Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

कांग्रेस ने शांतिप्रिय हिन्दुओं को आतंकवाद से जोड़ा : मोदी

$
0
0
congress-linked-peace-loving-hindus-with-terrorism
वर्धा एक अप्रैल  हिन्दू आतंकवाद की शब्दावली को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विपक्षी दल पर आरोप लगाया कि वह धर्म के शांतिप्रिय अनुयायियों को आतंकवाद से जोड़कर उनका अपमान कर रही है। महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए यहां एक जनसभा में मोदी ने कहा कि हिन्दू अब जाग चुका है और विपक्षी दल को दंडित करने का निर्णय लिया है। मोदी ने कहा, ‘‘उस पार्टी (कांग्रेस) के नेता अब बहुसंख्यक (हिन्दू) आबादी वाली सीटों से चुनाव लड़ने से डर रहे हैं।’’ हालांकि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि उनका निशाना राहुल गांधी पर था। गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी (उत्तर प्रदेश) के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने ‘हिन्दू आतंकवाद’ शब्द का प्रयोग कर देश के करोड़ों लोगों को कलंकित करने का प्रयास किया। आप बताएं, क्या आपको दुख नहीं हुआ था, जब आपने हिन्दू आतंकवाद शब्द सुना था? हजारों साल के इतिहास में क्या एक भी उदाहरण है जहां हिन्दू आतंकवाद में शामिल रहे हों?’’

मोदी ने लोगों से सवाल किया कि क्या वह शांतिप्रिय हिन्दुओं को आतंकवाद से जोड़ने का पाप करने वाली कांग्रेस को माफ कर देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भलीभांति पता है कि देश ने उसे दंडित करने का निर्णय लिया है। मोदी ने कहा, ‘‘कुछ नेता चुनाव लड़ने से ही डर रहे हैं। उसने (कांग्रेस) जिन्हें आतंकवादी बताया था, अब वह जाग गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने शांतिप्रिय हिन्दुओं को आतंकवाद से जोड़ा... अब वह बहुसंख्यक आबादी वाले क्षेत्रों से चुनाव लड़ने में डर रहे हैं...अब वहां जा रहे हैं जहां बहुतायत में आबादी अल्पसंख्यक है।’’ राकांपा नेता शरद पवार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि ‘‘हवा के उल्टे रुख को भांप कर वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि राकांपा की बागडोर पवार के हाथों से फिसल रही है और वह ‘‘पारिवारिक कलह’’ में उलझे हुए हैं। पवार अपने ही भतीजे अजीत पवार के हाथों ‘हिट विकेट’ हो रहे हैं। उन्होंने पुलवामा आतंकवादी हमले और बालाकोट हवाई हमले को लेकर कांग्रेस तथा राकांपा पर सैनिकों के साहस पर सवाल उठाने और उनका अपमान करने का आरोप भी लगाया।

मोदी ने कहा कि एक वक्त में पवार सोचते थे कि वह भारत के प्रधानमंत्री बन सकते हैं, लेकिन अब हालात को देखते हुए चुनाव तक नहीं लड़ रहे। उन्होंने कहा, ‘‘शरद पवार जी को भी पता है कि हवा किस तरफ बह रही है। इस बार जनता ने बड़े-बड़े तोपचियों को मैदान छोड़ने पर मजबूर कर दिया है।’’ उन्होंने पवार पर किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। ‘शौचालयों के चौकीदार’ वाली टिप्पणी पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आपकी गालियां मेरे लिए गहने के समान हैं।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एमीसैट उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी। वर्धा में चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि यह प्रक्षेपण इसरो के लिए ऐतिहासिक पल है। सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से उड़ान भरने के बाद पीएसएलवी ने भारत के एमीसैट उपग्रह और 28 विदेशी नैनो उपग्रहों को सोमवार को सफलतापूर्वक उनकी कक्षा में स्थापित किया।


भारत ने एमीसैट, 28 विदेशी उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण करके इतिहास रचा

$
0
0
India-created-history-by-successfully-launching-amisat-28-foreign-satellites
श्रीहरिकोटा एक अप्रैल,भारत ने यहां सोमवार को अपने पोलर रॉकेट से एक सैन्य उपग्रह एमीसैट और 28 विदेशी नैनो उपग्रहों का प्रक्षेपण करके इतिहास रच दिया।रॉकेट पीएसएलवी-सी45 ने अपने 47वें मिशन पर 436 किलोग्राम वजनी एमीसैट और लिथुआनिया, स्पेन, स्विट्जरलैंड तथा अमेरिका के 28 उपग्रहों को उनकी निर्धारित कक्षाओं में स्थापित किया। 27 घंटे की उल्टी गिनती खत्म होने के बाद पीएसएलवी-सी45 रॉकेट का यहां से करीब 125 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सुबह नौ बजकर 27 मिनट पर प्रक्षेपण किया गया। इसरो ने कहा कि एमीसैट उपग्रह का उद्देश्य विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम को मापना है। हालांकि उसने उपग्रह की जानकारियों के बारे में कोई और खुलासा करने से इनकार कर दिया। प्नधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीहरिकोटा से पोलर रॉकेट पीएसएलवी-सी45 से एमीसैट उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी। इसरो प्रमुख के. सिवन ने मिशन नियंत्रण केंद्र में कहा, ‘‘आज, पीएसएलवी सी45 ने 748 किलोमीटर दूर कक्षा में इसरो निर्मित एमीसैट के साथ ही 504 किलोमीटर दूर स्थित कक्षा में 28 विदेशी उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया।’’  सोमवार के प्रक्षेपण पर उन्होंने कहा कि अपनी तरह का अलग यह मिशन इसरो के लिए बहुत खास है । उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार प्रक्षेपण के लिए पहले चरण में चार स्ट्रैप-ऑन मोटर्स से लैस पीएसएलवी-क्यूएल रॉकेट के नए प्रकार का इस्तेमाल किया गया। पहली बार किसी पीएसएलवी ने एक बार में तीन अलग-अलग कक्षाओं में उपग्रहों को स्थापित किया।’’ 

सफल प्रक्षेपण पर टीम को बधाई देते हुए सिवन ने कहा, ‘‘इस बेहतरीन सफलता के पीछे काफी काम किया गया। इसरो टीम के हर व्यक्ति ने इसमें योगदान दिया। मैं इस खास मिशन को बड़ी सफलता बनाने के लिए इसरो टीम के सदस्यों के साथ उनके परिवारों को बधाई देता हूं तथा उनकी प्रशंसा करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि पीएसएलवी-सी45 मिशन में इंडस्ट्री ने बड़ी भूमिका निभाई। इस मिशन के लिए करीब 95 फीसदी हार्डवेयर इसरो के बाहर बनाए गए। इसरो के लिए भविष्य की योजनाओं पर उन्होंने कहा कि इन सभी शानदार मिशनों को पूरा करने के बाद इसरो का इस साल के अंत तक 30 मिशनों के प्रक्षेपण का कार्यक्रम है। पीएसएलवी का भारत के दो अहम मिशनों 2008 में ‘‘चंद्रयान’’ और 2013 में मंगल ऑर्बिटर में इस्तेमाल किया गया था। यह जून 2017 तक 39 लगातार सफल प्रक्षेपणों के लिए इसरो का सबसे भरोसेमंद और बहु उपयोगी प्रक्षेपण यान है। एक अधिकारी ने बताया कि इस पहल के दौरान कुल 220 किलोग्राम वजन के अन्य सभी 28 विदेशी उपग्रहों को एक-एक करके करीब 504 किलोमीटर दूर स्थित कक्षा में स्थापित किया गया। इस प्रक्रिया में 160 मिनट लगे। अन्य 28 अंतरराष्ट्रीय उपग्रहों में लिथुआनिया के दो, स्पेन का एक, स्विट्जरलैंड का एक और अमेरिका के 24 उपग्रह शामिल हैं। इसरो ने बताया कि इन सभी उपग्रहों का वाणिज्यिक समझौतों के तहत प्रक्षेपण किया जा रहा है।

मधुबनी : दिव्यांग मतदाताओ की सुविधा हेतु सुगमता रथ को दिखायी हरी झंडी

$
0
0
----सुगमता रथ के माध्यम से दिव्यांगों को दी जायेगी प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा
sugamta-rath-madhubani-for-election
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर दिव्यांगजन एवं आमजन की सहभागिता बढ़ाने एवं जागरूकता फैलाने के उदेश्य से सोमवार को वाट्सन उच्च विद्यालय,मधुबनी से सुगमता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन के पी0डब्ल्यू0डी0 आईकाॅन, मो0 शम्स आलम शेख,उप-विकास आयुक्त,मधुबनी,श्री अजय कुमार सिंह,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विकाश कुमार,सहायक निदेशक,जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग,मधुबनी,श्रीमती पूनम कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई0सी0डी0एस),मधुबनी, डाॅ0 रश्मि वर्मा,प्रभारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,बेनीपट्टी समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सुगमता रथ में दिव्यांगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही सुगमता रथ में प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिव्यांग मतदाताओं के प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के संबंध में जानकारी भी ली गयी। उन्हें बताया गया कि सुगमता रथ में दिव्यांगजनों को माॅक पोल के माध्यम से मतदान की जानकारी भी दी जायेगी। साथ ही उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने हेतु जागरूक भी किया जायेगा। सुगमता रथ दिनांक 01.04.2019 को भगवान चौक, राजनगर,भूपट्टी चैक,बाबूबरही तथा प्रखंड मुख्यालय,अंधराठाढ़ी होते हुए पुनः मधुबनी वापस आयेगी। पुनः  दिनांक 04.04.2019 को जिला मुख्यालय से पंडौल होते हुए झंझारपुर तथा लखनौर प्रखंड में जायेगी। दिनांक 05.04.2019 को रहिका प्रखंड मुख्यालय से कलुआही प्रखंड मुख्यालय होते हुए टीचर ट्रेनिंग कैंपस,नरार चौक,खजौली में जायेगी। उक्त स्थलों पर सुगमता रथ के माध्यम से दिव्यांगजनों को प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा मुहैया करायी जायेगी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा निर्वाचन के पी0डब्ल्यू0डी0 आईकाॅन मो0 शम्स आलम शेख को सुगमता वाहन के कार्य करने के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। दिव्यांगजनों के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किये जा रहे कार्यो की उन्होंने सराहना की।

गरीबों के लिए 'न्याय', किसानों के लिए अलग बजट होगा : राहुल

$
0
0
justice-for-poor-different-budget-for-farmers-says-rahul-gandhi
नयी दिल्ली 2 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के बाद कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने के बाद गरीबों के लिए न्यूनतम आय योजना शुरू करने के साथ ही किसानों के लिए अलग बजट शुरू किया जाएगा। गांधी ने कहा, 'हम यह घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं। जब हमने एक साल पहले इसे तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की तो हमने कहा कि इस घोषणापत्र में लोगों की आकांक्षाओं की झलक होनी चाहिए तथा सारे वादे सच्चे होने चाहिए। हम झूठ नहीं बोलना चाहते। प्रधानमंत्री रोज झूठ बोल रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'घोषणा पत्र में पांच प्रमुख विचार हैं। पहला विचार न्याय का है। प्रधानमंत्री ने 15 लाख रूपये का झूठा वादा किया। लेकिन हमने विचार किया कि कुल कितना पैसा लोगों के खाते में डाला जा सकता है। फिर हमने कहा कि गरीबी पर वार, 72 हजार ।

 ' गांधी ने कहा, 'रोजगार का मुद्दा दूसरा बड़ा वादा है। 22 लाख सरकारी नौकरियां रिक्त हैं। इन रिक्तियों को एक साल में भरा जाएगा। ग्रामीण इलाकों में हर साल 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।'उन्होंने कहा युवा कारोबार शुरू करेंगे तो तीन साल तक किसी अनुमति की जरूरत नहीं होगी। मनरेगा में कार्य दिवसों की संख्या को 100 दिन से बढ़कर 150 दिन करेंगे। किसानों के लिए बड़े ऐलान करते हुए गांधी ने कहा, 'किसानों के लिए अलग बजट होगा। किसान ईमानदार हैं । हमने निर्णय लिया है कि कर्ज अदायगी नहीं करने पर किसानों के खिलाफ फौजदारी अपराध का मामला दर्ज नहीं होगा, दीवानी अपराध का मामला होगा।' उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए बजट का छह फीसदी ख़र्च किया जाएगा और गरीब से गरीब व्यक्ति को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित की जाएगी।गांधी ने कहा कि कांग्रेस देश को जोड़ने का काम करेगी। आंतरिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी हमारा जोर होगा।

पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने करात की आलोचना की

$
0
0
west-bengal-congress-criticises-karat
कोलकाता 2 अप्रैल, कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख सोमेन मित्रा ने मंगलवार को माकपा नेता प्रकाश करात की राहुल गांधी पर की गई टिप्पणियों की आलोचना करते हुये कहा है कि यह वामदलों की घबराहट और हताशा को प्रदर्शित करता है। रविवार को कांग्रेस ने ऐलान किया था कि गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी संसदीय सीट के अतिरिक्त केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। इससे कुपित करात ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने लोकसभा चुनाव से पूर्व ही हार मान ली है और कहा कि वामदल केरल में कांग्रेस अध्यक्ष को हराने की कोशिश करेंगे। केरल को वामदलों का अंतिम गढ़ कहा जाता है।  मित्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रकाश करात का यह बयान अत्यधिक बचकाना है और यह वामदलों की घबराहट एवं हताशा को दिखाता है। यह इस तरह का आभास देता है कि वह एक भाजपा नेता की तरह बात कर रहे हैं। मित्रा ने कहा कि गांधी का अमेठी लोकसभा से तीन बार निर्वाचन हुआ है और एक लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है।

बिहार : मांझी के नेतृत्व में अटूट है : हम

$
0
0

ham-unite-with-manjhi
पटना 2 अप्रैल 2019 (मंगलवार) हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा में टूट की ख़बरों का पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने खंडन किया है। वैश्यन्त्री ने कहा कि पार्टी के कुछ नेता दल से टिकट की आस लगाए बैठे थे । परन्तुं जीतन राम माँझी के द्वारा उन सीटों को माँगे जाने के बावजूद वह सीट गठबंधन में शामिल दुसरे दलों को चला गया | जिस कारण इन नेताओं को टिकट नहीं मिला तो पार्टी में टूट की भ्रम की ख़बरें प्रचारित कर रहे हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है | पार्टी के समर्पित नेता एवं कार्यकर्ता आज भी मांझी जी के प्रति पूरी आस्था के साथ लोकसभा चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए काम कर रहे हैं | वैश्यन्त्री ने कहा कि इससे पहले भी पार्टी के एक पूर्व अध्यक्ष जब दूसरे दल में शामिल हुए तो उन्होंने भी घोषणा की थी कि उनके साथ दल के कई पदाधिकारियों ने हम को छोड़ दिया है | परंतु जब दल के नेताओं के द्वारा उक्त सूची का अवलोकन किया गया तो पाया गया कि वह सूची पूरी तरह से फ़र्ज़ी है | आज भी जब महाचंद्र प्रसाद सिंह और अजीत कुमार जी के द्वारा यह कहा गया है कि दल के 22 ज़िलों के जिलाध्यक्षों ने दल का साथ छोड़ दिया जो कि वास्तविकता से परे हैं।   वैश्यन्त्री ने कहा कि दल के तमाम पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष पूरी निष्ठा के साथ जीतन राम माँझी जी के साथ खडे हैं। और महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। पार्टी छोड़कर गए एक नेता के द्वारा 1 दिन पहले दल के ज्यादातर अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को अपनेसाथ दिखाया गया वहीं दूसरी दिन दल के 2 नेताओं द्वारा 22 जिला अध्यक्ष सहित पार्टी नेताओं को अपने पक्ष में दिखाई जा रही है | इससे साफ स्पष्ट होता है कि दोनों नेताओं द्वारा अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए झूठा प्रचार एवं झूठी सूचित दिखाकर सिर्फ भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है |

बिहार : महागठबंधन के कार्यकर्ताओ की बैठक समस्तीपुर में हुई

$
0
0
mahagathbandhan-meeting-samastipur
समस्तीपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक -02.04.19 को समस्तीपुर शहर के आर.एन.उत्सव पैलेस , धर्मपुर में  समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के कार्यकर्ताओ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई l  बैठक में राजद , कांग्रेस , रालोसपा , हम तथा V.I.P पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए l  अध्यक्षता समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश यादव , संचालन नगर राजद अध्यक्ष छोटन खान , विषय प्रवेश व स्वागत सम्बोधन राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद् ज्ञापन रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद ने की l  बैठक में राजद, कांग्रेस, रालोसपा, हम, वीआईपी के नेता एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित होकर महागठबंधन के अंदर चट्टानी एकता के पक्ष में अपनी आवाजें बुलंद कर रहे थे l महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं ने पंचायत स्तर पर चुनाव समन्वय  समिति बनाने और इसमें महागठबंधन के कार्यकताओ को शामिल करने , सभी प्रमुख चौक -चौराहो पर नुक्कड़ सभाएं करने , बुथ स्तर पर जनसम्पर्क अभियान चलाने तथा समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी डाo अशोक राम को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया l

अपने सम्बोधन में राजद के प्रांतीय प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कार्यकर्ताओ से बूथ कमिटियों को मजबूत करने तथा लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी  डाo अशोक राम को जिताने का  आह्वान किया l  उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने अपने एक भी चुनावी वादों को पूरा नहीं किया है l  मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है l  मोदी सरकार नफरत व घृणा की राजनीति कर रही है तथा केन्द्रीय जांच एजेंसियो का दुरूपयोग कर रही है l  इतिहास मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी l पूर्व विधायक चन्द्रबली ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने 05 साल के कार्यकाल में देश में नफरत का माहौल बना दिया है। अपने सम्बोधन के क्रम में राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि बिहार में बेहद तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है तथा कानून-व्यवस्था पूर्णतः चौपट है l बढ़ते हुए अपराध की घटनाओ से पूरा बिहार आहत है और बिहार  की छवि पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। राजद जिलाध्यक्ष ने  कहा की बिहार में बेहद तेजी से बढ़ते हुए अपराध की घटनाओ और अराजकता से  यह साबित होता हैं की बिहार में शासन का इकबाल खत्म हो गया है l युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाo तरुण कुमार ने कहा की केन्द्र की मोदी सरकार नफरत की राजनीति कर रही है तथा केंद्रीय जाँच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है l  यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है l आज लोकतंत्र , संविधान तथा देश खतरे में है एवं मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है l 

बैठक को समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी डाo अशोक राम, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर , राजद जिलाध्यक्विष विनोद कुमार राय, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, कांग्रेस के प्रांतीय नेता डाo तरुण कुमार , नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , राजद के प्रांतीय नेता प्रोफेसर राजेंद्र भगत, राजद जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह , राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , रालोसपा नेता लालबाबू महतो , प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष डोमन राय, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुजय पासवान , रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद , मोo अरमान सदरी , प्रेम प्रकाश शर्मा , रामविनोद पासवान , मन्नू पासवान , शिवशंकर राय,फेकन झा, अशोक गुप्ता , रंजू सिन्हा, जगदीश राय, राकेश यादव , अरविन्द राय, दीपक यादव , अजित यादव , जयशंकर राय, विजय कुशवाहा , सुंदेश्वर राय, रामस्वार्थ राय, सूरज राम, रामविलास राय, मोo नन्हे , शौकत अली , सैयद एहसानुल हक चुन्ने, सैयद फैसल आलम मन्नू , अख़लाकुर रहमान सिद्दकी, रामजपित महतो , अब्दुल मालिक, ठाकुर मनोज भारद्वाज, मनोज कुमार राय, पूनम देवी , सनातन कुमार बाला, अमन कुमार , अशोक राय, अरुण पासवान , चंदन कुमार , विष्णु राय, रामकुमार राय, राजीव राय, मनोज चौधरी , पिंकी राय, रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल ,  ज्योतिष महतो , अभिषेक यादव , मोo सना उर्फ चीना, विमल पासवान ,  सुरेश राय, जिया खान , आसिफ एकबाल, विनोद महतो, ज्ञानी झा, बच्चा बाबू गिरी , संदीप कुमार , अब्दुल खालिक , महफूज आलम सोनू , ओमप्रकाश यादव , नवीन कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्तागण मौजूद थे l

मधुबनी : 5 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

$
0
0
5-nomination-for-jhanjharpur
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : 07-झंझारपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचन हेतु 05 अभ्यर्थियों द्वारा नामनिर्देशन प्रपत्र जमा किया गया है। जिसमें संजय भारतीय,पिता-विनोद कुमार साह,उम्र-31 वर्ष, ग्राम-गढ़िया,पो0-भरफोड़ी,भाया-नरहिया,जिला-मधुबनी के द्वारा स्वतंत्र रूप से तथा रमेश कामत उर्फ रमेश कुमार कामत,पिता-नंद लाल कामत उम्र-32 वर्ष,ग्राम-मेहसे,पोस्ट-थाना-लौकहा,जिला-मधुबनी के द्वारा,आम अधिकार मोर्चा(दलीय संबद्धता) से रमानंद ठाकुर,पिता-राघवेन्द्र ठाकुर,उम्र-48 वर्ष,ग्राम-गोसाईटोल, पत्रालय-केवलपट्टी, जिला-मधुबनी के द्वारा शिवसेना(दलीय संबद्धता) से तथा डाॅ0 विनय कुमार झा,पिता-स्व0 वैद्यनाथ झा,उम्र-61 वर्ष,सा0महिनाथपुर,पो0रामपट्टी, थाना-राजनगर,जिला-मधुबनी द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(दलीय संबद्धता) से तथा बबलू गुप्ता,घनश्याम गुप्ता,उम्र-34 वर्ष, ग्राम-बेलही(द0),पो0 बेला,थाना-जयनगर,जिला-मधुबनी(बिहार) द्वारा स्वतंत्र अभ्यर्थी के रूप में नाम निर्देशन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी,झंझारपुर के समझ जमा किया गया है। वही दिनांक 02.04.2019 को 07-झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन-2019 के अवसर पर रत्नेश्वर झा,पे0श्री बद्री झा,ग्राम-परजुआर पश्चिम टोल,पो0-परजुआर, पंचायत-परजुआर, थाना-अरेड़, प्रखंड-बेनीपट्टी,जिला-मधुबनी के द्वारा नाम निर्देशन शुल्क जमा किया गया है।

मधुबनी : दिव्यांग एथलेटिक्स/बैंडमिंटन तथा ट्राईसाईकिल प्रतियोगिता का शुभारंभ

$
0
0
----विजेता खिलाड़ियों को दिया गया मेडल एवं प्रशस्ति पत्र
sports-meeeet-for-handicap-voter-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के निदेशानुसार मंगलवार को वाट्सन उच्च विद्यालय,मधुबनी के परिसर मेें जिला स्वीप/ पी0डब्ल्यू0डी0 कोषांग के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उदेश्य से आयोजित दिव्यांग एथलेटिक्स/बैंडमिंटन तथा ट्राईसाईकिल प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, पी0डब्ल्यू0डी0 के जिला निर्वाचन आईकाॅन(अंतराष्ट्रीय तैराक) मो0 शम्स आलम शेख, सिविल सर्जन,श्री एच0के0सिंह,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई0सी0डी0एस,मधुबनी), जिला शिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, श्री राम कुमार, डाॅ0 रश्मि वर्मा, जिला नोडल पदाधिकारी,पी0डब्ल्यू0डी0 कोषांग-सह-सहायक निदेशक,जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग,मधुबनी, श्रीमती पूनम कुमारी,उपाधीक्षक,शारीरिक शिक्षा,मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित,जिला परियोजना प्रबंधक,जीविका,डाॅ0 ऋचा गार्गी,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्रीमती रेणु कुमारी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
sports-meeeet-for-handicap-voter-madhubani
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि दिव्यांगों में अवश्य कोई-न-कोई विशिष्टता होती है। जो दृष्टिगत दिव्यांग होते है,उनके श्रवण शक्ति काफी होती है। जो पैर से दिव्यांग होते है,उनकी भुजाएं काफी मजबूत होती है। सभी लोगो को दिव्यांगजनों के प्रति सहाुभूतिपूर्वक व्यवहार करना चाहिए। उन्हें भी यदि अवसर मिले,तो वे भी काफी आगे निकल सकते है। सभी दिव्यांगजनों को पी0डब्ल्यू0डी0 कोषांग को मतदान केन्द्रों तक उन्हें सुगमतापूर्वक पहुंचाने में मदद करें।    उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में मधुबनी जिले में दिव्यांगजनों के मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा है। इस बार लोक सभा निर्वाचन-2019 में दिव्यांगजनों को सुगम मतदान,नैतिक मतदान के तर्ज पर उन्हें उनके घरों से मतदान केन्द्रों पर लाने में सहायता कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य है। जिसके अनुरूप दिव्यांगजनों में अपने मताधिकार के प्रयोग को अपना कत्र्तव्य समझ शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के उदेश्य से उनमें जागरूकता लाने के लिए स्वीप कोषांग की टीम के द्वारा दिव्यांगजनों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने जिले के सभी दिव्यांगजनों से अनुरोध किया है कि वे अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान अवश्य करें। खेल प्रतियोगिता में  50 मीटर की दौड़(पैर से दिव्यांग) में नेहाल अख्तर,फूलो अंसारी,नीरज कुमार साफी ने क्रमषः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। ट्राईसाईकिल रेस में मो0सदबे आलम,केशव ठाकुर एवं दुलारे ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक प्रतियोगिता में रूपेश कुमार महतो,रमेश कुमार एवं फूलो अंसारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में(हाथ से दिव्यांग) विनय कुमार शर्मा,मुकेश चैपाल,सहदेव यादव क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में(पैर से दिव्यांग) राज लाल कुमार,इंदल कुमार कुमार साह तथा बैजू कुमार महतो ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। नेत्र से दिव्यांग राजा कुमार के द्वारा भी गोला फेंक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मधुबनी : डाक पदाधिकारियों के साथ डीएम के बैठक का आयोजन

$
0
0
dm-madhubani-meeting-with-postal-staff
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार पोस्टल बैलेट के अनुसार आर0ओ0 चेकलिस्ट के अनुसार ई0टी0बी0पी0एस0 के माध्यम से भेजे गये पोस्टल बैलेट पेपर चिन्हित कर सेवा मतदाताओं द्वारा निबंधित डाक से भेजने हेतु आवश्यक व्यवस्था कराने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पोस्टल बैलेट/ई0टी0बी0पी0एस0 प्रबंधन कोषांग,मधुबनी, श्री रविशंकर,नोडल पदाधिकारी, डाक अधीक्षक,मधुबनी, श्री रमेश चंद्र चैधरी, डाक निरीक्षक,पूर्वी, श्री ध्रुव कुमार, डाक निरीक्षक,पश्चिमी श्री पंकज कुमार, डाक निरीक्षक,उत्तरी, श्री मनोहर कुमार, डाक निरीक्षक,दक्षिणी, श्री राजू कुमार झा तथा जनसंपर्क निरीक्षण, श्री महेश कुमार महतो समेत डाक विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले 06 विधानसभा तथा मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 4 विधानसभा के लिए प्रत्येक विधानसभावार एक-एक डाकघर चिन्हित करने का निदेश दिया। जो सेवा मतदाताओं से प्राप्त चिन्हित निबंधित पोस्टल बैलेट डाक को प्रत्येक दिन 03ः00 बजे अप0 तक निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में हस्तगत कराने हेतु अपने किसी एक पदाधिकारी/कर्मी को प्रतिनियुक्त करेंगे। संबंधित पदाधिकारी/डाक कर्मचारी को संबंधित कोषांग के द्वारा पास निर्गत किया जायेगा। जिससे उन्हें ससमय डाक लाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके साथ ही उन्होंने मतगणना के दिन 08ः00 बजे पूर्वा0 तक(मतगणना प्रारंभ होने से पूर्व) सभी पोस्टल बैलेट पेपर को सुरक्षित आर0के0 काॅलेज स्थित निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में पहुंचाया जायेगा। उसके पश्चात पोस्टल वैलेट पेपर नहीं लिया जायेगा। उन्होंने सभी डाक पदाधिकारियों को ससमय डाक उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने हेतु की आवश्यक  निदेश दिये।

मधुबनी : लोकपाल के निर्देशन के बावजूद मधुबनी को खेलने से रोका

$
0
0
bihar-observer-stop-madhubani-to-play-cricket
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की टीम को माननीय लोकपाल के निर्देशन के बावजूद नहीं खेलने दिया गया , आज मधुबनी की टीम विमल कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूरी टीम राजनगर हाई स्कूल के मैदान में नियत 8:00 बजे पहुंच गई थी वहां पर मौजूद औब्जर्बर ने उन्हें खेलने से रोक दिया और लोकपाल के आदेश के बावजूद वापस कर दिया। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ लगातार 40 वर्षों से बिहार क्रिकेट संघ के प्रतियोगिताओं में शिरकत करते रहा है और इस टीम में 10 राज्य स्तरीय खिलाड़ी थे जिन्होंने राज्य का प्रतिनिधित्व किया,  रणजी ट्रॉफी  खिलाड़ी उत्कर्ष भास्कर टीम के कप्तान थे, बिहार की ओर से शानदार गेंदबाजी कर 23 वर्षों से कम उम्र की टीम में धमाल मचाने वाले विकास झा एवं विभूति भास्कर अंडर-19 के आदर्श अंकुश अंडर सिक्सटीन के रितिक गौतम सिंह सरीखे खिलाड़ी टीम में मौजूद थे,  बच्चों ने शांतिपूर्ण गुहार लगाई और फिर वापस चले आए। ज्ञातव्य हो की मधुबनी जिला क्रिकेट संघ हायमन ट्रॉफी में शानदार रिकॉर्ड रहा और कई वर्षों से हायमन A डिवीजन में खेल रही है।

मिथिला का पाग किसका सम्मान ?

$
0
0

mithila-pag
मिथिला में पुरुषों को सर पर पाग पहनने का रिवाज है. सच पूछिए तो धोती कुर्ते पर लाल पाग पहनकर पुरुष का व्यक्तित्व ही निखर जाता है पर कुछ वर्षों से यह भी विवाद के घेरे में आ गया है . कुछ लोग इसे मिथिला के आन बान शान से जोड़ने की राजनीति करने लगे हैं, इतना ही नहीं अब यह महिलाओं के बीच भी विवाद का कारण बन गया है . अब औरतें भी इसे अपने मान सम्मान से जोड़ने लगी हैं और कुछ को लगता है कि वे 50% की हकदार हैं तो पाग क्यों नहीं पहन सकतीं . क्या पुरुषों के बराबर में आने के लिए पाग पहनना जरूरी है ? 


 मिथिला में पुरुष पाग यज्ञोपवीत संस्कार के बाद ही पहनते हैं . यज्ञोपवीत संस्कार यज्ञ संपन्न होने के तुरंत बाद उन्हें सारे नए कपड़ों के साथ पाग पहनाई जाती है और चुमावन होता है. बरुआ पाग पहन पहले भगवान को प्रणाम करते हैं फिर सभी बड़ों से भी आशीर्वाद लेते . यह पाग बरुआ के सम्मान में नहीं पहनाई जाती बल्कि उसके कर्म पूजा पाठ की उस दिन से शुरुआत होती है और ईश्वर को प्रणाम सर ढककर ही की जाती है इसलिए . 



पाग का आजकल राजनीतिकरण होने लगा है और इसे सम्मान से जोड़ दिया गया है. मैथिली के  प्रत्येक कार्यक्रम में कार्यक्रम शुरू होने से पहले मंच पर पाग सम्मान का आयोजन जरूर होता है . परंपरा के नाम पर ऐसे व्यक्ति का भी सम्मान कर देते हैं जिन्हें पाग के बारे में कुछ भी नहीं मालूम . वे सर पर पाग को संभाल भी नहीं पाते पर उन्हें बता दी जाती है, हमारे यहां पाग से सम्मानित करने की परंपरा है .



वैसे तो पाग का मतलब ही सम्मान होता है पर आजकल सम्मान और पुरस्कार की होड़ में इसका भरपूर प्रयोग किया जा रहा है और संस्था पाग का भी राजनीतिकरण करने लगे हैं . किसी भी तरह के कार्यक्रम हो सम्मानित करन की व्यवस्था अवश्य होती है . औरतों को भी पाग पहना सम्मानित किया जा रहा है . औरतें भी पाग पहनकर गर्व महसूस करती हैं कि उन्हें भी पुरुष के बराबर का सम्मान दिया गया . मेरा एक प्रश्न क्या पाग पहनकर ही हमारा सम्मान हो सकता है या हम पुरुषों के बराबर हो सकते हैं ? हम पुरुषों का अनुकरण क्यों करें ? औरतों का भी सर पर पल्लू रखकर भगवान या अपने से बड़ों को प्रणाम करने का रिवाज है . यदि 50% हक़ लेना ही है तो पैतृक संपत्ति में लो. मान सम्मान का यदि इतना ही ख्याल है तो दहेज़ न लो न दो बल्कि अपने अधिकार के लिए आवाज उठाओ . वार्ना यह पुरुष प्रधान समाज  ऐसे ही छोटे छोटे सम्मान का ढोंग करते रहेंगे .

उत्तर प्रदेश में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार

$
0
0
arms-smuggler-arrested-in-up
मुजफ्फरनगर (उप्र.) 3 अप्रैल, मुजफ्फरनगर के नजदीक मीरानपुर शहर में हथियारों की आपूर्ति करने वाले दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है गईं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि चुनाव अभियान के तहत एसएचओ पंकज त्यागी की अगुवाई में पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को दिलशाद और सनेवार को धर दबोचा।उन्होंने बताया कि उसके पास से नौ मस्कट बंदूकें, पांच पिस्तौल और गोली बरामद की गईं। पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से दो फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किए गए हैं।

कांग्रेस का घोषणापत्र दिखावा, छलावा : मायावती

$
0
0

congress-manifesto-an-illusion-says-mayawati
लखनऊ 3 अप्रैल, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र को छलावा बताया है और भाजपा नेताओं पर जातिवादी तथा अनर्गल बयानबाजी का आरोप लगाया है ।बसपा नेता ने बुधवार को अपने ट्वीट में कहा 'लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र पूर्व के उनके वादों की तरह ही दिखावा और छलावा ज्यादा लगता है। कांग्रेस की लगातार वादाखिलाफी का ही परिणाम है कि उसके वादों के प्रति जनता में विश्वास नहीं है। वैसे इस मामले में कांग्रेस तथा भाजपा में ज्यादा फर्क नहीं है।' उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा 'भाजपा के नेता बसपा-सपा-रालोद गठबंधन के हाथों हार के डर से इतने ज्यादा भयभीत हैं कि वे मुद्दों के बजाए गठबंधन और इसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ जातिवादी तथा अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। इनके उकसावे में नहीं आना है और चुनाव में अच्छा रिजल्ट दिखाकर इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है।'

बिहार : कांग्रेस घोषणा पत्र कल्याणकारी : सिसिल साह

$
0
0
sisil-shah-bihar-congress
पटना,03 मार्च। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह ने 15 सूत्री घोषणा पत्र को कल्याणकारी करार दिया है। इसमें सभी लोगों का अधिकार निहित है। युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया है। गरीब 20 प्रतिशत परिवारों को हर साल 72 हजार रूपये दिये जाएंगे। जो गरीबी पर वार   है। आवासीय भूमिहीनों को वासभूमि का अधिकार दिया गया है। किसानों को सम्मान दिया गया है। अलग से बजट पेश होगा। उन्होंने लोगों का आह्वान किया है कि कांग्रेस की हाथ पर हाथ रखे। अपनी सहमति कांग्रेस के प्रति प्रदर्शित करें।

गरीबी मिटाने के लिये न्यूनतम आय गारंटी या न्यूनतम आय योजना (न्याय)
सभी भारतीयों को गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित करने के लिये कांग्रेस न्यूनतम आय योजना (न्याय) की शुरुआत करेगी, जिसके तहत भारत के सबसे गरीब 20 प्रतिशत परिवारों को हर साल 72,000 रुपये दिये जायेंगे। जहां तक हो सकेगा। यह पैसा परिवार की महिला के बैंक खाते में दिया जायेगा।

रोजगार क्रांति
भारत के युवाओं के लिये कांग्रेस सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में नौकरियों को अपनी नंबर 1 प्राथमिकता बनाने का वादा करती है। हम सार्वजनिक क्षेत्र में 34 लाख नौकरियां देना सुनिश्चित करेंगे;
1. मार्च 2020 से पहले कें द्र सरकार के सभी 4 लाख खाली पदों को भरा जायेगा।
2. राज्य सरकारों को खाली पड़े 20 लाख पदों को भरने के लिये राजी किया जायेगा।
3. प्रत्येक ग्राम पंचायत और स्थानीय शहरी निकाय में अनुमानित 10 लाख नये ‘सेवा मित्र’ पदों का सृजन किया जायेगा।
हम निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी तेजी लाने के लिये रास्ता बनायेंगेय
1. रोजगार सृजन और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को नौकरी देने वाले कारोबारों को प्रोत्साहन दिया जायेगा।
2. 100 से ज्यादा कर्मचारियों वाले व्यवसायों में प्रशिक्षुता (अप्रेंटिसशिप) कार्यक्रम लागू करने पर जोर दिया जायेगा।

किसान और खेतिहर मजदूर
किसानों के लिये कांग्रेस ‘कर्ज माफी’ से ‘कर्ज मुक्ति’ का रास्ता तैयार करने का वादा करती है। हम ये काम किसानों को फायदेमंद दाम, कम लागत और संस्थागत ऋण तक सुनिश्चित पहुंच के जरिये पूरा करेंगे। हम हर साल अलग से ‘‘किसान बजट’’ पेश करेंगे। हम कृषि विकास और योजना पर एक स्थायी राष्ट्रीय आयोग की स्थापना भी करेंगे।

सभी के लिये स्वास्थ्य सुविधाएं
कांग्रेस सभी के लिये स्वास्थ्य का अधिकार कानून लागू करने का वादा करती है और सरकारी अस्पतालों तथा सूचीबद्ध निजी अस्पतालों के नेटवर्क के जरिये हर नागरिक को मुफ्त जांच, बहिरंग इलाज सुविधाएं, मुफ्त दवाईयां और अस्पताल में भर्ती की गारंटी मिलेगी। हम वर्ष 2023-24 तक स्वास्थ्य सेवा पर खर्च को दोगुना करके जीडीपी का 3 प्रतिशत तक बढ़ायेंगे।

जीएसटी 2.0
कांग्रेस एक टैक्स दर, निर्यात की शून्य रेटिंग और आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं को छूट के साथ जीएसटी को सही मायनों में सरल और आसान बनायेगी। हम पंचायतों और नगरपालिकाओं को भी जीएसटी राजस्व का एक हिस्सा देने का वादा करते हैं।

सशस्त्र बल और अर्धसैनिक बल
एनडीए राज में रक्षा खर्च में आयी गिरावट की प्रवृत्ति को कांग्रेस पलटेगी और सशस्त्र बलों की सभी जरुरतों को पूरा करने के लिये इसमें बढ़ोत्तरी करेगी। हम पारदर्शी तरीके से सशस्त्र बलों के सभी आधुनिकीकरण कार्यक्रमों में तेजी लायेंगे। हम अपने अर्धसैनिक बलों और उनके परिवारों के लिये सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार करेंगे।

हर बच्चे को बेहतरीन गुणवत्ता वाली शिक्षा
कांग्रेस वादा करती है कि सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की शिक्षा मुफ्त और अनिवार्य होगी। हम सीखने के परिणामों पर खास ध्यान कें द्रित करेंगे। स्कूल ों में पर्याप्त बुनियादी ढ़ांचा और योग्य शिक्षक होंगे। इसके लिये हम वर्ष 2023-24 तक शिक्षा के बजट आबंटन को दोगुना करके जीडीपी का 6 प्रतिशत तक बढ़ा देंगे।

लैंगिक न्याय
कांग्रेस लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के लिये 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पास कराने का वादा करती है। कांग्रेस महिलाओं के लिए केंद्र सरकार के सभी पदों/रिक्तियों में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा भी करती है।

आदिवासी
हम अनुसूचित जनजाति के लिये वन अधिकार अधिनियम, 2006 को सही मायनों में अक्षरशः लागू करेंगे और इस कानून के तहत गारंटी कर दिये गये अधिकारों का संरक्षण करेंगे। किसी भी वनवासी को अन्यायपूर्वक बाहर नहीं होने देंगे। हम गैर-इमारती लकड़ी (छवद-ज्पउइमत) सहित वन उपज के लिये एक राष्ट्रीय आयोग की स्थापना करेंगे। आदिवासियों की आजीविका और आमदनी में सुधार लाने के लिये हम गैर-इमारती लकड़ी सहित वन उपज हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करेंगे।

वासभूमि का अधिकार
हम हर ग्रामीण परिवार को, जिनके पास खुद का घर नहीं है या खुद की जमीन नहीं है जिस पर घर बनाया जा सके,को भूखंड देने के लिये वासभूमि का अधिकार कानून पास करेंगे।

घृणा अपराधों का खात्मा 
पिछले 5 वर्षों के एनडीए राज में घृणा अपराधों और कमजोर वर्ग के लोगों के खिलाफ अत्याचार में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई है। कांग्रेस दंडमुक्ति की भावना को खत्म करने, उन्मादी भीड़ की हिंसा और लिंचिंग रोकने तथा एससी, एसटी, महिलाओं व अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार एवं घृणा अपराधों को रोकने का वादा करती है। कांग्रेस दंगों, उन्मादी भीड़ की हिंसा और घृणा अपराधों के मामले में लापरवाही साबित होने पर पुलिस और जिला प्रशासन की जिम्मेदारी तय करेगी।

स्वतंत्रता का जश्न
कांग्रेस भारत के संविधान में निहित मूल्यों को बनाये रखने और इसके तहत मिली स्वतंत्रता, जिसमें असहमति की आजादी भी शामिल है, की रक्षा करने का वादा करती है। कांग्रेस निजता पर एक कानून पारित करेगीय आधार के उपयोग को आधार अधिनियम के मूल उद्देश्यों तक सीमित करेगीय प्रत्येक नागरिक विशेषकर छात्रों, पत्रकारों, शिक्षाविदों, कलाकारों, नागरिक समाज के कार्यकर्ताओं और गैर-सरकारी संगठनों के अधिकारों की रक्षा करेगी। कांग्रेस ऐसे सभी कानूनों की समीक्षा करेगी और उन्हें निरस्त करेगी, जो पुराने पड़ चुके हैं, अन्यायपूर्ण हैं या अनुचित रूप से लोगों की स्वतंत्रता में बाधा पहुंचाते हैं।

हमारे संस्थानों की सुरक्षा
कांग्रेस आरबीआई, ईसीआई, सीआईसी, सीबीआई आदि महत्वपूर्ण संस्थानों को पुनर्जीवि त करने का वादा करती है, जिनको पिछले 5 वर्षों में बुरी तरह से कमजोर किया गया है। कांग्रेस इन्हें संसद के प्रति जवाबदेह बनाते हुए इनकी गरिमा, अधिकार और स्वायत्तता को दोबारा बहाल करेगी। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिये हम एनडीए सरकार द्वारा शुरू किये गये अपारदर्शी चुनावी बांड को खत्म कर देंगे और एक राष्ट्रीय चुनाव कोष की स्थापना करेंगे, जिससे चुनाव के समय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को धन आवंटित किया जाएगा।

नगरीय और शहरी शासन
कांग्रेस हमारे शहरों और कस्बों से संबंधित मुद्दों, जिसमें शहरी प्रशासन, आजीविका, आवास, रहवास, प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, शहरी परिवहन और आपदा प्रबंधन शामिल हैं, का समाधान करने के लिये शहरीकरण से जुड़ी एक व्यापक नीति लाने का वादा करती है। शहरी गरीबों के लिये हम आवास का अधिकार और मनमाने ढंग से बेदखली से सुरक्षा तथा झुग्गी उन्नयन और परिवर्तन योजना लाने का वादा करते हैं। हम सीधे निर्वाचित महापौरों के माध्यम से कस्बों और शहरों के लिए शासन के एक नये मॉडल को पेश करेंगे। हम शहरों को आर्थि क विकास के इंजन के तौर पर बदल देंगे।

पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन
कांग्रेस भारत को ग्लोबल वार्मिं ग के खिलाफ लड़ाई और पर्यावरण संरक्षण में सबसे आगे रखने के लिये एक कार्य एजेंडे का वादा करती है। हमारा मानना है कि वायु प्रदूषण राष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की तरह है, हम राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम को बेहद मजबूत करेंगे। जंगल, वन्यजीव, जल निकाय, नदियाँ, स्वच्छ वायु और तटीय क्षेत्र बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन हैं, जिन पर सभी का अधिकार है और हम उनकी रक्षा करेंगे। हम स्वतंत्र, सशक्त और पारदर्शी पर्यावरण संरक्षण प्राधिकरण की स्थापना करेंगे, वन विभागों की भूमिका को फिर से परिभाषित करेंगे और वनाच्छादित क्षेत्र को बढ़ाएंगे।

मधुबनी : तीन अभ्यर्थियों ने आज किया नामांकन दाखिल

$
0
0
three-nomination-in-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 03 अप्रैल 19,झंझारपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचन हेतु बुधवार को नामनिर्देषन प्रपत्र जमा किया गया है। जिसमें रामप्रीत मंडल, पिता-ठकन मंडल, आयु-63 वर्ष, ग्राम-दुर्गीपट्टी पो0-हुदरा, भाया$थाना-खुटौना, जिला मधुबनी, जनता दल (दलीय सम्बद्धता), सुरेन्द्र प्रसाद सुमन, पिता-राम प्रसाद साह, आयु-51 वर्ष, ग्राम$पो0-पथराही, थाना-लदनियां, जिला-मधुबनीके द्वारा आॅल इण्डिया फाॅरवार्ड ब्लाॅक(दलीय संबद्धता) तथा राज कुमार सिंह, पिता-कारी सिंह, आयु-63 वर्ष, ग्राम-बेलही(द0),पो0-बेला, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी, बहुजन समाज पार्टी से नाम निर्देषन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी,झंझारपुर के समझ जमा किया गया है।






विशेष : टीवी चैनलों पर दिखाई जाने वाली बहसों का उद्देश्य

$
0
0
tv-channel-debate
टीवी चैनलों पर दिखाई जाने वाली बहसों का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए विचार-मंथन द्वारा जनता के सोच या फिर उसके चिन्तन का सही-सही प्रतिनिधित्व करना ताकि श्रोता/दर्शक के ज्ञान में इज़ाफा हो।अन्य प्रकार के विषयों यथा विज्ञान, समाजशास्त्र, पर्यावरण, कला-साहित्य आदि से जुडी बहसों में एंकर आत्मपरक हो सकता है, मगर राजनीतिक विषयों और खासतौर पर समसामयिक और अति संवेदनशील मुद्दों पर होने वाली बहसों में उसका निष्पक्ष और वस्तुपरक होना अति आवश्यक है।एक बात यह भी ज़रूरी है कि डिस्कशन/बहस में जो भी ‘पन्नेलिस्ट’/प्रवक्ता/प्रतिभागी बुलाये जाएँ वे अनिवार्यतः देश की पक्ष और विपक्ष की प्रमुख राजनीतिक विचारधाराओं से सम्बन्ध रखने वाले हों।इससे बहस में संतुलन और आकर्षण बना रहेगा। पैनल बड़ा हो तो सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं को आमंत्रित किया जाना चाहिए।मसलन अगर पैनल में सात बोलने वाले हैं तो तीन पक्ष से,तीन प्रतिपक्ष से और एक निष्पक्ष(विचारक/पत्रकार/विश्लेषक) होने चाहिए।

एंकर अपना ज्ञान कम बघारे,नपी-तुली भाषा में विषय का प्रवर्त्तन करे,खुद को कम समय दे और विद्वान/विशेषज्ञ-प्रवक्ता को बोलने का समय अधिक दे।एंकर का यह भी दायित्व बनता है कि वह बहस के दौरान समय-समय पर खुंदक खाए प्रवक्ता द्वारा बेवजह और जानबूझ कर की जाने वाली संदर्भहीन टिप्पणी अथवा अनर्गल प्रलाप पर लगाम दे क्योंकि एक बार यह सिलसिला शुरू हो जाता है तो फिर थमता नहीं है।बहस के दौरान कभी-कभी ऐसा लगता है कि एंकर खुद किसी दल-विशेष का प्रवक्ता बन रहा होता है।यह कोई उम्दा अथवा निष्पक्ष ‘एंकरिंग’ नहीं कहलाएगी। दर्शक/श्रोता सब समझता है।इस प्रवृत्ति से भी बचने की सख्त ज़रूरत है।

सरकार उचित समझे तो टीवी चैनलों पर दिखाई जाने वाली बहसों खास तौर पर राजनीतिक और देशहित से सीधे-सीधे जुडी बहसों के लिए एक आचार-संहिता जारी कर सकती है ताकि दर्शकों को किच-किच से परे एक सार्थक,साफसुथरी और ज्ञानवर्द्धक ‘डिबेट’ देखने/सुनने को मिले।अगर पहले से ही ऐसी कोई आचार संहिता लागू है तो उसमें परिमार्जन अपेक्षित है।




शिबन कृष्ण रैणा
अलवर

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 अप्रैल

$
0
0
मानक रेट लिस्ट पर विचार विमर्श

vidisha newsलोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा एवं 05 सागर के रिटर्निंग आफीसर से प्राप्त मानक रेट लिस्ट के आधार पर विदिशा जिले की विधानसभा क्षेत्रों हेतु अंतिम मानक रेट लिस्ट निर्धारण करने के लिए राजनैतिक दलों की बैठक आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में आहूत की गई थी।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने राजनैतिक दलो के पदाधिकरियों को अवगत कराया कि संसदीय क्षेत्र सागर एवं विदिशा के लिए निर्धारित रेटो का अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रभावशील रहें। इस हेतु संसदीय क्षेत्र की दरें निर्धारित की जा रही है। इस दौरान सदस्यों के द्वारा जो आपत्तियां दर्ज की गई है उनका निराकरण समय सीमा में करने के उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा अनुमोदन उपरांत विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विधानसभाओं में प्रभावशील मान्य की जाएगी।

अपर कलेक्टर द्वारा उपार्जन कार्यो का जायजा

vidisha news
अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने आज लटेरी अनुविभाग क्षेत्र में उपार्जन कार्यो का जायजा लिया। अपर कलेक्टर के द्वारा आहूत की गई बैठक में एसडीएम श्री शैलेन्द्र सिंह के अलावा उपार्जन कार्यो को क्रियान्वित करने वाले अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी मौजूद थे।  अपर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर जो-जो बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जानी है उनकी पूर्ति उपार्जन कार्य शुभांरभ के पहले पूर्ण की जाएं। उन्होंने ऐसे केन्द्र जो अब तक शुरू नही हुए है उन केन्द्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रतिशीघ्र संचालन कराने के निर्देश एसडीएम को दिए। अपर कलेक्टर ने कहा कि ऐसे केन्द्र जो अब तक शुरू नही हुए है और उन केन्द्रो के लिए अधिकृत ऐजेन्सी के द्वारा समर्थन मूल्य पर क्रय करने हेतु क्या-क्या प्रबंध सुनिश्चित किए गए है कि रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने उपार्जन के उपरांत भण्डारित गेहूं, चना के परिवहन हेतु किए गए प्रबंधो का भी जायजा लिया वही उपार्जन केन्द्र का भ्रमण कर समर्थन मूल्य पर क्रय किए जा रहे गेहूं को देखा और किसानो के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओ की जानकारी ली।

7 अप्रैल तक लिए जायेंगे डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनवाने हेतु आवेदन

 लोकसभा निर्वाचन 2019 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनाने हेतु जिले में विशेष अभियान चलाया गया था। निर्वाचन आयोग द्वारा अवधि बढाई गई है जिसके अनुसार अब 7 अप्रैल 2019 तक डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनाने का आवेदन स्वीकार किये जाएंगे।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के ऐसे सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है जिन्होंने 1995-96 में ईपिक कार्ड जारी किए गए थे और वे जीर्ण-शीर्ण हो गए है अथवा वे अपने पुराने ब्लेक एण्ड व्हाईट मतदाता परिचय पत्र, कटे-फटे मतदाता परिचय पत्र एवं गुमे हुये मतदाता परिचय पत्रों को पुनः डुप्लीकेट बनवाने हेतु अपना आवेदन पत्र प्रारूप 02 में संबंधित बीएलओ के पास 7 अप्रैल 2019 तक अनिवार्य रूप से जमा करायें। उक्त अवधि में प्राप्त आवेदनों के डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र निःशुल्क तैयार कर प्रदाय किए जाएंगे।

मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रशिक्षित हुए


vidisha news
लोक सभा आम निर्वाचन  2019 के दौरान जिले में नियुक्त मतदान दल के पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक के लिए संयुक्त रूप से जिले के विकासखण्ड स्तरों पर विधानसभावार प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे है।  अपर कलेक्टर एवं मतदान दल प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री वृदांवन सिंह ने आज लटेरी में आयोजित ततसंबंधी प्रशिक्षण को सम्बोधित किया और निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी उनके द्वारा इस दौरान विस्तारपूर्वक दी गई। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का हम सबको बारीकी से अध्ययन कर उनका अक्षरशः क्रियान्वयन करना है।  अपर कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान दलों को निष्पक्ष रहकर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। आपने कहा कि हमारे आचरण से भी निष्पक्षता का आभाष होना चाहिए। निर्वाचन संबंधी समस्त प्रक्रियाओं का अक्षरशः पालन करते हुए निर्विघ्न निर्वाचन संपन्न कराने की जवाबदारी मतदान दलों पर है। उन्होंने कहा कि आप सब इस विश्वास पर खरे उतरेगे।  लटेरी में पाॅलिटेक्निक काॅलेज के तीन कक्षो में दो पालियों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया था प्रत्येक पाली में 120-120 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है।  अपर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मतदान केंद्र के मतदान क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्ति को अभिकर्ता नियुक्त किया जा सकता है। प्रारूप 10 में मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति पत्र प्राप्त होने पर नमूना हस्ताक्षर मिलान, घोषणा पत्र तथा हस्ताक्षर अभियान, प्रवेश पास दिया जाएगा। एक अभिकर्ता के दो राहत अभिकर्ता हो सकते है। किंतु मतदान केंद्र में एक वक्त में एक ही अभिकर्ता रह सकता है। निर्वाचक नामावाली मतदान केंद्र से बाहर नही ले जा सतके। तीन बजे के उपरांत अभिकर्ता नही बदले जा सकेगे तथा 4.30 बजे के उपरांत अभिकर्ता मतदान केंद्र से बाहर नही जा सकेगे। अभिकर्ता मूवमेंट सीट में प्रविष्टि की जाएगी। प्रातः काल ईव्हीएम मशीन एवं मतदान दल के साथ फोटोग्राफ लिया जाएगा। माकपोल के पहले निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति, मतदाता रजिस्टर 17 क एवं व्हीव्हीपैट का ड्राप बाक्स खाली होने संबंधित जानकारी अभिकर्ताओं को दी जाएगी।  माकपोल के समय बीयू तथा व्हीव्हीपैट को मतदान प्रकोष्ठ मे रखकर एक मतदान अधिकारी एजेंट की उपस्थिति में माकपोल संपन्न कराने, सीयू को प्रकोष्ठ के बाहर मतदान अधिकारी क्रमांक तीन के पास रखा जाएगा तथा उसके द्वारा बैलेट इशु किया जाएगा। यदि एजेंट माकपोल के समय 15 मिनट इंतजार के बाद नही उपस्थित होते है तो मतदान अधिकारियो की उपस्थिति में माकपोल करके मतदान प्रारंभ कर दिया जाएगा। क्लियर बटन दबाकर देखना होगा कि कंट्रोल यूनिट में वोट की संख्या शून्य है तो बैलेट इशु कर माकपोल प्रारंभ करना होगा। यदि क्लियर बटन दबाने पर कंट्रोल यूनिट में इनबैलिड दिखाई दे तो सीआरसी प्रक्रिया करने के उपरांत माकपोल प्रारंभ करना है। न्यूनतम 50 वोट डालना अनिवार्य है।  जिसमें नोटा सहित प्रत्येक अभ्यर्थी को बराबर मत होने चाहिए। माकपोल पूर्ण होने पर क्लोज बटन दबाना होगा। इसके बाद रिजल्ट देखकर व्हीव्हीपैट से निकाली गई पर्चियो एवं सीयू में प्रदर्शित रिजल्ट का मिलान करते हुए माकपोल का परिणाम प्रदर्शित करना होगा फिर क्लियर कर सीयू का स्विच आफ करना चाहिए। समस्त स्लिप व्हीव्हीपैट से निकालकर चेक करने के पश्चात स्टाम्प लगाकर काले लिफाफे में रखते हुए सील करना होगा। प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, एसडीएम श्री शैलेन्द्र सिंह के अलावा मास्टर टेªनर्स और अन्य के द्वारा किया गया है। 
  
मुद्रण एवं प्रकाशनों की बैठक पांच को

लोक सभा आम निर्वाचन  2019 के तहत पेपर निर्वाचन पम्पलेटो एवं पोस्टरों के मुद्रण एवं प्रकाशन कार्यो को सम्पादन करने वालो के लिए निर्वाचन आयोग के आवश्यक दिशा निर्देशो से अवगत कराने के उद्वेश्य से एक बैठक पांच अपै्रल को आयोजित की गई है। जिला कलेक्टेªट सभाकक्ष कम्पोजिट भवन ईदगाह चैराहा में यह बैठक सायं चार बजे से शुरू होगी।
  
मेडीकल बोर्ड के समक्ष अनुपस्थितों के संबंध में अधिकारियों से अभिमत मंागा गया

अपर कलेक्टर एवं मतदान दल गठन के नोडल अधिकारी श्री वृदांवन सिंह ने निर्वाचन कार्यो के सम्पादन हेतु नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा अस्वस्थता संबंधी दस्तावेंजो के परीक्षण हेतु मेडीकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होेने हेतु संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को नियत तिथि की सूचनाएं सम्प्रेक्षण कराई गई थी। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि नियत तिथि को 17 अधिकारी, कर्मचारी परीक्षण हेतु मेडीकल बोर्ड के समक्ष अनुपस्थित रहे है। उपरोक्त अधिकारियों, कर्मचारियों के  संबंध में उनके विभागीय जिलाधिकारी से अभिमत चाहा गया है कि अमूक अधिकारी, कर्मचारी गंभीर रूप से बीमार है अथवा नही जिससे इनकी ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगाई जाना है अथवा नही निर्णय लिया जा सकें। विपरीत परिस्थितियां परलिक्षित होेने पर विभाग के जिलाधिकारी को भी उत्तरदायी माना जाएगा और संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के साथ-साथ विभाग के जिलाधिकारी के विरूद्व निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। गंभीर बीमारी वाले अधिकारी, कर्मचारी की सूची जो परीक्षण हेतु मेडीकल बोर्ड के समक्ष अनुपस्थित रहे है उनमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री हरभजन ंिसह रघुवंशी, भृत्य द्वय श्री बाबूलाल मालवीय और वीर सिंह यादव,  सहायक श्री प्रेमनारायण मालवीय, सहायक राजस्व निरीक्षण श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा, सहायक अध्यापक श्री नरेन्द्र खटीक, प्राध्यापक श्री आनंद कुमार चतुर्वेदी, सहायक अध्यापक श्री कमलेश सोनी, अध्यापक श्री हरमन लकड़ा और श्री मेहताब सिंह निगवाल, सहायक शिक्षक श्री रणवीर सिंह जाट, श्री जगमोहन सिंह, श्री शिखर चंद जैन, श्री राजेन्द्र कुमार निगम, तथा सहायक अध्यापक श्री हरीओम चतुर्वेदी, श्री शंकर सिंह मैना तथा संदेश वाहक श्री दशरथ सिंह लोधी शामिल है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 अप्रैल

$
0
0
गणगौर में लिया गया स्वच्छता का संकल्प

sehore news
सीहोर। लोक संस्कृति का पावन पर्व गणगौर उत्सव हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। बुधवार को अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल के निवास परिसर में आयोजित गणगौर पूजा महोत्सव के दौरान यहां पर उपस्थित महिलाओं ने स्वच्छता का संकल्प लिया और उसके बाद आस्था और उत्साह के साथ गणगौर की पूजा अर्चना की। इन दिनों शहर के अनेक स्थानों पर गणगौर पूजा अर्चना महोत्सव मनाया जा रहा है। बुधवार को शहर के इंग्लिशपुरा स्थित अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल के निवास पर भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी समाज की महिलाओं ने पूजा अर्चन की। गुरुवार को शहर के पारस विहार में अजय अग्रवाल के निवास पर गणगौर पूजा का आयोजन किया जाएगा।  श्रीमती अग्रवाल ने गणगौर पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि गणगौर माता (मां पार्वती) की पूजा की जाती है। इस दिन पार्वती के अवतार के रूप में गणगौर माता व भगवान शंकर के अवतार के रूप में ईसर जी की पूजा की जाती है। कहते हैं माता पार्वती ने शंकर भगवान को पति (वर) रूप में पाने के लिए यह व्रत और तपस्या की थी। तब भगवान शंकर तपस्या से प्रसन्न हो गए और वरदान मांगने के लिए कहा। पार्वती ने उन्हें ही वर के रूप में पाने की अभिलाषा करती हैं। पार्वती की मनोकामना पूरी हुई और पार्वती जी की शिव जी से शादी हो गई। तभी से कुंवारी कन्याएं इच्छित वर पाने के लिए ईसर यानी भगवान शंकर और माता पार्वती गणगौर की पूजा करती है। सुहागिन स्त्री पति की लम्बी आयु के लिए यह पूजा करती है।

जल दान से बड़ा कोई दान नहीं-पंडित प्रदीप मिश्रा, विठ्लेश सेवा समिति द्वारा शहर में लगाई जाएगी प्याऊ

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी विठ्लेश सेवा समिति के तत्वाधान में शहर में 11 स्थानों पर प्याऊ लगाई जाएगी। जो 5 अप्रैल से जुलाई माह तक सुचारू रूप से चलेंगी। समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आगामी 5 अपै्रल को शहर के कई स्थानों पर प्याऊ लगाई गई। उन्होंने बताया की सभी प्याऊ में पानी की स्वच्छता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखते हुए ठंडे पानी के कैंपर रखे जाएंगे। भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्ग दर्शन में विठ्लेश सेवा समिति द्वारा हर साल गर्मी के मौसम में प्याऊ लगाए जाने की पहल की जाती है। इसको देखते हुए शहर के खजांची लाइन स्थित श्रीनाथ हवेली, बड़ा बाजार, चरखा लाइन, संजय टाकिज मार्ग, डॉक्टर कालोनी, जिला अस्पताल, मेन रोड, गंज, कस्बा और मंडी आदि स्थानों पर पंडित श्री मिश्रा के सानिध्य में प्याऊ लगाई जाएगी और इसकी जिम्मेदारी भी ली जाएगी। इस मौके पर पंडित श्री मिश्रा ने ग्रीष्म काल के इस मौसम में आदमी तो आदमी जानवरों के लिए जल अमृत का काम करता है और मौसम को ध्यान में रखते हुए जल दान से बड़ा कोर्ई दान नहीं है। आगामी दिनों में बेजुबान पक्षियों के लिए जल कुंडों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपने-अपने घरों सहित अन्य स्थानों पर जल कुंडों को रखने की भी अपील की है। 

हिउस ने की अमरनाथ यात्रा का पंजीयन शुल्क कम करने की मांग

सीहोर। पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अमरनाथ यात्रा जुलाई से शुरू होकर अगस्त तक चलेगी इस बार अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क में बढ़ोतरी कर दी गई है हिंदू उत्सव समिति के प्रवक्ता आशीष गुप्ता ने बताया कि पिछले सालों तक रजिस्ट्रेशन के लिए प्रति यात्री 50 रुपए लगते थे इस साल इसे बढ़ाकर सौ रुपए कर दिया गया है श्री गुप्ता ने बताया कि इस बढ़ोतरी का यात्रियों ने विरोध किया है और कहा है कि इस तरह से रजिस्ट्रेशन शुल्क बढ़ाना गलत है ज्ञात है कि  प्रतिवर्ष  लाखों श्रद्धालु  अमरनाथ यात्रा  पर  जाते हैं हिंदू उत्सव समिति मांग करती है कि बढ़ाया गया शुल्क वापस लिया जाए और पहले की तरह पचास रुपए किया जाए करने वालों में वालों में हिंदू सब समिति के अध्यक्ष बृजमोहन सोनी सतीश राठौर, प्रेम पहलवान, हरिशचन्द अग्रवाल, शंकर प्रजापति, डॉ. कैलाश अग्रवाल, किशोर कौशल, शैलेश चन्देल, गोविंद ताम्रकार, नन्दकिशोर राठौर, सुभाष शर्मा, पं. प्रदीप मिश्रा, ललित जैन, श्यामसुंदर मोदी, सुरेश पहलवान, पप्पु धाडी, गब्बर पहलवान मोनू नामदेव आदि ने की है।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट तथा शेयर करने पर धारा 188 के तहत होगी कार्यवाही 

लोकसभा निर्वाचन-2019 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक आदि के माध्यम से आपत्ति जनक संदेश, चित्रों, वीडियों एवं ऑडियो मैसेज को पोस्ट करने तथा शेयर करने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। जारी आदेश के तहत सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति धार्मिक, सामाजिक एवं व्यक्तिगत रूप से आपत्तिजनक संदेश, चित्रों, वीडियो एवं ऑडियो मैसेज प्रकाशित, प्रसारित नहीं करेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लोकसभा निर्वाचन-2019 की प्रक्रिया समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक आदि के माध्यम से सामाजिक ताने-बाने को तोडने एवं विभिन्न समुदायों के मध्य संघर्ष, वैमनस्यता की स्थिति निर्मित करने के लिए विभिन्न प्रकार के आपत्तिजनक संदेश, चित्रों, वीडियो तथा ऑडियो मैसेज को प्रकाशित, प्रसारित कर वैमनस्यता का वातावरण निर्मित किया जा सकता है।

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर व्यय कंट्रोल रूम
कॉल सेंटर के लिए नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों में किया संशोधन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर व्यय कंट्रोल रूम कॉल सेंटर के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किए आदेश में संशोधन किया गया है। व्यय कंट्रोल रूम कॉल सेंटर दल के प्रभारी अधिकारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री गोविन्द सिंह यादव हैं। संशोधित आदेश के अनुसार प्रथम दल में प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक कार्यक्रम समन्वयक जिला क्षय केन्द्र श्री कीर्ति सिंह कुशवाह, सहायक अध्यापक उजड़खेड़ा (सुभाष स्कूल) श्री विनोद कुमार गुप्ता एवं भृत्य मप्र सिविल सलाय कार्पोरेशन श्री सुमेर सिंह रहेंगे। द्वितीय दल में दोपहर 2 से रात 10 बजे तक पंचा.समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत श्री कमल किशोर मालवीय सहायक ग्रेड-2 भू-अभिलेख सीहोर श्री हेमराज मालवीय एवं सहायक भू-संरक्षण अधिकारी सीहोर भृत्य श्री अब्दुल रशीद खान रहेंगे। तृतीय दल में रात 10 से प्रात:6 बजे तक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री भरतलाल शर्मा, सहायक ग्रेड-3 भू-अभिलेख श्री नवल किशोर शुक्ला एवं सहा.भू-संरक्षण अधिकारी सीहोर भृत्य श्री विजय कुमार लोधी रहेंगे। समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया जएगा जिसके माध्यम से ही समस्त आदेश/निर्देश जानकारी प्रदान की जाएगी।

1 लाख 93 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की 1615 बूथों पर पिलाई जाएगी पोलियो खुराक

पल्स पोलियो  अभियान का शुभारंभ 7 अप्रेल को शुरू होगा। 7 से 9 अप्रेल तक संचालित अभियान में प्रथम दिवस बूथ स्तर पर तथा बाकी दो दिवस छूटे हुए शेष बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जिले के 0 से 5 वर्ष तक के 1 लाख 93 हजार 827 बच्चों को पोलियो खुराक दो बूंद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए ग्राम एवं शहरी स्तर पर 1615 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। 49 ट्रांजिट दलों को भी अभियान की शत प्रतिषत सफलता के लिए लगाया जा रहा है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आष्टा में सर्वाधिक 52 हजार 524 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। बुदनी में 20 हजार 748, इछावर 22 हजार 790,नसरूल्लागंज 30 हजार 652,ष्यामपुर 48 हजार 309 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 18 हजार 804 लक्षित 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एम.चंदेल के मुताबिक जिले में 1485 ए टाईप तथा 130 बी टाईप बूथ बनाए गए हैं। 43 मोबाइल दलों को भी पल्स पोलियो अभियान में लगाया गया है। 3432 वैक्सीनेटर,218 सुपरवाईजर्स की ड्यूटी के साथ ही 81 वाहनों की व्यवस्था सेवाएं भी पल्स पोलियो अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए ली जाएगी। सर्वाधिक पोलियो बूथ 444 आष्टा विकासखण्ड में बनाए गए हैं। बुदनी में 195 गए हैं।

आज कलेक्टर होंगे फेसबुक पर लाईव

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा गुरुवार 4 अप्रैल गुरुवार को प्रात: 11 बजे फेसबुक पर लाईव होंगे। श्री मिश्रा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 को मद्देनजर रखते हुए आम नागरिकों के चुनाव संबंधी प्रश्नों के उत्तर देंगे। कलेक्टर के लाईव सुनने के लिए फेसबुक पेज collector sehore  को लाइक करें। 

आर्य समाज सीहोर द्वारा दिनांक 06  अप्रैल  से 10  अप्रैल तक वैदिक सत्संग एवं राम कथा महोत्सव का आयोजन किया जावेगा 

सीहोर।  प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आर्य समाज वैदिक व मानव धर्म प्रचार प्रसार रुपी - महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी द्वारा प्रारम्भ किये गए आंदोलन को आगे बढ़ाने में निरंतर लगा हुआ है ! इसी कड़ी में ग्राम मुहाली सीहोर में संगीत मय  सत्य सनातन वैदिक सत्संग एवं राम कथा महोत्सव का आयोजन दिनांक 06  अप्रैल  से 10  अप्रैल तक किया जावेगा ! वैदिक सत्संग विश्व प्रख्यात आर्य जगत के विद्वान्  श्रध्या डॉ अर्चना प्रिय आर्य , आचार्य मुकेश जी शास्त्री सहारनपुर उत्तरप्रदेश से  एवं श्री  कमल किशोर शास्त्री जी बैरसिया वाले के मुख वचनो से प्रवचन दिया जावेगा ! महोत्सव का आयोजन श्री राम मंदिर समिति ग्राम मुहली सीहोर द्वारा किया जा रहा है ! कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री प्रकाश जी आर्य, महूँ ( मंत्री,मध्य आर्य प्रतिनिधि सभा ) एवं मुख्य अतिथि के  रूप में सीहोर विधायक श्री सुदेश राय उपस्थित रहेंगे !  अन्तः समिति द्वारा सभी इष्ट मित्रो एवं धर्म प्रेमी बंधुओ से निवेदन किया है की कृपया इस ज्ञान यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित होकर कथा का आनंद ले व अपने जीवन को सफल बनावे !

दिव्या को राज्यपाल ने किया पुस्कृत

sehore news
सीहेार। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्व विद्यालय जबलपुर में बीते दिनों आयोजित दिक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एमएससी स्वाईल साइंस एंड एग्रीकल्चर केमेस्ट्री विषय में स्नातकोत्तर उपाधी प्राप्त करने और स्वाईल साइंस में सर्वोत्तम अंक अर्जित करने पर मेधावी छात्र दिव्या सिंह को पुस्कृत किया। कृषि विभाग में कार्यरत संतोष सिंह की पुत्री दिव्या सिंह को राज्यपाल श्रीमति पटेल ने स्वर्गीय हरिराम मेहरे की स्मृति में पारितोषिक के रूप में मेधावी छात्रों को दिए जाने वाले दस हजार रूपए की राशि का चैक भेंट किया। उपलब्धि पर दिव्या को अनेक मित्रों परिजनों ने बधाई दी है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 अप्रैल

$
0
0
भाजपा के संसदीय क्षेत्र के कार्यालय का षुभारंभ 6 अप्रेल को भाजपा पदाधिकारियों से उपस्थित रहने का किया अनुरोध

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिये भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा गा्रम गा्रम एवं फलिये फलिये में जनसंपक्र भ्रमण का क्रम प्रारंभ हो  चुका है । लोकसभा निर्वाचन को योजनाबद्ध तरिके से फतह करने तथा पूरे लोकसभा अंचल में भाजपा का परचम लहराने के लिये भाजपा अपनी रणनीति के तहत कार्य प्रांरभ कर चुकी है। जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा एवं लोकसभा निर्वाचन के जिला संयोजक किशारशाह ने सयुक्त वक्तव्य में बताया कि  आगामी 6 अप्रेल भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा निर्वाचन कार्यालय का शुभारंभ प्रातः 11-30 बजे किया जावेगा । श्री शाह ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा का लोकसभा कार्यालय कालेज मार्ग स्थित गायत्री मंदिर के निकट प्रारंभ किया जारहा है जहां पूरे लोकसभा अंचल की गतिविधियों का संचालन किया जावेगा तथा इसी दिन कार्यालय पर काल सेंटर का भी शुभारंभ किया जावेगा । काल सेंटर के प्रभारी भाजपा कार्यालय प्रभारी ओ पी राय को  बनाया गया है। भाजपा संसदीय कार्यालय के अवसर पर वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, समस्त जिला पंचायत के पार्टी के सदस्य, जनपद सदस्य, नगरपालिका एवं नगरीय परिषदों के अध्यक्षगणो, पार्षदों, जिले मे निवासरत सभी प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों, जिले के सभी पदाधिकारी गण, सभी मोर्चो संगठनों के जिला एवं मंडल स्तरीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों, जिले के सभी मंडल अध्यक्षों ,जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष, सरपंचगणो, सभी कार्यकर्ताओं  को 6 अप्रेल को अनिवार्यरूप  स े इस शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है तथा उन्हे अवगत किया गया है कि अपने क्षेत्र के सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अअधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने के लिये अवगत करावें । किशोर शाह ने कहा कि इस अवसर पर महत्वपूर्ण बैठक कर चर्चा की जावेगी ।

प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारि करणीय कार्य रुचि लेकर पूर्ण करें - दौलत भावसार

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा चुनाव को लेकर गत दिवस राणापुर नगर मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय सोनी समाज की धर्मशाला में आयोजित की गई बैठक का मार्गदर्शन करने के लिए मंडल के प्रभारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार पहुंचे इस अवसर पर आपके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया वरिष्ठ भाजपा नेता छगन प्रजापत जिला पदाधिकारी राजा किशन राठौड़ मंडल अध्यक्ष रामेश्वर नायक पुरोहित मंडल के पदाधिकारी अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे। राणापुर नगर मंडल की बैठक जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी एवं बूथ स्तर के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भावसार ने कहा कि लोकसभा की दृष्टि से केंद्र और प्रदेश द्वारा दिए गए प्रत्येक कार्य को पदाधिकारी गंभीरता से लेकर उन्हें फोन करें और उसके अनुसार अपनी रचना खडी करें भावसार ने कहा कि आचार संहिता की घोषणा हो चुकी है लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद हो चुका है हमको चुनावी समर में पूरी मुस्तैदी के साथ मैदान में उतर कर अपने विरोधियों को पराजित करना है यह चुनाव राष्ट्रवाद और राष्ट्र विरोधी शक्तियों के बीच कड़ी टक्कर है आज जितने भी राष्ट्र विरोधी भ्रष्ट तत्व एकजुट होकर केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार को परास्त करना चाहते हैं उसके मुकाबले में पुरे केंद्र में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार स्थापित करना है। इस अवसर पर भावसार ने केंद्र और प्रदेश द्वारा दिए गए कर अन्य कार्यों की बिंदुवार उपस्थित पदाधिकारियों के साथ मिलकर समीक्षा की और किस स्तर पर जो कार्य हुआ है उसकी जानकारी करणीय कार्यों को बिंदुवार बैठक में मंडल अध्यक्ष नायक द्वारा वाचन कर बताया गया राणापुर नगर मंडल मे 10 बुथ पर एक एक्टर की रचना की गई जिसका प्रभारी राधा किशन राठौड़ जिला मंत्री को बनाया गया कार्यक्रम बैठक का संचालन वसुनिया द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन नगर महामंत्री दिनेश द्वारा व्यक्त किया गया इस अवसर पर मुकेश नागौरी राजेंद्र उपाध्याय सुरेश बाबुल गोविंदा अजनार दुर्गेश जी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शहर की 20 समाजों की 500 से अधिक महिलाओं ने बाल विवाह नहीं होने देने का लिया संकल्प, कबड्डी में महिलाओं ने गिरते-फिसलते हुए एक-दूसरे को दी मात
सोनी समाज रहा विजेता
jhabua news
झाबुआ। गणगौर महोत्सव समिति राजवाड़ा परिसर के तत्वावधान में स्थानीय पैलेस गार्डन पर गणगौर पर्व के दूसरे दिन 2 अप्रेल, मंगलवार देर शाम 7 बजे से शहर की 20 समाजों की महिलाओं के बीच रोमांचक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सभी महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। कबड्डी में महिलाओं ने अपने पाले से दूसरे पाले में जाकर कबड्डी-कबड्डी बोलकर गिरते-फिसलते हुए लाईन को टच कर एक-दूसरे को मात दी। बाद जीत पर जमकर खुषियां भी मनाई। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली कई महिलाएं 60 वर्ष से अधिक उम्र की भी थी, लेकिन उन्होंने उम्र को आड़े नहीं आने दिया और पूरे जोष के साथ सहभागिता कर कबड्डी मैच को जीताने में अपनी सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया। फायनल मुकाबला सोनी समाज ने जीत कर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। आयोजक समिति के संयोजक नानालाल कोठारी एवं अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में लिए आयोजनस्थल पर बिछात की व्यवस्था भी की गई। जगमग रोषनी के बीच कुल 8 टीमों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। पहला मुकाबला ब्राम्हण समाज और माहेष्वरी समाज के बीच हुआ। दोनो ही टीमे निर्धारित समय पर बराबरी से चल रहीं थी, अंतिम क्षणों में पाईंट लेकर ब्राम्हण समाज विजेता रहा। दूसरा कबड्डी मैच ब्रजवासी समाज-01 और सोनी समाज का हआ। जिसमें सोनी समाज शुरू से ही आक्रमक रहा। इस एक तरफा मुकाबले में सोनी समाज की टीम विजेता रहीं। तीसरा मैच रजत समाज और ब्रजवासी समाज-02 के बीच खेला गया। जिसमें काफी रोमांचक मुकाबले में केवल एक पाईंट से रजत समाज ने यह मैच जीत लिया। चैथा मैच राजपूत महिला क्लब और मिलाजुला समाज के बीच काफी लंबा चला। इस मुकाबले में काफी उतार-चढ़ाव आए। अंत मंे मिलाजुला समाज ने मैच में जीत हासिल कर ली।

रोमांचक मैच में ब्राम्हण समाज रहा विजेता
बाद पहला सेमीफायनल मुकाबला सोनी और रजत समाज के मध्य हुआ। जिसमें सोनी समाज ने 16 अंकों से जीत हासिल की। दूसरा सेमीफायनल ब्राम्हण समाज और मिलाजुला समाज के मध्य खेला, जो काफी रोमांचक के साथ पाईंट टेबल में भी ऊंचा-नीचा रहने के बाद भी ब्राम्हण समाज ने मौके को अपने हाथ से नहीं जाने दिया एवं इस मैच में जीत कर फायनल में प्रवेष किया।

फायनल मैच ने दातों तले उंगली दबाने को किया मजबूर
फायनल मैच में सोनी समाज और ब्राम्हण समाज मैदान में रहा। जिसने रोमांच की सभी सीमा को पार करते हुए इस मैच ने दांतो तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया। गहमा-गहमी भरे फायनल मुकाबले के अंतिम क्षेत्रों में पाईंट की जुगाड़ करते हुए सोनी समाज ने शानदार जीत हासिल की। ब्राम्हण समाज को उप विजेता बनकर ही संतुष्ट होना पड़ा।

गिरते-फिसलते हुए भी अपने हौंसले को कायम रखा
कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान दो खिलाड़ियांे ने सभी को काफी मोहित किया। जिसमें सोनी समाज की 65 वर्षीय श्रीमती कुंता सोनी एवं ब्राम्हण समाज की वृद्ध श्रीमती अरोरा कबड्डी मैच खेलने के दौरान कई बार गिरती-फिसलती दिखी, किन्तु उनके हौंसलों में कमी नहीं आई।

सैकड़ों महिलाओं ने एक साथ बाल विवाह रोकने की ली शपथ
समिति के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि गणगौर महोत्सव के दूसरे दिन कबड्डी मैच में हिस्सा लेने आई सैकड़ों महिलाओं ने बाल विवाह रोकने हेतु अपनी एकजुटता का परिचय दिया। सभी महिलाएं आयोजन स्थल पर बने मंच पर कतारबद्ध खड़ी हुई। मंच के दोनो ओर बाल विवाह रोकने संबंधी व्यापारी एवं समाज की भूमिका तथा इसके दुष्परिणाम संबंधी होर्डिंग्स लगे होने के साथ आयोजन समिति के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने पहले सभी महिलाओं को ‘‘भारत माता की जय़़़़’, वंदे मातरम् एवं गणगौर माता के जयकारे लगवाएं। महिलाओं के जयकारों से पूरा सदर गूंज उठा। बाद मंच पर एवं आसपास एकत्रित हुई शहर की 20 समाजों की करीब 500 से अधिक महिलाओं, जिसमें बालिकाओं एवं युवतियों तथा बच्चों को भी सामूहिक रूप से अध्यक्ष श्री राठौर द्वारा संकल्प दिलवाया गया कि वह अपने आसपास 18 वर्ष से कम की लड़कियों एवं 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के की शादी नहीं होने देंगी, स्वयं इसका ध्यान रखने के साथ उसे रूकवाने के लिए भरकर प्रयास करेंगे। जिला प्रषासन को बाल विवाह होने संबंधी जानकारी से अवगत करवाएंगे।

सेल्फी पाईंट पर लिए एक्षन पोज
वहीं पैलेस गार्डन पर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान की महत्वता एवं आवष्यक रूप से सभी से मतदान करने हेतु लगाया गया वोटर सेल्फी पाईंट भी आकर्षण का केंद्र रहा। इन सुंदर सेल्फी पाईंटों पर महिलाओं ने विभिन्न मुद्राओं में फोटो (एक्षन पोज) लिए। किसी महिला एवं युवती ने सिंगल खड़े रहकर मतदान का सिंबोल दिखाते हुए मोबाईल से पिक्स लिया तो किसी ने समूह में खड़े रहकर सेल्फी ली। बाद उसे सोष्यल मीडिया पर अपने दोस्तों और ग्रुपों में सेंड किया।

इनका रहा सराहनीय सहयोग
कबड्डी प्रतियोगिता को सफल बनाने में देवेन्द्रसिंह चैहान लाला कप्तान, नरेष पुरोहित, रविन्द्र तंवर, मनोज पाठक, उमंग सक्सेना, राजेन्द्र पाटीदार, बहादुर भाटी आदि का सराहनीय सहयोग रहा। मैच की कामेंट्री भूमिका माहेष्वरी ने की। प्रतियोगिता के अंत में पधारे सभीजनों के प्रति आभार समिति संयोजक नानालाल कोठारी ने माना।

नववर्ष प्रतिपदा के उलपक्ष में संस्कार भारती द्वारा ओपन रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन 5 अप्रेल को आईपीएस में

झाबुआ। हिन्दू नववर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष में संस्कार भारती आजाद इकाई झाबुआ द्वारा ओपन रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन 5 अप्रेल, शुक्रवार को सुबह 10 बजे से इंदौर पब्लिक स्कूल झाबुआ (आईपीएस) में रखा गया है। यह जानकारी देते हुए संस्कार भारती शाखा झाबुआ की अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी। प्रथम वर्ग में कक्षा 5वीं से लेकर 8वीं तक एवं दूसरे वर्ग में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 500 रू., द्वितीय 300 एवं तृतीय 200 रू. रखा गया है। प्रतियोगिता का समय एक घंटे सुबह 10 से 11 बजे तक रहेगा। प्रतियोगिता में प्रवेष निःषुल्क रखा गया है। प्रतियोगिता में विद्यार्थी अपनी स्वेच्छानुसार किसी भी प्रकार की सुंदर एवं मनमोहक रांगोली बना सकते है।

महिलाओ ने कबड्डी खेल कर आम जन से मतदान करने की अपील की

झाबुआ । स्थानीय पेलेस ग्रार्डन में महिलाओ ने कबडी प्रतियोगिता आयोजित कर कबड्डी खेल कर सभी को स्वयं मतदान करने एवं अपने दोस्तो/रिष्तेदारो एवं परिचितो को भी मताधिकार का उपयोग अवष्य करने के लिये अपील की।

गणगौर पर्व पर सेल्फी पाईंट पर महिलाओ ने सेल्फी लेकर दिया मतदान करने का संदेष

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है। जिले  में मनाये जा रहे गणगौर पर्व के दौरान महिलाओ ने स्थानीय पेलेस गार्डन पर बनाये गये सेल्फी पांइट पर सेल्फी लेकर मतदान के लिये अपील की।

हडमतिया, परवट एवं तलावली में दिया गया ईवीएम और वीवीपैट मषीन से वोट डालने का प्रषिक्षण
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। हडमतिया, परवट एवं तलावली में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी देने के लिए गांव के मतदान केन्द्र पर ईवीएम और वीवीपैट मषीन से वोट डालने का प्रषिक्षण दिया गया। मतदाताओ को बताया गया कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। वोटिंग मषीन पर मतदाताओं ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर, व्हीव्हीपीएटी मशीन से अपना वोट डाला एवं वोटिंग प्रक्रिया को समझा।

अभ्यर्थी को नामांकन के कम से कम एक दिन पहले खोलना होगा पृथक से बैंक खाता

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय का सही-सही लेखा रखने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को एक अलग बैंक खाता खोलना होगा। अभ्यर्थी यह बैंक खाता नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के कम से कम एक दिन पहले अनिवार्य रूप से खोलना होगा और नामांकन दाखिल करते समय इस बैंक खाते की खाता संख्या संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को लिखित में देना होगी। आयोग के मुताबिक यदि अभ्यर्थी ने बैंक खाता नहीं खोला है अथवा बैंक खाता संख्या की सूचना नहीं दी है तो रिटर्निंग अधिकारी आयोग के अनुदेशों का अनुपालन करने के लिए ऐसे प्रत्येक अभ्यर्थी को नोटिस जारी करेंगे । निर्वाचन आयोग के निर्देशों में कहा गया है कि निर्वाचन व्यय के उद्देश्य से बैंक खाता या तो अभ्यर्थी के नाम से या उसके निर्वाचन अभिकत्र्ता के साथ संयुक्त नाम से खोला जा सकता है ।  लेकिन यह बैंक खाता अभ्यर्थी के परिवार के किसी सदस्य या ऐसे किसी अन्य व्यक्ति के साथ संयुक्त नाम से नहीं खोला जा सकेगा जो अभ्यर्थी का निर्वाचन अभिकत्र्ता नहीं है। निर्वाचन व्यय के लिए खोला जाने वाला खाता अभ्यर्थी द्वारा राज्य में कहीं भी खोला जा सकेगा। खाता राष्ट्रीयकृत, निजी अथवा सहकारी बैंक या डाकघरों में भी खोला जा सकता है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी के विद्यमान खाते का उपयोग निर्वाचन व्यय के प्रयोजन के लिए नहीं किया जा सकेगा। निर्वाचन व्यय के प्रयोजन के उद्देश्य से उसे पृथक से बैंक खाता खोलना ही होगा । निर्वाचन आयोग ने निर्देशों में कहा है कि अभ्यर्थी द्वारा सभी निर्वाचन व्यय पृथक से खोले गये बैंक खाते से ही किये जायेंगे। अभ्यर्थी को निर्वाचन कार्यों पर उपगत किये जाने वाले सभी व्यय अभ्यर्थी की अपनी निधि सहित, निधि का स्त्रोत चाहे जो भी हो इस बैंक खाते में ही डालना होगा । अभ्यर्थी चाहे तो आयोग द्वारा तय की गई चुनाव खर्च की सीमा के बराबर पूरी राशि एक साथ इस बैंक खाते में जमा कर सकता है । आयोग के मुताबिक अभ्यर्थी अपने निर्वाचन व्ययों का भुगतान निर्वाचन के उद्देश्य से खोले गये खाते से रेखांकित एकाउंट पेई चेक या ड्राफ्ट अथवा आरटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से ही कर सकता है। अभ्यर्थी द्वारा पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति अथवा फर्म को व्यय के किसी मद के लिए अदा की जाने वाली रकम 10 हजार रूपये से अधिक नहीं है तो ऐसे व्यय का भुगतान वह नगद राशि के रूप में भी कर सकेगा। लेकिन उसे इस राशि का भुगतान भी निर्वाचन व्यय के उद्देश्य से पृथक से खोले गये बैंक खाते से निकालने के बाद ही किया जा सकेगा। आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन के परिणामों की घोषणा के तीस दिनों की अवधि के भीतर दाखिल किये जाने वाले निर्वाचन व्यय लेखे के साथ इस बैंक खाते की विवरणी की स्व-प्रमाणित प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करनी होगी। निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि नामांकन से पहले यदि अलग से बैंक खाता नहीं खोला गया है या बिना इस बैंक खाते में जमा किये कोई अन्य राशि खर्च की गई है तो यह माना जायेगा कि अभ्यर्थी ने अपेक्षित रीति के अनुसार खाते का रखरखाव नहीं किया है।

लोकसभा निर्वाचन में मतदाता पर्ची से नहीं कर सकेंगे मतदान
मतदाताओं को प्रस्तुत करना होगा वोटर आईडी या वैकल्पिक दस्तावेज
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं की पहचान के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। इस निर्वाचन में पूर्व की तरह बीएलओ द्वारा प्रदान की गई मतदाता पर्ची से मतदान करना संभव नहीं होगा। मतदाता पर्ची से मतदान केन्द्र,मतदाता का क्रमांक इत्यादि जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि मतदान केंद्रों पर मतदान के समय मतदाता की पहचान के लिए फोटो मतदाता पर्ची को स्टैंड-अलोन पहचान दस्तावेज के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। मतदाता पर्ची के साथ मतदाता परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। मतदाता 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे। आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार मतदाता परिचय पत्र अर्थात वोटर आईडी न होने की स्थिति में ,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंन्स, राज्य/केंद्र सरकार के लोक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंको/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायक या विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में मान्य किए जाएंगें। मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता परिचय पत्र अथवा इन  वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।

पल्स पोलियो अभियान 7 अप्रैल 2019 रविवार को

झाबुआ । सघन पल्स पोलियो अभियान 7 अप्रैल 2019 को से तीन दिन तक चलाया जाएगा। पहले दिन बूथ पर एवं उसके बाद दो दिन घर घर जाकर बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी जिले के 192001 लक्ष्ति बच्चो को दो बुन्द जिन्दगी की पिलाई जायेगी। इसके लिये  विकासखण्ड एवं मैदानी अमले को प्रषिक्षण देकर मैदानी कार्ययोजना बना ली गई है। आगामी 7 अप्रैल को 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूॅद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा चैक पोस्ट पर सक्रिय
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक लिये जायेगे नाम निर्देषन पत्र
  सार्वजनिक अवकाष के दिनों में नाम निर्देषन पत्र स्वीकार नही किये जावेगे
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए सार्वजनिक अवकाषो के दिनो में नाम निर्देषन पत्र स्वीकार नही किये जावेगे। नाम निर्देषन पत्र निर्धारित तिथियो में सार्वजनिक अवकाष को छोडकर प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त किये जायेगे। प्रतिदिन नाम निर्देषन पत्रो की जानकारी निर्धारित पपत्र में निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचन आयोग को ई. मेल के माध्यम से भेजी जायेगी। किसी दिन यदि एक भी नाम निर्देषन पत्र प्राप्त नहीं होगा तो जानकारी निरंक भेजी जायेगी। इसी प्रकार नाम निर्देषन पत्रो की संवीक्षा के पष्चात रिजेक्टेट नाम निर्देषन पत्रो तथा नाम वापसी की जानकारी भी निर्वाचन कार्यालय को भेजी जायेगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठी की परीक्षा 6 अप्रैल को

झाबुआ ।  जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला के प्राचार्य ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 छठी की प्रवेष परीक्षा झाबुआ जिले के 10 परीक्षा केन्द्रो पर 06 अप्रैल 2019 को आयोजित की जायेगी। कक्षा छठी में प्रवेष परीक्षा के लिए प्रवेष-पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट  ूूूण्रदअरींइनंण्बवउ या दंअवकंलंण्हवअण्पद  से डाउनलोड किये जा सकते है। सभी पंजीकृत अभ्यर्थी अपने पंजीकरण संख्या को यूजरनेम एवं जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में उपयोग करके लाॅगिन करके प्रवेष-पत्र डाउनलोड कर सकते है। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के श्री रमेष कुमार बवाना से मो. नं. 9079097915 एवं श्री देषराज मीणा से मो. 9785430673 पर संपर्क कर सकते है।

लोकसभा निर्वाचन 2019 षांतिपूर्ण संपन्न करने के लिये बैठक 5 अप्रैल को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष एवं षांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन कार्यो के संबंध में समन्वय बैठक 5 अप्रैल 2019 को प्रातः 11.00 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।

डुप्लिकेट ईपिक निःशुल्क जारी करने की समय सीमा बढ़ी

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निःशुल्क डुप्लिकेट ईपिक जारी करने की समय सीमा 7 अप्रैल 2019 कर दी गई है। पूर्व में यह 30 मार्च 2019 तक थी। जारी निर्देशों में जरूरतमंद मतदाताओं से ही डुप्लिकेट ईपिक के आवेदन प्राप्त किये जायें तथा ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं पर अतिरिक्त ध्यान देते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देषित किया गया है।

महिला कर्मियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं

झाबुआ । षासन द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में कार्यरत महिलाओं को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए शौचालय की पृथक व्यवस्था हो और किसी भी महिला कर्मचारी का संतान पालन अवकाश बिना किसी उचित कारण के रोका नहीं जाए। अवकाश संबंधी आवेदन कार्यालय में प्राप्त होने के एक सप्ताह में उसका निराकरण किया जाये। निर्वाचन आयोग ने बताया कि कार्यालयीन समय के उपरांत केवल विशेष परिस्थिति में ही महिला कर्मचारी को कार्यालय में कार्य हेतु रोका जाये एवं संबंधित कार्यालय उक्त महिला कर्मचारी के सुरक्षित घर पहुंचने की आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित करायें । प्रत्येक कार्यालय में महिला कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित एवं सुविधाजनक स्थान (महिला कक्ष/कार्नर/रेस्ट रूम) निर्धारित किया जाए जहां महिलाओं हेतु प्रायवेसी तथा आवश्यक सुविधाएं जैसे इमरजेंसी किट आदि उपलब्ध हो । प्रत्येक अधिकारी द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी गर्भवती है या उसका छोटा बच्चा है तो ऐसी महिलाओं एवं महिलाओं के शिशुओं के लिए कार्यालय में सुविधाजनक तथा सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाए । कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे प्रत्येक कार्यालय में जहां 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हो वहां आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) का गठन किया गया हो यदि समिति का गठन नहीं किया गया है तो तत्काल महिलाओं का कार्यस्थल पर लैगिंग उत्पीड़न अधिनियम 2013 के अंतर्गत समिति का गठन किया जाए । प्रत्येक कार्यालय में आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी)के प्रावधान सदस्यों, अध्यक्ष का नाम तथा महिला हेल्प लाईन नम्बर चस्पा किया जाए । साथ ही प्रत्येक कार्यालय में सुझाव/शिकायत पेटी अनिवार्य रूप से लगाई जाए जिनमें प्राप्त शिक्षायतों/सुझावों की समीक्षा आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) कार्यालय प्रमुख द्वारा मासिक रूप से की जाये। प्रत्येक कार्यालय में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को “महिलाओं का कार्य स्थल पर लैगिंग उत्पीड़न अधिनियम 2013” के प्रावधानों की जानकारी आवश्यक रूप से दिए जाने के निर्देश हैं जिसमें प्रत्येक कार्यालय में महिला कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाओं को प्रदर्शित किया जाए । सुरक्षित कार्य स्थल एवं जेण्डर सेंसेटाईजेशन संबंधी कार्यशालाओं का विभागीय स्तर पर आयोजन हो जिसमें महिला एवं पुरूष कर्मचारियों की भागीदारी हो। सुरक्षित कार्य स्थल के संबंध में कार्यालय प्रमुखों एवं कार्यरत महिलाओं की त्रैमासिक कार्यशाला गोष्ठी का नियमित आयोजन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है ।

2018-2019 के लिए अबकारी विभाग को 1362500000 का लक्ष्य मिला था,
31 मार्च तक से 13 प्रतिषत अधिक किये वसूल
झाबुआ । वित्तीय वर्ष 2018-19 में रिकार्ड राजस्व वसूली के साथ झाबुआ आबकारी विभाग द्वारा लक्ष्य से 13 प्रतिषत अधिक राजस्व वसूल कर षासन के खाते मे जमा किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए झाबुआ अबकारी विभाग को 1362500000 रूपए के राजस्व वसूली का लक्ष्य मिला था। चूकि बीच में विधानसभा चुनाव भी था, इसलिए लक्ष्य की पूर्ति एक बडी चुनौती था। लक्ष्य पूर्ति करते हुवे 13 प्रतिषत अधिक राजस्व वसूल कर षासन के खाते में जमा किया गया। कलेक्टर श्री सिपाहा द्वारा विभाग की टीम को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी गई।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images