Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

हेमा मालिनी ने कहा - यह मेरा अंतिम चुनाव

0
0
hema-malini-files-nomination-from-mathura
मथुरा 25 मार्च, मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वे अगली बार स्वयं चुनाव न लड़कर युवाओं को आगे आने का मौका देंगी तथा खुद संगठन के कार्य करना पसंद करेंगी।चुनाव के संयोजन एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. डीपी गोयल एवं चार अन्य प्रस्तावक व समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरा आखिरी चुनाव है। मैं इसके बाद कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी और इसकी जगह संगठन में रहकर जनता की भलाई के कार्य करना चाहूंगी।’’  उन्होंने कहा, ‘‘बरसों से मेरा सपना था कि मैं मथुरा के लिए कुछ कर सकूं। इसलिए, पिछले पांच वर्षों में काफी-कुछ करने की कोशिश की। लेकिन, अभी बहुत कुछ करना रह गया है। उम्मीद करती हूं कि यहां की जनता मुझे वह सब भी करने का मौका देगी। मैं इस नगरी को कृष्ण काल के समान ही भव्य एवं दिव्य नगरी बनाना चाहती हूं।’ पर्चा भरने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वृन्दावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की। ठाकुरजी का आशीर्वाद लेकर हेमा मालिनी ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया। उल्लेखनीय है कि हेमा मालिनी ने 16वीं लोकसभा के लिए 2014 में हुए चुनाव में तत्कालीन सांसद जयंत चैधरी को तीन लाख 30 हजार से भी अधिक मतों से शिकस्त देकर यह सीट राष्ट्रीय लोकदल से हासिल की थी। उनके खिलाफ यहां से कांग्रेस ने महेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है। सपा-बसपा के गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय लोकदल ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

रेल टिकटों के बाद अब एयर इंडिया के बोर्डिंग पास पर मोदी की तस्वीरें

0
0


नयी दिल्ली 25 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की तस्वीरों के साथ बोर्डिंग पास जारी करने को लेकर एयर इंडिया की आलोचना हो रही है। कुछ दिनों पहले रेल टिकटों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर को लेकर भी बवाल हो गया था।एयरलाइन ने कहा कि तस्वीरों वाले बोर्डिंग पास अगर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाए गए तो उन्हें वापस लिया जाएगा। ये पास तीसरे पक्ष के विज्ञापन के रूप में जारी किए गए। पंजाब के पूर्व डीजीपी शशि कांत ने सोमवार को नयी दिल्ली हवाईअड्डे पर अपने बोर्डिंग पास की तस्वीर ट्वीट करते हुए सवाल पूछा कि दोनों नेताओं की तस्वीरें इस पर कैसे हो सकती हैं।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज 25 मार्च 2019 को नयी दिल्ली हवाईअड्डे पर मेरे एयर इंडिया के बोर्डिंग पास में नरेंद्र मोदी, ‘‘वाइब्रेंट गुजरात’’ और विजय रुपाणी की तस्वीरें हैं। बोर्डिंग पास की तस्वीर नीचे संलग्न है। हैरानी हो रही है कि हम इस निर्वाचन आयोग पर पैसा क्यों बर्बाद कर रहे हैं जो ना देखता है, ना सुनता है और ना ही बोलता है।’’ 

एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह बोर्डिंग पास वही है जो जनवरी में हुए वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के दौरान छपे थे और तस्वीरें ‘‘तीसरे पक्ष’ के विज्ञापनों का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि इसका एयर इंडिया से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हम जांच कर रहे हैं कि क्या तीसरे पक्ष के विज्ञापन आदर्श आचार संहिता के दायरे में आते हैं। अगर आते होंगे तो इन्हें हटाया जाएगा। ये बोर्डिंग पास ना केवल गुजरात बल्कि पूरे भारत के लिए हैं।’’ गौरतलब है कि 20 मार्च को रेलवे ने प्रधानमंत्री की तस्वीरों वाली टिकटें वापस ली थी। तृणमूल कांग्रेस ने इनके बारे में निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी। रेलवे ने भी यही कहा था कि ये तीसरे पक्ष के विज्ञापन हैं और एक साल पहले छपे टिकटों के पैकेट से बचे हुए हैं।

कांग्रेस रिमोट से चलाने वाला ‘‘कॉन्ट्रैक्ट प्राइम मिनिस्टर’’ चाहती है : नकवी

0
0
congress-wants-remote-control-prime-minister-says-naqvi
नयी दिल्ली 25 मार्च, केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया कि कांग्रेस देश में "कॉन्ट्रैक्ट प्राइम मिनिस्टर"चाहती है लेकिन देश एक "परफेक्ट प्राइम मिनिस्टर"चाहता है । नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कांग्रेस ऐसा प्रधानमंत्री चाहती है जिसे वह "रिमोट"से चला सके।’’ उन्होंने कहा कि देश ऐसी स्थिति नहीं चाहता जहाँ 6 महीने एक प्रधानमंत्री रहे, तो अगले 6 महीने कोई दूसरा । देश "परफेक्ट प्राइम मिनिस्टर"चाहता है, "कॉन्ट्रैक्ट प्राइम मिनिस्टर"नहीं। नकवी ने जोर दिया कि देश को पता है कि "परफेक्ट प्राइम मिनिस्टर"नरेंद्र मोदी हैं जो देश की सुरक्षा-समृद्धि के संकल्प के लिए प्रतिबद्ध हैं । कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा "पॉलिटिकल पर्यटन" (सियासी सैर) पर निकली हैं।नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने वाले "गैंग"को यह हजम नहीं हो रहा है कि पिछले 5 वर्षों में देश की तरक्की के लिए काम हुए हैं । उन्होंने जोर दिया कि पिछले पांच वर्षो में आतंकवाद पर कड़ा प्रहार हुआ है, "बिचौलियों का बंटाधार"हुआ है। इसी हताशा में कांग्रेस के कुछ नेता प्रधानमंत्री के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और देश की जनता सब देख रही है ।

Article 0

0
0

वाशिंगटन 25 मार्च, अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र ने कहा कि विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर को इस बात के सबूत नहीं मिले कि डोनाल्ड ट्रंप या उनके प्रचार अभियान ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने के लिए रूस के साथ साजिश रची थी। इस रिपोर्ट के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने ‘‘पूरी तरह से दोषमुक्त’’ होने का दावा किया। कांग्रेस को रविवार को लिखे चार पन्नों के पत्र में बर्र ने कहा, ‘‘हालांकि इस रिपोर्ट में यह निष्कर्ष नहीं दिया गया है कि राष्ट्रपति ने अपराध किया, यह रिपोर्ट उन्हें दोषमुक्त नहीं करती।’’ इस पत्र को बाद में सार्वजनिक किया गया। ट्रंप के करीब दो साल के कार्यकाल में इस मामले की जांच का साया रहा। डेमोक्रेटिक नेताओं ने आरोप लगाया कि रूस के हस्तक्षेप की मदद से ट्रंप ने 2016 का चुनाव जीता। बर्र ने कहा कि मूलर को ‘‘ट्रंप के प्रचार अभियान में मदद करने की रूस से जुड़े कई लोगों की पेशकश के बावजूद’’ इस तरह की साजिश का कोई सबूत नहीं मिला। अटॉर्नी जनरल ने कहा, ‘‘विशेष अधिवक्ता की जांच में यह नहीं पाया गया कि ट्रंप के प्रचार अभियान या उससे जुड़े किसी भी व्यक्ति ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की रूस की कोशिश में उसके साथ साजिश रची या मिलीभगत की।’’ 


बर्र ने सांसदों को बताया कि मूलर ने अपनी रिपोर्ट में यह निष्कर्ष नहीं दिया कि क्या किसी तरह से जांच में बाधा आई। पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि न्याय विभाग इस बात को लेकर दृढ़ है कि इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं है कि ट्रंप ने जांच में बाधा डाली। पत्र में कहा गया है, ‘‘इन मुद्दों पर विशेष अधिवक्ता की अंतिम रिपोर्ट, विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विचार विमर्श कर और संघीय अभियोजक के सिद्धांतों के आधार पर, मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि विशेष अधिवक्ता की जांच के दौरान मिले सबूत यह साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं है कि राष्ट्रपति ने न्याय में बाधा डालने का अपराध किया।’’ डेमोक्रेट 2020 के चुनावों में ट्रंप को हराने के लिए मूलर की जांच के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिपोर्ट में रूस और ट्रंप के अभियान के बीच मिलीभगत का खुलासा होने पर कई सांसद तो राष्ट्रपति पर अभियोग चलाने की भी बात कर रहे थे।



राष्ट्रपति ने फ्लोरिडा में पत्रकारों से कहा, ‘‘यह पूरी तरह से दोष मुक्ति है।’’ मिलीभगत के आरोपों को अब तक की सर्वाधिक हास्यास्पद बात बताते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि हमारे देश को इससे गुजरना पड़ा। ईमानदारी से बताऊं तो यह शर्मनाक है कि आपके राष्ट्रपति को इससे गुजरना पड़ा। ट्रंप रूस के साथ मिलीभगत के आरोपों को खारिज करते हुए यह कहते आ रहे हैं कि उन्हें दुर्भावनावश निशाना बनाया गया। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि रिपोर्ट राष्ट्रपति के रुख को सही ठहराती है। रिपब्लिकन नेशनल कमिटी की अध्यक्ष रोना मैकडेनियल ने कहा कि यह सभी अमेरिकियों के लिए बड़ा दिन है।

टीम की जरूरत के अनुसार किसी भी क्रम पर खेलने को तैयार: पंत

0
0
pant-ready-to-play-at-any-order-according-teams-need
मुंबई 25 मार्च, भारत के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहले मैच में 27 गेंद में नाबाद 78 रन की पारी खेलने के बाद कहा कि उन्हें टीम की जरूरत के अनुसार किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में खुशी होगी। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेली इस पारी से पंत की विश्व कप टीम में जगह बनाने की संभावना भी बढ़ गई है।रविवार को मुंबई के खिलाफ दिल्ली की 37 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले 21 साल के पंत ने कहा, ‘‘टीम की जरूरत के अनुसार मुझे किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में खुशी होगी।’’ शीर्ष स्तर के क्रिकेट में अब तक की यात्रा के बारे में पूछे जाने पर पंत ने कहा, ‘‘यह शानदार सफर रहा है, मैं अपने क्रिकेट करियर में रोजाना कुछ सीखने का प्रयास कर रहा हूं। जब आपकी टीम जीतती है तो अच्छा लगता है। मैं अधिकांश समय स्थिति के अनुसार खेलने का प्रयास करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब टीम के लिए रन गति बढ़ाने की जरूरत होती है तो मैं जोखिम उठाता हूं और आज यह काम कर गया। विशेषकर टी20 में आपको कुछ अलग करना होता है। गेंदबाज जब आपको शाट खेलने के लिए जगह नहीं देते तो आपको खुद जगह बनानी होती है।’’

स्वस्थ भारत यात्रा का चौथा चरण भागलपुर से हुआ शुरू

0
0
भागलपुर में स्वस्थ भारत यात्रियों का हुआ भब्य स्वागत, भूतपुर्व सैनिको, रोटरी पिंकक्लब एवं अंग मदद फाउंडेशन ने किया स्वागतभागलपुर के 20 युवक-युवती बने जनऔषधि मित्र, स्वस्थ भारत (न्यास) ने दिया प्रमाण पत्रस्वस्थ भारत यात्रा के तीसरे चरण में , पूर्वोत्तर के पांच राज्यों में हुए 29 आयोजन, यात्रियों ने तय किए 3500 किमी की यात्रापूर्वोत्तर के लोग मेहनती, उद्यमी एवं ईमानदार हैः आशुतोष कुमार सिंहमहात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष पर साबरमती से निकली है यात्रा, स्वस्थ भारत (न्यास) ने की है पहल, 55 दिनों में 13 हजार किमी की यात्रा, 19 राज्यों का दौरा कर चुके हैं यात्री
swasthy-bharat-yatra-4th-phase-starts
भागलपुर 25 मार्च ,देश भर में स्वास्थ्य का अलख जगाने निकले स्वस्थ भारत यात्रियों को भागलपुर में भब्य स्वागत किया गया। वेटरन्स इंडिया, रोटरी विक्रमशीला पिंक एवं अंग मदद फाउंडेशन ने यात्री दल का स्वागत किया। वहीं यात्री दल ने जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान विषय पर जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर जिले के 20 युवक-युवतियों को स्वास्थ्य स्वास्थ्य परिसंवाद में विशिष्ट भागीदारी के लिए अंग मदद फाउंडेशन के 7 एवं भागलपुर नेशनल कॉलेज के 13 विद्यार्थियों को जनऔषधि मित्र का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर अंग मदद फाउंडेशन की वंदना झा, कुमार कृष्णन, वेटरन्स इंडिया के जिला अध्यक्ष असीम कुमार पाठक, रोटरी पिंक की अध्यक्ष चंदना चौधरी, बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो एक के ठाकुर, प्राध्यापिका सुजाता कुमारी, अरविंद पाठक एवं अश्वनी कुमार उपस्थित रहे। 

swasthy-bharat-yatra-4th-phase-starts
महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष पर साबरमती आश्रम अहमदाबाद से शुरू स्वस्थ भारत यात्रा-2 का चौथा चरण  इस चरण में यात्री भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान, गोपालगंज, बेतिया, भितिहरवा आश्रम सहित उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखंड का दौरा करेंगे। 15 दिन के इस चरण का समापन गाजियाबाद में होगा। वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी एवं स्वस्थ भारत (न्यास) के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व निकली इस यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत, प्रियंका सिंह, शंभू कुमार, विवेक शर्मा, पवन कुमार एवं विनोद रोहिल्ला शामिल हैं।

swasthy-bharat-yatra-4th-phase-starts
जनऔषधि दिवस के अवसर पर 7 मार्च, 2019 से कोकराझाड़ (असम) से शुरू स्वस्थ भारत यात्रा-2 का तीसरा चरण सिलीगुड़ी में 23 मार्च को संपन्न हुआ। तीसरे चरण में स्वस्थ भारत यात्रियों ने असम, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर एवं नगालैंड का दौरा किया और 3500 किमी अपनी यात्रा में यहां पर आयोजित 29 कार्यक्रमों के माध्यम से पूर्वोत्तर के लोगों को जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान के बारे में जागरूक किया। तीसरे चरण में पांच राज्यों में जिन प्रमुख शहरों में यात्रा पहुंची उसमें कोकराझार, गुवाहाटी, शिलांग, करीमगंज, बदरपुर (असम), अगरतला, पानीसागर, शिलचर, इंफॉल, कोहिमा, दीमापुर और तेजपुर प्रमुख हैं। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए स्वस्थ भारत के न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने पूर्वोत्तर के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यहां के लोग बहुत ही मेहनती, ईमानदार एवं परोपकारी हैं। यहां की महिलाओं की मेहनत को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की अर्थव्यवस्था की धूरी हैं यहां की महिलाएं। पूर्वोत्तर में खासतौर से वनवासी इलाकों में स्वास्थ्य को लेकर सघन जागरूकता अभियान चलाए जाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की अच्छी-अच्छी योजनाओं का लाभ यहां के लोग नासमझी में नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि लोगों को तबतक जागरूक किया जाए जब तक उनमें स्वास्थ्य की समझ विकसित नहीं हो जाती।

swasthy-bharat-yatra-4th-phase-starts
यात्रा का दूसरा चरण नागपुर से शुरु हुआ था। नागपुर से सिलीगुड़ी तक पांच राज्यों, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में स्वस्थ भारत यात्रियों ने स्थानीय लोगों और जनऔषधि केन्द्रों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों को अंजाम दिया, इसके पहले चरण में यात्री दल ने दक्षिण भारत के सभी 7 राज्यों कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू, पुदुचेरी, दमन, आन्ध्रप्रदेश और तेलांगना के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र की यात्रा की, जिनमें पदयात्रा, कार रैली, बाइक रैली, विचार गोष्ठी, जनऔषधि केन्द्रों के उद्घाटन आदि कार्यक्रम उल्लेखनीय हैं। अब तक की यात्रा के क्रम में 109 आयोजन हुए हैं, जिनमें 21 दिनों के पहले चरण में 50 आयोजन हुए जबकि 15 दिनों के दूसरे चरण में 30 एवं 16 दिनों के तीसरे चरण में 29 आयोजन हुए। महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष पर गांधी जी के शहादत दिवस 30 जनवरी को उनके साबरमती स्थित साबरमती आश्रम से स्वस्थ भारत यात्रा-2 की शुरूआत हुई।

मधुबनी : आयुक्त की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

0
0
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री मयंक वरवड़े,आयुक्त-सह-प्रेक्षक,दरभंगा प्रमंडल,दरभंगा की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन-2019 की तैयारी हेतु समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री सत्यप्रकाश,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, उप विकास आयाक्त,मधुबनी श्री अजय कुमार सिंह समेत सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी  तथा पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे। आयुक्त महोदय के समक्ष जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी कोषांगों में किये जा रहे कार्यो एवं कार्ययोजना की जानकारी दी गयी। जिसमें बताया गया कि मधुबनी लोकसभा में लगभग कुल 12 लाख मतदाता है,तथा झंझारपुर में 18 लाख मतदाता है। दोनों लोकसभा को मिलाकर मधुबनी जिले में लगभग कुल मतदाता 30 लाख है। जिसमें झंझारपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2019 हेतु महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने की तिथि 28.03.2019 है। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 04.04.2019 है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 05.04.2019 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की तिथि 08.04.2019 मतदान की तिथि 23.04.2019 तथा मतगणना की तिथि 23.05.2019 है। दिनांक 28.03.2019 से 11ः00 बजे पूर्वा0 से 03ः00 बजे अप0 के बीच अपर समाहत्र्ता,मधुबनी के कार्यालय कक्ष में नाम निदेशन पत्र लिया जायेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बताया गया कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रपत्र सी0-03 में अपने आपराधिक इतिहास के संबंध में सूचना उपलब्ध कराना होगा। प्रत्येक अभ्यर्थी को अलग बैंक खाता,बैंक का नाम,आई0एफ0एस0सी0 कोड सहित उपलब्ध कराना होगा। इसके साथ ही जिला स्तरीय विभिन्न कोषांगों के द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं कार्य प्रगति से आयुक्त-सह-प्रेक्षक को अवगत कराया गया। मुख्यतः ई0वी0एम0 रेंडमाईजेषन,प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा की जा रही प्रथम प्रशिक्षण,मतपत्र कोषांग के द्वारा की जा रही ई0टी0पी0बी0एस की टेस्टिंग,नामांकन कोषांग के द्वारा न्यू सुविधा वेव पोर्टल के माॅक ड्रील से संबंधित जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त पोल डे प्लान,पार्टी डिस्पैच प्लान एवं काउंटिंग प्लान की तैयारी  से भी प्रेक्षक-सह-आयुक्त को अवगत कराया गया। तत्पश्चात प्रेक्षक-सह-आयुक्त,दरभंगा प्रमंडल,दरभंगा के द्वारा तीन नये मतदाताओं को ईपिक प्रदान किया गया। पुनः जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी एवं पुलिस अधीक्षक,मधुबनी के द्वारा संयुक्त रूप से रामकृष्ण महाविद्यालय,मधुबनी में बनाये जा रहे ब्रजगृह एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। एवं उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।

मधुबनी : जयनगर के डॉ. चन्द्रवीर नमामि गंगे प्रोजेक्ट में साइंटिस्ट के रूप में चयनित

0
0
  • आईआईटी धनबाद से कर चुके हैं पढ़ाई

डॉ. चन्द्रवीर नारायण का भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में वैज्ञानिक पद पर चयन, एसोसिएट्स फेलो(3) के लिए सफल होकर बढ़ाया मान, मिल रही बधाइयां

jaynagar-chandravir-select-for-namami-ganga-project
जयनगर(मधुबनी) मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड अंतर्गत बेलही दक्षिणी पंचायत के खैरामठ गांव निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र डॉ. चन्द्रवीर नारायण का सेलेक्शन भारत सरकार के केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में एसोसिएट्स फेलो(थ्री-3) के लिए हुआ है। पर्यावरण मंत्रालय के अधीन सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड में दिल्ली के लिए सेलेक्शन हुआ है। इनका चयन गंगा नदी के लिए PIAS प्रोजेक्ट(पॉल्युशन इंवेंटोराइजेशन, असेसमेंट एंड सर्विलांस) के लिए किया गया है। पीआईएएस प्रोजेक्ट नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत NMCG द्वारा फंडिंग किया गया है। बोर्ड द्वारा कुल 5 तरह के पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 13, 14 और 15 फरवरी को नई दिल्ली में किया गया था। अनुबंध आधारित इस प्रोजेक्ट के लिए साइंटिस्ट-बी के लिए 3, एसोसिएट्स फेलो(एक) के लिए 2, एसोसिएट्स फेलो(दो) के लिए 1, एसोसिएट्स फेलो(तीन) के लिए 7 और सीनियर रिसर्च फेलो के लिए 7 पदों के लिए सिलेक्शन किया गया है। चयनित उम्मीदवारों की सूची में एसोसिएट्स फेलो(थ्री) कैटेगरी में डॉ. चन्द्रवीर नारायण का स्थान 6ठा है।

कौन हैं डॉ. चन्द्रवीर नारायण?
जयनगर के शहीद चौक निवासी(मूल पैतृक निवास खैरामठ) योगेंद्र यादव के पुत्र डॉ. चन्द्रवीर नारायण का जन्म 9 जून 1983 को जयनगर में हुआ था। वे चार भाइयों में दूसरे नम्बर पर हैं। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा-दीक्षा गाँव में ही हुई। इसके बाद 1999 में मैट्रिक और 2001 में प्रथम श्रेणी से इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा उतीर्ण किया। फिर पटना यूनिवर्सिटी में बॉटनी विषय से 2007 में प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएशन और पीयू से ही 2010 में एनवायरोमेंटल साइन्स एंड मैनेजमेंट में प्रथम श्रेणी से एमएससी किया। ततपश्चात 2016 में आईआईटी धनबाद(आइएसएम धनबाद) से एनवायरोमेंटल साइंस(पर्यावरण विज्ञान) में पीएचडी किया। एमएससी में थीसिस टाइटल पद्मश्री डॉ. रवींद्र कुमार सिन्हा के सुपरविजन में "सोर्स आइडेंटिफिकेशन, एमिशन इंवेंटोराइजेशन एंड सोर्स एपोर्शनमेन्ट स्टडीज ऑफ एयर पॉल्यूटैंट ऑफ म्युनिसिपल एरिया इन पटना"था।

डॉ. चन्द्रवीर नारायण ने पीएचडी इंडियन स्कूल ऑफ माइंस धनबाद(आईआईटी धनबाद) के एनवायरोमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में डॉ. अंशुमाली के सुपरविजन में किया। इनका पीएचडी थीसिस टाइटल "दी स्टडी ऑन प्लांट डाइवर्सिटी इन ट्रॉपिकल डीसीडीयस फॉरेस्ट ऑफ बोकारो डिस्ट्रिक्ट, झारखण्ड, इंडिया"था। डॉ. चन्द्रवीर नारायण वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला के ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरोमेंटल साइंस(स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड एप्लाइड साइंस) में अतिथि प्राध्यापक(गेस्ट फैकल्टी) हैं। जैव विविधता, पौधा पारिस्थितिकी, मृदा गुणवत्ता इत्यादि विषयों में इनकी विशेषज्ञता है। इसके अलावा डॉ. चन्द्रवीर सामाजिक-आर्थिक-राजनीतिक विषयों पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और दबे-कुचले, ओबीसी की आवाज को प्रमुखता से उठाते रहे हैं और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी पहचान स्थापित किये हुए हैं। डॉ. नारायण के अनुज सुजीत यादव जयनगर में रहते हैं तथा कांग्रेस के युवा नेता हैं। सामाजिक मुद्दों और ओबीसी, दलितों की आवाज को प्रमुखता से उठाते रहे हैं। वर्तमान में सुजीत यादव कांग्रेस के मधुबनी जिला सचिव, मानव सेवा संघ के अध्यक्ष तथा जयनगर रिक्शा-ताँगा यूनियन में भी महत्वपूर्ण ओहदे पर हैं। अन्य भाइयों का नाम चन्द्रमोहन यादव तथा गौरव कुमार उपाख्य शेखर है।

जयनगर से सुभाष सिंह यादव की रिपोर्ट।

ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधा

0
0
mamata-banerjee-attack-bjp
कोलकाता, 25 मार्च, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह धार्मिक आधार पर लोगों को बांट रही है। उन्होंने भाजपा का नाम लिए बगैर यह भी कहा कि उससे जरा भी अलग राय रखने वालों को वह ‘‘पाकिस्तानी’’ करार दे देती है। ममता ने लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव और मित्रता बनाए रखने और सभी धर्मों का सम्मान करने की अपील की ताकि देश में शांति एवं प्रगति सुनिश्चित की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कटुता इस हद तक बढ़ गई है कि अगर कोई किसी खास पार्टी के खिलाफ बोलता है तो वह पाकिस्तानी करार दे दिया जाता है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हम न तो दुश्मनी और न ही नफरत चाहते हैं। हम शांति और प्रगति चाहते हैं ताकि देश को आगे ले जाया जा सके। हम लोगों के बीच धार्मिक आधार पर किसी तरह की दरार नहीं चाहते।’’

मुझे शर्मिंदा करने के लिए ईडी ने जांच विवरण मीडिया को लीक किया : वाड्रा

0
0
robert-vadra-blame-ed
नयी दिल्ली, 25 मार्च, राबर्ट वाड्रा ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष सोमवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ के कारण उन्हें ‘‘शर्मिंदा’’ और ‘‘अपमानित’’करने के लिए पूछताछ के विवरण को मीडिया को लीक किया है।  जांच एजेंसी ने उनके इस आरोप का कड़ा खंडन किया है।  विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने धनशोधन मामले में वाड्रा की गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण की अवधि को 27 मार्च तक बढ़ा दिया।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा के वकीलों ने अदालत को बताया कि पूछताछ के हर सवाल और जवाब को कुछ गुप्त मकसद से मीडिया को लीक किया गया। वाड्रा की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ताओं ए एम सिंघवी और के टी एस तुलसी ने कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि ईडी की जांच का मतलब ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’ के नाम पर वाड्रा को ‘‘शर्मिंदा’’ और ‘‘अपमानित’’ करना है। तुलसी ने दावा किया कि व्यवसायी के घर पर दस्तावेज हासिल करने के लिए छापे की कार्रवाई ‘‘अवैध’’ है और वाड्रा ने उन्हें मिली छूट का दुरूपयोग नहीं किया है। अदालत ने वाड्रा के करीबी सहयोगी और मामले के आरोपी मनोज अरोड़ा को भी गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण की अवधि को मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में रॉबर्ट वाड्रा की उस याचिका का विरोध किया जिसमें उन्होंने उनके खिलाफ धनशोधन मामले को रद्द करने का अनुरोध किया था। 

जांच एजेन्सी ने इस मामले में वाड्रा से पूछताछ की है। निदेशालय ने वाड्रा की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने अदालत से तथ्यों को जानबूझकर छिपाया है इसलिए उन्हें कोई राहत नहीं दी जानी चाहिए। निदेशालय ने यह भी दलील दी कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा की याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। निदेशालय ने कहा कि जब उन्हें आशंका हुयी कि ‘‘कानून उन्हें पकड़ लेगा’’ तो उन्होंने पीएमएलए प्रावधानों को चुनौती दी। न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति विनोद गोयल की पीठ ने जांच एजेंसी को दो सप्ताह के अंदर इस बारे में एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया कि क्या वाड्रा और उनके सहायक मनोज अरोड़ा की दो अलग-अलग लेकिन एक जैसी याचिकाएं विचारणीय हैं या नहीं। अदालत इस मामले की अब दो मई को सुनवाई करेगी। केंद्र और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दोनों याचिकाओं को लेकर आपत्ति करते हुये कहा कि उन्हें कोई राहत नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने दलील दी कि उन्हें यह दर्शाने के लिए एक हलफनामा दाखिल करना है कि याचिकाकर्ताओं (वाड्रा और अरोड़ा) दिलचस्पी इस मामले की जड़ तक पहुंचने की बजाये इसे दबाने में है।  निदेशालय का मामला लंदन में 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर में स्थित, 19 लाख पाउंड मूल्य की एक संपत्ति खरीदने में धन शोधन के आरोपों से संबंधित है। इस संपत्ति का कथित स्वामित्व वाड्रा के पास है। इस मामले में वाड्रा का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी कर रहे हैं।

वाड्रा ने धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) 2002 के कुछ प्रावधानों को असंवैधानिक घोषित किए जाने की मांग भी की है। पीठ ने पूछा कि उन्होंने उच्च न्यायालय का रूख क्यों किया जबकि उच्चतम न्यायालय के पास पीएमएलए के विभिन्न प्रावधानों को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाएं विचाराधीन है। इस पर सिंघवी ने कहा कि उन्होंने यहां पीएमएलए के तहत छह प्रावधानों को चुनौती दी है जबकि इस कानून के तहत गिरफ्तारी और साबित करने की जिम्मेदारी सहित इसके कई प्रावधानों को चुनौती देने वाली कई याचिकायें पहले से ही उच्चतम न्यायालय में लंबित हैं। वाड्रा ने पीएमएलए कानून की धारा तीन (धनशोधन का अपराध), 17 (तलाशी एवं जब्ती), 19 (गिरफ्तारी का अधिकार), 24 (सबूतों का जिम्मा), 44 (विशेष अदालत में सुनवाई वाले अपराध) और 50 (समन जारी करने, दस्तावेज पेश करने और सबूत देने आदि के बारे में अधिकारियों की शक्तियों) को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की है।

अदालत ने राजीव सक्सेना को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी

0
0
rajiv-saxena-permission-to-be-witness
नयी दिल्ली, 25 मार्च, दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को अगस्ता वेस्टलैंड धनशोधन मामले में कथित बिचौलिये राजीव सक्सेना को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने माफी देने की मांग वाली सक्सेना की याचिका इस शर्त पर स्वीकार कर ली कि वह इस मामले की सभी सूचनाओं को पूरी तरह से बतायेगा।  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने विशेष अभियोजकों डी पी सिंह और एन के मट्टा के माध्यम से इससे पहले अदालत से कहा था कि उसे सक्सेना के सरकारी गवाह बनने पर कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि यह एजेंसी के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। इस मामले में इकबाली गवाह बनने का अनुरोध करने वाले सक्सेना ने छह मार्च को बंद कमरे में हुई सुनवाई के समय अपना बयान दर्ज कराया था जिसके बाद अदालत ने उसके बयानों की प्रतियां इस मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश को भेजीं थी। इससे पहले, अदालत ने एम्स द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के बाद उसे चिकित्सीय आधार पर जमानत दे दी थी। दुबई की दो फर्मों यूएचवाई सक्सेना और मैट्रिक्स होल्डिंग्स के निदेशक सक्सेना 36 हजार करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में नामजद लोगों में शामिल थे।

युवराज ने कहा, समय आने पर सबसे पहले संन्यास लूंगा

0
0
will-retire-on-time-yuvraj-singh
मुंबई, 25 मार्च, युवराज सिंह का क्रिकेट भविष्य पिछले कुछ वर्षों से चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन इस क्रिकेटर ने कहा कि जब उन्हें लगेगा कि समय आ गया है तो वह सबसे पहले संन्यास ले लेंगे। राष्ट्रीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे युवराज पिछले कुछ समय में आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं लेकिन मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने रविवार को नए सत्र का शानदार आगाज किया। आईपीएल के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियन्स की 37 रन की हार के बाद युवराज ने कहा, ‘‘जब समय आएगा तो मैं सबसे पहले संन्यास लूंगा।’’  विश्व टी20 2007 और 2011 विश्व कप में भारत की जीत के नायक रहे युवराज ने हालांकि स्वीकार किया कि कभी कभी वह खेलना जारी रखने को लेकर अनिश्चित हो जाते हैं। इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, ‘‘पिछले दो साल मेरे लिए उतार चढ़ाव भरे रहे और मैं फैसला नहीं कर पाया कि मुझे क्या करना है।’’  युवराज ने हालांकि कहा कि जब उन्होंने आत्मविश्लेषण किया तो पाया कि वह अब भी खेल का लुत्फ उठा रहे हैं जैसा कि वह अंडर 16 क्रिकेटर के रूप में करते थे और राष्ट्रीय टीम में चयन के बारे में नहीं सोच रहे।

सेंसेक्स 355 अंक और निफ्टी 103 अंक लुढ़का

0
0
sensex-plunged-355-points-and-nifty-sheds-103-points
मुम्बई 25 मार्च, एशियाई बाजारों के धराशायी होने की खबराें का असर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार पर भी रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 355.70 अंक की गिरावट में 37,808.91 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 102.65 अंक की गिरावट में 11,354.25 अंक पर आ गया। अमेरिकी बांड यील्ड में रही भारी गिरावट के कारण निवेशकों को आर्थिक मंदी की चिंता सताने लगी है। वर्ष 2007 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब तीन माह की अवधि के बांड यील्ड की दर 10 साल के ट्रेजरी बांड यील्ड से अधिक हुई है। हाल में जारी अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस के आर्थिक आंकड़े भी निराशाजनक रहे हैं। एशियाई देशों में जापान का 10 साल का बांड यील्ड वर्ष 2016 के बाद के निचले स्तर पर आ गया है। अार्थिक मंदी से आशंकित निवेशकों की बिकवाली का दबाव एशियाई बाजारों पर काफी रहा। जापान का निक्की 3.01, हांगकांग का हैंगशैंग 2.03, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.97 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.92 प्रतिशत की गिरावट में रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.10 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि जर्मनी का डैक्स 0.05 प्रतिशत की तेजी में रहा।

शारदा मंदिर का गलियारा भी खोलेगा भारत के तीर्थयात्रियों के लिए पाकिस्तान

0
0
pakistan-gives-green-signal-for-sharda-temple-corridor
इस्लामाबाद, 25 मार्च, पाकिस्तान ने पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब और भारत के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गलियारे पर सहमति के बाद सोमवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में शारदा मंदिर गलियारे को भी हिंदू तीर्थयात्रियों विशेषकर पड़ोसी देश के श्रद्धालुओं के लिए खोलने की अनुमति दे दी। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारत का विदेश मंत्रालय पहले ही इस गलियारे को खोलने के लिए प्रस्ताव भेज चुका है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, “करतारपुर के बाद हिंदुओं के लिए यह बड़ी खबर है। कुछ सरकारी अधिकारी इलाके का दौरा कर प्रधानमंत्री को रिपोर्ट सौंपेगे।”  शारदा मंदिर हिंदुओं का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर करीब पांच हजार वर्ष पुराना है और महाराजा अशोक के कार्यकाल में इसका निर्माण हुआ था। मंदिर के निकट एक तालाब है जिसे “मादोमती ” के नाम से पुकारा जाता है और इसका जल हिंदू समुदाय के लिए कटासराज मंदिर के जल की तरह बहुत महत्व रखता है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के राष्ट्रीय असेम्बली के सदस्य डॉ रमेश कुमार ने समाचार पत्र से कहा, “ पाकिस्तान ने शारदा मंदिर खोलने का फैसला किया है। मैं दो दिन में मंदिर की यात्रा पर जा रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री को इस संबंध में रिपोर्ट भेजूंगा। इस परियोजना पर चालू वर्ष में काम शुरू होगा और इसके बाद पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू भी यहां की यात्रा पर जा सकेंगे।”

रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स पर दो महीने में दिशा निर्देश होंगे जारी : दास

0
0
direction-on-regulatory-sandbox-in-two-months-das
नयी दिल्ली 25 मार्च, भारतीय रिजर्व बैंक फिनटेक क्षेत्र में रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स को लेकर अगले दो महीने में दिशानिर्देश जारी करेगा,  रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने सोमवार को यहां नीति आयोग द्वारा फिनटेक पर आयोजित सम्मेलन में कहा कि रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स एक ऐसा तरीका है जो किसी नयी प्रौद्योगिकी या प्रणाली को अमल में लाने से पहले नियामक की देख-रेख में प्रयोग करने और सीखने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स फिनटेक कंपनियों को कम लागत और कम कीमत पर नये नवोन्मेषी उत्पाद लाने में सहयोग करेगा। इसके लिए केन्द्रीय बैंक एक रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स बनाएगा जिसके लिये अगले दो महीने में दिशानिर्देश जारी किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि फिनटेक एवं डिजिटल बैंकिंग पर रिजर्व बैंक के कार्यसमूह ने नवंबर 2017 में रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स बनाने का सुझाव दिया था। देश में वित्तीय सेवाओं तथा वित्तीय समावेश की स्थिति में भारी बदलाव लाने की क्षमता फिनटेक में है। उन्होंने कहा कि इससे लागत कम होगी और वित्तीय सेवाओं की पहुंच तथा गुणवत्ता बढ़ेगी।  श्री दास ने कहा कि फिनटेक का प्रभावी क्रियान्वयन करने और प्रणाली पर इसका असर कम करने के बीच संतुलन बनाने की जरूरत होगी। रिजर्व बैंक ने फिनटेक कंपनियों के साथ भागीदारी के लिए बैंकों को प्रोत्साहित किया है ताकि यह नवोन्मेष के जरिये वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने में मददगार हो सके। उन्होंने कहा कि फिनटेक की पूरी क्षमता का दोहन करने के लिये इस क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की जरूरत है।  उन्होंने कहा कि फिनटेक उत्पादों के समक्ष सीमापार के कानूनों और नियमनों की भी चुनौती आ सकती है। जानकारियों की विश्वसनीयता तथा उपभोक्ताओं का संरक्षण भी उन मुद्दों में है जिनका समाधान किये जाने की जरूरत है। फिनटेक क्रांति के मोर्चे पर भारत के अग्रणी होने की बात पर जोर देते हुए कहा कि एक हालिया सर्वेक्षण में फिनटेक अपनाने के मामले में देश विश्व में दूसरे स्थान पर रहा है।  उन्होंने फिनटेक कंपनियों द्वारा भारी संख्या रोजगार के अवसर सृजित किये जाने का उल्लेख करते हुये कहा कि देश में अभी 1,218 फिनटेक कंपनियां परिचालन में हैं। 

मोदी पर बनी फिल्म को लेकर चुुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

0
0
biopic-on-modi-congress-approaches-ec
नयी दिल्ली, 25 मार्च, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ को सिनेमा घरों में दिखाये जाने की तिथि पर सोमवार को आपत्ति जतायी और इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए चुनाव आयोग से तारीख बदलने की मांग की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए इस फिल्म को लोकसभा चुनाव से पहले पांच अप्रैल काे सिनेमा घरों में दिखाये जाने की घोषणा की गयी है। यह सरासर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस के विरिष्ठ नेता कपिल सिब्ब्ल, अभिषेक मनु सिंघवी और रणदीप सिंह सूरजेवाला ने चुनाव अायोग के अधिकारियों से मुलाकात करके इस फिल्म के प्रदर्शित किये जाने की तारीख को बदलने की मांग की। इससे पहले द्रविड मुनेत्र कषगम और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भी आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए चुनाव आयोग से फिल्म की रिलीज की तिथि को बदलने की मांग कर चुकी है। कांग्रेस नेताआें ने कहा कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद इस फिल्म का प्रदर्शन आचार संहिता का सीधा उल्लघंन है।  श्री सिब्बल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद कहा,“हमने चुनाव आयोग को बताया कि नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म चुनाव से ठीक पहले रिलीज हो रही है, जिसका उद्देश्य राजनीतिक है। इस फिल्म के तीन निर्माता और अभिनेता भाजपा के हैं। फिल्म के डायरेक्टर वायब्रेंट गुजरात में शामिल हैं। यह पूरी तरह मानदंडों का उल्लंघन है।” इस फिल्म में श्री मोदी का किरदार अभिनेता विवेक ओबरॉय निभा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सात चरणों में होने वाला लोकसभा चुनाव 13 अप्रैल से शुरु हो रहा है।

कांग्रेस ने जारी की पश्चिम बंगाल में लाेकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची

0
0
congress-releases-second-list-of-lok-sabha-candidates-in-west-bengal
नयी दिल्ली 25 मार्च, कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल से 25 और लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सोमवार को घोषणा कर दी।  पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की 10 वीं सूची जारी करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से श्री संजय निरुपम को उतारा गया है।  पार्टी ने पश्चिम बंगाल में कृष्णानगर से इंताज अली शाह, रानाघाट से श्रीमती मिनाती विस्वास, बनगांव से सौरव प्रसाद, बैरकपुर से मोहम्मद आलम, दम दम से सौरव साहा, बारासात से श्रीमती सुब्रतो दत्त, बसीरहाट से काजी अब्दुर रहीम, जयनगर से तपन मंडल, मथुरापुर से कृतिबास सरदार, डायमंड हार्बर से सौम्या ए राय, कोलकाता दक्षिण से श्रीमती मीता चक्रवर्ती, हावडा से श्रीमती सूर्वा घोष, उलुबेरिया से श्रीमती शोमा रानीश्री राय, श्रीरामपुर से देबदबर्त बिस्वास, हूगली से प्रतुल साहा, आरामबाग से श्रीमती ज्योति दास, कंठी से दीपक कुमार दास, झारग्राम से जग्येश्वर हेमब्रम, मेदिनीपुर से शंभुनाथ चटर्जी, पुरूलिया से नेपाल महतो, बिष्णुपुर से नाराण चंद्र खान, बर्धमान पूर्व से सिद्धार्थ मजूमदार, बर्धमान- दुर्गापुर से रणजीत मुखर्जी, बोलपुर से अभिजित साहा और बीरभूम से इमाम हुसैन को चुनाव मैदान में उतारा है।

कांग्रेस देगी 12 हजार की आय आैर गरीब परिवार को 72 हजार रुपए

0
0
congress-will-earn-12-thousand-rupees-and-poor-family-rs-72-thousand
नयी दिल्ली 25 मार्च, कांग्रेस ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में जनता को लुभाने के लिए सोमवार को एक बड़ा दाव चलते हुए प्रत्येक भारतीय की 12000 रुपए प्रति माह आय सुनिश्चित करने और पांच करोड़ गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 72000 रुपये देने की घोषणा की।  कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कांग्रेस ने 21 सदी में भारत में गरीबी खत्म करने का संकल्प लिया है। इसके लिए पार्टी दुनिया में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक ‘न्यूनतम आय योजना’ लेकर आयेगी।  श्री गांधी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद प्रत्येक भारतीय के लिए 12 हजार रुपए प्रति माह न्यूनतम आय सुनिश्चित करेगी। उन्हाेंने कहा कि प्रत्येक भारतीय कुछ न कुछ काम कर रहा है और यदि उसकी आय 12 हजार रुपये से कम है तो कांग्रेस उसे 12 हजार रुपए करेगी। इसके अलावा पार्टी देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब पांच करोड़ परिवारों को वार्षिक रुप से 72 हजार रुपए देगी। इससे देश के 25 करोड़ लोगों को लाभ होगा।  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इन दोनों योजनाओं को लाभ उस समय तक लोगों को मिलता रहेगा जब वे इसके दायरे से बाहर नहीं हो जाते। 

गेल की तूफानी पारी से पंजाब ने राजस्थान को हराया

0
0
kings-xi-punjab-won-by-14-runs
जयपुर, 25 मार्च, वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल की 47 गेंदों पर 79 रन की तूफानी पारी और डैथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 12 के मुकाबले में सोमवार को 14 रन से हरा दिया। पंजाब ने चार विकेट पर 184 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद राजस्थान को नौ विकेट पर 170 रन पर रोक दिया। राजस्थान ने डैथ ओवरों में 16 रन के अंतराल में सात विकेट गंवाए और यही उसकी हार का सबसे बड़ा कारण रहा। पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन का अपनी गेंदबाजी पर क्रीज से बाहर निकल आये जोस बटलर को रन आउट करना विवाद भी पैदा कर गया। बटलर के आउट होने ने पंजाब की जीत का रास्ता खोल दिया।

कैटरीना के साथ फिर जोड़ी जमायेंगे अक्षय!

0
0
katrina-will-pair-again-with-akshay
मुंबई, 25 मार्च, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार एक बार फिर बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ के साथ जोड़ी जमाते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी फिल्म सूर्यवंशी बनाने जा रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका होगी और वह फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आयेंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय के साथ कैटरीना की जोड़ी बन सकती है। कहा जा रहा है कि कैटरीना को फिल्म में कास्ट किए जाने की पूरी तैयारी हो गई है। इससे पहले अक्षय और कैटरीना ने एक साथ 'वेलकम', 'तीस मार खान', 'सिंग इज किंग', 'दे दना दन', 'हमको दीवाना कर गए'जैसी फिल्में की हैं। रोहित शेट्टी के दिमाग में इस रोल के लिए किसी और हीरोइन का नाम था लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार ने ही इस फिल्म के लिए कैटरीना की सिफारिश की है। रोहित शेट्टी इस फिल्म को 2020 में ईद के मौके पर रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। यदि ऐसा होता है तो इस फिल्म का सलमान खान और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह'से क्लैश होगा।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images