Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

कन्हैया कुमार के लिये प्रचार करने अभिनेत्री शाबाना आज़मी आ रही हैं बेगुसराराय

$
0
0
shabana-will-caimpaign-for-kanhaiya
अरुण कुमार (आर्यावर्त) कन्हैया का चुनाव प्रचार करने मुंबई से चलकर बेगूसराय दिनकर की धरती पर फिल्मी दुनियाँ की जानी मानी 70/80 के दशकों की मशहूर अभिनेत्री "शबाना आजमी" 25 अप्रैल को बरौनी और बलिया में करेंगी चुनावी जनसभा को संबोधित। बेगूसराय लोकसभा चुनाव में सीपीआई के प्रत्याशी व जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के समर्थन में मुंबई से चल कर बेगूसराय 25 अप्रैल को एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी फिल्मी दुनिया की हीरोइन शबाना आज़मी। इसकी जानकारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय  के प्रभारी  कॉमरेड अनिल कुमार  ने दी है।उन्होंने कहा कि शबाना आज़मी का पहला कार्यक्रम 12 बजे दिन में बलिया प्रखंड के चमरिया मैदान में है।जहाँ चुनावी जनसभा को संबोधित कन्हैया कुमार के उपस्थिति में वो करेंगी।उसके बाद दूसरा चुनावी जनसभा का कार्यक्रम उसी दिन बरौनी प्रखंड के आर के सी उच्च विद्यालय के मैदान में भी शबाना आज़मी  कन्हैया  कुमार के उपस्थिति में आम सभा की संबोधित करेंगी। इसके अतिरिक्त शबाना आज़मी के पति जावेद अख्तर 22 से 24 अप्रैल तक वह भी बेगूसराय में रहकर कन्हैया कुमार के समर्थन में चुनावी प्रचार करेंगे । जावेद अख्तर का कार्यक्रम बेगूसराय के केडीएम होटल में 22 अप्रैल को संध्या 3:00 बजे में  मीडिया के साथ पीसी करेंगे। इसके पूर्व अपराह्न 1:00 से 3:00 के बीच केडीएम होटल में जिले के सभी बुद्धिजीवियों के बीच सम गोष्ठी कर चुनावी चर्चा करेंगे।इसके बाद शाम को रिफाइनरी टाउनशिप स्थित जुबली हॉल में जावेद अख्तर रिफाइनरी के कर्मचारियों के साथ बैठक करेंगे।अगले दिन 23 अप्रैल से 24 अप्रैल तक विभिन्न मुस्लिम समुदाय के गाँव पहुँचकर कन्हैया कुमार के समर्थन में वोट मांगेंगे।

कन्हैया कुमार के समर्थन में वोट बेगूसराय पहुँचकर 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक यहीं रहकर प्रचार का कार्य करेंगे।अमरजीत कौर बेगूसराय के रानी और बीहट गाँव में, 23 अप्रैल को चुनावी दौरे पर रहेंगे।  बगडोव रजौड़ा,सूर्यपुरा गाँव के साथ साथ वो  मंसूरचक गाँव में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी।  23 अप्रैल को सीपीएम के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी का वीरपुर में चुनावी जनसभा।  सीपीएम के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी कन्हैया कुमार के समर्थन में 23 अप्रैल को बीरपुर बाजार के निकट पंचमुखी मंदिर के पास एक मैदान में 2:00 बजे दिन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर कन्हैया के लिए वोट मांगेंगे।कन्हैया कुमार के समर्थन में बेगूसराय संभवत:  24 अप्रैल को  हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी के अलावे सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव गि० राजा,रमेंद्र कुमार,सीपीआई के विधायक पंजाब से करतार सिंह,महाराष्ट्र के विधायक सुधीर बोड बोड़े,जेएनयू के छात्र नेता शहला रशीद प्रोफेसर सुबोध मालाकार,प्रोफ़ेसर डेके त्रिपाठी सहित दर्जनों अन्य वरिष्ठ नेताओं के बेगूसराय पहुँचने की संभावना है,जो यहाँ पर लगातार 27 अप्रैल तक बेगूसराय में रहकर चुनावी प्रचार कर कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगेंगे।

श्रीलंका में बम धमाकों में 207 मरे, 450 से अधिक घायल

$
0
0
207-died-in-sri-lanka
कोलंबो, 21 अप्रेैल, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रविवार को ईस्टर के अवसर पर तीन कैथोलिक चर्चो और तीन पांच सितारा होटलों को निशाना बनाकर किए गए बम धमाकों में कम से कम 207 लोगों की मौत हो गयी तथा 450 से अधिक लोग घायल हो गए। बम धमाकों में घायल हुए लोगों में 13 विदेशी नागरिक भी है घायलों को विभिन्न अस्पतालाें में भर्ती कराया गया है। जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक श्रीलंका की राजधानी काेलंबो और अन्य शहराें में चर्चों और होटलों को निशाना बनाकर कुल आठ धमाके किए गए। राजधानी के दो कैथोलिक चर्च में ईस्टर के मौके पर कई लोग प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए थे। इन हमलों को देखते हुए श्रीलंका सरकार ने व्हाट्सएप, वाइबर और फेसबुक सहित सोशल नेटवर्क और मैसेजिंग एप्स पर अस्थायी रूप रोक लगा दी है। श्रीलंका सरकार ने इस घटना के बाद आपातकालीन बैठक की है। शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को सोमवार और मंगलवार तक के लिए बंद रखने का निर्देश दिये हैं। सरकार ने सोमवार सुबह छह बजे तक राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लगाया है। सिलसिलेवार धमाकों के बाद शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रधानमंत्री विक्रमासिंघे ने इन धमाकों की कड़ी निंदा करते हुए इस मुश्किल समय में लोगों से एकजुट होने तथा गलत सूचनाओं पर विश्वास नहीं करने और शांति बनाए रखने की अपील की है। श्रीलंका के वित्त मंत्री मंगला समरवीरा ने ट्वीट किया, “चर्च और होटलों में ईस्टर रविवार बम धमाकों में निर्दोष लोग मारे गए हैं और ऐसा लगता है कि हत्या, अफरा तफरी और अराजकता फैलाने के लिए इसे बहुत व्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया गया है।” श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति और विपक्षी नेता महिंदा राजपक्षे ने धमाकों की निंदा करते हुए इसे अमानवीय करार दिया है। श्रीलंका एयरलाइंस कंपनी ने कहा हमले के बाद कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाया गया है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार देश में आठ स्थानों पर विस्फोट हुए जिसमें से राजधानी काेलंबों के तीन चर्चों और तीन होटलों और शेष शहर के अन्य स्थानों पर हुए। पहला विस्फोट कोचचिकाडे में सेंट एंथेनी चर्च में हुआ और अन्य विस्फोट कटुवापिटिया और कटाना के सेंट सेबेस्टियन चर्च में विस्फोट हुआ। पुलिस ने बताया कि राजधानी कोलंबो के ही तीन पांच सितारा होटल शंगरी-ला, सिनामन ग्रैंड और किंग्सबरी में भी धमाके हुए।. गौरतलब है कि ईसाई धर्म की मान्यताओं के अनुसार, गुड फ्राइडे के तीसरे दिन ईसा मसीह दोबारा जीवित हो गए थे, जिसे ईसाई धर्म के लोग ईस्टर संडे के नाम से मनाते हैं। श्रीलंका के रक्षामंत्री आर विजयवर्धन का कहना है, “ये आत्मघाती हमले हैं. अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।” उन्होंने कहा, “खुफिया एजेंसियों ने हमले के बारे में सूचित किया था, लेकिन इससे पहले कि उन्हें रोका जाता धमाकों को अंजाम दे दिया गया। इसकीसाज़िश विदेश में रची गयी।” इने धमाकों में तीन पुलिस अधिकारी भी मारे गए हैं. ये धमाका उस समय हुआ जब पुलिस अधिकारी कोलंबो में एक घर की तलाशी ले रहे थे. कोलंबो राष्ट्रीय अस्पताल ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है. श्रीलंका से प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि मृतकों में नौ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

आलिया हर फिल्म को न्यूकमर की तरह करना चाहती है

$
0
0
aaliaa-wants-to-work-new-comer
मुंबई 21 अप्रैल,बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह हर फिल्म को न्यूकमर की तरह करना चाहती है। वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली आलिया की फिल्म 'कलंक'हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। आने वाले दिनों में आलिया कई बड़ी फिल्मों में काम कर रही हैं। आलिया ने अपनी फिल्मों और करियर के बारे में बात की है। आलिया आने वाले दिनों में संजय भंसाली, आर राजामौली, करण जौहर और महेश भट्ट की फिल्मों में नजर आएंगी। आलिया का कहना है कि इस तरह वह अपनी विश लिस्ट पूरी कर रही हैं। आलिया से जब पूछा गया कि आने वाले दिनों में आप तमाम बड़े निर्माताओं की बड़ी-बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी , तब आपको कैसा फील हो रहा है। आलिया ने जवाब में कहा, “ फील तो पहले जैसा ही हो रहा है। मैं इस पर ज्यादा फोकस नहीं करूंगी कि ये बड़ी-बड़ी फिल्में हैं, क्योंकि मेरे लिए तो हरेक फिल्म और कहानी बड़ी होती है। हां, मैं इतना जरूर कहूंगी कि मैं आने वाले दिनों में उन निर्देशकों के साथ काम कर रही हूं, जिनके साथ मैं हमेशा से काम करना चाहती थी। ” आलिया ने कहा , “ संजय सर हों या राजामौली सर हों, बल्कि करण सर के साथ भी दोबारा काम करने का एक्सपीरियंस मजेदार रहने वाला है। इसके अलावा, मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि मेरे पापा महेश भट्ट दोबारा फिल्में निर्देशित करेंगे, लेकिन मेरी खुशकिस्मती है कि पापा 'सड़क 2'को डायरेक्ट करने वाले हैं, तो यह मेरे लिए सपना पूरा होने जैसा है। इसलिए मैं यदि यह कहूं कि मैं इन डायरेक्टर्स के साथ काम करने को लेकर क्रेजी हूं, तो यह ज्यादा सही होगा। इन डायरेक्टर्स के साथ काम करके मैं अपनी विशलिस्ट को टिक कर रही हूं। बाकी छोटा मुंह बड़ी बात कहूं, तो मैं अपनी हर फिल्म में न्यूकमर की तरह जाना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि हरेक फिल्म की शुरुआत इस तरह करूं कि मैंने इससे पहले कोई फिल्म ही नहीं की है। ”

दुमका : भाजपा आदिवासी,दलित, गरीब, किसान और मजदूरों का अधिकार छीन रही है :- सोरेन

$
0
0
hemant-attack-bjp-in-dumka
दुमका 21 अप्रैल, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने आज आरोप लगाते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पिछले पांच साल से राज्य की जनता को परेशान कर रही है। श्री सोरेन ने यहां जामा प्रखंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की अकुशल नेतृत्व वाली सरकार से आम जनता का भला होने वाला नही है। उन्होंने कहा कि दुमका में झामुमो की सीधी लड़ाई भाजपा से है। उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासी,दलित, गरीब, किसान और मजदूरों का अधिकार छीनने में जुटी हुई है। 

बिहार : पति-पत्नी के पंद्रह वर्ष तक के शासन ने बिहार को अंधकार में धकेला : नीतीश

$
0
0
government-of-husband-wife-pushed-bihar-into-darkness-nitish
अररिया 21 अप्रैल, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनकी पत्नी राबड़ी देवी का नाम लिये बगैर कहा कि पति-पत्नी के पंद्रह वर्ष तक मुख्यमंत्री के कार्यकाल में राज्य को अंधकार में धकेल दिया गया था। श्री कुमार ने यहां रानीगंज और बरदाहा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार के पक्ष के आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि पति-पत्नी की सरकार ने 15 वर्ष के कार्यकाल में बिहार को अंधेरे में धकेल दिया। वहीं, उनकी सरकार के 13 वर्ष के कार्यकाल में घर-घर में बिजली पहुंचा दी गई। इसलिए अब लोगों को लालटेन की भी जरूरत नहीं रही।

दुमका : नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी : लुईस

$
0
0
louis-marandi-election-dumka
दुमका 21 अप्रैल,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं झारखंड की समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने आज दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सबको साथ लेकर पूरे देश में किये गये विकास कार्यों की बदौलत केंद्र में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। डॉ. मरांडी ने यहां भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस चुनाव में संतालपगरना सहित पूरे देश में भाजपा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने दावा कि भाजपा के विकास कार्यो की बदौलत वर्ष 2019 के आम चुनाव में दुमका लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन का सांसद चुना जाना और केंद्र में एक बार फिर भाजपा की सरकार का बनना तय है। 

कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि, आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस

$
0
0
national-security-for-congress-paramount-zero-tolerance-on-terrorism
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल, कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर सशस्त्र बलों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि कांग्रेस ने आतंकवाद पर सदैव जीरो टॉलरेंस रखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि माना है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, जयराम रमेश और लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डी एस हुड्डा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा 'भारतीय सेना को पाकिस्तान और सीमा पार आतंकवाद से निपटने के लिए हमेशा बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के खुली छूट दी गयी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा और सशत्र बलों का बेशर्मी से राजनीतिकरण कर रही है।

सोनिया और प्रियंका सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर आयेंगी रायबरेली

$
0
0
sonia-and-priyanka-will-arrive-on-a-two-day-tour-on-monday
रायबरेली 21 अप्रैल, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष एवं रायबरेली मे कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी पुत्री एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के संग सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर यहां आयेंगी। पार्टी सूत्रों ने रविवार को बताया कि श्रीमती गांधी 22 अप्रैल को दिल्ली से रायबरेली के फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरेगी और फिर करीब दो बजे नाहर कोठी तिराहा पहुंच कर तिलोई विधान सभा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगी। उसके बाद करीब तीन बजे दिन में भुएमऊ पहुंच कर वरिष्ठ कार्यकर्ताओ से भेंट करेंगी। उन्होने बताया कि 23 अप्रैल को सुबह दस बजे से श्रीमती गांधी विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियो से मुलाकात करने के बाद शाम पांच बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे से दिल्ली वापस चली जाएंगी। श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपनी माँ के साथ आएंगी और तिलोई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगी लेकिन 22 अप्रैल को वह अमावां और मेजरगंज में सभा भी करेंगी और रात्रि विश्राम भुएमऊ में करके 23 अप्रैल को सुबह नौ बजे अमेठी लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेंगी।

मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की चल रही लहर : योगी

$
0
0
the-ongoing-wave-of-making-modi-the-prime-minister-again-yog
कानपुर, 21 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दावा किया कि देश के हर कोने में श्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की लहर उफान मार रही है। भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने घाटमपुर पहुंचे श्री योगी ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने सिर्फ अपने खजाने को भरा है वहीं प्रदेश की पिछली सपा और बसपा सरकार ने भी यही काम किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो भी योजनाएं संचालित की उसका लाभ गरीबों को पारदर्शी तरीके से मिला। इसके साथ ही भारत का मान बढ़ाने का भी काम किया जिसके चलते देश के हर कोने से श्री मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की लहर चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अबकी बार पहला ऐसा लोकसभा चुनाव है जब उम्मीदवार मौन हो गया है और देश का जागरुक मतदाता देश के लिए चुनाव लड़ रहा है। इसके पीछे सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया देश हित में काम है। प्रधानमंत्री ने जो भी जनता से वादा किया था उससे अधिक करके दिखाया। इसकी तुलना जब आप लोग अन्य प्रधानमंत्रियों से करेंगे तो स्वतः पता चल जाएगा कि कितना बड़ा अंतर है। उन्होने कहा कि श्री मोदी ने कहा था कि मेरी सरकार देश में कोई भी योजना लाएगी तो मजहब या जाति देखकर उसका लाभ नहीं देगी और हुआ भी ऐसा। इसी के चलते गरीब महिलाओं को अब लकड़ी से खाना नहीं बनाना पड़ रहा है और उज्जवला योजना के तहत गरीब माताओं के आंखों से आंसू नहीं निकल रहे हैं। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब देश के अंदर हर गरीब के पास अपना मकान है। 

कांग्रेस ने 55 वर्ष में एक ही परिवार के स्मारक बनवाये हैं : मोदी

$
0
0
congress-has-built-monuments-for-the-same-family-in-55-years-modi
बालोतरा, (बाड़मेर) 21 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि हमने दिल्ली में शहीदों के सम्मान में स्मारक बनाये वहीं कांग्रेस ने 55 वर्षों में एक ही परिवार के स्मारक बनाये हैं। श्री मोदी ने आज राजस्थान में बाड़मेर जिले के बालोतरा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी शहीद सैनिकों की पीड़ा को नहीं समझा है। वह सेना के साथ धोखा करती रही। उनकी पार्टी के सहयोग से कर्नाटक में सरकार चलाने वाले मुख्यमंत्री कहते हैं कि जिनको खाने को नहीं मिलता वे ही युवा सेना में जाते है। यह सेना का अपमान तो है ही, उस गरीब वीर मां का भी अपमान है जिसका बेटा देशभक्ति की भावना लिये सेना में जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग हमारे सेनापति को गुंडा बताते हैं। कांग्रेस ने वन रेंक वन पेंशन योजना के तहत मात्र पांच सौ करोड़ रुपये शगुन देकर खानापूर्ति की जबकि हम अब तक 35 हजार करोड़ रुपये सेना के जवानों के खातों में जमा करा चुके हैं। श्री मोदी ने कहा कि हमने दिल्ली में शहीदों की आन बान शान के लिये शहीद सैनिकों के स्मारक बनाये जबकि कांग्रेस ने 55 वर्षों में एक ही परिवार के स्मारक और समाधियां बनाई और सरकारी बंगलों को समाधियों में बदला है। उन्होंने कहा कि देश को पता नहीं है कि अब तक पुलिस के 33 हजार जवान शहीद हो चुके हैं। हमने उन सिपाहियों के दिल्ली में स्मारक बनाये हैं जिनमें इन सभी शहीदों के नाम अंकित हैं। श्री मोदी ने दुनिया में आतंकवाद की आलोचना करते हुए कहा कि देश पिछले 40 वर्षों से पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमलों का सामना कर रहा है। हमने पाकिस्तान के खिलाफ नीति बदली और सीमा पर सेना को खुली छूट दी। तब सेना ने उनके घर में घुसकर उन्हें मारा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परमाणु बम हमले की धमकी देता रहा है, हमने भी कह दिया है कि हमारे पास परमाणु बम दिवाली के लिये नहीं रखे हैं। यह हमारा तरीका है। इससे आतंकवादियों के मन में डर पैदा हुआ है। पाकिस्तान की हैंकड़ी निकाल दी है। पाकिस्तान को कटोरा लेकर दुनियां में घूमने को मजबूर कर दिया है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिये आतंकवाद, देश की सुरक्षा मुद्दा ही नहीं है। उन्होंने भाजपा को पांच साल और देने का मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे भाजपा को वोट देकर मजबूत सरकार बनायें। 

तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थमा

$
0
0
election-campaign-for-third-phase-stoped
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 राज्यों की 117 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों पर मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार रविवार शाम पाँच बजे थम गया। धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने का कई राज्यों में चुनाव प्रचार पर असर देखने को मिला जबकि पर्वतीय राज्यों में मौसम अच्छा होने के कारण चुनाव प्रचार में अधिक उत्साह देखा गया। चुनाव प्रचार के दौरान कई रैलियाँ, रोड शो और जनसभाएँ आयोजित की गयीं तथा झंडे और पोस्टर भी प्रदर्शित किये गये। उम्मीदवारों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को लुभाने की भी कोशिश की। यह 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव का सबसे बड़ा चरण है। सोलह राज्यों की 117 सीटों के लिए होने वाले मतदान को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार में जमकर भाग लिया। ओडिशा विधानसभा की 147 सीटों में से 42 पर तीसरे चरण में संबंधित लोकसभा सीटों के साथ ही मतदान कराये जायेंगे। तीसरे चरण के साथ ही दक्षिण भारत में चुनाव पूरी तरह समाप्त हो जायेगा।

इस चरण में लोकसभा की 117 सीटों पर 1630 से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी केरल के वायनाड़ सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव और उनके कुनबे को सियासी इम्तिहान से गुजरना है। उत्तर प्रदेश की जिन 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, वहां गठबंधन के तहत नौ सीटों पर सपा मैदान में है जबकि एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ रही है। इस चरण में पूरी तरह से अखिलेश यादव बनाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच राजनीतिक लड़ाई लड़ी जा रही है। तीसरे चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, सपा नेता मुलायम सिंह यादव, बसपा प्रमुख मायावती, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा अन्य स्टार प्रचारकों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में धुआँधार प्रचार किया।

बिहार में जनता दल (यू) के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता राम विलास पासवान, उत्तर प्रदेश में बसपा प्रमुख मायावती तथा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को सम्बोधित किया। भाजपा की तरफ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह तथा अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया।
इस चरण में पहले 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होना था। इन सीटों के अलावा दूसरे चरण की जिन दो लोकसभा सीटों पर चुनाव आयोग ने मतदान टाल दिया था, अब उस पर भी वोट डाले जाएंगे। इस तरह से 16 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान होगा। गुजरात की सभी 26, केरल की सभी 20, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 14-14, उत्तर प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की सात, ओडिशा की छह, पश्चिम बंगाल और बिहार की पाँच-पाँच, असम की चार, गोवा की दोनों, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव की एक-एक सीट शामिल है। इसके अलावा तमिलनाडु की वेल्लोर और त्रिपुरा की त्रिपुरा पूर्वी सीट भी शामिल है, जहाँ पहले दूसरे चरण में वोटिंग होनी थी। मतदान सुबह सात से शाम पाँच बजे और कहीं-कहीं शाम छह बजे तक भी होगा। 

स्वच्छ भारत अभियान चलाने वालों के दिमाग में जाति और धर्म की गंदगी भरी है : सिद्धू

$
0
0
siddhu-attack-modi-in-bijnor
बिजनौर(उप्र) 21 अप्रैल, कांग्रेस नेता एवं पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को यहां कहा कि ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ चलाने वालों के दिमाग में जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की गंदगी भरी पड़ी हुई है।  भाजपा नीत राजग सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम पर तंज कसते हुए सिद्धू ने कहा कि वह फ्रांस और चीन से सामान मंगा कर युवाओं से पकौडे तलवाएगी।  सिद्धू ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मुरादाबाद सीट पर होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में अफजलगढ में एक चुनाव सभा में कहा कि देश मे स्वच्छ भारत अभियान चलाने वालों के दिमाग में देश को जाति और धर्म में बांटने की गंदगी भरी पडी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के दावों का मजाक उडाते हुए सिद्धू ने कहा कि लगता है कि 2014 से पहले देश में सिर्फ एक रेलवे स्टेशन और एक ही चाय की दुकान थी। उन्होंने मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ का दावा करने वाले व्यक्ति ने अंबानी को 30 हजार करोड रूपये दिये। साथ ही, 2014 में गंगा का लाल बन कर आने वाले (मोदी) 2019 में राफेल को लेकर बदनाम होकर जाएंगे।

राहुल कहें तो वाराणसी से चुनाव लड़ने में खुशी होगी : प्रियंका गांधी

$
0
0
priyanka-ready-to-fight-election-in-varanasi
कलपेट्टा (वायनाड), 21 अप्रैल, इन अटकलों के बीच कि प्रियंका गांधी वाड्रा को वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि यदि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी कहेंगे तो उन्हें चुनाव लड़ने में खुशी होगी।  राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने यहां सवाददाताओं से कहा, ‘‘आपको पता चल जाएगा। यदि कांग्रेस अध्यक्ष मुझसे चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे तो मुझे लड़ने में खुशी होगी।’’  प्रियंका गांधी इस सवाल का जवाब दे रही थीं कि क्या वह उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगी जहां से मोदी फिर से चुनाव मैदान में उतरने वाले हैं। पिछले महीने कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने जब प्रियंका गांधी से रायबरेली से चुनाव लड़ने के लिए कहा था तो उन्होंने सवाल किया था, ‘‘क्या मुझे वाराणसी से नहीं लड़ना चाहिए?’’  इससे पहले कांग्रेस नेता ने यह भी कहा था कि वह चुनाव लड़ेंगी यदि उनकी पार्टी उनसे ऐसा करने के लिए कहेगी। प्रियंका गांधी ने यहां मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री उमा भारती की विवादास्पद टिप्पणी खारिज कर दी कि देश उन्हें वैसे ही देखेगा जैसा एक ‘‘चोर की पत्नी’’ को देखता है।  उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘‘उन्होंने मेरी दादी, दादा, पिता, मां से लेकर मेरे पूरे परिवार के बारे में कुछ न कुछ कहा है। वे ऐसी चीजें कहते रहेंगे। लेकिन हम अपना काम करते रहेंगे।’’  पिछले सप्ताह जब उमा भारती से यह पूछा गया था कि प्रियंका गांधी का चुनाव परिणाम पर क्या प्रभाव होगा, उन्होंने कहा था, ‘‘कुछ भी नहीं। उनका प्रभाव क्यों होगा..जिसके पति चोरी के आरोपों का सामना कर रहे हों, उन्हें वैसे ही देखा जाएगा जिस तरह से भारत एक चोर की पत्नी को देखता है।’’  कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी पिछले दो दिनों से राहुल गांधी के लिए प्रचार करने के लिए केरल में हैं। राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अपनी पारंपरिक अमेठी सीट के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

सोनिया गांधी का उत्तर प्रदेश दौरा सोमवार से

$
0
0
sonia-gandhi-up-tour-from-monda
रायबरेली (उप्र), 21 अप्रैल, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को उत्तर प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे पर आएंगी। कांग्रेस मीडिया समिति के अध्यक्ष इंद्रेश विक्रम सिंह ने बताया कि श्रीमती गांधी अपनी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ 22 अप्रैल को अपराह्न दो बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे पहुंचेंगी। उसके बाद वह नहर कोठी में तिलोई विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद श्रीमती गांधी भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगी और प्रियंका रायबरेली जिले के अमावां ब्लॉक और मेजरगंज में जनसभा करेंगी। इसके बाद वह भुएमऊ गेस्ट हाउस में ठहरेंगी।सिंह ने बताया 23 अप्रैल की सुबह प्रियंका अमेठी के लिए निकलेंगी। वहीं श्रीमती गांधी भुएमऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं तथा कुछ अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की अधिसूचना जारी

$
0
0
notification-issued-for-last-phase-of-parliament-election
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल, चुनाव आयोग ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की अधिसूचना जारी कर दी जिसमें आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 59 सीटों पर चुनाव होना है। प्रथम चरण के चुनाव 11 अप्रैल को हुए वहीं अंतिम चरण के चुनाव 19 मई को होंगे। अभी तक दो चरणों के चुनाव हुए हैं जबकि तीसरे चरण का चुनाव मंगलवार को होगा।पंजाब की सभी 13 सीटों, हिमाचल प्रदेश की चार सीटों और चंडीगढ़ की एक सीट पर 19 मई को एक चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग ने पिछले मंगलवार को कानून-व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए 18 अप्रैल को त्रिपुरा (पूर्वी) सीट पर होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया था। इस सीट पर चुनाव अब 23 अप्रैल को होंगे।अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है और नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख दो मई है। उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सभी सात चरणों में चुनाव होंगे।


हमने आतंकवाद पर कांग्रेस की कायराना नीति को बदल दिया: मोदी

$
0
0
have-changed-the-congress-coward-policy-on-terrorist-modi
पिंपलगांव 22 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने आतंकवादी हमलों का जवाब देने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकारों की ‘‘कायराना’’ नीति के विपरीत साहसिक कदम उठाए। मोदी ने श्रीलंका में हुए आतंकवादी हमलों के एक दिन बाद महाराष्ट्र के नासिक में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पड़ोसी देश (श्रीलंका) में बम विस्फोट में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई... 2014 से पहले, भारत में भी मुंबई, दिल्ली, अयोध्या में सिलसिलेवार विस्फोट हुए।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘तब कांग्रेस-राकांपा सरकार ने क्या किया? वह सिर्फ शोक सभाएं करती थी और दुनिया में पाकिस्तान के नाम पर रोती रहती थी कि पाकिस्तान ऐसा करता है, पाकिस्तान वैसा करता है, लेकिन हमने क्या किया? हमने इस कायराना नीति को बदला।’’ उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में गिरजाघरों और लग्जरी होटलों में हुए सिलसिलेवार हमलों में 290 लोगों की मौत हो गई है। मोदी ने कांग्रेस पर सरकारी कंपनी एचएल को ‘‘खत्म’’ करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी सरकार ने ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत रक्षा उत्पादन बढ़ाया है। मोदी ने विपक्ष के किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि जैसे ही वह वंशवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करते हैं, तो ‘‘कुछ’’ लोगों को करंट लगने लगता है। उन्होंने कहा कि देशभर में लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में भाजपा को मिली प्रतिक्रिया को देखकर विपक्ष बेचैन हो गया है। मोदी ने प्याज उत्पादन के लिए जाने जाने वाले क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने प्याज भंडारण क्षमता बढ़ाने और उसकी ढुलाई पर कर कम करने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस बिचौलियों को लाभ पहुंचाने के लिए फसल की कीमतों से खेलती है। ‘‘मैंने इन बिचौलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है।’’

साध्वी प्रज्ञा को उम्मीदवार बनाना पूरी तरह से सही फैसला है : अमित शाह

$
0
0

sadhvi-pragya-as-a-candidate-is-absolutely-right-amit-shah
कोलकाता, 22 अप्रैल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने साध्वी प्रज्ञा को लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने के पार्टी के फैसले का बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं और मालेगांव विस्फोट मामले के असली गुनहगार कानून से बच गए। साल 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में जमानत पर चल रही साध्वी प्रज्ञा को भाजपा ने भोपाल सीट से उम्मीदवार बनाया है। शाह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह पूरी तरह से सही फैसला है। उनके खिलाफ आरोप निराधार हैं। उनके या स्वामी असीमानंद के खिलाफ कुछ भी साबित नहीं हुआ है।’’ उन्होंने दावा किया कि ‘‘असली गुनाहगारों’’ को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया गया। सवाल होना चाहिए कि उन्हें क्यों छोड़ा गया। विवादित एनआरसी और नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर शाह ने कहा कि शरणार्थियों को चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि सत्ता में वापस आने के बाद भाजपा सबसे पहले संसद में विधेयक लाएगी और फिर घुसपैठियों को निकालने के लिए देशभर में एनआरसी लागू करेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी और वे पूरे सम्मान के साथ इस देश में रह सकेंगे। उन्हें ममता बनर्जी के भ्रमित करने वाले बयानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।’’ लोकसभा ने आठ जनवरी को नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया लेकिन इसे राज्यसभा में पेश नहीं किया जा सका जहां भाजपा के पास बहुमत नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी से दायर किए चुनावी हलफनामे में नागरिकता और शैक्षिक योग्यताओं में कथित विसंगतियों पर एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि संबंधित निर्वाचन अधिकारियों को इसकी जांच करनी चाहिए। यह पूछे जाने पर कि बहुमत कम रहने पर क्या भाजपा तृणमूल कांग्रेस से समर्थन मांगेगी इस पर उन्होंने कहा, ‘‘यह सवाल ही नहीं उठता। हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा।’’  अपने इस आरोप को दोहराते हुए कि ‘‘पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो चुका है’, शाह ने भरोसा जताया कि राज्य के लोग इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को हराएंगे।

कांग्रेस ने छह सीटों से की उम्मीदवारों की घोषणा, दिल्ली में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

$
0
0
congress-announced-candidates-for-six-seats-in-delhi
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन के सभी प्रयास विफल होने के बाद कांग्रेस ने सोमवार को छह सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा कर राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है। दिल्ली में अब त्रिकोणिय मुकाबला कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच होना तय दिख रहा है। पार्टी ने जिन उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के कई प्रमुख चेहरे शामिल हैं।कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है जहां से दिल्ली भाजपा अध्यक्ष व मौजूदा सांसद मनोज तिवारी और आप नेता दिलीप पांडे चुनावी मैदान में हैं।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन को नयी दिल्ली, जेपी अग्रवाल को चांदनी चौक, राजेश लिलोठिया को उत्तर-पश्चिम दिल्ली, महाबल मिश्रा को पश्चिमी दिल्ली और अरविंदर सिंह लवली को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से फिलहाल किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।माना जा रहा है कि उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की संभावना पर पूर्ण विराम लग गया है। दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर पिछले कई हफ़्तों से बातचीत चल रही थी। लेकिन कांग्रेस 3:4 के फार्मूले पर सिर्फ दिल्ली में गठबंधन चाह रही थी जबकि आप दिल्ली के साथ हरियाणा में भी गठबंधन पर जोर दे रही थी। कांग्रेस और आप दोनों के दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने से त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति पैदा हो गई है। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी। गौरतलब है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 419 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जिनमें संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं।

भरुच के 206 ग्रामीण मतदाताओं के लिये बस सेवा

$
0
0
bus-service-for-206-bharuch-voters
वडोदरा (गुजरात), 22 अप्रैल, गुजरात के भरुच जिले में नर्मदा नदी और अरब सागर के तट पर बसे एक छोटे से गांव के लोगों को मतदान केंद्र पर लाने के लिये इस बार बस सेवा उपलब्ध करायी जायेगी। इससे पहले इस गांव के लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिये मतदान केंद्रों पर नौका से आते थे। एक वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। भरुच लोकसभा सीट के तहत आने वाले आलियाबेट में 206 मतदाता हैं, जिनका मतदान केंद्र जिले के वागरा तहसील में करीब 65 किलोमीटर दूरी पर और यहां से 80 किलोमीटर की दूरी स्थित है। अधिकारियों ने बताया कि इस साल नर्मदा में जलस्तर कम है और नौका का इस्तेमाल करना संभव नहीं होगा। निर्वाचन अधिकारी एवं भरुच जिलाधिकारी रवि अरोड़ा ने कहा, ‘‘हमने चार बसों का इंतजाम किया है जो 206 ग्रामीणों को वागरा तहसील लेकर आयेगी।’’ गुजरात के सभी 26 लोकसभा सीटों के लिये मंगलवार को चुनाव होंगे।

निर्वाचन आयोग ने नरेन्द्र मोदी पर बनी बायोपिक के बारे में अपनी रिपोर्ट न्यायालय को सौंपी

$
0
0
election-commission-submits-its-report-on-narendra-modi-biopic-to-supreme-court
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल, निर्वाचन आयोग ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनी बायोपिक के बारे में अपनी विस्तृत रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय को सीलबंद लिफाफे में सौंप दी। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने निर्वाचन आयोग की इस रिपोर्ट को रिकार्ड पर लेते हुये कहा कि इसकी एक प्रति फिल्म निर्माता को भी उपलब्ध करायी जाये। पीठ इस मामले में 26 अप्रैल को आगे सुनवाई करेगी। शीर्ष अदालत ने 15 अप्रैल को निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया था कि वह अपने आदेश पर फिर से विचार करे और पूरी फिल्म देखने के बाद इस मामले में कोई सुविचारित निर्णय ले। इस मामले में फिल्म निर्माता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने दलील दी थी कि निर्वाचन आयोग ने पूरी फिल्म देखे बगैर ही इसके प्रोमो के आधार पर अपना आदेश दिया है। आयोग ने लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक इस फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया था। निर्वाचन आयोग के वकील अमित शर्मा ने दलील दी थी कि चूंकि पूरी फिल्म उपलब्ध नहीं थी, इसलिए इसका ट्रेलर देखने के बाद ही इसके प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। आयोग ने कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों की शिकायत के मद्देनजर इस फिल्म के प्रदर्शन की तारीख से एक दिन पहले ही 10 अप्रैल को इस पर रोक लगा दी थी।

Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images