Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

बिहार : पटना महाधर्मप्रांत के प्रवक्ता फादर अमल राज ने एकसिरे से नकारा

$
0
0
नवगठित क्रिश्चियन वेलफेयर एसोसिएशन के सुशील लोबो चाहते हैं कि फादर और सिस्टर राजनीति में भाग लेंक्यों पड़े हो फादर और सिस्टरों के चक्कर में राजन क्लेमेंट साह हैं टक्कर में?
christian-chawkidar-patna
पटना,29 मार्च।नवगठित क्रिश्चियन वेलफेयर एसोसिएशन, बिहार,पटना से जुड़े हैं सुशील लोबो। उन्होंने पटना धर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष, पटना महाधर्मप्रांत में कार्यरत फादर -सिस्टर के साथ क्रिश्चियन बंधुओं के समक्ष राजनीतिज्ञों की तरह सात सवाल उछाला है। फादर और सिस्टरों को राजनीति में भाग लेने की वकालत करने में जुट गए हैं। मगर इस तरह की चर्चाओं पर फादर और सिस्टर पसंद ही नहीं करते हैं। उनके सात सवालों को एकसिरे से नकार दिया है पटना महाधर्मप्रांत के प्रवक्ता फादर अमल राज ने। सुशील लोबो से कहा गया कि क्यों पड़े हो फादर और सिस्टरों के चक्कर में राजन क्लेमेंट साह हैं टक्कर में ?

नवगठित क्रिश्चियन वेलफेयर एसोसिएशन 
इससे जुड़े सुशील लोबो ने कहा है कि जिस प्रकार हिंदू और मुस्लिम समुदायों के धर्मगुरु लोग जमकर राजनीति किया करते हैं, तो ईसाई समुदाय के धर्मगुरु क्यों न राजनीति करें? उनका उठाया गया सात सवाल है। वे सीधे रोेम के द्वारा निर्मित कैनन लाॅ अड़चन पर सवाल उठा देते हैं, क्या इस लाॅ से प्रभावित होते हैं ? उसके बाद भारत में आकर भारतीय संविधान पर सवाल उछाल दे रहे हैं? क्या सिर्फ भारतीय ईसाई फादर-सिस्टरों पर रोक लगा रखा हैहै ? उसके बाद वेटिकन सिटी में रहने वाले पोप पर से पूछते हैं कि क्या आपसे किसी तरह का दवाब है? नयी दिल्ली में है स्थित सी. बी. सी. आई. से रूकावट है? इसके बाद मिशनरियों के क्षमता पर सवाल खड़ा कर दिया है? लोगों पर (अयाजक वर्ग ) सवाल उठा दिए हैं कि इनके पास भी दवाब देने की क्षमता नही है ? सवाल उठाने के बाद कहा कि समय-समय पर कैनन  लाॅ में बदलाव किया जाए ताकि हम अपनी बातों को धर्मगुरुओ और अयाजकों के माध्यम से संसद, विधानसभा ,राज्य सभा और गांव-शहर के कोने-कोने मे रख  सके । सुशील लोबो कहते हैं कि ईसाई समुदाय को शर्म आनी चाहिए कि हमारे याजक वर्ग अभी भी राजनीतिक मे पीछे  चल रहे है  ऐसा क्यों ? इन बिन्दुओ पर गम्भीरता से सोचे और देखे कैसे  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री आदित्यनाथ योगी  जी और न जाने कितने धर्मगुरु राजनीति कर अपनी समुदाय और धर्म की रक्षा मे सक्रिय है।तो फिर ईसाई धर्म गुरु पीछे क्यों ?
      
पटना महाधर्मप्रांत के प्रवक्ता हैं फादर अमल राज
पटना महाधर्मप्रांत के प्रवक्ता फादर अमल राज ने कहा कि ईसाई समुदाय के फादर और सिस्टर धार्मिक नेता हैं।हमलोग राजनीतिक नेता नहीं है। किसी तरह की मनाही रोम के पोप और रोम से निर्मित कैनल लाॅ में उल्लेख नहीं है। मगर हमलोग खुद को धार्मिक नेता मानकर राजनीति के दलदल में नहीं जाते हैं। कई फादर लोग हैं धार्मिक नेता होते हुए भी चुनावी दलदल में तकदीर चमकाने गए हैं। एक सवाल के जवाब में फादर अमल राज ने कहा कि कुछ मसले पर धार्मिक नेताओं को लचीलापन रखना पड़ता है। सर्वविदित है कि अल्पसंख्यकों को रिझाने के लिए बिहार अल्पसंख्यक आयोग में राजनीतिक अध्यक्ष पद पर मुस्लिम और उपाध्यक्ष पद पर ईसाई समुदाय को मनोनीत कर लिया जाता है। येसु समाजी फादर पीटर और एन.डी.ए. की सिस्टर सुधा वर्गीस को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। फादर अमल दास ने कहा कि इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान में सी.एम.नीतीष कुमार के द्वारा प्रार्थना स्थल निर्माण करने के लिए जमीन दी गयी थी। जिस पर हंगामा हाने के कारण माननीय न्यायालय के द्वारा स्टे लगा दिया गया है। संस्थान कर्मी सीढ़ी के नीेचे प्रार्थना करने को मजबूर हैं।वर्तमान माहौल में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय को डर लगता है जिसके कारण अल्पसंख्यकों को मिलने वाले कल्याण और विकास कार्यों से वंचित होना पड़ता है।

अयाजक वर्ग को प्रोत्साहन देने में समय लगाने की मांग
इस समय ईसाई लोकधर्मी राजनीति द्वार पर दस्तक दे रहे हैं। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह हैं। वहीं बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री हैं चैाकीदार राजन क्लेमेंट साह। इनको नवगठित क्रिश्चियन वेलफेयर एसोसिएशन व अन्य लोकधर्मी प्रोत्साहन दें। ऐसा करने से राजनीति में दूर का रास्ता तय कर सकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सच में चैाकीदारी करने में लगे हैं चैाकीदार राजन क्लेमेंट साह। मिशनरी अथवा अयाजक लोगों की समस्या को निपटारा करने के लिए दिन-रात बराबर करके रख देते हैं। ऐसे में नवगठित क्रिश्चियन वेलफेयर एसोसिएशन, बिहार,पटना से जुड़े सुशील लोबो को मूल्यांकन करना चाहिए। क्यों पड़े हो फादर और सिस्टरों के चक्कर में राजन क्लेमेंट साह हैं टक्कर में?

मधुबनी : सभी कोषांगो के कार्यो की जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा

$
0
0
----समीक्षा बैठक में सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी रहे उपस्थित

dm-take-inspaction-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी।  बैठक में अपर समाहत्र्ता,मधुबनी,श्री दुर्गानंद झा,उप-विकास आयुक्त,मधुबनी,श्री अजय कुमार सिंह,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी,श्री विकाश कुमार समेत सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा कार्मिक कोषांग के द्वारा आम निर्वाचन-2019 से संबंधित तैयारियों से किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी। जिसमें प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग एवं कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर बेहतर कर्मी और पदाधिकारियों को मतदान के महत्त्वपूर्ण कार्य में लगाने का निदेश दिया गया। दोनों कोषांगों के पदाधिकारियों को मतदानकर्मियों का मानदेय आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से भेजने करने का निदेश दिया गया साथ ही मतदानकर्मियों/पदाधिकारियों को मानदेय आदि से संबंधित किसी प्रकार की समस्या के संबंध में वे हेल्पलाईन नं.1950 पर संपर्क कर सकते है। कार्मिक कोषांग के द्वारा बताया गया कि 58 दिव्यांग एवं 102 कर्मियों के द्वारा अस्वस्थता को लेकर मतदान कार्य में भाग लेने से मुक्त करने का अनुरोध किया गया है। तथा 05 कर्मियों के द्वारा शादी-विवाह कार्य में व्यस्त होने के कारण मतदान कार्य से मुक्त करने का अनुरोध किया गया है।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा अस्वस्थ कर्मियों की जांच हेतु एक मेडिकल बोर्ड का गठन कर जांच करने का निदेश दिया गया है। साथ ही डाटाबेस से स्थानांतरित एवं सेवानिवृत कर्मियों का डाटा डिलीट करने का निदेश दिया गया। उन्होंने निर्वाचन कार्य को लेकर सभी कोषांगो में कार्यरत कर्मियों को संबंधित कोषांग से पहचान पत्र बनाने एवं मतदान कार्य में लगाये गये कर्मियों को भी पहचान पत्र दिये जाने का निदेश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा वाहन कोषांग से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गयी। जिसमें झंझारपुर लोकसभा चुनाव में 2016 वाहनों की आवश्यकता से संबंधित जानकारी दी गयी। वाहनों की उपलब्धता के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को तामिला के आधार पर वाहन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। उन्होंने एम0सी0एम0सी0 कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को पेड न्यूज के संबंध में सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया तथा निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार दिनांक 01.04.2019 को प्रशिक्षण दिये जाने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा ई0वी0एम प्रबंधन कोषांग,पोस्टल बैलेट प्रबंधन कोषांग,सामग्री प्रबंधन कोषांग,आदर्श आचार संहिता प्रबंधन कोषांग,प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग,विधि-व्यवस्था प्रबंधन कोषांग,मीडिया प्रबंधन कोषांग,कम्युनिकेशन प्रबंधन कोषांग,हेल्प लाईन एवं जन शिकायत प्रबंधन कोषांग,स्वीप प्रबंधन कोषांग/पी0डब्ल्यू0डी0 सहित अन्य कोषांगों से संबंधित कार्यो की समीक्षा की गयी।

मधुबनी : झंझारपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रोड शो का आयोजन

$
0
0

road-show-madhubani-voter-awareness
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  जिला निर्वाचन कार्यालय, स्वीप कोषांग के अंतर्गत जिले के दो अनुमंडलों  झंझारपुर एवं फुलपरास में स्वीप आईकॉन मैथिली ठाकुर और पीडब्ल्यूडी आईकॉन शम्स आलम शेख ने  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग इन्हें सुनने आए थे। झंझारपुर अनुमंडल में किसान भवन के में संचालित मतदाता जागरूकता  कार्यक्रम में श्री अजय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त मधुबनी एवं श्री अंशुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी झंझारपुर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम को शम्स आलम शेख और मैथिली ठाकुर के साथ साथ उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी झंझारपुर द्वारा संबोधित किया गया। इस दौरान मैथिली ठाकुर ने अपने मनमोहक गानों से मतदाताओं को इस लोक सभा अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद एक मतदाता जागरूकता रोड शो भी निकाला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मतदाताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के लिए झंझारपुर अनुमंडल के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। झंझारपुर अनुमंडल के कार्यक्रम के बाद मैथिली ठाकुर एवं शम्स आलम शेख की मतदाता जागरूकता की टोली फुलपरास अनुमंडल के किसान भवन में पहुंची, जहां सैकड़ों मतदाता इंतजार कर रहे थे। यहां भी श्री गणेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास  के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता रैली में भाग लिया।  मतदाताओं का उत्साह उस समय देखते ही बनता था, जब वह लोगों से यह अपील करती थी कि वह मैथिली ठाकुर हैं और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अपील करती हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला स्वीप कोषांग समन्वयक डॉ अभिषेक कुमार ने बताया जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिला पदाधिकारी महोदय का संकल्प है कि मधुबनी जिले में इस बार 90% से अधिक मतदान होगा और इसके लिए सभी मतदाता झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 23 अप्रैल को मतदान करने निश्चित रूप से मतदान केंद्र तक पहुंचे।

जम्मू में सीआरपीएफ के काफिले के निकट विस्फोट

$
0
0
blast-near-crpf-convoy-in-jammu
जम्मू 30 मार्च, जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में सीआरपीएफ के काफिले के निकट एक असैन्य कार में विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं है। यह घटना सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर हुयी। इस विस्फोट से 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की याद आ गयी जिसमें 40 जवान शहीद हो गये थे। अधिकारियों ने बताया कि हुंडई सैंट्रो मॉडल की कार आग से पूरी तरह बर्बाद हो गई। विस्फोट के प्रभाव से सीआरपीएफ के वाहन के शीशे को हल्का नुकसान हुआ। सीआरपीएफ की यह बस हरियाणा नंबर प्लेट की है। ऐसा संदेह है कि कार में रसायनों का मिश्रण, विस्फोटक और एलपीजी सिलिंडर था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ सीआरपीएफ का कोई जवान घायल नहीं है और सभी संभावित बिंदुओं से इस घटना की जांच की जाएगी।’’  इस काफिले में सीआरपीएफ के करीब 10 वाहन शामिल थे।

पुलवामा में ग्रेनेड हमले में जवान घायल

$
0
0
grenade-attack-in-pulwama-jawan-injured
श्रीनगर 30 मार्च, जम्मू कश्मीर के पुलवामा शहर में शनिवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये तैनात सुरक्षाकर्मियों पर शनिवार दोपहर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा कि ग्रेनेड विस्फोट में जवान को मामूली चोट आयी है। इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गयी है।

कांग्रेस की नीतियों के चलते असम, शेष पूर्वोत्तर घुसपैठ का सामना कर रहा : मोदी

$
0
0
due-to-congress-policies-assam-and-rest-north-est-is-facing-infiltration-says-modi
गोहपुर (असम) 30 मार्च,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि असम और शेष पूर्वोत्तर कांग्रेस सरकार की नीतियों के चलते 1970 के दशक से घुसपैठ का सामना कर रहा है। मोदी ने गोहपुर में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को बुजुर्गों से इस बारे में जानना चाहिए कि किस तरह से कांग्रेस ने असम के साथ बार - बार विश्वासघात किया है। शनिवार को राज्य में उनकी यह दूसरी रैली थी। मोदी ने कहा, ‘‘क्या असम के लोग उन लोगों का समर्थन करेंगे जो देश हित के खिलाफ काम कर रहे हैं? वे लोग हमारे देश की प्रगति का समर्थन नहीं करते, क्या वे असम के विकास की सुध लेंगे?’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही लोगों को धोखा दिया लेकिन ‘चौकीदार’ घुसपैठ, आतंकवाद और भ्रष्टाचार से लड़ेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में यह जनसंघ और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे कद्दावर नेता थे जिन्होंने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान बांग्लादेश के समर्थन में अपनी आवाज उठाई।

शरद पवार से मिले सचिन तेंदुलकर

$
0
0
tendulakar-meets-pawar
मुंबई 30 मार्च, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार से उनके आवास 'सिल्वर ओक'पर मुलाकात की। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी । उन्होंने बताया कि दोनों के बीच यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक हुई और इस दौरान राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई । पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि सचिन ने पुलवामा हमले के बाद विश्वकप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का पक्ष लिया था, जिसपर भाजपा के समर्थकों ने उन्हें ट्रोल किया था। हालांकि शरद पवार ने सचिन का बचाव किया था और उसी पृष्ठभूमि में यह शिष्टाचार मुलाकात हुई। पुलवामा हमले के बाद जब यह मांग उठ रही थी कि भारत को आगामी विश्वकप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिये तब तेंदुलकर ने कहा था कि वह पाकिस्तान को बिना मैच खेले दो अंक देने के पक्षधर नहीं हैं। इस दौरान जब सचिन की आलोचना हो रही थी तो पवार ने यह कहते हुए उनका बचाव किया था कि तेंदुलकर पर हमला करने वालों को यह याद रखना चाहिये कि उन्होंने पाकिस्तान को पीटकर ही अपना करियर शुरू किया था।

शाह ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले किया रोड शो

$
0
0
shahs-road-show-before-nomination
अहमदाबाद 30 मार्च, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले यहां एक बड़ा रोड शो किया। चार किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान लाखों लोगों ने शाह का अभिनंदन किया। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल एक खुले वाहन में रोड शो के दौरान शाह के साथ मौजूद थे। यह रोड शो अहमदाबाद के नरानपुरा क्षेत्र में सरदार पटेल की प्रतिमा से शुरू हुई थी। भाजपा कार्यकर्ता और लोगों ने सड़क पर निकल कर शाह का अभिनंदन किया। वह पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा का यह एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन है। लोकसभा चुनाव में 2014 में भाजपा ने गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। रोड शो घाटलोडिया के प्रभात चौक पर समाप्त हुआ। इसके बाद शाह नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए गांधीनगर गए। रोड शो शुरू करने से पहले शाह ने अहमदाबाद में एक रैली को भी संबोधित किया। भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान भी शाह के साथ यहां मंच पर मौजूद थे। भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आड‍वाणी 1998 से लगातार इस सीट से चुनाव जीतते आ रहे थे। इस बार शाह इस सीट पर पार्टी के उम्मीदवार हैं।


मधुबनी : कोषांगों के तैयारियों की जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा

$
0
0
dm-take-meeting-for-election-prepration-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में शनिवार को स्थानीय टाउन हाॅल,मधुबनी में लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर विभिन्न कोषांगों के तैयारी की समीक्षा की गयी। बैठक में अपर समाहत्र्ता,मधुबनी,श्री दुर्गानंद झा,उप-विकास आयुक्त,मधुबनी,श्री अजय कुमार सिंह,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी,श्री विकाश कुमार समेत सभी अनुमंडल पदाधिकारी,डी0सी0एल0आर0 तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी समेत सभी कोषांगों के वरीय तथा नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा मतदान दल हेतु वाहन की व्यवस्था,सामग्री की व्यवस्था,पोलिंग पार्टी की व्यवस्था,पी0सी0सी0पी0 के डिस्पैच की व्यवस्था,पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाता को सुगम मतदान हेतु ट्राईसाईकिल की व्यवस्था के बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। सभी पदाधिकारियों को तैयारियों से संबंधित कार्य ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

मधुबनी : वाकाथन के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

$
0
0

---जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन आईकाॅन शामिल हुए वाकाथन में
maithili-thakur-madhubani-voter-awareness
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता): जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा शनिवार को लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उदेश्य से वाकाथन कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री सत्यप्रकाश,जिला निर्वाचन आईकाॅन सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर तथा शम्स आलम शेख, अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा,उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह समेत काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे। वाकाथन कार्यक्रम वाट्सन उच्च विद्यालय से नगर परिषद के समीप से होते हुए थाना मोड़ चौक तथा बाटा चौक होते हुए स्टेशन परिसर में पहुंची। वाकाथन के क्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जगह-जगह मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे भी लगाये जा रहे थे। साथ ही वाकाथन के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी एवं पुलिस अधीक्षक,मधुबनी सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा लोगों से मतदान में भाग लेकर शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प को पूरा करने में सहयोग करने की अपील की गयी।  तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी के नेतृत्व में वाकाथन में शामिल लोगों की टीम वाटसन उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस क्रम में जिला निर्वाचन आईकाॅन सुश्री मैथिली ठाकुर एवं शम्स आलम शेख के द्वारा भी लोगों से मतदान करने की अपील की गयी। साथ ही मताधिकार के अपने अधिकार को अपना कत्र्तव्य समझ मतदान करने हेतु जागरूक करने का कार्य किया गया। इस क्रम में सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर के द्वारा कार्यक्रम में शामिल लोगों का मनोरंजन गीत-संगीत के माध्यम से किया गया। शम्स आलम शेख के द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन,मधुबनी के द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाताओं के शत-प्रतिशत मतदान के लिए सुगम मतदान,नैतिक मतदान के तर्ज पर कार्य करते हुए पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाताओं को उनके घर से मतदान केन्द्रों तक लाने एवं उन्हें बगैर लाईन लगे सुगमतापूर्वक मतदान कराने को लेकर कार्य कर रही है। सभी पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाता वगैर किसी संकोच के शत-प्रतिशत मतदान अवश्य करें।

मधुबनी : यह चुनाव महाभारत की लडाई है : अशोक यादव

$
0
0
election-mahabharat-war-ashok-yadav
बिस्फी/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) । प्रखंड क्षेत्र के सिमरी हाईस्कूल के मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम किया गया।जिसका अध्यक्षता अशोक पासवान ने किया।वहीं मंच संचालन दिनेश भगत ने किया।बैठक में बिस्फी और रहिका प्रखंड के एनडीए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।मधुबनी से एनडीए के प्रत्याशी डॉ अशोक यादव ने कहा कि यह चुनाव महाभारत की लडाई है।गरीब के बेटा को हटाने के लिए ठगबंधन बनाया गया है।यह चुनाव देश की राजनीति की दिशा तय करेगी।वहीं पूर्व विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि पूरे देश में एनडीए की लहर चल रही है।जनता मोदी को देश का पीएम बनाने का फैसला कर लिया है।सभा को रामदेव महतो,घनश्याम ठाकुर. सीमा मंडल. संजय कुमार यादव. राजकिशोर मिश्र बुलेट. देवेंद्र प्रसाद यादव. जहीर परसौनवी,रामसकल यादव. रंजीत महतो ,कुशेश्वर प्रसाद कुशवाहा आदि ने भी संबोधित किया।

मधुबनी : टिकट ना मिलने से नाराज फातमी ने जताया विरोध

$
0
0
fatmi-oppose-not-to-get-ticket
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्व केंद्रीय मंत्री और दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से चार बार सांसद रह चुके अली अशरफ फातमी  को टिकट ना मिलने पर पार्टी के प्रति नाराजगी का इजहार किया और कहा की पार्टी के निर्देश पर विधान सभा स्थल से कार्यकर्ताओं की मीटिंग में बीएलओ और दिगर कमेटी बनाया लेकिन जब टिकट देने की बारी आई तो 1 दिन पहले तक मुझे उम्मीदवार माना जा रहा था लेकिन जब सेम्बल देने का समय आया तो कहा की यह महागठबंधन के बीआईपी कोटे में सीट चली गई है जिससे हमारे कार्यकर्ता विशेष तौर से मुस्लिम समुदाय में काफी नाराजगी है और इसका असर महागठबंधन को चुनाव में देखने को मिलेगा आइंदा 3 तारीख को दरभंगा में मधुबनी संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों की एक बैठक है जिसमें आगे क्या करना है उस इसलिए में निर्णय ली जाएगी मधुबनी के जनता जिनको मुझसे प्यार और लगाव है क्षेत्र में विकास चाहते हैं वह इस मीटिंग में जरूर पहुंचे

मधुबनी : मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मैराथन दौड़ का आयोजन

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) स्वीप कोषांग द्वारा शनिवार को जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मैराथन दौड़ का आयोजन किया।वाट्सन स्कूल के मैदान से आयोजित मैराथन दौड़ में जिले के चुनाव आइकन मैथिली ठाकुर, शम्स आलम , जिला निर्वाची सह जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, एसपी सत्य प्रकाश,झंझारपुर के निर्वाची पदाधिकारी एडीएम दुर्गा नंद झा,डीडीसी अजय कुमार सिंह उप निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार एसडीओ सदर सुनील कुमार सिंह सहित सभी वरीय पदाधिकारी व आम लोगो ने मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया । इस मौके पर लोगो को शत प्रतिशत मतदान करने  के लिए जागरूक किया गया।

मधुबनी : जीविका ने मतदाता जागरूकता अभियान में दिया योगदान

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जीविका चला रही है कोने कोने में मतदाता जागरूकता अभियान , सुबह सात बजे से ही जीविका के सभी कर्मी स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित कार्यक्रम रन फॉर वोटर्स में हिस्सा लीं  | जिसमे जिला परियोजना प्रबंधक डॉ ऋचा गार्गी के साथ , सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक , सभी विषयगत प्रबंधक शामिल होकर मतदाताओं से मतदान कर मत करने का अनुरोध किया | दूसरी तरफ होटल वाटिका में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सभी कर्मी जिसमे सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक , जिला परियोजना प्रबंधक , विषयगत प्रबंधक ने मतदाता अभियान में अपने कार्य क्षेत्र के अतिरिक्त अपने घर परिवार में सभी को मतदान हेतु प्रेरित करने की शपथ ली | कलुआही प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बरदे पुर  के न्यूनतम प्रतिशत बाले मतदान केंद्र २२३ , २२४ एवं  २२५ पर उपस्थित ज्योति , कमल , लक्ष्मी -शक्ति , चांदनी  ज्योति ग्राम संगठन की दीदियों को संबोधित करते हुए शत प्रतिशत मतदान में भाग लेने की अपील जिला परियोजना प्रबंधक डॉ ऋचा गार्गी के द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम में उनके सहयोग हेतु प्रबंधक संचार पद्माकर मिश्र , प्रखंड परियोजना प्रबंधक विशाल आनंद , क्षेत्र कर्मी नीरज कुमार उपस्थित थे | उसके बाद रांटी ग्राम मधुबनी में मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में प्रयास संकुल स्तर संघ के साथ मेहदी प्रतियोगिता के साथ मतदान के महत्व पर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमे जिला परियोजना प्रबंधक , प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार , केआरपी  सुजीत कुमार , प्रखंड परियोजना प्रबंधक रविकांत शर्मा  उपस्थित होकर , मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला | इसके अतिरिक्त बाबूबरही  में कार्तिक जीविका ग्राम संगठन  , पंडौल  में आकांक्षा संकुल स्तरीय संघ के द्वारा रैली और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया.

बेनीपट्टी : विकास की रफ़्तार में एक दशक पीछे छुट गया बेनीपट्टी : शशि अजय झा

$
0
0
benipatti-faar-bihind-development-msu
बेनीपट्टी जो की एक विधानसभा क्षेत्र होने के साथ साथ अनुमंडल, प्रखंड, निबंधन, थाना सहित कई मुख्य चीजों का मुख्यालय है. बेनीपट्टी बिहार में सबसे अधिक पंचायतों वाला दुसरे नंबर का प्रखंड है. जिसका दायरा कुल 33 पंचायतों में बंटा हुआ है. घनी आबादी से घिरा बेनीपट्टी आज़ादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी मुलभुत सुविधाओं से वंचित है. बेनीपट्टी अनुमंडल गठन के 35 वर्ष बीत जाने के बाद भी मुख्यालय में जनसमस्याओं की भरमार है. समस्याओं को दूर करने के प्रति न तो यहां के प्रशासन न ही यहां के जनप्रतिनिधि कोई खास दिलचस्पी दिखाते है. यहां के जनप्रतिनिधि बदल जाते है राज्य में सरकारें बदल जाती है लेकिन जो नहीं बदलती है वह है बेनीपट्टी की किस्मत. 

सौ बेड अनुमंडलीय अस्पताल हुआ सपना
वर्ष 1993 में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी बेनीपट्टी में सौ बेड अनुमंडलीय अस्पताल का शिलान्यास किया था. लेकिन 35 साल बीत जाने के बाद भी अस्पताल निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है. इस बाबत वर्ष 2012 में तत्कालीन बेनीपट्टी के बीजेपी विधायक व वर्तमान में बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने बयान जारी किया था की अनुमंडल स्तरीय अस्पताल निर्माण,उपकारा व व्यवहार न्यायालय को चालू करने के लिए विधानसभा में उन्होंने सवाल उठाया और जिसकी स्वीकृति भी मिल गई. साथ ही यह भी बताया गया था की नए सिरे से बेनीपट्टी में सौ बेड का अनुमंडल स्तरीय अस्पताल का निर्माण होगा. जो की व्यवहार न्यायालय के पीछे की दो एकड़ जमीन पर होगा व जल्द ही अस्पताल भवन के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा. लेकिन पूर्व विधायक विनोद नारायण झा के नए आश्वासन के 5 साल बीत जाने व शिलान्यास के 24 साल बीत जान के बाद भी यहां के लोग सौ बेड अनुमंडलीय अस्पताल की आस में टकटकी लगाये हुए है.  

अभी तक नहीं मिल सका स्थायी बस स्टैंड
अनुमंडल स्थापना के करीब 23 वर्ष गुजरने के बाद भी एक अदद बस पड़ाव का न होना ही बेनीपट्टी में विकास के कार्यों की पोल खोलती नजर आती है. विगत कुछ वर्ष पूर्व बस स्टैंड के लिए बेनीपट्टी के संसारी पोखरा के निकट जमीन का सीमांकन किया गया था लेकिन इसके वाबजूद भी प्रशासन की लापरवाह रवैये के कारण उक्त जगह पर बस स्टैंड का स्थान्तरण नहीं हो सका. जिसके कारण बेनीपट्टी लोहिया चौक व थाना चौक से रोजाना सैकड़ों वाहन नेपाल, दरभंगा, पटना सहित अन्य जिलों के लिए रवाना होते हैं साथ ही रात्रि सेवा के तहत भी यहां से कई वाहन खुलते है लेकिन इन सब के वाबजूद अस्थायी बस पड़ाव होते हुए भी यहां शौचालय, चापाकल, रौशनी की व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण खासकर महिला यात्रियों को यहां से यात्रा करने में काफी परेशानी झेलना पड़ता है. आस पास में बनें सभी यात्री शेड नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है बांकी जो बचे हुए है उसे अतिक्रमित कर यात्री शेडों में दुकानें खोल दी गई है.

अभी तक नहीं हुआ उपकारा का उद्घाटन
बेनीपट्टी अनुमंडल के लोगों की मांग पर न्यायिक व्यवस्था को सरल बनाने के लिए 63 एकड भूखंड अधिग्रहण कर सिविल कोर्ट व उपकारा भवन निर्माण का शिलान्यास 1992 ई. में पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने किया था. 24 वर्ष के लंबे इंतज़ार के बाद पिछले वर्ष सिविल कोर्ट का उद्घाटन तो हो गया लेकिन अभी तक उपकारा भवन निर्माण होने के वाबजूद भी का उद्घाटन नहीं हो सका है. जिसके कारण बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर, हरलाखी, बिस्फी, बेनीपट्टी सहित 9 थानों के लोगों को उपकारा का संचालन नहीं होने से खासा दिक्कत होता है. मंडल कारा रामपट्टी से कैदियों को पेशी के लिए प्रतिदिन वाहन से व्यवहार न्यायालय बेनीपट्टी लाया जाता है. जो की बेनीपट्टी से 40 किलोमीटर दूर है साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से खतरनाक है. लेकिन इन सब के वाबजूद भी बेनीपट्टी में बनकर तैयार उपकारा भवन के उद्घाटन के दिशा में प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. पिछले वर्ष मधुबनी मंडल कारा अधीक्षक प्रियंस टोप्पो व भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रविंद्र प्रसाद सिंह ने बेनीपट्टी उपकारा भवन का निरीक्षण किया था. वहीं विभाग के कार्यपालक अभियंता ने उस समय जानकारी दी थी की रखरखाव नहीं होने के कारण उपकारा भवन जर्जर हो गया है, जिसे मरम्मत करने का आदेश दिया गया था.

थाने के मुख्य गेट के समीप होती है निजी वाहनों का पार्किंग 
बेनीपट्टी के थाना परिसर में एक ओर जहां पुलिस के द्वारा जब्त वाहनों को संरक्षण संसाधन के अभाव में बेतरतीब ढंगों से रखा जाता है तो पुलिस स्टेशन में चाहरदीवारी से घेराबंदी नहीं होने के कारण थाने के मुख्य गेट के समीप निजी वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ रहता है. यूं कहें तो थाना परिसर को निजी पार्किंग स्थल बना दिया गया है. लेकिन प्रशासन की विवशता है की बेनीपट्टी में वाहन पार्किंग के लिए जगह चयनित नही होने के कारण अवैध पार्किंग करने वाले वाहन स्वामियों पर कार्रवाई नहीं कर पाती है. 

सड़कों पर रहता है कचरों का अंबार
एक तरफ जहां मुख्यालय के किसी भी चौक-चौराहों पर पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पायी है. वहीं साफ़-सफाई को लेकर चलाये गए पीएम नरेंद्र मोदी की खास स्वच्छता अभियान की भी यहां हवा निकलती नजर आ रही है, वहीं नाले का निर्माण न होने के कारण पूरे बेनीपट्टी की सड़कों पर कचरों का होना आम बात हो गई है. दूसरी ओर थाना के मुख्य गेट, हनुमान मंदिर, चित्रा सिनेमा, इंदिरा चौक के बगल में कचरों का अंबार लगा रहता है. कचरा पर गन्दा पानी फेकें जाने के कारण कचरा सड़ कर दुर्गंध दे रही होती है लेकिन इस समस्या का निराकरण करने वाला यहां कोई नहीं है. कचरा निस्तारण की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रशासनिक स्तर पर आज तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई.

बाजार में नहीं था एक भी सार्वजनिक शौचालय 
कुछ महीने पहेल तक बाज़ार में एक भी सार्वजनिक शौचालय सुचारू रूप से चालू नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. जनप्रतिनिधियों ने हमेशा यहाँ की जनता को छला है. मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने संघर्ष के बदौलत इस मांग को पूरा करवाया है. उधर, बरसात के मौसम में पानी तो दूर कहीं सही से ठहरने की तक व्यवस्था तक नहीं है. थाना मोड़ के पास निर्मित यात्री शेड पर अतिक्रमणकारियों के नजर लगने के कारण यात्रियों के ठहराव पर भी ग्रहण लग चुका है. 

दशकों से अतिक्रमण का शिकार है मुख्य बाज़ार
बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय की मुख्य सड़क के किनारे विगत एक दशक से अधिक से अतिक्रमण की स्थिति ऐसी है की सड़क किनारे सरकारी जमीनों पर भी छोटे-बड़े कई व्यवसायियों की दूकान भलीभांति फल-फुल रही है. व्यवसायियों की प्रतिद्वंदिता के कारण पूरा बाज़ार अतिक्रमण का शिकार होकर रह गया है. एक तरफ सड़क के किनारे जमीन पर दुकान लगाने वालों के बीच होड़ मची है वहीं प्रशासनिक अधिकारी अपनी जिम्मेवारियों से पल्ला झाड़ते नज़र आते है. अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के मामले में सार्थक कदम नहीं उठाने से मुख्यालय में आये दिन छोटी-बडी दुर्घटनाएं होती रहती है. बाजार में काम से आये लोग भी बेतरतीब ढंग से अपना दो पहिया व चार पहिया वाहन सड़क पर ही लगाते हैं, जो यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. जिसके कारण अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है.

एक अदद गैस एजेंसी तक को तरसते लोग
बेनीपट्टी की हालात ऐसी है की अभी तक यहां एक गैस एजेंसी भी नहीं नहीं खुल पाया है. जिसके कारण आज भी लोंगो को दूसरों के सहारे या फिर गैस सिलेंडर का कालाबाजारी करने वालें लोगों के सहारा लेना पड़ता है. बेनीपट्टी में लगभग सात हजार से अधिक उपभोक्ता मधुबनी के गैस वितरक गीतांजली एजेंसी के माध्यम से उपभोक्ता बने हुए है. जिन्हें मधुबनी के पूर्व डीएम ने बेनीपट्टी में गैस की किल्लत को देखते हुए मधुबनी एजेंसी को सप्ताह में दो दिन बेनीपट्टी में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को गैस आपूर्ति करने का निर्देष दिया गया था. लेकिन एजेंसी के मनमानी के कारण विगत 3 वर्षों से यहां के हजारों उपभोक्ताओं को गैस की आपूर्ति नहीं की जा रही है.

दो कमरे में पढ़ते हैं 1200 छात्र
बेनीपट्टी से सटे 13 किलोमीटर की दुरी पर सीता मुरलीधर प्लस टू उच्च विद्यालय, बसैठ की बदहाली ऐसी है की यहां संसाधन के अभाव में कई सालों से वर्ग संचालन पर ग्रहण लगा हुआ है. इस विद्यालय में 1200 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. विद्यालय की सामायिक परीक्षा स्कुल से दूर दुसरे जगहों पर लिया जाता है. उच्च विद्यालय के पूर्व के बने एक दर्जन कमरे क्षतिग्रस्त व जर्जर होकर खंडहर में तब्दील हो चूका है. जबकि विद्यालय के पास पांच बीघा का विशाल भूखंड है लेकिन बाउंड्रीवाल नहीं है, शौचालय की हालत बद से बदतर है, छात्रावास ध्वस्त हो चूका है. चापाकल एक है जो अक्सर खराब ही रहता है. इस उच्च विद्यालय को 2008 ई. में प्लस टू का दर्जा भी मिल चूका है लेकिन भवन निर्माण नहीं होने व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण यहां के छात्र विवशता का दंश झेलने को मजबूर है.

बेनीपट्टी-कटैया रोड बारिश में बन जाती है तालाब 
बेनीपट्टी इंदिरा चौक से कटैया रोड जाने वाली सड़क की जर्जरता ऐसी है हो चुकी है की आम दिनों में लोग वाहनों से यात्रा करने से डरते है. वहीं बारिश के दिनों में सड़क की स्थिति ऐसी हो जाती है की सड़क पर तालाब सा नज़ारा बन जाता है. सड़क पर बने गड्ढे व ईंट-रोडे़ बिखरे रहने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यह सड़क बेनीपट्टी के सभी मुख्य शिक्षण संस्थान उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, डा. एनसी कालेज, बीआरसी भवन तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहित कई प्राइवेट स्कूलों व आधे दर्जन डाक्टरों का निजी चिकित्सालय को जोडती है. लेकिन इस महत्वपूर्ण सड़क पर ईंट बिखरे रहने तथा गड्ढे़ हो जाने के कारण लोगों को सालों भर पीड़ा का सामना करना पड़ता है.

स्वस्थ्य भारत यात्रा : गोरखपुर के 9 विद्यार्थी बनें जनऔषधि मित्र

$
0
0
स्वस्थ भारत यात्री पहुँचे गोरखपुर, किया नर्सिंग छात्राओ को जनऔषधि, पोषण के बारे में जागरूक महात्मा गांधी के 150वी जयंती वर्ष में साबरमती आश्रम से शुरू हुई है यात्रा, 60 दिनों में 14000 किमी की दूरी तय कर गोरखपुर पहुँची यात्रायूपी के बनारस, प्रयाग, चित्रकूट, कानपुर, लखनऊ, शाजहाँपुर, मुरादाबाद होते हुए गाजियाबाद में चौथे चरण का होगा समापन
swasthy-bharat-yatra-in-gorakhpur
गोरखपुर,बिहार से यूपी के गोरखपुर पहुँचे स्वस्थ भारत यात्रियों का स्वागत भब्य तरीके से किया गया। देश भर में स्वास्थ्य का अलख जगाने के लिये निकला यात्री दल यहां के राज नर्सिंग एवं पारा मेडिकल कॉलेज पहुँचकर विद्यार्थियों को जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट सहभागिता के लिए कॉलेज के 9 विद्यार्थी एवं 2 शिक्षिकाओं को जनऔषधि मित्र का प्रमाण पत्र देकर  स्वस्थ भारत (न्यास) ने  सम्मानित किया। साथ ही नर्सिंग कॉलेज के निदेशक  डॉ अभिषेक यादव को आभार पत्र दिया गया। 

महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष पर साबरमती आश्रम अहमदाबाद से शुरू स्वस्थ भारत यात्रा-2 का चौथा चरण भागलपुर से शुरू हुआ है जो पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान, गोपालगंज, बेतिया, भितिहरवा आश्रम  होते हुए गोरखपुर पहुँचा है।  15 दिन के इस चरण में यात्री दल बनारस, प्रयाग, चित्रकूट, कानपुर, लखनऊ, शाहजहापुर, मुरादाबाद होते हुए गाजियाबाद जाएंगे, जहां इस चरण का समापन होगा। 90 दिनों की इस यात्रा में 60वे दिन स्वस्थ भारत यात्री गोरखपुर पहुँचे हैं। 20 राज्यों से होते हुए उत्तर प्रदेश पहुँचे यात्रियों ने 14000 किमी की यात्रा पूरी कर ली है। वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी एवं स्वस्थ भारत (न्यास) के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत, प्रियंका सिंह, शंभू कुमार, विवेक शर्मा, पवन कुमार एवं विनोद रोहिल्ला शामिल हैं।

swasthy-bharat-yatra-in-gorakhpur
यात्रा प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने स्वास्थ्य पर आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद में स्वस्थ भारत यात्रा के उद्देश्यों को उजागर करते हुए कहा कि स्वस्थ भारत यात्रा देश के जन-जन में स्वास्थ्य के प्रति जागृति फैलाने के लिए की जा रही है। आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना इसलिए जरूरी है कि वे चिकित्सा और दवा के नाम पर लूटे जा रहे हैं। जेनरिक दवाइयों की उपलब्धता के बावजूद  उन्हें महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ रही है, इस कारण देश के 3-4 फीसद लोग गरीबी रेखा से नहीं उबर पा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सेहत संबंधी सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें सुबह-सुबह गुनगुने पानी का सेवन करना चाहिए। साथ ही अपना मेडिकल हिस्ट्री संभालकर रखना चाहिए। चिकित्सकों से कैपिटल लेटर में दवा की पर्ची लिखने के लिए अनुरोध करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को घर से बाहर निर्मित खाद्य-पदार्थों का सेवन करने से बचने की सलाह दी। इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक-विचार प्रसून लतांत ने स्वस्थ भारत यात्रा को देश की जनता के लिए हितकर बताते हुए कहा कि आज लोगों को चिकित्सा और दवा के नाम पर जागरूक करने का प्रयास कहीं नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य को लेकर लोगों की अनभिज्ञता इतनी ज्यादा है कि वे अपनी सेहत बचाने के प्रयास में तबाह हो रहे हैं। बदलते जलवायु एवं बदलती जीवन-शैली के कारण हर किसी का बीमार होना लाजमी है, ऐसे में स्वस्थ भारत यात्रा जैसे अभियान से लोगों को स्वास्थ्य की रक्षा करने में मदद मिल रही है।

इन्हें बनाया गया जनऔषधि मित्र
केशव कुमार, मार्या सिंह, उमंग दूबे, प्रतिभा यादव, सबा फ़ातिमा,   कविता दूबे, एकता सिंह, रतन बाला एवं तनूजा दूबे (सभी विद्यार्थी) एवं दो  शिक्षक श्रीले हेनरी एवं अनामिका सिंह को स्वस्थ भारत न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने जनऔषधि मित्र का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जबकि कॉलेज के डायरेक्टर डॉ अभिषेक यादव पत्रकार सुनील त्रिगुणायत एवं प्राचार्या ई.एम.पीटर्स को आभार पत्र दिया गया। गौरतलब है विगत 7 वर्षों से स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में काम कर रहे  स्वस्थ भारत (न्यास) ने महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने की अनूठी पहल की है। संस्था ने गांधी को याद करते हुए स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि पोषण और आयुष्मान विषय पर देश की आम जनता को जागरूक करने का मैराथन संकल्प लिया है। 'कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम् रिटेल प्राइस', 'जेनरिक लाइए पैसा बचाइए', 'नो योर मेडिसिन', तुलसी लगाइए रोग भगाइए', 'नो योर डॉक्टर नो योर फार्मासिस्ट'एवं 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'सहित दर्जनों जागरुकता अभियानों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने का काम कर रही है।

मधुबनी : भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने किया मधुबनी से लड़ने का फैसला

$
0
0
शीघ्र होगा उम्मीदवार का ऐलान 
cpi-decide-to-fight-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (सीपीआई) दरभंगा जिला कार्यकारिणी की बैठक अजय भवन पार्टी कार्यालय दरभंगा में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर शब्बीर अहमद बेग ने किया। पार्टी ने मधुबनी से लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसले लिया। साथ ही कई उम्मीदवारों पर जद्दोजहद कर 3 नाम प्रदेश नेतृत्व को भेजा गया। जिसमें पार्टी के मधुबनी जिला सचिव कामरेड मिथिलेश झा, कॉमरेड अली अहमद तमन्ना और विख्यात अधिवक्ता अंबर इमाम हाशमी है। बैठक में सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव कामरेड के नारायण, राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, जिला सचिव नारायण जी झा सहित पार्टी के सभी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 मार्च

$
0
0
मुख्यमंत्री कमलनाथ आदिवासी समाज विरोधी बयाने के लिये सार्वजनिक माफी मांगे अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन होगा- विधायक गुमानसिंह डामोर
प्रेसवार्ता कर विधायक ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयानों की भत्र्सना की
jhabua news
झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा आदिवासियों का अपमान करने को लेकर झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर ने शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय मे आयोजन प्रेसवार्ता में  कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ से समुचे आदिवासी समाज से माफी मांगने की बात कहते हुए चेतावनी दी है कि यदि मुख्यमंत्री ने अपने शब्दों को वापस लेते हुए आदिवासी समाज से माफी नही मांगी तो पूरे प्रदेश में आदिवासियों के बीच इस अपमान की बात को पहूंचाया जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के विरूद्ध आन्दोलन किया जावेगा । विधायक गुमानसिंह डामोर ने कहा कि भोपाल के मानस भवन में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक में कांग्रेसी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासी समाज के उपस्थित प्रतिनिधियों के समक्ष कहा कि आजादी के बाद से आदिवासी ने साईकिल एवं मोटर साईकिल चलाना तो सीख लिया किन्तु मुंह चलाना नही सीखा है। श्री डामोर ने कहा कि आदिवासी मुहं चलाना नही सीखा कह कर समग्र आदिवासी समाज की भावनाओं का अपमान किया है । मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस कथन का पूरजोर विरोध करते हुए विधायक गुमानसिंह डामोर ने कहा कि प्रदेश में 43 आदिवासी विधानसभा की सीटे आरक्षित है। जो सरकार बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ।वर्तमान समय में प्रदेश में जो आदिवासी की सीटे आई हे उसी से ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार बनी है ।श्री डामोर ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ क्या समझते है  क्या आदिवासी इंसान है भी या नही । उन्होने मुख्यमंत्री कमलनाथ की इस बात का विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि हम आदिवासियों को क्या क्या सीखना चाहिये यह मुख्यमंत्री बतावे । उन्होने कहा कि आदिवासी अपने ही दम खम पर उन्नति करके हर मोर्चे पर आगे बढ रहे है । उन्होने आदिवासी समाज के सत्तापक्ष एवं विपक्ष के सभी जन प्रतिनिधियों से आव्हान किया कि वे मुख्यमंत्री पर दबाव बना कर कमलनाथ से इस समाज के लोगों से माफी मंगवायें । श्री डामोर ने आगे कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज के प्रति कहे अपमानजनक शब्दों के लिये माफी नही मांगी तो वे इस बात को पूरे प्रदेश के आदिवासी समाज तक पहूंचायेगें । मुख्यमंत्री कमलनाथ आदिवासी समाज का ऋणमुक्ति, वन भूमि के पट्अे को लेकर पहले भी अपमान कर चुके है । वे सार्वजनिक रूप  से माफी मांगे अन्यथा ह मे क्या क्या चलाना आता है  यह  बताने मे पीछे नही रहेगें । उन्हो ने यह भी कहा कि धरमपुरी धार के सत्तापक्ष के कांग्रेसी आदिवासी विधायक को निर्दोष होते हुए भी 4 घंटे थाने पर बिठा कर उन्हे  प्रताडित एवं अपमानित किया गया है । जब सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधि ही प्रताडित है तो आम आदिवासी की क्या हालत होती होगी यह मनन का विषय है । समुचा आदिवासी समाज मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदिवासी समाज विरोधी बात कहने पर उद्धेलित है और आदिवासी अपने स्वाभिमान के लिये  इसका पुख्ता जवाब देगा ।

मैं हूं चैकीदार कार्यक्रम का राजवाडा चैक पर होगा आयोजन

झाबुआ । भाजपा आईटी सेल के जिला प्रभारी अर्पित कटकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 31 मार्च रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजवाडा चैक पर दोपहर 3 बजे से मै भी चैकादार कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी  के प्रदेश के जिले मे निवास रत पदाधिकारी, जिला पदाधिकारियों, मंडल के सभी पदाधिकारियों, सभी मोर्चो के प्रदेश, जिला एवं मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को  अधिक से अधिक संख्या में राजवाडा चैक पर दोपहर 3 बजे उपस्थित रहे ।  इस कार्यक्रम के दोरान राजवाडा चैक पर  मै भी चैकीदार अभियान का परिचयकेे अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन एवं विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से देश के सभी चैकीदारों से सीधी चर्चा करेगें तथा उनका संबोधन भी होगा । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष ओ पी राय, विधायक गुमानसिंह डामोर ने सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं  से अनुरोध किया है  िकवे नियत समय पर राजवाडा चैक पहूंच कर कार्यक्रम को सफल बनावे ।

आगामी गणगौर पर्व को लेकर स्वर्णकार महिला मंडल ने तैयार किए ज्वारे,  श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर में उत्साह के साथ मनाया जाएगा गणगौर पर्व

jhabua news
झाबुआ। शहर के राधा-कृष्ण मार्ग स्थित श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर में आगामी गणगौर पर्व आस्था एवं श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। इसको लेकर 30 मार्च, शनिवार को दषा माता पर्व पर स्वर्णकार महिला मंडल की महिलाओं ने मंदिर परिसर में बैठकर ज्वारे तैयार किए। यह ज्वारे 6 अप्रेल को हल्दी रस्म एवं 8 अप्रेल को शोभायात्रा के दिन बोएं जाएंगे। इस अवसर पर स्वर्णकार महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कुंता सोनी, प्रांतीय संगठन मंत्री चंचला सोनी, नगर अध्यक्ष विमला सोनी, नगर परामर्षदाताा राधा सोनी, सदस्य श्रीमती माधवी सोनी, ममता सोनी आदि ने मंदिर परिसर में पात्र में काली मिट्टी और गेहूं डालकर ज्वार तैयार किए। श्रीमती कुंता सोनी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर में गणगौर पर्व उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। जिसमें 6 अप्रेल को हल्दी रस्म एवं 8 अप्रेल को मंदिर में सुबह पूजन एवं शाम को शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान यह ज्वारे मंदिर में स्थापित किए जाएंगे।

महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति करना होगा जागरूक -ः डीपीए अध्यक्ष यषवंत भंडारी, समापन समारोह के अवसर पर वितरित किए गए प्रमाण-पत्र

jhabua news
झाबुआ। वर्तमान में संविधान एवं विभिन्न वैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और अधिकार प्रदत्त किए गए है। भारतीय संविधान की धारा-19 के अंतर्गत समानता के अधिकार में भारत के प्रत्येक नागरिक को समान रूप से जीने का अधिकार प्राप्त है। साथ ही वैधानिक प्रावधानो के अंतर्गत महिलाओं को वर्तमान में बहुत से विषेषाधिकार उपलब्ध है, परन्तु जागरूकता एवं षिक्षा के अभाव के कारण उनका वे उपयोग नहीं कर पाती है। अतः आपको महिलाओं को उनके अधिकारों के संबंध में जागृत करना होगा। उक्त बात शहर के समीपस्थ ग्राम बिलिडोज में जिला प्रषिक्षण सह-केंद्र पर आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं के प्रषिक्षण के समापन अवसर पर आयोजित कार्यषाला में महिंलाओं के अधिकार विषय पर संबोधित करते हुए जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष एवं जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी ने कहीं। आपने कहा कि वर्तमान में महिलाओं को पुरूष के समान सभी अधिकार प्राप्त है। साथ ही जनप्रतिनिधि अधिनियम के अंतर्गत पंचायत एवं स्थानीय संस्थाओं में 50 प्रतिषत आरक्षण महिलाओं को प्रदान किया गया है। जिससे महिलाओं को नेतृत्व करने के कई नए अवसर प्राप्त हुए है। आपने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयानुसार महिलाओं को अपने पिता की संपत्ति पर भी समान अधिकार पाने का प्रावधान लागू हो गया है। इसी तरह घरेलु हिंसा एवं लैगिंग अधिनियम 2012 लागू होने के पश्चात् महिलाओं को पूर्णतः सुरक्षा प्राप्त है। इन सभी वैधानिक प्रावधानांे एवं अधिकारों के पश्चात् भी आज भी महिलाओं पर शोषण, अत्याचार एवं दुराचार की घटनाओं में वृद्धि होती जा रहीं है। जिसका प्रमुख कारण षिक्षा एवं जागरूकता का अभाव है। आपको इस प्रषिक्षण सत्र के पश्चात् अपने इस क्षेत्र में जाकर महिलाओं को जागृत करना चाहिए। 

मतदाताओं को प्रेरित करने का कार्य करे
इस अवसर पर श्री भंडारी ने उपस्थित प्रषिक्षणार्थियों को कहा कि वर्तमान में हमारे देष का सबसे बड़ा एवं प्रमुख लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है। प्रजातांत्रिक देष के प्रत्येक मतदाताओं को अपने मतदान के माध्यम से सहीं एवं अच्छी सरकार चुनने का अधिकार है। अतः आप सभी को अपने ग्राम में अधिक से अधिक मतदान हो एवं कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे, ऐसे प्रयास करना होंगे।

प्रमाण-पत्र किए गए प्रदान
उद्बोधन पश्चात् पिछले 7 दिनों से चल रहे प्रषिक्षण षिविर का शनिवार को अंतिम दिन सभी प्रषिक्षणार्थियों को संस्था की ओर से अतिथि श्री भंडारी एवं संस्था प्रभारी श्रीमती कल्पना यादव द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्था प्रभारी श्रीमती यादव ने पिछले 7 दिनों से चल रहीं गतिविधियों के संबंध में बताया। साथ ही अिितथ परिचय देते हुए स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्रीमती यादव ने माना।

शहर से सटी हाथीपावा पहाड़ी पर 10 दिनों के भीतर तीन बार आगजनी की घटना एवं तेंदुएं होने की सघनता से जांच की मांग
शहर के समाजसेवियों एव सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर कलेक्टर प्रबल सिपाहा को सौंपा ज्ञापन
jhabua news
झाबुआ। शहर से सटी हाथीपावा की पहाड़ी, जो झाबुआ जिले में पर्यटन स्थल के रूप में तब्दील हो चुकी है, सैकड़ो लोग यहां प्रतिदिन पौधे को पानी देने, सरंक्षण करने एवं विश्राम तथा पिकनीक आदि मनाने के लिए आते-जाते है, यहां लगातार हो रहीं असाधारण घटनाओं से आक्रोषित शहर के समाजसेवियों एवं सामाजिक संस्थाअंो ने मिलकर इस संबंध में 30 मार्च, शनिवार शाम 5 बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर प्रबल सिपाहा को ज्ञापन सौंपकर जिला प्रषान से इस मामले में सघनता से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’, मार्निंग क्लब के कमलेष पटेल,  हाथीपावा ग्रुप के राजेष शाह, हरिष शाह लालाभाई, राजपूत महिला क्लब एवं पतंजलि योग समिति से सुश्री रूक्मणी वर्मा, जिला पेंषनर्स एसोसिएषन से रतनसिंह राठौर, जिला आजाद साहित्य परिषद् से अध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, संकल्प ग्रुप से संयोजक श्रीमती भारती सोनी, रोटरी क्लब आजाद से अजय शर्मा, इंजिनियर्स एसोसिएषन से संजय कांठी, जैन समाज से अमित जैन, षिवगंगा के उल्लास जैन, जिला टेंट एवं लाईट एसोसिएषन से चेतन व्यास, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से सुधीरसिंह कुषवाह आदि द्वारा शनिवार शाम कलेक्टर श्री सिपाहा से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया कि विगत दो सप्ताह से हाथीपावा पहाड़ी पर आसाधारण घटनाएं घटित हो रहीं है। जिसके कारण नगर में चिंता एवं भय का वातावरण निर्मित हो गया है। करीब 10 दिनों के भीतर हाथीपावा की पहाड़ियों पर तीन बार अग्निकांड जैसी अनहोनि घटनाएं हो गई है। जिससे यहां लगाए गएं सैकड़ों हरे-भरे पौधों को नुकसान हुआ है। इस घटना से पर्यावरण प्रेमियों एवं हाथीपावा पर श्रमदान करने वाले समाजसेवियों एवं सामाजिक संस्थाओं में गहरा आक्रोष व्याप्त है।

दो बार दिख चुका है तेंदुआ
इसके साथ ही ज्ञापन में आगे बताया गया कि हाथीपावा पर तेंदुआं दिखने की दो बार पुष्टि हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों पूर्व जहां झाबुआ थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह रघुवंषी को उनके द्वारा अपने वाहन से हाथीपावा से लौटते समय तेंदुआं बीच सड़क से निकलकर झाडियां में जाते हुए दिखा। वहीं दूसरी बार बीती 29 मार्च की रात्रि 8.30 बजे हाथीपावा पर स्थापित टंकियों में पानी भरते समय नगरपालिका के टंेकर चालक जितेन्द्रसिंह पंवार एवं उनके साथियों ने तेंदुएं को देखा। यहां तक की तेंदुए ने इन नपा कर्मचारियों पर हमला बोलते हुए वह पीछे भी दौड़ा और जैसे-तैसे नगरपालिका के टेंकर चालक श्री पंवार एवं अन्य कर्मचारियों को अपने वाहन को तेज गति से भगाकर वहां से अपनी जान बचाना पड़ी, अन्यथा बड़ी धटना हो सकती थी।

दोनो मामलों में निष्पक्ष जांच की मांग
ज्ञापन में बताया गया कि शहर से सटा हाथीपावा आज जिले के पर्यटन स्थल में रूप में तब्दील होकर यहां मप्र का दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगा हुआ है, जिसे देखने के लिए लोग एकत्रित होते है  और प्रतिदिन यहां पौधों को पानी देने, संरक्षण करने एवं इस स्थल को निहारने तथा विश्राम  आदिहेतु भी पहुंचते है। यह पहाड़ी आज मप्र ही नहीं अपितु देष में भी विख्यात हो गई है। यहां आगजनी की घटना आगामी समय में ना तो एवं तेंदुआं होने की पुष्टी होने पर सघनता से इस पूरे स्थान पर जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई। ज्ञापन बाद कलेक्टर श्री सिपाहा ने दोनो मामलों में अतिषीघ्र कार्रवाई का आष्वासन दिया।

आज तय हो गया कौन सी मषीन जायेगी किस विधानसभा क्षेत्र मे ई.व्ही.एम. मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन संपन्न

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन-2019 हेतु जिले की तीनो विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों हेतु उपयोग होने वाली ई.व्ही.एम. मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री के सी परर्ते, सहायक रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री बघेल,सहायक रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना सहित राजनैतिक पार्टियो के प्रतिनिधि एवं चुनाव कार्य के लिये नियुक्त शासकीय सेवक उपस्थित थे। ईव्हीएम मशीनों का रेण्डमाइजेशन पारदर्शिता की दृष्टि से साफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। मषीनो को भौतिक रूप से विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम मे जमाने का कार्य राजनैतिक पार्टियो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति मे पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे 01 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।

लोकसभा निर्वाचन में मतदाता पर्ची से नहीं कर सकेंगे मतदान
मतदाताओं को प्रस्तुत करना होगा वोटर आईडी या वैकल्पिक दस्तावेज
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं की पहचान के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। इस निर्वाचन में पूर्व की तरह बीएलओ द्वारा प्रदान की गई मतदाता पर्ची से मतदान करना संभव नहीं होगा। मतदाता पर्ची से मतदान केन्द्र,मतदाता का क्रमांक इत्यादि जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि मतदान केंद्रों पर मतदान के समय मतदाता की पहचान के लिए फोटो मतदाता पर्ची को स्टैंड-अलोन पहचान दस्तावेज के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। मतदाता पर्ची के साथ मतदाता परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। मतदाता 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे। आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार मतदाता परिचय पत्र अर्थात वोटर आईडी न होने की स्थिति में ,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंन्स, राज्य/केंद्र सरकार के लोक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंको/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायक या विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में मान्य किए जाएंगें। मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता परिचय पत्र अथवा इन  वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।

लोकसभा निर्वाचन हेतु स्टेंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के संबंध में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सहायक रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री के सी परर्ते, सहायक रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री बघेल,सहायक रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना सहित राजनैतिक पार्टियो के प्रतिनिधि एवं चुनाव कार्य के लिये नियुक्त शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान केन्द्रों की जानकारी, मतदाताओं की संख्या, ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही.पैट, नाम निर्देशन प्राप्ति ,रिटर्निंग अधिकारी ,फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के साथ मतदाता की पहचान के लिये आयोग द्वारा निर्धारित 12 दस्तावेज, पी.डब्ल्यू.डी.वोटर्स को विशेष सुविधायें, डाक मत पत्र एवं ई.टी.पी.बी.एस., मतदाता सहायता बूथ, पिंक पोलिंग बूथ, ईको फ्रेंडली प्रचार-प्रसार, आदर्श आचरण संहिता का पालन, संपत्ति विरूपण अधिनियम, मोटरयान अधिनियम और कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाहियों आदि के बारे में बताया गया। साथ ही निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग, विभिन्न अनुमतियां जारी करने के लिये सिंगल विंडों, कंट्रोल रूम, धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश आदि के बारे में भी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को जानकारी दी गई।

लोकसभा निर्वाचन हेतु प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर दी गई जानकारी

झाबुआ । लोकसभा आम निर्वाचन 2019 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने प्रेस कान्फं्रेस आयोजित कर ई.व्ही.एम. मशीनों के प्रथम रेण्डमाइजेशन की जानकारी देने के साथ ही बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार रतलाम संसदीय क्षेत्र मे जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद मे 19 मई को मतदान होगा। इस हेतु 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 22 अप्रैल से 29 अप्रैल 2019 तक प्राप्त किए जायेगे। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 30 अप्रैल 2019 को की जाएगी। अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता 02 मई 2019 तक वापस ले सकेगे। मतदान 19 मई 2019 को संपन्न होगा। मतगणना 23 मई 2019 को की जायेगी। आचार संहिता 27 मई 2019 तक प्रभावषील रहेगी। बैठक मे मीडिया प्रतिनिधियो को प्रचार वाहन, लाउड स्पीकर एवं सभा स्थल की अनुमति संबंधित एसडीएम से लेना होगी। सभा स्थल की अनुमति पहले आएं पहले पायें के नियमानुसार दी जायेगी। इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के लिये विज्ञापन जिंगल्स इत्यादि के प्रसारण के लिये सर्टिफिकेषन जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति से निर्धारित प्रारूप मे करवाना अनिवार्य होगा। विज्ञापन/जिंगल्स की अनुमति लेने के लिये पंजीकृत राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी को प्रस्तावित प्रसारण के लिये 3 दिन पूर्व तथा अपंजीकृत राजनैतिक दल एवं अन्य आवेदक को सात दिन पूर्व आवेदन करना होगा। बैठक मे स्वीप गतिविधियो, रूल आॅफ लाॅ, कोलाहल अधिनियम की जानकारी भी मीडिया प्रतिनिधियो को दी गई। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सहायक रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री के सी परर्ते, सहायक रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री बघेल,सहायक रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

आदर्ष आचार संहिता के दौरान निगरानी दलों ने की 02 पेटीबीयर जप्त, पिटोल चैकी  पर अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आदर्श आचार संहिता के दौरान एफएसटी एवं एसएसटीदल द्वारा निरन्तर 24 घण्टे चेक पोस्ट पर निगरानी की जा रही हैं। इसी तारतम्य में झाबुआ की एफएसटी टीम जिसमे श्री महेशचन्द्र जोशी एवं सहायक उपनिरीक्षक जे0एस0डाबर के द्वारा निरीक्षण के दौरान दिनांक 28.03.2019 की मध्य रात्रि में इन्दौर.अहमदाबाद हाईवे पर पिटोल फाटे पर मोटरसाईकिल सवार 02 व्यक्तियों जिनमें रमेशभाई पिता पारू भाई उम्र 35 वर्ष निवासी ईटावा दाहोद, प्रकाश पिता सकरिया देवदा उम्र 25 वर्ष निवासी चिकलिया दाहोद,के पास चैंकिग के दौरान 02 पेटीबीयर (24 बाटल) रू0 2400.00 मूल्य की, जप्तकर, पिटोल चैकी  पर अपराध क्रमांक 34 (1) 36 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । 

हवसिंग से एक 12 बोर बन्दू जप्त कर आयुध अधिनियम मे अपराध पंजीबद्ध
थाने मे षस्त्र जमा नही करवाने पर हुई कार्यवाही
झाबुआ ।  आदर्श आचार संहिता के दौरान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने आदेष जारी कर षस्त्र धारियो को षस्त्र संबंधित थाने मे जमा करवाने हेतु आदेषित किया था। एसएसटी दल मजिस्ट्रेट विष्णु मुजाल्दा एवं सहायक उपनिरीक्ष कहरिसिंह चुण्डावत के द्वारा दिनांक 29.03.2019 को खेडा फाटा  से हवसिंग पिता टीटूमेडा के पास से एक 12 बोर की बन्दूक रू0 25000.00 मूल्य की जप्त की। पूछताछ के दौरान संबंधित के पास बन्दुक का लायसेन्स एवं वर्तमान लोकसभा निर्वाचन 2019 में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के आदेश क्र0 भा.नि./लो.स./2019/644/झाबुआ, दिनांक 10.03.2019 के छूट के संबंध में कोई अनुज्ञप्ति या आदेश नहीं पाया गया । जिससे संबंधित के विरूद्ध भारतीय दण्डविधान की धारा 188 व धारा 30 आयुध अधिनियम 1959 की परिधि मे ंअपराध पंजीबद्ध किया गया ।

कलेक्टर के नेतृत्व मे हाथीपावा पहाड़ी पर पौधों को पानी देने
रविवार को षासकीय सेवक, सामाजिक/धार्मिक संगठन के पदाधिकारी पहुचेगे
झाबुआ ।  कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, के नेतृत्व मे जिला अधिकारी, षासकीय सेवक, सामाजिक/धार्मिक संगठन के पदाधिकारी/सदस्यो एवं होम गार्ड के जवान एवं वन विभाग के जवान 31 मार्च रविवार को प्रातःकाल 7 बजे षहर के पर्यटन स्थल हाथीपावा पहाड़ी पर पूर्व मे लगाये गये पौधों को पानी देने एवं पौधों का संरक्षण का कार्य करेगे।

स्वीप गतिविधियो के लिए दिया गया प्रषिक्षण,  31 मार्च तक किया जाएगा आयोजन

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिषत बढाने के लिए विधानसभा स्तर पर षासकीय सेवको को स्वीप गतिविधियो के लिए प्रषिक्षण दिया गया। साथ ही ईवीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मषीन की कार्यप्रणाली की जानकारी भी दी गई। विधानसभा स्तर  पर आयोजित प्रषिक्षण मे संबंधित एसडीएम तहसीदार ने उपस्थित होकर मार्गदर्षन दिया। प्रषिक्षण मे बताया गया कि आप अच्छे से प्रषिक्षण प्राप्त कर निडर होकर निष्पक्ष, भयमुक्त निर्वाचन संपन्न करवाये। 31 मार्च को भी दोपहर 1ः00 बजे से सायं 4 बजे तक विधानसभा स्तर पर षासकीय सेवको को स्वीप गतिविधियो के लिए प्रषिक्षण दिया जाएगा।

सेल्फी पाईंट पर सेल्फी लेकर दिया जा रहा मतदान करने का संदेष

झाबुआ ।  लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है। आज दषामाता की पूजा के दौरान मंदिरो मे पहुची महिलाओ ने सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 मार्च

$
0
0
बीएसआई पर जारी एसपीएल-3 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता,  नसरुल्लागंज को दो विकेट से हराकर रायल बॉस पहुंची फाइनल में

सीहोर। शहर के बीएसआई पर जारी एसपीएल-3 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में हरफनमौला खिलाड़ी प्रकेंश राय के शानदार दोहरे प्रदर्शन की बदौलत एक तरफा मुकाबले में रायल बॉस क्रिकेट टीम ने नसरुल्लागंज लायंस को दो विकेट से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। आगामी सात अपै्रल रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा। शनिवार को हुए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नसरुल्लागंज लायंस ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 150 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया था। इसमें तरुण ने 40 रन और दीपक ने 60 रन की पारी खेली। वहीं रायल बॉस की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रकेंश राय ने 2 विकेट और अवूबाकर ने 3 विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायल बॉस ने आठ विकेट के नुकसान पर मात्र 16 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस मैच के दौरान प्रकेंश राय ने 46 और अतुल त्रिवेदी ने 23 रन की शानदार पारी खेली। 

काका लायंस ने सीहोर ट्राईडेंट को पांच विकेट से हराया
एक अन्य मैच में काका लायंस ने सीहोर ट्राईडेंट को एक रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराया। इस मैच में सीहोर ट्राईडेंट ने निर्धारित 18 ओवर में दस विकेट खोकर 125 रन बनाए थे, लेकिन काका लायंस ने मैच के अंतिम ओवर में शानदार वापसी करते हुए इस रोमांचक मैच को पांच विकेट से जीत लिया।

आज होने वाले मुकाबले
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को पहला मैच नसरुल्लागंज लायंस और सीहोर ट्राईडेंट के मध्य खेला जाएगा। वहीं दोपहर में डेढ़ बजे दूसरा मुकाबला रायल बॉस और काका लायंस के मध्य खेला जाएगा। 

अग्रवाल महिला मंडल द्वारा लक्की गेम प्रतियोगिता और फाग महोत्सव का आयोजन
भगवान गणेश की वंदना के बाद किया गया शुभारंभ
sehore news
सीहोर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहर के भोपाल नाका स्थित कार्यमंगलम परिसर में दोपहर दो बजे से अग्रवाल महिला मंडल ने फागोत्सव और लक्की गेम सहित अन्य गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्रवाल महिला मंडल की जिलाध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने बताया कि फाग महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने श्रद्धा से भाग लिया। महिलाओं ने विभिन्न फाग गीत प्रस्तुत कर पुष्प वर्षा की तथा गुलाल लगा एक दूजे को होली की शुभकामना दी। उन्होंने बताया कि अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी होली के पश्चात मंडल के द्वारा फाग महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं एक साथ शामिल होकर विभिन्न फूलों और गुलाल के साथ फाग महोत्सव का आयोजन करती है। इस दौरान मधुर संगीत के दौरान महिलाओं ने जमकर फाग खेला और लक्की गेम प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद हनुमान जन्मोत्सव झंडा समागम समिति, की सिंधी धर्माशाला में आयोजित की गई जिला स्तरीय बैठक 

sehore news
सीहोर। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव झंडा समागम समिति की जिला बैठक और होली मिलन समारोह शनिवार को सिंधी धर्मशाला में आयोजित किया गया। बैठक का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अतुल काका, प्रांत पदाधिकारी हरीशंकर चौहान और हेमराज कैथले ने श्रीराम दरबार के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। श्री हनुमान जन्मोत्सव झंडा समागम समिति कार्यक्रम प्रभारी तरूण राठौर नगर समिति अध्यक्ष नवीन राठौर और ग्रामीण अध्यक्ष मुकेश परमार को चुना गया। बैठक में आगामी १९ अप्रेल को हनुमान जयंती पर निकाले जाने वाले चल समारोह की तैयारियों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। संपूर्ण शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की झंडा समितियों का समागम कोमवाली चौराहा पर होगा। शहर के प्रमुख मार्गो से चल समारोह कस्बा स्थित हनुमान फाटक पहुचेगा। चल समारोह में समस्त झंडा समितयों और भजन मंडलियां शामिल रहेंगी। बैठक में मनोज आर्य,ज्ञान सिंह मेवाड़ा, प्रकाश परमार, पृथ्वी सिंह मेवाड़ा, शंकर ठाकुर, मदन मेवाड़ा, राहुल मेवाड़ा, संतोष,  हेमंत सरकार, गुलाब परमार, अनौखीलाल, अनुराग राठौर, प्रशांत राठौर आदि मौजूद रहे। 

आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करायें- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कांता राव ने प्रशासन अकादमी, भोपाल में जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2019 को भी स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम, नैतिक, विश्वसनीय एवं समावेशी तरीके से संपन्न कराया जाना है। निर्वाचन में दिव्यांगजन एवं महिलाओं को दिक्कत नहीं हो, इसके लिये सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जायें। आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन कराया जाये। संपत्ति विरूपण, वाहनों पर अवैध हूटर, नेमप्लेट के संबंध में प्रभावी कार्यवाही की जाये। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग  अधिकारियों की लोकसभा निर्वाचन में भूमिका की जानकारी दी। श्री यादव ने लोक-प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 एवं 1951 के विभिन्न प्रावधान से अवगत कराया। उन्होंने ई.व्ही.एम. और  व्ही.व्ही.पैट की पूर्ण अभिरक्षा एवं सुरक्षा व्यवस्था, मतदान दलों का गठन, मतदान दलों को मशीनों का वितरण, नामांकन-पत्र प्राप्ति और उसकी संवीक्षा, प्रतीक चिन्हों के आवंटन, मत पत्र मुद्रण की भी जानकारी दी। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर ने कहा कि त्वरित निर्णय लेने में आसानी के लिये निर्वाचन संबंधी निर्देशों का अध्ययन अवश्य करें। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण एवं मीडिया मॉनीटरिंग का प्रशिक्षण दिया। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल ने आई.टी. एप्लीकेशन,  सी-विजिल,  न्यू सुविधा तथा स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र में कलेक्टर भोपाल श्री सुदाम खाड़े ने आदर्श आचरण संहिता के पालन, कलेक्टर सीहोर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने नवीन तकनीकों के उपयोग, श्री विनायक वर्मा पुलिस अधीक्षक विदिशा ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों एवं सुरक्षा बलों की तैनाती, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला ने ई.व्ही.एम. व व्ही.व्ही.पैट. तथा श्री राकेश कुशरे उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान दल, प्रशिक्षण, मटेरियल प्रबंधन एवं मास्टर ट्रेनर डॉक्टर समीरा नईम ने मतगणना के विषय में जानकारी दी। 

प्रचार प्रसार हेतु ईको फेण्डली प्रचार सामग्री उपयोग करने की सलाह 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों तथा मध्यप्रदेश में स्थित गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों सहित लोकसभा निर्वाचन में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि लोक सभा निर्वाचन 2019 के दौरान प्रचार प्रसार हेतु इको फ्रेण्डली प्रचार सामग्री का ही उपयोग करे। प्लास्टिक से बनी सामग्री मानव तथा पर्यावरण हित में नहीं है। उन्होंने ऐसी सामग्री उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है। 

सोशल मीडिया पर प्रचार से पहले लेनी होगी अनुमति आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी 

सोशल मीडिया और वेबसाइट पर चुनावी प्रचार के लिये भी अनुमति लेनी होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। आयोग ने माना है कि सोशल मीडिया और वेबसाइट भी रेडियो-केबल टीव्ही की तरह इलेक्ट्रोनिक मीडिया हैं। जिस पर किए जाने वाले चुनाव प्रचार को कानूनी रूप में विनियमित करना आयोग का अधिकार है।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि सोशल मीडिया जैसे ट्विटर, फेसबुक, यू-ट्यूब, विकीपीडिया और एप्स पर कोई भी विज्ञापन या एप्लीकेशन देने से पहले इसका प्रमाणीकरण कराकर विधिवत अनुमति ली जाए। यह अनुमति मीडिया सर्टिफिकेशन ऑफ मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) देगी। इसके लिये राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा। सोशल मीडिया पर दिए जाने वाले विज्ञापन का खर्चा भी राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी के चुनावी खर्च में शामिल होगा। चुनावी खर्चे में उन व्यक्तियों  एवं टीम के वेतन व भत्ते भी शामिल होंगे, जो उम्मीदवार या राजनैतिक दल का सोशल मीडिया एकाउण्ट या वेबसाइट संचालित करने का काम करते हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर भी आचार संहिता पूरी तरह से लागू रहेगी। साथ ही वेबसाइट और सोशल मीडिया एकाउण्ट पर पोस्ट की जाने वाली सामग्री इसके अधीन रहेगी।

लेखा-जोखा रखने में अभ्यर्थी कर सकेंगे अतिरिक्त निर्वाचन एजेंट की नियुक्ति 

भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन पर होने वाले खर्च का दैनिक लेखा- जोखा रखने में अपनी सहायता हेतु एक अतिरिक्त निर्वाचन एजेंट (निर्वाचन व्यय अभिकर्ता) की नियुक्ति की अनुमति दी है। हालांकि आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी व्यक्ति को संसद या विधान मण्डल का सदस्य होने अथवा चुने जाने के अयोग्य घोषित किया गया है तो ऐसे व्यक्ति को अभ्यर्थी द्वारा अतिरिक्त निर्वाचन एजेंट के रूप में नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए। निर्वाचन आयोग ने राज्य या केन्द्र के मंत्री, संसद सदस्य, विधायक, पार्षद, स्थानीय निकायों के मेयर, अध्यक्ष या सभापति को भी अतिरिक्त एजेंट के रूप में नियुक्त करने पर रोक लगाई है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी द्वारा नियुक्त अतिरिक्त निर्वाचन एजेंट केवल असांविधिक कार्यों के निष्पादन के लिए ही होते हैं।  अतिरिक्त एजेंट, अभ्यर्थी की ओर से नियुक्त निर्वाचन एजेंट की तरह कर्तव्य निष्पादित करने के लिए प्राधिकृत नहीं होंगे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 मार्च

$
0
0
किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा :  शषांक भार्गव

विदिशाः लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के दौरा कर विधायक शशांक भार्गव ने ग्राम खापरखेडा, सेमरा पडरात, मेहरूखेडी, हरजाखेडी, हथियाखेडा, चक्क, सुमेर स्टेशन, सुमेर, धनौरा आदि ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणजनों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यवाही किये जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि जनता की सेवा करना मेरा धर्म है, आपकी समस्याओं का समाधान करना मेरा कर्तव्य है। किसानों के 2 लाख तक के ऋण माफी योजना के संबंध में किसानों से चर्चा कर किसान भाईयों के भ्रम को दूर किया। इस हेतु उन्होंने सहकारी समिति प्रमुखों से मौके पर ही चर्चा कर किसान भाईयों की गलत फहमी को दूर किया, उन्होंने कहा हमारे किसान भाई किसी के बहकावे न आये और न किसी भ्रम की स्थिती में रहे, हमे इस बात पर अभिमान करना चाहिये कि मा. मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 2 घण्टे बाद ही किसान कर्ज माफी की फाईल पर सबसे पहले हस्ताक्षर किये जो कि अपने आप में लोकतंत्र में किसानों के हित में लिये गये निर्णयों में अभी तक की एक उत्कृष्ट मिसाल है। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम वासियों की माॅग के अनुसार विकास कार्यो को कराये जाने का आश्वासन देते हुये कहा कि क्षेत्र विकास एवं निर्माण कार्य पूरी ईमानदारी से होगें किसी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा पात्र हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ समय पर ईमानदारी से प्राप्त हो इस बात के लिये हम पूरी तरह से सजग और सतर्क है, आप सभी के सहयोग एवं आर्शीवाद के लिये मैं क्षेत्र की जनता का हृदय से आभारी हॅू।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश कटारे, अनुज लोधी, नन्दकिशोर शर्मा, देवेन्द्र दांगी, संतोष गुर्जर, संतोष शर्मा, प्रकाश दांगी, गणेश दंागी, पप्पू दांगी, सुरेन्द्र दांगी, रामकृष्ण रघुवंशी, लखनसिंह रघुवंशी, राकेश रघुवंशी सहित अनेकों ग्रामवासी उपस्थित रहें।   

कलेक्टर द्वारा स्वीप कैलेण्डर का विमोचन

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन-2019 के दरिम्यान जिले में अधिक से अधिक मतदाता अपने मतो का प्रयोग करंे इस बावत मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित होने वाले कैलेण्डर का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शनिवार को विमोचन किया।  जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल के कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में स्वीप के अंतर्गत जन-जन तक संदेश पहंुचाने के लिए तैयार किए गए मिनी स्टीकर ‘‘विदिशा है तैयार’’ 12 मई को मतदान अवश्य करें। इसके अलावा स्वीप कैलेण्डर के तहत साप्ताहिक गतिविधियों को रेखांकित करने वाले कार्यक्रम का एवं स्वीप टी-शर्ट तथा सील के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु तैयार की गई मोहर का भी विमोचन किया है।  इस अवसर पर स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु नियुक्त सहायक अधिकारी डाॅ पीके मिश्रा, डाॅ दीप्ति शुक्ला के अलावा मीडियाकर्मी मौजूद थे।

तीन प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने तीन प्रकरणों में जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है। पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के प्रतिवेदन पर जिन तीन प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही की गई है। उनमें अनावेदक रमेश पुत्र बट्टूलाल जादौन उम्र 54 वर्ष निवासी बरखेडाजागीर थाना शमशाबाद तथा अनावेदक शिवराज सिंह सौदान सिंह  उम्र 25 वर्ष निवासी सुभाषनगर थाना सिविल लाइन विदिशा एवं अनावेदक बलवीर सिंह पुत्र रामगोपाल मैना उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दैलवाडा थाना त्योंदा सहित पूर्व उल्लेखितों के विरूद्व मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही का आदेश जारी हुआ है। तीनो अनावेदक विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोेकनगर, सागर, राजगढ़ की राजस्व सीमा से क्रमशः एक-एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किये गए है।

दो पहिया वाहन रैली आज 

स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में नितनवाचार के माध्यम से संदेश प्रसारित किए जा रहे है। इसी कड़ी के तहत 31 मार्च रविवार को विदिशा जिला मुख्यालय पर दो पहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया है। उक्त रैली सायं चार बजे रेल्वे स्टेशन से शुरू होगी और नीमताल चैराहा गांधी जी के प्रतिमा के पास सम्पन्न होगी। 

रविवार को शासकीय लेन-देन हेतु बैंक निर्धारित

लीड़ बैंक आफीसर श्री दिलीप शिरवानी ने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति 31 मार्च को रविवार होने पर भी शासकीय लेन-देन के लिए जो बैंक अधिकृत की गई है उनमें सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, यूनियन बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और एसबीआई एडीबी विदिशा शामिल है। रविवार 31 मार्च को पूर्व उल्लेखित बैंको में सिर्फ शासकीय लेन-देन प्रक्रिया सम्पादित की जाएगी। शेष लेन-देन संबंधी प्रक्रियाएं प्रतिबंधित रहेगी। 

समीक्षा सह प्रशिक्षण आज कुरवाई में

लोकसभा निर्वाचन 2019 को सुव्यवस्थित एवं निर्विध्न रूप से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिकोण से कुरवाई विधानसभा की समीक्षा सह प्रशिक्षण कार्यशाला 31 मार्च को आयोजित की गई है।  अपर कलेक्टर एवं मतगणना प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री वृदांवन सिंह के द्वारा जारी किए गए आदेश का हवाला देते हुए कुरवाई एसडीएम श्री अनिल कुमार जैन ने बताया कि समीक्षा सह प्रशिक्षण कार्यशाला कुरवाई के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में कुरवाई विधानसभा के मतदान केन्द्रों पर निगरानी रखने के लिए नियुक्त किए गए समस्त नोडल अधिकारी शामिल होंगे। 

एफएसटी दल गठन के आदेश में संशोधन

लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त एफएसटी दल में तैनात अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी आदेश में संसदीय क्षेत्र 05 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की सम्मिलित विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के लिए गठित उड़नदस्ता दल एफएसटी में पूर्व प्रभारी अधिकारी श्री जेके खरे की जगह अब ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नटेरन के श्री जेपी शर्मा को नवीन प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।  

जम्मू-कश्मीर से विस्थापित मतदाताओं को मतदान के लिये विशेष सुविधा 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 में जम्मू कश्मीर से विस्थापित मतदाताओं को वहीं के संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिये विशेष सुविधा प्रदान की गई  है। यह सुविधा उन मतदाताओं को प्राप्त होगी जिनका नाम जम्मू-कश्मीर के संसदीय क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली में वर्तमान में दर्ज होगा।  इन मतदाताओं को अपना नाम दर्ज होने की जानकारी स्वयं लानी होगी। वे ईपिक नंबर अथवा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, मतदान केन्द्र क्रमांक एवं सरल क्रमांक प्रदान कर सकते हैं। ईआरओ संबंधित मतदाता का नाम सर्च कर निर्वाचक नामावली में नामदर्ज होने की पुष्टि अनिवार्यतरू करेंगे। समस्त ईआरओ विस्थापित मतदाताओं को ईआरओ नेट पर पंजीकृत करेंगे। जो मतदाता आयोग द्वारा निर्धारित जम्मू कश्मीर राज्य से विस्थापित मतदाताओ को इस सुविधा का लाभ प्रदाय किया गया है। वो उसे अपने नजदीकी ईआरओ कार्यालय जाकर एम फार्म, स्थानीय निवास का प्रमाण एवं जम्मू-कश्मीर के रेसिडेंशियल कमीश्नर द्वारा जारी प्रमाण पत्र जमा करना होगा। ईआरओ उपरोक्त दस्तावेजों के आधार पर ईआरओ नेट से संबंधित मतदाता का पंजीकरण करेगा साथ ही उक्त दस्तावेजों की प्रति भी अपलोड  करेंगे। जो मतदाता फार्म 12सी के माध्यम से पोस्टल बैलेट का उपयोग कर मतदान करना चाहता है तो उसे अपने नजदीकी ईओरओ कार्यालय जाकर फार्म 12सी स्थानीय निवास का प्रमाण एवं जम्मू कश्मीर के रेसिडेंशियल कमीश्नर द्वारा जारी प्रमाण पत्र जमा करना होगा। ईआरओ नेट में संबंधित मतदाता का पोस्टल बैलेट के माध्यम से जम्मू कश्मीर के संसदीय क्षेत्र हेतु मतदान करने की सुविधा प्राप्त होगी।
है। 

निःशुल्क वोटर आईडी कार्ड का वितरण एक से

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशो के अनुपालन में 25 से 30 मार्च के दरम्यिान एक सप्ताह का विशेष अभियान का क्रियान्वयन विदिशा जिले में भी किया गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिले के ऐसे मतदाता जिनके ईपिक कार्ड पहली बार 1995-96 में तैयार किए गए थे या उनके वोटर कार्ड खराब हो गए है अथवा गुम गए है ऐेसे सभी मतदाताओं को आयोग के माध्यम से सतर्क किया गया था और उन्हें विशेष अभियान अवधि में निःशुल्क अपने-अपने डुप्लीकेट इपिक कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया गया था।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि जिले की पंाचो विधानसभाओं में 4710 पूर्व उल्लेखित मतदाताओं द्वारा डुप्लीकेट इपिक कार्ड बनवाने हेतु संबंधित बीएलओ निर्धारित आवेदन प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत किया है। इन सभी आवेदनकर्ताओं को आयोग के दिशा निर्देशानुसार निःशुल्क ईपिक कार्ड वितरण का कार्य संबंधित बीएलओ के माध्यम से एक अपै्रल से शुरू होगा। 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images