Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

बेगुसराय : मजबूत सरकार ही कर सकता है देश की सुरक्षा और विकास : सुशील मोदी

0
0
sushil-modi-road-show-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में रोड-शो करने गुरुवार को बेगूसराय पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सायोनारा होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मजबूत सरकार ही देश के विकास और सीमा की सुरक्षा कर सकती है।उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है,जबकि हम अपने काम को गिनाकर और राष्ट्रीय सुरक्षा के सवाल पर ही लोगों से वोट मांगते हैं।उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में नरेंद्र मोदी ने देश भर में और नीतीश कुमार ने बिहार में जितने काम किए हैं उसको सभा के दौरान गिनाने में ही अधिक समय बीत जाएगा।विकास के मुद्दों के अलावा हम राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलते हैं।उन्होंने कहा सबसे बड़ी बात यह है कि विपक्ष के पास आज एक भी मुद्दा नहीं है।पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में अब तक 5 सभाएं की है।जिसमें एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान भी हर सभा में मौजूद रहे हैं।जबकि बिहार में जहाँ कहीं भी राहुल गांधी की सभा हुई है वहाँ तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए हैं।इससे साफ जाहिर है कि उनके अंदर महामिलावट उजागर होती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी सिर्फ गुजरात के मुख्यमंत्री थे और वहाँ के काम के बदौलत देश के लोगों ने उन्हें वोट दिया था, जबकि 2019 में नरेंद्र मोदी ने इतने काम किए हैं,जिसे एक मंच से गिनाना संभव नहीं है।देश के अंदर मोदी के पक्ष में इनर करंट चल रहा है।बेगूसराय वासियों से यह कहने आए हैं कि आप सांसद नहीं मंत्री चुनिए।गिरिराज सिंह यहाँ से जीतकर जाएंगे तो केंद्र में मंत्री बनेंगे. इससे यहाँ का विकास और तेजी से होगा। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार, प्रत्याशी गिरिराज सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह आदि मौजूद थे।प्रेस वार्ता के बाद श्री मोदी रोड शो में भाग लिया। रोड- शो में शामिल हुए सुशील कुमार मोदी किया इन सभी क्षेत्रों का दौरा। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बेगूसराय नगर में राजग गठबंधन समर्थित भाजपा के प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में रोड शो किया।रोड शो में उपमुख्यमंत्री श्री मोदीके अलावा प्रत्याशी गिरिराज सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जिबू, लोकसभा प्रभारी डॉ० रामसागर सिंह, चुनाव अभिकर्ता सह भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर, नीरज शर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, ब्रजेश कुमार, राजेश सोनी, मृत्युंजय कुमार वीरेश, नीरज शांडिल्य आदि कार्यकर्ता शामिल थे।रोड शो हरहर महादेव चौक से  शूरू हुआ जो जीडी कॉलेज, पटेल चौक, मेन मार्केट, नगर पालिका चौक, काली स्थान, विष्णुपुर होते हुए खातोपुर चौक पर खत्म हुआ।

2 अक्टूबर 2019 से शुरू होकर एक वर्ष चलेगी जय जगत 2020 यात्रा

0
0
jay-jay-ytra-bhopl
भोपाल,26 अप्रैल।भारत में महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ पर अनेक कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम को अन्तराष्ट्रीय क्षितिज पर ले जाने का प्रयास हो रहा है। इसका नाम है जय जगत 2020। जय जगत अन्तराष्ट्रीय अभियान में राजगोपाल पी.वी. एवं जिल कार हैरिस हैं। उन दोनों के अनुसार जय जगत 2020 एक प्रतिष्ठित वैश्विक अभियान है,इसका उदेश्य करोडों गरीब, वंचित और असमानता के शिकार लोगों के जीवन में न्याय और शांति स्थापित करना है। जय जगत का अर्थ समावेशी और शांतिपूर्ण विश्व विजय है। महत्मा गांधी द्वारा दिये गये जय जगत के संदेश ने वैश्विक स्तर पर अनेकों अन्दोलनों को प्रेरणा दी है। महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ को संयुक्त राष्ट्र के संदेश ‘अन्त्योदय‘ के साथ जोड़ना है।

 इस अन्दोलन के महत्वपूर्ण है कि हम अहिंसा को स्थापित करें और आने वाली पीढ़ियों को युद्ध रहित और जलवायु संकट से मुक्त दुनिया दे पाएँ। जय जगत पदयात्रा गांधी विचारो के साथ 2 अक्टूबर 2019 से शुरू होकर एक वर्ष चलते हुए जिनेवा पंहुचेगी। पदयात्रा इस दौरान 14 देश एवं 10,000 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा के रास्ते में आमजन कि आवाजों एवं संदेशों को समझने के लिए विभिन्न पड़ावो पर संवाद आयोजित किये जायेंगे। भारत और जॉर्जिया में शांति कि स्थिति भिन्न है इसके बावजूद यात्रा का स्वरुप एकजुटता दर्शाता है। यात्रा के स्विट्जरलैंड पहुंचने के साथ ही विभिन्न यात्राएँ यूरोप और उत्तरी अफ्रीका से सितंबर 2020 में मुख्य यात्रा के साथ ही जिनेवा पहुँचेगी। अगले 8 दिनो में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य है कि संयुक्त राष्ट्र का नेतृत्व वंचितों ओर जमीनी कार्यकर्ताओं की बात आवश्यक रुप से सुने। जय जगत की भरतीय टीम और अन्तराष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से हम आपसे निवेदन करते है कि आप जय जगत 2020 को आर्थिक सहयोग दें। इस अभियान का बजट 3.7 करोड रुपए है,ये बजट भोजन, ठहरने की व्यवस्था, स्वास्थ्य बीमा और वीजा के अनुमानित खर्चों पर आधारित है।

बेगुसराय : कॉम्युनिष्ट जाति विशेष की पार्टी : तेजस्वी

0
0
left-cast-party-tejswi
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय लोकसभा से महागठबंधन के उम्मीदवार डॉ०तनवीर हसन के लिए समर्थन मांगने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव गुरुवार को साहेबपुर कमाल विधानसभा के जौहरी लाल उच्च विद्यालय मैदान पहुंचे।इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए  तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार आयी तो अति पिछड़ों को 40% आरक्षण दिया जाएगा।जिसकी जितनी भागीदारी होगी आरक्षण में उतना ही हिस्सेदारी होगी।उन्होंने अपने भाषण के दौरान तीन बार भाजपा पर तथा गिरिराज सिंह पर चोट करते हुए कहा कि ये लोग गंगा- जमुनी तहजीब को बिगाड़ने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।लोगों को इन लोगोंं से होशियार रहना है।उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को झूठ का फैक्ट्री, मैन्युफैक्चर होलसेलर व रिटेलर बताया।कहा पिछले लोकसभा के चुनाव में चाय वाला और इस चुनाव में चौकीदार बने हुए हैं,कि देश का रुपया लेकर उन्हीं के बिरादरी के ललित मोदी, नीरव मोदी फरार हो गया है यह कैसी चौकीदारी है?तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के सभी 40 सीटोंं पर भाजपा व पलटू चाचा वाले लोग पानी पी रहे हैं।सभी सीट पर हमारी जीत हो रही है,सभी जगहों पर महागठबंधन की जीत हो रही है

आडवाणी जैसे नेता के रथ को रोक कर देश में अमन-चैन बहाल कराया
उन्होंने कहा कि लालू यादव को साजिश के तहत जेल में डाला गया है।चुंंकि लालू यादव एक ऐसी ताकत है जो भाजपा को औकात बताती है।आडवाणी जैसे नेता के रथ को रोक कर देश में अमन चैन बहाल कराया गया था।इस बार महागठबंधन के नेतृत्व में भाजपा को बिहार में रोकने का काम किया जा रहा है। सबसे ज्यादा अगर बीजेपी के लोग डरते हैं तो लालू यादव से ही डरते हैं।लालू यादव आज भले ही जेल में है बीजेपी वालों कान खोल कर सुन लो उनका बेटा मैदान में है।उन्होंने खुला चैलेंज करते हुए बीजेपी को ललकारा।

सीपीआई एक जाति की पार्टी में सिमटी हुई पार्टी है।
उन्होंने कहा कि सीपीआई पार्टी एक जाति विशेष की पार्टी बनकर सिमट गई है।ये लोग कभी भी भाजपा से हाथ मिला सकते हैं,इनका कोई भरोसा नहीं है।इसलिए सीपीआई वालों से होशियार रहने की जरूरत है,गिरिराज सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह किराएदार है किराए पर आया है और फिर चला जाएगा।सामाजिक न्याय संविधान की रक्षा, आरक्षण को बचाने के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी राजद के डॉ. तनवीर हसन को वोट देने की पुरजोर वकालत की।तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा वाले आरक्षण से तथा संविधान से छेड़छाड़ करने वाले हैं, अगर ऐसा किया गया तो हमलोग लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह ने कहा कि साहेबपुर कमाल मेरा समिधियाना क्षेत्र है,मैं भी तनवीर हसन के लिए आप लोगों से अपील करने आयी हूं।इनको वोट देकर संसद बनाएं।सभा को संबोधित करने वालों में पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक श्रीनारायण यादव, बखरी विधायक उपेंद्र पासवान, अलौली के विधायक चंदन राम, जिग्नेश दिव्यांशु, राजद के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, डंडारी राजद प्रखंड अध्यक्ष वीणा सिंह, कांग्रेस के मिथिलेश सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, विधायक श्रीनारायण यादव के पुत्र ललन यादव, राजद के प्रदेश प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया।

मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से किया नामांकन

0
0
pm-modi-files-nomination-from-varanasi-ls-seat
वाराणसी, 26 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । मोदी सुबह लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर कलेक्ट्रेट भवन में पहुंचे और अपना नामांकन पत्र पेश किया । मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे । नामांकन से पहले मोदी ने शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान, जद :यू: नेता नीतीश कुमार, अपना दल :सोनेलाल: की प्रमुख अनुप्रिया पटेल से मुलाकात की । कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व मोदी ने प्राचीन काल भैरव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की । सुबह उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को भी संबोधित किया ।

माओवादियों ने पलामू में भाजपा कार्यालय उड़ाया

0
0
maoists-blow-up-bjp-office-in-palamu
डालटनगंज 26 अप्रैल, झारखंड के पलामू जिले में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के निकट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव कार्यालय को प्रतिबंधित संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने बम विस्फोट कर उड़ा दिया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि माओवादियों ने कल देर रात पुराने बस स्टैंड के निकट दोमंजिली इमारत में संचालित भाजपा चुनाव कार्यालय को बम विस्फोट कर उड़ा दिया है। इसके बाद माओवादी ‘भाकपा माओवादी जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए बिहार की ओर फरार हो गये। मौके से पर्चे बरामद किये गये हैं, जिसमें लोगों से वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की गई है। सूत्रों ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के महज आधे घंटे बाद ही इसी थाना क्षेत्र के तूरी गांव के निकट बटाने नदी पर पुल के निर्माण कार्य में इस्तेमाल किये जा रहे एक जनरेटर, मिक्चर मशीन और मजदूरों के रहनेवाले शेड में भी माओवादियों ने आग लगा दी। 

अब सिर्फ औपचारिकता बाकी : राम विलास पासवान

0
0
waiting-for-confermation-ram-vilas-paswan
वाराणसी :उप्र:, 26 अप्रैल, राजग में भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने शुक्रवार को कहा कि वाराणसी लोकसभा सीट का परिणाम आ गया है और अब सिर्फ औपचारिकता बाकी है । पासवान ने मोदी के यहां नामांकन से पहले संवाददाताओं से कहा, 'सबके लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी काशी नगरी का प्रतिधित्व करते हैं । चुनाव का रिजल्ट आ चुका है । सिर्फ औपचारिकता बाकी है ।'  उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेनी है । महागठंधन या गठबंधन फिर से नेता प्रतिपक्ष के लिए लडाई लडें । पासवान ने कहा, 'मोदी हमारे नेता हैं । हम सब उनके साथ मजबूती से खडे हैं । जीत पक्की है, सरकार बनना पक्का है, मोदी का प्रधानमंत्री बनना पक्का है ।'  सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, 'विपक्ष बंटा हुआ है, टूटा हुआ है । एक दूसरे से आंख नहीं मिला पा रहा है ।'  पासवान ने कहा कि पिछली बार 2014 में नामांकन में जो जन सैलाब उमडा था, उससे इस बार दोगुना तीन गुना था । जनता में लहर है । कहीं कोई मुकाबला नहीं है । उन्होंने कहा कि महागठबंधन टूटा फूटा हुआ है । 'राहुल गांधी को कोई नेता मान रहा है क्या ... ममता बनर्जी को ?'  पासवान ने कहा कि राजग पिछली बार से ज्यादा सीट लाएगा । हम बिहार में पूरी 40 सीट जीतेंगे । भाजपा की ही एक अन्य सहयोगी अपना दल :सोनेलाल: की प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राजग की फिर से मजबूत सरकार बनने जा रही है । उन्होंने कहा, 'मोदी के नेतृत्व में सरकार बन रही है । इसमें कोई शंका या संदेह नहीं है । कल वाराणसी की सडकों पर जिस तरह लाखों लोगों का हुजूम उमडा और जिस उत्साह के साथ उमडा, उससे तय हो गया है कि देश की जनता मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है ।

अंमित पंघल को विश्व चैंपियनशिप का स्वर्ण

0
0
world-championship-gold-of-animate-pangal
नयी दिल्ली,26 अप्रैल, अमित पंघल ने शुक्रवार को कोरिया के इन्कियू किम को 52 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में पराजित करने के साथ भारत को एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप का पहला स्वर्ण पदक दिला दिया। अमित ने गत वर्ष एशियन खेलों का स्वर्ण जीता था। भारतीय मुक्केबाज़ ने फाइनल में अपने कोरियाई प्रतिद्वंद्वी को जजों के सर्वसम्मत फैसले से हराया। इस वर्ष यह अमित का लगातार दूसरा स्वर्ण पदक भी है, इससे पहले फरवरी में उन्होंने स्ट्रैंडज़ा मेमोरियल टूर्नामेंट में भी स्वर्ण जीता था। इस वर्ष 49 किग्रा से 52 किग्रा भार वर्ग में शामिल होने के बाद यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी है। हालांकि राष्ट्रीय चैंपियन दीपक सिंह को अपने 49 किग्रा वर्ग में रजत से संतोष करना पड़ा। उन्हें फाइनल में उज्बेकिस्तान के नोदिरजोन मिर्जाहमेदोव ने हराकर स्वर्ण जीता।

इतिहास में पहला ऐसा चुनाव जिसमें सत्ता के पक्ष में लहर: मोदी

0
0
suportive-wve-for-modi
वाराणसी :उप्र:, 26 अप्रैल, लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि इस बार देश 'प्रो इन्कम्बेंसी वेव' :सत्ता के पक्ष में लहर: देख रहा है और देश के इतिहास का यह इस तरह का पहला चुनाव है। उन्होंने कहा, 'जनता ने मन बना लिया है ।इतिहास का पहला मौका है कि इस तरह का चुनाव लड़ा जा रहा है । मोदी ने कहा, 'हमारे देश में इतने चुनाव हुए हैं ... चुनाव होने के बाद राजनीतिक पंडितों को अपनी माथापच्ची करनी पडे़गी कि आजादी के बाद इतने चुनावों में ... इस बार देश 'प्रो इन्कम्बेंसी वेव' :सत्ता के पक्ष में लहर: देख रहा है ।'  उन्होंने कहा, 'जनता हमें जितना प्यार दे रही है, उसके प्रति हमें हर पल आभार जताना है ।कार्यकर्ता का परिश्रम और प्रजा का प्रेम ऐसा अद्भुत संगम कल था । उसी में से दिव्यता की अनुभूति होती है । उन्होंने साथ ही कहा कि राजनीति में 'प्रेम और दोस्ती'खत्म हो रही है, जिसे वापस लाना है ।  मोदी ने यहां 1819 बूथ अध्यक्षों और 226 सेक्टर प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा, 'हमें नम्रता के साथ चुनाव लड़ना है ... आप मोदी के सिपाही हैं । टीवी और भाषण में जो हम झगडा़ करते हैं उससे प्रेरणा मत लीजिए ।' 

उन्होंने कहा, 'दोस्ती और प्रेम राजनीति में जो खत्म हो रहा है, उसे वापस लाना है । कोई मोदी को कितनी भी भद्दी गाली दे, आप चिन्ता मत करो ।'  प्रधानमंत्री ने कहा, 'आप भी, जिसको जो गाली देनी है, वो सारी मोदी के खाते में पोस्ट कर दो । मैं गंदी से गंदी चीज से भी खाद बनाता हूं । कितना ही गंदा कूड़ा कचरा हो, मैं उसमें खाद बनाता हूं और उसी से कमल खिलाता हूं ।'  उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, 'कल जो दृश्य मैं देख रहा था, उसमें मुझे आपके परिश्रम की, आपके पसीने की महक आ रही थी । डगर डगर मैं अनुभव करता था कि काशी के मेरे कार्यकर्ताओं ने इतनी भयंकर गर्मी में घर घर जाकर सबसे आशीर्वाद मांगा । मैं भी बूथ का कार्यकर्ता रहा हूं । मुझे भी दीवारों पर पोस्टर लगाने का सौभाग्य मिला है ।'  उल्लेखनीय है कि कल गुरूवार को मोदी ने वाराणसी में रोडशो किया, जिसमें लाखों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा । मोदी ने कहा, 'मैं पूरे देश का चुनाव देख रहा हूं । देश की जनता पांच साल के अनुभव के आधार पर अनेक आशाएं, अपेक्षाएं और आकांक्षाएं लेकर हमसे जुड़ गयी है । ये बहुत बड़ा सौभाग्य है । इसने पूरे देश के राजनीतिक चरित्र को बदल दिया है क्योंकि पहले सरकारें बनती थीं । लोग सरकारें बनाते थे ... सरकार चलती है, लोगों ने ये भी देखा है । सरकार चलाना हमारी जिम्मेदारी है और जनता सरकार बनाती है ।’’ 

उन्होंने कहा, 'मेरे भीतर के कार्यकर्ता को मैंने कभी मरने नहीं दिया । प्रधानमंत्री के रूप में मैं जिम्मेदारी निभा पा रहा हूं । प्रधानमंत्री होने के नाते जो दायित्व है, मैं उसमें सजग हूं लेकिन एमपी के नाते जो जिम्मेदारी है, उसमें भी सजग हूं और भाजपा कार्यकर्ता के रूप में भी उतना ही ... । कार्यकर्ता के नाते ये आपने मुझे सिखाया है ।'  मोदी ने कहा कि आज हमारी पार्टी बडी है । उसका कारण अखबारों ने हमें बड़ा नहीं बनाया है, टीवी के स्क्रीन पर हम बडे़ नहीं बने हैं, हम बडे़ परिवारों से नहीं आये हैं । हम छोटे कार्यकर्ता हैं, जैसे कृष्ण के पास ग्वाले हुआ करते थे, हम वो ग्वाले हैं । जैसे राम जी के पास हनुमान जी की पूरी वानर सेना थी, जैसे छत्रपति शिवाजी के पास छोटे छोटे किसान थे, मालवे थे, वैसे हम भारत मां के छोटे छोटे सिपाही हैं ।'मोदी ने कहा कि इस चुनाव के दो पहलू हैं । एक है काशी लोकसभा जीतना । 'मेरे हिसाब से ये काम कल पूरा हो गया है । एक काम अभी बाकी है ... वो है पोलिंग बूथ जीतना । एक भी पोलिंग बूथ भाजपा का झंडा झुकने नहीं देगा । मोदी कहता है कि मैं देश झुकने नहीं दूंगा । बूथ का कार्यकर्ता कहेगा कि मैं बीजेपी का झंडा झुकने नहीं दूंगा ।'  उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि मई महीने की 40 डिग्री सेल्सियस गर्मी में भी दुनिया को दिखा देना है कि मतदान के पुराने सारे रिकार्ड हम तोड देंगे । 'मैं गुजरात में हमेशा चाहता था कि पुरूषों की तुलना में महिलाओं का मतदान पांच प्रतिशत ज्यादा होना चाहिए लेकिन मैं नहीं कर पाया । क्या हम बनारस में ये कर सकते हैं क्या ?' 

मोदी ने कहा, 'हिन्दुस्तान के लोकतंत्र की ताकत , 21वीं सदी की ताकत माताएं बहनें बनने वाली हैं । हमारे पोलिंग बूथ पर 100 वोट पुरूष के तो 105 वोट महिलाओं के पडेंगे ।'  उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके पोलिंग बूथ में जो पहली बार वोट करने वाले हैं, उन सबका अलग लिस्ट बनाओ । 'उन सबको एकत्र करो, चाहे किसी भी दल का हो, चिन्ता मत करो । दल वल सब बाद में ... सबको बुलाओ ... कम से कम एक गुड का टुकडा उन सबके मुंह में रखिये ।उनका मुंह मीठा कीजिए । उनको लगना चाहिए कि उनका वोट निर्णायक होने जा रहा है । उन्हें बडा सम्मान दिया जाना चाहिए । उसके हाथ में फूल दीजिए, फूल वर्षा कीजिए ।'  मोदी ने कहा, 'किस पार्टी से कौन उम्मीदवार है, ये है, वो नहीं है, फलाना नहीं है, ढिकना नहीं है, वो लंबा है, काला है, टेढा है, मेढा है । कृपा करके ऐसी चर्चा ना करें । हर उम्मीदवार सम्माननीय है । वो भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मैदान में आया है । वो हमारा दुश्मन नहीं है ।'  उन्होंने कहा, 'हमें हेकडी नहीं मारनी चाहिए कि हमीं सब कुछ हैं और भगवान ने हमें सब कुछ दिया है । हेकडी मारने वालों का भगवान ने क्या हाल किया । 400 से 40 पर आ गये ... हमें नम्रता के साथ चुनाव लड़ना है ।

समीक्षा : मनुष्य होने के सन्दर्भ तलाशते लयबंध

0
0
book-review-ankh-bhar-akash
बृजेश नीरज समकालीन कविता के महत्वपूर्ण युवा कवि हैं, लखनऊ वासी हैं, लखनवी तहजीब और संस्कृति के रंगोआब का प्रभाव उनकी कविता पर खूब पड़ा है। बृजेश लय आधारित विधा के सफल और नामचीन कवि हैं। उनके लयबन्धों पर लिखना चुनौती भरा काम है। अमूमन गीतों और गज़लों की समीक्षा में व्याकरण व भावनात्मक आवेगों की प्रतिच्छाया सक्रिय रहती है आलोचक वाह-वाही की शैली में स्ट्रक्चर पर अपनी बात रखकर आलोचना की इतिश्री कर देते हैं। वह गीतों और बन्धों की वैचारिक विनिर्मिति और समाजशास्त्र पर जाना ही नहीं चाहते हैं। इससे हिन्दी कविता के क्षेत्र में गज़ल और गीतों को दोयम माना जाता रहा है। यह कमी विधा की नहीं है आलोचना की कमी है कि गीतों और बन्धों में समाजशास्त्रीय आलोचना को नहीं लागू किया गया वह अब भी अपने परम्परागत आलोचना प्रतिमानों द्वारा मूल्यांकित की जा रही है। बृजेश के गीत क्लासिकल व्याकरण के समक्ष श्रेष्ठ तो हैं ही साथ ही वह समाजशास्त्रीय सरोकारों और युगीन प्रवृत्तियों के लिहाज से आधुनिक भी हैं। आधुनिकता विचार और युगबोध से तय की जाती है और परम्परा रूप से तय होती है। यदि बृजेश का मूल्यांकन केवल रूप के आधार पर किया जाए तो वह अधूरा होगा और केवल विचार के आधार पर किया जाए तो भी अधूरा होगा इसीलिए मैंने कहा कि सामान्य आलोचक और विवेचक के लिए बृजेश के गीतों का मूल्यांकन चुनौती भरा काम है।

अब हवा भी खोजती है 
वह किनारा
हो जहाँ पर 
लाल-सा कनेर कोई   
अब बवंडर रेत के 
उठने लगे हैं 
आँख में मारीचिका 
फिर भी पली है 
पाँव धँसते हैं 
दरकती हैं जमीनें 
आस हर अब 
ठूँठ सी होती खड़ी है 
दृश्य से ओझल हुए हैं 
रंग सारे 
काश होता 
श्वेत सा कनेर कोई 

बृजेश ने अपने इस काव्य संग्रह का नाम "आँख भर आकाश"रखा है। यहाँ अनुभूति की तरलता, सघनता, प्रवाह और आयतन का विस्तार सभी कुछ है। गीतों और लयात्मक बन्धों की सबसे बड़ी विशेषता होती है कि वह अनुभूति प्रधान होते हैँ और अनुभूति की अभिव्यक्ति तरल और मृसण शब्दों से व्यक्त होती है। गीत नारेबाजी नहीं कर सकते हैं बल्कि नारों को भी तरल भावानुभूति में बदल देते हैं। बृजेश के गीतों में अनुभूति का दायरा वस्तु और विधान दोनों परिक्षेत्रों में वैविध्यपूर्ण है। विषय जितना वैविध्यपूर्ण है शिल्प उतना ही सन्तुलित और सुगठित है। बिम्ब, प्रतीकानुसार शब्द योजना और लय विन्यास करना नाद सौन्दर्य का कारण बनता है। जिस बन्ध में नादसौन्दर्य नहीं होता वह आधुनिक सरोकारों से नहीं जुड़ सकता है या यह कह सकते हैं कि नाद की व्यंजक छटा ही आधुनिकता का कारण बनती है। बृजेश नादसौन्दर्य के कुशल सृजक हैं। यही कारण है कि वह जितने क्लासिकल हैं उतने ही आधुनिक हैं। उनको पढ़ना जितना साधारण है उनके अन्तर्निहित मन्तव्य को समझना उतना ही आसाधारण है। देखिए इस कविता में व्यंजक नाद अपनी वास्तविक अर्थवत्ता को किस सूक्ष्मता से व्यक्त कर रहा है-

सो गए सन्दर्भ तो सब 
मुँह-अँधेरे 
पर कथा 
अब व्यर्थ की बनने लगी है 
गौढ़ होते 
व्याकरण के प्रश्न सारे 
रात 
भाषा इस तरह गढ़ने लगी है 

दूसरी विशिष्टता जो बृजेश के लयात्मक बन्धों को महत्वपूर्ण बनाती है वह है उनका नजरिया। जीवन को देखने का उनका नजरिया वैविध्यपूर्ण है। इससे अनुभवों के तमाम व्यंजक प्रभाव पाठक की समझ में आ जाते हैं। एक नजरिया किसी भी प्रभाव के दायरे को सीमित कर देता है इसलिए एक ही वस्तु को अलग-अलग कोणों से परखना एक दूसरे किस्म का विस्तार है। यह विस्तार जीवन और जगत की सच्चाईयों और वास्तविकताओं को स्पष्ट कर देता है। जीवन और जगत हर काव्य रूप का मौलिक सच होता है। यही वह सूर्य है जिसके चतुर्दिक समूची सर्जना भ्रमण करती रहती है। बृजेश भी अपनी कविताओं और बन्धों में जीवन जगत को केन्द्रीय अस्मिता बनाते हैं लेकिन अन्य गीतकारों की तरह उसे किसी दार्शनिक मतमतान्तर में नहीं बाँधते हैं। किसी अव्यक्त दर्शन में रचना का आबद्ध हो जाना रचनात्मक कमजोरी है। यह कमजोरी गीतकारों में होना आम बात है। जो इस दोष से बच जाता है वही बड़ा गीतकार और  छन्दकार होता है। बृजेश के लयात्मक बन्धों में दर्शन की भंगिमा नहीं है; यह बड़ी विशेषता है। वह जीवन और जगत को नितान्त भौतिकवादी उपादानों से विवेचित करते हैँ। इस हायकू को देखिए- 

टेढ़ी मचिया 
टिमटिमाता दिया 
टूटी खटिया

वर्षा की बूँदें 
रिसती हुई छत 
गीली है फर्श

छीजती आस
बिखरते सपने 
टूटा साहस

छोटी सी जेब
बढ़ती महंगाई 
भूखा पेट

बूढ़ा छप्पर
दरकती दीवार
खंडित द्वार

तीसरी विशेषता जो बृजेश को सभी गीतकरों और नवगीतकारों से अलग करती है वह है कि बृजेश यथार्थ को किसी आदर्श का स्थानापन्न नहीं बनाते हैं। वह आदर्श के फेर में रियल्टी को रिड्यूज नहीं करते हैं। आदर्शवाद का प्रभाव गीतकारों और नवगीतकारों पर बहुत ज्यादा है। आदर्शवाद की अधिक मात्रा गीत को रचना के बजाय उपदेश बना देती है। आदर्शवाद से बगैर बचे हुए आधुनिक होना सम्भव नहीं है। बृजेश परिवेशगत जटिलाताओं, विसंगतियों और पीड़ाओं से घिरे आदमी की पहचान रखते हैं और उस घिरे आदमी की जरूरत भी समझते हैं। ऐसे घेराव को आदर्शवादी ढंग से व्यक्त करना कहीं न कहीं यथार्थ के प्रति छल है और यथार्थ के साथ राजनीति है इसलिए बृजेश यथार्थ के व्यापारों को उसी तरीके से व्यक्त करना जनते हैं। बृजेश का समय राजनीति और पूँजी के आपसी गठजोड़ का समय है, लोकतान्त्रिक मूल्यों के क्षरण का समय है। आम आदमी पूँजी और सत्ता के इस नापाक गठबन्धन को नियति मानकर बैठ गया है, वह इस नियति को स्वीकार कर चुका है। बृजेश इस स्वीकारोक्ति को तोड़ते हैं। समाज से अनुभव गृहीत करना और इन अनुभवों को अपनी विचारधारा से संस्कारित करना बृजेश की अपनी रचना प्रक्रिया है। यह प्रक्रिया उनके बन्धों को आदर्श से विरत कर प्रतिरोधी और जनवादी बनाती है। आज के दौर में विचारधारा पर बात हो रही है। गीतों का आदर्शवाद और दार्शनिक आधार लगभग खंडित हो रहा है इसलिए गीत और गज़लों की हिन्दी कविता में वापसी हो रही है। बृजेश के बन्ध इस वापसी को और भी सहज बनाते हैं-

मज़हबों में आपसी जो भेद है 
क्या खुदा का राम से विच्छेद है
कौन से बाज़ार में हम आ गए 
कौड़ियों के भाव में संवेद है 
चलनियों की साजिशें हैं कामयाब
सूप के किरदार में भी छेद है
भूख से वह शख्स आखिर मर गया 
मौत पर उसकी सभी को खेद है

बृजेश के बन्धों को जनतान्त्रिक चेतना के तहत ही देखना चाहिए। वह जनतान्त्रिक चेतना के कवि हैं भी। जनतान्त्रिक मूल्यों के प्रति आस्था बृजेश की बेचैनी का कारण है। इन गीतों से गीतकार की संवेदनशीलता, रचनात्मकता, कल्पनाशीलता सबका पता चलता है। गीतों में घटनात्मक और प्रभावात्मक ब्योरे दर्ज करना कठिन काम है। हर गीतकार नवगीतकार इससे बचता है। ब्योरों के अन्तर्ग्रथन के अपने खतरे हैं। इससे सबसे बड़ा कुप्रभाव तो यह पड़ता है कि लयात्मक पक्ष कमजोर होता है और रचना अखबारी होने की संभावनाएँ बढ़ जाती हैं लेकिन यदि रचनाकार की वैचारिक अवस्थिति साफ़ है और विषय को वह आकस्मिक दुर्घटना की तरह बनाकर या नाटकीय और चमत्कारी नहीं बनाना चाहता तो इस खतरे से बचा जा सकता है और मैं कहना चाहूगा बृजेश नीरज अपने इस कविता संग्रह ‘आँख भर आकाश’ में इस खतरे से बच गए हैं। वह यथार्थ के तथ्यात्मक वस्तुवादी विवरण देकर भी लयात्मक क्षय नहीं करते हैँ-

गाँव-नगर में हुई मुनादी 
हाकिम आज निवाले देंगे 
चूल्हे अपनी राख झाड़ते 
बासन सारे चमक रहे हैं 
हरियाई सी एक लता है 
फूल कहीं पर महक रहे हैं 
मासूमों को पता नहीं है 
वादे और हवाले देंगे 

भारतीय साहित्य परम्परा में संस्कृति को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं लेकिन संस्कृति का मानवीय पक्ष क्या है इस पर बातें बहुत कम की जाती हैं। समकालीन कविता ने तो बातें की हैं पर गीत गज़ल की रीति में इन बातों को एक सिरे से नकार दिया गया है। संस्कृति व्यक्ति की चेतना को प्रभावित करती है। जब व्यक्ति अपनी संस्कृति से प्रभावित होता है तब वह अपनी रचनात्मकता का स्रोत उस संस्कृति की गतिविधियों में खोजने लगता है। यह संस्कृति का रचनात्मक रूपान्तरण है, आधुनिक होने की पहली और अनिवार्य शर्त भी है। बृजेश कोई कमजोर गीतकार नहीं हैं, वाम प्रतिबद्ध युवा लोकधर्मी कवि हैं। भले ही वह विगत चार-पाँच वर्ष से गीत और गज़ल की जमात से अलग होकर काम कर रहे हैं लेकिन वह अपना सांस्कृतिक उत्तरदायित्व भली प्रकार समझते हैं। इस उत्तरदायित्व का निर्वहन उनकी कविता में तो है ही उनके गीतों में भी है। यह विशेषता आज के तमाम गीतकारों से बृजेश को अलग करती है। इस सांस्कृतिक रूपान्तरण की माँग है कि बृजेश के गीत अपने आपको कलात्मक उपकरणों से अलग हटकर माँग करते हैं। वह वैचारिक खाँचे के प्रति भी अधिक आग्रही नहीं दिखाई देते जैसे कविता में हैं इसलिए वह अपने गीतों से विशिष्ट साहित्यिक लोकधर्मी सौन्दर्य की सृष्टि करने में सफल होते हैं-

दीप हमने सजाए घर-द्वार हैं  
फिर भी संचित अँधेरा होता रहा 
मन अयोध्या बना व्याकुल सा सदा 
तन ये लंका हुआ बस छलता रहा 
राम को तो सदा ही वनवास है 
मंथरा की कुटिलता जीती जहाँ 
भाव दशरथ दिखे बस लाचार से 
खेल आसक्ति ऐसे खेले यहाँ 

वह जीवन से जुड़े और ताजे अछूते बिम्ब देने में समर्थ गीतकार हैं। वह प्रचलन के बाहर हो चुकी मान्यताओं को नकारकर अपने तरीके का फार्मेट तय करते हैँ जो उनकी कविता का निजी ठाठ है। उनका यह ठाठ उनकी निजी समझ है। वह लोक के भीतर भी ह़ै लोक से बाहर भी है। वह लोक की उस अर्थवत्ता में नहीं है जिस लोक को हम लोकछन्दों और भाषाओं में देखते हैं। बृजेश का लोक भवानी प्रसाद मिश्र के जैसा विस्तृत आयतन का लोक है। बृजेश की कविता और छन्द बन्धों की एक खासियत मुझे बेहद आकर्षित करती है वह है कि बृजेश आत्मग्रस्त नहीं होते हैं। वैसे कोई भी कवि हो, कविता लिखते समय वह अपनी अनुभूति और संवेदना का प्रकाशन करता है इसलिए अक्सर वह प्रकृति और चेतना को आत्मग्रस्त होकर अनुभव करता है और अपने अनुभव के आधार पर वह प्रस्तुत करता है। इधर समकालीन कविता में आत्मग्रस्तता बढ़ सी गयी है लेकिन बृजेश की कविताओं को यदि गहराई से देखा जाए तो वह आत्मग्रस्तता से निर्वैयक्तिकता की ओर बढ़ रहे हैं। कवि प्रगतिशील कन्टेंट तभी दे पाता है जब वह आत्मग्रस्तता से मुक्त होकर अपने भीतर के ‘मैं’ को ‘हम सब’ में तब्दील कर लेता है। बृजेश की कविताएँ हों या गीत इस मायने में अन्य गीतकारों से अलग दिखाई देती हैं। किसी भी कविता में उनका लेखक का ‘मैं’ प्रभावी नहीं है हर जगह ‘सब’ प्रभावी है। यही कारण है कि वह निजी अनुभूति और निजी संस्कृति का सार्वजनिकीकरण कर पाते हैं। देखिए एक बन्ध, यहाँ पर कवि की अनुभूति जगत के व्यापक अनुभवों से युक्त होकर सवाल को सार्वजनिक बना रही है- 

क्या सुनना है
क्या कहना है
जीना औ मरना है

क्या पाया है
जो खोना है
दिन ही बस गिनना है
सपने सारे 
सूखा मारे
घिस-घिसकर चलना है
देह को बस गलना है

‘आँख भर आकाश’ की रचनाएँ जीवन और जीवन की विविधता से गुजरते हुए समूची सृष्टि को आत्मसात करती हुई इककीसवीं सदी की नयी कविताएँ हैँ। इन कविताओं में लयबद्धता और रचनात्मक व्याकरण का खण्डन कहीं नहीं है फिर भी अपनी वस्तुपरकता से विपरीत विचार, प्रतिरोध और प्रगतिशीलता का वहन करती ह़ै। समकालीन कविता में समाहित हो चुके जीवन के सभी वाक्यांश और मुहावरे इन गीतों का शिल्प निश्चित करते हुए कवि की वैचारिक मनोरचना का प्रभावपूर्ण संकेत करते हैं। यही कारण है कि रचनाएँ सभी प्रकार की अतियों से विरत होकर सधी हुई और सन्तुलित हैं। भाषा और संवेदना आपस में हिल-मिलकर एक हो गए हैं। कवि ने किसी प्रकार की आवधारणा और अपनी निजता को थोपा नहीं है, सब कुछ भाषा के भरोसे छोड दिया है इसलिए ये रचनाएँ आज की छलरहित और निष्कपट अभिव्यक्ति बन गयी हैं।
                                        



उमाशंकर सिंह परमार                                                     
बबेरू, बाँदा 
सम्पर्क : ९८३८६१०७७६

बिहार : राहुल गाँधी के खिलाफ सुशील मोदी का बयान कलमबंद

0
0

sushil-modi-s-pen-closed-statement-against-rahul-gandhi
पटना 26 अप्रैल, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल किये गये मानहानि के मुकदमे में आज पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शपथ पर अपना बयान दिया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिकांत राय ने श्री मोदी की ओर से दाखिल शिकायती मुकदमे में उनका बयान कलमबंद किया। इसके साथ ही श्री मोदी की ओर से उनके वकील अर्जुन कुमार ने श्री गांधी के बयान की रिकॉर्डिंग की सीडी पेश की तथा एक आवेदन दाखिल कर प्रार्थना की कि श्री गांधी के खिलाफ संज्ञान लेने और सम्मन जारी करने के लिए प्रर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध है। इसलिए, उनके विरुद्ध संज्ञान लेते हुये उनकी उपस्थिति के लिए सम्मन जारी किया जाये। अदालत ने आवेदन पर सुनवाई के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया है। गौरतलब है कि श्री मोदी ने 18 अप्रैल 2019 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में श्री गांधी के खिलाफ एक शिकायती मुकदमा दायर किया था। मुकदमे में श्री गांधी के उस बयान को मानहानि वाला बताया गया है, जिसमें उन्होंने कर्नाटक की एक चुनावी सभा के दौरान कहा था कि मोदी उपनाम वाले सभी चोर क्यों हैं। श्री मोदी ने आज शपथ पर दिये गये अपने बयान में कहा कि श्री गांधी के इस बयान से उनके मान एवं प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची है तथा वह जहां जाते हैं लोग उन्हें शक की निगाह से देखते हैं और उनका मजाक उड़ाते हैं।

देश के 50 वर्ष का भविष्य तय कर देगा लोकसभा का चुनाव : रामदेव

0
0
election-will-fix-50-yers-of-indian-future-ramdev
पटना 26 अप्रैल,योग गुरू बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद का समर्थन करते हुए आज कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव देश के 50 वर्षों का भविष्य तय करेगा। योग गुरु ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिक्षा और सम्मान सभी को मिलना चाहिए। जातिवाद में विश्वास करना अच्छी बात है लेकिन जातिवाद से अधिक राष्ट्रवाद की जरूरत है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एजेंडा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के मुद्द पर वह श्री मोदी के साथ हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव देश के 50 वर्षों का भविष्य तय करेगा। उन्होंने कहा कि भारत अब बदल रहा है। उन्होंने मतदान किसे करें के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि नीति और नीयत को देख कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत का गौरव विश्व में बढ़ा है। देश दुनिया में श्री मोदी के कार्यों की चर्चा हो रही है। योगगुरू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके व्यक्तिगत संबंध हैं लेकिन देश का भविष्य श्री मोदी के हाथ में ही सुरक्षित है। उन्होंने देश के विकास के लिए पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनाव जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह श्री प्रसाद को आशीर्वाद देने के लिए ही पटना आए हैं।

मोदी का चुनावी ‘गुरुमंत्र’, कार्यकर्ता जीतें जनता का दिल, हर बूथ विजय करें

0
0
modi-s-electoral-gurmantra-win-worker-s-heart-win-every-booth
वाराणसी, 26 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां नामांकन से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं को जीत का ‘गुरुमंत्र’ देते हुए कहा कि वे जनता का दिल जीतें और विरोधी दल के प्रत्याशी दोस्ती, प्रेम एवं भाईचारे से पेश आएं तथा बूथ जीतने में जोर लगाएं। श्री मोदी ने सुबह यहां काशी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव एक पर्व होता है। उन्होंने कहा,“ लोकतंत्र में कोई कितना ही विरोधी क्यों न हो, हर उम्मीदवार आदरणीय है वह हमारा दुश्मन नहीं है, वह भी लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। हमें हेकड़ी नहीं दिखानी चाहिए। हेकड़ी दिखाने वालों का जनता क्या हाल करती है, यह हमने देखा है। आपने देखा, 400 से 40 पर आए गए हैं। हमें हाथ जोड़कर नम्रता से चुनाव लड़ना है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतिक भाषणों और टीवी चैनल पर बहसों में झगड़ा हो सकता है लेकिन उसके बाहर राजनीति में दोस्ती प्रेम भाईचारा कम हो रहा है, उसे बनाये रखने की जरूरत है। कोई मोदी को कितनी ही भद्दी गाली दे, उसे मोदी के खाते में डाल दें। उन्होंने कहा,“गंदी से गंदी चीज से खाद बनाता हूं और उसी से कमल खिलाता हूं।”

उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की हौसला आफजायी करते हुए कहा, “आप सब नरेंद्र मोदी हैं। आप बूथ स्तर के पीएम और एमपी है।” उन्होंने कहा कि कल के रोड शो से साफ हो गया है कि काशी का चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन उनकी दिलचस्पी बूथ जीतने में है। कार्यकर्ता हर बूथ पर अधिक अंतर से जीत दर्ज करें। श्री मोदी ने कहा कि वे एक आदर्श कार्यकर्ता के रूप में लोगों के दिल जीतने निकलें। श्री मोदी ने कहा,“ हम दिल जीतने निकले हैं, दल अपने आप जीत जाएगा। कोई ऐसा दिल नहीं बचे, जिसे जीतने का प्रयास न किया गया हो। दल जीतेगा, देश को जिताने के लिए। प्रधानमंत्री का पद मौज के लिए नहीं होता। यह 130 करोड़ लोगों की साधना स्थली है। शरीर का कण-कण और पल पल देश के लिए आहूत करना होता है। मैंने गत पांच वर्षों में ये करके दिखाया है। ” श्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को कई मंत्र दिए। उन्होंने बूथ पर हर घर में संपर्क करने का सुझाव दिया। चुनाव कम से कम खर्च में लड़ने के उपाय सोचने की भी बात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पहली बार वोट देने वालों का मुंह मीठा करने और फूल देकर स्वागत करने का आह्वान किया। उन्होंने ये काम अभी से शुरू करने और चुनाव से पहले पूरा करने को कहा। श्री मोदी ने गुरुवार के भव्य रोड शो को सफल बाने के लिए कार्यकताओं का आधार करते हुए कहा,“आप के परिश्रम एवं पसीने की महक सभी ने महसूस की है।”

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अप्रैल

0
0
क्षेत्र का विकास मेरी जवाबदारी मेरा लक्ष्य- दिग्विजय सिंह।         

sehore news
सीहोर/भोपाल सीहोर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के सांसद पद के प्रत्याशी श्री दिग्विजय सिंह का चुनाव प्रचार ने जमकर जोर पकड़ लिया है । भोपाल सीहोर लोकसभा क्षेत्र के सांसद पद के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने तुफानी दौरा किया । श्री सिंह का सीहोर विधानसभा क्षेत्रवासियो ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर जगह जगह जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस प्रत्याशी श्री सिंह ने  आज सीहोर विधानसभा के दौरे पर आधादर्जन आम सभाओ को संबोधित किया ।  अपने धुरंदर प्रचार अभियान में श्री सिंह आज सीहोर विधानसभा क्षेत्र में आधा दर्जन जन सभाओ को संबोधित किया सभी सभाओ में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे । कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिग्विजय सिंह ने सेमलादांगी,श्यामपुर, चरनाल, अहमदपुर में जन सभाओ को संबोधित किया । इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि 12 मई तक आप सभी क्षेत्रवासियों की जिम्मेदारी है और उसके बाद पूरे क्षेत्र की जवाबदारी मेरी है उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विगत आठ चुनावो में भाजपा को अपने लोकसभा चुनाव जीतकर अपने सांसद बनाया और बदले में भाजपा सांसदों ने क्षेत्र को कुछ नही दिया मैं इस क्षेत्र से नया रिश्ता बनाकर सबको साथ लेकर इस क्षेत्र के लिए काम करुंगा । जिला काँग्रेस कमेटी ओर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर दोराहा ओर सभी मंडलम सेक्टर पदाधिकारी ओर वरिष्ठ कांग्रेसजन सहित क्षेत्र वासी कार्यक्रम में शामिल हुए ।इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, पूर्व सांसद सुरेंद्र  सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय, रुक्मणी रोहिला, ओमदीप, सत्यनारायण भाटी, सुरेंद्र सिंह दोराहा,नईम नवाब,  युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, रघुवीर दांगी, मांगीलाल जाट, दीप सिंह चंद्रवंशी, देवी सिंह दांगी, जगदीश निगोदिया, गीता राठौर, हरीश राठौर, जफर लाला, शमीम अहमद, दामोदर राय, राजा राम बड़ेभाई, सीताराम भारती, केके गुप्ता, मृदुल तोमर, ओमकार सिंह आचारोही, रामरतन गौर, मांगीलाल पटेल, राहुल गौर, देवी सिंह दांगी, बलदेव पाटीदार, मोहन चौधरी,पवन गुजर, अरविंद चौहान, धरराज पाटीदार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।  

तीन आदतन अपराधी जिला बदर

कलेक्‍टर एवं जिला दणडाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त एवं विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज होने के कारण तीन आदतन अपराधियों को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर एक वर्ष के लिए सीहोर जिले से जिला बदर की कार्रवाई की है। जिला दण्‍डाधिकारी ने आदेश जारी किया है मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत 3 अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है। कलेक्‍टर श्री मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्‍त प्रतिवेदन से संतुष्‍ट होकर अनावेदक पप्पू विश्वकर्मा पिता लीलाकिशन विश्वकर्मा निवासी ग्राम ढाबला केलवाड़ी थाना बिलकिसगज, सजन सिंह उर्फ मिण्डी पिता रामसिंह चौहान निवासी चौपड़ा कालोनी रेहटी थाना रेहटी एवं आसिफ पिता बाबू खां उर्फ शब्बीर खां निवासी ग्राम दौलतपुर थाना इछावर जिला सीहोर को सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्‍व सीमाओं से एक वर्ष के लिए निष्‍कासित कर दिया है। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील हैं।

निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे उम्मीदवारो के मतदान एवं मतगणना एजेंट 

भारत निर्वाचन आयोग ने किसी निर्वाचन में केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रियो और सांसदों, विधानसभा एवं विधान परिषदों के सदस्यों तथा राज्य का सुरक्षा कवर प्राप्त किसी अन्य व्यक्ति को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारो के निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता बनाने पर रोक लगाई है।  निर्वाचन आयोग ने कहा है कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ रहने वाले सुरक्षा कर्मियों को मतदान केन्द्र एवं मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती है और न ही उनकी सुरक्षा को उनके सुरक्षा कर्मियो की अनुपस्थिति में खतरे में डाला जा सकता है। आयोग के मुताबिक सुरक्षा कवर वाले किसी व्यक्ति को निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता बनाने के लिए सुरक्षा कवर वापस करने की अनुमति भी नही दी जा सकती है।

वेबसाईट पर भी देख सकते हैं अभ्यर्थियों के शपथ पत्र 

लोकसभा निर्वाचन 2019 में अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये नाम निर्देशन पत्र के साथ शपथ पत्र फार्म 26 का आयोग के निर्देशानुसार चिन्हित स्थानों एवं वेबसाइट में प्रदर्शित किया जा रहा है। शपथ पत्र को राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट www.ceomadhyapradesh.nic.in में affidavits लिंक में जाकर देखा जा सकता है।

अभ्यर्थी द्वारा प्रारूप-5 में देना होगा नाम वापसी का नोटिस
एक बार देने के बाद निरस्त नहीं की जा सकेगी नाम वापसी की सूचना
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक यदि कोई अभ्यर्थी अपनी उम्मीदवारी से नाम वापस लेना चाहता है तो इसके लिए उसे प्रारूप-5 में हस्ताक्षरित नोटिस रिटर्निंग अधिकारी को देना होगा।  अभ्यर्थी द्वारा यह नोटिस उम्मीदवारी की वापसी के लिए नियत अंतिम तारीख को दोपहर 3 बजे तक हर हाल में रिटर्निंग अधिकारी को सौंपना होगा।  इस समय-सीमा के बाद नाम वापसी के प्राप्त नोटिस को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मान्य नहीं किया जायेगा।   निर्वाचन आयोग के अनुसार अभ्यर्थी से नाम वापस लेने का नोटिस स्वयं अभ्यर्थी के या उनके प्रस्तावकों में से कोई एक प्रस्तावक अथवा उसके निर्वाचन अभिकर्त्ता द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को सौंपा जाना चाहिए।  यदि अभ्यर्थी स्वयं नाम वापसी का नोटिस देने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नहीं उपस्थित हो सकता है तो ऐसी सूरत में उसे अपने निर्वाचन अभिकर्त्ता या प्रस्तावक को नाम वापसी का नोटिस सौंपने के लिए लिखित में अधिकृत करना होगा।  निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारी से नाम वापस लेने का नोटिस नामांकन पत्रों की संवीक्षा का काम पूरा होने के बाद उसी दिन या उसके अगले दिन भी रिटर्निंग अधिकारी को दिया जा सकता है। लेकिन एक बार नाम वापसी का नोटिस रिटर्निंग अधिकारी को सौंप दिये जाने के बाद उसे किसी भी सूरत में वापस भी नहीं लिया जा सकेगा। उम्मीदवारी से नाम वापस लेने की समय-सीमा के बाद रिटर्निंग अधिकारी नाम वापसी के प्राप्त नोटिसों को प्रारूप-6 में अपने कक्ष के बाहर नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेगा।  निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी प्रारूप-7ए में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार करेगा और उन्हें प्रतीक चिन्ह का आबंटन करेगा तथा पहचान पत्र जारी करेगा।

कांग्रेस नेता खंगराले ने किया जनसंपर्क 

sehore news
सीहोर। कांग्रेस कमेटी अनुसुचित जाति विभाग संभाग भोपाल के संयोजक और झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को विदिशा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शेलेंद्र पटेल के लिए ग्राम नोनीखेड़ी, खारपा, थूना, पचामा, लसुडिय़ा, लाड़कुई सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में पहुंच कर संघन जनसंपर्क किया। नसरूल्लागंज में आदिवासी मतदाताओं के द्वारा श्री खंगराले के नेतृत्व में लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी पटेल का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा की में गरीब किसान का बेटा हंू किसान का दर्द समझता हुं, विधायक था तब भी स्वयं खेती कार्य किया है। कांग्रेस सरकार के दौरान अनेक कार्य विदिशा, इछावर, बुधनी क्षेत्र में हुए है। चुनाव प्रचार के दौरान दर्शन सिंह वर्मा, डॉ अनीस खान, लतीफउर्रमान, जसबंत सिंह, संतोष गौर, रेवाराम जाटव, शिवराज पारदी, धूमा पटेल, वहीद मंसूरी, सुरेश सूर्यवंशी, भागीरत कटारे, अनिल घावरी, मंगली बाई, सुमन बाई आदि शामिल रहे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अप्रैल

0
0
नाक,कान,गला रोग निदान षिविर 28 अप्रैल को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 28 अप्रैल रविवार को सुबह11बजे से पूर्व पंजीकृत नाक,कान,गला,रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष पुष्पावती सिंघानिया रिसर्च सेंटर दिल्ली की डाॅ.मीना अग्रवाल डीएनवी द्वृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जिनके कान से मवाद आता हो,पर्दे में छेद की षंका हो,नाक की हडुी तिरछी हो,मुंह में हमेषा छाले बने रहते हों। इस षिविर का लाभ लेने के लिये अपना पंजीयन डाॅ जी के माहेष्वरी किरी मौहल्ला सिटी कोतवाली एंव डाॅ हेमंत बिसवास पीतल मिल के पास करा सकते हैं।

श्रीहरि वृद्धाश्रम निवासी गंधर्वसिंह यादव का हुआ देहदान

vidisha news
विदिषा 26 अपै्रल 2019/ स्थानीय श्रीहरि वृद्धाश्रम में रह रहे 85 वर्ष के गंधर्वसिंह यादव ने जिला चिकित्सालय में चिकित्सा के दौरान आज अंतिम सांस ली। आखिरी सांस तक वे उन्हें ठुकराने वाले अपने परिजनों को याद करते रहे, लेकिन वहां वृद्धाश्रम की सेवाभावी टीम के अलावा उनका अपना कोई नहीं था।  अपने अंतिम समय की तैयारी करते हुए गंधर्व सिंह यादव ने  मेडिकल कालेज में देहदान करने की वसीयत श्रीहरि वृद्धाश्रम प्रबंधन को एक वर्ष पूर्व सौंप दी थी। आज सुबह 8 बजकर 30 मिनिट पर उनका स्वर्गवास होने पर वृद्धाश्रम प्रबंधन ने उनकी पार्थिव देह स्थानीय अटल विहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज को दान में कर दी। स्मरणीय है कि विदिशा जिले के सतपाड़ा गांव में रहने वाले गंधर्वसिंह यादव अपनों द्वारा ठुकराए जाने पर 3 वर्ष पहले विदिशा के श्रीहरि वृद्धाश्रम में आए थे। तब वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे, उसी बीच गंधर्व सिंह यादव को लगा कि जीते जी अपनों द्वारा ठुकराया गया हूं और इस उम्र और बीमारी की हालत में मैं कुछ कर नहीं सकता, लिहाजा विदिशा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को अपनी देहदान कर दी जाए और उन्होंने आश्रम में रहते हुए ही अपनी पार्थिव देह दान कर दी थी। उनके द्वारा आज अंतिम सांस लेते ही वृद्धाश्रम की अंतिम संस्कार समिति के सदस्य इंजी.सीएल गोयल ,मनोज पाण्डे ,विष्णू नामदेव सहित अनेक समाजसेवियों की मौजूदगी में विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में उनकी पार्थिव देह दान की गई। पार्थिव देह के मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही कॉलेज के डीन डॉ. सुनील नंदेश्वर, एचओडी डॉ रश्मि देव पुजारी सहित स्टाफ तथा स्टूडेंट्स ने स्वर्गीय गंधर्वसिंह यादव की पार्थिव देह पर पुष्प मालाएं अर्पित कर सार्वजनिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. सुनील नंदेश्वर तथा एचओडी डॉ रश्मि देव पुजारी ने श्रद्धा-सुमन समर्पित करते हुए श्री हरि वृद्धाश्रम और उससे जुड़े समाजसेवियों की मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए कहा कि आज हमारे स्टूडेंट्स और हमारा कॉलेज आप सभी का ऋणी हैं, यह पार्थिव देह ट्रेनी डॉक्टरों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। श्रीहरि वृद्धाश्रम की संचालन समिति के सदस्य वेदप्रकाश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मृत शरीर के किसी नदी में बहाने अथवा पारंपरिक अंतिम अग्नि संस्कार के स्थान पर वह मृत देह यदि समाज-सरकार के काम आ जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। वृद्धाश्रम की सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री केशर जहां, देवकी रायकवार ,अशोक जैन ने कहा कि गन्धर्वसिंह दादाजी पिता जैसे थे पिता जैसे लगे, इसीलिए हमने उनकी हर प्रकार की पूरी सेवा की। 

जेल रोड नाले की समस्या का हो स्थाई समाधानः भार्गव

vidisha news
विदिशाः विदिशा विधायक शशांक भार्गव अन्य कांगेस नेताओं ने आज प्रातः 6ः30 बजे से वार्ड 26, 27 के जेल रोड, हीरापुरा, सवार लाईन आदि क्षेत्रों में पहुॅचकर रहवासियों द्वारा संपर्क कर उनकी मूलभूत समस्याऐं जानने का प्रयास किया। इस दौरान जेल रोड व हीरापुरा के नागरिकों ने बरसात में नाले का पानी घरो में घुसने की समस्या बताई नागरिकों ने बताया कि वे पिछले 30 वर्षो से इस नाले की समस्या से पीडित हैं लेकिन आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ है। रहवासियों ने मांग की नाले का चैडीकरण व नवीन निर्माण कर समस्या का स्थाई समाधान किया जाए।  वहीं सवार लाईन पी.डब्ल्यू.डी. क्र्वाटर्स के रहवासियों ने मांग की है सवार लाईन क्र्वार्टस के चारों तरफ सी.सी. रोड निर्माण कर बीच की खाली जगह में पार्क का निर्माण किया जाए जिससे सवार लाईन, पुलिस लाईन, रामद्वारा, हीरापुरा क्षेत्र के रहवासियांें को पार्क की सुविधा प्राप्त हो सके।  विधायक भार्गव ने वार्ड नागरिकों को उनकी मांगों को जल्द ही हल किए जाने का भरोसा दिलाया व नगर पालिका को जेल रोड नाले का स्थाई समाधान करने के लिए पत्र लिखा।  इस दौरान रवि कपूर, सुरेन्द्र भदौरिया, गजराजसिंह रघुवंशी, अजय कटारे, सुरेशबाबू पाठक, डाॅ. शैलेन्द्र कटारिया, बंटी सक्सैना, जितेन्द्र तिवारी, बशीम खान, ब्रजेन्द्र वर्मा, ओ.पी. सोनी, भूपेन्द्र रघुवंशी, राजेन्द्र साहू, पराग श्रीवास्तव, जे.के. खरे, बप्पा, मनोज साहू, गुलशन मौड, दिनेश श्रीवास्तव, संतोष गौड, राजेश तिवारी, माधौसिंह अहिरवार, सोनू यादव, ज्ञानसिंह कुशवाह, राजकुमार डिडोत सहित कई कार्यकर्ता व वार्डवासी मौजूद रहे। विधायक भार्गव आज 27.04.2019 को हरिपुरा खिरिया स्थित गंगा गार्डन से प्रारंभ होकर वार्ड 25,26 हरिपुरा में संपर्क करेंगे।

12 एवं 23 को शुष्क दिवस घोषित 

लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत विदिशा जिले में मतदान दिनांक 12 मई की मतदान समयावधि के 48 घंटे पहले देशी, विदेशी मदिरा दुकाने बंद रखी जाएगी जबकि मतगणना तिथि 23 मई को सम्पूर्ण विदिशा जिले को शुष्क दिवस घोषित करने का आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह के द्वारा जारी कर दिए गए है।  कलेक्टर द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद कुमार खटीक ने बताया कि विदिशा जिले में 12 मई को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुपालन में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले सभी प्रकार की मदिरा दुकाने एवं मद्य भण्डागार बंद रखे जाएंगे तथा उक्त अवधि में मदिरा परिवहन को भी प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर द्वारा ततसंबंध में जारी आदेश की प्रतियां  संबंधितों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा मतगणना तिथि 23 मई को विदिशा जिले में शुष्क दिवस घोषित करने का भी आदेश जारी किया गया है। उक्त तिथि को जिले की समस्त देशी, विदेशाी मदिरा दुकाने एवं मद्य भण्डागार बंद रखे जाएंगे साथ ही साथ मदिरा परिवहन भी निषेघ किया गया है। पूर्व उल्लेखित तिथियों में मदिरा के व्यक्तिगत धारण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने जारी आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधितों को दिए है।

द्वितीय चरण का प्रशिक्षण एक से

लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त मतदान दलों के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण एक से चार मई तक प्रत्येक विधानसभा स्तर पर दो-दो पालियांे में एक साथ आयोजित किया गया है।  अपर कलेक्टर एवं मतदान दल प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि विदिशा विधानसभा के मतदान दलों हेतु प्रशिक्षण एसएटीआई डिग्री महाविद्यालय के कक्षों में आयोजित किया गया है इसी प्रकार बासौदा विधानसभा के मतदान दलों के लिए शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासौदा में, कुरवाई विधानसभा के मतदान दल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरवाई में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।  सिरोंज विधानसभा के मतदान दलों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) लटेरी रोड़ सिरोंज में जबकि शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों हेतु एक से चार मई तक एसएटीआई पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय विदिशा में ततसंबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने समस्त एआरओ (एसडीएम) को लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान के लिए नियुक्त मतदानकर्मियों के आदेशों को समयावधि में तामील कराने का दायित्व सौंपा है ताकि नियत प्रशिक्षण अवधि में नियुक्त मतदानकर्मी शामिल होकर प्रशिक्षण में दी जाने वाली जानकारियों से बखूबी अवगत हो सकें।

डाकमत एआरओ से प्राप्त करेंगे

अपर कलेक्टर श्री वृदांवन ंिसंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतदान प्रक्रिया को सम्पादित कराने हेतु नियुक्त सभी मतदानकर्मी ईडीसी या डाकमत पत्र उस विधानसभा क्षेत्र के एआरओ (एसडीएम) से प्राप्त करेंगे। जिस विधानसभा क्षेत्र में उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है।  मतदानकर्मियों को डाकमत पत्र प्राप्ति व जमा करने में असुविधाएं ना हो का विशेष ध्यान जिला प्रशासन द्वारा रखा गया है। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सभी मतदानकर्मियों को डाकमत पत्र एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र प्राप्ति के लिए प्रशिक्षण स्थलों पर ही फेसिंलिटेशन सेन्टर बनाए गए है। प्रशिक्षण स्थल पर ही डाकमत पत्र जमा करने की व्यवस्था क्रियान्वित की जा रही है।  ईडीसी से मतदान के दिन मतदान तिथि को सुविधा मिलेगी। ईडीसी या डाकमत पत्र के लिए मतदानकर्मी प्रारूप 12 या 12 क जैसी भी स्थिति हो तत्काल एआरओ को आदेश की फोटो काॅपी के साथ प्रस्तुत करेंगे।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि मतदान कार्य अतिरिक्त निर्वाचन के विभिन्न कार्यो में लगे अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस, ड्रायवर, कंडक्टर आदि को भी ईडीसी या डाकमत पत्र जारी किए जाएंगे। उक्त प्रक्रिया एक समान है।  द्वितीय रेण्डमाइजेशन के बाद सभी मतदानकर्मियों के आदेश तैयार किए गए है सभी एसडीएम अपने जिम्मेदार नायब तहसीलदारों को वाहनों के साथ भेजकर आदेश प्राप्त करें और आदेश तामील करने के लिए विकासखण्डवार दिए जाएंगे अतः समस्त एसडीएम को आदेश लेना ही नही है वरन् संबंधितों को वितरित कराने की जबावदेंही सौंपी गई है। मतदानकर्मियों की जानकारी मेल के माध्यम से एआरओ को पूर्व में ही प्रेषित की जा चुकी है ताकि अवगत हो सकें कि कितने अधिकारी, कर्मचारी किस लोकसभा क्षेत्र में नियुक्त किए गए है जिससे एआरओ सामान्य तौर पर डाकमत पत्र और ईडीसी की कार्ययोजना बना सकें।

5824 मतदान अधिकारी प्रशिक्षित होंगे

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान मतदान प्रक्रिया को मतदान केन्द्रों पर सुव्यवस्थित रूप से निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप सम्पन्न कराने के उद्वेश्य से विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में नियुक्त मतदान अधिकारियों के लिए एक से चार मई तक दो-दो पालियों में विधानसभा स्तर पर द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है उपरोक्त प्रशिक्षण के माध्यम से पांचो विधानसभाओं के 5824 मतदान अधिकारी प्रशिक्षित होंगे। जिसमें क्रमशः 1456-1456 पीठासीन अधिकारी, मतदान दल अधिकारी क्रमशः एक, दो और तीन शामिल है।  विधानसभावार नियुक्त मतदान दल जिनके लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है तदानुसार विकासखण्डवार नियुक्त मतदान  दल अधिकारी जिनके लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया है तदानुसार विदिशा के 2131 बासौदा के 994, कुरवाई के 500, सिरोंज के 746, शमशाबाद के 417, ग्यारसपुर के 473 तथा लटेरी जनपद पंचायत के 563 मतदानकर्मी प्रशिक्षण में शामिल होंगे।

निर्वाचन ड्यूटी के दौरान घायल बीमारों का निःशुल्क उपचार होगा
निजी चिकित्सालयों पर आदेश लागू
लोकसभा निर्वाचन 2019 के निर्वाचन ड्यूटी के दौरान यदि कोई मतदानकर्मी अथवा सुरक्षाकर्मी किन्ही कारणों से घायल हो जाता है अथवा चुनाव अवधि में बीमार होता है तो उन सबका कैशलेस उपचार करने के संबंध में संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं के द्वारा विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसका पालन करने के निर्देश भी दिए गए है।  संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के संयुक्त संचालक एवं निर्वाचन नोड्ल अधिकारी डाॅ उपेन्द्र दुबे के द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी के दौरान पूर्व उल्लेखित घायल अथवा बीमार होेते है तो  उन सबका इलाज निजी चिकित्सालयों में भी निःशुल्क किया जाएगा।  ततसंबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ किशोर नागवंशी को भी जारी आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए विदिशा जिले में संचालित समस्त शासकीय व निजी चिकित्सालयों में कैशलेस उपचार के तमाम प्रबंध पूरे किए जाएं ताकि ड्यूटीरत अधिकारी, कर्मचारी एवं सुरक्षाबलों के कोई व्यक्ति बीमारी, दुर्घटना का इलाज कराने किसी भी निजी चिकित्सालय में आते है तो उसे तत्काल निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाए। इलाज के दौरान व्यय राशि की पूर्ति निर्वाचन आयोग द्वारा की जाएगी। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी निजी चिकित्सालय से प्राप्त देयकों का प्रमाणीकरण कर निर्वाचन आयोग भोपाल के कार्यालय को भुगतान हेतु प्रेषित करेंगे।

मीडिया कार्यशाला का आयोजन एक को

लोकसभा निर्वाचन 2019 के संदर्भ में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला एक मई को जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है।  जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकतंत्र को सुद्वढ बनाने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं को जागरूक करनें एवं नैतिक सहभागिता को विकसित करने के उद्वेश्य से मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप की गतिविधियां संचालित की जा रही है कि जिसमें मीडियाकर्मियों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है के उद्वेश्य से उक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

मतदाता जागरूकता का संदेश झेलम एक्सप्रेस से आज

निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019  मंे मतदाता जागरूकता हेतु झेलम एक्सप्रेस के अप डाउन बोगी पर मध्यप्रदेश स्टेट आईकाॅन के फोटो एवं स्लोगन लगाए गए है जो मध्यप्रदेश के स्टेशनों पर रूकती हुई मतदाता जागरूकता का संदेश दे रही है। झेलम एक्सप्रेस गाडी नम्बर 11078 विदिशा रेल्वे स्टेशन पर 27 अपै्रल की सायं साढे नौ बजे आएंगी। रेल्वे स्टेशन पर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा टेªन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

बाल हठ, जिद है मतदान की अभिभावको को लिखें पत्र 

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान जागरूकता लाने के लिए चहुंओर मतदाताओं तक संदेश पहंुचाने का कार्य किया जा रहा है इसी कडी के तहत विदिशा जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में छात्र-छात्राओं द्वारा अपने पालको को की गई अभिनव पहल ‘‘बाल हठ-जिद है, मतदान का’’ संदेश छात्र-छात्राओं ने अपने पालको को पत्र लिखकर जागरूक करने के महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन किया है। कक्षा छटवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा हस्तलिखित पत्र प्रेषित किए है। 

बिहार : 3 चरणों के चुनाव के बाद भाजपा की हार तय हो गई है: दीपंकर

0
0
चुनाव आयोग का प्रदर्शन असंतोषजनक, दुहरा मानदंड न अपनाए आयोग.हरा रंग किसान संगठनों का भी रंग है, भाजपा को देश की बहुरंगी संस्कृति से है नफरत.साध्वी प्रज्ञा बेल पर चुनाव लड़ रही हैं लेकिन लालू प्रसाद को जानबूझकर जेल में रखा जा रहा है.आने वाले चरणों में भी भाजपा की सांप्रदायिक विभाजन की राजनीति को जनता देगी शिकस्त.
set-to-defeat-bjp-said-dipankar
पटना 26 अप्रैल 2019 भाकपा-माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने आज पटना में एक सवंाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के पास देश में सांप्रदायिक उन्माद व उसके जरिए ध्रुवीकरण करने के अलावा कोई दूसरा एजेंडा नहीं है. जिस तरह से संघी आतंकवाद की प्रतीक प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बीमारी का बहाना बनाकर बेल दिलवाया गया और उन्हें भोपाल से भाजपा चुनाव लड़वा रही है, वह सीधे-सीधे कानून का उल्लंघन है. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कैंसर जैसी बीमारी का नाम लेकर बेल हासिल किया है, जो सरासर झूठ निकली. बाहर निकलते ही उन्होंने शहीद हेमंत करकरे का अपमान किया. शहीदों के प्रति भाजपा का असली चेहरा इस उदाहरण से बहुत साफ हो जाता है. एक तरफ प्रज्ञा सिंह को बीमारी के आधार पर बेल दे दिया गया, दूसरी ओर सचमुच में कई गंभीर बीमारियों से परेशान चल रहे लालू प्रसाद यादव जी को बेल नहीं दिया जा रहा है और न ही उनके परिवार से किसी को मिलने तक दिया जा रहा है. यह सत्ता का दुहरा मानदंड है. संवाददाता सम्मेलन में उनके अलावा काॅ. कुणाल, काॅ. केडी यादव, काॅ. अमर, काॅ महबूब आलम, काॅ. रामजी राय आदि शामिल थे. यह लोकसभा चुनाव मुद्दों पर है. जनता के मुद्दे स्पष्ट हैं. लेकिन मोदी जनता के किसी भी मुद्दे पर बात नहीं कर रहे हैं. जब उनके नाम पर बनी फिल्म रोक दी गई तो अब इंटरव्यू के जरिए अपना प्रचार चलवा रहे हैं. जबकि हर कोई जानता है ऐसे इंटरव्यू प्रायोजित होते हैं. मोदी ने प्रेस काॅन्फ्रेन्स में पत्रकारों के सवालों को कभी फेस नहीं किया. क्योंकि किसानों, छात्र-नौजवानों के शिक्षा-रेाजगार, किसानी आदि सवालों पर कहने के लिए उनके पास कुछ नहीं है. चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली हैरान करने वाली है. भाजपा के लिए जैसे अलग कोड आफ कंडक्ट हो और विपक्ष े लिए दूसरा.से हैरान हैं. शिकायतें की हैं. भाजपा के नेता लगातार कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघन करते जा रहे हैं. यूपी के बाद अब बिहार में गिरिराज सिंह कह रहे हैं कि हरे रंग को प्रतिबंधित करना चाहिए. वे अकलियतों को धमकी देते हुए कहते हैं कि यदि दो गज जमीन चाहिए तो वंदे मातरम कहना होगा. लेकिन चुनाव आयोग ऐसे गंभीर मसलों पर कोई नोटिस नहीं रही है. आखिर गिरिराज सिंह और भाजपा को हरे रंगे से इतनी दिक्कत क्यों हैं? हरा रंग तो देश के कई किसान संगठनों के झंडे का रंग है. भाजपा को किसानों से क्या इतनी नफरत है? रंगों को लेकर भाजपा की बौखलाहट दिख रही है. हमारे देश की संस्कृति बहुरंगी है. भापजा उसे नष्ट कर देने पर आमदा है और चुनाव में नफरत की राजनीति कर हरी है. चुनाव आयोग को इन नफरत बयानों पर तत्काल कदम उठाना चाहिए.  माले महासचिव ने कहा कि आरा सहित सिवान, काराकाट व जहानाबाद में पार्टी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर दिया है. आरा के नामांकन में लोगों का उत्साह चरम पर था. विगत 2014 के चुनाव में आरा से भाजपा जीत गई थी. भाजपा की वह पहली जीत थी. आज वहां के लोगों को काफी अफसोस है. और इस बार ऐसा नहीं होगा. भोजपुर की धरती सामाजिक न्याय व बदलाव के संघर्ष की धरती रही है, वहां अफसरशाही का कोई माॅडल नहीं चलेगा. भाजपा वहां जनप्रतिनिधित्व के नाम पर अफसरशाही व घमंडी माॅडल थोपने की कोशिशें कर रही हैं, इस माॅडल को वहां की जनता इस बार जरूर खारिज करेगी और 24 घंटा जनता के साथ चलने वाला माॅडल स्थापित करने का काम करेगी. सिवान से अमरनाथ यादव जी के नोमिनेशन में भी जबरदस्त उत्साह था. वहां जदयू के नाम पर हिंदु युवा वाहिनी चुनाव लड़ राह है और वहां गोरखपुर माॅडल लाने की कवायद हो रही है. लेकिन इसे चलने नहीं दिया जाएगा. नीतीश जी ने न केवल जनादेश का अपमान किया बल्कि भाजपा को बिहार में सांप्रदायिक दंगा, माॅब लिंचिंग की घटनाओं को बढ़ावा देने का खुलकर मौका दिया है. बिहार को आज माॅब लिंचिंग का प्रदेश बनाया जा रहा है. दलितों-गरीबों के हक-अधिकार व आरक्षण पर कटौती का प्रयास चल रहा है. इसे रोकना ही होगा. 3 चरणों में संपन्न चुना की रिपोर्ट बढ़िया है. यूपी, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों में भाजपा की हालत काफी पतली है.

मधुबनी : स्वीप कोषांग के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)आज दिनांक 26/4/19 को महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज ,साहरघाट के प्रांगण में स्वीप कोषांग के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया ।  जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए डाक्टर ऋचा गार्गी ने कहा कि मतदान करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है  । इसका उपयोग हर हाल में करें । साथ हीं साथ अपने आस - पडोस के मतदाताओं को प्रेरित करें । इसमें दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं को मतदान के दौरान सहायता करने की अपील कीं  जिससे कि कोई घर मतदान करने से छुटे नहीं । रमन कुमार ने मतदान के दौरान उपयोग में लाए जानेवाली दस्ताबेज के ऊपर प्रकाश डाला , जिससे मतदाताओं को मतदान करने में कोई कठिनाई न हो ।  इसके बाद मतदाताओं ने मतदान करने की शपथ ली और जागरूकता रैली निकाली । अभियान के दौरान बीपीएम मधवापुर, अनूप कुमार, प्रबंधक संचार , पद्माकर मिश्र, प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण रमण कुमार ,  क्षेत्र से आये कर्मी में दिनेश कुमार , हिमांशु कुमार , इफ्तिकार आलम  , कृष्णा कुमारी आदि उपस्थित थे ।

मधुबनी : सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में सभी कोषांगों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

0
0
observer-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  26 अप्रैल 2019, लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय समाहरणालय स्थित सभागार में श्री के0आर0बी0एच0एन0 चक्रवर्ती, सामान्य प्रेक्षक,06-मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की अध्यक्षता में निर्वाचन की तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में डाॅ0 गाजाराव भूपल, पुलिस प्रेक्षक,मधुबनी, श्री विद्या रत्न किषोर, व्यय प्रेक्षक,31,32,35,36 विधानसभा क्षेत्र, श्रीमती कृति गुप्ता, व्यय प्रेक्षक, 86,87 विधान सभा क्षेत्र, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अषोक, पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री सत्यप्रकाष, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी,06-मधुबनी लोक सभा क्षेत्र एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सामान्य प्रेक्षक को सभी निर्वाचन से संबंधित सभी कोषांगों के द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं तैयारियों की जानकारी दी गयी। उन्हें ई0वी0एम0 से संबंधित कार्य,पर्सनल मैनेजमेंट से संबंधित कार्य, वाहन प्रबंधन से संबंधित तैयारियों, सामग्री प्रबंधन से संबंधित एवं सुरक्षाबलों की प्रतिनियुक्ति से संबंधित कार्यो के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। साथ ही बताया गया कि वर्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रांें के संबंध में भी जानकारी दी गयी।  प्रेक्षक द्वारा मतदान के दिन निर्धारित समय पर माॅक पोल, मतदान प्रारंभ एवं ससमय ई0वी0एम0/वी0वी0पैट0 आदि सिलिंग कराने का निदेष दिया गया। साथ ही खासकर इस दौरान शहर में टैªफिक व्यवस्था भी दुरूस्त रखने का निदेष दिया गया।  

मधुबनी : निःशक्त मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराने का निदेश

0
0
order-for-handicap-voter-facility-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 एवं बिहार विधान सभा उप निर्वाचन,2019 के सभी मतदान केन्द्रों पर पी0डब्ल्यू0डी0(निःशक्त) मतदाताओं की सहायता के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निदेषानुसार मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा यथा रैंप, पेयजल, बिजली, शेड आदि की व्यवस्था, नेत्रहीन मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदान केन्द्रों पर मतदान करने के लिए ब्रेल लिपि में डमी बैलेट शीट की व्यवस्था, किसी व्यस्क सहयोगी की मदद से मतदान केन्द्र पर मतदान करने की सुविधा तथा पी0डब्ल्यू0डी0 निर्वाचकों के लिए ग्रीन चैनल, व्हील चेयर आदि की सुविधाएं तथा सभी मतदान केन्द्र भू-तल पर ही अवस्थित रखने संबंधी निदेश अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार के द्वारा दिया गया है।

बेगुसराय : बजरंग दल ने शेहला पर FIR के लिये नगर थानाध्यक्ष से किया निवेदन

0
0

abvp-application-against-shehla-rashid
अरुण कुमार (आर्यावर्त) विश्व हिंदू परिषद के युवकों के आयाम बजरंग दल  के प्रांत सह संयोजक शुभम भारद्वाज ने वामपंथी छात्र नेत्री शहला रशीद पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन नगर थाने में दिया है।मौके पर प्रांत सह संयोजक शुभम भारद्वाज और जिला संयोजक राजकुमार शाह ने कहा  कि आज हिंदू समाज को गाली देना सबसे आसान हो गया है,परंतु  बेगूसराय विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चुप नहीं बैठेगा ईंट का जवाब पत्थर से देना  जानता है।बेगूसराय के आम आवाम  को इन वामपंथियों की दोगली नीतियों को समझ कर  इन को करारा जवाब देना पड़ेगा । मौके पर सदर प्रखंड संयोजक पंकज व नगर अखाड़ा प्रमुख निखिल जयकर ने कहा कि बेगूसराय संघर्ष की धरती है और यहां का हिंदू समाज गौ माता का अपमान किसी कश्मीरी मुसलमान या किसी भी व्यक्ति के मुंह से बर्दाश्त नहीं कर सकता है अगर पुलिस प्रशासन कार्यवाही नहीं करती है तो कानून का सम्मान करते हुए कार्रवाई करना बजरंग दल जानता है। मौके पर सिकंदर दुर्गेश विकी निशांत राहुल के अलावा दर्जनों बजरंगी मौजूद रहे

बिहार : नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड के बैनर तले मतदाता जागरूकता अभियान जारी

0
0
voter-awareness-caimpaign-bihar
पटना, (आर्यावर्त संवाददाता) 26 अप्रैल।नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड के बैनर तले मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है। इस तरह के अभियान में सामाजिक कार्यकर्तागण लगे हुए हैं। जो मतदाताओं को आगे में रखकर अभियान चला रहे हैं। कोई ऐसा मतदाता न बचे जो मताधिकार का प्रयोग न करें। तब जाकर लोकतंत्र का पर्व सफल होगा। जी आजकल सर्वत्र लोकतंत्र का महापर्व की चर्चा जारी है। जो 17 वीं लोक सभा के गठन करने में सहायक सिद्ध होगा। आजकल आम चुनाव चल रहा है। यह 11 अप्रैल से शुरू हुआ है। बिहार में तीन चरण का चुनाव हो गया है। प्रथम चरण 11 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई। दूसरा चरण 18 अप्रैल को भागलपुर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और बांका। तीसरा चरण 23 अप्रैल को झंझारपुर ,सुपौल, अररिया, खगड़िया और मधेपुरा में चुनाव हुआ।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के 40 संसदीय क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी की अध्यक्षता में मंथन बैठक की गयी। पद्मश्री सुधा वर्गीस, विनय ओहदार, असरीता टोप्पो, फाटर अंटो जोसेफ, सत्येन्द्र कुमार, कपिलेश्वर राम, महेन्द्र दास, विजय कुमार सिंह, रेशमा आदि थे। अबतक संपन्न तीन चरणों का चुनाव को लेकर जीत-हार पर विश्लेषणात्मक कयास लगाया गया। इसमें देखा गया कि बांका संसदीय क्षेत्र से जयप्रकाश यादव जीत सकते हैं। गया संसदीय क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की नाव डगमगा गयी है। सजातीय मुसहर समुदाय पर निर्भर होने से बेपटरी होने का डर बन गया है। वहीं जमुई संसदीय क्षेत्र से चिराग पासवान बाजी मार देंगे। जातीय समीकरण में पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से सिने कलाकार शत्रुध्न सिन्हा बाजी मार लेंगे। इस संदर्भ में बताया जाता है कि केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद राज्य सभा के सदस्य हैं। मंत्री महोदय को राज्य सभा की सीट बरकरार रहे और एक अन्य प्रत्याशी शत्रुध्न सिन्हा सांसद बन जाए। इसी आधार पर कायस्त समुदाय खामोश कहने वाले शत्रु को लोक सभा में भेजना पसंद करेंगे। बताया गया कि चैथा चरण 29 अप्रैल मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, दरभंगा और समस्तीपुर में चुनाव होगा। पांचवां चरण 6 मई सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में। छठा चरण 12 मई वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में। सातवां चरण 19 मई सासाराम, काराकाट, जहानाबाद, बक्सर, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा और आरा में चुनाव होगा। इन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

अब तक 303 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद
11 अप्रैल को प्रथम चरण में 20 राज्य के 91 सीट पर चुनाव हुआ। 18 अप्रैल को दूसरा चरण में 13 राज्य के 97 सीट पर चुनाव हुआ। 23 अप्रैल को तीसरा चरण में 14 राज्य के 115 सीट पर चुनाव हुआ। 29 अप्रैल को चैथा चरण में 9 राज्य के 71 सीट पर चुनाव होगा। 6 मई को पांचवा चरण में 7 राज्य के 51 सीट पर चुनाव होगा। 12 मई को छठा चरण में 7 राज्य के 59 सीट पर और 19 मई को सातवा चरण में 8 राज्य के 59 सीट पर चुनाव होगा। 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images