Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

बिहार : पापी पेट को भरने का सवाल, दोस्ती खतम

$
0
0
mushari-nandu
कुर्सेला। दिव्यांग नन्दू कुमार ऋषि और लखन कुमार के बीच में गहरी दोस्ती। वह हमेंशा कहते थे यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे। मगर पापी पेट को भरने का सवाल सामने आ गया। दोनों जिगरी दोस्तों में दोस्ती खत्म हो गयी। मुसहरी से पलायन लखन कुमार कर गया। और अकेला हो गया नन्दू। पढ़ाई छूट गयी। किस तरह से नन्दू पढ़ाई जारी रखे? सोच सोचकर पापड़ हो गया। आईजीएसएसएस के सहयोग से प्रगति नामक संस्था के कार्यकर्ता का आगमन मुसहरी में होता है। नन्दू कुमार ने आपबीती सुना डाली। फिर कार्यकर्ताओं के प्रयास से उसे तिनपहिया वाहन मिली। तिनपहिया वाहन से नन्दू कुमार पढ़ाई शुरू कर दिया है। 

दिव्यांग हैं नन्दू कुमार ऋषि
प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा बल्थी महेशपुर मुसहरी में आजीविका और सर्वागीण विकास के क्षेत्र में कार्य किया जाता है। यहां पर बिगो ऋषि और लीला देवी रहते हैं। इनके 10 बच्चे हैं। 7 लड़के और 3 लड़कियां। केवल मैट्रिक पास हैं लालमोहन कुमार। नन्दू कुमार ऋषि 9 वीं कक्षा में हैं। रवि कुमार 5 वीं कक्षा में अध्ययन हैं। परिवार में नन्दू कुमार ही दिव्यांग है। उसका विकलांगता प्रमाण पत्र 15 जून 1999 को बना। जब वह द्वितीय श्रेणी में पढ़ता था। 90 प्रतिशत तक विकलांग हैं।  एक पैर सामान्य और दूसरा छोटा है। इस प्रमाण पत्र के आलोक में 01जनवरी 2012 में निरूशक्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलने लगा।

गहरी दोस्ती नन्दू और लखन के बीच में
जन्मजात दिव्यांग हैं नन्दू कुमार। वह पढ़ता भी है। वहीं सामान्य व्यक्ति है लखन कुमार। वह पढ़ता नहीं है। उसके पास साइकिल है और साइकिल चलाता भी है। कुर्सेला रेलवे लाइन के बगल में है तिनघरियां। यहीं पर है अयोध्या प्रसाद उच्च विद्यालय। इसी स्कूल में नन्दू कुमार ऋषि 9 वीं कक्षा में पढ़ता है। बल्थी महेशपुर मुसहरी से स्कूल की दूरी ढाई किलोमीटर है। लखन कुमार दोस्ती के नाम पर दिव्यांग को साइकिल पर बैठाकर स्कूल ले जाता और द्यर पहुंचा देता। नन्दू कहा करता था कि लखन आप भी पढ़ना शुरू कर दें। मगर वह माना नहीं। दिव्यांग नन्दू कहते हैं कि अपने परिवार के सदस्यों के लालन-पालन करने में लखन कुमार जुड़ गया। इसका परिणाम निकला कि वह साइकिल से स्कूल ले जाना और ले आना बंद कर दिया। 9 वीं कक्षा से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। इसके 2018 में मैट्रिक की परीक्षा नहीं दे सका। वह वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं कर पाये। विधायक गोपाल यादव व मुखिया मनीष कुमार सिंह के पास दौड़ लगाकर थ्री व्हीलर ( तिनपहिया वाहन ) दिलवाने का आग्रह करते रहे। जो आजतक सफल नहीं हो सका।

बल्थी महेश नगर में प्रगति ग्रामीण विकास समिति का आगमन
जब इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी के साॅल थ्री के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कार्यकर्ता आए थे। बैठक समाप्त कर प्रस्थान कर रहे थे। उसी समय भइया जी से आपबीती सुनाएं। उन्होंने कुर्सेला प्रखंड कार्यालय आने को कहा। यहां पर नन्दू कुमार ऋषि का कार्य नहीं बना तो वह भइया जी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कटिहार चले गए। वहां पर तिनपहिया वाहन प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा कर दिए। दिव्यांग नन्दू कुमार ऋषि के आग्रह पर आवेदन लिखा गया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय,कुर्सेला के प्रखंड विकाास पदाधिकारी के बड़ा बाबू ने कहा कि अब कार्यालय के प्रपत्र पर ही आवेदन लिया जाता है। इसके साथ आय प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और एक फोटो देना होगा। इस आवेदन को विस्तार से लिखकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ई-मेल किया गया। उनसे आग्रह किया है कि तत्काल थ्री व्हीलर दिव्यांग को उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करें। तिपहिया वाहन नहीं रहने के कारण वह पढ़ाई छोड़ दी है। उसका दोस्त साइकिल पर बैठाकर स्कूल ले जाता और स्कूल से घर ले आता था। उस ख्याल को पूर्ण करने के लिए कहता है तिपहिया साइकिल मिल जाएगा तो पढ़ाई जारी कर देगा। उसने वादा भी किया था। वह किसी पर आश्रित नहीं नहीं चाहता था। वह खुद्दार बनना चाहता था। कोई ‘पंख‘ लगा दें। उससे उड़ना शुरू कर देना। आखिरकार प्रगति ग्रामीण विकास समिति ने ‘पंख‘ लगाने का प्रयास शुरू कर दिया।

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग में दस्तुर नहीं
कटिहार जिले के जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग में दस्तुर नहीं है। किसी आवेदक के आवेदन का रिसिविंग दें। परंतु यहां पर दस्तुर नहीं है। यहां आवेदन प्राप्त करने का प्रमाण नहीं दिया जाता है। कुछ भी कर ले पर बड़ा बाबू  देते ही नहीं हैं। यहां तक द्वितीय पत्र पर भी हस्ताक्षर नहीं करते हैं। हस्ताक्षर करने की मांग करने पर बड़ा बाबू लाल हो जाते हैं। गुस्से में तनमना कर आवेदन ही वापस करने लगते हैं। अब आवेदक क्या करें? बिना पावती के ही आवेदन दे दिया जाता है। अब आपकी मर्जी है आवेदन भूला दो या काम बना दो। कोषांग के प्रधान सहायक हैं रामाशीष पोद्दार। इनका कहना है कि यहां पर हमलोग आवेदनों का जिला स्तर पर संग्रह करते हैं। इसी तरह प्रखंड स्तर पर भी होता है। सेंचुरी अप होने के बाद आवेदन को पटना भेजा जाता है। किसी कम्पनी के द्वारा वाहन तैयार करने बाद  दिव्यांगों की मांग पूर्ण कर पाते हैं।

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद जी के जन्म दिन पर 
भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद जी के जन्म दिन के अवसर पर तीन दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर नन्दू कुमार ऋषि को तिपहिया वाहन मिला। वह और उसके परिवार के लोग भी खुश थे। थैक्स!प्रगति ग्रामीण विकास समिति को दिए। उसके वरिष्ठ कार्यकर्ता को दिए। जिसके समक्ष वह परेशानी बयान करके तिनपहिया वाहन दिलवाने का आग्रह किया था। उनके ही प्रयास से संभव हो सका। वह अंतिम बार विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर बल्थी महेशपुर,कुर्सेला से रेंगकर कटिहार गया। वहां तिनपहिया वाहन पर चढ़कर घर आया। बहुत खुश है। विश्वास व्यक्त किया कि तिनपहिया वाहन से पंख लग गया। 

तिनघरिया में है अयोध्या उच्च विघालय
उस विघालय में नन्दू कुमार ऋषि का नाम लिखा गया है। वह रोजाना स्कूल जाता है। वह बताता है कि उसने मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है। सच में आईजीएसएसएस को धन्यवाद! देने का मन करता है। आशा व्यक्त किया है कि अगले साल भी सहयोग देने का सिलसिला जारी रखेगा।

बिहार : परियोजना में नवीन दृष्टिकोण है लाइवलीहुड का मसला अशोक ऋषि का

$
0
0
handicap-ashok-bihar
समेली। एक दिव्यांग है अशोक ऋषि। वह बकिया पश्चिमी मुसहरी में रहते हैं। यह मुसहरी डूमर ग्राम पंचायत में है। बिहार भूदान यज्ञ कमिटी ने 31.7.1985 को अशोक ऋषि को 20 डिसमिल खेतीहर जमीन दी थी। यह जमीन महाराज दरभंगा ने बिहार भूदान यज्ञ कमिटी को दी है। इस जमीन का मोजा संख्या- 405, खेसरा संख्या 451/422 है।बिहार सरकार की जमीन दक्षिण में है। गोपाल मंडल की जमीन पूरब में है।पश्चिम में नदी है। खे. 450 एकड़ 0 डिसमिल 20 डिसमिल जमीन धनहर दो में पड़ता है। इस प्रकार संपूर्ण पता है बकिया डीह, थाना नम्बर 259, परगना धरमपुर, रेवेन्यू थाना कोढ़ा,पुलिस स्टेशन फलका, रजिस्ट्री कटिहार और जिला कटिहार है।

20 डिसमिल खेतीहर जमीन पर खेती करता है दिव्यांग अशोक
इसी जमीन पर खेती करता है। वह दो जून की रोटी पैदा कर सकता है। अपने परिवार का जीवन स्तर ऊपर उठाने में सफल हो रहा है। अशोक ऋषि की खेतीहर जमीन के बगल में दबंग किसान की खेतीहर जमीन है। वह दबंग खेतीहर जमीन से अशोक ऋषि को आगे बढ़ने एवं उन्नति होते देख नहीं सक रहा है। वह दबंग अशोक ऋषि की जमीन को चूहा की तरह कुतरने लगा। यहां तक उक्त जमीन पर कब्जाने की फिराक में आ गया। बारम्बार कहता कि यह जमीन मेरी है। अशोक ऋषि को नदी के किनारे धकेलता चला गया। इससे अशोक को लाभ होने के बदले नुकसान होने लगा।  

दिव्यांग ने किया सूचना का अधिकार का प्रयोग
बिहार भूदान यज्ञ कमिटी द्वारा निर्गत खेतीहर जमीन का नामांतरण करने के बाद दाखिल खारिज करने का आग्रह किया गया। इसको लेकर कई बार प्रखंड सह अंचल कार्यालय, समेली में आवेदन दिया। वह इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होते देख परेषान हो गया। उसने किसी से सहयोग लेकर सूचना के अधिकार के तहत आवेदन तैयार करवाया। उसमें उल्लेख किया गया कि खेतीहर जमीन का नामांतरण के बाद दाखिल खारिज कर दिया जाए। कमिटी के द्वारा निर्गत प्रमाणित पत्रों को भी संलग्न किया। उसने आवेदन को अंचल पदाधिकारी के कार्यालय में दे दिया। इसके बाद अशोक ऋषि को अंचल कार्यालय से सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मिली। जवाब में कहा गया कि खेतीहर जमीन जलकर भूमि है। अतः उसका नामांतरण करने के बाद दाखिल खारिज नहीं किया जा सकता है।

प्रगति ग्रामीण विकास समिति का आगमन मुसहरी में
इस बीच आई.जी.एस.एस.एस. के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति का आगमन मुसहरी में हुआ। दिव्यांग अशोक ऋषि ने प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कार्यकर्ता को जानकारी दी। उसने विस्तार से बताया कि लाइवलीहुड के तहत बिहार भूदान यज्ञ कमिटी से मिली 20 डिसमिल खेतीहर जमीन मिला। मगर वह जमीन नदी के किनारे में ऊपरी हिस्से में है। कटिहार में जिला भूदान यज्ञ कमिटी के पदाधिकारियों का कहना है कि महाराज दरभंगा के समय में भूदान की जमीन दी गयी है। जो ऊपरी हिस्से में है। बिहार सरकार के बाद के सर्वे में संपूर्ण जमीन को जलकर घोषित कर दी गयी। जो बिहार सरकार की जमीन का खतियान में स्पष्ट है। दिव्यांग की खेतीहर जमीन नदी के किनारे है। मगर जमीन ऊपरी हिस्से में है। वहां बरसात के दिनों में पानी नहीं पहुंच पाता है। अगर पानी पहुंच भी पाता है तो खेतीहर जमीन के लिए फायदेमंद है। उसी में अषोक ऋषि धान रोपण करता था। इससे परिवार के जीवन स्तर में सुधार हो रहा था।  प्रभावित अशोक की तस्वीर दस्तावेज के साथ लिया गया। अगल से जमीन के खतिहान का भी फोटो लिया। लाइवलीहुड की इस समस्या को लिपिबद्ध किया गया। इसके बाद लाइवलीहुड की समस्या को दूर करने का प्रयास शुरू हुआ। 

मुख्यमंत्री से गुहार लगया
तमाम दस्तावेज संग्रह करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीष कुमार को ई-मेल किया गया। इसमें मुख्यमंत्री ने सकारात्मक पहल की। इसमें दिव्यांग अशोक ऋषि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाकर आग्रह किया कि लाइवलीहुड में मिली जमीन का नामांतरण करने के बाद दाखिल खारिज कर देने का आदेष निर्गत करें। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से ई- मेल जिलाधिकारी कटिहार को प्रेषित किया गया। जब ई- मेल डी.एम कटिहार को आया तब डी.एम.कार्यालय ने इस मामले को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के कार्यालय में भेज दिया गया। 30 अगस्त को सुनवाई थी। हाकिम नहीं पहुंचे तो 19.09.2018 को तारीख दी गयी।

अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी 
अनुमंडलीय लोक शिकायत  निवारण कार्यालय से जारी परिवाद संख्या 99998012507180 3883 के निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह हैं। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। दिव्यांग अशोक ऋषि से लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी ने कहा कि मेरे पास बिहार भूदान यज्ञ कमिटी के कोई 200 मामले आए हैं। जो मोटामोटी गड़बड़झाला में है। कटिहार में सर्वे 1958 में हुआ है। आपको 1985 में कमिटी ने जलकर भूमि का प्रमाण पत्र थमा दिया गया है। आपको पहले भी सरकार ने 34 डिसमिल जमीन दी है। आपको सरकार केवल एक ही जगह भूमि देगी। उक्त 34 डिसमिल जमीन का दाखिल खारिज है और मालगुजारी भी दे रहे हैं। उसी को आबाद कीजिए। रही बात जलकर भूमि 20 डिसमिल की उस पर फसल उगाते रहे। जबतक मत्स्य विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करता है। उसका उपयोग लाइबलीहुड के रूप में करते रहे। आपके बगल वाले दबंग व्यक्ति के द्वारा जमीन अतिक्रमण हो रहा हैं। तो आप अंचल पदाधिकारी, समेली के समक्ष आवेदन दें। उसमें् समेली प्रखंड के कर्मचारी सहयोग करेंगे। आगे अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह कहे कि  आपके पुत्र को पांच डिसमिल जमीन बंदोवस्ती करा देंगे।

आवेदन जमा किया
20 सितंबर 2018 को दिव्यांग पिता अशोक ऋषि ने पुत्र रीतलाल ऋषि का आवेदन समेली अंचल में जाकर जमा कर दिया। अंचल पदाधिकारी के नाम से आवेदन है। 5 डिसमिल जमीन बंदोबस्ती करने का आग्रह किया गया है। पत्नी साबो देवी पति रीतलाल ऋषि के नाम से संयुक्त पर्चा देने का आग्रह किया गया है। यह रहा प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कार्यकर्ता का प्रयास । अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह के कथन पर समेली अंचल में कार्य जारी है। इसका फोलाअप किया जाता है। ऐसा अशोक ऋषि समझते है कि सरकार के कार्य में देर है परन्तु अंधेर नहीं है। 

बिहार : भाकपा-माले का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन 2 अप्रील को पटना में.

$
0
0
cpi-ml-state-meeting-on-2nd-april
पटना, 24 मार्च,लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर भाकपा-माले ने आगामी 2 अप्रील 2019 को पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में एक दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित करने का फैसला किया है. उक्त जानकारी आज भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने प्रेस बयान जारी करके दी. उन्होंने अपने बयान में कहा कि कार्यकर्ता कन्वेंशन में भाकपा-माले द्वारा लड़ी जाने वाली सीटों के अलावा राज्य के अन्य क्षेत्रों के भी महत्वपूर्ण कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस कन्वेंशन में माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य सहित वरिष्ठ नेतागण भाग लेंगे. विदित हो कि भाकपा-माले राज्य की पांच सीटों आरा, सिवान, काराकाट, जहानाबाद और पाटलिपुत्र की सीट पर चुनाव की तैयारी लंबे समय से कर रही है. राजद द्वारा एक सीट छोड़ने के एवज में एक सीट भाकपा-माले ने भी राजद के लिए छोड़ दिया है. इस प्रकार माले अब राज्य की 4 लोकसभा सीटों पर ही अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. बेगूसराय में उसने जहां सीपीआई को तो उजियारपुर में सीपीएम का समर्थन किया है. शेष सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों को हराने के अभियान में माले उतरेगी. उन्होंने कहा कि बिहार से एनडीए को एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए, एक-एक वोट भाजपा के खिलाफ जाना चाहिए, इसी उददेश्य से यह राज्यस्तरीय कन्वेंशन बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि अन्य सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा अविलंब कर दी जाएगी.

दुमका : सुनील सोरेन को टिकट दिये जाने पर नेतृत्व का किया आभार

$
0
0
thx-for-giving-ticket-by-sunil-soren
दुमका (अमरेन्द्र सुमन ) भारतीय जनता पार्टी, जिला ईकाई दुमका के अध्यक्ष निवास मंडल ने कहा कि  दुमका लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा के लोकप्रिय, युवा, नेता सुनील सोरेन को उम्मीदवार बनाने से संगठन के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इसके लिए जिला संगठन की ओर से राष्ट्रीय नेतृत्व व अमित शाह,  झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास,  प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व  दुमका की विधायक व  झारखंड की  समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी को बधाई एवं आभार व्यक्त किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2019 में दुमका लोकसभा सीट भाजपा के पक्ष में जाएगा।  केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी।  भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता ने कहा कि पूरा देश पीएम मोदी पर भरोसा रखता है, आशा व्यक्त करता है।  भाजपा दुमका जिला संगठन के अलावे स्थानीय जनता में भी खुशी वह उत्साह का  माहौल देखने को मिल रहा है।  दुमका से बधाई देने वालों में जिला उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, पिंटू साह, गौरव कांत, रूपलाल राय, दिनेश सिंह, शिवधन मुर्मू, सुजाता देवी, सुरेश मुर्मू, परितोष सोरेन, मनोज पांडे, अमरेंद्र सिंह मुन्ना ,गरीब दास, मिर्णाल मिश्रा, ओम केसरी, रवि कांत मिश्रा, बबलू मंडल, नयन कुमार, सुजीत कुमार, प्रवीण सिंह, सतीश राय, विमल मरांडी, पवन केसरी, अमित रक्षित, गायत्री जैस्वाल,  लक्ष्मण पंडित,  प्रिया रक्षित,अमिता रक्षित, पूनम देवी,नीतू झा,सुरेंद्र केसरी, संजय केसरी, अखिलेश सिंह, जवाहर मिश्रा, कालेश्वर मुर्मू ,कृष्णा सोरेन, वीरेंद्र मरांडी, सूरज केसरी नीरज भंडारी, नरेश मंडल, शैलेश राव, सुभाष दास, गौरी शंकर यादव, अब्दुल फिरदोस, दिनेश दत्ता, रघुनाथ दत्ता, राजेंद्र सिंह, उत्तम पाल ,लाल चंद पाल, सुकुमार मंडल, संटू चटर्जी, राजू पुजहर,करलियुस मराडी, राम चंद्र खीरहर, प्रसादी मांझी, सुरेश साह, गोकुल बिहारी, अनूप सिंह, विजय दास,  जितेंद्र साह, नलीन मंडल, कालेश्वर मरांडी, धनंजय यादव, नरेश कुमार,  विनोद मंडल, सुरेश साह,राज नंदन सिंह,अनूप सिंह, संतोष साह, प्रेम साह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

बेगुसराय : जमीनी विवाद में भाई ने की भाई की हत्या

$
0
0
brother-killed-brother-in-land-dispute
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  बेगूसराय,नावकोठी थाना क्षेत्रान्तर्गत के गम्हरिया गांव में रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे दिन में मात्र एक धुर घर के जमीनी विवाद के कारण अपने सहोदर भाई ने भाई को छुरा गोदकर हत्या कर दी। यह  घटना नावकोठी थाना क्षेत्र की है।प्राप्त सूचना के अनुसार गम्हरिया गांव के दामोदर पासवान का बड़ा पुत्र राम प्रकाश पासवान उम्र 40 वर्ष और दूसरा पुत्र दिलीप पासवान उम्र 30 वर्ष के बीच मात्र एक धुर घर के जमीन विवाद के कारण दोनों के बीच छुड़ाबाजी जमकर हुए। बताया जाता है कि मृतक दिलीप पासवान दिल्ली से एक माह पहले अपने घर आया ही था।वह पेशे से ड्राइवर था,जो कि दिल्ली में रहकर ड्राइवरी का काम करता था।  उसने ही पहले अपने बड़े भाई राम प्रकाश पासवान पर रविवार को छुड़ा से शरीर पर पहले वार किया।जिसके बाद उसके हाथ से  छुड़ा को छीनकर उसके बड़े भाई राम प्रकाश पासवान ने दिलीप पासवान  को कई जगह छुड़ा से शरीर में  गोद दिया।जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।घटना की सूचना नावकोठी थाना अध्यक्ष को ग्रामीणों ने दिया।  थानाध्यक्ष शशि कुमार ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर तुरंत पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी दिलीप पासवान और राम प्रकाश पासवान दोनों जख्मी को उठाकर अपने गाड़ी में लादकर बेगूसराय सदर अस्पताल ईलाज कराने के लिए लेकर चले गए।लेकिन पहले गंभीर रूप से जख्मी हुए दिलीप पासवान को मंझौल में एक निजी डॉक्टर के यहां ईलाज कराने के लिए ले जाया गया।जहां डॉक्टर ने उसकी स्थित को नाजुक बनते देख उसे बेहतर ईलाज के लिए बेगूसराय ले जाने की सलाह दिया।लेकिन दिलीप पासवान ने बेगूसराय पहुँचने के पूर्व रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं राम प्रकाश पासवान भी गंभीर रूप से छूड़ा लगने के कारण जख्मी था। जिसका ईलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है।मृतक दिलीप पासवान के शव को नावकोठी थाना प्रभारी शशि कुमार ने बेगूसराय सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बखरी एसडीपीओ ओम प्रकाश और बखरी इंस्पेक्टर राम स्वारथ पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचकर कर मामले की छानबीन में जुट गए।  ग्रामीणों की मानें तो दोनों भाई के बीच में कई माह से एक धुर जमीन का विवाद पहले से ही आपस में चल रहा था।इस बीच में मृतक दिलीप पासवान ने एक धुर जमीन के एवज में 50 हजार रुपये लेकर उसने अपने बड़े भाई राम प्रकाश पासवान को जमीन देने के लिए तैयार भी हो गया था।लेकिन रविवार को अचाधक दिलीप पासवान का मती बिगड़ने के बाद अपने बड़े भाई पर उसने ही पहले छुड़ा से उसके शरीर पर वार कर दिया।जिसमें उसके बड़े भाई राम प्रकाश पासवान ने उसके हाथ से छुड़ा छिनककर दिलीप पासवान को छुड़ा से गोदकर कई जगह जख्मी कर दिया। नाकोठी थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा कोई F I R अभी नहीं हुआ है।मृतक का भाई राम प्रकाश पासवान पुलिस कस्टडी में अभी है। जिसका ईलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है।घटना के बाद दोनों घर के परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों भाई शादीशुदा और बाल-बच्चेदार हैं ऐसा ग्रामीणों का कहना ही नहीं सत्यता भी है। दोनों परिवार के पत्नी समेत केसभी बच्चों का हाल रो-रोकर  बुरा है।वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।

बेगुसराय : मेरी जीत तो सुनिश्चित है : कन्हैया कुमार

$
0
0
मेरी लड़ाई तो सीधे तौर पर गिरिराज सिंह से है, तनवीर से नहीं
kanhaiya-confident-for-win
अरुण कुमार (आर्यावर्त)कन्हैया कुमार बेगुसराय से सीपीआई के उम्मीदवार होंगे। सीपीआई ऑफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के नेता रमिंदर कुमार ने इसका एलान किया। उन्होंने कहा कि बिना सहयोग के ही कन्हैया जीतेंगे। कन्हैया को लोग वोट भी देंगे और नोट भी देंगे। इस अवसर पर कन्हैया कुमार ने कहा कि बेगूसराय में राजद उम्मीदवार लड़ाई से बाहर हैं। हमारी लड़ाई महागठबंधन से नहीं है। हमारी लड़ाई राजद के तनवीर हसन से नहीं है बल्कि गिरिराज सिंह से है।कन्हैया ने कहा कि हम अलग पार्टी हैं हम चुनाव लड़ेंगे। मेरे कन्धे पर जिम्मेदारी दी गयी है,बात बात में पाकिस्तान भेजने वाले गिरिराज सिंह पाकिस्तान के वीजा मंत्री हैं। कन्हैया ने कहा कि देश हित को लेकर बीजपी विरोधी मतों को बिखराव नहीं होने देंगे कन्हैया कुमार ने कहा कि मेरा एकतरफा पयार किसी दल के लिए नहीं बल्कि बिहार की जनता के लिए है। इसलिए हम महागठबंधन को कई सीट पर मदद करेंगे।आज के डेट में हमारी लड़ाई बीजेपी से है।अगर एक बार फिर बीजपी सरकार में आई तो फिर चुनाव नहीं होंगे।सीपीआई ने उजियारपुर में सी.पी.एम. और आरा में माले को समर्थन देने की घोषणा की है। सीपीआई नेता ने कहा कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से भी पार्टी चुनाव लड़ेगी। अभी उस सीट पर उम्मीदवार का चयन नही हुआ है,केंद्रीय नेतृत्व इस पर नाम तय करेगा। उन्होंने कहा कि मधुबनी और मोतिहारी सीट पर भी चुनाव लड़ने का पार्टी का इरादा है।बाकी सीटों पर जहां से पार्टी नहीं लड़ेगी वहाँ महागठबंधन को सपोर्ट करेगी।

मधुबनी : विडियो काॅन्फ्रेंस कक्ष में ईवीएम का प्रथम रैंडमाईजेशन

$
0
0
randmisation-madhubani-district
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 24,मार्च, लोक सभा आम निर्वाचन, झंझारपुर क्षेत्र सं0 07 का जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह जिला पदाधिकारी,मधुबनी के अध्यक्षता में समाहरणालय के विडियो काॅन्फ्रेंस कक्ष मंे ई0वी0एम0 का प्रथम रैंडमाईजेषन किया गया। जिसमें जिला के वेयर हाउस में एफ0एल0सी0 के उपरान्त बी0यू0 की सं0 5220 एवं सी0यू0 3333 एवं भी0भी0 पैट की 3053 की संख्याओं मंे उपलब्ध है, जिसमें कुल विधानसभा की  क्रमवार विवरणी निम्नलिखित है, जिसमें खजौली विधानसभा में बी0यू0 की संख्या 344,सी0यू0 की संख्या 344,भी0भी0पैट 374/ बाबूबरही में बी0यू0 की संख्या 362,सी0यू0 की संख्या 362,भी0भी0 पैट की संख्या 393/राजनगर विधानसभा मंे बी0यू0 की संख्या 381,सी0यू0 की संख्या 381,भी0भी0पैट की संख्या 414/झंझारपुर विधानसभा मंे बी0यू0 की संख्या 368,सी0यू0 की संख्या 368,भी0भी0 पैट की संख्या 400/फुलपरास विधानसभा में बी0यू0 की संख्या 372,सी0यू0 की संख्या 372, भी0भी0 पैट की संख्या 404 एवं लौकही विधानसभा में बी0यू0 की संख्या 394,सी0यू0 की संख्या 394, भी0भी0पैट की संख्या 428 है,  जिसमें कुल मिलाकर बी0यू की संख्या 2221 एवं सी0यू0 की संख्या 2221 तथा भी0भी0 पैट 2413 की संख्या में प्रथम रैंडमाईजेषन में प्रयोग किया गया।  इस मौके पर श्री षीर्षत कपिल अषोक,जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी/निर्वाची पदाधिकारी-सह-अपर समाहत्र्ता, झंझारपुर/श्री विकास कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी/श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त, मधुबनी श्री आलोक नंन्द सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, मधुबनी/अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जयनगर/सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर/सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-भूमि सुधार उप समाहत्र्ता,मधुबनी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर/सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास/सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-भूमि सुधार उप समाहत्र्ता,फुलपरास/जिलाध्यक्ष/सचिव,बहुजन समाजवादी पार्टी, जिलाध्यक्ष/सचिव,कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया/जिलाध्यक्ष/सचिव,कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया(माक्र्ससिस्ट)/जिलाध्यक्ष/सचिव, इंडिया नेषनल काॅग्रेस पार्टी/जिलाध्यक्ष/सचिव, आॅल इंडिया तृणमूल काॅग्रेस पार्टी/जिलाध्यक्ष/सचिव, राष्ट्रीय जनता दल/जिलाध्यक्ष/सचिव, जनता दल(यूनाईटेड)/जिलाध्यक्ष/सचिव, लोक जनषक्ति  पार्टी/जिलाध्यक्ष/सचिव, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी/आर0ओ0, झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र/ई0आर0ओ0/ए0आर0ओ0 तथा सभी   राजनीतिक पार्टियों के जिला अध्यक्ष उपस्थित थे।

मधुबनी : मधुबनी डीएम ने चुनाव तैयारी सम्बंधित जानकारी दी

$
0
0
dm-madhubani-inform-press-to-rendmisation
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 24,मार्च,  , लोक सभा आम निर्वाचन, झंझारपुर क्षेत्र सं0 07 का जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह जिला पदाधिकारी,मधुबनी के अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष, मधुबनी में  ई0वी0एम0 का प्रथम रैंडमाईजेषन हेतु जिला के सभी प्रिंट/इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मियों का  पे्रस काॅन्फ्रेंस आयोजित किया गया। जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा केवल झंझारपुर लोक सभा आम निर्वाचन क्षेत्र सं0 07 के तहत आने वाले 06 विधानसभा यथा खजौली, बाबुबरही, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास एवं लौकही  के संदर्भ में ई0बी0एम0 का प्रथम रैंडमाईजेषन की जानकरी जिला के सभी प्रिंट/इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मियों को प्रेस काॅन्फ्रेंस के माध्यम से जानकरी दी गई। नाम निर्देषन पत्र श्री दुर्गानंन्द झा, निर्वाची पदाधिकारी-सह- अपर समाहत्र्ता, मधुबनी तथा श्री सुनील कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी-पी0जी0आर0ओ0,फुलपरास को बनाया गया है। नाम निर्देषन की प्रक्रिया की जानकारी सभी प्रिंट/इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मियों को दी गई। मौके पर श्री विकास कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, सभी ए0आर0ओ0, मधुबनी  आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।  

मधुबनी : मतदाताओं को जागरूक करने लिये जिला प्रशासन द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन

$
0
0
 ----क्रिकेट मैच का आनंद उठाने काफी संख्या में उमड़ी युवाओं की भीड़

cricket-match-for-voter-awareness-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 24, मार्च, लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के अवसर पर मतदाताओं के अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूकता फलाने के उद्देष्य से रविार को रामकृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी के कीड़ा मैदान में स्वीप कोषांग,मधुबनी के द्वारा बैडमिंटन संघ एकादष बनाम जिला प्रषासन एकादष के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।   क्रिकेट मैच का शुभारंभ श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी एवं श्री कुमार गौरव,सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी,राजनगर के द्वारा परिचय प्राप्त कर किया गया। जिसमें बैडमिंटन संघ एकादष के कप्तान श्री अमित कुमार के द्वारा टाॅस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया गया। निर्धारित 16 ओवर में बैडमिंटन संघ एकादष के द्वारा 145 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया गया। बैडमिंटन संघ एकादष के श्री नवीन कुमार द्वारा 55 रन तथा श्री चंचल कुमार ने द्वारा 48 रन बनाया गया। जिला प्रषासन एकादष की टीम के द्वारा निर्धारित 16 ओवर में 151 रन बनाकर विजयी घोषित हुआ। जिसमें श्री कुमार गौरव, सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी,राजनगर को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। इनके द्वारा छह विकेट भी लिया गया। विजयी टीम के कप्तान को वरीय पदाधिकारियों द्वारा षिल्ड प्रदान किया गया। साथ ही उप-विजेता टीम के कप्तान को भी पदाधिकारियों द्वारा षिल्ड प्रदान किया गया।  क्रिकेट मैच में अंपायर की भूमिका में श्री सुनील कुमार ठाकुर,षा0षि0,उच्च विद्याल,षंभुआड़,श्री सुरेन्द्र ना0 सिंह,राज्य स्तरीय अंपायर, तथा स्कोरर श्री मृत्युंजय कुमार उपस्थित थे। जिला प्रषासन की टीम में श्री कुमार गौरव, सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी,राजनगर, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री किषोर कुमार,वरीय उप-समाहत्र्ता, मधुबनी, मो0 परवेज आलम,मृत्युंजय कुमार, अभय कुमार चैहान, हेमंत कुमार भारती,कुमार सानू, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा,पंकज कुमार,संतोष कुमार,मनोज पाल एवं मो0 आविद अली उपस्थित थे। बैडमिंटन संघ एकादष में श्री अमित कुमार,श्री नवीन कुमार,कुमार अभिषेक,अमर कुमार,दीपक कुमार,संजय कुमार,राजेष कुमार,अजीत कुमार,सरेष कुमार,श्रवण कुमार,संकेत कुमार,षंकर कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

मधुबनी : स्वीप कोषांग के सदस्यों के द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

$
0
0
sveep-awareness-for-voter-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 24, मार्च, मधुबनी: जिला निर्वाचन कार्यालय,मधुबनी के स्वीप कोषांग के अंतर्गत चलाए जा रहे व्यापक एवं नैतिक मतदान के संकल्प को आगे बढ़ाने में युवाओं का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ। धर्मेन्द्र कुमार,दीक्षा कुमारी , विकास कुमार, अपर्णा कुमारी, सरिता कुमारी,सपना कुमारी, षिल्पि सोनाली, अभिषेक आकाष,आकाष कुमार गुप्ता, सचिन कुमार, आदित्य रंजन, षुभम कुमार जैसे नौजवानों ने स्वीप की गतिविधियों में वोलेन्टियर्स के रूप में स्वैच्छिक सहयोग प्रदान करने की इच्छा जतायी। इनका कहना था कि देष के बहुआयामिक विकास के लिए व्यापक एवं नैतिक मतदान का होना अति आवष्यक है। अतः एैसे प्रयास को हम सभी समर्थन करते है और मतदाता जागरूकता के हर कदम में वे जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी का सहयोग करेंगे। छात्र-छात्राओं के दो समूहों के द्वारा रविवार को भूप नारायण सिंह काॅलोनी के कई घरों में जनसंपर्क किया गया और लोगों को अपने मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करते हुए युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। तत्पष्चात जिला निर्वाचन कार्यालय,स्वीप कोषांग के सदस्य वाट्सन उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में मतदान कर्मियों के बीच दिव्यांग मतदाताओं के प्रति संवेदनषीला जागृत करने पहुंचे। उन्होंने प्रषिक्षण केन्द्र में उपस्थित मतदान कर्मियों को संकल्प भी दिलाया। मतदान कर्मियों ने जिले में मतदान प्रतिषत बढ़ाने के लिए संकल्प लिया।

मधुबनी : स्पीक अप मिथिला ने करवाया शहर में पहले ओपन माइक का आयोजन

$
0
0
first-open-mike-by-speak-up-mithila-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज 24 मार्च 2019 को बस स्टैंड स्थित रूस्टर कैफे में लिटरेचर कम्युनिटी स्पीक अप मिथिला ने शहर के सबसे पहले ओपन माइक का आयोजन कराया जहां मधुबनी जिला के कवि सारे युवा साहित्यकार ने अपने-अपने साहित्य कला का बेजोड़ प्रदर्शन दिखाते हुए सारे दर्शकों का दिल जीत लिया। जहां कुछ युवा गायकों ने अपनी गायकी से दर्शकों का मन मोह लिया वहीं कुछ युवा कवियों ने अपने मनमोहक कविताओं से सबका मनोरंजन किया। मधुबनी जिला में में यह पहला ऐसा आयोजन था जहां पर सभी युवाओं अपने कलाओं का बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। स्पीक अप मिथिला के आयोजक शांतनु भगत अनीस अहमद और ऋषिकेश झा काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने बताया कि आने वाले समय में वह इससे भी बड़े समारोह के आयोजन के लिए तैयार हो रहे हैं। स्पीक अप मिथिला के ऑर्गेनाइजर शांतनु भगत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए वेन्यू पार्टनर रोस्टर कैफे के संस्थापक उज्जवल कुमार को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद कहा और उन्होंने आने वाले समय में इससे भी बड़े आयोजन की घोषणा की। आज के समारोह में 40 से 50 दर्शकों ने शिरकत की और वही 15 से 20 कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। और उसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि यह स्पीक अप मिथिला मिथिलांचल की और पूरे मधुबनी जिला की ऐसी पहली संस्थान है जो युवाओं की कला को सबके सामने लाने के लिए अग्रसर है।

बेगूसराय : लोकसभा सीट से डॉ. तनवीर हसन राजद के उम्मीदवार होंगे

$
0
0
tanvir-hasan-rjd-candifdate-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) एनडीए की ओर एकसाथ 39 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद यह स्पष्ट हो गया कि बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह चुनाव लड़ेंगे।इसके बाद लोगों की नजर महागठबंधन की ओर लगी थी।महागठबंधन में मतदान के चरण के हिसाब से नामों की घोषणा की जाने से अभी भी कयासों का दौर जारी है।लेकिन पटना से बेगूसराय अपने घर आने के रास्ते में जिस तरह से महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने डा।तनवीर हसन का स्वागत किया उससे साफ हो गया है कि उन्हें उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है,सिर्फ आधिकारिक तौर पर घोषणा बाकी है।महागठबंधन के भावी प्रत्याशी डा. तनवीर हसन का तेघड़ा एनएच-28 स्थित साहू पेट्रोल पंप पर महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर पुरजोर स्वागत किया।इसके पूर्व बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र की सीमा में प्रवेश करने पर राशिदपुर से ही स्वागत का दौर शुरू हो गया।बछवाड़ा, तेघड़ा,फुलबड़िया,पिपरा चौक,जीरोमाइल, पपरौर,मोसादपुर,बेगूसराय में राजद,काँग्रेस और महागठबंधन के नेता और कार्यकताओं ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।आगे बताते चलें कि बेगूसराय लोकसभा सीट से महागठबंधन में आरजेडी कोटे से राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी डा.तनवीर हसन को प्रत्याशी बनाये जाने के कयास लगाए जा रहे थे।एलान नहीं होने के बावजूद महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को पूरी उम्मीद है कि डा. तनवीर हसन ही बेगूसराय से राजद के प्रत्याशी होंगे।मौके पर राजद नेता मो. मासूम खान, तेघड़ा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र कुंवर, युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मकबूल आलम,पिंकू कुमार, बबुआ यादव,अवध कुमार सिंह, रौशन कुमार सिंह,बमबम कुमार सिंह,सरोज कुमार,रामबाबू साह,तेघड़ा प्रखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो. अताउर्रहमान,तेघड़ा विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष बमबम कुमार,मो. फरियाद, मो. पप्पू, मो. अफरोज समेत दर्जनों महागठबन्धन के कार्यकर्ता मौजूद थे.

राजद के खाते में आ गया है बेगूसराय : डॉ. तनवीर।
महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए डॉ. तनवीर हसन ने कहा कि बेगूसराय लोकसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल के कोटे में आ गया है।आपसब गरीब,पिछड़े,वंचित, किसान,मजदूर और अकलियत के लोंगों से ये अपील करता हूूंं कि आपसब इस चुनाव में महागठबंधन का ही समर्थन करें,क्योंकि एक महागठबंधन ही है जो भाजपा और उसके सहयोगियों को बिहार में हरा सकता है।इस चुनाव में अपने घरों से निकल कर रिकार्ड तोड़ मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि ये एक मताधिकार ही है जिसका प्रयोग कर हम एक नई सरकार चुन सकेंंगे।जिसमें हम सारे गरीब,पिछड़े,वंचित,किसान,मजदूर और अकलियत के लोगों को सम्मान और अधिकार बराबरी से मिल पाएगा।इस चुनाव से देश की एक नई दिशा तय होगी।साथ ही किसी भी उन्मादी और भाषणबाज के चक्कर में नहीं पड़ने की अपील की,कहा बीते पांंच सालों में देश की जनता नें उम्मादियों और भाषणबाजों का दंस झेला है।कहा सबको एकजुटता से महागठबंधन को ही वोट देना है क्योंकि भाजपा की बी-टीम हम सारे गरीब, पिछड़े, वंचित, किसान, मजदूर और अकलियत के लोंगों के वोट को काट कर अप्रत्यक्ष तौर से भाजपा को फायदा पहुँचाना चाह रही है।ये लड़ाई हमारी और आपकी केवल एक पार्टी से नहींं है बल्कि एक सोच से है।

दरभंगा : 11 हजार वोल्ट के चपेट में एक महिला की जीवन लीला समाप्त

$
0
0
women-died-with-electric-wire
अरुण कुमार (आर्यावर्त) (बहेड़ी) दरभंगा :- बिजली विभाग की लापरवाही से फिर एक महिला को अपनी जान गँवानी परी। लेकिन इस विभाग की लापरवाही न तो कम हो रही है और न ही जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान जा रहा है। ताज़ा घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र से जुड़ा है। पघारी गांव में बिजली के 11 हजार वोल्ट की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पघारी गांव के स्व. जामुन यादव की पत्नी ठकनी देवी तालाब के किनारे गोइठा समेट रही थी। इसी बीच ऊपर से गुजरे बिजली के 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर जमीन पर गिर गया। जिसकी चपेट में ठकनी देवी आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य पथ को पघारी गांव के पास जाम कर दिया। जिस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

एम्स ट्रॉमा सेंटर में आग लगी

$
0
0
fire-in-aiims-trauma-center
नयी दिल्ली, 24 मार्च, यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर के भूतल पर एक ऑपरेशन थियेटर के निकट रविवार को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने यह जानकारी दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि शाम छह बजकर 13 मिनट पर इस घटना के बारे में एक कॉल मिली थी जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि एम्स ट्रॉमा सेंटर के भूतल पर आग लगी और आग बुझाने का काम जारी है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मरीजों को अन्य वार्ड में स्थानांतरित किया गया है और अन्यों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया। उन्होंने बताया कि इमारत में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। शार्ट सर्किट के कारण यह हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।

हमारे पास मोदी का नाम और काम दोनों है : योगी

$
0
0
we-have-modi-name-and-work-yogi-adityanath
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 24 मार्च,.उत्तर प्रदेश में ‘विजय संकल्प रैली’ का आगाज करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हमारे पास ‘मोदी का नाम और काम’ दोनों है, अब जनता को फैसला करना है कि वह मसूद अजहर की भाषा बोलने वाली पार्टी को वोट दे या राष्ट्रवाद की भाषा बोलने वाली पार्टी के नेता को वोट दे। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने ‘विजय सकंल्प रैली’ की शुरुआत कर दी। इसी कड़ी में रविवार को उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सहारनपुर पहुंचकर मां शाकुम्भरी देवी के दर्शन किये और एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा के कार्यों का विस्तृत ब्योरा देते हुए कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जितना काम कांग्रेस, सपा और बसपा ने 55 साल में नहीं किया उससे कहीं अधिक काम मोदी सरकार ने 55 माह में कर दिखाया। हमें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व का आभार व्यक्त करना चाहिए जिसने नरेन्द्र मोदीजी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित कर पूरे देश के अन्दर आशा का नया संचार किया है। आज पूरे देश और दुनिया में नरेन्द्र मोदी की धूम मची है। वर्ष 2014 में हमारे पास मोदीजी का नाम था और आज उनका काम भी हमारे बीच में है।’’  मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारनपुर जिले की जनता को तय करना है कि सहारनपुर से अजहर मसूद की भाषा बोलने वाली पार्टी के प्रत्याशी को जिताना है या फिर राष्ट्रवाद की भाषा बोलने वाले मोदी के प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा को जिताना है। सपा-बसपा और रालोद पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जो चुनाव ही 37-38 सीटों पर लड़ रहे हैं वे प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं। ये मुंगेरी लाल के सपने हैं जिसे जनता सफल नहीं होने देगी।’’  उन्होंने कहा कि मायावती और अखिलेश यादव 10 वर्ष में इतनी बार सहारनपुर नहीं आये जितनी बार मैं यहां आया हूं। दो वर्ष में मैं छह बार सहारनपुर आ चुका हूं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विपक्षी गठबन्धन देश द्रोहियों के साथ खड़ा है। मोदीजी के 55 महीनों का कार्यकाल बसपा-सपा और कांग्रेस के 55 वर्षों के कार्यकाल पर भारी पड़ रहा है।’’  उन्होंने कहा कि विपक्ष के शासनकाल में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी और मोदी के राज में आतंकवादी गोली और गोले खा रहे हैं। योगी ने सपा-बसपा ओर कांग्रेस के गठबन्धन को गिरोह बताते हुए कहा, ‘‘इन्होंने देश प्रदेश में लूट और अराजकता फैलाने का काम किया है। हमने सहारनपुर के काष्ठ कला उद्योग को बढ़ावा देने के लिये प्रशिक्षण, पैकिंग और मार्केटिंग की व्यवस्था की। सहारनपुर को विश्वविद्यालय दिया।’’  योगी ने कहा कि जनता बसपा-सपा से पूछे कि मान्यवर काशीराम के नाम पर राजनीति करने वाली मायावती ने सहारनपुर में मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने वाली सपा से क्यों गठबन्धन किया।

क्या कांग्रेस अपने वंशवादी चरित्र की कीमत चुका रही है : जेटली

$
0
0
congress-paying-his-character-arun-jaitley
नयी दिल्ली, 24 मार्च, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कांग्रेस नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वंशवादी पार्टियां कुछ पीढ़ियों के बल पर सफल होती हैं लेकिन दूसरों को साथ लेकर डूब जाती हैं और उन्होंने इस बात पर हैरत जताई कि क्या कांग्रेस अपनी वंशवादी चरित्र की कीमत चुका रही है। मंत्री ने कहा, आजकल कांग्रेस नेताओं से कुछ सामान्य बयान अक्सर सुनाई दे रहे है जैसे - “मैं क्या कर सकता हूं, वह सुनते ही नहीं हैं, 24 मई का इंतजार करें, इसके बाद हमारी राजनीति शुरू होगी। मेरा मन छोड़ने का होता है, हमारी प्रचार योजना पीछे चल रही हैं। मुझे बताया गया है कि अंकल सैम इसे संभालने आए हैं। चलो 2024 की तैयारी करते हैं।’’  जेटली ने 11 अप्रैल से सात चरणों में शुरू होने वाले आम चुनावों से पहले अपने ब्लॉग में कहा, ‘‘वे (वंशवादी पार्टियां) वंश की कुछ पीढ़ियों के बल पर सफल होती है। वे दूसरों को साथ लेकर डूब जाती है।’’ उन्होंने कहा कि वंशवादी पार्टियों में एक बड़ी खामी है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि पार्टी की वर्तमान पीढ़ी सक्षम, करिश्माई और आत्मविश्वास से लबरेज है तो वंशवाद बड़ी जीत हासिल कर सकता है। पार्टी में उसके पीछे भागने का एक उत्साह होता है।’’  जेटली ने कहा, ‘‘हालांकि, यदि वर्तमान वंशवादी पीढ़ी में करिश्मा, समझ और लोकप्रिय आत्मविश्वास की कमी है, तो परिवार के आसपास के लोग तेजी से निराश हो जाते है। क्या कांग्रेस पार्टी इसकी गवाह है?  वंशवाद पर नेताओं को थोपने की बात करते हुए जेटली ने कहा कि ये नेता महान नहीं बनते- महानता उनपर थोपी जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘वंशवादी दलों में उच्च क्षमता वाले पुरुषों के लिए बहुत कम जगह है। एक असुरक्षित नेता अधिक प्रतिभाशाली लोगों की छाया से भयभीत रहता है।’’ 

उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं राहुल : गोयल

$
0
0
rahul-quitting-up-piyush-goyal
बरेली (उत्तर प्रदेश), 24 मार्च, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर उत्तर प्रदेश को छोड़कर भागने का आरोप लगाते हुए रविवार को दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में राहुल की अमेठी से भी भाजपा ही जीतेगी। गोयल ने यहां शाम को आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष उत्तर प्रदेश छोड़कर केरल से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि उन्हें यह डर है कि इस बार उनकी परंपरागत सीट अमेठी उनके हाथ से निकल जाएगी।’’  उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस बार उत्तर प्रदेश में वर्ष 2014 के मुकाबले ज्यादा सीटें जीतेगी और अमेठी लोकसभा सीट भी भाजपा के खाते में आएगी। गोयल ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पांच वर्षों में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावी घोषणापत्र तैयार कर रही है, जिसमें अगले पांच वर्षों का विजन और कार्य योजना शामिल की जाएगी।

पिछले पांच साल में घर सात प्रतिशत महंगे हुए, बिक्री 28 प्रतिशत घटी

$
0
0
house-7percent-coastly-last-5-years
नयी दिल्ली, 24 मार्च, देश के सात प्रमुख शहरों में पिछले पांच साल के दौरान घरों के दाम में सात प्रतिशत का मामूली इजाफा हुआ है, जबकि इस दौरान इनकी मांग 28 प्रतिशत घटी है। इसी तरह घरों की आपूर्ति में इस दौरान 64 प्रतिशत की गिरावट आई है। ब्रोकरेज कंपनी एनारॉक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।  मौजूदा सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान रीयल एस्टेट क्षेत्र के प्रदर्शन के विश्लेषण के आधार पर एनारॉक के संस्थापक एवं चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि इस दौरान क्षेत्र में कई सुधार किए गए और भारतीय रीयल एस्टेट क्षेत्र की छवि सुधारने को कई कदम उठाए गए।  उन्होंने कहा कि नोटबंदी, नया रीयल एस्टेट कानून रेरा और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से शुरुआत में कुछ दिक्कतें हुईं लेकिन दीर्घावधि में इनसे लाभ हुआ।  आवास क्षेत्र के परिचालन प्रदर्शन के बारे में पुरी ने कहा कि प्राथमिक बाजारो में मूल्य करेक्शन के बजाय ‘टाइम करेक्शन’ अधिक देखने को मिला। पिछले पांच साल के दौरान सात प्रमुख शहरों में घरों के दाम औसतन सात प्रतिशत बढ़े। उन्होंने कहा कि यदि मुद्रास्फीति को शामिल किया जाए तो वास्तव में घरों के दाम कम हुए हैं। ये सात शहर हैं...दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे।  इन पांच साल में नई आवासीय इकाइयों की आपूर्ति 2014 के 5.45 लाख इकाई से 64 प्रतिशत घटकर 2018 में 1.95 लाख इकाई रह गई।  इस दौरान घरों की बिक्री 28 प्रतिशत घटकर 3.43 लाख से 2.48 लाख इकाई रह गई। 

दूरसंचार विभाग ने राज्य सरकारों से BSNL, MTNL की बिजली नहीं काटने को कहा

$
0
0
request-not-to-cut-bsnl-mtnl-power
नयी दिल्ली, 24 मार्च,दूरसंचार विभाग ने राज्य सरकारों से लंबित बकाये के कारण सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनएल की दी जा रही बिजली नहीं काटने का आग्रह किया है। विभाग ने कहा कि दोनों कंपनियां अगले महीने से शुरू हो रहे आम चुनावों के लिये रणनीतिक सेवाएं दे रही हैं, ऐसे में बकाये के कारण बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाए। सूत्रों ने यह कहा। बीएसएनएल पहले ही बिजली मद में बकाया 90 प्रतिशत का भुगतान कर चुकी है और शेष अगले 15 से 20 दिनों में पूरा करने की उम्मीद कर रही है। एक अधिकारी ने से कहा, ‘‘दूरसंचार विभाग की तरफ से एक पत्र राज्य के प्रमुख सचिवों को भेजा गया है। पत्र में उनसे एमटीएनएल और बीएसएनएल को मिलने वाली बिजली नहीं काटने का आग्रह किया गया है। इसका कारण कंपनियां चुनावों का प्रबंधन करने के लिये राज्य मशीनरी को रणनीतिक समर्थन उपलब्ध करा रही हैं।’’  इस बारे में संपर्क किये जाने पर बीएसएनएल के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमने बिजली कनेक्शन मद में कुल बकाये में से 90 प्रतिशत का भुगतान कर दिया है। अब करीब 250 करोड़ रुपये बचे हैं। इसे अगले 15 से 20 दिनों में चुका दिया जाएगा। कुछ जगहों पर बिजली काटी गयी थी लेकिन उसे अब बहाल कर दिया गया है।’’ एमटीएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने कहा, ‘‘एमटीएनएल के ऊपर कोई बिजली बिल बकाया नहीं है। फरवरी अंत तक के सभी भुगतान किये जा चुके हैं।’’  बीएसएनएल और एमटीएनएल दोनों अपने कर्मचारियों को फरवरी महीने का वेतन नहीं दे पाये थे। सरकार ने फरवरी महीने का वेतन भुगतान के लिये नकदी संकट से जूझ रही एमटीएनएल को 171 करोड़ रुपये का लंबित बकाया जारी किया जबकि बीएसएनएल ने आंतरिक संसाधनों से करीब 850 करोड़ रुपये बकाये वेतन का भुगतान किया। दूरसंचार क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की दोनों कंपनियों ने सरकार से वित्तीय समर्थन को लेकर संपर्क साधा है लेकिन केंद्र ने इस बारे में अबतक कोई निर्णय नहीं किया है।

इमरान ने दो हिंदू किशोरियों के जबरन धर्म परिवर्तन, विवाह की खबरों की जांच के आदेश दिए

$
0
0
imran-khan-order-to-probe-for-minor-hindu-girl
इस्लामाबाद, 24 मार्च, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिंध प्रांत में दो हिंदू किशोरियों के अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन एवं कम उम्र में विवाह कराए जाने की खबरों की जांच के आदेश दिए हैं।  सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने रविवार को यह जानकारी दी।  13 वर्षीय रवीना एवं 15 वर्षीय रीना को होली की पूर्व संध्या पर सिंध के घोटकी जिले में उनके घर से कुछ “दबंग” पुरुषों ने कथित तौर पर अगवा कर लिया था। अपहरण के कुछ समय बाद ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक मौलवी दोनों लड़कियों का निकाह कराते हुए कथित तौर पर दिख रहा है। वहीं एक अन्य वीडियो में दोनों नाबालिगों को यह कहते हुए सुना गया कि उन्होंने अपनी इच्छा से इस्लाम कुबूल किया है।  सूचना मंत्री चौधरी ने रविवार को उर्दू में ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री ने सिंध के मुख्यमंत्री से उन खबरों की जांच के लिए कहा है जिनमें उक्त लड़कियों को पंजाब के रहीम यार खान ले जाने की बात कही गई है।  साथ ही चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सिंध एवं पंजाब सरकारों को घटना के संबंध में एक संयुक्त कार्य योजना बनाने और ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए मजबूत कदम उठाने को कहा है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हमारे झंडे का सफेद रंग हैं और हमारे झंडे के सारे रंग हमारे लिए कीमती हैं। हमारे झंडे का संरक्षण हमारा कर्तव्य है।” 
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images