Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

बिहार : दीघा में जो बिकती है मगर दिखती नहीं शराब की बिक्री तेज

$
0
0
राजू मिलयानुस और अजीत कुमार जिगरी दोस्त, एक की जान बचाने में दूसरी की मौत
alcohal-selling-digha-patna-bihar
पटना, 22 मार्च। आज ईसाई धर्मरीति के अनुसार राजू मिलयानुस की अंतिम विदाई दी गयी। कुर्जी पल्ली के सहायक पल्ली पुरोहित फादर विनाॅय ने मिस्सा पूजा अर्पित किया। इसके बाद  कुर्जी कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। इस दफन के साथ ही राजू मिलयानुस कई सवाल छोड़ गए। दीघा थाना क्षेत्र में जो बिकती है मगर दिखती नहीं शराब की बिक्री जोरशोर से तेज। दीघा थाना को 4 बजे सूचना दी गयी। इसके घंटाभर बाद लेट से पुलिस घटना स्थल पाटीपुल पहुंचती है। पुलिस केवल राजू मिलयानुस को ही उठाकर पीएमसीएच ले गयी। वहां पर 21 मार्च को इमरेजेंसी में इलाज शुरू हुआ। इसके बाद एम्बुलेंस से अजीत कुमार को पीएमसीएच भेजा गया। अभी उसका इलाज चल रहा है। इस बीच इलाज के दरम्यान 12 बजकर 05 मिनट पर राजू मिलयानुस का निधन हो गया। वह 33 वर्ष का था। अपने पीछे विधवा पिंकी देवी और 2 बच्चों को छोड़ गया। इस समय पिंकी देवी गर्भवती है। पांच महीने के शिशु गर्भ में पल रहा है। दीघा पुलिस ने मृतक राजू का पोस्टमार्टम नहीं कराया। वहीं पीएमसीएच के इंमरजेंसी वार्ड में कार्यरत डाक्टर राकेश चैाधरी ने डेड बाॅडी कैयररिंग सार्टिफिकेट दिया।  मरीज का नाम राजू रामाशीष लिखा गया है। पुत्र रामाशीष पासवान लिखा गया है। इसमें उल्लेख है कि राजू 21.03.2019 को भर्ती किया गया है। डाक्टर राकेश चैाधरी ने लिखा है कि राजू की मृत्यु 22.03.2019 को 12.05 पी.एम. में हो गयी। वास्तव में लिखना था कि 12.05 ए.एम.। 12 घंटे के हेराफेरी कर दिए। उसकी बहन शोभा देवी का कहना है कि वास्तव में उनका नाम राजू मिलयानुस है। पिता का नाम जोसेफ मिलयानुस है। वह ईसाई धर्मावलम्बी हैं। कुर्जी चर्च में 12.30 बजे से मिस्सा पूजा शुरू की गयी। 

राजू मिलयानुस और अजीत कुमार जिगरी दोस्त थे
मखदुमपुर मोहल्ला में रहते हैं राजू मिलयानुस (33 साल) और अजीत कुमार (32 साल)। दोनों जिगरी दोस्त हैं। दोनों साथ-साथ हलवाई का काम किया करते हैं। उन दोनों ने 21 मार्च को होली के दिन मूड बनाने का निश्चय किया। अपने घर के बगल मखदुमपुर मोहल्ला में ही जो बिकती है मगर दिखती नहीं विदेशी शराब का सेवन किए। मोबाइल से काॅल करने पर विदेशी शराब होम डिलिवरी कर दी गयी। विदेशी शराब का लुफ्त उठाने के बाद गंगा किनारे जा पहुंचे। यहां पर ईंट भट्टा है जमकर महुआ और मिठ्ठा से दारू बनाया जाता है। इस दारू का भी सेवन किए। देशी और विदेशी के मिलन होने पर मस्त हो गए। दोनों होली का लुफ्त उठाने लगे। अजीत और राजू फिल्मी गीत गाने लगे। इसके बाद अजीत पर फिल्मी कलाकार की तरह अभिनय करने का भूत सवार हो गया। अभिनय करते-करते फिल्मी स्टाइल में अजीत रेलवे ट्रैक पर लेट गया। 

फिर जो न होना था वह हो गया
गंगा नदी पर निर्मित पुल को पारकर अत्यंत तेज रफ्तार एक्सप्रेस सीटी बजाती आ गयी।  एक्सप्रेस गाड़ी सोनपुर की ओर से आकर पाटलिपुत्र स्टेशन की ओर बढ़ गयी। जो एक्सप्रेस गाड़ी से न होना था वह अंजाम देकर चली गयी। हुआ यह कि रेलवे ट्रैंक पर मदहोश अजीत कुमार कुमार पड़ा था। दोस्त की जिंदगी दांव पर लगते देख राजू ने दोस्त को बचाने का प्रयास किया। जान जौखिम में डालकर राजू ने अजीत को ट्रैंक से निकाला। तबतक अजीत  के बाये पैर और दाहिने पैर के नीचले हिस्से गवा बैठे था। फिर भी उसे बचाने के दरम्यान राजू रेल बाॅडी से टकरा गया। वह दूर जाकर गिर गया। अजीत दोनों पैर कटा लेने के बाद झटपटाते रहा। इस बीच दीघा पुलिस को खबर हो गयी थी। दीघा पुलिस ने अजीत को झटपटाते छोड़ राजू को गाड़ी में बिठाकर पीएमसीएच में ले गयी। वहां इलाज शुरू हुआ। 6 घंटे के अंदर राजू मिलयानुस दम तौड़ दिया। अभी अजीत का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। बताते चले कि संत माइकल हाई स्कूल में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी जोसेफ मिलयानुस थे। उनकी पत्नी सेराफीना जोसेफ है। दोनों के दो संतान हुए। पुत्र राजू  और पुत्र सुनीता देवी है। दोनों के मां-पिता मर गए हैं। राजू की शादी बाढ़ निवासी पिंकी से हुई है। राजू और पिंकी के दो बच्चे हैं। दोनों छोटे हैं। इस समय पिंकी देवी गर्भवती हैं। कल्याणकारी सरकार से पिंकी देवी ने आग्रह की है कि परिवार लाभ और लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन से लाभ दिलवा दिया जाए। दोनों बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था हो।

बिहार : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी में जोरदार हंगामा

$
0
0
roar-at-sadakat-ashram
पटना,22 मार्च। आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी में जोरदार हंगामा रहा। प्रदेश मुख्यालय में धरना और प्रदर्शन के साथ टायर जलाकर आक्रोश व्याप्त किया गया। यह सब विरोध प्रदेश स्तरीय नेतृत्व के खिलाफ है। जो कांग्रेस के गढ़ को बचाने में नाकामयाब रहे। औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र सत्येन्द्र बाबू का किला रहा। सात बार सत्येन्द्र बाबू विजय हुए हैं। एक बार श्यामा सिन्हा और निखिल कुमार। 2019 में निखिल कुमार को ही प्रत्याशी बनाने की मांग मुखर हो गयी है। 15 बार संसदीय चुनाव हुए हैं। इसमें कांग्रेस 9 बार,4 बार जनता दल, 1 बार समता पार्टी और 1 बार बीजेपी फतह कर पाया है। इस बार कांग्रेस ने औरंगाबाद सीट को छोड़ दी है। यह सीट हम को मिली है। बताते चले कि 1950 में कांग्रेस के सत्येन्द्र नारायण सिंह,  1952 में कांग्रेस के सत्येन्द्र नारायण सिंह,1957 में कांग्रेस के सत्येन्द्र नारायण सिंह,1971 में कांग्रेस के सत्येन्द्र नारायण सिंह,1977 में कांग्रेस के सत्येन्द्र नारायण सिंह, 1980 में कांग्रेस के सत्येन्द्र नारायण सिंह,1984 में कांग्रेस के सत्येन्द्र नारायण सिंह, 1989 में जनता दल के राम नरेश सिंह, 1991 में जनता दल के राम नरेश सिंह, 1996 में जनता दल के विरेन्द्र सिंह, 1998 में समता पार्टी के सुशील कुमार सिंह, 1999 में कांग्रेस के श्यामा सिन्हा, 2004 में कांग्रेस के निखिल कुमार, 2009 में जनता दल के सुशील कुमार सिंह और 2014 में भारतीय जनता पार्टी सुशील कुमार सिंह के सांसद बने। इस बार कांग्रेस के गढ़ को बर्बाद करने का प्रयास कर दिया गया है। कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व करने वाले कांग्रेसी गढ़ को बचाने में नाकामयाब रहे। कांग्रेस ने सीट शेयरिंग के नाम पर औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र को महागठबंधन के हवाले कर दिया है। कयास लगाया जा रहा है कि इस ससंदीय क्षेत्र को हम पार्टी के हवाले कर दिया गया है। इसको लेकर कांग्रेसियों में प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।   

बिहार : होली की खुशी मनाने में गमगीन हुआ माहौल डीजे ने ली एक मासूम की जान

$
0
0
dj-killed-boy-khagadiya
अरुण कुमार (आर्यावर्त) खगड़ियाः- जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।जहां होली मिलन के दौरान फायरिंग में एक बच्चे की जान चली गई।मामला खगड़िया के मोरकाही थाना के बरियाही गांव की है।  बीती रात कुछ लोग मृतक के घर के पास DJ बजाकर डांस कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने गोली चला दी,गोली डांस देखने बाहर आये बच्चे को लग गई। स्थानीय लोगों ने आनन फानन उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने घटना के संबंध में डीजे बजने की बात से साफ इंकार कर गया है, लेकिन फायरिंग से मौत होने की बात पुलिस ने कबूल की है।प्रशासन के द्वारा डीजे को प्रतिबंधित करने पर भी डीजे धड़ल्ले से जहां-तहां बजाए जा रहे हैं वो भी समय के पबन्दियों को ताख पर रखकर।इस बाबत कोई ठोस कदम उठाने की शक्त आवश्यकता है।

बिहार : नीतीश सरकार के शराबबंदी का कानून के रक्षक ने खुद धज्जियाँ उड़ा दी कानून की

$
0
0
alcohal-and-bihar-police
अरुण कुमार (आर्यावर्त) सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आलोक में।राजधानी पटना में एक बार फिर से खाकी वर्दी  दागदर  हुआ है।बिहार सरकार जहां पूर्ण शराबबंदी पर ज़ोर लगाई हुई है।वहीं कानून के रक्षक शराबियों को पकड़ने के बजाए खुद शराब पीने के ताक में लगे  रहते हैं।एक बार फिर बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून का मजाक उड़ाया गया है।होली की रात सब इंस्पेक्टर साहब शराब पी कर ड्यूटी कर रहे थे।ये मामला राजधानी के कदमकुआं थाना का है।शराब पीने वाले सब इंस्पेक्टर का नाम कृष्णा राय बताया गया है।देर रात करीब डेढ़ बजे के बाद ये मामला प्रकाश में आया।जिसके बाद पटना पुलिस के अधिकारी हरकत में आ गए।मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी सेंट्रल पीके दास,डीएसपी टाउन और कदमकुआं के थानेदार मौके पर पहुंचे।इसके बाद वरीय अधिकारी तत्काल हरकत में आये और दारोगा कृष्णा राय का मेडिकल कराया गया।मेेडिकल रिपोर्ट पॉजिटिव आने केे बाद उन्हें उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं पटना एसएसपी ने उन्हें  निलंबित कर दिया है।हालांकि खबर यह भी है कि शराबी दारोगा को पुलिस द्वारा बचाने की कोशिश की जा रही है। कोशिश हो भी क्यों नहीं,बिरादरी वाले जो ठहरे।उनके उपर जो धाराएं लगाई गई है वह बहुत ही कमजोर है।  और ये कमजोर धाराएं जानबूझकर ही लगाए गए हैं कि उन्हें जल्द ही बेल भी मिल जाए और नौकरी पर भी कोई आंच न आए।आम पब्लिक की तो बात ही क्या यहाँ तो खुद कानून के रखवाले ही कानून की धज्जियाँ उड़ाने पर तुले हुए हैं।अब नीतीश सरकार को इस पर गहन अध्ययन,चिन्तन करते हुए शराबबंदी को खत्म कर दें।शराब जब प्रतिबन्धित नहीं था तो जो होता था जग जाहिर है,और अब जबकि शराब बिल्कुल प्रतिबन्धित है तब का नजारा नजरों के सामने है ही।इसलिये बेहतरी इसी में है कि शराब पर लगाया गया प्रतिबन्ध खारिज किया जाय।नहीं तो आज के सरकार द्वारा शराबबंदी को कल के सरकार द्वारा तोड़ने की पूर्ण संभावना बनती दिख रही है।

आल्टर मोशन पिक्चर्स की प्रस्तुति द-सूटकेस

$
0
0
the-suitcase-film
अरुण कुमार  (आर्यावर्त ) "द-सूटकेस"फ़िल्म फेस्टिवल के लिये निर्माणाधीन फ़िल्म है,जिसका शूटिंग पिछले 18 मार्च 2019 से लागातार पटना,बरौनी ज़ीरो-माइल,बेगूसराय में आज सम्पन्न हो पूरी टीम में से कुछ कलाकारों सहित एडिटिंग, डबिंग के लिये मुम्बई प्रस्थान किया।इस फ़िल्म के कथाकार"बिट्टू सिंह"हैं और पटकथा एवं निर्देशन "सचिन सिंह"ने किया है।यह फ़िल्म बिहार की सच्ची घटना पर आधारित है।यह फ़िल्म 18 से 20 मिनटों की है।इसमें कथाकार और संवाद को कुछ इस प्रकार लेकर लिखा और फिल्माया गया है कि मात्र 18/20 मिनटों में अपहरण, हत्या के साथ-साथ लव जिहाद को भी बड़ी ही खूबसूरती से रखा गया है।एक बच्चे का अपराधियों द्वारा अपहरण करने के बाद फिरौती का माँग करना और माँग पूरी करने के बाद भी उस बच्चे की हत्या कर देना, साथ ही हिन्दू लड़की को लव जिहाद में फांसकर मुस्लिम धर्म अपनाने को बाध्य करने आदि पर करारा प्रहार किया गया है।इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार हिन्दू लड़की की भूमिका में अंजली,मुस्लिम लड़का की भूमिका में रितेश एस कुमार,पुलिस ऑफिसर की भूमिका में वॉलीवुड चरित्र अभिनेता अरुण शाण्डिल्य एवं बेगूसराय के प्रसिद्ध लोकगीत गायक जिन्होंने बिहार और गुजरात आदि क्षेत्रों में काफी चर्चित राह चुके बबलू आनन्द उर्फ बबलुआ मात्र इन्ही चारों कलाकारों के इर्द-गिर्द घूमनेवाली फ़िल्म फेस्टिवल के दौर से गुजरने के बाद दर्शकों के बीच शीघ्र ही प्रदर्शित होनेवाली है।इस फ़िल्म के डीओपी संजीव सचदेवा हैं एवं मेकअप रवि चंद्रवंशी का है।

मधुबनी : बिहार दिवस 2019 खेल प्रतियोगिता सम्पन्न

$
0
0
bihar-diwas-sports-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 22,मार्च, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रषासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में बिहार दिवस समारोह 2019 के अवसर पर समय 11ः30 बजे पूर्वाह्न से बैडमिंटन/बालीवाॅल(बालक/बालिका) खेल प्रतियोगिता का आयोजन वाट्सन उच्च विद्यालय, इंडौर बैडमिंटन हाॅल,मधुबनी में आयोजित की गई। विवेच्य समारोह के अवसर पर बालीवाॅल बालक टीम में लौकही प्रंखड बनाम जयनगर प्रखंड के साथ तीन सेट का मैच खेला गया, जिसमें लौकही प्रखंड टीम विजेता तथा जयनगर प्रखंड की टीम उप-विजेता रहीे। इसी खेल विधा में बालिका टीम में जयनगर, प्रखंड  बनाम पंडौल प्रखंड के साथ तीन सेट का मैच खेला गया, जिसमें पंडौल प्रखंड के टीम विजेता तथा जयनगर प्रखंड के टीम उप-विजेत रहीे। सभी वर्गाे का वालीवाॅल का मैच तीन सेट व 25 अंकोे का खेला गया। लौकही बालक वर्ग के टीम इस प्रकार रही- श्री राज कुमार, ओम प्रकाष, अजय चैपाल, कैलाष, अजय, नीतीष, कपिलदेव कुमार/जयनगर बालक वर्ग में श्री बसंत कुमार, लक्ष्मण कुमार, कृष्णा कुमार, सोनू कुमार आदि/पंडौल बालिका वर्ग में सुश्री नेहा कुमारी, कंचन कुमारी, ललिता कुमारी, निषा कुमारी, स्मिता कुमारी, संजना कुमारी/जयनगर बालिका वर्ग में कोमल कुमारी, र्ग्रयसी कुमारी, गुड़िया कुमारी, षिवानी कुमारी, चांदनी कुमारी आदि की सहभागिता रही। तकनीकि पदाधिकारी के रूप में श्री सुनील ठाकुर, षा0षि0 उच्च विद्यालय षम्भुआर, श्री नवनीत कुमार, षा0षि0 उच्च विद्यालय भराम, श्री कपिलदेव राम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कचनरवा, लौकही, मो0 वसी अख्तर एवं श्री प्रमोद कुमार आदि ने अपनी भूमिका निभाई। बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग अण्डर-14/अण्डर-17/अण्डर-19 बालक/ बालिका प्रतियोगिता आयोजित की गई। बैडमिंटन बालक वर्ग अण्डर-14 में पीयुष कुमार विजेता व षिवम कुमार उप-विजेता/ बैडमिंटन बालक वर्ग अण्डर-17, कौषल कुमार, विजेता व अमन आलोक उप विजेता/ बैडमिंटन बालक वर्ग अण्डर-19, प्रणव कुमार विजेता व अभिनव रंजन उप-विजेता का खिताब पाया। वहीं बालिका बैडमिंटन वर्ग  अण्डर-17 में कल्याणी कुमारी, विजेता व प्रीति कुमारी, उप- विजेता/बालिका बैडमिंटन वर्ग  अण्डर-19 में सोनाली कुमारी, विजेता व सेजल रानी, उप- विजेता रही। बैडमिंटन तकनीकि पदाधिकारी के रूप मंे श्री सुभाष कुमार, चीफ रेफरी तथा अभिषेक कुमार, सहायक रेफरी के रूप मंे अपने कर्तव्य का निर्वहन किये। पुरस्कार वितरण उप विकास आयुक्त, मधुबनी के द्वारा मैडल/ट्राॅफी प्रदान किया गया। अपने उदबोधन मंे उप विकास आयुक्त ने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है। खेल से भाईचारा, तालमेल आदि की भावना जागृत होती है।  मौके पर विजय कुमार पंडित प्रभारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी,मधुबनी/श्री अभिषेक कुमार, कार्यक्रम समन्वयक स्वीप कोषांग, मधुबनी/सचिव, जिला टी0टी0 संघ, मधुबनी आदि उपस्थित थे।




मधुबनी : 107 वें बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

$
0
0
107-bihardiwas-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 22,मार्च, 107 वें बिहार दिवस के अवसर पर पूरे मधुबनी जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें मधुबनी जिले के विभिन्न विद्यालयों मंे खेल एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह का आयोजन टाउन हाॅल, मधुबनी मंे किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री षीर्षत कपिल अषोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जहां एक तरफ कई चर्चित कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें कुंजबिहारी के द्वारा मै तो हवा हूॅ/ कंचन पांडेय के द्वारा जैहिये से गैलखिन सजना/ अर्जून राय एण्ड ग्रुप के द्वारा गणेष वन्दना/रंजना सिंह के द्वारा मिथिला वर्णन/ज्योति प्रिया के द्वारा कौने रंग मुंगवा एवं राजनीति रंजन के द्वारा गीत गैलियईत कोन जूलूम केलियई जैसी प्रस्तुति दी गई। वही कार्यक्रम के केन्द्र बिंदु में जिले के मिलेनियम वोटर्स और स्कूली बच्चे रहे। इनको लोक सभा आम निर्वाचन 2019 मंें व्यापक एवं नैतिक मतदान को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 20.03.2019 को समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सफल होने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। षारदा झा, आराधना कुमारी एवं दीक्षा कुमारी को भाषण प्रतियोगित हेतु/ सिद्धिता मिश्रा, रविना कुमारी, आयुसि कष्यप, सत्यम झा को स्लोग्न पेटिंग/ विकास कुमार, सपना कुमारी, सेजल रानी, धर्मेद्र कुमार को सैल्फी प्रतियोगिता तथा काव्या राज, मधु प्रिया और प्रिया को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि युवाआंे के सहयोग से स्वीप की एकटीवीटी को और भी व्यापक बनाया जा सकता है। इसके माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी जागरूकता और बढ़ेगी।  अतः हर युवा को व्यापक एवं नैतिक मतदान को बढ़ावा देने के लिए आगे आना चाहिए। 

स्वस्थ्य भारत यात्रा : स्वस्थ भारत यात्रियों ने पूरे किए 50 दिन, 19 राज्यों में

$
0
0
·      110 आयोजनों के माध्यम से लोगों को जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान के बारे में किया जागरूक·       स्वस्थ भारत (न्यास) की पहल पर महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष पर शुरू हुई है यात्रा·       दक्षिण भारत में यात्रियों का हुआ है भव्य स्वागत, पूर्वोत्तर में भी मिल रहा है भरपूर सहयोग एवं समर्थन·       अनवरत यात्रा में 50 हजार से भी ज्यादा लोगों से सीधा संवाद कायम करने की जरूरी पहल·       स्वास्थ्य के मसले पर अबतक की सबसे बड़ी एवं व्यापक यात्रा·       वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में हो रही है यात्रा
swasthy-bharat-yatra
नई दिल्ली, जूनून, हौसले और काम के प्रति समर्पण हो तो हर मुश्किल लक्ष्य भी मुमकिन हो जाता है। हर मैदान फ़तह हो जाता है। इन वाक्यों को सच कर दिखाया है स्वस्थ भारत यात्रियों ने। स्वस्थ भारत (न्यास) की पहल पर 90 दिवसीय स्वस्थ भारत यात्रा पर निकले 7 सदस्यीय टोली ने वो कर दिखाया है जो भारत के आधुनिक इतिहास में स्वास्थ्य विषय पर कभी नहीं हुआ। विगत 50 दिनों से भारत के विभिन्न राज्यों में जाकर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे स्वस्थ भारत यात्रियों ने अभी तक 12 हजार किमी की यात्रा तय कर ली है। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए स्वस्थ भारत यात्रा-2 के सह-संयोजक धीप्रज्ञ द्विवेदी ने बताया कि न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में निकले यात्री दल ने विगत 50 दिनों में दक्षिण भारत के सभी राज्यों सहित 19 राज्यों का दौरा कर लिया है। इस दौरान यात्री दल ने 110 छोटे-बड़े आयोजनों के माध्यम से देश के लोगों को जनऔषधि, पोषण एवं आयुष्मान के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि यात्री दल में एक महिला प्रियंका सिंह सहित वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत, शंभू कुमार, विनोद रोहिल्ला, पवन कुमार एवं विवेक कुमार शामिल हैं।

swasthy-bharat-yatra
यात्रा की उपलब्धि को रेखांकित करते हुए श्री द्विवेदी ने बताया कि इस यात्रा को दक्षिण भारत एवं नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में जोरदार समर्थन एवं सहयोग मिला है। यात्रा के समर्थन में स्थानीय लोगों ने यात्री दल के साथ पदयात्रा, बाईक रैली एवं कार रैली भी की है। स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने स्वस्थ भारत के मकसद को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ भारत यात्री अभी तक विभिन्न कार्यक्रमों में 60 हजार से ज्यादा लोगों से प्रत्यक्ष रूप से बातचीत कर चुके हैं। इस दौरान स्थानीय मीडिया का भी भरपुर सहयोग मिला है। महात्मा गांधी के 150 जयंती वर्ष पर उनके स्वास्थ्य चिंतन के साथ-साथ जनऔषधि, पोषण एवं आयुष्मान विषय पर लोगों को जागरूक करने के लिए देश के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं एवं शैक्षणिक संस्थाओं की मदद एवं प्रधानमंत्री जनऔषधि परियोजना के समर्थन से स्वस्थ भारत (न्यास) ने 21000 किमी की स्वस्थ भारत यात्रा-2 का महाआयोजन किया है। श्री द्विवेदी ने  बताया कि यात्रा के दौरान पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी, तमिलनाडू के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश जी, त्रिपुरा के स्वास्थ्य मंत्री सुदीप रॉय बर्मन, झारखंड के नगर विकास मंत्री सी.पी. सिंह सहित कई वरिष्ठ समाजकर्मी, शिक्षाविद, चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं जनऔषधि संचालकों का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हुआ है। अगले 40 दिनों की योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस यात्रा का चौथा चरण बिहार के भागलपुर से शुरू होगा जो बिहार के विभिन्न शहरों सहित उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं जम्मू कश्मीर तक की जायेगी। यात्रा का समापन देश की राजधानी दिल्ली में 28 अप्रैल 2019 को दिल्लि स्थित राजघाट समाधी पर होगा। तीसरा चरण कोकराझाड़ से शुरू होकर सिलीगुड़ी में इस महीने के 23 तारीख को संपन्न होगा। यह यात्रा 30 जनवरी,2019 से साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से शुरू हुई है। गौरतलब है कि स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम रिटेल प्राइस, जेनरिक लाइए पैसा बचाइए, नो योर मेडिसिन, नो योर फार्मासिस्ट, नो योर डॉक्टर, स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज सहित दर्जनों राष्ट्रव्यापी कैंपेनों के माध्यम से देश की जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इन सभी कैंपेनों को विकत 4 वर्षों से स्वस्थ भारत (न्यास) संचालित कर रहा है।

बसपा ने जारी की 11 प्रत्याशियों की पहली सूची

$
0
0
bsp-first-list-release
लखनऊ, 22 मार्च, बसपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों की पहली सूची शुक्रवार को जारी की ।  जद—एस छोड़ कर बसपा में आये दानिश अली को अमरोहा से प्रत्याशी बनाया गया है । अली जनता दल—सेक्यूलर में महासचिव थे । वह पिछले हफ्ते ही बसपा में शामिल हुए हैं ।  पार्टी की विज्ञप्ति में बताया गया कि बसपा ने हाजी फजलुर्रहमान को सहारनपनुर सीट से, मलूक नागर को बिजनौर सीट से और गिरीश चंद्र को नगीना सीट से उम्मीदवार घोषित किया है । हाजी मोहम्मद याकूब को मेरठ से, सतबीर नागर को गौतम बुद्ध नगर से, योगेश वर्मा को बुलंदशहर से, अजीत बालियां को अलीगढ़ से, मनोज कुमार सोनी को आगरा से, राजवीर सिंह को फतेहपुर सीकरी से और रूचि वीरा को आंवला लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है । दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र रहे अली 1994 में राजनीति में आये थे । वह जनता दल के छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये थे । अली ने कहा कि उन पर जद—एस प्रमुख एच डी देवगौडा का आशीर्वाद है और वह बसपा में इसलिए शामिल हो रहे हैं क्योंकि दोनों ही दल भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों का अनुसरण करते हैं ।

बिहार : हाजीपुर में दंपति की गला दबाकर हत्या

$
0
0
couple-murder-hajipur-bihar
हाजीपुर (बिहार), 22 मार्च, बिहार के वैशाली जिला के गोरौल थाना क्षेत्र में एक दंपति की पिटाई करने के बाद उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी । महुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुंद्रिका प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि मृतकों में महनार थाना अंतर्गत रामपुर बघेल गांव के निवासी अशोक राम (35) और उनकी पत्नी बिंदु देवी (30) शामिल हैं । मृतका गोरौल थाना अंतर्गत रसूलपुर गांव के निवासी वीरेंद्र राम की पुत्री थी। उन्होंने बताया कि लगभग 14 वर्ष पहले अशोक और बिंदु की शादी हुई थी । अशोक की पत्नी बिंदु कुछ दिनों से अपने मायके रसूलपुर में अपने पिता के घर रह रही थी और होली के अवसर पर अशोक रसूलपुर आये थे। अधिकारी ने बताया कि बिंदु का शव उनके घर से कुछ ही दूरी पर बरामद किया गया, जबकि अशोक का शव रसूलपुर गांव से तीन किलोमीटर दूर पिरापुर चौक स्थित एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया । वारदात की सूचना मिलने पर गोरौल थानाध्यक्ष अनील कुमार घटनास्थल पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मुंद्रिका ने बताया कि मामले में मृतका की छोटी बहन मनीषा, बहनोई कुणाल दास और मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।

हताश कांग्रेस जालसाजी पर कर रही भरोसा : अमित शाह

$
0
0
congress-fraud-amit-shah
नयी दिल्ली, 22 मार्च, भाजपा ने शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा उसके नेता बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ लगाए गए आरोप को “झूठ” करार दिया और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने जोर देकर कहा कि विपक्षी दल का अभियान खस्ताहाल है और वह हताशा में “जालसाजी” पर भरोसा कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि येदियुरप्पा पर हमला करने के लिये उनकी पार्टी “कुछ पन्नों” का हवाला दे रही है जो “उतने ही विश्वसनीय हैं जितनी राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता।”  इससे पहले कांग्रेस ने मीडिया में आई उन खबरों पर लोकपाल से जांच कराने की मांग की है जिनमें आरोप लगाया गया है कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा के प्रमुख नेताओं को 1,800 करोड़ रुपये दिये गए। शाह ने पलटवार करते हुए कहा, “सभी फर्जी मुद्दों के ढहने के बाद हताश कांग्रेस अब जालसाजी पर भरोसा कर रही है। कांग्रेस का अभियान खस्ताहाल है। अब जालसाजी भी उन्हें नहीं बचा सकती। कांग्रेस के एक मंत्री द्वारा दिये गए कुछ पन्ने उतने ही विश्वसनीय और भरोसेमंद हैं जितना राहुल गांधी का नेतृत्व कौशल।”  भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विपक्षी दल हताश है क्योंकि उसके कई प्रमुख नेता जमानत पर हैं और उसने उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठ का जाल बुनने बनाने का सहारा लिया है।  प्रसाद ने कहा, “सुबह से हम बेसब्री से राहुल गांधी के संवाददाता सम्मेलन का इंतजार कर रहे थे। और अगर यह इतना बड़ा खुलासा था,तो उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मीडिया को संबोधित क्यों नहीं किया? हताश कांग्रेस ने अपना संतुलन खो दिया है, जिसके कई नेता जमानत पर हैं और अब वह झूठ, गलत बयानी और झूठ का जाल बुनने का सहारा ले रही है।” कांग्रेस को इन चुनावों में हार नजर आने का दावा करते हुए प्रसाद ने कहा कि पार्टी और उसके नेता वैचारिक रूप से दिवालिया हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से हताश हैं और जंग शुरू होने से पहले ही हार चुके हैं।

JKLF पर आतंकवाद रोधी कानून के तहत प्रतिबंध लगाया गया

$
0
0
ban-on-jklf
नयी दिल्ली, 22 मार्च, केंद्र ने यासीन मलिक के नेतृत्व वाले जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) को शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी कानून के तहत प्रतिबंधित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि संगठन पर जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों को कथित तौर पर बढ़ावा देने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि संगठन को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित किया गया है। इसके प्रमुख यासीन मलिक गिरफ्तार हैं और फिलहाल वह जम्मू की कोट बलवल जेल में बंद हैं। यह जम्मू-कश्मीर में दूसरा संगठन है जिसे इस महीने प्रतिबंधित किया गया है। इससे पहले, केंद्र ने जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर पर प्रतिबंध लगा दिया था। 

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भाजपा से जुड़े

$
0
0
gautam-gambhir-join-bjp
नयी दिल्ली, 22 मार्च, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गौतम गंभीर शुक्रवार को भाजपा से जुड़ गए और राजधानी की एक लोकसभा सीट से आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं ।  पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर यहां केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए ।  गंभीर 2011 विश्व कप और 2007 टी20 विश्व कप में भारत की जीत के सूत्रधारों में रहे थे । उन्हें हाल ही में पद्मश्री से नवाजा गया है ।  गंभीर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न से प्रभावित हैं और पार्टी के सदस्य के तौर पर देश की भलाई के लिये काम करेंगे ।  उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘मैं हमारे प्रधानमंत्री और उनके विज़न से प्रभावित हो कर पार्टी में शामिल हो रहा हूं। मैं क्रिकेट में जो कर सकता था, वह मैंने किया और अब देश के लिए वास्तव में कुछ बेहतर करने, देश को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाने के लिए यह (भाजपा) मेरे लिए बेहतरीन प्लेटफार्म है। जेटली ने गंभीर के भाजपा में शामिल होने को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारने को लेकर पार्टी सही समय पर फैसला लेगी ।  भाजपा सूत्रों के अनुसार, गंभीर को नयी दिल्ली सीट से उतारा जा सकता है जहां से फिलहाल मीनाक्षी लेखी भाजपा की सांसद है । उन्होंने हालांकि कहा कि अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है ।  जेटली ने कहा कि गंभीर दिल्ली में पले बढे़ हैं और पार्टी उनकी प्रतिभा का अधिकतम इस्तेमाल करेगी । उन्होंने कहा कि पार्टी का पिछले कुछ दशकों में बहुत विस्तार हुआ है और खास तौर पर यह कैडर आधारित पार्टी बन रही है जहां हम ऐसे लोगों को भी शामिल कर रहे हैं जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।  जेटली ने कहा ‘‘गंभीर दिल्ली में पले बढ़े हैं और हमें लगता है कि पार्टी में उनका शामिल होना महत्वपूर्ण है। उनकी मौजूदगी से पार्टी को फायदा होगा। ’’  गंभीर ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की । 

बालाकोट पर सरकार को ‘और तथ्य’ देने चाहिए, प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया समझ से परे : पित्रोदा

$
0
0
sam-pitroda-ask-question-to-pm
नयी दिल्ली, 22 मार्च, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई के संदर्भ में ‘और तथ्यों’ के साथ सामने आना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उनके एक कथित बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया समझ से परे है। पित्रोदा ने कहा, ‘‘मैंने सिर्फ यही कहा है कि क्या हमें और तथ्य मिल सकते हैं। मुझे नहीं समझ रहा है कि इतना भ्रम क्यों बना हुआ है। लोकतंत्र में आपको सवाल पूछने का हक है। बहस, चर्चा, संवाद और विमर्श करना अच्छा होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे सवाल पूछने से जिस तरह की प्रतिक्रिया हुई है वो नहीं होनी चाहिए थी। यहां तक की प्रधानमंत्री के स्तर से प्रतिक्रिया नहीं होनी चाहिए थी। मेरी समझ से परे है।’’  दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर पित्रोदा द्वारा कथित तौर पर सवाल किए जाने के बाद निशाना साधते हुए कहा कि सुरक्षाबलों को नीचा दिखाना विपक्ष की आदत है। खबरों के मुताबिक पित्रोदा ने कहा था कि क्या हमने सच में हमला किया था? क्या सच में 300 आतंकी मारे गए थे?  बाद में पित्रोदा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने एक नागरिक की हैसियत से सवाल किया था। उन्होंने कहा, 'मैंने सिर्फ एक नागरिक के रूप में कहा कि मैं यह जानने का हकदार हूं कि क्या हुआ। मैं पार्टी की तरफ से नहीं, सिर्फ एक नागरिक के रूप में बोल रहा हूं। मुझे यह जानने का अधिकार है और इसमें क्या गलत है?' 

पित्रोदा के बयान को लेकर खड़ा हुआ सियासी बवाल, प्रधानमंत्री ने साधा निशाना

$
0
0
pm-attack-congress-on-pitroda-statement
नयी दिल्ली, 22 मार्च, बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई के संदर्भ में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा के बयान को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने विपक्ष खासकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सशस्त्र बलों का अपमान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को ‘‘आतंकवाद के समर्थकों की शरणस्थली’’ बताया और उस पर सशस्त्र सेनाओं का ‘‘अपमान’’ करने का आरोप लगाया। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने पित्रोदा की कथित टिप्पणी को उनका निजी बयान करार देते हुए कहा कि वह जवानों की वीरता और शौर्य को सलाम करती है, लेकिन पुलवामा हमला मोदी सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विफलता का उदाहरण है। ‘जनता माफ नहीं करेगी’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए मोदी ने ट्वीट में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा की यह कहने के लिए आलोचना की कि मुंबई आतंकवादी हमले के बाद भारत हवाई हमले से जवाब दे सकता था लेकिन ‘‘मेरे हिसाब से दुनिया से ऐसे नहीं निपटा जाता।’’  मोदी ने कहा कि कांग्रेस के रॉयल परिवार के वफादार दरबारी ने वही बात मानी जो दुनिया पहले से ही जानती थी कि कांग्रेस आतंकवाद की ताकतों को जवाब नहीं देना चाहती थी। उन्होंने कहा कि यह नया भारत है---हम आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष ने बार-बार हमारी सेनाओं का अपमान किया है। मैं अपने साथी भारतीयों से अपील करता हूं कि विपक्षी नेताओं पर उनके बयानों को लेकर सवाल उठाएं। उन्हें बताएं कि 130 करोड़ भारतीय विपक्ष को उनकी हरकतों के लिए माफ नहीं करेंगे या भूलेंगे नहीं। भारत हमारी सेनाओं के साथ दृढ़ता से खड़ा है।’’  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी टि्वटर पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘उनका दिल आतंकवादियों के लिए धड़कता है जबकि हमारा दिल तिरंगे के लिए धड़कता है।’’  शाह ने ट्वीट किया, ‘‘विपक्ष और भाजपा के बीच अंतर साफ है। वे हमारी सेना पर संदेह करते हैं, हमें अपनी सेना पर गर्व है। उनका दिल आतंकवादियों के लिए धड़कता है, हमारा दिल तिरंगे के लिए धड़कता है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव में अपनी वोट की ताकत के जरिए कांग्रेस की संस्कृति पर सर्जिकल स्ट्राइक करें ।’’  खबरों के अनुसार, पित्रोदा ने यह भी कहा है कि वह बालाकोट हवाई हमले और उसमें मारे गए आतंकवादियों की संख्या के बारे में ‘‘और जानना’’ चाहते हैं।  विवाद खड़ा होने के बाद पित्रोदा ने कहा कि उन्होंने एक नागरिक की हैसियत से सवाल किया था और इस पर प्रधानमंत्री का प्रतिक्रिया देना समझ से परे है।  भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पित्रोदा की टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे बयान पाकिस्तानी समाचार चैनलों पर हिट होंगे। वित्त मंत्री ने भाजपा के एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वह मानते हैं कि हमने जो किया (बालाकोट हवाई हमला) वह गलत था। किसी भी दूसरे देश ने नहीं कहा कि यह गलत था। यहां तक कि इस्लामिक सहयोग संगठन ने भी ऐसी बात नहीं कही। यह केवल पाकिस्तान की राय है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे लोग किसी राजनीतिक पार्टी के लिए रोल मॉडल होते है।’’  इससे पहले एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव की आलोचना की। यादव ने आरोप लगाया कि वोट हासिल करने के लिए पुलवामा हमला एक ‘‘षड्यंत्र’’ था। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में यादव और पित्रोदा के बयानों को भी टैग किया। इस बीच, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि देश के सशस्त्र बलों की कुर्बानी पर कभी सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए लेकिन साथ ही उन्होंने सरकार को सलाह दी कि वह खुद को भारतीय सेना की तरह दिखाना बंद करे। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, 'पुलवामा आतंकी हमला मोदी सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गंभीर विफलता थी। बालाकोट में कार्रवाई हमारी वायुसेना के वीरता और शौर्य का सबसे बेहतरीन उदाहरण है। '  उन्होंने कहा, 'मोदी जी और भाजपा को किसी निजी राय का इस्तेमाल जहर फैलाने के लिए नहीं करना चाहिए।'  कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि मोदी को जवानों के पराक्रम एवं बलिदान के पीछे छिपने के बजाय रोजगार संकट, कृषि संकट, जीएसटी की त्रासदी और अर्थव्यवस्था की बदहाली जैसे मुद्दों पर जवाब देना चाहिए।

आयकर विभाग ने कहा, येदियुरप्पा की ओर से भुगतान संबंधी ‘खुले पन्ने’ संदिग्ध

$
0
0
yedurappa-letter-doubtfull-ed
नयी दिल्ली, 22 मार्च, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा द्वारा कथित रूप से भाजपा के नेताओं को 1,800 करोड़ रुपये की रिश्वत दिए जाने के आरोपों के बीच आयकर विभाग ने शुक्रवार को स्पष्टीकरण जारी किया। विभाग ने कहा कि करीब डेढ़ साल पहले छापेमारी के दौरान कुछ खुले पन्ने मिले जो कि संदिग्ध हैं। ये पन्ने फोटोकॉपी हैं। इनमें लेनदेन का ब्योरा है और इसमें कुछ व्यक्तिगत लोगों के नाम है, लेकिन इसके मूल पन्ने उपलब्ध नहीं हैं।  केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान जारी कर कहा कि 2 अगस्त, 2017 को छापेमारी के दौरान कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार से 2009 की कर्नाटक विधानसभा के डायरी के पन्नों की जेरॉक्स प्रति मिली। शिवकुमार ने आयकर विभाग को बताया कि ये बी एस येदियुरप्पा द्वारा लिखी गई डायरी के पन्ने हैं। इसमें येदियुरप्पा द्वारा विधायकों को दिए गए पैसे और विभिन्न नेताओं से प्राप्त पैसे का उल्लेख है। येदियुरप्पा ने यह डायरी उस समय लिखी जबकि वह सत्ता में थे।  कारवां पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जिन लोगों को पैसा मिला है उनमें वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा भाजपा केंद्रीय समिति के सदस्य और राज्य के विधायक हैं।  हालांकि, इन तीनों मंत्रियों से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिली है लेकिन येदियुरप्पा ने इन आरोपों को घटिया और दुर्भावना से प्रेरित करार दिया हैं। भाजपा की कर्नाटक इकाई ने भी ट्वीट कर दावा किया है कि कांग्रेस ने जो लिखावट और हस्ताक्षर जारी किए हैं वे जाली हैं। साथ ही डायरी भी फर्जी है।  जेटली के तहत आने वाले सीबीडीटी ने कहा कि इन खुले पन्नों को सेंट्रल फारेंसिक साइंस लैबोरेटरी, हैदराबाद जांच के लिए भेजा गया था। जांच के बाद उसने कहा कि उसे इसकी मूल प्रति की जरूरत है। बयान में कहा गया है कि शिवकुमार ने इन पन्नों की मूल प्रति उपलब्ध नहीं कराई। 

कोहली और धोनी के धुरंधरों के मुकाबले से होगा आईपीएल का आगाज

$
0
0
ipl-2019-starts-today
चेन्नई, 22 मार्च, उम्र के साथ प्रदर्शन में निखरती जा रही महेंद्र सिंह धोनी की गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और अब तक तमाशाई क्रिकेट के इस सबसे बड़े महासमर में खिताब को तरस रही विराट कोहली की रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू के बीच मुकाबले के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग का शनिवार को आगाज हो जायेगा ।  कोहली की टीम अगर धोनी के धुरंधरों को उनके गढ में हरा देती है तो इससे बड़ी शुरूआत उनके लिये नहीं हो सकती ।  चेन्नई की कोर टीम की उम्र 30 बरस के पार है । मसलन धोनी और शेन वाटसन दोनों 37 वर्ष के हैं जबकि ड्वेन ब्रावो 35, फाफ डु प्लेसिस 34, अंबाती रायुडू और केदार जाधव 33 और सुरेश रैना 32 बरस के हैं । स्पिनर इमरान ताहिर 39 और हरभजन सिंह 38 वर्ष के हैं ।भारतीय टीम से बाहर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (31) और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (30) भी 30 वर्ष के पार हैं । इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम चेन्नई ने हालांकि उम्र को हमेशा धता बताया है । यह टीम हमेशा शीर्ष चार में रही और उस के उत्साही दर्शकों को हमेशा जश्न मनाने के मौके दिये हैं ।  जहां चेन्नई तीन बार की चैम्पियन है, वहीं बेंगलूरू टीम में कई बड़े नाम होने के बावजूद अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है ।  शनिवार के मैच का नतीजा गेंदबाजों पर और दबाव का सामना करने की क्षमता पर निर्भर होगा ।  चेन्नई के अंबाती रायुडू और रविंद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहेंगे । वहीं बेंगलूरू के तेज गेंदबाज उमेश यादव की नजरें भी आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप टीम में जगह पुख्ता करने पर लगी होंगी । आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने 15 मैच जीते और सात हारें हैं जबकि एक का नतीजा नहीं निकला ।  आरसीबी की चिंता का सबब विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता भी है । लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उसके लिये ट्रंपकार्ड हो सकते हैं लेकिन उन्हें उचित विश्राम की भी जरूरत होगी । 

टीम :  चेन्नई सुपर किंग्स :महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) , सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, केदार जाधव, सैम बिलिंग्स, रविंद्र जडेजा, ध्रुव शोरे, चैतन्य विश्नोई, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिशेल सेंटनेर, शरदुल ठाकुर, मोहित शर्मा, के एम आसिफ, डेविड विले, दीपक चहार, एन जगदीशन । 

रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू :विराट कोहली (कप्तान), ए बी डिविलियर्स , पार्थिव पटेल, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायेर, शिवम दुबे, नाथन कूल्टर नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिच क्लासेन, मोईन अली, कोलिन डि ग्रांडहोमे, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पी, गुरकीरत सिंह, प्रयास राय बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह । 

मंधाना, झूलन आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

$
0
0
mandhana-jhulan-on-top-ranking
दुबई, 22 मार्च, स्मृति मंधाना और झूलन गोस्वामी ने शुक्रवार को जारी ताजा आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी सूची में शीर्ष स्थान कायम रखा।  मंधाना बल्लेबाजों की रैंकिंग में 797 अंक से जबकि गोस्वामी गेंदबाजों की सूची में 730 अंक से पहले स्थान पर बरकरार हैं।  भारत की वनडे कप्तान मिताली राज 713 अंक से अपने चौथे स्थान पर बनी हुई हैं जो शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में देश की एकमात्र अन्य क्रिकेटर हैं।  गेंदबाजों में भारतीय तेज गेंदबाज शिखा पांडे 688 अंक से पांचवें जबकि लेग स्पिनर पूनम यादव 656 अंक से 10वें स्थान पर हैं।  आल राउंडर सूची में भारत की दीप्ति शर्मा दक्षिण अफ्रीका की डी वान निकर्क के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं, जिनके 388 अंक हैं।  इंग्लैंड ने श्रीलंका पर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से जीत हासिल की जिससे टीम आईसीसी महिला चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी। उसके 15 मैचों में 18 अंक है जिससे उसने आठ टीमों की चैम्पियनशिप में अपना स्थान मजबूत कर लिया है। टीमों को 2021 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में सीधे क्वालीफिकेशन का मौका मिलेगा। इसमें मेजबान न्यूजीलैंड और चार अन्य शीर्ष टीमें जगह बनायेंगी।  आस्ट्रेलिया 12 मैचों के बाद ही क्वालीफाई करने के करीब है जो 22 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है।  भारत के 15 मैचों में 16 अंक से तीसरे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड के इतने ही मैचों में 14 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका 12 मैचों में 13 अंक से पांचवें स्थान पर बनी हुई है। 

पाकिस्तान में ‘‘जिहादी संगठनों और जिहादी संस्कृति’’ के लिए कोई जगह नहीं : इमरान खान

$
0
0
no-place-for-sepratist-in-pakistan-imran-khan
इस्लामाबाद, 22 मार्च, पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पाकिस्तान सरकार पर बढ़े वैश्विक दबाव के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उनके देश में ‘‘जिहादी संगठनों और जिहादी संस्कृति’’ के लिए कोई जगह नहीं है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने बताया कि खान ने यहां संपादकों और वरिष्ठ पत्रकारों से कहा कि भारत की राजग सरकार पाकिस्तान के खिलाफ नफरत की राजनीति के बल पर आम चुनाव जीतना चाहती है। उन्होंने चेताया कि नियंत्रण रेखा पर तब तक सुरक्षा संबधी खतरा बना रहेगा, जब तक भारत में चुनाव नहीं हो जाते। उन्होंने देश से हर समय तैयार रहने को कहा। खान ने कहा कि देश के सुरक्षा बल हमेशा तैयार हैं और वे किसी भी सैन्य आक्रामकता की स्थिति में करारा जवाब देंगे। ‘डॉन’ ने खबर दी कि इमरान ने जिहादी इतिहास और ‘‘जिहादी संस्कृति’’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ये समूह अफगानिस्तान में सोवियत संघ के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले अफगानिस्तान युद्ध के दिनों से अस्तित्व में हैं और दशकों से यहां से अपनी गतिविधियों को अंजाम देते आए हैं।’’  उन्होंने कहा कि उनके देश में इस प्रकार के किसी भी संगठन के लिए कोई जगह नहीं है। पाकिस्तान दुनिया को यह भरोसा दिलाना चाहता है कि वह केवल शांति प्रिय देश ही नहीं है, बल्कि वह लघुकालीन एवं दीर्घकालीन नीतियों से इस ‘‘जिहादी संस्कृति’’ एवं आंतकवाद को समाप्त करने को लेकर भी ईमानदार है। खान ने कहा कि भारत पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्यदल (एफएटीएफ) की काली सूची में डालने की कोशिश कर रहा है और यदि ऐसा होता है तो देश को कई आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। खान ने देश में कानून-व्यवस्था के बारे में कहा कि प्रतिबंधित संगठनों को बहुत पहले ही नष्ट कर दिया जाना चाहिए था लेकिन यह उनकी सरकार है जो ऐसे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए भारी धन खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने राष्ट्रीय कार्य योजना पर सहमति जताई है और आतंकवादी संगठनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है और सरकार पाकिस्तान की जमीन पर इस प्रकार की गतिविधियों की अनुमति नहीं दे सकती। उल्लेखनीय है कि पुलवामा में 14 फरवरी को हुए पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। 

बॉलीवुड में काफी रिजेक्ट हुई हूं : शिल्पा शेट्टी

$
0
0
shilpa-shetty-i-have-been-quite-rejected-in-bollywood
मुंबई 22 मार्च, जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड में काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है। शिल्पा ने कहा कि 'बाजीगर'जैसी सुपरहिट फिल्म में काम करने के बाद भी फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें एक ऐक्टर के तौर पर नहीं अपनाया था। 'धड़कन'और 'फिर मिलेंगे'जैसी महिला प्रधान फिल्मों में काम करने के बाद भी किसी सम्मान समारोह में कोई चर्चा नहीं हुई तो उन्होंने सबसे ज्यादा रिजेक्टेड महसूस किया। फिल्म इंडस्ट्री में लगातार कई सालों तक रिजेक्शन झेलने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, लगातार काम करती रहीं और इसी चक्कर में 'बिग ब्रदर'जैसा बड़ा मौका हाथ लगा। यदि वह बॉलिवुड में रिजेक्ट न होतीं, तो बिग ब्रदर के लिए इंटरनेशनल मंच पर जानें की बात कभी न सोचती। शिल्पा ने कहा, “मुझे लगता है, ऐसा कोई सक्सेसफुल बंदा होगा ही नहीं, जिसने जिंदगी में कभी रिजेक्शन फेस न किया हो। जो उच्चकोटि के कलाकार होते हैं, उन्हें भूख होती है और जितना वह रिजेक्ट होते हैं, उतने ज्यादा फोर्स के साथ काम करते हैं। मैं भी अपनी जिंदगी में भयंकर रिजेक्ट हुई हूं, बिग ब्रदर के अलावा मैंने कभी भी अपनी जिंदगी में कोई भी कॉम्पिटिशन जीता नहीं है। मैं बार-बार रिजेक्ट होने के बाद सोचती कि मैं मेहनत बहुत करती हूं, अपना काम भी गिरते-पड़ते कर ही लेती हूं।'शिल्पा ने कहा , “करियर की शुरुआत में मुझे एक फिल्म मिली थी, जो कभी नहीं बनीं, लेकिन बाद में मुझे बाजीगर में कास्ट कर लिया गया। फिल्म भी हिट हो गई, लेकिन उसके बाद भी मुझे बेहतरीन रोल नहीं मिला। मैं फेमस हो गई थी क्योंकि फिल्म में मेरा गाना खूब पॉपुलर हो गया था लेकिन मुझे ऐसा नहीं महसूस हो रहा था कि लोगों ने मुझे एक ऐक्टर के तौर पर अपनाया है। धड़कन और फिर मिलेंगे में हीरोइन प्रधान रोल करने के बाद भी मुझे कोई अवॉर्ड नहीं मिला था, तब मैंने खुद को बहुत ज्यादा रिजेक्टड फील किया था। मैंने लगातार काम करना जारी रखा, क्योंकि मुझे काम की भूख थी। मैं मिडल क्लास परिवार से थी, तो मुझे भी बेहतर लाइफ स्टाइल की चाह थी। मैंने जब करियर की शुरुआत की थी तो सिर्फ 17 साल की थी। खैर, बाद में मुझे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म का बड़ा शो बिग ब्रदर मिला और मेरी किस्मत बदल गई।”
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images