Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live

रक्षा बजट के इस्तेमाल में न लाए गए हिस्से को वापस नहीं भेजा जाएगा: निर्मला सीतारमण

$
0
0
unused-fund-of-defence-budget-will-not-be-sent-back-says-sitaraman
नयी दिल्ली 12 अप्रैल, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि रक्षा मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से "स्पष्ट मांग"की है कि एक बार रक्षा बजट आवंटित हो जाने के बाद उसके अप्रयुक्त भाग को सिंचित निधि में वापस नहीं भेजा जाए। रक्षा मंत्री स्वदेशी अनुसंधान एवं विकास और साइबर सुरक्षा पर विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन (वीआईएफ) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट जारी करने के बाद यहां एक सभा को संबोधित कर रही थीं। सीतारमण ने कहा कि कभी-कभी किसी वर्ष के लिए जो बजट होता है, उसका इस्तेमाल में न लाया गया हिस्सा वापस सिंचित निधि में चला जाता है और अगले वर्ष जब हमें उसकी आवश्कता होती है तब वह धन हमारे पास नहीं होता। उन्होंने कहा, "हम सुनिश्चित करेंगे और हमने वित्त मंत्रालय से इस संबंध में बात की है कि और स्पष्ट किया है कि एक बार आवंटित किये गए बजट का इस्तेमाल में न लाया गया हिस्सा संचित निधियों को वापस नहीं भेजा जाएगा।"


पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव डी बाबू पॉल का निधन

$
0
0
former-secretary-paul-dead
 तिरुवनंतपुरम 13 अप्रैल,  केरल के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव डी बाबू पॉल का यहां एक निजी अस्पताल में शनिवार तड़के निधन हो गया। वह दिल संबंधी बीमारियों से ग्रस्त थे। उन्हें पिछले शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाबू पॉल (77) एक प्रख्यात प्रशासक एवं लेखक थे। परिवार के सूत्रों ने बताया कि उनकी पत्नी का 2000 में निधन हुआ था। अब उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। पॉल के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए रविवार को कोच्चि के कुरविलंगाड ले जाया जाएगा। वर्तमान में केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बोर्ड (केआईआईएफबी) के सदस्य पॉल 2000-01 के दौरान केरल के स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के लिए बने लोकपाल के सदस्य थे। आईएएस अधिकारी ने 1998-2000 से अतिरिक्त मुख्य सचिव के तौर पर नियुक्त होने से पहले केरल विश्वविद्यालय के कुलपति, यातायात आयुक्त, कोचिन पोर्ट ट्रस्ट के प्रमुख, वित्त सचिव के तौर पर भी सेवा दी है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला समेत कई अन्य ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

घुसपैठिये 'वोटबैंक', इसलिए नहीं निकालना चाहते सपा-बसपा और कांग्रेस : अमित शाह

$
0
0
sp-bsp-congress-does-not-want-to-remove-intruders-says-amit-shah
बदायूं/शाहजहांपुर (उप्र), 13 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को सपा—बसपा—कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तीनों ही दल घुसपैठियों को नहीं निकालना चाहते हैं क्योंकि वे उनका 'वोट बैंक'हैं। शाह ने बदायूं में विजय संकल्प रैली में कहा, 'भारतीय जनता पार्टी घुसपैठियों को निकालना चाहती है लेकिन सपा-बसपा और कांग्रेस उन्हें नहीं निकालना चाहते हैं क्योंकि ये उनका वोट बैंक हैं।' उन्होंने कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद को कोई मुंहतोड़ जवाब दे सकता है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ही दे सकती है। ये सपा-बसपा और कांग्रेस के बस की बात नहीं है। शाह ने कहा कि सरकार बनने का बाद मुस्लिम महिलाओं के लिए 'ट्रिपल तलाक'को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने सपा—बसपा और कांग्रेस पर एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधते हुए कहा, '12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार सपा-बसपा और कांग्रेस के राज में हुआ है लेकिन हमारी सरकार में एक भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ।' भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'मायावती कहती हैं कि हम गरीबों के लिए काम करेंगे जबकि बसपा ने सभी धनवानों को टिकट दिया है और वो कभी गरीबों का भला नहीं करेंगे।' उन्होंने कहा कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी है जो मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है और दूसरी तरफ एक गठबंधन बना है। 'मैं गठबंधन वालों से पूछता हूं कि आप का नेता कौन है? कोई नहीं बताता है कि नेता कौन है।' 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आठ करोड़ घरों में मोदी सरकार ने शौचालय पहुंचाया और मां बेटियों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा का गुंडाराज चलता था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पलायन होता था, लेकिन अब पलायन करवाने वाले खुद पलायन कर रहे हैं। शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के रास्ते पर चलती है। घोषणा पत्र में मोदी ने कहा है कि सरकार बनती है तो 60 साल से ऊपर के किसानों को पेंशन दी जाएगी। व्यापारियों को भी 60 साल के ऊपर पेंशन योजना से लाभ दिया जाएगा और 2022 तक हर गरीब को घर दे दिया जाएगा। शाहजहांपुर में शाह ने विजय संकल्प रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, '55 वर्षों तक राहुल गांधी और उनकी कंपनी ने शासन किया... 20 वर्षों तक बुआ-भतीजे (अखिलेश—मायावती) ने राज किया लेकिन गरीबों का इन लोगों ने कुछ नहीं किया।' उन्होंने कहा, कि पांच साल के अंदर काम हुआ है। वो (कांग्रेस) बोलते रहे गरीबी हटाओ लेकिन मोदी सरकार ने यह काम शुरू कर दिया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरे देश के अंदर 'मोदी-मोदी'का नारा सुनाई देता है क्योंकि देश की जनता ने तय कर लिया है कि वो फिर से मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि हर गरीब के दिल से दुआ निकली है कि मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। ये परिवर्तन सिर्फ पांच साल में आया है।



शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को सपा-बसपा की सरकारों ने गुंडों के हवाले कर दिया था लेकिन आज योगी सरकार ने गुंडों को सीधा कर दिया है। अब उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश के अंदर भू-माफिया नहीं हैं। पलायन कराने वाले खुद पलायन कर गए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि दलितों के आधार पर सत्ता हथियाने वालों को कभी दलित का पैर धोते हुए नहीं देखा होगा लेकिन मोदी जी ने संतों के पैर धोने के साथ दलितों के पैर भी धोये। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। दस साल तक यूपीए की सरकार थी। कोई भी देश में घुसकर कुछ भी कर देता था लेकिन मनमोहन सरकार मौन रहती थी। शाह ने कहा, 'जब मोदी सरकार ने पाकिस्तान से बदला लिया तो पाकिस्तान और बुआ-भतीजा (अखिलेश—मायावती) के घर मातम था ।'

बेगुसराय : महागठबंधन प्रत्याशी तनवीर का चुनावी दौरे में हुआ जमकर स्वागत

$
0
0
tanvir-grand-welcome-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ. तनवीर हसन ने शुक्रवार को तेघड़ा प्रखंड के पिपरा,दोदराज,पकठौल, धनकौल,चिल्हाय,बरौनी 1, 2, 3, गौरा, फुलबड़िया 1, 2, 3 शोकहारा 1 एवं 2, वारो उत्तरी व दक्षिणी, मधुरापुर पंचायतों में लोगों से मुलाकात कर आशीर्वाद मांगा।दौरे के क्रम में जुटी भीड़ ने उनके हौसले को बुलंद किया।और जोड़दार स्वागत भी की तनवीर हसन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीते चुनाव में वे मामूली वोट से पिछड़ गए थे।इस कारण पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है।पिछली बार उनके साथ सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही थी।इसबार वीआईपी,रालोसपा और हम भी महागठबंधन में शामिल हो गया है।

तनवीर हसन ने तेघड़ा में मतदाताओं से मिलकर मांगा आशीर्वाद,जीत के प्रति दिखे आश्वस्त।
कहा महागठबंधन के जनाधार वोट में बढ़ोत्तरी व लालू प्रसाद यादव को जेल से निकालने के लिए मतदाता उन्हें जीताना चाहती है।उन्होंने कहा कि वे इसी मिट्टी का बेटा हैं।पिछले 40 वर्षों से यहां के विकास के लिए लड़ते आये हैं।बेदाग छवि का लाभ मिलने का दावा करते हुए कहा कोई ऐसा पंचायत नहीं है जहां के लोगों के साथ उनका सीधा लगाव ना हो।इस दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय,धर्मनिरपेक्षता और संविधान की रक्षा के लिए देश में महागठबंधन की सरकार जरूरी है।उन्होंने कहा कि बेगूसराय लोकसभा चुनाव मामूली चुनाव नहीं है,यहां का इतिहास को समझने की जरूरत है। बेगूसराय लोकसभा का चुनाव इस कारण अति महत्वपूर्ण चुनाव है,क्योंकि शोषित, वंचित, गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों एवं व्यवसायिक वर्ग के लोगों को उचित न्याय व सम्मान दिलाने का चुनाव है।उन्होंने कहा कि गरीबों,शोषितों,की आवाज को बुलंद करने वाले व संप्रदायिकता ताकतों को कुचल देने वाले नेता लालू प्रसाद यादव हैं।जिन्हें जुमलेबाज मोदी सरकार ने सोची समझी राजनीतिक संयंत्र के तहत जेल भिजवाने का काम किया है।उन्होंने तमाम लोगों से 29 अप्रैल 2019 को अपना चुनाव चिन्ह लालटेन छाप पर बटन दबाकर विजय का आशीर्वाद मांगा।

नुक्कड़ सभा को संबोधित करने वालों में शामिल।
नुक्कड़ सभा को राजद नेता रामविनोद यादव, राजद महासचिव पवन गांधी,सिकंदर अली, नवल किशोर सिंह,विजय पासवान,कृष्णनंदन शर्मा,धर्मेंद्र कुमार,राजन कुमार निषाद,मुन्ना सिंह,मोहम्मद शाहिद,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र कुंवर, राजद प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र यादव, जाहिद अवसर,ऋषि पान,अजय कुमार चंद्रवंशी,कामदेव यादव,मोहम्मद नौशाद, जनार्दन यादव, मोहम्मद मकबूल, अरुण यादव, नवल महतो,अशोक पासवान, अग्रवाल रजक, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद असलम मनोज सहनी, राजीव कुमार दास, वार्ड पार्षद सहित दर्जनो नेताओं ने संबोधित किया।

विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र ढहने की कगार पर

$
0
0
vishv-ka-sabase-bada-loktantr-dhahne-ki-kagaar-parदुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत 1947 में अपनी आजादी के बाद एक लोकतांत्रिक राष्ट्र बना, भारत के नागरिकों को मतदान देने और उन्हें अपने नेताओं का चुनाव करने का अधिकार है। आजादी के बाद जब पहली बार सरकार बनी उस समय नेहरू जी ने पूर्ण बहुमत के बावजूद 5 विपक्ष के नेताओं को सरकार में शामिल किया। यह वही देश है जहाँ बंगला देश से जीतने के बाद जब प्रतिनिधि मंडल यूनाइटेड नेशन्स गया तो कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के बावजूद विपक्ष के नेता श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी को भेजा। 

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत का 17 वाँ चुनाव शुरू हो चुका है  नेताओं का अपने अपने क्षेत्रों के दौरे की दौड़ चल रही है  नेता जानते हैं कि उनके पास समय सीमित है और सत्ता क्षणभंगुर। आज नेताओं की नैतिकता जितनी गिरी है इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला।देश में हर तरफ अराजकता फैली हुई है  हमारी संस्कृति हमारे इतिहास से खिलवाड़ करने का हक़ इन नेताओं को किसने दी है ? हमने, आवाम ने ही इनका मनोबल बढ़ाया है  हमारी सोच अलग हो सकती पर यहाँ तो आर-पार की स्थिति है  नैतिकता तो जैसे ख़त्म सी हो गई है । देश को बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ा है नेताओं ने सत्ता के लिए इन्होंने हमारे इतिहास की भी धज्जियाँ उड़ा दी है । जिन व्यक्तित्व को हम अपना आदर्श मानते हैं जिनके बल पर आज भी हमारे देश का पताका फहरा रहा है उनकी भी बेइज्जती करने में इन नेताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी है  

देश के शीर्ष नेता के जनता मनलुभावन भाषण को सुनकर ऐसा प्रतीत होता है मानो वोट के लिए वह किसी भी हद्द तक गिर सकते हैं एक दूसरे को देश द्रोही कहने से जरा भी नहीं हिचकते। एक समय था जब नेता चाहे पक्ष के हों या विपक्ष के जब भी भाषण देते सुनने का मन होता था पर आज भाषण सुनकर मन दुखी हो जाता, शर्म आती है कि हम उस देश के नागरिक हैं जहाँ के नेता ने नैतिकता को ताक पर रख दी है  जब देश के प्रधान की ही भाषा भड़काऊ और सत्ता लोलुप्तापूर्ण हो तो बाकी नेताओं से क्या उम्मीद। विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र ढहने की कगार पर है  इसे मात्र हम आप ही बचा सकते हैं यदि आज हम सोच समझकर वोट नहीं दिए तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमे कभी माफ़ नहीं करेगी   

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अप्रैल

$
0
0
सफलता के लिए ज्ञान के साथ अनुभव होना आवष्यक है -ः आईटीआई चेयरमेन यषवंत भंडारी

jhabua news
झाबुआ। जीवन में सफलता प्राप्त करने एवं आगे बढ़ने के लिए ज्ञान प्राप्त करना, हर व्यक्ति के लिए अत्यंत आवष्यक है, परन्तु जो व्यक्ति ज्ञान के साथ प्रषिक्षण के माध्यम से अनुभव भी प्राप्त करता है, वह व्यक्ति अपने जीवन में हमेषा सफलता प्राप्त करता है तथा उसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मंे अधिक परिश्रम नहीं करना पड़ता है। उक्त प्रेरणादायी उद्गार आईटीआई जोबट के चेयरमेन यषवंत भंडारी ने आॅस्क होरीजोन एज्यूकेषन एंड टेक्नालाॅजी संस्था द्वारा ‘सफलता के लिए ज्ञान के साथ अनुभव आवष्यक है’ विषय पर आयोजित कार्यषाला में व्यक्त किए। अपने विस्तृत व्यक्तव्य में उपस्थित प्रषिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए श्री भंडारी ने आगे कहा कि केवल अकेला ज्ञान कभी भी पूर्णता को प्राप्त नहीं कर सकता है। आपने नाविक-पंडित के वृतांत को सुनाते हुए कहा कि पंडितजी के पास ज्ञान का भंडार था, परन्तु तैरने का अनुभव नहीं होने के कारण उन्हें डूबना पड़ा, अतः आप लोग यहां पर अपने ज्ञान के साथ प्रषिक्षण के माध्यम से अपने अनुभव को भी बढ़ाएं।

ज्ञान के साथ अनुभव भी आवष्यक
श्री भंडारी ने इस दौरान कई उदाहरणों एवं लोकोक्तीयों के माध्यम से प्रषिक्षणार्थियांे को बताया कि आज से सैकड़ों वर्ष पूर्व रामायण, रामचरित मानस, सूर सागर जैसे महान ग्रंथों की रचना जिस वाल्मिकी, तुलसीदास, सूरदास ने की, उन्होंने कभी किसी विद्यालय या महाविद्यालय में ज्ञान प्राप्त नहंी किया था, उन्होंने इतने बड़े गं्रथों की रचना अपने अनुभवों के आधार पर की और सबसे आष्चर्य जनक तथ्य यह है कि आज बड़े-बड़े बुद्धिजीवी भी इन्हीं द्वारा रचित महान ग्रंथों पर शोध कार्य एवं पीएचडी कर रहे है।

निरंतर अभ्यास से मिलती है सफलता
अनुभव एवं अभ्यास की महत्वता को प्रतिपादित करते हुए आपने कहा कि ‘‘करत-करत अभ्यास के ... जड़मति होत सुजान .... रसरी आवत-जात है, सिल पर पढ़त निषान ....’’  के माध्यम से बताया कि नियमित अभ्यास करने पर एक बुद्धिविहीन व्यक्ति भी ज्ञानवान बन सकता है, अतः आपको अब केवल किताबी ज्ञान ही प्राप्त नहीं करना है, वरन् उसके साथ इस प्रषिक्षण सत्र के दौरान जो प्रायोगिक ज्ञान संस्था के प्रषिक्षकों के माध्यम से दिया जा रहा है, उसे आप पूरी लगन, निष्ठा एवं एकाग्र चित्त होकर प्राप्त करे।

ज्ञान और अनुभव एक साथ होने पर बढता है आत्मविष्वास
श्री भंडारी ने अपने व्यक्तत्व में आगे कहा कि यदि आपके पास ज्ञान और अनुभव दोनो ही हांेगे, तो आपका आत्मविष्वास मजबूत होगा और बिना आत्मविष्वास के किया गया कार्य कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है। यदि आपमें ज्ञान के साथ अनुभव और अनुभव के साथ आत्मविष्वास, तीनों होंगे तो निष्चित तौर पर आप अपने लक्ष्य को पाने में बहुत जल्द ही सफल हो जाएंगे। आपने हनुमान, अभिमन्यू और मीरा के सफल व्यक्तित्व का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘समुंदर को लांघने के लिए हनुमान सी शक्ति चाहिए, चक्रव्यूह को भेदने के लिए अभिमन्यू सी विरक्ती चाहिए, विष भी अमृत हो सकता है, ऐ मेरे दोस्त, पर शर्त यहीं है कि मीरा सी भक्ति चाहिए’’। अंत में श्री भंडारी ने एक सुंदर जोक्स प्रस्तुत किया।

य रहे उपस्थित
कर्यषाला के प्रारंभ मंे संस्था संचालक उमेष गुर्जर ने श्री भंडारी का स्वागत करते हुए परिचय करवाया एवं अंत में संस्था के संचालक कालूसिंह देवल ने सभी के प्रति आभार माना। इस अवसर पर प्रषिक्षक संतोष दिगवाना, कमता डामोर, श्री मल्लिक आदि सहित बड़ी संख्या में प्रषिक्षणार्थी उपस्थित थे।

प्राचीन श्री राम मंदिर पर 14 अप्रेल रामनवमी पर महाआरती एवं महाप्रसादी का होगा भव्य आयोजन, मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य जारी

jhabua news
झाबुआ। शहर के राजवाड़ा स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर पर श्री राम मंदिर सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री रामजी को जन्मोत्सव (राम नवमी पर्व) हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर में मुख्य रूप में दोपहर 12 बजे महाआरती पश्चात् महाप्रसादी का भव्य आयोजन होगा। वहीं मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य भी जारी है। यह जानकारी देते हुए मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष सूर्यप्रकाष कोठारी ने बताया कि राम नवमी पर्व पर 14 अप्रेल, रविवार को सुबह 7 बजे भगवान श्री रामजी, माता सीताजी, लक्ष्मणजी एवं पूरे राम दरबार का अभिषेक कर सुंदर श्रृंगार होगा। बाद जन्मोत्सव आरती की जाएगी। सुबह 9 बजे से सुंदरकांड पाठ आरंभ होगा, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगा। बाद महाआरती होगी। मंदिर परिसर में महाप्रसादी के रूप में 2 क्विंटल का पंचामृत, मेवा, पंजेरी का प्रसाद भक्तों को वितरित किया जाएगा। इस दिन मंदिर का विषेष रूप से सुंदर श्रृंगार के साथ परिसर में टेंट की व्यवस्था की जाएगी। रात्रि में मंदिर आकर्षक विद्युत सज्जा से भी जगमग होगा।

सौंदर्यीकरण का चल रहा कार्य
प्राचीन श्री राम मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य भी इन दिनों चल रहा है। जिसमें मंदिर के सामने सीढ़ियों का निर्माण कर दोनो ओर रैलिंग के साथ समीप बगीचा बनाया जा रहा है। मंदिर के बाहर वर्षों से निर्मित प्याऊ का भी नवीन निर्माण किया जा चुका है। पहले भक्तजनों को आसपास के चढ़ाव से मंदिर में प्रवेष करना पड़ता था, अब मंदिर के सामने ही चढ़ाव निर्मित कर दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर मंे सीधे प्रवेष में सुविधा होगी। मंदिर समिति संरक्षक राजेन्द्र यादव, अध्यक्ष प्रमोद सोनी, सचिव ओमप्रकाष सोलंकी, उपाध्यक्ष राधेष्याम पटेल, कोषाध्यक्ष सूर्यप्रकाष कोठारी सहित समस्त सदस्यों ने राम नवमी पर्व पर होने वाले सभी धार्मिक आयोजनों में भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर लाभ लेने की अपील की है।

महाअष्टमी पर होंगे हवन
वहीं 13 अप्रेल, शनिवार को शहर के नेहरू मार्ग स्थित प्राचीन दक्षिण मुखी महाकालिका माता मंदिर में महाअष्टमी पर शाम 5 बजे हवन का आयोजन नवनीत कला मंडल की ओर से किया जाएगा। इस दिन काॅलेज मार्ग स्थित अम्बे माता मंदिर पर भी शाम को हवन रखा गया है। अष्टमी पर लोगों द्वारा अपने घरों पर भी हवन एवं पूजन-पाठ करवाएं जाएंगे। नवमी को कन्या भोज का आयोजन होगा।

महिन्द्रा जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक गंभीर घायल

jhabua news
झाबुआ। जिले के पेटलावद तहसील के ग्राम झकनावदा-बिजोरी मार्ग पर 12 अप्रेल, शुक्रवार को दोपहर दुर्घटना घटित हुई। एक महिन्द्रा जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें पीछे बैठा एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जिसका झकनावदा स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार पश्चात् दाहौद के लिए रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झकनावदा से महिन्द्रा जीप क्रमांक एमपी-09, एस-3669 में तीन व्यक्ति सवार होकर जा रहे थे। तभी जीप अचानक तेज गति के चलते अनियंत्रित होकर एक पेड से जा टकराई। जिससे वाहन के पीछे सवार रामा पिता नाना खपेड़ निवासी काकड़पाड़ा उम्र 50 वर्ष को सिर में गंभीर चोट आई। दुर्घटना स्थल पर महेन्द्र राठौर, भवरसिंह परमार, सरपंच भवरसिंग भाबर, जितेन्द्र परमार आदि ने पहुंचकर गंभीर घायल रामा को मोटर साईकल पर बैठाकर झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।

दाहौर रेफर किया गया
बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेष अध्यक्ष मनीष कुमट, अरविन्द राठौर, गोपाल विष्वकर्मा, उत्तम गेहलोत, जमनालाल चैधरी, विजय पटेल आदि ने भी पहुचंकर गंभीर घायल का प्राथमिक उपचार में मद्द की यहां डाॅ. एमएल चोपड़ा द्वारा उपचार पश्चात् दाहोद के लिए रेफर किया गया। गंभीर घायल के उपचार में सहयोग आत्माराम कुष्वाह, रामपाल उपवाल, फुलसिंह आदि का भी रहा।

मतदाता जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां लेकर निकाली गई साईकिल रैली
रैली को कलेक्टर एवं एसपी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 में संपन्न होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न तरीको से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले में मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए आज साईकिल रैली का आयोजन किया गया। साईकिल रैली झाबुआ मुख्यालय पर उत्कृष्ट विद्यालय से होते हुए राजवाडा चैक तक निकाली गई। रैली को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम श्री के सी परते, जिला अधिकारी सहित षासकीय सेवक एवं आमजन उपस्थित थे। रैली में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे एवं स्लोगन तख्तियांे पर लिखकर मतदाताओ को जागरूक किया गया। रैली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये गये “सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, वोट देना हमारा अधिकार है, 19 मई को हंगला वोट जरूरी से“ साईकिल रैली के आगे आगे मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स से सुसज्जित रथ भी चल रहा था एवं षहरवासियो को रथ के माध्यम से निर्वाचन संबंधी जानकारी देने के साथ ही लाउडस्पीकर से मतदान संबंधी गीत सुनाकर मतदान करने की अपील की गई। रैली के पश्चात सेल्फी पाइंड पर सेल्फी ली तथा मतदान का संकल्प लिया।

कलेक्टर ने राजवाडा चैक पर 19 मई को मतदान करने का दिलाया संकल्प
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदाता जागरूकता के लिये निकाली गई साइकिल रैली के समापन स्थल राजवाडा चैक पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने सभी को मतदान करने का संकल्प दिलाया कि, लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2019 में 19 मई 2019 रविवार को हम षत प्रतिषत मतदान कराएंगे। कोई भी व्यक्ति जो मतदान का अधिकार रखता है मतदाता सूची में जोडे जाने से नही छूटेगा। कोई भी दिव्यांग अथवा अक्षम व्यक्ति भी वोट डालने से नहीं छूटेगा। हम सबकी सहायता करेगे, हम सबको मतदान करने के लिए प्रेरित करेगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम श्री के सी परते, जिला अधिकारी सहित षासकीय सेवक एवं आमजन उपस्थित थे।

ईवीएम मषीन के बारे मे पूरी जानकारी रखे-सीईओ जिला पंचायत
लोकसभा निर्वाचन हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का प्रषिक्षण आयोजित
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के लिये नियुक्त पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के मास्टर ट्रेनर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आज 12 अप्रैल को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण के बाद सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने सभी को मतदान करने एवं सभी से मतदान करवाने का संकल्प दिलाया। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बीएजी के सदस्यो को बताया कि ईवीएम मषीन के बारे मे पूरी जानकारी रखे एवं अपने क्षेत्र के मतदाताओ को वोट डालने के लिये प्रषिक्षित करे। सभी को वोट डालने के लिये भी कहे। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भिडे ने सभी को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी। साथ ही अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाएं सुनिष्चित करवाने के लिये भी कहा। उन्होने कहा कि ऐसे मतदान केंद्र जहां पर एक से अधिक कक्ष उपलब्ध है, वहां मतदान के लिये आने वाले बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती धात्री महिलाओ के लिये एक कक्ष वेटिंग रूम के रूप मे बनाये, जहां बैठकर वे अपनी बारी का इंतजार कर सके। जहां पर अतिरिक्त कक्ष उपलब्ध नही है, वहां पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित साइज का टेंट छाया के लिये लगवाया जायेगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, नोडल अधिकारी स्वीप श्री ओझा, मास्टर ट्रेनर श्री लोकेंद्र सिंह चैहान एवं श्री रवींद्र सिंह सहित बीएजी के सदस्य उपस्थित थे। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने सभी को संकल्प दिलाया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी नियमों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें”। हम संकल्प लेते है कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2019 में 19 मई 2019 रविवार को हम षत प्रतिषत मतदान कराएंगे। कोई भी व्यक्ति जो मतदान का अधिकार रखता है मतदाता सूची में जोडे जाने से नही छूटेगा। कोई भी दिव्यांग अथवा अक्षम व्यक्ति भी वोट डालने से नहीं छूटेगा। हम सबकी सहायता करेगे, हम सबको मतदान करने के लिए प्रेरित करेगे। जिला स्तर पर प्रषिक्षण प्राप्त करने के पश्चात संकुल स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल 2019 को बीएजी के सभी सदस्यो ( बीएलओ, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका, आषा, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, पटवारी, उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन, कोटवार, मध्यान्ह भोजन के रसोइयां एवं बूथ स्तर पर कार्यरत अन्य कर्मचारी ) को प्रषिक्षण देंगे।

स्वीप जागरूकता अभियान के अंतर्गत गाल पर स्टीकर लगाकर दिया मतदान का संदेष

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में कई गतिविधियां आयोजित कर ग्रामीणो को मतदान दिनांक 19 मई 2019 मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन के लिये जिला प्रषासन द्वारा विभिन्न माध्यमो से प्रचार प्रसार करने के लिये स्टीकर बनवाये गये है। मतदाताआ जागरूकता हेतु आज विद्यार्थियो ने अपने गाल पर स्टीकर लगाकर मतदान करने का संदेष दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम श्री के सी परते, जिला अधिकारी सहित षासकीय सेवक एवं आमजन उपस्थित थे।

सेल्फी लेकर ग्रामीण मतदाताओ ने दिया मतदान करने का संदेष
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है। जिले में ग्रामीणो द्वारा भी सेल्फी लेकर मतदान के लिये अपील की जा रही है।

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा चैक पोस्ट पर वाहनो की तलाषी जारी
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

प्रचार रथ घूम घूम कर दे रहे मतदान करने का संदेष

झाबुआ 12 अप्रैल 2019/लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। ये प्रचार रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे बता रहे है।

विधानसभा क्षेत्र थांदला के बीएजी को संकुल स्तर पर प्रषिक्षित किये जाने हेतु विकासखंड के 11 संकुल स्तर पर प्रषिक्षण 15 एवं 16 अप्रैल को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदाता जागरूकता के लिये बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप को संकुल स्तर पर प्रषिक्षित किये जाने हेतु विकासखंड के 11 संकुल स्तर पर बीएलओ, पंचायत सचिव, रोजगार सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका, आषा, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, पटवारी, उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन, कोटवार, मध्यान्ह भोजन के रसोइयां एवं बूथ स्तर पर कार्यरत अन्य कर्मचारियो का प्रषिक्षण आयोजित किया जायेगा। प्रषिक्षण दिनांक 15 अप्रैल को बालक थांदला संकुल के उमावि बालक थांदला मे प्रातः 11 बजे एवं कन्या थांदला संकुल के उमावि बालक थांदला मे दोपहर 1 बजे, दिनांक 15 अप्रैल को उमावि परवलिया मे प्रातः 11.30 बजे, दिनांक 15 अप्रैल को उमावि काकनवानी मे दोपहर 12 बजे, दिनांक 15 अप्रैल को हाई स्कूल हरीनगर 01 एवं हरीनगर 02 मे दोपहर 12.30 बजे, दिनांक 16 अप्रैल को हाई स्कूल चापानेर मे प्रातः 11 बजे, दिनांक 16 अप्रैल को उमावि कन्या खवासा एवं उमावि बालक खवासा मे प्रातः 11.30 बजे, दिनांक 16 अप्रैल को उमावि कुकडीपाडा मे दोपहर 12 बजे एवं दिनंाक 16 अप्रैल को हाई स्कूल बैडावा मे प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।

जिले मे लोकसभा निर्वाचन हेतु आम सभा/हेलीपेड के लिये स्थान चिन्हित
         
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा जिला झाबुआ के तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे आम सभा/हेलीपेड के लिये स्थान चिन्हित किये गये है। जारी आदेषानुसार विधानसभा क्षेत्र झाबुआ हेतु आम सभा के लिये चिन्हित स्थान झाबुआ षहर मे ई दक्ष केंद्र के सामने उत्कृष्ट स्कूल मैदान तथा बस स्टैण्ड झाबुआ, रानापुर के लिये जनपद पंचायत रानापुर मे दषहरा मैदान, बस स्टैण्ड रानापुर, पिटोल के लिये भगोरिया हाट बाजार/दषहरा मैदान एवं कल्याणपुरा मे हाट/बाजार का प्रस्तावित स्थल तथा तहसील झाबुआ मे हेलीपेड के लिये गोपालपुरा हवाई पट्टी को चिन्हित किया गया है।  इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र थांदला हेतु आम सभा के लिये चिन्हित स्थान थांदला मे दषहरा मैदान, अस्पताल चैराहा (मठवालाकुआं), आजाद चैक, पीपली चैराहा, पुरानी कृषि उपज मंडी, खवासा मे बाउमावि खवासा का मैदान, काकानवानी मे बाउमावि काकनवानी का मैदान, मेघनगर मे दषहरा मैदान, बस स्टैण्ड, अगराल मे माॅडल स्कूल के पीछे का मैदान तथा तहसील थांदला मे हेलीपेड के लिये दषहरा मैदान के पास पारंपरिक हेलीपेड कस्बा थांदला को चिन्हित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद हेतु आम सभा के लिये चिन्हित स्थान पेटलावद मे काॅलेज ग्राउंड परिसर, षा. उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड, कृषि मंडी प्रांगण, चैराहा, पुरानी कृषि उपज मंडी, बामनिया मे बामनिया अमरगढ मेला परिसर के सामने, सारंगी मे षा. हास्पिटल प्रांगण के पीछे सारंगी, उप मंडी के सामने, करवड मे स्कूल ग्राउंड मैदान, उप मंडी प्रांगण, रायपुरिया मे थाना परिसर के पास, झकनावदा मे भगोरिया मेला स्थल, सिंघेष्वर रोड तथा पेटलावद मे हेलीपेड के लिये मंडी ग्राउंड पेटलावद को चिन्हित किया गया है।

लोकसभा निर्वाचन के संबंध मे स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक 18 अप्रैल को
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 संबंधी विभिन्न गतिविधियो, आदर्ष आचार संहिता, नाम निर्देषन प्रस्तुत आदि के संबंध मे जिला स्तर पर स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक का आयोजन दिनांक 18 अप्रैल 2019 को दोपहर 3 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने संबंधित अधिकारियो एवं समिति के सदस्यो को समय पर उपस्थित होने हेतु आदेषित किया है।

सभी विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ पदस्थ षासकीय सेवको का वेतन निर्धारण करवाना सुनिष्चित करे-कलेक्टर
वेतन निर्धारण के लिये 30 अप्रैल तक जिला पेंषन कार्यालय मे लगेगा षिविर
झाबुआ । जिला पेंषन अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने बताया कि संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा कार्यालय इंदौर के सहायक संचालक सुरंेद्र परमार, एसएएस प्रवीण तोमर द्वारा पेंषन कार्यालय झाबुआ मे षिविर का आयोजन कर सातवे वेतनमान का निर्धारण किया जा रहा है। षिविर 30 अप्रैल तक प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देष दिये कि सभी विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ पदस्थ षासकीय सेवको का वेतन निर्धारण करवाना सुनिष्चित करे।

अभ्यर्थी को अपने अपराधिक रिकॉर्ड समाचार पत्रों एवं टीवी चैनल्स पर प्रकाशित कराने होंगे

झाबुआ । संयुक्‍त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सूचना जाहिर करते हुए बताया कि अभ्यर्थी को अपने अपराधिक रिकॉर्ड को कम से कम तीन अलग-अलग तारीखो में समाचार पत्रों एवं टेलीविजन पर अपने संसदीय क्षेत्र में प्रसारित करने होंगे। यह घोषणा कम से कम तीन अलग-अलग तारीख को पर, नाम वापसी के अंतिम दिन के अगले दिन से चुनाव के 2 दिन पूर्व तक प्रकाशित किया जाना है।
                                                 
वोटर हैल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में देख सकते हैं अपना नाम
        
झाबुआ ं। किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में है या नहीं, इसकी जानकारी वह एप के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हैल्पलाइन एप तैयार किया गया है। इस एप के माध्यम से कोई भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख सकता है। यह एन्ड्रॉयड आधारित एप है। एन्ड्रॉयड फोन में एप डाउनलोड करके मतदाता अपना नाम वैरीफाई कर सकता है। इसमें मतदाता दो आधारों पर अपना नाम देख सकता है। जिसमें एक प्रकार में वह कुछ आवश्यक जानकारी जैसे अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, जेण्डर, राज्य, जिला और संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी भरकर अपना नाम देख सकता है अथवा वह अपना इपिक नम्बर डालकर भी मतदाता सूची में नाम देख सकता है।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा ग्रीष्म लहर से बचने के लिए सलाह जारी
        
झाबुआ । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्म लहर एवं लू से बचने के लिए सलाह जारी की है। सभी को सलाह दी गई है कि वे धूप में विशेषकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बाहर न निकले। पर्याप्त मात्रा में थोड़े-थोड़े समय के अंतराल बाद शीतल जल पीते रहे। हल्के रंग के सूती वस्त्र ही पहने। घर से बाहर निकलने पर धूप का चश्मा, छाता, टोपी आदि का प्रयोग करे। बाहर का तापमान अधिक होने पर ज्यादा श्रम या मेहनत का कार्य न करे। घर से बाहर निकलते समय एक बाटल में शीतल जल साथ रखे और उसे थोड़ा-थोड़ा पीते रहे। गर्मी के मौसम में शराब, चाय, काफी एवं कार्बाेनेटेड पेय पदार्थ के सेवन से बचें। बासा भोजन ग्रहण न करे। बच्चो एवं पालतु पशुओ को बंद गाड़ियो में न छोड़े, बीमार पड़ने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श ले। शरीर में पानी की कमी न हो इसके लिए ओआरएस घोल, घर पर बनी लस्सी, छाछ, नीबूपानी आदि का ही सेवन करे। पशुओ को छाँव में बांधे तथा उन्हें भी पर्याप्त पानी पिलाए। घर को ठंडा रखने के लिए खस, कूलर को उपयोग में लाए। हीटस्ट्रोक अर्थात तापघात होने पर व्यक्ति को छाँव में लिटाए तथा गीले कपड़े से उसके शरीर को पोछे तथा सामान्य तापमान का पानी उसके सिर पर डालकर शरीर का तापमान कम करने का प्रयास करे। ग्रसित व्यक्ति को नीबू पानी पिलाए और उसे शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाए।

सडक निर्माण मे म0प्र0 ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण संभाग मे प्रथम स्थान पर
60 किमी से अधिक लंबाई मे प्लास्टिक के कचरे का उपयोग कर सडक बनाई गई
झाबुआ ।  जिले के म0प्र0 ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण ईकाई द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 मे 110 किमी लंबाई मे सडको का निर्माण कराया गया। जिसमे भौतिक उपलब्धि षत प्रतिषत रही, जो संभाग स्तर पर प्रथम एवं राज्य स्तर पर तीसरे स्थान पर रही। प्राधिकरण ईकाई झाबुआ द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो का तकनीकी परीक्षण प्रत्येक तीन माह मे राष्ट्रीय स्तर के माॅनीटर एवं प्रत्येक माह राज्य स्तर के मॅानीटर द्वारा किया गया एवं सतत रूप से किया जाता है। वित्तीय वर्ष मे माॅनीटरो द्वारा निर्माण कार्याे के लिये किये गये गुणवत्ता परीक्षण मे मार्गो की गुणवत्ता के लिये संतोषजनक ग्रेडिंग प्रदान की गई है। ईकाई अंतर्गत जिले मे लगभग 60 किमी से अधिक लंबाई मे प्लास्टिक के कचरे का उपयोग कर सडक बनाई गई है। प्लास्टिक के कचरे का उपयोग वातावरण को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिये एक अच्छी पहल है। ईकाई के महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि आगामी माह 1 मई से मार्गो का संधारण प्रारंभ किया जाएगा जो 30 जून तक चलेगा। वर्षा से पूर्व के संधारण के दौरान सडको की मरम्मत, सफाई, रंगाई एवं पुताई का कार्य संबंधित ठेकेदारो से कराया जायेगा।

बिहार : प्रभु येसु का दुखभोग चालीसा का अनुशरण करने का अंतिम चरण में

$
0
0
ईसाई समुदाय का पाम संडे रविवार कोकई ऐतिहासिक पलों को दोहराएंगे व मनन चितंन करेंगे भक्तगणराजनीतिज्ञों को धार्मिक कार्यक्रमों में फटकने देंआचार संहिता का पालन करें और दूसरों से भी कराएं
dukh-bhog-chalisa-christian
पटना,13 अप्रैल।आज शनिवार है कल रविवार है. रविवार 14 अप्रैल को है पाम संडे.इसे खजूर एतवार भी कहते हैं.इसके साथ ही चर्च में भीड़ लगनी शुरू हो जाएगी.कारण पुण्य सप्ताह शुरू होगा.  इस साल का अंतिम चालीसा का बुधवार है. सुबह में मिस्सा और शाम क्रूस रास्ता है. पुण्य वृस्पतिवार को परमप्रसाद की स्थापना दिवस है.अंतिम व्यालू के समय संसार का मुक्तिदाता शिष्यों का पैर धोएंगे और चुम्बन करेंगे. जैसे मैंने किया है वैसे ही तुम्ही किया करों. पुण्य शुक्रवार को शहादत दिवस है.उपवास और परहेज का दिन. कुर्जी पल्ली में विशेष कार्यक्रम है. सुबह सात बजे से लोयला स्कूल से झांकी निकलेगी. जो कुर्जी चश्मा सेंटर, कुर्जी मोड़ ,कुर्जी पुल से गुजरते हुए कुर्जी चर्च जाएगी.पुण्य सप्ताह में  पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा  मौनधारण करते हैं. वे कुर्जी चर्च झांकी के समापन पर आकर श्रद्धालुओं को आर्शीवाद देंगे.  ईसाई समुदाय से आग्रह किया गया है कि जनतंत्र के चतुर्थ स्तंभ में अपने  आप को झोंके. जहां पर आप रहते हैं.उस पल्ली में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी साझा करें. विशेषकर मोकामा, बक्सर, बेतिया, चुहड़ी, चखनी, चनपटिया, मोरफा, मुजफ्फरपुर, धनबाद, नोएडा, यूपी, झारखंड आदि जगहों से समाचार भेजे. हां हां आपसे भी कह रहे हैं. सब लोगों से कह रहे हैं.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अप्रैल

$
0
0
धारा 133 अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

sehore news
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 (क)(ख) के अन्तर्गत रेत के अवैध परिवहन को नियंत्रित करने एवं शासन के राजस्व हित में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिये हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा जिले में संचालित रेत खदानों में ई.टी.पी., ई.ई.एल उत्पन्न करने का समय सांय 6 बजे से प्रात: 6 बजे तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। यदि इस समय अवधि में किसी भी रेत खदान संचालककर्ता द्वारा ई.टी.पी., ई.ई.एल उत्पन्न की जाती है तो यह भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।    

लोकसभा निर्वाचन को लेकर मुद्रकों एवं प्रकाशकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 अप्रैल को

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर जिले के समस्त मुद्रकों एवं प्रकाशकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 अप्रैल 2019 को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त मुद्रकों एवं प्रकाशक अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चत करें।

रैलियों एवं सभाओं की अनुमति के लिए सुविधा एप से ऑनलाइन किये जा सकेंगे आवेदन

लोकसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों को सभा के लिये मैदान की अनुमति लेने, रैली निकालने, लाउडस्पीकर, वाहन एवं हेलीपैड के लिये अनुमति लेने अब निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पडेगी। वे इन अनुमतियों के लिये ऑफलाइन आवेदन के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों को अनुमतियां प्रदाय करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम भी स्थापित किया गया है।  चुनाव आयोग ने पारदर्शिता के मद्देनजर किसी भी कार्य की अनुमति लेने के लिये राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को पहले आओ पहले पाओ की सुविधा दी है। इसके तहत जो पहले ऑनलाइन आवेदन करेगा, उसे पहले अनुमति दी जायेगी। इसके लिये सुविधा एप पर तय समय के पूर्व ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद उपलब्धता अनुसार उन्हें अनुमति दी जायेगी। निर्वाचन प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिये आम सभायें, रैली, वाहनों के अधिग्रहण की जानकारी सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान भी ऑनलाइन किया जायेगा। चुनाव आयोग के विशेष साफ्टवेयर के द्वारा चुनाव में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की निगरानी की जायेगी। वाहनों के अधिग्रहण करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन की गई है।    

चुनाव सामग्री ले जाने वाले हर वाहन में लगेगा जीपीएस, होगी मॉनिटरिंग

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग काफी सतर्कता बरत रहा है। चुनाव सामग्री के साथ मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे, मतदान सामग्री की सुरक्षा के लिए इनका परिवहन करने वाले हर वाहन में जीपीएस लगाया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दल को सामग्री देने के बाद जिस वाहन से उन्हें मतदान केंद्र तक छोड़ा जाना है उसकी भी मानिटरिंग की जाएगी। इसके लिए सभी वाहनों में जीपीएस लगाया जाएगा जिसकी मानिटरिंग के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी होगा। जहां से सभी मतदान दलों को छोड़ने तक वाहन की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अप्रैल

$
0
0
सकोरे वितरित

vidisha news
आज चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप के सदस्यों द्वारा रामनवमी के पावन अवसर पर व्हाट्सएप ग्रुप के संदेश से इकट्ठे हुए उन बेजुबान पक्षियों के लिए सकोरे निशुल्क वितरित किए गए... ग्रुप के कई सदस्यों ने मिलकर करीब 400 सकोरे इकट्ठे किए एवं लगातार प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा सकोरे जल्द इकट्ठे कर स्कूलों में भी वितरित किए जाएंगे आज बरईपुरा चौराहा लोहंगी मोहल्ला मैं यह सकोरे घरों में खासकर उन बच्चों को वितरित किए जो नियमित रूप से उसमें पानी भर कर रखेंगे... बच्चों के इस उत्साह को
देख कर ग्रुप ने उन सभी बच्चों को एक-एक चॉक्लेट भी उपहार स्वरूप दी आज ग्रुप के सदस्यों ने सकोरे के साथ पक्षियों के दाने के   पैकेट भी उन . सकोरा के साथ वितरित किए.... ग्रुप लगातार गौरैया संरक्षण हेतु प्रयासरत है इसी संदर्भ में आज उन सभी घर के निवासियों को गौरैया संरक्षण हेतु घोसला लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया.. कई रहवासियों ने घोसले की उपलब्धि के बारे में पूछा ग्रुप के सदस्यों द्वारा गौरैया संरक्षण हेतु तमाम जानकारियां उन्हें उपलब्ध कराई गई... ग्रुप लगातार पक्षियों के लिए हर सप्ताह सकोरे वितरित करता रहेगा जैसे-जैसे ग्रुप के पास सकोरे उपलब्ध होंगे वह तुरंत ही मोहल्ले मोहल्ले स्कूल स्कूल जाकर है वासियों को यह सकोर उपलब्ध कराता रहेगा... इस भीषण गर्मी में जहां इंसानों को पानी प्राप्त नहीं हो पा रहा है वहां उन बेजुबान पक्षियों के लिए ग्रुप विदिशा के सभी नागरिकों से अपील करता है कि सभी अपने घर की छत पर इस तरह के सकोरे जरूर रखें एवं लगातार उस में पानी भरते रहे यह सकोरे आसानी से हर मिट्टी के घड़े बेचने वालों के पास उपलब्ध रहते हैं एवं बहुत ही कम कीमत के रहते हैं... पशु पक्षियों की सेवा से बड़ा पुण्य कार्य और कोई नहीं होता है... पक्षी जो रोज अपने दाने की व्यवस्था के लिए अपने घोसले से उड़ कर दूर तक जाते हैं उन्हें वापस लौटने में पानी अगर मिल जाता है तो उनको जीवनदान ही मिलता है...

14 साल से भा.ज.पा. की नगरपालिका, 15 साल से म.प्र. में भाजपा सरकार रहने के बाद भी विदिशा विकास को मोहताज- भार्गव

vidisha news
विदिशाः-विधायक शशांक भार्गव ने आज करैयाखेड़ा रोड़ से लगे हुये बस्ती क्षेत्र में जन समस्याओं के संबंध में आम नागरिकों से चर्चा कर, उक्त क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना, उन्होने कहा कि 14 साल से विदिशा में भाजपा शासित नगरपालिका एवं 15 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार रही, फिर भी नगर की जनता मूलभूत सुविधाओं केा लेकर परेशान, भार्गव ने कहा कि नालों एवं नालियों की सफाई नहीं हो रही, नाले जर्जर अवस्था में है एवं खुले पड़े है, जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुये है। आम नागरिक पानी के लिये परेशान हो रहा है, नगरपालिका न तो विकास पर ध्यान दे रही और न ही साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था पर ऐसा लगता है, नगर पालिका सिर्फ टेक्स बसूलने की संस्था के रूप में कार्य कर रही है, उसे जनता की मूलभूत सुविधाओं से कोई मतलब नहीं, सडके खुदी पड़ी है, सड़को के मरम्मत एवं निर्माण कार्यों के लिये कोई येाजना नहीं है, उन्होंने इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक विकास एवं निर्माण कार्यों के साथ ही पेयजल सुविधा एवं स्ट्रीट लाईट, साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार कार्य किये जाने के निर्देश दिये है।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेन्द्र यादव, सुरेन्द्र भदौरिया, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, रामस्वरूप शर्मा, डाॅ शैलेन्द्र कटारिया, बृजेन्द्र वर्मा, भूपेन्द्र रघुवंशी, दशरथ सेन, बसीम खान, डालचंद साहू, गोविन्द भार्गव, अविनाश स्नेहा, माद्योसिंह अहिरवार, दिनेश मालवीय, अमीर उद्दीन चच्चा, राम कुशवाह, गुलशन मोढ, देवेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र राजपूत, मनोज कुशवाह, लालू लोधी, दयाशंकर अहिरवार, कमलेश प्रजापति, राजू पंथी, मोहन शर्मा, मनोज जाटव, दीपक चैधरी, राजू चिडार, मनोज साहू, राजकुमार डिडोत, दिनेश मालवीय, विक्रम रजक, पर्वत गौड, सोमेश तिवारी आदि उपस्थित रहे। दिनंाक 14.04.19 को करैया खेडा रोड हनुमान मंदिर से गली नं. 4,5,6,7 में विधायक भार्गव द्वारा समस्याओं के संबंध में प्रातः 6.30 बजे से उक्त क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क पर रहेगे।

जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा मनाई जायेगी डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती

विदिशाः-डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा स्थानीय अहमदपुर तिराहा पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर याद किया जायेगा। सेवादल जिला मुख्य संगठक सुरेन्द्र भदौरिया ने बताया कि डाॅ. साहब की जयंती प्रातः 8.30 पर मनाई जायेगी, उन्होने कांग्रेस संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से कार्यक्रम में शामिल हाने की अपील की है।

मधुबनी : सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

$
0
0
observation-meeting-by-observer-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 13, अप्रैल 2019,, श्री राजेष प्रकाष,भा0प्र0से0(सामान्य प्रेक्षक),07-झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन-2019 के अवसर पर विभिन्न कोषांगों की तैयारियों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक-सह-प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अषोक, पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री सत्यप्रकाष, निर्वाची पदाधिकारी-07,झंझारपुर, श्री दुर्गानंद झा, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विकाष कुमार तथा सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में प्रेक्षक द्वारा सभी पदाधिकारियों के निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गयी। तथा सभी पदाधिकारियों को बताया गया कि 07-झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 683 गष्ती-सह-ई0वी0एम0 संग्रह दल को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा चुका है। एवं उन्हें दिनांक 22.04.2019 को 08ः00 बजे पूर्वा0 में वाटसन उच्च विद्यालय मधुबनी, में अपना योगदान देंगे। तथा उन्हें नियुक्ति पत्र,गष्ती दल दंडाधिकारी का कत्र्तव्य संबंधी अनुदेष, संचार योजना उपलब्ध कराना, जिला आदेष की प्रति, मेडिकल किट, रूट चार्ट तथा पी0सी0सी0पी0 को उपलब्ध कराये जाने वाले वाहन की संख्या तथा वाहन चालक का नाम एवं मोबाईल संख्या रहेगा। गौरतलब है कि 33-खजौली में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-299 तथा पी0सी0सी0पी0 की संख्या-101, 34-बाबूबरही में 314 मतदान केन्द्र तथा 119 पी0सी0सी0पी0 की संख्या, 37-राजनगर में 331 मतदान केन्द्र तथा 149 पी0सी0सी0पी0, 38-झंझारपुर में 320 मतदान केन्द्र तथा पी0सी0सी0पी0 की संख्या 98, 39-फुलपरास में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-323 तथा पी0सी0सी0पी0 की संख्या-112 है। वही 40-लौकहा में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-304 तथा पी0सी0सी0पी0 की संख्या-104 है। 07-झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन में 1929 मतदान केन्द्र है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा नोडल पदाधिकारी कार्मिक प्रबंधन कोषांग,मधुबनी को गष्ती दल दंडाधिकारी को नियुक्ति पत्र हस्तगत कराने,पार्टी मिलान(गष्ती दल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी) एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य सामग्री वितरण के लिए अपने स्तर ेस विधानसभावार दो-दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निदेष दिया। डिस्पैच केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति प्राथमिक उपचार से संबंधित सभी उपकरणों के साथ करने का निदेष सिविल सर्जन,मधुबनी को दिया गया। कार्यपालक अभियंता,पी0एच0ई0डी0,मधुबनी को स्वच्छ पेयजल की अस्थाई व्यवस्था करने तथा नगर परिषद मधुबनी के कार्यपालक अभियंता को विधानसभावार सफाई कर्मी की प्रतिनियिुक्ति का निदेष दिया गया। सेक्टर दंडाधिकारी/जोनल दंडाधिकारी वाट्सन उच्च विद्यालय,मधुबनी से अपने निर्धारित बूथों के लिए सुरक्षित ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट0 प्राप्त कर पूर्व से निर्धारित कल्स्टर पर ही रात्रि विश्राम करने का निदेष दिया गया। उन्हंे यह भी बताया गया कि वाहन को सतत जी0पी0एस0 ट्रैकिंग /मोबाईल एप्प जी0पी0एस0 ट्रैकिंग पर रखा जायेगा। जिससे नियमित भ्रमण पर सतत निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर ई0वी0एम0 कंट्रोल रूम का गठन किया जायेगा।  ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट0 बदलने की सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष एवं निर्वाची पदाधिकारी को देने का निदेष दिया गया। साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि त्रुटियुक्त ई0वी0एम0 एवं उपयोग नहीं की गई ई0वी0एम0 को मतदान समाप्ति के प्ष्चात बिना किसी विलंब के गिरधारी पब्लिक लाईब्रेरी स्थित ई0वी0एम0 वेयर हाउस में जमा करने का निदेष दिया गया। जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी,मधुबनी को सभी गष्ती दल दंडाधिकारी के मोबाईल में इ0एल0ई0 ट्रेस एप्प अपलोड है या नहीं सुनिष्चित करने तथा नहीं होने पर अपलोड कराने का निदेष दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को संयुक्त रूप से सेक्टर दंडाधिकारी के साथ अपने क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने का निदेष दिया गया। साथ ही परिवहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को माइक्रो आब्जर्वर के लिए रिंग बस की सुविधा उपलब्ध कराने का निदेष दिया।

बिहार : कारपोरेट सेक्टर से संयुक्त सचिव के अधिकारियों का चयन गैर संवैधानिक

$
0
0
secretery-appointment-from-corporate-illigel
अरुण कुमार (आर्यावर्त) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के नारायणा ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा कॉरपोरेट सेक्टर से संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों का चयन पूरी तरह गैर- संवैधानिक और देश के लिए बहुत खतरनाक फैसला है।देश के आईएएस,आईपीएम, आईआरएस के अधिकारियों को नीचा दिखाने, उन्हें बे-इज्जत करने का यह सरकारी कदम है, जो देश के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगाकर लगातार कार्य करते रहे हैं।सरकार की इस नीति से देश में निजीकरण की नीति कैंसर की तरह फैलेगा।सरकार का यह फैसला बहुत ही आपत्तिजनक,राष्ट्र विरोधी और स्थापित राष्ट्रीय नीति के खिलाफ है।वे सीपीआई कार्यालय कार्यानंद भवन में शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।इस मौके पर सीपीआई राज्य कमेटी सदस्य विश्वजीत व एसएन आजाद मौजूद थे।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 2018 में एक सरकारी आदेश द्वारा राजनीति पार्टियों के लिए "चुनावी बॉन्ड"खरीदने का प्रस्ताव दिया है,जो अति-गोपनीय है।सभी पार्टियों के लिए राजनीतिक कोष पारदर्शी होना चाहिए और जनता के प्रति जवाबदेह भी होना चाहिए।सुप्रीम कोर्ट का चुनावी ब्रांड पर आदेश भाजपा के लिए बड़ा तमाचा है।उन्होंने माननीय उच्चतम न्यायालय ने इसमें हस्तक्षेप करते हुए"चुनावी बॉन्ड"की प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए,सरकार को निर्देश दिया है कि "चुनावी बॉन्ड"से संबंधित सभी दस्तावेज न्यायालय के सामने प्रस्तुत किये जाएँ। उच्चतम न्यायालय का यह आदेश मोदी सरकार के चेहरे पर जोरदार तमाचा है।भाकपा राजनीतिक कोष की पारदर्शिता का पूर्ण समर्थन करती है,लालू प्रसाद यादव के समर्थकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैंं।राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी भाजपा के विरुद्ध संघर्ष कर रहे हैं।मोदी सरकार के खिलाफ कन्हैया कुमार पूरी मजबूती से लड़ रहे हैं।पिछले साल जब कन्हैया कुमार लालू जी से दिल्ली अस्पताल में मिले थे,तो लालू जी ने उन्हें बधाई देते हुए आश्वस्त किया था कि तेजस्वी के साथ मिलकर वे मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष को आगे बढ़ायें.इस परिप्रेक्ष्य में हम लालू प्रसाद यादव और उनके समर्थकों से अपील करते हैं कि मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष को मजबूत करने के लिए बेगूसराय से डा.कन्हैया कुमार की उम्मीदवारीका समर्थन करें ताकि मोदी को एक राजनीतिक सीख मिल सके।और आम जन-मानस भी मोदी को समझ सके।

ऋषिता गुप्ता ने भारत 18वीं रैंक प्राप्त करके बनी आई.ए एस

$
0
0
rishita-gupta
नई दिल्ली (आर्यावर्त संवाददाता) । इस वर्ष सिविल सेवा परीक्षा के घोषित परिणामों के शास्त्रीनगर निवासी कुमारी ऋषिता गुप्ता ने भारत 18वीं रैंक प्राप्त करके देश में दिल्ली का नाम रोशन कर दिया है। साधारण मध्यमवर्गीय परिवार में रहने वाली ऋषिता गुप्ता ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल करने में सफलता पायी है। ऋषिता के पिता प्रेम कुमार गुप्ता का स्वर्गवास हो चुका है.पिता का साया उठ जाने के के बाद ऋषिता ने ठान लिया था की वह पिताजी के सपने को आई ए एस बनकर जरूर पूरा करेगी। मूलतः कुतीना गांव अलवर राजस्थान निवासी दशकों से दिल्ली में रहते हैं। पिता का साया चले जाने के बाद उनकी शिक्षा का प्रबंध उनकी माताजी जी ने किया। ऋषिता बचपन से बहुत प्रतिभाशाली छात्रा रही। आपने महाराजा अग्रसेन आदर्श पब्लिक स्कूल प्रीतमपुरा 12 वीं तक शिक्षा ग्रहण इसके बाद अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली विश्विद्यालय के प्रतिष्ठित कालेज किरोड़ीमल से बी ए इंग्लीश (हॉनर्स) प्रथम श्रेणी किया है।  अब युवा  ऋषिता गुप्ता  महिलाओं,गरीब बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए कुछ करना चाहती है जो अब वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर कर सकेंगी।  ऋषिता गुप्ता  की सफलता पर परिजनों और स्कूल के साथ साथ कालेज के अध्यापकों के अपनी शुभकामनाएं दीं हैं। 

बिहार : धूमधाम से मनाया गया राम जन्मोत्सव और हनुमद् ध्वजारोहण उत्सव

$
0
0
ram-janmotsav
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगुसराराय,बिहार यूपी आदि प्रदेशों के प्रत्येक जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी रामनवमी के अवसर पर महाबीर मंदिरों व निजी घर-आंगन में भी बजरंगबली के ध्वजा की स्थापना की गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार से पूजा-अर्चनाएं भी की गई।जिला मुख्यालय स्थित विष्णुपुर पथ कंगला स्थित मोहन एघु महावीर स्थान सह चैती दुर्गा स्थान में भी ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के समय भक्तों की भीड़ लगी रही। सुबह से ही मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर के समय ध्वज स्थापना को लेकर काफी संख्या में लोग जुटे रहे। कई लोगों ने ध्वजा दान भी किया।जबकि, सिद्धपीठ चैती दुर्गा मंदिर में दुर्गा पाठ प्रतिपदा से ही शुरु हो चुका था। बजरंगबली के समक्ष साधक बाँकेलाल के साथ ही अन्य श्रद्धालुओं के द्वारा हवन-पूजन के साथ हनुमद ध्वजारोहण व चैती दुर्गा का हवन कार्य भी सम्पन्न हुआ। जबकि, शहर के विभिन्न जगहों पर स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा के समक्ष ध्वजा स्थापित की गई। गांव के काली स्थान स्थित रामजनकी हनुमान मंदिर,सहित विभिन्न जगहों के मंदिरों में रामनवमी को ले विशेष पूजा अर्चना की गई। खासकर हनुमान मंदिरों को काफी सजाया गया था। पूजा-पाठ की प्रकिया पूरे विधि विधान से की जा रही थी। क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा। सुबह से लोग अपने-अपने घरों में भगवान हनुमान का पताका फहराने में लगे थे।शंख की ध्वनि से चहुंओर गूंजायमान वातावरण से लोगों में नव ऊर्जा का संचार भी देखा गया। एक-दूसरे को लोग प्रसाद भी बांंटकर आपसी  प्रेम दर्शायाा।कंगला स्थित हनुमान मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। संध्या की बेला में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।श्रद्धालुओं ने अपने-अपने ध्वजा को लाल कपड़े में लपेट कर उसके नुकीले सिरे पर पताका बाँधा और कुमारी कन्याओं को भोजन भी कराया। ग्रामीणों का कहना था कि नवमी को कन्याओं को भोजन कराने से माता भगवती खुश होती हैं।मौके पर संध्या में ग्रामीण कलाकार द्वारा भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस भी सुरक्षा को लेकर लगातार गश्ती करती दिखी। लोग भगवान राम, सीता, लक्षमण और हनुमान की पूजा करते नजर आए।जबकि,पान गाछी धाम स्थित हनुमान मंदिर में भी धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई।कीर्तन-भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।आज अहले सुबह से ही लोग बजरंग ध्वज को लेकर बांस की कटाई के साथ ही लाल सिंदूर से रंगाई व लाल पताका लगाकर पूजा की तैयारी में जुटे रहे। चैत माह के नवमी तिथि को ही मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जन्म हुआ इस दिन लोग राम जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं। जो रामनवमी के नाम से जाना जाता है। भगवान रामचंद्र से मिले वरदान के अनुसार लोग राम के साथ महाबली हनुमान की भी पूजा अर्चना करते हैं।

मधुबनी : व्यय प्रेक्षक के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

$
0
0
expenditure-observer-meeting
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  श्री विद्यारत्न किशोर,व्यय प्रेक्षक(आई0आर0एस0),मधुबनी के द्वारा शुक्रवार को अतिथिगृह,मधुबनी में सभी टीमों के लेखा दल/एफ0एस0टी0/वी0वी0टी0/एस0एस0टी0 के साथ बैठक कर व्यय से संबंधित सभी मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मधुबनी लोकसभा के तहत सभी कोषांगों के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में प्रेक्षक द्वारा विन्दुवार आवश्यक निदेश दिया गया। उनके द्वारा सभी कोषांगोें के संबंधित पदाधिकारियों को व्यय अनुश्रवण से संबंधित लेखा संधारण, आयकर से संबंधित कागजातों की जांच आदि के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। तत्पश्चात उनके द्वारा व्यय अनुश्रवण कोषांग,काॅल सेंटर तथा एम0सी0एम0सी0 कोषांग आदि का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात प्रेस क्लब,मधुबनी में चल रहे लेखा जांच कार्य का भी निरीक्षण किया गया तथा सभी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों को लेखा संधारण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। सभी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को व्यय अनुश्रवण से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर मो0 नं0 8986465482 तथा लाईजिंग पदाधिकारी  के मो0 9430920163 पर संपर्क कर सकते है।

मधुबनी : अपने मताधिकार को जाया ना करें : ऋचा गार्गी

$
0
0
dont-waste-vote-jivika
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)शनिवार को रा.म. विद्यालय रखवारी  (अंधराठाढ़ी) के बूथ संख्या 220 एवं 221अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु जीवीका दीदीयों को संबोधित करते हुए डाॅ. ऋचा गार्गी (डी.पी.एम. जीविका मधुबनी)एवं श्री विजय कुमार राय (बी.पी.एम. जीविका अंधराठाढ़ी)। डी.पी.एम. मैडम ने इस जागरूकता अभियान को सम्बोधित करते हुए लोगों से अपील कि चूँकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है इसलिए अपने मताधिकार को जाया ना करें क्योंकि आपका एक वोट अमूल्य है। इसलिए व्यापक एवं नैतिक मतदान करें। साथ ही इन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराने पर काफी जोर दिया तथा कहा कि इस बार दिव्यांग मतदाताओं लिए विशेष व्यवस्था की गई है और उन्हें कतार में नहीं लगना पड़ेगा।   साथ ही इस कार्यक्रम में श्री नीर नीरज,श्री बिनोद प्रसाद, श्री राजीव कुमार, श्री गोपाल मंडल, श्री गौतम कुमार, श्री प्रेमचंद्र गाँधी एवं अन्य ने भी भाग लिया।  चूंकि विगत लोकसभा चुनाव 2014 में इस क्षेत्र में न्यूनतम स्तर पर मतदान हुआ था, जिसके कारण यहां मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

मधुबनी : पूर्व सांसद समेत कई राजद नेताओं ने दिया इस्तीफा

$
0
0
mangni-lal-mandal-resign
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)बिहार में राजद को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद समेत कई नेताओं ने दिया इस्तीफा। झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के कई राजद कार्यकर्ता इस्तीफा से दुखी।  बिहार में महागठबंधन के अगुवा राष्ट्रीय जनता दल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही।  पार्टी के एक पूर्व सांसद समेत कई दिग्गज नेताओं ने राजद से त्यागपत्र दे देने से झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ता दुखी है। कार्यकर्ताओं कहना है कि चुनाव करीब है और ईस समय पार्टी के बड़े नेताओं का इस्तीफा देना पार्टी के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि  लोकसभा चुनाव से पहले उतार-चढ़ाव भरे इन संकेतों से पार्टी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। दरअसल, राजद में इस उठा-पटक के पीछे सीट बंटवारा ही प्रमुख वजह है।  गुरुवार को राजद उपाध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष राम बदन राय सहित कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले नेताओं ने टिकट बंटवारे में अति पिछड़ों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। मंडल और राय के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल मंडल तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता ए.पी. सिंह राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। संवाददाता द्वारा राजद छोडने का कारण पूछने पर मंगनी लाल मंडल ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि झंझारपुर लोकसभा में एक अनपढ़ व बलात्कारी को पैसे के बल पर टिकट दिया है जो बिलकुल गलत है,"राजद सामाजिक न्याय के सिद्घांतों पर चलने वाली पार्टी थी, लेकिन इस बार के टिकट बंटवारे में हुई धांधली ने पार्टी के पाखंड को उजागर कर दिया है। राजद के महागठबंधन से ज्यादा राजग में अतिपिछड़े वर्ग के नेताओं को तरजीह देते हुए उस वर्ग से आने वाले व्यक्ति को टिकट दिया गया है।"उन्होंने कहा, "मुझे भ्रम था कि सामाजिक न्याय की बात करनेवाली एकमात्र पार्टी राजद ही है,  परंतु मेरा यह भ्रम टूट गया।

झंझारपुर : सीधी टक्कर को त्रिकोणीय बना रहे हैं देवेन्द्र यादव

$
0
0
झंझारपुर लोकसभा सीट मिथलांचल  की ये महत्वपूर्ण सीट माना जाता है। यहाँ करीब 18 लाख 22 हजार वोटर हैं
jhanjhaarpur-constituency-fight
मधुबनी जिले की झंझारपुर लोकसभा सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई की उम्मीद। लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री और झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से अलग-अलग  दलों से पांच वार सांसद रह चुके मिथिलांचल की सियासत में एक अलग पहचान रखने वाले देवेंद्र प्रसाद यादव के बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में आने से हलचल कुछ बढ़ गईं है।  कोसी और कमला नदियों के बीच बसे झंझारपुर में चुनावी सरगर्मी जोर पकड़ने लगी है...खासकर देवेंद्र यादव और महागठबंधन के उम्मीदवार गुलाब यादव के समर्थकों में चुनाव प्रचार को तेज करने की होड़ सी लगी है...वहीं दोनों ही उम्मीदवार खुद का मुकाबला एनडीए प्रत्याशी से बता रहे हैं। जबकि एनडीए उम्मीदवार रामप्रीत मंडल कहते हैं कि मेरा  मुकाबला कीसी से नहीं लाखों वोट से मेरी जीत सुनिश्चित। हालांकि सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं... सियासी जानकारों के मुताबिक झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र का जो जातीय समीकरण है उसके मुताबिक यादव और मुस्लिम यानी एमवाय वोटरों का प्रसेंटेज करीब 29 फीसदी है...परंपरागत रूप से एमवाय वोट आरजेडी से जुड़ा रहा है, कुछ सियासी जानवरों की माने तो देवेंद्र यादव के मैदान में आने से एमवाय समीकरण दरक सकता है। हालांकि गुलाब यादव इन बातों को सिरे से खारिज करते हुए कहते हैं कि....आरजेडी का वोट इन्टैक्ट है और रालोसपा और वीआईपी के साथ आने से महागठबंधन का बेस भी पहले से और अधिक मजबूत हुआ है... तो वहीं कुछ जानकार बताते हैं कि देवेन्द्र यादव ही ऐसे प्रत्याशी हैं जिनका सभी जाती व सभी वर्गों के वोटरों पर उनका पकड़ है।

जातीय समीकरण
यादव - करीब 14-15 फीसदी
मुस्लिम - 14 फीसदी
ब्राह्मण - करीब 10 से 12 फीसदी
दलित - करीब 12 फीसदी
अति पिछड़ा - 30 से 32 फीसदी
कोइरी - करीब 5 फीसदी

जेडीयू की ओर से रामप्रीत मंडल मैदान में हैं....मंत्री,सांसद,विधायक समेत तमाम दिग्गज एनडीए के प्रचार अभियान में जुटे हैं... प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार जद यू के एक बड़े नेता को पूरी जवाबदेही दी है कि झंझारपुर से लड़ रहे एनडीए उम्मीदवार की जित सुनिश्चित करें। विकास के बदले वोट की उम्मीद लेकर लोगों के बीच जा रहे एनडीए नेताओं को बिहार की सभी सीटों पर जीत का भरोसा है... झंझारपुर में वोटिंग 23 अप्रैल को होनी है,इस दौरान प्रचार अभियान के साथ सियासी दलों के बीच शह मात का खेल भी जारी रहेगा...अब देखना है उन्नीस के इस महामुकाबले में आखिर में बीस कौन साबित होता है...

बिहार : बाहुबली अनंत सिंह के 8 समर्थक गिरफ्तार

$
0
0

बिहार (आर्यावर्त संवाददाता) मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के 8 समर्थकों को मोकामा थाना ने हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोग एक पिस्टल और 25 गोलियों के साथ घूम रहे थे. सबों को मोकामा थाना में लाकर रखा गया है.

लल्लू मुखिया की भी हुई गिरफ्तारी
दंडाधिकारी की मौजूदगी में मोकामा बाईपास पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया को हिरासत में लिया गया. उसके साथ रविंदर यादव नाम के एक व्यक्ति को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. लल्लू मुखिया की गाड़ी से एक लाइसेंसी पिस्टल और 25 गोलियां बरामद हुई है. हिरासत में लिए गए रविंद्र यादव ने बताया है उसने अपना लाइसेंस पुलिस को दिखाया है. हालांकि पुलिस की दलील है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने की अवधि में हथियारों के साथ चलना गैरकानूनी है. इसके अलावा सभी लोग काली फिल्म लगी गाड़ियों में चल रहे थे. बिहार में काली फिल्म लगी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा हुआ है. हिरासत में लिए गए सभी लोगों को मोकामा थाना लाया गया है और प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.

कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था लल्लू मुखिया
अनंत सिंह का काफी खास माना जाने वाला लल्लू मुखिया कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटा था. बाढ़ थाना की पुलिस ने माघी पूर्णिमा के अवसर पर लाइसेंसी हथियारों के बल पर गाड़ियों से रंगदारी वसूलने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया था. जमानत पर कुछ दिन पहले जेल से छूटने के बाद वह एक बार फिर हथियार के साथ हिरासत में ले लिया गया है. हिरासत में लिए गए लोगों ने बताया कि वे लोग निजी पारिवारिक काम से जा रहे थे तथा उनके पास पिस्टल का लाइसेंस रहने के बावजूद हिरासत में लिया गया है.

शहनाज़ हुसैन ग्रुप ने हर्बल सनस्क्रीन लांच की

$
0
0
sahnaz-hussain-new-sunscream
प्राकृतिक सौन्दर्य और हर्बल प्रसाधनों की अग्रणी भारतीय कम्पनी शहनाज़ हुसैन  ग्रुप ने  आगामी  महीनों के दौरान  देश में भीषण गर्मी  की हानिकारक किरणों से त्वचा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए  भारतीय बाजार में  इको  फ्रैंडली   हर्बल सनस्क्रीन लॉन्च की है जोकि  गर्मी के कहर के  बाबजूद त्वचा की प्राकृतिक  नमी ,ताजगी  तथा  खूबशूरती   को बरकरार  रखेगी कम्पनी की सी एम  डी शहनाज़ हुसैन ने बताया की कंपनी ने  एलो वेरा ,ग्रीन टी , सूर्यमूखी , खीरे के बीज , गाजर के बीज ,जिनसेंग ,शी  बटर  आदि  प्राकृतिक     सन  फिल्टर्स  और मॉइस्चरीज़र  पर आधारित    सनस्क्रीन लांच  की है  जो  आग उगलते सूरज में भी झुलसती  त्वचा को   जलन , खुजली और दर्द से बचा कर ताजगी का अहसास देगी / इस सनस्क्रीन में  पशुओं के कोई उत्पाद  शामिल नहीं किये गए हैं तथा न ही इसका पशुओं पर कोई परीक्षण किया गया है / इस  सनस्क्रीन  क्रीम में हर्बल तथा फलों के  अर्क शामिल किये गए हैं जोकि लू तथा गर्म  हवाओ में भी त्वचा को टैनिंग तथा सनबर्न  से सुरक्षा प्रदान करके त्वचा को मुलायम ,चमकदार तथा कोमल बनाये रखेगी  तथा त्वचा की रंगत में निखार आएगा कम्पनी की सी एम  डी शहनाज़ हुसैन ने बताया की कंपनी  ब्रांड लॉयल्टी  तथा ब्रांड आइडेंटिटी  के दम पर अपने नए उत्पाद से बाजार के 40 प्रतिशत हिस्से पर कब्ज़ा करेगी तथा बताया की चार  प्रकार की नई  रेंज के सभी उत्पाद भारतीय बाजार में उपलब्ध करवा दिए गए हैं तथा यह कम्पनी की वेबसाइट तथा इ कॉमर्स प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध हैं  उन्होंने बताया की यह सनस्क्रीन चार रूपों में लॉन्च की गयी है जिसमें  सनब्लॉक  सनस्क्रीन जैल एस पी एफ 20 ,सनब्लॉक  सनस्क्रीन जैल एस पी एफ 25 ,सनब्लॉक  सनस्क्रीन जैल एस पी एफ 40 ,सनब्लॉक  सनस्क्रीन जैल एस पी एफ 60 शामिल हैं   देश में सनस्क्रीन क्रीम का मार्किट शेयर लगभग पांच सौ करोड़ है तथा लोगों की सौन्दर्य और स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती संजीदगी से यह सैक्टर वार्षिक चालीस प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर रहा है सनस्क्रीन क्रीम   की लगभग 75 प्रतिशत बिक्री ओवर द काउंटर दर्ज की जाती है तथा हर्बल ब्रांड में शहनाज़ हुसैन ग्रुप की ब्रांड लॉयल्टी , प्रोडक्ट की गुणबत्ता ,नई पीढ़ी में हर्बल के बढ़ते क्रेज को देखते हुए  कंपनी ने कुल बाजार के 40 से 50 प्रतिशत हिस्से पर कब्ज़ा /सनस्क्रीन क्रीम  में हर साल नए उत्पादों की   जोरदार एंट्री  शहनाज़ हुसैन ग्रुप की उपभोक्ता स्वास्थ्य बाजार को दिए गए  महत्त्व को दर्शाती है जिसमे कंपनी सनस्क्रीन में हर्बल उत्पादों  के दवदवे  को बरकरार रखते हुए  ओवरआल हिस्सेदारी  को बढ़ाना चाहती है  कम्पनी  ओवर द काउंटर सेल के माध्यम से   डर्मेटोलॉजी सेक्टर को अपने ग्रोथ इंजन के रूप  विकसित करेगी / कंपनी द्वारा  सनस्क्रीन को सीधे उपभोक्ताओं को बेचने से कम्पनी इस सेक्टर में नए बाजार तथा नए अवसरों की संभावनाएं तलाश कर रही है  शहनाज़ हुसैन ग्रुप के देश भर में फ्रैंचाइज़ी नेटवर्क तथा  मजबूत  डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क एवं ऑनलाइन /इ कॉमर्स सेल्स के माध्यम से कंपनी आगामी वर्षों में   डर्मेटोलॉजी सेक्टर अपने दवदवे को बढ़ाएगी

नेशनल बोलिवियन आर्म्ड फोर्सेज का हिस्सा बनेगी नागरिक सेना : मादुरो

$
0
0
venezuelan-militia-to-become-part-of-national-bolivarian-armed-forces-maduro
मॉस्को, 14 अप्रैल (स्पूतनिक)वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने रविवार को कहा कि वेनेजुएला अपने कानून में संशोधन करेगा ताकि नेशनल बोलिवियन आर्म्ड फोर्सेज नागरिक सेना को अपना हिस्सा बना सके। इस पहले महीने के शुरुआत में श्री मादुरो ने कहा कि दिसंबर 2019 तक वेनेजुएला नागरिक सेना के अधिकारियों की संख्या को 21 लाख से बढ़ाकर 30 लाख किया जाएगा। राष्ट्रपति ने कहा इस कदम के लिए कानून में संशोधन किया जायेगा। उन्होंने कहा, “ कमांडेंट शावेज ने एक शक्तिशाली और महान नागरिक सेना का सपना देखा था। देश के सशस्त्र बलों की तरह नागरिक सेना को भी पूर्ण रूप से संवैधानिक दर्जा मिलेगा।” गौरतलब है कि यह निर्णय तब लिया गया है जब वेनेजुएला राजनीतिक संकट से गुजर रहा है। यह राजनीतिक संकट दरअसल इस वर्ष जनवरी में तब शुरू हुआ था जब अमेरिका का समर्थन प्राप्त विपक्षी नेता जुआन गुआइदो ने स्वयं को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया था। वेनेजुएला में मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए अमेरिका ने उस पर कई प्रकार के प्रतिबंध लगाने के अलावा कहा है कि वह सैन्य विकल्प पर विचार कर रहा है। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता जुआन गुआइदो ने 23 जनवरी को इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व करने के साथ ही स्वयं को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया था। अमेरिका के अलावा अब तक कनाडा, अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, कोस्टा रिका, ग्वाटेमाला, होंडुरास, पनामा, पैराग्वे और पेरू समेत 54 देशों ने विपक्ष के नेता जुआन गुआइदो को वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला में हजारों लोग मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व श्री गुआइदो कर रहे हैं। जनवरी की शुरुआत में श्री मादुरो ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ ली थी। हाल में संपन्न हुए चुनावों में उन पर गड़बड़ी करने के आरोप लगे थे। श्री मादुरो के नेतृत्व में कई वर्षों से वेनेजुएला गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। बढ़ती कीमतों के अलावा खाने-पीने और दवाईयों की कमी के कारण लाखों लोगों ने वेनेजुएला से पलायन भी किया है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक वेनेजुएला के 27 लाख लोगों ने लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों में शरण ली हुई है। मौजूदा राष्ट्रपति मादुरो ने श्री गुआइदो पर अमेरिका की मदद से उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है। श्री मादुरो को चीन तथा रूस खुल कर अपना समर्थन दे रहे हैं।
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live




Latest Images