Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

वाड्रा का प्रचार करना भाजपा के लिये फायदेमंद : जेटली

$
0
0
jaitley-wonders-vadra-s-campaigning-will-help-congress-or-bjp-more
नयी दिल्ली 07 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने श्री रॉबर्ट वाड्रा के कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान में भाग लेने की घोषणा पर चुटकी लेते हुए रविवार को कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि इससे कांग्रेस को अधिक लाभ होगा या भाजपा को। श्री जेटली ने यहां पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत के मौके पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, “मैं नहीं जानता कि यह कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए फायदेमंद होगा या भाजपा के प्रचार अभियान के लिए।” इससे पहले दिन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति श्री वाड्रा ने कहा था कि वह लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के विशेष कार्य अधिकारी के यहां आयकर के छापे काे कांग्रेस द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताये जाने पर श्री जेटली ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद चुनावों में अनैतिक आचरण रोकने के लिए आयकर विभाग चुनाव आयोग के साथ मिलकर काम करता है और उसके अधिकारी सरकार को रिपोर्ट नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि मगर यह बात सच है कि जहां जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वहां खूब भ्रष्टाचार होता है। सरकार के भ्रष्टाचार के काले धन काे चुनावों में राजनीतिक ढंग से सफेद किया जाता है। भाजपा इसीलिए चुनावी बॉण्ड या चेक पर जोर देती है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस कार्रवाई को लेकर आरोप लगा रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए।

मौनी राय के साथ आइटम नंबर करना चाहते हैं सलमान

$
0
0
salman-wants-to-do-item-number-with-mauni-rai
मुंबई 07 अप्रैल, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म दबंग-3 में मौनी राय के साथ आइटम नंबर करना चाहते हैं। सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘दबंग-3’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के निर्माता अरबाज खान ‘दबंग-3’ के स्पेशल गाने के लिए एक अभिनेत्री की तलाश रहे हैं, जिसके साथ जल्द ही शूटिंग शुरू होगी। बताया जा रहा है कि वह मौनी रॉय और सनी लियोनी के बीच फैसला नहीं ले पा रहे हैं कि किसे फिल्म में लिया जाए। अरबाज खान और निर्देशक प्रभुदेवा को लगता है कि दबंग-3 के स्पेशल गाने में सनी लियोनी एकदम फिट बैठेंगी। वहीं सलमान खान इसके लिए मौनी रॉय को लेना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि इस गाने में खुद सलमान खान भी नजर आएंगे। इससे पहले दबंग फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म यानी ‘दबंग’ में मलाइका अरोड़ा ने ‘मुन्नी बदनाम’ डांस नंबर किया था। वहीं ‘दबंग-2’ में करीना कपूर का ‘फेविकोल’ खूब पसंद किया गया था। वहीं अब तीसरी फिल्म में ये आइटम सॉन्ग कौन करेगा... ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।

विषाक्त भोजन से 21 लोग बीमार, दो की मौत

$
0
0
21-hospitalised-after-consuming-poisonous-food
जयपुर आठ अप्रैल, राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र में रविवार को विषाक्त भोजन खाने के बाद 21 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान जबकि एक महिला की राजकीय अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। जिले के उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा ने सोमवार को बताया कि दानपुर क्षेत्र के 40-50 लोग रविवार को मन्नत मांगने मध्य प्रदेश के सेरा स्थित एक मंदिर में गए और प्रसाद लेकर शाम को लौटे थे। उन्होंने बताया कि प्रसाद ग्रहण करने वाद वापस लौटने पर कुछ लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र में भर्ती कराया गया। सोमवार सुबह तक कुल 21 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से बीमार बहादुर (30) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई और आशा (25) ने राजकीय अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड दिया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला कि सभी लोगों ने रविवार दोपहर में दाल, बाटी के साथ मीट का सेवन किया था। भोजन के नमूनों की जांच की जा रही है। थानाधिकारी गजवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। मृतका के पिता की ओर से एक शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें उन्होंने दूषित खाने के सेवन से उनकी पुत्री की मौत का उल्लेख किया है। दर्ज शिकायत के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मृग दर्ज किया गया है।

भाजपा के घोषणापत्र में राम मंदिर निर्माण का वादा, किसानों और दुकानदारों को पेंशन की बात

$
0
0
bjp-election-manifesto-released
नयी दिल्ली आठ अप्रैल, दोबारा सत्ता में वापसी के लिए मेहनत कर रही भाजपा ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में कई वादे किये हैं जिनमें राम मंदिर का तेजी से निर्माण, आतंकवाद से कड़ाई से निपटना, अगले तीन साल में किसानों की आय दोगुनी करना, 2030 तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनान और संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने संबंधी वादे शामिल हैं। भाजपा मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के लिये पार्टी का संकल्प पत्र जारी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम देश को समृद्ध बनाने, सामान्य लोगों के सशक्तीकरण को लेकर जन भागीदारी को बढ़ाते हुए, लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए ‘एक मिशन, एक दिशा’को लेकर आगे बढ़ेंगे । मोदी ने कहा, ‘‘सरकार की सबसे बड़ी कसौटी यह नहीं है कि क्या दिया, बल्कि कसौटी यह होती है कि जो दिया वह अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा या नहीं? हम आजादी के 75 साल में 75 लक्ष्य लेकर चले हैं।’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली में एयर कंडीशन में बैठे लोग गरीबी को नहीं हरा सकते। गरीब ही गरीबी को हरा सकती है। यह हमारा मंत्र है और इसलिए गरीबों के सशक्तीकरण को हमने बल दिया है ।’’ उन्होंने कहा कि गांव, गरीब और किसान उनकी सरकार के कार्यों के केंद्र में हैं और विकास को जनांदोलन बनाना लक्ष्य है ।

भाजपा ने इस दौरान पांच साल के कामकाज का लेखा जोखा भी रखा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि जब भी भारत का इतिहास लिखा जाएगा, 2014 से 2019 के पांच साल स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे। उन्होंने जोर दिया, ‘‘ हमारी सरकार को बुनियादी जरूरतों को जनता तक पहुंचाने में सफलता मिली है। देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम मोदी सरकार ने किया है।’’ शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम मोदी सरकार ने किया है। 2004 से 2014 तक भारत का गौरव हमेशा नीचे गया और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने देश को एक निर्णायक सरकार दी है।


उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक महाशक्ति के तौर पर उभरकर सामने आया है। मुझे उम्मीद है कि मोदी जी के नेतृत्व में राजग के सभी दल फिर से आगे बढ़ेंगे और सरकार बनाएंगे। ’’ केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी की संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के मन की बात इस संकल्प पत्र में समाहित की गयी है और जहां जरूरी हुआ है वहां बदलाव करने में भी हमने कोई संकोच नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जनता की हिस्सेदारी को संकल्प पत्र का अहम हिस्सा माना है, साथ ही जन भागीदारी को भी सुनिश्चित किया है। हमने करीब 6 करोड़ लोगों से इस अपने संकल्प पत्र को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव होते हैं, राजनीतिक पार्टियां घोषणापत्र जारी करती हैं। पहले जो भी वादे अन्य पार्टियों ने किए, वे थोड़े भी पूरे हो गए होते तो भारत आज बहुत आगे होता। इस अवसर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘‘हमने 2014 के संकल्प को पूरा करने का प्रयास किया है। अभी जो हमारा संकल्प पत्र है, वह 'टुकड़े-टुकडे गैंग'की सोच वाला नहीं है बल्कि मजबूत राष्ट्रवादी सोच से तैयार किया गया है ।’’ पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में अनिर्णायक माहौल था और मजबूर सरकार थी। तब भाजपा और हमारे उम्मीदवार नरेंद्र मोदी उम्मीद की तरह आए। आज माहौल बदल चुका है। हम डिलीवर करने वाली सरकार बने हैं। सायबर स्पेस से आउटर स्पेस तक हमने बढ़त बनाई है।'उन्होंने कहा कि ये पहले 5 साल हैं जब देश दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना। इतिहास में पहली सरकार है, जिसने गरीबी को सबसे तेजी से खत्म करने का काम किया है।जेटली ने जोर दिया कि पुरानी सरकारों ने सिर्फ नारे दिए। हमारी सरकार ने नतीजे दिए। 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, ‘‘हमारे शीर्षक और दूसरों के शीर्षक का अंतर समझें। आज हम घोषणा करने नहीं आए हैं, बल्कि संकल्प का भरोसा देने आए हैं।’’ उन्होंने कहा कि जब वह कहती हैं कि हमने 34 करोड़ बैंक खाते खोले हैं तो लोग चौंक जाते हैं। पुरानी सरकार में रोज 12 किलोमीटर हाइवे बनते थे इस सरकार में 29 किमी रोज बनते हैं। भारत की उपलब्धि के बारे में जानकर विदेश में लोग चौंक जाते हैं। विदेश के लोग शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में भी जानकर चौंक जाते हैं।सुषमा ने इस दौरान पांच देशों से प्रधानमंत्री को सम्मानित किये जाने और पाकिस्तान की अपत्ति के बावजूद ओआईसी देशों के सम्मेलन में आमंत्रित किये जाने का भी जिक्र किया । उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपसे कहना चाहती हूं कि हमारे संकल्प पत्र की तुलना बाकी पार्टियों के घोषणा पत्र से भी करें। हम मजबूत सरकार की वकालत कर रहे हैं, वे गठबंधन के नाम पर मजबूर सरकार की वकालत कर रहे हैं।’’

'झूठ का गुब्बारा'है भाजपा का संकल्प पत्र : कांग्रेस

$
0
0

bjp-sankalp-patr-is-lie-baloon-says-surjewala
नयी दिल्ली आठ अप्रैल, कांग्रेस ने सोमवार को जारी हुए भाजपा के 'संकल्प पत्र'को 'झूठ का गुब्बारा'करार देते हुए दावा किया है कि अब इनके हथकंडे चलने वाले नहीं हैं क्योंकि देश की जनता इन्हें पहचान चुकी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि अब यह 'झूठ बनाम न्याय'का चुनाव है। पटेल ने संवाददाताओं से कहा, 'कांग्रेस के घोषणा पत्र में जनता है और भाजपा के घोषणापत्र में 'मैं ही में हूँ'है। उनका घोषणा पत्र झूठ का गुब्बारा है। झूठ बनाम न्याय है।'  उन्होंने कहा, 'इनको माफीनामा जारी करना चाहिए था क्योंकि इन्होंने पांच साल में कोई काम नहीं किया। ये जो वादा करते हैं उसे कभी नहीं निभाते। देश की जनता इनको अच्छी तरह पहचान गयी है। असल में इनको अपने काम का हिसाब देना चाहिए।' पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया, 'मोदी जी का मूल मंत्र 'झांसे से फांसो'है। इन जनता पर भरोसा कैसे करे? यह घोषणा पत्र नहीं 'झांसा पत्र'है।' उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'इस बार फिर झांसा पत्र तैयार, हो जाओ जाने के लिए तैयार, झोला उठा के चलने हो को जाओ तैयार।' दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को 'संकल्प पत्र'के नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया। इसमें भाजपा ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर देने के साथ आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेन्स'की प्रतिबद्धता दोहराई है। इसके साथ ही 60 साल की उम्र के बाद किसानों और छोटे दुकानदारों को पेंशन देने सहित कई एलान किए हैं।

पाकिस्तानी अल्पसंख्यक समूहों ने व्हाइट हाउस के सामने किया प्रदर्शन

$
0
0
pakistani-minorities-protest-outside-white-house
वाशिंगटन, आठ अप्रैल, पाकिस्तान के विभिन्न जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों के प्रतिनिधियों ने यहां व्हाइट हाउस के सामने एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर कहा कि पाकिस्तान में उन्हें “सबसे खराब किस्म के नरसंहार” का सामना करना पड़ रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अनुरोध किया कि उन्हें आत्म-निर्णय के अधिकार का प्रयोग करने में मदद करे। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पाकिस्तानी प्रतिष्ठान जातीय पहचान को समाप्त करने की दिशा में काम कर रहा है। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) यूएसए के मुख्य आयोजक रेहान इबादत ने कहा, “अब यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर निर्भर है कि वह हमारी पीड़ा को सुने और आत्म-निर्णय के अधिकार को हासिल करने में मदद करे।” इस प्रदर्शन में शामिल होने वालों ने एक संयुक्त बयान में कहा, “एक सामूहिक प्रयास के तहत हम पाकिस्तान की मौजूदा भौगोलिक सीमाओं में रह रहे सभी पीड़ित जातीय समूह का प्रतिनिधित्व करते हुए आज यहां जुटे हैं। हम मुहाजिर, बलूच, गिलगिट बाल्टिस्तान, पख्तून और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक अपने आत्म-निर्णय के अधिकार के तहत अलग जमीन की मांग करते हैं।” बड़ी संख्या में मुहाजिर, बलूच, गिलगिट बाल्टिस्तान, पख्तून और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधि डूपोंट सर्किल से व्हाइट हाउस तक रैली के रूप में पहुंचे। उनके हाथों में पोस्टर और बैनर थे जिन पर पाकिस्तान में जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर होने वाली ज्यादतियों का जिक्र था।

देश की नब्ज को पहचानते हैं मोदी : सुषमा स्वराज

$
0
0
modi-knows-the-nerve-of-the-country
नयी दिल्ली, आठ अप्रैल, भाजपा के घोषणापत्र को ‘संकल्प पत्र’ बताते हुए पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि हम कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की तरह चुनाव से पहले घोषणा करने नहीं बल्कि संकल्पों को पूरा करने का व्रत लेकर आए हैं। विदेश मंत्री मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, ‘‘हमारे शीर्षक और दूसरों के शीर्षक का अंतर समझें। आज हम घोषणा करने नहीं आए हैं, बल्कि संकल्प का भरोसा देने आए हैं।’’ कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि हम अपने संकल्प पत्र में राष्ट्र को मजबूत बनाने की बात करते हैं जबकि कांग्रेस राजद्रोह के कानून को खत्म करने की बात करती है। हम विकास की बात करते हैं जबकि वे (कांग्रेस) विकास की बात पर मौन हैं। हम लोक कल्याण की बात करते हैं, वो तुष्टीकरण की बात करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे कहना चाहती हूं कि हमारे संकल्प पत्र की तुलना बाकी पार्टियों के घोषणा पत्र से करें। हम मजबूत सरकार की वकालत कर रहे हैं, वे गठबंधन के नाम पर मजबूर सरकार की वकालत कर रहे हैं।’’ 

केन्द्रीय मंत्री ने जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी ‘‘देश की नब्ज पहचानते हैं जबकि राहुल गांधी एवं अन्य विपक्षी नेताओं को इसकी पहचान नहीं है।’’ स्वराज ने कहा कि जब वह कहती हैं कि हमने 34 करोड़ बैंक खाते खोले हैं तो लोग चौंक जाते हैं। पुरानी सरकार में रोज 12 किलोमीटर हाइवे बनता था, जबकि मौजूदा सरकार में रोज 29 किलोमीटर लंबी सड़क बनती है। स्वराज ने इस दौरान पांच देशों से प्रधानमंत्री को सम्मानित किये जाने और पाकिस्तान की आपत्ति के बावजूद ओआईसी देशों के सम्मेलन में आमंत्रित किये जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने जोर दिया कि फिलिस्तीन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, यूएई और संयुक्त राष्ट्र ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सबसे बड़े सम्मान से नवाजा है। ओआईसी सम्मेलन में भारत को आमंत्रित किये जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा का क्या लाभ हुआ? उन्हें बता दूं कि पहली बार 57 इस्लामिक देशों के समूह में भारत को मुख्य अतिथि बनाया गया और वह भी पाकिस्तान की आपत्तियों के बावजूद हुआ। हमने पाकिस्तान को उसके करीबी देशों के बीच अलग-थलग किया है। स्वराज ने जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा के कारण दुनिया के देशों से भारत के रिश्ते काफी अच्छे हुए हैं।

कांग्रेस को सबक नहीं सिखाया तो कश्मीर के पत्थरबाजों को भत्ता देने की घोषणा कर देगी : योगी विज्ञापन

$
0
0
congress-to-announce-allowance-to-stone-pelters-says-yogi
बिजनौर, आठ अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि यदि कांग्रेस को समय रहते सबक नहीं सिखाया गया तो वह कश्मीर के पत्थरबाजों को भत्ता देने की घोषणा कर देगी। योगी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को समय रहते सबक सिखाना बहुत जरूरी है, नहीं तो यह पार्टी कश्मीर के पत्थरबाजों से इतनी हमदर्दी रखती है कि उनके लिए भत्ता देने की घोषणा कर देगी। बसपा प्रमुख मायावती के बयान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि 38 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले भी पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने किसानों को रिझाने के लिए कहा कि जब तक खेत में गन्ना रहेगा चीनी मिलें बंद नही होंगी। उन्होंने कहा कि गन्ने का पूरा भुगतान कराया जायेगा।


केन्द्र में संप्रग सरकार आने पर नोटबंदी की जांच करवाएंगे : गहलोत

$
0
0
upa-government-will-investigate-the-monetisation-if-comes-in-power-says-gehlot
बीकानेर आठ अप्रैल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केन्द्र में संप्रग सरकार आने पर नोटबंदी की जांच करवाई जाएगी। गहलोत ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'केंद्र में संप्रग की सरकार आने पर नेाटबंदी की जांच कराएंगे। इस नोटबंदी का देश को कितना लाभ और नुकसान हुआ और इसमें कितना भ्रष्टाचार हुआ है, इसका राज भी खुलेगा।'गहलोत ने कहा कि नरेंद्र मोदी गुजरात को विकास का मॉडल बताकर देश का प्रधानमंत्री बन गए हैं जबकि आज पूरा देश इनके खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इन लोगों के पास साधनों की कोई कमी नहीं है, ये लेाग सोशल मीडिया की टीम बनाकर उसका जमकर दुरुपयेाग कर रहे हैं। अब ये सभी लोग मार्केटिंग करना अच्छी तरह से सीख गए हैं।’’ गहलोत ने आंतकवाद पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि आंतकवाद की कमर टूट जाएगी, साथ ही नक्सलवाद भी समाप्त हो जाएगा लेकिन इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर तरह से विफल रही है, चाहे स्मार्ट सिटी की बात हो या फिर आदर्श गांव या फिर आंतकवाद मुक्त भारत।

मधुबनी : सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में अभ्यर्थियों के साथ बैठक का आयोजन

$
0
0
meeting-with-candidates-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री राजेश प्रकाश,भा0प्र0से0(सामान्य प्रेक्षक) की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी अभ्यर्थियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं सभी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। जिसमें सभी अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को सामान्य प्रेक्षक, 07-झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन2019 एवं निर्वाची पदाधिकारी,07-झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन-2019 के द्वारा सभी कोषांगों के कार्यो के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। सभी अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों से वैसे मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया जहां शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने में किसी प्रकार की परेशानी हो।  साथ ही अभ्यर्थी व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभ्यर्थी किस मद में कितनी राशि व्यय कर सकते है। उन्होंने बताया कि दिनांक 12.04.2019 16.04.2019 तथा 20.04.2019 को प्रेस क्लब,मधुबनी में प्रत्यषियों द्वारा किये जाने वाले खर्च के दैनिक रूप से संधारित किये जाने वाले व्यय लेखा की जांच की जायेगी। पोस्टल बैलेट तथा ई.टी.बी.पी.एस कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा ई.वी.एम. और वी.वी.पैट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी एवं निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों तथा सेवा मतदाताओं के पोस्टल बैलेट के माध्यम से निर्वाचन के प्रक्रिया की जानकारी दी गयी।

मधुबनी : फैसिलिटेशन केन्द्र पर प्रमुख राजनीतिक दल द्वारा प्रतिनिधि को नामित करने का निदेश

$
0
0
order-to-nominate-canditade-repersantative-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2019 अंतर्गत 07-झंझारपुर के निर्वाचन कार्य में संलग्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से अपना मत का प्रयोग करने हेतु दिनांक 13.04.2019,14.04.2019 एवं 15.04.2019 को तीन प्रशिक्षण शिविरों में मतदान करने हेतु फैसिलिटेशन केन्द्र की व्यवस्था की गई है। तीनों प्रशिक्षण केन्द्रों पर मतदान की व्यवस्था एवं संचालन में पारदर्शिता हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार प्रत्येक फैसिलिटेशन केन्द्र पर प्रमुख राजनीतिक दल द्वारा प्रतिनिधि को नामित किया जाना है। जिसके लिए प्रशिक्षण स्थल फैसिलिटेशन केन्द्र के रूप में डी0एन0वाई0 काॅलेज,मधुबनी, कामेश्वर सिंह, उच्च विद्यालय,पंडौल तथा एम0वाई0एन0 उच्च विद्यालय, शंभुआड़ में दिनांक 13.04.2019,14.04.2019 तथा 15.04.2019 को प्रत्येक दिन दोपहर 12 बजे से मतदान की समाप्ति तक की जायेगी।  उक्त कार्यक्रम के अनुसार प्रमुख राजनीतिक दल को अपना प्रतिनिधि नामित करने हेतु अनुरोध किया गया है।

अंकिता रैना फिर शीर्ष 200 से बाहर

$
0
0
ankita-raina-again-out-of-top-200
नयी दिल्ली आठ अप्रैल, भारत की चोटी की महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना नौ पायदान नीचे खिसककर फिर शीर्ष 200 से बाहर हो गयी है जबकि पुरूष वर्ग में प्रजनेश गुणेश्वरन एक स्थान के नुकसान के बावजूद देश के नंबर एक एकल खिलाड़ी बने हुए हैं। पिछले साल 181वें स्थान तक पहुंचने वाली अंकिता इस साल 14 जनवरी को फिर से शीर्ष 200 में शामिल हुई थी और इस बीच अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 164वीं रैंकिंग पर पहुंची लेकिन जापान में पिछले दो आईटीएफ टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के कारण अब वह डब्ल्यूटीए रैकिंग में 203वें स्थान पर खिसक गयी हैं। भारतीय खिलाड़ियों में अंकिता अब भी चोटी पर बनी हुई हैं। उनके बाद करमन कौर थांडी (पांच पायदान नीचे 213वें स्थान पर) और प्रांजला यादलापल्ली (296) का नंबर आता है। पुरूषों की एटीपी रैंकिंग में प्रजनेश 82वें स्थान पर हैं। उनके बाद रामकुमार रामनाथन (141) और युकी भांबरी (232) का नंबर आता है। युगल में रोहन बोपन्ना एक पायदान ऊपर 34वें स्थान पर पहुंच गये हैं। दिविज शरण 43वें, जीवन नेदुचेझियन 66वें, पुरव राजा 85 और लिएंडर पेस 91वें (एक पायदान ऊपर) स्थान पर काबिज हैं।

मधुबनी : अभ्यर्थियों के द्वारा किये जाने वाले व्यय के लेखा जांच हेतु तिथि निर्धारित

$
0
0
date-final-for-candidate-expenditure-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  लोकसभा आम निर्वाचन,2019 में 07-झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले खर्च के दैनिक रूप से संधारित किये जाने वाले व्यय लेखा की जांच की जानी है। व्यय प्रेक्षक, भारत निर्वाचन आयोग की सहमति से अभ्यर्थियों के द्वारा किये जाने वाले व्यय के लेखा जांच हेतु प्रथम जांच हेतु प्रेस क्लब, मधुबनी में दिनांक 12.04.2019 को 10ः00 पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक द्वितीय जांच हेतु प्रेस क्लब,मधुबनी में दिनांक 16.04.2019 को 10ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक तथा तृतीय जांच हेतु प्रेस क्लब,मधुबनी में दिनांक 20.04.2019 को 10ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक निर्धारित की गयी है।

बिहार : शुरू होने वाला है कोशी फिल्म फेस्टिवल-2

$
0
0
koshi-film-festival
सिनेमा समाज़ का आईना होता है । एक अच्छा सिनेमा अपने आप मे एक समृद्ध साहित्य होता है, और साहित्य सिनेमा की जननी । हमारी धरती सहित्यसेवियों, कलाकारों की धरती रही है । इन्होंने मांगेंन खबास, राजकमल और मायानंद मिश्र को जना है तो राहुल सिन्हा और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार भी इनके गर्भगृह से निकलकर विश्वपटल पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं ।  इतनी समृद्ध परंपरा, साहित्यिक परिपूर्णता और कोसी के नायाब प्राकृतिक सुंदरता के वाबजूद हम सिनेमाई रूप से पिछड़ गए हैं । न तो हमारा साहित्य न ही हमारा भूगोल निर्देशकों को आकर्षित कर पाया है, न ही हमारे व्यापारीवर्ग इस इंडस्ट्री की और अपना हाथ खोल रहे हैं ।  ऐसे में लोगों को सिनेमा और फ़िल्म के बारीकियों को समझाने और उन्हें सिनेमा से जोड़ने का एक छोटा सा प्रयास #कोशिफिल्मफेस्टिवल के रूप में उभर कर आया । जिसने अपने पहले ही आयोजन से न केवल बड़े निर्देशकों को पहली बार कोसी की धरती पर पदार्पण कराया अपितु देश-विदेश के दिग्गज कलाकरों को एक मंच प्रदान कर सहरसा के लोगों में सिनेमाई चेतना का विकास किया ।  समय है इस कड़ी को आगे बढ़ाने का, देश-विदेश के वैसे कलाकारों को पुनः एक मंच पर लाने का जो कोसी के होकर भी यहां के नही हो पाए । तो आइये पुनः एक बार स्वागत करें हम अपने ही कलाकरों का अपनी धरती पर @कोशिफिल्मफेस्टिवल सीजन 2 में ।

रोप स्किपिंग के खिलाडी बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं : ज्ञान अग्रवाल

$
0
0
rope-skeeing-our-future
नई दिल्ली (आर्यावर्त संवाददाता) । रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में बलवंत राय मेहता विद्या भवन,ग्रेटर कैलाश में डबल डच इंडिया कॉन्टेस्ट -2019 का आयोजन किया गया। इस  डबल डच इंडिया कॉन्टेस्ट -2019  का उद्घाटन इंडियन ओलम्पिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कुलदीप वत्स ने किया। अपने अतिथ्य सम्बोधन में श्री कुलदीप वत्स ने कहा कि अगर आप अपनेशरीर  को फिट और स्वस्थ रखना चाहते है तो रोप स्किपिंग से और कोई अच्छा व्यायाम या खेल कोई नहीं रोप स्किपिंग यानी की “रस्सी कूदना” का नाम सुनते हीं हम सब को अपने अपने बचपन के दिन याद आ जाते है। बचपन में हम सब रस्सी कूदने को केवल एक खेल के रूप में जानते थे। उस वक्त हमे ये नहीं पता था की जिस रस्सी कूदने को हम केवल खेल समझ रहे है वो आगे चल कर हमारे लिए बहुत हीं फायदेमंद हो सकता है। आज इस खेल को बढ़ाने वाली रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया का को मैं बधाई देता हूँ जो राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतियोगिता इन्होंने आयोजित की। श्री वत्स ने कहा कि 10 मिनट रस्सी कूदना लगभग 45 मिनट दौड़ने के बराबर है। रस्‍सी कूदने की खास बात यह है कि इसे कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं। यात्रा के दौरान भी आप अपनी रस्‍सी को साथ ले जा सकते हैं। हमने भी दिल्ली में इस खेल को दिल्ली ओलम्पिक एसोसिएशन से मान्यता दी है। इस अवसर पर समापन समारोह में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल अस्पताल रोहिणी के चेयरमैन ज्ञान अग्रवाल ने बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आज इस खेल को देखकर मुझे अपना बचपन याद आ गया भविष्य में रोप स्किपिंग फडरेशन के महासचिव निर्देश शर्मा और मीडिया प्रभारी अशोक कुमार निर्भय मुझे कोई रोप स्किपिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव देंगे तो हम हर सम्भव मदद फडरेशन और खिलाडियों की करेंगे क्योंकि हमारे देश का भविष्य यही रोप स्किपिंग के खिलाडी बच्चे हैं। उन्होंने कहा की हमारे महाराजा अग्रसेन जी के इंजीनियरिंग कालेज में आप यह प्रतियोगिता आयोजित करें हम आपको हर संभव मदद करेंगे। इस डबल डच इंडिया कॉन्टेस्ट -2019 के विजेता बच्चों को चयन के बाद वर्ल्ड डबल डच चैंपियनशिप जो जापान में होगी उसमें खेलने का मौका मिलेगा यह बहुत बड़ी बात है जब हमारे खिलाडी विदेश में विश्व के समाने विजेता बनकर देश आयेंगे। इस अवसर पर रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव निर्देश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि रोप स्किपिंग को बढ़ावा खुद खिलाडी और अभिभावक दे सकते हैं हम तो केवल एक चौकीदार हैं खेल की रक्षा और बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य है। इस मौके पर रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से मुख्य अतिथि श्री कुलदीप वत्स,श्री ज्ञान अग्रवाल,पैटर्न ट्रस्टी श्री विनोद गुप्ता,रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शैलेश शुक्ला,कोषाध्यक्ष श्री तरसेम शर्मा,मीडिया प्रभारी श्री अशोक कुमार निर्भय,कार्यकारिणी सदस्य डॉ.पीयूष जैन समेत अनेक खेल,समाजसेवा में समर्पित हस्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 अप्रैल

$
0
0
केन्द्र द्वारा लागु किसान निधि सम्मान राशि आगे और बढेगी - रणवीरसिंह रावत

jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश भाजपा किसान मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान झाबुआ जिले के ग्राम कयडावद मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद झाबुआ मुख्यालय दैनिक स्वदेश ब्युरो चीफ कार्यालय पर सौजन्य भेट करने हेतु ब्युरो चीफ भावसार से करने पहुचे। इस अवसर पर किसान मोर्चे के प्रांतीय अध्यक्ष रणवीरसिंह रावत से स्वदेश प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए कि आप झाबुआ जिले के किसानो को स्वदेश के माध्यम से क्या संदेश देना चाहते है तो उनका कहना था कि म0प्र0 की सरकार किसानो को कर्जमाफी के नाम छल रही है। कमलनाथ की कर्ज माफी योजना झाबुआ जिले सहित प्रदेश के किसानो के लिये धोखा साबित हो रही है। किसान मोर्च के प्रदेश अध्यक्ष रावत ने आगे बोलते हुए कहा कि स्वामीनाथन की रिर्पोट को प्रदेश मे प्रदेश सरकार द्वारा लागु किया जाना चाहिए प्रदेश के किसानो का दुर्भाग्य है कि अभी तक प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानो की सूची केन्द्र सरकार को नही भेजी है जिसके कारण केन्द्र द्वारा नरेन्द्र मोदी के प्रयासो से देश के किसानो के साथ प्रदेश के किसानो के हित मे किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिल पा रहा है जबकि प्रधानमंत्री ने यह बात लालकिले से कही थी कि हम देश के किसानो की आय बढाने का प्रयास करेगे उसी कडी मे किसान सम्मान निधि की शुरुआत है यदि केन्द्र मे पुन भाजपा की सरकार काबिज होती है तो किसानो की सम्मान निधि ओर आगे बढेगी। रावत ने आगे बोलते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार बदले की भावना से शिवराज सरकार के किसानो के हित मे उठाये गये कदम ओर योजनाओ को बंद कर रही है जिसका ज्वलंत उदाहरण भावांतर योजना है अंतर की राशि सरकार द्वारा अभी किसानो तक पहुचाई नही जा रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानो के साथ बहुत चतुराई से कर्जमाफी के नाम पर धोखा करके उन्हे गुमराह कर रही हैै प्रदेश किसान मोर्चा इस दिशा मे सम्पूर्ण प्रदेश मे शीघ्र भाजपा के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस सरकार की इस नीति के खिलाफ आंदोलनात्मक कार्यक्रम बनाकर नीचे तक विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम करेगा। ब्युरो चीफ कार्यालय पर किसान मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार किसान मोर्चे के पूर्व जिला मिडिया प्रभारी आशिष शर्मा जिला किसान मोर्चे के जिला महामंत्री कलमसिंह भाभोर ने किया इस अवसर पर आपके साथ किसान मोर्चे के प्रदेश मंत्री कृष्णचंदजी यादव व जिला महामंत्री कलमसिंह भाभोर साथ मे चल रहे थे।

गणगौर उत्सव के 5वें दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां, एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी

jhabua news
झाबुआ। गणगौर महोत्सव समिति राजवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित गणगौर पर्व के 5वें दिन 6 अप्रेल, शनिवार रात्रि शहर के पैलेस गार्डन पर शहर की 20 समाजों की महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल, युगल एवं समूह नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। सत्यम् षिवम् सुंदरम गीत पर अद्भुत प्रस्तुति देने पर कविता शाह की जमकर सराहना की गई। उक्त प्रस्तुति पर कविता शाह को इस समूह में विजेता घोषित किया गया। साथ ही बुजुर्ग महाषक्ति के रूप में श्रीमती कुंता सोनी एवं सुषीला भट्ट की प्रस्तुति को भी काफी सराहा गया। आयोजन समिति के संयोजक नानालाल कोठारी एवं अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में करीब 38 प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें माहेष्वरी समाज, सकल जैन समाज, सोनी समाज, राजपूत समाज, राजपूत महिला क्लब, रजत समाज, ब्राम्हण समाज, कायस्थ समाज, पाटीदार समाज, भावसार समाज, नीमा समाज, ब्रजवासी समाज, मेवाड़ा तेली समाज, कलाल समाज, सिंधी समाज एवं अन्य मिला-जुला समाज की सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया। प्र्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय के व्याख्याता एमके खुराना एवं सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा ने निभाई।

ये रहे विजेता
समिति के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि एकल में प्रथम कविता शाह, द्वितीय अंजना सक्सेना ने ‘मोरे रंग दो लाल’ गीत, तृतीय प्रीती त्रिवेदी ने रघुकुल रीत सदा चली आई’ गीत प्रस्तुत कर स्थान प्राप्त किया। युगल में लुभावन प्रस्तुति के लिए श्रीमती सोना एवं मोना सोनी प्रथम, दूसरे स्थान पर अनुराधा एवं रजनी ब्रजवासी की प्रस्तुति होलिया में उड़े रहे गुलाल ...., और वीणा माहेष्वरी एवं विजया बजाज ने ‘भोलेनाथ भांग नहंी’’ गीत पर प्रस्तुति देकर रहीं। तीसरे स्थान पर नीता भावसार एवं सीमा चैहान का ‘भगवान श्री कृष्ण’ पर प्रस्तुत नृत्य रहा। समूह नृत्य में रीतू सोडानी एवं माहेष्वरी समाज टीम ने प्रथम, राजपूत समाज की महिलाओ ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर सोनी समाज का गणगौर पर प्रस्तुत सुंदर नृत्य रहा। विषेष पुरूकार श्रीमती कुंता सोनी एवं सुषीला भट्ट को उनकी  आदिवासी गीत पर शानदार प्रस्तुति के लिए प्रदान किया गया।

इनका रहा सराहनीय सहयोग
सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के वरिष्ठ अषोक शर्मा, अजय रामावत, रविराजसिंह राठौर, अजय शर्मा, राजेन्द्र पाटीदार, अजय पंवार, कमलेष सोनी ‘पुष्पक ज्वेलर्स’, कु. भूमिका माहष्ेवरी आदि की सराहनीय भूमिका रहीं। संचालन एमके खुराना एवं पंकज मोगरा ने किया।

राजवाड़ा पानी की टंकी के समीप पोलियों केंद्र लगाकर 100 से अधिक बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की .... आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने बच्चों को टाॅफियां वितरित की

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित पल्स पोलियो अभियान के तहत 7 अप्रेल, रविवार को शहर के राजवाड़ा पर पानी के टंकी के समीप पोलियो बुथ लगाया गया। जहां सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दवाई पिलाने का कार्य हुआ। इस दौरान 100 से अधिक बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। यहां पोलियों केदं्र पर अपनी सेवाएं देते हुए आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा दवाई पीने वाले बच्चों को जहां टाॅफियों का वितरण किया वहीं उनके अभिभावकों को लोकसभा चुनाव के तहत 19 मई को मतदान दिवस पर आवष्यक रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया। पोलियों बुथ पर बच्चों को दवाई पिलाने का कार्य स्वास्थ्य विभाग की नर्सेस एष्वर्या वर्मा ने एवं बच्चांे का पंजीयन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आषा डामोर ने किया। पोलियो बुथ पर अत्यधिक गर्मी को देखते हुए आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से यहां टेंट की व्यवस्था की गई। साथ ही सभी बच्चों को दवाई पिलाने के बाद टाॅफी का वितरण ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सेवा प्रकल्प सचिव सुनील चैहान के साथ महिलाओं में आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, लीना नागर आदि ने किया।

मतदान के लिए किया प्रेरित
रविवार को हाट बाजार का दिवस होने से इस केंद्र पर शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों ने भी अपने बच्चांे को बुथ पर लाकर दवाई पिलाई। बुथ पर मतदाता जागरूकता का फलेक्स लगाया। साथ ही आने वाले बच्चों के माता-पिता को ट्रस्ट के उक्त पदाधिकारियों ने 19 मई को आवष्यक रूप से मतदान करने हेतु अपील की।

आचार संहिता उल्लघंन कर कर्जमाफी के प्रमाणपत्र रात के अंधेरे मे कांग्रेस द्वारा बांटे जा रहे है ये आरोप लगाया भाजपा नेता दौलत भावसार ने

झाबुआ । भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आचार संहिता का उल्घ्घनं लोकसभा क्षैत्र मे कांग्रेस खुलेआम कई मौको पर करती हुई नजर आ रही है परंतु जिला प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रहा है। भाजपा नेता का कहना है कि रात के अंधेरे मे जिले की साख सस्थाओ के माध्यम से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं कांग्रेस के नेताओ के दबाव मे कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बांटे जा रहे है जिन पर कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ का फोटो भी अंकित है। जो कि आचार संहिता के खुले उल्घ्घन मे आता है इसके पूर्व भी आदिवासी महापर्व मे आयोजित हाट बाजारो मे आचार संहिता की धज्जिया उठाते हुए कांग्रेस की गैरो मे कांगे्रस के झंडे लहराये गये तथा मदिरा का  खुला वितरण किया गया। इसके प्रमाण भी जिला कलेक्टर को भेजे जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होना जिला प्रशासन के कांग्रेसीकरण का सबुत बनता जा रहा है। यह गंभीर आरोप एक प्रेसनोट के माध्यम से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने कांग्रेस के उपर लगाये है ओर जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि कर्जमाफी के जो प्रमाण पत्र बांटे जा रहे है सोसायटी द्वारा उस पर कमलनाथ के फोटो हटाये जाये। ओर ये प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम रोका जाये।

जिला चिकित्सालय में कलेक्टर ने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ, पल्स पोलियो वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

jhabua news
झाबुआ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सघन पल्स पोलियों अभियान 7 अप्रेल, रविवार को क्रियान्वित किया गया। जिसमें 0-5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। शुभारंभ कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने रविवार को सुबह जिला चिकित्सालय परिसर में पल्स पोलियो वाहन को हरी झंडी दिखाकर एवं बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर किया। इस अवसर पर विषेष रूप से स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डाॅ. सीबी सोलंकी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस बारिया, सिविल सर्जन डाॅ. आरसी प्रभाकर, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा, आरएमओ डाॅ. सावनसिंह चैहान, अर्बन नोडल अधिकारी डाॅ. संदीप चैहान, जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी, रोटरी क्लब अध्यक्ष अमित यादव, रो. अर्पित संघवी, मनीष व्यास आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर संयुक्त संचालक डाॅ. सीबी सोलंकी द्वारा विकासखंड रामा एवं झाबुआ शहर के पल्स पोलियों अभियान की माॅनिटरिंग डाॅ. राहुल गणावा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. आरआर खन्ना एवं अर्बन नोडल अधिकारी संदीप चैहान के साथ की गई। संयुक्त संचालक ने इस दौरान जिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता को किया निलंबित
स्ीएमएचओ डाॅ. बीएस बारिया द्वारा कल्याणपुरा विकासखंड की मानिटरिंग की गई। जिसमें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रेमलता सूर्यवंषी सत्र स्थल जुलवानिया पर दोपहर 12.30 बजे तक अनुपस्थित पाए जाने पर राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान कार्यक्रम में लापरवाही बरतने के चलते तत्काल प्रभाव के निलंबन की कार्रवाई की गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. गणावा ने बताया कि अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के 1 लाख 93 हजार 219 बच्चों को दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया।

मुमुक्षु श्री मयंक पावेचा का जैन श्री संघ ने किया सम्मान

झाबुआ। अक्षय तृतीया 4 मई को थांदला निवासी मयंक प्रमोद पावेचा की दिक्षा पुज्य आचार्य श्री उमेश मुनी जी महाराज के सुशिष्य प्रवर्तक पुज्य श्री जिनेन्द्र मुनी मसा. की निश्रा में होने जा रही है। इस उपलक्ष में झाबुआ जैन समाज ,द्वारा पुज्य आचार्य श्री नरेन्द्र सुरीजी मसा. एवं संत रत्न अभयमुनिजी मसा. आदिठाना के पावन सानिध्य में महावीर भवन में अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रातः 9 बजे स्थानक भवन से विशाल जयकार यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई सभा स्थल महावीर भवन रूनवाल बाजार पहुची। सम्मान समारोह मे स्वागत गीत श्रीमती विजय लक्ष्मी कटकानी द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात् श्वैतांम्बर श्रीसंघ के अध्यक्ष संजय मेहता एवं तेरापंथ जैन समाज के अध्यक्ष पंकज कोठारी ने दिक्षार्थी को संयमित जीवन जीने के लिये मंगल कामनाएं दी। इस अवसर पर सांसद कांतिलाल भूरिया ने भी पूज्य मुनिराज के दर्शन कर अपनी मंगलकामना व्यक्त की। तपश्चात् प्रश्नोत्तर के रूप में बडे ही भावपूर्ण उद्बोधन में मयंक भाई ने बताया कि परिवार मे तीन सदस्यो के असांगलिक निधन से संसार की असारता संमझ मे आई एवं पारिवारिक संस्कार एंव माता श्रीमती किरण पावेचा एवं पिता प्रमोद पावेचा की प्रेरणा से संयम मार्ग पर अग्रसर होने का निर्णय लिया। चुकी मयंक पावेचा एक मात्र पुत्र होने से माता पिता की साज संभाल हेतु प्रश्न किये जाने पर उन्होने बताया कि उनके बहन एवं बेहनोई साहब ने सहर्ष यह जिम्मेवारी संभालने का संकल्प लिया है। ओर इससे उन्हे आगे बढने में मदद मिली है। इस अवसर पर अभय मुनिजी मसा. ने आशीर्वचन देते हुये मयंक भाई की बहुत सी विशेषता सेवा के भाव ज्ञान आदि के बारे में बताते हुये कहा कि व्यवहारिक ज्ञान में इंजिनियरींग की पढाई पूर्ण करते हुये भी उन्होने वर्षितप की तपस्या पूर्ण कर शास्त्रो का गहन अध्ययन किया है। इस अवसर पर आचार्य नरेन्द्र सुरीश्वर जी मसा. ने भी मंगल आर्शीवाद देते हुये कहा कि उन्हे पूज्य उमेश मुनीजी मसा. के दर्शन का तीन बार अवसर मिला। उस संप्रदाय में दिक्षार्थी अच्छे से ज्ञान दर्शन चारित्र तप की आराधना करते हुये मोक्ष मार्ग पर आगे बढेगे। इस अवसर पर श्री स्थानक जैन समाज, मूर्ती पुजक जैन समाज, तैरापंथ सभा, जैन सौश्यल गु्रप मैन, जैन सौश्यल गु्रप मैत्री, सकल व्यापारी संघ की ओर से भी अभिनंदन एंव सम्मान किया गया। स्थानक समाज की तरफ से अध्यक्ष प्रदीप रूनवाल ने साधनमय जीवन के लिये मंगलकामना व्यक्त कि व कार्यसभा का संचालन किया। संघ के वरीष्ठ चंदनमल कटकानी, सुभाष देशलहरा, रमेश कटकानी, सुजानमल कटकानी, कनकमल कटकानी, अभय रूनवाल, महीपाल रूनवाल, निीलेश घोडावत, नरेन्द्र कटकानी, पुनमचंद कटकानी, शरद कांठेड, रिंकु रूनवाल, डाॅ. प्रदीप संघवी, धर्मचंद मेहता, यशंवत भण्डारी, पंकज जैन, सुभाष कोठारी, आंनदीलाल संघवी सहित बडी संख्या में समाजजनो की उपस्थिती में गरीमामय तरीके से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

मुनिद्वय पियुषचन्द्रविजयजी एवं रजतचन्द्र विजयजी म.सा ने देवझिरी तीर्थस्थल पर धर्मसभा मे दिया संबोधन
झाबुआ में त्रिदिवसीय भक्ति महोत्सव 16 से 18 मई तक होगा, कोठारी परिवार का किया गया बहुमान
jhabua news
झाबुआ। परम पूज्य गच्छाधिपती आचार्य देव श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्र सुरीश्वरजी मसा. के शिष्यरत्न वर्षीतप तपस्वी परमपूज्य मूनिराज श्री पियुष चन्द्र विजयजी म.सा. एवं मधुरवक्ता परम पुज्य मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी म.सा. का देवझिरी तीर्थ स्थल पर आगमन हुआ। श्रीमती उषा किरण सुभाष कोठारी की ओर से मुनि द्वय का स्वागत किया गया। धर्मसभा की शुरूआत मुनि पियुषचन्द्र म.सा. ने मंगलाचरण से की। ओर कहा कि मानव जीवन में धर्म करना जरूरी है। धर्म नौका के समान है वह इस पार से उस पार पहुचाने का काम करती है। झाबुआ नगर में गुरूदेव श्री के साथ दो बार में मेरे भाई श्री रजतचन्द्र विजयजी के साथ चातुर्मास में मौका मिला। मुनिरजतचन्द्र विजयजी ने कहा कि बाम्बे एवं कोकंण में तीन जीन मंदिर गुरू मंदिर के शुभ मुर्हूत एवं शिलन्यास सम्पन्न किये गये। 305 वर्षी तप के तपस्वियों के दो बडे आयोजन सम्पन्न हुये। इसी तरह 15 से 20 महोत्सव मप्र में करते हुये आगमन हुआ है। 10 अप्रैल को राजगढ़ में मंगल प्रवेश होगा। 7 मई को मुनी पियुष विजयजी म.सा. का वर्षीतप के दौरान मोहनखेडा मे पालना महोत्सव होगा। इस मौके पर शुभाष कोठारी ने मुनीद्वय से तीन दिवसीय जीनेन्द्र भक्ति महोत्सव की विनती की। पूज्य मूनि पियुषचन्द्र विजयजी म.सा. ने उनकी विनती को स्वीकार किया ओर उन्हे श्री रजतचन्द्र विजयजी म.सा. के 24 वे संयम वर्ष के मंगल प्रवेश निमित्ते एंव सुभाष कोठारी के 60 वे जन्म प्रवेश वर्ष के उपलक्ष में 16 से 18 मई तक त्रिदिवसीय महोत्सव की घोषणा हुई। यह महोत्सव बावन जीनालय मंदिर में सम्पन्न होगा। जिसमें नवीन धार्मिक आयोजनो के साथ  पूजा भक्ति सहित नई नई विविध धार्मिक प्रतियोगिताएं सम्पन्न होगी। इस अवसर पर कालीदेवी श्री संघ के एडव्होकेट उत्तम जैन ने प्रवेश जैन व गौरव जैन ने कालीदेवी पधारने की मुनिद्वय से विनती की ओर बंधु बेलडी ने उन्हे अनुमती प्रदान की। आज प्रातः 7 बजे मुनिद्वय का कालिदेवी में मंगल प्रवेश गाजे बाजे के साथ होगा। तथा धर्मसभा के आयोजन के बाद सकल श्रीसंघ की ओर से नवकारसी का आयोजन होगा। श्री उत्तम जैन ने मुनिद्वय का अनुमति के लिये समग्र जैन समाज की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा कार्यक्रम का संचालन किया । इस अवसर पर देवझिरी ट्रस्ट के निर्मल मेहता द्वारा सुभाष कोठारी एंव उषाबेन कोठारी का बहुमान किया गया। 

फिल्म ‘चैसर फिरंगी’ में अजीतसिंह राठौर की भूमिका की हो सराहना, युवा अजीत फिल्मी दुनिया में काम कर कई अवार्ड प्राप्त कर चुके है

झाबुआ। झाबुआ निवासी अजीतसिंह राठौर की अनेकों फिल्मे अब तक रिलीज हो चुकी है और लगातार अवार्डस भी ले चुकी है। वर्ष 2018 में अजीत की फिल्मांे को चार अवार्ड मिले। वर्ष 2019 में उनकी पहली फिल्म ‘चैसर फिरंगी’ आज मप्र एवं छत्तीसगढ राज्य़ के विभिन्न जिलों में पीवीआर मल्टी प्लेक्स सेनिमा घरों में देखी जा रहीं है। अजीतसिंह ने इस फिल्म का साउंड और कम्पोस्ट बेकग्राउंड स्कोर किया। इस फिल्म की शूटिंग, एडिटिंग, गाने एवं हर सीन संपूर्ण कार्य मप्र मंे जबलपुर में पूरा हुआ है। 5 अप्रेल को फिल्म ‘चैसर फिरंगी’ का मप्र एवं और छत्तीसगढ़ के 71 मल्टीप्लेक्स सेनिमा घरों में एकसाथ शो हुआ। मप्र में मंदसोर, भोपाल, ग्वालियर, सतना, सागर, सीधी, कटनी, रीवा, होषंगाबाद, रतलाम, धार, उज्जैन, देवास, हरदा, पन्ना, छतरपुर, खुई के साथ छत्तीसगढ़ में बिलासपुर, रायपुर, भिलाई, दुर्ग आदि स्थानों में सिनेमा शो दिखाया गया।

फिल्मी दुनिया में खिताब हालिस कर रहे
ज्ञातव्य है कि अजीतसिंह राठौर झाबुआ के वरिष्ठ अभिभाषक एवं जिला क्रिकेट एसोसिएषन के पूर्व अध्यक्ष अषोकसिंह राठौर तथा वरिष्ठ अभिभाषक एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अर्चना राठौर के सुुपुत्र होकर फिल्मी दुनिया में निरंतर कामयाबी हासिल कर रहे है। उनके द्वारा जिन फिल्मों में काम किया गया है, जिसके चलते उन्हें स्वयं सहित फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर को कई बार अवार्ड प्राप्त हो चुके है। उनकी निरंतर तीन फिल्मों को अवार्ड मिले। गुजराती फिल्म ‘दे यार’ के चलते गुजरात के मुख्यमंत्री विजय छिपाणी द्वारा सम्मानित किया गया। अब वर्ष 2019 की यह पहली फिल्म ‘चैसर फिरंगी’ भी मप्र के साथ छत्तीसगढ़ के सेनिमा घरों में काफी देखे जाने के साथ इसकी सराहना भी की जा रहंी है। यह फिल्म आगामी दिनों में भी सेनिमा घरों में दिखाई जाएगी।

निजामी काॅन्फ्रेंस 8 से 11 तक शहजादा ए खतीबुल बराहीन 4 दिवसीय प्रवास आज आएंगे झाबुआ

झाबुआ। शेखे तरीकत, शहजाद ए खतीबुल बराहीन, हबीबुल उलमा, हजरत अल्लामा मौलाना अलहाज अश्शाह मोहम्मद हबीबुर्रहमान रजवी, सज्जादा नशीन खानकाहे आलिया कादरिया, बरकातिया, रजविया, निजामिया 4 दिवसीय प्रवास पर आज सायं जिले में पधारेंगे। प्रवास के दौरान आॅल इंडिया बज्मे निजामी झाबुआ, थांदला, आलिराजपुर, धार आदि के तत्वावधान में वाज आदि के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जानकारी देते हुए खरीफ ए हुजूर, हबीबुल उलेमा, शेखेतरीकत हजरत अल्लामा खुरशीद अहमद खान निजामी ने बताया कि शहजादा ए खतीबुल बराहीन आज सायं अवध एक्सप्रेस से मेघनगर स्टेशन पहुचेंगे, जहां निजामी बिरादरान उनका इस्तकबाल कर झाबुआ लाएंगे। 8 अप्रैल बाद नमाजे ईशा स्थानीय हुसैनी चैक झाबुआ में आयोजित निजामी काॅन्फ्रेंस में आपका वाज होंगा। 8 अप्रैल को प्रातः 11 बजे बोरी पहुंचकर अनुयायियों से मुलाकात करेंगे। 9 अप्रैल को थांदला पहुंचेंगे जहां बाद नमाजे ईशा स्थानीय जामा मस्जिद में धर्मावलंबियों को संबोधित करेंगे तथा 10 अप्रैल को आप का आलिराजपुर प्रवास रहेगा। 11 अप्रैल को धार स्थित गुलमोहर काॅलोनी में वाज में शामिल हो आप अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे। प्रवास पर आपके साथ दारूल उलुम जामिया बरकातिया हजरत निजामुद्दीन के प्रिंसीपल नबीर ए खतीबुल बराहीन हजरत अल्लामा मौलाना सनाउल मुस्तफा निजामी, शहजाद ए हबीबुल उलेमा अल्लामा मौलाना जियाउल मुस्तफा निजामी भी साथ रहेंगे। विशेष रूप से मोकर्रिरे खुसूसी खतीबे लासानी सानि सुब्हानी आशिके खतीबुल बराहीन हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद अली निजामी साहब आयोजित समस्त वाज में धर्मावलंबियों को संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त शायरे इस्लाम हजरत कारी मोहम्मद अतहर निजामी व हजरत हाफिज अब्दुस्समत भी काफिले में रहेंगे। फैजाने निजामी कमेटी के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने अथवा जानकारी लेने हेतु झाबुआ में हाजी मोईनुद्दीन कुरैशी, थांदला में अब्दुल हक निजामी, आलिराजपुर में मौलाना अख्तर रजा तथा धार में जाहीद खान निजामी से संपर्क कर सकते है।

चातुर्मास समिति के अध्यक्ष बने कमलेष कोठारी

jhabua news
झाबुआ । शनिवार को  नगर में बिराजित पूज्य श्री गुरुदेव  पूज्य आचार्यश्री नरेन्द्र सूरिश्वरजी की पावन निश्रा में श्री संघ की बैठक में सर्वानुमति से आगामी चातुर्मास समिति के लिए कमलेश कोठारी को चातुर्मास समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।  इस अवसर पर उपस्थित समाज जनों ने एकस्वर से इस निण्रय की अनुमोदना की । इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता द्वारा किया गया है। श्री संघ वरिष्ठ यशवंत जी भंडारी द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए एवम आभार कमलेश कोठारी ने माना । चातुर्मास समिति के अध्यक्ष बनने पर कमलेश कोठारी ने पूरे समाज के सहयोग एवं टीम भावना के साथ काम करने तथा चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प दुहराया । संघ के सभी सदस्यों ने श्री कोठारी को बधाईया दी ।

डॉ  रामशंकर चचंल ने   नववर्ष  पर  युवाओ  को अपनी कृतिया भेट कर मनाया
साहित्य का हाशिये पर जाना , चिंता का विषय -डॉक्टर रामशंकरचचंल
jhabua news
झाबुआ । प्रख्यात राष्ट्रीय  साहित्यकार डॉ रामशंकर चचंल ने  नववर्ष पर  एस डी अकादमी झाबुआ  के छात्र -छात्राओ और संस्था प्रधान  संजीव दुबे को  अपनी मौलिक कृतिया निःशुल्क  भेंट कर नव संवत्सर पर्व मनाया। इस  अवसर पर डा.ॅ रामशंकरचचंल  ने युवाओ को  संबोधित करते कहा कि आज साहित्य  के नाम से जो  परोसा  जा  रहा है वह चुटकुले बाजी, अश्लील हंसी-मजाक, फूहड़ता है या  शब्दो का  चमत्कार अपने प्रतिभा  और  विद्वता को दिखाने का प्रयास,  जिसने  साहित्य को हाशिये  पर  खड़ा कर दिया  । यह  एक  चिन्ता  और  चिंतन का विषय है । जबकि साहित्य एक साधना है, तप है जो मानवीय संवेदनाओ के साथ  समाज  ,देश को सही दिशा  ज्ञान दे प्रेरक  बने और सकारात्मक सोच को जन्म दे । आज  नितांत आवश्यकता है ऐसे साहित्य की भी  जो शून्य हो  रही  संवेदना, मानवता  को  जागृत करे । यही सोच मैंने अपनी कृतिया आप सभी  को भेट की जो  आपको सकारात्मक ऊर्जा देगी आप पढे और  अन्यो को भी  प्रेरित करे । इस  अवसर  पर  लक्ष्य संधान कार्यक्रम  मे प्रशांत शेखर गर्ग , अक्षय सोनी ,नरेश विश्वकर्मा ,अरूण,दिनेश सिंह, मनीष, कल्याणी साहू, उदित उपाध्याय, निमिषा सोनी, मयंक  जैन,यामिनी, कुलदीप सिंह लाधी, प्रियांश सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम  का संचालन  आयुष तिवारी  के द्वारा  किया  गया । डाॅ रामशंकरचचंल ने इसी अवसर  पर एक सवाल कर जवाब  देते  हुए  सफलता का मूल मंत्र बताया  कि  ’’आत्मविश्वास, निष्ठा और जुनून’’ किसी भी  कार्य की सफलता है । आवश्यकता है प्रयास पूरी  ईमानदारी के साथ हो । अंत मे सभी  युवाओ को शुभ  कामना देते आपने  कहा  कि आप  सभी  उच्च  पदो पर पहुंच राष्ट्र सेवाकर देश और  अपने अंचल झाबुआ का गौरव बढाये।

भारत माता की जय बोलने के लिए चाहिए सीने में कलेजा -ः युवा दर्षन कहार
जब कभी भाषा बुलाएं एक तुलसी भेज देना -ः वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. रामषंकर चंचलनववर्ष की संध्या पर जेकेआर ग्रुप द्वारा कस्तूरबा मार्ग में कवि सम्मेलन का किया आयोजन
jhabua news
झाबुआ। हिन्दू नववर्ष (गुड़ी पड़वा) की संध्या पर शहर के कस्तूरबा मार्ग में झाबुआ का राजा ग्रुप (जेकेआर) द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. रामषंकर चंचल, विरेन्द्र मोदी ‘दर्द’, यषवंत भंडारी ‘यष’, पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’, प्रकाष त्रिवेदी, युवा कवि तुषार राठौर एवं दर्शन कहार उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेषजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। पश्चात् अतिथियो ंका स्वागत जेकेआर ग्रुप के जितेन्द्र मालवीय टूई भाई, पार्षद श्रीमती प्रीती पंचाल, हरिष वतनानी, मनोज पांचाल, अक्षिष नीमा आदि ने किया। तत्पष्चात् युवा कवि तुषार राठौर ने मां सरस्वती के चरणों में अर्पण करते हुए दो-तीन अपनी सुंदर रचनाएं प्रस्तुत की। युवा दर्षन कहार ने सभी से सबसे पहले भारत माता और वंदे मातरम् के जयघोष लगाते हुए कहा कि यह जयघोष वहीं लगा सकता है, जिसके सीने में कलेजा है। उन्होंने वीर रस की दो-तीन रचनाएं प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज हिन्दू नववर्ष पर पूरा देष अपने शोर्य का प्रदर्षन कर रहा है। हिन्दू देष की सबसे बड़ी शक्ति है। भगवान श्री राम के जयकारे मात्र में पूरे तन-मन से अपार शक्ति का संचार होने लगता है और भारत माता के जयघोष से पूरी मातृ शक्ति का सम्मान हो जाता है। युवा दर्षन कहार की वीर रस पर प्रस्तुत ओजस्वी एवं तेजस्वी रचनाओं पर सभी ने उत्साह के साथ भारत माता और भगवान श्री राम के जमकर जयघोष भी लगाएं।

हर शक्ति में श्रद्धा हमारी .... हर धर्म का सम्मान है
वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. रामषंकर चंचल ने अपनी रचना प्रस्तुत की कि जब कभी भाषा बुलाएं, तो एक तुलसी भेज देना ....। विरेन्द्र मोदी दर्द ने आदिवासी अचंल के भगोरिया हाट एवं स्थानीय कवियों पर दो-दो पंक्तियां छंद की प्रस्तुत की। यषवंत भंडारी ‘यष’ ने मुक्तक ‘हर शक्ति में श्रद्धा हमारी, हर धर्म का सम्मान है, बर्षत पहले हिन्दूस्तान है .... प्रस्तुत की। भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ ने मां की महिमा पर रचित ‘गली-मौहल्लों-चैराहो पर माता का दरबार लगा, तेरे भक्तों का तांता है चारो ओर .... प्रस्तुत कर सभी ने माता के जयकारे लगवाएं। साथ ही ‘‘गणपति बाप्पा मोरिया ....’’ प्रस्तुत की।

प्रकृति से प्रेम हमे .... प्रकृति हमारी जननी है
प्रकाष त्रिवेदी ने मधुर कंठ से ‘प्रकृति पर रचित’ रचना प्रस्तुत कर उपस्थितजनों का दिल जीता। कवि सम्मेलन रात 9 बजे से 11 बजे तक चला। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे। संचालन वरिष्ठ साहित्यकार पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय ने किया एवं अंत में आभार जेकेआर के संयोजक जितेन्द्र पांचाल ने माना।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 अप्रैल

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन को लेकर मीडियाकर्मियों को दिया प्रशिक्षण

sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में मीडियाकर्मियों के प्रतिनिधियों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधान वैज्ञानिक एवं लोकसभा चुनाव जिला मास्टर ट्रेनर डॉ आर.सी.जैन द्वारा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के संचालन, संयोजन, विस्तृत कार्यप्रणाली का सैद्धांतिक, प्रायोगिक तथा विस्तृत नियमावली का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन को चलाकर भी दिखाते हुए बताया कि मतदाता द्वारा किया गया मतदान पूर्णत: सुरक्षित है। मतदाता मतदान करने के तुरंत बाद अपने मत की पुष्टि वीवीपेट मशीन में पर्ची देखकर कर सकता है कि उसने किस प्रत्याशी हो वोट दिया है।  डॉ जैन ने मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधन चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार किया साथ ही जिला व राज्य स्तरीय एमसीएमसी के दायित्वों और नियमावली की भी जानकारी दी। प्रशिक्षण में डॉ पंकज जैन, डॉ आर.के.जायसवाल, डॉ उदय डोलस, डॉ जी.के.नेमा, डॉ ए.के. चौधरी सहित प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मतदान के 48 घंटे पूर्व से चुनाव प्रचार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मतदान के 48 घंटे पूर्व से चुनाव प्रचार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आरपी अधिनियम 1951 धारा 126 के तहत किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के समापन के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान टेलीविजन या इसी तरह के उपकरण के माध्यम से किसी भी चुनाव मामले को प्रसारित करने पर रोक लगाती हैं। धारा 126 के उपयुक्त प्रावधानों का उल्लंघन करने पर 2 साल की अवधि कारावास या दंड अथवा दोनों किया जा सकता है। 

‘‘पेड न्यूज’’ साबित होने पर प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में जुड़ेगा खर्च

 लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिले में केबल चौनलों, समाचार पत्रों से प्रसारित कार्यक्रमों पर नजर रखी जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पेडन्यूज पर नजर रखने के लिये जिला स्तर पर मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति (एमसीएमसी) गठित की गई है। एमसीएमसी ही पेडन्यूज के संबंध में निर्णय लेगी। एमसीएमसी द्वारा ही मीडिया सेंटर (मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ) के जरिए 24 घण्टे इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया द्वारा प्रसारित होने वाली खबरों की गहन छानबीन की जा रही है। पेडन्यूज साबित होने पर संबंधित प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में पेडन्यूज प्रकाशन पर हुआ खर्च जोड़ा जायेगा। इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर चुनाव-प्रचार संबंधी कार्यक्रम व क्लिपिंग इत्यादि प्रसारित करने के लिये पूर्व अनुमति लेनी होगी। इसके लिए प्रमाणित ट्रांसक्रिप्ट दो प्रति में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पार्टी को टेलीकास्ट करने से तीन दिन पूर्व तथा निर्दलीय एवं अन्य को सात दिन पूर्व देनी होगी। मूल स्क्रिप्ट सहित सम्पूर्ण चुनाव प्रचार सामग्री की बारीकी से जाँच करने के बाद ही इलेक्ट्रोनिक मीडिया से चुनावी प्रचार संबंधी कार्यक्रम व विज्ञापन पट्टियाँ प्रसारित करने की अनुमति दी जायेगी। इस जाँच में खासतौर पर यह देखा जायेगा कि इस प्रचार-प्रसार में राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्चा तो नहीं छुपाया जा रहा। 

दुमका : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के हत्थे चढ़े चार साइबर अपराधी

$
0
0
एक बड़े गैंग के उद्भेदन की चल रही है तैयारी : एस पी वाई एस रमेश 
4-cyber-criminal-arrested-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दुमका पुलिस लगातार तत्पर है। इसके लिए टीम नेटवर्क की तरह काम को भी अंजाम दिया जा रहा है। इसी के तहत  संदिग्ध हालत में साइबर अपराध को अंजाम दे रहे कुल चार अपराधियों को जरमुण्डी पुलिस ने दिन रविवार को धर दबोचा। एस पी दुमका वाई एस रमेश ने प्रेसवार्ता आयोजित कर सोमवार की सुबह उपरोक्त की जानकारी दी। जानकारी देते हुए एस पी दुमका वाई एस रमेश ने कहा कि जरमुण्डी - तालझारी मार्ग पर जोगिया मोड़ के समीप ग्राम हथनामा में अताउल अंसारी के घर के पिछवाड़े साइबर अपराध में लिप्त अपराधियों की गुप्त सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी।  सूचना के आधार पर अ. नि. राज बल्लभ सिंह के नेतृत्व में  एएसआई विजय कुमार दूबे, चन्द्रिका राय, प्रदीप कुमार मिश्रा, योगेश्वर उरांव, हवलदार रोबिन मरांडी तथा आरक्षी लक्ष्मण भगत, मनोज कुमार पाठक, जीतेन्द्र कुमार व खिरोत प्रधान की टीम के  घटनास्थल पर पहुंचे ही अपराधी भागने लगे जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पुलिस के हत्थे चढ़े तीन सायबर अपराधी अताउल अंसारी (उम्र 26) निजामुद्दीन अंसारी (उम्र 34) व अकरम अंसारी (उम्र 24) सभी शाकिन हथनामा (जरमुण्डी) व चौथा   मुख्तार अंसारी ग्राम लकड़ा खोन्दा ( सारठ, देवघर) का रहने वाला है।  एस पी ने कहा कि जरमुण्डी थाना कांड संख्या 15/19 दिनांक 8.4.2019 के अन्तर्गत व धारा 467/ 468/ 471/ 419/ 420/ 120 (बी)  भादवि एवं 66 (सी) 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। उपरोक्त सायबर अपराधियों के बीच से 9 अलग-अलग तरह के एण्ड्रायड व सिंपल फोन, कई सीम, पासबुक व एटीएम कार्ड बरामद किया गया। इस अवसर पर सायबर डीएसपी भी मौजूद थे। एस पी दुमका ने कहा कि इन अपराधियों के लिंक वाले एरिया के पुलिस अधीक्षकों से संपर्क स्थापित कर पूरे तह तक जाने का प्रयास जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका नेटवर्क कितना बड़ा और मजबूत है। 

दुमका : उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरबनी के बच्चों ने स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किये

$
0
0
government-middle-school-children-won-medal
दुमका (आर्यावर्त संवाददाता) नई दिल्ली के गुड़गांव में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स में प्रमेरिका-स्पिरिट ऑफ कम्युनिटी अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से वैसे बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने अपने समुदाय में कुछ बदलाव लाने का कार्य किया हो। प्रतियोगिता में पूरे देश से कुल 4000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरबनी के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा स्वर्ण एवं रजत पदक जीता। उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरबनी के कक्षा 8 के शिवम सिंह, रेनू कुमारी, नेहा कुमारी, शीलवानुस किस्कु तथा कक्षा 7 के मनीष हांसदा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। देश भर के अलग-अलग विद्यालयों के बच्चों को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके असाधारण प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।  

पूर्णिया : LED लाइट से 31 मार्च तक शहर को करना था रौशन, अब तक गली मोहल्लों में पसरा है अंधेरा

$
0
0
 - 31 मार्च तक एलईडी लाइट लगाने का सख्त निर्देश दिए जाने के बाद भी कार्य में शिथिलता बरती जा रही है : सरिता राय 
still-dark-without-led-purnia
कुमार गौरव । पूर्णिया :शहर की गलियाें को दूधिया रौशनी से झकाझक करने की कवायद (सर्वे कार्य) 01 जुलाई से शुरू की गई थी। जिसके तहत एनर्जी एफिसियेंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) कंपनी के द्वारा दस दिनों के अंदर सर्वे का काम पूरा किया गया था। सर्वे का काम पूरा होने के करीब एक माह बाद यानी दुर्गा पूजा के दिनों शहर में एलईडी लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया था। यही नहीं नगर निगम से कंपनी के हुए करार के मुताबिक तीन माह के अंदर शहरी क्षेत्र में 15 हजार 200 लाइट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया लेकिन अब तक यह आंकड़ा करीब 10 हजार के आसपास ही पहुंच सका है। बता दें कि पूर्व में हुई बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने निगम पदाधिकारी पर लाइट लगाने में क्षेत्रवाद करने तक का आरोप मढ़ा था। हालांकि बाद में मेयर सविता देवी के हस्तक्षेप के बाद सभी वार्डों में लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया। कंपनी के कर्मियों के द्वारा तीन माह के अंदर लाइट लगाने का कार्य जब पूरा नहीं हुआ तो तीन माह का एक्सटेंशन भी मिला। लेकिन मजेदार बात तो यह है कि इतना लंबा वक्त बीतने के बाद भी अाजतक कई गली मोहल्लों में लाइट नहीं लगी है। जिससे आम आवाम में आक्रोश व्याप्त है। वार्ड नंबर 4 मिर्जा हाता निवासी विजय कुमार श्रीवास्तव, राजा राणा, अनिल कुमार, सुजीत कुमार समेत अन्य का कहना है कि उनके मोहल्ले में कंपनी के द्वारा बिजली खंभों की मार्किंग किए जाने के बाद भी अबतक लाइट नहीं लगाई गई है। 

...कई बार पार्षदों ने की शिकायत, नतीजा िसफर : 
एलईडी लाइट लगाने में कंपनी कर्मियों की लापरवाही की शिकायत कई बार पार्षदों के द्वारा निगम पदाधिकारी से की गई। वार्ड संख्या 4 के पार्षद मो सोहैल उर्फ मुन्ना ने तो बाकायदा नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह को आवेदन देकर शिकायत की है कि उनके वार्ड के आधा दर्जन मोहल्लों में स्थलीय निरीक्षण के बाद भी लाइट नहीं लगी है। जबकि उनका वार्ड काफी पिछड़ा है और रात्रि प्रहर चोरी की घटनाएं भी होती हैं। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में मिर्जा हाता, पश्चिम ओली टोला, बरमसिया, मुसहरी, कौशिकनगर, नारियल बाड़ी, बक्शा घाट मुसहरी, अड्‌डा टोला, आदिवासी टोला, रहमतनगर मुसहरी टोला व रहमतनगर में लाइट नहीं लगी है। वार्ड 33 की पार्षद मुर्सरत जहां ने भी लाइट नहीं लगने की शिकायत निगम पदाधिकारी से पूर्व में की थी। इस वार्ड में तो कई जगहों पर पुराने क्लैंप के सहारे ही लाइट लगा दी गई थी। हालांकि बाद में शिकायत के बाद कंपनी कर्मियों ने उपकरण को बदल दिया था। वहीं वार्ड नंबर 22 की पार्षद सरिता राय का कहना है कि चैती दुर्गा पूजा की शुरूआत हो चुकी है और रामकृष्ण मिशन रोड अबतक अंधेरा है। जबकि कई बार इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक एलईडी लाइट लगाने का सख्त निर्देश दिए जाने के बाद भी कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। बता दें कि करार के बाद ईईएसएल कंपनी को दो माह के अंदर मसलन सितंबर माह तक हर हाल में शहर के सभी 46 वार्डों मंे लाइट लगाने का कार्य पूरा कर लेना था। लेकिन आजतक कार्य अधर में लटका है। 

...बिजली बिल एडजस्ट किए जाने की है योजना : 
सबसे अहम बात यह है कि नगर निगम के द्वारा अब तक करीब 22 लाख रूपए बतौर बिजली बिल जमा किया जाता है। शहर की गलियों में एलईडी लाइट लगाने का मूल मकसद यह था कि जो उर्जा बचत होगी उसी में निगम की बिजली बिल को एडजस्ट किया जाए। जो कांन्सेप्ट लाया गया उसके तहत एलईडी लाइट लगाकर 60 फीसदी तक बिजली की बचत की जाएगी और इसका सीधा असर बिजली बिल पर पड़ेगा। बिजली बिल की इसी बचत राशि को कंपनी आगामी सात सालों तक पेमेंट करना है। जिससे नगर निगम पर अतिरिक्त कोई बोझ नहीं पड़ेगा और सभी वार्डों में एलईडी लाइट भी लग जाएगी। वहीं कंपनी के ससटेनेबल डेवलपमेंट अफसर चंद्रशेखर के मुताबिक दिसंबर माह तक सभी वार्डों में लाइट लगाने का लक्ष्य था लेकिन बीच में लाइट की सप्लाई बंद होने के कारण कार्य प्रभावित हुआ। 

...एलईडी लाइट लगाने में अनियमितता को ले सख्त हुए नगर आयुक्त : 
शहर की गलियों में लगाई जा रही एलईडी लाइट में अनियमितता की शिकायत पर पाबंदी लगाने की दिशा में कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह ने ईईएसएल कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक को तीन माह पूर्व भी बाकायदा पत्र प्रेषित कर इस बात की जानकारी दी है कि वे इस कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सुचारू तरीके से एलईडी लाइट लगाएं व कार्य में एकरूपता और निरंतरता के अलावे गुणवत्ता पर विशेष रूप से फोकस करने का निर्देश दिया था। नगर आयुक्त ने कंपनी के पदाधिकारियों को निगम क्षेत्र अंतर्गत लगाई जाने वाली लाइट के लिए तिथि व वार्ड वार कार्यक्रम कार्यालय में समर्पित करने, जिन बिजली खंभों पर घटिया स्तर के क्लैंप, स्विच व तार लगाए गए हैं उन्हें तत्काल बदलकर निर्धारित मानक के क्लैंप, स्विच व तार लगाए जाने, जिन बिजली खंभों पर पुराने क्लैंप के सहारे लाइट लगाने का निर्देश दिया था।  

...चल रहा है कार्य : 
शहर में एलईडी लाइट लगाने का कार्य चल रहा है। कुछ दिनों पूर्व जो रिपोर्ट दी गई थी उसके अनुसार 8 हजार लाइट लगाई गई थी जो कि वर्तमान में बढ़कर करीब 10 हजार तक पहुंच चुकी है। बाकी लाइट लगाने का कार्य जारी है।  : पवन कुमार पवन, सिटी मैनेजर, नगर निगम पूर्णिया।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images