Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

पूर्णिया : सड़क किनारे ट्रक चालकों का कब्जा, सिक्सलेन सड़क सिकुड़ कर बन गई है सिंगल लेन

$
0
0
- सड़क अतिक्रमण के कारण आए दिन होता है हादसा, पुलिस बनी है मूकदर्शक 
nh-encroachment-purnia
पूर्णिया :सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग मंडी फल व जब्जी का थोक कारोबार के नाम से जानी जाती है। यहां हर रोज सैकड़ों के संख्या में ट्रक व पिकअप वैन पर फल व सब्जी लाया जाता है। यह सभी ट्रक रात में तो फल सब्जी लेकर आते है और दिन भर खुश्कीबाग रेलवे ओवरब्रिज से लेकर कप्तानपाड़ा तक सड़क के दोनों तरफ खड़ा कर दिया जाता है। यह सभी ट्रक व माल वाहक वाहन शहर के बाहर से आते हैं। वहीं इन माल वाहक ट्रक और अन्य भाड़े के गाड़ियों को दो से तीन लेन में सड़क किनारे ही खड़ा कर दिया जाता है। वैसे सरकार ने यातायात को सुगम तरीके से परिचालन के लिए सिक्स लेन सड़क का निर्माण किया है। लेकिन सड़क अतिक्रमण के कारण मात्र एक लेन ही बच गया है। बाकी पांच लेन सड़क पर भारी वाहनों का कब्जा रहता है। जिस कारण दिन भर कप्तानपाड़ा से लेकर रेलवे ओवरब्रिज तक जाम की स्थिति रहती है। 

...सड़क अतिक्रमण के कारण आए दिन होता है हादसा : 
खुश्कीबाग क्षेत्र में सड़क किनारे मनमाने तरीके से वाहनों को पार्किंग कर देने से अन्य वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाने से आए दिन सड़क हादसा होते रहता है। इस हादसे में कई लोग जख्मी हो गए है तो कई लोगों की जानें भी चली गई है। तीन महिना पूर्व भी रेलवे ओवरब्रिज के पास सिमेंट लदा ट्रक जाम में अनियंत्रित हो जाने के कारण दो लोगों की जानें चली गई थी। हादसे के बाद उग्र लोगों ने पुलिस का जीप और बाईक को आग के हवाले कर दिया था। वहीं पांच दिन पूर्व भी उसी जगह पर एक खाद लदा ट्रक जाम के कारण अनियंत्रित हो गया और ओवरब्रिज में टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उग्र लोगों ने ट्रक चालक को बुरी तरह पीट पीट कर घायल कर दिया और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। हर बार घटना के बाद कुछ दिनों तक पुलिस द्वारा सड़क अतिक्रमण को हटा दिया जाता है। लेकिन उसके बाद पुलिस खुद नियम को भूल जाते है और वाहन चालक मनमानी तरीके से सड़क पर ही वाहन पार्किंग करने लगते है। 

...पुलिस बना रहता है मूकदर्शक :  
ट्राफिक सिस्टम को दुरूस्त करने और खुश्कीबाग को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कटिहार मोड़ के पास यातायात पुलिस बीट भी बनाया गया है। जहां सुबह से लेकर शाम तक यातायात पुलिस बल की तैनाती रहती है। लेकिन वाहन चालक पुलिस के सामने ही यातायात नियम को धज्ज्जियां उड़ाते रहते है और पुलिस मूकदर्शक बन कर तमाशबिन बने रहते है। यह पुल सड़क अतिक्रमण को हटाने के जगह ओवरलोड भाड़े का वाहन और वाहनों का कागजात जांच करने में पुरे दिन गुजार देते हैं। लेकिन इन पुलिस वालों को भारी वाहन चालकों का मनमानी नजर नहीं आता है। 

...होगी कार्रवाई : 
शहर को जाम मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया गया है। वाहन को सड़क अवरूद्ध कर पार्किंग करना कानूनन जूर्म है। ऐसे वाहन चालकों को जुर्माना किया जाता है। खुश्कीबाग में ट्रक और अन्य वाहन को सड़क पर यातायात अवरूद्ध कर पार्किंग करने की बात संज्ञान में आया है। अभियान चला कर एेसे वाहन चालकों के उपर कार्रवाई की जाएगी। : सुभाष बैजनाथन, जिला ट्राफिक प्रभारी, पूर्णिया। 

सर्वश्रेष्ठ दान है 'मतदान' : नाईक

$
0
0
voting-is-the-best-donation-says-ram-naik
लखनउ नौ अप्रैल,उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने 'मतदान'को सर्वश्रेष्ठ दान बताते हुए मंगलवार को कहा कि लोग स्वयं मतदान करने जाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें ।राजभवन के प्रवक्ता के मुताबिक राज्यपाल ने कहा, 'सभी दानों में ‘मतदान’ सर्वश्रेष्ठ दान है । मतदान सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म है । अधिक से अधिक मतदान का संकल्प लें । स्वयं मतदान करने जायें और दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें ।' राज्यपाल ने देश में 11 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 19 मई तक सात चरणों में सम्पन्न हो रहे लोकसभा चुनाव में राजनैतिक पार्टियों, उम्मीदवारों, मतदाताओं, चुनाव में काम करने वाले सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों तथा सुरक्षा दलों का आह्वान किया कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुये शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने का मार्ग प्रशस्त करें । 

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है । देश के संविधान ने 18 वर्ष एवं उससे ऊपर की आयु के सभी नागरिकों को मतदान करने का अधिकार दिया है । उन्होंने कहा कि लोकसभा 2019 के चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत वाले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, वार्ड एवं मतदान केन्द्र तथा सर्वाधिक मत प्रतिशत वाले केन्द्र से जुड़े लोगों का राजभवन में सत्कार किया जायेगा । उन्होंने स्पष्ट किया कि सबसे ज्यादा मतदान का मानक प्रतिशत होगा, संख्या नहीं क्योंकि सभी लोकसभा क्षेत्र में मतदाता संख्या समान नहीं होती है । उल्लेखनीय है कि नाईक ने 2017 के विधान सभा चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में सर्वाधिक मतदान वाले केन्द्रों से जुड़े व्यक्तियों को राजभवन में सम्मानित किया था ।

मोदी ने के एम मणि के निधन पर शोक व्यक्त किया

$
0
0
k-m-mani-dead
तिरुवनंतपुरम नौ अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल कांग्रेस (एम) के नेता के एम मणि के निधन पर मंगलवार को दुख व्यक्त किया और कहा कि राज्य में उनके अहम योगदान को याद रखा जाएगा। मोदी ने एक ट्वीट किया,‘‘श्री के एम मणि केरल की राजनीति के दिग्गज थे। उनका निष्कलंक चुनावी रिकॉर्ड राज्य की जनता से उनके सीधे जुडाव को दर्शाता है।’’ उन्होंने कहा कि राज्य के प्रति उनके गहन योगदान को याद रखा जाएगा। उनके निधन से दुख हुआ। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना।’’ केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री के एम मणि का मंगलवार शाम शहर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 साल के थे।

दुमका : एचआईवी / एड्स विषय पर चलाया गया जागरूकता अभियान

$
0
0
hiv-awareness-caimpaign
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) मानव संसाधन विकास विभाग, झारखंड के निदेशानुसार संत जेवियर महाविद्यालय, महारो दुमका में दिन मंंगलवार को एचआईवी / एड्स विषय पर  जागरूकता अभियान चलाया गया। महाविद्यालय के जन्तु विभाग के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने अपने विचार इस अवसर पर रखे। विभागाध्यक्ष डॉ आर के राय के मार्गदर्शन में जन्तु विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं ने कई रोचक व ज्ञानवर्धक जानकारियों से एक दूसरे को अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व सभी संकायों के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

पूर्णिया : हजारों लोगों को नौकरी दे चुके ट्रेनिंग कॉलेज में व्याख्याताओं की है कमी

$
0
0
जरूरत 19 की है वर्तमान में सिर्फ 11 से चलाया जा रहा काम 
lecturer-short-in-college
पूर्णिया : श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत खुट्टी धुनैली स्थित ट्रेनिंग कॉलेज जो कि शिक्षा का केंद्र बिंदु माना जाता है। एक समय था जब ट्रेनिंग कॉलेज एक झोपड़ी की में चलता था। आज वही ट्रेनिंग कॉलेज डायट प्रशिक्षण केंद्र बन गया है और यहां प्रतिदिन शिक्षकों का प्रशिक्षण लेने अतिथि शिक्षकों की कतार लगी रहती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग कॉलेज की स्थापना 1959 में हुई थी। उस समय यह ट्रेनिंग कॉलेज बुनियादी विद्यालय के तौर पर मान्यता प्राप्त था। उसके बाद यह प्रशिक्षण संस्थान केंद्र उत्क्रमित हो गया। 1993 में इसे जिला व प्रशिक्षण केंद्र की मंजूरी प्राप्त हुई। उसके बाद यहां 10 से 12 कमरों वाला तीन भवनों का निर्माण हुआ। जो भवन के ऊपर खपरा की छत बनी हुई थी। 1993 के बाद इस प्रशिक्षण केंद्र से हजारों की संख्या में प्रशिक्षु प्रशिक्षण लेकर दुनिया के हर कोने कोने में शिक्षा की अलख जला रहे हैं। प्रशिक्षण केंद्र से कहीं शिक्षा पदाधिकारी, कहीं डीटीओ तो कहीं डीएम, एसपी, कहीं इंजीनियर तो कहीं शिक्षक व कई उच्च अधिकारी बनकर अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। 1959 से अब तक 17 प्राचार्य की इस ट्रेनिंग कॉलेज में पदस्थापना हुई। ट्रेनिंग कॉलेज की स्थापना काल से अगर तुलना की जाए तो यहां बहुत कुछ परिवर्तन हुआ है। पहले की तुलना में यहां पर अभी सारी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध है। कमी है तो सिर्फ व्याख्याताओं की। शिक्षकों के नामांकन के हिसाब से यहां पर और व्यख्याताओं की जरूरत है। वर्तमान में यहां पर 7 व्याख्याता मौजूद हैं। 

...पूर्णिया का नाम रोशन किया था प्रचार्य अख्तर सईद ने : 
20 जनवरी 2014 को प्राचार्य अख्तर सईद के योगदान के समय प्रशिक्षण केंद्र की हालत काफी दयनीय थी। लेकिन प्राचार्य की मेहनत और कर्तव्य से प्रशिक्षण केंद्र का कायाकल्प हुआ और पर सईद की मां ने 33 वर्ष अपनी सेवा प्रदान की थी। उनके कार्यकाल में डायट प्रशिक्षण केंद्र की पदोन्नति हुई। प्राचार्य अख्तर सईद अमेरिका में 3 माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भारत लौटे। उसके बाद बिहार राज्य के अररिया जिला स्थित फारबिसगंज प्रखंड पहुंचे तो अचानक उनका तबादला 1 जनवरी 2014 डायट केंद्र श्रीनगर हो गया। उसके बाद 2015 में डायट केंद्र को बीएड की मान्यता मिली। 82 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश झा जो कि श्रीनगर राजा डिहोरी के दामाद हैं। कहते हैं कि मैं 2001 में शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुआ। उनका कहना है कि श्रीनगर में क्या नहीं है, उच्च विद्यालय है, बुनियादी विद्यालय है, ट्रेनिंग कॉलेज भी है। वे कहते हैं कि ट्रेनिंग कॉलेज जब उस समय झोपड़ी की स्थिति में भी थी तो हजारों की संख्या में प्रशिक्षु यहां से प्रशिक्षण लेकर गए। ट्रेनिंग कॉलेज की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। वे कहते हैं कि यह ट्रेनिंग कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में हजारों की किस्मत बदल चुका है। यहां हजारों लोग शिक्षा से लाभ उठा रहे हैं। ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य अख्तर सईद ने बताया कि 1959 में विद्यालय की स्थापना हुई और 1993 में ट्रेनिंग कॉलेज की उन्नति हुई एवं 2015 में बीएड की मान्यता प्राप्त हुई। वर्तमान में नए प्राचार्य अशोक कुमार ने बताया कि यहां पर लड़के व लड़कियों के लिए छात्रावास की सुविधा है। पूर्व प्राचार्य अख्तर सईद को 31 जनवरी 2019 को विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई और हमने 1 फरवरी को पदभार ग्रहण किया।

...19 व्याख्याताओं की है जरूरत : 
फिलहाल डायट केंद्र श्रीनगर में 11 व्याख्याता हैं। प्रशिक्षु शिक्षकों के अनुसार यहां 19 व्याख्याताओं की जरूरत है। इसके लिए विभाग को जल्द ही लिखा जाएगा।  : अशोक कुमार, प्राचार्य, डायट केंद्र, श्रीनगर।

पूर्णिया : सात दशक बीत गए नहीं बना झौआरी पुल, ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का बनाया मूड

$
0
0
villeger-decide-bycott-vote
पूर्णिया :श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर से केनगर प्रखंड मुख्यालय व कसबा और जलालगढ़ मुख्यालय को जोड़ने वाले झौआरी घाट का पुल 70 साल बीत जाने के बाद भी नहीं बन पाया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी लोग आजाद नहीं हुए हैं। आज भी 50 हजार आबादी वाले प्रखंड व पंचायत श्रीनगर, केनगर, कसबा, जलालगढ़, गढ़बनैली, चंपानगर, परोरा, झुन्नीकलां, झुन्नीइस्तम्बरार, बेगमपुर, देवीनगर के लोग इसी घाट के सहारे एक जगह से दूसरी जगह को आते जाते हैं। इसके अलावे यह घाट चार प्रखंड और आठ गांव को जोड़ता है। 

...पिछले 70 वर्षों में नहीं हो सका झौवारी घाट का विकास : ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि से लेकर बीडीओ, विधायक, सांसद तक का दरवाजा खटखटाया लेकिन इस क्षेत्र में विकास की बयार नहीं बही। 16 लोकसभा चुनाव के बाद भी विकास की बाट जोह रहा है झौवारी घाट। बार बार चुनाव के दौरान कई जनप्रतिनिधि यहां आए और झौवारी घाट के विकास की बड़ी बड़ी बातें कर और वोट बटोरकर चले गए। उसके बाद दोबारा झौवारी घाट की तरफ किसी ने मुड़कर नहीं देखा। 

...झौवारी घाट पर पुल नहीं बनने से क्या होती है परेशानी : हाट बाजार, प्रखंड मुख्यालय, पुलिस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, स्वास्थ्य केंद्र, कृषि कार्यालय, थाना परिसर, पशु चिकित्सा कार्यालय आने जाने में लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं। कई बुद्धिजीवी व बुजुर्ग लोगों ने कहा कि पुल की लड़ाई लड़ते लड़ते मिश्री दास बाबा स्वर्ग सिधार गए। जो कि झौआरी घाट पुल के लिए बारंबार आवाज उठाते रहे। कई बार धरना प्रदर्शन व वोट का बहिष्कार भी किया गया। समाजसेवी दिनेश शर्मा ने बताया कि यहां जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी व विधायक से लेकर सांसद तक का वादा बार बार टूट चुका है। कई जनप्रतिनिधि अश्वासन देकर वोट लेते रहे और पुल निर्माण में अपनी कोई दिलचस्पी तक नहीं ली। इस पुल के निर्माण के लिए कसबा विधायक मो अफाक आलम और सांसद पप्पू यादव, उदय सिंह, वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा को भी आवेदन देकर गुहार लगाई गई लेकिन सिर्फ अाश्वासन की घुट्‌टी ही पिलाई गई।  

...झौआरी घाट पुल बन जाने से इन जगहों का हो जाएगा सीधा संपर्क :बेगमपुर, डंगराहा, कसबा, जलालगढ़, गढबनेली, श्रीनगर कॉपरेटिव बाजार व कई प्रखंड मुख्यालयों से इस इलाके के लोगों का सीधा संपर्क सुलभ हो जाएगा। साथ ही लोगों को 3 किलोमीटर के बदले 10 किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। फिलहाल लोग टूटी नाव के सहारे हाट बाजार आने जाने को विवश हैं। जो कि दुर्घटनाओं को हरवक्त दावत देती है। पुल नहीं बनने के कारण यहां के लोगों ने अबकी बार वोट बहिष्कार का मूड बना लिया है। सुल्तान मरांडी, चंदन सोरेन, ताला मरांडी, मंजुला हैम्ब्रम, मंगल मरांडी समेत कई अन्य ग्रामीणों ने कहा कि इस चुनाव में वे वोट का बहिष्कार करेंगे और जब तक इलाके का विकास नहीं होता है तबतक वे अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।

...पुल निर्माण को ले नहीं है कोई जानकारी : 
झौआरी पुल घाट के बारे मुझे कोई जानकारी नहीं है। इस संबंध में पुल निर्माण विभाग ही जानकारी दे सकता है। : डॉ विनोद कुमार, एसडीओ सदर। 

...दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद होगी कार्रवाई : 
जल्द ही पुल का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस संबंध में पुल निर्माण विभाग के उच्च पदस्थों से दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। : जगन्नाथ प्रसाद यादव, पुल निर्माण विभाग।

दुमका : भाजपा कार्यकर्ताओं का पदयात्रा कार्यक्रम

$
0
0
bjp-walikg-caimpaign-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन ) दुमका संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुनील सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिन मंगलवार को जामा प्रखंड के आसनसोल कुरूवा पंचायत से एक पदयात्रा कार्यक्रम प्रारंभ किया।  इस दौरान एक एक  बूथ की समीक्षा करते हुए पीएम  नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा किये गए कार्यों के बारे ग्रामीणों  को जानकारी दी। इस पदयात्रा कार्यक्रम का नेतृत्व  प्रखंड अध्यक्ष राजू पुजहर व रामचन्द्र खिरहर  ने किया। शंकरपुर, झगराही, बांका, दौन्दिया आदि गांवो का भ्रमण कर यह पदयात्रा,  भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर भाजपा नेता सह कार्यक्रम सुरेश मुर्मू, धन्नजय प्रसाद, इंन्द्रकांत यादव, विधानसभा संयोजक मनोज पांडे, पूर्णकालिक इंद्रदेव कुशवाहा, राजेश हेम्ब्रम, नकूल यादव, सतीश चंद्र खिरहर, विनोद खिरहर, दिलीप मांझी, दूबे महतो, नवल किशोर मांझी,  प्रसादी,  वरूण दत्ता, श्यामसुंदर मंडल, सुफल मंडल, मेघलाल यादव, परिमल सोरेन, भोलानाथ मंडल, हेमलाल सोरेन, मसूदन मंडल, सतीश खिरहर आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

दुमका : भाजपा सोशल मीडिया आई टी सेल की बैठक

$
0
0
bjp-dumka-social-media-meeting
दुमका (आर्यावर्त संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी प्रमंडलीय कार्यालय दुमका में भाजपा सोशल मीडिया  आईटी सेल की बैठक आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता सोशल मीडिया  के प्रदेश सह प्रभारी बबलु मंडल की  अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से मंत्री डॉ0 लुईस मरांडी लोकसभा प्रभारी सत्येंद्र सिंह  भाजपा जिला अध्यक्ष निवास मंडल उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए मंत्री डॉ0 मरांडी ने कहा कि आज के समय में चुनाव में सोशल मिडिया  की महती भूमिका है। विपक्ष की दुष्प्रचार का जबाब सोशल मीडिया  के माध्यम से तथ्य ले साथ जबाब दिया जा सकता है। सभी के हांथ में एंड्रयड मोबाईल है अपनी बात सोशल मिडिया के माध्यम से आसानी से पहुँचा सकते है।लोकसभा प्रभारी सत्येंद्र ने कहा कि सोशल मिडिया आईटी सेल पार्टी का प्रमुख अंग है इनके बिना चुनाव में सामूहिक सहभागिता नही हो सकती है। जिलाध्यक्ष निवास ने कहा कि सोशल मीडिया  के योद्धा आज विपक्ष झूठ को झुठलाने के हर समय हर वक्त तैयार है।  दुमका जिला में एक लाख से ज्यादा नए युवा वोटर जुड़े है प्रायः सभी सोशल मिडिया में जुड़े हुए है उन्हें अपने पक्ष में मतदान कराने हेतु प्रेरित करना है।बैठक में जिला महामंत्री गौरव कांत जिला उपाध्यक्ष पिंटू कुमार साह सुजीत कुमार नयन कुमार प्रवीण सिंह तपन कुमार दास तनुप दत्ता आशीष आनन्द शिवेंद्र जायसवाल पंकज झा चंदन कुमार मनोज साह धूर्जटी महंत  अंकित कुमार विशाल कुमार पंकज जयस्वाल मनोरंजन कृष्णवंशी सहित दर्जनों सदस्य उपस्तिथ थे।

जलियांवाला बाग स्मृति में जारी होगा 100 रूपये का सिक्का

$
0
0
100-rupees-coin-on-jaliyan-wala-anniversiry
13 अप्रैल को जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 वर्ष पूरे होने जा रहे है ! भारत सरकार इस शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमो का आयोजन भी कर रही हैं जलियांवाला बाग क़ी शताब्दी वर्ष के अवसर पर एक खास तरह क़ी डाकटिकट औऱ स्मारक सिक्का भी जारी हो रहा हैं ! सिक्कों के संग्रह औऱ अध्यन से जुड़े बीकानेर के सुधीर लूणावत के अनुसार जलियांवाला बाग क़ी शताब्दी के अवसर पर अमृतसर मेँ  होने वाले मुख्य कार्यक्रम मे उपराष्टपति वैंकेया नायडू बतोर मुख्य अथिति 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी करंगे ! सिक्के के एक तरफ  जलियांवाला मे बने मेमोरियल स्मारक के चित्र के ऊपरी भाग पर हिंदी मे "जलियांवाला बाघ नरहसंहार शताब्दी"औऱ स्मारक के नीचे अंग्रेजी मेँ CENTENARY OF JALLIANWALAN BAGH MASSACRE लिखा होगा ! कोलकता टकसाल मेँ बने इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा जिसमे अन्य धातुओं के साथ 50%चांदी का भी मिश्रण होगा ! यह सिक्का सिर्फ़ स्मारक रूप मेँ जारी किया जाएगा बाजार मे चलन हेतु नही आएगा ! कुछ महीनो बाद कोलकता टकसाल द्वारा प्रीमियम दरो पर बेचा जाएगा !

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अप्रैल

$
0
0
माईक्रो आब्जर्वर प्रशिक्षित हुए

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान मतदान प्रक्रिया पर सतत नजर रखने हेतु खासकर क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर माइक्रोआब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे। विदिशा जिले के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सतत नजर रखने हेतु चैतरफा प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। केन्द्रीय प्रेक्षक के प्रतिनिधियों के रूप में माइक्रोआब्जर्वर को दायित्व सौंपे गए है।  अपर कलेक्टर एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री वृदांवन सिंह ने माइक्रोआब्जर्वरों को मतदान सामग्री प्राप्ति के उपरांत मतदान दल के साथ रवाना होने के पश्चात मतदान केन्द्र पर की जाने वाली व्यवस्था तथा दूसरे दिन अर्थात मतदान दिवस माॅकपोल, ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट कनेक्शन, मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी, पोलिंग ऐजेन्टो के बैठने की व्यवस्था के अलावा माइक्रोआब्जर्वरो के लिए निर्धारित 17 बिन्दुओं पर गहन प्रकाश डाला।  अपर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाएं दो संसदीय क्षेत्रों में विभक्त है जिसके अनुसार लोकसभा संसदीय क्षेत्र 18 सागर के अंतर्गत जिले की कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद विधानसभा शामिल है जबकि संसदीय क्षेत्र क्रमांक 05 विदिशा, रायसेन में जिले की विदिशा एवं बासौदा विधानसभा शामिल है। प्रत्येक क्रिटिकल मतदान केन्द्र के लिए एक-एक माइक्रोआब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे तथा कुल मतदान केन्द्रो की संख्या का दस प्रतिशत रिजर्व में रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि माइक्रोआब्जर्वर का दायित्व केन्द्रीय विभागो के प्रतिनिधियों को सौंपा गया है जिसमें मुख्य रूप से बैंकर्स, एलआईसी, केन्द्रीय विद्यालय शामिल है। उन्होंने इन विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने की प्रमुख कडी है।  जिले की पंाचो विधानसभाओं के लिए  कुल 334 माइक्रोआब्जर्वर नियुक्त किए गए है। माइक्रोआब्जर्वरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आयोजित किया गया था। लीड़ बैंक आफीसर एवं नोड्ल अधिकारी श्री दिलीप सीरवानी ने माइक्रोआब्जर्वर प्रशिक्षण की रूपरेखा के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  मास्टर टेªनर्स श्री मणी मेहता ने माइक्रोआब्जर्वर के मतदान केन्द्रों पर क्या-क्या दायित्व होते है पर गहन प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी का ईव्हीएम में नाम के साथ-साथ फोटो भी अंकित रहेगा। मतदान तिथि 12 मई की प्रातः सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान का समय नियत किया गया है। अतः माॅकपोल प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रातः छह बजे से शुरू होगा और कम से कम पचास वोट माॅकपोल के दौरान डालकर ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट के कनेक्शन का परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माॅकपोल भी वास्तविक मतदान के अनुरूप क्रियान्वित किया जाए।  माइक्रो आब्जर्वरों को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतदान पर्ची सभी मतदाताओं को उनके घर पर उपलब्ध कराई जाएगी। मतदान पर्ची केवल सुविधा की दृष्टि से जारी की जा रही है। मतदान के लिए इसे पहचान दस्तावेंज के रूप में मान्य नही किया जाएगा। पहचान दस्तावेंज हेतु मतदाता परिचय पत्र के अलावा 11 अन्य दस्तावेंज मान्य किए गए है। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट की कार्यप्रणाली प्रायोगिक रूप से दी गई। इस दौरान माइक्रोआब्जर्वर के प्रमुख दायित्वों जिनके आधार पर मतदान दिवस को माइक्रोआब्जर्वर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे जिसमें निर्धारित बिन्दुओं के आगे हां या ना में टिप्पणी अंकित करनी होगी। इस प्रकार की कुल 17 बिन्दुओ पर आधारित उपबंध गगगअ.ख के अंत में सूक्ष्म प्रेक्षक के हस्ताक्षर, दिनांक, समय, पूरानाम, पदनाम, फोन नम्बर अंकित करना होगा।    क्रिटिकल श्रेणी में शामिल प्रत्येक मतदान केन्द्रों के लिए क्रमशः एक-एक माइक्रोआब्जर्वर नियुक्त किए गए है। दायित्व केन्द्रीय विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को को माइक्रोआब्जर्वर के रूप में नियुक्त कर सौंपा गया है।  आज एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आयोजित प्रशिक्षण में शामिल माइक्रोआब्जर्वर को मतदान केन्द्रों पर क्या-क्या दायित्व होंगे से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सायलेंट टोटल पूरे मतदान प्रक्रिया पर माइक्रोआब्जर्वर नजर रखेंगे और मतदान समाप्ति के उपरांत निर्धारित प्रपत्र में 17 बिन्दुओं पर जानकारियां दर्ज करेंगे।  प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर टेªनर्स, डाइट के प्रभारी प्राचार्य श्री राकेश बरसैया, श्री बीके जैन और श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री आरके जैन, श्री विनोद चैधरी ने प्रशिक्षणार्थियों को उनके दायित्वों की बिन्दुवार जानकारी निर्वाचन आयोग के मापदण्ड अनुसार दी। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों की शंकाओं का समाधान माइक्रोआब्जर्वर के नोडल अधिकारी एवं लीड बैंक आफीसर श्री दिलीप सीरवानी ने किया। 

नरवाई में आग लगाने वालो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही होगी

खेतों में खडी नरवाई में आग लगाने वालो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही होगी। नरवाई में आग लगाने से जनधन के साथ-साथ शासकीय परिसम्पत्ति ओर वन संपदा की भी क्षति होने का खतरा बना रहता है। मानव जीवन की सुरक्षा एवं परिशांति बनाए रखने को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने धारा-144 के तहत आदेश जारी कर सभी उपखण्ड मजिस्टेªट, कार्यपालिक मजिस्टेªट तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को जारी आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रसारित किए है। आदेश में कहा गया है कि नरवाई काटने हेतु रीपर वाईपर का और अग्निशामक यंत्र का अग्नि विस्तार रोकने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।  जिले के कृषकों से किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने कहा है कि गेहूं की फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर एवं रीपर वाइन्डर का उपयोग करने के पश्चात् थे्रसिंग करते समय जो भूसा निकला जाता है उसके आसपास अग्निशामक यंत्रों को अनिवार्यत रखंेे।  जारी आदेश की सूचना सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार की जाए। इसके लिए ध्वनि विस्तार यंत्रो के उपयोग के साथ-साथ कार्यालयों के सूचना पटलों पर एवं पुलिस थानो के नोटिस बोर्ड पर आदेश की प्रति चस्पा की जाए।  कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट ने सभी अनुविभागीय अधिकारियांें से कहा है कि उनके क्षेत्राधिकार में नरवाई में आग लगने की सूचना प्राप्त होती है या आग लगने के बाद साक्ष्य के रूप में मौके पर आग लगाना पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जाए और की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त कार्यवाही में यदि किसी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। 

जिला बदर के आदेश जारी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर एक प्रकरण मंे जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है।  जारी आदेश मंे उल्लेख है कि थाना बासौदा अंतर्गत विभिन्न अपराधों में लिप्त अनावेदक बिट्टी उर्फ ब्रजेश बघेल पुत्र लालसिंह बघेल उम्र 29 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर थाना बासौदा के विरूद्व मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही एक वर्ष के लिए की गई है। उक्त अवधि में विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोेकनगर, सागर, राजगढ़ की राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किया गया है। 

चार प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही 

लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया 2019 को जिले में सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्वेश्य से आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के खिलाफ अधिनियमों के तहत कार्यवाही सतत जारी है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने चार प्रकरणों में जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है।पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के प्रतिवेदन पर जिन चार प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही की गई है। उनमें अनावेदक भूरा उर्फ राहुल पुत्र ताराचंद भावसार उम्र 21 वर्ष निवासी बेदनखेडी थाना बासौदा तथा अनावेदक रणवीर सिंह उर्फ भालू पुत्र भारत सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी मोतीपुर हाल कागपुर थाना नटेरन, अनावेदक गुलाबसिंह पिता धारूसिंह गुजर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दूधनखेडी थाना शमशाबाद एवं अनावेदक गजेन्द्र सिंह लोधी पुत्र देवी सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी दैयरपुर थाना हैदरगढ सहित पूर्व उल्लेखितों के विरूद्व मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही का आदेश जारी हुआ है। चारो अनावेदक विदिशा जिले की राजस्व सीमा सहित समीपवर्ती जिले रायसेन, भोपाल, गुना, अशोेकनगर, सागर, राजगढ़ की राजस्व सीमा से क्रमशः एक-एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किये गए है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अप्रैल

$
0
0
व्यय मानिटरिंग हेतु उडनदस्ता दलों में संशोधन  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए पूर्व में व्यय मानीटरिंग अंतर्गत जिला सीहोर में विधानसभा क्षेत्रो हेतु उडनदस्ता दलों का गठन किया गया था। उड़नदस्ता दलों में संशोधन किया गया है। उडनदस्ता दल निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट संबंधित विधानसभा के रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित सहायक व्यय प्रेक्षक/लेखा दल को सौपेंगे एवं उसकी एक प्रति ई-मेल आई.डी. demc.sehore@gmail.com पर भी भेजेंगे। ये दल निर्वाचन की घोषणा की दिनांक से मतदान समाप्त होने तक कार्य करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश में विधानसभा क्षेत्र 156 बुदनी में दल क्रमांक एक दल प्रभारी श्री आकाश महंत नायब तहसीलदार बुदनी मोबाईल नंबर 9718022761, दल क्रमांक दो दल प्रभारी श्री सनतराव देशमुख, नायब तहसीलदार शाहगंज मोबाईल नंबर 9630815637, दल क्रमांक तीन दल प्रभारी श्री अजय कुमार झा, नायब तहसीलदार नसरूल्लागंज मोबाईल नंबर 9582693411, विधानसभा क्षेत्र 157 आष्टा में दल क्रमांक एक दल प्रभारी श्री एकाग्र रघुवंशी उपयंत्री जनपद पंचायत आष्टा मोबाईल नंबर 8462919980, दल क्रमांक दो दल प्रभारी सुश्री अंकिता वाजवेयी नायब तहसीलदार आष्टा मोबाईल नंबर 9407251001, दल क्रमांक तीन दल प्रभारी श्री शेखर चौधरी, नायब तहसीलदार जावर मोबाईल नंबर 9009066206, दल क्रमांक चार दल प्रभारी श्री एम.एल.अहिरवार उपयंत्री जनपद पंचायत आष्टा 9009066206, विधानसभा क्षेत्र 158 इछावर में दल क्रमांक एक दल प्रभारी सुश्री पूर्णिमा शर्मा नायब तहसीलदार इछावर मोबाईल नंबर 9340403895, दल क्रमांक दो सुश्री डाली रायकवार, नायब तहसीलदार इछावर मोबाईल नंबर 9630497053, दल क्रमांक तीन दल प्रभारी श्री संतोष धाकड, नायब तहसीलदार सीहोर मोबाईल नंबर 7987107060, विधानसभा क्षेत्र 159 सीहोर में दल क्रमांक एक दल प्रभारी सुश्री शैफाली जैन नायब तहसीलदार सीहोर मोबाईल नंबर 9685268566, दल क्रमांक दो दल प्रभारी सुश्री सुनीता कुमारी, नायब तहसीलदार सीहोर मोबाईल नंबर 8005736066, दल क्रमांक तीन दल प्रभारी श्री श्रीमति रमा कालवा, नायब तहसीलदार दौराहा मोबाईल नंबर 9479888399

ई.व्ही.एम. और व्हीव्हीपेट के परिवहन करने वाले वाहनों में लगेंगे जीपीएस  

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2019 में ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट लाने एवं ले जाने वाले प्रत्येक वाहन में जीपीएस लगाये जाकर मोबाइल एप बेस्ड जीपीएस ट्रेकिंग की जाएगी।

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान लू से बचने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा सलाह  

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन-2019 के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं और कर्मचारियों को पडने वाली भीषण गर्मी और लू से बचने के लिये एएमएफ के 15 बिन्दुओं के विस्तार के बाद सामान्य सलाह जारी की है। इसके अनुसार दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक की अवधि में बाहर धूप में अनावश्यक निकलने से बचें। प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में प्यास न लगने पर भी पानी पीयें। बाहर निकलते समय बचाव के लिये सनग्लासेस, छाता, टोपी आदि अवश्य साथ में रखें। इसके अलावा अत्यधिक गर्मी में ऐसे कार्यों से बचें जिनमें शारीरिक श्रम अधिक करना पडे। सफर के दौरान पानी पर्याप्त मात्रा में साथ रखें। अल्कोहल, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक को पीने से बचें क्योंकि इनके कारण शरीर से निर्जलीकरण होता है। बहुत देर का बना भोजन और अत्यधिक प्रोटीनयुक्त भोजन करने से बचें। यदि लू लग जाती है तो तुरन्त चिकित्सक से परामर्श लें। ओआरएस, लस्सी, तोरणी (चावल का पानी), नींबूपानी, छाछ आदि का अधिक मात्रा में सेवन करें। पालतु पशुओं को छायादार जगहों पर बांधे और पर्याप्त मात्रा में पीने के लिये पानी दें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाईट पर निर्वाचन संबंधी जानकारी उपलब्ध  

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश की वेबसाइट <http://ceomadhyapradesh.nic.in/> को लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अपडेट कर दिया गया है। वेबसाइट पर आम नागरिकों की सुविधा हेतु निर्वाचन संबंधी जानकारियाँ उपलब्ध करवाई गई हैं, जिसमें विगत वर्षों में सम्पन्न विधानसभा/लोकसभा/ राज्यसभा चुनावों, वर्षवार निर्वाचन नामावली में दर्ज मतदाताओं, वर्षवार मतदान केन्द्रों, प्रदेश में निर्वाचनों से संबंधित चुनावी इतिहास की विस्तृत जानकारी शामिल है।  सम्पूर्ण म.प्र. में चुनाव आयोग के प्रशासनिक अधिकारियों/ ढाँचे की जिलेवार जानकारी एवं उनके दूरभाष क्रमांक/मोबाईल नम्बर, राजनैतिक दलों, ईव्हीएम/व्हीव्हीपैट से संबंधित दिशा निर्देश, निर्वाचन सबंधी सभी आदेश/परिपत्र, स्वीप गतिविधियाँ, मुख्य निर्वाचन कार्यालय से संबधित प्रशासनिक, राज्य-स्तरीय सम्पर्क केन्द्र, जिला सम्पर्क केन्द्र, अपने बीएलओ को जानने के लिये लिंक, विभिन्न गतिविधियों का सार/संग्रह, मतदाता सूची, लोकसभा आमचुनाव-2019 से संबंधित आवश्यक विवरण, भारत निर्वाचन आयोग के आई.टी. एप्लीकेशन/एप्स का विवरण एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा डेवलप एप्स का विवरण आदि की जानकारी दी गयी है। वेबसाइट पर लोकसभा निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा भरे जाने वाले नामांकन-पत्रों के साथ प्रस्तुत किये जाने वाले शपथ पत्र /काउंटर शपथ पत्र भी अपलोड किये जा रहे हैं।

मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग/सीसीटीव्ही से होगी निगरानी  

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में 20 प्रतिशत मतदान केन्दों की वेबकास्टिंग/सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की जायेगी। इसके लिये ई-निविदा के माध्यम से तीन एजेन्सी क्रमशरू विमुक्ति सॉल्यूशन प्रा.लि. तथा इन्नोवेटिव व्यू एवं सांघवी इन्फोटेक प्रा.लि. का चयन कर कार्यादेश जारी कर दिये गये हैं।  प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 4 चरण में सम्पन्न होगा। प्रथम चरण में 6 लोकसभा क्षेत्रों के 1354 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग एवं 1354 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से निगरानी की जायेगी। द्वितीय चरण में 7 लोकसभा क्षेत्रों में 1530 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग एवं 1530 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही, तृतीय चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों के 1821 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग एवं 1821 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगायें जायेंगे। चौथे चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों के 1850 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग एवं 1850 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जायेंगे। मतदान केन्द्रों के अतिरिक्त मतगणना के दिन प्रत्येक मतगणना कक्ष एवं परिसर की निगरानी भी सीसीटीव्ही से की जायेगी। कैमरों की रिकार्डिंग की लाइव मॉनिटरिंग की जायेगी। विधानसभा निर्वाचन 2018 में भी प्रदेश में चयनित मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये थे। 

वाहन उपलब्धता एवं डाकमत पत्र के संबंध में बैठक 11 को  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार 11 अप्रैल को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रात:11 बजे समस्त बस, ट्रक एवं टेक्सी आपरेटरों की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए वाहन उपलब्धता एवं निर्वाचन ड्यूटी वाले समस्त ड्रायवर, क्लीनर एवं कंडेक्टर को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने के संबंध में चर्चा की जाएगी।

सीहोर अग्रवाल महिला मंडल के तत्वाधान में बैंड-बाजों की धुन पर निकला विशाल चल समारोह

sehore news
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी मंगलवार को शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन से विशाल चल समारोह निकाला गया। इस मौके पर अन्य समाज की महिलाओं ने भी चल समारोह में हिस्सा लिया और शहर के सीवन तट पर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने बताया कि विशाल चल समारोह बैंड-बाजों के साथ अग्रवाल पंचायती भवन से निकला। इस मौके पर युक्त ईसर गणगौर सिर पर विराजमान थे । सीवन तट पर पहुंचकर झाले दिए गए इसके बाद वापस पंचायती भवन चल समारोह पहुंचा। रात 9 बजे झाले दिए गए एवं मंगल गीत हुए। साथ ही गणगौर के दौरान लकी ड्रा योजना के अंतर्गत अन्य प्रतिभागियों को पुरुस्कार दिया गया। बीते दिनों जो बधो दूल्हा-दुल्हन का स्वरूप बनकर आये थे उनको उत्साहित करने के लिए पुरस्कार दिए गए। इसके बाद आरती और प्रसाद वितरण कर सुहाग के प्रतीक पान का सेवन हुआ। अग्रवाल महिला मण्डल ने आभार व्यक्त करते हुए गणगौर के 16 दिनों में निर्विघ्न संपन्न होने पर ईश्वर का शुक्रियादा करते हुए एक दूसरे को गणगौर पर की बधाई दी। 

नई पोशाक में नजर आए ईसर-गणगौर
महिलाओं और युवतियों ने मंगलवार को पारम्परिक तरीके से ईसर-गणगौर की पूजा की। बैंड-बाजों की मधुर स्वरलहरियों और ढोल-नगाड़ो के बीच महिलाएं और युवतियां चल समारोह के आगे-आगे चल रही थी, वहीं गणगौर की सवारी में ईसर-गणगौर को विशेष पोशाक पहनाई गई थी। इस मौके पर शहर के सीवन नदी तट पर विधि-विधान से आयोजन किया गया और उसके पश्चात चल समारोह का समापन अग्रवाल पंचायती भवन में किया गया। देर रात्रि को भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के अंत में  स्वर्गीय शंकरलाल अग्रवाल-गीता बाई अग्रवाल की स्मृति में समाजसेवी अनिल अग्रवाल द्वारा पुरुस्कारों का वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि गत दिनों निर्णय लिया गया था कि जो महिलाएं गणगौर महोत्सव में नियमित रूप से शामिल होगी, इसके अलावा सिंजारा में साज-सज्जा और दुल्हा-दुल्हन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। इसके लिए लकी ड्रा कराया गया था। जिसमें सिंजारा में सात लकी ड्रा के अलावा अन्य प्रतियोगिता के 21 लकी ड्रा निकाले गए थे। समापन के दौरान उनकों पुरस्कृत किया गया।

बिहार : महिला अधिकारों को बचाने के लिए भाजपा को हराना पहला काम : कविता कृष्णन

$
0
0
ऐपवा की ओर से ‘इस चुनाव में कहां है हम औरतों के सवाल’ विषय पर गोष्ठीप्रो. भारती एस कुमार ने कहा लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ व्यापक प्रचार चलायेंगोष्ठी में पटना विश्वविद्यालय की शिक्षिकाओं के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया
beat-bjp-kavita-krishnan
पटना,09 अप्रैल।भाकपा-माले की पोलित ब्यूरो सदस्य व ऐपवा की राष्ट्रीय सचिव कविता कृष्णन ने आज पटना विवि के दरभंगा हाउस में ऐपवा द्वारा ‘इस चुनाव में कहां हैं हम औरतों के सवाल’ विषय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 का चुनाव यदि भाजपा जीत जाती है तो महिलाओं के कोई भी अधिकार बचने वाले नहीं है. इसलिए हम महिलाओं की पहली प्राथमिकता लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को हराने की है. ऐसी ताकतों को फिर से देश की जनता मौका नहीं देने वाली है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा देश के लोकतंत्र के लिए खतरा है. महिलाओं, दलितों, अकलियतों और समुदाय के कमजोर वर्ग को जो भी अधिकार व लोकतंत्र मिले हैं, उसे भाजपा खत्म करने में लगी हुई है. विगत 5 वर्षों के दौरान यही सब देखने सुनने को मिला है. आरएसएस का साफ मानना है कि महिलाओं को अधिकार देने वाले संविधान की कोई जरूरत नहीं है. वे देश को मनुस्मृति के अनुसार चलाना चाहते हैं, जिसके अनुसार महिलाओं व दलितों को किसी भी प्रकार के कोई अधिकार नहीं होने चाहिए. महिलाओं को किसी भी प्रकार की आजादी नहीं होनी चाहिए.  मनुस्मृति में महिलाओं व दलितों के लिए बर्बर किस्म की यातनाओं का प्रावधान है. भाजपा ऐसे ही दौर की उम्मीद रख रही है.

आगे कहा कि भाजपा अपने घोषणापत्र में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण की बात करती है लेकिन उसके नेता व मंत्री कहीं से भी ेऐसा नहीं चाहते. यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुलेआम 33 प्रतिशत महिला आरक्षण का विरोध करते हैं. महिला आरक्षण के खिलाफ उन्होंने कई लेख लिखे हैं जिसे आरएसएस की पत्रिकाओं में लगातार छापा गया है. यही कारण है कि 2014 के घोषणापत्र में जिक्र होने के बावजूद भाजपा महिला आरक्षण पर बिल नहीं ला सकी. उन्होंने कहा कि दरअसल जो समुदाय अपने हक-अधिकार की मांग करता है, भाजपा उसे निशाने पर ले लेती है. आरएसएस की पत्रिका पांचजन्य जेएनयू को दरार का गढ़ बताती है. वह कहती है कि इस विश्वविद्यालय में महिलाओं-दलितों-नार्थ इस्ट, कमजोर समुदाय आदि के लिए विशेष प्रावधान क्यों हैं? इन कैंपसों में महिला मुक्ति अथवा जाति प्रथा के खात्मे की बात क्यों की जाती है? इन नारों को भाजपा वाले देशद्रोही नारे बताते हैं. लेकिन हकीकत क्या है? हकीकत यह है कि भाजपा के लोग आज सबसे ज्यादा देश को विभाजित कर रहे हैं. पूरे देश में हिंदु-मुस्लिमों के बीच दरार पैदा कर रहे हैं. नफरत का माहौल खड़ा कर रहे हैं. मुस्लिमों की हत्या हो रही है, दलितों को मारा-पीटा जा रहा है, महिलाओं को अपमानित कर रहे हैं. 

भाजपा का बेटी बचाओ का नारा बलात्कारी बचाओ में तब्दील हो गया है. इस प्रोजेक्ट का 60 प्रतिशत से अधिक राशि बेटियों पर खर्च होने की बजाए प्रधानमंत्री के विज्ञापन पर खर्च हुआ. यह विज्ञापन प्रचार योजना बन गई है. उज्जवला योजना के तहत जिन लोगों को कनेक्शन मिला, उनमें 85 प्रतिशत लोग गैस की भारी कीमत के कारण उसका इस्तेमाल ही नहीं कर पा रहे हैं. नोटबंदी के दौरान लाखों लोगों की नौकरियां गईं. महिलाओं पर इसकी सबसे ज्यादा मार पड़ी. तकरीबन 88 लाख महिलाओं को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा. इसलिए ऐसी सरकार को सबक सिखाना ही होगा. 5 साल की सारी घोषणाएं पूरी तरह फेल साबित हो चुकी हैं. यह भी कहा कि यह सरकार महिलाओं के शरीर को महज मशीन समझती है और उसका केवल इस्तेमाल करना जानती है. केरल के मंदिर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भाजपा के लोग रजस्वला स्त्री को मंदिर में नहीं घुसने दे रहे हैं. इस पितृवादी-ब्राह्मणवादी मानिसकता को तोड़ना ही होगा.

प्रो. भारती एस कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि भाजपा व उसकी विचारधारा पूरी तरह महिला विरोधी है. ऐसी विचारधारा से हर कदम पर लड़ने की जरूरत है. हम महिलाएं अगले पांच साल के लिए ऐसी ही सरकार को बर्दाश्त नहीं कर सकते. इसलिए हमारा यह दायित्व है कि हम सभी इस पितृवादी विचार के खिलाफ महिलाओं की आजादी के सवाल पर मजबूत आवाज उठायें. इस मौके पर ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, पटना विवि की शिक्षिका प्रो. सीमा प्रसाद, पटना वीमेंस काॅलेज में लेक्चरर रीचा, आइसा की प्रियंका प्रिदर्शिनी, मृणाल, प्राची वर्मा, इबराना, मधु, मंजू आदि लोगों ने भी गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए.  कार्यक्रम की शुरूआत में हिरावल की प्रीति प्रभा के नेतृत्व में गायन का आयोजन हुआ. उसके बाद ऐपवा की बिहार राज्य सचिव शशि यादव ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों को मंच पर बुलाया और फिर उसके बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत हुई. इन नेताओं के अलावा कार्यक्रम में ऐपवा की अनिता सिन्हा, कोरस की रिया व अन्य लड़कियां, नीतू, पटना विश्ववि़द्यालय की कांउसिलर जुलेखा, कोमल, पटना विवि के रिसर्चर, छात्र व छात्रायें आदि लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.

पूर्णिया : वोट देने जाना है और चुनाव का पर्व मनाना है...

$
0
0
vote-awareness-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत खुट्टी धुनैली स्थिति प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई श्रीनगर के द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जीविका दीदी के द्वारा 3 किमी तक रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान श्रीनगर प्रखंड के को-ऑपरेटिव बाजार टोला, श्रीनगर चौक और गैस गोदाम तक पैदल चलकर रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वोट देने जाना है और चुनाव का पर्व मनाना है...। साथ ही विभिन्न नारा और होल्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। वहीं जीविका दीदी ने कहा कि नर हो या नारी मतदान हो सबकी जिम्मेदारी...निर्भय होकर मतदान करेंगे देश का हम सम्मान करेंगे, अंकल आंटी मान जाओ, वोट दोगे कसम खाओ, देश तरक्की तभी करेगा जब हर वोटर वोट करेगा...। रैली के दौरान जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को सभी मतदाता अपने अपने नजदीकी बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें। मतदान के दिन हम सभी काम छोड़ कर मत का प्रयोग अवश्य करें और मतदान को हम एक त्योहार का रूप दें। इस दौरान सीसी पूजा कुमारी ने बताया कि मतदान के दिन सब काम को छोड़कर सबसे पहले मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार है। इस अवसर पर उपस्थित प्रीति कुमारी ने भी सभी लोगों को मताधिकार के बारे जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सभी मतदाता अपने अपने मताधिकार और महत्व को समझे। क्योंकि मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार है। खासकर वैसे लोग या युवा जो 18 वर्ष के हो चुके हैं वे अपने मताधिकार को समझें और मतदान अवश्य करें। इस दौरान रेणू कुमारी, रिजवाना, रजिया, अरूण कुमार, सुकेश कुमार सहित 200 की संख्या में जीविका दीदी रैली में शामिल हुई।

मधुबनी : सड़क हादसा में पत्नी की मौत, पति गंभीर

$
0
0
road-accident-madhubani
खजौली/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) ।  खजौली-मधुबनी मुख्य सड़क पर कोसी नहर पुलिया एवं मध्य विद्यालय ठाहर के बीच मंगलवार की सुबह एक दर्दनांक सड़क हादसा हुई। जयनगर परवा गांव से मधुबनी जा रही एक सुजुकी वैन सड़क किनारे आम की पेड़ से आमने-सामने टकरा गई। जिसमें कलुआही प्रखंड के राढ़ गांव निवासी रविरंजन उर्फ ललन की पत्नी कृष्णा कुमारी(22) की मौत हो गई। सुजुकी वैन चला रहे उसके पति रविरंजन कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी है। पीएचसी खजौली के प्रभारी चिकित्सक डॉ. ज्योतिन्द्र नारायण ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। चिकित्सक ने कहा कि उसके सिर, छाती एवं शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें है। घटना की सूचन पाकर थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल पीएचसी पहुंचे। वे शव को अपने  कब्जा में कर लिया। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार रविरंजन का ससुराल जयनगर के परवा गांव है। वह अपने ससुराल से अपने पत्नी को सुजुकी वैन से बीएड की परीक्षा दिलाने मधुबनी जा रहा था। वैन की काफी रफ्तार होने के कारण ठाहर गांव में सड़क किनारे लगी आम के पेड़ से जा टकराया। जिसमें वैन की परखचे उड़ गये। वैन में सवार दोनों नवविवाहिता पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लेगों ने किसी तरह वैन में फंसे दोनो पति-पत्नी को बाहर निकाल कर ईलाज के लिए खजौली पीएचसी भेजा। लेकिन उसके पत्नी ने इलाज के क्रम में अस्पताल में ही दम तोड़ दी। मृतिका के मायके एवं ससुराल पक्ष दोनों तरफ से उसके परिजन खजौली पीएचसी पहुंचे थे। मृतिका की मां एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। सभी यही कर रहे थे कि भगवान ने यह अच्छा नहीं किया। 

मधुबनी : संगोष्ठी, शपथ ग्रहण एवं जागरूकता रैली का आयोजन

$
0
0
voter-awareness-jeevika
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 09.04.2019 दिन मंगलवार को रा.उ.म. विद्यालय महरैल उत्तर एवं पश्चिम भाग (अंधराठाढ़ी) के में बूथ संख्या 241 एवं 242अन्तर्गत  स्वीप कोषांग के माध्यम से  मतदाताओं के बीच मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया इसके लिए संगोष्ठी, शपथ ग्रहण एवं जागरूकता  रैली का आयोजन किया गया | मतदाताओं कोजिला परियोजना प्रबंधक  मधुबनी, डॉ ऋचा गार्गी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक, अंधराठाढ़ी  श्री विजय कुमार राय  ने संबोधित किया । इस कार्यक्रम में सुश्री निशी राज, श्री नीर नीरज,श्री बिनोद प्रसाद (एल.एच.एस.), श्री राजीव कुमार (ए.सी. ), श्री गोपाल मंडल (सी.सी.),गौतम कुमार (एम.बी.के.) एवं अन्य उपस्थित थे । चूंकि विगत लोकसभा चुनाव 2014 में इस क्षेत्र में न्यूनतम स्तर पर मतदान हुआ था, जिसके कारण यहां   जागरूकता अभियान चलाया गया। 

मधुबनी : मतदाता जागरूकता के लिये स्वीप कोषांग के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) रामकृष्ण महाविद्यालय के परीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी के दिशानिर्देश के आलोक मे स्वीप कोषांग, मधुबनी के द्वारा जिले के लगभग 600 से अधिक चित्रकार जिसमे विश्वविख्यात मधुबनी पेंटिंग कलाकार एवं स्कूल के बच्चों के बीच व्यापक एवम् नैतिक मतदान के संकल्प के प्रति अपना संदेश पूरे देश को देने के लिए वृहद पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , मधुबनी जिला मतदान के प्रति जागरूकता के लिये, किये जा रहे प्रयत्न को लोग तारीफ भी कर रहे हैं औऱ मतदान के प्रति जागरूक भी हो रहे हैं !  पेंटिंग मे अव्वल आने वाले कलाकारो को पुरस्कृत किया जायेगा एवं बनीं हुई पेंटिंग को भारत सरकार एवं सी ओ पटना को भी भेजा जायेगा !

भाजपा ही कराएगी राम मंदिर का निर्माण : योगी

$
0
0
bjp-will-build-ram-mandir-yogi
बरेली नौ अप्रैल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भाजपा ही कराएगी और इसके लिए संविधान के दायरे में रहकर सभी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं । योगी ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, 'अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण भाजपा ही कराएगी और इसके लिए संविधान के दायरे में रहकर निर्माण कराने की सभी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं । ऐसे में भाजपा पर किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए ।'  उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर आरोप लगाया कि मुस्लिम वोट बैंक के लिए वह दलितों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं । कांग्रेस के घोषणापत्र पर योगी ने कटाक्ष किया, 'कांग्रेस का घोषणा पत्र ऐसा है जैसे कांग्रेस का हाथ, देशद्रोहियों के साथ ।'  योगी यहां केंद्रीय मंत्री एवं बरेली लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संतोष कुमार गंगवार के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने नवाबगंज आये थे । जनसभा में मुख्यमंत्री ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनायीं । उन्होंने कहा कि भाजपा लोक कल्याणकारी योजना और राष्ट्रवाद के मुद्दे के साथ चुनाव मैदान में है, वहीं दूसरी ओर सपा-बसपा व रालोद गठबंधन अपने परिवार के कल्याण के लिए चुनाव लड़ रहे हैं । योगी ने कहा, 'उनका :सपा—बसपा—रालोद: मकसद लोक कल्याण नहीं, परिवार का कल्याण है । वे संकीर्ण मानसिकता के साथ चुनाव लड़ रहे हैं ।'  उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व की सरकारों को दंगे में वोट बैंक दिखाई देता था लेकिन हमारे शासनकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ । अपराधियों के लिए हमारे शासन में एक जगह 'जेल'है तो दूसरी जगह 'राम नाम सत्य'है ।’’  इस जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी आना था लेकिन उनका कार्यक्रम अचानक निरस्त हो गया । योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच सालों के कार्यकाल में जितना विकास कराया है, कांग्रेस सरकार ने 55 सालों में उतना काम नहीं किया ।

बुधवार को नामांकन करेंगे राहुल गांधी

$
0
0
rahul-gandhi-amethi-nomination-tomorow
अमेठी, नौ अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र बुधवार को दाखिल करेंगे । वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में रोडशो भी करेंगे । कांग्रेस की जिला इकाई के प्रवक्ता अनिल सिंह ने मंगलवार को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नामांकन पत्र कल दाखिल करेंगे और रोड शो भी करेंगे । उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान राहुल की मां एवं संप्रग चेयरपर्सन सोनिया गांधी और बहन तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी साथ रहेंगी । सिंह ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष पर्चा दाखिल करने से पहले मुंशीगंज से गौरीगंज के बीच तीन किलोमीटर की दूरी तक रोडशो करेंगे ।  राहुल पिछले 15 साल से अमेठी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । 2014 के चुनाव की तरह इस बार भी उनका मुकाबला भाजपा की स्मृति ईरानी से है । स्मृति ईरानी के गुरूवार को नामांकन करने की उम्मीद है । स्मृति को 2014 के चुनावों में राहुल के हाथ पराजय का सामना करना पडा था ।

मनमोहन सिंह ने केएम मणि के निधन पर दुख जताया

$
0
0
manmohan-condolence-to-km-mani
नयी दिल्ली, नौ अप्रैल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस की केरल इकाई के वरिष्ठ नेता केएम मणि के निधन पर दुख जताया है। सिंह ने मणि के पुत्र जोस के. मणि को भेजे शोक संदेश में कहा, ‘‘मणि मेरे प्रिय मित्र थे। उन्हें वित्त मामलों की अच्छी जानकारी थी।’’ उन्होंने कहा कि उनके निधन से देश ने एक ऐसा नेता खो दिया है जिसने अपना पूरा जीवन देश खासकर केरल की सेवा में समर्पित कर दिया।  गौरतलब है कि केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री के एम मणि का मंगलवार शाम को शहर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 साल के थे। मणि का वीपीएस लेकशोर अस्पताल में फेफड़े संबंधी बीमारी के लिये इलाज चल रहा था।

फेसबुक, गूगल पर आपत्तिजनक सामग्री पर कार्रवाई के लिए बढ़ा दबाव

$
0
0
fecebook-google-pressure-to-remove-illigle-contetnt
लंदन, नौ अप्रैल, प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों फेसबुक और गूगल पर सोमवार को यूरोप में उस समय दबाव बढ़ गया जब देशों ने सख्त नियमों का प्रस्ताव दिया ताकि इन इंटरनेट कंपनियों को आतंकवादी प्रोपैगैंडा और चाइल्ड पोर्न जैसी सामग्री ब्लॉक करने के लिए विवश किया जा सके। ब्रिटेन ने सोशल मीडिया के लिए अपनी तरह की पहली निगरानी संस्था बनाने का आह्वान किया जो अधिकारियों पर जुर्माना लगा सके और यहां तक कि कंपनियों पर प्रतिबंध लगा सके। यूरोपीय संघ संसदीय समिति ने एक विधेयक को मंजूरी दे दी जिससे इंटरनेट कंपनियों को आतंकवाद से जुड़ी सामग्री हटाने या जुर्माने का सामना करने का प्रावधान है। इन पर अरबों डॉलर/पाउंड तक का जुर्माना लग सकता है। ब्रिटेन के गृह सचिव साजिद जावेद ने कहा, ‘‘हम इन कंपनियों को हमेशा के लिए अपने काम को ठीक करने के लिए मजबूर कर रहे हैं।’’  ऑस्ट्रेलिया ने गत सप्ताह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स द्वारा ‘‘वीभत्स हिंसक सामग्री’’ तुरंत नहीं हटाए जाने को अपराध बना दिया। ब्रिटिश योजना से फेसबुक और टि्वटर जैसी सोशल मीडिया कंपनियों को इन साइटों का इस्तेमाल करने वाले लोगों को ‘‘हानिकारक सामग्री’’ से बचाने की जरुरत होगी। दूसरी ओर, कनाडा सरकार ने सोमवार को फेसबुक के कट्टर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं पर प्रतिबंध लगाने के फैसले की प्रशंसा की। न्यूजीलैंड हमले के बाद फेसबुक ने नफरत फैलाने वाले समूहों की जांच के लिए नए कदम उठाए हैं। गौरतलब है कि फेसबुक ने सोमवार को फेथ गोल्डी, केविन गोउड्रयू समेत प्रमुख नागरिकों और कई अन्य समूहों को प्रतिबंधित कर दिया। इन सभी को श्वेत नस्लवादी बताया गया है।
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images