Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

सैम पित्रोदा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : जेटली

0
0
नयी दिल्ली 22 मार्च, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर भारतीय वायु सेना की कार्रवाई के बारे में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए शुक्रवार काे कहा कि जो लोग देश की सुरक्षा और लोगों के जज्बात नहीं समझते वही इस प्रकार के बयान देते हैं ।  वित्त मंत्री श्री जेटली ने भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं के एक सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा ‘ जिसका गुरु ऐसा है उसका शिष्य कैसा होगा । ’ उन्होंने कहा कि देश तीन दशक से आतंकवाद का मुकाबला कर रहा और मोदी सरकार ने इस मुद्दे पर नीति बदली है । पहले हम पाकिस्तान की सीमा से आने वाले आतंकवादियों को रोकते थे फिर भी साल में एक दो घटनायें हो जाती थी । अब जहां आतंकवादी है वहीं हम जाते हैं । उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ पहले सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा की घटना के बाद एयर स्ट्राइक बेहद सफल रहे और इसमें शामिल सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित रहे । इन दोनों अभियानों मेंं जरुरत के हिसाब से केवल आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया । इसका पूरी दुनिया ने सर्मथन किया यहां तक कि मुस्लिम देशों के संगठन ने भी इसका विरोध नहीं किया ।  श्री जेटली ने कहा “ मैच फ्रंट फुट पर रह कर जीता जाता है बैक पुट पर नहीं । कांग्रेस के किसी नेता ने पहली बार ऐसा बयान नहीं दिया है बल्कि बार बार इस प्रकार के बयान आ रहे हैं । ’ उल्लेखनीय है कि श्री पित्रोदा ने बालाकोट एयर स्ट्राइक में मारे गये आतंकवादियों की संख्या को लेकर प्रमाण देने तथा कुछ अन्य सवाल उठाये हैं । 

सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, पांच आंतकवादी मारे गये

0
0
security-forces-win-big-success-five-militants-killed
श्रीनगर, 22 मार्च, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने पिछले 24 घंटों के अंदर तीन अलग-अलग जगहों पर आंतकवादियों के साथ हुयी मुठभेड़ मे पांच आंतकवादियों काे मार गिराया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय अर्धसैनिक बल ने शोपियां जिले के इमाम साहिब में आतंकवादियों के छिपे हाेने की खुफिया जानकारी के बाद आज तड़के संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलाें पर गोलाबारी शुरू कर दी थी जिसके बाद मुठभेड़ में एक आंतकवादी का मौत हो गयी थी।

बिगड़े रिश्तों के बीच भारत पाकिस्तान दिवस का करेगा बहिष्कार

0
0
india-to-boycott-pak-diwas
नयी दिल्ली, 22 मार्च, पुलवामा हमले से बिगड़े रिश्तों के बीच हुर्रियत नेताओं को आमंत्रित किये जाने के विरोध में भारत यहाँ कल होने वाले पाकिस्तान दिवस से संबंधित कार्यक्रम का बहिष्कार करेगा, इस कार्यक्रम में भारत अपना कोई सरकारी प्रतिनिधि नहीं भेजेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि 23 मार्च 1940 मुस्लिम लीग ने लाहौर में एक प्रस्ताव पारित कर पाकिस्तान को अलग राष्ट्र के रूप में बनाये जाने की घोषणा की थी, इसलिए हर साल उस दिन पाकिस्तान दिवस मनाया जाता है।

दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार

0
0
dalit-women-gang-raped
नोएडा, 23 मार्च, थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के गांव कामबक्श पुर में एक दलित महिला से शुक्रवार रात छह लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला को घर से घसीट कर खेत में ले गए तथा उसके साथ मारपीट कर उससे सामूहिक बलात्कार किया।  पुलिस उपाधीक्षक (ग्रेटर नोएडा) श्वेताभ पांडे ने बताया कि दलित महिला बीती रात अपने घर पर सो रही थी जब पड़ोस में रहने वाले सचिन, रोहित, रितु, विकास, गौरव एवं अजय उसके घर पर आए। ये लोग महिला को घर से घसीटते हुए बाहर ले गए तथा खेत में ले जाकर सभी आरोपियों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया।  उन्होंने बताया कि महिला बुधवार सुबह बेसुध हालत में मिली।  सीओ ने बताया कि महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।  उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।

राष्ट्रपति ने न्यायमूर्ति घोष को लोकपाल प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई

0
0
lokpal-justice-ghosh-took-oath
नयी दिल्ली, 23 मार्च, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष को शनिवार को लोकपाल प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई। आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में शपथ दिलाई गई।’’  उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति घोष को 19 मार्च को देश के पहले लोकपाल के रूप में नियुक्त किया गया था।

लोहिया को आदर्श बताने वाले दलों ने उनके सिद्धांतों को तिलांजलि दी : मोदी

0
0
modi-attack-mahagathbandhan
नयी दिल्ली, 23 मार्च , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेसवाद का विरोध डॉ. लोहिया के हृदय में रचा-बसा था, लेकिन डॉ. लोहिया को अपना आदर्श बताने वाले दलों ने उनके सिद्धांतों को तिलांजलि दे दी है और उसी कांग्रेस के साथ तथाकथित लोहियावादी पार्टियां अवसरवादी महामिलावटी गठबंधन बनाने को बेचैन हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘आज अद्वितीय विचारक, क्रांतिकारी तथा अप्रतिम देशभक्त डॉ. राम मनोहर लोहिया को उनकी जयंती पर सादर नमन। प्रखर बुद्धि के धनी डॉ. लोहिया में जन सरोकार की राजनीति के प्रति गहरी आस्था थी।’’  उन्होंने लिखा कि दुर्भाग्य की बात है कि राजनीति में आज ऐसे घटनाक्रम सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखकर डॉ. लोहिया भी विचलित, व्यथित हो जाते। मोदी ने कहा, ‘‘ वे दल जो डॉ. लोहिया को अपना आदर्श बताते हुए नहीं थकते, उन्होंने पूरी तरह से उनके सिद्धांतों को तिलांजलि दे दी है। यहां तक कि ये दल डॉ. लोहिया को अपमानित करने का कोई भी कोई मौका नहीं छोड़ते। ’’  उनकी इस टिप्पणी को आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ विपक्षी दलों के महागठबंधन के प्रयासों के संदर्भ में देखा जा रहा है । प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘ डॉ. लोहिया जीवन के हर क्षेत्र में पुरुषों और महिलाओं के बीच बराबरी के पक्षधर रहे। लेकिन, वोट बैंक की राजनीति में आकंठ डूबी पार्टियों का आचरण इससे अलग रहा। यही वजह है कि तथाकथित लोहियावादी पार्टियों ने तीन तलाक की अमानवीय प्रथा को खत्म करने के राजग सरकार के प्रयास का विरोध किया।’’  विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए मोदी ने पूछा कि इन पार्टियों को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इनके लिए डॉ. लोहिया के विचार और आदर्श बडे़ हैं या फिर वोट बैंक की राजनीति ?  उन्होंने कहा, ‘‘आज 130 करोड़ भारतीयों के सामने यह सवाल मुंह बाए खड़ा है कि - जिन लोगों ने डॉ. लोहिया तक से विश्वासघात किया, उनसे हम देश सेवा की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? जाहिर है, जिन लोगों ने डॉ. लोहिया के सिद्धांतों से छल किया है, वे लोग हमेशा की तरह देशवासियों से भी छल करेंगे। ’’  मोदी ने लिखा कि ओडिशा के वरिष्ठ समाजवादी नेता सुरेन्द्रनाथ द्विवेदी ने कहा था,“डॉ. लोहिया अंग्रेजों के शासनकाल में जितनी बार जेल गए, उससे कहीं अधिक बार उन्हें कांग्रेस की सरकारों ने जेल भेजा । उन्होंने कहा, ‘‘ आज उसी कांग्रेस के साथ तथाकथित लोहियावादी पार्टियां अवसरवादी महामिलावटी गठबंधन बनाने को बेचैन हैं। यह विडंबना हास्यास्पद भी है और निंदनीय भी है।’’  मोदी ने लिखा कि डॉ. लोहिया वंशवादी राजनीति को हमेशा लोकतंत्र के लिए घातक मानते थे। आज वे यह देखकर जरूर हैरान-परेशान होते कि उनके ‘अनुयायी’ के लिए अपने परिवारों के हित देशहित से ऊपर हैं। उन्होंने लिखा कि डॉ. लोहिया का मानना था कि जो व्यक्ति ‘समता’, ‘समानता’ और ‘समत्व भाव’ से कार्य करता है, वह योगी है। दुख की बात है कि स्वयं को लोहियावादी कहने वाली पार्टियों ने इस सिद्धांत को भुला दिया। उन्होंने कहा कि ये दल ‘सत्ता’, ‘स्वार्थ’ और ‘शोषण’ में विश्वास करती हैं। मोदी ने आरोप लगाया कि इन पार्टियों को जैसे तैसे सत्ता हथियाने, जनता की धन-संपत्ति को लूटने और शोषण में महारत हासिल है। गरीब, दलित, पिछड़े और वंचित समुदाय के लोगों के साथ ही महिलाएं इनके शासन में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करतीं, क्योंकि ये पार्टियां अपराधी और असामाजिक तत्त्वों को खुली छूट देने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी गरीबों, शोषितों, वंचितों को मदद की जरूरत पड़ती, वहां डॉ. लोहिया मौजूद होते थे। उन्होंने कृषि को आधुनिक बनाने तथा अन्नदाताओं के सशक्तीकरण को लेकर काफी कुछ लिखा। मोदी ने कहा कि उनके इन्हीं विचारों के अनुरूप राजग सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि सिंचाई योजना, ई..नाम और अन्य योजनाओं के माध्यम से किसानों के हित में काम कर रही है।  उन्होंने कहा कि हमने डॉ. लोहिया के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। अगर आज वे होते तो एनडीए सरकार के कार्यों को देखकर निश्चित रूप से उन्हें गर्व की अनुभूति होती।

अदालत ने माल्या की संपत्तियां कुर्क करने का दिया आदेश

0
0
court-order-to-seize-mallya-property
नयी दिल्ली, 23 मार्च, दिल्ली की एक अदालत ने फेरा उल्लंघन से संबंधित एक मामले में शराब कारोबारी विजय माल्या की बेंगलुरू में स्थित संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है। बेंगलुरू पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय के विशेष लोक अभियोजक एन के मत्ता और वकील संवेदना वर्मा के जरिए इस संबंध में अदालत के पहले के आदेश को लागू करने के लिए और समय मांगा था। इसके बाद मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक शेरावत ने ताजा निर्देश जारी किए। अदालत ने राज्य पुलिस को 10 जुलाई तक संपत्तियां कुर्क करने के निर्देश दिए। उसी दिन मामले पर अगली सुनवाई होगी। इससे पहले बेंगलुरू पुलिस ने अदालत को सूचित किया था कि उसने माल्या की 159 संपत्तियों की पहचान की है लेकिन वह इनमें से किसी को भी कुर्क नहीं कर पाई। अदालत ने मामले में गत वर्ष चार जनवरी को माल्या को भगोड़ा अपराधी करार दिया था। अदालत ने पिछले साल आठ मई को बेंगलुरू पुलिस आयुक्त के जरिए मामले में माल्या की संपत्तियां कुर्क करने का निर्देश दिया था और इस पर रिपोर्ट मांगी थी। उसने शराब कारोबारी के खिलाफ 12 अप्रैल 2017 को बेमियादी गैर जमानती वारंट जारी किया था।  गैर जमानती वारंट के विपरीत बेमियादी गैर जमानती वारंट में उसे लागू करने की कोई समयसीमा नहीं होती।

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी

0
0
bjp-second-list-sambit-include
नयी दिल्ली, 23 मार्च, भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार देर रात अपने 36 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की । इस सूची में आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं जहां 11 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा। सूची में महाराष्ट्र के लिए छह और ओडिशा के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम भी शमिल हैं। इसके अलावा सूची में असम और मेघालय की लोकसभा सीटों के लिए एक-एक उम्मीदवार की घोषणा की गई। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा ओडिशा के पुरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से आम चुनाव लड़ेंगे। 


कांग्रेस ने 34 उम्मीदवार घोषित किए, राज बब्बर अब फतेहपुर सीकरी से लड़ेंगे चुनाव

0
0
congress-34-candidate-raj-babbar-fatehpur-sikri
नयी दिल्ली, 23 मार्च, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, त्रिपुरा और पुडुचेरी में लोकसभा की 34 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से शुक्रवार देर रात जारी सूची के मुताबिक पार्टी ने अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर को फतेहपुर सीकरी से उम्मीदवार बनाया है, हालांकि पहले उन्हें मुरादाबाद से उम्मीदवार घोषित किया गया था। अब मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है। एक समय बसपा प्रमुख मायावती के भरोसेमंद रहे और पिछले साल कांग्रेस में शामिल हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बिजनौर से उम्मीदवार बनाया गया है। पहले बिजनौर से इंदिरा भट्टी को उम्मीदवार घोषित किया गया था। उत्तर प्रदेश में हाथरस से त्रिलोकी राम दिवाकर, आगरा से प्रीता हरित, बरेली से प्रवीण एरोन, हरदोई से बीरेंद्र कुमार वर्मा, बांदा से बालकुमार पटेल और कौशांबी से गिरीश चंद पासी को टिकट दिया गया है। तेलंगाना की खम्मम सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी चुनाव लड़ेंगी। पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की यह सातवीं सूची जारी की है। इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों के लिए छह बार में कुल 148 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं।

भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के विचारों की लड़ाई जारी रखेंगे : राहुल गाँधी

0
0
to-continue-with-bhagat-singh-rajguru-sukhdev-thought-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 23 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस के मौके पर शनिवार को इन क्रांतिकारियों को नमन करते हुए कहा कि इनके विचारों एवं आदर्शों की लड़ाई जारी रखी जाएगी। गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, सिर्फ़ नाम नहीं हैं, हमारे रगों में दौड़ता क्रांति का एक जज़्बा हैं।'  उन्होंने कहा, 'उनका जीवन, आज भी, हमें मज़बूत बनाता है, आज़ाद बनाता है, इंसान बनाता है। शहीदी दिवस पर हमारे वीरों को शत् शत् नमन।'  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'उनके विचारों और आदर्शों की लड़ाई हम जारी रखेंगे।'  गौरतलब है कि 23 मार्च, 1931 को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन तीन बड़े नायकों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी।

चीन रासायनिक संयंत्र विस्फोट, मृतकों की संख्या 64 हुई

0
0
china-chemical-factory-blast-death-toll-climbs-to-64
बीजिंग 23 मार्च, चीन में जियांगसु प्रांत के यानचेंग शहर में एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गयी है और 28 लोग अब भी लापता हैं।  शहर के मेयर काओ लुबाओ ने संवाददाताओं को बताया कि रासायनिक संयंत्र में विस्फोट से मरने वालों की संख्या 64 हो गयी है। उनमें से 26 की पहचान कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद 617 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से 143 लोगों का इलाज अब भी जारी है।  गौरतलब है कि गुरुवार अपराह्न 2:48 बजे हुआ यह विस्फोट इतना ताकतवर था कि आसपास की इमारतें हिल उठीं और मकानों की खिड़कियाें के कांच टूट गये। विस्फोट के बाद हजारों लोगों को इलाके से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। 

जयललिता का किरदार निभायेगी कंगना रनौत

0
0
jayalalithaa-will-play-kangna-runout/
मुंबई 23 मार्च, बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर कंगना रनौत सिल्वर स्क्रीन पर जयललिता का किरदार निभाती नजर आयेगी। कंगना रनौत पिछली बार ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में दिखाई दी थीं। फिल्म में कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया था। कंगना अब तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में दिखाई देंगी। जल्द ही तमिल और हिंदी में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। कंगना ने यह कन्फर्म किया है कि वह अभिनेत्री से राजनेता बनीं जयललिता की बायॉपिक करने जा रही हैं। इस फिल्म का तमिल में नाम ‘थलाइवी’ और हिंदी में नाम ‘जया’ होगा। दोनों भाषाओं में बन रही इस फिल्म का निर्देशक विजय करेंगे।  जयललिता की बायॉपिक में कंगना को लिए जाने पर विजय ने कहा, ‘जयललिता मैडम हमारे देश की एक बड़ी नेता थीं। उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाना एक बड़ी जिम्मेदारी है और हम इसे ईमानदारी से पूरा करने जा रहे हैं। मुझे भारत की सबसे टैलंटेड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत से जुड़ने पर खुशी है।’  इस फिल्म को के.वी. विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे जिन्होंने इससे पहले ‘बाहुबली’ जैसी सुपरहिट फिल्म लिखी है। कंगना ने इस फिल्म के बारे में कहा, ‘जयललिता हमारे देश की एक सबसे सफल महिला थीं। वह अपने समय की सुपरस्टार थीं और उसके बाद राजनीति में भी सफल हुईं। उन पर बन रही फिल्म से जुड़कर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं।’

बिहार : और नाश्ते पर ‘चढ़ा’ दिये गये पत्रकार

0
0
nda-press-confrence-bihar-election-2019
शुक्रवार यानी 22 मार्च को पटना के होटल मौर्या में महागठबंधन की सीटों की घोषणा के लिए प्रेस वार्ता आयोजित थी। इसमें महागठबंधन के नेताओं के पहुंचने में 15 मिनट का विलंब हुआ तो मीडिया वाले राजद सांसद मनोज झा पर चढ़ गये। विलंब के लिए मनोज झा को माफी मांगनी पड़ी। आज 23 मार्च को एनडीए के उम्मीदवारों की घोषणा के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में विलंब होने लगा तो पत्रकारों को नाश्ते पर ‘चढ़ा’ दिया गया। इस बीच एनडीए के नेता भी करीब 15 मिनट विलंब से पहुंचे और अगले 15 मिनट में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर पीसी की समाप्ति की घोषणा कर दी गयी। एनडीए की प्रेस वार्ता भाजपा के प्रदेश मुख्यालय स्थित अटल सभागार में थी। करीब 10.54 बजे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और सांसद आरसीपी सिंह के साथ भाजपा मुख्यालय पहुंचे। उन्हें अतिथि कक्ष में बैठाया गया। इसके बाद भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय अतिथि कक्ष में पहुंचे। इसके साथ ही अतिथियों के लिए जलपान की व्यवस्था शुरू हुई। आयोजकों को लगा कि पीसी में विलंब हो सकता है तो पत्रकारों को नाश्ते के लिए आमंत्रित किया गया। इस बीच हम सभागार और अतिथि कक्ष के बीच दौड़ लगाते रहे। एक तरफ नाश्ता और दूसरी ओर खबर। दोंनों के बीच संतुलन बनाना मुश्किल हो रहा था। नाश्ता तो भर प्लेट लिये, लेकिन पूरा खाये बिना अतिथि कक्ष की ओर पहुंचे। करीब 11.13 बजे पर एनडीए के नेताओं का काफिला सभागार की ओर प्रस्थान किया। आगे-आगे भूपेंद्र यादव और उनके साथ आरसीपी सिंह और अन्य नेता। इस काफिले में दो उम्मीदवार नित्यानंद राय और पशुपति पारस भी शामिल थे। उधर सभागार में नेताओं के पहुंचने के बाद पत्रकार भी नाश्ते का प्लेट रखकर मंच की ओर पहुंचे।

भूपेंद्र यादव ने लोकसभा के एनडीए की ओर से 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। लोजपा कोटे की सीट खगडि़या से अभी उम्मीदवार तय नहीं हुए हैं। विधान सभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव होना है। इसमें नवादा से जदयू के कौशल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि डिहरी भाजपा के कोटे में गयी है, लेकिन उम्मीदवार तय नहीं हुए हैं। भाजपा ने अपने 14 उम्मीदवारों को फिर से टिकट दे दिया है। लोजपा और जदयू ने अपने 2-2 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। एनडीए ने पूर्व छह सांसदों को टिकट दिया है। इसमें वैजनाथ महतो, प्रदीप सिंह, दिनेश चंद्र यादव, गिरधारी यादव, राजीवरंजन सिंह और महाबली सिंह शामिल हैं। एनडीए ने चार विधायकों को टिकट दिया है। इसमें कविता कुमारी, अजय मंडल, गिरधारी यादव व दिनेश चंद्र यादव शामिल हैं। एनडीए ने 39 में 6 अतिपछिड़ा को टिकट दिया है। इसमें रामप्रीत मंडल, दिलेश्वर कामत, प्रदीप सिंह, अजय निषाद, अजय मंडल और चंद्रेश्वर चंद्रवंशी शामिल हैं। एनडीए ने 3 बनिया को टिकट दिया है, इसमें संजय जयसवाल, रमा देवी और वरुण कुमार शामिल हैं। प्रमुख जातियों में 7 राजपूत और 5 यादव को टिकट मिला। जबकि भाजपा के आधार वोटर बी थ्री (B-3) यानी ब्राह्मण, बनिया और भूमिहार को 8 सीटों पर संतोष करना पड़ा। इसमें 3 बनिया, 3 भूमिहार और 2 ब्राह्मण को टिकट मिला है। एक कुर्मी के मुकाबले 3 कोईरी को टिकट दिया गया है।एनडीए के उम्मीदवार की सूची जारी होने के बाद अब महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट और उम्मीदवारों के नामों का इंतजार है, तभी कुछ परिदृश्य साफ होगा। हालांकि कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले की भी संभावना है।  



--वीरेंद्र यादव--

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मार्च

0
0
लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर सीहोर के सीमावर्ती, जिलों के अधिकारियों की बैठक संपन्न 

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने शनिवार को सीहोर के सीमावर्ती जिले भोपाल, राजगढ़, होशंगाबाद, रायसेन तथा हरदा जिले के अधिकारियों से लोकसभा निर्वाचन 2019 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर चर्चा की। बैठक में रायसेन व होशंगाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अन्य जिलों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। चर्चा का मुख्य आधार आपसी समन्वय से निर्वाचन प्रक्रिया निर्विघ्न पूर्ण कराना रहा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि सभी जिले एक-दूसरे के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थैतिक निगरानी दल में पुलिसबल या अन्य व्यक्तियों को तैनात करेंगे तो दो जिलों का मिलाकर दोगुना बल एक ही स्थान पर मौजूद रहेगा। सभी जिले अपने क्षेत्र में जारी होने वाले अनुमति आदेश आपस में साझा करेंगे तो लॉयन आर्डर की स्थिति बेहतर तरीके से संभाली जा सकेगी। व्हाटसेप ग्रुप के माध्यम से भी सूचना का त्वरित आदान-प्रदान किया जा सकेगा। सभी जिलों में अलग-अलग चरणों में मतदान है इसलिए कलेक्टर ने सभी से अपेक्षा की है कि जिन जिलों में पहले मतदान संपन्न हो जाएगा वे अपने सीमावर्ती जिलों की मदद तब तक करेंगे जब तक वहां भी मतदान संपन्न न हो जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान ने कहा कि आसपास के जिलों के थाना प्रभारी प्रतिदिन कम से कम एक बार आपस में बात जरुर करें। जिला बदर, असामाजिक तत्वों आदि की जानकारी आपस में अवश्य बांटे।

मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं होंगी उपलब्ध

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन में मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के सामान्य निर्देश जारी किये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि रैम्प निर्माण, पेयजल व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, विद्युत व्यवस्था, सहायता टेबल, संकेतक, शौचालय, छाया व्यवस्था, वॉलेंटियर, भोजन व्यवस्था, बाल गृह की व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की अलग-अलग लाईनें तथा मतदाता के सुविधा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश लगायें।

मतपत्र पर अभ्यर्थी के फोटो का मुद्रण कराने निर्वाचन आयोग के निर्देश

बैलेटिंग यूनिट पर तथा डाक मतपत्रों पर लगाए जाने वाले मतपत्रों पर अभ्यर्थियों के फोटो के मुद्रण से संबंधित निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये है। अनुदेशों के अनुसार अभ्यर्थियों से अपेक्षा की गई है कि वे मतपत्र पर मुद्रण के लिये हाल ही में खिंचवाई गई स्टाम्प आकार की एक फोटो जमा करें, यदि कोई अभ्यर्थी मतपत्र पर मुद्रण के उद्देश्य से फोटो जमा नहीं करता है तो, वर्तमान अनुदेश में यह प्रावधान है कि अभ्यर्थी को इसे जमा करने के लिये एक अनुस्मारक जारी किया जाये और साथ ही अभ्यर्थी को यह भी सूचित किया जाये  कि यदि वे अनुस्मारक दिये जाने के बाद भी फोटो जमा नहीं  कर पाते हैं तो उनका फोटो मतपत्र पर मुद्रित नहीं हो सकेगा। नाम निर्देश के फार्मेट फार्म-2 क, 2 ख आदि में संशोधन किया गया है, अब नाम निर्देशन फार्म में ही अभ्यर्थियों के हाल के फोटो चिपकाने के लिये एक बाक्स दिया गया है, इसके अतिरिक्त फार्म-26 में शपथ पत्र में फोटो चिपकाना भी अपेक्षित है। नाम निर्देशन पत्र पर फोटो को ही मतपत्र पर फोटो मुद्रण के लिये उपयोग किया जा सकता है। आयोग के नाम निर्देश फार्म में अनुवर्ती संशोधनों के आलोक में इस मामले पर विचार किया है। यह निर्णय लिया गया है कि अब से अभ्यर्थियों को नाम निर्देश पत्र पर फोटो चिपकाए जाने के साथ-साथ एक अतिरिक्त फोटो जमा करने को कहा जाये। दोनों फोटो एक जैसे होने चाहिये और आयोग द्वारा दिये गये निर्देश में दिये गये विनिर्देशों के अनुसार होने चाहिये। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिये जायें कि यदि कोई अभ्यर्थी मतपत्र पर मुद्रण के लिये फोटो की अतिरिक्त प्रति जमा नहीं करता है, तो नाम निर्देशन पत्र पर पहले से लगे फोटो को मतपत्र पर मुद्रण के लिये भी उपयोग किया जा सकेगा।

डुप्लीकेट इपिक कार्ड बनाने 25 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा विशेष अभियान

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के ऐसे मतदाता जिनकी ईपिक कार्ड पिछले 10-15 वर्ष पूर्व बने है और उनके वोटर कार्ड खराब हो गए है या गुम गए है ऐसे सभी मतदाताओं को आयोग के माध्यम से सतर्क किया गया है कि वे अपने-अपने डुप्लीकेट इपिक कार्ड बनवा लें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनाने के संबंध में विशेष अभियान 25 मार्च से 31 मार्च तक चलाया जाएगा। इस विशेष अभियान के दौरान सभी बीएलओ को संबंधित मतदान केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। मतदाताओं से आवेदन प्राप्ति के उपरांत फार्मो का निराकरण कर 01 अप्रैल को डुप्लीकेट इपिक का वितरण संबंधित मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से किया जाएगा। सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को इस अभियान के संबंध में अपने कार्यालय में दल गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दल के सदस्यों को निर्धारित प्रपत्र में अंकित की जाने वाली जानकारी की प्रतियां भी जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

अभ्यर्थी को नामांकन के कम से कम एक दिन पहले खोलना होगा पृथक से बैंक खाता

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय का सही-सही लेखा रखने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को एक अलग बैंक खाता खोलना होगा। अभ्यर्थी यह बैंक खाता नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के कम से कम एक दिन पहले अनिवार्य रूप से खोलना होगा और नामांकन दाखिल करते समय इस बैंक खाते की खाता संख्या संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को लिखित में देना होगी। आयोग के मुताबिक यदि अभ्यर्थी ने बैंक खाता नहीं खोला है अथवा बैंक खाता संख्या की सूचना नहीं दी है तो रिटर्निंग अधिकारी आयोग के अनुदेशों का अनुपालन करने के लिए ऐसे प्रत्येक अभ्यर्थी को नोटिस जारी करेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों में कहा गया है कि निर्वाचन व्यय के उद्देश्य से बैंक खाता या तो अभ्यर्थी के नाम से या उसके निर्वाचन अभिकर्त्ता के साथ संयुक्त नाम से खोला जा सकता है। लेकिन यह बैंक खाता अभ्यर्थी के परिवार के किसी सदस्य या ऐसे किसी अन्य व्यक्ति के साथ संयुक्त नाम से नहीं खोला जा सकेगा जो अभ्यर्थी का निर्वाचन अभिकर्त्ता नहीं है। निर्वाचन व्यय के लिए खोला जाने वाला खाता अभ्यर्थी द्वारा राज्य में कहीं भी खोला जा सकेगा। खाता राष्ट्रीयकृत, निजी अथवा सहकारी बैंक या डाकघरों में भी खोला जा सकता है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी के विद्यमान खाते का उपयोग निर्वाचन व्यय के प्रयोजन के लिए नहीं किया जा सकेगा। निर्वाचन व्यय के प्रयोजन के उद्देश्य से उसे पृथक से बैंक खाता खोलना ही होगा। अभ्यर्थी द्वारा सभी निर्वाचन व्यय पृथक से खोले गये बैंक खाते से ही किये जायेंगे। अभ्यर्थी को निर्वाचन कार्यों पर उपगत किये जाने वाले सभी व्यय अभ्यर्थी की अपनी निधि सहित, निधि का स्त्रोत चाहे जो भी हो इस बैंक खाते में ही डालना होगा। अभ्यर्थी चाहे तो आयोग द्वारा तय की गई चुनाव खर्च की सीमा के बराबर पूरी राशि एक साथ इस बैंक खाते में जमा कर सकता है। आयोग के मुताबिक अभ्यर्थी अपने निर्वाचन व्ययों का भुगतान निर्वाचन के उद्देश्य से खोले गये खाते से रेखांकित एकाउंट पेई चेक या ड्राफ्ट अथवा आरटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से ही कर सकता है। अभ्यर्थी द्वारा पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति अथवा फर्म को व्यय के किसी मद के लिए अदा की जाने वाली रकम 10 हजार रूपये से अधिक नहीं है तो ऐसे व्यय का भुगतान वह नगद राशि के रूप में भी कर सकेगा। लेकिन उसे इस राशि का भुगतान भी निर्वाचन व्यय के उद्देश्य से पृथक से खोले गये बैंक खाते से निकालने के बाद ही किया जा सकेगा। आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन के परिणामों की घोषणा के तीस दिनों की अवधि के भीतर दाखिल किये जाने वाले निर्वाचन व्यय लेखे के साथ इस बैंक खाते की विवरणी की स्व-प्रमाणित प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करनी होगी। निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि नामांकन से पहले यदि अलग से बैंक खाता नहीं खोला गया है या बिना इस बैंक खाते में जमा किये कोई अन्य राशि खर्च की गई है तो यह माना जायेगा कि अभ्यर्थी ने अपेक्षित रीति के अनुसार खाते का रखरखाव नहीं किया है।

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को 26927 में से 877 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी.त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के आदेशानुसार धारा 144 का कढ़ाई से पालन किया जा रहा है। शनिवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं हाईस्कूल का NSQF  व 12 वीं हायर सेकेन्डरी का हायर मेथमेटिक्स प्रश्न पत्र की बोर्ड परीक्षा जिले के निर्धारित हाईस्कूल 8 व हायर सेकेन्डरी 84 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार प्रेक्षकों की उपस्थिति में परीक्षा संपन्न कराई गई एवं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों  पर अतिरिक्त पुलिस बल की उपस्थिति में परीक्षा संपन्न हुई साथ ही जिला स्तरीय तथा विकासखंड स्तरीय निरीक्षणदलों द्वारा भ्रमण किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को आयोजित परीक्षा में जिला प्रशासन की मुस्तैदी के कारण एक भी नकल प्रकरण नहीं बना हैं1 जिले में हायर सेकेंडरी में कुल 2542 विद्यार्थियों में से 2510 विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा 32 विद्यार्थियों अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार हाईस्कूल परीक्षा में कुल 432 विद्यार्थियों में से 422 विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा 10 विद्यार्थियों अनुपस्थित पाए गए।

जिला टास्क फोर्स की बैठक 26 मार्च को 

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 7 से 9 अप्रैल तक चलाया जाएगा। अभियान के अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की तैयारी को लेकर 26 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रात: 10:30 बजे जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा करेंगे।  

जिला टास्क फोर्स की बैठक 26 मार्च को 

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 7 से 9 अप्रैल तक चलाया जाएगा। अभियान के अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की तैयारी को लेकर 26 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रात: 10:30 बजे जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा करेंगे।  

विश्व क्षय दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज

जिले में विश्व क्षय दिवस 24 मार्च 2019 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विद्युत मंडल वर्कशाप मैदान मंडी में प्रातः 10 बजे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में क्षय रोग के लक्षण, बचाव, जांच, उपचार, निदान, संबंधी मार्गदर्शन दिया जाएगा। जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ.नमीता निलकंठ ने आमजनो से अपील की है कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर क्षय रोग से संबंधित योजनाओं एवं क्षय बीमारी से संबंधित उपचार का लाभ लें। ‍ 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मार्च

0
0
भार्गव परिवार द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह
महिलाओं ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर दी रंगों के पर्व की शुभकामनाएं
vidisha news
विदिशा। बस स्टैण्ड स्थित शहनाई गार्डन में भार्गव परिवार द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन पूनम भार्गव, संध्या सिलाकारी, ममता कपूर, कंचन शर्मा, मीना भार्गव ने किया। संध्या सिलाकारी,  अंजू कटारे, मंजू पांडे, तरुणा चतुर्वेदी ने रंगारंग कार्यक्रम में कविताओं की प्रस्तुति दी। रागिनी मिश्रा ने स्वरचित कविता का पाठ किया, डॉ. सुमन शर्मा ने भी कविता का पाठ किया। कार्यक्रम के दौरान प्रश्न  और उत्तर का दौर भी चलता रहा। सही उत्तर देने वालों को इनाम बांटे गए साथ ही कई फिल्मी व लोक गीतों की प्रस्तुति हुई। जिसमें पारुल शाह, प्रज्ञा श्रीवास्तव, शशी सिलाकारी, मंजू पांडे और जया ने बेटियों पर एक गीत सुना कर सबको द्रवित कर दिया। उन्होंने सुनाया जिनके घर में बेटियां होती हैं वह कहते हैं हम तो जन्नत में रहते हैं साथ ही रिंकी श्रीवास्तव, श्रुति तिवारी, सुमन तिवारी, मंजरी जैन ने भी गीत की प्रस्तुति दी। साथ ही मशहूर गायक कलाकार सौम्या शर्मा ने होली के गीतों की प्रस्तुति दी और सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के शुरुआत में एक लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया था कार्यक्रम के अंत में लॉट्री निकाली गई। उसमें प्रथम पुरस्कार गीता गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार मीता गुप्ता, तीसरा पुरस्कार प्रियंका खत्री, चैथा पुरस्कार इंदिरा पटेल, पांचवा पुरस्कार आशा चतुर्वेदी को मिला। वहीं कार्यक्रम में महक भार्गव ने आभार प्रदर्शन किया और कार्यक्रम का संचालन संध्या सिलाकारी ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीमति पूनम शशांक भार्गव एंव संचालन संध्या एवं श्रद्धा नेमा ने किया।

सड़क एवं सुरक्षा विषय पर स्कूल, काॅलेज के विद्यार्थियों ने किया चित्रांकन

vidisha news
विदिषा 23 मार्च 2019/स्थानीय किरी मोहल्ला स्थित काछी धर्मशाला में आज शनिवार को सड़क एवं सुरक्षा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रोड ट्रांसपोर्ट एवं हाइवे भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं जन-गण-मन समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस कार्यषाला में लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं अपने कल्पनाओं से चित्रों में रंग भरे। यह कार्यक्रम सुश्री चंचल राठौर, विषाखा, षिवानी सोनी, चंचल विष्वकर्मा के मार्गदर्षन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष अर्चनासिंह ने की। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप शील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जन-गण-मन की अध्यक्ष सुश्री अर्चनासिंह ने बताया कि इस कार्यषाला का उद्देष्य बच्चों में सड़क एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना है, जिससे वे अपने को स्वयं सुरक्षा प्रदान करने के साथ लोगों को भी जागरूक कर सकें।  

डोपिंग-शारीरिक शिक्षा पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 27-28 को नांदेड में

0
0
doping-confrence-in-nanded
नयी दिल्ली। फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) एवं नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के सहयोग से स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाडा विश्वविद्यालय, नांदेड (महाराष्ट्र) डोपिंग, शारीरिक शिक्षा एवं खेल कूद विज्ञान विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन 27-28 मार्च को कर रहा है। इस कांफ्रेंस में देश के सभी राज्यों से करीब 200 खिलाड़ी, प्रशिक्षक, स्कूलों और कालेजों में कार्यरत शारीरिक शिक्षक खेल पत्रकारिता के दिग्गज पत्रकारों सहित खेलकूद से जुड़े लोग शामिल होंगे। फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के सचिव डॉ पियूष जैन ने बताया कि पूरे देश के करीब 20 विश्वविद्यालयों में पेफी और नाडा द्वारा इस तरह की कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है जिससे खेलों में बढ़ती हुई प्रतिबंधित दवाइयों के सेवन के खिलाफ खिलाड़ी और प्रशिक्षकों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि जाने-अनजाने में खिलाड़ियों द्वारा प्रतिबंधित दवाइयां लेने से न केवल उनके कैरियर पर प्रभाव पड़ता है साथ ही साथ उनके स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ता है।डॉ. जैन ने कहा कि विश्व खेल जगत में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और पदक जीतने के जुनून में खिलाड़ी डोपिंग के जरिए अपना शारीरिक दमखम बढ़ाते हैं और पकड़े जाने पर प्रतिबंधित कर दिए जाते है। कई बार खिलाड़ी बीमारी के दौरान जानकारी के अभाव में कुछ प्रतिबंधित दवाएं ले लेता है और डोपिंग में फंस जाता है। कांफ्रेंस के आयोजन सचिव डॉ सिंकु कुमार सिंह ने पूरे देश के शारीरिक शिक्षक, कोचों और खिलाड़ियों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया है।

बिहार : 2015 के जनादेश के साथ हुए विश्वासघात और गठबंधन की विफलता से कोई सबक नहीं लिया गया : माले

0
0
वामपंथ को बाहर रखकर महागठबंधन द्वारा सीटों के बंटवारे से भाजपा विरोधी मतों के ध्रुवीकरण की संभावना कमजोर हुई  - मालेभाकपा माले पूर्व के घोषित 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और राजद द्वारा अपने कोटे से एक सीट माले को देने के मद्देनजर एक सीट राजद के लिए छोड़ देगीभाकपा माले सीपीआई को बेगूसराय में और सी.पी.एम. को उजियारपुर में समर्थन देगी तथा राज्य की शेष बची सीटों पर भाजपा-राजग को हराने के अभियान में उतरेगी
cpi-ml-warn-mahagathbandhan
पटना 23 मार्च, 2019  भाजपा आज देश के लोकतंत्र, संविधान, जनता के अधिकार और देश की गंगा-जमुनी संस्कृति के खिलाफ बड़ा खतरा बन कर सामने आई है। परिस्थिति की मांग है कि उपरोक्त खतरे के मद्देनजर आसन्न लोकसभा चुनावों में विपक्ष का एक-एक वोट संगठित हो और भाजपा को कड़ी शिकस्त दे। लेकिन कांग्रेस-राजद सहित अन्य दलों के जरिए कल जिस तरह वामपंथ को बाहर रखते हुए भाजपा विरोधी गठबंधन का स्वरूप सामने लाया गया है, वह भाजपा विरोधी वोटों के व्यापक ध्रुवीकरण और बिहार की जमीनी हकीकत के अनुकूल नहीं है। ऐसा लगता है कि 2015 के जनादेश के साथ हुए विश्वासघात और गठबंधन की विफलता से कोई सबक नहीं लिया गया है।  भाकपा माले व वामपंथ बिहार में भाजपा के खिलाफ निरंतर लड़नेवाली मजबूत व उसूली ताकत के रूप में स्थापित है। वामपंथ बिहार की जनता के संघर्षों की आवाज भी है। गठबंधन में वामपंथ की मजबूत उपस्थिति से न सिर्फ गठबंधन की विश्वसनीयता को बल मिलता बल्कि उसे व्यापक मजदूर-किसान, छात्र-नौजवान व लोकतांत्रिक ताकतों का समर्थन भी मिलता। महागठबंधन ने जिस तरह सीटों का आपस मे बंटवारा किया है और वामदलों व उनकी स्वाभाविक दावेदारी वाली सीटों को नजरअंदाज किया है, वह न्यायसंगत नही है। बिहार विधानसभा के भीतर पार्टियों की दलगत स्थिति और राज्य में पिछले दो वर्षों से चले जनांदोलनों की अभिव्यक्ति भी इस गठबंधन में नहीं दिखती। इन तमाम चीजों ने बिहार में भाजपा विरोधी मतों के ध्रुवीकरण की संभावना को कमजोर किया है। इसने बिहार के व्यापक वाम, लोकतांत्रिक और प्रगतिशील समूहों को निराश किया है। भाकपा माले उनकी चिंता और आग्रह के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी।  पहले ही हमने कम सीटों पर लड़ने का फैसला किया था ताकि भाजपा विरोधी मतों में बिखराव न हो. विदित हो कि माले ने 6 सीटों पर लड़ने का फैसला किया था जिसमे से बाद में हमने वाल्मीकिनगर सीट भी छोड़ दी। शेष पांच सीटें आरा, सीवान, काराकाट, जहानाबाद और पाटलिपुत्र हैं! राजद की ओर से अपने कोटे से एक सीट का आफर माले को किया गया है। हम भी अपनी उपरोक्त पांच लड़ी जाने वाली सीटों में से एक सीट राजद के लिए छोड़ देंगे। इसके साथ ही माले सीपीआई को बेगूसराय में और सीपीएम को उजियारपुर में अपना समर्थन देगी और बिहार की शेष सीटों पर भाजपा-राजग को हराने के लिए अभियान चलाएगी। भाकपा माले भगत सिंह के शहादत दिवस 23 मार्च से शुरू कर कामरेड चंदू के शहादत दिवस 31 मार्च, 13 अप्रैल जलियांवाला कांड की शतवार्षिकी और 14 अप्रैल बाबा साहेब अंबेदकर जयंती तक पुरे राज्य में ‘भाजपा हराओ-देश बचाओ, ’भगत सिंह-अम्बेडकर का देश बनाओ’ नारे के साथ पूरे राज्य में अभियान चलाएगी। 

बिहार : जदयू प्रत्याशियों के नामों की आज होगी घोषणा,कौन कहाँ से लड़ेंगे चुनाव

0
0
jjdu-probabels-2019
अरुण कुमार (आर्यावर्त) लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी पार्टियां ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी हैं।बिहार में एनडीए ने सीटों का बंटवारा तो पहले ही कर लिया था लेकिन उम्मीदवारों के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार था।

ये हो सकते हैं JDU के कैंडिडेट
लेकिन आज जेडीयू अपने हिस्सा में आई 17 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का आधिकारिक ऐलान करेगी।खबर के मुताबिक जेडीयू जहानाबाद से चंदेश्वर चंद्रवंशी, काराकाट से महाबली सिंह,किशनगंज से महमूद अशरफ़,गया से विजय मांझी, मुंगेर से ललन सिंह, भागलपुर से अजय मंडल, झंझारपुर से आर पी मंडल,सुपौल से दिलकेश्वर कामत,कटिहार से दुलाल चंद गोस्वामी, सीतामढ़ी से डॉ.वरुण,गोपालगंज से आलोक सुमन,सीवान से अजय सिंह,मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव/नरेन्द्र नारायण यादव,वाल्मीकि नगर से बैजनाथ महतो,पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, बांका से गिरधारी यादव और नालंदा से कौशलेंद्र कुमार को चुनावी मैदान में उतारने की खबर है। हालांकि ये नाम संभावित हैं लेकिन आज जेडीयू उम्मीदावों के नाम का आधिकारिक ऐलान करेगी।

बिहार : आपराधिक तत्वों द्वारा गाँव में घुसकर किया मारपीट शिक्षक सहित 08 हुए घायल

0
0
marmar-pit-baliya-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बलिया थाना क्षेत्रान्तर्गत भगतपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट के साथ जमकर रोड़ेबाजी भी हुआ जिसमें एक शिक्षक सहित 8 लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जाता है कि कुछ लोग नशे की हालत में गांव में घुसकर हुड़दंग कर रहे थे इसी दौरान विरोध करने पर जमकर हुई मारपीट साथ ही गोलीबारी।जिसमें दो राउंड में मारपीट हुई। पहली बार 4 लोग घायल हुए।वहीं दोबारा फिर गोलीबारी एवं जमकर रोड़ेबाजी की घटना को असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया।जिसमें एक शिक्षक सहित 4 लोग और घायल हो गए।सभी घायलों का इलाज बलिया सीएचसी में कराया गया। घायल व्यक्ति की पहचान सोनू कुमार,रामाशीष महतो,कन्हैया महतो,सन्नी कुमार,रामानंद महतो,शिक्षक मुकेश कुमार मुन्ना सहित कुल 8 लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है।घायल व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गई।अगर स-समय सूचना मिलने के बाद बलिया थाना मौके पर पहुंचते तो बड़ी घटना होने से रोका जा सकता था।विलंब से पुलिस के पहुंचने के बाद असामाजिक तत्व भागने में भी सफल हो सका।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस के जाने के बाद पुनः सभी लोग जुट कर घर पर धावा बोल दिया और दहशत फैलाने के उद्देश्य से चार राउंड गोलीबारी भी किया।फायरिंग के बीच रोड़ेबाजी भी जारी रहा।बताया जाता है कि जिस जगह पर मारपीट की घटना हुई है वह सड़क मंसूरपुर तुलसी टोल पहाड़पुर सहित दिआरा क्षेत्र जाने वाले गांव का मुख्य सड़क है  जिससे आम राहगीर भी सहमे हुए हैं।घटना के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके बाद गांव के ही एक बच्ची ने अपने साहस का परिचय देते हुए जिला के पुलिस कप्तान को फोन कर सारी घटना की सूचना दिया।सूचना के बाद पुलिस कप्तान के आदेश पर बलिया डीएसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

बिहार : 39 उम्मीदवारों के नामों की हुई घोषणा एनडीए की ओर से।

0
0

nda-candidate-announcement
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार में भाजपा ने अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ सीट बंटवारे के बाद शनिवार को एनडीए बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी के भूपेंद्र यादव उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। बिहार में भाजपा, जदयू और लोजपा एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। भाजपा और जदयू 17-17 सीटों पर और लोजपा 6 सीटों पर अपनी किस्मत अजमाएगी। वहीं पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कट गया है, उनकी जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनाव लड़ेंगे।

कौन कहां से लड़ेगा चुनाव :-

1 अररिया-प्रदीप सिंह(BJP)  
2 आरा-राजकुमार सिंह (BJP)   
3 उजियारपुर-नित्यानंद राय (BJP)  
4 औरंगाबाद-सुशील सिंह (BJP)  
5 दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर (BJP)  
6 पटना-रविशंकर प्रसाद (BJP)  
7 सारण-राजीव प्रताप रूडी (BJP)  
8 पाटलिपुत्र-राम कृपाल यादव (BJP)  
9 महाराजगंज-जनार्दन सिंह (BJP)  
10 पश्चिम चम्पारण-संजय जयसवाल (BJP)  
11 पूर्वी चम्पारण-राधा मोहन सिंह (BJP)  
12 बक्सर-अश्विनी कुमार चौबे (BJP)  
13 बेगूसराय-गिरिराज सिंह (BJP)  
14 मधुबनी-अशोक यादव (BJP)  
15 मुजफ्फरपुर-अजय निषाद (BJP)  
16 शिवहर-रमा देवी (BJP)  
17 सासाराम-छेदी पासवान (BJP)  
18 पूर्णिया-संतोष कुमार कुशवाहा (JDU)  
19 बांका-गिरिधारी यादव (JDU)  
20 भागलपुर-अजय कुमार (JDU)  
21 मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव (JDU)  
22 कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी (JDU)  
23 किशनगंज-महमूद अशरफ (JDU)  
24 गया-विजय कुमार मांझी (JDU)  
25 गोपालगंज-आलोक कुमार सुमन (JDU)  
26 जहानाबाद-चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी (JDU)  
27 झंझारपुर-रामप्रीत मंडल (JDU)  
28 नालन्दा-कौशलेंद्र कुमार (JDU)  
29 सीतामढ़ी-वरुण कुमार (JDU)  
30 सीवान-कविता सिंह (JDU)  
31 सुपौल-दिलेश्वर कामत (JDU)  
32 मुंगेर-ललन सिंह (JDU)  
33 वाल्मीकिनगर- वैद्यनाथ प्रसाद महतो (JDU)  
34 काराकाट-महाबली सिंह (JDU)  
35 वैशाली-वीणा देवी (LJP)  
36 हाजीपुर-पशुपति कुमार पारस(LJP)  
37 समस्तीपुर-रामचंद्र पासवान(LJP)  
38 खगड़िया- LJP   
39 जमुई-चिराग पासवान(LJP)  
40 नवादा-चंदन कुमार(LJP)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images