Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

विशेष : चुनाव के समय मतदाता को जागरूक करने में लगे राजनैतिक दल

0
0
voter-awareness-and-election
देश में एक बार फिर चुनाव होने जा रहे हैं और लगभग हर राजनैतिक दल मतदाताओं को "जागरूक"करने में लगा है। लेकिन इस चुनाव में खास बात यह है कि इस बार ना तो कोई लहर है और ना ही कोई ठोस मुद्दे यानी  ना सत्ताविरोधी लहर ना विपक्ष के पक्ष में हवा। बल्कि अगर यह कहा जाए कि समूचे विपक्ष की हवा ही निकली हुई है तो भी गलत नहीं होगा।  क्योंकि जो भ्रष्टाचार का मुद्दा  अब तक के लगभग हर चुनाव में विपक्षी दलों का एक महत्वपूर्ण हथियार होता था इस बार उसकी धार भी फीकी है। इस बात का एहसास देश की सबसे पुरानी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  को भी हो गया है शायद इसलिए कल तक जिस रॉफेल विमान की सवारी करके वो सत्ता तक पहुंचने की लगातार कोशिश कर रहे थे आज वो उनके चुनावी भाषणों से ही फुर्र हो चुका है । हाँ लेकिन चौकीदार पर नारे वो अपनी हर चुनावी रैली में लगवा ही लेते हैं। लेकिन उनके चौकीदार चोर है के नारे की हवा "मैं भी चौकीदार"कैंपेन ने उतनी नहीं निकाली जितनी मात्र चार माह पुरानी खुद उनकी ही मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के करीबियों पर पड़े हाल के ई डी के छापों ने निकाल दी। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब उनके चुनावी मुद्दे खुद उन्हीं की पार्टी ने उनसे छीन लिए हों। इससे पहले भी जब तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में उनका किसानों की कर्जमाफी का कार्ड उनके लिए संजीवनी साबित हुआ था, तब उन्हें इसी कर्जमाफी में लोकसभा चुनावों की जीत की कुंजी भी दिखाई देने लगी थी। देश भूला नहीं है कि उस समय लगभग अपना राजनैतिक बनवास काट रही मृतप्राय कांग्रेस ने इन तीन प्रदेशों के किसानों को कर्जमाफी की बूटी दिखाकर कैसे सत्ता की चाबी हासिल की थी। और इस जीत से अति उत्साहित राहुल गांधी ने कहा था कि कर्जमाफी अब आने वाले लोकसभा चुनावों का अहम मुद्दा होने वाला है और हम नरेंद्र मोदी को तब तक सोने नहीं देंगे जब तक वो पूरे देश  के किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते। लेकिन  तीन राज्यों में मात्र चार महीने पहले जो कर्जमाफी कांग्रेस का सफल प्रयोग और गेम चेंजर सिद्ध हुआ था आज  वो कर्जमाफी उनके चुनावी भाषणों ही नहीं मेनिफेस्टो से भी गायब है। दरअसल इसकी हवा भी किसी और ने नहीं खुद कांग्रेस और उसकी भ्रष्टाचार की नीतियों ने ही निकाली है। सरकार बनने के दस दिनों के अंदर किसानों को  कर्जमाफी के नाम पर तीनों प्रदेशों में  जो सरकार बनी वो  दस दिनों के अंदर कर्जमाफी से ज्यादा कर्जमाफी के नाम पर घोटालों के लिए जानी गई।  इसलिए राहुल अब एक नया गेम चेंजर, "न्याय"लेकर आए हैं। देश के 20% गरीब परिवारों को साल के 72000 रूपए दिए जाएंगे। मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए और अधिक से अधिक वोट हासिल करने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपनाने वाली कांग्रेस अकेली पार्टी नहीं है। समाजवादी पार्टी आरजेडी बहुजन समाज पार्टी हो या भाजपा सभी अपने अपने हिसाब से मतदाताओं को लोकलुभावन वादे करके अपनी ओर आकृष्ट करने के नए नए तरीके अपनाते हैं। कितना हास्यास्पद है कि जो राजनैतिक दल लगातार सरकार में रहते हुए देश के आखिरी व्यक्ति को बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा सकीं वो चुनावों के दौरान इन्हें मुफ्त देने के वादे करती हैं। जिस बिहार में शराबबंदी है, उस बिहार की जनता से तेजस्वी यादव कहते हैं कि वे ताड़ी बनाना कानूनी कर देंगे। वहीं भाजपा हर चुनाव की तरह इस बार भी राम मंदिर बनाने और 370 हटाने का वादा कर रही है। लेकिन हद तो तब हो जाती है जब ये दल खुले आम संविधान की धज्जियाँ उड़ाते हुए जाति और धर्म के नाम पर वोटों का ध्रुवीकरण करने का काम करते हैं। हाल ही में मायावती ने खुले मंच से मुस्लिम वोटरों से अपने वोटों को बंटने नहीं देने की अपील की। तो "अली"का  जवाब योगी आदित्यनाथ ने बजरंगबली से दिया।

ऐसे हालतों में जब सत्ता हासिल करने के लिए राजनैतिक दलों द्वारा मतदाताओं को उनके छोटे छोटे स्वार्थों का लालच दिखाकर उन्हें भारी संख्या में मतदान करने के लिए यह कहकर प्रोत्साहित किया जाता है कि आपका जागरूक होना आवश्यक है। मतदान आपका अधिकार भी है और फ़र्ज़ भी। अपने अधिकार के प्रति जागरूक हों और   "देशहित"में मतदान अवश्य करें, तो अब समय आ गया है कि देश का मतदाता अपने  "जागरूक"होने का अर्थ  समझे।क्या जागरूक होने का अर्थ सिर्फ अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करना भर है ? क्या उसका फ़र्ज़ केवल अपने छोटे छोटे स्वार्थों की पूर्ति करना  भर है ? क्या उसकी नियति इन राजनैतिक दलों के हाथों की कठपुतली बनना भर है ? आखिर कब वो जागरूक होगा और "देश बचाओ संविधान बचाओ"और देशहित जैसे शब्दों में पीछे छुपे भावार्थ "स्वार्थ और स्वहित"को पढ़ पाएगा? आखिर कब वो 72000 सालाना मिलने वाले "न्याय"के पीछे छुपे उस "अन्याय"को देख पाएगा जो उसे शारिरिक ही नहीं मानसिक तौर पर भी पंगु बनाने का  कदम है ? आखिर कब वो इस प्रकार की "जनकल्याण"घोषणाओं के पीछे छुपे खुलमखुल्ला रिश्वतखोरी को देख पाएगा?

  सच तो यह है कि देश के मतदाता की नियति उस दिन बदलेगी जिस दिन वो सच में जागरूक होगा। जिस दिन वो जाति धर्म से ऊपर उठकर सोचेगा ,निजस्वार्थ से पहले देशहित की सोचेगा। वो जागरूक तब होगा जब वो मुफ्त में मिलने वाली हर उस चीज़ को ठुकरएगा जो उसे पंगु बनाए। वो जागरूक तब होगा जब वो अपनी भुजाएं हाथ फैलाने के लिए नहीं बल्कि मेहनत के लिए उठाएगा।तब वो जागरूक मतदाता किसी के हाथों की कठपुतली नहीं होगा। वो ना अली होगा ना बजरंगबली होगा केवल “जागरूक मतदाता” होगा। और फिर वो अपनी उंगली से केवल अपनी ही नहीं देश की तक़दीर बदलने का भी माद्दा रखेगा।


--डॉ नीलम महेंद्र--

सोनिया के पास 11.82 करोड़ रुपये की संपत्ति

0
0
sonia-gandhi-has-eleven-crore-eighty-two-lakhs-asset
रायबरेली (उप्र) 11 अप्रैल, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गुरुवार को रायबरेली सीट से नामांकन के दौरान दिए शपथ पत्र के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 11.82 करोड़ रुपये है। 2014 के आम चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 9.28 करोड़ रुपये घोषित की थी । गांधी के शपथपत्र के अनुसार उनके पास 4.29 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। उन्होने अपने बेटे और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पांच लाख रुपये का कर्ज दे रखा है। सोनिया गांधी के पास 60 हजार रुपये नकद और बैंक में 16.5 लाख रुपये जमा है। 2014 के हलफनामें में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 9.28 करोड.रूपये की घोषित की थी जिसमें 1267.3 ग्राम सोना, 88 किलोग्राम चांदी तथा बैंक में जमा 66 लाख रूपयों समेत कुल 2.81 करोड. रुपये की चल संपत्ति शामिल थी। सोनिया गांधी के खिलाफ एक आपराधिक मामला चल रहा है जो भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दाखिल किया है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अप्रैल

0
0
मेघनगर में नकली खाद बनाने के उद्योग चल रहे हैं धड़ल्ले से
दो साल से बंद फैक्ट्री से खाद के सैंपल लिए चालू नकली खाद बनाने वाले  कारखानो की और कार्रवाई नही
jhabua news
मेघनगर ।  मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में पिछले एक दशक से अधिकारियों की मिलीभगत से कल कारखानों मैं नकली एम.पी. के. खाद बनाने का गोरखधंधा तेजी से फल फूल रहा है। यहां के कल कारखाना मैं गुजरात से ऐसा वेस्ट मटेरियल लाकर के खाद्य बनाने में प्रयोग किया जाता है जिस पर गुजरात सरकार द्वारा उक्त वेस्ट को फैक्ट्री के बाहर फेंकने की भी परमिशन नहीं है ऐसे वेस्ट को मेघनगर उद्योग क्षेत्र में लाकर बड़े पैमाने पर नकली खाद का निर्माण किया जाता है।

कृषि विभाग की संभागीय टीम आई और खानापूर्ति करके हो गई रवाना--
मंगलवार की दोपहर में मेघनगर उद्योगिक क्षेत्र में कृषि विभाग के दो शासकीय वाहन मध्य भारत खाद फैक्ट्री के प्लांट पर पहुंचे जो कि 2 वर्ष से बंद पड़ा हुई है उक्त वाहनों में इंदौर से संयुक्त संचालक कृषि विभाग के आर.एस. सिसोदिया एवं राजन चैहान सहायक संचालक व झाबुआ कृषि अधिकारी श्री रावत दल बल के साथ 2 वर्ष से बंद पड़े प्लांट पर पहुंचे एम .पी. के.खाद सेंपल उठाये व अपने कार्यों की इतिश्री करते हुए मेघनगर के गने जी रेस्टोरेंट में भोजन के लिए पूरी टीम पहुंच गई बाद में मीडिया के हस्तक्षेप करने पर मीडिया ने नकली खाद बनाने की बात संभागीय अधिकारी जी सिसोदिया को बताई तब उन्होंने जिला अधिकारी रावत को मेघनगर के दो प्लांट से खाद का सिंपल उठाने की बात कही। कृषि विभाग की टीम पूरी खबर को कवरेज कर रहे मीडिया की टीम जब क्षेत्र के बालाजी कंपनी में पहुंची तो वहां पर गुणवत्ता परीक्षण की ना तो लेब थी ना ही खाद बनाने की गुणवत्ता का ध्यान रखे जाने वाली कोई बात। जब अधिकारीयो द्वारा फैक्ट्री में रखे माल एवं ट्रक में लोड हो रहे माल की एनओसी व अन्य दस्तावेज मांगे तो वहां के मैनेजर ने इंदौर से दस्तावेज मंगाने की बात कही एवं इशारों इशारों में सारा मामला सिमट के रह गया थोड़ी देर बाद विभागीय टीम पास ही के मोनी मिनरल पर पहुंची जहां पर काफी देर के बाद गेट खुलवाया गया एवं वहां के मालिक ने बताया कि मेरे पास में कुछ भी ऐसा स्टॉक नहीं है जिसकी सैंपल आप ले सके सिर्फ वही स्टॉक है जिससे मुझे कुछ दिन पूर्व में जेल जाना पड़ा था वह 27 टन एमपी के खाद है आप चाहें तो देख सकते हैं जिसके बाद झाबुआ कृषि अधिकारी रावत द्वारा इंदौर से पधारे अधिकारी का प्रोटोकॉल एवं उन्हें अटेंड करने के बात कह कर साहब अपने वाहन से निकल गए।

नकली खाद बनाकर छलते है अन्नदाता को--
मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में 10 से भी अधिक नकली खाद बनाने के प्लांट धड़ल्ले से चल रहे हैं जिसमें 10 से 15 रुपए मात्र खर्चे की ऐसी रंग बिरंगी प्लास्टिक की खाद बोरिया छपवा कर अलग-अलग नामों से उस में तरह-तरह का नकली माल पेकिंग किया जाता है। इतना ही नहीं इन कारखानों में काम कर रहे मजदूर से ओवरटाइम काम करवाकर के पूरा रोजगार भी नहीं दिया जाता है एवं स्थानीय मजदूर को ना लगाकर अन्य राज्यों से मजदूर बुलाए जाते हैं साथी उनके स्वासथ सुरक्षा का भी कोई ध्यान नहीं रखा जाता है। समय रहते हुए शासन द्वारा यदि इन गोरख धंधा नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पर अंकुश नहीं लगाया गया तो किसान अपनी जमीन से फसल को कैसे बचाएगा। यह हमारे अन्नदाताओं के लिए बड़ा चिंता का विषय है।

झाबुआ विधानसभा क्षेत्र बुथ स्तरीय सम्मेलन एवं प्रषिक्षण षिविर संपन्न
  • प्रदेष सरकार बनते ही वादों को पूरा करने का काम तेजी से शुरू-सुरेन्द्रसिंह हनी
  • लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता प्राणपण से जूट जाये

jhabua news
झाबुआ । कांग्रेस पार्टी द्वारा स्थानीय नीजि गार्डन में बुधवार को झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व बूथ प्रभारियों मंडल सेक्टर प्रभारियों का बूथ प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदेश के केबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल हनी भैया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ,जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया पेटलावद, विधायक बाल सिंह मेडा थांदला, विधायक वीर सिंह भूरिया, अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, सैलाना विधाक हर्ष विजय गेहलोद, लोकसभा चुनाव प्रभारी हमीद काजी व राजेश पटेल संजय कामले जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार जिला पंचायत अध्यक्ष शांति  डामोर, नाप अध्यक्ष मन्नु डोडियार पूर्व विधायक जेवियर मेडा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
इस  अवसर पर बैठक कोसंबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री हनि बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश के मतदाताओं ने कांग्रेस पर विश्वास कर सत्ता सौपी है, तथा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ने मतदाता के साथ जो वादे किये थे वो एक एक करके पूरा करने के लिये कृत संकल्पित है । कांग्रेस का मुख्यवादा था कि सरकार बनते ही किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ करेगें तथा  मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना में 28 हजार से 51 हजार की राशि का भुगतान किया जाने लगा है । बेरोजगारी भत्ता 4 हजासर रूप्ये प्रतिमाह के मान से दिये जाने के प्रावधान किये गये है  । श्री हनि बघेल ने कहा कि हमने  तत्कालीन केन्द्र एवं राज्य सरकार से मांग की थी कि  बेकलाग के अनुसार रिक्त पदों की पूर्तिया की जावे किन्तु तत्कालीन सरकार ने इसे अनसुना कर दिया जिससे बेराजगारी बढी । इसे हम प्राथमिकता से पूरा करने मे जुट गये  हे । श्री बघेल ने कहा कि आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को अवकाश कांग्रेस सरकार ने ही घोषित किया है । उन्हाने भारतीय जनता पार्टी पर लोगों में वर्ग भेद पैदा करने का आरोप  लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता सिर्फ चिल्ला चिल्ला कर अपनी लोगो को गुमराह करना चाहते है किन्तु जनता जनार्दन अब इनकी चिकनी चुपडी बातों में नही आने  वाली हे औ र लोगों का विश्वास कांग्रेस पार्टी के प्रति तजी से बढा है और इस लोक सभा चुनाव में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी का प्रधानमंत्री बनना तय है । श्री बघेल ने  झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के  लोगो ं से आव्हान किया कि आगामी 19 मई को घर घर एवं फलिये फलिये तक जाकर कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी सासंद कांलिताल भूरिया को ुिर से  अपार जन समर्थन देने के लिये तथा कांग्रेस पार्टी के जनकल्याणकारी कार्यो को  प्रचारित कर अधिक से अधिक लोगों को वोट देने के लिये प्रेरित करें । इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी एवं सांसद कांतिलाल भूरिया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार आपने लोक सभा उप चुनाव में मुझे अपना भरपुर आशीर्वाद दिया था उसी आशीर्वाद को बनाये रखते हुए आप अपने  क्षे त्र मे जाकर हर बुथ से कांग्रेस के पक्ष में माहौल तेयार करे कांग्रेस को हर बुथ पर प्रचंड लिड दिलावे जिससे कि पूरे देश मे रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षे त्र का नाम रोशन हो सकें । उन्होने कहा कि अपने कार्यकाल  की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मैने आप लोगों से जो जो वादे किये उसे पूरी तरह निभाया है तथा इस क्षेत्र के विकास में कांग्रेस पार्टी ने केन्द्र एवं तत्कालीन प्रदेश सरकार से इस क्षे त्र के विकास के लिये काफी कुछ किया है । आनेवाले समय मे ं भी इस अंचल की सुख समृद्धि एवं विकास के लिये हमेशा आपका सहयोगी बन कर रहूंगा । यह चुनाव मै नही आप सभी लड रहे है औ र यह जीत आपकी ही जीत होगी तथा राहूंल गांधी का हाथ मजबुत होगा । केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर इस क्षे त्र के विकास के लिये धनराशि लाने में कोई कसर बाकी नही रखुंगा । श्री भूरिया ने भाजपा को आडे हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा ने आदिवासियों के लिये कुछ भी काम नही किये इस क्षे त्र में हुए सभी कार्य कांग्रेस की ही देन है  । भाजपा ने हमेशा झुठे वादे कर सत्ता हथियाने का काम किया है और इस चुनाव में भाजपा को जनता मुंह तोड जवाब देगी । इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी एवं पूर्व विधायक हमीद काजी ने संबोधित करते हुए कहा कि मुझे इस लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है, मै आपही के बीच का आदमी हूं मुझे पूर्ण विश्वास हे कि इस बार सांसद कांतिलाल भूरिया 3 लाख से अधिक मतो से विजयी होकर दिल्ली जायेगें । मै आप लोगों से आव्हान करता हूं कि आप अपने क्ष ेत्र में जाकर कांग्रेस की रीति नीति एवं कांग्रेस की उपलब्धियो ं एवं आगे की कार्ययोजना को जनज न तक पहूंचा कर कांग्रेस के पक्ष मे माहौल तेयार करे जिससे कांग्रेस मजबुत होकर केन्द्र में राहूलजी को प्रधान मंत्री बना सके ।  इस अवसर पर प्रभारी राजेश पटेल ने भी कहा कि गुजरात में जिन  भाजपा नेताओं ने  पार्टी को बनाने में योगदान दिया था, उनके साथ क्या व्यवहार किया गया यह आपके सामने हे । हरेन्द्र पण्ड्या जैसे ईमानदार लोगों की हत्या करवा दी गई । आज आडवानी, मूरली मनोहर जोशी कई वरिष्ठ नेता हांशियें पर है । इस अवसर पर जोबट विधायक कलावती भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, आलीराजप्रुर विधायक मुकेश पटेल,सैलाना विधायक हर्ष विजय गेहलोत , ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर, कैलाश डामोर, शंकर भूरिया,निहालसिंह पडियार, फुलचंद, काना गुण्डिया, आदि ने भी संबोधित  करते हुए कांग्रेस के पक्ष में बुथ मजबुत करने का आव्हान किया । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने किया एवं आभार शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने माना । इस अवसर पर  कांग्रेस नेता प्रकाश रांका, चंदू पडियार, रूपसिंह डामोर, बंटू अग्निहौत्री, गेंदाल डामोर,आशीष भूरिया, अलिमुद्दीन सेयद, मनीष व्यास, बलवीर सोयल, राजेन्द्र अग्निहौत्री, यामिन शेख, राजेश भट्ट, हर्ष भट्ट आचार्य नामदेव, साबिर फिटवेल रिंकू रूनवाल, कमरू अजनार, जितेन्द्र अग्निहौत्री, बंटू अग्निहौत्री, लाईक भाई, विजय पांडे, गोपाल शर्मा, वीरेन्द्र मोदी,रसीद कुर्रेशी, रोशनी भूरिया, मालु डोडियार, सायराबानो, उषा येवले, बबलु कटारा, धुमा डामोर, वसीम सेयद जय मुणिया विनय भाबोर, विजय भाबोर, अनिल  सहित बडी संख्या में काग्रेसजन उपस्थित थे । भाजपा के वरिष्ठ नेता विलियम भाबर ने इस अवसर पर प्रभारीमंत्री हनि बघेल एवं सांसद कांतिलाल भूरिया की उपस्थिति में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की ।

सांसद भूरिया 23 अप्रेल को नांमांकन दाखिल करेगें

झाबुआ । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, डा. विक्रांत भूरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के अधिकृत प्रत्याशी कांतिलालजी भूरिया 23 अप्रेल  मगलवार दोपहर  को विशाल रैली के साथ अपना नामांकन कलेक्टर कार्यालय मे जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेगें । इस अवसर पर एक विशेष आमसभा का आयोजन किया जावेगा जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ  संबोधित करेगें । श्री भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये लोकसभा क्षेत्र के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं विधायकगण, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण को दायित्व सौपे जारहे है ।

जिला बाल कल्याण समिति ने पोषण पुर्नवास केंद्र का किया निरीक्षण, भर्ती कुपोषित बच्चों के उपचार के संबंध में प्राप्त की जानकारी

jhabua news
झाबुआ। जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) झाबुआ द्वारा बाल संरक्षण अधिनियम 2015 के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में एनआरसी द्वारा संचालित पोषण पुर्नवास केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी, गोपालसिंह पंवार, ममता तिवारी एवं चेतना सकलेचा शामिल रहीं। भ्रमण के दौरान चिकित्सालय के सिविल सर्जन डाॅ. आरसी प्रभाकर एवं आरएमओ डाॅ. सावनसिंह चैहान ने समिति को जानकारी उपलब्ध करवाई। सर्वप्रथम न्यायिक पीठ द्वारा पोषण पुर्नवास केंद्र का निरीक्षण करते हुए उसके संचालन के संबंध में संपूर्ण जानकारी उक्त स्वास्थ्य अधिकारियों से प्राप्त की गई। इस दौरान केंद्र की प्रभारी द्वारा अवगत करवाया गया कि वर्तमान में वार्ड में 27 कुपोषित बच्चें एडमिट है। जिनकी चिकित्सक द्वारा नियमित जांच कर उपचार किया जा रहा है तथा समय-समय पर इन बच्चों को व्यवस्थित दवाईयों के साथ पोष्टीक आहार नियमित प्रदाय हो रहा है। बाद सदस्यों द्वारा इन सुविधाओं संबंधी में केंद्र में भर्ती षिषुओं की माताओं से रूबरू चर्चा की गई। माताओं ने केंद्र में चल रहे उनके बच्चों के उपचार पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि उनके कमजोर बच्चों के स्वास्थ्य में उपचार बाद धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य श्री भंडारी ने सभी माताओं को समझाईष देते हुए कहा कि चिकित्सक की सलाह अनुसार वे इन बच्चों का पूरा उपचार करवाएं तथा चिकित्सकों से कहा कि वे समय-समय पर यहां आकर इनकी जांच करे।

केंद्र के पलंग निर्धारित मापदंड अनुसार नहीं पाए गए
निरीक्षण अवसर पर समिति के सदस्यों ने पाया कि केंद्र में भर्ती बच्चों एवं उनकी माताओं के लिए जो पलंग रखे हुए है, वे निर्धारित मापदंड अनुसार नहीं है। इस संबंध में मानव अधिकार आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देेषों का भी पालन नहीं होना पाया गया, इस पर सिविल सर्जन डाॅ. प्रभाकर द्वारा स्पष्ट किया गया कि वर्तमान में बजट उपलब्ध नहीं होने की वजह से पलंग तथा झूले की व्यवस्था नहीं हो पा रहीं है। बजट आने पर यह व्यवस्था तत्काल कर दी जाएगी। समिति ने सिविल सर्जन को बजट उपलब्ध करवाने हेतु स्वास्थ्य संचालनालय एवं एनआरसी भोपाल को पत्र लिखे जाने हेतु निर्देषित किया।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं दिया जा रहा सहयोग
निरीक्षण के दौरान आरएमओ डाॅ. चैहान एवं कंेद्र की प्रभारी द्वारा समिति को बताया गया कि जिले के ग्रामों में वर्तमान मंे जो कुपोषित षिषु है, उनके संबंध में आंगनवाडी केंद्रों की कार्यकर्ताओं द्वारा हमे किसी प्रकार का सहयोग नहीं दिया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में ओपीडी एवं षिषु विभाग के माध्यम से ही कुपोषित बच्चांे को उपचारार्थ भर्ती किया जा रहा है। इस संबंध में समिति ने महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तत्काल निर्देषित करने हेतु आदेष दिए।

अपरिपक्व बच्चें की जानकारी प्राप्त की
समिति की न्यायिक पीठ ने पुनर्वास कंेद्र के बाद नवजात षिषु वार्ड का भी निरीक्षण किया। यहां भर्ती षिषुओं संबंधी जानकारी प्रभारी डाॅ. आईएस चैहान ने दी। डाॅ. चैहान ने बताया कि पिछले 6 दिन से यहां वार्ड में एक अपरिपक्व बालक भर्ती है, जिसके स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत की। नवजात षिषु के संबंध में किए जा रहे समस्त उपचार की जानकारी लिखित में समिति को प्रदाय किए जाने हेतु सदस्यों ने निर्देषित किया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति प्रभारी चेतन तिवारी के साथ चिकित्सालय का स्टाॅफ भी मौजूद था।

सिंधी भाषा दिवस की सींधी समाज झाबुआ ने दी शुभकामनाएं, गर्व की भाषा है सिंधी 

झाबुआ। सिंधी भाषा दिवस 10 अप्रेल की शहर के सींधी समाजजनों ने देष के सभी सिंधी भाई-बहनों को शुभकामनाएं प्रेषित की है एवं अपने संदेष स्वरूप कहा कि सिंधी भाष परा हम सभी भाई-बहनों को गर्व है। 6 अप्रेल को चेटींचड पर्व बाद सिंधी भाषा दिवस पर भी समाजजनों में हर्ष का माहौल है। सिंधी समाज झाबुआ ने ‘‘सिंधी अबाणी बोली मीठी अबाणी बोली’’ का संदेष देते हुए कहा कि सिंधी बोली मीठी होकर समस्त समाजजनों को प्रिय है। समाज के भाई-बहन अपनी बोली पर गर्व और फर्क महसूस करते है। आज 10 अप्रेल को सिंधी भाषा को संविधान की आठवीं सूची में सम्मिलित करने का गौरवषाली दिवस है। आज देष में सिंधी समाज के प्रायः 90 प्रतिषत लोग अपने घरों मंे सिंधी भाषा का ही उपयोग करते है, जो बोलने में काफी प्रिय लगने के साथ अन्य समाज के लोगों का भीे मोहित करती है।

इन्होंने दी देष के समाजजनों को बधाई
सिंधी समाज झाबुआ के वरिष्ठ हरि सावलानी, श्याम सावलानी, सुरेष सावलानी, अषोक सावलानी, सुभाष गिधवाणी, किषोर चावला, शंकर गोलानी, महादेव गोलानी, श्रीचंद गोलानी, प्रितमदास वतनानी, श्री आहूजा, लक्की गिरधानी, जवाहर गुरनानी मोहन गोलानी, हेमेन्द्र गोलानी, नरेन्द्र गोलानी, पंकज गोलानी, दौलत गोलानी, लोकेष सावलानी, मनोज गुरनानी, राकेष वतनानी, सुरेष वतनानी, कमलेष वतनानी, हिमांषु गोलानी के साथ महिलाओं में गायत्री सावलानी, कविता सावलानी, लक्ष्मी गोलानी, रूक्मणी गोलानी, हर्षा गिधवाणी, शक्ति गिधवाणी, भूमिका गोलानी, दुर्गा गोलानी, जिया गोलानी, गुंजन सावलानी आदि ने देष के समाजजनों को सिंधी भाषा दिवस की बधाई दी है।

चैतन्य देवियों की झांकी सजाकर की गई आरती, किया गया प्रसादी वितरण 

jhabua news
झाबुआ। प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय ग्राम गोपालपुरा द्वारा शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में 9 अप्रेल, मंगलवार रात चैतन्य देवियों की झांकी स्थापित की गई। बाद उनकी आरती कर प्रसादी वितरण किया। चैतन्य देवियों की झांकी में बालिकाओं द्वारा महा दुर्गाजी, महा लक्ष्मीजी एवं महा सरस्वतीजी बनकर सुंदर चित्रण किया गया। इन झांकियों के बारे में जानकारी बीके जयंती दीदी ने दी एवं बताया कि आज महादुर्गा, महा लक्ष्मीजी एवं महा सरस्वतीजी धरती पर अवतरित हुई,है आप इनके दर्षन कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते है। साथ ही चैत्र नवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य के बारे में भी जानकारी दी। आयोजनस्थल पर आध्यात्म एवं राजयोग संबंधी पोस्टर लगाए गए, जिनके माध्यम से लोगों ने जानकारी प्राप्त की।

की गई आरती
चैतन्य देवियों की आरती करने का लाभ जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, परहित जन सेवा संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर, पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा, श्री राम दरबार रंगपुरा के पूजारी पं. विष्णुपूरी गोस्वामी, शायर एजाज नाजी धारवी, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, लीना नागर, श्रीमती वंदना व्यास, के साथ अन्य नागरिकजनों ने लिया। आरती कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। यह झांकी यहां एक घंटे स्थापित रहीं। अंत में पधारे सभी जनों के प्रति आभार बीके जयंती दीदी ने माना। झांकी व्यवस्था में सहयोग रमेष सोलंकी, मनीषभाई सहित अन्य भ्राता-बहनों ने प्रदान किया।

ट्रक से 1400 पेटी अवैध बीयर जप्त
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं, जिसमे अवैध मदिरा धारण, परिवहन, विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे सघन तलाषी अभियान के तारतम्य मे अवैध षराब विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे आज 10 अप्रैल कोे जिले के मांडली रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक से दिनेष पिता सिना निवासी थांदला के पास से 1400 पेटी बीयर जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

पेयजल हेतु आयोजित बैठक मे मतदान के लिये दिलाई गई षपथ
       
jhabua news
झाबुआ । जनपद पंचायत रामा के सभाकक्ष मे आज 10 अप्रैल को पेयजल हेतु आयोजित बैठक मे एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते ने सभी को मतदान करने एवं सभी से मतदान करवाने का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर सीईओ जनपद रामा श्री टांक सहित पेयजल समिति के सदस्य उपस्थित थे।  एसडीएम श्री के सी परते ने सभी को संकल्प दिलाया कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2019 में 19 मई 2019 रविवार को हम षतप्रतिषत मतदान कराएंगे। कोई भी व्यक्ति जो मतदान का अधिकार रखता है मतदाता सूची में जोडे जाने से नहीे छूटेगा। कोई भी दिव्यांग अथवा अक्षम व्यक्ति भी वोट डालने से नहीं छूटेगा। हम सबकी सहायता करेगे, हम सबको मतदान करने के लिए प्रेरित करेगे।

लोकसभा निर्वाचन हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का प्रषिक्षण आयोजित
विधानसभा क्षेत्र थांदला के लिये 11 अप्रैल को प्रषिक्षण दिया जाएगा
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के लिये नियुक्त झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के मास्टर ट्रेनर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आज 10 अप्रैल को प्रषिक्षण आयोजित कर प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण के बाद सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने सभी को मतदान करने एवं सभी से मतदान करवाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, नोडल अधिकारी स्वीप श्री ओझा, नोडल अधिकारी सिविजिल एप श्री संत कुमार चैबे, मास्टर ट्रेनर श्री लोकेंद्र सिंह चैहान सहित बीएजी के सदस्यो से संबंधित विभागो के विकासखंड/संकुल स्तर पर कार्यरत बीएमओ, सीडीपीओ, सुपरवाईजर, जनषिक्षक, ब्लाक/क्लस्टर मैनेजर एवं प्रभारी, सोषल मीडिया एम्बेसडर, उपस्थित थे। विधानसभा क्षेत्र थांदला के लिये नियुक्त मास्टर ट्रेनर को 11 अप्रैल को एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के लिये 12 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे प्रातः 9 बजे से प्रषिक्षण दिया जाएगा। सीईओ जिला पंचायत ने सभी को संकल्प दिलाया कि हम संकल्प लेते है कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2019 में 19 मई 2019 रविवार को हम षतप्रतिषत मतदान कराएंगे। कोई भी व्यक्ति जो मतदान का अधिकार रखता है मतदाता सूची में जोडे जाने से नहीे छूटेगा। कोई भी दिव्यांग अथवा अक्षम व्यक्ति भी वोट डालने से नहीं छूटेगा। हम सबकी सहायता करेगे, हम सबको मतदान करने के लिए प्रेरित करेगे। सभी स्वीप एम्बेसडर ने ईवीएम मषीन का प्रषिक्षण भी प्राप्त किया। मषीन मे वोट डालकर ईवीएम एवं वीवीपैट मषीन की कार्यप्रणाली को भी समझा। बीएजी ग्रुप के सदस्यो ने प्रषिक्षण के बाद अपने मोबाइल मे सीविजिल एप डाउनलोड कर व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिये सेल्फी ली। सभी ने अपने अपने क्षेत्र मे मतदान दिनांक का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिये निर्वाचन कार्यालय द्वारा बनाये गये स्टीकर प्राप्त कर प्रत्येक मतदाता से वोट कराने के लिये प्रेरित करने का आष्वासन दिया। जिला स्तर पर प्रषिक्षण प्राप्त करने के पश्चात संकुल स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल 2019 को बीएजी के सभी सदस्यो ( बीएलओ, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका, आषा, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, पटवारी, उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन, कोटवार, मध्यान्ह भोजन के रसोइयां एवं बूथ स्तर पर कार्यरत अन्य कर्मचारी ) को प्रषिक्षण देंगे।

पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत 111 प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त

झाबुआ । सघन पल्स पोलियों अभियान के अंतर्गत 0 से 05 वर्ष के बच्चों को दो बुद पोलियों की दवा बुथ पर पिलाई गई। जिसके तहत जिले मे कुल 213998 बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जाकर 111 प्रतिषत का लक्ष्य प्राप्त हुआ। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा ने बताया कि जिले मे 7 अप्रैल को बूथ पर एवं 8 तथा 9 अप्रैल को घर घर जाकर बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया गया। फलस्वरूप जिले ने 111 प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिये कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सीएमएचओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमले के कार्य की सराहना की एवं सभी को सभी को बधाई दी। जिले के सामाजिक संगठन रोटरी क्लब, आसरा परमार्थिक ट्रस्ट, इत्यादि के सहयोग के लिये सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

एसएसटी एवं एफएसटी टीम द्वारा ग्राम छायन से जप्त की गई 2 पेटी बीयर
      
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं, जिसमे अवैध मदिरा धारण, परिवहन, विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे सघन तलाषी अभियान के तारतम्य मे अवैध षराब विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे 09 अप्रैल कोे जिले के ग्राम छायन समोई रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान भोण्डा उर्फ अमरसिंह चेनाजी निवासी छायन सेमलखेडी के पास से 2 पेटी बीयर माउंट 6000 की कुल नग 24, कुल मात्रा 15600 बल्क लीटर जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिसकी कीमत 2400 रूपये है।

लोकसभा निर्वाचन के लिये चेकिंग के दौरान 5 लाख नकदी जप्त
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये यातायात पुलिस एवं एसएसटी टीम द्वारा रंगपुरा बायपास पर चेकिंग के दौरान कालू सिंह पिता लुणाजी चैहान निवासी कल्याणपुरा के पास से 5 लाख रूपये नकदी जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। षिकायत के निवारण के लिये दोषी द्वारा सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे जोकि व्यय अनुवीक्षण एकक के प्रधान है, को 7 दिनो के अंदर अपील की जा सकती है या आवष्यक राहत के लिये संयुक्त निदेषक आयकर को भी अपील कर सकते है।

महिलाओ ने रंगोली बना कर दिया मतदान करने का संदेष एवं ली मतदान करने की षपथ

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत आजीविका परियोजना के स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में कल्याणपुरा एवं झाबुआ मे रंगोली बनाकर सभी को स्वयं मतदान करने एवं अपने दोस्तो/रिष्तेदारो एवं परिचितो को भी मताधिकार का उपयोग अवष्य करने के लिये अपील की एवं सभी महिलाओ को डीपीएम एनआरएलएम तथा सीईओ जनपद द्वारा मतदान करने की षपथ भी दिलाई गई।

11 अप्रैल से 19 मई तक एग्जिट पोल का प्रसारण अथवा प्रकाशन निर्वाचन आयोग ने किया प्रतिबंधित
       
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126। के प्रावधान के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये 11 अप्रैल की प्रातः 7 बजे से 19 मई की सायं 6.30 बजे तक किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल के संचालन और प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार तथा प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा दिया है।साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि मतदान समाप्ति के लिये नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले का, किसी भी ओपीनियन पोल या अन्य किसी पोल सर्वे के परिणामों सहित, प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करने पर प्रतिबंध रहेगा। 
                               
पुलिसकर्मी वर्दी में कर सकते हैं मतदान

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार पुलिसकर्मी वर्दी पहन कर भी मतदान कर सकते हैं। निर्वाचन विधि में पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी में मतदान करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 134 बी के अनुसार किसी मतदान केन्द्र की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति को मतददान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में हथियार ले जाना प्रतिबंधित है। वह पुलिसकर्मी जो उस मतदान केन्द्र की सुरक्षा में तैनात नहीं है, वह मतदान करने के लिये मतदान केन्द्र के अंदर हथियार लेकर नहीं जा सकेगा।
                              
अपना बहुमूल्य मत किसी भी प्रत्याशी को रिश्वत लेकर नहीं दें

झाबुआ । मतदाताओ से अपील की गई है कि वे अपना बहुमूल्य मत किसी भी प्रत्याशी को रिश्वत लेकर नहीं देवे अथवा किसी प्रलोभन में आकर नहीं देवे। मतदाता का यह नैतिक दायित्व भी है, कि वह अपना मत स्वविवेक से ही सोंच समझकर किसी प्रत्याशी को देवे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि रिश्वत लेकर अथवा प्रलोभन में आकर मत देना अपराध है। ऐसी स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 11 (क) के तहत उससे मतदान का अधिकार छीना जा सकता है।
                           
धर्म व जाति के आधार पर वोट मांगना आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन

झाबुआ । धर्म व जाति के नाम पर वोट मांगने की किसी भी गतिविधि को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन माना जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग ने धर्म व जाति के आधार पर वोट मांगकर आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। लोकसभा निर्वाचन कार्य से जुडे रिटर्निंग ऑफीसर सहित सभी नोडल अधिकारियों को आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत करा दिया गया है। साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी है।
                            
संपत्ति स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना संपत्ति विरूपण पर होगी कार्यवाही

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों एवं उनके अभ्यर्थियों द्वारा शासकीय एवं अशासकीय भवनो पर नारे लिखे जाते हैं, बैनर लगाये जाते है, पोस्टर चिपकाए जाते हैं तथा विद्युत एवं टेलिफोन के खंबों पर चुनाव प्रचार से संबंधित झंडियाँ लगाई जाती है जिसके कारण शासकीय संपत्ति का स्वरूप विकृत होता है। इस पर निगरानी एवं नियंत्रण के लिए शासन द्वारा मध्यप्रदेश संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 लागू किया गया है। इस अधिनियम की धारा 3 मे यह स्पष्ट उल्लेख है कि कोई भी व्यक्ति संपत्ति स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना सार्वजनिक दृष्टि से आने वाली संपत्ति को स्याही, खडिया, रंग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित करके उसे विरूपत करेगा तो संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध एक हजार रूपए का जुर्माना लगया जा सकेगा। इस अधिनियम के अधीन दंडनीय कोई भी अपराध संज्ञेय होगा। चुनाव प्रचार के दौरान यदि विभिन्न राजनैतिक दलों अथवा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियो द्वारा यदि किसी शासकीय अथवा अशासकीय दीवारों पर किसी भी प्रकार के नारे लिखकर विकृत किया जाता है, विद्युत एवं टेलिफोन के खंबो पर झंडियाँ लगाई जाती है अथवा ऐसे पोस्टर बैनर लगाकर शासकीय संपत्ति को विकृत किया जाता है। तो ऐसे पोस्टर एवं बैनर हटाने के लिए चुनावी नारे हटाने के लिए जिले के प्रत्येक थाने में लोक संपत्ति सुरक्षा व्यवस्था दल गठित किया जाए। इस दल में लोक निर्माण विभाग के स्थायी गैंग के पर्याप्त संख्या में कर्मचारी रहेंगे। यह लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता थाना प्रभारी के सीधे देखरेख में कार्य करेगा। इस दस्ते को सहयोग देने के लिए और स्थल पर जाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए संबंधित थाने का एक सहायक उपनिरीक्षक पुलिस, पटवारी एवं स्थानीय निकाय के एक कर्मचारी की ड्यूटी रहेगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस दस्ते को चूना, गेरू, कुची, बांस एवं सीढ़ी आदि उपलब्ध करायेंगे। दस्ता थाना प्रभारी की देखरेख में अपने कार्य क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण करते हुए लोक संपत्ति को विरूपित होने से रोकेगा। यदि किसी राजनैतिक दल या चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी द्वारा किसी निजी संपत्ति का बिना उसके स्वामी के लिखित सहमति के विरूपित किया जाता है तो निजी संपत्ति के स्वामी द्वारा संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद लोक संपत्ति दस्ता निजी संपत्ति को बचाने की कार्यवाही करेगा एवं थाना प्रभारी संबंधित प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर विधिवत जाँच कर सक्षम न्यायालय में चालान प्रस्तुत करेंगे। थाना प्रभारी लोक संपत्ति विरूपण से संबंधित प्राप्त शिकायतों को एक पंजी में पंजीबद्ध करेंगे तथा शिकायत की जाँच कर तथ्य सही पाए जाने पर लोक संपत्ति सुरक्षा दल को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करेंगे। थाना प्रभारी कार्यवाही से संबंधित साप्ताहिक रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजेंगे।
                                 
10.32 कर¨ड रूपये नगद सहित 24 कर¨ड़ से अधिक की सामग्री जप्त
    
  झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि ल¨कसभा निर्वाचन-2019 में निर्वाचन व्यय निगरानी का कार्य पुलिस, आबकारी, आयकर एवं अन्य एजेंसिय¨ं द्वारा किया जा रहा है। निर्वाचन घ¨षणा 10 मार्च से 4 अप्रैल, 2019 तक प्रदेश में 24 कर¨ड़ 71 लाख रूपये से अधिक कीमत की नगद एवं अन्य सामग्री जप्त की गयी। इसमें 10 कर¨ड़ 32 लाख 89 हजार रूपये नगद,  6 कर¨ड़ 88 लाख रूपये की अवैध शराब, 3 कर¨ड़ 44 लाख रूपये के अवैध मादक पदार्थ, 59 लाख 55 हजार रूपये की बहुमूल्य धातु तथा 3 कर¨ड़ 46 लाख रूपये के हथियार, वाहन एवं अन्य सामान शामिल है।
                   
डुप्लीकेट मतदाता परिचय-पत्र के 3 लाख 31 हजार से अधिक आवेदन¨ं का निराकरण     
  
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल कान्ता राव ने बताया कि ल¨कसभा निर्वाचन-2019 में पात्र मतदाताअ¨ं क¨ डुप्लीकेट मतदाता परिचय-पत्र उपलब्ध करवाने के लिए 23 मार्च से 8 अप्रैल, 2019 तक प्रदेश में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के द©रान कुल 4 लाख 10 हजार 271 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 3 लाख 31 हजार 832 आवेदक¨ं के मतदाता परिचय-पत्र बनाये जा चुके हैं। शेष 78 हजार 439 आवेदन¨ं पर द¨ दिवस में कार्यवाही पूर्ण की जाकर संबंधित मतदाताअ¨ं क¨ बीएलअ¨ के माध्यम से डुप्लीकेट मतदाता परिचय-पत्र वितरित किये जाएँगे।
                        
स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत 12 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से निकाली जायेगी साईकिल रैली
       
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिले मे मतदाता जागरूकता के लिये साईकिल रैली का आयोजन दिनांक 12 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से किया जाएगा। रैली उत्कृष्ट विद्यालय से होते हुए राजवाडा चैक तक निकाली जायेगी। रैली मे आमजन सहभागिता कर सकते है। 

जिले के विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयो मे कक्षा 9 वी के लिये प्रवेष परीक्षा 5 मई को
       
झाबुआ । जिले मेे विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट उमावि रामा, रानापुर, मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद मे षैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन की दृष्टि से सत्र 2019-20 मे कक्षा 9 वी मे प्रवेष परीक्षा के माध्यम से प्रवेष परीक्षा 5 मई को आयोजित होगी। परीक्षा हेतु तिथियां निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार विकासखंड स्तर/सहायक आयुक्त/जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि 11 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 तक, विकासखंड स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रो के हिसाब से जिलो द्वार प्रष्न पत्रो का मुद्रण एवं विकासखंड मुख्यालय तक भेजने की तिथि 25 अप्रैल तक, प्रवेष परीक्षा दिनांक 5 मई 2019 रविवार को, मूल्यांकन दिनांक 10 मई 2019 को एवं मेरिट एवं प्रवेष सूची जिला स्तर पर अनुमोदित की जायेगी तथा मेरिट सूची को विद्यालय मे दिनांक 15 मई 2019 को चस्पा किया जाएगा।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अप्रैल

0
0
सुंदर कांड के बाद रात 12 बजे होगी मां कालका की महाआरती 

sehore news
सीहोर। कस्बा स्थित मां कालका मंदिर परिसर में भव्य नवरात्रा मनाया जा रहा है। मंदिर परिसर में शुक्रवार की रात नो बजे जय भवानी म्यूजिकल गु्रप के द्वारा संगीतमय सुंदर कांड पाठ की प्रस्तुति दी जाएगी। सुंदर कांड पाठ के बाद रात 12 बजे मातारानी कालका की विधिवत महाआरती की जाएगी। मां कालका नवरात्रा उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी रवि पांडे ने बताया की भव्य कायज़्क्रम समिति संयोजक राहुल यादव के मागज़्दशज़्न में आयोजित किया जा रहा है। देश प्रदेश और शहर के नागरिकों की समृद्धी के लिए मातारानी के दरबार में विशेष धामिज़्क कायज़्क्रम आयोजित किए जा रहे है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण माता कालका के दशज़्न करने के लिए पहुंच रहे है। समिति के द्वारा शुक्रवार रात को सुंदर कांड पाठ और महाआरती की पूरी तैयारी कर ली है। पंडित दीपक शमाज़् के सानिध्य में महाआरती के बाद समिति के द्वारा महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं को किया जाएगा। मां कालका नवरात्रा उत्सव समिति के संयोजक राहुल यादव एवं समिति अध्यक्ष सन्नी यादव सहित मुन्ना यादव, मुकेश यादव, हरि शंकर सिलोदिया, मयंक सोनी, महेश सेन, रोहित यादव सहित अन्य कायज़्कताओज़्ं ने श्रद्धालुओं से कायज़्कम में पहुंचने की अपील की है। 

वाहन उपलब्धता एवं डाकमत पत्र के संबंध में बैठक संपन्न

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए वाहन उपलब्धता एवं निर्वाचन ड्यूटी वाले समस्त ड्रायवर, क्लीनर एवं कंडेक्टर को डाक मतपत्र के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में  समस्त बस, ट्रक एवं टेक्सी आपरेटर एवं वाहन मालिक उपस्थित थे। बैठक में नोडल अधिकारी डाकमत पत्र श्री आदत्यि जैन, जिला परिवहन अधिकारी श्री अनुराग शुक्ला द्वारा वाहन मालिकों/बस ऑपरेटरों के डाकमत पत्र जारी करने के लिए ईपीक कार्ड, मतदाता सूची का सरल क्रमांक एवं भाग संख्या आदि की जानकारी 15 अप्रैल तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बस मालिक/ऑपरेटर एवं स्कूल संचालकों को समय पर वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए साथ ही निर्वाचन के वाहनों का भुगतान समय अवधि में किया जाने हेतु बैंक पासबुक उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिए। डाकमत पत्र के माध्यम से 23 मई तक वोट डालकर ड्रायवर/क्लीनर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।  

माईक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिला पंचायत सभाकक्ष में नोडल अधिकारी लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में नियुक्त सूक्ष्म प्रेक्षकों micro observers को लोक सभा चुनाव 2019 के निष्पक्ष,स्वतंत्र और निर्भीक चुनाव के वास्ते विस्तृत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संयोजन, संचालन, नियमावली और उनके दायित्वों के संबंध में सेदांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण और उनके सभी doubts /प्रश्नावली के समाधानों को उपस्थित जिला मास्टर ट्रेनर्स डॉ आर.सी. जैन, डॉ पंकज जैन, डॉ उदय डोलस, एस.के.राठौर सहित समस्त अधिकारियों और स्टाफ ने सक्रिय सहभागिता कर सुचारू रूप से प्रशिक्षण संपन्न किया।

मॉक पोल वास्तविक मतदान समय से डेढ़ घण्टे पहले होगा

भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम निर्देशानुसार अब वास्तविक मतदान प्रारंभ होने के डेढ़ घण्टे (90 मिनिट) पहले से मॉकपोल होगा। वास्तविक मतदान प्रारंभ होने का समय प्रात: 7 बजे है। अत: मॉकपोल 90 मिनिट पहले अर्थात प्रात: 5:30 बजे से होगा।

अभ्यर्थी द्वारा प्रारूप-5 में देना होगा नाम वापसी का नोटिस

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक यदि कोई अभ्यर्थी अपनी उम्मीदवारी से नाम वापस लेना चाहता है तो इसके लिए उसे प्रारूप-5 में हस्ताक्षरित नोटिस रिटर्निंग अधिकारी को देना होगा। अभ्यर्थी द्वारा यह नोटिस उम्मीदवारी की वापसी के लिए नियत अंतिम तारीख को दोपहर 3 बजे तक हर हाल में रिटर्निंग अधिकारी को सौंपना होगा। इस समय-सीमा के बाद नाम वापसी के प्राप्त नोटिस को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मान्य नहीं किया जायेगा।  निर्वाचन आयोग के अनुसार अभ्यर्थी से नाम वापस लेने का नोटिस स्वयं अभ्यर्थी के या उनके प्रस्तावकों में से कोई एक प्रस्तावक अथवा उसके निर्वाचन अभिकर्त्ता द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को सौंपा जाना चाहिए। यदि अभ्यर्थी स्वयं नाम वापसी का नोटिस देने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नहीं उपस्थित हो सकता है तो ऐसी सूरत में उसे अपने निर्वाचन अभिकर्त्ता या प्रस्तावक को नाम वापसी का नोटिस सौंपने के लिए लिखित में अधिकृत करना होगा।  निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारी से नाम वापस लेने का नोटिस नामांकन पत्रों की संवीक्षा का काम पूरा होने के बाद उसी दिन या उसके अगले दिन भी रिटर्निंग अधिकारी को दिया जा सकता है। लेकिन एक बार नाम वापसी का नोटिस रिटर्निंग अधिकारी को सौंप दिये जाने के बाद उसे किसी भी सूरत में वापस भी नहीं लिया जा सकेगा। उम्मीदवारी से नाम वापस लेने की समय-सीमा के बाद रिटर्निंग अधिकारी नाम वापसी के प्राप्त नोटिसों को प्रारूप-6 में अपने कक्ष के बाहर नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी प्रारूप-7 ए में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार करेगा और उन्हें प्रतीक चिन्ह का आबंटन करेंगे तथा पहचान पत्र जारी करेंगे।

विभिन्न महिला मंडलों द्वारा मनाया जा रहा गणगौर महोत्सव
आस्था आौर उत्साह के साथ की जा रही भगवान शिव और माता  पर्वती की पूजा
सीहोर। शहर में पिछले कई दिनों से गणगौर महोत्सव आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। विभिन्न महिला मंडलों के तत्वाधान में मां गणगौर महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। गुरुवार को शहर के पारस-गुलाब विहार में समाजसेवी अजय अग्रवाल के निवास पर गणगौर महोत्सव पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर अग्रवाल महिला मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूर्ण विधि विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की। इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने बताया कि शाम को पांच बजे शहर के पारस-गुलाब विहार में गणगोर महोत्सव पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान यहां पर उपस्थित महिलाओं ने झाले दिए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शाम पांच बजे से शहर के पल्टन एरिया स्थित श्रीगणेश मंदिर श्रीमती तारामणि अग्रवाल के निवास के पास में गणगौर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अप्रैल

0
0
नगर विदिशा-वासियों की भावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को कराया जाना चाहिए- भार्गव

vidisha-news
विदिशाः- विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने लगातार चैथे दिन एकता काॅलोनी, जयगुरूदेव नगर, साॅई काॅलोनी आदि क्षेत्रों के नागरिकों से मुलाकात कर स्थानीय स्तर की समस्याओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साॅई काॅलोनी, एकता नगर, जयगुरूदेव नगर में प्रमुख रूप से स्थानीय नागरिकों ने नाली, सड़क निर्माण कार्य एवं स्ट्रीट लाईट के साथ ही पेयजल की गंभीर समस्या एवं नियमित साफ-सफाई की माॅग की। नागरिकों ने विधायक शशांक भार्गव से कहा कि हमारे क्षेत्र में नाम मात्र की कभी जभी सफाई होती है, गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप इतना बढ ़गया है, कि हर घर में बीमारी फैल रही है। नगरपालिका विदिशा नागरिकों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रही है। विधायक भार्गव ने नगरपालिका की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुये कहा, कि पेयजल की गंभीर समस्या का पूर्वानुमान होने के बाबजूद भी अभी तक अतिरिक्त पेयजल के टेंकरों की व्यवस्था न होने से क्षेत्र की जनता पानी के लिये परेशान है, जबकि नगरपालिका को एक माह पूर्व ही टैंकरों की व्यवस्था कराना थी। आज भी शहर में ऐसे कई वार्ड और काॅलोनियाॅ है, जहाॅ विकास के नाम पर कोई भी कार्य नहीं कराये जा रहे है, जबकि ये सभी कार्य जनभावनाओं के अनुरूप काफी पहले पूर्ण कराये जा सकते थे। विधायक भार्गव ने क्षेत्र की समस्याओं का हवाला देते हुये मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल ही पेयजल, स्ट्रीट लाईट, सड़क, नाली निर्माण कार्याें के साथ ही नियमित साफ-सफाई कार्याें के साथ मच्छरमार दवा के छिड़काव के कार्य तत्काल किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदीप गुप्ता, मनोज कपूर, सुरेन्द्र भदौरिया, मोहरसिंह रघुवंशी, रामस्वरूप शर्मा, बृजेन्द्र वर्मा, बसीम खान, डालचंद साहू, दिनेश मालवीय, अमीर उद्दीन चच्चा, राम कुशवाह, गुलशन मोढ, महेन्द्र बारके, देवेन्द्र शर्मा, भूपेन्द्र रघुवंशी, रामभरोसे लोधी, एल.एन.शर्मा, गोविन्द भदौरिया, राजू चिडार, मनोज साहू, माद्योसिंह अहिरवार, मोहन शर्मा, राजकुमार डिडोत, दिनेश मालवीय, विक्रम रजक, कमलेश प्रजापति, राधेलाल कुशवाह, दीपक जी, पर्वत गौड, अभिषेक मिश्रा, संजीव प्रजापति, सोमेश तिवारी आदि उपस्थित रहे। दिनंाक 12.04.19 को अहमदपुर रोड चुॅंगी नाका, विजय नगर काॅलोनी क्षेत्र में विधायक भार्गव द्वारा समस्याओं के संबंध में प्रातः 6.30 बजे से उक्त क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क पर रहेगे।

सियाचिन, एलओसी पर तैनात सैनिकों ने वोट दिया

0
0
army-voted-on-loc
श्रीनगर, 11 अप्रैल, कठिन मौसम स्थितियों का सामना करते हुए एवं संघर्ष विराम उल्लंघन से विचलित हुए बगैर सियाचिन ग्लेशियर और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास तैनात सैनिकों ने सशस्त्र बल मतदाता के तौर पर बृहस्पतिवार को वोट दिया। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सियाचिन ग्लेशियर और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास तैनात भारतीय सेना के जवानों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेकर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य पूरा किया।’’ प्रवक्ता ने कहा कि अपनी तरह की इस नयी पहल में चुनाव आयोग ने दूरदराज और विषम स्थानों में तैनात सैनिकों के लिए ऑनलाइन मतपत्र डाउनलोड करने, वोट देने और इन्हें अपने संबंधित निर्वाचन अधिकारी को पोस्ट करने की सुविधा दी है। प्रवक्ता ने कहा कि सैनिकों ने संसदीय चुनाव में वोट देकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती को दर्शाया है।

मधुबनी : दीदियों को वोट डालने हेतु जागरूकता के लिए संगोष्ठी

0
0
seminar-for-voter-awareness
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 11.04.2019 दिन गुरूवार को रा.प्रा.विद्यालय डेढ़ुआ, पंचायत-गनौली (अंधराठाढ़ी) के बूथ संख्या 164 अन्तर्गत दीदियों को वोट डालने हेतु जागरूकता के लिए संगोष्ठी, शपथ ग्रहण एवं रैली में दीदियों को संबोधित करते हुए श्री विजय कुमार राय (बी.पी.एम. जीविका अंधराठाढ़ी) ने कहा कि वोट डालना हमारा नैतिक कर्तव्य है और इससे हमारे देश में एक स्वस्थ प्रजातंत्र का निर्माण होगा। वहीं इसबार मतदान में विशेष व्यवस्था की गई है तथा बीमार, बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं को लाईन में नहीं लगना पड़ेगा। ज्ञात हो कि यह बूथ संख्या 164 वही बूथ है जहाँ के लोगों ने गत लोकसभा चुनाव 2014 में मतदान का बहिष्कार किया था। इस संदर्भ में जागरूकता के पश्चात सभी जीविका दीदियों ने इसी बूथ पर मतदान करने हेतु  शपथ लिया। बी.पी.एम. सर के द्वारा आम जनों से भी अपील की गयी कि आपका वोट अमूल्य है इसलिए बहिष्कार करके इसे बर्बाद ना करें तथा दूसरे को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।  साथ ही इस कार्यक्रम में श्री बिनोद प्रसाद (एल.एच.एस.), श्री राजीव कुमार (ए.सी.),श्रीमती गणिता कुमारी(सी.सी.) एवं गौतम कुमार (एम.बी.के.)।

मधुबनी : अशोक यादव ने परचा भरा, छह अभ्यर्थियों ने को जमा कराया निर्देशन शुल्क

0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : मधुबनी संसदीय क्षेत्र से NDA के भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमर यादव ने नामांकन परचा दाखिल किया, नामांकन करने के बाद स्थानीय टाउन क्लब मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी, नित्यानंद राय, मंगल पाण्डेय समेत अनेक नेता व हजारो कार्यकर्त्ता मौजूद थे.  मधुबनी लोक सभा निर्वाचन-2019 के अवसर पर दिनांक 11.04.2019(गुरूवार)  11.04.2019 (गुरूवार) को 06 (छह) अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन शुल्क जिला निर्वाचन नजारत,मधुबनी में जमा किया गया है। नाम निर्देशन शुल्क जमा करने वाले में संतोष कुमार सिंह, बद्री कुमार पूर्वे, सतीश चंद्र झा, राजू कुमार राज, सुभाष चन्द्र झा, राम स्वरूप भारती  है। इसके साथ ही दिनांक 11.04.2019(गुरूवार) को अशोक कुमार यादव, पे0 श्री हुक्मदेव नारायण यादव, ग्राम-पो0-बिजुली,पंचायत-बिजुली, थाना-सदर थाना,प्रखंड-दरभंगा, जिला-दरभंगा के द्वारा भारतीय जनता पार्टी से अपना नाम निर्देशन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी को जमा किया गया है।

मधुबनी : प्रभुता प्रदीप्त ने मैट्रिक परीक्षा में बलहा गाँव को गर्वित किया

0
0
prabhuta-pradipt-matrik-result
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज बेटियां सभी छेत्रो में बेहतर कर रही है। इसी की एक बानगी खुटौना प्रखंड के सुदूर देहात बारा धात गांव की रहने वाली प्रभुता प्रदीप्त उर्फ लवली है जिसने मैट्रिक में कुल 442 मार्क्स (88.4%) हासिल कर न सिर्फ जनता हाई स्कूल बलहा बल्कि अपने पिता देव दयानंद, दादा खुशी लाल यादव और मदनेश्वर स्थान हाई स्कूल की शिक्षिका लवली की माँ मधुलिका यादव का नाम रौशन किया है। ज्ञात रहे कि लवली के नाना श्री रघुवीर नारायण यादव रिटायर्ड शिक्षक है जो बाबूबरही प्रखंड के छौरही गांव में सत कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर है। लवली अपने नाना के यहां रहकर इन्हीं के गाइड में परीक्षा की तैयारी की थी। लवली ने बताया के मैं IAS बनकर देश की सेवा करना चाहती हूँ। लवली को बधाई देने वालो में लाल बाबू यादव, रामप्रीत यादव, अशोक याद, मास्टर ईसा आसी, डॉ शमीम हाशमी, शाहिद कामरान और अम्बपाली यादव इत्यादि के नाम शामिल है।

बिहार : भाकपा-माले ने कहा पहले चरण में इवीएम की गड़बड़ियों से पैदा हो रहा है संदेह

0
0
भाजपा चुनाव को विषाक्त बनाने का कर रही काम, चुनाव आयोग संज्ञान ले.भाकपा-माले ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
cpi-ml-write-letter-to-election-commission
पटना 11 अप्रैल 2019, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने आज पहले चरण के मतदान पर प्रतिक्रया देते हुए कहा है कि इवीएम में कई प्रकार की गड़बड़ियों की रिपोर्ट मिल रही है, जो भाजपा के पक्ष में काम कर रही है. कई स्थानों पर समय से मतदान आरंभ नहीं हुआ. यह बेहद चिंताजनक है और इवीएम के संदर्भ में पहले से मौजूद संदेहों को और पुख्ता करता है. अगले चरण के चुनावों में इसे ठीक करने की आवश्यकता है. उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसे गंभीरता से लेगा. उन्होंने कहा कि आज के चुनाव में कई जगह से खबरें मिली हैं कि वोटरों खासकर दलितों व अल्पसंख्यक समुदाय के वोटरों को डिस्टर्ब करने की कोशिश की गई. यदि यह जारी रहा तो यह देश के लोकतंत्र को एक मजाक में बदल देगा. भाकपा-माले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य भाजपा नेताओं द्वारा चुनाव अभियान को विषाक्त बनाने पर गंभीर आपत्ति दर्ज करती है और चुनाव आयोग से इसपर संज्ञान लेने की मांग करती है. भाजपा नेता सांप्रदायिक आधार पर विभाजन करके चुनाव में धु्रवीकरण की लगातार कोशिशें कर रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष खुलेआम कह रहे हैं कि यदि देश में भाजपा की फिर से सरकार बनी तो पूरे देश में एनआरसी को बढ़ा दिया जाएगा और जो हिंदु, सिख अथवा बौद्ध नहीं हैं, उन्हें देश से निकाल बाहर किया जाएगा. भाकपा-माले इन मामलों में चुनाव आयोग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करती है.

बेगुसराय : बेगुसराय जदयू ने नरेंद्र सिंह के खबर का किया खंडन

0
0
begusaray-jdu-refuse-narendra-singh-informaton
अरुण कुमार (आर्यावर्त) भूमिपाल राय,जदयू कोषाध्यक्ष सह कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन नरेंद्र सिंह धनकु ने प्रेस को बताते हुए सर्व प्रथम भूमिपाल राय ने कहा कि कल बेगूसराय में सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चलाई जा रही खबर है की जदयू नेता जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह कॉम्युनिष्ट उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं जो कि गलत है,किसका क्या चरित्र है,यह सब जानते है।नरेन्द्र सिंह पार्टी के साथ है।जदयू नेता कॉपरेटिव के बैंक चेयरमैन नरेंद्र सिंह ने कहा कि हम समता पार्टी से ही नीतीश कुमार से जुड़े हुए हैं।हम पार्टी एवं गठबंधन धर्म का पालन करते रहे हैं। कल कॉम्युनिष्ट पार्टी उम्मीदवार कन्हैया कुमार हमारे पंचायत मोहनपुर में घूम रहे थे,उसी दौरान वह हमारे घर पर पहुंचे वोट मांगने के लिए।हम मिथिला वासी हैं,अतिथि सत्कार करना हमारा धर्म है।हमने चाय पानी से उनका स्वागत किया,जो कि हमारी मिथिला की संस्कृति में सन्निहित है। उन्होंने आगे कहा कि हम समता पार्टी से ही जदयू में हैं और जनता दल यू गठबंधन धर्म निभाना जानती है हमारे उम्मीदवार गिरिराज सिंह जी हैं,उनसे हमारा वर्षों का पुराना रिश्ता भी है और गठबंधन के उम्मीदवार भी हैं।उन्होंने आगे कहा कि हम उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे वोट मांगेंगे।सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जो चलाया जा रहा है, इससे हमारी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में है गठबंधन धर्म का पालन करते हुए गिरिराज सिंह जी के लिए तन मन धन से पार्टी में काम करते रहेंगे और उनको बेगूसराय से चुनाव जीता कर दिल्ली पहुंचाने का काम करेंगे।प्रेसवार्ता में उपस्थित जदयू प्रवक्ता अरुण महतो,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम विनय सिंह,भाजपा आईटी सेल के संयोजक राम कल्याण सिंह,जदयू मीडिया सेल के रजनीश पांडे रामनुराज सिंह,सत्येंद्र शर्मा,पप्पू जी,पांडव कुमार, ललन कुमार,मुकेश राय,अरविंद पटेल उपस्थित रहे।

मधुबनी : मिथिला आइडल को लेकर एक सेमीनार

0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज मधुबनी के एक होटल में मिथिला आइडल को लेकर एक सेमीनार रखा गया जिसमें मधुबनी के व्यापारियों को मिथिला आइडल के बारे में जानकारी दी गई , मिथिला आइडल का ऑडिशन बिहार, झारखण्ड और उत्तर प्रदेश के छ: जिला में किया जाएगा.  यह ऑडिशन पटना , मुजफ्फरपुर, रांची, जमशेदपुर , गया , मधुबनी में होनी है साथ ही टॉप 20 प्रतिभागी से मधुबनी में ही मिथिला आइडलको प्रसारित किया जाएगा , ऑडिशन इसी महीने के अंत तक सुरु हो जाएगी , बैठक में होटल डी जी, डीजी वर्ल्ड, दिनेश ज्वेलर्स, स्वर्नालय ज्वेलर्स, चंद्रा इलेक्ट्रोनिक, द तंदूर सहित अन्य कई लोग व्यापारी शामिल हुए, मिथिला आइडल का मीडिया पार्टनर डेन न्यूज़ होगा. 

बिहार : शराबबंदी के बावजूद भी दीघा थाना क्षेत्र में शराब बन रही है

0
0
alcohal-ban-factory-on-digha
पटना,10 अप्रैल।महादलित रामकली देवी परेशान हैं।उसका पति विफन मांझी जेल में बंद है एक माह से।उनपर आरोप है कि वह शराब बेचते हैं। उनके पास से 45 लीटर महुआ दारू बरामद हुई है।  रद्दी चुनने वाली रामकली देवी कहती हैं कि हमदोनों यानी पति-पत्नी रद्दी कागज चुनते हैं।दिनभर चुनने के  बाद रद्दी बाजार में ले जाकर बेच देते हैं। ऐसा करके हम दोनों दो जून की रोटी जुगाड़ करते हैं।बेटी पार्वती देवी भी साथ देती हैं। आज चैती छठ है। महापर्व होने पर भी रद्दी चुनने गयी। इस पर छठ पर्व का असर नहीं पड़ा । अर्जुन की तरह ही कार्य कर रही हैं रामकली देवी ।अर्जुन को मछली की आंख पर नजर तो रामकली को पति को कैद से मुक्त कराने पर है। एक-एक पैसा जमा करके रामकली ने पांच हजार रूपए जमा कर रखी थीं।वह वकील साहब की झोली में डालकर आ गयी है।इतने से गिरफ्तार विफन मांझी को आदर्श कारा, बेऊर से मुक्त करवाना काफी नहीं है। वह दस हजार मांग कर रहा है। आज रद्दी कागज चुनकर और बेचकर घर जा रही थीं। पटना-दीघा मुख्य मार्ग पर स्थित आई. टी. आई.  छात्रावास के सामने मौके पर रामकली देवी वजब बताती हैं कि कुछ दिन पूर्व दीघा पुलिस दीघा मुसहरी में शराब विरोधी मुहिम के तहत छापामारी करने आयी थी। इस दौरान विफन मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया। आगे कहती हैं कि हमदोनों रद्दी कागज चुनकर आए थे। कुछ पैसा था तो थकावट दूर करने के नाम पर कुछ शराब पी रखा था। वह सोने ही जा रहा था कि दीघा पुलिस आ धमकी। उसे पकड़ लिया गया। अभी वह आदर्श कारा बेऊर में कैद हैं।  रामकली देवी कहती हैं कि दीघा पुलिस ने मनमौजी ढंग से मेरे पति विफन मांझी पर आरोप गढ़ दी है। आरोप पत्र में एक नहीं पूरे  40 लीटर शराब बरामद लिखकर जेल भेज दिया है। इससे परेशान है विफन मांझी की पत्नी रामकली देवी। वह कहती है दीघा मुसहरी में एक शख्स में है जो मजे से महुआ दारू बनवाता है और महादलितों से बिक्री करवाता है।आजतक कभी भी वह शख्स गिरफ्तार नहीं किया गया है। आगे कहती है कि वकीव साहब को पांच हजार दिए हैं।पांच हजार कवारी खरीदने वाले से मांग की है।तब जाकर जमानत हो जाएगी।

16000 किमी की स्वस्थ भारत यात्रा कर लौटे यात्री दल का भब्य स्वागत

0
0
ढोल-नगारे एवं फूल वर्षा कर किया गया स्वागतद्वारका सेक्टर-3 में है स्वस्थ भारत (न्यास) का दफ्तरस्वस्थ भारत यात्रियों ने 21 राज्यों में 143 आयोजन के माध्यम से 1 लाख लोगों से किया प्रत्यक्ष संवादस्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि पोषण और आयुष्मान विषय को लेकर निकले थे स्वस्थ भारत यात्रा परजाने माने स्वास्थ्यकर्मी आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में निकली थी यात्राचुनाव बाद होगी अंतिम चरण की यात्रा
swasthy-bharat-yatra-return-delhi
दिल में कुछ कर गुजरने का साहस एवं जज्बा हो तो इंसान कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है। उसकी संकल्प शक्ति उसे उसके कार्य को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होती है। ऐसा ही संकल्प द्वारका सेक्टर-3 के श्रीचंद पार्क में रह रहे आशुतोष कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी प्रियंका सिंह ने लिया। उन्होंने लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए भारत यात्रा करने की ठानी। उनकी मेहनत एवं लगन के कारण देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान, गैर-सरकारी संस्थाएं एवं प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना उनके इस संकल्प को पूरा करने में सहयोगी बने। विगत 70 दिनों में देश के 21 राज्यों का दौरा कर 143 आयोजनों के माध्यम से तकरीबन 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रुप से जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान के बारे में बताने का काम स्वस्थ भारत यात्री दल ने किया। उनके इस महाअभियान में वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत ने कदम-कदम पर सहयोग किया और पूरे 70 दिन यात्री दल के साथ रहे।

swasthy-bharat-yatra-return-delhi
8 अप्रैल को आशुतोष कुमार सिंह जब अपनी पत्नी प्रियंका सिंह के साथ द्वारका सेक्टर 3 के श्रीचंद पार्क स्थित अपने आवास पर पहुंचे तो कॉलोनीवासियों ने ढोल-नगारे, फूल माला, फूल-वर्षा के साथ उनका भब्य स्वागत किया। जिस शुभ लाभ अपार्टमेंट में श्री आशुतोष रहते हैं उस अपार्टमेंट के किशन कुमार ने बताया कि आशुतोष जी पर हम सब को गर्व है। उन्होंने देश के स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा काम किया है। कॉलोनीवासियों से मिले प्यार से अभिभूत आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि कॉलोनीवासियों का यह स्नेह अद्वितीय है। मैं कोशिश करूंगा कि इनके इस स्नेह एवं प्यार की कसौटी पर हमेशा खड़ा रहूं। यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में सेहत के बारे में जागरूकता फैलाने की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश को स्वस्थ बनाए रखने के लिए जरूरी है कि लोग अपने सेहत के प्रति खुद भी सचेत हों और पोषण के नियमों का पालन करें। साथ ही जरूरत पड़ने पर जनऔषधि केन्द्रों से दवा खरीदें ताकि उन्हें सस्ती दवा मिल सके। 

swasthy-bharat-yatra-return-delhi
स्वस्थ भारत यात्रा-2 का अंतिम चरण चुनाव के बाद पूर्ण किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए यात्री दल सदस्य प्रसून लतांत ने बताया कि चुनाव के कारण सभा-संगोष्ठी एवं पदयात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अंतिम चरण में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान,उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर एवं मध्यप्रदेश में यात्रा होना है। गौरतलब है कि स्वस्थ भारत अभियान स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में विगत 7 वर्षों से सक्रीय है जबकि स्वस्थ भारत (न्यास) के रूप में विगत 4 वर्षों से सक्रीय है। स्वस्थ भारत अभियान के संकल्पक आशुतोष कुमार सिंह मूल रूप से पत्रकार हैं और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने लिए अपनी नौकरी छोड़कर स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत तमाम प्रकल्प चला रहे हैं। जिसमें स्वस्थ भारत यात्रा एक प्रमुख प्रकल्प है। मूल रूप से बिहार के सीवान जिला के रजनपुरा गांव के रहने वाले श्री आशुतोष कुमार सिंह का पूरा जीवन सामाजिक कार्यों को समर्पित रहा है। इसके पूर्व स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज विषय पर 2017 में संपूर्ण भारत में 21000 किमी की यात्रा कर चुके हैं।

बेगूसराय : जीडी कॉलेज में मंगलवार को एआईएसएफ का राज्य कन्वेंशन

0
0
"बेगूसराय के जीडी कॉलेज में मंगलवार को एआईएसएफ का राज्य कन्वेंशन आयोजित हुआ, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि कन्हैया कुमार ने शिरकत किया"
aisf-convention-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) इस अवसर पर कन्हैया कुमार ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में छात्रों को फिर से अपनी भूमिका निभाने के लिए कमर कसनी होगी।मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद हर तबके के साथ विश्वासघात किया है।मैं भी चौकीदार कहने वाले को मैं हूँ बेरोजगार से जवाब देना होगा।उन्होंने कहा कि मैं भी कन्हैया,तू भी कन्हैया का नारा देते हुए हर बेरोजगार नौजवान को इस बार चौकीदार को बेरोजगार करने का अभियान चलाना होगा।वहीं गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने कहा कि हमारा एजेंडा समाजवाद है और उनका फांसीवाद।कन्हैया का जीतना,हर उस आम आदमी की  जीत होगी जिनको संघर्ष में यकीन होगा। युवा विधायक ने कहा कि मोदी जी और अमित शाह जब प्रचार करने आपके यहां आएं तो जरूर पूछिएगा कि गुजरात में जब बिहार और यूपी के लोगों पर हमला हो रहा था वे खामोश क्यों थे।मेवानी ने कहा कि हमलोग अंबानी-अडानी की दलाली करने वालों,छूआछूत- जातिवाद से आजादी चाहते हैं जबकि वे लोग कुछ खास लोगों के लिए सब कुछ बनाना चाहते हैं।संगठन के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया कुमार की जीत सुनिश्चित करने के लिए "हर घर दस्तक"अभियान चलाने का आह्वान किया।आगत अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष सजग सिंह एवं जिला सचिव किशोर कुमार मौजूद थे।धन्यवाद ज्ञापन शंभू देवा ने किया।हर तरफ चुनावी बिगुल बज चुकी है।प्रत्याशी जन जन से तो मिल नहीं पायेंगे किन्तु खास व्यवस्था के तहत खास मंच पर मंचासीन हो अपने हिसाब से आपके लिए मन भावन बातों से लुभाने का प्रयास अवश्य करेंगे।वादे करना और निभाना दोनों एक जटिल समस्या है,फिर भी योगायोग्य को चुनना हमसब का परम कर्तव्य है स्वविवेक को इस्तेमाल करते हुए अपना सांसद प्रतिनिधि चुनने में चुकें नहीं।ऐसा महोत्सव 05 वर्ष में एक बार आता है और एकबार ही आये ऐसी सोच रखते हुए हमें अपना मतदान करना है।मतदान करें अवश्य।

सुरक्षाकर्मियों को ‘नमो’ लोगो वाले भोजन के पैकेट बांटे जाने से छिड़ा विवाद

0
0
namo-brand-food-packet-in-election
नोएडा/लखनऊ, 11 अप्रैल, नोएडा में चुनाव ड्यूटी पर कुछ सुरक्षाकर्मियों को ‘‘नमो फूड्स’’ के ‘लोगो’ वाले भोजन के पैकेट बांटे गए, जिसकी विपक्षी दलों ने आलोचना की है। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने कहा कि पैकेट पर ‘फूड शॉप’ का नाम था।  बसपा ने कहा कि उसने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की हे।  गौरतलब है कि ‘नमो’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संक्षिप्त नाम का पर्याय माना जाता है। अतीत में यह नाम (नमो) भाजपा से जुड़ी चीजों पर देखा गया था और हाल में यह नाम एक टीवी चैनल का भी देखा गया था।  अधिकारियों ने बताया कि एक कार में रख कर लाए गए भोजन के ये पैकेट नोएडा के सेक्टर 15 ए के बूथ पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुलिस कर्मियों को बांटे गए, जब गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में मतदान जारी था।  इस सीट से केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार महेश शर्मा पुन: निर्वाचित होने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।  भोजन के ये पैकेट भगवा रंग के थे जिन पर ‘‘नमो फूड्स ’’ लिखा हुआ था। इनके बांटे जाने के शीघ्र बाद लोगों में कौतुहल छा गया।  इस बारे में, उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी वेंकटेश्वरलू ने लखनऊ में कहा, 'इस बारे में मैंने जिलाधिकारी से बात की। जिस कंपनी से यह खाना आया है उसका नाम ‘नमो’ है। इसका प्रधानमंत्री से कोई संबंध नही है।' 

हालांकि, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।  उन्होंने एक रीट्वीट को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘ महापिरवर्तन के लिए काफी संख्या में मतदाता उमड़ रहे हैं जो शायद इस हताश कदम को बयां करता है। साफ तौर पर भाजपा एकमात्र यह चीज जानती है कि ब्रांडिंग और मार्केटिंग कैसे करना है। ’’  साथ ही, सपा की गठबंधन साझेदार बसपा ने कहा कि उसने इस सिलसिले में चुनाव आयोग से संपर्क किया है।  पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने कहा कि पार्टी ने इस मुददे को राज्य स्तर पर और चुनाव आयोग के समक्ष उठाया है। उन्होंने अपने आरोप को मजबूत करने के लिए इस संबंध में सोशल मीडिया के जरिए कुछ तस्वीरें भी मुहैया की।  इससे पहले, गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने कहा कि यह गलत सूचना फैलाई जा रही है कि कुछ पुलिस कर्मियों को एक राजनीतिक दल की ओर से भोजन वितरित किया गया। किसी भी मतदान कर्मी को किसी पार्टी द्वारा भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग गलत और राजनीति से प्रेरित अफवाह फैला रहे हैं। किसी खास दुकान से भोजन खरीदने का कोई आधिकारिक आदेश नहीं है।’’ 

मोदी का समर्थन कर पाकिस्तान चाहता है भारत में फैले दंगा : केजरीवाल

0
0
modi-pakistan-riots-kejriwal
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान और उसके प्रधानमंत्री इमरान खान लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इसलिए समर्थन कर रहे हैं क्योंकि वे भारत में दंगे फैलते हुए देखना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान जो 70 सालों में नहीं कर सका, उसके मित्र मोदी ने पांच साल में कर दिया और वह है भारत की भाईचारे को नुकसान पहुंचाना। केजरीवाल का यह ट्वीट तब आया है जब भाजपा ने ट्वीट किया कि वह देश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी और हरेक घुसपैठिये को बाहर करेगी। बौद्ध, हिंदू और सिख उसका अपवाद हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तान और (प्रधानमंत्री) इमरान खान भारत में दंगे फैलते हुए देखना चाहते हैं। यही वजह है कि पाकिस्तान आगामी चुनाव में मोदी का खुलकर समर्थन कर रहा है। ’’  विदेशी पत्रकारों के एक छोटे समूह के साथ साक्षात्कार में इमरान खान ने कहा था कि उनका विश्वास है कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी भाजपा आम चुनाव जीतती है तो भारत के साथ शांति वार्ता और कश्मीर मुद्दे के हल की बेहतर गुजाइंश है।

सुनिश्चित हो कि अगले चरणों में मतदान केंद्रों पर नहीं आएं शिकायतें : कांग्रेस

0
0
election-commission-watch-election-congress
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल , कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान ईवीएम एवं मतदता सूची से जुड़ी शिकायतों की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव आयोग सुनिश्चित करे कि आगे के चरणों में इस तरह की शिकायतें नहीं आएं। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी को और विशेष रुप से चुनाव आयोग को सब चीजों को संज्ञान लेना चाहिए, जो आज हुआ... 7-8 चरण के चुनाव में ये दोहराया ना जाए। मेरे पास कई विचित्र और बहुत गंभीर शिकायतें हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ बिजनौर में बूथ नंबर 16 में जब कांग्रेस का बटन दबता था तो कमल पर वोट जाता था। जम्मू और कश्मीर के पुंछ में लोकसभा में ईवीएम पर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह वाला बटन काम नहीं कर रहा है। इसका ट्वीट हुआ है, उमर अब्दुल्ला ने भी किया है और लोगों ने भी किया है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य के लिए किसी और चरण में ये चीजें ना दोहराई जाएं, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।’’ 

मोदी का व्यक्तित्व हिमालय जैसा : रामदेव

0
0
modi-like-himalay-ramdev
हरिद्वार, 11 अप्रैल, योग गुरु स्वामी रामदेव ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व को हिमालय जैसा बताते हुए कहा कि उन लोगों को वोट देना चाहिए जिनकी नीतियां, नीयत, नेतृत्व और चरित्र पवित्र हों। रामदेव ने यहां कनखल स्थित दादू बाग मतदान केंद्र में मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश के परिप्रेक्ष्य में अगर व्यक्तियों की तुलना की जाये तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व हिमालय जैसा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बाकी नेताओं का व्यक्तित्व, चरित्र और राष्ट्र के लिये उनका योगदान, सब देश के सामने है...।’’ यजुर्वेद को उद्धृत करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि भ्रष्टाचारियों, देश को लूटने वालों, धर्म और उन्माद की आग लगाने वाले लोगों को कतई वोट नहीं देना चाहिए । उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे लोगों को वोट देना चाहिए जिनकी नीतियां, नीयत, नेतृत्व और चरित्र पवित्र हों।’’ स्वामी रामदेव ने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर नागरिक को वोट देने जाना चाहिए और राष्ट्र के प्रति अपना उत्तरदायित्व निभाना चाहिए । उन्होंने कहा कि ऐसे सांसदों को चुनकर भेजें जिससे संसद, संविधान और देश की गरिमा बरकरार रहे । रामदेव ने नोटा से असहमति जतायी और कहा कि उपलब्ध विकल्पों में से सर्वश्रेष्ठ का चयन करना चाहिए । योगगुरू के साथ उनके करीबी आचार्य बालकृष्ण भी थे । बडी संख्या में साधु—संतों ने भी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महंत हरि गिरी महाराज के नेतृत्व में माया देवी मंदिर परिसर के पास स्थित मतदान केंद्र में अपना वोट डाला । इस अवसर पर हरि गिरि ने मतदान को राष्ट्रीय कर्तव्य बताते हुए कहा कि साधु संत पूरे देश में घूम—घूम कर मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट देने के लिए जागरूक करेंगे।

जामिया को पहली महिला कुलपति मिली

0
0
first-women-vc-in-jamia
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल, प्रोफेसर नजमा अख्तर को जामिया मिल्लिया इस्लामिया का बृहस्पतिवार को कुलपति नियुक्त किया गया। वह संस्थान की पहली महिला कुलपति हैं। एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया अधिनियम 1988 के तहत प्राप्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए भारत के राष्ट्रपति ने जामिया के विजिटर की हैसियत से नई दिल्ली स्थित एनआईईपीएम में प्रोफेसर नजमा अख्तर को पांच साल के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया का कुलपति नियुक्त किया। सरकार ने पद के लिए आईआईटी-दिल्ली के एसएम इश्तियाक, एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटीज के महासचिव फुरकान कमर के नाम भी छांटे थे। मणिपुर की राज्यपाल नजपा हेपतुल्ला जामिया की कुलाधिपति हैं। पिछले साल तलत अहमद के कश्मीर विश्वविद्यालय के प्रमुख के तौर पर जाने के बाद से जामिया में बिना कुलपति के काम हो रहा था।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images