Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

मांझी के बयान पर राजद ने तरेरी आंख

$
0
0

ram chandra purwey
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनाए जाने के बयान पर जनता दल (युनाइटेड) के गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं ने हमला बोल दिया है। राजद नेताओं का मानना है कि ऐसे बयान गठबंधन के लिए सही नहीं हैं। राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि इस तरह का बयान गंठबंधन के हित में नहीं है। ऐसे बयानों से गठबंधन कमजोर होगा। अभी लक्ष्य सिर्फ जीत के लिए होनी चाहिए न कि मुख्यमंत्री बनाए जाने की। उन्होंने कहा कि गठबंधन का पहला लक्ष्य वर्तमान समय में बिहार विधानसभा के उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर विजयी होना है।

राजद के प्रवक्ता मनोज झा कहते हैं कि ऐसी बयानबाजी का अभी कोई औचित्य नहीं है। अभी सभी को गठबंधन पर ध्यान देना चाहिए न कि नेता के बारे में बात होनी चाहिए। इस बयान पर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भी चुटकी ले रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया कहते हैं कि नीतीश कुमार अभी से ही अपने नाम को प्रोजेक्ट करवाने लगे हैं। पहले रिजेक्ट हुए नेता बहुमत तो बिहार में लाएं? 

मांझी ने गुरुवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल (युनाइटेड) के सर्वमान्य नेता हैं। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि अगर विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलता है तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर नीतीश बिहार की राजनीति करना चाहते हैं तो वे मुख्यमंत्री के और अगर केन्द्र की राजनीति करना चाहते हैं तो गठबंधन में प्रधानमंत्री के सबसे योग्य उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि यह पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा के अनुरूप ही होगा। 

उन्होंने स्पष्ट कहा "अगर वे (नीतीश) कल मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे तो वे खुद उनके नाम का प्रस्ताव करेंगे। यह उनकी महानता है कि त्यागपत्र देने के बाद मुझे मुख्यमंत्री पद संभालने के योग्य माना।"उल्लेखनीय है कि बुधवार को झारखंड के धनबाद में भी एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मांझी ने कहा था कि विधानसभा के आगामी चुनाव में बहुमत मिला तो नीतीश कुमार ही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा था कि नीतीश का कद प्रधानमंत्री बनने के लायक है। अगर देश की राजनीति में जाते हैं तो वे चाहेंगे कि नीतीश प्रधानमंत्री बनें। उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए राजद, जद (यू) और कांग्रेस ने तालमेल के तहत उम्मीदवार उतारे हैं। 21 अगस्त को उपचुनाव के लिए मतदान होगा। 

पूर्वाचल एक्सप्रेस में डकैती, कई घायल

$
0
0
हावड़ा से गोरखपुर जा रही पूर्वाचल एक्सप्रेस के दो एसी डिब्बों में अपराधियों ने जसीडीह-झाझा रेलखंड के तुलसी टांड़ के समीप रात करीब नौ बजे जमकर लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने गाड़ी के चालक व गार्ड को जख्मी कर दिया। मारपीट में आरपीएफ के दरोगा, एसपी देवघर के परिजनों समेत दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। दरोगा की हालत गंभीर है।

घटना में लूट के शिकार हुए यात्रियों ने बताया कि गाड़ी जैसे ही जसीडीह [झारखंड] से चली कुछ मिनट बाद ही बदमाशों ने लूटपाट करना शुरू कर दिया जिसने जरा सा विरोध किया उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। आरपीएफ के दरोगा बीबी यादव ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें चाकू मार दिया। अत्यधिक रक्तस्त्राव से उनकी दशा गंभीर हो गई है। करीब 45 मिनट तक लाखों रुपये की नकदी व सामान की लूटपाट करने के बाद बदमाश ट्रेन से उतरकर अंधेरे में गायब हो गए।

घटना से गुस्साए यात्रियों का कहना था कि जब तक सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती है तब तक गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने देंगे। काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। जसीडीह व झाझा से पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया है। यात्रियों को समझा-बुझाकर रात करीब सवा ग्यारह बजे ट्रेन को जंगल से निकालकर नजदीक के स्टेशन पर पहुंचाया गया।

गुजरात सरकार और अदाणी पावर को गुजरात हिघ कोर्ट का नोटिस

$
0
0
गुजरात हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर आज गुजरात सरकार, अदाणी पावर लिमिटेड को नोटिस जारी किए और उनसे जवाब मांगा। याचिका में अदाणी पावर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में पर्यावरण को कथित नुकसान का आरोप लगाया गया है।

चीफ जस्टिस भास्कर भट्टाचार्य और जज जेबी पारदीवाला की बेंच ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के साथ अदाणी पावर को नोटिस जारी किए हैं। इनसे आरोपों पर अपने जवाब 21 अगस्त तक देने को कहा गया है जबकि मामले में अगली सुनवाई होगी। कच्छ जिले के मंगल मुरजी गढ़वी ने अपनी जनहित याचिका में आरोप लगाया है कि अदाणी पावर ने अदाणी पोर्ट सेज (कच्छ) और निकटवर्ती इलाकों में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि अदाणी ने इस सेज में बिजली परियोजना के लिए समुद्री पानी लेने हेतु 3.5 किलोमीटर लंबी और 50 फीट गहरी कच्ची नहर बनाई है। 

विशेष आलेख : अधर में लटकता बच्चों का भविष्य

$
0
0
षिक्षा हम सभी का मौलिक अधिकार है। बावजूद इसके आज भी देष की एक बड़ी आबादी अपने इस मूलभूत अधिकार से वंचित है। 2009 में जब षिक्षा का अधिकार कानून लाया गया तो चार¨ं तरफ प्रषंसा हुई कि यह देष में अमीरों और गरीबों के बीच षिक्षा की दूरी को पाटने का काम करेगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य षिक्षा का अधिकार एक अप्रैल 2010 को लागू किया गया था। षिक्षा के अधिकार कानून को लागू हुए चार साल से भी ज़्यादा का लंबा समय बीत चुका है लेकिन देष के दूर दराज़ क्षेत्रों में आज भी बुनियादी षिक्षा की हालत खराबही है।  षिक्षा की गुणवत्ता परखने वाली असर-रिपोर्ट के मुताबिक 2007 में 8.22 प्रतिषत छात्र ऐसे थे जो अंक पहचानने में सक्षम नहीं थे लेकिन 2013 में यह कम होने के बजाय बढ़कर 11.20 प्रतिषत हो गया। इसी तरह कुछ भी न पढ़ने वाले छात्रों की फीसद इस अवधि में 9.88 से बढ़कर 14.10  हो गया। सरकारी स्कूलों में षिक्षा की  गुणवत्ता निम्न स्तर की होने के कारण माता-पिता का सरकारी स्कूलों से मोह भंग होता जा रहा है। इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि  2007 में सरकारी स्कूलों में 79.63 फीसदी नामांकन था जो 2013 में घटकर 70.90 रह गया। आंकड़े चीख-चीख कर षिक्षा के अधिकार की कहानी खुद ब खुद बयां कर रहे हैं। भारत में षिक्षा की गुणवत्ता के निम्न स्तर का अंदाज़ा इसी बात़ से लगाया जा सकता है कि विष्वस्तरीय 100 षीर्श स्कूलों में भारत का एक भी स्कूल नहीं हैं। सरकार की ओर से देष में षिक्षा की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए योजनाएं तो बहुत सारी चल रही हैं लेकिन कोई योजना ज़मीनी स्तर पर दिखाई नहीं देती है। इसके लिए षिक्षा की लचर व्यवस्था जि़म्मेदार है। देष के दूरदराज़ क्षेत्रों में ऐसे स्कूलों की एक बड़ी तादाद है जो अध्यापकों और बच्चों की कमी की मार को झेल रहे हैं। कुछ स्कूलों के हालात तो ऐसे हैं कि जहां बच्चे हैं तो  अध्यापक नहीं या फिर जहां अध्यापक हैं तो बच्चे नहीं। इसके अलावा स्कूल की बिल्डिंग का खस्ताहाल होना या न होना या फिर स्कूल में बुनियादी सुविधाओं का अभाव भी षिक्षा में रूकावट का एक बड़ा कारण है। 
           
बिहार के मुज़फ्फरपुर जि़ले के  अंर्तगत साहेबगंज ब्लाक के हुस्सेपुर परनी छपड़ा गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का हाल भी कुछ इसी तरह का है। भूमि की कमी चलते इस स्कूल के भवन का अभी तक निर्माण नहीं हो पाया है। तीन सौ बच्चों की संख्या वाले इस स्कूल में कक्षा आठ तक की पढ़ाई होती है। विद्यालय में तीन कमरे हैं जबकी इनमें से एक कमरे में नाममात्र का कार्यालय चलता है। दो कमरों में स्कूल के तीन सौ बच्चों का पढ़ पाना मुष्किल ही नहीं नामुमकिन है। इसलिए स्कूल की कक्षांए पेड़ की छाया के नीचे चलती हैं। विद्यालय के प्रभारी षिक्षक सुरेन्द्र पटेल का कहना है कि हम लोगों ने एक बार आम सभा बैठाकर ग्रामीणों से स्कूल के लिए ज़मीन देने के लिए बात की थी मगर कोई स्कूल भवन निर्माण के लिए ज़मीन देने को तैयार नहीं हुआ। इस पर कुछ ग्रामीणों का कहना था कि नज़दीक में सरकारी ज़मीन पड़ी हुई है उस ज़मीन पर स्कूल के भवन का निर्माण हो सकता है। इस विद्यालय के भवन निर्माण के लिए आए हुए पैसे को एक बार लौटाया भी जा चुका है। स्कूल भवन निर्माण के लिए पैसा उस वक्त आया था जब स्कूल के प्रभारी नंद कुमार थे पर उनके बाद की प्रभारी स्मिता कुमारी पैसे को लौटा दिया था। इस बारे में पूछने परस्मिता कुमारी कहती हैं कि हमने बैठक करके ब्लाक एजूकेषन आॅफिसर को भी बुलाया था, पर स्कूल के भवन निर्माण को लेकर कोई भी निर्णय न हो सका, जिसकी वजह से मैंने पैसा लौटा दिया था। 
              
स्कूल के भवन का निर्माण न होने की वजह से मीड डे मील खुले आसमान के नीचे बनता है। ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनका स्वास्थ्य भी भगवान भरोसे रहता है। यहां के स्थानीय निवासी महेन्द्र कुमार कहते हैं कि मैंने इसकी जानकारी यहां के सांसद रामा सिंह को दी है , मगर अभी तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकला है। वह आगे कहते हैं कि इस तरह के न जाने ऐसे कितने विद्यालय हैं जिनका निर्माण भूमि के अभाव में नहीं हो पा रहा है। जिसका खामियाज़ा सिर्फ स्कूली बच्चों को अपना भविश्य दांव पर लगाकर उठाना पड़ रहा है। षिक्षा के बिना किसी भी सभ्य समाज की परिकल्पना बेईमानी है। देष के विकास में षिक्षा की भूमिका को नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता। भारत में भी सभी समुदाय के लोग षिक्षा की महत्ता को समझते हैं और वह अपने बच्चों को पढ़ लिखकर आगे बढ़ते देखना चाहते हैं। लेकिन देष में षिक्षा का आधारभूत ढ़ाचा इस कदर लचर है कि लोगों के यह सपने चकनाचूर होते जा रहे हैं। 30 जनवरी 2014 को हिंदुस्तान में प्रकाषित एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में गरीब परिवारों के स्कूल जाने वाले 90 प्रतिषत बच्चे निरक्षर हैं। यह हाल उन बच्चों का है जो स्कूल में पिछले चार साल से पढ़ाई कर रहे हैं। हमारे देष में निरक्षर वयस्कों की तादाद सबसे ज़्यादा है जो 28.70 करोड़ है और यह संख्या वैष्विक तादाद का 37 प्रतिषत है। एक ओर हम षाइनिंग इंडिया का सपना देख रहे हैं वहीं षिक्षा की दृश्टिकोण से हमारा देष निरंतर पिछता जा रहा रहा है। सवाल यह है कि हमारे देष में क्या षिक्षा की स्थिति कभी बेहतर हो पाएगी या फिर देष की आने वाली पीढ़ी अज्ञानता के अंधकार के साए में अपनी जिंदगी जीएगी? देष में नवनिर्वाचित सरकार के लिए देष के दूरदराज़ के क्षेत्रों तक न सिर्फ षिक्षा पहुचाना बल्कि गुणवत्ता वाली षिक्षा पहुंचाना एक मुख्य लक्ष्य होना चाहिए तभी हम विकास की राह पर गामज़न होकर षाइनिंग इंडिया का सपना देख सकते हैं। 





live aaryaavart dot com

खुशबु कुमारी
(चरखा फीचर्स)

आलेख : राजनेताओं से सीख लें गिरगिट...!!

$
0
0
amar mulayam prem
राजनीति में रंग या पाला बदलने के खेल को आप नया नहीं कह सकते। छात्र जीवन में ही कुछ एेसे राजनेताओं के बारे में सुना था जिनकी ख्याति ’ सदामंत्री ‘के तौर पर थी। यानी सरकार चाहे जिसकी हो उनका मंत्री पद पक्का। कल तक जिसे गरियाया , मौका पड़ा तो उसी के साथ हो लिए। कहने लगे ... मेरा समर्थन तो मुद्दों पर आधारित है...। कल तक जिसके साथ थे, उसे ही पानी - पी - पीकर कोसने लगे। पश्चिम बंगाल में एक राजनेता एेसे हैं जिन्होंने अपनी पार्टी कांग्रेस और प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के बारे में कहा था कि यदि वे कभी कांग्रेस में गए तो जनता चाहे तो उनके नाम से कुत्ता पाल ले। यह और बात है कि कालांतर में वे कांग्रेस में गए आजीवन राजसुख भी भोगते रहे। 

80 के दशक में लालू और मुलायम सिंह यादव धुर कांग्रेस विरोध के लिए जाने जाते थे। लेकिन बाद में उनमें उसी कांग्रेस को समर्थन देने की होड़ मच गई। कहा गया सब कुछ सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए किया जा रहा है। इसी तरह रामविलास पासवान नरसिंह सरकार में भी मंत्री रहे तो देवगौड़ा से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी व मनमोहन सिंह मंत्रीमंडल की भी शोभा बढ़ाते रहे। लेकिन 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में रामविलास गच्चा खा कर हाशिए पर चले गए। हालांकि 2014 में उन्होंने गलती सुधार ली, और उसी भाजपा के साथ एडजस्ट कर लिया, जिसके वे कभी कटु आलोचक रहे थे।

90 के दशक में सोनिया गांधी के विदेशी मूल को मुद्दा बना कर कांग्रेस से निकले शरद पवार औऱ पी. ए. संगमा ने अलग पार्टी बना ली। लेकिन चुनाव बाद कांग्रेस की ही सरकार बनी तो उसके मंत्रीमंडल में शामिल होने से उन्हें गुरेज नहीं हुआ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दिग्गज अजीत सिंह के बारे में तो समझ में ही नहीं आता कि वे कब किसके साथ रहते हैं, और कब अलग हो जाते हैं। इसी तरह बिहार के सुशासन बाबू यानी नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी के साथ मिल कर लालू यादव के कथित जंगल राज के खिलाफ लंबा संघर्ष करते देखा गया। उनका संघर्ष सफल भी हुआ। लेकिन समय ने एेसी करवट ली कि नीतीश अब भाजपा के विरोधी और लालू के साथ हैं।उस रोज चैनलों पर अमर सिंह चौधरी को मुलायम सिंह यादव के साथ मंच साझा करते देख जरा भी हैरानी नहीं हुई। क्योंकि शायद इसी का नाम राजनीति है। 

अमर सिंह कभी मुलायम सिंह यादव के खास सिपहसलार थे। उनके मुलायमवादी होने का आलम यह कि आतंकवादी से मुठभे़ड़ में शहीद होने वाले पुलिस इंस्पेक्टर की शहादत पर सवाल खड़े करने से भी उन्हें गुरेज नहीं हुआ था। लेकिन हाशिये पर जाने पर अमर सिंह उन्हीं समाजवादियों को पानी - पी - पीकर कोसने लगे। अमर सिंह की कभी बच्चन परिवार के साथ भी गाढ़ी छनती थी। इस परिवार के शादी - ब्याह से लेकर तिलक - मुंडन तक में अमर सिंह को बिग बी औऱ उनके परिजनों के साथ पऱछांई की तरह देखा जाता था। लेकिन बाद में दोनों के बीच मतभेद हो गए, तो अमर सिंह अमिताभ को बगैर रीढ़ वाला इंसान कहने से नहीं चूके। कुछ अरसे बाद किसी शादी में मुलाकात हुई तो दोनों ने गले मिलने में भी देरी नहीं लगाई। अब अमर सिंह बिग बी की पत्नी यानी अपनी भौजाई जया बच्चन के प्रति काफी तल्खी दिखा रहे हैं। क्या पता कल को परिस्थितिवश चौधरी साहब फिर बच्चन परिवार के मुरीद हो जाएं और अपने बयान के लिए माफी मांगने के बजाय इसका सारा दोष मीडिया पर मढ़ दें। स्थायी दोस्ती - दुश्मनी तो  शायद साधारण और कम समझ वाले इंसान किया करते हैं। वक्त के साथ बदलना कोई राजनेताओं से सीखे। नाहक ही स्कूलों के पाठयक्रमों में गिरगिट को रंग बदलने के खेल का चैॆपियन घोषित किया जाता रहा है। हमारे राजनेता इसमें गिरगिट से काफी अागे निकल चुके हैं। गिरगिट प्रजाति चाहे तो राजनेताओं से काफी कुछ सीख सकती है....। 




तारकेश कुमार ओझा,
खड़गपुर ( पशिचम बंगाल)
संपर्कः 09434453934 
​लेखक दैनिक जागरण से जुड़े हैं।

व्यास महोत्सव अब प्रयाग में होगा

$
0
0
  • सरकार के इस निर्णय से आयोजको में आक्रोश 

vyas mahotsav
धर्म की नगरी काशी में होने वाला व्यास महोत्सव अब प्रयाग में होगा। यूपी सरकार के मुखिया अखिलेश सिंह यादव ने इसकी घोषणा कर दी है। सरकार के इस निर्णय से काशीवासियों में जबरदस्त आक्रोश है। आयोजकों ने कहा, इस निर्णय के खिलाफ आंदोलन होगा। आयोजकों ने सरकार के इस निर्णय को खिसियान बिल्ली खंबा नोचई वाली बात बताते हुए कहा कि अखिलेश ने यह निर्णय तब लिया है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी को संस्कृति का महत्वपूर्ण केंद्र बनाना चाहते हैं। यहां के घाटों से लेकर पर्यटन तक को विकसित करने की उनकी योजना है। आगामी 20 अबस्त को काशी में मिनी पीएमओं हाउस का भी लांचिंग होने वाला है। आरोप है कि केंद्र में सरकार बदलने के बाद राज्य सरकार ने आयोजन स्थल बदलने का निर्णय किया है। इसके लिए गत वर्ष सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय प्रशासन से हुए विवाद को कारण बताया जाना बेबुनियाद है। वर्ष 2013 में संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन से महोत्सव आयोजन स्थल के किराए को लेकर मामूली कहासुनी के बाद इसे बीएचयू में कराया गया था।

काशीवासियों का कहना है कि व्यास जयंती पर प्रतिवर्ष राज्य सरकार के उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की ओर से व्यास महोत्सव कराया जाता है। वर्ष 2007 से लगातार यह आयोजन काशी में होता आ रहा है लेकिन इस वर्ष का महोत्सव दिसंबर में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कराने की तैयारियां चल रही हैं। तकरीबन 15 लाख से भी अधिक धनराशि खर्च होने वाले इस आयोजन कार्यक्रम में वेद.पुराणों पर गोष्ठियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं होती हैं। इस आयोजन में देश के मशहूर व इंटरनेशनल हस्तियां व संस्कृत विद्वान शामिल होते हैं। हालांकि इस मामले पर उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष सुहैल कहना हैं कि काशी की तरह प्रयाग भी देश का महत्वपूर्ण सांस्कृतिक केंद्र है। इसलिए स्थल बदले जोन को लेकर आपत्ति नहीं की जाना चाहिए।



(सुरेश गांधी)

वजन घटाने में मददगार नहीं व्यायाम

$
0
0

exercise-can-not-lose-your-weight
अगर आप वजन कम करने के लिए जिम जाने की सोच रहे हैं, तो ठहरिये। एक बार फिर सोचिए! 'द फास्ट डाइट'के सह लेखक और 5:2 आहार के सूत्रधार माइकल मूसले का दावा है, "व्यायाम से वास्तव में न तो वजन कम होता है और न ही मूड में सुधार होता है।" ब्रिटेन के एक टेलीविजन चैनल पर एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "अधिकांश लोग यही सोचते हैं कि अगर आप व्यायाम करते हैं, तो मनमर्जी का खाना खा सकते हैं और इस तरह जिम आपको खुश रखने में भी मदद करता है।" उन्होंने कहा, "लेकिन यह सही नहीं है।"


मूसले ने कहा, "व्यायाम वजन को बढ़ने से रोकने का सही तरीका है न कि वजन को कम करने का।"वह इसकी व्याख्या करते हुए कहते हैं कि व्यायाम कैलोरी को कम करने में उतना सहायक नहीं है, लोग जितना समझते हैं। डेली मेल के मुताबिक, मूसले ने लिखा, "एक पाउंड (लगभग आधा किलोग्राम) वसा में 3,500 कैलोरी ऊर्जा होती है। इस तरह इसमें डायनामाइट से भी अधिक ऊर्जा होती है। इस प्रकार एक पाउंड वसा को जलाने के लिए आपको 38 माइल (61.15 किलोमीटर) दौड़ने की जरूरत होगी।"उन्होंने कहा, "यही कारण है कि जिम जाने वाले लोग वजन कम करने में कभी कामयाब नहीं होते।"

राज्यसभा में तेदेपा सांसद के महिला बयान पर हंगामा

$
0
0

MAGANTI MURALI MOHAN
राज्यसभा में शुक्रवार को तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद मुरली मगनती के उस बयान पर हंगामा हुआ, जिसमें उन्होंने महिलाओं को 'सम्मानजक तरीके'से परिधान पहनने की बात कही है। राज्यसभा की कार्यवही शुरू होते ही प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया। सांसदों के हंगामे के कारण सभापति हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

तेदेपा के सांसद ने गुरुवार को लोकसभा में यह बात कही थी, जब देश के निम्न सदन में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर चर्चा हो रही थी।

डब्ल्यूएचओ ने इबोला पर आपात घोषित किया

$
0
0

Ebola virus
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पश्चमी अफ्रीकी देशों में फैली बीमारी इबोला को अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपात घोषित कर दिया है। इस मुद्दे पर डब्ल्यूएचओ की आपात समिति की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है, "इबोला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैलने से रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। समिति में इस बात को लेकर आम राय है कि इबोला बीमारी के सामने आने के बाद की स्थिति हेल्थ इमरजेंसी ऑफ इंटरनेशनल कंसर्न (पीएचईआईसी) जैसी है।"

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, इबोला का पहला मामला मार्च में सामने आया था। इस बीमारी से अब तक 1,711 लोग प्रभावित हुए हैं। गिनी, लाइबेरिया, नाइजीरिया, सियरा लियोन में इस बीमारी से 932 लोगों की मौत हो गई है। इस बीमारी का विषाणु संक्रमित व्यक्ति के शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थ के संपर्क में आने से फैलता है।

बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर छात्र की पीट-पीटकर हत्या

$
0
0

bihar map
बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के समीप छात्रों के दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय और बछवाड़ा के रहने वाले छात्र प्रतिदिन समस्तीपुर पढ़ने आते हैं, इसी क्रम में गुरुवार को दोनों क्षेत्रों के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी कड़ी में शुक्रवार को दोनों गुट के छात्र एकबार फिर भिड़ गए। 

इसी क्रम में दलसिंहसराय के छात्र विशाल कुमार और विक्रम कुमार की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की गई। इस पिटाई से विशाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया। समस्तीपुर रेल थाना के अधिकारी सुमित प्रताप ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। आरोपी छात्रों का गुट भागने में कामयाब रहा। आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

जसवंत कोमा में, हालत अत्यंत नाजुक

$
0
0

jaswant singh critical
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता जसवंत सिंह कोमा में हैं और उनकी हालत अत्यंत नाजुक है। जसवंत गुरुवार रात अपने घर में गिर गए थे, जिससे उनके सिर में चोट आ गई थी। रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जसवंत (76) को गुरुवार आधी रात के बाद एक बजे सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के दौरान उनकी हालत बेहद नाजुक थी। 


मंत्रालय के बयान के अनुसार, "उन्हें घर में अचेत अवस्था में पाए जाने के बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में जांच के दौरान वह कोमा में चले गए थे और उनमें अंतर्कपालीय तनाव बढ़ने तथा मस्तिष्क में रक्त का थक्का जमने के संकेत मिले हैं।"



बयान के अनुसार, "फिलहाल स्थिति बेहद नाजुक है। उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली के सहारे रखा गया है और वह न्यूरोसर्जन और गहन चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में हैं।"प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जसवंत के परिवार से बात की है और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। 



पिछले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की कमान मोदी को सौंपे जाने के बाद जसवंत को दरकिनार कर दिया गया था और उन्हें बाड़मेर से टिकट देने से भी इंकार कर दिया गया था। हालांकि, उन्होंने वहां से निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।

सचिन और रेखा ने नियम का उल्लंघन नहीं किया : कुरियन

$
0
0

sachin rekha
राज्यसभा के उपसभापति पी.जे.कुरियन ने शुक्रवार को कहा कि सदन की बैठकों से लगातार अनुपस्थित रहने के बावजूद क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा ने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया। कुरियन के मुताबिक, दोनों सदस्य सभा में 60 दिन से ज्यादा अनुपस्थित नहीं रहे हैं, इसलिए किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है। 


कुरियन ने कहा, "नियमों (नियम और कार्य संचालन प्रक्रिया) के मुताबिक, यदि कोई सदस्य लोकसभा या राज्यसभा दोनों में से किसी भी सदन से बिना अनुमति 60 दिनों से ज्यादा वक्त के लिए अनुपस्थित रहता है, तो सदन उसकी सीट को रिक्त घोषित कर सकता है।"



उन्होंने कहा, "तेंदुलकर करीब 40 दिनों से अनुपस्थित हैं, जबकि रेखा इससे कम दिनों से। दोनों ही मामलों में प्रावधानों का उल्लंघन नहीं हुआ है।"दोनों सदस्यों को अप्रैल 2012 में राज्य सभा के लिए नामित किया गया था। अब तक तेंदुलकर ने तीन और रेखा ने सात बैठकों में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है।



कुरियन ने कहा कि इस साल तेंदुलकर किसी भी बैठक में उपस्थित नहीं रहे। अंतिम बार उन्होंने 13 दिसंबर, 2013 को सदन की बैठक में हिस्सा लिया था, जबकि रेखा अंतिम बार राज्यसभा में 19 फरवरी, 2014 को उपस्थित हुई थीं। कुरियन की यह प्रतिक्रिया मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सांसद पी.राजीव द्वारा सदन की बैठकों में रेखा और सचिन की अनुपस्थिति के मुद्दे को उठाए जाने के बाद आई।

भाकपा के पूर्व विधायक एवं स्वतंत्रता सेनानी डा॰ विशेश्वर खाँ नहीं रहें।

$
0
0
cpi logo
पटना 08 अगस्त। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व विधायक एवं स्वतंत्रता सेनानी डा॰ विषेष्वर खाँ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। आज यहां जारी अपने बयान में श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि डा॰ विषेष्वर खाँ का देहांत आज जामताड़ा में हो गया। उनकी उम्र 93 वर्ष थी। विषेष्वर खाँ 1948 में पष्चिम बंगाल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य बने। इनका जन्म गोड्डा जिला के लयाकापुर गाँव में हुआ था। वे पेषा से एक चिकित्सक थे।

स्वतंत्रता आन्दोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका अदा की। कुछ दिनों तक उन्हें भूमिगत भी रहना पड़ा इसी दौरान वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय कार्यकत्र्ता बने। पहली बार 1962 में नाला (अब झारखंड में) विधान सभा क्षेत्र से बिहार विधान सभा के लिए निर्वाचित हुए। अपने क्षेत्र में श्री खाँ की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि वे लगातार आठ बार इसी विधान सभा क्षेत्र से बिहार विधान सभा के लिए चुने जाते रहे। वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद के सदस्य भी लंबे काल तक रहें। 
श्री खाँ शोषित-पीडि़त जनता खासकर आदिवासियों की समस्याओं और उनके अधिकारों के लिए विधान सभा के अन्दर और बाहर सदैव लड़ते रहे। माक्र्सवाद-लेनिनवाद में इनका अटूट विष्वास था। इनकी मृत्यु से पार्टी को और शोषित-पीडि़त जनता को भारी नुकसान हुआ है।

बीएसएफ जवान को पाक ने भारत को सौंपा

$
0
0

bsf-jawan-handed-over-to-india
चेनाब नदी की तेज धारा में बहकर पाकिस्तान पहुंचे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जम्मू के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत को सौंप दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 33 बटालियन के जवान 33 वर्षीय सत्यशील यादव को पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान के ऑक्ट्रोई चौकी पर 40 मिनट तक चली फ्लैग बैठक के बाद बीएसएफ के कंपनी कमांडर को सौंप दिया। 

अंतर्राष्ट्रीय सीमा के अखनूर इलाके में बीएसएफ के जल गश्ती दल के जवान सत्यशील यादव बुधवार को चेनाब नदी में मोटर बोट खराब होने के बाद नदी की तेज धारा में बहकर पाकिस्तान के सियालकोट स्थित बजावात गांव पहुंच गए थे।

फूलन देवी हत्या का मुख्य आरोपी शेर सिंह दोषी करार

$
0
0

pholan devi
चंबल के बीहड़ों को त्यागकर राजनीति में उतरीं पूर्व सांसद फूलन देवी की हत्या के मामले में यहां की एक अदालत ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी शेर सिंह राणा को दोषी करार दिया। राणा ने पर आरोप था कि उसने 25 जुलाई, 2001 को फूलन देवी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश भारत पराशर ने 1981 के बेहमई नरसंहार का बदला लेने के लिए फूलन की हत्या करने के आरोपी शेर सिंह राणा को दोषी करार दिया। 

डकैत से नेता बनी फूलन ने बेहमई में एक ही जाति के 17 लोगों की हत्या कर दी थी। राणा ने दावा किया था कि ठाकुरों के नरसंहार का बदला लिया है। फूलनहत्या के समय उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से समाजवादी पार्टी की सांसद थीं और अशोक रोड स्थित सरकारी आवास में रहती थीं। राणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर फूलन के सरकारी आवास के बाहर हत्या को अंजाम दिया था।

इस मामले में राणा के अलावा 11 अन्य भी आरोपी थे जिनमें से एक प्रदीप की नवंबर 2013 में तिहाड़ जेल में हृदय गति रुकने से मौत हो गई। शुक्रवार को सुनाए गए फैसले में अदालत ने राणा को छोड़ शेष सभी को रिहा कर दिया। राणा को 27 जुलाई 2001 को गिरफ्तार किया गया था लेकिन 2004 में वह तिहाड़ जेल से फरार होने में कामयाब रहा। 2006 में उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया गया और फिर दिल्ली लाकर उच्च सुरक्षा वाले कारागृह में डाल दिया गया।

भारत में इबोला का कोई मामला नहीं : हर्षवर्धन

$
0
0

dr harsh vardhan
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि भारत में अब तक इबोला का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। सरकार इसे फैलने से रोकने के लिए हर एहतियात बरत रही है। उन्होंने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, "अभी इस समय तक भारत में इबोला का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। डरने की कोई जरूरत नहीं है।"


हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार हर एहतियात बरत रही है, साथ ही विषाणु प्रभावित अफ्रीकी देशों से भारत आने वाले लोगों की आवाजाही पर पैनी नजर रखी जा रही है।  इबोला से प्रभावित देशों में लगभग 45 हजार भारतीय हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने हाल ही में संसद में दी गई सूचना में इबोला प्रभावित देशों में रह रहे भारतीयों के वापस स्वदेश लौटने की आशंका जताई थी।


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को पश्चिमी अफ्रीका में फैले इबोला के प्रकोप पर अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की।  आपात समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद डब्ल्यूएचओ ने एक बयान जारी कर कहा, "इबोला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैलने से रोकने के लिए समन्वित अंतर्राष्ट्रीय प्रयास की जरूरत है।"उल्लेखनीय है कि पश्चिम अफ्रीका में इबोला के प्रकोप से अन्य देशों में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अगस्त)

$
0
0
पुजारी उत्थान एवं कल्याण समिति की बैठक आयोजित

झाबुआ---- श्री पुजारी उत्थान एवं कल्याण समिति जिला झाबुआ के तत्वाधान में मालवा प्रांत एवं जिला झाबुआ ईकाई की बैठक 20 अगस्त बुधवार को पटवारी खसरा में मूर्ति के साथ पुतारी नाम लिखे जाने हेतु आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार करने हेतु स्थानीय शांति निकेतन होटल के हाॅल में आयोजित की जा रही है। समिति के जिला अध्यक्ष महंत जयेन्द्र बैरागी एवं महामंत्री तुलसीदास वैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें जिले के पुजारियों की समस्याओं एवं हितों पर विशेष चर्चा की जावेगी। बैठक में समस्त जिले के पुजारी एवं महंतों के साथ समिति के प्रदेश संरक्षक नरहरि उज्जैन, अध्यक्ष मगेल भारती, कोटेश्वर धाम एवं महासचिव राजेश, भी मार्गदर्शन हेतु उपस्थित होंगे। इस अवसर पर झाबआ शहर से 10, पेटलावद से 15, थांदला से 6, मेघनगर से 2, भगोर से 1, रानापुर से 5, जिला आलीराजपुर से 8, उज्जैन से 4, कोटेश्वर से 4, कुक्षी से 5, धार से 3, इंदौर से 2, झाबुआ ग्रामीण से 30, बडवानी से 2 प्रतिनिधि आने की पूर्ण संभावना है, बैठक के पश्चात समिति द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जावेगा।

आजाद साहित्य परिषद के अध्यक्ष निर्वाचित

jhabua news
झाबुआ--- जिले की प्रतिनिधि साहित्यिक संस्था आजाद साहित्य परिषद के चुनाव स्थानीय रोटरी हाॅल कार्यालय में सपंन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से सत्र 2014-15 के लिए वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ गौरीशंकर दुबे को परिषद का अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष के नाम का प्रसताव अलग अलग प्रकाश त्रिवेदी, गणेश उपाध्याय,एवं पीडी रायपुरिया ने किया। जिसका समर्थन मनोज जैन, जयेन्द्र वैरागी एव मनोज परमार द्वारा किया गया। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार और कोइ नाम न आने पर निर्वाचन अधिकारी कुलदीप पंवार द्वारा उनके सर्वसम्मति से निर्वाचित होने की घोषणा की गई। इस अवसर पर परिषद के मुख्य परामर्शदाता डाॅ केके त्रिवेदी ,ारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए साहित्यकारों से निरंतर श्रजन की अपील की गई। डाॅ दुबे को निर्वाचित होने पर उपस्थित साहित्यकारों एवं सदस्य लोकेन्द्रसिंह चैहान, शरत शास्त्री, ब्रजेश टवली, नंदलाल वैरागी, एवं अन्य सदस्यों द्वारा भी हार्दिक बधाई दी गई। संस्था कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जावेगा।

तृतीय महामांगलिक का भव्य आयोजन कल
  • सम्यक ज्ञान बिना जीवन अधूरा : - मुनि रजतचन्द्रविजय

झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. की निश्रा में मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने प्रवचन में कहा कि मानव जीवन बहुत दूर्लभ है और मानव जीवन प्राप्त करने के बाद उस जीवन में श्रृद्धा भाव दूर्लभ होता है । श्रृद्धा में किसी प्रकार का संशय नही होना चाहिऐ । जीवन में सम्यक दृष्टि होना चाहियें । सम्यक दृष्टि से ही सम्यक दर्शन की प्राप्त होती है । जीवन में जब सम्यक दर्शन होता है तब से भवों की गिनती प्रारम्भ होती है । हमें दर्शन, ज्ञान, चारित्र के प्रति श्रृद्धा होगी तभी सम्यक दर्शन होता है । णमोकार आराधना करते - करते हमें मुक्ति प्राप्त हो जाऐं, सम्यक दर्शन प्राप्त हो जाए ऐसे हमारे मनोभाव होना चाहिये । संशय समता का दुश्मन होता है आराधना के सातवें दिन ज्ञान तत्व की आराधना करते हुऐ मुनिश्री ने बताया कि अक्षर ही ज्ञान के उपकरण होते है ज्ञान की आशातना करने वाले जीव को मानव योनी पुनः नहीं मिलती है इस लिये ज्ञान का सम्मान, बहुमान आवश्यक है ज्ञान की आराधना श्रुत आराधना की श्रेणी में आती है इस आराधना को निर्मल भावों के साथ करना चाहिये । पहले ज्ञान की प्राप्ती करें फिर दया का पालन किजिये । हमारे पास ज्ञान होगा तभी हम जयणा का पालन कर पायेगें । ज्ञान के पांच प्रकार ज्ञानियों ने बताये है मति ज्ञान, श्रुत ज्ञान, अवधि ज्ञान, मनपर्यह ज्ञान, केवल ज्ञान । मानव के पास मति ज्ञान होता है, श्रुत ज्ञान शास्त्रों से प्राप्त होता है, अवधि ज्ञान देवताओं और श्रावकों के पास होता है । विद्या ददाति विनयं । विद्या से विनय की प्राप्ती होती है बिना विनय के व्यक्ति का जीवन धर्म क्षैत्र में प्रवेश नहीं कर सकता है । दादा गुरुदेव ने अपना अंतिम समय अभिधान राजेन्द्र कोष की रचना में समर्पित कर दिया था । जीवन में जागृति को प्राप्त करना है तो जागरुक होना है । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर ऐतिहासिक यशस्वी चातुर्मास के दौरान श्रावण सुदी पूर्णिमा के अवसर पर प्रवचन के समय रविवार कों समय सयंम उपकरण वंदनावली का संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के पश्चात् 11 बजे दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा. के मुखारबिंद से तृतीय महामांगलिक का भव्य आयोजन किया गया है । चातुर्मास समिति के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में पधार कर महामांगलिक श्रवण करने का अनुरोध किया है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में धर्म बिन्दु एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन चल रहा है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । 1 आराधक भद्रतप की तपस्या में लीन है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है । णमोकार महामंत्र की आराधना में आराधना कर रहे आराधकों के साथ 200 से अधिक आराधक एकासने के साथ आराधना कर रहे हैं । तीर्थ पर मासक्षमण महामृत्युंजय तपाराधना भी जारी है । आज की जय तलेटी यात्रा के संघपति बनने का लाभ मानकुंवर बेन इन्दौर को प्राप्त हुआ एवं प्रवचन में गहुंली करने का लाभ मासक्षमण की तपस्वी श्रीमती उषा लोढ़ा एवं सिद्धितप तपस्वी छाया लोढा झाबुआ वालों को प्राप्त हुआ ।

जिला कांग्रेस कमेटी ने किया कलेक्टोरेट का घेराव

झाबुआ ---- केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नितियों के कारण जिले की आम जनता को हो रही परेशानीयों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में तथा प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रवि जोशी, विधायक जीतू पटवारी एवं पूर्व मंत्री प्रतापसिंह बघेल के विशेष उपस्थिति में कांग्रेसीयों ने धरना प्रदर्शन कर केन्द्र व राजय सरकार के खिलाफ अपनी भडास निकाली जिला कांग्रेस के हजारो हजार कार्यकर्ता आज सुबह से ही स्थानीय कृर्षि उपज मडी प्रांगण में इक्कठे हुए तथा विवधता से भरी रैली निकाल कर कलेक्टारेट पहुंचे जहां धरना देकर प्रदर्शन किया । रैली में महिलाओं का नेतृत्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया कर रही थी जिसमें महिलाएंसिर पर मटका एवं उस मटके में दूषित पानी लेकर लोक स्वास्थ्य विभाग का विरोध किया तो वहीं मंहगाई की समस्या को लेकर महिलाएं सर टोपले के अन्दर स्थानीय स्तर पर मिलने वाली पुआडीये की सब्जी  बेचकर  आम लोगों को पंसद टमाटर एवं आलु व प्याज के महंगाई का विरोधी प्रदर्शन कर रही थी। साथ ही स्थानीय युवक कांग्रेस एवं एनएसयुआई के कार्यक्र्ता पोस्टर लेकर व्यापंम में हुई गडबडी का विरोध कर रहे थे तथा अनेक ग्रामीण टमाटर एवं सब्जीयों की माला पहने हुए चलते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे। कलेक्टोरेट में भारी भीड के समक्ष में धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए श्री कांतिलाल भूरिया ने जिले में हुए मध्यान्ह भेाजन घोटाले एवं पोस्ट आफिस घोटाले का जिक्र किया तथा स्थानीय स्तर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार से रोजगार गांरटी एवं इन्दिरा आवास योजना एवं बेरोजगारी के बारे सरकार को कोसा तथा अवगत कराया कि रोजगार गारंटी का लगभग 22 करोड रूपया बकाया है वही इन्दिरा आवास में स्वीकृती के उपरान्त राशि प्राप्त नहीं हो रही हे आवास का 15 करोड रूपया बकाया बताया गया।श्री भूरिया ने प्रदेश में हुए व्यापंम घोटोले एवं जिले में मध्यान्ह भोजन घोटाले एवं पोस्ट आफिस घोटाले में अधिकारीयों की मिली भगत बताया वहीं गरीबों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को भी सरकार की मिली भगत बताया । गरीब छात्रों को कालेज एवं छात्रावास में प्रवेश न मिलने को भी दुर्भाग्य पूर्ण बताया ।जिले के गरीब आदिवासी किसानों को मानक स्तर का बीज न मिल रहा है और न ही उचित मूल्य पर खाद मिल रहा है जिससे गरीब जनता नकली एवं मंहगा खाद बीज खरिदने पर मजबुर है।जिले में आगामी माह में बन्द हो रही एक्सप्रेस टेªनों का बन्द होना भी दुर्भाग्य पूर्ण बताया है। अच्छे दिन आने वाले है तो सुविधा बढाने के बजाय कम होने की बात को हास्यपद बताया। राउ विधायक जीतू पटवारी ने अपने ओजस्वी भाषण में बोलते हुए अधिकारीयों से रोजगार गारंटी के बकाया पैसे के बारे मे पुछा कि पैसा कब तक आयेगा किन्तु अधिकारी इसका जवाब नहीं दे सके।पटवारी ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे आपकी समस्याओं को केवल कांग्रेस पार्टी ही उठा सकती है,भाजपा की निक्कमी सरकार है तथा आज रोजगार गारंटी का पैसा आदिवासी मजदुरों को नहीं मिल रहा है फिर भी भाजपा के विधायक एवं सांसद कहां गए जो आदिवासीयों के केवल वोट लेना जानते है। केन्द्र में भाजपा सरकार को बने ज्यादा दिन नहीं हुए फिर पैसा अभी तक क्यो नहीं आ रहा है। गरीब आदिवासी अपने हक का पैसा मांग रहा है। सरकार जवाब देवे की रोजगार गारंटी का पैसा क्यो नहीं आ रहा है। झाबुआ जिले में कांतिलाल भूरिया ने अपने टेªन रोकी किन्तु भाजपा सरकार आते ही मेघनगर में रेल रूकना बंद हो रही है। किन्तु आपके भाजपा के सांसद जिले में दिख नहीं रहे है, कुछ बोल नहीं रहे है उनके मुहं पर आरएसएस वालों ने ताले जड दिये है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रवि जोशी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में घोटालो पर घोटाले हो रहे है भाजपा सरकार इसे लिपापोती कर दबाने में लगी है।पूर्व की केन्द्र सरकार ने झाबुआ जिले के लिए करोडो रूपया भेजथे किन्तु भोपाल से आते आते ही बीच में भाजपा के नेताओं ने डकार लिए। आम लोगों को उनकी मेहनत का रोजगार गारंटी का पैसा नहीं मिल रहा वह गंभीर अपराध है इसकी जांच की मांग की गई ।जोशी ने कहा अस्पतालों में न दवाई मिल रही है और सोसायटी में खाद बीज नहीं मिल रहा है देश के प्रधानमंत्री बिल्कुल मोनी बाबा बन गये है झुठे वादों के कारण वे टीव्ही एवं मिडिया के सामने आने से बच रहे है। खनिज एवं व्यापंम घोटोले पर लिपापोती की जा रही है क्योक्ति इन घोटालों में भाजपा एवं आरएसएस से जुडे लोग सलंग्न है।प्रदेश कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में व्यापंम घोटाले एवं खनिज घोटोले को लेकर जन आन्दोलन चलाया जा रहा है एवं मुख्यमंत्री से कुर्सी छोडने की मांग की जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कहा कि भय भूख और आतंक मिटाने वाली बात कहने तथा अच्दे दिन आने वाली बात करने वाली भाजपा सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि जिले में करोडो रूपया रूक गया हैतथा जिले में न कोई विकास कार्य हो रहे है और न ही रोजगार गारंटी अन्तर्गत कोई भुगतान हो पा रहा है। जिले में पोस्ट आफिस घोटाला, मध्यान्ह भोजन घोटाला आपके सामने है जिले के अधिकारीयों को बचाया जा रहा है, जिले के सामाजिक योजनान्तर्गत पेश्न प्रकरणों का निराकरण नहीं हो रहा है लोग इधर उधर भटकना पड रहा है कपिल धारा अन्तर्गत साम्रगी का भुगतान नहीं हो रहा है। व्यापंम घोटाले के कारण नकली डाक्टर गरीबों को लुट रहे है। सब्जीया मंहगी होगई है तथा गामीण जनता फुवाडीयों की सब्जी खाने को मजबुर है। जिले में ग्रामीण एवं नगरीय जनता दूषित पेयजल पीने को मजबुर है जिससे आम जनता बिमार हो रही है। भाजपा शासन में आम जरूरत की वस्तुएं नहीं मिल रही है किन्तु भाजपा के जनप्रतिनिधि शराब बेच रहे है घर घर शराब मिल रही है अधिकारी रिश्वत लेकर अवैध धन्धे को फलने फुलने दे रहे है । गरीब छात्रों को छात्रावास मे प्रवेश नहीं मिल रहा है।कालेजों में छात्रों को प्रवेश नहीं मिल रहा है। इस अवसर पर जिले के पूर्व विधायक जेवियर मेडा,वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडाने भी धरना प्रदर्शन के दौरान अपनी बात रखी । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने किया एवं आभार जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री ने माना । इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रतापसिंह बैघल जिला प्रभारी हनंुमतसिंह राठौर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिं राठौर सेवादल संगठक राजेश भटट एवं एनएसयुआई विनय भाभर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नन्दलाल मेण सहित कांग्रेस नेता हेमचन्द्र डामोर, रूपसिंह डामोर, यामिन शेख, नगीन शाह ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा, गेन्दाल डामोर, अग्निनारायणसिंह, सुरेश मुथा, केमता डामोर, गजराजसिंह डामोर, पारसिंह डिडोर, कालूसिंह मुणीया प्रदीप राठौर तारखेडी पेटलावद जनपद पंचायत अध्यक्ष हिरालाल डाबी, जिला प्रवक्ता आचार्य नाम देव हर्ष भटट कालूसिंह नलवाया देवीलाल भानपुरिया, चैनसिंह डामोर,कोमलसिंह डामोर, सायरा बनों, कालीबाई मेडा, बेबीबारिया, सायदा भाभोर, योगेन्द्र सिंह राठौर, गौरव सक्सेना, विजय भाभर, ऋर्षी डोडियार समस्त जिला कांग्रेस के पदाधिकारी,ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारी, समस्त सरपंच पंच एव जिले के समस्त मौर्चा पदाधिकारी उपस्थित थे।

सी.एम.हेल्पलाइन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

झाबुआ ----सी.एम.हेल्पलाईन के तहत राजस्व विभाग से संबंधी शिकायत डिस्पोज संबंधी कार्य हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसील पेटलावद को लेवल-1 अधिकारी नियुक्त किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री एन.एस.राजावत ने श्री अंतरसिंह कनेश नायब तहसीलदार पेटलावद मो.नं. 8965888012 को सी.एम.हेल्पलाईन संबंधी समस्त कार्यवाही हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री कनेश के सहयोग हेतु कु0 ममता ठाकुर सहा.प्रबंधक, ई-गवर्नेस पेटलावद मो.न. 9926897828 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री कनेश एवं कु. ममता ठाकुर सी.एम.हेल्पलाईन के तहत होने वाली समस्त कार्यवाही निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने हेतु उत्तरदायित्व सौपा गया है।

मध्यप्रदेश के उद्यमी बन्धुओ से अपील

झाबुआ---भारत सरकार सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मत्रालय केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 13 वें वित्त आयोग की अनुशंसाओं के क्रियान्वयन हेतु मध्यप्रदेश में बिजनेस रजिस्टर का निर्माण किया जा रहा है। यह गतिविधि राष्ट्रीय स्तर पर सभी राज्यों में भी चल रही है। जानकारी संग्रहण की कार्यवाही सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम 2008 के तहत की जा रही है। बिजनेस रजिस्टर को तैयार करने हेतु सर्वेक्षण का क्षैत्रीय कार्य दिनांक 01 जून, 2014 से प्रारंभ किया गया है। जिसमें सात प्रमुख नियमों/अधिनियमों के अंतर्गत पंजीकृत इकाईयों में जाकर निर्धारित अनुसूची में जानकारी एकत्रित की जावेगी। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश द्वारा उद्यमियों से अपील की गई है कि आपके संस्थान में जब प्रगणक जानकारी प्राप्त करने हेतु आयें, तब आप अपने उद्यम से संबंधित जानकारी प्रदान करे। आपकी जानकारी सभी शासकीय योजनाओं को बनाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी। आपके द्वारा दी गई जानकारी गोपनीय रखी जावेगी, इसलिए प्रगणक को निर्भय होकर जानकारी दे। बिजनेस रजिस्टर की जानकारी का वेल्यू एडेड(वेट)या अन्य कोई टेक्स योजना से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं है।

बिजनेस रजिस्टर क्या है,
बिजनेस रजिस्टर समस्त उद्यमों, इकाईयो, प्रतिष्ठानो की सूची है। यह सूची एक सांख्यिकी उपकरण है जो विभिन्न सर्वेक्षणों की तैयारी एवं समन्वय हेतु उपयोगी होगी। बिजनेस रजिस्टर व्यापार एवं जनसंख्या के सांख्यिकीय विश्लेषण के लिए महत्वपूर्ण सूचना का स्त्रोत है। सैद्धांतिक रूप में सभी उद्यम समूहो और स्थानीय इकाईयों जो राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में संक्रिय है, की जानकारी एक जगह अंकित करने की व्यवस्था बिजनेस रजिस्टर है।

बिजनेस रजिस्टर के लाभ
राष्ट्रीय स्तर पर सभी उद्यमों/ईकाईयों का एक रजिस्टर तैयार होगा। किसी विशिष्ट भौगोलिक क्षैत्र की व्यवसाय या व्यापार प्रोफइल तैयार हो सकेगी। आर्थिक आधार पर किये जाने वाले सेम्पल सर्वे की डिजाईन हेतु एक अधिकृत फ्रेम प्राप्त होगा। राष्ट्रीय अथवा राज्य स्तर पर अर्थव्यवस्था में किसी उद्यम समूह की भागीदारी का विश्लेषण करना संभव होगा। किसी विशिष्ट उद्यम या उसके समूह की उन्नति के लिए उसके स्वरूप या स्वभाव की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उद्यमों के पंजीयन की व्यवस्थाओं की कार्यक्षमता में सुधार हेतु सहायक होगा। राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर नीतियों के निर्माण, नियंत्रण एवं कार्य योजना बनाने में सहायक होगा। व्यापार आबादी और उसके जनसांख्यिकी पर सूचनाओं के लिए बिजनेस रजिस्टर अधिकारिक स्त्रोत के रूप में कार्य कर सकता है। अतः आपसे विनम्र अपील है कि आप इस राष्ट्रीय कार्य में सही जानकारी देकर अपना सहयोग प्रदान करे।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर स्थगित
   
झाबुआ --- ग्राम पंचायत उबेराव जनपद पंचायत रानापुर  में 11 अगस्त 2014 को आयोजित होने वाला जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर वर्षा ऋतु के कारण से स्थगित किया गया है। उक्त जानकारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग झाबुआ द्वारा प्रदान की गई। 

क्ुए मे डूबने से मौत
झाबूआ---फरियादी जितेन्द्र पिता अमरसिंह मुणिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी सोमला ने बताया कि  अमरसिंह पिता गज्जा मुणिया उम्र 40 वर्ष निवासी सोमला पानी लेने कुएं पर गया था पैर फिसलने से डूबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 24/14, धारा 174 जाफौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाकर कि आत्म हत्या
झाबूआ---फरियादी टिहिया पिता मानिया राठौर, उम्र 45 वर्ष निवासी जुनागढ ने बताया कि कानजी पिता वालिया उम्र 55 वर्ष निवासी जुनागढ ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्रमांक 39/14, धारा 174 जाफौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अगस्त)

$
0
0
शौर्या दल पर कार्ययोजना का आयोजन 

vidisha map
विदिशा शहरी एकीकृत बाल विकास परियोजना के द्वारा परियोजना क्षेत्र अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु गठित शौर्या दल के सदस्यों को जागरूक करने के उद्धेश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभागार कक्ष में किया गया था। कार्यशाला में विदिशा शहर के विभिन्न वार्डो की शौर्या दल के 10-10 सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया जिसमें लिंगानुपात, महिला एवं बालिका हिंसा, बाल विवाह, दहेज को रोकने के लिए बनाएं गए नवीन कानूनों की भी जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती विनीता कांस्बा ने प्रशिक्षण में शामिल महिलाओं से कहा कि वे अपने वार्डो की महिलाओं को जागरूक करने में भूमिका निभाएं प्रशिक्षण आईसीपीएस के श्री रीतेश द्वारा दिया गया जिसमें फिल्म्स प्रदर्शन एवं पावर पाइंट के माध्यम से शौर्या दल के उद्धेश्यों एवं कार्य दायित्वों को भी रेखांकित किया गया। इस अवसर पर विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती विभा सक्सेना, श्रीमती शीला तिवारी, श्रीमती वीणा देशपाण्डे, श्रीमती नर्वदा जडिया, श्रीमती नविता समैया एवं श्रीमती सपना साहू भी मौजूद थी। 

विदिशा जिले में दो लाख से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे

शासन के दिशा निर्देशानुसार शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को स्कूलों में ही जाति प्रमाण पत्र प्रदाए जाएंगे। इसके लिए जिले में कार्यवाही क्रियान्वित है। प्रथम चरण मंे पहली कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएंगे। उक्त कार्यवाही का क्रियान्वयन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर नियत की गई है इसके पश्चात दूसरी से बारहवीं तक के ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके पास स्थायी जाति प्रमाण पत्र नही है उन्हें 31 दिसम्बर तक जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाना है। तृतीय चरण में कक्षा दूसरी से बारहवी तक के ऐसे विद्यार्थी जिनके पास पूर्व से जाति प्रमाण पत्र है उनका नवीन व्यवस्था के तहत नवीनीकरण डिजीआईजेशन का कार्य के लिए समय सीमा 31 मार्च 2015 नियत की गई है। लोक सेवा गारंटी के जिला परियोजना अधिकारी श्री अमित अग्रवाल ने बताया है कि जिले में कुल दो लाख छह हजार 975 जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने है। जिसमंे अनुसूचित जाति वर्ग के 63 हजार 260,  अनुसूचित जनजाति वर्ग के 18099 और पिछड़ा वर्ग के एक लाख 25 हजार 588 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाना है जबकि शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत एक लाख नौ हजार 159 विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पूर्व में बनाए जा चुके है जिनका नवीनीकरण डिजीआईजेशन कार्य किया जाएगा।

किशोर न्याय के तहत पंजीयन कराना सुनिश्चित करें

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले की ऐसी स्वंयसेवी संस्थाएं जो 18 वर्ष तक के निराश्रित, बेसहारा की देखभाल और संरक्षण के जरूरतमंद बालकों को आश्रय प्रदान कर रही है उनका पंजीयन किशोर न्याय अधिनियम की धाराओं के तहत पंजीयन कराना न्यायालय द्वारा अनिवार्य किया गया है। ततसंबंध में भारत सरकार द्वारा निर्देश भी दिए गए है कि सभी स्वंयसेवी संस्थाओं का किशोर न्याय की धाराओं के तहत एक माह में पंजीकृत किया जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन, जिला शिक्षा अधिकारी और समस्त जनपदों के सीईओ एवं आईसीडीएस को निर्देश दिए है कि अपने-अपने कार्य क्षेत्रांतर्गत, विभाग अंतर्गत यदि कोई स्वंयसेवी संस्था के द्वारा पूर्व उल्लेखित कार्यो का सम्पादन किया जा रहा है तो ऐसी संस्था की समुचित जानकारी जिला महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय को 19 अगस्त तक अनिवार्य रूप से प्रेषित करें। 

जिले में अब तक 563.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज

विदिषा जिले में इस साल अब तक 563.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वही गतवर्ष उक्त अवधि तक 1105.1 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। शुक्रवार की प्रातः आठ बजे तक विदिशा जिले में 3.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है इस दिन विदिशा में 1.2 मिमी, कुरवाई में 3.6 मिमी, सिरोंज 1 मिमी, लटेरी 17 मिमी, ग्यारसपुर 2 मिमी वर्षा हुई है जबकि बासौदा, गुलाबगंज और नटेरन में वर्षा नगण्य रही तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिषा में 595.8 बासौदा में 539.4 मिमी, कुरवाई में 667.8 मिमी, सिरोंज में 443 मिमी, लटेरी में 630 मिमी, ग्यारसपुर में 562 मिमी, गुलाबगंज में 646 मिमी और नटेरन तहसील में 426 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 

सचिन बड़े भाई की सर्जरी के कारण संसद से अनुपस्थित रहे

$
0
0
राज्य सभा से अनुपस्थिति के कारण आलोचना का सामना कर रहे सचिन तेंदुलकर ने कहा कि चिकित्सा कारणों से वह दिल्ली में नहीं थे और वह किसी संस्थान का अपमान नहीं करना चाहते। राज्य सभा से लंबे समय तक गैरमौजूदगी का मुद्दा सदन में सदस्यों द्वारा उठाए जाने के घंटों बाद तेंदुलकर ने कहा, ‘दिल्ली से मेरी अनुपस्थिति पर काफी अधिक चर्चा हुई। मैं किसी संस्थान का अपमान नहीं करना चाहता।’ संसद से कुछ दूरी पर स्थित विज्ञान भवन में एक खेल कार्यक्रम में तेंदुलकर ने कहा कि जब वह इंग्लैंड से लौटे तो वह दिल्ली में रहना चाहते थे।

संसद से अनुपस्थिति पर हो रही आलोचना के संदर्भ में तेंदुलकर ने कहा, ‘मेरे परिवार को चिकित्सा संबंधी आपात स्थिति थी। आपको बता दूं कि मेरे बड़े भाई अजित की बाईपास सर्जरी हुई थी और मुझे उनके पास रहना था।’ इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, ‘वे आपसे संबंधित हर चीज के बारे में मीडिया में बात कर रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि आपको अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और किसी अन्य चीज पर नहीं।’ तेंदुलकर खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित समारोह में राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को संबोधित कर रहे थे। सचिन ने कहा, ‘मैं दिल्ली में मौजूद रहकर खुश महसूस कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता ने एक बार मुझे कहा था कि कई लोग आपको पीछे खींचने की कोशिश करेंगे लेकिन जब तक आप सही दिशा में चलते रहोगे तो एक समय बाद आप उन्हें पीछे छोड़ दोगे। वे भी हाथ जोड़कर आपकी सराहना करेंगे।’

तेंदुलकर ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के रूप में आपके प्रदर्शन का आकलन और आलोचना होती है। लेकिन बाहरी लोग इसका आकलन नहीं कर सकते कि अपना शत प्रतिशत देने के बाद आपको कितनी संतुष्टि होती है। अगर आप अपना शत प्रतिशत देते हैं और फिर भी विरोधी टीम जीत जाती है तो आपको इसके लिए बुरा महसूस नहीं करना चाहिए। ’तेंदुलकर और खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार दिये। इस कार्यक्रम को कवर करने के लिये गये मीडियाकर्मी तेंदुलकर को मंच पर देखकर हैरान रह गये क्योंकि निमंत्रण पत्र में उनकी मौजूदगी का किसी तरह का जिक्र नहीं किया गया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा करने वाला यह बल्लेबाज काली एवं सफेद चेक शर्ट और काली पैंट पहनकर आया था। पुरस्कृत होने वाले खिलाड़ियों में मुक्केबाज विजेंदर सिंह, निशानेबाज गगन नारंग और जीतू राय तथा बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप और पी वी सिंधु आदि भी शामिल थे। तेंदुलकर और सोनोवाल के अलावा गृह राज्यमंत्री कीरेन रिजिजु, भाजपा नेता और खेल प्रशासक अनुराग ठाकुर, खेल सचिव अजित शरण और और साई महानिदेशक जिजि थामसन भी मंच पर उपस्थित थे। स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिद्रा और चक्का फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले विकास गौड़ा समारोह में उपस्थित नहीं थे। भारत राष्ट्रमंडल खेलों में 15 स्वर्ण सहित 64 पदक जीतकर पांचवें स्थान पर रहा था।

राज्यसभा के उप सभापति पी जे कुरियन ने जवाब में कहा कि तेंदुलकर ने सदन की पिछली 40 बैठकों में भाग नहीं लिया लेकिन नियम के तहत 60 बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले सदस्य के खिलाफ ही कार्रवाई होती है। कुरियन ने कहा कि पहले भी यह मामला उठाया गया था। उन्होंने इस बारे में जो जानकारी एकत्र की है उसके अनुसार, क्रिकेटर तेंदुलकर अप्रैल 2012 में इस सदन में मनोनीत किए गए थे। उन्होंने अभी तक मात्र 3 बैठकों में हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि तेंदुलकर ने अंतिम बार 13 दिसंबर 2013 को उच्च सदन की बैठक में भाग लिया था। उप सभापति ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 104 के तहत यदि कोई सदस्य बिना अनुमति के 60 बैठकों तक सदन में नहीं आता है तो उसकी सीट को रिक्त मान लिया जाता है। उन्होंने कहा कि तेंदुलकर अभी केवल 40 बैठकों में नहीं आए हैं जबकि रेखा के मामलों में तो यह संख्या और भी कम है लिहाजा इन दोनों पर उक्त नियम लागू नहीं होता।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (08 अगस्त)

$
0
0
सडक़ सुरक्षा प्रमुख सामाजिक चिन्ता, सडक़ सुरक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

himachal news
शिमला,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।   परिवहन अत्यन्त महत्वपूर्ण क्षेत्र है और इसे विद्यालय स्तर पर शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी सडक़ सुरक्षा, परिवहन अनुशासन तथा इससे सम्बद्ध अन्य विषयों के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके। इससे परिवहन क्षेत्र में समग्र सुधार लाने में सहायता मिलेगी। यह जानकारी परिवहन मंत्री श्री जी.एस. बाली ने आज यहां सडक़ सुरक्षा तथा राज्य सडक़ परिवहन उपक्रमों में बस बॉडी के निर्माण के सम्बन्ध में सर्वश्रेष्ठ प्रैक्टिसिज कार्यशाला विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ करने के उपरान्त दी। इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन एसोसिएशन ऑफ स्टेट रोड़ ट्रांसपोर्ट अन्डरटेकिंगस (एएसआरटीयू) नई दिल्ली तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा किया गया। श्री बाली ने कहा कि हमारे देश में सडक़ सुरक्षा प्रमुख सामाजिक चिन्ता बनकर उभरी है और लोगों को सडक़ सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के विषय में जागरूक बनाया जाना चाहिए ताकि अधिकांश सडक़ दुर्घटनाओं को रोकाने में सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि इस दिशा में शीघ्र एक जन अभियान चलाया जाना चाहिए और गैर सरकारी संगठनों को इसके साथ जोड़ा जाना चाहिए ताकि जन-जन को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सडक़ें परिवहन का मुख्य साधन हैं तथा ट्रांसपोर्टरों, बस बॉडी निर्माताओं, लोक निर्माण विभाग, पुलिस तथा अन्य सम्बद्ध विभागों को एकजुट होकर प्रयास करने चाहिए ताकि प्रदेश में सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। ऐसे सम्मेलनों में इन सभी को शामिल किया जाना चाहिए। इनके सुझाव दीर्घकालिक नीतियां बनाने में महत्वपूर्ण हैें। उन्होंने कहा कि राहगीरों की सुरक्षा अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों की आवश्यकताएं मैदानी क्षेत्रों से भिन्न है तथा पर्वतीय क्षेत्रों के लिए नीतियां निर्धारित करते समय इन क्षेत्रों की भौगोलिक एवं अन्य परिस्थितियों का ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों की समस्याऐं सुलझाने के लिए एक कार्य दल गठित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। परिवहन मंत्री ने कहा कि उन्होंने केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नीतिन गडकरी से अनुरोध किया है कि 4000 फुट अथवा उससे अधिक ऊंचाई पर स्थित सडक़ों के किनारे क्रैश बैरियर स्थापित किए जाने चाहिएं। उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम में विस्तृत संशोधन के सुझाव भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नई विस्तृत परिवहन नीति तैयार है और इसे शीघ्र ही अधिसूचित कर दिया जाएगा। बाली ने कहा कि लोगों को श्रेष्ठ सुविधाएं देने के सतत् प्रयास किए जा रहे हैं। शिमला, कांगड़ा तथा मण्डी जिलों में तीन नई आधुनिक कार्यशालाएं खोलने का निर्णय लिया गया है। इन कार्यशालाओं में पथ परिवहन निगम की बसों की मुरम्मत तथा रख-रखाव के लिए आधुनिक उपकरण स्थापित किए जाएंगे। निगम अपनी 27 कार्यशालाओं को स्तरोन्नत भी कर रहा है तथा इस कार्य पर 70 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।  परिवहन विभाग ने चालान शुल्क की 50 प्रतिशत राशि को सडक़ सुरक्षा कार्यों में व्यय करने का निर्णय भी लिया है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि चालकों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित बनाएं। चालकों को आधुनिक वाहन तकनीक का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। बस मार्गों के युक्तिकरण के प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निगम आधुनिक चिप आधारित कार्डों के उपयोग द्वारा कैशलैस यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास भी कर रहा है। परिवहन मंत्री ने कहा कि वाहन माईलेज तथा सुरक्षा में बस बॉडी का डिजाईन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधायुक्त बस बॉडी के निर्माण के लिए एएसआरटीयू को बस बॉडी निर्माताओं के साथ मिलकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में होने वाले विचार विमर्श से बेहतर सडक़ सुरक्षा प्राप्त करने और बेहतर नीतियां बनाने में सहायता मिलेगी। प्रधान सचिव परिवहन श्री के. संजय मूर्ति ने कहा कि प्रदेश में उपमण्डल स्तर तक चालकों को सडक़ सुरक्षा तथा सुरक्षित चालन इत्यादि के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। 
प्रदेश पथ परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डा. आर.एन. बत्ता ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सम्मेलन तथा एएसआरटीयू एवं राज्य पथ परिवहन निगम की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से दुर्घटनाओं को कम करने के लिए नीतियां तैयार करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चण्डीगढ़, दिल्ली और अन्य राज्यों सहित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली तथा भारतीय राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। एएसआरटीयू के कार्यकारी निदेशक श्री पी.एस. आनन्द राव, उत्तर प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री मुकेश मैश राम तथा केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय में सलाहकार श्री ओ.पी. शेमार ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। श्री एस.के. पात्रा निदेशक (तकनीकी) एएसआरटीयू ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री से नव निर्वाचित कार्यकारिणी की भेंट

शिमला,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां समस्त सचिवालय चालक एवं लघु कर्मशाला कर्मचारी संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने अध्यक्ष श्री बी.डी.शर्मा के नेतृत्व में भेंट की। मुख्यमंत्री ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी। इस अवसर पर संघ के मुख्य सलाहकार श्री मलिक राज मेहता एवं    श्री कर्म चंद शर्मा, सलाहकार श्री अजय बंटा एवं श्री हरनाम सिंह, वरिष्ठ उप प्रधान  श्री जीवन कालटा, उप प्रधान श्री जय राम वर्मा, महासचिव श्री शांति स्वरूप, प्रेस सचिव श्री अमर सिंह वर्मा तथा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

भाजपा सदस्यों द्वारा विधानसभा के मॉनसून सत्र के बहिष्कार की निंदा

शिमला,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य संसदीय सचिव सर्व श्री विनय कुमार, आई.डी. लखनपाल, जगजीवन पाल, नन्द लाल और श्री मनसा राम ने भाजपा सदस्यों द्वारा विधानसभा के मॉनसून सत्र के बहिष्कार की निंदा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों का यह व्यवहार अशोभनीय है ओर वे आम लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं, जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण व अलोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि भाजपा सदस्य जन विरोधी व विकास विरोधी हैं।शिमला से आज शुक्रवार को जारी एक संयुक्त व्यक्तव्य में उन्होंने कहा कि भाजपा सदस्यों ने इस वर्ष बजट सत्र के दौरान 7-21 फरवरी तक विधानसभा का बहिष्कार किया और अब वे दोबारा उसी राह पर चल रहे हैं, जो उनके प्रदेश के लोगों के प्रति कपटपूर्ण तथा गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि भाजपा जो प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल है, ने विधानसभा सत्र के दौरान बार-बार बहिष्कार कर हिमाचल प्रदेश विधानसभा की समृद्ध संस्कृति को कलंकित किया है। लोकतांत्रिक प्रणाली में लोग इस आशा के साथ अपने प्रतिनिधियों को चुनते हैं कि वे उनके मामलों को प्राथमिकता के आधार पर विधानसभा में उठाने के अतिरिक्त अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में विकास की गति में तेजी लाएंगे, परन्तु भाजपा सदस्य लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करने व विपक्षी दल के रूप में अपने कतव्यों का निर्वहन करने में असफल रहे हैं। मुख्य संसदीय सचिवों ने कहा कि सदन में विभिन्न महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा होनी थी, परन्तु भाजपा सदस्य कार्यावाही में शामिल होने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष से हमेशा प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा रहती है, परन्तु भाजपा सदस्यों ने सारी मर्यादाओं का हनन् ही नहीं किया बल्कि अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने में भी असफल रहे हैं, जिसके लिए उन्हें लोगों से क्षमा मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही विधानसभा के उच्च स्तर को बनाए रखने तथा राज्य में सत्तासीन पार्टी तथा विपक्षी दलों के आपसी सहयोग से विकास में तेजी लाने में विश्वास रखती है, परन्तु यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्य विपक्षी दल के विधाक लोक प्रतिनिधि होने के बावजूद अपने उत्तरदायित्व से भाग रहे हैं और वे पूर्ण रूप से लोगों के हितों व प्रदेश के विकास की परवाह किए बगैर राजनीतिक एजेंडें के तहत कार्य कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि भाजपा के पास कोई मुद्धा नही है और पार्टी घटिया चालों का सहारा लेकर प्रदेश के लोगों को गुमराह कर रही है।  

वीरभद्र सिंह के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया 

शिमला,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य तथा बागवानी मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने प्रदेश के भाजपा नेताओं पर मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता झूठे एवं दुष्प्रचार के माध्यम से सरकार को अस्थिर करने की मंशा पाले हुए हैं, जिसे कांग्रेस कभी पूरी नहीं होने देगी। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य तथा बागवानी मंत्री ने कहा कि विधानसभा में विरोधी पक्ष का आचरण एक सोची-समझी रणनीति एवं षडय़ंत्र का हिस्सा है। न केवल प्रदेश में, बल्कि केंद्र में भी भाजपा सरकार कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ झूठे मामले बना रही है ताकि कांग्रेस पार्टी को बदनाम किया जा सके। भाजपा का यह आचरण उनकी कुंठित मानसिकता और पूर्वाग्रह को दर्शाता है। झूठे वायदों का सहारा लेकर भाजपा ने केंद्र में सत्ता हासिल तो कर ली, लेकिन अब आम आदमी से किए गए वायदों को पूरा करने के बजाये, कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठा प्रचार कर लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है। श्रीमती विद्या स्टोक्स ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने भाजपा सरकार की कई अनियमितताओं और भूमि घोटालों को उजागर किया। इससे बौखलाकर, भाजपा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से बदला लेने के लिए उन्हें बदनाम कर रही है और उनके खिलाफ झूठा प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में न्यायालय एक माननीय संस्था है और कोई भी राजनीतिक दल न्यायालय के खिलाफ नहीं जा सकता। भाजपा नेताओं को मालूम होना चाहिए कि श्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ चल रहे मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं और केंद्र की जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। जब कोई मामला न्यायालय के विचाराधीन होता है, उस पर सदन में चर्चा करना मुनासिब नहीं है। बागवानी मंत्री ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार को लोगों ने सत्ता का जनादेश दिया है। और यह जनमत भाजपा की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ था। लोगों ने पूरे पांच साल के लिए कांग्रेस को जनादेश दिया है और कांग्रेस सरकार प्रदेश में पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करेगी। भाजपा को लोगों के जनादेश का सम्मान करना चाहिए और अस्थिरता की बात कर लोगों की भावनाओं का मजाक नहीं बनाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि जनता विधायकों को उनकी आवाज और प्रदेश के विकास के लिए चुनकर भेजती है तथा विकास नीतियां बनाना पक्ष एवं विपक्ष दोनों की संवैधानिक जिम्मेवारी होती है। उन्होंने कहा कि सदन के संचालन में सरकार के खज़ाने से करोड़ों रुपये व्यय होते हैं। भाजपा को यह समझना चाहिए कि अगर विपक्ष इसी तरह सदन में शोर-शराबा कर सदन को नहीं चलने देगा तो सरकारी खज़ाने को कराड़ों रुपये का नुकसान होगा। क्या यह विपक्ष की जिम्मेदारी नहीं कि वह इन बातों पर भी गौर करे?  सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य तथा बागवानी मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने कहा कि विपक्ष लोकतंत्र और संविधान दोनों की मुखालफत कर रहा है, जो प्रदेश हित में नहीं है। जहां तक कांग्रेस विधायकों और कांग्रेस पार्टी का प्रश्न है, तो भाजपा नेताओं को इस बात से आश्वस्त हो जाना चाहिए कि वे पूर्ण समर्थन के साथ मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के साथ हैं और उनके नेतृत्व पर पूरा विश्वास रखते हैं। श्री वीरभद्र सिंह प्रदेश के जनाधार वाले नेता हैं और उनका बेदाग राजनीतिक जीवन रहा है। उनके सार्थक प्रयासों से आज प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने भाजपा को परामर्श दिया कि वे झूठे प्रचार और मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिशों से बाज आए और जनहित में सदन की कार्यवाही में अपना रचनात्मक योगदान दें ताकि प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाया जा सके।

वे हर कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

शिमला,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। निर्दलीय विधायक श्री मनोहर धीमान, श्री पवन काजल, श्री किरनेश जंग एवं श्री बलबीर सिंह वर्मा ने श्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे हर कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी बात पर कायम हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व पर पूर्ण आस्था है और प्रदेश हित में उनके साथ खड़े हैं। विधायकों ने आश्चर्य व्यक्त किया कि श्री धूमल इस प्रकार की धमकी देकर लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा पिछले तीन दिनों से सदन की कार्यवाही को नहीं चलने दे रही है और चाहती है कि वे भी ऐसा ही करें। लेकिन, जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें सदन में भेजा है, वे उस दायित्व से मुंह नहीं मोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों का आचरण जन विरोधी, विकास विरोधी और अशोभनीय है, जो सदन का बहुमूल्य समय बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास सर्वोपरि है। किसी की धमकी से डरकर जनता के विश्वासघात नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वे किसी भी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने श्री वीरभद्र सिंह को व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाने के लिए भाजपा नेताओं की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि न्यायालय में विचाराधीन मामले पर सदन में चर्चा कर भाजपा क्या साबित करना चाहती है और इससे प्रदेश का क्या भला होगा, यह केवल भाजपा नेता ही बता सकते हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा और ऐसे षडय़ंत्रों का जमकर विरोध किया जाएगा।

तलोगी में दी कानूनी जानकारियां
  
कुल्लू,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।    उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति कुल्लू की ओर से गांव तलोगी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता कुल्लू के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति के अध्यक्ष वरिंद्र ठाकुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि समाज के कमजोर वर्गों एससी, एसटी, महिलाओं, बच्चों, आपदा पीडि़त लोगों, विकलांगों और सालाना एक लाख रूपये से कम आय वाले व्यक्तियों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी बहुत ही सरल है। पात्र लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। शिविर में वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ने मोटर वाहन अधिनियम, अधिवक्ता छेरिंग बोध ने मौलिक अधिकार व कर्तव्य, अधिवक्ता हीरा देवी ने माता-पिता व बच्चों के भरण-पोषण, श्याम सिंह ठाकुर ने उपभोक्ता अधिकार और एसआई ओमा ठाकुर ने पुलिस एक्ट व अन्य अधिनियमों की विस्तार से जानकारी दी। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लेकर महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां हासिल कीं। 

मतदान केंद्रों की प्रारूप सूचियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध, 13 अगस्त तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्तियां या सुझाव
  
कुल्लू,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।      भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कुल्लू जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 500 मतदान केंद्रों की प्रारूप सूचियां तैयार कर दी गई हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार तैयार की गई इन सूचियों की प्रतियां जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, समस्त एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालयों में 13 अगस्त तक आम जनता के निशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों की सूचियों के संबंध में अगर किसी मतदाता को आपत्ति या सुझाव हो तो वह इन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय या संबंधित एसडीएम यानि निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी के कार्यालय में 13 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकता है। इन आपत्तियों या सुझावों का निपटारा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 23 अगस्त को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल्लू जिला में कुल 500 मतदान केंद्र हैं। इनमें मनाली विधानसभा क्षेत्र के 96, कुल्लू 140, बंजार 134 और आनी विधानसभा क्षेत्र के 130 मतदान केंद्र शामिल हैं। 

ब्रैकन फर्न घास से फैल रहा है लौंचा रोग
  
कुल्लू,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।      जिला कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में पशुपालकों को गायों में फैल रही एक नई बीमारी से जूझना पड़ रहा है। लौंचा नामक यह बीमारी गायों में एक ऐसा भयंकर रोग है, जिससे पेशाब की थैली से लगातार खून का रिसाब होता है। इस बीमारी को पेशाब की थैली के कैंसर के रूप में देखा जाता है। लौंचा रोग हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में अधिक पाया जाता है। यह भयंकर रोग पशुओं के लिए लाइलाज रोग और एक साइलेंट किलर साबित हो रहा है। स्थानीय भाषा में इस रोग को लौंचा भी कहा जाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बीमारी के फैलने का मुख्य कारण ऊपरी क्षेत्रों में उगने वाली ब्रैकन फर्न घास है। इस घास को स्थानीय भाषा में बार्न या बार्नी भी कहा जाता है। इस घास को पशुपालक अक्सर पशु-चारे या पशुओं के बिछौने के लिए प्रयोग करते हैं जोकि बहुत ही घातक है। इसी कारण पशु लौंचा रोग से ग्रसित हो रहे हैं। पशुपालन विभाग कुल्लू में कार्यरत डा. संजीव कुमारी ने बताया कि ब्रैकन फर्न घास में एक खतरनाक टौक्सिन होता है। पशुओं के शरीर में प्रवेश करने के बाद यह अपना असर दिखाना शुरू कर देता है। पशुपालकों में जागरूकता के अभाव के कारण लौंचा रोग बड़े पैमाने पर फैल सकता है। डा. संजीव कुमारी ने बताया कि कुल्लू जिला के रूमसू और शांघड़ आदि क्षेत्रों में सर्वेक्षण करने के बाद यह परिणाम सामने आए हैं कि इन क्षेत्रों में अधिकांश पशु लौंचा से ग्रसित हैं। इस रोग से जानवरों को काफी तकलीफ से गुजरना पड़ता है और उनकी बहुत ही दर्दनाक मौत होती है। सर्वेक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि जिन क्षेत्रों में ब्रैकन फर्न घास नहीं है, उन इलाकों के पशुओं में लौंचा रोग भी न के बराबर है। उदाहरण के तौर पर कुल्लू के पीज क्षेत्र की उंचाई अधिक होने के बावजूद वहां के पशु लौंचा से ग्रसित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि बै्रकन फर्न से होने वाले नुकसानों के बारे में पशुपालकों में व्यापक जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे इस घास को पशुओं को न खिलाएं और न ही इसे पशुओं के बिछौने के रूप में इस्तेमाल करें। अगर उनकी जमीन या गांव की चारागाह के आस-पास ब्रैकन फर्न उगी हुई तो वे उसे नष्ट कर दें और उसे जला दें। डा. संजीव कुमारी के अनुसार स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से भी पशुपालकों को इस बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। स्थानीय महिला मंडलों व पशुपालकों को भी ब्रैकन फर्न उखाड़ो अभियान चलाने चाहिए, ताकि गांव के पशुओं को लाइलाज बीमारी लौंचा से बचाया जा सके। उधर, उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने भी जिले के उपरी इलाकों में लौंचा रोग के बारे में लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं के माध्यम से भी इसकी जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न विभागों के अतिरिक्त युवा मंडलों और अन्य गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा। 

एसएसबी जवानों ने उखाड़ी भांग

कुल्लू,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।    सशस्त्र सीमा बल प्रशिक्षण केंद्र शमशी के जवानों ने प्रशिक्षण केंद्र परिसर के आस-पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया और इन क्षेत्रों में कई बीघा जमीन पर उगे भांग के पौधे उखाड़े। प्रशिक्षण केंद्र के द्वितीय कमान संजीव यादव ने बताया कि एसएसबी के प्रशिक्षणरत जवानों के लिए आम रूटीन के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अलावा पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण अभियान, नशा निवारण अभियान और कई अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में बीते दिन इन जवानों ने प्रशिक्षण केंद्र के आस-पास के क्षेत्रों में कई बीघा भूमि पर उगी भांग उखाड़ी तथा इन क्षेत्रों की सफाई की। इस अभियान के संचालन में डिप्टी कमांडेंट अनिल पठानिया, प्रशिक्षण केंद्र के अन्य अधिकारियों व प्रशिक्षकों ने भी योगदान दिया। संजीव यादव ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से जवानों को उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किया जाता है। 
    
जल-जनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए स्वच्छता अति आवश्यक

धर्मशाला,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।    उपायुक्त कांगड़ा सी.पालरासू ने कहा कि पेयजल के प्रदुषित होने से आन्त्रशोध, डायरिया, हैजा, पीलिया, टायफायड इत्यादि बीमारियों के फैलने की सम्भावना प्रबल हो जाती है। इससे बचाव के लिए आवश्यक है कि आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखा जाये। उन्होंने कहा कि जल-जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए है जिन पर तत्परता से अमल किया जा रहा है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी पेयजल योजनाओं तथा प्राकृतिक जल स्त्रोतों की सफाई व क्लोरीनिकरण एवं ब्लीचिंग पाऊडर डालने की कवायद चलाई जा रही है ताकि मॉनसून मौसम के चलते प्रदुषित जल की सम्भावनाओं को कम करके जल जनित रोगों पर नियंत्रण रखा जा सके। सी.पालरासू ने कहा कि आन्त्रशोध, हैजा या संबंधित बीमारियों के लक्षणों के आभास होते ही रोगी को समीप के स्वास्थ्य संस्थान में स्वास्थ्य निरीक्षण अथवा उपचार के लिए ले जाना आवश्यक है। हैजा, डायरिया, पीलिया, टायफायड, आन्त्रशोध इत्यादि जल-जनित बीमारियों के उपचार के लिए जिला के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में जीवन रक्षक औषधियां उपलब्ध करवाने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दे दिये गए हैं, ताकि इन रोगों के फैलने की सम्भावनाओं पर नियंत्रण रखा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में कटे हुए फल तथा रेहड़ी-फहडिय़ों पर खुला शर्बत आईसक्रीम, चाट बेचने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह खुले में बेचे जा रहे खाद्य एवं पेय पदार्थों की नियमित रूप से जांच करें तथा स्वच्छता के प्रति दुकानदारों को सचेत करें। उपायुक्त कांगड़ा में जल जनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए सभी वर्गों से आह्वान किया कि वह पेयजल स्त्रोतों के समीप साफ सफाई रखें तथा बाजार में बिकने के लिए रखे खुले खाद्य पदार्थों का प्रयोग न करें। 

अधिक से अधिक ऋण दें बैंक-पालरासु
  • कैम्प लगा कर लोगों को ऋण योजनाओं बारे जागरूक करें

धर्मशाला,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।    उपायुक्त सी.पालरासु ने कहा कि कृषि और लघु उद्योगों के लिए बैंक अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत करें ताकि स्वरोजगार सृजन के साधन उपलब्ध हो सकें । पालरासू डीआरडीए हॉल में आयोजित बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के अवसर पर उपस्थित बैंक अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।  उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये बैंक ऋण उपलब्ध करवाने के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें। इसके लिए बैंक अधिक से अधिक स्थानों पर कैम्प लगा कर आम जनता को अपनी ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान करें। इस अवसर उपायुक्त ने कहा कि ऋण प्राप्त करने वाले पात्र लोगों को बार-बार बैंको के चक्कर न काटने पडें इसके लिये ऋण प्रक्रिया सरल बनाया जाये। उन्होंने बैंक अधिकारियों को कृषि क्षेत्र, दुग्ध उत्पादन, भेड व बकरी पालन तथा मुर्गी पालन जैसे छोटे व्यवसायों हेतु ऋण योजनाओं को प्रचारित करने और व्यवसाय अपनाने वाले व्यक्तियों को उदारता से ऋण प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बैंक लोगों को बैंक खाता खोलने के लाभ बारे बताएं ताकि पूर्ण वित्तिय समावेश का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। इससे बैंकों के कारोबार में भी बढ़ौतरी होगी। मुख्य प्रबन्धक बीएस पठानिया ने जानकारी देते हुये कहा कि कांगड़ा जिला के बैंकों में वार्षिक ऋण योजना 2014-15 की प्रथम तिमाही के अन्र्तगत 95 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किये हैं। बैठक में रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री रमेश चंद ने बताया कि 15 अगस्त, 2014 से लेकर 14 अगस्त 2015 तक पूर्ण वित्तिय समावेश के लिए प्रत्येक परिवार के दो बैंक खाते खोलने का लक्ष्य रखा गया है।  इस दौरान पूरे देश में 12 करोड़ खाते खोले जाएंगे। इन खातों के खोलने की सहायता के लिए 50,000 बीसीएस नियुक्त किये जाएंगे। मुख्य अग्रणी जिला प्रबन्धक जीतेन्द्र कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा बैठक का संचालन किया। इस अवसर पर नावार्ड के डीडीएम श्री सुमन कुमार विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के अलावा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सरकारी नीतियों का प्रचार किया

धर्मशाला,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश के शिक्षित बेरोजग़ार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रदेश सरकार ने कौशल विकास भत्ता योजना-2013 लागू की है। इसके अन्तर्गत 16 से 35 वर्ष के 8वीं पास पात्र युवाओं को हर माह एक हज़ार रुपये का भत्ता दिया जा रहा है। विकलांगता से ग्रस्त युवाओं को 1500 रुपये मासिक भत्ता दिया जा रहा है। मिस्त्री, बढ़ईगिरी, प्लम्बर आदि व्यवसायों में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में छूट दी गई है, ताकि अधिक से अधिक युवा इस योजना का लाभ उठा सकें। यह जानकारी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकार देशराज राणा, कुशल सूद, निकेश, अजय शर्मा और सतीश कुमार ने डीआई नसीम बाला के नेतृत्व में बैजनाथ विस क्षेत्र के मझैरना, पडियारखड, टटैहल तथा लमलेहड़ में सरकार की कल्याणकारी नीतियों तथा योजनाओं का प्रचार करने के दौरान दी। इस दौरान प्रधान सुरेखा कटोच, उदय सरोत्री, राकेश और पवना कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। उन्होंने सरकारी नीतियों का प्रचार करने के साथ-साथ लोकगीत गाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। 

पठानिया 9 अगस्त को कांगड़ा में

धर्मशाला,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। उपाध्यक्ष प्रदेश वन निगम केवल सिंह पठानिया 9 अगस्त को कृषि विवि पालमपुर द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र कांगड़ा का दौरा करेंगे। वहीं हिप्र वन निगम के कार्यों की समीक्षा करेंगे। 

क्षेत्रीय चैनल दिखाना अनिवार्य-पालरासू

धर्मशाला,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।    निर्धारित मापदण्डों की अवेहलना करने वाले केबल आपरेटरों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उपायुक्त कांगड़ा सी.पालरासू ने जिला के सभी केबल आपरेटरों को हिदायत दी है कि वह भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करना सुिनश्चित करें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि जिला में जितने भी केबल आपरेटर व केबल सर्विस प्रोवाईडर हैं वह सभी लाईसैंस बनवाना सुनिश्चित करें तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा निर्धारित फार्म न0 6 पर मासिक रिटर्न फाईल करना भी सुनिश्चित बनायें। उपायुक्त सी.पालरासू ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण तत्काल करना केबल आपरेटर का कर्तव्य है। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसरण मंत्रालय द्वारा निर्धारित पांच राष्ट्रीय दूरदर्शन चैनल व क्षेत्रीय चैनल दिखाना अनिवार्य है।  सी.पालरासू ने कहा कि केबल पर क्षेत्रीय कार्यक्रमों को दिखाया जाना आवश्यक है ताकि लोगों को प्रदेश की पारम्परिक संस्कृति की जानकारी के साथ-2 अन्य ज्ञानबर्धक सूचनाएं व जानकारियां उपलब्ध हो सकेंं। उन्होंने केबल आपरेटरों से यह भी आग्रह किया कि वह अपने केबल के माध्यम से उन चैनलों का प्रसारण न करें जिससे समाज अथवा विशेषतया युवाओं पर विपरीत असर पड़ता हो। उपायुक्त ने जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कांगड़ा को दिशा निर्देश दिये कि वह जिला के केबल आपरेटरों द्वारा चलाए जा रहे चैनलों पर नजर रखें तथा केबल आपरेटरों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, उपलब्धियों एवं कार्यक्रमों को दर्शाने वाली सीडी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंं। 

नवोदय विद्यालय हमीरपुर के शिक्षकों का सम्मान

himachal news
हमीरपुर, ,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।    जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये तथा पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें हर क्षेत्र में परिवक्व बनाने के लिये समय-समय पर स्कूल की  विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिये प्रेरित करने के लिये सदैव प्रयासरत है। यह बात जेएनवी के प्रधानाचार्य अम्बेष कुमार ने विद्यालय में आयोजित बधाई समारोह में कही। प्रधानाचार्य ने कहा कि 12वीं कक्षा में सी. बी. एस. ई. की वार्षिक परीक्षा का परिणाम संख्यात्मकता व गुणात्मकता की कसौटी पर सर्वश्रेष्ठ  रहा।  विद्यालय के बेहतरीन परीक्षा परिणाम के फलस्वरूप केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री की ओर से सम्बधित अध्यापकों को सम्मानित किया गया। मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रशासित-पत्र से 12वीं कक्षा के अध्यापकों मोहमद अरशद खान,  सुनील कुमार, निशि, सुशीला, सुनील चौहन,  विनय, पवन, रवि शंकर और कुमारी मनीषा को स्म्मानित किया गया।  प्राचार्य  अंबेष कुमार ने सभी अध्यापकों को बधाई देते हुए इसी तरह विद्यालय की गरिमा को बनाए रखने का आह्वान किया ।
      
मौलाना आजाद राष्ट्रीय छात्रवृति के लिए 15 सितम्बर तक आवेदन करें :

हमीरपुर 08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। उपनिदेशक उच्च शिक्षा सोमदत्त सांख्यान ने समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं तथा निजी पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश दिए हैं कि केन्द्रीय प्रायोजित मौलाना आजाद राष्ट्रीय छात्रवृति योजना के तहत छात्रवृति के लिए 15 सितम्बर तक वेबसाईट पर आनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित करें। 
    
इंजिनियरिंग, मैनेजमैंट तथा फामेंसी के लिए विशेष स्पाट राऊंड 13 व 14 को 

हमीरपुर 08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा इंजिनियरिंग, मैनेजमैंट तथा फामेंसी में  खाली सीटों के तहत प्रवेश के लिए 13 व 14 अगस्त को विशेष स्पाट राऊंड का आयोजन किया जाएगा। तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह राऊंड विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त संस्थानों / महाविद्यालयों में रिक्त सीटों के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस राऊंड में प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि एमबीए में प्रवेश के लिए हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सीटी द्वारा आयोजित परीक्षा एचपीसीमैट और सी मैट के अतिरिक्त अन्य राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षाएं सी मैट, मैट, जे मैट, ए टीएमए और एक्स एटी में बैठे अभियार्थी में प्रवेश के लिए पात्र हैं। उन्होंने बताया कि बीटैक/एमटैक/एम फार्मा के लिए 14 अगस्त, एमबीए के लिए 13 अगस्त, एमसीए के लिए 13 अगस्त तथा बी फार्मा के लिए 13 अगस्त को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान हमीरपुर जिला हमीरपुर में विशेष स्पाट राऊंड होगा। उन्होंने इच्छुक अभ्यार्थियों से कहा है कि निर्धारित स्थान पर विषयानुसार 10 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की बैवसाईट पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। 
              
मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता जरूरी : उपायुक्त   
  • स्किल अपग्रेडेशन के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण
  • जलागम परियोजना के तहत धिरड़ में किया पौधारोपण
  • 15 अगस्त की ग्राम स ााओं में सेल्फ तैयार करना सुनिश्चित करें  

himachal news
हमीरपुर, ,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा मनरेगा के कार्यों को पंचायत स्तर पर सुचारू रूप से कार्यान्वित किया जाए तथा प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता पर विशेष बल देना जरूरी है। शुक्रवार को भोरंज में ग्रामीण विकास विभाग की ब्लाक स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा के कार्यान्वयन में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दास्त नहीं की जाएगी। इससे पहले उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने जलागम परियोजना के तहत धिरड़ पंचायत में पौधारोपण भी किया गया। उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्यों के सुचारू कार्यान्वयन के लिए नियमित तौर पर आनलाइन सूचना देना भी सुनिश्चित किया गया है ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को ग्राम सभाओं में अपनी अपनी पंचायत के सेल्फ आपसी सहमति के साथ तैयार करना सुनिश्चित करें ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत भोरंज ब्लाक की पंचायतों को डिमांड के मुताबिक फंड उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि स्किल डिवल्पमेंट के तहत मनरेगा के मजदूरों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके अतिरिक्त कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, वेल्डर इत्यादि के क्षेत्रों में भी निशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा दी जाएगी।      उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि स्किल डिवल्पमेंट के तहत किसी भी क्षेत्र में निशुल्क ट्रेनिंग लेने के इच्छुक युवा अपने नाम पंचायत कार्यालय या विकास खंड अधिकारी कार्यालय में भेजें ताकि ट्रेनिंग का शेड्यूल तैयार किया जा सके। उपायुक्त ने ग्रामीण विकास वि ााग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायतों में स्वच्छता अभियान पर विशेष बल दिया जाए तथा सामुदायिक शौचालयों इत्यादि का उचित रखरखाव भी सुनिश्चित करें। इससे पहले उपनिदेशक डीआरडीए राकेश शर्मा ने मु यातिथि का स्वागत करते हुए ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भोरंज ब्लाक में पहली तिमाही के दौरान मनरेगा कार्यों एक करोड़ की राशि व्यय की जा चुकी है। बीडीओ सुदर्शन सुमन ने पंचायत स्तर पर हुए विकास कार्यों के बारे में अवगत करवाया गया। इस अवसर पर एसडीएम बलवान मंढोत्रा सहित सभी 33 पंचायतों के सचिव तथा तकनीकी सहायक एवं पंचायत प्रतिनिध उपस्थित थे। 

बेहतर कार्य करने वालों की थपथपाई पीठ  

himachal news
हमीरपुर,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। ग्रामीण विकास वि ााग की भोरंज ब्लाक के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान बेहतर कार्य करने वाली पंचायतों के प्रतिनिधियों एवं पंचायत सचिवों के कार्यों की सराहना की गई तथा इन पंचायतों के प्रतिनिधियों ने बेहतर कार्यप्रणाली के तौर तरीकों को अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सांझा भी किया गया। समीक्षा बैठक में उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों को कार्यों की गुणवत्ता एवं सुचारू मॉनिटरिंग के दिशा निर्देश भी दिए गए, इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र लोगों के कार्ड बनाने बारे भी दिशा निर्देश जारी किए गए। वहीं मनरेगा में लेबर तथा मैट्रीयिल बजट का सही अनुपात सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया। उपायुक्त ने कहा कि हमीरपुर जिला में मनरेगा के तहत बेहतर कार्य करने वाली पंचायतों को एक-एक लाख रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ताकि पंचायतों को विकास कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इसके साथ ही पंचायतों में बेहतर कार्य करने वाले रोजगार सेवकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
   
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल कुमार शर्मा ध्वजारोहण करेंगे

हमीरपुर,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य और शानदार तरीके से मनाने के लिए प्रशासन पूरी तैयारियों में जुट गया है। जिला स्तरीय स्वतनत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ( बाल) मैदान में मनाया जाएगा। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल कुमार शर्मा जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा मुख्य संसदीय सचिव(ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज) इन्द्र दत्त लखनपाल वशिष्ट अतिथि समारोह में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि 10.55 पा समारोह स्थल पर पहुंचने के उपरांत 11.05 पर घ्वजारोहण करेंगे व राष्ट्रगान होगा,उसके उपरांत परेड का निरिक्षण तथा मार्चपास्ट सलामी लेने के उपरांत जिला वासियों को सम्बोधित करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि समारोह को भव्य एवं आर्कषक बनाने के लिए सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुुतियां दी जाएंगी तथा पुलिस बल, होमगार्डं महिला एवं पुरूष दल, एनसीसी,स्काउट एंड गाईड दल द्वारा मार्चपास्ट किया जाएगा। उन्होंने जिला के समस्त नागरिकों से स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम की शोभा तथा गरिमा बनाए रखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचने का आग्रह किया है।
        
सीपीएस का प्रवास कार्यक्रम  

हमीरपुर, ,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। मु य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल शनिवार को प्रात: 11 बजे बहुतकनीकी संस्थान के स ाागार में किसान मेले का शुभारंभ करेंगे जबकि रविवार दस अगस्त को सीपीएस मैहला में वन महोत्सव का शुभारंभ करेंगे तथा 11 बजे खतरवाड़ में सामुदायिक ावन का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।

विषय विशेषज्ञों से आवेदन पत्र आमंत्रित साक्षात्कार 14 जुलाई को जैव प्रौद्योगिकी संस्थान नेरी में 

हमीरपुर, ,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।    जैव प्रौद्योगिकी और विज्ञान पर्यावरण संस्थान, नेरी (हमीरपुर)को बेहतर अकादमिक रिकॉर्ड और निम्र विषय में अध्यापन कार्य का अनुभव रखने वाले लैक्चरार की विषय पोस्ट हारवेस्ट मैनेजमैंट / फूड टैक्रोलॉजी के लिये नियुक्ति प्रति लैक्चर के आधार पर की जाएगी। साक्षात्कार 14 अगस्त को प्रात: 10:30 बजे होगा। उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिये अलग से बुलावा -पत्र नहीं भेजे जाएंगे। यह जानकारी निदेशक जैव प्रौद्योगिकी और विज्ञान पर्यावरण संस्थान, नेरी ने दी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार आवश्यक योग्यता के साथ नैट अथवा सैट उतीर्ण होना  अनिवार्य है जबकि पीएचडी डिग्री हासिल उम्मीदवार को छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित चैक्चरर को संबन्धित विषय में स्नातक कक्षाओं को 600 रूपये प्रति घण्टा की दर से और अधिकतम 1200 रूपये प्रतिदिन की दर से मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवार को अपने मूल प्रमाण-पत्रों के साथ निर्धारित समय पर जैव प्रौद्योगिकी और विज्ञान पर्यावरण संस्थान, नेरी कार्यालय में पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि विषय पोस्ट हारवेस्ट मैनेजमैंट / फूड टैक्रोलॉजी के लिये एमएससी (हॉर्टीकल्चर) पोस्ट हारवेस्ट टैक्रोलॉजी विषय विशेषज्ञता के साथ एमएससी फूड सांईस/टैक्रोलॉजी अथवा पीएचडी (हॉर्टीकल्चर) पोस्ट हारवेस्ट टैक्रोलॉजी विषय विशेषज्ञता / पीएचडी फूड साईंस/ टैक्रोलॉजी, होना अनिवार्य है। 

टौणी देवी के उपभोक्ता 14 अगस्त तक बिजली बिल जमा करवाएं 

हमीरपुर, ,08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।    सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल टौणी देवी ई. कुलवीर सिंह वर्मा  ने  विद्युत उप-मण्डल टौणी देवी के अन्तर्गत आने वाले समस्त सरकारी तथा गैर सरकारी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि जिन्होंने बिजली के बिल जमा नहीं करवाएं हैं वे 14 अगस्त से पहले बिजली बिल की अदायगी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त तक बिजली बिल जमा न करवाने पर विद्युत आपूर्ति काट दी जाएगी। 

ऊना जिला में आपदा रिस्पॉंस फोर्स गठित होगी, मॉक ड्रिल भी आयोजित होगी: डीसी

ऊना, 08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।    ऊना जिला में आपदा रिस्पॉंस फोर्स का गठन किया जा रहा है, जिसमें होमगार्ड के 50 जवान होंगे। इन जवानों के पास सर्च व बचाव उपकरण भी होंगे और इन्हें बाकायदा ट्रेनिंग भी दी जाएगी। यह जानकारी डीसी अभिषेक जैन ने आज जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि विगत 16 जुलाई को शिमला में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी जिलों में आपदा रिस्पॉंस फोर्स गठित करने के जो निर्देश दिए गए थे, उनके तहत इस फोर्स का गठन किया जा रहा है। डीसी ने बताया कि जिला में एनसीसी कैडेटों व एनएसएस के स्वयंसेवकों को भी राहत एवं बचाव कार्यों का प्रशिक्षण दिए जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिला के स्कूलों, डीसी कार्यालय, क्षेत्रीय अस्पताल व चिंतपूर्णी मंदिर में मॉक ड्रिल भी आयोजित की जाएगी। इसमें आम नागरिक को भी सहभागी बनाया जाएगा। डीसी ने बताया कि राज्य सरकार से ऊना जिला में आपदा पीडि़तों को आबंटन हेतु 1 करोड़ 40 लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई है। सभी एसडीएम को इस राशि का आगे आबंटन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस राशि में से 1 करोड़ रूपये मृतकों के परिवारजनों को, 20 लाख रूपये दुर्घटनाओं के घायलों को व 20 लाख रूपये उन लोगों को प्रदान किए जाएंगे, जिनके घरों, गौशालाओं को भारी बारिश से क्षति होती है। डीसी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि आपदा से जो क्षति हो रही है, उसकी प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अलावा उन्होंने बीएसएनएल अधिकारियों को भी जिला में अपनी सेवाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यों में दूरसंचार सेवाओं का अहम रोल रहता है, लिहाजा यह सेवाएं चुस्त-दुरूस्त रहनी चाहिएं। उन्होंने कहा कि सरकार से सैटलेइट फोन की मांग भी की गई है। डीसी ने बताया कि जिला में जितने भी राजस्व कार्यालय हैं, उनका अग्रिशमन विभाग की ओर से फायर ऑडिट करवाया गया, जिसके आधार पर राजस्व कार्यालयों में 20 अग्रिशमन यंत्र, 36 बालटियां और 9 स्टैंड प्रदान किए गए हैं, जिन पर 2 लाख 30 हजार रूपये खर्च हुए हैं। अब जिला के सभी राजस्व कार्यालय अग्रिशमन यंत्रों से सज्जित हो गए हैं। बैठक में एसपी अनुपम शर्मा, एडीएम राजेश कुमार, एसडीएम धनवीर ठाकुर, बंगाणा व अंब के एसडीएम, जिला राजस्व अधिकारी, सहायक आयुक्त व कमांडेंट होमगार्ड अरविंद कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ऊना जिला में राजस्व मामलों की अब ऑनलाईन रिपोर्टिंग होगी: डीसी

ऊना, 08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। डीसी अभिषेक जैन ने आज जिला के राजस्व अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में राजस्व मामलों के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्धारित प्रपत्र पर ऑनलाईन रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे जिले के आंकड़ों को वैबसाईट पर डाला जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को समय पर रिपोर्टिंग भेजने व राजस्व कार्यालयों में पड़े पुराने रिकॉर्ड को उचित प्रक्रिया के मुताबिक वीड-आउट करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जो रिकॉर्ड रखना जरूरी है, उसे सही तरीके से जिल्द बनाकर व मार्किंग करके रखें। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड रखने के लिए 5 लाख रूपये की लागत से 50 अलमारियां तहसीलों को दी जाएंगी। डीसी ने बताया कि लैंड रिकॉर्ड मॉर्डनाईजेशन प्रोजैक्ट के तहत जिला में सभी एसडीएम व तहसील कार्यालयों में 50 कम्प्यूटर, यूपीएस, प्रिंटर, सर्वर व स्कैनर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। जिला में 41 पटवारियों को कम्प्यूटर की टे्रनिंग भी करवाई गई है ताकि वे राजस्व रिकॉर्ड को अपडेट रखें। उन्होंने बताया कि एसडीएम कार्यालय हरोली के साथ-साथ नई खुली ईसपुर व जोल की उपतहसीलों के लिए सरकार ने 30 पद मंजूर किए हैं। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को लोकमित्र केन्द्र्रों व अपनी अधीनस्थ कार्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि एडीएम ऊना एक पखवाड़े के भीतर ऊना तहसील और जिला राजस्व अधिकारी अंब तहसील का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि कौशल विकास भत्ता के लिए जो संस्थान आवेदन कर रहे हैं, उनका भी निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि पटवार कार्यालयों में महत्वपूर्ण राजस्व रिकॉर्ड होता है, जिन्हें व्यवस्थित ढंग ने रखनेजरूरी है। उन्होंने विभिन्न पटवारखानों की मरम्मत के लिए लाखों रूपये की राशि मंजूर की। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि रजिस्ट्री करते समय सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच की जाए। उन्होंने साफ हिदायत दी की तकसीम व इंतकाल के मामले लंबे समय तक लंबित नहीं रहने चाहिए। बैठक में एडीएम, सभी एसडीएम, सहायक आयुक्त, जिला राजस्व अधिकारी व तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

वीरभद्र ने ली मजदूरों की सुध

virbhadra singh
ऊना, 08 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। वीरभद्र ने ली मजदूरों की सुध यह बात कर्मचारी राज्य बीमा निगम ऊना में नई गठित कमेटी के सदस्य व इंटक के जिला ऊना के प्रधान कामरेड जगत राम शर्मा ने कही। उन्होंने बताया कि क्षेत्रिय कार्यालय कर्मचारी बीमा निगम दिनांक 24-7-2014 के पत्र के अनुसार कमेटी के दस सदस्य व मैहतपुर के ईएसआई इंजार्च को सैक्टरी बनाया गया है जबकि इस कमेटी के चेयरमैन एसडीएम ऊना होंगे। कमेटी में इंटक के दो सदस्य और बीएमएस व सीटू का एक एक सदस्य लिया है। इसके अलावा श्रम अधिकारी ऊना व इएसआई डिसपैंसरी इंचार्ज मैहतपुर के मैडीकल ऑफिसर भी सदस्य होंगे। उद्योगपतियों में नेस्ले इंडिया नंगलकलां के मैनेजर एचआर, दीपक फास्टनर के मैनेजर एचआर टाहलीवाल, सेल्जर इलैक्ट्रोनिक युनिट के इंचार्ज प्लानी बहडाला भी सदस्य रहेंगे। जगतराम ने आगे बताया है कि ऊना जिला में नंगल ाुर्द, टाहलीवाल, बाथू, बाथड़़ी, श्यामपुरा, गोंदपुर बूलां, गोदपुर जयचंद, सिंगा, देवरी, जीतपुर बहेड़ी, शिवपुर, टटेहड़ा, जलग्रां टब्बा, मैहतपुर, गगरेट और बहडाला आदि में ईएसआई लागू हो चुकी है। अ ब व अन्य कहीं से ईएसआई लागू न होने की शिकायत मिली तो वहां पर भी ऐसे ईएसआई लागू करने के लिए पूरा प्रयत्न किया जाएगा। जगत राम ने आगे बताया कि यदि कहीं भी उद्योगपति ईएसआई लागू करने में रूकावट पैदा करेंगे तो उसकों भी सभी युनियनों के प्रतिनीधी मिलजुल कर रूकावट को दूर करने की कोशिश करेंगे। कई उद्योगों मेें कामगार बेसमझी से उद्योगपतियों के ईशारे पर ईएसआई का सदस्य नहीं बनना चाहते उनकों भी समझाने की कोशिश की जाएगी। और कोई भी कामगार बिना किसी भय से निडर होकर कमेटी सदस्यों के पास शिकायत कर सकता है। 
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images