Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

आजम का बयान निंदनीय, करवाई करें चुनाव आयोग और अखिलेश: कांग्रेस

$
0
0
azams-statement-condemned
नयी दिल्ली 15 फरवरी, कांग्रेस ने रामपुर से भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए सोमवार को कहा इस पर चुनाव आयोग और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आजम के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, "जया प्रदा पर आजम खान की टिप्पणी का स्तर भद्दा और तुच्छ है। ऐसे बयान एक जीवंत लोकतंत्र के लिए अपमानजनक है।"उन्होंने कहा, 'आशा करता हूं कि चुनाव आयोग और अखिलेश यादव इसका संज्ञान लेंगे तथा कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।'सिंघवी ने कहा, 'निश्चित तौर पर आज़म खान का बयान निंदनीय है। राजनीति में उन लोगों के लिए कोई जगह नहीं है जो विरोधियों की आलोचना करते हुए मर्यादित विमर्श बरकरार नहीं रख सकते हैं।'


एनसीडब्ल्यू ने जया प्रदा के खिलाफ टिप्पणी पर आजम खान को भेजा नोटिस

$
0
0
ncw-sends-notice-to-azam-khanनयी दिल्ली 15 अप्रैल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने अभिनेत्री से नेता बनी जया प्रदा के खिलाफ सपा नेता आजम खान की टिप्पणियों को ‘‘अत्यधिक अपमानजनक’’ बताते हुए उनकी कड़ी निंदा की और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। खबरों का हवाला देते हुए एनसीडब्ल्यू ने कहा कि आजम खान का कथित बयान ‘‘अपमानजनक, अनैतिक है और महिला की गरिमा के प्रति असम्मान दिखाता है।’’  एनसीडब्ल्यू की अवर सचिव बरनाली शोम ने नोटिस में कहा, ‘‘आयोग इस मामले पर ऐसी गैरजिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा करता है। आपको इस मामले पर आयोग को संतोषजनक स्पष्टीकरण देना होगा।’’  राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अभिनेत्री के खिलाफ खान की अनुचित टिप्पणियों को रविवार को ‘‘अत्यधिक शर्मनाक’’ बताया था। 

खान की कथित टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि एनसीडब्ल्यू निर्वाचन आयोग से उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने का भी अनुरोध करेगी। शर्मा ने एक यूजर के एक अन्य ट्वीट का संज्ञान लिया था जिसने सपा नेता की कथित टिप्पणी का वीडियो अपलोड किया था। ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी कर रहे खान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। वीडियो के मुताबिक रामपुर में एक चुनावी सभा में खान ने कहा "रामपुर वालों, उत्तर प्रदेश वालों, हिंदुस्तान वालों! उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए। मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का जो अंडरवियर है वह भी खाकी रंग का है। मैं 17 दिन में पहचान गया, आपको पहचानने में 17 बरस लगे, 17 बरस।"

न्यायालय ने मायावती, आदित्यनाथ की कथित रूप से विद्वेष फैलाने वाले भाषणों का लिया संज्ञान

$
0
0
court-cognizances-mayawati-adityanath-speeches
नयी दिल्ली 15 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने चुनाव प्रचार के दौरान बसपा प्रमुख मायावती और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथित रूप से विद्वेष फैलाने वाले भाषणों का सोमवार को संज्ञान लिया और निर्वाचन आयोग से जानना चाहा कि उसने इनके खिलाफ अभ्री तक क्या कार्रवाई की है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पीठ ने चुनाव प्रचार के दौरान जाति एवं धर्म को आधार बना कर विद्वेष फैलाने वाले वाले भाषणों निबटने के लिये आयोग के पास सीमित अधिकार होने के कथन से सहमति जताते हुये निर्वाचन आयोग के एक प्रतिनिधि को मंगलवार को तलब किया है। पीठ ने निर्वाचन आयोग के इस कथन का उल्लेख किया कि वह जाति और धर्म के आधार पर विद्वेष फैलाने वाले भाषण के लिये नोटिस जारी कर सकता है, इसके बाद परामर्श दे सकता है ओर अंतत: ऐसे नेता के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में शिकायत दर्ज करा सकता है। पीठ ने कहा, ‘‘ चुनाव आयोग ने कहा कि उनके हाथ में कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि वे पहले नोटिस जारी करेंगे, फिर परामर्श जारी होगा और फिर शिकायत दर्ज की जाएगी।’’


पीठ ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान इास तरह के विद्वेष फैलाने वाले भाषणों से निबटने के आयोग के अधिकार से संबंधित पहलू पर वह गोर करेगा। सुनवाई के दौरान पीठ ने आयोग के अधिवक्ता से मायावती और योगी आदित्यनाथ के कथित नफरत फैलाने वाले भाषणों के कारण उनके खिलाफ उठाए कदमों के बारे में भी जानकारी मांगी। आयोग के अधिवक्ता ने कहा कि वे पहले ही दोनों नेताओं को नोटिस जारी कर चुका है। पीठ ने कहा, ‘‘ हमें मायावती और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उठाए कदमों के बारे में बताएं।’’  इस मामले पर सुनवाई के लिए उसने कल की तारीख मुकर्रर की है। पीठ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शारजाह के रहने वाले एनआरआई योग प्रशिक्षक की याचिका पर सुनवाई कर रहा था। अपनी याचिका में उन्होंने आम चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के प्रवक्ताओं के मीडिया में धर्म एवं जाति के आधार पर की जाने वाली टिप्पणियों पर चुनाव आयोग को ‘‘कड़े कदम’’ उठाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। 

जोशी ने फर्जी पत्र की जांच कराने की मांग की

$
0
0
joshi-demands-enquiry-into-fake-letter
नयी दिल्ली,15 अप्रैल,भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने सोशल मीडिया पर अपने नाम से जारी फर्जी पत्र की जांच कराने की मांग की है जिसमें वह अपने पार्टी नेतृत्व और लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत की संभावनााअें पर प्रश्न चिह्न खड़े करते दिख रहे हैं। फर्जी पत्र पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को संबोधित है जो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चल रहा है। चुनाव आयोग द्वारा जांच किए जाने की मांग करते हुए जोशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को पत्र लिखा है कि उन्होंने ऐसी कोई चिट्ठी जारी नहीं की।


जोशी ने कहा, ‘‘मीडिया के मेरे मित्रों ने मुझे फोन किया और बताया कि कल से ही मेरे द्वारा लालकृष्ण आडवाणी को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर चल रहा है। मैंने इसकी विषय वस्तु पढ़ी है और उन्हें मैं इस पत्र के साथ भेज रहा हूं। मैंने आडवाणी जी को इस तरह का कोई पत्र नहीं भेजा है। कृपया मामले पर तुरंत गौर करें और पत्र के स्रोत का पता लगाएं जिसके माध्यम से यह सोशल मीडिया पर आया है।’’ पार्टी के संस्थापकों में शामिल जोशी और आडवाणी ने 2014 में क्रमश: कानपुर और गांधीनगर से लोकसभा चुनाव जीता था लेकिन इस बार उन्हें पार्टी की तरफ से टिकट नहीं मिला।

संघ से मदद ले रही है कांग्रेस : ममता

$
0
0
congress-is-taking-help-from-sangh-says-mamta
बेलडांगा/भगवानगोला (पश्चिम बंगाल), 15 अप्रैल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कांग्रेस पर चुनाव जीतने के लिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मदद लेने का आरोप लगाया और लोगों से अनुरोध किया कि वे कांग्रेस, भाजपा और वाम के “घातक” गठजोड़ को हराएं। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने 2018 में नागपुर में संघ के एक कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हिस्सा लेने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि संघ उनके बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत मुखर्जी के लिए प्रचार कर रहा है। उन्होंने मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में एक चुनावी सभा में कहा, “भानुमति का पिटारा खोलने के लिये मुझे बाध्य मत कीजिए। कांग्रेस की समूची योजना का खुलासा हो जाएगा।” बनर्जी ने कहा, “बहरामपुर कांग्रेस उम्मीदवार अधीर चौधरी की वाम और भाजपा के सहयोग से चुनाव जीतने की रणनीति इस बार सफल नहीं होगी...लोगों को ऐसे संदिग्ध चरित्र वाली पार्टी को वोट नहीं करना चाहिए।” 

कांग्रेस को छोड़कर तृणमूल में शामिल होने वाली अपूर्वा सरकार (डेविड) बहरामपुर से चौधरी के खिलाफ पार्टी की उम्मीदवार हैं।  बनर्जी ने आरोप लगाया, “संघ अभिजीत मुखर्जी के लिए जंगीपुर और अधीर चौधरी के लिये बहरामपुर में प्रचार कर रहा है जबकि माकपा पहले ही भाजपा के हाथों बिक चुकी है।” उन्होंने दावा किया, “कांग्रेस-वाम-भाजपा गठजोड़ की चालबाजी को बंगाल के लोगों द्वारा उचित जवाब दिया जाएगा। इस घातक गठबंधन को हराकर तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर चुनाव जीतेगी।” उन्होंने कहा, “भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है। वे लोकसभा चुनावों से पहले इसका इस्तेमाल लोगों को बांटने के लिये औजार के रूप में कर रहे हैं। बंगाल की संस्कृति कभी हिंसा का समर्थन नहीं करती।”  तृणमूल सुप्रीमो ने मतदाताओं को घूस देने की संघ की कथित कोशिश को लेकर भी लोगों को चेताया।

‘तुलाभरम’ की रस्म के दौरान चोटिल हुए थरूर

$
0
0
shashi-tharoor-injured-during-religious-ceremony
तिरुवनंतपुरम 15 अप्रैल, कांग्रेस नेता एवं तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर को सोमवार को सिर में उस समय चोट लग गई जब यहां एक मंदिर में ‘तुलाभरम’ रस्म निभाते समय तराजू का लोहे का हुक गिर गया और उनके सिर पर जा लगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से तीसरी बार जीत के लिए प्रयासरत थरूर को सिर पर चोटें आयी हैं और उन्हें छह टांके लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि यहां देवी मंदिर में हुई इस घटना में 63 वर्षीय सांसद के पैर में भी मामूली चोट आयी है। ‘तुलाभरम’ एक हिंदू रस्म है जिसमें कोई व्यक्ति फूल, अनाज, फल और ऐसी ही वस्तुओं के साथ तराजू में खुद को तौलता है और उसके वजन के बराबर वस्तुएं दान दी जाती हैं। सोमवार को मलयालम नव वर्ष (विशु) के अवसर पर थरूर ने अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने से पहले सुबह यहां देवी मंदिर में इस रस्म को निभाया। उनके साथ उनके परिवार के सदस्य और विधायक वी एस शिवकुमार समेत पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद थे।


पार्टी सूत्रों ने बताया कि जब थरूर तराजू के एक पलड़े पर बैठे थे तो उसका हुक गिर गया और उनके सिर पर आ लगा। उस समय तक ‘तुलाभरम’ की रस्म पूरी हो चुकी थी। शिवकुमार ने संवाददाताओं को बताया कि हादसा उस समय हुआ जब तराजू के एक पलड़े पर बैठे थरूर गर्भगृह में दीप अराधना (आरती) देखने के लिए इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तराजू का लोहे का पैनल उनके सिर पर आकर लगा। सूत्रों ने बताया कि थरूर को यहां सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विस्तार से जांच के लिए त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। टेलीविजन चैनलों ने अपनी रिपोर्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री को चोटिल सिर के साथ कार में बैठते हुए दिखाया और उनका कुर्ता खून से सना दिख रहा है। मेडिकल कॉलेज के एक सूत्र ने बताया कि थरूर ठीक हैं और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं और उन्हें अन्य कोई गंभीर सेहत संबंधी परेशानी नहीं है। अधिकारी ने बताया कि थरूर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के आने की वजह से उन्हें अब आईसीयू में भेज दिया गया है। कांग्रेस नेता थंपानूपर रवि ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि थरूर के आज के चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं।

जयपुर में आपात स्थिति में उतरा विमान

$
0
0
emergency-landing-in-jaipur
जयपुर 15 अप्रैल, दिल्ली से मुंबई जा रहे विस्तारा एयर लाइंस के विमान को चिकित्सीय जरूरत के चलते जयपुर के सांगानेर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को आपात स्थिति में उतारना पड़ा। विमान में 136 यात्री सवार थे।जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक जे एस बलहारा ने बताया कि दिल्ली से मुंबई जा रहे विस्तारा एयर लाइंस के विमान संख्या यू के 987 को विमान में सवार 70 वर्षीय एक व्यक्ति को चिकित्सीय जरूरत के चलते दिन में करीब तीन बजे जयपुर में आपात स्थिति में उतारा गया। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर पहले से तैयार चिकित्सकों के एक दल ने यात्री रजा हुसैन (70) की जांच के बाद तीन बजकर 25 मिनट पर एंबुलेंस से नजदीक के अस्पताल ईएचसीसी में भेजा गया। उन्होंने बताया कि मरीज और उसके रिश्तेदार को छोड शेष अन्य यात्रियों के साथ विमान चार बजकर 58 मिनट पर मुंबई के लिये रवाना हो गया।

मधुबनी : राजनगर में स्वीप और जीविका ने चलाया मतदाता जागरूकता रैली

$
0
0

jivika-voter-awareness-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 15-04-2019 को राजनगर प्रखंड में SVEEP एवं जीविका के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता हेतु साईकल रैली का आयोजन किया गया । जीविका जिला परियोजना प्रवन्धक डॉ. ऋचा गार्गी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को  रवाना किया। आज के इस रैली में किशोर एवं युवायों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । यह रैली अमला  टोली से शुरू होकर स्टेशन रोड भट्टी चौक से प्रखंड कार्यकाल होते हुए थाना मेन गेट रोड  से आगे अमला टोली में विराम हुआ । तदोपरांत  स्वीप कोषांग के प्रतिनिधि द्वारा रैली में शामिल सभी लोगो को मतदान करने हेतु संबोधित किया । आज के इस रैली सफल आयोजन में रविकांत शर्मा BPM , रमण कुमार , प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण ,  लक्ष्मण प्रसाद, अमरेश कुमार , सुदामा देवी, ममता देवी, एवं जीविका के समस्त कैडर ने अहम भूमिका निभाई ।

मधुबनी : तीन अभ्यर्थियों के द्वारा जमा किया नाम निर्देशन प्रपत्र

$
0
0
3-nomination-in-monday-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से दिनांक 15.04.2019 सोमवार को लोक सभा के निर्वाचन के लिए तीन अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी,मधुबनी के समझ जमा किया गया है। जिसमें बद्री कुमार पूर्वे, पिता-स्व0 राम चरित्र पूर्वे उम्र-46 वर्ष, मुहल्ला-बंगलागढ़ फकिराना, नाका नं-02, पो0 लालबाग, थाना-ल0ना0मि0 विश्वविद्यालय प्रांगण, जिला-दरभंगा के द्वारा विकासशील इंसान पार्टी, अभिजीत कुमार सिंह, पिता-कैलाश सिंह, उम्र-58 वर्ष, ग्राम-पो0-नगवास, थाना- अरेड़, जिला-मधुबनी के द्वारा स्वतंत्र अभ्यर्थी के रूप में तथा सुभाष चन्द्र झा, पिता-स्व0 सत्य नारायण झा, उम्र-50 वर्ष, ग्राम-मुरादपुर दुल्लाह, पो0 उमानगर, थाना-अहियापुर, प्रखंड-मुशहरी, जिला-मुजफ्फरपुर के द्वारा राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से अपना नाम निर्देशन प्रपत्र जमा किया गया है। साथ ही दिनांक 15.04.2019 को किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नाम निर्देशन शुल्क जमा नहीं किया गया है।

मधुबनी : मतदान के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश

$
0
0
order-to-minimum-facility-on-poling-booth-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा अपर समाहत्र्ता-सह-निर्वाची पदाधिकारी 7-झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन तथा सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी 7-झंझारपुर एवं 6-मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी को लोक सभा निर्वाचन,2019 के अवसर पर सभी मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा(ए0एम0एफ0) उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। पत्र के माध्यम से निदेशित किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग तथा अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार पटना के निदेश के आलोक में लोक सभा निर्वाचन, 2019 के अवसर पर मतदान के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा(ए0एम0एफ0) यथा-रैम्प, पेयजल, पर्याप्त रोशनी, ट्वायलेट, साइनेज, हेल्पडेस्क एवं फर्नीचर आदि उपलब्ध कराने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अप्रैल

$
0
0
काग्रेस की सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खुलचुकी है तथा मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के यहां से करोडो की संपत्ति बरामद हुई - ओम प्रकाष शर्मा,
सरकार के द्वारा हम सभी को घोषणाओं के नाम पर किस तरह लालीपाप दी गई- गुमानसिंह डामोरप्रदेष की कमलनाथ एवं काग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा ने की धिक्कार सभा
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश स्तरीय आव्हान पर प्रदेश की कमलनाथ सरकार के 100 दिनों के अंदर ही व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ धिक्कार सभा का आयोजन जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय बस स्टेंड पर किया गया । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, विधायक गुमानसिंह डामोर, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, कल्याणसिंह डामोर, अजय पोरवाल, नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा,अंकुर पाठक, अजय सोनी जितेन्द्र पांचाल, गुमानसिंह गुण्डिया, इरशाद कुर्रेशी, भूपेश सिंगोड, कीर्ति भावसार, निर्मला अजनार, रईसा कुरेशी, हरू भूरिया, छितूसिंह मेडा, मेगजी भाई अमलियार, विजय चैहान, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे । प्रदेश की कमलनाथ सरकार के तीन माह के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि 15 साल से सत्ता में महरूम  कांग्रेस पार्टी ने कमलनाथ की सरकार के आते ही रेकार्डस्तर पर भ्रष्टाचार शुरू कर दिया हैं । काग्रेस की सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खुलचुकी है तथा मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के यहां से करोडो की संपत्ति बरामद हुई है । कमलनाथ की सरकार के तीन माह के कार्यकाल में किसानो, युवाओं, व्यापारियों एवं आमजनों को परेशान हो ना पड रहा है । कांग्रेस की सरकार ने भाजपा शासनकाल मे शिवराजसिंह चैहान द्वारा लागू की गई कइ्र कल्याणकारी एवं जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया है । किसानों के 2 लाख के कर्ज मुक्ति के नाम पर किसानों को ठगा गया है, बेरोजगारों को 4 हजार रुपया प्रति माह के मान से दिये जाना वाला बेरोजगारी भत्ता केवल छलावा साबित हुआ है । युवाजन इसे लेकर काफी आक्रोशित है। श्री शर्मा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के 60 महीनें के कार्यकाल मे जितना लाभ आम लोगों को  मिला है  इतना तो कांग्रेस की 60 साल की सरकार में भी नही मिल पाया था । उन्होने देश की सुरक्षा एवं देश के विकास के लिये आगामी 19 मई को होने वाले चुनाव में कमल चुनाव चिन्ह पर अपना वोट देकर केन्द्र में मोदीजी के नेतृत्व में ुिर से सरकार बनाने का आव्हान करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा कि  कांग्रेस सरकार तो कश्मीर को देश से तोडने वाली सरकार होगी, आतंकवाद को बढावा देने वाली सरकार होगी इसलिये इससे सावधान रह कर सिर्फ भाजपा को ही समर्थन देकर केन्द्र में नरेन्द्रमोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ह म सभी को लेना है । क्षैत्रीय विधायक गुमानसिंह डामोर ने इस अवसर पर कमलनाथ सरकार के भ्रष्ट कारनामों का जिक्र करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को गुमराह करते हुए, भ्रम फैलाकर सिर्फ वोट हासिल करने के लिए किसानो को कहा था कर्जा माफ करने का, युवाओ के लिए कहा था 4 हजार रूपये महिना बेरोजगारी भत्ता मिलेगा, पुलिस विभाग मे काम करने वाले पुलिस कर्मियो को सप्ताह में एक दिन छुट्टी देने का वादा, प्रदेश में सभी अवैध कालोनियो को वैध करने का वादा, प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने जैसे बडे - बडे वादे कर भोली भाली जनता से वोट तो ले लिये लेकिन उनसे किये गये एक भी वादे को पूरा नही किया गया, सिर्फ लालीपाप देकर बैठा दिया गया। विधायक ने कहा कि सरकार के द्वारा हम सभी को घोषणाओं के नाम पर किस तरह लालीपाप दी गई । गुमानसिंह डामोर ने कहा कि कांग्रेस बेईमान है। उसे देश और उसके विकास से कोई मतलब नहीं है। उसे देश की जनता से कोई लेना देना नहीं है। क्या कांग्रेस के किसी मुख्यमंत्री को कभी खेतों में देखा है? कांग्रेस के नेता महलों में रहकर राजनीति करते हैं। इसलिए प्रदेश की जनता लोकसभा चुनाव में उसे सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में पिछले 15 सालों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, कांग्रेस उसका दसवां हिस्सा भी नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी की बात हो, या फिर स्कूल-कॉलेज शुरू करने की, हमने विकास में कोई कसर नहीं रखी। उन्होंने कहा कि विकास के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियां गर्व करने लायक हैं। पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को भ्रष्टाचार शिरोमणी सरकार निरूपित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के लोगों को बड़े सपने दिखाए। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने साढ़े तीन महीने हो गए हैं। कांग्रेस ने कहा था- चुनाव हो जाने दो सोयाबीन के 500 रुपए क्विंटल देंगे। लेकिन किसी किसान को मिला क्या? उन्होंने  मूंग के पैसे नहीं दिए, उड़द के पैसे नहीं दिए, और अब आप देखना गेहूं में भी सरकार को पसीना आ जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी के चलते किसान बेहाल  है । विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी कहते थे कि 10 दिन में कर्ज माफी कर देंगे। अगर नहीं हुई, तो ग्यारहवें दिन मुख्यमंत्री बदल दूंगा। इस हिसाब से अब तक 11 मुख्यमंत्री बदल देना चाहिए था। कर्ज माफी हुई नहीं और राहुल कहते हैं हमने दो घंटे के अंदर कर्ज माफ कर दिए। पूर्व विधायक ने कहा कि कमलनाथ कहते हैं, चुनाव के बाद प्रदेश के किसानों पर 48 हजार करोड़ का कर्ज था, लेकिन सरकार ने कर्जमाफी के लिए बजट में सिर्फ 5 हजार करोड़ का प्रावधान किया। इसमें से भी बैंकों को सिर्फ 1300 करोड़ दिया। इतने पैसे में कैसे कर्ज माफ होगा। अब प्रदेश के किसान घूम रहे हैं। कर्ज बाकी रहा, तो किसान डिफाल्टर होंगे, परेशान होंगे और उनकी इस बर्बादी के लिए राहुल गांधी और कमलनाथ जिम्मेदार हैं। कांग्रेस ने प्रदेश के हर वर्ग के लोगों से धोखा किया है। उन्होंने किसानों को छला है, बेरोजगारों के साथ धोखा किया है। चुनाव से पहले कांग्रेस ने नौजवानों से कहा था कि 4 हजार रुपए महीने बेरोजगारी भत्ता देंगे। लेकिन आप बताइये किसी नौजवान को भत्ता मिला क्या ? कांग्रेस ने रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन अब रोजगार देने के नाम पर मवेशी चराने की बात कर रहे हैं। बैंड बजाने की बात कर रहे हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस सुन ले, अगर प्रदेश की जनता के साथ अन्याय हुआ, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हम सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे और सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। श्री बिलवाल ने कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड को लेकर भी कहा कि कांग्रेसी सांसद कांतिलाल भूरिया जब केन्द्र में मंत्री थे तब उनके ओएण्सडी रहे प्रवीण कक्कड ने उनके साथ पाटनरशीप करके 281 करोड का घोटाला किया है । अभी तक एक ही व्यक्ति पकड मे आया है ऐसे कई लोगों के तार दिल्ली तक जुडे हुए है । मोईनखान का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि एहमद पटेल उनके घर तक पहूंचे थे ।श्री बिलवाल राफेल जेसे मुद्दे में राहूलगांधी के बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि जो अभी जमानत पर चल रहे है  वे ही लोग मोदी की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे  है । इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने भी कांग्रेस के 281 करोड के भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि यह वही राशि है जो बच्चों के भोजन के लिये दी गई हे उसमे भी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करके उनके निवाले छिनने का काम किया है ।उन्होने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पर वे मुकदमा लगाने  का प्रयास कर रहे है । राहूल गांधी के 72 हजार की राशि दिये जाने की न्याय योजना पर भी उन्होनें आरोप लगाते हुए इसे केवल लोगों को भ्रमित करने का ही कृत्य बताया । उन्होने की कहा कि लोकसभा के ये चुनाव राष्ट्रभक्तों एवं राष्ट्रद्रोहियो के बीच का चुनाव हो रहा है इसमे राष्ट को सर्वोपरी मानने वाले सभी देश भक्त मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री देखना पसंद करते है। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने भी अपने संबोधन में प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा जनहितैषी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाते हुए पूरी कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट एवं निकम्मी सरकार बताया । उन्होने प्रवीण कक्कड सहित कमलनाथ के करीबियों के भ्रष्ट कारनामों का भी विस्तार से जिक्र किया । इस सभा को  भवरसिंह बिलवाल, कल्याणसिंह डामोर,गुमानसिंह गुण्डिया, भूपेंश सिंगोड, ईरशाद कुर्रेशी, पार्षद अजय सोनी, विजय चैहान, हरू भूरिष्या, छितूसिंह मेडा, ने भी संबोधित किया । संभा का र्सफल संचालन अजय पोरवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन कीर्ति भावसार ने माना । इस अवसर पर भाजपाईयों ने कमलनाथ एवं कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार  को लेकर जमकर नारे बाजी भी की ।

गुमानसिंह डामोर लोक सभा के प्रत्याषी तय, आतिषबाजी करके  भाजपा ने मनाया जष्न

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने जानकारी देेते हुए बताया कि 24 रतलाम झाबुआ संसदीय सीट के  लिये  भाजपा की इलेक्शन कमेटी द्वारा  राम नवमी एवं आम्बेडकर जयंतीे के  शुभ अवसर पर जारी 6 प्रत्याशियों की सूची में झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर को भाजपा का प्रत्याशी घाेिषत कर दिया है। जैसे  ही नगर में यह खबर टीव्ही एवं अन्य माध्यमों से मिली नगर तथा पूरे लोकसभा क्षेत्र मे खुशी का माहौल दिखाई दिया । नगर मे राजवाडा चैक, राजगढ नाका सहित पूरे अंचल में जगह जगह भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करके तथा मिठाईया खिला कर अपनी खुशी का इजहार किया । राजवाडा चैक पर जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, राजेन्द्र कुमार सोनी, बबलू सकलेचा, कल्याणसिंह डामोर, अजय सोनी, अर्पित कटकानी, जितन्द्र पांचाल, जुूवानसिंह गुण्डिया भूपेश सिंगोड, अंकुा पाठक, आशीष देराश्री, राकेश शर्मा, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों ने आतशबाजी की ।   गुमानसिंह डामोर का अब सीधा मुकाबला कांग्रेस के वर्तमान सांसद एवं प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया से होगा । भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुमानसिंह डामोर को संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी बनाये जाने पर रतलाम, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले में व्यापक समर्थन मिल रहा है  तथा तय माना जारहा है कि इस बार फिर से रतलाम झाबुआ संसदीय सीट पर भाजपा अपना परचम लहरायेगी तथा केन्द्र में नरेन्द्रमोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के युवाओं, महिलाओ, सहित समाज के सभी वर्गो का व्यापक समर्थन मिलना तय है।श्री डामोर को लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया,  विधायक रतलाम चैतन कश्यप, सहित भाजपा पदाधिकारियों ने श्री डामोर को बधाईया देकर उन्हे निर्वाचन मे विजयी होने की शुभकामनायें दी । जिले के पेटलावद, खवासा, थांदला, कल्याणपुरा, सहित सभी नगरों में भी भाजपाइ्रयों ने आतिशबाजी करके खुशियों का इजहार किया ।

भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब आम्बेडकर को स्मरण कर उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लिया
उत्साह के साथ मनाई आम्बेडकर जयंती

jhabua news
झाबुआ ।  भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को बाबा साहब आम्बेडकर जयंती को पूरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया । स्थानीय आम्बेडकर पार्क में  भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल,, जिला कार्यालय प्रभारी ओपी राय, अजय पोरवाल, जुवानसिंह गुण्डिया, भूपेश सिंगोड, कल्याणसिंह डामोर, नरेन्द्र जैन, नाना राठौर, पार्षद अजय सोनी, मनोज अरोडा,सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियो ने  बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हे राष्ट्र निर्माता बताया । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि भारत के लोगों के लिये उनके विशाल योगदान को याद करने के लिये बहुत ही खुशी से भारत के लोगों द्वारा अंबेडकर जयंती मनायी जाती है। डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के पिता थे जिन्होंने भारत के संविधान का ड्रॉफ्ट (प्रारुप) तैयार किया था। वो एक महान मानवाधिकार कार्यकर्ता थे जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। उन्होंने भारत के निम्न स्तरीय समूह के लोगों की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के साथ ही शिक्षा की जरुरत के लक्ष्य को फैलाने के लिये भारत में वर्ष 1923 में “बहिष्कृत हितकरनी सभा” की स्थापना की थी। इंसानों की समता के नियम के अनुसरण के द्वारा भारतीय समाज को पुनर्निर्माण के साथ ही भारत में जातिवाद को जड़ से हटाने के लक्ष्य के लिये “शिक्षित करना-आंदोलन करना-संगठित करना” के नारे का इस्तेमाल कर लोगों के लिये वो एक सामाजिक आंदोलन चला रहे थे। पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने इस अवसर पर  बाबा साहेब आम्बेडकर को स्मरण करते हुए कहा कि  बाबा साहेब आम्बेडकर ने अस्पृश्य लोगों के लिये बराबरी के अधिकार की स्थापना के लिये महाराष्ट्र के महाड में वर्ष 1927 में उनके द्वारा एक मार्च का नेतृत्व किया गया था जिन्हें “सार्वजनिक चॉदर झील” के पानी का स्वाद या यहाँ तक की छूने की भी अनुमति नहीं थी। जाति विरोधी आंदोलन, पुजारी विरोधी आंदोलन और मंदिर में प्रवेश आंदोलन जैसे सामाजिक आंदोलनों की शुरुआत करने के लिये भारतीय इतिहास में उन्हें चिन्हित किया जाता है। वास्तविक मानव अधिकार और राजनीतिक न्याय के लिये महाराष्ट्र के नासिक में वर्ष 1930 में उन्होंने मंदिर में प्रवेश के लिये आंदोलन का नेतृत्व किया था। उन्होंने कहा कि दलित वर्ग के लोगों की सभी समस्याओं को सुलझाने के लिये राजनीतिक शक्ति ही एकमात्र तरीका नहीं है, उन्हें समाज में हर क्षेत्र में बराबर का अधिकार मिलना चाहिये। 1942 में वाइसराय की कार्यकारी परिषद की उनकी सदस्यता के दौरान निम्न वर्ग के लोगों के अधिकारों को बचाने के लिये कानूनी बदलाव बनाने में वो गहराई से शामिल थे। ओपी राय ने अपने  विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहअ आम्बेडकर ने  भारतीय संविधान में राज्य नीति के मूल अधिकारों अर्थात सामाजिक आजादी के लिये, निम्न समूह के लोगों के लिये समानता और अस्पृश्यता का जड़ से उन्मूलन और नीति निदेशक सिद्धांतों याने संपत्ति के सही वितरण को सुनिश्चित करने के द्वारा जीवन निर्वाह के हालात में सुधार लाना को सुरक्षा देने के द्वारा उन्होंने अपना बड़ा योगदान दिया। बुद्ध धर्म के द्वारा अपने जीवन के अंत तक उनकी सामाजिक क्रांति जारी रही। भारतीय समाज के लिये दिये गये उनके महान योगदान के लिये 1990 के अप्रैल महीने में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। बाबा साहब के बताये रास्तों पर चलने का संकल्प लेते हुए भाजपा पदाधिकारियों ने बाबा साहब के बताये मार्ग का अनुसरण करते हुए सभी वर्गो के विकास एवं भा्रतृत्व की भावना के साथ देश के विकास के लिये  अपनी भूमिका निर्वाह लेने का संकल्प भी लिया 

श्रीराम नवमी पर संासद ने मंदिरों में मत्था टेका तथा दर्षन वंदन किये 

jhabua news
झाबुआ । सांसद कांतिलाल भूरियाजी ने नवरात्री एवं राम नवमी के पावन अवसर पर रविवार को प्रातः 10 बजे प्राचिन दक्षिण मुखी कालिका माता मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की एवं माता से क्ष ेत्र के उज्जवल भविष्य की कामना की । तत्पश्चात श्री भूरिया दोपहर 12 बजे राजवाडा चैक स्थित श्रीराम ंमंदिर  पहूचे  जहां उन्होने  महा आरती में भाग लिया एवं रामलला के दर्शन वंदन किये ।वहां से श्री भूरिया राधाकृष्ण सरकार के मंदिर मे जाकर भगवान के झुले मे भगवान को झुलाया एवं भगवान की झांकी निहारी एवं दर्शन वंदन किये । श्री भूरिया ने वहां प्रसादी प्राप्त की । श्री भूरिया ने इस अवसर पर श्रद्धालुओ ं से भी सौजन्य भेंट की । अन्त मे श्री भूरिया गोपाल कालोनी स्थित गोपाल मंदिर पहूंच कर दर्शन का लाभ लिया तथा वहां पर भी ट्रस्ट के लोगों एवं श्रद्धालुओं से  भेंट की । श्री भूरिया के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सैना, प्रवक्ता हर्ष भट्ट,  रिांकू रूनवाल, विशाल राठौर, जय मुणिया, गोपाल शर्मा, मनीष व्यास, बलवीरसिंह सोयल, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, राजेश भट्ट,  जितेन्द्र शाह, आदि उपस्थित थे ।

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की प्रभारियों की नियुक्ति
प्रदेष कांग्रेस ने विधानसभा प्रभारियों को सौपे दायित्व
झाबुआ । रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र क्रमांक 24 लोकसभा चुनाव 2019 के निर्वाचन के लिये  अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सांसद कांतिलाल भुरिया को कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है । पार्टी द्वारा सघन चुनाव प्रचार अभियान एवम  काँग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मेहता ने पार्टी के वरिष्ठ नेता व कांतिलाल भूरिया की सहमति से  झाबुआ जिले के ब्लॉक  शहर एवं क्षेत्र  पर प्रभारियों को नियुक्त कर तत्काल अपने अपने प्रभार के क्षेत्र में जाकर पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियो एवम संगठन के सदस्यगणो से  समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाने हेतु निर्देशित किया गया है  । जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ जिले में ब्लाक, नगरीय एवं क्षेत्र स्तर पर प्रभारी नियुक्त किये गये है तदनुसार झाबुआ के लिये  रूपसिंह डामोर, थांदला के लिये राजेन्द्र अग्निहौत्री, पेटलावद के लिये हनुमंतसिंह डाबडी, रानापुर के लिये जितेन्द्र अग्निहौत्री, मेघनगर के लिये कमलेश बम, खवासा के लिये सलीम शेख बामनिया, सारंगी के लिये सुरेश मुथा, रामा के लिये वीरेन्द्र मोदी,कुंदनपुर क्षेत्र के लिये चन्दूलाल पडियार, कल्याणपुरा के लिये चंचल जैन,पिटोल के लिये मनीष बघेल, पार्षद थांदला, बोरी के लिये विजय पाण्डे, मदरानी के लिये कालूसिंह नलवाया, काकनवानी के लिये आयदान पटेल, झकनावदा के लिये चन्द्रवीरसिंह राठौर, पारा के लिये मन्नालाल हामड, झाबुआ नगर के लिये गुरूप्रसाद अरोडा, रानापुर शहर के लिये अनुप भंडारी, थांदला के लिये मनीष व्यास, पेटलावद शहर के लिये जसवंतसिंह भाबर एवं मेघनगर के लिये ससुरसिंह डामोर को प्रभारी नियुक्त किया गया है  । श्री भट्ट ने आगे बताया कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय कमलनाथजी के निर्देशानुसार कांतिलाल भूरिया सांसद लोक सभा क्षेत्र रतलाम झाबुआ के लिये सुझाव अनुसार क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं में उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चन्द्र प्रभाष शेखर प्रभारी नियुक्त किया गया है उक्त जानकारी देते हुए डा. विक्रांत भूरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र 24 की विधान सभा रतलाम शहर के लिये  संजय दुबे, मुन्नव्वर कौसर, अखिलेख बरूआ, रतलाम गा्रमीण के लिये राजेन्द्र मंडलोई, ज्ञानसिंह गुर्जर, धर्मेन्द्र यादव, सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिये सौरव शर्मा, आरीफ बेग, कमल वर्मा, प ेटलावद विधानसभा क्षेत्र के लिये सौरभ भारव्दाज, गोविन्द व्यास, पीडी अग्रवाल,  थांदला विस क्षेत्र के लिये लक्ष्मीकांत मिश्रा, मनोहर गौतम, दीपक शर्मा, झाबुआ विधानसभा क्ष ेत्र के लिये अरविन्द जोशी, जेवी पाल , आलीराजपुर के लिये  लीलाधर पंवार, शरद सिसौदिया,  एवं जोबट विधानसभा के लिये प्रदीप माटा भक्ति तिवारी को दायित्व सौपा गया है ।

सफलता के लिए ज्ञान के साथ अनुभव होना आवष्यक है -ः आईटीआई चेयरमेन यषवंत भंडारी

jhabua news
झाबुआ। जीवन में सफलता प्राप्त करने एवं आगे बढ़ने के लिए ज्ञान प्राप्त करना, हर व्यक्ति के लिए अत्यंत आवष्यक है, परन्तु जो व्यक्ति ज्ञान के साथ प्रषिक्षण के माध्यम से अनुभव भी प्राप्त करता है, वह व्यक्ति अपने जीवन में हमेषा सफलता प्राप्त करता है तथा उसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मंे अधिक परिश्रम नहीं करना पड़ता है। उक्त प्रेरणादायी उद्गार आईटीआई जोबट के चेयरमेन यषवंत भंडारी ने आॅस्क होरीजोन एज्यूकेषन एंड टेक्नालाॅजी संस्था द्वारा ‘सफलता के लिए ज्ञान के साथ अनुभव आवष्यक है’ विषय पर आयोजित कार्यषाला में व्यक्त किए। अपने विस्तृत व्यक्तव्य में उपस्थित प्रषिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए श्री भंडारी ने आगे कहा कि केवल अकेला ज्ञान कभी भी पूर्णता को प्राप्त नहीं कर सकता है। आपने नाविक-पंडित के वृतांत को सुनाते हुए कहा कि पंडितजी के पास ज्ञान का भंडार था, परन्तु तैरने का अनुभव नहीं होने के कारण उन्हें डूबना पड़ा, अतः आप लोग यहां पर अपने ज्ञान के साथ प्रषिक्षण के माध्यम से अपने अनुभव को भी बढ़ाएं।

ज्ञान के साथ अनुभव भी आवष्यक
श्री भंडारी ने इस दौरान कई उदाहरणों एवं लोकोक्तीयों के माध्यम से प्रषिक्षणार्थियांे को बताया कि आज से सैकड़ों वर्ष पूर्व रामायण, रामचरित मानस, सूर सागर जैसे महान ग्रंथों की रचना जिस वाल्मिकी, तुलसीदास, सूरदास ने की, उन्होंने कभी किसी विद्यालय या महाविद्यालय में ज्ञान प्राप्त नहंी किया था, उन्होंने इतने बड़े गं्रथों की रचना अपने अनुभवों के आधार पर की और सबसे आष्चर्य जनक तथ्य यह है कि आज बड़े-बड़े बुद्धिजीवी भी इन्हीं द्वारा रचित महान ग्रंथों पर शोध कार्य एवं पीएचडी कर रहे है।

निरंतर अभ्यास से मिलती है सफलता
अनुभव एवं अभ्यास की महत्वता को प्रतिपादित करते हुए आपने कहा कि ‘‘करत-करत अभ्यास के ... जड़मति होत सुजान .... रसरी आवत-जात है, सिल पर पढ़त निषान ....’’  के माध्यम से बताया कि नियमित अभ्यास करने पर एक बुद्धिविहीन व्यक्ति भी ज्ञानवान बन सकता है, अतः आपको अब केवल किताबी ज्ञान ही प्राप्त नहीं करना है, वरन् उसके साथ इस प्रषिक्षण सत्र के दौरान जो प्रायोगिक ज्ञान संस्था के प्रषिक्षकों के माध्यम से दिया जा रहा है, उसे आप पूरी लगन, निष्ठा एवं एकाग्र चित्त होकर प्राप्त करे।

ज्ञान और अनुभव एक साथ होने पर बढता है आत्मविष्वास
श्री भंडारी ने अपने व्यक्तत्व में आगे कहा कि यदि आपके पास ज्ञान और अनुभव दोनो ही हांेगे, तो आपका आत्मविष्वास मजबूत होगा और बिना आत्मविष्वास के किया गया कार्य कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है। यदि आपमें ज्ञान के साथ अनुभव और अनुभव के साथ आत्मविष्वास, तीनों होंगे तो निष्चित तौर पर आप अपने लक्ष्य को पाने में बहुत जल्द ही सफल हो जाएंगे। आपने हनुमान, अभिमन्यू और मीरा के सफल व्यक्तित्व का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘समुंदर को लांघने के लिए हनुमान सी शक्ति चाहिए, चक्रव्यूह को भेदने के लिए अभिमन्यू सी विरक्ती चाहिए, विष भी अमृत हो सकता है, ऐ मेरे दोस्त, पर शर्त यहीं है कि मीरा सी भक्ति चाहिए’’। अंत में श्री भंडारी ने एक सुंदर जोक्स प्रस्तुत किया।

य रहे उपस्थित
कर्यषाला के प्रारंभ मंे संस्था संचालक उमेष गुर्जर ने श्री भंडारी का स्वागत करते हुए परिचय करवाया एवं अंत में संस्था के संचालक कालूसिंह देवल ने सभी के प्रति आभार माना। इस अवसर पर प्रषिक्षक संतोष दिगवाना, कमता डामोर, श्री मल्लिक आदि सहित बड़ी संख्या में प्रषिक्षणार्थी उपस्थित थे।

महाअष्टमी पर कालिका माता मंदिर में हवन का हुआ आयोजन, 15 अप्रेल को होगा कन्या भोज

jhabua news
झाबुआ। शहर के नेहरू मार्ग सिथत प्राचीन दक्षिणमुखी महाकालिका माता मंदिर में 13 अप्रेल, शनिवार को महाअष्टमी पर शाम 6 बजे से नवनीत कला मंडल द्वारा हवन का आयोजन किया गया। हवन पं. हिमांषु शुक्ला ने पूरी विधि के साथ संपन्न करवाया। हवन में यजमान के रूप में त्रिवेदी परिवार शामिल हुआ। वहीं यषवंत भंडारी, विजय चैहान, रविभाई सहित अन्य भक्तजन भी सम्मिलित हुए। हवन रात्रि 8 बजे तक चला। इसके साथ ही महाअष्टमी पर महाकालिकाजी का महागौरी एवं नवमी पर सिद्धीदात्री के रूप में श्रृंगार किया गया। अष्टमी एवं नवमी पर कलिका माता मंदिर मंें दर्षन-पूजन के लिए भक्तजनों की भारी भीड़ लगी रहीं।

15 अप्रेल को कन्या भोज
मंदिर के व्यवस्थापक कांतिलाल नानावटी एवं पूजारी राजेन्द्र पूरी गोस्वामी ने बताया कि 15 अप्रेल को दषमी पर समीप धर्मषाला में सद्गुरू रामायण मंडल द्वारा चले रहे अखंड रामाययण की पूर्णाहूति पर कन्या भोज का आयोजन रखा गया है। इसके साथ ही अष्टमी पर काॅलेज मार्ग स्थित अम्बे माता मंदिर मंे भी हवन-पूजन का विषेष आयोजन हुआ।

‘‘आरोग्य एवं मुक्ति वरदान’’ पर कार्यक्रम 15 अप्रेल को गायत्री मंदिर बसंत काॅलोनी पर, अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील

झाबुआ। श्री परम् ज्योति कल्कि भगवती भगवान के अनन्य अनुग्रह से परिपूर्ण ‘‘आरोग्य एवं मुक्ति वरदान’’ का आयोजन पूज्य कंचन दासाजी के पुण्य सानिध्य में झाबुआ में 15 अप्रेल, सोमवार को शाम 4 बजे से बसंत काॅलोनी स्थित गायत्री माता मंदिर पर होगा। आयोजन में प्रवेष निःषुल्क रखा गया है। आयोजन से जुड़े किषोर बोरसे एवं दिपीका बोरसे ने बताया कि आरोग्य एक एष्वर्य है। आज अधिकांष लोग आरोग्य की समस्या से जूझ रहे है। संपूर्ण आरोग्य अर्थात शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक, हर प्रकार से स्वस्थ होना हमारे लिए आवष्यक है, इस हेतु झाबुआ में ‘‘श्री परम् ज्योति भगवती भगवान आरोग्य मुक्ति वरदान’’ कार्यक्रम में सहभागी होकर श्री अम्मा भगवान की दीव्य पादुकाओं से आर्षीवाद ग्रहणकर अपने जीवन को आरोग्य और मुक्ति अर्थात उन्नत आनंद, प्रेम, शांति और उच्च चेतन्य स्थिति का ज्ञान और वरदान पाने के लिए इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक संख्या में शामिल कर लाभ लेने की अपील की गई है।

राधा-कृष्ण बिहारी मंदिर में महाआरती का हुआ आयोजन, राम नवमी पर्व मनाया गया

झाबुआ। शहर के छोटे तालाब स्थित श्री राधा-कृष्ण विहारी मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह इस वषर््ृा भी श्री राम नवमी पर्व 14 अप्रेल, रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में सुबह भगवान का अभिषेक, श्रृंगार पश्चात् महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन हुआ। यह जानकारी देते हुए मंदिर के पूजारी गोपाल बैरागी ने बताया कि सुबह 6 बजे श्री राधा-कृष्ण बिहारजी का अभिषेक किया गया। बाद भगवान का मनमोहक श्रृंगार पूजारी गोपाल बैरागी ने किया। दोपहर ठीक 12 बजे महाआरती हुई। महाआरती में आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के मेेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, लीना नागर, नागर समाज के संरक्षक सुभाष नागर सहित बड़ी संख्या में अन्य भक्तजन शामिल हुए। तत्पष्ष्चात् महाप्रसादी के रूप में सभी भक्तों को पंजेरी का प्रसाद वितरित किया गया

होसान्ना के जयकारों से गुंजा झाबुआ चर्च प्रांगण.... खजुर रविवार के साथ येसु की होसान्ना

jhabua news
झाबुआ। रविवार सुबह न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ में हजारों की संख्या में विश्वासी एकत्र होकर प्रभु येसु की होसान्ना करते हुए चर्च प्रांगण की ओर जुलुस में आगे बढे। सभी विश्वासियों के हाथों में खजुर की डालियां थी, फादर राॅकी शाह ने धर्म विधी की शुरूआत खजुर की डालियों की आशीष से की। उन्होने अपने छोटे से उदबोधन में कहा कि जिस प्रकार हम अपने मुख से प्रभु येसु की जयकार और होसान्ना करते है। उसी प्रकार खजुर की डालियां हिलाने पर प्रक्रति भी ईश्वर का जयकार करती है। उन्होने लोगों से आव्हान किया  िकवे पुरे जुलुस में खजुर की डालियों को अपने हाथों में उंचा रखकर उसे लहराते हुए चले। यह ईश्वर का स्तुतिगान करता है, चर्च प्रांगण में जुलुस पहुंचने पर पवित्र मिस्सा अनुष्ठान का अगला भाग शुरू किया गया। पवित्र मिस्सा अनुष्ठान का अगला भाग शुरू किया गया। आज से यह सप्ताह दुखभोग का सप्ताह कहलाएगा। सुसमाचार की घोषणा आज विशेष होती है। इसमें प्रभु के दुखभोग की घटना को पढकर सुनाया जाता है। आज प्रभु येसु के दुखभोग की घटना का वाचन फादर राॅकी, फादर इम्बानाथन और फादर माईकल द्वारा किया गया। फादर राॅकी ने अपने प्रवचन में लोगों से आज के दिन की गंभीरता को संमझाते हुए आव्हान किया कि जिस प्रकार प्रभु के समय की उस परिस्थिति को पांच भागों में बांटा जा सकता है। उसे लोगों को आसन शब्दों में समझाया गया। इन पांच भागों में पहला भाग प्रभु येसु ख्रीस्त की शिक्षाएं दुसरे भाग में प्रभु येसु ख्रीस्त के शिष्यों द्वारा येसु की शिक्षा को समझना तीसरे भाग में जनता द्वारा प्रभु येसु को अपना राजा मानना, चैथे भाग में जनता की भीड में कुछ ऐसे लोग जो न तो येसु के साथ थे और न ही येसु के विरूद्ध थे उनको समझना और अंतिम पांचवें भाग में उस समय के क्रातिकारियों की भावनाओं को समझने पर फादर ने विस्तृत रूप से समझाया। मिस्सा अनुष्ठान के अंतिम भाग के बाद सभी लोगों ने चुनाव में पुर्ण मतदान करने की शपथ ली। शपथ कार्यक्रम का आयोजन झाबुआ जिले के निर्वाचन अधिकारियों द्वारा करवाया गया। पवित्र मिस्सा अनुष्ठान के लिए विशेष रूप से फादर प्रताप बारिया, फादर जाॅनसन, फादर इम्बानाथन, फादर माईकल, फादर अश्विन और फादर राॅकी फादर रोहित उपस्थित थे। दुखभोग का सोमवार सामुहिक मिस्सा बलिदान में मनाया जाता है। इसे क्रिस्मा मिस्सा कहा जाता हे। इस दिन सुबह से दिन भर बिशप बसील भूरिया अपने सभी पुरोहितों के साथ दिन भर विशेष प्रार्थनाएं करते हैं इसमें सभी पुरोहितों का आना अनिवार्य होता है। शाम को लोगों के साथ पवित्र मिस्सा बलिदान में विशेष प्रार्थनाएं होती है। मुख्य रूप से पूरोहित अपनी आज्ञाकारिता वृत का नवीनीकरण करते है। उसके बाद तेलों की आशीष होती है यह तेल अलग अलग संस्कारों में प्रयोग किए जाते है।

दुखभोग का गुरूवार
इस दिन मिस्सा अनुष्ठान में विशेष रूप से प्रभु के उस कार्य को याद किया जाता है जिसमें उन्होने अपने शिष्यों के पैर धोये थे मुख्य याजक बारह वरिष्ठ लोगों के पैर धोते और उन्हे चुमते हैं। यह घटना हमें संदेश देती है कि प्रभु येसु सेवा कराने नही बल्कि सेवा करने में विश्वास रखते है मिस्सा अनुष्ठान के बाद रात्रि 12 बजे तक लोग परम प्रसाद की आराधना करते है व दुखभोग का शुक्रवार इस दिन दोपहर 1 बजे कु्रस मार्ग में भाग लेते है। एक भारी लकडी के क्रुस को 14 अलग अलग लोगों द्वारा ढाया जाता है और 14 अलग अलग विश्रामों पर प्रभु येसु के दुखभोग की याद की जाती है। तत्पश्चात लोग विशेष धर्म वीधि के लिए एक स्थान पर एकत्रित हो जाते है। लगभग 3 बजे जो कि प्रभु येसु ख्रीस्त की मृत्यु का समय है। उस समय महाप्रार्थनाएं होती है। विश्व में केवल यही एक दिन है, जिस दिन मिस्सा अनुष्ठान नही किया जाता है। वर्ष के 365 दिन में से 364 दिन मिस्सा अनुष्ठान होते है, इस दिन को छोडकर। अंत में सभी लोग परमप्रसाद ग्रहण कर मौन रहते हुए अपने घर लौट जाते है। अब सभी लोग 3 दिन तक मौन रहकर किसी भी प्रकार के मनोरंजन में भाग नही लेते है। पवित्र दुखभोग का सप्ताह ईसाई समुदाय के लिए मनन चिंतन और त्याग और तपस्या करने का समय है। उक्त जानकारी समाज के निकलेष डामोर ने दी।

पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत जिले का संभाग स्तर पर पहला एवं प्रदेष स्तर पर दूसरा स्थान रहा

झाबुआ । सघन पल्स पोलियों अभियान के अंतर्गत 0 से 05 वर्ष के बच्चों को दो बुद पोलियों की दवा बुथ पर पिलाई गई। जिसके तहत जिले मे कुल 213998 बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जाकर 111 प्रतिषत का लक्ष्य प्राप्त हुआ। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा ने बताया कि जिले मे 7 अप्रैल को बूथ पर एवं 8 तथा 9 अप्रैल को घर घर जाकर बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया गया। फलस्वरूप जिले ने 111 प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त किया। जिला झाबुआ सघन पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत संभाग स्तर पर प्रथम एवं प्रदेष स्तर पर द्वितीय स्थान पर रहा है। इस उपलब्धि के लिये आयुक्त स्वास्थ्य विभाग, संयुक्त संचालक इंदौर, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सीएमएचओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमले के कार्य की सराहना की एवं सभी को सभी को बधाई दी। जिले के सामाजिक संगठन रोटरी क्लब, आसरा परमार्थिक ट्रस्ट, इत्यादि के सहयोग के लिये सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

लोकसभा निर्वाचन के लिये मत प्रतिषत एप का प्रषिक्षण 14 अप्रैल को
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मत प्रतिषत मोबाइल एप्लीकेषन का प्रषिक्षण दिनांक 14 अप्रैल 2019 को ई-दक्ष केंद्र झाबुआ मे दोपहर 12 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना ने सभी सेक्टर अधिकारियो को निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर अपने साथ एंड्रायड मोबाइल लेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के लिये दोपहर 12 बजे से 12.15 बजे तक मत प्रतिषत इंट्रो एंड रजिस्ट्रेषन, दोपहर 12.15 बजे से 12.45 बजे तक हेण्ड्स आॅन ट्रेनिंग, दोपहर 12.45 बजे से 1.00 बजे तक मत प्रतिषत पर प्रष्न व उत्तर, दोपहर 1.00 बजे से 1.30 बजे तक सीविजल एप ओवर व्यू पर प्रषिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला के लिये दोपहर 2 बजे से 2.15 बजे तक मत प्रतिषत इंट्रो एंड रजिस्ट्रेषन, दोपहर 2.15 बजे से 2.45 बजे तक हेण्ड्स आॅन ट्रेनिंग, दोपहर 2.45 बजे से 3.00 बजे तक मत प्रतिषत पर प्रष्न व उत्तर, अपरान्ह 3.00 बजे से 3.30 बजे तक सीविजल एप ओवर व्यू पर प्रषिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के लिये सायं 4.00 बजे से 4.15 बजे तक मत प्रतिषत इंट्रो एंड रजिस्ट्रेषन, सायं 4.15 बजे से 4.45 बजे तक हेण्ड्स आॅन ट्रेनिंग, सायं 4.45 बजे से 5.00 बजे तक मत प्रतिषत पर प्रष्न व उत्तर, सायं 5.00 बजे से 5.30 बजे तक सीविजल एप ओवर व्यू पर प्रषिक्षण दिया जाएगा।

लोकसभा निर्वाचन के लिये रतलाम संसदीय क्षेत्र मे 19 मई को होगा मतदान
झाबुआ, अलिराजपुर एवं रतलाम जिले मे कुल 2348 बूथ पर होगा मतदान
झाबुआ । लोकसभा आम निर्वाचन 2019 हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार रतलाम संसदीय क्षेत्र मे 19 मई को मतदान होगा। इस संसदीय क्षेत्र मे तीन जिलो की 8 विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित है। रतलाम संसदीय क्षेत्र अंतर्गत अलिराजपुर, झाबुआ एवं रतलाम जिले मे कुल मतदान केंद्रो की संख्या 2348 है। इस हेतु 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 22 अप्रैल से 29 अप्रैल 2019 तक प्राप्त किए जायेगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 30 अप्रैल 2019 को की जाएगी। अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता 02 मई 2019 तक वापस ले सकेगे। मतदान 19 मई 2019 को संपन्न होगा। मतगणना 23 मई 2019 को की जायेगी। आचार संहिता 27 मई 2019 तक प्रभावषील रहेगी।    

फ्लाइंग स्काॅट द्वारा टोल नाके पर की गई वाहनो की चेकिंग
        
झाबुआ  । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं। एफएसटी टीम द्वारा आज टोल नाका पेटलावद पर भी वाहनो की चेकिंग की गईं।

लोकसभा निर्वाचन के संबंध मे प्रेस वार्ता 18 अप्रैल को
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 संबंधी विभिन्न गतिविधियो, यथा-निर्वाचक नामावलियो का पुनरीक्षण, निर्वाचन का संचालन, आदर्ष आचार संहिता, नाम निर्देषन प्रस्तुत आदि के संबंध मे मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक का आयोजन 18 अप्रैल 2019 को सायं 4.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे किया जाएगा।    

सुविधा एप पर भी होगी नामांकन पत्रों की एंट्री
       
झाबुआ । निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये सुविधा एप्लीकेशन में लोकसभा का चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये नाम-निर्देशन पत्रों की एंट्री भी की जायेगी। इस एप पर निर्वाचन आयोग ने अब नॉमीनेशन माड्यूल जोडा है। इस मॉड्यूल से रिटर्निंग अधिकारियों को अतिरिक्त सहूलियत होगी।रिटर्निंग अधिकारी उम्मीदवारों से प्राप्त नामांकन पत्रों में दर्ज प्रत्येक जानकारी को सुविधा एप में दर्ज करेंगे। सुविधा एप्लीकेशन के मॉड्यूल को कुछ इस तरह बनाया गया है कि यदि नामांकन पत्र में कोई कमी रह जाती है या ऐसी कोई जानकारी जो नामांकन पत्र में दी जाना अनिवार्य है लेकिन अभ्यर्थी द्वारा उसे नहीं भरा गया है तो यह उस नामांकन पत्र को स्वीकार ही नहीं करेगा। ऐसी स्थिति में उम्मीदवार को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लिखित में सूचना देकर नामांकन पत्र की कमियों की समय रहते पूर्ति करने के लिए कहा जायेगा। ताकि सिर्फ लिपिकीय त्रुटि के कारण संवीक्षा के दौरान नामांकन पत्रों को निरस्त होने की स्थिति से बचा जा सकेगा।

चुनाव प्रचार हेतु अनुमति प्राप्त सभी वाहनो का जोड़ा जाएगा खर्च
       
झाबुआ । निर्वाचन आयोग ने पाया है कि प्रत्याशी रिटर्निंग ऑफिसर से कैम्पेन हेतु वाहनो की स्वीकृति तो प्राप्त कर लेते हैं परंतु उसका भाड़ा और ईधन खर्च अपने निर्वाचन व्यय मे पूर्णतया नहीं दर्शाते हैं। उक्त स्थिति को संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है कि अगर प्रत्याशी द्वारा लिखित रूप से वाहन की स्वीकृति वापस लिए जाने हेतु सूचित नहीं किया गया होगा तो अनुमति अवधि के आधार पर वाहन की लागत की अनुमानित गणना कर अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय मे जोड़ी जाएगी। समस्त इच्छुक अभ्यर्थियों एवं दलो को समझाइश दी है कि आवश्यकतानुसार ही वाहन की स्वीकृति प्राप्त करें। वाहन की आवश्यकता नहीं होने पर संबन्धित आरओ को तुरंत सूचित कर स्वीकृति पत्र वापस कर दें।

स्वीप गतिविधि अंतर्गत पडोसी राज्य मे पलायित मजदूर/श्रमिको से संपर्क करने हेतु दल का गठन किया जायेगा

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु प्रषासन द्वारा विभिन्न जागरूकता अभियान, संदेष, नुक्कड नाटक, मतदान हेतु परिचर्चा आदि के माध्यम से मतदाताओ को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के सतत प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम मे स्वीप गतिविधियो के अंतर्गत मतदान प्रतिषत बढाने तथा मतदान से कोई वंचित ना रहे इस हेतु विषेष प्रयास किये जाने है, जिसके लिये दिनांक 15 अप्रैल 2019 को समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा समीक्षा की जाकर पडोसी राज्य मे रोजगार की तलाष मे पलायित मजदूर/श्रमिको तथा उनकी कंपनियो के नियोक्ताओ से चर्चा व संपर्क हेतु दल गठन पर चर्चा की जायेगी।

मतदाता जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां लेकर निकाली गई साईकिल रैली
रैली को एसडीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 में संपन्न होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न तरीको से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले में विधानसभा क्षेत्र थांदला मे मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए साईकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को एसडीएम श्री बघेल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर षासकीय सेवक एवं आमजन उपस्थित थे। रैली में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे एवं स्लोगन तख्तियांे पर लिखकर मतदाताओ को जागरूक किया गया। रैली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये गये “सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, वोट देना हमारा अधिकार है, 19 मई को हंगला वोट जरूरी से“ साईकिल रैली के आगे आगे मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स से सुसज्जित रथ भी चल रहा था एवं षहरवासियो को रथ के माध्यम से निर्वाचन संबंधी जानकारी देने के साथ ही लाउडस्पीकर से मतदान संबंधी गीत सुनाकर मतदान करने की अपील की गई। रैली के पश्चात सेल्फी पाइंड पर सेल्फी ली तथा मतदान का संकल्प लिया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अप्रैल

$
0
0
अवैध उत्खनन के अर्थदंड वसूली में सीहोर प्रदेश में प्रथम प्रशासन द्वारा एक हजार प्रकरणों पर कार्यवाही

वित्तीय वर्ष 2018-19 में रेत के अवैध परिवहन के प्रकरण दर्ज करने में सीहोर जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुल 1 हजार प्रकरणों में 5 करोड़ 34 लाख 51 हजार 610 रुपये अर्थदंड वसूल किये गए। जिले में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को नियंत्रित करने के लिए कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेश प्रदेश में पहली बार लिए गए निर्णयों में से एक हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा रेत के अवैध परिवहन करने वाले वाहनों के आवागमन का समय सांय 6 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित किया गया। रायल्टी में अंकित मात्रा से अधिक रेत दिये जाने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की गई। रायल्टी काटने का समय सांय 6 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित किया गया। प्रशासन द्वारा रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कड़ी कार्यवाही निरंतर जारी है।

अभ्यर्थी को नाम निर्देशन पत्र जमा करने के एक दिन पूर्व खुलवाना होगा बैंक में खाता

लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए संसदीय क्षेत्र-18 विदिशा जिसमें सीहोर के बुधनी और इछावर विधानसभा क्षेत्र भी शामिल हैं में 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन हेतु चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तारीख से एक दिन पूर्व नवीन खाता खोला जाकर खाता नम्बर की जानकारी नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दौरान रिटर्निंग ऑफीसर को प्रस्तुत करना होगा। जिले में संचालित सभी बैंकों के नोडल अधिकारी एवं शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए गए है कि अभ्यर्थी को निर्वाचन के संबंध में खाता खोलते समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।

नामांकन के पहले तैयार प्रचार सामग्री का खर्च भी जुड़ेगा निर्वाचन व्यय में

लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे ऐसे प्रत्याशी जिन्होंने अपनी प्रचार सामग्री नामांकन की तिथि से पहले से तैयार की हुई है, उन्हें उसका खर्च भी निर्वाचन व्यय में जोड़ना होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के निर्वाचन व्ययों के लेखों के संबंध में स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी अपने निर्वाचन व्यय लेखों के रजिस्टर का रखरखाव करते समय उन सभी खर्च के लिए भी उत्तरदायी होगा, जो उसने पूर्व में सामग्री तैयार करने में व्यय की है तथा जिसका वास्तविक उपयोग वह नामांकन अवधि समाप्त होने पर करता  है।

प्रिंटिंग प्रेस मालिकों एवं मुद्रकों को दिया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण
पेम्पलेट, पोस्टर, पर्चे पर मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम और पता अनिवार्य
कलेक्टर एवं जिला निवाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन को व्यय समिति के नोडल अधिकारी श्री अमन पस्तौर ने प्रटिंग प्रेस मालिकों एवं मुद्रकों को निर्देशित किया कि  चुनाव प्रचार के लिए छपवाए जाने वाले बैनर, पोस्टर और पम्पलेट के संबंध में लोक अधिनियम प्रतिनिधित्व की धारा 127 ए में किए प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया है।   आचार संहिता के दौरान पम्पलेट्स, पोस्टर्स, पर्चे आदि प्रचार प्रिन्टिग सामग्री पर अभ्यथी का नाम तथा मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम, पता व संख्या लिखा जाना अनिवार्य है। मुद्रक के पास अभ्यार्थी का घोषणा पत्र एवं 2 गवाहों के हस्ताक्षर होना अनिवार्य होगा। उक्त घोषणा पत्र चार प्रतियों में जिला निर्वाचन कार्यालय या संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय में जमा कराना अनिवार्य होगा। छपाई का आर्डर प्राप्त होने के तीन दिवस के भीतर ही घोषणा पत्र कार्यालय को भेजने की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। मुद्रक या प्रकाशक द्वारा प्रिंटिंग संबंधी कोई नगद राशि नहीं ली जायेगी। इसका भुगतान चैक या ऑनलाईन माध्यम लिया जा सकता है।  

निर्देशों का पालन न होने पर होगी छह माह की सजा

sehore news
सभी प्रकाशकों एवं मुद्रकों निर्देशित किया गया है कि मुद्रित एवं प्रकाशित सामग्री के आधार पर खर्चा प्रत्याशी के व्यय लेखा में जोड़ा जाएगा। कोई भी प्रकाशक एवं मुद्रक ऐसी सामग्री प्रकाशित नही करेंगे जिससे आचार संहिता का उल्लंघन होता हो। समाज में घृणा फैलाने, धार्मिक भावनाओं को भड़काने सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री किसी भी हाल में प्रकाशित नहीं की जाए। निर्देशों का पालन न होने की दशा में 6 माह की सजा या 2 हजार रुपये अर्थदण्ड अथवा दोनों ही हो सकते हैं। साथ ही मुद्रक का प्रेस लायसेंस निरस्त करने के साथ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। 

लोकसभा निर्वाचन को लेकर सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार ने सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने सभी सेक्टर अधिकारियों को पुलिस के साथ समन्वय करते हुए अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का दौरा करने के निर्देश दिए। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान देने के लिय कहा। इसके अलावा सभी मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, धूप से बचाव के लिए टेंट, दिव्यांगों एवं वृद्धजनों के लिए रैम्प आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चत करने के लिये भी निर्देशित किया।

जिले में अनुमान से अधिक बच्‍चों को पिलाई गई पोलियो की दवा

जिले में 7 अप्रैल से प्रांरभ राष्‍ट्रीय पल्‍स पोलियो अभियान के तहत 197245 अनुमानित शिशुओं के विरूद्व 200829 शिशुओं को टीकाकृत कर दिया गया है जो लक्ष्‍य का 102 प्रतिशत है। राज्‍यस्‍तर से जारी आंकडों के अनुसार सीहोर उन कुछ जिलो में शामिल है जहां लक्ष्‍य से अधिक उपलब्धि हासिल की गई है। शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने हेतु कार्यक्रम  के प्रांरभ के पूर्व से ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा योजनाबद्व तरीके से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई थी जिससे यह उल्‍लेखनीय उपलब्धि हासिल की जा सकी। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतु 26. मार्च को कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में अंतविभार्गीय जिला टास्‍क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी जिसमें सभी विभागों के व्‍यापक समन्‍वय की योजना को अंतिम रूप दिया गया था उसके परिपेक्ष्‍य में विभिन्‍न विकासखण्‍डों में विकासखण्‍ड स्‍तरीय टास्‍क फोर्स की बैठकें आयोजित की गयी तथा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। पल्‍स पोलिया के इस चरण में 3650 कर्मचारियों द्वारा पोलियो की दवा पिलाई गई। इस वर्ष जहां उच्‍च जोखिम वाले 103 स्‍थानों जैसे ईट भट्टे, निर्माण स्‍थल, क्रेशर इत्‍यादि पर विशेष ध्‍यान दिया गया था वही अधिक आवागमन वाले स्‍थानों जैसे – बस स्‍टेण्‍ड, रेल्‍वे स्‍टेशन, टोल नाको तथा हाट बाजारों में विशेष व्‍यवस्‍था की गई थी। नव दुर्गा त्‍यौहार के मद्देनजर सलकनपुर मंदिर व स्‍थानीय गणेश मंदिर पर भी पोलियो की दवा पिलाने की विशेष व्‍यवस्‍था थी। अभियान की सफलता हेतु स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा सभी विभाग प्रमुखों का आभार व्‍यक्‍त किया गया है।

जिले में भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु कोर ग्रुप का गठन

संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेशानुसार कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा जिले में भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए कार्ययोजना के क्रियान्वयन हेतु कोर ग्रुप का गठन किया गया है। गठित किये गए ग्रुप में अध्यक्ष कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा एवं सदस्यों में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग, उपसंचालक आदिमजाति कल्याण विभाग, प्राचार्य औद्योगिक प्रक्षिक्षण संस्थान, जिला शिक्षा अधिकारी/जिला परियोजना समन्यवक, जिला शहरी विकास अभिकरण, श्रम पदाधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी एवं सदस्य सचिव जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास शामिल हैं। जिला स्तर पर गठित यह कोर ग्रुप जिले की परिस्थितियों के अनुरुप भिक्षावृत्ति निवारण के लिए प्राप्त कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।

ब्रजेश पाराशर जी की गिरफ्तारी में नहीं है कांग्रेस के बड़े नेताओं का हाथ - पंकज शर्मा

सीहोर । जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर के प्रवक्ता पंकज शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को लेकर सीहोर में एडवोकेट ब्रजेश पाराशर जी की गिरफ्तारी हुई थी जिसके बाद इस मामले में कांग्रेस के बड़े नेताओं को इस माँमामले में घसीटा जा रहा था इस बारे में आज सीहोर जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि इस मामले से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कुछ लेना-देना नहीं है उनको जबरन इस मामले में घसीटकर बदनाम किया जा रहा है जिससे उनकी छवि खराब करने की साजिश की जा रही है । पंकज शर्मा ने आगे कहा कि किसी भी व्यक्ति को सोशल मीडिया पर सोच-समझकर कोई भी चीज डालनी चाहिये कोई व्यक्ति बिना सोचे-समझे सोशल मीडिया पर कुछ भी डाल देता है फिर पुलिस द्वारा कार्यवाही करने पर विपक्षी दलों के बड़े नेताओं पर साजिश का आरोप लगा देते हैं जो कि सरासर गलत है ऐसा ही इस मामले में भी किया जा रहा है व्यक्तिगत मामले को राजनीतिक रूप देकर इसे पूरे ब्राह्मण समाज का अपमान बताया जा रहा है जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूँ इस मामले को ब्राह्मण समाज के अपमान से जोड़कर ब्राह्मण समाज द्वारा कांग्रेस का विरोध करने की बात कही जा रही है जो कि सही नहीं है मैं भी ब्राह्मण समाज से ही हूँ तथा इस मामले में राजनीति ना करने की सभी से अपील करता हूँ गलत पोस्ट डालने पर पुलिस सभी पक्षों पर कार्यवाही करती है चाहे वो भाजपा हो या कांग्रेस इसलिये हर मामले को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिये तथा आपस में सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखना चाहिये और सोशल मीडिया पर कोई भी चीज सोच-समझकर डालनी चाहिये जिससे हमें और हमारे साथ के लोगों को असुविधा ना हो तथा हमारे शहर-प्रदेश का माहौल भी खराब ना हो ।

अजाजविअल्प बैठक में दलित चिंतक नरेंद्र खंगराले ने उठाई समस्याएं, मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा इन वर्गो के लिए २४ घंटे खुले दरबाजे 

sehore news
सीहेार। जाटव समाज के संत शिरोमणी रविदास मांगलिक भवन में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसुचित जाति विभाग संभाग भोपाल के संयोजक दलित चिंतक नरेंद्र खंगराले के द्वारा समाज के दबे कुचले अ0जा0ज0वि0अल्प0 वर्गो की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रथम बार डॉ अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में पहुंचे मध्य प्रदेश शासन के नगरीय एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह के मुख्य अतिथिय में पिछड़े वर्गो की बैठक का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दलित चिंतक कांग्रेस नेता नरेंद्र खंगराले ने की कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय ने संत रविदास की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प मालाएं पहनाकर किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयवर्धन सिंह ने दलित पिछड़ा वर्ग की बैठक में कहा की समाज के अंतिम पंती में बैठे वंचित वर्ग की समस्याओं के निकराकरण नहीं करने में कोई भी अधिकारी दोषी पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाहीं की जाएगी। अ0जा0ज0वि0अल्प0 वर्ग के लोग मेरे परिवार से जुड़े है। सदियों से इन वर्गो की सेवा मेरा परिवार करता चला आ रहा है। इन वर्गो के लिए मेरे घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। महान सेकुलर राष्ट्रवादी नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में भूमिहीन दलितों को पांच पांच एकड़  कृषि भूमि के पट्टे प्रदान किए गए आज उक्त भूमि से गरीब किसान अपने परिवार का भरण पौषण कर उन्नत जिंदगी जी रहा है। जुमलेबाज भाजपा और संघ की ताकत का डटकर मुकाबला करें, कहीं कोई परेशानी आती है तो में और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चठठान की तरह सीना तानकर खड़े है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को किसी भीह प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। एक एक कांग्रेस कार्यकर्ता खुद को दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह हीं समझे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रेह मख्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजा संभाग विभाग के संयोजक नरेंद्र खंगराले झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस नेता ने कहा की दलित शोषित पिछड़े वर्ग के कार्यकर्ताआके को कदम कदम पर अपमान का सामना करना पड़ता है। प्रशासन में बैठे भाजपा मानसिकता वाले अधिकारियों वाले अधिकारियों से लडऩा पड़ता है। श्री खंगराले ने मंत्री जयवर्धन सिंह का शॉल श्री फल से सम्मान कर दलित पिछड़ी बस्तियों की समस्याओं के निरकारण के लिए ज्ञापन सौपते हुए बताया की इन की प्रत्येक बस्तियों में सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यकमों के लिए युद्ध स्तर पर मांगलिक भवनों का निर्माण कराया जाए। इन बस्तियों के विकास के लिए नगर पालिका परिषद सीहेार को गंदी बस्ति सुधार योजना के तहत विशेष पेकेज देकर नाली रोड पुलिया विघुत तथा साफ सफाई की व्यवस्था की जाए। उठाए गए मुददो की समस्या के निकारण के लिए मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा भोपाल लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को भारी मतों से जिताए सीहेार के विकास के लिए चाहु कितनी भी राशि की आवश्यकता पड़ेगी प्राथमिकता से मुहैया कराई जाएगी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि दर्शन सिंह वर्मा, ओम वर्मा, डॉ अनीस खान, राजाराम बड़े भाई, राजू राजपूत ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर प्रमुख रूप से नपाध्यक्ष आष्ठा कैलाश परमार, पूर्व नपाध्यक्ष रूकमणी, दामोदर राय, एडवोकेट केयू कुरैशी, प्रदेश सचिव जफरलाला श्मीम अहमद, कार्यवाहक अध्यक्ष राहुल यादव, नईम नबाव सुरेश गुप्ता, सुरेश साबू, हरीश राठौर, सीताराम भारती,महेंद्र सिंह मिंदी, भूरा यादव, सतीष यादव सुनील दुबे, पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले, रामू चौधरी विवेक राठौर रमेश राठौर, मुकेश ठाकुर, पवन राठौर, धर्म प्रकाश आर्य ब्रजेश चौधरी, अतिकउराहमान रामलाल मालवीय, पन्नालाल खंगराले, श्यामलाल महोबिया, मदन जाटव, रमेश जाटव, संतोष जाटव, सुरेश कुमार यादव, राहुल जाटव, कमिल पुरविया, आदिवासी नेता कुसुम सरयाम, मनो वर्मा, कल्पना हर्णे प्रेमलता राठौर, गीता राठौर, नीरू राठौर, मीरा बाई रेकवार, अनुपमा तिवारी आदि मौजूद थे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अप्रैल

$
0
0
कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल दिनंाक 17 अप्रैल 2019 को विदिशा में

vidisha map
विदिशाः-  विदिशा रायसेन लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल दिनंाक 17 अप्रैल को विदिशा विधानसभा के दौरे पर रहेंगे।  प्रातः 10.00 बजे गुलाबगंज, दोपहर 12ः00 बजे अटारी खेजड़ा,  दोपहर 1ः30 बजे हासुआ और शाम 4ः00 बजे दुर्गा नगर चैराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन कर कार्यकर्ता बैठक में शामिल होंगे।  इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल के साथ विदिशा विधायक शशांक भार्गव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी सहित सभी वरिष्ट नेता उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस विदिशा शहर, ग्रामीण, गुलाबगंज, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, एन.एस.यू.आई, किसान कांग्रेस, असंगठित कामगार कांग्रेस, अल्पसंख्यक कांग्रेस, अ.जा. प्रकांेष्ठ, पिछडावर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण ने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। 

मधुबनी : सामान्य प्रेक्षक तथा DM, SP के द्वारा सुदूरवर्ती मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

$
0
0
madhubani-samaharnalay, samaharnalay-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास-सह-सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 07-झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, मधेपुर को लोक सभा निर्वाचन,2019-सुदूरवर्ती मतदान केन्द्रों पर सुनिष्चित न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। दिनांक 14.04.2019 को सामान्य प्रेक्षक,07-मधुबनी लोक सभा क्षेत्र, पुलिस अधीक्षक,मधुबनी के साथ अधोहस्ताक्षरी द्वारा 39-फुलपरास विधान सभा क्षेत्र के चलंत मतदान केन्द्र सं0 283-परियाही एवं 284-प्राथमिक मकतब, गोबरगढ़ा का निरीक्षण किया गया एवं पाया गया कि यह मतदान केन्द्र क्रमशः कोशी नदी के उस पार एवं इस पार है, जहां आवागमन की काफी असुविधा है। जिसे देखते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को  निदेश दिया गया है कि इन मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा(ए0एम0एफ0) उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही मतदान केन्द्र सं0 283 पर विशेष सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियिुक्ति भी सुनिश्चित करें। झंझारपुर अनुमंडल मुख्यालय में 37-राजनगर, 38-झंझारपुर एवं 39-फुलपरास विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक के दौरान सेक्टर सं0 242, 262 एवं 231 के सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि उनके साथ संबद्ध क्रमशः मतदान केन्द्र सं0 110-छजना, 316 बकुआ एवं 211 महासिंह हसौली काफी दूरी पर/नदी के पार है, जहां पहुंचने में लगभग 30-60 मिनट  लगता है। जिसे देखते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने स्तर से समीक्षा कर यदि आवश्यक हो तो इन मतदान केन्द्रों पर विशेष पदाधिकारी की नियुक्ति करते हुए शांतिपूर्ण मतदान हेतु समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।

दुमका : अमिता अध्यक्ष व डॉ नयन रॉय उपाध्यक्ष चुने गए

$
0
0
lions-club-new-team-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  सत्र 2019- 20 के लिए लायंस क्लब, दुमका (संताल परगना)  के तत्वावधान में  क्लब के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो गया। सर्वसम्मति से क्लब के अध्यक्ष के रूप में अमिता रक्षित को चुन लिया गया  जबकि डॉ  नयन कुमार रॉय को उपाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चयन किया गया।  राकेश सिंघानिया, सचिव सुनीता मुखर्जी , कोषाध्यक्ष श्वेत किरण, जनसंपर्क  पदाधिकारी  रमण कुमार वर्मा , टेल ट्विस्टर अंजनी शरण, लाइन टेमर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, एमडीसी  चेयरमैन मनोज कुमार घोष, लियो ऐडवाइजर प्रदिप्तो मुखर्जी चुने गए। पदाधिकारियों का चुनाव  पर्यवेक्षक रमण कुमार वर्मा की  देखरेख में संपन्न हुआ। नव निर्वाचित  क्लब के अध्यक्ष अमिता रक्षित ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि क्लब के सदस्यों ने जो जिम्मेवारी हमें दी है उस पर पूर्ण रूप से खरा उतरने की कोशिश करूंगी और क्लब के माध्यम से लाचार एवं जरूरतमंद लोगों को सहयोग पहुंचाया जाएगा।  खासकर लायंस नेत्र अस्पताल को यथाशीघ्र चालू करने की बात कही। साथ ही ग्रामीण  क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।  निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि नयी टीम को पूर्ण सहयोग दूंगा।  जब भी उनकी जरूरत पड़े वे हरसंभव सहयोग करने को तैयार हैं। उपस्थित सदस्यों ने निर्वाचित पदाधिकारियों  को हर हमेशा  सहयोग करने का आश्वाशन दिया। चुनाव के दौरान मुकेश कुमार अग्रवाल, सचिव प्रदिप्तो  मुखर्जी,  रमण  कुमार वर्मा मनोज कुमार घोष, अखिलेश कुमार सिन्हा,  शमीम अंसारी,  पवन केसरी,  राजेश कुमार चौरसिया, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, राकेश सिंघानिया, सुनीता मुखर्जी, श्याम कुमार सी एस पोद्दार, अंजनी शरण, स्वेत किरण, अमित कुमार के अलावे दर्जनों सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

वाराणसी : जायसवाल सभा काशी द्वारा सम्मानित हुए प्रतिभावान

$
0
0
निर्भिक लेखनी के लिए पत्रकार सुरेश गांधी सहित शिक्षक, कलाकारों, खिलाड़ियों, प्रबुद्धजनों, चिकित्सकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया जायसवाल सभा काशी के होली मिलन समारोह में समाज के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 
jaiswal-sabha-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) जायसवाल सभा काशी के तत्वावधान में रविवार को नाटी इमली स्थित गणेश मंडपम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर नवरात्रि एवं नवसंवत्सर की भी धूम रही। लोगों ने एक-दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर समाज की एकजुटता पर बल दिया। इस दौरान समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों के अलावा कलाकारों द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, जादूगरी, मां भगवती के भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्र के कलाकारों, खिलाड़ियों, प्रबुद्धजनों, चिकित्सकों, पत्रकारों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को शहर उत्तरी विधायक रवीन्द्र जायसवाल व शहर की प्रथम महिला मेयर मृदुला जायसवाल द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। पत्रकार सुरेश गांधी को पत्रकारिता के क्षेत्र निर्थिक लेखनी के लिए अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसके अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में डा केपी जायसवाल, सामज सेवा के क्षेत्र में सोनी जायसवालख् शिक्षक कृपाशंकर जायसवाल को सम्मानित किया गया।  समारोह का उद्घाटन श्रीमती मृदुला जायसवाल, विधायक रवीन्द्र जायसवाल व जायसवाल सभा काशी के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने पूज्य राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु भगवान के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद गोपाल गोविन्द जायसवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां भगवती के भजन व गणेश वंदना से की। बारी जब मशहूर जादूगर प्रदीप राठी की आई तो उन्होंने न सिर्फ जादू के जरिए समाज की एकजुटता पर बल दिया, बल्कि उनके कई हैरतअंगेज जादू देखकर लोगों की आंखे खुली की खुली रह गयी। कार्यक्रम में विधायक रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि जायसवाल सभा काशी का यह पहल सराहनीय है। इस तरह के आयोजनों से आपसी सद्भाव बढता है। होली मिलन समारोह समाज को एकसूत्र में पिरोने का उचित माध्यम है। समाज के लोगों को समाज के निर्बल और कमजोर लोगों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर जायसवाल सभा काशी के अध्यक्ष राजुकमार जायसवाल ने कहा कि संगठन समाज के उत्थान के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने स्वजातीय लोगों से अपने अतीत और समाज के महापुरुषों से प्रेरणा लेने की अपील की।  कार्यकम में महिला संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीता जायसवाल, रानिका जायसवाल, प्रोफेसर कृपाशंकर जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, जायसवाल सभा काशी के महामंत्री अनिल जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष प्रशांत जायसवाल, युवा सभा जायसवाल सभा काशी के अध्यक्ष आलोक जायसवाल मुरारी, मनोज जायसवाल, अजय जायसवाल, सत्कार होटल के प्रबंधक प्रदीप जायसवाल, नंदलाल जायसवाल, भानू जायसवाल, मेयर मृदुला जायसवाल के पति राधाकृष्न जायसवाल, सुनील जायवाल, जायसवाल सभा काशी के महिला सभा की अध्यक्ष रेखा जायसवाल, रीतू जायसवाल, संतोष जायसवाल, श्यामजी जायसवाल कृपाशंकर जायसाल, डा केपी जायसवाल, डा सत्या जायसवाल, रीता जायसवाल, सोनी जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल, कैलाश जायसवाल, श्याम सुंदर जायसवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, श्रीनाथ जायसवाल, अमित जायसवाल, शैलेश गुप्ता, अमरेश जायसवाल, राजेश गुप्ता, मुकेश जायसवाल, छेदीलाल जायसवाल, श्रीमती निरजा जायसवाल, श्रीमती रेखा जायसवाल, उमेश जायसवाल, भानु जायसवाल, संजय गुप्ता, दिलीप जायसवाल, जितेन्द्र जायसवाल, रमेश जायसवाल, संजय जायसवाल, रमांकांत जायसवाल आदि मौजूद थे। 

विचार : जीते तो हमारी हवा थी,हारे तो ईवीएम में लोचा था

$
0
0
opposition-against-evm
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद विपक्ष ने ईवीएम के इस्तेमाल पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। रविवार को 21 पार्टियों ने नई दिल्ली में लोतंत्र बचाओ बैनर के तले प्रेस कांफ्रेंस कर ईवीएम को लेकर गंभीर आरोप लगाए। विपक्षी दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग को ईवीएम की गड़बड़ी के विरोध में ज्ञापन दिया।निस्तारण नहीं हुआ तो मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की घोषणा भी की।  ईवीएम पर संदेह करने वाले नेताओं में दिल्ली के मुख्यमंत्री भी हैं,जिन्हें इन्हीं ईवीएम मशीनों ने "छप्परफाड़" 70 में से 67 सीटों पर जीत दिला कर मुख्यमंत्री बनवा दिया था।तब शायद मशीनें सही थीं! कौन नहीं जानता कि आंध्र और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री भी इन्हीं मशीनों द्वारा दर्ज किए गए वोटों से जीतकर मुख्यमंत्री बने हुए हैं! कांग्रेस भी इन्हीं मशीनों के वोटों से जीत कर पंजाब में सरकार बना चुकी है। हाल ही में जब मध्यप्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इन्हीं मशीनों ने विपक्ष को जीत दिलाई तो कोई भी विपक्षी नेता यह नहीं बोला कि ईवीएम (मशीनों) के साथ छेड़छाड़ हुई है। सत्तारूढ़ पार्टी ने आदरपूर्वक जनता के निर्णय को स्वीकार किया। कितना अच्छा होता यदि उसी समय विपक्ष भविष्य में होने वाले चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन देता! जीत-हार मशीने नहीं मतदाताओं की साझी सोच निर्धारित करती है।जीते तो हमारी हवा थी,हारे तो ईवीएम में लोचा था।एक कहावत याद आ रही है: "मीठा मीठा लप लप,कडुआ कडुआ थू थू।" 



शिबन कृष्ण रैणा
अरावली विहार,अलवर 

बेगुसराय : स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन

$
0
0

अरुण कुमार (आर्यावर्त) यह कक्षा 8 में पढ़ने वाले बालक हरि ओम की अभिव्यक्ति हैं।मौका था 13th April 2019,शनिवार को आयोजित बाल कवि सम्मेलन का।हिंदी विभाग के teachers के द्वारा coordinated इस CCA कार्यक्रम में सभी classes के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। मेरी संस्कृति ,मेरी पहचान,पिता का पत्र, गंगा,मातृत्व,विनय,माँ, वीर सैनिक,प्रार्थना, शीश नहीं झुकेगा जैसे शीर्षक पर बच्चों ने कविता पाठ किया। सैनिकों या वीरता पर आधारित कविता को पूरे सदन का भरपूर प्यार व समर्थन मिला।यह आने वाली पीढ़ी की प्राथमिकता को दर्शाता है।माँ गंगा की स्थिति को शब्दों में दर्शाते समय बाल मन कभी विचलित होता तो कभी गौरवान्वित। नन्हें बच्चों द्वारा शब्दों के माध्यम से रिश्तों के प्रति संजीदगी सुनकर बहुत हैरानी भी हुई और गर्व भी हुआ कि robot के ज़माने में अभी भी मानवीय मूल्य बचे हुए हैं। Personality development में मंच का बहुत बड़ा role होता है।सैकड़ों लोगों के सामने अपनी बातों को रखने में अच्छे अच्छों के लब और हाथ, पैर काँपने लगते हैं।बच्चों की जितनी तारीफ करूँ, वह कम पड़ जायेगा क्योंकि किसी भी बच्चे में stage fright नहीं दिख।Naturally उनके teachers ,parents या guardians ने उन्हें अच्छे से groom किया है।आज ही intelligence quotient पर emotional quotient को भारी पड़ने की चर्चा सुना हूँ।जिन बच्चों के बहुत अच्छे marks आते हैं उनके intelligence quotient अच्छे होते हैं लेकिन जिन बच्चों में बचपन से दूसरों को help करने या सुख दुख में सहयोग करने का स्वभाव होता है उन बच्चों का emotional quotient बेहतर होता है।दुनिया में किये गए research ने बताया है कि emotional quotient से मजबूत बच्चे हर क्षेत्र में सफल होते हैं।IQ के साथ साथ EQ में भी मजबूत बच्चे इतिहास रच देते हैं। बाल कवि सम्मेलन शुरू होने से पहले पिछले शनिवार को English handwriting एवं हिंदी handwriting competition में प्रथम आने वाले बच्चों को Certificate of Merit/Excellence देकर सम्मानित किया गया।Glass और spoon को सही तरीके से पकड़ने का demonstration भी दिया गया।Hygiene की छोटी छोटी बातों को बताया गया।खासकर मोबाइल में मौजूद गंदगी के बारे में।सप्ताह में कम से कम एक बार spirit एवं cotton से handset को पोछने का सलाह दिया गया। अंत में यह कह सकता हूँ कि कविता के प्रस्तुति में बच्चों ने dramatic skills का खूब use किया।Learning is a never ending process.सीखने और सिखाने का सिलसिला यूँ ही चलता रहे।

भदोही : भाजपा में पिछले दरवाजे से आने को बेताब ‘माफिया विजय मिश्रा’

$
0
0
भदोही में सपा की डूबती नैया को बचाने के लिए अखिलेश पहले ही दिखा चुके है बाहर का रास्ता 
mafia-vijay-singh-bjp-entry
भदोही (सुरेश गांधी)।गुंडागर्दी, आतंक एवं माफियाओं को पनाह देने वाली सपा का यूपी से सफाया हो गया। लेकिन अब भाजपा उन्हीं माफियाओं, बाहुबलियों या यूं कहे अपराधियों के बूते चुनावी नैया पार करना चाहती है। खासकर वो बाहुबलि खनन माफिया विजय मिश्रा, जिसके चलते भदोही में सपा सफा हो गयी। उसके आतंक से सपा की साख पर बट्टा लगते देख अखिलेश यादव ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन अब उसी आतंकी के दौलत पर रहम कर भाजपा पिछले दरवाजे या यूं कहे सहयोगी दल निषाद पार्टी के जरिए न सिर्फ पनाह देना चाहती है, बल्कि लोकसभा भदोही से प्रत्याशी बनाना चाहती है। जबकि उसे संरक्षण देने के चक्कर में भाजपा के सांसद रहे वीरेन्द्र सिंह की किरकिरी पहले ही हो चुकी है। श्री सिंह का विरोध इस कदर हुआ कि पार्टी को उन्हें बलिया भेजना पड़ा।  बता दे, एक दौर वो भी था जब बाहुबलि विजय मिश्रा के दौलत पर मुलायम सिंह यादव से लेकर उनका पूरा कुनबा मेहरबान था। मेहरबानी इस कदर थी कि उसे लोग यूपी का मिनी चीफ मिनस्टर तक कहने लग गए थे। भदोही में कौन सपा से लड़ेगा, किसे पार्टी से निकाला जायेगा, इसे मुलायम नहीं वो खुद तय करता था। उसके कहने पर ही मुलायम ने भदोही के कद्दावर नेता एवं दो बार सांसद रहे रामरति बिन्द को खो दिया। उसी के कहने पर ही रामरति बिन्द की जगह मुलायम ने पहले शारदा बिन्द, फिर छोटेलाल बिन्द और उसके खुद की बेटी सीमा मिश्रा को लोकसभा प्रत्याशी बनाया, लेकिन तीनों बार पार्टी को मुंह की खानी पड़ी। हाल यह हुआ कि कभी सपा गढ़ रहा भदोही से जब उसके आतंक से पार्टी का जनाधार लगतार कम होता गया, तो कमान मिलने के बाद अखिलेश यादव ने उसे बाहर का रास्ता तो दिखा दिया। मायावती पहले ही उसके आतंक से उबकर जेल भेजवा चुकी है। योगीराज में जब खनन माफियाओं के खिलाफ डंडा चला तो वो सांसद विरेन्द्र सिंह की शरण में पहुंचा, जहां से अपने काले कारनामों को अंजाम देता रहा। वीरेन्द्र सिंह के जरिए पार्टी में पैठ इस कदर बना ली कि उसे योगी के साथ मंच साक्षा करने का मौका भी मिला। लेकिन कहते है न माफिया किसी के नहीं होते, खासकर उस माफिया जिसके लिए भदोही में कहावत है विजय मिश्रा किसी का सगा नहीं, कोई ऐसा बचा नहीं, जिसे उसने ठगा नहीं। वीरेन्द्र सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और उसके साजिश में पार्टी को उन्हें बलिया भेजना पड़ा। ऐसे में सवाल यही है कि क्या चाल, चेहरा, चरित्र का दंभ भरने वाली बीजेपी भी सपा की राह पर हैं। कहीं ये माफिया भाजपा के लिए कब्रगाह तो नहीं बनेंगे? लेकिन अफसोस है ऐसे माफिया में पिछले दरवाजे के रास्ते बीजेपी अपना भविष्य देख रही है। माना वह ऐसे कुकर्मियों को सीधे पार्टी में इंट्री ना दें, लेकिन पिछले दरवाजे या यूं कहें सहयोगी संगठनों के जरिए पार्टी में तरजीह तो दे ही रही हैं। हो जो भी लेकिन सच तो यही है जिस तरह भाजपा में योग्य, निष्ठावान, ईमानदार व साफ-सुथरे टिकट दावेदारों की उपेक्षा हो रही है, वह घातक साबित होने वाली है। आगे विजय मिश्रा जैसे हत्यारे को पिछले दरवाजे से इंट्री या यूं कहें प्रत्याशी बनाने की तैयारी है। उससे भाजपा के समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से निराश कर दिया है। भाजपा ने अभी तक प्रत्याशियों की जो सूची जारी की है उसको देख कर यह निर्विवाद कहा जा सकता है कि स्वयं को दूसरों से अलग का दावा करने वाली यह पार्टी भी सपा के रास्तों पर चल पड़ी हैं। अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा करते हुए उसने बाहुबली, माफिया, चोर-उचक्कों, शूटरों, दलबदलुओं को जिस कदर प्रमुखता दी है, उसने उसकी चुनावी सफलता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। फिरहाल, अभी भी देर नहीं हुआ है। समय रहते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो भदोही जैसी सीट पर जीती बाजी हार सकती है। खासकर विजय मिश्रा जैसे हत्यारे को तो पार्टी में शामिल कराने का मतलब अपने लिए कब्र खोदने के बराबर होगा। गौरतलब है कि रुंगटा अपहरणकांड से सुर्खियों में आएं विजय मिश्रा पर भदोही, इलाहाबाद समेत अन्य जनपदों में लूट, हत्या, डकैती, चोरी आदि के कुल 105 मामले दर्ज है। इसमें सबसे बड़ा जघन्य अपराध साल 2002 के चुनाव में ज्ञानपुर विधानसभा से बीजेपी से चुनाव लड़ रहे गोरखनाथ पांडेय के भाई रामेश्वर पांडेय की 22 फरवरी को मतदानबूथ पर हत्या किए जाने की है। हालांकि तीन-तिकड़म से इस घटना से वह बरी हो गया है। इलाहाबाद में अमवा निवासी कांस्टेबिल महेन्द्र मिश्रा व राकेशधर त्रिपाठी के भाई धरनीधर त्रिपाठी की नृशंस हत्या, पूर्वमंत्री नंदगोपाल नंदी पर आरडीएक्स विस्फोटक से प्राणघातक हमले का आरोपी है। ऐसे अपराधी को पिछले दरवाजे से ही सही अगर भाजपा पार्टी में शामिल करती है तो कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी को गहरा झटका लग सकता है। माफिया विजय मिश्रा के चलते पार्टी को सिर्फ ज्ञानपुर-भदोही ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल में जीती हुई बाजी हाथ से निकल सकती हैं। सत्ता की भूखी पार्टी शायद भूल चुकी है कि 2014 लोकसभा चुनाव में देश ने किसी प्रत्याशी को नहीं सिर्फ नरेंद्र मोदी को वोट दिया था। 

बेगुसराय : पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन बैठा है आपराधिक आतंक

$
0
0
crime-challange-for-begusarai-police
अरुण कुमार (आर्यावर्त) तीन दिनों से लापता पबड़ा गांव निवासी दर्जी मो०कयामुद्दीन के पुत्र मो०फारुक (50वर्ष) का शव मिलते ही ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर पहुँच गया।जब शव को मेहदा शाहपुर पंचायत स्थित बसौना मोड़ के समीप शनिवार की देर संध्या एसएच-55 से उत्तरी भाग खेतिहर इलाके से एक मक्के के खेत से बरामद किया गया।जबकि दर्जी फारुख का साइकिल वहीं पास के एक गढ्ढे में पड़ा मिला।शव मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई तब लोगों का हुजूम शव के पास उमड़ पड़ा।आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर अपराधियों तक पहुंचने की मांग की और इस मांग पर अड़े रहे।इस दौरान महिलाओं एवं पुरुषों का जत्था एसएच-55 पर जाम लगा कर यातायात व्यवस्था को अवरूद्ध कर दिया।वहीं जामस्थल पर पुलिस प्रशासन आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने के प्रयास में जुटी रही।लगभग साढ़े बारह बजे रात्रि मेंं प्रशासन द्वारा डॉग स्क्वायड टीम मंगाने के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग जाम हटाने पर राजी हुए। रविवार की सुबह पुनः आक्रोशितों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सड़क पर जाम लगाकर यातायात बाधित कर दिया।लगभग 11 बजे पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम ने गहन छानबीन करते हुए डॉग को दौराया। जो मुर्गीफार्म स्थित लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय पर पहुंच कर बैठ गया।तत्पश्चात लोगों का आक्रोश कम हुआ,पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी खानापूर्ति के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images