Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

मधुबनी : नल जल योजना में लूट, की जांच की मांग

0
0
dimand-probe-in-nal-jay-scheem
सुश्री बेनजीर खालिद 
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 28 मार्च,मधुबनी नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 की पार्षद सुश्री बेनजीर खालिद ने मुख्यमंत्री नितीश के सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना में मची लूट पर प्रतिवेदन देकर जांच की मांग की है. प्रतिवेदन में सुश्री खालिद ने मांग की है कि नल जल योजना का अधिकतर वार्ड में कार्य शुरू भी नहीं हुआ है और राशि का भुगतान कर लिया गया है जो कि कार्य के इकरारनामे का उल्लंघन है. सुश्री खालिद का आरोप है कि जहाँ कार्य शुरू भी हुआ है वहाँ कार्य की गुणवत्ता के बजाय लूट खसोट कर लिया गया है. सुश्री खालिद ने कार्यपालक पदाधिकारी से मांग की है कि कार्यों में गुणवत्ता से हो रहे समझौते और लूट खसोट की जांच की जाय जिस से दोषियों पर कार्रवाई हो और कार्य में गुणोत्तर सुधार !

मधुबनी : फोटो पहचान पत्र के संबंध में नियमावली जारी

0
0
foto-guideline-for-voter-by-madhubani-dm
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर निर्वाचकों की व्यक्तिगत पहचान अनिवार्य है। निर्वाचक की व्यक्तिगत पहचान स्थापित होने के पश्चात ही मतदान करने की अनुमति दी जायेगी। निर्वाचकों की व्यक्तिगत पहचान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचकों को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र निर्गत किये गये हैं। ऐसे निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के आधार पर निर्वाचक अपनी व्यक्तिगत पहचान स्थापित कर मतदान में भाग ले सकते हैं। वैसे निर्वाचक जिन्हें किसी कारणवश निर्वाचक फोटो पहचान पत्र निर्गत नहीं किया जा सका है अथवा निर्वाचक फोटो पहचान पत्र किसी कारणवश प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं,उनकी व्यक्तिगत पहचान के लिए आयोग के द्वारा वैकल्पिक फोटो दस्तावेजों की सूची जारी कर दी गई हैं,जिनका इस्तेमाल मतदान के समय व्यक्तिगत पहचान स्थापित करने में किया जा सकता है। वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची में पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेन्स/राज्य, केन्द्र सरकार के उपक्रम,पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र/बैंको,डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक/पैन कार्ड/एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड/मनरेगा जाॅब कार्ड/श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड/फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज/सांसदों, विधायकों, विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र/आधार कार्ड आदि है। दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर निर्वाचक द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा, वषर्ते कि इससे निर्वाचक की पहचान स्थापित हो जाती हो। निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के संबंध में लेखन अशुद्धि, वर्तनी की अशुद्धि इत्यादि को नजरअंदाज कर देना चाहिए वशर्ते मतदाता की पहचान निर्वाचक फोटो पहचान पत्र से सुनिश्चित की जा सके। यदि कोई मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदर्शित करता है,जो कि किसी अन्य विधान सभा निर्वाचन-क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया है,ऐसे निर्वाचक फोटो पहचान पत्र भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किए जाएंगे वशर्ते निर्वाचक का नाम,जहां वह मतदान करने आया हेै, उस मतदान केन्द्र से संबंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध होना चाहिए। यदि फाटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने के कारण निर्वाचक की पहचान सुनिश्चित करना संभव न हो तब निर्वाचक को वर्णित किसी एक वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा। वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों के होेते हुए भी,प्रवासी निर्वाचक जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 20क के अधीन निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत हैं, को मतदान केन्द्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट (तथा कोई अन्य पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचान जाएगा।

मधुबनी : मतदान कर्मियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का डीएम ने किया निरीक्षण

0
0
dm-madhubani-inspact-election-trainig
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा गुरूवार को झंझारपुर लोकसभा से संबंधित नामांकन की प्रक्रिया के मद्देनजर समाहरणालय के समीप ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। तथा पुनः निर्वाची पदाधिकारी,झंझारपुर-सह-अपर समाहत्र्ता,मधुबनी के कक्ष में बनाये गये नामांकन कोषांग में नामांकन की तैयारी की समीक्षा की गयी। पुनः  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा वाटसन मध्य विद्यालय,मधुबनी मेें मतदान कार्य से संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। तथा रेंडमली प्रशिक्षण में शामिल प्रषिक्षुओं से निर्वाचन कार्य से संबंधित कार्यो की जानकारी ली गयी। एवं उपयुक्त जवाब नहीं देने पर प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं को गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण लेने का निदेश दिया गया। तथा वाटसन उच्च विद्यालय,मधुबनी में ई0वी0एम0 कोषांग में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा श्री कामेश्वर उच्च विद्यालय,पंडौल में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। पोलिंग कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ससमय मतदान तथा पुर्नमतदान की स्थिति नहीं आये इसलिए नामांकन से संबंधित सभी आयामों से संबंधित प्रशिक्षण लेने का निदेश दिया। उन्होंने सभी मतदान कार्य में लगाये गये सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुर्नमतदान की स्थिति में कार्रवाई करने की चेतावनी दिये। तत्पश्चात समाहरणालय स्थित जिला सांख्यिकी कार्यालय में चल रहे मतदाता हेल्पलाईन कोषांग,सी0विजिल कोषांग तथा कम्युनिकेशन कोषांग आदि का निरीक्षण किया। एवं कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी।

मधुबनी : मतदाता जागरूकता के लिये मैथिली ठाकुर ने किया रोड शो

0
0
maithili-thakur-road-show-madhubani-vote-awareness
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  : जिला निर्वाचन कार्यालय स्वीप कोषांग के अंतर्गत जयनगर अनुमंडल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जयनगर के किसान भवन में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में स्वीप आईकॉन सुश्री मैथिली ठाकुर और पीडब्ल्यूडी आईकॉन शम्स अली शेख ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत शम्स अली शेख के संबोधन से हुई उन्होंने सभागार में मौजूद मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में वोट देने को कहा उन्होंने बताया कि यदि एक दिव्यांग होकर वह मतदान करने के लिए तत्पर हैं, तो सभी को मतदान केंद्र तक अवश्य आना चाहिए। सुश्री मैथिली ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि वह इस लोक सभा आम निर्वाचन 2019 में पहली बार मतदान करने जा रही हैं और यह उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने सभागार में मौजूद सभी मतदाताओं से अपील की कि जब वे नए मतदाता के रूप में मतदान करने के लिए तत्पर हैं तो जिले के सभी मतदाताओं को बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर ने अपने सुर से समा बांध दिया और श्रोता भी मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे। इसके बाद किसान भवन से लेकर रेलवे गुमटी तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मधुबनी के कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। युवाओं के इस टोली में धर्मेंद्र कुमार, पूजा कुमारी, अविनाश कुमार, अभिषेक आकाश लालू कुमार, कनक लता, शिल्पी सोनाली, हसन ,अंशु कुमारी, विकास कुमार, कुमारी प्रेमलता इकबाल सपना कुमारी आकाश कुमार गुप्ता आदित्य रंजन सोनू कुमार झा रुपाली कुमारी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अनुमंडल स्तरीय इस रैली का नेतृत्व जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी श्री शंकर शरण ओमी के द्वारा किया गया। साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम, जीविका और स्वीप कोषांग, मधुबनी के सदस्यगण सहित सैकड़ों की संख्या में मतदाता शामिल हुए। रैली के प्रति आम लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया।

स्वस्थ भारत यात्रा दल पहुंचे सीवान, हुआ जोरदार स्वागत

0
0
स्वस्थ भारत यात्रा-2 पर निकले जिले के लाल आशुतोष एवम टीम का गांववालों ने किया स्वागत, मां ने कहा हमार बबुआ देश के काम करsतास्वस्थ भारत यात्रियों ने जिले के विद्या भवन महिला महाविद्यालय में छात्राओं को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
swasthy-bharat-dal-reaches-siwan
सीवान (आर्यावर्त संवाददाता) विगत 58 दिनों से देश में स्वास्थ्य का अलख जगाने निकले जिले के लाल आशुतोष कुमार सिंह एवं उनकी टीम का जिले में जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। महात्मा गांधी के 150वी जयंती वर्ष पर उनके शहीदी दिवस  साबरमती आश्रम , अहमदाबाद से आशुतोष अपनी टीम के साथ स्वस्थ भारत यात्रा-2 पर निकले हैं। अपनी टीम के साथ जब आशुतोष अपने पैतृक गांव रजनपुरा पहुँचे तो गांव के शिव मंदिर के पास गांव के लोगों ने स्वागत किया वहीं घर पहुचने पर बेटे के आने की खुशी में बुजुर्ग मां रोली, टीका और आरती उतारकर बेटे के साथ-साथ यात्रा में चल रही बहू प्रियंका एवं समस्त टीम का स्वागत किया। एक सास द्वारा बहू का आरती उतारकर स्वागत करने का दृश्य अद्भुत था। अपने बेटे की उपलब्धि से खुश नज़र आ रही जासमती देवी ने कहा कि, 'हमार बेटा देश खातिर काम करत बा। उ अउर आगे बढ़े आ हमनी के नाव अंजोर करे।' 


swasthy-bharat-dal-reaches-siwan
यात्री दल रजनपुरा के मध्य विद्यालय के शिक्षकों, साइन पब्लिक स्कूल के शिक्षक एवं छात्रों को अपनी यात्रा के मकसद के बारे में बताने के बाद जिले के विद्या भवन महिला महाविद्यालय पहुँचे जहां छात्राओ से जनऔषधि पोषण और आयुष्मान विषय पर परिसंवाद किया। इस अवसर पर बेहतर संवाद करने के लिए शना प्रवीण एवं तबसुम अरा को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया जबकि महाविद्यालय परिवार को आभार पत्र दिया गया।   वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी एवं स्वस्थ भारत (न्यास) के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व निकली इस यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत, प्रियंका सिंह, शंभू कुमार, विवेक शर्मा, पवन कुमार एवं विनोद रोहिल्ला शामिल हैं। इस अवसर पर प्रो श्याम नाथ गुप्ता, डॉ, शमी अहमद, डॉ पूजा कुमारी, स्वाति सिन्हा सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थीं। 

स्वास्थ्य के क्षेत्र में 7 वर्षों से सक्रिय है स्वस्थ भारत
swasthy-bharat-dal-reaches-siwan
विगत 7 वर्षों से स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में काम कर रहे  स्वस्थ भारत (न्यास) ने महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने की अनूठी पहल की है। संस्था ने गांधी को याद करते हुए स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि पोषण और आयुष्मान विषय पर देश की आम जनता को जागरूक करने का मैराथन संकल्प लिया है। 'कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम् रिटेल प्राइस', 'जेनरिक लाइए पैसा बचाइए', 'नो योर मेडिसिन', तुलसी लगाइए रोग भगाइए', 'नो योर डॉक्टर नो योर फार्मासिस्ट'एवं 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'सहित दर्जनों जागरुकता अभियानों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने का काम कर रही है।

मधुबनी : झंझारपुर लोकसभा नामांकन की प्रक्रिया शुरू

0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) झंझारपुर लोकसभा चुनाव को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है । नामांकन स्थल मधुबनी समाहरणालय को बनाया गया है । इसको लेकर सभी प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है । समाहरणालय से 100 मीटर के रेडियास में धारा 144 लगा दी गई । साथ ही कई ड्रॉप गेट भी बनाए गए हैं । नामांकन के लिए आने वाले प्रत्यासी अधिकतम 3 वाहनों का प्रयोग कर ड्रॉप गेट तक आ सकते हैं । ड्रॉप गेट से प्रत्यासी अपने 4 समर्थकोंत के साथ समाहरणालय में प्रवेश कर सकते हैं । गौरतलब है कि झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 23 अप्रैल को मतदान होना है

मधुबनी :भाजपा के डॉ. अशोक यादव ने साहरघाट में जनसभा की

0
0
bjp-candidate-ashok-thakur-in-saharghat
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी भाजपा के डॉ. अशोक यादव ने मधवापुर प्रखंड के साहरघाट में जनसभा की। उन्होंने कहा कि मधुबनी की जनता की सेवा उनका भाई और बेटा बन कर करता रहूंगा। हमेशा जनता के सुख दुख में  शामिल रहूंगा। मेरी शिक्षा-दीक्षा भले ही प्रदेश से बाहर हुई है। लेकिन मैने हमेशा इसी धरती की सेवा की है, और इसी धरती पर मेरा लालन-पालन भी हुआ है। उन्होंने पार्टी और गठबंधन के वोलंटियरों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि वर्करों को अपने नेता से बहुत बड़ा डिमांड नहीं होता। वे आदर पूर्वक एक ग्लास पानी पीने के भूखे होते हैं। मेरे कार्यकाल में कार्यकर्ताओं को भरपूर मान-सम्मान मिलेगा। डॉ. अशोक ने चलते-चलते कहा कि इस बार के चुनाव में आतंकवादी और समाजवादी दो विचारधाराओं की सीधी लड़ाई है। इसलिए इस बार भी देश में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। साथ ही विकास कार्य की गति भी पिछले कार्यकाल से अधिक तेज होगी। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री अजय भगत ने किया। हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर और जाले विधायक जीवेश मिश्र ने भी कार्यक्रम को  संबोधित किया। पूर्व विधायक रामदेव महतो, जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर सहित मधवापुर, हरलाखी और बेनीपट्टी प्रखंड के दर्जनों एनडीए पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 मार्च

0
0
सभी समाज की महिलाओं ने सामूहिक रूप से दिए झाले
गणगौर की रही धूम, आज गुप्तेश्वर मंदिर में किया गणगौर पूजा महोत्सव 
sehore news
सीहोर।हर साल की तरह इस साल भी गणगौर पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को शहर के तहसील चौराहे के समीपस्थ मानकबाग में सभी समाज की महिलाओं ने एक साथ भगवान की आराधना कर सामूहिक रूप से झाले दिए। शुक्रवार को शहर के अमर टाकिज स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के पास किया जाएगा।  इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने बताया कि शहर में प्रतिवर्ष अनुसार  सामूहिक रूप से चैत्र नवरात्रि की तृतीया तिथि को सोलहवें दिन गणगौर पर्व के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए सोलह श्रृंगार कर गणगौर पर्व मनाएंगी। गुरुवार को शहर के मानक बाग में शाम को गणगौर पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहर के अधिकांश समाज की महिला मंडलों और महिलाओं और युवतियों ने पूरी आस्था और उत्साह के साथ झाले दिए।  श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि शिव ने पार्वतीजी को तथा पार्वतीजी ने समस्त स्त्री-समाज को सौभाग्य का वरदान दिया था। इस दिन सुहागिनें दोपहर तक व्रत रखती हैं। स्त्रियां नाच-गाकर, पूजा-पाठ कर हर्षोल्लास से यह त्योहार मनाती हैं। कुंआरी कन्याएं भी सुयोग्य वर पाने के लिए गणगौर माता का पूजन करेंगी। शहर में गणगौर पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मारवाड़ी, राजस्थानी सहित अन्य वर्ग की महिलाओं और युवतियों के द्वारा भजन कीर्तन के साथ भगवान शिव और माता पार्वती जी की आराधना की जा रही है। 

कलेक्टर ने दिलाई मतदान करने की शपथ, किया हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ
‘‘ सुरक्षित कार्यस्थल एवं जेण्डर सेंसेटाईजेशन अभियान के अन्तर्गत कार्यशाला संपन्न

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान कलेक्टर द्वारा मतदान करने की शपथ दिलाते हुए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया गया। कलेक्टर ने कहा कि 18 वर्ष की उम्र के उपरान्त समस्त मतदाता मतदान अवश्य करें। बेंटियों का विवाह 18 वर्ष की उम्र के बाद ही करें। साथ ही बेंटियों को पढायें एवं आगे बढायें। कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा भी अनिवार्य है। महिलाओं का सशक्तिकरण तथा समाज की मुख्य धारा से जोडने एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु शासन द्वारा विभिन्न योजनायें एवं कानून बनाये गये है। कमिश्नर भोपाल संभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में महिलाओं को कार्यस्थल पर सुरक्षा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से ‘‘ सुरक्षित कार्यस्थल एवं जेण्डर सेंसेटाईजेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीहोर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओं अभियान तथा लाडो अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सीहोर के सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान,  अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर , अनुविभागीय अधिकारी श्री वरूण अवस्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रचना बुधोलिया, सहायक संचालक श्रीमती सुष्मिता बिल्लोरे, यूनिसेफ भोपाल से वीना मेंडके तथा पूजा सिंह समस्त परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक महिला बाल विकास तथा समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा महिला सुरक्षा तथा निश्पक्ष मतदान हेतु शपथ दिलाई गई एवं समस्त आंगनवाडी कार्यकताओं को स्वयं मतदान करने तथा अन्य को भी मतदान हेतु प्रेरित करने संबंधी बात कही। साथ ही हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा किया गया। जिले को बाल विवाह शून्य बनाने तथा बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में विशेष रूप से यूनिसेफ भोपाल से आमंत्रित सुश्री वीना मेंडके ने महिला पुरूष के लिंगानुपात में अंतर को कम करने संबंधी जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में विभाग द्वारा मतदान जागरूकता एवं बेटी बचाओं थीम पर रंगोली प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम श्री गौतम, द्वितीय कु0 मनुषी, तृतीय कु0 प्रार्थना को ट्राफी तथा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में उपस्थ्ति समस्त प्रतिभागीयों को फोल्डर पेन डायरी तथा पाठ्य सामग्री वितरीत की गई।

शपथ पत्र में विदेश में स्थित चल-अचल संपत्ति और पांच साल के आयकर रिटर्न का ब्यौरा भी देना होगा

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को प्रारूप 26 में शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार के नाम पर विदेश में कोई संपत्ति है तो विदेश में जमा राशि और अपनी चल अचल संपत्ति का ब्यौरा भी शपथ पत्र में देना अनिवार्य है। निर्वाचन आयोग ने इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के लिए शपथ पत्र में पिछले पांच साल के आयकर रिटर्न में दर्शाई गई आय की जानकारी देना भी अनिवार्य कर दिया है।   आयोग के आदेशानुसार उम्मीदवार को न केवल खुद की बल्कि पति या पत्नी तथा अपने आश्रितों के भी पांच साल के आयकर रिटर्न में दिखाई गई आय की घोषणा भी शपथ पत्र में करनी होगी। उम्मीदवार को शपथ पत्र का कोई कालम भी खाली नहीं छोड़ना है। शपथ पत्र नामांकन की अंतिम तिथि के दिन 3 बजे तक जमा किया जा सकता है। उच्चतम न्यायालय के निर्णय अनुसार यदि कोई अभ्यर्थी शपथ पत्र में कोई भी कालम खाली छोड़ता है एवं इस आशय की जानकारी यदि रिटर्निंग अधिकारी ने सूचना द्वारा अभ्यर्थी को दे दी है एवं इस सूचना उपरांत भी अभ्यर्थी अपने शपथ पत्र में कालम पूर्ण नहीं भरता या निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त चैक लिस्ट अनुसार नया शपथ पत्र निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत नहीं करता तो ऐसी स्थिति में उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार अभ्यर्थी का नाम-निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। उम्मीदवार द्वारा यदि किसी कालम में कोई जानकारी निरंक है तब वहां “शून्य” या “लागू नहीं होता” लिखा जाना चाहिए। आयोग ने उम्मीदवारों को शपथ पत्र की ई-फाइलिंग की सुविधा भी दी है। हालांकि उसे नोटराइज शपथ पत्र  हार्ड कॉपी में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

एपिक कार्ड खराब या गुम होने पर मतदाता डुप्लीकेट फोटो परिचय पत्र बनवा सकते है

कसभा निर्वाचन 2019 के दौरान वोटर स्लिप के साथ मतदाता द्वारा अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र अथवा अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र प्रस्तुत करना है। जिन मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र 10-15 साल पूर्व बने थे पुराने है यदि वह खराब हो गए है या गुम हो गए हो ऐसे मतदाता अपने डुप्लीकेट ईपिक कार्ड बनवा सकते है। बीएलओ मतदान केन्द्र पर डुप्लीकेट ईपिक के लिए आवेदन लेंगे तथा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। संबंधित ईआरओ द्वारा प्राप्त आवेदनों पत्रों का निराकरण कर 1 अप्रैल को डुप्लीकेट ईपिक का वितरण संबंधित मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से कराया जायेगा।

होर्डिंग्स-बैनर की अनुमति लेनी होगी

अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार के लिए जगह-जगह कट आउट, होर्डिंग्स, बैनर व झंडे भी लगाये जाते है, ये भी बिना अनुमति के नहीं लग सकेंगे। जहां-जहां पर उपरोक्त में से किसी भी प्रचार माध्यम का प्रयोग किया जायेगा, वहां उस पर आने वाला प्रतिदिन का खर्च एवं कुल खर्च का उल्लेख आवेदन में होने पर ही आवेदन पर विचार किया जाना चाहिए। यहां भी उल्लेखनीय है कि कोई भी अभ्यर्थी किसी प्रायवेट व्यक्ति के मकान, दुकान या परिसर से किसी प्रकार का कोई प्रचार करना चाहता है तो उसको सर्वप्रथम उस संबंधित व्यक्ति से उक्त परिसर पर प्रचार सामग्री लगाने अथवा दीवार पर लिखने के लिए लिखित सहमति लेनी होगी  और उसके बाद उक्त स्थान पर लिखने, झंडे-बैनर लगाने की अनुमति खर्च बताते हुए प्राप्त करनी होगी। संबंधित अधिकारी से अनुमति प्राप्त होने के बाद ही अभ्यर्थी मकान पर लेखन या झंडा-बैनर या पोस्टर या कट आउट लगा सकेगा अन्यथा की स्थिति में या तो प्रकरण संपत्ति विरूपण में आयेगा या लेखा में उचित जानकारी न देने का प्रकरण बनेगा। वर्णित स्थितियों से हटकर भी बहुत सारी अन्य स्थितियां हो सकती हैं। यह बारीकी से देखना है कि चुनाव प्रचार का कोई भी कार्य बगैर किसी खर्च के संपन्न नहीं होता और चुनाव प्रचार में किसी अभ्यर्थी के पक्ष में खर्च करने वाला अभ्यर्थी से भिन्न व्यक्ति भी हो सकता है परंतु बिना अनुमति के एवं बिना अभ्यर्थी की सहमति के उक्त व्यय नहीं हो सकता तथा ऐसे समस्त खर्च का हिसाब बिना पेश किए तथा अनुमति प्राप्त किये ऐसा कोई कार्य कराना अभ्यर्थियों के लिए अनुमत नहीं है।     रिटर्निंग अधिकारी को यह भी ध्यान रखना है कि प्रत्येक उपरोक्त प्रकार की गतिविधि एवं अन्य संभावित चुनाव प्रसार की गतिविधि की वीडियो रिकार्डिंग व्ही.एस.टी. से अवश्य कर ली जाये।

टॉकिज में राजनैतिक विज्ञापनो का बिना प्रमाणीकरण प्रदर्शन प्रतिबंधित

 निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियो द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं दृश्य / श्रव्य माध्यम से विज्ञापन जारी करने के पूर्व विज्ञापनो का प्रमाणिकरण एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनिटरिंग कमेटी) से करवाना अनिवार्य किया गया है। निर्वाचन के दौरान बिना सर्टिफिकेशन के अभ्यर्थियो के विज्ञापन सिनेमा हॉल मे चलाने पर प्रतिबंधित किया गया है। इस तरह की घटना संज्ञान मे आने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने उक्त आदेश आगर के अजय श्री टॉकीज को जारी कर दिये है। 

प्रचार अभियान में प्लास्टिक से बनी सामग्री का इस्तेमाल न करें

भारत निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों को चुनाव अभियान में पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सिंगल-यूज-प्लास्टिक और पॉली विनाइल क्लोराइड (पीवीसी) से बनी प्रचार सामग्री का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।  निर्वाचन आयोग ने इस बारे में हाल ही में एक पत्र जारी कर सभी राजनैतिक दलों से कहा है कि अपने चुनाव प्रचार अभियान को पर्यावरण के अनुकूल बनायें। उन्हें प्रचार सामग्री में सिंगल-यूज-प्लास्टिक और पीवीसी का उपयोग न करने के लिए पर्याप्त उपाय अपनाने एवं कदम उठाने चाहिए।  निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दलों को भेजे इस पत्र में केन्द्र शासन के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा निर्वाचनों के दौरान प्रचार सामग्री में सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प का उपयोग करने के प्रयास करने तथा पार्टियों एवं उम्मीदवारों को इसके लिए प्रोत्साहित करने की दी गई राय का उल्लेख भी किया है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि प्लास्टिक से बने पोस्टर, बैनर, कट-आउट्स, होर्डिंग्स एवं अन्य प्रकार की प्रचार अभियान सामग्री को निर्वाचन के बाद फेंक दिया जाता है।  इस तरह के सिंगल-यूज-प्लास्टिक अथवा पॉली विनाइल क्लोराइड (पीवीसी) के कचरे को एकत्र नहीं किया जाता है और ये अपशिष्ट बन जाती है।  इससे भू एवं जल प्रदूषण फैलता है साथ ही खुली हवा में इन्हें जलाने से विषाक्त उत्सर्जन पैदा होता है जिससे मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है। निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों को प्लास्टिक से बनी प्रचार सामग्री के इस्तेमाल से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के साथ-साथ प्लास्टिक के विकल्प के रूप में कम्पोस्टेबल प्लास्टिक, प्राकृतिक फैब्रिक और पुर्ननवीनीकृत कागज की बनी प्रचार सामग्री का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।  आयोग ने इस संबंध में पूर्व में जारी एक अपने निर्देश का उल्लेख करते हुए कहा है कि प्लास्टिक या पीवीसी से बनी सामग्री के निपटान के लिए स्थानीय निकायों द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रिया पर आने वाली लागत चुनाव लड रहे उम्मीदवार अथवा राजनैतिक दल से वसूल की जायेगी।

मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों पर अनिवार्य न्यूनतम सुविधायें मिलेगी

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस पर मतदान केंन्द्रों पर रैम्प, पीने के पानी, आवश्यक फर्नीचर, मेडिकल किट, आवश्यक विद्युत, हेल्प डेक्स, उपयुक्त संकेतक, शौचालय, छाया, मतदाता के साथ आयें बच्चों के लिए शिशु-गृह, दिव्यांगजनों के लिए परिवहन तथा स्वयंसेवकों की व्यवस्था की जायेगी। मतदान केन्द्रों पर मतदाता सुगमता पोस्टर की व्यवस्था भी रहेगी।

श्री सिद्ध विनायक गणेश मंदिर में मनाया गया फाग महोत्सव, पुष्प वर्षा कर फाग गीतों पर झूमी महिलाएं

sehore news
सीहोर। शहर के पल्टन स्थित श्री सिद्ध विनायक गणेश मंदिर में दोपहर दो बजे से चार बजे तक विभिन्न महिला मंडल ने फागोत्सव मनाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद महिला विंग की जिलाध्यक्ष श्रीमती मोहिनी मनीष अग्रवाल ने बताया कि फाग महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने श्रद्धा से भाग लिया। महिलाओं ने विभिन्न फाग गीत प्रस्तुत कर पुष्प वर्षा की तथा गुलाल लगा एक दूजे को होली की शुभकामना दी। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण राधा-कृष्ण की वेशभूषा में बच्चों की झांकी रही। उन्होंने बताया कि शहर के पल्टन स्थित श्री सिद्ध विनायक गणेश मंदिर में फाग महोत्सव कार्यक्रम में महिलाओं का अग्रवाल समाज की श्रीमती तारा मणि अग्रवाल आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं को प्रसाद वितरण किया गया। आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। फाग महोत्सव के दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की अध्यक्ष श्रीमती उषा रमेश सक्सेना, प्रेमलता राठौर, मीना अग्रवाल, मीना उपाध्याय, ज्योति मिश्रा, नीना अग्रवाल, मधू अग्रवाल, मोना चौरसिया, संध्या मोदी और ज्योति मोदी आदि शामिल थे। 

जिला कांग्रेस कमेटी में किया गया विशेष बैठक आयोजन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों से भेंट करेंगे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
सीहोर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह शुक्रवार को शहर के लुनियापुरा चौराहा स्थित यशराज गार्डन में कांग्रेसजनों और क्षेत्रवासियों से चर्चा करेंगे। इसके लिए गुरुवार को शहर के बस स्टैंड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी शामिल थे। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह सुबह ग्यारह बजे नगर में प्रवेश करेंगे। इसके बाद श्री सिंह जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम निपानिया पहुंचेगे और इसके पश्चात शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर के दर्शन करने के उपरांत शहर के लुनियापुरा चौराहा स्थित यशराज गार्डन में शाम पांच बजे तक कांग्रेसजनों और क्षेत्रवासियों से भेंट करेंगे। श्री सिंह की अगवानी कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को शहर के बस स्टैंड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पूर्व विधायक रमेश सक्सेना सहित अन्य कांग्रेसजनों ने तैयारियों की समीक्षा की। श्री ठाकुर ने  सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन, ब्लॉक कांग्रेस, शहर कांग्रेस,पार्षद गण, मंडलम, सेक्टर, कार्यकारी अध्यक्ष गण, एनएसयूआई, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस ,सेवा दल, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एवं सभी मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों से शामिल होने की अपील की है। कार्यालय में आयोजित विशेष बैठक के दौरान कांग्रेस नेता ओमदीप, धर्मेन्द्र ठाकुर, ओम वर्मा, रुकमणी रोहिला, सुरेश साबू, राजीव गुजराती, मुकेश ठाकुर, रघुवीर दांगी, शंकर खरे, देवेन्द्र ठाकुर, विवेक राठौर, सुनील दुबे, भगत सिंह, पंकज शर्मा, दीलिप सिंह गुर्जर, खुमान सिंह गुर्जर आदि मौजूद थे। 

गिरिराज सिंह बेगूसराय से 06 अप्रैल को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे

0
0
giriraj-nomination-on-6th
अरुण कुमार (आर्यावर्त) काफी जद्दोजहद के बाद गिरिराज सिंह आखिरकार मान ही गए हैं।दिल्ली से पटना लौटते ही गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे 06 अप्रैल को बेगूसराय से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'शुक्रवार को 12:30 बजे पटना से अपने कर्मभूमि बेगूसराय के लिए प्रस्थान करेंगे एवं सिमरिया में पूजा उपरांत भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश मंत्री रामलखन सिंह से मिलने उनके निवास स्थान बिहट जाऊंगा।आगे आपको बताते चलूँ कि गिरिराज सिंह नवादा लोकसभा सीट नहीं मिलने से काफी नाराज थे।नवादा लोकसभा सीट लोजपा के खाते में चली गई थी।उसके बाद से गिरिराज सिंह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर लगातार जुबानी हमला कर रहे थे,पर अमित शाह ने ट्वीट कर यह कन्फर्म किया था कि गिरिराज सिंह नाराज नहीं हैं और वे बेगूसराय से ही चुनाव लड़ेंगे।जिसके बाद दिल्ली से पटना लौटते ही गिरिराज सिंह ने अमित शाह की तारीफ भी की और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता की पीड़ा को समझा इसके लिए मैं उनका आभारी हूँ, और मैं बेगूसराय से चुनाव लड़ने के काल भी तैयार था,आज भी हूँ एयर कल भी रहूँगा।

पूर्णिया : बेहोशी हालत में महिला मिली मक्के के खेत में

0
0
 एंबुलेंस चालक ने अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान
women-found-purnia
पूर्णिया : जलालगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच के पास मक्के के खेत में गुरूवार को एक महिला बेहोशी की हालत मिलने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। महिला को किसी ने जलालगढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं एंबुलेंस चालक गोपाल कुमार रजक ने महिला को एंबुलेंस पर बैठा कर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज चल रहा है। महिला कुछ देर के बाद होश में आई तो उसने अपना नाम सुनिता पति विश्वनाथ और पता कटिहार जिला के पोठिया निवासी बताई। उसके बाद महिला फिर बेहोश हो गई। अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि महिला जहर खाने से बेहोश हो गई है लेकिन उपचार के बाद अब वह खतरे से बाहर है। साथ ही चिकित्सक ने महिला के साथ दुष्कर्म होने की भी अाशंका जताई है। चिकित्सक ने बताया कि महिला की मेडिकल जांच होने के बाद ही असलियत का पता चल पाएगा। वहीं पुलिस ने महिला के साथ से एक मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस मोबाइल से काॅल डिटेल खंगाल रही है। वहीं सुनिता के साथ यह सब कैसे हुआ यह होश आने के बाद ही पता चल पाएगा।

...एंबुलेंस चालक ने बचाई महिला की जान :
women-found-purnia
यदि एंबुलेंस चालक गोपाल समय पर नहीं पहुंचता और सुनिता को सदर अस्पताल नहीं पहुंचाता तो शायद सुनिता नहीं बच पाती। गोपाल ने बताया कि वह जलालगढ़ में था। तभी किसी ने एक महिला सड़क किनारे मिलने की सूचना दी। गोपाल तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया। वहां पहुंचने के बाद पता चला कि महिला को किसी ने जलालगढ़ अस्पताल पहुंचा दिया है। गोपाल अस्पताल पहुंचा तो रेफर होने की जानकारी मिली और गाेपाल ने मरीज को एंबुलेंस पर बैठा कर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद वह खतरे से बाहर है। अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि यदि सुनिता को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाता तो शायद उसे बचाना मुश्किल हो जाता। वहीं गोपाल के इस कार्य की सराहना सबने की।

पूर्णियां : आम की उत्पादकता व आमद बढ़ाने के लिए जरूरी है बाग प्रबंधन

0
0
  • - आम के बगीचे में जब मंजर आ जाएं तो बेशक बाग प्रबंधन की दिशा में कदम उठाने चाहिए : डॉ अभिषेक प्रताप सिंह 

mango-management
कुमार गौरव । पूर्णिया : आम के पेड़ फलन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पेड़ों में मंजर सघन हो चुके हैं और आम के छोटे छोटे दाने निकल आए हैं। बता दें कि देश के उत्तरप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक व आंध्रप्रदेश के अलावे बिहार में आम का पैदावार बृहत पैमाने पर किया जाता है। बिहार में 150.64 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में आम की खेती होती है। जिससे 1479.58 हजार टन आम का उत्पादन होता है। सूबे में आम की उत्पादकता 9.82 टन प्रति हेक्टेयर है जो राष्ट्रीय उत्पादकता से थोड़ा ज्यादा है। ऐसे में आम की खेती हर लिहाज से महत्वपूर्ण है। कृषि वैज्ञानिक का कहना है कि आम की उत्पादकता बढ़ाने के लिए बाग प्रबंधन आवश्यक है और मंजर आने के बाद बाग का वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन किया जाए तो आमद में बढ़ोत्तरी संभव है। 

...मंजर निकलने के साथ ही करें बाग प्रबंधन : 
कृषि वैज्ञानिक डॉ अभिषेक प्रताप सिंह कहते हैं कि आम के बगीचे में जब मंजर आ जाएं तो बेशक बाग प्रबंधन की दिशा में कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि मंजर निकलने के साथ ही इमिडाक्लोरप्रिड 17.8 एमएल/1 मिलीलीटर दवा प्रति दो लीटर पानी में और घुलनशील गंधक चूर्ण, फफूंदनाशक दवा 80 डब्ल्यूपी प्रति दो ग्राम/लीटर पानी में घाेलकर छिड़काव करने से आम का मधुवा कीट व चूर्णिल आसिता रोग की उग्रता में कमी आती है। वहीं विकृत मंजर को तोड़कर बाग से बाहर ले जाकर जला देना चाहिए या जमीन में गाड़ देना चाहिए। मुख्य तने पर बोर्डो पेस्ट (एक किलोग्राम चूना, एक किलो तूतिया और दस लीटर पानी) से पुताई करनी चाहिए। सबसे प्रमुख बात यह है कि इस अवस्था में सिंचाई नहीं करनी चाहिए नहीं तो फल झड़ने की संभावना बढ़ जाती है। 

...कृषि रसायन का न करें इस्तेमाल : 
कृषि वैज्ञानिक कहते हैं कि मटर के दाने के बराबर फल हो जाने के बाद फूल के अच्छी प्रकार से खिल जाने के बाद से लेकर फल के मटर के दाने के बराबर होने की अवस्था के मध्य किसी भी प्रकार का कोई भी कृषि रसायन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। नहीं तो फूल के कोमल हिस्से घावग्रस्त हो जाते हैं। जिससे फल बनने की प्रक्रिया बुरी तरह से प्रभावित होती है। मटर के दाने के बराबर फल हो जाने के बाद इमिडाक्लोरप्रिड 17.8 एसएल/01 मिली दवा प्रति दो लीटर पानी में और हैक्साकोनाजोल 01 ग्राम/दो लीटर पानी या डाइनोकैप 46 ईसी 01 मिली दवा प्रति एक लीटर पानी में घोलकर छिड़कने से मधुवा व चूर्णिल आसिता की उग्रता में कमी आती है। वहीं प्लानोफिक्स दवा 01 मिली प्रति 3 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करने से फल के गिरने में कमी आती है। इस अवस्था में हल्की सिंचाई शुरू कर देनी चाहिए। जिससे बाग की मिट्‌टी में नमी बनी रहे। लेकिन इस बात का ध्यान देना चाहिए कि पेड़ के आसपास जलजमाव न हो। 

...मार्बल अवस्था (गुठली) में किए जाने वाले कृषि कार्य :
डॉ सिंह ने बताया कि आईआईएचआर बैंगलोर द्वारा विकसित मैंगो स्पेशल या सूक्ष्म पोषक तत्व जिसमें घुलनशील बोरोन की मात्रा ज्यादा हो प्रति 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करने से फल के झड़ने में कमी आती है और फल की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी होती है। बाग में हल्की हल्की सिंचाई करके मिट्‌टी को हमेशा नम बनाए रखना चाहिए। इससे आम की पैदावार अच्छी होती है। उन्होंने कहा कि छिड़काव के अलावे बाग की सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। डाइक्लोरोवास 1.5 मिली लीटर प्रति लीटर पानी में घोलकर अच्छी तरह से छिड़काव करना चाहिए। इसी घोल से मुख्य तने का भी छिड़काव करना चाहिए। ऐसा करने से आम के फल छेदक कीट की उग्रता से बच जाते हैं और पैदावार में बढ़ोत्तरी होती है।

बिहार : संभावना है कि नवादा सीट के प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं

0
0
nawada-candidate-may-withdraw-nomination
अरुण कुमार (आर्यावर्त) लोकसभा चुनाव और नवादा विधानसभा उपचुनाव के लिए नाम निर्देशन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम में से कुछ उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। अंतिम रूप से नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद पूरा दृश्य स्पष्ट हो जाने पर कई उम्मीदवार अपनी स्थिति का आंकलन करते हुए नाम निर्देशन वापस लेने का निर्णय ले सकते हैं।ऐसी स्थिति में नाम वापसी के बाद ही साफ हो पाएगा कि अंतिम रूप से कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। अंतिम रूप से चुनाव मैदान में डटे सभी प्रत्याशियों का नाम सामने रह जाने पर।पूर्ण रूप से चुनाव का मिजाज साफ हो पाएगा।5 लोगों का नामांकन रद्द, किया गया था।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने निर्दलीय चंदन कुमार,भारत मिटाओ पार्टी के प्रत्याशी संजय प्रसाद,निर्दलीय नीरज लाल यादव,बहुजन मुक्ति पार्टी के अखलाकुर रहमान,नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नवीन कुमार का नामांकन रद्द किया गया था। लोकसभा चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है,जो कि निंम्नांकित है।

1-विष्णुदेव यादव-बहुजन समाज पार्टी

2-तुलसी दयाल- आम जन पार्टी सेक्यूलर,

3-आदित्य प्रधान- पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक),

4-रंगनाथाचार्य- शिव सेना

5-विजय राम- मूल निवासी समाज पार्टी

6-निवेदिता सिंह- निर्दलीय

7-प्रो. केबी प्रसाद- निर्दलीय

8-राकेश रौशन- निर्दलीय

9-राजेश कुमार- निर्दलीय,

10-संजय प्रसाद- भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी

11-मोकीम उद्दीम- राष्ट्रीय उलमा काउंसिल पार्टी,

12-अखलाकुर रहमान- बहुजन मुक्ति पार्टी

13-नवीन कुमार- नेशनलिस्ट कॉग्रेस पार्टी

14- नीरज लाल यादव- निर्दलीय,

15. चन्दन कुमार- लोक जनशक्ति पार्टी

16. विभा देवी- राष्ट्रीय जनता दल

17. नरेश प्रसाद-निर्दलीय

18. चन्दन कुमार- निर्दलीय।

बिहार : शत्रुघ्न सिन्हा 06 अप्रेल को होंगे कॉंग्रेस में शामिल

0
0
shatrughan-sinha-will-join-congress-on-6-may
वॉलीवुड अभिनेता बिहारी बाबू (शत्रुघ्न सिन्हा) अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद भी (बीजेपी के बागी) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की एंट्री आज नहीं हो सकी है। इसको लेकर कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस भी आयोजित की गई थी,लेकिन शत्रुघ्न ने कांग्रेस में एंट्री अंतिम समय में टाल दी। इस बात को लेकर कई सवाल भी उठने लगे।अब खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने इसका राज खोला है।शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि लालू यादव ने उनको नवरात्रि के प्रथम दिन यानी कलशस्थापन के दिन 06 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी है।शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लालू यादव मेरे पारिवारिक मित्र हैं।हम एक दूसरे के बेहद करीब हैं।बातचीत जारी है।उन्होंने कहा कि ये नवरात्र की बात लालू ने ही कही है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे देरी से दुखी नहीं हैं। लालू ने नवरात्रि में शामिल होने की बात कही थी। हालांकि जानकार इसे सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में जारी तकरार से जोड़कर भी देख रहे हैं।बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा 06 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे। इससे पहले राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि नेहरु गांधी परिवार हमेशा से देश निर्माण में लगा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी गड़बड़ नहीं हुई है।कैसी भी हालात हों वह अपनी सीट पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि नए ठिकाने की तलाश में शत्रुध्न सिन्हा पिछले काफी समय से वे राजद नेताओं के संपर्क में थे और रांची रिम्स में भर्ती लालू यादव से जाकर मुलाकात भी की थी।इस बात के भी कयास लगाए जा रहे थे कि वे राजद में शामिल हो सकते हैं।लेकिन अब यह तय हो चुका है कि वे कांग्रेस में शामिल होंगे।बताया जा रहा है कि लालू यादव ने ही उन्हें कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी है।गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले शत्रुघ्न सिन्हा भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लगातार बगावती तेवर अपनाए हुए थे,जिस कारण पार्टी ने आगामी आम चुनाव के लिए उन्हें पटना साहिब से टिकट नहीं दिया।नतीजन अब शत्रुघ्न सिन्हा कॉंग्रेस के शरण मे राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के कहने पर चले गए हैं।राजनीति की भी अपनी कोई नीति होती है शायद ये अंहि नीतियों का नतीजा है।

पूर्णियां :समाजसेवी ने शहर की समस्याओं पर पदाधिकारियों का कराया ध्यान आकृष्ट

0
0
attention-for-city-issue-madhubaniपूर्णिया :शहरवासी कई मुख्य समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन इस दिशा में जो सार्थक प्रयास होने चाहिए वो नहीं हो रहा है। उक्त बातें समाजसेवी सोनी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा। उन्होंने जिले के पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि आजतक शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पाया है। हर चौक चौराहे पर जाम से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जो मंजिल आधे घंटे में तय होती है उसे पूरा करने में एक घंटे से अधिक का समय लगाना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर बिहार टॉकीज रोड, मधुबनी माता स्थान जाने वाली सड़क पर धूल के कारण राहगीरों को एवं स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन सड़कों के निर्माण कार्य की शुरूआत नहीं हो पाई है। वहीं दूसरी ओर सड़कों पर सरपट दौड़ रहे वाहनों पर भी उन्होंने नकेल कसने की आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवा चालक, ट्रैक्टर चालक हो या अन्य वाहन चालक तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस पर परिवहन विभाग लगाम नहीं लगा पा रहा है। निजी स्कूलों के बारे सोनी सिंह ने कहा कि अभिभावकों का शोषण निजी स्कूलों में तरह तरह के फीस के जरिये हो रहा है। इस पर पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक चुप्पी साधे हैं और अभिभावकों की लाचारी का फायदा उठाकर उन्हें शोषित किया जाता है। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नगण्य है। गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर किया जा रहा है। शहर में मुख्य नाला नहीं रहने के कारण कई जगहों से दुर्गंध आती है। जो कि उस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाता है और नाक पर हाथ रखकर गुजरने को मजबूर हो जाते हैं। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बीच सड़क पर पोल का होना एवं जर्जर तार से शहरवासियों को काफी दिक्कत महसूस करना पड़ता है। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण लगातार जर्जर तार से शहर में बिजली गुल रहती है। वहीं खेल खिलाड़ी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि शहर में युवाओं के लिए खेल के मैदान को राजनीतिक सभा में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही डिज्नीलैंड मेला लगा दिया जाता है जिससे बच्चों को खेलने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

पूर्णिया : बाजार में सही रेट नहीं मिलने से किसान औने पौने कीमत पर आलू बेचने को मजबूर

0
0
- सिर पर कर्ज अदायगी की तलवार लटके होने के कारण किसानों के लिए उत्पादित आलू को तत्काल बाजार भाव के हिसाब से बेचने की मजबूरी होती है
potato-farmer-purniyan
पूर्णिया :इसे विडंबना कहिए या कुछ और किसानों पर आफत की मार कम होती नहीं दिख रही है। किसानों की हजारों हेक्टेयर में लगी आलू की फसल औने पौने भाव में बिक रही है और हरी सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। परवल 80 से 100 किलो, भिंडी 60 प्रति किलो, मटर 50 प्रति किलो, कटहल 80 प्रति किलो और कद्दू 25 से 30 पीस तक बिक रहा है। आलू उत्पादक किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। प्रखंड के बहुत सारे किसानों ने बाजार रेट में सुधार की उम्मीद में अभी तक अपने खेतों से आलू नहीं निकाला है। अभी उम्दा किस्म की कोशिका आलू पांच एवं पुखराज वैरायटी की कीमत चार रूपए प्रति किलो है। किसानों की समस्या यह है कि इस रेट पर आलू बेचने से किसानों को मुनाफा मिलना तो दूर उनकी लागत वसूली पर भी आफत है। कृषक अजोधी यादव कहते हैं कि महंगे कंपोस्ट बीज खाद सिंचाई मानव श्रम एवं कीटनाशकों पर लगी राबाजार में सही रेट नहीं मिलने से किसान औने पौने कीमत पर आलू बेचने को हैं मजबूर शि से किसान पहले से ही कर्ज में डूबे हैं। उस पर सही कीमत नहीं मिलने से उनके सामने समस्या विकराल हो गई है। औसतन प्रति एकड़ आलू की फसल में शुरू से लेकर आखिर तक उत्पादन लागत 50 हजार या इससे ज्यादा है। ऐसे में उत्पादन लागत की वसूली किसानों के लिए फिलवक्त टेढ़ी खीर है। 

...स्टोरेज में भी है जोखिम : 
आलू उत्पादक किसानों के लिए प्रखंड के शीत गृहों में स्टोर का विकल्प तो है।  लेकिन यह व्यवहारिक नहीं है। इसका कारण यह है कि आलू उत्पादन से जुड़े हुए किसानों में लघु एवं सीमांत किसानों की एक बड़ी तादाद है। आलू उत्पादक गंगा प्रसाद चौहान व महावीर साह कहते हैं कि हमलोग खाद बीज विक्रेताओं से लेकर स्थानीय महाजनों एवं इसके अलावा कुछेक बैंकों से केसीसी ऋण लेकर आलू की खेती करते हैं। फसल उत्पादन के तुरंत बाद इसे बेचकर वे कर्ज चुकाते हैं। सिर पर कर्ज अदायगी की तलवार लटके होने के कारण किसानों के लिए उत्पादित आलू को तत्काल बाजार भाव के हिसाब से बेचने की मजबूरी होती है। दूसरे शीतगृहों में उन्हें प्रति क्विंटल के हिसाब से स्टोरेज चार्ज चुकता करना पड़ता है। वहीं कृषक शंकर साह व नाथूलाल राम कहते हैं कि स्टोरेज में आलू रखने में 250 से 300 प्रति क्विंटल का खर्चा आता है। स्टोरेज के कुछ एक महीनों सही मूल्य नहीं मिलने के कारण किसानों को घाटा ही उठाना पड़ता है। पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड को देखें तो कई कई बार बाजार मूल्य में गिरावट के कारण किसानों को या तो स्टोर रेट देने तक के लाले  खड़े हैं। कई बार ऐसा भी हुआ है कि किसान स्टोरेज में ही आलू छोड़ देने पर विवश हो जाते हैं।

बिहार : ईसाई समुदाय के द्वारा 18 अप्रैल को होने वाले चुनाव तिथि में बदलाव की मांग

0
0
अब अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के द्वारा 18 अप्रैल को होने वाले चुनाव तिथि में परिवर्तन करने की मांगपवित्र सप्ताह के दौरान ईसाई कर्मियों को चुनाव कार्य से दूर रखने का आग्रह
demand-to-change-election-date
संघ के महासचिव एस.के.लौरेंस ने ई-मेल भेजा था बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को। मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा महासचिव के प्रेषित ई-मेल को मुख्य चुनाव आयुक्त के ई-मेल पर फारवर्ड कर दिया है। अब देखना है कि मुख्य चुनाव आयुक्त के द्वारा क्या कदम उठाया जा रहा है। वेलडन ! महासचिव एस.के.लौरेंस। पटना,27 मार्च। एक कहावत है ‘देर आये दुरूस्त आये‘। यह कहावत ईसाई समुदाय को लेकर सटिक है। कहने का मतलब है कि कल बुधवार को नवगठित क्रिश्चियन वेलफेयर एसोसिएषन ने गुड फ्राइडे के अवसर पर चुनाव नहीं करवाने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त को धन्यवाद दिया। वहीं पवित्र सप्ताह के आलोक में ईसाई धर्मावलम्बियों को चुनावी ड्यूटि नहीं देने का आग्रह किया था।  बताया जाता है कि गुड फ्राइडे के दिन चुनाव न हो तथा अन्य चुनाव के दिनों में भी ईसाई मतदाताओं को गुड फ्राइडे से सम्बंधित अन्य दिनों के धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने में रुकावट नहीं आए,इसके लिए मुख्य चुनाव आयोग,नयी दिल्ली,बिहार स्थित चुनाव आयोग को पूर्व में ही अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ द्वारा पत्र लिखा जा चुका है। यह भी बता दें कि कि इस चुनाव से पूर्व के चुनाव के वक्त भी अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण ने ईसाई समुदाय के हक में जागरूकता दिखाते हुए इससे पहले सम्बंधित आयोग तथा पदाधिकारियों को पत्र लिखता आया है। उपरोक्त पत्र भी पूर्व में ही अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त, नयी दिल्ली, बिहार चुनाव आयोग को भेजकर अनुरोध किया जा चुका है।

अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ,पटना के महासचिव एस. के.लॉरेंस ने कहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त,नयी दिल्ली को ई-मेल किए हैं। उसमें कहा गया है कि महापर्व गुड फ्राइडे से एक दिन पहले 18 अप्रैल को ‘मॉन्डी थर्सडे‘ है। इस दिन पवित्र परमप्रसाद की स्थापना दिवस है। उस दिन पुरोहित 12 लोगों का पैर धोते हैं। ईसा मसीह ने 12 षिष्यों का पैर धोए थे। इस अवसर पर चर्च में विशेष धार्मिक कार्यक्रम किया जाता है। उस दिन 18 अप्रैल 2019 को देश के 13 राज्यों के 97 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है। 18 अप्रैल को होने वाले चुनाव की तिथि को बदलने तथा चुनाव के दौरान हर बुधवार तथा शुक्रवार (गुड फ्राइडे तक) को होने वाले धार्मिक कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए,उन दिनों होने वाले चुनाव के दिन ईसाई कर्मचारियों को चुनाव कार्य से अलग रखने का आग्रह किया गया है। ऐसा करने से ईसाई समुदाय के कर्मचारी भी विशेष धार्मिक कार्यक्रम में 18 अप्रैल को शामिल हो सकेंगे।  बताते चले कि संघ के महासचिव एस.के.लौरेंस ने ई-मेल भेजा था बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को। मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा महासचिव के प्रेषित ई-मेल को मुख्य चुनाव आयुक्त के ई-मेल पर फारवर्ड कर दिया है। अब देखना है कि मुख्य चुनाव आयुक्त के द्वारा क्या कदम उठाया जा रहा है। वेलडन ! महासचिव एस.के.लौरेंस।

बेगुसराय : विश्व रंगमंच दिवस पर लघु नाट्य प्रतियोगिता लेखन आयोजित

0
0
writing-compitition-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर बुधवार को गंगा ग्लोबल बीएड काॅलेज में लघु नाटक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें सत्र 2018-20 के 22 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।प्रतियोगिता का आयोजन गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन के परफाॅर्मिंग आर्ट्स विभाग द्वारा किया गया। विभाग के प्रभारी प्रो. परवेज यूसुफ ने बताया कि भावी शिक्षकों को रंगमंच और नाट्य कला के प्रति जागरूक करने तथा एक कुशल शिक्षक बनाने के उद्देश्य से नाटक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि ये शिक्षक बनकर जब किसी विद्यालय में जाएंगे तो वहां के बच्चों को लेकर कई प्रकार की एक्टिविटी करेंगे जिसमें अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम नाट्य मंचन भी होगा।जिसके लिए उन्हें नाटक को कहीं खोजने की आवश्यकता नहीं होगी।बल्कि स्वयं से ये शिक्षक वहां की स्थिति और  छात्रों की अनुसार नाटक लिख सकेंगे।दूसरी तरफ नाटक लेखन के माध्यम से लेखन कला में भी दक्ष हो सकेंगे।जो भाषा कौशल के अंतर्गत शिक्षकों का एक सशक्त हथियार है।इन भावी शिक्षकों को बताया गया कि आज नाट्यकला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है बल्कि इस कला के माध्यम से बच्चों को शिक्षित और जागरूक कर सकेंगे जो केवल संवाद से संभव नहीं है।नाटक स्वयं साहित्य का एक सशक्त रूप है जो मंचन के समय दृश्य और श्रव्य के माध्यम से अपनी बात मजबूती के साथ अभिव्यक्त करने में सक्षम है।

प्रतिभागियों में शामिल रहे भावी शिक्षक
प्रतिभागियों में वीणा, कंचन, सुजाता, अपर्णा, देवकी, मनीषा, नीतू, प्रियंका, ब्यूटी, आकांक्षा, राजा कुमार, अजीत, सतीश, मोहन, चंदन, विक्रम, नितीश, दीपक, फैज़, रविशंकर, जितेन्द्र आदि काफी उत्साहित दिखे।इस अवसर पर संयोजक प्रो. परवेज़ यूसुफ़ तथा  प्राचार्य डाॅ. शैलेन्द्र प्रताप दुबे के अलावा डाॅ. राजेश सिंह, प्रो. अनामिका, प्रो. सुधाकर पांडे, प्रो. विनोद, प्रो. विपिन, प्रो. नीलम, प्रो. अंजलि और प्रो. कामायनी उपस्थित थीं।

लेखन के लिए दिया गया नाटकों का शीर्षक
चिंजीस्त्री शिक्षागरीब की लड़की शून्य से अनंत की ओर अंधविश्वास दूर हुआ शिक्षित समाज शिक्षा में भेदभाव शुरुआत तो करोशिक्षा में समय का महत्वजीवन में मेहनत शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती शिक्षा का महत्वआदि विषयों पर लघु नाट्य लेखन प्रतियोगिता हुुुई सम्पन्न।

बिहार : महावीर वात्सल्य अस्पताल में विशेष स्पाइन परीक्षण शिविर सम्पन्न

0
0
डाक्टर बजाज पुनः 27 जून को स्पाइन के मरीजों के परीक्षण
mahavir-vatsaly-hospital
पटना,28 मार्च।आज महावीर वात्सल्य अस्पताल में एक दिवसीय विशेष स्पाइन परीक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर के दौरान डाक्टर एस.एन.बजाज,विभागाध्यक्ष स्पाइन सर्जरी इकाई मैक्स स्मार्ट सुपरस्पेशियल्टी अस्पताल,दिल्ली के स्पाइन के विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 77 मरीजों की आज जांच की। डाक्टर बजाज ने चिकित्सीय परीक्षण पर बल देते हुए कहा कि सही परीक्षण से ही अधिकांश बीमारी का पता चलता है। उन्होंने सुझाव दिया कि पीठ दर्द से पीड़ित व्यक्तियों को शुरूआती अवस्था में ही किसी हड्डी रोग या स्पाइन रोग विशेषज्ञ से चिकित्सा करवानी चाहिए तथा आवश्यकता पड़ने पर ‘सर्जरी से बचने की मानसिकता‘ छोड़कर सर्जरी कराना चाहिए। परीक्षण शिविर के दौरान डाक्टर एस.एस.झा ने कहा कि लम्बी उम्र और मोटापा के कारण स्पाइन की बीमारियां खासकर स्पानल केनाल स्टोनासिस में वृद्धि हो रही है जिससे मरीज कुछ देर चलने के बाद पैरों में भारीपन महसूस करते हैं और मरीज फिर उसी तरह चल सकता है। डाक्टर झा ने कहा कि यू तो ऐसी स्थिति में आॅपरेशन की आवश्यकता होती है परंतु कुछ नियमित दवाओं के सेवन से भी इससे छुटकारा मिल सकता है। परीक्षण शिविर के सफलतापूर्वक समापन के अवसर पर डाक्टर एस.एस.झा, निदेशक एवं हड्डी, नस एवं जोड़ प्रत्यारोपण विभागाध्यक्ष, महावीर वात्सल्य अस्पताल ने जानकारी दिन है कि डाक्टर बजाज पुनः 27 जून को स्पाइन के मरीजों के परीक्षण हेतु महावीर वात्सल्य अस्पताल में आएंगे।

पूर्णिया : मखाना मिथिलांचल का धरोहर

0
0
 इसके सर्वांगीण विकास के लिए कृषि महाविद्यालय कर रहा है हरसंभव प्रयास : डाॅ पारसनाथ
makhana-mithila-dharohar
पूर्णिया : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंतर्गत सहायक निदेशक उद्यान सहरसा द्वारा वित्तपोषित दो दिवसीय मखाना उत्पादन एवं प्रसंस्करण तकनीक विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन तकनीकी जानकारी के साथ साथ प्रक्षेत्र भ्रमण, समापन सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि डाॅ पारसनाथ, सह अधिष्ठाता सह प्राचार्य ने की। प्राचार्य ने कहा कि मखाना मिथिलांचल का धरोहर है। इसके सर्वांगीण विकास के लिए कृषि महाविद्यालय, पूर्णिया द्वारा लगातार मखाना फसल पर अनुसंधान के साथ साथ सबौर मखाना-1 प्रजाति के बीज उत्पादन एवं मखाना उत्पादन तकनीकों का वैज्ञानिकों द्वारा प्रसार एवं प्रशिक्षण कार्य चलाया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि इस वर्ष लगभग 200 एकड़ में सबौर मखाना-1 प्रजाति को विभिन्न संस्थानों एवं किसानों के व्यक्तिगत सहयोग से बिहार के सहरसा, पूर्णिया, सुपौल एवं पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के किसानों के खेत में लगाया गया है। साथ ही मखाना पौध में व्याधियों एवं कीट का उचित प्रबंधन के बारे मेंे उन्होंने किसानों को जानकारी दी। मखाना वैज्ञानिक तथा प्रधान अन्वेषक डॉ अनिल कुमार ने महाविद्यालय द्वारा विकसित मखाना की प्रजाति सबौर मखाना-1 बीज की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किसानों के बीच इस बीज की मांग को देखते हुए बड़े पैमाने पर बीज उत्पादन किया जा रहा है। मृदा वैज्ञानिक डाॅ पंकज कुमार यादव ने मखाना फसल में पोषक तत्वों के प्रबंधन की जानकारी दी। बताया कि किसान मखाने की फसल में समान अनुपात में नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटैशियम का प्रयोग करें। साथ ही गोबर की सड़ी हुई खाद को अंतिम जुताई के समय में प्रयोग करें। एसपी सिन्हा ने मखाना प्रक्षेत्र में खरपतवार प्रबंधन, जिला मत्स्य पदाधिकारी ने मखाना सह मत्स्यपालन के लिए तालाब का प्रबंधन, मछली के प्रजातियों का चयन तथा मछली के पोषक तत्वों, रोग आदि का प्रबंधन, जयप्रकाश प्रसाद ने मखाना आधारित फसल चक्र के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। दूसरे दिन प्रशिक्षु किसानों को मखाना अनुसंधान इकाई के प्रक्षेत्र भ्रमण के साथ साथ सबौर मखाना-1 पौध की रोपाई तथा आधुनिक मखाना पाॅपिंग मशीन/मखाना पाॅपिंग मशीन के संचालन की जानकारी दी गई। इस मौके पर सहरसा के किसानों संताष गुप्ता, अखिलेश दास, भूषण चौधरी, कन्हैया झा, उदयकांत मिश्रा, बमशंकर मिश्रा, निरंजन मिश्रा, मनोरंजन मिश्रा, सुशांत कुमार सुमन, सुरेंद्र यादव एवं रमेश चंद्र ठाकुर को प्राचार्य ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के डाॅ तपन गोराई, जयप्रकाश प्रसाद, डाॅ माचा उदय कुमार एवं कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन मखाना वैज्ञानिक सह प्रधान अन्वेषक डाॅ अनिल कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन डाॅ पंकज कुमार यादव द्वारा किया गया।

नए व्यवसायियों को तीन साल तक नहीं लेनी होगी कोई अनुमति : राहुल गांधी

0
0
no-permission-for-new-businessman-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 28 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर देश में सभी नए व्यवसायों को लाल फीताशाही के चंगुल से मुक्त किया जायेगा और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि नये उद्यमियों को तीन साल तक कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़े। उन्हें बैंक ऋण भी आसानी से उपलब्ध कराया जायेगा। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले  दिए एक विशेष साक्षात्कार में गांधी ने यह भी कहा कि नए व्यवसायों पर लगने वाले ‘एंजल टैक्स’ को भी हटाया जाएगा। इन प्रस्तावों को लोकसभा चुनाव के लिए अगले महीने की शुरुआत में जारी होने वाले कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र में भी जगह दी जाएगी। श्री गांधी ने को बताया, ‘‘नया कारोबार शुरु करने के बाद तीन वर्ष तक हम आपको लाल फीताशाही से मुक्त रखेंगे। आपको किसी तरह की अनुमति की जरूरत नहीं पड़ेगी।’’  चुनाव से पहले युवाओं को कांग्रेस की तरफ आकर्षित करने की कोशिश के तहत उन्होंने कहा, ‘‘किसी चीज की चिंता मत करिए। आप को किसी अनुमति की जरूरत नहीं होगी। अपना कारोबार, अपना काम शुरू करिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने कहा है कि हम कठोर और त्रुटिपूर्ण एंजल टैक्स को हटाएंगे। मैंने यह वादा किया है और इसे पूरा किया जाएगा।’’ गांधी ने कहा कि कई उद्यमियों ने चर्चा के दौरान कहा कि नए उपक्रम शुरू करने से पहले विभिन्न एजेंसियों से अलग अलग तरह की अनुमति लेना सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा, ‘‘उद्यमियों ने कहा कि विभिन्न एजेंसियां ढेरों सवाल करती हैं और रिश्वत मांगती है। ऐसे में हमने कहा कि हमें आप पर विश्वास है और नए कारोबार शुरू करने के तीन वर्ष तक हम आपको लाल फीताशाही से मुक्त करने जा रहे हैं।’’  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उद्यमियों से चर्चा के दौरान एक और विचार सामने आया कि नए कारोबारियों के लिए बैंकिंग व्यवस्था को सुलभ बनाया जाए। उन्होंने सवाल किया, ‘‘सिर्फ नीरव मोदी को ही हजारों करोड़ रुपये क्यों मिलने चाहिए? उसने भारत में कितनी नौकरियां पैदा की हैं? अगर कोई नौजवान कारोबार शुरू करना चाहता है और दो हजार नौकरियां सृजित करना चाहता है तो उसे बैंक ऋण क्यों नहीं मिल सकता?’’ गांधी ने कहा कि समाज के विभिन्न समूहों से विचार-विमर्श करने के बाद चुनावी घोषणापत्र तैयार हो रहा है जिसमें कारोबार, खेती, रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की बातें शामिल होंगी। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया जा सकता है। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाली समिति घोषणापत्र को अंतिम रूप दे रही है।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images