Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

सपा नेता ने युवक को मारी गोली, मौत

$
0
0
  • मारने वाला युवक बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा का खासमखास, दवाब के चलते सुस्त पड़ गयी है पुलिस 
  • कार्रवाई न होेने से आक्रोशि ग्रामीणों ने बाइक फूंका, पथराव से बुलोरों सहित कई वाहनों के सीसे टूटे, हाईवे जाम 

bhadohi map
उत्तर प्रदेश के भदोही में मंगलवार को दिनदहाड़े सपा नेता श्यामलाल यादव ने सतीश चंद्र मौर्य नामक 36 वर्षीय युवक को अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी, जिससे युवक की मौत हो गयी। मारने वाला युवक सपा के बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा का दाहिना हाथ है। घंटेभर बाद भी इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से पजिन सहित ग्रामीणों का धैर्य का बांध टूट गया और शव को सड़क पर रखकर हाईवे को जाम कर दिया। इस दौरान मनबढ़ हमलावार उसके सहयोगियों द्वारा ताबड़तोड़ कई चक्र फायरिंग व करीबियों को गोली मारे जाने की धमकी से आक्रोशित ग्रामीणों सड़क पर जा रही दो लोगों की न सिर्फ बाइक फूंक दी, बल्कि लगातार पथराव करने से दो बुलारों सहित कई वाहनों के सीसे चकनाचूर हो गए। 

घटना गोपीगंज थाना क्षेत्र के भोरीपुर-जखाव का है। कहा जा रहा है कि इस मामले में विधायक के दवाब से पुलिस ढिली पड़ गयी है। पुलिस के मुताबिक आज गांव में मेला का आयोजन किया गया था। मेले में मंदिर में कीर्तन कराने के विवाद को लेकर कहासुनी हो गयी। बात काफी बढ़ जाने पर श्यामलाल यादव ने युवक को गोली मार दी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल युवक को गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। रेफर के थोड़ी ही देर बाद युवक की मौत हो गई। घटना के चलते गांव में दहशत व तनाव बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर रपट दर्ज की जायेगी। शांति बनाएं रखने के लिए गांव पुलिस व पीएसी की तैनाती कर दी गयी है। हमलावर फरार है। 


---सुरेश गांधी---

उत्तर प्रदेश : मिर्जापुर में नाव डूबी, 8 लोगों की मौत, 20 लापता

$
0
0
  • लापता युवकों की खोज में जुटे है गोताखोर 
  • चुनार के गनपुर घाट पर परिजनों कोहराम, रुदन-विलाप से गमगीन है इलाका 

ship accident mirzapur
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मंगलवार को यात्रियों से भरी नाव गंगा में डूब गयी। नाव में 40 लोग सवार थे। अब तक 8 लोगों की मौत की खबर बताई जा रही है, जबकि 20 लापता है। जबकि आठ लोगों को बचा लिया गया है। सभी मृतक पास-पड़ोस के गांवों केरहने वाले है। सूचना मिलने पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। लापता लोगों की खोज के लिए गोताखोंरों को लगाया गया है। चुनार के गनपुर घाट का है। घाट पर परिजनों के कोहराम, रुदन-विलाप से माहौल गमगीन है। पुलिस के मुताबिक गंगा का जलस्तर इनदिनों बढ़ा हुआ है। मनाही व प्रतिबंध के बावजूद आज एक नाविक 40 से अधिक लोगों को नाव में बैठाकर पार करा रहा था। नाव में सवार सभी पास-पड़ोस के ग्रामीण इलाकों के थे। नाव जैसे ही बीच धारा में पहुंची, पानी भर जाने से नाव डगमगाने लगा। जबतक लोग कुछ सोच पाते नाव डूबने लगी। नाव डूबने के दौरान चिखते-चिल्लाते कुछ लोग तो गंगा में कूद गए तो कुछ लोग नाव में ही बैठे रह गए। अधिकांस लोगों को इसमें तैरने नहीं आता था। जिन्हें तैरने आता था वह तो बच गए, लेकिन बाकी के गंगा के तेज बहाव में बह गए। घटना के बाद पास-पड़ोस के काफी ग्रामीण पहुंच गए और शोरगुल मचाया, लेकिन वह सिवाय दर्शक बने रहने के कुछ नहीं कर सके। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गोताखोर बुलाया गया है, जो लापता हुए लोगों की खोजबीन जुटे है। 



फेसबुक पर मोदी का विरोध, माकपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

$
0
0

facebook logo
मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक कार्यकर्ता को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कार्यकर्ता पर सोशल मीडिया फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का आरोप है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। बातचीत में अधिकारी ने कहा कि राजेश कुमार (24) को एक दंडाधिकारी के सामने पेश किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, "उन्हें आपत्तिजनक पोस्टों के जरिए प्रधानमंत्री को बदनाम करने के लिए गिरफ्तार किया गया है।"पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की कोल्लम इकाई के पदाधिकारी उमेश बाबू की शिकायत पर एक मामला दर्ज कर कुमार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कुमार को सोमवार को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की। साइबर पुलिस द्वारा यह जांच की गई कि कुमार ने अपराध किया है या नहीं, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली विधानसभा पर फैसला ले केंद्र : सुप्रीम कोर्ट

$
0
0

supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को केंद्र सरकार को दिल्ली विधानसभा के भविष्य पर निर्णय लेने को कहा। दिल्ली विधानसभा 14 फरवरी को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के इस्तीफे के बाद से ही निलंबित है। न्यायाधीश एच.एल.दत्तू की अध्यक्षता में सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने विधानसभा भंग करने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को उचित समय में निर्णय लेने को कहा। 

अदालत ने सरकार से कहा कि या तो वह विधानसभा भंग करे या फिर कोई और निर्णय ले। अदालत ने कहा कि यदि कोई नागरिक अदालत आए और कहे कि उसने काम के लिए एक प्रतिनिधि का चुनाव किया था, लेकिन अब वह कुछ नहीं कर रहा फिर भी सरकार से वेतन ले रहा है, क्योंकि ऐसा आपके (सरकार) के कारण हो रहा है।

दिल्ली मेट्रो ने यात्री ढोने में कीर्तिमान बनाया

$
0
0

DELHI_METRO_RUSH_HOUR_7147f.jpg
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को मेट्रो की रेलगाड़ियों से 27 लाख से अधिक लोगों ने यात्रा की थी। यह किसी भी एक दिन मेट्रो के यात्रियों का सर्वोच्च कीर्तिमान है। इससे पहले मेट्रो ने सर्वाधिक यात्री का कीर्तिमान 21 जुलाई को बनाया था।

डीएमआरसी ने एक बयान जारी कर कहा कि सोमवार चार अगस्त को 27,05,807 लोगों ने दिल्ली मेट्रो की रेलगाड़ियों से यात्रा की। इससे पहले 21 जुलाई को 26,84,132 लोगों ने मेट्रो से सवारी की थी।

सोमवार को सबसे अधिक 10,23,245 लोगों ने ब्लू लाइन पर यात्रा की। यह लाइन द्वारका सेक्टर 21 को नोएडा और वैशाली से जोड़ती है। डीएमआरसी ने कहा कि रेलगाड़ी की गति बढ़ाने, दो गाड़ियों के बीच की अवधि कम करने और गाड़ियों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने के कारण यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है।

तृणमूल ने उठाया नेपाल में मोदी की पूजा का मामला

$
0
0

sudip bandyopadhyay
तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इशारे-इशारे में सांप्रदायिक होने का आरोप लगाते हुए नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा करने का मुद्दा उठाया और दावा किया कि उन्होंने ईद की बधाई नहीं दी थी। सरकार ने तुरंत ही इसका खंडन किया और कहा कि प्रधानमंत्री की बधाई पूरे देश में प्रसारित हुई थी। कोलकाता उत्तरी से तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने लोकसभा में मंगलवार को मुद्दा उठाते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल में पूजा-अर्चना करने के लिए सराहना करते हैं लेकिन उनसे दूसरे समुदाय के त्योहार ईद पर शुभकामना की अपेक्षा भी रखते हैं।

सत्ताधारी पक्ष से विरोध के सुरों के बीच संसदीय कार्यमंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा, "प्रधानमंत्री ने ईद की बधाई दी थी जो बड़े पैमाने पर प्रसारित हुआ। सरकार सभी धर्मो की एकता में विश्वास करती है।"कांग्रेस पार्टी जवाब से संतुष्ट नहीं थी और पार्टी सदस्य अधीर रंजन चौधरी इस मुद्दे पर बोलना चाह रहे थे। जब अध्यक्ष ने उन्हें अपनी बात रखने की अनुमति नहीं दी तो विपक्षी सदस्य अध्यक्ष की आसंदी तक चले गए और सदन की कार्यवाही 12:30 तक स्थगित कर दी गई।

जब सदन 12:30 दोबारा बहाल हुआ तो स्थिति जस की तस थी और चौधरी को बोलने की इजाजत दी गई। चौधरी ने कुछ ऐसी टिप्पणी की जिसे अध्यक्ष ने व्यक्तिगत टिप्पणी मानते हुए उन्हें फिर बोलने से रोक दिया। इस बिंदु पर सपा और कांग्रेस के सदस्य अध्यक्ष की आसंदी के समीप जमा हो गए और नारे लगाने लगे। इसके बाद सदन की कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

मोदी ने सोमवार को पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा की और बाद में कहा कि यहां पूजा कर वे खुद को 'अत्यंत भाग्यशाली'समझते हैं। प्रधानमंत्री ने मंदिर परिसर में एक धर्मशाला बनवाने के लिए 25 करोड़ रुपये का दान दिया और 2500 किलोग्राम चंदन भी चढ़ाया।

बिहार : कोसी क्षेत्र से खतरा टला

$
0
0

kosi baraj
बिहार की शोक कही जाने वाली कोसी नदी में फिलहाल भीषण बाढ़ का खतरा टल गया है। नेपाल में सुनकोसी के पास जहां भूस्खलन हुआ था, वहां जमा हुए पानी को अवरोधकों में बनाए गए तीन छिद्रों को और चौड़ा कर धीरे-धीरे छोड़ा जा रहा है। इस कारण अचानक जल-प्रलय जैसी हालत बनने की आशंका अब नहीं है। क्षेत्र से आबादी को हटाने का काम भी रोक दिया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ब्यास जी ने मंगलवार को बताया कि सुनकोसी में अवरोधकों में बनाए गए छिद्रों को और चौड़ा किया गया जिससे लगातार जल निकासी होती रहेगी, मगर भयंकर बाढ़ का खतरा अब नहीं है। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कोसी का जलस्तर 1़15 लाख क्यूसेक है तथा केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 10 मिलियन क्यूबिक मीटर से ज्यादा पानी जमा नहीं है, गहराई 40 मीटर है।  उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि अगले 24 घंटे के दौरान स्थिति में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। परंतु सरकार किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ ) की टीम तथा सेना के जवान संभावित बाढ़ वाले क्षेत्र में तैयार रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि सहरसा, सुपौल और मधेपुरा में भी अब लोगों को घरों से बनाए गए शिविरों तक लाने का कार्य रोक दिया गया है। इससे पहले दरभंगा, मधुबनी, भागलपुर और खगड़िया जिले में भी लोगों को शिविर तक लाने का कार्य रोक दिया गया था।  उन्होंने हालांकि कहा कि जब तक नेपाल में भूस्खलन स्थल पर जल जमा है तब तक आपदा को टला हुआ नहीं माना जा सकता। 

इस बीच कोसी के जलस्तर में कमी होने के कारण बिहार के नौ जिलों में संभावित बाढ़ के खतरा जहां कम हुआ है, वहीं एहतियात के तौर पर वीरपुर बैराज के खोले गए गेटों को भी अब बंद किया जा रहा है।  वीरपुर बैराज के अधीक्षण अभियंता विष्णुकांत पाठक ने मंगलवार को टेलीफोन पर बताया कि खतरे वाली अब कोई बात नहीं है। स्थितियां सामान्य हैं। उन्होंने कहा कि कोसी में जलस्तर बढ़ने की आशंका के मद्देनजर रविवार को वीरपुर बैराज के सभी 56 गेटों को खोल दिया गया था। इनमें से 24 गेटों को अब बंद कर दिया गया है।

इधर, पटना में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार वीरपुर बैराज में कोसी के जलस्तर में कमी आई है। मंगलवार को आठ बजे सुबह वीरपुर बैराज में कोसी का जलस्तर 1़63 लाख क्यूसेक था जो 10 बजे घटकर 1़61 लाख क्यूसेक हो गया है। नेपाल के सूत्रों के मुताबिक नेपाल में भूस्खलन के बाद जमा अवरोध स्थल पर भी पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है और कोसी में पानी का बहाव सामान्य बना हुआ है। सूत्रों का कहना है कि नेपाल में अवरोधस्थल पर 74 लाख घनमीटर अधिकतम पानी जमा होने का अनुमान है। 

छोटे लोहिया'का सपना करना है साकार : मुलायम

$
0
0

janeshwar mishr jayanti
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र (छोटे लोहिया) का सपना था कि लाल किले पर कभी समाजवादी पार्टी का झंडा लहराए। उनका यह सपना पूरा साकार करना है और इसके लिए सभी को मिलकर पार्टी को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में तो पार्टी की संख्या काफी अच्छी है, लेकिन लोकसभा में सिर्फ चार सदस्य ही हैं। हमें इस संख्या को भी बढ़ाना है। पार्टी घोषणापत्र में किए गए वादे पूरा करेगी।

जनेश्वर मिश्र की जयंती पर मंगलवार को लखनऊ के गोमतीनगर में एक पार्क के लोकार्पण के दौरान सपा प्रमुख ने कहा कि सपा की कथनी और करनी में जरा भी अंतर नहीं है।  पार्क के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सरकार के अधिकांश मंत्रियों के साथ राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के नेता अमर सिंह भी मंच पर मौजूद थे। मुख्य अतिथि मुलायम ने कहा कि जनेश्वर मिश्र ने मजलूमों के लिए जीवनभर संघर्ष किया। छात्र जीवन से ही चालू उनका संघर्ष जीवन के अंतिम क्षणों तक कायम रहा। उनके जीवन से हम सभी को सीखने की जरूरत है। 

इससे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, "हमने भी छोटे लोहिया के बारे में पहले काफी सुना और फिर बाद में देखा भी। उनका त्याग भरा जीवन वाकई में हम सभी के लिए अनुकरणीय है।"उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास प्रदेश में सभी को बराबरी का दर्जा दिलाने का है। इस अवसर पर अमर सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी राजनीतिक नहीं, बल्कि व्यक्तिगत है। इस कार्यक्रम के लिए उनको नेताजी ने बुलाया और वह चले आए। 

अमर सिंह ने कहा "मैं समाजवादी नहीं, बल्कि मुलायमवादी हूं। मेरे यहां आने को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। जनेश्वर मिश्र हमारे पुराने दिनों के साथी थे। मुलायम सिंह यादव ने मुझे निमंत्रण भेजा था।"बकौल अमर, "मैं इस निमंत्रण को नहीं ठुकरा सकता था। अगर मेरे यहां आने से किसी को नाराजगी होती है, तो यह मुलायम सिंह को सोचना चाहिए। मुझे निमंत्रण दिया गया था, इसलिए आया हूं। मैं तो न प्रार्थी हूं और न ही अभिलाषी हूं। बस समारोह में शामिल होने आया हूं।"

सैमसन, कर्ण भारतीय एकदिवसीय टीम में शामिल

$
0
0

Sanju Samson
इंग्लैंड दौरे पर पांच अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला और एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। अगले वर्ष होने वाले आईसीसी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने केरल के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन और लेग स्पिन गेंदबाज एवं हरफनमौला कर्ण शर्मा को 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुंबई स्थित मुख्यालय में अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति की बैठक में एकदिवसीय मैचों के लिए टीम का चयन किया गया। बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने कहा कि चयनकर्ताओं ने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों पर अपना ध्यान केंद्रित रखा। पटेल ने कहा, "चयनकर्ताओं ने श्रृंखला के लिए युवा खिलाड़ियों को ध्यान में रखा। एकदिवसीय श्रृंखला के लिए लगभग सभी युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया है।"

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले सैमसन ने हाल ही में आस्ट्रेलिया में हुए लीस्ट-ए मैचों की चतुष्कोणीय श्रृंखला में विजेता रही भारत-ए टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए। कर्ण शर्मा को भी आईपीएल के सातवें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए किए गए शानदार प्रदर्शन का लाभ मिला। पटेल ने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में भारतीय दल का हिस्सा अमित मिश्रा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

इशांत शर्मा के बारे में पटेल ने कहा, "इशांत की चोट तेजी से ठीक हो रही है तथा उनके पांचवें टेस्ट में टीम में वापसी करने की संभावना है।"विराट कोहली के नेतृत्व में बांग्लादेश दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टुअर्ट बिन्नी को भी टीम में बरकरार रखा गया है।

टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी, मोहित शर्मा, अंबाती रायडू, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा।

पिछड़ा वर्ग आयोग को वैधानिक हैसियत देने की तैयारी

$
0
0

sudarshan bhagat
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) को वैधानिक हैसियत देने के प्रस्ताव पर काम किया जा रहा है। यह जानकारी मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं आधिकारिकता राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने दी। भगत ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में सूचित किया, "एनसीबीसी को संवैधानिक हैसियत देने के प्रस्ताव पर प्रक्रिया चल रही है। एनसीबीसी को संवैधानिक हैसियत प्रदान करने के लिए जरूरी संविधान में संशोधन के लिए तौर-तरीकों में समय लगेगा।"

एनसीबीसी एक वैधानिक समिति है और इसका गठन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम 1993 के प्रावधानों के तहत किया गया है। भगत ने कहा कि संवैधानिक हैसियत प्रदान करने की प्रक्रिया में समय लगेगा।

विदेशों में 12 करोड़ घरों तक पहुंचेगा दूरदर्शन

$
0
0

doordarshan logo
देश के सार्वजनिक क्षेत्र के प्रसारक प्रसार भारती ने मंगलवार को जर्मनी के देउत्शे वेल्ले के साथ यहां आपसी सहमति के स्मारपत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। यह करार फ्री-टू-एअर के जरिए विदेशों में 12 करोड़ घरों तक दूरदर्शन के कार्यक्रम की पहुंच के लिए किया गया है। यहां राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, लेकिन संसद का सत्र जारी रहने के कारण वे ज्यादा समय तक वहां मौजूद नहीं रह सके। अतिथियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया।

प्रसार भारती के सचिव जवाहर सिरकार ने कहा कि दूरदर्शन के साथ 10 माह के समझौते के बाद यह करार किया गया है। डीटीएच पर दूरदर्शन ओवरसीज इंडिया चैनल का प्रसारण 13बी उपग्रह से होगा जबकि दूरदर्शन टीवी चैनल का भारत में डीडी फ्री डिश के जरिए वितरण होगा। विदेश मंत्रालय कार्यक्रम के विषय पर अंतिम मंजूरी देगा। कार्यक्रम अभी तैयारी के स्तर पर है। सिरकार ने कहा कि इस संबंध में अन्य शामिल मंत्रालयों में संस्कृति, प्रवासी भारतीय, पर्यटन एवं वित्त शामिल हैं।

बिहार में बाढ़ का खतरा टला, पर लोगों में डर बरकरार

$
0
0

kosi river
बिहार के नौ जिलों में कोसी नदी में बाढ़ का खतरा टल जाने के बाद शिविरों में रह रहे लोग वापस अपने घर लौट रहे हैं, लेकिन उनके मन में अब भी भय बना हुआ है। हालांकि राहत की बात है कि कोसी के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, बाढ़ की आशंका के कारण कोसी तटबंध पर बसे गांवों को खाली कराकर शिविरों में रखे गए लोगों को घर वापसी की अनुमति दे दी गई है। इधर, कोसी नदी में जलस्तर भी लगातार कम हो रहा है। पटना बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, नेपाल के बराह क्षेत्र और कोसी पर बने वीरपुर बैराज में कोसी के जलस्तर में कमी आ रही है। 

बाढ़ नियंत्रण कक्ष में सहायक अभियंता नियुक्त अमित कुमार ने बुधवार को बताया कि वीरपुर बैराज पर सुबह छह बजे कोसी का जलस्तर 1.44 लाख क्यूसेक था जो सुबह आठ बजे घटकर 1.41 लाख क्यूसेक और 10 बजे 1.40 लाख क्यूसेक हो गया।  नेपाल के बराह क्षेत्र में भी कोसी के जलस्तर में कमी देखी जा रही है। सुबह आठ बजे यहां कोसी का जलस्तर 1.01 लाख क्यूसेक था, जो 10 बजे घटकर 99 हजार क्यूसेक हो गया। 

इधर, प्रशासन के निर्देश के बाद शिविरों में रह रहे लोग घर वापस लौटने लगे हैं, लेकिन उनके मन में अब भी यह भय बना हुआ है कि नेपाल के क्षेत्र में जमा पानी बाहर न आ जाए। अपदा प्रबंधन विभाग का भी कहना है कि नेपाल में भूस्खलन स्थल पर जब तक पानी जमा है, तब तक बाढ़ का खतरा टला नहीं है। 

उल्लेखनीय है कि शनिवार को नेपाल के सिंधुपाल में हुए भूस्खलन से कोसी की धारा में पैदा हुए अवरोध के बाद बिहार के नौ जिलों पर भीषण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा था, जिसे देखते हुए बाढ़ की आशंका वाले बिहार के क्षेत्रों में अलर्ट घोषित कर दिया गया था। नेपाल की सेना अवरोधक में सुराग बनाकर पानी निकालने का प्रयास कर रही है। 

विशेष आलेख : कब मिलेंगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं

$
0
0
residents-kashmir-demand-proper-medical-facilities-hospital (1).jpg
‘‘अबकी बार मोदी सरकार’’, ‘‘अच्छे दिन आने वाले हैं’’ जैसे नारों के साथ सत्ता में आयी एनडीए सरकार से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि मोदी सरकार लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है। लेकिन अगर मोदी सरकार के षुरूआती एक महीने के कामकाज पर नज़र डालें तो यह  सरकार कुछ खास नहीं कर पाई है। हमारे देष के ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं की एक लंबी सूची है। ग्रामीण इलाके आज भी विकास से कोसों दूर हैं। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं इन इलाकों तक पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ देती हैं। ग्रामीण इलाके आज भी षिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। सरहदी इलाकों में तो स्थिति और भी ज़्यादा खराब है। अगर हम जम्मू प्रांत के पुंछ जि़ले की बात करें तो यह क्षेत्र आज तक विकास की पटरी पर नहीं आ सका है। भौगोलिक स्थिति अत्यंत जटिल होने की वजह से सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पुंछ  तक पहुंच ही नहीं पाती हैंै। सरहदी क्षेत्रों में विकास के पहिए को गति देना मोदी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है। पुंछ जि़ले में वैसे तो बहुत सारी समस्याएं हैं लेकिन यहां सबसे बड़ी समस्या चिकित्सा सुविधाओं की हैं। राज्य के ज़्यादातर अस्पताल अत्यंत दयनीय स्थिति में हैं। 
            
पुंछ जि़ले की तहसील मेंढ़र के उप जि़ला अस्पताल की हालत भी कुछ इसी तरह की है।  इस अस्पताल की हालत को देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि यहां इंसानों का इलाज होता है या जानवरों का। कहने को तो देष तरक्की कर रहा है, पर सवाल यह उठता है कि कहां कर रहा है, अगर कर रहा है तो विकास के नाम पर अभी तक कुछ हुआ क्यों नहीं? सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त दवाईयां दी जाती हैं लेकिन वास्तव में यह दवाईयां गरीब लोगों को मिलती कहां हैं? पुंछ में चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए चरखा की कार्यषाला में हिस्सा लेने वाले मोहम्मद षौकत ने चार बार फील्ड विजि़ट किया है। उन्होंने बताया कि फील्ड विजि़ट के बाद लोगों से बातचीत करके मुझे ऐसा लगा कि मेंढ़र में एनएचआरएम का सिस्टम सिर्फ लोगों को बीमार करने के लिए है। अगर मैं कालाबन के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र की बात करूं तो यहां डाक्टर की जगह  सफाई कर्मचारी ड्यूटी करते हैं जो स्वास्थ्य केंद्र दिखाने आने वाले मरीज़ों को एक्सपायर दवाईयां तक दे देते हैं। वहीं तुझयाड़ी की डिस्पेंसरी की इमारत का अभी निर्माण ही नहीं हुआ है जबकि डिस्पेंसरी के लिए आने वाली दवाईयां एक घर में रखी हुई हैं। डाक्टर ड्यूटी पर नहीं और कमरे में पड़ी सारी दवाईयां एक्सपायर, कुछ इसी तरह का हाल है इस डिस्पेंसरी का। इसके लिए कौन जि़म्मेदार है हम या सरकार। 
            
कालाबन के एक स्थानीय निवासी हाजी अज़ीम ने बताया कि एक बार रात को उनकी बच्ची बीमार हो गयी तो वह अपनी बच्ची को आनन फानन में कालाबन पीएचसी लेकर भागे। जैसे ही वह कालाबन पीएचसी पहुंचे तो पता चला कि पीएचसी पर डाक्टर के अलावा और भी कोई दूसरा कर्मचारी मौजूद नहीं था। मजबूरन मुझे अपनी बच्ची को गाड़ी करके मेंढ़र के उप जि़ला अस्पताल ले जाना पड़ा। मैं स्वास्थ्य विभाग से यह सवाल करता हंू कि कालाबन में पीएचसी होने का क्या फायदा है, जब हमें आपातकाल स्थिति में इसका फायदा ही नहीं मिलता है। सिर्फ एक एहसान का टोकरा हमारे सर पर है कि कालाबन में पीएचसी कायम है। कालाबन के पीएचसी के बारे में रमीज़ राजा का कहना है कि पीएचसी पर सभी तरह की दवाईयां मौजूद नहीं हंै। जिसकी वजह से लोगों को ज़रूरत पड़ने पर दवाईयां नहीं मिल पाती हैं और उन्हें परेषानी का सामना करना पड़ता है। वह आगे कहते हैं कि मेरा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अनुरोध है कि कालाबन पीएचसी पर सभी ज़रूरी दवाईयां उपलब्ध करायी जाएं। इसके अलावा कालाबन पीएचसी को जल्द से जल्द एक एम्बुलेंस दी जाए ताकि रात में बीमार पड़ने पर लोग आसानी से मरीज़ को मेंढ़र अस्पताल ले जा सकें। नाड़बलनोई के रहने वाले मोहम्मद षफीक कहते हैं कि सरहद पर होने की वजह से मौत हमेषा हमारे सर पर मंडराती रहती है, षायद ऐसी जिंदगी जीने की हमें आदत हो गयी है। वह आगे कहते हैं कि अगर हमारे यहां कोई बीमार हो जाता है तो उसे यहां से 20 किलोमीटर दूर मेंढ़र अस्पताल ले जाना पड़ता है। अपनी दर्दभरी दास्तां बताते हुए वह कहते हैं कि मेरी मां अक्सर बीमार रहती है। उन्हें महीने में दो या तीन बार मेंढ़र अस्पताल ले जाना पड़ता है लेकिन आज तक उन्हें अस्पताल से मुफ्त दवाईयां नहीं मिली। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे यहां डिस्पेंसरी न होने की वजह से एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी थी। अपने गुस्से को प्रकट करते हुए वह आगे कहते हैं कि अगर सरकार को हमारी ज़रा भी चिंता होती तो यहां अब तक डिस्पेंसरी कायम हो चुकी होती। 
         
जब मेंढर के बीएमअ¨ से इस बारे में पूछा गया त¨ उन्ह¨ंने कहा कि यहां स्टाफ की कमी की वजह से मुझे मरीज¨ं क¨ देखना पड़ता है जबकि यह मेरा काम नहीं है। फिर भी व्यवस्था त¨ चलानी है जिस वजह से मैं फील्ड विजि़ट नहीं कर सकता। मैंने यह बात कही कई बार समाचार पत्र¨ं के जरिए सामने लाई। लेकिन वहां इस बात का क¨ई हल नहीं निकला। अब आप ही बताएं अगर मैं भी चेकिंग के लिए चला जाउं त¨ यहां की व्यवस्था कैसे चलेगी। स¨चने की बात है अगर प्रशासन का यह हाल है त¨ बाकी वाल¨ं का क्या हाल ह¨गा।
            
अज़हर अली ने बताया कि मेंढ़र के उप जि़ला अस्पाल मंे डाक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए मच्छरों को टेªनिंग दी गई है। रात को दोनों मिलकर ड्रिप सेट लगाते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि डाक्टर मरीज़ों को लगाते हैं जबकी मच्छर किसी को नहीं छोड़ते और साथ में मलेरिया नाम की बीमारी भी देते हैं। इनको खाना अस्पताल के आगे पीछे जमा हुई बेषुमार गंदगी से मिलता है। वह आगे कहते हैं कि यहां के सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी इतनी अच्छी तरह से करते हैं कि मरीज़ों को मक्खियों से बचाने के लिए कभी कभी धुंआ भी करना पड़ता है। हमारा नसीब खराब है या यहां का सिस्टम। सवाल यह है कि केंद्र की नई सरकार हमारे लिए कुछ करेगाी या फिर उसके ज़हन में भी यही बात है कि जैसा है वैसे ही चलने दो। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि नई सरकार यहां के लोगों की चिकित्सा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए क्या कदम उठाती है। फिलहाल तो पुंछ के लोग यह सोचकर जिंदगी के सफर मे आगे बढ़ रहे हैं कि कभी तो यहां स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी। 





इरफान याकूब
(चरखा फीचर्स)

कश्मीर में मुठभेड़, एक जवान शहीद

$
0
0

loc firing
कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच चली मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात उत्तरी कश्मीर के कुपावाड़ा जिले में हुई। 

पुलिस अधिकारी ने बताया, "मंगलवार रात तांगधार शहर में नियंत्रण रेखा के नजदीक हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया।"पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मगंलवार रात सीमावर्ती शहर में हुई।

प्रवासी लड़कियों से सऊदी युवकों की शादी पर प्रतिबंध

$
0
0

Many marriages in Saudi Arabia
सऊदी अरब ने अपने पुरुष नागरिकों पर चार देशों- पाकिस्तान, बांग्लादेश, चाड और म्यांमार की लड़कियों से शादी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। खाड़ी के देश नहीं चाहते कि यहां के युवक किसी प्रवासी लड़की से शादी करें। यह घोषणा उसी के मद्देनजर की गई है। इस पर यहां व्यापक बहस छिड़ी हुई है। सऊदी अरब में उन चार देशों की लगभग पांच लाख महिलाएं रहती हैं।

'डान ऑनलाइन'के अनुसार, मक्का के पुलिस निदेशक असफ अल-कुरैशी ने कहा कि विदेशियों से शादी की अनुमति संबंधी जानकारी जारी करने से पहले अतिरिक्त औपचारिकताओं की जानकारी दे दी गई है।  रपट के मुताबिक, इस तरह की शादी के लिए कठोर नियम बनाए गए हैं, जिसमें अधिकारियों से सहमति लेना और विधिपूर्वक शादी का आवेदन सौंपना शामिल है। 

अल कुरैशी ने कहा, "यदि आवेदक पहले से शादी-शुदा है, तो उसे अस्पताल की एक रपट सौंपनी होगी, जिसमें उसे साबित करना होगा कि उसकी पत्नी विकलांग है या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है या वह बांझ है।"हालांकि इस मामले में अब तक अरब सरकार की ओ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। तेल के सबसे बड़े निर्यातक इस देश में लगभग 90 लाख प्रवासी कामगार रहते हैं, जो यहां की कुल आबादी का 30 फीसदी है।

बिहार : चलती रेलगाड़ी में महिला के साथ दुष्कर्म

$
0
0

rape-in-train-in-bihar
मुगलसराय-पटना रेलखंड पर दिलदारनगर और चौसा रेलवे स्टेशन के बीच एक चलती पैसेंजर रेलगाड़ी में एक महिला यात्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। रेल पुलिस पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल ले गई है तथा पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

पुलिस के अनुसार उतराखंड के नैनीताल की रहने वाली एक महिला मंगलवार रात मुगलसराय से 63240 डाउन मुगलसराय-पटना पैसेंजर रेलगाड़ी पर सवार होकर पटना जा रही थी। रात में रेलगाड़ी में यात्री कम थे। महिला का आरोप है कि एक डिब्बे में अकेली महिला को देख तथा यात्रियों की कमी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चार अपराधियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। अपराधी चौसा स्टेशन के पूर्व रेलगाड़ी को रोककार फरार हो गए। 

दुष्कर्म की शिकार महिला रात को चौसा रेलवे स्टेशन पर उतर गई और स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर बक्सर रेल थाना पुलिस चौसा पहुंच कर महिला से पूछताछ की। बक्सर रेल थाना प्रभारी राम प्रबोध यादव ने बुधवार को बताया कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है। पूछताछ के क्रम में महिला बार-बार अपना बयान बदल रही है। पीड़िता अपने घर का पता और टेलीफोन नंबर भी सही नहीं बता पा रही है। 

पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

हिमाचल : बुरे फंसे हिमाचल के सी एम वीरभद्र सिंह

$
0
0
virbhadra in trouble
शिमला  , 06 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह  की आज उस समय मुशिकलें ओर बढ़ गईं , जब उनके खिलाफ पहली नजर में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनता नजर आ रहा है।  इस मामले में केंद्र सरकार ने  आज दिल्ली हाईकोर्ट को यह जानकारी दी है।  हाईकोर्ट ने आयकर विभाग से कहा कि वह उसके समक्ष मुख्यमंत्री का कर आकलन रिकॉर्ड तथा अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करे। मामला उनके इस्पात मंत्री बने रहने के दौरान का है। अब इस पर सीबीआई को फैसला लेना है। सीबीआई ने इस मसले पर कोर्ट को सीलबंद दो रिपोर्ट भेजी हैं और कोर्ट रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद अगले हफ्ते फैसला देगा। चिर परिचित इस फैसले को लेकर पूरे हिमाचल की आज नजरें थीं। यही वजह है कि हर कोई इस ओर नजरें गढ़ाये था।  हिमाचल में आज ही मानसून सत्र का आगाज भी हो गया। यही वजह है कि आने वाले दिनों में वीरभद्र सिंह की मुशिकलें ओर बढ़ेंगी। 

एक ओर उन्हें कोर्ट के अगले हफते आने वाले फैसले का इंतजार करना होगा। वहीं तब तक विपक्ष के हमलों के साथ साथ पार्टी में अपने विरोधियों से भी निपटना होगा।  लेकिन यह तय है कि धन शोधन का यह मामला वीरभद्र सिंह के गले की फांस बन गया है।  व उनका राजनैतिक भविष्य ही दांव पर लग गया है।  हालांकि माना जा रहा था कि सी बी आई की रिर्पोट आज ही कोर्ट में सार्वजनिक हो जायेगी, लेकिन ऐसा तो नहीं पाया। इससे वीरभद्र सिंह को कुछ दिन के लिये भले ही राहत मिल गई हो। परंतु  लगता नहीं कि वह इस मामले पर कोई बचाव कर पायेंगे। क्योंकि उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी माना गया है। लगता है हिमाचल के सी एम पर लटकी संकट की तलवार आसानी से टलती नजर नहीं आ रही।  

उनके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर सीबीआई को यह अंतरिम निर्देश देने की मांग की गई थी कि वह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के वर्तमान कार्यकाल में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच करे। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ में ‘कॉमन कॉज’ नाम के एक गैर-सरकारी संगठन ने यह याचिका दायर की थी। याचिका में मांग की गई है कि केंद्रीय इस्पात मंत्री के तौर पर वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में उन पर लगे धनशोधन, आय से अधिक संपत्ति जमा करने और आपराधिक दुव्र्यवहार के आरोपों की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच कराई जाए। जानेमाने वकील प्रशांत भूषण की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि जनहित याचिका लंबित रहने के दौरान यह सामने आया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने साई कोठी में 14 जून 2002 को एक पनबिजली परियोजना मेसर्स वेंचर एनर्जी एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित कर दी। इस बीच मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप पर वीरभद्र सिंह ने सफाई देते हुये कहा कि  मैंने कुछ गलत नहीं किया, मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित है। 

लोकसभा में अध्यक्ष की आसंदी तक पहुंचे राहुल गांधी

$
0
0

rahul reach in parliament

देश में बढ़ते सांप्रदायिक झड़पों पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को लोकसभा में अध्यक्ष की आसंदी तक पहुंच गए। उनके साथ अन्य सांसद भी थे। इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों का हंगामा जारी रहा।  लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने उत्तर प्रदेश के सांप्रदायिक दंगे पर चर्चा कराए जाने और सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ विधेयक सदन में लाने की मांग की। 

कुछ मिनट बाद राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस सांसद लोकसभा अध्यक्ष की आसंदी के पास चले गए, जिसे देखते हुए अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.वीरप्पा मोइली ने आईएएनएस को बताया कि राहुल पहली बार सदन की आसंदी के नजदीक विरोध जताते हुए गए हैं। यह सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ उनके गुस्से को दर्शाता है।"सदन से बाहर आने के बाद राहुल ने मीडिया के सामने अध्यक्ष पर विपक्ष को नहीं बोलने देने का आरोप लगाया। 

उन्होंने कहा, "हम चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार को चर्चा मंजूर नहीं है। संसद में ऐसा माहौल था कि सिर्फ एक व्यक्ति की आवाज सभी देशवासियों की मानी जाएगी और सिर्फ एक की आवाज सुनी जा रही है।"सदन में कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर विपक्ष ने विरोध जारी रखा। कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी पार्टियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।  भाजपा सदस्यों ने भी अध्यक्ष की आसंदी के पास विपक्षी सांसदों के जमा हो जाने को लेकर विरोध जताया। महाजन ने हालांकि, उन्हें सीट पर बैठने की सलाह देते हुए कहा कि वह इस हालात से निपटने में सक्षम हैं। 

उन्होंने सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से कहा कि वे विपक्षी सदस्यों को सीट पर बैठने के लिए कहें।  खड़गे ने कहा कि उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को देखते हुए स्थगन प्रस्ताव की मांग को लेकर सुबह अध्यक्ष से मुलाकात की थी। सदस्यों से प्रश्नकाल के बाद मुद्दा उठाए जाने को कहा गया था।  उधर, 'हर तरफ दंगे होने'के खड़गे के बयान पर सत्ता पक्ष ने कड़ा विरोध जताया। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने खड़गे के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "वे हताश हैं। यह बेहद आपत्तिजनक है। देश में शांति है। सदन में भी शांति होनी चाहिए। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है।"

नायडू ने कहा कि सराकर मुद्दे पर चर्चा करना चाहती है लेकिन संसद की प्रक्रिया का पालन होना चाहिए। उन्होंने कहा, "आप नोटिस दीजिए, हम तैयार हैं।"लोकसभा अध्यक्ष ने खड़गे से उनके बयान को स्पष्ट करने के लिए कहा। साथ ही यह भी बताने के लिए कहा कि ये घटनाएं कहां हुई हैं? इस हंगामे के बीच कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टी के सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष की आसंदी के पास चले आए।  महाजन ने कहा कि अगर कांग्रेस ने नोटिस दिया तो चर्चा या समय तय करने पर संसद की कार्य सलाहकार समिति में मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

इस पर खड़गे ने कहा कि उन्होंने पहले से ही नोटिस दे दिया है। इस पर या तो चर्चा कराई जाए या फिर इसका समय तय किया जाए।  राहुल ने भी इस विरोध में साथ देते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।  कांग्रेस और अन्य सदस्यों ने 'वी वांट जस्टिस', 'होश में आओ'का नारा लगाया।  इस हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।  देश में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं पर चर्चा कराए जाने की मांग को समर्थन देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य भी अपनी सीट से उठ खड़े हुए। 

पाकिस्तान में बीएसएफ का एक जवान गिरफ्तार

$
0
0

bsf-jawan-arrested-in-pakistan
पाकिस्तान सीमा पार करने वाले भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान को बुधवार को सियालकोट के नजदीक गिरफ्तार किया गया है। 'डॉन'के मुताबिक, सियालकोट के बाजवट सेक्टर के जरिए पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश करने पर उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया।

उसे बाद में किसी अज्ञात स्थान पर पूछताछ के लिए ले जाया गया। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब दोनों देश एक-दूसरे पर सीमा पार गोलीबारी का आरोप लगा रहे हैं। 

यूपीएससी पर राज्यसभा में हंगामा, सर्वदलीय बैठक बुलाएगी सरकार

$
0
0

Rajya Sabha adjourned twice during Question Hour on UPSC row
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने के सरकार के आश्वासन के बावजूद राज्यसभा में मंगलवार को हंगामा जारी रहा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा, "संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को सभी भारतीय भाषाओं में प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाने चाहिए।"

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने हालांकि कहा, "सरकार ने काफी सोच-विचार के बाद कदम उठाया है। यह समस्या कांग्रेस और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) ने शुरू की थी। अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और भाजपा ने इसका उचित हल निकाला है।" 

केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाएगी। उन्होंने कहा, "हम यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के तरीके में बदलाव और सुधार के लिए नेताओं के विचार व परामर्श जानने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे।"उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को होने वाली यूपीएससी की प्राथमिक परीक्षा के आयोजन होने दिया जाना चाहिए।

जावड़ेकर ने कहा, "सरकार पहले ही इस बारे में कदम उठा चुकी है और अन्य सदस्यों के राय-मशवरे पर भी विचार कर रही है।"मंत्री की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और वाम मोर्चे के सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images