Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

सुरक्षा प्रबंधन में भारी चूक हुई : श्रीलंकाई रक्षा मंत्री

$
0
0
significant-laps-in-security-management-defence-minister-of-srilanka
कोलंबो, 24 अप्रैल, श्रीलंका के रक्षा मंत्री रुवन विजयवर्धने ने सिलसिलेवार हमलों के मामले में सुरक्षा प्रबंधन में चूक की बात स्वीकार करते हुए कहा कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना सुरक्षा प्रतिष्ठानों में कुछ बदलाव करने की योजना बना रहे हैं। वहीं गत रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए आत्मघाती हमलों और सिलसिलेवार धमाकों में मरने वालों की संख्या 359 हो गई है। रक्षा मंत्री रुवन विजयवर्धने ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुरक्षा प्रबंधन में चूक की बात स्वीकार की और कहा, ‘‘ हमें (सरकार को) जिम्मदारी लेनी ही होगी। राष्ट्रपति (मैत्रीपाल सिरिसेना) सुरक्षा प्रतिष्ठानों में कुछ बदलाव करने की योजना बना रहे हैं।’’ मंत्री ने बताया कि खुफिया विभाग ने हमलावरों के क्राइस्टचर्च गोलीबारी मामले से प्रेरित होने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा, ‘‘ आत्मघाती हमलावरों में से एक विदेश में पढ़ता था। उनमें से अधिकतर पढ़े-लिखे थे और मध्यम या उच्च-मध्य-वर्ग से आते थे। इसलिए वे और उनके परिवार आर्थिक रूप से काफी समर्थ हैं।’’  

विजयवर्धने ने कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि एक आत्मघाती हमलावर ने ब्रिटेन में पढ़ाई की थी और श्रीलंका आने से पहले ऑस्ट्रेलिया से स्नातकोत्तर किया।’’ पुलिस प्रवक्ता गुनसेखरा ने कहा, ‘‘ मृतक संख्या बढ़कर 359 हो गई है।’’ वहीं 500 से अधिक लोग घायल भी हैं। पुलिस प्रवक्ता गुनासेखरा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हमलों में एक महिला सहित नौ आत्मघाती हमलावर शामिल थे। उन्होंने कहा, ‘‘ उनमें से आठ की पहचान हो गई है।’’ उन्होंने बताया कि अभी तक मामले में 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वे सभी श्रीलंकाई नागरिक हैं। इनमें से 32 अपराधिक जांच विभाग की हिरासत में हैं। इस्लामिक स्टेट ने इन घातक हमलों की जिम्मेदारी ली है और हमलों को अंजाम देने वाले आत्मघातियों की पहचान भी उजागर की है।  गौरतलब है कि ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाकर आत्मघाती हमले और सिलसिलेवार धमाके किए गए थे। पुलिस ने बताया कि मारे गए लोगों में कम से कम 34 विदेशी शामिल हैं।


झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अप्रैल

$
0
0
कांग्रेस की विषाल आम सभा में भूरिया को दो लाख मतों से जिताने का लिया संकल्प

jhabua news
झाबुआ । कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय स्तर के नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया आज 23 अप्रैल 2019 मंगलवार को दोपहर 2 बज कर 20 मिनिट पर विशाल रैलि के साथ कलेक्टर कार्यालय, झाबुआ में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर को संसदीय रतलाम- 24 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया इससे पुर्व स्थानिय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर एक लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति में विशाल सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर गृह मंत्री बाला बच्चन,उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी एवं जिला प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल (हनी भाई) पूर्व राज्य मंत्री महेश जोशी विधायक वालसिंह मेड़ा , विरसिंह भूरिया, कलावति भूरिया ,मुकेश पटेल , हर्ष विजय गेहलोत ,पांचीलाल मेंड़ा ,प्रताप ग्रेवाल ,प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष मुजीब कुरैशी प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री अर्चना जयसवाल महिला नैत्री कल्पना भूरिया आदितीय देवसर याशमिन शैरानि अलिराजपूर जिला अध्यक्ष महेश पटेल झाबुआ लोकसभा परिवेक्ष्क एम डी जोशी ,हमित काजी जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता रतलाम शहर अध्यक्ष विनोद मिश्रा रतलाम ग्रामिण अध्यक्ष राजेश भरावा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सूरेशचंन्द्र जैन(पप्पु सेठ) पूर्व विधायक पारस सकलेचा सहित वरिष्ठ राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेतागण एवं संसदीय क्षेत्र के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी इस अवसर पर विशेष रूप से  उपस्थित थे। इस अवशर पर ग्रह मंत्री बाल्ला बच्चन ने प्रदेश सरकार की बड़ी उपल्बधियां दर्शाते हुए कहा की मुख्य मंत्री कमलनाथ जी ने जिस तरह से छिंदवाडा जिले को माॅडल जिला बनाया है उसी तरह श्री कांतिलाल भूरिया संसदियीक क्षेत्र को विकास के मामले में माॅडल क्षेत्र बनायेगे ,  आपने कहा की भूरिया की जीत राहुल गांधीजी के प्रधानमंत्री बनने में सहायक होगी। इय अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री जितू पटवारी ने कहा की भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में झुठ बोल कर वोट लिए थे ,उनमे से एक भी वादा पुरा नहीं किया आप ने कहा की डाॅ मनमोहन के कार्य काल मे जो रोजगार की योजनाए शुरू हुई थी वे भी बंद कर दी गई। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने तेजी से काम शुरू किया है 25 लाख किसानो का कर्ज माफ किया है लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद शेष पा़त्र किसानो के कर्ज माफ होंगे, प्रभारी मंत्री हनी बघेल ने आदिवासियो के संपुण विकास की बात दोहराते हुए कहा की समाज के हीत मे अनेको निर्णय लिए हे ओर अल्प समय मे आंचार संहीता के पूर्व किसानों एवं आदिवाशियों के हित मे काम करके कांग्रेस सरकार की पहचान सथापित की है  आपने कहा की भूरिया जी के जितने के बाद उनके साथ मध्य प्रदेश सरकार के 28 मंत्री होंगे इस तरह भूरिया अपने क्षेत्र के लिए अधिक से अधिक काम करा सके  कांग्रेस प्रत्यासी कांतिलाल भूरिया ने उपस्थित सभी लोगो का  आभार व्यक्त करते हुए कहा की कांग्रेस जो  कहती ह ैवो कर के दिखाती है पार्टी के सब नेता एक होकर राहुल जी और सोनिया जी के हाथ मजबुत करेेंगे ओर पाटाी्र्र के सत्ता मे आने पर देश के 5 करोड परीवारो को 72 हजार रूपये सालाना दिये जायेगे। श्री भूरिया के अनुरोध पर विशाल जन समूदाय  ने हाथ उठा कर संकल्प लिया की कांग्रेस प्रत्याशि को जितायेगे इस अवश्र पर विशाल आम सभा को वरिष्ट नेता विनोद मिश्रा ,राजेश ंभरावा विधायक सर्व श्री विरसिंह भूरिया, वालसिंह भूरिया , कलावति भूरिया ,हर्ष गेहलोत, युवा नेता डाॅ विक्रांत भूरिया पूर्व  विधायक जेवयिर मेडा ने भी संभोदित किया स्वागत भाषण निर्मल मेहता ने दिया कार्य कम्र का संचालन शांतिलाल पडिया ने किया एवं आभर प्रदर्शन किया इसके बाद विशाल रैलि नगर के प्रमुख मग्रो से होती हुइ कलेक्टर कार्यालय पहुची रेली के दोरान नगर मे श्री भूरिया जी का जगह -जगह स्वागत किया। इस अवसर पर श्री भूरिया, बाला बच्चन, सुरेन्द्रसिंह बघेल, जीतू पटवारी ने उमरकोट क्षेत्र के चितरंजन सिंह , यशोवर्धन सिंह, मोहन सरंपच, सचिन गामड, मोहन कालू, आदि लोगो को कांग्रेस की संदस्यता ग्रहण करावाई। इस अवसर पर कांग्रेस नेता गूरूप्रसाद अरोरा ,अरविन्द जोशी ,पीडी अग्रवाल , कमल वर्मा , आचार्य नाामदेव, साबिर फिटवेल ,हर्ष भट्ट ,प्रभू राठौर , हेमचन्द डामोर ,गेंदाल डामोर , अग्निनारायण सिंग , नरेन्द्र पालसलोनिया , यामिन शैख , कलावति मेडा , कलावति गेहलोद , श्वेता मोहनिया ,मन्नु बेन डोडियार , रोशनी ंडोडियार गोरव सक्सेना, आशिष भूरिया ,शम्मी खान ,हर्ष जैन , जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ,हेमेंत कटारा ,कैलाश डामोर , चंदूभाई पडियार बन्टू  अग्निहोत्री ,शंकर भूरिया , काना गुन्डिया , सहित जिला कांग्रेस ब्लाक कांग्रेस शहर कांग्रेस महिला कांग्रेस सेवा दल युवक कांग्रेस एन एस यु आइ विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं जनप्रति निधि गण विशेष रूप से उपस्थित थे।  

अभाविप ने राजवाड़ा से बस स्टेंड तक निकाली रन फाॅर डेमोक्रेसी (मेराथन दौड़), राष्ट्र हित के लिए युवा-तरूणाई से शत-प्रतिषत मतदान की अपील की

jhabua news
झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की जिला इकाई झाबुआ ने 23 अप्रेल, मंगलवार को सुबह 7.30 बजे शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा से ‘‘झाबुआ दौड़ेगा भारत दौड़ेगा‘‘ थीम के तहत रन फाॅर डेमोक्रेसी (मेराथन दौड़) का आयोजन किया। जिसमें युवा एक जैसी वेषभूषा में राष्ट्र हित में युवा-तरूणाई से शत-प्रतिषत मतदान की अपील करते हुए दौड़े। बस स्टेंड पर मतदाता जागरूकता संबंधी नाटक भी हुआ। दौड़ का नेतृत्व अभाविप के प्रांत मंत्री निलेष सोलंकी, जिला पदाधिकारियों में शक्तिसिंह देवड़ा, दर्षन कहार, यष पंवार आदि ने किया। सभी ने भारत माता एवं वंदे मातरम् के जयघोष लगाते हुए दौड़ में हिस्सा लिया एवं शहरवासियों से लोकसभा चुनाव के तहत मतदान दिवस 19 मई को शत-प्रतिषत मतदान करने का आव्हान किया। दौड़ में 50 से अधिक युवकों के साथ युवतियों ने भी सम्मिलित होकर मतदान जागरूकता का संदेष जन-जन को दिया। यह मेराथन दौड़ शहर के नेहरू मार्ग, आजाद चैक, चन्द्रषेखर आजाद मार्ग, बाबेल चैराहा, थांदला गेट, मेन बाजार, फव्वार चैक होते हुए बस स्टेंड पहुंची।

नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन
यहां मतदान की आवष्यकता को लेकर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। बाद सभी ने मतदान का सिंबोल दिखाकर स्वयं के साथ सभी को आगामी 19 मई को मतदान करने हेतु संकल्प दोहराया।

दुनिया में रिष्ते-नाते बदलते रहते है, लेकिन भगवान कभी नहीं बदलते -ः डाॅ. दिलीप नलगे, मुंबई
परमात्मा तक पहुंचने का साधन राजयोग है -ः डाॅ. दिलीप नलगे, पांच दिवसीय षिविर का चैथा दिन
jhabua news
झाबुआ। हमारे शरीर के अंदर एक चेतन्य आत्मा है, जिसको परमात्मा से जोड़ने का साधन राजयोग है। इस दुनिया में रिष्ते-नाते बदल जाते है, लेकिन भगवान कभी नहीं बदलते है। हमे प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर एवं रात को सोने से पहले राजयोग करना चाहिए। सुबह राजयोग से जहां पूरा दिन अच्छा गुजरेगा वहीं रात को राजयोग करने से निद्रा अच्छी आएगी। उक्त प्रेरणादायी बात स्थानीय आॅफिसर्स काॅलोनी में स्थित प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय के केंद्र पर ‘‘कर लो स्वास्थ्य मुट्ठी में’’ पांच दिवसीय षिविर के चैथे दिन 23 अप्रेल, मंगलवार को प्रातः 6.30 बजे से षिविर को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध हेल्थ ट्रेनर एवं चिकित्सक डाॅ. दिलीप नलगे ने कहीं। षिविर के चैथे दिन ‘‘सहीं दिनचर्या, ऋतु चर्चा एवं सद्वृत्ति’’ विषय रहा। जिस पर डाॅ. दिलीप नलगे ने संबोधित करते हुए सहीं दिनचर्या में कहा कि हमे अपने स्वास्थ्य का नियमित ध्यान रखना चाहिए। खान-पाठ में ऐसी वस्तुएं नहीं खाना चाहिए, जो हानिकारक हो या एक-दूसरे को अपोजिट हो। नमक में सेंधा का इस्तेमाल करने के साथ जोड़ो का दर्द निवारण के लिए तिल के तेल की मालिष एवं बुखार कम आए, इस हेतु गिलोय का इस्तेमाल आयुर्वेदकि पद्धति के अनुसार अधिक करने एवं हल्दी के सेवन कफ और अन्य बिमारियों के निजात के तरीके बताएं।

परमात्मा के साथ हमारा रिलेषन निष्पक्ष होता है
डाॅ. नलगे ने कहा कि इस दुनिया में रिष्ते-नाते तो समय-समय पर बदलते रहते है, लेकिन परमात्मा कभी नहीं बदलता है। उनके यहां कोई पक्षपात या भेदभाव नहीं होता है। ईष्वर सभी को समानता दृष्टि से देखते है, भेवभाव और पक्षपात मानव स्वयं एक-दूसरे से करता है। भगवान के साथ हमारा रिलेषन हमेषा निष्पक्ष रहता है। हमारे पास ज्ञान, पवित्रता और शांति कम है, लेकिन परमात्मा के पास इसका भंडार है, जो कभी खत्म नहीं होगा।

जीवन आपने दिया है संभालोगे भी आप ...
डाॅ. नलगे ने आगे कहा कि कठिनाई में जब सब लोग साथ छोड़ देते है, उस समय में हमे भगवान से ही कठिनाई को दूर करने की आस रहती है। डाॅ. नलगे ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया कि ‘‘जीवन आने दिया है, संभालोगे भीे आप’’। आगे बताया कि भगवान से जुड़ने का साधन राजयोग है। भक्ति में हमे हर जगह ईष्वर दिखते है, उनके स्वरूप का साक्षात्कार होता है, क्योकि भक्ति में अटूट श्रद्धा होती है। दुनिया में भगवान का स्थान सबसे ऊंचा है।

परमात्मा का स्वरूप ज्योर्ति बिंदु है
प्रसिद्ध हेल्थ ट्रेनर एवं चिकित्सक ने बताया कि सत्संग, भागवत कथा, भजन-संध्या, धर्मसभा, धर्म षिविर का लाभ उन्हें ही मिलता है जो ईष्वर से नजदीक से जुड़े रहते है। वह इनमें शामिल होकर ज्ञान की प्राप्ति करते है और उसे अंगीकार अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाते है। भक्त की पुकार पर भगवान उसे मार्गदर्षन देने एवं मार्ग प्रषस्त करने के लिए मानव का अत्यंत सामान्य रूप धारण कर आते है और भगवान के इस रूप को उनके परम भक्त ही समझ पाते है। अतः में डाॅ. नलगे ने उपस्थितजनों को राजयोग भी करवाया। षिविर में बीके जयंती दीदी, ज्योति दीदी के साथ सुभाष वर्मा, रमेष सोलंकी, श्रीमती सोलंकी आदि अपनी सेवाएं दे रहे है।

दूसरे दिन एक अभ्यर्थी ने भरा नाम निर्देषन पत्र
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य 22 अप्रैल 2019 से प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देषन पत्र कलेक्टर न्यायालय के कक्ष क्रमांक 02 झाबुआ मे रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लिये जा रहे है। आज दूसरे दिन अभ्यर्थी श्री कांतिलाल भूरिया पिता नानूराम भूरिया निवासी गोपाल काॅलोनी झाबुआ जिला झाबुआ ने इंडियन नेषनल कांग्रेस से नाम निर्देषन पत्र दाखिल किया। अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आगामी 29 अप्रैल 2019 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा 30 अप्रैल 2019 को प्रातः 11.00 बजे षुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 2 मई 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 19 मई 2019 को प्रातः 07.00 बजे और सायं 6.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 23 मई 2019 को संपन्न होगी।

पृथ्वी दिवस पर मतदाताओ को पौधे भेंट कर पौधारोपण, एवं मतदान करने हेतु कलेक्टर ने दिलाया संकल्प

jhabua news
झाबुआ । जिले मे पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल 2019 के अवसर पर यातायात पार्क झाबुआ मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम मे उपस्थित मतदाताओ को फलदार पौधे आम, अमरूद, नींबू, संतरा, आंवला इत्यादि भेंट कर पौधारोपण करने एवं लोकसभा निर्वाचन मे दिनांक 19 मई 2019 को मतदान करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने संकल्प दिलाया और मतदाताओ ने हाथ मे पौधे लेकर संकल्प लिया कि, लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2019 में 19 मई 2019 रविवार को हम षत प्रतिषत मतदान कराएंगे। कोई भी व्यक्ति जो मतदान का अधिकार रखता है मतदाता सूची में जोडे जाने से नही छूटेगा। कोई भी दिव्यांग अथवा अक्षम व्यक्ति भी वोट डालने से नहीं छूटेगा। हम सबकी सहायता करेगे, हम सबको मतदान करने के लिए प्रेरित करेगे। साथ ही जिस पौधे को लेकर हम संकल्प ले रहे है, उसका भी संरक्षण करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम श्री के सी परते, जिला अधिकारी सहित षासकीय सेवक, विद्यार्थीगण एवं आमजन उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम के पश्चात यातायात पार्क मे बनाये गये सेल्फी पाईंट पर षासकीय सेवको एवं आमजन ने सेल्फी लेकर मतदान करने हेतु अपील की। साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चो ने मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखे पोस्टर अपने हाथो मे लेकर सभी से मतदान करने हेतु अपील की।

व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो आमजन से मिलने के लिये सायं 5 से 6 बजे तक उपलब्ध रहेंगे

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्री लाडूकिष्वर पात्रो को 24-रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के लिये व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री पात्रो गेल रेस्ट हाउस झाबुआ मे निवास करेंगे। राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो तथा आमजनो से मिलने के लिये सायं 5 बजे से 6 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इनका स्थानीय मोबाइल नंबर 8827341776 है। श्री पात्रो के लाइजनिंग अधिकारी श्री राहुल सूर्यवंषी सहायक यंत्री पी. एच. ई. को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8839147006 है।

नाम निर्देषन पत्र सार्वजनिक अवकाष के दिन स्वीकार नही किये जायेंगे, 27 एवं 28 अप्रैल को नही लिये जायेंगे नाम निर्देषन पत्र
       
झाबुआ । रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान नेगोषिएबल इन्सट्रुमेंट्स एक्ट 1881 की धारा 25 के अंतर्गत प्रत्येक माह के दूसरे एवं चैथे षनिवार को अवकाष घोषित किया गया है, घोषित सार्वजनिक अवकाष के दिन अर्थात दिनांक 27 अप्रैल षनिवार एवं दिनांक 28 अप्रैल रविवार को अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र स्वीकार नही किये जायेंगे। नाम निर्देषन पत्र दिनांक 22 अप्रैल, 23 अप्रैल, 24 अप्रैल, 25 अप्रैल, 26 अप्रैल एवं 29 अप्रैल को ही लिये जायेंगे।

किसान कटाई उपरांत ही खेत से मिट्टी परीक्षण हेतु मिट्टी के नमूुने ले
       
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा नही होने की संभावना है, इसे देखते हुए गेहूं की कटी फसल को उचित नमी स्तर तक सुखाकर गहाई करे एवं उत्पाद सुरक्षित भण्डारित करे। कटाई उपरांत खेत से मिट्टी परीक्षण हेतु मिट्टी के नमूने ले। परीक्षण हेतु प्रयोगषाला भेजे, इसके बाद गहरी जुताई कराये। कटाई उपरांत खेत मे बचे अवषेष को जलाये नही, गहरी जुताई कर मिट्टी मे मिलाएं। गोदामो एवं भंडार गृहो की साफ सफाई कर मैलाथियान के 0.2 प्रतिषत के घोल का छिडकाव करे। साथ ही बोरो व थैलियो को अच्छी तरह साफ कर 1.0 प्रतिषत मैलाथिलयान के घोल से उपचारित कर सुखाकर अनाज का भंडारण कर। ग्रीष्मकालीन मूंग, भिण्डी व कद्दवर्गीय सब्जियों की 7 से 10 दिन के अतंराल से सिंचाई कर अनुसंषित उर्वरक की मात्रा देे।

लोकसभा निर्वाचन हेतु पीठसीन अधिकारी एवं पी-1 का प्रषिक्षण आयोजित
        
jhabuaa news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव हेतु चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु आज जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे प्रषिक्षण आयोजित किया गया। जिसमे विधानसभा के मास्टर ट्रेनर द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियो को प्रषिक्षित किया गया। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ-193 मे आज जारी आदेष के सरल क्रमांक 1 से 300 तक के प्रषिक्षणार्थियो कोषा0 कन्या उमावि झाबुआ मे, विधानसभा क्षेत्र थांदला-194 मे जारी आदेष के सरल क्रमांक 1 से 250 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 उत्कृष्ट उमावि थांदला मे एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद-195 मे दिनांक 23 अप्रैल को जारी आदेष के सरल क्रमांक 1 से 285 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 उत्कृष्ट उमावि पेटलावद मे प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे पीठासीन अधिकारियो एवं पी-1 को निर्वाचन प्रक्रिया तथा ईवीएम वीवीपैट मषीन की विस्तृत जानकारी दी गई।

24 एवं 25 अप्रैल को भी होगा प्रषिक्षण
विधानसभा क्षेत्र झाबुआ-193 मे दिनांक 24 अप्रैल को 301 से 600 तक के प्रषिक्षणार्थियो को एवं दिनांक 25 अप्रैल को 601 से 919 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 कन्या उमावि झाबुआ मे प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला-194 मे दिनांक 24 अप्रैल को 251 से 500 तक के प्रषिक्षणार्थियो को एवं दिनांक 25 अप्रैल को 501 से 741 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 उत्कृष्ट उमावि थांदला मे प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद-195 मे दिनांक 24 अप्रैल को 286 से 570 तक के प्रषिक्षणार्थियो को एवं दिनांक 25 अप्रैल को 571 से 847 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 उत्कृष्ट उमावि पेटलावद मे प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा।

संकल्प ग्रुप झाबुआ द्वारा 30 फीट की भू-अलंकृत रंगोली बनाकर दिया गया मतदान का संदेष
  
jhabua news
झाबुआ  । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य षासकीय सेवको के साथ-साथ आमजन द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज संकल्प ग्रुप, रामकृष्ण नगर झाबुआ द्वारा भू-अलंकृत रंगोली बनाकर एवं रंगोली मे मतदान दिनांक लिखकर आमजन से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान किया गया एवं उपस्थित महिलाओ को मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने हेतु षपथ भी दिलाई गई।

करडावद एवं अजबबोराली मतदान केंद्र पर प्रचार रथ द्वारा ग्रामीणो को दी गई ईवीएम की जानकारी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमंाक 82 अजबबोराली एवं करडावद मे भ्रमण कर ग्रामीण मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे जानकारी दी गई।

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट की नजर में है चैक पोस्ट से गुजरने वाला वाहन
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

विधानसभा क्षेत्र थांदला मे छात्र-छात्राओ ने रंगोली एवं चित्रकला के माध्यम से की मतदान की अपील

झाबुआ । जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्‍िचत करने के उददेश्‍य से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में विभिन्‍न प्रकार की स्‍वीप गतिविधियां संचालित की जाकर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में आज जिले के षासकीय उत्कृष्ट विद्यालय थांदला में मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे छात्र-छात्राओ ने रंगोली एवं चित्र के माध्यम से मतदाताओ को 19 मई 2019 को मतदान करने की अपील की।

व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने मीडिया रूम एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया
       
jhabuaa news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो ने निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय मे बनाये गये मीडिया रूम एवं जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। 

मतदाता की समझदारी रंग लायेगी-देश को खुशहाल बनायेगी

झाबुआ । निर्वाचन आयोग द्वारा अपील की गई है कि लोकतंत्र में मतदाता की राय सर्वोपरि है। उनके मत से ही जनप्रतिनिधियो का चयन होता है। मतदान के माध्यम से जितनी अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोक तंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो सकेगा। मतदाता की समझदारी रंग लाएगी - देश को खुशहाल बनायेगी। आपने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम में आगामी 19 मई को होने वाले लोकसभा आम निर्वाचन के मतदान में अपनी भागीदारी निभाकर समझदारी का परिचय दें।

लोकसभा निर्वाचन के दौरान विश्राम भवनों तथा सर्किट हाउस के आरक्षण के संबंध में निर्देश

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान शासकीय, अर्द्धशासकीय विश्राम गृहों, विश्राम भवनों, निरीक्षण गृह तथा सर्किट हाउस परिसर में किसी भी तरह का चुनाव प्रचार, बैठक वर्जित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान विश्राम गृह, विश्राम भवन तथा निरीक्षण गृह के आरक्षण के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। लोकसभा निर्वाचन के दौरान विश्राम गृह, विश्राम भवन, निरीक्षण गृह तथा सर्किट हाउस में ठहरने के लिए किसी एक पार्टी, अभ्यर्थी का एकाधिकार नहीं होगा तथा समस्त पार्टी, अभ्यर्थी के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध रहेंगे। किसी एक व्यक्ति के नाम से 48 घण्टे से अधिक समय के लिए बुकिंग नहीं की जाएगी। साथ ही उक्त कमरों को किसी पार्टी, अभ्यर्थी के अस्थाई पार्टी, दल के कार्यालय के रूप में उपयोग नहीं किया जाएगा। जिस व्यक्ति को यह स्थान आवंटित होंगे, उस व्यक्ति के वाहन के अतिरिक्त दो वाहन अधिकतम तीन वाहन यदि उस व्यक्ति के द्वारा अनुमति प्राप्त की गई है तो उसे परिसर के अंदर आने की अनुमति दी जा सकेगी। मतदान के 48 घण्टे पूर्व के दौरान कोई नया आरक्षण नहीं होगा और उस कमरे में रूके व्यक्ति यदि विधानसभा क्षेत्र के वोटर नहीं है तो उन्हें कमरा खाली करना होगा। निर्धारित नियमों तथा शर्तो का उल्लंघन होने पर संबंधित विभाग प्रमुख के माध्यम से तत्काल रिटर्निंग अधिकारी को सूचना दिया जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

सभी अनुमतियों के लिए सुविधा पोर्टल पर कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

झाबुआ । लोकसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को सभा के लिये मैदान की अनुमति लेने, रैली निकलवाने, हेलीपैड के लिये अनुमति लेने के लिये अब निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पडेगी। सभी अनुमतियों के लिये अब आयोग द्वारा बनाये गये सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने पारदर्शिता के मद्देनजर किसी भी कार्य की अनुमति लेने के लिये राजनैतिक दलों के लिये पहले आओ पहले पाओ की सुविधा दी है। इसके तहत जो पहले ऑनलाइन आवेदन करेगा, उसे पहले अनुमति दी जायेगी। इसके लिये सुविधा एप पर 72 घंटे पूर्व ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद उपलब्धता अनुसार उन्हें अनुमति दी जायेगी। चुनाव को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिये इस बार आम सभायें, रैली, वाहनों के अधिग्रहण की जानकारी सहित समस्याओं का समाधान भी ऑनलाइन किया जायेगा। अभ्यर्थि आॅफलाईन भी आवेदन कर सकेगे।

26 अप्रैल तक करा सकेंगे दिव्यांग मतदाता सुगम्य पोर्टल पर पंजीयन

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु घर से घर तक सुविधा प्रदान करने तथा मतदान करने में आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु तैयार किये गये सुगम एप पर 26 अप्रैल तक ऐसे सभी दिव्यांगजनों का पंजीयन किया जाएगा जिन्हें मदद की आवश्यकता है। सुगम्य पोर्टल और सुगम्य एप 26 अप्रैल तक दिव्यांग मतदाताओं के पंजीयन के लिए खुला रहेगा। पोर्टल और एप के माध्यम से दिव्यांगजन आवश्यक मदद जैसे वाहन सुविधा, सहायक, आवश्यक सामग्री आदि की सहायता हेतु पंजीयन कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से पंजीयन होने पर दिव्यांगजनों को कतार में लगे बिना मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। दिव्यांगजन स्वयंसेवी एवं वाहन चालक के रूप में अपने परिवार के किसी सदस्य अथवा स्वयंसेवी व्यक्ति का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे स्वयंसेवी जो दिव्यांगजनों को मतदान में मदद करना चाहते हैं वे भी अपना पंजीयन इस एप पर कर सकते हैं। दिव्यांगों को मतदान में मदद करने की इच्छुक स्वयंसेवी संस्थायें या अन्य संगठन भी सुगम्य एप पर पंजीयन करा सकेंगे। सहायता करने वाले प्रत्येक व्यक्ति अथवा संस्था का किसी भी राजनैतिक दल से न तो कोई सम्बन्ध होगा एवं ना ही ऐसे व्यक्ति किसी भी राजनैतिक गतिविधि में सम्मिलित होंगे। दिव्यांगजनों को वाहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु ऐसे आमजन जो जनसेवा हेतु अपनी भागीदारी दर्ज कराना चाहते हैं, वे भी अपने वाहन एवं स्वयं का पंजीयन करा सकते हैं। ऐसे व्यक्ति जो दिव्यांगजनों को सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामग्री प्रदान करना चाहते हैं, वह सामग्री का पंजीयन करा सकते हैं। सुगम्य पोर्टल एवं मोबाइल एप में पंजीयन होने पर दिव्यांगजनों को आयोग के निर्देशानुसार सुविधायें प्रदान की जायेंगी । दिव्यांगजन को बिना कतार में लगे मतदान की सुविधा होगी। दिव्यांगजन को वाहन मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार तक ले जाने की सुविधा होगी। दिव्यांगजन की सहायता करने वाले सहायक एवं वाहन चालक का नाम यदि उस मतदान केन्द्र में है तो उन्हें भी उपरोक्तानुसार सुविधा प्रदान की जाएगी। एक सहायक केवल एक दिव्यांगजन की ही सहायता कर सकेगा किन्तु एक वाहन से एक से अधिक दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाया जा सकेगा। ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें वाहन अथवा सहायक की आवश्यकता नहीं है तथा स्वयं से मतदान करना चाहते हैं उन्हें केवल पास प्राप्त करने की सुविधा होगी।

अभ्यर्थी को अपने अपराधिक रिकॉर्ड समाचार पत्रों एवं टीवी चैनल्स पर प्रकाशित कराने होंगे
झाबुआ । संयुक्‍त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सूचना जाहिर करते हुए बताया कि अभ्यर्थी को अपने अपराधिक रिकॉर्ड को कम से कम तीन अलग-अलग तारीखो में समाचार पत्रों एवं टेलीविजन पर अपने संसदीय क्षेत्र में प्रसारित करने होंगे। यह घोषणा कम से कम तीन अलग-अलग तारीख को पर, नाम वापसी के अंतिम दिन के अगले दिन से चुनाव के 2 दिन पूर्व तक प्रकाशित किया जाना है।

चुनाव प्रचार के लिये वाहन की अनुमति के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी
अलग-अलग रंग के पेपर पर दी जायेगी वाहन अनुमति
झाबुआ । उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश श्री राकेश कुशरे ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा समस्त रिटर्निंग आफिसर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र को लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत स्टार प्रचारकों द्वारा चुनाव प्रचार और प्रचार के लिये वाहन की अनुमति के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तर पर स्टार प्रचारकों को वाहन अनुमति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मप्र से हल्के गुलाबी रंग के पेपर पर दी जा रही है। राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को वाहन अनुमति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से पीले रंग के पेपर पर दी जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार रिटर्निंग आफिसर के स्तर से अभ्यर्थियों के लिये वाहन अनुमति हल्के नीले रंग के पेपर पर दी जाये। जिला स्तर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को वाहन अनुमति जिले द्वारा हल्के हरे रंग के पेपर पर दी जाये। इसके अलावा अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के लिये वाहन अनुमति जिलों द्वारा सफेद रंग के पेपर पर दी जाये।

कलेक्टर के नेतृत्व मे मटको पर स्लोगन लिखकर किया मतदान हेतु आहवान
  
jhabua news
झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज कलेक्टर कार्यालय परिसर मे रखे मटको पर स्लोगन लिखकर आमजन से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान किया गया।

दिनांक 27 अप्रैल 2019 षनिवार को नामांकन जमा नही होंगे
       
झाबुआ । रिटर्निंग आफिसर हैण्डबुक, 2018 के अध्याय-5 नाम निर्देषन के पैरा 5.3 मे नेगोषिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट 1881 की धारा 25 के अंतर्गत प्रत्येक माह के दूसरे एवं चैथे षनिवार, जिसमे उपवर्णित अधिनियम के अंतर्गत अवकाष घोषित किया गया है। अतः दिनांक 27 अप्रैल को बैंको का चैथा षनिवार का अवकाष होने के फलस्वरूप उक्त दिनांक को नाम निर्देषन स्वीकार नही किये जायेगे। दिनांक 28 अप्रैल को रविवार का अवकाष होने पर उक्त दिनांक को भी नाम निर्देषन नही लिये जायेगे।

तीरंदाजी प्रतिभा चयन कार्यक्रम 24 अप्रैल को
       
झाबुआ । खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वार संचालित म0प्र0 राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर के लिये तीरंदाजी खेल मे पात्र खिलाडियो को प्रोत्साहित करने, उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के लिये तीरंदाजी प्रतिभा चयन कार्यक्रम दिनंाक 24 अप्रैल 2019 को सुबह 9 बजे से बहुउद्देषीय खेल परिसर मे आयोजित किया जाएगा। चयन प्रक्रिया संचालनालय द्वारा गठित चयन समिति के द्वारा किया जायेगा, जिसमे फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट के माध्यम से खिलाडियो का चयन कर आगामी दिनांक 2 मई 2019 को जबलपुर मे अंतिम चयन के लिये बुलाया जायेगा। चयन प्रक्रिया के लिये उम्र 12 वर्ष से 16 वर्ष के मध्य होना चाहिये एवं जो तीरंदाजी खिलाडी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ मे प्रतिभागिता कर चुके है, उनके लिये आयु सीमा 12 वर्ष से 21 वर्ष है। चयन मे सम्मिलित होने के इच्छुक खिलाडी मूल अंकसूची, आयु, मूलनिवासी/स्थायी प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड को लाना अनिवार्य होगा।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अप्रैल

$
0
0
संभागायुक्त एवं आईजी ने ली निर्वाचन संबंधी बैठक
संभागायुक्त श्रीमती श्रीवास्तव ने दिलाई स्वीप कार्यक्रम में मतदान करने की शपथ
sehore news
संभागायुक्त भोपाल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव एवं भोपाल आईजी श्री जयदीप प्रसाद ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान सहित लोकसभा निर्वाचन कार्य के संबंध नोडल अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त श्रीमती श्रीवास्तव ने जिले में चल रही निर्वाचन संबंधी तैयारियों पर संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अपना सूचना तंत्र मजबूत रखें। जिले में हो रही हर छोटी बड़ी घटना पर नजर बनाए रखें एवं निष्पक्ष कार्यवाही कर निर्वाचन संपन्न करायें। आईजी श्री प्रसाद ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी रखें। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने वाले बाहरी व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दें।  बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण लगभग पांच बार दिया जा चुका है। सभी टीमें निर्वाचन संबंधी कार्य पूर्ण गंभीरता से संपादित कर रहीं हैं। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब एवं नगदी बरामद की जा रही है। संवैदनशील एवं अतिसंवैदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।   लोकसभा निर्वाचन को लेकर दिव्यांगजनों को स्वीप गतिविधि के अंन्तर्गत 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने हेतु टाउनहाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसमें चित्रकला, रंगोली एवं सास्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें दिव्यांग मतदाताओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान संभागायुक्त भोपाल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती रचना बुधोलिया सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं दिव्यांगजन उपस्थित थे।

दिव्यांग मतदाता सुगम्य पोर्टल पर करा सकते हैं पंजीयन

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु घर से घर तक सुविधा प्रदान करने तथा मतदान करने में आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु तैयार किये गये सुगम एप पर ऐसे सभी दिव्यांगजनों का पंजीयन किया जाएगा जिन्हें मदद की आवश्यकता है। सुगम्य पोर्टल और सुगम्य एप दिव्यांग मतदाताओं के पंजीयन के लिए खुला रहेगा। पोर्टल और एप के माध्यम से दिव्यांगजन आवश्यक मदद जैसे वाहन सुविधा, सहायक, आवश्यक सामग्री आदि की सहायता हेतु पंजीयन कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से पंजीयन होने पर दिव्यांगजनों को कतार में लगे बिना मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। दिव्यांगजन स्वयंसेवी एवं वाहन चालक के रूप में अपने परिवार के किसी सदस्य अथवा स्वयंसेवी व्यक्ति का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे स्वयंसेवी जो दिव्यांगजनों को मतदान में मदद करना चाहते हैं वे भी अपना पंजीयन इस एप पर कर सकते हैं। दिव्यांगों को मतदान में मदद करने की इच्छुक स्वयंसेवी संस्थायें या अन्य संगठन भी सुगम्य एप पर पंजीयन करा सकेंगे। सहायता करने वाले प्रत्येक व्यक्ति अथवा संस्था का किसी भी राजनैतिक दल से न तो कोई सम्बन्ध होगा एवं ना ही ऐसे व्यक्ति किसी भी राजनैतिक गतिविधि में सम्मिलित होंगे। दिव्यांगजनों को वाहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु ऐसे आमजन जो जनसेवा हेतु अपनी भागीदारी दर्ज कराना चाहते हैं, वे भी अपने वाहन एवं स्वयं का पंजीयन करा सकते हैं। ऐसे व्यक्ति जो दिव्यांगजनों को सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामग्री प्रदान करना चाहते हैं, वह सामग्री का पंजीयन करा सकते हैं। सुगम्य पोर्टल एवं मोबाइल एप में पंजीयन होने पर दिव्यांगजनों को आयोग के निर्देशानुसार सुविधायें प्रदान की जायेंगी।

स्वीप गतिविधियों के संचालन हेतु अंर्तविभागीय जिला कॉर्डिनेटर्स नियुक्त

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा स्वीप गतिविधियों के संचालन के लिए अंर्तविभागीय जिला कॉडिनेटर्स नियुक्त किये गए हैं। नियुक्त किये गये कॉर्डिनेटर्स में जिला सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री अनुभा सिंह-9889004818, जिला पी.डब्ल्यू.डी. कार्डिनेटर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास पदेन जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रचना बुधोलिया-8878811711, अर्वन एरिया स्वीप कार्डिनेटर शहरी विकास अभिकरण एपीओ श्री कमलेश शर्मा-8989003674, जेन्डर स्वीप कार्डिनेटर बाल संरक्षण अधिकारी श्री अमित दुबे-9424439925, श्री अनिल पोलाया-6260927405 एवं जिला परियोजना प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री दिनेश बरफा-834990112, यूथ स्वीप कार्डिनेटर प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्रीमती आशा गुप्ता-9131362764 तथा फारेम्ट एरिया स्वीप कार्डिनेटर वनमंडलाधिकारी श्री रमेश गनावा-9424790850 शामिल हैं।  

टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति जन जागृति हेतु चलाया जायेगा अभियान

राष्‍ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति जन जागृति के लिए 24 से 30 अप्रैल 2019 तक विश्‍व टीकाकरण सप्‍ताह के रूप में मनाया जायेगा जिस हेतु 24 अप्रैल 2019 को समस्‍त शासकीय जिला चिकित्‍सालय, सिविल अस्‍पताल सी.एच.सी., पी.एच.सी. में पदस्‍त समस्‍त स्‍टॉफ नर्स एवं पैरामेडिकल स्‍टॉफ को नियमित टीकाकरण के प्रति सवंदेनशीलन बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। 25 को समस्‍त ए.एन.एम. सबसेन्‍टर पर टीकाकरण सत्र आयोजन करेगी। 26 अप्रैल को नियमित टीकाकरण सत्र आयोजन के दौरान मदर मीटिंग आयोजित कर ग्राम, वार्ड की महिलाओं को टीको के महत्‍व की जानकारी देंगी। 27 अप्रैल को महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मासिक सेक्‍टर बैठक में ब्‍लॉक, सेक्‍टर टीम द्वारा आगंनवाडी कार्यकर्ताओं को नवीन वैक्‍सीन संबंधी विस्‍तृत जानकारी प्रदान करेगें। 29 अप्रैल को ब्‍लॉक मुख्‍यालय, शहरी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र की ए.एन.एम. के सहयोग से स्‍थापित समस्‍त आगंनवाडी सत्र स्‍थलों पर डोज से छूटे हुये बच्‍चों को टीकाकृत किया जाएगा।  

पूर्णिया : विकास की किरणों से दूर है समुदीरहिका गांव, गांव तक जाने का रास्ता तक नहीं है

$
0
0
- समुदीरहिका के ग्रामीणों को एक अदद सड़क नसीब नहीं, सर्वे नहीं होने से नहीं हो सकी जमीन आवंटित - लोगों का कहना है कि उन्हें एक अदद सड़क तक नसीब नहीं है और लोगों की खेतिहर जमीन से होकर व पगडंडियों के सहारे ही आना जाना करते हैं
no-development-purnia
कुमार गौरव । पूर्णिया :केनगर प्रखंड के झुन्नी इस्तम्बरा पंचायत अंतर्गत समुदीरहिका आदिवासी टोला की 1000 से अधिक आबादी आज भी जीवट मानव सभ्यता जीने को मजबूर है। यहां के लोगों को चलने के लिए न तो सड़क है और न ही अन्य सुविधाएं। आलम यह है कि आजतक गांव तक जाने के लिए सड़क का न तो निर्माण कराया गया और न ही जमीन तक आवंटित की गई है जहां सड़क का निर्माण हो सके। वर्तमान मुखिया फौजिया बेगम ने बताया कि मेरे कार्यकाल में पहली बार यहां एक हजार मीटर लंबी ईंट सोलिंग सड़क का निर्माण मनरेगा व सात निश्चय योजना के तहत कराया गया है। लेकिन समस्या यह है कि गांव तक जाने के लिए जो सड़क बनाई जाएगी उसका सर्वे तक नहीं हो पाया है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गांव के लोग किस तरह से आवागमन करते हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें एक अदद सड़क तक नसीब नहीं है और लोगों की खेतिहर जमीन से होकर व पगडंडियों के सहारे ही आना जाना करते हैं। 

...बरसाती दिनों गांव टापूनुमा इलाके में हो जाता है तब्दील :
सबसे मुसीबत का दौर उस वक्त उत्पन्न होता है जब बारिश हो जाती है। बारिश के बाद जो कच्ची सड़क है वह जलमग्न हो जाती है और लोग टापूनुमा इलाके में रहने को विवश हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी समुदीरहिका गांव आने जाने के लिए एक ईंट सोलिंग सड़क तक नहीं बनाई गई है। यहां के लोगों का कहना था कि पहले हमलोगों ने वोट बहिष्कार का मूड बनाया था। लेकिन देश व विकास के नाम पर वोट डाला। समुदीरहिका गांव की बहामुनी हांसदा ने बताया कि उसने पहली बार मतदान किया है। वहीं विकास के संबंध में कहती हैं कि उनके गांव में अबतक विकास की रौशनी नहीं पहुंची है। गांव तक जाने के लिए ईंट सोलिंग सड़क तक नहीं है। फिर भी देश के विकास व मजबूती के लिए मैंने मतदान किया। अब जो भी सरकार उम्मीद है हमारे गांव का विकास होगा। 

...आवागमन का एकमात्र सहारा नाव : 
ललिता टूड्‌डू, संझली टूड्‌डू, तालामय टूड्‌डू, संगीता मुर्मुर ने बताया कि समुदी रहिका आदिवासी टोला चारों तरफ से नदी से घिरा हुआ है। गांव तक जाने का एकमात्र सहारा नाव ही है। सुखाड़ में भूटहा मोड़ से तीन किलोमीटर पैदल कच्ची सड़क होकर जाना पड़ता है। गांव में जब अचानक किसी की तबियत खराब होती है या किसी महिला की डिलीवरी होती है तो उस समय बहुत तकलीफ होती है। कई बार गांव से अस्पताल ले जाने के दौरान ही मरीज रास्ते में ही लोग दम तोड़ देते हैं। कई बार प्रसूताओं की मौत अस्पताल के अभाव में हो चुकी है। आदिवासी समुदाय की महिलाओं ने बताया कि गांव तक रास्ता नहीं रहने के कारण गांव का विकास नहीं हुआ है। 

...फल फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार : 
कुछ महिलाओं ने बताया कि गांव तक अगर सड़क बन जाए तो आदिवासी टोला में अवैध शराब का कारोबार भी बंद हो जाएगा। यहां के सुरेंद्र सोरेन, धर्मलाल सोरेन, ताता मुर्मु, सिधरा हैम्ब्रम, जीतन हैम्ब्रम ने बताया कि समुदीरहिका में एक पुल की सख्त जरूरत है। बरसाती दिनों हमलोगों का घर से निकलना दूभर हो जाता है। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आता है। लोगों ने सरकार से सड़क निर्माण की मांग की है। यहां के पूर्व समिति सदस्य मो बसीर ने बताया कि सरकार को लोगों से जमीन एक्वायर करने की जरूरत है तब ही सड़क का निर्माण संभव है।

...सड़क की बदहाली को ले नहीं है जानकारी : 
समुदीरहिका जाने वाली सड़क की जानकारी नहीं है। जमीन अधिग्रहण का कार्य अंचल का है और इस संबंध में अबतक कोई आवेदन भी प्राप्त नहीं हुआ है। ग्रामीणों से आवेदन मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की जाएगी। 
: राकेश कुमार ठाकुर, बीडीओ, केनगर।

पूर्णिया : मृत्युंजय कुमार गुप्ता बने एचआरए के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष

$
0
0
mrityunjay-kumar-hra-president
पूर्णिया :हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी (एचआरए) के राष्ट्रीय सलाहकार गंधर्व आनंद ने बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार गुप्ता को प्रदेश के अध्यक्ष पद का प्रभारी मनोनीत किया है। उन्होंने कहा कि जब तक बिहार राज्य में एचआरए का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत नहीं हो जाता है तब तक श्री गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहेंगे। श्री गंधर्व आनंद ने कहा कि युवा संदेश के द्वारा श्री गुप्ता प्रदेश के युवाओं को जागरुक करने का कार्य करेंगे।

पूर्णिया : खुश्कीबाग में जलमीनार का जल गया मोटर, पानी की सप्लाई हुई ठप

$
0
0
  • - विद्युत विभाग की लापरवाही से जल गया पांच लाख का वाटर पंप

purniaa-power-water-fail
पूर्णिया : खुश्कीबाग स्टेशन रोड में इन दिनों भीषण गर्मी में भी पानी नसीब नहीं है। लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और क्षेत्र में हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दरअसल स्टेशन रोड में पीएचईडी के द्वारा संचालित जलमीनार करीब एक सप्ताह से बंद है। लोगों के घर तक पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है और लोग पानी के लिए परेशान हैं। पानी की सप्लाई नहीं होने से उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट गया और जलमीनार में जाकर जम कर हंगामा किया। पूर्व वार्ड पार्षद राज कुमार यादव ने बताया कि जलमीनार से करीब तीन सौ घरों में पानी की सप्लाई होती है। लेकिन अचानक एक सप्ताह से पानी की सप्लाई बंद है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजकुमार और स्थानीय लोगों ने पीएचईडी और बिजली विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं पीएचईडी मैकेनिकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत किया और मरम्मत का काम शुरू कर दिया। कर्मियों ने बताया कि यह मोटर और पंप पटना में ही बनेगा और बोरिंग का शॉकेट भी खराब है। दूसरा बोरिंग करने के बाद ही पानी की सप्लाई हो सकती है। कर्मियों ने बताया कि इसके लिए एक सप्ताह का वक्त लग जाएगा। 

...शॉर्ट सर्किट के कारण जल गए पांच लाख के वाटर पंप :
जलमीनार में लगे मोटर और पंप शॉर्ट सर्किट के कारण जल गए। वहीं जमीन के नीचे जल स्तर पर रिसाव भी कम होने से बोरिंग खराब है। बताया जा रहा है कि मोटर व पंप की कीमत करीब पांच लाख रूपए है। वहीं शॉर्ट सर्किट होने के कारण ट्रांसफॉर्मर से पंप घर तक गए बिजली के नंगे तार पर पेड़ की टहनी टूट कर गिर गई। जिस कारण बिजली सप्लाई बाधित है। बिजली का तार लीची पेड़ के बीच से गुजरा है जिस कारण आए दिन शॉर्ट सर्किट की समस्या होती रहती है। जब लोगों ने खुश्कीबाग के बिजली विभाग के अधिकारी को तार बदलने की सूचना दी तो अधिकारी ने तार बदलने से साफ इंकार कर दिया। लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अक्सर समस्या उत्पन्न होती है। लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बगल में कई मोबाइल के टाॅवर हँ जो निजी स्तर पर संचालित हैं। लेकिन बिजली विभाग द्वारा सरकारी संसाधन से तार टॉवर तक पहुंचाया है। जब खुश्कीबाग के सहायक विद्युत अभियंता को फोन किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया।

विदिशाः (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अप्रैल

$
0
0
भारत सरकार के तुगलकी फरमान के चलते चना खरीदी में  आ रहा व्यवधान- भार्गव

vidisha news
विदिशाः- आज विधायक शशांक भार्गव ने म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी एवं मुख्य सचिव म.प्र. शासन को पत्र लिखकर चने की खरीदी में किसानों को हो रही भारी परेशानी के संबंध में अवगत कराते हुये तत्काल समस्या के निराकरण हेतु कृषकहित में निर्णय लिये जाने हेेतु अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि किसान जैसे-तैसे किराये का ट्रेक्टर या अन्य माध्यम से चने की उपज खरीदी केन्द्रोें पर ले जा रहा है, तो चने में तेवड़ा या अन्य किसी भी प्रकार की प्राकृतिक रूप से उगने वाली उपज मिले होने पर कृषक को चने की उपज खरीदे नहीं जाने से किसान काफी परेशान है, छोटे किसान किराये से टेªक्टर लाते है, उनका समय और पैसा दोनों ही खराब हो रहे है। यही कारण है, कि विदिशा जिले में आक्रोशित किसानों ने सर्वेयर के साथ मारपीट की, जबकि पूर्व वर्षाें में चना खरीदने पर 3 प्रतिशत तेवड़ा या अन्य उपज मिली होने पर भी खरीदी की जाती थी, लेकिन भारत सरकार के एक आदेश में तेवड़ा अथवा अन्य कोइ्र्र उपज मिलने पर किसानो की चने की उपज नहीं खरीदे जाने के तुगलकी फरमान के चलते किसान परेशान है। स्थिति यह है, कि किसान की परेशानी को भारत सरकार को कोई मतलब नहीं। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में म.प्र.सरकार तत्काल भारत सरकार के इस प्रकार के किसान विरोधी निर्णय को वापिस लिये जाने की बात रखे। साथ ही पूर्व वर्षाें की भांति 3 प्रतिशत तेवड़ा या अन्य उपज मिले होने के बाद भी किसान का चना खरीदा जाये । इस बात की तत्काल ही व्यवस्था हो। उन्होंनंे कहा कि तेवड़ा या अन्य प्रकार की उपज चने के साथ प्राकृतिक रूप से उत्पन्न होती है, इसमेें किसान की कोई भूमिका नहीं है, नाम मात्र के लिये अन्य कोई उपज मिलने पर किसान की उपज खरीदी केन्द्र से वापिस किया जाना अनुचित है। भारत सरकार तत्काल अपने किसान विरोधी निर्णय को वापिस ले।

नगरपालिका क्षेत्र में होने के बाद भी टीलाखेड़ी, आरएमपी नगर, गनपत काॅलोनी एवं द्वारकापुरी काॅलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव- भार्गव

vidisha news
विदिशाः- विधायक भार्गव ने शहर की मूलभूत सुविधाओं से वंचित टीलाखेड़ी, आरएमपी नगर, गनपत काॅलोनी एवं द्वारकापुरी काॅलोनी क्षेत्र में आम नागरिकों से भेंटकर मूलभूत सुविधाओं की उपेक्षा के शिकार शहर विदिशा के नागरिकों से समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि नगरपालिका कछुआचाल की नीति से किये जा रहे विकास कार्यों से जनता को सुविधा कम एवं परेशानी का अधिक सामना करना पड रहा है, आगामी वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुये सड़क नाली एवं नालों के निर्माण कार्य समय पर पूरे किये जाने चाहिए, जिस गति से अभी काम हो रहा है, उसको देखते हुये ऐसा लगता है कि नगर पालिका विदिशा लोगों की समस्याओं के प्रति जरा भी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं 15 दिन से विभिन्न वार्डाें में गया, जो थोडे बहुत काम चल रहे है, उनमें गुणवत्ता का अभाव है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी विदिशा को पत्र लिखकर पेयजल हेतु टेंकर के प्वाइंट बनाने, स्ट्रीट लाईट, साफ-सफाई के कार्योें के साथ ही आवश्यक निर्माण कार्योें हेतु यथाशीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये।   इस दौरान वरिष्ठ नेता सुरेश बाबू पाठक, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, अजय कटारे वार्ड पार्षद, जितेन्द्र तिवारी, मनोज शर्मा, मंडलम अध्यक्ष बसीम खान, गजेन्द्र रघुवंशी, सचिन आचार्य, वृजेन्द्र वर्मा पार्षद, रामस्वरूप महाराज, देवेंद्र शर्मा, गोविन्द भार्गव, ओ.पी.सोनी, मनोज साहू, रिंकू शर्मा, नायर जी, तरूण भण्डारी, गुलशन मोढ़, ओ.पी. सोनी, डालचंद साहू, संतोष गौड़, माद्योसिंह अहिरवार, भूपेन्द्र सिंह रघुवंशी, संजय रघुवंशी, सोनू यादव, राजकुमार डीडोत, योगेश सेन, दशरथ सेनआदि उपस्थित रहे। दिनंाक 25.04.19 को क्रांती चैक, आज्ञाराम काॅलोनी, जेलरोड काॅलोनी में विधायक भार्गव द्वारा समस्याओं के संबंध में प्रातः 6.30 बजे एवं दोपहर बाद ग्राम घाटखेडी, रोडा, झिरनिया, सौंथर, अंडिया, गांगई, सांगई एवं सूरोद  क्षेत्रों में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क पर रहेगे।

नाक,कान,गला रोग निदान षिविर 28 अप्रैल को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 28 अप्रैल रविवार को सुबह11बजे से पूर्व पंजीकृत नाक,कान,गला,रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष पुष्पावती सिंघानिया रिसर्च सेंटर दिल्ली की डाॅ.मीना अग्रवाल डीएनवी द्वृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जिनके कान से मवाद आता हो,पर्दे में छेद की षंका हो,नाक की हडुी तिरछी हो,मुंह में हमेषा छाले बने रहते हों। इस षिविर का लाभ लेने के लिये अपना पंजीयन डाॅ जी के माहेष्वरी किरी मौहल्ला सिटी कोतवाली एंव डाॅ हेमंत बिसवास पीतल मिल के पास करा सकते हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल दिनंाक 26 अप्रैल 2019 को विदिशा में

विदिशाः विदिशा रायसेन लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल दिनंाक 26 अप्रैल को विदिशा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।  दोपहर 12 बजे अहमदपुर, दोपहर 1.30 बजे ठर्र, सायं 4 बजे गुलाबगंज, सायं 6 बजे करारिया(लश्करपुर) एवं सायं 7 बजे माधवगंज विदिशा मे सभाओं को संबोधित कर मतदाताओं से जनसंपर्क करेगें। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल के साथ विदिशा विधायक शशांक भार्गव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी सहित सभी वरिष्ट नेता उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस विदिशा शहर, ग्रामीण, गुलाबगंज, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, एन.एस.यू.आई, किसान कांग्रेस, असंगठित कामगार कांग्रेस, अल्पसंख्यक कांग्रेस, अ.जा. प्रकांेष्ठ, पिछडावर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण ने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। 

वर्ल्ड कप-2019 पर जारी होगा, ₹1000 औऱ ₹500 का सिक्का

$
0
0
1000-500-coin-on-world-cup
पुरी दुनियाँ में क्रिकेट के दीवानो को 2019 आई सी सी वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबलो का इंतजार हैं  इस अवसर पर देश औऱ दुनियाँ में हजारो तरह की तैयारीयों के साथ जोर शोर से प्रचार भी हो रहा हैं ! इसी खास अवसर को यादगार औऱ रोमांचक बनाने के लिए भारत सरकार क्रिकेट वर्ल्ड कप -2019 के अवसर पर एक खास तरह के सिक्कों का सेट जारी करने जा रही हैं ! इस 2 सिक्कों के  सेट में पहला  ₹500 औऱ दूसरा ₹1000 रूपए का खास स्मारक सिक्का ! सिक्कों का संग्रह औऱ अध्यन करने वाले बीकानेर के सुधीर लुणावत के अनुसार भारत सरकार की मुम्बई टकसाल में बने वर्ल्ड कप के सिक्कों में ₹1000 का सिक्का भारत  में जारी होने वाला पहला सोने का स्मारक सिक्का होगा जिसपर एक तरफ आई सी सी वर्ल्ड् कप का अधिकारीक लोगो का फ़ोटो होगा तो दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के साथ मूल्य वर्ग औऱ 18 एम.एम गोलाई के इस सिक्के का वजन 5 ग्राम होगा जो की 999 शुद्ध सोने से बना होगा वही इस सेट में दूसरा सिक्का ₹500 मूल्य वर्ग  का होगा जो 40 ग्राम शुद्ध चांदी का बना होगा जिसका आकार 44 एम.एम होगा !  सुधीर के अनुसार ये स्मारक सिक्के मई के अंतिम सप्ताह तक जारी हो जाएंगे औऱ जारी होने के साथ ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे 1000 रूपए के स्वर्ण सिक्के की अनुमानित कीमत 18000 रूपये तो 500 के रजत सिक्के की कीमत 3000 रूपये  के आस पास होगी ! सिमित संख्या में जारी होने वाले इन स्मारक सिक्कों की क्रिकेट के दीवानो के साथ-साथ सिक्कों के संग्रहकर्त्ताओ में भी अच्छी मांग रहेगी औऱ यदी भारत 2019 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत जाता हैं तो भारत सरकार द्वारा जारी ये सिक्के अनमोल औऱ बेशक़ीमती यादगार बन जाएंगे !

एकता परिषद की मतदाता जागरण एवं जनप्रतिनिधि संवाद बैठक संपन्न

$
0
0
इंटरनेट साथी समीक्षा बैठक के साथ भूमि मोर्चा का गठन हुआ 
internet-sathi-ekta-parishad
दमोह,24 अप्रैल।महान गांधीवादी गैर राजनीतिक राष्ट्रव्यापी जन संगठन एकता परिषद के बैनर तले वा-बापू की 150 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में जिला किसान भवन परिसर दमोह में विशाल मतदाता जागरूकता एवं जनप्रतिनिधि संवाद बैठक का आयोजन किया गया । साथ ही महिला इंटरनेट साथियों के कार्य की समीक्षा के साथ ही जिला स्तरीय भूमि अधिकार संघर्ष मोर्चा भी बनाया गया ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पं. मनु मिश्रा विशिष्ट अतिथि संतोष सिंह , कस्तूरी बहन , पत्रकार नरेंद्र दुबे , डॉ गंगाराम पटेल ,आजम खान संजय सरवरिया ,अनुपम भारती , कैलाश उईके , कृष्णा वर्मन , चंद्रभान पटेल  इत्यादि रहे ।  कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एकता परिषद के प्रदेश समन्वयक सुजात खान द्वारा किया गया । कार्यक्रम में जिला दमोह के विभिन्न  ग्रामों के 300 से अधिक महिला-पुरुष मुखिया एवं महिला इंटरनेट साथियों ने भाग लिया  ।

इस संबंध में प्रदेश समन्वयक सुजात खान ने बताया कि बैठक की शुरुआत अब गांव गांव और शहर शहर में जाग रही है नारी । अपना हक अधिकार भी देखो मांग रही है नारी । सामूहिक गीत गायन के साथ एकता लोक कला मंच के साथी सहाबुद्दीन खान , संतोष भाई ,मन्नू भाई की टीम द्वारा की गई । इस दौरान जिला दमोह के  ब्लॉक बटियागढ़ पथरिया हटा पटेरा दमोह के महिला इंटरनेट साथियों के कार्यों की समीक्षा प्रोजेक्ट मैनेजर कैलाश उईके , कृष्णा बर्मन द्वारा की जाकर आगामी कार्य योजना तैयार कराई गई । इस अवसर पर एकता परिषद के सक्रिय मुखियाओं की सहभागिता के साथ जिला स्तरीय भूमि अधिकार संघर्ष मोर्चा भी गठित किया गया । साथ ही जल जंगल जमीन आजीविका एवं जन सरोकारों के मुद्दों को लेकर देश प्रदेश में वंचित समुदाय के बीच व्यापक जागरूकता फैलाने , संगठन निर्माण एवं उनका सशक्तिकरण ,अधिकार दिलाने , एवं समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए एकता परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संतोष सिंह पटेल को  के. श्रीकांत नेहरू युवा मंडल दमोह की ओर से "गरीब बंधू राजाजी मित्र अवॉर्ड 2019 "दमोह जिला वासियों की ओर से दिया गया । एवं आगामी समय में एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पीवी को दमोह जिला की ओर से सार्वजनिक मंच से सम्मानित करने का निर्णय भी लिया गया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने एकता परिषद के इस आयोजन की कंठ मुक्त कर सराहना करते हुए कहा , कि वास्तव में एकता परिषद ही एकमात्र ऐसा संगठन है , जो देश के वंचितों के अधिकारों के लिए पूरी ईमानदारी के साथ संघर्ष करते हुए अहिंसात्मक ढंग से  अपनी भूमिका निभा रहा है । सभी वक्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव  बढ़-चढ़कर मतदान करने की पुरजोर अपील भी की । इस मौके पर इंका सांसद प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी के प्रतिनिधि मनु मिश्रा ने कहा कि जल जंगल जमीन के सभी मुद्दों को हल कराने के लिए प्रयास करूंगा । आवासीय भूमि अधिकार कानून , वन अधिकार कानून , भू राजस्व  कानून , मनरेगा कानून ,बेदखली रोकने  सहित सभी क्षेत्र में पार्टी चुनाव के बाद वंचितों को अधिकार दिलाने पूरा सहयोग करेगी । कार्यक्रम में राज्य स्तरीय भूमि अधिकार संघर्ष मोर्चा के सदस्य शिवलाल आदिवासी , लल्लू सिंह आदिवासी , घनश्याम प्रसाद ,अयोध्या प्रसाद , भूपेंद्र सिंह ,रमेश प्रसाद , राजकुमार सिंह , राजेश पटेल , जावेद अख्तर , संगीता अहिरवार , सपना अहिरबार , परसु आदिवासी , मन्नू आदिवासी , मोहन आदिवासी , रककू आदिवासी , बलराम पटेल , मंजीत राज सहित बड़ी संख्या में महिला इंटरनेट साथी एवं ग्रामीण महिला पुरुष मुखिया गण मौजूद रहे । कार्यक्रम समापन पर आभार प्रदर्शन नवरचना समाज सेवी संस्थान की सचिव कस्तूरी बहन द्वारा किया गया ।

पूर्णियां :कीचड़मय सड़क होकर आवागमन करने को मजबूर हैं पासवान टोला के लोग

$
0
0
mud-purnia-road
पूर्णियां  : नगर निगम के वार्ड नंबर 01 अंतर्गत पासवान टोला के लोग जलजमाव वाली सड़क से होकर आवागमन करने को मजबूर हैं। इस टोले में सड़क तो बनी लेकिन नाले का निर्माण नहीं होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोक सभा चुनाव के दौरान वार्ड एक स्थित मध्य विद्यालय पासवान टोला बूथ संख्या 4 एवं 5 पर सैकड़ों की संख्या में लोग इसी कीचड़मय सड़क से होकर मतदान करने गए थे। लोगों ने बताया कि यह सड़क मध्य विद्यालय पासवान टोला से होकर आगे जाती है। इसकी स्थिति देखकर शहर में विकास का अंदाजा लगा सकते हैं। लोगों ने यह भी बताया कि प्रत्येक दिन इसी कीचड़मय सड़क से होकर बच्चे स्कूल भी आते जाते हैं लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों को इस बात का कोई मलाल नहीं है। पासवान टोला निवासी सुधीर पासवान, पंकज पासवान, जदयू नेता मनोज पासवान ने बताया कि उक्त सड़क के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है। जलनिकासी की सुविधा बहाल किए जाने की मांग कई बार की गई लेकिन कोई सुनता ही नहीं है।

बेगूसराय : घर घर पहुँची बिजली लालटेन युग का हुआ अब अंत : नीतीश

$
0
0
no-use-of-lalten-nitish
अरुण कुमार (आर्यावर्त) लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के बेगूसराय से लोकसभा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में मतदान के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बछवाड़ा के रेलवे लोहिया मैदान में मंगलवार को चुनावी सभा में शामिल हुए।चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार ने गरीब,मजदुर,किसानो के लिए आयुष्यमान भारत कार्ड घर-घर देने का काम किया है।जिसके तहत लोगो को पाँच लाख रुपये तक ईलाज के लिए अनुदान दिया गया है।साथ ही उज्जवला योजना के तहत गाँव घर की महिला पहले लकड़ी पर खाना बनती थी लेकिन आज सरकार की देन है की घर–घर गैस का कनेशन है।उन्होने कहा कि आज केन्द्र सरकार का देन है कि पटना में मेट्रो रेल की स्थापना किया गया,साथ ही महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया गया है।बिहार महिलाओं को आरक्षण देने वाला पहला राज्य बना।ये बिहार के लिये गर्व की बात है।आज जनप्रतिनिधि महिलाओ की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होने कहा कि विश्व बैंक से कर्ज लेकर जिविका के माध्यम से 8 लाख 50 हजार समूह आत्म निर्भर बन चुका है।उन्होंने यह भी  कहा कि लड़कियों के लिए मुख्यमंत्री साईकिल योजना,पोशाक योजना चलाया गया।आज हमारी बेटियाँ साईकिल से स्कूल जाने लगी हैं।उन्होंने यह भी कहा कि पूरे बिहार के विभिन्न गांवो में निःशुल्क घर-घर बिजली लगाने का काम किया गया।जिस कारण अब लालटेन युग समाप्त हो चुका है।आज हर घर जल नल  योजना चलाया जा रहा है,जिसके तहत अधिकांश घरों जल नल लग भी चुके हैं।जिसके तहत लोगो को स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था की गई।आज सरकार के द्वारा हर घर शौचालय का निर्माण किया गया है।उन्होंने सरकार के अनेक उपलब्धियां को मतदाता के सामने रखते हुए भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की।सभा को एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने संबोधित कर लोगो से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।मौके पर भाजपा,लोजपा,जदयू,समेत एनडीए के करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओ ने सभा को सबोधित किया।

बिहार : जन सरोकरों को लेकर जन संवाद

$
0
0
jan-samvad-ekta-parishad
चतरा, 24 अप्रैल। आज एकता परिषद चतरा के बैनर जन संवाद आयोजित की गयी। जन संवाद जन सरोकारों के मुद्धों को लेकर किया गया।  तुडाग चबूतरे के मैदान में आयोजित जन संवाद में आज चार प्रखंड चतरा, गिधौर,कन्हा चट्टी ,एवं सिमरिया के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिए। इस जन संवाद मे चतरा संसदीय क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार यादव को चतरा एकता परिषद जिला संयोजक श्री अशोक भारती द्वारा जल,जंगल, और जमीन से जुड़े 12 सुत्री मांगों को सौंपा।  इस संवाद में झारखंड राज्य के संरक्षक राम स्वरूप, राज्य संयोजक सरयू प्रसाद, कोडरमा के केदार यादव, बडका गाँव के कैलाश महतो ने समस्या आधारित मुद्धे रखे ।महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने प्रतिनिधियों के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि जल ,जंगल, जमीन आप का जन्म सिद्ध अधिकार है लेकिन आज इसे उद्योगपतियों एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को दिया जा रहा है जो इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इन समस्याओं को लेकर कांग्रेस सदर राहुल गांधी पहल शुरु कर दी। अपने घोषणा पत्र में शामिल कर लिया है। वासभूमि अधिकार, वनाधिकार 2006, महात्मा गांधी नरेगा आदि को शामिल कर रखा है। मोदी द्वारा खोले गए गरीबों के जनधन खाता में कांग्रेस 72 हजार रू.डालेगी। उन्होंने कहा कि आप की लड़ाई में अगुवाई करने को तैयार हूं। मैं जीतू अथवा हार जाऊं,कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं हूं आप के साथ। इसके पूर्व खुशहाल दांगी, लखन उराँव, किशुन उरांव ,अंजू देवी, सुमन देवी ने वन विभाग के द्वारा वन अघिकार कानून2006का उल्लंघ्न की बात रखी। जन संवाद के अध्यक्ष एवं संचालन विजय भुईयां जी ने किया

बेगूसराय : कन्हैया समेत 12 नामजद व सैकड़ो अज्ञातों पर मुकदमा

$
0
0
fir-on-kaanhaiya-in-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) सीपीआई प्रत्याशी जेएनयू विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं,चुनाव के बीच कनहैया की मुश्किल बढ़ गई है,कन्हैया कुमार और उनके समर्थकों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है। कन्हैया कुमार सहित 12 नामजदों तथा एक सौ अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामला चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को हुई मारपीट की घटना से जुड़ी है।कन्हैया कुमार ने कहा कि आज ये काला झंडा दिख रहे हैं, 29 अप्रैल को इनका मुंह काला होगा। कन्हैया ने कहा कि यह विरोधियों की साजिश है। वह जान गए हैं कि वो चुनाव हार जायेंगे, इसलिए बौखलाहट और हताशेपन में लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं। साथ ही उसने कहा कि अगर किसी को मेरा विरोध करना है तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि वो मुझे वोट नही दें।बता दें कि लोकसभा चुनाव में सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के रोड शो के दौरान रविवार को कोरैय गाँव के चाँद पेट्रोल पम्प के समीप कुछ युवकों ने उन्हें काला झण्डा दिखाया। इसके बाद मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गई जिससे वहाँ अफरा-तफरी मच गई। और दो तरफा मारपीट होने लगी।इस मारपीट में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा 10 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।आपको बता दें कि कन्हैया के समर्थक हमेशा से पूर्ण रूप से तैयारी में निकलते है अपने चुनाव के दौरान,क्योंकि उन्हें पता है कि अधिकांश जगहों पर उनका विरोध किया जा सकता है शायद।इस मारपीट में हुए घायलों में कुमार राहुल, गोपाल कुमार, कुंदन कुमार, सावन कुमार व बिट्टू कुमार शामिल हैं। बाद में स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया तब कन्हैया का काफिला आगे बढ़ सका। इधर, घटना के संबंध में गंभीर रूप से घायल कुमार राहुल ने थाना में आवेदन देकर सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार सहित 12 नामजद और सौ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है।जानकारी के अनुसार, रजौड़ गांव से कन्हैया का रोड शो शुरू हुआ जो भुईधारा, पार्वतीपुर, मणिकपुर, कनौसी, गढ़बरकुरवा, मैसना, धर्मपुर, सुजानपुर होते हुए कोरैय गांव में प्रवेश किया। कोरैय गांव से निकलने के दौरान पंप के समीप कुछ युवकों ने कन्हैया को काला झंडा दिखाया जो कि कन्हैया के समर्थकों को नागवार गुजरा।बाद में मामला बढ़ता चला गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल कुमार राहुल ने बताया कि कन्हैया कुमार ने गाड़ी से डंडा निकालकर दिया और कहा मारो। जब मैंने झगड़ा होते देखा तब हम घर के अंदर भागे। फिर भी घर में घुसकर मारपीट की।

मधुबनी : मोदी जी के पीएम रहते भारत की प्रतिष्ठा विश्व में बढ़ी : नितीश

$
0
0

मधुबनी/बेनीपट्टी (आर्यावर्त संवाददाता) मोदी जी को देश का पीएम रहते भारत की प्रतिष्ठा विश्व में बढ़ी है. खासकर फुलगामा हमले के बाद सैनिकों द्वारा पाकिस्तान में किये गये एयर स्ट्राइक से लोगों के बीच उनका सम्मान बढ़ा है. राज्य व केंद्र सरकार दोनों मिलकर महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है, चाहे उज्जवला योजना हो या फिर पंचायती राज के जनप्रतिनिधित्व कानून में महिलाओं को 50 फिशदी आरक्षण देकर समाज के विकास की मुख्य धारा से जोड़ने में भूमिका सुनिश्चित करने की. ये उक्त बातें सीएम नीतीश कुमार ने कही. वे बुधवार को बेनीपट्टी के उच्च विद्यालय एकतारा परिसर में एनडीए प्रत्याशी डॉ. अशोक यादव के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को 5 लाख रुपये का चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, किसान सम्मान निधि से किसानों को सहायता करने, उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने, हर गांव में बिजली पहुंचाने और पूल पूलिये व सड़क आदि के निर्माण कराने में केंद्र सरकार की भूमिका उल्लेखनीय रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश न्याय के साथ विकास कर रहा है और सभी वर्गों को साथ लेकर चला जा रहा है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा कि पिछड़ों के बल पर एक परिवार ने बिहार में 15 साल राज किया पर उस समाज के विकास हमने किया. सीएम ने एक बार फिर कहा कि एक जमाना था जब बिहार के लोग ढिबरी और लालटेन युग में जीते थे पर अब हर गांव में बिजली पहुंच चुकी है और दिन रात बिजली रहती है. अब लोगों को लालटेन की जरूरत नही रही. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिये 21 हजार स्कूल खोलने, 4 लाख शिक्षकों को बहाल करने, स्टूडेंट क्रेडिट योजना से चार लाख रुपये की मदद देने, साईकल, पोशाक, मेडिकल, इंजिनियरिंग, मेडिकल, आईटीआई कॉलेज खोले जाने सहित सभी राज्य संचालित योजनाओं की चर्चा करते हुए विकास की गति बनाये रखने के लिये एनडीए प्रत्याशी डॉ. अशोक यादव को अपार मतों से जिताने की अपील की. वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि विकास की रफ्तार बनाये रखने के लिये देश में एनडीए की सरकार बनाने की जरूरत है. 21 वीं सदी के भारत निर्माण के लिये एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने की आवश्यकता है. इसलिये आप सभी डॉ. अशोक यादव के चुनाव चुन्ह कमल छाप पर बटन दबाकर संसद भेजने का काम करें. वहीं प्रत्याशी श्री यादव ने कहा कि हम नेता नही बल्कि आपका बेटा बनकर आपकी सेवा करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने की. कार्यक्रम को निवर्तमान सांसद हुक्मदेव नारायण यादव, लोजपा जिलाध्यक्ष सज्जन सिंह, विधायक रामप्रीत पासवान, पूर्व विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, एमएलसी सुमन महासेठ, जदयू नेता जटाशंकर झा, नीरज झा, प्रमोद गुप्ता, शशिभूषण सिंह, नरेश यादव, फुलकांत झा, लालगोविंद झा, अमरनाथ प्रसाद, पप्पू सिंह, रामबाबू चौधरी, रघुनाथ सिंह, गुरुदेव पासवान, हरिदेव पासवान, कमलेश झा, डॉ. अमरनाथ झा, संजीव कुमार झा मुन्ना, महेश्वर नारायण यादव व रमण चौधरी सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित कर एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील की.

मोदी ने ममता को ‘‘स्टीकर दीदी’’ कहा

$
0
0
mamta-didi-sticker-didi-modi
रानाघाट (पश्चिम बंगाल), 24 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए उन्हें ‘‘स्टीकर दीदी’’ करार दिया और कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर वह अपनी सरकार का लेबल चस्पा कर देती हैं। मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि मतदाताओं ने जिन कारणों से पश्चिम बंगाल में वामपंथ को हटाकर उनकी पार्टी का समर्थन किया उसे उन्होंने पूरा नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल ने ‘‘गुंडागर्दी, सिंडिकेट और उगाही’’ के माध्यम से राज्य के लोगों की दुर्दशा कर रखी है। उन्होंने कहा, ‘‘स्पीडब्रेकर दीदी स्टीकर दीदी भी हैं। वह लोगों के लिए मुफ्त बिजली या राशन जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं पर स्टीकर लगाकर दावा करती हैं कि ये लाभ राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं।’’  मोदी ने पहले इससे पहले राज्य में केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में बाधा डालने के लिए बनर्जी को ‘‘स्पीडब्रेकर दीदी’’ बताया था। मोदी ने कहा कि बनर्जी ने बंगाल के लोगों से धोखा किया है ‘‘जिन्होंने उन पर इतना भरोसा किया और उनका सम्मान किया’’ और जिन कारणों से मतदाताओं ने वामपंथ को सत्ता से बाहर किया उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है। पश्चिम बंगाल में भाजपा को धमकी देने का प्रयास करने का बनर्जी और उनकी पार्टी पर आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा धमकी और हिंसा से डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसा है तो भाजपा देश में सत्ता में नहीं आती और केवल दो सांसदों के साथ शुरुआत करने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी नहीं बनती।’’  उन्होंने दावा किया कि संसद में ममता आंसू बहाती थीं कि अवैध प्रवासियों को देश से बाहर भगाया जाए और अब वह उनकी सबसे बड़ी संरक्षक बन गई हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक संसद में लाया जाएगा और सभी अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकाला जाएगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 अप्रैल

$
0
0
आज  भाजपा प्रत्याषी गुमानसिंह डामोर जमा करेगें अपना नामांकन,
पूर्व मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान उपस्थित रहेगें, विषाल रैली एवं जन सभा का होगा आयोजन
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के रतलाम- झाबुआ-आलीराजप्रुर संसदीय सीट के प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर द्वारा आज 25 अप्रेल गुरूवार को अपना नामांकन पत्र दााखिल किया जावेगा । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने  जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 11-30 बजे से स्थानीय उत्कृष्ठ स्कूल मैदान से विशाल रैली के रूप में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर गाजे बाजे के साथ नगर के मुख्य मार्गेा से होते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय, कलेक्टोरेट पहूंचेगें तथा जिला निर्वाचन अधिकारी को अपने नामांकन पत्र दाखिल करेगें । इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, रतलाम विधायक चैतन्य कश्यप, रतलाम गा्रमीण विधायक दिलीप मकवाना, पूर्व विधायक नागरसिंह , माधोसिंह डावर, शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष रतलाम राजेन्द्रसिंह लुनेरा, आलीराजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शाह,  झाबुआ जिलाध्यक्ष ओम प्रकाशशर्मा, महेन्द्रसिंह चाचू बन्ना, शैलेष दुबे, दौलत भावसार, सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, सहित जिले के सभी वरिष्ठतम भाजपा पदाधिकारियो, सभी मोर्चो के पदाधिकारीगण, जिला एवं मंडलों के सभी पदाधिकारीगण एवं हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्तागण रैली में शामील होगें । नामांकन के बाद स्थानीय उत्कृष्ठ स्कूल मेैदान पर भाजपा के पक्ष में विशाल आम सभा काआयोजन किया जावेगा जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, चैतन्य कश्यप सहित भाजपा के वरिष्ठजन एवं पदाधिकारीगण संबोधित करेगें । श्री शर्मा ने बताया कि इस नामांकन रैली में रतलाम, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले से हजारों की संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, पंच, सरपंच, एवं गा्रमीण जन सहभागी होगें । श्रीशर्मा ने लोकसभा क्षेत्र के सभी  नागरिकों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या मे ंसहभागी होकर नामांकन रैली को सफल बनाने की अपील की है ।

कांग्रेस सरकार ने झाबुआ जिले के 45753 किसानों के कर्ज किए माफ, भाजपा का भ्रामकप्रचार हुआ झूठा साबित

jhabua news
झाबुआ । किसानों के कर्ज माफी के नाम पर गुमराह करके भाजपा द्वारा वोट हथियाने के कुचक्र रचे जा रहे हैं इस संबंध में वस्तुस्थिति यह है कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने वचन के अनुसार किसानों के 2 लाख रूपये तक के कर्ज माफ करने के कदम उठाये है चुनाव आचार संहिता लागू होने के पूर्व तक प्रदेश के 25 लाख किसानों के कर्ज माफ किए जा चुके हैं इस में 45753 किसान झाबुआ जिले से हैं    यह जानकारी देते हुए युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने आज संयुक्त बयान जारी कर कहा है की कर्ज माफी को लेकर भाजपा किसानों को गुमराह कर रही है मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आचार संहिता लगने से पूर्व यह घोषित कर कहा था की कर्ज माफी की योजना जारी रहेगी और 23 मई को लोकसभा चुनाव घोषित होने के तुरंत बाद प्रदेश में पात्र किसानों के कर्ज भी सरकार माफ करेगी इसमें किसी भी प्रकार का भ्रम और शंका की कोई गुंजाइश नहीं है राज्य सरकार सभी पात्र किसानों को 2 लाख रूपये तक के कर्ज माफ करने के लिए वचनबद्ध  है प्रदेश के किसान भी समझदार हो गए हैं वे भाजपा के बहकावे में आने वाले नहीं है  डॉ. भूरिया ने आगे बताया  कि जिला कांग्रेस के पास झाबुआ जिले के कर्ज माफी वाले किसानों की पूरी सूची जिनका कर्ज माफ हो गया है और जिन्हें बैंक से प्रमाणपत्र प्राप्त  हो चूका है नाम पता एवं मोबाइल नम्बर सहित जिला कांग्रेस के पास उपलब्ध है और इसे प्रेस को भी जारी कर दिया गया है जिससे कि किसी भी प्रकार की  शंका एवं भ्रम ना रहे ।

केशव इंटरनेषनल स्कूल का हाथीपावा पर पौधों को पानी देने का अभियान 26 अप्रेल को सुबह 7 बजे से
छात्र-छात्राओं द्वारा व्यर्थ बोतलो से भीषण गर्मी में पौधों को पानी देने का होगा कार्य
झाबुआ। केषव इंटरनेषनल स्कूल बाड़कुआं झाबुआ द्वारा 26 अप्रेल को शहर से सटी हाथीपावा पहाड़ी पर पौधों को पानी देने का अभियान संचालित किया जाएगा। जिसमें स्कूली एवं मां त्रिपुरा नर्सिंग काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा वेस्टेज पानी की बोतलों, स्लाईन आदि की बोतलों से छोटे पोंधों को पानी देकर उन्हें नव-जीवन प्रदान करने के प्रयास किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए केषव इंटरेनषनल स्कूल के संचालक ओम शर्मा ने बताया कि इस अभियान से पूर्व इसका पूर्व अभ्यास स्कूल एवं मां त्रिपुरा नर्सिंग काॅलेज झाबुआ में परिसर में पेड-़पौधों को पानी देने में किया जा चुका है, जो काफी कारगर साबित हुआ। इसके बाद 26 अप्रेल को सुबह 7 बजे से यह अभियान हाथीपावा पहाड़ी पर संचालित करते हुए व्यर्थ प्लास्टिक बोतलों एवं स्लाईन बोतलों से हाथीपावा पहाड़ी पर पानी देने के कार्य करने की रूपरेखा बनाई गई है।

वेस्टेज बोतलों को वापस ले जाएंगे विद्यार्थी
श्री शर्मा ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से केषव इंटरेनषल स्कूल, शारदा विद्या मंदिर, मां त्रिपुरा नर्सिंग काॅलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं द्वारा छोटे पौधों को स्लाईन एवं बोतलों से पानी देकर उन्हंे भीषण गर्मी में सूखने से बचाने के लिए पानी देने का सद्कार्य होगा। इस दौरान यह विषेष ध्यान रखा जाएगा कि प्लास्टिक एवं स्लाईन बोतलों से हाथीपावा पर कूड़ा-कचरा ना फैलेे, पौधों को पानी देने के बाद इन सामग्रीयों को पुनः छात्र-छात्राएं सुरक्षित यहां से ले जाएंगे।

शहर के नागरिक आमंत्रित
श्री शर्मा ने इस अभियान में शहर के प्रषासनिक अधिकारी-कर्मचारियों, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्यों के साथ नागरिकजनों को भी आमंत्रित कर अपनी स्वेच्छानुसार पानी बाल्टी एवं अन्य पात्रों के माध्यम से देकर पौधों को जीवनदान प्रदान करने हेतु अपील की है।

आपसी लड़ाई में हुए लहूलुहान

jhabua news
पिटोल । मंगलवार की शाम 6 बजे पिटोल बाजार में कुछ समय के लिए अफरा तफरी मछली जहां पर राणापुर से माली लोग एवं अन्य गांव से छोटे-मोटे व्यापारी कुछ देर के लिए व्यापारी लोग क्योंकि पिटोल गांव के ही लोगों के बीच आपसी लड़ाई करने में लहूलुहान हो गए कोई को इट से वार कर रहा था तो कोई पत्थर से गेती  के हत्थो  तो से  वार कर रहा था कुछ समय के लिए तो मालूम ही नहीं चला था कि ये लोग यहां क्यों लड़ रहे हैं पूरा आजाद चैक की व्यापारियों ने आधे घंटे तक अपने व्यवसाय बंद रखें और इन लोगों को स्थानीय लोगों ने छुड़ाए और जिन लोगों के बीच बचाव किया उन लोगों ने व्यापारियों को के साथ झगड़ा करने धमकी देने लगे और झगड़ने वाले दोनों पक्षों के लोग इधर उधर भागने लगे जिससे माहौल भया क्रांत हो गया पुलिस चैकी पर सूचना देने के बाद आधे घंटे बाद पहुंची लड़ाई झगड़े के कारण  पुलिस के लेट पहुंचने से झगड़ा करने वाले भाग में गए।

अपनी नाराजगी जाहिर करने पहुंचे पुलिस चैकी पर व्यापारी -
 जब यह घटना घटित हुई तब पुलिस नहीं आने के कारण इस लड़ाई में कोई भी जन हानि या निर्दोष व्यक्ति घायल हो सकता था पर इस प्रकार की पुनरावृति दोबारा ना हो यह बात को लेकर व्यापारी पुलिस चैकी पहुंचे जहां पर फिर दोनों पक्ष आमने-सामने होने लगे लोगों ने फिर पिटोल के व्यापारियों ने दोनों पक्षों को शांत किया चैकी प्रभारी का कहना था कि कुछ पुलिसकर्मी नामांकन ड्यूटी में गए थे कुछ वाहन चेकिंग में थे परंतु नगर के हाट बाजार के दिन कोई भी पुलिसकर्मी नहीं था जबकि हाट बाजार में करीब 20 से 25 गांव के ग्रामीण हाट बाजार करने आते हैं हाट बाजार में आए दिन संदिग्ध अपराधी भी आ जाते हैं जो मोटरसाइकिल चोरिया करके चले जाते ’10 पुलिसकर्मियों के सहारे 30 गांव के लोग’ः पिटोल एवं आसपास करीब 30 गांव के लिए पिटोल चैकी पर एक सब इंस्पेक्टर एक एएसआई ही आई दो प्रधान आरक्षक 6 आरक्षक  के भरोसे चल रही पुलिस चैकी जिसमें मर्ग दुर्घटना चोरी आगजनी बलवा आदि प्रकरणों को यही लोग संभालते हैं  इसी की आड़ में कुछ पुलिसकर्मी अवैध वसूली में लगे हैं रहते हैं काफी वर्षों से चैकी को थाने में परिवर्तन करने की मांग की जा रही है परंतु प्रशासन का इस दिशा में सकारात्मक कार्य नहीं हुआ जिसके कारण बल की कमी से जो जितिया पुलिस चैकी घटना के समय लेट ही पहुंचती है

इस वजह से हुआ विवाद--
 गत माह 22 मार्च 2019 को रात्रि 9ः30 बजे पिटोल के लड़के की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी और जिस मोटरसाइकिल से दुर्घटना हुई थी उसके दोस्त की थी परंतु परिवार वाले इसे  हत्या मान रहे हैं इसी विषय को लेकर भील पंचायत भी हुई थी परंतु कुछ बात नहीं बनी इसलिए कल बीच बाजार हाट के समय इसको लेकर विवाद हो गया जिसमें दिनेश पिता बजा गुन्डीया के सिर और मुंह पर चोट आई और अमर सिंह पिता  नानका  को भी चोट आई दोनों पक्षों ने पुलिस चैकी पर एफ आई आर दर्ज कराई फरियादी विजेश पिता वजा गुंडिया द्वारा अमर सिंह विजय पप्पू मूनसिह झीतरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई

इनका कहना है-- ःदोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट हो गई है इस विषय में जांच के बाद कार्रवाई करेंगे श्री गामड़ चैकी प्रभारी पिटोल

मन को स्वस्थ एवं प्रसन्न रखने के लिए प्रतिदिन राजयोग का करे अभ्यास -ः डाॅ. दिलीप नलगे
पांच दिवसीय षिविर के समापन पर मुख्य वक्ता डाॅ. नलगे का किया गया आत्मीय सम्मान
jhabua news
झाबुआ। प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय द्वारा स्थानीय आफिसर्स काॅलोनी में आयोजित ‘‘कर लो स्वास्थ्य मुट्ठी में’’ विषय पर पांच दिवसीय षिविर के अंतिम दिन झाबुआ शहर की सामाजिक संस्थाओं की ओर से प्रसिद्ध हेल्थ ट्रेनर एवं आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ. दिलीप नलगे का आत्मीय सम्मान किया गया। सर्वप्रथम डाॅ. नलगे को श्रीमती किरण शर्मा एवं मोना गिधवानी द्वारा तिलक लगाया गया। वरिष्ठ नागरिक श्री तोमर एवं शासकीय कन्या उमा विद्यालय के प्राचार्य आरपी वर्मा द्वारा श्रीफल भेंट किया गया। अजय रामावत, संजय जैन, प्रियेष कोठारी, सुभाष यादव, रमेष सोलंकी आदि ने डाॅ. नलगे का शाल ओढ़ाकार अभिनंदन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि डाॅ. नलगे ने पांच दिनों तक यहां आकर ‘‘कर लो स्वास्थ्य मुट्ठी मेें’’ विषय पर जो विस्तृत उद्गार दि है, वे सभी के जीवन के लिए अत्यंत लाभकारी एवं उपयोगी सिद्ध होंगे।

अनुभव एव ंज्ञान से परिपूर्ण है डाॅ. दिलीप नलगे
श्री भंडारी ने आगे कहा कि डाॅ. नलगे जो देष के विख्यात हेल्थ ट्रेनर के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा में एमडी है, ने अपने अनुभव एवं ज्ञान के माध्यम से हमे जो मार्गदर्षन दिया है, निष्चित रूप से उससे हमारे जीवन में एक नया क्रातिकारी परिवर्तन आएगा। बीके जयंती दीदी ने इस अवसर पर डाॅ. नलगे की पाचं दिनों सेवाएं की ओर के लिए उनका आभार माना तथा भविष्य में भी पुनः इस तरह के षिविर में पधारने का आग्रह किया।

प्रतिदिन राजयोग करवाया जाएगा
बीके ज्योति दीदी ने पांच दिवसीय षिविर के महत्व को समझाते हुए कहा कि केवल पांच दिनों में कोई भी ज्ञान एवं अभ्यास पूर्ण नहीं हो सकता है, इसके लिए सत्त एवं निरंतर ज्ञान की साधना एवं राजयोग निरंतर करना जरूरी है, इसलिए 25 अप्रेल से 7 दिवस तक प्रातः 6.30 से 8 बजे तक एवं शाम 7.30 से रात्रि 9 बजे तक यह षिविर सत्त जारी रहेगा।

व्यक्ति संसार के झंझटों में फंसकर परेषान होता है
अपने सम्मान के पूर्व डाॅ. नलगे ने ‘‘कर लो स्वास्थ्य मेरी मुट्ठी’’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्ति का जब जन्म होता है, तब वहं सभी प्राकृतिक एवं नैसर्गिक गुणों से ओत-‘प्रोत होता है। उसके मन में राग, द्वेष, छल-कपट आदि नहीं रहते है, इसलिए बच्चा निष्छल रहता है तथा सभी का प्रिय रहता है, परन्तु समय एवं आयु के साथ उसके मूल स्वरूप के साथ कई विकार आना प्रारंभ हो जाते है। जिसके कारण व्यक्ति संसार के झंझटों में फंसकर परेषान होता है और जब मन परेषान होता है, तब तन भी अस्वस्थ होना शुरू हो जाता है, इसलिए सबसे पहले आप सभी को मन को स्वस्थ एवं प्रसन्न रखने के लिए प्रतिदिन राजयोग का अभ्यास करना चाहिए और इससे संसार के बाहरी आवरणों एवं दूषित वातावरण सेे आपको मुक्ति मिलेगी।

पांच-सी शब्द में छुपे हुए है सफलता के रहस्य
आपने जीवन को पांच सी के माध्यम से सफल बनाने की बात कहीं। जिसके अंतर्गत चुनौतियों को स्वीकार करना, सामान्य रहना, सद्भावपूर्वक व्यवहार रखना, रचनात्मक कार्य करना एवं सकारात्मक विचार रखना आवष्यक है और यदि हम ये पांच बाते अपने जीवन में उतार लेंगे तो हमारा जीवन सुख, शांति एव ंआनंद से सदैव भरपूर रहेगा। डाॅ. नलगे ने बताया कि आज मनुष्य का व्यवहार नारियल जैसा होता जा रहा है, जो बाहर से कठोर होकर अंदर मुलायम रहता है, परन्तु नारियल की अपेक्षा हमे आम जैसा बनना है, जो फलों का राजा होकर सबको अपने स्वाद, मिठास एवं खूषबू से सभी को प्रसन्नचित कर देता है। इस अवसर पर डाॅ. नलगे ने प्रसिद्ध गायक ‘मन्ना-डे’ द्वारा गाया हुआ गीत ‘‘लागा चुनरी में दाग छुपाओ कैसे’’ की सुंदर प्रस्तुति दी। जिसे उपस्थित श्रोतागणों ने तन्मयता के साथ आनंद लेते हुए जमकर करतल ध्वनि की।

अपनी अवगुणों की होली जलाई
षिविर के अंत में उपस्थित सभी षिविरार्थियों को एक पर्ची दी गई। जिसमें सभी ने अपने-अपने अवगुण एवं बुराईयों को अंकित किया। पश्चात् उन सभी पर्चियों को एकत्रित कर उसकी संयुक्त होली जलाकर बुराईयों एवं अवसादों को दूर हटाने का सभी ने सामूहिक संकल्प लिया।

व्यय पर्यवेक्षक रतलाम संसदीय क्षेत्र श्री पात्रो ने नोडल अधिकारियो की बैठक लेकर चुनावी तैयारियो की समीक्षा की
कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने प्रस्तुत की जानकारी

jhabua news
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान अभ्यर्थियो के व्यय पर निगरानी रखने हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो ने रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 हेतु झाबुआ के लिये नियुक्त व्यय लेखा नोडल अधिकारी, व्यय पर्यवेक्षक के नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारियो की आज कलेक्टर झाबुआ के कक्ष मे बैठक लेकर चुनावी तैयारियो की समीक्षा की। बैठक मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने तैयारियो की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए तीनो विधानसभा क्षेत्रो की व्यय लेखा टीम को प्रषिक्षण दिया जा चुका है। निर्वाचन आयोग के निर्देष से टीम के सदस्यो को अवगत कराया गया है जिसमे अभ्यर्थियो के इलेक्षन व्यय के लिये नवीन खाते खुलने की जानकारी भी बताई गई। जिले मे गठित फ्लाइंग स्काट एवं वीवीएसटी द्वारा जांच किये जाने पर किसी भी व्यक्ति के पास अथवा वाहन मे 10 लाख से अधिक नगदी पाये जाने पर इनकम टैक्स विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही के लिये बताये। बैठक मे व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने कहा कि तीनो जिले की टीमे समन्वय से कार्य करे, अभ्यर्थियो के लिये नकद लेन-देन की सीमा 10 हजार रूपये प्रतिदिन तय की गई है। इससे अधिक का व्यय अभ्यर्थियो द्वारा चेक अथवा आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा। इस पर भी निगरानी रखे। अभ्यर्थियो के लिये चुनाव प्रचार के लिये खर्च की सीमा आयोग द्वारा 70 लाख रूपये निर्धारित की गई है, अतः आप सभी आयोग के निर्देषानुसार अभ्यर्थियो के व्यय पर सतत निगरानी रखे एवं उनके छुपे हुए खर्चो को षेडो रजिस्टर मे दर्ज करे। नकदी एवं लीकर जप्ती की जानकारी प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप मे निर्वाचन आयोग को भेजे। अभ्यर्थियो द्वारा चुनाव प्रचार के लिये उपयोग किये जाने वाले वाहनो की अनुमति वाहनो पर चस्पा होना अनिवार्य है, टीम इस पर भी निगरानी रखे। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री के सी परते, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, नोडल अधिकारी व्यय लेखा झाबुआ श्रीमती ममता चंगोड सहित निर्वाचन के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

तीसरे दिन कोई भी नाम निर्देषन पत्र दाखिल नही
       
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य 22 अप्रैल 2019 से प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देषन पत्र कलेक्टर न्यायालय के कक्ष क्रमांक 02 झाबुआ मे रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा लिये जा रहे है। आज तीसरे दिन किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देषन पत्र दाखिल नही किया। अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आगामी 29 अप्रैल 2019 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा 30 अप्रैल 2019 को प्रातः 11.00 बजे षुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 2 मई 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 19 मई 2019 को प्रातः 07.00 बजे और सायं 6.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 23 मई 2019 को संपन्न होगी।

मेघनगर तहसील कार्यालय मे एसडीएम सहित ग्रामीण मतदाताओ ने सेल्फी लेकर दिया मतदान का संदेष

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है। जिले में आज मेघनगर के तहसील कार्यालय मे एसडीएम श्री मालवीय सहित ग्रामीण मतदाताओ द्वारा सेल्फी लेकर मतदान के लिये अपील की गई।

नगर पालिका परिषद झाबुआ के षासकीय सेवको ने भू-अलंकृत रंगोली बनाकर ली मतदान की षपथ

jhabua news
झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य विभिन्न विभागो के कर्मचारियो द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज नगर पालिका परिषद झाबुआ द्वारा भू-अलंकृत रंगोली बनाकर एवं रंगोली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखकर आमजन से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान किया गया एवं उपस्थित समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियो को मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने हेतु सीएमओ झाबुआ श्री डोडियार ने षपथ भी दिलाई।

विश्व टीकाकरण सप्ताह एवं एएफपी मिजल्स रूबेला व्ही पी डी सर्विलेंस कार्यषाला आयोजित
24 से 30 अप्रैल तक विष्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान किया जाएगा टीकाकरण
jhabua news
झाबुआ । विश्व टीकाकरण सप्ताह एवं एएफपी मिजल्स रूबेला व्ही पी डी सर्विलेंस कार्यषाला का आयोजन आज निजी होटल में किया गया। डॉ ऐश्वर्य लक्ष्मी एसएमओ धार के द्वारा तकनीकी ज्ञान प्रदान किया गया, जिससे संभावित चिन्हित बीमारियों को शीघ्रता से पहचान कर महामारी के नियंत्रण में सहायता होती है। डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी झाबुआ ने बताया कि नियमित टीकाकरण सशक्तिकरण हेतु विश्व टीकाकरण सप्ताह 24-30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है,जिसमें 0-2 वर्ष के 2168 बच्चों व 645 गर्भवती माताओं को चिन्हित कर उनके छुटे टीके लगाये जायेंगे। कार्यशाला में डॉ बी एस बारीया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ एस एस गाडरीया जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ आर एस प्रभाकर सिविल सर्जन, श्री राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, बीईई व अन्य लोक सेवक उपस्थित हुए।

तपती दोपहरी के साथ रात्रि मे भी एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट की नजर में है चैक पोस्ट से गुजरने वाला प्रत्येक वाहन

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा तपती दोपहरी के साथ रात मे भी झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

दिव्यांगजनो को सुगम्य मतदान की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु संगोष्ठी दिनांक 27 अप्रैल को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये दिव्यांगजनो को सुगम्य मतदान की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु तथा लोकतंत्र मे दिव्यांगजनो की प्रभावषाली भूमिका के संबंध मे दिनांक 27 अप्रैल 2019 को दोपहर 3 बजे संगोष्ठी का आयोजन जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र रंगपुरा जिला झाबुआ मे किया जाएगा। जिसमे समस्त दिव्यांगजनो से अनुरोध किया गया है उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित होकर लोकतंत्र के त्यौहार मे अपनी भागीदारी सुनिष्चित करे।

लोकसभा निर्वाचन की समीक्षा बैठक 25 अप्रैल को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की समीक्षा बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे दिनांक 25 अप्रैल 2019 को सायं 4 बजे से आयोजित की जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना ने समस्त नोडल अधिकारियो को लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत अपने प्रभार की अद्यतन जानकारी के साथ निर्धारित समय पर बैठक मे अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया है।

नाम निर्देषन पत्र स्वीकार करने हेतु अब 3 दिवस षेष

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु 24-रतलाम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना दिनांक 22 अप्रैल 2019 को जारी होने से दिनांक 25, 26 एवं 29 अप्रैल 2019 तक नाम निर्देषन प्रस्तुत करने के लिये अब 3 दिवस षेष है।

27 एवं 28 अप्रैल 2019 को नामांकन जमा नही होंगे
रिटर्निंग आफिसर हैण्डबुक, 2018 के अध्याय-5 नाम निर्देषन के पैरा 5.3 मे नेगोषिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट 1881 की धारा 25 के अंतर्गत प्रत्येक माह के दूसरे एवं चैथे षनिवार, जिसमे उपवर्णित अधिनियम के अंतर्गत अवकाष घोषित किया गया है। अतः दिनांक 27 अप्रैल को बैंको का चैथा षनिवार का अवकाष होने के फलस्वरूप उक्त दिनांक को नाम निर्देषन स्वीकार नही किये जायेगे। दिनांक 28 अप्रैल को रविवार का अवकाष होने पर उक्त दिनांक को भी नाम निर्देषन नही लिये जायेगे।

ईवीएम तथा वीवीपैट द्वारा मतदान प्रक्रिया के प्रचार हेतु फ्लेक्स विद्यालय मे प्रदर्षित किया जाएगा

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 मे ईवीएम तथा वीवीपैट द्वारा मतदान प्रक्रिया पारदर्षी ढंग से संपन्न कराने के लिये विद्यालयो के माध्यम से जनजागरण एवं प्रचार प्रसार मे सहयोग हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा सभी संस्था प्रमुखो को निर्देषित किया गया कि ईवीएम तथा वीवीपैट द्वारा मतदान प्रक्रिया संपन्न करने का न्यूनतम 4 बाय 4 फीट का फ्लेक्स विद्यालय मे प्रदर्षित करे। अपने कार्यालय तथा विद्यालय मे पालको तथा आगंतुको से संवाद स्थापित कर उन्हे मतदान प्रक्रिया के बारे मे जागरूक करने हेतु बैठक तथा षिविर का आयोजन करे। छात्र-छात्राओ के सहयोग से जनजागरण अभियान, नुक्कड नाटक इत्यादि आयोजित करे। यथासंभव विद्यालयो के कक्षा 11वी एवं 12वी के छात्र/छात्राओ के साथ व्याख्यान, पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं क्विज प्रतियोगिताओ के माध्यम से जगजागरण किया जाये तथा सभी विद्यार्थियो के द्वारा पालको को मतदान अनिवार्य करे हेतु पत्र लिखा जावे। विद्यालयो मे गठित ईएलसी का सहयोग लेते हुए मतदाता जागरूकता के कार्य के लिये दिनांक 27 अप्रैल 2019 षनिवार को आयोजित बालसभा मे पालको को आमंत्रित करते हुए मतदान दिवस दिनांक 19 मई 2019 को समस्त पालको एवं स्टाफ को उक्त प्रतियोगिताओ के परिणाम के संबंध मे अवगत करावे तथा सामूहिक रूप से मतदाता जागरूकता का संकल्प लेवे। तैयार किया गया फ्लेक्स 30 अप्रैल 2019 को विद्यालय बंद होने पर विद्यालय मे स्थित/निकटस्थ मतदान केंद्र के बीएलओ को सौंपे तथा प्रतियोगिता मे सहभागिता करने वाले अच्छे प्रतिभागियो को पुरस्कार हेतु प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप मे बीईओ/बीआरसीसी के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करे।

दिनांक 25 से 27 अप्रैल तक आयोजित होगी प्रतियोगिताएं
निर्वाचन मे ईवीएम तथा वीवीपैट द्वारा मतदान प्रक्रिया का प्रचार प्रसार करने हेतु विद्यालय मे दिनांक 25 से 27 अप्रैल को प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी, जिसके अनुसार व्याख्यान प्रतियोगिता के प्रस्तावित विषय ईवीएम एवं वीवीपैट से मतदान का महत्व, कैरियर के रूप मे राजनीति का चयन एवं विद्यालयो मे मतदाता जागरूकता का औपचारिक पाठ्यक्रम मे समावेष है। पोस्टर प्रतियोगिता के प्रस्तावित विषय नैतिक मतदान अर्थात बिना लालच, भय, प्रलोभन के मतदान, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट, आदर्ष मतदान केंद्र एवं मतदान हेतु निर्धारित पहचान पत्र है। भाषण प्रतियोगिता के प्रस्तावित विषय लोकतंत्र मे मतदान का महत्व, चुनाव मे महिलाओ की भागीदारी, एवं लोकतंत्र मे युवाओ की भूमिका है। निबंध लेखन के प्रस्तावित विषय सुलभ और सरल चुनाव, मतदान का महत्व एवं मतदान की अनिवार्यता है।

मेघनगर मे छात्राओ ने रंगोली मे वोट फाॅर इंडिया लिखकर किया मतदान हेतु आहवान

झाबुआ । जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्‍िचत करने के उददेश्‍य से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में विभिन्‍न प्रकार की स्‍वीप गतिविधियां संचालित की जाकर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में आज जिले के षासकीय कन्या विद्यालय मेघनगर में मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे छात्राओ ने रंगोली के माध्यम से मतदाताओ को मतदान हेतु जागरूक किया एवं रंगोली मे वोट फाॅर इंडिया और मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखकर मतदाताओ को देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन 2019 मे अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान किया।

विद्यार्थियो ने थर्मोकोल के फूलो से भारत निर्वाचन आयोग का मोनो बनाकर तथा मतदान दिनांक लिखकर दिया मतदान का संदेष

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान अंतर्गत जिले के षासकीय माध्यमिक विद्यालय बगडिया फलिया मे विद्यार्थियो द्वारा थर्मोकोल के फूलो से भारत निर्वाचन आयोग का मोनो बनाकर एवं मतदान दिनांक लिखकर मतदाताओ को मतदान करने का संदेष दिया गया।

आज दूसरे दिन भी लोकसभा निर्वाचन हेतु पीठसीन अधिकारी एवं पी-1 का प्रषिक्षण आयोजित
एसडीएम ने उपस्थित होकर दिया मार्गदर्षन
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव हेतु चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु आज दूसरे दिन भी जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे प्रषिक्षण आयोजित किया गया। जिसमे विधानसभा के मास्टर ट्रेनर द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियो को प्रषिक्षित किया गया। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ-193 मे आज जारी आदेष के सरल क्रमांक 301 से 600 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 कन्या उमावि झाबुआ मे, विधानसभा क्षेत्र थांदला-194 मे जारी आदेष के सरल क्रमांक 251 से 500 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 उत्कृष्ट उमावि थांदला मे एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद-195 मे जारी आदेष के सरल क्रमांक 286 से 570 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 उत्कृष्ट उमावि पेटलावद मे प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे पीठासीन अधिकारियो एवं पी-1 को निर्वाचन प्रक्रिया तथा ईवीएम वीवीपैट मषीन की विस्तृत जानकारी दी गई। झाबुआ मे आयोजित प्रषिक्षण मे एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, नायब तहसीलदार श्रीमती मधु नायक सहित मास्टर ट्रेनर एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे।

25 अप्रैल को भी होगा प्रषिक्षण
विधानसभा क्षेत्र झाबुआ-193 मे दिनांक 25 अप्रैल को 601 से 919 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 कन्या उमावि झाबुआ मे प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला-194 मे दिनांक 25 अप्रैल को 501 से 741 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 उत्कृष्ट उमावि थांदला मे प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद-195 मे दिनांक 25 अप्रैल को 571 से 847 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 उत्कृष्ट उमावि पेटलावद मे प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा।

अभ्यर्थी को नामांकन के कम से कम एक दिन पहले खोलना होगा पृथक से बैंक खाता
26 अप्रैल के बाद अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय के लिये नही खोल पायेंगे बैंक खाता
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय का सही-सही लेखा रखने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को एक अलग बैंक खाता खोलना होगा। अभ्यर्थी को यह बैंक खाता नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के कम से कम एक दिन पहले अनिवार्य रूप से खोलना होगा और नामांकन दाखिल करते समय इस बैंक खाते की खाता संख्या संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को लिखित में देना होगी। आयोग के मुताबिक यदि अभ्यर्थी ने बैंक खाता नहीं खोला है अथवा बैंक खाता संख्या की सूचना नहीं दी है तो रिटर्निंग अधिकारी आयोग के अनुदेशों का अनुपालन करने के लिए ऐसे प्रत्येक अभ्यर्थी को नोटिस जारी करेंगे। रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि दिनांक 27 अप्रैल षनिवार एवं 28 अप्रैल रविवार को बैंको मे अवकाष होने से अभ्यर्थी अपना बैंक खाता इन तिथियो मे नही खोल पायेंगे एवं 29 अप्रैल को नाम निर्देषन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है, चूंकि आयोग के निर्देषानुसार अभ्यर्थी को नाम निर्देषन भरने के 24 घंटे पूर्व निर्वाचन व्यय के लिये बैंक खाता खोलना अनिवार्य है, इसलिये 26 अप्रैल को ही निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो को निर्वाचन व्यय के लिये अपना खाता खोलना पडेगा अन्यथा वे अपना निर्वाचन व्यय संबंधी बैंक खाता नही खोल पायेंगे।

दोपहिया वाहन पर लगाया जा सकेगा एक गुना आधा फीट का ध्वज

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान कोई भी व्यक्ति दोपहिया वाहन पर एक फीट गुणा आधा फीट का ध्वज लगा सकता है। लेकिन यदि इस पर उम्मीदवार का नाम या फोटो होगा तो वह उम्मीदवार के चुनाव खर्च में जुड़ेगा। इसी प्रकार किसी व्यक्ति द्वारा अपने वाहन पर एक या दो छोटे स्टीकर भी लगा सकता है। फ्लैग की स्टिक किसी भी दशा में 3 फीट से अधिक नहीं हो सकती है। आयोग के मुताबिक राजनैतिक दल के कार्यालय या उम्मीदवार के स्वयं के भवन पर अधिकतम तीन झंडे लगाए जा सकते हैं। रोड शो के दौरान प्रत्येक 10 वाहनों के उपरांत 100 मीटर का अंतराल रखना आवश्यक है। यदि कोई वाहन इसका उल्लंघन करता है तो उसको संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया तक के लिए जप्त किया जा सकता है। रोड शो के दौरान बैनर की अधिकतम साइज 4 फीट गुणा 6 फीट हो सकती है। आयोग ने चुनाव प्रचार में वाहनों के उपयोग के बारे में कहा है कि यदि कोई व्यक्ति प्राइवेट व्हीकल पर स्वयं के लिए ध्वज या स्टीकर लगाकर चलता है तो यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। लेकिन यदि वह किसी अन्य के समर्थन में ध्वज को लगाए हुए हैं तो इस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 171 एच के प्रावधान लागू होंगे। कमर्शियल वाहन की दशा में स्वयं के वाहन पर भी ध्वज लगाने के लिए रिटर्निंग अधिकारी की अनुमति लेना आवश्यक होगी। इसी प्रकार यदि वाहन में सामान्य किस्म का मॉडिफिकेशन किया जाता है जो मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 52 के तहत है तो वह अनुमन्य है लेकिन इससे किसी दूसरे को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। आदर्श आचार संहिता के दौरान यदि कोई प्रत्याशी या राजनैतिक दल कैप मास्क या स्कार्फ का वितरण करता है तो इसे आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जाएगा बशर्ते प्रत्याशी द्वारा इस हेतु खर्चे के संबंध में सूचना दे दी गई हो। परंतु यदि प्रत्याशी या पार्टी द्वारा मुख्य वस्त्र जैसे साड़ी या शर्ट वितरित की जाती है तो यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा।

निर्वाचन के प्रचार मे पर्यावरण का रखें ध्यान, पर्यावरण को क्षति पहुचाने वाले सामग्री के प्रयोग से बचें

झाबुआ । निर्वाचन प्रचार हेतु प्रयोग की जाने वाली सामग्री मे से ऐसे पदार्थ जैसे प्लास्टिक, पॉलिथीन आदि जिनका लंबे समय तक पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव रहता है, उक्त का संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दलो, अभ्यर्थियों से अपेक्षा की है कि निर्वाचन प्रक्रिया मे ऐसे पदार्थों का प्रयोग नहीं करे जिनसे पर्यावरण को क्षति पहुंचे।

7470 शिकायत¨ं का निराकरण

झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि एक जनवरी से 21 अप्रैल, 2019 तक 7 हजार 859 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 7 हजार 470  शिकायत¨ं का निराकरण किया जा चुका है।
श्री राव ने बताया कि जन-सामान्य से 651 शिकायत आॅनलाईन प्राप्त हुई। इनमें से 618 शिकायत¨ं का निराकरण किया गया। जिला स्तरीय कान्टेक्ट सेंटर में 4 हजार 573 शिकायत प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 हजार 396 शिकायत¨ं का निराकरण किया गया। भारत निर्वाचन आय¨ग के राष्ट्रीय कान्टेक्ट सेंटर के माध्यम से 534 शिकायत प्राप्त हुई। इनमें से 518 शिकायत¨ं का निराकरण किया गया। राज्य स्तरीय कान्टेक्ट सेंटर से 2 हजार 101 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से एक हजार 938 शिकायत¨ं का निराकरण किया गया।

डुप्लीकेट मतदाता परिचय-पत्र के 6 लाख से अधिक आवेदन¨ं का निराकरण

झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल कान्ता राव ने बताया कि ल¨कसभा निर्वाचन-2019 में पात्र मतदाताअ¨ं क¨ डुप्लीकेट मतदाता परिचय-पत्र उपलब्ध कराने के लिए 23 मार्च से 8 अप्रैल, 2019 तक समस्त जिल¨ं में विशेष अभियान चलाया गया। इस द©रान कुल 6 लाख 16 हजार 43 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 6 लाख 4 हजार 299 आवेदन¨ं के परिचय पत्र बनाये जा चुके हैं। शेष 11 हजार 744 आवेदन¨ं पर कार्यवाही प्रचलन में है। प्रदेश में प्रथम एवं द्वितीय चरण के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र¨ं के डुप्लीकेट मतदाता-परिचय पत्र अ©र नये ज¨ड़े गये मतदाताअ¨ं के परिचय-पत्र वितरित किये जा चुके हैं। तृतीय अ©र चतुर्थ चरण के लिये 30 अप्रैल तक परिचय-पत्र वितरित किये जायेंगे!

40 हजार 955 गैर जमानती वारंट तामील
       
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने भोपाल में बताया कि 10 मार्च को आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद से 21 अप्रैल तक प्रदेश में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये 40 हजार 955 गैर जमानती वारंट तामील करवाये गये। इस दौरान 2 लाख 61 हजार 239  शस्त्र थानों में जमा कराये गये। वल्नरेबिलिटी मैपिंग के अनुसार एक हजार 707 वल्नरेबल क्षेत्र चिन्हांकित किये गये। बाधा वाले संभावित 5 हजार 634 व्यक्तियों की पहचान की गयी है एवं 5 हजार 307 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है। प्रदेश में 12 हजार 728 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया गया है।

सम्पत्ति विरूपण के 5 लाख 97 हजार 257 प्रकरण दर्ज
       
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने भोपाल में बताया कि आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिये 10 मार्च से 21 अप्रैल सम्पत्ति विरूपण के 5 लाख 97 हजार 257 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इनमें से कुल 5 लाख 26 हजार 126 प्रकरणों में कार्यवाही की गयी। शासकीय सम्पत्ति विरूपण के पंजीबद्ध 5 लाख 16 हजार 593 प्रकरणों में से 4 लाख 58 हजार 566 प्रकरण और निजी सम्पत्ति विरूपण के पंजीबद्ध 80 हजार 664  प्रकरणों में से 67 हजार 560 में कार्यवाही की गई। इसी तरह वाहनों के दुरूपयोग के 46 हजार 735 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

46 करोड़ से अधिक की नगदी एवं सामग्री जप्त
       
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने भोपाल में बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में निर्वाचन व्यय निगरानी का कार्य पुलिस, आबकारी, आयकर एवं अन्य एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है। निर्वाचन घोषणा 10 मार्च से 19 अप्रैल तक 46 करोड़ 60 लाख से अधिक की नगदी एवं अन्य सामग्री जप्त की गयी। जप्ती में 18 करोड़ 97 लाख 20 हजार रूपये नगद, 11 करोड़ 23 लाख की अवैध शराब, 5 करोड़ 39 लाख के अवैध मादक पदार्थ एवं 5 करोड़ 37 लाख की बहुमूल्य धातु तथा 5 करोड़ 63 लाख के हथियार, वाहन एवं अन्य सामान शामिल है।

बिहार : कुर्जी पैरिश काउंसिल ने कहा कि कार्यक्रम को हाईजेक कर लिया गया

$
0
0
अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ ने कहा कि मेरा कार्यक्रम अलग
पटना,24 अप्रैल। गैर सरकारी संस्था है अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ। इस संघ के द्वारा आतंकवादियों के हाथों मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने का अपना अलग से  कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। जो कुछ लोगों के द्वारा कार्यक्रम के आयोजकों को कटघरे में लाने का प्रयास शुरू कर दिया है। संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को आचार संहिता तोड़ने वाला करारकर चुनाव आयोग को ट्वीट कर दिया गया है। 

अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के प्रवक्ता 
शैलेश अंतुनी का कहना है कि भारत के प्रत्येक नागरिकों को अभिव्यक्ति का अधिकार है। इसी क्रम में कोलंबों में घटित अमानवीय कृत्य करने वालों  के खिलाफ व मारे जाने को श्रद्धांजलि दी गयी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का पहले ही फोटोग्राफ  हो चुका था। स्थानीय प्रेस और लाइव आर्यावर्त में रिलीज़ भेजा जा चुका था। यह जो कोई रोड शो या रैली नहीं था बल्कि अपने घर के कैम्पस में श्रद्धांजलि कार्यक्रम था।जिसमें ईसाई समुदाय के ही लोग शामिल थे। किसी पार्टी के नेता वगैरह नहीं थे। यह संघ का अपना श्रद्धांजलि कार्यक्रम था ,न कि कोई रोड शो, रैली या अन्य किसी के कार्यक्रम का हिस्सा।

कुर्जी पैरिश काउंसिल की सचिव मार्ग्रेट मार्टिन के नेतृत्व में कैंडल मार्च
verbale-fight-christian-comunity-bihar
र्जी पैरिश काउंसिल की  सचिव मार्ग्रेट मार्टिन के नेतृत्व में कुर्जी पल्ली की ओर से श्रीलंका में हुये आंतकी हमले के विरोध मे फेयर फील्ड कोलोनी से  कैंडल मार्च निकालने का सुझाव रहा। कुछ काउंसिल सदस्य सहयोग के लिए आगे आये। यह कार्यक्रम कुर्जी पल्ली की ओर से था। काउंसिल की सचिव ने बताया कि अनुमति लेने बाजाप्ता रफिक और सुशील लोबो कार्यकारी पल्ली पुरोहित फादर सुसाई राज से पत्र लेकर दीघा थाना के थाना प्रभारी से मिलने गये थे।उक्त थाना प्रभारी ने प्रस्तावित    इस कैंडल मार्च न करने की सलाह दी और पटना सदर के एसडीओ से आदेश प्राप्त करने को कहा । बता दें कि चुनाव आचार संहिता लागू है ।  इसके बाबजूद  अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के  एस के लॉरेंस  अपने संघ की बैनर दिखा कर अपनी संघ को समाचार पत्रों में प्रकाशित करा दिये । उस समय फेयर फील्ड कॉलोनी मे  उपस्थित 6 कुर्जी पैरिश काउंसिल के सदस्य और सचिव हैरान है, जबकि यह एक कुर्जी चर्च का कार्यक्रम था। यह अल्पसंख्यक ईसाई  कल्याण संघ का कार्यक्रम नहीं था।    इसे Encroachment करार दिया है।  काउंसिल की सचिव को जरा समझने के लिए कहा गया है। यह भी कहा गया कि किसी ने ठीक ही कहा था कि ईसाईयों की राजनीति  चर्च कैम्पस में ही क्यो ?नये पल्ली पुरोहित कुछ काउंसिल सदस्य  और ईसाईयों को बरगला कर अपनी ओछी राजनीति चर्च कैम्पस में न हो तो अच्छी बातें होंगी । अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के महासचिव एसके लौरेंस ने कहा कि यह हमारा कार्यक्रम का हिस्सा था। हमारा कार्यक्रम कार्यालय परिसर के बाहर किया गया।उनका कार्यक्रम यानी कुर्जी पैरिश काउंसिल या कुर्जी चर्च का कार्यक्रम फेयरफील्ड में आयोजित था। भ्रम फैलाने वालों को सोचना चाहिए कि कार्यक्रम करने का एकाधिकार कुर्जी पैरिश कांउसिल का नहीं है। महासचिव का कहना है कि रही बात फेयरफील्ड की कैन्डल रैली की।तो मुझे मार्ग्रेट मार्टिन के द्वारा आमंत्रित किया गया था। उक्त कार्यक्रम सिर्फ शामिल होने के लिए। उन्होंने कहा कि अपने संघ का वहां प्रतिनिधित्व करने या उस रैली को कंडक्ट करने के लिए या उस कार्यक्रम का फोटो खींचने तथा मिडिया को वहां का फोटो या प्रेस रिलीज़ भेजने के लिए अधिकृत नहीं किया गया था। क्योंकि वह कार्यक्रम मेरे संघ का था ही नहीं।मेरे संघ का कार्यक्रम तो  काफी पहले ही हो चुका था तथा प्रेस रिलीज़ तो बहुत पहले ही जा चूका था।दिनांक 13.04. 2019 को मैडम डॉरोथी द्वारा कारगिल चौक पर हुए कैंडल मार्च में भी मैं आमंत्रित किया गया था  तथा इस नेक काम में मैं उसमें भी शामिल हुआ था।तो शायद इससे भी दो,तीन लोगों को बेचैनी होनी चाहिए क्या? यह सब मेरे समझ के पर है।यह सिर्फ चंद लोगों द्वारा ईसाई समुदाय  तथा पैरिश काउंसिल के लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है।

लाइव आर्यवर्त के द्वारा प्रकाशित खबर सच्चाई को उजागर करने के लिए काफी है
गैर सरकारी संस्था अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के बैनर तले श्रीलंका में ईस्टर के दिन तीन चर्चों तथा चार अन्य जगहों पर आतंकी हमलों में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना एवं दुःख प्रकट करते हुए इस जघन्य घृणित घटना की घोर निंदा करता है।साथ ही श्रीलंका सरकार से तथा (अंतर्राष्ट्रीय) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् से अपील करता है कि जल्द से जल्द गुनाहगारों का शिनाख्त कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का कार्य करें तथा भविष्य में किसी भी देश में ईसाई समुदाय के साथ किसी तरह की दुर्घटना तथा अमानवीय व्यवहार न हो,इसकी त्वरित व्यवस्था की जाए।साथ ही अपने देश के ईसाईयों,धर्मगुरुओं, धर्मबहनों,धार्मिक संस्थानों,अल्पसंख्यक विद्यालयों की सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम किया जाए।ज्ञात हो कि भारत के ईसाईयों तथा संस्थानों वगैरह के सुरक्षा के लिए पूर्व में भी बिहार सरकार तथा केंद्रीय सरकार से अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ द्वारा आग्रह किया जाता रहा है।

खुशी कपूर करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करना चाहती है

$
0
0
khushi-kapoor-wants-to-debut-from-karan-johar-s-film
मुंबई 24 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्मकार बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर ,करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करना चाहती है। बोनी और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने पिछले वर्ष प्रदर्शित करण जौहर की फिल्म धड़क से डेब्यू किया है।अब सबकी नजरें खुशी कपूर पर टिकी हैं। खुशी हाल ही में एक चैट शो पर पहुंचीं और उन्होंने बताया कि उनके पिता बोनी कपूर उनको लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। शो की होस्ट नेहा ने जब खुशी से उनके ड्रीम डेब्यू के बारे में पूछा तो वह बोलीं कि इस मामले में वह फिल्मकार करण जौहर पर आंख मूंदकर भरोसा करेंगी लेकिन को-स्टार उनके पिता ही चुनेंगे। खुशी ने बताया कि उनके पिता उन पर कर्फ्यू लगाकर रखते हैं। वह कहां हैं, किसके साथ हैं उनके डैड एक-एक पल की खबर रखते हैं।उन्होंने एक मजेदार किस्सा भी बताया जिसमें उनके डैड ने उनकी एक दोस्त को मेसेज कर दिया था कि बेटा अपनी और खुशी की फोटो भेजो। खुशी ने बताया कि ठीकठाक लड़के को बॉयफ्रेंड बनाने में डैड को दिक्कत नहीं होगी।

संरा सुरक्षा परिषद ने यूक्रेन को लेकर गुरुवार को बुलाई बैठक

$
0
0
united-nations-security-council-convenes-on-thursday-for-ukraine
संयुक्त राष्ट्र, 25 अप्रैल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गुरुवार को दोपहर बाद पूर्वी यूक्रेन की स्थिति को देखते हुए आपातकालीन बैठक बुलाई है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी दैनिक एजेंडे के अनुसार इस बात की जानकारी दी गई। संयुक्त राष्ट्र मीडिया कार्यालय ने बुधवार को कहा कि सुरक्षा परिषद के सदस्यों की बैठक न्यूयॉर्क में अपह्वान तीन बजे होगी। इससे पहले यूक्रेन ने रुस द्वारा डोनबास निवासियों को रुसी पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक करने की घोषणा को लेकर संयुक्त राष्ट्र परिषद से तत्काल बैठक आयोजित करने का अनुरोध किया था। उल्लेखनीय है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को एक डिक्री पर हस्ताक्षर किए जो यूक्रेन के डोनेट्स्क और लुहानस्क क्षेत्रों में कुछ जिलों के स्थायी निवासियों को रूसी नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए एक सरल प्रक्रिया का उपयोग करने की अनुमति देगा।

श्रीलंका हमला के 16 और संदिग्ध गिरफ्तार

$
0
0
sri-lanka-attack-16-suspects-arrested
कोलंबो, 25 अप्रैल, श्रीलंका में हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान गुरुवार सुबह 16 और संदिग्धों को गिरफ्तार किया जिनमें एक संदिग्ध पर आतंकवादी समूह से जुड़े होने का संदेह है। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में अब तक 76 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और इनमें से कई को आपराधिक जांच विभाग के हवाले कर दिया गया है। श्रीलंका के नागरिक विमानन प्राधिकरण (सीएए) ने एक विशेष बयान में बताया कि देश के हवाई क्षेत्र के अंदर ड्रोन और मानवरहित विमानों के इस्तेमाल पर गुरुवार से अगली सूचना आने तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्राधिकरण ने बताया कि देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुये यह निर्णय लिया गया है। उधर, श्रीलंका की संसद ने बुधवार को बिना वोटिंग के आपातकाल की घोषाण को मंजूर दे दी। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में गत रविवार को हुये सिलसिलेवार बम धमाकों के कारण अब तक 359 लोगों की मौत हुई है और 500 से अधिक घायल हो गये हैं। मृतकों में 34 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images