Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को कर रही हैं कमजोर : राहुल गाँधी

0
0
modi-government-is-making-public-sector-enterprises-weak-rahul
भिलाई नगर 20 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए लोगो को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सत्ता में आई तो भिलाई इस्पात संयंत्र का निजीकरण नही होने दिया जायेंगा। श्री गांधी ने आज देर शाम यहां एक चुनावी सभा में मोदी सरकार के कार्यकाल में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के लगातार कमजोर तथा घाटे में जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि..मोदी सरकार सारे पब्लिक सेक्टर पर आक्रमण कर रही है।हर पब्लिक सेक्टर को बर्बाद कर निजीकरण करना चाह रही है..।उन्होने कहा कि केन्द्र में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो भिलाई इस्पात संयंत्र का निजीकरण ही नही होने दिया जायेगा बल्कि यहां के कर्मचारियों के वेतन का भी पुनरीक्षण किया जायेगा।श्रमिकों को उनका पूरा अधिकार दिया जायेगा। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, मोदी ने सिर्फ गरीबों को सपने दिखाये हैं।हम 15 लाख रूपये खाते में नही डाल सकते लेकिन 72 हजार रूपये साल में जरूर दे सकते हैं जो सीधे महिलाओं के खाते में जायेगा जिससे सीधे 25 करोड़ लोगों को न्याय योजना का लाभ मिलेगा। अब सीधे गरीबी पर होगा सर्जिकल स्ट्राईक।श्री गाँधी ने कहा कि, हम अनिल अम्बानी की जेब से निकालकर गरीबों को पैसा देंगे। श्री गांधी ने कहा कि देश भर में जहां भी जाओ और सिर्फ चौकीदार कहो और जवाब मिलता है, चोर है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव हुआ हमने मन की बात नहीं कहीं। हमने काम करना शुरू किया। किसान, युवा, महिलाएं सब के मन में क्या है। दर्द है तो क्यों, क्या चाहते हैं,और हमें क्या करना है, हमने लाखों लोगों से बात की। किसानों ने कहा कर्ज माफ कर दो। हमने 10 दिन का समय मांगा और सरकार बनते ही हमने दो दिन में कर्ज माफ कर दिया। मोदी जी झूठ पर झूठ बोलते गए। हम जो कर सकते हैं, वहीं करेंगे। उन्होने कहा कि, देश में दो बजट बनाया जाएगा। एक नेशनल बजट और दूसरा किसानों के लिए बजट बनाया जाएगा। इसके अलावा सरकारी विभागों में 22 लाख जगह खाली है। उसमें युवाओं की भर्ती की जाएगी। 10 लाख भर्ती सिर्फ पंचायतों में की जाएगी। युवाओं को उद्योग के लिए कोई अनुमनि लेना नहीं पड़ेगा। गब्बर सिंह टैक्स हटा देंगे और जीएसटी सरल कर देंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे, राज्य सभा सांसद छाया बघेल, पार्टी महासचिव मोतीलाल वोरा ने भी जनसभा को संबोधित किया।आम सभा के पहले आँधी तूफान व बारिश के बावजूद कार्यकर्ता भारी संख्या में सभा स्थल पर डटे हुए थे। 

आतंकियों के मारे जाने पर कांग्रेस नेताओं की आंख में आते हैं आंसू : मोदी

0
0
eyes-of-congress-leaders-turn-tearful-after-killing-of-terrorists-modi
अररिया 20 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को वोटभक्त और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को देशभक्त बताया और कहा कि उनकी सरकार में सैनिकों ने उरी और पुलवामा हमले के बाद आतंकियों को उसके घर में घुसकर मारा जबकि दिल्ली के बाटला हाउस में जब आतंकवादी मारे गये तो कांग्रेस नेता खुश नहीं हुये बल्कि उनकी आंखों में आंसू आ गये थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने यहां फॉरबिसगंज के हवाईअड्डा मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशी प्रदीप सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि 26/11 को मुंबई में जब आतंकियों ने हमला किया था, तो कांग्रेस और उसके साथियों की सरकार ने क्या किया था, यह किसी से छुपा ढंका नहीं है। उन्होंने कहा कि उस वक्त देश के वीर जवानों ने पाकिस्तान में घुस कर बदला लेने की अनुमति मांगी थी, लेकिन कांग्रेस की अगुवाई वाली तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने मना कर दिया क्योंकि उसे वोटबैंक की राजनीति करनी थी।

श्री मोदी ने कहा कि 26/11 के हमले में शामिल आतंकवादियों के बारे में सभी को पता था कि वे पाकिस्तानी हैं लेकिन, कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने कार्रवाई करने की बजाय हिंदुओं के साथ आतंकी शब्द चिपकाने के लिए साजिशों पर ध्यान लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि योजना बनाकर इस हमले की जांच की पूरी दिशा ही भटका दी गयी। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों को केवल वोटबैंक की ही राजनीति करनी थी।

श्रीलंका सिलसिलेवार विस्फोट: 160 लोगों की मौत, 450 से ज्यादा घायल

0
0

serial-blast-in-srilanka-160-dead
कोलंबो, 21 अप्रैल, श्रीलंका में तीन गिरजाघरों और तीन होटलों में एक के बाद एक कर हुए विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 160 हो गई और 450 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। द्वीपीय राष्ट्र में यह अभी तक का सबसे भयावह हमला है। मृतकों में करीब नौ विदेशी शामिल हैं। पुलिस प्रवक्ता रूवन गुनासेखरा ने बताया कि ये विस्फोट स्थानीय समयानुसार पौने नौ बजे ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान कोलंबो के सेंट एंथनी चर्च, पश्चिमी तटीय शहर नेगेम्बो के सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोवा के एक चर्च में हुए। वहीं अन्य तीन विस्फोट पांच सितारा होटलों - शंगरीला, द सिनामोन ग्रांड और द किंग्सबरी में हुए। होटल में हुए विस्फोट में घायल विदेशी और स्थानीय लोगों को कोलंबो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। श्रीलंका के आर्थिक सुधार एवं लोक वितरण मंत्री हर्षा डी सेल्वा ने बताया कि धमाकों में विदेशी नागरिकों सहित कई लोग हताहत हुए हैं। अस्पताल से जुडे़ सूत्रों ने बताया कि कोलंबो में 45, नेगेम्बो में 90 और बट्टिकलोवा में 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं 450 से अधिक लोग धमाकों में घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल में मौजूद 45 शवों में से नौ की पहचान विदेशी नागरिकों के तौर पर हुई है। इनमे कुछ अमेरिकी और ब्रिटिश हैं। कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल के प्रवक्ता डॉक्टर समिंदि समराकून ने बताया कि 300 से ज्यादा घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बट्टिकलोवा अस्पताल के प्रवक्ता डॉक्टर कलानिधि गणेशालिंघम ने बताया कि सेंट माइकल चर्च के 100 से ज्यादा घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

गुनासेखरा ने बताया कि कोलंबो के दक्षिणी उपनगर में कोलंबो जू (चिड़ियाघर) के निकट हुए एक विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पुलिस की एक टीम ओरुगोदावट्टा क्षेत्र के एक घर में जब जांच के लिए गई तो वहां मौजूद एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। रविवार को यहां आठ विस्फोट हो चुके हैं। आठवें विस्फोट के तुरंत बाद सरकार ने तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया। गुनासेखरा ने बताया कि यह कर्फ्यू अगले नोटिस तक प्रभावी रहेगा। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी समूह ने नहीं ली है। श्रीलंका में पूर्व में लिट्टे (एलटीटीई) ने कई हमले किए हैं। हालांकि 2009 में लिट्टे का खात्मा हो गया। राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। सिरिसेना ने कहा, ‘‘ मैं इस अप्रत्याशित घटना से सदमे में हूं। सुरक्षाबलों को सभी जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।’’ 

प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इसे ‘‘कायराना हमला’’ बताते हुए कहा कि उनकी सरकार ‘‘स्थिति को नियंत्रण’’ में करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ मैं श्रीलंका के नागरिकों से दुख की इस घड़ी में एकजुट एवं मजबूत बने रहने की अपील करता हूं। सरकार स्थिति को काबू में करने के लिए तत्काल कदम उठा रही है।’’ हर्षा डी सेल्वा ने बताया कि श्रीलंका सरकार ने आपात बैठक बुलाई है। सभी आवश्यक आपातकालीन कदम उठाए गए हैं।उन्होंने कहा, ‘‘ बेहद भयावह दृश्य, मैंने लोगों के शरीर के अंगों को इधर-उधर बिखरे देखा। आपातकालीन बल सभी जगह तैनात हैं।’’ कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त ने ट्वीट किया, ‘‘ विस्फोट आज कोलंबो और बट्टिकलोवा में हुए। हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। भारतीय नागरिक किसी भी तरह की सहायता, मदद और स्पष्टीकरण के लिए इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं- +94777903082, +94112422788, +94112422789 ।’’ उच्चायुक्त ने अन्य एक ट्वीट में लिखा, ‘‘ दिए गए नंबरों के अलावा भारतीय नागरिक किसी भी सहायता व मदद और अन्य किसी स्पष्टीकरण के लिए +94777902082, +94772234176 नंबरों पर फोन कर सकते हैं।’’ डेली न्यूज की खबर के मुताबिक, इन विस्फोटों को देखते हुए भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दंगा पुलिस और विशेष कार्य बल समेत अतिरिक्त सुरक्षा बल को हवाईअड्डे के पास तैनात कर दिया गया है। सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सोमवार और मंगलवार को सरकारी स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी गई है। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने इन हमलों को ‘नृशंस’ बताया है। राजपक्षे के कार्यकाल में ही श्रीलंका की सेना ने लिट्टे को कुचल दिया था।

श्रीलंका में विस्फोटों के बाद गोवा में गिरजाघरों की सुरक्षा बढ़ायी गयी

0
0
tight-security-at-churches-in-goa

पणजी, 21 अप्रैल, गोवा सरकार ने रविवार को श्रीलंका में कई विस्फोट होने के बाद राज्यभर में गिरजाघरों की सुरक्षा कड़ी कर दी। इन विस्फोटों में 160 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यहां पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा को गिरजाघरों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘गिरजाघरों के इर्द-गिर्द सुरक्षा पहले ही कड़ी कर दी गयी है। मैं गोवा के आर्कबिशप से भी बात करूंगा और गिरजाघरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी मदद मांगूंगा।’’ उन्होंने श्रीलंका में विस्फोटों की निंदा करते हुए कहा, ‘‘गोवा को अतिरिक्त ऐहतियात बरतने की जरूरत है क्योंकि राज्य में गिरजाघरों की संख्या अधिक है।’’ श्रीलंका के तीन गिरजाघरों और तीन होटलों में एक साथ विस्फोट होने से 160 से अधिक लोग मारे गये और 450 से अधिक घायल हुए।

मोदी ने लोगों से आतंकवाद के खात्मे के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की

0
0
modi-appealed-to-vote-bjp
चित्तौड़गढ़, 21 अप्रैल, पड़ोसी देश श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए भाजपा को वोट देने की लोगों से अपील की। साथ ही, मोदी ने यह भी कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में श्रीलंका के साथ खड़ा है।मोदी ने इस घटना की निंदा की। उन्होंने बम धमाकों में अपने परिजनों को खोने वाले वाले लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। वह यहां एक चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा, ‘'आप सब जब वोट देने जाएंगे और कमल का बटन दबाएंगे, तो मन में यह भी तय करिए कि आप आतंकवाद को खत्म करने लिए बटन (ईवीएम पर) दबा रहे हैं। आपकी एक उंगली में ताकत है। आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे, तो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की मुझे ताकत मिलेगी।’’ ‘आतंकवाद खत्म और नेस्तनाबूद होना चाहिए कि नहीं’ यह सवाल करते हुए मोदी ने पूछा,‘‘ कौन कर सकता है यह काम? लोगों के बीच से मोदी - मोदी की आवाज आने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी के सिवा कोई नाम दिखता है, तो हमे बता दीजिए। कोई कर सकता है क्या? ’’ मोदी ने कहा कि इस बार जब आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे तो आपके भीतर न सिर्फ एक नागरिक की सतर्कता हो, बल्कि एक वीर सैनिक की सतर्कता भी होनी चाहिए। जो देश के उज्जवल भविष्य के लिए वोट डालता है। सबसे बड़ा देश होता है, इसलिए देश के लिए वोट डालना है।’’ उन्होंने कहा, ‘'आज श्रीलंका में जो कुछ भी हुआ है... भारत पूरी मजबूती के साथ श्रीलंका वासियों के साथ खड़ा है। सकंट की इस घड़ी में भारत, श्रीलंका की जो भी मदद कर सकता है... हर मदद के लिए तैयार है।’’

मधुबनी : महागठबंधन के लिये वोट मांगने झंझारपुर पहुंचे मांझी

0
0
jitan-manjhi-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के भगवानपुर हाईस्कूल प्रांगण में  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी  महागठबंधन के उममीदवार गुलाबयादव के लिये चूनावी सभा को किया समबोधित  पूर्व मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर  ऊपस्थित  सभा को मोखातब करते हुए कहा कि बिहार के साबिक. मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जी को साजिश के तहत फसा दिया गया वह बेगुनाह है बिहार के मौजूदा सरकार आम आदमी को भी परेशान करती है इस लिए आप लोग महागठबंधन के उममीदवार गुलाबयादव को वोट देकर भारी मतों से  जिता कर तेजस्वी यादव के हाथ को मजबुत करें सभा में उपस्थित लोगों  से गुलाबयादव के समर्थन में हाथ उठवाकर माला पहना दिऐ

मधुबनी : धूम धाम के साथ मनाया गया शब-ए बारात

0
0
sab-e-barat-madhubani
मधुबनी : शब ए बारात को लेकर क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों व कब्रगाह को रोशन किया गया । जिसमें उनके भले बुरे कामों का लेखा.जोखा होता है। शबे बारात की रात यह तय होता है कि इस साल किस.किसका अल्लाह के घर से बुलावा आयेगा और किस.किसको जिन्दगी मिलनी है । यानि मौत के खौफ के साथ लोग अल्लाह की बारगाह में अपनी निजात की अर्जी लगाते हैं 

शबे बारात
 शबे बारात के अवसर पर पंडौल सरिसबपाही सकरी और मकसूदा भगवतीपुर, भवानीपुर बिरौल सलेमपुर में जोर शोर से मनाया गया  । ज्ञात हो की रमजान उल मुबारक के 15 दिन पहले मनाया जाने वाला विशेष इबादत का त्योहार है शबे बारात शब का अर्थ है रात और बारात या बराअत का अर्थ है मुक्ति या निजात । 

मुसलमान
अल्लाह रब्बुल इज्जत की बारगाह में शबे बारात की रात हर इंसान की हिसाब तैयार होती है । इस दिन मस्जिदों में विशेष इबादतें होती हैं तथा रात में शहर की प्रमुख मस्जिदों में शबे बारात की फजीलत के बारे में उलेमा ए दीन की तकरीरें तथा खुसुसी दुआएँ भी होती हैं । इस मौके पर कई मुसलमान अपने रिश्तेदारों की कब्रों पर फातेहा भी पढ़ने गए । शबे बारात की रात इबादत की रात है लोग अल्लाह की बारगाह में अपने गुनाहों की तौबा किया । और अल्लाह से अपनी जानी.अनजानी गलतियों की माफी मांगी

नबी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम
कई लोग शबे बारात पर हलवा पकाते हैं । कहते है कि जंगे उहुद में अल्लाह के नबी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम का दांत टूट गया था तो आपने हलवा खाया था इसलिये शबे बारात के दिन हलवा खाना सुन्नत है । कहा जाता है कि एक बुजुर्ग उवैस करनी को जब मालुम हुआ कि आप सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम का दांत.ए.मुबारक शहीद हो गया तो उन्होने अपने दातों को पत्थर से तोड डाला और फिर उन्होने हलवा खाया । शबा बारात को लेकर बच्चे सुबह से ही नहा धोकर नये कपड़ों में घूम रहे थे जबकि महिलायें नये नये पकवान बनाने में व्यस्त रही शाम होते ही क्षेत्र के मस्जिद खुबसूरत रोशनी से जगमगाने लगी रात में क्षेत्र के ग्रामीण उलकों में भी खुशिया देखने को मिली ।  



अयाज़ महमूद रूमी
मधुबनी

मधुबनी : प्रेक्षक की अध्यक्षता में माइक्रो प्रेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

0
0
micro-observer-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त) : लोक सभा निर्वाचन 2019 में  झंझारपुर के अवसर पर रविवार को स्थानीय वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी में श्री राजेश प्रकाश,सामान्य प्रेक्षक,झंझारपुर लोकसभा की अध्यक्षता में माइक्रो प्रेक्षक के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, निर्वाची पदाधिकारी, झंझारपुर लोकसभा, श्री दुर्गानंद झा समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में सभी माइक्रो प्रेक्षक को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करने का निदेश दिया गया। साथ ही स्वच्छ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने का निदेश दिया गया। साथ ही संबंधित मतदान केंद्र पर ससमय मॉक पोल,मतदान कार्य प्रारंभ होना, मतदान के पश्चात बज्रगृह में ई.वी.एम./वी.वी.पैट. आदि को जमा कराने तथा मतदान से संबंधित प्रतिवेदन जमा करने का निदेश दिया गया।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 अप्रैल

0
0
हमे शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य के साथ सामाजिक स्वास्थ्य की ओर भी देना होगा ध्यान -ः डाॅ. दिलीप नलगे, मुंबई
प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय द्वारा आयोजित पांच दिवसीय षिविर का हुआ शुभारंभ
jhabua news
झाबुआ। प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय संस्था द्वारा ‘‘कर लो स्वास्थ्य मुट्ठी में’’ विषय पर आयोजित पांच दिवसीय षिविर का शुभारंभ 20 अप्रेल, शनिवार को प्रातः 6.30 बजे संसथा के शहर के आॅफिसर्स काॅलोनी स्थित केंद्र पर हुआ। शुभारंभ अतिथियों द्वारा ओम की आकृति पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। पश्चात् षिविर में प्रथम दिन प्रसिद्ध हेल्थ ट्रेनर एवं चिकित्सक डाॅ. दिलीप नलगे ने ‘‘सहीं आहार’’ थीम पर संबोधित करते हुए मुख्य रूप से कहा कि यदि मनुष्य अपने संपूर्ण जीवनकाल में सहीं आहार लेना प्रारंभ कर दे तो उसे औषधि लेने की आवष्यकता नहंी पड़ेगी। शिविर का शुभारंभ भारतीय स्त्री संगठन की प्रदेष अध्यक्ष एवं उपभोक्ता फोरम मेंबर्स श्रीमती किरण शर्मा एवं रोटरी क्लब आजाद अध्यक्ष अजय शर्मा के साथ डाॅ. दिलीप नलगे मुंबई एवं बीके जयंती दीदी द्वारा दीप्र प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर श्रीमती किरण शर्मा ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी दुनिया में मनुष्य अपने स्वास्थ्य पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पाता है, ऐसे मंे शारीरिक और मानसिक स्वस्थता पाने के लिए यह षिविर काफी कारगर साबित होगा। रोटरी क्लब आजाद अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि ब्रम्हकुमारी संस्था अध्यात्म एवं राज योग पर विषेष जोर देने के साथ विभिन्न प्रकार के षिविर एवं कार्यक्रम भी करती रहती है, ताकि लोगांे में सकारात्मक विचारों का संचार होने के साथ उन्हें स्वस्थ रहने के गुर सिखाएं जा सके, यह षिविर भी उनमें से ही एक है।

सामाजिक स्वस्थता के लिए बनाएं मधुर संबंध
पश्चात् प्रथम दिन दिलीप नलगे ने ‘सहीं आहार’ पर संबोधित करते हुए कहा कि यदि मनुष्य अपने खान-पान में सहीं आहार लेना प्रारंभ कर दे, तो उसे जिंदगी भर औषधियों की जरूरत नहीं पड़ेगी। षिविर के मुख्य विषय ‘‘कर लो स्वास्थ्य मुट्ठी में’’ विषय पर कहा कि आज हम केवल शरीर को स्वस्थ्य करने में लगे हुए है, लेकिन शरीर के साथ मन का स्वस्थ होना भी आवष्यक है। इसके साथ ही बताया कि सामाजिक स्वस्थ्य के लिए हमे समाज में अपने संबंधों में मधुरता एवं व्यवहारिकता लाना होगी। आध्यत्मिक स्वास्थ्य के बारे में बताया कि यह सभी का निचैड़ है, सभी प्रकार की स्वस्थताओं की यह मूल जड़ है। आध्यात्मिक स्वस्थता वह है, जो दिखाई नहीं पड़ती है। सबसे पहले हमे अध्यात्मिक स्वस्थ्यता को बेहतर बनाना होगा, अर्थात स्वयं को आध्यात्म से जोड़ना होगा।

अपने अंदर की सहीं खुषी को पहचानना होगा
डाॅ. नलगे ने आगे बताया कि खुषी की भी जीवन में आवष्यकता होती है। व्यक्ति आज वस्तु, वैभव और पदार्थों में खुषी देख रहा है, जो केवल तात्कालिक खुषी होती है, सदाकाल के लिए नहीं। सदाकाल की खुषी के लिए अपने मनोबल को ऊंचा उठाना पड़ेगा, तभी हमारे मन में शुद्ध विचार आएंगे। हमे अपने अंदर की सहीं सुख-षांति वाली खुषी को पहचानना होगा।

सकारत्मक विचार पर देंगे उद्बोधन
प्रथम दिन षिविर सुबह 8 बजे तक चला। षिविर को सफल बनाने में सहयोग रमेष सोलंकी, सुभाष यादव, सिद्धार्थभाई, उर्मिला बहन, सुनिता बहन आदि का रहा। अंत में पधारे सभीजनो के प्रति आभार बीके ज्योति दीदी ने माना। षिविर के दूसरे दिन 21 अप्रेल, रविवार को सकारात्मक विचार पर स्वास्थ्य प्रषिक्षक द्वारा उद्बोधन दिए जाएंगे।

हनुमान  जन्मोत्सव पर अंजनी पूत्र का किया आकर्षक श्रृंगार, सायंकाल सवा पांच क्विंटल फलाहारी खिचडी का किया वितरण

jhabua news
झाबुआ । श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर बाडी हनुमान मंदिर पर प्रातः काल से देर रात्रि तक धार्मिक आयोजनों का क्रम जारी रहा । प्रातः जहां सूरज की पहली किरण के साथ भगवान बजरंगबली के प्राकट्योत्सव को धुमधाम से महा मंगल आरती के साथ मनाया गया तथा दर्शनार्थियों को प्रसादी का वितरण किया गया वही दिन में नाम ज पके साथ ही सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया । सायंकाल 6 बजे से भगवान बाडी हनुमानजी के दर्शनों के लिये सैकडो की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा पूजारी नित्यप्रकाश , मंदिर समिति के प्रवीण चैहान, गोपाल नीमा तथा संजय कराडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सायंकाल हनुमानजी की आरती का अभिनव आयोजन गाजे बाजे के साथ किया गया । इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से सवा पंाच क्विंटल साबुदाना खिचडी के अलावा पंचप्रकारी प्रसादी का वितरण देर रात्री तक किया गया । पूरे मंदिर को आकर्षक रोशनाई से सजाया गया । रात्री मे मंदिर की अनुपम छटा को निहारने के लिये भी दर्शनार्थियों का तांता उमडा ।

110 तपस्वियों के हुए पारणे, श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में हुआ आयोजन,
9 दिवसीय श्री सिद्धचक्र नवपद ओलीजी आराधना की हुई पूर्णाहूति
jhabua news
झाबुआ। स्थानीय जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में विराजित आचार्य भगवंत श्री जयानंद सूरीष्वरजी मसा की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी मुक्तिदर्षिता श्रीजी मसा आदि ठाणा-03 की निश्रा में आयोजित 9 दिवसीय श्री सिद्धचक्र नवपद ओलीजी आराधना की पूर्णाहूति शनिवार को 110 तपस्वियों के पारणे के साथ हुई। इस अवसर पर श्री संघ की ओर से लाभार्थी रतनलाल, पंकजकुमार दयड़ा परिवार का बहुमान किया गया। श्री संघ प्रवक्ता डाॅ. प्रदीप संघवी ने बताया कि पुण्य सम्राट श्री जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा के दिव्य आर्षीवाद एवं प्रेरणा से आयोजित तप आराधना 11 से 19 अप्रेल तक हुई। शनिवार को सभी तपस्वियों के पारणे हुए। इस अवसर पर बहुमान समारोह के पूर्व पूज्य साध्वी मुक्ति दर्षिता श्रीजी मसा ने महत्ती धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नवपद की आराधना से आत्मा कर्म रज से मुक्त बनती है। तप से आत्मा निर्मल बनकर मोक्ष के शाष्वत सुख को प्राप्त करती है। पारणा तप की पूर्णाहूति नहीं अपितु आगामी नए तप का दृढ़ संकल्प है। इतनी भीषण गर्मी में भी इतनी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने उत्कृष्ट आराधना की, वह अनुमोदनीय है। झाबुआ शहर में वास्तव में सरल एवं धर्मी मनुष्य आराधना कर नगर को धन्य बना रहे है।

लाभार्थी का हुआ बहुमान
श्री संघ की ओर से संजय मेहता, प्रदीप रूनवाल, पंकज कोठारी ने शब्दों से अनुमोदना की। इसके पश्चात् लाभार्थी रतनलाल, पंकजकुमार का शाल-श्रीफल से धर्मचन्द मेहता, राजेन्द्र रूनवाल, सुभाष कोठारी, अभय दख, रिंकू रूनवाल, अंकित कटारिया, रचित कटारिया ने शाल-श्रीफल से बहुमान किया। लाभार्थी परिवार की श्राविका श्रीमती सुषीलादेवी रमेषचन्द्र, ताराबेन, डिम्पल, विजेता, मोना का शाल-श्रीफल से सभी तपस्वी श्राविकाओं ने बहुमान किया। साथ ही लाभार्थी का श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ से अभय रूनवाल, तेरापंथ सभा से नीरज गादिया, अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन परिषद् परिवार से जय भंडारी, मनोज बाबेल, महिला परिषद् से आषा कटारिया, सुनिता बाबेल, मंजु संघवी, भक्तामर ग्रुप से सोहनलाल कोठारी, अनिल संघवी ने बहुमान किया। इसके पश्चात् सभी 110 तपस्वियों का लाभार्थी दयड़ा परिवार की ओर से भी बहुमान हुआ। दयड़ा परिवार ने सभी तपस्वियों का आभार माना।

आगामी ओलीजी के लिए हुई विनती
वर्ष में 2 बार 9 दिवसीय ओलीजी की आराधना होती है। आगामी कुवाट माह की ओलीजी करवाने के लिए सुरेन्द्रकुमार, मनोजकुमार बाबेल परिवार एवं चैत्री माह में ओलीजी के लिए नरेन्द्रकुमार, हेमेन्द्रकुमार संधवी ने अपनी भावना व्यक्त की। जिसकी श्री संघ केसभी महानुभावों ने अनुमोदना की।

11 हजार भेंट किए
आयंबिल खाता बावन जिनालय में श्रीमती सरस्वतीबेन हीरालाल रांका परिवार रंभापुर की ओर से 11 हजार रू. की राषि भेंट की गई। साथ ही अभय रूनवाल एवं पंकज कोठारी ने भी सामग्री भेंट की। जैन सोष्यल ग्रुप ने सभी तपस्वियां का बहुमान कर प्रभावना प्रदान की।

तपस्वियों के पारणे पर जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ ने मिट्टी से निर्मित 100 पानी की बोतल प्रभावना में प्रदान की, तपस्वियों के तप की अनुमोदना की

झाबुआ। प्राचीन जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में 20 अप्रेल, शनिवार को सुबह आचार्य भगवंत श्री जयानंद सूरीष्वरजी मसा की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी मुक्तिदर्षिता श्रीजी मसा आदि ठाणा-03 की निश्रा में आयोजित 9 दिवसीय श्री सिद्धचक्र नवपद ओलीजी आराधना की पूर्णाहूति शनिवार को 110 तपस्वियों के पारणे के साथ हुई।ं जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ झाबुआ द्वारा तप करने वाले सभी तपस्वियों की अनुमोदना करते हुए प्रभावना के रूप में सभी को कुएं की मिट्टी से निर्मित 100 पानी की बोतले प्रदान की। यह जानकारी देते हुए जेएसजी ‘मैत्री’ के अध्यक्ष जय भंडारी ने बताया कि प्रभावना के लाभार्थी समकित प्राची भंडारी रहे। तपस्या करने वाले तपस्वियों को ग्रुप के फाउंडर प्रेसिडेंट मनोज बाबेल एवंे जेएसजी मैत्री के जिले के जोन कोर्डिनेटर नीरज गादिया की उपस्थिति में पंकज ललवानी, दिनेष रूनवाल, संजय गांधी, विराट पितलिया, अमित जैन (नेताजी), पराग रूनवाल, अंकित रूनवाल, अंकुर भंडारी, गौरव जैन, नीतिन छाजेड़, पुष्पक संघवी के साथ ग्रुप से जुडी महिलाओं में उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा राठौर, पीरआरओ श्रुति सकलेचा, हरषि छाजेड़, मोनिका कोठारी, सोनम जैन, रष्मि रूनवाल, शीतल छाजेड़, नेहा संघवी आदि ने सभी तपस्वियों को अपने हाथों से प्रभावना के रूप में यह पानी की बोतले वितरित की। अंत में ग्रुप के सचिव मनीष कांठेड़ ने इस आयोजन के लाभार्थी समकित प्राची भंडारी के प्रति आभार व्यक्त किया।

फुटतालाब मे गीतकार श्री दिलेर मेहंदी ने सेल्फी लेकर नागरिको से की मतदान की अपील
  
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। हनुमान जयंती के अवसर पर मेघनगर के फुटतालाब मे आयोजित समारोह मे आये अतिथि अंतर्राष्ट्रीय ख्यात गीतकार श्री दिलेर मेहंदी द्वारा मतदाताओ को जागरूक करने के लिए मेले मे लगाये गये सेल्फी पाइंट पर सेल्फी लेकर उपस्थित सभी नागरिको से मतदान करने हेतुु अपील की।

व्यय पर्यवेक्षक के नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी की बैठक 21 अप्रैल को
       
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान अभ्यर्थियो के व्यय पर निगरानी रखने हेतु 24-रतलाम संसदीय क्षेत्र के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो आज रात्रि मे झाबुआ पहुंच जायेंगे एवं 24-रतलाम संसदीय क्षेत्र के लिये झाबुआ, रतलाम एवं अलीराजपुर के लिये नियुक्त सभी नोडल अधिकारी, व्यय पर्यवेक्षक के नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी की कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष मे दिनांक 21 अप्रैल 2019 को प्रातः 10.30 बजे से बैठक लेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने संबंधित अधिकारियो/कर्मचारियो को व्यय पर्यवेक्षण संबंधी जानकारी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया है।

स्कूली बच्चो ने केरम बोर्ड पर गोटियो एवं टास से वोट लिखकर की मतदान की अपील

झाबुआ । जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्‍िचत करने के उददेश्‍य से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में विभिन्‍न प्रकार की स्‍वीप गतिविधियां संचालित की जाकर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में आज जिले के विधानसभा क्षेत्र थांदला के माध्यमिक विद्यालय बागडिया फलिया में मतदाता जागरूकता के लिए षालेय प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे छात्र-छात्राओ ने केरम बोर्ड पर गोटियो एवं टास से वोट लिखकर मतदान करने हेतु जागरूक किया।

रंगोली बना कर मतदान करने हेतु किया जा रहा जागरूक

। लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में रंगोली बनाकर सभी को स्वयं मतदान करने एवं अपने दोस्तो/रिष्तेदारो एवं परिचितो को भी मताधिकार का उपयोग अवष्य करने के लिये जागरूक किया जा रहा है।

पृथ्वी दिवस पर मतदाताओ को पौधे भेंट कर पौधारोपण एवं मतदान करने हेतु किया जाएगा जागरूक
        
झाबुआ । जिले मे पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल 2019 को यातायात पार्क झाबुआ मे मनाया जायेगा, जिसके अतर्गत मतदाताओ को पौधे भेंट कर पौधारोपण करने एवं लोकसभा निर्वाचन मे 19 मई 2019 को मतदान करने हेतु जागरूक किया जाएगा।

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा चैक पोस्ट पर रात मे भी की जा रही वाहनो की तलाषी
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा रात मे भी झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

लोकसभा निर्वाचन हेतु पीठसीन अधिकारी एवं पी-1 का प्रषिक्षण 23, 24 एवं 25 अप्रैल को
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव हेतु चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु दिनांक 23 अप्रैल 2019 से 25 अप्रैल 2019 तक पीठसीन अधिकारी एवं पी-1 का प्रषिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिसमे विधानसभा के मास्टर ट्रेनर द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियो को प्रषिक्षित किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ-193 मे दिनांक 23 अप्रैल को जारी आदेष के सरल क्रमांक 1 से 300 तक के प्रषिक्षणार्थियो को, दिनांक 24 अप्रैल को 301 से 600 तक के प्रषिक्षणार्थियो को एवं दिनांक 25 अप्रैल को 601 से 919 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 कन्या उमावि झाबुआ मे प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला-194 मे दिनांक 23 अप्रैल को जारी आदेष के सरल क्रमांक 1 से 250 तक के प्रषिक्षणार्थियो को, दिनांक 24 अप्रैल को 251 से 500 तक के प्रषिक्षणार्थियो को एवं दिनांक 25 अप्रैल को 501 से 741 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 उत्कृष्ट उमावि थांदला मे प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद-195  मे दिनांक 23 अप्रैल को जारी आदेष के सरल क्रमांक 1 से 285 तक के प्रषिक्षणार्थियो को, दिनांक 24 अप्रैल को 286 से 570 तक के प्रषिक्षणार्थियो को एवं दिनांक 25 अप्रैल को 571 से 847 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 उत्कृष्ट उमावि पेटलावद मे प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी/कर्मचारियो को नियत स्थान, समय एवं दिनांक मे उपस्थित होने हेतु सूचित कर तामिली प्रतिवेदन दिनांक 22 अप्रैल 2019 तक अनिवार्य रूप से भेजने हेतु निर्देषित किया गया है।

एसडीएम के नेतृत्व मे पेटलावद मे कर्मचारियो ने साफ सफाई कर मतदाता जागरूकता रैली निकाली
        
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद की टीम द्वारा हास्पिटल परिसर मे साफ सफाई कर मतदान करने के लिये आमजन को प्रेरित किया गया, जिसमे 167 कर्मचारियो ने भाग लिया। अभियान के तहत आज नगर के विभिन्न मार्गो पर सफाई के साथ मतदाता जागरूकता सामग्री से सुसज्जित रथ के साथ मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली के पष्चात मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर एसडीम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, सीईओ जनपद श्री घनघोरिया सहित समस्त विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

प्रदेश में मतदान एवं मतगणना दिवस होंगे शुष्क दिवस, निर्वाचन आयोग ने राज्य शासन को जारी किये निर्देश

झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत मतदान एवं मतगणना दिवस को शुष्क दिवस घोषित करने के लिये वाणिज्यिक कर विभाग को निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में कहा है कि राज्य के संबंधित कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना में वर्णित मतदान समाप्त होने के नियत समय के साथ समाप्त 48 घंटे की अवधि को शुष्क दिवस घोषित किया जाये। इसी प्रकार, मतगणना दिवस को भी शुष्क दिवस घोषित किया जाये।  निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि मतदान क्षेत्र में मतदान समाप्ति के नियत समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटे की अवधि के दौरान किसी होटल, आहार-गृह, मधुशाला अथवा किसी अन्य सार्वजनिक तथा निजी स्थान में कोई भी स्प्रिटयुक्त, किण्वित अथवा मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न विक्रय किया जायेगा, न दिया जायेगा और न ही वितरित किया जायेगा। निर्देश का उल्लंघन करने पर संबंधित को 6 माह तक का कारावास या 2 हजार रुपये तक का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जा सकेगा।  शुष्क दिवस के आदेश के अनुसार उस दिनांक में किसी भी व्यक्ति को शराब बिक्री/सेवा की अनुमति नहीं होगी। मदिरा प्राप्त करने तथा प्रदाय करने के विभिन्न श्रेणी के लायसेंसधारी गैर-मालिकाना क्लब, होटल, रेस्टॉरेंट आदि को भी इस अवधि में शराब बिक्री/सेवा की अनुमति नहीं होगी। आयोग द्वारा इस अवधि के दौरान व्यक्तियों द्वारा शराब के भण्डारण में कटौती करने के निर्देश दिये गये हैं। आयोग ने लायसेंस परिसर में शराब के भण्डारण पर आबकारी कानून में उल्लेखित प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिये कहा है। प्रदेश में मतदान 4 चरण में हो रहा है। प्रत्येक चरण में संबंधित संसदीय क्षेत्र के सीमावर्ती जिले/विधानसभा क्षेत्र/संबंधित सीमा क्षेत्र के लिये भी 3 किलोमीटर की दूरी तक शुष्क दिवस के प्रतिबंध लागू होंगे। आयोग ने निर्देश दिये हैं कि सीमावर्ती जिलों/विधानसभा क्षेत्रों और उनके आसपास के क्षेत्रों में शराब की बिक्री प्रतिबंधित करने की कार्यवाही की जाये। साथ ही, सीमावर्ती राज्यों राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उन क्षेत्रों में शराब की बिक्री प्रतिबंधित करने की कार्यवाही की जाये।

कामगारों को मतदान करने सवैतनिक अवकाश देने के निर्देश

झाबुआ । सहायक श्रमायुक्त द्वारा सभी कारोबारी, व्यवसाय, प्रतिष्ठान, औद्योगिक उपक्रम और कारखाना संचालकों को सूचित किया गया है कि वे संस्थान-कारखाना में नियोजित सभी कामगारों को लोकसभा निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने के लिए 29 अप्रैल का संवैतनिक अवकाश स्वीकृत करें। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के प्रावधानुसार सभी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या अन्य स्थापना में नियोजित सभी कामगार चाहे वे दैनिक मजदूर या आकस्मिक श्रमिक श्रेणी के हों, लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के हकदार हैं।

राजनैतिक दलों द्वारा दी जाने वाली पर्ची में अभ्यर्थी या पार्टी का नाम तथा चुनाव चिन्ह न हो

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव लड़ रहे राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार यदि मतदाताओं की सुविधा के लिए उन्हें मतदाता पर्ची जारी करते हैं तो ऐसी पर्चियों में उम्मीदवर का नाम या उसके राजनैतिक दल का नाम एवं चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिए। आयोग के मुताबिक ऐसी मतदाता पर्ची सफेद कागज पर ही होनी चाहिए तथा पर्चियों में किसी दल या उम्मीदवार को मत देने के लिए कोई नारे या आव्हान भी नहीं होना चाहिए। आयोग के मुताबिक मतदान केन्द्र के दो सौ मीटर के दायरे के भीतर किसी नारे या आव्हान वाली पर्ची का परिचालन को मतयाचना माना जायेगा जो विधि के अधीन अनुज्ञेय नहीं है।

उम्मीदवार केवल भूरा, पीला या धूसर रंग में ही छपवा सकेंगे डमी मतपत्र

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के मुताबिक चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा प्रचार अभियान में इस्तेमाल के लिए डमी मतपत्र भी छपवाये जा सकते हैं, लेकिन इसका रंग और आकार वास्तविक मतपत्रों के सदृश्य नहीं होना चाहिए। ऐसे डमी मतपत्रों पर उम्मीदवार द्वारा उस स्थान जहां वे वास्तविक मतपत्र में उपस्थित होंगे को दर्शाते हुए अपने नाम एवं प्रतीक का उपयोग किया जा सकेगा। लेकिन इनमें उस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे दूसरे उम्मीदवार या उम्मीदवारों का नाम या प्रतीक नहीं होना चाहिए। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक डमी मतपत्र को किसी भी रंग अर्थात भूरा, पीला या धूसर रंग में छपवाया जा सकता है। किन्तु सफेद या गुलाबी रंग में इसे नहीं छपवाया जा सकता। यह आकार में भी वास्तविक मतपत्र के जैसा नहीं होना चाहिए।

मतदाताओं को शिक्षित करने उम्मीदवार कर सकेंगे डमी बैलेट यूनिट का उपयोग

झाबुआ । लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से राजनैतिक दलों अथवा उम्मीदवारों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की डमी बैलेट यूनिट तैयार की जा सकेगी। भारत निर्वाचन आयोग ने इस बारे में कहा है कि उसे राजनैतिक दलों या उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को शिक्षित करने के प्रयोजन से डमी बैलेट यूनिटों को तैयार करने पर कोई आपत्ति नहीं है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक ऐसी डमी बैलेट यूनिट लकड़ी, प्लास्टिक या प्लाई बोर्ड बाक्स की बनी हो सकती है। लेकिन इसका आकार शासकीय बैलेट यूनिट के आकार का आधा होना चाहिए और इसे पीला, धूसर या भूरा रंग का होना चाहिए। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि डमी बैलेट यूनिटों में डमी मतपत्र की तरह अभ्यर्थी का क्रम संख्या, नाम एवं प्रतीक चिन्ह को दिखाने की व्यवस्था भी हो सकती है। इसमें बैटरी चालित बटन या लैम्प भी हो सकता है जो दबाने पर जलेगा।

निर्वाचन कर्तव्यों के दौरान मृत/घायल कर्मचारी के परिजनों को अनुग्रह राशि बढ़ी हुई दरो अनुसार मिलेगी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान जिन अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए निर्वाचन कर्तव्यों के सम्पादन हेतु जबावदेंही आदेश प्रदाय किए गए है। निर्वाचन अवधि के दौरान यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी की मृत्यु होती है अथवा किसी दुर्घटना में घायल होते है तो उनके परिजनों को अनुग्रह राशि बढ़ी हुई दरो के अनुसार प्रदाय की जाएगी। निर्वाचन कार्यो के दौरान यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है मृतक के परिजन को 15 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया जाएगा। इसी प्रकार यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन कर्तव्यों के दौरान दुर्घटना में विकलांग होने, आंखो से नही दिखने सहित इत्यादि होने पर साढे सात लाख रूपए अनुग्रह राशि प्रदाय की जाएगी।

निर्वाचन मार्गदर्शिका के बिन्दु क्रमांक 28 में संशोधन
         
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया है कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए अभ्यर्थियों के मार्ग दर्शिका 2019 निर्वाचन व्यय पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक 4 के बिन्दु क्रमांक 28 (प्रिंट तथा इलेक्ट्रोनिक मीडिया में) को इस प्रकार से पड़ा जावे। ”28, प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया में घोषणा:- कम से कम तीन बार आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में घोषणा, क्षेत्र में व्यापक रूप से प्रसारित सामचार पत्रों तथा इलेक्ट्रोनिक मीडिया में उम्मीदवारी से नाम वापिसी के अंतिम दिन के अगले दिन से लेकर मतदान के दिवस के दो दिन पूर्व तक जारी करना होगीं।

लोकसभा निर्वाचन हेतु गुजरात राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत
आने वाली पिटोल मे स्थित षराब दुकान 21 से 23 अप्रैल तक बंद रहेगी
झाबुआ । गुजरात राज्य मे लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान जिला दाहोद गुजरात राज्य मे दिनांक 23 अप्रैल 2019 को होने वाले मतदान के अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देषानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने गुजरात राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र की 3 किमी की परिधि मे आने वाले झाबुआ जिले की झाबुआ तहसील मे स्थित देषी मदिरा दुकान-पिटोल एवं विदेषी मदिरा दुकान-पिटोल को दिनांक 21 अप्रैल 2019 सायंकाल 5 बजे से दिनांक 23 अप्रैल 2019 को मतदान समाप्ति तक बंद रखने हेतु आदेषित किया है। घोषित अवधि मे निर्देषानुसार षराब का क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। षुष्क अवधि मे दुकान से मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन न हो इस हेतु समुचित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु संबंधित सक्षम प्राधिकारी को अपने प्रभार क्षेत्र मे नियंत्रण हेतु आवष्यक कार्यवाही हेतु आदेषित किया हैं।

विशेष : चुनाव प्रचार में तार-तार होती नारी की मर्यादा

0
0
'यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता, जहां नारी का सम्मान होता है, पूजा होती है, वहां देवता वास करते हैं। नारी का सम्मान जहां, मानवता का उत्थान वहां। भारत में पुरातन काल से नारी को देवी के स्वरुप का दर्जा दिया गया है। नारी किसी भी रुप में रहे, वह हर रुप में पूजनीय है, वंदनीय है। व्यक्ति कोई भी हो, उसे सबसे पहले मां का ही सानिध्य मिलता है। राजनीति में महिला के सम्मान की बात की जाए तो उन्होंने कई बार सफलता के उच्च आयाम स्थापित किए हैं। हमारे देश में एक महिला प्रधानमंत्री भी बनी है तो राष्ट्रपति के पद को भी सुशोभित किया है। इसी प्रकार कई महिलाएं मुख्यमंत्री बनी हैं तो राज्यपाल पद पर भी रहीं हैं। आज कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और तृणमूल कांगे्रस की मुखिया भी महिला ही हैं। इसे देखकर यही कहा जा सकता है कि भारतीय राजनीति में जब भी महिलाओं को अवसर मिला है, उन्होंने अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन किया है। लेकिन इसके साथ ही महिलाओं की राह में कई प्रकार के अवरोध भी पैदा हुए और आज भी हो रहे हैं। देश की आधी शक्ति के रुप में स्थापित महिलाओं का अपमान करने वाले पुरुषों को क्षमा करना वास्तव में उनका हौसला बढ़ाने के बराबर ही होगा, इसलिए उन्हें सबक सिखाना ही होगा।

जहां नारी का अपमान होता है, वहां सुख शांति नहीं रह सकती। आज राजनीति में नारी को लेकर अपमानजनक भाषा का प्रयोग खुलेआम तौर पर हो रहा है। उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान ने फिल्म अभिनेत्री और भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा को लेकर जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया है, वह निश्चित रुप से यही प्रमाणित करता है कि आजम खान को नारियों में देवत्व के दर्शन नहीं होते। हो सकता है कि वह नारियों को केवल उपभोग की वस्तु ही समझते हों। वैसे भी आजम खान के संप्रदाय में महिलाओं को वह सम्मान नहीं मिल सका है, जो भारतीय संस्कृति में मिला हुआ है। इसीलिए मुस्लिम समाज की महिलाओं ने पुरुष वर्ग के बनाए नियमों को गंभीर चुनौती भी दी थी। तीन तलाक की प्रताडऩा को सहने वाली मुस्लिम समाज की महिलाओं ने इस दारे से निकलने का भरसक प्रयास किया। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद तीन तलाक कानून को समाप्त कर महिलाओं को न्याय दिलाने में एक अप्रत्याशित कदम उठाया। जिसे देश की मुस्लिम महिलाओं ने अपनी स्वतंत्रता के समान निरुपित किया।

ऐसी बात नहीं है कि भारत माता को डायन कहने वाले आजम खान ने ही भारतीय महिलाओं का अपमान किया है। इससे पूर्व भी कई बार महिलाओं को पुरुष नेताओं के गलत दृष्टिकोण का शिकार होना पड़ा है। कुछ समय पहले की बात है कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के एक कार्यक्रम में महिलाओं को सौ टंच खरा माल बताकर पुरुष मानसिकता को उजागर कर दिया था। लगभग पच्चीस वर्ष पूर्व का किस्सा भी हमें स्मरण होगा, जिसमें कांग्रेस नेता सुशील शर्मा ने अपनी कथित पत्नी नैना साहनी को टुकड़े-टुकड़े करके तंदूर में डाल दिया था। इसी प्रकार दिग्विजय सिंह के शासन काल में मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा के हत्याकांड की गुत्थी अभी तक उलझी हुई है। सवाल यह है कि महिलाओं के प्रति राजनेताओं के सोच में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं आया है।

जहां तक आजम खान के बयान की बात है तो चुनाव आयोग ने उस पर प्रतिबंध लगाकर यह तो प्रमाणित कर ही दिया है कि आजम खान ने गलती की है, लेकिन उनको चुनाव आयोग ने जिस प्रकार की सजा दी है, वह क्या ऐसे घिनौने कृत्य के लिए पर्याप्त मानी सकती है। आजम खान का अपराध तो ऐसा है कि उसे पूरे जीवन भर चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने से रोका जाए तो भी वह कम ही होगी। सबसे बड़ी विसंगति तो यह है कि जब आजम खान इस प्रकार की अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे, तब उस समय मंच पर विराजित राजनेताओं ने तालियां पीटकर भारतीय महिला के अपमान होने का तमाशा देखा था। हम भले ही इस बात के दावे कर रहे हों कि हर क्षेत्र में महिलाओं का वर्चस्व बढ़ रहा है, लेकिन इसके उलट यह भी सच है कि कहीं न कहीं पुरुष की मानसिक सोच के कारण महिलाएं अपनी क्षमताओं का शत प्रतिशत प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। जिस प्रकार आजम खान ने जयाप्रदा के अंग वस्त्रों का उल्लेख किया है, उसे सुनकर कोई भी महिला मैदान से पीछे भी हट सकती है। इस प्रकार की सोच वाले व्यक्तियों के कारण ही आज महिलाएं संकुचित दायरे में हैं।

इसे और स्पष्ट शब्दों में परिभाषित किया जाए तो यह परिलक्षित होता है कि भारतीय राजनीति पूरी तरह से दूषित हो गई है। अभी हाल ही में कांग्रेस की अखिल भारतीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के साथ उन्हीं के पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत ही अशोभनीय हरकत कर दी। जिसे लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने हाईकमान को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग करते हुए प्रताडि़त स्वर में कहा कि कांग्रेस में अब गुंडों को सम्मान मिलने लगा है। समर्पित कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं है। उल्लेखनीय है कि प्रियंका चतुर्वेदी कांग्रेस में एक जिम्मेदार पद पर हैं, इतने बड़े पद पर होने के बाद भी उनके साथ अश्लील हरकत हो जाना कहीं न कहीं नारी शक्ति का अपमान ही कहा जाएगा। महिलाओं के प्रति इस प्रकार का सोच शायद राजनीति से जुड़ी ऐसी गंदगी है जो वास्तव में प्रतिभाशाली और योग्य महिलाओं को राजनीति से दूर रखती है।


election-and-women

सुरेश हिन्दुस्थानी
लश्कर ग्वालियर मध्यप्रदेश
मोबाइल-9770015780

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 अप्रैल

0
0
निर्वाचन को लेकर लॉ एंड आर्डर की दी जानकारी  

sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा,  पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों को द्रड़ता से निष्पक्ष , निर्भीक और स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने हेतु लॉ एंड ऑर्डर की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री विनोद चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन  अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर, उप पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं समस्त राजस्व व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।  बैठक में जिला मास्टर ट्रेनर्स डॉ आर.सी जैन, डॉ पंकज जैन, डॉ आर के बांगरे, श्री आलोक शर्मा, डॉ उदय डोलस सहित अन्य संलग्न कर्मचारियों ने संबंधित अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संयोजन, संचालन, मॉक पोल एवं वास्तविक मतदान की प्रक्रिया का प्रायोगिक प्रयोग एवं प्रपत्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य जैन द्वारा सभी उपस्थित संबंधित अधिकारियों को डाक मतपत्रों के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई।

माइक्रो आब्जर्वरों को दिया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण  
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ आर.सी.जैन द्वारा नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर (सूक्षम प्रेक्षकों) को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संयोजन, संचालन, नियमावली, प्रपत्रों को भरने के संबंध में और प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।


राजनैतिक दलों द्वारा दी जाने वाली पर्ची में अभ्यर्थी या पार्टी का नाम तथा चुनाव चिन्ह न हो

भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव लड़ रहे राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार यदि मतदाताओं की सुविधा के लिए उन्हें मतदाता पर्ची जारी करते हैं तो ऐसी पर्चियों में उम्मीदवर का नाम या उसके राजनैतिक दल का नाम एवं चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिए। आयोग के मुताबिक ऐसी मतदाता पर्ची सफेद कागज पर ही होनी चाहिए तथा पर्चियों में किसी दल या उम्मीदवार को मत देने के लिए कोई नारे या आव्हान भी नहीं होना चाहिए। आयोग के मुताबिक मतदान केन्द्र के दो सौ मीटर के दायरे के भीतर किसी नारे या आव्हान वाली पर्ची का परिचालन को मतयाचना माना जायेगा जो विधि के अधीन अनुज्ञेय नहीं है। 

एक वाहन में दो से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी

लोकसभा निर्वाचन2019 के दौरान वाहनों में लाउड स्पीकर लगाने के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत एक वाहन में दो से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति अनिवार्य रूप से ली जानी चाहिए। ध्वनि विस्तारक यंत्र को लगाने के पूर्व जिला परिवहन अधिकारी से निर्धारित शुल्क जमा कर अनुमति लिए जाने की राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों से अपेक्षा की गई है।  किसी भी वाहन पर लाउड स्पीकर इस तरह लगाया जाए कि उसके स्पीकर का मुंह सामने अथवा पीछे की ओर होगा। जिन वाहनों में लाउड स्पीकर का उपयोग किया जा रहा है, उसके उपयोग के संबंध में ध्यान रखना जरूरी है कि लाउड स्पीकर के संचालन का कार्य ड्रायवर के पास न रहकर अन्य किसी व्यक्ति के पास हो। वाहनों पर लाउड स्पीकर का उपयोग प्रात: 6 से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा।

आमजन को लू के प्रकोप से बचाव हेतु सुझाव के निर्देश

मार्च एवं मई माह के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। NDMA  द्वारा दी गई चेतावनी के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना व्यक्त करते हुए जनसमुदाय को लू के प्रकोप से बचाव हेतु सुझाव तथा निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशानुसार कार्यवाही कर प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर द्वारा समस्त जिला प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि लू से बचाव संबंधी जनजागृति कार्यक्रमों का आयोजन जिला स्तर पर किया जाए। नगररीय प्रशासन एवं विकास विभाग सार्वजनिक स्थलों जैसे बाजारों, प्रमुख कार्यालयों आदि को चिन्हित कर इन स्थानों में लू से बचाव हेतु पर्याप्त छायादार स्थल शेड की व्यवस्था की जाए ताकि जनसामान्य इन स्थलों पर लू से अपना बचाव कर पाएं। इन चिन्हित स्थलों पर लू से बचाव के प्राथमिक उपचार हेतु फर्स्ट ऐड बॉक्स भी रखा जाए तथा इसके उपयोग से संबंधित आवश्यक निर्देश लिखे जाएं। स्थानीय स्वयं सेवी संगठनों से विचार विमर्श कर आवश्यकतानुसार इन स्थलों पर वॉलंटियर की तैनाती भी की जा सकती है जो आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार करने में सक्षम हो। चिन्हित स्थलों पर शीतल जल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चत की जाए साथ ही यह भी सुनिश्चत किया जाए कि पेयजल श्रोत में पीने हेतु पयाप्त जल उपलब्ध हो। इस कार्य की निगरानी के लिए नगरपालिका, नगरपंचायत के कर्मियों की क्षेत्रवार जिम्मेदारी निर्धारित की जाए।  स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है कि जिले के सभी स्कूल तथा शैक्षणिक संस्थाओं का कार्य समय प्रात: 7 से 12 बजे तक कर लिया जाए। शैक्षणिक संस्थाओं के क्लास रूम को शीतल रखने की व्यवस्था, छायादार स्थानों, शीतल पेयजल, आपातकालीन सेवा आदि की व्ययवस्था की जाए। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिले में स्थित सभी शासकीय अस्पतालों में लू से बचाव के इलाज हेतु विशिष्ट कार्य योजना बनाए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। लू से बचाव हेतु जन सामान्य द्वारा अपनाए जाने वाले उपाय से संबंधित सुझाव को जिले के सभी अस्पतालों के बाहर लिखा जाए। सार्वजनिक स्थलों पर एंबुलेंस/108 को विशेषकर दोपहर में तैयारी की स्थिति में रखा जाए ताकि किसी व्यक्ति को लू लगने पर उसे तत्काल चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जा सके। वन विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थलों में पर्याप्त वृक्षारोपण सुनिश्ख्त की जाए तथा जंगली पशुओं तथा पक्षियों के लिए जंगल में पर्याप्त जल की व्यवस्था की जाए। वन अग्नि को रोकने हेतु लगातार निगरानी सुनिश्चत की जाए। पर्यटन विभाग पर्यटकों के लिए लू संबंधी चेतावनी जारी करने की व्यवस्था करें। परिवहन विभाग बस स्टैंड आदि सार्वजनिक वाहन स्थलों पर फर्स्ट ऐड बॉक्स की व्यवस्था, पर्याप्त छाया की व्यवस्था तथा शीतल जल की व्यवस्था करना सुनिश्चकत करें।

प्रज्ञा ठाकुर ने 70 दुल्हा दुल्हन को दिया आशिर्वाद , मतदान जागरूकता के लिए जोड़ों ने लिया आठवां वचन 
सर्व विश्वकर्मा समाज ने की सराहनीय अनूठी पहल, आयोजन समिति ने नवयुगलों को भेंट किए  हेलमेट प्रदेश के २० जिलों की गरीब 70 कन्याओं के बाबूलाल मिस्त्री ने कराए हाथ पीले 
jhabua news
सीहेार। विश्वकर्मा मेवाड़ा सुतार समाज कल्याण समिति और ओम विश्वकर्मा विकास परिषद के द्वारा समाजसेवी बाबूलाल मिस्त्री के विशेष सहयोग से शनिवार की रात चिंतामन गणेश मंदिर के पीछे स्थित कृषि भूमि पर आयोजित शुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचकर भोपाल लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने समारोह में शामिल 70 दुल्हा दुल्हानों को तिलक लगाकर आशिर्वाद दिया। प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल मिस्त्री का  शॉल श्रीफल एवं पुष्प मालाओं से  स्वागत कर आत्मीय सम्मान किया।  परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों ने सौ प्रतिशत मतदान के लिए स्वेच्छा से आठवां फेरा लिया। सामुहिक विवाह सम्मेलन में अग्रि को  साक्षी मानकर वरवधु ने मतदान करने और कराने का संकल्प लिया। प्रदेश के २० जिलों की 70 गरीब बेटियों का नि:शुल्क विवाह वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल मिस्त्री के द्वारा कराया गया। वर वधुओं को जीवन सुरक्षा के लिए हेलमेट उपहार में प्रदान किए। इस मौके पर विधायक सुदेश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, जिला प्रवक्कता राजकुमार गुप्ता, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा, धमेंद्र राठौर, हेमंत राठौर भी मौजूद रहे।  विश्वकर्मा मेवाड़ा सुतार समाज कल्याण समिति और ओम विश्वकर्मा विकास परिषद ने शनिवार को अनुठी पहल की।  चिंतामन गणेश मंदिर के पीछे स्थित भूमि पर निशुल्क सामुहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश के सीहेार शाजापुर, देवास, राजगढ़, उज्जैन, भोपाल, रायसेन, आगर, गुना, मंदसौर सहित अन्य जिलों की 70 अति गरीब कन्याओं का चयन कर नि: शुल्क सामुहिक विवाह कराया गया। गायत्री शक्तिपीठ के आर्चायों ने मंत्रों के साथ विधिविधान से विवाह संपन्न कराया। आयोजन समिति के द्वारा देश में अच्छी और ईमानदार केंद्र सरकार निर्माण के लिए वर वधुओं को मतदान करने और अधिक से अधिक अन्य नागरिकों से मतदान कराने के लिए प्रत्तीकत्मक सात फेरों के बाद आठवां फेरा भी काराया गया। इस दौरान वर वधु सहित आयोजन समिति सदस्यों और कार्यकर्ताओं वर वधुओं के लगभग पांच हजार परिजनों ने बाबूलाल मिस्त्री के नेतृत्व में मतदान सौ प्रतिशत कराने का संकल्प भी लिया। आयोजन समिति के द्वारा दुल्हा दुल्हन को जीवन सुरक्षा के लिए बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहने का संदेश देते हुए हेलमेट उपहार मेेंं प्रदान किए। सामुहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों सामाजिक वरिष्ठजनों परिजनों ने वर वधुओं को आशिर्वाद दिया। वर वधुओं के बाबूल बनकर सामजसेवी बाबूलाल मिस्त्री ने विदा किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मेवाड़ा सुतार समाज कल्याण समिति प्रदेशाध्यक्ष श्याम विश्वकर्मा और ओम विश्वकर्मा विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष किशन विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, डॉ गोविंद विश्वकर्मा  डॉ रमेश विश्वकर्मा, डीओ विश्वकर्मा, नन्दराम विश्वकर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा, जगदीश विश्वकर्मा देवकरण विश्वकर्मा दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा, भागीरथ विश्वकर्मा, शिवनारयण विश्वकर्मा, रामदयाल विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, रामस्वरूप विश्वकर्मा, मनोहर विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। 

मालवीय बलाई समाज के युवक युवतियों ने  जीवन साथी के लिए दिया अंग्रेजी में परिचय 
टॉउनहाल में हुआ परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह मध्य प्रदेश मालवीय बलाई समाज संघ एवं समाज विकास समिति का आयोजन 
jhabua news
सीहोर। मालवीय बलाई समाज के युवक युवतियों ने अपनी प्रतिभा और योग्यताओं का मंच पर प्रदर्शन किया। उच्च शिक्षित युवक युवतियों ने अंग्रेजी में जीवन साथी के लिए परिचय दिया। राविंद्र सांस्कृतिक भवन टाउन विवाह योग्य युवक युवतियों के परिजनों से भरा रहा। परिजनों के समक्ष युवक युवतियों ने एक दूसरे को पसंद और नापसंद  किया। रविवार को मध्य प्रदेश मालवीय बलाई समाज संघ एवं समाज विकास समिति, माता मंदिर समिति के संयुक्त तत्ववाधान में राविंद्र सांस्कृतिक भवन टाउन में एक दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मेलन और वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया। परिचय सम्मेलन के दौरान शाजापुर, राजगढ़, देवास, उज्जैन, इंदौर, आगर, मंदसौर, नीमच, बड़बानी, धार, झाबूआ, खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, विदिशा सीहेार जिला सहित अन्य जिलों से पहुंचे 235 युवक युवतियों जिस में 85 युवतियां  और 150 युवकों अपना परिचय दिया।  कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठजन संरक्षक हीरालाल मालवीय, मदन मालवीय, सेवा समिति अध्यक्ष रामकिशन मालवीय, कार्यकारी अध्यक्ष देवीलाल मालवीय, उपाध्यक्ष रामलाल मालवीय, महासचिव भवानी सिंह, संतोष कुमार रामचरण मालवीय डॉ जी आर मालवीय ने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर, दानबीर राजा बली, सतगुरू कबीर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। संस्थापक अनार सिंह मालवीय, संयोजक बाबूलाल मालवीय, जिलाध्यक्ष राजेश मालवीय, ग्रामीण अध्यक्ष जनम सिंहं परमार, कमल सिंह ने अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। वक्ताओं ने समाज को प्रगतिशील बनाने पर बल दिया गया।  कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी मुन्नालाल मालवीय, पदम मालवीय लक्ष्मीनारायण मालवीय, प्रेम सिंह बडगुर्जर, प्रभूलाल मालवीय, दिलीप सिंह िमालवीय, किशोर मालवीय, लखनलाल मालवीय, गुलाब सिंह, देवकरण मालवीय, संतोष मालवीय, सवानी मालवीय, आत्माराम मालवीय, लखन मालवीय, गोविंद मालवीय, शेर सिंह मालवीय, दरियाब सिंह, लाड़ सिंह, शिवनारायण मालवीय, लक्ष्मण सिंह, मदनलाल भदोदिया, शिवनारयण मालवीय, द्वारका प्रसाद, धनराज मालवीय, नरसिंह, शिवप्रसाद मालवीय, देव सिंह मालवीय, देवच सिंह, हरिराम मालवीय का आयोजन समिति के द्वारा शॉल श्रीफल एवं पुष्प मालाओं से  स्वागत कर आत्मीय सम्मान किया। परिचय सम्मेलन और सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में मालवीय बलाई समाजजन मौजूद रहे। 

बेगुसराय : मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने किय कन्हैया के लिये प्रचार

0
0
prakash-raj-caimpaign-for-kanhaaiya
अरुण कुमार (आर्यावर्त) हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने फिल्म अभिनेता प्रकाश सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार के पक्ष में प्रचार प्रसार हेतु शनिवार को बेगूसराय पहुँचे।उन्होंने वामपंथी प्रत्याशी कन्हैया के रोड शो में भाग लिया तथा कन्हैया के समर्थन में प्रचार भी किया।प्रकाश राज को देखने के लिए हजारों की संख्या में सड़कों पर लोगों का तांता लगा रहा।बाद में कन्हैया का काफिला बेगूसराय नगर क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ला पहुँची जहाँ प्रकाश राज एवं कन्हैया ने पासवान समुदाय के आदर्श बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा पूजा- अर्चना भी किया।मीडिया से मुलाकात में प्रकाश राज ने कहा कि कन्हैया आज देश की आवाज बन चुका है।हम सबों का यह उत्तरदायित्व है कि  इस आवाज को संसद तक पहुँचाने में कन्हैया का साथ दें।प्रकाश राज ने यह भी कहा कि दलित शोषित दवे पिछड़ों की आवाज जब कन्हैया के माध्यम से संसद पहुंचेगी तो निश्चित रूप से गरीबों का उत्थान होना तय है।प्रकाश राज ने कहा कि जीत या हार किसी पार्टी विशेष या किसी नेता की नहीं होती बल्कि व्यक्ति विशेष के साथ साथ आम जनमानस के विचारधाराओं की होती है।आज कन्हैया लोगों का आदर्श बना है और कन्हैया जैसी आवाज को संसद भवन पहुंचना जरूरी है।इसलिए हम इसके समर्थन में आए हैं।उन्होंने कहा कि यहाँ की जनता का मूड देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि कन्हैया संसद भवन जरूर पहुंचेंगा इस मौके पर कन्हैया कुमार ने भी लोगों से अपने पक्ष में वोट के माध्यम से आशीर्वाद मांगा।

बेगुसराय : मटिहानी विधान सभा के शाम्हो गाँव में चुनावी प्रचार पर गिरिराज सिंह

0
0
giriraj-singh-caimpaign-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी गिरिराज सिंह मटिहानी विधानसभा के शाम्हो प्रखंड के विभिन्न गाँवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से अपने समर्थन की अपील की।उन्होंने कहा कि आज शाम्हों आकर आप लोगों का स्नेह पाकर मैं अति प्रसन्न हूँ और आपका यह स्नेह मुझे सम्पूर्ण समर्पण के साथ मिलता रहे।बेगूसराय के विकास के प्रति कृत संकल्पित आपके सुविधा अनुकूल कार्य करता रहूँ इसके लिये हमें आपका आशीर्वाद प्राप्त हिता रहे।बेगूसराय गंगा की बहती धारा से सिंचित ऐसी माटी और कहाँ मिलेगा जिसने अनादि काल से राष्ट्रवादियों के हौसले को बुलंद रखा है और संपूर्ण राष्ट्र में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है।यह कहने में कभी संशय नहीं होगा कि जब कभी राष्ट्र के निर्माण में लोगों के समर्थन को आंका जाएगा बेगूसराय उस में अग्रणी स्थान रखता है।बेगूसराय आज विकास के जिस पथ पर अग्रसर है उस विकास के मार्ग को प्रशस्त करने में हमारे प्रधान सेवक नरेंद्र भाई मोदी का सशक्त नेतृत्व और उनकी मजबूत इच्छाशक्ति है।उन्होंने विपक्षों पर हमला बोलते हुए कहा कि आज संपूर्ण विपक्ष गोल बंद होकर अपने राजनीतिक अस्मिता बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं,जबकि भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व देश में विकास की गति को और अधिक सबलता प्रदान करने के लिए चुनाव के मैदान में है।आज अगर  फर्राटेदार सड़केंं,चमचमाती बिजली,पक्के मकान और  शौचालय जैसे आधारभूत समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता देकर जिस प्रकार से समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ कर सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को सिद्ध करने में लगे हुए हैं वो हैं नरेंद्र भाई मोदी।इस मौके पर मटिहानी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे सर्वेश कुमार,राजीव रंजन,बबन कुमार पवन,राजेश कुमार,अविनाश कुमार के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता इस अभियान में सह कदमी बन मौजूद रहे।

राजनैतिक दलों द्वारा दी जाने वाली पर्ची में अभ्यर्थी या पार्टी का नाम तथा चुनाव चिन्ह न हो

0
0
political-parties-slip-not-use-in-election
मधुबनी (रजनीश के झा) भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव लड़ रहे राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार यदि मतदाताओं की सुविधा के लिए उन्हें मतदाता पर्ची जारी करते हैं तो ऐसी पर्चियों में उम्मीदवर का नाम या उसके राजनैतिक दल का नाम एवं चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिए। आयोग के मुताबिक ऐसी मतदाता पर्ची सफेद कागज पर ही होनी चाहिए तथा पर्चियों में किसी दल या उम्मीदवार को मत देने के लिए कोई नारे या आव्हान भी नहीं होना चाहिए। आयोग के मुताबिक मतदान केन्द्र के दो सौ मीटर के दायरे के भीतर किसी नारे या आव्हान वाली पर्ची का परिचालन को मतयाचना माना जायेगा जो विधि के अधीन अनुज्ञेय नहीं है। 

बिहार : आज जहानाबाद संसदीय के अतरी विधान सभा में चला अभियान

0
0
मतदाता जारूकता अभियान जोरशोर से जारी , यहां के 11 गांवों की विकराल समस्या है। कुल 7 हजार 6 सौ 75 वनभूमि पर रहने वाले महादलित परेशान हैं।उनको पर्चा मिल ही नहीं रहा है। वर्तमान सरकार को छोड़ अन्य प्रत्याशी को वोट देने का किया है निश्चय।
voter-awareness
अतरी।जहानाबाद संसदीय क्षेत्र तीन जिलों के विधानसभा क्षेत्रों से मिलकर बना है। जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में अरवल जिले का अरवल और कुर्था, जहानाबाद जिले का जहानाबाद,घोसी और मखदुमपुर तथा गया जिले का अतरी विधानसभा क्षेत्र शामिल है। पुराने जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से पटना जिले का मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र निकल गया है और गया जिले का अतरी शामिल हुआ है। जहानाबाद जिले के किसी विधानसभा क्षेत्र के नाम में परिवर्तन नहीं हुआ है। 

बिहार का जहानाबाद नक्सल प्रभावित जिला है और सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है।यह इलाका कई नक्सली हमलों का गवाह रहा है और नक्सलियों के रेड कॉरिडोर का हिस्सा माना जाता है। जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र लंबे समय तक वामपंथ का सियासी गढ़ रहा है। इसके बाद यहां से कांग्रेस और जनता दल के उम्मीदवार भी जीते।1957 और 1962 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सत्याभामा देवी, 1977 में जनता पार्टी के हरि लाल प्रसाद सिन्हा, 1980 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महेन्द्र प्रसाद, 1984, 1989, 1991 और 1996 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के रामाश्रय प्रसाद सिंह,1998 राष्ट्रीय जनता पार्टी के डाक्टर सुरेन्द्र प्रसाद यादव, 1999 में जनता दल(गठबंधन) के अरूण कुमार और 2004 में राष्ट्रीय जनता दल के गणेश प्रसाद सिंह, 2009 में जनता दल (गठबंधन) के जगदीश शर्मा और 2014 में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अरूण कुमार विजय हुए। 1998 के बाद से इस सीट से हर बार सांसद बदलते रहने की परंपरा दिखी। 2014 के चुनाव में इस सीट से एनडीए की सहयोगी आरएलएसपी के उम्मीदवार डॉ. अरुण कुमार जीते। लेकिन बाद में पार्टी से मतभेद के बाद अलग हो गए। 2019 चुनाव से पहले आरएलएसपी भी एनडीए से अलग होकर महागठबंधन के खेमे में आ गई। इस कारण से जहानाबाद की सियासी लड़ाई काफी रोचक हो गई है।

वर्तमान डबल इंजिन की सरकार से नाखुश हैं महादलित। जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के अतरी विधान सभा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। यहां के प्राथमिक विघालय, तितमो में सैकड़ों की संख्या में महादलित मतदाताओं ने बैठक की। इस बैठक में वर्तमान सरकार के प्रत्याशी को छोड़कर अन्य किसी भी प्रत्याशी को विजयी बनाने का निश्चय किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान चलाने वाले शत्रुघ्न दास और अर्जुन पासवान ने कहा कि वन भूमि पर रहते हैं। मगर वनाधिकार कानून 2006 के तहत पर्चा नहीं मिल रहा है। यह एक गांव की समस्या नहीं है। कुल 11 गांवों की विकराल समस्या है। कुल 7 हजार 6 सौ 75 वनभूमि पर रहने वाले महादलित परेशान हैं। कई बार ग्राम में बैठक कर प्रस्ताव पारित कर मुखिया और अंचल पदाधिकारी को दिया गया। मगर सुनवाई नहीं हुई। 

बेगुसराय : अपराधकर्मी या गैर भाजपाई जिन्होंने भाजपा कार्यालय में किया तोड़-फोड़

0
0
bjp-office-attacked
अरुण कुमार (आर्यावर्त) शनिवार की देर रात्रि तेघड़ा विधान सभा के एनडीए के मुख्य चुनाव कार्यालय पर असमाजिक तत्वोंं द्वारा तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया।इस घटना पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सरोज राय ने तेघड़ा थाना में आवेदन देकर कार्यालय की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि तेघड़ा बाजार में सुरेश केडिया के दुकान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के मुख्य कार्यालय पर रात्रि के 2 बजे के आसपास कुछ असामाजिक और शरारती तत्वों द्वारा कार्यालय पर टंगे पोस्टर,बैनर और झंडे को फाड़ा और जला दिया गया।कार्यालय के बाहर में खड़ी प्रचार गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।ड्राइवर और उसके एक सहयोगी के साथ मारपीट भी की गई।मारपीट के क्रम में ड्राइवर को गंभीर चोटें आई है,जो कि यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय घटना है।इस घटना के विरोध में आज नगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया और तेघड़ा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यालय पर सुरक्षा का इंतजाम करने की मांग थानाध्यक्ष से की गई है। थाना प्रभारी शरत कुमार घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।उन्होंने कहा है कि कार्यालय के सामने लगे सीसीटीवी के माध्यम से असमाजिक तत्वोंं की खोजबीन शुरू कर दी गई है।जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा।इधर घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह सहित कई नेता वहां पहुँचे और घटना की जानकारी ली है।नेताओं ने घटना को निंदनीय अपराध बताते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

बेगुसराय : महागठबंधन प्रत्याशी डॉ. तनवीर का बखरी दौरा

0
0
dr-tanvir-caimpaign-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन उम्मीदवार डॉ तनवीर हसन ने विभिन्न गांवों का दौरा कर मतदाताओं से मिले।इसी क्रम में आज बखरी विधानसभा के डंडारी, नावकोठी,बखरी,गढ़पुरा प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान सह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए डॉ० तनवीर हसन ने कहा कि मोदी सरकार ने अच्छे दिन,रोजगार,15-15 लाख रुपये के नाम पर लोगों से वोट लिया। देश की जनता से किए गए तमाम वादे झूठे साबित हुए।उन्होंने प्रधान मंत्री से कहा हमें पुराने दिन ही लौटा दे।नरेंद्र मोदी देश के सबसे झूठे और जुमलेबाज प्रधानमंत्री है। भाजपा आरएसएस एवं उनके सहयोगी दल जात-पात की राजनीति करती है,और समाज को बांटकर राजनीति करना चाहती है।देश के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के बजाय पकोड़े बेचने को कहा जाता है।देश में बेतहाशा बेरोजगारी व महंगाई बढ़ी है,साथ ही उन्होंने यह भी  कहा कि मैं बेगूसराय लोकसभा के जनता को समाजिक न्याय,समरसता,एक समान शिक्षा,चिकित्सा संविधान के अनुसार आरक्षण,जनसंख्या के अनुपात में वाजिब हक,अमीर और गरीब के बीच की खाई को पाटकर नई पीढ़ी को आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाने का काम करूंगा।जनसंपर्क अभियान सह नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बखरी विधानसभा के विधायक उपेंद्र पासवान, राजद जिला अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार यादव,प्रदेश प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर, अशोक कुमार आनंद,पवन गांधी,जमुना प्रसाद सिंह,रणवीर यादव,राकेश महतो, अमरजीत साहनी मुखिया,शनिचर रजक पंचायत समिति सदस्य,सुरेश रजाक, मोहम्मद मुस्लिम,उप प्रमुख रंजीत चौधरी, दुर्बल साहनी मनोज,साहनी विनोद पंडित मुखिया,गंगा,विष्णु राम,नरेश सदा,बुधन सदा,राम विनोद यादव,मुक्ति भगत नावकोठी प्रखंड अध्यक्ष,जनार्दन यादव, राम अनुज चौधरी,विजय पासवान मुखिया, सुरेंद्र पासवान,सुरेश यादव,मनोहर केसरी, रामू यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने संबोधित कर दिनांक 29 अप्रैल को अपना चुनाव चिन्ह लालटेन छाप पर बटन दबाकर राजद उम्मीदवार डॉ० तनवीर हसन जी को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की।

दरभंगा :MSU ने स्थापना दिवस एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह मनाया

0
0
msu-staiblishment-day-celebration-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) आज मिथिला स्टूडेंट यूनियन का चौथा स्थापना दिवस समारोह सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह बहुउद्देश्यीय भवन दरभंगा में मनाया गया। आज के कार्यक्रम में दरभंगा के भाजपा और महागठबंधन के दोनों प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर और अब्दुल बारी सिद्दकी जी आये और मिथिला विकास बोर्ड का समर्थन करते हुये सभी से सहयोग मांगा। यह पहला मौका था मिथिला के इतिहास में जब राजनीतिक दलों के प्रत्याशी नेता इस तरह से कार्यक्रम में पहुंचकर मिथिला के विकास की बात किया हो, मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सेनानियों ने दोनों प्रत्याशी का स्वागत ताली बजाकर किया! मिथिला स्टूडेंट यूनियन बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है, मिथिला-मैथिल समाज इस संगठन को उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है! आज यह संगठन मिथिला का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें युवाओं की भरमार है जो कि किसी भी अन्य पार्टी,दल और संगठन में नही है। आने वाले दिनों में राजनीतिक दलों के लिए यह खतरे की घँटी है! हो सकता है कल हम मिथिला विकास के लिए खुद विकल्प बन जाएं। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता दरभंगा जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर ने किया और मंच संचालन धीरज झा ने किया धन्यवाद ज्ञापन मुरारी मिश्रा ने किया।

बिहार : पुनर्जीवित येसु ख्रीस्त के होने पर चर्च में खुशी मनाने आये थे , मातम में डूब गए

0
0
पटना नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल के नेहरूनगर में रहते है विधायक ग्लेन
church-news-patna
पटना, 21 अप्रैल। चालीस दिन की यीशु ख्रीस्त की दर्दनाक व्यथा एक साजिश के तहत यीशु ख्रीस्त को सूली पर चढ़ा दी गई। पवित्र ग्रंथ बाइबिल में वर्णित है कि भगवान येसु ख्रीस्त ने कहा था कि मानव पुत्र को मार दिया जाएगा और तीन दिन बाद महिमा के साथ फिर से जीवित किया जाएगा। पुनर्जीवित होने पर चर्च में खुशी मनाने आये थे। ईसाई समुदाय प्रार्थना में लीन था। इसी दौरान चर्च में जोरदार धमाका हुआ। लोग समझ सकते थे कि चर्च में तोड़-फोड़ की गई है। एक नहीं तीन चर्चों और चार फाइव स्टार चर्चों में सिलसिलेवार बम धमाकों के कारण 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई। करीब पांच सौ लोग घायल हो गए। हताहतों में नौ विदेशी थे। दर्जनों विदेशी घायल भी हैं। झारखंड विधानसभा में एंग्लो-इंडियन समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले एक विधायक ग्लेन गैल्स्तुन ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ईस्टर रविवार को श्रीलंका में 3 चर्चों और 4 होटलों में बम विस्फोटों से ईसाई समुदाय आतंकित हो गया है। ऐसी क्रूर और कायर कार्रवाई की निंदा करता है, जिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना।

उन्होंने कहा कि आज झारखंड के मैकलुस्कीगंज में ईस्टर सादगी के साथ मनाया गया। यह छह दशकों में पहली बार हुआ है। यहां कोई आजतक नहीं है। मैकलुस्कीगंज में छह दशकों तक रहने और फलने-फूलने के लिए कोई एंग्लो-इंडियन बहुमत नहीं है, जिनकी संख्या अंतर-जातीय विवाह और प्रवास के कारण कम हो रही है। एंग्लो-इंडियन, जो दो दशक पहले मैक्लुस्कीगंज टाउनशिप में बहुमत में थे, केवल 26 परिवारों को कम कर दिया है। उन्होंने कहा, क्योंकि एंग्लो-इंडियन की कुल संख्या 5000 से 6000 के बीच थी, राज्य के अन्य हिस्सों में कुछ भी बेहतर नहीं था। घटती संख्या का कारण पूछा गया था, तब सभी के शासी निकाय के सदस्य ने कहा कि गैलस्टुन इन दिल्ली, इंडिया एंग्लो-इंडिया एसोसिएशन ने कहा कि यह काफी हद तक अंतर-जातीय विवाह और आजीविका की तलाश में प्रवासन के कारण था। 1933 में मैक्लुस्कीगंज में एंग्लो-इंडियन के लिए भारत के औपनिवेशीकरण सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए कुछ रोजगार के अवसर थे, उन्होंने कहा कि बहुत से लोग ग्रेनर चरागाहों की तलाश में गए थे। यह पूछे जाने पर कि क्या एंग्लो-इंडियन एसोसिएशन ने समुदाय के भीतर विवाह को प्रोत्साहित किया है, एंग्लो-इंडियन विधायक ने कहा, "अंतर-जातीय विवाह को रोका नहीं जा सकता है।

मधुबनी : एक वाहन में दो से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी

0
0
one-vhacle-one-speeker-in-election
मधुबनी (रजनीश के झा) लोकसभा निर्वाचन2019 के दौरान वाहनों में लाउड स्पीकर लगाने के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत एक वाहन में दो से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति अनिवार्य रूप से ली जानी चाहिए। ध्वनि विस्तारक यंत्र को लगाने के पूर्व जिला परिवहन अधिकारी से निर्धारित शुल्क जमा कर अनुमति लिए जाने की राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों से अपेक्षा की गई है।  किसी भी वाहन पर लाउड स्पीकर इस तरह लगाया जाए कि उसके स्पीकर का मुंह सामने अथवा पीछे की ओर होगा। जिन वाहनों में लाउड स्पीकर का उपयोग किया जा रहा है, उसके उपयोग के संबंध में ध्यान रखना जरूरी है कि लाउड स्पीकर के संचालन का कार्य ड्रायवर के पास न रहकर अन्य किसी व्यक्ति के पास हो। वाहनों पर लाउड स्पीकर का उपयोग प्रात: 6 से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा।



Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images