Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live

मधुबनी : नेपाल से प्रसारित होने वाले मीडिया पर विज्ञापनों का व्यय देने का निर्देश

$
0
0
demand-for-nepal-media-advertisment-expnce-to-candidate
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 04,अप्रैल 2019, श्री संजय कुमार सिंह,अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार के द्वारा पष्चिम चंपारण,पूर्वी चंपारण,षिवहर,सीतामढी,मधुबनी,सुपौल,अररिया एवं किषनगंज के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी को लोकसभा आम निर्वाचन,2019 के अवसर पर नेपाल से प्रसारित होने वाले एफ0एम0 चैनल या अन्य इलेक्ट्राॅनिक मीडिया का दुरूपयोग हेतु आवष्यक निदेष दिया गया है। जिसमें लोकसभा आम निर्वाचन,2019 के अवसर पर राजनैतिक दलों/अभ्यर्थी या अन्य द्वारा नेपाल से प्रसारित होने वाले एफ0एम0 चैनल या अन्य इलेक्ट्राॅनिक मीडिया पर प्रचार-प्रसार और विज्ञापन किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही है। इसके प्रसारण का प्रभाव अंतराष्ट्रीय सीमावर्ती जिलों यथा पष्चिम चंपारण,पूर्वी चंपारण,षिवहर,सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किषनगंज में पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। लोकसभा आम निर्वाचन,2019 के अवसर पर अभ्यर्थी/राजनैतिक दलों एवं अन्य व्यक्ति द्वारा नेपाल से प्रसारित होने वाले एफ0एम0 चैनल या अन्य इलेक्टाॅनिक मीडिया पर प्रचार-प्रसार पर होने वाले खर्च को अभ्यर्थी के खर्च में जोड़ा जाना है। सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को अपने स्तर से अपने क्षेत्राधीन पड़नेवाले राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधि/अभ्यर्थी को यह सूचित किया जाये कि नेपाल से प्रसारित होने वाले एफ0एम0 चैनल या अन्य इलेक्ट्राॅनिक मीडिया पर प्रसारित विज्ञापनों का व्यय अभ्यर्थी में जोड़ा जायेगा और आदर्ष आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। जिला स्तर पर गठित मीडिया अनुश्रवण कोषांग को यह भी निदेषित किया गया है कि नेपाल से प्रसारित होने वाले एफ0एम0 चैनल या अन्य इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के कार्यक्रमों का लगातार अनुश्रवण करें और यदि यह पाया जाता है कि किसी अभ्यर्थी/राजनैतिक दल द्वारा उक्त चैनल के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया/विज्ञापन किया जाता है,तो सूचना एवं जनसंपर्क विभाग,बिहार द्वारा निर्धारित डी0ए0वी0पी0 दर के आधार पर व्यय का निर्धारण कर अभ्यर्थी के व्यय विवरणी में जोड़ा जायेगा। उक्त मामले में सभी संबंधित निर्वाचन पदाधिकारियों को लगातार अनुश्रवण कर ससमय कार्रवाई करने का निदेष दिया गया है। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा नोडल पदाधिकारी,अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग को ससमय कार्रवाई करने का निदेष दिया गया है।

मधुबनी : अंतिम दिन झंझारपुर के लिये 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया दाखिल

$
0
0
----07-झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 20 अभ्यर्थियों ने जमा किया निर्देषन प्रपत्र 
last-day-10-total-20-candidate-for-jhanjharpur
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 04,अप्रैल 2019, 07-झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से गुरूवार को 10 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देषन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी,झंझारपुर के समझ जमा किया गया है। अभ्यर्थियों में श्री प्रभात प्रसाद,पिता-स्व0 मनीन्द्र प्रसाद,उम्र-65 वर्ष,ग्राम-ठाढ़ी(बोनक डीह), पोस्ट-ठाढ़ी,थाना-अंधराठाढ़ी,जिला-मधुबनी के द्वारा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, श्री गणपति झा, पिता-विष्वनाथ झा, उम्र-53 वर्ष, ग्राम-पो0-अंधराठाढ़ी, थाना- अंधराठाढ़ी,जिला-मधुबनी के द्वारा स्वतंत्र, श्री ओम प्रकाष पोद्दार,पिता-सोमनाथ पोद्दार,उम्र-45 वर्ष, ग्राम-पो0 झंझारपुर बाजार,थाना-झंझारपुर, जिला-मधुबनी के द्वारा स्वतंत्र, श्री छेदी राम, पिता-सहदेव नायक, उम्र-40 वर्ष, ग्राम रघुवीर चक,पो0-रामपट्टी, थाना-राजनगर,जिला-मधुबनी के द्वारा भारतीय मित्र पार्टी, श्री गुलाव यादव,पिता-स्व0 जीवछ यादव, उम्र-51 वर्ष, ग्राम-पो0 गंगापुर, भाया-झंझारपुर,मधुबनी के द्वारा राष्ट्रीय जनता दल, श्री रामानंद सिंह पिता-स्व0 महावीर सिंह, उम्र-46 वर्ष, ए0-209,सेवी विले डे,राजनगर एक्स0,गाजियाबाद,उ0प्र0 के द्वारा स्वतंत्र, श्री रत्नेष्वर झा,पिता- बद्रीकान्त झा, उम्र-55 वर्ष,ग्राम-पो0 परजुआर,थाना-अरेड़,जिला-मधुबनी, के द्वारा आदर्ष मिथिला पार्टी, श्री विपिन कुमार सिंहवैत,पिता- राम प्रसाद साह, उम्र-51 वर्ष, ग्राम-पोस्ट-पथराही,थाना-लदनियां, जिला-मधुबनी, के द्वारा स्वतंत्र, श्री गंगा प्रसाद यादव,पिता-रामदेव यादव, उम्र-36 वर्ष, ग्राम-पो0-नरार, थाना-कलुआही, जिला-मधुबनी के द्वारा पिपल्स पार्टी आॅफ इंडिया तथा श्री राजाराम यादव, पिता-श्री राम लखन यादव,उम्र-42 वर्ष, ग्राम-पो0 गंगद्वार, थाना- अंधराठाढ़ी,जिला-मधुबनी के द्वारा स्वतंत्र रूप से नाम निर्देषन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी,झंझारपुर लोकसभा के समझ जमा किया गया है। इस प्रकार 07-झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 20 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देषन प्रपत्र जमा किया है।

दुमका : तीन दिवसीय पैनल अधिवक्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन

$
0
0
advocate-training-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) नालसा, दिल्ली व झालसा, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के तत्वावधान में न्याय सदन में तीन दिवसीय पैनल अधिवक्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन दिन सोमवार को हो गया।प्रशिक्षण समापन समारोह में अधिवक्ताओं को प्राधिकार के सचिव निशांत कुमार व प्रशिक्षु जज विजय कुमार यादव ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।  प्रशिक्षण में 51 पैनल अधिवक्ता शामिल थे। तीन दिवसीय  प्रशिक्षण में अधिवक्तताओ को हिन्दू व मुस्लिम मैरेज एक्ट, शादी और विघटन एक्ट, पत्नी के संपत्ति का अधिकार कानून, महिलाओं की संपत्ति का अधिकार एवं  कानून तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार प्रतिषेध अधिनियम सहित विभिन्न कानून से संबंधित जानकारियां दी गई। रिसोर्स पर्सन में फैमिली जज नलिन कुमार, डीजे वन तौफिकुल हसन, सीजेएम देवाशीष महापात्रा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मनीष मिश्रा, प्रशिक्षु जज विजय कुमार यादव व  जितेन्द्र राम शामिल थे। इससे पहले  प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्राधिकार के चेयरमैन सह पीडीजे ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य न्यायाधीशों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया था।  प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्राधिकार सचिव निशांत कुमार की भूमिका काफी  सराहनीय रही।

कोलकाता के तबले की थाप और बॉलीवुड का राग लेकर आदित्य - प्रणब की जोड़ी

$
0
0
देश सहित विदेश में मचा रही है धूम 
aditya-pranav-jodi-music
इंदौर : भारत की शान कहलाने वाले शास्त्रीय संगीत को चाहने वाले भारत ही नहीं विश्व के कोने- कोने में बेस हुए है और उसमे बॉलीवुड का तड़का लग जाये तो श्रोताओं के लिए आनंद की सीमा ही नहीं है ऐसा ही वर्ष 2019 में विश्व विख्यात तबला वादक आदित्य नारायण बैनर्जी और बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर प्रणब कुमार विश्वाश ने की जोड़ी ने कई सारे संगीत के नए आयामों के साथ श्रोताओ को मन्त्र मुग्ध करने के लिए भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रस्तुति दे रहे है जहाँ भारत में ये सफर कोलकाता में बसंत की बहारो से शुरू हुआ वहीँ यात्रा दक्षिण भारत होता हुआ वाह ताज मुंबई के मंच तक जा पंहुचा. प्रणब और आदित्य की जोड़ी लाइव कंसर्ट्स के साथ ही देश विदेश में संगीत प्रेमियों को संगीत की तालीम भी दे रहे है.

संगीत जगत की इन दो जोड़ियों से जुडी कुछ बाते जब हमने ताल सम्राट पंडित आदित्य नारायण बैनर्जी से जानना चाहे तो आदित्य जी ने बताये की प्रणब जी के साथ उन्होंने 1991 में पहली बार मंच साँझा किया था वो दिन और आज का दिन है हम एक अच्छे दोस्त है और एक दूसरे की हर म्यूजिकली संकेतों को बेहद बारीकी से समझते है, और ये ही बाते हम दोनों को आज करीब तीन दशक से साथ जोड़े रखा है, कुछ यूँ रहा आदित्य प्रणब का २०१९ में भारत का सफर - कई साल बाद एक बार फिर हमारी जोड़ी ने भारतभर का दौरा कर संगीत प्रेमियों को कुछ नया देने की कोशिश किया है. हमने बसंत आयो रे में यमन आर्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट कोलकाता में बसंत का संगीतमय स्वागत किया तो वहीँ दक्षिण भारत में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित संगीतमय ध्यान शिविर व म्यूजिकल वर्कशॉप करते हुए ताजमहल टी हाउस में मुंबई के श्रोताओं को एक तरफ आदित्य नारायण बैनर्जी ने अपने तबले की थाप से टुकड़ा परन व लग्गी बजा कर श्रोताओं मंत्रमुग्ध कर दिया तो वहीँ प्रणब कुमार विश्वास ने 'अलबेला साजन आयो रे..... के साथ प्रारम्भ किया तो वहीँ उनके द्वारा राग आयिर भैरव और गुण कली में तान और सरगम ने लोगो को दीवाना कर दिया. दोनों की जोड़ी के प्रतुती के बाद श्रोताओं ने वन्स मोर की गूंज चारो तरफ गूंज रही थी. 

विदेश में 2019 यात्रा पर भी रहेगी आदित्य प्रणब की जोड़ी 
आदित्य नारायण बैनर्जी ने बताया की अप्रेल मध्य में हम न्यू जर्सी यूएसए के इंडस मेलिक म्यूजिक स्कूल में आयोजित कंसर्ट के साथ ही  ट्राय स्टेट यूएसए में हो रहे यमन आर्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट द्वारा आयोजित म्यूजिकली वर्कशॉप से अपना काफिला शुरू कर उत्तरी अमेरिका में भारतीय संगीत का परचम फहराया जायेगा. 

विशेष : आरटीई के 9 साल बाद भी मध्यप्रदेश में शिक्षा की बदहाली

$
0
0
9years-of-rti
‘शिक्षा का अधिकार कानून 2009’ को लागू हुए 9 साल हो गए हैं. इन सालों में शासकीय शालाओं में कई सारे सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं. इस कानून  की सबसे बड़ी उपलब्धि शालाओं में 6 से 14 वर्ष के बच्चों का लगभग सौ फीसदी नामांकन हैं, सघन व दूर-दराज के टोलों/गावों से लेकर शहर की बस्तियों तक लगभग हर बसाहट या उसके करीब स्कूल खुल गए हैं. परन्तु कानून के 9 साल होने के बाद भी शिक्षा को लेकर जितना परिवर्तन होना चाहिए था वो देखने को नहीं मिल रहा है. कानून के उद्देश्यों को प्राप्त करने में अनेकों चुनौतिया और रुकावटें हैं. इन्ही चुनौतियों और रुकावटों पर भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक(कैग) की 2017 में जारी रिपोर्ट प्रकाश डालती है.

नामांकन की स्थिति 
शिक्षा अधिकार कानून के अनुसार 6 से 14 साल के प्रत्येक बच्चों को निशुल्क और अनिवार्य रूप से शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार देता है. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को शाला में दाखिला के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ चलाया जा रहा है जिसके चलते वैसे तो नामांकन की दर बढ़ी है लेकिन यह 2010-11 की तुलना में कम हुई है, जहाँ 2010-11 में पहली कक्षा से आठवी कक्षा तक 154.24 लाख बच्चे नामांकित थे वही 2015-16 में 127.80 लाख बच्चे ही नामांकित थे यानी लगभग 24.44 लाख की गिरावट हुई है. बीच में ही शाला छोड़ने वालों बच्चों की आंकड़े देखें तो 2010-16 में 10.25 लाख बच्चों ने 5वी कक्षा के बाद शाला छोड़ दिया जबकि 4.09 लाख बच्चों ने 7वी कक्षा के बाद 8वी कक्षा में नामांकन किये बिना शाला छोड़ दिया था. सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं जैसे निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, मध्यान भोजन, निशुल्क गणवेश प्रदान करने के बावजूद भी परिवारों का रुझान बच्चों को सरकारी शालाओं के बदले निजी शालाओं में भेजने की रही है. इसका प्रमुख कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षकों, आधारभूत सुविधाओं की कमी है. इसी तरह इस कानून के अनुसार विद्यालय से बाहर बच्चे को अपने आयु के अनुसार कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा. जिसके लिए बच्चे को विशेष प्रशिक्षण (कम से कम 3 माह व अधिकतम दो वर्ष) दिया जाएगा लेकिन रिपोर्ट के अनुसार 2013-16 के दौरान प्रशिक्षण के लिए नामांकित विद्यार्थियों की संख्या निर्धारित लक्ष्य से कम थी जिसके कारण विद्यालय से बाहर बच्चों को मुख्यधारा में लाया नहीं जा सका. रिपोर्ट में बच्चों के पुनरावृत्ति/रोकने की भी स्थिति सामने आई है. शिक्षा अधिकार कानून के अनुसार बच्चों को किसी भी कक्षा में रोका नहीं जा सकता पर प्रदेश में 2010-16 के दौरान कक्षा एक से पांच में 16.10 लाख और कक्षा छह से आठ में 5.10 लाख विद्यार्थियों को पुनरावृत्ति/रोका गया था.

पड़ोस में शाला की व्यवस्था
शिक्षा अधिकार कानून के अनुसार प्रत्येक बसाहट के पड़ोस में शाला होना चाहिए, इनकी संख्या में बढ़ोतरी तो हुई है पर कैग रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश सरकार अनेक बसाहटों के लिए पड़ोस में शाला प्रदान करने में असमर्थ रही है और 15-16 में प्रदेश में 95,198 बसाहटों के लिए 83,872 प्राथमिक शाला ही थे. राज्य सरकार ने शेष बचे 11326 बसाहटों के लिए न तो पड़ोस के शाला की व्यवस्था की और न ही अन्य शालाओं में पहुच के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी. 

शिक्षकों की स्थिति
मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा अधिकार कानून के निर्धारित मानकों के अनुसार शालाओं में शिक्षकों की उपलब्धता नहीं कर सकी और बड़ी संख्या में इनके पद रिक्त हैं. प्राथमिक शालाओं में इसकी पूर्ति संविदा शिक्षकों और अतिथि शिक्षकों से करने का प्रयास किया गया लेकिन तब भी मानक पूरा नहीं हो सका. रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में प्राथमिक शालाओं में 24000 और माध्यमिक शालाओं में लगभग 71000 शिक्षकों की कमी थी. वही कई जिलों जैसे भोपाल, इंदौर और शाजापुर के प्राथमिक शाला में 381 शिक्षक मानकों से अधिक थे. 2011-12 में माध्यमिक शाला में जहाँ 2 शिक्षकों वाले 388 शाला थे वो 2015-16 में बढ़कर 7937 हो गए. अगर एकल शिक्षक विद्यालय की बात करें तो मार्च 2016 में इनकी संख्या 18213 थी. अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति एक वैकल्पिक और तात्कालिक व्यवस्था थी न कि किसी पद के विरुद्ध पदस्थापना परन्तु सरकार ने इसे पूर्णकालिक सेवा का विकल्प बना लिया. इन अतिथि शिक्षकों के चयन की अहर्ता अलग थी जिसके चलते इनसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की उम्मीद करना बेमानी है. शिक्षकों को शैक्षणिक कार्यों के अलावा अन्य कामों की जिम्मेदारी सौप दी जाती है जबकि कानून में साफ़ लिखा है कि जनगणना, आपदा और निर्वाचन से सम्बंधित कार्यों के अलावा किसी अन्य कार्यों में शिक्षकों का उपयोग नहीं किया जा सकता है. निर्वाचन नामावली सुधार से सम्बंधित अन्य काम शिक्षकों को छुटटी के दिन, अशैक्षणिक दिवस और अशैक्षणिक समय के बाद करना है लेकिन इसके बावजूद शिक्षकों को शैक्षणिक समय में अशैक्षणिक कार्यों की जिम्मेदारी दी जाती है.

शालाओं में अधोसंरचना 
कानून के 9 साल बीत जाने पर भी शालाओं में अधोसंरचना के मानकों की पूर्ति नहीं हो पायी है. 2015-16 में राज्य के 56 % शालाओं में प्रधानाध्यापक के लिए कक्ष की कमी, 6% शालाओं में लड़कों और लड़कियों के लिए पृथक शौचालयों का न होना, 13% शालाओं में मध्यान भोजन के लिए रसोईघर घर की अनुपलब्धता, 5% शालाओं में पेयजल, 39% खेल के मैदान ,9% शालाओं में पुस्तकालय और 47% शालाओं में बाउंड्रीवाल अनुपलब्ध थे. वही मार्च 2016 तक 12769 प्राथमिक और 10,218 माध्यमिक शालाओं में छात्र-कक्षा का अनुपात मानकों के अनुपात में नहीं था. 4149 विद्यालयों के पास केवल एक कक्षा थी. राज्य शिक्षा केंद्र ने जून 2011 में निर्देश जारी किया था कि बालक और बालिकाओं को प्रत्येक साल दो जोड़ी गणवेश की  लागत राशि 400 रु की सहायता प्रदान की जायेगी जो हर साल जून माह तक जारी कर दी जायेगी लेकिन इसमें भी अव्यवस्था रही और समय से सहायता प्रदान नहीं की गयी.

निगरानी और शिकायत तंत्र 
कानून में शिकायत और निगरानी तंत्र की व्यवस्था की गयी है लेकिन ये अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही तरीके से नहीं कर रहे हैं. राज्य सलाहकार परिषद् को हर साल 4 बैठक करनी है लेकिन 2012 से 2016 तक 16 बैठकों में से केवल 5 बैठकें ही की गयी. शाला प्रबंधन समिति के ज्यादातर सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी और भूमिका की जानकारी नही है. 

वित्तीय स्थिति 
कैग रिपोर्ट के अनुसार 2010-11 में जहाँ सर्व शिक्षा अभियान के तहत अनुमोदित राशि का 55% व्यय हुआ था वही 15-16 में केवल 46% राशि ही व्यय हो पायी यानी सर्वशिक्षा अभियान के लिए आबंटित राशि का उपयोग शिक्षा विभाग द्वारा नहीं किया जा सका जबकि विभाग हमेशा बजट की कमी का रोना रोते रहती है. रिपोर्ट के अनुसार बच्चों की शिक्षा की स्थिति को लेकर सरकार द्वारा राज्य और जिला स्तर पर जारी आकंड़ों में ही विसंगतियां देखने को मिलती हैं. राज्य द्वारा सभी पात्र बच्चों की पहचान न की जा सकी और उनका पता भी नहीं लगाया जा सका. कानून में निर्धारित न्यूनतम अधोसंरचना और शिक्षकों की उपलब्धता के मानकों को अभी भी प्राप्त नहीं किया जा सका है.  

अगर प्रदेश की सरकार शिक्षा के अधिकार कानून के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहती है तो उसे कानून में प्रदान मापकों की जल्द ही पूर्ति करना होगा. शिक्षा विभाग को वंचित तबकों के बच्चों की पहचान कर शाला में दाखिला के लिए सघन प्रयास करना होगा. शालाओं के अधोसंरचना की पूर्ति पर विशेष प्रयास करना होगा. शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने होंगे जिससे छात्र-शिक्षक अनुपात मानकों के हिसाब से हो और एकल विद्यालय समाप्त हो सके. माध्यमिक शालाओं में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति करनी होगी. शिक्षकों को अन्य कार्यों में नहीं लगाया जाए जिससे वो अपना पूरा समय बच्चों को पढ़ने में दे. कानून में तय कार्यदिवस, घंटे को कठोरता से पालन किया जाए और शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों का स्तर में सुधार हो. शाला प्रबंधन समिति एक वैधानिक समिति है जिसे सक्रीय किये जाने की जरुरत है. विभाग द्वारा बजट कम का तर्क देना एक बहाना है जबकि आबंटित राशि का उपयोग पूरी तरह नहीं कर पाते हैं अतः उस राशि का सही व उचित उपयोग किया जाना चाहिए. 





उपासना बेहार,
भोपाल मध्यप्रदेश 
ई मेल-upasana2006@gmail.com

बिहार : बिना अनुमति रैली करने के आरोप में अनंत सिंह और नीलम देवी पर FIR

$
0
0
fir-on-anant-singh-neelam-singh
अरुण कुमार (आर्यावर्त) मुंगेर :- बिना अनुमति के रैली करने के आरोप में मोकामा विधायक अनंत सिंह,कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी समेत उनके अज्ञात समर्थकों पर प्रथामिकी दर्ज की गई है।आगे आपको बताते चलूँ कि रविवार को धरहरा प्रखंड क्षेत्र में मुंगेर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी प्रचार -प्रसार करने गईं थीं।जिसके बाद मोकामा विधायक के द्वारा बिना अनुमति के रैली करने के आरोप में धरहरा सीओ मो०अबुल हुसैन ने धरहरा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसके बाद थानाध्यक्ष राजन कुमार ने कांड संख्या 84/19 दर्ज किया है।आपको बताते चले कि मुंगेर लोकसभा में चौथे चरण में मतदान है।वहीं लोकसभा प्रत्याशी नीलम देवी के प्रचार व प्रसार के लिए अनंत सिंह द्वारा धरहरा प्रखंड के माताडीह,गोविंदपुर,बंगलवा, मोहनपुर,औडाबगीचा,मानगढ़ आदि गांव में बिना अनुमति लिए रैली किया गया था।

बेगुसराय : कन्हैया कुमार को हराने के लिये रची जा रही है साजिश : डॉ० के नारायणा

$
0
0
conspiracy-against-kanhiaya
अरुण कुमार (आर्यावर्त) सी०पी०आई० के राष्ट्रीय सचिव डॉ० के नारायणा ने कहा कि देश के कॉरपोरेट जगत के इशारे पर वामपंथी दलों को बीजेपी के खिलाफ बने गठबंधन से अलग रखने की साजिश रची गयी है।बिहार और झारखंड समेत देशभर में करीब 46 लोकसभा क्षेत्रों में वामपंथी उम्मीदवारों की संभावित जीत रोकने की साजिश की जा रही है।बिहार में खासकर बेगूसराय की सीट ज​हां से जे०एन०यू० छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सी०पी०आई०के उम्मीदवार हैं,उस क्षेत्र में उन्हें हराने के लिए कॉरपोरेट लॉबी लगी हुई है।नारायणा ने कहा कि यह सब संसद में वामपंथ की आवाज न पहुंचने देने के लिए किया जा रहा है।सी०पी०आई०नेता ने रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि इस बार के चुनाव में कालेधन का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है।चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक पूरे देश में 1200 करोड़ रुपये अलग-अलग हिस्सों में जब्त किये गये हैं।उन्होंने कहा कि नोटबंदी के जरिय देश की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव का दावा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।मोदी ने दावा किया था कि नोटबंदी से चुनावों में कालेधन का प्रवाह बंद होगा।सीमाओं पर आतंकवादी गतिविधियां बंद होंगी,और नकली नोटों का प्रचलन बंद होगा।उन्होंने यह भी कहा कि मोदी के तमाम दावे फेल हो गये हैं।नारायणा ने आरोप लगाया कि मोदी कालेधन के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं।दक्षिण के राज्यों आंध्र प्रदेश,तेलांगना,तमिलनाडु और पुडुचेरी में बीजेपी मतदाताओं के बीच जमकर पैसे बांट रही है।एक वोट के लिए हजार से पांच सौ रुपये दिये जा रहे हैं।एक सवाल के जवाब में सपीआई नेता ने कहा,कन्हैया ने मधेपुरा से निर्दलीय उम्मीदवार और मौजूदा सांसद पप्पू यादव को समर्थन देने की बात नहीं कही है।हकीकत यह है कि पप्पू यादव ने ही कन्हैया को समर्थन देने का ऐलान किया है।अगर कोई हमारा समर्थन करता है तो हम उसे कैसे रोक सकते हैं।

पूर्णियां : ...और अब हादसों में कमी लाने के लिए सड़क निर्माण से पहले होगा रोड सेफ्टी ऑडिट

$
0
0
- बिना रोड सेफ्टी ऑडिट के नई सड़कों का निर्माण नहीं कराया जाएगा, सड़क के प्राक्कलन में सड़क सुरक्षा के सभी मानकों को शामिल किया जाएगा 

road-safety-audit
कुमार गौरव । पूर्णिया :राज्य में बनने वाली हर नई सड़क का रोड सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक संकेतक, सचेतक और आदेशात्मक चिह्न लगाए जाएंगे। सरकार ने सड़कों की सुरक्षा के तय मानकों को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है। बिना रोड सेफ्टी ऑडिट के नई सड़कों का निर्माण नहीं कराया जाएगा। सड़क के प्राक्कलन में सड़क सुरक्षा के सभी मानकों को शामिल किया जाएगा। जल्द ही बिहार सुरक्षित विद्यालय बस परिवहन एवं विनियमन नीति लागू की जाएगी। 

...ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाएंगे : 
एनएच और एसएच के किनारे बसी घनी बस्तियों, स्कूलों और बसावटों के पास फुट ओवरब्रिज और अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। वर्तमान सड़कों का रोड सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए जाएंगे। अभी तक सूची में शामिल ब्लैक स्पॉट को दुर्घटना रहित बनाने के लिए सड़कों में सुधार, आवश्यक संकेतक, सचेतक और आदेशात्मक चिह्न लगाए जाएंगे। सड़कों का चौड़ीकरण और डिवाइडर का निर्माण कराया जाएगा। व्यावसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टिंग टेप लगाया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य उच्च पथों पर दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुंचाने एंबुलेंस और पुलिस गश्ती बढ़ाई जाएगी।

...ड्राइवरों पर लगेगी लगाम :
यातायात नियमों का लगातार उल्लंघन करने और निर्धारित गति सीमा से तेज गाड़ी चलाने वाले चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाएगा। गंभीर दुर्घटनाओं में शामिल ड्राइवरों के खिलाफ मामलों का जल्द निपटारा कराया जाएगा। सभी व्यावसायिक वाहनों और स्कूल बसों में स्पीड गर्वनर लगाया जाएगा। बिना स्पीड गर्वनर के इन वाहनों को परमिट नहीं दी जाएगी। 

...शुरू है रोड सेफ्टी की कवायद : 
जिले में रोड सेफ्टी को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। सभी व्यवसायिक वाहनों में रिफ्लेक्टिंग टेप व स्पीड गर्वनर लगाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। जो वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। : विकास कुमार, डीटीओ, पूर्णिया।

दुमका : उचक्के नयी स्कार्पियो गाड़ी उड़ा गए, एफ आई आर दर्ज

$
0
0
scorpio-thept-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) दुमका के रास्ते माँ तारा के दर्शन हेतु तारापीठ (प0 बंगाल) जाने का बहाना बनाकर बाबा बैद्यनाथ की पावन भूमि (शिवगंगा) से ही यूपी के एक स्कार्पियो वाहन मालिक को बरगलाकर दुमका लाया गया और फिर रात्रि विश्राम के लिये होटल साकेत में ठहरा कर तथा नशीला पदार्थ मिलाकर भोजन खिलाने के बाद गहरी नींद में उसके जाते ही उचक्के यू पी 32 के एफ 6100 एमएस-7 (काली रंग की स्कार्पियो) वाहन ले उड़े। यह घटना बीते 17 मार्च की है। चार पहिया वाहन स्कार्पियो की चोरी का मामला दुमका टाउन पीएस केस नं0- 81/1 भादवि की धारा 379/ 34 के तहत दर्ज कर लिया गया है। म0सं0-381 रामनगर धैरहरा, थाना रौनाही, जनपद अयोध्या (यूपी) निवासी राम सुन्दर सिंह के 36 वर्षीय पुत्र प्रार्थी राजपूत राघवेन्द्र सिंह ने अपने एफआईआर में जिक्र करते हुए कहा कि 17 मार्च को अपने साले की स्कार्पियो गाड़ी की पूजा व बाबा के दर्शन के लिये वे बाबा बैद्यनाथ (देवघर) आया था। दर्शन करने के बाद शिवगंगा के समीप चाय की एक दूकान पर तीन अज्ञात लोग उससे मिले। बातचीत के दौरान उपरोक्त ने खुद को लखनउ का निवासी बतलाया और कहा कि वे लोग भी दर्शन के लिये पहुँचे जिन्हें तारापीठ (तारा देवी शक्ति पीठ) भी जाना है। उचक्कों के झांसे में आकर प्रार्थी ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया और तारापीठ की ओ बढ़ चले। इसी बीच सभी दुमका पहुँच गए। स्कार्पियो पर सवार अज्ञात उचक्कों ने तारापीठ में सुबह दर्शन करने की बात कह कर रात्रि विश्राम के लिये एक अच्छा के नाम पर होटल साकेत में प्रार्थी को ठहरा दिया। रात्रि विश्राम में भोजन के दौरान उपरोक्त उचक्कों ने प्रार्थी के भोजन में नशीला पदार्थ डाल कर उसे खाने दिया। भोजन के बाद प्रार्थी को गहरी नींद आ गई। प्रार्थी की जब नींद खुली तो उसने अपना मोबाईल, पर्स व स्कार्पियो की चाभी गायब पाया। भागा भागा वह होटल के बाहर गया। देखा तो उसके होश उड़ गए। नयी चमचमाती उसकी स्कार्पियो गाड़ी अपने स्थान से गायब थी। होटल कर्मियों से पूछताछ के बाद भी गाड़ी चोरी का कोई सुराग नहीं मिल पाया। एक अनजान शहर में जहाँ तक वह प्रयास कर सकता था उसने किया, किन्तु गाड़ी का कोई अता पता नहीं चला। कई दिनों तक गाड़ी की खोज में ही वह भटकता रहा। चारों ओर से निराशा के बाद अंततः उसने नगर थाना, दुमका को पूरी जानकारी देते हुए सीसीटीवी कैमरे में मिले फोटो के आधार पर एफआईआर दर्ज करवा दिया।  प्राथी के अनुसार उसकी गाड़ी का चेचिस नं0-एम ए आइ्र टी एक 2 एम ए 1 टी ए 2 डब्ल्यू आर 212 के 42318 व इंजन संख्या डब्ल्यू आर जे 4 के 17731 है। इस कांड के अनुसंधान की जिम्मेवारी ए एस आई ओ पी ंिसंह को दे दी गई है। 

बिहार : नैतिकता के आधार पर बिहार के परिवहन मंत्री इस्तीफा दे : राजद

$
0
0
transport-minister-should-resign-rjg
राजद के  प्रदेश प्रवक्ता व समस्तीपुर के माननीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज दिनांक -05.04.19 को बेगूसराय  जिले के मुo थाने के नव टोलिया कोरिया में सड़क दुर्घटना में 08 लोगो की मौत व 02 लोगो के घायल होने तथा समस्तीपुर ज़िले के मुo थाने के विशनपुर गावं में सड़क दुर्घटना में 01 युवक की मौत व 01 के घायल होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है l  उन्होंने कहा कि बेगूसराय में एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे बैठे दस लोगों को रौंद दिया l जिसमें घटनास्थल पर ही 8 लोगों की मौत हो गई है l  हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं l घटना बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नव टोलिया कोरिया के पास की हैं l हादसे में 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है l  वही दूसरी ओर समस्तीपुर जिले के मुo थाना के विशनपुर चौक के पास बस व मोटर साइकिल के टक्कर में 01 युवक की दुखद मौत हो गई है जबकि  01 युवक के घायल होने की सूचना है l  राजद प्रवक्ता श्री शाहीन ने इन सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी दुख एवं संवेदना व्यक्त की है l  माननीय विधायक ने कहा है कि ये घटनाएं काफी दुखद है।राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस विषम परिस्थिति व दुःख की इस घड़ी में वे मृतकों व घायलों के  परिजनों के साथ है l  हादसे पर दुःख जताते हुए माननीय  विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस हादसे से मर्माहत हूं।   राजद के प्रांतीय प्रवक्ता व विधायक श्री शाहीन ने यातायात नियमो को कड़ाई से पालन कराने तथा लगातार हो रहे सड़क हादसों पर काबू पाने में विफल रहे बिहार सरकार के परिवहन मंत्री से  नैतिकता के आधार पर  इस्तीफे की मांग की है l

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रत्याशी को दिल का दौरा पड़ा

$
0
0
congress-candidate-heart-attack
कोच्चि पांच अप्रैल,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चलाकुडी लोकसभा क्षेत्र से यूडीएफ प्रत्याशी बन्नी बेहानन को दिल का दौरा पड़ने के बाद शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तड़के सीने में दर्द की शिकायत के बाद 67 वर्षीय बेहानन को अस्पताल ले जाया गया। नेता के सहयोगी ने बताया, ‘‘उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। उन्हें 48 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा।’’ बेहनान, केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ के संयोजक भी हैं। उन्होंने सोमवार को चलाकुडी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। 23 अप्रैल को होने वाले मतदान में एलडीएफ के वर्तमान सांसद व मलयालम फिल्मों के अभिनेता इनोसेंट और भाजपा के ए एन राधाकृष्णन से उनका मुकाबला होगा। एर्नाकुलम जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष टी जे विनोद ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में यूडीएफ नेतृत्व चुनाव प्रचार करने के लिए आवश्यक प्रबंध करेगा।

चुनाव : हर एक वोट हो अमन-चैन के लिए

$
0
0
election-for-humanity
पटना,05 अप्रैल।बिहार में प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को है। वोटर जागरूकता अभियान के तहत नागरिक वोटरों के करीब पहुंचने लगे हैं। उनको वोट की कीमत बता रहे हैं। वोट डालने जरूर जाने का आग्रह कर रहे हैं। अपने हाथों में प्ले बोर्ड रखे हैं। उसमें सुस्पष्ट ढंग से लिख दिए हैं। हर एक वोट हो अमन-चैन के लिए, संविधान देता है अधिकार, धर्म-जाति, लिंग और वर्ग का भेद भाव नहीं स्वीकार, समाज में शांति सद्भावना लाना है। बताते चले कि प्रथम चरण के चुनाव में 91 लोकसभा सीटों और दूसरे चरण के चुनाव में 97 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। तीसरे चरण में 115 सीटों, चैथे चरण में 71, पांचवें चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 सीटों पर चुनाव होंगे। 

जानें कब-कब होंगे मतदान
पहला चरण- 11 अप्रैल- 91 सीटों- आंध्र प्रदेश (25 सीटें), अरुणाचल (2 सीटें) असम (5 सीटें) बिहार (4 सीटें) छत्तीसगढ़ (1 सीटें) जम्मू-कश्मीर (2 सीटें), महाराष्ट्र (1 सीट), मेघालय (1 सीट), मिजोरम (1 सीटें), ओडिशा (4 सीटें), सिक्किम (1 सीट), तेलंगाना (17 सीटें) त्रिपुरा (1 सीट), उत्तर प्रदेश (8 सीटें), उत्तराखंड (5 सीटें), पश्चिम बंगाल (2 सीटें), अंडमान निकोबार (1 सीट), लक्षद्वीप (1 सीट)

दूसरा चरण- 18 अप्रैल- 91 सीटें- असम 5, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 3, जम्मू-कश्मीर-2, कर्नाटक-14, महाराष्ट्र-10, मणिपुर-1, ओडिशा-5, तमिलनाडु-39, त्रिपुरा-1, उत्तर प्रदेश-8, पश्चिम बंगाल-3, पुद्दुचेरी-1

तीसरा चरण- 23 अप्रैल- 115 सीटें- असम 4, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 7, गुजरात 26, गोवा 2, जम्मू-कश्मीर-1, कर्नाटक-14, केरल-20, महाराष्ट्र-14, ओडिशा-6, उत्तर प्रदेश-10, पश्चिम बंगाल-5, दादर नागर हवेली-1, दमन दीव-1.

चौथा चरण- 29 अप्रैल- 71 सीटें- बिहार 5, जम्मू-कश्मीर 1, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 6, महाराष्ट्र 17, ओडिशा 6, राजस्थान 13, उत्तर प्रदेश 13, पश्चिम बंगाल 8

पांचवां चरण- 6 मई- 51 सीटें- बिहार 5, जम्मू कश्मीर 2, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 7, राजस्थान 12, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 7

छठवां चरण- 12 मई- 59 सीटें- बिहार 8, हरियाणा 10, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 8, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 8, दिल्ली 7

सातवां चरण- 19 मई- 59 सीटें- बिहार 8, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 8, पंजाब 13, चंडीगढ़ 1, पश्चिम बंगाल 9, हिमाचल 4

लोकसभा चुनाव कार्यक्रम 2019
चरणपहला दूसरा तीसरा चैथा पांचवां छठा   सातवां 
तारीख11 अप्रैल18 अप्रैल23 अप्रैल29 अप्रैल6 मई12 मई   19 मई
सीटें9197115715159   59
राज्य201314977    8


बिहार : कुर्जी पल्ली में है कुर्जी कब्रिस्तान

$
0
0
kurji-palli-kabristan
पटना, 04 अप्रैल।कुर्जी पल्ली में है कुर्जी कब्रिस्तान। कुर्जी पल्ली में दस हजार से अधिक की संख्या में ईसाई समुदाय रहते हैं। 100 साल से भी अधिक दिनों की अवधि से है कुर्जी कब्रिस्तान। इस दौरान हजारों की संख्या में मृत ईसाइयों को दफनाया गया है। इस कब्रिस्तान में जगहावभाव है। एक कब्र खोदी जाती है गहराई 6 फीट, चैड़ाई ढाई फीट और लम्बाई साढ़े पांच फीट होती है। एक परिवार के सदस्य को कब्र में दफनाने के बाद अन्य परिजन की मौत हो जाती है तो उसी कब्र में दफनाया जाता है। ऐसा छह से सात बार किया जाता है। अगर किसी को कब्र के नयी जगह दी जाती है तो 25 हजार रू. की मांग की जाती है। इस मांग से ईसाई समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। 

बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री 
आर्यावर्त लाइव में प्रकाषित खबर का असर बीजेपी नेता पर पड़ा। वह नेता हैं बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह। कब्रिस्तान की  ऊंचाई कम होने के कारण अपराधियों का आराम स्थल बन गया था। कब्रों में लगे क्रूस को तोड़ देते। यहां पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों के साथ दुव्र्यवहार करते। हिम्मत तब बहुत बढ़ गयी जब किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। युवतियों की हार खींचने में सफल होने लगे। तब नेता जी ने एमएलए फण्ड से कब्रिस्तान की चहारदीवारी निर्माण करवाने में सफल हो गए। 

अन्तर्राष्ट्रीय संस्था संत विन्सेंट डी पौल समाज
पहले कुर्जी पल्ली में रहने वाले लोगों को बांकीपुर पल्ली में जाकर कफन बाॅक्स लाना पड़ता था। अब इसका भार अन्तर्राष्ट्रीय संस्था संत विन्सेंट डी पौल समाज ने उठा लिया है। उसने कुर्जी पल्ली में ही कफन बाॅक्स उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कर दी है। अब आसानी से कफन बाॅक्स मिल जाता है। अब संत विन्सेंट डी पौल समाज के लोगों का प्रयास हो रहा है कि एक ठेला गाड़ी हो। ईसाई समुदाय के मृतक के घर से शव को कफन बाॅक्स में रखने के बाद ठेला गाड़ी में रखकर शव यात्रा को कब्रिस्तान में लाए। हो सकता है कि किसी और संस्था के लोग ठेला गाड़ी उपलब्ध करा दें।

गैर सरकारी संस्था अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ 
कुर्जी पल्ली के लोगों को हर तरह का साधन उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। उसमें गैर सरकारी संस्था अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ भी जुड़ गया है। मृत के शव को कुछ दिनों तक रखने की व्यवस्था कर दी है। उसने अपना वादा पूर्ण कर दिया है। मृतकों के शव को दो या तीन दिन सुरक्षित रखने के लिए एक डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स(इलेक्ट्रिक कॉफिन बॉक्स) को कुर्जी चर्च के कार्यकारी पल्ली पुरोहित फादर सुसाई राज को गैर सरकारी संस्था अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ ने समर्पित (दान) कर दिया।इस कार्य में सहयोग करने वाले दानकर्ता को ईसाई समुदाय की तरफ से धन्यवाद दिया गया है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अप्रैल

$
0
0
न्यायालय भवनों एवं एडीआर भवन का लोकार्पण आज 

विदिशा जिले की गंजबासौदा में नवनिर्मित वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र (एडीआर सेन्टर) का तथा सिरोंज एवं लटेरी में नवनिर्मित न्यायालय भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आज शनिवार को स्थानीय स्थलों पर आयोजित किया गया है। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्ड पीठ ग्वालियर के पोर्टफोलियो न्यायाधिपति श्री आनंद पाठक जी के द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। कि जानकारी देते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्यामाचरण उपाध्याय ने लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में बताया कि छह अपै्रल शनिवार की प्रातः दस बजे गंजबासौदा में विधिक सेवा समिति के  वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र का तथा दोपहर सवा बारह बजे व्यवहार न्यायालय सिरोंज में नवनिर्मित न्यायालय भवन का एवं सायं चार बजे व्यवहार न्यायालय लटेरी में नवनिर्मित न्यायालय भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

पल्स पोलियो अभियान के प्रचार रथ को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। ज्ञातव्य हो कि पल्स पोलियो अभियान का आयोजन रविवार सात अपै्रल को किया गया है प्रचार रथ अभियान तिथि तक ग्रामीण क्षेत्रों मंे खासकर पहुंचविहिन क्षेत्रों के समुदाय तक अभियान का संदेश देने का कार्य करेगा।  प्रचार रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डाॅ किशोर कुमार नागवंशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार ने बताया कि जिले के लक्षित दो लाख 25 हजार 581 बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाई जाएगी। अभियान के क्रियान्वयन हेतु 1790 बूथ, 46 ट्रांजिट टीम गठित की गई है। अभियान हेतु 3580 कार्यकर्ताओं की सेवाएं भी ली गई है वही जिला एवं ब्लाक स्तर पर 206 पर्यवेक्षकों के दल भी गठित किए गए है।  जिला मुख्यालय पर शुभांरभ कार्यक्रम सात अपै्रल की प्रातः नौ बजे जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया है। शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को जिला चिकित्सालय एवं नजदीक के बूथो पर पोलियो रोधी दवाई की खुराक पिलाई जाएगी।

विदिशा पूछता है सुषमा जी के रहते शिवराजजी का गृह जिला होते हुये भी विदिशा पिछड़ा जिला क्यो- शषांक भार्गव

vidisha news
विदिषाः- विधायक शशांक भार्गव द्वारा आज ग्राम बाबलिया, चक्क बाबलिया, खेरूआ, बेरखेड़ी, झिरनिया, दरगवाॅ, आमखेड़ा, करैया, मढ़ीपुर, चक्कपाटनी, सहित अनेक ग्रामों का दौरा किया। उन्होने कहा कि पिछले 15 सालों से भा.ज.पा. की सरकार थी, पाॅच साल से केन्द्र में भी इनकी सरकार है। शिवराज जी का गृह जिला, सुषमाजी का क्षेत्र फिर भी विदिशा पिछड़ा क्यों है, उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि म.प्र. में किसानों के सच्चे हमदर्द कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है, किसान, मजदूर, गरीबवर्ग के लिये वास्तविक रूप से ेअब कार्य शुरू हुये, क्षेत्र का समग्र विकास भी अब होगा। आपको किसी के बहकावे में अथवा भ्रामक बातों से गुमराह नहीं होना है। आपकी हर समस्या का निराकरण किया जायेगा। क्षेत्र की हर समस्या का हल हम आपके सहयोेग से करेंगे। हम झूठी घोषणाओं पर विश्वास नहीं करते जो कहा है, वो बचन पूरा करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश कटारे, बाबूलाल वर्मा, अनुज लोधी, संतोष गुर्जर, थानसिंह दांगी, नवीन श्रीवास्तव, डाॅ. राजेन्द्रसिंह दांगी, महेश कुमार साहू सरपंच, संतोष लोधी, मोतीलाल सरपंच, मदनलाल शर्मा, सोनू सरपंच आदि अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें।  


सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अप्रैल

$
0
0
धारा 133 अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी भारी वाहनों के आवागमन पर लगाई रोक

sehore news
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा चैत्र नवरात्रि में जिले की रेहटी तहसील के सलकनपुर में आयोजित होने वाले मेले में जन सामान्य के हित एवं लोक शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिये हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा बुदनी से संलकनपुर, संलकनपुर से मालीबाया तिराहा, मालीबाया तिराहा से रेहटी तक के मार्ग पर खनिज से भरे हुए अथवा खाली डंपरों एवं ट्रकों का आवागमन 4 अप्रैल की मध्यरात्रि से 8 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। आदेश का उलंघन करने वाले व्यक्ति पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। जिले में प्रतिवर्ष नवरात्रि में सलकनपुर मेले का आयोजन होता है। मेले में दर्शानार्थियों की अत्यधिक भीड़ होने पर सड़क से निकलने वाले खनिज के डंपर एवं ट्रक से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।  किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए यह प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।

राज्‍य व जिला स्‍तरीय संपर्क केन्द्र 1950 पर सुझाव दें 

प्रदेश के राज्‍यस्‍तरीय संपर्क केन्द्र का टोल फ्री नम्‍बर 1800 2330 1950 है।जिस पर जनसामान्‍य की शिकायतों, सुझावों, समस्‍याओं का निराकरण किया जाता है। अत:कोई भी शिकायतों , सुझावों, समस्‍याओं मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से संबंधित है,तो टोल फ्री-नम्‍बर-1800 2330 1950 की जानकारी जनसामान्‍य को दी जा सकती है। जिससे उनकी शिकायतों का निराकरण किया जा सके एवं जिले तथा विधानसभा से संबंधित शिकायतों,सुझावों,समस्‍याओं का निराकरण जिलास्‍तर पर ही किया जावेगा।यदि जिलास्‍तरीय संपर्क केन्द्र पर किसी भी टेलीकाम सर्विस प्रोवाईडर का कॉल प्राप्‍त नहीं हो रहा है तो मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को अवगत कराये, ताकि समस्‍या का शीघ्र निराकरण किया जा सके। 

इंटरनेट, सोशल मीडिया पर भी लागू है आदर्श आचरण संहिता

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आम निर्वाचन की तिथियों की उद्घोषणा के साथ ही निर्वाचन सम्पन्न होने तक आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील रहती है। आदर्श आचरण संहिता एवं आयोग द्वारा समय-समय पर जारी इससे संबंधित निर्देश इंटरनेट, सोशल मीडिया पर राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा जारी किये जाने वाली सामग्री पर भी लागू होंगे। 

पेड न्यूज साबित होने पर प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में जुड़ेगा खर्च

लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिले में केबल चैनलों, समाचार पत्रों से प्रसारित कार्यक्रमों पर नजर रखी जाएगी। निर्वाचन आयोग ने पेड न्यूज पर बारीकी से ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। एमसीएमसी ही पेड न्यूज के संबंध में निर्णय लेगी। एमसीएमसी द्वारा ही मीडिया सेंटर (मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ) के जरिए 24 घण्टे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया द्वारा प्रसारित होने वाली खबरों की गहन छानबीन की जाएगी। पेड न्यूज साबित होने पर संबंधित प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में पेड न्यूज प्रकाशन पर हुआ खर्च जोड़ा जायेगा।

वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में देख सकते हैं अपना नाम

किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में है या नहीं। इसकी जानकारी वह एप के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप तैयार किया गया है। इस एप के माध्यम से कोई भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख सकता है। यह एन्ड्रॉयड आधारित एप है। एन्ड्रॉयड फोन में एप डाउनलोड करके मतदाता अपना नाम वैरीफाई कर सकता है। इसमें मतदाता दो आधारों पर अपना नाम देख सकता है। जिसमें एक प्रकार में वह कुछ आवश्यक जानकारी जैसे अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, जेण्डर, राज्य, जिला और संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी भरकर अपना नाम देख सकता है अथवा वह अपना इपिक नम्बर डालकर भी मतदाता सूची में नाम देख सकता है।

उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की सुविधा एप पर भी होगी एंट्री

लोकसभा निर्वाचन का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये नाम-निर्देशन पत्रों की निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये सुविधा एप्लीकेशन में जोड़े गए नामिनेशन के मॉड्यूल में एंट्री की जायेगी। इस मॉड्यूल को रिटर्निंग अधिकारियों की अतिरिक्त सहूलियत के लिए सुविधा एप से जोड़ा गया है।  रिटर्निंग अधिकारी उम्मीदवारों से प्राप्त नामांकन पत्रों में दर्ज प्रत्येक जानकारी को सुविधा एप में दर्ज करायेंगे। सुविधा एप्लीकेशन के मॉड्यूल को कुछ इस तरह बनाया गया है कि यदि नामांकन पत्र में कोई कमी रह जाती है या ऐसी कोई जानकारी जो नामांकन पत्र में दी जाना अनिवार्य है लेकिन अभ्यर्थी द्वारा उसे नहीं भरा गया है तो यह उस नामांकन पत्र को स्वीकार नहीं करेगा। ऐसी स्थिति में उम्मीदवार को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लिखित में सूचना देकर नामांकन पत्र की कमियों की समय रहते पूर्ति करने के लिए कहा जायेगा। ताकि सिर्फ लिपिकीय त्रुटि के कारण संवीक्षा के दौरान नामांकन पत्रों को निरस्त होने की स्थिति से बचा जा सकेगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अप्रैल

$
0
0
कांग्रेस का घोषणा पत्र देश की सुरक्षा पर क्रूरतम प्रहार-विधायक गुमानसिंह डामोर
भारत की सेना का मनोबल व देश तोड़ने वाला घोषणा पत्र
झाबुआ । विधायक गुमानसिंह डामोर ने कांग्रेस द्वारा जारी जारी चुनावी घोषणापत्र को महज छलावा बताते हुए कहा है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र भारतीय राजनीति का अब तक का सबसे खतरनाक घोषणा पत्र है। देशद्रोह जैसे गंभीर अपराध को खत्म कर कांग्रेस देश को तोड़ने व बाटने की राजनीति कर रही है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र से अभिव्यक्ति के नाम पर भारत माता के टुकडे करने के नारे लगाने वाले देशद्रोहियों, अलगाववादियों व आतंकवादियों को संरक्षण व पोषण को ओर मजबूती देने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी लगातार सेना के शौर्य एवं उनके शहादत का अपमान करती आई है, उसी फेहरिस्त में इजाफा करते हुए कांग्रेस एक कदम और गिर गई हैं। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र से देश की सुरक्षा पर क्रूरतम प्रहार किया है। झाबुआ विधायक के अनुसार कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार करने के लिये कांग्रेस ने एक समिति बनाई थी, लेकिन ऐसा लगता है, कि देश की रक्षा व सुरक्षा के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुआंे के लिये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने मित्रों, सहयोंगियों व देश के टुकडे करने वाली गैंग के कहनेे पर उन्हें घोषणा पत्र में शामिल किया है। यह घोषणा पत्र देश की एकता व अखंडता को तोड़ने वाला है, शायद कांग्रेस टुकडे-टुकडें गैंग के साथ मिलकर देश को तोडना चाहती है।

कांग्रेस बताये कि वो देश की सेना के साथ है या अलगाववादियों या जेहादियों के साथ
विधायक श्री डामोर ने कांग्रेस से सवाल पूछा है, कि कांग्रेस और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष ये बताये कि वे देश की सीमाओं की चैकसी करने वाले, सरहदों  पर डटे हुए सैनिकों के साथ है या दहशत फैलाने वाले जेहादियों या अलगाववादियों के साथ । कांग्रेस अफस्पा खत्म कर सेना से उनके अधिकार छिनना चाहती है। आज घाटी में आॅपरेशन आल आउट में जुटी सेना आतंकियों को ढूंढ ढूंढ कर मार रही है, सीमाओं के बाहर जाकर एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कर आंतक के ठिकानों को नेस्तनाबुद कर रही है, लेकिन कांग्रेस के घोषणा पत्र से ऐसा लगता है, कि कश्मीर में अलगाववादियों एवं आतंकवादियों से बैक एंड समझौता कर लिया है. अफस्पा हटाने का मतलब यह है कि सेना के पास से आतंकवादियों पर प्रहार करने के हथियार छीन लिए जायेंगे. इतना ही नहीं, कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि वह अलगाववादियों से बात करेगी. किसको खुश करने के लिए कांग्रेस पार्टी ऐसा कर रही है ? क्या कारण है कि आतंकवादियों, अलगावादियों, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और कांग्रेस का घोषणापत्र एक ही भाषा का प्रयोग करती है.। श्री डामोर ने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में आरोपित किया है कि सेना नागरिकों को गायब कर रही है, ‘सेक्सुअल वायलेंस’ में शामिल है और लोगों को टॉर्चर करती है. (घोषणापत्र की पेज संख्या 35, पॉइंट नंबर 6) जो पूर्व में भी कांग्रेस के तमाम नेता कहते आये हैं.। उन्होने कहा कि नेहरू व गांधी परिवार ने जम्मू कश्मीर को लेकर जो ऐतिहासिक भूले की थी, उन्हें राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस भी दोहरा रही है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास और पाकिस्तान स्पोंसर्ड टेररिज्म पर कोई वादा नहीं किया गया है.। हाल ही में फेसबुक ने ऐसे पेज हटाये हैं, जिसमें कांग्रेस पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर मोदी को हराने की रणनीति बना रही थी। स्पष्ट है कि कांग्रेस देश के खिलाफ बड़ी साजिश रच रही है। कांग्रेस समर्थित युपीए सरकार के वादे है..... वादों का क्या श्री डामोर ने  कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही झूठे वादे करने का रहा है, आज तक कांग्रेस ने एक भी वादा अपने कार्यकाल में पूरा करके नहीं दिखाया। कांग्रेस ने 2004 के घोषणापत्र में बिजली पहुंचाने का वादा किया था. 2009 और 2014 में भी यह कांग्रेस के घोषणापत्र का हिसा रहा लेकिन इसे पूरा मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में किया। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि वह किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए फीजिबिलिटी को एक्जामिन करेगी. वाह रे कांग्रेस पार्टी, इसने 2004, 2009, 2014 और अब 2019 में भी यही कह रही है जबकि मोदी सरकार ने देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों को 6000 रुपये देने की शुरुआत भी कर दी। श्री डामोर ने कहा कि ओआरओपी 40 साल से पेंडिंग था, कांग्रेस ने 2004 के घोषणापत्र में इसे लागू करने का वादा किया था. वह 10 साल में इसे पूरा नहीं कर पाई, इसके लिए सरकार जाते समय कांग्रेस पार्टी ने केवल 500 करोड़ रुपये आवंटित किये थे। मोदी सरकार ने एक साल में ही ओआरओपी लागू किया और अब तक सैनिकों के खाते में लगभग 35,000 करोड़ रुपये की राशि पहुंचाई भी जा चुकी है। 2004 में कांग्रेस ने वादा किया था कि वह जनता के प्रति जवाबदेह है, इसलिए हर साल 2 अक्टूबर को पूरे किए गये वादों का लेखा जोखा जनता के सामने रखेगी। कांग्रेस ने यह भी वादा किया था कि सरकार बनने के 100 दिनों में वह एक्शन प्लान पेश करेगी. आज तक कांग्रेस की सरकार में यह हुआ ही नहीं. मोदी जी हर साल अपने कामकाज का लेखा-जोखा देश की जनता को देते हैं। श्री डामोर ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2011 तक देश के हर नागरिक को आधार कार्ड देने का वादा किया था, सरकार जाने तक कांग्रेस पार्टी केवल 46 करोड़ लोगों को ही आधार कार्ड से जोड़ पाई थी.। आज देश के लगभग हर नागरिक के पास आधार कार्ड है। श्री डामोर के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि वह सुरक्षा जरूरतों के लिए हाईएस्ट लेवल के कदम उठायेगी. लेकिन राहुल बाबा, आपकी युपीए की सरकार 10 साल में एक लड़ाकू विमान राफेल की डील कमीशन के चक्कर में पूरी नहीं कर पायी। कांग्रेस ने वादा किया है कि वह सबको स्वास्थ्य सुरक्षा देगी. वास्तविकता यह है कि 2013-14 तक केवल ढाई करोड़ लोग ही इस योजना से कवर्ड हो पाए थे. मोदी जी ने देश के 50 करोड़ गरीबों को पांच लाख रुपये तक की वार्षिक स्वास्थ्य बीमा दे दी है. पिछले चार महीनों में ही 20 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हो पाए हैं। कांग्रेस ने ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को लेकर कहा है कि तीन वर्षों में हम हर गाँव को इससे जोड़ेंगे. सच्चाई यह है कि 2014 में देश के ढाई लाख ग्राम पंचायतों में से केवल 59 ग्राम पंचायत ही ब्रॉडबैंड से जुड़ पाए थे. आज मोदी सरकार के पांच वर्षों में 1.16 लाख ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर का जाल बिछा दिया गया है। कांग्रेस पार्टी के नेता कह रहे हैं कि न्याय के लिए अन्य योजनाओं में कटौती की जायेगी. कांग्रेस स्पष्ट करे कि इसके लिए फंड कहाँ से आयेगाघ् कांग्रेस ने न्याय को लागू करने की कोई रूपरेखा भी पेश नहीं की कि कितने सालों में कब तक लागू किया जाएगा। कांग्रेस कह रही है कि हर गरीब को साल के 3,60,000 रुपये मिलेंगे लेकिन इसका मैकेनिज्म भी डेवलप नहीं हुआ. सच्चाई यह है कि एक भी गरीब को साल में 3,60,000 रुपये कांग्रेस नहीं देगी। इतिहास में यह घोषणा पत्र नहीं होकर काले कागज का टूकड़ा है, जिसे जनता आगामी चुनाव में फेक देंगी और कांग्रेस को करारा जवाब देगी। देशद्रोह की धारा में फेर बदलकर कांग्रेस पार्टी देश के टूकड़े करना चाहती है। विधायक ने दावा किया कि इस बार फिर से केन्द्र मे प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी की अगुवाई में सरकार बनेगी और झाबुआ-रतलाम संसदीय सीट पर भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करावेगी ।

किसानों और बेरोजगार नवयुवकों के साथ धोखा करने वाली कांग्रेस को लोकसभा एवं प्रदेश और देश से उखाड़ फेंको - गौर सिंह वसुनिया

झाबुआ । लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर थांदला विधानसभा के मदरानी भाजपा मंडल के प्रभारी आज ग्राम काली डूंगरी में मंडल की बैठक लेने पहुंचे इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमलेश समाचार जिला महामंत्री श्याम आता है मार्केटिंग के पूर्व अध्यक्ष प्रताप बारिया सहित मंडल के पदाधिकारी एवं पंच सरपंच उपस्थित थे इस अवसर पर मंडल के प्रभारी एवं आदिवासी नेता सीसीबी बैंक के पूर्व चेयरमैन वसुनिया ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रतलाम झाबुआ लोकसभा चित्र में तथा प्रदेश में आदिवासी किसान बेरोजगार नवयुवकों के साथ धोखाधड़ी और छल करने वाली कांग्रेस सरकार को देश प्रदेश और रतलाम झाबुआ लोकसभा से उखाड़ फेंको यह अपील भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की जनता से इस अवसर पर वसुनिया निक्की मंडल प्रभारी के नाते वसुनिया ने लोकसभा की दृष्टि से केंद्र एवं प्रदेश द्वारा दिए गए अरणीय कार्यों की समीक्षा करते हुए जानकारी ली और कार्यकर्ताओं को कहा यह कार्य जमीनी स्तर पर पहुंचाने का कार्य आप लोग करें आने वाले समय में यही कार्य भाजपा को लोकसभा चुनाव के दौरान अपने-अपने मतदान केंद्रों पर विजय दिलाने में सहायक होंगे इसलिए इन कार्यों को गंभीरता से ले वसुनिया ने कहा कि मंडल के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केंद्रों पर बूथ स्तर पर 20 20 की टोली सेक्टर प्रभारी और शा प्रभारियों की नियुक्ति अरे अनिवार्य रूप से कर ले वसुनिया ने कहा कि आने वाले दिनों में सन 2019 की लड़ाई मामूली लड़ाई नहीं है एक तरफ राष्ट्र धर्म को मानने वाले दल और विचारधारा है तो दूसरी तरफ राष्ट्र को तोड़ने वाले एम भ्रष्ट तत्वों को प्रोत्साहित करने वाली विचारधारा से हमारी कड़ी जंग है आज कांग्रेश देश की एकता और अखंडता चुनौती बनती जा रही है हाल ही में कांग्रेस द्वारा जारी और सुना पत्र मैं कई ऐसे बिंदु है जो देश झुर्रियों को संरक्षण प्राप्त करने वाले दिखाई दे रहे हैं कांग्रेस फिर एक बार देश के टुकड़े टुकड़े करने वालों को संरक्षण देने की मुद्रा में आ गई है यह स्थिति देश के लिए घातक सिद्ध होगी अतः हम सब राष्ट्र धर्म का पालन करते हुए राष्ट्रहित में जनता जनार्दन को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें इस अवसर पर जिला महामंत्री ताहेर नेवी संबोधित करते हुए भाजपा मंडल पदाधिकारियों को कर्मियों कार्य की गंभीरता के बारे में प्रकाश डाला बैठक का सफल संचालन मंडल अध्यक्ष कमलेश समाचार द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन मंडल महामंत्री द्वारा किया गया उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र सोनी द्वारा प्रेस नोट जारी कर हमारे प्रतिनिधि को दी गई है।

भावसार क्षत्रिय समाज ने हर्षोल्लास से मनाई माँ हिंगलाज जयंती
महाआरती , शस्त्रपूजन और सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित
झाबुआ। भावसार क्षत्रिय समाज की आराध्य देवी , आद्य शक्ति माँ हिंगलाज की जयंती स्थानीय भवसार समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनायी गई। समाजजनों द्वारा इस अवसर पर घरो में आद्य शक्ति की पूजा अर्चना की गई साथ ही मुख्य आयोजन नगर के कॉलेज मार्ग स्थित माँ गायत्री शक्ति पीठ पर आयोजित किया गया। जहाँ विविध सांस्कृतिक आयोजन , महा आरती , शस्त्र पूजन और सहभोज का आयोजन हुआ। यहाँ आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय भावसार महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री दौलत भावसार ने कहा इस नगर में हमारे समाज का आकार तुलनात्मक रूप से भले ही कम हो लेकिन विभिन्न  सामाजिक व समसामयिक गतिविधियों में समाज सदस्यों की सक्रियता व भूमिका महत्वपूर्ण हैं। निश्चित ही भावी समय में भावसार समाज और अधिक सशक्त और सक्रिय भूमिका में अपनी उपस्थिति दर्ज करता नजर आएगा। समाजजनो की मौन किंतु मुख्य भूमिका सदा रहेगी। इस अवसर पर अलग अलग आयु वर्ग में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गयी। इनमें सफल रहे प्रतिभागियों को भावसार क्षत्रिय समाज संरक्षक श्री योगेंद्र भावसार द्वारा पुरुस्कार प्रदान किये गए। बाल वर्ग की प्रतिस्पर्धा में प्रथम अवनी भावसार द्वितीय पिं्रस भावसार , किशोर वर्ग की प्रतिस्पर्धा में प्रथम अक्षत भावसार व द्वितीय स्वर्णिम भावसार , महिला वर्ग की प्रतिस्पर्धा में प्रथम श्रीमती नीता भावसार व द्वितीय श्रीमती अनुसूया भावसार , समूह प्रतिस्पर्धा में प्रथम श्री राजेश व श्रीमती जागृति भावसार (मंदसौर) और द्वितीय श्रीमती सीमा भावसार व  कु. नन्दनी भावसार इसी प्रकार खुली प्रतिस्पर्धा में प्रथम श्रीमती मेघा भावसार व द्वितीय कु. नन्दनी भावसार रही। विविध आयोजनों पश्चात महाआरती , शस्त्र पूजन और सहभोज आयोजित किया गया। जयंती समारोह में समाज अध्यक्ष राजेश भावसार , संरक्षक नन्दकिशोर भावसार , उपाध्यक्ष  कीर्ति भावसार , कोषाध्यक्ष अरुण भावसार , बालकृष्ण भावसार , संतोष भागवत , धर्मेंद्र चावड़ा ,  शैलेन्द्र भावसार , कमलेश भावसार , अशोक भावसार , दीपक भावसार ,  अंकित भावसार ,  मोनू भावसार सहित सभी समाजजन उपस्थित हुए। उक्त जानकारी अंबरीष भावसार ने दी।

अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल का नोबेल अवार्ड समारोह 6 अप्रेल को मुंबई में, काउंसिल के जिले के पदाधिकारी-सदस्य भी लेंगे हिस्सा, सम्मानित किया जाएगा

झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल द्वारा प्रतिवर्ष किए जाने देष के संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में नोबल अवार्ड 2019 समारोह का आयोजन मुंबई के सन साइन होटल, जूहूं में किया जाएगा। इस समारोह में देष की विख्यात फिल्मी हस्तीयां, सामाजिक हस्तीयां अतिथि के रूप में षिरकत करेंगी। समारोह में झाबुआ जिले से भी काउंसिल के जिला पदाधिकारी-सदस्य सम्मिलित होंगे। यह जानकारी देते हुए काउंसिल के झाबुआ जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा एवं जिला सचिव दौलत गोलानी ने बताया कि यह काउंसिल का छटवां राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड सेरेमनी समारोह है। प्रतिवर्ष यह समारोह संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनि शाह के मार्गदर्षन में किया जाता है। जिसमें देष की प्रसिद्ध फिल्मी, राजनैतिक के साथ सामाजिक-प्रषासनिक हस्तीयां भी अतिथि के रूप में षिरकत करती है। इस बार समारोह में प्रसिद्ध अभिनेता प्रेम चैपड़ा, अभिनेत्री राखी सावंत, अभिनेता एवं हास्य कलाकार जाॅनी लीवर षिरकत करेंगे। इसके साथ ही समारोह में काउंसिल के पूरे देष के जुड़े पदाधिकारी-सदस्य भी शामिल होते है।

काउंसिल के जिला पदाधिकारी-सदस्य होंगे सम्मानित
झाबुआ जिले से इस समारोह में काउंसिल के प्रदेष अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार कांउसिल के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, जिला सह-सचिव अरूण डामोर, जिला कोषाध्यक्ष रवि बारिया, जिला सह-कोषाध्यक्ष उमेष गुर्जर एवं सदस्य ओमप्रकाष मेड़ा आदि सम्मिलित होने के लिए 5 अप्रेल की शाम को रवाना होंगे एवं 6 अप्रेल को इस समारोह में हिस्सा लेंगे। समारोह में झाबुआ जिले की टीम का भी को नोबल अवार्ड से सम्मानित किया जाना है।

अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निमाड़ अंचल के गणगौर नृत्य ने बांधा समां, श्री कृष्ण-राधा संग संजय महाजन एवं उनकी टीम ने खेली बृज की होली 
झालरिया नृत्य के माध्यम से गणगौर का किया गया वर्णन, संजय महाजन ने मंच से सैकड़ों लोगों को दिलवाया मतदान आवष्यक रूप से करने का भव्य संकल्प
jhabua news
झाबुआ। श्री गणगौर महोत्सव समिति राजवाड़ा परिसर द्वारा मनाएं जा रहे 6 दिवसीय गणगौर उत्सव के क्रम में 3 अप्रेल, बुधवार रात्रि 8 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन में अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार एवं गणगौर की शान माने जाने वाले संजय महाजन तथा उनकी टीम द्वारा गणगौर पर ऐतिहासिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया गया। पूरे सदन को तालियां की गड़गड़ाहट से गूंजायमान कर दिया। संजय महाजन एवं उनकी टीम की विषेष प्रस्तुतियों में अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निमाड़ अंचल का प्रसिद्ध गणगौर नृत्य, झालरिया नृत्य के माध्यम से गणगौर की कथा का वर्णन एवं अंत में श्री कृष्ण-राधा संग बृज की होली खेली गई। कार्यक्रम के बीच में गणगौरजी की सवारी आने पर उपस्थित समाजों की महिलाएं भी झूम उठी एवं नांच-गाकर आनंदित होने लगी। संजय महाजन ने कार्यक्रम के मध्य ही उपस्थित सैकड़ों लोगांे को मंच से एकसाथ लोकसभा चुनाव के तहत 19 मई को आवष्यक रूप से मतदान कर अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु भव्य संकल्प दिलवाया।  कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, रोटरी क्लब ‘मेन’ से उमंग सक्सेना, कार्यक्रम संयोजक अषोक शर्मा एवं अजय रामावत, वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी, केषव इंटरनेषनल स्कूल के संचालक ओम शर्मा, गायत्री परिवार के जिला समन्वयक पं. घनष्याम बैरागी, गणगौर महोत्सव समिति के संयोजक नानालाल कोठारी, अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सेवानिवृत्त षिक्षाविद् एमएल फुलपगारे, सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा, उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह आदि द्वारा गणगौरजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। बाद अंर्तराष्ट्रीय कलाकार संजय महाजन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाष साज रंग संस्था के वरिष्ठ कलाकार शैलेन्द्रसिंह राठौर ने डाला।

गणेष वंदना के साथ हुई शुरूआत
बाद कार्यक्रम की शुरूआत में गणेष वंदना नटेष्वर नृत्य संस्था की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत की गई। जिसमें गणेषजी बने युवक की भावभरी स्तुति एवं वंदना की गई। बाद म्हारो घूमर .... पर शानदार नृत्य युवतियां द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद षिव नृत्य (स्तुति) की प्रस्तुति देकर टीम के युवाओं ने सभी को रोमांचित कर दिया। संजय महाजन द्वारा प्रस्तुत ‘प्यारो लगे म्हारो मालवो वेष ....’ ने जमकर तालियां बटोरी।

गणगौर की सवारी में उत्साह के साथ झूमी महिलाएं
इस बीच संजय महाजन एवं उनकी टीम द्वारा दर्षक दीर्घा के पीछे से गणगौर की सवारी नृत्य करते हुए निकाली गई। जैसे ही यह सवारी दर्षक दीर्घा में बैठी शहर की समाजों की महिलाओं के बीच पहुंची तो महिलाएं उत्साह के साथ सवारी के आगे-आगे झूमने एवं नांचने लगी तो अन्य लोगों ने सवारी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए आगवानी की। यह सवारी मंच पर पहुंची। इस आनंद की अनुभूति के बाद संजय महाजन ने महिलाओं की दैनिक दिनचर्या में अपने सौंदर्य को निखारने के लिए की जाने वाली क्रियाओं की शानदार मोनो एक्टींग कर उन्हें काफी गुदगुदाया।

अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी ... ने समां बांधा
संजय महाजन एवं उनकी टीम ने अपनी अगली प्रस्तुति में एक तेजस्वी एवं ओजस्वी नृत्य अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी .... पर प्रस्तुत किया। जिसमें उनके इंप्रेषन एवं हाव-भाव की काफी प्रसंषा की गई। इसके बाद निमांड अंचल का प्रसिद्ध गणगौर नृत्य, तो अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है, प्रस्ततु कर उपस्थितजनों को जमकर तालियां बजाने को मजबूर किया। झालरिया नृत्य के माध्यम से गणगौरजी की पूरी कथा का वर्णन किया।

राधा-कृष्ण संग खेली बृज की होली
अंतिम प्रस्तुति में संजय महाजन एवं उनके सभी सहयोगियों ने मिलकर भगवान श्री कृष्णजी एवं माता राधाजी के साथ बृज की होली खेली। जिसमें होली के समुधर गीत पर श्री कृष्ण एवं राधा बने बालक-बालिका पर करीब 20 मिनिट तक लगातार पुष्प वर्षा की गई। बाद पुष्पों से आपस में होली खेलने का आनंद लिया गया।

समिति संयोजक एवं संजय महाजन का किया गया भावभरा सम्मान
कार्यक्रम में पिछले लंबे समय से गणगौर महोत्सव समिति राजवाड़ा के माध्यम से गणगौर उत्सव संपन्न करवा रहे एवं उसमें निरंतर बढ़ रहंी शहरवासियों की सहभागिता के चलते समिति के संयोजक नानालाल कोठारी का सम्मान अतिथियों द्वारा पुष्पामाला पहनाकर शाल ओढ़ाकर एवं अभिनंदन पत्र देकर किया गया। इस अवसर पर संजय महाजन एवं उनकी टीम का भी पुष्पामालाओं के साथ शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर भव्य सम्मान किया गया।

19 मई को आवष्यक रूप से करे मतदान
कार्यक्रम के मध्य ही दर्षक दीर्घा में उपस्थित सैकड़ों लोगों को मंच से अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार संजय महाजन द्वारा हाथ खड़े करवाकर लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस 19 मई को प्रत्येक व्यक्ति को मतदान आवष्यक रूप से करने हेतु संकल्प दिलवाया। बाद सभी को आयोजक समिति अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने भारत माता एवं वंदे मातरम् के नारे लगवाने के साथ गणगौर माता के भी जयघोष लगवाएं। इसके साथ ही मतदान की महत्वता का संदेष मंच पर लगे मुख्य होर्डिंग्स में देने के साथ आयोजन स्थल के दोनो ओर भी मतदान जागरूकता के पोस्टर-‘बेनर लगाए गएं।

इनका रहा सराहनीय सहयोग
आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग आयोजन समिति से जुड़े रविराजसिंह राठौर, बहादुर भाटी, दौलत गोलानी, अजय पंवार, अब्दुल रहीम अब्बु दादा, एचसी टेलर, योगेष सोनी, विष्णु व्यास आदि का रहा। इस अवसर पर साज रंग संस्था से धर्मेन्द्र मालवीय, मुकेष बुंदेला, दर्षन शुक्ला, शायर एजाज नाजी धारवी सहित सैकड़ों की संख्या में शहर की समाजों की महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला आजाद साहित्य परिषद् के सचिव शरत शास्त्री एवं साज रंग के वरिष्ठ कलाकार शैलेन्द्रसिंह राठौर ने किया। अंत में सभी के प्रति आभार कार्यक्रम संयोजक अषोक शर्मा ने माना।

उच्च न्यायालय ने गोवर्धननाथ मंदिर की दुकािनों के किरायेदारों की अपील खारीज की
मंदिर ट्रस्ट को संपत्ति से 60 हजार रु. साल मिले रहे थे, अब 50 लाख मिलेंगे10 मई 2017 की निलामी के खिलाफ इन्दौर हाई कोर्ट में की थी अपील
jhabua news
झाबुआ । डेढ़ सौ साल पुराने गोवर्धननाथ मंदिर की संपत्ति अब मंदिर को हर साल लाखों रुपए की कमाई देगी। हाईकोर्ट के निर्णय के बाद दशकों से कम किराए पर जमे दुकानदारों, खेती करने वालों और किरायेदारों को या तो किराया बढ़ाना पड़ेगा या संपत्ति खाली करना पड़ेगी। इंदौर हाईकोर्ट की एकल पीठ ने दो साल पहले लगाई किराएदारों की अपील को खारिज कर दिया है। इन लोगों ने किराया बढ़ाने के लिए की गई नीलामी को अवैध करार देने के लिए अपील की थी। 10 मई 2017 में गोवर्धननाथ मंदिर ट्रस्ट ने इन संपत्तियों की किराएदारी की खुली नीलामी की थी। तब तक मंदिर को किराएदारी से साढ़े 16 हजार रुपए मिल रहे थे। नीलामी में ये राशि 26 लाख से ज्यादा हो गई। अब मंदिर हर साल 60 हजार रुपए कमा रहा है। ट्रस्ट को उम्मीद है कि नए सिरे से किराएदारी की बोली लगने के बाद 50 लाख रुपए हर साल तक आमदनी होगी। ट्रस्ट की ओर से हाईकोर्ट में पैरवी एडवोकेट विभोर खंडेलवाल ने की थी। मंदिर ट्रस्टी गोस्वामी दिव्येश कुमार ने बताया आगे यहां भव्य मंदिर बनाने और दूसरे परोपकार के कार्य करने की योजना है। ट्रस्ट के तहत गोशाला, वैष्णव आवास, अन्न क्षेत्र, स्कूल और कॉलेज जहां धार्मिक शिक्षा दी जा सके, बनाए जाएंगे। इसमें नगर के लोगों का सहयोग लेंगे। कोर्ट का निर्णय झाबुआ नगर के लिए प्रसन्नता का विषय है।

कोर्ट ने दिया था नीलामी का आदेश
  जिला न्यायालय में चार साल चले प्रकरण के बाद साल 2017 में फैसला आया कि सभी अचल संपत्ति को सार्वजनिक रूप से प्रतिवर्ष नीलाम किया जाए। आदेश पर अमल करते हुए ट्रस्ट ने संपत्ति की नीलामी की कार्रवाई की थी। न्यायालय के आदेश के बाद ट्रस्ट ने संपत्ति की नीलामी तो कर दी लेकिन कुछ कब्जेदारों ने हाईकोर्ट में अपील की। इस अपील पर फैसला दो साल बाद आया।

राजा गोपालसिंह ने बनवाया था मंदिर
मंदिर से जुड़े हरीश शाह ने बताया, गोवर्धननाथ मंदिर का निर्माण डेढ़ सौ साल पहले राजा गोपालसिंह ने कराया था। उनकी गोवर्धननाथ भगवान के प्रति अटूट आस्था थी। मंदिर निर्माण के बाद ठाकुरजी की प्रतिमा राजस्थान के नाथद्वारा से मंगवाई गई थी।

पूर्व कलेक्टर ने करवाई थी श्री गोवर्धननाथ मंदिर ट्रस्ट की जांच
सात साल पहले तत्कालीन कलेक्टर एवं पदेन पंजीयक लोक न्यास के आदेश पर तत्कालीन एडीएम शेखर वर्मा ने श्री गोवर्धननाथ मंदिर और उसकी संपत्ति की जांच कराई थी। जिसमें पता चला था कि मंदिर के पास करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति से महज 16 हजार 300 रु. की सालाना आय हो रही है। जबकि आय कई गुना अधिक होना थी। मंदिर की संपत्ति के रूप में मौजूद फलदार वृक्ष और फसलों की भी नीलामी नहीं की गई। इसी आधार पर तत्कालीन कलेक्टर ने ट्रस्ट भंग किए जाने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था। न्यायालय ने निर्णय में ट्रस्ट तो भंग नहीं किया लेकिन कहा कि मंदिर की सभी अचल संपत्ति को सार्वजनिक रूप से प्रतिवर्ष नीलाम करें। राशि मंदिर के बैंक खाते में जमा कराएं। जो कब्जेदार भूमि पर हैं, यदि वे नीलामी में बोली लगाकर सफल होते हैं तो उन्हें कब्जा दें नहीं तो बेदखल करें। ऐसे ही मंदिर के किरायेदारों से बाजार की अन्य दुकान व मकानों की दर के अनुरूप किराया लिया जाए, नहीं तो उन्हें हटाएं।

इतनी संपत्ति मंदिर के पास
श्री गोवर्धननाथ मंदिर के परकोटे में 13 दुकानें और बोहरा मस्जिद के पास 3 दुकाने, छः खेत और बाडी है, गोवर्धन विलास बगीचा, विट्ठल विलास बगीचा, गिरधर विलास बगीचा, हनुमान टेकरी के पास दो खेत, और पिपलिया गांव में एक खेत है वही मंदिर परिसर सहित दूसरी जगह मिला कर 10 आवासीय परिसर भी है ।

‘‘प्यार, परिवार और पैसा’’ विषय पर व्याख्यान माला 5 अप्रेल को, प्रखर वक्ता काजल ओझा ‘वैद्य’ देगी व्याख्यान

झाबुआ। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति हनुमान टेकरी झाबुआ के तत्वावधान मंे देख की प्रखर वक्ता काजल ओझा ‘‘वैद्य’’ का व्याख्यान हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर 5 अप्रेल, शुक्रवार को रात 8 बजे से स्थानीय शहनाई गार्डन में होगा। व्याख्यान माला का विषय ‘‘प्यार, परिवार, और पैसा’’ रखा गया है। ज्ञातव्य है कि काजल ओझा ‘‘वैद्य’’ एक लेखक, पटकथा लेखक, रेडियो व्यक्तिव और अहमदाबाद की पत्रकार है। आपने अपने जीवन की शुरूआत अभिनेत्री के रूप में की। काजल ओझा ने उपन्यास, लघुकथाएं और निबंध सहित 56 से अधिक पुस्तके लिखी है। आप धार्मिक, सामाजिक व तात्कालिक विषयों पर सटिक व ओजस्वी वक्ता के रूप मे ख्याति प्राप्त की है। आयोजन के क्रम में श्री सकंट मोचन हनुमान टेकरी सेवा समिती के पदाधिकारियों, महिला मंडल एवं युवा समिति ने झाबुआ के प्रबुद्ध नागरिकांे, सामाजिक-धार्मिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों के घर-घर जाकर आमत्रंण पत्रो के माध्यम से कार्यक्रम मे शामिल होने का आग्रह किया है। व्याख्यान के विषय को लेकर पूरे शहर मे चर्चाओ का दौर चल है। व्याख्यान माला में सभी आयु वर्ग के श्रोतागण हिस्सा ले सकते है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समिति ने सदस्यों को को अलग-अलग दायित्व भी सौंपे है।

आयोजन को सफल बनाने की अपील की
समिति के पदाधिकारियों में अरूण भावसार, प्रेमअदीपसिंह पंवार, अशोक शर्मा, अजय रामावत, डाॅ. आईएस तोमर, गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, दिलीप चंदेल, जीवन पडियार, अषोक चैहान, सुभाष गिधवानी, राकेष झरबड़े, मुकेष नीमा, दिनेश चैहान, विवेक दुबे, ललित त्रिवेदी, पल्लूसिंह चैहान, पवेन्द्रसिंह चैहान, महेन्द्र गेहलोत, प्रदीप सोनी, तरूण बैरागी, राजीव शुक्ला, राघवेन्द्रसिंह सिसौदिया, सुषीलसिंह सिसोदिया, डाॅ. लोकेष दवे, बीके सिकरवार, तखतसिंह नायक, श्यामसुंदर शर्मा, सुरेन्द्र द्विवेदी, दीपक कसेरा, महेन्द्रसिंह पंवार, प्रतापसिंह सिक्का, ललित बैरागी, पुष्पेन्द्र नीमा, मोहित पुरोहित आदि एवं महिला कार्यकारिणी में श्रीमती नीता भावसार, सुश्री रूकमणी वर्मा, सुश्री किर्ती देवल, पुष्पा नीमा, लक्ष्मी झरबडे, शीतल चैहान, सुश्री मंगला राठौर, डाॅ. चारूलता दवे, चंचला सोनी, देवकन्या सोनगरा, आरती चैहान, सीमा चैहान, माया बैरागी, लेखा बैरागी, सुश्री लता देवल, मंजु शर्मा, रंजना चन्द्रावत, प्रिती दुबे, लाली सोनी आदि ने झाबुआ के समस्त सुदी श्रोताओ से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर सफल बनाने की अपील की है।

संजय महाजन ने गणगौर न्त्य की प्रस्तुति के बाद आम जन को दिलाया मतदान करने का संकल्प

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में कई गतिविधियां आयोजित कर ग्रामीणो को मतदान दिनांक 19 मई 2019 मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विगत 03 अप्रैल को स्थानीय पेलेस गार्डन में आयोजित गणगौर उत्सव कार्यक्रम में अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री संजय महाजन ने गणगौर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी एवं उसके बाद कार्यक्रम देखने आये आम जन को मतदान करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर आम जन ने स्वयं मतदान करने एवं अपने रिष्तेदारो/परिचितो से मतदान करवाने का संकल्प लेकर सभी से मतदान करने का आहवान किया।

आब्र्जवर की व्यवस्था हेतु लाईजिनिग आॅफिसर की बैठक संपन्न

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त आब्र्जवर की व्यवस्था हेतु लाईजिनिग आॅफिसर की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री प्रबल सिपाहा ने की। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, नोडल अधिकारी लाईजिनिग श्री अभिषेक तिवारी सहित नियुक्त लाईजिनिग आॅफिसर उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिपाहा ने आब्र्जवर हेतु कम्प्यूटर, प्रिंटर, कम्प्यूटर आपरेटर एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये लाईजिनिग आॅफिसर को निर्देषित  किया। 

पल्स पोलियो अभियान के लिये व्हेक्सिनेटर्स एवं मैदानी अमले को दिया गया प्रषिक्षण
6 अप्रैल 2019 को जागरूकता रेली निकाली जावेगी।
jhabua news
झाबुआ । जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सघन पल्स पोलियों अभियान दिनांक 7.04ण्2019 (रविवार) को क्रियान्वित किया जाना है। जिसमें 0 से 05 वर्ष के बच्चों को दो बुद पोलियों की दवा पिलाई जानी है। इस अभियान अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के 193219 लक्षित बच्चो को दो बून्द ओरल पोलियो की खुराक पिलाई जाना है। इस अभियान की सफलता हेतु प्रथम दिवस बुथ पर पोलियो की दवा पिलाई जावेगी  और द्वितीय और तृतीय दिवस को बाकी  छुटे बच्चो को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलायी जावेगी , इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 512 बी टाईप बुथ व 469 सी टाईप बुथ और 56 ट्राजिंट बुथ बनाये गये है जो बस स्टैण्ड, मैला ,बाजार और रेलवे स्टेण्ड आदि स्थानांे पर पोलियो की दवा पिलायेगें और 7 मोबाइल टीमांे का गठन किया गया है जो प्रतिदिवस प्रथम दिवस से ही घर घर और मैला बाजार और अन्य स्थानो पर बच्चो को पोलियो की दवा पिलाएगी एंव सभी बुथो पर कार्यरत 2090 व्हेक्सिनेटर्स के कार्य का मुल्याकंन करने के लिये 06 ब्लाकांे मंे 126 सुपरवाईजरो की नियुक्ति की गई है जो इस अभियान की माॅनिटरिंग करेगे और प्रतिदिन अपने-अपने सेक्टरो की रिपोर्टिंग का कार्य करेगंे। एवं जिला स्तर पर 6 आब्जर्वर रखे गये है जो प्रति दिन विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम की माॅनिटरिंग करेंगे एवं कार्यक्रम की सफलता हेतू दिनांक 6/04/2019 को प्रातः 9ः00 बजे से जागरूकता रेली राजवाडा चैक से जिला अस्पताल तक निकाली जावेगी।आज जिला चिकित्सालय में पल्स पोलिया अभ्यिान के लिये नियुक्त व्हेक्सिनेटर्स, आषा, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता   एवं मैदानी अमले को प्रषिक्षण दिया गया।

सेल्फी लेकर ग्रामीण मतदाताओ ने दिया मतदान करने का संदेष

  झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है। जिले में ग्रामीणो द्वारा भी सेल्फी लेकर मतदान के लिये अपील की जा रही है।

सचिव ने बाछीखेडा पहुचकर पंचायत लगाकर किया काम

झाबुआ । ग्र्राम बाछीखेडा में ग्र्रामीणो को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आसवासन दिया था कि सप्ताह में दो दिन गुरूवार एवंष्षुक्रवार को सचिव बाछीखेडा की समस्याओं को सुनने एवं काम करने के लिए स्कूल भवन में बैठेगा। सचिव ने आज ग्राम बाछीखेडा पहुचकर स्कूल भवन में ग्राम पंचायत लगाई एवं ग्रामीणो की समस्याऐ सुनी एवं उनके काम किये। एसडीएम श्री हर्षल पंचोली ने स्वयं उपस्थित रहेकर ग्राम पंचायत की व्यवस्था को सुचारू करवाया।

उपार्जन केन्द्रो का तहसीलदारो ने आकस्मिक निरिक्षण किया

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार उपार्जन केन्द्रो पर आवष्यक व्यवस्थाए सुनिष्चित करने के लिये आज 04 अप्रैल को जिले के तहसीलदरो अपने अपने क्षेत्र में गेहूॅ खरीदी केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया। जिसमें खरीदी का कार्य चल रहा था मौके पर किसानो से चर्चा कर व्यवस्थाओ के बारे में फीडबैंक लिया। आॅपरेटर से खरीदी कार्य में तेजी लाने हेतु समक्ष में निर्देषित किया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री त्यागी ने भी उपार्जन केन्द्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थओ का जायजा लिया।

मतदान केंद्रो का भ्रमण कर तहसीलदार एवं अधिकारियो ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया
   
झाबुआ 04 अप्रैल 2019/लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज तहसीलदार एवं निर्वाचन हेतु नियुक्त अधिकारियो ने मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया।

प्रचार रथ घूम घूम कर दे रहे मतदान करने का संदेष
  
झाबुआ ।लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। ये प्रचार रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे बता रहे है।

एच 1 एन 1 फ्लू के लक्षण दिखने पर तुरंत कराएँ इलाज

झाबुआ ।मौसम में बदलाव के कारण भी इन्फ्लुएन्जा एच-1, एन-1 के फैलने की संभावना रहती है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को इससे सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है। इसके लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। यदि किसी व्यक्ति को सामान्य सर्दी-जुकाम की तकलीफ हो तब भी उसका उपचार योग्यताधारी चिकित्सक से कराएं। तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ, खांसी में खून के छीटे आना, होठो या त्वचा का रंग बैंगनी या नीला पड जाए आदि लक्षण होने पर भी तुरंत चिकित्सक से सलाह लें। साथ ही चिकित्सकों को भी निर्देश दिए हैं कि एच-1, एन-1 की आशंका होने पर मरीज का उपचार तत्काल प्रारंभ किया जाये।

शपथ-पत्र के साथ निवेश और देनदारी की जानकारी देना होगी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र के साथ दिये जाने वाले शपथ-पत्र (फार्म-26) में फरवरी माह में किये गए संशोधन के अनुसार विदेशी बैंकों एवं विदेश में किये गये निवेश की जानकारी देनी होगी। अभ्यर्थी को उसके पति/पत्नी और उस पर आश्रित व्यक्तियों के साथ-साथ अविभक्त परिवार की स्थावर आस्तियों, शासकीय देनदारियों और उसके साथ ही विगत 5 वर्षों के आयकर की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही शपथ-पत्र के प्रत्येक पृष्ठ पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर एवं  नोटरी द्वारा सत्यापित होकर सील लगी होना अनिवार्य होगा।

उपार्जन हेतु कट्रोल रूम स्थापित, कन्ट्रोल रूम हेतु षासकीय सेवक नियुक्त

झाबुआ । जिले में रबी फसलो के उपार्जन 2018-19 हेतु षासन के निर्देषो के अनुक्रम में जिले में  व्यवस्थाए सुनिष्चित करने एवं किसानो की समस्याओं का समाधान करने के लिये स्थापित उपार्जन केन्द्रो से संपर्क कर समुचित व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टरेट कार्यालय में हेल्पलाईन/कन्ट्रोल रूम जिसका दुरभाष क्रमांक 07392- 243319 स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम के सुव्यवस्थित संचालन हेतु श्री महेष कुमार षर्मा सहायक ग्रेड-3 के अतिरिक्त अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी अपने वर्तमान कार्य के अतिरिक्त अन्य आगामी आदेष तक लागाई गई है। जारी आदेषनुसार श्री माधुसिंह देवडा भू.स.स.अधि. कार्यालय सहा. भूमि संरक्षण अधि. उप संभाग झाबुआ मो. न. 8349667132 को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं श्री मानसिंह मुवेन ग्रा.कृ. वि. अधिकारी कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधि. वि.ख. झाबुआ मो. न. 9424861868 की दोपहर 1ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक डयूटी लगाई गई है।

लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिये 99 प्रेक्षक नियुक्‍त

झाबुआ । मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्‍ही.एल. कान्‍ता राव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 के‍ लिये सामान्‍य प्रेक्षक, व्‍यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। प्रदेश के 29 संसदीय क्षेत्र में से सतना, रीवा, जबलपुर, एवं इंदौर संसदीय क्षेत्र के‍ लिये 1-1 सामान्‍य प्रेक्षक एवं शेष के लिये 2-2 सामान्‍य प्रेक्षक, इस प्रकार कुल 54 सामान्‍य प्रेक्षकों की नियुक्ति आयोग द्वारा की गई है।
प्रत्‍येक संसदीय क्षेत्र हेतु एक व्‍यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। इस प्रकार कुल 29 व्‍यय प्रेक्षकों की तैनाती आयोग द्वारा की गई है। प्रदेश में कुल 12 विधानसभा क्षेत्र व्‍यय संवेदनशील है तथा 55 व्‍यय संवेदनशील पॉ‍केट चिन्हित किये गये हैं। आयोग द्वारा 16 पुलिस प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। भोपाल, रीवा और राजगढ़ संसदीय क्षेत्र को छोड़कर 13 पुलिस प्रेक्षकों को 2-2 संसदीय क्षेत्र में नियुक्‍त किया गया है।  सामान्‍य, व्‍यय एवं पुलिस प्रेक्षक महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, उत्‍तरप्रदेश, पंजाब, दिल्‍ली, बिहार, उड़ीसा आदि राज्‍य के भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा एवं भारतीय राजस्‍व सेवा के अधिकारी हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 126 - छिन्‍दवाड़ा में होने वाले उप चुनाव के लिये भी आयोग द्वारा सामान्‍य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्‍यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है।

बेगुसराय : गिरिराज सिंह ने अधिवक्ताओं के समक्ष हाथ जोड़कर कहा कि न्याय मंदिर में नतमस्तक हूँ

$
0
0
giriraj-singh-in-begusaray-court
अरुण कुमार (आर्यावर्त)चुनावी समर में माहौल को उत्साहित और  गरमाने में लगे बेगूसराय से एनडीए के उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह।सोमवार की सुबह अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में पहुंचे और उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोगों से समर्थन मांगा।कहा कि आज हम न्याय के मंदिर में मौजूद है तो निश्चित ही हमारा हौसला सातवें आसमान पर है, क्योंकि न्यायालय परिसर से ही देश में संपूर्ण आस्था की नींव रखी जाती है।उन्होंने कहा कि एक ओर वैसे लोग हैं जो संविधान बचाने का नारा देकर अपने अस्तित्व पर आए संकट की रक्षा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भारतीय न्याय व्यवस्था में अपना संपूर्ण विश्वास रखने वाले लोग हैं।कहा लोकलुभावन चिकनी- चुपड़ी बातों में अब देश की जनता बिल्कुल भी विश्वास नहीं करेगी क्योंकि इस देश के लोगों ने विपक्ष का वह चेहरा देखा है।कुछ लोग भारतीय स्मिता को दागदार बनाने की कोशिश में लगे हैं।हमारी सरकार ग्रामीण परिवेश का विकास और गतिशीलता को देख एक वर्ग अपनी राजनीतिक शून्यता को भांपकर छल प्रपंचों के सहारे सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को लालायित है,तो दूसरी ओर सामाजिक संरचना के दूसरे पहलू शहरी परिवेश में आधुनिकीकरण के बिछते जाल से आधारभूत जरूरतों की परिपूर्णता से हताहत हैं। एक वर्ग ब्राह्मणवाद,सामंतवाद जैसे भ्रामक मुद्दों के सहारे राजनीति में खुद को जीवित रखने की नाकाम कोशिश में लगे हैं।कार्यक्रम प्रभारी कुन्दन भारती ने बताया कि न्यायालय परिसर से निकल कर गिरिराज सिंह बरौनी, फुलबड़िया,शोकहारा एवं तेघड़ा में जनसंपर्क अभियान चलाया।जहां आम लोगों ने एनडीए गठबंधन में अपना विश्वास दिखाते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आपकी जीत सुनिश्चित है।जनसंपर्क के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि मैंने अपनी राजनीतिक यात्रा बेगूसराय की इसी धरती से प्रारंभ की है और मेरा यह सौभाग्य है कि मैं आज उस धरती की सेवा हेतु उम्मीदवार बन कर आया हूं।उन्होंने कहा कि देश विकास के जिस रास्ते पर आज आगे बढ़ रहा है,मैं बेगूसराय को उसी रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ते हुए देखने के लिये सांसद स्व. भोला बाबू की लालसा को पूर्ण करुंगा। जनसंपर्क अभियान के पश्चात रघुनन्दनपुर में बछवाड़ा मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक आयोजित की गई।जिसका संचालन भाजपा नेता बलराम प्रसाद सिंह ने किया।बैठक में तेघड़ा के पूर्व विधायक ललन कुँवर ने कहा कि हमसब एनडीए के कार्यकर्ता एक बार पुनः देश में मजबूत सरकार बनाने को कृत संकल्पित और जीत के प्रति आश्वस्त हैं।जबकि विपक्ष हताश और निराश होकर एकजुट हुआ है और सत्ता प्राप्ति की लालसा में बेचैन सा दिख रहा है।जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि बिहार विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभाकर भारत की अर्थव्यवस्था को गति देने में सक्षम है।बिहार ही नहीं सम्पूर्ण राष्ट्र का विकास एनडीए गठबंधन के कार्यकाल में संभव होता दिख रहा है।यही कारण है कि बेगूसराय की जनता एक बार फिर एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेगी।संंपर्क अभियान में व बैठक में पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता,भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुन्दन सिंह,अमरेंद्र कुमार अमर,नीरज शांडिल्य,सुधीर कुमार मुन्ना, रमण कुमार,मनीष पाठक,सुमन कुमार,बिरजू मलिक,अजीत भारद्वाज,रौनक कुमार,एमके बीरेश,हेमंत कुमार एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

टैक्स रिटर्न फाइल के लिए पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी

$
0
0
- तिथि 31 मार्च से बढ़कर 30 सितंबर हुई - लिंक नहीं होने पर बैंकिंग समेत अन्य वित्तीय कामकाज में आ सकती है दिक्कत
tax-return-date-extand
कुमार गौरव । पूर्णिया :नए नियमों के अनुसार अब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है। इसके लिए पैन कार्ड का आधार नंबर से लिंक होना जरुरी है। सरकार ने पहले इस काम के लिए 31 मार्च की आखिरी तारीख तय की थी लेकिन अब इस तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। जिन्होंने अब तक ये लिंक नहीं कराया है उन्हें भविष्य में बैंकिंग, समेत अन्य वित्तीय कामकाज में दिक्कत आ सकती है। जो लाेग अब तक अपना पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं कर पाए हैं वे अपने स्मार्ट या एंड्रायड फोन से भी इसे लिंक कर सकते हैं। पैन कार्ड को आधार कार्ड लिंक करने के लिए दूसरा तरीका एसएमएस के जरिए भी किया जा सकता है। तीसरा तरीका ऑनलाइन भी है। शहर के इनकम टैक्स (अधिवक्ता) ललन कुमार ने बताया कि इन तीनों तरीकों से लिंक करने के लिए सबसे जरूरी है कि आधार व पैन कार्ड पर धारक की जानकारी एक समान होना चाहिए। जैसे उसके नाम की स्पेलिंग्स, जन्म तिथि वगैरह। जिनके कार्डों में यह ब्योरा अलग अलग है वे पहले इसमें सुधार करा लें, इसके बाद ही कार्ड लिंक करें। उन्होंने बताया कि इससे इनकम टैक्स की चोरी करने वालों पर भी लगाम कसा जाना मुमकिन हो पाएगा। साथ ही उनकी संपत्ति का ब्यौरा भी सरकार हासिल कर सकेगी। 

...प्ले स्टोर से डाउनलोड करें एेप : 
आधार और पैन को लिंक करने के लिए गूगल के प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन उपलब्ध है इसका नाम लिंक अाधार टू पैन कार्ड है। यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है। डाउनलोड करने के बाद उसमें दिए गए निर्देशों के अनुसार जानकारी फीड करते जाएं तो आपका आधार नंबर, पैन से घर बैठे ही लिंक हो जाएगा। 

...इस तरह से भी आधार पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं : 
अगर ऐप के माध्यम से पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने में किसी तरह की परेशानी आए तो अपने मोबाइल फोन से एसएमएस द्वारा भी लिंक कर सकते हैं। पहले मैसेज बॉक्स ओपन करें और टाइप करें यूआईडीपीएएन स्पेस 12 अंक का आधार नंबर स्पेस 10 अंक का पैन नंबर। अब इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें। इसके बाद आप को एक कंफर्मेशन मिलेगा। आपका आधार पैन लिंक हो जाएगा। अगर आप दोनों कार्ड लिंक नहीं कर पा रहे हैं तो फिर आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर इस संबंध में सामान्य जानकारी दें।

बिहार : 13 बी०एड०कॉलेजों की मान्यता रद्द,जिसमे पटना वीमेंस कॉलेज भी

$
0
0
13-b-ed-college-disqualified
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बिहार के चार सरकारी और नौ निजी कॉलेजों पर एनसीटीई ने गाज गिराई है।राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने पटना वीमेंस कॉलज की डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन सहित राज्य के 12 बीएड कॉलेजों की मान्यता सत्र 2019-20 में रद्द कर दी है।जिसकी जानकारी प्रोसिडिंग एनसीटीई भुवनेश्वर जोन ने अपनी वेबसाईट (www.ercncte.org) पर अपलोड कर दी है।एनसीटीई की 270वीं बैठक की प्रोसिडिंग के अनुसार अगले सत्र में नामांकन नहीं ले सकेंगे।के०सी० दास की अध्यक्षता में मान्यता को लेकर 25 व 26 मार्च को बैठक हुई थी.इसमें अधिसंख्य कॉलेजों की मान्यता नियमित शिक्षकों के नहीं रहने के कारण रद्द की गई है।संबंधित कॉलेजों से प्रावधान के अनुसार सिक्षक व सुविधाओं की सूची मांगी थी।पटना वीमेंस कॉलेज सहित अधिसंख्य कॉलेजों ने नोटिस का जवाब ही नहीं दिया, नतीजन फरवरी दूसरे व तीसरे सप्ताह में सभी कॉलेजों को नोटिस भेजी गई थी।268वीं बैठक में बिहार के नालंदा व सारण जिले के एक-एक कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई थी।

इन कॉलजों की रद्द की गई मान्यता :-
डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, पटना,वीमेंस कॉलेज, पटना,डीवीकेएन कॉलेज, समस्तीपुर,मैत्रेय कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट, वैशाली,रघु सरोज वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, जहानाबाद,जमुई बीएड कॉलेज, जमुई,हरिनारायण सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन वैजला, सासाराम,अलमा इकबाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, गया,लक्ष्मी नारायण कॉलेज, भागलपुर रहमानी बीएड कॉलेज, मुंगेर,बिहार कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भोजपुर,नालंदा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, नालंदा,गर्वमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, जिला स्कूल कैंपस, छपरा,इन सब के साथ एएम कॉलेज, गया की मान्यता रद्द की गई है।

मधुबनी : झंझारपुर के तीन अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ रद्द, 17 उम्मीदवार मैदान में

$
0
0
three-nomination-disqualified-jhanjharpur
मधुबनी : 05,अप्रैल 2019, 07-झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन-2019 के लिए निर्वाचन हेतु नाम निर्देषन प्रपत्र जमा करनेवाले कुल 20 अभ्यर्थियांे में से 3 अभ्यर्थियों का नाम निर्देषन प्रपत्र अस्वीकृत कर दिया गया है। जिसमें डा0 विनय कुमार झा,रामानंद सिंह तथा राजाराम यादव है। डाॅ0 विनय कुमार झा, पे0 बैद्यनाथ झा, ग्राम-महिनाथपुर, पो0- रामपट्टी,थाना-राजनगर के द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से एवं निर्दलीय नाम निर्देषन प्रपत्र जमा किया गया था। इनके नाम निर्देषन प्रपत्र में प्रपत्र ए. एवं बी. नहीं जमा करने तथा प्रारूप 26(षपथ पत्र में) काॅलम खाली रहने के कारण नाम निर्देषन प्रपत्र अस्वीकृत किया गया है। रामानंद सिंह पिता-स्व0 महावीर सिंह, उम्र-46 वर्ष, ए0-209,सेवी विले डे,राजनगर एक्स0,गाजियाबाद,उ0प्र0 के द्वारा स्वतंत्र के रूप में नाम निर्देषन प्रपत्र जमा किया गया था। जिसमें इनका गाजियाबाद के मतदाता होने के कारण मतदाता सूची की सत्यापित प्रति ससमय नहीं देने के कारण एवं प्रारूप 26 में भी कुछ काॅलम खाली रहने के कारण नाम निर्देषन प्रपत्र अस्वीकृत किया गया है। राजाराम यादव, पिता-श्री राम लखन यादव,उम्र-42 वर्ष, ग्राम-पो0 गंगद्वार, थाना- अंधराठाढ़ी,जिला-मधुबनी के द्वारा स्वतंत्र अभ्यर्थी के रूप में नाम निर्देषन प्रपत्र जमा किया गया था। इनके द्वारा नाम निर्देषन पत्रों में प्रस्तावकों का अपेक्षित संख्याओं में हस्ताक्षर नहीं होने के कारण तथा प्रारूप 26 के ए. एव ंबी. में अपूर्ण रहने के कारण नाम निर्देषन अस्वीकृत किया गया है।
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live




Latest Images