Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

राफेल पर विपक्ष ने कहा अब सामने आएगा राफेल का सच

$
0
0
opposition-reaction-on-rafale
नयी दिल्ली, 10 अप्रैल, राफेल सौदे से संबंधित कुछ नए दस्तावेजों को आधार बनाये जाने पर केंद्र की प्रारंभिक आपत्ति को उच्चतम न्यायालय द्वारा ठुकराए जाने के बाद बुधवार को विपक्षी दलों ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अब राफेल सौदे का सच सामने आएगा। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और दावा किया है कि 'राफेल की चोरी'का सच सामने आ गया है और 'चौकीदार'को सजा जरूर मिलेगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने न्यायालय के बुधवार के आदेश को न्याय की दिशा में पहला कदम करार दिया और कहा कि इस मामले में न्याय संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच से होगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'राफेल की चोरी की परतें खुलती जा रही हैं। मोदी जी के झूठ का किला ध्वस्त हो गया। न्यायालय के प्राथमिक निर्णय ने मोदी के चेहरे से झूठ के लबादे को निकाल कर फेंक दिया है।'  वामदल माकपा और भाकपा ने भी न्यायालय के फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा से जो समझौते किए हैं उनका सच अब सामने आएगा। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को कहा, “मोदी सरकार ने देश के अहम रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार कर देश की सुरक्षा से समझौता किया। अब अदालती जाँच से सच सामने आएगा।” 

भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने भी न्यायलय के आदेश पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि, “राफ़ेल मामले में उच्चतम न्यायालय ने मोदी सरकार की कलई खोल दी है।’’  सुरजेवाला ने दावा किया, 'पहले कैग रिपोर्ट के नाम पर उच्चतम न्यायालय को गुमराह किया। फिर राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर सच छिपाने की कोशिश। न्यायालय से यह भी छिपाया की विमान के लिए मोलभाव सीधे प्रधानमंत्री कर रहे थे।'  उन्होंने कहा, 'यह भी छिपाया गया कि मोदी सरकार ने गुपचुप तरीके से भ्रष्टाचार से जुड़ी शर्तों को हटा दिया। सच्चाई बाहर आ गयी जब न्यायालय ने कहा कि मोदी जी अपने भ्रष्टाचार के सबूतों को सरकारी गोपनीयता का हवाला देकर नहीं छिपा सकते।'  सुरजेवाला ने कहा, 'उच्चतम न्याय ने न्याय की दिशा में कदम उठाया। आखिरी न्याय जेपीसी की जांच से होगा। अब जांच भी होगी और चौकीदार और उसके दोस्तों को सजा भी मिलेगी। अब होगा न्याय।'  सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'राफेल घोटाले की परतें एक एक करके खुल रही हैं। अब 'कोई गोपनीयता का कानून नहीं है'जिसके पीछे आप छिप सकें।' 

उन्होंने कहा, 'उच्चतम न्यायालय ने कानूनी सिद्धान्त को बरकरार रखा है। परेशान मोदी जी ने राफेल के भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले स्वतंत्र पत्रकारों के खिलाफ सरकारी गोपनीयता कानून लगाने की धमकी दी। चिंता मत करिए मोदी जी, अब जांच होने जा रही है चाहे आप चाहें या नहीं चाहें।'  येचुरी ने कहा कि इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति गठित नहीं करके और कैग से राफ़ेल की क़ीमत छुपाकर मोदी सरकार ने पहले देश को गुमराह किया फिर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई को बाधित करने की कोशिश की। उन्होंने मोदी सरकार पर इस मामले में अदालत से ‘क्लीन चिट’ मिलने का ग़लत दावा करने का आरोप लगाते हुए कहा, “मोदी और उनकी सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचने की लगातार कोशिश कर रही थी। इसलिए अदालत का यह फ़ैसला महत्वपूर्ण है क्योंकि अब इस मामले के दोषियों के चेहरे सामने आ सकेंगे।”  अनजान ने कहा कि राफेल मामले से मोदी सरकार के भ्रष्टाचार की कहानी परत दर परत खुल रही है। उन्होंने कहा कि अदालत ने भारत सरकार की दलील को खारिज कर दिया है राफेल मामले में न्यायालय के सामने पेश किए गए कागजात चोरी हो गए हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार ने राफेल विमान की ख़रीद में गड़बड़ी की थी। दरअसल, उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को राफेल सौदे से संबंधित कुछ नए दस्तावेजों को आधार बनाये जाने पर केंद्र की प्रारंभिक आपत्ति को ठुकरा दिया। इन दस्तावेजों पर केंद्र सरकार ने ‘‘विशेषाधिकार’’ का दावा किया था।

राहुल गांधी ने अमेठी से नामांकन पत्र दाखिल किया, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

$
0
0
rahul-gandhi-file-nomination
अमेठी, 10 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बहनोई राबर्ट वाड्रा की मौजूदगी में अमेठी के जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मुंशीगंज से गौरीगंज तक तीन किलोमीटर का रोड शो किया। राहुल गांधी ने नामांकन पत्र भरने के बाद एक बार फिर राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा "कुछ समय पहले प्रधानमंत्री का एक साक्षात्कार आया था जिसमें (उन्होंने) पत्रकारों से कहा गया था कि उच्चतम न्यायालय ने क्लीन चिट दी है ... अब उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि 'चौकीदारजी'ने चोरी कराई। राफेल में भ्रष्टाचार हुआ है। मैं पिछले कई महीनों से यह कह रहा हूं कि यदि जांच कराई जाए तो दो नाम सामने आएंगे...नरेंद्र मोदी और (अनिल) अंबानी।"  राहुल ने कहा "यह मैं पिछले कई महीनों से कह रहा हूं कि हिन्दुस्तान के पीएम ने वायुसेना के पैसे को अनिल अंबानी को दिया और अब उच्चतम न्यायालय ने भी यह स्वीकार कर लिया है। उच्चतम न्यायालय जांच करने जा रहा है। "  सरकार लगातार राफेल सौदे में भ्रष्टाचार से इंकार कर रही है। 

प्रधानमंत्री से बहस को लेकर पूछे गये सवाल पर राहुल ने कहा, 'मैं रोज बहस के लिये चुनौती देता हूं,...मैं फिर से चुनौती दे रहा हूं। ... आईये मेरे सामने आईये मिलकर हम भ्रष्टाचार पर देश के सामने चर्चा करते हैं।'कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी मेरे साथ आईये। प्यार से बहस करते हैं। देश राफेल मामले के बारे में जानना चाहता है, भ्रष्टाचार के बारे में जानना चाहता है, नोट बंदी के बारे में जानना चाहता है, अमित शाह के पुत्र के बारे में जानना चाहता है। दो मिनट आ जाईये। 15 मिनट बात कर लीजिये हमारे साथ।'गांधी ने कहा, 'मैं देश को बता रहा हूं कि राफेल मामले पर खुल्ल्मखुल्ला भ्रष्टाचार हुआ है। चौकीदार मुझसे बहस नहीं करना चाहते। क्योंकि चौकीदार जी जानते हैं कि जिस दिन मेरे साथ उन्होंने बहस कर ली, भ्रष्टाचार पर वह हिन्दुस्तान की आंख से आंख नहीं मिला पायेंगे।'  गौरतलब है कि केंद्र को झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को राफेल मामले में अपने फैसले पर पुनर्विचार के लिये लीक दस्तावेजों को आधार बनाने की अनुमति दे दी और उन दस्तावेजों पर ‘विशेषाधिकार’ होने की केंद्र की प्रारंभिक आपत्तियों को खारिज कर दिया। गांधी के अमेठी लोकसभा सीट के लिये नामांकन पत्र भरने के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी भी बुधवार को नामांकन से पहले अमेठी पहुंच गयीं। सोनिया गांधी रोड शो में शामिल नहीं हुई लेकिन वह राहुल के नामांकन के समय मौजूद थीं।

मुंशीगंज से शुरू हुये रोड शो में सड़क किनारे कांग्रेस समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी। कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लिये हुये थे और राहुल गांधी के फोटो वाली टीशर्ट तथा तिरंगे की टोपी भी पहने थे।  काफिले पर जगह-जगह लोगों ने फूलों की बारिश की। भारी गर्मी में भी कार्यकर्ताओं का लंबा जुलूस राहुल के काफिले के साथ साथ चल रहा है। रोड शो के रास्ते पर दोनों ओर कांग्रेस के झंडे और पोस्टर लगे थे जिनमें राहुल और प्रियंका की तस्वीरें थीं। कुछ बैनरों में लिखा था, 'विकास की आंधी प्रियंका गांधी', ‘अमेठी का सांसद, देश का प्रधानमंत्री’। रोड शो में कांग्रेस अध्यक्ष के साथ उनके वाहन पर बहन प्रियंका गांधी, बहनोई राबर्ट वाड्रा और उनके दो बच्चे भी मौजूद थे।  इस मौके पर कांग्रेस महासचिव और राहुल की बहन प्रियंका गांधी ने कहा कि यह लोकसभा क्षेत्र उनके पिता की कर्मभूमि रहा है और यह हमारे परिवार के लिये एक पवित्र स्थल है। 'कुछ रिश्ते दिल से होते हैं और आज मेरे भाई के नामांकन के समय हमारा पूरा परिवार एकजुट है।’’  राहुल का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है। राहुल इससे पहले केरल के वायनाड से भी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। राहुल गांधी तीन बार से अमेठी से लोकसभा सदस्य हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा की स्मृति ईरानी को एक लाख से अधिक वोटों से हराया था। भाजपा प्रत्याशी ईरानी गुरुवार को अमेठी से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। वहीं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी भी रायबरेली से कल नामांकन दाखिल करेंगी। अमेठी में पांचवें चरण में छह मई को वोट डाले जायेंगे।

चुनाव आयोग का पहले जैसा सम्मान नहीं : रिबेरो

$
0
0
ec-have-no-respect-ribero
मुंबई, 10 अप्रैल,  भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी जूलियो रिबेरो ने बुधवार को कहा कि भारतीय चुनाव आयोग का अब वैसा सम्मान नहीं है जैसा पहले होता था। मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त उन 66 सेवानिवृत्त नौकरशाहों में शामिल हैं जिन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर चुनाव आयोग के कामकाज पर नाखुशी जाहिर की है। रिबेरो ने  कहा, ‘‘ मुझे यह देखकर दुख होता है कि चुनाव कराने के लिए जिम्मेदार स्वायत्त संवैधानिक प्राधिकरण का पहला जैसा सम्मान नहीं होता है।’’  रिबेरो की पंजाब में 1980 के दशक में आतंकवाद को रोकने के लिए तारीफ की जाती है। वह सामाजिक और राजनीतिक मसलों पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ चुनाव आयोग की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अच्छी साख थी।’’  पूर्व अधिकारी ने कहा, ‘‘ तब राजनीतिक पार्टियां चुनाव आयोग का सम्मान करती थी, लेकिन अब हालात अलग हैं।’’  रिबेरो ने कहा, ‘‘ चुनाव आयोग को नैतिक दृढ़ता की जरूरत है और उसे बेबाक होना चाहिए ताकि निर्भीकता से चुनाव प्रक्रिया संचालित की जा सके।’’ 

मोदी हिटलर से भी खराब : कुमारस्वामी

$
0
0
modi-worse-then-hitlar-kumarswami
बेंगलुरू, दस अप्रैल, अपनी पार्टी के लोगों पर हाल में आयकर विभाग की छापेमारी से नाराज कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘‘हिटलर से भी खराब’’ करार दिया है। जनता दल (एस) के नेता हाल में अपनी पार्टी के लोगों पर राज्यव्यापी आयकर विभाग की छापेमारी से नाराज हैं। साथ ही वह इस बात से नाराज हैं कि आयकर विभाग के आयुक्त ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आयकर विभाग के बाहर प्रदर्शन करने के लिए कुमारस्वामी और कांग्रेस तथा जद एस के पदाधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है। कुमारस्वामी ने मंगलवार की रात यहां कहा, ‘‘मोदी तानाशाह हैं - हिटलर से भी खराब व्यक्ति। वह सबसे खराब प्रधानमंत्री हैं जो लोगों की निजी संपत्तियों को जब्त करने के लिए विधेयक लेकर आए।’’  मुख्य आयकर आयुक्त (गोवा-कर्नाटक क्षेत्र) बी आर बालाकृष्णन ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर आयकर अधिकारियों को धमकाने तथा छापेमारी के दौरान उन्हें कर्तव्यपालन से रोकने के लिए कुमारस्वामी एवं अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने मांग की कि उन लोगों पर मामले दर्ज किए जाएं जो अवैध रूप से एकत्रित हुए, जानबूझकर अपमान किया, शांति भंग की, आपराधिक धमकी दी और सरकारी नौकरशाहों को धमकाया। कुमारस्वामी आयकर विभाग के इस पत्र पर भी नाराज थे जिसमें उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राज्य के मंत्री डी के शिवकुमार, राज्य कांग्रेस के प्रमुख दिनेश गुंडू राव और कांग्रेस तथा जद एस के अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है जिन्होंने 28 मार्च के प्रदर्शन में हिस्सा लिया था।

बुरी तरह भयभीत हैं राहुल गाँधी : योगी आदित्यनाथ

$
0
0
rahul-gandhi-in-fear-yogi-adityanath
लखनउ, 10 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी से नामांकन पत्र दाखिल करने के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दावा किया कि राहुल बुरी तरह भयभीत हैं और उन्हें कांग्रेस का गढ समझे जाने वाले अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भागने पर बाध्य होना पड़ा है । योगी ने पीटीआई भाषा को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि राहुल गांधी बुरी तरह भयभीत हैं । पीढियों से अमेठी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व उनके परिवार के सदस्य करते आये हैं । वह भी अमेठी से सांसद रहे हैं । उन्होंने चूंकि अमेठी की जनता की भावनाओं के अनुरूप कुछ कार्य नहीं किया, इसलिए उन्हें अमेठी से भागने पर बाध्य होना पडा । उन्होंने कहा कि 2014 का लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राहुल गांधी के मुकाबले इस निर्वाचन क्षेत्र में कहीं अधिक बार आयीं । अमेठी की जनता की भावनाएं स्मृति ईरानी के साथ हैं । वायनाड :केरल: से भी चुनाव लड़ने के राहुल के फैसले पर योगी ने कहा कि उन्हें किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव लडने का अधिकार है । 'लेकिन वायनाड में राहुल गांधी के जुलूस के दौरान जिस तरह हर जगह मुस्लिम लीग के हरे झंडे देखे गये, इससे कांग्रेस का असली चेहरा सामने आता है । देश को विभाजित करने की दोषी मुस्लिम लीग जिस तरह कांग्रेस को गले लगा रही है, उससे अपने आप में बड़ा संदेश जाता है ।'  राहुल और उनकी बहन प्रियंका गांधी द्वारा मंदिरों के दर्शन के लिए जाने को लेकर किए गए सवाल पर योगी ने कहा कि वह इसे भाजपा की वैचारिक विजय मानते हैं । जवाहरलाल नेहरू खुद को 'एक्सीडेंटल हिन्दू'कहते थे और आज उनकी चौथी पीढी में स्थिति ऐसी है कि वे अपना गोत्र बता रहे हैं और अपना जनेउ दिखा रहे हैं । योगी ने कहा, 'जिन्हें पहले हिन्दुत्व सांप्रदायिक लगता था, आज कम से कम मोदी जी की वजह से उन्होंने मंदिर जाना तो शुरू किया ।' 

सपा के विजन दस्तावेज को लेकर योगी ने कहा कि यह दुभाग्यपूर्ण है कि सपा या कांग्रेस का चुनाव घोषणापत्र उनकी विफलताओं को दर्शाने वाला दस्तावेज है । ये दस्तावेज देशद्रोहियों को मजबूत करने की बात करते हैं । उन्होंने कहा कि सपा द्वारा कांग्रेस के घोषणापत्र का समर्थन करने का मतलब है कि 'कांग्रेस का हाथ, देशद्रोहियों के साथ'। यही काम सपा भी कर रही है । उनके काम करने का तरीका सबको पता है । वे नकारात्मकता की राजनीति करते आये हैं । तुष्टिकरण की राजनीति करते आये हैं, जिसकी वजह से देश के समक्ष गंभीर सुरक्षा चिन्ताएं खड़ी हो गयीं । उपचुनावों में भाजपा की हार के बारे में पूछे जाने पर योगी ने कहा कि आम चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होती है जबकि उपचुनावों में स्थानीय मुद्दे हावी होते हैं । 'मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा जबर्दस्त विजय हासिल करेगी और सरकार बनाएगी ।'  सपा—बसपा—रालोद के गठबंधन पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि गठबंधन मुद्दों और मूल्यों पर होता है लेकिन यहां तो दो स्तंभ हैं, जो एक दूसरे का चेहरा देखना पसंद नहीं करते और जिन्हें एक दूसरे का नाम लेना नापसंद है । उन्होंने कहा कि केवल सत्ता के लिए और अपनी गलतियों को छिपाने के लिए वे मोदी को सत्ता में आने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं । ये सभी गठबंधन निहित स्वार्थ वाले, नकारात्मकता की राजनीति वाले, भ्रष्टाचार से युक्त, अलगाववाद से युक्त हैं और ये सभी खत्म हो जाएंगे ।'मोदी जी की सेना'वाली टिप्पणी पर योगी ने स्पष्ट किया कि अगर वह कहते हैं कि 'हमारी सेना'तो उसका यह मतलब नहीं है कि वह उनकी निजी सेना है, उसका मतलब राष्ट्र की सेना से है । उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब केन्द्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार थी तब वह आतंकियों को बिरयानी खिलाती थी । आज आतंकियों को गोली की भाषा में जवाब दिया जाता है ।

लालू यादव की जमानत याचिका खारिज

$
0
0
lalu-bail-rejected
नयी दिल्ली, 10 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने करोड़ों रुपये के चारा घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी। इस तरह, लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार करने की राजद प्रमुख की उम्मीदों पर पानी फिर गया।  प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि लालू दोषी करार दिए गए व्यक्ति हैं और उनके द्वारा जेल में बिताया गया 24 महीनों का समय उन्हें सुनाई गई 14 साल की कैद की सजा की तुलना में कुछ भी नहीं है। पीठ ने कहा , ‘‘हमें नहीं लगता कि हम आपको जमानत पर रिहा कर सकते हैं।’’  इससे पहले, लालू की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्हें चार मामलों में दोषी ठहराया गया है और वह क्रमश: 24 महीने, 22 महीने, 20 महीने तथा 14 महीने जेल में रह चुके हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘एक मामले में तो कई लोगों को बरी कर दिया गया, जो कि रसूखदार लोग थे। लेकिन मुझे (लालू को) 14 साल की कैद की सजा सुनाई गई।’’  इस पर पीठ ने कहा कि लालू चार मामलों में 24 महीने जेल में रहे हैं और वह उन्हें सुनाई गई सजा को विभाजित नहीं कर सकते।  सिब्बल ने कहा कि कोई बरामदगी नहीं हुई और एकमात्र बड़ा अपराध जिसके तहत उन्हें दोषी ठहराया गया, वह आपराधिक साजिश का था। पीठ ने कहा कि मामले के गुण-दोष पर निर्णय उच्च न्यायालय करेगा। ‘‘इस समय हम केवल जमानत अपील पर सुनवाई कर रहे हैं।’’ 

सिब्बल ने लालू की ओर से कहा, ‘‘यदि मुझे जमानत पर रिहा किया जाता है तो मैं नहीं भागूंगा। मेरी अपील उच्च न्यायालय में नहीं सुनी जा रही। फिलहाल उच्च न्यायालय में 2004 के आगे की अपीलों पर सुनवाई हो रही है।’’  पीठ ने कहा कि अब नेताओं के खिलाफ आपराधिक मामलों की शीघ्र सुनवाई के लिए अदालतें हैं और वह झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से उनके मामले को सुनवाई के लिए विशेष अदालत के पास भेजने का अनुरोध कर सकती है।  न्यायालय ने कहा, ‘‘उच्च न्यायालय को आपकी दोषसिद्धि और सजा के खिलाफ अपीलों में गुण दोष पर फैसला करने दिया जाए।’’  सिब्बल ने दलील दी, ‘‘यदि मुझे जमानत पर रिहा किया जाता है तो क्या खतरा है? ’’  पीठ ने कहा, ‘‘आप दोषी हैं, इसके सिवा कोई खतरा नहीं है।’’  न्यायालय के कहा, ‘‘...माफ कीजिएगा, हमें नहीं लगता कि आपको जमानत पर रिहा करेंगे। विशेष अनुमति याचिका (अपील) खारिज की जाती है। ’’  गौरतलब है कि सीबीआई ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में लालू की जमानत याचिका का जोरदार विरोध करते हुये कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव में राजनीतिक गतिविधियां शुरू करने के लिए बीमार नेता ने अचानक से ‘पूरी तरह से फिट’ होने का दावा किया है। जेल की जगह पिछले आठ महीनों से अस्पताल में भर्ती लालू ने मेडिकल आधार पर और साथ ही अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिये जमानत की मांग की थी । 

लालू पर रांची के एक अस्पताल से राजनीतिक गतिविधियां चलाने का आरोप लगाते हुये जांच एजेंसी ने कहा था कि एक ओर मेडिकल आधार पर जमानत का मुद्दा उठाना और साथ ही लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष के नाते सारी जरूरी जिम्मेदारियों को पूरा करने और पार्टी का मार्गदर्शन करने के लिये जमानत का अनुरोध करना परस्पर विरोधी है और याचिकाकर्ता मेडिकल आधार पर जमानत की आड़ में अपनी राजनीतिक गतिविधियां चलाना चाहता है जिसकी कानून के तहत अनुमति नहीं है। एजेंसी ने लालू की जमानत याचिका पर दाखिल अपने जवाब में पिछले कुछ महीनों में अहमद पटेल, डी राजा, डेरेक ओ ब्रायन, शरद यादव और हेमंत सोरेन सहित कई हाई-प्रोफाइल नेताओं के अस्पताल में उनसे मिलने के लिए पहुंचने का हवाला दिया। रांची के बिरसा मुंडा सेन्ट्रल जेल में बंद राजद प्रमुख ने अपनी जमानत याचिका खारिज करने के झारखण्ड उच्च न्यायालय के 10 जनवरी के आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी। जिस समय चारा घोटाला हुआ था उस समय लालू बिहार मुख्यमंत्री के पद पर थे। लालू ने उच्च न्यायालय में अपनी उम्र और गिरते स्वास्थ्य का हवाला देते हुये जमानत की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि वह मधुमेह, रक्तचाप और कई अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं और उन्हें चारा घोटाले से संबंधित एक मामले में पहले ही जमानत मिल गयी है।  राजद सुप्रीमो को झारखण्ड में स्थित देवघर, दुमका और चाईबासा के दो कोषागारों से धोखे से धन निकालने के आरोप में दोषी ठहराया गया है। उन पर डोरंडा कोषागार से धन निकालने से संबंधित मामले में मुकदमा चल रहा है। वहीं, पिछले कुछ महीने से रांची के रिम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

भाजपा के जीतने पर शांति वार्ता की अधिक संभावना : इमरान खान

$
0
0
bjp-supportive-in-talk-imran-khan
इस्लामाबाद, 10 अप्रैल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का मानना है कि आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पार्टी के जीतने से भारत के साथ शांति वार्ता और कश्मीर मुद्दा हल होने की संभावनाएं अधिक होगी। भारत में लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार से सात चरणों का मतदान शुरू होगा। खान ने विदेशी पत्रकारों को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘अगर भाजपा जीती...कश्मीर पर किसी तरह के समझौता पर पहुंचा जा सकता है।’’  उन्होंने कहा कि अन्य दलों को कश्मीर मुद्दे पर समझौता करने के मामले में दक्षिण-पंथी प्रतिक्रिया का डर होगा। खान ने कहा कि दोनों देशों के बीच कश्मीर एक मुख्य मुद्दा है। भारत का कहना है कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण क्षेत्र भारत का एक अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान ने राज्य के एक हिस्से पर अवैध ढंग से कब्जा कर रखा है।  पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव कायम है। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था, जिसके अगले ही दिन पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के साथ भारत में घुसने की कोशिश की थी। भारत और पकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़पों में पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान को हिरासत में ले लिया था, जिन्हें एक मार्च को भारत को सौंप दिया गया था। खान ने कहा कि पाकिस्तान जैश सहित सभी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आतंकवादियों को मिटाने के गंभीर अभियान के तहत जैश जैसे संगठनों से हथियार लिए जा रहे है।  खान ने कहा, ‘‘ हमने इन संगठनों के मदरसों को सरकार के नियंत्रण में ले लिया है। आतंकवादी संगठनों को निशस्त्र करने के लिए उठाया गया यह पहला गंभीर कदम है।’’  उन्होंने कहा कि ये कदम इसलिए उठाए गए हैं क्योंकि ये पाकिस्तान के भविष्य के लिए जरूरी है। पाक प्रधानमंत्री ने इस बात को भी खारिज कर दिया कि विश्व समुदाय ने ऐसी कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान को मजबूर किया है।

उत्तराखंड में नौ बजे तक करीब 14 फीसदी मतदान

$
0
0
14-percent-voting-till-9am-in-uttarakhand
देहरादून, 11 अप्रैल, उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 13.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रदेश के निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह सात बजे मतदान आरंभ होने से पहले ही मतदान केंद्रों के आगे कतारें लगनी शुरू हो गयी थीं। पहले दो घंटे में 13.34 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। उत्तराखंड में 37,11,220 महिला मतदाताओं समेत कुल 78,56,268 वोटर हैं। प्रदेश की पांचों सीटों—टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा और नैनीताल—पर कुल 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। पांचों सीटों पर फिलहाल भाजपा काबिज है लेकिन इस बार भी सभी जगह कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है।


असम में नौ बजे तक दस फीसदी से अधिक मतदान

$
0
0
more-than-10-percent-voting-in-assam
गुवाहाटी, 11 अप्रैल, असम की पांच संसदीय सीटों के लिए बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे शुरू हुये मतदान में प्रारंभिक नौ बजे तक 10.2 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुछ जगहों पर ईवीएम की खराब होने की भी खबर है और एक जगह से तेल पाइपलाइन में लगा एक आईईडी बरामद हुआ है। राज्य की तेजपुर, कालियाबोर, जोराहाट, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर में कुल 76,03,458, मतदाता हैं। इनमें से 38,65,334 पुरूष और 37,37,970 महिला मतदाता हैं। जबकि 154 ट्रांसजेंडर हैं। ये लोग 41 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का निर्णय करेंगे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डिब्रूगढ़ जिले में दुलीजान इलाके से गुजर रही तेल पाइपलाइन पर लगा आईईडी बरामद किया गया। लखीमपुर और कालियाबोर संसदीय सीटों पर कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की खबरें भी हैं। जिससे मतदान प्रभावित हुआ। राज्य में बनाए गए 9,574 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी की गई है। सुबह जल्दी मताधिकार प्रयोग करने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई और उनके परिजन शामिल हैं। असम में तीन चरणों 11, 18 और 23 अप्रैल को मतदान होना है।

बारामूला सीट पर दो घंटे में 6.5 प्रतिशत मतदान

$
0
0
more-than-six-percent-voting-for-baramulla-seat
श्रीनगर, 11 अप्रैल, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में, बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर शुरूआती दो घंटे में कुल 13.12 लाख मतदाताओं में से करीब 6.5 फीसदी ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। उत्तरी कश्मीर की बारामूला संसदीय सीट में तीन जिले और 15 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में पहले दो घंटे में 5.8 प्रतिशत मतदान हुआ। बांदीपोरा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में छह प्रतिशत के करीब मतदान रहा जबकि कुपवाड़ा में अभी तक आठ प्रतिशत मतदान हो चुका है। बारामूला से चुने जाने वाला कोई भी उम्मीदवार पहली बार संसद पहुंचेगा क्योंकि मैदान में उतरे नौ प्रत्याशियों में से किसी के पास भी लोकसभा या राज्यसभा का कोई अनुभव नहीं है।


नेशनल कॉन्फ्रेन्स से मोहम्मद अकबर लोन, कांग्रेस से फारूक अहमद मीर, पीपल्स कॉन्फ्रेंस से रजा एजाज अली, भाजपा से मोहम्मद मकबूल वार, एनपीपी से जहांगीर खान, पीडीपी से अब्दुल क्यूम वानी मैदान में हैं। वहीं जावेद अहमद कुरैशी, सैयद नजीब शाह नकवी और अब्दुल राशिद शेख निर्दलीय प्रत्याशी हैं। पीडीपी के मुजफ्फर हुसैन बैग ने 2014 में इस सीट से चुनाव जीता था लेकिन इस बार उन्होंने मैदान में नहीं उतरने का निर्णय लिया। अधिकारियों ने यहां 1387 स्थानों पर 1749 मतदान केन्द्र स्थापित किए हैं। यहां 13.12 लाख से अधिक मतदाता हैं।

मिजोरम में 17.20 प्रतिशत मतदान

$
0
0
more-than-seventeen-percent-poll-in-mizoram
आईजोल, 11 भाषा, मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट आईजोल पश्चिम-1 पर हो रहे उपचुनाव में शुरूआती दो घंटे में बृहस्पतिवार को 17.20 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कई जगहों पर मतदान केंद्रों पर उत्साही मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे। आइजोल दक्षिण - विधानसभा क्षेत्र के वेंघनुई मतदान केंद्र पर कई वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य मतदाता केंद्रों के बाहर कतार में देखे गए। यहां के 7,87,777 मतदाता लोकसभा सीट के लिए छह उम्मीदवारों और विधानसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के भाग्य को मतपेटियों में बंद करेंगे।

विकास की नयी गाथा लिखेगी अमेठी की जनता : योगी

$
0
0

people-of-amethi-will-write-a-new-saga-of-development
अमेठी (उप्र), 11 अप्रैल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेठी की जनता वंशवाद का सूरज अस्त करने के लिए स्मृति ईरानी को चुनेगी और विकास की नयी गाथा लिखेगी ।मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे विश्वास है कि अमेठी की जनता रोशनी बिखेरने, अमेठी पर छाया अंधेरा मिटाने और वंशवाद का सूरज अस्त करने के लिए स्मृति ईरानी को चुनकर नई विकास गाथा लिखेगी ।' उल्लेखनीय है कि अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रही हैं । इससे पहले योगी के साथ वह रोडशो भी करेंगी । स्मृति ने नामांकन पत्र भरने से पहले अपने पति जुबिन ईरानी के साथ पूजा-पाठ की और भगवान का आशीर्वाद लिया । 

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का 2014 के लोकसभा चुनावों की तरह इस बार भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से चुनावी मुकाबला है । राहुल इस बार केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं । उधर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है । योगी ने एक अन्य ट्वीट में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, 'लोकतंत्र के 'महाकुंभ'का आज शुभारंभ है । जैसे आपने सांस्कृतिक महाकुंभ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, वैसे ही इस महाकुंभ में भी जरूर डुबकी लगाएं और एक नए भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।' उन्होंने मतदाताओं से कहा, 'मेरी अपील है अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें । पहले मतदान, फिर जलपान ।'

तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक 22.84 फीसदी मतदान

$
0
0
22-percent-voting-in-telangana
हैदराबाद, 11 अप्रैल, आम चुनाव के पहले चरण के तहत तेलंगाना में गुरुवार सुबह 11 बजे तक 22.84 प्रतिशत मतदान हुआ। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक यह जानकारी मिली है।राज्य की 17 लोकसभा सीटों में से 16 के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जबकि निजामाबाद में मतदान प्रक्रिया एक घंटे बाद शुरू हुई। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने बताया, ‘‘समूचे तेलंगाना में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है।’’ तेलंगाना के सभी 17 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें हैं। राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के . कविता, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी चुनावी मैदान में उतरे प्रमुख धुरंधरों में शामिल हैं। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन, के चंद्रशेखर राव, टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव, कविता, ओवैसी और फिल्म अभिनेता चिरंजीवी, राम चरण, अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर और फिल्म निर्माता एस एस राजमौली समेत कई प्रमुख लोगों ने वोट डाला।

 2.97 करोड़ से अधिक मतदाता राज्य में 443 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। उग्रवाद से प्रभावित पांच संसदीय क्षेत्रों के तहत आने वाले 13 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ, जहां 170 से अधिक किसानों सहित 185 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां बड़ी संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 145 कंपनियों के अलावा, 55,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है।

सिक्किम में सुबह 10 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान

$
0
0
11-percent-vote-till-10-am
गंगटोक, 11 अप्रैल, सिक्किम में लोकसभा की एकमात्र और विधानसभा की 32 सीटों के लिए गुरुवार सुबह सात बजे से 10 बजे के बीच 11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पूर्वोत्तर राज्य में लोकसभा और विधानसभा के लिए आज एक ही चरण में मतदान हो रहा है। सिक्किम के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि सुबह 10 बजे तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सिक्किम के चार जिलों में 567 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 39 सीटों पर सिर्फ महिला कर्मचारियों को तैनात किया गया है। गुरुवार को हो रहे मतदान के लिए कुल 4,32,306 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 2,20,305 महिलाएं हैं जबकि 30,480 पहली बार वोट डाल रहे हैं।


दिव्यांग जन अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी से कर सकें इसके लिए मतदन केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है। राज्य में करीब 2,042 दिव्यांग मतदाता हैं। 32 विधानसभा सीटों के लिए कुल 150 जबकि लोकसभा सीट के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। रिकॉर्ड रूप से लगातार आठवीं बार विधायक बनने के लिए चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग दो सीटों.....पोकलोक-कामरांग और नामचि-सिंघिथांग से चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया और हमरो सिक्किम पार्टी (एचएसपी) के कार्यकारी अध्यक्ष भी गंगटोक सहित दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। गंगटोक सीट भूटिया-लेचपा समुदाय के लिए सुरक्षित है।

सोनिया गांधी ने रायबरेली से पर्चा भरा

$
0
0
sonia-gandhi-files-nomination-from-raebareli
रायबरेली (उत्तर प्रदेश) 11 अप्रैल, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र भरने से पहले गांधी ने रोडशो किया। सुबह उन्होंने पुत्र राहुल गांधी और पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कांग्रेस कार्यालय में पूजा अर्चना और हवन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट तक उन्होंने रोड शो किया। इस दौरान परिवार के सदस्य उनके साथ मौजूद थे। उत्साह से भरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नारे गूंज रहे थे और वे रोडशो के रास्ते में नाचते गाते नजर आये। सोनिया पांचवीं बार रायबरेली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दिनेश प्रताप सिंह से है। सपा—बसपा—रालोद गठबंधन ने इस सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। रायबरेली को कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता है। सोनिया यहां से चार बार 2004, 2006 (उपचुनाव), 2009 और 2014 में चुनाव जीत चुकी हैं।



राहुल ने फिर दी मोदी को खुली बहस की चुनौती

$
0
0
rahul-challenges-for-open-talk-to-modi
रायबरेली (उत्तर प्रदेश), 11 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर खुली बहस की चुनौती देते हुए गुरुवार को कहा कि जिस दिन मोदी उनकी चुनौती स्वीकार लेंगे, उस दिन दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। राहुल ने यहां मां व संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'जिस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुझसे बहस करने की चुनौती स्वीकार कर लेंगे, उस दिन दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।' उन्होंने कहा, 'जिस दिन बहस हुई, उस दिन देश को पता चल जाएगा कि चौकीदार चोर है।' राहुल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से खुली बहस के लिए तैयार हैं और जरूरत पड़ी तो उनके आवास पर जाकर भी बहस कर सकते हैं। उन्होंने सवाल किया कि मोदी बतायें कि अनिल अंबानी को राफेल का ठेका कैसे दिया। राहुल ने कहा, 'मोदी यह समझा दें कि अनिल अंबानी, जो उनका मित्र, दोस्त और भाई है, उसे राफेल का ठेका कैसे दे दिया।' उन्होंने कहा कि मोदी यह भी बतायें कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने यह क्यों बोला कि भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि राफेल का ठेका अनिल अंबानी को मिलेगा।

विपक्ष डरा हुआ है, लोगों को डराने में जुटा है : मोदी

$
0
0
opposition-is-scared-says-modi
भागलपुर (बिहार) 11 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस-नीत विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘महामिलावटी गैंग’ को डर है कि सत्ता में मोदी की वापसी से भ्रष्टाचार और वंशवाद की ‘‘दुकानें’’ बंद हो जाएंगी। बिहार के भागलपुर जिले में आयोजित रैली में संबोधन की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आपने अपने इस प्रधानसेवक को बीते पांच साल जो सेवा का मौका दिया है, उसने नामुमकिन को भी मुमकिन बना दिया है।’’ उन्होंने गरीबों के लिए पक्का मकान, रसोई गैस कनेक्शन और स्वास्थ्य बीमा के लिए अयुष्मान योजना का भी जिक्र किया। विपक्ष की आलोचना करते हुए मोदी ने सवाल किया, ‘‘नेताओं को अपने आंगन तक चकाचक सड़के पहुंचाते आपने देखा है? बिहार के गांव-गांव तक सड़के पहुंचाने का बीड़ा आपके इस चौकीदार ने उठाया है।’’ विपक्ष पर डरे होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जब फिर आएगा तो... इनकी भ्रष्टाचार की दुकानें पूरी तरह बंद हो जाएंगी। वंशवादी राजनीति के दिन लद जाएंगे। रक्षा सौदों की इनकी दलाली बंद हो जाएगी। गरीबों के नाम पर इनकी ठगी बंद हो जाएगी। टुकड़े-टुकड़े गैंग ही टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर जाएगा।’’ 

केन्द्र द्वारा विद्युतीकरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्ऊोंने कहा, ‘‘70 साल तक आपने लाल बत्ती का रौब देखा, लेकिन गरीब के घर बत्ती जले इसकी चिंता पहले किसी ने नहीं की। एनडीए की सरकार ने बिहार में गरीब के घर बत्ती पहुंचाने का काम किया।’’ उन्होंने कहा कि 23 मई के चुनाव नतीजे के बाद फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी। देश के छोटे और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद नियमित पेंशन का हमारा संकल्प है। अब किसान को भी पेंशन मिलेगी। एक बार फिर राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए मोदी ने कहा कि सुरक्षा चाहे आपके हितों की हो, आपके सम्मान की हो या देश की सीमाओं की हो। ये सबसे जरूरी है। शांति की बात भी वही कर सकता है जिसकी भुजाओं में दम होता है। मोदी ने सवाल किया, ‘‘आपको पता है कि 2014 से पहले पाकिस्तान का रवैया क्या था? आतंकवादी भी पाकिस्तान भेजता था और फिर हमलों के बाद धमकियां भी वही देता था। कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार सिर्फ कागजी कार्रवाई में उलझकर रह जाती थी, क्या भारत को ऐसे ही रहना चाहिए?’’ आतंकवाद और आतंकवादी गतिविधियों के वित्त पोषण के मामले में चल रही कार्रवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम जम्मू-कश्मीर में आतंक के ठिकानों का पता लगा लेंगे। पाकिस्तान से पैसा लेने वालों को जेल में डालेंगे। वहीं कांग्रेस और उसके साथी कह रहे हैं कि पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों से आतंकवाद खत्म करने पर बात की जाएगी। दरअसल ये डरे हुए हैं और देश को डरा रहे हैं।’’

स्मृति ईरानी ने अमेठी से भरा पर्चा

$
0
0
smrity-irani-files-nomination
अमेठी (उत्तर प्रदेश), 11 अप्रैल,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। ईरानी ने नामांकन पत्र के चार सेट जिला निर्वाचन अधिकारी आर. एम. मिश्रा के समक्ष दाखिल किये। इससे पहले ईरानी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रोडशो किया। ईरानी ने मुख्यमंत्री के साथ आज उसी मार्ग पर रोडशो किया, जिस पर कल पर्चा दाखिल करने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सपरिवार रोडशो किया था।गौरीगंज के बूढनमाई मंदिर से शुरू हुए लगभग चार किलोमीटर लंबे रोडशो में लोगों की भारी भीड़ थी। रोड शो से पहले ईरानी ने पति जुबिन ईरानी के साथ पूजा अर्चना की। रोडशो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। ढोल नगाड़े बजाते हुए कार्यकर्ता नाच रहे थे। महिलाओं की भी भागीदारी कम नहीं रही। कार्यकर्ता फूल बरसा रहे थे। उनके गले में भगवा रंग का अंगौछा था तो सर पर 'मैं भी चौकीदार हूँ'की टोपी लगी थी। युवा भगवा रंग में नारों से लिखी टीशर्ट व जैकेट पहने हुए थे। अधिकतर महिलाएं भी भगवा साड़ी में नजर आयीं। रोडशो के रास्ते में जगह जगह बड़े पोस्टर लगे थे, जिन पर लिखा था .. 'अबकी बार अमेठी हमार'और 'फिर एक बार, मोदी सरकार।’ रोडशो में अमेठी के विधायकों के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश पासी और मोती सिंह मौजूद थे।

ईरानी ने पूजा के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के यहां आयकर छापों का जिक्र करते हुए संवाददाताओं से कहा, 'मध्य प्रदेश में वो कौन से सज्जन हैं, जिसने तुगलक रोड में रहने वाले किस सज्जन तक उनका पैसा पहुंचाया ... ।' उन्होंने कहा, 'ये कैसी राजनीति है कांग्रेस पार्टी की ... जो गर्भवती महिलाओं की योजना से पैसा लूटकर अपनी जेबें भरने का काम करती है। जो गरीब बच्चों की योजना का पैसा लूटकर अपने पार्टी कार्यालय तक पहुंचाती है।'  ईरानी ने कहा कि कमलनाथ के सहायक के घर से जो 280 करोड़ रुपये का ब्यौरा मिला है, जो नकदी मिली है और जानवरों की खाल मिली है, उसके संदर्भ में राहुल गांधी की चुप्पी अपने आप में उनकी हकीकत बताती है। रोडशो शुरू करने से पहले उन्होंने कहा, 'मैं इतना ही कहना चाहूंगी कि भाजपा संगठन और कार्यकर्ता का संस्कार मात्र एक है कि कार्यकर्ता चाहे किसी वर्ग, परिवार या समुदाय का हो, हम सब एक राष्ट्र, एक ध्वज और एक संविधान के अंतर्गत राष्ट्र निर्माण में समर्पित रहते हैं।'  ईरानी ने एक बार फिर परोक्ष रूप से राहुल पर कटाक्ष किया कि अगर किसी को यह लगता है कि राष्ट्र की जनता और कार्यकर्ता उनका अपना परिवार नहीं हैं तो ये उनकी मानसिकता दर्शाती है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है। 'मेरा सभी नागरिकों और वोटरों से आग्रह है कि वे अपना वोट दें। मतदान का दिन है। अपना बहुमूल्य वोट और आशीर्वाद दें।'  उन्होंने कहा कि भाजपा ने बार बार कहा है कि राष्ट्र पहले, पार्टी बाद में और अंत में मैं। आज भाजपा का एक एक कार्यकर्ता अमेठी लोकसभा क्षेत्र में नामांकन की इस प्रक्रिया में शामिल हो रहा है।



भाजपा अगली सरकार बनाने पर अनुच्छेद 370 हटा देगी : अमित शाह

$
0
0
after-formation-of-next-government-bjp-will-revoke-article-370-says-amit-shah
कलिम्पोंग (पश्चिम बंगाल) 11 अप्रैल, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष पर हवाई हमले पर नाखुश होने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि भाजपा की अगली सरकार बनाने के बाद उनकी पार्टी कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा देगी। उन्होंने साथ ही कहा कि भाजपा सरकार देशभर में एनआरसी लाएगी और देश के ‘हर एक हिन्दू शरणार्थी’ को नागरिकता प्रदान करेगी। बालाकोट हवाई हमले पर सवाल पर उठाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए शाह ने कहा कि ये सिर्फ अल्पसंख्यकों को संतुष्ट करने के लिए है। उन्होंने उनसे कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की मांग पर अपना रुख स्पष्ट करने को भी कहा, जैसा की उनके सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला चाहते हैं। दार्जिलिंग उम्मीदवार राजू सिंह बिष्ट के लिए प्रचार करते समय उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी और विपक्षी नेता हवाई हमले से नाखुश हैं। वे सिर्फ अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। लेकिन मैं स्पष्ट तौर पर यह कहना चाहूंगा कि हम ऐसी ताकतों को जीतने नहीं देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ केन्द्र में भाजपा की अगली सरकार बनाने के बाद हम कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा देंगे।’’ संविधान का अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता है। शाह ने बनर्जी पर राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और नागरिक (संशोधन) विधेयक पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देशभर में एनआरसी लाएगी और देश के हर एक हिन्दू शरणार्थी को नागरिकता प्रदान करेगी।

मधुबनी : एक-एक वोट वेशकीमती : डॉ गार्गी

$
0
0
---सुदूर इलाके में घण्टों चला मतदाता जागरूकता अभियान
--- सभी ने खायी कसम, किसी से पिछड़े नहीं रहेंगे हम
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव की वोटिंग में सभी मतदाताओं की निर्भीक व निष्पक्ष भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए आज जीविका की डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी के नेतृत्व में गुरुवार को स्वीप कोषांग के तहत जिला मुख्यालय से कोई 70-72 किलोमीटर दूर लदनियां प्रखंड की लक्ष्मीनिया पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरवाहा परिसर में घण्टों जागरूकता अभियान चलाया गया। इस इलाके में गत चुनाव के अवसर पर बहुत ही कम पोलिंग हुई थी। मौके पर उपस्थित सभी जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए डीपीएम ने कहा कि आप सभी का एक एक वोट वेशकीमती है। इसकी ताकत व महत्ता को जानिये और प्रजातांत्रिक मूल्यों को मजबूत कीजिये। आपके वोट से ही देश की तस्वीर बनती है।इसलिए पहले मतदान फिर कोई काम।उन्होंने सभी से अपील की कि इस बार इलाके में निष्पक्ष वोटिंग के सारे रिकॉर्ड को तोड़ देना है। इसी कड़ी में सैकड़ों की भीड़ को अधिक वोटिंग करने व कराने की शपथ भी दिलाई गई। सभी ने जात-पात से ऊपर उठकर मतदान करने का भरोसा दिया। साथ ही महिला - पुरुषों ने कसमें भी खाई कि इसबार वोटिंग के मामले में वे लोग किसी से पिछड़े नहीं रहेंगे। वहीं लदनियां के बीडीओ नवल किशोर ठाकुर एवम सीओ अजित कुमार लाल ने भी सभी को अधिक वोटिंग के लिए उत्साहित किया। दिव्यांग व गर्भवती मतदाताओं को भी बूथ तक ले जाने के लिए अपील की गयी। दोनों पदाधिकारियों ने हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।मतदाताओं के बीच अलख जगाने में जीविका परिवार के नीर नीरज, पद्माकर मिश्र,अनिक राज, भरत कुमार साह, धर्मेंद्र कुमार,मनोज कुमार,इंद्र लता कुमारी,अनुज कुमार मुख्य रूप से शामिल थी।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images