Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

स्वस्थ भारत यात्रा : शिलचर शहर के गली-गली में फैलाया स्वास्थ्य का संदेश

$
0
0
समग्र स्वास्थ्य को लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वस्थ भारत यात्रियों के साथ की पद-यात्रागोलदिघी मॉल में स्वास्थ्य पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी, स्वास्थ्यकर्मियों ने की शिरकतशिलचर मेडिकल कॉलेज में खुल सकता है जनऔषधि केन्द्र
swasthy-bharat-yatra-team-reach-silcher
स्थानीय लोगों ने स्वस्थ भारत यात्रियों का किया स्वागत-सम्मान, जनऔषधि के प्रचार के लिए लिया संकल्प जनऔषधि केन्द्रों पर यात्री दल ने मरीजों से की बात, केन्द्रों से लाभान्वित हो रहे हैं भारी संख्या में मरीज असम के शिलचर नगर में स्वस्थ भारत यात्रियों का स्थानीय नागरिकों सहित डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं और जनऔषधि केन्द्र संचालकों ने स्वागत-सम्मान किया और उनकी यात्रा के मकसद को विस्तार देने का संकल्प किया। कच्छार कॉलेज के विद्यार्थियों नगर में पद-यात्रा निकाली और स्वास्थ्य पर काम करने वाली विभिन्न संस्थाओं ने समग्र स्वास्थ्य पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। यात्री दल ने नगर के विभिन्न जनऔषधि केन्द्रों का दौरा किया और मौके पर मौजूद मरीजों से केन्द्र की उपयोगिता पर बातचीत की। शिलचर में स्वस्थ भारत यात्रियों के साथ विभिन्न आयोजन अभूतपूर्व रहे।

swasthy-bharat-yatra-team-reach-silcher
स्वस्थ भारत (न्यास) के चेयरमैन एवं वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व मं  यात्रा दल अपनी यात्रा के 43वे दिन शिलचर नगर पहुंचा। यात्रा दल में प्रमुखतः वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत, प्रियंका सिंह एवं शंभू कुमार शामिल हैं। यह यात्रा 30 जनवरी, 2019 को साबरमती आश्रम से शुरू हुई है। यह यात्रा दक्षिण भारत के सभी राज्यों सहित गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीषगढ़, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मेघालय, त्रिपुरा के बाद असम के शिलचर में पहुंची है। यात्रा का ध्येय वाक्य ‘स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान’ है। यात्रा का मकसद महात्मा गांधी के डेढ़ सौवी जयंती वर्ष पर उनके स्वास्थ्य चिंतन का प्रचार-प्रसार भी करना है। शिलचर स्थित कछार कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वस्थ भारत यात्रियों के नेतृत्व में तगड़ी रैली निकाली। विद्यार्थी स्वास्थ्य संबंधी नारों की तख्तियां लिए हुए थे। यात्रा के समय नगर की सभी दुकानों पर मौजूद लोग यात्रा में शामिल लोगों को देखते हुए नज़र आए। रैली में कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती डॉ. के. लक्ष्मीतन सिंह के अलावा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी शामिल हुईं। इस पद-यात्रा को कॉलेज के एन.एस.एस प्रभाग एवं वुमेन सेल ने अपना भरपुर समर्थन दिया। एन.एस.एस के प्रोग्राम ऑफिसर सुदीप कुमार दास ने 5 किमी की इस पद-यात्रा को समन्वित करने में अहम भूमिका निभाई।
  
swasthy-bharat-yatra-team-reach-silcher
स्वास्थ्य के क्षेत्र मे कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से शिलचर के गोलदिघी मॉल में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठि में शिलचर मेडिकल कॉलेज के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रसेनजीत घोष ने आश्वासन दिया की कॉलेज परिसर में जनऔषधि केन्द्र खोलने के लिए पहल की जाएगी।  स्वस्थ भारत यात्रा-2 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. घोष ने कहा कि शिलचर मेडिकल कॉलेज में जेनरिक दवाओं को ही बढ़ावा दिया जाता है और इसके लिए सभी चिकित्सकों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। इससे मरीजों को जेनरिक दवा लेने में आसानी होती है। संगोष्ठी के दौरान आए सुझाओं के आलोक में डॉ. घोष ने आश्वासन दिया कि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से यह निवेदन किया जायेगा कि कॉलेज परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत एक जनऔषधि केन्द्र के लिए स्थान उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंन साथ ही कहा कि बहुत से चिकित्सक जेनरिक दवाओं के प्रयोग को बढ़ावा देने के पक्ष में हैं और इसके लिए यथा-संभव प्रयास भी करते हैं। कुछ चिकित्सकों द्वारा व्यवहार की जा रही गलत प्रथाओं से चिकित्सक समुदाय पर आम-जन का भरोसा कम नहीं होना चाहिए और उन्हें अच्छे चिकित्सकों पर भरोसा करना चाहिए।

swasthy-bharat-yatra-team-reach-silcher
स्वस्थ भारत (न्यास) की पहल पर आयोजित इस संगोष्ठी की अध्यक्षता केशव स्मारक निधि के अध्यक्ष सुभ्रांशु शेखर भट्टाचार्य ने की उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत यात्रा-2 देश में स्वास्थ्य की स्थिति के सुधार में और आम जनता को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। और भी संस्थाओं को इस दिशा में आगे आना चाहिए और समाज के सभी वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए सहभागिता करनी चाहिए। आयोजन केशव स्मारक निधि के साथ-साथ दिब्यांगजनों के लिए काम कर रही संस्था सक्षम, सहकार भारती की जिला इकाई, दक्षिण असम स्वास्थ्य सहकारी समिति तथा निशिथेंदु चौधरी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इस मौके पर यात्रा प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने डॉक्टरों से गरीबों के पक्ष में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। वहीं प्रसून लतांत ने स्वास्थ्य पर राष्ट्रव्यापी यात्रा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का संचालन सक्षम के मिथुन रॉय ने किया। इस दौरान यात्रा दल के सदस्यों ने शिलचर स्थित जनऔषधि केन्द्रों का दौरा किया और यहां उपस्थित मरीजों से बातचीत की। मरीजों ने बताया कि जनऔषधि से उन्हें बहुत लाभ मिल रहा है। जनऔषधि संचालक एवं फार्मासिस्ट पूजा मजमूदार ने कहा कि बी.फार्मा करने के बाद वह लोगों को सस्ती दवाई उपलब्ध कराना चाहती थी। यही कारण है कि जनऔषधि केन्द्र खोलने का फैसला किया। वही अनिर्वन पॉल एवं सूरज पॉल ने भी जनऔषधि केन्द्रों से लोगों को हो रहे फायदे के बारे में यात्री दल को विस्तार से बताया।

गौरतलब है कि कोकराझार में स्वस्थ भारत यात्रा-2 का तीसरा चरण शुरू हुआ, यात्रा का दूसरा चरण नागपुर से शुरु हुआ था। नागपुर से सिलीगुड़ी तक पांच राज्यों, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में स्वस्थ भारत यात्रियों ने स्थानीय लोगों और जनऔषधि केन्द्रों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों को अंजाम दिया, इसके पहले चरण में यात्री दल ने दक्षिण भारत के सभी 7 राज्यों कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू, पुदुचेरी, दमन, आन्ध्रप्रदेश और तेलांगना के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र की यात्रा की, जिनमें पदयात्रा, कार रैली, बाइक रैली, विचार गोष्ठी, जनऔषधि केन्द्रों के उद्घाटन आदि कार्यक्रम उल्लेखनीय हैं। अब तक की यात्रा के क्रम में 100 से ज्यादा आयोजन हुए जिनमें 21 दिनों के पहले चरण में 50 आयोजन हुए जबकि 15 दिनों के दूसरे चरण में 30 आयोजन हुए। महात्मा गांधी 150 वीं जयंती वर्ष पर गांधी जी के शहादत दिवस 30 जनवरी को उनके साबरमती स्थित सत्याग्रह आश्रम से स्वस्थ भारत यात्रा-2 की शुरूआत हुई। अब तक 17  राज्यों में यात्री दल ने 11  हजार से अधिक किमी की यात्रा तय की है।

झूठी शान की खातिर बेटी के प्रेमी की हत्या

$
0
0
lover-killed-by-girl-family
नोएडा, 20 मार्च, थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के खैरपुर गांव में झूठी शान की खातिर एक व्यक्ति की हत्या किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। मृतक दलित था जिसके आरोपी की बेटी से प्रेम संबंध थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक (ग्रेटर नोएडा) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना इकोटेक- 3 क्षेत्र के खैरपुर गांव के पास 17 मार्च को एक अज्ञात युवक का शव मिला था। पोस्टमार्टम के बाद यह बात संज्ञान में आई कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई थी।  उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त बृजभान के रूप में हुई। मृतक के भाई भूपेंद्र निवासी खुर्जा देहात की शिकायत पर प्रदीप तथा राधे नामक लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सिंह ने बताया कि मृतक दलित था और आरोपी दूसरी जाति से हैं।  उन्होंने बताया कि मृतक बृजभान के आरोपी प्रदीप की बेटी से प्रेम संबंध थे। आरोपियों ने दोनों को एक-दूसरे से मिलने से मना किया था, लेकिन दोनों एक-दूसरे से शादी करने पर अड़े थे।  पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जब युवती ने अपने घर वालों की बात नहीं मानी तो उन्होंने बृजभान की गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को गांव खैरपुर के पास फेंक दिया।  उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।

अपहरण के बाद छात्रा से सामूहिक बलात्कार

$
0
0
girl-kidnapped-gang-raped
नोएडा, 20 मार्च, थाना दनकौर क्षेत्र में दो छात्रों ने 12वीं कक्षा की एक छात्रा को अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। आरोपियों के चंगुल से भागी छात्रा ने बुधवार दोपहर थाना दनकौर में पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक समरेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने बुधवार दोपहर थाना दनकौर में पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि उसके साथ पढ़ने वाले दो छात्रों ने 18 मार्च को स्कूल से घर आते समय उसे अगवा कर लिया और उसके साथ दो दिन तक सामूहिक बलात्कार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को हाईकोर्ट से राहत

$
0
0
bjp-spokesperson-sambit-patra-relief-from-high-court
जबलपुर, 20 मार्च, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ भोपाल जिला न्यायालय में चल रहे आपराधिक प्रकरण की सुनवाई पर रोक लगा दी है।  न्यायमूर्ति जी पी गुप्ता की एकलपीठ ने पिछले साल विधानसभा चुनाव के पहले के इस मामले में भोपाल जिला न्यायालय में चल रहे प्रकरण की सुनवाई पर रोक लगा दी है। विधानसभा चुनाव के दौरान श्री पात्रा ने 27 अक्टूबर को भोपाल के एमपी नगर स्थित प्लॉट नम्बर 1 में पत्रकार वार्ता की थी। पत्रकार वार्ता के लिए दोपहर 1 से 3 बजे तक का समय निर्धारित था, लेकिन श्री पात्रा ने निर्धारित समय से पहले साढ़े 12 बजे ही पत्रकार वार्ता शुरू कर दी थी। इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए निर्वाचन अधिकारी एल एल अहिरवार ने उनके खिलाफ एमपी नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी।  पुलिस ने धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर उनके खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया था। न्यायालय ने प्रकरण को खारिज किये जाने का आवेदन अस्वीकार करते हुए उनके खिलाफ अपराधिक प्रकरण में आरोप तय कर दिये थे। न्यायालय ने श्री पात्रा की व्यक्तिगत उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए उनके खिलाफ जमानती वारंट भी जारी किया था, जिसके खिलाफ उन्होने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।  याचिका में मांग की गयी थी कि भोपाल पुलिस द्वारा दर्ज अपराधिक प्रकरण को खारिज किया जाये। याचिका पर आज सुनवाई के बाद एकलपीठ ने भोपाल के सीजीएम कोर्ट में चल रहे प्रकरण की सुनवाई पर रोक लगाने के आदेश जारी किये है। 
याचिकाकर्ता की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव तथा अधिवक्ता नम्रता अग्रवाल ने पैरवी की।

बिहार : आग लगने से 200 घर जलकर नष्ट

$
0
0
200-houses-burnt-and-destroyed-after-fire
मुजफ्फरपुर 20 मार्च, बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढ़ाब गांव स्थित बस्ती में कल देर रात आग लगने से 200 घर जलकर नष्ट हो गये तथा छह लोग झुलस गये। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शेखपुर ढ़ाब गांव स्थित बस्ती में कल देर रात एक घर में आग लग गयी। देखते हीं देखते आग ने आसपास के 200 अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में करीब 50 लाख रूपये मूल्य से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान है। सूत्रों ने बताया कि आग बुझाने के क्रम में करीब छह लोग झुलस गये। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मामले की जानकारी के बाद जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। झुलसे लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लोकसभा चुनाव लड़ने का इरादा नहीं : मायावती

$
0
0
mayawati-does-not-intend-to-contest-lok-sabha-elections
लखनऊ, 20 मार्च, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को विराम देते हुये बुधवार को कहा कि उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है लेकिन गठबंधन के प्रत्याशियों के लिये वह प्रचार जरूर करेंगी। सुश्री मायावती ने बुधवार को कहा कि “ मुझे लगता है कि मेरे चुनाव में खड़ा होने अथवा जीत हासिल करने से ज्यादा जरूरी गठबंधन की सफलता है। इसलिये मैने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है लेकिन मैं पार्टी के लिए पूरे देश में प्रचार करूंगी। उन्होंने कहा “ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए उत्तर प्रदेश में बसपा ने समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का गठबंधन किया है। इस गठबंधन को तनिक भी नुकसान नहीं होना मेरी प्राथमिकता है। इसलिए मेरे खुद के जीतने से ज्यादा जरूरी एक-एक सीट को जीतना है। ” बसपा प्रमुख ने कहा कि अगर चुनाव के बाद जरूरी हुआ तो वह किसी भी सीट को खाली कराकर चुनाव लड़ सकती हैं और जीत भी सकती हैं।

वंशवाद से सर्वाधिक नुकसान देश की संस्थाओं को : मोदी

$
0
0
ighest-damage-from-dynasty-to-the-institutions-of-the-country-modi
नयी दिल्ली 20 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वंशवाद की राजनीति पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि इससे सबसे अधिक नुकसान देश की संस्थाओं को हुआ हैं।  श्री मोदी ने एक ब्लॉग लिखकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वंशवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टियां कभी भी स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता के साथ सहज नहीं रही हैं। कोई आश्चर्य नहीं कि कांग्रेस सरकार द्वारा लाया गया सबसे पहला संवैधानिक संशोधन ‘फ्री स्पीच’ पर रोक लगाने के लिए ही था। फ्री प्रेस की पहचान यही है कि वो सत्ता को सच का आईना दिखाये, लेकिन उसे अश्लील और असभ्य की पहचान देने की कोशिश की गई। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)सरकार के हालिया शासनकाल में भी ऐसा ही देखने को मिला, जब सरकार एक ऐसा कानून लेकर आयी जिसके मुताबिक अगर आपने कुछ भी 'अपमानजनक'पोस्ट कर दिया तो आपको जेल में डाल दिया जाएगा। संप्रग के ताकतवर मंत्रियों के बेटे के खिलाफ एक ट्वीट भी निर्दोष आदमी को जेल में डाल सकता था। कुछ दिनों पहले ही देश ने उस डर के साये को भी देखा, जब कुछ युवाओं को कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी भावनाएं व्यक्त करने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया, जहां कांग्रेस सत्ता में है। श्री मोदी ने लिखा, “मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि किसी भी तरह की धमकी से जमीनी हकीकत नहीं बदलने वाली है। अगर वे जबरदस्ती अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रोकने का प्रयास करेंगे, तब भी कांग्रेस को लेकर लोगों की धारणा नहीं बदलेगी।” प्रधानमंत्री ने लिखा कि 2014 में देशवासी इस बात से बेहद दुखी थे कि हम सबका प्यारा भारत आखिर फ्रेजाइल फाइव देशों में क्यों है? क्यों किसी सकारात्मक खबर की जगह सिर्फ भ्रष्टाचार, चहेतों को गलत फायदा पहुंचाने और भाई-भतीजावाद जैसी खबरें ही हेडलाइन बनती थीं। तब आम चुनाव में देशवासियों ने भ्रष्टाचार में डूबी उस सरकार से मुक्ति पाने और एक बेहतर भविष्य के लिए मतदान किया था, वर्ष 2014 का जनादेश ऐतिहासिक था। भारत के इतिहास में पहली बार किसी गैर वंशवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था। उन्होंने लिखा कि जब कोई सरकार ‘फैमिली फर्स्ट’ की बजाए ‘इंडिया फर्स्ट’ की भावना के साथ चलती है तो यह उसके काम में भी दिखाई देता है। यह मौजूदा सरकार की नीतियों और कामकाज का ही असर है कि बीते पांच वर्षों में, भारत दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है। श्री मोदी के सेना का उल्लेख करते हुए लिखा कि कांग्रेस हमेशा से रक्षा क्षेत्र को कमाई के एक स्रोत के रूप में देखती आई है। यही कारण है कि देश के सशस्त्र बलों को कभी भी कांग्रेस से वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे। आजादी के बाद से ही, कांग्रेस की हर सरकार में तरह-तरह के रक्षा घोटाले होते रहे। घोटालों की इनकी शुरुआत जीप से हुई थी, जो तोप, पनडुब्बी और हेलिकॉप्टर तक पहुंच गई। इनमें हर बिचौलिया एक खास परिवार से जुड़ा रहा है। उन्होंने लिखा, “याद कीजिए, कांग्रेस के एक बड़े नेता ने जब सेना प्रमुख को गुंडा कहा तो उसके बाद पार्टी में उसका कद बढ़ा दिया गया। इससे पता चलता है कि अपनी सेना के प्रति भी वे कैसा तिरस्कार का भाव रखते हैं। जब हमारी सेना आतंकियों और उसके सरपरस्तों के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो कांग्रेस के नेता राजनीतिक नेतृत्व पर ‘खून की दलाली’ का आरोप लगाते हैं। जब हमारी वायुसेना के जांबाज आतंकियों पर हमला करते हैं, तो कांग्रेस उनके दावे पर सवाल उठाती है।”

अमिताभ के साथ काम कर सपना पूरा : मौनी राय

$
0
0
dreaming-complete-with-amitabh-mouni-roy
मुंबई 20 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी राय का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ब्रहमास्त्र में काम कर उनका सपना पूरा हो गया है। टीवी सीरियल नागिन फेम मौनी राय, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ब्रहमास्त्र में काम कर रही हैं। मौनी राय ने कहा कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का उनका बड़ा सपना पूरा हुआ है। मौनी, अमिताभ के साथ पहले दिन तो काफी नर्वस थीं लेकिन बाद में उन्हें फिल्म निर्देशक अयान मुखजी ने समझाया कि उन्हें भूलना पड़ेगा कि वह अमिताभ के सामने अभिनय कर रही हैं, यह बेहद जरूरी है कि शॉट्स सही तरीके से लिए जायें। बाद में मौनी ने भी यह बात समझी और अच्छे तरीके से अभिनय शुरू किया। मौनी राय ने बताया कि अमिताभ सेट पर जब अपना काम कर रहे होते हैं तो काफी कम बात करते हैं, लेकिन वह जाकर उनसे बातचीत करने की कोशिश करती रहती थीं। मौनी ने बताया कि अमिताभ ने एक दृश्य में उनकी काफी मदद भी की। उन्होंने कहा कि लीजेंड के साथ काम करना और उन्हें देख कर भी काफी कुछ सीखने की कोशिश में वह जुटी रही हैं और आगे भी चाहती हैं कि कभी उनके साथ काम करने का मौका मिले तो वह जरूर करें।

प्रमोद सावंत ने विधानसभा में बहुमत साबित किया

$
0
0
pramod-sawant-proves-majority-in-assembly
पणजी, 20 मार्च, गोवा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित कर लिया। राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था। सरकार के शक्ति परीक्षण के दौरान सदन में कुल 36 में से 20 मत उसके पक्ष में पड़े। विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के 12, गठबंधन सहयोगी महाराष्ट्रवादी गाेमांतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन-तीन और दो निर्दलीय सदस्य हैं।  गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का लंबी बीमारी से 17 मार्च को निधन होने के बाद डाॅ. सावंत ने 18 मार्च की देर रात मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 

सफलता के लिये दादी इंदिरा का अनुसरण कर रही है प्रियंका

$
0
0
priyanka-is-following-grandmother-indira-for-success
मिर्जापुर, 20 मार्च, पतित पाविनी गंगा की लहरों पर सवार होकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के चुनाव सफर पर निकली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला यूं तो मिर्जापुर से अपने अगले पड़ाव वाराणसी के लिये कूच कर चुका है लेकिन मनाेवांछित फल देने वाली विंध्यवासिनी देवी मंदिर में ‘गांधी परिवार’ के लिये जारी विशेष अनुष्ठान इस बात की तस्कीद कर रहा है कि कांग्रेस नेत्री ने राजनीतिक जीवन के सफर में दादी इंदिरा गांधी और मां सोनिया गांधी के रास्ते पर चलने का निश्चय किया हैै। मंदिर सूत्रों के मुताबिक बिन्ध्याचल धाम में गांधी परिवार की मंगलकामना के लिए विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है। प्रियंका ने मंगलवार को मां बिध्यवासिनी देवी के दरबार में हाजिरी लगायी थी। उनके बिन्ध्य धाम के अपने पारिवारिक पुरोहित पंडा को संकल्प देकर 'वरन 'दिये जाने की यहां अच्छी खासी चर्चा है। गाँधी परिवार की मां बिध्यवासिनी देवी के प्रति अटूट श्रद्धा सर्व विदित है। इसकी शुरुआत 1980 में हुई जब प्रसिद्ध समाजवादी राजनारायण ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी को चुनाव में हराने के लिए बिन्ध्याचल में मनौती मांगा था। उन्होंने विजयी नहीं होने तक बाल दाढी भी न बनवाने का संकल्प लिया था। 1977 में चुनाव में विजयी होने के बाद मंत्री पद ग्रहण करने के बाद वे यहां मां के धाम में कृतज्ञता ज्ञापित करने आये और बाकायदा मुण्डन कराया था। श्रीमती गांधी को पंडित कमलापति त्रिपाठी ने मां की महिमा बताकर दर्शन पूजन के लिए प्रेरित किया था। खुद श्री त्रिपाठी मां के अनन्य भक्त थे अौर प्रत्येक पूर्णमासी को उनकी यहां उपस्थिति अनिवार्य थी। जो उनके जीवन भर चला। श्री त्रिपाठी की सलाह पर श्रीमती गांधी यहां आयी और पूरे विधि बिधान से पूजा अर्चना कर त्रिकोण परिक्रमा कर मनौती मांगी। वे 1980 में पुनः सत्तारूढ़ हुई। 

देश को नहीं चाहिए मोदी की ‘जन विरोधी’ एवं ‘अंहकारी’ सरकार : प्रियंका गाँधी

$
0
0
india-should-not-want-modi-s-anti-people-and-assuming-government-priyanka
वाराणसी, 20 मार्च, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को नरेंद्र मोदी को ‘जन विरोधी’ एवं ‘अहंकारी’ बताते हुए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से बाहर करने तथा ऐसी सरकार बनाने की अपील की जो समाज के हर वर्ग की जरुरतों को पूरा करने में सक्षम हो। श्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नदी के सहारे रोजी-रोटी चलाने वाले निषाद एवं अन्य समाज के लोगों को ऐतिहासिक असि घाट पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “पांच वर्षों में आपने देखा कि देश में क्या स्थिति बनी। हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा पूरा नहीं हुआ। किसानों को न तो खाद-बीज के लिए पैसे मिले और न ही उनके फसल का उचित दाम। इस वजह से बहुत से किसानों को आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ा।” श्रीमती वाड्रा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर महिला और मजदूर विरोधी होने का आरोप लगाते हुये लोगों से लोकसभा चुनाव ऐसे नेताओं और पार्टियों को सत्ता में आने से रोकने के लिए मतदान करने की अपील की और कहा कि इनका मकसद समाज सेवा के बजाय सत्ता पाना बन गया है। उन्होंने कहा कि देश के गरीब, मजदूर, किसान, बेराजगारों एवं महिलाओं को भाजपा की ‘अहंकारी’ सरकार नहीं चाहिए, जिसने अपने गत पांच वर्ष के शासनकाल में समाज के हर तबके एवं संस्थाओं को तबाह करने का काम किया है। उन्होंने केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने में मदद की अपील करते हुए कहा, “आपको ऐसी सरकार चाहिए जो अहंकारी न हो और आपकी हर समस्या को सुलझा सके।’’ श्रीमती वाड्रा ने लोगों को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो निषाद, मल्लाह समेत नदी के सहारे अपना जीवन यापन करने वाले तमाम लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया जाएगा। गरीबों, बेरोजगारों एवं किसानों समेत समाज के हर वर्ग की जरूरतों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

प्रधानमंत्री ने 2018 में खत्म कीं एक करोड़ नौकरियां : राहुल गांधी

$
0
0

prime-minister-abolished-one-arore-jobs-in-2018-says-rahul-gandhi
इंफाल 20 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वायदा करने के बावजूद अकेले 2018 में एक करोड़ नौकरियां खत्म कर दीं। मणिपुर की राजधानी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे गांधी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में 2018 के दौरान हर दिन लगभग 30 हजार नौकरियां खत्म हुईं। गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक करोड़ नौकरियां खत्म कर दीं। यह उनकी अक्षमता का स्तर है। मोदी का दो करोड़ नौकरियों का वायदा बेतुका और हास्यास्पद है।’’ वर्ष 2016 में नोटबंदी करने के केंद्र के फैसले की आलोचना करते हुए गांधी ने कहा कि इससे लोगों की जिन्दगी बिखर गई। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ‘‘एक सुबह, वह (मोदी) सो कर उठे और नोटबंदी करने का फैसला कर लिया। क्या यह मजाक है ? लोगों की जिंदगी बिखर कर रह गई।’’ गांधी ने दावा किया कि मोदी ने जब भी मणिपुर का दौरा किया, उन्होंने ‘‘आपकी संस्कृति, आपके इतिहास का अपमान किया।’’ उन्होंने जनसभा में आए लोगों से कहा, ‘‘उनके पार्टी अध्यक्ष (अमित शाह) कहते हैं कि मणिपुर तथा पूर्वोत्तर के लोगों पर नागरिकता संशोधन विधेयक थोपा जाएगा। ये लोग आपकी संस्कृति पर हमला कर रहे हैं। हमने यह विधेयक पारित नहीं होने दिया। कांग्रेस आपकी संस्कृति की रक्षा करेगी और विधेयक को पारित नहीं होने देगी।’’ गांधी ने कहा कि मोदी ने जब ‘लुक ईस्ट’ की जगह ‘एक्ट ईस्ट’ की बात की तो उनकी कथनी और करनी में अंतर नजर आया। उन्होंने जानना चाहा कि पूर्वोत्तर को दक्षिण एशिया और भारत के बीच सेतु बनाने के लिए केंद्र ने क्या किया है।


कांग्रेस को संस्थाओं का ‘अपमान’ करने में विश्वास, हमारे लिये देश की संस्थाएं ‘सर्वोपरि’ : मोदी

$
0
0

नयी दिल्ली 20 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी संसद, न्यायपालिका, मीडिया और सशस्त्र बलों सहित संस्थाओं का ‘‘अपमान’’ करने में विश्वास करती है जबकि वर्तमान सरकार के लिए देश की संस्थाएं ‘‘सर्वोपरि’’ हैं। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि इस दौरान हर क्षेत्र में बुनियादी परिवर्तन हुआ है । नरेन्द्र मोदी ने अपने ब्लाग में लिखा, ‘‘ भारत ने देखा है कि जब भी वंशवादी राजनीति हावी हुई तो उसने देश की संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया।’’ उन्होंने लोगों से वोट डालने से पहले अपने विवेक का इस्तेमाल करने का आग्रह करते हुए लिखा, ‘‘जब आप मतदान करने जाएं तो आप बीते समय और इस बात का ध्यान रखें कि देश को एक परिवार की सत्ता पिपासा की भारी कीमत चुकानी पड़ती है।’’ मोदी ने लिखा, ‘‘बुद्धिमानी से सोचें: प्रेस से लेकर संसद तक। संविधान से लेकर अदालतों तक। सरकारी संस्थानों से लेकर सशस्त्र बलों तक... संस्थाओं को अपमानित करना कांग्रेस का तरीका रहा है।’’ कांग्रेस पर प्रहार जारी रखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सोच यही है कि सब गलत हैं, और सिर्फ कांग्रेस सही है। यानि ‘खाता न बही, जो कांग्रेस कहे, वही सही’। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जब भी आप वोट देने जाएं, अतीत को एक बार जरूर याद करें कि किस प्रकार एक परिवार की सत्ता की लालसा के चलते देश ने भारी कीमत चुकाई। मोदी ने कहा कि ‘‘ जब उन्होंने :कांग्रेस: हमेशा ही देश को दांव पर लगाया है तो यह तय है कि अब भी वे ऐसा ही करेंगे। याद रखिए, अगर हम अपनी स्वतंत्रता बचाए रखना चाहते हैं तो हमें हर पल सतर्क रहना होगा।’’ प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दो दिन पहले ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में कहा था कि केन्द्र सरकार देश की संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद करने पर तुली है। प्रियंका ने कहा, 'देश और संस्थाओं पर संकट देखकर मुझे घर से निकलना पड़ा।'कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि जहां देखो जनता प्रताड़ित, दुखी है और समस्याओं से जूझ रही है। वहीं दूसरी ओर सरकार जनता के लिए कुछ करना नहीं चाहती।


बहरहाल, प्रधानमंत्री ने अपने ब्लाग में कांग्रेस के शासनकाल में आपातकाल लगाये जाने, संविधान के अनुच्छेद 356 का इस्तेमाल किए जाने का जिक्र किया । उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के सत्ता में रहते 25 जून, 1975 की शाम जब सूरज अस्त हुआ, तो आपातकाल के साथ ही भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की भी तिलांजलि दे दी गई। उन्होंने जोर दिया कि कांग्रेस ने अनुच्छेद 356 का लगभग सौ बार इस्तेमाल किया। सिर्फ इंदिरा गांधी ने ही लगभग पचास बार ऐसा किया। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भारत के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की नियुक्ति करते समय कई सम्मानित जजों की अनदेखी की। कांग्रेस के काम करने का तरीका एकदम साफ है - पहले नकारो, फिर अपमानित करो और इसके बाद धमकाओ। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि संप्रग शासन के दौर को याद कीजिए, उस समय कांग्रेस ने कैग पर सिर्फ इसलिए सवाल उठाए थे, क्योंकि उसने कांग्रेस सरकार के 2जी घोटाला, कोयला घोटाला जैसे भ्रष्टाचार को उजागर किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग के शासन के समय में सीबीआई कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन बनकर रह गई थी । उन्होंने जोर दिया कि संप्रग के शासन के दौरान राष्ट्रीय सलाहकार परिषद को प्रधानमंत्री कार्यालय के समानांतर खड़ा कर दिया गया था.... और वही कांग्रेस आज संस्थानों की बात करती है ! प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से रक्षा क्षेत्र को कमाई के एक स्रोत के रूप में देखती आई है और यही कारण है कि हमारे सशस्त्र बलों को कभी भी कांग्रेस से वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे।



उन्होंने इस संदर्भ में रक्षा घोटालों का जिक्र किया और कहा कि इसके घोटालों की शुरुआत जीप से हुई थी, जो तोप, पनडुब्बी और हेलिकॉप्टर तक पहुंच गई। इनमें हर बिचौलिया एक खास परिवार से जुड़ा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने जब सेना प्रमुख को गुंडा कहा तो उसके बाद पार्टी में उसका कद बढ़ा दिया गया और जब हमारी वायुसेना के जांबाज आतंकियों पर हमला करते हैं, तो कांग्रेस उनके दावे पर सवाल उठाती है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का आंतरिक लोकतंत्र में कोई विश्वास ही नहीं है। अगर कोई नेता पार्टी अध्यक्ष बनने का सपना भी देखे, तो कांग्रेस में उसे फौरन बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 मार्च

$
0
0
जीवन की शाम होने से पहले प्रभू से मुलाकात कर लेनी चाहिए - संत रामा भाई 
ग्राम निपानिया कला में हुआ सत्संग कार्यक्रम 
सीहेार। ग्राम निपानिया कला में होली महोत्सव के उपलक्ष्य में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे संत रामा भाई ने साधक साधिकाओं को संबोधित किया। उन्होने कहा की कहा कि संसार में ईश्वर का भजन ही सार है मनुष्य को जो कुछ भी मिला है वहां सब छूट जाएगा । जीवनदाता हर क्षण हमारे साथ हैं  बावजूद संसार की विशेषताओं के कारण जीव जन्मों-जन्मों से भटक रहा है यह शरीर नश्वर है अस्त-व्यस्त हो जाएगा । परम निश्चिंता पाने के लिए  जीवन की शाम होने से पहले हमें प्रभु से मुलाकात कर लेना चाहिए।   जीवन की शाम होने से पहले  मुलाकात कर लेना चाहिए।  सत्संग कायज़्क्रम में पहुंचे साधक साधिका को सद साहित्य का वितरण किया गया । भजन कीर्तन सत्संग के कार्यक्रम हुए । फलों के प्रसाद का वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से बद्री प्रसाद, गौरी शंकर, कांतिलाल हीरालाल रामगोपाल रामकिशन कैलाश नारायण संतोष यादव माही महावीर भाई संजय भाई वासु भाई  सहित आष्टा भोपाल सीहोर कालापीपल बापचा धन सौदा मुस्कुरा और आसपास के ग्रामीण अंचलों के श्रद्धालु के मध्य आष्टा समिति के गोपाल विश्वकर्मा के द्वारा संत श्री का स्वागत कर सत्संग के लिए संत श्री को आमंत्रित किया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 मार्च

$
0
0
कर्जमाफी योजना को लेकर किसान भाई भ्रमित ना हांे-शषांक भार्गव

vidisha news
विदिषाः आभार यात्रा के दूसरे चरण में विदिषा विधायक शषांक भार्गव कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ ग्राम बडैयाखेडा, वामनखेडा हरूखेडी पहो, पडरिया, जमाल्दी, इकोदिया, खम्मूखेडी, हिरनौदा पहुॅचे और जनता का आभार प्रकट किया। ग्रामवासियों को म.प्र. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया व उनकी समस्याएॅ सुनीं।  ग्राम खम्मूखेडी में ग्रामवासियों की संबोधित करते हुए विधायक शषांक भार्गव ने कहा कि म.प्र. के लोकप्रिय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए किसानों को 2 लाख तक की कर्ज माफी का वचन पूरा किया है। जय किसान फसल कर्ज माफी योजना को लेकर विपक्षी दल के लोग किसानों को भ्रमित कर रहें है। किसान भाई उनके बहकावे में ना आएं। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिन किसानों ने कर्ज माफी योजना के फार्म जमा किए है तीसरा चरण पूरा होने तक हर हाल में उनकी 2 लाख रू तक की कर्जमाफी होगी। अगर कोई भी पात्र किसान कर्ज माफी से वंचित रहा तो आप जिस चैराहे पर जो सजा देगें मैं भुगतने को तैयार हॅू। मोदी जी की तरह मुझे ढॅूढने की आवष्यकता नही है। मैं पूरे समय विदिषा की जनता के बीच ही मौजूद रहता हॅू। इस दौरान नरेन्द्र रघुवंषी, प्रकाष दुबे, अजयसिंह रघुवंषी, सुजानसिंह राजपूत, पर्वत यादव, श्रवण दांगी, ललित शर्मा, प्रकाष रघुवंषी, हिमांषु लोधी, चक्रेष रघुवंषी, वीरेन्द्र दांगी, षिवेन्द्र राजपूत, कैलाष साहू, टीकमसिंह, हेमंत राजपूत, गोलू सहित सैकडों ग्रामवासी उपस्थित रहें।  
    
शुष्क दिवस 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा होली एवं रंगपंचमी को जिले में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश जारी कर किए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि 21 मार्च दिन गुरूवार को होली के अवसर पर कानून व्यवस्था की दृष्टि से विदिशा जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानो से मदिरा विक्रय एवं मद्य भण्डागारो से सम्पूर्ण दिवस एवं 25 मार्च दिन सोमवार रंगपंचमी को सायंकाल पांच बजे तक सम्पूर्ण मदिरा विक्रय एवं परिवहन निषिद्व किया जाता है। संबंधितों को जारी आदेश का कढाई से पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है।

बिहार : नागरिकों के अधिकार देने के पीछे कारक

$
0
0
  • प्रोजेक्ट ग्रोथ को प्रभावित करते हैं कारक

चुनावी समय तक ही ‘प्रजा‘ राजा बनकर रहते हैं। उसके बाद ‘रंक‘ हो जाते हैं। जो चुनावी समय तक ‘रंक‘ रहते हैं। चुनाव के बाद ‘राजा‘ बन जाते हैं। कल का राजा तो आज के ‘रंक‘ के पास 5 साल साल गिड़गिते रहते हैं। इसी तरह से लोग प्रोजेक्ट के प्रति सोच बना लेते हैं। कुछ साल का ही मेहमान प्रोजेक्ट वाले होत है। ये भी राजनीतिकज्ञों द्वारा करेंगे। आएंगे और चले जाएंगे। फिर मुलाकात ही नहीं। इसके बाद प्रोजेक्ट का ग्रोथ प्रभावित हो जाता है।
public-rights-and-plateform
पटना,20 मार्च।राजनीतिक कारक से बेहाल हैं आम आदमी। हम लोग 72 साल से आजाद हैं। हमलोगों का देश कल्याणकारी राज्य है। हमलोग प्रजातंत्रिक देष में रहते हैं। हमलोग मतदान करके सरकार को निर्वाचित करते हैं। हमलोगों की बहुमूल्य मत हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों के प्रत्याशी आते हैं और आश्वासन देते हैं। उस समय सर्वाग्रीण विकास करने का वादा करते हैं। अधिकाधिक हरियाली सब्जबाग दिखाते हैं। वोट लेकर चले जाते हैं और आश्वासन को पूरा नहीं करते हैं। चुनावी समय तक ही ‘प्रजा‘ राजा बनकर रहते हैं। उसके बाद ‘रंक‘ हो जाते हैं। जो चुनावी समय तक ‘रंक‘ रहते हैं। चुनाव के बाद ‘राजा‘ बन जाते हैं। कल का राजा तो आज के ‘रंक‘ के पास 5 साल साल गिड़गिते रहते हैं। इसी तरह से लोग प्रोजेक्ट के प्रति सोच बना लेते हैं। कुछ साल का ही मेहमान प्रोजेक्ट वाले होत है। ये भी राजनीतिकज्ञों द्वारा करेंगे। आएंगे और चले जाएंगे। फिर मुलाकात ही नहीं।ं इसके बाद प्रोजेक्ट का ग्रोथ प्रभावित हो जाता है। 

ग्रामीण कारक
सभी लोग जानते हैं कि गांव में अधिक जमीन रखने वाले ही ग्रामीण लोगों पर दबदबा जमा कर रखते हैं। इनके साथ यहां पर महाजन, चिकित्सक, नेता, पुजारी, पुलिस आदि का बोलबाला रहता है। इनके अधीन ही लोग रहते हैं। इनके ही नीति ग्रामीण क्षेत्र में संचालित होता है। इनके नीति नहीं मानने वाले महाजन सबक सीखाते लगते हैं। बीमार पड़ने पर रोगी के चेहरे देखकर चिकित्सक झोली भरने लगता है। लोगों का नेता बनकर सब के साथ मिलकर कार्य करता है। उनलोगों को खुश रखने का प्रयास करते रहते हैं। भगवान का प्रकोप बतलाकर पुजारी लोगों को कमजोर बना देता है। इनके विरूद्ध चलने और बोलने वालों को ठीक करने का दायित्व पुलिस पर रहता है। इन ग्रामीण कारकों से प्रोजेक्ट ग्रोथ प्रभावित होता है।

जाति व्यवस्था कारक 
देश में जाति व्यवस्था बरकरार है। आज भी समाज के हाशिए पर हैं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोग। कुछ लोगों का विकास हुआ है। आज भी अधिकांष लोग गरीबी के दलदल में फंसे हैं। यह सच है कि मानव विकास करने वाले लोग समाज के किनारे रहने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के विकास करने को लेकर चिंतित रहते हैं। देश-विदेश के डोनर लोग अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति बहुल्य क्षेत्र में ही कार्य करने की योजना बनाते हैं। प्रोजेक्ट बनाकर गरीबी के दलदल में फंसे लोगों एवं गांव में योजना भेजते हैं। बहुसंख्यक नहीं चाहते हैं कि अनुसूचित में दर्ज लोगों का विकास और कल्याण न हो। ऐसी व्यवस्था कर देते हैं कि प्रोजेक्ट के कार्य में सहयोग न करें। ऐसे लोग अनुसूचित वालों पर ताना भी मारते हैं। सरकार ने नहीं कर सकी तो प्रोजेक्ट वाले क्या करेंगे? यह भी बड़ा कारक है।  

शिक्षा का अभाव कारक
शिक्षा का अभाव के कारण आज भी ग्रामीण अंचल में अज्ञानता और अंधविश्वास बोलबाला है। यहां के लोग संक्रामक बीमारी को देवी प्रकोप मान लेते है। वहीं इसके कारण अनेक लोगों की मृत्यु हो जाती है। इसके कारण गरीबों के बीच जनसंख्या अधिक हैं। जो आर्थिक समस्या दूर करने में लग जाते हैं। अपना  आर्थिक स्थिति सुधारने में दूसरों पर निर्भर रहते हैं। इसके कारण ‘बचपन‘ से ही बच्चे आर्थिक स्थिति सुधारने में लग जाते हैं। उसी राह पर युवा भी लग जाते हैं। नौकरी की तलाष में पलायन कर जाते हैं। इन कारणों पढ़ाई बाधित हो जाती है। अशिक्षा और जागरूकता के अभाव के कारण ही प्रोजेक्ट के ग्रोथ करने में सहायक नहीं हो पाते हैं।वहीं इन परिस्थितियों से बाहर नहीं निकालना चाहते हैं। केवल आर्थिक स्थिति सुधारने में लगे रहते हैं। आर्थिक परिस्थितियों को सुधार करने का उपाय समझने का प्रयास नहीं करते हैं। कारण कि इनके पास समय का अभाव है। आवासीय भूमि नहीं है। खेती करने वाली जमीन नहीं है। इसके कारण भी लोग उदासीन है। यहां पर आजीविका संबंधित कार्य करने में असफल हो जाते हैं। आर्थिक स्थिति सुधारने में मौसम के अधीन रहते हैं। खेती समय खेत में लगे रहते हैं। इसके पलायन करके अन्यंत्र चले जाते हैं। जो ग्रोथ करने में प्रभावित कारक है। 

सरकारी कार्यक्रमों में दलाली कारक
सरकार की ओर से संचालित कार्यक्रमों से लाभ नहीं उठा पाते हैं। जन्म से लेकर मरण तक योजना है। मगर कागजी जटिलता व अधिक समय बर्बाद होने के कारण सरकारी कार्यक्रमों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते हैं। सरकारी विकास के कार्य में दलालों का राज है। इंदिरा आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंषन, परिवार लाभ योजना, मनरेगा आदि मेें दलालों का प्रवेश है। विकास कार्य में दलालों के द्वारा सेंधमारी कर दी जाती है। इस बीच अधूरा कार्य को संपादित करवाने का दायित्व प्रोजेक्ट के कार्यकर्ता को देते हैं। जो काफी जटिल होता है। और तो और समय भी खत्म रहता है। सीमित दायरे में कार्यकर्ता करता है। अंजाम नहीं दे सकने के कारण प्रोजेक्ट का कार्य प्रभावित हो जाता है। 

दफ्तरों के पदाधिकारी का सहयोग नहीं
अभी यह हाल है कि जल्दी-जल्दी दफ्तरों में पदाधिकारियों का स्थानान्तरण हो जाता है। एक पदाधिकारी दो जगहों पर प्रतिनियुक्त रहते हैं। जो कार्य निष्पादन करने में समय नहीं दे पाते हैं। इस कारक से कार्यालय में जल्दी से काम नहीं होता है। डिजिटल इंडिया के नाम पर कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या कम होती जा रही है। जानकारी लेने पर कहा जाता है कि यहां पर कर्मचारी का अभाव है। इसके कारण मजबूर हैं।कार्य में विलम्ब होने से लोगों में प्रोजेक्ट के प्रति अंसतोष हो जाता है। इससे भी प्रोजेक्ट के ग्रोथ प्रभावित होता है। 

नागरिकों के अधिकार देने के पीछे कारक
महात्मा गांधी नरेगा के अंदर काम मांगने के 15 दिनों के बाद काम मिलता है। सूचना का अधिकार के तहत सूचना मांगने पर 30 दिनों के अंदर सूचना दिन जाती है। अन्तर विभागीय सूचना होने पर 45 दिनों के बाद सूचना दी जाती है। बिहार लोक सेवाओं का अधिकार के तहत 30 दिनों के बाद कार्य किया जाता है। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के तहत 60 दिनों के अंदर कार्य किया जाता है। आजकल साकारात्मक कार्य परिणाम नहीं दिया जाता है। दाखिल खारिज नहीं हो पा रहा है। इस तरह से कार्य प्रभावित हो रहा है।

बेगूसराय : सड़क हादसे में हुई 01 कई मौत 25 अन्य हुए जख्मी

$
0
0
bus-accident-one-dead-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।जहां एक यात्रियों से भरी बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया है।घटना जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग के पास की है जहाँ ये हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आज अहले सुबह यात्रियों से भरी बस पलट गयी।बस अपने गंतव्य की ओर जा रही थी तभीअचानक बस अनियंत्रित हो गयी और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।इस घटना में 1 की मौत हो गयी है वहीं 25 यात्री बुरी तरह घायल हो गए हैं।बस पटना से अररिया की तरफ जा रही थी जब ये हादसा हुआ।एक्सीडेंट की आवाज़ सुनने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए।स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुँच पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।बस अनियंत्रित के कारणों का कुछ खुलासा नहीं ही पाया है।

उज्ज्वला योजना गैस लेकर रिफिल नहीं कराने वाले का कनेक्शन होगा रद्द

$
0
0
ujjawala-connection-may-cancel
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  प्राप्त जानकारी के आलोक में पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय ने एक जरुरी आदेश जारी किया है।आदेश के तहत जिन लोगों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन लेने के बाद दोबारा गैस रिफिल नहीं कराया है, तो उनका कनेक्शन 31 मार्च के बाद डी एक्टिवेट हो जायेगा। उपभोक्ता 14.2 किलोग्राम का सिलिंडर जमा कर 5 किलोग्राम का सिलिंडर ले जा सकते हैं।तेल कंपनियों के अधिकारियों ने कहा कि एक्टिवेट करने के लिए उपभोक्ता को KYC करना होगा उसके बाद कनेक्शन एक्टिवेट हो जायेगा।दूसरी ओर गैस एजेंसियां चुनाव अचार संहिता के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला कनेक्शन देने पर रोक लगा रखा है।यह रोक केवल चुनाव तक है।इसलिए नये उपभोक्ताओं को दो माह तक इंतजार करना होगा। 

सहरसा : बिहार में अपराधियों का बढ़ता हुआ ताण्डव।

$
0
0
sasaharsa-crime
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  सहरसा जिले में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कानून को धत्ता बताते हुए अपराधी सरेआम हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं।ताजा मामला सदर थाना इलाके की है।जहां अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम दंत चिकित्सक डॉ किशोर कुमार भास्कर उर्फ आलोक की उनके कार में ही गोली मार कर हत्या कर दी।बताया जाता है कि डॉ किशोर कुमार भास्कर बैजनाथपुर के खजूरी गांव के रहने वाले थे।मंगलवार की शाम वह अपनी कार में सवार होकर अपने ससुराल कटिहार के कुमरी गांव जा रहे थे।तभी अज्ञात अपराधियों ने बैजनाथपट्टी एवं रणक्षेत्र के बीच गोली मार कर हत्या कर दी।कार बीच सड़क पर काफी देर तक रूकी देखकर लोगों को शक हुआ,जब लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो पाया की एक व्यक्ति कार के स्टेयरिंग पर औंधे मुंह पड़ा हुआ है।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले  की सूचना पुलिस को दी।मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया,तो वहीं हत्या में प्रयुक्त हथियार भी पिछली सीट पर ही गिरी हुई पाई गई।हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।डॉ किशोर कुमार भास्कर संत नगर में ही कई सालों से रह रहे थे।10 मार्च को उनके 11 महीने के एकलौते बेटे की मौत बीमारी से हो गई थी,जिसके बाद उनकी पत्नी मायके चली गई थी।मंगलवार को वे भी अपनी पत्नी से मिलने ससुराल जा रहे थे।किन्तु अपराधियों ने होली के पूर्व ही उनकी जान ले ली।बिहार में अपराध इस कदर बढ़ते जा रहा है,किन्तु सरकार और प्रशासन को पता नहीं क्यों ये दोनों ही अपराध खत्म करने की बात तो दूर कम भी नहीं करने में सक्षम दिख रहे हैं।

स्वस्थ्य भारत यात्रा : स्वास्थ्य के मसले पर अबतक की सबसे बड़ी एवं व्यापक यात्रा

$
0
0
·       स्वस्थ भारत (न्यास) की पहल पर महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष पर शुरू हुई है यात्रा
·      दक्षिण भारत में यात्रियों का हुआ है भव्य स्वागत, पूर्वोत्तर में भी मिल रहा है भरपूर सहयोग एवं                 समर्थन
·       अनवरत यात्रा में 50 हजार से भी ज्यादा लोगों से सीधा संवाद कायम करने की जरूरी पहल
·       स्वस्थ भारत यात्रियों ने पूरे किए 50 दिन, 19 राज्यों में 110 आयोजनों के माध्यम से लोगों को                  जनऔषधि, पोषण  और आयुष्मान के बारे में किया जागरूक
·       वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में हो रही है यात्रा
swasthy-bharat-journey
नई दिल्ली, जूनून, हौसले और काम के प्रति समर्पण हो तो हर मुश्किल लक्ष्य भी मुमकिन हो जाता है। हर मैदान फ़तह हो जाता है। इन वाक्यों को सच कर दिखाया है स्वस्थ भारत यात्रियों ने। स्वस्थ भारत (न्यास) की पहल पर 90 दिवसीय स्वस्थ भारत यात्रा पर निकले 7 सदस्यीय टोली ने वो कर दिखाया है जो भारत के आधुनिक इतिहास में स्वास्थ्य विषय पर कभी नहीं हुआ। विगत 50 दिनों से भारत के विभिन्न राज्यों में जाकर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे स्वस्थ भारत यात्रियों ने अभी तक 12 हजार किमी की यात्रा तय कर ली है। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए स्वस्थ भारत यात्रा-2 के सह-संयोजक धीप्रज्ञ द्विवेदी ने बताया कि न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में निकले यात्री दल ने विगत 50 दिनों में दक्षिण भारत के सभी राज्यों सहित 19 राज्यों का दौरा कर लिया है। इस दौरान यात्री दल ने 110 छोटे-बड़े आयोजनों के माध्यम से देश के लोगों को जनऔषधि, पोषण एवं आयुष्मान के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि यात्री दल में एक महिला प्रियंका सिंह सहित वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत, शंभू कुमार, विनोद रोहिल्ला, पवन कुमार एवं विवेक कुमार शामिल हैं। यात्रा की उपलब्धि को रेखांकित करते हुए श्री द्विवेदी ने बताया कि इस यात्रा को दक्षिण भारत एवं नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में जोरदार समर्थन एवं सहयोग मिला है। यात्रा के समर्थन में स्थानीय लोगों ने यात्री दल के साथ पदयात्रा, बाईक रैली एवं कार रैली भी की है। स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने स्वस्थ भारत के मकसद को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ भारत यात्री अभी तक विभिन्न कार्यक्रमों में 60 हजार से ज्यादा लोगों से प्रत्यक्ष रूप से बातचीत कर चुके हैं। इस दौरान स्थानीय मीडिया का भी भरपुर सहयोग मिला है।

swasthy-bharat-journey
महात्मा गांधी के 150 जयंती वर्ष पर उनके स्वास्थ्य चिंतन के साथ-साथ जनऔषधि, पोषण एवं आयुष्मान विषय पर लोगों को जागरूक करने के लिए देश के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं एवं शैक्षणिक संस्थाओं की मदद एवं प्रधानमंत्री जनऔषधि परियोजना के समर्थन से स्वस्थ भारत (न्यास) ने 21000 किमी की स्वस्थ भारत यात्रा-2 का महाआयोजन किया है। श्री द्विवेदी ने  बताया कि यात्रा के दौरान पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी, तमिलनाडू के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश जी, त्रिपुरा के स्वास्थ्य मंत्री सुदीप रॉय बर्मन, झारखंड के नगर विकास मंत्री सी.पी. सिंह सहित कई वरिष्ठ समाजकर्मी, शिक्षाविद, चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं जनऔषधि संचालकों का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हुआ है। अगले 40 दिनों की योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस यात्रा का चौथा चरण बिहार के भागलपुर से शुरू होगा जो बिहार के विभिन्न शहरों सहित उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं जम्मू कश्मीर तक की जायेगी। यात्रा का समापन देश की राजधानी दिल्ली में 28 अप्रैल 2019 को दिल्लि स्थित राजघाट समाधी पर होगा। तीसरा चरण कोकराझाड़ से शुरू होकर सिलीगुड़ी में इस महीने के 23 तारीख को संपन्न होगा। यह यात्रा 30 जनवरी,2019 से साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से शुरू हुई है।  गौरतलब है कि स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम रिटेल प्राइस, जेनरिक लाइए पैसा बचाइए, नो योर मेडिसिन, नो योर फार्मासिस्ट, नो योर डॉक्टर, स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज सहित दर्जनों राष्ट्रव्यापी कैंपेनों के माध्यम से देश की जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इन सभी कैंपेनों को विकत 4 वर्षों से स्वस्थ भारत (न्यास) संचालित कर रहा है।   
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live


Latest Images