Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

$
0
0
rahul-gandhi-files-nomination-from-amethi
अमेठी 10 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी मां व संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहन व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बहनोई राबर्ट वाड्रा की मौजूदगी में अमेठी के जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन भरा। कांग्रेस अध्यक्ष ने अमेठी से पर्चा भरने से पहले बहन प्रियंका गांधी औ उनके परिवार के साथ तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया। गांधी के नामांकन से पहले उनकी मां सोनिया गांधी सहित पूरा परिवार अमेठी में मौजूद था। इस रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता है। मुंशीगंज से शुरू हुये रोड शो में सड़क किनारे कांग्रेस समर्थकों की भारी भीड़ जमा है। कार्यकर्ताओं के हाथों में कांग्रेस का झंडा है।महिलाएं घर से छज्जों से फूलों की बारिश कर रही हैं। भारी गर्मी में भी कार्यकर्ताओं का लंबा जुलूस गांधी के काफिले के साथ चल रहा है। कांग्रेस के गढ़ में गांधी का मुकाबला भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है। राहुल ने केरल के वायनाड से भी नामांकन भरा है। भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी कल गुरुवार को अमेठी से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। जबकि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी कल अपना पर्चा रायबरेली से दाखिल करेंगी।


मुठभेड़ के बाद नक्सली शिविर ध्वस्त

$
0
0
naxal-camp-demolished-in-an-encounter-in-rajnandgaon
रायपुर 10 अप्रैल, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया तथा वहां भारी मात्रा में सामान बरामद किया।इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाराष्ट्र सीमा से लगे बुकमरका पहाड़ी में पुलिस दल ने नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को मानपुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ और जिला बल के संयुक्त दल को गस्त में रवाना किया गया था। दल जब बुकमरका की पहाड़ी में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की तथा तीन बारूदी सुरंग में विस्फोट किया। उसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली सीमा की ओर भाग गए। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने नक्सली शिविर से देशी राकेट लांचर का सेल, एके-47 रायफल के खाली खोखे और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव सीट के लिए इस महीने की 18 तारीख को मतदान होगा। क्षेत्र में नक्सल प्रभाव को देखते हुए सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है तथा क्षेत्र पुलिस दल लगातार अभियान पर है। राज्य के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक के वाहन को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया था। इस घटना में विधायक भीमा मंडावी, वाहन चालक और तीन सुरक्षा कर्मियों की मृत्यु हो गई। 

उत्तराखंड में मतदान कल, तैयारियां पूरी

$
0
0

uttarakhand-ready-to-go-for-election
देहरादून 10 अप्रैल, उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल गुरुवार को पहले चरण में हो रहे मतदान के लिये तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने यहां बताया कि गुरुवार सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के 52 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत का फैसला कल ईवीएम में कैद हो जायेगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में 37,11,220 महिला मतदाताओं समेत कुल 78,56,268 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 259 ट्रांसजेंडर और 90,845 सर्विस मतदाता हैं। सबसे ज्यादा 18,40,732 मतदाता हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में हैं जबकि सबसे कम 13,37,803 मतदाता अल्मोडा संसदीय क्षेत्र में हैं। सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में सर्वाधिक 27.4 प्रतिशत संख्या 30—39 आयुवर्ग के मतदाताओं की है जबकि 1.6 प्रतिशत मतदाताओं की उम्र 80 वर्ष से अधिक है। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में कुल 11,229 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं जिनमें से 697 संवेदनशील और 656 अतिसंवेदनशील घोषित किये गये हैं।


पुलिस महानिरीक्षक और नोडल अधिकारी दीपम सेठ ने बताया कि प्रदेश में चुनाव को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए राज्य पुलिस, पीएसी और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 45,696 कार्मिकों की तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की अंतरर्राष्ट्रीय सीमाओं पर 10 बैरियर और अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर 85 बैरियर लगाकर उन्हें पूरी तरह सील कर दिया गया है। पिछली बार के अनेक चुनावों की तरह इस बार भी प्रदेश की सभी सीटों—टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा और नैनीताल— पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। फिलहाल प्रदेश की पांचों सीटों पर काबिज भाजपा ने जहां तीन सीटों पर अपने वर्तमान सांसदों पर ही भरोसा जताया है। वहीं दो सीटों से बुजुर्ग सांसदों, भुवन चंद्र खंडूरी और भगत सिंह कोशियारी, द्वारा चुनाव लड़ने की अनिच्छा जाहिर करने के बाद युवाओं को मौका दिया है। भाजपा ने हरिद्वार, अल्मोडा और टिहरी सीट पर वर्तमान सांसदों क्रमश: रमेश पोखरियाल निशंक, अजय टम्टा और माला राज्यलक्ष्मी शाह को फिर चुनावी समर में उतारा है। नैनीताल से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट को और गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत पर दांव खेला है। कांग्रेस ने गढ़वाल से पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी को टिकट दिया है जबकि टिहरी से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नैनीताल से पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी महासचिव हरीश रावत, अल्मोडा से राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा और हरिद्वार से अंबरीष कुमार आखाड़े में हैं। करीब एक पखवाड़े चले चुनाव प्रचार में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष राष्ट्रीय नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर प्रचर किया। इस दौरान देहरादून सहित राज्य के प्रमुख शहरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बडी—बडी रैलियां हुईं ।

वाराणसी की वायु गुणवत्ता बदतर : रिपोर्ट

$
0
0
varansi-air-pollutant-city
नयी दिल्ली 10 अप्रैल, दिल्ली के एक पर्यावरण निकाय ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी की वायु गुणवत्ता सौंदर्यीकरण और आधारभूत संरचना के विकास के कारण लगातार ‘‘बिगड़ती’’ जा रही है और विश्व स्वास्थ्य संगठन की 15 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में इसे तीसरे स्थान पर रखा गया है । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की इस सूची में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली छठे स्थान पर है और वायु प्रदूषण से निपटने में नाकामी के लिए यहां के निर्वाचित प्रतिनिधियों के ‘‘आलस्य’’ को जिम्मेदार बताया है । ‘‘पोलिटिकल लीडर्स पोजिशन एंड एक्शन और एयर क्वालिटी इन इंडिया 2014-19’’ में यह जानकारी दी गयी है । इस रिपोर्ट को ‘‘क्लाइमेट ट्रेंड्स’’ ने जारी किया है । इसमें कहा गया है, विश्व स्वास्थ्य संगठन की 15 शहरों की सूची में 14 शहर भारत के हैं । इनमें से चार उत्तर प्रदेश में है । रिपोर्ट में कहा गया है कि वाराणसी में सांस की बीमारी और एलर्जी के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है । इसका कारण शहर में ‘बड़े पैमाने’ पर निर्माण कार्य बताया गया है । प्रधानमंत्री ने 2014 का आम चुनाव यहां से जीता था । 


रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2017 में वाराणसी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 490 तक पहुंच गया था जो खतरनाक है । दिसंबर 2018 में यह 384 था जो बहुत खराब श्रेणी में आता है । उत्तर प्रदेश का कानपुर दुनिया में सबसे अधिक प्रदूषित शहर है और सूची में यह प्रथम स्थान पर है । इसके बाद हरियाणा का फरीदाबाद शहर है जो प्रदूषित शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर है और वराणसी तीसरे स्थान पर है । बिहार का गया और पटना क्रमश: चौथे और पांचवे स्थान पर है जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली छठे स्थान पर है जबकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सातवें स्थान पर है । आगरा, मुजफ्फरपुर, श्रीनगर, गुरूग्राम, जयपुर, पटियाला और जोधपुर भी इस सूची में हैं । रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि लखनऊ और कानपुर के सांसदों क्रमश: गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी अपने अपने संसदीय क्षेत्र में प्रदूषण के मसले पर अधिकतर चुप ही रहे ।

मोदी राज में बढ़ी आर्थिक असमानता : तिवाड़ी

$
0
0
 economic-inequality-increased-in-modi-government
जयपुर 10 अप्रैल, कांग्रेस नेता घनश्याम तिवाड़ी ने मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में देश में आर्थिक असमानता बढ़ने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि देश के सबसे गरीब 20 करोड़ परिवारों को आर्थिक न्याय देने के लिए ही पार्टी ‘न्यूनतम आय योजना’ (न्याय) लेकर आयी है। तिवाड़ी कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद पहली बार पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र की विशेषताएं बतायीं। न्याय को घोषणा पत्र की सबसे महत्वपूर्ण बिन्दू बताते हुए तिवाड़ी ने कहा कि इसके तहत देश की 20 प्रतिशत सबसे गरीब आबादी को हर साल 72,000 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘देश की अधिकांश संपदा पर मुट्ठी भर लोगों का कब्जा है। इसे देखते हुए ही पार्टी यह न्याय लेकर आई है। आर्थिक असमानता चिंताजनक प्रवृत्ति है। हम कुछ और नहीं तो देश के सामान्य आम परिवारों को इज्जत की जिंदगी जीने का अधिकार दे सकते हैं। यह देश के 20 करोड़ गरीब परिवारों को आर्थिक न्याय देने का प्रयास है।’’ 


मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में आर्थिक असमानता बढ़ने का आरोप लगाते हुए तिवाड़ी ने कहा कि भारत की कुल संपदा के 75 प्रतिशत हिस्से पर केवल 10 प्रतिशत लोगों का मालिकाना हक है जबकि 65 करोड़ भारतीयों के पास संपदा का केवल 2.5 प्रतिशत हिस्सा है। यह आर्थिक असमानता पिछले पांच साल में तेजी से बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘ऑक्सफॉम व अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के अनुसार बीते पांच साल में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद देश में सृजित संपदा का 73 प्रतिशत हिस्सा केवल एक प्रतिशत आबादी के हाथ में गया जबकि देश के 67 करोड़ लोगों के पास इस संपदा का केवल एक प्रतिशत हिस्सा आया। वर्ष 2014 में अति धनाढय वर्ग के पास देश की कुल संपदा का 49 प्रतिशत हिस्सा था जबकि 2016 में यह बढ़कर 68 प्रतिशत हो गया।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में बीते पांच साल के कार्यकाल के बारे में कुछ नहीं बोला है लेकिन कांग्रेस हर साल सोशल आडिट करवाकर जनता को बताएगी कि वह अपने घोषणा पत्र के कितने वादों को पूरा कर सकी है। उल्लेखनीय है कि कभी भाजपा के कद्दावर नेता रहे घनश्याम तिवाड़ी ने बाद में भारत वाहिनी पार्टी बनायी। वे हाल ही में कांग्रेस में शामिल हो गए।

वर्ग विशेष के लिए काम करती है कांग्रेस : योगी

$
0
0
congress-works-for-a-special-categery
बदायूं (उप्र) 10 अप्रैल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस वर्ग विशेष के लिए काम करती है और देश की जनता का इससे अधिक अपमान नहीं हो सकता। योगी ने बदायूं लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के समर्थन में बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में कहा, 'कांग्रेस के शासनकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक़ मुसलमान का है। कांग्रेस वर्ग विशेष के विकास का काम करती है। देश की जनता का इससे ज्यादा अपमान नहीं हो सकता।'उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा समाप्त करने की बात कहकर आतंकवाद को बढ़ाने का काम किया है।


योगी ने कहा कि वायनाड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन में चांद सितारे के झंडे दिख रहे थे। साथ ही सवाल किया, 'देश के टुकड़े करने वाली मुस्लिम लीग के साथ कांग्रेस की क्या दोस्ती है ?'उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 55 वर्षों के कार्यकाल में गरीबों के बैंक एकाउंट तक नहीं खुल पाये तो वे गरीबी कैसे दूर कर देंगे। उनके दावे खोखले हैं ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर मोर्चे पर भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। मुलायम सिंह यादव के परिवार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति अपने परिवार को नहीं संभाल पा रहा है, वह अपने आपको क्या संभालेगा। योगी ने कहा कि सपा सरकार के समय बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। दंगे होते थे और अराजकता का माहौल था। हमने दो वर्ष के दौरान गुंडों को वहीं पहुंचा दिया, जहां उन्हें पहुंचना चाहिए। बूथ कैप्चरिंग के खिलाफ लोगों को आगाह करते हुए योगी ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि उनकी पीढियां याद रखेंगी।

मधुबनी : स्वीप कोषांग ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

$
0
0
voter-awareness-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 10.04.2019 को प्राथमिक विद्यालय विशौल, झंझारपुर  के  बूथ संख्या 111अन्तर्गत  स्वीप कोषांग के माध्यम से  मतदाताओं के बीच मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गय|  इसके लिए संगोष्ठी एवं रंगोली के माध्यम से  मतदाताओं  के बीच  जागरूकता  लायी  गयी  |  जिला परियोजना प्रबंधक  मधुबनी, डॉ ऋचा गार्गी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक, झंझारपुर  श्री चन्द्र प्रकाश  ने संबोधित किया एवं इस आयोजन के माध्यम से सन्देश दिया गया की  मतदान हमारा अधिकार है , इस अधिकार का हम उपयोग करें  । इस कार्यक्रम में अलका सुमन ,  नीर नीरज, राकेश कुमार  एवं अन्य उपस्थित थे । चूंकि विगत लोकसभा चुनाव 2014 में इस क्षेत्र में न्यूनतम स्तर पर मतदान हुआ था, जिसके कारण यहां   जागरूकता अभियान चलाया गया।

मधुबनी : आज 7 अभ्यर्थियों ने जमा किया नाम निर्देशन शुल्क, शकील अहमद ने कटाया एनआर

$
0
0
7-nr-today-in-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 06-मधुबनी लोक सभा निर्वाचन-2019 के अवसर पर दिनांक 10.04.2019(बुधवार) को 07 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन शुल्क जमा किया गया है। जिसमें डाॅ शकील अहमद, नजीर अहमद अंसारी, धनेश्वर महतो,  रंजित कुमार,  विद्यासागर मंडल, श्री अशोक कुमार यादव, मृत्युंजय झा, के द्वारा बुधवार दिनांक 10.04.2019 को नाम निर्देशन शुल्क जिला निर्वाचन नजारत,मधुबनी में जमा किया गया है। साथ ही दिनांक 10.04.2019(बुधवार) को किसी भी अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन प्रपत्र नहीं जमा किया गया है।


पूर्णिया : नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को मतदान को ले किया जागरूक

$
0
0
voter-awareness-madhubani
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : एक ओर जहां चुनावी मौसम में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के द्वारा प्रचार प्रसार का दौर तेज कर दिया गया है वहीं दूसरी ओर कसम कसबा सांस्कृतिक मंच के सदस्यों के द्वारा आम आवाम को मतदान को ले जागरूक करने की कवायद भी तेज कर दी गई है। इसी क्रम में मंच के सदस्यों ने लोकसभा आम निर्वाचन 2019 को ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पूर्णिया के आदेश के आलोक में शहर के चिमनी बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया। मंच के निदेशक रोहित्सव पप्पू के निर्देशन में टीम लीडर अमर ज्योति एवं अन्य कलाकार निर्मल शुक्ला, आकाशदीप, समीर हुसैन, अमन, राहुल, श्वेता स्वराज, रंजना शर्मा ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मताधिकार की महत्ता प्रकाश डाला और अामलोगों से हर हाल में मतदान करने की अपील की। इस दौरान कलाकारों ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया व मतदान लोकतंत्र का महापर्व है। जिसमें हर तबके की भागीदारी बेहद अहम है। 

पूर्णियां : सदर अस्पताल में मरीजों को रेफर कर चलाया जा रहा काम

$
0
0
- प्रतिमाह 80 मरीजों को किया जाता है हायर सेंटर रेफर- सदर अस्पताल में डॉक्टर और संसाधन होने के बाद भी मरीजों का नहीं होता है इलाज
sadar-hospital-purnia-refral-hospital
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : पूर्णिया शहर को मेडिकल हब के नाम से जाना जाता है। यहां सैंकड़ो की संख्या में प्राईवेट नर्सिंग होम व अस्पताल है। लेकिन जिले के लोगों की बदनसीबी है कि इतने सारे सरकारी अस्पताल और नर्सिंग होम होने के बाद भी शहर में इलाज नहीं हो पाता है। लोगों का पैसे तो डॉक्टर एेंठ लेते है लेकिन जब भी मरीज गंभीर हो जाते हैं तो उसे हायर सेंटर के नाम पर रेफर कर दिया जाता है। कुछ ऐसी ही बदहाली सरकारी अस्पतालों की भी है। सरकारी अस्पतालों में भी मरीज को इलाज या देखने वाला कोई नहीं है। जब भी मरीज की हालत गंभीर होती है तो अस्पताल के डॉक्टर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जाता है। सदर अस्पताल में जिलें के विभिन्न सरकारी अस्पतालों से हर रोज करीब 30-40 के संख्या में मरीजों को रेफर किया जाता है। अस्पताल सूत्र की मानें तो कभी तो 50 से उपर की संख्या मरीजों की पार कर जाती है। इनमें कई मरीज गंभीर रूप से घायल या बीमार होते हैं। मरीजों की हालत को देख कर सदर अस्पताल से भी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जाता है। एक से दूसरे अस्पताल में ले जाने के क्रम में मरीज की हालत और भी बिगड़ जाती है। अस्पताल के डॉक्टर रिस्क नहीं लेना चाहते है और हायर सेंटर रेफर कर काम चला लेते हैं। अस्पताल सूत्र की मानें तो हर माह करीब 80 से अधिक मरीजों को बाहर रेफर किया जाता है। इस रेफर के चक्कर में कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। कई मरीजों की मौत तो अस्पताल में इलाज के दौरान ही हो जाती है। लेकिन डॉक्टर हंगामा होने के डर से मरे हुए मरीज को रेफर कर देते हैं। चार दिन पहले भी लाइन बाजार में एक निजी क्लीनिक में मरीज की ऑपरेशन के दौरान ही मौत हो गई। डॉक्टर ने हंगामा होने के डर से मरीज को भागलपुर रेफर कर दिया। जिसे लेकर क्लीनिक में परिजनों ने काफी हंगामा किया था। 

...सदर अस्पताल में डॉक्टर और संसाधन होने के बाद भी मरीजों का नहीं होता है इलाज : 
सदर अस्पताल और जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज के लिए डॉक्टर, नर्स, ऑपरेशन थिएटर, दवा व अन्य सभी तरह के संसाधन उपलब्ध है। जिले में आमलोगों की सुविधा के लिए 20 सरकारी अस्पताल है। जिसमें एक सदर अस्पताल, तीन रेफरल अस्पताल व आठ के संख्या में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र है। इन सभी अस्पतालों में सभी तरह के संसाधन उपलब्ध है। लेकिन उसके बाद भी मरीज को बाहर रेफर कर दिया जाता है। 

...आईसीयू सेवा है सिर्फ वीआईपी लोगों के लिए अन्य मरीजों को किया जाता है रेफर :
वैसे सदर अस्पताल में गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू वार्ड भी है। लेकिन यह वार्ड आम लोगों को नसीब नहीं है। अस्पताल में हर रोज सैंकड़ो मरीज इलाज के लिए आते है इनमें कई मरीज काफी गंभीर होते है। ऐसे मरीजों को आसीयू की जरूरत पड़ती है। लेकिन इन गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को आईसीयू सुविधा के लिए प्राईवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है। जो आमलोगों के लिए आर्थिक रूप से संभव नहीं है और आईसीयू के अभाव में अस्पताल में ही दम तोड़ देते है। अस्पताल सूत्र की मानें तो अब तक एक भी मध्यम या गरीब वर्ग के लोगों को आईसीयू में नहीं रखा गया है। यह सेवा सिर्फ वीआईपी और पैसे वालों को ही नसीब है। 

...सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ इंद्र नारायण से सीधी बात :
सवाल : सदर अस्ताल से हर रोज मरीजों को रेफर किया जाता है एेसा क्यों होता है?
जवाब : सदर अस्ताल में हर रोज अन्य अस्पतालों से भी मरीज रेफर हो कर आते है, जिसमें कई मरीज काफी गंभीर होते है ऐसे मरीजों को ही रेफर किया जाता है।
सवाल : सभी तरह का संसाधन उपलब्ध है फिर भी ऐसा हाल क्यों?
जवाब : जिले के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर और कर्मीयों की भारी कमी है इसलिए गंभीर मरीजों का इलाज में काफी कठिनाई होती है। 
सवाल : अस्पताल में आईसीयू में आम नागरीकों काे क्यों नहीं रखा जाता है?
जवाब : आईसीयू एक सघन चिकित्सा वार्ड है यहां डॉक्टरों की कमी के कारण आम नागरिकों का इलाज नहीं हो पाता है। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।

पूर्णियां : रूपए से भरा बैग लूटने का अपराधियों ने किया प्रयास

$
0
0
देशी कट्‌टा से प्रहार कर संचालक को किया घायल 
try-to-loot-bag-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : जलालगढ़ प्रखंड में रुपए लूटने के प्रयास में अपराधियों ने दिनदहाड़े देशी कट्टा के बट से सीएसपी संचालक सिर पर हमला कर घायल कर दिया। चोट लगने से संचालक जख्मी को गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल पूर्णिया में किया गया। वहीं सीएसपी संचालक की बहादुरी से रुपए लूटने में अपराधी असफल रहा। बुधवार को थाना क्षेत्र जलालगढ़ के बोचगांव पंचायत के लछनपुर के निकट गरगट्टा के पास बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे झाओरी पंचायत स्थित खमेला गांव निवासी रविंद्र कुमार महलदार (24) रामनगर चौक स्थित एसबीआई सीएसपी आया। जहां मेरे साथ काम कर रहे कुंदन और कन्हैया महलदार को सीएसपी बैंक में छोड़कर करीब 9 बजे बोचगांव लछनपुर स्थित एमएमके पेट्रोल पंप से नगद एक लाख 50 हजार रुपए लेकर सीएसपी को जा रहे थे कि पंप से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर मेरी बाइक के सामने से एक बाइक सवार दो व्यक्ति आया और रुपए से भरा बैग मांगने लगा। संचालक ने बताया कि दोनों अपराधी हीरो स्प्लेंडर बाइक से था। जिसमें पीछे बैठे व्यक्ति अपने हाथ में हथियार लेकर मेरे पास आया और मेरी बाइक की चाबी ले ली। हथियार दिखाते हुए कहा कि रुपए वाला बैग जल्दी से दो नहीं तो गोली मार देंगे। डर से रुपए वाला बैग जैसे दिया कि वह बाइक पर बैठते ही हथियार के पिछले भाग से मेरे सिर पर मारा। सिर पर जैसे ही मारा तो ऊपर गोली चलने जैसे कुछ आवाज हुई। वहीं जैसे बाइक सवार अपराधी जाने लगा तो रविंद्र करीब दस कदम दौड़ कर रुपए वाला बैग को पीछे बैठे अपराधी से छिनने का प्रयास किया। जिसमें बैग का बेल्ट टूट गया और रुपए भरा भाग रविंद्र के हाथ में आ गया। वहीं घटना के क्रम में गोली की आवाज सुन बगल में शौच कर रहे स्थानीय मो शरीफ व अन्य लोग घायल रविंद्र को बचाने के लिए दौड़े। लोगों को आते देख अपराधी भागने में सफल रहा। वहीं रविंद्र ने बताया कि जब ये दो बाइक सवार अपराधी मेरे पास आया तो उससे पहले पेट्रोल पंप और घटना स्थल के बीच में एक बिना नंबर की काला लाल पल्सर बाइक जिसमें एक व्यक्ति सवार जो हेलमेट पहने हुए था। वह भी घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार अपराधियों के साथ भागा। बताया कि अपराधियों को भागते देख रविंद्र एवं अन्य लोगों ने हल्ला किया। उसके भागने के निशानदेह को देख बताया कि दोनों बाइक वाले अपराधी उफरेल गांव की ओर भागा है। वहीं घायल सीएसपी संचालक रविंद्र को प्राथमिक इलाज के लिए रामनगर चौक स्थानीय डाॅक्टर के पास लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल रविंद्र को उनके परिजन सदर अस्पताल पूर्णिया ले गया। जहां उनका इलाज किया गया और इलाज के बाद जलालगढ़ थाना में अपना बयान दर्ज कराया। बयान दर्ज कराते हुए घटना की जानकारी दी और अपराधी को चेहरे से पहचानने की बात पुलिस को बताई। वहीं थानाध्यक्ष जमील अख्तर घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

पूर्णियां : तीन दिनी अष्टयाम सह हरिनाम संकीर्तन का हुआ समापन, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

$
0
0
harinam-kirtan-purniayan
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : कसबा प्रखंड के सब्दलपुर पंचायत स्थित सब्दलपुर गांव में 72 घंटे का श्रीश्री 108 चौबीस प्रहर हरिनाम संकीर्तन समारोह बुधवार की संध्या करीब छह बजे संपन्न हो गया। जो बीते सात अप्रैल रविवार को धार्मिक विधि विधान तथा मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ था। तीन दिन व तीन रात तक लगातार चल रहे इस अष्टयाम में क्षेत्र के हजारों महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कसबा प्रखंड के सब्दलपुर पंचायत के सब्दलपुर गांव में स्थानीय लोगों के सहयोग से पिछले 65 वर्षां से श्रीश्री 108 हरिनाम संकीर्तन का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया जाता है। मौके पर अष्टयाम कमेटी के अध्यक्ष संजीव बिहारी प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य हरिलाल यादव, प्रदीप महलदार, संजय साह, प्रवीण शर्मा, गोपाल झा, गोपाल यादव, नाथु साह, अयोध्या प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, महावीर साह, मिथिलेश सिन्हा, राजू बिहारी प्रसाद ने संयुक्त रुप से बताया कि आयोजित हरिनाम संकीर्तन में बंगाल रायगंज, बंसतपुर, सब्दलपुर सहित छह कीर्तन मंडलियों ने आकर कीर्तन भजन किया। जबकि बंगाल से आए रासलीला पार्टी ने भक्त प्रहलाद, तुलसी देवी, कृष्ण भक्त सुदामा तथा रामचंद्र मिथिला गमण का पाठ किया। जो श्रद्धालुओं के मन मस्तिष्क को छू गया तथा हरे राम हरे कृष्ण की ध्वनि से सारा इलाका भक्तिमय हो गया। वहीं भाजपा नेता संजय कुमार मिर्धा ने अष्टयाम में अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा कमेटी के सदस्य को सहयोग देकर धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन करने को लेकर हौसला अफजाई की। हरिनाम संकीर्तन के सफल आयोजन में सब्दलपुर वासियों का सराहनीय भूमिका निभाई। वहीं तीन दिन प्रसाद का लगातार वितरण होता रहा।

पूर्णिया : जन्मदिवस पर याद किए गए डॉ हनीमैन

$
0
0
remember-haniman-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता):होम्योपैथ के अविष्कारक कहे जाने वाले डॉ सेमुएल हनीमैन का जन्मदिवस सहयोग स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा संस्थान के बैनर तले ओएचएम व पीएचएम के तत्वावधान में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने की। कार्यक्रम में डॉ हेनिमैन के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पाजंली अर्पित कर याद किया गया। सभा को संबोधित करते हुए डॉ अजीत ने कहा कि होम्योपैथ के अविष्कारक डॉ सेमूल हेनिमैन हैं। उनका जन्म 10 अप्रैल 1755 को जर्मनी में हुआ था। हेनिमैन के पिता एक पेंटर थे और वह काफी गरीब परिवार के थे। अजीत ने कहा हेनिमैन ने अपनी गरीबी से जूझते हुए भी एलोपैथ का डिग्री हासिल की। उन्होंने गरीब वर्ग के लोगों को सस्ते में अच्छे इलाज के बारे में सोचा और काफी अनुसंधान और प्रयोग के बाद होम्योपैथ चिकित्सा का अविष्कार किया। यहां तक कि इस चिकित्सा पद्धति को हर गरीब वर्ग के लोगों तक पहुंचाने का काम किया। एलोपैथ में कई तरह के बदलाव आए लेकिन होम्योपैथ आज तक वही अपने पुराने वसूल और सिद्धांत पर चल रहा है। अजीत ने कहा होम्योपैथ सस्ता ही नहीं किसी भी बीमारी को जड़ से नष्ट कर देने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा हेनिमैन ने अपने जीवन में कई तरह की समस्याओं को झेला लेकिन उनकी सकारात्मक सोच और प्रयास आज तक जीवित हैं। उन्होंने कहा कुछ संगठन बाजार नीति के कारण होम्योपैथ सेवा को दबाने के प्रयास में लगे हैं। इसलिए होम्योपैथ चिकित्सकों को हमेशा सजग और संगठित रहने की जरूरत है। हमें हेनिमैन के बताए हुए सिद्धांत पर हमेशा चलते रहना होगा। उन्होंने कहा संगठन मजबूत होने पर ही चिकित्सा को कायम रख सकते हैं। वहीं डॉ अरएम सिंह मनोज ने कहा डॉ हेनिमैन 24 वर्ष के उम्र में ही एमडी की डिग्री हासिल कर ली। जर्मनी में होम्योपैथ की बढ़ती लोकप्रियता से घबराए हुए एलोपैथ के समर्थक लोगों ने हेनिमैन को अपने ही देश से भगा दिया। डॉ मनोज ने कहा लेकिन हेनिमैन ने हिम्मत नहीं हारी और फ्रांस में शरण लिया और अपने हुनर का परिचय देनेे लगे। हेनिमैन के अविष्कार और होम्योपैथ दवा व इलाज का चमत्कार पूरे विश्व में फैल गया। मनोज ने कहा हेनिमैन कई भाषा के ज्ञाता थे और उन्होंने नए नए शोध और चमत्कार कर पूरे विश्व को चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया आयाम दिया। उन्होंने कहा हेनिमैन के शोध और होम्योपैथ इलाज के कारण कई देशों में सम्मानित किया गया। मनोज ने कहा 2 जुलाई 1843 को होम्योपैथ के जन्मदाता डॉ हेनिमैन का निधन हो गया लेकिन उनका योगदान और कृत्य आज भी पूरे विश्व में जीवित है। डॉ मनोज कुमार ने कहा होम्योपैथ चिकित्सा से बढ़ कर और कोई चिकित्सा पद्धति नहीं है। लेकिन देश की बाजार नीति के कारण कई लोग इस चिकित्सा को दबाने की कोशिश में हैं। लेकिन होम्योपैथ चिकित्सा के प्रति आमलोगों का काफी भरोसा और विश्वास है। डॉ मनोज ने कहा कई एलोपैथ के डॉक्टर खुद अपनी चिकित्सा पद्धति से संतुष्ट नहीं है और होम्योपैथ का सहारा ले रहे हैं। 

...समारोह में ये लोग थे मौजूद : 
डॉ अजीत प्रसाद सिंह, डॉ आरएम सिंह मनोज, डॉ मनोज कुमार, डॉ खुर्शीद आलम, डॉ मधुकर कुमार, डॉ जावेद आलम, डॉ पुष्प कमल, डॉ शम्स कमर, डॉ एसके जैसवाल, डॉ संजय कुमार, डॉ आरएस कुमार, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ बंतेश बंतेश नारायण मेहता, मनी गोस्वामी, दिलीप कुमार, उमेश कुमार सिंह, मांगन ठाकुर, राहुल कुमार, मिथिलेश कुमार, मोहित कुमार, सतीश ठाकुर मौजूद थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अप्रैल

$
0
0
मांझी समाज ने मनाई निषादराज जयंती, शनि मंदिर परिसर में हुआ कार्यक्रम 

sehore news
सीहेार। बुधवार को मांझी समाज ने परंपारिक रूप से निषादराज जयंती मनाई। सीवन नदी महिला घाट स्थित शनि मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। निषादराज जयंती महोत्सव में समाज के द्वारा विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मांझी समाज जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मांझी और महिला मांझी समाज संगठन जिलाध्यक्ष रेखा रायकवार ने सानिध्य में समाजजनों ने विधिवत पुष्प मिष्ठान हल्दी कुमकुम रोली अक्षत श्रीफल से निषादराज की पूजा अर्चना की। समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश मांझी ने भगवान निषादराज कथा का संक्षिप्त विवरण दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता घीसीराम मांझी और मीरा रेकवार के द्वारा की गई। कार्यक्रम में समाजोत्थान प्रगति को लेकर भी विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल रायवार, रामचरण, कमल नभीक, कन्छेदी लाल, बाबूलाल, धमेंद्र, राजेश मांझी, विजय, अनय, राहुल, बसंत, किशोर सहित बड़ी संख्या में मांझी समाज उत्थान समिति के सदस्य कार्यकर्तागण और समाजबंधू मौजूद रहे। 

14 अप्रैल डॉ अम्बेडकर जयंती पर नगरीय निकाय मंत्री जयवर्धन सिंह होंगे शामिल

sehore news
सीहोर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी १४ अप्रैल रविवार सुबह ११ बजे डॉ अंबेडकर पार्क वार्ड क्रमांक ११ मुर्दी मोहल्ला अंबेडकर नगर गंज में डॉ अंबेडकर जयंती समारोह गरीमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरीय प्रशासन एवं आवास पर्यावरण मंत्री जयवर्धन सिंह तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, राजू राजपूत, युवा कांग्रेस नेता शामिल होंगे। पार्षद श्रीमति आरती नरेंद्र खंगराले के नेतृत्व में रविदास मंदिर धर्मशाला में जाटव समाज के द्वारा मंत्री श्री सिंह का स्वागत सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजनगणों के द्वारा जनप्रतिनिधि,खेतीहर मजदूर, अम्बेडकर अनुयाई बुद्धीजीवी शहर के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच ने की अपील की है। 

झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस आज अम्बेडकर पार्क में मनाएगी महात्मा ज्योतिराव फूले की जयंती 

sehore news
सीहेार। अनुसुचित जाति जनजाति पिछड़ वर्ग खेतीहर मजदूर किसानों के मार्गदर्शक और नारी शिक्षा के लिए लड़ाई लडऩे वाले संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर के गुरू महात्मा ज्योतिराव फूले की जयंती गुरूवार सुबह ११ बजे स्थानीय डॉ अम्बेडकर पार्क में झुग्गी झापेड़ी कांग्रेस के द्वारा मनाई जाएगी। जिला कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले एवं संयोजक म,प्र, कांग्रेस कमेटी अजा विभाग संभाग भोपाल द्वारा अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। 

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर व्यय कंट्रोल रूम
कॉल सेंटर के लिए नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों में संशोधन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर व्यय कंट्रोल रूम कॉल सेंटर के लिए नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी के आदेश में संशोधन किया गया है। व्यय कंट्रोल रूम कॉल सेंटर दल के प्रभारी अधिकारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री गोविन्द सिंह यादव हैं। संशोधित आदेश के अनुसार प्रथम दल में प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक श्री भरतलाल शर्मा जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर, श्री विनोद कुमार गुप्ता सहायक अध्यापक उजड़खेड़ा (सुभाष स्कूल) एवं भृत्य श्री ओमप्रकाश कटारे पटवारी प्रशिक्षण शाला रहेंगे। द्वितीय दल में दोपहर 2 से रात 10 बजे तक श्री कमल किशोर मालवीय सहायक ग्रेड-2 भू-अभिलेख पंचा.समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर श्री हेमराज मालवीय एवं सहायक भू-संरक्षण अधिकारी सीहोर भृत्य श्री अब्दुल रशीद खान रहेंगे। तृतीय दल में रात 10 से प्रात:6 बजे तक कार्यक्रम समन्वयक जिला क्षय केन्द्र श्री कीर्ति सिंह कुशवाह, सहायक ग्रेड-3 भू-अभिलेख श्री नवल किशोर शुक्ला एवं सहा.भू-संरक्षण अधिकारी सीहोर भृत्य श्री विजय कुमार लोधी रहेंगे।

दो अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही

कलेक्‍टर एवं जिला दणडाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त एवं विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज होने के कारण दो आदतन अपराधियों को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत जिलाबदर की कार्रवाई की है।   कलेक्‍टर श्री मिश्रा ने चंपालाल पिता ब्रजलाल प्रजापति निवासी ग्राम झरखेड़ा थाना दोराहा एवं चांद सिंह पिता केशर सिंह मेवाड़ा निवासी रायपुरा थाना मंडी जिला सीहोर को सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्‍व सीमाओं से एक वर्ष के लिए निष्‍कासित कर दिया है। यदि इनके विरुद्ध किसी भी न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है तो उसकी सुनवाई में उपस्थित रहने के लिए पुलिस अधीक्षक सीहोर तथा संबंधित थाने को सूचित करना होगा। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील हैं।

धार्मिक स्थलों का प्रचार में उपयोग प्रतिबंधित  

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मस्जिदों, गिरजाघरों, मंदिरों या पूजा के अन्य स्थानों का निर्वाचन प्रचार के मंच के रूप में प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। ऐसा किया जाना आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन होगा।  आयोग के निर्देशानुसार मत प्राप्त करने के लिए जातीय या साम्प्रदायिक भावनाओं की दुहाई नहीं दी जानी चाहिए तथा किसी दल या अभ्यर्थी को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए, जो विभिन्न जातियों और धार्मिक या भाषायी समुदायों के बीच मतभेदों को बढ़ायें या घृणा की भावना उत्पन्न करें या तनाव पैदा करें। उन्होंने बताया कि जब अन्य राजनैतिक दलों की आलोचना की जाये तब वह उनकी नीतियों और कार्यक्रम, पूर्व रिकार्ड और कार्य तक ही सीमित होना चाहिए। यह भी आवश्यक है कि व्यक्तिगत जीवन के ऐसे सभी पहलुओं की आलोचना नहीं की जानी चाहिए जिनका संबंध अन्य दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं के सार्वजनिक क्रियाकलाप से न हो। दलों या उनके कार्यकर्ताओं के बारे में कोई ऐसी आलोचना नहीं की जाना चाहिए जो ऐसे आरोपों पर जिनकी सत्यता स्थापित न हुई हो या जो तोड़-मोरड़ कर कही गई बातों पर आधारित हो। निर्देशों का पालन नहीं करने पर आदर्श आच रण संहिता के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।

एक्जिट पोल 19 मई तक प्रतिबंधित

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन एवं विधानसभा उप निर्वाचन-2019 के लिये 11 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से 19 मई 2019 को शाम 06:30 बजे तक किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल के संचालन और प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार तथा प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि मतदान समाप्ति के लिये नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले का, किसी भी ओपीनियन पोल या अन्य किसी पोल सर्वे के परिणामों सहित, प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करने पर प्रतिबंध रहेगा।

बल्क एसएमएस और वॉयस मैसेज का भी कराना होगा प्रमाणन  

भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के लिए राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों द्वारा मोबाइल पर भेजे जाने वाले एसएमएस और वॉयस मैसेज का भी इन्हें जारी करने के पूर्व मीडिया प्रमाणन एवं मीडिया निगरानी समिति से प्रमाणित कराना अनिवार्य कर दिया  है।  आयोग के निर्देशानुसार यह जरूरी है कि बल्क एसएमएस एवं वॉयस मैसेज की भी मॉनीटरिंग की जाये ताकि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान इस सुविधा का दुरूपयोग न हो सके तथा निर्वाचन नियमों एवं आदर्श आचार संहिता का किसी तरह से उल्लंघन न हो। आयोग ने बल्क एसएमएस को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का ही एक हिस्सा मानते हुए कहा है कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भेजे जाने वाले सभी तरह के बल्क एसएमएस एवं वॉयस मैसेज भेजने पर किया गया खर्च राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों को निर्वाचन व्यय लेखे में शामिल करना होगा। आयोग ने कहा सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनियों को भी इन निर्देशों का पालन करना होगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अप्रैल

$
0
0
नगर विदिशा में विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाये : भार्गव

vidisha newsविदिशाः-  नगर विदिशा में लगातार तीसरे दिन विधायक शशांक भार्गव ने मूलभूत सुविधाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का सामना कर रहे कृष्णा काॅलोनी, पूरनपुरा क्षेत्र से लगे हुये शिवनगर आदि क्षेत्रों के नागरिकों से मुलाकात कर मूलभूत सुविधाआंेें के संबंध में जानकारी प्राप्त कर समस्याओं के निराकरण किये जाने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी विदिशा केा पत्र लिखकर यथाशीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि पेयजल एवं सीवेज लाईन बिछाने के लिये खोदी गई सड़कों पर यथाशीघ्र सीमेन्ट कांक्रीट, डामरीकरण कार्य एवं नाली निर्माण कार्य के अभाव में नागरिकों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड रहा है। सड़क कई माहों से खुदी पडी होने के कारण धूल उड रही है, जिससे आम नागरिकें को बीमारियों का सामना करना पड रहा है। नगरपालिका परिषद विदिशा की कछुआ चाल वाली गति एंव दिशाहीन विकास के चलते आम नागरिक काफी परेशानी का सामना कर रहे है, उन्हांेंने कहा कि जिन सडकों पर पेयजल एवं सीवेज की लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है, वहाॅ तत्काल ही सड़क एवं नाली निर्माण कार्य पूर्ण किये जाये। नगर पालिका विदिशा विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाये, नागरिकोें को स्ट्रीट लाईट, पेयजल एवं साफ-सफाई के लिये समुचित व्यवस्था हो।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज कपूर, सुरेन्द्र भदौरिया, मोहरसिंह रघुवंशी, गोविन्द भार्गव, रामस्वरूप शर्मा, डालचंद अहिरवार, बृजेन्द्र वर्मा, बसीम खान, मनोज कुशवाह, डालचंद साहू, जे.के. खरे, दिनेश मालवीय, अमीर उद्दीन चच्चा, राम कुशवाह, गुलशन गौड़, महेन्द्र बारके, एल.एन.शर्मा, गोविन्द भदौरिया, राजू चिडार, मनोज साहू, राजकुमार डिडोत, ओ.पी. सोनी, दिनेश मालवीय, विक्रम रजक, कमलेश प्रजापति, तरूण भण्डारी, पर्वत गौड, दीपक दुबे, संजीव प्रजापति, सोमेश तिवारी आदि उपस्थित रहे। दिनंाक 11.04.19 को सांई मंदिर काॅलोनी से विजय नगर, जयगुरूदेव नगर, चुंगीनाका क्षेत्र में विधायक भार्गव द्वारा समस्याओं के संबंध में प्रातः 6.30 बजे से उक्त क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क पर रहेगे।

मतदान केन्द्रो की संख्या, जिले के 1321 मतदान केन्द्रों पर पौने दस लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे 

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान विदिशा जिले के नौ लाख 85 हजार 865 मतदाता 1321 मतदान केन्द्रों पर मतदान तिथि 12 मई को मतदान करेंगे।  जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर में विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं क्रमशः कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद शामिल है। उक्त तीनों विधानसभाओं के कुल 585122 मतदाता 792 मतदान केन्द्रों पर अपने मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में पुरूष 311438 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 273679 तथा अन्य पांच शामिल है। संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा-रायसेन के अंतर्गत जिले की दो विधानसभा क्रमशः 144 विदिशा एवं 145 बासौदा शामिल है। उक्त संसदीय क्षेत्र के लिए उल्लेखित दोनो विधानसभाओं के कुल 400735 मतदाता अपने मतो का प्रयोग 529 मतदान केन्द्रों पर करेंगे। कुल मतदाताओें में पुरूष 210594, महिला मतदाता 190141 तथा अन्य छह शामिल है। 

तहसीलवार मतदान केन्द्रो की जानकारी
संसदीय क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा-रायसेन के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा में कुल 273 मतदान केन्द्र है। तहसीलवार मतदान केन्द्र तदानुसार गुलाबगंज में 56 तथा विदिशा तहसील में 217 मतदान केन्द्र शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा में कुल 256 मतदान केन्द्र है तहसीलवार तदानुसार त्योंदा में 63, ग्यारसपुर में 65 और बासौदा तहसील में 128 मतदान केन्द्र है।  संसदीय क्षेत्र क्रमांक 05 सागर में विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं शामिल है तदानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 कुरवाई (अजा) में कुल 291 मतदान केन्द्र है। कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में सम्मिलित तहसीलवार मतदान केन्द्रों की जानकारी तदानुसार पठारी में 42, बासौदा तहसील के 68, सिरोंज तहसील के 74 मतदान केन्द्र तथा कुरवाई तहसील के 107 मतदान केन्द्र शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज में कुल 249 मतदान केन्द्र है जिसमें लटेरी तहसील के 116 व सिरोंज तहसील के 133 मतदान केन्द्र शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद में कुल 252 मतदान केन्द्र है। तहसीलवार मतदान केन्द्रो की जानकारी इस प्रकार से है। शमशाबाद के 94, नटेरन में 75 तथा विदिशा तहसील के 83 मतदान केन्द्र शामिल है। 

88 बरूवा का सामूहिक उपनयन संस्कार कर पेश की मिसाल, ग्रामीणों ने की सराहना

$
0
0
samuhik-upnayan-sanskaar
कुमार गौरव/निक्कू झा । चंपानगर :उपनयन संस्कार को यज्ञोपवीत या विद्याध्ययन आरंभ करने का संस्कार भी कह सकते हैं। हिंदू धर्म में यह बहुत ही महत्वपूर्ण संस्कार है। सोलह संस्कारों में इसे दसवां संस्कार कहा जा सकता है। क्योंकि यह नवम संस्कार कर्णभेद के बाद किया जाता है। इस संस्कार का मुख्य उद्देश्य जातक की भौतिक एवं आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करना होता है। हमारे समाज में उपनयन को बहुत ही महत्ता दी गई है। जिसमें बहुत ही विधि विधान के साथ उपनयन संस्कार संपन्न किया जाता है। सामाजिक सरोकार से ताल्लुक रखने वाले चंपानगर के कोहवारा के पंचायत के कोहवारा गांव निवासी त्रिलोकीनाथ पाठक ने एक साथ 88 बरूवा (बटुक) का सामूहिक उपनयन करवाकर एक मिसाल कायम की है। बता दें कि वर्तमान में उपनयन ही नहीं बल्कि सभी संस्कारों का स्वरूप बदल चुका है लेकिन उपनयन संस्कार में बहुत बदलाव आया है। इसका कारण यह है कि अब विद्या ग्रहण करना सबका अधिकार है और जैसे ही बच्चा सोचने समझने चलने फिरने बोलने के लायक होता है माता पिता उसे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र, प्ले स्कूल आदि में दाखिल करवा देते हैं। निजी स्कूलों में तीन से चार साल की आयु में ही बच्चे का दाखिला कर लिया जाता है तो राजकीय विद्यालयों में भी 6 वर्ष की आयु से बच्चों की शिक्षा आरंभ हो जाती है। फिर भी हिंदू धर्म को मानने वाले कुछ समुदायों में इस संस्कार को भी विधि विधान से किया जाता है।  

...88 बरूवा को किया गया संस्कारित : 
पूर्णिया अररिया एवं भागलपुर जिले से आए पंडितों एवं आचार्यों द्वारा सभी बरूवा को यज्ञोपवित कर सुसंकृत व संस्कारित किया गया। विदित हो कि इस सामूहिक उपनयन संस्कार में सहरसा, मधेपुरा एवं कटिहार समेत जिलों से कुल 88 बरूवा पहुंचे। जहां सभी बरूवा ने आचार्यों एवं ब्रह्मा पुरोहितों से यज्ञोपवित संस्कार में भाग लेकर लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ 6 अप्रैल को बांस काटन एवं मरूआ निर्माण से किया गया। वहीं दूसरे रोज 9 अप्रैल को कुम्हरम, भगवती पूजा एवं जुटिका बंधन के साथ सभी बरूवा आचार्य एवं बालपरिछनों ने गंगा सागर में स्नान वैदिक मंत्रोचार के साथ किया। वहीं तीसरे रोज 10 अप्रैल को सभी 88 बरूवा का शुभ उपनयन संस्कार मुंडन एवं जनेऊ धारण आचार्यों एवं ब्रह्मा पुरोहितों द्वारा ब्रह्म वैदिक मंत्रोचार के साथ संपन्न कराया गया। प्रत्येक बरूवा के साथ 15 से 20 व्यक्ति अतिथि स्वरूप संस्कार में भाग लिया। यज्ञ का पूरा खर्च यज्ञकर्ता द्वारा किया गया। 

...शिखा सूत्र रहस्य पुस्तक का किया वितरण : 
सभी बरूवा के बीच ब्राह्मण समाज के पूर्व प्रदेश महासचिव सह सेवानिवृत्त माध्यमिक शिक्षक नित्यानंद मिश्र द्वारा लिखित पुस्तक शिखा सूत्र रहस्य निशुल्क वितरण किया गया। जिसे पढ़कर सभी यज्ञ के सभी लोग सुसंस्कृत एवं सभी नियमों का अपने जीवन में पालन किए। यज्ञकर्ता त्रिलोकीनाथ पाठक के सुपुत्र राजेशनाथ पाठक द्वारा संपूर्ण यज्ञों की समुचित व्यवस्था निर्धारण समय से अंजाम दिया गया एवं इस यज्ञ में सभी कार्यों का विधिवत समापन किया गया। ब्राह्मण महासभा के पूर्व महासचिव सह सेवानिवृत्त बैंक पदाधिकारी केएन ठाकुर, सेवानिवृत्त माध्यमिक शिक्षक नित्यानंद मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से यज्ञकर्ता त्रिलोकीनाथ पाठक को अंगवस्त्र, पाग एवं माला पहनाकर एक पुस्तक के साथ सम्मानित किया। 

...पूरे मिथिलांचल में नहीं हुआ ऐसा आयोजन : 
श्री ठाकुर ने बताया कि ऐसा सामूहिक उपनयन संस्कार पूर्णिया से लेकर दरभंगा एवं मधुबनी जिले तक किसी ने नहीं किया था। यह यज्ञ समारोह एक उदाहरण एवं प्रदेश एवं समाज के लिए अनूठा व अनुकरणीय है। श्री ठाकुर ने बताया कि जो भी सक्षम परिवार अपने बच्चों का उपनयन संस्कार करते हैं वे कम से कम 5 बच्चों का संस्कार करावें। ताकि आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार के बच्चे भी सही समय पर उपनयन संस्कार करा सके। इस यज्ञ में आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों ने भाग लेकर सहयोग किया। कार्यक्रम के सफल संचालक राजेशनाथ पाठक, पप्पू पाठक, शैलेश पाठक, अवधेशनाथ पाठक, विनोद चंद्र झा उर्फ बिंदी झा, मुन्ना झा, माधव कृष्ण झा के अलावा स्थानीय ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग रहा।

दुमका : इंडियन होमियो ऑर्गनाइज़ेशन के तहत मनायी गई डॉ हैनिमैन की 251 वीं जयंती

$
0
0
haniman-jayanti-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) शहर के टाटा शोरूम चौक स्थित विवेकानंद होमियो औषधालय में दिन बुधवार को इंडियन होमियो ऑर्गनाइज़ेशन के तहत डॉ॰ क्रिश्चियन फ्राइडरिक सैम्यूल हैनिमैन की मनायी गई 251 वीं जयंती।  प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ नयन कुमार राय के अध्यक्षता में यह जयंती समारोह आयोजित था। इस अवसर पर डॉ राय ने कहा की जर्मनी निवासी डॉ सैम्यूल हैनिमैन होम्योपैथीक चिकित्सा पद्धति के जन्मदाता थे। उन्होंने पहले एमडी डिग्री एलोपैथी चिकित्‍सा विज्ञान से किया था। डॉ॰ हैनिमैन एलोपैथी के चिकित्‍सक होने के साथ साथ कई यूरोपियन भाषाओं के ज्ञाता थे। जीवकोपार्जन के लिये चिकित्‍सा और रसायन विज्ञान का कार्य करने के साथ साथ वे अंग्रेजी भाषा के ग्रंथों का अनुवाद जर्मन और अन्‍य भाषाओं में करते थे। एक बार जब अंग्रेज डाक्‍टर कलेन की लिखी “कलेन्‍स मेटेरिया मेडिका” में वर्णित कुनैन नाम की जड़ी के बारे में अंग्रेजी भाषा का अनुवाद जर्मन भाषा में कर रहे थे तब डॉ॰ हैनिमेन का ध्‍यान डॉ॰ कलेन के उस वर्णन की ओर गया, जहां कुनैन के बारे में कहा गया कि ‘’ यद्यपि कुनैन मलेरिया रोग को आरोग्‍य करती है, लेकिन यह स्‍वस्‍थ शरीर में मलेरिया जैसे लक्षण पैदा करती है। कलेन की कही गयी यह बात डॉ॰ हैनिमेन के दिमाग में बैठ गयी। उन्‍होंनें तर्कपूर्वक विचार करके क्विनाइन जड़ी की थोड़ी थोड़ी मात्रा रोज खानीं शुरू कर दी। लगभग दो हफ्ते बाद इनके शरीर में मलेरिया जैसे लक्षण पैदा हुये। जड़ी खाना बन्‍द कर देनें के बाद मलेरिया रोग अपनें आप आरोग्‍य हो गया। इस प्रयोग को डॉ॰ हैनिमेन ने कई बार दोहराया और हर बार उनके शरीर में मलेरिया जैसे लक्षण पैदा हुये। क्विनीन जड़ी के इस प्रकार से किये गये प्रयोग का जिक्र डॉ॰ हैनिमेन नें अपनें एक चिकित्‍सक मित्र से की। इस मित्र चिकित्‍सक नें भी डॉ॰ हैनिमेन के बताये अनुसार जड़ी का सेवन किया और उसे भी मलेरिया बुखार जैसे लक्षण पैदा हो गये। इसी के आधार पर होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया गया। उन्होंने कहा की डॉ हैनिमैन का मूल मंत्र "समः समह समहति"(simlia Simillibus Currentur)  था।  कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष ने किया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने कहा की होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति काफी कारगर और सुलभ है। डॉ नयन कुमार राय होम्योपैथीक चिकित्सा जगत के आइडियल हैं। गरीब मरीजों के लिए डॉ नयन हमेशा उनकी सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अर्जुन बोयरा, डॉ मक़सूद आलम, डॉ अरुण भंडारी, डॉ सुजल कुमार गोराई, डॉ पवन भंडारी, डॉ रामवृक्ष साह, डॉ हेमलता हेम्ब्रम, डॉ राजकुमार साह, डॉ सुभाष प्रसाद साह, डॉ आरपी साह, डॉ एस सहाय, डॉ एच् मंडल, अरुण कुमार सिन्हा, अवधेश शरण, बासुदेव प्रसाद जयसवाल, राधेश्याम शाह, मनोज कुमार पंडित, चंद्र हंस, अखिलेश मिश्रा, नीरज कुमार मिश्रा, एभीबीपी के सुजीत वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

बेगुसराराय : नामांकन के बाद 11 प्रत्याशियों का नाम हुआ रद्द

$
0
0
11-nomination-disqualified-in-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय :- बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र संख्या 24 से कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार के समक्ष दाखिल किया था।उन सभी प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र की जांच बुधवार को कराई गई।जिसमें 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रो की जांच के उपरांत रद्द कर दिए गया है।  वहीं 10 प्रत्याशियों के  नाम़ाकन पत्रों की जाँच में सही पाया गया।

 उन वैध सभी प्रत्याशियों का नाम इस प्रकार है 
1 :- उमेश पटेल शोषित समाज दल पार्टी के प्रत्याशी, घर - रचियाही नया टोला , थाना -मटिहानी ।
2 :- शंभू कुमार सिंह निर्दलीय प्रत्याशी ,घर -गोरगामा,थाना -नयागांव ।
3 :- गिरिराज सिंह ,भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी,  घर - बड़हिया,थाना - बड़हिया,जिला - लखिसराय।
4 :- सौरभ ,निर्दलीय प्रत्याशी, घर गोल्डन गेट, सहजानंदनगर । 
5 :-  मकसूदन पासवान,  बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी, घर, बगडोव, वार्ड नंबर 7 थाना  नयागांव ।
6 :- मोहम्मद तनवीर हसन राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के प्रत्याशी , घर ऊपर टोला ,पोस्ट -लखमीनिया, बलिया । बेगुसराराय।
7 :- गौरव कुमार ,भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी ,घर -रामदीरी ,पोस्ट- नकटी, थाना -मटिहानी,जिला बेगुसराराय।
 8 :- अमर कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी, घर -रतनपुर वार्ड नंबर 20 ,थाना नगर, बेगुसराराय।
9 :- कन्हैया कुमार, सीपीआई पार्टी के प्रत्याशी, घर -बीहट,बेगुसराराय।
10 :- धीरज नारायण , निर्दलीय प्रत्याशी घर - नियामतपुर कला,पोस्ट- पुरुषोत्तमपुर ,थाना - अदलहाट, जिला - मिर्जापुर ,राज्य,उत्तर प्रदेश। 

उपरोक्त इन सभी 10 प्रत्याशियों के नाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा नामांकन प्रत्रो की जांच में सही पाये जाने के कारण  उन्हें वैध घोषित  किया गया।

नामांकन पत्र रद्द किए गए 11 प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार हैं :-
1 :- शिवजी कुमार  निर्दलीय प्रत्याशी ,घर - शर्मा टोला , विष्णपुर,पोस्ट -मिर्जापुर बद्वार,बेगुसराराय। 
2 :- मुकुंद कुमार बलीराजा पार्टी के प्रत्याशी घर-  विष्णपुर ,शर्मा टोल ,मिर्जापुर बंद्वार बेगुसराराय।
3 :- श्रीनारायण गोस्वामी,बहुजन न्याय दल पार्टी के प्रत्याशी, घर- नागदह ,थाना, मुफस्सिल,बेगुसराराय।
4 :- गोपाल प्रसाद सोनी,  बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी घर - पटेल चौक, वार्ड नंबर - 22 नौरगा ,थाना,-- नगर, बेगुसराराय।
5 :- कन्हैया चौधरी,निर्दलीय प्रत्याशी, घर - नवटोल,वार्ड नंबर-14 ,पोस्ट - आगापुर , थाना - मंसूरचक,बेगुसराराय  
6 :- योगेश्वर मरर दीन चौरसिया, राष्ट्रीय समानता दल पार्टी के प्रत्याशी ,घर - सनहा, साहेपुर कमाल   बेगुसराराय।
7 :- धनंजय कुमार , निर्दलीय प्रत्याशी, घर -  हर्रख वार्ड नंबर 13, थाना - नगर ,बेगुसराराय।
8 :- राम नंदन सिंह निर्दलीय प्रत्याशी ,घर - चकबुल पोस्ट - गड़हारा बेगुसराराय।
9 :- अरुण कुमार निर्दलीय प्रत्याशी,, घर - कोरजाना, पोस्ट - बसही,थाना - चेरिया बरियारपुर बेगुसराराय।
10 :- श्यामनंदन चौधरी, समाजवादी फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी, घर - चेरिया बरियारपुर, पोस्ट-  श्रीपुर,बेगुसराराय  11 :- सरिता देवी,निर्दलीय प्रत्याशी ,घर - मनारी गाछी, लखमिनियां,पोस्ट - बलिया बेगुसराराय। उपरोक्त इन सभी प्रत्याशियों के नाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा नामांकन पत्रों की जांच करने के बाद उनके द्वारा रद्द कर दिया गया है।
12 अप्रैल तक नाम वापसी का समय है।

 मालूम हो कि बेगूसराय में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को यहां मतदान होगा।

मधुबनी : प्रेक्षक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

$
0
0
spectator-meeting-election-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 10, अप्रैल, श्री राजेष प्रकाष,भा0प्र0से0(सामान्य प्रेक्षक)07-झंझारपुर लोकसभा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अषोक, अपर समाहत्र्ता-सह-निर्वाची पदाधिकारी, झंझारपुर, श्री दुर्गानंद झा, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में प्रेक्षक द्वारा कार्मिक प्रबंधन कोषांग,सामग्री प्रबंधन कोषांग,प्रषिक्षण प्रबंधन कोषांग,ई0वी0एम0 कोषांग,परिवहन प्रबंधन कोषांग,मतपत्र कोषांग, कम्युनिकेषन प्रबंधन कोषांग, स्वीप प्रबंधन कोषांग, विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग,मतगणना प्रबंधन कोषांग, पोल्ड ई0वी0एम0 के लिए संग्रहण केन्द्र के कार्य तथा अभ्यर्थी व्यय कोषांग के कार्य योजना तथा अबतक किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी।

शिवसेना ने भाजपा के घोषणापत्र को 100 में से 200 अंक दिये

$
0
0
shivsena-appreciate-bjp-manifesto
मुंबई, 10 अप्रैल, शिवसेना ने बुधवार को भाजपा के घोषणापत्र की प्रशंसा करते हुये इसे ‘‘100 में से 200’’ अंक दिया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने का वादा किया गया है। केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने कहा कि देश की अखंडता से समझौता नहीं किया जा सकता है और 2019 राम मंदिर निर्माण का आखिरी मौका है। पार्टी ने कहा कि समान नागरिक संहिता और अनुच्छेद 370 से समझौता करने वालों को इतिहास माफ नहीं करेगा। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, ‘‘भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ राष्ट्र की भावनाओं को समाहित करता है। यहां तक कि शिवसेना की मांगों को भी इसमें शामिल किया गया है। इसलिए हम घोषणापत्र को 100 में से 200 अंक देते हैं।’’  पार्टी ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की आलोचना की, जिन्होंने धमकी दी है कि अगर अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया जाता है, तो भारत से जम्मू-कश्मीर अलग हो जाएगा और राज्य के लिए एक अलग प्रधानमंत्री बनाने का भी सुझाव दिया। संपादकीय में पार्टी ने कड़ी टिप्पणी करते हुये कहा, ‘‘ऐसे लोगों का मुंह बंद करने की जरूरत है... डॉ. (फारूक) अब्दुल्ला ने यहां तक धमकी दी है कि अगर राज्य का विशेष दर्जा रद्द कर दिया जाता है, तो वे देखेंगे कि कौन वहां भारतीय ध्वज फहराता है। ऐसे लोगों की जबान काटने की जरूरत है।’’  उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी ने कहा कि वह मंगलवार को महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावनात्मक अपील से सहमत हैं कि लोगों को पाकिस्तान पर हमला करने वाले बहादुर जवानों के प्रति सम्मान के तौर पर भाजपा को वोट देना चाहिए। संपादकीय में कृषि, गरीबी, छोटे व्यापारियों और शिक्षा जैसे मुद्दों को महत्व देने के लिए भी भाजपा के घोषणा पत्र की जमकर सराहना की गई। शिवसेना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबी मिटाने का मंत्र दिया है और साथ ही, राम मंदिर और अनुच्छेद 370 को खत्म करने जैसे मुद्दों को भी विशेष महत्व दिया है। लोकसभा चुनावों के लिए जारी किये गये भाजपा के घोषणापत्र में घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में एनआरसी लाने और आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस का वादा किया गया है। इसमें अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म करने जैसे पार्टी के पुराने रुख को भी दोहराया गया है। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images