Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अप्रैल

$
0
0
हेलीपेड स्थलों का निर्धारण

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान अभ्यर्थियों के प्रचार-प्रसार में उपयोग किए जाने वाले हेलीकाप्टरों को विदिशा जिले में उतरने हेतु आठ स्थलों का चिन्हांकन किया गया है। निर्धारित शुल्क जमा के उपरांत पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर एच पाइंट पर हेलीकाप्टरों को उतरने की अनुमति अधिकृत अधिकारियों के द्वारा प्रदाय की जाएगी। डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री बिजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि विदिशा जिले में हेलीकाप्टर उतरने हेतु आठ स्थलों का चिन्हांकन किया गया है जिसमें विदिशा में एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज एवं नवीन कृषि उपज मंडी मिर्जापुर, सिरोंज में एलबीएस काॅलेज सिरोंज में, शमशाबाद में हेलीपेड स्थल कृषि उपज मंडी के समीप, कागपुर में गढ़ला, बासौदा में संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय बासौदा, कुरवाई में शासकीय महाविद्यालय कुरवाई तथा पठारी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पठारी नियत किए गए है। 

हेलीपेड निर्माण स्थल हेतु दरें निर्धारित

कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के भिन्न-भिन्न स्थानों पर हेलीकाॅप्टर से आने की संभावना है। हेलीकाप्टर को सुरक्षित उतारने हेतु अस्थायी हेलीपेड का निर्माण किए जाने के उद्वेश्य से इसे चार भागों मंे सभा स्थल अनुसार वर्गीकृत किया गया है तथा सभी स्थानों की संभावित दरों का आंकलन वर्तमान प्रचलित दर अनुसार किया गया है। तदानुसार समतल मैदान ग्राउण्ड या फर्म ग्राउण्ड पर हेलीपेड हेतु पांच हजार रूपए, पूर्व मंें निर्मित स्थाई पक्का हेलीपेड हेतुु तीन हजार रूपए, काली मिट्टी एवं मैदान समतल न हो तथा ख्ेात आदि में हेलीपेड बनाना हो तो दस हजार रूपए तथा एक ही दिन में दूसरी बार निर्मित हेलीपेड का उपयोग किए जाने पर 15 सौ रूपए की दरें निर्धारित की गई हेै।

2490 प्रकरणों में 4653 व्यक्ति बाउण्डओवर

 लोकसभा निर्वाचन-2019 को जिले में सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्वेश्य से आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों को विभिन्न धाराओं के तहत बाउण्डओवर करने का कार्य जिले में जारी है। अब तक विभिन्न धाराओं के तहत कुल 2490 प्रकरणों में 4653 व्यक्तियों को बाउण्डओवर करने की कार्यवाही की गई है।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार धारा 107,116 के तहत कुल 1913 प्रकरणों में 4101 व्यक्तियों को धारा 110 अंतर्गत 328 प्रकरणों में 328 व्यक्तियों को तथा धारा 151 के तहत 179 प्रकरण में 208 व्यक्तियों को बाउण्डओवर करने की कार्यवाही की गई है जबकि जिला बदर के 70 प्रकरणों में 16 व्यक्तियों में से आठ को बाउण्डओवर किया है।

मतदानकर्मियों के लिए 582 वाहनो का उपयोग

विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदान 12 मई को होगा। जिले की पंाचो विधानसभाओं के कुल 1321 मतदान केन्द्रों तक पहुंचने तथा मतदान केन्द्रो से मतदानकर्मियों को निर्वाचन सामग्र्री स्ट्रांग रूमों में जमा कराने के लिए कुल 236 रूटचार्ट पर 582 वाहनो का उपयोग किया जाएगा। जबकि रिजर्व में 28 वाहनों को रखा गया है। कुल वाहनों में जीप 132, बस 276 मतदान दलो के आवागमन हेतु निर्धारित की गई है इसके अलावा सेक्टर अधिकारियों के लिए 138 जीप तथा प्रेक्षकों के लिए 09 वाहन, स्थैतिक निगरानी दलो के लिए 06 वाहन तथा फ्लाईंग स्काड दल के लिए 16 जीप के अलावा वीडियो निगरानी दलो के लिए 05 जीप उपलब्ध कराई जाएगी।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं क्रमशः 146 कुरवाई में कुल 291 मतदान केन्द्रों को 46 रूटचार्ट में विभक्त किया गया है। इन रूटो के लिए कुल 97 वाहनों का उपयोग किया जाएगा। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के 249 मतदान केन्द्रों को 43 रूट में विभक्त किया गया है उपरोक्त मतदान केन्द्रो तक आवागमन के लिए 113 वाहनों का उपयोग किया जाएगा। जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के 252 मतदान केन्द्रों के लिए हेतु 42 रूटों पर 95 वाहनों का उपयोग किया जाएगा।  लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमंाक 18 विदिशा के अंतर्गत जिले की दो विधानसभाएं क्रमशः विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा में कुल 273 मतदान केन्द्रों के लिए 65 वाहन रूटचार्ट निर्धारित किए गए है उक्त रूटचार्ट पर 168 वाहनों का उपयोग किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के 256 मतदान केन्द्रों को 40 रूट में विभक्त किया गया है इन रूटों के मतदान दलो के आवागमन तथा सेक्टर अधिकारी, प्रेक्षक, स्थैतिक निगरानी दलो, फ्लाईंग स्काड एवं वीडियो निगरानी दलों को वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। बासौदा विधानसभा के लिए कुल 112 वाहन मुहैया कराए जाएंगे। 

निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल 

विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदान 12 मई को होगा। जिले की पंाचो विधानसभाओं के लिए नियुक्त होने वाले मतदान दलों के लिए निर्वाचन सामग्री का वितरण 11 मई 2019 की प्रातः नौ बजे तक कर मतदान दल नियत मतदान केन्द्रों की ओर रवाना होगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 विदिशा-रायसेन के अंतर्गत जिले की विधानसभा क्षेत्र 144 विदिशा के मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण एसएटीआई काॅलेज विदिशा से जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय गंजबासौदा से प्रदाय किया जाएगा।  लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं शामिल है इन विधानसभाओं के नियुक्त मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण जिन स्थलों से किया जाएगा कि जानकारी इस प्रकार से है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई के मतदान दलों को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कुरवाई से, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के मतदान दलो को पाॅलिटेक्निक काॅलेज लटेरी रोड़ सिरोंज से जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण एसएटीआई काॅलेज विदिशा से 11 मई को प्रदाय किया जाएगा।

मतदान उपरांत सामग्री वापसी का प्लान

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में मतदान तिथि 12 मई को मतदान उपरांत मतदान दल निर्वाचन सामग्री को एसएटीआई काॅलेज विदिशा में बनाए गए स्ट्रांग रूमों में जमा कराएंगे। ज्ञातव्य हो कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 विदिशा-रायसेन के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा, 145 बासौदा के अलावा संसदीय क्षेत्र 05 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं शामिल है तदानुसार 146 कुरवाई, 147 सिरोंज एवं 148 शमशाबाद के मतदान केन्द्रो पर उपयोग में लाई गई निर्वाचन सामग्री मतदान तिथि/समय उपरांत एसएटीआई काॅलेज विदिशा में जमा कराई जाएगी। 

ठहरने वालों की जानकारियाँ थानों में देनी होगी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सराय अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले के सभी होटल, लाॅज, सराॅय, धर्मशाला के मालिको एवं प्रबंधकों को आदेशित किया है कि उनके संस्थानों में ठहरने वालो की दैनिक जानकारी संबंधित थाना एवं निकटतम कार्यपालिक दण्डाधिकारी को लिखित में प्रस्तुत करें। जिला मजिस्टेªट श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान बाहर से आने वाले व्यक्तियों में आसामाजिक तत्व जिले में घुसपैठ कर सकते है जिससे शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो सकता है को ध्यानगत रखते हुए आदेश जारी किया है ततसंबंधी कार्यवाही संबंधितों को हर रोज आगामी दिवस की सायं पांच बजे तक ठहरने वालों की जानकारियाँ प्रस्तुत करनी होगी। 

प्रत्याशी ने यदि स्टार प्रचारक के साथ यात्रा की तो आधा खर्च निर्वाचन व्यय में जुड़ेगा

लोकसभा निर्वाचन के दौरान उम्मीदवारों को चुनाव खर्च के मामले में बेहद सतर्क रहना होगा। निर्वाचन व्यय पर आयोग और विभिन्न टीमों की लगातार निगरानी रहेगी। उम्मीदवारों की चुनाव प्रचार संबंधी हर गतिविधियाँ वीडियोग्राफी के जरिए कैमरे में दर्ज होगी। इसी कड़ी में चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा, रैली, सभाओं पर भी विशेष निगरानी रखी जायेगी। यदि उम्मीदवार स्टार प्रचारक के साथ यात्रा करता है तो पचास प्रतिशत यात्रा खर्च प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जायेगा। यदि उम्मीदवार स्टार प्रचारक के साथ पंडाल सभा करता है और सभा में अपने नाम के साथ उसका फोटो या पोस्टर प्रदर्शित करते हैं तो सभा का खर्च भी प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जायेगा। स्टार प्रचारक के साथ यात्रा खर्च में उन्हीं को छूट मिलेगी, जो परिचारक, सुरक्षा एवं चिकित्सा कर्मी, प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया का कोई प्रतिनिधि, कोई व्यक्ति या दल का सदस्य जो चुनाव क्षेत्र का प्रत्याशी तथा प्रत्याशी के चुनाव अभियान में सम्मिलित नहीं है।

मतदान वाले दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश

लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिले में 12 मई को मतदान होगा। मतदान के दिन को शासन द्वारा सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश का दिन घोषित किया गया है। इस दिन जिले के सभी औद्योगिक संस्थानों, दुकानों अथवा स्थापनाओं में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। कामगारों को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश दिया जायेगा। दैनिक वेतनभोगी/आकस्मिक श्रमिक भी मतदान के दिन मजदूरी सहित अवकाश के हकदार होंगे। 

निर्वाचन मार्गदर्शिका के बिन्दु क्रमांक 28 में आंशिक संशोधन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया है कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए अभ्यर्थियों के जिल जारी मार्गदर्शिका 2019 निर्वाचन व्यय पुस्तक के संबंधित पृष्ठ में आंशिक संशोधन किया गया हेै। तदानुसार (प्रिंट तथा इलेक्ट्रोनिक मीडिया में) को इस प्रकार से पढ़ा जावे। कि ”28, प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया में घोषणा- कम से कम तीन बार आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में घोषणा, क्षेत्र में व्यापक रूप से प्रसारित समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में उम्मीदवारी से नाम वापिसी के अंतिम दिन के अगले दिन से लेकर मतदान के दिवस के दो दिन पूर्व तक जारी करना होगीं। 

छात्रों ने जाना तम्बाकू के दुष्प्रभावों को

vidisha news
तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देने के लिए जिले में विभिन्न स्थलों पर लघु कार्यशालाओं का आयोजन कर आगंतुको को चिकित्सकों द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री राकेश सक्सेना ने बताया कि शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागरी में इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें विद्यालयीन छात्रों को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल असरों से भी अवगत कराया गया है।  स्कूलों विद्यार्थियों में तम्बाकू का सेवन ना करने, तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देने के उपरांत उनके मध्य निबंध, भाषण, वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सफल प्रतियोगियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया है।  डाॅक्टर दीपक खरेलिया ने स्कूली विद्यार्थियों को ओरल हेल्थ कैसे मेन्टेन रखे पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उनके द्वारा तम्बाकू सेवन करने वालो को तम्बाकू कैसे छुड़ाए कि प्रायोगिक जानकारी दी तथा तम्बाकू निषेध अधिनियम कोटपा 2003 के बारे मंे भी उनके द्वारा विद्यार्थियोें को विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया है। कार्यशाला के अंत में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को तम्बाकू सेवन ना करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री एमपी तोमर के अलावा अन्य स्टाॅप के द्वारा सहभागिता निभाई गई है। 

आंगनबाडी केन्द्रो से मतदाता जागरूकता का संदेश 

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिले में महिला मतदाताओं के मतदान प्रतिशत में आशातीत वृद्वि हो इसके लिए जनजागरूकता कार्यक्रम हर स्तर पर आयोजित किए जा रहे है। खासकर महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जिले की प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र में हर रोज कार्यक्रमों का आयोजन कर महिला मतदाताओं को मतदान करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है। शनिवार को मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आंगनबाडी केन्द्र नरखेड़ा में आयोजित किया गया था। केन्द्र की सहायिका एवं कार्यकर्ता के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को मतदान की महत्वता और उपयोगिता से अवगत कराया गया। वही उन्हें संकल्प दिलाया गया कि मतदान स्वंय करेंगे और ऐसी ही प्रेरणा अन्य को देंगे। 

ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट का प्रदर्शन

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मतदान हेतु उपयोग में लाई जाने वाले ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट की कार्यप्रणाली से हर मतदाता भलीभांति अवगत हो इसके लिए जिले की सभी तहसीलों, हाॅट बाजारो व ग्राम पंचायतों में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है।  मतदाताओं को बकायदा ईव्हीएम में वोट देने के उपरांत व्हीव्हीपैट में प्रदर्शित होने वाली स्लिप का भी अवलोकन कराया जा रहा है ताकि मतदाता आश्वस्त हो सकें कि ईव्हीएम में जिस अभ्यर्थी को मत दिया है उसी की जानकारी व्हीव्हीपेैट में प्रदर्शित हो रही है। प्रदर्शन कार्य जिले के सभी जनपदों में एक साथ जारी है।

कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल दिनंाक 22 अप्रैल 2019 को विदिशा में

विदिशाः- विदिशा रायसेन लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल दिनंाक 22 अप्रैल को विदिशा विधानसभा के दौरे पर रहेंगे।  शाम 4ः00 बजे दुर्गा नगर चैराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन कर कार्यकर्ता बैठक में शामिल होंगे।  इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल के साथ विदिशा विधायक शशांक भार्गव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी सहित सभी वरिष्ट नेता उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस विदिशा शहर, ग्रामीण, गुलाबगंज, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, एन.एस.यू.आई, किसान कांग्रेस, असंगठित कामगार कांग्रेस, अल्पसंख्यक कांग्रेस, अ.जा. प्रकांेष्ठ, पिछडावर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण ने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। 

मजिस्ट्रियल जांच बिन्दुओं पर आमजनों से साक्ष्य 24 तक आमंत्रित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह के द्वारा अखबारों में प्रकाशित ‘‘ये कैसी स्वास्थ्य सुविधाए’’, तीन मामलों ने खोल दी जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की पोल, की मजिस्ट्रियल जांच करने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी विदिशा श्री प्रवीण प्रजापति को नियुक्त किया है। अनुविभागीय अधिकारी/दण्डाधिकारी विदिशा के द्वारा जांच बिन्दु बिन्दु गर्भ में मरे बच्चे के साथ रैफर एवं जननी के इंतजार में तोड़ा दम, में प्रसूताओं की मृत्यु घटना की मजिस्ट्रियल जांच बिन्दु के अंतर्गत घटना के संबंध में यदि किसी भी जनसामान्य के पास कोई भी जानकारी या दस्तावेंज है तो वे 24 अपै्रल तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी/दण्डाधिकारी विदिशा के कार्यालय में कार्यालयीन दिवस अवधि में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अप्रैल

$
0
0
महाबली हनुमान का प्रकट उत्सव धुमधाम से मनाया, निकाली विशाल कलश यात्रा

jhabua news
पारा -- रुद्र अवतार भगवान महाबली हनुमान जी का प्रकट उत्सव पारा नगर सहित क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे धुमधाम से मनाया गया।  क्षेत्र के विभिन्न हनुमान मंदिरो ने इस अवसर पर ध्वज सहीत विशाल कलश यात्रा निकाली। जिले के धर्म ध्वजा क्षेत्र पारा मे आज भगवान महाबली महावीर हनुमान जी का प्रकट उत्सव पारा नगर सहीत नवापाडा ,नरवाली मे हनुमान मंदिर पर मनाया गया । जहा सुबह से बजरंगीबली को तेल सिंदुर का चोला चढा कर मंदिरो मे महा आरती कि गई। सभी जगह मंदिरो पर दर्शनार्थियो का तांता लगा रहा। पारा नगर के हनुमान मंदिर पर पण्डित वासुदेव जी शर्मा ने प्रातः 6 बजे हनुमान जी का चोला चढा कर आकृषक श्रृंगार किया व महाआरती कर हनुमान जी को टिक्कड का भोग लगा कर गुड चना नारीयल आदी की प्रसादी वितरण कि। वही क्षेत्र के नवापाडा व नरवाली के महनुमान मंदिर ने आज नवापाडा हनुमान मंदिर परिसर से चलकर पारा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुवे चिलचिलाती धुप मे डीजे साउन्ड के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली। जिसमे सेकडो कि संख्या मे कन्याए अपने सीर पर कलश धारण कर रखा  हुए थी। कलश यात्रा मे सेकडो कि तादाद मे श्रद्धालु भी उपस्थित थें। शाम को सभी हनुमान मंदिरो पर विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया था। जिसमे देर रात्री तक श्रद्धालु ने भण्डारे कि महा प्रसादी का लाभ लिया। ज्ञात हे कि चमत्कारीक नवापाडा हनुमान मंदिर पर विगत कई वर्षो से हनुमान प्रकटा उत्सव  सरपंच सेकु रावत के प्रमुख मार्ग दर्शन व ग्रामीणो के सहयोग से संतो कि उपस्थिति मे मनाया जा रहा हे।

लाल लंगोटो हाथ में सोटो ....., श्री राम जय-राम, जय-जय राम ... जैसे समधुर भजनों ने बांधा समां, खेड़ापति हनुमान मंदिर पर सुप्रसिद्ध गायक मनीष तिवारी के भजनों पर झूमे श्रोतागण
षिव-पार्वतीजी ने तांडव नृत्य एवं राधा-कृष्ण ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों को किया रोमांचित
jhabua news
झाबुआ। स्थानीय तुलसी गली स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर पर 18 अप्रेल, गुरूवार रात्रि 9 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन-गायक मनीष तिवारी एवं उनकी संगीत पार्टी ने अनेक समुधर भजन प्रस्तुत कर उपस्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर सेवा समिति एवं दर्षकांे को झूमने को मजबूर कर दिया। भगवान श्री राम के जयकारों एवं खेड़ापति हनुमान सरकार के भजनों पर दर्षक मंत्रमुग्ध होकर तालियां बजाने लगे तो वहीं षिव-पार्वती का तांडव नृत्य एवं राधा-कृष्णजी की मनोहरी एवं सुंदर नृत्य ने दर्षकांे को काफी रोमांचित एवं आकर्षित किया। भजन संध्या देर रात करीब 12 बजे तक चली। इस दौरान भक्तजनों को स्वादिष्ट फरियादी खिंचड़ी एवं ठंडाई दूध का प्रसाद वितरित किया गया। शहर के तुलसी गली स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुरूवार शाम को विषेष आकर्षण में श्री खेड़ापति हनुमानजी का नवरत्नों से अति सुंदर श्रृंगार मंदिर के सेवक प्रकाष त्रिवेदी एवं अन्य सहयोगियों ने किया। पूरे प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया। मंदिर एवं परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। मंदिर के अंदर एवं प्रांगण में रंग-बिरंगे ब्लूनस भी लगाए गए। खेड़ापति हनुमानजी को तरह-तरह के व्यंजनों का महाभोग लगाया गया। विषेष कलाकारो द्वारा मंदिर परिसर मंें आकर्षक रांगोली निर्मित की गई। बाबा महांकाल के दरबार को सजाने वाले उज्जैन के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा फलाॅवर डेकोरेषन, गुलाब एवं मोगरा के प्राकृतिक जल से पूरे मंदिर प्रांगण को सुगंधित किया गया।

छम-छम नांचे देखो वीर हनुमाना ....
रात्रि 9 बजे से यहां भव्य भजन संध्या का आगाज हुआ। जिसकी शुरूआत मनीष तिवारी एवं उनकी संगीत पार्टी द्वारा गणेष वंदना के साथ की गई। बाद लाल लंगोटो हाथ में सोटो .... थ्1ाारी जय हो पवनकुमार ...., मीठे रस में भरोडिये राधा-रानी ...., जमाने में कहां ऐसी तस्वीर बनती है ...., साई राम-साई श्याम बोलो, छम-छम नांचे देखो वीर हनुमाना ...., मंदिर-मस्जिद ढूंढे .... ढूंढे गुरूद्वारे ....दुनिया सारी ...., मेरे सिर पर रखे दो दोनो हाथ ....., मां पर आधारित भजन सुख में भी दुख में भी दे मां साथ ...., छम-छम नांचे देखो वीर हनुमाना ...., छोटा सा मंदिर बनाएंगे ..... राधेष्याम आएंगे  ....., मोरिया रे बाप्पा मोरिया रे ... के साथ विषेष रूप से श्री राम जय-राम, जय-जय राम ... के सभी से मनीष तिवारी ने जमकर जयघोष लगाए। खेड़ापति हनुमानजी को समर्पित करते हुए जी लेंगे हम खेड़ापति सरकार तेरी सरकारी में भजन प्रस्तुत कर दर्षकांे की जमकर ताजियां बटोरी।

षिव ने पी भांग तो पार्वतीजी ने लगाई डांट
षिव तांडव नृत्य के दौरान एक युवक द्वारा षिव बनकर एवं एक बालिका द्वारा मां पार्वती बनकर वेषभूषा मंे प्रस्तुति दी गई। जिसमें षिवजी के भांग पीने पर मां पार्वतीजी ने उन्हें डाट लगाई ... नृत्य ने दर्षकांे को काफी रोमांचित किया एवं राधा-कृष्ण बनकर प्रस्तुत नृत्य ने दर्षकों को आनंद से भर दिया। कालिका माताजी एवं भगवान भोलेनाथजी की झांकी को भी काफी सराहा गया। पूरी भजन संध्या के बीच में जमकर भगवान श्री राम एवं हनुमानजी के जयकारे भक्तजनों द्वारा लगाए गए। मंदिर परिसर का पूरा पांडाल दर्षकों की भीड़ से खचाखच भर गया। समिति द्वारा सभी भक्तजनों को केसरिया दुपट्टे पहनाएं गए। समिति के युवा हर्ष मेहता ने बताया कि भजन संध्या के दौरान सभी भक्तजनों को फरियाली खिंचड़ी एवं ड्रायफ्रूटस से निर्मित ठंडाई केषरिया दूध का भी वितरण किया गया। आयोजन देर रात 12 बजे तक चला। अंत में सभी के प्रति आभार खेड़ापति हनुमान मंदिर सेवा समिति के अजय सोनी, निखिल सेठिया एवं भावेष सोनी ने माना।

प्रभात फैरी निकाली गई
बाद रात्रि जागरण हुआ। 19 अप्रेल, शुक्रवार को अलसुबह 5 बजे मंदिर से प्रभात फैरी निकाली गई। 6 बजे खेड़ापति हनुमानजी की जन्मोत्सव आरती की गई। इसके साथ ही हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में दिनभर मंदिर में भक्तजनों का खेड़ापति हनुमानजी के दर्षन-पूजन के लिए आना-जाना लगा रहा।

हे प्रभु इन्हें क्षमा कर...............

jhabua news
झाबुआ। कैथोलिक ईसाई समुदाय द्वारा आज झाबुआ महागिरजाघर प्रांगण में पवित्र शुक्रवार की धर्म विधी का आयोजन किया गया। दोपहर 1 बजे सभी धर्मावलंबियों ने न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल प्रांगण में क्रुस मार्ग में भाग लेकर प्रभु येसु के दुख भोग मंे सहभागी हुए। चैदह विश्रामों पर प्रभु येसु ख्रीस्त के क्रुस ढोने, कोढों से मार खाने, यातनाएं सहने और क्रुस पर ढोके जाने तक की श्रंखला में नाटकीय रूपांतरण के द्वारा लोगों ने अपने आप को भक्ति में आगे बढाया। पहला विश्राम पुरोहितों द्वारा संचालित किया गया जिसमें बिशप बसील भूरिया ने अपने कंधों पर क्रुस ढो कर क्रुस मार्ग की शुरूआत की। अलग अलग काॅलोनी के लोगों द्वारा क्रुस मार्ग को संचालित किया गया। प्रेषितालय सेमनरी के ब्रदरों द्वारा फादर रोहित मचार की अगुवाई में प्रभु येसु के इस मार्ग को नाटकीय रूप में प्रस्तुत किया गया। दोपहर 3 बजे की धर्म विधी में बिशप बसील एवं कई पुरोहितों ने लोगों के लिए स्थानीय कलीसिया के लिए एवं विश्व कलीसिया के लिए प्रार्थना की। संपूर्ण विश्व में आज के दिन पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान नही होता है। आज की धर्म विधी में प्रभु के दुखभोग को सुसमाचार के माध्यम द्वारा लोगों को सुनाया जाता है। बिशप बसील ने क्रुस की उपासना करते हुए क्रुस पर से बेंगनी कपडे को हटाते हुए क्रुस का अनावरण किया। जिसके बाद कु्रस का लोगों द्वारा चुंबन किया गया। महाप्रार्थना का अनुष्ठान इसी में होता है। संपूर्ण विश्व की भलाई के लिए बिशप बसील द्वारा महाप्रार्थना की गई। चुंकि आज मिस्सा बलिदान नही चढाया जाता तो सीधे लोगों को परमप्रसाद का वितरण किया गया। यह परम प्रसाद पवित्र गुरूवार की मिस्सा के दौरान तैयार किया गया था। अंत में लोगों ने कडवे पानी को चख कर मौन रूप से अपने घरों की ओर प्रस्थान किया।   डायोसिस पीआरओ फादर राॅकी शाह ने बताया कि आज प्रभु येसु की मृत्यु की यादगारी मनाई गई है। अब से शनिवार रात्रि तक सभी धर्मावलंबि किसी भी प्रकार के कोई भी मनोरंजन में भाग नही लेंगे। वे अपने घरों में शांत भाव से प्रार्थनामय समय व्यतित करेंगे और शनिवार की रात्रि 10 बजे चर्च प्रांगण में एकत्र होकर प्रभु येसु ख्रीस्त के मृतकों मे से जी उठने के पर्व पास्का में सम्मिलित होंगे।

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की सेवाभावी सदस्या श्रीमती सुषीला भट्ट को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया, वयोवृद्ध होने के बाद भी ट्रस्ट में निरंतर दे रहीं सेवाएं

jhabua news
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा स्थानीय पैलेस गार्डन पर ट्रस्ट की सेवाभावी सदस्या श्रीमती सुषीला भट्ट का, ट्रस्ट के माध्यम एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों में हमेषा अग्रणी रहने पर उन्हें उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। श्रीमती भट्ट का सभी द्वारा पुष्पामाला पहनाकर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने बताया कि श्रीमती भट्ट द्वारा शासकीय सेवा से निवृत्तमान होने के बाद आसरा ट्रस्ट से जुड़कर निरंतर ट्रस्ट को अपनी सेवाएं दे रहीं है। इसके साथ ही उनका ब्राम्हण समाज एवं अन्य सामाजिक कार्यों में हमेषा योगदान रहता है। पिछले दिनों संपन्न हुए गणगौर महोत्सव में उन्होंने गणगौर महोत्सव समिति को सहयोग प्रदान करने हेतु अपनी सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया। इसी के चलते उनके जन्मदिवस पर उन्हें उत्कृष्ट सेवा सम्मान से ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, सेवा प्रकल्प सचिव सुनिल चैहान, वरिष्ठ सदस्य डाॅ. पीके पाठक, नटवर सोनी, इंदरसेन संघवी, लक्ष्मीकांत सोनी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, महिलाओं में आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, कुंता सोनी, चंचला सोनी, लीना नागर, भारती राठौर, पवित्रा भावसार, सीमा चैहान, श्रीमती कुषवाह, मंजुला देराश्री आदि द्वारा उन्हें नवाजा गया। सम्मान पत्र का वाचन मेनेजिंग ट्रस्टी श्री भंडारी ने किया।

मतदान करने का दिलवाया संकल्प
इस अवसर पर जिला प्रषासन की ओर से आयोजन स्थल पर मतदाता जागरूकता के फलेक्स भी लगाए गए। इस दाॅरान आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी-सदस्यों ने उपस्थितजनों से 19 मई को मतदान दिवस पर आवष्यक रूप से मतदान करने का आव्हान करते हुए सभी को संकल्प डाॅ. केके त्रिवेदी ने दिलवाया।

भाजपा लोकसभा प्रत्याषी आज ओर कल रहेगें आलीराजपुर जिले के भ्रमण पर

झाबुआ । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि  भाजपा के रतलाम झाबुआ आलीराजपुर संसदीय सीट के प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर आज 20 अप्रेल से दो दिनों के लिये  आलीराजपुर जिले का सघन भ्रमण करेगें तथा गा्रमीणअंचलों में जीवित जन सपंर्क करेगें ।  आज 20 अप्रेल को श्री डामोर आलीराजपुर पश्चिम में चांदपुर  सोरवा सहित 16 गा्रम पंचायतों के 37 मतदान केन्द्रों के लोगों से प्रातः 10बजे भेट करेगें । प्रातः 11 बजे वे  लक्ष्मणी, 12 बज वालपुर, 1 बजे सोंडवा, 2बजे उमराली, 3 बजे फुलमाल, 4 बजे छकतला, एवं रात्री 8 बजे से आलीराजपुर नगर में जनसपर्क कर मतदाताओं से भेंट करेगें । श्री शर्मा के अनुसार 21 अप्रेल को श्री डामोर द्वारा प्रातः 10 बजे आम्बुआ, 11 बजे आमखुट, 12-30 बजे कट्ठीवाडा, 2 बजे दोपहर बरझर, 3-30 बजे चन्द्रशेखर आजाद नगर भाबरा, सायंकाल 5 बजे उदयगढ, 6-30 बजे खट्ाली एवं सायंकाल 7-30 बजे से जोबट में भ्रमण कर आमजनों से  सौजन्य भेंट करेगें ।

हनुमान जी के जन्मोत्सव पर हुआ महा भंडारे का आयोजन

jhabua news
पिटोल । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विटोल हनुमानगढ़ी मंदिर पर तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में 17 तारीख को स्थानीय हनुमान गढ़ी मंदिर पर शाम 4ः00 बजे से विशाल चल समारोह निकला जिसमें जिले की तपोभूमि पिपल खुटा धाम से पधारे श्री महंत श्री दयाराम जी महाराज  का स्वागत कर उन्हें बगिया में बिठाकर और हनुमान जी की बड़ी तस्वीर लगे ट्रैक्टर की झांकी को डीजे बैंड और नासिक ढोल के साथ विशाल चल समारोह पिटोल नगर के भ्रमण में निकला इस चल समारोह का स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया और राधा कृष्ण मंदिर पर राधा कृष्ण नवयुग मंडल द्वारा चल समारोह में पधारे सभी धर्मावलंबियों को आइसक्रीम खिला कर स्वागत किया और फिर चल समारोह रात्रि 8 बजे वापस हनुमान मंदिर पहुंचा जहां हनुमान जी की के बाद प्रसादी वितरण की गई दूसरे दिन 18 तारीख को पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रम चले 19 तारीख को हनुमान जी के जन्मोत्सव पर सुबह 5ः30  मिनिट पर मंगला आरती क हुई जिसमें पिटोल नगर के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया वहीं दोपहर 12 बजे आरती के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ और इस भंडारे में पिटोल सहित आसपास के ग्रामीणों ने भारी संख्या में पधारकर प्रसादी ग्रहण की शाम 6बजे तक करें 8000 लोगों ने प्रसादी ग्रहण की इस भंडारे में गुजरात के करीब 10 गांव के लोग भी शामिल होते हैं यह आयोजन संपूर्ण पिटोल नगर की जनता द्वारा जन सहयोग के से होता है इस पूरे कार्यक्रम को  स्थानीय हनुमानगढ़ी मंदिर समिति करती है

 ’दिव्यांग किलाण भी देता है अपनी इस भंडारे में सेवाएं’
ः प्रतिवर्ष गांव काला खुद की है भुआ फलिया के का किलाण पिता ते जिया उम्र 20 वर्ष किसी कारण बचपन में जल गया था उसकी पूरे शरीर की चमड़ी सुकड़ी हुई है उसका एक हाथ भी उसके शरीर से चिपका हुआ है हाथ चिपका होने के बावजूद भी वह पूर्ण रूप से इस धार्मिक आयोजन में पधारे श्रद्धालुओं का प्रसादी वितरण कर ता है इसके इस धार्मिक काम आगे रहने के कारण हर कोई प्रशंसा के बिना नहीं रहता किलान का कहना है कि आस-पास के गांव में जहां भी भंडारा प्रसादी का आयोजन होता है मैं वहां सेवा देने के लिए जाता हूं इससे मुझे आत्मिक शांति मिलती है।

19 दीक्षार्थी भाई-बहनों का श्री संघ व परिषद् परिवार ने किया बहुमान
आचार्य नियत्सेन सूरीजी.का आगामी चातुर्मास पिपलोदा (रतलाम) एवं जयरत्न सूरीजी का धानेरा (मारवाड़) में होगा
jhabua news
झाबुआ। दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की पाट-परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मोहनखेड़ा म्यूजियम पर चातुर्मास उद्घोषणा पावन अवसर पर 19 अप्रेल, शुक्रवार को सुबह 9 बजे 19 दीक्षार्थी भाई-बहनों को ऐतिहासिक रथ (बग्गी) में बैंड-बाजो के साथ म्यूजियम से मोहनखेड़ा तीर्थ व मोहनखेड़ा से म्यूजियम तक का भव्य वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़े में प्रभु शंखेष्वर पाष्र्वनाथ भगवान, दादा गुरूदेव राजेन्द्र सूरीष्वरजी म.सा. एंव पुण्य सम्राट जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा के चित्र रथ में विराजमान कर नाचते-‘गाते श्रीसंघ एवं परिषद् परिवार के सदस्यगण चले। वरघोड़े पश्चात् मोहनखेड़ा म्यूजियम पर धर्म सभा हुई। जहां श्रीसंघ प्रमुख एवं राष्ट्रीय, प्रांतीय परिषद् कार्यकारिणी ने आचार्यद्वय श्रीमद् विजय नित्यसेनसुरीष्वरजी मसा. एवं आचार्य श्री जयरत्नसुरीष्वरजी मसा की सामूहिक गुरू वंदना की। तत्पष्चात् समस्त अतिथियो ने शंखेष्वर पाष्र्वनाथ भगवान एवं दादा गुरूदेव व पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेन सुरीष्वरजी मसा के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर आयोजन का विधिवत शुभारंभ किया।

दीक्षार्थी भाई-बहनांे का हुआ बहुमान
जैन समाज के गौरव एवं पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा. की पाट परंपरा को आगे बढ़ाते हुए संयम के पथ पर चलने वाले दीक्षार्थी भाई विषेषजी अहमदाबाद, मिली बहन अहमदाबाद, संयम भाई सूरत, मीना बहन सूरत,निषी बहन अहमदाबाद, नियती बहन मुंबई ,रोषनी बहन हैदराबाद, आंगी बहन सूरत ,क्रिना बहन अहमदाबाद, मित्तल बहन अहमदाबाद, रिद्धी बहन अहमदाबाद, पूजा बहन उटाला, मोक्षाली बहन सूरत, वैरागी  बहन सूरत, झील बहन सूरत, रिंकल बहन, सिल्की बहन सूरत, निराली बहन सूरत, पूजा बहन लखाणी का म्युजियम ट्रस्ट, समस्त पधारे श्रीसंघ प्रमुखांे एवं राष्ट्रीय, प्रांतीय परिषद् परिवार के प्रमुखो ने शाल-श्रीफल, पुष्पमाला एवं मोमेंटो भेट कर बहुमान किया। साथ ही समस्त गुरू भक्तों ने पूरे हाल में दीक्षार्थी अमर रहे व अनुमोदना-अनुमोदना बारंमबार की जयघोष लगाई। तत्पष्चात् उद्घोषणा अवसर पर संपूर्ण आयोजन के लाभार्थी परिवार का भी ट्रस्ट की और से बहुमान किया गया।

श्री संघो ने चातुर्मास करने की विनती की
देषभर से पधारे समस्त श्रीसंघो ने आचार्यद्वय ,साध्वी मंडल, मुनि मंडल के वर्षावास हेतु अपने अपने स्थान पर चातुर्मास करने की विनती की। जिसके चलते आचार्यद्वय ने समस्त श्रीं संघो की विनती स्वीकारते हुए चातुर्मास की घोषणा की। जिसमें गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीष्वरजी मसा का चातुर्मास पिपलोदा (जिला रतलाम) फरमाया एवं आचार्यश्री जयरत्नसुरीष्वरजी मसा का चातुर्मास धानेरा (मारवाड़) फरमाया। इसके साथ ही समस्त मुनि मंडल एवं साध्वी मंडल का भी श्री संघो की विनती अनुसार चातुर्मास फरमाया। चातुर्मास घोषणा होते ही संपूर्ण हाल जय-जयकार, जय-जयकार राष्ट्रसंत श्रीजी की जय जयकार से गूंज उठा।

पेटलावद मे लोकसभा निर्वाचन हेतु स्टेंडिंग कमेटी एवं मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । जिले के विधानसभा क्षेत्र पेटलावद में लोकसभा निर्वाचन के संबंध में स्टेंडिंग कमेटी एवं मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक सहायक रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक में राजनैतिक पार्टियो के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि एवं चुनाव कार्य के लिये नियुक्त शासकीय सेवक उपस्थित थे।  बैठक में राजनैतिक पार्टियो के प्रतिनिधियो एवं मीडिया प्रतिनिधियो को लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान केन्द्रों की जानकारी, मतदाताओं की संख्या, ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही.पैट, नाम निर्देशन प्राप्ति ,रिटर्निंग अधिकारी, फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के साथ मतदाता की पहचान के लिये आयोग द्वारा निर्धारित 12 दस्तावेज, पी.डब्ल्यू.डी.वोटर्स को विशेष सुविधायें, डाक मत पत्र एवं ई.टी.पी.बी.एस., मतदाता सहायता बूथ, पेड न्यूज, व्यय लेखा, महिलाओ द्वारा संचालित मतदान केंद्र, ईको फ्रेंडली प्रचार-प्रसार, आदर्श आचरण संहिता का पालन, संपत्ति विरूपण अधिनियम, मोटरयान अधिनियम और कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाहियों आदि के बारे में बताया गया। साथ ही निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग, विभिन्न अनुमतियां जारी करने के लिये सिंगल विंडों, कंट्रोल रूम, धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश आदि के बारे में भी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को जानकारी दी गई।

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा चैक पोस्ट पर वाहनो की तलाषी जारी
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

सेक्टर अधिकारियो को ईवीएम मषीन का प्रषिक्षण देकर टेस्ट लिया गया
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदाता जागरूकता एवं चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु सेक्टर अधिकारियो को विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे ईवीएम वीवीपैट मषीन का प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम मषीन की पूरी जानकारी दी गई एवं उन्हे टेस्ट पेपर देकर टेस्ट लिया गया। प्रषिक्षण मे एसडीएम श्री हर्षल पंचोली सहित सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

दीवारो पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखकर दिया जा रहा मतदान करने का संदेष
  
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय एवं नगर पालिका परिषद झाबुआ द्वारा विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे जगह-जगह दीवारो पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे एवं मतदान दिनांक लिखकर मतदाताओ को मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है।

मतदाता जागरूकता के लिये थांदला मे पुरूष वर्ग के लिये क्रिकेट मैच आयोजित
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता के लिये विधानसभा क्षेत्र थांदला मे जनपद कार्यालय थांदला एवं एसडीम कार्यालय थांदला के षासकीय सेवको के मध्य पुरुष वर्ग की टीम बना कर क्रिकेट मैंच का आयोजन किया गया, जिसमे उपस्थित दर्शकों से लोक सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।

एक वाहन में दो से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी
          
झाबुआ । लोकसभा चुनाव के दौरान वाहनों में लाउड स्पीकर लगाने के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं तथा निर्देशों का जनहित में सख्ती से पालन किए जाने की अपेक्षा की गई है। निर्देशों में कहा गया है कि मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत एक वाहन में दो से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति अनिवार्य रूप से ली जानी चाहिए। ध्वनि विस्तारक यंत्र को लगाने के पूर्व जिला परिवहन अधिकारी से निर्धारित शुल्क जमा कर अनुमति लिए जाने की राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों से अपेक्षा की गई है। किसी भी वाहन पर लाउड स्पीकर इस तरह लगाया जाए कि उसके स्पीकर का मुंह सामने अथवा पीछे की ओर होगा। जिन वाहनों में लाउड स्पीकर का उपयोग किया जा रहा है, उसके उपयोग के संबंध में ध्यान रखना जरूरी है कि लाउड स्पीकर के संचालन का कार्य ड्रायवर के पास न रहकर अन्य किसी व्यक्ति के पास हो। वाहनों पर लाउड स्पीकर का उपयोग प्रातः 6 से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा।

लोकसभा निर्वाचन मे 73 मतदान केंद्रो पर महिलाएं ही करायेंगी मतदान
         
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन-2019 के सफलतापूर्वक संपन्न करवाये जाने हेतु जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र मे कुल 73 मतदान केंद्र महिलाओ द्वारा संचालित किये जायेंगे, जिन्हे महिला मतदान केंद्र कहा जाएगा। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के लिये 32, विधानसभा क्षेत्र थांदला के लिये 22 एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के लिये 19 महिला मतदान केंद्र निर्धारित किये गये है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 76 कोओपरेटीव बैंक कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 77 कोओपरेटीव बैंक कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 78 षा. हाई स्कूल हुडा कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 79 षा. हाई स्कूल हुडा कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 81 कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 83 कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 84 षाउमावि कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 85 मा. षाला भवन बस स्टेण्ड कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 86 मा. षाला भवन बस स्टेण्ड कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 87 नवीन बाल मंदिर भवन क्रमांक 1 झाबुआ,  मतदान केंद्र क्रमांक 88 नवीन बाल मंदिर भवन क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 89 उमावि रातीतलाई कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 90 उमावि रातीतलाई कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 91 उमावि रातीतलाई कक्ष क्रमांक 3 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 94 षा कन्या महाविद्यालय कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ,  मतदान केंद्र क्रमांक 95 षा कन्या महाविद्यालय कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 96 मा. षाला किषनपुरी (भील सेवा संघ) कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 97 मा. षाला किषनपुरी (भील सेवा संघ) कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 106 षा. हाईस्कूल बुनियादी षाला कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 107 षा. उत्कृष्ट उमावि झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 108 षा. हाईस्कूल बुनियादी षाला कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 109 षा. हाईस्कूल बुनियादी षाला कक्ष क्रमांक 3 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 288 बा. छात्रावास रानापुर कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 285 क.उ.मा.वि. भवन पूर्वी भाग, मतदान केंद्र क्रमांक 283 बा.उ.मा.वि. भवन उत्तरी भाग रानापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 282 बा.उ.मा.वि. भवन पूर्वी भाग रानापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 281 बालक छात्रावास  रानापुर क्रमांक 1 ,मतदान केंद्र क्रमांक 279 क.उ.मा.वि. रानापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 5 हाई सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा कक्ष क्रमांक 3, मतदान केंद्र क्रमांक 4 हाई सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 3 हाई सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा कक्ष क्रमांक 4, मतदान केंद्र क्रमांक 2 हाई सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा कक्ष क्रमांक 1 महिलाओ द्वारा संचालित बूथ बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र थांदला अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 71 नवीन पषु चिकित्सालय भवन थांदला कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 72 नवीन पषु चिकित्सालय भवन थांदला कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 74 प्रा.षा. भवन कक्ष क्रमांक 1 बगडिया फलिया, मतदान केंद्र क्रमांक 75 प्रा.षा. भवन कक्ष क्रमांक 2 बगडिया फलिया, मतदान केंद्र क्रमांक 78 कृषि उपज मंडी थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 79 कृषि उपज मंडी थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 81 कृषि उपज मंडी थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 82 कन्या हाई सेकण्डरी स्कूल कक्ष क्रमांक 1 थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 82 कन्या हाई सेकण्डरी स्कूल कक्ष क्रमांक 2 थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 83 कन्या हाई सेकण्डरी स्कूल अतिरिक्त कक्ष थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 270 प्रा.षा.भवन कक्ष क्रमांक 2 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 271 प्रा.षा.भवन कक्ष क्रमांक 3 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 272 षा.उ.मा.वि. कन्या मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 273 षा.उ.मा.वि. कन्या कक्ष क्रमांक 1 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 274 षा.उ.मा.वि. कन्या पष्चिम भाग कक्ष क्रमांक 3 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 275 षा.उ.मा.वि. कन्या पष्चिम भाग कक्ष क्रमांक 4 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 276 षा.उ.मा.वि. कन्या पष्चिम भाग कक्ष क्रमांक 13 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 277 षा.उ.मा.वि. बालक कक्ष क्रमांक 17 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 278 षा.उ.मा.वि. बालक कक्ष क्रमांक 4 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 279 षा.उ.मा.वि. बालक कक्ष क्रमांक 2 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 77 अनुविभागीय अधिकारी कृषि कार्यालय, मतदान केंद्र क्रमांक 80 ग्रा. यांत्रिकी सेवा थांदला महिलाओ द्वारा संचालित बूथ बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद अंतर्गत, मतदान केंद्र क्रमांक 84 कन्या प्राथमिक विद्यालय कक्ष क्रमांक 1 पूर्वी भाग पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 85 कन्या प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 पूर्वी भाग पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 86 कन्या प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 87 कन्या प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 89 वन क.आ.मा.वि. कक्ष क्रमांक 1  पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 90 वन क.आ.मा.वि. कक्ष क्रमांक 2  पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 91 नमा.वि. कक्ष क्रमांक 2 गणपति चैक  पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 92 षा.बा.उ.मा.वि. पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 93 षा.हाईस्कूल गढी पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 94 क.उ.मा.वि. कक्ष क्रमांक 5 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 96 बा.प्रा.षा. पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 97 प्रा.वि.नई बस्ती पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 140 प्रा.वि.रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 143 प्रा.षा. भवन कक्ष क्रमांक 1 रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 144 उ.मा.वि. कक्ष क्रमांक 2 रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 145 उ.मा.वि. कक्ष क्रमांक 4 रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 146 उ.मा.वि. भवन कक्ष क्रमांक 3 रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 147 उ.मा.वि. भवन कक्ष क्रमांक 5 रायपुरिया महिलाओ द्वारा संचालित बूथ बनाये गये है। इन बूथो पर मतदान दल मे सभी महिला षासकीय सेवक मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायेगी।

प्रिंटिंग नियमों का उल्लंघन होने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान

झाबुआ  । निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान देश की अखण्डता को प्रभावित करने वाली, धार्मिक भावनाएँ भड़काने वाली तथा किसी जाति, संप्रदाय, वर्ग और व्यक्ति के विरूद्ध कोई भी व्यक्तिगत बातें न छापने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रिंटिंग प्रेस संचालकों एवं मालिकों को दिए गए हैं। निर्देशों में प्रिंटिंग प्रेस संचालकों से कहा गया है कि राजनैतिक प्रचार-प्रसार के लिये पेम्पलेट, पोस्टर, बैनर छापने के पहले लिखित में आवेदन लें और प्रिन्टिंग सामग्री पर मुद्रक, प्रकाशक का नाम और संख्या का अनिवार्यता से उल्लेख किया जायें। प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी किसी भी प्रकार की राजनैतिक प्रचार-प्रसार सामग्री न छापी जायें, जिस पर प्रकाशक, संख्या का उल्लेख न हों। कोई भी व्यक्ति तब तक निर्वाचन पेम्पलेट, पोस्टर मुद्रण या मुद्रित नहीं करवायेगा, जब-तक प्रकाशक की पहचान, घोषणा तथा उनके द्वारा हस्ताक्षरित हों और जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हो, द्वारा सत्यापित न हो। दस्तावेज मुद्रण के बाद उचित समय पर मुद्रित दस्तावेज की एक प्रति घोषणा की एक प्रति के साथ भेजी जाये। यदि राज्य की राजधानी में दस्तावेज मुद्रित हुआ है, तो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा  जिले में मुद्रित हुआ है, तो जिला निर्वाचन अधिकारी को मुद्रित दस्तावेज उपलब्ध कराया जाये। निर्वाचन पंपलेट, पोस्टर पर धर्म, वंश, जाति समुदाय, भाषा, विरोधी के चरित्र हनन या उसके संबंध में अपील मुद्रित न की जाये। नियमों का उल्लंघन होने पर 6 माह का कारावास और 2000 रुपये तक जुर्माना या दोनों से दण्डनीय होगा। प्रिन्टिंग प्रेस को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क (2) के तहत मुद्रण सामग्री मुद्रित कर तीन दिवस के अन्दर प्रकाशक को भेजना होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर प्रिन्टिंग प्रेस का लायसेन्स भी निरस्त किया जा सकता है। किसी भी निर्वाचन पेम्फलेट, पोस्टर के मुद्रण का काम शुरू करने से पहले मुद्रक आयोग द्वारा निर्धारित अनुबंध “क” में धारा 127 क (2) के अनुसरण में प्रकाशक से घोषणा प्राप्त करेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी या जिला दण्डाधिकारी को, जैसा भी मामला हो, भेजते समय प्रिन्टर द्वारा प्रमाणीकरण किया जायेगा। प्रिन्टर सामग्री मुद्रित करते समय तीन दिवस के अन्दर इसकी चार प्रतियाँ तथा प्रकाशक से प्राप्त घोषणा प्रस्तुत करेगा। मुद्रित सामग्री की घोषणा के साथ प्रिंन्टिग कागज और दस्तावेज का ब्यौरा आयोग द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा “ख” में देना होगा।

विज्ञापन ‘‘चैकीदार चोर है‘‘ पर लगी रोक
         
झाबुआ । राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन तथा अनुवीक्षण समिति ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे विज्ञापन ‘‘चैकीदार चोर है‘‘ पर रोक लगा दी है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल ने बताया कि अब इस विज्ञापन को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, रेडियो, एफ.एम.चैनल एवं किसी भी अन्य माध्यम से चलाने को प्रतिबन्धित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन तथा अनुवीक्षण समिति ने अपील की सुनवाई की और इस विज्ञापन पर रोक लगाने के आदेश दिये हैं।

जिले मे लोकसभा निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र 22 से 29 अप्रैल तक जमा होंगे
         
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन हेतु घोषित कार्यक्रम के अनुसार 24-रतलाम संसदीय क्षेत्र के लिये 22 अप्रेल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जायेगी। नाम निर्देषन पत्र दाखिल करने का कार्य इसी दिन से प्रारंभ हो जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि रतलाम लोकसभा सीट के लिये नाम निर्देषन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कलेक्टर न्यायालय में जमा होंगे। नाम निर्देशन पत्र अभ्यार्थियों द्वारा आगामी 22 से 29 अप्रेल के बीच जमा किए जा सकेंगे। नाम निर्देषन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी एवं अभ्यर्थिता वापिस लेने की तिथि 2 मई निर्धारित की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान आगामी 19 मई को होगा तथा मतगणना आगामी 23 मई को सम्पन्न होगी।

बढ़ती गर्मी के मद्देनजर लू से बचें आम नागरिक स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
        
झाबुआ । बढ़ती गर्मी के मद्देनजर लू से बचाव के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आम नागरिकों को आवश्यक सुझाव दिए हैं। इसके लिये विभाग द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी के अनुसार आमजन को धूप व गर्मी से बचने को कहा गया है। घर के अन्दर हवादार, ठंडे स्थान पर रहे। यदि बाहर कार्य करना अति आवश्यक हो तो बाहरी गतिविधियाँ सुबह व शाम के समय में ही करें। अत्यधिक शारीरिक श्रम वाली गतिविधियाँ दिन के अधिकतम तापमान वाले घंटों में नहीं करे। सफेद व हल्के रंग के पतले वस्त्रों का उपयोग करे। सिर को कसे कपड़े या टोपी से ढंके। जूते-चप्पल तथा नजर के काले चश्मे का प्रयोग करें। धूप में जाने से पहले भोजन व पर्याप्त पानी ले। अधिक से अधिक पेय पदार्थों, नॉन अल्कोहॉलिक जैसे नींबू पानी, लस्सी, छाछ, जलजीरा, आम पना, दही, नारियल पानी आदि का सेवन करें। ताजा एवं स्वच्छ भोजन का सेवन करें। शिशुओं तथा बच्चों, 65 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरूषों को घर के अन्दर रखे। बंद गाड़ी के अन्दर का तापमान बाहर से अधिक होता है। कभी भी किसी को बंद, पार्किंग में रखी गाड़ी में अकेला नहीं छोड़ें। बहुत अधिक भीड़, गर्म घुटन भरे कमरों, रेल, बस आदि की यात्रा गर्मी के मौसम में अत्यावश्यक होने पर ही करें।

18 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच वितरित की जोयेगी फोटोयुक्त मतदाता पर्ची
         
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2019 हेतु फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के वितरण का कार्य 18 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच किया जाएगा। मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन के मतदान के समय मतदाताओं को अपनी पहचान कराने के संबंध में ईपिक कार्ड (फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र) अथवा 11 अन्य प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने की सुविधा प्रदान की गई है। मतदाता फोटो पर्ची के साथ मतदाता ईपिक कार्ड अथवा 11 अन्य दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज का मतदान के समय अपनी पहचान के लिये उपयोग कर सकेंगे। इनमें पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, केन्द्रीय कार्यालय, राज्य शासन, भारत सरकार का उपक्रम, सार्वजनिक कम्पनी द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्ट्रेशन कार्यालय के रजिस्ट्रार जनरल एवं जनगणना आयुक्त द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा रोजगार कार्ड, श्रम विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज एवं सांसद, विधायक, राज्यसभा सदस्य को जारी आधिकारिक पहचान पत्र तथा आधार कार्ड शामिल हैं।

विचार : जनता की अदालत में फैसला अभी बाकी है

$
0
0
democracy-awaited
कुछ समय पहले अमेरिका के एक शिखर के बेस बॉल खिलाड़ी जो कि वहाँ के लोगों के दिल में सितारा हैसियत रखते थे, उन पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा। लेकिन परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आभाव में वो अदालत से बरी कर दिए गए जबकि जज पूरी तरह आश्वस्त थे कि कत्ल उसने ही किया है क्योंकि फैसला "कानून के दायरे"में ही किया जाता है। अदालत या फिर कोई संवैधानिक संस्था चाहे कहीं की भी हो, विश्व में उनके द्वारा इस प्रकार के फैसले दिए जाना कोई नई या अनोखी बात नहीं है। लेकिन अदालत के इस फैसले के बाद जो अमेरिका में हुआ वो जरूर अनूठा था। क्योंकि कोर्ट से "बाइज़्ज़त बरी"होकर ये सितारा खिलाड़ी जब अपने महलनुमा घर पहुंचे, तो उनके चौकीदार ने उन्हें घर की चाबियाँ देते हुए कहा कि उनके दर्जन भर सेवक अदालत के फैसले से आहत होकर त्यागपत्र दे चुके हैं और वह खुद भी केवल उन्हें ये चाबियां सौंपने के लिए ही रुका हुआ था। इतना ही नहीं जब उन्होंने अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में टेबल बुक करनी चाही तो उन्हें मना कर दिया गया। जब वो स्वयं रेस्टोरेंट पहुंच गए जो लगभग खाली था, तो भी उन्हें टेबल नहीं दी गई। वैसे तो यह प्रसंग पुराना है लेकिन वर्तमान चुनावी दौर में प्रासंगिक प्रतीत होता है। क्योंकि जिस प्रकार से आज देश का लगभग हर राजनेता और राजनैतिक दल दोनों ही "राज"की चाह में नैतिक पतन की हदें पार करते जा रहे हैं वो वाकई में दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन उससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण हैं इन मामलों में चुनाव आयोग के फैसले और उनका असर। चाहे धर्म अथवा जाति के आधार पर वोटों का ध्रुवीकरण करने वाले बयान से या फिर धन बल के प्रयोग से मतदाताओं को प्रलोभन देकर जिस संविधान को बचाने के लिए चुनाव लड़ा जा रहा हो उसी संविधान की धज़्ज़ियाँ उड़ाते नेता हों या फिर अश्लीलता की सारी हदें पार करते आज़म खान के बयान हों। 

चुनाव आयोग ने जो 48 से 72 घंटों तक इन नेताओं के चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाकर जो "सख्ती"दिखाई है वो कितनी असरदार रही ये तो चुनाव आयोग के इस "सख्त फैसले"के तुरंत बाद नवजोत सिंह सिद्धू के बयानों ने साफ कर दिया है। ना सिर्फ वे बिहार की एक सभा में मुसलमानों को एकजुट होकर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं बल्कि गुजरात की सभा में तो प्रधानमंत्री पर हमले करते हुए वे भाषा की मर्यादा तक लांघ रहे हैं। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री देश के राष्ट्रपति के पद तक को जातिगत राजनीति में लपेटने की कोशिश करते दिख रहे हैं। तो पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश के कलाकार तृणमूल कांग्रेस का प्रचार करते पाए जाते हैं। चुनावी राजनीति में जिस प्रकार के आचरण का आज देश साक्षी हो रहा है स्पष्ट है कि चुनावी आचार संहिता तो दूर की बात है व्यक्तिगत नैतिक आचरण की संहिता भी भुला दी गई है। राजनैतिक प्रतिद्वंतिता की जगह अब सियासी दुश्मनी ने ले ली है। जिन राम मनोहर लोहिया की विरासत को आगे बढ़ाने के नाम पर ये राजनैतिक दल अपनी राजनैतिक रोटियां सेकतें हैं, उनका कहना था कि लोकराज लोकलाज से चलता है लेकिन इन्होंने तो लोकलाज को भी ताक पर रख दिया है। ऐसे माहौल में जब नेताओं में आत्म संयम लुप्त हो गया हो और कानून का डर बचा ना हो तो राजनैतिक शुचिता को बचाने के लिए कुछ ठोस और बुनियादी कदम तो उठाने ही होंगे। तुलसीदास ने भी कहा है कि "भय बिन होत न प्रीत"। आज जब राजनैतिक दल चुनावों में इस प्रकार का आचरण कर रहे हों जैसे चुनाव आयोग नाम की कोई संस्था है ही नहीं तो उसे समझना चाहिए कि कानून या विधि का आधार है नैतिकता, जो दण्ड देने वाले और पाने वाले दोनों पर समान रूप से लागू होती है। इसका उद्देश्य होता है अपराध अथवा अनैतिकता का दमन ताकि दण्ड के भय से सभी अपनी अपनी सामाजिक मर्यादाओं का पालन करें। इसका मकसद होता है व्यक्ति की सोच में सुधार ताकि आरोपी को अपनी गलती का एहसास हो और वो उसका प्रायश्चित करके एक बदले हुए व्यक्तित्व के साथ मुख्यधारा में लौटे ना कि अपने उसी आचरण को दोहराने के लिए 48 या 72 घंटों की समयावधि के खत्म होने का इंतजार करे। इसका एक प्रयोजन यह भी होता है कि ये फैसले दूसरों के लिए नज़ीर बनें ना कि उन्हें सिद्धू बनने के लिए प्रेरित करें। 

और इसके लिए सख़्त और कठिन फैसलों के अंतर को समझना चाहिए। इसके लिए खून के बदले खून और आंख के बदले आंख जैसे "बदले वाले"फैसले नहीं बल्कि "बदलने वाले"फैसले लेने की आवश्यकता होती है। विदिशा जिले में छेड़छाड़ के एक मामले में कोर्ट का फैसला ध्यान देने योग्य है। इस मामले में आरोपी ने जब परीक्षा देने के लिए जमानत की अर्जी यह कहते हुए दी कि उसका साल खराब हो जाएगा तो जज ने यह कहते हुए उसकी जमानत की अर्जी मंज़ूर की, कि आरोपी को सप्ताह में तीन दिन जिला अस्पताल में मरीजों की सेवा करनी होगी। इसलिए भले ही चुनाव आयोग अपनी सीमित शक्तियों की दुहाई देकर निष्पक्ष और आदर्श चुनाव कराने में अपनी बेबसी जाता रहा हो लेकिन अपनी मौजूदा शक्तियों के दायरे में भी वो राजनेताओं को अपना आचरण बदलने के लिए मजबूर कर सकता है। लेकिन इस सबसे परे जिस दिन देश की जनता जिसे लोकतंत्र का महानायक कहा जाता है उसने अमेरिका की जनता की तरह अपना फैसला सुना दिया उस दिन शायद ---



--डॉ नीलम महेंद्र--

मधुबनी : दो अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन रद्द

$
0
0
two-nomination-cancel-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता): लोक सभा निर्वाचन 2019 में 06-मधुबनी लोक सभा क्षेत्र के नाम निर्देशन प्रपत्र जमा किये गये अभ्यर्थियों के प्रपत्रों एवं अन्य कागजातों की जांच (स्क्रूटनी) की गयी। जिसमें नारायण झा,राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी के द्वारा नाम निर्देशन प्रपत्र में शपथ पत्र (26) में अधिकांश काॅलम खाली पाये जाने तथा संतोष कुमार सिंह, विकास इंसाफ पाटी का भी नाम निर्देशन में शपथ पत्र(26) में अधिकांश काॅलम खाली पाये जाने को लेकर इन दोनों अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन रद्द किया गया है।

बिहार : 33 सीढ़ी नीचे उतरने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं हम

$
0
0
ham-fighting-election-for-fall-down
रोहतास जिले के डिहरी विधान सभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव लड़ने को लेकर कई साथी सवाल पूछते हैं। मैदान में उतरने का औचित्य भी पूछते हैं। स्वाभाविक है कि विधानसभा के प्रेस दीर्घा में बैठने वाले पत्रकार को सदन में बैठने की बेचैनी क्यों है। दरअसल हम विधान सभा की 33 सीढि़यों का फासला पाटना चाहते हैं। बिहार विधान सभा का ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल के बीच 33 सीढि़यों का फासला है। ग्राउंड फ्लोर पर विधान सभा का सदन है तो प्रथम तल पर पत्रकार दीर्घा बना हुआ है। प्रथम तल पर नेता प्रतिपक्ष, संसदीय कार्यमंत्री का कार्यालय के साथ ही प्रेस रूम भी बना हुआ है। अब तक कितने पत्रकार विधायक बने हैं, इसका सही आंकड़ा हमारे पास नहीं है। इस मामले में उर्दू अखबार वाले ज्यादा सौभाग्यशाली हैं। विधान सभा के स्पीकर रहे गुलाम सरवर भी पत्रकार ही थे। यह सही है कि चुनाव लड़ने का निर्णय हमारी महत्वाकांक्षाओं की अति है। बिना संसाधन के चुनाव मैदान में उतरने को मजाक में भी उड़ाया जा सकता है। चंदा लेकर चुनाव लड़ना मजाक का विषय ही हो सकता है। दूसरे अन्य उम्मीदवारों के संसाधनों की आंधी में चंदा का तिनका कहां ठहरेगा। इससे हम भी अवगत हैं। लेकिन हम अपने मुद्दों के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं। अपने मुद्दों को मंच देने के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं। असल में हम विधान सभा की 33 सीढि़यों का अंतर समाप्त करना चाहते हैं। प्रेस दीर्घा से निकलकर विधानसभा के सदन में बैठना चाहते हैं। प्रेस दीर्घा से सदन तक पहुंचने में बमुश्किल 60 से 70 सेकेंड लगता है। लेकिन प्रेस दीर्घा में बैठने और सदन में बैठने के अंतर को पाटना में पूरी चुनावी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। जनता की अदालत में जनता के सवालों का जवाब देना पड़ता है। जनता को भरोसा दिलाना पड़ता है। टिकट से लेकर वोट तक की कीमत चुकानी पड़ती है। हालांकि हम टिकट और वोट की कीमत चुकाने की चिंता से मुक्त हैं। चुनाव जीत गये तो सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे और हार गये तो कार्यवाही की खबर आप तक पहुंचाते रहेंगे। लेकिन बैठेंगे तो बिहारे विधान सभा में।




---बीरेंद्र यादव---

मधुबनी : अभ्यर्थियों के व्यय एवं लेखा की जांच हेतु तिथि निर्धारित

$
0
0
date-for-candidate-expaance-madhubnai
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 20 अप्रैल, लोक सभा निर्वाचन 2019 में 06-मधुबनी लोक सभा क्षेत्र के प्रत्याषियों द्वारा किये जाने वाले खर्च के दैनिक रूप से संधारित किये जाने वाले व्यय लेखा की जांच की जानी है। व्यय प्रेक्षक, भारत निर्वाचन आयोग की सहमति से अभ्यर्थियों के द्वारा किये जाने वाले व्यय के लेखा जांच हेतु तिथि निर्धारित की गयी है। जिसमें प्रथम जांच हेतु दिनांक 25.04.2019 को कार्यालय,राज्य कर संयुक्त आयुक्त,मधुबनी अंचल,मधुबनी में 10ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक, द्वितीय जांच हेतु दिनांक 29.04.2019 को कार्यालय,राज्य कर संयुक्त आयुक्त,मधुबनी अंचल मधुबनी में 10ः00 पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक तथा तृतीय जांच हेतु दिनांक 03.05.2019 को भी कार्यालय, राज्य कर संयुक्त आयुक्त,मधुबनी अंचल मधुबनी में 10ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक जांच की जायेगी। इस हेतु सभी अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकत्र्ता को  तथा जिला स्तरीय सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को सूचना दी गयी है।

मधुबनी : झंझारपुर लोक सभा के 50 मतदान केन्द्रों पर लाईव वेबकास्टिंग की व्यवस्था

$
0
0
live-webcasting-madhubani-election
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 20 अप्रैल 2019, लोक सभा निर्वाचन 2019 के अवसर पर मतदान के दिन मतदान केन्द्रों से मतदान प्रक्रिया की लाईव वेबकास्टिंग किया जायेगा। जिसमें 07-झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र के 50 मतदान केन्द्रों पर लाईव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें खजौली विधानसभा के 08, बाबूबरही विधानसभा के 08, राजनगर विधानसभा के 10, झंझारपुर विधानसभा के 08, फुलपरास विधानसभा के 08 तथा लौकहा विधानसभा के 08 मतदान केन्द्रों पर लाईव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। इस कार्य हेतु विभिन्न कार्यालयों/संस्थानों से मूलभूत सुविधा की उपलब्धता के आधार पर लाईव वेबकास्टिंग हेतु मतदान केन्द्रांे का चयन किया गया है।  झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में चयनित सभी 50 मतदान केन्द्रों पर की लाईव वेबकास्टिंग का कार्य सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु मतदान केन्द्रवार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। विधान सभा क्षेत्र के लिए ट्रबल शूटिंग टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो आवंटित प्रखंड के मतदान केन्दांे पर दिनांक 22.04.2019 को सिस्टम के इंस्टाॅलेषन, माॅक रन एवं मतदान के दिन 23.04.2019 को वेबकास्टिंक के सफलतापूर्वक संचालन हेतु उत्तरदायी होगें।   जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों को गंभीरतापूर्वक एवं ठीक तरीके से कार्य करने एवं किसी भी प्रकार की षिथिलता एवं लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई का निदेष दिया गया है। साथ ही यह भी निदेष दिया गया है कि लाईव वेबकास्टिंग से संबंधित कार्यो का अनुश्रवण अपर समाहत्र्ता,मधुबनी के देख-रेख में किया जायेगा।

मधुबनी : सैकड़ों की संख्या में मोमबत्ती जलाकर 'गो वोट मधुबनी'लिखा

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज जिला निर्वाचन कार्यालय, स्वीप कोषांग, मधुबनी के तत्वावधान में पोल स्टार स्कूल, मधुबनी के प्रांगण में भारत के निर्वाचन आयोग के व्यापक एवं नैतिक मतदान के संकल्प को जन जन तक पहुंचाने के लिए सैकड़ों की संख्या में मोमबत्ती जलाकर 'गो वोट मधुबनी'लिखा गया और जिले के दोनों निर्वाचन क्षेत्रों झंझारपुर और मधुबनी के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई। बताते चलें कि झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 23 अप्रैल को और मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 6 मई को मतदान होने हैं। पोल स्टार स्कूल के डायरेक्टर कैलाश भारद्वाज ने कहा कि  बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्र में 2 लोकसभा क्षेत्र मधुबनी में आते हैं और ऐसे में मधुबनी में मतदान प्रतिशत का अधिक होना भारत के लोकतंत्र के लिए बेहद शुभ संकेत देने वाला होगा। कार्यक्रम को संचालित करते हुए स्वीप कोषांग मधुबनी के समन्वयक डॉ0  अभिषेक कुमार ने पोल स्टार स्कूल के बच्चों और सभी  वोलेंटियर का तहे दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि जिस प्रकार यह प्रकाश पुंज जगमगा  रहा है वैसे ही हमारे- आपके दिलों में  भारत के लोकतंत्र के प्रति आस्था का दीपक जगमगाता रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पोल स्टार स्कूल की प्रिंसिपल भारती झा ने हार्दिक खुशी व्यक्त की और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मधुबनी के नेतृत्व में जिलेभर में चलाए जा रहे  मतदाता जागरूकता अभियान में हमेशा सहयोग देते रहने की इच्छा व्यक्त की। मौके पर मौजूद पोल स्टार स्कूल के तमाम शिक्षकों ने मोमबत्ती के रौशनी से जगमगाते  इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों के जागृति के प्रति इस प्रकार के कार्यक्रम को बेहद खास  करार दिया। कार्यक्रम में एस0 एन0 झा, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक आकाश, राहुल कुमार, रमेश कुमार, सचिन कुमार, प्रत्युष कुमार, आकाश गुप्ता, विकास कुमार, सृष्टि मिश्रा, रूपाली, खुशी, काजल, श्रुति, प्रतीक्षा आदि सहित पोल स्टार के दर्जनों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

मधुबनी : तेजस्वी ने जयनगर में भरी हुंकार, माँगा वोट

$
0
0

मधुबनी  (आर्यावर्त संवाददाता)जयनगर में महागठबंधन के द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप चौकीदार है तो जनता थानेदार है। जयनगर प्लस टू हाई स्कूल मैदान में महागठबंधन के द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन उम्मीदवार गुलाब यादव को भारी मतों से जिताने की बात कही। सभा को राज्यसभा सांसद मनोज झा, समेत महागठबंधन के नेताओं ने संबोधित किया।

मधुबनी : राजद के पूर्व व वर्तमान नेता का एक दूसरे पर तीखा प्रहार

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) लोक सभा चुनाव 2014 में राजद के टिकेट पर झंझारपुर से चुनावी मैदान में उतरने वाले पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल और राजद विधायक सह 2019 के राजद लोक सभा प्रत्यासी के बीच जुबानी आरोप प्रत्यारोप सभी सीमाओं को तोड़ने लगा है। एक दूसरे पर चारित्रिक हमला भी चुनावी मैदान के फिजा में गूंजने लगा है। हालिया समय जदयू में शामिल हुए मंगनीलाल मंडल ने झंझारपुर के चुनावी सभा मे राजद विधायक गुलाब यादव पर सुबे के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के मौजूदगी में प्रहार करते हुए उन्हें अनपढ़ गवार और छीहतरा तक कह डाला। श्री मंडल ने कहा कि प्रमुख रहते हुए गुलाब यादव दलित लड़की का रेप करने वाला है, जिसका मामला लखनौर थाना में दर्ज हुआ था। विधायक बनने के बाद मामला साक्ष्य के अभाव में क्लोज्ड हुआ। आरोप लगाया कि पैसे के बल पर टिकेट लिया इसीकारण राजद को छोड़ दिया। अपने ऊपर लगे आरोप के जबाब में गुलाब यादव पलटवार करते हुए कहा कि मंगनीलाल मंडल सठिया गए है। उम्र का प्रभाव दिमाग को कुंद कर दिया है। उन्हें यह तक नही पता कि उनकी कितनी बीबी बच्चे है। जिस थाली में खाते है उसी में छेद करते है। व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप को आम जनता चटकारे लेकर पढ़ और सुन रहे है। चुनावी जंग में चारित्रिक आरोप सभी सीमाओं को लांघ रहा है।

मधुबनी :मंडल कारा के एक बंदी ने किया आत्म हत्या का प्रयास

$
0
0
suicide-attempt-in-madhubani-jail
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)। शनिवार कि सुबह मंडल कारा के एक बंदी राम भरोस दास ने अपने आप को घायल कर लिया। यह मामला उस वक्त सामने आई जब जेल प्रशासन उसका ईलाज कराने सदर अस्पताल पहुंची। वही अस्पताल में डियूटी पर तैनात  डाक्टर ने बताया कि इसकी गर्दन धारदार हथियार से कटी है। जिसका तत्काल ईलाज कर बेहतर ईलाज के लिए डि एम सी एच रेफर कर दिया गया है। वही जेल अधीक्षक धमेंद्र कुमार ने कहा कि शनिवार कि सूबह में अचानक इसने चम्मच के पिछला भाग में धार बनाकर उससे अपना गला काटकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। लेकिन सूचना मिलते ही तुरंंत इसे बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से डाक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां ईलाज जारी है।

झंझारपुर : विधायक के गांव गंगापुर का हाल बेहाल, गाँव बुनियादी सुविधा से वंचित

$
0
0

jhanjharpur-rjd-candidate-home-villege
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) झंझारपुर के विधायक गुलाब यादव का पैतृक गांव है गंगापुर। गुलाब यादव के राजनीति में आने के बाद गांव को लोग उत्साहित थे। उन्हें लगा गंगापुर का बेटा गांव का कायाकल्प कर देगा। समय गुजरने के साथ ही यह उत्साह आक्रोश में बदलता दिख रहा है। गुलाब यादव पंचायत समिति बनने के बाद दो बार प्रखण्ड प्रमुख रहे। फिर विधायक बने। अब महागठबंधन की तरफ से संसद जाने का रास्ता खोज रहे है। इतना लंबा सफर तय करने के बाद गांव की हालत में अपेक्षित बदलाव न होने से गांव के लोग निराश होने लगे है। गांव की आबादी आठ हजार है, जिसमें सबसे ज्यादा आबादी यादव की है और वोटर लगभग 3500 है। यहाँ के लोगो का दर्द चुनावी कवरेज करने गए  मीडिया कर्मी के कैमरे के सामने खुलकर सामने आया। गांव के लोगों का कहना है गुलाब यादव कहतें हैं कि हमने झंझारपुर विधान सभा का कायाकल्प कर दिया। सैकड़ों सड़क पुल-पुलिया दर्जनों समुदाय भवन आदि बनवाया पर गांव आधी सड़क अब भी कच्ची है, गांव में एक भी समुदाय भवन नहीं और न ही एक भी राशन किराशन की दुकान है। अशोक कुमार यादव ने कहा पहले गांव में ही जनवितरण प्रणाली की दुकान थी। अब नही है। चार किलोमीटर दूर गुनाकरपुर जाना पड़ता है। कुछ दूर खड़े बृद्ध ने कहा गुलाब गांव पर ध्यान नही देता। गांव के दर्जनों लोग सालों से पेंशन के लिए दौड़ रहे है। एक पशुपालक का कहना था कि गांव में एक हजार से ज्यादा मवेशी है, मगर उनका इलाज झोला छाप डॉक्टर से ही होता है। मवेशी इलाज के साथ मनुष्य के इलाज का भी यही हाल है।  मुशहरी की महिला का आक्रोश कैमरा देखते ही फट पड़ा। सीधा आरोप लगाया कि मुशहरी के लिए कुछ नही किया। एक सामुदायिक दालान तक नही बनाया। इन महिलाओं का कहना था कि जो अपने गांव का विकास नही किया वो झंझारपुर का विकास क्या करेगा। घर ठीक तो बाहर ठीक। संवाददाता की टीम आगे बढ़ती है तो गांव के कीचड़ से लदबद सड़के दिखती है। गांव की मुख्य सड़क के अलावा कही भी सड़के पक्की नही है। कुछ जगहों पर सात निश्चय योजना से बने पानी नल की टोटी दिखती है, मगर पानी उगलने में अक्षम थी। जानकारी लेने पर पता लगा कि विधायक के गांव में जनवितरण दुकान, सामुदायिक भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय नही है। एक मिडिल स्कूल है। जिसमे 690 नामांकित बच्चो को पढ़ाने के लिए 6 शिक्षक पदस्थापित है। विकास के नाम पर 6 आगनबाड़ी केंद्र, मुख्य सड़क, विधायक का भव्य आवास और गांव में बिजली की तार कहीं पोल पर तो कहीं बांस बल्ला टंगा दिखता है। गांव के बेटे पर किया गया विश्वास दरकने लगा है।

अखिलेश के आरोप पर शिवपाल का पलटवार

$
0
0
shivpal-reply-akhileshफिरोजाबाद/लखनऊ (उप्र), 20 अप्रैल, भाजपा के साथ मिलकर काम करने के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों पर उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार किया है। अखिलेश ने फिरोजाबाद में सपा—बसपा—रालोद की संयुक्त रैली में शिवपाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह रात में भाजपा के नेताओं से मिलते हैं और उन्हीं के सहारे अपनी राजनैतिक लड़ाई लड़ना चाहते हैं। इस पर शिवपाल ने जवाब देते हुए एक बयान में कहा 'मुझ पर सवाल खड़ा करने वाले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यह बताएं कि आखिर किसके इशारे पर प्रोफेसर (सपा प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव) द्वारा अवैध सभा बुलाकर नेताजी (सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव) को अपमानित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी से हटाया गया था। क्या इसके लिए भाजपा ने कहा था?'उन्होंने कहा 'मेरा तो आजीवन साम्प्रदायिकता के विरुद्ध संघर्ष का इतिहास रहा है, लेकिन आप यह बताएं कि बसपा प्रमुख मायावती का इतिहास क्या रहा है? मायावती हमेशा की तरह इस बार भी वोट लेकर चुनाव बाद भाजपा से हाथ मिला लेंगी।'शिवपाल ने कहा कि फ़िरोज़ाबाद की जनता के पास नेताजी के अपमान का बदला लेने का यह स्वर्णिम मौका है। आगामी 23 मई को जनता बहुत से सवालों के जवाब दे देगी। मालूम हो कि अखिलेश ने शनिवार को फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी अक्षय यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे अपने चाचा प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा 'फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने वाले एक नेता कह रहे हैं कि हमने उनको घर से निकाल दिया। सचाई यह है कि वह भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वह रात में भाजपा के नेताओं से मिलते हैं और उन्हीं के सहारे अपनी राजनैतिक लड़ाई लड़ना चाहते हैं।’’ गौरतलब है कि सपा से अलग होकर नयी पार्टी बना चुके शिवपाल अब भी जसवंतनगर सीट से सपा के विधायक हैं।

बड़ी ताकतें सीजेआई कार्यालय को निष्क्रिय करना चाहती हैं : सीजेआई

$
0
0
big-power-working-against-cji
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद उन्होंने शनिवार को उच्चतम न्यायालय में इस मामले की अप्रत्याशित सुनवाई की। सीजेआई गोगोई ने कहा कि शीर्ष अदालत की पूर्व महिला कर्मचारी के आरोप ‘‘अविश्वसनीय’’ हैं और यह सीजेआई कार्यालय को ‘‘निष्क्रिय’’ करने के लिए कुछ ‘‘बड़ी ताकतों’’ द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा है। दिल्ली में गोगोई के गृह कार्यालय में काम कर चुकी पूर्व महिला कर्मचारी द्वारा लगाए गए आरोपों ने न्यायपालिका को हैरान कर दिया। गोगोई ने कहा कि वह इन आरोपों का खंडन करने के लिये भी इतना नीचे नहीं गिरेंगे। महिला के हलफनामे के आधार पर कुछ समाचार पोर्टलों द्वारा आरोप प्रकाशित करने के बाद अदालत कक्ष संख्या एक में जल्दबाजी में की गई सुनवाई में शीर्ष अदालत ने कहा कि वह इस मामले में संयम बरतने और जिम्मेदारी से काम करने का मुद्दा मीडिया के विवेक पर छोड़ रही है ताकि न्यायपालिका की स्वतंत्रता प्रभावित नहीं हो। हालांकि अदालत ने सुनवाई के प्रकाशन-प्रसारण पर रोक का कोई आदेश जारी नहीं किया। यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला के हलफनामे की प्रतियां उच्चतम न्यायालय के 22 न्यायाधीशों के आवास पर भेजे जाने के बाद शनिवार को इसके सार्वजनिक होने पर न्यायमूर्ति गोगोई की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेष पीठ गठित की गयी। सरकार या किसी प्रमुख राजनीतिक दल की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। विशेष पीठ ने करीब 30 मिनट तक इस मामले की सुनवाई की और इस दौरान गोगोई ने कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता को ‘‘बहुत ही गंभीर खतरा’’ है और प्रधान न्यायाधीश पर ‘‘बेशर्मी’’ से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये गये हैं क्योंकि कुछ ‘‘बड़ी ताकत’’ प्रधान न्यायाधीश के कार्यालय को ‘‘निष्क्रिय’’ करना चाहती है।

हालांकि गोगोई ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किसे ‘‘बड़ी ताकत’’ बता रहे हैं। सीजेआई ने कहा कि महिला की आपराधिक पृष्ठभूमि है और उनके खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज हैं। सीजेआई ने सवाल किया, ‘‘जब उनके खिलाफ प्राथमिकी लंबित थी तो वह उच्चतम न्यायालय की कर्मचारी कैसे बन गईं?’’  उन्होंने कहा कि उनके पति के खिलाफ भी दो आपराधिक मामले लंबित हैं। न्यायालय ने कहा कि न्यायपालिका को ‘‘बलि का बकरा नहीं बनाया जा सकता’’ और मीडिया को सच्चाई का पता लगाये बिना इस महिला की शिकायत का प्रकाशन नहीं करना चाहिए। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब उनकी अध्यक्षता वाली पीठ को अगले सप्ताह ‘‘अनेक संवेदनशील मामलों की सुनवाई करनी है और यह देश में लोकसभा चुनावों का महीना भी है।’’  सीजेआई ने इनमें से किसी मामले का जिक्र नहीं किया। पीठ में न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भी शामिल थे। पीठ ने इस विवाद के पीछे किसी बड़ी ताकत का हाथ होने का इशारा किया जो न्यायिक व्यवस्था में जनता के विश्वास को डगमगाने में सक्षम है। यद्यपि इस पीठ की अध्यक्षता प्रधान न्यायाधीश कर रहे थे लेकिन उन्होंने न्यायिक आदेश पारित करने का काम न्यायमूर्ति मिश्रा पर छोड़ दिया था। न्यायमूर्ति मिश्रा ने आदेश लिखाते हुये कहा कि मामले पर विचार करने के बाद हम फिलहाल कोई भी न्यायिक आदेश पारित करने से गुरेज कर रहे हैं और इसे संयम बरतने तथा जिम्मेदारी से काम करने के लिये मीडिया के विवेक पर छोड रहे हैं जैसा उससे अपेक्षा है और तदनुसार ही निर्णय करे कि उसे क्या प्रकाशित करना है क्या नहीं करना है क्योंकि ये अनर्गल आरोप न्यायपालिका की गरिमा को अपूर्णनीय क्षति पहुंचाते हैं और इसकी स्वतंत्रता को नकारते हैं। आदेश मे कहा गया कि इसलिए हम इस समय हम अनावश्यक सामग्री को अलग करने का काम मीडिया पर छोड़ रहे हैं ।

गौरतलब है कि न्यायमूर्ति गोगोई और शीर्ष अदालत के तीन अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों ने 12 जनवरी 2018 को अभूतपूर्व संवाददाता सम्मेलन बुलाकर संवेदनशील मामलों के आवंटन क मुद्दे पर तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा के खिलाफ परोक्ष रूप से मोर्चा खोल दिया था। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि उनके खिलाफ ‘‘अविश्वसनीय’’ आरोप लगाये गये हैं और ‘‘मैं नहीं समझता कि मुझे इन आरोपों का खंडन करने के लिये भी इतना नीचे आना चाहिए। हालांकि न्यायाधीश के रूप में 20 साल की नि:स्वार्थ सेवा के बाद यह (आरोप) सामने आया है।’’  प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘मुझे कोई धन के मामले में पकड़ नहीं सकता। लोगों को कुछ और तलाशना था और उन्हें यह मिला है।’’  प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि करीब दो दशक की सेवा के बाद उनके पास भविष्य निधि में करीब 40 लाख रूपए के अलावा बैंक में 6.80 लाख रूपए हैं। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘इसके पीछे कोई न कोई बहुत बड़ी ताकत होगी। दो कार्यालय है--पहला प्रधान मंत्री का और दूसरी प्रधान न्यायाधीश का है। वे (इस विवाद के पीछे छिपे लोग) प्रधान न्यायाधीश कार्यालय को निष्क्रिय करना चाहते हैं। 20 साल की सेवा के बाद प्रधान न्यायाधीश को यह पुरस्कार मिला है।’’  इन आरोपों से बेहद आहत और आक्रोशित न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘‘इस देश की न्यायपालिका बहुत ही गंभीर खतरे में है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।’’  प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘ मैं इसी कुर्सी पर बैठूंगा और बगैर किसी भय के अपने न्यायिक कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा। मैं सात महीने (प्रधान न्यायाधीश के रूप में शेष कार्यकाल) में मुकदमों का फैसला करूंगा। मैं ऐसा करूंगा।’’ 

न्यामयूर्ति गोगोई ने तीन अक्टूबर, 2018 को प्रधान न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया था और इस साल 17 नवंबर को उनका कार्यकाल पूरा होगा।  प्रधान न्यायाधीश गोगोई ने कहा कि किसी न्यायाधीश के पास सिर्फ उसकी ‘‘प्रतिष्ठा’’ ही होती है और यदि यौन उत्पीड़न जैसे निराधार आरोपों से उस पर हमला किया जाता है तो कोई भी ‘‘बुद्धिमान व्यक्ति’’ न्यायाधीश के पद के लिये आगे नहीं आयेगा। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘यदि इस तरह की बातें होंगी तो कोई भी न्यायाधीश मामलों का फैसला नहीं करेगा। वह (न्यायाधीश) कहेगा कि मुझे क्यों फैसला करना चाहिए। फिर मैं आऊंगा (न्यायालय में) और मामलों को स्थगित कर दूंगा। कोई भी विवेकशील व्यक्ति क्यों न्यायाधीश बनना चाहेगा? प्रतिष्ठा ही एकमात्र चीज है जो किसी न्यायाधीश के पास होती है।’’  उच्चतम न्यायालय के महासचिव संजीव सुधाकर कालगांवकर ने कई न्यायाधीशों को महिला का पत्र मिलने की बात की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप द्वेषपूर्ण हैं और उनका कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह करीब आठ-नौ बजे कई न्यूज पोर्टल पर खबर आई और उन्हें करीब नौ साढ़े नौ बजे इसकी जानकारी मिली।

विवादित बयान पर प्रज्ञा को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

$
0
0
show-cause-notice-pragya-thakur
भोपाल, 20 अप्रैल, निर्वाचन आयोग ने 26:11 के मुम्बई आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के बारे में दिये गये विवादित बयान पर भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को शनिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 29 सितम्बर, 2008 को मालेगांव में हुये बम धमाकों के मामले में प्रज्ञा आरोपी हैं और तकरीबन 9 साल जेल में रही हैं। इस बहुचर्चित मामले में वह इन दिनों जमानत पर चल रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं भोपाल कलेक्टर सुदाम खाड़े ने बताया, ‘‘हमने प्रज्ञा के इस बयान पर स्वत: संज्ञान लिया है। इस संबंध में हमने प्रज्ञा एवं कार्यक्रम के आयोजक भाजपा भोपाल जिलाध्यक्ष विकास वीराना को आज कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में वे एक दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा समयावधि में उत्तर प्रस्तुत न किये जाने की दशा में एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।’’ बृहस्पतिवार शाम को भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में मुम्बई एटीएस के तत्कालीन प्रमुख हेमंत करकरे पर जेल में यातना देने का आरोप लगाते हुए प्रज्ञा ने कहा था कि मैंने करकरे को सर्वनाश होने का शाप दिया था और इसके सवा माह बाद आतंकवादियों ने उन्हें मार दिया।  हालांकि, इस बयान के बाद चारों तरफ से आलोचनाओं से घिरीं प्रज्ञा ने एक दिन बाद शुक्रवार को अपना बयान वापस ले लिया था और माफी भी मांग ली थी।

राहुल गाँधी के हलफनामे को चुनौती दी, नागरिकता पर उठाए सवाल

$
0
0
rahul-gandhi-nomination-challenged
अमेठी/नयी दिल्ली, 20 अप्रैल, लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल की वायनाड सीटों से प्रत्याशी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए एक निर्दलीय उम्मीदवार ने उनके हलफनामे को चुनौती दी है। अमेठी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार ध्रुवलाल के वकील रवि प्रकाश ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष राहुल की नागरिकता और शैक्षिक योग्यता को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिकता ली थी इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाए। इस शिकायत का हवाला देते हुए भाजपा ने नयी दिल्ली में गांधी से मामले में सफाई देने को कहा है। रवि प्रकाश ने ब्रिटेन में पंजीकृत एक कंपनी के कागजात के आधार पर यह दावा किया है। अमेठी के निर्वाचन अधिकारी राम मनोहर मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि राहुल गांधी के वकील ने जवाब दायर करने के लिये वक्त मांगा है और उन्हें इसके लिये सोमवार तक का वक्त दिया गया है।

राहुल गांधी के वकील राहुल कौशिक ने शिकायत में व्यक्त आपत्तियों पर जवाब के लिए समय मांगा। निर्वाचन अधिकारी ने जवाब देने के लिये 22 अप्रैल सोमवार सुबह साढ़े दस बजे का समय तय किया है। रवि प्रकाश ने दावा किया कि ब्रिटिश कंपनी पांच साल तक अस्तित्व में रही और उसने कुछ लाभ कमाया लेकिन हलफनामे में इसका खुलासा नहीं किया गया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि निर्वाचन अधिकारी से इस पहलू पर गौर करने का अनुरोध किया गया है। इस बीच कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने शनिवार को कहा, 'जो भी आपत्तियां दाखिल की गयी हैं, उनका निर्धारित तारीख पर कानूनी रूप से जवाब दिया जाएगा।'  उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि उन्होंने शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी से जानकारी मांगी है। इस बीच नयी दिल्ली में भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने संवाददाताओं को बताया कि यह “चौंकाने” वाला है कि गांधी के वकील ने इन आपत्तियों पर जवाब देने के लिये वक्त मांगा है।  उन्होंने कहा, “यह गंभीर आरोप हैं। राहुल गांधी भारतीय नागरिक हैं या नही? क्या वह कभी ब्रिटिश नागरिक बने थे? उन्हें वास्तविक कहानी के साथ सामने आना चाहिए।” 

निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने कहा कि ऐसे मामलों में निर्वाचन अधिकारी अंतिम प्राधिकार है, लेकिन वह चुनावी हलफनामे में जो लिखा है उसकी प्रमाणिकता की जांच नहीं कर सकता।  अगर किसी को भी हलफनामे में दी गई जानकारी पर कोई भी आपत्ति है तो उस व्यक्ति को अदालत से संपर्क करना चाहिए।  राव ने दावा किया कि एक ब्रिटिश कंपनी ने अधिकारियों के समक्ष अपने प्रतिवेदन में गांधी को एक ब्रिटिश नागरिक बताया। राहुल गांधी ने 2004 में कहा था कि उन्होंने इस कंपनी में निवेश किया था।  शिकायत का हवाला देते हुए, भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि 2004 से 2014 के दौरान विभिन्न चुनावों में गांधी द्वारा दिये गए हलफनामे में “विसंगतियां हैं और तथ्यों को दबाने का प्रयास किया गया।’’  राव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि कैंब्रिज विश्वविद्यालय से विकास अर्थशास्त्र में एम. फिल किया था लेकिन बाद में दावा किया कि यह विकास अध्ययन में था।  भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि जांच में यह पता चलता है कि उस वर्ष किसी राहुल विंसी को डिग्री मिली थी न कि राहुल गांधी को।  राव ने कहा, “हम यह जानना चाहेंगे कि क्या राहुल गांधी विभिन्न देशों में कई नामों से जाने जाते हैं।” उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि क्या गांधी की योग्यता भी कांग्रेस के घोषणा-पत्र की तरह है जो हर पांच साल पर बदल जाती है।

आतंकवाद, कट्टरपंथ को उखाड़ फेंकने के लिए काम करते रहेंगे : भागवत

$
0
0
rss-will-work-against-terror-mohan-bhagwat
नागपुर, 20 अप्रैल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि आतंकवादी और कट्टरपंथी ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिए संघ काम करना जारी रखेगा । भागवत ने शनिवार को ट्विटर पर आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा को श्रद्धांजलि दी। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में नौ अप्रैल को आतंकवादियों के हमले के बाद शर्मा की मौत हो गई थी।  भागवत ने आरएसएस के ट्विटर अकाउंट पर एक संदेश में कहा, ‘‘..दुख की इस घड़ी में हम संकल्प करते हैं कि उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। दुगनी गति से काम करते हुए हम आतंकवादी और कट्टरपंथी जैसी देश विरोधी ताक़तों को इस भूमि से उखाड़ फेकेंगे...।” 

प्रज्ञा ठाकुर का बयान राजद्रोह : भाजपा विधायक

$
0
0
bjp-mla-demand-case-against-pragya-bharti
गोरखपुर, 20 अप्रैल, गोरखपुर से भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने मालेगांव बम धमाकों की आरोपी और भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिए गए बयान को राजद्रोह करार दिया है। अग्रवाल ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि हेमंत करकरे आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए और उनकी शहादत का अपमान करना न सिर्फ शर्मनाक बल्कि राजद्रोह भी है। इस बारे में शनिवार को पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा,‘‘ हां मैंने यह ट्वीट किया है और मैं अपने बयान पर कायम हूं। हेमंत करकरे भारत के महान शहीद और बेहतरीन पुलिस अधिकारी थे।’’ इस सवाल पर कि प्रज्ञा को भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा ने ही उम्मीदवार बनाया है, सिंह ने कहा कि पार्टी पहले ही प्रज्ञा के बयान से खुद को अलग कर चुकी है। प्रज्ञा का बयान पार्टी का बयान नहीं है। इसी वजह से उन्होंने माफी भी मांगी है। गौरतलब है कि प्रज्ञा ठाकुर ने मुंबई हमलों के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के खिलाफ विवादित बयान देते हुए कहा था कि मालेगांव बम धमाके के मामले में गिरफ्तारी के बाद करकरे ने उन्हें यातनाएं दी थीं और उनके शाप की ही वजह से आतंकवादियों ने उन्हें मार डाला। इस बयान का कड़ा विरोध होने के बाद प्रज्ञा ने माफी मांग ली थी।

महिला विरोधी टिप्पणी में पंड्या व राहुल पर 20-20 लाख रुपये का जुर्माना

$
0
0
rahul-pandya-20-lakhs-fine
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल, एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर दो भारतीय क्रिकेटरों हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल पर शनिवार को बीसीसीआई के लोकपाल डी के जैन ने 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित आदेश में जैन ने लिखा है कि पंड्या और राहुल के खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। दोनों पहले से ही एक अनंतिम निलंबन की सजा पा चुके हैं और उन्होंने महिलाओं पर अपनी टिप्पणियों के लिए बिना शर्त माफी मांगी है। उन्होंने विश्व कप के लिए चुने गये दोनों खिलाड़ियों पर 20-20 लाख का जुर्माना लगते हुए निर्देश दिया कि वे देश के लिए शहादत देने वाले अर्ध-सैनिक बलों के 10 जवानों की जरूरतमंद विधवाओं को ‘‘भारत के वीर’’ ऐप के जरिये एक-एक लाख रुपये का भुगतान करें। 

जैन ने इन दोनों खिलाड़ियों को निर्देश दिया कि शेष 10-10 लाख रूपये की राशि वे ‘‘क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड’’ द्वारा बनाए गए कोष में जमा करें। उन्हें ये सभी भुगतान आदेश की तारीख (19 अप्रैल 2019) से चार सप्ताह के अंदर करना होगा। ऐसा नहीं होने पर बीसीसीआई इन खिलाड़ियों की मैच फीस से ये रकम काट सकता है।  जैन ने अपने आदेश में कहा, ‘‘ मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि खिलाड़ी द्वारा की गई टिप्पणियों ने संवेदनशीलता को ठेस पहुंचाई, जिसे टाला जाना चाहिए था यहां तक ​की उन्होंने (पंड्या और राहुल) भी इसे माना। इसलिए, उन्हें सुधार करना चाहिए।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, विशेष रूप से इस तथ्य पर कि दोनों खिलाड़ियों ने अपनी कार्रवाई को सही ठहराए जाने के बिना ही माफी मांगी है। उन्होंने समाज के प्रति अपने कर्तव्य को स्वीकार किया है और खुद को उच्च मानकों पर रखने की इच्छा व्यक्त की है। वे पांच एकदिवसीय मैच खेलने से चूक गये, ऐसे में न्याय के हित में यह जुर्माना पर्याप्त होगा।’’ 

उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त बीसीसीआई के लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन ने टीवी चैट शो के दौरान महिलाओं के प्रति विवादास्पद टिप्पणी के मामले में सुनवाई के लिए भारतीय खिलाड़ियों 25 साल के हार्दिक पंड्या और 27 साल के लोकेश राहुल को नोटिस भेजा था।  मामले में फैसला आने के बाद दोनों खिलाड़ी अब 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप पर ध्यान दे सकते है। दोनों इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इससे पहले ‘काफी विद करन’ शो में आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए प्रशासकों की समिति ने पंड्या और राहुल को अस्थाई रूप से निलंबित किया था लेकिन बाद में लोकपाल द्वारा जांच लंबित रहने तक प्रतिबंध हटा दिया गया। चैट शो का विवादास्पद एपिसोड जनवरी के पहले हफ्ते में प्रसारित हुआ था जिसके बाद काफी विवाद हुआ था और सीओए ने आस्ट्रेलिया दौरे के बीच से दोनों को वापस बुला लिया था और अस्थाई तौर पर निलंबित किया था। दोनों ने इसके बाद बिना शर्त माफी मांगी थी और जांच लंबित रहने तक अस्थाई तौर पर उनका प्रतिबंध हटा दिया गया था। पंड्या ने 11 टेस्ट, 45 एकदिवसीय और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जबकि राहुल ने देश के लिए 34 टेस्ट, 14 एकदिवसीय और 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 

भारत और पाकिस्तान अलग नहीं रह सकते : कुरैशी

$
0
0
india-and-pakistan-can-not-be-separated-qureshi
इस्लामाबाद 20 अप्रैल, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी के रूप में अलग नहीं रह सकते हैं और दोनों देशों को मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत में शामिल होना चाहिए। श्री कुरैशी ने शुक्रवार को मुल्तान प्रेस क्लब में इलेक्ट्रॉनिक न्यूज कैमरामैन एसोसिएशन (ईएनसीए) को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत भौगोलिक रूप से आम सीमा, मौसम की स्थिति, संस्कृति, भाषा और नदियों के माध्यम से पाकिस्तान के साथ जुड़ा हुआ है।'उन्हाेंने कहा कि दोनों देशों के परमाणु संपन्न होने के नाते अपने मुद्दों को बातचीत के माध्यम से हल करने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि युद्ध से हमेशा विनाश होता है और इसे एक विकल्प के रूप में नहीं माना जा सकता है। स्थानीय मीडिया के अनुसार उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध को याद किया कि ब्रिटेन और जर्मनी ने एक-दूसरे के साथ युद्ध किया और नुकसान पहुंचाया। हम आज उन्हें यूरोपीय संघ की छत्रछाया में आर्थिक हितों को लेकर आपस में जुड़े और एकजुट देख रहे हैं। 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images