Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 अगस्त)

$
0
0
कल्लाजी के जन्म दिन पर निकला विशाल चल समारोह, कल्लाजी के दीव्य दर्शनों का लिया श्रद्धालुओं ने लाभ 

jhabua news
झाबुआ--- श्रावण शुक्ल अष्टमी  शेषावतार कल्लाजी महाराज का जन्मोत्सव धुमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया । स्थानीय गोविंद नगर स्थित श्री कल्लाजी धाम शक्ति पीठ पर  श्रावण सोमवार एवं श्रावण शुक्ल अष्टमी के संयोग पर कल्लाजी के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई दिया ।कल्लाजी मंदिर कीआकर्षक झांकी हर किसी को अपनी और आकर्षित कर रही थी ।भगवान कल्लाजी एवं मा नागणेचाजी का आकर्षक श्रृंगार हर नयन को सुकुन दे रहा था तथा साक्षात उपस्थिति का अहसास करा रहा था । दो दिवसीय कार्यक्रम में  गादीपति सन्तोषसिंह गेहलोत एवं  कल्याण शक्ति पीठ मईयाधाम ऋषभदेव राजस्थान से पधारे गादीपति चेतन्य रावल की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन  मेें प्रातःकाल कल्लाजी महाराज का मंत्रोच्चार के साथ महाभिषेक सम्पन्न हुआ तथा दोपहर पौने बारह बजे गोविन्दनगर से बाजे गाजों के साथ रथ में बिराजित कल्लाजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । कल्लाजी ने नगर भ्रमण कर अपने दीव्य दर्शनों सेसभी को आशीष प्रदान किया । शोभायात्रा में आगे बेंड बाजे चल रहे थे । ध्वज लेकर एक युवक घोडे पर सवार हो शोभायात्रा की अगुवाई कर रहा था । इसके पीछे ढोल तर्राशों की संगीत से पूरा माहौल धर्म मय हो रहा था । गादीपति सन्तोष गेहलोत एवं राजस्थान से पधारे गादीपति चेतन्य रावल घोउे पर बिराजित थे । ठेठ रजवाडी परिधानों में कल्लाजी के फालोअर जुलुस म ेचल रहे थे । इसके बाद विशाल रथ में कल्लाजी की प्रतिमा बिराजित थी । इसके पीछे श्रद्धालु महिलाओं कासमुह नृत्य करते हुए शोभायात्रा में चल रहा था । वीर श्रेश्ठ कल्लाजी के जन्मोत्सव पर दोपहर में महा आरती का आयोजन किया गा जिसमें खचाखच भरे मंदिर में सभी ने आरती एवंप्रसादी का लाभ लिया । इन्दौर, देवास, सहित पूरे अइंचल से सैकडो की तादात मे कल्लाजी के भक्त गण एकत्रित हुए । इसके पश्चात गादीपति संतोष गेहलोत के माध्यम से कल्लाजी की सवारी आई और सभी भक्तों को आशीर्वाद दिये । कल्लाजी के जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा का नगर के हर मोहल्लेवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत कर नमन किया । कल्लाजी महाराज ने गादी के माध्यम से सभी की समस्याओं का निराकरण किया और आशीर्वाद दिये । कल्लाजी के जनमोत्सव के अवसर पर आयोजित भंडारा प्रसादी का सभी आगन्तुकों एवं नगर के श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी के रूप  में लाभ प्राप्त किया ।

दशामाता को हवन कर आयोजित हुए विशाल भंडारा, आज निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

jhabua news
झाबुआ--- स्थानीय हाउंसिंगबोर्ड कालोनी मे हरियाली अमावस्या से चल रहा 11 दिवसीय दशामाता का पर्व के समापन के पूर्व श्रावण सोमवार का दशामाता हवन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । पिछले 10 दिनों से निर्मला बहिन के माध्यम से हाउंसिंग बोर्ड कालोनी में  दशामाता की स्थापना के बाद से पराशक्ति एवं समस्याओं के निवारण के लिये बडी संख्या में श्रद्धालु एवं दुखी लोगों ने मत्था टेंक कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। काॅलोनी में समापन के एक दिन पूर्व आयोजित दशामाता यज्ञ पंडित कमलेश व्यास द्वारा विधि विधान से करवाया गया। शक्तिपीठ के राजेश बामनिया द्वारा दी गई जानकारी अनुसार सोमवार को रात्रि में 5 महाआरती का आयोजन होगा और उसके बाद दशामाता की सवारी आएगी। जिसमें लोगों के दुख दर्द दुर किए जाएगे। दशामाता पर्व यज्ञ आयोजन के पश्चात माताजी की महाआरती की गई तथा भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी प्राप्त की। आज मंगलवार को माताजी का विशाल चल समारोह का आयोजन किया जावेगा तथा नगर के प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकाली जावेगी आयोजको ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है।

जिला भाजपा एवं नगर मंडल ने किया कावड एवं कलश यात्रा का आत्मीय स्वागत

झाबुआ--- विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नगर मे श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर धर्म एवं संस्कृति की भावना से ओत प्रोत विशाल कावड एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया ।  विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष हुकुमचंद सावला एवं आदिवासी संत खुमसिंह जी महाराज के नेतृत्व में पवित्र तीर्थ देवझिरी से निकली विशाल कावड एवं कलश यात्रा मे हजारों की संख्या में गा्रमीण मातायें,बहिनों एवं भाईयों ने भाग लिया । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शेलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, छितूभाई मेडा, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, बहादूर हटिला, राकेश भूरिया, हरू भूरिया नरेन्द्र पंवार, मांगीलाल भूरिया रामचंद्र भाबोर सहित बडी संख्या मे भाजपाईयों ने राजगढ नाके पर विहप की  कावड एवं कलश यात्रा का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया । वही स्थानीय बस स्टेंड पर भाजपा नगर मंडल द्वारा विहिप की इस विशाल कलश यात्रा को मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, उपाध्यक्ष महेन्द्र तिवारी, बाबुलाल अग्रवाल,कल्याणसिंह डामोर, कीर्ति भावसार, नाथुसिंह, रमेश जैन, अजय पोरवाल, भंवरसिंह राठौर, अमीत , दिलीप कुश्वाह, लक्ष्मणसिंह नायक, अमीत पंवार आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने  मालाओं एवं पुष्पवर्षा करके  कावड एवं कलश यात्रा का मालाओं एवं पुश्पवर्षा करके स्वागत किया । कावड यात्रा में हजारों की संख्या में महिलायें सिर पर कलश रख कर भजन गाते हुए अनुशासित तरिके स ेचल रही थी वही युवा एवं पुरूष भोले शंभू भोलेनाथ के गगनभेदी नारों के साथ्स पूरे वातावरण को शिवमय  बना दिया । विहिप के उपाध्यक्ष हुकुमसिंह सांवला आदिवासी अंचल की इस अनुठी कावड यात्रा में शामील हुए ।

नकदी सहीत हजारो का माल लेगए चोर 

jhabua news
पिटोल---- सोमवार की सुबह तकरीबन 04ः30 बजे, जबकि पिटोल कस्बे मे पुलिस गष्त कर रही थी की गाॅव के बीचों बीच एक मकान के पिछे की ओर से घुस कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया चोरो ने घर मे सो रही अकेली महिला को डराकर धमकाते हूवे, कि यदि वह षोर मचायेगी तो वे उसे धारीयां एवं गोली से मार देंगें। चोर अकेली महिला को धमकाते हूवें उससें मंगलसुत्र एवं अन्य सोने के आभूषण छिन ले गयें एवं घर में रखी अलमारी को तोड कर उसमे से नगदी राषी भी ले उडें। पिटोल गाॅव के बीचों बीच मे मुकेष नायक के यहाॅ पर उक्त चोरी की घटना हुई चोर पिछे कोट पर चढ़ कर छत पर लगे वेंटीलेषन को उखाड कर अन्दर घुस गये। घर पर अकेली मुकेष की पत्नी मणी सो रही थी जिसको चोरो ने मुह पर तकीया रख कर डराया तथा षोर करने पर जान से मारने की धमकी दी जिससे मणी घबरा गयी चोरों ने मणी का मंगलसू़त्र उतरवा लिया जिसके बाद चोरों ने सब्बल से गोदरेज तोड कर उसमे रखा नगदी 75 हजार एवं सोेने चांदी के जेवर लेकर पिछे के रास्ते भाग गयें। चोरों की संख्या 6 के आस पास थी चोर अपने साथ सोने की अंगुठी, मंगलसुत्र, सोने की चार चुडीया, सोने का टड्डा, चांदी की चार अुंगुठीया कान की बाली, चांदी के पायजब, बच्चों की गुल्लक की चिल्लर, सहीत कुल 4 लाख के आसपास के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलीस चोकी पर रिपोर्ट दर्ज की तथा पुलिस द्वारा चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

एक जैसी तीन वारदात - पिटोल मे अभी तक कुछ ही महीनों मे जो चोरीया हुई है। चोरों द्वारा एक ही प्रकार से छत के पतरें, वेन्टीलेषन,या दरवाजा , तोड कर उपर के रास्ते घर मे घुसे। पिटोल मे हुई अभी तक कि तीनों चोरीयों मे कोई सुराग या किसी भी प्रकार की सफलता पुलिस को प्राप्त नही हुई हैं। इन बढती वारदातों के कारण पिटोल की जनता मे रोष व्याप्त है।

नोट असली ले गयें एवं नकली वही छोड गयें ... उल्लेखनिय है की मुकेष नायक का स्टेषनरी एवं अन्य परचुरन व बच्चों के खेलनेे की सामग्री का कारोबार हे। जिसमे ं वह बच्चों के खेलने के साथ ही जनरल नालेज के लियें नकली नोट भी रखता है। घटना स्थल पर जहा पर की चोरों ने घर को खंगाला उसमे वे नकली नोट वे वही पर छोड गयें जबकी अलमारी मे रखें असली नेाटो पर उन्होंने हाथ साफ किया। गोरतलब है कि उक्त चोरी की वारदात जिस मकान मे हुई हे। उस मकान से सटा हुआ एक मकान सोने चांदी के एक बडें व्यवसायी का भी मकान हे। सम्भवतः चोरों ने उसे दिन भर रेकी कर निषाने पर लेने का प्रयास किया होगा कारण की चोरी के पूर्व दिवस पर उक्त मकान मालिक ताला लगाकर कही अन्यत्र गया हुआ था जो चोरी की रात को वापस लोट आया।  उक्त हुई चोरी की घटना की प्राथमिकी पुलिस चोकी पिटोल में दर्ज कर ली गयी है। घटना के बाद पुलिस चोकी प्रभारी ओपी मोहता ने सुचना पर घटना स्थल का मोका मुआयना कर प्रभावीतो से चर्चा की एवं चोरी गये माल की जानकारी मिली।

जैन तीर्थ मे किया गया नमस्कार महामंत्र का महा पूजन

झाबुआ--- श्री ऋषभदेव बावन जीनालय जैन मंदिरजी में प्रातः 7 बजे स्पात्र पूजन लाभार्थी सरदारमल पाहटा द्वारा पढाई गई । नमस्कार महामंत्र वासक्षेप पूजन का रवि संतोष राठौर द्वारा लाभ लिया गया । प्रातः 8 बजे 60 आराधकों ने सामूहिक विस्तृत वंदना अर्थात देव वंदन किया गया ।ै सामूहिक वंदना के प्श्चात नमस्कार महामंत्र की महापूजन 60 आराधकों द्वारा संगबीत के साथ सम्पन्न की गई । महापूजन का लाभ सभी आराधकों द्वारा लिया गया । इस महापूजन के द्वारा  नमस्कार महामंत्र के 9 पदों का संगीत के साथ पूजन किया गया । 108 मणकों की माला के सार, गुणरूप, अरिहंत के 12 गुण, सिद्ध भगवान के 8 गुण, आचार्य के 36 गुण, उपाध्याय के 25 गुण एवं साधु के 27 गुण की वंदना की गई । शेष 4 पदों में सम्यकदशर्रन, सम्यक ज्ञान, सम्यक चारित्र, सम्यक तप की आराधना कर इनकी प्राप्ति संसार के सभी जीवों को हो यह कामना की गई । महापूजन की विधि ओ एल जैन द्वारा सम्पन्न करवाई गई । स्तवनों की प्रस्तुति निखिल भंडारी द्वारा प्रस्तुत की गई । रमेश  पंचार ने हारमोनियम लतीफ भाई ने ढोलक पर पदों को लयबद्ध किया । इस अवसर पर धर्मचंद मेहता हुकमीचंद छाजेड, सोहनलाल कोठारी, संजय मेहता, दुलीचंद बागरेचा, मनोहरलाल बाबेल, आरएन जैन, वागमल कोठारी, अनिल संघवी, योगेश बापू आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक नमस्कार महामंत्र की आरती की गई ।

ग्ुारू सप्तमी महोत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया 

झाबुआ--- गुरूसप्तमी रविवार को आचार्य भंगवत गुरूदेव श्रीमदविजय राजेन्द्रसूरिजी मसा को पूरे संघ ने भावपूर्वक वंदना की, गुरू महाराज का पंचामृत , दुध, दही,घी,मिश्री और चंदन से अभिषेक किया गया एवं गुरू महाराज की केशर बा्रस युक्त सुबंध्यिात पदार्थो से केसर पूजन की गई । नमस्कार महामंत्र के आराधकों ने गुरूदेव की आराधना की । एकासने का लाभ सुभाष उत्कर्ष कोठारी परिवार द्वारा किया गया । आयंबिल की आराधना भी इस अवसर पर की गई । गुरूदेव की धुमधाम से अष्टप्रकारी पूजन पढाई गई । पूजन एवं आयंबिल के लाभार्थी धर्मचंद मेहता परिवार रहे ।

रविवार को मोहनखेडा गया संघ- लिया धर्म लाभ 

झाबुआ --- मोहनखेडा तीर्थ पर बह रही ज्ञान गंगा एवं पूज्य आचार्य रवीन्द्रविजय जी मसा एवं ऋषभचंद्र जी मसा के सानिध्य मे चातुर्मास का लाभ प्राप्त करने के लिये रविवार को 60 श्रावक श्राविकाओं का संघ मोहनखेडा तीर्थ पहूंचा और ज्ञान गंगा के प्रवाह का धर्म लाभ प्राप्त किया । चातुर्मास मे प्रति रविवार को झाबुआ श्री संघ की ओर से 60 लोगों का संघ नियमित रूप  से मोहनखेडा जारहा है । मोहनखेडा में संघ के श्रावक श्राविकाओं ने विधिवत पूजा आराधना की एवं आदिनाथ भगवान एवं पूज्य गुरू भंगवत के दर्शन लाभ प्राप्त कर धर्मलाभ प्राप्त किया ।

गुरुवार को होगा गुरु प्रतिमा का केशर जलाभिषेक :  मुनि ऋषभचन्द्रविजय
  • श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर तपस्याओं का लगा अम्बार

jhabua news
झाबूआ--राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. शासन प्रभावक ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने प्रवचन के दौरान समस्त आराधकों को चातुर्मास आराधना की जानकारी देते हुऐ बताया णमोकार महामंत्र आराधना में 121 पुरुष णमोकार आराधना में जुड़े है । गुरुतप आराधना में 309 आराधक एकासना और उपवास के साथ आराधना कर रहे है । वर्षावास में तीर्थ परिसर में 20 आराधक सिद्धितप की आराधना कर रहे है । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के चहुॅंमुखी विकास में हमारे कई गुरुभक्तों का योगदान रहा है । यहां पर धर्मशाला, भोजनशाला, चिकित्सालय, गौशाला और शिक्षा के क्षैत्र में गुरुभक्तों ने मुक्त हस्त से योगदान दिया है हमारे यहां 108 वीं गुरुसप्तमी के अवसर पर 200 कमरों की नयी धर्मशाला प्रारम्भ हो जायेगी जिससे यात्रीयों को असुविधा का सामना नहीं करना पडेगा । नवीन योजनानुसार गुरुसप्तमी पर्व पर योगदान स्वरुप जो गुरुभक्त अपना नाम अंकित करवा रहे है उन्हें आवास की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी । प्रवचन में उक्त बात सुनकर गुरुभक्तों ने अपने नाम सूची में शामिल करने की स्वीकृती प्रदान की । मुनिश्री ने आगे जानकारी देते हुऐ बताया की आगामी 10 अगस्त 2014 श्रावण सुदी पूर्णिमा के अवसर पर प.पू. शासनप्रभावक अर्हत ध्यानयोगी वर्तमान गच्छाधिपति सप्तम पटधर आचार्य देवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के मुखारबिंद से तृतीय महामांगलिक होगी । महामांगलिक की व्यस्तता के कारण संडेस्पेशल के स्थान पर दादा गुरुदेव की पावन पुण्य भूमि पर गुरुवार के दिन केशर माॅं के लाल (दादा गुरुदेव) का केशर के जल से संगीतमय कार्यक्रम में 108 जलाभिषेक किये जायेगें । यह अभिषेक 27 - 27 के चार चरण में होगें । प्रथम 27 केशर जलाभिषेक का लाभ भीनमाल निवासी शा. बाबुलाल जी मिश्रीमल जी वर्धन परिवार द्वारा लिया गया हैं । द्वितीय चरण के 27 अभिषेक का लाभ पेटलावद निवासी श्रीमती प्रभादेवी अनोखीलालजी मोदी परिवार द्वारा लिया गया है । शेष दो चरण के लाभ आगामी प्रवचन में प्रदान किये जायेगें । आज प्रभु श्री पाश्र्वनाथ भगवान के निर्वाण दिवस के अवसर पर जसवन्त बेन कुवरजी शाह परिवार मुलुंड द्वारा आरती का लाभ लिया गया । आज तलेटी यात्रा के संघपति बननेे का लाभ प.पू. साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. के संसारिक भाई भूति निवासी संघवी शा. राजरतनजी वेदमुथा द्वारा लिया गया एवं गहुंली का लाभ गोवा निवासी श्री प्रवीणकुमार जी रतनलाल जी लोढ़ा परिवार द्वारा लिया गया । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर आज प्रवचन के दौरान कुक्षी के 25 उपवास के तपस्वी श्री शैलेषकुमार डुंगरवाल ने आचार्यश्री एवं प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. से महामृत्युंजय मासक्षमण की तपस्या का आशीर्वाद प्राप्त किया । तीर्थ पर राजेन्द्रविहार इ बिल्डिंग का नया नाम करण राज मुक्ति विहार के नाम से किया गया नाम करण में धाणसा निवासी दिलीपकुमार जी चुन्नीलाल जी दाणी परिवार का योगदान रहा उक्त परिवार ने आज की संघ प्रभावना का लाभ भी लिया । उक्त समस्त लाभार्थी परिवारों का चातुर्मास समिति के अध्यक्ष श्री बाबुलाल जी वर्धन, ट्रस्ट के महामंत्री श्री फतेहलालजी कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी श्री सुजानमल जी सेठ, बहुमान के लाभार्थी महेन्द्रकुमार जी बाबुलाल जी भण्डारी परिवार द्वारा तिलक, माला, साल, साफा, श्रीफल द्वारा बहुमान किया गया । प.पू. मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने णमोकार महामंत्र आराधना के तृतीय दिवस के अवसर पर णमो आरियाणं पद में विराजित आचार्य भगवंत की महिमा आराधकों को बताई और दादा गुरुदेव ने अपने जीवन में चिरोला के भक्तगणों के उद्धार एवं जालोर दुर्ग के चैत्य को खुलवाने में तपस्या के बल पर अग्रेजों से प्रभु प्रतिमा की आशातना को रोकने के प्रयास के संस्मरण आराधकों को प्रवचन के दौरान बताऐं । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में धर्म बिन्दु एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन चल रहा है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है । णमोकार महामंत्र की आराधना में आराधना कर रहे आराधकों के साथ 200 से अधिक आराधक शामिल हुऐ । तीर्थ पर मासक्षमण महामृत्युंजय तपाराधना भी जारी है।

जिला योजना समिति की बैठक 5 अगस्त 2014 को प्रभारी मंत्री  अंतरसिंह आर्य लेगे बैठक

झाबुआ ----प्रभारी मंत्री झाबुआ अन्तरसिंह आर्य श्रम, पिछडावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त धुमक्कड एवं अर्द्धधुमक्कड कल्याण विभाग मध्यप्रदेश एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ 4 एवं 5 अगस्त को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आर्य 4 अगस्त को सायं 4 बजे अलीराजपुर से प्रस्थान कर सायं 5.30 बजे झाबुआ पहुॅचेंगे एवं सर्किट हाउस पर आमजन से भेंट करेगे। रात्रि 10 बजे से रात्रि विश्राम करेगे। अगले दिन 5 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला योजना समिति की बैठक कलेक्ट्रोरट सभा कक्ष झाबुआ में लेगे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं कृषि विभागकी समीक्षा की जायेगी। बैठक में उपस्थित रहने के लिए सभी जिला अधिकारियों को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया है।

विद्यार्थियों के जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए परिवार के सदस्य का स्थाई जाति प्रमाण-पत्र लगा है तो अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं
  • समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

झाबुआ----कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज 4 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में विभागवार समयावधि पत्र जनसुनवाई, जनशिकायत जनवाणी की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। एसडीएम झाबुआ एवं सी एमओ नगरपालिका यह सुनिश्चित करे कि सब्जी बेचने वाले व्यवसायी निर्धारित स्थान पर ही बैठे। एसडीएम एवं नगरपालिका सीएमओं, सब्जी फल बेचने वालो के लिए स्थान निर्धारित कर उन्हें व्यवस्थित स्थान पर बैठाये। एसडीएम यह सुनिश्चित करे  कि तहसीलों में प्रकरण लंबित नहीं रखें जाये प्रकरणो को दर्ज कर समयसीमा में निराकरण करवाये। सभी कार्यालय प्रमुख यह सुनिश्चित करे कि तीन वर्ष से अधिक एक ही शाखा में कार्यरत लिपिक की शाखाएॅ बदले। डायवर्सन के प्रकरण में एसडीएम अपने क्षेत्राधिकार के प्रकरणों का निराकरण स्वयं अपने कार्यालय में ही करे। नगर से संबंधित प्रकरण हो तो ग्राम एवं नगर निवेश विभाग से रिपोर्ट प्राप्त कर निराकरण करे। जाति प्रमाण पत्रों की प्राप्ति को सभी एसडीएम प्रतिदिन मानीटर करे। लोकसेवा केन्द्रो को जाति प्रमाण-पत्र के साथ लगने वाले दस्तावेजों के संबंध में स्पष्ट किया जाये कि यदि बच्चे के परिवार के किसी भी सदस्य का स्थाई जाति प्रमाण पत्र संलग्न है, तो अन्य कोई भी दस्तावेज नहीं लगवाये। जैसे पटवारी का पंचनामा, ग्राम पंचायत/पार्षद की रिपोर्ट इत्यादि दस्तावेज नहीं लगाये। जिसके पास परिवार के किसी भी सदस्य का जाति प्रमाण नहीं है, तभी उसकी जाति को प्रमाणित करने वाला एवं उसके म.प्र. में निवास करने की अवधि का प्रमाण पत्र लगवाये। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में छोला छाप डाॅक्टरो पर सतत कार्यवाही करे। सी.एम हेल्पलाइन के प्रकरण प्रतिदिन देखे और निराकरण एक सप्ताह के अंदर करे। सभी जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि शासकीय सेवको को पात्रतानुसार शासकीय आवास गृह उपलब्घ करवाए जाए एवं शासकीय सेवको के जिनके स्वयं के मकान है उनसे आवास गृह खाली करवाए जाए साथ ही ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जिनके स्वयं के मकान हो सूची दी जाए। संघ के सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को शासन से प्राप्त निर्देशो की प्रतियां समय-समय पर उपलब्घ कराई जावे। सभी कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतनपर्ची देना सुनिश्चित करे। जिले के कर्मचारियों के सेवा अभिलेखों का कोष एवं लेखा पेंशन कार्यालय इंदौर से समय पर अनुमोदन करवाया जाए। समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह में पदक्रम सूची जारी की जावे एवं प्रत्येक कर्मचारी को एक प्रति उपलब्घ कराई जावे। सेवा पुस्तिका में वेतन निर्धारण कराया जावे। सेवा पुस्तिका दो प्रतियों में संधारित की जावे एक प्रति कर्मचारी को उपलब्घ कराई जावे सेवा-पुस्तिका में सभी प्रविष्ठियां की जाकर अधिकारी के समक्ष अवलोकन एवं हस्ताक्षरार्थ रखी जाये। गुमशुदा कटोत्रे के संबंध में वर्ष में दो बार कर्मचारी को मिलान एवं सुधार हेतु महालेखाकार ग्वालियर भेजा जावे। ऐसे शासकीय सेवक जो आगामी 6 माह में सेवानिवृत्त होने वाले है, उनके पेंशन प्रकरण समय पर तैयार किए जाकर जिला कोषालय में प्रस्तुत किए जावे। समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के खाते में वर्दी का पैसा जमा किया जावे। संबंधित कर्मचारी द्वारा कपडा खरीदा है और वर्दी सिलवाई है इसकी पुष्टि अधिकारी द्वारा की जावेगी।  बैठक में एडीएम धर्मेन्द्र कुमार सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरूस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

झाबुआ ----युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा वर्ष 2013-14 के लिये जिले में एक जिला स्तरीय श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरूस्कार हेतु चयन कर पुरूस्कृत किया जावेगा। जिला युवा समन्वयक के.एस.सोनगरा के अनुसार जिले में नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ से सम्बधित व सौयायटी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत युवा मण्डल महिला मण्डलों द्वारा समाज सेवा, ग्राम विकास व क्षैत्र के विकास मे योगदान, युवा जागरूकता, साक्षरता, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला उत्थान, स्वरोजगार, सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों, सार्वजनिक सम्पत्तियों का निर्माण, सरकार की योजनाओं सहयोग आदि सामाजिक महत्व की गतिविधियों में अपने द्वारा किये गये योगदान पर श्रेष्ठ गतिविधियों के आधार पर वर्ष 2013-14 के लिये अप्रैल 13 से मार्च 14 तक की एक वर्ष की गतिविधियों को आधार मानते हुये नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा जिले में एक श्रेष्ठ युवा मण्डल का चयन किया जावेगा। उक्त गतिविधियों किसी व्यक्ति विशेष धर्म विशेष या जाति विशेष के लिये नहीं होना चाहिये। जिसके अन्तर्गत चयनित युवा मण्डल को रूपये 25000/- पच्चीस हजार का नगद पुरूस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान किया जावेगा। इसके अलावा चयनित युवा मण्डल का आवेदन पत्र राज्य स्तरीय युवा मण्डल पुरूस्कार चयन हेतु भेजा जावेगा जहां चयन होने पर पुरूस्कार राशि 100000/- एक लाख होगी व राज्य स्तरीय पुरूस्कार हेतु चयन होने पर उसी युवा मण्डल का आवेदन पत्र राष्ट्रीय स्तर के पुरूस्कार हेतु भेजा जावेगा जहां चयनित होने पर पुस्कार राशि 500000/- पंाच लाख रूपये रहेगी। जिला युवा समन्वयक के अनुसार विस्तृत जानकारी व निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्ति हेतु कार्यालय में नेहरू युवा केन्द्र, 17 राधाकृष्ण मार्ग झाबुआ(म0प्र0) फोन नं. 07392-244298 पर सम्पर्क करे। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2014 है।

संस्था प्रमुख इंस्पायर अवार्ड योजना अंतर्गत वर्ष 2014-15 हेतु विद्यालय का रजिस्ट्रेशन 8 अगस्त तक करे

झाबुआ ---कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक मा.वि.शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त/गैर अनुदान प्राप्त/केन्द्रीय विद्यालय/नवोदय विद्यालय/सैनिक स्कूल एवं केन्द्र सरकार के अन्य विद्यालयों(सी.बी.एस.) ई./आई.सी.सी.को निर्देशित किया है कि वर्ष 2014-15 से भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए छात्र-छात्राओं के प्रस्तावों की प्रविष्टि ई-मैनेजमेंट अंतर्गत की जाना है। सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुख 8 अगस्त 2014 तक अपने विद्यालय का रजिस्ट्रेशन कर पात्र विद्यार्थियों के नाम की इंट्री करे समयावधि में रजिस्ट्रेशन पूर्ण न होने पर संबंधित संस्था प्रमुख के विरूद्ध अनुशासत्मक कार्यवाही की जायेगी।

राखी भेजने के लिए डाकघरो में विशेष जलरोधी लिफाफे उपलब्ध

झाबुआ----डाक विभाग द्वारा विगत वर्ष राखी भेजने के लिये विशेष जल-अवरोधी तथा न कटने वाले लिफाफों की चुनिदा डाकघरो से बिक्री की व्यवस्था की थी जिसे बहुत सराहना प्राप्त हुई साथ ही जनता ने इस व्यवस्था को सभी डाकघरो में उपलब्घ कराने हेतु भी पुरजोर मांग की। जनता की इस मांग को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग द्वारा इस वर्ष सभी प्रमुख डाकघरों एवं उप डाकघरों से राखी लिफाफों की बिक्री की व्यवस्था की गई है यह लिफाफे पीले एवं पिंक रंगों में उपलब्घ है तथा इन लिफाफों की कीमत 7.50 रूपये प्रति लिफाफा रखी गई है। लिफाफे के वजन के अनुसार डाक शुल्क अलग से देय होगा। इसके साथ ही पुर्वानुसार डाक विभाग द्वारा राखी डाक की छंटाई एवं त्वरित वितरण छंटाई सुनिश्चित की जावेगी। विभाग द्वारा जनता से अपील की गई है कि इस विशेष व्यवस्था का पूरा पूरा लाभ उठाये।

जिले में अब तक कुल 315.6 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ ---सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 315.6 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 796.3 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 5.8 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 4.0 मि.मी., पेटलावद तहसील में 5.0 मि.मी., थांदला में 5.0 मि.मी., रानापुर में 7.0 मि.मी, मेघनगर में 8.0 मि.मी एवं रामा विकासखण्ड में 15.0 मिमी वर्शा दर्ज की गई है।

रिश्वत के आरोप में चैकी प्रभारी निलबित 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि थाना रानापुर के अपराध क्रमांक 240/2014, धारा 294,323,506,34,325 भादवि, जो कि दिनांक 5/7/2014 को पंजीबद्ध किया गया था, इस अपराध में चालान न्यायालय में पेश करने हेतु सहायक उप निरीक्षक डेविड केवट, चैकी प्रभारी कंजावानी थाना रानापुर को लोकायुक्त पुलिस इंदौर द्वारा 5,000/- रू0 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। सउनि डेविड केवट के विरूद्ध लोकायुक्त पुलिस इंदौर द्वारा अपराध क्रमांक 66/2014, धारा 07, 13(1) डी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। उक्त गंभीर कदाचरण पर सहायक उप निरीक्षक डेविड केवट, चैकी प्रभारी कंजावानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर पुलिस लाईन झाबुआ संबद्ध किया गया है। प्रकरण में अपराध से भिन्न आरोपों पर प्राथमिक जांच किये जाने हेतु श्री एन0एस0रावत, उप पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध सेल झाबुआ को निर्देशित किया गया है। 

जहरीली दवाई पिने से मौत

झाबूआ---मृतक कमल पिता राधु कटारा, उम्र 20 वर्ष, निवासी करंजपाडा ने जहरीली दवाई पी ली थी, जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 41/14, धारा 174 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (04 अगस्त)

$
0
0
मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों,संग्रह अमीनों व संविदा शिक्षकों की हड़ताल विभागों में कामकाज ठप्प

देहरादून, 4 अगस्त(निस)। संशोधित स्टाफिंग पैटर्न को लागू किये जाने के विरोध में कलैक्ट्रेट सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। इस दौरान कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कलैक्ट्रेट में धरना दिया। उत्तराखंड मिनिस्ट्रीयल कलैक्ट्रेट कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हडताल के दूसरे दिन भी विभिन्न विभागों  के मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों  ने कलैक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। उनका कहना था कि जिला प्रशासन को किसी भी प्रकार के संशोधित स्टाफिंग पैटर्न को लागू करने का अधिकार नहीं है, यह व्यवस्था पूर्व में लागू है, लेकिन जिलाधिकारी अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप कर रहे है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि दोहरी उपस्थिति पंजिका को लागू न किया जाये क्योंकि सरकारी कर्मचारियों को ही सेवा नियमावली में इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं दी गई है इस दोहरी उपस्थिति का विरोध करने का निर्णय लिया गया है। उनका कहना है कि लघु अवकाश, चिकित्सा अवकाश, एवं आकस्मिक अवकाश को पूर्व में स्वीकृत कराने की व्यवस्था नहीं हे जिस कारण उक्त अवकाश को पूर्व में स्वीकृत कराये जाने का आदेश भी वापस लिये जाने की आवश्यकता है। उनका कहना है कि जो संशोधित स्टाफिंग पैटर्न लागू किये जाने के आदेश पारित किये गये है उनका कोई औचित्य नहीं है क्योंकि पूर्व में स्टाफिंग पैटर्न मुख्य राजस्व आयुक्त द्वारा स्वीकृत किया गया है जिसे संशोधित करने का अधिकार जिलाधिकारी को नहीं है और संशोधित स्टाफिंग पैटर्न आदेशों का व्यापक स्तर पर विरोध किया जायेगा कि इसे तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए अन्यथा आंदोलन को जारी रखा जायेगा। मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से कलैक्ट्रेट, बंदोबस्ती, तहसील, आरटीओ, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में कामकाज ठप्प रहा है और लोगों के प्रमाण पत्र तक नहीं बने, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पडा। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, सचिव देवेन्द्र सुंदरियाल, राजेन्द्र सिंह रावत, अजय गोयल, आशीष वर्मा, अजय सिंह, रविन्द्र कुमार, ऋषिपाल सिंह, सुशील बडोनी, बालक राम, साधना सक्सेना, बाला पुंडीर, रागिनी फरासी, राजेन्द्र कुमार सहित अन्य मिनिस्टीरियल कर्मचारी मौजूद थे।

संग्रह अमीनों ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी
पदोन्नति सहित अनेक मांगों को लेकर उत्तराखंड राजस्व संग्रह अमीन संघ की अनिश्चितकालीन हडताल सोमवार को भी जारी रही। संग्रह अमीनों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगातेे हुए जोरदार नारेबाजी की।  उत्तराखंड राजस्व संग्रह अमीन संघ के बैनर तले संग्रह अमीनों की अनिश्चितकालीन हडताल सोमवार को परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर जारी रही। इस दौरान उन्होने कहा कि नायब तहसीलदार सेवा नियमावली में संग्रह अमीन संवर्ग का पदोन्नति कोटा पूर्व की भांति बहाल किये जाने की आवश्यकता है और इस व्यवस्था को 2009 में समाप्त कर दिया और पांच वर्ष व्यतीत होने के बाद भी अमीन संवर्ग की पदोन्नति की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे रोष  है। उन्होने कहा कि दिसम्बर 13 में मंत्रीमंडल ने संग्रह अमीन संवर्ग की पदोन्नति की व्यवस्था पुनः नायब तहसीलदार पदों पर छह प्रतिशत की दर से किये जाने का संशोधन प्रस्ताव पारित किया गया परन्तु अभी तक इसका शासनादेश नहीं हो पाया है,  संग्रह अमीन संवर्ग से पदानवत किये गये नायब तहसीलदार के पुनः तदर्थ रूप से नायब तहसीलदार पदों पर बहाल किया जाना उचित है, वेतनमान बढाये जाने के लिए अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अमीन संवर्ग का वेतनमान पूर्व से ही राजस्व विभाग के अन्य संवर्ग लेखपाल, पटवारी, मिनिस्ट्रीयल संवर्ग से अध्कि रहा है लेकिन अब उत्तराखंड में अन्य तीनों संवर्गों का वेतनमान बढाया जा चुका है और मीन संग्रह वर्ग को इससे वंचित रखा गया है। एक जनवरी 2006 से 5200 ग्रेड पे 2800 से उच्चीकृत किये जाने के आदेश दिये जाने की जरूरत है। उनका कहना है कि मूल नियुक्ति तिथि से सेवा लाभ नियुक्ति तिथि से नहीं दिया गया है और प्रदेश में एक समान नीति अपनाते हुए सभी संग्रह अमीनों को सेवा का लाभ मूल नियुक्ति तिथि से प्रदान किया जाये और इसके लिए सरकार को जल्द ही निर्णय लेना होगा। लेखन सामग्री भत्ता स्टेशनरी को कम से कम पांच सौ रूपये किये जाने की आवश्यकता है और इसके लिए कार्यवाही की जानी चाहिए। उनका कहना है कि  मांगों पर शीघ्र ही  कोई कार्यवाही न होने पर आंदोलन को तेज किया जायेगा।  धरने में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष उदयवीर सिंह रावत, महामंत्री विरेन्द्र सिंह सजवाण, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, राजेन्द्र नकोटी, भवानी रतूडी, सूरत सिंह पंवार, रणवीर ंिसह रावत, राजेश नेगी, सच्चिदानंद डोभाल, धर्मेन्द्र राही, पवन कुमार, रूद्र प्रताप बहुगुणा, राजेन्द्र सिंह, मोहन कुमार आदि संग्रह अमीन मौजूद थे।

संविदा शिक्षको के स्वास्थ्य में आने लगी गिरावट
उत्तराखण्ड पाॅलीटैक्निक संविदा शिक्षको का धरना सोमवार को 13वें दिन व आमरण अनशन सातवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान अनशन पर बैठे संविदा शिक्षकों के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आती जा रही है। परेड ग्राउण्ड स्थित धरना स्थल पर अपनी पंाच सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे पाॅलीटेक्निक संविदा शिक्षको का धरना सोमवार को 13वें दिन भी जारी रहा। सोसाइटी के अध्यक्ष सर्वेश चैधरी सरकार उनकी मांगों के प्रति उदासिन बनी हुई है। उनके आंदोलन को इतने दिन बीत जाने के बाद भी सरकार या उनके किसी प्रतिनिधि की ओर से कोई अपेक्षित आश्वासन तक नही मिला जिसके चलतें संविदा शिक्षको में सरकार के प्रति रोष व्याप्त होने लगा है। उनका कहना था कि दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा संविदा शिक्षको के प्रतिनिधिमंडल  को वार्ता के नाम पर पूरे आठ घंटे तक बीजापुर गेस्ट हाउस में बिठायें रखा। इसके बाद भी शिक्षको की मांगों  पर केवल आश्वासन ही दिया है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा इस प्रकार के आश्वासन पहले भी दिये गये है जब तक सरकार लिखित में मांगों की पूर्ति का आश्वासन नही देती है जब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों में खगेन्द्र अवस्थी, नरेन्द्र पाठक, आशीष सेमवाल, महेशपाल, पूरन सिंह स्वाति, निधि दिव्या सिमरन, कविता,मुनीर, अरूण कुमार,कविता भण्डारी, जयवीर, सुमित कुमार, अंजलि समेत अन्य संविदा शिक्षक मौजूद रहे।

परिवार सहित धरना देगें पैरामेडिकल संविदा कर्मचारी
15-20 वर्षो से कार्य कर रहे ओएनजीसी पैरामेडिकल संविदा कर्मचारियों को बिना पूर्व सूचना के हटाये जाने के विरोध में भारतीय मजदूर संघ के बैनरतले आंदोलनरत संविदा पैरामेडिकल कर्मचारियों का धरना सोमवार को चैथे दिन भी जारी रहा।  ओएनजीसी चिकित्सालय के गेट के बाहर धरने पर बैठे 41 पैरामेडिकल संविदा कर्मचारियों में सरकार की ओर से हो रही अनेदेखी को लेकर खासा रोष है। पैरामेडिकल कर्मचारियों का कहना था कि उनकी सेवाओं को यथावत रखे जाने की मांग को लेकर वे आंदोलन कर  रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने मीडिया के माध्यम से अधिकारियों को अपनी आठ सूत्रीय मांगों का  ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि यादि इसके बाद भी प्रबंधन तंत्र की ओर से कोई कार्यवाही नही की गई तो सभी संविदा कर्मचारी अपने परिवार सहित धरने पर बैठ जायेगे। और उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन तंत्र की होगी। धरने  पर बैठे लोगो में चक्रधर प्रसाद, गीतांजलि जुगरान, राजीव गोयल व मदन पाल रश्मि सिंह, बीना, रतनलाल, पवन कुमार, महेश, स्मारिका, राजीव गोयल, नितिन चैटर्जी आदि शामिल है।

सावन के आखिरी सोमवार पर शिवालयों में जमकर हुआ जलाभिषेक

देहरादून, 4 अगस्त(निस)। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को द्रोणनगरी के शिवालय हर-हर महादेव के  जयकारों से गूंज उठे। सावन के आखिरी सोमवार को भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए तड़के से ही तमाम शिवालयों में शिवभक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई थी। जलाभिषेक के बाद मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। प्रातःकाल से ही मंदिरों में बम-बम भोले के जयकारे गूंजने लगे थे, भगवान शिव की पूजा के लिये जलाभिषेेक का विशेष महत्व है। शहर में विभिन्न शिवालयों और मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया गया है। टपकेश्वर महादेव के जलाभिषेक के लिए जहां श्रद्धालु लाईन में खड़े हो कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, इस दौरान शिवभक्तों ने दूध, घी, दही, गंगाजल व गन्ने के रस से अभिषेक कर बेलपत्र, धतूरा, सफेद व फूलों से भगवान भोलेनाथ की पूजा की। गढ़ी डाकरा स्थित प्राचीन स्वयं भू लिंग श्री नागेश्वर महादेव मन्दिर में श्रावण मास के आखिरी सोमवार को जलाभिषेक कर अपनी-अपनी मनोकामनाओं के लिए प्रार्थना की।सावन के अंतिम सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक करने के साथ ही श्रावण मास का समापन भी हो गया हांलाकि जो लोग संक्रंाति से सावन की शुरूआत मानकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं उनके लिये अभी सावन कुछ दिन और रहेगा।

राज्य की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कड़े फैसले जरूरी: सीएम

harish rawat
देहरादून, 4 अगस्त,(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साफ कहा कि विकास के लिए राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने की जरूरत है। पत्रकारो से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य के संसाधन सीमित हैं। यदि विकास किया जाना है तो राज्य की आर्थिक स्थिति को सुधारने व शासन-प्रशासन को रिजल्ट ओरिएंटेड बनाने पर विशेष ध्यान देना होगा। उनका साफ कहना था कि उŸाराखण्ड की जनता के हित में कई ऐसे फैसले लेने की जरूरत है जो वर्तमान में हो सकता है अच्छे ना लगें, परंतु यदि ये निर्णय अभी नहीं लिए गए तो आने वाले चार पांच वर्षों में राज्य की स्थिति चिंताजनक हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमें यह समझना होगा कि जितना हम इस राज्य से प्राप्त कर रहे हैं उतना प्रतिफल भी राज्य को बदले में दें। विकास की प्रतियोगिता में उŸाराखण्ड को आगे बढ़ाने के लिए हमें अपनी पूरी क्षमता के अनुसार काम करना होगा। सीएम ने कहा कि अधिकारियों की क्षमता पर पूरा भरोसा है। उन्हें चाहिए कि वे अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान दें। राज्य अब और अधिक प्रतीक्षा नहीं कर सकता है। अधिकारियों को परिणाम देने ही होंगे।

‘नंदा राजजात यात्रा’ को लेकर राज्यपाल ने दिये निर्देश

देहरादून, 4 अगस्त,(निस)। राज्यपाल डा.अज़ीज़ कुरैशी ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि 18 अगस्त से प्रारंभ होने जा रही हिमालयी महाकुंभ ‘नंदा राजजात यात्रा’ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक गहन समीक्षा बैठक, यात्रा शुरू होने से एक सप्ताह पूर्व अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। इस संदर्भ में मुख्य सचिव को लिखे पत्र में राज्यपाल ने मुख्य सचिव से यह अपेक्षा की है कि यह उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक राजभवन में आयोजित हो जिसमें सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सांसद श्री तरूण विजय सहित सभी सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर 12 से 15 अगस्त के बीच की कोई तिथि अनिवार्य रूप से निर्धारित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि दुरूह पहाड़ी रास्तों से होकर संपन्न होने वाली, 280 कि.मी. लम्बी श्रद्धालुओं की इस पैदल महायात्रा के लिए सुनिश्चित सभी 19 यात्री पड़ावों में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं व आवश्यक सुविधाओं की सघन समीक्षा नितान्त आवश्यक है। राज्यपाल ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओ के मध्य हिमालयी महाकुंभ के नाम से प्रचलित इस महायात्रा को पूर्णतः सुरिक्षत व सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना होगा तभी हमारी समृद्ध सांस्कृतिक व धार्मिक आस्था की विरासतों का संरक्षण व संवर्धन संभव हो सकेगा।

व्यवस्थाओं को सुधारे अधिकारी: रावत
  • सीएम ने किया रायपुर स्पोर्टस कालेज का निरीक्षण
देहरादून, 4 अगस्त,(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को रायपुर स्पोर्ट्स कालेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने आईस स्केटिंग रिंग, हाॅस्टल, एथलेटिक्स टेªक व केंटिन में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुधारने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि इतने बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर के होते हुए भी इसका उपयोग ना हो पाना खेदजनक है। मुख्यमंत्री ने मैदान में घास की समय-समय पर कटाई किए जाने, परिसर की नियमित रूप से साफ-सफाई करने, पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था व हाॅस्टल के कमरों में वेंटिलेशन की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री वहां रह रहे बच्चों से भी मिले और कालेज की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। केंटिन में जाकर वे खाना खा रहे बच्चों उन्होंने हास्टल के अधिकारियों को भोजन की गुणवŸाा को सुधारने के साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि बच्चों को पीने के लिए आरओ का पानी मिले। सीएम ने कहा कि जो बच्चे खेल में अच्छा कर रहे हैं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक प्रयास किया जाए। उन्होंने प्रमुख सचिव गृह एमएच खान को निर्देश दिए कि पुलिस को जाइन करने वाले उत्कृष्ट खिलाडि़यों को हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। ऐसा ना हो कि सुविधाएं ना मिलने से उन्हें पुलिस की नौकरी छोड़नी पड़ रही है या फिर खेलना ही छोड़ना पड़ रहा हो। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय निशानेबाज जसपाल राणा, अपर सचिव विनोद शर्मा सहित खेल विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

किसानों को कृषि कार्यों से जोड़ बढ़ायी जाय उनकी आय:प्रीतम पंवार

देहरादून, 4 अगस्त,(निस)। प्रदेश के किसानों के लिए ऐसी योजनाओं का निर्माण करें जो एक ही जगह पर अवस्थापित हों जिससे किसानों का समय बचत होते हुए आय भी मजबूत हो सकें। उन्होंने कहा कि कृषि के साथ-साथ पशुपालन, मुर्गी पालन, भेड़ एवं बकरी पालन एवं अन्य गतिविधियों के प्रति किसानों का रुझान जिसमें सब्जी उत्पादन, उद्यान विभाग की फलोत्पादन एवं मत्स्य एवं दुग्ध उत्पाद से जोड़ा जाये जिससे किसानों को उनकी मेहनत का वाजिब लाभ प्राप्त हो सके। इसके लिये उनकी उपज का बाजार तैयार हो। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़, ब्रहमखाल एवं बड़कोट हेतु राष्ट्रीय कृषि योजना के के सम्बन्ध में विधानसभा स्थित सभागार में मंत्री प्रीतम सिंह पंवार बैठक की। बैठक में उन्होंने कृषि योजना से जुड़े अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के किसानों के लिए ऐसी योजनाओं का निर्माण करें जो एक ही जगह पर अवस्थापित हों जिससे किसानों का समय बचत होते हुए आय भी मजबूत हो सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नौगाॅंव में सेब उत्पादन की अच्छी बैल्ट है इसे और अधिक विकसित किया जाये इसे और प्रोत्साहित करने के लिए मंत्री जी ने निर्देश दिये। बैठक में मंत्री जी ने चिन्यालीसौड़ में दुग्ध उत्पादन को बढावा देने के उद्देश्य से के0वी0के0 सेन्टर में दुग्ध प्लांट लगाने के निर्देश दिये जिससे क्षेत्र के उद्यमियों को पूर्ण सुविधा प्राप्त हो एवं उनका उत्पाद यातायात के अभाव में खराब न हो इसके लिए चिन्यालीसौड़ में दुग्ध प्लाट लगाने के निर्देश भी दिये। बैठक में पशुपालन  विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कम्पोजिट पशुपालन हसबैन्ड्री यूनिट मे कृषकों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान का प्राविधान है जिससे चिन्यालीसौड़, ब्रहमखाल एवं बड़कोट के लिए 23 लाख 45 हजार रू0 की योजनाओं का प्राविधान किया गया है। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने मंत्री जी को अवगत कराया कि कृषि में वैज्ञानिक तकनीकों को ईजाद करने के लिए क्षेत्र के कृषकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।सब्जी उत्पादक एवं फसलों के उत्पादन के लिए तीन ब्लाकों में 35 हजार लीटर क्षमता के 10 पौड़  का निर्माण कराया जायेगा। जिसमें प्रति यूनिट कास्ट तीन लाख रू. होगी जिसमें 27 लाख रू.की धनराशी सरकारी व्यय से खर्च की जायेगी। बैठक में उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ में 20 पाली हाऊस 100 स्केवयर मीटर की भूमि पर निर्मित करवाये जायेंगे जिसके लिए 14 लाख 96 हजार रू. के बजट की आवश्यकता होगी। बैठक में उन्होंने बताया कि जो किसान सब्जी का उत्पादन कर रहे हैं। उन्हें विभाग की ओर से बीज एवं नत्रजन प्रदान किये जा रहे हैं। बैठक मंे सचिव मत्स्य पी.एस.जंगपांगी, रेशन, प्रमुख सचिव उद्यान, प्रमुख सचिव पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, डेयरी डा0 रणबीर सिंह, सचिव मत्स्य पी.एस.जंगपांगी, संयुक्त सचिव कृषि व उद्यान देवेन्द्र पालीवाल,  निदेशक रेशम एस.एस.शर्मा, संयुक्त निदेशक मत्स्य डा0एस0आर0चन्याल, निदेशक पशुपालन डा0 कमल महेरोत्रा, अपर निदेशक पशुपालन डा0 एस0एस0 विष्ट सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। 

वन अनुसंधान संस्थान में मनाया गया वन महोत्सव

देहरादून, 4 अगस्त,(निस)। वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून द्वारा संस्थान परिसर के क्लब मैदान में सोमवार 04 अगस्त, 2014 को हरीतिमा पर्व ’’वनमहोत्सव’’ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन अनुसंधान संस्थान निदेशक डा0 पी0पी0 भोजवैद ने कृष्णा बरगद का पौधा रोपित किया। धार्मिक एवं औषधीय महत्वता के इस वृक्ष को वानस्पतिक नाम फाइकस कृष्णाई ;थ्पबने ातपेीदंमद्ध से जाना जाता है। फाइकस कृष्णाई का प्राचीन लोक साहित्य औषध में उपयोग हुआ है। इसके तने के छाल और पत्तियों का उपयोग मधुमेह के उपचार में होता है। डा0 भोजवेद ने सभी सम्बोधित करते हुए कहा कि देहरादून अपने आप में एक सूक्ष्म जलवायु (माइक्रो क्लाईमेट) क्षेत्र है परन्तु देहरादून में स्थित यह संस्थान एक उच्च कोटि का सूक्ष्म जलवाय ु(माइक्रो क्लाईमेट) क्षेत्र है जिसका मुख्य कारण 1200 एकड के संस्थान परिसर के लगभग दो तिहाई क्षेत्र वनों से आच्छादित है और इस दिशा में यह हमारा एक प्रयास है। उन्होने कहा कि यह संस्थान वानिकी से जुडा संस्थान है औरों की अपेक्षा हमारा दायित्व ही नहीं अपितु हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वनों के विकास के लिए समाज के हर वर्ग को वानिकी से जोडने में हमें प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि वन संपदा को सुरक्षित रखने तथा वृक्षों के प्रति आम समाज में प्रेम जागृत करने के उद्देश्य से शुरू किए गए वन महोत्सव के अंर्तगत प्रतिवर्ष देश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी मात्रा में बहुउपयोगी वृक्ष लगाए जाते हैं। राष्ट्रीय हरितिमा पर्व के रूप में मनाए जाने वाले इस महोत्सव ने जनमानस में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने में भरपूर योगदान दिया है, परन्तु अभी इस दिशा में हमें बहुत लम्बा रास्ता तय करना हैं। डा0 भोजवैद ने भारत के पूर्व वन मंत्री श्री कन्हैयालाल मुंशी जी का जिक्र करते हुए कहा कि वृक्षारोपण को विशेष रूप से  प्रोत्साहन देने के उद्देश्य मुशी जी ने वर्ष 1950 में सारे देश में हर वर्ष वन महोत्सव पर्व मनाने का आयोजन किया और वनों का संरक्षध व परिपालन कर उन्हे सत्त उपयोगी बनाए रखने के आदर्श का  भारत की राष्ट्रीय वन नीति में समावेशित किया। हमें इस हरितिमा पर्व व वन रोपण जैसे कार्यक्रमों को और अधिक सुगठित एवं संगठित प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण की इस मुहिम में समाज के हर वर्ग को प्रेरित करने व जागरूक करने की आवश्यकता है, साथ ही रोपित किए गए वृक्षों के संरक्षण करने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए ताकि आने वाली पीढी को हम एक स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण दे सकें।वन आनुवांिशकी एवं वृक्ष प्रजनन संस्थान, कोयम्बटूर के निदेशक, डा एन0 कृष्ण कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी कार्य की सफलता विशेषकर वहां के नागरिकों के समर्पण और सहयोगभाव पर निर्भर करती है। वनों के विस्तार व वनों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने में हमें जनमानस को जोडने के अधिक से अधिक प्रयास करने होंगे तभी हम देश में हरीतिमा लाने का सपना साकार कर सकते हैं। विशिष्ठ अतिथि के रूप में डा एन0 कृष्ण कुमार ने लसोडा वृक्ष ;ब्वतकपं उलगंद्ध का रोपण किया।  भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के उपमहानिदेशक (प्रशासन) डा0 एस0पी0 सिंह ने हरड व उपमहानिदेशक (अनुसंधान) डा0 जी0 एस0 गोराया ने आंवले का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर भारी मात्रा में वन अनुसंधान संस्थान व भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के वरिष्ठ वन अधिकारी, वैज्ञानिक व कर्मचारियों ने विभिन्न वृक्ष प्रजातियों के पौधे रोपित किये। संस्थान परिसर में आयोजित इस हरीतिमा पर्व ’’वनमहोत्सव’’ में विभिन्न वृक्ष प्रजातियों जिनमें चिनार, केसिया जवैनिका, कृष्णा बरगद, रूद्राक्ष, तेजपत्ता, रक्त चन्दन, बहेडा, हरड, अर्जुन, करंज, रीठा, जामुन, आंवला, कुसुम, गूलर, सैलिक्स, सागौन, बरगद, जामुन, लसोडा आदि के लगभग सौ से अधिक पौधे रोपित किए गए। 


भारत-नेपाल सीमा सुरक्षित करने पर सहमत

$
0
0

indo nepal
भारत और नेपाल ने दोनों देशों की खुली सीमा का इस्तेमाल एक-दूसरे की सुरक्षा का खतरा बनने वाले अनैतिक तत्वों को न करने देने का संकल्प व्यक्त किया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष सुशील कोइराला के बीच हुई बैठक में यह फैसला किया गया। यह जानकारी मोदी के दो-दिवसीय नेपाल यात्रा के समापन पर जारी संयुक्त बयान से सामने आई है। 

समझौते के अनुसार, "यह आश्वस्त किया गया है कि भारत और नेपाल अपने क्षेत्र का इस्तेमाल एकदूसरे के खिलाफ नहीं होने देंगे।"दोनों प्रधानमंत्रियों ने सुरक्षा और इससे संबंधित मुद्दे पर हुए बेहतरीन सहयोग पर संतोष जाहिर किया।  उन्होंने अधिकारियों को भारत-नेपाल सीमा का इस्तेमाल एक-दूसरे की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले अनैतिक तत्वों द्वारा इस्तेमाल न होने देने के निर्देश दिए।

भारत और नेपाल प्रत्यार्पण संधि और आपसी वैधानिक सहयोग संधि (एमएलएटी) के मसौदे को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने पर सहमत हुए।

जबलपुर में जलप्रपात पर 12 बहे, 8 शव बरामद

$
0
0

jabalpur fall
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मौसमी जलप्रपात (वाटर फॉल) पर पिकनिक मनाने गए 12 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लापता हैं। एक बच्ची को बचा लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पाटन थाना क्षेत्र में बागदरी नाम का मौसमी जलप्रपात है। इस जलप्रपात का सिर्फ बरसात के मौसम में नजारा लुभावना होता है। इसी के चलते जब पानी गिरता है तो लोग यहां पहुंचते हैं। सोमवार को भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे। इसमें जबलपुर के एक होटल कारोबारी का परिवार भी था।

बताया गया है कि सभी इस जलप्रपात का मजा ले रहे थे, तभी पानी का जलस्तर बढ़ा और 12 लोग इसमें बह गए। एक बच्ची को तो बचा लिया गया, मगर 11 को पानी अपने साथ ले गया। अब तक आठ लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, वहीं तीन की तलाश जारी है। जिलाधिकारी विवेक पोरवाल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया है। 

सीसैट मेधासूची में अंग्रेजी प्राप्तांक शामिल नहीं होंगे, धरना जारी

$
0
0

c-sat-jantar-mantar
प्रदर्शनकारियों की मांग के आगे झुकते हुए केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा की मेधासूची तैयार करने के दौरान सिविल सर्विसेज एप्टीट्युड टेस्ट (सीसैट) के अंग्रेजी भाषा बोधगम्यता के प्राप्तांक नहीं जोड़े जाएंगे। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने हालांकि अपनी पूरी मांगें न माने जाने की बात कहते हुए धरना-प्रदर्शन जारी रखा है। संसदीय कार्य राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा को सूचित किया, "सरकार ने इस मुद्दे पर गंभीरता से अध्ययन किया है और इसे संवेदनशीलता के साथ सुलझाने की कोशिश की है।"

उन्होंने कहा कि सरकार मानती है कि अंग्रेजी भाषा बोधगम्यता के प्राप्तांक को सिविल सेवा परीक्षा की मेधासूची बनाने के दौरान जोड़ा नहीं जाना चाहिए। मंत्री ने कहा कि सरकार मानती है कि जिन अभ्यर्थियों ने 2011 में परीक्षा दी थी, उन्हें 2015 में एक और मौका मिलना चाहिए। प्रदर्शनकारी विद्यार्थी हालांकि सरकार की इस घोषणा से संतुष्ट नहीं हुए। उनका कहना है कि सीसैट को पूरी तरह समाप्त किया जाना चाहिए। दोनों सदनों में जितेंद्र सिंह ने कहा, "सरकार ने मामले का बहुत गहराई से अध्ययन किया है और इसे बेहद संवेदनशीलता के साथ सुलझाने की कोशिश की जा रही है।"जितेंद्र सिंह ने पहले लोकसभा में फिर राज्यसभा में लिखित बयान दिए।

राज्यसभा में विपक्षी दलों के गैर हिंदी भाषी क्षेत्रों के सदस्यों ने लेकिन सरकार की घोषणा पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए सदन में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई। कांग्रेस सांसद वायलर रवि ने कहा, "दक्षिण भारत के विद्यार्थी हिंदी की अपेक्षा अंग्रेजी कहीं अच्छी तरह समझते हैं।"वायलर रवि का गैर हिंदी भाषी क्षेत्र के सदस्यों ने समर्थन किया। इस पर जितेंद्र सिंह ने स्पष्टीकरण दिया, "हम इसे भाषा से दूर रखेंगे।"लेकिन विपक्षी दल के सदस्यों ने उन्हें अनसुना कर दिया।

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) की सदस्य कनिमोझी ने कहा, "गैर हिंदी भाषी क्षेत्रों के विद्यार्थियों के साथ लंबे समय से भेदभाव किया जा रहा है।"प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने भी सरकार के फैसले की आलोचना की और अपना प्रदर्शन जारी रखा। प्रदर्शन में शामिल नागरिक सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले एक विद्यार्थी शुभंकर वत्स ने आईएएनएस से कहा, "हमें आश्वासन दिया गया था कि सीसैट को हटा दिया जाएगा, लेकिन मंत्री के वक्तव्य में इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है। उल्टे अंग्रेजी भाषा बोधगम्यता के प्राप्तांक हटाने का फैसला कर हमें धोखा दिया जा रहा है।"

विद्यार्थियों ने कहा कि वे प्रदर्शन करना जारी रखेंगे और जब तक उनकी मांगे पूरी तरह नहीं मान ली जातीं वे और अधिक आक्रामक प्रदर्शन करेंगे। यूपीएससी परीक्षा में शामिल सीसैट-2 पत्र में बोधगम्यता, संचार कौशल सहित अंतर-वैयक्तिक कौशल, तार्किक-कौशल एवं विश्लेषण क्षमता, निर्णय लेना और समस्या समाधान, सामान्य मानसिक योग्यता, आधारभूत संख्यन, आंकड़ों का निर्वचन (10वीं कक्षा के स्तर) शामिल है।  यूपीएससी परीक्षा के अभ्यर्थी एप्टीट्युट टेस्ट (सीसैट-2) को हिंदी भाषा और मानविकी के छात्रों के लिए पक्षपातपूर्ण करार देते हुए हटाए जाने की मांग कर रहे हैं।

सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता के. सी. त्यागी ने कहा, "हम सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं..विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शनों के परिणामस्वरूप ही यह फैसला लिया गया। सरकार को उनकी मांगों के आगे झुकना पड़ा।"त्यागी ने आईएएनएस से कहा, "सरकार को अभी भी धरने पर बैठे गैर हिंदी भाषी क्षेत्रों के विद्यार्थियों की मांगों को भी सुनना चाहिए।"

कोसी आपदा : हालात नियंत्रण में, खतरा बरकरार

$
0
0

kosi bairaj
नेपाल में भूस्खलन के बाद उत्पन्न भयावह स्थिति के बावजूद नियंत्रित मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण बिहार की कोसी नदी में भीषण बाढ़ की आशंका कम हो गई है। कोसी में इस समय 1़ 56 लाख क्यूसेक पानी का बहाव है। आधिकारिक तौर पर बताया जा रहा है कि खतरा फिलहाल कम हुआ है, मगर टला नहीं है। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ब्यास जी ने सोमवार की शाम बताया कि नेपाल स्थित कोसी की मुख्य धारा से चट्टानें हटाए जाने के बाद नियंत्रित तरीके से पानी छोड़ा जा रहा है। इस कारण बिहार में भीषण बाढ़ की आशंका कुछ हद तक कम हो गई है। फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है।


उन्होंने बताया कि ताजा जानकारी मिलने के बाद नौ संभावित खतरे वाले जिलों में से चार जिलों भागलपुर, खगड़िया, दरभंगा तथा मधुबनी में आबादी को ऊंचे स्थान पर बने शिविरों में बलपूर्वक भेजने का काम रोक दिया गया है। कुछ लोग स्वेच्छा से शिविरों में जा रहे हैं। ब्यास जी ने बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ ) की टीमें हालांकि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में तैनात रहेंगी।



उन्होंने बताया कि संभावित कोसी आपदा की चपेट में आने वाले कोसी प्रमंडल के तीन जिलों सहरसा, मधेपुरा, सुपौल में आबादी को नदी के आसपास के क्षेत्र से हटाने का कार्य जारी रहेगा और अभियंता तटबंधों की निगरानी जारी रखेंगे।  प्रधान सचिव ने बताया कि बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में 163 शिविर खोले गए हैं। इसमें सुपौल में 50, सहरसा 29, मधेपुरा 14 खगड़िया 21, अररिया और पूर्णिया में आठ-आठ, मधुबनी में 14, भागलपुर में 10 तथा दरभंगा में नौ हैं। इसके अलावा विभिन्न जिलों में जरूरत के मुताबिक 33 पशु शिविर भी कार्य कर रहे हैं।



बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में 14 एनडीआरएफ तथा पांच एसडीआरएफ टीमें तैनात की गई हैं। जिलों में स्वास्थ्य देखभाल के लिए 29 एंबुलेंस तथा 107 चिकित्सकों का दल तैनात किया गया है। 

चारधाम यात्रा मार्ग बंद, पैदल यात्रा जारी

$
0
0
बारिश व भूस्खलन से चारधाम यात्रा मार्ग एक बार फिर बंद हो गए। इसके बावजूद यमुनोत्री, बदरीनाथ व केदारनाथ के लिए पैदल यात्रा जारी है, जबकि मार्ग बंद होने से गंगोत्री में पैदल यात्रा भी ठप है। पिथौरागढ़ में कैलास मानसरोवर मार्ग अभी तक बंद है और यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से मानसरोवर भेजा जा रहा है। आगामी 24 घंटे में उत्तराखंड में हल्की से मध्यम व गरज के साथ बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में भी बरसात हुई पर दिल्ली में उमस से बुरा हाल रहा। उत्तर प्रदेश में नदियों का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है। खतरे के निशान के नजदीक पहुंच रहे जल स्तर ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। ओड़िशा में भी बारिश की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर आंशिक असर पड़ा।

बारिश के कारण यात्रा मार्गो पर हो रहे भूस्खलन से चारधाम यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। खराब मौसम के बावजूद सोमवार को हेमकुंड साहिब में 132, यमुनोत्री में पांच, बदरीनाथ में 60 व केदारनाथ में12 यात्री पहुंचे। रविवार रात भारी बारिश से बंद यमुनोत्री मार्ग सोमवार देर शाम तक भी नहीं खोला जा सका।

गंगोत्री मार्ग पर गंगनानी में लगातार भूस्खलन से मार्ग सोमवार को पांचवे दिन भी बंद रहा। इस मार्ग पर नेताला, लालढांग, मल्ला, चडे़थी, हेलगू, भुक्की व गंगनानी में भारी भूस्खलन हुआ है। बदरीनाथ मार्ग लामबगड़ व विष्णुप्रयाग में बंद है। केदारनाथ हाईवे गौरीकुंड, काकड़ागाड व सेमी के पास अवरुद्ध है। मार्ग बंद होने से कुंड, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा व सोनप्रयाग के लिए आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई भी बंद रही। दूसरी ओर, रुद्रप्रयाग के लासी गांव में भूस्खलन के खतरे के चलते 17 परिवारों ने अपना घर छोड़कर दूसरे गांव में शरण ले ली है।

विशेष आलेख : कहां है पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी महिलाओं का हक

$
0
0
वर्ष 2012 में एक अंतरराष्ट्रीय परामर्श तथा प्रबंधन फर्म बूज़ एंड कंपनी द्वारा 128 देश¨ं में महिलाअ¨ं के आर्थिक सशक्तीकरण के स्तर पर एक वैश्विक सर्वेक्षण करवाया। 128 देश¨ं में हुए इस सर्वेक्षण में भारत का स्थान 115वां है। दक्षिणी एशियाई देश¨ं में खुद क¨ एक उभरती हुई महाशक्ति के रूप में पहचान दिलाने वाले भारत के लिए यह स्थान निश्चित ही एक बदनुमा दाग है अ©र यह हालत तब है जब भारत सरकार महिलाअ¨ं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कल्याणकारी य¨जनाएं लागू कर रही है। जैसे कि पढ़ाई छ¨ड़ चुकी लड़किय¨ं की मदद के लिए राजीव गांधी किश¨र बालिका सशक्तीकरण य¨जना (सबला) जैसी एक सुगठित य¨जना शुरु की गई थी। 1993 में राष्ट्रीय महिला क¨ष की शुरुआत की गई थी जिसका उद्देश्य गैर-सार्वजनिक क्षेत्र की गरीब महिलाअ¨ं के आय स्र¨त था घरेलू काम¨ं के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाना था। प्रियदर्शनी एक स्वयं सहायता समूह आधारित परिय¨जना है जिसका उद्देश्य महिलाअ¨ं अ©र किश¨र कन्याअ¨ं का समग्र विकास है। यह कार्यक्रम महिलाअ¨ं के सशक्तिकरण क¨ अपना प्राथमिक उद्देश्य मानता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाअ¨ं के समग्र स्तर क¨ उपर उठाना अ©र व्यापक आर्थिक प्रगति, गरीबी उन्मूलन अ©र सामाजिक सुरक्षा में य¨गदान देना है। परंतु क्या यह सभी कार्यक्रम महिलाअ¨ं के सभी हिस्से के आर्थिक सशक्तीकरण के काम क¨ बखूबी निभा पा रहे हैं। आइए कुछ ऐसी महिलाअ¨ं से मिलते हैं जिनकी समस्याएं बहुत ही कम कान¨ं तक पहुंच पाती हैं अ©र उसकी वजह है उनका पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी ह¨ना। ये व¨ महिलाएं हैं ज¨ 67 साल पहले हुए बंटवारें का दंश आज भी अपनी जिंदगिय¨ं में महसूस कर रही हैं।
           
सुनीता जम्मू जिले के एक सुदूर स्थित गांव सूर्यचक में 11वीं कक्षा की छात्रा है। उसने बताया,‘‘मुझे छ¨ड़कर, जिसने अपनी पढ़़ाई जारी रखे हुए है, मेरे भाई बहन¨ं में से क¨ई भी कुछ कक्षाअ¨ं के आगे नहीं पढ़ा है। पैस¨ं की किल्लत की वजह से स्कूल फीस भर पाना हमेशा से भारी रहा।’’ सुनीता के पिता कारीगर अ©र माता तार¨ देवी गृहिणी हैं। हालांकि यह परिवार कभी भी आर्थिक रूप से संपन्न नहीं रहा, फिर भी उन्ह¨ंने कुछ साल¨ं तक अपने सभी बच्च¨ं क¨ स्कूल भेजा। द¨ बड़ी लड़किय¨ं की शादी ह¨ चुकी है अ©र बाकी सभी कम्बल, दरियां अ©र सूट बनाने में पिता की मदद करते हैं। सुनीता ने बताया,‘‘मैंने अपने माता-पिता से कहा मुझे पढ़ना है अ©र मेरी बड़ी बहन¨ं ने मुझे आर्थिक त©र पर मदद दे कर मेरा सहय¨ग किया।’’ सुनीता की मां तार¨ देवी ने बताया,‘‘मैं अपनी बेटिय¨ं क¨ अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहती थी। हमारा परिवार पाकिस्तान से पलायन करके आया है अ©र हम ज¨ कुछ भी कमाते हैं वह मेरे पति के पिता समेत आठ जन¨ं के परिवार के लिए पूरा नहीं ह¨ता है। हमें कभी भी छ¨टे-छ¨टे एश¨-आराम भी मयस्सर नहीं हुए। सरकार की तरफ से क¨ई मदद नहीं मिलती है अ©र हम अभी भी अपने प्राथमिक अधिकार¨ं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। न त¨ हमारी बच्चिय¨ं क¨ किसी तरह का क¨ई कुशलता प्रशिक्षण मिला है अ©र न ही हमें किसी भी य¨जना से क¨ई लाभ मिला है। उन्हें ज¨ भी प्रशिक्षण मिला है वह अपने पिता से मिला है।
         
खेपर गांव की पच्चीस वर्षीय तृप्ता देवी केवल नवीं पास हैं। वे आगे पढ़ना चाहती थीं लेकिन उनके अभिभावक¨ं ने उन्हें आगे पढ़ने नहीं दिया। कारण था आर्थिक तंगी। उनके पिता एक दर्जी थे अ©र वह अपने पिता की सिलाई में मदद करती थीं। उनकी शादी एक ड्राइवर से हुई अ©र अपने पति की आर्थिक मदद के लिए उन्ह¨ंने कपड़े सिलना शुरु कर दिया। वह गांव में महिलाअ¨ं के कपड़े सिलने वाली अकेली महिला हैं। बिना हवा वाले एक अंधेरे कमरे में बिजली न ह¨ने की वजह से दरवाजे के पास घंट¨ं तक एक ही स्थिति में बैठे हुए दिन भर कपड़े सिलती हैं। वह अपने काम क¨ अ©र फैलाना चाहती हैं अ©र एक नई सिलाई मशीन भी खरीदना चाहती हैं किंतु सीमित संसाधन¨ं की वजह से वह मजबूर हैं अ©र शादी में अपने पिता से मिली पुरानी सिलाई मशीन पर ही काम करने क¨ मजबूर हैं। यह पूछने पर कि उन्ह¨ंने ल¨न के लिए आवेदन क्य¨ं नहीं भरा, पता चला कि उन्हें यह पता ही नहीं है कि महिलाएं ल¨न ले सकती हैं। उन्ह¨ंने आगे कहा,‘‘गरीब¨ं की क¨ई नहीं सुनता-सिफारिश ह¨ तभी सुनवाई ह¨ती है। हमें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि इन ल¨ग¨ं की जानकारी या प्रशिक्षण के लिए क¨ई भी य¨जना या विभागीय अधिकारी इन जगह¨ं तक नहीं पहुंचता है। इन ल¨ग¨ं की सिर्फ इसलिए अनदेखी की जा रही है क्य¨ंकि राजनीतिक पार्टिय¨ं क¨ इन विस्थापित ल¨ग¨ं की मदद करके कुछ नहीं मिलेगा।
            
पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी कार्य समिति के अध्यक्ष लाभ राम गांधी ने कहा,‘‘सामाजिक कल्याणकारी य¨जनाएं स्थानीय विधायक¨ं के जरिए आती हैं अ©र उन तक चली जाती हैं ज¨ उन्हें जानते हैं या उनसे संबंधित हैं।’’ विस्थापित¨ं क¨ कभी भी ऐसी किसी य¨जना का क¨ई लाभ नहीं मिलता है अ©र इसका सीधा सा कारण है कि वे पंचायत, विधान सभा, नगर निगम किसी भी चुनाव में व¨ट बैंक नहीं बनते हैं। उन्ह¨ंने कहा कि मैंने विभिन्न मंच¨ं से बहुत बार अनुर¨ध किया कि इन महिलाअ¨ं क¨ प्रत्येक वाॅर्ड में खुलने वाले आंगनवाड़ी केंद्र¨ं मेें समाहित किया जाए किंतु कहीं क¨ई सुनवाई नहीं हुई। बहुत मेहनत के बावजूद अभी तक एक भी स्वयं सहायता समूह इन महिलाअ¨ं के लिए गठित नहीं ह¨ पाया है। उन्हें अपने परिवार के पालन-प¨षण के लिए आर्थिक सहायता की बहुत आवश्यकता है। ये महिलाएं बहुत ही दयनीय स्थिति में हैं मगर हम फिर भी संगठनबद्ध ह¨कर अपने अधिकार¨ं के लिए लड़ रहे हैं। उनका मानना है कि यह राज्य सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह न केवल सभी केंद्र प्राय¨जित य¨जनाअ¨ं क¨ लागू करे बल्कि इन महिलाअ¨ं क¨ आर्थिक सहायता देने के विकल्प¨ं पर विचार करे फिर वह चाहे कुशलता प्रशिक्षण ह¨ या फिर व्यवसायिक प्रशिक्षण।
          
केंद्र द्वारा शुरु की गई य¨जनाअ¨ं में महिलाअ¨ं अ©र बच्च¨ं क¨ सुरक्षित वातावरण देने की बात की गई है। किंतु यह बहुत ही दुखद है कि इतनी सारी सरकारी य¨जनाएं ह¨ने के बावजूद पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्ती महिलाएं अभी भी जम्मू कश्मीर राज्य में शामिल नहीं हैं। नरेंद्र म¨दी सरकार अपने कार्यकाल के पहले बजट क¨ ‘‘लेडीज़ स्पेशल’’ बजट कह रही है। ग©रतलब है कि अपने चुनाव प्रचार के द©रान नरेंद्र म¨दी ने पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थिय¨ं के लिए बहुत से वायदे भी किए थे। अब देखना यह है कि नरेंद्र म¨दी का यह बजट पश्चिमी पाकिस्तान की इन शरणार्थी महिलाअ¨ं की समस्याअ¨ं का कितना हल निकाल पाएगी अ©र नरेंद्र म¨दी खुद कितना इन पहचान विहीन शरणार्थिय¨ं क¨ न्याय दिला पाएंगे। 




live aaryaavart dot com

डाक्टर भारती प्रभाकर
(चरखा फीचर्स)

आलेख : साइबर युग के ​’ सियाराम ‘…!!

$
0
0
live aaryaavart dot com
हिंदी पट्टी के गांव – देहात की शादियों का अनुभव रखने वाले जानते हैं कि एेसे आयोजनों के नेपथ्य में कुछ महत्वपूर्ण लेकिन उपेक्षित पात्रों की अहम भूमिका होती है। सियाराम, रामफेर  या रामसुमेर जैसे नामों वाले इन किरदारों की खासियत यह होती है कि इनके बगैर कोई  रस्म पूरी नहीं हो सकती। दुल्हे को नहलाना हो या बारात की तैयारी ,  हर मौकों पर इनकी अनिवार्य उपस्थिति जरूरी होती है। लेकिन शादी में अहम रोल के बावजूद ये बेचारे काफी उपेक्षित भी  होते हैं। घर के मुखिया से लेकर बच्चा तक इन्हें डपट लेता है। क्या सियाराम , आने में इतनी देर कर दी…। अरे रामफेर , अभी तक नाश्ता ही भकोस रहे हो, आखिर दुल्हे को तैयार कब करोगे। नाराजगी औऱ मान – मनुहार की शह – मात यजमान औऱ इनके बीच लगातार चलती ही रहती है। 

अपने देश में पुरबियों समेत समूचे मेहनतकश वर्ग की हालत भी कुछ एेसे ही सियारामों जैसी होती जा रही है। बेचारे अपने प्रदेश में रहें या दूरदराज के महानगर में। हर जगह आलम यह कि इनके बगैर काम भी नहीं चल सकता, लेकिन हर किसी की नजर में ये खटकते भी रहते हैं। कभी मुंबई में मनसे तो  दिल्ली में गोयल अथवा कोई और इनका अनुप्रवेश रोकने की मांग करता रहता है। इस पर खूब राजनीति होती है…. बाद में कहने वाला पलट जाता है कि मैने एेसा तो नहीं कहा था… या मेरे कहने का आशय यह नहीं था। जबकि कोलकाता हो या मुंबई अथवा देश की राजधानी दिल्ली । 

पुरबिये जहां भी हैं, मेहनत मशक्कत करते हुए बस जैसे – तैसे जीवन – संघर्ष में जुटे हुए हैं। अपवादों को छोड़ दें तो कहीं भी इनका जीवन स्तर एेसा नहीं कि ये ईष्या का पात्र बनें। महानगरों में केवल कोलकाता को नजदीक से जानने – समझने का कुछ मौका मिल पाया है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि जूट मिलें हो या भारी बोझ उठाने के कार्य में जुटे कथित मोटिया मजदूर। इनकी उपयोगिता किसी भी मामले में कम नहीं। देश – दुनिया से बेखबर यह वर्ग बेचारा श्रमसाध्य कार्य में जुटे रह करअपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ता रहता है। एक ही स्थिति में कार्य करते हुए एक बच्चा  - जवान तो जवान बूढ़ा हो जाता  है। पीढ़ियां इसी तरह खपती रहती है।  घर – घर दूध से लेकर अखबार पहुंचाने तक के कार्य में ये जुटे हुए हैं। कड़ाके की सर्दी हो या मूसलाधार बारिश , पहुंचने में जरा सी देरी पर इन्हें निश्चित डांट मिलती है। इनके अत्यंत श्रमसाध्य कार्य को देख कर सोचना पड़ता है कि मशीनी युग में भी इंसान इतना नीरस, बोझिल औऱ श्रमसाध्य कार्य कर सकता है या फिर करने को मजबूर हो सकता है। 

मायानगरी मुंबई के बारे में कहा जाता है कि निचले स्तर के 72 कार्य एेसे हैं जो यह मेहनतकश वर्ग ही कर सकता है। इन मामलों में इनका विकल्प ढूंढना मुश्किल कार्य है। इसके बावजूद इसी वर्ग पर अक्सर राजनीति होती है। क्योंकि ये साइबर युग के सियाराम हैं। 21 वीं सदी में बहुत कुछ बदला। मोबाइल औऱ लैपटाप की पहुंच गांव – गांव तक हो गई। हिंदी विरोध के लिए ख्यात तामिलनाडु में लोग अपने बच्चों की हिंदी शिक्षा का महत्व समझने लगे। लेकिन इस मेहनतकश वर्ग के मामले में सोच वही पुरानी है। इनके बगैर किसी का काम भले ही न चले, लेकिन राजनेताओं की गंदी  राजनीति से इनका पीछा छूट पाना मुश्किल ही है।




तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( पशिचम बंगाल)
संपर्कः 09434453934 
लेखक दैनिक जागरण से जुड़े हैं।

लीबिया से मुक्त केरल की 44 नर्से पहुंचीं कोच्चि

$
0
0

44-nurse-reaches-kochchi
लीबिया से मुक्त कराई गईं केरल की 44 नर्सो का दल मंगलवार सुबह कोच्चि पहुंचा। वे दुबई के रास्ते मध्य पूर्व एयरलाइन से सुबह 8.50 बजे यहां पहुंचीं। अनिवासी वासियों के कल्याण की देखरेख करने वाली राज्य की एजेंसी रूट्स-नोरका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. सुदीप ने नर्सो की अगवानी के लिए कोच्चि हवाई अड्डे पर मौजूद थे।

सुदीप ने कहा, "हवाई अड्डे पर उनकी सहज निकासी के लिए खास इंतजाम किए गए थे। सभी नर्सो को उनके घर पहुंचने के लिए दो-दो हजार रुपये दिए गए हैं।"मुख्यमंत्री ओमन चांडी और राज्य के प्रवासी मामलों के मंत्री के. सी. जोसेफ ने नर्सो के यहां पहुंचने पर उनसे फोन पर बात की।

नर्सो को ट्यूनिशिया की सीमा से सोमवार शाम पहले दुबई लाया गया और वहां से उन्हें यात्री विमान से कोच्चि लाया गया। केरल की 43 अन्य नर्से अब भी ट्यूनिशिया की सीमा पर हैं। फिलहाल यह तय नहीं है कि उन्हें कब यहां लाया जाएगा, जबकि 10 नर्से मंगलवार शाम को वहां से रवाना होंगी।

आलेख : भारत-नेपाल की प्रगाढ़ता देगा टूरिज्म व व्यापार को बढ़ावा

$
0
0
दोेनों देशों के हर तबके को न सिर्फ मिलेगा रोजगार बल्कि चाइना का भी टूटेगा वर्चस्व, व्यापार में भी होगी वृद्धि, बिजली-पानी संकट होगा दूर, सुरक्षा संबंधी समस्याएं भी होगी दूर, आतंकवाद पर हो सकेगा नियंत्रण 
60 लाख से अधिक नेपाली नागरिक भारत में काम करते है। नेपाल का लगभग 80 फीसदी व्यापार भारत के साथ होता है। हर साल 15 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं का काशी विश्वनाथ, पशुपतिनाथ व सोमनाथ के दर्शन को आना-जाना होता है। करीब सवा लाख भारतीय सैनिक नेपाली नागरिक है। भारत को नेपाल के निर्यात में 11 गुणा बढ़ोत्तरी हुई है। नेपाल के 1024 किमी लबे ईस्ट-वेस्ट हाइवे में 807 किमी लंबी सड़क भारत ने बनाई है। 225 शैक्षणिक संस्थाएं भारत के सहयोग से नेपाल में चल रही है। ऐसे में दोेनों देशों की एक दुसरे से जरुरत है 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेपाल यात्रा बेशक दोनों देशों के लिए एक क्रांतिकारी तो होगी ही, अब बढ़ती जा रही दूरियों पर भी विराम लग जायेगा। जब दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे होंगे तो नेपाल एक बार फिर से मजबूत राष्ट के रुप में तो उभरेगा ही, माओवाद भी बेअसर होगा। और जब माओवाद बेेअसर होगा तो चाइना का वर्चस्व हाशिए पर आने के साथ भारत की सुरक्षा बेहतर होगी। दोनों देशों के लोगों का आना-जाना जब सुगम होगा तो टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। इससे हर तबके को न सिर्फ रोजगार मिलेगा, बल्कि व्यापार में भी इजाफा होगा। कारपेट, खिलौना, रेडीमेड, इलेक्टानिक, साड़ी, जरदोजी, वूल-धागा, रेशम आदि कारोबार बढ़ेगा। काशी सहित पूरे यूपी के जिलों में बिजली-पानी संकट होगा तो दूर होना ही है एक बार फिर से बुद्ध की जन्मस्थली से लेकर कुशीनगर से होता हुआ सारनाथ और बाबा पशुपतिनाथ से लेकर बाबा विश्वनाथ हरा-भरा हो जायेगा। इसके अलावा देश में तेजी से पनप रहे आतंकवाद के साथ सुरक्षा भी हो सकती है बेहतर।  

मोदी ने नेपाल को विभिन्न विकास कार्यो के लिए 10,000 करोड़ नेपाली रुपए यानी एक अरब डालर का रियायती ऋण देने का जो एलान किया है, उससे नेपाल बुनियादी ढांचे के विकास के साथ ही ऊर्जा परियोजनाओं के क्षेत्र में काम करेगा। नेपाल के जीवनस्तर में सुधार के लिए भारत किस हद तक उत्सुक है, इसका अंदाजा इससे ही लग जाता है कि नेपाल में आयोडीन की कमी को दूर करने के लिए आयोडीन युक्त नमक की आपूर्ति के लिए दोनों देशों में 6.90 करोड़ नेपाली रुपए के अनुदान का समझौता हुआ है। दूसरा समझौता पंचेश्वर बहुआयामी परियोजना की धारा 17 और 18 में संशोधन के विषय में और तीसरा समझौता दोनों देशों के सरकारी टेलीविजन प्रतिष्ठानों के सहयोग के संबंध में हुआ है। इन समझौतों से दोनों देश परस्पर सहयोग करते हुए सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी कर सकेंगे, इसकी उम्मीद की जा सकती है। मोदी ने नेपाल केे विकास के लिए तीर्थाटन एवं साहसिक प्र्यटन हिमालयी औषधियों के उत्पादन पनबिजली क्षमता का दोहन जैसे काम करने का सुझाव दिया और भारत की ओर से उन्हें इन क्षेत्रो के साथ ही सड़क एवं इंटरनेट सेवाओं का जाल बिछाने में सहयोग की पेशकास की। 5600 मेगावाट पनबिजली उत्पादन के लिए दानों देशों के भीतर सालभर के अंदर काम शुरु करने को कहा गया है। महाकली नदी पर पुल बन जाने से आवागमन सुगम हो जायेगा। 

जहां तक भारत और नेपाल के बीच संबंध उतने ही पुराने हैं, जितने गंगा और हिमालय के। पिछले 17 वर्षो से इस संबंध पर धुंध पड़ी हुई थी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले वर्षो में इस मैत्री भाव को बढ़ाने का काम न तो भारत की ओर से हुआ और न ही नेपाल की ओर से। जबकि इस दौरान नेपाल के 6 राष्टाध्यक्ष और उनके प्रधानमंत्री 9 बार भारत आ चुके है। संबंध बेहतर न होने की वजह से ही आतंकवादी या माओवादी नेपाल के रास्ते आएं या वहीं से फरार हो गए। भारत के अवांछनीय तत्व व माफिया डान भी नेपाल के रास्ते भागने में सफल होते रहे है, क्योंकि अगर संबंध बेहतर रहेे होते तो नेपाल में चीन निर्णायक स्थिति में प्राप्त करने में सफल न रहा होता। पाकिस्तान अपनी हरकतों का वाया नेपाल अंजाम देने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। इन्हीं सब बातों को लेकर भारत व नेपाल के बीच कटूता बढ़ी थी। इसके चलते दोनों देशों के रिश्तों में खटास भी पैदा हुई और दूरियां भी बढ़ती दिखीं। इसके लिए एक हद तक भारत भी जिम्मेदार है और नेपाल भी। चूंकि नेपाल इस बीच उथल-पुथल के दौर से गुजरा और खासकर माओवादी संगठनों की हिंसक गतिविधियों से दो-चार हुआ इसलिए भारतीय नेतृत्व का यह दायित्व बनता था कि वह इस पड़ोसी देश में अपने हितों की रक्षा के प्रति कहीं अधिक सतर्कता के साथ सक्रियता का परिचय देता। नेपाल की धरती से भारतविरोधी गतिविधियों को प्रोत्साहन व संचालन होते रहना कई दृष्टि से अनुचित है। इससे बड़ी विडंबना और कोई नहीं हो सकती कि सांस्कृतिक -धार्मिक स्तर पर भारत के सबसे निकटतम पड़ोसी देश में किसी भारतीय प्रधानमंत्री को पहुंचने में 17 वर्ष लग गए। यह अंतराल इसी बात को रेखांकित करता है कि दोनों देशों के संबंध जिस तरह से आगे बढ़ने चाहिए थे उनमें अवरोध उत्पन्न हुआ। दोनों देशों के संबंधों में जो खिंचाव पैदा हुआ उसका लाभ चीन ने उठाया। 

मोदी से पहले दिवंगत प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल 1997 में नेपाल की यात्रा पर गए थे। 17 वर्षो में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है। दोनों देशों के बीच 1800 किमी से अधिक लंबी खुली सीमा है। 60 लाख से अधिक नेपाली नागरिक भारत में काम करते है। नेपाल का लगभग 80 फीसदी व्यापार भारत के साथ होता है। नेपाल से बड़ी नदियां भारत क्षेत्र में बहती है। करीब सवा लाख भारतीय सैनिक नेपाली नागरिक है। भारत को नेपाल के निर्यात में 11 गुणा बढ़ोत्तरी हुई है। नेपाल के 1024 किमी लबे ईस्ट-वेस्ट हाइवे में 807 किमी लंबी सड़क भारत ने बनाई है। 225 शैक्षणिक संस्थाएं भारत के सहयोग से नेपाल में चल रही है। ऐसे में दोेनों देशों की एक दुसरे से जरुरत है। अब इसकी शुरुवात हो रही है। देखना यह है कि मोदी सरकार नेपाल में चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करने का काम कैसे करती है? उन्होंने अपनी इस यात्र के दौरान नेपाल को यह जो भरोसा दिलाया कि वह एक संप्रभु राष्ट्र है और अन्य किसी को उसे दिशा देने की जरूरत नहीं उसका इसलिए विशेष महत्व है, क्योंकि नेपाल के कुछ लोगों में यह भावना रही है कि भारत उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता रहा है। इस दुष्प्रचार के आधार पर ही नेपाल का एक वर्ग अपने देश में भारत विरोधी भावना पैदा करने में सफल रहा और इससे कुल मिलाकर नेपाल को ही नुकसान उठाना पड़ा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल को हर क्षेत्र में हरसंभव सहायता देने के वायदे के साथ जो विभिन्न परियोजनाएं दोनों देशों के सहयोग से संचालित हो रही हैं उन्हें पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया है। उनके इस कथन के संदर्भ में देखना यह होगा कि ये लंबित परियोजनाएं किस तेजी से आगे बढ़ पाती हैं, क्योंकि कई परियोजनाएं वर्षो से लंबित हैं और उनकी लागत राशि भी बढ़ चुकी है। इसके विपरीत चीन ने जो परियोजनाएं अपने हाथ में ली हैं उन्हें कहीं अधिक तेजी से पूरा करने का काम कर दिखाया है। यह आवश्यक है कि भारत और नेपाल मिलकर उन परिस्थितियों को दूर करने की दिशा में आगे बढ़ें जो परियोजनाओं को समय रहते पूरा करने में बाधक बन रही हैं। इतने वर्षो के धुंधलके को हटाने के साथ ही मोदी की नेपाल यात्रा पड़ोसी से मैत्री की अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की ओर सार्थक कदम भी है। 

नरेंद्र मोदी नेपाल को हिट करना चाहते हैं- हिट यानी एच-आई-टी, जिसका मतलब है हाईवेज, आई-वेज और ट्रांसवेज। यानी सोमनाथ का भक्त बाबा विश्वनाथ की नगरी से विजय हासिल करके पशुपतिनाथ तक यात्रा का मकसद सिर्फ मत्था टेकना नहीं बल्कि दोनों देशों के बीच फिर वही पुराने रिश्ते कायम कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का है। वैसे भी काशी और काठमांडू मतलब बाबा विश्वनाथ, पशुपतिनाथ व सोमनाथ मंदिर का रिश्ता भी बेमिसाल है। इन तीनों मंदिरों में सालों साल से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना होता है। मतलब एक बार फिर से पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा। और जब आवागमन बढ़ेगा तो बड़ी संख्या में चाय-पान, मूंगफली से लेकर हर तबके को रोजगार मिलेगा। नेेपाल में चाइना सामाग्रियों की जगह भारतीय उत्पादों की खपत बढ़ेगी। नेपाल जब आत्म निर्भर होगा तो बिजली उत्पादन भी सुचारु कर सकेगा ओर भारत को भी बिजली मुहैया करायेगा। माओवाद खत्म होगा तो भारत की सुरक्षा भी बेहतर होगी। भारत की मदद से मंदिर परिसर में 400 बिस्तरों वाला एक धर्मशाला भी बनाया जा रहा है।  लगता है कि यह यात्र दोनों देशों के बीच के रिश्तों को प्रगाढ़ करने में सहायक होगी। इसके अलावा दोनों देशों में बहुत कुछ ऐसा है जो साझा है और जिसके चलते दोनों देशों के नागरिक एक-दूसरे के प्रति मैत्री भाव भी रखते हैं। नेपाल के सनातन धर्मी बने रहने में ही भारत का भी हित है-यह बात नरेन्द्र मोदी के भाषण सुनने-पढने के बाद गोरखा लोगों को भी समझ में आयेगी। इसलिए नए लोकतंत्र की संरचना में जुटे नेपाल के लोगों पर बड़ी जिम्मेदारी है कि वे काशी विश्वनाथ व पशपति नाथ के बीच रागात्मक संबंधों को मूर्त रूप देने की भूमिका बनाएं। नेपाल के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिये भारत पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति के लिये बिहार के मोतिहारी से नेपाल तक 81 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछायेगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अपनी यात्रा के दौरान ईंधन आपूर्ति के लिये 200 करोड़ रुपये की लागत से यह पाइपलाइन बनाने की भारत की इच्छा जताई है। नेपाल पेट्रोल, डीजल, घरेलू एलपीजी सिलेंडर और विमान ईंधन की आपूर्ति के लिये भारत पर निर्भर है। वर्तमान में इंडियन ऑयल के बिहार, रक्सॉल स्थित डिपो से ट्रकों के जरिये नेपाल को इनकी आपूर्ति की जाती है। वर्ष 2006 में रक्सॉल से नेपाल के एमलेखगंज तक 41 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव किया गया। यह पाइपलाइन इंडियन ऑयल और नेपाल ऑयल कारपोरेशन के बीच 50रू 50 प्रतिशत की भागीदारी से तैयार की जानी थी लेकिन नेपाल की तरफ से उसके हिस्से का योगदान नहीं होने की वजह से योजना पर काम आगे नहीं बढ़ पाया। इंडियन ऑयल ने इस बीच अपने तेल डिपो को रक्सॉल से हटाकर मोतिहारी स्थानांतरित कर दिया। 650 करोड़ से अधिक की लागत भारत नेपाल सीमा रेल परियोजना प्रस्तावित है।


live aaryaavart dot com


---सुरेश गांधी---

आरबीआई ने मुख्य ब्याज दरों को यथावत रखा

$
0
0

raghuram rajan
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2014-15 के लिए अपनी तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में अनुमान के मुताबिक अपनी प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा और कहा कि यदि महंगाई में लगातार गिरावट होती रहेगी, तो दरों को निकट भविष्य में बढ़ाने की संभावना नहीं है। रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने अपने बयान में कहा, "रिजर्व बैंक महंगाई दरों पर नजर टिकाए रखेगा और जनवरी 2015 तक उपभोक्ता महंगाई दर को आठ फीसदी तक लाने तथा जनवरी 2016 तक छह फीसदी तक लाने के लिए महंगाई कम करने के रास्ते पर चलता रहेगा।"

उन्होंने कहा, "2015 के शुरू में महंगाई दर करीब आठ फीसदी पर पहुंच सकती है, इसलिए यह जरूरी है कि महंगाई घटाने के रास्ते पर चलते रहा जाए।"रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को बिना किसी परिवर्तन के आठ फीसदी रखने का निर्णय लिया। इसी दर पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को ऋण मुहैया कराता है। रिवर्स रेपो दर को सात फीसदी पर बरकरार रखा। वाणिज्यिक बैंक अपनी अतिरिक्त राशि को अल्पावधि के लिए जिस दर पर रिजर्व बैंक में रखते हैं, उसे रिवर्स रेपो दर कहा जाता है।

नकद आरक्षी अनुपात (सीआरआर) भी चार फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया है। सीमांत स्थायी सुविधा दर और बैंक दर को भी नौ फीसदी पर यथावत रखा गया। सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) में 0.5 फीसदी की कटौती करते हुए इसे 22.0 फीसदी रखा गया है, जो नौ अगस्त, 2014 से प्रभावी होगा। दरों को नहीं बदलने का मतलब है कि वाणिज्यिक बैंकों की ऋण और जमा दरों में भी बदलाव की संभावना नहीं है और इसलिए आवास, वाहन तथा अन्य ऋणों के लिए दिए जाने वाले मासिक किश्तों में भी बदलाव होने की संभावना नहीं है। बाजार के अधिकतर जानकारों का अनुमान था कि रिजर्व बैंक दरों में बदलाव नहीं करेगा। 
राजन ने सितंबर 2013 में पदभार ग्रहण करने के बाद ब्याज दरें तीन बार बढ़ाई हैं।

बीमा विधेयक की राह में कांग्रेस रोड़ा नहीं : आनंद शर्मा

$
0
0

aanand sharma
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को कहा कि बीमा विधेयक की राह में कांग्रेस रोड़ा नहीं पैदा कर रही है। इस विधेयक पर संसद की एक प्रवर समिति में पहले चर्चा होनी चाहिए। पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने संसद से बाहर एक समाचार चैनल से कहा, "जब सरकार ने कल (सोमावार) एक अनौपचारिक बैठक बुलाई, तो उस समय सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट थीं। हम (कांग्रेस) इसमें बाधा नहीं बन रहे।"

उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में सरकार को विपक्ष की बातों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए। लगभग सभी विपक्षी पार्टियों ने इस विधेयक से संबंधित कुछ न कुछ मुद्दे उठाए हैं। सरकार के हित में यही है कि वह इसपर चर्चा करे। इसके लिए सबसे बेहतर मंच संसद की प्रवर समिति है।"शर्मा ने बताया कि इस विधेयक को 2008 में कांग्रेस ने पेश किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छह सालों तक इसका विरोध करती रही। 

उन्होंने कहा, "छह सालों तक भाजपा जनता के हितों के लिए काम कर रही थी और अब जब हम उनसे विधेयक के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं, तो हमपर जनता के अपकार का आरोप लगाया जा रहा है।"उल्लेखनीय है कि बीमा कानून (संशोधन) विधेयक का उद्देश्य बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करना है।

पाकिस्तान ने पुंछ में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

$
0
0

firing on loc
पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। रक्षा सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा के शेहपुर सेक्टर में हमारी चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।"

उन्होंने बताया, "गोलीबारी सुबह 11.30 बजे हुई। पाकिस्तान सेना की ओर से हमारी चौकियों पर निशाना साधने के लिए छोटे एवं स्वचालित हथियारों का इस्तेममाल किया गया। हमारे जवानों ने भी उसी क्षमता के हथियारों से जवाबी कार्रवाई की।"

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (05 अगस्त)

$
0
0
राज्यपाल ने 24 अधिकारियों को किया सम्मानित

Shrimati Urmila Singh
शिमला, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने आज राजभवन में आयोजित अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की उपस्थिति में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए राज्य पुलिस तथा गृह रक्षा के 24 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक, गृह रक्षक तथा नागरिक रक्षा पदकों से सम्मानित किया। राज्यपाल ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए श्री हरदेश बिष्ट, श्री पृथ्वी राज  और श्री शिव राम शर्मा को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया। उन्होंने सराहनीय सेवाओं के लिए श्री अभिषेक त्रिवेदी, श्री बी.एम. शर्मा, श्री कुलदीप शर्मा, श्री मदन लाल, श्री परस राम, श्री राकेश पठानिया, श्री भुवनेश कुमार और श्री टेक चन्द को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया।राज्यपाल ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए श्री हरिसुख सौक्टा और श्री श्रीज्ञान नेगी को गृह रक्षक तथा नागरिक रक्षा पदक से सम्मानित किया। श्रीमती सिंह ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए श्री दीपा राम पुण्डीर, श्री विजय सिंह, श्री रमेश चन्द, श्री मोहिन्द्र सेठ, श्री ईश्वर दास, श्रीमती देवा कुमारी, कुमारी सुनिता देवी, श्री कलम सिंह, श्री मंगत राम, श्रीमती मनोरमा शर्मा और श्री रमेश शर्मा को गृह रक्षक तथा नागरिक रक्षा पदक से सम्मानित किया। राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी। मुख्य संसदीय सचिव श्री नन्द लाल, विधायक श्री अजय महाजन और श्री संजय रत्न, योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री गंगू राम मुसाफिर, हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती जेनब चन्देल, मुख्य सचिव श्री पी. मित्रा, पुलिस महानिदेशक श्री संजय कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री एस.आर. मरढ़ी और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक

शिमला, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य संसदीय सचिव श्री नंद लाल ने जिला प्रशासन को ठियोग से रोहडू सडक़ का मुरम्मत कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए है ताकि सेब मौसम के दौरान वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित बनाई जा सके । उन्होंने इस सडक़ पर चिन्हित स्थानों पर स्टोन सोलिंग करने के भी निर्देश दिए । वह आज यहां जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्ष्ता कर रहे थे ।मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि सेब सीजन के दौरान बागवानों की सुविधा के लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित बनाए गए है और सुरक्षा के मद्देनजर कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं । सेब व अन्य उत्पादों को मण्डियों तक पहुंचाने के लिए बागवानों को परिवहन की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए ट्रकों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । नंद लाल ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सभी मापदण्डों का पालन करने के निर्देश दिए, ताकि जल जनित रोगों को फैलने से रोका जा सके । उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं का कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए । उन्होंने सदस्यों से सेब पैकिंग के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित पैकिंग का प्रयोग करने के लिए बागवानों को जागरूक करने का आह्वान किया, ताकि मापदण्डों का पालन करते हुए बागवानों की आर्थिकी को और अधिक मजबूत किया जा सके । उन्होंने बागवानी विभाग के अधिकारियों को बागवानों को सभी परामर्श सेवाएं समयबद्ध प्रदान करने के निर्देश भी दिए ।  नंद लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गो के विकास के लिए बचनबद्ध है और इस दिशा में कई महत्वकाक्ष्ंाी योजनाएं लागू की जा रही है । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं जाए, ताकि आम जनता को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित बनाया जा सके ।  उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा ने स्वागत सम्बोधन में कहा कि जिला शिकायत निवारण समिति की यह बैठक प्रशासनिक कार्यो के लिए अति महत्वपूर्ण है । सदस्यों के महत्वपूर्ण सुझावों एवं प्रश्नों के माध्यम से सरकार और प्रशासन को नीति निर्धारण के लिए दिशा मिलती है । उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस बैठक के माध्यम से मिलने वाली शिकायतों व कठिनाई को समयबद्ध पूरा करके आम जनता को लाभान्वित किया जाएगा । उन्होंने सदस्यों से कहा कि वह अपने सुझाव और शिकायतें समिति को निरन्तर भेजते रहें, ताकि उन पर उचित कार्यवाही की जा सके । बैठक में गिरी से कुन्दली उठाऊ पेयजल योजना, जल वितरण योजना शिवपुरी, बछैल गांव के लिए सिंचाई योजना, गुम्मा बस अड्डे के नजदीक निर्माणाधीन पुल के कार्य, तारा देवी गम्बर सडक़ की मैटलिंग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भ_ा कुफर के निर्माण बारे, शिमला ग्रामीण क्षेत्र में नई बसें चलाने बारे, विभिन्न क्षेत्रों में सौर ऊर्जा लाईट लगाने और पशु औषद्यालयों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में सदस्यों के माध्यम से प्राप्त सिंचाई जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित 17 विभागों से सम्बन्धित 58 मदों पर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में यह अवगत करवाया गया कि बन्दरों, कुत्तों व लगूंर आदि की समस्या से निजात दिलवाने के लिए नसबन्दी प्रक्रिया के साथ-साथ अन्य साधनों पर भी  विचार किया जा रहा है ।    बैठक में जिला के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मन्दिरों में हो रही चोरियों को भी गम्भीरता से लेते हुए इसके निवारण के लिए मन्दिर में सी.सी.टीवी कैमरों की सुविधाएं व नियुक्त कर्मचारियों को सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाने, विभिन्न क्षेत्रों में एल.पी.जी. व बसों की उपलब्धता, विद्युत समस्या और बागवानों को उपलब्ध होने वाली खाद से सम्बन्धित शिकायतों पर भी चर्चा की गई । शिकायत निवारण समिति के सदस्य सचिव एवं अतिरिक्त उपायुक्त श्री यूनुस ने सभी का आभार व्यक्त किया और अधिकारियों से बैठक में उठाई गई शिकायतों को तय समय के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए । बैठक में विधायक श्री मोहन लाल ब्राक्टा, जिला परिषद अध्यक्ष श्री चन्द्रेश्वर प्रसाद, जिला के विभिन्न क्षेत्रों से समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य और जिला के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।

लिखित परीक्षा का परिणाम 07 अगस्त को

शिमला, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। कर्नल, सी.बी. छेत्री, भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, शिमला हिमाचल प्रदेश ने आज यहां बताया कि सेना भर्ती कार्यालय, शिमला द्वारा 27 जुलाई, 2014 को गवर्मेंट डिग्री कॉलेज, संजौली में सम्पन्न हुई सैनिक जनरल डयुटी की लिखित परीक्षा का परिणाम 07 अगस्त, 2014 को सेना भर्ती कार्यालय, शिमला में सुबह 12.00 बजे घोषित किया जायेगा    उन्होंने कहा कि परिणाम के दिन सभी उम्मीदवार अपने सभी मूल प्रमाण पत्र व उनकी दो सत्यापित कॉपियों के साथ, सुबह 12.00 बजे कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें ।

राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत 222 लाख रूपये का प्रावधान

शिमला, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। जिला शिमला में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों पर वर्ष 2014-15 के दौरान  222.31 लाख रूपये खर्च किए जा रहे हैं। यह जानकारी आज यहां सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंर्तगत आयोजित वार्षिक कार्यान्वयन योजना बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष श्री चन्द्रेश्वर प्रसाद ने दी । चंद्रेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल स्रोतों की स्वच्छता के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों तथा स्कूलों में 513  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें, जिनमें निबंध प्रतियोगिता, वॉल पेंन्टिग, नुक्कड़ नाटकों, रैलियों, प्रश्नोतरी और भाषण प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को स्वच्छ पेयजल के बारे में जागरूक किया जायेगा।    उन्होने बताया कि जिला में खंड स्तर पर 300 विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित कर लोगों को स्वच्छ पेयजल बारे आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके अतिरिक्त पोस्टर, फलैक्स, होर्डिग व अन्य प्रचार माध्यमों द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जायेगा ।चंद्रेश्वर प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में ग्रामीण स्तर पर 355 पम्प मैकेनिक, राजमिस़्ित्रयों और 355 पंचायत प्रतिनिधियों को फिल्ड टैस्ट किट के बारे में प्रशिक्षिण प्रदान किया जायेगा ताकि वे अपने गांवों के जल स््राोतों के पानी की जांच कर सकें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला में पंचायत जन प्रतिनिधि, प्रशिक्षित पम्प आप्रेटर तथा अन्य प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं द्वारा 4839 पानी के नमूनों की जांच की जायेगी, जिसके लिए फिल्ड टैस्ट किट उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला में 7511 पानी के नमूनों की जांच  प्रयोगशालाओं में की जायेंगी   बैठक में सदस्य सचिव व कार्यकारी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य श्री अनिल मेहता, नोडल अधिकारी श्री बसंत राठौर, जिला पंचायत अधिकारी श्री प्रेम तांटा, जिला कल्याण अधिकारी ओंकार चंद भी उपस्थित थे ।

लिखित परीक्षा का परिणाम 07 अगस्त को

शिमला, 04 अगस्त: कर्नल, सी.बी. छेत्री, भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, शिमला हिमाचल प्रदेश ने आज यहां बताया कि सेना भर्ती कार्यालय, शिमला द्वारा 27 जुलाई, 2014 को राजकीय महाविद्यालय, संजौली में सम्पन्न हुई सैनिक जनरल डयुटी की लिखित परीक्षा का परिणाम 07 अगस्त, 2014 को सेना भर्ती कार्यालय, शिमला में सुबह 12.00 बजे घोषित किया जायेगा । उन्होंने कहा कि परिणाम के दिन सभी उम्मीदवार अपने सभी मूल प्रमाण पत्र व उनकी दो सत्यापित कॉपियों के साथ, सुबह 12.00 बजे कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें । 

राज्यपाल द्वारा वंचितों के लाभ के लिए परिषद की गतिविधियों के विस्तार पर बल
  • मुख्यमंत्री द्वारा परिषद के कर्मचारियों को 2006 का संशोधित वेतनमान की घोषणा

शिमला, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह, जो हिमाचल प्रदेश बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष भी हैं, ने समाज के वंचितों तथा पात्र लोगों के लाभ के लिए परिषद की गतिविधियों के विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया। वह आज राजभवन में परिषद की आम सभा की विशेष बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थी। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह भी बैठक में उपस्थित थे। श्रीमती सिंह ने कहा कि बाल कल्याण परिषद की गतिवधियों के विस्तार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों को राज्य में बाल कल्याण गतिविधियों को मजबूत करने के लिए स्वयं को परिषद से जोडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि वंचित बच्चों को आदर्श माहौल उपलब्ध करवाने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए ताकि वे जिम्मेदार नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि परिषद को उनकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए उदार सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गैर सरकारी सदस्य समय-समय पर केन्द्रों का दौरा कर व मौजूदा व्यवस्था में सुधार के लिए बहुमूल्य सुझाव देकर बच्चों के लिए स्थापित केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। राज्यपाल ने मन्दिरों की आय का सीमांत हिस्सा वृद्धाश्रम व बाल आश्रमों को देने का सुझाव दिया ताकि इन आश्रमों में आधारभूत अधोसंरचना उपलब्ध करवाई जा सके। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने परिषद के कर्मचारियों को वर्ष 2006 से तय संशोधित वेतनमान दिए जाने की घोषणा की, जिससे परिषद के लगभग 80 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इससे पूर्व वे 1986 का वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और परिषद की गतिविधियों के विस्तार के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत लोगों को जनकल्याणकारी गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उदारता से परिषद की  निधि में अशंदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि सरकार के प्रयासों को और आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज का यह दायित्व बनता है कि बच्चों को उनके सम्पूर्ण विकास के लिए समुचित अवसर उपलब्ध करवाएं। उन्होंने परिषद की गतिविधियों के साथ अधिक लोगों को जोड़े जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।बैठक में परिषद के वार्षिक सदस्यों को वार्षिक सदस्यता शुल्क देने के लिए एक और अवसर देने का निर्णय लिया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनी राम शांडिल ने मुख्यमंत्री का कर्मचारियों की मांगे पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया तथा इसे ऐतिहासिक निर्णय करार दिया। उन्होंने विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं तथा गतिविधियों के बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के लाभ के लिए योजनाओं के सही कार्यान्वयन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। परिषद के शासी निकाय में 10 सदस्यों को मनोनित किया गया है, जिनमें सुश्री अपर्णा नेगी, श्रीमती प्रेम नेगी, श्रीमती प्रेमलता, श्रीमती सुनैना सूद, श्रीमती पूनम चौहान, श्रीमती उमा बाल्दी, श्रीमती रेणु कुरियन और श्री रमेश ठाकुर के अतिरिक्त कांगड़ा तथा सोलन के उपायुक्त शामिल हैं। प्रधान सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्री पी.सी. धीमान ने कार्यावाही का संचालन किया। परिषद की महासचिव श्रीमती राज कुमारी सोनी, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनित चौधरी, प्रधान सचिव (वित्त) डा. श्रीकांत बाल्दी, राज्यपाल की सचिव श्रीमती अनिता तेगटा, बाल एवं महिला विकास विभाग की निदेशक श्रीमती मधुबाला शर्मा, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मामले निदेशक श्री शरभ नेगी, परिषद के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य तथा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
        
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

शिमला, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (रा.व.मा.पा.)घणाहट्टी में सम्पन्न हो गई । इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी, श्री ओ.पी. भोटा ने पुरस्कार वितरण के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि खेल, खिलाडिय़ों को अनुशासित नागरिक बनाने और उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में मशोबरा खण्ड के 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के 8 पायका केन्द्रों के 180 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों, जिसमें बॉलीबाल, कबड्डी, बैडमिन्टन, कुश्ती व एथलैटिक में भाग लिया । उन्होंने कहा कि यहां से चयनित खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगें व अच्छे प्रदर्शन के उपरान्त उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा । इस अवसर पर स्थानीय स्कूल के प्राचार्य डा. एल.आर शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत घणाहट्टी श्री रोशन लाल, घणाहट्टी खेल एवं संास्कृतिक संघ के अध्यक्ष श्री हरिचन्द गुप्ता, स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा भी उपस्थित थे । प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में 800 मीटर दौड़ में राजकीय माध्यमिक पाठशाला पीरन की रंजना प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा की उषा द्वितीय तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला घणाहट्टी की पूजा तृतीय स्थान पर रहीं । 1500 मीटर दौड़ में रा.व.मा.पा. पीरन की रंजना प्रथम, रा.व.मा.पा. घणाहट्टी की नितिका द्वितीय व रा.व.मा.पा. पीरन की कल्पना तृतीय स्थान पर रहीं । तीन हजार मी. की दौड़ रा.व.मा.पा घणाहट्टी की नितिका प्रथम, व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशला जुन्गा की ज्योति और आरजू द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही । इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ विजेता का खिताब रा.व.मा.पा पीरन को मिला ।  दौड़ प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में 800 मीटर में रा.व.मा.पा. कोहबाग के सौरभ प्रथम, रा.व.मा.पा शोघी के यतीश द्वितीय व रा.व.मा.पा. धामी के जितेन्द्र तृतीय स्थान पर रहे । 1500 मीटर दौड़ में रा.व.मा.पा. कोहबाग के धीरज प्रथम,रा.व.मा.पा. शोघी के प्रकाश द्वितीय तथा रा.व.मा.पा धामी के पंकज तृतीय स्थान पर रहे । तीन हजार मीटर की दौड़ में रा.व.मा.पा. धीरज प्रथम, रा.व.मा.पा. शोघी के प्रकाश व सचिन द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे । छात्र वर्ग सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता की खिताब कोहबाग स्कूल ने हासिल किया ।कुश्ती प्रतियोगिता के 42 किलो वर्ग मेें रा.व.मा.पा धामी के सतीश प्रथम, पीरन के हरीश द्वितीय, घणाहट्टी के दीपक तथा कोहबाग के पंकज ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे । 46 किलो भार वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में धामी के नीरज प्रथम, जुन्गा के अभिषेक द्वितीय व कोहबाग के सौरव एवं राजेश ने संयुक्त रूप में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।50 किलो भार वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में कोहबाग के संजय प्रथम, धामी के दीपक द्वितीय तथा जुन्गा के रवि व घणाहट्टी के राघव तृतीय स्थान पर रहे, जबकि 54 किलो भार वर्ग में धामी के योगेश प्रथम, पीरन के अमित द्वितीय तथा कोहबाग के सुमित तृतीय स्थान पर रहे, इस स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ विजेता धामी को घोषित किया गया ।    बैडमिन्टन (छात्रा) प्रतियोगिता में कोहबाग प्रथम, जुन्गा द्वितीय तथा घणहाट्टी स्कूल तृतीय स्थान पर रहे । कबड्डी छात्रा में जुन्गा प्रथम, कोहबाग द्वितीय तथा घणाहट्टी स्कूल तृतीय रहे जबकि कब्बडी छात्र प्रतियोगिता में रामपुर क्यौंथल प्रथम, धामी द्वितीय व जुन्गा स्कूल तृतीय स्थान पर रहे । बॉलीबाल (छात्रा) स्पर्धा मे घणाहट्टी प्रथम, पीरन द्वितीय तथा कोहबाग स्कूल तृतीय पर रहे जबकि इसी स्पर्धा के छात्र वर्ग में पीरन प्रथम, कुफरी द्वितीय व शोघी स्कूल तृतीय स्थान पर ेरहे । मार्चपास्ट में रा.व.मा.पा. घणाहट्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

नगर निगम शिमला को 17 करोड़ रूपये की अनुदान राशि जारी-सुधीर शर्मा

शिमला, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास एवं नगर नियोजन एवं आवास मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने कहा है कि नगर निगम शिमला में विभिन्न विकासात्मक कार्यो के लिए प्रदेश सरकार ने 17.14 करोड़ रूपये की ग्रांट जारी कर दी है । वह आज यहां बचत भवन में शिमला एन्वायरनमैंट हैरिटेज कन्जरवेशन एण्ड ब्यूटीफिकेशन (सैहब) सोसाईटी की वार्षिक साधारण बैठक में उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित कर रहे थे । श्री सुधीर शर्मा ने नगर निगम शिमला को आधुनिक सूचना तकनीक आधारित ऐसा सॉफटवेयर विकसित करने का परामर्श दिया जिससे मोबाईल के माध्यम से सैहब सोसाईटी के तहत कूड़ा एकत्रीकरण की सूचना नगर निगम और उपभोक्ताओं को प्रदान की जा सकें ताकि इस सम्बन्ध में विभिन्न शिकायतों के निवारण के साथ-साथ सोसाईटी के कार्य में और अधिक दक्षता लाई जा सके । उन्होंने वार्ड स्तर पर निगरानी कमेटियों का गठन भी प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला में कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने का मामला भी वित विभाग के साथ उठाया गया है और कर्मचारियों की कमी की समस्या को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा । शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि राज्य में नगरों का विकास नियोजित तरीके से हो और वहां सभी आधारभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं । उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान इस दिशा में कई सकारात्मक कदम उठाए गए हैं । उन्होंने कहा कि सैहब सोसाईटी के तहत 35,454 उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान की जा रही है । सोसाईटी द्वारा वर्ष 2010-11 में उपभोक्ताओं से सेवाओं की एवज में 1.34 करोड़ रूपये जबकि 2013-14 में 3.45 करोड़ रूपये शुल्क के रूप में लिए गए । उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला को जैविक कूड़ा कर्कट के पृथीकरण के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास करने चाहिए, ताकि इसे खाद में परिवर्तित किया जा सके । नगर निगम शिमला के महापौर श्री संजय चौहान ने सैहब सोसाईटी की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निगम, सैहब सोसाईटी के कर्मचारियों केकल्याण के लिए बचनबद्ध है और इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन स्थापित करने पर भी विचार किया जा रहा है साथ ही सोसाईटी के कार्य की निगरानी के लिए रेडियो फ्रीक्वैन्सी आधारित सिस्टम विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं । नगर निगम आयुक्त श्री अमरजीत सिंह ने कहा कि कोई भी उपभोक्ता नगर निगम को 200 रूपये अदा कर दो डस्टबिन प्राप्त कर सकता है और निगम के पास वर्तमान में लगभग 2000 डस्टबिन उपलब्ध हैं । बैठक में नगर निगम शिमला के बाहर पंचायत क्षेत्र में सैहब सोसाईटी की सेवाएं शुरू करने, सुपरवाईजरों को अधिकतर युजर कुलैक्शन करने पर प्रतिशतता के आधार पर प्रोत्साहन राशि प्रदान करने, सोसाईटी के कर्मचारियेां को विभिन्न अवकाश प्रदान करने, गारवेज कुलैक्टर को उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रोत्साहन राशि देने, वेतन/मानदेय में प्रस्तावित बढ़ौतरी, यूजर चार्जिज में बढ़ौतरी समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक में यह भी अवगत करवाया गया कि यदि कोई उपभोक्ता यूजर चार्जिज की वार्षिक राशि एक मुश्त देना चाहे तो उसे 10 प्रतिशत छूट दी जानी चाहिए  और यूजर चार्जिज प्राप्त करने के लिए सभी उपभोक्ताओं का कम्पयूटर में डाटा रखने के लिए वार्डो में सभी उपभोक्ताओं के घरों, दुकानों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर यूजर कोड के साथ स्टिकर लगाए जा रहे हैं ।  उपमहापौर, श्री टिकेन्द्र पंवर, वन निगम के उपाध्यक्ष, श्री केवल सिंह पठाानिया, नगर निगम के सहायक आयुक्त श्री नरेश ठाकुर ने भी सैहब सोसाईटी की कार्यप्रणाली को और अधिक दक्ष बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए । बैठक की कार्यवाही का संचालन सैहब सोसाईटी के सदस्य सचिव डा. उमेश कुमार भारती ने किया । बैठक में सोसाईटी के सदस्य श्री सुरेन्द्र चौहान, श्री संजय परमार, सुश्री रजनी, श्रीमती भारती सूद, श्री कर्ण नन्दा, श्रीमती अर्चना धवन, श्रीमती कला भारद्वाज, श्री अनूप रतन सहित अन्य सदस्यों ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए ।

नशीले पदार्थो से युवाओं को बचाने के लिए जागरूकता अभियान

शिमला, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों से युवाओं को बचाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा शिमला जिला के विशेष जागरूकता अभियान चलाये जायेगें, यह जानकारी उपायुक्त शिमला, श्री दिनेश मल्होत्रा ने नशीले पदार्थो की खेती के उन्मूलन से सम्बन्धित आज यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी।  श्री मल्होत्रा ने कहा कि स्कूलों व कॉलेजों में छा़़त्रों को नशीले पदार्थो की आपूर्ति करने वालों पर पुलिस विभाग द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है । उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि वे गुप्त रूप से शहर व गांवों के शिक्षण संस्थानों के निकट उन दुकानों व व्यक्तियों पर कडी नजर रखें जिन पर नशीले पदार्थो की आपूर्तिं करने का अंदेशा हो। उन्होंने कहा कि केवल पुलिस प्रशासन ही नहीं अपितु समाज के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह समाज में नशीले पदार्थो के अवैध कारोबारियों पर कड़ी नजर रखें तथा इस सम्बन्ध में पुलिस विभाग को अवश्य सूचित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों तथा अभिभावकों का भी दायित्व है कि वे अपने बच्चों के क्रियाकलापों पर कड़ी नजर रखें तथा उन्हें नशीले पदार्थों से दूर रखने का हर सम्भव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न विभागों द्वारा जिले में भांग को नष्ट करने का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने कहा कि स्कूलों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में युवाओं को विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रखने के लिए विशेष वार्तायें, वीडियो शो स्क्टि, नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जायेगा।  बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहरी)श्री संदीप धवल, सहायक वन अरण्यपाल श्री डी.एस.ठाकुर, श्री एच.आर.शर्मा उपनिदेशक उद्यान विभाग, जिला कल्याण अधिकारी श्री ओंकार चंद, परियोजना अधिकारी(जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण) श्रीमती भावना शर्मा, उप मंडलाधिकारी श्री सुनील शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।
                
पैराग्लाइडिंग लाइसेंस के लिए आवेदन 31 अगस्त तक

कुल्लू , 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। पैराग्लाइडिंग लाइसेंस के नवीनीकरण और नए लाइसेंस बनवाने के लिए 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के उपनिदेशक अश्वनी कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश एयरो स्पोट्र्स रूल्स के अनुसार गठित की गई तकनीकी समिति अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में पैराग्लाइडिंग पायलटों के लिए फ्लाइंग टैस्ट लेगी तथा पैराग्लाइडिंग उपकरणों का निरीक्षण करेगी। यह प्रक्रिया सोलंगनाला स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहतण एवं संबंधित खेल परिसर में पूरी की जाएगी। इस दौरान पैराग्लाइडिंग के नए लाइसेंस बनाए जाएंगे तथा पुराने लाइसेंसों का नवीनीकरण भी किया जाएगा। अश्वनी कुमार ने बताया कि लाइसेंस बनवाने या नवीनीकरण के आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 31 अगस्त तक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विभाग के टेलीफोन नंबर 01902-250221 और 252175 पर संपर्क किया जा सकता है। 

खंड स्तर पर होंगी अंडर-16 खेल प्रतियोगिताएं

कुल्लू , 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। राजीव गांधी खेल अभियान के अंतर्गत खंड स्तर पर अंडर-16 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में लडक़ों के लिए वॉलीबाल, कबडडी और बास्केटबाल स्पर्धाओं के साथ-साथ 800, 1500 और 3000 मीटर की दौड़ भी करवाई जाएगी। लड़कियों के वर्ग में वॉलीबाल, बैडमिंटन और कबडडी के अलावा 100, 400, 800, 1500 और 3000 मीटर की दौड़ भी होगी। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि नग्गर खंड की प्रतियोगिता 8-9 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नग्गर में होगी। निरमंड खंड की 25-26 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाओं, कुल्लू खंड की 28-29 व 30 अगस्त को खेल स्टेडियम ढालपुर और बंजार खंड की प्रतियोगिता 1-2 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज में होगी। आनी खंड की प्रतियोगिता 2-3 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शवाड़ में संपन्न हो चुकी है। संजय शर्मा ने बताया कि एक जनवरी 1999 को या इसके बाद जन्में खिलाड़ी ही इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।

6 से 13 अगस्त तक पौधा रोपण अभियान     

हमीरपुर, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक प्राधिकरण 6 अगस्त से 13 अगस्त तक वन विभाग और शिक्षा विभाग की सहभागिता  से स्कूली बच्चों को शामिल कर पौधारोपण मुहिम चलाएगी।  यह जानकारी वन मण्डलाधिकारी डॉ अनिल जोशी ने दी।  उन्होंने बताया कि माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रत्न सिंह 6 अगस्त को प्रात:9 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मटाहणी से अभियान का शुभारम्भ करेंगे। 

ग्रामीण डाक सेवक पद के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

हमीरपुर, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर मण्डल  के  नादौन  एसओ  के अन्तर्गत शाखा कार्यालय बीपीएम कोहला में ग्रामीण डाक सेवक पद के लिये सामान्य जाति के उम्मीदवारों से 15 सितम्बर तक पात्र उम्मीवारों से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र आमंत्रित है। आवेदन-पत्र वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर, मण्डल हमीरपुर-177 001 के कार्यालय में निर्धारित तिथि को पहुंचना अनिवार्य हैं।  यह जानकारी  वरिष्ठ अधीक्षक, मुख्य डाकघर हमीरपुर ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट से स्वीकार्य होंगे। चयनित उम्मीदवार को वेतनमान(टीआरसीए) के आधार पर 2745 रूपये तथा निर्धारित डी.ए. दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से  65 वर्ष के बीच तथा शैक्षणिक योग्यता दसवीं अथवा इसके समकक्ष होना अनिवार्य है। आवेदन कर्ता एलआईसी और किसी भी इन्शोयरेंस / फाईनेंस कम्पनी का अभिकर्ता नहंीं होना चाहिए तथा आवेदन कर्ता को डाकघर के लिये  उचित किराए अथवा नि:शुल्क आवास उपलब्ध करवाना होगा।  उन्होंने बताया कि अन्य शर्तों तथा निर्धारित प्रपत्र के लिये  मुख्य डाकघर हमीरपुर में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। 

गाडिय़ों की नीलामी 20 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय परिसर में

हमीरपुर, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक आयुक्त डॉ आशीष शर्मा ने जानकारी दी कि  गाड़ी नं0 एचपी 22-0005 तथा एचपी 55-0001(जिप्सी) माडल क्रमश: 1995 व 1996 की नीलामी 20 अगस्त को 11 बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर में होगी।  उन्होंने इच्छुक बोली दाताओं से कहा है कि नीलामी से पूर्व गाडिय़ों को किसी भी कार्य दिवस पर देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि बोली से पूर्व प्रत्येक बोलीदाता को 10 हजार रूपये सहायक आयुक्त के कार्यालय में जमा करवानी होगी तथा सफल बोलीदाता को नीलामी में बोली गई राशि में समायोजित की जाएगी जबकि अन्य की नीलामी उपरान्त लौटा दी जाएगी।  उन्होंने कहा है कि सफल बोली दाता को राशि का 50 प्रतिशत राशि बोली समाप्त होने पर तथा शेष राशि 5 दिन के अन्दर जमा करवाने पर गाड़ी को उठाना होगा । उन्होंने कहा कि बिक्री कर तथा अन्य कर गाड़ी के खरीददार को अदा करनी होगी। बोली को स्वीकार या अस्वीकार करने/ विवाद की स्थिति में बोली को रद्द करने का पूरा अधिकार आरक्षित होगा तथा और नीलामी की पुष्टि उपायुक्त द्वारा किये जाने के उपरान्त ही गाड़ी सफल बोलीदाता को सौंपी जाएगी । शेष शर्तें मौका पर सुनाई जाएंगी।

बागबानी में भी हमीरपुर ने बढ़ाए अपने कदम, जिला में हुआ 6033 मीट्रिक टन फल उत्पादन
  • सरकारी स्कीमों का भरपूर लाभ उठा रहे हैं किसान

हमीरपुर, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)।  हमीरपुर जिला में अब उद्यानिकी में भी अपनी धाक जमाने लगा है।  जिला के गठन के समय 472 हैक्टेयर भूमि फलों के तहत थी जो वित्त वर्ष  2013-14 में बढक़र 6815 हैक्टेयर हो गई तथा 210 मीट्रिक टन फल उत्पादन के मुकाबले 6033 मीट्रिक टन उत्पादन पहुंच गया है।  इसके अतिरिक्त  जिला की जलवायू एवं भूमि की विविधता को मद्देनज़र रखते हुए उद्यान विभाग फलोत्पादन की विविधिकरण की ओर विशेष प्रयास कर रहा है तथा मशरूम, मधुमक्खी पालन, स्ट्रावैरी , फूलों व औषधीय पौधों की खेती की ओर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिला के 26 कृषक/बागवान मशरूम उत्पादन व्यवसाय से जुड़ कर 20 मीट्रिक टन मशरूम उत्पादन तथा 20 परिवारों ने मौनपालन के व्यवसाय को अपना  कर 2.5 मिट्रिक टन शहद का उत्पादन कर रहे हैं और  बागवानी मिशन के तहत चालू वित्त वर्ष में 32 हैक्टेयर क्षेत्रफल भूमि को  सब्जी उत्पादन के दायरे में लाकर अब तक 405 मीट्रिक टन सब्जी उत्पादन किया जा चुका है। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों, बागवानों के जीवन में आर्थिक समृद्धि लाने के लिये किये गये प्रयासों का स्पष्ट प्रभाव अब सामने रहा है। कृषि विविधिकरण क ी वास्तविकता को धरातल पर उतारने के लिये किसानों, बागवानों को प्रेरित किया व आर्थिक प्रोत्साहनों को सुनिश्चित करके उन्हें इस दिशा में आगे आकर अपने को साबित करने का अवसर दिया। सीमित कृषि योग्य भूमि और वर्षा पर निर्भरता तथा परम्परागत खेती तथा नई तकनीकों के अभाव में किसान की सोच  खाद्यान्न की पैदावार से आगे नहीं बढ़ी, लेकिन अब यह परिदृश्य बदल रहा है।  बागवानी तकनीकी और कृषि विभाग के माध्यम से संचालित मृदा परीक्षण से खेती का स्वरूप बदल गया और किसानों और बागवानों की आमदनी बढ़ी। इस दिशा में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में 6500 हैक्टेयर लक्ष्य के मुकाबले 7112 हैक्टेयर क्षेत्र फलपौध संरक्षण  के तहत लाया गया। उद्यान प्रशिक्षण एवं प्रसार कार्यक्रम के तहत अब तक 60 के मुकाबले  65 एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर 3415 के  लक्ष्य के मुकाबले 3804  बागवानों को प्रशिक्षित किया गया । जिला में 280 हैक्टेयर लक्ष्य के विपरित 422 हैक्टेयर क्षेत्र को अतिरिक्त फल उत्पादन के दायरे में लाया गया। विभाग द्वारा विभिन्न स्कीमों के बारे में किसानों को जागरूक किया ।  जिला में फल विधायन की 2 उप इकाईयां नादौन तथा टौणी देवी में कार्य कर रही हैं जिनके माध्यम से फल पदार्थो के उत्पादन के साथ-साथ ग्रामीणों को फल सरंक्षण व विधायन बारे प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।  चालू वित्त वर्ष में बागवानों को 1,62,200 के लक्ष्य के मुकाबले माह जुलाई तक 88,150 फलदार पौधों का वितरण कर 3922 बागवानों को लाभान्वित  किया जा चुका है।  इसी अवधि तक  3642 फल पौधों की शीर्ष कलमबंदी , 700 पत्तियों की नमूनों का विशलेषण  तथा 3 हैक्टेयर क्षेत्र के मुकाबले 3.01 हैक्टेयर क्षेत्रफल को पुष्प उत्पादन के दायरे में लाया गया । बागवानी तकनीकी मिशन के तहत अब तक 104 टयूव वैल, 418 वर्मी कम्पोस्ट इकाईयां और 68 ग्रीन हाऊस जबकि आकेवीवाई योजना के तहत 30 टयूव वैल, 113 वर्मी कम्पोस्ट इकाईयां, 5 जल भण्डारण टैंक, 12 ग्रीन हाऊस और 20 मशरूम यूनिट स्थापित किये जा चुके हैं।  चालू वित्त वर्ष में बागवानी तकनीकी मिशन के तहत 78,36,362 रूपये तथा आकेवीवाई के तहत 14,00,000 रूपये और मनरेगा के तहत 9,36,266 रूपये व्यय किये जा चुके हैं। सरकार के प्रयास एवं बागबानों की मेहनत ने हमीरपुर जिला में उद्यानिकी को नए पंख लगाए हैं वो दिन दूर नहीं जब हमीरपुर जिला को बागबानी के अग्रणी जिलों के रूप में जाना जाएगा।

आवश्यक वस्तुओं के दाम निर्धारित, मीट 270 रूपये किलो व दूध 33 रूपये प्रति लीटर मिलेगा 

ऊना, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। जिला दण्डाधिकारी अभिषेक जैन ने आज जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी उन्मूलन आदेश तक तहत एक अधिसूचना जारी करते हुए जिला में आवश्यक वस्तुओं के परचून दाम निर्धारित किये हैं।  अधिसूचना के अनुसार बकरे का कच्चा मीट 270, मुर्गा ब्राइलर ड्रैस्ड 175 व जीवित 100 रूपये प्रतिकिलोग्राम सभी करों सहित निर्धारित किये हैं। इसके अलावा जिला में कच्ची मछली के मत्स्य विभाग द्वारा निर्धारित मूल्य के 7 प्रतिशत लाभांश पर उपलब्ध रहेगी। अधिसूचना के अनुसार होटल ढाबा में पूरी खुराक दाल सब्जीव चपाती/चावल सहित 45, स्पैशल सब्जी, गोभी, पालक, मटर, भिण्डी, आलू मटर, राजमाह व सफेद चने प्रति प्लेट मूल्य 35 रूपये तथा मटर व पालक पनीर 40 रूपये प्रति प्लेट किया गया है। पका हुआ मीट प्रति प्लेट 75 व चिकन 55 रूपये में उपलब्ध होगा जबकि परांठा आचार सहित 15 रूपये व चपाती का मूल्य 4 रूपये किया गया है। हलवाइयों द्वारा बेचे जाने वाले कच्चे दूध की कीमत 33 रूपये लीटर के अलावा दहीं का दाम 45 रूपये व पनीर 210 रूपये प्रतिकिलोग्राम किया गया है। अधिसूचना के अनुसार जिला के सभी परचून ढाबा, होटल, मीट बिक्रेता, अण्डा मच्छली बिक्रेताओं को दूकानों के बाहर सामने ग्राहकों की जानकारी हेतू मूल्य सूची स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है और ग्राहक के मांगने पर दुकानदार को कैशमीमो देना भी जरूरी है।  

चालू वित्त वर्ष के लिए 3 करोड़ का बजट पारित, 75 लाख रूपये की लागत से तैयार होगी हाईटैक एमरजैंसी: उपायुक्त 

ऊना, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। जिला रोगी कल्याण समिति, ऊना की बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने की। बैठक में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल में किये गये गत वर्ष के सभी कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी वर्ष के लिए कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा की गई। समिति द्वारा गत वर्ष 2 करोड़ 77 लाख रूपये व्यय करने के मुकाबले वर्ष 2014-15 के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये व्यय करने का प्रावधान किया गया। अभिषेक जैन ने कहा कि सरकार सामान्य नागरिकों को गुणवतापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों तथा सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील कई श्रेणियों के रोगियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली सुविधाओं के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत पर भी बल दिया। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली को पारदर्शी एवं जबावदेही बनाने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि हाइटैक एमरजैंसी इकाई के कार्य को जल्द पूरा किया जाए ताकि मरीजों को बेहतर आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आंखों की आप्रेशन के लिए फैको मशीन क्षेत्रीय अस्पताल को उपलब्ध करवाई गई है, जिससे बिना चीर-फाड़ के आंखों के सफल और सुरक्षित ऑप्रेशन किये जा रहे हैं। इसके अलावा रक्त जांच के लिए अत्याधुनिक तकनीक की एलिजा रीडर मशीन भी अस्पताल में स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि मरीजों को कम दाम पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जन-औषधि स्टोर भी अस्पताल परिसर में स्थापित किया गया है। मरीजों की सुविधा के लिए सभी वार्डों में वाटर कूलर व एयर कूलर स्थापित किये गये हैं। गर्भवती महिलाओं व एक वर्ष तक की आयु के शिशुओं को अस्पताल में सभी टैस्ट व दवाइयां नि:शुल्क दी जा रही हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से गत वर्ष 24805 मरीजों के नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण किये गये जबकि इस वर्ष जून माह के अन्त तक 1986 नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण किये गये हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में गत वर्ष 7686 गर्भवती महिलाओं को सफल प्रसव करवाया गया जबकि चालू वित्त वर्ष के दौरान जून माह तक 1606 प्रसव करवाये गये हैं। समिति द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में 20 नये बैंच स्थापित करने का निर्णय लिया। अस्पताल की चौथी मंजिल का साइट प्लान करें तैयार हाल ही में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा अस्पताल के ऊपर चौथी मंजिल के निर्माण की घोषणा बारे उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र साइट प्लान बनाकर आगामी कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।  आईएसओ प्रक्रिया को पूरा किया जाए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल की आईएसओ प्रमाणिकता की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कया जाए ताकि पहली जनवरी, 2015 तक अस्पताल को आईएसओ प्रमाण-पत्र मिल सके। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आने वाले रोगियों से सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए और गरीब, वृद्ध और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए अस्पताल में दी जाने सुविधाओं  बारे अस्पताल में बोर्ड प्रदर्शित किये जाएं ताकि इन सभी योजनाओं को लाभ पात्र व्यक्ति उठा सकें।  बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीआर कौशल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीसी महन्त, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक धड़ौच, जिला परिषद् अध्यक्षा रानी रणौत, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी, कांग्रेस प्रवक्ता विजय डोगरा, नगर परिषद् अध्यक्षा ममता कश्यप व उपाध्यक्ष बाबा अमरजोत बेदी सहित समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। 

मंजुला चेल्लूर कलकत्ता उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश

$
0
0

justice manjula chellur
मंजुला चेल्लूर ने मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालाय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। उल्लेखनीय है कि यहां वह मुख्य न्यायाधीश का पद ग्रहण करने वाली पहली महिला न्यायाधीश हैं। राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने यहां राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं। 

चेल्लूर कलकत्ता उच्च न्यायालय की 37वीं मुख्य न्यायाधीश बनी हैं। उन्होंने न्यायाधीश अरुण मिश्रा की जगह ली, जो सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश बने हैं। बेल्लारी से एक वकील के रूप में अपना करियर शुरू करने वालीं चेल्लूर 2000 में कर्नाटक उच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश बनी थीं। इससे पहले वह केरल उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश थीं।

बीमा विधेयक पर दोहरा मानदंड नहीं : राहुल गांधी

$
0
0

rahul gandhi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बीमा विधेयक पर 'दोहरा मानदंड'नहीं अपनाया है। राहुल ने संसद भवन में संवाददाताओं से कहा, "मैं समझता हूं कि बीमा विधेयक पर कांग्रेस ने दोहरा मानदंड नहीं अपनाया है।" राहुल ने प्रस्तावित विधेयक पर रुख में किसी बदलाव से भी इनकार किया।

बीमा विधेयक में बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मौजूदा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने का प्रावधान है। इस विधेयक को राज्यसभा में पारित होना है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने विधेयक पर हालांकि अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है और सरकार द्वारा सोमवार को बुलाई गई बैठक अधूरी रही। सरकार को राज्यसभा में बहुमत नहीं है और 243 सदस्यीय उच्च सदन में उसके केवल 59 सदस्य ही हैं।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इस बीच कहा है कि उनकी पार्टी बीमा विधेयक में अड़चन डालने नहीं जा रही और कहा कि संसद की चयन समिति में इस कदम पर पहले चर्चा होनी चाहिए। पूर्व वाणिज्य मंत्री शर्मा ने मंगलवार को कहा, "सरकार ने जब एक अनौपचारिक बैठक के लिए बुलाया तो सोमवार को सभी विपक्षी दल एक साथ जुटे थे। हमने कोई रुकावट नहीं पैदा की।"

उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में सरकार को विपक्ष की सुननी चाहिए। संपूर्ण विपक्ष की। करीब सभी विपक्षी दलों के पास कुछ मुद्दे हैं। सरकार के लिए सबसे बेहतर यही है उसपर चर्चा कराए और चर्चा सदन की समिति में हो।" शर्मा ने उल्लेख किया कि कांग्रेस ने 2008 में विधेयक पेश किया था। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर छह वर्षो तक इसे लटकाए रखने का आरोप लगाया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अगस्त)

$
0
0
मौके पर 23 आवेदनों का निराकरण

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 189 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर 23 आवेदनों का निराकरण कराया। शेष आवेदन को संबंधित विभागोे के लिए आॅन लाइन प्रेषित किए गए है और उन्हें शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। कलेक्टर श्री ओझा को लटेरी तहसील के ग्राम छिरारी के पांच आवेदकों ने अवगत कराया कि उनकी कृषि भूमि में सगड़ बांध का पानी भरा हुआ है। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर संजय सागर बांध बाह्य परियोजना के कार्यपालन यंत्री श्री प्रमोद शर्मा से वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की। श्री शर्मा के द्वारा सहमति व्यक्त की गई कि उक्त पांचो आवेदकों के लिए मुआवजा राशि 35 लाख रूपए जारी की गई है जो एसडीएम के पीडीए खाते में जमा कराई जा रही है और हितग्राहीवार मुआवजा राशि के बैंक ड्राफ्ट उनके बैंक खातों जमा कराने की कार्यवाही की जा रही है। ग्राम मूडरा की निःशक्त गायत्री बाई ने ट्रायसाइकिल और निःशक्तता पेंशन दिलाए जाने का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री ओझा ने हितग्राही गायत्रीबाई के लिए आज ही पेंशन स्वीकृृति पत्र और ट्रायसाइकिल देने के निर्देश दिए। गुलाबगंज की श्रीमती रानी कुशवाह ने बताया कि उनके द्वारा वर्ष 2010 में नसबंदी कराई थी जो फेल हो गई है। कलेक्टर श्री ओझा ने इस प्रकार के सभी प्रकरणों पर कार्यवाही करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। सिरोंज तहसील में ग्राम छापू निवासी श्री हमीर सिंह ने पट्टा दिलाए जाने का अनुरोध किया आवेदक को अवगत कराया गया कि शासन द्वारा अभी पट्टा वितरण कार्यवाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। ग्राम चितावर के श्री बलराम ने बताया कि उनकी पैतृक भूमि पर दबंगो के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उक्त प्रकरण में तहसीलदार को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। विदिशा में रंगियापुरा के आवेदक श्री कुन्दन लाल ने बताया कि विगत दिनों हुई अतिवृृष्टि से उनका मकान गिर गया है। आवेदक को अवगत कराया गया कि तहसीलदार द्वारा पंचनामा तैयार कर आरबीसी के प्रावधानो के तहत राहत राशि उपलब्ध कराई जायेगी। ग्राम खाईखेड़ा के अनेक आवेदकों ने बताया कि गांव की डीपी जल गई है और उससे करंट फेल रहा है। कलेक्टर श्री ओझा ने ऊर्जा विभाग के अधिकारी को शीघ्र ही कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम टीलाखेड़ी के श्री चिरोंजीलाल ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि मर्यादा अभियान के तहत घर में शौचालय बनवाना चाहता हूं। ततसंबंध में जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया। 

विशेष सुनवाई
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कुछ आवेदकों के प्रकरणो को विशेष सुनवाई की श्रेणी में शामिल करते हुए आवेदक और संबंधित कर्मचारियों को पेशी पर उपस्थित होने की तिथि निर्धारित की है जिसमें ग्राम ऊहर की आवेदिका श्रीमती गुड्डीबाई ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर श्री ओझा को बताया कि ओलावृृष्टि की मुआवजा राशि दिलाए जाने के लिए क्षेत्र के पटवारी द्वारा दस हजार रूपए की मांग की गई है। इसी प्रकार ग्राम आमखेड़ा के आवेदक श्री लल्ला ने बताया कि उनके पट्टे की भूमि पर ग्राम के सचिव लक्ष्मण सिंह के द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आमखेड़ासूखा से चालीस हजार रूपए का लोन लिया गया है। वसूली संबंधी पत्र प्राप्त होने पर मुझे जानकारी हुई है। इसी प्रकार गुलाबगंज के आवेदक श्री शिवराज प्रजापति को सेन्ट्रल मप्र ग्रामीण बैक से लोन दिलाने तथा खेजडापडरात के आवेदक श्री भंवरलाल ने क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण, ग्राम पाली के आवेदक श्री राजू मेहर ने स्वरोजगार हेतु लोन दिलाए जाने और विदिशा के निःशक्त श्री रविशंकर विश्वकर्मा को चार माह से निःशक्तता पंेशन नही मिलने एवं आवेदक की पत्नि श्रीमती रमाबाई को गृहद्योग के लिए लोन दिलाए जाने तथा नटेरन तहसील के ग्राम कस्बाखेड़ी निवासी श्री सुखलाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सागौन के पेड़ काटे जाने की शिकायत, शमशाबाद के बल्लू का आवेदन की रोजगार गारंटी की मजदूरी ग्राम संग्रामपुर के सचिव, सरपंच द्वारा नही देने और शमशाबाद तहसील के ही ग्राम बावचिया की आवेदिका श्रीमती छम्मनबी ने दप्रस 145 अंतर्गत अटैच की गई भूमि सुपुर्दगी में नही देने तथा 50 हजार रूपए की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत को तथा ग्राम डफरयाई की श्रीमती लीलाबाई की भूमि पर जबरन कब्जा किए जाने संबंधी आवेदन को विशेष सुनवाई मेें शामिल किया गया है। 

बैंक से पेंशन
नटेरन तहसील के ग्राम दिघौनी के वृद्धावस्था पेंशन के हितग्राहियोें ने अवगत कराया कि उन्हें पिछले पांच माह से पेंशन की राशि मिली नही है और पासबुक पोस्ट आफिस में जमा है। हितग्राहियों से वार्तालाप कर कलेक्टर श्री ओझा ने नटेरन के जनपद सीईओ को दूरभाष पर निर्देश दिए कि ग्राम दिघौनी के सभी वृद्धावस्था पेंशन के हितग्राहियों के खाते पीपलधार में स्थित बैंक में खोले जाए। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

सुलह पैनल गठित

माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम के तहत नटेरन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के द्वारा खण्ड स्तरीय सुलह अधिकारियों की समिति गठित की गई है। नटेरन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में उपखण्ड नटेरन में सुलह पैनल समिति गठित की गई है जिसमें तीन सदस्य विधि विशेषज्ञ एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री लक्ष्मीनारायण तिवारी, श्री हरगोविन्द धाकड़ और श्री हुकुम चंद भावसार को शामिल किया गया है।

जिले में अब तक 432.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज

विदिषा जिले में इस साल अब तक 432.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वही गतवर्ष उक्त अवधि तक 1065 मिमी औसत वर्षा हुई थी। तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिषा में 519.6 बासौदा में 432.6 मिमी, कुरवाई में 416.6 मिमी, सिरोंज में 308 मिमी, लटेरी में 425 मिमी, ग्यारसपुर में 472 मिमी, गुलाबगंज में 543 मिमी और नटेरन तहसील में 340 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। मंगलवार की प्रातः आठ बजे तक विदिशा जिले में 13.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है इस दिन विदिशा में 2.8 मिमी, बासौदा मेें 17.4 मिमी, कुरवाई 11.4 मिमी, सिरोंज में 15 मिमी,  लटेरी मंे 26 मिमी, ग्यारसपुर में 21 मिमी, गुलाबगंज और नटेरन में क्रमशः छह-छह मिमी वर्षा हुई है। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना करारिया में दर्ज एक प्रकरण के फरार अज्ञात आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए नगद राशि तीन हजार रूपए देने की घोषणा की। जारी उद्घोषणा अनुसार थाना करारिया में लिखित प्रकरण के अज्ञात आरोपी के विरूद्व फरियादी श्री रघुवीर सिंह पुत्र किशन लाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम ब्यौंची ने अपनी नाबालिक बच्ची को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उक्त दर्ज अपराध प्रकरण के अज्ञात फरार आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद राशि तीन हजार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई हैै। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

भावभीनी विदाई दी

vidisha news
विदिषा। आज सब रजिस्ट्रार सिरोंज  श्री ओ.पी.शाक्य के सेवानिव्रत होने पर जिला पंजीयक कार्यालय विदिषा में समरोह पूर्वक विदाई गई क्योकि श्री शाक्य विदिषा मे लम्बे समय तक अपनी सेवायें दे चुके है । कबीर पंथी समाज के पूर्व सचिव एवं जिला स्आम्प विक्रेता संघ के प्रवक्ता मोकमसिंह पंथी ने बताया की विदिषा जिले की तह. सिरोंज के रजिस्टार अॅाफिस में पदस्थ ओ.पी.शाक्य को दिनंाक 31 आगस्त को रिटायर हो जाने पर विदिषा स्टाम्प विक्रेता संघ एवं कबीर पंथी कोरी समाज विदिषा द्वारा जिला कोषाल्य में ओ.पी. शाक्य सब रजिस्टार सिरोंज का पुष्पमाला,श्रीफल एवं शॅाल से सम्मान किया गया । जिला स्टाम्प विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजेष नेमा के मित्रों द्वारा श्री गणेष जी की तस्वीर भेंट की गई एवं कबीर पंथी समाज के पूर्व अध्यक्ष उर्मेष पंथी के मित्रों द्वारा श्री कबीर साहेब जी की तस्वीर भेंट की गई इस मौके पर जिला पंजियक महोदय विदिषा सबरजिस्टार एवं कोषाल्य अधिकारी उपस्थित थे एवं जिला स्टाम्प विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजेष नेमा ,कपील गौड, मोकमसिंह पंथी ,दौलतसिंह कुषवाह,बी.आर.राय,मनोज गर्ग,ष्याम सुन्दर शर्मा, सुषील सक्सेना,संजय राजपूत,फिरोजखान ,सुरेष साहू,मनोज तिवारी,आर.डी. सोनकर,सुम्रतराज जैन एवं कबीर पंथी समाज के पूर्व अध्यक्ष उर्मेष पंथी,धनीराम करैया,कमलेष एवं समाज के लोग उपस्थित थे। आभार व्यक्त मोकम सिंह पंथी ने किया । उक्त जानकारी जिला स्टाम्प विक्रेता संघ के जिलस प्रवक्ता मोकमसिंह पंथी द्वारा दी गई।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (05 अगस्त)

$
0
0
भारत व नेपाल के साझा पंचेश्वर बांध पर प्रधानमंत्री की सक्रियता सराहनीयः हरीश रावत

देहरादून, 5 अगस्त,(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री के दौरे में पंचेश्वर बांध प्रमुख मुद्दा रहा। नेपाल की लीडरशिप भी बधाई की पात्र है। पिछले कुछ वर्षों में इनके रवैये में सकारात्मक बदलाव आया है। पंचेश्वर बांध परियोजना के लिए संयुक्त सर्वेक्षण हो चुके थे व जाॅइन्ट कमीशन भी बन चुका था। विगत चार पांच वर्षों में नेपाल के तराई क्षेत्रों में भारत सरकार द्वारा बाढ़ नियंत्रण के जो काम किए गए उसका भी परिणाम दिखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें आशा है कि मानवता के हित में जलसंसाधनों के संयुक्त दोहन के लिए दोनों देशों के बीच परस्पर सहयोग बढ़ेगा। पंचेश्वर बांध पर उŸाराखण्ड अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर चुका है। इसमें उत्पादित होने वाली बिजली में राज्य को वाजिब हक मिलना चाहिए। भारत में उŸाराखण्ड ही इसका प्रमुख स्टाॅक हाॅल्डर है। टिहरी बांध प्रभावितों के पुनर्वास से मिले सबक को ध्यान में रखते हुए पंचेश्वर बांध पुनर्वास नीति बनाई जाए। उŸाराखण्ड जैसे अल्प संसाधनों वाले राज्य के लिए अपने स्तर से प्रभावितों का पुनर्वास करना सम्भव नहीं है। मुख्यमंत्री ने यह बात पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के प्रमुख क्षेत्रों में पाॅलिसी मेकिंग के लिए प्रमुख सचिव विŸा की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है। पाॅलिसी के अभाव में ‘‘पिक एंड चूज’’ के आधार पर कार्य करना पड़ता है जो कि जिम्मेवार शासन-प्रशासन की दृष्टि से उचित नहीं है। पाॅलिसी बनने से नीतिगत स्पष्टता आ जाती है जो कि पारदर्शी सिस्टम के लिए जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत राज को प्रभावी बनाना हमारी प्राथमिकताओं में है। संविधान के तहत राज्य को प्रदŸा अधिकारों का प्रयोग करते हुए पंचायत चुनावों में धनबल को किस प्रकार रोका जा सकता है, इस पर कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसके लिए संविधान विशेषज्ञों से सलाह ली जाएगी। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गाड़ गदेरों की मैपिंग कराई जाएगी। इसमें ग्राम पंचायतों का सहयोग लिया जाएगा। स्पोर्ट्स काॅलेज, रायपुर के प्रचार्य द्वारा छात्र की पिटाई के बारे में प्रश्न के जवाब में सीएम ने कहा कि ऐसी घटनाएं दुखद हैं। अधिकारियों द्वारा समुचित कार्यवाही की जा रही है। प्रत्येक घटना पर मुख्यमंत्री को दखल देना पड़ा, इसे उचित नहीं कहा जा सकता है। हम सिस्टम को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। सिस्टम इस प्रकार का होना चाहिए कि प्रत्येक काम प्रक्रिया के तहत स्वतः ही हो। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। नजरिए में बदलाव लाना होगा। अधिकारियों को अपनी पूरी योग्यता व क्षमता के अनुसार काम करना होगा। सीएम आॅफिस वाॅच टावर की तरह काम करेगा। इस अवर पर मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार भी मौजूद थे। 

पंचायत चुनाव में जीत कांग्रेस के प्रति विश्वास का प्रतीकः किशोर उपाध्याय

देहरादून 5 अगस्त,(निस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में उत्तराखण्ड राज्य के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली भारी सफलता ने कांग्रेस के प्रति जनता के विश्वास को मजबूत प्रमाणित कर दिया है। पार्टी में इन परिणामों को लेकर भारी उत्साह का माहौल बना है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह आर्य ने प्रदेश अध्यक्ष उपाध्याय की ओर से जारी बयान में कहा कि राज्य के 12 जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए हुए चुनाव में से दो तिहाई सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कांग्रेस को दिये समर्थन तथा इस चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा पंचायत राज व्यवस्था में उनके द्वारा व्यक्त किये गये विश्वास के प्रति प्रदेश की जनता का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।

निशंक ने उठाया नेपाल और चीन सीमा से घुसपैठ तथा तस्करी का मुददा

देहरादून 5 अगस्त,(निस)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक ने लोक सभा में तारांकित प्रश्न के जरिये पूछा कि उत्तराखंड से लगी नेपाल की 263 किमी और चीन की 350 किमी  सीमा पर सुरक्षा तथा घुसपैठ व तस्करी को रोकने के लिए क्या उपाय किये गये हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्टीय सीमा पर घुसपैठ और तस्करी को रोकने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं। जवाब में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अंर्तराष्टीय सीमा पर नियमित रूप से निगरानी की व्यवस्था है। सीमा स्थित चैकियों पर सेना का प्रभावी आधिपत्य है। इसके अलावा पडोसी देशों के सेना के अधिकारियों के साथ समय-समय पर वैठक आयोजित की जाती है जिससे किसी तरह  विवाद की स्थिति न रहे। घुसपैठ तथा तस्करी को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये गये हैं। गृह मंत्री ने कहा कि वह स्वयं उत्तराखंड से लगी चीन और नेपाल सीमा का निरीक्षण करने के लिए आयेंगे।

आपदाग्रस्त क्षेत्रों में हो निःशुल्क गैस वितरणःनिशंक

nishank meet pradhan
देहरादून,5 अगस्त(निस)।  पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से भेंटकर उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को निःशुल्क गैस तथा कैरोसीन वितरित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों को गैस एवं कैरोसीन वितरित किये जाने से लोगों को राहत मिलने के अलावा वनों के दोहन से भी निजात मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में जन हानि के साथ ही प्राकृतिक संसाधनों को भी खासा नुकसान हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों का जीवन वनों पर निर्भर है और उन्हें गैस तथा कैरोसीन मुहैया कराये जाने से वनों का दोहन रूक सकेगा जिससे भूकटाव भी रूकेगा और भूस्खलन पर अंकुश लगेगा। केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने उन्हें इस दिशा में कदम उठाये जाने का आश्वासन दिया।

प्ंाचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम 

देहरादून,5 अगस्त,(निस)। राज्य के 12 जनपदों मंे हुए 12 जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के चुनाव मंे 8 महिलाओं ने जीत हासिल की है। जिसमें 7 महिलाओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष और 1 महिला उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुई हैं। अधिकांश जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशीयों ने जीत हासिल की है। अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर पार्वती देवी तथा उपाध्यक्ष पद पर शिवेन्द्र सिंह, बागेश्वर जनपद से हरीश चंद्र सिंह व उपाध्यक्ष पर देवेन्द्र सिंह परिहार, चंपावत से अघ्यक्ष पद पर खुशहाल सिंह व उपाध्यक्ष पर देवकी देवी, नैनीताल,पिथौरागढ जिले से प्रकाश जोशी व वीरेन्द्र सिंह,उधमसिंह नगर से ईश्वरी प्रसाद गंगवार व संदीप चीमा,देहरादून से चमन सिह व डबल सिह,पौड़ी से दीप्ती रावत व सुमन कोटनाला,चमोली से मुन्नी देवी व लखपत सिह बुटोला,टिहरी से सोना देवी व श्याम सिंह,उत्तरकाशी से जसोदा राणा व प्रकाश चन्द्र तथा रूद्रप्रयाग से लक्ष्मी राणा व लखपत सिह विजयी घोषित किये गये है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अगस्त)

$
0
0
जिला योजना समिति में कांग्रेस ने उठाये मुद्वे

झाबुआ ----जिला योजना समिति में आज हुई बैठक में कांग्रेस के सदस्यों ने जिले की समस्या के सबंध में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया तथा समस्याओं के निराकरण के सबंध में तत्काल कार्यवाही करने की मांग की गई जिसे मंत्री जी ने भी स्वीकार करते हुए समस्या के निदान का आश्वासन दिया। जिला योजना समिति की सदस्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने बैठक में प्रभारी मंत्री के समक्ष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कार्यप्रणाली की जांच की मांग करते हुए बताया कि सरपंचों के प्रस्ताव अनुसार विभाग हेण्डपंप खनन नहीं कर रहा है तथा कर्मचारी एवं उपयंत्री अपने अपने हिसाब से मनमर्जी से हेण्डपंप खनन कर रहे है जिससे आम जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है तथा वही शासकीय धन की बरबादी हो रही है। मंत्री से मांग की गई की जहां अति आवश्यक हो वही पर हेण्डपंप खनन किये जावे न कि व्यक्तिगत किसी की मांग पर । कलावती भूरिया ने मंत्री जो अवगत कराया गया है झाबुआ ब्लाक में मनचाही स्थानों पर विभाग ने हेण्डपंप खनन किये गये है । सुश्री भूरिया ने जिले में अध्यापकों की भत्र्ती का मुद्वा उठाते हुए कहा कि जिले में अनेक शालाओं में शिक्षक नहीं है जिससे अध्यापन कार्य में परेशानीया हो रही है इस पर मंत्रीजी ने अतिथि शिक्षक रखने का आश्वासन दिया किन्तु सुश्री भूरिया ने संविदा शाला शिक्षक के अनेक पद रिक्त है किन्तु शासन उन पदों पर शीघं्र भत्र्ती करने की मांग की गई। साथ चिकित्सा विभाग में भी अनेक पदों पर शीघ्र भत्र्ती की मांग की गई। कांग्रेस के सदस्य चन्द्रवीरसिंह राठौर, मानसिंह मेडा, गेन्दाल डामोर, अकमालसिंह आदी ने भी मुद्वे उठाते हुए कहा कि जिले में सरकार द्वारा कृर्षि विभाग की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिले में अनेक स्थानों पर सोयाबीन का खराब बीज होने से अंकुरण ही नही हो पाया जिससे किसानों को काफी आर्थिक हानी उठानी पडी। साथ ही सदस्यों ने आंगनवाडी भवनों की भी मांग की गई तथा रोजगार गारंटी, बीआरजीएफ, तथा वृद्वावस्था पेश्न योजना एवं अन्य योजनाओं में सरकार की ओर से राशि प्राप्त नहीं हो रही है । तथा तत्काल राशि उपलब्ध कराने की मांग की गई। जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह ने जनता की शिकायत पर स्वास्थ्य केन्द्र करवड में संविदा महिला चिकित्सक को हटाने की मांग की एवं अवगत कराया कि उनका कार्य व्यवहार मरिजों के साथ अच्छा नहीं है इसी प्रकार स्वास्थ्य केन्द्र सांरगी में भी केवल चिकित्सक है वहां पर वार्ड बाय, ड्रेसर एवं अन्य कर्मचारीयों के पद रिक्त है इसे तत्काल भरने की मांग भी गई है। तो वही जिला पंचायत सदस्य श्री गेन्दाल डामोर द्वारा काकनवानी में कन्या हाईस्कूल खोलने की मांग की गई। कांग्रेस सदस्यों द्वारा छात्रावास में छात्रों को शतप्रतिशत प्रवेश दिये जाने की मांग की गई तथा जिले में मध्यान्ह भोजन योजना एवं पोस्ट आफिस  के घोटाले की न्यायायिक जांच शीघ्र पूर्ण कर दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की गई ।

ध्यान साधना आत्म साक्षात्कार का श्रेष्ठतम मार्ग :  आचार्य रवीन्द्रसूरि
  • गुरुवार को होगा भव्य केशर जलाभिषेक

झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ने ज्ञान चर्चा में बताया कि ध्यान साधना आराधक को प्रभु साक्षात्कार करवाने में सक्षम हैं और यही आत्म कल्याण का श्रेष्ठ मार्ग है । इसके लिये आराधक स्वयं को एकाग्र करें व अपने मन पर अंकुश रखकर अपनी श्वांस पर नियंत्रण रखें । ऊँ शब्द को नाभी पर जोर देते हुए ह्रदय पर अर्हं का ध्यान करें व मस्तक पर नमः शब्द का गुंजन करें । यह तीनों शब्द जब ब्रह्माण्ड में गुंजन करेगें तब यह शब्द मंत्र बनकर नाभी चक्र में प्रवेश करेगा । तब व्यक्ति आत्म कल्याण के क्षेत्र में स्वयं को प्रभु के समीप पायेगा । ध्यान साधना ही आत्म साक्षात्कार का श्रेष्ठतम मार्ग ज्ञानीयों ने बताया है । ध्यान साधना में मस्त आराधक दुनिया के सारे प्रपंचों से मुक्त हो जाता है व स्वयं को परमात्मा शक्ति प्राप्त करने में सक्षम समझता है । ध्यान साधना करने वाले आराधक का चित कभी भी फालतु कामों में नहीं भटकता है । णमोकार महामंत्र आराधना के आराधकों को आचार्य श्री ने बताया की णमोकार महामंत्र की आराधना में आराधक माला के जाप में यदि एकाग्रता के साथ ध्यान अवस्था में जाप करते है तो उनकी आराधना उन्हें आत्म कल्याण के क्षेत्र में निश्चित रुप से सफलता के सौपान तक ले जायेगी । प.पू. मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने णमोकार महामंत्र आराधना के चतुर्थ दिवस णमोकार महामंत्र के चतुर्थ पद णमो उवझायाणं में विराजित उपाध्याय भगवंत की महिमा आराधकों को बताते हुऐ कहा कि श्री मोहनखेड़ा तीर्थ का नामकरण दादा गुरुदेव के प्रिय शिष्य उपाध्याय श्री मोहनविजयजी म.सा. के नाम पर किया गया । उपाध्याय श्री मोहनविजयजी म.सा. काफी सरलमना, सेवाभावी, स्वाध्याय प्रिय थे । उपाध्याय भगवंत सभी संघ के आधार होते है । स्वयं तो स्वाध्याय में लीन रहते है और अपने ही गच्छ के साधु - साध्वी भगवंतों को भी ज्ञानार्जन करवाते है वे समता रस के भण्डार होते है । ज्ञानियों ने बाह्य और अभ्यंतर तप बताया है । स्वाध्याय को भी ज्ञानीयों ने तप की श्रेणी में रखा है। उपाध्याय श्री मोहनविजयजी म.सा. अपार ज्ञान के भण्डार से युक्त से होने के बाद भी विनय गुण से परिपूर्ण थे और उनकी विनयशीलता के कारण दादा गुरुदेव ने मोहनखेड़ा तीर्थ उनके नाम पर रखा जो आज विश्व विख्यात हो चूका है । ज्ञान के क्षेत्र में हमेशा गुणों की ही पूजा होती है । मुनिश्री ने प्रवचन के दौरान उपाध्याय श्री उदयरत्नविजयजी म.सा. एवं श्री विनयरत्नविजयजी म.सा. के जीवन में साहित्य निर्माण एवं संकलन के साथ उनके जीवन वृतांत पर विस्तृत प्रकाश डाला । आज प्रवचन के दौरान दादा गुरुदेव के तृतीय चरण के केशर जलाभिषेक का लाभ शिमोगा महिला मण्डल द्वारा लिया गया । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में धर्म बिन्दु एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन चल रहा है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 22 आराधक आराधना कर रहे है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है । णमोकार महामंत्र की आराधना में आराधना कर रहे आराधकों के साथ 200 से अधिक आराधक एकासने के साथ आराधना कर रहे हैं । तीर्थ पर मासक्षमण महामृत्युंजय तपाराधना भी जारी है 

जिले में अब तक कुल 342.6 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ---सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ श्री पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 342.6 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 796.3 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 27.0 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 54.0 मि.मी., पेटलावद तहसील में 12.6 मि.मी., थांदला में 15.6 मि.मी., रानापुर में 19.0 मि.मी, मेघनगर में 34.0 मि.मी एवं रामा विकासखण्ड में 45.0 मिमी वर्शा दर्ज की गई है।

रात्रि विश्राम और भ्रमण नहीं करने वाले अधिकारियों को
  • कारण बताओं सूचना पत्र जारी करे --प्रभारी मंत्री श्री आर्य
  • प्रभारी मंत्री ने जिला योजना समिति की बैठक में दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ ----पेयजल एक मूलभूत आवश्यकता है जहाॅ अतिआवश्यक है, वहाॅ हेडपम्प खनन करवाये। पेंशन के हितग्राहियों की पेंशन का भुगतान जल्द से जल्द करवाये। छात्रावास एवं अस्पताल की व्यवस्थाएॅ नियमित सुचारू रूप से संचालित हो सुनिश्चित करे। विभागीय अधिकारी प्रतिमाह 2 बार ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि विश्राम करे। चैपाल लगाकर चर्चा करे। उक्त निर्देश आज 5 अगस्त को जिले के प्रभारी मंत्री एव श्रम, पिछडावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त धुमक्कड एवं अर्द्धधुमक्कड कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन अंतरसिंह आर्य ने संबंधित अधिकारियों को दिये। विगत बैठक में दिये गये निर्देशानुसार गाॅव भ्रमण एवं रात्रि विश्राम नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की एवं सभी अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही अगली बैठक में हर जिला अधिकारी के दौरो एवं रात्रि विश्राम की समीक्षा करने की बात कही। शत-प्रतिशत प्रसव संस्थागत हो यह सुनिश्चित किया जाये। प्रसव के बाद जननी को नियमानुसार 48 घण्टे अस्पताल में स्टें करवाये एवं जननी तथा बच्चे को जननी एक्स प्रेस वाहन से ही घर पर छुडवाये। संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित नर्स की जिम्मेदारी फिक्स करे कि वह प्रसव के बाद 48 घण्टे तक जननी को अस्पताल में रखे एवं उनके खान-पान एवं दवाईयों का ध्यान रखे। तथा जननी एक्स प्रेस वाहन से उसे घर छुडवाये उक्त निर्देश स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने सीएमएचओ डाॅ. रजनी डाबर को दिये। जिस मोहल्ले में आंगनवाडी संचालित है, भवन भी उसी मोहल्ले में बनाया जाये। निजी व्यक्ति यदि जमीन देता है, तो उससे दानपत्र भरवाले। पोषण आहार पर विशेष ध्यान दे। जो आंगनवाडी कार्यकत्र्ता आंगनवाडी केन्द्र नहीं खोलती है उन्हें पद से पृथक करने की कार्यवाही करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलू भट्ट को दिये। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक योजना में नियमानुसार अधिक से अधिक रोड बनवाने के लिए ई.ई. आरईएस श्री खान को निर्देशित किया। सोसायटी स्तर तक उर्वरक पहुॅचाने एवं कामलिया कीट नियंत्रण के लिए गाॅवों में पहुॅचकर किसानो को विशेष परामर्श देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को बैठक में दिये गये। राणापुर में थाना परिसर में मीटिंग हाॅल बनाने के लिए 9 लाख 98 हजार का अनुमोदन जिला योजना समिति द्वारा किया गया। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने निर्देशित किया कि जिले के पुराने छात्रावास आश्रम, जो कि जीर्ण-शीर्ण हो गये है, उन्हे पुनः बनवाये छात्रावास/आश्रम में कार्यरत अंशकालिक कर्मचारियों को कलेक्टर दर से मजदूरी भुगतान किया जाये। जिले में शिक्षको का युक्ति युक्तकरण किया जाये। राजीव गाॅधी विद्युतीकरण योजना में जिन लाइनों का कार्य पूर्ण हो गया है, उनमें विद्युत सप्लाई चालू करवाने के लिए कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल  बी.एम.गुप्ता को निर्देश दिये। सहायक संचालक पिछडावर्ग को कन्या छात्रावास को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट करवाने के निर्देश दिये। बैठक में कार्यवाही की शुरूआत कलेक्टर  बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में विधायक झाबुआ  शांतिलाल बिलवाल,विधायक थांदला  कलसिंह भाभर, पुलिस अधीक्षक एस.पी.सिह, डीएफओ  नाहरसिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनराजू एस. सहित विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

प्रभारी मंत्री ने छात्रावासों का निरीक्षण किया।
बैठक के पूर्व प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ, प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, शासकीय कन्या उत्कृष्ट छात्रावास एवं अन्य पिछडा वर्ग ने निर्माणाधीन कन्या छात्रावास भवन का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएॅ देखी तथा आवश्यक सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए रोटी को चख कर देखा। स्कूल के निरीक्षण के दौरान उन्होने प्राचार्य को निर्देशित किया कि वह सभी पात्र बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र स्कूल के माध्यम से बनवाये। स्कूल एवं छात्रावास की बालिकाओं से पूछा कोई समस्या हो तो बताये।

जनसुनवाई में 139 आवेदन प्राप्त

झाबुआ--- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 3.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित 139 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन अपर कलेक्टर श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है।

किटनाशक दवा पिने से मौत

झाबूआ---फरियादी टिटिया पिता नरसिंह भूरिया, उम्र 17 वर्ष, निवासी खेडी ने बताया कि (01) मृतक नरसिंह पिता मानसिंह उम्र 45 वर्ष, (02) संतु पति नरसिंह, उम्र 42 वर्ष निवासीगण खेड़ा की  जहरीली कीटनाशक दवाई पीने से मृत्यू हो गयी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्रमांक 23/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पानी मे डूबने से मौत
          
झाबूआ---फरियादी हकरिया पिता दितिया डामोर, उम्र 40 वर्ष, जिला चिकित्सालय झाबुआ ने बताया कि रानु पिता दीपक डामोर, उम्र 10 वर्ष निवासी पिपलिया की मृत्यू पानी में डूबने से हो गयी थी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्रमांक 24/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live




Latest Images