Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामला: दिल्ली अदालत ने कथित रक्षा एजेंट की न्यायिक हिरासत तीन मई तक बढ़ाई

$
0
0
judicial-custody-of-sushen-mohan-gupta-extended-till-3rd-may
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल, दिल्ली की एक अदालत ने अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में गिरफ्तार कथित रक्षा एजेंट सुषेन मोहन गुप्ता की न्यायिक हिरासत की अवधि सोमवार को तीन मई तक बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने गुप्ता की हिरासत की अवधि बढ़ाने का आदेश दिया। गुप्ता को धनशोधन रोकथाम कानून के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया थाा। इससे पहले अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। ईडी ने कहा था कि मामले में सरकारी गवाह बने राजीव सक्सेना द्वारा किए गए खुलासों के आधार पर मामले में गुप्ता की भूमिका सामने आई थी। ऐसा संदेह है कि गुप्ता के पास अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीदारी के लिए 3600 करोड़ रुपए के समझौते के भुगतान संबंधी जानकारी है।


नजीब की मां को कागजात मुहैया कराने के निर्देश

$
0
0
order-to-provide-papers-to-najeebs-mother
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल, दिल्ली की एक अदालत ने जेएनयू के छात्र नजीब अहमद के लापता होने के मामले में जांच बंद करने की रिपोर्ट संबंधी सभी बयान और दस्तावेजों की प्रतियां दो हफ्ते के भीतर नजीब की मां को मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नवीन कुमार कश्यप ने जांच एजेंसी को भौतिक या इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में इन्हें मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। मामले में जांच करने वाले अधिकारियों को सात मई को निजी तौर पर पेश होने के लिए कहा है। मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ अहमद की मां फातिमा नफीस की ओर से दायर की गयी याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत का यह आदेश आया। अहमद की मां की ओर से पेश वकील ने दलील दी कि उन्हें गवाहों के बयान मुहैया नहीं कराए गए ।

मैं चुप रहूंगी, यही मेरा रुख है : आलिया

$
0
0
will-keep-silence-this-is-my-attitude-aliya
मुंबई, 22 अप्रैल, कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल की ओर से आलिया भट्ट और उनके परिवार को निशाना बनाकर किये गये अनगिनत बयानों पर अभिनेत्री ने शुरुआत से ही चुप्पी साध रखी है और अब आलिया का कहना है कि वह सिर्फ सकारात्मक चीजों पर अपना ध्यान लगाना चाहती हैं। हाल में आलिया, उनकी मां सोनी राजदान और पिता महेश भट्ट को लेकर रंगोली ने ट्विटर पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा, भट्ट बंधुओं के लिये जब कंगना ने फिल्म करने से इनकार किया तो महेश बहुत हताश हो गये थे और उन्होंने अभिनेत्री को चप्पल फेंककर मारा था। राजदान की राष्ट्रीयता के बारे में एक और ट्वीट कर रंगोली ने लिखा, लोगों को ‘‘इन गैर भारतीयों के एजेंडा के बारे में सोचना चाहिए जो यहां की धरती पर रहते हैं, इसका इस्तेमाल यहां के संसाधनों का इस्तेमाल करते हैं और यहां के लोगों को गालियां देते हैं...।’’ 


रविवार रात को एक रिपोर्टर ने आलिया की इस परिपक्वता के लिये उनकी तारीफ की और पूछा कि क्या उनके परिवार को लेकर किये गये इस तरह के बयान उन्हें परेशान नहीं करते। इस पर आलिया ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर मैं ऐसी हूं तो मेरा परिवार मुझसे 10 गुणा ज्यादा परिपक्व और मजबूत है। मैं इन सबमें नहीं पड़ना चाहती। मैं खुश और सकारात्मक रहकर कड़ी मेहनत करना चाहती हूं और हर दिन खुद को और बेहतर करना चाहती हूं।’’ 26 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि इन सबके बजाय वह अपने कैरियर पर फोकस करना चाहती हैं। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘लोग क्या कहते हैं और क्या नहीं कहते हैं मैं इस पर ध्यान नहीं देना चाहती हूं। हर जो वह कहना चाहता है, उसे अपनी बात कहने का हक है। लेकिन मैं चुप रहूंगी, यही मेरा रुख है।’’

‘किंग’ कोहली और ‘कूल’ धोनी भारत को दिला सकते हैं विश्व कप : श्रीकांत

$
0
0
किंग’ कोहली और ‘कूल’ धोनी भारत को दिला सकते हैं विश्व कप
न्यूयार्क, 22 अप्रैल, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और चयन समिति के प्रमुख रहे कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कहा कि मौजूदा कप्तान विराट कोहली कभी जिम्मेदारी से भागता नहीं जो अच्छे कप्तान के लक्षण हैं और वह महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर भारत को विश्व कप दिला सकते हैं । भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे श्रीकांत 2011 में चयन समिति के भी प्रमुख थे जब भारत ने 28 साल बाद विश्व कप जीता । उनका मानना है कि कोहली की आक्रामकता और महेंद्र सिंह धोनी का शांतचित्त रवैया भारत को फिर विश्व कप दिला सकता है । उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास विराट कोहली के रूप में शानदार कप्तान है जो मोर्चे से अगुवाई करता है । उसके बारे में अच्छी बात यह है कि वह जिम्मेदारी लेता है । किंग कोहली और कूल धोनी मिलकर भारत को फिर विश्व कप दिला सकते हैं ।’’ श्रीकांत ने विश्व कप के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह टीम खिताब जीतने का माद्दा रखती है । उन्होंने कहा ,‘‘ यह जुनून, शांतचित्त रवैया और दबाव को झेलने की ताकत सब कुछ रखती है । भारतीय टीम को खुद पर भरोसा रखकर बिना किसी दबाव के खेलना चाहिये ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ जब आत्मविश्वास की बात करते हैं तो कपिल देव याद आते हैं, जुनून के लिये सचिन तेंदुलकर , आक्रामकता के लिये विराट कोहली और दृढता के लिये एम एस धोनी ।’’ श्रीकांत यहां यूनिसेफ के साथ आईसीसी के क्रिकेट फोर गुड कार्यक्रम ‘वन डे फोर चिल्ड्रन’ के लिये मौजूद थे ।

मधुबनी : पूर्वांचल जनता पार्टी (सेकुलर) ने मधुबनी के लिये विशेष चुनावी घोषणा पत्र जारी किया

$
0
0
मिथिला स्टूडेंट यूनियन की मांगों को अपने घोषणा पत्र में बताया प्राथमिकता 
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :पूर्वांचल जनता पार्टी (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चंद्र झा ने प्रेस वार्ता कर मधुबनी संसदीय क्षेत्र के लिए विशेष चुनावी घोषणा पत्र आज जारी किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि MSU के छात्रों की पिटाई की हम निंदा करते हैं और MSU द्वारा मिथिला विकास बोर्ड की माँग का हमारी पार्टी समर्थन करती है। बंद पड़े लोहट एवं सकरी चीनी मिल को पुनः चालू करना, मृत खादी ग्रामोद्योग को पुनः संचालित करना, मधुबनी में एम्स का निर्माण, उच्च स्तरीय सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण, प्रखंड स्तर पर महिला कॉलेज, आई टी आई, टीवी, मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स की व्यवस्था के साथ जिले के ऐतिहासिक स्थल सौराठ सभा गाछी, कालीदास डीह उच्चैठ, राजराजेश्वरी स्थान डोकहर, कवि कोकिल विद्यापति डीह विस्फी, कपिलेश्वर स्थान सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकास करना उनके घोषणा-पत्र में शामिल है। पंडौल सुत मिल, प्रत्येक विधानसभा में केंद्रीय विद्यालय, प्रखंड स्तर पर पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, पशु चिकित्सा एवं कृषि के विकाश को उन्होंने मधुबनी के लिये विशेष घोषणा-पत्र में शामिल किया है. पत्रकार वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी देश के तीसरे विकल्प के रूप में काम कर रही है, मौक़े पर पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार राजनारायण मिश्रा सहित सीकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

मधुबनी : झंझारपुर में कल मतदान, सभी तैयारी पूरी

$
0
0
tomorow-jhanjharpur-voting-administration-ready
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) झंझारपुर लोक सभा की मतदान की तैयारी पुरी कर ली गई है। लोक सभा चुनाव को लेकर 1929 बूथ बनाये गये हैं। एक माॅडल दिव्यांग बूथ बनाया गया है। वहीं, महिलाओं के लिए एक पिंक बूथ बनाया गया है। झंझारपुर लोक सभा में 18 लाख 36 हजार 918 मतदाता हैं। जिनमें पुरूषों की संख्या 9 लाख 61 हजार 177 है। वहीं, महिलाओं की संख्या 8 लाख 73 हजार 837 है। इसके अलावे 66 ऐसे मतदाता हैं जो एनेक्सजेंडर है। झंझारपुर विधान सभा में 8 ऐसे मतदाता है। सरकारी कर्मी के तौर पर 1838 मतदाता है। जो विभिन्न बूथों पर मतदान करेंगें। एसडीएम झंझारपुर केजरीवाल बूथ पर मतदान करेंगें। जिसमें 297 बूथ ग्रामीण हैं। मात्र 23 बूथ शहरी है। लोक सभा के 33 खजौली विधान सभा में 299 बूथ हैं। इसी प्रकार 34 बाबूबरही विधान सभा में 314 बूथ, 37 राजनगर विधान सभा में 331 बूथ, 38 झंझारपुर में 320 बूथ, 39 फुलपरास विधान सभा में 323 बूथ, 40 लौकहा विधान सभा में 304 बूथ बनाये गये हैं। झंझारपुर लोक सभा में 56 बूथ अतिसंवेदनशील हैं। वहीं 67 संवेदनशील बूथ हैं। झंझारपुर लोक सभा अन्तर्गत झंझारपुर विधान सभा में 3 लाख मतदाता नाम दर्ज है। जिसमें पुरूष की संख्या 1 लाख 58 हजार 838 है। महिलाआंे की संख्या 1 लाख 43 हजार 986 है। इस विधान सभा में 320 बूथ है। गौरतलब हो कि झंझारपुर लोक सभा में कुल 6 विधानसभा हैं। जिसमें खजौली, बाबूबरही, राजनगर, झंझारपुर, फूलपरास, लौकहा शामिल हैं। झंझारपुर विधान सभा में 8 जगह वेव काटिंग की जाएगी। जिसमें पिंक बूथ एवं दिव्यांग बूथ शामिल है। झंझारपुर अनुमंडल सभा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका नंबर 06273222243 है। कार्यपालक दंडाधिकारी मधु मिश्रा को इसकी जिम्मेवारी दी गई है। यहां षिकायत किया जा सकता है।

दिव्यांग बूथ संख्या 200 प्राथमिक विद्यालय अदलपुर झंझारपुर मुख्यालय से महज डेढ़ किलोमीटर अवस्थित अदलपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 200 को दिव्यांगों के लिए माॅडल बूथ बनाया गया है।  अनुमडल प्रशासन की ओर से दिव्यांग मतदाताओं के लिए ट्राॅइसाइकिल एवं अन्य उपक्रम की व्यवस्था की है।  झंझारपुर विधानसभा में दिव्यांग व वृद्धजन मतदाता की संख्या 8118 है।  पिंक बूथ 90 केजरीवाल प्लस टू विद्यालय झंझारपुर  अनुमंडल मुख्यालय से महज 100 मीटर की दुरी पर अवस्थित केजरीवाल प्लस टू विद्यालय के 90 बूथ को महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाया गया है। यहां कुल मतदाता की संख्या 1312 है। जिसमें 707 पुरूष एवं 605 महिला मतदाता शामिल हैं। यहां भी लगभग दो बजे तक कोई भी मतदान कर्मी नहीं पहुंचे थे। बूथ संख्या पर महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था किया गया है। यहां करीब 2 बजे इस बूथ पर महिला जवान की व्यवस्था करायी गई है।यहां प्रशासन की ओर से टेंट, समियाना की व्यवस्था कर महिलाओं को होनी वाली परेशानी को ध्यान रखकर सारी सुविधा प्रदान किया गया है। शुद्ध पानी के अलावे अन्य तरह की सुविधा दिया गया है। महिलाओं की कतार के लिए भी व्यवस्था की गई है।

मधुबनी : पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी ने नामांकन वापस लिया

$
0
0
fatmi-withdraw-nomination
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अली अशरफ फातमी के नामांकन वापस लेते ही मधुबनी लोकसभा की सियासत में नयी हलचल शुरू हो गई है। लोगों का मानना है कि फातमी का नामंकन वापस लेना शकील अहमद को परोक्ष समर्थन है जिसका  सीधा लाभ शकील अहमद को मिलेगा.  मधुबनी में डा शकील अहमद, भाजपा प्रत्याशी अशोक यादव एवं महागठबंधन के प्रत्याशी बद्री पूर्वो के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। अब चुनावी मैदान में कूल 18 प्रत्याशी रह गए हैं।

मधुबनी : मैं कांग्रेसी था कांग्रेसी ही रहूंगा : शकील अहमद

$
0
0
shakil-ahmad-caimpaign-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :बिस्फी प्रखंड में कई गॉव मे जाकर सोमवार को डॉ शकील अहमद ने लोकसभा चुनाव के लिये चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर परसौनी दुर्गा मंदिर परिसर में एक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मो साबिर मस्तान ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा ने किया। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी डॉ शकील अहमद ने कहा कि मैं कांग्रेसी था कांग्रेसी हूं और कांग्रेस में ही रहूंगा। किसी भी स्थिति में भाजपा उम्मीदवार को नहीं जीतने देने की अपील आम लोगों से किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की पार्टी कांग्रेस है लेकिन गठबंधन के चलते ऐसे लोगों को उम्मीदवार बना दिया जिसका कार्यकर्ता क्षेत्र में एवं संगठन का नाम तक नहीं है। उन्होंने कहा कि 1985 से मैं इस जिले की जनता की सेवा कर रहा हूं और करता रहूंगा। उस समय के समीकरण को फिर दोहराने का में काम कर रहा हूं। लोगों से अपील किया कि जनता वैसे लोगों को मतदान नहीं करें जो अचानक चुनाव लड़ने क्षेत्र में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे सभी समुदायों के लोगों से मुझे अपार समर्थन मिल रहा है । वहीं कई पार्टियों का बिना नाम लिए हुए उन्होंने कहा कि कई पार्टी कार्यकर्ताओं का मदद मिल रहा है। उन्होंने लोगों से और भारी मतों से जिताने की अपील की। इस मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललन झा,पूर्व जिला पार्षद मो तमन्ना,विमल यादव,साकिर हुसैन,सुल्तान शम्सी,मो रेहान,वशिष्ठ नारायण झा,अफसर अली कैसर,मो जफर जिलानी,मो खालिक,मो मस्तान,मो चांद,मो शकील,मो इरफान,इंद्रमोहन झा,संतोष कुमार झा सहित भारी संख्या में सभी समुदाय के लोग उपस्थित थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 अप्रैल

$
0
0
केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनाने मे हमारी भूमिका महत्वपूर्ण होगी - महेन्द्रसिंह चाचू बन्ना
कार्यकर्ताओं को सौपे गये दायित्वों का निर्वाह करना नैतिक दायित्व- ओम प्रकाषषर्माभाजपा प्रत्याषी श्री डामोर 25 अप्रेल को पूर्व मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की उपस्थिति में दाखील करेगें नामांकनविधानसभा स्तरीय प्रबंधन समिति एवं लोकसभा संचालन टोली का हुआ गठन
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय पं्रबंधन समिति एवं लोक सभा संचालन टोली की विशेश बैठक रविवार को भाजपा के लोक सभा  कार्यालय पर सम्पन्न हुई । बैठक मे विशेष रूप् से मार्गदर्शन देने के लिये  लोक सभा सह प्रभारी महेन्द्रसिंह चाचू बन्ना के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, लोकसभा पूर्णकालिक गेंदालाल बमनका , ताराचंद गादिया, जितेन्द्र पटेल, श्रीमती सुनिता अजनार,  अजय पारेवाल, कल्याणसिंह डामोर उपस्थित थे । बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा सह प्रभारी  महेन्द्रसिंह चानू बन्ना ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर को प्रचंड मतों से विजयी बनाने के लिये विधानसभा पंबंधन समिति एवं लोकसभा टीम को जो जो दायित्व सोैपे गये है उन्हे पूरा करने के लिये कृत संकल्पित होकर कार्य करना हे । पूरे अंचल में माहौल भाजपा के पक्ष में है तथा  प्रदेश की कांग्रेस सरकार के झुठे वादों को लेकर अब आदिवासी मतदाताओं का भ्रम टूट चुका है तथा माहौल हमारे पक्ष मे होने से हमे एक जूट होकर घर घर दस्तक देकर केन्द्र की मोदी सरकार एवं शिवराजसिंह सरकार के समय लागू की गई जनहितैषी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देकर हितगा्रहियों को मिले लाभो के बारे में बताना है  । यदि ईमानदारी से कार्य किया तो 2014 की तरह फिर से भाजपा इस जिले में प्रचंड मतो ंसे जीत दर्ज करावेगी तथा केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनाने मे हमारी भूमिका महत्वपूर्ण होगी । श्री चचाू बन्ना ने आगे कहा कि सौपे गये दायित्वों को पूरे मनोवेग से पूरा करना हमारी नैतिक जिम्मवारी है । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि प्रबंध समिति में जिन्हे जो जिम्मेवारी सौपी गई है उसे पूरा करना है तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर हमे  लीड लेकर भाजपा के पक्ष मे प्रचंड मतदान कराने मे भूमिका का निर्वाह करना है । वही लोकसभा संचालन समिति में भी प्रभावशाली लोगों की भूमिका अहम हो गई है तथा गा्रम गा्रम में हितगा्रहियों से सपर्क करके केन्द्र की मोदी सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे मे जानकारी देने के साथ ही लोगों कोकांग्रेस द्वारा किये गये झुठे वादों के बारे में जानकारी देना होगी । श्री शर्मा ने बताया कि 25 अप्रेल को लोकसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर हजारों लोगों की उपस्थिति में अपना नामांकन जमा करायेगें । इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान नामांकन के समय विशेष रूप से उपस्थित रहेगें तथा शिवराजसिंह चैहान द्वारा भी मतदाताओं से भाजपा के पक्ष मे मतदान करने के लिये अनुरोध किया जावेगा । श्री शर्मा ने दावे के साथ कहा कि इस बार लोक सभा में भाजपा की जीत निश्चित है तथा इस जीत के साथ ही केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के पद पर फिर से बनना तय है । पूर्णकालिक गेंदालाल बमनका ने भी कहा कि ये चुनाव राष्ट्र निर्माण के लिये एक महायज्ञ है जिसमें हमे अपने वोटे की आहूतिया देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है ।हमारी भावी पीढी को हमारी भूमिका को लेकर गर्व होगा । उन्हो ने कहा कि हमे जो जिम्मेवारी सोपी गई है उनका निर्वाह करना हमारा नैतिक दायित्व है और इस कसौटी पर भाजपा का प्रत्येक कर्मठ कार्यकर्ता खरा उतरा है और उतरता रहेगा । उन्होने कहा कि ये चुनाव दो विचारधाराओं की लडाई है एक तरफ आसूरी शक्तिया है तो दूसरी तरफ देवतुल्य जनहितैषी लोग है,ये चुनाव राष्ट्रवादियों एवं राष्ट्रद्राहियों के बीच का चुनाव है। उन्होने काग्रेंस की रैलियों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पाकिस्तान परस्त नारे लगाये जाते है  जबकि हमे राष्ट्रभक्तों को देश की सुरक्षा एवं देश की आन्तरिक शांति केलिये भाजपा के प्रत्याशी को विजयी बना कर केन्द्र में फिर से मोदीजी कोप्रधानमंत्री बनाने के लिये काम करना है । यहां का एक एक कार्यपूरी ताकत से लगा हुआ है और जीत भाजपा की हो ना तय है । बैठका संचालन कर रहे जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने इस अवसर पर विधानसभा प्रबंधन समिति तथा लोक सभा संचालन समिति के सदस्यों की जानकारी देते हुए आव्हान किया कि हमारी कडी मेहनत एवं घर घर तक सपंक्र एवं बुथ बुथ तक फैले नेटवर्क के चलते प्रचंड मतो से गुमानसिंह डामोर की जीत निश्चित है।  बैठक में बबलु सकलेचा, ओपी राय, मनोहर मोदी, लक्ष्मणसिंह नायक मेजिया कटारा, ललीत बंधवार, रामेश्वर नायक, गोविन्द अजनार, अंकुर पाठक, राजेन्द्र सोनी, महेन्द्र तिवारी, अंबरिश त्रिवेदी,  दीपक माहेश्वरी,  अजय सोनी, सचिन वाणी, महेश वर्मा, नरेन्द्र जैन, गोलू चैधरी, भानू भूरिया, स्वनिल सक्सैना, भवरसिंह बिलवाल, जितेन्द्र पांचाल, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन बबलू सकलेचा ने माना ।

देश के साथ रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र में मोदी की सोमानी लहर चल रही है दौलत भावसर

jhabua news
झाबुआ । आज रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र के तहत् आने वाले झाबुआ नगर मंडल की वृहद्ध बैठक स्थानीय लोकसभा कार्यालय पर आयोजित की गई उक्त बैठक में लोकसभा चुनाव के दृष्टि से सह प्रभारी महेंद्र सिंह चाचू बना भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार अन्य उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश प्रदेश के साथ रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमानी लहर चल रही है इस अवसर को हम सब को भुना कर इस संसदीय क्षेत्र में भाजपा का परचम  फ़हरा कर डामोर को दिल्ली पहुंचाना है भावसार ने कहा कि कांग्रेस आज हताशा निराशा  में है किसानों मजदूरों नौजवानों के लिए किए गए वादों से मुकर गई है प्रदेश में कांग्रेसी सरकार बनी है जब से बिजली कब आती है और कब चली जाती है पता नहीं चल रहा प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकारों की जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को या तो बंद कर दिया गया है या उनके नाम बदले जा रहे हैं जिससे गरीबों का बड़ा नुकसान हो रहा है भावसार ने आगे बोलते हुए कहा की आज मिशन 2019 में अभी नहीं तो कभी नहीं की तर्ज पर हमें यह चुनाव संसदीय क्षेत्र में लड़ना है क्योंकि देश में राष्ट्रवाद और राष्ट्र विरोधी शक्तियों के बीच कड़ी टक्कर है देशद्रोहियों को पनाह देने वाली कांग्रेस और उनके सहयोगी दल राष्ट्र को तोड़ने की भाषा का प्रयोग कर पाकिस्तान की जुबा बोल रहे हैं जो देश के लिए घातक है आज देश के अंदर जिनका कोई राजनीतिक विज्ञान नहीं है ऐसे समस्त दल सिर्फ और सिर्फ मोदी को हटाने के लिए अपने सिद्धांतों अपने विचारों को खुटी पर टांग कर एकजुट होकर सिर्फ मोदी को हराना चाहते हैं इस बात को भी प्रत्येक कार्यकर्ता को समझ कर जनता तक पहुंचाना होगा संसदीय क्षेत्र में कांतिलाल भूरिया के खिलाफ मतदाता में जबरदस्त आक्रोश है उस आक्रोश को हम सभी भाजपा कार्यकर्ता भाजपा के पक्ष में तब्दील करें और मतदान केंद्रों पर अपनी जीत सुनिश्चित करें बूथ  जीता तो लोकसभा जीता ये उसी समय तय हो जाएगा भावसार ने इस अवसर पर मोदी जी की केरल में हुई विशाल आम सभा का भी जिक्र करते हुए कहा कि जहां भाजपा संगठन का कार्य नहीं है वहां पर जन समुदाय मोदी जी की रिली और सभाओं में उमड़ रहा है तो हम इस आदिवासी क्षेत्र में मोदी लहर को क्यों नहीं पैदा कर सकते हमे पैदा करना होगी इस अवसर पर महेंद्र सिंह चाचू बना ने भी संबोधित करते हुए संगठनात्मक विषय पर अपने विचार विस्तार से रखें और प्रत्येक कार्यकर्ताओं को कहा कि कागजी कार्रवाई नहीं चुनाव जीतना है तब ठोस कार्रवाई जमीनी स्तर पर करना होगी पेज प्रमुख से लगा कर बुथ प्रभारी सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति कर हम समय बद्ध सीमा में इन की बैठकों का आयोजन संपन्न कर सभी भाजपा समर्थकों को इन बैठकों के माध्यम से चुनाव के लिए तैयार करें आपने कहा कि जीत अंततः जीत होती है हार का स्वाद हम सब कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार में चख लिया है हार हार होती है जीत जीत होती है अतः प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने बूथ और क्षेत्र में जीत के लिए कार्य करें इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने समस्त उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की हम प्रचंड बहुमत से डामोर को जीता कर दिल्ली पहुंचा कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्राण प्रण से जुट जाए आपने कार्यकर्ताओं से अपील की समस्त भाजपा कार्यकर्ता संगठन द्वारा दिए गए कार्यक्रमो को समय सीमा में करके संगठन को मजबूती प्रदान करने में जुड़ जाए नगर मंडल के वृहद बैठक में उपस्थित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेश दुबे ने भी किया कार्यक्रम का संचालन नगर के पूर्व महामंत्री कीर्ति भावसार द्वारा किया गया वह आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल द्वारा किया गया इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सकलेचा ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत भाषण देकर अभिनंदन किया आज बैठक में प्रमुख रूप से नगर मंडल के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक जिले के महामंत्री प्रवीण सुराणा विधानसभा के सह प्रभारी धनसिंग बारिया जिला मंत्री बसंती बारिया नगर मंडल के पदाधिकारी अंकुर पाठक सायरा बानो जुनैद कल्याण डामोर वरिष्ठ भाजपा नेता लोकतंत्र सेनानी योगेंद्र भावसार मदन गादीया ओपी राय सहित पार्षद गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे उक्त जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी ।

रतलाम -24 संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया 23 अप्रैल को आपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

झाबुआ । अखिल कांग्रेस कमेटी के द्वारा रतलाम 24 संसदीय क्षेत्र से सांसद कांतिलाल भूरिया जी को कांग्रेस पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार  घोषित किया गया है कांग्रेस के वरिष्ट एवं राष्ट्रीय स्तर के आदिवासी नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया 23 अप्रैल 2019 मंगलवार को दोपहर कलेक्टर कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर को रतलाम- 24 से कांग्रेस प्रत्याषी के रूप में अपना नामांकन प्रस्तुत करेगे यह जानकारी देते हुए युवा नेता डाॅ. विक्रान्त भूरिया एवं जिला प्रवक्ता हर्ष भटट ने बताया की नामांकन दखिल करने के पूर्व हजारो की संख्या में रतलाम-झाबुआ अलीराजपुर जिलो एवं संसदीय क्षेत्र के आस-पास कांग्रेसजन उत्कृष्ट विधालय मैदान पर 23 अप्रैल मंगलवार को पूर्वाहन 11 बजे एकृत्रित होगे। यही पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन विषाल आम सभा होगी आम सभा के बाद नामांकन प्रस्तुत करने के लिए विषाल रैली के साथ झाबुआ नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी।  आम सभा एवं रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं प्रादेषिक स्तर एवं संसदीय क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेतागण भी इस अवसर पर विषेष रूप से शामिल होगों इस कार्याक्रम को सफल बनाने के लिए तीनो जिलों की जिला कांग्रेस कमेटीयों को द्वारा आवष्यक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं।

झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के ब्‍लॅाक कांग्रेस द्वारा श्री भूरिया के नामांकन के दिन रेली व आमसभा को सफल बनाने का संकल्‍प पारित

झाबुआ ।  राष्‍ट्रीय कांग्रेस द्वारा रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र हेतु घोषित प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया द्वारा 23 अप्रैल को झाबुआ जिला मुख्‍यालय पर नामनिर्देशन का पर्चा दाखिल करने के दौरान पूर्व निर्धारित रेली एवं आमसभा को सफल बनाने हेतु आज झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के ब्‍लाक कांग्रेस झाबुआ, रानापुर , कुन्‍दनपुर, पिटोल एवं कल्‍याणपुरा के अध्‍यक्षों के साथ पार्टी के प‍दाधिकारियों बुथ प्रभारियों पंच सरपंच जिला पंचायत तथा विभिन्‍न सहकारी संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों के साथ एनएसयूआई, युवक कांग्रेस तथा कांग्रेस से संबंद्ध इकाईयों ने बड़ी संख्‍या में उपस्थिति दर्ज कराते हुए एकमत से रेली व आमसभा को सफल बनाने का संकल्‍प पारित किया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी मथुरालाल जोशी , विधानसभा के प्रभारी अरविन्‍द जोशी , जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता , डॉक्‍टर  विक्रान्‍त भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता रमेश डोषी , संसदीय क्षेत्र के चुनाव संचालक शांतिलाल पडियार तथा झाबुआ शहर के प्रभारी गुरू प्रसाद अरोड़ा की उपस्थिती में बैठक के दौरान जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष श्री नेता बैठक की रूप रेखा प्रस्‍तुत करते हुए बताया कि इस लोकसभा चुनाव में हमें विभिन्‍न प्रकार की चुनोतियों का सामना करते हुए श्री कांतिलाल भूरिया को प्रचन्‍ड बहुमतों से विजयीश्री दिलाना है और इसके लिए हमें आपसी मतभेद भूलाकर भाजपा को करारी हार देना है । जिले में सभी कांग्रेसजन एकजूट हैं और इसका शक्ति प्रदर्शन नामनिर्देशन पत्र दाखिल करने के दौरान प्रदर्शित करना है डॉ विक्रान्‍त भूरिया ने बैठक में कहा कि, अब कांग्रेस एकजुट व मजबुत है। कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने  संकट की घड़ी में कार्यकर इस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस को निरन्‍तर रूप से विजयीश्री दिलायी है, और इस लोकसभा चुनाव में भी हमें भारी सफलता प्राप्‍त होगी । आपने कहा कि आचार संहिता को मदेनजर रखते हुए हमें अपने लक्ष्‍य की ओर बढ़ना है ब्‍लॅाक कांग्रेस संगठन तथा उसके कार्यकर्ता कांग्रेस का आधार स्‍थम्‍भः जो मतदाताओं के बीच पहुंचकर तथा बुथों पर अपने दायित्‍वों का पालन करते हुए म. प्र. में जिस तरह से भाजपा को सत्‍ता से पदच्‍युत किया है, इसी प्रकार केन्‍द्र में भी कांग्रेस को जनादेश मिलने जा रहा है । झाबुआ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का परचम लहराना इस बात का संकेत है ।  प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी  एवं राष्‍ट्रीय सचीव मथुरालाल जोशी तथा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अरविन्‍द जोशी ने भी बैठक को सम्‍बोधित करते हुए बुथ स्‍तर तक अपनी सजक्‍ता व कर्तव्‍य निष्‍ठा बनाये रखने की अपील करने के साथ लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देने के लिए एकजुटता बनाए रखने पर बल दिया । पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा ने कहा कि हम अपनी सम्‍पूर्ण राजनीतिक शक्ति का परिचय देते हुए इस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस को विजय बनाने के लिए एकजुट हैं तथा संगठन के प्रति हम अपनी शक्ति का भरपूर उपयोग कर प्रत्‍याशी श्री भूरिया की  विजयता के लिए संकल्‍पीत हैं । ब्‍लॅाक कांग्रेस अध्‍यक्ष सर्व श्री शंकर भूरिया, हेमचन्‍द डामोर , केलाश डामोर, निहालचन्‍द पडियार , काना गुण्डिया तथा शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेना, ग्रामीण कांग्रेस अध्‍यक्ष देवेन्‍द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने अपने- अपने क्षेत्र से भारी उपस्थिती दर्ज कराने के साथ अधिक से अधिक संख्‍या में क्षेत्र के मतदाताओं कार्यकर्ताओं तथा वाहनों के द्वारा 23 अप्रैल को प्रयोजित रेली व आमसभा को सफल करने की दिशा में वचनबद्ध है। उक्‍त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता आचार्य नामदेव ने बताया कि बैठक कई माइनों में महत्‍वपूर्ण रही ,वहीं बैठक में सर्व श्री विजय पाण्‍डे, राजेन्‍द्र प्रसाद अग्निहोत्री, रशीद कुरैशी , पीयुष बछोड़ , पप्‍पु हटिला, वरूण मकवाना, अविनाश डोडियार, जितेन्‍द्र शाह, हेमेन्‍द्र अग्निहोत्री पेमा भाई, जनपद सदस्‍य रींकु रूनवाल, चंचल जैन, रविन्‍द्रसिंह ठाकुर, हर्ष जैन, मनिष बघेल, प्रसान्‍त बामनिया, आदि उपस्थित थे । आभार प्रदर्शन गौरव सक्‍सेना ने किया ।

नागर ब्राम्हण समाज झाबुआ ने मनाई हाटकेष्वर जयंती, महाआरती एवं अन्नकूट (प्रसादी) का हुआ आयोजन, महिला कार्यकारिणी गठित की गई

jhabua news
झाबुआ। नागर ब्राम्हण समाज झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर हाटकेष्वर जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाज की बैठक बाद महिला कार्यकारिणी का गठन हुआ। दोपहर में महाआरती हुई। तत्पष्चात् अन्नकूट (प्रसादी) का सभी ने लाभ लिया।
सर्वप्रथम नागर ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष हेमेन्द्र नागर की अध्यक्षता मंे समाज की बैठक हुई। जिसमें आगामी गतिविधियों पर विचार-विर्मष किया गया। बैठक में तय किया गया कि समाज के आगामी अन्नकूट महोत्सव के दौरान मेघावी छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ लक्ष्मीकांत नागर की ओर से आयोजन रखकर पुरस्कृत किया जाएगा। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली।

महिला कार्यकारिणी गठित हुई
इस दौरान समाज की महिला कार्यकारिणी का भी गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष नीता कोठारी, उपाध्यक्ष लीना नागर, सचिव षिवानी कोठारी, कोषाध्यक्ष कोमल नागर को बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में शकुंतला, नेना नागर, वंदना व्यास, आरती, आषा, आंचल, पूजा, शीतल, पार्वती, मोनिका, हेमलता, नम्रता नागर को शामिल किया गया। गठित कार्यकारिणी ने तय किया कि प्रतिमाह समाज की महिलाओं की बैठक होगी। जिसमें समाज की वीसी भी संचालित की जाएगी।

महाआरती एवं अन्नकूट प्रसादी रखी गई
दोपहर 12.30 बजे हाटकेष्वर भगवान की महाआरती का आयोजन हुआ। बाद सभी ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर समाज के पुरूषों में संरक्षक सुभाषचन्द्र नागर, राजेष नागर, नारायणप्रसाद, महेन्द्रकुमार, सचिव मितेष नागर, कोषाध्यक्ष कृष्णा कोठारी, धर्मेन्द्र नागर, पंकज, अजय नागर, मेघनगर से जितेन्द्र, पुष्पेन्द्र, पुरूषोत्तम नागर आदि उपस्थित थे।

आरव बैरागी ने प्लास्टर चढ़े हाथ से दिया मतदान जागरूकता का संदेष, लिखा ‘‘वोट फाॅर नेषन और वोट फाॅर माय फयूचर’’,
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बालक के जज्बे की सराहना की
jhabua news
झाबुआ। स्थानीय तीर्थेन्द्र नगर निवासी आरव बैरागी का साइकिल चलाते समय गिरने से हाथ फ्रेक्चर हो गया और उसे हाथ में पट्टा (प्लास्टर) चढ़ा, तभी बालक के मन में ख्याल आया कि क्यो ना इस प्लास्टर के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेष दिया जाए। जिस पर बालक ने प्लास्टर पर तिरंगे की आकृति एवं अन्य रंगों की पेटिंग कर उस पर ‘‘वोट फाॅर नेषन और वोट फाॅर माय फयूचर’’ लिखा। जब बालक का यह पिक्स सोष्यल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो स्वयं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रबल सिपाहा ने सोष्यल मीडिया के जरिए ही बालक के इस जज्बे की सराहना की। आरव बैरागी केंद्रीय विद्यालय झाबुआ में कक्षा 5वीं का छात्र है। वह पिछले दिनों जब साइकिल चल रहा था, तभी बेलेंस बिगड़ने से गिर गया। जिससे हाथ में फ्रेक्चर आया और चिकित्सक के उपचार के बाद उसे हाथ पर प्लास्टर (पट्टा) चढ़ाया गया। इसी बीच घर बैठे-बैठे उसके मन में यह अनोखा विचार आया कि वह स्वयं तो अभी वोट नहीं कर सकता है, लेकिन आगामी 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में ओरो को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। इस पर उसने प्लास्टर पर तिरंगे के रंग भरने के साथ अन्य रंग भरकर उस पर लिखा  ‘‘वोट फाॅर नेषन और वोट फाॅर माय फयूचर’’। इसके माध्यम से आरव ने सभी से आव्हान किया कि देष के विकास के लिए और उसके जैसे हजारों बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए मतदान जरूर किया जाएं। वोट डालना हमारा अधिकार भी है और जिम्मेदारी भी।

कलेक्टर ने की सराहना
यह पिक्स सोष्यल मीडिया पर तेजी से वायरल होने पर जहां देखने वालों ने बालक के इस कार्य की सराहना की। वहीं स्वयं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिपाहा ने सोष्यल मीडिया पर टेग करते हुए इसका जिक्र किया। साथ ही आरव के इस जज्बे की सराहना की।

’एक और बड़े हादसे का इंतजार कर्ता प्रशासन’

jhabua news
पिटोल । बैतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर बावड़ी फाटा और पांच का नाका पर बने टू लेन रोड पर 16 तारीख को सुबह 7 बजे एक रेती भरा ट्रक डीजल टैंक फटने की वजह से आग में जलकर खाक हो गया था जिसके कारण घंटो जाम लगा था परंतु घटना के बाद ट्रक मालिक द्वारा उस ट्रक में भरी रेत दूसरी ट्रक में खाली कर ले गया परंतु वह जला हुआ ट्रक अभी भी उसी स्थान पर खड़ा है जिसके कारण हाईवे पर भारी गाड़ियों के आवागमन में व्यवधान हो रहा है क्योंकि वह जला हुआ ट्रक रोड पर होने की वजह से   कई बार गाड़ियों आमने सामने जाती है जिससे किसी भी बड़ी दुर्घटना का होने की संभावना है क्योंकि  वहां ट्रक की वजह से रोजाना विवाद हो रहे हैं अगर पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रक नहीं हटाया तो और भी जानलेवा दुर्घटना होने की संभावना है ।

स्वस्थ रहने के लिए विचारों में लाएं सकारात्मकता -ः डाॅ. दिलीग नलगे, मुंबई
जो हुआ अच्छा हुआ और जो होगा बहुत अच्छा होगा, ऐसे मन में रखे भाव -ः डाॅ. नलगे‘‘कर लो स्वास्थ्य मुट्ठी मे’ 5 पांच दिवसीय स्वास्थ्य षिविर के दूसरे दिन ‘सकारात्मक विचार’ पर दिया गया उद्बोधन
jhabua news
झाबुआ। हम जो मस्तिष्क में सोचते है, उसका हमारे शरीर पर असर पड़ता है, यदि हम सकारात्मक सोचेेंगे तो सकारात्मकता की ओर अग्रसर होंगे और यदि नकारात्मक सोचेंगे तो नकारात्मकता की ओर बढ़ते चले जाएंगे। जीवन में स्वस्थ रहने के लिए विचारों को सकारात्मक बनाना अत्यंत आवष्यक है। हम अपने जीवन को इस तरह जीए कि जो हुआ अच्छा हुआ और जो आगे होगा वह बहुत ही अच्छा होगा, तो जीवन में आंधी चिंताएं एवं परेषानी स्वतः ही खत्म हो जाएगी। उक्त प्रेरणादायी उद्बोधन प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय द्वारा स्थानीय आॅफिसर्स काॅलोनी स्थित संस्था के केंद्र पर ‘‘कर लो स्वास्थ्य मुट्ठी में’’ विषय पर आयोजित 5 दिवसीय षिविर के दूसरे दिन 21 अप्रेल, रविवार को सुबह ‘सकारात्मक विचार’ पर बोलते हुए डाॅ. दिलीप नलगे, मुंबई ने दिए। प्रसिद्ध हेल्थ ट्रेनर एवं एवं चिकित्सक डाॅ. नलगे ने पहले हेल्थ के बारे में बताया कि हम अपने स्वास्थ्य का विषेष ध्यान रखे। यदि हमे अपने शरीर का मोटापा कम करना है, तो आईली (तली हुई वस्तुएं), चावल आदि कम खाएं। कई लोग मोटापा कम करने के लिए सुबह एवं रात में पानी पीते है, हमे गर्मी में सुबह उठकर दो ग्लास एवं ठंड से एक ग्लास आवष्यक रूप से पीना चाहिए। कई लोगांे द्वारा सुबह शहद के साथ गर्म पानी पीया जाता है, जो आयुर्वेद सहीं नहंी माना गया है, गर्म पानी के साथ हमे शहद नहीं लेना चाहिए। शहद अलग से 40 एमएल प्रतिदिन पीए। डाॅ. नलगे ने बतााय कि हमारे शरीर की तीन प्रकार की प्रकृति पितृ, वात और कफ होती है और इन्हीं प्रकृति के आधार पर हमारा शरीर कार्य करता है।

सकारात्मक विचारों का करे संचार
सकारात्मक विचार पर संबोधित करते हुए डाॅ. नलगे ने कहा कि हमे अपने मस्तिष्क में हमेषा सकारात्मक विचारों का संचार करना चाहिए। विचारों का असर बाॅडी पर पड़ता है। यदि हम सकारात्मक सोच रहे है तो शरीर भी उसी वे में जाएगा और यदि नकारात्मक सोच रहे है, तो उस अनुसार कार्य होगा। स्वस्थ रहने के लिए सकारात्मक विचार आवष्यक है। आपने सकारात्मक विचार पर एक गीत भी प्रस्तुत किया।

हर घटना को पाजीटीव-वे में ले
डाॅ. दिलीप ने एक राजा और मंत्री का उदाहरण देकर समझाया कि राजा की उंगली कट जाती है और मंत्री उन्हें कहता है कि यह जो हुआ है उसमें आपका कल्याण ही निहीत होगा। यह बात सुनकर राजा गुस्से में आकर प्रहरियों को कहकर मंत्री को जेल भिजवा देता है। एक दिन जब राजा षिकार के लिए जाता है तो उसे जंगल में वनवासी घेर लेते है और उसे पकड़कर वध के लिए ले जाते है और जब शस्त्र से उनकी गर्दन काटने वाले होते है, तब ही उन्हें राजा की कटी उंगली दिख जाती है, जिसके बाद वह आपस में चर्चा कर राजा को छोड़ देते है, चूंकि उन्हें पूर्ण शरीर की बलि की आवष्यकता होती है, इस प्रकार उंगली कटने से राजा की जान बच जाती है। जब राजा यह विचार करता है कि आज कटी उंगली के कारण उनकी जान बच गई, जैसा कि मंत्री ने कहा था कि हर घटना में कल्याण निहीत होता है, जिसे भापकर वे बाद में मंत्री को रिहा कर देते है, अर्थात हर घटना के पीछे कुछ कारण होता है, जो हम घटना घटित होते समय तत्कालीन स्थिति में समझ नहीं पाते है। हमे जीवन में यह सोचना चाहिए कि जो हुआ अच्छा हुआ और जो आगे होगा वह ओर भी बहुत अच्छा होगा।

ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम का संचालन बीके जयंती दीदी ने किया एवं आभार बीके ज्योति दीदी ने मानते हुए अंत में सभी को मेडिटेषन डाॅ. दिलीप नलगे ने करवाया। इस अवसर पर श्रीमती किरण शर्मा, वीणा भार्गव, मोना स्मृति भट्ट, मोना गिधवानी, पीसी वर्मा, प्रियेष कोठारी, संस्था से जुड़े सुभाष यादव, रमेष सोलंकी सहित अन्य महिला-पुरूष उपस्थित थे। बीके ज्योति दीदी ने बताया कि 22 अप्रेल, सोमवार को तीसरे दिन ‘योग्य विहार’ पर डाॅ. नलगे द्वारा उद्बोधन दिए जाएंगे।

एक वोट से ही सरकार बनती और गिरती है -ः यषवंत भंडारी, मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने का दिलवाया संकल्प

jhabua news
झाबुआ। हमारे एक वोट से ही सरकार बनती है और गिर भी जाती है, इसलिए प्रजातंत्र में वोट का बहुत महत्व है। हम सभी को आगामी 19 मई को लोकसभा चुनाव में वोट डालना है। साथ ही सभी मतदाता वोट डाले, इसके लिए प्रेरित भी करना है। देष की प्रजातंत्र की व्यवस्था के अनुरूप प्रत्येक 5 वर्ष में चुनाव होते है और सरकार का चयन हमारे वोट के आधार पर होता है। उक्त बात आंगनवाड़ी प्रषिक्षण केंद्र बिलिडोज में जिले की आंगनवाड़ी सहायिकाओं के प्रषिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वोट के महत्व को समझाते हुए जिला बाल कल्याण समिति के  वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी ने कहीं। श्री भंडारी ने उपस्थित प्रषिक्षणार्थियांें को देष की संवैधानिक व्यवस्था के बारे में बताया कि हमारे देष में त्रि-स्तरीय शासन संचालन व्यवस्था लागू है। जिसमें प्रथम केंद्र सरकार, जिसमें लोकसभा एवं राज्यसभा के माध्यम से सांसद चुने जाते है तथा बहुमत वाला दल कंेद्र में सारे राष्ट्र का शासन संचालित करता है। इसी तरह प्रदेष स्तर पर विधानसभा के माध्यम से तथा जिला स्तर पर जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत और शहरी निकायों की संस्थाओं के माध्यम से जनप्रतिनिधि का निर्वाचन होता है एवं निर्वाचित प्रतिनिधि शासन की बागडोर संभालते है।

राष्ट्रीय कर्तव्य मानकर करे मतदान
मुख्य वक्ता श्री भंडारी ने आगे बताया कि भारत के संविधान के अनुसार सरकारे जनहित एवं लोक कल्याणकारी कार्य को करने के लिए कटिबद्ध है तथा आम जनता के सभी हितों को दृष्टिगत रखते हुए सरकारे लोक कल्याणकारी कार्यक्रम चलाती है। साथ ही देष की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए विभिन्न नियम तथा कानून बनाती है, इलिए हमारे एक वोट से देष की सरकार के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होता है, इसलिए हम सभी को राष्ट्रीय कर्तव्य मानकर मतदान करना चाहिए। आप सहायिकाएं महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित होकर ग्रामीण क्षेत्रांे में जमीनी स्तर पर कार्य करती है, आप सभी को अपने क्षेत्र के समस्त मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करने का कार्य करना चाहिए।

स्वय ंमतदान करने एवं प्रेरित करने का दिलवाया संकल्प
प्रषिक्षण षिविर में उद्बोधन पश्चात् श्री भंडारी ने उपस्थित सभी आंगनवाड़ी सहायिकाओं को आगामी लोकसभा चुनाव में स्वयं को मतदान करने तथा अपने परिवारजन एवं क्षेत्र के सभी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए लगातार उनसे संपर्क कर अधिक से अधिक मतदान करवाने का संकल्प उपस्थित प्रषिक्षाणार्थियों को दिलवाया। कार्यक्रम में प्रषिक्षक श्रीमती सविता द्वारा मुख्य वक्ता श्री भंडारी का स्वागत किया गया। साथ ही अंत में आभार माना।

क्या आप हासिल करना चाहेगी मास्टर शेफ आॅफ झाबुआ का खिताब, तो ले इस प्रतियोगिता में हिस्सा
सकल व्यापारी संघ महिला इकाई झाबुआ द्वारा रचनात्मक आयोजन
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ महिला इकाई झाबुआ शहर की महिलाओं को एक ऐसा प्लेटफार्म दे रहीं है, जहां महिलाएं अपने पुस्तेनी कार्य चकला-बेलन के जरिए खा़द्य सामग्रीयांे से एक विषेष रेसिपी बना सकेगी, जिसका टेस्ट कर चयन गेस्ट एवं जजेस द्वारा किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ रेसीपी को मास्टर शेफ आॅफ झाबुआ का खिताब दिया जाएगा। कुल 3 मास्टर शेफ का चयन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता आगामी 2 मई, गुरूवार को होगी वहीं इस प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने के लिए 30 अप्रेल तक रजिस्ट्रेषन महिला इकाई के पदाधिकारियों से संपर्क कर करवाया जा सकता है। शहर में पहली बार होने वाली इस रचनात्मक प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ महिला इकाई अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी एवं सचिव नेहा संघवी ने बताया कि मास्टर शेफ आॅफ झाबुआ प्रतियोगिता का आयोजन 2 अप्रेल, गुरूवार को शाम 6.30 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर होगा। प्रतियोगिता में प्रवेष शुल्क 50 रू. रखा गया है, जो 30 अप्रेल तक महिला इकाई की अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी, नेहा संघवी, नमिता कोठारी, कुंता सोनी से संपर्क कर जमा करवाया जा सकता है। रजिस्ट्रेषन नमिता कोठज्ञरी एवं मीना टेलर द्वारा किया जाएगा।

एक चीज से बनाना होगी लजीज डिषेज
इस प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को चयनित सामग्री में चावल, मावा, मंूग दाल, मैदा एवं सूजी, यह सामग्रीयां दी जाएगी। जिसमें से एक सामग्री लेकर डिष बनाना होगी। उक्त सामग्री में से किसी एक चीज को लेकर मीठी या नमकीन डिष बनाकर उसकी रेसीपी की एक प्रति साथ में देना होगी, जिसके आधार पर पाइंट दिए जाएंगे। सामान रखने एवं नंबर देने का कार्य मंजु शाह एवं कल्पना सिसोदिया द्वारा किया जाएगा।

ये चखेंगे डिषेज का स्वाद
प्रतियोगिता में जजेस एवं गेस्ट के बतौर वरिष्ठ नानालाल कोठारी, अजय रामावत, नीरजसिंह राठौर, पंकज जैन मोगरा, कमलेष पटेल, उमंग सक्सेना, अषोक शर्मा, राजेन्द्र पाटीदार उपस्थित होकर बनाई गई डिषेज का स्वाद चखकर 3 मास्टर शेफ आॅफ झाबुआ का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 1 हजार रू., द्वितीय 700 रू. एवं तृतीय 500 के साथ अन्य आकर्षक उपहार रखे गए है। इसके साथ ही मिलेगा मास्टर शेफ आॅफ झाबुआ का खिताब, तो देर ना करे, जल्द ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले।

तीसरे दिन पुर्नजीवित हुए प्रभु येसु, नई आग से प्रकाशमान हुआ चर्च प्रांगण......

jhabua news
झाबुआ। पास्का जागरण की रात्रि हजारों की संख्या में लोग अंधेरे में एकत्र होकर नई आग के सामने प्रार्थना करने आए। फादर जाॅनसन ने नई आग को आशीष देकर लोगों तक मोमबत्तीयों के द्वारा प्रकाश फैलाया। पास्का जागरण की रात्रि में कई मुख्य धर्म विधियों में यह एक है। ख्रीस्त की ज्योति और ईश्वर को धन्यवाद की जयकार से प्रांगण गुंज उठा और संपुर्ण परिसर प्रकाशमान हो गया। मोमबत्तियों की रोशनी में ही ज्योति का गुणगान फादर इन्बानाथन द्वारा किया गया। तत्पश्चात परिसर मंे विद्युत रोशनी को चालु किया गया। अगले भाग में पाठों का वाचन किया गया। पुराने विधान से पांच पाठ और नए विधान से 2 पाठ लिए गए। इसके बाद महिमा गान गाया गया। महिमा गान गाते समय चर्च का घंटा जो की गुरूवार से शांत हो चुका था पुनः उसे बजाया गया। संपूर्ण महिमा गान के समय वह बजता रहा। महिमा गान के समय हि पुर्नजीवित प्रभु येसु ख्रीस्त की प्रतिमा का अनावरण किया गया। फादर ने अपने उदबोधन में लोगों को पुर्नजीवित प्रभु येसु ख्रीस्त के आदर्श और मुल्यों को याद दिलाया और लोगों से आव्हान किया कि प्रभु येसु ख्रीस्त का दुख भोगना, मृत्यु सहना और तीसरे दिन पुर्नजीवित होना उनके प्रेम का सबसे बडा प्रमाण हैं। वे हमसे प्रेम करते है और हमें अपने पडोसियों और प्रताडित करने वालों को प्रेम करना सिखाते हैं। उपदेश के बाद सबों ने अपने बपतिस्में की प्रतिज्ञाओं को दोहराया जिसके साथ जल को आशीष देकर पवित्र किया गया। अब यही पवित्र जल पुरे साल सभी धर्म विधियों में आशीष के लिए प्रयोग किया जायेगा। इसी जल से सभी विश्वासियों के घरों में जाकर उनके घरों और परिवारजनों को आशीष दी जायेगी। जिसे पास्का आशीष कहा जाता है। अंतिम भाग में परम प्रसाद वितरण किया गया और मिस्सा के अंत में लोगों को पास्का पर्व की बधाई दी गई। मिस्सा के बाद लोगों ने पवित्र जल को अपने घरों में ले जाने के लिए एकत्र किया। यह जल अब अगले पास्का तक उनके घरों में प्रार्थना में प्रयोग किया जायेगा।

व्यय पर्यवेक्षक रतलाम संसदीय क्षेत्र श्री पात्रो ने नोडल अधिकारियो
की बैठक लेकर चुनावी तैयारियो की समीक्षा की कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने प्रस्तुत की जानकारी
jhabua news
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान अभ्यर्थियो के व्यय पर निगरानी रखने हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो ने रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये झाबुआ, रतलाम एवं अलीराजपुर के लिये नियुक्त सभी व्यय लेखा नोडल अधिकारी, व्यय पर्यवेक्षक के नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारियो की आज कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष मे बैठक लेकर चुनावी तैयारियो की समीक्षा की। बैठक मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने तैयारियो की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए तीनो विधानसभा क्षेत्रो एवं संसदीय क्षेत्र षामिल रतलाम, अलीराजपुर जिले की व्यय लेखा टीम को प्रषिक्षण दिया जा चुका है। निर्वाचन आयोग के निर्देष से टीम के सदस्यो को अवगत कराया गया है जिसमे अभ्यर्थियो के इलेक्षन व्यय के लिये नवीन खाते खुलने की जानकारी भी बताई गई। जिले मे गठित फ्लाइंग स्काट एवं वीवीएसटी द्वारा जांच किये जाने पर किसी भी व्यक्ति के पास अथवा वाहन मे 10 लाख से अधिक नगदी पाये जाने पर इनकम टैक्स विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही के लिये बताये। बैठक मे व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने कहा कि तीनो जिले की टीमे समन्वय से कार्य करे, अभ्यर्थियो के लिये नकद लेन-देन की सीमा 10 हजार रूपये प्रतिदिन तय की गई है। इससे अधिक का व्यय अभ्यर्थियो द्वारा चेक अथवा आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा। इस पर भी निगरानी रखे। अभ्यर्थियो के लिये चुनाव प्रचार के लिये खर्च की सीमा आयोग द्वारा 70 लाख रूपये निर्धारित की गई है, अतः आप सभी आयोग के निर्देषानुसार अभ्यर्थियो के व्यय पर सतत निगरानी रखे एवं उनके छुपे हुए खर्चो को षेडो रजिस्टर मे दर्ज करे। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, संयुक्त कलेक्टर एवं व्यय लेखा नोडल रतलाम श्रीमती लक्ष्मी गामड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री के सी परते, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, नोडल अधिकारी व्यय लेखा झाबुआ श्रीमती ममता चंगोड सहित निर्वाचन के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

एसडीएम पेटलावद के नेतृत्व मे बामनिया मे मैराथन दौड आयोजित कर मतदान की षपथ दिलाई

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 में संपन्न होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न तरीको से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले में मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए आज विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के ग्राम बामनिया मे मैराथन दौड का आयोजन किया गया। मैराथन दौड मे एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, सीईओ जनपद श्री घनघोरिया सहित षासकीय सेवक एवं आमजन उपस्थित थे। मैराथन दौड में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे एवं स्लोगन तख्तियांे पर लिखकर मतदाताओ को जागरूक किया गया। दौड मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये गये “सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, वोट देना हमारा अधिकार है, 19 मई को हंगला वोट जरूरी से“ । मैराथन दौड के आगे आगे मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स से सुसज्जित रथ भी चल रहा था एवं षहरवासियो को रथ के माध्यम से निर्वाचन संबंधी जानकारी देने के साथ ही लाउडस्पीकर से मतदान संबंधी गीत सुनाकर मतदान करने की अपील की गई। दौड के पश्चात सेल्फी पाइंड पर सेल्फी ली तथा मतदान का संकल्प लिया। मतदाता जागरूकता के लिये आयोजित मैराथन दौड के समापन स्थल षासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर एसडीएम पेटलावद श्री पंचोली ने सभी को मतदान करने का संकल्प दिलाया कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2019 में 19 मई 2019 रविवार को हम षत प्रतिषत मतदान कराएंगे। कोई भी व्यक्ति जो मतदान का अधिकार रखता है मतदाता सूची में जोडे जाने से नही छूटेगा। कोई भी दिव्यांग अथवा अक्षम व्यक्ति भी वोट डालने से नहीं छूटेगा। हम सबकी सहायता करेगे, हम सबको मतदान करने के लिए प्रेरित करेगे।

प्रचार रथ घूम घूम कर दे रहे ईवीएम की जानकारी एवं कर रहे मतदान की अपील
ग्राम देवीगढ मे आयोजित मेले मे किया ईवीएम वीवीपैट मषीन का प्रदर्षन
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। ये प्रचार रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे बता रहे है। साथ ही ग्राम देवीगढ मे आयोजित मेले मे भी षासकीय सेवको द्वारा ग्रामीणो को ईवीएम मषीन की जानकारी दी गई।

रतलाम संसदीय क्षेत्र हेतु नियुक्त व्यय पे्रक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो झाबुआ पहंुचे
कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारियो से की मुलाकात, श्री पात्रो आमजन से सायं 5 से 6 बजे के बीच मिलेंगे
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु श्री लाडूकिष्वर पात्रो का व्यय प्रेक्षक 24-रतलाम संसदीय क्षेत्र के रूप में झाबुआ आगमन हो चुका है। जिनका स्थानीय मोबाईल नम्बर 8827341776 है।  इनके ठहरने की व्यवस्था गेल रेस्ट हाउस झाबुआ के कक्ष क्रमांक 4 में है। व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने झाबुआ पहुॅचकर कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन सहित जिला अधिकारीयो एवं व्यय लेखा टीम से मुलाकात कर चर्चा की। आमजन श्री पात्रो से सायं 5 से 6 बजे के बीच गेल रेस्ट हाउस झाबुआ मे मुलाकात कर सकते है।

एफएसटी एवं पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 99500 रूपये नकदी जप्त
        
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 आचार संहिता 10 मार्च से प्रभावशील किये जाने से आज दिनांक 21 अप्रैल 2019 को जिला झाबुआ अंतर्गत एफएसटी टीम एवं पुलिस की टोल बेरियर पिटोल पर संयुक्त चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 45 डी 0546 से कार्तिक पिता कमलसिंह खतेडिया के पास से 99500 रूपये नकदी जप्त की जाकर पंचनामा बनाया गया। संबंधित द्वारा मौके पर नकदी रखने संबंधी कोई दस्तावेज पेष नही करने पर प्रकरण विवेचना मे लिया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।

आंगनवाडी केंद्रो पर रंगोली एवं दीप प्रज्जवलित कर मतदान के लिये दिलाई षपथ
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे थांदला एवं मेघनगर षहरी क्षेत्र मे आंगनवाडी केंद्रो पर महिलाओ द्वारा रंगोली बनाकर एवं दीप जला कर मतदाताओ को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। आंगनवाडी केंद्र पर उपस्थित महिलाओ को मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने हेतु षपथ भी दिलाई गई।

5 दिन पहले प्राप्त होगी फोटो वोटर स्लिप, मतदाताओं की सहूलियत हेतु निर्वाचन आयोग का निर्देश  
   
झाबुआ । मतदाताओं की सहूलियत हेतु निर्वाचन आयोग सदैव प्रयासरत रहा है। इसी क्रम मे आगामी लोकसभा निर्वाचन मे मतदाताओं की सहूलियत हेतु मतदान दिवस के कम से कम 5 दिन पूर्व फोटो युक्त (जहां निर्वाचक नामावली मे दर्ज हो) मतदाता पर्ची वितरित करने के भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं। फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के वितरण हेतु संबन्धित रिटर्निंग अधिकारी कार्यक्रम बनाकर मतदाता पर्ची का वितरण करेंगे। इस पर्ची मे मतदाता जिस पोलिंग बूथ मे रजिस्टर है उसकी जानकारी, निर्वाचक नामावली मे क्रम संख्या की जानकारी अंकित रहेगी।

व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों की गहनता से निगरानी करने के निर्देश
         
झाबुआ । निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र एवं व्यय संवेदनशील पोकेट्स की पहचान किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देश के तहत निर्वाचन व्यय की दृष्टि से किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में घटित हुई पिछली घटनाएं, घटना क्रम और अत्याधिक व्यय किए जाने तथा भ्रष्ट आचरण को अपनाएं जाने की संभावनाएं होने पर ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र अथवा पोकेट्स के रूप में पहचान की जा सकती है।  निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे क्षेत्रों में एसएसटी एवं एफएसटी दल अधिक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देशों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक व्यय प्रेक्षक को परामर्श निर्वाचन क्षेत्र में व्यय संवेदनशील पोकेट्स की पहचान करेंगे। इन क्षेत्रों में मतदान के अंतिम तीन दिनों के दौरान स्टैटिक दलों द्वारा 24 घण्टे निगरानी की जाएगी। इस अवधि के दौरान एसएसटी दल में केन्द्रीय पुलिस भी सम्मिलित होगी। इसके अतिरिक्त किसी अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन में बहुत अधिक मात्रा में व्यय करने की सूचना प्राप्त होने पर ऐसे अभ्यर्थी को हर समय वीडियो निगरानी में रखा जाएगा।

चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी को खर्च का सही व स्पष्ट लेखा रखना होगा
        
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों को चुनाव खर्च का सही-सही व स्पष्ट लेखा रखना होगा और निर्धारित समय सीमा में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार के निर्वाचन व्यय लेखा का शेडो व्यय लेखा रजिस्टर रिटर्निंग अधिकारी की ओर से तैयार किया जाएगा। आयोग के निर्देशों में कहा गया है रिटर्निंग अधिकारियों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड रहे प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए सभी प्रकार की आवश्यक अनुमतियों की एक नस्ती संधारित करनी होगी। अर्थात् क्षेत्र में जितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे उतनी नस्तियां संधारित करनी होगी। रिटर्निंग अधिकारियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि कार्यालय में जब भी किसी अभ्यर्थी का कोई आवेदन किसी भी प्रकार की अनुमति हेतु प्राप्त होता है तो उस आवेदन में प्रत्येक मद में होने वाले खर्च का स्पष्ट विवरण होना चाहिए साथ ही समस्त मदों को मिलाकर कुल कितना खर्च उक्त अनुमति में उल्लेखित कार्य करने में आयेगा उसका उल्लेख भी स्पष्ट रूप से होना चाहिए। यदि किसी आवेदन में खर्च का उल्लेख नहीं है तो वह आवेदन पूर्ण नहीं माना जाना चाहिए। यह भी उल्लेखनीय है कि आवेदित अनुमति के कार्य पर किया जाने वाला खर्च स्वयं अभ्यर्थी, अभ्यर्थी का कोई समर्थक, पार्टी इत्यादि में से भले ही कोई भी वहन करे लेकिन आवेदन में सभी मदों का पृथक-पृथक खर्च एवं कुल खर्च का उल्लेख होना आवश्यक है। जनसभा में पंडाल, मंच, बैठने की कुर्सियां, कालीन झंडे, माइक, लेबर, परिवहन इत्यादि समस्त आवश्यक मदों के खर्चों का उल्लेख होना चाहिए। सभी मदों का समुचित उल्लेख होने के उपरांत ही कानून व्यवस्था इत्यादि दृष्टिगत उचित पाये जाने पर अनुमति प्रदाय करनी चाहिए। यदि कोई अभ्यर्थी जुलूस इत्यादि निकालने की अनुमति मांगता है तो आवेदन में स्पष्ट रूप से जुलूस में सम्मलित होने वाले प्रत्येक वाहन, पी.ओ.एल. वाहन में उपयोग होने वाले माइक, झंडे, पोस्टर, बैनर एवं अन्य जो भी प्रचार सामग्री संभव हो सकती है उसका विवरण एवं जुलूस के स्पष्ट मार्ग इत्यादि के उल्लेख के साथ प्रत्येक मद के खर्च एवं कुल खर्च बताते हुए पेश आवेदन ही मान्य  किया जाना चाहिए। बिना खर्च बताये दिये आवेदनों पर कोई अनुमति जारी नहीं हो सकती। अभ्यर्थी द्वारा प्रचार हेतु वाहनों की अनुमति चाही जाने पर आवेदन में वाहन का प्रति दिन का किराया पी.ओ.एल. वाहन पर लगे ड्रायवर की मजदूरी, वाहन में लगे माइक का किराया, प्रचार सामग्री का विवरण एवं उन समस्त मदों पर आने वाले व्यय की मदवार जानकारी के साथ प्रतिदिन के कुल व्यय का उल्लेख होना चाहिए और यदि वाहन की अनुमति एक से ज्यादा दिन के लिए है तो जितने दिनों के लिए अनुमति है उतने दिनों में उक्त प्रचार वाहन पर होने वाले कुल खर्च का उल्लेख भी आवेदन में अनिवार्य होना चाहिए।

जिले मे लोकसभा निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र 22 से 29 अप्रैल तक जमा होंगे
         
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन हेतु घोषित कार्यक्रम के अनुसार 24-रतलाम संसदीय क्षेत्र के लिये 22 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जायेगी। नाम निर्देषन पत्र दाखिल करने का कार्य इसी दिन से प्रारंभ हो जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि रतलाम लोकसभा सीट के लिये नाम निर्देषन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कलेक्टर न्यायालय झाबुआ में जमा होंगे। नाम निर्देशन पत्र अभ्यार्थियों द्वारा दिनांक 22 से 29 अप्रैल के बीच जमा किए जा सकेंगे। नाम निर्देषन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी एवं अभ्यर्थिता वापिस लेने की तिथि 2 मई निर्धारित की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान आगामी 19 मई को होगा तथा मतगणना आगामी 23 मई को सम्पन्न होगी।

नामांकन जमा करते समय केवल पांच व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा निर्वाचन-2019 कार्यक्रम के अनुसार संसदीय क्षेत्र-24 रतलाम के लिए नाम निर्देशन पत्र 22 अप्रैल 2019 से प्राप्त किए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुरूप नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में केवल पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। इससे अधिक व्यक्तियों के प्रवेश करने पर संबंधितों के विरूद्ध निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी।

मदरसों की मान्यता का ऑनलाईन होगा नवीनीकरण
         
झाबुआ । राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए मदरसों की मान्यता के नवीनीकरण के लिए 31 मई तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। एमपी ऑनलाईन के अधिकृत पोर्टल पर आवेदन किए जा सकेंगे। ऑनलाईन आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी मदरसा बोर्ड की अधिकृत बेवसाईट उचउइण्वतहण्पद और एमपी ऑनलाईन के पोर्टल पर मदरसा बोर्ड पेज पर उपलब्ध कराई गई है। मदरसा बोर्ड के सचिव ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचना भेजकर अवगत कराया है कि ऑनलाईन आवेदन करने की निर्धारित समय सीमा नहीं बढ़ाई जा सकेगी। बोर्ड से संबद्धता प्राप्त समस्त मदरसों को सूचित किया गया है कि निर्धारित अवधि में आवेदन करें। साथ ही आवेदन की एक प्रति समस्त दस्तावेजों के साथ मदरसा बोर्ड के प्रदेश कार्यालय में भिजवाएं।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 अप्रैल

$
0
0
शत प्रतिशत मतदान हेतु छात्रों ने दीवारों पर लिखे स्लोगन और नारे 

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुससर जिले में स्वीप प्लान अन्तर्गत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।   चंन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सोमवार को जिले की यूथ समन्वयक एवं महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षक डॉ. आशा गुप्ता के निर्देशन में मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप प्लान के अंतर्गत छात्रों द्वारा महाविद्यालय की दीवारों पर स्लोग्न एवं नारे अंकित करवाये गए। छात्रों ने बड़ी संख्या में दीवारों पर मतदान सम्बंधी नारे व स्लोग्न लिखें स्वीप प्लान के अंतर्गत महाविद्यालय में पूर्व से ही गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब की सदस्य प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता के निर्देशन में स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन तथा मतदाता जागरुकता के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी व अन्य महाविद्यालयों के परीक्षार्थियों तथा छात्रों को समन्वयक स्वीप प्लान व महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षक डॉ.आशा गुप्ता द्वारा मतदान के महत्व की जानकारी दी गई तथा वोटर आईडी बनवाने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा निष्पक्ष व पूर्ण मतदान हेतु जागृत किया गया। स्वीप प्लान की संयोजक डॉ.प्रमिला जैन द्वारा भी निष्पक्ष मतदान व पूर्ण मतदान का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में स्वीप प्लान के सदस्य डॉ. ज्योति नेताम, डॉ.वर्षा जायसवाल व अधिकारी कर्मचारी व छात्र उपस्थित थे।   

उम्मीदवार छपवा सकेंगे डमी मतपत्र  

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के मुताबिक चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा प्रचार अभियान में इस्तेमाल के लिए डमी मतपत्र भी छपवाये जा सकते हैं, लेकिन इसका रंग और आकार वास्तविक मतपत्रों के सदृश्य नहीं होना चाहिए। ऐसे डमी मतपत्रों पर उम्मीदवार द्वारा उस स्थान जहां वे वास्तविक मतपत्र में उपस्थित होंगे को दर्शाते हुए अपने नाम एवं प्रतीक का उपयोग किया जा सकेगा। लेकिन इनमें उस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे दूसरे उम्मीदवार या उम्मीदवारों का नाम या प्रतीक नहीं होना चाहिए। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक डमी मतपत्र को किसी भी रंग अर्थात भूरा, पीला या धूसर रंग में छपवाया जा सकता है। किन्तु सफेद या गुलाबी रंग में इसे नहीं छपवाया जा सकता। यह आकार में भी वास्तविक मतपत्र के जैसा नहीं होना चाहिए। 

व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रो की गहनता से निगरानी करने के निर्देश  

निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र एवं व्यय संवेदनशील पाकेट्स की पहचान किये जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं। जारी निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय की दृष्टि से किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में घटित हुई पिछली घटनाएं, घटना क्रम और अत्यधिक व्यय किये जाने तथा भ्रष्ट आचरण को अपनाए जाने की संभावनाएं होने पर ऐसे क्षेत्रो की पहचान कर उन्हें व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र अथवा पॉकेट्स के रूप में पहचान की जा सकती है। निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे क्षेत्रो में एसएसटी एवं एफएसटी दल अधिक लगाने के निर्देश दिए गये हैं। जारी निर्देशो के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक व्यय प्रेक्षक को परामर्श निर्वाचन क्षेत्र में व्यय संवेदनशील पॉकेट्स की पहचान करेंगे। इन क्षेत्रो में मतदान के अंतिम तीन दिनो के दौरान स्थेतिक दलो द्वारा 24 घंटे निगरानी की जाएगी। इस अवधि के दौरान एसएसटी दल में केन्द्रीय पुलिस भी सम्मिलित होगी। इसके अतिरिक्त किसी उम्मीदवार द्वारा निर्वाचन में बहुत अधिक मात्रा में व्यय करने की सूचना प्राप्त होने पर ऐसे अभ्यर्थी को हर समय वीडियो निगरानी में रखा जाएगा। 

विज्ञापनों के सम्बन्ध में आयोग ने जारी किए दिशा-निर्देश  

भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन अवधि के दौरान प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए मार्गदर्शी सिद्धांतों को प्रभावशील कर लागू किया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन में आदर्श आचार संहिता को सर्वोपरि मान्य किया गया है। साथ ही विज्ञापनों के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा है कि समाचार माध्यमों से प्रकाशित-प्रसारित करने के पूर्व विज्ञापनों के मामले में यह सुनिश्चित किया जाए की उनमें नैतिकता एवं शिष्टता हो तथा किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आघात ना पहुंचे। आयोग ने स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए है कि ऐसा कोई विज्ञापन प्रकाशित नही किया जाए जो किसी भी जाति, धर्म, रंग, पंथ और राष्ट्रीयता का उपहास करता हो। ऐसा विज्ञापन जो संविधान के किसी भी उपबंध के विरूद्ध हो, प्रकाशित एवं प्रसारित नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार अपराध करने, हिंसा करने या लोगों को भड़काने की प्रवृत्ति रखता हो, किसी भी प्रकार की अश्लीलता दर्शाता हो, राष्ट्रीय समप्रतीक का अनादर करता हो, नारी के लिए किसी भी प्रकार से अपमानजनक हो या उपहास करता हो, दहेज, बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराईयों से लाभ उठाता हो आदि से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित एवं प्रसारित नहीं किए जाने चाहिए।

मतदान वाले दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश  

लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिले में 12 मई को मतदान होगा। मतदान के दिन को शासन द्वारा सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश का दिन घोषित किया गया है। इस दिन जिले के सभी औद्योगिक संस्थानों, दुकानों अथवा स्थापनाओं में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। कामगारों को मतदान के दिन संवैतनिक अवकाश दिया जायेगा। दैनिक वेतनभोगी/आकस्मिक श्रमिक भी मतदान के दिन मजदूरी सहित अवकाश के हकदार होंगे।

पांच दिन पहले प्राप्त होगी फोटो वोटर स्लिप  

मतदाताओं की सहुलियत हेतु निर्वाचन आयोग सदैव प्रयासरत रहा है। इसी क्रम में आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदान दिवस पर कम से कम पाँच दिन पूर्व फोटोयुक्त मतदाता पर्ची वितरित करने के भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं। फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के वितरण हेतु संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यक्रम बनाकर समस्त राजनैतिक दलों, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लैबल एजेंट को बतायेंगे। इस पर्ची में मतदाता जिस पोलिंग बूथ में रजिस्टर्ड है उसकी जानकारी निर्वाचक नामावली में क्रम संख्या की जानकारी अंकित रहेगी।

31 मई तक करा सकते हैं मदरसों का नवीनीकरण  

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी ने बताया कि मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा सत्र 2019-20 के ऑन लाइन आवेदन करने एवं एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल के सेवा केन्द्र पर 15 अप्रैल से 31 मई तक उपलब्ध कराई गई हैं। मदरसा संचालक इस समय अवधि में निकटतम एम.पी.ऑन लाइन लिमिटेड के पोर्टल के सेवा केन्द कियोस्क पर नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह आज शहर के दौरे पर

सीहोर। आज भोपाल सीहोर  लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी श्री दिग्विजय सिंह का  दिन भर सीहोर नगर में रहेंगे । श्री सिंह सुबह पहले कुईया गार्डन में निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 10:30 बजे वे युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा आयोजित बाइक रैली में शामिल होंगे । बाइक रैली बाल विहार मैदान से प्रारंभ होकर मैन रोड कोतवाली चौराहा से अम्बेडकर पार्क गंज पहुचेगी। इसके पश्चात अम्बेडकर पार्क के पीछे पटेल गार्डन में गंज मंडलम के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगें। तद्पश्चात दोपहर 2 बजे बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में मुख्य चुनाव कार्यालय का उदघाटन करने के बाद छावनी कांग्रेस मण्डलम कार्यकर्ताओं से चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। दोपहर 3.00 बजे अग्रवाल पंचायती भवन में पत्रकारवार्ता में पत्रकारों से चर्चा के उपरांत सीहोर नगर के व्यापारियों से नमक चौराहा स्थित माहेश्वरी में सीधा संवाद करेंगे। व्यापारी संवाद कार्यक्रम के दौरान वह व्यपारियो की समस्याओं पर चर्चा करेंगे। बाद में कस्बा और मंडी मंडलम के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी , शहर कांग्रेस कमेटी, मंडलम सेक्टर कमेटी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, अजजा विभाग, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिको से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 अप्रैल

$
0
0
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो से बखूबी अवगत हो-एआरओ

vidisha-news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान जिले के सभी पांचो एआरओ को निर्देश दिए है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए है उनको बखूबी अध्ययन कर आत्मसात करें ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सकें।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 26 अपै्रल तक दोनो संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल अभ्यर्थियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी उन्होंने कहा कि 27 एवं 28 में सीआरसी करने के लिए एआरओ अधिकृत है। इस बार द्वितीय प्रशिक्षण में ही मतदान दलों को डाकमत पत्रों की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है।  कलेक्टर श्री सिंह ने मतदाता जागरूकता के लिए आयोग द्वारा जारी होने वाले सात प्रकार के पोस्टरों का उल्लेख करते हुए कहा कि वोटर गाइड फोल्डर प्रत्येक परिवार को वितरित किया जाना है उक्त कार्य मतदाता पर्ची के साथ सम्पन्न किया जाए। मतदान केन्द्रों के बाहर की दीवार पर वोटर फेसिटीलेशन पोस्टर चस्पा कराए जाने है इसके लिए आयोग द्वारा चार प्रकार के पोस्टर जारी किए गए है इन पोस्टरों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किए गए प्रबंधों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। वोटर हेल्प डेस्क मतदान केन्द्र से सौ मीटर की दूरी पर बीएलओ बूथ पर वोटर असिस्टेट बूथ बनाए जाएंगे।  मतदान केन्द्र की बाहरी  दीवार माॅकपोल संबंधी पोस्टर का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा मतदान केन्द्र की बाहरी दीवार पर एक तथा मतदान केन्द्र के भीतर की दीवार पर दो बेवकास्ंिटग/सीसी टीव्ही निगरानी पोस्टर लगाए जाएंगे। जिसमें उल्लेख रहेगा कि आप सीसीटीव्ही/बेवकास्ंिटग कैमरे की निगरानी में है। वोटर हेल्प डेस्क मतदान केन्द्र से सौ मीटर की दूरी पर बीएलओ बूथ बनाया जाएगा जिस पर अपने बीएलओ को जानिए की जानकारी पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित की जाएगी। मतदान केन्द्र के भीतर दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करने के आचरण के संबंध पर आधारित पोस्टर चस्पा किया जाएगा। आयोग द्वारा प्रत्येक फोल्डर पोस्टर के लिए निर्धारित साइज जारी की है।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो पर आधारित लघु परीक्षण का आयोजन किया जाएगा जिसमें फेल होने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उड़नदस्ता (एफएसटी) के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही, स्थैतिक दल (एसएसटी) के द्वारा की जाने वाली जानकारी का बिन्दुवार वाचन कराया गया।  कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के उद्वेश्य के संबंध में भी एसडीएम (एआरओ) से पूछताछ की गई है जिसमें खासकर चुनाव पाठशाला क्यों और किस लिए आयोजित हो रही है। इसी प्रकार महाविद्यालयों में आयोजित होने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के संबंध में पूछताछ की।  जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने सभी एआरओ से कहा कि ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट के प्रदर्शन की साप्ताहिक जानकारी स्वीप गतिविधियो के तहत आयोग को प्रेषित की जानी है किन्तु समस्त एआरओ के द्वारा उपरोक्त जानकारी उपलब्ध नही करायी जा रही है अतः जानकारी शीघ्र प्रेषित करें।  कलेेक्टर श्री सिंह ने उपार्जन कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन कार्य हेतु संचालित होने वाले केन्द्रों में विधिवत रूप से तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने इन केन्द्रों में वारदानो की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित कराते हुए चना उपार्जन केन्द्र आॅन लाइन प्रदर्शित हो। उन्होंने गेहूं उपार्जन के उपरांत परिवहन एवं भुगतान के संबंध में भी जानकारियां प्राप्त की।  कलेक्टर श्री सिंह ने नटेरन में पोषण आहार को बाहर विक्रय किया जा रहा था संबंधी अखबारो में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए अपर कलेक्टर को जांच करने हेतु अधिकृत करते हुए संबंधितों के खिलाफ कार्यवाहीयुक्त प्रस्ताव तैयार कर संभागायुक्त को प्रेषित करने के निर्देश दिए है। उक्त बैठक में सीएम हेल्पलाइन, भू-अर्जन, संबंधी लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई है। नवीन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक मंे सहायक कलेक्टर श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागांे के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

प्रत्येक परिवार को वितरित की जायेगी मतदाता मार्गदर्शिका

लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश के प्रत्येक परिवार के लिये मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) तैयार की गई है, जो बीएलओ के माध्यम से घर-घर वितरित की जाएगी। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) की दृष्टि से मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन प्रक्रिया से भलीभॉंति अवगत कराने के लिये मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया जाएगा। मतदाता मार्गदर्शिका के माध्यम से मतदाताओं को विभिन्न जानकारियां प्राप्त होगी। इसमें मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करने संबंधी, मतदान दिवस एवं समय, मतदान की प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से वोट देने की जानकारी, मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाएँ, मतदान केन्द्रों पर पहचान के लिये प्रयोग किये जाने वाले दस्तावेजों एवं मतदाता को जानकारी लेने के लिये उपलब्ध व्यवस्थाएँ-वेबसाइट, टोल फ्री नम्बर इत्यादि की जानकारियाँ सम्मिलित हैं।

वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में देख सकते हैं अपना नाम

किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में है या नहीं, इसकी जानकारी वह एप के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हैल्पलाइन एप तैयार किया गया है। इस एप के माध्यम से कोई भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख सकता है। यह एन्ड्रॉयड आधारित एप है तथा एन्ड्रॉयड फोन में एप डाउनलोड करके मतदाता अपना नाम वैरीफाई कर सकता है। इसमें मतदाता दो आधारों पर अपना नाम देख सकता है। जिसमें एक प्रकार में वह कुछ आवश्यक जानकारी जैसे अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, जेण्डर, राज्य, जिला और संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी भरकर अपना नाम देख सकता है अथवा वह अपना इपिक नम्बर डालकर भी मतदाता सूची में नाम देख सकता है। 

बिना लाइन में लगे वोट डाल सकेंगे दिव्यांग मतदाता

लोकसभा चुनाव-2019 में अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष व्यवस्थायें की जा रही हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में जहां रैम्प बनाये गये हैं, वहीं मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर अथवा ट्राइसाइकिल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए स्थानीय स्वयंसेवी युवाओं को दिव्यांग मित्र नियुक्त किया जायेगा।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए उन्हें विशेष छूट देते हुए तीन पहिया वाहन सीधे मतदान कक्ष तक जाने की अनुमति दी जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं को बिना कतार में लगे सीधे मतदान करने की अनुमति भी होगी। मतदान केन्द्रों पर तैनात किये जा रहे मतदान कर्मियों को भी मतदान में दिव्यांगों की सहायता के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे मतदाता जिनके पास दिव्यांग मतदाता वाली पर्ची होगी उसे मतदान कक्ष तक ले जाने के निर्देश मतदान कर्मियों को दिये गये हैं। इसी प्रकार ऐसे मतदान केन्द्रों जहां दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक आने-जाने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं के अलावा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्ग मतदाताओं और गर्भवती मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्थायें की गई हैं। ऐसे मतदाता भी बिना लाइन में लगे सीधे मतदान कर सकेंगे। 

नोटिस बोर्ड पर लगाना होगी दाखिल नामांकन पत्रों की सूची

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की सूचना जारी होने के बाद नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया के दौरान नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की प्रतिदिन की सूची रिटर्निंग अधिकारी कक्ष के बाहर लगे नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करनी होगी। प्रदर्शित की जाने वाली इस सूची में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम, पिता या पति का नाम, आयु, निवास, नामांकन राजनैतिक दल की ओर से भरा गया है या निर्दलीय तथा नामांकन के दाखिल किये गये सेट की संख्या से संबंधित जानकारी शामिल रहेगी।

विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने टीलाखेड़ी क्षेत्र की समस्याओं का लिया जायजा। 

vidisha news
विदिशाः- विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने लगातार नगर जनसंपर्क अभियान के तहत टीला खेड़ी क्षेत्र में गहन जनसंपर्क किया उन्होंने स्थानीय नागरिकों से पेयजल, साफ-सफाई एवं सड़क निर्माण कार्य एवं स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं के संबंध में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में शामिल हुए कई साल होने के बाद भी इस क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं अभी तक मुहैया न कराने के लिए नगर पालिका परिषद विदिशा की कड़ी आलोचना की उन्होंने कहा कि पानी, सड़क, स्ट्रीट लाइट, सफाई कार्य यह सभी मूलभूत कार्य नगर पालिका की प्राथमिकता में होना चाहिए, इन कार्यों को लेकर यदि आम नागरिक शिकायत करते हैं तो यह बड़े निराशा की बात है, हमें निश्चित ही नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के क्रम में रखकर जनता को सुविधाये प्रदान किया जाना चाहिये।   इस दौरान वरिष्ठ नेता सुरेश बाबू पाठक, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, अजय कटारे वार्ड पार्षद, मंडलम अध्यक्ष बसीम खान, गजेन्द्र रघुवंशी, वृजेन्द्र वर्मा पार्षद, रामस्वरूप महाराज, देवेंद्र शर्मा, ओ.पी.सोनी, मनोज साहू, रिंकू शर्मा, नायर जी, तरूण भण्डारी, गुलशन मोढ़, ओ.पी. सोनी, गोविन्द भार्गव, डालचंद साहू, संतोष गौड़, माद्योसिंह अहिरवार, भोलाराम अहिरवार, राजकुमार डीडोत, श्रीकांत सोनी, आदि उपस्थित रहे। दिनंाक 23.04.19 को वार्ड क्र. 39 माध्यमिक शाला टीलाखेडी में विधायक भार्गव द्वारा समस्याओं के संबंध में प्रातः 6.30 बजे से उक्त क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ भ्रमण पर रहेगे।

दुमका : दिव्यांग मतदाताओं के लिए इस चुनाव में रहेगी विशेष व्यवस्था

$
0
0
spacial-arrengement-for-handicap-voter
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  दिव्यांग मतदाताओं के लिए इस चुनाव में मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था रहेगी। जिला प्रशासन की टीम ऐसे मतदाताओ को चिन्हित करने का कार्य कर रही है। उपायुक्त-सह-निर्वाचन पदाधिकारी दुमका मुकेश कुमार ने   दिन सोमवार को पत्रकार वार्ता में उपरोक्त बातें कही। श्री कुमार ने कहा कि  मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प व सहायक कर्मी रहेंगे। मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को वरीयता दी जायेगी। इस वर्ष ईभीएम पर ब्रेल भाषा की उपलब्धता भी रहेगी। जिससे दिव्यांग मतदाताओं को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मतदान कक्ष तक व्हीलचेयर जाने की अनुमति होगी। इसके लिए मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार विशेष व्यवस्था की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जिले के सभी दिव्यांग मतदाताओं को वोट करने हेतु आमंत्रण पत्र भी भेजा जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी दिव्यांग मतदाताओं को कार्ड पहुचाएंगे और मैं स्वयं भी उन्हें कार्ड देने जाऊंगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर इस महत्योहार को सफल बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। अगर किसी भी सूचना जिला प्रशासन को देना चाहते हैं तो बिना किसी हिचक के सूचना से अवगत कराएं। अगर किसी को भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन दिखे तो इस संदर्भ में अवश्य शिकायत करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार लोग के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है इस बार मतदान मतदाता पर्ची से नहीं किया जा सकेगा, इस बात की जानकारी लोगों को दी जा रही है। सभी मतदाता अपने साथ मतदाता पहचान पत्र या भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दस्तावेज लेकर ही मतदान केंद्र पहुंचे और लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले। रेड कार्पेट पर चलकर मतदाता करेंगे मतदान: जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका मुकेश कुमार ने कहा कि आदर्श मतदान केंद्रों पर रेड कारपेट पर चलकर मतदाता मतदान करेंगे उन्होंने कहा कि आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ कई प्रकार की व्यवस्था है रहेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका ने कहा कि 51 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं तथा पेयजल शौचालय बिजली उपलब्ध रहेगी। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर ठंडे पेयजल के घड़ा भी उपलब्ध रहेगा। दुर्गम क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जाएगा मतदाताओं को जाागरू: क जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एक भी मतदाता 19 मई को मतदान करने से वंचित नहीं रहे। नुक्कड़ नाटक की टीम सुदूर क्षेत्रों में जाकर स्थानीय भाषा में लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक करेगी लोगों को वोट के महत्व के बारे में जानकारी देने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु कई कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है तथा आगे भी किया जाता रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा 85 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला निर्वाचन ने इस दौरान व्यय प्रेक्षक का परिचय पत्रकारों से कराया। व्यय प्रेक्षक के रुप में उमेश कुमार गर्ग, शिवा कृष्णा के उपस्थित थे। व्यय प्रेक्षक उमेश कुमार गर्ग, शिवा कृष्णा के ने कहा कि कोई भी व्यक्ति निःसंकोच किसी भी तरह की सूचना मुझ तक पहुंचा सकते हैं। बहुत जल्द उचित माध्यम से लोगो तक मेरा दुरभाष नंबर पहुंचा दिया जायेगा। इस अवसर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार के निदेश पर स्वीप कोषांग द्वारा पूरे जिले में दम दिखाओ दुमका अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। तिथिवार पूरे जिले में विभिन्न मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन वोटर्स आॅफ द डे चयनित कर उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि स्वीप कोषांग ऐसे मतदाताओं को भी चिन्हित करने का कार्य कर रहा है जिनकी उम्र 85 वर्ष हो चुकी है लेकिन वे अब भी मतदान करने के लिए उत्साहित रहते है। उन्होंने बताया कि सखी मंडल की दीदीयों के द्वारा भी विभिन्न प्रखंडो में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। 18 अप्रैल से 10 मई तक दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडो में फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाताओं को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न प्रखंडो में रोड शो के माध्यम से भी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावित है। कोई भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नही कर सके इसके लिए पूरी टीम कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि अब तक आदर्श आचार संहिता से संबंधित 4-5 मामले संज्ञान में आये थे, जिन पर कार्रवाई की गई है। सी-विजिल के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हो रही है तथा प्राप्त शिकायतों पर निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर एफएसटी,भीएसटी, भीभीटी, एमसीएमसी की पूरी टीम एक्टीवेट मोड में कार्य कर रही है। इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

दुमका : भाजपा कार्यकर्ताओं का पदयात्रा कार्यक्रम

$
0
0
bjp-dumka-footmarch
दुमका (आर्यावर्त संवाददाता)लोकसभा चुनाव के मद्देनजर में भाजपा उम्मीदवार सुनील सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं  ने दिन सोमवार को जामा प्रखंड अध्यक्ष राजू पुजहर के नेतृत्व में  सिमलदुम्मा  गांव में पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान पूर्व  प्रखंड अध्यक्ष इन्द्रकांत यादव ने लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे योजना के बारें में ग्रामीणों को जानकारी दी। प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, शौचालय आदि के बारें में जानकारी दी गई और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। इस मौके सविता सोरेन,मुकेश गुप्ता, कैलाश मंडल,सुरेश तत्वा,भूदेव मंडल,शुभम सिंह, राजू मंडल,कालेश्वर लायक,दिलीप कुमार साह,कामू सिंह, राम कृष्ण साह, सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय  पुरुष और महिलाएं मौजूद थे।

पूर्णियां : गाजर घास कृषि उत्पादन को 40 प्रतिशत तक हानि पहुंचाता है : प्राचार्य

$
0
0
- विश्व पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल) के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत गाजर घास उन्मूलन के लिए प्राचार्य ने दिलायी स्वच्छता की शपथ
carot-grass-harmfull
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददत) : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पारसनाथ के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डाॅ पंकज कुमार यादव द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता सह प्राचार्य ने की। अपने संबोधन में प्राचार्य ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा के बारे में विश्व के सभी लोगों जागरुक करने के लिए विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन पूरे विश्व में किया जाता है। धरती पर जीवन को बचाये रखने के लिए इस प्राकृतिक संपत्ति को बचाना बहुत ही जरूरी है। आज हम सभी पार्थेनियम घास के बढ़ते दुष्प्रभाव को समाप्त करने के लिए इसके उन्मूलन की शुरुआत करें। इस मौके पर महाविद्यालय परिसर से प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के लिए गाजर घास उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। उन्होंने स्वयं एवं महाविद्यालय को स्वस्थ रखने के लिए गाजर घास उन्मूलन की आवश्यकता पर बल दिया। प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं को पृथ्वी पर पारथेनियम घास के बढ़ रहे क्षेत्रफल एवं इसका मनुष्य के स्वास्थ्य एवं कृषि उत्पादन पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव पर विस्तृत जानकारी दी गई। पारथेनियम घास की परागकण के द्वारा मनुष्यों में स्वास रोग एवं अस्थमा जैसी बीमारियों की शुरुआत होती है। प्राचार्य ने ग्रामीण क्षेत्रों में अस्थमा के प्रमुख कारण में यह बताया कि पार्थेनियम घास जिसे गाजर घास, कांग्रेस घास, सफेद टोपी, चंतक चादनी वं गनी बूटी अन्य नामों से जाना जाता है। यह ग्रामीण क्षेत्र में अस्थमा का प्रमुख कारण है। इस गाजर घास की उत्पत्ति उत्तरी अमेरिका से हुई। भारत में इस घास का प्रवेश वर्ष 1955 में महाराष्ट्र द्वारा अमेरिका से गेहूँ का आयात किया गया था, उसी के साथ इस घास का बीज भारत मेें आया। वर्तमान समय में हमारे पास के वातावरण सड़क, रोड, रेल लाइन वं गली मुहल्ले हर स्थान पर पार्थेनियम घास को आसानी से देखा जा सकता है। देश की करीब 35 मिलियन हेक्टेयर जमीन पर गाजर घास का आच्छादन होे गया है। प्राचार्य ने किसानों को संदेश दिया कि फूल आने के पहले गाजर घास को अपने खेत से उखाड़ दें इसके बाद ही फसलों की बुआई करें। गाजर घास आज किसी न किसी प्रकार से कृषि उत्पादन को 40 प्रतिशत तक हानि पहुंचाता है। इससे होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वंय सेवकों से श्रमदान कराकर इस घास का उन्मूलन महाविद्यालय सेे पूरी तरह समाप्त किया जाए। डाॅ पंकज कुमार यादव द्वारा छात्र छात्राओं कोे इसके हानिकारक प्रभाव पर जानकारी दी गई।  इस मौके पर जेएन श्रीवास्तव, डाॅ अनिल कुमार, डाॅ रवि केसरी, एसपी सिन्हा, अनुपम कुमारी, डाॅ एनके शर्मा एवं प्रो तपन गोराई के साथ अन्य सभी वैज्ञानिक एवं कर्मचारियों की सहभागिता रही।

पूर्णियां : 46 वार्डों में 56 जगहों पर बनेंगे सार्वजनिक शौचालय, वार्ड 33 व 45 में शुरू हुआ निर्माण

$
0
0
- सूबाई सरकार से लेकर जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी गांव से लेकर शहर तक को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए एड़ी चोटी एक किए हुए हैं- पंचायतों में आवास सहायकों की मदद ली जा रही है तो शहरी क्षेत्र में नगर निगम के पदाधिकारी व कर्मी शिविर लगाकर शौचालय निर्माण मद की राशि बांटने में मशगुल हैं
purnia-municiple-starts-working
कुमार गौरव । पूर्णिया :सूबाई सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक तमाम शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को ओडीएफ घोषित करने की दिशा में प्रयत्नशील हैं। इस दिशा में कार्य भी किए जा रहे हैं लेकिन नगर निगम क्षेत्र की बात की जाए तो यहां एक अदद यूरिनल तक लोगों को नसीब नहीं है। गांव से लेकर शहर तक खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी एड़ी चोटी एक किए हुए हैं। पंचायतों में आवास सहायकों की मदद ली जा रही है तो शहरी क्षेत्र में नगर निगम के पदाधिकारी व कर्मी शिविर लगाकर शौचालय निर्माण मद की राशि बांटने में मशगुल हैं। बड़ा सवाल यह िक जब सरकार व प्रशासन शहरी क्षेत्र को ही ओडीएफ घोषित नहीं कर सका तो पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों की तो बात ही छोड़ दें। गत वर्ष नगर निगम की बोर्ड बैठक में शहरी क्षेत्र के सभी 46 वार्डों में कुल 56 सार्वजनिक शौचालय निर्माण की बात कही गई थी। जिस पर सभी पार्षदों ने अपनी सहमति दी थी। हालांकि मेयर सविता देवी के प्रयास से वार्ड नंबर 33 व 45 में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। बता दें कि इन जगहों पर चुनाव से पूर्व ही शिलान्यास कार्य कर दिया गया था। 

...बाजार में बढ़ रही महिलाओं की संख्या : 
शहर के बाजार व कार्यालयों में कामकाजी महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं कार्य करने व अपने जरूरी कार्यों के सिलसिले में शहर पहुंचती हैं लेकिन शौचालय के अभाव में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आमतौर पर ऐसी कामकाजी महिलाएं व बाजार में खरीदारी करने पहुंचने वाली महिलाओं की संख्या भट्‌ठा बाजार, खीरू चौक, मधुबनी बाजार, सिपाही टोला, आरएन साह चौक, रजनी चौक, पॉलिटेक्निक चौक, मरंगा, कचहरी चौक पर अधिक रहती है और इन स्थानों पर शौचालय की सख्त दरकार है। 

...56 जगहों पर बनेंगे सार्वजनिक शौचालय : 
शहर में साफ सफाई व खुले में शौच से मुक्ति के लिए 56 विभिन्न जगहों पर सार्वजनिक शौचालय व यूरिनल बनाए जाने का प्रस्ताव पूर्व में नगर निगम की बोर्ड बैठक में दिया जा चुका है। जिस पर सभी पार्षदों ने अपनी सहमति भी दी है। इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और करीब 05 करोड़ की लागत से शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर डिलक्स व साधारण शौचालय और यूरिनल का निर्माण कराया जाएगा। 

...23 मई के बाद शुरू होंगे कार्य : 
शहर को ओडीएफ घोषित करने की कवायद चुनाव से पूर्व शुरू कर दी गई थी। वार्ड नंबर 33 व 45 में चुनाव से पूर्व शिलान्यास हो चुका था और इन जगहों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 56 जगहों को चिन्हित किया गया है और 23 मई के बाद बाकी बचे जगहों पर भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। : सविता देवी, मेयर, नगर निगम, पूर्णिया।

बिहार : विश्व सर्वहारा के महान नेता लेनिन को जन्म दिवस पर किया गया याद.

$
0
0
भाकपा-माले ने मनाया अपनी स्थापना की 50 वीं वर्षगांठ.
फासीवादी ताकतों को हराने और लोकतंत्र के संघर्ष को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प.
कारकाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज काॅ. राजाराम सिंह ने किया नामांकन
माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, प्रसिद्ध किसान नेता वीएम सिंह, योगेन्द्र यादव आदि नेता हुए शामिल.

cpi-ml-celebrate-staiblisment-day
पटना 22 अप्रैल 2019, भाकपा-माले की स्थापना की आज 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे राज्य में कार्यक्रम आयोजित किए गए और इस अवसर पर फासीवादी ताकतों को हराने व लोकतंत्र के संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया. विश्व सर्वहारा के महान नेता लेनिन की आज जयंती भी है. उन्हें इस मौके पर याद किया गया और कम्युनिस्ट विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प दुहराया गया. पटना में राज्य कार्यालय में सबसे पहले झंडोत्तोलन किया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर समकालीन लोकयुद्ध के संपादक बृजबिहारी पंाडेय ने कहा कि पार्टी का 50 वां स्थापना दिवस ऐसे समय हो रहा है जब देश में आम चुनाव हो रहा है. यह चुनाव भारत में संसदीय लोकतंत्र की स्थापना के बाद के सबसे महत्वपूर्ण और निर्णायक चुनाव है. आज मोदी शासन का फासीवादी माॅडल भारतीय लोकतंत्र पर अपना शिकंजा कसने के लिए बेताब है. संसदीय लोकतंत्र और संवैधानिक गणतंत्र की बुनियादी मान्यतों पर ही आज खतरे उपस्थित हो गए हैं. यूपी के एक भाजपा सांसद ने तो खुलकर कह दिया कि 2019 का चुनाव आखिरी चुनाव साबित होगा. भाकपा-माले 1990 से ही सांप्रदायिक फासीवाद के इस खतरे के खिलाफ संघर्ष करते आई है. इस चुनावी समर में भाजपा की पराजय निश्चत करना हम सबकी जिम्मेवारी है.

भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. रामजी राय ने कहा कि सोवियत यूनियन के पतन के बाद जिन लोगों ने कहा था कि इतिहास का अंत हो गया, आज वही लोग कह रहे हैं कि इतिहास अब भी जारी है. भारत समेत आज दुनिया के अधिकांश देशों में जहां एक ओर दक्षिणपंथी विचारों का बोलबाला बढ़ा है, वहीं दूसरी ओर लोकतंत्र व बेहतर समाज के निर्माण के लिए जनता के संघर्ष ने भी नई ऊंचाइयां ग्रहण की हैं. अब एक बार फिर से समाजवाद की चर्चा होने लगी है और लोग दुनिया भर में आ रहे संकटों का समाधान ढूंढने के लिए माक्र्स व लेनिन की ओर प्रेरित हो रहे हैं. हमें विश्वास है कि भारत में हम इन फासीवादी ताकतों को निश्चित रूप से परास्त करेंगे और जनता का भारत बनाने में सफलता हासिल करेंगे. इन नेताओं के अलावा आज के कार्यक्रम में समता राय, संतलाल, विभा गुप्ता, प्रकाश कुमार, विश्वमोहन कुमार, अविनाश पासवान, दिनेशकुमार, रिया सहित कई लोग उपस्थित थे. संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता राजाराम ने ंकिया. आरा में क्रांति पार्क में झंडोत्तोलन के बाद सभा आयोजित की गई. इसमें आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से माले-वामपंथ-राजद-महागठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार राजू यादव, पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, जिला सचिव जवाहर लाल सिंह सहित वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. नेताओं ने कहा कि आरा को सांप्रदायिक-फासीवादी ताकतों से मुक्त कराना ही भाकपा-माले का लक्ष्य है. हमें उम्मीद है कि आरा की जनता इस बार आरा को ऐसी ताकतों से हमेशा के लिए मुक्त कर देगी.

काराकाट से राजाराम सिंह ने किया नामांकन
आज कारकाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाकपा-माले प्रत्याशी काॅ. राजाराम सिंह ने अपना नामांकन किया. उनके नामांकन में माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय समन्वयक वीएम सिंह, चर्चित राजनीतिक विश्लेषक व किसान नेता योगेन्द्र यादव, बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह, भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, वरिष्ठ माले नेता केडी यादव सहित कई वरिष्ठ नेता उनके नामांकन में शामिल हुए. नामांकन के बाद रोहतास के नासरीगंज में एक विशाल सभा आयोजित की गई. 

बिहार : सात दिनों के बाद भी गुमशुदी लड़की बरामद नहीं

$
0
0
वरीय अधिकारियों से लड़की को बराबद करवाने में सहयोग करने का आग्रह
lost-girl-no-information
पटना,22 अप्रैल। दीघा थाना पुलिस गुम लड़की को खोज निकालने में असफल। 7 दिनों से गुम है बांसकोठी में रहने वाले पप्पू ओस्ता की बेटी। वह सिलाई सीखती हैं। हर दिन की तरह 15 अप्रैल को घर से सिलाई केन्द्र गयी थीं। फिर वह घर लौटकर नहीं आयीं। इस बाबत दीघा थाना में लिखित आवेदन दिया गया। आज सोमवार तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। बता दें कि ईसाई धर्मावलम्बी हैं बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह। पश्चिम चम्पारण में स्थित बेतिया क्रिश्चियन काॅलोनी में जाकर पुनर्जीवित येसु ख्रीस्त का पास्का पर्व मनाएं। वहां पर उनका ससुराल है। बेतिया से लौटते ही घर आने के बाद तुरंत आठ बजे रात में दीघा थाना पहुंच गए। वहां पर गुम हो गयी लड़की के बारे में जानकारी लिए। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों  ने कहा कि गुमशुदी पर सनहा लिखा गया है। अभी तक एफआईआर नहीं किया गया है। कल मंगलवार को लड़की की सहेलियों से पूछताछ किया जाएगा। आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि दीघा थाना से निकलकर गेट नम्बर-93 बांसकोठी में आकर गुम लड़की के पिता को दीघा थाना पुलिस के द्वारा किए जा रहे कार्रवाई की जानकारी दिए। लड़की के पिता और रिश्तेदार टूट चुके हैं। वरीय अधिकारियों से निवेदन किया है कि गुमशुदी लड़की को बराबद करवाने में सहयोग करें।

पूर्णियां : सरकार की नई योजना अब जीविका दीदी बेचेगी नीरा,

$
0
0
 - उनके पति बेचेंगे चखना, जिला के चार प्रखंडों में लगाए जाएंगे नीरा के स्टाॅल- शराबबंदी कानून में नीरा के उत्पादन बिक्री व सेवन पर लगाया था प्रतिबंध
jivikaa-didi-will-sell-neera
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददता)सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर करने और स्वरोजगार के लिए ग्रामीण विकास विभाग के द्धारा जीविका समूह को नीरा बेचने के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। जिसके लिए जीविका स्किम के तहत तैयारी पूरे जोर शोर पर है। जिले के चार प्रखंड पूर्णिया पूर्व, बैसा, कसबा, व डगरूवा प्रखंड में नीरा का स्टॉल लगाया जा रहा है। चयनित सभी चार प्रखंडों में एक एक स्टॉल लगाया जाएगा। इसी स्टॉल से शुद्ध और ताजा नीरा की बिक्री की जाएगी। जीविका दीदी तो अपना रोजगार करेगी ही साथ में उनके पति या परिवार के लोग स्टॉल के आसपास में चखना की दुकान भी लगाएंगे। नीरा के शौकीन लोगों को ताजा नीरा और चखना एक ही जगह सस्ते और रियायती मूल्य पर मिल जाएगा। इससे जीविका दीदीयों की आमद दो गुना बढ़ जाएगी। वहीं नीरा का कारोबार पर निर्भर पासी जाति का बंद पड़ा कारोबार फिर से दोबारा चालू हो जाएगा। पासी समुदाय के कई लोग इस कारोबार से जुड़ कर अपना घर परिवार आसानी से चला पाएंगे।

...शराबबंदी कानून में नीरा के उत्पादन बिक्री व सेवन पर लगाया था प्रतिबंध : 
शराबबंदी कानून लागू होने के बाद नीरा और ताड़ी के कारोबार, उत्पादन, बिक्री व सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसे लेकर पासी समुदाय के लोगों ने काफी विरोध प्रदर्शन किया था। सरकार ने अब नीरा पर लगाए गए प्रतिबंध काे हटा दिया है। अब सरकारी स्तर से ही नीरा का कारोबार किया जाएगा। जीविका स्किम के अनुसार नीरा से प्रतिबंध हटाया गया है लेकिन ताड़ी के उत्पादन, कारोबार, बिक्री व सेवन पर प्रतिबंध बरकरार है। यदि कोई नीरा के जगह ताड़ी का कारोबार करता है तो वैसे लोगों पर शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है।

...नीरा और ताड़ी में क्या है अंतर : 
जानकारों की मानें तो नीरा उसे कहते है जो सूर्योदय से पहले ताड़ के पेड़ से निकाला जाता है और जिस को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पर रखा जाता है। ताड़ के पेड़ से निकाले गए ताजे रस को नीरा कहा जाता है। जब नीरा धूप निकलने के बाद उसका स्वाद में खटास आ जाता है तो उसे ताड़ी के नाम से जाना जाता है। 

...जांच के बाद ही बिकेगी नीरा :
सुबह चार से पांच बजे के बीच नीरा को ताड़ के पेड़ से उतारा जाएगा और स्टॉल पर पहुंचने के बाद उसकी क्वालिटी की जांच होगी। जांच पीएच मीटर से किया जाएगा। जांच के बाद नीरा को स्टॉल में लगे ठंडा बॉक्स में रखा जाएगा और खटास नहीं आने तक नीरा को बेचा जाएगा। 

...जीविका समूह को दी जाएगी जिम्मेवारी :
नीरा का नाम ठंडा नीरा रखा गया है और इसके कारोबार की जिम्मेदारी जीविका समूह को दी गई है। इसके लिए जीविका दीदी का एक समूह बनाया गया है। समूह में 20 से 30 के संख्या में जीविका के महिलाएं रहेगी। वहीं नीरा का काराेबार के लिए जीविका समूह को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। नीरा का स्टॉल मई 20 तक खुलने का संभावना है। स्टॉल का विधिवत उदघाटन किया जाएगा।

...20 मई तक शुरू होंगे स्टॉल : 
जिले के चार प्रखंड पूर्णिया पूर्व, कसबा, बैसा व डगरूवा में नीरा का स्टॉल लगाया जाएगा। इस काम की जिम्मेवारी जीविका समूह को दी गई है। जीविका को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। 20 मई तक स्टॉल उदघाटन के बाद चालू कर दिया जाएगा। सरकार ने जीविका समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह स्किम लागू की है। नीरा से प्रतिबंध को हटा दिया गया है लेकिन ताड़ी पर प्रतिबंध लागू है।  : सुनिर्मल गरेन, डीपीएम, जीविका, पूर्णिया। 

पुर्णिया : यदि पर्यावरण बचाना है तो अपनाना होगा 9 आर ऑफ ससटेनेबिलिटी का फॉर्मूला

$
0
0
- हमें अपने टॉयलेट, बाथरूम में डस्टबिन रखना चाहिए ताकि वेस्ट मैटेरियल को एक जगह एकत्रित कर इसका समुचित रूप से निष्पादन किया जा सके : गौरव आनंद 
adopt-9rf-sustainebility-for-enviorament
कुमार गौरव । पूर्णिया :एक ओर जहां पूरा विश्व पृथ्वी दिवस मना रहा है वहीं इस दिवस को सशक्त बनाने व मजबूती प्रदान करने की दिशा में पूर्णिया के धमदाहा निवासी गौरव आनंद गति देने में लगे हैं। वे जुस्को (जमशेदपुर) में बतौर पर्यावरण प्रबंधक कार्यरत हैं और 9 आर एप्रोच की शुरूआत कर पर्यावरण बचाओ अभियान में गति ला दी है। इस 9 आर एप्रोच के तहत गौरव न सिर्फ अपने सहकर्मियों को बल्कि आम आवाम काे भी बता रहे हैं कि किस तरह अपने आसपास के इलाके की सफाई कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। दैनिक भास्कर के साथ विशेष बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में स्वर्णरेखा नदी के किनारे डोमुहानी घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। गौरव कहते हैं कि हमें पर्यावरण संरक्षण की दिशा में और जागरूक होने की जरूरत है। खासकर स्लम एरिया में जहां के लोग प्रदूषित पर्यावरण में जीते हैं और बीमार हो जाते हैं। हमें अपने टॉयलेट, बाथरूम में डस्टबिन रखना चाहिए ताकि वेस्ट मैटेरियल को एक जगह एकत्रित कर इसका समुचित रूप से निष्पादन किया जा सके। उन्हांेने बताया कि इस अभियान में टाटा स्टील, जुसको, टीएसएएफ, बियोंड फिटनेस, इन्नरविल, चेंज इंडिया फाउंडेशन, रिलर्न फाउंडेशन, यंग इंडियंस, किड्स इंटरनेशनल, रोटरी क्लब के अलावे 170 वोलंटियर की टीम शामिल रही। जिनकी मदद से 7.5 एमटी वेस्ट कलेक्ट कर उसका निष्पादन किया गया। इसी तरह की शुरूआत की जरूरत हमारे शहर को भी है। खासकर पूर्णिया के सौरा नदी के तट की सफाई बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस नदी के किनारे बड़े पैमाने पर ठोस अपशिष्ट को डंप कर दिया गया है और उसमें आग तक लगा दी गई है। जो कि पर्यावरण प्रदूषण के लिहाज से बेहद घातक है और इसका निराकरण बहुत जरूरी है। 

...क्या है 9 आर ऑफ ससटेनेबिलिटी का फार्मूला :
इस 9 आर फार्मूले में गौरव आनंद ने रिपेयर, री-यूज, री-फ्यूज, री-ड्यूस, री-थिंक, री-साइकिल, री-प्लेनिस, री-कवर, री-मॉडल और री-पेयर का फंडा अपनाया है। उन्होंने कहा कि इस फॉर्मूले के आधार पर आसानी से अपने आसपास के इलाके को प्रदूषण से मुक्त रखा जा सकता है। उन्होंने अपने जिले के लोगों से भी इसी फॉर्मूले के आधार पर सफाई अभियान में नगर निगम कर्मियों को साथ देने की अपील की है। ताकि अपना शहर साफ व स्वच्छ हो सके। बता दें कि इन दिनों गौरव आनंद का यह फॉर्मूला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। 

कन्हैया कुमार के लिये मशहूर गीतकार जावेद अख्तर भी चुनावी समर में होंगे शामिल

$
0
0
javed-will-caimpaign-for-kanhaiya
अरुण कुमार (आर्यावर्त) कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगने बेगूसराय पहुँच रहे हैं एक से एक महारथी,जिसमें एक ये भी शामिल है,हिन्दी फ़िल्म जगत के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव और बेगूसराय के पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार 21 से 25 अप्रैल तक बेगूसराय में कैंप कर कन्हैया कुमार के पक्ष में चुनाव अभियान चलाएंगे।बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट को लेकर चुनाव प्रचार का दौर जोर शोर से शुरू हो गया है।सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में और उनके प्रचार की कमान संभालने लगातार फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियाँ बेगूसराय आ रही है।कन्हैया के चुनाव प्रचार में अब तक स्वरा भास्कर, प्रकाश राज समेत कई अन्य कलाकार आ चुके हैं।चर्चित फिल्म अभिनेता प्रकाश राज 20 अप्रैल को ही बेगूसराय पहुँच चुके हैं।एक सप्ताह तक बेगूसराय में कैंप कर भाकपा उम्मीदवार कन्हैया कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे कलाकारों की कड़ी में अगला नाम सिने जगत की मशहूर हस्ती जावेद अख्तर का भी है जो 23 अप्रैल को बेगूसराय आ रहे हैं।देश के चर्चित लेखक और फ़िल्म हस्ती जावेद अख्तर 23 अप्रैल को बिहार दौरे पर पहुँचेेंगे। वे बेगूसराय से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।उनसे पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एस सुधाकर रेड्डी 22 अप्रैल को तीन दिवसीय बिहार दौरे पर पटना आ रहे हैं।वे अपने दौरे के क्रम में 23 और 24 अप्रैल को बेगूसराय संसदीय सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live




Latest Images