Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

लक्खीसराय : गंगासराय हॉल्ट के पास मिला एक युवक की लाश

$
0
0
dead-body-found-lakhisaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) लक्खीसराय जिले के बडहिया थाना क्षेत्रान्तर्गत गंगासराय हाॅल्ट के समीप एक युवक का छत-विच्छत अवस्था मे शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना मिलते ही बडहिया पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर मामले की जांच में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार प्रथम तो पुलिस को युवक की हत्या की ओर आशंकित कर रहा है।बताया जाता है कि युवक का पैर हाथ बांधकर अपराधियों ने हत्या कर दी और फिर शव को ट्रैक के पास फेंक दिया। जिससे युवक का सिर बुरी तरह छत-विच्छत अवस्था में हो गया था। जिस कारण युवक का अब-तक पहचान नहीं हो पाया फिलहाल बडहिया पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जाँच मे जुट गई है।पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि युवक की पहचान हो सके।संवाद लिखने तक इस मामले में किसी तरह की पुष्टि नहीं हो पाई है।

बिहार : राशि आने के पूर्व तरस रहे थे और आ जाने के बाद तरप रहे हैं

$
0
0
anm-problem-bihar
पटना, 18 मार्च। बिहार सरकार की राज्यकर्मी ए.एन.एम.केंद्रांश व राज्यांश की राशि आने के पूर्व तरस रहे थे और आ जाने के बाद तरप रहे हैं। इनको एक से डेढ़ साल से वेतन नहीं मिल रहा है। बताते चले कि स्वास्थ्य राज्यकर्मियों को राज्य सरकार की ओर से नियमित वेतन नहीं दी जा रही है।  ए.एन.एम. को परिवार कल्याण केंद्र प्रायोजित योजना में शामिल कर ली गई है। तब से वेतन टोटा हो गया है।केंद्रांश और राज्यांश के बलबूते ए.एन.एम.दीदी को वेतन मिलता है। जो कतिपय कारणों से नहीं मिल रहा। इसके कारण ए.एन.एम.दीदी बेहाल हो गयी। हाजिरी बनाकर काम का बहिष्कार करने का आंदोलन किया। आंदोलन भी बेअसर साबित हुआ। आंदोलन के दरम्यान आंदोलनकारियों ने पटना जिले के सिविल सर्जन डाक्टर प्रमोद झा को द्येरा। पोलियों की खुराख देने वाली ए.एन.एम. को डाक्टर झा साहब आश्वासन की घुट्टी पिलाते रहे। 

बताते चले कि एक से डेढ़ साल से वेतन के लिए तरपने वाली ए.एन. एम. को 28 फरवरी को खुशखबरी मिली कि केंद्र व बिहार सरकार की ओर से वेतन व अन्य मद में एक करोड़ चैारानवे करोड़ दस लाख तिरेपन हजार पांच सौ छह रूपये विमुक्त राशि की गयी। सिविल सर्जन डाक्टर प्रमोद झा ने 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी व अन्य को 05 मार्च को सरकारी पत्र में  स्पष्ट निर्देश दिया कि 15 मार्च तक अद्यतन वेतनादि देने की प्रक्रिया खत्म कर लें। बताते चले कि सिविल सर्जन ने 07 मार्च को पुनःसरकारी पत्र जारी किया। बताते चले कि मुख्य व्यय शीर्ष 2211 परिवार कल्याण केन्द्र प्रायोजित योजनान्तर्गत शीर्ष 00 लघु शीर्ष 101 ग्रामीण परिवार कल्याण सेवाएं 0205 स्वास्थ्य तथा चिकित्सा षिक्षा में मानव संसाधन उपशीर्ष विपत्र कोड 20-2211001010205 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए केन्द्रांश के तहत वेतन भत्ते एवं अन्य मद में प्राप्त आवंटन के आलोक में अतिरिक्त उपावंटन किया गया है। प्राप्त आवंटन है 353,423,506 रूपये मात्र। पूर्व में आवंटित राशि 115,595,00 रूपये मात्र। वर्तमान में उपावंटित राशि 237,828,506 रूपये मात्र है। शेष राशि 0 रूपये मात्र है। उसी तरह राज्यांश के तहत वेतन एवं अन्य मद में प्राप्त आवंटन के आलोक में अतिरिक्त उपावंटन किया गया है। कुल प्राप्त आवंटन 238,285,000 रूपये मात्र। पूर्व में आवंटित राशि 56,285,000 रूपये मात्र। वर्तमान में उपावंटित राशि 182,000,000 रूपये मात्र। शेष राशि 0 रूपये मात्र। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रांश में कुल योग मोकामा को 8161574, पंडारक को 3394347, बाढ़ को 7141108, बख्तियारपुर को 5008695, फतुहा को 7008695 , दनियावा को 1343296, सम्पतचक को 11245603, फुलवारीशरीफ को 15568431 , सदर प्रखंड को 23683527, दानापुर को 18409459, पुनपुन को 17518695, धनरूआ को 8433605 , मसौढ़ी को 29555786  , मनेर को 3347824, बिहटा को 70239086, विक्रम को 3991937, पालीगंज को 34467207, नौबतपुर को 6008695 , दुल्हिनबाजार को 7863493 , बेल्छी को 821195, अथमलगोला को 2308695 , घोसवरी को 1848848 और खुशरूपुर को 458710  । 

प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रांष में कुल योग मोकामा को 2776195, पंडारक को 10420520, बाढ़ को 3629285 , बख्तियारपुर को  9934750, फतुहा को 8044750 , दनियावा को 277480, सम्पतचक को 11256658, फुलवारीशरीफ को 7256883, सदर प्रखंड को 10091487, दानापुर को 10571449 , पुनपुन को 2544750, धनरूआ को 15071487, मसौढ़ी को 12841217,मनेर को 8839901, बिहटा को 12778941, विक्रम को 8875166 , पालीगंज को 6545779, नौबतपुर को 13948364 , दुल्हिनबाजार को 7202443 , बेल्छी को 104450, अथमलगोला को  819750, घोसवरी को 4454771 और खुशरूपुर को 3722524।

वेतन के लिए तरस रही ए.एन.एम.को अब भी वेतन के लिए तरपना पर रहा है। वेतन बनाने वाले अघतन राशि निकासी करने के एवज में एक प्रतिशत कमीशन मांग रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2017-2018 का दिसम्बर,जनवरी और फरवरी माह का वेतन नहीं मिला है। तीन माह का वेतन निकासी करने के लिए एक प्रतिशत मांग कर रहे हैं। वहीं 2018-19 का वेतन निकासी करने के लिए प्रत्येक माह एक हजार रू.की मांग हो रही है। इस ओर पटना जिले के सिविल सर्जन प्रमोद झा को ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि आपके अधीन 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्तर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र और अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मियों का वेतन मिल सके। आपको स्पष्ट आदेश देना चाहिए कि जो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सहायकों द्वारा वित्तीय वर्ष में वेतन बकाया रहेगा तो उनको निलम्बित कर दिया जाएगा। वहीं राशि मांगने वाले दलाल और सहायकों पर लगाम लगाए। जिससे ए.एन.एम. को राहत मिल सके।

बिहार : माओवादी कहकर माले नेताओं व आदिवासियों की प्रताड़ना बंद करे सरकार: माले

$
0
0
cpi-ml-condemn-government
पटना 18 मार्च 2019, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने विगत शुक्रवार को जमुई जिले में महिलाओं व आदिवासियों पर अर्द्धसैनिक बलों द्वारा की गई गोलाबारी की घटना की कड़ी निंदा की है. इस गोलाबारी में तीन ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को प्रशासन ने गिरफ्तार भी कर जेल भी भेज दिया. उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ भाकपा-माले के नेतृत्व में विगत 17 मार्च को सैकड़ों महिला-पुरुषों ने अपने पारंपरिक हथियार, तीर-धनुष, टांगी, नगाड़ा और लाल झंडे के साथ चरका पत्थल थाने का घेराव किया और थाना परिसर के ही समीप स्थित हाईस्कूल में धरना दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस आए दिन माओवादी का बहाना बनाकर आदिवासियों का सर्च अभियान करती है, उन्हंे उत्पीड़ित करती है और इसे पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का नाम दे देती है. विगत शुक्रवार को सोनो ब्लाक के बोंगी पंचायत के आदिवासी जंगलों में स्थित पहाड़ बाबा स्थल पर पूजा करने गये थे. बकरे की बलि के बाद भोजन की तैयारी कर ही रहे थे कि ठीक उसी वक्त अर्धसैनिक बल के जवान वहाँ पहुँच गए और गोलीबारी शुरू कर दी. इसके कारण श्रद्धालुओं में भगदड मच गई. इसी क्रम में गगनपुर गाँव के आदिवासी बुधन टूडू के पैर में गोली लग गयी. बुधन टुडू के साथ-साथ कैला मरांडी, पिता -संझला मरांडी, उम्र 42 वर्ष तथा रतना टुडू, पिता सुफल टूडू, उम्र 26 वर्ष को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद बोंगी पंचायत के घुठिया, हिंडला, सुअरमारा गाँव के ग्रामीणों के साथ बेरहमी से मारपीट किया गया. महिला प्रमिला देवी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया एवं उनके बक्से को तोड़ कर बीस हजार रुपये निकाल लिया गया. तीनों घायलों को माओवादी बताकर जेल भेज दिया गया. माले राज्य सचिव ने कहा कि जमुई में पुलिस का ऐसा तांडव कोई नया नहीं है. इसके पहले भी आदिवासियों और माले नेताओं को माओवादी कहकर लगातार दमन-अभियान चलाया जाता रहा है. सत्ताधारी दल से जुड़े नेता अपने राजनीतिक स्वार्थ में हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करते रहते हैं. इस मामले में हमारी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल कई बार मुख्यमंत्री से मिल चुका है, लेकिन इस दिशा में किसी भी प्रकार की प्रगति नहीं हो सकी है. भाकपा-माले माओवादी कहकर आदिवासियों की जारी इस प्रताड़ना पर अविलंब रोक लगाने की मांग करती है. साथ ही हमारी मांग है कि जेल में बंद सभी भाकपा-माले कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की अविलंब रिहाई की जाए.

दिल से दिल को जोड़ना जरुरी : डॉ एस.एन सुब्बाराव

$
0
0
join-hands-togather
भोपाल,17 मार्च। कई मायनों में महत्वपूवर्ण है वर्ष 2019 । यह कस्तूरबा गांधी (बा) और महात्मा गांधी (बापू) के जन्म का 150 वां वर्ष है । अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली जय जगत 2020 यात्रा की भी शुरुआत है। आगामी 2 अक्टूबर 2019 को राजघाट, दिल्ली से होने वाली है । यह यात्रा दिल्ली, भारत से शुरू होकर जिनेवा, स्विट्जरलैंड तक जाएगी । जय जगत संवाद - 2020  श्रृंखला के तहत युवा संवाद का आयोजन किया गया है जिसमे बी. एस. एस. कॉलेज के विद्यार्थियों ने गांधी भवन भोपाल का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर जाने-माने गांधी विचारक पद्मश्री डॉक्टर एस.एन. सुब्बाराव (भाईजी)  विद्यार्थियों से मुखातिब हुए। उन्होंने देश और दुनिया की परिस्थितियों पर गहन चिंतन करते हुए युवाओं को शांति का मार्ग अपनाने की अपील की। उन्होंने चंद्रमा की सतह पर पहुंचने वाले प्रथम व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग के कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि चांद से पृथ्वी बहुत सुंदर दिखाई देती है क्योंकि वहां से पृथ्वी पर कोई खरोंच नहीं दिखाई देती। इस कथन के पीछे भाई जी का उद्देश्य दुनिया में बढ़ते आपसी द्वेष को भुलाने का था, उन्होंने दुनिया में बढ़ रही हिंसा को खत्म करने के लिए शांति और सहमति का आह्वान किया। भाई जी ने युवाओं को भौतिक चमक से बाहर निकलते हुए आपसी प्रेम को बढ़ाने की बात कही।

मधुबनी : होली एवं निर्वाचन कार्य के मद्देनजर अवकाश रद्द

$
0
0
holi-leaave-cancel-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) होली का त्योहार इस वर्ष 21.03.2019 एवं 22.03.2019 को मनाये जाने की संभावना है। इस अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन की ओर से सभी सम्यक कार्रवाई की जाती है एवं बड़े पैमाने पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाती है। साथ ही आगामी लोक सभा निर्वाचन,2019 सन्निकट रहने के कारण इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। निर्वाचन कार्यो का ससमय निष्पादन करने एवं कराने हेतु बड़े पैमाने पर पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियिुक्ति गठित कोषांगों  द्वारा की जाती है।  जिला दंडाधिकारी,मधुबनी के द्वारा होली त्योहार एवं आगामी लोक सभा निर्वाचन,2019 के मद्देनजर सभी प्रकार का अवकाश रद्द किया गया है। साथ ही निदेश दिया गया है कि इस आशय की सूचना अपने अधीनस्थ सभी संबंधित पदाधिकारियों/पर्यवेक्षकों को देना सुनिश्चित करेंगे। विशेष परिस्थिति में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों की अनुशंसा के आलोक में अधोहस्ताक्षरी द्वारा अवकाश की स्वीकृति प्रदान की जायेगी।

मधुबनी : वाहन चेकिंग के क्रम में राशि बरामद

$
0
0
moter-inspaction-recoverd-money
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :लोकसभा आम निर्वाचन,2019 के क्रम में सोमवार को रूद्रपुर थाना के सामने अंचल अधिकारी,अंधराठाढ़ी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी द्वारा किये जा रहे वाहन चेकिंग के क्रम में एक व्यक्ति से रूपया बरामद किया गया है। अंचल अधिकारी,अंधराठाढ़ी के द्वारा बताया गया कि रूद्रपुर थाने के समीप किये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान ठाढ़ी गांव निवासी श्री चंद्रशेखर झा के पास से 2,94,500 रूपये नकद बरामद किया गया है। उक्त राशि को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की गयी है।

मधुबनी : 50 हजार या उससे अधिक नकद राशि के साथ पाये जाने पर कारवाई

$
0
0
----बैंकर्स पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन
action-will-be-taken-if-get-more-then-5000
मधुबनी  (आर्यावर्त संवाददाता)पूर्ण मतदान संपन्न कराये जाने को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में बैंकर्स के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान वैसे सभी बैंक खातों के विषय में जानकारी देनी होगी,जिसमें पिछले दो महीने में कोई समव्यवहार(लेन-देन) नहीं हुआ है। उसमें यदि एक लाख या उससे अधिक की राशि जमा या निकासी की जाती है,तो उसकी सूचना व्यय अनुश्रवण कोषांग को अवश्य दें। दो महीने मे अगर खाता से समव्यवहार(लेन-देन) नहीं हुआ है एवं किसी एक खाते से बहुत सारे खातें में आर0टी0जी0एस0 हो रहा है,तो उसकी भी सूचना व्यय अनुश्रवण कोषांग को देनी है। यदि 10 लाख रूपये या उससे से अधिक की निकासी या जमा की जाती है,तो इसकी सूचना आयकर विभाग को अवश्य दें। साथ ही अभ्यर्थी या उसके आश्रितों के खाते में 1 लाख या उससे अधिक की राशि जमा और निकासी की जाती है,तो इसकी सूचना भी व्यय अनुश्रवण कोषांग को दिया जाना है। तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा नगर भवन, मधुबनी के परिसर स्थित  ई0वी0ए0 वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया तथा पदाधिकारियों को बताया गया कि वाट्सन उच्च विद्यालय,मधुबनी से ई0वी0एम0 मतदान दल को जो वितरण किया जाना है,उसके संबंध में वितरण काउंटर बनाने के लिए भवन निर्माण विभाग,कार्य प्रमंडल मधुबनी को आवश्यक निदेश दिया गया। पुनः मतदान के पश्चात पोल्ड बी0यू0सी0यू0 एवं वीवीपैट को संग्रह करने हेतु बज्रगृह बनाने हेतु निदेश दिया गया। भूमि सुधार उप समाहत्र्ता-सह-नोडल पदाधिकारी,ई0वी0एम0 कोषांग से समन्वय स्थापित कर कार्यपालक अभियंता,भवन निर्माण प्रमंडल,मधुबनी को कार्य संपन्न करने हेतु निदेश दिया गया। तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा डी0आर0डी0ए0 स्थित सभागार में स्टैटिक सर्विलांस की टीम के दंडाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया गया।  श्री तेज कुमार,नोडल ऑफिसर,झंझारपुर तथ श्री देवानंद शर्मा,राज्यकर संयुक्त आयुक्त,मधुबनी-सह-नोडल पदाधिकारी,अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग प्रशिक्षण के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सभी सर्विलांस टीम के पदाधिकारियोें/पुलिस पदाधिकारियों को बताया गया कि आयकर अधिनियम के तहत 50 हजार या उससे अधिक नकद राशि के साथ पाये जाने पर पर्याप्त साक्ष्य नहीं होने पर जब्त करने की कार्रवाई का निदेश दिया गया। साथ ही पैसा प्राप्त करने या किसी ने दिया है,तो उस पैसा के उपयोग के बारे में बताना होगा। स्टैटिक सर्विलांस टीम के द्वारा शराब,आर्म्स इत्यादि की बरामदगी हेतु कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

पर्रिकर पंच तत्वों में विलीन, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

$
0
0
पर्रिकर पंच तत्वों में विलीन
पणजी, 18 मार्च, गोवा के मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया और इस अवसर पर हजारों लोगों ने नम आंखों के साथ अपने इस लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई दी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, विभिन्न केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने मीरामार में हुई परिकर की अंत्येष्टि में हिस्सा लिया।  पर्रिकर की चिता को उनके ज्येष्ठ पुत्र उत्पल ने मुखाग्नि दी।  भाजपा के इस लोकप्रिय नेता की शवयात्रा ‘कला अकादमी’ से शुरू हुई जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सैकड़ों लोगों ने पूर्व रक्षा मंत्री को श्रद्धांजलि दी। पर्रिकर :63 वर्ष: के पार्थिव शरीर को फूलों से सजाये गये वाहन में रखा गया था। इसी वाहन से उनके पार्थिव शरीर को मीरमार तट पर ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न किया गया। गोवा के इस लोकप्रिय नेता का रविवार को लम्बी बीमारी के बाद निधन हुआ था। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा हजारों की संख्या में उन्हें श्रद्धांजलि देने आए आम लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ से लग रहा था। उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए आम नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की लम्बी कतार लगी हुई थी।

प्रमोद सावंत गोवा के अगले मुख्यमंत्री होंगे

$
0
0
pramod-sawant-goa-next-cm
पणजी, 18 मार्च, भाजपा के प्रमोद सावंत गोवा के अगले मुख्यमंत्री होंगे। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सहयोगी दलों के साथ हुए समझौते के तहत भाजपा के गठबंधन सहयोगियों के दो विधायक उपमुख्यमंत्री होंगे। सावंत अभी गोवा विधानसभा के अध्यक्ष है। वह मनोहर पर्रिकर का स्थान लेंगे, जिनका रविवार को निधन हो गया था। दो उपमुख्यमंत्री गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक सुदीन धावलीकर होंगे। भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘‘हम गठबंधन के सहयोगियों को राजी करने में सफल रहे और राज्य के लिए दो उपमुख्यमंत्रियों के फार्मूले को अंतिम रूप दिया।’’  उन्होंने कहा कि सोमवार की रात नौ बजे शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है।

राफेल में ‘पकड़े’ जाने के बाद मोदी ने देश को चौकीदार बनाया : राहुल गाँधी

$
0
0
rafale-fear-modi-call-chaukidar-said-rahul-gandhi
कलबुर्गी (कर्नाटक), 18 मार्च, कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान का उपहास उड़ाते हुए सोमवार को कहा कि राफेल लड़ाकू सौदे में ‘पकड़े’ जाने के बाद नरेंद्र मोदी समूचे देश को चौकीदार बनाने का प्रयास रहे हैं। राहुल ने मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर हमला करते हुए कहा ‘‘चौकीदार चोरी करते हुए पकड़ा गया और चूंकि वह पकड़ा गया इसलिए चौकीदार कह रहा है कि पूरा हिन्दुस्तान चौकीदार है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, पकड़े जाने के पहले समूचा हिन्दुस्तान चौकीदार नहीं था । ’’  राहुल ने यह हमला ऐसे वक्त किया है जब भाजपा ने अपनी ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम तेज कर दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ा है। भाजपा नेताओं ने छोटे विज्ञापन वीडियो भी अपने अकाउंट से साझा किए जिनमें यह दिखाया गया है कि विभिन्न क्षेत्रों के लोग किस प्रकार मोदी की तरह देश के लिए अपना योगदान देकर ‘चौकीदार’ बन रहे हैं। इन नेताओं में कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। मोदी के ट्विटर प्रोफाइल पर उनका नाम ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ लिखा हुआ है और अन्य भाजपा नेताओं ने भी समन्वित मुहिम के तहत ऐसा किया है। राहुल ने कहा, ‘‘पकड़ाने के पहले नरेंद्र मोदी चौकीदार थे। चोर पकड़ा गया। ’’  उत्तर कर्नाटक में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि पूरा देश जानता है कि ‘‘चौकीदार चोर है।’’ राहुल ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्वाचन क्षेत्र में रैली को संबोधित किया।

राहुल ने कहा, ‘‘याद है आपको...जब वह प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने कहा था मुझे प्रधानमंत्री मत बनाइए , मुझे चौकीदार बनाइए ? उन्होंने कभी नहीं कहा था कि पूरे हिन्दुस्तान को चौकीदार बना दीजिए।’’  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने लोगों से उन्हें प्रधानमंत्री बनाने को कहा था और कहा था कि वह उनके चौकीदार बनेंगे।  कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा, ‘‘उन्होंने किसकी चौकीदारी की है।’’  उन्होंने अनिल अंबानी की चौकीदारी की या नहीं ? मेहुल चौकसी, नीरव मोदी,ललित मोदी, विजय माल्या- उन्होंने उनकी चौकीदारी की।  राहुल ने कहा कि जिस दिन पुलवामा हमला हुआ था, उसी दिन चौकीदार ने अडाणी को हिन्दुस्तान के छह एयरपोर्ट दे दिए । राफेल सौदे के बारे में राहुल ने कहा कि यह दुनिया में सबसे बड़ा रक्षा सौदा है ।  उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया में इससे बड़ा रक्षा सौदा नहीं हुआ है । यह हजारों करोड़ों रूपये का है ।’’  राहुल ने दावा किया कि संप्रग सरकार ने साफ तौर पर कहा था कि हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को ठेका मिलेगा और राफेल लड़ाकू विमानों का निर्माण बेंगलुरू, ओडिशा और देश के अन्य भागों में होता।  तत्कालीन रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने साफ कहा था कि हरेक लड़ाकू विमान की कीमत 526 करोड़ रूपये पड़ेगी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने साथ अंबानी को फ्रांस ले जाकर पूरे सौदे को ही बदल दिया। राहुल ने दावा किया, ‘‘526 करोड़ रूपये के विमान को चौकीदार जी ने 1600 करोड़ रूपये में खरीदा । ’’  उन्होंने कर्नाटक के नौजवानों से कहा कि मोदी ने उनकी नौकरी ले ली ।  कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि प्रधानमंत्री और आरएसएस संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं । 

पहले चरण की अधिसूचना जारी, 91 लोकसभा सीटों पर होंगे चुनाव

$
0
0
lok-sabha-elections-2019-notification-for-91-seats-for-first-phase-to-be-issued-on-monday
नयी दिल्ली, 18 मार्च, लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 91 सीटों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही आम चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गयी। इसके साथ ही तीन राज्यों आँध्र प्रदेश,अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की सभी सीटों एवं ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए भी अधिसूचना जारी हो गयी। चुनाव आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 25 मार्च होगी जबकि नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च होगी। पहले चरण के चुनाव के तहत मतदान 11 अप्रैल को होगा। सभी सातों चरणों के मतदान की गणना 23 मई को होगी। इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होना है। पहले चरण के तहत आँध्र प्रदेश की सभी 25, उत्तर प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की सात, असम और उत्तराखंड की पाँच-पाँच, बिहार और ओडिशा की चार-चार, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की दो-दो तथा छत्तीसगढ़, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख की एक-एक लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं। आँध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175, अरुणाचल प्रदेश की सभी 60, सिक्किम की सभी 32 और ओडिशा की 147 में से 28 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है। इनके लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गयी है तथा अन्य चुनाव कार्यक्रम भी लोकसभा के पहले चरण के मतदान के अनुरूप ही होंगे। चुनावों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और तभी तत्काल प्रभाव से देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। दूसरे चरण में मतदान 18 अप्रैल को, तीसरे चरण में 23 अप्रैल को, चौथे चरण में 29 अप्रैल को, पाँचवें चरण में 06 मई को, छठे चरण में 12 मई को और सातवें चरण में 19 मई को होना है।

गोवा में कांग्रेस के 14 विधायकों ने राजभवन तक किया मार्च

$
0
0
14-congress-mla-meet-goa-governor
पणजी, 18 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की गोवा के नये मुख्यमंत्री को लेकर गठबंधन सहयोगियों के साथ जारी बातचीत के बीच कांग्रेस के 14 विधायकों ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए सोमवार को शहर के नजदीक डोना पाउला स्थित राजभवन तक मार्च किया।  कांग्रेस नेता चंद्रकांत कावलेकर ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात करने और सरकार बनाने का दावा पेश करने का नया पत्र उन्हें सौंपने के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, “राज्य विधानसभा में अकेला सबसे बड़ा दल होने के नाते कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा से कई बार आग्रह किया कि उसे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाए लेकिन राज्यपाल ने विपक्ष के नेताओं को मिलने का समय नहीं दिया। उन्होंने कहा,“ हमें मिलने का समय नहीं दिया गया। राज्यपाल ने हमें समय देने से मना कर दिया। इसके बावजूद हम यहां राज्यपाल से मिलने और सरकार बनाने का दावा पेश करने आये। गोवा विधानसभा में सबसे बड़ा दल होने के नाते यह हमारा अधिकार है।” राज्यपाल को सौंपे अपने पत्र में श्री कावलेकर ने कहा है कि 36 सदस्यों वाले सदन में 14 विधायकों के बहुमत के साथ राज्य विधानसभा में कांग्रेस अकेला सबसे बड़ा दल है, इसलिए इसे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सदन में कांग्रेस के विश्वास प्रस्ताव जीतने के प्रति आश्वस्त हैं।

नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

$
0
0
warrant-issued-against-neerav-modi
नयी दिल्ली, 18 मार्च, बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाकर विदेश भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है। लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर अदालत ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने आज यहां बताया कि नीरव मोदी के खिलाफ लंदन की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। किसी भी वक्त लंदन पुलिस नीरव मोदी को गिरफ्तार कर सकती है।  भगोड़ा नीरव मोदी पिछले दिनों लंदन की सड़कों पर दिखाई दिया था, जिसके बाद विदेश मंत्रलाय ने बयान जारी कर कहा था कि सरकार नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर कार्रवाई कर रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इंटरपोल और ब्रिटिश अधिकारियों से सम्पर्क साधकर नीरव मोदी के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस पर कार्रवाई करते हुए उसकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग की थी।  नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी ने पंजाब नेशनल बैंक को 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले को अंजाम दिया था।  भारतीय अधिकारियों के आवेदन पर नीरव मोदी की गिरफ्तारी के लिए पिछले साल जुलाई में इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था और अब ब्रिटेन की अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

कांग्रेस इतिहास से नरसिंह राव की यादें मिटा रही है : जेटली

$
0
0
congress-is-erasing-memories-of-narasimha-rao-from-history-jaitley
नयी दिल्ली 18 मार्च, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस के विरुद्ध नया मोर्चा खोलते हुए सोमवार को कहा कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी, इतिहास से पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव की स्मृति को मिटाने का प्रयास कर रही है। श्री जेटली ने 1990 के दशक के पूर्वार्द्ध की राजनीतिक आर्थिक स्थिति पर लिखे एक ब्लॉग में कहा कि प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव ने आर्थिक संकट का सामना किया था। आर्थिक स्थिति के कारण ही सुधार लाने पड़े। कांग्रेस में बहुत से लोगों में सुधारों का समर्थन की इच्छाशक्ति नहीं है। श्री जेटली से लिखा कि 1991 से 1993 के दो वर्षों के बाद कांग्रेस पार्टी सुधारों को लेकर क्षमायाचना की मुद्रा में आ गयी थी। संभवत: इसीलिये कांग्रेस पार्टी के इतिहास से पी वी नरसिंह राव की स्मृति को मिटाने के प्रयास आज भी जारी है। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की दोनों सरकारों ने संसाधनों में वृद्धि किये बिना ही अधिकार दिये और उनके क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार हुआ और पूरा कार्यकाल उसे ढकने में बरबाद हो गया।  वित्त मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार जिस समय चुनी गयी उस समय भारत को विश्व की पांच सर्वाधिक जोखिम वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक माना जाता था और दुनिया कहने लगी थी कि भारत ब्रिक्स से बाहर हो जाएगा। मोदी सरकार के पास सुधारों को मज़बूत करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष सुधार या समाप्ति की बड़ी चुनौती थी। इसलिए सरकार ने सुनियोजित ढंग से कई सुधारों को लागू किया और पांच साल लगातार काम किया। भारत के अार्थिक इतिहास में इसे सुधारों के दूसरे चरण के रूप में दर्ज किया जाएगा। श्री जेटली ने कहा कि पांच साल में अर्थव्यवस्था दुनिया के किसी भी अन्य देश के मुकाबले अधिक तेजी से बढ़ी। राजस्व में वृद्धि हुई और समृद्धि एवं खजाने पर पहला अधिकार गरीबों को मिले, यह सुनिश्चित हुआ। भविष्य में भी इसी दिशा में प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने आर्थिक फैसलों का उल्लेख करते हुए कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने देश में एक कर प्रणाली शुरू की और इंस्पेक्टर राज एवं बाधाओं को दूर कर दिया। आयकर एवं जीएसटी दोनों के रिटर्न एवं एसेसमेंट ऑनलाइन फाइल हो रहे हैं। इसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं है।

विचारधाराओं की लड़ाई है 2019 का लोकसभा चुनाव : राहुल गाँधी

$
0
0
lok-sabha-2019-poll-is-fought-on-ideologies-rahul
कलबुर्गी 18 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव को विचारधाराओं की लड़ाई बताते हुए जनता से अपील की कि वे यह ध्यान रखें कि कांग्रेस किसी अन्य पार्टी (भारतीय जनता पार्टी-भाजपा) से नहीं बल्कि एक विचारधारा से लड़ रही है।  श्री गांधी ने सोमवार को यहां आयोजित 'परिवर्तन रैली'को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश को केवल एक ही व्यक्ति चलाए। उन्होंने कहा, “ श्री मोदी ने कहा था कि जब वह सत्ता में आए थे तो ‘हाथी सो रहा था। क्या वह यह जतलाना चाहते हैं कि उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले देश सो रहा था और कुछ भी नहीं किया जा रहा था। क्या यह सच है ? ”  उन्होंने कहा, “ श्री मोदी गंदी और फूट डालने की राजनीति कर रहे हैं। वह अल्पसंख्यक समुदायों, विशेषकर दलितों पर अत्याचार कर रहे हैं। यह सभी को याद है कि दलित छात्र रोहित वेमुला आत्महत्या करने के लिए क्यों विवश हुआ।” उन्होंने कहा कि एक ओर देश में 15 ऐसे सबसे अमीर उद्यम हस्तियां हैं , जिन्होंने देश के अधिकांश धन इकट्ठा किया है तथा निजी स्कूलों, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और यहां तक कि चार्टर्ड विमानों तक उनकी आसान पहुंच है। दूसरी तरफ शेष देश है जो बुनियादी आवश्यकताओं के लिए भी संघर्ष कर रहा है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 मार्च

$
0
0
एकादषी पर भगवान गोवर्धननाथ के दरबार में जमुनाष्टक का  महिलाओ ने सामुहिक पाठ किया
प्रभू के वष में हो वह भाग्य कहलाता है और जब प्रभू भक्त के वष में हो तो वह सौभाग्य कहलाता है- पण्डित रमेष त्रिवेदी
jhabua news
झाबुआ । श्री पुष्टीमार्गीय वैष्णव संप्रदाय में भगवान श्री नाथजी  के साथ ही जमुनाजी की पूजा अर्चना का भी शास्त्रों में महत्व बताया गया है । श्री यमुनाजी कृपा सागर है, मूल लीला में से बिछुडे हुए भक्तों पर कृपा करने के लिये श्री यमुनाजी निजधाम से भूतल पर पधारी और यहां पधार कर भक्तों को गोलोक की लीला की लीला के साक्षत दर्शन कराये और भक्तो के मनोरथ को पूर्ण करती है । श्री यमुनाजी भक्तों पर कृपा कर भाग्य तथा सौभाग्य का दान करते है भाग्य याने श्री ठाकुरजी हमे प्राप्त हुए और प्रभू के वश में हो वह भाग्य कहलाता है और जब प्रभू भक्त के वश में हो तो वह सौभाग्य कहलाता है। पूज्य दिव्येशकुमारजी का का कहना है कि जो पर कृपा श्री वल्लभ करें ताके, श्री यमुना सदा बस जु है।’’ श्री वल्लभ सम्प्रदाय में प्रति एकादशी को  ठाकुरजी के दरबार में जमुनाष्टक, चतःुश्लोकी एवं  श्री सर्वोत्तम स्त्रोत पाठ पूरातन  समय से श्री ठाकुरजी के दरबार मे किये जाने की परंपरा है- उक्त बात  श्री गोवर्धननाथ मंदिर के कीर्तनकार रमेश त्रिवेदी ने बताते हुए कहीं । श्री गोवर्धननाथ जी की हवेली में रविवार एकादशी के पावन अवसर पर भगवान के शयन दर्शन के पूर्व श्री ज मुना महिला मंडल की महिलाओ ं द्वारा जमुनाष्टक का पाठ महिलाओं ने  भगवान के समक्ष सायंकाल 6-15 से सायंकाल 7-15 तक सामुहिक रूप से किया । इस अवसर पर फाल्गुन माह में एकादशी के अवसर पर स्वयं भगवान श्री गोवर्धननाथजी भी शयन आरती के समय भक्तों के बीच आकर होली खेलते है और मशाल के प्रकाश में श्रद्धालुओं को दीव्य दर्शनों का लाभ प्रदान करते है। जमुना मंडल की श्रीमती संगीता शाह, शारदा त्रिवेदी, विजया भट्ट, वेणुकांता आचार्य प्रेमा ठाकुर, किरण नीमा, विणा कटलाना,शीला त्रिवेदी, शकुनबेन कटलाना, मीना पंवार, शारदा त्रिवेदी, सहित बडी संख्या में महिलाओं ने जमुनाष्टक का पाठ कर भजन कीर्तन प्रस्तुत किये ।  भगवान श्री गोवर्धननाथजी के दर्शनों के लिये मंदिर मे काफी भीड उमडी तथा आरती के पश्चात पवित्र दुग्ध प्रसादी का वितरण किया गया । गोकुलेश आचार्य के अनुसार जमुनाष्टक के पाठ का दीव्य प्रभाव मानव जीवन पर सकारात्मक उर्जा प्रदान करने में रामबाण होता है। श्रीजी के दर्शनों से जांे सकुन एवं आनंद प्राप्त होता है वह अवर्णनीय है।

ग्रामीणो में नजर आ रहा मतदाता जागरूकता सेल्फी का क्रेज
भगोरिया हाट बाजारों में किया जा रहा ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मषीनों का प्रदर्षन
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वावन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में लग रहे भगोरिया हाट बाजारों में ईव्हीएम और व्हीव्हीपेड मषीनों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान जनजागरूकता की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार प्रत्येक हाट बाजार में विषेष रूप से स्टाॅल लगाकर ईव्हीएम और व्हीव्हीपेड मषीन के संचालन की जानकारी दी जा रही है। वहीं मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने भगोरिया हाट में सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट का विषेष क्रेज ग्रामीणो में नजर आ रहा है। हाट बाजार में आने वाले ग्रामीण जिसमें महिला, पुरूष, युवा सभी मतदाता जनजागरूकता सेल्फी पाइंट पर पहंुचकर अपनी सेल्फी लेकर आमजन से भी मतदान का आव्हान कर रहे है।

सूूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के लिए प्रषिक्षण आयोजित

jhabua news
झाबुआ ।  जिला मुख्यालय पर आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आर.सी. व्ही.पी.नरोन्हा प्रषासन अकादमी मध्यप्रदेष भोपाल द्वारा प्रषिक्षण का आयोजन किया गया। प्रषिक्षण में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, डिप्टी कलेक्टर मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री खराडी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। प्रषिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री हरिष कुण्डल एवं श्री लोेकेन्द्र चैहान ने विस्तार पूर्वक अधिनियम के प्रावधानो की जानकारी दी एवं लोक सूचना अधिकारियों की जिज्ञासाओं के उत्तर भी दिये। प्रषिक्षण 19 मार्च को भी कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभा कक्ष में आयोजित किया जायेगा।

खाद्य पदार्थो की सतत जांच जारी रखे
मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री करने वालो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करे
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आज समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने की। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम एल मालवीय, एसडीएम श्री के सी परते सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे उपस्थित सभी नोडल अधिकारियो को कलेक्टर श्री सिपाहा ने निर्देष दिये कि सौपे गये सभी कार्य निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये निर्देषानुसार पूर्ण किया जाना सुनिष्चित करे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिपाहा ने कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान सभी षासकीय सेवक आदर्ष आचार संहिता का कठोरता से पालन करे। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देष दिये गये खाद्य पदार्थो की सतत जांच जारी रखे, मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री करने वाले व्यावसायियो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करे।

भगोरिया मे पारम्परिक परिधान में नुक्कड नाटक दलो ने प्रस्तुती दी,
  ग्रामीणो ने झूले चकरी एवं कुल्फी का आन्नद लियासाथ ही ईवीएम मषीन का बटन दबाकर वोट डालने की प्रक्रिया समझीष्सेल्फी लेकर अपनी फोटो देख मुस्कुराये
jhabua news
झाबुआ । आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 में षतप्रतिषत मतदान हो इसलिये स्वीप गतिविधि अतर्गत झाबुआ जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में लगने वाले भगोरिया हाट बाजारो में स्टाल लगाकर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन का प्रदर्षन कर मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। भगोरिया हाट में पारम्परिक परिधान में सज धज कर आये ग्रामीणो ने झुले चकरी एवं कुल्फी का आन्नद लिया एवं भगोरिया में निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगाये गये स्टाल पर जाकर ईवीएम मषीन का बटन दबाकर वोट डालने की प्रक्रिया समझी।  जिले में आज रम्भापुर, पेटलावद, मोहनकोट, कुन्दनपुर, रजला, एवं ढोचका के भगोरिया में आये ग्रामीणो को बताया गया कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। वोटिंग मषीन पर ग्रामीणो ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर अपना वोट डाला एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन से देखा कि उन्होने जिस प्रत्याशी को मत डाला है उसे ही उसका मत मिला है। भ्ज्ञगोरिया हाट में नुक्कड नाटक दलो द्वारा पारमपरिक परिधान पहन कर नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदान के महत्वपूर्ण को बताया गया। भगोरिया स्थल पर सेल्फी पांइट बनाया गया भगोरिया में आये ग्रामीणो ने सेल्फी खिचवाई और अपना फोटो देख कर आन्नद की अनुभूति की। भगोरिया स्थल पर मतदाता जाकरूकता संबंधी होर्डिग लगाकर मतदान के लिये प्रेरित किया गया। 

19 मार्च मंगलवार को पिटोल, खरडू, थांदला, तारखेडी, बरवेट, एवं अन्धारवाड में, लगेगा भगोरिया हाट
19 मार्च मंगलवार को पिटोल, खरडू, थांदला, तारखेडी, बरवेट, एवं अन्धारवाड में, 20 मार्च बुधवार को कल्याणपुरा, ढेकल, माछलिया, मदरानी, करवड, बोडायता, उमरकोट एवं रोटला में भगोरिया हाट भरेगा। निर्वाचन कार्यालय झाबुआ द्वारा स्टाल लगाकर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन का प्रदर्षन कर मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा।

वार्षिक आय गणना हेतु अधिकारी-कर्मचारियों के लिए सुविधा

झाबुआ 18 मार्च 2019/जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने बताया आयुक्त कोष एवं लेखा भोपाल द्वारा विभागीय वीडियों कॉन्फ्रेस में दिये निर्देशानुसार कर्मचारियों की सुविधा हेतु वार्षिक आय की गणना संबंधित व्यवस्था आईएफएमएस में उपलब्ध कराई गई है। इसके माध्यम से कर्मचारी अपने लॉगिंन पासवर्ड से अपनी वार्षिक आय वेतन भत्ते संबंधित जानकारी स्वयं संगणित कर सकता है। जिससे संबंधित कर्मचारी को आयकर गणना करने में विभाग से अनुरोध करने की आवश्यकता नहीं होगी। संबंधित व्यक्ति स्वयं गणना कर अपने विभाग को सूचित कर सकता है।

निष्पक्ष एवं निर्भिक होकर मतदाधिकार का प्रयोग करने की अपील

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने लोकसभा निर्वाचन के लिए संसदीय क्षेत्र में 19 मई को होने वाले मतदान के लिये जिले के मतदाताओं से अपील की है कि वे  बिना कोई रिष्वत, प्रलोभन/वित्तीय लेने देन, जातिगत, साम्प्रदायिक भावना से प्रभावित हुए बिना, निष्पक्ष ओर निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे।

भाजपा ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है : सावंत

$
0
0
bjp-give-big-responsiblity-sawant
पणजी, 18 मार्च, गोवा के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार प्रमोद सावंत ने सोमवार की रात को कहा कि उनकी पार्टी भाजपा ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। वर्तमान में गोवा विधानसभा के अध्यक्ष सावंत ने पत्रकारों से इस बात की पुष्टि की कि नई सरकार में दो उपमुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने उन्हें राजनीति में लाये जाने का श्रेय दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को दिया।

ओवैसी के पास 13 करोड़ रूपये की संपत्ति

$
0
0
owaisi-13-crore-property
हैदराबाद, 19 मार्च, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवारी के लिए अपना पर्चा भरा है और घोषणा की है कि उनके पास 13 करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति है । ओवैसी द्वारा सोमवार को दायर हलफनामे के अनुसार, उनके पास 12 करोड़ रूपये मूल्य की अचल संपत्ति और एक करोड़ सड़सठ लाख रूपये मूल्य की चल संपत्ति है । इसके अलावा उनपर नौ करोड़ तीस लाख रूपये की देनदारी भी है। उनके पास दो लाख रूपये की नकद राशि है । वर्ष 2017-18 के दौरान उनकी आय 10,01,080 रूपये थी । वर्ष 2016-17 में उनकी आय 13,33,250 थी । उनके खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन एक भी मामले में उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है। ओवैसी लोकसभा में लगातार चौथी बार निर्वाचित होने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं । वे हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे ।

कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी

$
0
0
सभी दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी
congress-with-development-issue
चंडीगढ़ ,19 मार्च, लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पंजाब में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बीच तरह -तरह की तिकड़मों तथा आरोप -प्रत्यारोप का सिलसिला नजर आने लगा है। पंजाब में मौजूदा हालात पिछले चुनावों से कुछ अलग दिखायी देता है। हालांकि मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस तथा अकाली -भाजपा गठबंधन के बीच तय है। पिछले लोकसभा में कम समय में पंजाब के राजनीतिक पटल पर उभरी आम आदमी पार्टी (आप)ने लोगों की विश्वास जीतते हुये राज्य की कुल तेरह लोकसभा सीटों में से चार सीटें जीत कर सभी को हैरत में डाल दिया था। शाही पटियाला सीट पर आप के डा0 धर्मवीर गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी पूर्व विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर को हराकर सभी को चौंका दिया था । अकाली दल की सीट फतेहगढ साहिब से आप के हरिंदर सिंह खालसा, फरीदकोट से प्रो0 साधू सिंह तथा संगरूर सीट से भगवंत मान भारी मतों से जीते थे। कई विधानसभा क्षेत्रों में आप पार्टी के प्रत्याशियों ने लीड ली थी।

अकाली दल को फिरोजपुर सीट से शेर सिंह घुबाया, खडूर साहिब सीट से रंजीत सिंह ब्रहमपुरा, आनंदपुर साहिब सीट से प्रो0 प्रेमसिंह चंदूमाजरा और बठिंडा सीट से हरसिमरत कौर बादल और उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी को गुरदासपुर सीट पर विनोद खन्ना, होशियारपुर से विजय सांपला जीते थे। कांग्रेस को केवल दो सीटें हासिल हुई जिनमें अमृतसर सीट से कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा लुधियाना से रवनीत बिट्टू जीते थे। उसके बाद आम आदमी पार्टी में अंदरूनी कलह तथा फूट और आरोपों में घिरने से पार्टी की गिरती साख के चलते विधानसभा चुनाव में पार्टी की संभावित जीत पर ब्रेक लग गया। हालांकि पार्टी गठबंधन बाईस सीटों पर जीत हासिल कर मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में आ गया। चुनाव के बाद पार्टी में टूट और फूट का सिलसिला जारी रहा और राज्य में परिवर्तन का नारा देकर दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी आप से लोगों का भरोसा टूटने लगा और अब हालात ये हैं कि कभी प्रतिपक्ष के नेता रहे सुखपाल खेहरा पंजाब एकता पार्टी बनाकर पंजाब डेमोक्रेटिक अलाइंस के साथ मिलकर चुनाव मैदान में हैं। इसमें सांसद डा0 गांधी की नवां पंजाब पार्टी ,बहुजन समाज पार्टी , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ,लाेक इंसाफ पार्टी सहित छह पार्टियां हैं और गठबंधन सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुका है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ तथा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंंदर सिंह का दावा है कि पार्टी सभी तेरह सीटों पर जीतेगी। पार्टी जिताऊ तथा टिकाऊ उम्मीदवारों को उतारेगी । राज्य में चुनाव अंतिम चरण में होने की वजह से उसे दो माह से ज्यादा का समय मिला है जिसके कारण उसे प्रत्याशी घोषित करने की कोई जल्दबाजी नहीं है। कांग्रेेस सरकार के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जायेगा। श्री जाखड़ ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस का मुकाबला किसी पार्टी से नहीं है क्योंकि आप पार्टी खत्म होने के कगार पर है तथा भाजपा -अकाली दल का दस साल के कुशासन को जनता अभी तक नहीं भुला सकी है । उसके पास कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने के सिवाय अन्य कोई मुद्दा नहीं । अकालियों ने पंजाब का खजाना खाली कर कर्ज का भारी बोझ चढ़ा दिया जिसकी वजह से हर क्षेत्र में विकास प्रभावित हुआ । कांग्रेस सरकार चुनाव में किये वादे पूरे कर रही है तथा हर क्षेत्र में पंजाब आगे बढ़ने लगा है । लोगों ने कांग्रेस मेंं भरोसा जताया है जिसकी वजह से विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत मिला और अब लाेकसभा चुनाव में भी कांग्रेेस अच्छा प्रदर्शन करेगी।

इस बार चुनाव में कांग्रेस ,अकाली -भाजपा गठबंधन ,आप पार्टी के अलावा अकाली दल से अगले हुये टकसाली नेताओं की पार्टी शिअद (टकसाली) आप पार्टी से अलग हुये सुखपाल खेहरा की पार्टी पंजाब एकता पार्टी तथा पांच अन्य छोटी पार्टियां पंजाब डेमोक्रेटिक अलाइंस के तले चुनाव मैदान में हैं। कृषि अर्थशास्त्री मानते हैं कि पंजाब में किसान अकालियों से तो कतई खुश हैं नहीं लेकिन वे कांग्रेस से भी नाराज हैं क्योंकि किसानों ने कांग्रेस के पूर्ण कर्ज माफी के वादे पर वोट दिया लेकिन अब तक अाधे किसानों का कर्ज भी माफ नहीं हो सका है तथा कर्ज तले दबे किसान आत्महत्या कर रहे हैं । हालांकि कांग्रेस सरकार गरीब किसान का दो लाख तक का कर्ज माफ करने का दावा कर रही है। लोगों का कहना है कि हर पार्टी हर चुनाव में बड़े बड़े वादे करती हैं तथा उनमें से अधिकांश पूरे नहीं होते । मतदाता ठगा सा महसूस करता है । स्वास्थ्य ,शिक्षा ,सड़कों से लेकर बुनियादी सुविधाओं का बुरा हाल है। कांग्रेेस नेताओं के अनुसार पिछली भाजपा अकाली दल सरकार ने पंजाब का विकास ठप कर दिया । अपराध ,भ्रष्टाचार ,भाई भतीजावाद का बोलबाला रहा । दूसरी ओर अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल का कहना है कि कांग्र्रेस सरकार ने पिछले दो साल में कोई वादा पूरा नहीं किया । विधानसभा चुनाव में घोषणापत्र तो उन्हीं मनप्रीत बादल ने बनाया जो अब वित्त मंत्री हैं । उन्हें पंजाब के हालात का सब मालूम था तो लोगों से बड़े बड़े वादे वोट झटकने को किये थे । अमरिंदर सरकार लोगों को मूर्ख बना रही है ताकि इन चुनावाें में वोट हासिल कर सके । 

श्री खेहरा के अनुसार कांग्रेस सरकार ने अब तक पिछले वादे तो पूरे नहीं किये और लोकसभा चुनाव में वोट लेने की कोशिश में है । अब लोग बेवकूफ नहीं हैं । वो कांग्रेस तथा अकालियों को सबक सिखायेंगे । आप पार्टी के प्रधान भगवंत मान का कहना है कि वो चाहते थे कि सभी छोटे दल मिलकर कांग्रेस तथा अकाली दल को टक्कर दें । हमने तो कोशिश की लेकिन गठबंधन सिरे नहीं चढ़ सका ,इसलिये आप अकेले चुनाव में उतरेगी ।
चुनावों को लेकर समाज के किसी भी वर्ग में उत्साह नहीं है। किसान नेता सुखदेव सिंह कोकरीकलां का कहना है कि सभी राजनीतिक दल किसानों के मुद्दे अपने घोषणापत्र में शामिल नहीं करना चाहतीं । जबकि किसान कुल वोट बैंक का करीब 60 प्रतिशत हैं ,उसके बावजूद दल उनके मुद्दों को नजरंदाज करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को अपनी जून सुधारनी है तो वो लामबंद होकर राजनीतिक दलों पर दवाब बनायें। पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी यूनियन ने दलों पर दबाव बनाने के लिये बठिंडा में पचास दिन धरना दिया था। उसके बाद सभी पार्टियों को किसान कर्ज माफी का मुद्दा लेना पड़ा। बठिंडा लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी गुरतेज प्यासा के अनुसार इस बार लोगों में धार्मिक बेअदबी के मामले करे लेकर अकालियों के प्रति गुस्सा है । अब लोगों का किसी पार्टी में विश्वास नहीं रहा ,लेकिन लोगों के पास कोई अन्य विकल्प न होने के कारण अकाली -भाजपा गठबंधन या कांग्रेस को ही चुनना पड़ेगा । आम आदमी पार्टी पर लोगों ने भरोसा जताया था और मालवा क्षेत्र में उसे नौ में से पांच विधानसभा सीटें दी थीं। 

पंजाब फैडरेशन आफ इंडस्ट्रियल एंड कामर्शियल आर्गेनाइजेशन के प्रधान रहे गुरमीत सिंह कुलार के अनुसार पिछले पांच साल में जीएसटी तथा नोटबंदी ने विकास की ग्रोथ रोक दी क्योंकि यह सब नियोजित नहीं था । उद्योगपति जो चाहते थे वो नहीं हो सका । हमने अपनी शिकायतें तथा समस्यायें भी अनेक बार केन्द्र सरकार में दर्ज करायी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । जीएसटी ने माइक्रो स्माल इंडस्ट्री की कमर तोड़कर रख दी है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नारा दिया था :वन मार्केट ,वन नेशन और वन टैक्स ,लेकिन वो सही मायने में हो नहीं सका ।अब चुनाव का समय है तो ऐसे में अच्छे बुरे में अंतर करना जरूरी है । सबसे पहली बात कांग्रेस के पास प्रधानमंत्री पद के लिये कोई उम्मीदवार नहीं । ऐसे में मोदी सरकार को चुनना ही हमारी मजबूरी है । ज्ञातव्य है कि पंजाब में लोकसभा की वर्तमान स्थिति के अनुसार गुरदासपुर सीट पर भाजपा के विनोद खन्ना के निधन के बाद हुये उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस ने झटक ली। वहां से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भाजपा के स्वर्ण सलारिया को हराया था। अकाली दल के दो सांसद रंजीत सिंह ब्रहमपुरा ,शेर सिंह घुबाया अलग हो गये हैं तथा अकाली दल के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने नयी टकसाली पार्टी बना ली है और चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं। श्री घुबाया कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं । राज्य में दलित वोट बैंक देश के अन्य राज्यों से सबसे अधिक होने के बावजूद दलित वोट बैंक छिटका हुआ है तथा आज तक एकजुट नहीं हो सका जिसका लाभ बड़ी पार्टियां ले जाती हैं। 

बिहार : मुर्गीफार्म से 66 कार्टन विदेशी शराब बरामद

$
0
0
66-carton-foreign-liquor-recovered-from-poultry-farm
हाजीपुर 19 मार्च, बिहार में वैशाली जिले के बेलसर पुलिस आउट पोस्ट के मखुआ गांव स्थित मुर्गीफार्म से पुलिस ने कल देर रात 66 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि मखुआ गांव स्थित सरोज सिंह के मुर्गीफार्म में शराब छुपाकर रखी गयी है। इसी आधार पर पुलिस ने कल देर रात मुर्गीफार्म में छापेमारी कर हरियाणा निर्मित 66 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की भनक मिलते ही सरोज सिंह फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live




Latest Images