Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 18 अप्रैल

$
0
0
प्रधानमंत्री आवास योजना में परेशान हो रहे हितग्राहियों की समस्या का निराकरण किया जायेगा - भार्गव

vidisha news
विदिशाः- विधायक भार्गव आज नगर विदिशा में जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत शहर के करैयाखेड़ा मार्ग पर स्थित विभिन्न बस्तियों में आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि शहर में अभी ऐसे कई निर्धन मजदूर परिवार है जिनके पास आवास की सुविधा नहीं है। किसी के पास प्लाट है तो घर बनाने पैसा नहीं, किसी के पास प्लाट तक नहीं है, भ्रमण के दौरान यह बात देखने में आई है कि स्वीकृत आवास योजना के हितग्राही बिलंब से किस्त मिलने के कारण अधूरे आवास की परेशानी भुगत रहे हैं, इस प्रकार की अनिमितताओें को दूर किये जाने का प्रयास किया जायेगा, इसी क्रम में विधायक शशांक भार्गव ने क्षेत्र में पेयजल, सड़क, नाली निर्माण कार्य एवं विद्युत की सुविधाओं के संबंध में क्षेत्र वासियो से विस्तृत रूप से चर्चाकर समस्या के निराकरण हेतू आश्वासन दिया, इस हेतु हम पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। शासन की कल्याणकारी योजनाओं एवं क्षेत्र के विकास में किसी के भी साथ कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा। मूलभूत सुविधाओं पर सबका समान अधिकार है, उन्होंनंे आमजन को आश्वस्त किया कि आपकी समस्याओं के निराकरण हेतु हम हर संभव प्रयास करेंगे।  भ्रमण के दौरान सुरेन्द्र भदोरिया, डाॅ. शैलेन्द्र कटारिया, मोहरंिसह रघुवंशी, वृजेन्द्र वर्मा पार्षद, अजय कटारे, बसीम खान, ओ.पी. सोनी, जितेन्द्र तिवारी, पर्वतंिसह, रामस्वरूप शर्मा, संतोष गौड़, गुलशन मोढ़, देवेंद्र शर्मा, माद्योसिंह अहिरवार, संजीव प्रजापति, मनोज साहू, भोलाराम अहिरवार आदि उपस्थित रहे। दिनंाक 19.04.19 को करैयाखेडा रोड हनुमान मंदिर होते हुये आचार्य काॅलोनी, तमोरिया में विधायक भार्गव द्वारा समस्याओं के संबंध में प्रातः 6.30 बजे से उक्त क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क पर रहेगे।

जिला बदर का आदेश जारी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर एक प्रकरण मंे जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है।  जारी आदेश मंे उल्लेख है कि थाना लटेरी अंतर्गत विभिन्न अपराधों में लिप्त अनावेदक नवल सिंह पुत्र फूल सिंह मीना उम्र 25 वर्ष निवासी लटेरी थाना लटेरी के विरूद्व मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही एक वर्ष के लिए की गई है। उक्त अवधि में विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोेकनगर, सागर, राजगढ़ की राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किया गया है। 

अभिनेत्री अभव्या शर्मा को डिस्ट्रिक्ट, आईकाॅन का प्रस्ताव आयोग को प्रेषित

vidisha news
विदिशा जिले की अभव्या शर्मा ने ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइटबोर्ड फिल्म से अपने कैरियर की शुरूआत की है। उपरोक्त फिल्म में शासकीय स्कूलांे को शिक्षा प्रधान केन्द्र पर आधारित इस फिल्म की अभिनेत्री अभव्या शर्मा ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए डिस्ट्रिक्ट आईकाॅन बनने के प्रस्ताव पर सहमति स्वंय एवं उनके अभिभावको ने दी है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह तथा जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल से अभिनेत्री अभव्या शर्मा ने सौजन्य भेंटकर स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के कार्य में अपना निःशुल्क सहयोग देने पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान तक किसी भी राजनैतिक दल से संबंद्व नही है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर अभिनेत्री अभव्या शर्मा को डिस्ट्रिक्ट आईकाॅन बनाने के प्रस्ताव पर शीघ्र स्वीकृति प्रदाय करने का आग्रह किया है। सौजन्य मुलाकात के दौरान एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अतुल कुमार मोदगिल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह, तहसीलदार श्री आसुतोष शर्मा, नायब तहसीलदार श्री प्रमोद उइके के अलावा अभव्या शर्मा के पिता श्री अरूण शर्मा व मां डाॅ श्रीमती आरती शर्मा तथा स्वीप गतिविधियों की सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला मौजूद थी।

जिले में स्वीप के नवाचार मतदाताओं को खूब भा रहे है

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान विदिशा जिले में मतदान के प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर मतदान करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन के परिपेक्ष्य में नितनवाचार कर मतदाताओं तक संदेश पहुंचाया जा रहा है नवाचारो का यह असर है कि मतदाता स्वंय इस बात को कह रहे है कि नवाचार ने हमें मतदान करने का संकल्प दिलाया है और इसे हम बखूबी निभाएंगे।  जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी आईएएस श्री मयंक अग्रवाल ने बताया कि विदिशा जिले में महिलाओं के मतदान प्रतिशत को बढावा देने के लिए महिलाओं के मध्य विशेष नवाचारो के माध्यम से संदेश महिलाओं के साथ-साथ उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विगत लोकसभा चुनाव में पुरूषो और महिलाओं के मतदान प्रतिशत के बीच में 17 प्रतिशत का अंतर था जिसे इस लोकसभा चुनाव में पूरा करने का संकल्प सभी शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा लिया गया है संकल्प मतदान में परिवर्तित हो के लिए निकाय, ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार नवाचारो के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।  स्वीप गतिविधियों के तहत आज गुरूवार को श्रीरामलीला मेला प्रागंण में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमें महिलाओं की साइकिल रैली, रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कलश यात्रा के माध्यम से संदेश दिया गया है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह तथा जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल स्वंय कार्यक्रम में मौजूद रहें और उद्बोधन के माध्यम से महिला मतदान के प्रतिशत में बढावा देने के लिए अभिप्रेरित किया है। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान करेंगे का संकल्प का वाचन किया जिसे वहां मौजूद सभी महिला एवं पुरूषो के साथ-साथ अधिकारियों के द्वारा दोहराया गया है।  महिला एवं बाल विकास के माध्यम से आयोजित उक्त कार्यक्रम में एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति,  विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे, परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह, पर्यवेक्षक श्रीमती बबीता सिंह, प्रज्ञा पटेल, संध्या बिटौलिया, सुनीता सनखेरे, बीएलओ रानी सोनी, आंगनबाडी कार्यकता रानी जाटव व अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिले में अब तक मतदाता जागरूकता के लिए हुए आयोजनों पर प्रकाश डालते हुए जिपं सीईओ ने बताया कि 

खेलो के माध्यम से
किसी भी संदेश को पहुंचाने में खेलो की भूमिका के महत्व को नकारा नही जा सकता। इस सार्थकता का उपयोग करते हुए विदिशा जिले में सबसे पहले कलेक्टर इलेवन वर्सेज पत्रकार इलेवन के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके पीछे मुख्य उद्वेश्य यह था कि अखबार एवं चैनलो के माध्यम से मतदाता जागरूकता का प्रथम संदेश पहुंचे। इसके उपरांत निकायों, जनपदो, ग्रामीण क्षेत्रों, स्कूलों, महाविद्यालयों में विभिन्न खेलो की प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश देने का कार्य जारी है। 

रंगोली, मेंहदी
महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में महिलाओं के मध्य रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें मेंहदी एवं रंगोली से संदेश देने का अवसर मिल रहा है वही महिलाओं के द्वारा निर्वाचन आयोग के सिम्बल पर आधारित रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है इस प्रकार की प्रतियोगिताएं अब तक ग्रामीण निकाय क्षेत्रों में एक साथ आयोजन जारी है। 

रेल्वे एवं बसों के माध्यम से
विदिशा रेल्वे स्टेशन पर मतदाता जागरूकता के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए है स्टेशन परिसर में मतदाता जागरूकता पर आधारित स्लोगनो के पोस्टर, फ्लैक्स विभिन्न स्थलों पर लगाए गए है वही टेªन आने के पूर्व प्रसारित होने वाले संदेशो में भी मतदाताओं को जागरूक करने के भी संदेश प्लेटफार्मो पर प्रसारित हो रहे है। विदिशा से गंतव्य होने वाली बसों में भी फ्लैक्ट, बैनरों, स्टीकर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने वाले संदेशों को पुर्नस्मृत कराया जा रहा है।

रेडियम
मतदाता जागरूक करने के लिए रेडियम का भी उपयोग किया जा रहा है। कृषि उपज मंडियो के अलावा उपार्जन केन्द्रो पर आने वाले टेªक्टर-ट्रालियोें में रेडियम पट्टी मतदाता जागरूकतायुक्त स्टीकरों के चारो तरफी लगाई जा रही है जो मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटना में कमी लाने के कार्य को भी अंजाम दे रही है। 

घर तक संदेश
मतदाता जागरूकता का संदेश हर घर तक पहुंचे इसके लिए जिले में संचालित सभी गैस ऐजेन्सियों को निःशुल्क विदिशा है तैयार 12 मई को मतदान अवश्य करें पर आधारित स्टीकर सिलेण्डरों पर चस्पा कर घर-घर डिलेवरी की जा रही है। गैस सिलेण्डर ही मतदाताओं को जागरूक करने मंे परोक्ष रूप से योगदान कर रहे है। 

पीले चावलों से न्यौता
सभी मतदाता अपने मतो का उपयोग मतदान तिथि 12 मई नियत मतदान केन्द्र पर पहुंचकर करें का संदेश देने के लिए जिले में किए गए नवाचारो में से पीले चावल का न्यौता महिला मतदाताओं को खूब भा  रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित आंगनबाडी केन्द्रों में पदस्थ कार्यकर्ता एवं सहायिका अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में घर-घर जाकर पीले चावलों से मतदान करने का न्यौता दे रही है। 

रैली, कैण्डल मार्च
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पैदल रैली के अलावा साइकिल, मोटर साइकिल रैली का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है वही सायंकाल कैण्डल मार्च के द्वारा जागरूकता के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है और संकल्प दिलाया जा रहा है। 

विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगिताएं
महाविद्यालय एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जो 18 वर्ष के हो गए है इन सभी नवमतदाताओं को मतदान की महत्वता और उपयोगिता से अवगत कराने के लिए छोटी-छोटी कार्यशालाओं का आयोजन कर उन्हें संदेश दिया जा रहा है इसके अलावा इन विद्यार्थियों के मध्य निबंध, भाषण, वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित कर उन्हें मतदान करने के लिए अभिप्रेरित किया जा रहा है। 

मानव श्रृखंला एवं शपथ
विदिशा जिले में लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक हो इसके लिए विभिन्न आयोजनों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है वही मानव श्रृंखला बनाकर उन्हें जागरूक करते हुए शपथ दिलाई जा रही है कि वे मतदान तिथि 12 मई को मतदान अवश्य करेंगे। 

नुक्कड़ नाटक एवं प्रचार रथ
विदिशा नगरपालिका के द्वारा निकाय क्षेत्र मंे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रथ नगर के वार्डो में घूमकर एलईडी के माध्यम से संदेश देनेे का कार्य कर रहा है वही निकाय से अनुबंधित नुक्कड नाटक के कलाकारो द्वारा चैराहो पर छोेटे-छोटे नाटको के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की महती भूमिका अदा की जा रही है। 

पुरस्कारों की घोषणा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में महिलाओं के मतदान में आशातीत वृद्वि हो इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले को विशेष जबावदेंही सौंपी है। उन्होंने विभागीय अमले का हौंसला अफजाई करते हुए कहा है कि प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर सर्वाधिक तीन मतदान केन्द्र जहां महिलाओं का प्रतिशत अधिक होगा उस क्षेत्र की आंगनबाडी केन्द्रों की कार्यकर्ता एवं सहायिका का प्रथम तीन पुरस्कार नगद राशि के दिए जाएंगे जिसमें प्रथम पुरस्कार पंाच हजार रूपए का, द्वितीय तीन हजार रूपए का तथा तृतीय दो हजार रूपए के साथ प्रत्येक को प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा।  पुरस्कारो की घोषणा विदिशा जिले के सभी सातो विकासखण्डो के लिए की गई है अतः प्रत्येक विकासखण्ड में पूर्व उल्लेखित पुरस्कार महिला मतदान के प्रतिशत में सर्वाधिक प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले मतदान केन्द्रों के आधार पर प्रदाय किया जाएगा। 

छाया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन तीस तक

विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर विदिशा जिला मुख्यालय के संग्रहालय में कांस्य प्रतिमाओं का संसार विषय पर केन्द्रित छाया प्रदर्शनी का आयोजन आज 18 अपै्रल से शुरू हुआ है जो जनसामान्य के लिए तीस अपै्रल तक प्रदर्शित रहेगी।  कांस्य प्रतिमाओं का संसार पर आधारित छाया प्रदर्शनी में तामाश्मकाल (लगभग चार हजार ईंपूर्व) से 19वीं सदी तक की विभिन्न कालखण्डो में तैयार की गई कांस्य प्रतिमाओं को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

हीरो शुभारंभ आॅफर में जीता सौरभ ने जीता 1 तौले का सोने का सिक्का

vidisha news
विदिशा। वर्ल्ड नं. 1 टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के स्थानीय डीलर पाल इंटरप्राईजेज पर गुरूवार को शुभारंभ आॅफर के तहत सौरभ कुशवाह पुत्र राजकुमार कुशवाह ने 10 ग्राम 24 कैरेट का सोने का सिक्का जीता। पाल इंटरप्राईजेज के संचालक संतोष रघुवंशी ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प द्वारा सम्मानीय ग्राहकों के लिए शुभारंभ आॅफर 15 अप्रैल से चलाया जा रहा था। शुभारंभ आॅफर के तहत गाड़ी खरीदने पर हर ग्राहक को एक कार्ड स्क्रैच करने पर 1 निश्चित उपहार दिया जा रहा था। इसी आॅफर के तहत सौरभ कुशवाह ने 10 ग्राम सोना व रामकृष्ण शाक्य ने 1 ग्राम सोने का सिक्का जीता। इसी आॅफर में 1 हीरो हैल्मेट निश्चित ही उपहार स्वरूप हर ग्राहक को दिया जा रहा है। यह आॅफर हीरो के प्रत्येक मॉडल की खरीद पर नगद व फायनेंस दोनों में दिया जा रहा है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 अप्रैल

$
0
0
आज निकाला जाएगा भव्य हुनमान जी का झंडा 

सीहेार। सर्व हिन्दू समाज के तत्ववाधान में शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। भोपाल नाका स्थित बजरंग बली के मंदिर में भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी। तत्पश्चात भगवा ध्वजों के साथ अंजली पुत्र हनुमान जी महाराज के  झंडे का शुभारंभ किया जाएगा। चल समारोह इंग्लिशपुरा रोड,कोतवाली चौराहा,पान चौराहा बड़ा बाजार, अटल चौक से मनकामेशवर महादेव मंदिर पहुंचेगा। आयोजन समिति के सुनील राय ने बताया की शाम ४ बजे से चल समारोह शुरू होगा। भजन कीर्तन करती मंडलियां और चलित आर्केस्टा रामदरबार शामिल होंगी। हनुमान झंडा उत्सव समिति ने धार्मिक कार्यक्रम और हनुमान जी के झंडे में शामिल होकर भव्य रूप प्रदान करने की अपील सनातन धर्मियों से की है। 

कैसे मनाएगा शबे बारात मुस्लिम समाज, मस्जिदों के पास लगा है गंदी का अम्बार 

sehore news
सीहोर। मस्जिदों के पास गंदगी का अंबार लगा है। कूढे कचरे के ढेरों पर आवारा जानवर मंडरा रहे है। इन हालातों में भला मुस्लिम समाज जुमा शुक्रवार को शबे बारात कैसे मनाएगा। इधर प्रमुख कब्रिस्तानों के पास भी साफ सफाई के पुख्ता इंतजाम गुरूवार शाम तक भी नहीं किए गए है। नवीन बुनकर सहकारी समिति अध्यक्ष एवं समाज सेवी मजीद अंसारी मामू ने शहर में व्याप्त गंदगी को लेकर रोष प्रकट किया है। उन्होने बताया की कस्बा क्षेत्र के जामनपुरा वार्ड क्रमांक ३३ में स्थित बड़वाली मस्जिद और पुख्ता मस्जिद के पास बीते दिनों से कूढ़ा कचरा पड़ा हुआ है। बड़वाली मस्जिद के पास मौजूद नाला चोक हो गया है।नाले से निकलकर मलबा कूढ़ कचरा बाहर आ गया है। इस प्रकार अन्य मस्जिदों और कब्रिस्तानों के पास भी नियमित रूप से साफ सफाई नहीं की जा रहीं है। जिस से रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी श्री अंसारी और गफफार अंसारी, खलिद, अयूब भाई, सईद मियां हलीम, सिद्धिक, छोटा कुरैशी, हमीद मेकेनिक, हकीम भाई कदीर भाई शकील अंसारी ने नगर पालिका परिषद से शबे बारात के मददेनजर जरूरी साफ सपुाई कराने की मांग की है। 

प्रदेश की 70 बेटियों के हाथ पीले कराएंगे बाबूलाल, गणेश मंदिर के पीछे होगा सामुहिक निशुल्क विवाह 
विश्वकर्मा मेवाड़ा सुतार समाज कल्याण समिति और ओम श्री विश्वकर्मा विकास परिषद ने किया ध्वज लगाकर भूमि पूजन
sehore news
सीहेार। विभिन्न समाजों की 70 से अधिक गरीब कन्याओं के पिता बनकर समाजसेवी बाबूलाल मित्री कन्यादान करेंगे। चिंतामन गणेश मंदिर के पीछे स्थित भूमि पर शनिवार को निशुल्क सामुहिक विवाह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन गुरूवार को विधिवत मेवाड़ा सुतार समाज कल्याण समिति प्रदेशाध्यक्ष श्याम विश्वकर्मा और बके द्वारा ध्वज लगाकर किया गया। प्रदेश के विभिन्न जिलों गांवों कस्बों शहरों से परिचनों के साथ पहुंचकर वर वधु परिणय सूत्र में बधेंगे। गायत्री शक्तिपीठ परंपरानुसार वर वधु अग्रि के समक्ष सात फेरे लेंगे। भव्य आयोजन में प्रदेश भर से दस हजार से अधिक वर बधु के परिजन सम्मिलित होंगे।  शहर के प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर बिजोरा मार्ग स्थित भूमि पर भव्य आयोजन की तैयारिया समिति के द्वारा शुरू कर दी गई है। वर वधु और परिजनों के लिए 70 से अधिक अस्थाई निवास पंडाल बनाए जा रहे है। समिति के रवि विश्वकर्मा ने बताया की भव्य प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सर्व विश्वकर्मा समाज संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और समाज के वरिष्ठजनों एवं नगर पालिका परिषद सीहेार का सहयोग मिल रहा है। ओम विश्वकर्मा विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट किशन विश्वकर्मा के मुताबिक निशुल्क विवाह आयोजन में वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल मित्री विश्वकर्मा समाज सहित अन्य समाजों की गरीब कन्याओं का विवाह पूर्ण नि:शुल्क करा रहे है। जबकी वर वधु को आयोजन समिति गृहस्थी का समान सहित अन्य सामग्री प्रदान कर रहीं है। परिणय सूत्र में बंधने जा रहे वर वधु को आशिर्वाद देने के लिए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि समासेवीगण पहुंचेंगे। आयोजन समिति के डॉ गोविंद विश्वकर्मा, डीओ विश्वकर्मा, नन्दराम विश्वकर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा, जगदीश विश्वकर्मा, देवकरण विश्वकर्मा, दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा, भागीरथ विश्वकर्मा, शिवनारयण विश्वकर्मा, रामदयाल विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, रामस्वरूप विश्वकर्मा, मनोहर विश्वकर्मा सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने सामुहिक कार्यक्रम मेें पहुंचने की अपील नागरिकों से की है। 

लोकसभा निर्वाचन के लिए निर्वाचन व्यय प्रेक्षक सीहोर आए

  सीहोर 18 अप्रैल,2019

            भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सीहोर जिले में लोकसभा चुनाव पर निगरानी रखने के लिये तैनात किए गए प्रेक्षकों के सीहोर आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है। संसदीय क्षेत्र-18 विदिशा लोकसभा जिसमें सीहोर जिले के बुधनी एवं इछावर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक सुश्री स्वाती शाही 2011 बैच की आईआरएस अधिकारी हैं। यदि जनसामान्य को निर्वाचन व्यय के संबंध में कोई शिकायत करना हो तो वह सुश्री शाही के मोबाईल नंबर -7587977323 पर फोन कर सकते हैं।

      संसदीय क्षेत्र 19-भोपाल जिसमें विधानसभा क्षेत्र सीहोर शामिल है के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री सचिन धानिया 2006 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। इनके मोबाईल नंबर 9407300610 पर जनसामान्य निर्वाचन व्यय के संबंध में शिकायत कर सकते हैं।

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा व्यय प्रेक्षकों को व्यय पर निगरानी रखने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी गई।

श्री धानिया ने किया स्थैतिक जांच दल का निरीक्षण

      व्यय प्रक्षेक  श्री धानिया ने सीहोर के स्थैतिक जांच दल की स्थापित चौकी ग्राम धोबीखेड़ी, बर्री, सोनकच्छ का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर सहायक व्यय प्रेकक्षक श्री सिन्हा, तहसीलदार श्यामपुर मोतीलाल अहिरवार, थाना प्रभारी श्री नरेंद्र कुलस्ते उपस्थित थे।

(फोटो संलग्न)

---------------

क्रमांक 629/2019                                                   अनुभा सिंह

समाचार

निर्वाचन के दौरान ड्रग्स अपराधियों की पेरोल पर सख्ती

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्ही. एल. कान्ता राव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव -2019 के दौरान ड्रग अपराधियों की पेरोल पर प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए हैं। आदर्श आचार संहिता पेरोल पर दोषियों की रिहाई के मामलों पर भी लागू होगी। यदि राज्य सरकार किसी भी दोषी को रिहा करना नितान्त आवश्यक मानती है,तो राज्य सरकार पेरोल देने से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से परामर्श करेगी । अत्याधिक आकस्मिकता तथा चुनाव संबंधी गतिविधियों के मामलों में लिप्त न होने पर पेरोल दिए जाने पर विचार किया जाएगा।  आयोग ने ड्रग्स अपराधियों को पेरोल पर रिहा करने में और अधिक सख्ती करने के निर्देश दिए हैं। यदि ऐसे अपराधियों को पेरोल दिया जाना कतिपय कारणों से आवश्यक हो जाता है, तो पुलिस और ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अग्रिम सूचना दी जायेगी । विशेष तौर पर नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो को सूचना दी जायेगी, जिससे पेरोल पर छूटे व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके। आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर पेरोल रद्द हो सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी पेरोल पर दोषियों की रिहाई से संबंधित जानकारी केन्द्रीय प्रेक्षकों को उपलब्ध करायेंगे।

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के उम्मीदवार के लिए एक प्रस्तावक एवं अन्य दलों के लिए 10 प्रस्तावक आवश्यक होंगे

लोकसभा चुनाव में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों को, केवल एक प्रस्तावक आवश्यक है शेष अन्य सभी दलों को या निर्दलीय अभ्यर्थियों को 10 प्रस्तावक आवश्यक हैं। प्रस्तावक उसी निर्वाचक क्षेत्र के निर्वाचक होने चाहिए। अभ्यर्थी को उस निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के प्रासंगिक पृष्ठ की सत्य प्रतिलिपि प्रस्तुत करनी होगी, जो नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्ण होने तक प्रस्तुत की जा सकती है। निरक्षर प्रस्तावकों को, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र के भाग 2 में अपने अंगूठे का निशान या अन्य कोई निशान लगाते समय उपस्थित रहना होगा। रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष ही वे अपना अंगूठा लगा सकेंगे एवं प्रमाणीकरण करा सकेंगे।

बिना अनुमति विज्ञापन चलाने पर कार्यवाही होगी

sehore news
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापन के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी केबल टीवी नेटवर्क द्वारा कोई भी राजनैतिक विज्ञापन पूर्व प्रमाणीकरण के बिना प्रसारित नहीं किए जाएंगे। यदि कोई केबल टीवी नेटवर्क प्री-सर्टिफिकेशन कराए बगैर कोई राजनैतिक विज्ञापन जारी करता या प्रसारित करता है, तो नियमानुसार उसके नेटवर्क के उपकरणों को जब्त कर लिया जाएगा एवं उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। केबल टेलीविजन नेटवर्क के अधिनियम 1995 तथा उनके उपबन्धों के अनुसार केबल टेलीविजन नेटवर्क प्रचार के विनियम की धारा 6 में कोई भी व्यक्ति केबल सेवा के माध्यम से अपना प्रसारण नहीं करेगा, जब तक कि वह निर्धारित विज्ञापन संहिता के अनुरूप न हो। इसका उल्लंघन करने पर प्राधिकृत अधिकारी द्वारा केबल ऑपरेटर के उपकरण जब्त किए जा सकेंगे। राजनैतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के लिए जिला एवं राज्य स्तर पर मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। इन कमेटियों के अनुमोदन उपरांत ही कोई राजनैतिक विज्ञापन केबल टेलीविजन नेटवर्क के माध्यम से प्रसारित किया जा सकता है। राजनैतिक दल के विज्ञापन के पूर्व प्रमाणीकरण हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश स्तर पर एमसीएमसी कमेटी गठित की गई है तथा उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले विज्ञापन का पूर्व प्रमाणीकरण जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी द्वारा किया जाता है। इन दोनों स्तरीय समितियों द्वारा किए जाने वाले पूर्व प्रमाणीकरण के पश्चात ही राजनैतिक विज्ञापन केबल टेलीविजन नेटवर्क के माध्यम से प्रसारित किए जा सकते हैं।

विशेष :बिना अनुमति विज्ञापन चलाने पर कार्यवाही होगी

$
0
0
without-permission-ad-on-cable-network-punishable-offence
मधुबनी (रजनीश के झा) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापन के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी केबल टीवी नेटवर्क द्वारा कोई भी राजनैतिक विज्ञापन पूर्व प्रमाणीकरण के बिना प्रसारित नहीं किए जाएंगे। यदि कोई केबल टीवी नेटवर्क प्री-सर्टिफिकेशन कराए बगैर कोई राजनैतिक विज्ञापन जारी करता या प्रसारित करता है, तो नियमानुसार उसके नेटवर्क के उपकरणों को जब्त कर लिया जाएगा एवं उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। केबल टेलीविजन नेटवर्क के अधिनियम 1995 तथा उनके उपबन्धों के अनुसार केबल टेलीविजन नेटवर्क प्रचार के विनियम की धारा 6 में कोई भी व्यक्ति केबल सेवा के माध्यम से अपना प्रसारण नहीं करेगा, जब तक कि वह निर्धारित विज्ञापन संहिता के अनुरूप न हो। इसका उल्लंघन करने पर प्राधिकृत अधिकारी द्वारा केबल ऑपरेटर के उपकरण जब्त किए जा सकेंगे। राजनैतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के लिए जिला एवं राज्य स्तर पर मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। इन कमेटियों के अनुमोदन उपरांत ही कोई राजनैतिक विज्ञापन केबल टेलीविजन नेटवर्क के माध्यम से प्रसारित किया जा सकता है। राजनैतिक दल के विज्ञापन के पूर्व प्रमाणीकरण हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश स्तर पर एमसीएमसी कमेटी गठित की गई है तथा उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले विज्ञापन का पूर्व प्रमाणीकरण जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी द्वारा किया जाता है। इन दोनों स्तरीय समितियों द्वारा किए जाने वाले पूर्व प्रमाणीकरण के पश्चात ही राजनैतिक विज्ञापन केबल टेलीविजन नेटवर्क के माध्यम से प्रसारित किए जा सकते हैं।

दिल्ली मेट्रो ट्रेन सौर ऊर्जा से भी चलेंगी

$
0
0
delhi-metro-will-run-on-solar-enrgy
नयी दिल्ली 18 अप्रैल, दिल्ली मेट्रो ट्रेन अब सौर ऊर्जा से भी चलेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश स्थित रीवा सौर ऊर्जा परियोजना से 27 मेगावॉट बिजली मिली है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब डीएमआरसी को ‘ऑफसाइट स्रोत’ से बिजली मिल रही है। दिल्ली मेट्रो ने कहा कि अब तक डीएमआरसी की छतों पर लगाए गए सौर संयंत्रों से मिली बिजली का इस्तेमाल लाइट जलाने, स्टेशनों और डिपो में एयर कंडिशन चलाने के लिए किया जाता है। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रीवा से आ रही सौर ऊर्जा से अब ट्रेनों को चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑफसाइट स्रोत से बिजली हासिल करने का समझौता 2017 में हुआ था। डीएमआरसी ने कहा कि आज से रीवा सौर ऊर्जा परियोजना से डीएमआरसी को बिजली मिलना शुरू हो गई है। आज 27 मेगावॉट बिजली मिली है और धीरे-धीरे यह बढ़कर 99 मेगावॉट हो जाएगी। बृहस्पतिवार को सौर ऊर्जा से चली एक ट्रेन में डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ जेएलएन स्टेडियम स्टेशन से केंद्रीय सचिवालय स्टेशन तक यात्रा की।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 अप्रैल

$
0
0
मतदान से ही देष का प्रजातंत्र मजबूत होता है:- डीपीए अध्यक्ष यषवंत भंडारी, 
बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं को मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के बताएं उपाय

jhabua news
झाबुआ। हमारा देष एक प्रजातांत्रिक देष है। देष का भविष्य प्रजातांत्रिक रूप से चुनी गई सरकारे तय करती है, इसलिए हमे आवष्यक रूप से देष के प्रजातंत्र को मजबूत एवं स्थायी बनाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। मतदान हमारा हक और अधिकार ही नहीं, वरन कर्तव्य भी है। उक्त बात जिला सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के प्रषिक्षणार्थियों के लिए ‘‘मतदान हेतु प्रेरित करने’’ के विषय पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। श्री भंडारी ने प्रषिक्षणार्थियांे को संबोधित करते हुए कहा कि विष्व के जो प्रमुख प्रजातांत्रिक देष है, उसमें हमारा देष भी एक है। हमारे देष में संवैधानिक व्यवस्था के अंतर्गत प्रजातांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत देष, प्रदेष एवं जिले से जनप्रतिनिधि जनता द्वारा ही चुने जाते है तथा बहुमत के आधार पर सरकार का गठन होता है, इसलिए हमारा प्रत्येक वोट काफी किमती होता है। हमारे एक वोट से एक अच्छी और ईमानदार सरकार का चयन होता है। हम सभी को हर परिस्थिति में स्वयं मतदान करने क साथ ओरो को भी निष्पक्ष रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के लिए विषेष सुविधा
डीपीए अध्यक्ष श्री भंडारी ने आगे बताया कि वर्तमान में निर्वाचन आयोग इस संबंध में बहुत ही सक्रिय एवं संवेदनषील है तथा आयोग की मंषा है कि हर मतदाता आवष्यक रूप से मतदान करे, इसके लिए आयोग द्वारा निरंतर मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए प्रचार-प्रसार के तहत विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम संचालित करवाएं जा रहे है। साथ ही वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक लाने एवं ले जाने तक की विषेष सुविधा प्रदान की गई है।

सभी से मतदान करवाने हेतु अपनी भूमिका का निर्वहन करे 
श्री भंडारी ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान स्थल पर शीतल पेयजल एवं बैठने आदि की व्यवस्था की निर्वाचन आयोग की ओर से उपलब्ध करवाई जा रहीं है। आप सभी लोग ग्रामीण क्षेत्रों में जनता एवं प्रषासन के बीच एक सेतु का काम करते है तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी मतदाताओं से आपका सीधा संपर्क रहता है, इसलिए आप आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु जाने के लिए प्रेरित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रषिक्षणार्थी उपस्थित थे। संचालन मेंटर्स सचिन राठौर ने किया एवं आभार मेंटर्स श्रीमती कल्पना यादव ने माना।

प्रभु महावीर को मानते है, किन्तु प्रभु महावीर की मानते नही हैे -साध्वी श्री मुक्तिदर्षिताश्रीजी
भगवान महावीर का जन्म कल्याणक पर्व श्रद्धा एवु भक्ति के साथ मनाया, नगर  में निकाली भव्य शोभायात्रा
jhabua newsझाबुआ । स्थानीय ऋषभदेव बावन जिनालय मे पूज्य साध्वीश्री मुक्तिदर्शिताश्री जी की पावन निश्र मेँ सकल जैन श्री संघ द्वारा महावीर जयंती धूम धाम से धार्मिक आयोजन के साथ मनायी गयी । इसमे श्री जैन श्वेताम्बर श्री संघ , वर्धमान स्थानक वासी संघ , और जैन श्वेताम्बर तेरापन्थ सभा समाज के सदस्य शमिल हुऐ । प्रातः भक्ताम्बर स्त्रोत , पूजन आरती की गयी । 9 बजे प्रभु महावीर स्वामी जी की भव्य शोभा यात्रा श्री ऋषभदेव बावन जिनालय से प्रारंभ हुई । जो रूनवाल बाजार, चन्द्र शेखर आजाद मार्ग , राजवाडा, लक्ष्मी बाई मार्ग होतें हुऐ पुनः जिनालय पहुची। यहां प्रभु दर्शन , वन्दना करने के पश्चात पोषध हाल मेँ धर्म सभा प्रारंभ हुई  । इस अवसर पर धर्मासभा को  संबोधित करते हुए साध्वी मुक्तिदर्शिताश्री ने का कि प्रभु महावीर को मानते है,े किन्तु प्रभु महावीर की मानते नही हैे । जबतक उनके सिद्धांतो का पालन कर आचरण मे नही लाएंगे तब तक कल्याण होने वाला नही हैे । आज जो धर्म कार्य हम नित्य दिन करते हैे उसमे अज्ञानता ज्यादा है,े जबकि प्रभु ने हमे जो ज्ञान दिया है, वह सम्यक ज्ञान हेै और जब  अयोग्य आचरण का त्याग करेंगे तभी सम्यक ज्ञान प्राप्त होगा । प्रभु महावीर ने जियो और जीने दो का नारा दिया था । आज हम जी तो रहे हैे किन्तु जीने नही दे रहे हेै । पूज्य साध्वी मुक्ति दर्शित श्री जी ने कहा कि महावीर ने त्याग के रास्ते से मोक्ष प्राप्त किया भोग के रास्ते से नही । आज कल झूठा छोड़ना , पानी का दुरुपयोग करना आम बात हो गयी हेै । यह भी अधर्म की श्रेणी मे आता हैे । इसके पूर्व शोभा यात्रा जिनालय से प्रारंभ हुई । महिलाए सपनाजी अपने सिर पर रख कर कतार बध चल रही थी । जगह जगह चावल और नारियल से प्रभु महावीर की तस्वीर के आगे गहुली की गयी । जैन सोश्यल मेैत्री ग्रूप द्वारा जल की व्यवस्था की गयी । साथ ही पक्षिओ को पानी पिलाने हेतु मिट्टी के सकोरे वितरित किये । सभा मे परिषद और महिला मंडल द्वारा स्तवन प्रस्तुत किया गया । नन्ही बालिका भावी संघवी और क्रृति गादिया द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी । संघ की और से श्री प्रदीप रूनवाल, , पंकज कोठारी और सँजय मेहता ने विचार व्यक्त किये । प्रभु महावीर की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन तीनो संघ के अध्यक्षों और सचिव मुकेश नाकोडा , सुभाष कोठारी , बाबूलाल कोठारी , आनंदीलाल संघवी आदि ने किया । संचालन डा. प्रदीप संघवी ने किया । दोपहर मे महावीर पंच कल्याणक पूजन पढ़ायी गयी । रात्री मे नव कर ग्रूप की और से समस्त घरो पर दीपक लगाए गये । 

’‘त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की’’‘ के जयघोष के साथ नगर में निकली प्रभात फेरी
 जिले के झकनावदा में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन पर्व पर सकल जैन श्रीसंघ पुरुष सफेद पोषाक एवं महिलाएं तथा युवतियां अपने-अपने परिवेश मंें स्थानीय तेरापंथ सभा भवन पर एकत्रित हई। यहां से सभी समाजजनों ने एक लंबी कतार लगाकर ‘‘त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की’’ जयघोष के साथ नगर के सदर बाजार, सुतार मोहल्ला होते हुए प्रभात फेरी निकाली। यह प्रभात फेरी पुनः सभा भवन पहुँची। जहां धर्म सभा का आयोजन हुआ। सभी समाजजनों ने सभाभवन में विराजित साध्वी श्रीजी के दर्शन किए एवं विराजित साध्वीश्री जी ने उपस्थित समाजजनों को प्रवचन के माध्यम से धर्म की महिमा बताई और बताया कि हम सब तीर्थंकर महावीर स्वामीजी के अनुयायी है। हम सभी को धर्म से जुड़कर अपने जीवन को धर्ममय बनाकर प्रभु महावीर का सद्मार्ग अपनाना है। इसलिए आप प्रतिदिन सवेरे ज्यादा कुछ नही पर मंदिर जाए एवं प्रतिदिन एक सामायिक अवष्य करे।

भीषण गर्मी में मूक पक्षियों को पानी पिलाने हेतु जैन सोष्यल ग्रुप मैत्री द्वारा 500 सकोरो का किया गया वितरण, जीव सेवा के इस कार्य की सकल जैन समाज ने की सराहना

jhabua news
झाबुआ। 17 अप्रेल, बुधवार को महावीर जयंती (महावीर जन्म कल्याण दिवस) के शुभ एवं पावन अवसर पर जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ झाबुआ ने शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर भीषण गर्मी में मूक पक्षियों को पानी पिलाने हेतु 500 सकोरो का वितरण कर मूक पक्षियों के प्रति अपना मैत्री भाव प्रकट किया गया। यह सकोरे महावीर जयंती के उपलक्ष में सकल जैन श्वेतांबर श्री संघ एवं दिगंबर जैन समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों समाजजनों को बड़े ही भावभरे निवेदन के साथ कि ‘‘आप सभी को इन सकोरो को घर ले जाकर इनमें पानी भरकर घरों की छतों और आंगनों पर रखकर मूक पक्षियों के सूखे कंठ को तृप्त करना है, मैत्री पदाधिकारी-सदस्यों ने कहा कि इस अषा के साथ आपको यह सकोरे वितरित किए जा रहे है। साथ ही जेएसजी ‘मैत्री’ ने अपने स्टाॅल पर समाजजनों के उपवास-तप रखने वालों के लिए गर्म जल एवं भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल पेय की व्यवस्था की। सकल जैन समाज ने ग्रुप के इस कार्य की खूब-खूब अनुमोदना की। जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ अध्यक्ष जय भंडारी ने बताया कि यह कार्यक्रम राजवाड़ा पर सूर्यप्रकाष कोठारी के निवास स्थान के बाहर बुधवार को सुबह रखा गया। जिसमें मार्गदर्षन एवं निर्देषन जिले के जोन कार्डिनेटर नीरज गादिया एवं मैत्री के फाउंडर मनोज बाबेल ने प्रदान किया। यह पहला अवसर था कि जब एक साथ इतने सकोरो का वितरण सकल जैन् समाज को कर जेएसजी मैत्री ने मूक पक्षियों के प्रति अपनी भावभरी संवेदनाओं को व्यक्त किया। भगवान महावीर स्वामीजी के जयकारो के बीच जेएसजी मैत्री ने पक्षियों के जल पात्र दोनो शोभायात्राओं में शामिल समाज के महिला-पुरूषों को वितरित किए। इस दौरान डाॅ. वैभव सुराना एवं निलेष शाह ने महावीर स्वामीजी के गुड़गान के साथ इस सेवा के उद्देष्य की सभी को जानकारी दी।

एक सप्ताह पूर्व ही मंगवा लिए थे सकोरे
जेएसजी मैत्री के अध्यक्ष जय भंडारी ने बताया कि यह सकोरे करीब 1 एक सप्ताह पूर्व ही मेघनगर से मंगवा लिए गए थे। जिसमें सहयोग अमित जैन (नेताजी), विराट पितलीया, अर्पित संघवी, मनीष काठेड आदि का रहा। इस हेतु गु्रप के सचिव मनीष कांठेड़ ने पूरे ग्रुप की ओर से उनकी अनुमोदना की वहीं इस आयोजन में ग्रुप से जुड़े मयंक रूनवाल, समकित भंडारी, विषाल कोठारी, आशीष श्रीमाल, राकेष मेहता, गौरव कांकरिया, नितेष कोठारी, अभिषेक मेहता, हरषि छाजेड़़, सीमा राठौर सोनम जैन, रसना भंडारी, कपिल गादिया, महावीर जैन, अंकुर भंडारी, अंकित रूनवाल, सुधीर श्रीमाली, संचित बाबेल, पराग रूनवाल, गौरव जैन, शालिन धारीवाल, अमित जैन ‘जैन आॅप्टिकल्स, अंकित छाजेड़, वैभव कटकानी, रितेष कोठारी, हेमेन्द्र जैन, सोमिल जैन, श्रद्धा जैन, खूषबू रूनवाल, निधि रूनवाल, हसंा कोठारी, निधिता रूनवाल आदि की सहभागिता रहीं।

तुलसी गली स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पर भव्य भजन संध्या 18 अप्रेल को, सुप्रसिद्ध भजन गायक मनीष तिवारी बांधेंगे समां

jhabua news
झाबुआ। शहर के तुलसी गली स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस उपलक्ष में 18 अप्रेल, गुरूवार को शाम 7.30 बजे से मंदिर परिसर में भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक मनीष तिवारी द्वारा समुधर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर सेवा समिति ने बताया कि भजन संध्या शाम 7.30 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चलेगी। मनीष तिवारी इस दौरान ‘‘म्हारा किर्तन मंे रंग बरसाओ’’, लाल लंगोटो, छोटी-छोटी गईयां मीठे रस से भरयोड़ी ... जैसे अनेक समधुर भजन प्रस्तुत कर समां बांधा जाएगा। इस अवसर पर विषेष आकर्षण में श्री खेड़ापति हनुमानजी का नवरत्नों से अति सुंदर श्रृंगार, पूरे प्रांगण को दुल्हन की तरह की सजाया जाएगा, मंदिर एवं परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी, खेड़ापति हनुमानजी को 1111 लड्डूओं का भोग लगाया जाएगा। इंदौर शहर के प्रसिद्ध अपना स्वीट्स द्वारा तैयार किए गए 56 स्वादिष्ट महाभोग, विषेष कलाकारो द्वारा मंदिर परिसर मंें आकर्षक रांगोली, रंगारंग आतिष्बाजी, पूरे कार्यक्रम के दौरान ड्राय फ्रूट्स, फरियाली खिचड़ी एवं महा ठंडाई प्रसादी का वितरण होगा।

भारत माता की महाआरती की जाएगी
भारत माता की महाआरती की जाएगी। रंग-‘बिरंगे गुब्बारांे से विषेष डेकोरेषन होगा, बाबा महांकाल के दरबार को सजाने वाले उज्जैन के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा फलाॅवर डेकोरेषन, गुलाब एवं मोगरा के प्राकृतिक जल से पूरे मंदिर प्रांगण को सुगंधित किया जाएगा।

प्रभात फैरी एवं जन्मोत्सव आरती होगी
समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले दिन 19 अप्रेल को हनुमान जयंती पर अलसुबह 5 बजे मंदिर से प्रभात फैरी निकाली जाएगी। बाद 6 बजे जन्मोत्सव आरती होगी। इसके साथ ही दिनभर मंदिर में भक्तजनों का खेड़ापति हनुमानजी के दर्षन-पूजन के लिए आना-जाना लगा रहेगा। खेड़ापति हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा शहर की धर्मप्रेमी जनता से भजन संध्या एवं अन्य सभी कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

लोकसभा निर्वाचन हेतु ईडीसी एवं डाकमत पत्र संबंधी प्रषिक्षण संपन्न
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान कार्य हेतु लगाये गये षासकीय सेवको को मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु ईडीसी एवं डाकमत पत्र जारी किये जायेंगे। इस कार्य हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी एवं अन्य षासकीय सेवको को इस संबंध मे आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे मास्टर ट्रेनर श्री लोकेंद्र सिंह चैहान, श्री हरीष कुण्डल, श्री अजय कुषवाहा ने डाकमत पत्र के बारे मे विस्तृत प्रषिक्षण दिया।

मतदान कर्मी ईडीसी के माध्यम से करेंगे मताधिकार का उपयोग
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदान कर्मियों द्वारा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया जा सकेगा। इस संबंध में प्रारूप 12 क मे जानकारी भरकर उपलब्ध करवानी होगी लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियो को पहले प्रषिक्षण के समय प्रारूप 12 क उपलब्ध करा दिये जावें ताकि मतदान कर्मी आगामी प्रशिक्षण में विधिवत रूप से भरा हुआ प्रारूप 12 क जमा करा सके एवं मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति एवं ड्यूटी आदेश की छायाप्रति लेकर आ सके। संबंधित मतदान कर्मी से फार्म प्राप्त कर उन्हें ईडीसी जारी करने की कार्यवाही की जाये। मतदान कर्मी से भरा हुआ प्रारूप 12 क प्राप्त करने के बाद ही संबंधित को डाकमत पत्र जारी करने की कार्यवाही की जा सकेगी। सहायक रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण सत्रो में समस्त मतदान कर्मियों को प्रारूप 12 क विधिवत भरने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जाये, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एआरओ को निर्देशित किया गया है कि वे मतदान कर्मियो के प्रशिक्षण में ईडीसी हेतु कम्प्यूटर, लेपटाप, इंटरनेट की सुविधा एवं मतदाता सूची सहित सुविधा केन्द्र बनाकर सभी मतदान कर्मियों के प्रारूप 12 क भरने में सहयोग करें तथा आयोग के निर्देशानुसार ईडीसी/डाकमत पत्र जारी करने की कार्यवाही करें, ताकि मतदान दल मे कार्य करने वाले षासकीय सेवक भी ईडीसी/डाकमत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।

लोकसभा निर्वाचन हेतु गुजरात राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत
आने वाली पिटोल मे स्थित षराब दुकान 21 से 23 अप्रैल तक बंद रहेगी
झाबुआ । गुजरात राज्य मे लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान जिला दाहोद गुजरात राज्य मे दिनांक 23 अप्रैल 2019 को होने वाले मतदान के अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देषानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने गुजरात राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र की 3 किमी की परिधि मे आने वाले झाबुआ जिले की झाबुआ तहसील मे स्थित देषी मदिरा दुकान-पिटोल एवं विदेषी मदिरा दुकान-पिटोल को दिनांक 21 अप्रैल 2019 सायंकाल 5 बजे से दिनांक 23 अप्रैल 2019 को मतदान समाप्ति तक बंद रखने हेतु आदेषित किया है। घोषित अवधि मे निर्देषानुसार षराब का क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। षुष्क अवधि मे दुकान से मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन न हो इस हेतु समुचित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु संबंधित सक्षम प्राधिकारी को अपने प्रभार क्षेत्र मे नियंत्रण हेतु आवष्यक कार्यवाही हेतु आदेषित किया हैं।

लोकसभा निर्वाचन के संबंध मे स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक 18 अप्रैल को
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 संबंधी विभिन्न गतिविधियो, आदर्ष आचार संहिता, नाम निर्देषन प्रस्तुत आदि के संबंध मे जिला स्तर पर स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक का आयोजन दिनांक 18 अप्रैल 2019 को दोपहर 3 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने संबंधित अधिकारियो एवं समिति के सदस्यो को समय पर उपस्थित होने हेतु आदेषित किया है।

लोकसभा निर्वाचन के संबंध मे प्रेस वार्ता 18 अप्रैल को
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 संबंधी विभिन्न गतिविधियो, यथा-निर्वाचक नामावलियो का पुनरीक्षण, निर्वाचन का संचालन, आदर्ष आचार संहिता, नाम निर्देषन प्रस्तुत आदि के संबंध मे मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक का आयोजन 18 अप्रैल 2019 को सायं 4.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे किया जाएगा।

बहुभाषी स्वीप स्टीकर एप बनाने वाला झाबुआ देष का पहला जिला-संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी
झाबुआ जिले मे स्वीप गतिविधियो के प्रचार प्रसार के लिये स्वीप स्टीकर एप किया डिजाइन, संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया गया लंाच
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने नवाचार करते हुए जिले मे बहुभाषी एंड्रायड मोबाइल आधारित स्वीप स्टीकर एप डिजाइन करवाया है, एप को विगत 15 अप्रैल को भोपाल मे आयोजित जीपीएस ट्रेकिंग कार्यषाला मे संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल द्वारा लांच किया गया। संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी श्री अग्रवाल ने जिले के नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि यह एप सोषल मीडिया के माध्यम से व्हाटसएप पर प्रचार प्रसार के लिये उपयोगी सिद्ध होगा। एप बहुभाषी होने से इसे हिंदी, अंग्रेजी, भीली, पंजाबी, गुजराती, मराठी आदि भाषा जानने वाले मतदाता भी आसानी से उपयोग कर जानकारी को समझ पायेंगे। यह एप व्हाटसएप पर प्रचार के लिये पहला ऐसा एप है, जो विभिन्न भाषाओ मे उपलब्ध है। झाबुआ देष का पहला ऐसा जिला है, जिसने स्वीप गतिविधि के लिये इस तरह का बहुभाषी स्वीप स्टीकर एप बनाया है। एप को डिजाइन करने वाले लोक सेवा प्रबंधक झाबुआ श्री संत कुमार चैबे ने बताया कि यह एंड्रायड मोबाइल आधारित एप है, इसे प्ले स्टोर  अथवा इस लिंक http://play.google.com/store/apps/details?id=com.it.samplestickerapp से भी डाउनलोड कर सकते है। इस एप मे और भी भाषाओ को जोडने का कार्य किया जा रहा है। इस एप पर मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर, स्लोगन एवं बैच की जानकारी हिंदी, अंग्रेजी, भीली, पंजाबी, गुजराती, मराठी आदि भाषाओ मे उपलब्ध है।

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत पेटलावद मे महिला एवं पुरूष वर्ग के लिये क्रिकेट मैच आयोजित
  
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद द्वारा महिला वर्ग व पुरुष वर्ग की टीम बना कर क्रिकेट मैंच का आयोजन किया गया, जिसमे उपस्थित दर्शकों से लोक सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।
    
लोकसभा निर्वाचन हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का संकुल स्तर पर प्रषिक्षण आयोजित
पेटलावद मे एसडीएम ने दिलाई मतदान करवाने की षपथ
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु जिला स्तर से प्रषिक्षित मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा विधानसभा क्षेत्रो मे संकुल स्तर पर प्रषिक्षण दिया गया। जिसमे बीएजी के सभी सदस्यो (बीएलओ, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका, आषा, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, पटवारी, उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन, कोटवार, मध्यान्ह भोजन के रसोइयां एवं बूथ स्तर पर कार्यरत अन्य कर्मचारी ) उपस्थित हुए। प्रषिक्षण मे मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने, गर्भवती धात्री माता हेतु विशेष कमरे की व्यवस्था, 80 वर्षों से अधिक के मतदाताओं हेतु विशेष व्यवस्था करने, मतदाताओं को वोट देते समय मतदाता पर्ची के साथ 12 तरह के पहचान पत्र में से एक मतदान केंद्र पर लेकर जाना होगा आदि के बारे में बताया गया। मतदान केंद्र पर संपूर्ण व्यवस्था जैसे बिजली, पानी की व्यवस्था, रैंप, पंखा, पुरुष एवं महिला शौचालय की व्यवस्था करने, पानी के लिए मटको की व्यवस्था करने आदि के बारे में बताया गया। पेटलावद मे सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री हर्षल पंचोली, ने स्वयं प्रषिक्षण मे उपस्थित होकर स्वीप गतिविधियो को अधिक से अधिक करने के लिये बीएजी के सदस्यो को निर्देषित किया। मतदाता जागरूकता दल को प्रशिक्षण केंद्र पर अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद द्वारा उपस्थित 385 कर्मचारीयो को संकल्प दिलाया गया कि हम संकल्प लेते है कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2019 में 19 मई 2019 रविवार को हम षत प्रतिषत मतदान कराएंगे। कोई भी व्यक्ति जो मतदान का अधिकार रखता है मतदाता सूची में जोडे जाने से नही छूटेगा। कोई भी दिव्यांग अथवा अक्षम व्यक्ति भी वोट डालने से नहीं छूटेगा। हम सबकी सहायता करेगे, हम सबको मतदान करने के लिए प्रेरित करेगे।

निर्वाचन के दौरान ड्रग्स अपराधियों की पेरोल पर सख्ती
        
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव -2019 के दौरान ड्रग अपराधियों की पेरोल पर प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए हैं। आदर्श आचार संहिता पेरोल पर दोषियों की रिहाई के मामलों पर भी लागू होगी। यदि राज्य सरकार किसी भी दोषी को रिहा करना नितान्त आवश्यक मानती है,तो राज्य सरकार पेरोल देने से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से परामर्श करेगी। अत्याधिक आकस्मिकता तथा चुनाव संबंधी गतिविधियों के मामलों में लिप्त न होने पर पेरोल दिए जाने पर विचार किया जाएगा। आयोग ने ड्रग्स अपराधियों को पेरोल पर रिहा करने में और अधिक सख्ती करने के निर्देश दिए हैं। यदि ऐसे अपराधियों को पेरोल दिया जाना कतिपय कारणों से आवश्यक हो जाता है, तो पुलिस और ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अग्रिम सूचना दी जायेगी। विशेष तौर पर नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो को सूचना दी जायेगी, जिससे पेरोल पर छूटे व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके। आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर पेरोल रद्द हो सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी पेरोल पर दोषियों की रिहाई से संबंधित जानकारी केन्द्रीय प्रेक्षकों को उपलब्ध करायेंगे।

व्हीव्हीपेट पेपर स्लिप का अनिवार्यतः सत्यापन कराने के निर्देश

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के 8 अप्रैल 2019 के आदेश के अनुसार व्हीव्हीपेट पेपर स्लिप के अनिवार्य सत्यापन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। निर्देशों के तहत लोकसभा, विधानसभा निर्वाचन तथा उपनिर्वाचन में अब मतगणना के पश्चात् प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार रेण्डमली लॉट डालकर 5 मतदान केन्द्रों की व्हीव्हीपेट मशीन के पेपर स्लिप की गणना अनिवार्यतः की जायेगी। पेपर स्लिप की गणना हेतु प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर व्हीव्हीपेट काउंटिंग बूथ तैयार किया जायेगा, जिसमें एक-एक करके व्हीव्हीपेट पेपर स्लिप की गणना की जायेगी। पेपर स्लिप की गणना के पश्चात संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रवार एक सर्टिफिकेट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा जायेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश की रिपोर्ट को एकत्रित कर मतगणना के पश्चात् सात दिवस के अन्दर भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा।

चुनाव लड़नेे वाले उम्मीदवारों को जमा करनी होगी निक्षेप राशि
कोई उम्मीदवार एक साथ दो निवार्चन क्षेत्रों से चुनाव लडता है तो उसे दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग निक्षेप राशि प्रस्तुत करनी होगी
झाबुआ । लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को नाम निर्देशन पत्र के साथ 25 हजार रूपये की निक्षेप या जमानत राशि जमा करनी होगी लेकिन यदि उम्मीदवार अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग का है, भले ही वो अनारक्षित निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है तो उसे इसका आधा यानि 12 हजार 500 रूपये की राशि जमानत के रूप में नाम-निर्देशन पत्र के साथ जमा करनी होगी। भारत निवार्चन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को जमानत राशि रिटर्निंग अधिकारी के पास अथवा भारतीय रिजर्व बैंक या सरकारी खजाने में चालान भरकर जमा करना होगी। उसे चालान या रसीद की मूल प्रति नामांकन पत्र के साथ रिटर्निग अधिकारी को नाम-निर्देशन पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगी। आयोग के मुताबिक कोई भी उम्मीदवार एक निवार्चन क्षेत्र से नामांकन पत्र के चार सेट रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत कर सकता है लेकिन उसे जमानत या निक्षेप राशि जमा करने की मूल रसीद नामांकन पत्र के पहले सेट के साथ ही रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करनी होगी।  यदि कोई उम्मीदवार एक साथ दो निवार्चन क्षेत्रों से भी चुनाव लडता है तो ऐसी स्थिति में उसे दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग निक्षेप राशि रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करनी होगी।

निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा रखने में सहायता के लिए अभ्यर्थी कर सकेंगे अतिरिक्त निर्वाचन एजेंट की नियुक्ति

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव लड रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन पर होने वाले खर्च का दैनिक लेखा-जोखा रखने में अपनी सहायता हेतु एक अतिरिक्त निर्वाचन एजेंट (निर्वाचन व्यय अभिकर्ता)की नियुक्ति की अनुमति दी है। हालांकि आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी व्यक्ति को संसद या विधान मण्डल का सदस्य होने अथवा चुने जाने के अयोग्य घोषित किया गया है, तो ऐसे व्यक्ति को अभ्यर्थी द्वारा अतिरिक्त निर्वाचन एजेंट के रूप में नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए। निर्वाचन आयोग ने राज्य या केन्द्र के मंत्री, संसद सदस्य, विधायक, पार्षद, स्थानीय निकायों के मेयर, अध्यक्ष या सभापति को भी अतिरिक्त एजेंट के रूप में नियुक्त करने पर रोक लगाई है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी द्वारा नियुक्त अतिरिक्त निर्वाचन एजेंट केवल असांविधिक कार्यों के निष्पादन के लिए ही होते हैं। अतिरिक्त एजेंट, अभ्यर्थी की ओर से नियुक्त निर्वाचन एजेंट की तरह कर्त्तव्य निष्पादित करने के लिए प्राधिकृत नहीं होंगे।

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के उम्मीदवार के लिए एक, प्रस्तावक एवं अन्य दलों के लिए 10 प्रस्तावक आवश्यक होंगे

झाबुआ । लोकसभा चुनाव में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों को, केवल एक प्रस्तावक आवश्यक है शेष अन्य सभी दलों को या निर्दलीय अभ्यर्थियों को 10 प्रस्तावक आवश्यक हैं। प्रस्तावक उसी निर्वाचक क्षेत्र के निर्वाचक होने चाहिए। अभ्यर्थी को उस निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के प्रासंगिक पृष्ठ की सत्य प्रतिलिपि प्रस्तुत करनी होगी, जो नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्ण होने तक प्रस्तुत की जा सकती है। निरक्षर प्रस्तावकों को, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र के भाग 2 में अपने अंगूठे का निशान या अन्य कोई निशान लगाते समय उपस्थित रहना होगा। रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष ही वे अपना अंगूठा लगा सकेंगे एवं प्रमाणीकरण करा सकेंगे।

महिलाओ ने रंगोली बना कर ली मतदान करने की षपथ

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत आंगनवाडी केंद्र पर आने वाली महिलाओ ने मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में विधानसभा क्षेत्र थांदला के आंगनवाडी केंद्र वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 मे रंगोली बनाकर सभी को स्वयं मतदान करने एवं अपने दोस्तो/रिष्तेदारो एवं परिचितो को भी मताधिकार का उपयोग अवष्य करने के लिये षपथ ली।

महिलाओ ने मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कर की मतदान करने हेतु अपील

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत आंगनवाडी केंद्र पर आने वाली महिलाओ ने मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में विधानसभा क्षेत्र थांदला के आंगनवाडी केंद्र वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 मे मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कर हाथो मे मंेहदी से मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखकर सभी को स्वयं मतदान करने एवं अपने दोस्तो/रिष्तेदारो एवं परिचितो को भी मताधिकार का उपयोग अवष्य करने के लिये अपील की।

अभिव्यक्ति : नया आदमी...

$
0
0
सींचता क्यों है इतना भी अपने खून से 
सोचो के सांचे में बसी यादों को।
गुजर गया प्रसंग उसका, 
कल के मलबे से निकल रच नया आज।
और जी भर कर जी इन क्षणों में जो रेत सा 
सरकता जा रहा है तेरी बेबश मुट्ठी से।
जान ले कि तेरी जिंदगी का मकसद बहुत बड़ा है।
व्यर्थ मत भयभीत हो काल्पनिक कल से।
जड़ता की जकड़ तोड़, सोच की सीमा से बाहर आ,
बढ़, गढ़ नया भविष्य अपने दृढ़, सतत कर्मों से।




sanjay-kumar-jha

संजय कुमार झा की कलम से...
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (एचआर), 
महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स, मुंबई।

मधुबनी : असामाजिक तत्वों पर निगरानी हेतु बनाया जायेगा चेक प्वाइंट तथा ड्राॅप गेट

$
0
0
check-point-drop-point-for-security-jhanjharpur
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 18 अप्रैल 2019 07 झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए तृतीय चरण का मतदान दिनांक 23.04.2019 को प्रातः 07ः00 बजे से 06ः00 बजे अपराह्न तक निर्धारित की गई है। मतदान के अवसर पर असामाजिक त्तवों के द्वारा कमजोर वर्ग के मतदाताओं को मतदान करने से वंचित करने या अभ्यर्थी विषेष के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव डालने की संभावना कहीं-कहीं हो सकती है, जो न केवल अवैधानिक है अपितु लोकतांत्रिक परम्परा के प्रतिकूल है। असामाजिक तत्वों/समाज के दवंग व्यक्तियों द्वारा इस क्षेत्र में भ्रमण कर भय का वातावरण तैयार किया जा सकता है तथा इसी क्रम मेें आग्नेयास्त्र को भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहूॅचाने का कार्य किया जा सकता है। मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त, वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देष्य से यह आवष्यक है कि असामाजिक तत्वों/दबंग लोगों/अपराधियों की इस तरह की गतिविधियों को नियंत्रित किया जाय। इस परिप्रेक्ष्य में मतदान के दिन निम्नांकित स्थलों को चेक प्वाइंट से रूप में चिन्हित किया गया है ताकि अपराधिक तत्व अन्य जिलों से जिला के सीमा में प्रवेष न कर सकंे एवं अपराध करके दूसरे जिलांे मेें न भाग सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी एवं पुलिस अधीक्षक,मधुबनी के द्वारा संयुक्त रूप से सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल को दिनांक 23.04.2019 को प्रतिनियुक्त स्थल(चेक प्वाइंट) पर प्रातः 06ः00 बजे तक निष्चित रूप से उपस्थित होकर वाहन का सघन जांच करने एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराने हेतु निदेष दिया गया है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों  एवं पुलिस पदाधिकारी को चेक प्वाइंट पर ड्राॅपगेट लगाकर वाहनों का सघन जांच करेंगेे एवं यह सुनिष्चित करेंगे कि किसी राजनीतिक दल/अभ्यर्थी/अन्य व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से वाहन का परिचालन नहीं किया जाय। साथ ही अवैध आग्नेयास्त्र/षराब आदि अवांछित वस्तुओं का पारगमन नहीं किया जाय। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/पुलिस बल  मतदान के दिन चेक प्वाइंट पर तब तक बने रहेंगे, जब तक उस क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों से पोल्ड ई0वी0एम0 बज्रगृह के लिए प्रस्थान नहीं कर जाते है। इस हेतु एक पंजी संधारित करने का भी निदेष दिया गया है कि कौन सा पी0सी0सी0पी0 उस रास्ते से पोल्ड ई0वी0एम0 लेकर बज्रगृह के लिए प्रस्थान कर चुका है। जब सभी मतदान दल बज्रगृह के लिए प्रस्थान कर जाते है, तब उसकी सूचना संबंधित थाना अथवा जिला नियंत्रण कक्ष को देना सुनिष्चित करेंगे। सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अपने प्रभार के चेक प्वाइंट पर ड्राॅप गेट/बैरिकेडिंग की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल,मधुबनी से समन्वय स्थापित कर कराने का निदेष दिया गया है।

मधुबनी : धनेश्वर महतो ने हरलाखी में किया सघन संपर्क अभियान

$
0
0
हमें ना महागठबंधन चाहिए ना एनडीए चाहिए अबकी बार भारतीय मित्र पार्टी चाहिए का दिया नारा 
bhartiy-mitra-party-election-caimpaign-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 18 अप्रैल भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने हरलाखी विधानसभा का दौरा किया केरवा गनौर फुलहर पिपरा रामपुर कमतौल दर्जनों भर गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से भेंट कर अपनी बात रखते हुए ग्रामीणों से कहा कि हमें ना महागठबंधन चाहिए ना एनडीए चाहिए अबकी बार भारतीय मित्र पार्टी चाहिए. ग्रामीणको  एनडीए गठबंधन ने जिस तरीके का वादा किया था 2014 के लोकसभा चुनाव में और नरेंद्र मोदी के सभी वादे जुमले हुए. हरलाखी की जो दुर्दशा है इससे जनता में बहुत आक्रोश है यहां तक हरलाखी विधानसभा में कहीं भी रोड नहीं मिलेगा ऐसा लगता नहीं कि किस वीं सदी में हम लोग चल रहे हैं इससे बढ़िया तो कच्ची रोड अच्छी होगी किसी भी तरह की कोई सुविधा हरलाखी विधानसभा में नहीं है विकास का दावा करने वाले नीतीश कुमार की सरकार की हवा निकली हुई है.  हरलाखी विधानसभा में केंद्र में जुमलेबाज बिहार राज्य में जुमलेबाज की सरकार है. जनता ने कहा  है हमें नहीं चाहिए जुमले बाजों की सरकार लालू की सरकार ने सभी उद्योग बंद किए नीतीश की सरकार ने उद्योग को बेच खाए यह है विकास या विनाश विकास पुरुष की जगह अगर विनाश पुरुष लिख ले तो बेहतर होगा. संपर्क अभियान में प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह युवा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो मोहम्मद रिजवान इनामुल रहमान अंसारी राम अवतार यादव सुबोध यादव लक्ष्मी यादव लोटन सदाय राम लखन महतो मौजे सदाय मूसा अंसारी तीर महतो पवन महतो रामदयाल आदि मौजूद थे. 

मधुबनी : 9 अभ्यर्थियों ने आखरी दिन किया नामांकन पर्चा दाखिल

$
0
0
fatmi-nomination-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)   मधुबनी लोकसभा से दिनांक 18.04.2019 को अंतिम दिन 09 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन प्रपत्र निर्वाची-सह-जिला निर्वाचन,पदाधिकारी को जमा कराया गया। जिसमें अली अशरफ फातमी द्वारा बहुजन समाज पार्टी से, समीउल्लाह खां द्वारा निर्दलीय से, अबुबकर रहमानी के द्वारा निर्दलीय से, नारायण झा द्वारा राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस से, आनंद कुमार झा द्वारा अखिल भारतीय मिथिला पार्टी से, हेमा झा द्वारा निर्दलीय, रेखा रंजन झा द्वारा रिपब्लिन पार्टी ऑफ इंडिया से, खालिद अंसारी द्वारा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) से तथा अनिल कुमार साह के द्वारा निर्दलीय नाम निर्देशन प्रपत्र जमा कराया गया है। साथ ही बद्री कुमार पूर्वे के द्वारा रिपीट नाम निर्देशन प्रपत्र जमा कराया गया है।

मधुबनी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा पोल्ड EVM जमा होने हेतु निर्देश

$
0
0
order-to-store-polld-evm-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधबनी एवं पुलिस अधीक्षक,मधुबनी के द्वारा पोल्ड ई0वी0एम0 जमा होने हेतु मार्गतालिका से संबंधित संयुक्त निदेश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है।  जिसमें लोक सभा निर्वाचन 2019 के अवसर  पर इस जिला में 07 झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दिनांक 23.04.2019 (मंगलवार) को मतदान की तिथि निर्धारित है। मतदान के पश्चात दिनांक 23.05.2019 को अपराह्न 06ः00 बजे से गश्ती-सह-ई.वी.एम. संग्राहक दण्डाधिकारी द्वारा पोल्ड ई.वी.एम. एवं भी.भी.पैट आर0के0 काॅलेज, मधुबनी के बज्रगृह में जमा की जानी है। इस अवसर पर गश्ती दण्डाधिकारी के अतिरिक्त सेक्टर/जोनल दण्डाधिकारियों की भी गाड़ी आर0के0 काॅलेज, मधुबनी आयेगी। मधुबनी षहर एवं इसके अगल-बगल के इलाकों में यातायात को सूचारू रूप से संचालन हेतु दिनांक 23.04.2019 को 3ः00 बजे अपराह्न से दिनांक 24.04.2019 तक (पोल्ड ई0वी0एम0 बज्रगृह में जमा होने तक) संलग्न तालिका के अनुसार वाहनों का मार्ग निर्धारित किया जाता है। मार्गतालिका (चेक प्वायंट) की एक-एक प्रति संलग्न कर अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी को दी जा रही है। उनका यह दायित्य होगा कि संलग्न मार्ग तालिका के अनुसार निर्धारित तिथि को निर्धारित अवधि में वाहनो वाहनो का परिचालन वन-वे कराने हेतु थानाध्यक्ष, नगर थाना एवं थानाध्यक्ष, रहिका थाना को निदेश दिया गया है। साथ ही रांटी चौक,संतूनगर, आर0के0 काॅलेज(पिछला द्वार), आर0के0काॅलेज के अंदर प्रशासनिक भवन के पास, आर0 के0 काॅलेज के पूरब(दुर्गा मंदिर के पास) ड्राॅप गेट तथा बाबूसाहेब चौक,चभच्चा चौक,आर0के0 काॅलेज(मुख्य द्वार),आर0के0 काॅलेज(पिछला द्वार), आर0 के0 काॅलेज फिल्ड मोड़ के पास आर0के0काॅलेज मुख्य द्वार से प्रशासनिक भवन तक, शंकर चौक तथा चौक लाल चौक पर पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का निदेश दिया गया है।

मधुबनी : मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु बैठक, रंगोली ,मेहंदी का आयोजन

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)आज दिनांक 18.04.2019 को  जयनगर प्रखंड में SVEEP टीम -2 एवं जीविका जयनगर के संयुक्त तत्वाधान में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं मतदाताओ को मतदान  के लिये जागरूकता हेतु बैठक, रंगोली ,मेहंदी प्रतियोगिता एवं   रैली का आयोजन किया गया । जीविका जिला परियोजना प्रवन्धक डॉ. ऋचा गार्गी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने मतदाताओ को अपना वहुमूल्य वोट अवश्य करने का आवाहन किया साथ ही दिव्यांग(PWD) मतदाताओ को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में जीविका दीदियों को सहयोग करने का आग्रह किया ।  रमण कुमार प्रबन्धक स्वास्थ्य एवं पोषण  ने मत के शक्ति के बारे लोगो को अवगत कराया। अनिल कुमार , बीपीएम ने कहा कि हम सब वोट करेंगे तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत बनेगा।  आज के इस कार्यक्रम में  महिलाओ एवं युवायों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम  के सफल आयोजन में BPM जयनगर, क्षेत्रीय समन्वयक, कुमार, शम्भू चौधरी, विकास कुमार , सामुदायिक समन्वयक सुजाता कुमारी , सुरभि कुमारी, मीरा देवी, बैजनाथ कुमार, मुस्कान एवम  जीविका के कैडर संतोष कुमार , बिनोद जी, रामललित शर्मा , अमरेश कुमार, सहित जीविका दीदियों एवं पुरुष भाइयो ने हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई । वहीँ सुजाता कुमारी जो कि खुद एक  दिव्यांग युवती  है उसने आज अपने हौसले से सभा मे  उपस्थित  सभी सदस्यों को pwd मतदाताओ के मत प्रतिशत को  बढ़ाने हेतु सभी से अपील किया, साथ ही मतदान जागरूकता  रैली की अगुआई भी की। मतदान के प्रति उसके जजवे को देखकर सभी लोगो ने शत प्रतिशत मतदान करने का आश्वासन दिया ।

मधुबनी : हमारी लङाई महागठबंधन से नही भाजपा से है : फातमी

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के लिए हो रहे नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री मो अली अशरफ फातमी समेत कुल नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस अवसर स्थानीय टाउन क्लब मैदान में बहुजन समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मो अली अशरफ फातमी ने कहा कि क्या ये कैसा सैकूलरिजम है। मधुबनी की टिकट के साथ मधुबनी को भेद भाव किया गया। हमारी लङाई महागठबंधन से नही हमारी लङाई भाजपा से है। मैने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए तैयार था लेकिन मुझे सुश्री बहन मायावती की ओर से बासपा के सिंबल पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव आया  और मैने राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते बासपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।

कुछ तो गड़बड़ है ईवीएम में : सैम पित्रोदा

$
0
0
error-in-evm-sam-pitroda
अहमदाबाद, 18 अप्रैल, टेक्नोक्रेट से राजनीतिक नेता बने सैम पित्रोदा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह महसूस करते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों(ईवीएम) में कुछ गड़बड़ है।  इस कांग्रेस नेता ने कहा वह फिलहाल इस गड़बड़ी की ओर ठीक ठीक इशारा नहीं कर सकते और इसके लिए इस मशीन का अध्ययन करने की जरूरत है।  पित्रोदा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बतौर अभियंता, एक तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में, मैं ईवीएम से संतुष्ट नहीं हूं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं साफ साफ कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि मेरे पास ईवीएम नहीं है। अगर कोई मुझे एक साल के लिए ईवीएम अध्ययन के लिए दे दे, तब ही मैं कुछ कह सकता हूं।’’  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सलाहकार पित्रोदा ने कहा, ‘‘आपको डिजाइन और सॉफ्टवेयर समझना होगा।..लेकिन एक बात बहुत निश्चित है कि इसके साथ कुछ तो गड़बड़ है। हमें नहीं पता कि क्या गलत है।’’  ज्ञातव्य है कि विपक्षी दलों ने ईवीएम की विश्वसनीयता को संदेहास्पद होने का दावा करते हुये लोकसभा चुनावों में कम से कम 50 प्रतिशत वीवीपैट पर्ची की गणना करने की मांग की है।  उन्होंने कांग्रेस की न्याय योजना के बारे में भी चर्चा की। 

दिल्ली मेट्रो ट्रेन सौर ऊर्जा से भी चलेंगी

$
0
0
delhi-metro-will-run-on-solar-energy
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल, दिल्ली मेट्रो ट्रेन अब सौर ऊर्जा से भी चलेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश स्थित रीवा सौर ऊर्जा परियोजना से 27 मेगावॉट बिजली मिली है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब डीएमआरसी को ‘ऑफसाइट स्रोत’ से बिजली मिल रही है। दिल्ली मेट्रो ने कहा कि अब तक डीएमआरसी की छतों पर लगाए गए सौर संयंत्रों से मिली बिजली का इस्तेमाल लाइट जलाने, स्टेशनों और डिपो में एयर कंडिशन चलाने के लिए किया जाता है। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रीवा से आ रही सौर ऊर्जा से अब ट्रेनों को चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑफसाइट स्रोत से बिजली हासिल करने का समझौता 2017 में हुआ था। डीएमआरसी ने कहा कि आज से रीवा सौर ऊर्जा परियोजना से डीएमआरसी को बिजली मिलना शुरू हो गई है। आज 27 मेगावॉट बिजली मिली है और धीरे-धीरे यह बढ़कर 99 मेगावॉट हो जाएगी। बृहस्पतिवार को सौर ऊर्जा से चली एक ट्रेन में डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ जेएलएन स्टेडियम स्टेशन से केंद्रीय सचिवालय स्टेशन तक यात्रा की।

देश में ‘मजबूर पीएम’ चाहती है कांग्रेस : मोदी

$
0
0
congress-wants-week-pm-said-modi
बागलकोट / चिक्कोडी (कर्नाटक), 18 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को दावा किया कि कांग्रेस देश में एक ‘‘मजबूर’’ प्रधानमंत्री बनवाना चाहती है। उन्होंने लोगों से केंद्र में राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर देने वाली मजबूत सरकार बनवाने की अपील भी की। उत्तर कर्नाटक में दो रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने राज्य में एच डी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार के ‘‘कभी न खत्म होने वाले ड्रामा’’ का मजाक उड़ाया। मोदी ने रैली में कहा, ‘‘...यदि आप मजबूत सरकार देखना चाहते हैं तो दिल्ली में देखें; यदि आप मजबूर सरकार देखना चाहते हैं तो कर्नाटक में देखें।’’  गौरतलब है कि आज कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत राज्य की 14 सीटों पर जारी मतदान के बीच मोदी ने यह बातें कही। भाजपा ने कर्नाटक की 28 में से 14 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य तय किया है। साल 2014 के चुनावों में भाजपा ने राज्य की 17 सीटें जीती थीं। मोदी ने कर्नाटक के हर क्षेत्र में रैलियां की हैं । प्रदेश भाजपा ने 23 अप्रैल को राज्य में दूसरे चरण के मतदान से पहले उनकी अन्य किसी रैली की घोषणा नहीं की है।

कर्नाटक में नेताओं के ‘‘नाटक’’ पर मोदी ने कहा कि उनके ड्रामे में भावुकता और बदले की भावना होती है और ‘‘भावुकता तो कभी खत्म नहीं होने वाली है।’’  मोदी ने रैली में आए लोगों से पूछा, ‘‘कुछ-कुछ दिनों, कुछ-कुछ हफ्तों के बाद किसी रैली या किसी प्रेस कांफ्रेंस में भावनाएं बह रही हैं। क्या आप कर्नाटक के बारे में ऐसा सोचते हैं?’’  पीएम मोदी ने संभवत: कुमारस्वामी की तरफ इशारा करते हुए यह बात कही, क्योंकि वह अक्सर भावुक हो जाते हैं। बागलकोट में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस को मजबूर सरकारें पसंद हैं। वे मजबूर मुख्यमंत्री और मजबूर प्रधानमंत्री बनवाना चाहते हैं।’’  मोदी ने मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली पिछली यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले कोई प्रधानमंत्री के बारे में बात तक नहीं करता था। उन्होंने कहा, ‘‘क्या वह फैसला ले सकते थे, हर बात देश का बच्चा-बच्चा जानता है। सरकार रिमोट कंट्रोल के जरिए चलाई जा रही थी।’’  उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में दावा किया था कि उसने पाकिस्तान को यह मानने पर मजबूर कर दिया कि उसके नागरिक मुंबई आतंकी हमले में शामिल थे और यह बड़ी उपलब्धि थी। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने दोषियों को अपना नागरिक मान लिया, लेकिन फिर भी उसने बम धमाके किए और भारत को परमाणु बम हमले की धमकी दी। 

मोदी ने कहा कि कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक और पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर वायुसेना के हमले को ‘‘हमारी जीत’’ मानने के लिए तैयार नहीं है। कांग्रेस और उसके सहयोगी राष्ट्रहित के बारे में नहीं, सिर्फ अपने हित के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘.....विरोधियों ने गूगल पर खोजा कि बालाकोट कहां है और यह साबित करने में लग गए कि यह भारत में ही है। वे विश्वास ही नहीं कर सके कि भारत पाकिस्तान की सीमा में घुसकर हमला भी कर सकता है।’’  मोदी ने कहा कि 2008 के मुंबई हमलों के बाद कांग्रेस की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ‘‘रोती फिर रही थी’’, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘....अब पाकिस्तान जहां भी जाता है, आप उसकी चीख सुनते हैं कि मोदी उन पर हमला कर रहा है।’’  मोदी ने दावा किया कि जब भी कांग्रेस के वजूद पर खतरा मंडराता है तो वह समाज को बांटने की कोशिश करती है। चिक्कोडी में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और जेडीएस के हर मुद्दे पर मतभेद हैं, लेकिन एक-दूसरे के वंशवाद और भ्रष्टाचार का समर्थन करने को लेकर वे एकजुट हैं और दोनों पार्टियां राष्ट्रवाद एवं उनके बारे में बुरी बातें कहती हैं। मोदी ने जेडीएस नेता एवं मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की उस कथित टिप्पणी के लिए उन्हें आड़ हाथ लिया कि दो जून की रोटी का इंतजाम नहीं कर पाने वाले सैन्य बलों में जाते हैं। मोदी ने कहा, ‘‘....मुख्यमंत्री कहते हैं कि जो भूखे होते हैं, वे ही सैन्य बलों में जाते हैं। इस परिवार (देवगौड़ा परिवार) को सार्वजनिक जीवन से बाहर कर दिया चाहिए।’’ उन्होंने रैली में कहा, ‘‘आपका वोट तय करेगा कि ‘भारत माता की जय’ बोलने वालों का सम्मान होगा या ‘टुकड़े-टुकड़े’ के नारे लगाने वालों का।’’ 

लोकसभा के दूसरे चरण में 67.84 फीसदी मतदान

$
0
0
2nd-phase-election-66-percent-poll
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को 11 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर 67.84 प्रतिशत मतदान हुआ। वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया छिटपुट घटनाओं को रोक लिया गया। वहीं कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

देश के कुल 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 95 सीटों पर मतदान हुआ। इसमें तमिलनाडु की 39 में से 38 सीटों पर मतदान हुआ क्योंकि वहां की वेल्लोर सीट पर धनबल के गलत इस्तेमाल की आशंका को देखते हुए चुनाव को रद्द कर दिया गया। पूर्वोत्तर के त्रिपुरा राज्य में पूर्वी त्रिपुरा सीट पर कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए चुनाव को 23 अप्रैल के लिए टाल दिया गया है। ओडिशा में बुधवार को संदिग्ध माओवादियों ने एक महिला निर्वाचन कर्मी की हत्या कर दी। इसे मिलाकर पिछले 24 घंटों में हिंसा की दो घटनाओं की जानकारी मिली है। एक अन्य मौत की जानकारी बृहस्पतिवार को मिली है। बाकी मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान के दौरान एक मतदाता और एक चुनाव कर्मी की मौत की जानकारी और मिली है। इसमें ओडिशा में दिल का दौरा पड़ने से एक निर्वाचन अधिकारी की मौत की घटना शामिल है। इसके अलावा मणिपुर और पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में ईवीएम क्षतिग्रस्त किये जाने का भी मामला सामने आया है।

मतदान के अंतरिम आंकड़ों के मुताबिक दूसरे दौर में सर्वाधिक 78 प्रतिशत मतदान पुडुचेरी में रहा। वहीं सबसे कम मतदान 43.4 प्रतिशत जम्मू-कश्मीर में दर्ज किया गया। इस चरण में जम्मू-कश्मीर की ऊधमपुर और श्रीनगर सीट पर चुनाव हुआ। उन्होंने बताया कि 70 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले राज्यों में पुडुचेरी के अलावा पश्चिम बंगाल, मणिपुर, असम, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु शामिल हैं। उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने जानकारी दी कि मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों पर कुल 1,000 मतपत्र यूनिट, 769 नियंत्रक यूनिट और 2,766 वीवीपैट मशीनों को बदला गया। दूसरे चरण में कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की आठ, बिहार, ओडिशा एवं असम की पांच-पांच और छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में उड़ीसा की 35 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ। वहीं तमिलनाडु में 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिये वोट डाले गये।

विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत दो पायदान गिरा

$
0
0
freedom-of-press-fall-in-india
लंदन, 18 अप्रैल, ‘रिपोर्ट्स विदआउट बॉर्ड्स्’ की सालाना रिपोर्ट में भारत प्रेस की आजादी के मामले में दो पायदान खिसक गया है। 180 देशों में भारत का स्थान 140वां है। बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में भारत में चल रहे चुनाव प्रचार के दौर को पत्रकारों के लिए खासतौर पर सबसे खतरनाक वक्त के तौर पर चिन्हित किया है। ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2019’ में नॉर्वे शीर्ष पर है। इसमें पाया गया है कि दुनिया भर में पत्रकारों के प्रति दुश्मनी की भावना बढ़ी है। इस वजह से भारत में बीते साल अपने काम के कारण कम से कम छह पत्रकारों की हत्या कर दी गई। सूचकांक में कहा गया है कि भारत में प्रेस स्वतंत्रता की वर्तमान स्थिति में से एक पत्रकारों के खिलाफ हिंसा है जिसमें पुलिस की हिंसा, माओवादियों के हमले, अपराधी समूहों या भ्रष्ट राजनीतिज्ञों का प्रतिशोध शामिल है। 2018 में अपने काम की वजह से भारत में कम से कम छह पत्रकारों की जान गई है। सातवें मामले पर भी यही संदेह है।

इसमें कहा गया है कि ये हत्याएं बताती हैं कि भारतीय पत्रकार कई खतरों का सामना करते हैं, खासतौर पर, ग्रामीण इलाकों में गैर अंग्रेजी भाषी मीडिया के लिए काम करने वाले पत्रकार। विश्लेषण में आरोप लगाया गया है कि 2019 के आम चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा के समर्थकों द्वारा पत्रकारों पर हमले बढ़े हैं। पेरिस स्थित रिपोर्ट्स सैन्स फ्रंटियर्स (आरएसएफ) या रिपोर्ट्स विदआउट बॉर्ड्स एक गैर लाभकारी संगठन है जो दुनिया भर के पत्रकारों पर हमलों का दस्तावेजीकरण करने और मुकाबला करने के लिए काम करता है। 2019 के सूचकांक में रिपोर्ट्स विदआउट बॉर्ड्स ने पाया कि पत्रकारों के खिलाफ घृणा हिंसा में बदल गई है जिससे दुनिया भर में डर बढ़ा है। भारत के संदर्भ में, इसने हिन्दुत्व को नाराज करने वाले विषयों पर बोलने या लिखने वाले पत्रकारों के खिलाफ सोशल मीडिया पर समन्वित घृणित अभियानों पर चिंता जताई है।  इसने रेखांकित किया है कि जब महिलाओं को निशाना बनाया जाता है तो अभियान खासतौर पर उग्र हो जाता है। 2018 में मीडिया में ‘मी टू’ अभियान के शुरू होने से महिला संवाददाताओं के संबंध में उत्पीड़न और यौन हमले के कई मामलों पर से पर्दा हटा। इसमें कहा गया है कि जिन क्षेत्रों को प्रशासन संवेदनशील मानता है वहां रिपोर्टिंग करना बहुत मुश्किल है जैसे कश्मीर। कश्मीर में विदेशी पत्रकारों को जाने की इजाजत नहीं है और वहां अक्सर इंटरनेट काट दिया जाता है। दक्षिण एशिया से, प्रेस की आजादी के मामले में पाकिस्तान तीन पायदान लुढ़कर 142 वें स्थान पर है जबकि बांग्लादेश चार पायदान लुढ़कर 150वें स्थान पर है। नॉर्वे लगातार तीसरे साल पहले पायदान पर है जबकि फिनलैंड दूसरे स्थान पर है।

हरियाणा में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं : आप

$
0
0
no-alliance-with-congress-in-hariyana-aap
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल, आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली छोड़कर किसी अन्य राज्य में गठबंधन करने से इंकार कर दिया है जिसके बाद हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन नहीं होगा। दिल्ली में भी गठबंधन को लेकर अनिश्चितता बरकरार है और सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आंतरिक बैठक चल रही है जहां चार और तीन के अनुपात में सीट बंटवारे पर चर्चा हो रही है। आम आदमी पार्टी ने पांच और दो के अनुपात में सीट बंटवारे का प्रस्ताव दिया है जिसमें पांच सीट सत्तारूढ़ दल के लिए और दो सीट कांग्रेस के लिए। हरियाणा के पार्टी प्रभारी नवीन जयहिंद ने कहा कि राज्य में गठबंधन के लिए छह, तीन और एक के अनुपात का फॉर्मूला तय किया गया था जिसके लिए आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद के बीच बातचीत हुई थी। जयहिंद ने कहा, ‘‘कांग्रेस के लिए छह सीट, जननायक जनता पार्टी (जजपा) के लिए तीन सीट और आप के लिए एक सीट की बात हुई थी लेकिन कांग्रेस ने अचानक वार्ता बंद कर दी।’’  दूसरी तरफ कांग्रेस ने कहा कि आप के साथ इसके गठबंधन की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रभारी पी सी चाको ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने केवल दिल्ली के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से ‘‘इंकार’’ कर दिया है।

भाजपा के रहते, कश्मीर भारत से अलग नहीं हो सकता : शाह

$
0
0
kshmir-never-devide-in-bjp-rule-amit-shah
बिलासपुर/रायगढ, 18 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि जब तक पार्टी का एक भी कार्यकर्ता है, तब तक कश्मीर को भारत से अलग नहीं किया जा सकता । शाह ने इस दौरान कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को लेकर भी तंज कसा। शाह ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और रायगढ़ जिले में चुनावी रैली को संबोधित किया और इस दौरान विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि कांग्रेस के साथी और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि हम कश्मीर के अंदर दूसरा प्रधानमंत्री चाहते हैं। मैं राहुल गांधी से पूछ रहा हूं कि उमर अब्दुल्ला के दो प्रधानमंत्री वाले बयान पर आप अपना रुख स्पष्ट करो, लेकिन राहुल बाबा कुछ नहीं बोल रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल बाबा कान खोल कर सुन लो अभी मोदी जी की सरकार है, फिर से मोदी जी की ही सरकार आने वाली है। लेकिन हम सत्ता में नहीं है तब भी, जब तक भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण है, कश्मीर को हिंदुस्तान से कोई भी अलग नहीं कर सकता है। कश्मीर हिंदुस्तान का अभिन्न हिस्सा है। अगर कोई कहता है कि उसे हम देश से अलग करेंगे तो देश की जनता इसे सहन नहीं करेगी।

शाह ने छत्तीसढ़ में रैलियों के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। पुलवामा हमले में हमारे जवानों की तेरहवीं के दिन ही हमारी एयर फोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकवादियों के अड्डे को तहस नहस कर दिया। जब एयर स्ट्राइक की घटना हुई तब देशभर में खुशी का माहौल था। लेकिन दो जगह पर मातम था। एक पाकिस्तान में क्योंकि वहां होना ही चाहिए था, और दूसरा राहुल बाबा एंड कंपनी के कार्यालय में मातम था। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी के गुरू सैम पित्रोदा ने कहा है कि कुछ बच्चों ने गलती कर दी है, उनसे हमें बातचीत करना चाहिए। आतंकवादियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की नीति स्पष्ट है। वहां से गोली आएगी तब यहां से गोला जाएगा। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। हम आतंकवादियों के साथ बातचीत नहीं करेंगे। भाजपा आतंकवादियों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी। शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस धारा 370 नहीं हटाने के पक्ष में है। हमने चुनावी घोषणा पत्र में कहा है कि धारा 370 हटायी जाएगी। दूसरा मुद्दा घुसपैठियों का है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और असम से लेकर गुजरात तक घुसपैठियों को चुन चुन कर बाहर निकालने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने बिलासपुर जिले के तखतपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में दो धड़े स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ एनडीए के साथी हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में है। और दूसरी ओर महामिलावट गठबंधन खड़ा है वह राहुल बाबा एंड कंपनी का है। मै उनसे पूछता हूं कि यदि गलती से आपका गठबंधन आ गया तो आपका प्रधानमंत्री कौन बनेगा। उनके पास इसका जवाब नहीं है। भाजपा अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि सोमवार को शरद पवार प्रधानमंत्री बनेंगे, मंगलवार को मायावती प्रधानमंत्री होंगी, बुधवार को अखिलेश यादव होंगे, गुरुवार को देवगौड़ा होंगे, शुक्रवार को स्टालिन होंगे, शनिवार को ममता दीदी होंगी और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा। क्या इस तरह से देश चलता है। भाजपा अध्यक्ष ने सभा के दौरान भाजपा विधायक भीमा मांडवी और उनके साथ शहीद हुए जवानों को नमन भी किया। उन्होंने इस दौरान राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में सीमेंट पर भूपेश बघेल टैक्स लग गया है। यहां कानून व्यवस्था ठप हो गई है और यहां तबादला इंडस्ट्री शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तीन चरणों में मतदान का फैसला किया है। पहले चरण में 11 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान संपन्न हुआ है। वहीं दूसरे चरण में आज 18 अप्रैल को कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट के लिए मतदान संपन्न हुआ है। तीसरे चरण में 23 अप्रैल को रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा।

बेटे को खोने वाले शख्स ने प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव लड़ने पर रोक की मांग

$
0
0
rit-to-stop-pragya-thakur-election
मुंबई, 18 अप्रैल, मालेगांव विस्फोट में अपने बेटे को खोने वाले एक पिता ने बृहस्पतिवार को यहां विशेष एनआईए अदालत का रुख कर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लोकसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का अनुरोध किया। विस्फोट की इस घटना में अपने बेटे को खोने वाले निसार सईद नाम के व्यक्ति ने अदालत में यह अर्जी दी है। दरअसल, एक दिन पहले ही बुधवार को भाजपा ने प्रज्ञा को मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है।  उत्तर महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में यह विस्फोट सितंबर 2008 में हुआ था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि सौ से अधिक लोग घायल हो गए थे।  विशेष एनआईए मामलों के न्यायाधीश वी एस पाडलकर ने एनआईए और प्रज्ञा, दोनों से इस पर जवाब मांगा है तथा मामले को सोमवार के लिए निर्धारित कर दिया।  मृतक के पिता ने अर्जी में प्रज्ञा (फिलहाल जमानत पर रिहा) को मुंबई में अदालत की कार्यवाही में शामिल होने के लिए निर्देश देने और मामले में मुकदमे के प्रगति पर रहने को लेकर उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की है।  अर्जी में यह भी कहा गया कि प्रज्ञा स्वास्थ्य आधार पर जमानत पर हैं। यदि वह इस भीषण गर्मी में भी चुनाव लड़ने के लिए स्वस्थ हैं, तो फिर उन्होंने अदालत को गुमराह किया है।  इसमें कहा गया है कि प्रज्ञा की जमानत रद्द करने की मांग करने वाली एक याचिका उच्चतम न्यायालय में लंबित है।  उल्लेखनीय है कि मालेगांव विस्फोट मामले में महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) ने प्रज्ञा और अन्य को गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि वे एक हिंदू चरमपंथी संगठन का हिस्सा थे, जिसने इस विस्फोट को अंजाम दिया था।  हालांकि, एनआईए ने बाद में प्रज्ञा को क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन अदालत ने उन्हें आरोप मुक्त नहीं किया था। अदालत ने प्रज्ञा के खिलाफ मकोका के तहत आरोप हटा दिए लेकिन वह अब भी गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मुकदमे का सामना कर रही हैं। 
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images