Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

पूर्व सैनिकों का राष्ट्रपति को पत्र ,राजनीतिक फायदे के लिए सेनाओं के इस्तेमाल का विरोध

0
0
ex-army-oppose-political-use-of-army
नयी दिल्ली, 12 अप्रैल, सेना के आठ पूर्व प्रमुखों और 148 अन्य पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर सशस्त्र सेनाओं का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने पर आक्रोश जताया। पत्र पर जिन लोगों के हस्ताक्षर हैं उनमें पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) एसएफ रोड्रिग्ज, जनरल (सेवानिवृत्त) शंकर रॉयचौधरी और जनरल (सेवानिवृत्त) दीपक कपूर, भारतीय वायु सेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल (सेवानिवृत्त) एनसी सूरी शामिल हैं। तीन पूर्व नौसेना प्रमुखों एडमिरल (सेवानिवृत्त) एल रामदास, एडमिरल (सेवानिवृत्त) अरुण प्रकाश, एडमिरल (सेवानिवृत्त) मेहता और एडमिरल (सेवानिवृत्त) विष्णु भागवत ने भी पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। पत्र बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति के पास भेजा गया। पूर्व सैनिकों ने लिखा, ‘‘महोदय हम नेताओं की असामान्य और पूरी तरह से अस्वीकृत प्रक्रिया का जिक्र कर रहे हैं जिसमें वह सीमा पार हमलों जैसे सैन्य अभियानों का श्रेय ले रहे हैं और यहां तक कि सशस्त्र सेनाओं को ‘मोदी जी की सेना’ बताने का दावा तक कर रहे हैं।’’  पूर्व सैनिकों ने कहा कि यह चिंता और सेवारत तथा सेवानिवृत्त सैनिकों के बीच असंतोष का मामला है कि सशस्त्र सेनाओं का इस्तेमाल राजनीतिक एजेंडा चलाने के लिए किया जा रहा है।  गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक चुनावी रैली में सशस्त्र सेनाओं को ‘‘मोदीजी की सेना’’ बताया जिसपर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। निर्वाचन आयोग ने भी टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई।  पत्र में पूर्व सैनिकों ने चुनाव प्रचार अभियानों में भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान और अन्य सैनिकों की तस्वीरों के इस्तेमाल पर भी नाखुशी जताई।

सिंगापुर ओपन में सिंधू सेमीफाइनल में, साइना बाहर

0
0
sindhu-malaysian-open-semifinal
सिंगापुर, 12 अप्रैल, पी वी सिंधू एक करीबी मुकाबला जीतकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई जबकि साइना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में सीधे गेमों में हार गई । रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने दुनिया की 18वें नंबर की खिलाड़ी चीन की केइ यानयान को 21 . 13, 17 . 21, 21 . 14 से हराया । अब उसका सामना पूर्व विश्व चैम्पियन नोजोमी ओकुहारा से होगा ।  यह इस सत्र में सिंधू का दूसरा सेमीफाइनल है जो इंडिया ओपन में अंतिम चार में पहुंची थी । दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की ओकुहारा ने छठी वरीयता प्राप्त साइना को 21 . 8, 21 . 13 से हराया । सिंधू ने पहला गेम जीता लेकिन चीनी खिलाड़ी ने दमदार वापसी करके दूसरे गेम में 11 . 6 की बढत बनाई । सिंधू ने अंक जुटाकर स्कोर 15 . 16 कर दिया । केइ ने हालांकि यह गेम जीतकर मैच को निर्णायक गेम तक खींचा । तीसरे गेम में सिंधू ने बढत बनाई और कायम रखी ।  दूसरी ओर पिछले तीन मैचों में ओकुहारा को हराने वाली साइना का मैच एकतरफा रहा ।  ओकुहारा ने 9 . 0 की बढत बना ली और साइना इस दबाव से निकल ही नहीं सकी । दूसरे गेम में साइना ने 4 . 0 की बढत बनाई लेकिन ओकुहारा ने 6 . 6 से वापसी की और इसके बाद साइना को बढत बनाने का मौका नहीं दिया । 

उच्चतम न्यायालय ने सभी राजनीतिक दलों को चुनावी बांड्स की रसीदें जमा करने को कहा

0
0
sc-asked-all-the-parties-to-submit-the-receipt-of-election-bonds
नयी दिल्ली 12 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि वे चुनावी बांड्स की रसीदों और दानकर्ताओं की पहचान का ब्यौरा सील बंद लिफाफे में चुनाव आयोग को सौंपे। शीर्ष अदालत ने सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि वे चुनाव पैनल को 30 मई तक दान राशि एवं दानकर्ता बैंक खाते का ब्यौरा सौंपे।यह निर्देश प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने दिया।यह आदेश एक स्वयं सेवी संगठन की याचिका पर दिया गया। इसमें इस योजना की वैधता को चुनौती देते हुये कहा गया था कि या तो चुनावी बांड्स को जारी करना स्थगित हो या चुनावी प्रक्रिया में शुचिता बनाए रखने के लिए दानकर्ताओं के नाम उजागर किए जाएं। सरकार ने दो जनवरी, 2018 को चुनावी बांड योजना को अधिसूचित किया था। योजना के प्रावधानों के अनुसार, चुनावी बांड्स को ऐसा कोई व्यक्ति खरीद सकता है जो भारत का नागरिक है या कंपनी जो भारत में स्थापित है। एक व्यक्ति, व्यक्तिगत तौर पर, एकल या अन्यों के साथ संयुक्त तौर पर चुनावी बांड्स खरीद सकता है। जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 29क के तहत केवल ऐसे पंजीकृत राजनीतिक दल जिन्होंने गत चुनावों में कम से कम एक प्रतिशत तक मत हासिल किए हों, वे ही चुनावी बांड्स प्राप्त करने के अहर्ता धारण करेंगे। इन बांड्स को योग्य राजनीतिक दल एक प्राधिकृत बैक के बैंक खाते के माध्यम से नकदी में बदल सकेंगे। 

प्रधानमंत्री मोदी को रूस का सम्मान

0
0
russia-to-honor-modi
नयी दिल्ली 12 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुरूवार को रूस द्वारा ‘आर्डर आफ द सेंट एंड्रू द एपोस्टल’ सम्मान के लिये नामित किया गया । भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रोत्साहित करने में उत्कृष्ठ योगदान के लिये मोदी को इस सम्मान के लिये चुना गया । रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि ‘आर्डर आफ द सेंट एंड्रू द एपोस्टल’ रूस का उच्चस्थ सरकारी सम्मान है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को प्रोत्साहित करने में उत्कृष्ठ योगदान के लिये इस सम्मान के लिये चुना गया ।

मधुबनी :धनेश्वर महतो ने मधुबनी से पर्चा भरा, बंद चीनी मिल मुद्दा

0
0

मधुबनी(आर्यावर्त संवाददाता) भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो के नामांकन के बाद नगर भवन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री महतो ने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी और नेताओं ने मधुबनी को ठगने का कार्य किया है इस लिए इस बार गरीब के बेटे को संसद पहुंचने का मौका दें। आज देश का किसान, नौजवान एवं गरीब अवाम परेशान है। उन्होंने कहा कि मिथिला के मधुबनी एवं दरभंगा की बन्द पड़ी चीनी मिल को चालु  कराना  है  ताकि मिथिलांचल के किसान की खुशहाली वापस हो सके। आज किसान का बेटा बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए तरस रहे है। लेकिन किसान चाहकर भी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा नही दिला सकते है। क्यो कि केन्द्र की भाजपा सरकार में किसानों की आर्थिक हालत ठीक नही है। तो वही रोजगार के लिए शिक्षित बेरोजगार नौकरी के तलाश में सड़कों पर भटक रहे है। जब 2014 के चुनाव में भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी ने शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था परंतु वह रोजगार मुहैया नही करा सकी। गरीबों को दो वक्त की रोटी में भी आफत आ चुकी है। इस लिए मैं फिर जनता को कहना चाहता हुं कि गरीब के बेटा को एक मौका दें ताकि गरीबों की आव़ाज लोकसभा में उठा सकुं। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम जतन महतो,महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष वीणा देवी,प्रदेश अध्यक्ष ललित महतो, सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

मधुबनी : करहारा गांव के लोग चचरी पुल एवं महराजी बांध के सहारे जीवन व्यवतीत करते है।

0
0
chahri-bridge-benipatti
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला के बेनीपट्टी प्रखंड के करहारा पंचायत के करहारा गांव के लोग अब भी आठ माह चचरी पुल, चार माह नाव एवं महराजी बांध के सहारे जीवन व्यतीत करते है। बीमार को खाट पर लादकर या फिर महराजी बांध के सहारे सोईली चौक लाया जाता है। आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी करहारा गांव विकास के लिए तरस रहे है। सड़क, टेलीफोन,  यातायात जैसे मौलिक सुविधाओ से कोषों दूर है करहारा गांव। बेनीपट्टी मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूरी पे अवस्थित है करहारा गांव। आने व जाने के लिए सड़क नहीं जहां महराजी बांध के सहारे ग्रामीण लोग आना जाना करते है। करहारा गांव में सड़क तक नही रहने के कारण वहां के लोगो की बेटे बेटिया की रिश्ता करने से दूसरे गांव के लोग करहारा गांव की हातल देख रिश्ता तक जोड़ना नही चाहते। आने जाने के लिए सड़क नही रहने के कारण कोई दुर्घटना या आगलगी जैसे घटना होती है तो न ही एम्बुलेंस पहुंच पाती है और न ही अग्निशामक गाड़ी। बरसात के दिनों तो करहारा गांव के सड़क पर लोगो के लिए घर से निकलना मौत को आमंत्रण देने के बराबर हो जाता है। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से लोग समस्याओ की दर्द से कराह रहे है। नेताओ के द्वारा इसकी सुध तक नही ली जाती है। कई चुनाव आए व गए लेकिन करहारा गांव जश की तश समस्याओं से जूझ रही है।

मधुबनी : यह युवक बाइक बेच या डीएम के पास गिरवी रखकर लड़ना चाहता हैं चुनाव

0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) बाइक बेचकर लड़ना चाहता था चुनाव बाइक नहीं बिकने पर डीएम से मदत की मांगी गुहार लेकिन नहीं मिला मदत । दरअसल मधुबनी जिला के बसैठ गाँव के रहने वाले अनिल कुमार साहू लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं इसलिए वे पहले बाइक बेचने का निर्णय लिया । और इसके लिये उन्होने फेसबुक पर बाइक का दाम 40000 हजार लिखा और कहा यह बाइक बेचकर चुनाव लड़ना चाहते हैं बाइक महज सात से आठ महीना पुरानी हैं , लेकिन मित्र मंडली के लोगों ने बाइक लेने से मना कर दिया जिसके बाद उन्होने डीएम को आवेदन देकर गुहार लगाया की इस बाइक को गिरवी रख लीजिए और मुझे चुनाव लड़ने के लिये जरूरी एनआर काट दीजिए जिसे पदाधिकारियों ने इंकार कर दिया और अनिल को बेरंग वापस लौटा दिया । मजेदार बात यह हैं की यह बाइक अनिल के भाई सुनील कुमार साहू की हैं और उन्होने इस बात का जिक्र अपने आवेदन मेँ किया हैं । अनिल ने बताया मैं समाजसेवी हूँ और किसी राजनीतिक पार्टी को नहीं मानता हूँ मैं राजनीतिक बदलाव के वजाय समाजिक बदलाव चाहता हूँ और व्यवस्था परिवर्तन के लिये चुनाव लड़ना चाहता हूँ ।  

मधुबनी : दो अभ्यर्थियों ने जमा किया नाम-निर्देशन पत्र

0
0
today-two-nimonation-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : मधुबनी लोकसभा के निर्वाचन के लिए शुक्रवार को दो अभ्यर्थियों के द्वारा नाम-निर्देशन पत्र जमा किया गया है। जिसमें धनेश्वर महतो, पिता-सतीश महतो उम्र-43 वर्ष, ग्राम-सतघारा पो0 सतघारा, थाना-रहिका, जिला-मधुबनी के द्वारा भारतीय मित्र पार्टी से तथा रंजित कुमार, पिता अरूण कुमार साफी, उम्र-29 वर्ष, ग्राम-महाराजगंज, वार्ड नं0 13 पोस्ट-थाना-जिला-मधुबनी के द्वारा बहुजन मुक्ति पार्टी से नाम-निर्देशन पत्र निर्वाची पदाधिकारी,06-मधुबनी लोकसभा को जमा किया गया है। साथ ही एक अभ्यर्थी के द्वारा नाम-निर्देशन शुल्क जमा कराया गया है। जिसमें अभिजीत कुमार सिंह,पे0 स्व0 कैलाश सिंह, ग्राम-पो0 नगवास, थाना-अरेड़, प्रखंड-बेनीपट्टी, जिला-मधुबनी के द्वारा नाम निर्देशन शुल्क जमा कराया गया है।

मधुबनी : जिला स्तरीय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
0
tt-compitition-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर युवा मतदाताओं एवं अन्य मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से शुक्रवार को स्थानीय नगर भवन,मधुबनी में व्यापक एवं नैतिक मतदान के संकल्प को सर्मिर्पत एक दिवसीय जिला स्तरीय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन स्वीप/पी0डब्ल्यू0डी0 प्रबंधन कोषांग के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विकाश कुमार,खेल पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित, शिक्षिका,श्रीमती मिनाक्षी कुमारी, श्री नवनीत कुमार,कुमार अभिषेक एवं अन्य उपस्थित थे।  प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक नागरिक को मतदान में जरूर हिस्सा लेना चाहिए। ताकि लोकतंत्र की मजबूती बरकरार रहें।  इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों/शिक्षण संस्थानों के लगभग 50 से अधिक प्रतिभागियों भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दो उम्र सीमा 17 वर्ष से नीचे तथा 17 वर्ष से अधिक उम्र के बालक/बालिका के बीच खेला गया। मैच में अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रथम अन्नू कुमारी, द्वितीय रितिका गुप्ता, तृतीय साधना कुशवाहा, अंडर 17 बालक वर्ग में प्रथम गोविंद कुमार, द्वितीय किशन राज, तृतीय विशाल कुमार तथा 17 वर्ष से अधिक उम्र के बालक वर्ग में प्रथम दीपू कुमार, द्वितीय कुमार अभिषेक तथा तृतीय श्री सुनील कुमार ठाकुर तथा 17 वर्ष से अधिक उम्र के बालिका वर्ग में प्रथम पूजा कुमारी, द्वितीय सपना कुमारी एवं तृतीय सरिता कुमारी के रूप में विजयी घोषित किया गया। पारितोषिक का वितरण श्रीमती पूनम कुमारी, सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा कोषांग,मधुबनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया।

मधुबनी : व्यय प्रेक्षक के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

0
0
election-training-by-observer-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  श्री विद्यारत्न किशोर,व्यय प्रेक्षक(आई0आर0एस0),मधुबनी के द्वारा शुक्रवार को अतिथिगृह,मधुबनी में सभी टीमों के लेखा दल/एफ0एस0टी0/वी0वी0टी0/एस0एस0टी0 के साथ बैठक कर व्यय से संबंधित सभी मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मधुबनी लोकसभा के तहत सभी कोषांगों के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में प्रेक्षक द्वारा विन्दुवार आवश्यक निदेश दिया गया। उनके द्वारा सभी कोषांगोें के संबंधित पदाधिकारियों को व्यय अनुश्रवण से संबंधित लेखा संधारण, आयकर से संबंधित कागजातों की जांच आदि के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। तत्पश्चात उनके द्वारा व्यय अनुश्रवण कोषांग,काॅल सेंटर तथा एम0सी0एम0सी0 कोषांग आदि का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात प्रेस क्लब,मधुबनी में चल रहे लेखा जांच कार्य का भी निरीक्षण किया गया तथा सभी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों को लेखा संधारण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। सभी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को व्यय अनुश्रवण से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर मो0 नं0 8986465482 तथा लाईजिंग पदाधिकारी  के मो0 9430920163 पर संपर्क कर सकते है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अप्रैल

0
0
बी.ए.प्रथम राजनीति शास्त्र एवं समाज शास्त्र की परीक्षा 16,30 अप्रैल एवं 3 मई को

चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अगणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आशा गुप्ता ने बी.ए. प्रथम वर्ष के नियमित आईडियल महाविद्यालय सीहोर एवं अल्फा महाविद्यालय बैरागढ़ खुमान के समस्त विद्यार्थियों को बताया कि बी.ए.प्रथम वर्ष राजनीति एवं समाज शास्त्र की परीक्षा 16 व 30 अप्रैल एवं 3 मई को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय 3 से 6 बजे तक रहेगा। दोनों महाविद्यालय के नियमित छात्रों का परीक्षा केन्द्र शासकीय महिला पालिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर रहेगा।

ट्रेनिंग अवेयरनेस के लिये उपयोग हुई व्हीव्हीपेट की जनरेट स्लिप
राजपत्रित अधिकारी के सामने प्रतिदिन होगी नष्ट
लोकसभा निर्वाचन 2019 में ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत व्हीव्हीपेट से जनरेट होने वाली पेपर स्लिप थ्रेडिंग मशीन के माध्यम से प्रतिदिन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकृत राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में नष्ट की जायेंगी। प्रतिदिन नष्ट की जाने वाली व्हीव्हीपेट की सभी स्लिप के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी, ट्रेनिंग अवेयरनेस के नोडल अधिकारी से एक प्रमाण पत्र प्राप्त कर संधारित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी आयोग के उक्त निर्देशों का जिले में पूर्ण पालन किये जाने संबंधी एक प्रमाण पत्र मतदान के तीन दिन पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।

शपथ-पत्र के साथ निवेश और देनदारी की जानकारी देना होगी

लोकसभा निर्वाचन-2019 में अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र के साथ दिये जाने वाले शपथ-पत्र (फार्म-26) में फरवरी माह में किये गए संशोधन के अनुसार विदेशी बैंकों एवं विदेश में किये गये निवेश की जानकारी देनी होगी। अभ्यर्थी को उसके पति/पत्नी और उस पर आश्रित व्यक्तियों के साथ-साथ अविभक्त परिवार की स्थावर आस्तियों, शासकीय देनदारियों और उसके साथ ही विगत 5 वर्षों के आयकर की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही शपथ-पत्र के प्रत्येक पृष्ठ पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर एवं नोटरी द्वारा सत्यापित होकर सील लगी होना अनिवार्य होगा।

चुनाव प्रचार हेतु अनुमति प्राप्त सभी वाहनो का जोड़ा जाएगा खर्च

निर्वाचन आयोग ने पाया है कि प्रत्याशी रिटर्निंग ऑफिसर से कैम्पेन हेतु वाहनो की स्वीकृति तो प्राप्त कर लेते हैं परंतु उसका भाड़ा और ईधन खर्च अपने निर्वाचन व्यय मे पूर्णतया नहीं दर्शाते हैं। उक्त स्थिति को संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है कि अगर प्रत्याशी द्वारा लिखित रूप से वाहन की स्वीकृति वापस लिए जाने हेतु सूचित नहीं किया गया होगा तो अनुमति अवधि के आधार पर वाहन की लागत की अनुमानित गणना कर अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय मे जोड़ी जाएगी। समस्त इच्छुक अभ्यर्थियों एवं दलो को समझाइश दी है कि आवश्यकतानुसार ही वाहन की स्वीकृति प्राप्त करें। वाहन की आवश्यकता नहीं होने पर संबन्धित आरओ को तुरंत सूचित कर स्वीकृति पत्र वापस कर दें।

सुविधा एप पर भी होगी नामांकन पत्रों की एंट्री

निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये सुविधा एप्लीकेशन में लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये नाम-निर्देशन पत्रों की एंट्री भी की जायेगी। इस एप पर निर्वाचन आयोग ने अब नॉमीनेशन माड्यूल जोड़ा है। इस मॉड्यूल से रिटर्निंग अधिकारियों को अतिरिक्त सहूलियत होगी।  रिटर्निंग अधिकारी उम्मीदवारों से प्राप्त नामांकन पत्रों में दर्ज प्रत्येक जानकारी को सुविधा एप में दर्ज करेंगे। सुविधा एप्लीकेशन के मॉड्यूल को कुछ इस तरह बनाया गया है कि यदि नामांकन पत्र में कोई कमी रह जाती है या ऐसी कोई जानकारी जो नामांकन पत्र में दी जाना अनिवार्य है लेकिन अभ्यर्थी द्वारा उसे नहीं भरा गया है तो यह उस नामांकन पत्र को स्वीकार ही नहीं करेगा।  ऐसी स्थिति में उम्मीदवार को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लिखित में सूचना देकर नामांकन पत्र की कमियों की समय रहते पूर्ति करने के लिए कहा जायेगा। ताकि सिर्फ लिपिकीय त्रुटि के कारण संवीक्षा के दौरान नामांकन पत्रों को निरस्त होने की स्थिति से बचा जा सकेगा।

कारण बताओ सूचना पत्र जारी

अतिरिक्त कलेक्टर ‍द्वारा दो वाहन मालिकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया है कि न्यायालय में उपस्थित होकर कारण दर्शाएं अन्यथा जप्त वाहन में अर्थदण्ड की कार्यवाही की जाएगी। नायब तहसीलदार नसरुल्लागंज द्वारा 9 जनवरी को खनिज रैत का अवैध भंडारण करते हुए जेसीबी वाहन क्रमांक MVIN-HAR3DXSS0606317 (वाहन मालिक भारत बनवाड़िया निवासी घूसट देवास तहसील हाटपीपलिया) को जप्त कर थाना परिसर गोपालपुर में खड़ा करते हुए मप्र रेत नियत 2018 के नियम 23(1) (क) के अन्तर्गत कार्यवाही की गई थी। प्रकरण में वाहन मालिक को खनिज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया था कि वाहन पर प्रस्तावति अर्थदंड अनुसार राशि जमा नहीं कराते हुए प्रकरण में मात्र 87 हजार रुपये ही जमा किए गए है जबकि प्रकरण में प्रस्तावित अर्थदण्ड अनुसार राशि जमा होने के लिए शेष है। वाहन मालिक 29 अप्रैल को पूर्वान्ह में जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में उपस्थित होकर कारण दर्शाएं कि क्यों न उक्त अपराध में आपको जप्तशुदा वाहन में अर्थदंड अधिरापित किया जाए। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में तहसीलदार बुदनी द्वारा 13 मार्च को खनिज रैत अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर उक्त वाहन को जप्त कर बकतरा थाने में खड़ा करते हुए मप्र गौण खनिज नियम 1996 के संशोधित नियम 53 के अन्तर्गत कार्यवाही की गई थी। प्रकरण में वाहन मालिक द्वारा रेत खनिज का अवैध परिवहन करना मप्र गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 का उल्लंघन है। वाहन मालिक 29 अप्रैल को पूर्वान्ह में इस न्यायालय में उपस्थित होकर कारण दर्शाएं कि क्यों न उक्त अपराध में आपको जप्तशुदा वाहन में अर्थदंड अधिरापित किया जाए।

देशी शराब से भरा वाहन राजसात, वाहन मालिक को दिया कारण बताओ सूचना पत्र

जिले के शाहंगज पुलिस ने 27 सितंबर 2018 को चैकिंग के दौरान दहोटा घाट के नीचे मंदिर के पास पिकअप वाहन क्रमांक MP05-G-7032 की तलाशी ली गई। वाहन में देशी शराब की 60 पेटियां रखी पाई गई जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये है को जप्त किया गया। वाहन चालक से वाहन में मदिरा भरी होने के वैध दस्तावेज मांगे जाने पर नहीं बताया गया। जप्त वाहन रजिस्ट्रेशन अनुसार सूरज कीर पिता नर्मदा प्रसाद कीर निवासी जामनी रोड़ इटारसी जिला होशंगाबाद का होना पाया गया जिस पार जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जप्त वाहन एवं मदिरा को धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत राजसात किए जाने अनुशंसा की गई। वाहन मालिक 29 अप्रैल को पूर्वान्ह न्यायालय में उपस्थित होकर कारण दर्शाएं अन्यथा आपसे जप्तशुदा वाहन एवं मदिरा मप्र आबकारी अधिनियम 34(2) अन्तर्गत राजसात किया जाएगा। नियत दिनांक पर उपस्थित नहीं होने पर आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जायफुल लर्निंग योजना के तहत शालाओं का किया निरीक्षण

शासन और शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना जायफुल लर्निंग खेल-खेल में षिक्षा के तहत बी.आर.सी. दल सीहोर द्वारा शालाओं का किया गया निरीक्षण जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला मछली बाजार में छात्र उपस्थिति शून्य होने पर बी.आर.सी.सी. श्री ओ.पी.शर्मा द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा शिक्षकों को निर्देषित किया की पालको से सम्पर्क कर छात्र उपस्थिति बड़ाये तथा शा.प्रा.शाला गोपालपुरा प्रभारी श्री मनोज कुमार मालवीय एवं शा.प्रा.शाला अवन्तिपुरा के शाला प्रभारी श्री बहादुर सिंह नरोला को शाला से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया तथा शा.प्रा.शाला बिजौरा, मा.शा.बकतल, शा.प्रा.शाला भरतपुर, मा.शाला सेवनिया, प्रा.शाला बकतल आदि शालाओं में छात्र उपस्थिति बड़ाने तथा व्यवस्था सुधारने व योजना के उचित निर्देशों का पालन नही करने पर नोटिस जारी किये गये। 

नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरोरा देंगी, डॉ अम्बेडकर जयंती पर बाबा साहब को पुष्पांजली 

sehore news
सीहेार। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अमीता जसपाल सिंह अरोरा समस्त पार्षदों के साथ  रविवार १४ अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अम्बेडकर जयंती पर अजा बहूल वार्ड क्रमांक ११ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करेंगी। 

डॉ अम्बेडकर जयंती पर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह 
के आगमन पर कांग्रेस में भारी उत्साह- दलित नेता नरेंद्र खंगराले 
sehore news
सीहेार। संविधान निर्माता पूजनीय बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की जयंती १४ अप्रैल रविवार को अजा बहूल वार्ड ११ अम्बेडकर पार्क गंज में नगरीय प्रशासन एवं आवास पर्यावरण मंत्री जयवर्धन सिंह के आगमन से लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।  दूसरी ओर जाटव बहूल अनुसुचित जाति पिछड़ वर्ग की तंग बस्तियों के लोगों में भी  खुशी का माहौल है। दलित चिंतक तथा इन वर्गो के लिए कई वर्षो से लड़ाई लड़ रहे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसुचित जाति विभाग संभाग भोपाल के संयोजक झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस के नेता नरेंद्र खंगराले ने बताया की इन वर्गो की समस्याओं के निराकरण के लिए भारतीय जनता पार्टी शासन के दौरान कोई भी ठोक निर्णय नहीं लिए गए । एैसे में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री जयवर्धन सिंह के आने पर दलितों की मांगों पर कांग्रेस सरकार विचार कर समस्या का निराकरण करेगी और गंज जैसे बढ़े और पिछड़े क्षेत्र में विकास के द्वार खुलेंगे।  कार्यक्रम के आयोजक जिला कांग्रेस रतन सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय, रूकमणी रोहिला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा,  प्रेमबंधु शर्मा, जफरलाला, दामोदर राय, धमेंद्र ठाकुर, शमीम अहमद, कार्यकारी अध्यक्ष लईम नबाव, राहुल यादव, सुरेश गुप्ता, ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष ओम वर्मा, राजू राजपूत, डॉ अनीस खान, सुरेश साहू, महेंद्र सिंह अरोरा, क्षेत्रीय पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले प्रतिपक्ष नेता रामू चौधरी, राजेश यादव, विवेक राठौर रमेश राठौर, राजेंद्र वर्मा, राकेश वर्मा, सीताराम भारती, राजाराम बड़े भाई, श्यामलाल महोबिया, पन्ना लाल खंगराले, धन्नालाल परचोले, रमेश जाटव, शोभाराम अहिरवार, मदन जाटव, राम दुलारे, श्याम सोनकर कमल किशैर जाटव, दीपक सोनकार, धर्म प्रकाश आर्य, मोहन ठेकेदार, मुन्नालाल निरंजन, संतोष जाटव सुरेश यादव, पूनमचंद्र मोर्य, हरिओम जाटव आदि लोग  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटे है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अप्रैल

0
0
शहर विदिशा में विकास का दिखावा हुआ है, हरक्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव- भार्गव

vidisha news
विदिशाः- विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने लगातार पाॅचवे दिन अहमदपुर रोड चुंगी नाका, विजय नगर क्षेत्र की बस्तियों में आम- नागरिकों से मुलाकात कर मूलभूत सुविधाओं के संबंध में हो रही समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुये मूलभूत सुविधाओं के अभाव में आ रही परेशानियों का मौके पर अवलोकन किया, उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इस क्षेत्र में नगरपालिका ने कोई कार्य ही नहीं कराया है, कहीं नल नहीं आ रहे, तो कहीं स्ट्रीट लाईट बंद है, तो कहीं सड़क एवं नाली नहीं बनी, हेण्डपंप खराब पडे़ है। क्षेत्र की जनता ने कई बार नगरपालिका से अनुरोध किया, लेकिन नतीजा नहीं निकला। जनता शहर में रहकर भी और भारी भरकम टेक्स नगरपालिका को देकर भी मूलभूत सुविधाओं के लिये मोहताज है, ये अफसोस की बात है, कि उन्होंने स्थानीय नागरिकों को आश्वस्त किया, कि आपके क्षेत्र की हर समस्या का समाधान होगा। इस संबंध में विधायक भार्गव ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेन्द्र यादव, सुरेन्द्र भदौरिया, मोहरसिंह रघुवंशी, रामस्वरूप शर्मा, डाॅ शैलेन्द्र कटारिया, बृजेन्द्र वर्मा, बसीम खान, डालचंद साहू, दिनेश मालवीय, अमीर उद्दीन चच्चा, राम कुशवाह, गुलशन मोढ, महेन्द्र बारके, देवेन्द्र शर्मा, राधेलाल कुशवाह, गोविन्दविसंह राजपूत, कमलेश शर्मा, लालू लोधी, मूलचंद कबीर पंथी, दयाशंकर अहिरवार, सलीमखान, कमलेश प्रजापति, राजू पंथी, गोविन्द भार्गव, राजू चिडार, मनोज साहू, माद्योसिंह अहिरवार, मोहन शर्मा, राजकुमार डिडोत, दिनेश मालवीय, विक्रम रजक, कमलेश प्रजापति, राधेलाल कुशवाह, दीपक दुबे, पर्वत गौड, संजीव प्रजापति, सोमेश तिवारी आदि उपस्थित रहे। दिनंाक 12.04.19 को अहमदपुर रोड चुॅंगी नाका, विजय नगर काॅलोनी क्षेत्र में विधायक भार्गव द्वारा समस्याओं के संबंध में प्रातः 6.30 बजे से उक्त क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क पर रहेगे।

एमसीएमसी कक्ष का जायजा

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिन पैड न्यूज पर निगरानी रखने हेतु गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) कक्ष का आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सिंह सरल ने औचक निरीक्षण कर पैड न्यूज पर नजर रखने हेतु किए गए प्रबंधो का जायजा लिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरल ने कक्ष में संधारित पंजियों का भी अवलोकन किया तथा लोकल कैबल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए किए गए प्रबंधो के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान जनसम्पर्क अधिकारी एवं समिति के सदस्य सचिव ने अवगत कराया कि विज्ञापनो के प्रसारणों की अनुमति आरो स्तर की एमसीएमसी के माध्यम से आवेदको को प्रदाय किए जाएंगे। विदिशा में जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय एमसीएमसी समिति पैड न्यूज पर निगरानी रखने के दायित्व का निर्वहन कर रही है। जिला स्तरीय एमसीएमसी कक्ष में इस बात से भी अवगत कराया जा रहा है कि अनुमति विज्ञापनो के प्रसारणो की अनुमति प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र एवं साथ में संलग्न किए जाने वाले दस्तावेंज जिसमें सीडीध्डीव्हीडी भी शामिल है कि जानकारी दी जा रही है। जिला स्तरीय एमसीएमसी कक्ष में सभी दैनिक अखबारों की प्रतियां क्रय की जा रही है ताकि अखबारो में प्रकाशित पैड न्यूज संबंधी समाचारो पर नजर रखी जा सकें। इसी प्रकार एफएम रेडियो पर भी नजर रखने हेतु कक्ष में एक ट्रांजिस्टर रखा गया है। एमसीएमसी कक्ष के बेहतर संचालन हेतु आठ-आठ घंटे के अंतराल में अर्थात तीन शिफ्टो में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो अखबारो, पत्र, पत्रिका, रेडियो, सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया पर प्रसारित होने वाली पैड न्यूज पर निगरानी रखे है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के निरीक्षण दौरान जिला कोषालय अधिकारी श्री उमेश श्रीवास्तव, श्रम पदाधिकारी श्री सुधीश कमल भी साथ मौजूद थे।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

विदिशा नगरपालिका में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व को रेखांकित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने आयोजन के दौरान शपथ दिलाई कि हम मतदान जरूर करेंगे और दूसरो को अभिप्रेरित करेंगे।

महाविद्यालयीन छात्राओं ने रैली निकाली

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिन हर मतदाता अपने मतो का प्रयोग करे खासकर महिला मतदाताओं को अभिप्रेरित करने के लिए जिले में हर स्तर पर महिला प्रधान कार्यक्रमों का आयोजन सतत जारी है। अग्रणी शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता कलश रैली का आयोजन किया। यहां संस्था की प्राचार्य श्रीमती मंजू जैन ने छात्राओ को शपथ दिलाई। इस अवसर पर मीडियाकर्मियों के अलावा महाविद्यालयीन प्रोफेसर तथा छात्राएं मौजूद थी।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश श्री डीपीएस गौर ने बताया कि 13 जुलाई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन देश भर में एक साथ आयोजित की जाएगी। जिला न्यायाधीश श्री श्यामचरण उपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत आयोजन के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों पर अभी से विचार विमर्श कर अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरण शामिल है।

बीएलओ को जाने

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बूथ लेवल आफीसर को जाने के पोस्टर जारी किए गए है जिसके माध्यम से बीएलओ की भूमिका और उत्तरदायित्व की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है इसके अलावा मतदाता बूथ लेबल आफीसर बीएलओ का पता कैसे लगाएं से भी अवगत कराया गया है जिसमें मुख्य रूप से मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी की बेवसाइट एनवीएसपी पोर्टल 1950, वोटर हेल्पलाइन एप और वोटर हेल्पलाइन 1950 के माध्यम से मतदाता अपने बीएलओ को तत्काल ट्रेस कर सकेंगे। बीएलओ की भूमिका और उत्तरदायित्व के संबंध में बताया गया कि बीएलओ पात्र नागरिकों की मतदाता बनाने और वोटर कार्ड प्राप्त करने में सहायता करता है, बीएलओ निर्वाचक नामावली की प्रविष्टियों में नाम जोड़ने, नाम हटाने और उसमे सुधार करने के लिए प्रारूप उपलब्ध करवाता है और उनका प्रत्यक्ष सत्यापन करता है, बीएलओ स्थानीय लोगो, राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से बातचीत करता है और कानून की विधिवत प्रक्रिया का पालन करने के उपरांत निर्वाचन नामावाली से ऐसे मृत, स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान करता है, बीएलओ निर्वाचक नामावली में दिव्यांगजनों की मैपिंग करने के लिए उत्तरदायी होते है, बीएलओ एपिक का वितरण सुनिश्चित करता है, बीएलओ निर्धारित स्थानो पर प्रारूप नामावली, विहित नोटिसों को प्रदर्शित करने, ग्राम, वार्डसभाओं में नामावलियों को पढ़ने की व्यवस्था करता है, बीएलओ निर्वाचनों से पूर्व मतदाता पहचान पर्ची का वितरण करता है, चुनाव के दिन, मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ पोलिंग स्टेशन के बाहर हेल्प डेस्क पर बैठते है।

उपार्जन केन्द्र का जायजा

जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो बकई ने आज जिले के तीन उपार्जन केन्द्रों में औचक पहुंचकर उपार्जित कार्यो का मौके पर जायजा लिया। उन्होंने किसानो के लिए किए जाने वाले बुनियादी प्रबंधो पर जोर देते हुए कहा कि किसानो को बैठने के लिए कुर्सी और छाया के साथ-साथ पीने के लिए ठंडा पानी पीने के लिए अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती बकई ने गेहूं उपार्जन केन्द्र अन्नपूर्णा
वेयर हाउस, न्यू जादौन वेयर हाउस तथा किंग वेयर हाउस से संबंद्व सहकारी समिति का क्रय किए जा रहे गेहूं को देखा यहां उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक कांटा, वारदाना, नमी नापने का उपकरण के अलावा परिवहन हेतु किए जा रहे प्रबंधो के संबंध में जानकारी प्राप्त की है। इस अवसर पर एएफओ श्री विजय सलोदे के अलावा उपार्जन केन्द्रों पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी साथ मौजूद थे। 

जालियांवाला बाग की शतवार्षिकी की पूर्व संध्या पर पटना सहित कई केंद्रों पर कैंडल मार्च.

0
0
हिंदु-मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में है जालियांवाला बाग कांड: मीना तिवारी
candle-march-patna-by-cpi-ml
जालियांवाला बाग हत्याकांड की शतवार्षिकी पूर्व संध्या पर आज पटना सहित राज्य के विभिन्न केंद्रों पर कैंडल मार्च निकाला गया और हत्याकांड में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. राजधानी पटना के कारगिल चैक (भगत सिंह चैक) और पटना सिटी में नागरिकों की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया. कारगिल चैक पर सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर श्रद्धांजलि सभा को आयोजित किया. ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि जालियांवाला बाग हत्याकांड न केवल साम्राज्यवादी ताकतों की कू्ररता का बल्कि हिंदु-मुस्लिम एकता का भी परिचायक है. उन्होंने कहा कि देश ने जिस हिन्दू -मुस्लिम एकता के बल पर साम्राज्यबवाद का मुकाबला किया था, आज उस एकता को आज के निरंकुश शासकों के हमलों से हर कीमत पर बचाने की चुनौती हमारे सामने है. उन्होंने कहा कि अप्रैल 9, 1919 को राम नवमी था - उस दिन डॉ सैफुद्दीन किचलू और डॉ सत्यपाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जनता को हिन्दू-मुस्लिम एकता के नारे लगाते हुए और मुसलमानों को राम नवमी के जुलूसों में शामिल देख कर ब्रिटिश शासकों को 1857 के दोहराए जाने का भय सताने लगा और इसी कारण जालियांवाला बाग हत्याकांड को अंजाम दिया गया. आज से 100 वर्ष पहले हिंदू-मुस्लिम एकता के नारे से ब्रिटिश शासक घबराते थे, ऐसे नारों को ‘राजद्रोह’ मानते थे. लेकिन  संघ के गोलवलकर, दीन दयाल उपाध्याय जैसे नेता भी ‘हिन्दू-मुस्लिम एकता के नारों के खिलाफ लिखते थे. जबकि जलियांवाला बाग के शहीदों से और 1857 और गदर आंदोलन के गदरियों से प्रेरित भगत सिंह, हिंदू मुस्लिम एकता की जरूरत पर लोगों को सचेत कर रहे थे. दंगा व नफरत फैलाने वालों के देश विरोधी और अंग्रेज प्रेमी चरित्र को उन्हों्ने अच्छी तरह से समझ लिया था.  आज संघ और भाजपा हिंदू मुस्लिम एकता के लिए काम करने वालों को देशद्रोही-राजद्रोही कहती है और दंगाइयों को देश भक्ति का सर्टिफिकेट देती है. आज संघ, भाजपा, मोदी-योगी सब बांटो और राज करो वाले अंग्रेजों के शासन वाले मॉडल पर चल रहे हैं. यही वे काले अंग्रेज हैं जिनके खिलाफ भगत सिंह ने हमें सचेत किया था. जलियांवाला बाग के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम हिंदू मुस्लिम एकता तोड़कर नफरत फैलाने वाली संघी-भाजपाई ताकतों को पराजित करेंगे.  सभा को उनके अलावा भाकपा-माले की राज्य कमिटी के सदस्य रणविजय कुमार, रामबलि प्रसाद, मुर्तजा अली, अनिता सिन्हा, अशोक कुमार, रामकल्याण सिंह आदि माले कार्यकर्ता उपस्थित थे.

जो जमीन और पानी के मुद्दे पर बात करेंगा वह सत्ता पर राज करेंगा

0
0
jar-jamin-pani-for-vote
गुना,12 अप्रैल ।  सहरिया जाति के लाेग ठान लिए हैं कि जो जमीन और पानी के मुद्दे पर काम करेगा वह सत्ता पर राज करेगा। इसी को को वोट करेंगे।इनके सुर में सुर एकता परिषद भी मिलाने लगी है।एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रनसिंह परमार कहते हैं कि प्राकृतिक संसाधनों पर अधिकार के लिए संघर्ष-संवाद करते रहे आदिवासी और जीत सुनिश्चित है। यहां के बम्होरी में आगे श्री परमार कहते हैं कि प्राकृतिक संसाधनों पर अधिकार के लिए लोक सभा चुनाव के प्रत्याशियों से संवाद कर आदिवासी समुदाय द्वारा निर्णय लिया जाना चाहिए। उक्त उद्गार एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रनसिंह परमार ने गुना जिले के बम्होरी में आयोजित सहरिया एकता पंचायत के दौरान कही। एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रनसिंह परमार ने कहा कि सहरिया समाज अपनी भूमि से बेदखली, वनभूमि पर अधिकार का अभाव और पीने के लिए पानी की समस्याओं से जूझ रहा है। प्राकृतिक संसाधनों पर अधिकार के लिए एकजुट होकर वोट की ताकत से लोक सभा चुनाव के प्रत्याशियों से अपने पक्ष में काम करने की सहमति पत्र मिलने सामुदायिक निर्णय लेना होगा। लोक सभा चुनाव हमारे गणतंत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए समय से सभी मतदाता वोट देने के लिए जरूर जायें और अपनी ताकत का प्रदर्शन करें। परांठ गांव की मुन्नी बाई ने बताया कि 1 लाख की सूद पर ब्याज जोड़कर 6 लाख करके गांव के दबंग ने उसकी 6 बीघा जमीन को हडप लिया है। 4 साल से उनके परिवार को राशन नहीं मिल पाया है। पारोंदा के लितरू आदिवासी ने बताया कि उसकी 10 बीघा जमीन सीमांकन के बाद भी दबंग व्यक्ति नहीं छोड़ रहा है और ढिमरपुरा के लोगों ने परोंदा आने जाने का मार्ग भी कब्जा कर लिया है। नौनेरा गांव के भारत आदिवासी ने बताया कि 35 परिवारो वनभूमि पर 2006 के पूर्व कब्जा है किंतु दावा दाखिले के बाद भी अधिकार नहीं मिला है। 

पंचायत में सर्वसम्मति से तय किया गया कि वनाधिकार, जमीन का हडपना, बंधुआ मजदूरी, पीने के पानी की समस्या, राशन कार्ड और पेंशन जैसे मुद्दों को आगामी लोकसभा चुनाव में सभी प्रत्याशियों के सामने रखा जाएगा तथा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के साथ लिखित में समझौता किया जाएगा। जो प्रत्याशी इन मुद्दों पर चुनाव के बाद काम करने की लिखित स्वीकृति देंगे उनको सहरिया समाज वोट करेगा। एकता परिषद के साथी 10 दिन के अंदर पूरे बमोरी विधानसभा क्षेत्र के गांव में पानी की समस्या वाले  गांवों की पहचान करेंगे और उसको प्रशासन को सौंपेंगे। वनभूमि अधिकार की समस्या, पट्टा है कब्जा नहीं की समस्या, बंधुआ मजदूरी की समस्या से ग्रस्त परिवारों की सूची तैयार कर काम किया जायेगा। इसी तरह से पंचायत ने मांग किया कि जिन बंधुआ मजदूरों को पूर्व में मुक्त कराया गया था, उनको पूनर्वास योजना के अंतर्गत शामिल किया जाये तथा एक अभियान चलाकर बंधुआ मजदूरों की सूची तैयार कर कार्यवाही की जाये। सहरिया आविासी परिवारों की महिलाओं को पेंशन की व्यवस्था और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन की व्यवस्था की जायें। पंचायत को सम्बोधित करते हुए रामप्रकाश शर्मा ने कहा कि सरकार आदिवासी हितों की अनदेखी करती चली आ रही है। पंचायत में गुना जिले के संयोजक सतीश मिश्रा, वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल भाई, दिल्ली के सामाजिक कार्यकर्ता सलील जी ने भी भागीदारी की। पंचायत में 22 गांवो के सहरिया समाज के आदिवासी मुखियाओं ने भाग लिया। पंचायत का आयोजन एकता परिषद की गुना जिला इकाई के द्वारा किया गया।

बेगुसराय : रामनवीं पर निकलेगी शोभायात्रा लोगों का है पूर्ण समर्थन।

0
0
rambavmi-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) शनिवार को रामनावमी है। तैयारी भी पूरी है। शहर के 40 जगहों से निकलने वाली शोभायात्रा का स्वागत और सम्मान डाकबंगला चौराहे पर किया जाएगा। लेकिन रामनावमी को लेकर सियासत न हो ऐसा नहीं हो सकता है। हर साल रामनावमी को लेकर जमकर सियासत होती है। कांग्रेस नेता और पार्टी के प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने राजनीति दलों के कार्यकर्ताओं के शामिल होने को लेकर सवाल उठाए हैं और उनपर FIR करवाने की मांग भी की है।वहीं बीजेपी ने कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए उसे हिन्दू विरोधी करार दिया है।मिश्रा ने कहा कि इसकी शिकायत करने और रोक लगाने के लिए वे निर्वाचन आयोग भी जाएंगे।आपको बता दें कि रामनवमी उत्सव हर साल मनाया जाता है और इसके अभिनंदन समिति के संयोजक और  बीजेपी के विधायक नितिन नवीन हैं।इस साल भी यही समिति शोभायात्रा का बीड़ा उठाएगी। वहीं नितिन नवीन ने कांग्रेस से सवाल पूछा है कि चुनाव के कारण क्या दीपावली,होली,छठ बंद हो जाएगा? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ऐसी मानसिकता शर्मनाक है क्योंकि वह राजनीति के लिए कुछ भी कर सकती है।भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस धर्म के नाम पर राजनीति बंद करे।

बिहार : नहीं समस्याओं का हल तो नहीं वोट

0
0
no-work-no-vote
पटना,12 अप्रैल।पटना नगर निगमान्तर्गत 22 'ए'में पड़ता है बांसकोठी क्रिश्चियन कॉलोनी। विश्व विख्यात 'येसु समाज'ने बांसकोठी में कम कीमत पर जमीन बेचकर मिशनरी सेवकों को बसाया था. इन मिशनरी सेवकों ने 1968 के पूर्व ही बांसकोठी में घर बनाकर रहने लगे। काम के बदले अनाज के बल पर धड़ल्ले से घर बनते चला गया. बताया जाता है कि यहां की जमीन नीचे थी.इसके आलोक में घर ऊंचा करके बनाया गया. रोड पर जल जमाव होने पर सीआरएस से नाला बनाया गया.यह नाला तबतक सफल रहा जबतक पश्चिम तरफ से भूगर्भ नाला से पानी बहते रहा.वहीं फूड फोर वर्क प्रोग्राम से नाला निर्माण करवाया गया.दुर्भाग्य से जमीन अतिक्रमण करने वाले नाला निर्माण करने पर 'वीटो'लगा दिए. नतीजा सड़क और घरों जलभराव होने लगा. आवाजाही में दिक्कत होने पर सड़क पर मिट्टी डालकर ऊंचा करते चले गए. नाली बना पर बेकार साबित हो गया। नाला व सड़क ऊंची होने से घर भूगर्भ में समा गया है.बरसात के दिनों में घरों में जलभराव हो जाता है. लोकसभा के प्रत्याशी आश्वासन दें तब जाकर वोट देने को तैयार होंगे. नारा बुलंद कर रहे हैं'आगे समस्याओं का हल पीछे वोट नहीं समस्याओं का हल नहीं वोट'.

बेगुसराय : पूर्व सैनिक संघ के साथ भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह की बैठक

0
0
ex-army-meet-giriraj
अरुण कुमार (आर्यावर्त) आज पूर्व सैनिक संघ बेगुसराय की एक बैठक हमारे माननीय बेगूसराय लोकसभा भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के साथ हुआ। जहां बेगुसराय   के इस बैठक में भाजपा के प्रत्याशियों ने सैनिक संघ  के अध्यक्ष कैप्टन रामकृष्ण पाठक ने बुके देकर सैनिक संघ की ओर से माननीय गिरिराज सिंह को सम्मानित किया,इस बैठक में भाजपा के प्रत्याशियों  सहित कई और भी नेता मौजूद थे,साथ में सचिव राजाराम पोद्दार,कोषाध्यक्ष कैप्टन अरुण सिंह एवं जिला मीडिया प्रभारी भवेश कुमार भारतीय सहित 50 की संख्या में सक्रिय सदस्य शामिल थे।पूर्व सैनिक परिवार के,सीताराम पंडित,माधव निराला,अनिरुद्ध सिंह,शंभु सिंह,साकेत कुमार,संतोष राय,अनिल सिंह, मणिकांत सिंह सहित 50 अन्य सक्रिय सदस्यों ने भाजपा के प्रति अपना उदगार व्यक्त किया,और माननीय गिरिराज सिंह को आश्वस्त किया कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है हम किसी भी कीमत पर कन्हैया को आगे बढ़ने नहीं देंगे।हमारी पूरी सहानुभूति भाजपा के साथ है देश हित के बात करने वालों के साथ है।भाजपा प्रत्यार्शियो ने गिरिराज सिंह को राष्ट को संबोधित करते हुए कहा की सर्वप्रथम हमारे लिए राष्ट्र है,और साथ ही साथ बेगुसराय कन्हैया कुमार का खिलाफ बोले अपशब्द,कहा की हम किसी कीमत पर भी कन्हैया को आगे कतई नही बढ़ने देगें।जिसमें जितेंद्र स्वामी जी से भी पुनः मुलाकात हुआ एवं चुनावी रणनीति गांव गांव जाकर के जितने भी सेवारत एवं रिटायर सैनिक हैं,उनके सगे संबंधी हैं उनसे मिलकर गिरिराज सिंह के पक्ष में मतदान करने का अपील करेंगे।यह प्रक्रिया लगातार 27-28 Apr तक चलता रहेगा।

चन्द्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग की आलोचना की

0
0
chandra-babu-naidu-criticised-election-commission
अमरावती (एपी), 12 अप्रैल तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य में उनके लिए एक "मौन लहर"है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया को "बड़ा मजाक"बना रहा है। नायडू ने बृहस्पतिवार को 175 विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए मतदान पूरा होने के अगले दिन शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव प्रक्रिया को अंजाम देने के तरीके पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में 30-40 प्रतिशत ईवीएम या तो खराब थीं या ठीक से काम नहीं कर रही थीं। नायडू ने कहा, "यह एक बहुत बड़ा मजाक है। राष्ट्र के लिये आपदा है। मैं कह सकता हूं कि यह बहुत बड़ा भ्रम है, बड़ी गड़बड़ है।" उन्होंने दावा किया कि "आधिकारिक जानकारी"के अनुसार राज्य में 4,583 ईवीएम अटक गईं और यह एक "बड़ा संकट"था। उन्होंने उप चुनाव आयुक्त के उस स्पष्टीकरण पर भी नाराजगी जताई कि आंध्र प्रदेश में ईवीएम के साथ कोई समस्या नहीं थी। तेदेपा प्रमुख ने कहा, "मैंने ऐसा असंवेदनशील, अवास्तविक, गैरजिम्मेदार और बेकार चुनाव आयोग कभी नहीं देखा। आपने लोकतंत्र का मजाक बना रखा है? चुनाव आयोग भाजपा के शाखा कार्यालय में बदल गया है।"

राहुल ने किया अमेठी का तिरस्कार : स्मृति

0
0
rahul-has-neglected-amethi-says-smrity-irani
अमेठी (उप्र), 13 अप्रैल, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अमेठी का तिरस्कार किया है। स्मृति ने अमेठी के ताला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'राहुल गांधी ने अमेठी का तिरस्कार किया है। अमेठी को कलंकित किया है ... नेता की नीयत सही हो तो क्षेत्र का विकास तेजी से होता है।'उन्होंने कहा कि नामदारों ने पिछले 15 सालों से अमेठी के लोगों के सपनों को चकनाचूर किया है और अभी भी अमेठी के लोगों को अपना गुलाम समझते हैं। अमेठी से दूसरी बार भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी स्मृति ने भावनात्मक लहजे में कहा, 'मैं दो बच्चों की मां हूँ। अपने सास-ससुर एवं माता-पिता की सेवा करती हूँ। घर का खाना बनवाती हूँ। मंत्रालय का भी काम देखती हूँ। फिर भी चुनाव हारने के बाद आप सबकी और अमेठी की सेवा के लिए निरंतर आती रही।'उन्होंने कहा कि यहां से चुनाव जीत कर जाने वाले लापता सांसद के पास आप लोगों के लिए इतना भी समय नहीं था कि किसी के सुख-दुख में भागीदार बने होते। यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं दिलाने के लिए काम किये होते। उन्होंने अमेठी की ओर मुड़ कर भी नहीं देखा। स्मृति ने कहा कि मोदी सरकार ने अमेठी के एक लाख 75 हजार लोगों को नि:शुल्क इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा है और पांच लाख रूपये तक के इलाज की सुविधा दी है जबकि नामदारों ने सत्ता में रहते हुए इस संबंध में कभी सोचा तक नहीं।

राजनीतिक दलों ने दिया चुनावी खर्च का ब्योरा

0
0
political-parties-declared-their-expenditure
नोएडा 13 अप्रैल, गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे 13 प्रत्याशियों ने चुनाव में कुल 1 करोड़ 24 लाख 61 हजार 139 रूपये खर्च किये। इसमें सर्वाधिक धन ‘भारतीय जनता पार्टी’ के प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने खर्च किया। वहीं सबसे कम खर्च ‘आपकी अपनी पार्टी’ के प्रत्याशी दयाराम ने किया। डा. महेश शर्मा ने 42 लाख 68 हजार 888 रू. खर्च किये। वहीं दयाराम ने 31000 रू. खर्च किये। सभी प्रत्याशियों ने 1 अप्रैल, 5 अप्रैल तथा 9 अप्रैल को चुनाव आयोग के व्यय पर्यवेक्षक के समक्ष खर्च का ब्यौरा पेश किया। जिसमें महेश शर्मा ने 42,68,888 रूपये, कांग्रेस के प्रत्याशी डा. अरविंद सिंह ने 35,68,831रूपये, बहुजन समाज पार्टी- सपा गठबंधन प्रत्याशी सतबीर नागर ने 24,73,275 रूपये, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रत्याशी चौ. जीतेन्द्र सिंह ने 13,75,150 रूपये , निर्दलीय प्रत्याशी अशोक अधाना ने 2,33,197रूपये , आल इंडिया राजीव कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद शर्मा ने 1,69,895 रूपये , लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी जगदीप सिंह ने 1,04,486 रूपये, राष्ट्रीय भारतीय जन-जन पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार नागर ने 80,900, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राघवेन्द्र कुमार ने 54,811, राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी के प्रत्याशी रामपाल ने 35,135, आपकी अपनी पार्टी के दयाराम ने 31,000, निर्दलीय प्रत्याशी रादौस गुप्ता ने 35,135 तथा राष्ट्रीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शेर सिंह उपाध्याय ने 33,000 रू खर्च किये। सभी प्रत्याशियों ने कुल 1,24,61,139 रू खर्च किये।

Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images