Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

लाल फीताशाही से मुक्त होंगे नए व्यवसाय, तीन साल तक नहीं लेनी होगी कोई अनुमति: राहुल गांधी

$
0
0
businessman-will-not-have-to-take-permission-for-three-years-says-rahul-gandhi
नयी दिल्ली 28 मार्च,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर देश में सभी नए व्यवसायों को लाल फीताशाही के चंगुल से मुक्त किया जायेगा और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि नये उद्यमियों को तीन साल तक कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़े। उन्हें बैंक ऋण भी आसानी से उपलब्ध कराया जायेगा। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले ‘पीटीआई’ को दिए विशेष साक्षात्कार में गांधी ने यह भी कहा कि नए व्यवसायों पर लगने वाले ‘एंजल टैक्स’ को भी हटाया जाएगा। इन प्रस्तावों को लोकसभा चुनाव के लिए अगले महीने की शुरुआत में जारी होने वाले कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र में भी जगह दी जाएगी। गांधी ने  ‘‘ कहा नया कारोबार शुरु करने के बाद तीन वर्ष तक हम आपको लाल फीताशाही से मुक्त रखेंगे। आपको किसी तरह की अनुमति की जरूरत नहीं पड़ेगी।’’  चुनाव से पहले युवाओं को कांग्रेस की तरफ आकर्षित करने की कोशिश के तहत उन्होंने कहा, ‘‘किसी चीज की चिंता मत करिए। आप को किसी अनुमति की जरूरत नहीं होगी। अपना कारोबार, अपना काम शुरू करिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने कहा है कि हम कठोर और त्रुटिपूर्ण एंजल टैक्स को हटाएंगे। मैंने यह वादा किया है और इसे पूरा किया जाएगा।’’ 


गांधी ने कहा कि कई उद्यमियों ने चर्चा के दौरान कहा कि नए उपक्रम शुरू करने से पहले विभिन्न एजेंसियों से अलग अलग तरह की अनुमति लेना सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा, ‘‘उद्यमियों ने कहा कि विभिन्न एजेंसियां ढेरों सवाल करती हैं और रिश्वत मांगती है। ऐसे में हमने कहा कि हमें आप पर विश्वास है और नए कारोबार शुरू करने के तीन वर्ष तक हम आपको लाल फीताशाही से मुक्त करने जा रहे हैं।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उद्यमियों से चर्चा के दौरान एक और विचार सामने आया कि नए कारोबारियों के लिए बैंकिंग व्यवस्था को सुलभ बनाया जाए। उन्होंने सवाल किया, ‘‘सिर्फ नीरव मोदी को ही हजारों करोड़ रुपये क्यों मिलने चाहिए? उसने भारत में कितनी नौकरियां पैदा की हैं? अगर कोई नौजवान कारोबार शुरू करना चाहता है और दो हजार नौकरियां सृजित करना चाहता है तो उसे बैंक ऋण क्यों नहीं मिल सकता?’’ गांधी ने कहा कि समाज के विभिन्न समूहों से विचार-विमर्श करने के बाद चुनावी घोषणापत्र तैयार हो रहा है जिसमें कारोबार, खेती, रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की बातें शामिल होंगी। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया जा सकता है। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाली समिति घोषणापत्र को अंतिम रूप दे रही है।


भाजपा सांसद अशोक दोहरे कांग्रेस में शामिल

$
0
0
bjp-mp-dohre-joins-congress
नयी दिल्ली 29 मार्च, उत्तर प्रदेश के इटावा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद अशोक कुमार दोहरे शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। दोहरे ने शुक्रवार को सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पार्टी महासचिव एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा कुछ अन्य नेता मौजूद थे। गौरतलब है कि भाजपा ने हाल ही में दोहरे का टिकट काटकर इटावा से रमाशंकर कठेरिया को उम्मीदवार बनाया था।

ओडिशा को अच्छी सरकार देगी भाजपा : मोदी

$
0
0
bjp-will-give-good-government-to-odisha-says-modi
भुवनेश्वर 29 मार्च, ओडिशा के कोरापुट जिले में भाजपा का चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भगवा पार्टी ओडिशा के लोगों की आकांक्षाएं पूरी करेगी। टि्वटर पर उड़िया भाषा में लिखे एक पोस्ट में मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ बीजद लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रही जबकि कांग्रेस विश्वसनीय विपक्ष के रूप में उभर नहीं पायी।मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ओडिशा अच्छी सरकार का हकदार है और भाजपा यह देगी।’’  मोदी पूर्वी भारत में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए शुक्रवार को कोरापुट जिले में जयपुर के दौरे पर हैं। उनका दो अप्रैल को कालाहांडी में एक अन्य चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम भी है। कोरापुट और कालाहांडी में मतदान पहले चरण में 11 अप्रैल को होगा।

add add रणबीर कपूर से काफी प्रभावित हूं: सोनी राजदान

$
0
0
soni-razdan-is-impressed-with-ranveer-kapoor
मुंबई 29 मार्च, अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का कहना है कि वह हमेशा से ही अपनी बेटी के मित्र रणबीर कपूर की प्रशंसक रही हैं। रणबीर और आलिया ने पिछले साल सोनम कपूर की शादी में साथ पहुंचकर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। तब से दोनों कलाकार एक दूसरे के परिवारों के साथ काफी समय बिता चुके हैं।सोनी ने बताया, "उन्हें एक अच्छे व्यक्ति के तौर पर जानने से पहले, मैं एक अभिनेता के रूप में हमेशा उनकी प्रशंसा करती रही हूं। मैं उन्हें थोड़ा (अब व्यक्तिगत रूप से) जान गई हूं। वह एक अच्छे और संतुलित व्यक्ति हैं। वह बहुत ही प्यारे और देखभाल करने वाले व्यक्ति हैं। मैं उनसे काफी प्रभावित हूं।"  उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी आलिया अपने काम और निजी जीवन के बीच जिस तरह संतुलन बना कर चल रही है उससे वह संतुष्ट हैं।

उर्मिला मातोंडकर मुंबई-उत्तर से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित

$
0
0
urmila-to-contest-from-mumbai-north-as-a-congress-candidate
नयी दिल्ली 29 मार्च, जानीमानी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को कांग्रेस ने मुंबई-उत्तर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर जारी एक बयान के मुताबिक, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने उर्मिला की उम्मीदवारी को स्वीकृति प्रदान की। उर्मिला गत बुधवार को कांग्रेस में शामिल हुईं थी। उन्होंने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा और पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी।गौरतलब है कि उर्मिला 1990 के दशक में हिंदी सिनेमा की शीर्ष अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं। उन्होंने ‘रंगीला, ‘सत्या, ‘खूबसूरत’, ‘जुदाई’, ‘जंगल’ और अन्य कामयाब फिल्मों में काम किया।

मोदी सरकार में जनता के सवालों का सामना करने की हिम्मत नहीं : प्रियंका

$
0
0
modi-government-does-not-have-the-courage-to-face-public-questions
अयोध्या (उप्र) 29 मार्च, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को भाजपा पर देश के संविधान और लोकतंत्र को नष्ट करने की पूरी तैयारी कर लेने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि केन्द्र की 'सबसे कमजोर'नरेन्द्र मोदी सरकार में जनता के बुनियादी सवालों का सामना करने की हिम्मत नहीं है।प्रियंका ने अयोध्या में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल खत्री के समर्थन में आयोजित जनसभा में भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा 'इन लोगों ने संविधान, लोकतंत्र और संस्थाओं को नष्ट करने की पूरी योजना बना ली है। संविधान और लोकतंत्र जनता को मजबूत बनाते हैं। चूंकि ये लोग काम करने के बजाये सिर्फ बातें करते हैं इसलिये आपको मजबूत नहीं होने देना चाहते। देश में इससे दुर्बल सरकार और कोई नहीं रही है।' उन्होंने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा 'जनता की आवाज सुनना सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति है। सरकार आपकी बात नहीं सुन रही है, यह शक्ति नहीं दुर्बलता है। इस सरकार में वह हिम्मत नहीं है कि आपकी बात सुने। वे (प्रधानमंत्री मोदी) गांव—गांव इसलिये नहीं जाते, क्योंकि वहां सचाई दिखायी देती है।' कांग्रेस महासचिव बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचीं प्रियंका ने कहा कि वाराणसी की जनता इस बात की गवाह है कि प्रधानमंत्री अपने करीब पांच साल के कार्यकाल में अपने ही संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में नहीं गये। ‘‘वह अमेरिका, चीन, जापान और अफ्रीका समेत बाकी पूरी दुनिया घूम आये लेकिन उन्हें अपने ही क्षेत्र के लिये समय नहीं मिला। यह बहुत बड़ी बात है। क्योंकि इससे पता चलता है कि इस सरकार का दिल उद्योगपतियों को और अमीर बनाने में लगता है, गरीबों का उत्थान करने में नहीं।’’ प्रियंका ने मोदी सरकार पर ग्रामीण इलाकों में हर परिवार को 100 दिन के रोजगार की गारंटी देने वाली मनरेगा योजना को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा के तहत मेहनताने का भुगतान छह—छह महीने तक नहीं किया जा रहा है। मनरेगा का पैसा ठेकेदारों को दिया जा रहा है और वे ठेकेदार क्षेत्र के ग्रामीणों के बजाय मजदूरों से काम करा रहे हैं।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हाल में न्याय योजना शुरू करने के वादे को लेकर भाजपा के तंज का जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा ‘‘जब यह घोषणा हुई तो भाजपा सरकार ने कहा कि यह सब चुनावी जुमले हैं और देश के पास इस योजना के लिये जरूरी धन ही नहीं है, लेकिन जब उद्योगपतियों का कर्ज माफ होना था, तब इसी सरकार के पास 317 हजार करोड़ रुपये कहां से आ गये थे। अब जनता को ही सोचना होगा कि उसने किस पर विश्वास किया था, और यह भी सोचिये कि क्या ऐसे लोगों पर दोबारा विश्वास करना चाहिये ? ’’ प्रियंका ने पूछा 'यह राजनीति जो आपको दुर्बल बनाती है, आपको नकारती है, जो आपको सत्ता नहीं देना चाहती, उसका क्या करना चाहिये ? लोकतंत्र और संविधान आपको मजबूत करने के लिये बनाया गया है। सबसे बड़ा हथियार आपका वोट है। आप ऐसी राजनीति को बढ़ावा देंगे, जो सिर्फ झूठ बोलेगी, तो आप अपना नुकसान करेंगे। समय आ गया है अपनी शक्ति को पहचानने का। आप मन बनाइये कि उसे वोट देंगे, जो आपका काम करेगा। एक ऐसी सरकार लाएंगे, जिसमें आपकी सुनवाई हो, आपकी आवाज दबाई ना जाए। यह देश और संविधान को बचाने का चुनाव है, इसलिये सोच समझकर वोट दीजिये।'उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के मुद्दों से मुंह मोड़ रही है, मगर इस देश में सत्य को कोई दबा या छुपा नहीं सकता। देश का हर वर्ग परेशान है। महिलाओं की कोई सुनने वाला नहीं है। यह सच सब जगह है, इसे कोई छुपा नहीं सकता। भाजपा के झूठे प्रचार से यह सच नहीं छुपेगा, क्योंकि खुद जनता इसे जी रही है।

दाभोलकर और पानसरे हत्या मामले की जांच में मुख्यमंत्री की ओर से देरी नहीं हुई : तावड़े

$
0
0
delayed-indabholkar-pansare-case-is-not-from-chief-ministers-side-says-tavade
मुंबई 29 मार्च, अंधविश्वास के खिलाफ अलख जगाने वाले कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पानसरे की हत्या मामले में जांच की धीमी गति को लेकर बंबई उच्च न्यायालय द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को फटकार लगाने के अगले दिन राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए कहा कि उनकी ओर से इस संबंध में कोई देरी नहीं हुई है।दाभोलकर हत्या मामले की जांच सीबीआई जबकि राज्य की सीआईडी पानसरे मामले की जांच कर रही है। उच्च न्यायालय ने तर्कवादियों की हत्या मामले में जांच की धीमी रफ्तार पर बृहस्पतिवार को नाखुशी जाहिर की थी और पूछा था कि क्या इन मामलों का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पास वक्त नहीं है। अदालत ने कहा था, ‘‘मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? उनके पास गृह सहित 11 विभाग हैं लेकिन मामले का जायजा लेने के लिये उनके पास वक्त ही नहीं है। जांच से अड़चनें हटाने के लिये उनके डेप्युटी के पास शक्ति नहीं है?’’  न्यायमूर्ति एस. सी. धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति बी. पी. कोलाबावाला की पीठ ने कहा था, ‘‘यह ‘‘शर्मनाक’’ है कि लगभग हर जांच में अदालती दखल की आवश्यकता पड़ती है।’’ अदालत की इस टिप्पणी पर तावड़े ने शुक्रवार को दावा किया कि जहां तक पानसरे हत्या मामले के संबंध में जांच पर फैसला लेने की बात है तो फड़णवीस की ओर से कोई देरी नहीं हुई। उन्होंने कहा, ‘‘कानून यह साफ कहता है कि मुख्यमंत्री या मंत्री को किसी जांच में दखल नहीं देनी चाहिए। एक बार हमें आदेश मिल जाये तो हम उच्च न्यायालय के समक्ष अपना रुख पेश करेंगे।’’

मोदी की बायोपिक की रिलीज पर रोक वाली याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस

$
0
0
court-sent-notice-to-ec-on-pil-for-ban-of-modis-biopic-release
मुंबई 29 मार्च, बंबई उच्च न्यायालय ने विवेक ओबरॉय अभिनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली जनहित याचिका पर शुक्रवार को निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया। मुख्य न्यायाधीश नरेश पाटिल और न्यायमूर्ति एन एम जामदार की पीठ ने याचिकाकर्ता सतीश गायकवाड की याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया और भारत के निर्वाचन आयोग को सोमवार तक अपना जवाब देने के निर्देश दिए।याचिकाकर्ता रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वकील गणेश गुप्ता और तौसिफ शेख के जरिए दायर जनहित याचिका में याचिकाकर्ता ने कहा कि अगर चुनाव से पहले फिल्म को रिलीज किया गया तो यह चुनाव आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। याचिका में फिल्म की रिलीज के वक्त पर सवाल उठाया गया है और कहा गया है कि अगर यह निर्धारित समय पर रिलीज की गई तो इससे मोदी को चुनावी फायदा मिल सकता है। याचिकाकर्ता ने अदालत से यह आदेश जारी करने का अनुरोध किया कि फिल्म पांच अप्रैल को रिलीज नहीं की जाए।


झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 मार्च

$
0
0
राहुल बताएं आखिर कब तक कांग्रेस देश की जनता से झूठे वादे करती रहेगी ?-गुमानसिंह डामोर
कांग्रेस की न्यूनतम आय गारंटी घोषणा को बताया चुनावी शिगूफादेश का अंतरिक्ष महाशक्ति बनना हर देशवासी के लिए गौरव की बात- ओम प्रकाष शर्मा 
झाबुआ । देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने कहा था कि हम देश से गरीबी हटाएँगे। स्व.राजीव गाँधी ने कहा था कि हम देश के हर गरीब परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे और अब राहुल गाँधी कह रहे हैं कि हम हर गरीब व्यक्ति को 72000 रु. सालाना देंगे। राहुल गांधी बताएं कि आखिर कब तक कांग्रेस देश की जनता से झूठे वादे करती रहेगी ? यह बात विधायक गुमानसिंह डामोर ने कांग्रेस पार्टी के कथित बयानों को लेकर कही । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की न्यूनतम आय गारंटी घोषणा कर्जमाफी की तरह सिर्फ चुनावी शिगूफा है । श्री डामोर मेघनगर में नमो अगेन अभियान के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया, भूपेश सिंगोड, मंडल अध्यक्ष कल्याणपुरा भूरू चैहान, मनोज अरोडा सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । अभियान के  दौरान सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि लोकसभा 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिये पूरा देश एकजुट है तथा देश मे हुए सर्वांिगण विकास एवं देश की सुरक्षा के लिये नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में सरकार बनना तय है । उन्होने कहा कि कमल ही हमारा चुनाव चिन्ह है और इसे पूरे अंचल के लोगों का आशीर्वाद बना हुआ है।  कांग्रेसी सांसद कांतिलाल भूरिया का इस बार जाना तय है तथा लोकसभा में भाजपा प्रचंड मतों से अपना सांसद निर्वाचित करेगी । विधायक गुमानसिंह डामोर ने कांग्रेस के झूठ के पुलिंदे को बेनकाब करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मध्यप्रदेश की जनता से वादा किया था कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वे प्रदेश के किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे किन्तु कांग्रेस की कथसनपी एवं करनी मेब डा अंतर है । उन्होने कहा कि यदि 10 दिनों के अंदर कर्ज माफ नहीं हुआ तो श्री राहुल गांधी मुख्यमंत्री को ही बदल देंगे ऐसा सार्वजनिक तौर पर कहा था। लेकिन आज वे अपने वादे को भूल चुके हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से भी 4000 रूपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन हमेशा की तरह उनका यह वादा भी सिर्फ झूठ का पुलिंदा ही निकला। विधायक गुमानसिंह डामोर ने कहा कि शिवराजसिंह चैहान ने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना शुरू कर गरीब परिवार को 200 रूपए में बल्ब, टीवी और पंखा चलाने की सुविधा देने का काम किया था। लेकिन प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया है। श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के लाभार्थी व्यक्ति की यदि किसी कारण से मृत्यु हो जाये तो उस परिवार को 4 लाख रूपए तक की मदद भी प्रदान की जाती थी। कांग्रेस सरकार ने आते ही इस योजना को बंद कर दिया। कांग्रेस सिर्फ नारों में गरीब हितैषी बनती है, जबकि हकीकत में कांग्रेस ने हमेशा भाजपा सरकार द्वारा गरीबों के हित में चलाई जा रही योजनाओं को बंदकर गरीबों पर अत्याचार किया है। विधायक झाबुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पांच वर्ष में जीरो टाॅलरेंस की नीति पर भ्रष्टाचार पर प्रहार किया है। यूपीए सरकार के समय देश घोटालों के कारण बदनाम हुआ करता था। कांग्रेस के कार्यकाल में बोफोर्स, कोयला, टूजी, 3जी से लेकर उनके जीजाजी तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए थे। आज कांग्रेस नेतृत्व का पूरा परिवार इन्हीं घोटालों के कारण जमानत पर है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन भी यूपीए के समय हुए घोटालों की देन है। जिन लोगों ने गठबंधन किया है, उन पर भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप है। किसी पर चिटफंड घोटाला तो किसी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है। कुल मिलाकर यह गठबंधन ठगबंधन है, जिसे जनता इस चुनाव में पूरी तरह नकार देगी। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का अंतरिक्ष महाशक्ति बनना हर देशवासी के लिए गौरव की बात है। हमारे वैज्ञानिकों ने यह साबित कर दिया है कि अब दुनिया में एक नए शक्तिशाली भारत का उदय हो रहा है। भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में स्थापित उपग्रह को मिसाइल द्वारा मार गिराने के मिशन की कामयाबी पूरे देश के लिये गौरव की बात है । रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वैज्ञानिकों ने बुधवार को किए गए एक परीक्षण में पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित एक उपग्रह को एंटी सैटेलाइट मिसाइल द्वारा मार गिराया। यह मिसाइल उड़ीसा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से दागी गई थी और इसने सिर्फ तीन मिनट में अपने लक्ष्य को मार गिराया। इस सफल परीक्षण के साथ ही भारत ऐसी क्षमता रखने वाला दुनिया का चैथा देश बन गया है। भारत से पहले यह क्षमता अमेरिका, रूस और चीन के पास ही थी। इस सफलता पर देश के वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे वैज्ञानिकों की बदौलत अब भारत अंतरिक्ष में अपनी संपत्तियों की रक्षा में सक्षम देश बन गया है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी तकनीक से निर्मित इस मिसाइल ने भारतीय वैज्ञानिकों की प्रतिभा के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी की मेक इन इंडिया पहल की सार्थकता को भी साबित किया है।

वीपीएल के आयोजन को लेकर सकल व्यापारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक 30 मार्च को, प्रतिवर्ष किया जाता है भव्य स्तर पर आयोजन

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले व्यापारी प्रीमियर लीग (वीपीएल) के भव्य स्तर पर आयोजन हेतु महत्वपूर्ण बैठक 30 मार्च, शनिवार को शाम 7.30 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर रखी गई है। यंह जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ के सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने बताया कि इस विषेष बैठक में व्यापारी संघ द्वारा आगामी वीपीएल का आयोजन कब किया जाए, इस पर चर्चा करने के साथ इसकी विस्तृत रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। श्री मोगरा ने आगे बताया कि व्यापारी प्रिमीयर लीग का आयोजन व्यापारी संघ द्वारा शहर के व्यापारियांे में देष के प्रसिद्ध राष्ट्रीय खेल क्रिकेट के प्रति रूझान को बढ़ाने एवं व्यापार से थोड़ा समय थकान दूर करने के लिए रात्रि में यह आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर किया जाता रहा है।

भव्य स्तर पर होता है आयोजन
यह व्यापारी संघ का भव्य आयोजन होने के साथ इसके माध्यम से व्यापारियों को अपनी छुपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर भी प्राप्त होता है। इस हेतु आयोजित बैठक में सकल व्यापारी संघ के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा खेल प्रषिक्षकों, व्यापारी कप्तान-खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।

दशा माता पर्व से पूर्व वार्ड पार्षद ने करवाई दोनो पूजन स्थलों पर सफाई, काॅलेज रोड़ पर दो स्थानों पर होगी पीपल के वृक्षों की पूजन

jhabua news
झाबुआ। दषा माता पर्व 30 मार्च को है। प्रतिवर्ष दषा माता पर्व पर शहर के काॅलेज मार्ग पर दो स्थानों आजाद वाटिका एवं नसिया भवन के समीप पीपल के वृक्षों की काॅलेज मार्ग, राजवाड़ा, भोजमार्ग, मालीसेरी गली सहित मुख्य बाजारों की महिलाएं पूरी आस्था एवं श्रद्धा के साथ पूजन-पाठ करती है। जिसे देखते हुए वार्ड क्र. 1 के पार्षद पपीष पानेरी द्वारा दोनो पूजन स्थलों पर विषेष साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है। पार्षद के इस कार्य की महिला श्रद्धालुओं ने प्रसंषा की है। पार्षद श्री पानेरी को उक्त वार्ड की महिलाओं ने इस संबंध में अवगत करवाया। जिस पर वार्ड पार्षद श्री पानेरी ने तत्काल गंभीरता दिखाते हुए नपा सीएमओ एलएस डोडिया एवं सेनेट्री प्रभारी कमलेष जायसवाल को सूचित किया। सेनेट्री प्रभारी श्री जायसवाल एवं सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया के नेतृत्व में सफाई अमले द्वारा आजाद वाटिका में स्थित पीपल के वृक्षों के आसपास सहित पूरे गार्डन की विषेष सफाई करने के साथ ही नसिया भवन के पास वर्षों पुराने पीपल के वृक्ष, जहां महिलाओं श्रद्धालुओं की पूजन-पाठ के लिए लंबी कतारे लगती है, अलसुबह से लेकर दोपहर तक भीड़ देखी जाती है, यहां कई दुकाने भी लगती है। उक्त स्थान पर साफ-सफाई करवाकर व्यवस्थित किया गया। बाद निकले कूड़े-कचरे को नपा की टीम ने ट्रेक्टर में भरकर अन्यत्र स्थान पर फिंकवाया। वार्ड पार्षद एवं नगरपालिका द्वारा आस्था के पर्व पर महिलाओं की सुविधाओं को देखते हुए उठाए गए इस कदम हेतु आभार व्यक्त किया है।

हार्ट चैकअप शिविर 31 मार्च रविवार को

झाबुआ। जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि रिदम हार्ट इस्टीट्यूट दाहोद एवं माॅ त्रिपुरा हाॅस्पीटल बीलीडोज झाबुआ के सहयोग से 31 मार्च रविवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक माॅ त्रिपुरा हाॅस्पीटल के नवनिर्मित भवन में हार्ट चैकप शिविर का आयोजन किया जा रहा हे। जिसमें रिदम हार्ट संस्था की टीम डाॅ. अरविन्द शर्मा, डाॅ. आनंद आहुजा, डाॅ. निरव भालानी, डाॅ. चिराग शेठ, डाॅ. अनंत अग्रवाल, डाॅ. कौशल गांधी, डाॅ. संकेत सरैया, डाॅ. सुरेन्द्र पुनिया के अलावा डाॅ. लोकेन्द्रसिंह राठौर द्वारा अपनी सेवाये दी जायेगी। मात्र 50 रूपये में कार्डियोग्राम , ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच कर परामर्श दिया जायेगा। श्री राठौर ने जिले के सभी पेंशनरो एवं वरिष्ठ नागरिको से इस शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

सेल्फी पाईंट पर सेल्फी लेकर दिया जा रहा मतदान करने का संदेष

jhabua news
झाबुआ ।लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने लिया मतदान करने का संकल्प

झाबुआ ।लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में स्वयं सहायता समूहो की महिलाओ द्वारा भी बैठके आयोजित कर ग्रामीण महिलाओ को मतदान दिनांक 19 मई 2019 मतदान करने के लिए संकल्प लेकर सभी से मतदान करने का आहवान किया जा रहा है।

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा चैक पोस्ट पर वाहनो की तलाषी जारी
       
 झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

स्वीप गतिविधियो के लिए  प्रषिक्षण 29 से 31 मार्च तक

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिषत बढाने के लिए विधानसभा स्तर पर षासकीय सेवको को स्वीप गतिविधियो के लिए 29 से 31 मार्च तक दोपहर 1ः00 बजे से सायं 4 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा।

कटे, फटे व गुम हुए मतदान कार्ड दोबारा मुफ्त बनाये जायेंगे, 30 मार्च तक बीएलओ या ईआरओ को करें आवेदन

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान वोटर स्लिप के साथ मतदाता द्वारा अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र अथवा अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र प्रस्तुत करना है। जिन मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र 10-15 साल पूर्व बने थे पुराने है यदि वह खराब हो गए है या गुम हो गए हो ऐसे मतदाता अपने डुप्लीकेट ईपिक कार्ड बनवा सकते है। कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट में इस कार्य के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। बीएलओ मतदान केन्द्र पर डुप्लीकेट ईपिक के लिए आवेदन लेंगे तथा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। संबंधित ईआरओ द्वारा प्राप्त आवेदनों पत्रों का निराकरण कर 1 अप्रैल 2019 को डुप्लीकेट ईपिक का वितरण संबंधित मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से कराया जायेगा। यह कार्ड मुफ्त बनाये जायेंगे।

ई.व्ही.एम. तथा व्ही.व्ही.पेट का प्रथम रेन्डमाइजेशन 30 मार्च को

झाबुआ 28 मार्च 2019/ लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी का प्रथम रेन्डमाइजेशन 30 मार्च को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की उपस्थिति में किया जावेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिपाहा ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को इस रेन्डमाइजेशन के दौरान उपस्थित रहने के लिए अनुरोध किया है। उक्त कार्य के दौरान सभाकक्ष में मोबाईल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक 30 मार्च को

झाबुआ ।  लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक 30 मार्च को दोपहर 1ः00 बजे से कलेक्टर कार्यालय मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की उपस्थिति में आयोजित की जाएगी।

गर्मीयों में लू से बचाव तथा इनके प्राथमिक उपचार के लिये आवश्यक सलाह

झाबुआ । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले की आम जनता को गर्मी में लू से बचाव और इनके प्राथमिक उपचार के लिए सलाह दी गई है कि सीधी धूप मे जाने से बचे। घर के अंदर हवादार, ठंडे स्थान पर रहे। पंखे का उपयोग करे, अधिक तापमान होने पर ठंडे पानी से नहाये तथा कूलर या एयरकंडिशन का प्रयोग करे। हल्के रंग के ढीले व पतले वस्त्रो का प्रयोग करे। धूप मे जाने से पहले सिर को छाते, कपडे अथवा टोपी से ढके। जूते- चप्पल तथा नजर के काले चश्मे का प्रयोग करे। भोजन करके एवं पानी पीकर ही बाहर निकले। पानी का अधिक मात्रा मे सेवन करे तथा प्यास लगने का इंतजार न करे। अधिक से अधिक पेय पदार्थ (नान अल्कोहाॅलिक) जैसे नींबू पानी, लस्सी, छाछ, जलजीरा, आम पना, दही नारियल पानी आदि का सेवन करे। फल तथा सब्जी जिनमें पानी की मात्रा अधिक होती है (तरबूज, खरबूज, खीरा, अनानास, संतरा, अंगूर आदि) का अधिक मात्रा मे सेवन करे। शिशूओ तथा बच्चो, 60 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरूषों, घर के बाहार काम करने वाले, मानसिक रोगियों तथा उच्च रक्तचाप वाले मरीजों का विशेष ध्यान रखें। बंद गाडी के अंदर का तापमान बाहर से अधिक होता है इसलिए कभी भी किसी को बंद, पार्किंग मे रखी गाडी में अकेला ना छोडे। यदि बाहर कार्य करना अति आवश्यक हो तो- बाहरी गतिविधिया सुबह व शाम के समय मे ही  करे। अत्याधिक शारीरिक श्रम वाली गतिविधियाॅ दिन के अधिकतम तापमान वाले घंटो मे न करे। बहुत अधिक भीड, गर्म घुटन भरे कमरों, रेल, बस आदि की यात्रा गर्मी के मौसम मे अत्यावश्यक होने पर ही करे। यदि कोई व्यक्ति लू तापघात से प्रभावित होता है, तो उसका तत्काल निचे दिये गये तरीके से उपचार करे । रोगी को तत्काल छायादार जगह पर कपडे ढीले कर लिटा दे एवं हवा करे। रोगी को होश मे आने पर, आने की दशा मे उसे ठण्डे पेय पदार्थ जीवन रक्षक घोल, कच्चा आम का पना आदि दे। प्याज का रस एवं जौ के आटे को भी ताप नियंत्रण हेतु मला जा सकता है। रोगी के शरीर का ताप कम करने के लिये यदि संभव हो ,तो उसे ठण्डे पानी से स्नान कराये या उसके शरीर पर ठण्डे पानी की पट्टीयाॅ रखकर पूरे शरीर को ढॅक दे। इस प्रक्रिया को तब तक दोहराए जब तक की शरीर का ताप कम नही हो जाता है। उपरोक्त उपचार से यदि मरीज ठीक नही होता है, तो उसे तत्काल निकट की चिकित्सा संस्था मे उपचार करवाये।

मार्च के अंतिम कार्य दिवसों में कोषालय व्यवस्था के निर्देश जारी, 29 मार्च तक ही देयक स्वीकार किये जायेंगें

झाबुआ ।संचालनालय कोष एवं लेखा में मार्च 2019 के अंतिम कार्य दिवसों में कोषालय में देयकों की प्रस्तुति एवं भुगतान की व्यवस्था के संबंध में निर्देश जारी किये हैं। जारी निर्देशानुसार दिनांक 29.03.2019 को सायं 5ः30 बजे के पश्चात कोषालय में कोई देयक स्वीकार नहीं किये जायेगंे। उक्त अवधि के पश्चात केवल वित्त विभाग/आयुक्त कोष एवं लेखा की अनुमति से ही देयक प्राप्त किये जा सकेंगें। दिनांक 31.03.2019 को कोषालय आंतरिक कार्य एवं भुगतान करने हेतु सायं 6 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक खुले रहेंगें। इसके साथ ही एजेन्सी बैंक दिनांक 31.03.2019 को खुले रहेंगे तथा शासकीय राजस्व प्राप्त करेंगें।

01 अप्रैल से प्रारंभ होगा नवीन षिक्षण सत्र

झाबुआ । सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने समस्त प्राचार्य एवं विकासखण्ड षिक्षा अधिकारियों को निर्देष जारी कर नवीन षिक्षण सत्र 01 अप्रैल 2019 से प्रारंभ करने के निर्देष दिये है। जारी निर्देष में छात्रावास एवं आश्रमों में नवीनीकरण प्रवेष प्रक्रिया प्रारंभ कर कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये। प्रवेष प्रक्रिया में निवासरत् छात्रों का प्रोफाईल रजिस्ट्रेषन आॅनलाईन की कार्यवाही 30 अप्रैल 2019 तक पूर्ण करने के निर्देष भी दिये गये है।

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठी की परीक्षा 6 अप्रैल को

झाबुआ ।  जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 के प्राचार्य श्री अब्दुल हमीद ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 छठी की प्रवेष परीक्षा झाबुआ जिले के 7 परीक्षा केन्द्रो पर 06 अप्रैल 2019 को आयोजित की जायेगी। कक्षा छठी में प्रवेष परीक्षा के लिए प्रवेष-पत्र नवोदय विद्यालय समित की वेबसाइट www.nvsadmissionclasssix.in या navodaya.gov.in  से डाउनलोड किये जा सकते है। सभी पंजीकृत अभ्यर्थी अपने पंजीकरण संख्या को यूजरनेम एवं जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में उपयोग करके लाॅगिन करके प्रवेष-पत्र डाउनलोड कर सकते है। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 के कर्यालय से संपर्क कर सकते है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 मार्च

$
0
0
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की जिला बैठक आज , हनुमान जयंती महात्सव को लेकर होगी चर्चा 

सीहोर।अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव झंडा समागम समिति की जिला बैठक और होली मिलन समारोह शनिवार दोपहर १२ बजे सिंधी धर्मशाला में आयोजित किया गया है।  समिति के प्रकाश परमार ने बताया की श्री हनुमान जन्मोत्सव झंडा समागम समिति द्वारा प्रति वर्षानुसार हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर संपूर्ण शहर एवं ग्रामीण की झंडा समितियों का समागम के लिए बैठक एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। जिस मेें १९ अप्रेल को हनुमान जयंती पर निकाले वाले चल समारोह की तैयारियों के संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष अतुल काका का मार्ग दर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा। समिति ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र की समस्त झंडा समितयों और भजन मंडलियों से बैठक शामिल होने की अपील की है। 

ईवीएम का प्रथम रेण्डेमाइजेशन संपन्न,  राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित

sehore news
लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए शुक्रवार को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम (सीयू, बीयू तथा वीवीपैट) का प्रथम रेण्डामाईजेशन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। रेण्डमाईजेशन की कार्यवाही कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई। रेण्डमाईजेशन के पश्चात शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज सीहोर में सीयू, बीयू तथा वीवीपैट के वितरण, उनके परिवहन तथा स्ट्रांग रूम में रखने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे। 

नरवाई जलाने पर रोक, कलेक्टर ने किया आदेश जारी

संपूर्ण जिले में रबी फसल कटाई के बाद खेतों में नरवाई जलाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 उपधारा (X)(XVIII) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार संपूर्ण जिले के लिए यह प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है कि कोई भी व्यक्ति नरवाई नहीं जलाएगा अथवा खेत में आग नहीं लगाएगा। यह आदेश संपूर्ण जिले में निवास करने वाली सभी व्यक्तियों तथा अस्थायी तौर से आने जाने वाले समस्त व्यक्तियों पर लागू होगा। यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता है उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत प्रकरण कायम कर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर 31 मई 2019 तक की अवधि के लिए प्रभावशील होगा।   ज्ञात हो कि किसानों द्वारा फसल काटने के बाद खेत को साफ करने की दृष्टि से खेतों में आग लगा दी जाती है जिसे नरवाई जलाना कहते हैं। यह चलन कई बार लोक परिशांति भंग करने की स्थित उत्पन्न करता है तथा मानव जीवन और स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। साथ ही इससे आसपास की फसलों और मकानों को आग के कारण नुकसान पहुंचता है उससे किसी आपदा की स्थिति की आशंका बनी रहती है।   

उम्मीदवारों को चुनाव से संबंधित मुद्रित सामग्री की प्रति निर्वाचन कार्यालय को देनी होगी

लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के व्यय पर कड़ी नजर रखने के लिए समस्त केबल आपरेटर एवं प्रिंटिंग प्रेस मालिकों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने दिशा निर्देश दिये हैं।  निर्देशों में कहा गया है कि चुनाव के दौरान केबल आपरेटर एवं प्रिंटिंग प्रेस मालिकों को विशेष एहतियात बरतनी है। उनके किसी भी प्रसारण एवं मुद्रण से शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका होगी तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रिंटिंग प्रेस मालिकों से कहा गया है कि उनके द्वारा चुनाव संबंधी जो सामग्री प्रकाशित की जाती है, उसकी एक प्रति मय घोषणा पत्र, जिला निर्वाचन कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। प्रकाशित की गई सामग्री में प्रिंट लाइन अवश्य दी जाए, जिसमें मुद्रक, प्रकाशक का नाम, पता और प्रकाशित सामग्री की संख्या दर्ज हो। इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले प्रिंटिंग प्रेस मालिकों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने केबल आपरेटरों को पेड न्यूज के संबंध में सजग और सतर्क रहने कहा है। कोई ऐसी न्यूज जो राजनैतिक दल विशेष को लाभ पहुंचाए जाने के उद्देश्य से इलेक्ट्रानिक मीडिया में दिखाई जाती है, वह पेड न्यूज की श्रेणी में आएगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला एवं राज्य स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। यह समिति 24 घंटे इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रसारण पर नजर रख रही है। केबल आपरेटरों को कहा गया है कि वे आयोग के निर्देशों का आवश्यक रूप से पालन करें। केबल आपरेटर द्वारा जिस सामग्री का प्रसारण किया जाता है उसके प्रसारण पूर्व प्रसारणकर्त्ता से घोषणा पत्र भी प्राप्त करें।  वेबसाइट एवं सोशल मीडिया के अन्य प्रकारों पर नजर रखी जा रही है। राजनैतिक दलों द्वारा बल्क में किए जाने वाले एमएमएस एवं वॉयस मैसेज पर भी नजर रखी जायेगी। उनकी संख्या का रिकार्ड रखा जायेगा। जिन उम्मीदवारों ने नामनिर्देशन पत्र दाखिल किए, उनको शपथ पत्र में ईमेल आईडी एवं सोशल मीडिया एकाउंट की जानकारी देने के लिए भी कहा गया था।

धर्म व जाति के आधार पर वोट मांगना आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन

धर्म व जाति के नाम पर वोट मांगने की किसी भी गतिविधि को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन माना जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग ने धर्म व जाति के आधार पर वोट मांगकर आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

PWD मोबाईल ऐप से दिव्यांगो को मतदान केन्द्र पर पहुंचने हेतु मिलेगी सुविधा

 लोकसभा निर्वाचन-2019 में सभी दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग एप (PwDs) लांच किया हैं। इस एप्लीकेशन को कोई भी दिव्यांग प्ले स्टोर से अपने एंड्राइड फोन पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं तथा अपने मतदाता परिचय पत्र के लिये online आवेदन कर सकता हैं एवं अपने आप को मतदाता सूची में दिव्यांग के रूप में मार्किंग करवा सकता हैं। इस एप्लीकेशन में अन्य और भी कई फिचर हैं जैसे सर्च पोलिंग स्टेशन, बूथ लोकेटर, चैक स्टेटस् आदि। साथ ही PWD एप्लीकेशन में सबसे महत्वपूर्ण आप्षन व्हील चेयर की मॉग हैं। कोई भी दिव्यांग जो चलने फिरने में असमर्थ हैं अपने लिये घर बैठे अपने मोबाईल फोन से व्हील चेयर की भी मॉग कर सकता हैं। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 मार्च

$
0
0
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार वचन पत्र के अनुसार वादों को प्राथमिकता से पूरा कर रही हैः शषांक भार्गव

vidisha news
विदिशाः विदिशा विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने आज ग्राम सन, हस्नापुर, भैरोंखेडी, नारोट, लालाखेडी, मूडरा, निटर्री, भदौरा, सेमरा, देहरी, तिलक, जल्हेरी आदि ग्रामों का दौरा कर ग्राम वासियों को आश्वस्त कराया कि आपकी हर मूलभूत समस्या के निराकरण हेतु हम सजग हैं, किसानों के हित मे हमारी सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता से कार्य कर रही है, बेरोजगारों के लिये एवं गरीब वर्ग के लिये कम से कम 12 हजार रूपये की आय देश के गरीबी हटाने के लिये मील का पत्थर साबित होगी इस योजना से गरीबों के जीवन में एक नई रोशनी आयेगी हर क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास होगा एक हजार रूपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जायेगी जिसकी शुरूआत हमारी सरकार ने कर दी है।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज कपूर, वीरसिंह रघुवंशी, दीवान किरार, नारायणप्रसाद शर्मा, डाॅ. राजेन्द्र दांगी, कोकसिंह दंागी, फूलसिंह दांगी, गोविंदसिंह दंागी, परशुराम दांगी, महेन्द्रसिंह दांगी, गजराजसिंह दांगी, चैनसिंह लोधी सहित अनेकों ग्रामीणजन उपस्थित रहें। 

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया प्रथम रेण्डमाईजेशन

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों के लिए सीयू, बीयू तथा वीवीपैट का प्रथम रेण्डमाईजेशन नवीन कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में गुरूवार को किया गया है।  रेण्डमाईजेशन की कार्यवाही कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के अलावा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के अलावा अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा समस्त एसडीएम मौजूद थे। 

डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र निःशुल्क प्रदाय किए जाएंगे, विशेष अभियान का आज अंतिम दिन 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुपालन में जिले के ऐसे मतदाता जिनके ईपिक कार्ड पहली बार 1995-96 में तैयार किए गए थे या उनके वोटर कार्ड खराब हो गए है या गुम गए है ऐेसे सभी मतदाताओं को आयोग के माध्यम से सतर्क किया गया है कि वे अपने-अपने डुप्लीकेट इपिक कार्ड बनवा लें।  भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र की तैयारी एवं वितरण के संबंध में विशेष अभियान मार्च माह के अंतिम सप्ताह 25 से 30 तारीख तक क्रियान्वित विशेष अभियान के अंतर्गत निःशुल्क प्रदाय किए जाएंगे।   मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कान्ता राव द्वारा व्हीसी में दिए गए निर्देशो का हवाला देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विशेष अभियान 25 से 30 मार्च की अवधि में जिन मतदाताओं को ईपिक कार्ड प्रदाय किए जाएंगे उनसे किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जाएगा अर्थात ईपिक कार्ड पिछले 10-15 वर्ष पूर्व बनें है और उनके वोटर कार्ड खराब हो गए है या गुम गए है ऐेसे सभी मतदाताओं को आयोग के माध्यम से सतर्क किया गया है कि वे अपने-अपने डुप्लीकेट इपिक कार्ड निःशुल्क अभियान अवधि में अवश्यक बनवा लें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विदिशा जिले में मतदाताओं को पूर्व उल्लेखित अनुसार डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध कराने हेतु क्रियान्वित अभियान के तहत डिप्टी कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला मुख्यालय पर इसके लिए कंट्रोल रूम में भी गठित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-233302 है। ईपिक कार्ड संबंधी अपनी किसी भी प्रकार की समस्या उल्लेखित नम्बर पर दर्ज करा सकते है।  विशेष अभियान अवधि में दौरान बीएलओ संबंधित मतदान केन्द्रो पर अनिवार्य रूप से उपस्थित मौजूद रहकर आवेदन 002 के तहत कार्यो का सम्पादन कर रहे है। आवेदन प्राप्ति के उपरांत फार्मो का निराकरण कर एक अपै्रल को डुप्लीकेट इपिक का वितरण संबंधित मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से किया जाएगा। थे।  

चुनावी पाठशालाआंे का आयोजन सतत जारी

मतदाताओें को जागरूक करने के लिए विदिशा जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत नवाचार जारी है। जिससे मतदाता को मतदान हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है। साथ ही साथ उन्हें मतदान की महत्वता से भी अवगत कराया जा रहा है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह के मार्गदर्शन में जिले की पंचायतों में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को लटेरी जनपद पंचायत कार्यालय प्रागंण में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया था। मतदाताओं का निर्वाचन संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम स्थल पर मतदान करने की शपथ दिलाई गई इसके पश्चात् कैण्डल मार्च जुलूस के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया।

कोषालयों में देयकों की प्रस्तुति हेतु निर्देश 

कोष एवं लेखा के आयुक्त द्वारा मार्च के अंतिम सप्ताह में कोषालयों में देयकों की प्रस्तुति एवं भुगतान व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए है कि जानकारी देते हुए जिला कोषालय अधिकारी श्री उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि 31 मार्च को कोषालय आंतरिक कार्य एवं भुगतान करने के लिए सायं छह बजे अथवा कार्य समाप्ति जो भी बाद में हो तक खुले रहेंगे। ऐजंेसी बैंक 31 मार्च को भी शासकीय राजस्व प्राप्त करेंगे। तदानुसार अपने से संबंद्व बैंको को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।  कोषालय में 29 मार्च की सायं साढे पांच बजे के पश्चात् कोई भी देयक स्वीकार नही किए जाएंगे। उक्त अवधि के पश्चात् केवल वित्त विभाग, आयुक्त कोष एवं लेखा की अनुमति से ही देयक प्राप्त किए जा सकेंगे।  

विधानसभावार लेखांकन दल का गठन 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए लेखांकन दल गठित करने के आदेश जारी कर दिए है।  जारी आदेश का हवाला देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि विदिशा जिले की संसदीय क्षेत्र 05 सागर एवं 18 विदिशा के अंतर्गत आने वाली जिले की विधानसभाओं के लिए पृथक-पृथक लेखांकन दल गठित किए गए है।  संसदीय क्षेत्र 05 सागर के अंतर्गत आने वाली जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 146 कुरवाई हेतु जनपद पंचायत कुरवाई के लेखापाल श्री अनिल चैबे को तथा 147 सिरोंज के लिए जनपद पंचायत सिरोंज के कम्प्यूटर आपरेटर श्री सुनील रघुवंशी को, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के लिए नटेरन के खण्ड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय की कम्प्यूटर आपरेटर नीलोफर खाॅन को लेखांकन दल में शामिल किया गया है।  संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा के अंतर्गत आने वाली जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के लिए जिला कोषालय के सहायक ग्रेड-तीन श्री अभिषेक रघुवंशी को तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के लिए गठित लेखांकन दल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर के लेखापाल श्री दिनेश राठौर को दायित्व सौंपा गया है।

मतदाता जागरूकता की अलख जगा रही है स्वीप गतिविधियां

vidisha news
लोकसभा  निर्वाचन 2019 में जिले के सभी मतदाता अपने मतो का उपयोग करें। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा भी विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिनका क्रियान्वयन स्वीप के माध्यम से विदिशा जिले में सतत जारी है। मतदाता जागरूकता के लिए हर स्तर पर कार्यक्रमांे का आयोजन सतत जारी है। 

जागरूकता रैली
जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील ग्राम स्तर पर मतदाता जागरूकता रैलियों का  आयोजन किया जा रहा है जिसमें साइकिल रैली एवं पैदल मार्च आयोजन किया जा चुका है।

मानव श्रृंखला
निकाय क्षेत्रों के स्कूलों एवं महाविद्यालयों में मानव श्रृंखला बनाकर जागरूक मतदाता का संदेश दिया जा रहा है उक्त मानव श्रृंखलाओं में स्कूली विद्याार्थियों, शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले द्वारा भी उक्त कार्य में सहयोग किया जा रहा है।

रंगोली प्रतियोगिताएं
स्वीप गतिविधियों को बढावा देेने के लिए आंगनबाडी केन्द्रों एवं महाविद्यालयीन/विद्यालयीन छात्राओं के द्वारा रंगोली प्रतियोगिताओं के माध्यम से संदेश दिया गया है जिसमें रंगो के अलावा फूलों की रंगोली बनाकर ईसीआई का लोगो, ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट का आकार रंगोली के द्वारा प्रदर्शित किया गया है।

डोर-टू-डोर
स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में मतदान के प्रतिशत को बढाने और हर मतदाता अपने मत का प्रयोग करें इसके लिए जिले में अपै्रल माह में डोर-टू-डोर सम्पर्क अभियान का क्रियान्वयन किया जाएगा।

हरियाणा की जनता ने परिवर्तन का मन बनाया: आजाद

$
0
0
haryanas-public-has-made-their-mind-for-change
जींद (हरियाणा) 29 मार्च, कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पार्टी की परिवर्तन बस यात्रा के दौरान उन्हें इस बात का संकेत मिल चुका है कि हरियाणा के लोग परिवर्तन का मन बना चुके हैं। उन्होंने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर के पक्ष में मतदान करने की अपील की। आजाद गुरुवार रात करीब 11 बजे नरवाना के हरियल चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आचार संहिता की वजह से माइक का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा कि रात 11 बजे तक जैसे लोगों में उत्साह है उससे साफ हो जाता है कि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में लहर है। उन्होंने कहा कि देश के लोग जागरुक हो चुके हैं और पहले की तरह जुमलेबाजी पर विश्वास नहीं करते। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जिस प्रकार भाजपा नेताओं ने लोगों को बरगलाकर वोट लिए और वायदों को केवल जुमले कह कर भुला दिया गया उससे हर वोटर अपने को ठगा महसूस कर रहा है। मोदी पहले किए वायदों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए नए नए मुद्दे पेश करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सिरसा संसदीय क्षेत्र में आने वाले नरवाना हलके के लोगों से डॉ.अशोक तंवर के पक्ष में मतदान करने की अपील की। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बार जुमलेबाजों से बचना है।

बिहार : भाकपा-माले ने अपनी तय सीटों में पाटलिपुत्र की सीट राजद के लिए छोड़ी.

$
0
0
बिहार में एनडीए के खिलाफ मजबूत अभियान में उतरेगी माले.
cpi-ml-leave-patliputra-seats-for-rjd
पटना 29 मार्च, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी द्वारा भाकपा-माले के लिए आरा सीट छोड़ने की घोषणा के उपरांत भाकपा-माले ने अपनी घोषित पांच सीटों में पाटलिपुत्र की सीट राजद के लिए छोड़ देने की घोषणा की है. इस प्रकार भाकपा-माले अब बिहार की चार सीटों आरा, सिवान, काराकाट व जहानाबाद में अपने प्रत्याशी उतारेगी. बेगूसराय की सीट पर सीपीआई, उजियारपुर की सीट पर सीपीएम और अन्य सीटों पर एनडीए को हराने वाली ताकतों को समर्थन देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है.  लोकसभा चुनाव 2019 में भाकपा-माले की प्राथमिकता भाजपा व एनडीए की हार सुनिश्चित करनी है. इसलिए जिन सीटों पर पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है उन सीटों पर भाजपा को हराने के मजबूत अभियान में उतरेगी. अन्य 3 लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा आगामी 2 अप्रैल के राज्यस्तरीय कन्वेंशन में कर दी जाएगी.

बिहार : मुंगेर से ललन सिंह से आमने सामने की टक्कर में रहेंगी नीलम देवी

$
0
0
munger-fight-election-2019
अरुण कुमार (आर्यावर्त) महागठबंधन में सीटों के लेकर चल रही रस्साकशी के खत्म होने की खबर है।ऐसा चर्चा है कि सोनिया गांधी के पहल के बाद राजद और कांग्रेस के बीच चल रही तनातनी थम गई है.लेकिन सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के चेहरे को लेकर इस पूरे तनातनी के बीच तेजस्वी की ही जीत हुई है।कांग्रेस से पींगे बढ़ाने वाले अनंत सिंह के नाम पर तेजस्वरी के सामने कांग्रेस को बैकफुट पर आना पड़ा है।अनंत सिंह के मुंगेर से चुनाव लड़ने की चर्चा पर अब विराम लग गया है।तेजस्वी यादव ने पहले ही अनंत सिंह के नो कह दिया था।लेकिन कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा अनंत सिंह के साथ खड़ा था इसलिए बीच का रास्ता निकालते हुए मुंगेर से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को ललन सिंह के सामने चुनावी मैदान में उतारने की बात पर सहमति बन गई है।अब मुंगरे के रण में ललन सिंह के सामने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी हुंकेर भरेंगी।

मिशन शक्ति के बारे में मोदी के संबोधन से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ : चुनाव आयोग

$
0
0
modis-address-to-the-nation-did-not-violet-the-code-of-conduct
नयी दिल्ली 29 मार्च,चुनाव आयोग ने उपग्रह भेदी मिसाइल के सफल प्रयोग से संबंधित ‘मिशन शक्ति’ की उपलब्धि के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत को खारिज कर दिया है। आयोग ने शुक्रवार को इस मामले की विस्तृत जांच के बाद कहा कि पीएम के संबोधन से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है।  मोदी ने बुधवार को मिशन शक्ति की कामयाबी से देश को अवगत कराने के लिये राष्ट्र के नाम संबोधन किया था। माकपा नेता सीताराम येचुरी ने सरकारी प्रसारण सेवा का इस्तेमाल करने के कारण इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने का दावा करते हुये आयोग से इसकी शिकायत की थी। इस मामले में आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच के लिये गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने येचुरी की शिकायत को नामंजूर किया है। 

आयोग ने येचुरी को शुक्रवार रात भेजे अपने जवाब में कहा कि मोदी के संबोधन से आचार संहिता में सत्तारूढ़ दल से जुड़े नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है। आयोग ने कहा, ‘‘समिति इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि इस मामले में आचार संहिता के तहत सरकारी मीडिया के दुरुपयोग संबंधी प्रावधानों का उल्लंघन नहीं हुआ है।’’ समिति ने इस मामले की जांच के लिये सार्वजनिक प्रसारण सेवा से जुड़े दूरदर्शन और आकाशवाणी से प्रधानमंत्री के संबोधन के प्रसारण की फीड का स्रोत एवं अन्य जानकारियां मांगी थीं। फीड के स्रोत की जांच के आधार पर समिति ने पीएम के प्रसारण को अचार संहिता के उल्लंघन के दायरे से बाहर बताया। उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये दस मार्च को आचार संहिता लागू हो गयी थी। मोदी ने बुधवार को उपग्रह रोधी मिसाइल के सफल प्रयोग से संबंधित मिशन शक्ति की कामयाबी से देश को संबोधित कर अवगत कराया था।


दुमका : भारी संख्या में पुलिस ने बरामद किया जिन्दा कारतूस व नक्सली साहित्य

$
0
0
naxal-litrature-seized-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) जोड़ाआम (काठीकुंड) से पुलिस ने भारी संख्या में 7.62 गोली (जिन्दा कारतूस) व नक्सली साहित्य बरामद किया। दिन शुक्रवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक दुमका वाई एस रमेश ने प्रेसवार्ता आयोजित कर उपरोक्त की जानकारी दी। एस पी श्री रमेश ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर ए एस पी अभियान आर सी मिश्रा, डिप्टी कमांडेंट एस एस बी नरपत सिंह, गुलशन  व काठीकुंड थाना के सब इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों की एक संयुक्त टीम ने उपरोक्त की बरामदगी कर नक्सलियों की कमर तोड़ कर रख दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र काठीकुंड के जोड़ाआम से पुलिस की संयुक्त टीम ने 7.62 बोर के 180 जिन्दा कारतूस व 150 की संख्या में नक्सली साहित्य बरामद किया। उपरोक्त सारी चीजें स्टील के दो अलग अलग कंटेनरों (ड्राम) में प्लास्टिक व अन्य चीजों से ढककर जमीन के अन्दर गाड़ कर रखा गया था। लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए  नक्सलियों द्वारा किसी बड़े हमले की साजिशों के मद्देनजर उपरोक्त सामग्रियों की बरामदगी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। दुमका एस पी श्री रमेश ने कहा कि एन्टी नक्सल मूवमेंट लगातार जारी है और पुलिस किसी भी खतरे से निपटने के लिए हर वक्त तैयार है। एस पी श्री रमेश ने कहा कि कम्यूनिटी पुलिसिंग से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का विश्वास दिन प्रतिदिन पुलिस की ओर बढ़ता जा रहा है। लोग पहले से ज्यादा सुरक्षित खुद को महसूस कर रहे हैं। जनता की छोटी से छोटी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है ताकि सभी बेखौफ जीवन बसर कर सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस नक्सलियों के विरूद्ध लगातार दबिश बनाती जा रही है परिणामस्वरूप नक्सली एरिया छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों का सहयोग भी पुलिस को हर संभव प्राप्त हो रहा है। एक सौ अस्सी की संख्या में बरामद कारतूस पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए एस पी ने कहा कि भारी संख्या में बरामद गोलियों से पता चलता है कि नक्सलियों के पास आग्नेयास्त्र भी हैं जिसका प्रयोग वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के ख्याल से एकत्रित कर रख रहे थे। 

दुमका (झारखण्ड) की हलचल 29 मार्च

$
0
0
जिले में अवैध उत्खनन के रोक हेतु संयुक्त कार्रवाई

dumka-news-29-march
जिले में हो रहे अवैध उत्खनन की सूचना को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, खनन पदाधिकारी दिलिप कुमार ताँती तथा परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा को संयुक्त रुप से जांच का आदेश दिया है। उन्होंने निदेश दिया है कि अधिकारियों की यह टीम, पुलिस अधीक्षक के साथ समन्वय बनाकर जिले में सघन छापामारी करें। उपायुक्त ने कहा कि जिले में बालू, गिट्टी के अवैध उत्खनन तथा ट्रकों पर ओवर लोडिंग की सूचना प्राप्त हो रही है। इस पर रोक लगाया जाना आवश्यक है। अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, खनन पदाधिकारी दिलिप कुमार ताँती तथा परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा की यह टीम पूरी तत्परता के साथ छापेमारी करें। विशेषकर जिले के रानेश्वर प्रखंड में बालू माफियाओं द्वारा बालू के अवैध उत्खनन पर अविलम्ब रोक लगाई जाय। इस क्रम में जिला खनन पदाधिकारी दिलिप कुमार ताँती तथा जिला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा द्वारा संयुक्त रुप से जामा थानान्तर्गत अवैध गिट्टी लदे ट्रकों की सघन जाँच की गयी। कुल 23 ट्रकों की जाँच की गयी, जिसमे कुल 04 (चार) ट्रकों को बिना माईनिंग चालान तथा बिना पूर्ण कागजात के पकड़ा गया। जिसमें तीन ट्रक बिहार तथा एक ट्रक उत्तर प्रदेश का पाया गया है। चारों ट्रकों को जब्त कर जामा थाना में लगा कर माईनिंग तथा एम भी आई एक्ट के तहत कार्रवायी की गयी।

चुटोनाथ मे 1 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बलि पूजा बंद

जामा प्रखंड अंतर्गत मनोरम पहाडियो के बीच स्थित चुटोनाथ मंदिर परिसर में नवयुवक समिति चुटोनाथ द्वारा शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमिटीयों द्वारा निर्णय लिया गया कि वर्षों से चली आ रही पंरपरा के अनुसार चड़क पूजा को लेकर 1 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बली पूजा बंद रहेगा। फिर पुनः 24 अप्रैल 10 बैशाख को बलि पूजा प्रारंभ होगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेन्द्र राय,जागो राय, अध्यक्ष संजय राय, अजय कुमार मंडल, निर्मल राय,शिवधन राय,लाल बिहारी यादव,अमन कुमार, अरूण राय,सागर मिर्धा, पप्पू मिर्धा, मन्टू बास्की,शिवशंकर मरांडी,सुधीर पंडित, पुलिस बास्की,सिकंद राय

विशेष मतदाता कैंप का आयोजन

जामा प्रखंड के सभी बूथो पर शुक्रवार को अगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के छुटे हुए मतदाताओं का प्रपत्र -06 भरकर प्रखंड कार्यालय में जमा किया गया तथा बूथों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया । इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम और अंचलाधिकारी अनूप कच्छप ने प्राथमिक विद्यालय कैराबनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उदलखाप सहित विभिन्न बूथो का दौरा किया ।

फोन के माध्यम से जिले के मतदाताओं को कर रहे हैं जागरुक

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार जिले के मतदाताओं को फोन कर उन्हें मतदान हेतु जागरुक कर रहे हैं। सभी लोग मतदान के दिन अपने-अपने घरों से बाहर निकलें, लोकतंत्र के इस महात्यौहार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस दिशा में एक अभिनव प्रयोग करते हुए उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील किया है कि वे इस लोकतंत्र में अपना मतदान कर भारतीय लोकतंत्र के गौरव का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि दुमका में 19 मई 2019 को प्रातः 7 बजे से संध्या 4 बजे तक मतदान होना है जिसमें सभी मतदाता अपने-अपने घरों से निकलें और मतदान करें। लोक सभा चुनवा 2019 के मद्देनजर जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे है। इस दिषा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मतदान की तिथि तक उपायुक्त समय-समय पर दूरभाष के माध्यम से सभी मतदाताओं के सम्पर्क में रहेंगें तथा उन्हें मतदान हेतु लगातार प्रेरित करते रहेंगें।

वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा मतदाताओं को

लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है। सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन (जागरुकता रथ) के माध्यम से स्वीप कोषांग के द्वारा जामा प्रखंड के माहरो चैक एवं रामगढ़ प्रखंड के बांस बेरवा गांव में मतदान के लिए मतदाताओं को वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा है। इस जागरुकता रथ के माध्यम से सुदूर वर्ती गांवों में रह रहे मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में वीडियोध्ओडियो क्लिप दिखाया गया और मतदान हेतु जागरुक किया गया। 7 चरणों में पूरे देष में मतदान किया जाना है। वही दुमका में अंतिम चरण में मतदान होगा। जिला प्रषासन दुमका द्वारा मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक करने के उद्ेष्य से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। दम दिखाओं दुमका, चलों मतदान करें, चलों देष बदलें अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

1157 मतदान केन्द्रों पर स्पेशल कैम्प का आयोजन

दुमका जिला के सभी 1157 मतदान केन्द्रों पर स्पेशल कैम्प का आयोजन किया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-अपर मुख्य सचिव झारखंड श्री एल खियांग्ते के निदेश के आलोक में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर स्पेशल कैम्प का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में मतदाताओं ने कैम्प में पहुंचकर मतदाता सूची में अपने नाम की जाँच की। स्पेशल कैम्प में कई मतदाताओं द्वारा प्रपत्र 6 भी भारा गया। ज्ञांत हो की 28 एवं 29 मार्च को सभी मतदान केन्द्रो पर स्पेशल कैम्प का आयोजन किया जाना था। 28 मार्च को निबंधन हेतु प्राप्त सभी प्रपत्र 6 का निस्तार 8 अप्रैल को एवं 29 मार्च को निबंधन हेतु प्राप्त सभी प्रपत्र 6 का निस्तार 9 अप्रैल को किया जायेगा। इस दौरान मतदाताओं को मतदान हेतु जागरुक किया गया। 1950 टाॅल फ्री नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। मतदान केन्द्र पर उपस्थित बीएलओ ने मतदाताओं से अपने आस-पास के लोगों को मतदान हेतु जागरुक करने को कहा।

बिहार : माले महासचिव 30 मार्च से बिहार दौरे पर.

$
0
0
cpi-ml-general-seceratry-visit-bihar
पटना 29 मार्च, भाकपा-माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर 30 मार्च से बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 30 मार्च की सुबह वे पटना पहंुचेंगे. इस दौरे के तहत वे 30 मार्च को जहानाबाद में जहानाबाद लोकसभा स्तरीय चुनाव तैयारी समिति और 31 मार्च को रोहतास के नासरीगंज में काराकाट लोकसभा स्तरीय चुनाव तैयारी समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल और पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. अमर भी उपर्युक्त बैठकों में हिस्सा लेंगे. 2 अप्रैल को माले महासचिव पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन को संबोधित करेंगे जिसमें पूरे बिहार से पार्टी के नेता-कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.

बिहार : लवली आनंद हुईं,बागी शिवहर से लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव

$
0
0
lovely-anand-will-fight-election
अरुण कुमार (आर्यावर्त) महागठबंधन में सीट शेयरिंग तो हो चुका है लेकिन असंतोष अब भी कायम है।एक संग्राम शिवहर सीट को लेकर भी हो रहा है और इसके केंद्र में हैं बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद।हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई लवली आनंद को शिवहर सीट मिलने की पूरी उम्मीद थी लेकिन शिवहर लोकसभा सीट आरजेडी के खाते में चली गई है।शिवहर सीट आरजेडी के खाते में जाने के बाद लवली आनंद ने बागी तेवर अख्तियार कर लिया है और पहले भी बिहार कांग्रेस के आलाकमान को चेता चुकी थी यदि उन्हे शिवहर से टिकट नहीं मिला तो ये मेरे साथ विश्वासघात होगा।वे शिवहर सीट पर किसी भी समझौते के मूड में नहीं है लेकिन बिहार में कमजोर कांग्रेस आरजेडी के आगे सीटों को लेकर बस बिलबिला कर रह गई।

क्या है शिवहर लोकसभा सीट का समीकरण
2014 में इस सीट से बीजेपी की रमा देवी जीतकर सांसद बनीं।शिवहर क्षेत्र राजपूत बाहुल्य सीट माना जाता है।यहां की सियासत पर राजपूत समाज का खासा प्रभाव है और चुनावी नतीजों में इसका साफ असर दिखता है।इस संसदीय क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 1,269,056 है।इसमें 591,390 महिला मतदात्री और 677,666 पुरुष मतदाता हैं।आपको बता दें 2009 में बीजेपी ने इस सीट से रमा देवी को उतारा।रमा देवी ने 2009 और 2014 के चुनाव में शिवहर लोकसभा सीट से जीत हासिल कर संसद का प्रतिनिधित्व किया।

शिवहर की सियासत बेहद दिलचस्प
शिवहर कहने को तो बिहार का सबसे छोटा जिला है लेकिन उसका इतिहास बेहद बृहद है।शिवहर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर जुगल किशोर सिन्हा जैसी शख्सियतों ने भी किया है।जुगल किशोर सिन्हा को भारत में सहकारी आंदोलन के जनक के रूप में जाना जाता है।उनकी पत्नी राम दुलारी सिन्हा भी स्वतंत्रता सेनानी थीं।वे केंद्रीय मंत्री और गवर्नर भी रही थीं।वे बिहार की पहली महिला पोस्ट ग्रेजुएट थीं।आजादी के बाद देश में जब पहला चुनाव हुआ तो इस सीट का नाम था मुजफ्फरपुर नॉर्थ-वेस्ट सीट। 1953 में कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर जुगल किशोर सिन्हा जीतकर लोकसभा पहुंचे।1957 के चुनाव में पुपरी सीट के नाम से यहां लोकसभा चुनाव हुए. इस चुनाव में कांग्रेस के दिग्विजय नारायण सिंह, 1962 के चुनाव में राम दुलारी सिन्हा, 1967 में एस. पी. साहू और 1971 में हरी किशोर सिंह चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे. इसके बाद इस संसदीय सीट का नाम शिवहर हो गया।इमरजेंसी के बाद देशभर में इंदिरा गांधी के खिलाफ नाराजगी थी और इसका असर 1977 के चुनाव में इस सीट पर भी देखने को मिला।जब जनता पार्टी के ठाकुर गिरजानंदन सिंह ने यहां से चुनाव जीतकर कांग्रेस को धूल चटाई. लेकिन 1980 और 1984 के लोकसभा चुनाव में फिर कांग्रेस के टिकट पर राम दुलारी सिन्हा चुनाव जीतने में कामयाब रहीं।1989 के चुनाव में जनता दल ने यहां सियासी उलटफेर किया।जनता दल के टिकट पर 1989 और 1991 में हरी किशोर सिंह चुनाव जीतने में कामयाब रहे।

शिवहर क्षेत्र का बेताज बादशाह आनंद मोहन
जिस शिवहर ने एक से एक पढ़े लिखे नेताओं को देखा है एक वक्त ऐसा भी आया जब इस इलाके में बाहुबली आनंद मोहन की तूती बोलती थी।वैसे आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आनंद मोहन स्वतंत्रता सेनानी रामबहादुर सिंह के परिवार से आते हैं. एक जमाने में आनंद मोहन को उत्तरी बिहार के कोसी क्षेत्र का बेताज बादशाह कहा जाता था।स्वतंत्रता सेनानी रामबहादुर सिंह के परिवार से आने वाले आनंद मोहन ने 1993 में बिहार पीपुल्स पार्टी की स्थापना की।आनंद मोहन ने 1996 के चुनाव में समता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता और फिर 1998 में ऑल इंडिया राष्ट्रीय जनता पाार्टी के टिकट पर जीत की कहानी दोहराई।लेकिन गोपालगंज के तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट जी।कृष्णैया की हत्या के लिए लोगों को भड़काने और बढ़ावा देने के आरोपों में बाद में आनंद मोहन को उम्रकैद की सजा हो गई।आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद भी 1994 में वैशाली लोकसभा सीट के उपचुनाव में जीतकर सांसद बनीं थी।इस बार देखना है निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली लवली आनंद शिवहर सीट से संसद का सफर कर पातीं हैं या नहीं।

बिहार : भाकपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

$
0
0
cpi-bihar-list-for-star-campaigner
पटना 29 मार्च।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने लोकसभा चुनाव-2019 के राज्य में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी करते हुए बताया कि स्टार प्रचारकों में मुख्य हैं:- पार्टी के महासचिव एस. सुधारकर रेड्डी, राष्ट्रीय सचिव डी॰ राजा, एम.पी., अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के अध्यक्ष पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेन्द्र कुमार, महासचिव अमरजीत कौर, डा॰ के. नारायणा, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं एन.एफ. आई.डब्लू. के महासचिव एनी राजा, नागेन्द्र नाथ ओझा एवं पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह, राज्य सचिवमंडल सदस्य रामनरेष पाण्डेय, जानकी पासवान, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, ओम प्रकाष नारायण, प्रमोद प्रभाकर, इंसाफ के महासचिव डा॰ ए.ए. खान, केदार नाथ पाण्डेय, एम.एल.सी. एवं प्रो॰ संजय कुमार सिंह, एम.एल.सी. आदि स्टार प्रचारकों के अलावे अन्य राज्य के नेता स्टार प्रचारकों की सूची मेें शामिल है।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images