Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74140 articles
Browse latest View live

बिहार : चिंगारी से आग लगने के 10 दिनों के बाद भी लोग स्टेबल नहीं

$
0
0
पोटली में जीवन के आधार तलाशने की नाकाम कोशिशपटना सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमाण-पत्र निर्गत करने की पहल करें 
fire-10-days-no-help-bihar
पटना, 26 मार्च।पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-22 बी में है कुर्जी पुल। इसके बगल में उदासीन मठ है। इस मठ की दीवार सटे खाली भूखंड पर आवासीय भूमिहीन झोपड़ी बनाकर रहते हैं। खाना बनाते से चिंगारी से झोपड़ी में आग लगी। करीब दो दर्जन झोपड़ियों में आग लगी। देखते ही देखते झोपड़िया राख में तब्दील हो गयी। फ्रिज, सिलाई मषीन, बाॅक्स, साइकिल, बर्तन आदि मलवा में बदल हो गया। वहीं उस दिन लोग जो कपड़े पहने थे वह ही सही सलामत रहा। शनिवार 16 मार्च को शाम में आग लगी थी। अब 10 दिन हो गए। दस दिनों के बाद भी अग्निपीड़ित स्टेबल नहीं हुए। हालांकि इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, वार्ड पार्षद, कुर्जी पल्ली और आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता मिली है। इसको नाकाफी पीड़ित बता रहे हैं।  बताते चले कि 16 मार्च को दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी पुल़ के पास और उदसीन मठ के निकट झोपड़पट्टी में आग लगी थी। इस अवसर पर मौके पर पटना नगर निगम के  वार्ड नम्बर-22 बी की वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह पति व पश्चिमी मैनपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया नीलेश प्रसाद पहुंचे। अग्नि पीड़ितों सांत्वना दिए। यहां तक कहें कि हर संभव मदद दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। इस बीच इंडियन रेडक्रास सोसाइटी बिहार शाखा की ओर से कुर्जी पुल के नजदीक गली नम्बर-एक में लगी आग से पीड़ित 21 घरों के परिवारों के बीच राहत साम्रगी का वितरण किया गया। रेडकाॅस के अध्यक्ष डाॅ. विनय बहादुर सिन्हा और प्रबंध समिति के सदस्य विनोद भांटी ने परिवारवालों के बीच में तारपोलिन, किचेन सेट एवं साड़ी का वितरण किया गया। अपने वार्ड नम्बर-22 बी अग्नि पीड़ितों के लोगों के बीच में वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह ने चूड़ा, माचिस, नमक, मिठ्ठा आदि दिया। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आठ हजार रू.दिया गया। कुर्जी पल्ली की ओर से कम्बल और वस्त्र वितरित किया गया।   

दो दर्जन झोपड़ी जलकर स्वाहा होने के बाद दुखी लोग हैं। आज भी आने वाले लोगों को झोपड़ी और समान  दिखाकर विलखने लगते हैं। उनका रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। अब शेष समानों व पोटली में से ही जीवन के आधार तलाषने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। सभी तरह का प्रमाण-पत्र हो गया है। यह जरूरी है कि वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह पहल करके पटना सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य लोगों से प्रमाणित प्रमाण-पत्र निर्गत करा दें। आधार कार्ड, वोट कार्ड, एलपीजी कार्ड, बिजली बिल, बैंक बुक आदि नष्ट हो गया है। सभी प्रमाण-पत्र को अग्नि पीड़ितों को जरूरी है। अभी तत्काल वोटर कार्ड जरूरी है। जिससे वोट देने का संवैधानिक अधिकार से वंचित न हो सके।  स्थायी आवास उपलब्ध करवाने की जरूरत है। तारपोलिन से धूप और वर्षा से बचाव नहीं हो पा रहा है। दोनों से बचने के लिए उदासीन मठ में जा रहे हैं। इस ओर आपदा प्रबंधन विभाग को ध्यान देने की जरूरत है।

बिहार : मोडिफाइड एरिया डेंवलपमेंट एप्रोच (माडा) के तहत मिली गाय

$
0
0
जो आज भी पूर्व उप मुखिया दिनेश मुंडा केे पास है विराजमान
get-cow-as-help-and-suport
कुर्सेला, 26 मार्च। बिहार विभाजन 15 नवम्बर 2000 को हुआ।  अनुसूचित जनजाति बहुल्य झारखंड प्रदेश का गठन हुआ। बिहार में अनुसचित जाति के विकास के लिए मोडिफाइड एरिया डेंवलपमेंट एप्रोच (माडा) चलाया गया। इससे अनुसूचित जाति के लोगों को खुद्दार बनाने की योजना संचालित होती है। इससे कुर्सेला और समेली प्रखंड में रहने वाले आदिवासियों को सहायता मिली है। पूर्व उप मुखिया दिनेश मुंडा को 2007-2008 में पशुपालन करने में गाय मिली हैं। वह आज भी जीर्वित है। समेली और कुर्सेला प्रखंड के अन्य लोगों को माडा से लाभान्वित कराने का प्रयास किया गया। परन्तु सफलता नहीं मिली है। कारण प्रखंड जिला कल्याण पदाधिकारी अस्वस्थ है। इसके कारण कार्य रफ्तार में गति नहीं आ सकी है।  अंग्रेजों के द्वारा अविभाजित झारखंड से लाए गए थे आदिवासी। आकर बसुहार मजदीया ग्राम पंचायत में बस गए। कुछ अंग्रेजों की खेती करने लगे और कुछ देवीपुर नील फैक्ट्री में कार्य करने लगे। दिन जाते जाते आदिवासियों ने पहचान बना ली और जहां पर रहते हैं। उसका नामकरण कर दिए। इस समय बसुहार मजदीया मुंडा टोला में 40 आदिवासी परिवार रहते हैं। तीन पुश्त से रहते आ रहे हैं। यहां की  जनसंख्या 160 और वोटर 100 हैं। कोई 10 आदिवासी मैट्रिक और नाम 2 आई.ए. उत्र्तीण हैं। केवल जोएल टोप्पनो एम.ए. और सामुएल टोप्पनो बी.ए.उत्र्तीण हैं। दो सरकारी टीचर हैं। 30 घरों के लोग बकरी पालन करते हैं। 2 घर में गाय पालन होता है। इसमें उप मुखिया दिनेश मुंडा की गाय है। मोडिफाइड एरिया डेंवलपमेंट एप्रोच में मिला था। इसके अलावे सभी खेतिहर मजदूर हैं। रोजगार के लिए नौजवान पलायन कर जाते हैं।

बसुहार मजदीया मुंडा टोला के प्रथम व्यक्तिः
बसुहार मजदीया मुंडा टोला के प्रथम व्यक्ति हैं दिनेश मुंडा जो बसुहार मजदीया ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य बने और उप मुखिया पद पर काबिज हुए। अभी पूर्व मुखिया हो गए हैं दिनेश मुंडा। इनके पिता का स्व.वीरो मुंडा और माता का नाम मुंगिया देवी है। इनके दो भाई और दो बहन हैं। भाई में दिनेष मुंडा व वकील मुंडा हैं। बहन में आषा मुंडा व उषा मुंडा हैं। केवल दिनेश मुंडा ही बी.ए.पास हैं और शेष साक्षर हैं। दिनेश मुंडा की पत्नी जयंती देवी हैं। दोनों के 4 लड़का और 2 लड़की है। एक दिव्यांग हैं। वह स्कूल जाता था। स्कूल की दूरी होने से जा नहीं सक रहा है। उसको तीनपहिया वाहन दिलवाने का प्रयास हो रहा है। 

आदिवासियों को मिली है माडा से सरकारी सहायता 
कुर्सेला और समेली प्रखंड में रहने वाले आदिवासियों को मिली है माडा से सरकारी सहायता। इस संदर्भ में पूर्व उप मुखिया दिनेष मुंडा कहते हैं कि 2007-2008 में हैं कि बसुहार मजदीया मुंडा टोला में रहने वाले 12 आदिवासियों को मोडिफाइड एरिया डेंवलपमेंट एप्रोच (माडा) से देशी गाय मिली थी। अच्छी नस्ल और ठगी नीति के कारण गाय मर गयी। केवल दिनेश मुंडा ही गाय सुरक्षित रखने में कामयाब हुआ है। इसी कामयाबी के बल पर कुर्सेला और समेली प्रखंड में रहने वाले आदिवासियों ने माडा के तहत रोजगार करने की इच्छा जाहिर की है। ये लोग भी अपनी पंसद से गाय, खेत खलियान में इस्तेमाल करने वाली मशीन, सिलाई मशीन आदि माडा के तहत प्राप्त करना चाहते हैं। 

जिनको नहीं मिली है सहायता माडा सेः
कुर्सेला और समेली में रहने वाले आदिवासियों को जिनको माडा से सहायता नहीं मिली है। ऐसे लोग इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी के साॅल थ्री के सहयोग से कार्यरत प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सदस्यों से सहयोग लेना शुरू कर दिये हैं। ऐसे लोगों को कुर्सेला के प्रखंड समन्वयक  आवेदन लिखने में सहायता कर रहे हैं।ं जिला कल्याण पदाधिकारी के समक्ष आवेदन दिया है। माडा से रोजगार हेतु सहायता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं।  समेली प्रखंड के डूमर पंचायत में है डूमर आदिवासी टोला। यहां पर 50 से आदिवासी परिवार रहते हैं। यहां पर स्वर्गीय बंसत उरांव की विधवा मुन्नी देवी रहती हैं। मां-पिता के 6 बच्चे हुए। 3 लड़के और 3 लड़किया। 1 लड़की और 2 लड़कों की मौत हो गयी है। सिम्पल बाड़ा 25 साल का है। वह अविवाहित था।  इनका निधन 8 दिसम्बर को हो गया। धर्मपाल बाड़ा 22 साल का है। वह अंजु तिर्की से विवाह किया है। घर में 2 लड़की सपना बाड़ा और सिफोड़ा बाड़ा हैं। एक लड़का रिडॉल कुमार है। 46 साल की मुन्नी देवी कहती हैं कि एम.ए. उत्र्तीण हैं सपना बाड़ा। सिफोड़ा बाड़ा मैट्रिक उत्र्तीण हैं। संत जोसेफ स्कूल मेें रिडॉल कुमार नौवी कक्षा की पढ़ाई बीच में छोड़ दी। इनको भी माडा से रोजगार करने के लिए राषि मिली। जो सफल नहीं हुआ। तो सिलाई-कटाई कार्य करने लगी।

आठवीं कक्षा तक पढ़ी है मुन्नी देवी
जब मुन्नी 14 साल साल की थीं। पोठिया गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थीं।उसी समय सिलाई-कटाई सीखना शुरू कर दी। इसके बाद सिलाई-कटाई में परिपक्व हो गयी। इसका असर यह पड़ा कि जगह-जगह से लोग आकर मुन्नी टेलर के पास सिलाई करवाने लगे इस बीच माडा से रोजगार करने के लिए राशि मिली। परन्तु सफल नहीं हुई। तो सिलाई-कटाई सेन्टर खोल ली। चकला, मोहजान, छोहार, बखरी, डूमर, बकिया आदि से आते हैं।आज 500-600 रू.कमा लेती हैं मुन्नी देवी।सिलाई-कटाई में मास्टर हो जाने के बाद मुन्नी टेलर ने नवयुवतियों को सिलाई-कटाई में प्रशिक्षण देने लगी.अबतक सैकड़ों नवयुतियों को प्रशिक्षित कर चुकी है.6 माह का प्रशिक्षण अवधि है.बतौर फीस तीन हजार लेती हैं. ट्रेनर मुन्नी कहती हैं कि प्रशिक्षुओं का डॉप आउट अधिक है.मां-बाप विवाह पर जोर दे देते है.इसी कारण डॉप आउट अधिक है. आई.जी.एस.एस.एस. के सॉल थ्री के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति का आग्रह संचालित है। धर्मपाल बाड़ा की पत्नी अंजु तिर्की को परिवार लाभ योजना से लाभ दिलवाने का प्रयास जारी है। इसके अलावे अन्य आदिवासियों को भी मोडिफाइड एरिया डेवलपमेंट एप्रोच (माडा)से लाभ दिलवाने का प्रयास जारी है। 

बिहार : पिछड़ी जाति के ईसाई की मांग, ओबीसी कमीशन में प्रतिनिधित्व मिले

$
0
0
christian-demand-obc-reservation
पटना, 26 मार्च।अब पिछड़ी जाति के ईसाई धर्मावलम्बी मांग करने लगे है अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी कमीशन में प्रतिनिधित्व मिले। इस तरह की मांग उठानी शुरू कर दी है नवगठित क्रिश्चियन वेलफेयर एसोसिएशन। जी, कुर्जी पल्ली परिषद के पार्षद हैं सुशील लोबो। उनके द्वारा ही नवगठित सी.डब्ल्यू. का सृजन हुआ है और उन्ही के द्वारा नेतृत्व किया जा रहा है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि सरकार के द्वारा ओ.बी.सी.कमीशन गठित की गयी है। उसमें ईसाई समुदाय को भी प्रतिनिधित्व मिले। 

उनका कहना है कि ईसाई समुदाय में पिछड़ी जाति की संख्या है। इन लोगों का गढ़ उत्तर बिहार है। इसमें चखनी, चुहड़ी, बेतिया, लतौना, मोरफा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा आदि में बहुलता है। बताते चले कि इन सभी क्षेत्रों के ईसाई धर्मावलम्बी नौकरी की तलाश में निकल कर देश-विदेश-प्रदेश में बिखड़ गए हैं। कुर्जी पल्ली में भी रहते हैं। ऐसे लोगों को समेटने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि ईसाई समुदाय की ज्वलंत समस्याओं का समाधान किया जा सके। फिलवक्त  यह सवाल उठाया जा रहा है कि कि भारत सरकार के द्वारा गठित ओ.बी.सी.कमीशन में ईसाई किधर हैं ? क्या ईसाई समुदाय की पिछड़ी जाति को सदस्य बनने की सुविधा मिल सकती है ? फिलवक्त इसका उत्तर ईसाई समुदाय के पास नहीं है। और तो और कमीशन में ईसाई समुदाय का क्या अस्तिव है ?  आगे सुशील लोबो कहते हैं कि ईसाई समुदाय को ओ.बी.सी. कमीशन पर चर्चा करनी चाहिए। यहां पर बहुत ही छोटे-छोटे पाॅकेट में ईसाई समुदाय विभाजित है। इसके आलोक में सभी ईसाइयो के संगठन के नेतृत्व करने वालों को मिलजुल कर बैठ कर इस विचार करें। उन्होंने सी.डब्ल्यू. ए.बिहार,पटना, अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ,आॅल इंडिया कैथोलिक एसोसिएशन के अलावे अन्य ईसाई लोकधर्मियों को सामने आने पर बल दिया है। समाज के बुद्धिजीवियों को आगे आने का आह्वान किया है।

खान त्रिमूर्ति फिल्म इंडस्ट्री के आखिरी सुपरस्टार : फातिमा

$
0
0
khan-trimurti-film-industry-s-last-superstar-fatima
मुंबई, 26 मार्च, बॉलीवुड की दंगल गर्ल फातिमा सना शेख खान त्रिमूर्ति को फिल्म इंडस्ट्री का आखिरी सुपरस्टार मानती है। आमिर खान के साथ फिल्म दंगल और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में काम कर चुकीं फातिमा सना शेख का कहना है कि बॉलीवुड के तीन खान इंडस्ट्री के आखिरी सुपरस्टार होंगे। फातिमा ने कहा, “सुपरस्टार्स वाला युग काफी पहले खत्म हो चुका। खान्स के बाद मुझे नहीं लगता कि हमें कोई सुपरस्टार्स मिलेंगे। अब सभी उपलब्ध रहते हैं लेकिन पहले ये सब उपलब्ध नहीं होते थे। हम न तो उन्हें सोशल मीडिया पर सर्च कर सकते थे और न ही उनकी जिंदगी को फॉलो कर सकते थे। हम उनसे सिर्फ फिल्मों के माध्यम से ही संपर्क कर पाते थे। ” फातिमा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “मेरे दिमाग पर सिर्फ अभिनय था, जो एक वजह जिसके चलते मैं हर ऑडीशन में जाती थी वो ये होती थी कि मुझे कैमरा के सामने परफॉर्म करने का मौका मिलता था, भले ही सेटअप छोटा क्यों न हो। दंगल से पहले कभी भी मुझे खुद अपने लिए प्रोजेक्ट चुनने का मौका नहीं मिला था। मैंने दंगल इसलिए की थी क्योंकि तब मेरे पास वही एकमात्र विकल्प था। हर एक्टर इस फेज से गुजरता है. चीजें इसी तरह काम करती हैं। मुझे खुशी है कि उस फिल्म के बाद और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बाद मेरे पास अब और विकल्प हैं।” फातिमा ने कहा कि कोई ऐसा नियम नहीं है जो सभी पर लागू होता हो, लेकिन अब नेटफ्लिक्स और अमेजन के चलते हमारे पास विकल्प रहते हैं। अलग-अलग माध्यमों के होने से हमें ज्यादा विकल्प मिल जाते हैं। जहां मैं पहुंचना चाहती हूं वहां तक पहुंचने के लिए शायद मुझे दो या छह साल लग जाएंगे, लेकिन मुझे खुशी है कि कम से कम मैं सफर तय कर रही हूं।

न्यूनतम आय योजना पर भाजपा फैला रही भ्रम : कांग्रेस

$
0
0
bjp-spreading-illusions-on-minimum-income-plan-congress
नयी दिल्ली, 26 मार्च, कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गरीबों के लिए न्यूनतम आय योजना (न्याय) को लेकर भ्रम पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस योजना को गरीबों के कल्याण की किसी भी अन्य स्कीम को बंद किये बिना अलग से लागू किया जाएगा और इसके तहत सालाना दी जाने वाली 72 हजार रुपए की राशि परिवार की महिला के खाते में जमा करायी जाएगी। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर अमीरों का हितैषी होने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की गरीबी उन्मूलन की दुनिया की सबसे बड़ी योजना का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री गांधी ने देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों के 25 करोड़ लोगों के हित को साधने वाली न्यूनतम आय गारंटी देने वाली योजना की घोषणा कर ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपए की राशि मिलेगी और यह राशि परिवार की महिला के खाते में जमा होगी। कांग्रेस अध्यक्ष की परिकल्पना की यह योजना देश के सभी गरीबों की मुफलिसी को खत्म करने की योजना है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी गरीबी-उन्मूलन योजना का विरोध कर रही है। प्रवक्ता ने कहा कि यह विडम्बना है कि श्री मोदी ने अपने पूंजीपति मित्रों का 3.17 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है लेकिन श्री गांधी यदि गरीबों को छह हजार रुपए प्रति माह देने की योजना की बात करते हैं तो उसका विरोध किया जाता है। उन्होंने कहा कि गरीबों को हर साल 72 हजार करोड़ रुपए देने की इस योजना का विरोध कर भाजपा ने अपनी गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। 

शारदा चिटफंड में सीबीआई की रिपोर्ट में हुए खुलासे गम्भीर

$
0
0
saradha-chit-fund-very-very-serious-revelations-made-by-cbi-in-status-report-says-sc
नयी दिल्ली, 26 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने शारदा चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की पूछताछ से संबंधित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की नयी स्थिति रिपोर्ट में किये गये खुलासे को मंगलवार को बहुत ही गम्भीर करार दिया।  मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की खंडपीठ ने ‘सीबीआई बनाम पश्चिम बंगाल सरकार’ मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि पुलिस आयुक्त से पूछताछ के आधार पर सीबीआई की ओर से पेश सीलबंद प्रगति रिपोर्ट बहुत ही गम्भीर है और वह अपनी आंखें बंद नहीं रख सकती।  न्यायालय ने कहा, “हमने स्थिति रिपोर्ट देखी है। सीबीआई यदि संबंधित मुद्दे पर अलग से अर्जी देना चाहती है तो एक सप्ताह के भीतर दे दे।”  न्यायालय ने कहा कि सीबीआई की ओर से अर्जी दिये जाने के 10 दिनों के भीतर श्री कुमार जवाब दाखिल करेंगे। मामला गम्भीर तो है, लेकिन श्री कुमार को मौका दिये बिना कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती।  इस बीच, पीठ ने राज्य सरकार के उस अनुरोध को भी ठुकरा दिया जिसमें राज्य के पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव के खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही खत्म करने को कहा गया था।  न्यायालय ने कहा कि अवमानना याचिका पर विचार करते समय अगर कुछ गंभीर बातें संज्ञान में आती हैं और उस पर कार्रवाई की जरूरत होती है तो वह आंखें बंद करके नहीं रह सकता। 

चौकसी ने जेटली की पुत्री के खाते में पैसा जमा कराया : राहुल गाँधी

$
0
0
chauksee-deposited-money-in-jaitley-s-daughter-s-account-rahul
जयपुर, 26 मार्च, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां आरोप लगाया कि बैंकों का पैसा लेकर भागे मेहुल चौकसी ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की पुत्री के खाते में रिश्वत का पैसा जमा कराया है। श्री गांधी ने शक्तिकेंद्र के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का पैसा वित्तमंत्री जेटली के पास भी गया है। बैंकाें का पैसा लेकर भागे मेहुल चौकसी ने उनकी बेटी के खाते में पैसे डलवाये हैं। श्री गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीरव मोदी और ललित मोदी की चौकीदारी करते हैं। उन्होंने सवाल किया कि आखिर इनके नाम के साथ मोदी शब्द क्यों जुड़ा हुआ है। उन्होंने श्री मोदी पर आरोप लगाया कि नोटबंदी के जरिए आम आदमी की जेब से पैसा निकालकर बैंकों में डलवाया गया जिसे बाद में अनिल अम्बानी जैसे उद्योगपतियों को बांट दिया। अनिल अम्बानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये डाले गये। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो उद्योगपतियों से बैंक की चाभी लेकर आम आदमी को सौंपी जायेगी।  उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो युवा उद्यमियों को नया उद्योग खड़ा करने पर तीन वर्ष तक कोई सरकारी इजाजत की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बाद वे औपचारिकता पूरी कर सकते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार के स्टार्टअप मेक इन इंडिया को ढकोसला बताते हुए कहा कि हकीकत में सरकार ने कोई काम नहीं किया।  श्री गांधी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए कहा कि कांगेस का शासन आया तो इसे हटाकर एक सरल और साधारण टैक्स लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अभी पांच करों का सामना करना पड़ता है। तथा आयकर विभाग वाले उनका खून चूसते हैं।  15 लाख रुपये हर बैंक खाते में डालने के श्री मोदी के वायदे को याद करते हुए श्री गांधी ने कहा कि उनका यह विचार बहुत अच्छा था, लेकिन उन्होंने 15 लाख की बात गलत बोली। हमने बड़े बड़े अर्थशास्त्रियों से सम्पर्क करके न्यूनतम आय योजना बनाई जिसमें 20 प्रतिशत गरीब परिवारों के बैंक खाते में हर वर्ष तीन लाख साठ हजार रुपये जमा होंगे।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि 21वीं सदी में एक भी गरीब नहीं रहे तथा 12 हजार रुपये न्यूनतम आय की लाइन निर्धारित की गई है जिससे कम कमाई करने वालों के खाते में सरकार उसकी भरपाई करेगी।  शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में उनका उपयोग पार्टी संगठन में किया जायेगा, यह लम्बा रास्ता हो सकता है, लेकिन उन्हें संगठन में जगह मिलेगी। इस अवसर पर शक्ति केंद्र के 10 कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।

भाजपा ने मेनका, वरुण गांधी की सीटें बदलीं

$
0
0
bjp-changes-seats-of-maneka-and-varun-gandhi
नयी दिल्ली 26 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में पीलीभीत से सांसद केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी एवं उनके पुत्र सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी की सीटों को आपस में बदल दिया है तथा रामपुर से मशहूर अभिनेत्री जयाप्रदा तथा इलाहाबाद से राज्य सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को उम्मीदवार बनाया है।  भाजपा ने उत्तर प्रदेश की 29 और पश्चिम बंगाल की दस लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को उम्मीदवारों की दसवीं सूची जारी की। भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में यह सूची जारी की। केन्द्रीय संचार एवं रेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा को गाजीपुर से और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय को चंदौली से पुन: टिकट दिया गया है। आगरा के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया को इटावा (सु.) से प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि कानपुर से डॉ. मुरली मनोहर जोशी की जगह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया गया है।

‘देशद्रोह’ के समान थी नाेटबंदी : विपक्ष

$
0
0
demonetisation-was-same-to-treason-opposition
नयी दिल्ली 26 मार्च, कांग्रेस समेत विपक्ष के कई दलों ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर निर्धारित समय के बाद भी पुराने नोट बदलने का आरोप लगाया और कहा कि नोटबंदी एक ‘देशद्रोह’ थी जिसमें सरकारी खजाना लूटा गया था। विपक्षी दलों ने मंगलवार यहां एक संयुक्त संवादददाता सम्मेलन में एक वीडियो टेप जारी किया और कहा कि नोटबंदी के जरिए जनता का पैसा लूटा गया था। भाजपा नेताओं ने निर्धारित समय सीमा के बाद भी पुराने नोटों को नये नोटों में बदला है अौर इसके लिए 40 प्रतिशत तक ‘कमीशन’ लिया गया । टेप में भाजपा के अहमदाबाद कार्यालय में कुछ लोगों को पांच लाख रुपए के पुराने नोटों को 40 प्रतिशत कमीशन के साथ बदलते दिखाया गया है। संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, मल्लिकार्जुन खड़गे और रणदीप सिंह सुरजेवाला, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा तथा अन्य दलों के नेता माैजूद थे। श्री सिब्बल ने दावा किया कि जारी किया गया टेप 31 दिसंबर 2018 के बाद का है जिसमें भाजपा के अहमदाबाद कार्यालय में कारोबारी अपने नोट बदलवाने के लिए आ रहे हैं। ये मेहनत की कमाई है और उनका पैसा 40 प्रतिशत कमीशन लेकर बदला जा रहा है। उन्होेंने कहा कि यह टेप में दिखायी गयी “नोटों की दीवार” सरकारी धन की है। यह भारतीय रिजर्व बैंक का धन हैं। सरकारी खजाना है जो कोई लूट रहा है। वास्तव में नोटबंदी के जरिए सरकारी खजाना लूटा गया है। इसके लिये कोई भी सजा कम है।

भारत ने एंटी सैटेलाइट मिसाइल से लाइव सैटेलाइट को मार गिराया : मोदी

$
0
0
india-shot-down-live-satelite-in-space-says-modi
नई दिल्ली 27 मार्च, भारत ने अंतरिक्ष में एंटी मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराते हुए आज अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर दर्ज करा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह राष्ट्र के नाम संदेश में कहा ,‘‘मिशन शक्ति के तहत स्वदेशी एंटी सैटेलाइट मिसाइल ‘ए..सैट’ से तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया गया ।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अंतरिक्ष में निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता रखने वाला चौथा देश बन गया है । अब तक यह क्षमता केवल अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी । मोदी ने कहा कि हमने जो नई क्षमता हासिल की है, यह किसी के खिलाफ नहीं है बल्कि तेज गति से बढ़ रहे हिन्दुस्तान की रक्षात्मक पहल है । उन्होंने वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे किसी अंतरराष्ट्रीय कानून या संधि का उल्लंघन नहीं हुआ है । भारत हमेशा से अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ के विरूद्ध रहा है और इससे (उपग्रह मार गिराने से) देश की इस नीति में कोई परिवर्तन नहीं आया है । प्रधानमंत्री ने कहा कि शांति एवं सुरक्षा का माहौल बनाने के लिए एक मजबूत भारत का निर्माण जरूरी है और हमारा उद्देश्य शांति का माहौल बनाना है, न कि युद्ध का माहौल बनाना ।

लोकपाल के नवनियुक्त सदस्यों ने ली शपथ

$
0
0

president-kowind-administered-the-oath-of-office-to-lokpal-members
नयी दिल्ली 27 मार्च, भ्रष्टाचार निरोधी संस्था लोकपाल के नवनियुक्त सभी आठ सदस्यों ने बुधवार को शपथ ली। अधिकारियों ने बताया कि लोकपाल अध्यक्ष न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष ने इन्हें शपथ दिलाई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को देश के पहले लोकपाल के तौर पर न्यायमूर्ति घोष को शपथ दिलाई थी। विभिन्न उच्च न्यायालयों के पूर्व मुख्य न्यायाधीशों- न्यायमूर्ति दिलीप बी भोसले, न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती, न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी के अलावा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी ने लोकपाल में न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया। सशस्त्र सीमा बल की पूर्व पहली महिला प्रमुख अर्चना रामसुंदरम, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव दिनेश कुमार जैन, पूर्व आईआरएस अधिकारी महेंद्र सिंह और गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी इंद्रजीत प्रसाद गौतम ने लोकपाल के गैर न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस शपथग्रहण के साथ ही अब कहा जा सकता है कि लोकपाल ने अब काम करना शुरू कर दिया है। नियमों के अनुसार, लोकपाल समिति में एक अध्यक्ष और अधिकतम आठ सदस्यों का प्रावधान है। इनमें से चार न्यायिक सदस्य होने चाहिए। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह और छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंह देव उपस्थित थे।

सीबीआई के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला इस समारोह में उपस्थित नहीं थे। खुफिया ब्यूरो के प्रमुख राजीव जैन, केंद्रीय सतर्कता आयोग के आयुक्त के वी चौधरी, केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय चयन समिति ने लोकपाल के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियों की सिफारिश की थी। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नियुक्तियों को मंजूरी दी थी। न्यायमूर्ति घोष (66) मई 2017 में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त हुए थे। जब लोकपाल अध्यक्ष के पद के लिए उनके नाम की घोषणा हुई तो वह राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य थे। कुछ श्रेणियों के लोक सेवकों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए केंद्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति संबंधी लोकपाल कानून 2013 में पारित हुआ था। नियमों के अनुसार, लोकपाल समिति में एक अध्यक्ष और अधिकतम आठ सदस्यों का प्रावधान है। इनमें से चार न्यायिक सदस्य होने चाहिए। लोकपाल के सदस्यों में 50 प्रतिशत अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक सदस्य और महिलाएं होनी चाहिए।

आय योजना चरणबद्ध तरीके से लागू होगी: चिदंबरम

$
0
0
income-project-will-be-implemented-on-phase-wise
चेन्नई 27 मार्च, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना (न्याय) को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और पांच करोड़ परिवारों को धीरे-धीरे इसके दायरे में लाया जाएगा। चिदंबरम ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमने आय योजना को लेकर अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ पर्याप्त विचार-विमर्श किया है। उन्होंने सहमति जताई है कि भारत के पास इस योजना को लागू करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए आवंटन सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 1.8 प्रतिशत के बराबर रहने की उम्मीद है। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का मानना है कि इस योजना को लागू करना संभंव है। चिदंबरम ने कहा कि यह योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी और हम कई चरणों में पांच करोड़ परिवारों को इससे जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्वयन से पहले जमीनी स्तर पर इसका परीक्षण किया जाना है। चिदंबरम ने कहा कि न्याय योजना को लागू करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित की जाएगी और "हम अगले चरण में जाने से पहले समिति के साथ विचार-विमर्श करेंगे।" उन्होंने कहा कि पांच करोड़ परिवारों की पहचान करने के लिए पर्याप्त आंकड़े हैं।

प्रियंका के दौरे से पहले नजर आये पोस्टर

$
0
0
posters-of-priyanka-seen-before-visit
अमेठी (उप्र) 27 मार्च, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अपने भाई राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र के दौरे से पहले, बुधवार को यहां कुछ पोस्टर लगे नजर आये, जिनमें प्रियंका की लंबी अनुपस्थिति को लेकर सवाल किया गया है । पोस्टर मुसाफिरखाना बस स्टैण्ड के निकट सुबह देखे गये । उन पर प्रियंका गांधी का स्केच बना था लेकिन नाम नहीं लिखा था । पोस्टर में समाजवादी पार्टी के छात्र प्रकोष्ठ के एक नेता की तस्वीर भी है । एक पोस्टर में नारा लिखा था, 'क्या खूब ठगती हो, क्यूं पांच साल बाद ही अमेठी में दिखती हो । साठ सालों का हिसाब दो ।' एक अन्य पोस्टर में नारा था, 'देख चुनाव पहन ली साडी, नहीं चलेगी होशियारी ।' दिलचस्प बात ये है कि पोस्टर देखे जाने के कुछ घंटे बाद समाजवादी छात्र सभा की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य जयसिंह प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी राम मनोहर मिश्रा से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा कि शरारती तत्वों ने उनकी तस्वीर का दुरूपयोग किया है । दरअसल पोस्टरों में जयसिंह की ही तस्वीर लगी है । उन्होंने कहा कि पोस्टरों के पीछे ना तो उनका और ना ही उनके किसी कार्यकर्ता का हाथ है । सिंह ने कहा कि यह उन्हें और प्रियंका गांधी को बदनाम करने की साजिश है । जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अमेठी सीट से कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं कर रहे हैं तो हम क्यों विरोध करेंगे । प्रियंका ने अमेठी, रायबरेली और अयोध्या का दौरा शुरू किया है । इसी महीने की शुरूआत में वह गंगा नदी मार्ग से प्रयागराज से वाराणसी गयी थीं

टिकट से मोदी की तस्वीर नहीं हटने पर रेल और उड्डयन मंत्रालय को चुनाव आयोग का नोटिस

$
0
0
election-commission-sends-notice-to-aviation-ministry-for-not-removing-modis-picture-from-tickets
नयी दिल्ली 27 मार्च, चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी रेल और हवाई यात्रा टिकट पर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं हटाने पर चुनाव आयोग ने रेल और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है।  सूत्रों के अनुसार, आयोग ने रेल टिकट और हवाई यात्रा के बोर्डिंग पास पर मोदी की तस्वीर को आचार संहिता का प्रथम दृष्ट्या उल्लंघन मानते हुए रेल और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा 17वीं लोकसभा के चुनाव का कार्यक्रम 10 मार्च को घोषित किए जाने के साथ ही पूरे देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी। लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरण में होने है। समझा जाता है कि आयोग ने आचार संहिता के सातवें उपबन्ध के तहत दोनों मंत्रालयों से जवाब माँगा है। इसके तहत आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार जनता के पैसे से किसी भी माध्यम में अपनी उपलब्धियों का ज़िक्र करने वाले विज्ञापन जारी नहीं कर सकती है। विभिन्न दलों और व्यक्तियों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने यह कार्रवाई की है। रेल मंत्रालय ने हालाँकि इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अपने सभी ज़ोन को रेल टिकट से मोदी की तस्वीर हटाने का आदेश पिछले सप्ताह जारी कर दिया था लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं होने की शिकायत पर आयोग ने रेल मंत्रालय को नोटिस जारी किया है । इसी प्रकार पंजाब के एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने हवाई यात्रा टिकट पर मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीर होने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी थी।

भाजपा की दिखावे की नैतिकता का हुआ भंडाफोड़ : अखिलेश

$
0
0
bjps-show-off-morality-busted-says-akhilesh
लखनऊ 27 मार्च, वरिष्ठ नेताओं को टिकट नहीं देने के लिए भाजपा की निंदा करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि भाजपा के दिखावे की नैतिकता का भंडाफोड़ हो गया है। अखिलेश ने ट्वीट किया, "विकास पूछ रहा है कि मार्गदर्शक मंडल को ही बाहर का रास्ता दिखा देने वाले किस संस्कृति, चाल, चलन, चरित्र का परिचय दे रहे हैं ?"  उन्होंने कहा, "भाजपा के दिखावे की नैतिकता का भंडाफोड़ हो गया है।"  अखिलेश ने कहा कि युवा तो पहले ही भाजपा को वोट नहीं दे रहे थे, अब बड़े-बुज़ुर्ग भी नहीं देंगे । सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि भाजपा अंदर से टूट गयी है ।अखिलेश ने यह ट्वीट लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को टिकट नहीं देने के परिपेक्ष्य में किया।


बेगूसराय सीट से ही चुनाव लड़ेंगे गिरिराज सिंह विज्ञापन

$
0
0
giriraj-to-contest-from-begusarai
नयी दिल्ली 27 मार्च, लोकसभा चुनाव में सीट बदले जाने के तरीके को लेकर असंतुष्ट केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अब पार्टी की ओर से बेगूसराय सीट से ही चुनाव लड़ेंगे । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यह जानकारी दी ।भाजपा की ओर से घोषित सूची में गिरिराज सिंह को उनकी वर्तमान सीट नवादा की बजाए बेगूसराय सीट से टिकट दिया गया था । इसके कारण वह असंतुष्ट थे । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से लोक सभा चुनाव लड़ेंगे। उनकी सारी बातों को मैंने सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा।’’ शाह ने कहा, ‘‘ मैं चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनायें देता हूँ।’’ मंगलवार को गिरिराज सिंह ने कहा था कि प्रदेश नेतृत्व अगर मुझे विश्वास में ले लेता तो मुझे कोई परेशानी नहीं होती, इसने मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है । गौरतलब है कि नवादा सीट राजग में सीटों के बंटवारे के तहत लोक जनशक्ति पार्टी के खाते में चली गई है । वहीं बेगूसराय सीट पर गिरिराज सिंह का मुकाबला भाकपा के कन्हैया कुमार और राजद के तनवीर हसन से है ।

राजस्थान में दो दर्जन सभाएं कर सकते हैं मोदी

$
0
0
modi-may-conduct-two-dozen-meetings-in-rajasthan
जयपुर 27 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान राज्य में दो दर्जन जनसभाएं कर सकते हैं और पार्टी सूत्रों की मानें तो यह सभाएं उन इलाकों में होगी जहां मोदी दिसंबर में विधानसभा चुनावों के दौरान नहीं गए थे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी हाईकमान ने उन इलाकों की जानकारी मांगी थी जहां मोदी विधानसभा चुनाव के दौरान नहीं गए। यह जानकारी दे दे गयी है और प्रधानमंत्री राज्य में कम से कम 12 सभाएं कर सकते हैं। इनमें भी पार्टी उन इलाकों पर विशेष ध्यान देगी जहां से मौजूदा केंद्रीय मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं। गत लोकसभा चुनाव में सारी की सारी सीटें भाजपा की झोली में गयी थीं। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में मिली हार को देखते हुए पार्टी इस बार अधिक सतर्कता से योजना बना रही है। उल्लेखनीय है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के तुरंत बाद 26 फरवरी को मोदी ने शेखावटी इलाके के चुरू में सभा की थी। इसस दो दिन दिन पहले उन्होंने टोंक में सभा की थी। भाजपा ने 16 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा अब तक की है। इनमें उसने चार केंद्रीय मंत्रियों अर्जुनराम मेघवाल (बीकानेर), राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (जयपुर ग्रामीण), गजेंद्र सिंह शेखावत (जोधपुर) व पीपी चौधरी (पाली) को फिर से उन्हीं की सीटों पर प्रत्याशी बनाया गया है। 

पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन लोकसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री की सभा होना लगभग तय है। जहां तक दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचार की बात है तो मोदी ने कुल मिलाकर 13 जनसभाएं कीं जो अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, नागौर, भरतपुर, जोधपुर, हनुमानगढ, सीकर, जयपुर, सुमेरपुर (पाली) व नांगल प्यारी (दौसा) में हुई थीं। उल्लेखनीय है कि राज्य में लोकसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में 29 अप्रैल को टोंक सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा व झालावाड़ बारां सीट के लिए मतदान होगा। वहीं राज्य की गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा और नागौर सीट के लिए छह मई को मतदान होगा।

नामचीन मलयालम लेखिका अशिता का निधन

$
0
0
famous-malyalam-writer-ashita-is-no-more
त्रिशूर 27 मार्च, मलयालम की नामचीन लेखिका अशिता का यहां बुधवार तड़के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें अपनी मर्मस्पर्शी कहानियों और कविताओं के माध्यम से महिलाओं की पीड़ा और भावनाओं के चित्रण के लिए जाना जाता है।पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ सालों से 63 वर्षीय अशिता कैंसर से जूझ रही थीं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद मंगलवार की सुबह लेखिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। अशिता का जन्म त्रिशूर में पांच अप्रैल 1956 में हुआ था। उन्होंने अपनी अलहदा लेखन शैली और कहानियों के लिए विषयों के चयन के जरिये मलयालम की महिला लेखिकाओं में अपनी अलग जगह बना ली। लेखिका ने 20 से अधिक किताबें लिखी थीं। लघुकथा लेखन के अलावा उन्हें कविता, बाल साहित्य और अनुवाद के लिये भी जाना जाता है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अशिता के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने लैंगिक न्याय के लिए कहानियों और अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल किया। विजयन ने कहा कि अपनी कहानियों के जरिये महिलाओं के खिलाफ होने वाले हमलों का उन्होंने प्रतिरोध किया। उनका निधन मलयालम साहित्य के लिए बड़ी अपूरणीय क्षति है।

सपा में शामिल हुए भाजपा सांसद अंशुल वर्मा

$
0
0
bjp-mp-anshul-verma-joins-samajwadi-party
लखनऊ 27 मार्च, लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा टिकट से वंचित किये गये, हरदोई के सांसद अंशुल वर्मा बुधवार को सपा में शामिल हो गये । अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हुए वर्मा ने कहा, 'मैं सपा में बिना शर्त शामिल हुआ हूं । टिकट नहीं दिये जाने के पीछे शायद मेरी गलती यह थी कि मैंने पासी समुदाय के एक सम्मेलन के दौरान मंदिर परिसर में शराब बांटने के खिलाफ आवाज उठायी थी ।' उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे उस पर दु:ख हुआ था और मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बारे में पत्र भी लिखा था ।' वर्मा ने कहा कि उनकी गलती ये भी हो सकती है कि उन्होंने अपने नाम के पहले 'चौकीदार'शब्द नहीं जोड़ा । भाजपा ने हरदोई सीट से वर्मा की बजाय जय प्रकाश रावत को टिकट दिया है । बाद में अखिलेश ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों के बीच कोई फर्क नहीं है । पिछले तीस-चालीस साल में अन्य देश किस प्रकार विकसित हो गये । देश को पीछे ले जाने की जिम्मेदार कांग्रेस है । गरीबी और बेरोजगारी के लिए भी वह जिम्मेदार है । उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने कर्ज माफी और किसानों की आय दोगुनी करने का सपना दिखाया लेकिन किसानों को काफी कम फायदा हुआ । उन्होंने कहा कि सपा नेता आजम खां के साथ अन्याय हो रहा है । रामपुर में उर्दू गेट और उनके विश्वविद्यालय की चहारदीवारी को स्थानीय प्रशासन ने तोड़ दिया । संवाददाता सम्मेलन में मौजूद खां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भाषणों में 'काट डालूंगा'जैसे शब्द इस्तेमाल करते हैं । शीर्ष संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति नयी पीढ़ी को क्या संदेश देना चाह रहा है ।

मिशन शक्ति से भारत की सुरक्षा क्षमता बढ़ी, देश चौथी अंतरिक्ष महाशक्ति बना : भाजपा

$
0
0
country-becomes-fourth-space-super-power
नयी दिल्ली 27 मार्च, भारत द्वारा अंतरिक्ष में एंटी सैटेलाइट मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराए जाने की उपलब्धि का भाजपा नेताओं एवं केंद्रीय मंत्रियों ने स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि ‘मिशन शक्ति’ से न केवल भारत की सुरक्षा क्षमता बढ़ी है बल्कि देश अंतरिक्ष के क्षेत्र में चौथी महाशक्ति बन गया है । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है, निर्णायक नेतृत्व मजबूत देश का निर्माण करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं मिशन शक्ति से जुड़े सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह सुनिश्चित करने के लिये धन्यवाद देता हूं कि भारत अपने लोगों के हितों एवं सभी मोर्चों पर सुरक्षा मजबूत कर रहा है। ’’शाह ने कहा कि मिशन शक्ति के साथ भारत ने प्रमुख अंतरिक्ष ताकत के तौर पर अपनी मौजूदगी दर्ज की है । ए..सैट एंटी सैटेलाइट हथियार भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा में एक बड़ा कदम है जिससे एक लाइव सैटेलाइट को निशाना बनाया गया है ।मिशन शक्ति की सफलता पर वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘ पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से निर्मित इस एंटी सैटेलाइट मिसाइल से न केवल भारत की सुरक्षा क्षमता बढ़ी है बल्कि अब हमारा देश अंतरिक्ष में यह उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा ‘स्पेस पावर’ बन गया है ।’’ सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ मिशन शक्ति’ की सफलता के लिए डीआरडीओ और इसरो के वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई। भारत को मिली यह सफलता हमारे देश के वैज्ञानिकों की प्रतिभा और क्षमता के साथ-साथ 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रबल इच्छाशक्ति और उनके कुशल नेतृत्व का परिणाम है।’’ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा ‘‘ ऐतिहासिक 'मिशन शक्ति'को सफल बनाने के लिए हमारे वैज्ञानिकों और देश की जनता को बधाई। हमने एक लो ऑर्बिट सैटेलाइट को मार गिराया है, जिसका मतलब है कि हम देश पर आने वाले किसी भी प्रकार के खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं।’’ गडकरी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ भारत की सैन्य और स्पेस क्षमता का यह उत्कृष्ट उदाहरण है। हमारे वैज्ञानिकों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हमारा देश सक्षम हाथों में है।’’ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत ने आज अपना नाम ‘स्पेस पावर’ के रूप में दर्ज करा दिया है। अब तक दुनिया के 3 देशों अमेरिका, रूस, और चीन को यह उपलब्धि हासिल थी। अब भारत चौथा देश है, जिसने आज यह सिद्धि प्राप्त की है । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मिशन शक्ति हमारे वैज्ञानिकों की इच्छाशक्ति और राष्ट्रीय सुरक्षा की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वैज्ञानिकों और देशवासियों को इसकी बधाई । ’’

Viewing all 74140 articles
Browse latest View live




Latest Images