Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

तीन तलाक अध्यादेश के खिलाफ याचिका खारिज

$
0
0
sc-refuse-triple-talaq-ordinance-rit
नयी दिल्ली, 25 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) को दंडनीय अपराध बनाने से संबंधित अध्यादेश के खिलाफ दायर याचिका सोमवार को खारिज कर दी। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने केरल के एक संगठन की याचिका खारिज करते हुए कहा कि वह इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी। मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्‍यादेश, 2019 के प्रावधानों को बनाये रखने के लिए तीसरी बार अध्‍यादेश लाया गया है।

मधुबनी : जिले के लाल आदर्श का करार हुआ ARI दिल्ली से

$
0
0
adarsh-will-play-in-delhi
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मधुबनी जिला क्रिकेट संघ (बिहार क्रिकेट संघ से सम्बद्ध) के उदयमान खिलाड़ी आदर्श कुमार सिंह जो बिहार के तरफ से U - 16 और U - 19 में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं का करार ऐ आर आई स्पोर्ट्स, दिल्ली (A R I SPORTS, DELHI) से हुआ है। इस करार के तहत अभी उनको 50,000 ₹ के साथ पूरी क्रिकेट की किट दी गयी है। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष प्रोफेसर विमल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, सचिव कालीचरण, संयुक्त सचिव पंकज राठौड़, कोषाध्यक्ष अजित चौधरी, संयोजक नवीन गुप्ता, प्रोफेसर सुबीर चंद्र मिश्र,राजेश रंजन "रिंकू", अमन यादव "मुखिया जी", पंकज, ओंकार नाथ झा और सैकड़ों क्रिकेट खिलाड़ियों ने उनको बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

कांग्रेस की चुनौती: मोदी बताएं कि वह ‘न्याय’ योजना के पक्षधर या विरोधी

$
0
0
rahul-asks-modi-is-he-in-favor-of-nyay-yojana-or-anti
नयी दिल्ली 26 मार्च, कांग्रेस ने 'न्यूनतम आय योजना' (न्याय) के तहत गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये देने के चुनावी वादे को लेकर भाजपा के हमले पर पलटवार किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह गरीबी पर वार करने वाले इस प्रस्तावित कदम के पक्षधर हैं या विरोधी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि 72 हजार रुपये परिवार की गृहणी के खाते में डाले जाएंगे तथा इसे लागू किए जाने के बाद मनरेगा अथवा किसी अन्य कल्याणकारी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'यह योजना महिला केंद्रित होगी। इसके तहत पैसा परिवार की गृहणी के खाते में जमा कराया जाएगा।' सुरजेवाला ने कहा कि इस योजना से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को बराबर न्याय मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के तहत सबसे गरीब, पांच करोड़ परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा, 'मोदी जी बताइए, आप न्याय के पक्षधर हैं या विरोधी? क्योंकि आपके मंत्री इसका विरोध कर रहे हैं।' सुरजेवाला ने सवाल किया, 'पाखण्ड का सहारा लेने वाले मोदी जी कुछ पूंजीपतियों को 3.17 लाख करोड़ रुपये दे सकते हैं, लेकिन गरीबों को 72 हजार रुपये देने में विरोध क्यों है?'  उन्होंने आरोप लगाया, 'मोदी जी और भाजपा हमेशा गरीबों के खिलाफ खड़े रहे हैं। नरेंद्र मोदी, गरीब विरोधी।' 


कांग्रेस की इस प्रस्तावित योजना की वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा आलोचना किए जाने के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा, 'उनके बोगस ब्लॉग मंत्री जी मिथ्या प्रचार कर रहे हैं। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम न्याय को लागू करने के साथ ही मनरेगा और दूसरी सभी कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखेंगे।'  कांग्रेस के 'न्याय'के वादे की नीति आयोग द्वारा आलोचना किये जाने पर सुरजेवाला ने दावा किया कि नीति आयोग अब 'राजनीति आयोग'बन गया है। दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों में से हर एक परिवार को सालाना 72 हजार रुपये दिए जायंगे। गांधी की घोषणा के बाद जेटली ने निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस ने हमेशा योजनाओं के नाम पर सिर्फ छल-कपट किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का इतिहास गरीबी हटाने के नाम पर सिर्फ राजनीतिक व्यवसाय करने का रहा है। कांग्रेस ने गरीबी हटाने के लिए कभी संसाधन नहीं दिए।

नोटबंदी से कालेधन वालों की मदद की मोदी ने : राहुल गांधी

$
0
0
modi-helped-those-who-had-black-money-by-monetization
सूरतगढ़ (राजस्थान) 26 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी के जरिए काले धन वालों की मदद करने का आरोप भी लगाया। सूरतगढ़ में पार्टी की जनसंकल्प रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो हिंदुस्तान बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें एक हिंदुस्तान अमीरों का और दूसरा गरीबों का होगा, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा, ‘‘झंडा एक है तो देश भी एक ही होगा। हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे।'’ कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने नोटबंदी के जरिए कालेधन वालों की मदद की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आते ही देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों की न्यूनतम मासिक आय 12000 रुपये सुनिश्चत करेगी। इसके लिये वह उनके खाते में 72 हजार रूपये सालाना डालेगी। 

राहुल ने कहा कि देश में 25 करोड़ लोग आज भी गरीबी रेखा से नीचे हैं जो कि देश के लिए शर्म की बात है। उन्होंने देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को 72 हजार रूपये सालाना देने की पार्टी की घोषणा को देश में गरीबी पर 'सर्जिकल स्ट्राइक'बताते हुए कहा कि कांग्रेस देश से गरीबी मिटाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मोदी अमीरों को पैसा देते हैं तो कांग्रेस पार्टी गरीबों को पैसा देगी।’’ नोटबंदी और जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी तथा जीएसटी जैसे कदमों से मोदी सरकार ने देश में बेरोजगारी बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि मोदी ने नोटबंदी के जरिए कालेधन वालों की मदद की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की रक्षा और युवाओं को रोजगार देने पर ध्यान देगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम गरीबों की बात करते हैं। हम न्याय चाहते हैं, हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे।'’ इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी सभा को संबोधित किया। राहुल गांधी आज बूंदी में भी एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह जयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

जयाप्रदा भाजपा में शामिल हुई

$
0
0
jaya-prada-joined-bjp
नयी दिल्ली 26 मार्च, अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गई । भाजपा उन्हें उत्तर प्रदेश के रामपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतार सकती है । समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता एवं राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की करीबी सहयोगी जयाप्रदा सपा के टिकट पर दो बार रामपुर से निर्वाचित हुई हैं । अगर भाजपा उन्हें रामपुर से टिकट देती है तब उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से होगा ।

कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना छलावा : योगी

$
0
0
nyuntam-aay-yojana-is-an-illusion-of-congress-says-yogi
गोरखपुर (उप्र) 26 मार्च, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना को छलावा करार देते हुए मंगलवार को कहा कि राम मंदिर की राह में कांग्रेस—सपा—बसपा सबसे बड़ी बाधा हैं । योगी ने यहां विजय संकल्प रैली में कहा, 'पहले भी कांग्रेस पार्टी ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था ... 72 हजार रूपये की न्यूनतम आय सिर्फ छलावा है ।' राम मंदिर पर योगी बोले, 'राम मंदिर की राह में यह महामिलावट यानी कांग्रेस, सपा और बसपा सबसे बड़ी बाधा हैं । कांग्रेस ने वकीलों की फौज खड़ी कर रखी है ताकि फैसला जल्दी ना आने पाये ।'  उन्होंने कोई नाम लिये बगैर कहा कि एक परिवार है, जो चुनाव करीब आने के साथ ही भगवान राम को याद करना शुरू कर देता है । 'वे मंदिर में पूजा के लिए ऐसे बैठते हैं मानो नमाज पढ़ रहे हों । लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को अपने गले से उतारी हुई माला पहना देना संस्कार न होने का उदाहरण है ।' 


कांग्रेस पर निशाना जारी रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती है जबकि हम गोला दागकर उनका सफाया करते हैं । मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि सपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल में केवल 83 हजार मकान बनाये गये जबकि भाजपा सरकार के दो वर्ष में ही 23 लाख 82 हजार मकान बनाकर जरूरतमंदों को दिये गये । 'हमने जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया क्योंकि हमारे लिए देश के सभी गरीब बराबर हैं ।' भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से गोरखपुर में एम्स का निर्माण हो रहा है और कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के कारण 26 साल से बंद पड़ी उर्वरक इकाई को भाजपा सरकार ने पुन: चालू कराया । उन्होंने कहा कि इसी तरह पिपराइच चीनी मिल सपा—बसपा के भ्रष्टाचार का उदाहरण है लेकिन अब वहां एक नयी चीनी मिल चालू हुई है ।

भाजपा ने मुरली मनोहर जोशी से चुनाव ना लड़ने को कहा

$
0
0
bjp-asks-murli-manohar-joshi-not-to-contest-election
नयी दिल्ली 26 मार्च, भारतीय जनता पार्टी ने अपने पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मुरली मनोहर जोशी से कहा है कि वे आगामी आम चुनाव ना लड़ें। यह घटनाक्रम, उम्रदराज हो चुके अपने कई नेताओं को चुनाव में प्रत्याशी ना बनाने के पार्टी के फैसले की ही एक कड़ी है। इस फैसले के तहत भाजपा के संस्थापक और वरिष्ठ सदस्य लाल कृष्ण आडवाणी को भी पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है।भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के कार्यालय ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की है। कार्यालय के अनुसार, जोशी ने कानपुर के मतदाताओं के लिए एक संक्षिप्त बयान जारी किया है। 85 वर्षीय जोशी ने 2014 में कानपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव जीता था। बयान में कहा गया है कि "भाजपा महासचिव (संगठन) राम लाल ने संदेश दिया है कि मुझे कानपुर या कहीं और से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।"इस बयान पर हालांकि जोशी के हस्ताक्षर नहीं हैं लेकिन उनके कार्यालय ने पुष्टि की है यह बयान उनका ही है। जोशी ने 2009 में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीता था लेकिन 2014 में उन्होंने यह सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खाली कर दी थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री जोशी की प्रतिक्रिया अभी पता नहीं चल पाई है। 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी (91 वर्ष) के साथ जोशी दो दशक से अधिक समय तक भाजपा के चेहरे के तौर जाने जाते थे। संसद की प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष जोशी के विभिन्न मुद्दों जैसे रोजगार, जीडीपी और गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) आदि पर निष्कर्षों से सरकार के लिए असहज स्थिति उत्पन्न हो गई थी। भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी ने यह ‘‘सैद्धांतिक निर्णय’’ किया है कि बुजुर्ग नेताओं को युवा नेताओं के लिए रास्ता बनाना चाहिए। इस बार पार्टी ने आडवाणी सहित 80 साल से अधिक उम्र के अपने नेताओं बी सी खंडूरी, करिया मुंडा, कलराज मिश्रा और विजय चक्रवर्ती आदि को टिकट नहीं दिया है।

जेट एयरवेज राहत पैकेज: माल्या का बैंकों पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप, सरकार पर भी साधा निशाना

$
0
0
malya-blames-bank-for-dual-criteria
नयी दिल्ली 26 मार्च, भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने जेट एयरवेज के राहत पैकेज को लेकर मंगलवार को सरकारी बैंकों पर "दोहरा मापदंड "अपनाने का आरोप लगाया। माल्या ने मौजूदा राजग सरकार पर भी निशाना साधा है। वित्तीय संकट का सामना कर रही जेट एयरवेज को बचाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की अगुआई में बैंकों द्वारा कंपनी का प्रबंधन अपने हाथों में लेने के बाद माल्या ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। माल्या ने कहा , "मेरी इच्छा थी कि किंगफिशर के लिए भी ऐसा ही किया जाता । ’’ उन्होंने कहा , "यह देखकर खुशी हुई कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने नौकरी , संपर्क सुविधा (कनेक्टिविटी) और कंपनी को बचाने के लिए जेट एयरवेज को मदद मुहैया की। " 

माल्या ने कहा , "इन्हीं बैंकों ने बेहतर कर्मचारियों और संपर्क सुविधा वाली देश की सबसे बेहतरीन एयरलाइंस के मामले में ऐसा नहीं किया और उसे बर्बाद होने के लिए छोड़ दिया। यह राजग सरकार का दोहरा मापदंड है। " माल्या ने दावा किया कि "मैंने किंगफिशर एयरलाइंस और उसके कर्मचारियों को बचाने के लिए कंपनी में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश किया। " उन्होंने किंगफिशर और जेट एयरवेज के मामले में अलग - अलग बर्ताव करने के लिए भाजपा की निंदा की। शराब कारोबारी ने कहा , "भाजपा के प्रवक्ता ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे मेरे पत्रों को जोर - शोर से उठाया और आरोप लगाया कि संप्रग सरकार में सरकारी बैंकों ने किंगफिशर एयरलाइंस की गलत तरीके से मदद की। " 

माल्या ने कहा , "मीडिया ने मुझे मौजूदा प्रधानमंत्री के लिए लिखने के लिए उकसाया है। मुझे हैरानी है कि वर्तमान राजग सरकार में क्या बदल गया। " भगोड़े कारोबारी माल्या ने अपनी संपत्तियों के जरिए बैंकों के बकाये का भुगतान करने की एक बार फिर पेशकश की। माल्या ने कहा , "मैं फिर से दोहराता हूं कि मैंने सरकारी बैंकों और अन्य कर्जदाताओं का बकाया चुकाने के लिए माननीय कर्नाटक उच्च न्यायालय के समक्ष अपनी चल संपत्ति रखी है। बैंक पैसा क्यों नहीं ले रहे हैं। इससे कुछ और नहीं तो कम से कम जेट एयरवेज को बचाने में मदद मिलेगी। "


चीन ने अरुणाचल प्रदेश को उसका हिस्सा ना दिखाने वाले 30,000 मानचित्र किए नष्ट

$
0
0
china-destroyed-30-thousand-maps-not-showing-arunachal-as-its-part
बीजिंग 26 मार्च, चीन ने अरुणाचल प्रदेश और ताइवान को अपने क्षेत्र का हिस्सा ना दिखाने को लेकर देश में छपे 30,000 विश्व मानचित्रों को नष्ट कर दिया है। मीडिया में आई एक खबर में यह दावा किया गया है।चीन भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश पर दक्षिण तिब्बत का हिस्सा होने का दावा करता है। चीन अपने रुख को उजागर करने के लिए आए दिन अरुणाचल प्रदेश में भारतीय नेताओं के आने पर आपत्ति जताता रहता है। भारत का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश उसका अभिन्न हिस्सा है और भारतीय नेता देश के अन्य हिस्सों की तरह समय-समय पर अरुणाचल प्रदेश जाते रहते हैं। दोनों देशों ने 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा से जुड़े सीमा विवाद को हल करने के लिए अभी 21 चरणों की वार्ता की है। चीन उससे अलग हुए ताइवान पर भी अपना दावा जताता है। सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स में मंगलवार को छपी एक खबर के मुताबिक, इन मानचित्रों को किसी देश को भेजा जाना था। इस देश का नाम अभी मालूम नहीं है। खबर में बताया गया कि चीन के किंगदाओ में सीमा शुल्क अधिकारियों ने करीब 30,000 ‘‘गलत’’ विश्व मानचित्रों को नष्ट कर दिया जिसमें ताइवान को अलग देश दिखाया गया था और चीन-भारत सीमा का गलत चित्रण किया गया था। इंटरनेशनल लॉ ऑफ चाइना फॉरेन अफेयर्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लियु वेंगजोंग ने कहा, ‘‘चीन ने इस संबंध में जो किया वह पूरी तरह वैध और आवश्यक है क्योंकि संप्रभुत्ता और क्षेत्रीय अखंडता किसी भी देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजें होनी चाहिए। ताइवान और दक्षिण तिब्बत दोनों चीन के क्षेत्र हैं जो अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर अटूट और अभिन्न हैं।’’

लोकपाल सदस्य बुधवार को शपथ लेंगे

$
0
0
members-of-lokpal-will-take-oath-on-wednesday
नयी दिल्ली 26 मार्च, लोकपाल के नवनियुक्त सभी आठ सदस्य बुधवार को शपथ लेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष को शनिवार को देश के पहले लोकपाल के रूप में शपथ दिलाई थी। विभिन्न उच्च न्यायालयों के पूर्व मुख्य न्यायाधीशों- न्यायमूर्ति दिलीप बी भोसले, न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती, न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी के अलावा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी को लोकपाल में न्यायिक सदस्य नियुक्त किया गया है।

सशस्त्र सीमा बल की पूर्व पहली महिला प्रमुख अर्चना रामसुंदरम, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव दिनेश कुमार जैन, पूर्व आईआरएस अधिकारी महेंद्र सिंह और गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी इंद्रजीत प्रसाद गौतम लोकपाल के गैर न्यायिक सदस्य हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी आठ सदस्यों को बुधवार को शपथ दिलाई जायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय चयन समिति ने लोकपाल के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियों की सिफारिश की थी। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नियुक्तियों को मंजूरी दी थी। न्यायमूर्ति घोष (66) मई 2017 में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त हुए थे। जब लोकपाल अध्यक्ष के पद के लिए उनके नाम की घोषणा हुई तो वह राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य थे।

कुछ श्रेणियों के लोक सेवकों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को देखने के लिए केंद्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति करने वाला लोकपाल कानून 2013 में पारित हुआ था। नियमों के अनुसार, लोकपाल समिति में एक अध्यक्ष और अधिकतम आठ सदस्यों का प्रावधान है। इनमें से चार न्यायिक सदस्य होने चाहिए।नियमों के अनुसार, लोकपाल के सदस्यों में 50 प्रतिशत अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और महिलाएं होनी चाहिए।चयन होने के बाद अध्यक्ष और सदस्य पांच साल के कार्यकाल या 70 साल की उम्र तक पद पर बने रह सकते हैं। लोकपाल अध्यक्ष का वेतन और भत्ते भारत के प्रधान न्यायाधीश के बराबर होंगे। सदस्यों को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के बराबर वेतन और भत्ते मिलेंगे।

मधुबनी : स्वीप कोषांग के तत्वाधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

$
0
0
sveep-compitition-for-election-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला निर्वाचन कार्यालय, मधुबनी स्वीप कोषांग के तत्वाधान में मंगलवार को राम कृष्ण महाविद्यालय,मधुबनी में इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब के द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय "लोकतंत्र का इतिहास और भारत’’था। इस विषय पर कई वक्ताओं द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में कनकलता,अंजली कुमारी,सोनू झा,आदित्य रंजन,आकाश कुमार गुप्ता,धमेन्द्र कुमार,पूजा कुमारी,रविशंकर,प्रेमलता,मिंटू कुमार,शिवशंकर इत्यादि ने हिस्सा लिया। वक्ताओं के द्वारा अपने संबोधन में लोकतंत्र के विकास में भारतीय संदर्भ पर पूरा प्रकाश डाला गया। प्रथम पुरस्कार के दो विजेता हुए। जिसमें अंजली कुमार,और शिवशंकर के नाम है। वहीं द्वितीय स्थान पर कनकलता तथा तृतीय स्थान पर आदित्य रंजन को चयनित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रो0 प्रकाश नायक,प्रो0 राहुल मनहर,प्रो0 बरखा अग्रवाल के साथ स्वीप कोषांग के डाॅ0 अभिषेक कुमार समेत अन्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामकृष्ण महाविद्यालय के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के प्रभारी डाॅ0 प्रकाश नायक ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा जिले में व्यापक एवं नैतिक मतदान के संकल्प को पूरा करने में काॅलेज के छात्र-छात्राओं का पूर्ण सहयोग रहेगा।

मधुबनी : जलधारी चौक से थाना मोड़ चौक तक सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित

$
0
0
---लोक सभा आम निर्वाचन के अवसर पर नामांकन के दौरान ---आवश्यक वाहनों के प्रवेश की दी गयी अनुमति 
no-entry-in-jaldhari-chowk
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर दिनांक 28.03.2019 से झंझारपुर लोकसभा से संबंधित नामांकन की प्रक्रिया के शुरू होने को लेकर नामांकन का निर्धारित समय 11ः00 बजे पूर्वा0 से 03ः00 बजे अप0 तक शहर के जलधारी चौक से थाना मोड़ चौक तक सभी प्रकार के वाहनों(आवश्यक सेवा यथा-ऐंबुलेंस,अग्निशमन,सरकारी वाहनों,न्यायालय तथा अन्य आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों को छोड़कर) के प्रवेश पर रोक लगाने का निदेश दिया गया है। दुपहिया वाहन जलधारी चौक से भौआड़ा तथा बैंक मोड़ से न्यायालय के पीछे वाली सड़क से शहर में प्रवेश करेगा तथा तिनपहिया,चारपहिया तथा बस और ट्रक जलधारी चौक से रांटी चैक होते हुए शहर में प्रवेश करेगा। इस निदेश का पालन सुनिश्चित कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी तथा नगर थानाध्यक्ष,मधुबनी को विशेष रूप से निदेश दिया गया है।

मधुबनी : डीएम ने विडियो काॅफ्रेसिंग से किया चुनाव के तैयारी की समीक्षा

$
0
0
dm-take-meeting-with-vc-in-madhubaniमधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक,मधुबनी श्री सत्यप्रकाश के द्वारा मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में विडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ लोक सभा आम निर्वाचन-2019 की तैयारी से संबंधित कार्यो की समीक्षा की गयी। जिसमें सभी पदाधिकारियों से राजकीय तनाव तथा सांप्रदायिक तनाव वाले मतदान केंद्रों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को महत्त्वपूर्ण मतदान केन्द्रों की सूची भी उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। उन्होंने सभी सेक्टर दंडाधिकारी तथा फ्लाइंग स्कायड एवं पुलिस पदाधिकारियों के एंड्राएड मोबाईल में ई0एल0ई0ट्रेस एप्प रजिस्ट्रेशन की समीक्षा की गयी। साथ ही सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। सभी विधानसभावार एक पिंक मतदान केन्द्र तथा पी0डब्ल्यू0डी0 के लिए एक मतदान केन्द्र चिन्हित करने का निदेश दिया गया। तथा पी0डब्ल्यू0ड0 मतदाताओं को सुगम मतदान के तहत मतदान केन्द्रों पर सुगमतापूर्वक पहुंचाने की व्यवस्था ट्राईसाईकिल एवं अन्य साधनों से भी करने का निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को विशेष रूप से पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी पदाधिकारियों को पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाताओं से संबंधित सूची एवं कम्यूनिकेशन प्लान के तहत सभी का मोबाईल नंबर आदि अपडेट कराने का निदेश दिया गया।
झंझारपुर लोकसभा का दिनांक 28.03.2019 से शुरू हो रही नामांकन की प्रक्रिया के मद्देनजर समाहरणालय के समीप बैरिकेटिंग तथा समाहरणालय द्वार और उसके आस-पास सी0सी0टी0वी0 कैमरा की व्यवस्था करने एवं नामांकन करने आये प्रत्यशियों के अनुमति प्राप्त वाहन एवं उनके पांच समर्थकों को समाहरणालय परिसर में प्रवेश की व्यवस्था कराये जाने का निदेश दिया गया। नामांकन की प्रक्रिया के दौरान आदर्ष आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का भी निदेश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को बांड भरवाने की कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन तथा सी0सी0ए0 से संबंधित नोटिस को तामिला कराने का निदेश दिया गया। प्रत्येक विधानसभावार तीन-तीन वाहनों की व्यवस्था की गयी है। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को नकदी,शराब की बरामदगी आदि कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया। सभी पुलिस पदाधिकारियों को छह माह से ज्यादा समय से फरार तथा छह माह से कम समय से फरार वारंटियों की सूची भेजने का निदेश दिया गया। वारंटियों की सूची एन0आई0सी0 के वेवसाईट पर अपलोड किया जाना है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान वारंटियों पर विशेष नजर बनाये रखने का भी निदेश दिया गया। अबतक उपलब्ध प्रतिवेदन के मुताबिक 2125 लोगों से बांड भरवाने की कार्रवाई की जा चुकी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यो को सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी से समन्वय बनाकर ससमय कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।

छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगी प्रियंका

$
0
0
priyanka-will-campagne-in-chhattisgarh
नयी दिल्ली 26 मार्च, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में भी प्रचार करेंगी। छत्तीसगढ़ में प्रचार के लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग को स्टार प्रचारकों की जो सूची सौंपी है उसमें सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका का नाम शामिल है।सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रचार के लिए प्रियंका की मांग पर राहुल और प्रियंका ने इसकी रजामंदी दी।  पार्टी की राज्य इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रियंका के चुनाव प्रचार कार्यक्रमों को जल्द तय कर लिया जाएगा। प्रियंका को हाल ही में महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया था। फिलहाल वह उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रचार में जुटी हुई हैं। छत्तीसगढ़ के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, गुलाम नबी आजाद, पीएल पूनिया और कई अन्य नेता शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में 11, 18, 23 अप्रैल को तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। राज्य में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं।

स्वस्थ भारत यात्रा : पटना के 6 विद्यार्थी बने जनऔषधि मित्र

$
0
0
55 दिन की देश व्यापी यात्रा के बाद पटना पहुँचे स्वस्थ भारत यात्री
4-students-becomen-jan-aushdhi-mitr-patna
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) 26 मार्च, स्वस्थ भारत यात्रा-2 के चौथे चरण के दूसरे दिन स्वस्थ भारत यात्री पटना पहुँचे। यहां पर पूर्व सैनिकों की संस्था वेटरन्स इंडिया के पटना इकाई ने यात्रियों का स्वागत किया।   इसके बाद यात्री दल गायघाट स्थित श्री कृष्णा निकेतन स्कूल के छात्रों से स्वास्थ्य विषय पर परिसंवाद किया। परिसंवाद में उत्कृष्ट सहभागिता हेतु विद्यालय के 6 विद्यार्थियों को स्वस्थ भारत (न्यास) ने जनऔषधि मित्र का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिन विद्यार्थियों को जनऔषधि मित्र बनाया गया उनके नाम हैं आकाश कुमार, राज सिंहा, प्रीतम राज, सिद्धार्थ सिन्हा, अंकिता कुमारी और क्षितिज कांत। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य अनिल चौरसिया एवं वेटरन इंडिया के कुंदन कुमार ने भी अपनी बात रखी। पटना से यात्रा मुजफ्फरपुर, छपरा, सिवान गोपालगंज  होते हुए भितिहरवा आश्रम जाएगी। वहां से गोरखपुर, बनारस, कानपुर, लखनऊ, होते हुए उत्तराखंड में प्रवेश करेगी। अप्रैल 6 को यात्रा का चौथा चरण गाज़ियाबाद में सम्पन होगा। 


swasthy-bharat-yatra-reaches-patna
वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी एवं स्वस्थ भारत (न्यास) के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व निकली इस यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत, प्रियंका सिंह, शंभू कुमार, विवेक शर्मा, पवन कुमार एवं विनोद रोहिल्ला शामिल हैं। जनऔषधि दिवस के अवसर पर 7 मार्च, 2019 से कोकराझाड़ (असम) से शुरू स्वस्थ भारत यात्रा-2 का तीसरा चरण सिलीगुड़ी में 23 मार्च को संपन्न हुआ। तीसरे चरण में स्वस्थ भारत यात्रियों ने असम, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर एवं नगालैंड का दौरा किया और 3500 किमी अपनी यात्रा में यहां पर आयोजित 29 कार्यक्रमों के माध्यम से पूर्वोत्तर के लोगों को जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान के बारे में जागरूक किया। तीसरे चरण में पांच राज्यों में जिन प्रमुख शहरों में यात्रा पहुंची उसमें कोकराझार, गुवाहाटी, शिलांग, करीमगंज, बदरपुर (असम), अगरतला, पानीसागर, शिलचर, इंफॉल, कोहिमा, दीमापुर और तेजपुर प्रमुख हैं।

मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए स्वस्थ भारत के न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने पूर्वोत्तर के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यहां के लोग बहुत ही मेहनती, ईमानदार एवं परोपकारी हैं। यहां की महिलाओं की मेहनत को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की अर्थव्यवस्था की धूरी हैं यहां की महिलाएं। पूर्वोत्तर में खासतौर से वनवासी इलाकों में स्वास्थ्य को लेकर सघन जागरूकता अभियान चलाए जाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की अच्छी-अच्छी योजनाओं का लाभ यहां के लोग नासमझी में नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि लोगों को तबतक जागरूक किया जाए जब तक उनमें स्वास्थ्य की समझ विकसित नहीं हो जाती।

swasthy-bharat-yatra-reaches-patna
यात्रा का दूसरा चरण नागपुर से शुरु हुआ था। नागपुर से सिलीगुड़ी तक पांच राज्यों, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में स्वस्थ भारत यात्रियों ने स्थानीय लोगों और जनऔषधि केन्द्रों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों को अंजाम दिया, इसके पहले चरण में यात्री दल ने दक्षिण भारत के सभी 7 राज्यों कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू, पुदुचेरी, दमन, आन्ध्रप्रदेश और तेलांगना के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र की यात्रा की, जिनमें पदयात्रा, कार रैली, बाइक रैली, विचार गोष्ठी, जनऔषधि केन्द्रों के उद्घाटन आदि कार्यक्रम उल्लेखनीय हैं। अब तक की यात्रा के क्रम में 109 आयोजन हुए हैं, जिनमें 21 दिनों के पहले चरण में 50 आयोजन हुए जबकि 15 दिनों के दूसरे चरण में 30 एवं 16 दिनों के तीसरे चरण में 29 आयोजन हुए। महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष पर गांधी जी के शहादत दिवस 30 जनवरी को उनके साबरमती स्थित साबरमती आश्रम से स्वस्थ भारत यात्रा-2 की शुरूआत हुई।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 मार्च

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन-2019 में GPS से होगी EVM की ट्रेकिंग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कान्ता राव ने एक जानकारी में बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में ईव्हीएम का परिवहन करने वाले वाहनों पर GPS लगाया जायेगा। लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक लाने-ले जाने में उपयोग होने वाले वाहन, सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान के दिन अपने वाहनों में रिजर्व EVM का परिवहन एवं मतदान उपरान्त रिजर्व मशीनों को जिलों से राज्य स्तरीय वेयर हाउस तक लाने वाले वाहनों पर GPS लगाया जाएगा, जिससे वाहनों की लोकेशन ली जा सकेगी। वाहनों के ट्रेकिंग के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। 

चुनाव ड्यूटी प्रमाण-पत्र के जरिये वोट डाल सकेंगे कर्मचारी

भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात अमले को मतदान की सुविधा प्रदान किये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। चुनाव ड्यूटी पर तैनात वे सभी लोग जो उस स्थान पर मतदान नहीं कर सकते जहाँ मतदाता सूची में उनके नाम दर्ज हैं, उन्हें डाक मत पत्र अथवा चुनाव ड्यूटी प्रमाण-पत्र इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट के माध्यम से यह सुविधा प्रदान की जायेगी। यदि किसी कर्मचारी की चुनाव ड्यूटी उसी चुनाव क्षेत्र में लगती है जहाँ का वह मतदाता है तो उसे चुनाव ड्यूटी प्रमाण-पत्र के माध्यम से यह सुविधा प्रदान की जायेगी। इस सुविधा से वह चुनाव ड्यूटी प्रमाण-पत्र के माध्यम से उसी मतदान केन्द्र में मतदान कर सकेंगे जहाँ उन्हें ड्यूटी के लिये तैनात किया गया है। यदि किसी कर्मचारी की चुनाव ड्यूटी उस चुनाव क्षेत्र में लगती है जहाँ का वह मतदाता नहीं है तो उसे डाक मत पत्र के माध्यम से यह सुविधा प्रदान की जायेगी। मतदान दलों में शामिल सभी कर्मचारी सेक्टर ऑफिसर, जोनल ऑफिसर, रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर, डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर, कंट्रोल रूम एवं चुनाव संबंधी कार्य में तैनात सभी कर्मचारी, सभी पुलिसकर्मी, होमगार्ड, चुनाव ड्यूटी में संलग्न सभी वाहनों के ड्रायवर, क्लीनर, हेल्पर इस सुविधा के पात्र होंगे। यदि वे चुनाव ड्यूटी के कारण उस मतदान केन्द्र में मतदान नहीं कर सकते जहाँ मतदाता सूची में उनके नाम दर्ज हैं तो उन्हें डाक मत पत्र अथवा चुनाव ड्यूटी प्रमाण-पत्र के माध्यम से यह सुविधा प्रदान की जायेगी। डाकमत पत्र सुविधा का लाभ निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारी उन्हे दिये जाने वाले प्रथम दौर के प्रशिक्षण के दौरान निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरकर उठा सकते है। साथ ही वे दिये गये निर्धारित प्रपत्र में वोटिंग कर उसे द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान बनाये गये सुविधा केन्द्र का उपयोग करते हुए अपना मत अंकित करते हुए संबंधित लिफाफे को रखे गये सुविधा बाक्स में डाल सकते है या इन्हे डाकघर के माध्यम से भी भेज सकते है। मतगणना के दिन तक प्राप्त प्रत्येक डाक मतपत्र को गणना में सम्मिलित किया जायेगा।

अभ्यर्थी को अपराधिक प्रकरण के संबंध में जानकारी देनी होगी

लोकसभा निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपने पूर्व में प्रचलित आपराधिक प्रकरणों, दोष सिद्ध एवं प्रचलित प्रकरणों की जानकारी भी देना होगी। अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र के साथ शपथ पत्र में इस का उल्लेख करना अनिवार्य होगा। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किये गये है। निर्देशा अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये प्रारूप में सभी विवरणों को भरेगा। अभ्यर्थी द्वारा दिये गये लंबित अपराधिक प्रकरण की जानकारी स्वयं की वेबसाइट में दिखाई जाने हेतु बाध्य होंगे। अभ्यर्थी एवं संबंधित राजनैतिक दल इस संबंध में एक घोषणा जारी करेंगे, जिसे उनके द्वारा समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में स्वयं के व्यय पर प्रसारित कराना होगा। प्रकाशन करने से तात्पर्य नाम-निर्देशन पत्र भरने के पश्चात कम से कम तीन बार प्रकाशन स्थानीय तौर पर अधिक प्रसार संख्या वाले समाचार पत्रों में एवं टीव्ही. चैनलों पर उनके द्वारा कराया जाना होगा।  

किसानों ने होली फाग गायन में मोदी और नाथ को लगाई लताड़ 
भाजपा को दिलाई राम की याद, कांग्रेस से कहीं कर्जा का माफ की बात 
सीहोर। किसानों ने ढोल,ढोलक, नगाड़ी और झांझ मजिरों के साथ मंगलवार को समाजसेवी एम एस मेवाड़ा के निर्देशन में होली फांग गाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को  ग्राम चंदेरी में जमकर लताड़ लगाई। किसानों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भी किसानों से किए वादों को निभाने के लिए लठमार होली गायन किया। इस दौरान किसानों ने हाथों में तख्ती बेनरों को लेकर लेहंगी डांडिया नाच भी किया। इन तख्तियों पर किसानों के द्वारा अब की बार किसानों की हो सरकार, किसान का नेता केसा हो जो वादा पूरा करता हो सहित अन्य मन की बात लिखी गई। 

होली मिललों शहीद वीर जवानों से
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह ११ बजे के दरम्यिान पाकिस्तान से देश की रक्षा करते हुए प्राण त्यागने वाले शहीद हुए वीर जवानों को होली की फांग गाकर को श्रद्धांजली दी। ओ होली मिललों वीर जवानों से, होली मिललों, होली मिललों शहीद जवानों से होली मिल लो, मोदी भी मिललों होली राहुल भी मिललों,होली मिललों शहीद जवानों से होली मिल लो, मिललों सब संसार होली मिललों रे, होली मिललों शहीद वीर जवानों से। 

मतदाता भईयों सब मिल वोट करियों,
किसानों ने देश के मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा की सोच समझकर वोट है डरियों, ओ मेरे किसान भाइयों, देश को आगे बढय़ों रे, हाय रे हायरे मतदाता भईयों सब मिल वोट करियों, ओ किसान भईयों मामा के समझाईयों मामी के समझईओं, काका काकी को समझईयों, भईया भाभी के समझईयों सब मिल वोट करिओं और नई सरकार बनाईयों। 

मोदी को दिलाई रामजी की याद
किसानों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को राम मंदिर की याद दिलाते हुए होली फांग में कहा की, हरिए किसान भईयों पहले राम मंदिर बनईयों वोट तभी डलबईयों , पहले राम मंदिर बईयों फिर सरकार बनईयों, लाल रंग डालों गुलाल रंग डालों  अबकी बार सरकार बदल डालों,ओ मेरे किसान भईयों। 

किसानों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा
sehore news
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मुख्यमंत्री कमलनाथ को किसानों से किए कर्ज माफी के वादे को याद कराते हुए होली फांग गायन में किसानों ने कहा की कर्जा माफ करियों कमलनाथ मेरे भाईयों हाय रे हाय रे किसान मरे भईयों, सरकार वहीं बनईयों रे किसान मेरे भईयों जो कर्जा माफ करियों, किसानों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा की फांसी लगालगाकर मर गए किसान मेरे भईयों कर्जा माफ करियों कमलनाथ मेरे भईयों,। कमलनाथ के द्वार मची होली रे, कमलनाथ के द्वार रे के मन तुए रंग घुलायों, के मन केसर होली के मन गुलाल उड़ाई नो मन रंग घुलायों दस मन केसर होली ग्यारह मन गुलाल उड़ाई कमलनाथ के द्वार मची रे होली, राहुल भी देखे बांए मोदी भी देखे बांए देख्ेो सब जगत संसार रे, कमलनाथ द्वार मची रे होली फांग खेलन गायन चंदेरी के किसानों ने कमलनाथ के द्वार मची रे होली। कार्यक्रम में समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के मार्गदर्शन में ग्राम चंदेरी, तकीपुर, सेवनियां, बरखेड़ी, बिजलोन, पीपलिया मीरा के किसान मौजूद रहे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 मार्च

$
0
0
विदिशा विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास ही मेरा लक्ष्य-शषांक भार्गव

vidisha-news-26-march
विदिषाः आभार यात्रा के दूसरे चरण में विदिषा विधायक शषांक भार्गव कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ ग्राम बराखेड़ा, ककरूआ, इमलिया, बंधेरा, बेहलोट, रुसल्ली,  धतूरिया, कराखेड़ी, मिर्जापुर पहुॅचे और जनता का आभार प्रकट किया। ग्रामवासियों को म.प्र. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया व उनकी समस्याएॅ सुनीं।  विधायक शशांक भार्गव द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर क्षेत्र के ग्रामीणजनों एवं किसानों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र विदिशा का समग्र विकास एवं किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु मैं सदैव तत्पर रहूंगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे जो सहयोग, स्नेह, आशीर्वाद प्रदान किया है उसके प्रति में सभी का आभारी हूं, एक सच्चे जनसेवक के रूप में जनता की सेवा ही मेरा उद्देश्य, उन्होंने कहा कि किसानों के कर्ज माफी की स्थिति मैं किसी भी प्रकार के भ्रम में ना आए, वचनपत्र के अनुसार पात्र किसान का कर्ज माफ होगा, आगामी खरीदी केंद्रों की व्यवस्था एवं खरीदी केंद्रों पर होने वाली व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है, किसान गेहूं, चना, मसूर की उपज सुविधा से केंद्रों पर विक्रय कर सके इस बात का पूरा ध्यान हमारी सरकार द्वारा रखा जाएगा कांग्रेस की सरकार माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में वचन पत्र अनुसार हर वचन को पूरा करने हेतु कृत संकल्पित है। इस दौरान नरेंद्र पीतलिया, राकेश कटारे, मनोज कपूर, नरेंद्र रघुवंशी, बसंत पीतलिया, दीवान किरार, अनुज लोधी, मनोज जैन, प्रकाश दांगी,सुनील रघुवंशी, यशपाल रघुवंशी, राजेंद्र दांगी, राजू दांगी जसवंत यादव,तोरणसिंह सरपंच, शक्तिसिंह मीना, राजेश सरपंच सहित सैकडों ग्रामवासी उपस्थित रहें।  

वोटर लिस्ट में अपना नाम ढूंढ़ने के लिए एसएमएस करें या कॉल करें

लोकसभा निर्वाचन में सिर्फ वे ही लोग मतदान कर सकेगे जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा। किसी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में है कि नहीं इस बात की पुष्टि करने के लिए कोई भी व्यक्ति वोटर हेल्पलाइन 1950 नम्बर पर फोन लगाकर जानकारी ले सकता है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा किसी व्यक्ति को यदि अपना ईपिक नम्बर याद है तो वह 1950 नम्बर पर अपना ईपिक नम्बर एसएमएस कर जानकारी ले सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल एनव्हीएसपी भी मतदाताओं के लिए अत्यन्त उपयोगी है। इस एप के माध्यम से ही मतदाता सूची में अपना नाम कोई भी व्यक्ति ढूंढ सकता है तथा इसी पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में यदि नाम नही है तो नाम जोड़ने की कार्यवाही भी सम्पन्न की जा सकती है।

दुमका : वंशवाद से मुक्त कराना कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी :सुनील सोरेन

$
0
0
wansh-politics-remove-said-sunil-soren
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) यज्ञ मैदान दुमका में दिन मंगलवार को ’विजय संकल्प सभा’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुमका लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के युवा प्रत्याशी सुनील सोरेन, दुमका ,लोकसभा क्षेत्र प्रभारी सत्येन्द्र सिंह, कृषि मंत्री व सारठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर सिंह, श्रम मंत्री व मधुपुर से विधायक राज पलिवार, पूर्व प्रत्याशी जरमुण्डी विस क्षेत्र देवेन्द्र कुँवर, नित्यानंद झा उर्फ बाटुल झा, शिवधन मुर्मू, अमरेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, जिलाध्यक्ष निवास मंडल, अमिता रक्षित, सोनी हेम्ब्रम, व अन्य स्थानीय नेतागण मौजूद थे। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रत्याशी सुनील सोरेन ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में पीएम नरेन्द्र मोदी के पिछले पाँच वर्षों में किये गए कार्यों से देश की जनता पुनः श्री मोदी को पीएम बनाने के लिये कृतसंकल्पित है। श्री सोरेन ने कहा कि एक सेवक के रुप में दुमका लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिये लगातार कई वर्षों से जो सपने उन्होंने संयो रखे हैं उन सपनांे के फलीभूत होने का अवसर आ गया है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन ने कहा कि दुमका लोकसभा क्षेत्र के लिये वर्ष 2014 में हुए चुनाव में वे हारे नहीं थे बल्कि जबरन उन्हें झामुमों ने अपने प्रभाव से हराने का काम किया। उन्होंने कहा तीसरी मर्तबा दुमका लोकसभा क्षेत्र से बतौर पार्टी प्रत्याशी वे खड़े हुए हैं। इस बार लोग पीएम नरेन्द्र मोदी के काम के आधार पर उन्हें वोट देेंगे। कार्यकर्ताओं को सतर्क करते हुए कहा कि आप सभी अपने अपने बूथों की तैयारी प्रारंभ कर दें ताकि भाजपा का झंडा दिल्ली में लहराए। उन्होंने कहा झारखण्ड में बाप-बेटे की सरकार व वंशवाद ने अराजकता खड़ा कर दिया है जिसे समूल नष्ट करना जरुरी है। श्री सोरेन ने कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता को लोकसभा के लिये प्रत्याशी बनाने का काम सिर्फ व सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। उन्होंने कहा बीजेपी कार्यकर्ताओं की आवाज ही झामुमों को शिकस्त दे सकती हैं। इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी सत्येन्द्र सिंह ने सुनील सोरेन के लिये गाँव-गाँव कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिये कहा। कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा सुनील सोरेन से अच्छा प्रत्याशी और कोई हो नहीं सकता। नौजवान, उर्जावान व संघर्ष करने वाले ऐसे कर्मठ व्यक्ति को लोकसभा तक पहुँचाना हमारा दायित्व बनता है। मालूम हो लक्ष्मण गिलुआ को दुमका में इस कार्यक्रम के निमित्त जिम्मेवारी दी गई थी किन्तु किसी कारणवश वे दुमका नहीं पहुँच सके। श्रम मंत्री व मधुपुर के विधायक राज पालिवार ने कहा कि सुनील सोरेन में हिम्मत है, हौसला है और समर्पित होकर काम करने की क्षमता भी। ऐसे नौजवान ही इस क्षेत्र की समस्याओं से संसद को अवगत करा सकते हैं। उन्होंने कहा दुमका के कठपुतली सांसद शिबू सोरेन ने संसद में आज तक दुमका की समस्या को नहीं उठाया। उनके सांसद रहने से दुमका को जो फायदा पहुँचना चाहिए था, दुमका उससे वंचित रहा। इमरजेंसी को याद करते हुए काॅग्रेस की श्रीमती इन्दिरा गाँधी की सत्ता को नेस्तनाबूद करने वाले नेताओं को याद करते हुए कहा कि असंतोष की स्थिति में सत्ता से उन्हें बाहर रहना पड़ा था।  

बिहार : परियोजना को प्रभावशाली बनाने हेतु सुझाव, स्टेट लेबल ऑफिस स्थापित हो

$
0
0
suggesions-for-scheems
पटना। आई. जी. एस. एस. एस. का कार्यालय दिल्ली में है। अभी तक स्टेट लेबल पर ब्रांच आॅफिस नहीं है। जो जरूरी है। हर तरह का कार्या स्टेट लेबल पर किया जा सकता है। सहयोगी संस्था और सरकारी कार्य करने में आसानी होगी। हर तरह का कार्य में स्टेट लेबल पर जाकर संपर्क किया जा सकेगा। टाइम और मनी में व्यय कम हो जाएगा। स्टेट लेबल आॅफिस के आॅफिसर के द्वारा मूविंग करने से सामने वाली समस्याओं का समाधान आसानी से हो जाएगी। उनके द्वारा सहजतता से कार्य प्रगति को जाकर निकट से आकलन कर सकते हैं। इसके बाद आवश्यक सुझाव दे सकते हैं। इस तरह स्टेट लेबल आॅफिस से फायदा ही फायदा है। अगर स्टेट लेबल पर स्टेट आॅफिस खोलना असंभाव हो तो इस तरह का कार्य करने का दायित्व सहयोगी संस्था को दिया जा सकता है। 

लाइवलीहुड के स्ट्डी को एडवोकेसी लायक बनाया जाए
यह आई.जी. एस. एस. एस. को सुझाव दिया जा रहा है। जो सहयोगी संस्थाओं के द्वारा लाइवलीहुड के ऊपर कार्य किया जा रहा है। उनसे सकारात्मक और नकारात्मक केस स्ट्डी प्रस्तुत करने की मांग की जाती है। मेहनत करके सहयोगी संस्थाओं के द्वारा के केस स्ट्डी तैयार किया जाता है। इसके बाद नेशनल आॅफिस के पास प्रेषित किया जाता है। उसका उपयोग करने की जरूरत है। अगर सहयोगी संस्था के द्वारा प्रेषित केस स्ट्डी में सुधार करना जरूरी है। तो उसमें आवष्यकतानुसार सुधार किया जा सकता है। एक बार बेतहर ढंग से केस स्ट्डी तैयार करने का तरीका मालूम हो जाए। तो सहयोगी संस्था के द्वरा उस तरीका को अपना कर बेहतर केस स्ट्डी बना सकेंगे। उसको लेकर स्टेट लेबल पर एडवोकेसी करने की शुरूआत हो। ऐसा करने से ग्रास रूट की लाइवलीहुड की समस्या को स्टेट लेबल तक ला सकेंगे। यहां पर संभावना बढ़ जाएगी। उन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो सकेगा। 

लाइवलीहुड पर नीति निर्धारण करने हेतु प्रयास हो
स्टेट लेबल पर स्टेट आॅफिस का स्थापना हो। इस स्टेट लेबल के आॅफिसरों के साथ मिलकर किसी मुद्धे पर नीति बनाने पर पहल कर सकते हैं। ऐसा करने पर आईजीएसएसएस और गैर सरकारी संस्थाओं के लाइवलीहुड कार्यक्रमों में तीसरी शक्ति स्टेट गर्वमेंट भी जुड़ जाएगी। तीनों शक्ति मिलकर ग्रास रूट की समस्याओं पर बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। इसी के माध्यम से सरकार की ओर से संचालित लाइवलीहुड कार्यक्रमों को ग्रास रूट में पहुंचाया जा सकता है। अगर कुछ कमी है तो स्टेट के मिनिस्टर और आॅफिसरों से बातचीत कर दूर कर सकते हैं। अगर जरूरी हो तो लाइवलीहुड पर किसी तरह की नीति निर्धारण तैयार करने पर बल भी दिया जा सकता है। 

प्रभावशाली कार्य करने वाली संस्था को सम्मानित करें
वर्ष 2018-19 में प्रभावषाली कार्य करने वाली सहयोगी संस्था को सम्मानित करना चाहिए। ऐसा करने से संस्थाओं के बीच में हेल्दी कम्पीटिशन आ जाएगा। इसका प्रभाव संस्थाओं पर पड़ेगा। मगर सबसे अधिक फायदा ग्रास रूट पर पड़ेगा। जो सम्मानित संस्था है वह नहीं चाहेगा कि उसके क्रियाकलाप में गिरावट आए। वहीं अन्य संस्था जोरदार ढंग से कार्य प्रगति कर सम्मानित होना चाहेगा। यह फायदेमंद सुझाव हो सकेगा। उसी तरह प्रभावषाली कार्य करने वाले कार्यकर्ता को सम्मानित किया जाए। यह जरूरी नहीं है कि जिस संस्था को सम्मानित किया गया है. उनके ही कार्यकर्ता को सम्मानित किया जाए। अन्य संस्था के भी कार्यकर्ता हो सकते हैं। जो उनसे बेहतर कार्य परिणाम सामने लाए हैं। जो लाइवलीहुड के हर आयाम को करने का प्रयास किया है। 

प्रत्येक तीन माह में प्रशिक्षण की व्यवस्था हो
सहयोगी संस्थाओं के द्वारा प्रत्येक तीन माह पर रिपोर्ट पेश किया जाता है। इस रिपोर्ट को लेकर ट्रेर्निंग देने की व्यवस्था करनी चाहिए। ऐसा करने से तीन माह की रिपोर्ट को मजबूती मिलेगी। ट्रेनर से मिलकर सामूहिक एवं व्यक्तिगत कमजोरियों को कार्यकर्ता रख सकेंगे। जो बेहतर परिणाम देगा। मन की बात को सामने रखकर समस्याओं को दूर कर सकेंगे। उसी समय अगली अर्द्धवार्षिक रिपोर्ट में निर्माण पेश करने के बारे में जानकारी दे सकेंगे। जो रिपोर्ट बेहतर ढंग से पेष नहीं कर पाते हैं। तो उनको यहा पर सीख मिलेगी। इस सीख से बेहतर रिपोर्ट पेश कर पाने में कामयाब होंगे। इस प्रशिक्षण के बाद तरोताजा होकर कार्यकर्ता जाएंगे। इस ट्रेर्निंग में प्रेषित रिपोर्ट को ग्रास रूट की बैठक में रख सकते हैं। इसका प्रभाव ग्रास रूट पर पड़ेगा। 

सम्मान विचारघारा रखने वाली संस्थाओं का नेटवर्किंग 
यह आई.जी.एस.एस.एस. का प्रयास होना चाहिए। सहयोगी संस्था सम्मान विचारधारा रखने वाली संस्थाओं का नेटवर्किंग तैयार करें। अभी प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा प्रयास किया गया है। ऐसे लोगों के साथ मिलकर लाइवलीहुड के आयामों को लेकर एकजूटता बनाएं। इन नेटवर्किंग के द्वारा घर का अधिकार कानून बनवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। अगर घर का अधिकार कानून बनता है तो लाइवलीहुड का एक आयाम शेल्टर पूर्ण हो जाएगा। इसी तरह जनता की मांग को राजनीतिक दल घोषणा पत्र में शामिल करें। इसमें बाल्यावस्था से वृद्धावस्था तक के लोगों की बुनियादी समस्या को शामिल किया गया है।

बिहार : सातवीं वेतनमान भोगने वाले कर्मियों ने राजू पीटर ग्राबिएल के प्रति न्याय नहीं किया

$
0
0
जिस माह में कोई नहीं मरता हैं तो उस माह में हाथ मलते रह जाने वाले शख्स के प्रति सोचा और न ही विचार ही किया। इस ओर पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा निर्णय लें। इस मंहगाई में कैसे राजू की जिंदगी कटती है उस पर सोचने की जरूरत है।
7th-pay-commision-injustice
पटना,25 मार्च।कुर्जी पल्ली में है बालूपर मोहल्ला। यहां पर ईसाई समुदाय के लोग भी रहते हैं। इसी मोहल्ले में रहते हैं राजू पीटर ग्राबिएल। पहले बांसकोठी में रहते थे। यहां पर रहने के बाद शिवाजी नगर में रहे। अभी बालूपर (ससुराल) में रहते हैं। उनके पिता ग्राबिएल संत जेवियर हाई स्कूल के परिसर में स्थित जैसुइट हाऊस में कार्यरत थे। इनके पिता काफी बीमार हो गए। इसके कारण घर की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गयी। घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के क्रम में जवानी में ही मजदूर हो गए। इसी अवस्था में रिष्तेदार जोसेफ एलियास की संगति में आ गए। जोसेफ एलियास और उनकी पत्नी मुर्दों के पर्व के अवसर पर कब्र पर मिट्टी चढ़ाने,लिपने-पोतने और उसे रौनकदार बनाने का कार्य किया करते थे। जिन कब्रों में कार्य किए। उनके परिजनों से मुंह मांगी रकम बटोर लिया करते थे। इसमें राजू भी योगदान करने लगा। जो आज भी जारी है।  बताते चले कि कब्र पर मिट्टी चढ़ाने,लिपने-पोतने के बाद उनके परिजनों से मुंह मांगी रकम बटोरने की आदत को ही विस्तार करके पल्ली पुरोहित ने जोसेफ एलियास को किसी ईसाई की मृत्यु होने पर कब्र खोदने का भी कार्य करवाने लगे। आदत के अनुसार जोसेफ एलियास कब्र खोदने के बाद मृतक के परिजनों से मुंह मांगी रकम बटोरने लगा। इसमें राजू पीटर ग्राबिएल ने योगदान करने लगे। उनके साथ राजू भी कब्र खोदने का कार्य करने लगा।  बताते चले कि नौजवान राजू के क्रियाकलाप से लोग और पल्ली पुरोहित प्रभावित होने लगे। पल्ली पुरोेहित नौजवान राजू पर विष्वास व्यक्त करने लगे। पल्ली पुरोहित द्वारा यकीन करने का फल राजू को मिला। किसी भी ईसाई व्यक्ति की मृत्यु होने पर पल्ली पुरोहित राजू को ही कब्र खुलवाने को लेकर काॅल करने लगे। कब्र खोदने की कीमत मृतक के परिजनों से वसूलने लगे। यह सिलसिला 1979 से 2019 तक जारी है। 1981 में राजू मैट्रिक उत्र्तीण हुए। इस बीच राजू विवाह किए। अभी तीन बच्चे हैं। तीन बच्चों की मां ब्यूटी पार्लर में कार्यरत हैं। तीन बच्चों के पिता कब्र खुदवाने का कार्य करने में लगे हैं। इस तरह का कार्य करते राजू 40 साल गुजार दिए। 

बताते चले कि पल्ली पुरोहित ही किसी कब्रिस्तान की रखरखाव के प्रति जिम्मेवार होते हैं। किसी एक व्यक्ति को बहाल किया जाता है। जो व्यक्ति बहाल होते हैं वे कब्रिस्तान को जंगल होने से बचाते हैं। उसको पल्ली पुरोहित के द्वारा मानदेय अथवा मजदूरी दी जाती है। मगर कब्र खोदवाने वाले जिम्मेवार व्यक्ति को पल्ली पुरोहित के द्वारा न मानदेय अथवा मजदूरी ही दी जाती है। यह जिम्मेवार व्यक्ति पूर्णतः आकाशवृत्ति पर निर्भर है। अगर कोई ईसाई की मौत होने के बाद ही कब्र खुदवाता है। इसके बाद परिजन राशि देते हैं। अभी कुर्जी पल्ली परिषद ने एक कब्र को खोदने की कीमत 2 हजार निर्धारित किया है। इस तरह की राषि निर्धारित करने से राजू पीटर ग्राबिएल नाराज हैं। किसी माह में कोई ईसाई की मृत्यु नहीं होती है। तो राजू हाथ मलते रह जाता है। कोई 2 हजार से अधिक ही कब्र है। उसकी पूरी जानकारी राजू ने पास है। राजू तो कम्प्यूटर नहीं हैं पर कब्र की कोपी दिमाग में पेस्ट करके रखे हैं। उस हिसाब से कीमत नहीं मिलती है। कब से 15 हजार रू. मिलना चाहिए।जिस माह में कोई नहीं मरता हैं तो उस माह में हाथ मलते रह जाने वाले शख्स के प्रति सोचा और न ही विचार ही किया। इस ओर पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा निर्णय लें। इस मंहगाई में कैसे राजू की जिंदगी कटती है उस पर सोचने की जरूरत है।  बताते चले कि 24 घंटे राजू पीटर ग्राबिएल व्यस्त रहता है। हमेशा पुरोहित के काॅल की ओर ध्यान लगाकर बैठा रहता है। किसी ईसाई की मौत होने पर मृतक के परिजन आकर पल्ली पुरोहित को अंतिम धर्मरीति अदा करने की सूचना देते हैं। इसके बाद तुरंत पुरोहित राजू को काॅल करते हैं। काॅल होते ही बाद तुरंत पल्ली पुरोहित के पास आ जाना है। यहां पर पहुंचने के बाद मृतक के परिजन कब्र को दिखाते हैं। जहां पर कब्र खोदना है। चालीस वर्ष के अनुभव के आधार पर राजू ही मृतक के बताये कब्र की पुष्टि करता है। अगर मृतक के परिजन गलत कब्र बताते हैं तो उसे सही कब्र बताने में योगदान करता है।  बताते चले कि कुर्जी कब्रिस्तान में ईंच भर भी जगह नहीं है। इस लिए कब्र में ही कब्र तैयार किया जाता है। अगर किसी के पास कब्र नहीं है। तो उसे नयी जमीन देने के एवज में 25 हजार रूपए जमीन की कीमत दी जाती है। जो रजिस्ट्री नहीं की जाती है। 
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images