Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

कमलनाथ और उनके पुत्र नकुलनाथ ने अपना नामांकन दाखिल किया

$
0
0
kamal-nath-and-nakulanath-filled-in-nomination
छिंदवाडा, 09 अप्रैल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके पुत्र नकुलनाथ ने आज क्रमश: छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव और छिंदवाड़ा लोकसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने दोपहर करीब पौने 12 बजे कलेक्टर कार्यालय में अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। पूर्व विधायक दीपक सक्सेना समेत चार लोग उनके साथ प्रस्तावक के तौर पर मौजूद रहे। वहीं श्री नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा संसदीय सीट के लिए दोपहर करीब 12 बजे नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री नकुलनाथ के प्रस्तावकों के तौर पर पूर्व विधायक जतन उइके समेत चार अन्य लोग भी उपस्थित रहे। इस दौरान श्री कमलनाथ की पत्नी और पूर्व सांसद अलका नाथ भी मौजूद थीं। मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 में से छह सीटों के लिए नामांकनपत्र दाखिले का आज अंतिम दिन है। छिंदवाड़ा के अलावा शहडोल (अजजा), मंडला (अजजा), सीधी, जबलपुर और बालाघाट संसदीय सीट के लिए आज नामांकनपत्र दाखिले का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इन सभी क्षेत्रों में कल से नामांकनपत्रों की जांच होगी और फिर नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी सीटों के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ अभी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ 17 दिसंबर को ग्रहण की थी। नियमों के अनुरूप छह माह के अंदर उन्हें विधानसभा का सदस्य बनना आवश्यक है। इसके मद्देनजर छिंदवाड़ा से कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने त्यागपत्र दे दिया था और निर्वाचन आयोग ने यहां पर उपचुनाव कराने का निर्णय लिया।

मोदी राज में भारत का रूतबा दुनिया मे बढ़ा : सुषमा

$
0
0
india-s-status-in-modi-s-rule-increased-in-the-world-sushma
मथुरा 09 अप्रैल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दावा किया कि पिछले पांच सालों के दौरान दुनिया भर में भारत का रूतबा बढ़ा है। सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित विजय संकल्प योद्धा सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीमती स्वराज ने कहा कि यह मोदी सरकार की विदेश नीति का ही असर है कि पाकिस्तान के विरोध के बावजूद इस्लामिक देशों के संगठन के सम्मेलन में भारत को गेस्ट आफ आनर दिया गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सीट खाली थी और भारत वहां पर मौजूद था। 50 साल पहले जिस संगठन ने पाकिस्तान के विरोध के कारण भारत के विदेश मंत्री को सम्मेलन में भाग नही लेने दिया था आज वही सम्मेलन भारत को दूसरे नजरियें से देख रहा है। भाजपा आईटी विभाग द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में उन्होंने कांग्रेस द्वारा आतंकवाद के मुद्दे को खारिज करने पर कहा कि यदि राहुल आतंकवाद को मुद्दा नही मानते हैं तो उन्हें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लौटा देना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान पर युद्ध का उन्माद फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि पुलवामा अटैक के बाद भारत ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाई है।

‘पीएम मोदी’ की रिलीज पर रोक संबंधी याचिका खारिज

$
0
0
dismissal-petition-on-stoped-pm-modi-release
नयी दिल्ली, 09 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर रोक संबंधी याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने कांग्रेस प्रवक्ता अमन पंवार की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि फिल्म को अभी तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाण पत्र नहीं मिला है, ऐसी स्थिति में फिलहाल कोई आदेश देना अनुचित होगा। न्यायालय ने यह भी कहा कि फिल्म के कारण चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों की जांच करना निर्वाचन आयोग का काम है। पीठ ने कल भी पंवार की याचिका की सुनवाई करते हुए फिल्म पर फौरी रोक से यह कहते हुए इन्कार कर दिया था कि याचिकाकर्ता यह रिकॉर्ड में लाये कि वह फिल्म की रिलीज पर रोक क्यों चाहता है? न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा था, “फिलहाल तो हम फिल्म की रिलीज पर रोक नहीं लगा रहे हैं। याचिकाकर्ता को रिकॉर्ड लाने दीजिये, तब हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है?” श्री पंवार की दलील थी कि यदि फिल्म रिलीज होती है तो लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राजनीतिक लाभ मिलेगा।

अयोध्या विवाद पर केंद्र की मांग का निर्मोही अखाड़ा ने किया विरोध

$
0
0
ayodhya-dispute-nirmohi-akhara-protested-against-center-demand
नयी दिल्ली, 09 अप्रैल, अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद के एक पक्षकार निर्मोही अखाड़ा ने उच्चतम न्यायालय में एक नयी अर्जी दायर करके गैर-विवादित भूमि लौटाने की केंद्र सरकार की मांग का विरोध किया है। केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत में अर्जी दाखिल करके अयोध्या में 1993 में अधिगृहित की गयी 67.703 एकड़ जमीन में से 0.313 एकड़ विवादित भूमि छोड़कर बाकी की जमीन राम जन्मभूमि न्यास एवं अन्य भू-मालिकों को वापस करने की इजाजत मांगी थी। निर्मोही अखाड़ा का कहना है कि सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण करने से कई मंदिर नष्ट हो जायेंगे, जिनका संचालन अखाड़ा करता है, इसलिए उसने अदालत से विवादित भूमि पर फैसला करने के लिए कहा है। सरकार ने न्यायालय से इस मामले में यथास्थिति कायम रखने का 31 मार्च 2003 का आदेश रद्द करने या संशोधित करने की गुहार लगायी है, ताकि वह अयोध्या भूमि अधिग्रहण को सही ठहराने वाले संविधान पीठ के इस्माइल फारुकी फैसले के मुताबिक अपने दायित्व का निर्वाह कर सके। केंद्र सरकार ने यह अर्जी 16 साल पुराने मोहम्मद असलम भूरे मामले में दाखिल की है, क्योंकि शीर्ष अदालत ने उसी मामले में 31 मार्च 2003 को विवादित जमीन के साथ ही पूरी अधिगृहित जमीन पर यथास्थिति कायम रखने के आदेश दिये थे। 

आयकर विभाग को मेरे आधिपत्य से कुछ भी अवैधानिक नहीं मिला : कक्कड़

$
0
0
income-tax-department-has-not-found-anything-illegal-in-my-possession-kakkar
इंदौर, 09 अप्रैल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) प्रवीण कक्कड़ पर हुयीं आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद उन्होंने दावा करते हुये कहा है कि विभाग को दो दिन तक गहन छानबीन करने के बाद भी उनके अाधिपत्य से कुछ आपत्तिजनकजनक सामग्री नहीं मिली है। श्री कक्कड़ के इंदौर के विजय नगर स्थित निज निवास सहित 5 ठिकानों पर आयकर विभाग के दल छानबीन कर कल देर रात यहां से लौट गए। आयकर विभाग के दल के लौटने के बाद कल देर रात श्री कक्कड़ ने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने आयकर के जांच दल पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के लोग दो दिन पहले देर रात उनके घर का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश कर गये। उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण उनके खिलाफ छापेमार कार्यवाही की गयी है। हवाला कारोबार से जुड़े होने संबंधी आरोपों पर श्री कक्कड़ ने कहा कि ये उन्हें और उन लोगों को बदनाम करने की साजिश है, जिनके लिए वे कार्य कर रहे हैं। श्री कक्कड़ ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि आयकर अधिकारियों ने कार्रवाई के दौरान उनके अथवा उनके परिवार के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमने विभाग के सभी जांच अधिकारियों की कार्रवाई में उनका पूरी तरह सहयोग किया है। श्री कक्कड़ ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि वे मुख्यमंत्री के ओएसडी के तौर पर अपना कार्य जारी रखेंगे। छापों के संबंध में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की ओर से जारी विज्ञप्ति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। आयकर विभाग की दिल्ली से आयी टीमों ने इंदौर और भोपाल में रविवार तड़के छापे की कार्रवाई शुरू की थी, जो सोमवार तक जारी रही। कार्रवाई कक्कड़ के इंदौर स्थित ठिकानों के अलावा भोपाल में एक कारोबारी अश्विन शर्मा के ठिकानों पर की गयी। कारोबारी के ठिकानों से बड़ी मात्रा में नगदी और अन्य सामान जब्त किया गया है।

कांग्रेस के अफस्पा हटाने पर मोदी का वार, कहा, पाकिस्तान भी तो यही चाहता है

$
0
0
modi-s-attack-on-congress-s-decision-to-remove-afspa
लातूर, 09 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) को हटाने का वादा करने के लिए आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि पाकिस्तान भी तो यही चाहता है।
सत्रहवीं लोकसभा के पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के सिलिसले में मंगलवार को लातूर में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की चुनाव रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कांग्रेस कह रही है कि हिंसा वाले इलाकों में सैनिकों को मिले विशेष अधिकार को वापस ले लिया जायेगा। उन्होंने कहा पाकिस्तान भी तो यही चाहता है। कांग्रेस के सत्ता में आने पर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 कभी नहीं हटाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा ,“ जो बात कांग्रेस का ढकोसला पत्र कह रहा है, वही बात पाकिस्तान भी कह रहा है। उन्होंने कहा “ हमारी संस्कृति और पंरपरा की रक्षा और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए ही हमारे सारे काम और संकल्प हैं। घुसपैठ को पूरी तरह बंद करेंगे, ये हमारा संकल्प है। नक्सलियों पर प्रहार करेंगे और आदिवासियों तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए हमने दिन रात मेहनत की है।” प्रधानमंत्री ने कहा “ कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि हम देशद्रोह का कानून हटाएंगे, अरे ,मैं कहता हूं कि पहले दर्पण में जाकर अपना मुंह देखो। आप कांग्रेस वाले ही थे जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे की नागरिकता छीन ली थी, उनका मतदान करने का अधिकार छीन लिया था। ” उन्होंने कहा नक्सलियों और माओवादियों से मुक्त भारत उनका संकल्प है। आतंकवादियों को उनके अड्डे पर घुसकर मारने का संकल्प दोहराते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह नये भारत की नीति है। आंतकवाद को हरा कर ही हम दम लेंगे, यह संकल्प है। श्री मोदी ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा “ हमारी पांच वर्ष की सबसे बड़ी कमाई है, विश्वास , जो हुआ उसके लिए भी आपका ये चौकीदार याद आता है और जो होना चाहिए उसकी भी जिम्मेदारी मेरे ही हिस्से में है।”

मधुबनी : विज्ञापन तथा पेड न्यूज पर नजर रखने हेतु अनुश्रवण समिति का गठन

$
0
0

committee-to-watch-paid-news-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 09, अप्रैल 2019, लोक सभा आम निर्वाचन-2019 के सफल संचालन हेतु प्रिंट मीडिया,टेलीविजन,रेडियो,सोषल मीडिया एवं अन्य प्रचावर के माध्यमों में प्रकाषित/प्रसारित विज्ञापनों तथा पेड न्यूज पर नजर रखने हेतु अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला निर्वाचन-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी को अध्यक्ष, श्री देवानंद शर्मा,राज्य कर संयुक्त आयुक्त,मधुबनी को सदस्य, श्री तेज कुमार कुजूर,राज्य कर संयुक्त आयुक्त, झंझारपुर को सदस्य तथा श्री विजय कुमार पंडित, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी,मधुबनी को सदस्य सचिव के रूप में नामित किया गया है। उक्त समिति को सहयोग करने एवं दैनिक प्रतिवेदन तैयार करने तथा प्रेषण करने हेतु कुमारी पूनम,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,बाबूबरही एवं डाॅ0 पंकज कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,मधवापुर को एम0सी0एम0सी0 प्रबंधन कोषांग, प्रेस क्लब, प्रथम तल (रेड क्राॅस रोड),मधुबनी में प्रतिनियुक्त किया गया है। श्री अवधेष कुमार आनंद, नोडल पदाधिकारी,एम0सी0एम0सी0 प्रबंधन कोषांग-सह-अनुमंडलीय लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी,जयनगर को कोषांग का कार्य ससमय एवं सुचारू रूप से संचालन कराने का निदेष जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा दिया गया है।

आयोग ने आयकर छापों पर लिया संज्ञान

$
0
0
ec-take-action-on-it-raid
नयी दिल्ली, नौ अप्रैल, चुनाव आयोग ने आयकर विभाग की पिछले दो दिनों से जारी छापेमारी को कांग्रेस द्वारा सत्तारूढ़ भाजपा के उकसावे पर की गयी कार्रवाई बताये जाने संबंधी आरोपों पर संज्ञान लेते हुय राजस्व सचिव और केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष से विस्तृत जानकारी मांगी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है आयकर विभाग की छापेमारी, चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का नतीजा है। सूत्रों के अनुसार आयोग ने आयकर विभाग और सीबीडीटी की पिछले दो दिनों से चल रही छापेमारी पर संज्ञान लेते हुये राजस्व सचिव ए बी पांडे और सीबीडीटी के अध्यक्ष पी सी मोदी को मंगलवार को आयोग में उपस्थित होकर इस मामले में विस्तृत जानकारी देने को कहा है। इससे पहले रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई के बाद भी आयोग ने वित्त मंत्रालय को इस बारे में सख्त परामर्श जारी किया था। इसमें आयोग ने मंत्रालय से उसकी जांच एजेंसियों की चुनाव के दौरान कोई भी कार्रवाई ‘निष्पक्ष’ और ‘भेदभाव रहित’ होने की ताकीद की थी। साथ ही आयोग ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुये इस तरह की कार्रवाई से पहले आयोग से भी संपर्क करने को कहा था। आयकर विभाग मध्य प्रदेश के अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी विभिन्न राजनेताओं तथा उनके करीबी सहयोगियों के खिलाफ कथित तौर पर अवैध रूप से एकत्र की गयी संपत्ति और धनराशि की तलाशी के लिये छापेमारी कर चुका है। दस मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू किये जाने के बाद आयकर विभाग की छापेमारी में आई तेजी को देखते हुये आयोग ने इस पर संज्ञान लिया है। आयकर विभाग ने सोमवार को खुलासा किया कि कमलनाथ के सहयोगियों के ठिकानों पर की गयी छापेमारी में अवैध रूप से एकत्र की गयी 281 करोड़ रुपये नकदी बरामद की गयी। इसके अलावा सीबीडीटी ने भी एक प्रमुख राजनीतिक दल के दिल्ली स्थिति मुख्यालय पर एक वरिष्ठ राजनेता के तुगलक रोड स्थित आवास से 20 करोड़ रुपये भेजे जाने की सूचना पर कार्रवाई किये जाने की जानकारी दी है।

दंगों, नरसंहार से राजनीति में उतरे मोदी : ममता बनर्जी

$
0
0
modi-politics-form-riots-said-mamata-banerjee
रायगंज (पश्चिम बंगाल), नौ अप्रैल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंसा और दंगों के रास्ते राजनीति में आये। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अपने दम पर केंद्र में सरकार नहीं बना पाएगी। बनर्जी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी भाजपा के सामने कड़ी चुनौती नहीं पेश कर सकी जिससे भाजपा का विकास हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी दंगों और नरसंहार के माध्यम से राजनीति में आये हैं। वह फासीवाद के राजा हैं। अगर एडोल्फ हिटलर जिंदा होता, तो मोदी की गतिविधियों को देख कर खुदकुशी कर लेता।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर सरकार नहीं बना पाएगी। बनर्जी ने कहा, ‘‘अगर राहुल गांधी केंद्र में सरकार बनाना चाहते हैं तो उन्हें दूसरों से मदद मांगनी होगी।’’ उन्होंने दावा किया कि हर राज्य में मोदी को हटाने के लिए गठबंधन बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘एक बार मोदी सत्ता से बाहर हो जाएं, तो हम सभी एक नये भारत के निर्माण के लिए काम करेंगे’’  बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने सांप्रदायिकता के खिलाफ अपनी लड़ाई में कभी समझौता नहीं किया।

समस्तीपुर और बेगुसराय के भी कुछेक इलाकों में पड़े ओले

$
0
0
begusaray-samastipur-ola
अरुण कुमार (आर्यावर्त) समस्तीपुर के साथ साथ बेगुसराराय के कई इलाकों में अब से आधे घंटे पहले बड़े-बड़े (11:30 से 12 बजे) दोपहर मेंओले पड़े हैं। जबकि मौसम बिल्कुल साफ था। धूप भी खिला था। ओले पड़ने के बाद बादल घिर आए। फिर बारिश हुई। फिर ओले गिरने बंद हो गए। लगभग 5 मिनट तक ओलों का कहर जारी रहा। इससे कई एस्बेस्टस के छत वाले घरों और खपरैल घरों को काफी क्षति हुई है।सूत्रों के अनुसार सड़कों पर चलने वाली गाड़ियां व कई जगह खड़ी गाड़ियों के शीशे भी उनके चपेट में आने से नुकसान पहुंचा है। इतने बड़े ओलों को देख लोग काफी हैरत में है।आगे आपको बताते चलूँ की कुछ बचीं ने तो भगवानपुर में पत्थरों को चुन चुन कर शीशे के जार में रखे हैं।और रखें भी क्यों नहीं,इस वर्फ़ के पानी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आग से जलने पर इस पानी से पीड़ित स्थान को धो देने से फफोले नहीं आते और जख्म भी जल्दी भर जाते है।साथ ही जलन (दाह) से भी तत्काल राहत मिलती है।एक और बात बड़े ही आश्चर्य की है,वो ये है की इतने बड़े बड़े पत्थर भी मैं अपनी यादों में पहलीबार देखा हूँ जबकि एक एक पत्थर ढाई से ति किलो और कुछएक पत्थर तो 5/5 किलो के भी नजर आए हैं।मगर ऐसे पत्थर एकाध ही कहीं कहीं दिखे होंगे।शायद इसी को प्राकृतिक आपदा कहते हैं,प्रकृति कब क्या कहाँ और किस रूप में क्या कर देगी कहना मुश्किल है।वैसे आपको ये भी बताते चलूँ की आज के दिन ही बेगुसराराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार का नॉमिनेशन भी है,अब मौसम एकदम प्रतिकूल होने के कारण नॉमिनेशन की स्थिति क्या होगी ये भी बताना कठिन जान पड़ रहा है।

सीबीआई ने लालू की जमानत याचिका का विरोध किया

$
0
0
कहा वह राजनीतिक गतिविधियों में हो सकते हैं शामिल
cbi-oppose-lalu-bail
नयी दिल्ली, नौ अप्रैल, सीबीआई ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका का विरोध किया। जांच ब्यूरो का कहना है कि वह चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल लेकर जमानत का ‘‘गलत’’ इस्तेमाल कर सकते हैं। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव इस समय चारा घोटाला मामले में रांची स्थित बिरसा मुण्डा केन्द्रीय जेल में सजा काट रहे हैं। सीबीआई ने प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ से यादव की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने की अनुमति मांगी थी। जांच ब्यूरो ने कहा कि राजद प्रमुख आसन्न लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं और अपनी जमानत का दुरूपयोग कर सकते हैं। जांच एजेंसी ने कहा कि वैसे भी लालू प्रसाद यादव आठ महीने से ज्यादा वक्त से अस्पताल के वार्ड में हैं और राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त हो रहे हैं। सीबीआई ने अपने जवाब में कहा, ‘‘याचिकाकर्ता (यादव) जिस अवधि में अस्पताल में रहे हैं, उन्हें ना सिर्फ सभी सुविधाओं से युक्त विशेष वार्ड की अनुमति दी गई बल्कि वह वहां से आभासी तरीके से अपनी राजनीतिक गतिविधियां चला रहे हैं। यह उनके मुलाकातियों की सूची से स्पष्ट है।’’  एजेंसी ने कहा कि यादव दावा करते हैं कि वह इतने बीमार हैं कि जेल में नहीं रह सकते, लेकिन अचानक वह जमानत पाने के लिए स्वस्थ हो गए हैं। रांची में बिरसा मुण्डा केन्द्रीय जेल में बंद राजद सुप्रीमो ने उनकी जमानत याचिका खारिज करने के झारखण्ड उच्च न्यायालय के 10 जनवरी के आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है। लालू प्रसाद को नौ सौ करोड़ रूपए से अधिक के चारा घोटाले से संबंधित तीन मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है। ये मामले 1990 के दशक में, जब झारखण्ड बिहार का हिस्सा था, धोखे से पशुपालन विभाग के खजाने से धन निकालने से संबंधित हैं।

पाकिस्तान बनाने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : मोदी

$
0
0

congress-responsible-for-making-pakistan-says-modi
औसा, नौ अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस को पाकिस्तान बनाने के लिए जिम्मेदार ठहराया। महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बालाकोट हमले के नाम पर वोट मांग मोदी आदर्श आचार संहिता के दायरे में जाते भी दिखे। मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले लोगों से कहा, ‘‘ क्या आपका पहला वोट हवाई हमला करने वालों के लिए होगा।’’  मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी से पहले कांग्रेस नेताओं ने अगर समझदारी से काम लिया होता तो पाकिस्तान ना बना होता। मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र और पाकिस्तान की भाषा एक है। उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगी राकांपा पर जम्मू-कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की मांग करने वालों का साथ देने का आरोप लगाया। मोदी का इशारा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के इस संबंध में हाल ही में दिए बयान की ओर था। मामले में राकांपा प्रमुख शरद पवार पर हमला बोलते हुए मोदी ने पूछा कि क्या मराठा क्षत्रप को ऐसे विचार वाली पार्टी का साथ देना शोभा देता है।दूसरी ओर, मोदी ने कहा कि भाजपा के तहत नए भारत की नीति आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारने की है। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर पिछले महीने पुलवामा आतंकी हमले में सुरक्षा बलों की वीरता पर सवाल उठाने के अपने आरोप को भी दोहराया। मोदी ने सोमवार को जारी किए गए भाजपा के घोषणापत्र की तारीफ करते हुए कहा कि अन्य मुद्दों सहित पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा और किसानों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है। मोदी ने वहां मौजूद लोगों से कहा, ‘‘ आपका भरोसा पिछले पांच साल में मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य भारत को नक्सल और माओवादी संकट से मुक्त करना है।

भाजपा के लिए कठिन है डगर रायगढ़ की

$
0
0
raigarh-is-difficult-for-bjp
रायगढ़, नौ अप्रैल, छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य रायगढ़ सीट में इस बार पिछले दो दशक से कब्जा जमाए भारतीय जनता पार्टी को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। भाजपा ने इस सीट पर महिला उम्मीदवार गोमती साय को मैदान में उतारा है जिनका मुकाबला कांग्रेस विधायक लालजीत सिंह राठिया से है। छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रायगढ़ लोकसभा सीट के लिए भाजपा ने केन्द्रीय मंत्री की टिकट काटकर पहली बार महिला प्रत्याशी साय को चुनाव मैदान में उतारा है। साय जशपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं। साय का मुकाबला राठिया से है। राठिया जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। रायगढ़ सीट से कांग्रेस ने वर्ष 1967, 1980, 1985, 1989, 1991, 1996, 1999 एवं 2014 में महिला प्रत्याशियों को मौका दिया था। इसमें चार बार महिलाएं सफल हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय की टिकट काट दी है। चार बार से सांसद साय सहित राज्य के 10 सांसदों को भाजपा ने इस बार टिकट नहीं दी है। रायगढ़ लोकसभा में अब तक आठ बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है। वहीं वर्ष 1962 में राम राज्य परिषद से राजा विजय भूषण सिंह देव, 1977 में भारतीय लोक दल से नरहरि प्रसाद साय, 1989 और 1996 में भाजपा से नंदकुमार साय और 1999 से लगातार भाजपा के ही विष्णु देव साय निर्वाचित हुए हैं। रायगढ़ सीट से सारंगढ़ राजघराने की कुमारी पुष्पादेवी सिंह तीन बार 1980, 1985 और 1991 में चुनाव जीतीं थी और 1989, 1996 और 1999 में चुनाव हारी थीं। अविभाजित मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे नंदकुमार साय इस सीट से वर्ष 1985, 1989, 1991, 1996 और 1998 में चुनाव लड़े, जिसमें से वर्ष 1989 और 1996 में ही वह चुनाव जीत सके। वर्ष 1998 में कांग्रेस के अजीत जोगी से हारने के बाद भाजपा ने उन्हें कभी भी इस सीट से टिकट नहीं दी। 1999 से लगातार हार के बाद कांग्रेस ने कभी भी इस सीट से किसी भी प्रत्याशी को फिर से मौका नहीं दिया। इस बार के चुनाव में विष्णुदेव साय की टिकट कटने के बाद भाजपा की नई प्रत्याशी गोमती साय को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 


क्षेत्र में राजनीतिक मामलों के जानकार परिवेश मिश्रा कहते हैं कि गोमती साय इस लोकसभा क्षेत्र के लिए नई उम्मीदवार हैं और नए चेहर के कारण उन्हें ज्यादा मेहनत की आवश्यकता है। जबकि उनके खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार लालजीत सिंह राठिया को उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि के कारण लाभ मिल सकता है। भारतीय जनता पार्टी के नेता, मिश्रा के इस तर्क से सहमत नहीं हैं। भाजपा नेता और पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल कहते हैं कि रायगढ़ क्षेत्र के निवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के पांच साल के दौरान किए गए विकास कार्य से संतुष्ट हैं और वह एक बार फिर भाजपा पर भरोसा जताएंगे।अग्रवाल को विश्वास है कि गोमती साय इस सीट पर भाजपा की जीत का सिलसिला जारी रखेंगी। रायगढ़ लोकसभा सीट में करीब 50 फीसदी आदिवासी हैं, वहीं 25 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग, 20 फीसदी अनुसूचित जाति और पांच फीसदी सामान्य वर्ग के मतदाता हैं। इस सीट में मतदाताओं की कुल संख्या 17,31,638 है, जिससे 8,68,304 महिलाएं है। रायगढ़ और जशपुर जिले की आठ विधानसभा सीट इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत हैं। लोकसभा क्षेत्र में ह्यूमन ट्रैफिकिंग, रेल लाईन और टर्मिनल, भू-विस्थापन, हाथियों से मौत और जशपुर जिले का ओद्योगिक विकास प्रमुख मुद्दा है। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहां से 2.16 लाख मतों से जीत हासिल की थी। जबकि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में इस संसदीय क्षेत्र की सभी आठ विधानसभा में कब्जा कर कांग्रेस करीब 2.06 लाख मतों से आगे है।

केवल मोदी दे सकते हैं मजबूत सरकार : अमित शाह

$
0
0
only-modi-can-give-strong-government-says-shah
हैदराबाद, नौ अप्रैल, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजग सरकार की केंद्र में वापसी पर जोर देते हुए मंगलवार को कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही मजबूत सरकार दे सकते हैं। शाह ने यहां पास के शमशाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि सोमवार को जारी भाजपा का घोषणापत्र और कुछ नहीं बल्कि देश को महान बनाने का एक दस्तावेज है। उन्होंने पुलवामा में आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर किये गए हवाई हमले का उल्लेख करते हुए सवाल किया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी की तरह मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने जो सबसे बड़ा काम किया वह है देश को सुरक्षित बनाना।’’ शाह ने यह भी जानना चाहा कि क्या कथित ‘‘टुकड़े टुकड़े गैंग’’ और ‘‘राहुल बाबा एंड कंपनी’’ देश को एक सक्षम नेतृत्व दे सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘क्या वे एक मजबूत सरकार दे सकते हैं? केवल और केवल मोदी देश को एक मजबूत सरकार दे सकते हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना द्वारा हवाई हमले के बाद पूरे भारत में जश्न मनाया जा रहा था, मात्र दो स्थानों पर दुख था...एक पाकिस्तान में और दूसरा राहुल बाबा एंड कंपनी के खेमे में।’’ 

उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर उनके गठबंधन को लेकर निशाना साधते हुए सवाल किया, ‘‘क्या केसीआर (मुख्यमंत्री को कई लोग इसी नाम से संबोधित करते हैं) किसी भी स्थिति में इस देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं?’’ उन्होंने इसका उल्लेख किया कि भाजपा तेलंगाना में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में आये जनादेश का सम्मान करती है जिसमें टीआरएस सत्ता में वापस आयी, शाह ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने, मोदी और भाजपा चुनने के लिए हैं। उनहोंने कहा कि मोदी सरकार ने तेलंगाना को पिछले पांच वर्षों में 2.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिये जबकि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने मात्र 16500 करोड़ रुपये दिये। भाजपा नेता ने साथ ही तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर कांग्रेस की तरह ही ‘‘वंशवादी पार्टी’’ होने का आरोप लगाया।

अर्थव्यवस्था को तहस-नहस करने का मोदी सरकार को कोई ग़म नहीं : येचुरी

$
0
0
modi-government-does-not-have-sorrow-for-economic-thrawt
नयी दिल्ली, नौ अप्रैल, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने मोदी सरकार पर गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का मंगलवार को आरोप लगाया। येचुरी ने देश के आर्थिक मंदी की ओर बढ़ने के संकेत मिलने संबंधी मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुये सोमवार को कहा कि पिछले पांच साल के मोदी सरकार के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था सिर्फ मंदी की ओर बढ़ने की ओर बढ़ी है।येचुरी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘सिर्फ़ एक दर बढ़ी है - और वो है - मंदी की ओर बढ़ने की दर। अर्थव्यवस्था तहस-नहस करने का मोदी सरकार को कोई ग़म नहीं।’’  उन्होंने मोदी सरकार पर जनता से झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुये कहा, ‘‘सिर्फ़ कसेंगे जुमले और करेंगे झूठे वादे। इस सरकार को भगाने का वक़्त आ गया है।’’ येचुरी ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में तेजी से आयी मंदी से जुड़ी एक अन्य मीडिया रिपोर्ट का जिक्र करते हुये कहा कि मोदी सरकार की नीतियों ने समाज के हर वर्ग की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था को तबाह करने के प्रतिदिन हमें सबूत मिल रहे हैं। मोदी सरकार के कामों से समाज के हर तबके की गुजर बसर बुरी तरह प्रभावित हुयी है और इसने भारत को गर्त में धकेला है।’’  येचुरी ने कहा कि सरकार सिर्फ प्रचार के तमाशों में मशगूल है, जबकि बाजार में विनिर्माण, बिक्री और रोजगार का बुरा हाल होने के कारण अब खतरे की घंटी बज चुकी है।


असम की तेजपुर सीट पर मुकाबला दिलचस्प

$
0
0
interesting-contest-on-tezpur-constituency-in-assam
तेजपुर नौ अप्रैल, असम की तेजपुर लोकसभा सीट इस बार काफी दिलचस्प हो गई है। सीट से प्रदेश के ताकतवर मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भाजपा से टिकट चाहते थे लेकिन पार्टी ने उनकी उम्मीद पर पानी फेर दिया। वहीं भगवा दल के मौजूदा सांसद टिकट कटने से नाराज हैं, तो कांग्रेस ने पूर्व नौकरशाह पर दांव खेल कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। असम के वित्त और लोक निर्माण मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी और उनकी नजरें तेजपुर सीट पर थीं, पर केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी उम्मीद पर पानी फेर दिया।मंत्री का नाम तेजपुर के संभावित प्रत्याशियों की सूची में था जिससे मौजूदा भाजपा सांसद आरपी शर्मा नाराज हो गए और सूची का ऐलान होने से पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया।साल 2015 में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए सरमा को भले ही टिकट नहीं मिला हो, लेकिन उन्होंने सुनिश्चित किया कि उनके करीबी को भाजपा का टिकट मिले और हुआ भी ऐसा ही। भगवा दल ने तेजपुर से राज्य के श्रम मंत्री पल्लब लोचन दास को टिकट दिया।


सरमा को टिकट नहीं दिए जाने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा था कि केंद्रीय भाजपा की इच्छा है कि सरमा असम में मंत्री और राजग के क्षेत्रीय मंच पूर्वोत्तर प्रजातांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) के अध्यक्ष पद के कर्तव्य का निर्वहन करें। दूसरी ओर कांग्रेस ने पूर्व नौकरशाह एमजीवीके भानू को अपना उम्मीदवार बनाया। वह तेजपुर में उपायुक्त के तौर सेवा दे चुके हैं। भानू राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। भानू और दास के बीच करीबी और कड़े संघर्ष की संभावना है। इस सीट से तीन निर्दलीय समेत कुल आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। तेजपुर पारंपरिक रूप से 2004 तक कांग्रेस का गढ़ रही है। सीट पर गोरखा एवं चाय जनजाति समुदाय चुनावी रण में निर्णायक भूमिका निभाते रहे। मगर 2009 में एजीपी ने कांग्रेस से यह सीट छीन ली तो 2014 में भाजपा के आरपी शर्मा जीत गए।

रोहतास के किसानों को लोकसभा में हार्वेस्टर जमा करने के लिए दिया गया नोटिस

$
0
0
notice-to-farmer-rohtas
अरुण कुमार (आर्यावर्त) जिला में पहली बार लोकसभा चुनाव कराने के लिए गेहूं काटने वाली मशीन हार्वेस्टर का उपयोग किया जाएगा। यह हम नहीं कह रहे हैं,यह रोहतास जिला के निर्वाचन शाखा का आदेश बता रहा है।निर्वाचन शाखा के वाहन को कोषांग ने जिला के 50 से अधिक हार्वेस्टर उपयोग करने वाले किसानों को नोटिस भेजा है,तथा आदेश दिया हैं कि अपना-अपना गेहूं काटने वाला हार्वेस्टर मशीन चुनाव से 8 दिन पूर्व चिन्हित जगह पर जमा कर दें। अगर समय पर हार्वेस्टर मशीन को जमा नहीं किया गया तो लोक - प्रतिनिधि  अधिनियम की धारा 167 के तहत एक साल की सजा तथा जुर्माना लगाया जाएगा।अब चिन्ता का विषय बन गया है कि भला इस लोक सभा चुनाव में हार्वेस्टर मशीन की क्या उपयोगिता आन पड़ी है।किसान अभी गेहूं की कटाई में लगे हुए हैं तथा हार्वेस्टर का उपयोग खेत में कर रहे हैं। ऐसे में किसान अचंभित है कि इस बार गेहूं की कटाई में उपयोग होने वाला हार्वेस्टर का आखिर चुनाव में जिला प्रशासन क्या उपयोग करेगी?इस संबंध में जब जिला निर्वाचन शाखा के वाहन कोषांग के नोडल अधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये लिपिकीय भूल है। वाहन के नंबर के आधार पर नोटिस जारी कर दी गई। जबकि वाहन का प्रकार नहीं देखा गया था। इसी कारण हार्वेस्टर जमा करने का आदेश दे दिया गया।

बेगूसराय लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

$
0
0
begusaray-tringle-fight
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय:-मंझौल अनुमंडल से लगभग 1 किलोमीटर दूर सिउरी गांव में बांस लगा कर सड़क को किया गया जाम जिससे सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के नामांकन में आने वाले समर्थकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क जाम करने वाले लोगों का कहना है कि मंझौल ओपी के महेशवारा निवासी संजीव कुमार के 16 वर्षीय पुत्र जो अपनी नानी के साथ हेमरा स्थित डॉ शशि भूषण सर्विस सेंटर के पास किराये के मकान में रहकर बारहवीं कक्षा की पढ़ाई करता था। कल 10 बजकर 25 मिनट से गायब है। उक्त छात्र का नगर थाना क्षेत्र के प्रिंट गोविन्दम के पास से छात्र का अपहरण हुआ था, इसी की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर हमने सड़क जाम किया है। जबकि ऑफ रिकॉर्ड से कुछ लोगों का यह भी कहना है कि हम देशद्रोही के नामांकन में लोगों को जाने नही देंगें, इसकी वजह से बेगूसराय की छवि पूरे देश में धूमिल हुई है। ज्ञात हो बेगूसराय जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सह सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार बेगूसराय लोकसभा सीट से के लिए आज करेंगे नामांकन।जिसमें भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। जीरोमाइल स्थित राष्ट्रकवि दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रोड शो की शुरुआत करेंगें । बेगूसराय लोकसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार गिरिराज सिंह,महागठबंधन के तनवीर हसन व सीपीई के कन्हैया कुमार के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं।

भाजपा विधायक के काफिले पर विस्फोट, तीन घायल

$
0
0
three-injured-in-a-naxal-blast-in-chhattisgarh
रायपुर नौ अप्रैल, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक के काफिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट किया है। इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की जानकारी है। राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के महानिदेशक गिरधारी नायक ने आज यहां भाषा को बताया, ‘‘जिले के बचेली क्षेत्र में श्यामगिरी के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया है। इस घटना में दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी के काफिले में चल रहे वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गए हैं। नक्सलियों ने विस्फोट के बाद गोलीबारी भी की है।’’ नायक ने बताया, ‘‘पुलिस को जनकारी मिली है कि भीमा मंडावी का काफिला आज बचेली से कुआकोंडा की ओर रवाना हुआ था। काफिला जब श्यामगिरी के करीब था तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी भी है।’’ उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया है।

पूर्णिया : यहां से प्रतिदिन खुलती है पलायन एक्सप्रेस, पंचायतों में नहीं मिल रहे काम

$
0
0
- खून पसीना बहाकर दूसरों का आशियाना बनाते व सजाते हैं लेकिन खुद समय के साथ मुफलिसी में घिरते चले जाते हैं
कुमार गौरव । पूर्णिया : सरकारी योजनाएं तो बहुत समय से ही बनी हुई है लेकिन उनका लाभ सबों तक नहीं पहुंच पाता है। लोग भविष्य बनाने की ख्वाहिश लेकर प्रदेशों की ओर मजदूरी करने पलायन कर जाते हैं। जहां जी तोड़ मेहनत करने वाले मजदूरों को दो जून की रोटी से ज्यादा कुछ नहीं मिल पाती है। वे भी अच्छा पहनने, एक अदद छत के नीचे रहने और बच्चों का भविष्य बनाने को लेकर खून पसीना बहाकर दूसरे के आशियाने बनाते व सजाते हैं। लेकिन खुद समय के साथ मुफलिसी में घिरते चले जाते हैं। न तो खेती से मुनाफा और न ही रोजगार की व्यवस्था। घर परिवार की रोजी रोटी चलाने के लिए युवाओं का गांव से पलायन बढ़ रहा है। सरकार के तमाम दावों के बावजूद ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने में नाकाम है। गांवों में कृषि भूमि के लगातार कम होते जाने, आबादी बढ़ने और प्राकृतिक आपदाओं के चलते रोजी रोटी की तलाश में ग्रामीणों को शहरों कसबों की ओर मुंह करना पड़ रहा है। यह ग्रामीणों का शहरों की ओर पलायन रोकने और उन्हें गांव में ही रोजगार मुहैया कराने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। देश में ग्रामीण विकास मंत्रालय की प्रथम प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्र का विकास और ग्रामीण भारत से गरीबी और भूखमरी को हटाना है। मगर जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीण युवाओं का गांव छोड़ना बदस्तूर जारी है। ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में युवा रोजगार की तलाश में बड़े शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं। यह हाल कोहवारा पंचायत में बसे महादलित टोले की है। जहां भारी संख्या में मजदूर दूसरे प्रदेशों की ओर तो पलायन कर रहे हैं लेकिन आर्थिक स्थिति में अबतक कोई सुधार नहीं हुआ है। पक्के मकानों एवं बच्चों को उच्च शिक्षा देना अब भी उनके लिए एक सपना ही बनकर रह गया है। अच्छे कपड़े पहनना एवं अच्छे भोजन भी नसीब नहीं हो पा रही है। अपने परिवार से कोसों दूर दूसरे प्रदेशों में जाकर मजदूरी कर रहे मजदूरों की स्थिति का अंदाजा सिर्फ उनके परिवार ही लगा सकते हैं।

...काम नहीं मिलने के कारण दूसरे प्रदेश गए : 
purnia-news
घर में तीन बेटे, दो बहुएं एवं पांच पोता पोती। घर की जनसंख्या बड़ी होने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी। गांव एवं दूसरे खेतों में कोई काम नहीं मिल रहा था। सरकार के द्वारा मनरेगा का भी काम नहीं मिल रहा था। ऐसे में दूसरे प्रदेश जाना एकमात्र रास्ता था। जिससे हमलोगों को दो जून की रोटी नसीब हो पाती। : जीरिया देवी, निवासी, कोहवारा पंचायत, चंपानगर। 

...पति खुद रहते हैं भूखे और भेजते हैं पैसे : 
घर परिवार से कोसों मील दूर दूसरे प्रदेशों में जाकर मेरा पति काम करता है। लेकिन वहां उनको काम के हिसाब से रूपए नहीं मिलते हैं। अधिक काम करवा कर भरपेट भोजन भी नहीं देते हैं लेकिन इतना सब दुख झेलकर वह मजदूरी कर रहे हैं और जो रूपए भेजते हैं उनसे हम सब परिवार का भरण पोषण करते हैं।  : चंपा देवी, निवासी, कोहवारा पंचायत, चंपानगर। 

...सरकारी दिहाड़ी से घर परिवार चलाना मुश्किल : 
गांव में ज्यादातर काम हो चुका है। गांव की लगभग सभी सड़कें बन चुकी हैं। तालाब भी खुद चुके हैं। ऐसे में मनरेगा के तहत काम नहीं मिल रहा है। साल के 12 महीनों में ज्यादा से ज्यादा दो महीने काम मिल रहा है। खेती के काम भी दो सौ रुपए दिहाड़ी मिलती है। अब दो सौ की दिहाड़ी से घर का खर्च नहीं चलता है। : सजनी देवी, निवासी, कोहवारा पंचायत, चंपानगर। 

...अन्य प्रदेश की तरह बिहार में भी फैक्ट्रियां स्थापित हो : 
purnia-news
दूसरे प्रांतों की तरह अगर बिहार के हर जिले में अलग अलग कंपनियों की फैक्ट्रियां स्थापित हो जाती तो मजदूरों का काफी हद तक पलायन बंद हो जाता। यहां के मजदूर बिहार के विकास में हाथ बंटाते। अगर आसपास कोई भी छोटा मोटा काम मिल जाता तो पलायन की नौबत नहीं आती। पलायन के बाद भी अब तक घर की स्थिति ठीक नहीं हुई है। : जुगाई मंडल, निवासी, कोहवारा पंचायत, चंपानगर। 

...सरकार सिर्फ सपना दिखाती है : 
सरकार हर बार वायदे करती है कि हम गरीबी मिटाएंगे। लेकिन यहां एक अदद मजदूरी के लिए हमलोग भटक रहे हैं। मेरे चार बच्चे हैं। सभी छोटे हैं। सपना है कि उच्च शिक्षा देकर उसको शिक्षित बनाऊं मगर मेरा पति प्रदेश से इतने रूपए भेजते हैं कि सिर्फ घर का खर्च भी चल पाता है। घर का विकास तो दूर की बात है। : रीता देवी, निवासी, कोहवारा पंचायत, चंपानगर।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images