Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

मोदी ने जमीनी मुददों से बंटाया देश का ध्यान : अखिलेश

$
0
0
modi-diverted-countries-attention-on-ground-issues
लखनऊ 27 मार्च, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने भारत की एंटी सैटेलाइट मिसाइल क्षमता पर राष्ट्र को संबोधित कर जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाया । अखिलेश ने ट्वीट कर कहा ‘‘ आज नरेन्द्र मोदी मुफ्त में घंटा भर टीवी पर रहे और उन्होंने आकाश की ओर इशारा कर बेरोजगारी, ग्रामीण संकट, महिला सुरक्षा जैसे जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाया ।’’ प्रधानमंत्री के उद्बोधन का टेलिविजन, रेडियो और सोशल मीडिया पर प्रसारण किए जाने के कुछ ही मिनट बाद सपा अध्यक्ष का ट्वीट आया । अखिलेश ने डीआरडीओ और इसरो को इस सफलता के लिए बधाई भी दी । मोदी ने कहा, 'मिशन शक्ति के तहत स्वदेशी एंटी सैटेलाइट मिसाइल ‘ए..सैट’ से तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया गया ।' प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अंतरिक्ष में निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता वाला चौथा देश बन गया है । अब तक यह क्षमता केवल अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी ।


नीरव मोदी प्रत्यर्पण प्रक्रिया: सीबीआई-ईडी टीम लंदन रवाना होगी

$
0
0
cbi-ed-team-will-go-to-london-for-nirav-modis-extradition
यी दिल्ली, 27 मार्च, सीबीआई-ईडी की एक संयुक्त टीम भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के ब्रिटेन से प्रत्यर्पण मामले में स्थानीय अधिकारियों की सहायता के लिए शीघ्र लंदन रवाना होगी। लंदन की एक अदालत में कारोबारी की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ लंदन रवाना होने की जिम्मेदारी बुधवार को सौंपी गई। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी अपने साथ एजेंसी द्वारा हाल ही में नीरव मोदी की पत्नी एमी के खिलाफ दायर किए गए आरोप पत्र और इस मामले में हाल में की गई कुर्की से जुड़े दस्तावेज सहित अन्य जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले जाएंगे। भारतीय अधिकारी ब्रिटेन के क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों से मिलेंगे और उन्हें नीरव मोदी, उनके परिवार और अन्य के खिलाफ आरोपों और इस मामले के ताजा सबूतों की जानकारी देंगे। इस 48 वर्षीय हीरा कारोबारी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी करने का आरोप है। ब्रिटेन के एक अखबार ‘द टेलीग्राफ’ ने मोदी को लंदन के एक पॉश इलाके में देखा था। इसके बाद नीरव मोदी को भारत के प्रत्यर्पण के आग्रह पर गिरफ्तार किया गया था। मोदी को वेस्टमिन्स्टर मजिस्ट्रेट अदालत में पिछले सप्ताह पेश किया गया था, जहां उसने भारत में उसे प्रत्यर्पित किए जाने का विरोध किया। जिला न्यायाधीश मैरी मैलन ने नीरव मोदी को जमानत नहीं देते हुए उसे 29 मार्च तक के लिए हिरासत में भेज दिया था। अदालत ने कहा कि इस बात को मानने के मजबूत आधार हैं कि अगर उसे जमानत दी गई तो वह आत्मसमर्पण नहीं करेगा।

मधुबनी : नहाने गए तीन बच्चे की डूब कर हुई मौत

$
0
0
three-children-died-in-water-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :मधुबनी के सौंहास गांव में बुद्धवार को डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी। बच्चियों की मौत से पूरे गांव में हाहाकार मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार सौंहास गांव के बघार में गत कुछ महीनें पूर्व मिट्टी खनन के लिए जेसीबी से गहरा गड्ढा किया गया था। जिसमें पानी जमा हुआ था। आज सुबह करीब ग्यारह बजे गांव के विनोद यादव की पुत्री श्रृतिका कुमारी व तेजी सहनी की पुत्री अर्चना कुमारी एवं शिवानी कुमारी स्नान के लिए गड्ढे में  गयी थी ।  स्नान के दौरान तीनों बच्चियां पानी के गहरे भाग में चली गयी। जिससे तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। बघार में भैंस चरा रहे कुछ युवकों ने गड्ढे में बच्चियों का शव उपलाते देख ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पूरे गांव में हाहाकार मच गया। लोगों ने पानी में उतर कर बच्चियों को बाहर निकाला। इधर, सौंहास में डूबने से तीन बच्चियों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, बिस्फी सीओ प्रभात कुमार, अरेड़ एसएचओ रामाशीष कामती बिस्फी एसएचओ उमेश पासवान व पतौना ओपीध्यक्ष मनोज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर तीनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद विधि-सम्मति कार्रवाई की जाएगी। उधर, गांव में एक साथ तीन बच्चियों की मौत होने से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

बिहार : पहले चरण में 70 लाख 37 हजार 966 मतदाता करेंगे मतदान

$
0
0
70.37.966-voter-vote-in-first-phase-bihar
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) । लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान के लिए बिहार में 11 अप्रैल को चार संसदीय क्षेत्रों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच का आज आखिरी दिन रहा। उम्मीदवार 28 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। पहले चरण के लिए बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद,  जमुई,नवादा और गया के मतदाता 11 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग 7486 मतदान केंद्रों पर करेंगे। इन चार संसदीय क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 70 लाख 37 हजार 966 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 36 लाख 83 हजार 885 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 33 लाख 53 हजार 809 है। वहीं थर्ड जेंडर की संक्या 272 है। औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में कुल 1965 मतदान केंद्रों पर 17 लाख 37 हजार 821 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 9 लाख 15 हजार 930 पुरुष 8 लाख 21 हजार 793 महिला और 98 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जमुई संसदीय क्षेत्र के 1850 मतदान केंद्रों पर 17 लाख 9 हजार 356 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 9 लाख 5 हजार 582 पुरुष 8 लाख 3 हजार 740 महिला और 34 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।वहीं नवादा संसदीय क्षेत्र में 1899 मतदान केंद्रों पर 18 लाख 92 हजार 17 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 9 लाख 83 हजार 65 पुरुष 9 लाख 8 हजार 871 महिला और 81 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जबकि गया संसदीय क्षेत्र के 16 लाख 98 हजार 772 मतदाता 1772 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे। इनमें 8 लाख 79 हजार 308 पुरुष, 8 लाख 19 हजार 405 महिला तथा 59 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

बिहार :दूसरे चरण में 70 उम्मीदवारों के नामांकन वैद्य, बांका से सबसे अधिक 20 उम्मीदवार

$
0
0
भागलपुर से 9, कटिहार से 11,किशनगंज से 14 व पूर्णिया से 16 प्रत्याशी पांचों सीट में कुल 19 नामांकन किए गये रद्द
70-candidate-in-2nd-phase-election-bihar
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद बांका से सबसे अधिक 20 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। यहां से कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था जिनमें से राकांपा के मिथलेश कुमार सिंह,व स्वतंत्र उम्मीदवार मो. जलालुद्दीन व ललिता देवी का नामांकन अस्वीकृत किया गया है। यहां से जदयू के गिरधारी यादव, राजद के जयप्रकाश नारायण यादव,बसपा के मो. रफीक आलम,झामुमो के राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव, सत्य बहुमत पार्टी के मृत्युंजय राय,राष्ट्रीय दल यू के मुख्तार आलम व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कैलाश प्रसाद सिंह व निर्दलीय उम्मीदवार पुतुल कुमारी,उमाकांत यादव,प्रमोद सिंह बेल्डन, नीलू देवी प्रवीण कुमार झा,फैसल अंसारी, पवन ठाकुर, मनोज कुमार शाह, ललिता देवी, एमपी यादव, अलमदार हुसैन, संजीव कुमार कुणाल, नरेश यादव, अमरजीत कुमार का नामांकन वैद्य पाया गया। इसके अलावा भागलपुर लोकसभा से 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था जिनमें से 9 वैद्य व 7 अवैद्य किये गये। भागलपुर से जिन उम्म्ीदवारों का नामांकन वैद्य पाया गया उनमें राजद के शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, जदयू के अजय कुमार मंडल, बसपा के मोहम्मद आशिक सहनी,यूनिटी सेंटर आॅफ इंडिया के दीपक कुमार, भारतीय दलित पार्टी के सुशील कुमार दास,भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक के सुनील कुमार, आप के सत्येन्द्र कुमार, के अलावा निर्दलीय नुरूल्लाह व अभिषेक प्रियदर्शी के नाम हैं। इसके अलावा यहां से नेशनल टाईगर पार्टी के सुधीर पासवान, आम अधिकार मोर्चा के मनोज मंडल, लोक सेवा दल के मो. इबरार, निर्दलीय रूचि सिंह,विक्रम कुमार,प्रतिमा देवी, व उमेश्वर पंडित का नामांकन रद्द किया गया है। कटिहार से दाखिल 17 नामांकन में से 11 वैद्य व 6 नामांकन रद्द किया गया। कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर, जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी,राकांपा के मो. शकूर, बसपा के शिवनंदन मंडल, भाजपा के बागी अशोक अग्रवाल,भाजपा बहुजन कांग्रेस के बासुकी नाथ शाह,बहुजन मुक्ति पार्टी के मरांग हद्दा,सत्य बहुमत पार्टी के महबूब आलम, पीपूल्स पार्टी आॅफ इंडिया के अबदुल रहमान,व निर्दलीय समीर कुमार झा का नामांकन वैद्य पाया गया है। वहीं निर्दलीय अशोक भगत,कन्हाई मंडल,मुकेश मंडल व एंटी क्रप्शन डायनेमिक पार्टी के राम कुमार,झामुमो के जाहिद हसन,जन अधिकार पार्टी के शगीर आलम का नामांकन रद्द किया गया है। वहीं किशनगंज से 16 नामांकन में 14 वैद्य व 2 अवैद्य किये गये हैं। यहां से निर्दलीय अतहर जावेद व कौशर परवेज का नामांकन रद्द किया गया है। यहां से कांग्रेस के मो. जावेद, जदयू के महमूद अशरफ,आप के अलीमुद्दीन अंसारी,एआईएमआइएम के अख्तरूल इमान,आॅल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के जावेद अख्तर, बमुपा केराजेन्द्र पासवान,बसपा के इन्द्रदेव पासवान,झामुमो के शुकल मुर्मु, शिवसेना के प्रदीप कुमार सिंह व निर्दलीय छोटेलाल महतो,अजीमुददीन,राजेश कुमार दुबे,असद आलम,हसेरूल का नामांकन वैद्य पाया गया है। वहीं पूर्णियां से दाखिल 17 नामांकन में 16 वैद्य व 01 नामांकन रद्द किये गये। पूर्णियां से निर्दलीय राजेश कुमार वर्मा का नामांकन रद्द किया गया। 

बिहार : तीसरे चरण के लिए कल से नामांकन, चुनाव आयोग ने की अधिकारियों के साथ बैठक

$
0
0
third-phase-nomination-from-tomorrow
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में शामिल राज्य के झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, अररिया व खगडिया लोकसभा के लिए गुरूवार को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। अधिसूचना जारी होने के बाद इन लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन का काम आरंभ हो जाएगा। इन क्षेत्रों में नामांकन 4 अप्रैल तक दाखिल किए जाएंगे। पांच अप्रैल को स्क्रुटनी व 8 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। इन लोकसभा क्षेत्रों में 23 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। इस संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीसरे चरण वाले संसदीय क्षेत्र झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगड़िया में चुनाव को लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार डॉ एच आर श्रीनिवासन की अध्यक्षता में बुधवा को सहरसा में संपन्न हुई। जिसमें चुनाव से संबंधित जिलों केडीआईजी, आईजी,डीएम एसपी प्रमंडलीय आयुक्त समेत कई अधिकारी शामिल हुए। लॉ एंड आर्डर को लेकर श्री सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा जैसे रिवराइन इलाकों में गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है तथा लंबित वारंटों के निष्पादन में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। मतदान प्रभावित करने वाले तत्वों को चिह्नित कर ऐसे लोगों पर धारा 107 एवं सीसीए के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुराने वारंटों पर कुर्की-जब्ती की भी कार्रवाई की जा रही है। बिहार में अबतक कुल 1 करोड़ 12 लाख रुपये की जब्ती हुई है।

भारत ने अंतरिक्ष में सटीकता के साथ लक्ष्य भेदने की क्षमता हासिल की : डीआरडीओ प्रमुख

$
0
0
a-big-achievement-for-india-says-drdo
नयी दिल्ली 27 मार्च, भारत का उपग्रह भेदी मिसाइल परीक्षण महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी विकसित करने में देश की बढ़ती क्षमताओं को दर्शाता है और यह कवच के तौर पर काम करेगा। यह बात बुधवार को डीआरडीओ के अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी ने कही। रेड्डी ने कहा कि परियोजना के लिए मंजूरी करीब दो वर्ष पहले दी गई थी।अंतरिक्ष में भारत द्वारा उपग्रह को मार गिराए जाने के बाद उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।’’ इससे देश अंतरिक्ष शक्तियों के चुनिंदा समूह में शामिल हो गया है। रेड्डी ने कहा कि परीक्षण के लिए उपयोग की गई प्रौद्योगिकी पूरी तरह स्वदेश में विकसित है। उपग्रह को मिसाइल से मार गिराया जाना दर्शाता है कि ‘‘हम ऐसी तकनीक विकसित करने में सक्षम हैं जो सटीक दक्षता हासिल कर सकता है।’’ रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख ने कहा, ‘‘उपग्रह भेदी मिसाइल परीक्षण से हमारी क्षमता का पता चलता है और यह कवच के तौर पर काम करेगा।’’ उन्होंने कहा कि परियोजना को काफी तेजी से लागू किया गया और इस तरह के कार्यक्रम लागू करने में यह डीआरडीओ की क्षमता को दर्शाता है। डीआरडीओ ने कहा कि एक बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (बीएमडी) इंटरसेप्टर मिसाइल ने सफलतापूर्वक लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) में भारतीय उपग्रह को ‘हिट टू किल’ मोड में निशाना बना लिया। इसने कहा, ‘‘इंटरसेप्टर मिसाइल तीन चरणों का मिसाइल था जिसमें दो ठोस रॉकेट बूस्टर थे। रेंज सेंसर से निगरानी में पुष्टि हुई कि मिशन ने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया।’’ परीक्षण ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत ओडिशा में डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया। रेड्डी ने कहा कि इस परीक्षण से बाहरी अंतरिक्ष में अपने संसाधनों की रक्षा करने की भारत की क्षमता का पता चलता है। भारत के पास अब भी विस्तृत राष्ट्रीय सुरक्षा सिद्धांत नहीं है। बहरहाल, सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए संयुक्त संचालन सिद्धांत अप्रैल 2017 में जारी हुआ था जिसमें बाहरी अंतरिक्ष से जुड़े मुद्दों से निपटने के लिए ‘रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी’का गठन किया जाना प्रस्तावित था। इस बीच विदेश मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण किसी देश के खिलाफ नहीं था और बाहरी अंतरिक्ष में भारत किसी हथियार दौड़ में शामिल नहीं होना चाहता है।

मधुबनी : मतदाता जागरूकता अभियान को मैराथन दौड़ का आयोजन

$
0
0
---शहर के वाटसन उच्च विद्यालय से 07ः00 बजे अप0 को निकलेगा वाकाथन---वाकाथन में शामिल होंगी जिला निर्वाचन आईकाॅन-सह-सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर
maithili-thakur-participate-election-campaign-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी के नेतृत्व में दिनांक 30.03.2019 को समय 07ः00 पूर्वा0 में वाट्सन उच्च विद्यालय,मधुबनी के परिसर से वाकाथन दौड़(मैराथन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। आयोजन स्वीप कोषांग के तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध मैथिली गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर भी भाग लेंगी। वाकाथन(मैराथन) दौड़ शहर के वाट्सन उच्च के दक्षिणी गेट से प्रारंभ होकर स्टेट बैंक मुख्य शाखा से होते हुए नगर परिषद के समीप से थाना मोड़ तक पहुंचेगी। पुनः थाना मोड़ चैक से महंथीलाल चैक,किशोरी लाल चौक,गदियानी,संतूनगर,बूबना काॅलोनी होते हुए चभच्चा चौक तक पहुंचेगी। पुनः चभच्चा चौक से शंकर चौक होते हुए स्टेशन चौक होते हुए पुनः वाटसन उच्च विद्यालय परिसर को पहुंचेगी। वाकाथन(मैराथन) दौड़ में शहर एवं आस-पास के सभी प्रमुख सरकारी/निजी विद्यालयों/महाविद्यालयों की छात्र-छात्राएं,आरक्षी अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के अधीनस्थ कर्मी पुरूष एवं महिला पुलिस बल तथा सभी कोषांगों में कार्यरत पदाधिकारी/कर्मचारी तथा जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी/कर्मीगण तथा शहर के सभी बुद्धिजीवी,समाजसेवी एवं मधुबनी जिला के प्रबुद्धजन इस वाकाथन में भाग लेंगे।  वाकाथन(मैराथन) दौड़ के द्वारा सभी नागरिकों में अपने मताधिकार के प्रयोग में जागरूकता लाने का कार्य किया जायेगा। साथ ही निर्वाचन विभाग के निदेशानुसार सुगम मतदान,नैतिक मतदान के संबंध में भी जागरूकता फैलाने का कार्य किया जायेगा। खासकर वाकाथन(मैराथन) के माध्यम से सभी युवाओं एवं पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाताओं के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उनमें चेतना का संचार करने का कार्य किया जायेगा। इस क्रम में वाकाथन में शामिल लोगों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित नारेबाजी भी की जायेगी। साथ ही जिला निर्वाचन आईकाॅन सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर के द्वारा भी युवाओं में जागरूकता लाने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सभी मधुबनी जिलावासियों से वाकाथन में भाग लेने हेतु आह्वान किया गया है।

मधुबनी : फ्लाइंग स्क्वायड की टीम के द्वारा 4 लाख 80 हजार रूपये जब्त

$
0
0
madhubani-police-seized-4.80-lakhs-currency
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर गठित फ्लाइंग स्क्वायड की टीम के द्वारा बुधवार को शहर के निधि चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो गाड़ी से 4 लाख 80 हजार रूपया बरामद कर जब्त करने की कार्रवाई की गयी है। नगर थाना फ्लाइंग स्क्वायड की टीम के पुलिस पदाधिकारी श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शहर के निधि चौक के समीप फ्लाइंग स्क्वायड दल संख्या-3 के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में दरभंगा जिला निवासी मो0 अखलाक के पास से 4 लाख 80 हजार रूपये बरामद किया गया। मो0 अखलाक के द्वारा व्यवसायी होने लेकिन रूपये से संबंधित वैध कागजात नहीं दिखाने को लेकर उक्त राशि को जब्त करने की कार्रवाई की गयी है।

छत्तीसगढ़ में 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

$
0
0
ten-naxals-surrender-in-chhattisgarh
सुकमा 27 मार्च, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में दो महिला नक्सली समेत 10 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के कोंटा थाना में आज बालेंगतोंग गांव से दस नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।आत्समर्पण करने वाले नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने नक्सली नेताओं द्वारा लगातार प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। आत्समर्पण करने वाले नक्सली दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन से जुड़े हैं। सभी के खिलाफ बस और अन्य वाहनों में आगजनी करने और बम लगाने जैसे कई गंभीर मामलों में शामिल होने का आरोप है।अधिकारियों ने बताया कि नक्सल इलाकों में सुरक्षा बलों के दबाव और अंदरूनी क्षेत्रों में शासन की योजनाओं के पहुंचने के कारण नक्सली संगठन छोड़ मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्समर्पण करने वाले नक्सलियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

जेएनयू के 9 छात्रों ने भूख हड़ताल समाप्त की

$
0
0
jnu-students-call-off-hunger-strike
नयी दिल्ली 27 मार्च, शिक्षक संघ और छात्र संघ द्वारा एक ‘घोषणा’ पारित किये जाने के बाद प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जेएनयू के नौ छात्रों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया। उन्होंने बताया कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने उच्च शिक्षा को बचाये रखने के लिए मोदी सरकार को हराने के लिए ‘साबरमती घोषणा’ पारित किया ।जेएनयूटीए और जेएनयूएसयू द्वारा अखिल भारतीय विश्वविद्यालय सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें वक्ताओं ने ‘उच्च शिक्षा और ‘सार्वजनिक वित्त पोषित शिक्षा’ को नष्ट करने के लिए मोदी सरकार की आलोचना की।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 मार्च

$
0
0
नवीन बुनकर सहकारी समिति ने किया जुलूस का स्वागत 

sehore map
सीहोर। नवीन बुनकर सहकारी समिति अध्यक्ष मजीत अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों मुस्लिम भाईयों और सहकारी बुनकर समिति सदस्यों के द्वारा भोपाली फाटक पर रंग पंचमी पर शहर में हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा निकाले गए जुलूस के अध्यक्ष गब्बर यादव और हुरियरों का रंग गुलाल अबीर की बौछार कर पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत कर मिठाई खिलाई। जुलूस के दौरान सहकारी समिति के सदस्यों के द्वारा हिन्दू मुस्लिम एकता और भाईचारे के नारे लगाए गए। इस मौके पर हमीद, शरीफउदद्ीन, सलीम, समद, हबीब, खालिद, मोहम्मद रफीक, अंसारी, सलीम अंसारी, सोहेल अंसारी, हनीफ अंसारी, अश्फाक अंसारी आदि मौजूद थे। 

प्रचंडमतों से विजय बनाने का लिया संकल्प, पूर्व सीएम दिग्विजय को दी यादव ने बधाई 

सीहोर। जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल यादव ने भोपाल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नाम की घोषणा होने पर हर्ष व्यक्त किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री यादव के नेतृत्व में मिठाई बांटकर खुशिया मनाई और पूर्व मुख्यमंत्री को भोपाल लोकसभा क्षेत्र में प्रचंडमतों से विजय बनाने का संकल्प लिया। जिला कांग्रेस प्रवक्कता रवि पांडे के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र सीहेार में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता श्री यादव के नेतृत्व में पार्टी के हित में कार्य करने के लिए जुटे हुए है। गांवों में लगातार संपर्क किया जा रहा है। कांग्रेस के सभी बूथ मजबूत है कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर भोपाल लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को विजय श्री दिलाने के लिए तत्पर है। पांडे ने बताया की कार्यकारी जिलाध्यक्ष के नाते श्री यादव शहर में पुराने कांग्रेस के समर्थक और नागरिकों को भी कांग्रेस के प्रति जागरूक कर रहे है। कांग्रेस के द्वारा गरीबों के द्वारा शुरू की गई प्रति वर्ष ७२ हजार रूपए योजना का लाभ लाखों पात्र गरीबों को मिलने वाला है। 

रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन का कड़ा रुख
29 दिसंबर से 12 मार्च तक 324 प्रकरणों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा का जुर्मानाधारा 133 अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारीभारी वाहनों के आवागमन के मार्ग किए निर्धारितखनिज वाहनों की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे तक सीमित
जिला प्रशासन द्वारा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में संलिप्त माफियाओं पर विगत दिनों से सख्ती दिखाई जा रही है। कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के मार्गदर्शन में खनिज विभाग ने खनिज (रेत) माफियाओं के खिलाफ प्रकरण बनाकर जुर्माने की कार्यवाही पूर्ण की है। दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह से लेकर 12 मार्च तक कलेक्टर के निर्देशों के पालन में खनिज विभाग द्वारा 324 प्रकरणों को दर्ज कर 1 करोड़ 61 लाख 93 हजार 540 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है। कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन का सख्त रवैया जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि खनिज विभाग प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करता है। खनिज विभाग ने जनवरी एवं फरवरी के दौरान अपनी कार्यवाही में खासी प्रगति दिखाते हुए प्रकरण दर्ज किए हैं। उक्त कार्यवाही से अवैध उत्खनन एवं परिवहन की शिकायतों में भी कमी आई है।

धारा 133 अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, भारी वाहनों के आवागमन के मार्ग किए निर्धारित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा जन सामान्य के हित एवं लोक शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिये हैं।   कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण को नियंत्रित करने के संबंध में प्रभारी अधिकारी (खनिज) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नसरुल्लागंज व बुधनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को निर्देशित किया गया है कि अब निर्धारित किए गए मार्गों से ही खनिज परिवहन करने वाले वाहन गुजरेंगे, निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चत करें। अक्सर भारी वाहन खदान क्षेत्र/अवैध उत्खनन वाले क्षेत्रों/अवैध भंडारण वाले क्षेत्र से गांव के विभिन्न रास्तों से परिवहन करते हुए निकल जाते हैं जिस करण ऐसे वाहनों पर समुचित कार्यवाही नहीं हो पाती है तथा सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर द्वारा खनिज के अवैध उत्खननन व परिवहन पर नियंत्रण के लिए जिले में स्वीकृत एवं संचालित खदानों से खनिज रेत के वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग निर्धारित कर दिए गए हैं। नसरुल्लागंज तहसील की नीलकंठ खदान से इंदौर की और जाने वाले वाहन - नीलकंठ, छिदगांव काछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। भोपाल की और जाने वाले वाहन - नीलकंठ, छिदगांव काछी, अम्बाजदीद, बड़गांव, डिमावर, बाबरी, कलवाना नहर, रेहटी, मालीबायां, कोलार रोड़, देलावाड़ी रोड़ से निकलेंगे। सीहोर की और जाने वाले वाहन - नीलकंठ, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास से सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। देवास की और जाने वाले वाहन - नीलकंठ, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ा कला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। शाजापुर/शुजालपुर की और जाने वाले वाहन -  नीलकंठ, छिदगांव काछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे।  नसरुल्लागंज तहसील की डिमावर खदान से इंदौर की और जाने वाले वाहन - डिमावर, अम्बाजदीद, बड़गांव, छिदगांवकाछी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। भोपाल की और जाने वाले वाहन - डिमावर, बाबरी, कलवाना नहर, रेहटी, मालीबायां, कोलार रोड़, देलावाड़ी रोड़ से निकलेंगे। सीहोर की और जाने वाले वाहन - डिमावर, बड़गांव, अम्बा जदीद, छिदगांवकाछी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास से सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। देवास की और जाने वाले वाहन - डिमावर, बड़गांव, अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चींच, खाती टप्पर, अतरालिया, बालागांव, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। शाजापुर/शुजालपुर की और जाने वाले वाहन -  डिमावर, छिदगांव काछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे।  नसरुल्लागंज तहसील की अम्बाजदीद खदान से वाहन इंदौर की और जाने वाले वाहन - अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। भोपाल की और जाने वाले वाहन - अम्बाजदीद, डिमावर, बाबरी, कलवाना नहर, रेहटी, मालीबायां, कोलार रोड़, देलावाड़ी रोड़ से निकलेंगे। सीहोर की और जाने वाले वाहन - अम्बा जदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास से सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। देवास की और जाने वाले वाहन - अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी बोरखेड़ाकलां, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। शाजापुर/शुजालपुर की और जाने वाले वाहन -  अम्बाजदीद, छिदगांव काछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। नसरुल्लागंज तहसील की बड़गांव खदान से वाहन इंदौर की और जाने वाले वाहन - बड़गांव, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। भोपाल की और जाने वाले वाहन - बड़गांव, छिदगांवकाछी, डिमावर, बाबरी, कलवाना नहर, रेहटी, मालीबायां, कोलार रोड़, देलावाड़ी रोड़ से निकलेंगे। सीहोर की और जाने वाले वाहन - बड़गांव, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास से सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। देवास की और जाने वाले वाहन - बड़गांव, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, बोरखेड़ाकलां, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। शाजापुर/शुजालपुर की और जाने वाले वाहन - बड़गांव, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे।  रेहटी तहसील की बाबरी खदान से वाहन इंदौर की और जाने वाले वाहन - बाबरी, डिमावर, अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। भोपाल की और जाने वाले वाहन - बाबरी, डिमावर, कलवाना नहर, रेहटी, मालीबायां, कोलार रोड़, देलावाड़ी रोड़ से निकलेंगे। सीहोर की और जाने वाले वाहन - बाबरी, डिमावर, अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास से सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। देवास की और जाने वाले वाहन - बाबरी, डिमावर, अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। शाजापुर/शुजालपुर की और जाने वाले वाहन - बाबरी, डिमावर, अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे।  निर्धारित किए गए मार्गों के अतिरिक्त किसी भी अन्य मार्ग से खनिज रेत के वाहनों का आवागमन किया जाता है तो यह भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 का उल्लंघन माना जाकर दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा।  

अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन पर जिला प्रशासन की होगी पैनी नजर
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने जिले में हो रहे खनिज(रेत) के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी करते हुए खनिज परिवहन में लगे वाहनों के मालिकों निर्देशित किया है कि वे जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त करें कि उनके वाहन में गति नियंत्रक लगा हुआ है। कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रत्येक खनिज वाहन की गति 40 किमी प्रति घंटा सीमित की गई है। जिला परिवाहन कार्यालय से प्राप्त प्रमाण पत्र वाहन के सामने वाले कांच पर चस्पा किया जाना चाहिए।

नाम निर्देशन-पत्र के साथ एक अतिरिक्त फोटो देना होगा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र के साथ एक अतिरिक्त फोटो देना होगा। इस फोटो का उपयोग ई.व्ही.एम. में उपयोग होने वाले मतपत्र में किया जायेगा। यदि नाम निर्देशन-पत्र के साथ अभ्यर्थी द्वारा अतिरिक्त फोटो नहीं दिया जाता है, तो नाम निर्देशन-पत्र में लगाये गये फोटो को स्कैन कर मतपत्र में मुद्रित किया जायेगा। 

महिला कर्मचारियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा समस्त जिला प्रमुखों को शासकीय कार्यालयों/संस्थाओं, अशासकीय कार्यालय/संस्थाओं में कार्यरत महिला कर्मचारियों को बुनियादी सुविधाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया कि शासकीय कार्यालयों/संस्थाओं, अशासकीय कार्यालय/संस्थाओं में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए शौचालय की पृथक व्यवस्था हो, संतान पालन अवकाश, प्रत्येक कार्यालय में जहां 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हो वहां आंतरिक शिकायत समिति का गठन करना एवं गठन न किया गया हो तो तत्काल महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के अन्तर्गत समिति का गठन किया जाए। जारी निर्देशों का पालन कर कार्यवाही से तत्काल कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चत करें।  

ब्रेल मतदाता पर्ची तैयार कराने के निर्देश 

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र श्री संदीप यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश अनुसार लोकसभा निर्वाचन-2019 में दिव्यांग व्यक्तियों की भी सक्रिय सहभागिता कराना है। उन्होंने निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया में सक्रिय एवं रचनात्मक भागीदारी कराने हेतु दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेल सुविधाओं वाली मतदाता पर्ची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन-2018 की भांति लोकसभा निर्वाचन के लिए भी दिव्यांग मतदाताओं की ब्रेल मतदाता पर्ची तैयार कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि समय सीमा में दिव्यांग मतदाताओं के पर्ची का मुद्रण कराया जाकर उनके वितरण की कार्यवाही भी पूर्ण करलें।

शपथ-पत्र के साथ निवेश और देनदारी की जानकारी देना होगी

लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र के साथ दिये जाने वाले शपथ-पत्र (फार्म-26) में फरवरी माह में किये गए संशोधन के अनुसार विदेशी बैंकों एवं विदेश में किये गये निवेश की जानकारी देनी होगी। अभ्यर्थी को उसके पति/पत्नी और उस पर आश्रित व्यक्तियों के साथ-साथ अविभक्त परिवार की स्थावर आस्तियों, शासकीय देनदारियों और उसके साथ ही विगत 5 वर्षों के आयकर की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही शपथ-पत्र के प्रत्येक पृष्ठ पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर एवं नोटरी द्वारा सत्यापित होकर सील लगी होना अनिवार्य होगा।

वोटर लिस्ट में अपना नाम ढूंढने के लिए 1950 पर कॉल करें 

लोकसभा निर्वाचन में सिर्फ वे ही लोग मतदान कर सकेगे जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा। किसी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में है कि नहीं इस बात की पुष्टि करने के लिए कोई भी व्यक्ति वोटर हेल्पलाइन 1950 नम्बर पर फोन लगाकर जानकारी ले सकता है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा किसी व्यक्ति को यदि अपना ईपिक नम्बर याद है तो वह 1950 नम्बर पर अपना ईपिक नम्बर एसएमएस कर जानकारी ले सकता है। भारत निर्वाचन आयोग का नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल एनव्हीएसपी भी मतदाताओं के लिए अत्यन्त उपयोगी है। इस एप के माध्यम से ही मतदाता सूची में अपना नाम कोई भी व्यक्ति ढूंढ सकता है तथा इसी पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में यदि नाम नही है तो नाम जोड़ने की कार्यवाही भी सम्पन्न की जा सकती है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 मार्च

$
0
0
सिचाॅई सहित अन्य क्षेत्र में कृषकों को सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिये हम प्रयासरत हैं : शषांक भार्गव

vidisha news
विदिषाः आभार यात्रा के दूसरे चरण में विदिषा विधायक शषांक भार्गव कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ ग्राम कुॅआखेडी, मेहरखेडी, पडरात, चिडोरिया, खाईखेडा, रूसल्ला, मदनखेडी, धारूखेडी, करैयाखेडा आदि ग्रामों का दौरा कर ग्राम वासियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया,उन्होने कहा कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र के सिचाॅई सुविधा विहीन क्षेत्र में सिचाॅई सुविधा उपलब्ध करायेगे,इस हेतू मकोडिया बाॅंध की स्वीकृति हमारा प्रथम लक्ष्य हैं, इसके अलावा स्टापडेमो के माध्यम से भी सिचाॅंई की सुविधा हेतू हम प्रयासरत् हैं, खरीदी केन्द्रो की सुविधा के बारे में एवं कर्जमाफी सहित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित जन समुदाय को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की काॅंग्रेस सरकार जनकल्याणकारी कार्यो के साथ ही किसान मजदूरों के हित में सदैव तत्पर हैं,  इस अवसर पर प्रमुख रूप से नरेंद्र पीतलिया, मनोज कपूर, दीवान किरार, अनुज लोधी, डॉ राजेंद्र सिंह दांगी, नन्दकिशोर शर्मा, राजकुमार, मोहरसिंह रघुवंशी, मलखान सिंह, सोनू राजपूत आदि सैकडों ग्रामवासी उपस्थित रहें।  

पूर्णिया : अब तक सिर्फ 546 लाभुकों को मिला लाभ

$
0
0
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना : जिले के 1230 युवाओं को मिलना था लाभ, अब तक सिर्फ 546 लाभुकों को मिला लाभ - धमदाहा प्रखंड से सबसे अधिक 77 जबकि श्रीनगर प्रखंड से सबसे कम 22 लाभुकों को गाड़ी की चाबी सौंपी गई
mukhyamantri-gram-parivahan-yojana-purnia
कुमार गौरव । पूर्णिया : सूबे के युवाओं को व्यावसायिक स्वरोजगार दिलाने के मकसद से शुरू की गई मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना प्रचार प्रसार के अभाव में जिले में फिसड्‌डी साबित हुई है। गत दिनों जिले के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शिविर लगाकर इस योजना की शुरूआत की गई थी और जिले के 246 पंचायत के करीब 1230 युवाओं को व्यावसायिक स्वरोजगार दिलाने के उद्देश्य से 31 मार्च 2019 तक जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन प्रशासनिक लचर व्यवस्था ने इस योजना की हवा निकाल दी और अब तक सिर्फ 546 लाभुकों को ही इस योजना का लाभ मिल पाया है। शिविर में खुद डीएम प्रदीप कुमार झा ने पहले चरण में चयनित 11 लाभुकों को गाड़ी की चाबी सौंपी थी। इसके बाद भी इस योजना को गति नहीं मिल पायी। बता दें कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुगम परिवहन की व्यवस्था उपलब्ध करवाने के साथ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके बाद भी जिले के सभी 14 प्रखंडों से जितने आवेदन मिलने थे नहीं मिले। धमदाहा प्रखंड से सबसे अधिक 77 जबकि श्रीनगर प्रखंड से सबसे कम 22 लाभुकों को गाड़ी की चाबी सौंपी गई। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर प्रशासनिक अमला कितना गंभीर रहा। 

...किस प्रखंड से कितने लाभुकों को मिली चाबी : 
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत केनगर प्रखंड से 43, पूर्णिया पूर्व से 32, बायसी से 48, कसबा से 39, भवानीपुर 26, डगरूआ से 31, धमदाहा से 77, बीकोठी से 53, बैसा से 25, रूपौली से 48, बनमनखी से 35, अमौर से 41, श्रीनगर से 22 और जलालगढ़ से 26 लाभुकों को गाड़ी की चाबी सौंपी गई। जिले के लिए निर्धारित कुल 1230 लाभुकों में से सिर्फ 546 लाभुकों को ही इस योजना का लाभ अब तक मिल सका है। जबकि अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 तय है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि इतनी कम अवधि में इतने लाभुकों को कैसे चाबी सौंपी जा सकती है। बता दें कि प्रत्येक पंचायत में एससी एसटी के 3 लाभुकों एवं अति पिछड़ा वर्ग के 2 लाभुकों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य है। 

...शेष लाभुकों को किया जाएगा समायोजित : 
इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के सापेक्ष में सिर्फ 546 लाभुकों को ही मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ मिला है। बाकी बचे लाभुकों की सूची को अगले वित्तीय वर्ष के लक्ष्य में समायोजित किया जाएगा। : विकास कुमार, डीटीओ, पूर्णिया।

पूर्णिया : सी-विजिल ऐप से आवाम करेगा चुनाव मॉनिटरिंग, शिकायत दर्ज करते ही होगी कार्रवाई

$
0
0
- सी-विजिल एेप लोकसभा चुनाव की न सिर्फ मॉनिटरिंग करेगा बल्कि गड़बड़ी की सूचना मिलने पर उस पर त्वरित कार्रवाई भी करेगा

c-vigil-app-pro-public-surveillance-in-election
कुमार गौरव । पूर्णिया :लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को ले चुनाव आयोग द्वारा समय समय पर नई तकनीक के जरिये मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाती है। इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग ने पहली बार एक एप लांच किया है। जिसका नाम है सी-विजिल एवं यह एेप लोकसभा चुनाव की न सिर्फ मॉनिटरिंग करेगा बल्कि गड़बड़ी की सूचना मिलने पर उस पर त्वरित कार्रवाई भी करेगा। 

...क्या है ये ऐप : 
चुनाव के दौरान कई जगहों से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश के मामले सामने आते हैं। मसलन कहीं शराब साड़ियां एवं रुपए तो कहीं धमकी से वोट प्रभावित किया जाता है। इसे रोकने के लिए अब तक पुलिस प्रशासन को अकेले मशक्कत करनी होती थी। लेकिन इस बार आयोग ने लोकतंत्र के इस महापर्व में निष्पक्षता को और भी मजबूती के साथ कायम रखने के लिए आम नागरिकों के सहयोग को महत्वपूर्ण समझा है। इसे लेकर सी-विजिल एेप की सुविधा दी है। इसे स्मार्टफोन चलाने वाला हर व्यक्ति गूगल प्ले समेत अन्य प्लेटफॉर्म से निशुल्क डाऊनलोड कर सकता है। इसे डाऊनलोड करने के बाद ओपन करने पर आसान स्टेप के बाद आप इसे उपयोग कर सकते हैं। इसमें आपका नाम वर्तमान पता एवं आपका मोबाइल नंबर इंटर करना पड़ता है एवं इंटर किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आता है उसे एेप में डालते ही यह एेप इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाता है।

...कैसे काम करेगा ये ऐप :
अगर कहीं भी कोई ऐसी चीज नजर आए जिससे कि चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही हो। उसकी शिकायत फोटो या वीडियो शीर्षक के साथ इस एेप पर भेजें। इस पर ज्योहीं शिकायत पोस्ट होगी, आयोग द्वारा निर्धारित प्रशासन का सिस्टम काम करने लगेगा। उड़नदस्ता मौके पर पहुंच जाएगा। तय मानक के अनुसार 100 मिनट के अंदर उस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसका निष्पादन कर दिया जाएगा। सी-विजिल एेप में वही फोटो पोस्ट होगी जो महज पांच मिनट पहले खींची गई होगी।

...शिकायतकर्ता छिपा सकते हैं पहचान : 
सी-विजिल एेप के जरिए शिकायत करने वाला चाहे तो अपनी पहचान छिपा भी सकता है। अधिकारियों ने बताया कि काॅलम में पहचान गुप्त रखने या सामने लाने का विकल्प रहेगा। शिकायतकर्ता जो विकल्प चाहे चुन सकते हैं।

...चुनाव आयोग को जाएगी रिपोर्ट : 
आने वाली शिकायतों एवं उस पर की गई कार्रवाई पर आयोग की नजर रहेगी। हर दिन की इसकी रिपोर्ट कंट्रोल रूम द्वारा चुनाव आयोग को भेजी जाएगी यानी इसकी मॉनिटरिंग सीधे सीधे चुनाव आयोग द्वारा की जाएगी।

बिहार : कैंसर रोगी को रेयर ब्लड गुप ‘O‘ नेगेटिव को रक्त उपलब्ध करवाने में सफल

$
0
0
‘मानव रक्षक रक्तदाता परिवार‘
avail-rearest-blood-group
पटना,27 मार्च।स्थानीय महावीर कैंसर संस्थान में प्रवेश पांडेय हैं इलाजरत है। वे जानलेवा कैंसर रोग से पीड़ित हैं। नक्सल प्रभावित जिले जमुई  के खैरा प्रखंड से सम्बंधित हैं। इस प्रखंड में अवस्थित है ग्राम फतेहपुर। कैंसर रोगी प्रवेश पांडेय मुश्किल में हैं महावीर कैंसर संस्थान में। उनका इलाज गत 7 दिनों से रक्त के आभाव के कारण रुका हुआ था। उनका रक्त समूह अत्यंत ही रेयर समूह का है। इस कारण इलाज में विलम्ब हो रहा था। उनका समूह ‘O‘ ¼ ‘ ओ‘ ½ नेगेटिव है। इस समूह के लोग बहुत ही कम होते हैं। इसके कारण बहुत ही कम लोग रक्तदान करना पसंद करते हैं।  बताते चले कि जो रक्त आसानी से नहीं मिल पाता है। उक्त रक्त को उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाता है ‘मानव रक्षक रक्तदाता परिवार‘। इस परिवार से सैकड़ों लोग जुड़े हैं। केवल एक रिंग पर ही रक्तदान करने को कदम बाहर निकाल लेते हैं। इसमें ओम प्रकाश के साथ आलोक कुमार का भरी नाम जुड़ गया है। हुआ यह कि महावीर कैंसर संस्थान में रेयर ब्लड का रोगी प्रवेश पांडेय भत्र्ती हैं। उनका रक्त समूह ‘ व्‘ है। जब बीमार थे तब ओम प्रकाश रक्तदान किये थे। एक बार भी रक्त चढ़ाने की नौबत आ गयी। 

बताते चले कि इस दुःखद घड़ी में मरीज प्रवेश पांडेय के साथ कोई परिजन भी मौजूद नहीं है। जिसके कारण  रेयर रक्त का इंतजाम नहीं हो पा रहा था। खुद से मरीज प्रवेश पांडेय भी रक्त का जुगाड़ करने में असफल साबित हो रहे थे। किसी तरह से जब इसकी सूचना जमुई जिले में रहने वाले गणमान्य को मिली। तब उन गणमान्य लोगों ने सीधे ‘मानव रक्षक रक्तदाता परिवार‘ से सम्र्पक साधे। सूचना मिलते ही ‘मानव रक्षक रक्तदाता परिवार‘ के रीढ़ समझे जाते हैं समूह के सहयोगी मित्र ’ओम प्रकाश’। इनके सहयोग से दिलेर रक्तवीर के द्वारा रक्तदान किया गया। ये रक्तवीर है हमारे समूह के नवरत्न ‘ओ‘ के रक्तवीर ’आलोक कुमार’ ने  प्रवेश पांडेय को अपना रक्तदान कर मानवता का परचम लहराया। उन्होंने हमेशा कई लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया है। ‘मानव रक्षक रक्तदाता परिवार‘ से जुड़े ’सुमन सौरभ’ ने रेयर रक्त समूह के रक्तवीर ’आलोक कुमार’ जी के साथ-साथ  ’ओम प्रकश’  सराहनीय सहयोग के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि इसके  कुछ समय पूर्व भी प्रवेश पांडेय जी को रेयर रक्त समूह के रक्तवीर अमन जी ने रक्तदान किया था।बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले हैं प्रवेश पांडेय जी । इसका इलाज ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है।

बेगूसराय : तांती समुदाय के गरीबों पर दबंगों का हमला, माले ने कि गिरफ्तारी की मांग

$
0
0
दलित-गरीबों को सुरक्षा देने में भाजपा-जदयू की सरकार विफल
mahadalit-attacked-begusarai
पटना, 27 मार्च 2019,भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने होली की रात हथियारों से लैस होकर मुफ्फसिल थाना के रजौड़ा गांव में भाजपा संरक्षित अपराधियों द्वारा तांती समुदाय के मुहल्ले पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू शासन में दलित-गरीब व अल्पसंख्यक पूरी तरह से असुरक्षित हैं. यह पूरी तरह शर्मनाक है कि अपराधियों को पकड़कर उन्हें जेल भेजने की बजाए प्रशासन ने उन्हें तत्काल छोड़ दिया. रजौड़ा में तांती समुदाय के लोगों पर बर्बर हमले की जानाकरी मिलते ही भाकपा-माले का एक उच्चस्तरीय जांच दल 22 मार्च को रजौड़ा पहुंचा और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस टीम में भाकपा-माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद, खेग्रामस जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा, नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव आदि शामिल थे. जांच टीम ने पाया कि अपनी दंबंगई दिखाने के लिए भाजपा संरक्षित अपराधियों ने होली की रात में टोले पर हमला किया और लोगों को बुरी तरह मारा-पीटा. घरों में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई. मारपीट में 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए. इस दौरान लूटपाट की भी घटना को अंजाम दिया गया. विरोध करने पर ईंट-पत्थरों से खपरैल व एस्बेसटस के घरों को चूर-चूर कर दिया गया तथा आग्नेयास्त्रों से फायरिंग की गई. भाकपा-माले जांच टीम को स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने बताया कि अपराधियों के हमले में विशुनदेव तांती-65 वर्ष, राम उदय तांती-50 वर्ष, पुलिस तांती-45 वर्ष, फूजल तंाती-45 वर्ष, अंगद कुमार-18 वर्ष, विरजू तांती-25 वर्ष और पुलिस तांती की पत्नी कौशल्या देवी - 45 वर्ष, आंगनबाड़ी सहायिका सहित उपरोक्त सभी लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. इन तमाम घायलों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां माले नेताओं ने उनसे मुलाकात की. पीड़िता बुलबुल देवी ने माले नेताओं को बताया कि महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की गई. घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची थी, अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया लेकिन तत्काल छोड़ भी दिया. पूरा गांव इस घटना से दहशत में है. लेकिन प्रशासन उन्हें किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं दे रहा है. भाकपा-माले सभी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी और पीड़ित परिवारों की सुरक्षा की मांग करती है. साथ ही घायलों के उचित देखभाल व सरकारी खर्च पर इलाज की मांग करती है.

पूर्णिया : शहर की सफाई को ले तीन एजेंसियों को चुनाव बाद किया जाएगा अधिकृत

$
0
0
  • निविदा की प्रक्रिया को मिली गति 

city-clean-tender-purnia
पूर्णिया :शहर में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के मकसद से सोमवार को निविदा की प्रक्रिया पूरी की गई। हालांकि इस निविदा को मूर्तरूप चुनाव के बाद ही दिया जाएगा लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तीन एजेंसियों को कार्यभार सौंपा जा सकता है। बता दें कि अबकी बार स्मार्ट सिटी की रेस में पिछड़ने के बाद नगर निगम के पदाधिकारी हरकत में हैं। उन्होंने शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर को चार हिस्सों में बांटने का निर्णय लिया है। जिसके तहत कुल 46 वार्डों में सफाई कार्य के लिए 12-12-12 वार्डों को तीन हिस्सों में बांटा गया है और इन हिस्सों में सफाई का जिम्मा अधिकृत एजेंसी को दिया जाएगा। जबकि शेष 10 वार्डों में नगर निगम द्वारा स्वयं सफाई का कार्य कराया जाएगा। 

...बदल जाएगी सूरत : 
कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव के बाद शहर की सूरत बदल जाएगी। शहर को चार हिस्सों में बांटने की कवायद पर सभी पार्षदों व पदाधिकारियों ने हामी भर दी है। बस अब इंतजार चुनावी मौसम की समाप्ति का है। चुनावी समर समाप्त होते ही जहां निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी वहीं अधिकृत एजेंसियों के द्वारा कार्य की शुरूआत होने के बाद गंदगी बीते दिनों की बात हो जाएगी। ऐसी कई बातें इन दिनों नगर निगम में हो रही हैं जिससे ऐसी स्थिति देखने की ललक भी बढ़ती जा रही है। 

...सफाई एजेंसी की नियुक्ति को ले हुई कार्रवाई : 
शहर में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद पूर्व में की गई थी। जिसके तहत कुछ लोगों के द्वारा एजेंसी की नियुक्ति को ले निविदा का प्रपोजल दिया गया है। जिसे चुनाव के बाद फाइनल कर दिया जाएगा। 
: विजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया।

पूर्णियां : विश्व रंगमंच दिवस पर आकाशवाणी में सेमिनार, वक्ताओं ने महत्ता पर डाला प्रकाश

$
0
0
world-stage-day
पूर्णिया :विश्व रंगमंच दिवस पर आकाशवाणी पूर्णिया में स्टूडियो सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का आरंभ करते हुए आकाशवाणी के समानुदेशिती उमेश आदित्य ने अतिथियों का परिचय दिया। केंद्र प्रधान डॉ प्रभात नारायण झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए रंगमंच की महत्ता पर प्रकाश डाला। सेमिनार में उपस्थित देवानंद ने नुक्कड़ नाटक की महत्ता के बारे लोगों को जानकारी दी। इस मौके पर बंगला रंगमंच से जुड़े अजय शान्याल ने भी अपने विचार प्रकट किए। ग्रामीण रंगमंच से जुड़े सुरेंद्र मंडल ने रंगमंच की महत्ता के बारे जानकारी साझा की। इस मौके पर कार्यक्रम अधिशासी राजकिशोर ने रंगमंच की वर्तमान प्रासंगिकता पर उदगार व्यक्त किए। अंत में अभियंत्रण प्रधान मो जावेद अंजुम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस माैके पर प्रसारण अधिकारी शिवाजी झा, डॉ रूपेश कुमार रूप, वरीय उदघोषक इंद्रदेव रजक, अभियंत्रण सहायक रमेश कुमार साह व आनंद प्रकाश, लेखापाल मनोज कुमार सिन्हा, अरूण कुमार सिन्हा, ज्ञानेश कुमार सिन्हा, कलाकार सोनाली चक्रवर्ती समेत कई अन्य आकाशवाणी कर्मी मौजूद थे।

बेगुसराय : दो गुटों के झड़प में चल गई गोली।

$
0
0
firing-in-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बुधवार की शाम करीब 8 बजे नगर के अलका सिनेमा के पास दो गुट आपस में भिड़ गए।शोर-शराबा के बीच एक गुट की ओर पिस्टल से फायरिंग कर दी गई।गोली चलने से आसपास में ही भूजा खा रहे संजय कुमार को गोली लग गई वह नगर थाना क्षेत्र के नागदह कपसिया का रहने वाला है और बिजली विभाग में हाथीदह में कार्यरत है।गोली चलने के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई।कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए घायल युवक को ग्लोकल अस्पताल में भर्ती कराया।ग्लोकल अस्पताल के कन्हैया कुमार ने बताया कि नागदह कपस्या के रहने वाले संजय कुमार (38) को गोली दाहिने हाथ से लगते हुए छाती से हुए हुए गोली(पसली) में लगी है।उन्होंने बताया कि आँपरेशन सफल रहा।गोली निकाल दी गई है।इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस ने अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी है।न्यूज प्रेषित करने तक कोई अन्य सुराग नहीं मिल पाई है।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images