Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

महिलाओं के पोर्न का लती होने का खतरा अधिक

$
0
0

porn and women
इंटरनेट पर पोर्न सामग्री को लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग कानून बन चुके हैं, लेकिन अब तक इस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। इस बीच इंटरनेट पर पोर्न सामग्री के उपयोगकर्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इंटरनेट पर इस तरह की सामग्री के उपयोगकर्ताओं के स्वभाव को लेकर हुई एक ताजा अध्ययन में बड़ा ही चेतावनी देने वाला तथ्य सामने आया है।

इस अध्ययन के मुताबिक इंटरनेट पर लगातार पोर्न सामग्री देखने वाली महिलाएं वास्तविक जीवन में सेक्स संबंधों से दूर होती चली जाती हैं और उनमें इंटरनेट के जरिए ही अपनी यौनाकांक्षाओं की पूर्ति करने की लत लगने का खतरा काफी अधिक होता है।

अध्ययनकर्ताओं ने सामान्य विषमलिंगी सेक्स जीवन व्यतीत करने वाली महिलाओं और इंटरनेट की लती हो चुकी महिलाओं के बीच तुलनात्मक अध्ययन किया और पाया कि यौनाकांक्षा की पूर्ति के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में इसकी लत की मात्रा बढ़ती ही जा रही है।

बेल्जियम के ब्रसेल्स स्थित वर्चुअल रियलिटी मेडिकल इंस्टीट्यूट की ब्रेंडा के. वीडरहोल्ड ने कहा, "अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि सामान्य सेक्स जीवन व्यतीत करने वाली महिलाओं में इंटरनेट पर पोर्न सामग्री के प्रति रूचि इस तरह के पुरुषों के समान ही रही।"

शोध पत्रिका 'साइबरसायकोलॉजी बिहैवियर एंड सोशल नेटवर्किं ग'में प्रकाशित शोधपत्र में ब्रांडे ने कहा है कि यह अध्ययन भले ही मात्र 30 लोगों पर किया गया है, लेकिन इससे महिलाओं में इंटरनेट पर पोर्न सामग्री के इस्तेमाल का लती होने के स्वभाव को समझा जा सकता है।

नदी में बह कर पाकिस्तान पहुंचा जवान, वापस लाने की कोशिशें जारी

$
0
0

bsf jawan reach pakistan
जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू जिले में चेनाब नदी के तेज प्रवाह में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान पाकिस्तान पहुंच गया। उसे वापस लाने की कोशिशें जारी हैं। बीएसएफ के एक सूत्र ने बताया, "पाकिस्तान रेंजर्स ने इसकी पुष्टि की है कि भारतीय जवान उसकी हिरासत में है। हमने जवान को वापस लाने के लिए फ्लैग मीटिंग का प्रस्ताव रखा है।"

बीएसएफ का जवान सत्यशील यादव जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अखनूर क्षेत्र में जल गश्ती दल का हिस्सा था। बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक, गश्ती दल के मोटर बोट में बुधवार को कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिसके कारण सत्यशील नदी में बह गया।

सूत्र ने कहा, "हालांकि सत्यशील के तीन सहकर्मी तैरकर बच निकलने में कामयाब रहे। लेकिन सत्यशील नदी की तेज धारा में बहकर पाकिस्तान के हिस्से में जा पहुंचा।"सत्यशील नदी के पानी के तेज प्रवाह के साथ पाकिस्तान के सियालकोट इलाके में बजवात गांव पहुंच गए। वह उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद से ताल्लुक रखते हैं।

फिलिस्तीनियों की मौत के लिए हमास जिम्मेदार : नेतनयाहू

$
0
0

hamas-responsible-for-death-said-netanyaahu
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा कि इजरायल का गाजा अभियान हमास की आक्रमकता के लिए बिल्कुल सही और जायज प्रतिक्रिया है। उन्होंने बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने और घायल होने के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया। नेतनयाहू ने मिस्र द्वारा तीन सप्ताह पहले पेश की गई युद्धविराम संधि के प्रस्ताव का हवाला देते हुए बुधवार को कहा, "हमास ने संघर्ष विराम को अब स्वीकार किया है। यदि उसने इसे पहले ही स्वीकार कर लिया होता तो 90 प्रतिशत मौतों को रोका जा सकता था।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेतनयाहू ने कहा कि इजरायल को गाजा में निर्दोष नागरिकों के मारे जाने का अफसोस है। उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल का शत्रु हमास है, गाजा की जनता नहीं।  उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल के पास इसके अलावा कोई उपाय नहीं था कि वह असैनिक क्षेत्रों और संयुक्त राष्ट्र के इलाकों के आसपास से किए जा रहे रॉकेट हमलों का जवाब दे।

नेशनल हेराल्ड अधिग्रहण मामले पर 28 अगस्त को सुनवाई

$
0
0

court-hear-apeal-on-28-for-national-herald
दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र के अधिग्रहण मामले में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और उनके बेटे व पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा अन्य के खिलाफ सुनवाई की अगली तरीख 28 अगस्त तय की है। महानगर दंडाधिकारी गोमती मनोचा ने राष्ट्रीय ज्ञान आयोग के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा को सम्मन नहीं भेजे की सूचना मिलने पर उन्हें नए सिरे से सम्मन भेजा। निचली अदालत ने यह जानने के बाद सुनवाई की नई तारीख तय की कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को सोनिया, राहुल और अन्य के खिलाफ उसकी ओर से जारी सम्मन पर रोक लगा दी है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के आदेश पर 13 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है। इस दिन न्यायालय में निचली अदालत के आदेश को कांग्रेस नेताओं द्वारा दी गई चुनौती पर सुनवाई होनी है। गांधी परिवार के अतिरिक्त कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोती लाला बोहरा, पारिवारिक मित्र सुमन दुबे और पूर्व मंत्री ऑस्कर फर्नाडीस ने सुनवाई न कराए जाने की मांग की है। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की ओर से नेशनल हेराल्ड के प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएल) द्वारा अधिग्रहण के दौरान धोखाधड़ी करने की शिकायत करने पर निचली अदालत ने 26 जून को कांग्रेस के नेताओं को सम्मन जारी कर सात अगस्त को पेश होने के लिए कहा था। वाईआईएल में सोनिया और राहुल की 38-38 फीसदी साझीदारी है।

कांग्रेस नेताओं ने अपनी याचिका में कहा है कि स्वामी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं और मौजूदा कानूनी कदम राजनीतिक उद्देश्य से उठाया गया है। निचली अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि ऐसा लग रहा है कि सार्वजनिक पैसे के निजी इस्तेमाल और एजेओएल के 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर नियंत्रण रखने के लिए वाईआईएल का गठन दिखावे के लिए किया गया। स्वामी का आरोप है कि एजेएल को कांग्रेस से 90.35 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण मिला था और पार्टी ने वाईआईएल को 50 लाख रुपये कर्ज के रूप में स्थानांतरित किए थे। 

बिहार के रोहतास में 4,225 डेटोनेटर, विस्फोटक बरामद

$
0
0

4225-detonetor-recoveerd-in-bihar
बिहार के रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गुरुवार को पुलिस ने 4,200 से ज्यादा डेटोनेटर सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। रोहतास के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करबंदिया क्षेत्र में छापेमारी कर 4,225 डेटोनेटर, 1,200 जिलेटिन की छड़ें तथा 15 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद की। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है इन विस्फोटकों का इस्तेमाल कहां किया जाना था। 

सूत्रों के अनुसार, नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में नक्सली विस्फोटक का प्रयोग हमले तथा माफिया पत्थरों के अवैध खनन के लिए करते रहे हैं।  उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक अगस्त को बड़हियाबाग इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर 1,791 जिलेटिन की छडें़, 3,550 डेटोनेटर और पांच किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था। इस मामले में गांव के ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गत 28 जुलाई को इसी थाना क्षेत्र के बांसा गांव से भी पुलिस ने 13,900 डेटोनेटर और बड़ी मात्रा में बिजली के तार बरामद किए गए थे। 

यूपीएससी परीक्षा संपन्न होने दें : वेंकैय्या नायडू

$
0
0

venkaiah naidu
केंद्र सरकार ने गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि पहले से निर्धारित 24 अगस्त को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग करें। साथ ही उसने कहा कि परीक्षा में सभी क्षेत्रीय भाषाओं की अनुमति के मामले पर वह विचार करेगी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम.वेंकैय्या नायडू ने कहा, "मेरी अपील है कि 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा को संपन्न होने दें। छात्र इसकी तैयारी कर रहे हैं। मैं आप लोगों को आश्वासन देता हूं कि मैं सभी के परामर्श पर विचार करूंगा और भविष्य में इसका समाधान करूंगा।"

नायडू ने कहा कि यूपीएससी परीक्षा के स्वरूप में बदलाव काफी पहले किया गया था, जबकि छात्र इस मुद्दे को 2014 में उठा रहे हैं। उन्होंने लोकसभा में कहा, "बदलाव एक रात में नहीं किया जा सकता। विभिन्न भाषाओं को सम्मिलत करने की पहल मैंने खुद की है। इस मुद्दे पर यूपीएससी सहित सभी व्यक्तियों को चर्चा करने की जरूरत है।"यूपीएससी परीक्षा से सिविल सेवा ऐप्टिट्यूड टेस्ट (सीसैट) को हटाने की मांग को लेकर छात्र बीते दो सप्ताह से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि सीसैट के माध्यम से हिंदी पृष्ठभूमि के छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

नायडू ने कहा, "यह मामला पहले भी उठा था। मंत्री (जितेंद्र सिंह) ने इस पर बयान भी दिया है। कुछ सदस्यों के मन में अभी भी कुछ शंकाएं हैं, साथ ही इस पर उनके दृष्टिकोण भी अलग-अलग हैं।"छात्रों के विरोध को शांत करने के लिए सरकार ने सोमवार को घोषणा की थी कि परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी के अंक नहीं जुड़ेंगे।  शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सदस्य एम.थंबिदुरई ने मांग की कि हिंदी के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं जैसे तमिल को भी यूपीएससी की परीक्षा में सम्मिलित किया जाना चाहिए।

बेनीवाल की बर्खास्तगी प्रतिशोध की राजनीति : कांग्रेस

$
0
0

kamla beniwal
कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने मिजोरम की राज्यपाल कमला बेनरीवाल की बर्खास्तगी को प्रतिशोध की राजनीति करार दिया। कांग्रेस और सहयोगी दलों ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार के इस कदम की निंदा की। कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्विटर पर लिखा, "यदि राज्यपाल कमला बेनीवाल को राज्यपाल के पद से हटाया ही जाना था तो कुछ दिनों पहले उन्हें गुजरात से मिजोरम क्यों स्थानांतरित किया गया। यह प्रतिशोध की राजनीति है।" गुजरात में मोदी के मुख्यमंत्री पद के कार्यकाल के समय राज्यपाल रहीं बेनीवाल को बीती छह जुलाई को मिजोरम स्थानांतरित किया गया था। 

गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान मोदी के रिश्ते बेनीवाल के साथ तनावपूर्ण थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सत्ता में आने के बाद उनका स्थानांतरण मिजोरम कर दिया गया था। बेनीवाल दो महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाली थीं। कांग्रेस के प्रवक्ता संजय झा ने ट्विटर पर लिखा, "मोदी सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के तहत बदले की भावना से प्रेरित होकर 87 वर्षीय राज्यपाल कमला बेनीवाल जैसे लोगों को बर्खास्त कर रही है, जिन्होंने उन पर सवाल उठाया है। यह बेहद शर्म की बात है।"

कांग्रेस के सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा, "सर्वोच्च न्यायालय ने एक फैसला सुनाया था और यह उस फैसले का स्पष्ट उल्लंघन है। यह प्रतिशोध की राजनीति है। इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात क्या होगी कि एक सरकार ने एक महिला राज्यपाल के विरुद्ध यह कदम उठाया।"समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने कहा, "यदि वे (केंद्र सरकार) बेनीवाल को हटाना चाहते थे, तो दो महीने इंतजार कर सकते थे, वे सेवानिवृत्त होने वाली थीं। उन्होंने जो किया वह एक गलत संदेश है।"

उधर संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कहा कि मिजोरम की राज्यपाल कमला बेनीवाल को पद से बर्खास्त करने का निर्णय पूरी तरह संवैधानिक है और इसमें कोई राजनीति नहीं है। नायडू ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि बेनीवाल के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं, जिसे देखते हुए सरकार ने कार्रवाई की है।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (07 अगस्त)

$
0
0
मतदान केन्द्रों के प्रारूप का प्रकाशन

शिमला, , 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां कहा कि जिला शिमला के 60-चौपाल, 61 ठियोग, 62 कसुम्पटी, 63-शिमला, 64 शिमला (ग्रामीण), 65-जुब्बल-कोटखाई, व 67-रोहडू सभी निर्वाचन क्षेत्रों जो कि 4-शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा 66-रामपुर (अ.जा.) सभा निर्वाचन क्षेत्र जो 2-मण्डी निर्वाचन क्षेत्र में समविष्ट है, के मतदान केन्द्रों की सूची को प्रारूप में प्रकाशन तैयार कर लिया गया है । मतदान केन्दों की सूची की एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय, शिमला में कार्यालय समय के दौरान निरीक्षण के लिए 6 अगस्त, 2014 से 13 अगस्त, 2014 तक उपलब्ध रहेगी । श्री दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि मतदान केन्द्रों की प्रस्तावित सूची की स्थापना तथा समायोजन हेतू किसी प्रकार की आपती तथा सुझाव हों तो वह जिला निर्वाचन कार्यालय, शिमला में दिनांक 13 अगस्त, 2014 सांय 5 बजे तक या इससे पूर्व लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकते है । उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की प्रस्तावना के प्रारूप पर प्राप्त हुई आपतियों व सुझावों की मन्त्रणा के लिए 22 अगस्त, 2014 को 11 बजे संसद/विधान सभा सदस्यों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में की जाएगी । यदि कोई व्यक्ति जिसने उपरोक्त विषय पर आपती या सुझाव दिए हों तो वह निश्चित कि गई बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित हो सकते हैं ।

वीरभद्र सिंह के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास है 

शिमला, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री जी.आर. मुसाफिर, 20 सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष श्री रामलाल ठाकुर, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री हर्ष महाजन तथा राज्य रोजगार सृजन एवं रिसोर्स मोबेलाइज़ेशन बोर्ड के अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास है और वे चट्टान की तरह मुख्यमंत्री के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि श्री वीरभद्र सिंह राज्य के सर्वाधिक लोकप्रिय व जनाधार वाले नेता हैं और उनका 52 वर्षों से भी अधिक का बेदाग राजनीतिक जीवन है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अनेक बार श्री वीरभद्र सिंह पर झूठे एवं मंनघड़ंत मामले बनाए, लेकिन हर बार वह पाक-साफ होकर निकले। इस षडय़ंत्र से भी श्री वीरभद्र सिंह बेदाग होकर निकलेंगे। श्री ठाकुर, श्री मुसाफिर, श्री महाजन तथा श्री चौहान ने कहा कि श्री धूमल और उनका परिवार अपने आप को विभिन्न मामलों से बचाने के लिए श्री वीरभद्र सिंह को बेवजह निशाना बना रहा है और पार्टी का सहारा लेकर उनपर मनघड़ंत व्यक्तिगत आक्षेप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सारी कवायद श्री धूमल की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है और वह प्रदेश की निर्वाचित लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं, जिसमें वह कभी सफल नहीं होंगे। कांग्रेस पार्टी श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में एकजुट है और वह ऐसे सभी षडय़ंत्रों का माकूल जवाब देगी।

नये टायरों की खुली बोली 

शिमला, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राजकीय मुद्रणालय परिसर, घोड़ा चौकी, शिमला में 20 अगस्त, 2014 को एम्बैस्डर कार के दो तथा मारूति वैन के चार नये टायरों की खुली बोली प्रात: 11 बजे रखी गई है । बोलीदाता बोली बोलने से पूर्व उक्त टायरों को किसी भी कार्य दिवस में इस विभाग में देख सकता है । बोलीदाता को बोली बोलने से पूर्व 2,000 रूपये धरोहर राशि के रूप में इस विभाग में दिनांक 20 अगस्त, 2014 को प्रात: 10.30 बजे तक जमा करवाने होंगे । सबसे ज्यादा बोलीदाता को बोली की राशि बोली के तुरन्त बाद इस विभाग में जमा करवानी होगी तथा टायरों को इस विभाग से तुरन्त उठवाना होगा ।  उन्होंने कहा कि नियन्त्रक, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, हिमाचल प्रदेश, शिमला को बिना कोई कारण बताये बोली स्वीकार/ अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार होगा ।

5496 रोगियों को दी एम्बुलैंस सुविधा- पालरासु

धर्मशाला, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। 108 राष्ट्रीय एम्बुलैंस योजना की त्रैमासिक समीक्षा बैठक उपायुक्त सी.पालरासु की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2014-15 की प्रथम तिमाही में इस योजना के अन्र्तगत चिकित्सीय आपातकाल में 5496 रोगियों को उनके ईलाज के लिए निकटवर्तीय अस्पताल में पहुंचाया गया। इस दौरान 22 सफल प्रसव एम्बुलैंस में हुए। उन्होंने बताया कि 108 योजना के अन्र्तगत जिला में 21 एम्बुलैंस कार्य कर रही हैं। जीवीके के अधिकारियों की ओर इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी चर्चा की गई। उन्हारेंने कहा कि योजना के प्रचार लिए इसके बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया जाए और मुख्य मार्गों पर इस योजना की जानकारी के लिए बोर्ड स्थापित किए जाएं वहीं इस अवसर पर 108 एम्बुलैंसों में तैनात कर्मचारियों को आ रही समस्याओं को भी उपायुक्त के समक्ष उठाया गया। उपायुक्त ने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए उनकी सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस अवसर पर सीएमओ बीएम गुप्ता के अतिरिक्त जीएमआर कम्पनी के अधिकारी अभिषेक भंगालिया, ईशान राणा,सन्नी गोपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

उपलब्धियां का प्रचार किया
धर्मशाला, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। लोक सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा वीरवार को बैजनाथ विस क्षेत्र के चौबीन, महाकाल, उतराला तथा बिनवानगर में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का गीतों और नाटकों के माध्यम से प्रचार किया गया। इस दौरान चौबीन की प्रधान गायत्री देेवी, महाकाल की प्रधान शशी देवी, उतराला के प्रधान लाल चन्द सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।  कलाकारों ने डीआई नसीम बाला के नेतृत्व में उपलब्धियां बताने के अतिरिक्त लोक गीत भी गाए। देशराज राणा, कुशल सूद, निकेश, अजय शर्मा और सतीश कुमार ने इस अवसर पर लोगों का खूब मनोरंजन किया। कलाकारों ने बताया कि गरीब बेघर लोगों को बेहतर आवास सुविधा प्रदान करने के लिए इन्दिरा आवास योजना तथा राजीव आवास योजना के अन्तर्गत अनुदान राशि को 48 हज़ार 500 रुपये से बढ़ाकर 75 हज़ार रुपये किया गया है वहीं प्रदेश के आवासहीन गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए शहरी क्षेत्रों में दो बिस्वा भूमि तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तीन बिस्वा भूमि दी जाएगी,जिनकी वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 450 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये किया गया है। 80 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों की सामाजिक सुरक्षा पैंशन 800 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये की गई।

साक्षात्कार 12 अगस्त को

धर्मशाला, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ओम प्रकाश जरयाल ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्र्तगत लाभार्थियों के चयन के साक्षात्कार 12 अगस्त को उपायुक्त कांगड़ा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में लिये जाएंगे। जिन प्रार्थियों को किसी कारण साक्षात्कार हेतू बुलावा पत्र नहीं प्राप्त हुआ  है वे साक्षात्कार के लिए मूल प्रमाण पत्रों सहित प्रात: 11 बजे उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में उपस्थित हो सकते हैं। 

बाली 9 को नगरोटा में

धर्मशाला, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। परिवहन, खाद्य आपूर्ति व तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली 9  अगस्त को सुबह 11.30 बजे जबेड़ में नव निर्मित सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के विश्राम गृह का लोकार्पण करेंगे तथा लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। 

मतदान केन्द्रों की सूचियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध:पालरासु

धर्मशाला, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी.पालरासु ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार जिला कांगड़ा के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों 6-नूरपुर, 7-इंदौरा, 8-फतेहपुर, 9-ज्वाली,10-देहरा, 11-जसवां परागपुर, 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंपुर, 14-सुलह, 15 नगरोटा, 16 कांगड़ा, 17-शाहपुर, 18 धर्मशाला, 19-पालमपुर तथा 20 बैजनाथ की मतदान केन्द्रों की सूचियां लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के प्रावधानानुसार तैयार की गई हैं जिनकी एक प्रति कार्यालय समय के दौरान उपायुक्त कार्यालय, संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), तहसीलदार/नायव तहसीलदार के कार्यालयों में 13 अगस्त तक जनसाधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की सूचियों के सन्दर्भ में कोई आपत्ति/सुझाव हों तो उपायुक्त कार्यालय अथवा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) के कार्यालय में 13 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते हैं। 
        
जलागम परियोजनाओं से लाभाविंत होंगी 70 पंचायतें : रोहन चंद ठाकुर          
  • लाहड़ कोटलू पंचायत में उपायुक्त ने किया पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ        
  • नादौन विकास खंड में पच्चीस हजार फलदार पौधे लगाए जाएंगे

himachal news
हमीरपुर, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। जलागम परियोजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय पौधारोपण का कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने वीरवार को ग्राम पंचायत लाहड कोटलू विकास खण्ड नादौन में किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि जिला गामीण विकास अभिकरण हमीरपुर के द्वारा बनाई गई जलागम परियोजनाओं के अन्तर्गत जिला मेे क्षेत्र विकास कार्यों  एवं अजीविका के साधनों में बढ़ोतरी लाने हेतू  विकास खण्ड बमसन, बिझडी  व नादौन की 70 ग्राम पंचायतों को लाभ प्रदान करने के लिए योजनाएं अमल में लाई जा रही है । इस योजना के मुख्य लक्ष्य, प्राकृतिक पार्यावरण संरक्षण, भू जल स्तर को बढ़ानना, पर्यावरण में उचित  नमी का स्तर बनाये रखना जल भण्डारण का विकास करना एवं मृदा संरक्षण कर भूमि की उपयोगिता को बनाये रखना है । परियोजना के अन्तर्गत चिन्हित  क्षेत्रों में भू-क्षरण को रोकना, जल संसाधनों को विकसित करना व उपयोगी पौधों का  रोपण करना प्रमुख कार्यों में सम्मिलित किये गये हैं ।यह योजनाएं स्थानीय लोगों की सहभागिता से तैयार की गई हैं । उन्होंने बताया कि परियोजना क्षेत्र में अजीविका हेतू  दक्षता, प्रवीणता कार्यक्रमों का  आयोजन भी किया जाता है ।  जिससे स्थानीय लोगों की स्थाई आमदनी स्वरोजगार के जरिये पैदा हो सके । मुर्गी पालन,  भेड बकरी पालन व पशु पालन हेतू भी उपदान देकर कृषकों की आर्थिकी को मजबूत किया जा रहा है । उन्नत बीज व उन्नत किस्मों के फलदार पौधों को किसानों की मंाग अनुसार उपलब्ध करवाने के विषेष प्रयास किये जा रहे हैं । संचित जल को खेतों तक पहुंचाने के लिए कूहलों व टैंकों का प्रावधान मनरेगा कार्यक्रम के साथ  सम्मिश्रण करके किया जा रहा है । जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के उपनिदेशक श्री राकेश शर्मा ने बताया कि जिला में जलागम कार्यक्रम के अन्र्तगत लगभग  180 जल संग्रहण  संरचनाओं  व 360 भू संरक्षण के कार्य, 94 आजिविका के लिए दक्षता में वृद्वि प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा चुका है  जिन श्वििरों में अब तक लगभग 1300 लोगों का प्रशिक्षित किया गया है । अबतक लगभग 2500 हैक्टर क्षेत्र को उपचारित किया जा चुका है। नादौन विकास खण्ड की 23 पंचायतों में 5800 हैक्टैयर भूमि उपचारित करने का लक्ष्य रखा गया है इस परियोजना पर 870 लाख रू0 व्यय किये जाएंगे ।  इस मौके पर उपस्थित विकास खण्ड अधिकारी नादौन, शशि पटियाल ने बताया कि जलागम कार्याक्रम के अन्तर्गत  विकास खण्ड नादौन की 23 पंचायतों को लाभ पहुंचेगा तथा इस बरसात  में 25000/-  पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है  जिसे अगस्त माह के अन्त तक पूरा कर लिया जायेगा । लाहड कोटलू ग्राम-पंचायत के प्रधान श्री धर्मपाल ने बताया कि  जलागम कार्यक्रम के अन्तर्गत  ग्राम पंचायत  क्षेत्र में एक विशाल  जल संग्रहण 2 लाख कि0 ली0 क्षमता वाले चैक डैम का निर्माण मु0 5.00 लाख रूपये से पूरा हो चुका है जिससे क्षेत्र के कृषि विकास को बहुत लाभ पहुंचेगा । उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने लाहड़ कोटलू पंचायत का पंचायत में विकास कार्यों का जायजा भी लिया गया। इस अवसर पर एसडीएम केसी चौधरी सहित भूंपल पंचायत के उपप्रधान सुशील शीलू भी उपस्थित थे।

मतदान केन्द्रों की सूचियों के प्रारूप प्रकाशित सूचियों के प्रारूप  निरीक्षण के लिये 13 अगस्त तक उपलब्ध रहेंगे
  • सूचियों के संदर्भ में आपत्ति/ सुझाव 13 अगस्त तक प्रस्तुत करें

हमीरपुर, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के पांचों विधान सभा क्षेत्रों  36-भोरंज (अनुसूचित जाति), 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर,  39-बड़सर तथा 40 नादौन के समस्त मतदान केन्द्रों की सूचियां लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के प्रावधानानुसार तैयार कर ली गई हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चन्द ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि सूचियों की एक प्रति कार्यालय समय के दौरान मेरे कार्यालय के अतिरिक्त संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), तहसीलदार/नायब तहसीलदार के कार्यालयों में 13 अगस्त तक जनसाधारण के निरीक्षण के लिये उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा है कि वर्णित मतदान केन्द्रों की सूचियों के संदर्भ में किसी को कोई आपत्ति हो अथवा कोई सुझाव हो तो जिला निर्वाचन कार्यालय हमीरपुर के अलावा संबन्धित विधान सभा क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम के कार्यालय में 13 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते हैं । 

        
घर-घर तक पहुंचे यह आवाज, घरेलू हिंसा को न बनने दे रिवाज
  • समाज के लिए घरेलू हिंसा एक अभिशाप : उपायुक्त
  • महिलाओं को किया जागरूक, पंपलेंट भी किए वितरित

himachal news
हमीरपुर, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर जिला के घर-घर में पहुंचे यह आवाज, घरेलू हिंसा को ना बनने दें रिवाज कुछ इसी तरह का संदेश कार्याशाला के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया गया। यह कार्याशाला वीरवार को जिला प्रशासन की पहल पर नादौन में घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में महिलाओं को जागरूक करने के लिए आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिला में घरेलू हिंसा पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान आरंभ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज तथा क्षेत्र के लिए घरेलू हिंसा एक अभिशाप मानी जाती है, इन बुराई को दूर करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिकांश महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम तथा उनके अधिकारों के बारे में जानकारी ही नहीं है जिसके चलते ही हमीरपुर जिला में घरेलू हिंसा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष जागरूकता अभियान आरंभ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में महिलाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि महिलाओं को सम्मान के साथ जीवन यापन के अवसर मिल सकें। उपायुक्त ने कहा कि घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं के संरक्षण के लिए उपमंडल स्तर पर शेल्टर होम भी स्थापित किए गए हैं ताकि पीडि़तों को तत्काल मदद मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला के बिझड़ी ब्लाक, भोरंज ब्लाक, हमीरपुर ब्लाक में इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। नादौन ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं ने घेरलू हिंसा से निपटने का संकल्प लिया गया। उपायुक्त ने घरेलू हिंसा संरक्षण कानून के विभिन्न पहलूओं जिसमें शारीरिक हिंसा, लैंगिक हिंसा, मौखिक भावनात्मक हिंसा, आर्थिक  हिंसा, दहेज संबंधी उत्पीडऩ इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इसकी शिकायत कहां की जाए इस बारे भी महिलाओं को जागरूक किया गया। पीएनबी के जोनल मैनेजर मिश्रा ने घरेलू हिंसा से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आरंभ किए गए विशेष जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से समाज को सही दिशा मिलती है तथा महिलाओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाया है जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीकंठ चौधरी ने घरेलू हिंसा के कारणों तथा उसके निदान के बारे में महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी गई।   विकास खंड अधिकारी शशि पटियाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए घरेलू हिंसा कार्याशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इससे पहले मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार ने भी घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर एसडीएम  केसी चौधरी, जिला लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा जिला परिषद के उपाध्यक्ष चुन्नी लाल चौधरी, बीडीसी की चेयरमैन, उपप्रधान सुशील शीलू सहित विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर घरेलू हिंसा से संबंधित पंपलेंट भी वितरित किए गए।
                 
सास-बहू की तकरार ने लूटी वाहवाही, घरेलू हिंसा पर खुलकर कसे तंज

हमीरपुर, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। नादौन में जिला प्रशासन की पहल पर घरेलू हिंसा से निपटने के लिए आयोजित ब्लाक स्तरीय कार्याशाला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने सास-बहू की तकरार लघु नाटिका में खूब वाहवाही लूटी। नाटिका के माध्यम से घरेलू हिंसा करने वालों पर संजीदगी के साथ कलाकारों ने तंज कसे तथा महिलाओं को जागरूक होने का संदेश भी दिया गया। नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी देते हुए कलाकारों ने कहा कि घरेलू हिंसा होने पर संरक्षण अधिकारी से तुरंत संपर्क करने, आसपास के आंगनबाड़ी वर्कर से सहायता और काउंसलिंग लेने, गंभीर खतरे की स्थिति में प्रशासन द्वारा चिह्न्ति आश्रय घर की व्यवस्था का प्रयोग करने, पुलिस से सहायता लेने, गंभीर स्थिति में 108 पर डायल करने तथा किसी अपने को अपने साथ होने वाले दुव्र्यवहार की जानकारी देने अवश्य दें ताकि पीडि़त को समय पर मदद तथा सहायता दी जा सके। घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत वृत पर्यवेक्षकों को संरक्षण अधिकारी अधिसूचित किया गया है तथा पीडि़त महिलाएं अपनी शिकायत संरक्षण अधिकारी को सीधे तौर पर भी कर सकती हैं।

वारिश से 66.18 लाख रूपये की क्षाति 

हमीरपुर, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। जिला में गत 24 घण्टों में हुई वर्षा से जलापूर्ति और सडक़ों को 66.18 लाख रूपये की क्षति हुई।  यह जानकारी सहायक आयुक्त आशीष शर्मा ने दी।  उन्होंने बताया कि लोक निर्माण  विभाग की सडक़ों को 51.73 लाख रूपये और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की 4 स्कीमें प्रभावित होने से 14.45 लाख रूपये का नुकसान हुआ। 

पाठशालाओं के मुखिया बजट मांग दो दिन के भीतर  भेजें

हमीरपुर, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। उप शिक्षा निदेशक (उच्चतर) सोमदत्त संाख्यान ने  जिला के समस्त राजकीय वरिष्ट माध्यमिक  तथा उच्च पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश दिये हैं कि  वर्ष 2014-15 से संबन्धित द्वितीय तिमाही ( 1 जुलाई से 30 सितम्बर, 2014 तक) के लिये वेतन, मजदूरी, कार्यालय व्यय  , चिकित्सा व्यय, यात्रा व्यय, चिकित्सा व्यय (सेवा निवृत की बजट मांग एवं इन उप-शीर्षक के अनतर्गत लंबित भुगतान के निपटारे बारे बजट मांग उप-निदेशक, उच्चतर के कार्यालय में दो दिन के  भीतर भेजना सुनिश्चित करें  ताकि समस्त पाठशालाओं की बजट मांग समय पर  निदेशालय को भेजी जा सके।  उन्होंने कहा कि बजट मांग समय पर न भेजने या बिलम्व से प्रेषित करने पर संबन्धित पाठशाला का मुखिया स्वयं उत्तरदायी होगा। 

बच्चों को मौलिक कर्तव्यों बारे जागरूक किया जाएगा : सांख्यान 

हमीरपुर, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। उप मण्डलीय विधिक सेवाएं समिति द्वारा स्कूलों में कार्यरत राजनीति विज्ञान संकाए के अध्यापकों और बच्चों को मौलिक कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी  उप शिक्षा निदेशक (उच्चतर) सोमदत्त संाख्यान ने दी। उन्होंने  जिला के समस्त राजकीय वरिष्ट माध्यमिक  पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश दिये हैं कि  12 अगस्त को मौलिक कर्तव्यों बारे जागरूक करने के लिये कार्यालय की बैव साईट में उपलब्ध सूची  में दर्शाए गये विद्यालयों में  संबन्धित स्कूलों के  राजनीति विज्ञान प्रवक्ता  तथा बच्चों को भेजना सुनिश्चित करें। 

सोमभद्रा महोत्सव 11 से 13 नवंबर तक आयोजित होगा 

ऊना, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। राज्य स्तरीय सोमभद्रा महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज बचत भवन ऊना में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मेला समिति अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने की। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय सोमभद्रा महोत्सव 11 से 13 नवंबर तक पूरे हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। इस महोत्सव के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के जाने माने लोक कलाकारों के अलावा पड़ोसी राज्यों के मशहूर कलाकार अपनी कला से लोगों का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा महोत्सव के दौरान अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। बैठक में महोत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न गतिविधियों के लिये अलग-अलग समितियों का गठन किया गया। उपायुक्त ने बताया कि महोत्सव के दौरान लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए विभागीय प्रदर्शिनियां भी लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव ऊना जिला की गौरवपूर्ण सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और इसे पूरी गरिमा से मनाया जायेगा। महोत्सव में व्यापारिक प्रदर्शनियां, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाये जाएंगे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान जिला भर से आने वाले लोगों को महोत्सव में लाने और उन्हें वापिस गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे। इस अवसर पर एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा। महोत्सव के दौरान बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ बाहर से आने वाले कलाकारों के ठहरने व उनके खान-पान की उचित व्यवस्था भी की जाएगी।  बैठक में एसी संजीव कुमार, एसडीएम ऊना धनवीर ठाकुर के साथ सभी विभागों के अधिकारियों, नगर परिषद् अध्यक्षा ममता कश्यप सहित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

उद्योग मंत्री 9 अगस्त को हरोली में

ऊना,  07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री शनिवार 9 अगस्त को ऊना जिला के प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान वे विश्राग गृह हरोली में जन-कल्याण की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को वित्तीय सहायता के चैकों का वितरण करेंगे। 

कुलदीप कुमार का प्रवास कार्यक्रम 
     
ऊना, 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष एवं विधायक चिन्तपुर्णी विधानसभा क्षेत्र कुलदीप कुमार 9 अगस्त को प्रात: 11 बजे अम्बेदकर भवन अम्ब में हिमाचल प्रदेश फसल विविधिकरण प्रोत्साहन परियोजना के अन्तर्गत खण्ड परियोजना प्रबन्धक ऊना द्वारा आयोजित किसान मेले में मुख्यातिथि होंगे।  जबकि 10 अगस्त को प्रात: 11 बजे अम्ब विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। 

खण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित 
    
अम्ब 07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। उपमण्डल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आज उप-मण्डल अधिकारी (ना) अशोक चौहान की अध्यक्षता में बचत भवन में आयोजित की गई। जिसमें डीएसपी सागर चन्द, नायब तहसीलदार बलदेव चन्द, नायब तहसीलदार भरवाईं प्रेम लाल के अलावा उपमण्डल स्तर के सभी अधिकारियों के साथ शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अशोक चौहान ने बताया कि  समरोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मार्च पास्ट व परेड विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। इसके अतिरिक्त समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चे देशभक्ति गीत व प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। समारोह में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिभागियों का पूर्वाभ्यास 12 व 13 अगस्त से शुरू होगा। उन्होंने उपमण्डल के समस्त अधिकरियों को निर्देश दिए कि वह समारोह में भाग लेने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों सहित भाग लेना सुनिश्चित करें। 

उपायुक्त ने विशेष बच्चों के साथ देखा जादूगर शंकर सम्राट का मैजिक शो

himachal news
ऊना,  07 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसाइटी एवं उपायुक्त अभिषेक जैन ने टाउनहाल में चल रहे विश्वविख्यात जादूगर शंकर सम्राट के शो में प्रेमाश्रम, हिमोत्कर्ष बाल निकेतन स्कूल लालसिंघी, गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र झलेड़ा पुल बसाल में शिक्षा ग्रहण कर रहे विशेष बच्चों साथ शिरकत की। इस अवसर पर इन संस्थाओं में अध्ययनरत लगभग 200 विशेष बच्चों के मनोरंजन का पूरा खर्च जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किया गया। विश्वविख्यात जादूगर शंकर सम्राट के इस शो को देखकर बच्चे आश्चर्य से भर उठे। शंकर ने जब एक के बाद एक हैरतंगेज करतब दिखाए तो इन बच्चों के चेहरे पर खुशी और आश्चर्य की झलक आसानी से देखी जा सकती थी। सभी बच्चों ने इस शो का भरपूर आनन्द किया। शो के दौरान सभी बच्चों को समिति की ओर से अल्पाहार भी दिया गया। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अगस्त)

$
0
0
देवझिरी से देहदा तक विशाल कावड यात्रा

jhabua news
पिटोल --- हाटकेष्वर कावड यात्रा देवझरी से देहदा गुजरात तक यात्रा का पिटोल मे भव्य स्वागत किया बुधवार दोपहर तीर्थ स्थल देवझरी से जल भरकर देहदा गुजरात का जाने वाली कावड यात्रा का रात्री विश्राम पिटोल से 4 किमी दूर ग्राम मण्डली बडी स्थित षिव मन्दीर पर हुआ। जहाॅ मण्डली, घाटीया, चोरा आदि गाॅवों के भगत समाज के लांेगोने 2000 कावडीयों के भोजन एवं रात्री विश्राम की व्यवस्था की। मण्डली मंदीर आदिवासी समाज के महान संत श्री गंगूराम महाराज द्वारा स्थापित है। इस मन्दीर मे प्रति वर्ष कावड यात्रीयांे के लिये भोजन एवं रातभर भजन किर्तन करके सुबह स्नान करके भगवान भोलेनाथ कि आरती कर गुजरात गंगु महाराज के प्राचिन देहदा भव्य षिव मंदीर पर जलाभिषेक के लिये निकल पडे जिनका पिटोल मे राधाकृष्ण मन्दीर पर भगत समाज एवं पिटोल गाॅव के लोगो के जन सहयोंग से स्वल्पाहार (फलाहारी) एवं फलो से स्वागत किया। इसके पश्चात कावड यात्रा गुजरात के लिये रवाना हो गयी। नंगंे पैरो से की यात्रा -देवझरी से देहदा तक जाने वाली कावड यात्रा मे जितने कावड यात्री थे वे पथरीले, उबड खाबड एवं कंटीले रास्तों पर भगवाना भोलेनाथ के प्रति आस्था एवं जयकारों के साथ चले। इस यात्रा मे महिला षक्ति एवं बच्चों ने भी बिना जुते चप्पल के यात्रा पूर्ण की।

स्वपे्ररणा की यात्रा - प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली हाटकेष्वर कावड यात्रा बिना किसी राजनितिक या किसी स्वयंसेवी सस्था द्वारा आयोजित ना होकर आदिवासी महानसंत श्री गंगुमहाराज एवं भगवान भोलेनाथ के प्रति सच्ची श्रद्वा के लिये निकाली जाती है। इस यात्रा मे बदनावर, धार, धूलेट, राजगढ, माछलिया,एवं झाबुआ गुजरात के करीब 70 गाॅवों के लोग सम्मीलित होते है।।

मोहनखेड़ातीर्थ पर आगामी महामांगलिक 10 अगस्त को भव्य केसर जलाभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न

jhabua news
झाबूआ--राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. की निश्रा में मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा., साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में आज दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. की प्रतिमा पर भरतपुर नगर प्रवचन पाण्डाल में केसर के 108 जलाभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुति दी । सर्वप्रथम आत्मरक्षा स्त्रोत, स्नान मंत्र, के पश्चात् केसर युक्त जल को बड़े शंख में डालकर दादा गुरुदेव के प्रथम चरण के 27 अभिषेक भीनमाल निवासी श्रीमती दिवाली बेन बाबुलाल जी मिश्रीमल जी वर्धन परिवार द्वारा किये गये । लाभार्थी परिवार के साथ बड़ी तपस्या के तपस्वीयों ने भी गुरुप्रतिमा पर अभिषेक किया । द्वितीय चरण के 27 अभिषेक पेटलावद निवासी श्रीमती प्रभादेवी अनोखीलाल जी मोदी परिवार द्वारा अभिषेक किये गये । लाभार्थी परिवार के साथ द्वितीय चरण में सिद्धितप के तपस्वीयों ने अभिषेक में हिस्सा लिया । तृतीय चरण में शिमोगा महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा 27 अभिषेक किये गये । चतुर्थ चरण में पंचगनी एवं वादी महिला मण्डल की महिलाओं ने केसर युक्त जल से 27 अभिषेक किये । उक्त धर्ममयी वातावरण में पाण्डाल में मनमोहक रंगोली पर आकर्षक दीप सज्जा की गई साथ ही पुष्प सज्जा आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनी । कार्यक्रम में मंत्रोंचार मुनिराजश्री द्वारा एवं संगीतमय प्रस्तुति हेमन्त वेदमुथा व जीवन चैहान संगीतकार द्वारा दी गई । प.पू. शासनप्रभावक ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने जानकारी देते हुऐ बताया कि श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर प्रथम बार श्रावण सुदी पूर्णिमा के अवसर आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के मुखारबिंद से वर्षावास में तृतीय महामांगलिक का श्रवण कराया जावेगा । इस महामांगलिक में पूर्णिमा पर आने वाले समस्त गुरुभक्तों को महामांगलिक के श्रवण का लाभ प्राप्त होगा । चातुर्मास के अन्तर्गत तीर्थ में बड़ी तपस्या बड़ी संख्या में हो रही है । अनुकुल वातावरण में सभी तपस्वी अपनी तपस्या में लीन है व तीर्थ पर 20 सिद्धितप आराधना चल रही है । चातुर्मास समिति के अध्यक्ष श्री बाबुलाल वर्धन ने समस्त गुरुभक्तों से आव्हान करते हुऐ कहा कि वर्षावास के दौरान आचार्यश्री की तृतीय महामांगलिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़े ही दूर्लभ संयोग से आयोजित हो रही है । सम्पूर्ण मालवांचल एवं दूरस्थ स्थानों के गुरुभक्त इस महामांगलिक का श्रवण कर लाभ प्राप्त करें व जिन शासन की शोभा में अभिवृद्धि करें । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में धर्म बिन्दु एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन चल रहा है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । 1 आराधक भद्रतप की तपस्या में लीन है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है । णमोकार महामंत्र की आराधना में आराधना कर रहे आराधकों के साथ 200 से अधिक आराधक एकासने के साथ आराधना कर रहे हैं । तीर्थ पर मासक्षमण महामृत्युंजय तपाराधना भी जारी है 

झाबुआ जिले के खिलाडी म0प्र0 पावर लिफटिंग चैम्पियनषीप 2014 में 

झाबूआ---म0प्र0 पावर लिफटिंग एसोषियसन के तत्वाधान में 38 वी म0प्र0 पावर लिफटिंग चैम्पियनषीप 2014 इंदौर में आयोजित होने जा रही है जो कि दिनांक 15.08.2014 से 17.08.2014 तक होगी । इसमें झाबुआ जिले से जिला स्तर पर आयोजित पावर लिफटिंग प्रतियोगिता में जो खिलाडी विभिन्न भार वर्गो में चयनित हुए थे उक्त खिलाडियो में सें 10 सदस्यी खिलाडीयों का दल हिस्सा लेगा ,प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाडयों का प्रषिक्षण जय बजरंग व्यायाम शाला (जीम) में राष्ट्रीय खिलाडी सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन में कराया जा रहा है । झाबुआ जिले के ये खिलाडी  जो कडे प्रषिक्षण द्वारा उभर रहे है वे म0प्र0 पावर लिफटिंग चैम्पियनषीप 2014 में अपने-अपने भार वर्गो में कडी टक्कर देगे । इस चैम्पियनषीप में चयनित खिलाडी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेगे । जय बजरंग व्यायाम शाला (जीम) द्वारा वर्षो से खिलाडियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- बाॅडी बिल्डिंग , पावर लिफटिंग ,कुष्ती, आदि खेलो में हिस्सा लेने हेतु पूर्णतः निःषुल्क प्रशिक्षण एवं मार्गदर्षन दिया जाकर प्रोत्साहित किया जाता रहा है एवं खिलाडियों में अनुषासन , सेवा एवं संस्कार के भाव उत्पन्न हो इस हेतु अनवरत सेवाएं दी जा रही है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदू पहलवान (खलीफा), चंदर पहलवान एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।

आज कांग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन एवं कलेक्टोरट का घेराव

झाबुआ --- केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की गलत नितियों के कारण आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा झाबुआ में विशाल धरना प्रदर्शन कर कलेक्टोरेट का घेराव किया जावेगा जिसमें प्रदेश स्तर के अनेक कांग्रेसी नेता भी उपस्थित रहेगें।आन्दोलन का नेतृत्व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की अगुवाई में किया जावेगा। जिसमें पूरे जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पंचायत पदाधिकारी उपस्थित रहेगें।धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी एवं कांग्रेस नेता रवि जोशी भी उपस्थित रहेगें। उक्त धरना प्रदर्शन के सबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं हर्ष भटट प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि जिले में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन प्रातः 11बजे से आरंभ होगा तथा इसके मुख्य बिन्दु होगे ग्रामीण रोजगार गारंटी की राशि न आने से मजुदरों को भुगतान न होने के कारण, कपिल धारा योजना में राशि न आने का कारण,  जिले में ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच के प्रस्ताव होने के उपरान्त भी हेण्डपंप खनन नही करने के सबंध, बिजली पानी की समस्या  किसानों को खाद बीज एवं कृर्षि यंत्र अनुदान पर न मिलने के सबंध, ग्रामीण छात्रों को छात्रावास एवं कालेज स्कुलो में प्रवेश न मिलने के सबंध में, राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं विघवा महिला एवं विकलांगों को पंेश्न न मिलने के सबंध, पेट्रोल डीजल के दामो में बढोतरी आदि अन्य मुद्वों के सबंध में, व्यापंक घोटाला में शासन की मिली भगत के सबंध में जिले में बेरोजगारी समस्या है आदि मुद्वाों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जावेगा तथा महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौपा जावेगा। धरना प्रदर्शन में जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पदाधिकारी जनपद अध्यक्ष  एवं सदस्य पूर्व विधायकगण तथा सरपंच पंच युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस सेवादल एनएसयुआई,किसान कांग्रेस सहित समस्त मौर्चा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित  रहेगें।जिला कांग्रेस ने सभी से अपिल की है कि वे सभी उक्त शासन विरोधी एवं आम जनता के हित में उक्त धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सम्मलित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनावे।

शनिवार को मनाया जावेगा विश्व आदिवासी दिवस ।

झाबुआ--- आदिवासी अंचल झाबुआ में पहली बार विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त पर समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित करके आदिवासी समाज के समग्र उत्थान, रूढीवादिता को समाप्त कर समाज की मुख्यधारा में आगे बढने के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है । विश्व आदिवासी  दिवस समारोह समिति जिला झाबुआ के  संयोजक पूर्व न्यायाधीश नरवरसिंह भूरिया, अध्यक्ष महेश भाबर एवं डा. गोपाल भूरिया,डा. डीएस भयडिया, बी एस डामोर, सागर डामोर एवं विनय भाबोर ने संयुक्त विज्ञप्ति मे बताया कि  संयुक्त राष्ट्रसंघ की आम सभा 23 दिसम्बर 1994 को पारित प्रस्तावानुसार प्रतिवर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया और 9 अगस्त 1995 को पहला विश्व आदिवासी दिवस मनाने की परम्परा प्रारंभ की गई है । आदिवासी समाज के मानवीय अधिकारों को सरंक्षण दिलाने, उनके जल, जंगल और जमीन के अधिकार संरक्षित रखने, अस्मिता, आत्मसम्मान, कला, संस्कृति का अस्तित्व सतत् बनाये रखने एवं शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही जनजागृति एवं प्रयत्नों की आवश्यकता को देखते हुए इस विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है । जिला मुख्यालय झाबुआ पर इस दिवस को गौरवपूर्ण एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में पूरी तरह गैर राजनीतिक आधार पर  मनाया जावेगा । 9 अगस्त को प्रातः 10 बजे झाबुआ के बस स्टेंड स्थित टंटिया मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूवात होगी और नगर में आदिवासी समाज की विशाल रैली का आयोजन किया जावेगा । नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई रैली का समापन डाॅ भीमराव आम्बेडकर पार्क, जिला न्यायालय के सामने होगा । आयोजकों ने सभी आदिवासी भाईयों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियो व आमजनांे से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन मे शामील होकर कार्यक्रम को सफल बनावे ।

स्कूली व्यवस्था के सुधार के लिए सुधार अभियान अंतर्गत ब्लाकवार टीम गठित
  • टीम के सदस्यों को कलेक्टर ने दिये निर्देश

झाबुआ ---जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए जिले में सुधार अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के क्रियान्वयन के लिए ब्लाकवार निरीक्षण टीम कलेक्टर  बी.चन्द्रशेखर द्वारा जिले से गठित की गई है। गठित टीम में रखे गये सदस्यों को विगत 6 अगस्त को कलेक्टर ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आवश्यक निर्देश दिये। टीम के सदस्यों को किस स्कूल का निरीक्षण करना है। इस संबंध में जिला स्तर की टीम के सदस्यों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  धनराजू एस.द्वारा एसएमएस के माध्यम से बताया जाएगा। निरीक्षण टीम के सदस्य स्कूल का निरीक्षण करते समय संस्था में दर्ज बच्चों की संख्या, निरीक्षण के दौरान उपस्थित बच्चों की संख्या, मध्यान्ह भोजन एवं यूनिफार्म देखेगे। शाला में पदस्थ कुल शिक्षक एवं निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षक की संख्या लिखेगे अनुपस्थित शिक्षक किस कारण से अवकाश पर है यह भी निरीक्षण प्रतिवेदन में लिखा जाएगा। जिला स्तर की टीम एक सप्ताह में 3 बार स्कूलों का निरीक्षण करेगी। टीम द्वारा प्रतिमाह 10-12 दिन स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण प्रतिवेदन भरने के बाद प्रतिवेदन पर निरीक्षण अधिकारी एवं जिस संस्था का निरीक्षण किया गया है उसके संस्था प्रमुख के हस्ताक्षर भी किये जायेगे।  निरीक्षण के दौरान फील्ड में निरीक्षण अधिकारी जिस शाला में जा रहें है, वही आसपास के आश्रम, छात्रावास, आंगनवाडी केन्द्रो का भी निरीक्षण करेगे। प्राधिकृत अधिकारी संबंधित संस्था के संचालन के समय किसी भी दिन संस्था में प्रवेश कर संचालन से संबंधित दस्तावेजो छात्र उपस्थिति पंजी शिक्षक उपस्थिति पंजी,सीएसी निरीक्षण पंजी इत्यादि का अवलोकन कर सकेगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनराजू एस. सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव, प्रभारी डीपीसी  महेश पाटीदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। आज 7 अगस्त को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बीईओ., बीआर सी एवं सीएसी को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये।

जिले में अब तक कुल 365.0 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ ---सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ श्री पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 365.0 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि में 796.3 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 10.8 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 18.0 मि.मी., पेटलावद तहसील में 8.2 मि.मी., थांदला में 9.6 मि.मी., रानापुर में नील मेघनगर में 18.0 मि.मी. एवं रामा विकासखण्ड में 80.0 मिमी वर्शा दर्ज की गई है।

भारतीय थल सेना में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त

झाबुआ ---भारतीय थल सेना के सेना शिक्षा कोर में पढाने के लिए वर्ग एक्स और वाई में हवलदार शिक्षक की भर्ती सितम्बर माह में की जायेगी। जिले के इच्छुक पुरूष उम्मीदवार जिनकी आयु सीमा सितम्बर 2014 में होने वाली हवलदार शिक्षक की भर्ती रैली के प्रथम दिन आयु 20 वर्ष में कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं हो  आवेदन कर सकते है। सेवारत जवानों के लिए आयु सीमा 28 वर्ष तक मान्य होगी। शिक्षक पद के लिए वर्ग एक्स के अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता बी.ए./बी.एड/ बीएससी बीएड/बीसीए बी एड/बीएससी(आई टी)बी एड या एम.ए /एमएससी/ एमसीए उत्र्तीण होना चाहिए। वर्ग वाई के लिए शैक्षणिक योग्यता बी.ए./बीएससी/बीसीए/बी.एम.सी(आई.टी) उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी को अंग्रेजी/हिन्दी भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र भरकर सभी प्रमाण-पत्रो 10 वी एवं आगे की शैक्षणिक योग्यताओं के प्रमाण-पत्र, मूल निवासी, चरित्र एन सीसी और खेल कूद के प्रमाण-पत्रों की सत्यापित छायाप्रति के साथ 10 अगस्त 2014 तक सेना भर्ती कार्यालय रायपुर(छ.ग.)उदय हाऊसिंग सोसायटी टाटीबांध रायपुर(छ.ग.) पर भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जबलपुर या अपने नजदीकी भर्ती कार्यालय भोपाल,महू, ग्वालियर एवं रायपुर में संपर्क कर सकते है। अथवा आर्मी की वेबसाईट पर देख सकते है।

22 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि वाहन दुर्घटना के प्रकरणों में आरोपी वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस निरस्त किये जाने हेतु थाना प्रभारी यातायात झाबुआ के माध्यम से जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ को पत्र प्रेषित करवाया गया था। उक्त पत्र के आधार पर कुल 22 आरोपी वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस 03 माह के लिये जिला परिवहन अधिकारी, जिला झाबुआ द्वारा निलंबन(सस्पेण्ड) किये गये हैं। जिन आरोपी वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस निलंबन किये गये हैं, उनकी सूची संलग्न है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी वाहन चालकों से यह अपील की है कि वे अपने वाहन तेज व लापरवाही से न चलाकर सुरक्षित चलावें ताकि दुर्घटना न हो सके।

चोरी का 01 अपराध पंजीबद्ध:ः-
फरियादी रणछोड पिता किशनसिंह बामनिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी समोई ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। रात को अज्ञात बदमाश दुकान के पीछे से अंदर घुसकर सोयाबीन तेल 15 कि.ग्रा., 2 पैकेट विमल, 2 पैकेट साबुन नहाने के, 5 ट्यूब साइकिल के कीमती 700 रू0 कुल मश्रुका 5000 रू0 का चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना रानापुर अपराध क्रमांक 276/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (07 अगस्त)

$
0
0
सीएम धारचूला विस के विकास का चार्ट सार्वजनिक करे , जनमोर्चा ने भेजा पत्र
  • 11 दिन बाद भी सीमान्त के नहीं आये अच्छे दिन

पिथौरागढ 7 अगस्त,(निस)। उत्तराखण्ड जनमोर्चा ने राज्य के मुख्यमंत्री और धारचूला के विधायक हरीष रावत को ज्ञापन भेजकर आपदा प्रभावितों के पुर्नवास और क्षेत्रीय विकास का ऐजेण्डा सार्वजनिक करने की मांग की। मोर्चा ने कहा कि धारचूला और मुनस्यारी में आमजन की समस्याऐं जस की तस है। मुख्यमंत्री की विधानसभा बनने के बाद कहीं भी कोई परिवर्तन नहीं आया है। जनमोर्चा के संयोजक जगत मर्तोलिया ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा कि चुनाव परिणाम के 11 दिन बीत जाने के भी सीएम ने धारचूला विधानसभा के विकास का खांका सार्वजनिक नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित पुर्नवास के लिए भटक रहे। अभी तक अधिकांष प्रभावितों को राहत राषि नहीं मिल पायी है। उपचुनाव में राहत से वंचित प्रभावितों को राहत देने के नाम पर भी वोट मांगा गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में रामनगर, धूमाकोट और सितारगंज में मुख्यमंत्रियों के उपचुनाव लड़ने के दौरान किये गये वायदे पूरे नहीं हुए और इन विधानसभाओं में उपचुनाव के बाद हुए चुनाव मंे विपक्षी दलों की जीत हुई। उन्होंने कहा कि जनमोर्चा मुख्यमंत्री द्वारा दिखाये गये विकास के सपनों की पड़ताल करता रहेगा और जनता को साथ लेकर धारचूला और मुनस्यारी के विकास के लिए आन्दोलन करते रहेगा। मर्तोलिया ने कहा कि मदकोट के चिकित्सालय में फार्मसिस्ट तक नहीं है। विधानसभा में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, षिक्षा, सडक मार्ग की स्थिति बेहद खराब है। सीमान्त के गांवो की दषा को सुधारने के लिए और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सीएम को एक वर्श का चार्ट सार्वजनिक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के उपचुनाव के बाद सीमान्तवासियों को विकास की आषा है इस सपने को जनमोर्चा पूरा करवाने के लिए पूरी ताकत के साथ सीएम पर दबाव बनायेगा।

नितिन गडकरी  से चार धाम यात्रा को लेकर मिले खण्डूरी 

देहरादून, 7 अगस्त,(निस)। पौड़ी गढ़वाल से सांसद भुवन चन्द्र खण्डूड़ी ने केन्द्रीय सड़क, भूतल एवं परिवहन मंत्री, भारत सरकार नितिन गडकरी से भंेट कर उत्तराखण्ड प्रदेश की खराब सड़कांे विशेषकर चार धाम यात्रा मार्गों के विषय में केन्द्रीय सड़क, भूतल एवं परिवहन मंत्री भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। पौड़ी संासद ने श्री नितिन गडकरी, मंत्री भारत सरकार से अनुरोध किया कि बी.आर.ओ. को अधिक से अधिक धन आवंटन किया जाये ताकि चार धाम यात्रा से सम्बन्धित मार्गाें का उचित रखरखाव हो सके। 

भाजपा के सवालों पर मुख्यमंत्री की तल्खी, सरकार नन्दादेवी राज जात को लेकर संजीदा ही नहीं बल्कि सक्रिय भी है: हरीश रावत

uttrakhand news
देहरादून, 7 अगस्त, (निस)।  श्री नंदा देवी राजजात यात्रा पर भाजपा नेताओं के आये दिन आ रहे बयानों के बाद प्रदेश सरकार ने गुरूवार को पूरे तामझाम के साथ बैठक कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह नन्दादेवी राज जात को लेकर संजीदा ही नहीं बल्कि सक्रिय भी है। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री ने गुरूवार को बैठक में भाजपा के सवालों को जवाब देते हुए कहा कि सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह सजग और सतर्क है। गुरूवार को बीजापुर में नंदा राजजात यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मौसम संबंधी अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा के लिए सतर्कता और ऐहतियात बरती जाए। यह यात्रा हमारी प्रतिष्ठा से जुड़ी है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नंदकेसरी, वाण व वेदनी में यात्रियों के मेडिकल टेस्ट की व्यवस्था की जाए। बरसात के कारण बंद होने वाले मार्ग अविलम्ब खोले जा सके, इसके लिए 35 जेसीबी चिन्हित पाॅइन्टों पर तैनात रखी जाएं। मेडिकल सामग्री, टेंट, बिजली उपकरण आदि आवश्यक सामान 10 अगस्त तक वाण तक पहुंचा दिया जाए। यात्रा के दौरान शराब के सेवन पर सख्त रोक सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे रास्ते पर लगातार पेटाªेलिंग की जाए ताकि मार्ग बंद होने पर सूचना तुरंत मिल सके। आवश्यक संख्या में सैटेलाईट फोन की व्यवस्था कर दी जाए। वाण से आगे के काम के लिए वन विभाग, निम्स व पुलिस की संयुक्त टीम बनाई जाए। बिजली की व्यवस्था के लिए सीएम ने 25 अकसा जेनरेटर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग पर डाक्टरों की मोबाईल टीम तैनात की जाए। इसमें महिला डाक्टर भी हों। शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। संचार की व्यवस्था के लिए पुलिस व प्रशासन के अपने सैटेलाईट फोन के साथ ही बीएसएनएल व अन्य निजी कम्पनियों से सहयोग लिया जाए। प्रमुख पड़ावों पर यात्रियों की संख्या के अनुरूप शौचालय स्थापित किए जाएं। महिला शौचालय पृथक से बनाए जाएं। पुलिस को निर्देशित किया गया कि पर्याप्त चैकसी रखते हुए सुनिश्चित किया जाए कि किसी तरह की अराजकता ना हो। कुमायूं कमिश्नर को 1 करोड़ 55 लाख रूपए व नंदा राज जात यात्रा समिति को 11 लाख रूपए आवंटित करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सुभाष कुमार को लगातार माॅनिटरिंग करने व मौसम संबंधी किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति का सामना करने के लिए वर्कप्लान तैयार रखने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि एसडीआरएफ के 100 प्रशिक्षित जवान तैनात रहेंगे। आईटीबीपी की भी 1 कम्पनी की स्वीकृति मिल चुकी है। शौचालयों के निर्माण व कचरा निस्तारण की जिम्मेवारी सुलभ इंटरनेशनल को दी गई है। कुल 621 शौचालय बनाए जाने हैं। आवश्यकता होने पर अधिक शौचालय भी बनाए जा सकते हैं। निर्जन पड़ावों में अस्थाई शौचालय पुलिस द्वारा भी बनाए जाएंगे। शुद्ध पेयजल के लिए व्यवस्था कर ली गई है। चिन्हित स्थानों पर टैंकरों की व्यवस्था की जा रही है। नए नल लगा दिए गए हैं। यात्रा को निम्स व पुलिस की उच्च प्रशिक्षित टीम एस्कोर्ट करेगी। जिलाधिकारियों को मांग के अनुरूप गेहूं, चावल व केरोसीन उपलब्ध करवा दिया गया है। टैंट की व्यवस्था जीएमवीएन के सहयोग से डीएम स्तर से की जा रही है। रास्तों को लगातार खुला रखा जा सके, इसके लिए जेसीबी रखी गई हैं। स्ट्रेचवाईज सहायक अभियंताओं की नियुक्ति की गई है। कर्णप्रयाग में मुख्य अभियंता को तैनात किया गया है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूईया प्रसाद मैखुरी, पर्यटन मंत्री दिनेश धनै, विधायक राजेंद्र भण्डारी, मुख्य सचिव सुभाष कुमार, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव ओमप्रकाश, एसएस संधु, श्रीमती राधा रतूड़ी, एमएच खान, डा. उमाकांत पवांर, डीजीपी बीएस सिद्धू सहित अन्य अधिकारी व नंदा देवी राजजात यात्रा समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

कृषिकरण को बढ़ावा देने एवं नदी-नालों के जल संवर्द्धन जरूरी:मुख्यमंत्री

uttrakhand news
देहरादून, 7 अगस्त, (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के अधिकारियों से प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कृषिकरण को बढ़ावा देने एवं नदी-नालों के जल संवर्द्धन जैसी योजनाओं में सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की कृषि को जंगली जानवरों से सुरक्षित करना एक चुनौती बन गई है, इसके लिए राज्य सरकार जो कार्य योजना तैयार कर रही है उसमें भी नाबार्ड अपना सहयोग करे। नाबार्ड के मुख्य महा प्रबन्धक सी. पी. मोहन ने बीजापुर अतिथि गृह में नाबार्ड के अन्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री श्री रावत से भेंट कर प्रदेश में नाबार्ड द्वारा संचालित कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि के साथ ही क्षेत्रीय विकास से सम्बन्धित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में नाबार्ड को राज्य सरकार पूरा सहयोग देगी। मुख्यमंत्री ने नाबार्ड से पर्वतीय क्षेत्रों में जल श्रोतों के रिचार्जिंग तथा जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान को कम करने से सम्बन्धित योजनाओं में सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि जंगलों से सटे गांवो में सुरक्षा दीवार बनायी जानी है तथा बंदरों के लिए भी पृथक से बाड़े तैयार किये जाने हैं इसके लिए वन विभाग के साथ ही मनरेगा से भी मदद ली जा रही है। इसके लिए ग्राम्य विकास अथवा वन विभाग को नोडल विभाग बनाया जायेगा। नाबार्ड इसके लिए विभागों से समन्वय कर 50 प्रतिशत वित्तीय सहयोग कर सके तो इस कार्य में तेजी सकेगी। पर्वतीय क्षेत्रों में कृषिकरण सुरक्षित होने पर पलायन रोकने में मदद मिलेगी तथा जमीन बंजर होने से बच सकेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि जंगलों में फलदार पेड़ व चारा प्रजाति के पेड़ों के रोपण को भी इस योजना में सम्मिलित किया जायेगा। ग्रामीणों द्वारा भी इन पेड़ों का रोपण अपनी जमीन पर किये जाने के लिए राज्य सरकार उन्हें पौधे उपलब्ध करायेगी, जो भविष्य में उनकी आर्थिकी का साधन भी बनेंगे। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में चारे की कमी को दूर करने के लिए फोडर ब्रिक्स उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके लिए ट्रांसपोर्ट सब्सिडी दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के सेब की भांति यहां के सेब व अन्य उत्पादों को विपणन की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए, इसके लिए आधारभूत ढांचा विकसित करना होगा। मुख्यमंत्री ने मौसमी फलों व सब्जियों के साथ बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने नाबार्ड से यह भी अपेक्षा की कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल व अस्पताल के भवन यदि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बनाना चाहते हैं तो उसके लिए वित्तीय सहयोग पर ध्यान दिया जाय। इन भवनों को सरकार 30 साल तक के लिए किराये पर ले सकती है। नाबार्ड के मुख्य महा प्रबन्धक ने बताया कि उनके द्वारा ग्रामीण विकास से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के लिए वित्तीय सहयोग दिया जा रहा है। भेड़ पालन, खाद्यान्न गोदाम, कोआॅपरेटिव ढांचे को मजबूती प्रदान करने सम्बन्धी योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड द्वारा सड़क, सिंचाई, ऊर्जा व तकनीकि शिक्षा के क्षेत्र में संचालित योजनाओं के लिए 750 करोड़ का वित्तीय सहयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, नाबार्ड के महा प्रबन्धक टी के हजारिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

पांच वर्षों में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में राज्य में 3.2 लाख नयी नौकरियों सम्भावनाएं: एसोचैम अध्ययन

देहरादून,7 अगस्त(निस)। दो मेगा फूड पार्कों का संचालन अगले तीन-चार वर्षों में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में छह हजार करोड़ रुपये का योगदान कर सकता है, उत्तराखण्ड में कृषि तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में प्राणवायु फूंकने की मजबूत और सुनियोजित कार्यप्रणाली अपनाये जाने से अगले पांच साल के दौरान रोजगार के 3.20 लाख अतिरिक्त अवसर उत्पन्न हो सकते हैं। इनमें करीब 30 हजार प्रत्यक्ष और लगभग 2.90 लाख अप्रत्यक्ष अवसर होंगे। एसोसिएटेड चैम्बर्स और कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री आफ इण्डिया (एसोचैम) द्वारा कराये गये ताजा अध्ययन में यह तथ्य उभरकर सामने आये हैं। एसोचैम द्वारा कराये गये ‘फूड प्रोसेसिंग अपाॅरच्युनिटीज इन उत्तराखण्ड’ (उत्तराखण्ड में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अवसर) विषयक अध्ययन में कहा गया है ‘‘हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जिलों में दो मेगा फूड पार्कों का संचालन अगले तीन-चार साल में शुरू होने के बाद उसके उत्तराखण्ड के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में करीब छह हजार करोड़ रुपये (आनुषांगिक एवं सहयोगी इकाइयों के योगदान सहित) के योगदान की सम्भावना है।’’ एसोचैम के राष्ट्रीय महासचिव डी. एस. रावत और कुटीर, लघु एवं मध्यम उद्योगों पर एसोचैम की राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष पी. के. जैन ने गुरूवार को यहां इस अध्ययन की रिपोर्ट को संयुक्त रूप से जारी किया। इस रिपोर्ट में कहा गया है ‘‘खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ावा दिया गया तो वह उत्तराखण्ड के जीएसडीपी में कृषि तथा उससे जुड़ी गतिविधियों के योगदान को अगले 10 साल के अंदर 13 फीसद से बढ़ाकर 25 प्रतिशत तक बढ़ाने में बेहद महत्वपूर्ण कारक बनकर उभरेगा।’’ श्री रावत ने कहा ‘‘हमने एसोचैम की उत्तराखण्ड इकाई में एक विशेष प्रकोष्ठ बनाया है। इसका उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश और प्रौद्योगिकी को आकर्षित करना है ताकि कम से कम 50 नयी कम्पनियां इस पर्वतीय राज्य में अपनी इकाइयां स्थापित करें। एसोचैम नये उद्यमियों को प्रशिक्षण देगा। साथ ही खेतों में ही प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को प्रोत्साहन भी देगा।’’ उन्होंने कहा ‘‘उत्तराखण्ड में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने की कोशिश के तहत एसोचैम आगामी 27 नवम्बर को रुद्रपुर में कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करकर्ता सम्मेलन: अवसर, वित्त, प्रौद्योगिकी एवं बाजार विषय पर कार्यक्रम आयोजित करेगा।’’ एसोचैम के आर्थिक अनुसंधान ब्यूरो (एईआरबी) द्वारा किये गये अध्ययन के मुताबिक बैंकों तथा अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा पूरी की जाने वाली निजी पूंजी तथा कार्यगत पूंजी की आवश्यकताओं के अलावा सरकार को भी अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। सरकार को मौजूदा प्रोत्साहन एवं अनुदान योजनाओं के अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों तथा आपूर्ति केन्द्रों के नजदीक बने ग्रामीण भण्डारण केन्द्रों के लिये सड़क एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिये कम से कम 1500 करोड़ रुपये खर्च करने चाहिये। अध्ययन में कहा गया है कि उत्तराखण्ड सरकार को औद्योगिक कचरे में कमी लाने के लिये आधुनिक भण्डारगृह तथा ग्रामीण/पर्वतीय क्षेत्रों में सम्पर्क मार्ग बनाने में ज्यादा धन खर्च करना चाहिये। साथ ही प्रसंस्करण इकाइयों को उत्पादन केन्द्रों के नजदीक अपने संयंत्र इत्यादि स्थापित करने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिये। इससे कचरे में और कमी लाने में मदद मिलेगी। अध्ययन के मुताबिक मूलभूत कृषि एवं सहयोगी गतिविधियों के लिये कच्चे माल की उपलब्धता के लिहाज से उत्तराखण्ड की मजबूत स्थिति के मद्देनजर इस राज्य को उत्तर भारत में खाद्य प्रसंस्करण का हब बनाने के लिये एक सुगठित कार्ययोजना बनाने को प्राथमिकता दिये जाने की जरूरत है। अध्ययन में कहा गया है ‘‘उत्तराखण्ड में 20 लाख टन से ज्यादा फल और सब्जियांे का उत्पादन होता है। इसमें आठ लाख टन फल और करीब 12 लाख टन सब्जियां शामिल हैं। इसके अलावा इस राज्य में करीब 1.75 लाख टन अनाज और 66 लाख टन गन्ने का उत्पादन भी होता है।’’ इसके अलावा, उत्तराखण्ड के कृषि क्षेत्र को एक और लाभ हासिल है। इस राज्य में कृषि योग्य कुल भूमि का करीब 73 प्रतिशत हिस्सा मंझोले तथा बड़े किसानों के पास है जो आधिक्य में फसल उत्पादित कर सकते हैं। साथ ही वे उत्पादन के तरीके को बेहतर बनाने और सम्भावनाओं का पूरा इस्तेमाल करने के लिये खेत स्तर पर प्रसंस्करण के क्षेत्र में अच्छा निवेश भी कर सकते हैं। एसोचैम का अध्ययन यह कहता है कि ऐसे अनुकूल माहौल में यह जरूरी है कि किसानों को सामान्य मूल्य संवर्द्धन तकनीक का इस्तेमाल करके अपनी जमीन के पर्याप्त हिस्से पर फलों की खेती के लिये प्रोत्साहित किया जाए। इससे वे किसान बड़े प्रसंस्करणकर्ताओं को मौसमी उत्पादों की आपूर्ति भी कर सकते हैं। इसके अलावा, गैर-मौसमी सब्जियों की खेती को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिये। उत्तर प्रदेश, दिल्ली तथा मुनाफे के लिहाज से लुभावनी जगहों के बाजारों में पहुंचकर ज्यादा लाभ दिलाने वाली ऐसी सब्जियों को प्रसंस्करण इकाइयों में पैक करके फ्रीजर में रखा जा सकता है। इससे उन्हें बेहद अच्छा लाभ अर्जित हो सकता है। एसोचैम के अध्ययन में कहा गया है कि पहाड़ी इलाकों में आलू उत्पादन के बेहतरीन अवसर हैं। खास स्वाद और कुदरत के खालिस गुणों से ओतप्रोत वातावरण में उगे सामान्य आलू की फसल भी मैदानी इलाकों में उगे आलू के मुकाबले ज्यादा लाभ दिलाते हैं। अध्ययन के मुताबिक पेप्सी और आईटीसी जैसे बड़े निगमित पक्ष अपनी भण्डारण जरूरतों का ध्यान रखने के लिये किसानों से साझेदारी करने के इच्छुक हंै। साथ ही वे गुणवत्ता तथा कृषि रकबा बढ़ाने के लिये विशेषज्ञ सलाह के रूप में किसानों की मदद भी करना चाहते हैं। इससे राज्य में किसान समुदाय के लिये बेहतरी होती है। श्री जैन ने इस अवसर पर कहा ‘‘कोल्ड स्टोरेज इकाइयों के विकास और आलू के प्रसंस्करण से उत्तराखण्ड को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।’’ उन्होंने कहा ‘‘उत्तराखण्ड में बीज उत्पादन के लिये जैव-प्रौद्योगिकी उद्योग को बढ़ावा दिये जाने की भी अपार सम्भावनाएं हैं। इस राज्य का विविधतापूर्ण पर्यावरण, मिट्टी और स्थलाकृति इसके लिये बिल्कुल अनुकूल है। अगर इस उद्योग को प्रोत्साहित किया गया तो उसके बहुत अच्छे लाभ प्राप्त होंगे।’’ अध्ययन में सुझाव दिया गया है कि औषधीय एवं सुगंधयुक्त पौधों, मशरूम एवं चाय की खेती तथा रेशम उत्पादन और मधुमक्खी पालन जैसे कार्याें को बागान की तर्ज पर वाणिज्यिक लिहाज से विकसित किया जाना चाहिये, क्योंकि इनमें बड़े पैमाने पर श्रम संसाधनों की जरूरत पड़ती है। इससे स्थानीय श्रमिकों के लिये रोजगार तथा ऐसे सामूहिक खेती में हिस्सेदार बनने के अवसर उत्पन्न होंगे। चुनाई/कटाई, संग्रहण, सुखाना, पत्तियां अलग करना तथा ऐसी ही अन्य गतिविधियों से ना सिर्फ उत्पाद बेहतर होते हैं बल्कि इससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा होते हैं। एसोचैम ने अपने अध्ययन में राज्य सरकार को सुझाव दिया है कि वह खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में काम कर रहे निगमित पक्षों को किसानों को विशेष प्रशिक्षण उपलब्ध कराने में मदद करने तथा किसानों के उत्पाद को गारंटी के साथ खरीदने के लिये प्रेरित करे। अध्ययन के मुताबिक कुक्कुट, पशुधन तथा मत्स्य उद्योग को बढ़ावा दिये जाने से भी सम्बन्धित किसानों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सकता है। साथ ही इससे उत्तराखण्ड की जीएसडीपी भी बढ़ेगी। इस क्षेत्र की सम्पूर्ण सम्भावनाओं के दोहन के लिये इसे घरेलू उद्योग के तौर पर विकसित करने के वास्ते विशेष सहयोग की जरूरत है। अध्ययन में कहा गया है कि कच्चे माल के लिये उद्योग की किसानों पर निर्भरता के मद्देनजर यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये कि किसानों को उपज का अच्छा दाम, गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पादन के लिये वांछित सहयोग और सबसे बेहतर मूल्य प्राप्त करने के लिये उपजोपरान्त सहलग्नता हासिल हो। उत्तराखण्ड में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का तीव्र विकास सुनिश्चित करने के लिये किसानों को साझीदार के तौर पर लिया जाना चाहिये। यहां तक कि विशेष आर्थिक क्षेत्र और मेगा फूड पार्क इकाइयां भी किसानों के साथ साझीदारी करने की इच्छुक हैं। खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को स्थानीय श्रमिकों की सेवाओं का पूरे साल इस्तेमाल करना चाहिये। इससे रोजगार में कमी के कारण श्रमिकों के दूसरे स्थान पर पलायन को रोकने में मदद मिलेगी। एसोचैम का अध्ययन कहता है कि नीतियों और उनके क्रियान्वयन के मामले में केन्द्र तथा राज्य सरकारों के बीच अच्छे समन्वय की बहुत सख्त जरूरत है। इससे केन्द्र तथा राज्य की एजेंसियां वांछित लक्ष्य हासिल करने के लिये काम कर सकेंगी।

छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी संघ का प्रदर्शन

देहरादून, 7 जुलाई,(निस)। गुरूवार को सचिवालय में 16 अतिरिक्त अनुभागों समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी संघ के कार्यकर्ताओं ने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चार घंटे का कार्य बहिष्कार किया। कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के सामने छह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रर्दशन किया। आयोजित सभा में सचिवालय प्रशासन की ओर से अतिरिक्त अनुभागों के औचित्य के संबंध में जारी पत्र की होली जलाई गई। दोपहर को पुलिसकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर रहे कार्यकर्ताओं को सचिवालय में घुसने नहीं दिया। संघ के नेताओं ने बताया की अभी प्रशासन से मांगो को लेकर बातचीत चल रही है और यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक मांगों पर पूर्ण सहमति नहीं बनती व अपेक्षित निर्णय नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सभा के बाद समीक्षा अधिकारी संघ की मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शासन से वार्ता हुई। वार्ता की जानकारी देते हुए समीक्षा अधिकारी संघ के महासचिव दीपक जोशी ने बताया कि वार्ता सकारात्मक रही और अधिकांश मांगों पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि जब तक सहमति के आधार पर कोई ठोस निर्णय व आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वार्ता में संघ की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष सतीश चंद्र सती, कमल कुमार, मनोज हल्दिया व अनिल प्रकाश उनियाल आदि उपस्थित थे। इससे पहले सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ व शासन के बीच हुई वार्ता में आंदोलन के तमाम बिंदुओं पर वार्ता हुई लेकिन सहमति न बनने के कारण वार्ता विफल हो गई थी। इस दौरान अधिकारियों की ओर से हड़ताल सचिवालय से बाहर करने की बात को लेकर संघ के पदाधिकारी आक्रोशित हो गए। उन्होंने कहा कि उनका कार्यस्थल सचिवालय है और वे यहीं धरना प्रदर्शन करेंगे। यदि शासन चाहता है कि उनकी हड़ताल सचिवालय के बाहर हो तो उन्हें जबरन बाहर करे। पुलिसकर्मियों ने सचिवालय को घेर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को सचिवालय में प्रवेश करने से रोक कर रखा। इसे पूरे प्रक्रम से सचिवालय का कामकाज प्रभावित रहा। दो बजे बाद भी कर्मचारियों को अंदर नहीं जाने दिया गया।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अगस्त)

$
0
0
कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी 07 अगस्त 2014   कलेक्टर द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जारी आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामपुर नैकिन श्री ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग चुरहट श्री विश्वासचन्द्र श्रीवास्तव तथा प्रभारी सहायक यंत्री मनरेगा जनपद पचायत रामपुर नैकिन श्री आर.सी.सिंह को शासकीय कार्यों में लापरवाही एवं पदीय दायित्व का समुचित निर्वहन न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही सचेत किया गया है कि भविष्य में मनरेगा योजना अन्तर्गत क्षेत्र में संचालित निर्माण कार्यों की सतत निगरानी एवं नियंत्रण तथा मूल्यांकन सत्यापन का कार्य वखूबी निभाना सुनिश्चित करें। 

विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न

sidhi news
सीधी 07 अगस्त 2014   महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार गत एक अगस्त से 7 अगस्त विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन जिले में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 6 अगस्त को एस.आई.टी.कालेज सीधी में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्तनपान के महत्व संबंधी लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से क्विज प्रतियोगिता आयोजन किया गया। प्रत्येक चक्र के बाद दर्शक छात्राओं से भी प्रश्न पूछे गए और सही उत्तर देने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार से पुरूस्कृत किया गया। साथ ही अन्य टीमों के सदस्यों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने कहा कि उन्होंने क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से जो जानकारी प्राप्त की है उसे अपने आस-पास रहने वाले परिवारों तक पहुंचाएं। कार्यक्रम के सफल संचालन में एस.आई.टी.कालेज के प्राचार्य डा0 एल.एन.शर्मा सहित समस्त स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती रतन सिंह, पर्यवेक्षक श्रीमती सत्यभामा सिंह, श्रीमती मंजुला तिग्गा तथा श्रीमती दयमंती सिंह उपस्थित थीं।  

बाढ़ संबंधी समीक्षा बैठक आज

सीधी 07 अगस्त 2014   कलेक्टर स्वाति मीणा की अध्यक्षता में 8 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा संबंधी बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सर्वसंबंधित अधिकारियों को नियत तिथि तथा समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

छात्रवृत्ति भुगतान संबंधी निर्देश जारी

सीधी 07 अगस्त 2014   जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.तिवारी द्वारा जिले के समस्त संकुल प्राचार्यों एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि  वे शासन द्वारा संचालित समेकित छात्रवृत्ति योजना,सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति/ शिष्यवृत्ति योजना तथा इकलौती बेटी को शिक्षा विकास छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति का भुगतान 14 अगस्त तक अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। भुगतान नहीं होने की स्थिति में संबंधित डी.डी.ओ. व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।

मलेरिया नियंत्रण कार्य में शिथिलता बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी

सीधी 07 अगस्त 2014   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 के.के.शुक्ला ने मलेरिया नियंत्रण कार्य में शिथिलता बरतने एवं रक्तपट्टी संग्रह नहीं करने पर उप स्वास्थ्य केन्द्र पोड़ी के एम.पी.डब्ल्यू. पुरूष राजेश कुमार पनिका का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। सूचना पत्र का जबाव सात दिवस के भीतर चाहा गया है। समय-सीमा में वांछित अभिलेख एवं जबाव प्रस्तुत नहीं किए जाने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। 

पोली हाउस/ग्रीन हाउस निर्माण हेतु लक्ष्य प्राप्त

सीधी 07 अगस्त 2014   जिला उद्यानिकी मिशन के सचिव द्वारा बताया गया कि राज्य उद्यानिकी मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15 में सीधी जिले हेतु हितग्राही मूलक योजनाओं में कृषकों को लाभान्वित करने तथा जिले में सब्जियां, मसाला, पुष्प, बिना मौसम (संरक्षित उद्यानिकी) के उत्पादन करने एवं पैदावार में वृद्धि हेतु पोली हाउस/ग्रीन हाउस निर्माण हेतु 5000 वर्ग मीटर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रति हितग्राही अधिकतम 4000 वर्गमीटर तक का लाभ प्राप्त कर सकता है। कम से कम 1000 वर्गमीटर तक ग्रीन हाउस निर्माण की लागत राशि 9 लाख 35 हजार आती है। जिसमें कार्य पूर्ण होने के पश्चात 4 लाख 67 हजार 500 रूपए का अनुदान कलेक्टर/अध्यक्ष जिला उद्यानिकी मिशन समिति सीधी द्वारा कृषकों के खाते में प्रदाय किया जाएगा। योजना का लाभ लेने हेतु एम.पी.आॅनलाइन से पंजीयन कराना आवश्यक है। पंजीयन कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज भूमि के अभिलेख, बैंक की पासबुक, परिचय पत्र, फोटो एवं मोबाइल नम्बर आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड के उद्यान अधीक्षक या वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी एवं सहायक संचालक उद्यान से कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते हैं।  

मनरेगा में कार्यरत मेट को प्रतिदिवस अब मिलेगें दो सौ तीस रूपये

सीधी 07 अगस्त 2014   महात्मा गाॅधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत मेट को अर्द्धकुशल श्रमिक के रूप में 230 रूपये प्रतिदिवस दिया जावेगा। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल खरे सबंधितों को निर्देशित किया है कि महात्मा गाॅधी नरेगा अधिनियम 2005 के दिशा निर्देश 2013 चतुर्थ ंसंस्करण में योजनांन्तर्गत सम्पादित कराये जाने वाले कार्यो में कार्य स्थल पर्यवेक्षक के रूप में मेट को लगाये जाने का प्रावधान है। पूर्व में मनरेगा कार्यो में मेट व्यवस्था हेतु प्रतिदिवस 195 रूपये दिए जाने के निर्देश थे। जों श्रमायुक्त द्वारा जारी आदेश अनुसार न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अंतर्गत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के लिए 01 अगस्त 2014 से प्रभावशील दरों में अर्द्ध कुशल श्रमिकों के लिए 230 प्रतिदिवस दर निर्धारित की गई है। श्री खरे ने निर्देशित किया है कि श्रमिक समूह के प्रत्येक जाॅबकार्डधारी परिवार को सौ दिवस एवं वनअधिकार अधिनियम के तहत हक प्रमाण पत्र धारक जाॅबकार्डधारी परिवार को एक सौ पचास दिवस का रोजगार माॅग अनुसार उपलब्ध कराये जाने के लिए श्रमिक समूह के मुखिया मेट को कार्यस्थल पर पर्यवेक्षक के रूप में लगाया जावे। निर्धारित दर से विभाग के निर्देशों के अनुसार समानुपात में भुगतान कराया जावे।

बच्चों के साथ अधिकारी भी करेगे मध्यान्ह भोजन- श्री खरे
  • 15 अगस्त को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत शालाओं में होगा विशेष भोज

सीधी 07 अगस्त 2014   स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत 15 अगस्त को जिले की प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं, मदरसा, बालश्रम विद्यालयों में विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा। विशेष भोज के तहत सब्जी-पूरी-खीर अथवा सब्जी-पूरी-हलुआ के साथ लड्डू का वितरण किया जावेगा। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल खरे ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष भोज कराये जाने के निर्देश दिए है।  कार्यक्रम की निगरानी करने के लिए अधिकारियों की डियूटी लगाई गई है। संबंधिति अधिकारी आवंटित शाला में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होकर विशेष भोज में हिस्सा लेगे। पालन प्रतिवेदन फोटोग्राफ सहित सात दिवस के भीतर जिला पंचायत एमडीएम सेल को देगे। उन्होने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचंायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को  कहा कि स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में अनिवार्यतः विशेष भोज का आयोजन किया जाये। प्रत्येक शाला के निरीक्षण रोस्टर अनुसार निर्धारित अन्त्योदय कार्डधारी व मातायें भी विशेष भोज में शामिल हो। सुनिश्चित किया जाए कि सभी शालाओं में विशेष भोज का आयोजन हो। कार्यक्रम का एम.डी.एम. सेल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अगस्त)

$
0
0
वनाधिकार दावों के निराकरण हेतु विशेष शिविर लगाये जायेंगे, कलेक्टर ने दिये निर्देश 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 7 अगस्त 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि जिले में वनाधिकार संबंधी सामुदायिक दावे बहुत कम प्राप्त हुये हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि संबधित  अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर ग्राम की आवश्यकतानुसार सामुदायिक दावे तैयार करायें। डाॅ0 खाडे ने निर्देशित कि इसी प्रकार ग्रामीणों के आवश्यकतानुसार व्यक्तिगत दावे भी नियमानुसार तैयार करायें। इस संबंध में उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय-समय पर जारी किये गये निर्देशानुसार ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति एवं सर्वेक्षण दल के सत्यापन पश्चात दावों को ग्राम सभा में पारित कराया जाये। इस हेतु ग्राम सभा की तिथि का निर्धारण एवं गठित दल के पहुंचने की सूचना पूर्व मंे ही ग्राम वासियों को दी जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि इस हेतु दल गठन आदेश, अधिकारियों की नियुक्ति, प्रशिक्षण एवं ग्राम सभा की तिथि का कार्यक्रम तैयार कर 10 अगस्त तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि यह कार्रवाई 4 से 30 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर तत्परता से की जानी है। उन्होंने निर्देशित किया कि वनाधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों यथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभागीय वन, आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों, तहसीलदार/नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, वन विभाग के रेंजर डिप्टी रेंजर बीटगार्ड आदि का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उपखंड स्तर पर आयोजित कर अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाये। इसकी जानकारी अविलम्ब जिला कार्यालय मंे भेजी जाये। डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि वन एवं वन सीमा से लगे 5 किमी के चिन्हित ग्रामों की सूची अनुसार राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों का निर्धारित प्रारूप में ग्रामवार दल गठित किया जाये। यह दल निर्धारित तिथि को ग्राम मंे उपस्थित रहकर सभी पात्र वन निवासियों से वनाधिकार के दावे, ग्राम सभा/वन अधिकार समिति को प्रस्तुत कराने की कार्रवाई पूर्ण कराये। इस प्रकार ग्रामवार गठित दलों के आदेश की प्रतियां जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को उपलब्ध करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित ग्राम में दल के पहंुचने की तारीख में ही ग्राम सभा आयोजित की जाये ग्राम सभा पंचायतवार न होकर ग्रामवार आयोजित की जाये। ग्राम सभा बुलाने की तिथि एवं समय की ग्राम कोटवार एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से कम से कम 3 दिन पूर्व मुनादी करायी जाये। डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि संबंधित ग्रामों में सभी पात्र हितग्राहियों के दावा प्राप्त करने की कार्रवाई पूर्ण कर लेने के पश्चात गठित दल से निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र लिया जाये कि अब ग्राम में कोई पात्र हितग्राही दावा प्रस्तुत करने हेतु शेष नहीं है। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्रामवार गठित दलों द्वारा की जा रही कार्रवाई की माॅनीटरिंग हेतु जिला/उपखंड स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारियांे को नोडल अधिकारी बनाया जाये यह अधिकारी अपना प्रतिवेदन जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण को प्रस्तुत करेंगंे। 

स्वतंत्रता दिवस पर शुष्क दिवस घोषित 

टीकमगढ़, 7 अगस्त 2014। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे द्वारा 15 अगस्त 2014 स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले की समस्त प्रकार की देशी/विदेशी एवं एफ.एल. 3 मदिरा दुकाने बंद रहेंगी। उन्होंने निर्देशित किया है कि शुष्क दिवस में मदिरा का अवैध रूप से निर्माण अधिपत्य एवं विक्रय न होने का समुचित ध्यान रखा जाये। संबंधित वृत्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी प्रकार की मदिरा का क्रय विक्रय होने की स्थिति में वह व्यक्तिगत रूप से उत्तदायी होंगे। 

अमानक पाये गये बीज का क्रय-विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित, कृषि उप संचालक ने की कार्रवाई 

टीकमगढ़, 7 अगस्त 2014। जिले में कई स्थानों पर सोयाबीन बीज के अंकुरण नहीं होने की सूचना मिलने पर कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने उप संचालक कृषि को इसकी जांच के निर्देश दिये थे। जांच के उपरांत कई संस्थाओं के बीज अमानक पाये गये। अमानक पाये गये बीज की लाट मात्रा का जिले में भंडारण, क्रय-विक्रय एवं परिवहन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। तदनुसार अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला टीकमगढ़ श्री बी.एन. सिंह द्वारा श्री रामराजा बीज उत्पादक एवं क्रय-विक्रय सहकारी समिति निवाड़ी के सोयबीन के तीन लाट एवं पलक बीज उत्पादक सहकारी समिति चैमो पृथ्वीपुर के दो लाट अमानक पाये गये इसलिये इनको प्रतिबंधित किया गया है।

राजसात वाहनों की नीलामी 13 अगस्त को निविदायें आमंत्रित

टीकमगढ़, 7 अगस्त 2014। जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया है कि कलेक्टर टीकमगढ़ द्वारा राजसात किये गये वाहनों को नीलाम करने हेतु उनके समक्ष दर्शायी गई आॅफसेट प्राइज पर 13 अगस्त दोपहर 2 बजे तक सीलबंद निविदायें जिला आबकारी कार्यालय टीकमगढ़ में आमंत्रित की गई है। इच्छुक व्यक्ति वाहनों का निरीक्षण उनके समक्ष दर्शाये स्थान पर कर सकते हैं। नीलामी से संबंधित सभी शर्तों की जानकारी अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी टीकमगढ़ से प्राप्त की जा सकती हैं।

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 7 अगस्त 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 24.4 मि.मी. दर्ज की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 36 मि.मी., बल्देवगढ़ में 31 मि.मी., जतारा में 7 मि.मी., पलेरा में 5 मि.मी., निवाड़ी में 65 मि.मी., पृथ्वीपुर में 18 तथा ओरछा में 9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 14 से आज तक जिले में कुल 355.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज दिनांक तक औसत 723.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 855 मि.मी., बल्देवगढ़ में 433 मि.मी., जतारा में 640 मि.मी., पलेरा में 879 मि.मी., निवाड़ी में 880 मि.मी., पृथ्वीपुर में 750 मि.मी. तथा ओरछा में 626 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।   

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अगस्त)

$
0
0
शाहनगर जनपद के हर गांव आज पहुंचेगे अधिकारी-लगाएंगे चैपाल
  • प्रशासन की अनूठी पहल-हर ग्राम पंचायत में आज लगेंगे शिविर

panna news
पन्ना 07 अगस्त 14/आमजनता को शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ देने तथा आमजनता की समस्याओं की निराकरण के लिए पन्ना जिले में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत शाहनगर जनपद पंचायत की सभी 84 ग्राम पंचायतों में 8 अगस्त को ग्राम सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक शिविर में जिला स्तर के अधिकारी पहंुचकर गांव के विकास कार्यो का जायजा लेंगे। अधिकारी ग्राम चैपाल आयोजित कर आमजनता से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन तथा गांव की समस्याओं के संबंध में चर्चा करेंगे। गरीबी रेखा में नाम जोडने, खाद्यान्न वितरण, मध्यान्ह भोजन योजना, आंगनवाडी से पोषण आहार वितरण, पेंशन वितरण तथा गांव में विभिन्न निर्माण कार्यो की प्रगति का भी जायजा लिया जाएगा। अभियान के समापन पर शाहनगर में आयोजित बैठक में सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर इसकी समीक्षा करेंगे। बैठक बीआरसी भवन शाहनगर में शाम 4 बजे आरंभ होगी। इस अभिनव प्रयोग की जानकारी देते हुए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में दूर दूर क्षेत्रों से ग्रामीणजन आते हैं। छोटे छोटे कार्यो के लिए उन्हें जिले में आकर आवेदन देना पडता है। आमजनता की समस्याएं उनके गांव में ही हल हो जाए तथा उन्हें शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ मिले इसके लिए ग्राम सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह प्रदेश में अपनी तरह की अनूठी पहल है। जिले का दूरस्थ विकासखण्ड होने के कारण सबसे पहले शाहनगर में इसका आयोजन किया जा रहा है। ग्राम सेवा शिविर के लिए जिला स्तर के 84 अधिकारी तैनात किए गए हैं। सभी अधिकारी गांव का भ्रमण करके निर्धारित प्रपत्र में गांव की पूरी जानकारी संकलित करेंगे। तैनात अधिकारी के द्वारा स्कूल, आंगनवाडी केन्द्र, पंचायत भवन, उचित मूल्य की दुकान तथा प्रमुख निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद वे आमजनता के साथ आयोजित चैपाल में आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। आमजनता से गांव के विकास के संबंध में चर्चा करेंगे। शासन की योजनाओं की उपलब्धियों तथा कमियों के संबंध में अपने प्रतिवेदन में जानकारी देंगे। प्रमुख कार्यो तथा निरीक्षण के फोटोग्राफ भी अधिकारी संकलित करके प्रतिवेदन के साथ प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि तैनात अधिकारी प्रातः 11 बजे अपने सहायकों के साथ ग्राम पंचायत में पहुंच जाएंगे। उनके द्वारा गांव का भ्रमण किया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ता, शिक्षक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी तथा अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारी उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे। अभियान में तैनात सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। एसडीएम तथा अन्य अधिकारियों को अभियान की मानीटरिंग के लिए ग्राम पंचायतों के कलस्टर में तैनात किया गया है। अभियान से प्राप्त जानकारी के संकलन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचंायत श्रीमती भावना बालिम्बे द्वारा जनपद पंचायत शाहनगर में व्यवस्था की गई है। यहां 15 कम्प्यूटर तैनात कर पूरी जानकारी संकलित की जाएगी। अभियान के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण करके ग्रामवासियों को वांछित सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजनता के बीच प्रशासन की विश्वनीयता को बढाना तथा विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रभावी बनाना है। 

ग्राम सेवा शिविर में लापरवाही नही होगी सहन-कलेक्टर

panna news
पन्ना 07 अगस्त 14/शाहनगर जनपद पंचायत की सभी 84 ग्राम पंचायतों में 8 अगस्त को ग्राम सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए तैनात अधिकारियों को कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आमजनता के हित संवर्धन के लिए एक ही दिन में 84 ग्राम पंचायतों में लगाए जा रहे शिविरों में अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करें। निर्धारित प्रपत्र में ग्राम पंचायत तथा उसमें शामिल गांव की पूरी जानकारी तैयार करें। गांव के विकास तथा समस्याओं के संबंध में ग्राम चैपाल में आमजनता से खुलकर चर्चा करें। आमजनता द्वारा बताई गई कमियों पर भी ध्यान दें। गांव में यदि कुछ उल्लेखनीय प्रगति हुई है तो उसे भी अपने प्रतिवेदन में शामिल करें। अभियान में आवंटित ग्राम पंचायत का भ्रमण अनिवार्य रूप से करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही सहन नही की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि अभियान के संबंध में विस्तृत निर्देश तथा प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अभियान की निगरानी सागर संभाग के कमिश्नर श्री आर.के. माथुर करेंगे। यह अपने तरह का अनूठा प्रयास है। इसके सफल होने पर जिले के अन्य विकासखण्डों में इसे लागू किया जाएगा। आमजनता अपने कार्यो के लिए रोज हमारे पास आती है। आज हम आमजनता के द्वार पर जाकर उनके हित संवर्धन के कार्य करेंगे। सभी अधिकारी गांव का भ्रमण करते समय शालाओं की स्थिति, खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्यान्न वितरण, पेयजल व्यवस्था की जानकारी अवश्य लें। गांव मंे यदि किसी तरह की महामारी फैली है तो उसका भी उल्लेख प्रतिवेदन में करें। गांव की सडकों, ग्राम पंचायत भवन, शाला भवन, नलजल योजनाओं, हैण्डपम्पों की स्थिति, उप स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम आरोग्य केन्द्र, आंगनवाडी केन्द्र तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के गांव में भ्रमण की भी जानकारी अनिवार्य रूप दें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने अभियान के लिए तैयार कार्ययोजना की जानकारी दी। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

अधिकारियों की ड्यिूटी में आंशिक परिवर्तन

पन्ना 07 अगस्त 14/शाहनगर विकासखण्ड में 8 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें तैनात अधिकारियों की डिय्टी में आंशिक संशोधन किया गया है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि पूर्व में जारी ड्यिूटी आदेश में संशोधन करते हुए ग्राम पंचायत लमतरा में तहसीलदार शाहनगर आर.पी. तिवारी, मैनहा में एसडीओ वन यू.पी.एस. गहरवार, रूपझिर में तहसीलदार रैपुरा डी.डी. सुमन तथा ग्राम पंचायत मेंहगवा बारहो में परियोजना महिला एवं बाल विकास कमल कुमार को तैनात किया गया है। तैनात अधिकारी संशोधित आदेश के अनुसार आवंटित ग्राम पंचायत में ग्राम सेवा शिविर में भाग लें। 

आवेदन 10 तक करें जमा-नही तो रूकेगी वेतनवृद्धि

पन्ना 07 अगस्त 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी संकुल प्राचार्यो को अनुसूचित जाति, जनजति, अन्य पिछडा वर्ग तथा घुमक्कड जाति के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसके लिए 10 अगस्त तक आवेदन पत्र संबंधित लोक सेवा केन्द्रों में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। समय सीमा पालन न करने पर दो वार्षिक वेतनवृद्धि अवरूद्ध करने की कार्यवाही की जाएगी।  

भारत्तोलन में अमन को मिला दूसरा स्थान

panna news
पन्ना 07 अगस्त 14/भोपाल में आयोजित भारत्तोलन प्रतियोगिता में पन्ना जिले के मोहम्मद अमन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने 74 किलो ग्राम भारवर्ग की प्रतियोगिता में भाग लिया। उनका चयन राज्य स्तरीय चेम्पियनशिप के लिए किया गया है। इस संबंध में एडीएम चन्द्रशेखर ने बताया कि अमन मोहम्मद उत्कृष्ट विद्यालय पवई में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में 160 किलो ग्राम भार उठाया। बेंचप्रेस में 140 किलो ग्राम तथा डेल्टलिफ्ट में 175 किलो ग्राम वजन उठाकर प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अब वे इन्दौर में 15 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 

पन्ना जनपद के 8 तालाबों में होगा मछली पालन

पन्ना 07 अगस्त 14/मछुआ सहकारी समितियों, स्व सहायता समूहों तथा परम्परागत मछली पालकों से पन्ना जनपद पंचायत के तहत स्थित 8 तालाबों के पट्टे के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र 21 अगस्त तक जनपद पंचायत पन्ना के कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। इस संबंध में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आनन्द शुक्ला ने बताया कि मुटवा तालाब क्षेत्रफल 36.72 हेक्टेयर, रमपुरा तालाब 29.20 हेक्टेयर, भिलसांय तालाब 12.31 हेक्टेयर, रमखिरिया तालाब 13.10 हेक्टेयर, हाटूपुर तालाब 16.60 हेक्टेयर, जमुनहाई तालाब 14.67 हेक्टेयर, बृजपुर तालाब 10.62 हेक्टेयर तथा जनकपुर तालाब 15.20 हेक्टेयर को मछली पालन एवं सिंघाडा खेती के लिए पट्टे पर दिया जा रहा हैै। परम्परागत मछुआ सहकारी समितियों, मछुआ, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछडा वर्ग के हितग्राहियों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। शासन की मत्स्य पालन नीति 2008 के प्रावधानों के अनुसार पट्टा प्रदान किया जाएगा। आवेदन पत्र के साथ आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इस संबंध में अन्य जानकारियां जनपद पंचायत कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं। 

पदोन्नति के लिए काउन्सिलिंग 12 अगस्त को

पन्ना 07 अगस्त 14/ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ सहायक अध्यापकों तथा अध्यापकों की पदोन्नति के लिए कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए काउन्सिलिंग 12 अगस्त को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि शिक्षकों की विषयवार वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है। इसे वेबसाईड ूूूण्मकनबंजपवदचवतजंसण्उचण्हवअण्पद पर अपलोड किया गया है। पात्र शिक्षक इसे डाउनलोड करके अपने समस्त मूल अभिलेखों के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। सभी संकुल प्राचार्य सूची डाउनलोड करके अपने अधीन शिक्षकों को काउन्सिलिंग के संबंध में तत्काल सूचित करें। काउन्सिलिंग में शामिल होते समय शिक्षक अपनी प्रथम नियुक्ति तथा संविलियन आदेश की प्रति भी अनिवार्य रूप से अपने साथ लाएं। 

शिक्षकों की रूकी वेतनवृद्धि

पन्ना 07 अगस्त 14/स्कूल चले हम अभियान के तहत किए गए निरीक्षण के दौरान राकेश कुमार सेन सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला सिंहपुर तथा ओमप्रकाश याज्ञिक सहायक शिक्षक हीरापुर अनुपस्थित पाए गए। इन्हें कारण बताओ नोटिस देकर जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी ने एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव अवरूद्ध करने की कार्यवाही की। 

अधिकारी नियमित रूप से करें क्षेत्र का भ्रमण और निरीक्षण-मुख्य सचिव

pana news
पन्ना 07 अगस्त 14/मुख्य सचिव श्री अन्ट¨नी डिसा ने आज वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग परख में कलेक्टर्स, कमिश्नर्स से प्रदेश में बारिश की स्थिति, छात्रवृत्ति वितरण, खरीफ फसल¨ं की ब¨वनी अ¨र अन्य सामयिक विषय¨ं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस द©रान जानकारी दी गई कि प्रदेश में अति-वर्षा अ©र बाढ़ के कारण 1174 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं अ©र 35 ल¨ग¨ं की असामयिक मृत्यु हुई है। मुख्य सचिव ने वर्षा की संभागवार जानकारी प्राप्त की अ¨र ग्राम¨ं में बाढ़ से घिर जाने की स्थिति  में आवश्यक बचाव अ©र राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेंने कहा कि कमिश्नर तथा कलेक्टर सहित सभी अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण एवं कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की मौके पर जाकर जानकारी लें। मुख्य सचिव ने कहा कि बाढ की स्थिति पर लगातार निगरानी रखें। आपदा प्रबंधन दल को तैयार रखें। तेज वर्षा में जलमग्न होने वाली पुल-पुलिया में सुरक्षा कर्मचारी तैनात करें। खतरनाक पिकनिक स्पाट तथा जल स्त्रोतों के पास चेतावनी के बोर्ड लगाएं। अच्छी वर्षा के साथ पूरे प्रदेश में बोनी में तेजी आई है। कई जिलों में 90 प्रतिशत से अधिक बोनी हो चुकी है। कलेक्टर तथा कृषि विभाग के अधिकारी वर्षा, फसलों की स्थिति एवं खाद, बीज की आपूर्ति पर लगातार निगरानी रखें। अमानक खाद बीज बेंचने वालों पर कडी कार्यवाही करें। परख में जानकारी दी गई कि पुराने आपराधिक प्रकरण¨ं की वापसी के लिए 42 जिले में कार्यवाही की गई। प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि 5309 वापसी य¨ग्य प्रकरण चिन्हित  किए गए हैं। इनमें से करीब 1520 प्रकरण वापस ह¨ चुके हैं। मुख्य सचिव श्री डिसा ने इस कार्य की सतत समीक्षा करने करने के निर्देश दिए।  मुख्य सचिव ने कहा कि समेकित छात्रवृत्ति की गत वर्ष की पूरी राशि का 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से वितरण कराएं। मंडला, डिंडोरी सहित जबलपुर संभाग ने छात्रवृत्ति वितरण में सराहनीय कार्य किया है। सभी पात्र विद्यार्थियों की शत प्रतिशत मेंपिंग 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से कराएं। वर्तमान वित्तीय वर्ष की छात्रवृत्ति का वितरण नवंबर माह में किया जाएगा। लंबित छात्रवृत्ति स्वीकृत कर तत्काल वितरण कराएं। उन्होंने नये उद्योगों की स्थापना के लिए उद्योगपतियों से किए गए अनुबंध के अनुसार उन्हें भूमि तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पात्र विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं इसकी कार्यवाही समय सीमा में पूरी करें। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर आर.के. मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे तथा संबंधित अधिकारियों ने इसमें भाग लिया। 

20 को होगा काशी मिनी पीएमओं हाउस का लांचिंग

$
0
0
  • 11-रविन्द्रपुरी स्थित श्रीराम भवन में अमित शाह पहनाएं अमली जामा, हाउस होगा 4000 स्क्वायर फुट का, 4 बड़े कमरे व एक हाल है, हाउस संचालन के लिए तेनात होंगे दो सीनियर आईएस 
  • बिहार व उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की रुपरेखा भी तैयार होगी मिनी पीएमओं हाउस से  
  • वल्र्ड सीटी हेरिटेज बनाने की घोषणा पहले ही किया जा चुका है 
  • अब ऋषिकेश के लक्ष्मण झूले की तर्ज पर बनारस में भी झूला लगाने की हे योजना, कैंट रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण शुरु, हल्दिया से वाराणसी तक का गंगा वाटर ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट 2017 तक होगा तैयार 


mini kashi
किसी के अच्छे दिन आएं या ना आएं, लेकिन तीनों लोकों में न्यारी धर्म एवं आध्यात्म की नगरी काशी के तो आ ही गए हैं। आएं भी क्यों न, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इलाका जो ठहरा। रायसीना रोड, नयी दिल्ली की तर्ज पर अब बनने वाले मीनी पीएमओं हाउस स्थापित किए जाने की तैयारियां अंतिम चरण में है। 20 अगस्त 2014 को इस मीनी पीएमओं हाउस को 11-रविन्द्रपुरी स्थित श्रीराम भवन में पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह स्वयं अमली जामा पहनाएंगे। यह हाउस 4000 स्क्वायर फुट में बनकर तैयार है। इसके अंतर्गत 4 बड़े कमरे व एक हाल है। इस मीनी पीएमओं हाउस को संचालित करेंगे सीनियर आईएस बीपी शर्मा व तन्मय मेहता। माना जा रहा है कि इसी हाउस से आगामी 2017 में होने वाले चुनाव की रुपरेखा भी तैयार होगी। 

वाराणसी को वल्र्ड सीटी हेरिटेज बनाने की घोषणा पहले ही किया जा चुका है। अब ऋषिकेश के लक्ष्मण झूले की तर्ज पर बनारस में भी झूला लगाने की तैयारी है। इसके रेलवे स्टेशन, सड़कों, बिजली, पानी, सीवर आदि की दशा सुधारने के लिए 300 करोड की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। यहां के रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की कवायद भी शुरु हो गयी है। इसके अंतर्गत कैंट स्टेशन के सकरुलेटिंग एरिया की चहारदीवारी भी ऊंची की जा रही है। प्रवेशद्वार से लेकर निकासी द्वार तक की दीवार दो-तीन दिनों में ऊंची कर दी जाएगी। हल्दिया से वाराणसी तक का गंगा वाटर ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट 2017 तक तैयार हो जाएगा। विश्व बैंक की टेक्निकल टीम के वाराणसी से कोलकाता का सर्वे भी कर चुकी है। प्रोजेक्ट के पहले चरण का काम आगामी नवम्बर माह से शुरु किए जाने की योजना है। प्रथम चरण में करीब 1981 करोड़ तथा दूसरे चरण में 2782 करोड़ खर्च संभावित है। दोनों ही प्रोजेक्ट की 50-50 फीसदी राशि वहन करेंगे। 

वल्र्ड हेरिटेज सीटी के लिए यूनेस्कों टीम ने बनारस की हर-गली मुहल्ले व हालात का जायजा लेने के बाद सर्वे रिर्पोट प्रधानमंत्री को सौंप दी गयी। गंगा के अविरल बहने व निर्मलीकरण के लिए दो हजार करोड़ रुपये का आवंटन हो चुका है। शहर की गड़बड़ हो चुकी सीवर व पेयजलापूर्ति को बेहतर बनाने की भी तैयारी है। योजना के अंतर्गत व्यावसायिक दृष्टि से गाजीपुर रोडद्व जौनपुर रोड, एनएच-2 बाईपास धनपालपुर व चुनार रोड पर 4 केप्द्र बनाएं जायेंगे। जबकि वाराणसी-गाजीपुर मार्ग से बलुआ घाट जानेे वाले मार्ग व पचकोशी मार्ग पर दो-दो, नरोत्तमपुर कला, कसौली, आशापुर -मुनासी मार्ग, वाराणसी-आजमगढ़ रोड के हरिबल्लमपुर गांव, वाराणसी-भदोही मार्ग के लखनपुरगांव,वाराणसी-इलाहाबाद मार्ग पर एक-एक उपकेन्द्र सहित कुल 11 उपकेन्द्र बनाएं जायेंगे। इसके अलावा कैंट से लंका तक 8 किमी,, कैंट से सारनाथ 9 किमी, डीएलडब्ल्यू से मुगलसराय तक 22 किमी व कचहरी से बाबतपुर तक 18 किमी भूमिगत यानी मेटो रेल चलाए जाने की योजना है। 

सारनाथ कैंट रेलवे स्टेशन गोदौलिया पुराना तांगा स्टैंड, बेनियाबाग, डीएलडब्ल्यू व कचहरीकेपास पार्किंग स्थल तथा इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग, चुनार मार्ग, वाराणसी-सिंधौरा मार्ग, बनियापुर व ब्राहृमनपुर गांव में बस स्टैंडबनाएं जाने की योजना है। जलनिकासी व्यवस्था बेहतर करने के लिए सीवर व नाला निर्माण को मंजूरी दी गयी है। बुद्धिष्ट परिपथ वाराणसी-गोरखपुर 208 किमी, वाराणसी वाया जौनपुर-सुल्तानपुर 146 किमी व वाराणसी-गाजीपुर 110 किमी मार्ग को फोरलेन बनाने की भी मंजूरी हो गई है। पर्यटकों के लिए सुवेनेयर शाॅप यानी जहां यादगार सामान बिकते हो, और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए टेड फैसिलिटेशन सेंटर भी स्थापित करने की योजना है। शिल्प म्यूजियम के लिए सारनाथ व राजातालाब में जमीन खोज ली गयी है। इसमें बुनकरों के कल्याण व हथकरघा क्षेत्र प्रोत्साहन के लिए व्यापार सुविधा केन्द्र व हैंडीक्रैफट म्यूजियम निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये का प्राविधान है। 



---सुरेश गांधी---

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अगस्त)

$
0
0
फसलों को खरपतवार से बचाने के उपायो से अवगत हुए कृषक 

vidisha map
धान और सोयाबीन की फसलों को खरपतवार से बचाने के उपायो, यांत्रिकी एवं रासायनिक विधियों की जानकारी कृषकों को पंजाब नेशनल बैंक कृृषक प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा दी जा रही है। ग्राम धामनोद में आयोजित ततसंबंधी कृषक संगोष्ठी में प्रशिक्षण संस्थान के तकनीकी विशेषज्ञ श्री एसएस तोमर ने किसानों से कहा कि बतलाई गई विधियों को उपयोग कर सुगमता से खरपतवार से निजात पा सकते है। इस दौरान अनुदानवार मुहैया कराई जाने वाली रासायनिक दवाईयों की भी जानकारी दी गई। कृषकों को सुगमता से जानकारी हो सकें इसके लिए एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। जिसमें मुख्यतः परम्परागत विधि और यांत्रिकी एवं रासायनिक विधियों में क्या अंतर है और होने वाले मुनाफों से अवगत कराया जा रहा है।  

सचिवों की स्थानांतरण नीति जारी

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती अरूणा शर्मा के द्वारा ग्राम पंचायतों के सचिवों के लिए शासन द्वारा तय की गई स्थानांतरण नीति के आदेश जारी कर दिए है। जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने बताया है कि ग्राम पंचायत के सचिवों का स्थानांतरण शासन की गाइड लाइन के अनुसार जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति के अनुमोदन उपरांत किए जायेगें। 

नवीन स्थानांतरण नीति
जिले में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिवों के शत प्रतिशत स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर 20 अगस्त 2014 तक की अवधि में किए जाएंगे। किन्तु पैतृक ग्राम पंचायत में किसी सचिव को पदस्थ नही किया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव का स्थानांतरण कार्यरत जनपद पंचायत के भीतर ही निकटस्थ ग्राम पंचायत में किया जाएगा। यदि पति-पत्नी दोनो ग्राम पंचायत सचिव है तो दोनो को आस-पास नजदीकी ग्राम पंचायतों में पदस्थ किया जाए। निःशक्त, विधवा, परित्यक्ता और गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, हृदय रोग, किडनी आदि से पीडित व्यक्ति को गृह निवास की सीमा से जुड़ी ग्राम पंचायत में स्थानांतरित किया जाए। जिले के भीतर एक जनपद पंचायत से अन्य जनपद पंचायत में दोनो जनपद पंचायत की सहमति से ग्राम पंचायत सचिव का स्थानांतरण किया जा सकेगा। यदि किसी सचिव का रिश्तेदार ग्राम पंचायत का सरपंच या पंच हो जाता है तो सचिव का स्थानांतरण अन्य ग्राम पंचायत में अनिवार्य रूप से कर दिया जाए। ग्राम पंचायत सचिव के स्थानांतरण, निरस्तीकरण, संशोधन आदेश प्रशासकीय हित में विभागीय मंत्री के अनुमोदन उपरांत आयुक्त, पंचायत राज मप्र द्वारा कभी भी किए जा सकेंगे। स्थानांतरण आदेश उपरांत संबंधित सचिव, ग्राम पंचायत के सहायक सचिव अर्थात ग्राम रोजगार सहायक को प्रभर सौंपकर तीन दिवस में अनिवार्य रूप से भारमुक्त होंगे तथा नवीन पदस्थापना वाली ग्राम पंचायत मेें अपनी उपस्थिति लिखित में देंगे और एक प्रति संबंधित जनपद पंचायत को सरपंच के माध्यम से भेजेंगे। जिले में कार्यरत ऐसे ग्राम पंचायत सचिव जिनका विगत तीन वर्ष में स्थानांतरण किया जा चुका है उन्हें छोड़कर शेष समस्त ग्राम पंचायत सचिवों के स्थानांतरण किए जायें। यह भी सुनिश्चित करें कि कोई सचिव अपने मूल निवास की ग्राम पंचायत में पदस्थ नही रहें।
आर्थिक सहायता जारी

मुख्यमंत्री कृृृषक जीवन कल्याण योजना के एक प्रकरण में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। नटेरन तहसील के ग्राम आमखेड़ा सूखा निवासी सुनील कोरी की मृृत्यु कृृषि कार्य करते समय हो जाने के कारण मृृतक के पिता श्री अर्जुन सिंह कोरी को मुख्यमंत्री कृृषक जीवन कल्याण योजना के तहत एक लाख रूपए की एवं अन्त्येष्टि अनुदान दो हजार रूपए इस प्रकार कुल एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता तहसीलदार के पालन प्रतिवेदन पर जारी कर दी गई है।

मुख्य समारोह मंें उपस्थित होने के निर्देश

जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। उक्त समारोह में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्देश कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा जारी किए गए है। मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इससे पहले सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे।  

जिले में अब तक 560.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज

विदिषा जिले में इस साल अब तक 560.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वही गतवर्ष उक्त अवधि तक 1094.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। गुरूवार की प्रातः आठ बजे तक विदिशा जिले में 34.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है इस दिन विदिशा में 21 मिमी, बासौदा मेें 19.4 मिमी, कुरवाई 119.4 मिमी, सिरोंज में 44 मिमी,  लटेरी मंे 39 मिमी, ग्यारसपुर में 8 मिमी, गुलाबगंज में 12 मिमी और नटेरन में 14 मिमी वर्षा हुई है। तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिषा में 594.6 बासौदा में 539.4 मिमी, कुरवाई में 664.2 मिमी, सिरोंज में 442 मिमी, लटेरी में 613 मिमी, ग्यारसपुर में 560 मिमी, गुलाबगंज में 646 मिमी और नटेरन तहसील में 426 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 

एचएसजीपीसी पर अदालत ने दिया यथास्थिति का आदेश

$
0
0

suprime court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एचएसजीएमसी) को हरियाणा स्थित सभी 52 गुरुद्वारों में गुरुवार 2:30 तक की स्थिति बहाल रखने को कहा है। अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी द्वारा इस मामले के घटनाक्रम पर गृह मंत्रालय के नोट का उल्लेख करते हुए प्रधान न्यायाधीश आर. एम. लोढ़ा, न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ की पीठ ने कहा, "उपर्युक्त घटनाक्रम को देखते हुए हम गुरुद्वारा के विषय में विवेचनीय अधिनियम की अनुसूचि 1, 2, 3 के तहत यथास्थिति से हम संतुष्ट हैं।"

अदालत ने कहा, "इसलिए हम एसजीपीसी और एचएसजीएमसी को आज (गुरुवार) के 2:30 बजे दोपहर तक जो स्थिति है उसे बनाए रखने का निर्देश देते हैं।"कुरुक्षेत्र से एसजीपीसी के सदस्य हरभजन सिंह ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा (प्रबंधन) अधिनियम 2014 की संवैधानिक वैधता को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है। अदालत ने एसजीपीसी और एचएसजीएमसी को अलग-अलग बैंक खाता खोलने के लिए कहा है जिसमें 52 गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं के चढ़ावे से होने वाली आय जमा कराया जा सके।

मामले की अगली सुनवाई 25 अगस्त तय करते हुए प्रधान न्यायाधीश लोढ़ा ने कहा, "समय सबसे बड़ा मरहम होता है। थोड़े समय तक इंतजार कीजिए। ठंडे दिमाग से आगे बढ़िए और निष्पक्षता से व दृढ़ता से दलील रखिए। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब नहीं होनी चाहिए।"अदालत ने पुलिस प्रमुख से भी कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाने और अशोभनीय घटना रोकने का आदेश दिया है।

52 गुरुद्वारों में से 8 ऐतिहासिक महत्व के हैं और 17 ऐसे गुरुद्वारा हैं जिनमें से प्रत्येक की आय 20 लाख रुपये प्रति वर्ष है और शेष की आमदनी 20 लाख रुपये से कम है। एसजीपीसी के सदस्य हरभजन सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि यह संविधान के अधिकार क्षेत्र में दखल है और विधानसभा को इस तरह का कानून तैयार करने का अधिकार नहीं है।

प्रो कबड्डी लीग : पटना ने कड़े संघर्ष में पुणे को हराया

$
0
0

pro kabaddi
बिहार की राजधानी पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रो कबड्डी लीग के तहत हुए मुकाबले में मेजबान पटना ने गुरुवार को पुणे को कड़े मुकाबले में 35-27 से हरा कर पूरे अंक हासिल कर लिए। इस जीत के साथ ही पटना टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। मैच शुरू से ही संघर्षपूर्ण रहा। मैच का प्रारंभ रवि दलाल के रेडर से हुआ और पहले ही रेडर में रवि ने अपनी टीम के लिए एक अंक जुटा लिए। मध्यांतर तक पटना के कप्तान राजेश कुमार ने रेडर के जरिए 10 अंक अर्जित किए जिसकी बदौलत पटना ने 22-16 कर बढ़त ले ली। इस दौरान पुणे की टीम एक बार ऑल आउट भी हो गई।

मध्यांतर के बाद पुणे ने वापसी करते हुए आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। पुणे के संदीप दलाल ने पटना के राकेश और रवि दलाल को मैदान से बाहर कर पूरे अंक हासिल किए। पटना की ओर से विश्व के सर्वश्रेष्ठ रेडरों में शामिल राकेश और रवि ने अपनी टीम के लिए क्रमश: 10 और आठ अंक जुटाए।

पुणे इस मैच में अपने कप्तान वजीर सिंह और प्रमुख खिलाड़ी महनीप नरवाल के बिना मैदान में उतरी। दोनों खिलाड़ी चोट लगने के कारण मैच नहीं खेल पाए, जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा। पुणे अपने छह मौचों में आठ अंक के साथ अंक तालिका में सबसे नीचले पायदान पर है। शुक्रवार को कोलकाता और विशाखापट्टनम के बीच तथा पटना और मुंबई के बीच मैच खेले जाएंगे।

बदायूं दुष्कर्म के सभी आरोपी पॉलीग्राफ टेस्ट में पास!

$
0
0
badaun rape case
प्रदेश के बदायूं जनपद में सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मामले की जांच कर रही सीबीआई के मुताबिक वारदात के सभी पांचों नामजद आरोपी पॉलीग्राफ यानी लाई डिटेक्टर टेस्ट में पास हो गए हैं और उनके पूर्व के बयानों में कोई अन्तर नहीं पाया गया है। इसके बाद से इस मामले को लेकर फिर नई बहस छिड़ गई है कि आखिर इस सनसनीखेज मामले की पूरी हकीकत और रहस्य क्या है।


सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को केंद्रीय फोरेंसिंक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट मिल गई है। जिसमें पांचों आरोपियों के फोरेंसिक मनोवैज्ञानिक आकलन, फोरेंसिक बयान विश्लेषण व पॉलीग्राफ टेस्ट लिए थे। इस रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई का कहना है कि पांचों आरोपियों पप्पू, अवधेश, उर्वेश यादव, कांस्टेबल छत्रपाल यादव और सर्वेश यादव के बयान में कोई अंतर नहीं पाया गया है। आरोपियों ने दुष्कर्म, हत्या और सबूतों को नष्ट के करने के आरोपों से स्पष्ट इनकार किया है। इन पांचों आरोपियों को बीते जून में सीबीआई ने मामला दर्ज करने के बाद हिरासत में लिया था। 

गौरतलब है कि बदायूं के उसैत थाना क्षेत्र के कटरा गांव में दो किशोरियों से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या करके शवों को पेड़ से लटका दिया गया था। ये दोनों किशोरियां शौच जाने के लिए घर से निकलीं थी और इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया था, जबकि बाद में इनका शव पेड़ से लटका मिला था। अब जब सभी आरोपियों के खिलाफ पॉलीग्राफ टेस्ट में कोई सूबत नहीं पाए गए हैं और सभी के बयानों में कोई फर्क नहीं मिला, उससे अभी तक की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में खड़ी होती नजर आ रही है।

किशोर न्याय अधिनियम में संशोधन से निर्भया के पिता खुश

$
0
0

juvenile case
दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता के पिता ने गुरुवार को सरकार के उस कदम का स्वागत किया है जिसके तहत गंभीर अपराध के मामले में 16 साल से अधिक उम्र के किशोरों को वयस्क मान कर उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है। पीड़िता के मातापिता ने कहा कि किशोरों द्वारा किए जाने वाले अपराधों पर रोक लगाने के लिए इस कदम की तत्काल आवश्यकता थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जुवेनाइट जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन) अधिनियम, 2000 में संशोधन का फैसला किया है, जिसके तहत गंभीर अपराध करने वाले 16 से अधिक उम्र के किशोरों के खिलाफ सामान्य न्यायालयों में मुकदमा चल सकेगा। 

पीड़िता के पिता ने आईएएनएस से कहा, "ऐसा कहा जा रहा है कि 16 दिसंबर की घटना के बाद से किशोरों द्वारा किए जाने वाले अपराध में वृद्धि हुई है। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए इसकी तत्काल जरूरत है और सरकार के इस कदम से इसमें मदद मिलेगी।"उन्होंने कहा कि संसद से मंजूरी मिल जाने के बाद ऐसे अपराध की संख्या में गिरावट आएगी।  पिता ने कहा, "ज्यादातर मामलों में आरोपी किशोरों की उम्र 16-18 साल के बीच होती है। उन्हें पता है कि वे मामूली दंड के साथ रिहा हो जाएंगे, इसलिए वे बड़ी ढिठाई से यह कृत्य करते हैं। हालांकि, जुवेनाइल जस्टिस अधिनियम में संशोधन को मंजूरी मिलती है, तो यह उन किशोरों के मन में डर पैदा करेगा और अपराध को 50 फीसदी कम करने में मदद मिलेगी।"

गौरतलब है कि उनकी 23 वर्षीय बेटी और फिजियोथेरेपी की प्रशिक्षु के साथ 16 दिसंबर 2012 की रात राष्ट्रीय राजधानी में छह लोगों ने चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म किया था और मारपीट की थी। पुलिस के मुताबिक, इन छह में से सबसे ज्यादा हिंसक आरोपी किशोर था। युवती के साथ हुई दुष्कर्म और मारपीट की क्रूरता को देखते हुए उसके मातापिता ने किशोर के खिलाफ भी सामान्य अदालत में मुकदमा चलाने और मृत्युदंड की मांग की थी। हालांकि जुवेनाइल एक्ट के तहत ऐसे अपराधियों के लिए सजा के तौर पर सिर्फ तीन वर्ष तक सुधारगृह में रखे जाने का प्रावधान है। 

इस बीच, मंगलवार को दक्षिण दिल्ली के मदनगीर के भीड़भाड़ वाले सड़क पर एक युवक की हत्या में शामिल पांच में से तीन किशोर थे। तीनों किशोरों को सुधारगृह भेजा गया है।  जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के अनुसार अगर आरोपी की उम्र 18 साल से नीचे हुई तो उसके खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में सुनवाई होगी और दोषी पाए जाने पर उसे तीन साल तक सुधारगृह में रहना होगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने लोकसभा में पिछले सप्ताह कहा था कि नए कानून से बाल अपराधियों के मन में भय पैदा होगा और पीड़ितों के अधिकार की रक्षा होगी। 

नीतीश ही होंगे अगले मुख्यमंत्री : जीतन राम मांझी

$
0
0

jitan ram manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल (युनाइटेड) के सर्वमान्य नेता हैं। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि अगर विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलता है तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर नीतीश बिहार की राजनीति करना चाहते हैं तो वे मुख्यमंत्री के और अगर केन्द्र की राजनीति करना चाहते हैं तो गठबंधन में प्रधानमंत्री के सबसे योग्य उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि यह पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा के अनुरूप ही होगा। 

उन्होंने स्पष्ट कहा, "अगर वे (नीतीश) कल मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो वे खुद उनके नाम का प्रस्ताव देंगे। यह उनकी महानता है कि त्यागपत्र देने के बाद मुझे मुख्यमंत्री पद संभालने के योग्य माना।" 

उल्लेखनीय है कि बुधवार को झारखंड के धनबाद में भी एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मांझी ने कहा था कि विधानसभा के आगामी चुनाव में बहुमत मिला तो नीतीश कुमार ही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा था कि नीतीश का कद प्रधानमंत्री बनने के लायक है। अगर देश की राजनीति में जाते हैं तो वे चाहेंगे कि नीतीश प्रधानमंत्री बनें। 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images