Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

विश्व गौरैया दिवस पर चलो आज कुछ अच्छा करते हैं

$
0
0
save-goraiya
भारत से विलुप्त हो रही पक्षियों की सबसे सुंदर प्रजाति गौरैया के संरक्षण के लिए आज विश्व गौरैया दिवस पर चलो आज कुच अच्छा करते है ग्रुप के सदस्यों ने विदिशा सिटी को गौरैया सिटी बनाने के संकल्प के साथ मुहिम की शुरुआत की ग्रुप द्वारा माधव गंज क्षेत्र से गौरैया के घोसले का निशुल्क वितरण शुरू कर मेन मार्केट से होते हुए सभी व्यापारियों को यह घोसला इस संकल्प के साथ दिया कि वह अपने घर में सुरक्षित इसको लगाएंगे एवं पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करेंगे... घोसले वितरण के समय राह चलते कई छोटे-छोटे बच्चों ने भी इस घोसले को अपने घर लगाने की बात कही एवं ग्रुप द्वारा उन सभी बच्चों को एवं इच्छुक राहगीरों को भी निशुल्क घोसले का वितरण किया गया... चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप की इस मुहिम में विदिशा के कई सामाजिक संगठन साथ आए साथ चले जिसमें प्रमुख रूप से रोटरी क्लब लायंस क्लब हिंदुस्तान युवा संगठन वंदे मातरम युवा संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवा ब्राह्मण विकास परिषद कच्ची जैन समाज के प्रतिनिधि भी इस मुहिम में घोसला वितरण करने में साथ में आए... ग्रुप के अभिषेक शर्मा ने बताया कि हम विदिशा को गौरैया शहर के नाम से प्रख्यात करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और इस मुहिम को लक्ष्य के रूप में लेकर प्रतिदिन नई नई गतिविधियां कर लोगों को गौरैया पक्षी के लिए घोसला रखने के लिए जागरूक करते रहेंगे इसके बाद हम रहवासी इलाकों में जाकर निशुल्क हौसलों का वितरण करेंगे एवं जब तक पूरा शहर प्रत्येक घर में गौरैया पक्षी के लिए घोंसले नहीं लग जाते तब तक यह मुहिम जारी रहेगी.. खासकर गर्मियों के दिनों में जब झुलस रही चिड़िया को अगर घर मिल जाए तो उसको नया जीवनदान मिल जाता है अगर कुछ ही गौरैया ओं को हम नया जीवन दे सके तो इससे बड़ा कार्य हमारे ग्रुप द्वारा आज तक नहीं किया गया होगा... बेजुबान पक्षी अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकते हैं हम सिर्फ उनके लिए कुछ और ना कर सिर्फ रहने के लिए घरौंदा ही तैयार कर उसकी देखभाल करें ऐसी मेरे सभी विदिशा वासियों से अपील है

मोदी जी रोजगार के लिए हानिकारक हैं : कांग्रेस

$
0
0
bjp-not-job-oriented-government-congress
नयी दिल्ली, 20 मार्च, नौकरियों में पुरुषों की संख्या कम होने से जुड़ी खबर की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि रोजगार सृजन के मामले में वह हानिकारक और मजाक साबित हुए हैं। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने सोचा था कि भारत रोजाना 450 नौकरियों का सृजन कर रहा है। यहां तो मोदी जी की नीतियों ने 2018 में एक करोड़ नौकरियां नष्ट कर दीं। यानी रोजाना 27000 नौकरियां गईं। भारत के प्रधानमंत्री एक मजाक हैं।'  कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, ‘‘ देश के युवाओं की नौकरी अगर किसी ने खाई तो वो प्रधानमंत्री मोदी जी ने, जो अपने आपको चौकीदार कहते हैं। चौकीदार ने 10 करोड़ रोजगार 5 साल में देने का वादा किया था। वो तो दिए नहीं, उल्टा लाखों रोजगार मोदी सरकार ने खत्म कर दिए।’’  उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘देश के युवाओं को, देश के हर कामगार को, देश के हर मध्यमवर्गीय और गरीब को अब ये समझना पड़ेगा कि मोदी जी, रोजगार के लिए हानिकारक हैं।’’ खबरों के मुताबिक, 2017-18 के आंकड़ों से पता चलता है कि 2011-12 के मुकाबले बेरोजगारी दर में कमी आई है। 2011-12 में 30.4 करोड़ पुरुष नौकरी पर थे लेकिन अब यह संख्या घटकर 28.6 करोड़ हो गई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों के लिए बेरोजगारी दर 7.1 प्रतिशत और 5.8 प्रतिशत है।

बिहार : भाजपा के पूर्व सांसद कांग्रेस में शामिल

$
0
0
ex-bjp-mp-uday-singh-join-congress
पटना, 20 मार्च, लोकसभा चुनाव से पहले बुधवार को भाजपा के पूर्व सांसद उदय सिंह यहां कांग्रेस में शामिल हो गये। उन्होंने आरोप लगाया कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि बिहार की 40 में से 17 लोकसभा सीटें देकर भगवा पार्टी ने क्यों नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जदयू के सामने "समर्पण"कर दिया।  सिंह ने जनवरी में भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। महागठबंधन में कांग्रेस भी शामिल हैं जो होली के बाद प्रदेश में सहयोगी दलों के बीच बंटवारे के अनुसार लोकसभा की 40 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है। पूर्णिया से दो दफा सांसद चुने गये सिंह यहां पार्टी मुख्यालय में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये। इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा और बिहार कांग्रेस प्रदेश प्रचार कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि राजग की सहयोगी जदयू के लिए 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 40 सीटों में से 17 सीटें छोड़ दी थी जबकि उसने केवल दो सीटों पर जीत हासिल की थी। यह समझ से परे रहा।

कांग्रेस को संस्थाओं का ‘अपमान’ करने में विश्वास, हमारे लिये देश की संस्थाएं ‘सर्वोपरि’ : मोदी

$
0
0
congress-destroy-system-modi
नयी दिल्ली, 20 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी संसद, न्यायपालिका, मीडिया और सशस्त्र बलों सहित संस्थाओं का ‘‘अपमान’’ करने में विश्वास करती है जबकि वर्तमान सरकार के लिए देश की संस्थाएं ‘‘सर्वोपरि’’ हैं।  उन्होंने कहा कि यही वजह है कि इस दौरान हर क्षेत्र में बुनियादी परिवर्तन हुआ है । नरेन्द्र मोदी ने अपने ब्लाग में लिखा, ‘‘ भारत ने देखा है कि जब भी वंशवादी राजनीति हावी हुई तो उसने देश की संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया।’’ उन्होंने लोगों से वोट डालने से पहले अपने विवेक का इस्तेमाल करने का आग्रह करते हुए लिखा, ‘‘जब आप मतदान करने जाएं तो आप बीते समय और इस बात का ध्यान रखें कि देश को एक परिवार की सत्ता पिपासा की भारी कीमत चुकानी पड़ती है।’’ मोदी ने लिखा, ‘‘बुद्धिमानी से सोचें: प्रेस से लेकर संसद तक। संविधान से लेकर अदालतों तक। सरकारी संस्थानों से लेकर सशस्त्र बलों तक... संस्थाओं को अपमानित करना कांग्रेस का तरीका रहा है।’’ कांग्रेस पर प्रहार जारी रखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सोच यही है कि सब गलत हैं, और सिर्फ कांग्रेस सही है। यानि ‘खाता न बही, जो कांग्रेस कहे, वही सही’। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जब भी आप वोट देने जाएं, अतीत को एक बार जरूर याद करें कि किस प्रकार एक परिवार की सत्ता की लालसा के चलते देश ने भारी कीमत चुकाई। मोदी ने कहा कि ‘‘ जब उन्होंने :कांग्रेस: हमेशा ही देश को दांव पर लगाया है तो यह तय है कि अब भी वे ऐसा ही करेंगे। याद रखिए, अगर हम अपनी स्वतंत्रता बचाए रखना चाहते हैं तो हमें हर पल सतर्क रहना होगा।’’ प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दो दिन पहले ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में कहा था कि केन्द्र सरकार देश की संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद करने पर तुली है। प्रियंका ने कहा, 'देश और संस्थाओं पर संकट देखकर मुझे घर से निकलना पड़ा।'कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि जहां देखो जनता प्रताड़ित, दुखी है और समस्याओं से जूझ रही है। वहीं दूसरी ओर सरकार जनता के लिए कुछ करना नहीं चाहती।

बहरहाल, प्रधानमंत्री ने अपने ब्लाग में कांग्रेस के शासनकाल में आपातकाल लगाये जाने, संविधान के अनुच्छेद 356 का इस्तेमाल किए जाने का जिक्र किया । उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के सत्ता में रहते 25 जून, 1975 की शाम जब सूरज अस्त हुआ, तो आपातकाल के साथ ही भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की भी तिलांजलि दे दी गई। उन्होंने जोर दिया कि कांग्रेस ने अनुच्छेद 356 का लगभग सौ बार इस्तेमाल किया। सिर्फ इंदिरा गांधी ने ही लगभग पचास बार ऐसा किया। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भारत के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की नियुक्ति करते समय कई सम्मानित जजों की अनदेखी की। कांग्रेस के काम करने का तरीका एकदम साफ है - पहले नकारो, फिर अपमानित करो और इसके बाद धमकाओ। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि संप्रग शासन के दौर को याद कीजिए, उस समय कांग्रेस ने कैग पर सिर्फ इसलिए सवाल उठाए थे, क्योंकि उसने कांग्रेस सरकार के 2जी घोटाला, कोयला घोटाला जैसे भ्रष्टाचार को उजागर किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग के शासन के समय में सीबीआई कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन बनकर रह गई थी । उन्होंने जोर दिया कि संप्रग के शासन के दौरान राष्ट्रीय सलाहकार परिषद को प्रधानमंत्री कार्यालय के समानांतर खड़ा कर दिया गया था.... और वही कांग्रेस आज संस्थानों की बात करती है ! प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से रक्षा क्षेत्र को कमाई के एक स्रोत के रूप में देखती आई है और यही कारण है कि हमारे सशस्त्र बलों को कभी भी कांग्रेस से वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे। उन्होंने इस संदर्भ में रक्षा घोटालों का जिक्र किया और कहा कि इसके घोटालों की शुरुआत जीप से हुई थी, जो तोप, पनडुब्बी और हेलिकॉप्टर तक पहुंच गई। इनमें हर बिचौलिया एक खास परिवार से जुड़ा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने जब सेना प्रमुख को गुंडा कहा तो उसके बाद पार्टी में उसका कद बढ़ा दिया गया और जब हमारी वायुसेना के जांबाज आतंकियों पर हमला करते हैं, तो कांग्रेस उनके दावे पर सवाल उठाती है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का आंतरिक लोकतंत्र में कोई विश्वास ही नहीं है। अगर कोई नेता पार्टी अध्यक्ष बनने का सपना भी देखे, तो कांग्रेस में उसे फौरन बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।

गठबंधन को जिताने के लिये लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी : मायावती

$
0
0
mayawati-will-not-fight-election
लखनऊ, 20 मार्च, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया । उन्होंने यहां कहा ‘‘मैं जब चाहूं, लोकसभा का चुनाव जीत सकती हूं। हमारा गठबंधन बेहतर स्थिति में है। मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगी। आगे जरूरत पड़ने पर किसी भी सीट से मैं चुनाव लड़ सकती हूं।'’  मायावती ने कहा 'बाद में जरूरत पड़ने पर, मैं जिस सीट से चाहूंगी उस सीट को खाली कराकर लोकसभा की सांसद बन सकती हूं । अभी की जरूरत को देखते हुए तथा अपनी पार्टी के व्यापक हित, जनहित और देश के हित में मेरा अभी लोकसभा का चुनाव न लड़ना ज्यादा बेहतर है।’’  उन्होंने कहा 'मैंने उत्तर प्रदेश से चार बार लोकसभा का चुनाव जीता है तथा दो बार विधानसभा की सदस्य भी रही हूं । चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री भी रही हूं । ऐसी स्थिति में मुझे प्रदेश की किसी भी सीट पर केवल अपना नामांकन भरने के लिये ही जाना होगा। जीत की जिम्मेदारी हमारे लोग खुद ही उठा लेंगे, यह निश्चित है।’’  मायावती ने आगे कहा ‘‘लेकिन अपनी बहन जी को भारी मतों से जिताने के लिये, मेरे मना करने के बावजूद जब पार्टी के लोग मेरे लोकसभा क्षेत्र में काम करने चले जायेंगे तो इससे मुझे हमारे दूसरे क्षेत्र का चुनाव प्रभावित होने की आशंका है। मैं ऐसा कतई नहीं चाहती ।’’ उन्होंने कहा 'देश के लोग भाजपा की वर्तमान अहंकारी, निरंकुश, जातिवादी और सांप्रदायिक सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं। इसी संकल्प के साथ ही यहां उप्र में बसपा, सपा और रालोद का गठबंधन किया गया है। गठबंधन अपनी तीनों पार्टियों की हर सीट जीतने के लिये पूरे जी जान से लगा हुआ है । इसे मैं किसी भी कीमत पर थोड़ा सा भी नुकसान होते हुये नहीं देखना चाहती हूं । इसलिये मेरे खुद के जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण इस चुनाव में प्रदेश की एक एक लोकसभा सीट को जीतना है ताकि हमारी पार्टी के सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति के मिशन को भी पूरा बल मिले।'

RSS के आशीर्वाद के बिना मोदी सरकार में कोई पद नहीं मिल सकता : सिब्बल

$
0
0
rss-decide-post-in-bjp-sibal
नयी दिल्ली, 20 मार्च, ‘वंशवाद की राजनीति’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर हमला किए जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री खुद ‘संघ परिवार’ से आते हैं और इनकी सरकार में आरएसएस के आशीर्वाद के बिना कोई पद नहीं मिल सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को वंशवाद की राजनीति के बारे में बात करने के बजाय आत्मचिंतन करना चाहिए और जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। सिब्बल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री क्या बात कर रहे हैं? आरएसएस के समर्थन के बिना भाजपा में कोई भी व्यक्ति सरकारी पद हासिल नहीं कर सकता। संघ परिवार इस दुनिया में सबसे बड़ा परिवार है। उनके आशीर्वाद के बिना देश में कोई सरकारी पद पर हासिल नहीं हो सकता चाहे वह प्रधानमंत्री पद, मंत्री का पद हो, राज्यपाल का पद या मुख्यमंत्री का पद हो।’’  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पार्टी संसद, न्यायपालिका, मीडिया और सशस्त्र बलों सहित संस्थाओं का अपमान करने में विश्वास करती है।

क्या सरकार से सहमत लोग जी हुजूरी करने वाले हैं : चिदंबरम

$
0
0
chidambaram-attack-jaitley
नयी दिल्ली, 20 मार्च, आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों में सरकार के हस्तक्षेप का आरोप लगाने वाले 108 अर्थशास्त्रियों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा निशाना साधने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को उन पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि क्या सरकार से सहमति जताने वाले लोग जी हुजूरी करने वाले हैं। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जेटली जी के मुताबिक, जो सरकार से असहमति रखता है उसकी फितरत ही विरोध करने वाली है। क्या हम यह कह सकते हैं कि जो सरकार से सहमत है वो ‘उनके मालिक’ की जी हुजूरी करने वाला है?’’  दरअसल, जेटली ने 108 अर्थशास्त्रियों की मंगलवार को आलोचना की और उनके कथन को ‘फर्जी’ करार दिया था। उन्होंने कहा था कि उल्टी बातें करना इनकी फितरत रही है और ये मौजूदा सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर राजनीति के तहत गढ़े गए ज्ञापनों पर कई बार हस्ताक्षर कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि 108 अर्थशास्त्रियों और सामाजिक विज्ञानियों ने पिछले सप्ताह एक साझा पत्र जारी कर देश में सांख्यिकी आंकड़े को प्रभावित करने में राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर चिंता जतायी थी। इसमें ज्यां ड्रेज (इलाहबाद विश्वविद्यालय), एमिली ब्रेजा (हार्वर्ड यूनिवर्सिटी), सतीश देशपांडे (दिल्ली विश्वविद्यालय), एस्थर डुफलो (एमआईटी, यूएस) और जयती घोष (जेएनयू) शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने 2018 में खत्म कीं एक करोड़ नौकरियां : राहुल गांधी

$
0
0
pm-killed-one-crores-job-rahul-gandhi
इंफाल, 20 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वायदा करने के बावजूद अकेले 2018 में एक करोड़ नौकरियां खत्म कर दीं। मणिपुर की राजधानी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे गांधी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में 2018 के दौरान हर दिन लगभग 30 हजार नौकरियां खत्म हुईं। गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक करोड़ नौकरियां खत्म कर दीं। यह उनकी अक्षमता का स्तर है। मोदी का दो करोड़ नौकरियों का वायदा बेतुका और हास्यास्पद है।’’  वर्ष 2016 में नोटबंदी करने के केंद्र के फैसले की आलोचना करते हुए गांधी ने कहा कि इससे लोगों की जिन्दगी बिखर गई। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ‘‘एक सुबह, वह (मोदी) सो कर उठे और नोटबंदी करने का फैसला कर लिया। क्या यह मजाक है ? लोगों की जिंदगी बिखर कर रह गई।’’  गांधी ने दावा किया कि मोदी ने जब भी मणिपुर का दौरा किया, उन्होंने ‘‘आपकी संस्कृति, आपके इतिहास का अपमान किया।’’  उन्होंने जनसभा में आए लोगों से कहा, ‘‘उनके पार्टी अध्यक्ष (अमित शाह) कहते हैं कि मणिपुर तथा पूर्वोत्तर के लोगों पर नागरिकता संशोधन विधेयक थोपा जाएगा। ये लोग आपकी संस्कृति पर हमला कर रहे हैं। हमने यह विधेयक पारित नहीं होने दिया। कांग्रेस आपकी संस्कृति की रक्षा करेगी और विधेयक को पारित नहीं होने देगी।’’  गांधी ने कहा कि मोदी ने जब ‘लुक ईस्ट’ की जगह ‘एक्ट ईस्ट’ की बात की तो उनकी कथनी और करनी में अंतर नजर आया। उन्होंने जानना चाहा कि पूर्वोत्तर को दक्षिण एशिया और भारत के बीच सेतु बनाने के लिए केंद्र ने क्या किया है।

भारत ने दिये दूसरे क्षेत्र एवं सड़क फोरम का भी बहिष्कार करने के संकेत

$
0
0
india-may-bycott-china-on-other-forum
बीजिंग, 20 मार्च, भारत ने बुधवार को चीन के दूसरे क्षेत्र एवं सड़क (बेल्ट एंड रोड) फोरम का भी बहिष्कार करने के संकेत दिये। भारत का कहना है कि कोई देश ऐसी किसी मुहिम का हिस्सा नहीं हो सकता है जो मुहिम स्वायत्तता और क्षेत्रीय अखंडता की उसकी मुख्य आपत्तियों को नजरअंदाज करता हो। भारत ने 2017 में हुए पहले क्षेत्र एवं सड़क फोरम (बीआरएफ) का भी बहिष्कार किया था। भारत को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गालियारा (सीपीईसी) को लेकर आपत्ति है। सीपीईसी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है। यह बेल्ड एंड रोड मुहिम का हिस्सा है। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स से कहा कि किसी भी संपर्क मुहिम (कनेक्टिविटी इनीशिएटिव) पर इस तरीके से अमल किया जाना चाहिये जो अन्य देशों की स्वायत्तता, समानता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता हो। उन्होंने दूसरे फोरम में भारत के भाग लेने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘कोई देश ऐसी किसी मुहिम का हिस्सा नहीं हो सकता है जो मुहिम स्वायत्तता और क्षेत्रीय अखंडता की उसकी मुख्य आपत्तियों को नजरअंदाज करती हो।’’  मिसरी ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो हमने कभी भी अपने विचार गोपनीय नहीं रखे और बेल्ट एंड रोड मुहिम को लेकर हमारी स्थिति स्पष्ट एवं मजबूत है। हमने संबंधित प्राधिकरणों को इससे अवगत भी कराया है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘संपर्क को बेहतर बनाने के वैश्विक स्वप्न में भारत भी एक हिस्सेदार है और यह हमारी आर्थिक एवं राजनयिक पहलों का अभिन्न हिस्सा है। हम खुद अपने क्षेत्र में विभिन्न देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमारा यह भी मानना रहा है कि संपर्क की मुहिम वैश्विक स्तर पर मान्य अंतरराष्ट्रीय प्रावधानों, बेहतर संचालन तथा कानून के दायरे में होना चाहिये। ये मुहिम निश्चित तौर पर सामाजिक स्थिरता, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, कौशल प्रवर्तन और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर आधारित होनी चाहिये तथा इन्हें खुलापन, पारदर्शिता और वित्तीय टिकाउपन के सिद्धांतों का पालन करना चाहिये।’’  मिसरी ने भारत-चीन संबंधों के पटरी पर लौटने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘दोनों देशों के आपसी द्विपक्षीय संबंध न केवल दोनों देशों के लिये बल्कि वृहद आर्थिक एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय के हित में है।’’ 

भारतीय मूल के जगमीत सिंह ने कनाडा की संसद में इतिहास रचा

$
0
0
indian-origin-jagmit-singh-make-history-in-kanada-parliament
ओटावा, 20 मार्च, भारतीय मूल के जगमीत सिंह ने कनाडा में तब राजनीतिक इतिहास रच दिया जब उन्होंने देश की एक बड़ी विपक्षी पार्टी की ओर से ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में पहले अश्वेत नेता के रूप में पदार्पण किया। पगड़ीधारी नेता सोमवार को जब सदन पहुंचे तो सभी सदस्यों ने उनका स्वागत किया। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ जब एक वरिष्ठ महिला सदस्य को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के मंत्रिमंडल में स्थान मिला। चालीस वर्षीय जगमीत सिंह न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हैं। उन्होंने जब संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में पदार्पण किया तो उन्होंने अपने हृदय पर हाथ रखा हुआ था। वह 25 फरवरी को संघीय उपचुनाव में निर्वाचित हुए थे। निवार्चित सांसद के रूप में सिंह के पहले शब्द न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों पर हुए हमले के संबंध में थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्राइस्टचर्च हमले में मुस्लिम बहन-भाइयों के मारे जाने से शोकाकुल न्यूजीलैंड के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त कर अपनी शुरुआत करना चाहता हूं।’’ 

दुमका : होली के पावन अवसर पर आयोजित मिलन समारोह में बढ़-चढ़कर चित्रांशों ने लिया भाग

$
0
0
holi-milan-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) बुराई पर अच्छाई की जीत व आपसी रंजिशों व कटुताओं को दरकिनार कर हिन्दुओं का पवित्र त्योहार होली पूरे भारत वर्ष में पूरे उत्साह व  हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला त्यौहार है। हमारे देश की  बहुसांस्कृतिक समाज के जीवंत रंगों का प्रतीक इस पर्व की अपनी महत्ता व उपयोगिता है। हमारी संस्कृति और सभ्यता के मूल सहिष्णुता और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने वाले इस पर्व में देश के  नागरिकों द्वारा  साम्प्रदायिक भावना से ऊपर उठकर  एक दूसरे के दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए देश में शांति, सौहार्द, समृद्धि व खुशहाली कायम हो सके।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, दुमका के तत्वावधान में दिन बुधवार (20 मार्च 2019) को धूमधाम के साथ चित्रांशों ने होली मिलन समारोह में भाग लिया। वरीय नागरिक  दयानंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में  सत्येन्द्र नारायण प्रसाद (ललन बाबू) के निवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में  उपस्थित  चित्रांश / चित्रांशियों ने आपस में रंग / गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएँ दी और लजीज व्यंजनों का आनंद उठाया।  फगुआ गीत गाकर चित्रांशों ने एक दूसरे को गले भी लगाया।  अरूण कुमार  सिन्हा ने इस  समारोह में गीत, गजल एवं कविता का गायन कर समा बांध दिया। प्रदेश द्वारा प्राप्त निदेश के अनुसार दुमका में अभाकाम के प्रमंडलीय बैठक आहूत करने हेतु तिथि का निर्धारण आगामी बैठक में किया जाएगा। इस समारोह में महासचिव विनय कुमार, शान्तनु सरकार, निशिकांत बरियार, राजीव कुमार श्रीवास्तव, वरीय पत्रकार  व मीडिया प्रभारी अभाकामहा के  जय कुमार घोष, मनोज कुमार घोष, समीर कुमार सिन्हा, अरूण कुमार सिन्हा, रमन कुमार वर्मा, शैलेन्द्र नारायण प्रसाद, अमन श्रीवास्तव, आस्था सिन्हा, सुमित सिन्हा, अक्षिता सिन्हा, अनुभा सिन्हा, सोनम सिन्हा, एकता सिन्हा, आयशी, दिव्यांश सिन्हा, नीरज कुमार सिन्हा, वन्दना सिन्हा, वीणा श्रीवास्तव, किरण प्रसाद, अनिल कुमार सिन्हा, बाॅबी सिन्हा, सत्येन्द्र नारायण प्रसाद, शीतल सिन्हा, राजीव रंजन श्रीवास्तव, राजाराम, आलोक कुमार, अमरेन्द्र कुमार, अजय कुमार सिन्हा, प्रणय कुमार श्रीवास्तव, खुशी श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, अर्चना दास एवं अनेक चित्रांश उपस्थित हुए। वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि  होली के दूसरे दिन चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपद़ा को धुलेंडी यानी कि खेलने वाली होली मनाई जाती है। धुलेंडी के दिन लोग एक दूसरे को सुबह उठकर गुलाल लगाने जाते हैं। इस दिन छोटे अपने बड़ों से गुलाल लगाकर आशीर्वाद लेते हैं। इस दिन लोग एक दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल इत्यादि फेंकते हैं और पारम्परिक रूप से होली मनाते हैं। इस दिन घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है। धुलेंडी के दिन भारत देश के गली मोहल्लों में ढोल बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं और नाच-कूद किये जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि होली के दिन लोग अपने गले-शिकवे और आपसी कटुता भूल कर एक दूसरे से गले मिलते हैं और पुनः दोस्त बन जाते हैं। रंगों से होली खेलने और नाचने-गाने का दौर दोपहर तक चलता है। इसके बाद लोग नहा-धोकर थोड़ा विश्राम करने के पश्चात् नए कपड़े पहन कर सांझ में एक दूसरे के घर मिलने जाते हैं। लोग अपनी कटुता भुलाकर गले मिलते हैं और एक दूसरे को होली पर पारम्परिक रूप से बनायी जाने वाली गुजिया और अन्य मिठाइयां खिलाते हैं।

चोकसी के खिलाफ प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जारी

$
0
0
ed-working-for-chuksi-recovery
नयी दिल्ली, 20 मार्च, भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ एंटीगुआ में प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जैसी भारतीय जांच एजेंसियों ने उस देश के अधिकारियों को दस्तावेज भेजे हैं ताकि वे इस पर गौर करें और चोकसी को भारत वापस भेजे। मेहुल चोकसी अपने भांजे नीरव मोदी एवं अन्य के साथ दो अरब डॉलर के पीएनबी फर्जीवाड़े मामले में आरोपी है। नीरव को लंदन पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। नीरव की यह गिरफ्तारी ब्रिटेन के अधिकारियों को भारत की तरफ से भेजे गए इसी तरह के प्रत्यर्पण अनुरोध के तहत की गई। अधिकारियों ने बताया कि चोकसी के खिलाफ प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जारी है और हम एंटीगुआ एवं बारबुडा के अधिकारियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कानूनी प्रक्रिया जारी है और जांच एजेंसियां उस देश के अधिकारियों से अगली सूचना मिलने का इंतजार कर रहे हैं। 

राहुल ने न्यूनतम आय गारंटी योजना का वादा किया

$
0
0
congress-president-rahul-gandhi-promises-minimum-income-guarantee-scheme
इंफाल, 20 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह न्यूनतम आय गारंटी योजना की शुरुआत करेगी।  श्री गांधी ने मणिपुर में कांग्रेस की दो सीटों को बरकरार रखने के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत की और सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस ने इस योजना को शुरू करने का एक क्रांतिकारी निर्णय लिया है ताकि कम आय वाले लोगों के बैंक खातों में पैसे डालकर उनकी सहायता की जा सके। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर को दिये गये विशेष दर्जे को खत्म कर दिया है। मोदी सरकार ने लुक ईस्ट पॉलिसी को एक्ट ईस्ट पॉलिसी में बदला और फिर इसे नजरअंदाज किया। अब समय आ गया है कि मणिपुर और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों को रोजगार सृजन का केंद्र और एशिया और भारत के बीच का सेतु बनाया जाए। यह मणिपुर और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों की नियति है। श्री गांधी ने कहा कि कांग्रेस पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों पर भाजपा और आरएसएस को अपनी विचारधाराएं थोपने की अनुमति नहीं देगी। पार्टी नागपुर को क्षेत्र के लोगों का भाग्य तय करने और उनकी संस्कृति, इतिहास और भाषा को बर्बाद करने की अनुमति नहीं देगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वर्तमान समय में चल रहे वैचारिक युद्ध को लड़ना चाहिए। भाजपा और आरएसएस के दृष्टिकोण को थोपे जाने का विरोध होना चाहिए और लोगों को अपने इतिहास और संस्कृति का जश्न मानने के लिए सक्षम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह समझती है कि प्रत्येक राज्य अद्वितीय है और यह खासियत लोगों को विभाजित करने और उनकी भावनाओं को आहत करने के ‘नफरत के दूत’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास के खिलाफ लड़ाई में मदद करेगा। कांग्रेस सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) का राज्य सभा में समर्थन नहीं करेगी। कांग्रेस कभी भी इस विधेयक को अधिनियम बनने नहीं देगी। कांग्रेस अध्यक्ष के इस संबोधन के बीच “राहुल गांधी भारत के अगले प्रधानमंत्री होंगे’ जैसे नारे भी लग रहे थे। श्री राहुल गांधी ने कहा,“ सबसे बड़ी चुनौती नौकरियों का सृजन करना है क्योंकि नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि पिछले वर्ष प्रत्येक दिन 30,000 नौकरियां चली गईं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक वर्ष दो लाख करोड़ नौकिरयां के सृजन की घोषण की थी। यह प्रधानमंत्री की अक्षमता का सबूत है।”

अपने बच्चों को चौकीदार बनाना चाहते हैं तो मोदी को वोट दें : केजरीवाल

$
0
0
vote-for-modi-ji-if-you-want-to-make-your-children-chowkidar--kejriwal
नयी दिल्ली, 20 मार्च, दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयाेजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर जोरदार हमला करते हुए बुधवार को मतदाताओं से कहा है कि अगर वे अपने बच्चों को चौकीदार बनाना चाहते हैं तो श्री मोदी को वोट दें। श्री मोदी ने ‘मैंभीचौकीदार हूं’ अभियान चलाया हुआ है जिससे उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक भी जुड़ रहे हैं। श्री केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “मोदी जी पूरे देश को चौकीदार बनाना चाहते हैं। अगर आप भी अपने बच्चों को चौकीदार बनाना चाहते हैं तो मोदी को वोट दें। पर अगर आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर डॉक्टर, इंजीनियर, वकील और प्रोफेसर बनाना चाहते हैं तो पढ़े-लिखे आैर ईमानदार लोगों की पार्टी आम आदमी पार्टी को वोट दें।”

वंशवाद से सर्वाधिक नुकसान देश की संस्थाओं को : मोदी

$
0
0
damage-from-dynasty-to-the-institutions-of-the-country-modi/
नयी दिल्ली 20 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वंशवाद की राजनीति पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि इससे सबसे अधिक नुकसान देश की संस्थाओं को हुआ हैं।  श्री मोदी ने एक ब्लॉग लिखकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वंशवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टियां कभी भी स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता के साथ सहज नहीं रही हैं। कोई आश्चर्य नहीं कि कांग्रेस सरकार द्वारा लाया गया सबसे पहला संवैधानिक संशोधन ‘फ्री स्पीच’ पर रोक लगाने के लिए ही था। फ्री प्रेस की पहचान यही है कि वो सत्ता को सच का आईना दिखाये, लेकिन उसे अश्लील और असभ्य की पहचान देने की कोशिश की गई। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)सरकार के हालिया शासनकाल में भी ऐसा ही देखने को मिला, जब सरकार एक ऐसा कानून लेकर आयी जिसके मुताबिक अगर आपने कुछ भी 'अपमानजनक'पोस्ट कर दिया तो आपको जेल में डाल दिया जाएगा। संप्रग के ताकतवर मंत्रियों के बेटे के खिलाफ एक ट्वीट भी निर्दोष आदमी को जेल में डाल सकता था। कुछ दिनों पहले ही देश ने उस डर के साये को भी देखा, जब कुछ युवाओं को कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी भावनाएं व्यक्त करने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया, जहां कांग्रेस सत्ता में है। श्री मोदी ने लिखा, “मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि किसी भी तरह की धमकी से जमीनी हकीकत नहीं बदलने वाली है। अगर वे जबरदस्ती अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रोकने का प्रयास करेंगे, तब भी कांग्रेस को लेकर लोगों की धारणा नहीं बदलेगी।” प्रधानमंत्री ने लिखा कि 2014 में देशवासी इस बात से बेहद दुखी थे कि हम सबका प्यारा भारत आखिर फ्रेजाइल फाइव देशों में क्यों है? क्यों किसी सकारात्मक खबर की जगह सिर्फ भ्रष्टाचार, चहेतों को गलत फायदा पहुंचाने और भाई-भतीजावाद जैसी खबरें ही हेडलाइन बनती थीं। तब आम चुनाव में देशवासियों ने भ्रष्टाचार में डूबी उस सरकार से मुक्ति पाने और एक बेहतर भविष्य के लिए मतदान किया था, वर्ष 2014 का जनादेश ऐतिहासिक था। भारत के इतिहास में पहली बार किसी गैर वंशवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था। उन्होंने लिखा कि जब कोई सरकार ‘फैमिली फर्स्ट’ की बजाए ‘इंडिया फर्स्ट’ की भावना के साथ चलती है तो यह उसके काम में भी दिखाई देता है। यह मौजूदा सरकार की नीतियों और कामकाज का ही असर है कि बीते पांच वर्षों में, भारत दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है।  श्री मोदी के सेना का उल्लेख करते हुए लिखा कि कांग्रेस हमेशा से रक्षा क्षेत्र को कमाई के एक स्रोत के रूप में देखती आई है। यही कारण है कि देश के सशस्त्र बलों को कभी भी कांग्रेस से वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे। आजादी के बाद से ही, कांग्रेस की हर सरकार में तरह-तरह के रक्षा घोटाले होते रहे। घोटालों की इनकी शुरुआत जीप से हुई थी, जो तोप, पनडुब्बी और हेलिकॉप्टर तक पहुंच गई। इनमें हर बिचौलिया एक खास परिवार से जुड़ा रहा है। उन्होंने लिखा, “याद कीजिए, कांग्रेस के एक बड़े नेता ने जब सेना प्रमुख को गुंडा कहा तो उसके बाद पार्टी में उसका कद बढ़ा दिया गया। इससे पता चलता है कि अपनी सेना के प्रति भी वे कैसा तिरस्कार का भाव रखते हैं। जब हमारी सेना आतंकियों और उसके सरपरस्तों के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो कांग्रेस के नेता राजनीतिक नेतृत्व पर ‘खून की दलाली’ का आरोप लगाते हैं। जब हमारी वायुसेना के जांबाज आतंकियों पर हमला करते हैं, तो कांग्रेस उनके दावे पर सवाल उठाती है।”

भगोड़े नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज

$
0
0
neerav-modi-s-bail-plea-dismissed
लंदन, 20 मार्च, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के हजारों करोड़ रुपये लेकर विदेश भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी को आज उस समय तगड़ा झटका लगा जब स्थानीय वेस्टमिंस्टर की अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज करते हुए 29 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।  पीएनबी के साथ 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य अभियुक्त नीरव मोदी को स्कॉर्टलैंड यार्ड पुलिस ने गिरफ्तार कर वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया था। नीरव मोदी की तरफ से वकील आनंद दुबे ने पैरवी की, लेकिन उनकी दलीलें दरकिनार करते हुए अदालत ने नीरव की जमानत याचिका खारिज कर दी तथा हीरा कारोबारी को इस मामले की अगली तारीख 29 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। श्री दुबे भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के भी वकील हैं।  इस बीच मुंबई की धनशोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) की विशेष अदालत ने नीरव मोदी की 173 बहुमूल्य पेंटिंग और 11 महंगी कारों की नीलामी के लिए प्रवर्तन निदेशालय को अनुमति दी।  गौरतलब है कि वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने सोमवार को नीरव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। नीरव मोदी 17 माह पहले देश से भाग गया था। उसे कुछ दिन पहले लंदन की सड़कों पर देखा गया था, जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रलाय ने कहा था कि सरकार उसके प्रत्यर्पण को लेकर कार्रवाई कर रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इंटरपोल और ब्रिटिश अधिकारियों से सम्पर्क साधकर नीरव मोदी के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस पर कार्रवाई करते हुए उसकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग की थी। नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी ने मिलकर पीएनबी को 13 हजार करोड़ रुपये का चूना लगया था। भारतीय अधिकारियों के आवेदन पर नीरव मोदी की गिरफ्तारी के लिए पिछले साल जुलाई में इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था।

पाकिस्तान ने असीमानंद को बरी किये जाने पर दर्ज कराया विरोध

$
0
0
pak-summons-indian-envoy-bisaria-on-acquittal-of-samjhauta-blast-acquittal
इस्लामाबाद, 20 मार्च, समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में हरियाणा में पंचकूला की एक अदालत से बुधवार को सभी आरोपियों को बरी किये जाने के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को तलब करके अपना विरोध दर्ज कराया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यहां कहा कि कार्यवाहक विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया और वर्ष 2007 के समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले के स्वामी असीमानंद सहित सभी चार आरोपियों को हरियाणा में पंचकूला की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत से बरी किये जाने पर अपना विरोध दर्ज कराया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, “समझौता एक्सप्रेस आतंकवादी हमले के आरोपियों को 11 वर्ष बाद बरी किया जाना न्याय का एक ‘मजाक’ है।” एनआईए के वकील रंजन मल्होत्रा के अनुसार स्वामी असीमानंद, लोकेश शर्मा, कमल चौहान और राजिन्दर चौधरी को पंचकूला की विशेष अदालत ने बरी कर दिया है। हरियाणा पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था जिसे जुलाई 2010 में एनआईए को हस्तांतरित कर दिया गया था।  गौरतलब है कि 18 फरवरी, 2007 को दिल्ली से पाकिस्तान के लाहौर जा रही समझौता एक्सप्रेस में हरियाणा के पानीपत के निकट विस्फोट हुआ था जिसमें 68 लोगों की मौत हो गयी थी तथा 12 लोग घायल हुए थे। मृतकों और घायलों में अधिकतर पाकिस्तानी नागरिक थे। इनमें 16 बच्चे और चार रेल कर्मी भी शामिल थे।

मोदी सरकार ने संस्थाओं को बर्बाद किया : कांग्रेस

$
0
0
modi-destroyed-institution-surjewala
नयी दिल्ली, 20 मार्च, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वंशवाद की राजनीति से संस्थाओं को बर्बाद करने के आरोप पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि श्री मोदी ऐसा करके इस सच्चाई को बदल नहीं सकते कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केन्द्र सरकार ने पिछले पांच वर्ष में सभी संस्थाओं को नेस्तनाबूद कर दिया है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने यहां एक बयान में कहा, “ “संदिग्ध पहचान रखने वाले वे लोग जिन्होंने सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को बर्बाद कर दिया है, वे दूसरों को उपदेश दे रहे हैं। भाजपा-आरएसएस सांस्कृतिक साम्राज्यवाद में भरोसा रखते हैं। वे केवल एक शक्ति के वर्चस्व और समाज एवं संस्थाओं की एकलवादी संरचना में विश्वास करते हैं। पिछले पांच वर्षों में उन्होंने देश की प्रत्येक संस्था की नींव ध्वस्त कर दी है।”  बयान में कहा गया है कि जनप्रतिनिधियों को जवाबदेह बनाने के बजाय कुछ चुनींदा हाथों और अपारदर्शी गुट में निर्णय लेने की ताकत आ जाने तथा सत्ता का केन्द्रीकरण  हो जाने से भारत की प्रत्येक संस्था की आतंरिक स्वायत्तता कमजोर हो रही है। योग्यता और उपयुक्तता को नजरअंदाज करके भाजपा-आरएसएस परितंत्र ने प्रत्येक संस्था के प्रमुख पदों पर कब्जा कर लिया है।  श्री सुरजेवाला ने श्री मोदी पर अपने फर्जी ब्लाॅग के माध्यम से साफ झूठ बालने का आरोप लगाया और कहा कि वह संसद, मीडिया, भारतीय रिजर्व बैंक और न्यायपालिका तक की निंदा करते हैं। प्रधानमंत्री ने भारत की संस्थाओं की अखंडता को कमजोर किया है।

नाम लेकर गाली देने की हिम्मत नहीं तो ‘चौकीदार’ को कहते हैं चोर : मोदी

$
0
0
pm-interacts-with-chowkidars-in-unique-outreach-programme-on-occasion-of-holi
नयी दिल्ली, 20 मार्च , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिये बिना आज कहा कि कुछ लोगों में उन्हें नाम लेकर गाली देने की हिम्मत नहीं है इसलिए चौकीदार को चोर कह रहे है और यह इन लोगों की फितरत है।  श्री मोदी ने होली के अवसर पर देश भर के चौकीदारों और सुरक्षागार्ड को ‘ ओडियो ब्रीज ’ के माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि हताशा और निराशा में ऐसा किया जा रहा है और आगे भी यह जारी रहेगा । चौकीदार को बदनाम करने के लिए नये - नये तरीके ढूंढे जा रहे हैं । पिछले कुछ दिनों से देश में गाली - गलौज चल रहा है लेकिन वह ‘गाली को गहना’ बनाते हैं । चौकीदार को चोर बताये जाने का दर्द जनता में हैं । उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले कुछ समय से श्री मोदी पर चौकीदार के चोर होने का आरोप लगा रहे हैं ।  श्री मोदी ने कहा कि ऐसा नहीं कि उन्हें पहली बार अपमानित किया जा रहा है । ऐसा करनेवालों के स्वभाव में असहिष्णुता है । कामदार कुछ भी करे यहां तक कि प्रधानमंत्री बन जाये तब भी अपमानित करेंगे । उन्होंन कहा कि आज हर चौकीदार देश में ईमानदारी से काम करने की शपथ ले रहा है । वर्ष 2014 से पहले और उसके बाद का जो अंतर दिखायी दे रहा है वह चौकीदार की वजह से ही है । लाखें करोड़ों का भ्रष्टाचार करने वाले और बिचौलिये अपनी असली जगह पर पहुंच गये हैं ।  प्रधानमंत्री ने कहा , “ हमे बहुत आगे बढना है , बच्चों को डाक्टर - इंजीनियर बनाना है लेकिन उनके भीतर के चौकीदार को जिन्दा रखना है । हर हिन्दुस्तानी में चौकीदारी जिन्दा रहे । ” श्री मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के सीने पर बम बरसाये जाने से देश में जो लोग परेशान हैं उन्हें पहचानने की जरुरत है । बम बरसाये जाने से पाकिस्तान को चोट लगी है और चीख हिन्दुस्तान में मच रही है । पाकिस्तान के रेडियो , टीवी और अखबार में हमारी आवाज सुनायी जा रही है । उन्होंने कहा कि देश सेना के पराक्रम को नहीं भूलेगा ।  उन्होंने कहा कि जब आम आदमी अपने को चौकीदार कहता है तो प्रधानमंत्री और नागरिक के बीच की दूरी समाप्त हो जाती है । दूसरों के सपनों को सजाने वाला ही चौकीदार है । उनकी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है । आयुष्मान भारत योजना से 50 करोड़ लोगों को बीमारी से लड़ने की ताकत मिली है । किसानों की मदद की गयी है । प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , जनधन योजना से बड़ी संख्या में लाेगों को फायदा हुआ है । श्री मोदी ने कहा कि देश के सबा सौ करोड़ लोग चौकीदारी निभाये तो प्रगति को कोई नहीं रोक सकता है । 

समझौता विस्फोट मामले में भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को खारिज किया

$
0
0
ndia-rejects-pak-charges-on-samjhauta-blast-verdict-demands-quick-trial-on-26-11
नयी दिल्ली 20 मार्च, समझौता एक्सप्रेस विस्फोट के फैसले पर पाकिस्तान के ‘विरोध’ दर्ज कराने पर यहां सरकार के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इस मामले में भारतीय न्यायालयों एवं न्यायिक प्रणाली ने ‘पारदर्शी तरीके’ से कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया।  भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की आेर से तलब किये जाने पर सूत्रों ने बताया कि भारतीय उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के आरोपों को खारिज कर दिया है।  सूत्रों ने बताया, “ श्री बिसारिया ने भारतीय न्यायालयों एवं न्यायिक प्रणाली द्वारा पारदर्शी तरीके से कानून की प्रक्रिया का पालन किये जाने पर प्रकाश डाला। उच्चायुक्त बिसारिया ने मामले में पाकिस्तान सरकार की ओर से पाकिस्तानी गवाहों के अदालत में पेश होने को लेकर सहयोग करने में कमी को उजागर किया।”  पाकिस्तान की ओर से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) एवं अन्य आतंकवादी संगठनों और व्यक्तियों के खिलाफ विश्वसनीय और ठोस कदम उठाना अभी भी बाकी है, जबकि पुलवामा हमले को लेकर विस्तृत डोजियर साझा किया गया है।”  भारतीय उच्चायुक्त ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में शीघ्र मुकदमा चलाने के लिए कहा जिसमें पाकिस्तान को विस्तृत सबूत दिए गए हैं।  श्री बिसारिया ने इन मामलों की सुनवाई की प्रगति पर निराशा व्यक्त की और कहा कि अपराधी एवं मुख्य आरोपी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं। भारतीय उच्चायुक्त ने वायु सेना के पठानकोट हवाईअड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की जांच में प्रगति में कमी पर चिंता व्यक्त की। जबकि संयुक्त जांच दल ने भारत में घटनास्थल का दौरा किया और विस्तृत सबूत साझा किए गए।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images