Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

बेगुसराय : शव मिलने के बाद परिजनों में मचा कोहराम।

$
0
0
found-dead-body
दर्जी फारुक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया,पत्नी मैरून निशां का रो-रो कर बुरा हाल है,जबकि जवान बेटियों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे बेसुध पड़े हैं।फारुख बहुत ही गरीब परिवार से आता था,अपने बाल- बच्चों की परवरिश के लिए विगत कई वर्षों से थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव में अरविंद यादव के मकान में सिलाई का काम किया करता था। परिजनों के अनुसार उसकी किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा या दुश्मनी भी नहीं थी,वह इस्लाम धर्म के मुताबिक तबलिगी जमात से जुड़ा था।ऐसे में लोगों द्वारा राहजनी के उपरांत अपराधियों द्वारा हत्या की बातें कही जा रही है।जबकि किसी व्यक्ति द्वारा कपड़ा सिलवाने के उपरांत चार हजार रुपए बकाया होने तथा फारुख द्वारा मांगने पर उल्टा उससे ही 25 हजार रुपये डिमांड की बातें लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।गांव के बुद्धिजीवियों में अधिवक्ता शकील अहमद, जमीअत उलमा ए हिंद बेगूसराय के जेनरल सेक्रेटरी मौलाना साबिर निजामी, पंसस मतलूब भारती, मो०महबूब आलम, हशनैन शाहिद भारती, मो०शमीम, मो०इरशाद सहित अन्य लोगों ने मृतक के जवान बेटियों की शादी के लिए स्थानीय प्रशासन से सहयोग करने की मांग की है। एक माह के अंदर दो हत्या की घटना से लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। बसौना मोड़ स्थित लगभग एक माह के अंदर दो हत्या की घटना से लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।हत्या के उपरांत दोनों शव में समानता को देखते हुए ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैैं।आगे आपको बताते चलें कि होली त्योहार के एक दिन बाद से लापता मंझौल पंचायत एक निवासी देवो सहनी के पुत्र रौशन सहनी का शव भी एसएच-55 से दक्षिण एक मक्के के खेत से तीन दिनों बाद बरामद किया गया था।शव बरामदगी के दौरान चेहरे पर चोट के निशान के साथ तेजाब डालकर जलाने की बात कही जा रही थी।जबकि शव से दुर्गंध आने लगी थी।बताया जाता है,बसौना मोड़ अपराधियों के लिए सेफ जोन बना हुआ है। जिसके फलस्वरूप अपराधी घटना को अंजाम देने के उपरांत उक्त मोड़ के आसपास शव को ठिकाने लगाकर बड़ी सफाई के साथ निकल जाता है।थाना पुलिस अंधेरे में ही अपना हाथ पैर मारते रहती है।और अगर उपलब्ध्धि के नााा पर कहा जाए तो कुुुछ भी नही।मसलन रौशन सहनी हत्याकांड में अभी तक प्रशासन द्वारा कोई खुलासा नहीं किया जा सका है।अब इस हत्याकाण्ड मामले में पुलिसप्रशासन क्या कर कुुुछ कर पाती भी है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।

विशेष : बेशर्म आजम को नहीं आया मां बहनों का ख्याल

$
0
0
azam-khan-statement-against-jaya-prada
 लोकसभा चुनाव में जुबानी जंग और अमर्यादित टिप्पणियां देखने को मिल रहींं हैं। इसी जुबानी जंग की तहत रामपुर सपा नेता और प्रत्याशी आजम खां ने अपनी बेशर्मी का परिचय दे दिया। आजम खान ने जयाप्रदा पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए कहा कि आपको 17 साल लग गए उनको पहचानने में मुझे(आजम खान)  17 दिन लगे कि उनके अंडरवेअर का रंग खाकी है। बेशर्मी की हद तो देखो जिस समय आजम ने यह बयान दिया था उस वक्त सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे। जयाप्रदा पर लेकर आजम की यह टिप्पणी निंदनीय के साथ अशोभनीय है। आजम खान को ऐसी टिप्पणी करने से पहले क्या अपने घर की महिलाओं का ख्याल नहीं आया? एक महिला पर इस तरह की टिप्पणी करने के बाद अपने घर की महिलाओं को क्या मुंह दिखाएंगें? 

यह वही समाजवादी पार्टी है जो महिला सशक्तिकरण की बात तो करती है लेकिन महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। रेप पर मुलायम सिंह यादव ने भी बयान दिया था कि लड़कों से गलतियां हो जाती हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव महिला सशक्तिकरण की दुहाई देते हैं लेकिन इस पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। आजम खान अपने आप को मुसलमानों का नेता कहते हैं। मुसलमानों का नेतृत्व करते हैं। अपने आप को पढ़ा लिखा कहते हैं। जयाप्रदा पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी कर अपनी मानसिकता जाहिर करते हुए जाहिलों वाला परिचय दिया है। चुनावी कुंठा उनके चेहरे पर साफ झलकती है। भरी सभा में किसी महिला को इस तरह से बेइज्जत करने के बयान पर तालियां बजा रहे लोगों जरा सोचोंं अगर कोई तुम्हारी घर की महिलाओं पर ऐसी टिप्पणी करें तो कैसा लगेगा ? इस बयान पर तालियां तो मिली आजम खान को लेकिन महिलाओं के प्रति कितना सम्मान हैं इसमें अपनी इज्ज़त गंवा बैठे। महिला आयोग ने नोटिस भेजकर आजम को तलब कर दिया है, जयाप्रदा ने आजम पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या उन्हें अपनी मां बहनों का ख्याल भी नहीं आया था।  आजम की हर तरफ थूं थूं हो रही है उनकी इज़्जतों की धज्जियां उड़ रहीं हैं लेकिन जब आदमी बेशर्म  हो तो उसकी इज्ज़त कहाँ होती है। अपनी सफाई में आजम ने कहा कि बिना नाम लिए मैने कहा था यह जयाप्रदा पर नहीं किसी दूसरे पर था जो 150 रायफल लेकर मुझे ( आजम खान) को.मारने रामपुर आया था। आजकल उनका स्वास्थ्य ख़राब चल रहा है। ऐसी अशोभनीय टिप्पणी कर अपनी जाहिल भरी सोच का परिचय जिह तरह से आजम ने दिया है उससे डर इस बात का है कि बढ़ती हुई इस कुंठा और लोकसभा चुनाव में आजम अंडरवेअर से भी आगे न बढ़ जाए। 


रवि श्रीवास्तव

बिहार : कुख्यात उज्ज्वल ने कानून के समक्ष टेके घुटने

$
0
0
ujjwal-arrest-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त) पटना से बड़ी खबर आ रही है।जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बना पुलिस हत्याकांड सहित कई कांडों का आरोपी कुख्यात उज्जवल सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।कुख्यात उज्जवल ने पुलिस दबिश के आगे नतमस्तक होकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उज्जवल के शागिर्द रवि ने दानापुर न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था।जिसके बाद से यह कयास लगाया जा रहा था कि उज्जवल भी आत्मसमर्पण करने के मूड में आ गया है।दरअसल यह वही उज्जवल है जिसने पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनदहाड़े सिपाही मुकेश की हत्या कर फरार हो गया था।वहीं सिपाही मुकेश की हत्या के छठे दिन ही पुलिस ने उज्जवल के आका कुख्यात मुचकुंद शर्मा को रूपसपुर थाना इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। जिसके बाद गिरोह का कमाल खुद उज्जवल ही संभाल रहा था और बिहटा, नौबतपुर,दानापुर सहित भोजपुर में अपना अपराधिक पांव पसार रहा था। इसी बीच दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा की टीम ने उसकी आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया था और आए दिन उसके घर एवं शागिर्दों के घर भी दबाव बनाने लगा,पुलिस की दबाव को देख उज्जवल ने पुलिस के सामने घुटने टेक दिए और न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इस बाबत दानापुर एएसपी  अशोक मिश्रा ने बताया कि उज्जवल को जल्द रिमांड पर ले कई मामलों में पूछताछ की जाएगी।

मधुबनी : शकील अहमद करेंगे कल नामांकन, कांग्रेस प्रवक्ता से दिया इस्तीफा

$
0
0

मधुबनी (रजनीश के झा)पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्त डॉ. शकील अहमद कल 16 अप्रैल को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के साथ साथ कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे । सोमवार को मधुबनी स्थित अपने आवास पर मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ. शकील अहमद ने कहा कि उन्होंने पार्टी आला कमान से टिकट अथवा समर्थन देने का आग्रह किया है । उन्हें उम्मीद है कि 18 अप्रैल को पार्टी की ओर से उन्हें सकारात्मक जवाब मिलेगा । उन्होंने सुपौल लोकसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा कि वहां से महागठबंधन की उम्मीदवार रंजीत रंजन चुनाव लड़ रही है फिर भी वहां राजद समर्थित एक अन्य उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहा है । ऐसे ही मधुबनी में भी कांग्रेस पार्टी को करना चाहिए । उन्होंने कहा कि मधुबनी से महागठबंधन के उम्मीदवार हैं वो भाजपा के उम्मीदवार को नही रोक पाएंगे ऐसे में मधुबनी से भाजपा को जीतने से रोकने के लिए उनका चुनाव लड़ना जरूरी है और इसके लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता उनके साथ हैं । डॉ. शकील अहमद के इस प्रेस कांफ्रेंस में कोंग्रेस विधायक भावना झा सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे । वहीँ कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमानुल्लाह खान , रूपन झा  ,पुर्व मुखिया मो० साबिर ,पुर्व प्रमुख शमसुल हक ,समेत कई सहयोगीयो ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेस कर बताया की कल कांग्रेस पार्टी के सिनियर प्रवक्ता डा० शाकिल अहमद नामांकन करेगें इस मोके पर मधुबनी लोक सभा की जनता समेत पुरे जिला की जनता को इस नामांकन सभा मे शामिल होने का अनुरोध किया. वहीँ मधवापुर कांग्रेस कमेटी की प्रखंड स्तरीय बैठक साहरघाट पार्टी कार्यालय में हुई। कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को दो प्रस्ताव भेजने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवचंद्र झा ने बताया कि पहला प्रस्ताव यह पारित हुआ कि डॉ. शकील अहमद को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से दोस्ताना संघर्ष करने की इजाजत महागठबंधन के पदाधिकारी दें। क्योंकि महागठबंधन समर्थित वीआईपी के उम्मीदवार को एनडीए प्रत्याशी से जीतना मुश्किल है। वहीं दूसरे प्रस्ताव के तहत डॉ. शकील अहमद को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से संबंधित पारित हुआ। बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ. शकील अहमद भी पार्टी के आलाकमान से आग्रह करें कि उन्हें दोस्ताना संघर्ष के लिए कांग्रेस का चुनाव चिन्ह आवंटित हो।

मधुबनी : भाजपा के हाथों में देश व संविधान सुरक्षित नहीं : मुकेश सहनी

$
0
0
mukesh-sahni-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज रहिका में मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी ई बद्री पूर्वे का नामांकन पर्चा दाखिल करने के पश्चात् एक जनसभा आयोजित की गई, जनसभा को संबोधित करते हुए V.I.P के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने पीएम मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है.  उन्होंने कहा कि भाजपा के हाथों में देश व संविधान सुरक्षित नहीं है.  यह चुनाव देश, संविधान, आरक्षण और लालू जी को न्याय दिलाने का चुनाव है.  इसके लिए आप सबों को पूरी एकजुटता के साथ अपना प्रदर्शन लोकसभा के चुनाव में करना है. अपने सम्बोधन के दौरान राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक समीर महासेठ नीतीश और मोदी पर जमकर बरसे । समीर महासेठ  ने कहा कि यह चुनाव किसी पार्टी , दल या किसी नेता का नहीं है । यह चुनाव आपका है लोकतंत्र को बचाने का है और समाजिक न्याय  व परस्पर सद्भाव को मजबूती प्रदान करने का है, उन्होंने कहा की भाजपा तथा उसके सहयोगी दल नफरत की राजनीति कर रही है, इतिहास भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी. बिस्फी विधायक फैयाज़ अहमद ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा देशवासियों पर नागपुरिया कानून थोपने का प्रयास किया जा रहा है। लोग नहीं जागे तो देश का संविधान बदल दिया जायेगा। बाबा साहेब का संविधान खतरे में  है। एनडीए सरकार आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। यह चुनाव संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव है।

बेगुसराय : भाविप के नव चयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

$
0
0
bvp-teem-elected-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) आज दिनांक 15 अप्रैल 2019 रोज सोमवार को स्थानीय छप्पनभोग के सभागार में भाविप के नव पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सह नव संवत्सर का हर्षोल्लास मनाते हुए शपथ ग्रहनोपरांत भोज का भी आयोजन किया गया।नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण बेगुसराराय कोशी पूर्वी शाखा के संरक्षक माननीय डॉ०नलिनी रंजन और डॉ०रामरेखा सिंह ने दिलाई।जिसमें शाखा समन्वयक श्री गजेंद्र प्रसाद सिंह,अध्यक्ष सह संपर्क संयोजक श्री गोपाल शाण्डिल्य,महिला सहभागिता  प्रमुख के रूप में श्रीमति प्रो० आशा सिन्हा,संयोजक सेवा श्री संजय कुमार सिन्हा,संयोजक संस्कार प्रकोष्ठ श्री अरुण शाण्डिल्य के साथ साथ कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में डॉ०रामरेखा सिंह,श्री मुकेश कुमार जैन,डॉ०सुरेश प्रसाद राय,श्री मुकेश कुमार सिंह,श्री मनोज कुमार राय शामिल थे।वहीं पर पूर्व अध्यक्ष श्री राजकिशोर प्रसाद सिंह,सचिव श्री अशोक कुमार,संगठन सचिव श्री अनिल कुमार सोनी,कोषाध्यक्ष श्री गणेश सोनी के साथ डॉ० कान्ति मोहन सिंह,अशोक कुमार सिन्हा,किशोरी मिश्रा,रंजना सिंह आदि कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज की गई।मौके पर भारत विकाश परिषद गान श्रीमती किशोरी मिश्रा द्वार गा कर एवं दीप प्रज्वलित करते हुए भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ पुष्पञ्जली कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। 01 जनवरी और चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष के रूप में मनाने पर उपस्थित अतिथि उद्घाटनकर्ता,अध्यक्ष,सचिव आदि ने अपने अपने मंतव्यों से दोनों नववर्ष की विवेचना करते हुए सनातन नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा श्रेयस्कर बताया।अभी वर्तमान में परिधावी नाम सम्वत 2076 का श्रीगणेश हुआ है जो कि 46वाँ संवत्सर है।संवत्सरों के बारे में विधान सम्मत है कि कुल 60 संवत्सर है।इन 60 समवत्सरों को तीन भागों में विभक्त कर प्रथम के 20 संवत्सर विष्णु के नाम पर आधारित है,बीच के 29 संवत्सर ब्रम्हा के नाम पर है और अंत के 20 संवत्सर रुद्र यानी शिव के नाम पर है।यह परिधावी नाम संवत्सर जो कि 46वाँ संवत्सर है तो ये रुद्र समवत्सर अभी वर्तमान में चल रहा है।जो कि क्रमशः आँगल 2033/34 ईस्वी सन तक रुद्र समवत्सर ही रहेगा।तत्पश्चात 2035 ईस्वी से पुनः विष्णु संवत्सर का उदय होगा।जोतिषीय गणना के अनुसार अभी देश की स्थिति रौद्र रुप धारण किये रहने वाला है,सामान्य रूप से देखा जाए तो 2035 से कुछ शान्ति वातावरण में देश की स्थिति होना सम्भव हो सकता है।क्योंकि संवत्सरों का भी प्रभाव पड़ता है पड़ता है।

आजम को 72 घंटे और मेनका को 48 घंटे तक प्रचार करने से रोका

$
0
0
azam-menka-ban-for-caimpaign
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल, चुनाव आयोग ने केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को विवादित बयान देने के मामले में मंगलवार से अलग अलग अवधि के लिये चुनाव प्रचार करने से रोक दिया है।  यह पहला मौका है जब किसी केन्द्रीय मंत्री को प्रचार अभियान में हिस्सा लेने पर देशव्यापी रोक लगायी गयी है। आयोग ने सोमवार को इस बारे में आदेश जारी कर मेनका गांधी को मंगलवार (16 अप्रैल) को सुबह दस बजे से अगले 48 घंटे तक देश में कहीं भी किसी भी प्रकार से चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने से रोक दिया है। इसी तरह एक अन्य आदेश में आजम खान को भी मंगलवार सुबह दस बजे से अगले 72 घंटे तक चुनाव प्रचार करने से रोका गया है। उल्लेखनीय है कि मेनका गांधी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा की और आजम खान रामपुर संसदीय क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार हैं। आयोग ने मेनका गांधी को 11 अप्रैल को सुल्तानपुर में एक नुक्कड़ सभा में एक संप्रदाय विशेष के बारे में की गयी विवादित टिप्पणी से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुये उक्त अवधि में प्रचार करने से रोका है।  इसी प्रकार आयोग ने आजम खान के भाजपा की प्रत्याशी जयाप्रदा के बारे में रविवार को दिये गये आपत्तिजनक बयान को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मानते हुये उन्हें इस रवैये पर कड़ी फटकार लगाते हुये अगले तीन दिन तक प्रचार करने से रोक दिया है।  आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत प्रदत्त अधिकारों को इस्तेमाल करते हुये दोनों नेताओं के रवैये की आलोचना करते हुये देश में कहीं भी प्रचार अभियान में हिस्सा लेने से रोका है। यह दूसरा मौका है जब आजम खान को आयोग द्वारा प्रचार करने से प्रतिबंधित किया गया हो।  उल्लेखनीय है कि इससे पहले अप्रैल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग ने भाजपा नेता गिरिराज सिंह को झारखंड और बिहार में प्रचार करने से रोका था। पिछले आम चुनाव के दौरान ही आयोग ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और सपा नेता आजम खान को उत्तर प्रदेश में प्रचार करने से रोका था।  चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा कि आजम खान ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तरीके में कोई बदलाव नहीं किया है और वह अभी भी बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं । इसके लिए उन्हें फटकार लगाते हुए आयोग ने रोक लगाई है। आयोग के प्रधान सचिव अनुज जयपुरिया द्वारा जारी आदेश में आजम खान और मेनका गांधी को कड़ी फटकार लगाते हुये कहा गया है कि दोनों नेता इस अवधि में किसी भी जनसभा, पदयात्रा और रोड शो आदि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इतना ही नहीं वे प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में साक्षात्कार भी नहीं दे सकेंगे।  मेनका गांधी को सुल्तानपुर में एक जनसभा के दौरान मुस्लिम मतदाताओं के बारे में विवादित बयान देने पर आयोग ने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया जबकि आजम खान को रामपुर में एक जनसभा में जयाप्रदा के प्रति अपमानजनक बयान देने के कारण आचार संहिता उल्लंघन का दोषी करार देते हुये भविष्य में ऐसे बयान नहीं देने से बचने को कहा है।  उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के लिये 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर 16 अप्रैल को शाम पांच बजे से प्रचार अभियान थम जायेगा। आयोग ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 72 घंटे और और बसपा अध्यक्ष मायावती को 48 घंटे तक देश में कहीं भी प्रचार करने से रोकने का सोमवार को आदेश जारी किया है।  गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने भी चुनाव प्रचार के दौरान बसपा प्रमुख मायावती और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथित रूप से विद्वेष फैलाने वाले भाषणों का सोमवार को संज्ञान लिया और निर्वाचन आयोग से जानना चाहा कि उसने इनके खिलाफ अभी तक क्या कार्रवाई की है।

बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा सीट से पर्चा भरा

$
0
0
babulal-marandi-file-nomination-kodarma
गिरिडीह 15 अप्रैल, झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को कोडरमा संसदीय सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कोडरमा में छह मई को मतदान होना है। मरांडी यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त राजेश पाठक को अपना नामांकन पत्र सौंपा। कोडरमा में उनका सीधा मुकाबला राजद से भाजपा में हाल में शामिल हुई अन्नपूर्णा सिंह यादव के साथ होने की संभावना है। नामांकन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मरांडी ने भीड़ द्वारा हिंसा में लोगों के मारे जाने पर चिंता जतायी। उन्होंने कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना (न्याय) का समर्थन किया और कहा कि इससे गरीबों को बहुत लाभ होगा। 

सब-सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का सफल परीक्षण

$
0
0
cruise-missile-nirbhay-launched
बालासोर (ओडिशा), 15 अप्रैल, भारत ने पहली बार स्वदेश में ही डिजाइन की गई और विकसित की गई लंबी दूरी की सब-सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का यहां ओडिशा के एक परीक्षण केंद्र से सोमवार को सफल परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कहा कि इस अत्याधुनिक मिसाइल को कई प्लेटफॉर्म पर तैनात किया जा सकता है। डीआरडीओ ने कहा कि मिसाइल का परीक्षण दोपहर 11 बजकर 44 मिनट पर यहां के पास स्थित चांदीपुर के इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से किया गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह छठा विकास परीक्षण था जिसका उद्देश्य कम ऊंचाई पर वेपॉइंट नेविगेशन का उपयोग करते हुए ‘बूस्ट फेज़’ और ‘क्रूज़ फेज़’ की पुनरावृत्ति को साबित करना था। मिसाइल दागने के बाद उस पर इलेक्ट्रो आप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम, राडार और ग्राउंड टेलीमेट्री सिस्टम से पूरी नजर रखी गई जिसे समुद्र तट पर लगाया गया था। डीआरडीओ ने परीक्षण को सफल बताया। उसने कहा कि इसने मिशन के सारे उद्देश्य प्राप्त किये। इस मिसाइल में राकेट बूस्टर और टर्बोफैन/जेट के साथ एक इंजन है। इससे पहले ‘निर्भय’ क्रूज मिसाइल का अंतिम सफल परीक्षण सात नवंबर, 2017 को किया गया था।

अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए राफेल सौदे की शर्तें मोदी ने बदलीं : राहुल गांधी

$
0
0
modi-work-for-ambani-rahul-gandhi
महुवा (गुजरात), 15 अप्रैल, राफेल सौदे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा उनसे सफाई मांगने के कुछ घंटे बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उद्योगपति अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रूपये का फायदा पहुंचाने के लिए राफेद सौदे की शर्तें बदलने का आरोप लगाया।  वह यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि ‘न्याय’ योजना का विचार उन्हें मोदी के 2014 के लोकसभा चुनाव में किए ‘‘झूठे वादे’’ से आया जिसमें हरेक नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रूपये जमा करने की बात कही गई थी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी की न्यूनतम आय गारंटी योजना ‘न्याय’ के लिए पैसा विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे भगोड़ों की जेबों से आयेगा। कांग्रेस ने अपने लोकसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में कहा था कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो न्याय योजना के तहत 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को छह हजार रूपये की मासिक या 72 हजार रूपये सालाना आमदनी सुनिश्चित की जायेगी। मोदी के गृह राज्य गुजरात में आयोजित इस रैली में उन्होंने एक बार फिर राफेल सौदे में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।  महुवा, भावनगर जिले में है और यह अमरेली लोकसभा संसदीय सीट के अंतर्गत आता है।  उन्होंने कहा, ‘‘ संप्रग के कार्यकाल में हुये समझौते में एचएएल (हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड) को लड़ाकू विमान बनाना था। हमें 126 राफेल विमान खरीदने (फ्रांस से) थे। 

गांधी ने कहा, ‘‘पर नरेंद्र मोदी ने सौदा बदल दिया। उन्होंने कहा कि 36 लड़ाकू विमान फ्रांस में बनेंगे और उन्हें हम खरीदेंगे और उन्होंने उन अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रूपये दे दिये, जिन्हें लड़ाकू विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं था।’’  उन्होंने कहा कि मोदी सरकार फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट से महंगे दामों पर राफेल जेट खरीद रही है।  उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने (अनिल अंबानी) कभी विमान नहीं बनाया, लेकिन आपने उन्हें इतना बड़ा सौदा दे दिया। क्यों? । महज इसलिए कि वह आपके दोस्त हैं।’’  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ फ्रांस के राष्ट्रपति (पूर्व) ने मुझसे कहा कि जब नरेंद्र मोदी उनके देश आये थे, तो उन्होंने कहा कि हम एक राफेल लड़ाकू विमान 526 करोड़ रूपये के बजाए 1600 करोड़ रूपये में खरीदेंगे और इसके लिए अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रूपये दे दिये।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मामला उच्चतम न्यायालय में चल रहा है..(और) जब सीबीआई ने कहा कि वह मामले की जांच करेगी, तो आधी रात को उसके निदेशक को हटा दिया गया।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ ‘द हिंदू’ अखबार ने कहा कि नरेंद्र मोदी फ्रांस सरकार और फ्रांस कंपनी से समांतर ढंग से बातचीत कर रहे थे।’’  मोदी पर अपना हमला तेज करते हुये उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अमीरों के चौकीदार हैं, गरीबों के नहीं। उन्होंने पूछा कि क्या चौकीदार किसानों और मजदूरों के घर के बाहर दिखता है। वह आपके चौकीदार नहीं है बल्कि अडानी और अंबानी (जैसे उद्योगपतियों) के हैं।  अनिल अंबानी ने गांधी के आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा कि दसॉल्ट एविएशन द्वारा उनकी कंपनी को स्थानीय साझेदार चुनने में सरकार की कोई भूमिका नहीं है। गांधी का मोदी पर हमला ऐसे समय में आया है जब उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि राफेल मामले में फैसले के बारे में कांग्रेस प्रमुख ने अपनी कुछ टिप्पणियों को ‘‘गलत तरीके से शीर्ष अदालत से जोड़ा’’ है। शीर्ष अदालत ने उनसे इस टिप्पणी के लिए 22 अप्रैल को या उससे पहले स्पष्टीकरण देने को कहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने 10 अप्रैल को दावा किया था कि शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में स्पष्ट कर दिया है कि मोदी ने चोरी की है। गांधी ने आज की रैली में कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो देश में किसानों के लिए अलग बजट होगा। गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर एक चरण में ही 23 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। 

राफेल मामले में मोदी को बदनाम कर रहे हैं राहुल : जावडेकर

$
0
0
rahul-is-defaming-modi-in-rafael-case-javadekar
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि राफेल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर उच्चतम न्यायालय के स्पष्टीकरण के साथ साबित हो गया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए सोच-समझ कर बदमाशी कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष को यह झूठ बोलने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री गांधी रोज़ झूठ बोलते हैं। उच्चतम न्यायालय ने आज उनके एक झूठ का पर्दाफाश किया है। गत सप्ताह सर्वोच्च अदालत में राफेल के सौदे से जुड़े कागजों को साक्ष्य के रूप में स्वीकार करने के बारे में निर्णय लिया था लेकिन श्री गांधी ने अमेठी में नामांकन के समय बयान दिया कि उच्चतम न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है कि राफेल सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी को दे दिए हैं। श्री जावड़ेकर ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि उसने यह बात किसी भी मौके पर नहीं कही है। अदालत ने केवल कागजातों की ग्राह्यता पर विचार किया था। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च अदालत की इस टिप्पणी से साफ़ हो गया है कि श्री गांधी जान-बूझकर प्रधानमंत्री को बदनाम करने की सोची-समझी साजिश के तहत बदमाशी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने श्री गांधी से 22 अप्रैल तक जवाब मांगा है लेकिन देश आज ही उनसे जवाब मांग रहा है। श्री गांधी को अपने झूठ के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री गांधी ने सबसे बड़ी गलती यह की है कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय के कंधे पर रखकर बंदूक चलायी है। इस हरकत से श्री गांधी की ओछी राजनीति पूरी तरह से बेनकाब हो गयी है। 

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सली मारा गया, एक जवान शहीद

$
0
0
police-naxal-encounter-two-naxalites-were-killed-a-jawan-martyr
गिरिडीह, 15 अप्रैल, झारखंड में उग्रवाद से सर्वाधिक प्रभावित गिरिडीह जिले के भेलवा घाटी जंगल में आज पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों के बीच हुयी मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये जबकि एक जवान के शहीद होने की सूचना है। खोरी महुआ के अनुमंडलाधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने यहां घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि माओवादियों के खिलाफ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और स्थानीय पुलिस बिहार के जमुई और झारखंड के गिरिडीह जिले की सीमा पर स्थित भेलवा घाटी जंगल में सर्च अभियान चला रही थी। इसी दौरान जंगल में छिपे भाकपा माओवादी के उग्रवादियों ने जवानों पर हमला कर दिया और गोलियां चलायी। श्री कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से की गयी जबावी कार्रवाई में दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है । उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान के भी शहीद होने की खबर मिली है। पुलिस को घटनास्थल से कुछ अत्याधुनिक हथियार भी मिले हैं। उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि मुठभेड़ अभी जारी है । 

रेडिया,टीवी मोदी के प्रचार से पटे,कहां से आता है इसका पैसा : राहुल गाँधी

$
0
0
rahul-attack-modi-in-agra
आगरा 15 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रचार प्रसार में जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा खर्च किये जान का आरोप लगाया है। फतेहपुर सीकरी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी प्रत्याशी राजबब्बर के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये श्री गांधी ने कहा कि टेलीविजन और रेडियो के अलावा सड़के श्री मोदी की प्रचार सामग्री से पटी पड़ी है। उन्होने कहा “ आजकल टीवी खोलो तो मोदी जी दिखायी देते है। रेडियो आन करो तो मोदी जी बोलते सुनायी देते है। यहां तक सड़कों में भी श्री मोदी के प्रचार प्रसार की सामग्री दिखायी देती है। ” उन्होने कहा “ टीवी पर 30 सेकेंड के विज्ञापन के लिये लाखों रूपये खर्च होते है। कोई नहीं जानता कि प्रधानमंत्री के प्रचार में खर्च पैसा कौन देता है। श्री मोदी तो अपनी जेब से नहीं देते है। आपने कभी सोचा कि करोड़ों रुपये की पब्लिसिटी के लिए पैसा कहां से आता है। जनता का पैसा छीनकर अंबानी और मेहुल चौकसी जैसे उद्योगपतियों को दिया गया है। ” श्री गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार किसानो और गरीबाें के हितों की बजाय उद्योगपतियों को बढावा दे रही है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में उत्तर प्रदेश के किसानो ने कहा था कि अरबपति लोगों के लिये बैंक कालीन बिछवाती है जबकि उनसे कर्ज की अदायगी के बारे में पूछा जाता है। किसानो के दर्द को जानकर उनकी सरकार ने किसानो का कर्ज माफ किया। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसानो से किये गये वादे को कांग्रेस ने निभाया और तीनों राज्यों में सरकार बनने के दस दिनो के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निशाने पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रहे। उन्होने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद का ढोंग करती हैं। उन्होने कहा कि प्रचार के समय भाजपा नेताओं को पूरा विपक्ष राष्ट्रद्रोही लगता है। अगर वह सचमुच राष्ट्रवादी है तो उन्हे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान करना बंद करना होगा। उन्होने कहा कि आज किसान कर्ज में डूबे हुए हैं। आलू किसान बेहाल हैं लेकिन उनकी सुधि लेने की फुर्सत सरकार को नहीं है। छात्रों, किसानों, अध्यापकों या समाज के किसी भी तबके ने अपना हक और अधिकार की मांग की तो उन्हें पीटा गया। उनके खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हे देशद्रोही बता दिया गया। 

चुनाव आयोग ने आजम खान को 72 घंटे और मेनका गांधी को 48 घंटे तक प्रचार करने से रोका

$
0
0
72-hours-ban-to-azam-khan-48-hours-to-maneka-gandhi-for-campaigning
यी दिल्ली 15 अप्रैल, चुनाव आयोग ने केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को विवादित बयान देने के मामले में मंगलवार से अलग अलग अवधि के लिये चुनाव प्रचार करने से रोक दिया है।  यह पहला मौका है जब किसी केन्द्रीय मंत्री को प्रचार अभियान में हिस्सा लेने पर देशव्यापी रोक लगायी गयी है। आयोग ने सोमवार को इस बारे में आदेश जारी कर मेनका गांधी को मंगलवार (16 अप्रैल) को सुबह दस बजे से अगले 48 घंटे तक देश में कहीं भी किसी भी प्रकार से चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने से रोक दिया है। इसी तरह एक अन्य आदेश में आजम खान को भी मंगलवार सुबह दस बजे से अगले 72 घंटे तक चुनाव प्रचार करने से रोका गया है। उल्लेखनीय है कि मेनका गांधी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा की और आजम खान रामपुर संसदीय क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार हैं।आयोग ने मेनका गांधी को 11 अप्रैल को सुल्तानपुर में एक नुक्कड़ सभा में एक संप्रदाय विशेष के बारे में की गयी विवादित टिप्पणी से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुये उक्त अवधि में प्रचार करने से रोका है। 


इसी प्रकार आयोग ने आजम खान के भाजपा की प्रत्याशी जयाप्रदा के बारे में रविवार को दिये गये आपत्तिजनक बयान को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मानते हुये उन्हें इस रवैये पर कड़ी फटकार लगाते हुये अगले तीन दिन तक प्रचार करने से रोक दिया है। आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत प्रदत्त अधिकारों को इस्तेमाल करते हुये दोनों नेताओं के रवैये की आलोचना करते हुये देश में कहीं भी प्रचार अभियान में हिस्सा लेने से रोका है। यह दूसरा मौका है जब आजम खान को आयोग द्वारा प्रचार करने से प्रतिबंधित किया गया हो। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अप्रैल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग ने भाजपा नेता गिरिराज सिंह को झारखंड और बिहार में प्रचार करने से रोका था। पिछले आम चुनाव के दौरान ही आयोग ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और सपा नेता आजम खान को उत्तर प्रदेश में प्रचार करने से रोका था।  चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा कि आजम खान ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तरीके में कोई बदलाव नहीं किया है और वह अभी भी बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं । इसके लिए उन्हें फटकार लगाते हुए आयोग ने रोक लगाई है। आयोग के प्रधान सचिव अनुज जयपुरिया द्वारा जारी आदेश में आजम खान और मेनका गांधी को कड़ी फटकार लगाते हुये कहा गया है कि दोनों नेता इस अवधि में किसी भी जनसभा, पदयात्रा और रोड शो आदि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इतना ही नहीं वे प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में साक्षात्कार भी नहीं दे सकेंगे। 


मेनका गांधी को सुल्तानपुर में एक जनसभा के दौरान मुस्लिम मतदाताओं के बारे में विवादित बयान देने पर आयोग ने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया जबकि आजम खान को रामपुर में एक जनसभा में जयाप्रदा के प्रति अपमानजनक बयान देने के कारण आचार संहिता उल्लंघन का दोषी करार देते हुये भविष्य में ऐसे बयान नहीं देने से बचने को कहा है। उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के लिये 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर 16 अप्रैल को शाम पांच बजे से प्रचार अभियान थम जायेगा। आयोग ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 72 घंटे और और बसपा अध्यक्ष मायावती को 48 घंटे तक देश में कहीं भी प्रचार करने से रोकने का सोमवार को आदेश जारी किया है।  गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने भी चुनाव प्रचार के दौरान बसपा प्रमुख मायावती और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथित रूप से विद्वेष फैलाने वाले भाषणों का सोमवार को संज्ञान लिया और निर्वाचन आयोग से जानना चाहा कि उसने इनके खिलाफ अभी तक क्या कार्रवाई की है।











































































पूरे भारत में छा गया है ‘न्याय’ अभियान : राहुल

$
0
0
nyay-project-is-spread-over-whole-india-says-rahul
नयी दिल्ली 16 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी की ओर से शुरू किया ‘न्याय’ अभियान पूरे देश में छा गया है। गांधी ने ‘न्याय’ थीम से जुड़ा एक नया वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, ‘‘ ‘अब होगा न्याय’ सिर्फ एक नारा नहीं है। यह भारत की जनता के साथ कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता है। हमारे प्रचार अभियान का गीत पूरे भारत में बड़ा हिट साबित हुआ है। अब हम न्याय थीम का नया वीडियो पेश कर रहे हैं।’’  गौरतलब है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए ‘अब होगा न्याय’ का नारा दिया है। उसका पूरा जोर ‘न्यूनतम आय योजना’ (न्याय) पर है जिसके तहत उसने सरकार बनने पर देश के पांच गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये देने का वादा किया है।


किश्तवाड़ में अब दिन में कर्फ्यू नहीं

$
0
0
day-curfew-lifted-in-kishtwarr
जम्मू, 16 अप्रैल, जम्मू-कश्मीर में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील किश्तवाड़ में दिन का कर्फ्यू हटा दिया गया है। आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी और उनके गार्ड की हत्या के बाद यहां पिछले एक सप्ताह से कर्फ्यू लगा हुआ था। जिला विकास आयुक्त (किश्तवाड़) अंग्रेज सिंह राणा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हालांकि ऐहतियात के तौर पर रात में कर्फ्यू प्रभावी रहेगा साथ ही धारा 144 के तहत चार से अधिक लोगों के इकट्ठे होने पर भी रोक रहेगी।आरएसएस के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके सुरक्षा गार्ड पर एक स्वास्थ्य केद्र में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद यहां हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए थे। इसे देखते हुए शहर और आस-पास के क्षेत्रों में नौ अप्रैल को कर्फ्यू लगा दिया गया था। राणा ने बताया, ‘‘ हालात में सुधार के बाद आज सुबह छह बजे से दिन का कर्फ्यू हटा दिया गया। शहर और आस-पास के क्षेत्रों से सेना भी वापस बुला ली गई है।’’  

उन्होंने बताया कि सोमवार को पहले दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई और इसके बाद शाम पांच बजे से छह बजकर 30 मिनट तक के लिए फिर से कर्फ्यू में ढील दी गई। कर्फ्यू में दी गई छूट की इस अवधि के दौरान शांतिप्रिय माहौल बने रहने के बाद प्रशासन ने प्रतिबंध हटाने पर विचार किया। हालांकि इस दौरान लोगों के एक समूह ने आरएसएस नेता की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के साथ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। हालांकि अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारी वापस चले गए। राणा ने बताया कि पुलिस और अर्धसैनिक बल संवेदनशील इलाकों में तैनात रहेंगे। डोडा और रामबन जिले में इंटरनेट सेवा शुक्रवार रात बहाल कर दी गई थी। वहीं किश्तवाड़ में सोमवार को हालात में सुधार के बाद यहां भी इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। पुलिस ने इस हत्या के संबंध में कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और इस हमले में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली है। पुलिस ने कार के मालिक जाहिद हुसैन की तस्वीर भी जारी की है। किश्तवाड़ उधमपुर लोकसभा सीट के तहत आता है और यहां 18 अप्रैल को मतदान होंगे।

गरीबों तक केंद्रीय निधि पहुंचाने के लिए सरकार ने उठाए हैं कदम : प्रधानमंत्री मोदी

$
0
0

संबलपुर 16 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने व्यवस्था तंत्र से कांग्रेस की मदद प्राप्त बिचौलियों को निकाल बाहर करने के लिए कदम उठाए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ‘‘केंद्र से मिलने वाली पूरी धनराशि गरीबों तक पहुंच सके।’’ उन्होंने भाजपा के सत्ता में आने पर किसानों और मछुआरों के लिए कई कल्याणकारी उपाय करने की घोषणा की। मोदी ने कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए जनता के पैसे की बंदरबांट पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके शासन में कई विवाद एवं घोटाले हुए। मोदी ने यहां पश्चिमी ओडिशा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के कार्यकाल में गरीबों तक एक रुपए में से केवल 15 पैसे पहुंचते थे। शेष राशि अनैतिक तत्व हड़प लेते थे। इस चौकीदार ने यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए कि केंद्र से आने वाला धन लोगों तक पूरा पहुंचे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने अतीत में चीनी घोटाले, राशन घोटाले और यूरिया कांड के रूप में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच असहाय एवं भ्रष्ट सरकार देखी है।’’ 

मोदी ने खनन एवं चिटफंड घोटालों को लेकर बीजद सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि नवीन पटनायक नीत सरकार को केवल निजी हितों की चिंता है। उन्होंने दावा किया, ‘‘वे (बीजद) चिटफंड एवं खनन घोटालों में शामिल लोगों को बचाने में लगे हैं, ऐसे में वे आम लोगों के बारे में कैसे सोच पाएंगे। मोदी सरकार ने दशकों पुराना खनन कानून बदला और सुनिश्चित किया कि निकाले गए संसाधनों से मिले धन का एक हिस्सा स्थानीय ढांचागत विकास में लगाया जाए।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके ‘महामिलावटी’ मित्र इस ‘चौकीदार’ को बाहर करना चाहते हैं क्योंकि भाजपा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की। मोदी ने कहा, ‘‘आजादी के बाद से देश भ्रष्टाचार की मार झेल रहा था। भाजपा सरकार ने इन भ्रष्ट तरीकों पर लगाम कसी।’’ राज्य की पटनायक सरकार पर केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना बताकर लोगों से छल करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक रूपये प्रति किलोग्राम चावल में केंद्र का योगदान प्रति किलोग्राम 29-30 रूपये तक का है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, राज्य का योगदान केवल एक रूपये या दो रूपये प्रति किलोग्राम का है। बीजद सरकार लोगों को गुमराह कर इसका श्रेय खुद ले रही है।’’ उन्होंने कांग्रेस और बीजद पर धर्म और जाति के नाम पर लोगों से भेदभाव करने के आरोप लगाए और कहा कि इस दृष्टिकोण के कारण राज्य पिछड़ा बना हुआ है । मोदी ने देश के लिए अपनी योजनाएं साझा करते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार फिर से सत्ता में आती है तो वह अलग मत्स्य एवं ‘जल शक्ति’ मंत्रालय बनाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘जल शक्ति मंत्रालय यह सुनिश्चित करके देश में जल संकट समाप्त करेगा कि नदियों और समुद्रों का जल गरीबों एवं जरूरतमंदों तक पहुंचे। हम मछुआरों के कल्याण के लिए भी योजनाएं लाएंगे।’’ संबलपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान तीसरे चरण में 23 अप्रैल को होगा। भाजपा ने इस सीट पर नितेश गंगा देब को उम्मीदवार बनाया है।

भारतीय आवाम पार्टी ने दिया भाजपा को समर्थन

$
0
0
लखनऊ 16 अप्रैल, भारतीय आवाम पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को समर्थन देने की मंगलवार को घोषणा की। भारतीय आवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशलेन्द्र पाण्डेय ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर से भाजपा राज्य मुख्यालय पर भेंटकर उन्हें अपनी पार्टी का भाजपा को समर्थन दिये जाने से संबंधित पत्र सौंपा । भाजपा को समर्थन देने के बाद पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राष्ट्रहित के कार्यो से प्रभावित होकर मोदी को फिर एक बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हमारी पार्टी अपना पूर्ण समर्थन देती है और इसके साथ ही चुनाव में भाजपा को पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ा है जिसका पूरा श्रेय मोदी को है। भारतीय आवाम पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग के साथ एक बार फिर मोदी सरकार का संकल्प लेकर भाजपा को विजयी बनाने के अभियान के लिए कार्य करेंगे।

शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सपा में शामिल

$
0
0
लखनऊ 16 अप्रैल, बालीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा मंगलवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गयीं। सपा ने टवीट कर बताया कि पूनम सिन्हा सपा नेता डिम्पल यादव की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गयीं। इस बीच पार्टी सूत्रों ने बताया कि पूनम के लखनऊ सीट से केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की संभावना है ।राजनाथ ने शुकवार को ही नामांकन दाखिल किया । लखनऊ सीट पर मतदान छह मई को होगा । लखनऊ से सपा प्रत्याशी बनाये जाने के बारे में जब सवाल किया गया तो पूनम ने सीधा जवाब ना देते हुए कहा कि वह कल बताएंगी । यह पूछे जाने पर कि वह राजनाथ के खिलाफ चुनाव लडेंगी, पूनम ने कहा, 'कोई बात नहीं, अच्छी तरह से लडेंगे ।'  पूनम के 18 अप्रैल को लखनऊ सीट से नामांकन दाखिल करने की उम्मीद है ।

लोकसभा के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी

$
0
0
notification-for-the-sixth-phase-poll-issued
नयी दिल्ली, 16 अप्रैल, चुनाव आयोग ने मंगलवार को लोकसभा के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी जिसके तहत 12 मई को सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा। सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव की शुरूआत 11 अप्रैल को हो चुकी है और 19 मई को आखिरी चरण संपन्न होगा। उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की विभिन्न सीटों पर सातों चरणों में चुनाव होगा। दिल्ली की सातों सीटों के लिए मतदान छठे चरण में होगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और ‘आम आदमी पार्टी’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर पर हुई बहस के बीच सूत्रों ने दावा किया कि दोनों पक्ष गठबंधन को लेकर बातचीत कर रहे हैं और बुधवार को एक बार फिर दोनों पक्ष सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए बैठक कर सकते हैं।


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली की सात में से चार लोकसभा सीटें आप को देने को तैयार है ताकि उनका गठजोड़ भाजपा को हरा सके। भाजपा ने 2014 में दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दर्ज की थी। छठे चरण में 12 मई को जिन सीटों पर मतदान होगा, उनमें कुछ महत्वपूर्ण सीटें बिहार की पूर्वी तथा पश्चिम चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज सीटें हैं। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, डुमरियागंज, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर और भदोही में 12 मई को मतदान होगा। दिल्ली की तरह हरियाणा में भी एक ही चरण में मतदान होगा। मध्य प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, छिंदवाड़ा और होशंगावाद सीटों पर भी छठे चरण में मतदान होगा।

Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images