Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

भारत ने पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा के जरिए व्यापार स्थगित किया

$
0
0
india-suspends-cross-loc-trade
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल, भारत ने पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) के जरिए व्यापार को स्थगित कर दिया है। बृहस्पतिवार को एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि जांच एजेंसियों को पता चला था कि पड़ोसी देश के तत्वों द्वारा अवैध हथियार, मादक पदार्थों और नकली मुद्रा की तस्करी के लिए इस मार्ग का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसके बाद यह कदम उठाया गया। बयान में कहा गया है कि एक सख्त विनियामक और प्रवर्तन तंत्र तैयार किया जा रहा है और उसके लागू होने के बाद व्यापार मार्गों को फिर से खोलने के मुद्दे पर विचार किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के चकन-दा-बाग और सलामाबाद में एलओसी व्यापार को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।इसमें कहा गया है कि यह कार्रवाई उन रिपोर्टों के आधार पर की गई है कि पाकिस्तान स्थित तत्वों द्वारा अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और नकली नोटों को फैलाने के लिए व्यापार मार्गों का दुरुपयोग किया जा रहा है।  एलओसी व्यापार अभी बारामूला जिले के उरी के सलामाबाद में और पुंछ जिले के चकन-दा-बाग में दो व्यापार केंद्रों से संचालित होता है। यह व्यापार सप्ताह में चार दिन होता है और यह वस्तु विनिमय प्रणाली और शुल्क मुक्त पर आधारित होता है। सरकार ने बयान में कहा कि एक सख्त विनियामक और प्रवर्तन तंत्र पर काम किया जा रहा है और इसे विभिन्न एजेंसियों के परामर्श से लागू किया जाएगा।


प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना में शामिल

$
0
0
priyanka-chaturvedi-joins-shiv-sena
मुंबई, 19 अप्रैल, कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी शुक्रवार को शिवसेना में शामिल हो गईं।शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि वह उनके साथ दुर्व्यवहार करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को फिर से पार्टी में शामिल करने को लेकर परेशान थीं जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी। चतुर्वेदी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह सच नहीं है कि लोकसभा टिकट ना दिए जाने के बाद मैंने कांग्रेस छोड़ी।’’ पार्टी में उनका स्वागत करते हुए ठाकरे ने कहा कि शिवसेना को चतुर्वेदी के रूप में एक ‘‘अच्छी बहन’’ मिल गई है। चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश में कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी में वापस लिए जाने को लेकर नाराज थीं जिन्होंने कुछ दिन पहले मथुरा में उनके संवाददाता सम्मेलन में उनसे ‘‘दुर्व्यवहार’’ किया था और उन्हें ‘‘धमकी’’ दी थी। चतुर्वेदी बृहस्पतिवार को सार्वजनिक रूप से पार्टी पर बरसीं और उन्होंने पार्टी पर उन लोगों के बजाय गुंडों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया जिन्होंने कांग्रेस के लिए खून-पसीना बहाया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद है कि जिन लोगों ने उन्हें धमकी दी उन्हें फटकार भी नहीं लगाई गई। तीन कार्यकर्ताओं को निलंबित करने वाली कांग्रेस ने 15 अप्रैल को उन्हें फिर से शामिल कर लिया।

प्रज्ञा के विवादित बयान पर कांग्रेस ने कहा : प्रधानमंत्री माफी मांगें, कार्रवाई करें

$
0
0
pragya-controversial-statement-
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल, कांग्रेस ने भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की, मुंबई हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के संदर्भ में की गई विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग की और कहा कि वह प्रज्ञा के खिलाफ कार्रवाई करें। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रज्ञा के कथित विवादित बयान से जुड़े वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी, केवल भाजपाई ही 26/11 के शहीद हेमंत करकरे को देशद्रोही घोषित करने का जुर्म कर सकते हैं। यह देश के हर सैनिक का अपमान है जो आतंकवाद से लड़ते हुए भारत माँ के लिए प्राणों की क़ुर्बानी देता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आप देश से माफ़ी माँगिए और प्रज्ञा पर कार्यवाही कीजिए।’’ सुरजेवाला ने जो वीडियो शेयर किया है कि उसमें प्रज्ञा यह कहती नजर आ रही हैं कि उन्होंने महाराष्ट्र में एटीएस प्रमुख रहे करकरे से कहा था कि ‘ तुम्हारा सर्वनाश होगा।’ प्रज्ञा मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं। इस मामले की जांच करकरे के नेतृत्व में हुई थी।गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने मुंबई के कई स्थानों पर स्थानों पर हमले किए थे। उसी दौरान करकरे और मुंबई पुलिस के कुछ अन्य अधिकारी शहीद हुए थे।

जो भी भाजपा कार्यकर्ता की तरफ उंगली उठाएगा, उसे ‘चार घंटे’ में हिसाब चुकता करना पड़ेगा : मनोज सिन्हा

$
0
0
if-raise-finger-will-not-be-spared
गाजीपुर (उप्र), 19 अप्रैल, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने धमकी दी कि जो भी व्यक्ति किसी भाजपा कार्यकर्ता की तरफ उंगली उठाएगा, उसे केवल ‘‘चार घंटे’’ में इसकी कीमत अदा करनी पड़ेगी। गाजीपुर सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे सिन्हा बृहस्पतिवार शाम को जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर सैदपुर इलाके में ‘किसान पंचायत सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे। 59 वर्षीय सांसद ने कहा, ‘‘भाजपा कार्यकर्ता भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियों के जरिए अर्जित आय खत्म करने के लिए तैयार हैं। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि अगर किसी भाजपा कार्यकर्ता की तरफ कोई भी उंगली उठी तो चार घंटों में वह उंगली सलामत नहीं रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वांचल का कोई भी अपराधी गाजीपुर में नहीं घुस सकता और भाजपा के कार्यकर्ताओं को तिरछी निगाह से नहीं देख सकता। अगर उसने ऐसा करने की हिमाकत की तो उसकी आंखें नहीं रहेगी।’’ केंद्रीय मंत्री माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई अफजल अंसारी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

भाकपा ने हार्दिक पर हमले की निंदा की

$
0
0
bharatiy-communist-party-criticises-attack-on-hardik-patel
तिरुवनंतपुरम, 19 अप्रैल, भाकपा ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान थप्पड़ मारे जाने की घटना की निंदा की है। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने  बताया, “भाकपा हार्दिक पटेल पर हमले की निंदा करती है। आखिरकार हम लोकतांत्रिक हैं और चुनाव प्रचार के दौरान हर कोई अपनी नीतियों के बारे में बोलने और अपना पक्ष जनता के सामने रखने को स्वतंत्र है। किसी को भी ऐसी हिंसा का सहारा नहीं लेना चाहिए। इसकी निंदा होनी चाहिए और हमलावर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।”  रैली को कवर कर रहे समाचार चैनलों के कैमरों में इस घटना की तस्वीरें कैद हो गईं।हार्दिक पटेल ने जैसे ही वाधवां तालुका के बलडाना गांव में अपना भाषण शुरू किया, अचानक एक व्यक्ति मंच पर आया और उन्हें थप्पड़ मार दिया। हमलावर गुस्से में नजर आ रहा था और थप्पड़ मारने के बाद वह हार्दिक पटेल को कुछ कहते दिखाई दिया। मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे काबू में किया और उसकी पिटाई भी की। उसे फौरन मंच से दूर ले जाया गया। बाद में हमलावर को पुलिस के हवाले कर दिया गया।हार्दिक पटेल पर जब हमला हुआ तो उस वक्त मंच पर सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सोमा पटेल भी मंच पर उपस्थित थीं।


‘न्याय’ अर्थव्यवस्था में नयी जान डालेगा, रोजगार का सृजन होगा : राहुल गांधी

$
0
0
nyay-job-rahul-gandhi
बाजीपुरा (गुजरात) 19 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी की ‘न्यूनतम आय योजना’ (न्याय) अर्थव्यवस्था में नयी जान डालने में मदद करेगी और देश में रोजगार के अवसर पैदा करेगी, जो नोटबंदी और जीएसटी की मार झेल रही है। राहुल ने यहां एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ‘चौकीदार चोर है’, तंज कसा । उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में कारोबारी अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रूपये दिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमने न्यूनतम आय योजना के तहत गरीबों को 72,000 रूपये देने का वादा किया, जो देश में गरीबों की आर्थिक हालत को बदल कर रख देगा।’’ उन्होंने कहा कि ‘न्याय’ लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणापत्र की एक मुख्य विशेषता है और यह योजना पार्टी में विचार-विमर्श के बाद तैयार की गई। उन्होंने कहा कि मोदी ने 2014 में लोगों को 15 लाख रुपये देने का झूठा वादा किया था लेकिन कांग्रेस 3. 60 लाख रुपये (पांच साल में कुल अनुमानित रकम) जरूर देगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने 2016 के नोटबंदी के कदम का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘‘एक दिन, नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की कि 1000 और 500 के (पुराने) नोट चलन से बाहर कर दिए गए हैं क्योंकि वे मुझे ज्यादा कालाधन बनाने में मदद नहीं कर रहे हैं। इसलिए मैं 2000 रूपये के नोट लाऊंगा क्योंकि उसके जरिए हम और अधिक कालाधन जमा कर सकेंगे।’’ 


राहुल ने जीएसटी लागू करने को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उसने ‘गब्बर सिंह टैक्स’ (जीएसटी) पेश किया। ये दोनों (नोटबंदी और जीएसटी) कदम देश के लिए जोरदार झटका थे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद नकदी की तंगी के चलते आम आदमी ने सामान खरीदना बंद कर दिया, जिसके चलते वस्तुओं का उत्पादन करने वाली भारतीय कंपनियां बंद हो गईं। इसके चलते अभी देश में बेरोजगारी की दर 45 साल के अपने उच्चतम स्तर पर है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हमारी न्याय (योजना) अर्थव्यवस्था में नयी जान डालेगी और रोजगार के अधिक अवसर पैदा करेगी। न्याय के तहत लोगों के पास जाने वाला पैसा गरीबों को वस्तुएं खरीदने में मदद करेगा, जिससे कंपनियां फिर से चालू हो जाएंगी और लोगों को नौकरियां मिलेंगी।’’ राहुल ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ कुछ धनी उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘क्या आम आदमी को चौकीदार की जरूरत है? चौकीदार की जरूरत किसानों के घर के आगे नहीं होती है। यह अनिल अंबानी का चौकीदार है।’’ उन्होंने फ्रांस के साथ हुए राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि चौकीदार ने अंबानी को 30,000 करोड़ रूपये दिए। चौकीदार चोर है। ’’ हालांकि, अनिल अंबानी, राहुल के आरोपों को खारिज करते रहे हैं। राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि नयी फसल बीमा योजना के तहत सरकार ने जिलों और राज्यों को कुछ धनी उद्योगपतियों को दे दिया है। मोदी ने समूचा कश्मीर अनिल अंबानी को दे दिया। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी केंद्र में सत्ता में आई तो कर्ज नहीं चुका पाने पर कोई किसान जेल नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसानों के कर्ज माफ किए। कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां बारदोली जिले में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए यह कहा। यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार तुषार चौधरी हैं। गौरतलब है कि गुजरात में सभी 26 सीटों पर एक ही चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है। 

मायावती ने की मुलायम को जिताने की अपील, बताया ‘‘असली नेता’’

$
0
0
mayawati-appeals-mulayam-to-win-election
मैनपुरी (उप्र) 19 अप्रैल, बरसों पुरानी दुश्मनी भूल कर बसपा प्रमुख मायावती और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी में शुक्रवार को चुनावी रैली के दौरान मंच साझा किया और मायावती ने मुलायम को जिताने की अपील करते हुए उन्हें ‘‘असली नेता’’ करार दिया। 1995 में हुए बहुचर्चित गेस्टहाउस कांड के बाद सपा से रिश्ते तोड़ चुकीं मायावती आज जब रैली के लिए क्रिश्चियन कॉलेज के मैदान में पहुंचीं तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। सपा के गढ़ मैनपुरी में मायावती का स्वागत करने वालों में बड़ी संख्या सपा कार्यकर्ताओं की थी।मायावती ने मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव को जिताने की अपील करते हुये कहा ‘‘इस गठबंधन के तहत मैं मैनपुरी में खुद मुलायम के समर्थन में वोट मांगने आई हूं। जनहित में कभी-कभी हमें कुछ कठिन फैसले लेने पड़ते हैं। देश के वर्तमान हालत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।’’ उन्होंने कहा ‘‘ आप मुझसे जानना चाहेंगे कि 2 जून 1995 के गेस्टहाउस कांड के बाद भी सपा-बसपा गठबंधन कर चुनाव क्यों लड़ रहे हैं ? इस गठबंधन के तहत मैं मैनपुरी में खुद मुलायम के समर्थन में वोट मांगने आई हूं। जनहित तथा पार्टी के मूवमेंट के लिए कभी-कभी हमें कुछ कठिन फैसले लेने पड़ते हैं। देश के वर्तमान हालत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मेरी अपील है कि पिछड़ों के वास्तविक नेता मुलायम सिंह यादव को चुनकर आप संसद भेजें। उनके उत्तराधिकारी अखिलेश यादव अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं ।’’ मंच पर मुलायम सिंह के पहुंचने पर मायावती ने खड़े होकर उनका स्‍वागत किया।


मायावती ने कहा कि मैनपुरी के लोग मुलायम को ‘‘असली नेता’’ मानते हैं, खासकर पिछड़े वर्ग के लोग। ‘‘मुलायम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह फर्जी पिछड़े वर्ग के नहीं हैं। मुलायम सिंह असली पिछड़े वर्ग के हैं, वह मोदी की तरह फर्जी पिछड़े वर्ग के नहीं हैं।’’ इस अवसर पर सपा सरक्षंक मुलायम सिंह यादव ने कहा ‘‘बहुत दिनों के बाद हम और मायावती एक मंच पर हैं।’’ सपा को जिताने तथा कार्यकर्ताओं से मायावती का हमेशा सम्मान करने की अपील करते हुए मुलायम ने कहा ‘‘आज महिलाओं का शोषण हो रहा है। इसके लिए हमने लोकसभा में सवाल उठाया। संकल्प लिया गया कि महिलाओं का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। आज हमारी आदरणीय मायावती जी आई हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। मैं आपके इस अहसान को कभी नहीं भूलूंगा। मायावती जी का हमेशा बहुत सम्मान करना। समय-समय पर उन्होंने हमारा साथ दिया है।’’ इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे ।

हेमंत करकरे पर प्रज्ञा ने लगाया यातना का आरोप

$
0
0
karkare-treated-me-badly-sadhvi
भोपाल, 19 अप्रैल, मालेगांव बम विस्फोट मामले में आरोपी और भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मुम्बई के आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे पर यातना देने का आरोप लगाया। प्रज्ञा ने बृहस्पतिवार शाम को शहर के लालघाटी क्षेत्र में भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में मुंबई एटीएस के दिवंगत प्रमुख का नाम लेते हुए कहा, '‘मैं मुंबई जेल में थी उस समय। जांच जो बिठाई थी, सुरक्षा आयोग के सदस्य ने हेमंत करकरे को बुलाया और कहा कि जब सबूत नहीं है तो साध्वीजी को छोड़ दो। सबूत नहीं है तो इनको रखना गलत है, गैरकानूनी है। लेकिन उसने (करकरे) कहा कि मैं साध्वी को नहीं छोड़ूंगा।'’ साध्वी ने हिरासत के दौरान यातना देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘'इतनी यातनाएं दीं, इतनी गंदी गालियां दीं जो असहनीय थी, मेरे लिए और मेरे लिए नहीं, किसी के लिए भी। मैंने कहा तेरा सर्वनाश होगा। ठीक सवा महीने में सूतक लगता है। जब किसी के यहां मृत्यु होती है या जन्म होता है। जिस दिन मैं गई थी, उस दिन इसके सूतक लग गया था। ठीक सवा महीने में जिस दिन उसको आतंकवादियों ने मारा उस दिन सूतक का अंत हो गया।'’ 


साध्वी ने कांग्रेस नेताओं पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘संन्यासियों को जेल के अंदर डाला गया, बेगुनाह को अंदर डाला गया, उस दिन मैंने कहा इस शासन का अंत हो जाएगा, सर्वनाश हो जाएगा और आज वह प्रत्यक्ष उदाहरण आपके सामने है।'’ शहीद हेमंत करकरे पर साध्वी के बयान पर ऐतराज जताते हुए भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘हेमंत करकरे कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिये शहादत दी और उनकी शहादत पर हमें गर्व होना चाहिये। जिसने देश के लिये शहादत दी उसके बारे में हमें विवादित टिप्पणी नहीं करना चाहिये।’’ वर्ष 2008 में मालेगांव बम विस्फोट मामले में प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम (यूएपीए एक्ट) के तहत मामला अदालत में विचाराधीन है। हालांकि, इस मामले में मकोका के तहत उन्हें क्लीनचिट मिली हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा इस कार्यक्रम में भोपाल लोकसभा सीट के सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा, भोपाल लोकसभा सीट के भाजपा के चुनाव प्रभारी जसवंत सिंह हाड़ा, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दु्र्गेश केसवानी उपस्थित थे। भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा ने कट्टर हिन्दुत्व छवि की भगवाधारी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद इस लोकसभा सीट का चुनाव पूरे देश में चर्चित हो गया है।


प्रधामनंत्री के आरोप झूठे :विजयन

$
0
0
prime-minister-allegation-false-vijayan
तिरुवनंतपुरम, 19 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केरल में एलडीएफ सरकार की विभिन्न मुद्दों पर आलोचना किये जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि मोदी के बयान उनके पद के हिसाब से शोभा नहीं देते। मोदी ने कहा था कि केरल में अगर कोई भगवान का नाम लेता है तो उस पर मामला दर्ज हो जाता है। इस पर विजयन ने प्रधानमंत्री को ऐसा एक मामला बताने की चुनौती दी। विजयन ने मीडिया में जारी एक लेख में कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री ने इस तरह का झूठा और मनगढ़ंत अभियान चलाया है।’’ उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप उन्हें शोभा नहीं देते जिनका सच से कोई लेनादेना नहीं है। विजयन ने कहा कि राज्य में सबरीमला आंदोलन के सिलसिले में जो मामले दर्ज किये गये, वे भगवान का नाम लेने पर नहीं बल्कि हिंसा फैलाने के लिए किये गये। माकपा नेता ने विस्तृत आलेख में मोदी के इन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि श्रद्धालुओं को इस दक्षिणी राज्य में पूजा अर्चना नहीं करने दी जाती। लवलीन भ्रष्टाचार मामले में प्रधानमंत्री के आरोपों का जिक्र करते हुए विजयन ने कहा कि उनका बयान कानून व्यवस्था के खिलाफ चुनौती है क्योंकि अदालत इस मामले में उन्हें बरी कर चुकी है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस का हाथ छोड़ शिवसेना का दामन थामा

$
0
0
priyanka-chaturvedi-joins-shivsena
मुंबई, 19 अप्रैल, कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी शुक्रवार को शिवसेना में शामिल हो गईं। उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पर हाल ही में उनसे दुर्व्यवहार करने वाले कार्यकर्ताओं को फिर से पार्टी में शामिल करने का आरोप लगाया था। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में चतुर्वेदी का स्वागत किया। ठाकरे ने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं को चतुर्वेदी के रूप में एक ‘‘अच्छी बहन’’ मिल गई है। इससे पहले कांग्रेस की मीडिया सेल की संयोजक रहीं चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश में कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी में वापस लिए जाने को लेकर नाराजगी जताई थी, जिन्होंने कुछ दिन पहले मथुरा में उनके संवाददाता सम्मेलन में उनसे ‘‘दुर्व्यवहार’’ किया था और उन्हें ‘‘धमकी’’ दी थी। उन्होंने उपनगर बांद्रा में ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ में कहा कि उनके खिलाफ टिप्पणी करने वाले कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी ने फिर से शामिल कर लिया, जिससे वह दुखी थीं। कांग्रेस का नाम लिए बगैर चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने उस पार्टी को दस साल दिए जहां उन्हें लगा कि वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बावजूद महिलाओं के मुद्दों पर बोल सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लगातार दुर्व्यवहार और ट्रोल होने के बावजूद मैं ‘बिंदास’ बोलते रही। मुझे दुख हुआ जब कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेरे बारे में टिप्पणियां कीं। निलंबित करने के बाद उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया गया।’’ 


चतुर्वेदी ने कहा कि ‘व्यक्तिगत नुकसान’’ पर और औपचारिक रूप से राजनीति में आए बगैर 10 साल तक बोलने के बावजूद पार्टी ने उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों को नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत दुखी हुई। मुझे लगा कि अगर मैं अपने आत्मसम्मान के लिए नहीं लड़ सकती तो मैं अन्य महिलाओं को निराश करूंगी। काफी सोचने और महिलाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने के बाद मैं शिवसेना में शामिल हुई।’’ उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि लोकसभा चुनाव के लिए टिकट ना दिए जाने के बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया। ठाकरे ने कहा, ‘‘पार्टियां चुनाव लड़ती रहती हैं। केवल लड़ना और जीतना ही जीवन नहीं है। पार्टी कार्यकर्ताओं का काम एक विचारधारा को स्वीकार करना और किसी उद्देश्य के लिये काम करना चाहिए।’’ यह पूछे जाने पर कि पार्टी में चतुर्वेदी को क्या पद दिया जाएगा, इस पर ठाकरे ने कहा, ‘‘मैं उन्हें उनकी क्षमताओं के अनुसार पद दूंगा और ऐसा पद दूंगा जिसमें वह शिवसेना के लिए फायदेमंद सााबित होंगी।’’ चतुर्वेदी ने कहा कि वह ना केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश में शिवसेना को मजबूत करने की ओर काम करेंगी। यह पूछे जाने पर कि वह शिवसेना में क्यों शामिल हुई, भाजपा में क्यों नहीं, इस पर चतुर्वेदी ने कहा कि वह अपनी ‘‘कर्मभूमि’’ मुंबई से ताल्लुक रखती हैं इसलिए वह हमेशा शिवसेना से जुड़ी हुई महसूस करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों की सेवा करने ना कि राजनीतिक पदों के लिए पार्टी में शामिल हुई। मैं अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहती हूं। जब मैंने वापस आने के बारे में सोचा तो मुझे इससे बेहतर कोई संगठन नहीं मिला और इससे बेहतर कोई अन्य प्लेटफॉर्म नहीं मिला।’’

बिहर : गुड फ्राइडे के अवसर पर झांकी निकली

$
0
0
jhanki-good-friday
पटना,19 अप्रैल। प्रभु येसु मसीह ने अपना खून बहा के मुझे बचा लिया। जी हां, संसार के मुक्तिदाता प्रभु येसु मसीह को क्रूस पर चढ़ाकर मार दिया गया था। उस दिन की याद में 19 अप्रैल को गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है। प्रभु येसु मसीह को क्रूस पर चढ़ाकर मार डालने से मर्माहत ईसाई समुदाय उपवास और परहेज रखेंगे। आज संसार भर में विभिन्न तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कुर्जी पल्ली के लोकधर्मियों के द्वारा ‘झांकी‘ निकाली जाएगी। इसमें प्रभु येसु मसीह के दुखभोग की संजीव झांकी प्रस्तुत की जाएगी। स्थानीय लोयोला हाई स्कूल में ईसाई समुदाय उपस्थित होंगे। सुबह सात बजे से ‘झांकी‘निकाली जाएगी। लोयोला हाई स्कूल से निकलकर चश्मा सेंटर से गुजर कर कुर्जी मोड़ से होते हुए कुर्जी पल्ली परिसर में आ जाएगी। यहां पर आने के बाद पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा प्रवचन देंगे और उसके बाद आशीर्वाद देंगे।  कुर्जी चर्च में 19 अप्रैल को सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक पापस्वीकार सुना जाएगा। उसी तरह शाम में साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे तक पापस्वीकार सुना जाएगा। तीन बजे से क्रूस रास्ता किया जाएगा। चार बजे से अन्य धर्मविधि किया जाएगा। सेक्रेट हार्ट चर्च, पाटलिपुत्र और संत मेरी एजी काॅलोनी में 19 अप्रैल को तीन बजे से,  मरिया निलय मरियानिस्ट और आईजीआईएमएस में चार बजे से,नोट्रेडेम में साढ़े चार बजे धर्मविधि शुरू होगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अप्रैल

$
0
0
भाजपा के विभिन्न मोर्चो की बैठक का आयोजन कर भाजपा की प्रचंड जीत दर्ज कराने के लिये सौपे दायित्व
हर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बुथ पर प्रचंड मतों से जीत दर्ज कराने के लिये कडी मेहनत करे-‘ओमप्रकाष शर्माकांग्रेस नेता चाहे कैसा भी प्रलाप कर लें, लेकिन जनता लोकसभा चुनाव में अपने वोट से भाजपा को प्रचंड जीत देगी- महेन्द्रसिंह चाचू बन्ना
झाबुआ । केन्द्र में फिर एक बार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने तथा झाबुआ रतलाम के लोकसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर को प्रचंड मतों से विजयी बनाने को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा, भाजपा महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, पिछडा वर्ग मोर्चा, तथा अजा मोर्चे की बैठक आयोजन लोकसभा कार्यालय पर किया गया । पृथक पृथक हुई मोर्चेवार बैठकों में संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर को हर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बुथ पर प्रचंड मतों से जीत दर्ज कराने के लिये कडी मेहनत करने का आव्हान करते हुए कहा कि यह चुनाव देश के भविष्य को तय करने वाला चुनाव है। आने वाले दिनों में जो परिश्रम आप करेंगे उससे देश की दिशा और दशा तय होगी। इस लोकसभा चुनाव में आपको एक वोट से सही विकासशील सरकार चुनने का अवसर मिल रहा है। आपके वोट से केंद्र में मोदीजी की सरकार दोबारा बनेगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए विकास पहली प्राथमिकता रही है। समग्र विकास और सही विकास के साथ देश में नरेन्द्र मोदी ने गांव, गरीब और किसान की चिंता की। किसानों के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जितना किया उतना शायद ही किसी अन्य सरकार ने किया हो। श्री शर्मा ने कहा कि यह चुनाव देश के इतिहास का अनूठा ओर अहम चुनाव है। वही झाबुआ रतलाम लोकसभा क्षेत्र में  भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर जिन्होने पूरे लोकसभा क्षेत्र के सर्वांिगण विकास का सपना साकार करने का संकल्प लिया है, को प्रचंड मतो से विजयी बनाने में हमे घर घर तक दस्तक देकर केन्द्र एवं पूर्व की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जनजन तक पहूंचा कर अनुकुल माहौल तैयार करके लाखो की लीड से उन्हे विजयश्री दिलाना है । उन्होने कहा कि इस चुनाव में एक ओर राष्ट्रवाद का संकल्प लिए, भारत माता की रक्षा और जनसेवा को ही अपना ध्येय मानने वाली आपकी अपनी पार्टी भाजपा है। तो दूसरी ओर कांग्रेस समेत ऐसे तमाम दल हैं जो पाकिस्तान परस्त हैं, जिनकी भाषा और कर्म दोनों देश को तोड़ने वाले हैं। इस चुनाव में ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों को जवाब मिल जाना चाहिए। इस अवसर पर लोक सभा प्रभारी महेन्द्रसिंह चाचू बन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जब 2014 में हमारी सरकार बनी तब से लेकर आज तक सरकार ने गांव, गरीब, किसान, युवा और मजदूरों की बेहतरी के लिए कार्य किया है। ऐसी योजनाओ को लागू किया जिन्हें शायद पूर्ववर्ती सरकारो ने लागू किया होता तो आज देश से गरीबी सही मायने में दूर हो जाती। लेकिन कांग्रेस की सरकार और उनके नेताओ ने सिर्फ और सिर्फ जनता को भ्रम में रखा। कांग्रेस ने न तो 55 सालो में कुछ किया और न ही आने वाले समय मे वह कर पायेगी। कांग्रेस हर बार की तरह फिर से धोखा देने हमारे पास पहुंचकर वोट मांगेगी, लेकिन हमें सचेत रहना है और कांग्रेस के बहकावे में नहीं आना है। उन्होने  आगे कहा कि कांग्रेस और उसके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति दूषित नजरिया रखते है और यही वजह है कि सरकार के किसी भी निर्णय का आकलन गुण-दोष के आधार पर न करके कांग्रेस अपनी राजनीतिक सहूलियत की दृष्टि से उसका मूल्यांकन करती है। कांग्रेस नेताओं के बयान दुराग्रह से ग्रसित होते है और प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रति उनका नजरिया ही दूषित है। इसीलिए जब हमारी वायुसेना आतंकियों के अड्डे पर एयर स्ट्राइक करती है, तो कांग्रेसियों को वह सिर्फ सेना की कार्रवाई दिखाई देती है, उसमें मोदी सरकार की कोई भूमिका नजर नहीं आती। लेकिन जब उनके करीबियों पर आयकर और अन्य एजेंसियों के छापे पड़ते हैं, तो वे इसे उन एजेंसियों का सामान्य कामकाज नहीं मानते, बल्कि उसका दोष प्रधानमंत्री श्री मोदी को देते हैं। कांग्रेस नेता चाहे कैसा भी प्रलाप कर लें, लेकिन देश की जनता लोकसभा चुनाव में अपने वोट से यह निर्णय जरूर कर देगी कि तबादला उद्योग से करोड़ों की काली कमाई करना गुनाह है, या फिर इस काली कमाई को कानून के दायरे में लाकर उसका हिसाब पूछना गुनाह है ? आपने चुनाव में कार्यकर्ताओं को किस तरह कार्य करना है यह भी विस्तारपूर्वक बताया। बैठक को युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, महिला मोर्चे की सायरा खान, प्रीति पांचाल, किसान मोर्चे के छगनलाल जायसवाल, पिछडा वर्ग मोर्चे के मुकेश मेहता  एवं राजेश यादव ने भी संबोधित किया तथा विश्वास दिलाया कि इस बार कांग्रेस पार्टी के सभी मुगालते दूर करने मे भाजपा पूरी तरह संकल्प बद्ध है। इस अवसर पर बडी संख्या मे विभिन्न मोर्चे की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थी । बैठक के दौरान जिला भाजपाध्यक्ष ने सभी मोर्चो को दायित्व भी सौपे तथा उन्हे निर्देशित किया कि इस चुनाव में भाजपा की पूरे संसदीय सीट पर लोगों का उत्साह चरम पर है तथा इस बार हमारे  प्रत्याशी श्री डामोर की जीत निश्चित है।

अब बिना किसी परेशानी के घंटों रखा जा सकेगा शव
माधोपुरा मुक्तिधाम पर किया मर्चरी का लोकार्पण, श्रीमती ष्यामा सोनी की स्मृति में भेंट की गई इलेक्ट्रनिक मच्र्यूरी
jhabua news
झाबुआ। स्थानीय माधोपुरा मुक्तिधाम पर गुरूवार को  बीएसएनएल की दीवंगत श्रीमती श्यामा सोनी की स्मृति में उनके गा्रमीण बेंक से सेवा निवृत अधिकारी नटवरलाल सोनी  द्वारा अपने परिवारजनो की उपस्थिति में  शव को सुरक्षित रखने के लिये इलेक्ट्रानिक शीत मर्चरी का लोकार्पण किया गया ।इस अवसर पर मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष मनमोहन शाह, समाजसेवी यशवंत भंडारी, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, नटवरलाल शाह, अजय रामावत, सुशील सिसौदिया, सुभाष गिडवानी, देवकीनंदन अग्रवाल, कैलाश सकलेचा, कैलाश सोनी थांदला, दीपक सोनी थांदला, राजेन्द्र सोनी, मंगलचंद जाट, अशोक निगम, रवीन्द्र व्यास, मनोज जैन सहित बडी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे । इस अवसर पर नटवरलाल सोनी के इस जनहितैषी काम की सभी ने प्रसंशा की । ज्ञातव्य है कि शव के अंतिम संस्कार में किसी भी कारण से यदि देरी हो तो उसके देह की फजीहत हो जाती है। गर्मी में तो उसको लेकर बैठने वाले परिजन और समाजजन भी परेशान हो जाते हैं। अलग-अलग तरीकों से शव को खराब होने से रोका जाता है। अब इस सामाजिक समस्या का स्थाई हल झाबुआ में निकल गया है। माधोपुरा मुक्तिधाम को भोपाल से शव पेटी यानि मर्चरी मंगवाकर एक दानदाता नटवरलाल सोनी द्वारा दी गई है। अब यह कोई भी जरूरतमंद अपने घर ले जा सकेगा। इसमें कई घंटों तक शव को रखने पर भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। भोपाल से बुलवाई गई यह मशीन दो भागों में है। पहले यानि ऊपर के भाग में कांच का एक शेाकेस रहेगा। इसमें शव को रखा जाएगा। मशीन के दूसरे हिस्से में फ्रीजर दिया हुआ है। इस फ्रीजर से इतनी ठंडक शव को मिलेगी कि न तो बदबू आएगी और न ही शव खराब होगा। मशीन में पहिये लगे हुए हैं। किसी भी कारण से अंतिम संस्कार के लिए कुछ घंटे इंतजार करना है तो यह मशीन राहत प्रदान करेगी। माधोपुरा मुक्तिधाम से इस मशीन को कोई भी जरूरतमंद मंगवा सकेगा। लोडिंग रिक्शा से निःशुल्क घर तक मशीन लाने वाला दान दाता भी आगे आ गया है। फ्रीज की तरह यह मशीन बिजली से चलेगी। यदि बिजली गुल है तो जनरेटर व इनवेटर से भी इसको जोड़ा जा सकता है।

भोपाल के गुरुद्वारा में देखी
दानदाता नटवरलाल सोनी ने बताया कि जब वे उज्जेन गये थे वहां पर पहली बार उन्होने इस मशीन को देखा था । दो वर्ष पूर्व  बीएसएनएल मे कार्यरत उनकी पत्नी श्रीमती श्यामा सोनी का 57 वर्ष की आय्रु मे निधन  हो गया था । उनका पुत्र राहूल कतर मे परिवार सहित रह रहा था । अप्रेल की गर्मी में शव को उनके आने तक रखना था  उसे पहूंुचने मे 24 घंटे का समय लगा । श्यामा सोनी का निधन 18 अप्रेल को प्रातः 8 बजे हुआ  और अंतिम संस्कार 19 अप्रेल को बेटे के आने तक 25 घंटे बाद हो पाया । इतनी देर तक शव को पहूंचाने का उन्हे बडा मलाल रहा । पिछले दिनों उज्जैन एक सहकर्मी के निधन  पर उनके अंतिम संस्कार के लिये उज्र्जन में शामील होने गये तो उन्हाने इलेक्ट्रीक मर्चरी फ्रीजर देखा और उन्होने तभी तय कर लिया था कि  झाबुआ के लोगों के लिये ऐसा ही एक मरच्यूरी  देगें और पत्नी की दुसरी बरसी पर गुरूवार को इसे लोकार्पित किया है । अब नगरवासियों के लिये अपने परिजनो ं के शव को सुरक्षित रखने की एक बडी सौगात मिल गई है । इसे मानव सेवा के क्षेत्र में एक बडी उपलब्धि बताया जारहा है ।

मुनि प्रगल्प सागर जी एवं आर्यिका ऋद्धिश्री जी की आहार चर्या संपन्न

झाबुआ । स्थानीय  दिगंबर शांतिनाथ मंदिर में बिराजित पूज्य आचार्य पुष्पदंत जी मसा के सुशिष्यमुनि श्री प्रगल्प सागर जी महाराज एवं आर्यिका ऋद्धिश्रीजी मसा का दिगम्बर समाज के श्रावक श्राविकाओं को धर्मलाभ एवं सानिध्य प्राप्त हो रहा है । मुनिश्री प्रगल्ब सागर जी मसा ने अपने सन्देश मे कहा कि  इस शरीर को भाड़ा देना पड़ता है। कर्मों की मार सभी को पड़ती है। तीर्थंकर पद का बंध हो रहा है फिर भी उनको भी आहार की आवश्यकता पड़ती है। छद्म अवस्था में तीर्थंकरों को आहार के लिए उठना अनिवार्य है। छह माह के उपवास के उपरांत एक बार आहार के लिए उठते हैं और यदि विधि न मिला तो पुनः छह माह पश्चात आहार के लिए उठते हैं। मुनिश्री एवं आर्यिका श्री ने गुरूवार को विवेकानंद कालोनी में संजय जैन सोनटके के निवास पर आहार चर्या ग्रहण की । मुनिश्री एवं आर्यिका श्री का विधि विधान एवं  जैन धर्मानुसार  सोनटके परिवार द्वारा आहार चर्या  करवाई । इस अवसर पर आशीष डोसी सहित बडी संमें समाजजनों की उपस्थिति में मुनि श्री प्रगल्प सागर जी एवं आर्यिका ऋद्धिश्रीजी ने आहार चर्या कर सभी की मंगलकामनायें की ।

जैसा मैने किया वैसे ही तुम भी किया करों...संपूर्ण जिले में पवित्र गुरूवार धुमधाम से ईसाइ समुदाय द्वारा मनाया गया...

jhabua news
झाबुआ। पवित्र गुरूवार दो विषेश महत्वों के लिए जाना जाता है, पहला परमप्रसाद  संस्कार की स्थापना और दुसरा  पावन पुरोहिताई संस्कार के लिए। ईसाई धर्मावलंबियों का मानना है कि प्रभु येसु ख्रीस्त ने अपनी मृत्यु के एक दिन पहले इन दोनों संस्कारों की स्थापना की है। पवित्र गुरूवार झाबुआ कैथोलिक चर्च में बडे ही हर्ष के साथ मनाया गया। झाबुआ डिनरी के डीन एवं पल्ली पुरोहित फादर प्रताप बारिया ने पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान किया। पवित्र मिस्सा के दुसरे भाग में उन्होने झाबुआ के बारह वृद्ध लोगों के पैरों को धोकर उनका चुम्बन किया। यह उसी घटना की स्मृति है जिसमें प्रभु येसु अपने शिष्यों के पैर धोते है। आज महिमा गान के साथ चर्च के घंटे बज कर शांत हो जाते है। अब तीन दिनों तक किसी भी प्रकार का उत्साह या शोर नही होगा। शुक्रवार और शनिवार को चर्च के घंटे की ध्वनी सुनाई नही देगी। लोग प्रार्थना और मनन चिंतन में अपना समय व्यतित करेंगे। अब चर्च का घंटा शनिवार रात्रि महिमा गान के समय पुनः बजाया जायेगा। यह ईश्वर की महिमा का एक अभिन्न अंग है। फादर प्रताप ने अपने उपदेश में प्रभु येसु ख्रीस्त से सीख लेने का आव्हान किया। उन्होने लोगों से कहा की हमारे प्रभु येसु ने कहा है की जैसा मैने किया वैसा तुम भी किया करों उन्होने लोगों से प्रेम किया। दुश्मनों को क्षमा प्रदान की, तो हम भी वैसा ही करें। पवित्र मिस्सा बलिदान के बाद पवित्र परमप्रसाद की आराधना शुरू हुई ये आराधना रात्रि 12 बजे तक चलती है। कल पवित्र शुक्रवार गुड फ्राईडे है कल की पवित्र कुस यात्रा दोपहर 1 बजे न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल में शुरू होगा।  उक्त जानकारी समाज के निकलेश डामोर ने दी।

षासकीय सेवको ने ली मतदान करने की षपथ

 झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे षासकीय सेवको ने स्वयं मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने के लिये षपथ ली एवं अपने दोस्तो/रिष्तेदारो एवं परिचितो को भी मताधिकार का उपयोग अवष्य करने के लिये अपील की ।

मतदाता जागरूकता अभियान हेतु विद्यार्थियो ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान करने का संदेष
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत आज उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ के विद्यार्थियो द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर सभी से लोक सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।

दिव्यांग मतदाताओ को बताई गई मतदान की तारीख एवं वोट डालने की प्रक्रिया

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। ये प्रचार रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे बता रहे है। रथ मे नियुक्त षासकीय सेवको ने दिव्यांग मतदाता को मतदान की दिनांक एवं वोट डालने की प्रक्रिया बताई।

बाल मृत्यु दर में कमी लाने हेतु समीक्षा कार्यशाला संपन्न
         
jhabua news
झाबुआ । जिले मे स्वास्थ्य विभाग के संभागीय प्रशिक्षक डॉ श्याम जाटव एवं डॉ सुमीत बघेल द्वारा आज 5 वर्ष के बच्चों की होने वाली मृत्यु के संभावित कारणो का गहनता से विश्लेषणात्मक शैली से विकासखण्ड से आये समस्त बीएमओ, एमओ ,बीपीएम, बीसीएम, बीईई, जिला चिकित्सालय व एसएनसीयु के शिशु रोग विशेषज्ञों व स्टाफ नर्स तथा कम्युटर आपरेटरो को तकनीकी ज्ञान प्रदान किया। कार्यशाला में डॉ बी एस बारीया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ आर एस प्रभाकर सिविल सर्जन, डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ एस एस गाडरीया जिला स्वास्थ्य अधिकारी, श्री राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

भोजन करने के बर्तनो से लिखी मतदान की तारीख

jhabua news
झाबुआ । जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्‍िचत करने के उददेश्‍य से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में विभिन्‍न प्रकार की स्‍वीप गतिविधियां संचालित की जाकर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में आज जिले के षासकीय माध्यमिक विद्यालय बगडिया फलिया थांदला में मतदाता जागरूकता के लिए षालेय प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे छात्र-छात्राओ ने भोजन करने के बर्तनो द्वारा मतदान दिनांक लिखकर मतदान करने हेतु जागरूक किया।

बुजुर्ग तथा गर्भवती एवं धात्री महिला मतदाता भी करा सकेंगे सुगम पोर्टल पर पंजीयन

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के अलावा इस बार बुजुर्ग तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को भी सुगम पोर्टल् पर पंजीयन की सुविधा दी है। आयोग के मुताबिक बुजुर्ग तथा गर्भवती एवं धात्री महिलायें यदि मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक आने-जाने में किसी तरह की कठिनाई महसूस कर रहे हैं तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वे सुगम पोर्टल पर ही वाहन सुविधा की मांग भी कर सकेंगे। आयोग के मुताबिक दिव्यांग मतदाताओं की तरह बुजुर्ग तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को भी मतदान केन्द्रों पर बिना लाईन में लगे मतदान की अनुमति होगी ।

दिव्यांग मतदाता सुगम्य पोर्टल पर करा सकेंगे वाहन और व्हीलचेयर की बुकिंग

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये सुगम्य पोर्टल पर दिव्यांग मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है। ऐसे दिव्यांग मतदाता जो मतदान करने में किसी तरह की कठिनाई महसूस कर रहे हैं या उन्हें किसी तरह की सुविधा की आवश्यकता है, वे इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और आवश्यकतानुसार पोर्टल पर ही वाहन, व्हीलचेयर, ट्रायसिकल अथवा मतदान में सहायता के लिए स्वयंसेवी (दिव्यांग मित्र) की मांग भी कर सकते हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक सुगम्य पोर्टल पर दिव्यांग मतदाता को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके पश्चात मतदान केन्द्र तक मतदान करने जाने के लिए यदि वाहन की आवश्यकता है तो इसकी जानकारी उसे पोर्टल पर ही दर्ज करानी होगी। दिव्यांग मतदाता पोर्टल पर मतदान केन्द्र से व्हीलचेयर, ट्रायसिकल की मांग भी अपनी आवश्यकतानुसार दर्ज करा सकेगा। यदि उसे मतदान में सहायता के लिए स्वयंसेवक की जरूरत है तो इसकी मांग भी उसे पोर्टल पर करनी होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के तुरंत बाद दिव्यांग मतदाता को ऑनलाइन पास या टिकट जारी होगी, जिसे वह डाउनलोड कर सकेगा। इस पास या टिकट की सहायता से वह बिना लाईन में लगे सीधे मतदान केन्द्र के भीतर प्रवेश कर सकेगा और मतदान कर सकेगा। सुगम्य पोर्टल पर ऐसे युवा भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे जो स्वयंसेवक बनकर दिव्यांगों को मतदान में सहायता करना चाहते हैं। लेकिन ऐसे व्यक्ति को किसी राजनैतिक दल से जुड़ा नहीं होना चाहिए। इसके लिए उसे घोषणा पत्र भी पोर्टल पर देना होगा। सुगम्य पोर्टल पर दिव्यांगों को मतदान में सहायता के लिए वाहन उपलब्ध कराने के इच्छुक स्वयंसेवी संगठन या समाजसेवी संस्थायें भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी। दिव्यांग मतदाताओं को यह सुविधा भी होगी कि वह स्वयं मतदान में सहायता के लिए अपना सहायक चुन सकता है। उसे ऐसे व्यक्ति का मतदाता परिचय पत्र क्रमांक सहित जरूरी जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराना होगी।  जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में सहायता के लिए जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर ट्रायसिकल, व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है तथा मतदान में सहायता के लिए दिव्यांग मित्र भी नियुक्त किये जा रहे हैं।

लोकसभा निर्वाचन हेतु स्टेंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के संबंध में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री के सी परर्ते, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना सहित राजनैतिक पार्टियो के प्रतिनिधि एवं चुनाव कार्य के लिये नियुक्त शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान केन्द्रों की जानकारी, मतदाताओं की संख्या, ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही.पैट, नाम निर्देशन प्राप्ति ,रिटर्निंग अधिकारी, फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के साथ मतदाता की पहचान के लिये आयोग द्वारा निर्धारित 12 दस्तावेज, पी.डब्ल्यू.डी.वोटर्स को विशेष सुविधायें, डाक मत पत्र एवं ई.टी.पी.बी.एस., मतदाता सहायता बूथ, पेड न्यूज, व्यय लेखा, महिलाओ द्वारा संचालित मतदान केंद्र, ईको फ्रेंडली प्रचार-प्रसार, आदर्श आचरण संहिता का पालन, संपत्ति विरूपण अधिनियम, मोटरयान अधिनियम और कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाहियों आदि के बारे में बताया गया। साथ ही निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग, विभिन्न अनुमतियां जारी करने के लिये सिंगल विंडों, कंट्रोल रूम, धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश आदि के बारे में भी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को जानकारी दी गई।

लोकसभा निर्वाचन हेतु प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर दी गई जानकारी
         
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा आम निर्वाचन 2019 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने प्रेस कान्फं्रेस आयोजित कर बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार रतलाम संसदीय क्षेत्र मे जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद मे 19 मई को मतदान होगा। इस हेतु 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 22 अप्रैल से 29 अप्रैल 2019 तक प्राप्त किए जायेगे। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 30 अप्रैल 2019 को की जाएगी। अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता 02 मई 2019 तक वापस ले सकेगे। मतदान 19 मई 2019 को संपन्न होगा। मतगणना 23 मई 2019 को की जायेगी। 

आचार संहिता 27 मई 2019 तक प्रभावषील रहेगी।
बैठक मे मीडिया प्रतिनिधियो को प्रचार वाहन, लाउड स्पीकर एवं सभा स्थल की अनुमति संबंधित एसडीएम से लेना होगी। सभा स्थल की अनुमति पहले आएं पहले पायें के नियमानुसार दी जायेगी। इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के लिये विज्ञापन जिंगल्स इत्यादि के प्रसारण के लिये सर्टिफिकेषन जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति से निर्धारित प्रारूप मे करवाना अनिवार्य होगा। विज्ञापन/जिंगल्स की अनुमति लेने के लिये पंजीकृत राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी को प्रस्तावित प्रसारण के लिये 3 दिन पूर्व तथा अपंजीकृत राजनैतिक दल एवं अन्य आवेदक को सात दिन पूर्व आवेदन करना होगा। बैठक मे स्वीप गतिविधियो, रूल आॅफ लाॅ, कोलाहल अधिनियम की जानकारी भी मीडिया प्रतिनिधियो को दी गई। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सामाजिक संगठन की सदस्या के जन्मदिवस पर दिलाई गई मतदान करने की षपथ
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए आज जिले के सामाजिक संगठन आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की सदस्या एवं जिले की समाजसेविका श्रीमती सुषीला भट्ट के 73 वे जन्मदिवस पर आयोजित समारोह मे उपस्थित मतदाताओ को मतदान करने हेतु षपथ दिलाई गई।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अप्रैल

$
0
0
व्यय निगरानी हेतु प्रेक्षक नियुक्त

vidisha map
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर और संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा के अंतर्गत व्यय निगरानी हेतु पृथक-पृथक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए है।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर के लिए व्यय प्रेक्षक श्री अनिल शर्मा को नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री शर्मा का मोबाइल नम्बर 8989564707 पर व्यय निर्वाचन संबंधी जानकारियों, समस्याओं के समाधान हेतु अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि सम्पर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते है। ज्ञातव्य हो कि संसदीय क्षेत्र 05 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की तीन विधानसभा क्रमशः 146 कुरवाई, 147 सिरोंज तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद शामिल है। व्यय पे्रक्षक सिरोंज के सर्किट हाउस में उपलब्ध रहेंगे। निर्वाचन संबंधी समस्याओ के समाधान हेतु कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है इसके अलावा व्यय प्रेक्षक श्री शर्मा का स्थानीय मोबाइल नम्बर 8989564707 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।  संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 18 विदिशा के लिए व्यय प्रेक्षक सुश्री स्वाति शाही को आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरल ने बताया कि व्यय पे्रक्षक सुश्री शाही विदिशा के सर्किट हाउस में कक्ष क्रमांक-दो में मई माह की क्रमशः दो एवं दस को अभ्यर्थी अथवा उनके प्रतिनिधि व्यय संबंधी समस्याओं के निदान हेतु सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावा व्यय प्रेक्षक सुश्री शाही के स्थानीय मोबाइल नम्बर 7587977323 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।  

परिवहन हेतु वाहनो के 236 रूटचार्ट

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान मतदान केन्द्रों पर सुगमता से आने जाने के लिए परिवहन हेतु वाहनो की रूटचार्ट को अंतिम रूप दिया गया है। विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए 236 रूटचार्ट तय है।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि विदिशा जिले की पंाचो विधानसभाएं दो संसदीय क्षेत्रो में विभक्त है दोनो संसदीय क्षेत्रों में एक ही तिथि 12 मई को मतदान नियत समय प्रातः सात बजे से शाम छह बजे तक का नियत किया गया है। मतदान केन्द्रों तक मतदानकर्मी एवं अन्य सुगमता से आ जा सकें। इसके लिए वाहनो के रूटचार्ट को अंतिम रूप दिया गया है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों को कुल 236 रूटचार्टो में विभक्त किया गया है जिसमें शहरी क्षेत्रों के मतदान केन्द्रो को 57 तथा ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रों को 179 रूटचार्टो में विभक्त किया गया है। विदिशा संसदीय क्षेत्रांतर्गत सम्मिलित विधानसभा तदानुसार 144 विदिशा को 65 रूटचार्ट में विभक्त  किया गया है। जिसमें शहरी क्षेत्र मंे 37 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 28, विधानसभा क्षेत्र क्रमंाक 145 बासौदा को 40 रूटचार्टो में विभक्त किया गया है जिसमें शहरी नौ एवं ग्रामीण क्षेत्र के 31 रूटचार्ट शामिल है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं शामिल है जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) के मतदान केन्द्रों को 48 रूटचार्टो में विभक्त किया गया है जिसमें शहरी क्षेत्र को दो एवं ग्रामीण क्षेत्र के 44 रूटचार्ट शामिल हैै। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज में परिवहन हेतु वाहनो के लिए 43 रूटचार्ट बनाए गए है जिसमें शहरी क्षेत्र हेतु नौ एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु 34, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद में परिवहन हेतु वाहनो के लिए ग्रामीण क्षेत्र हेतु 42 रूटचार्ट निर्धारित किए गए है। है। 

सोशल मीडिया संबंधी शिकायतो के निराकरण हेतु समिति गठित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान सोशल मीडिया के आचार संहिता के उल्लघंन के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही के लिए जारी एसओपी अनुसार शिकायतों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजने के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा गठित समिति में जिला लोक सेवा प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल एवं जनसम्पर्क अधिकारी को शामिल किया गया है समिति में उल्लेखित अधिकारी, कर्मचारी सोशल मीडिया के आचार संहिता उल्लघंन के संबंध में आने वाली शिकायतों का निराकरण कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेषित करेंगे। 

निर्वाचन कर्तव्यों के दौरान मृत/घायल कर्मचारी के परिजनों को अनुग्रह राशि बढ़ी हुई दरो अनुसार मिलेगी

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान जिन अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए निर्वाचन कर्तव्यों के सम्पादन हेतु जबावदेंही आदेश प्रदाय किए गए है। निर्वाचन अवधि के दौरान यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी की मृत्यु होती है अथवा किसी दुर्घटना में घायल होते है तो उनके परिजनों को अनुग्रह राशि बढ़ी हुई दरो के अनुसार प्रदाय की जाएगी।  अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा ततसंबंध में जारी आदेश का हवाला देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोेकेन्द्र सरल ने बताया कि निर्वाचन कार्यो के दौरान यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है मृतक के परिजन को 15 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया जाएगा। इसी प्रकार यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन कर्तव्यों के दौरान दुर्घटना में विकलांग होने, आंखो से नही दिखने सहित इत्यादि होने पर साढे सात लाख रूपए अनुग्रह राशि प्रदाय की जाएगी।

मुख,गला, कैंसर, थायरायड एंव नेत्र परीक्षण षिविर 21 अप्रैल को

विदिषां।सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 21 अप्रैल कोसुबह11 बजे से मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष एप्पल हाॅस्पिटल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी एंव आधुनिक मषीनों से आखों की जांच सजल जैन आप्टोमेटिस्ट दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस षिविर में ऐसे मरीज मुख एंव गले के कैंसर,गिले में घंेघारोग से ग्रसित मरीज एंव थायरायड ग्रंथि की विभिन्न समस्याओं का निदान भी इस षिविर में किया जायेगा। मरीज अपना पंजीयन में 21 अप्रैल रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अप्रैल

$
0
0
एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सामूहिक रूप से श्रद्धालुओं ने की प्रार्थना, चर्च में प्रार्थना कर क्रूस यात्रा भी निकलेगी
प्रभु मसीह के पुन: जन्म लेने की खुशी में आज ईस्टर मनाया जाएगा, गुड फ्राइडे का मतलब आत्म समर्पण व संयम-फादर अजय इक्का
sehore news
सीहोर। शहर के नदी चौराहा स्थित लूर्द माता कैथोलिक चर्च में शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रार्थना सभा और क्रूस यात्रा निकाली गई, इसमें क्रूस के सात वचनों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे। गुड फ्राइडे के तीसरे दिन रविवार को प्रभु मसीह के पुन: जन्म लेने की खुशी में ईस्टर मनाया जाएगा। गुड फ्राइडे पर आयोजित कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने प्रार्थना भी की। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान लूर्द माता चर्च के फादर अजय इक्का ने बाइबिल का पाठ किया। साथ ही अपने प्रवचन में गुड फ्राइडेे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुड फ्राइडे का मतलब व्रत, आत्म समर्पण और संयम जीवन बिताना है। प्रभु के दुखों को स्मरण करना है। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने अपने मां-बाप का आदर मरते दम तक किया। आज की भावी पीढ़ी अपने मां-बाप को कितना आदर देती है? आज प्रभु यीशु के भक्त हर जगह दिखाई देते हैं। 

विशेष प्रार्थना के साथ सभा का आयोजन
नदी चौराहा स्थित लूद माता कैथोलिक चर्च में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान विशेष प्रार्थना के साथ एक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान फादर श्री इक्का ने कहा कि गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह के द्वारा दिए गए बलिदान का स्मरण करते हुए शत-शत नमन करता हूँ। प्रभु यीशु ने अपने अंतिम वचनो में क्षमा और प्रेम को सर्वोच्च बताते हुए इंसानियत एवं मानव-कल्याण की राह पर चलने का संदेश दिया, जो आज भी प्रेरणादायी है। उन्होंने बताया कि रविवार को ईस्टर मनाया जाएगा। 

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, महा आरती के बाद वितरण किया 51 किलो चूरमा
सुबह हुआ हनुमान मंदिर में रुद्र अभिषेक और रात्रि को सुंदरकांड
sehore news
सीहोर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहर के छावनी नमक चौराहा स्थित श्री सिद्ध हनुमाान मंदिर में हनुमान जयंती आस्था और उत्साह के साथ मनाई गई। इस मौके पर सुबह पूर्ण विधि-विधान से मंदिर में रुद्र अभिषेक का आयोजन किया गया। इसके पश्चात सुबह  महा आरती के पश्चात 51 किलो चूरमा के प्रसादी का वितरण भी किया गया।  इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के मौके पर अनेक दिव्य अनुष्ठानों का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान सुबह से ही जयंती के अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। कार्यक्रामें का सिलसिला देर रात्रि तक जारी रहा। रात्रि नौ बजे महा आरती के पश्चात सुंदरकांड का आयोजन किया गया।

महा प्रसादी और भव्य श्रृंगार दर्शन का आयोजन
शुक्रवार को हनुमान जयंती के पावन अवसर पर छावनी स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान जी का भव्य श्रृंगार दर्शन का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुबह महा आरती के उपरांत महा प्रसादी का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान  समिति के अध्यक्ष हरीष अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, गोल्डी, प्रियांशु दीक्षित, शैलेष अग्रवाल, राधेश्याम राय, बाल मुकुन्द पालीवाल, आनंद गांधी, आशीष पचौरी, संतोष ताम्रकार, नीरज ताम्रकार, सत्यनारायण चौरसिया, अनिल पारे, विशाल सेन, सुधीर ताम्रकार, ओम राय, निलेश जयपुरिया, गुल्ल सलूजा, गोविन्द ताम्रकार, मनोहर चौरसिया, अरविन्द राठौर, दिलीप राठौर, मोहित गोयल, महेश राठौर, प्रहलाद शर्मा, सदुल डाबी, भरत ताम्रकार, अनिल शांडिल्य, अखिलेश माहेश्वरी आदि ने श्रद्धालु शामिल थे। 

आईईएस पब्लिक स्कूल में एकेडेमिक्स अवार्ड सेरिमनि का आयोजन
आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा 2018-19 के मेधावी छात्रो को किया पुरस्कृत, शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है-बीएस यादव
sehore news
सीहोर। शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है, कल के लिए जो आज इसकी तैयारी करते हैं। आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा वर्ष 2018-19 के मेधावी छात्रो को किया एकेडेमिक्स अवार्ड सेरिमनि का आयोजन आईईएस पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया। अवार्ड सेरिमनि का शुभारंभ आईईएस पब्लिक स्कूल चेयरमैन इंजीनियर बीएस यादव,  द्वारा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तदुपरान्त उन्होने स्वागत भाषण दिया साथ ही विध्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया एवं उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने छात्रों को जीवन में और अधिक हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कन्फ्यूशियस के प्रसिद्ध उद्धरण द मैन हू मूव्स द माउंट की किस प्रकार एक छोटे - छोटे पत्थर को हटाने से पर्वत हिलाया जा सकता है। आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित अवार्ड सेरिमनि में कक्षा एक से आठ क्लास तक के छात्रों को प्रतिभा अनुसार स्टार अचिवर, सब्जेक्ट प्रोफिकेन्सी, टैलेंट आइकॉन, राइजिंग स्टार आदि अवार्ड से सभी क्लास के लगभग 40 से आधिक छात्रो को पुरस्करत कर उन्हे ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। समारोह के अंत में प्रोफेसर मनीषा कवाथेकर ने सभी आतिथिओ एवं पैरेंट्स का आभार व्यक्त किया साथ ही सभी विजेता छात्रो को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बुजुर्ग तथा गर्भवती एवं धात्री महिला मतदाता भी करा सकेंगे सुगम पोर्टल पर पंजीयन

भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के अलावा इस बार बुजुर्ग तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को भी सुगम पोर्टल् पर पंजीयन की सुविधा दी है। आयोग के मुताबिक बुजुर्ग तथा गर्भवती एवं धात्री महिलायें यदि मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक आने-जाने में किसी तरह की कठिनाई महसूस कर रहे हैं तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वे सुगम पोर्टल पर ही वाहन सुविधा की मांग भी कर सकेंगे। आयोग के मुताबिक दिव्यांग मतदाताओं की तरह बुजुर्ग तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को भी मतदान केन्द्रों पर बिना लाईन में लगे मतदान की अनुमति होगी ।

मतदान केन्द्रों के बाहर मॉक पोल की जानकारी के पोस्टर लगाये जायेंगे

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं एवं राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों के पोलिंग एजेन्ट की जानकारी हेतु मॉक पोल संबंधी जानकारी प्रदाय करने के लिये पोस्टर लगाया जायेगा। मॉक पोल की कार्यवाही 6 चरणों में पूरी होगी। मॉक पोल के पश्चात मतदान शुरू होगा। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व उसमें मॉक पोल कराया जाता है। ईव्हीएम तथा व्हव्हीपैट मशीन की विश्वसनीयता एवं राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों के बीच विश्वास सृजन करने की दृष्टि से इस लोकसभा निर्वाचन के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर जानकारी प्रदाय करने के आशय से पोस्टर लगाये जायेंगे। 

प्रत्याशी ने यदि स्टार प्रचारक के साथ यात्रा की तो आधा खर्च निर्वाचन व्यय में जुडेगा

लोकसभा निर्वाचन के दौरान उम्मीदवारों को चुनाव खर्च के मामले में बेहद सतर्क रहना होगा। निर्वाचन व्यय पर आयोग और विभिन्न टीमों की लगातार निगरानी रहेगी। उम्मीदवारों की चुनाव प्रचार संबंधी हर गतिविधियाँ वीडियोग्राफी के जरिए कैमरे में दर्ज होगी। इसी कड़ी में चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा, रैली, सभाओं पर भी विशेष निगाह रखी जायेगी। यदि उम्मीदवार स्टार प्रचारक के साथ यात्रा करता है तो पचास प्रतिशत यात्रा खर्च प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जायेगा। यदि उम्मीदवार स्टार प्रचारक के साथ पंडाल सभा करता है और सभा में अपने नाम के साथ उसका फोटो या पोस्टर प्रदर्शित करते हैं तो सभा का खर्च भी प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जायेगा।  स्टार प्रचारक के साथ यात्रा खर्च में उन्हीं को छूट मिलेगी, जो परिचारक, सुरक्षा एवं चिकित्सा कर्मी, प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया का कोई प्रतिनिधि, कोई व्यक्ति या दल का सदस्य जो चुनाव क्षेत्र का प्रत्याशी तथा प्रत्याशी के चुनाव अभियान में सम्मिलित नहीं है।

चुनाव : प्रत्याशी ने यदि स्टार प्रचारक के साथ यात्रा की तो आधा खर्च निर्वाचन व्यय में जुडेगा

$
0
0
campaign-with-star-expense-added-in-candidate-expanse
मधुबनी (रजनीश के झा)  लोकसभा निर्वाचन के दौरान उम्मीदवारों को चुनाव खर्च के मामले में बेहद सतर्क रहना होगा। निर्वाचन व्यय पर आयोग और विभिन्न टीमों की लगातार निगरानी रहेगी। उम्मीदवारों की चुनाव प्रचार संबंधी हर गतिविधियाँ वीडियोग्राफी के जरिए कैमरे में दर्ज होगी। इसी कड़ी में चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा, रैली, सभाओं पर भी विशेष निगाह रखी जायेगी। यदि उम्मीदवार स्टार प्रचारक के साथ यात्रा करता है तो पचास प्रतिशत यात्रा खर्च प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जायेगा। यदि उम्मीदवार स्टार प्रचारक के साथ पंडाल सभा करता है और सभा में अपने नाम के साथ उसका फोटो या पोस्टर प्रदर्शित करते हैं तो सभा का खर्च भी प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जायेगा।  स्टार प्रचारक के साथ यात्रा खर्च में उन्हीं को छूट मिलेगी, जो परिचारक, सुरक्षा एवं चिकित्सा कर्मी, प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया का कोई प्रतिनिधि, कोई व्यक्ति या दल का सदस्य जो चुनाव क्षेत्र का प्रत्याशी तथा प्रत्याशी के चुनाव अभियान में सम्मिलित नहीं है।

बिहार : आखिरकार लोकधर्मियों ने झांकी कर दिखाया

$
0
0
जब येसु को क्रूस पर सुलाकर हाथ और पैर को कील से ठोंका जाता है। उक्त दौरान पीड़ा से येसु चित्कार उठते हैं। इस दृश्य को देखकर और उनकी पीड़ादायक आवाज सुनकर भक्तगण भी रोने लगे। जो इस झांकी को उच्च से उच्चतर सीमा तक पहुंचा दी। 
jhanki-good-friday-patna
पटना,19 अप्रैल।आज विश्वभर में प्रभु येसु ख्रीस्त को सूली पर चढ़ाकर मारने देने का मातम दिवस गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विशेष आयोजन कुर्जी पल्ली के लोकधर्मियों के द्वारा निर्मित झांकी आयोजन समिति के बैनर तले प्रभु येसु ख्रीस्त की क्रूस की कष्टमययात्रा को एक झांकी के रूप में शानदार ढंग से निकाला गया।विख्यात मिशनरी स्कूल लोयोला हाई स्कूल के परिसर से झांकी निकाली गयी। यहां के  रेक्टर ब्रदर माइकल के द्वारा प्रार्थना की गयी। प्रार्थना के पश्चात झांकी निकली। इसका संचालन पास्कल पीटर ओस्ता ने किया। यह धार्मिक यात्रा सुबह सात बजे निकली। राह में प्रार्थना एवं विभिन्न तरह के भक्तिगीत पेश किया गया। कुर्जी के कलाकारों द्वारा दृश्य प्रस्तुत करते हुए लोयोला हाई स्कूल से निकलकर कुर्जी मोड़ होते हुए मुख्य सड़क को पारकर कुर्जी चर्च परिसर में पहुंची। यहां पर पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ने प्रवचन व आशीर्वाद दिए।

झांकी आयोजन समिति के प्रचार-प्रसार प्रभारी विक्टर फ्रांसिस के अनुसार इस प्रकार की झांकी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित की जाती रही है। मगर कुछ वर्षों से गांधी मैदान में न करके कुर्जी पल्ली में आयोजित होने लगी। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रभु येसु ख्रीस्त की यातनापूर्ण क्रूस की यात्रा के कुछ दृश्यों को मुख्य चैराहा एवं सड़क के किनारे दिखाया गया। जिसे कुर्जी के कलाकारों ने बेहद ही अनुठी ढंग से प्रस्तुत किए। प्रथम झांकी में ‘ प्रभु येसु ख्रीस्त को प्राणदंड की सजा दी जाती है।‘ यह दृश्य कलाकारों द्वारा लोयोला हाई स्कूल के मुख्य गेट पर प्रदर्शित किया गया। प्रार्थना, भक्ति गीत और दृश्य का समावेश देखने योग्य रहा। हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गई। प्रभु येसु ख्रीस्त की भूमिका में विक्टर फ्रांसिस रहें। उन्होंने संसार के मुक्तिदाता प्रभु येसु ख्रीस्त की जीवंत भूमिका अदा करते समय अपने कंधे पर भारी भरकम क्रूस लेकर चले रहे थे। इस तरह के दृश्य शांतचित होकर लोग देख रहे थे। वहां से बढ़कर आगे आने पर कुर्जी चश्मा सेंटर गली के पास कुछ देर के लिए झांकी को रोककर दूसरा दृश्य ‘ प्रभु येसु ख्रीस्त क्रूस के नीचे गिरते हैं‘। इसे यहां दिखाया गया। तीसरा दृश्य ‘ प्रभु येसु ख्रीस्त‘ को अपनी माता से भेंट होती है।‘यह दृश्य कुर्जी मोड़ के पास दिखाया गया। चैथा दृश्य ‘सीमोन सिरीनी क्रूस ढोने में प्रभु येसु ख्रीस्त को सहायता करते हैं‘ यह दृश्य कुर्जी मोड़ एवं कुर्जी पुल के बीच भगेड़ा आश्रम के पास दिखाया गया। सड़क के किनारे खड़े होकर लोग झांकी देखकर भाव-विभोर हो रहे थे। पांचवा दृश्य ‘ बेरोनिका प्रभु येसु ख्रीस्त का चेहरा पोंछती हैं।यह दृश्य कुर्जी पुल के नीचे दिखाया गया। सड़क के किनारे खड़े सैकड़ों लोगों ने मनोरम दृश्य देखे। छठा दृश्य ‘येरूशलेम की स्त्रियां प्रभु येसु ख्रीस्त पर विलाप करती हैं।‘ यह दृश्य संत माइकल हाई स्कूल के मुख्य गेट के सामने प्रस्तुत किया गया। सातवां दृश्य ‘ प्रभु येसु ख्रीस्त एक बार पुनः क्रूस के नीचे गिरते हैं।‘ यह दृश्य कुर्जी चर्च के मुख्य गेट के पास दिखाया गया। 

झांकी आयोजन समिति के प्रचार-प्रसार प्रभारी विक्टर फ्रांसिस ने कहा कि एक से सात तक का दृश्य सड़क पर ही दिखाने का तयशुदा निर्णय के बाद प्रथम ‘येसु के वस्त्र उतारकर उन्हें क्रूस पर ठोका जाना और द्वितीय ‘येसु क्रूस पर अपना प्राण त्यागते हैं।‘इन दोनों को चर्च परिसर में निर्मित स्टेज पर शो किया गया। जब येसु को क्रूस पर सुलाकर हाथ और पैर को कील से ठोंका जाता है। उक्त दौरान पीड़ा से येसु चित्कार उठते हैं। इस दृश्य को देखकर और उनकी पीड़ादायक आवाज सुनकर भक्तगण भी रोने लगे। जो इस झांकी को उच्च से उच्चतर सीमा तक पहुंचा दी।  उन्होंने कहा कि झांकी के समापन पर पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ने ‘गुड फ्राइडे‘ संदेश दिया। येसु की अति कष्टमय क्रूस की यात्रा एवं क्रूस पर मृत्यु के अर्थ को समझाया। इस सामाजिक परिस्थिति में प्रभु येसु ख्रीस्त की शिक्षा को अपनाने एवं उनके द्वारा बताए गए मागों पर चलने की अपील की। कुर्जी पल्ली के कार्यकारी पल्ली पुरोहित सुसाई राज ने कलाकारों एवं समिति के सदस्यों को बधाई! दिए। अंत में विक्टर फ्रांसिस ने धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रभु येसु ख्रीस्त की भूमिका में विक्टर फ्रांसिस, मरियम -रोजलीन, बेरोनिका - अंजलिका लुइस, मरियम मग्दलेना -अल्फा अलीसा,सिमोन -रोबिन जोसेफ व, ऋषि राज, सैनिक- निखिल किस्कु, दीपक प्रकाश, एलेन फ्रांसिस, श्वेतांग सोरेन, नीरज साह, निलेश खालखो,दीपक,राहुल, यहूदी स्त्री - बेरोनिका, आशा पीटर, मेरी टूडु, मोनिका जेम्स, यहूदी पुरूष-हाबिल व साइमन, डाकू -अनील और संजय।  झांकी आयोजन समिति में सहयोगी एवं कोर समिति के सदस्यगण हैं क्लारेंस हेनरी, शैलेश अंतुनी, संध्या ओस्ता, पास्कल पीटर ओस्ता, एस.के.लौरेंस, रौनी बर्नड, रोहित किस्कू, आलोक कुमार, सिरिल कुमार, नितेश आल्फ्रेड, आशा पीटर, शीला रोबिन के सहयोग से यह झांकी संपन्न हुआ।

बिहर :

$
0
0
25 अप्रैल को आरा से राजू यादव करेंगे अपना नामांकनमाले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित माले-राजद के वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
cpi-ml-nomination
पटना 19 अप्रैल 2019आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से राजद-महागठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार काॅ राजू यादव 25 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे. उनके नामांकन के उपरांत स्थानीय रमना मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है. इसमें माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, भाकपा-माले विधायक दल के नेता काॅ. महबूब आलम, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, देश की चर्चित महिला नेत्री कविता कृष्णन, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदानंद प्रसाद सिंह, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवानंद तिवारी, पूर्व विधान पार्षद श्री प्रेम कुमार मणि सहित माले-राजद व महागठबंधन के वरिष्ठ नेतागण भाग लेेंगे. विदित हो कि इस सीट पर माले को महागठबंधन की सभी पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है. सीपीआई व सीपीएम ने भी आरा सीट पर काॅ. राजू यादव को अपना समर्थन दिया है.

22 अप्रैल को कारकाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से देश के चर्चित किसान नेता भाकपा-माले उम्मीदवार काॅ. राजाराम सिंह अपना नामांकन करेंगे. नामांकन के उपरांत रोहतास के नासरीगंज में एक विशाल सभा आयोजित की जाएगी. जिसमें माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य सहित अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के नेता वीएम सिंह, प्रख्यात समाजवादी चिंतक व किसान नेता योगेन्द्र यादव, भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता केडी यादव, यूपी के चर्चित नेता मो. सलीम, बगोदर के पूर्व विधायक काॅ. विनोद सिंह, शिवसागर शर्मा व कई किसान नेता शामिल होंगे. 24 अप्रैल को जहानाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चर्चित महिला नेत्री काॅ. कुंती देवी अपना नामांकन करेंगी. नामांकन के उपरांत गांधी मैदान, जहानाबाद में जनसभा का आयोजन होगा. इसे कविता कृष्णन, रामजी राय, मीना तिवारी और शशि यादव संबोधित करेंगी.

बेगुसराय : महागठबंधन प्रत्याशी डॉ. तनवीर हसन का चुनावीयात्रा शुरू

$
0
0
tanvir-caaimpaign-starts-begusaray
कुमार अरुण (आर्यावर्त) आज जुम्मा यानि शुक्रवार को महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ०तनवीर हसन ने चेरिया बरियारपुर विधानसभा में रोड शो के जरिए तूफानी दौरा का शुरुआत कर दिया है।उक्त कार्यक्रम मंझौल अनुमण्डल मुख्यालय क्षेत्रान्तर्गत सिउरी पुल से प्रारंभ किया गया।जिसमें हर एक जात बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले सेक्युलर जमात के लोग शरीक हुए।वहीं रोड शो मंझौल, सिउरी,पवड़ा,मेहदा शाहपुर, चेरियाबरियारपुर, खांजहांपुर, श्रीपुर, विक्रमपुर, बसही,आकोपुर, गोपालपुर होते हुए खोदाबंदपुर प्रखंड की ओर निकल गया रोड शो के दौरान प्रत्याशी डॉ०तनवीर हसन ने मतदाताओं से महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा सबका साथ सबका विकास के नारे को देकर केन्द्र की सत्ता पर पाँच साल तक काबिज रहने वाली मोदी सरकार के पास इस चुनाव में कोई विजन नहीं रह गया है।पाँच साल तक जुमलेबाजी के बल पर दिन में हसीन सपने दिखाने वाली सरकार के पैरों तले की जमीन खिसकने लगी है।फलत: उनके प्रत्याशी मुसलमानों को खुलेआम पाकिस्तान भेजने की धमकी दे रहे हैं।देश में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है।बल्कि नोटबंदी एवं जीएसटी लाकर मोदी सरकार ने गरीब गुरबों एवं मध्यम वर्गीय लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है।बड़े बड़े उद्यमी,उद्योगपति एवं कारपोरेट जगत की कठपुतली बनकर मोदी सरकार ने अपनी चौकीदारी में देश के खजाने को लुटवाकर विदेश भेजने का काम किया है।आज देश के छोटे-मोटे हजारों कल कारखाने बन्द हो गए हैं और बाकीं के जो कुछ बचे भी हैं तो वो भी बन्द होने के कगार पर हैं।जिसके फलस्वरूप देश में बेरोजगारी की भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है।पूरा देश आर्थिक संकट के दलदल में धंसा जा रहा है। ऐसे में यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि देश की दशा और दिशा को निर्धारण करने के लिए बहुत ही अहम है। रोड शो के दौरान राजद जिलाध्यक्ष अशोक यादव,जिला सचिव रामसखा महतो,जिलाा महासचिव संजय सुमन,प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव,त्रिवेणी महतो,राजद नेता अनुराग सिंह, साहेब पासवान,संजीव शर्मा,हरे कृष्णण साहू, परवीन यादव,चंदन यादव,मोहम्मद शहाबुद्दीन, मोहम्मद बेतूल,मोहम्मद मोइम,रालोसपा के पप्पुु महतो,पंकज महतो,वीआईपी पार्टी के जयजय सहनी,रामआशीष साहनी,रामविलास पंडित,रामवती साहनी,कांग्रेस अनुसूचित सेल के जिला महासचिव राजेंद्र,पासवान,पंकज शिशु,श्यामनंदन चौधरी,अजय चौधरी, रामस्वरूप साह, अरूण राउत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रोड शो में साथ-साथ चल रहे थे।

मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क अभियान

$
0
0
dhaneshwar-mahto-caimpaaign
मधुबनी (आर्यावर्त संवददाता) 19 अप्रैल,  रैयाम उर्दू बाजार में भारतीय मित्र पार्टी के प्रत्याशी धनेश्वर महतो ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया,  जनसंपर्क अभियान में लोगों की ने धनेश्वर महतो का जोरदार स्वागत किया, प्रत्याशी ने लोगों से चुनावी चर्चा कि और अपने मुद्दे लोगों के साथ साझा किये. जनसंपर्क अभियान में मोहम्मद चांद,  अनवर तकरीर,  नूरन जफर अरमान,  राम अवतार यादव,  ललित कुमार सिंह,  राजेश कुमार महतो,  लोटन सदा, लखन महतो,  सदा शंकर महतो सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे 

मधुबनी : अब लालटेन की रोशनी की जरूरत नहीं : नीतीश कुमार

$
0
0
no-need-lantern-nitish-kumar
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) उक्त बातें शुक्रवार को लदनियां प्रखंड के खाजेडिह हाई स्कूल मैदान में आयोजित एनडीए चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन प्रत्याशी रामप्रीत मंडल के नेतृत्व में चुनावी सभा में सीएम ने कहा कि मैने हर तबके के लिए विकास करने का काम किया है। आप हमारे मेहनताना के बदले हमे लोकसभा चुनाव में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को भारी बहुमत से विजयी बनाये। मौके पर बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत समेत अन्य ने संबोधित किया।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images