Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

मधुबनी : अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

$
0
0
meeting-with-candidate-madhubani
मधुबनी  (आर्यावर्त संवाददाता)मधुबनी लोक सभा आम निर्वाचन का नाम निर्देशन के पश्चात शुक्रवार को सामान्य प्रेक्षक,मधुबनी लोकसभा, के.आर.बी.एच.एन. चक्रबर्ती की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा उठाये गए विभिन्न मुद्दों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

मधुबनी : प्रेक्षक की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

$
0
0
inspaction-meeting-election-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) झंझारपुर लोक सभा आम निर्वाचन के अवसर पर विधि-व्यवस्था तथा मूवमेंट प्लान आदि अन्य विषयों पर प्रेक्षक की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी, पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, अपर समाहर्ता-सह-निर्वाची पदाधिकारी,झंझारपुर लोकसभा तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में ई.वी.एम/वी.वी.पैट. वितरण,अतिरिक्त ई.वी.एम. के उपलब्धता, शैडो बूथ,डिस्पैच सेंटर से संबंधित कार्य,वेबकास्टिंग से संबंधित निगरानी, पी.डब्ल्यू.डी. मतदाताओं को उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा की गयी।

मधुबनी : जन जन तक अधिक मतदान करने का संदेश प्रेषित

$
0
0
voter-awareness-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज जिला निर्वाचन कार्यालय, मधुबनी स्वीप/पी0 डब्लयू0 डी0 प्रबंधन कोषांग  की ओर से भारत के निर्वाचन आयोग के व्यापक एवं नैतिक मतदान के संकल्प को जन जन तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की विस्तृत कड़ी में इंडियन पब्लिक स्कूल, मधुबनी के परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा "वोट फॉर इंडिया"लिखकर  जन जन तक अधिक से अधिक मतदान  करने का संदेश प्रेषित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने कड़ी धूप की परवाह किए बगैर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आईपीएस स्कूल मधुबनी के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वीप कोषांग मधुबनी के समन्वयक डॉ0 अभिषेक कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि अपने अपने परिवेश उनके संपर्क के सभी मतदाताओं   तक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी  का व्यापक एवं नैतिक मतदान का संदेश प्रेषित करें और सभी को व्यापक मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पहले मतदान और फिर जलपान के विचार को मतदान के दिन उपयुक्त संदेश बताया । आईपीएस के उपाचार्य ठाकुर एन0 पी0 सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उन्होंने अपने घर से ही थोड़ा सा प्रयास किया तो वह कई हजार मतदान करवाने में  सशक्त भूमिका निभाएंगे और यह भारत के लोकतंत्र के लिए आपका सफल योगदान माना जाएगा। विद्यालय के कला शिक्षक, जितेंद्र कुमार ठाकुर और शिक्षक, वाशी अहमद ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वूर्ण योगदान दिया। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने  जिला निर्वाचन कार्यालय, मधुबनी द्वारा पूरे जिले भर में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की और जिला निर्वाचन कार्यालय, मधुबनी के हर मुहिम में हमेशा सहयोग प्रदान करने की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम में उमाशंकर झा, सदात हुसैन, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक आकाश, रमेश कुमार, राहुल कुमार, शिल्पी सोनाली, सृष्टि मिश्रा, रूपाली, सचिन कुमार, आकाश कुमार, प्रत्युष कुमार, आदित्य रंजन, विकाश कुमार, मो0 हसन, प्रेमलता, कनक्लता, खुशी, काजल, श्रुति, प्रतीक्षा सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं ने योगदान दिया।

मधुबनी : जीविका और स्वीप क मतदाता जागरूकता

$
0
0
jivika-sveep-awareness
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) स्वीप कोषांग के द्वारा राजनगर प्रखंड के गौसनगर म़े मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें  डॉक्टर ऋचा गार्गी के द्वारा व्यापक मतदान , नैतिक मतदान के अन्तर्गत सबों मतदान करने की अपील की गई ,साथ हीं साथ गर्भवती मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर मिलनेवाली सुविधाओं को मतदाताओं के साथ सांझा की ताकि कोई मतदान करने से छुटे नहीं । इस जागरूकता सभा क्षेत्र के नट समुदाय से जुड़े मतदाता  भी एकत्र हुए जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं किया था , इस जागरुकता सभा के पश्चात उन्होंने मतदान करने का शपथ लिया । इस अवसर पर बीपीएम रवि कांत शर्मा , रमण कुमार , ज्योति कुमारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

दो दशक पुरानी दुश्मनी भुलाकर मुलायम माया एक मंच पर

$
0
0
mulayam-maya-on-a-platform-by-forgetting-two-decades-old-antagonism
मैनपुरी, 19 अप्रैल, उत्तर प्रदेश का मैनपुरी जिला शुक्रवार को भारतीय राजनीति में करीब 24 सालों तक एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्धंदी रहे समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के मंच साझा किये जाने का गवाह बना। वर्ष 1995 में उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने वाले गेस्ट हाउस कांड के बाद यह पहला मौका था जब इन दोनो नेताओं ने मंच साझा किया। इस ऐतिहासिक नजारे का गवाह बनने के लिये क्रिश्चियन ग्राउंड हजारों लोग की भीड़ से खचाखच भरा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केन्द्र की सत्ता से बेदखल करने के इरादे से सपा-बसपा की संयुक्त रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, मायावती के भतीजे आकाश आनंद और बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा समेत कई दिग्गज मौजूद थे। इस मौके पर मैनपुरी से सपा उम्मीदवार मुलायम सिंह यादव ने भरी सभा में बसपा सुप्रीमो के प्रति आभार जताया जबकि मंच पर श्री मुलायम के आते ही सुश्री मायावती ने खड़े होकर उनका अभिवादन कर एक दूरगामी संदेश दिया। बसपा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुये कहा “ दो जून 1995 को हुए गेस्ट हाउस कांड के बाद भी लोकसभा चुनाव में गठबंधन का जवाब आप सभी चाहते होंगे। गेस्ट हाउस कांड के बाद भी सपा बसपा गठबंधन हुआ। कभी-कभी देशहित में ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं। हम सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए एक साथ आए हैं। मैं आप लोगों से अपील करती हूं कि मुलायम सिंह यादव को वोट देे। ”

मोदी को वोट देने का मतलब पाकिस्तान को वोट देना है : तृणमूल

$
0
0
vote-for-modi-means-vote-for-pakistan-trinamool
नलहाटी 19 अप्रैल, तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सांसद अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गुरुवार को हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि आम चुनाव के बाद श्री मोदी ही प्रधानमंत्री बने जिसका मतलब श्री मोदी को वोट देना पाकिस्तान को मतदान करने जैसा है। श्री बनर्जी ने बीरभूमि लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा , “ विजय माल्या, नीरव मोदी और सभी दंगाई और देशद्रोही मोदी को चाहते हैं जबकि कामकाजी वर्ग के लोग ममता बनर्जी के पक्ष में हैं।” उन्होंने कहा ,“ यह आप लोगों काे सोचना है कि आप माेदी को वोट देंगे अथवा ममता को। सांसद ने दावा किया कि जिन पांच लोक सभा सीटों पर चुनाव हुआ है वे सभी तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में गये हैं। उन्होंने कहा ,“ अमित शाह जो न तो बांग्ला बोल सकते हैं और न ही लिख सकते हैं ,पर कहते हैं कि लोक सभा की 23सीटें उनकी पार्टी की झोली में जायेगी। क्या यह सही है? मैंने ऐसा खराब प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा। अगर चौकीदार चोरी करता है तो मैं 100 बार कहूंगा कि चौकीदार चोर है।” श्री बनर्जी ने कहा,“ सीमा सुरक्षा बल का जवान तेज बहादुर यादव चुनाव में मोदी के खिलाफ खड़ा है। माेदी स्वयं को नकली चौकीदार बता कर सेना के साथ राजनीति कर रहे हैं। क्या आप एक एेसे प्रधानमंत्री को चुनेंगे जो सेना से साथ राजनीति करता है, बंगाल की अनदेखी करता है,चीजों की कीमतें बढ़ता है और नोटबंदी के माध्यम से देश को पीछे ढकेलता है? ” उन्होंने सवाल किया,“ नोटबंदी किस लिए की गयी? भाजपा ने इसके माध्यम से अपनी तिजोरी भरी। हम इसका हिसाब लेंगे। उनके पांच साल के शासन में गरीबों की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है।” उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में विदेशी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि अगर श्री माेदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो दो दोनों देशाें के बीच समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी।

बदसलूकी के कारण छोड़ी कांग्रेस : प्रियंका चतुर्वेदी

$
0
0
congress-abandoned-due-to-mistreatment-priyanka-chaturvedi
मुम्बई, 19 अप्रैल,लोकसभा का टिकट नहीं मिलने और पार्टी में उनसे बदसलूकी करने वालों को संरक्षण दिए जाने से नाराज श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस छोड़ने के बाद शुक्रवार को शिव सेना का दामन थाम लिया। श्रीमती चतुर्वेदी ने कांग्रेस प्रवक्ता एवं संचार विभाग के संयोजक पद के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से कल अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया था। उन्होंनेे आज यहां शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शिव सेना की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह 10 साल से कांग्रेस की निस्वार्थभाव से सेवा कर रहीं थी और उन्होंने हमेशा महिलाओं के सम्मान के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि जब एक महिला के साथ दुर्व्यवहार होता है और उसको लेकर सुध नहीं ली गयी तो इससे वह आहत हुई। कांग्रेस हाईकमान को भी उन्होंने अपनी पीड़ा बताई लेकिन बदसलूकी करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाने की बजाय फिर पार्टी में लाया गया। यह एक महिला का अपमान है और महिलाओं के सम्मान के लिए ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ी है। उन्होंने माना कि वह कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन कहा कि उन्होंने टिकट नहीं मिलने के कारण पार्टी नहीं छोडी है। एक सवाल पर उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के मथुरा से उन्हें लगाव है लेकिन इस सीट से उन्होंने टिकट की मांग नहीं की। श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि वह सोच-समझकर और महिलाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से समझते हुए शिव सेना में शामिल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वह मंबई में पली पढ़ी हैं और वह जानती हैं कि मुंबई में रहने वाले लोगों के दिलों पर शिव सेना राज करती है। शिव सेना के लिए उनके मन में विशेष सम्मान रहा है। पार्टी के युवा नेतृत्व और उनकी सोच को देखते हुए वह शिव सेना में शामिल हो रही हैं।

विकास से बढ़कर इस बार राष्ट्रीय सुरक्षा है चुनावी मुद्दा : अमित शाह

$
0
0
national-security-more-than-development-is-electoral-issue-amit-shah
छोटा उदेपुर/वलसाड, 19 अप्रैल, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि मौजूदा चुनाव में विकास से भी बढ़कर राष्ट्रीय सुरक्षा ही मुख्य चुनावी मुद्दा है। श्री शाह ने आज अपने गृहराज्य गुजरात के वलसाड के मालनपाडा और छोटा उदेपुर के बोडेली में दो चुनावी सभाएं संबोधित की। उन्होंने कहा,‘यह चुनाव केवल विकास की लड़ाई नहीं है। नरेन्द्रभाई (मोदी) ने पहले ही काफी विकास किया हुआ है पर असली मुद्दा यह नहीं है। असली मुद्दा तो राष्ट्रीय सुरक्षा का है। और देश की सुरक्षा श्री मोदी और भाजपा की सरकार के अलावा कोई भी सुनिश्चित नहीं कर सकता। केवल श्री मोदी ही देश का गौरव बढ़ा सकते हैं, अर्थतंत्र को गति दे सकते हैं, गरीबों का कल्याण कर सकते हैं और भारत को विश्व की महाशक्ति बना सकते हैं।’ श्री शाह ने कांग्रेस पर गुजरात विरोधी होने का आराेप दोहराते हुए कहा कि पंडित नेहरू के समय में सरदार पटेल के साथ इंदिरा गांधी के समय में मोरारजी देसाई के साथ अन्याय हुआ और सोनिया गांधी ने तो मोदी को मौत का सौदागर तक कह दिया था। भाजपा अध्यक्ष ने मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं और गुजरात की नर्मदा परियोजना को पूरा करने जैसी उपलब्धियों की चर्चा की पर कहा कि सबसे बड़ी बात तो यह है कि देश की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र में 10 साल के यूपीए के शासन और सोनिया-मनमोहन सरकार के दौरान पाकिस्तान से कोई भी आकर भारत में आतंकी हमले कर देता था। जबकि पुलवामा की घटना के बाद मोदी सरकार की कार्रवाई से आतंकियों के ठिकाने के परखच्चे उड़ गये और पाकिस्तान में मातम छा गया। हालांकि उन्होंने व्यंग्य किया कि जब पूरा देश खुश तथा तब पाकिस्तान जैसा मातम राहुल गांधी की कांग्रेस के कार्यालय में भी छाया हुआ था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष भले ही आतंकियों के साथ इलू-इलू करें पर भाजपा ईंट का जबाव पत्थर से देगी। राहुल गांधी, ओमर अब्दुल्ला के कश्मीर में दो प्रधानमंत्री के बयान पर भी कुछ नहीं कहते हैं पर भाजपा किसी कीमत पर कश्मीर को भारत से अलग नहीं होने देगी। लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत मिलने पर धारा 370 को हटा दिया जायेगा। उन्होंने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर की चर्चा करते हुए कहा कि आतंकी बन कर बम धमाके करने वाले घुसपैठियों को भाजपा देश से निकाल कर रहेगी। कांग्रेस और अन्य विरोधी दल किसलिए उनका पक्ष ले रहे हैं। तुष्टिकरण की राजनीति के तहत उनके मानवाधिकार की बात की जा रही है। श्री शाह ने कहा कि वलसाड 246 वां लोकसभा क्षेत्र है जहां वह चुनावी दौरा कर रहे हैं और उन्हें साफ लगता है कि देश के लोगों ने तय कर लिया है दोबारा श्री मोदी को प्रधानमंत्री बनायेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जाता है कि आम तौर पर जो भी वलसाड लोकसभा सीट पर जीतता है उसकी ही केंद्र में सरकार बनती है और इस बार भी यहां भाजपा की जीत पक्की है। उन्होंने लोगों से गुजरात की सभी 26 सीटों पर एक बार फिर भाजपा को जिताने की अपील भी की। 

दो हजार का नोट से मोदी ने बदला अडाणी-अंबानी का काला धन : राहुल गाँधी

$
0
0
modi-s-change-black-money-of-adani-amani-s-by-two-thousand-notes-rahul
वालोद (गुजरात), 19 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष्र राहुल गांधी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल अडानी-अंबानी जैसे उद्योगपतियों के चौकीदार हैं और अब उन्होंने स्वयं भी किसानों और गरीबों का चौकीदार बनने का मन बना लिया है। श्री गांधी ने आज गुजरात के तापी जिले और बारडोली लोकसभा क्षेत्र के वालोद के वाजीपुरा में एक चुनावी सभा के दौरान कहा कि वह किसानों के चौकीदार बन गये हैं और श्री मोदी को चुनौती देते हैं कि अनिल अंबानी को लेकर आये और उनसे मुकाबला करें। उन्हें दो मिनट में ही देश के किसानों की ताकत का अंदाजा हो जायेगा। श्री गांधी ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के दौरान श्री मोदी ने अंबानी और अडानी जैसे अपने उद्योपगति मित्रों का काला धन सफेद करने के लिए ही 500 और 1000 के नोट रद्द कर 2000 के गुलाबी नोट चला दिया। उन्होंने लोगों से तकलीफ सहने की बात कही और उनके पास से छोटे छोटे पैसे छीन लिये, ईमानदार लोगों को बैंकों के सामने लाइन में लगा दिया और छोटे नोट बंद कर 2000 का बड़ा गुलाबी नोट इसलिए चला दिया कि अंबानी और अडानी इसके जरिये अपना काला धन आसानी से बदल सकें। इस काम में उन्हें कोई तकलीफ न हो। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के पांच करोड़ सबसे गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रूपये देने की उनकी पार्टी की न्याय योजना गरीबी पर एक वार तथा सर्जिकल स्ट्राइक है। इसको चुनाव जीतने पर तुरंत लागू किया जायेगा। इसके जरिये गरीबी को समाप्त कर दिया जायेगा।

उन्हाेंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने तीन बड़े वायदे- दो करोड युवाओं को हर साल रोजगार देने, सबके खाते में 15 लाख रूपये डालने और किसानों को फसल की बेहतर कीमत दिलाने के बारे में किये थे।  श्री गांधी ने कहा कि भले ही 15 लाख रूपये वाला वादा झूठा था पर उन्होंने कांग्रेस के अर्थशास्त्रियों और थिंक टैंक से पूछा था कि कितना पैसा देश के सबसे गरीब पांच करोड़ परिवारों को दिया जा सकता है तो उन्होंने यह रकम 72000 बतायी। यह मोदी सरकार की नोटबंदी और जीएसटी योजना जिनके चलते लोगों की जेब से पैसा निकल गया और खरीददारी वगैरह रूकने से फैक्टरियां बंद हो गयी, के उलट बंद अर्थव्यवस्था काे चालू करने में मदद करेगा पैसा लोगों के खाते में डालने से वह खरीददारी शुरू करेंगे जिससे छोटे व्यवसायी ओर फैक्ट्रियों का कारोबार फिर से चल निकलेगा। इससे नौकरियां भी मिलेंगी। श्री गांधी ने दोहराया कि न्याय योजना तथा किसानों की कर्ज माफी के लिए पैसे की उपलब्धता का सवाल खड़ा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने 10 से 15 बड़े उद्योगपतियों का साढे़ तीन लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया पर किसानों का रिण माफ नहीं किया। कांग्रेस ने अपने शासित राज्यों में ऐसा कर दिखाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि फसल बीमा योजना से भी अनिल अंबानी और अन्य बड़े उद्योगपतियों को फायदा हुआ है। उनकी सरकार बनने पर किसानों के लिए अलग बजट बनाया जायेगा तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसानों को कर्ज अदायगी न करने के कारण जेल न जाना पड़े।

श्री गांधी ने कहा कि एक तरफ अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे अरबपति बैंकों का बड़ा कर्ज पचा जाने के बावजूद जेल में नहीं है और लंदन में आनंद उठा रहे हैं तो दूसरी तरफ 20 हजार रूपये जैसी छोटी रकमों के लिए किसानों को जेल में डाला जा रहा है। यह गलत है। या तो श्री मोदी पहले अनिल अंबानी को भी जेल में डाले या किसी को नहीं। कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों को कर्ज के चलते जेल नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि खुद को चौकीदार कहने वाले श्री मोदी असल में अंबानी और अडानी जैसे उद्योगपतियों के चौकीदार हैं जिन्हे वह सारे संसाधन दे रहे हैं। वह दो तरह का भारत बनाना चाहते हैं। एक 15 से 20 सबसे अमीरों के लिए आसानी से उपलब्ध सभी सुविधाओं वाला और दूसरा जिसमें आम आदमी के लिए बच्चों की पढ़ाई और इलाज भी बेहद महंगे हों। कांग्रेस दो भारत नहीं बनने देगी। श्री गांधी ने दोहराया कि श्री मोदी ने खुद पहल कर राफेल विमान सौदा अपने मित्र उद्योगपति अनिल अंबानी को दिलाया और उन्हें 30 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह श्री मोदी की तरह झूठे वायदे नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मै झूठ नहीं बोलूंगा कि 15 लाख रूपये खाते में डालूंगा। अगर उतना डाला तो अर्थव्यवस्था नष्ट हो जायेगी पर उतना जरूर डालूंगा जिससे ऐसा नहीं हो। मै दो करोड़ रोजगार की बात नहीं करूंगा पर 22 लाख सरकारी नौकरियां हैं वह हम देंगे। पंचायतों में दस लाख रोजगार दिये जा सकते हैं । किसानों की मदद हो सकती है कर्ज माफ किया जा सकता है। सरकार जीएसटी को भी सरल बना देगी।’

मोदी ने रीति-रिवाजों को संवैधानिक संरक्षण देने का दिया आश्वासन

$
0
0
modi-gives-assurance-to-give-constitutional-protection-to-customs
तिरुवनंतपुरम 19 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आती है, तो रीति-रिवाजों को संवैधानिक संरक्षण प्रदान करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। श्री मोदी ने गुरुवार को यहां पार्टी की ‘विजय संकल्प’ रैली को संबोधित करते हुए विवादास्पद सबरीमाला मुद्दे का उल्लेख किया और कहा, “तेईस मई को मतगणना के बाद हम रीति-रिवाजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अदालत और संसद में लड़ाई लड़ेंगे।” उन्होंने कहा कि जो लोग भगवान अय्यप्पा के भक्तों पर लाठी चार्ज करवा रहे हैं और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं उनसे बदला लेने के लिए राज्य का प्रत्येक बच्चा आगे आएगा और रीति-रिवाजों की रक्षा करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “यदि आप दक्षिण भारत में संदेश देना चाहते हैं, तो आप तिरुवनंतपुरम या पथनमथिट्टा से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं?” उन्होंने कहा कि केरल के लोग देख सकते हैं कि आपने अमेठी में किस तरह का विकास किया हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को इंटरनेट के माध्यम से इस तरह का विवरण मिल सकते हैं क्योंकि यह अब सरल रास्ता है। श्री मोदी ने राज्य की कम्युनिस्ट सरकार पर तीखा हमला किया और लवलीन मामले में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर मामला दर्ज होने का उल्लेख करते हुए कहा कि सूबे के कई मंत्री भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं।

शाहरूख भंडारकर की फिल्म मिर्जा गालिब में नजर आ सकते हैं

$
0
0
shahrukh-khan-to-work-in-madhur-bhandarkar-s-ghalib
मुंबई 19 अप्रैल , बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान, मधुर भंडारकर की फिल्म मिर्जा गालिब में काम करते नजर आ सकते हैं। शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जीरो’ के रिलीज होने के पहले वह राकेश शर्मा के जीवन पर बन रही फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ में काम करने वाले थे लेकिन ‘जीरो’ के प्लॉप होने के बाद ही उन्होंने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया। इसके बाद से चर्चा हो रही है कि शाहरूख ने डॉन फ्रेंचाइजी से भी दूरी बना ली है और अब उनकी जगह रणवीर सिंह को ले लिया गया है लेकिन इन खबरों को अफवाह बताते हुए फरहान अख्तर और जोया अख्तर ने इन खबरों को कोरी बकवास बताया था। चर्चा है कि शाहरुख़ खान निर्देशक मधुर भंडारकर की अगली फिल्म ‘गालिब’ में काम कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने यह फिल्म साइन कर ली है। हालांकि अभी तक किसी ने भी इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। मधुर भंडारकर ने इस बात की जानकारी हालांकि अवश्य दी कि वह ‘गालिब’ पर काम कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अभिनेता के नाम का खुलासा नहीं किया।

ऐश्वर्या मणिरत्नम की फिल्म में फिर काम करेंगी

$
0
0
aishwarya-will-work-in-mani-ratnam-s-next-film
मुंबई 19 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय दक्षिण भारतीय फिल्मकार मणिरत्नम की फिल्म में फिर काम करती नजर आ सकती है। बॉलीवुड में चर्चा है कि दक्षिण भारतीय निर्देशक मणिरत्नम एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय की मुख्य भूमिका होगी। फिल्म में सुपर डुपर हिट फिल्म ‘बाहुबली’ में ‘कटप्पा’ का किरदार निभाने वाले सत्यराज की भी अहम भूमिका होगी। मणिरत्नम की आगामी बिग बजट फिल्म ‘पोन्निनी सेल्वम’ में इस फिल्म में सत्यराज, ऐश्वर्या राय के पति के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा उनके ससुर अमिताभ बच्चन भी दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि मणिरत्नम ने अपनी इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या दोनों को ही एप्रोच किया है। मणिरत्नम की इस बिग बजट, मल्टीस्टारर फिल्म एक तमिल उपन्यास पर आधारित कहानी है जिसमें ऐश्वर्या एक राजकुमारी के किरदार में नजर आने वाली हैं। जो एक राजा से शादी करती है लेकिन वह अपनी रानी होने की ताकत का गलत इस्तेमाल करने लगती है। ऐश्वर्या राय ने अपने सिने कैरियर की शुरूआत वर्ष 1997 में प्रदर्शित मणिरत्नम की तमिल फिल्म ..इरूअर ..से की थी। इसके बाद ऐश्वर्या ने मणिरत्नम की फिल्म ‘गुरू’ और ‘रावण’ में भी काम किया है।

भाजपा ने चिल्का झील बेचने की साजिश की: पटनायक

$
0
0
bjp-seling-chilka-lake-nvin-patnaik
भुवनेश्वर, 19 अप्रैल, बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चिल्का झील बेचने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि झूठ भाजपा की सबसे बड़ी संपत्ति है। पटनायक ने भाजपा नेताओं को ‘‘मौसमी पक्षी’’ बताते हुए कहा कि ये नेता आपदा या लोगों की जरूरत के समय राज्य का दौरा नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र की भाजपा सरकार ने चिल्का झील को बेचने की साजिश की। मेरी सरकार ने इसे रोका।’’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने झील की पारिस्थितिकी बदलकर हजारों लोगों की जीविका छीनने की कोशिश की। पटनायक ने पुरी संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘चिल्का हमारी मां, हमारा गौरव है। जब तक मैं जिंदा हूं, मैं सुनिश्चित करता हूं कि झील की जैव विविधता बरकरार रहेगी।’’  उन्होंने चुनाव के दौरान कथित झूठे वादे करने के लिये भाजपा नेताओं की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘झूठ भाजपा की सबसे बड़ी संपत्ति है जबकि राज्य के साढ़े चार करोड़ लोगों की शुभकामनाएं हमारी पार्टी की संपत्ति है।’’  पटनायक ने केंद्र सरकार की तटीय राजमार्ग परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की योजना इसके लिये हजारों घरों को तोड़ने की थी। उन्होंने कहा, ‘‘जब हमने इस परियोजना की रूपरेखा बदलने का प्रस्ताव दिया, वे सहमत नहीं हुए।’’  उन्होंने कहा कि यदि यह परियोजना क्रियान्वयित होती तो बड़ी संख्या में लोग विस्थापित होते।

70 वर्षों में कुछ नहीं होने की बात करके भारत का अपमान करते हैं मोदी : पित्रोदा

$
0
0
modi-insults-india-pitroda
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी और ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के प्रमुख सैम पित्रोदा ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘भारत की आत्मा पर चोट करने’ का आरोप लगाया और दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी यह कहकर देश का अपमान करते हैं कि पिछले 70 वर्षों में कुछ नहीं हुआ। दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव के बाद में कांग्रेस की सरकार बनने पर शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता सुनिश्चित की जाएगी। प्रधानमंत्री के चुनावी भाषणों का जिक्र करते हुए पित्रोदा ने कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि भारत ने 70 वर्षों में कुछ नहीं किया तो उनके लिए मुझे दुख होता है। वह प्रतिभा का सम्मान नहीं करते। वह अपने देश का अपमान करते हैं। सच्चाई यह है कि इस देश ने बहुत कुछ हासिल किया है और लंबा सफर तय किया है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘ गांधी जी ने हमें कुछ बुनियादी मूल्य सिखाए, लेकिन यह सरकार सब उल्टा करती है। उन्होंने हमें सत्य का पाठ पढ़ाया, लेकिन यह सरकार सिर्फ झूठ बोलती है। गांधी जी ने एक दूसरे पर विश्वास की बात कही थी, लेकिन इस सरकार में एक दूसरे पर लोग विश्वास नहीं करते। उन्होंने प्रेम, समग्रता और विविधता की पैरवी की थी, लेकिन इस सरकार में घृणा, बिखराव और एकरूपता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं देख सकता है कि देश का प्रधानमंत्री बार बार झूठ बोले और लोग उस पर विश्वास भी कर लें। कुछ दिनों पहले मैंने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में कुछ कहा था, जिस पर प्रधानमंत्री तुरंत ट्वीट करने लगे, भाजपा के अध्यक्ष ने संवाददाता सम्मेलन किया, उनके मंत्री बयान देने लगे। मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा क्या हो गया?’’ भारत में दूरसंचार क्रांति के सूत्रधार पित्रोदा ने कहा, ‘‘ मैंने तो सिर्फ सवाल किया था। ये कहते हैं कि आप देशभक्त नहीं है। ऐसा कहने वाले ये लोग कौन होते है?’’ शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘कुलपतियों को पूरी आजादी मिलनी चाहिए, लेकिन नहीं है। मंत्रालय में कोई फैसले कर लेता है तो फिर कुलपति की क्या जरूरत है?’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इस सरकार ने आइडिया ऑफ इंडिया को छिन्न-भिन्न कर दिया है, भारत के मूल स्वभाव को नुकसान पहुंचाया है, भारत की आत्मा पर चोट की है।’’ पित्रोदा ने कहा, ‘‘2014 के चुनाव में बड़े वादे किए गए। 100 स्मार्ट शहरों का वादा किया गया, लेकिन एक भी शहर स्मार्ट नहीं बना। करोड़ों रोजगार का वादा किया, लेकिन लोगों की नौकरियां चली गईं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब हमें कहना होगा कि बहुत हो चुका है। इनको सत्ता से बाहर करना होगा। यह विचारों की सबसे बड़ी लड़ाई है। हमें ऐसा देश बनाना है जहां सभी लोग मिलजुलकर सौहार्द के साथ रहें और देश तेजी से प्रगति करे।’’ पित्रोदा ने यह भी कहा कि सरकार बनने पर ‘न्याय’ योजना का पूरी तरह से क्रियान्वयन किया जाएगा।

हेलीकॉप्टर सौदा मामला: अदालत ने कथित डिफेंस एजेंट की जमानत याचिका खारिज की

$
0
0
defence-agent-bail-rejected-in-helicopter-deal
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल, दिल्ली की एक अदालत ने 3,600 करोड़ रूपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में गिरफ्तार कथित डिफेंस एजेंट सुशेन मोहन गुप्ता की जमानत याचिका शनिवार को खारिज कर दी। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने गुप्ता को राहत देने से इनकार कर दिया। उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि शनिवार को समाप्त हो रही थी और इस पर अभी आदेश जारी किया जाना बाकी है। गुप्ता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था।



राफेल का सच सामने आयेगा, नरेन्द्र मोदी और अनिल अंबानी को सजा होगी : राहुल गांधी

$
0
0
rafale-truth-will-come-out-rahul
सुपौल (बिहार), 20 अप्रैल, राफेल मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि राफेल का सच सामने आयेगा, जांच होगी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अनिल अंबानी को सजा होगी। बिहार के सुपौल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के युवा पूरे देश में जाकर बैंकों के सामने, सरकारी इमारतों के सामने एवं अन्य दफ्तरों के सामने चौकीदारी करते हैं। बिहार के जो युवा बाहर चौकीदारी करते हैं, वे पूरी ईमानदारी से करते हैं। उन्होंने कहा कि देश में एक नरेन्द्र मोदी हैं जो अपने को देश का चौकीदार कहते हैं लेकिन वह अनिल अंबानी के चौकीदार हैं। उन्होंने बिहार के सभी चौकीदारों को बदनाम कर दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के युवा धूप में, आंधी में, आधी रोटी खाकर चौकीदारी का काम करते हैं लेकिन एक व्यक्ति ने उन सभी को बदनाम कर दिया। राफेल विमान सौदे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कोई नहीं बच पायेगा, अंत में राफेल मामले का सच सामने आयेगा। जांच होगी और नरेन्द्र मोदी एवं अनिल अंबानी को सजा होगी।’’ प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ नरेन्द्र मोदी चाहे जितनी भी कोशिश कर लें लेकिन बिहार एवं देश की जनता उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनने देगी। बात खत्म।’’ उन्होंने कहा कि आजकल नरेन्द्र मोदी को देखें तो पता लगेगा कि वह कितना घबरा गये हैं। राहुल ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और कोसी में बाढ़ आई थी तब हमारी सरकार ने दो दिन के भीतर 1100 करोड़ रूपया जारी किया था और उस समय सोनिया गांधी भी आई थीं। उन्होंने सवाल किया कि इसके बाद भी कोसी नदी में बाढ़ आई थी, तब नरेन्द्र मोदी की सरकार थी, क्या चौकीदार आया ? इस रैली में रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, कांग्रेस नेता रंजीत रंजन मौजूद थीं। रैली में राजद नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अप्रैल

$
0
0
चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी को खर्च का सही व स्पष्ट लेखा रखना होगा

sehore map
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव खर्च का सही-सही व स्पष्ट लेखा रखना होगा और निर्धारित समय सीमा में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार के निर्वाचन व्यय लेखा का शेडो व्यय लेखा रजिस्टर रिटर्निंग अधिकारी की ओर से तैयार किया जाएगा। आयोग के निर्देशों में कहा गया है रिटर्निंग अधिकारियों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में  चुनाव लड़ रहे प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए सभी प्रकार की आवश्यक अनुमतियों की एक नस्ती संधारित करनी होगी। अर्थात् क्षेत्र में जितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे उतनी नस्तियां संधारित करनी होगी। रिटर्निंग अधिकारियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि कार्यालय में जब भी किसी अभ्यर्थी का कोई आवेदन किसी भी प्रकार की अनुमति हेतु प्राप्त होता है तो उस आवेदन में प्रत्येक मद में होने वाले खर्च का स्पष्ट विवरण होना चाहिए साथ ही समस्त मदों को मिलाकर कुल कितना खर्च उक्त अनुमति में उल्लेखित कार्य करने में आयेगा उसका उल्लेख भी स्पष्ट रूप से होना चाहिए। यदि  किसी आवेदन में खर्च का उल्लेख नहीं है तो वह आवेदन पूर्ण नहीं माना जाना चाहिए। यह भी उल्लेखनीय है कि आवेदित अनुमति के कार्य पर किया जाने वाला खर्च स्वयं अभ्यर्थी, अभ्यर्थी का कोई समर्थक, पार्टी इत्यादि में से भले ही कोई भी वहन करे लेकिन आवेदन में सभी मदों का पृथक-पृथक खर्च एवं कुल खर्च का उल्लेख होना आवश्यक है। जनसभा में पंडाल, मंच, बैठने की कुर्सियां, कालीन झंडे, माइक, लेबर, परिवहन इत्यादि-इत्यादि समस्त आवश्यक मदों के खर्चों का उल्लेख होना चाहिए। सभी मदों का समुचित उल्लेख होने के उपरांत ही कानून व्यवस्था इत्यादि दृष्टिगत उचित पाये जाने पर अनुमति प्रदाय करनी चाहिए। यदि कोई अभ्यर्थी जुलूस इत्यादि निकालने की अनुमति मांगता है तो आवेदन में स्पष्ट रूप से जुलूस में सम्मलित होने वाले प्रत्येक वाहन, पी.ओ.एल. वाहन में उपयोग होने वाले माइक, झंडे, पोस्टर, बैनर एवं अन्य जो भी प्रचार सामग्री संभव हो सकती है उसका विवरण एवं जुलूस के स्पष्ट मार्ग इत्यादि के उल्लेख के साथ प्रत्येक मद के खर्च एवं कुल खर्च बताते हुए पेश आवेदन ही मान्य  किया जाना चाहिए। बिना खर्च बताये दिये आवेदनों पर कोई अनुमति जारी नहीं हो सकती। अभ्यर्थी द्वारा प्रचार हेतु वाहनों की अनुमति चाही जाने पर आवेदन में वाहन का प्रति दिन का किराया पी.ओ.एल. वाहन पर लगे ड्रायवर की मजदूरी, वाहन में लगे माइक का किराया, प्रचार सामग्री का विवरण एवं उन समस्त मदों पर आने वाले व्यय की मदवार जानकारी के साथ प्रतिदिन के कुलव्यय का उल्लेख होना चाहिए और यदि वाहन की अनुमति एक से ज्यादा दिन के लिए है तो जितने दिनों के लिए अनुमति है उतने दिनों में उक्त प्रचार वाहन पर होने वाले कुल खर्च का उल्लेख भी आवेदन में अनिवार्य होना चाहिए। 

व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों की गहनता से निगरानी करने के निर्देश

निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र एवं व्यय संवेदनशील पोकेट्स की पहचान किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देश के तहत निर्वाचन व्यय की दृष्टि से किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में घटित हुई पिछली घटनाएं, घटना क्रम और अत्याधिक व्यय किए जाने तथा भ्रष्ट आचरण को अपनाएं जाने की संभावनाएं होने पर ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र अथवा पोकेट्स के रूप में पहचान की जा सकती है।  निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे क्षेत्रों में एसएसटी एवं एफएसटी दल अधिक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देशों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक व्यय प्रेक्षक को परामर्श निर्वाचन क्षेत्र में व्यय संवेदनशील पोकेट्स की पहचान करेंगे। इन क्षेत्रों में मतदान के अंतिम तीन दिनों के दौरान स्टैटिक दलों द्वारा 24 घण्टे निगरानी की जाएगी। इस अवधि के दौरान एसएसटी दल में केन्द्रीय पुलिस भी सम्मिलित होगी। इसके अतिरिक्त किसी अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन में बहुत अधिक मात्रा में व्यय करने की सूचना प्राप्त होने पर ऐसे अभ्यर्थी को हर समय वीडियो निगरानी में रखा जाएगा। 

मोदी कल राजस्थान में दो सभाएं करेंगे

$
0
0
modi-election-rally-rajasthan
जयपुर, 20 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ व बाड़मेर में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रवास कार्यक्रम के प्रदेश समन्वयक ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में 21 अप्रैल को दोपहर दो बजे चित्तौड़गढ़ में तथा अपराह्न 3.15 बजे बाड़मेर में जनसभा करेंगे। वहीं 22 अप्रैल को मोदी दोपहर दो बजे उदयपुर व शाम 4.15 बजे जोधपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आमसभाओं को सम्बोधित करेंगे। राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं जिनमें दो चरण में 29 अप्रैल व छह मई को मतदान होगा।

अखिलेश के आरोप पर शिवपाल का पलटवार

$
0
0
shivpal-counterattacks-akhilesh
फिरोजाबाद/लखनऊ (उप्र), 20 अप्रैल, भाजपा के साथ मिलकर काम करने के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों पर उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार किया है। अखिलेश ने फिरोजाबाद में सपा—बसपा—रालोद की संयुक्त रैली में शिवपाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह रात में भाजपा के नेताओं से मिलते हैं और उन्हीं के सहारे अपनी राजनैतिक लड़ाई लड़ना चाहते हैं। इस पर शिवपाल ने जवाब देते हुए एक बयान में कहा 'मुझ पर सवाल खड़ा करने वाले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यह बताएं कि आखिर किसके इशारे पर प्रोफेसर (सपा प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव) द्वारा अवैध सभा बुलाकर नेताजी (सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव) को अपमानित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी से हटाया गया था। क्या इसके लिए भाजपा ने कहा था?'उन्होंने कहा 'मेरा तो आजीवन साम्प्रदायिकता के विरुद्ध संघर्ष का इतिहास रहा है, लेकिन आप यह बताएं कि बसपा प्रमुख मायावती का इतिहास क्या रहा है? मायावती हमेशा की तरह इस बार भी वोट लेकर चुनाव बाद भाजपा से हाथ मिला लेंगी।'शिवपाल ने कहा कि फ़िरोज़ाबाद की जनता के पास नेताजी के अपमान का बदला लेने का यह स्वर्णिम मौका है। आगामी 23 मई को जनता बहुत से सवालों के जवाब दे देगी। मालूम हो कि अखिलेश ने शनिवार को फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी अक्षय यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे अपने चाचा प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा 'फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने वाले एक नेता कह रहे हैं कि हमने उनको घर से निकाल दिया। सचाई यह है कि वह भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वह रात में भाजपा के नेताओं से मिलते हैं और उन्हीं के सहारे अपनी राजनैतिक लड़ाई लड़ना चाहते हैं।’’ गौरतलब है कि सपा से अलग होकर नयी पार्टी बना चुके शिवपाल अब भी जसवंतनगर सीट से सपा के विधायक हैं।

लोकसभा चुनाव के बाद आगरा में अब उपचुनाव

$
0
0
bypoll-in-agara
आगरा, 20 अप्रैल, विधायक जगन प्रसाद गर्ग के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई आगरा उत्तर विधानसभा सीट पर 19 मई को उपचुनाव होगा और लोकसभा चुनाव परिणाम के साथ 23 मई को नतीजे आएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगरा उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जारी कार्यक्रम के तहत निर्वाचन की अधिसूचना 22 अप्रैल को जारी कर दी जायेगी। अधिसूचना के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नामांकन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि दो मई तय की गयी है। मतदान 19 मई और मतगणना 23 मई को की जायेगी। चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही प्रमुख राजनीतिक दल इसकी तैयारियों में जुट गये हैं। आगरा में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान हो चुका है और अब सभी दलों को एक सप्ताह के अंदर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी पड़ेगी क्योंकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है।

Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images