Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

बिहार : भगत सिंह शहादत दिवस से भाकपा-माले का सात दिनों का अभियान आरंभ

0
0
भगत सिंह के अरमानों का भारत देश बनाने के संकल्प के साथ पटना सहित पूरे राज्य में संकल्प मार्च।फासीवादी उभार के दौर में भगत सिंह के विचार सबसे अधिक प्रसांगिक.काॅ. चंद्रशेखर की शहादत दिवस (31 मार्च) तक चलेगा अभियान
cpi-ml-7day-abhiyan
पटना, 23 मार्च 2019 शहीद-ए-आजम भगत सिंह-राजगुरू व सुखदेव शहादत दिवस पर आज भाकपा-माले व उसके जनसंगठनों ने राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में संकल्प मार्च का आयोजन किया. भगत सिंह शहादत दिवस (23 मार्च) से काॅ. चंद्रशेखर शहादत दिवस (31 मार्च), 13 अप्रैल को जालियांबाग हत्याकांड की शतवार्षिकी और 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीम राव अंबेदकर जयंती पर पूरे राज्य में भाकपा-माले ने ‘ भाजपा हराओ - देश बचाओ, भगत सिंह-अंबेदकर के सपनों का देश बनाओ’ के नारे के साथ अभियान की आज शुरूआत हो गई. पटना में भाकपा-माले व ऐक्टू के आह्वान पर अशोक नगर रोड नंबर 11 मजदूर अड्डा से कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड तक संकल्प मार्च निकाला और कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड पर स्कल्प सभा का आयोजन किया। भगत, सुखदेव, राजगुरु अमर रहें, साम्प्रदायिक -फासीवाद से देश को मुक्त करायेगें, शोषणमुक्त भारत बनायेगें, पूंजीवादी लुटेरों से देश को मुक्त करायेगें-भगत सिंह के सपनो का भारत बनायेगें के नारों पर आज सैकड़ो स्थानीय लोगों जिसमें  ज्यादातर मजदूर शामिल थे. संकल्प मार्च का नेतृत्व भाकपा(माले) बिहार राज्य कमिटी सदस्य सह ऐक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार,माले पटना नगर कमिटी सदस्य अशोक कुमार,पन्ना लाल सिंह,अनुराधा देवी,ऐक्टू नेता श्याम प्रसाद साव,इंकलाबी नौजवान सभा नेता डॉ प्रकाश कुमार सिंह आदि कर रहे थे। कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड पर हुये सभा को माले सह ऐक्टू नेता रणविजय कुमार ने सम्बोधित करते हुए शहीद भगत सिंह के विचारों को आज के समय मे सर्वाधिक प्रसांगिक बताया ।उन्होंने कहा कि भगत सिंह न सिर्फ शोषणमुक्त समाज का सपना देखने  व शोषणमुक्त भारत बनाने के लिये वे एक साथ साम्राज्यवादी-पूंजीवादी लूट व  साम्प्रदायिक फासीवाद को पूरी तरह समाप्त कर समाज वाले एक महान क्रांतिकारी थे । अंत मे सभी शहीदों को एक मिनट का मौन श्रद्धांजलि देकर सभा को समाप्ति हुई। पटना के अलावा पटना सिटी, पटना जिले के नौबतपुर, मसौढ़ी, पालीगंज, मनेर, फुलवारी आदि केंद्रों पर संकल्प मार्च निकाले गए. मधुबनी के जयनगर में संकल्प सभा का आयोजन किया गया.

बिहार : एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं बीजेपी और लोजपा से

0
0
किशनगंज से मात्र एक उम्मीदवार मुस्लिम वो भी एनडीए की सीट से महमूद अशरफ रहेंगे चुनावी मैदान में

single-muslim-candidate-in-nda
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  अल्पसंख्यकों के हक की बात हर बार की जाती है। मगर चुनाव के समय टिकटों के बंटवारे में दल जरूर चूक जाते है। शनिवार को एनडीए की ओर से जारी लिस्ट को देखकर तो यही लगता है। एनडीए ने 40 में से 39 सीट पर जिन प्रत्याशियों का चयन किया है उसमें सिर्फ एक सीट पर ही मुस्लिम उम्मीदवार को जेडीयू ने टिकट दिया है। बीजेपी और लोजपा की ओर से एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया गया है।जेडीयू ने किशनगंज से महमूद अशरफ को टिकट दिया है। सीमांचल एरिया में सिर्फ किशनगंज से ही अल्पसंख्यक पर जीत का भरोसा एनडीए ने किया है। जबकि एक सीट खगड़िया जिसके उम्मीदवार की घोषणा नहीं हो सकी है, उसपर महबूब अली कैसर का नाम चल रहा है। फिलहाल वह सीटिंग हैं मगर उनका नाम लिस्ट में नहीं होने के कारण कई तरह की चर्चाएं गर्म हैं। इस सीट को लेकर एक और नाम चल रहा है।महबूब अली कैसर को अगर टिकट नहीं मिली तो एनडीए की ओर से सिर्फ एक ही टिकट मुस्लिम बिरादरी के नाम रह जायेगी। राजनीतिक पंडितों की ओर से इसकी अलग अलग मानें निकाले जा रहे हैं। कोई इसे एनडीए की रणनीति मान रहा है तो किसी का कहना है कि जीतने वाले उम्मीदवार को खोजने की कोशिश की गई है।

बेगूसराय :"अपराधी तत्व कहें या दबंगई माँ बेटी की कर दी सरेआम धुनाई

0
0
daughter-beaten
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय : -जिले में भाजपा नेता और उप मुखिया रामकुमारी देवी की गांव के ही कुछ दबंगों ने जमकर धुनाई कर दी।घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्रान्तर्गत मोहनपुर पंचयात के वार्ड नंबर 16 की है।बताया जा रहा है कि सात निश्चय योजना के तहत एक सड़क निर्माण के कारण दबंग पड़ोसियों ने ऐसा किया है।दबंगों ने पहले उप मुखिया की बेटी को पीटना शुरु किया।बाद में बचाव करने गई मां को भी ईट-पत्थर से जमकर पिटाई किया।दबंगों ने पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है।स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला नेता ने कई बार थाने में इसकी शिकायत की है।किन्तु पुलिसप्रशासन ने कभी इसपर कोई ध्यान देना जरूरी नहीं समझते हुए कोई कार्यवाही नहीं किया नतीजा सबके सामने है।इन दबंगों के खिलाफ कोई आवाज भी नहीं उठा सकता है,कोई अगर कुछ भी बोलने की कोशिश किया तो उसका यही हश्र होते आया है।दबंगई की भी एक हद होती है मगर इसने तो सारी हदें ही पर कर सरेआम जनप्रतिनिधियों के साथ भी मारपीट करने लगा है।फ़िलहाल माँ-बेटी का इलाज चल रहा है।नेता पर हुए इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है।सुरक्षा व्यवस्था की हालत ही कुछ ऐसी है कि सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों की भी सरेआम पिटाई हो रही है,और बिहार सरकार या पुलिसप्रशासन कुछ भी कर पाने में अक्षमता ही दिखा रहा है। 

पूर्णियां : नाक इधर से पकड़ो या उधर से बात बराबर है...

0
0
rahul-gandhi-purnia
कुमार गौरव । पूर्णिया :पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो मोदी और आरएसएस से नहीं डरते। वो इनलोगों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे। राहुल ने यहां कहा, मैं नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस से नहीं डरता। सिर्फ एक चीज से डरता हूं। मैं झूठ के खिलाफ हूं, झूठ बोलने से डरता हूं और सिर्फ सच्चाई को मानता हूं। बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए पूर्णिया की जनभावना रैली में राहुल ने ये बातें कहीं। राहुल ने बिहार के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको सच्चाई बता रहा हूं। हर रोज आपकी जेब से पैसा लूटा जा रहा है, ऐसे में बिहार के युवाओं को चाहिए कि वो जागें और अपने पैसे का हिसाब मांगे। चौकीदार बनकर रहने की बात कहकर सत्ता में आए नरेंद्र मोदी किसी गरीब के चौकीदार नहीं हैं, वो अमीरों के और अनिल अंबानी के चौकीदार हैं। राहुल ने कहा, नरेंद्र मोदी बताएं कि कितने बेरोजगारों को उन्होंने रोजगार दिया है। यहां के किसानों के लिए क्या किया है। राहुल ने सभा में मौजूद महिलाओं से कहा कि पीएम मोदी ने आपके घर में घुसकर पैसा निकाल लिया। हर दिन चोरी हो रही है कब तक इस तरह अपनी कमाई लुटते हुए बिहार के लोग देखते रहेंगे। 

...और लोग हंस पड़े : 
रैली के दौरान तेज धूप के बाद भी लोग राहुल गांधी को सुनने के लिए जमे रहे लेकिन उस वक्त मौजूद लोग हंस पड़े जब राहुल ने मिनिमम इनकम गारंटी की बात कही। दरअसल लोग इस घोषणा को नरेंद्र मोदी की घोषणा से जोड़कर देख रहे थे और उन्होंने कहा कि नाक इधर से पकड़ो या उधर से बात बराबर है। राहुल गांधी किसानों के हित की बात कर रहे थे और जब आलू टमाटर और उनसे बने उत्पादों की बात कर रहे थे तो कोने में छांव में खड़े लोग यह कह कर हंस रहे थे कि अब भाव जानकर हम क्या करेंगे। इतने वर्ष तक कांग्रेस सत्ता में रही तो फूड प्रोसेसिंग जोन क्यों नहीं डेवलप किया। 

...ई सब सुनै लेल नैय आइल छिये हो बाबू : 
काझा कोठी स राहुल गांधी के भाषण सुनै लेल आइल रहिये...ई त अल्लू टमाटर के भाव सुनैय रहल छै...ई सब सुइन कै की करबै हो बाबू...हमरा सअब कै ते मंडी चाही जतै फसल बेचबै...। उक्त बातें काझा कोठी से आए उदय चंद्र साह कह रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या भाजपा सबकी जुबां एक ही है, नेता घोषणा कर चले जाते हैं और हम किसानों को मिलता कुछ नहीं है। 

...हमें युवा नेता चाहिए : 
रंगभूमि मैदान में राहुल गांधी को सुनने आए कुछ युवाओं ने बताया कि हमें युवा नेता चाहिए। जो हमारी बातों को सुने और उसे अमल में लाए। पूर्णिया सिटी से आए मो तारिक ने कहा कि राहुल युवा हैं और देशहित की बात करते हैं और इस बार कांग्रेस पार्टी की जीत तय है। वहीं मेहराज खान ने कहा कि जिस गति से देश का विकास होना चाहिए था नहीं हुआ। अबकी बार राहुल गांधी को आजमा कर देखेंगे। चंदन कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है और इस चुनाव में एक बार फिर मौका मिलना चाहिए।

...‘मित्रों’ से पैसे निकलवाए और ‘भाइयों’ को दे दिए : 
राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को धोखा दिया है जबकि कांग्रेस अपने वादे पूरे करती है। मोदी सरकार ने उद्योगपतियों पर पैसा लुटाया है लेकिन कांग्रेस पार्टी गरीबी रेखा से नीचे मौजूद लोगों के बैंक अकाउंट में पैसे भेजेगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और लोगों से चौकीदार चोर है...के नारे लगवाए। राहुल ने कहा कि खुद को चौकीदार कहने वाले पीएम भगोड़े उद्योगपति को ‘भाई’ बुलाते हैं और जनता को ‘मित्रों’, लेकिन हकीकत ये है कि उन्होंने नोटबंदी में गरीबों के पैसे लिए और अपने करीबी उद्योगपतियों को दे दिए। यानी ‘मित्रों’ से पैसे निकलवाए और ‘भाइयों’ को दे दिए। बिहार में सीमांचल की धरती से एक बार फिर राहुल ने मिनिमम इनकम गारंटी का वादा दोहराया। उन्होंने कहा कि वे अगर उद्योगपतियों को पैसा देंगे तो हम किसानों और युवाओं को पैसा देंगे। राहुल ने कहा कि जब वे पीएम बनने के लिए 2014 में लगातार जनता से एक के बाद एक झूठ बोला। उन्होंने सबके अकाउंट में 15 लाख रुपए देने के वादे किए जो झूठे निकले। उनके 2 करोड़ रोजगार और किसानों के कल्याण करने के वादे भी झूठे निकले। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के युवाओं को भी ठगा है। बहुत लंबे लंबे वादे किए लेकिन उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया। न किसानों को कुछ दिया और न ही युवाओं को। राहुल गांधी ने दिल्ली में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनवाने का आह्वान किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अपने भाषणों में मैंने कभी झूठ नहीं बोला, लेकिन पीएम मोदी अपने हर भाषण में झूठ बोलते हैं। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ मन की बात करते हैं देश की बात नहीं सुनते। देश की जनता का पैसा लूटा जा रहा है।

बेगूसराय : जेसीबी के सहारे दुमंजिला मकान को किया ध्वस्त

0
0
house-demolished-by-jcb
अरुण कुमार (आर्यावर्त) घटना बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड की है।फ़तेहा गांव में दबंगों द्वारा हथियार के बल पर जेसीबी मशीन से घर तोड़े जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर अवकाशप्राप्त शिक्षक जबाहर चौधरी के पुत्र नीरज कुमार ने बछवाडा़ थाने में कांड सं० 52/19 दर्ज कराया है। आवेदन में पिडित ने कहा है कि आधे दर्जन लोग हथियार से लैस होकर मेरे घर जेसीबी मशीन लेकर आये। तत्पश्चात अवकाशप्राप्त शिक्षक को कब्जे में लेकर आधे दर्जन अपराधियों ने घर के किमती सामान, लाखों रुपये नगद, जेवरात एवं कागजात समेत अन्य सामग्री लुट लिया। लूट का बिरोध करने के कारण अपराधियों ने जेसीबी मशीन से दो मंजिला घर को ध्वस्त कर दिया।आसपास के लोग अपराधियों के डर से मूकदर्शक बने तांडव को देखते रहे। थाने मे दिए गये आवेदन मे कमल चौधरी, सुशील चौधरी, धीरज चौधरी, संजय चौधरी, आदित्य चौधरी एवं मदन चौधरी को नामजद किया है।गांव के सरपंच बिरजू मल्लिक मामले में कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे। जबकी मुखिया कविता चौधरी ने बताया कि लोग अपनी सारी जिन्दगी की गाढ़ी कमाई का पाई-पाई जोड़कर अपने सपनों का घर बनाते हैं। मगर हमारे गांव में जेसीबी से घर तोड़ दिया जाता है जो निंदनीय है।सूत्रों के अनुसार अपराधियों का खौफ इस इलाके में इतना अधिक है कि कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है। अपराधियों का मनोबल इतना अधिक ऊंचा है कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी इतना बड़ा कांड करने से परहेज नहीं किया।इस कांड के पीछे पूर्व की आपसी दुश्मनी को बताया जा रहा है।

बिहार : विभा देवी और चन्दन सिंह में होगी कांटे की टक्कर

0
0
vibha-devi-and-chandan-singh-fight
अरुण कुमार (आर्यावर्त) , एनडीए की ओर से उम्मीदवारों का एलान होने की चर्चाएं शुरू हो चुकी है। चुनाव की घोेषणा होने से पहले ही कई सीटें चर्चा में थी जीसमें एक सीट नवादा भी था। यह सीट गिरिराज सिंह की थी मगर इस बार उन्हें बेगूसराय का रास्ता दिखाया गया है। वैसे सूरजभान की पत्नी भी पहले से ही नवादा से चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी वे मुंगेर से ही लड़ने की तैयारी में थी मगर वह सीट जेडीयू को चले जाने के कारण लोजपा को नवादा सीट दी गई।हांलाकि सूरजभान सिंह ने लोजपा नेतृत्वकर्ता से बात कर उन्हें मना लिया मगर वीणा देवी चुनाव न लड़ सकी। हां सूरजभान ने वहां से अपने भाई चंदन सिंह को मैदान में उतार कर अपनी चलती कायम रखने का मैसेज जरुर दे दिया है। चंदन सिंह की ​लड़ाई राजद उम्मीदवार विभा देवी से होगी। जो जेल में बंद राजबल्लभ यादव की पत्नी है।लोगों की माने तो वहां इन्हीं दोनों के बीच फैसला होना है। दोनों दबंग परिवारों के बीच में आखिरकार बाजी कौन मारता है यह तो वक्त ही बतायेगा मगर मुकाबला कांटे का होगा यह तो साफ हो गया है। वैसे 3 मार्च को हुई एनडीए की संकल्प रैली में वीणा देवी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था जिससे यह माना जा रहा ​था कि वे खुद चुनाव मैदान में इस बार भी उतरेगी। मगर सूरजभान सिंह ने अपने भाई का नाम आगे कर क्या रणनीति बनाई है यह तो वही जाने।

मधुबनी : निर्वाचन संबंधी विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा बैठक डीएम ने की

0
0
election-inspaction-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 23 मार्च, लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के परिप्रेक्ष्य में मधुबनी जिले के झंझारपुर तथा मधुबनी लोक सभा क्षेत्रों में निर्वाचन संबंधी चल रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी के अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार कक्ष मंे सम्पन्न हुई। इस समीक्षा बैठक मेें कार्मिक प्रबंधन कोषांग,मधुबनी/ ई.वी.एम. प्रबंधन कोषांग,मधुबनी/परिवहन प्रबंधन कोषांग, मधुबनी/प्रषिक्षण प्रबंधन कोषांग, मधुबनी/मतपत्र/डम्मी बैलेट/पोस्टल प्रबंधन कोषांग, मधुबनी/आदर्ष आचार संहिता प्रबंधन कोषांग,मधुबनी/अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग, मधुबनी/प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग, मधुबनी/विधि-वयवस्था प्रबंधन कोषांग, मधुबनी/मीडिया प्रबंधन कोषांग, मधुबनी/डब्डब् प्रबंधन कोषांग, मधुबनी/कम्युनिकेषन प्रबंधन कोषांग, मधुबनी/स्वीप प्रबंधन कोषांग एवं पी0डब्लू0डी0, प्रबंधन कोषांग, मधुबनी/मूलभूत सुविधा प्रबंधन कोषांग, मधुबनी/मतगणना प्रबंधन कोषांग, मधुबनी आदि कोषांग के नोडल पदाधिकारी से क्रमवार समीक्षा की गई । सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों ने पी0पी0टी0 प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपने कोषांग की तैयारियों के बारे में अपना विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किये। यह समीक्षात्मक बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि जिले में चल रहे चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा आयुक्त दरभंगा, प्रमंडल के द्वारा सोमवार को की जाएगी। मौके पर दूर्गानन्द झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी/श्री विकास कुमार,उप निर्वाचन  पदाधिकारी,मधुबनी/श्री बुद्धप्रकाष, जिला विषेष कार्य पदाधिकारी,मधुबनी/श्री रविषंकर, जिला योजना पदाधिकारी, मधुबनी/श्री सुषील कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

स्वस्थ भारत यात्रा का तीसरा चरण पूरा, यात्रियों ने तय किए 3500 किमी की यात्रा

0
0
पूर्वोत्तर के पांच राज्यों में हुए 29 आयोजन, पूर्वोत्तर के लोग मेहनती, उद्यमी एवं ईमानदार हैः आशुतोष कुमार सिंहमहात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष पर साबरमती से निकली है यात्रा, स्वस्थ भारत (न्यास) ने की है पहल, 52 दिनों में 13 हजार किमी की यात्रा, 19 राज्यों का दौरा कर चुके हैं यात्री
sswasthy-bharat-yatra-third-phase-finish
सिलीगुड़ी (आर्यावर्त संवाददाता)  जनऔषधि दिवस के अवसर पर 7 मार्च, 2019 से कोकराझाड़ (असम) से शुरू स्वस्थ भारत यात्रा-2 का तीसरा चरण सिलीगुड़ी में संपन्न हुआ, चौथा चरण विश्व टीवी दिवस के अवसर पर 24 मार्च को बिहार के भागलपुर से शुरू होगा। तीसरे चरण में स्वस्थ भारत यात्रियों ने असम, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर एवं नगालैंड का दौरा किया और 3500 किमी अपनी यात्रा में यहां पर आयोजित 29 कार्यक्रमों के माध्यम से पूर्वोत्तर के लोगों को जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान के बारे में जागरूक किया। तीसरे चरण में पांच राज्यों में जिन प्रमुख शहरों में यात्रा पहुंची उसमें कोकराझार, गुवाहाटी, शिलांग, करीमगंज, बदरपुर (असम), अगरतला, पानीसागर, शिलचर, इंफॉल, कोहिमा, दीमापुर और तेजपुर प्रमुख हैं।  मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए स्वस्थ भारत के न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने पूर्वोत्तर के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यहां के लोग बहुत ही मेहनती, ईमानदार एवं परोपकारी हैं। यहां की महिलाओं की मेहनत को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की अर्थव्यवस्था की धूरी हैं यहां की महिलाएं। पूर्वोत्तर में खासतौर से वनवासी इलाकों में स्वास्थ्य को लेकर सघन जागरूकता अभियान चलाए जाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की अच्छी-अच्छी योजनाओं का लाभ यहां के लोग नासमझी में नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि लोगों को तबतक जागरूक किया जाए जब तक उनमें स्वास्थ्य की समझ विकसित नहीं हो जाती।

sswasthy-bharat-yatra-third-phase-finish
वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी एवं स्वस्थ भारत (न्यास) के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व निकली इस यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत, प्रियंका सिंह, शंभू कुमार, विवेक शर्मा, पवन कुमार एवं विनोद रोहिल्ला शामिल हैं।  यात्रा का दूसरा चरण नागपुर से शुरु हुआ था। नागपुर से सिलीगुड़ी तक पांच राज्यों, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में स्वस्थ भारत यात्रियों ने स्थानीय लोगों और जनऔषधि केन्द्रों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों को अंजाम दिया, इसके पहले चरण में यात्री दल ने दक्षिण भारत के सभी 7 राज्यों कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू, पुदुचेरी, दमन, आन्ध्रप्रदेश और तेलांगना के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र की यात्रा की, जिनमें पदयात्रा, कार रैली, बाइक रैली, विचार गोष्ठी, जनऔषधि केन्द्रों के उद्घाटन आदि कार्यक्रम उल्लेखनीय हैं। अब तक की यात्रा के क्रम में 109 आयोजन हुए हैं, जिनमें 21 दिनों के पहले चरण में 50 आयोजन हुए जबकि 15 दिनों के दूसरे चरण में 30 एवं 16 दिनों के तीसरे चरण में 29 आयोजन हुए। महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष पर गांधी जी के शहादत दिवस 30 जनवरी को उनके साबरमती स्थित साबरमती आश्रम से स्वस्थ भारत यात्रा-2 की शुरूआत हुई। इस यात्रा को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं गैर-सरकारी संस्थाओं का भरपुर समर्थन मिल रहा है। इस यात्रा में आमलोग भी भरपुर साथ दे रहे हैं। यात्री दल के साथ आम लोग पदयात्रा, बाइक यात्रा एवं सभा-संगोष्ठी का आयोजन कर रहे हैं।

अनंतनाग से चुनाव लड़ेंगी महबूबा

0
0
mahbooba-fight-on-anantnaag
श्री नगर, 23 मार्च, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अनंतनाग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। हालांकि पार्टी ने ‘‘धर्मनिरपेक्ष मतों’’ को बंटने से रोकने के लिये जम्मू एवं उधमपुर सीटों से किसी प्रत्याशी को चुनाव मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया है। पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा ने कहा कि श्रीनगर सीट से आगा मोहसिन पार्टी के उम्मीदवार होंगे। महबूबा ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘‘मैं अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ूंगी।’’  बारामूला लोकसभा सीट के लिये पार्टी पहले ही कर्मचारी संघ के पूर्व नेता अब्दुल कय्यूम वानी के नाम की घोषणा कर चुकी है। महबूबा ने कहा कि पार्टी की संसदीय बोर्ड ने शनिवार को बैठक की थी और जम्मू क्षेत्र में दोनों लोकसभा सीटों से उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी मोर्चा उस तरह से काम नहीं कर रहा है जैसा उसे करना चाहिए लेकिन हमने अपनी तरफ से इन सीटों पर किसी उम्मीदवार को चुनाव मैदान नहीं उताने का एकतरफा फैसला किया है ताकि धर्मनिरपेक्ष मत बंटे नहीं।’’ 

बंगाल में राहुल ने मोदी, ममता पर निशाना साधा

0
0
rahul-gandhi-attack-modi-mamta-in-malda
मालदा (पश्चिम बंगाल), 23 मार्च, पश्चिम बंगाल में अपनी पार्टी का लोकसभा चुनाव प्रचार शुरू करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों पर हमला बोला।  गांधी ने मोदी और ममता पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया। मोदी पर ‘‘चौकीदार चोर है’’ कटाक्ष दोहराते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘केवल अमीर लोग...अपने घरों के बाहर चौकीदार रखते हैं, किसानों और गरीबों के घर चौकीदार नहीं होते। वह (मोदी) नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे भ्रष्ट और भगोड़ों के चौकीदार हैं।’’  पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा, ‘‘वह किस तरह की सरकार चला रही हैं जहां केवल उन्हें बोलने का अधिकार है, किसी और को नहीं।’’  उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बीते कई सालों में बंगाल में कुछ नहीं बदला। ममता बनर्जी की सरकार में बंगाल में कोई विकास नहीं हुआ है। उन्होंने भी अपने वादे पूरे नहीं किये।’’  गांधी ने कहा कि वाममोर्चे की सरकार में लोगों को निशाना बनाया जाता था और आतंकित किया जाता था और ममता बनर्जी सरकार के तहत भी यह जारी है। एक समय कांग्रेस का गढ़ रही उत्तर मालदा सीट पर गांधी की रैली को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पार्टी को बड़े पैमाने पर दलबदल का सामना करना पड़ रहा है। उसे हाल में झटका उस समय लगा जब उसकी वर्तमाऩ सांसद मौसम बेनजीर नूर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। नूर का नाम लिये बिना गांधी ने कहा कि उन्होंने ‘‘पार्टी छोड़कर आपको धोखा दिया है’’। गांधी ने मतदाताओं से कांग्रेस उम्मीदवार इशा खान चौधरी को वोट देने की अपील की। गांधी ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह न्यूनतम आय गारंटी योजना लेकर आएगी।

मुद्दों से ध्यान भटका रही है भाजपा : सचिन पायलट

0
0
bjp-diverting-issue-sachin-pilot
जयपुर, 23 मार्च, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पालयट ने शनिवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में वोट हासिल करने के लिए वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा मुद्दे को भटकाने की कोशिश लगातार कर रही है। किसी बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करना और राष्ट्रवाद को दुबारा परिभाषित करना। जज्बाती मुद्दों को तूल देना ... वह महंगाई, भ्रष्टाचार, रोजगार व किसानों की समस्याओं जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।’’  पायलट के अनुसार लेकिन भाजपा इसमें सफल नहीं होगी और जनता मतदान करते समय इन्हें जरूर याद रखेगी। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संप्रग गठबंधन लगातार मजबूत हो रहा है और वह अगली सरकार बनाने जा रहा है।

सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हुईं

0
0
sapna-chahudhry-join-congress
नयी दिल्ली, 23 मार्च,जानीमानी हरियाणवी डांसर और गायिका सपना चौधरी शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं । सूत्रों के मुताबिक सपना ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर के नयी दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ऐसी खबरें हैं कि वह मथुरा से हेमा मालिनी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं, हालांकि कांग्रेस के सूत्रों ने फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। मूल रूप से हरियाणा निवासी सपना के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं।

पाकिस्तान दिवस पर मोदी के संदेश पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

0
0
congress-raises-questions-on-modi-s-message-on-pakistan-day
नयी दिल्ली, 23 मार्च, कांग्रेस ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान को भेजे गए संदेश पर सवाल खड़ा करते हुए शनिवार को कहा कि उन्होंने इसमें पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और आतंकवादियों को भारत भेजे जाने का मुद्दा क्यों नहीं उठाया। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, “आज हमने देखा कि किस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने चोरी छुपे इमरान खान को पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर ‘लव लैटर’ लिखा। पर उसमें मोदी जी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद, पाकिस्तान और आईएसआई द्वारा भारत में भेजे जा रहे आतंकवादियों को रोकने की चर्चा करना भूल गए। मोदी जी क्या यही आपका राष्ट्र प्रेम है?” उन्होंने कहा कि श्री मोदी को यह बताना चाहिए कि उन्होंने आतंकवाद की चर्चा क्यों नहीं की और इसे रोकने की सलाह क्यों नहीं दी। श्री सुरजेवाला ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें कांग्रेस को देशभक्ति सिखाने की जरुरत नहीं है। श्री शाह ने आज कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के एक बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा था कि यह बयान देश की सेना, शहीदों और जनता का अपमान है। श्री पित्रोदा ने बालाकोट पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बताने की मांग की थी।  श्री सुरजेवाला ने पूछा कि श्री मोदी बिन बुलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने क्यों गए थे? उन्होंने पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच के लिए आतंकवादियों को संरक्षण देने वाली पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को क्यों बुलाया था? श्री मोदी उस समय क्यों चुप रहे जब उनकी मौजूदगी में उनकी गठबंधन सहयोगी पीडीपी की नेता एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण होने के लिए पाकिस्तान और अलगाववादियों को धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा कि देश से अगर किसी को माफी मांगनी चाहिए तो श्री मोदी और श्री शाह को मांगनी चाहिए।  श्री पित्रोदा के बयान पर उन्होंने कहा कि वह उनका निजी बयान था इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। 

बेंगलुरु को 70 पर ढेर कर शान से जीते चेन्नई सुपरकिंग्स

0
0
chennai-super-kings-won-by-7-wickets
चेन्नई, 23 मार्च, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (20 रन पर तीन विकेट) और लेग स्पिनर इमरान ताहिर (9 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल-12 के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शनिवार को मात्र 70 रन पर ढेर करने के बाद मुकाबला एकतरफा अंदाज में सात विकेट से जीत लिया। भारतीय कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली की टीम 17.1 ओवर में 70 रन पर सिमट गयी जबकि चेन्नई ने स्पिनरों की मददगार पिच पर संभलकर खेलते हुए 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 71 रन बनाकर अपने खिताब बचाओ अभियान की शानदार शुरुआत की। लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन मुश्किल पिच पर चेन्नई के बल्लेबाजों को भी संघर्ष करना पड़ा। अंबाटी रायुडू ने सर्वाधिक 28 रन बनाये। बेंगलुरु के ओपनर पार्थिव पटेल ने 35 गेंदों में दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 29 रन बनाये। अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुंच सका। बेंगलुरु का आईपीएल में यह संयुक्त रूप से दूसरा सबसे कम स्कोर है। बेंगलुरु की टीम 2017 में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मात्र 49 रन पर ढेर हो गयी थी जबकि उसने 2014 में अबु धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 70 रन बनाये थे और 2019 में उसने चेन्नई के खिलाफ 70 रन बनाये।

भाजपा ने तोमर को उतारा मुरैना से,उमा भारती को बनाया उपाध्यक्ष

0
0
tomar-is-bjp-candidate-for-muraina-seat--uma-bharati-vice-president
नयी दिल्ली 23 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर को मध्य प्रदेश की मुरैना लोक सभा सीट से,जयंत सिंहा को झारखंड की हजारीबाग सीट से तथा श्रीपद यशो नाइक को गोवा उत्तर सीट से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है, केन्द्रीय मंत्री उमा भारती को चुनाव मैदान में नहीं उतारा गया है और उन्हें पार्टी संगठन में जिम्मेदारी सौंपते हुए उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भाजपा ने शनिवार रात अपने लाेकसभा उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की और इसके साथ ही पार्टी ने अब तक 286 प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। श्री तोमर को इस बार मुरैना सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है जबकि पिछली बार वह ग्वालियर सीट से निर्वाचित हुए थे। हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से सांसद अनुराग ठाकुर को फिर इसी सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह को जबलपुर सीट से टिकट दिया गया है। भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने यहां पार्टी मुख्यालय में छठी सूची जारी करते हुए कहा कि सुश्री भारती ने इस बार चुनाव न लड़ने और पार्टी संगठन के लिए काम करने की इच्छा जतायी थी जिसे स्वीकार करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया हैै।


पर्रिकर 'शुद्धिकरण'मामले की जांच का आदेश

0
0
goa-government-probe-to-parrrikar-shuddhikaran
पणजी, 23 मार्च, गोवा सरकार ने दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से जुड़े 'शुद्धिकरण'मामले की जांच के आदेश दिये हैं। मीडिया की कुछ खबरों में कहा गया था कि पणजी स्थित राजकीय कला अकादमी में शनिवार को उस स्थान का शुद्धिकरण किया गया जहां पर्रिकर के पार्थिव शरीर को रखा गया था। गोवा के कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गावड़े ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्होंने मीडिया द्वारा दी गई उन खबरों के आधार पर जांच के आदेश दिये हैं, जिनमें कहा गया था कि अकादमी परिसर में कुछ व्यक्तियों ने उस जगह का शुद्धिकरण कराया था जहां मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर रखा गया था। गावड़े ने कहा, “मैंने इन गतिविधियों को गंभीरता से लिया है। हम सरकारी इमारतों में अवैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ावा या संरक्षण नहीं दे सकते हैं।”  पर्रिकर (63) का रविवार को निधन हो गया था।

महाराष्ट्र में कांग्रेस-राक्रांपा गठबंधन का एलान

0
0
congress-ncp-coalition-in-maharashtra
मुंबई, 23 मार्च, महाराष्ट्र की 48 लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राक्रांपा) ने शनिवार काे सीटों का एलान किया, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चह्वाण ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कांग्रेस और राक्रांपा के गठबंधन में स्वाभिमानी शेतकारी संगठन, बहुजन विकास अगाड़ी और युवा स्वाभिमानी पक्ष भी शामिल हैं। गठबंधन में दोनों बड़े दल कांग्रेस और राक्रांपा क्रमश: 24 और 20 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। स्वाभिमानी शेतकारी संगठन दो, बहुजन विकास अगाड़ी और युवा स्वाभिमानी पक्ष एक-एक सीट पर उम्मीदवार उतारेगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना पहले ही गठबंधन का एलान कर चुकी हैं। राज्य की कुल 48 सीटों में से भाजपा 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शिव सेना ने शुक्रवार को अपने 21 उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। पार्टी ने वर्तमान 18 सांसदों में से 17 को टिकट दिया है जबकि एयर इंडिया में हवाई यात्रा के दौरान कर्मचारी के साथ बदसलूकी से विवादों में घिरे रवीन्द्र गायकवाड़ को टिकट नहीं दिया है। इनके स्थान पर उस्मानाबाद से ओमराजे निम्बलकर को टिकट दिया गया है।

देश को टीबी मुक्त बनाने में सबका सहयाेग अपेक्षित : राष्‍ट्रपति

0
0
cooperation-from-all-is-expected-to-make-tb-free-society--kovind
नयी दिल्ली 23 मार्च, राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को सभी हितधारकों से आग्रह किया कि वे देश को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए परस्पर सहयोग से काम करें। श्री कोविंद ने विश्‍व क्षय रोग (टीबी)दिवस की पूर्व संध्‍या पर अपने संदेश में कहा कि वर्ष 1882 में टीबी के जीवाणु की खोज करने वाले डॉ. रॉबर्ट कोच की स्‍मृति में प्रत्‍येक वर्ष 24 मार्च को ‘विश्‍व क्षय रोग दिवस’ मनाया जाता है।  उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्‍व क्षय रोग दिवस का थीम है‘ ‘इट्स टाइम’। इसी थीम के अनुसार, भारत ने वैश्विक लक्ष्‍य से पांच वर्ष पूर्व यानी वर्ष 2025 तक देश से क्षय रोग के उन्‍मूलन की अपनी प्रतिबद्धता और इरादों को दोहराया है। यह समय-सीमा काफी मुश्किल है लेकिन फिर भी इस रोग को समाप्‍त करने की हमारी इच्‍छाशक्ति को देखते हुए, इसे प्राप्‍त किया जा सकता है। राष्ट्रपति ने कहा ,“ क्षय रोग मुक्‍त भारत बनाने के लिए सभी हितधारक साथ मिलकर काम करें। आइये ,इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए कार्य में जुट जाएं।”

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 मार्च

0
0
कार्यकर्ताओं का सम्मान मेरे लिए सर्वोपरि: शषांक भार्गव

vidisha news
विदिशाः ब्लाक कांग्रेस कमेटी विदिषा शहर के तत्वाधान में विदिषा शहर के कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह व होली मिलन समारोह का आयोजन बस स्टेण्ड स्थित शहनाई गार्डन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर व राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाकर हुआ। लगभग 3 घण्टे चले कार्यक्रम में शहर के सभी वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम के दौरान विधायक शषांक भार्गव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंषी व अन्य वरिष्ठ नेतागण ने विदिषा ब्लाक के पाॅचों मंडलम से सर्वाधिक मतो से जीतने वाले मतदान केन्द्र क्रं. 166, 116, 134, 226, 198 के मतदान अभिकर्ताओं व कार्यकर्ताओं को मंच से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम के पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएॅ दी। कार्यक्रम के बीच विदिषा के प्रसिद्ध कवि दिनेष मिश्र, अनुराग षिवहरे, विनीत दांगी, मजीद भाई, मेहमूद कामिल, जीवन पाल, गप्पूलाल अहिरवार ने कविता, गीत, फाग व गजल सुनाकर माहौल को खुषनुमा किया। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक शषांक भार्गव ने कहा कि वे विदिषा के एक-एक कार्यकर्ता के ऋणी हैं जिनके अमूल्य सहयोग की वजह से कांग्रेस पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। वे पहले भी हर कार्यकर्ता के लिए 24 घण्टे उपलब्ध रहते थे और आज भी हर कार्यकर्ता के लिए वे 24 घण्टे उपलब्ध हैं। कार्यकर्ताओं का सम्मान मेरे लिए सर्वोपरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अकेले विधायक नहीं हैं विदिषा का एक-एक कार्यकर्ता विधायक है और इसी जिम्मेदारी के साथ जनता की सेवा का लक्ष्य बनायें।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंषी ने कहा कि विदिषा विधानसभा के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं की एकजुटता से ही हम इस गढ को तोड पाए है। पहला लक्ष्य तो हमने हासिल कर लिया अब हमें इस एकजुटता को ऐसी मिषाल बनाना है कि विदिषा कांग्रेस पार्टी के मजबूत गढ के रूप में पहचाना जाए। आने वाले लोकसभा चुनावों में विदिषा विधानसभा से 15 हजार की जीत को 35 हजार की जीत तक पहुॅचाना हर नेता व कार्यकर्ता का लक्ष्य होना चाहिए।  वरिष्ठ नेता देवेन्द्र श्रीवास्तव, मुन्ना भैया जैन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया ने कहा कि विदिषा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर कई वर्षो से जो सेवाएॅ दी जा रही हैं वे अनुकरणीय हैं। कार्यकर्ताओं की इसी निष्ठा की दम पर हम सबने 46 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद विजय श्री हासिल की है। कार्यकर्ताओं के इसी जज्वे और परिश्रम का आदर करते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी विदिषा शहर द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है।  कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता नरेन्द्र पीतलिया, प्रभुदयाल यादव, महेन्द्र यादव, करोडीलाल जामोरिया, प्रियंका किरार, सुरेन्द्रसिंह भदौरिया, डाॅ. नीरज शक्ति निगम ने भी संबोधित किया।  मंच संचालन असंगठित कामगार कंाग्रेस अध्यक्ष अजय कटारे व आभार प्रदर्षन युवा कांग्रेस अध्यक्ष वैभव भारद्वाज चीनू ने किया।  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता बसंत जैन, रणधीरसिंह ठाकुर, रमेष यादव, एड. डोंगरसिंह, मनोज कपूर, अब्दुल रहमान फारूकी, सुरेष मोतियानी, रवि कपूर, प्रदीप गुप्ता, पंकज जैन, राजेन्द्र सोनी, डोंगरसिंह कुषवाह, सौदानसिंह सेन, मोहित रघुवंषी, अजय दाॅतरे, रवि साहू, राजा यादव, मोहरसिंह रघुवंषी, नरेन्द्र रघुवंषी, सुजीत देवलिया, दीवान किरार, अनुज लोधी, लक्ष्मणसिंह रघुवंषी, अर्पित उपाध्याय, डाॅ. शैलेन्द्र कटारिया, शांतिमल भंडारी, राजेन्द्र गुप्ता, शरीफ खान, विनोद षिवहरे, कालूराम मीणा, गुरूमुखदास छुगानी, सुरेन्द्रपाल चावला, गोविन्द भार्गव, रामलाल अहिरवार, षिवराज पिपरोदिया, जितेन्द्र तिवारी, नंदकिषोर शर्मा, माधौसिंह अहिरवार मंडलम अध्यक्षगण विजयकांत रैकवार, डालचंद अहिरवार, धर्मेन्द्र यादव, ब्रजेन्द्र वर्मा, बसीम खान पार्षदगण घनष्याम महेष्वरी, राजेष नेमा, मनोज खींची, अविनाष सनेहा, अनिल यादव सहित समस्त सेक्टर अध्यक्षगण व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।   

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 मार्च

0
0
भाजपा को झेलना पड़ सकता है लोकसभा, चुनाव में धानुक वंशकार समाज का विरोध

sehore news
सीहोर। धानुक समाज के प्रदेश सचिव एवं बांस शिल्पकार युवा शक्ति संगठन के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष रवि नागले ने  बताया कि भारतीय जनता पार्टी लगातार समाज का उपयोग कर रही है भारतीय जनता पार्टी के पूर्व  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 13 में बांस शिल्पकार पंचायत का आयोजन किया था जिसमें समाज को आश्वासन दिया गया था कि बांस बोर्ड  का गठन किया जायेगा। प्रदेश में  15 साल सरकार रहने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी की  सरकार ने समाज का बोर्ड गठन नहीं किया।  धानुक समाज घनश्याम पिरोनिया को भांडेर से टिकट दिया था जिस में  समाज ने पूर्ण योगदान भारतीय जनता पार्टी को दिया एवं भारी बहुमत से श्री पिरोनिया ने  विजय दर्ज की थी। जिस के बाद वर्ष ०18 विधानसभा चुनाव में श्री पिरोनिया को टिकट नहीं दिया गया । भाजपा ने समाज  संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि लोकसभा चुनाव में आपके समाज को मौका दिया जाएगा। धानुक समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ बना रहा  लेकिन समाज के साथ  भारतीय जनता पार्टी ने फिर छलावा किया और लोकसभा में चुनाव में भी श्री पिरोनिया को टिकट नहीं दिया। जिस से समाज को बहुत अघात पहुंचा है।  नागले ने कहा की भारतीय जनता पार्टी इस विरोध को झेलने के लिए तैयार रहे । भारतीय जनता पार्टी लगातार समाज का शोषण कर रही है समाज के रामशंकर कठेरिया राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष को आगरा से भी टिकट नहीं दिया गया है। मध्य प्रदेश में भी पूरी समाज से मात्र एक ही टिकट श्री पिरोनिया का था जोकि विधानसभा 13 में प्रचंड रूप से जीत के आए थे 2018 में टिकट ना देने के कारण भारतीय जनता पार्टी भांडेर विधानसभा 40 हजार वोटों से हार गई थी। इसके बाद भी पार्टी को कुछ समझ नहीं आया और यही गलती फिर पार्टी कर रही है भांडेर पूर्व विधायक घनश्याम पूनिया को भिंड से लोकसभा प्रत्याशी अगर समाज के कद्दावर नेता होने के कारण पार्टी नहीं बनाती है तो  सामाजिक संगठनों के समस्त पदाधिकारी पूरे मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का विरोध करेंगे।  श्री नागले ने कहा की श्री पिरोनिया को भिंड लोकसभा से निर्दलीय या अन्य पार्टी से चुनाव लड़ा कर जीत दर्ज कराएंगे श्री पिरोनिया समाज के साथ-साथ अन्य समाज के भी लोकप्रिय एवं चहेते नेता है जो भिंड लोकसभा सीट पर अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं और विधायक रहते हुए उन्होंने कई विकास कार्य किए हैं। जिस से वह धानुक समाज के साथ अन्य समाज के चहेते नेता बन गए हैं। संपूर्ण मध्यप्रदेश की धानुक बंशकार समाज श्री पिरोनिया के साथ हैं एवं समाज की ओर से पिरोनिया को निर्दलीय चुनाव लडऩे के लिए कह रही है और पिरोनिया निश्चित ही चुनाव लड़ कर अपनी जीत दर्ज कराएंगे।  धानुक समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मोर्य, बाँस शिल्पकार युवा शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश बंसल धानुक कठैरिया समाज के अध्यक्ष एम एल मघुराज, जीतु स्नेही देवेंद्र वर्मा,श्रवण वास्तवार,देवेन्द्र भरतेसे अजय धानुक राम सिहं भरतेले, कन्हैया मोरे आदि ने समाज से एकजुट होने की अपील की है। 

सभी अनुमतियों के लिए सुविधा पोर्टल पर कर सकते है ऑनलाइन आवेदन 

लोकसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को सभा के लिये मैदान की अनुमति लेने, रैली निकलवाने, हेलीपैड के लिये अनुमति लेने के लिये अब निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पडे़गी। सभी अनुमतियों के लिये अब आयोग द्वारा बनाये गये सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने पारदर्शिता के मद्देनजर किसी भी कार्य की अनुमति लेने के लिये राजनैतिक दलों के लिये पहले आओ पहले पाओ की सुविधा दी है। इसके तहत जो पहले ऑनलाइन आवेदन करेगा, उसे पहले अनुमति दी जायेगी। इसके लिये सुविधा एप पर 72 घंटे पूर्व ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद उपलब्धता अनुसार उन्हें अनुमति दी जायेगी। चुनाव को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिये इस बार आम सभायें, रैली, वाहनों के अधिग्रहण की जानकारी सहित समस्याओं का समाधान भी ऑनलाइन किया जायेगा। चुनाव आयोग के विशेष साफ्टवेयर के द्वारा चुनाव में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की निगरानी की जायेगी। वाहनों के अधिग्रहण करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन की जायेगी। निर्वाचन कार्य के लिये निर्वाचन आयोग ने “सुगम, सुविधा एवं समाधान“ नामक तीन एप बनाये हैं, जिनसे उक्त सभी कार्य सम्पन्न किये जायेंगे।

ईव्हीएम व वीवीपैट के मूवमेंट की होगी जीपीएस ट्रेकिंग   

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपैट मशीन के मूवमेंट की जीपीएस ट्रेकिंग की जायेगी। इन दोनों तरह की मशीनों का परिवहन जिन वाहनों में किया जायेगा उनमें जीपीएस सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाया जायेगा। ईव्हीएम व वीवीपैट की ट्रेकिंग तथा मॉनिटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जायें। उन्होंने निर्देश दिए है कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान समाप्ति के पश्चात उन्हें आवंटित ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन अपने क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी से सत्यापित कराकर उसी दिन निर्धारित प्रारूप में जानकारी दर्ज कराकर जमा करायें ।

निर्वाचन प्रचार में पर्यावरण का रखें ध्यान पर्यावरण को क्षति
पहुँचाने वाली सामग्री के प्रयोग से बचें
निर्वाचन प्रचार हेतु प्रयोग की जाने वाली सामग्री में से ऐसे पदार्थ जैसे प्लास्टिक, पॉलिथीन आदि जिनका लंबे समय तक पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव रहता है, उक्त का संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दलो, अभ्यर्थियों से निर्वाचन प्रक्रिया में ऐसे पदार्थों का प्रयोग नहीं करने की अपील की है।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images