Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

जेल में नवाज शरीफ की हालत बिगड़ी : मरियम

$
0
0
nawaz-condition-critical-mariyam
लाहौर, 24 मार्च, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की किडनी की बीमारी के कारण जेल में हालत बिगड़ गई। एक दिन पहले उनके परिवार ने उनसे मुलाकात की थी उनके स्वास्थ्य पर चिंता जताई थी। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार में रविवार को प्रकाशित एक खबर के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो की बेटी मरियम नवाज ने देश के गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने पर यहां कोट लखपत जेल में शरीफ के निजी चिकित्सक अदनान खान के साथ उनसे मुलाकात की। इसके बाद मरियम ने शनिवार को उनकी खराब होती सेहत के बारे में ट्वीट किया। शरीफ (69) गत वर्ष दिसंबर से ही जेल में बंद हैं। वह अल अजीजिया स्टील मिल घोटाला मामले में सात साल कैद की सजा काट रहे हैं। अपने पिता से मिलने के बाद मरियम ने ट्वीट किया कि उनकी किडनी की बीमारी तीसरे चरण पर पहुंच गई है और उन्हें बांह में दर्द महसूस होता है। मरियम ने ट्वीट किया, ‘‘कल हुई खून की जांच से पता चला कि उनका क्रिटनिन स्तर बढ़ गया है जिसका मतलब है कि उनकी किडनी की स्थिति खराब हो गई है। उनकी किडनी की बीमारी पहले ही तीसरे चरण पर है। कमर में दर्द बना रहता है।’’  अखबार में कहा गया है कि मरियम ने यह भी कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उनसे नवाज की बीमारी का पता लगाने और उनके निजी चिकित्सक की मौजूदगी में इलाज करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञ को जेल में भेजने का अनुरोध किया गया है।  दोनों ने करीब दो घंटे तक मुलाकात की जिस दौरान शरीफ ने बताया कि उनका खून का नमूना लिया गया है और उन्हें रिपोर्टों के बारे में भी सूचित किया गया है। उन्होंने अपनी किडनी की बीमारी के बारे में भी बताया। इस बीच, जेल के बाहर एकत्रित हुए पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं ने मरियम के पहुंचने पर पार्टी के नारे लगाए और जेल की इमारत के बाहर लगाए बैरिकेड हटाने शुरू कर दिए। बाद में वे मरियम के अनुरोध पर पीछे हट गए। 

मोदी को हराएं नहीं तो वह अनंतकाल के लिए प्रधानमंत्री बने रहेंगे : केजरीवाल

$
0
0
defeat-modi-appeal-kejriwal
नयी दिल्ली, 24 मार्च, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि अगर केन्द्र में अगली सरकार भाजपा की बनी तो नरेन्द्र मोदी अनंतकाल के लिए प्रधानमंत्री बने रह जाएंगे क्योंकि फिर देश में 2019 के बाद कोई चुनाव नहीं होगा। केजरीवाल ने मोदी पर देश चलाने के लिए तानाशाह एडोल्फ हिटलर की युक्तियां अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने लोगों से भगवा दल की हार सुनश्चित करने को अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘ आज, हर देशभक्त का लक्ष्य मोदी सरकार को किसी भी कीमत पर सत्ता में वापस आने से रोकना होना चाहिए..अगर भाजपा 2019 में सत्ता में आई तो, वह (मोदी) अनंतकाल के लिए प्रधानमंत्री बने रह जाएंगे।’’  केजरीवाल ने आगाह किया कि अगर मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बने तो देश में फिर चुनाव नहीं होगा। किताब ‘वादा फरामोशी’ का विमोचन करते समय उन्होंने यह बयान दिया। यह किताब नीरज कुमार, संजय बासू और शशि शेखर ने लिखी है। मुख्यमंत्री ने गुड़गांव में एक मुस्लिम परिवार की बर्बरता से की गई पीटाई की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आज, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बिना किसी कारण के पीटा जा रहा है, उत्पीड़ित किया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ आज, जो भी मोदी सरकार पर सवाल उठाता है उसे ‘‘देश-विरोधी’’ घोषित कर दिया जाता है।’’  दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होगा।

पाकिस्तान के बजाय विपक्ष हो रहा है परेशान : राजनाथ

$
0
0
opposition-disturb-said-rajnath
लखनऊ, 24 मार्च, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को विपक्ष पर सेना के शौर्य को लेकर सवाल उठाने का आरोप लगाया। लखनऊ से दोबारा प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार राज्य की राजधानी पहुंचे सिंह ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में वायुसेना की एयर स्ट्राइक से जुड़े सवाल पर कहा, 'परेशान तो पाकिस्तान को होना चाहिए, लेकिन देश में कुछ ऐसी पार्टियां हैं जो पूछ रही हैं कि वायुसेना की कार्रवाई में कितने लोग मारे गये।'  उन्होंने कहा कि कुछ विरोधी राजनीतिक पार्टियां हमारी सेना के शौर्य पर सवालिया निशान लगा रही हैं। इससे पहले उन्होंने समारोह में कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लखनऊ को विश्व का बेहद सुंदर नगर बनाना चाहते थे। पिछले करीब पांच वर्षों में यहां के सांसद के तौर पर उन्होंने वाजपेयी के सपने को साकार करने की दिशा में मजबूती से कदम उठाये हैं। सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने पिछले पांच वर्षों के दौरान अपनी सांसद निधि का 100 फीसद खर्च किया है। वह आगे भी लखनऊ की सेवा करते हुए उसे विश्वस्तरीय शहर बनाना चाहते हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘देश की जनता केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के साथ है, क्योंकि वह विकास चाहती है। पूरा विश्वास है कि केन्द्र में एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।’’ 

कांग्रेस ने 10 और लोकसभा उम्मीदवारों के नाम जारी किये

$
0
0
कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा से टिकट
congress-announce-10-more-seats-karti-from-shivganga
नयी दिल्ली, 24 मार्च, कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी की है जिसमें 10 नाम हैं।  इस सूची में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को तमिलनाडु के शिवगंगा से टिकट दिया गया है।  कार्ति चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले समेत भ्रष्टाचार के मामलों में मुकदमे का सामना कर रहे हैं।  कांग्रेस की सूची में महाराष्ट्र से चार, बिहार से तीन तथा तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर से एक-एक नाम है।  राकांपा के पूर्व नेता तारिक अनवर को बिहार की कटिहार लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। वह इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं।  पार्टी ने अपने पूर्व महासचिव बी के हरिप्रसाद को कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनाया है।  पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जिन और नामों को मंजूरी दी है उनमें बिहार के किशनगंज से मोहम्मद जावेद और पूर्णियां से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के साथ जम्मू कश्मीर के बारामूला से हाजी फारूक मीर शामिल हैं।  इसके साथ ही पार्टी ने महाराष्ट्र के अकोला से हिदायत पटेल, रामटेक (अनुसूचित जाति) से किशोर उत्तमराव गजभिये और हिंगोली से सुभाष वानखेडे को भी उम्मीदवार बनाया है।  कांग्रेस ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर से अपना उम्मीदवार बदलते हुए यहां से विनायक भंगाडे की जगह सुरेश धानोरकर को अब उम्मीदवार बनाया है।  पार्टी ने अब तक कुल 227 उम्मीदवार उतारे हैं। 

भाजपा ने नौ और लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

$
0
0
9more-seats-announce-by-bjp
नयी दिल्ली, 24 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए नौ और उम्मीदवारों की सूची रविवार को जारी की। इसी के साथ पार्टी की तरफ से घोषित उम्मीदवारों की संख्या 306 पर पहुंच गई।  इनमें छह उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के लिए और मेघालय, महाराष्ट्र एवं तेलंगाना के लिए एक-एक उम्मीदवार का नाम शामिल है। पार्टी ने इससे पहले ऐलान किया था कि छत्तीसगढ़ से उसके नौ मौजूदा सांसदों को चुनावी मैदान में नहीं उतारा जाएगा। विधानसभा चुनावों में भगवा पार्टी को मिली करारी हार के बाद यह निर्णय किया गया था। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को उनके गृह निर्वाचन सीट राजनांदगांव से उतारा जाएगा या नहीं, इन अटकलों को विराम देते हुए भाजपा ने इस सीट के लिए संतोष पांडे का नाम आगे किया है। पार्टी ने कोरबा से ज्योतिनंद दूबे, बिलासपुर से अरुण साव, दुर्ग से विजय बघेल और रायपुर से सुनील सोनी को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है। 

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक सोमवार को, घोषणापत्र को दिया जायेगा अंतिम रूप

$
0
0
congress-working-committee-meeting-on-monday-for-manifesto
नयी दिल्ली, 24 मार्च, कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की सोमवार को होने वाली बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया जायेगा। सूत्रों के अनुसार अकबर रोड स्थित पार्टी के मुख्यालय में सीडब्ल्यूसी की बैठक में घोषणापत्र की विषय वस्तु पर विचार विमर्श किया जायेगा। सीडब्ल्यूसी पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी, अहमद पटेल, ए के एंटनी, गुलाम नबी आजाद, पी.चिदंबरम, मल्लिकार्जुन खड़गे, अंबिका सोनी और आनंद शर्मा मौजूद रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्रियों सिद्धारमैया, ओमान चांडी, तरुण गोगोई और हरीश रावत भी बैठक में शामिल होंगे। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बैठक में मौजूद रहेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाली एक समिति ने तैयार किया गया है। इस समिति में कुछ अन्य सदस्य भी शामिल हैं। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने घोषणापत्र को एक व्यापक दस्तावेज बनाने का वादा किया है जिसमें सभी वर्गों के विचार शामिल होंगे।

पंत के विस्फोट से दिल्ली ने जीत ली मुंबई

$
0
0
delhi-capitals-won-by-37-runs
मुंबई, 24 मार्च, भारतीय क्रिकेट युवा सनसनी ऋषभ पंत के मात्र 27 गेंदों पर नाबाद 78 रन के विस्फोट से दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को 37 रन से हराकर आईपीएल-12 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। दिल्ली ने इस मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 213 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद मुंबई को 19.2 ओवर में 176 रन पर ढेर कर दिया। पंत को उनकी मैच जिताऊ विस्फोटक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पंत ने 27 गेंदों की विस्फोटक पारी में सात चौके और सात छक्के लगाए। उनकी इस जबरदस्त पारी से दिल्ली ने आखिरी छह ओवरों में 99 रन बटोर डाले। ओपनर शिखर धवन ने 43 और कोलिन इंग्राम ने 47 रन का योगदान दिया। दिल्ली की पारी का सबसे बड़ा आकर्षण पंत की पारी रही और जिस अंदाज में उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर छक्के लगाए उसे लम्बे समय तक याद रखा जाएगा। बुमराह पर छक्के मारना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल काम है लेकिन पंत ने बुमराह की गेंदों पर दो छक्के पड़े। पंत ने 15 वें ओवर से हाथ खोले और मुंबई इंडियंस के हर गेंदबाज की तबियत से धुनाई की कि दिल्ली का स्कोर 200 के पार पहुंच गया। पंत के प्रहारों का आलम था कि 15वें ओवर में 17 रन, 16वें ओवर में 18 रन, 17वें ओवर में 12 रन, 18वें ओवर में 15 रन, 19वें ओवर में 21 रन और 20वें ओवर में 16 रन पड़े।

राहुल का मोदी सरकार पर तंज ‘अल्पविद्या भयंकरी’

$
0
0
rahul-took-jibe-modi-government
नयी दिल्ली 24 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए रविवार को कहा कि सरकार के मंत्री बुद्धिजीवियों को काम करना सिखा रहे हैं।  श्री गांधी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में लिखा, “अब महाज्ञानी प्रधानमंत्री के स्व प्रमाणित बुद्धिमान मंत्री देश के बुद्धिजीवियों को बताएंगे कि उन्हें अपना काम कैसे करना है। बिल्कुल सही कहा गया है ‘अल्पविद्या भयंकरी’।” इसके साथ पोस्ट में अंग्रेजी में ‘ ए लिटिल नॉलेज इज ए डेंजर्स थिंग’ भी लिखा गया है। श्री गांधी ने अपनी पोस्ट के साथ मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का एक फोटो भी लगाया है।

झूठ और जालसाजी पर सवार है कांग्रेस : जेटली

$
0
0
jaitley-accuses-congress-of-riding-on-caravan-of-falsehood-forgeries
नयी दिल्ली 24 मार्च, केंद्रीय वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने रविवार को कांग्रेस पर लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए झूठ और जालसाजी का सहारा लेने का आरोप लगाया। श्री जेटली ने अपने फेसबुक पेज पर एक लेख में कहा कि लोकसभा के आगामी चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस झूठ और जालसाजी पर सवार हो गयी है। उन्होेंने आरोप लगाया कि कांग्रेस फर्जी एवं बनावटी कागजात तैयार कर रही है और इन्हें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा की डायरी बता रही है।  भाजपा नेता ने कहा कि एक प्रतिष्ठित टीवी चैनल और एक समाचार पत्र ने भी इन कागजातों को झूठा और फर्जी करार दिया है। उन्हाेंने कहा कि यदि प्रकाशित करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के भाग हैं तो गरिमा और प्रतिष्ठा के साथ जीना भी जीवन के अधिकार का अभिन्न हिस्सा हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि परंपरागत प्रिंट मीडिया मानक बनाए हुए है लेकिन सोशल मीडिया ने सभी मानक तोड़ दिये हैं। 

कंगना को मणिकर्णिका के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार की उम्मीद

$
0
0
kangna-hopes-for-national-award-for-manikarnika
मुंबई 24 मार्च, बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णका के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की उम्मीद है। कंगना रनौत ने इस वर्ष प्रदर्शत फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया है। कंगना को इस फिल्म के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की उम्मीद है। कंगना ने कहा है कि यदि 'मणिकर्णिका'को नैशनल अवॉर्ड नहीं मिला तो नैशनल अवॉर्ड की विश्वसनीयता पर सवाल उठेंगे। कंगना ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि राष्ट्रीय सम्मान के लिए इस साल अब ‘मणिकर्णिका’ से बेहतर कोई फिल्म आएगी। उन्होंने कहा , “देखिए, कई बार क्या होता है कि एक इंसान, किसी परफॉर्मेंस से, फिल्म से या कला का कोई भी तरीका-नमूना हो, उसे देखकर वह अपने आप में इतना बेहतरीन होता है कि यदि आप उसका सम्मान न करें तो, ऐसे में उस सम्मान करने वाली संस्था का अपमान होता है। यदि मेरी फिल्म मणिकर्णिका को राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला तो राष्ट्रीय पुरस्कार की क्रेडबिलिटी पर सवाल उठेंगे। मैं यह भी कहती हूं कि यदि मणिकर्णिका से भी बेहतर काम होता है तो, मैं खुद कहूंगी कि यह अच्छा है। क्या आपको लगता है कि मणिकर्णिका जैसा कोई दूसरा काम हो सकता है? पिछले साल तब्बूजी ने अंधाधुन में बहुत अच्छा परफॉर्म किया था। इस साल यदि मणिकर्णिका से अच्छा परफॉर्मेंस होता है तो यह अच्छा मूल्यांकन होगा। मुझे तो नहीं लगता कि अब इस साल मणिकर्णिका से अच्छा काम हो सकता है।”

देश को ताकतवर प्रधानमंत्री की जरूरत है : जावड़ेकर

$
0
0
country-needs-a-strong-prime-minister-javadekar
अजमेर, 24 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय मंत्री एवं राजस्थान प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है देश को ताकतवर प्रधानमंत्री की जरूरत है। श्री जावड़ेकर ने आज राजस्थान की अजमेर संसदीय सीट के दूदू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में विजयी संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में देश का प्रधानमंत्री कौन हो, यह सभी को तय करना है। उन्होंने कहा कि देश की जनता के सामने विकास एवं अन्य मुद्दों के साथ ही प्रधानमंत्री चुनने का अवसर भी है। देश को एक ताकतवर प्रधानमंत्री की जरूरत है। श्री जावड़ेकर ने 'फिर एकबार मोदी सरकार'को दोहराते हुए कहा कि यह राजस्थान ही नहीं पूरे देश में होने वाला है। अजमेर के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 के शुरू में अजमेर में उपचुनाव हुआ। भाजपा प्रत्याशी 84 हजार मतों से हार गए। देश में माहौल बन गया कि भाजपा समाप्त हो गई, लेकिन 2018 के आखिर में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा अजमेर की आठ विधानसभा क्षेत्रों में छह सीटों पर विजयी रही और लोकसभा उपचुनाव जीतने वाली कांग्रेस को केवल दो सीटों से संतोष व्यक्त करना पड़ा। श्री जावड़ेकर ने कहा कि 23 मई को जब परिणाम आएंगे तो हम दुगने मतों से अजमेर में जीतेंगे और भागीरथ चौधरी अजमेर के नये सांसद घोषित किए जाएंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए भाजपा का एक एक कार्यकर्ता समर्पण के साथ भाजपा के पक्ष में मतदान कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। संकल्प सभा में प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव देश की दिशा और दशा तय करेंगे। हमें कमल के फूल पर मत देकर देश को मजबूत बनाना है और नरेंद्र भाई मोदी के हाथ मजबूत करने हैं। इस मौके पर अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने किसानों के कर्जमाफी पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने संपूर्ण कर्जामाफी का जो वादा किया वह पूरा नहीं हुआ। अजमेर संसदीय सीट से लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव तो हर पांच वर्ष में आते हैं लेकिन इस बार के चुनाव का असर पूरे विश्व में दिखाई देगा, क्योंकि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के ताकतवर लोगों में से है और हम सबको मिलकर इस बार एकबार फिर उनकी ताकत को और ज्यादा मजबूती प्रदान करनी है। विजय संकल्प सभा में लोकसभा प्रभारी एवं विधायक सुरेश सिंह रावत, देहात अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत, विकास चौधरी भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि दूदू विधानसभा क्षेत्र अजमेर संसदीय क्षेत्र से जुड़ा है जबकि अजमेर का ब्यावर राजसमंद संसदीय क्षेत्र में आता है। 

किसानों पर अत्याचार देश पर अत्याचार है : राहुल गाँधी

$
0
0
atrocities-against-farmers-is-oppression-on-the-country-rahul
नयी दिल्ली 24 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि किसानों का निरादर करने वाला कभी देशभक्त नहीं हो सकता। श्री गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर निशाना साधते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “ आपकी असफलता आपकी है। उसकी सजा आप किसानों को क्यों दे रहे हैं। हमारे किसान हमें जीवन देते हैं। उन पर किया गया अत्याचार देश पर किया गया अत्याचार है। भारत के किसानों का निरादर करने वाला कभी देशभक्त नहीं हो सकता।” इससे पहले पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को गन्ना किसानों की कोई फिक्र नहीं है जिसके कारण किसानों के बच्चों को शिक्षा तथा भोजन नहीं मिल पा रहा है और उनकी अगली फसल भी खराब हो रही है। श्रीमती वाड्रा ने ट्विटर पर कहा, “गन्ना किसानों के परिवार दिन रात मेहनत करते हैं ,मगर उत्तर प्रदेश सरकार उनके भुगतान का भी जिम्मा नहीं लेती। किसानों का 10000 करोड़ रुपये बकाया का मतलब उनके बच्चों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और अगली फसल सब कुछ ठप हो जाता है। यह चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं, गरीबों की इन्हें परवाह नहीं।”  कांग्रेस महासचिव श्रीमती वाड्रा पूर्वी उत्तर प्रदेश से संबंधित मामलों की प्रभारी हैं अौर क्षेत्र में पार्टी के चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगी हुई हैं। 

‘तीन तलाक’ अध्यादेश की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली अपील न्यायालय में खारिज

$
0
0
court-dismissed-the-appeal-challenging-constitutional-validity-of-tiin-talak-ordinance
नयी दिल्ली 25 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने एक बार में तीन तलाक (तलाक ए बिद्दत) के चलन को दंडनीय अपराध बनाने वाले अध्यादेश की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका सोमवार को खारिज कर दी। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने केरल के एक संगठन की याचिका खारिज करते हुए कहा कि वह हस्तक्षेप नहीं करना चाहेंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के कुछ घंटों बाद, पिछले साल 19 सितंबर को ‘मुस्लिम महिला (विवाह के अधिकारों की सुरक्षा) अध्यादेश’ पहली बार अधिसूचित किया गया था। एक बार में तलाक तलाक तलाक कह कर विवाह विच्छेद करने की यह प्रक्रिया तलाक ए बिद्दत कहलाती है। मुस्लिम पुरूष एक साथ तीन तलाक कह कर अपनी पत्नी को तलाक दे सकता है। अध्यादेश में इसी प्रक्रिया को दंडनीय अपराध बनाया गया है। एक साल से भी कम समय में इस अध्यादेश को 21 फरवरी को तीसरी बार जारी किया गया।

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आरंभ

$
0
0
meeting-of-congress-working-committee
नयी दिल्ली 25 मार्च, कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक सोमवार को आरंभ हो गयी जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।पार्टी मुख्यालय में यह बैठक चल रही है। सीडब्ल्यूसी पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, ए के एंटनी, गुलाम नबी आजाद, पी.चिदंबरम, मल्लिकार्जुन खड़गे आदि मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में चुनावी घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया जा सकता है। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाली एक समिति ने तैयार किया है।


शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे गिरा

$
0
0
rupee-falls-down
मुंबई 25 मार्च, आयातकों के बीच महीने के अंत में डॉलर की मांग आने तथा घरेलू शेयर बाजारों के गिरावट में खुलने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे गिरकर 69.11 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। डीलरों ने कहा कि इनके अलावा येन के मुकाबले डॉलर के छह सप्ताह के निचले स्तर से उबरने का भी रुपये पर दबाव रहा।शुक्रवार को रुपया 12 पैसे गिरकर 68.95 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,347.57 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। इस बीच ब्रेंट क्रूड 0.82 प्रतिशत फिसलकर 66.48 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 306.53 अंक नीचे 37,858.08 अंक पर चल रहा था।


फारूक अब्दुल्ला ने भरा पर्चा

$
0
0
farooq-abdullah-files-nomination
श्रीनगर 25 मार्च, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को प्रतिष्ठित समझी जाने वाली श्रीनगर लोकसभा सीट से सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर आम चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा। इस अवसर पर उनके साथ पुत्र एवं नेकां नेता उमर अब्दुल्ला और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। अब्दुल्ला इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं। इस पूर्व मुख्यमंत्री ने बहुत सादे तरीके से अपना नामांकन दाखिल किया और तड़क भड़क से दूरी बनाए रखी। श्रीनगर लोकसभा सीट का विस्तार तीन जिलों श्रीनगर, बडगाम और गंदेरबल में है और इस सीट के लिए 12,90,318 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

अखिलेश और योगी में छिड़ा 'ट्विटर वॉर'

$
0
0

tweeter-war-between-akhilesh-and-yogi
लखनऊ 25 मार्च, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर अपनी नाकामियों से भागने के लिये विपक्ष की ही बातें करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि शिक्षामित्रों, शिक्षा प्रेरकों और टीईटी धारकों को 'चौकीदार'नहीं बल्कि स्थायी रोजगार चाहिये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता 'खानदानी भ्रष्टाचारियों'को उनके कुकर्मों की सजा देगी। अखिलेश ने ट्वीट किया 'विकास पूछा रहा है... भाजपा अपनी रैलियों में केवल विपक्ष की ही बातें क्यों कर रही है? क्या भाजपा के पांच साल के शासनकाल में उनकी अपनी कोई भी सकारात्मक उपलब्धि नहीं है?'उन्होंने कहा 'जनता के आक्रोश और हार के डर से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता गर्मी का बहाना करके चुनाव प्रचार से बच रहे हैं।'सपा प्रमुख ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों, बीपीएड एवं टीईटी डिग्रीधारकों, शिक्षा प्रेरकों, ग्राम रोजगार सेवकों, आंगनबाड़ी सहायिकाओं, आशा बहुओं, रसोइयों और अनुदेशकों को स्थायी रोजगार चाहिये, ना कि चौकीदार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा 'भ्रष्टाचारियों के कुकर्म सामने आ रहे हैं, इन्होंने जनता को लूटा है। माननीय न्यायालय इन खानदानी भ्रष्टाचारियों को उनके कुकर्मों की सजा देगी।'उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए यह भी कहा 'इनसे सावधान रहिये, ये जेल जाने से बचने के लिये आपको जाति, धर्म के नाम पर बांटेंगे। चौकीदार के डर से सब चोर इकट्ठे हो गये हैं, लेकिन कब तक बचेंगे?'

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 38 हजार अंक से नीचे आया

$
0
0

sensex-falls-down-below-38-thousand-in-the-morning-session
मुंबई 25 मार्च, नरम रुपया तथा वैश्विक बाजारों के नकारात्मक संकेतों के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 38 हजार अंक से नीचे लुढ़क गया।बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 325.49 अंक यानी 0.85 प्रतिशत गिरकर 37,845.24 अंक पर चल रहा था। शुक्रवार को यह 22.14 अंक गिरा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 103.90 अंक यानी 0.78 प्रतिशत गिरकर 11,353 अंक पर चल रहा था।ब्रोकरों ने कहा कि हालिया तेजी के बाद हुई मुनाफावसूली के अलावा रुपये के डॉलर के मुकाबले 69 से नीचे आ जाने और वैश्विक बाजारों के नकारात्मक संकेतों ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। बड़ी कंपनियों में वेदांता, सन फार्मा, टाटा स्टील, कोटक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, येस बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, आईटीसी लिमिटेड, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के शेयर 2.16 प्रतिशत तक गिर गये। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 657.37 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 1,374.57 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे। वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में कारोबार के दौरान हांग कांग का हैंग सेंग दो प्रतिशत, जापान का निक्की 3.14 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.37 प्रतिशत, सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स 1.39 प्रतिशत और ताईवान का शेयर बाजार 1.48 प्रतिशत की गिरावट में चल रहा था।

कश्मीर में जैश के तीन आतंकी गिरफ्तार

$
0
0
श्रीनगर 25 मार्च, जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके से सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तीनों आतंकवादियों को रविवार को पकड़ा गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुख्ता जानकारी के आधार पर (श्रीनगर-बारामूला सड़क पर) लावाय्पोरा पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों कार से कहीं जा रहे थे। प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से कारतूस समेत अन्य गोला बारूद बरामद हुआ है। उनकी पहचान रईस हुर्राह, शाहिद भट और इसहाक लोन के रूप में हुई है।

बसपा नेता की गोली मारकर हत्या

$
0
0
bsp-leader-shot-dead
गाजियाबाद 25 मार्च, जिले में सोमवार को सुबह की सैर पर जा रहे बसपा नेता शब्बर जैदी की कुछ लोगों ने गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेहटा हाजीपुर गांव के निवासी शब्बर जैदी (55) लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की उत्तरांचल विहार कॉलोनी में रहते थे। आज सुबह करीब छह बजे वह सैर के लिए जा रहे थे। उनके घर से महज 100 मीटर दूर पहुंचने पर कुछ लोगों ने उन पर अंधाधुंध गोली चलाई। जैदी की मौके पर ही मौत हो गई।  सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बॉर्डर थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। बसपा नेता शब्बर जैदी ने 2007 में लोनी नगर पालिका के अध्यक्ष पद का चुनाव निर्दलीय लड़ा था। 

Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images