Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

सत्ता में आने पर किसानों के लिए नया कानून : राहुल गाँधी

$
0
0
rahul-promises-to-enact-a-new-law-to-benefit-farmers-if-congress-voted-to-power
बालासोर, 26 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को मतदाताओं से वादा किया कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर किसानों के फायदे के लिए नया कानून बनाया जाएगा। श्री गांधी ने बालासोर जिले के रेमुना में परिवर्तन संकल्प समावेश को संबोधित करते हुए कहा कि प्रस्तावित कानून में इस बात का प्रावधान होगा कि कर्ज नहीं चुकाने वाले किसानों को जेल नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि क्यों बैंक का कर्ज अदा नहीं करने वाले किसानों को जेल भेजा जाना चाहिए जबकि नीरव मोदी तथा विजय माल्या जैसे बड़े व्यावसायियों को बैंकों के करोड़ों रुपये गबन करने के बाद भी देश छोड़ने की इजाजत दे दी जाती है जो विदेशों में विलासिता की जिंदगी जी रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ओडिशा, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान के किसानों की मदद करने के लिए अलग से बजट पेश किया जाएगा। संसद में आम बजट पेश होने के एक दिन पहले किसान बजट पेश होगा। श्री गांधी ने कहा कि प्रस्तावित किसान बजट में धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना, कृषि उत्पादों को मार्केट से जोड़ना तथा वे सभी प्रावधान भी किये जायेंगे जिसका सीधा फायदा किसानों को होगा। 

जेट एयरवेज को वेतन के लिए पैसे देने से बैंकों का इनकार

$
0
0
banks-deny-paying-money-for-jet-airways
मुंबई, 26 अप्रैल,वित्तीय संकट में घिरी निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज को ऋण देने वाले बैंकों के कंसोर्टियम ने कर्मचारियों को एक माह के वेतन भुगतान के लिए एयरलाइन को 170 करोड़ रुपये की अंतरिम मदद देने से इनकार कर दिया है। जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दूबे ने शुक्रवार को कर्मचारियों के नाम एक आंतरिक संदेश में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा “दुर्भाग्यवश बैंकों ने कहा है कि कम से कम एयरलाइन की हिस्सेदारी बचने के लिए चल रही बोली प्रक्रिया समाप्त होने तक वे वेतन के संबंध में किसी तरह का आश्वासन नहीं दे सकते। कर्मचारियों की परेशानियों के बारे में बैंकों को अवगत कराने के हमारे यथासंभव प्रयास के बावजूद हमें इस सच्चाई का सामना करना पड़ रहा है।” श्री दूबे के नेतृत्व में जेट एयरवेज के वरिष्ठ प्रबंधन तथा कर्मचारी संगठनों का एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल 20 अप्रैल को नयी दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिला था। उन्होंने श्री जेटली से कर्मचारियों के एक माह के वेतन के लिए अंतरिम मदद मुहैया कराने की माँग की थी ताकि बोली प्रक्रिया पूरी होने से पहले कर्मचारी नौकरी छोड़कर न जायें। वित्त मंत्री ने उन्हें इस संबंध में बैंकों के कंसोर्टियम से बात करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने बताया कि था कि एक महीने के वेतन के लिए कंपनी को 170 करोड़ रुपये की जरूरत होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी की बायोपिक पर लगी रोक हटाने से किया इनकार

$
0
0
sc-refuses-to-lift-stay-on-modi-biopic
नयी दिल्ली, 26 अप्रैल, उच्चत्तम न्यायालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक पर लगी रोक को हटाने से शुक्रवार को इनकार कर दिया। यह रोक 19 मई तक जारी रहेगी। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने अपने आदेश में इस फिल्म पर लगी राेक हटाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा,“ इस स्थिति में हमारा हस्तक्षेप करने का काेई इरादा नहीं है।” पीठ ने चुनाव आयोग के आदेश में भी काेई तब्दीली करने से इनकार करते हुए कहा,“ इस स्थिति में हम चुनाव आयोग के आदेश में काेई बदलाव नहीं कर रहे हैं।” गाैरतलब है कि इस फिल्म में अभिनेता विवेक अोबेराय ने श्री मोदी की भूमिका निभाई है। चुनाव आयोग ने इस फिल्म पर इस आधार पर रोक लगाई थी कि अगर इसे इस चरण में रिलीज किया जाता है जो पूरे देश में जारी चुनावी प्रकिया के दौरान इससे मतदाता प्रभावित हो सकते हैं।

नीरव मोदी की जमानत याचिका फिर खारिज

$
0
0
neerav-modi-s-bail-plea-rejected-agai
लंदन, 26 अप्रैल, लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने भगोड़े भारतीय हीरा व्यापारी नीरव मोदी को झटका देते हुए शुक्रवार को एक बार फिर उसकी जमानत याचिका नामंजूर कर दी। इसके पहले मार्च में भी इसी कोर्ट ने नीरव की जमानत याचिका खारिज की थी। वह सबसे बड़ा बैंक घोटाला करने के बाद भारत से फरार है। रिपोर्टों के अनुसार वीडिया कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नीरव ने अदालत के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार नीरव कम से कम छह सप्ताह तक जेल की सलाखों के पीछे रहेगा और इसके बाद वह जमानत के लिए ऊपरी अदालत में याचिका दायर कर सकता है। क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस(सीपीएस) ने नीरव की जमानत याचिका का विरोध करते हुए वेस्टमिंस्टर कोर्ट से कहा कि हीरा व्यापारी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में गवाह बैंक के एक पूर्व कर्मचारी को सूचना सार्वजनिक करने पर गंभीर नतीजा भुगतने की चेतावनी दी थी। नीरव पर आरोप है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) से करीब 13 ,500 करोड़ रुपए उधार लिये थे और उसे चुकाया नहीं। उसने धोखाधड़ी से पीएनबी से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसी) के जरिए ये रकम प्राप्त की थी। भारत सरकार नीरव को प्रत्यर्पण के जरिए देश में वापिस लाने की कोशिश कर रही है।

RBI को वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट खुलासा करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश

$
0
0
supreme-court-order-to-rbi-disclose-annual-inspection-report
नयी दिल्ली, 26 अप्रैल,उच्चतम न्यायालय ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत बैंकों की वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट से जुड़ी जानकारी का खुलासा करने का शुक्रवार को एक और मौका दिया। न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली पीठ ने अारबीआई को आरटीआई के तहत बैंकों से संबंधित सूचना का खुलासा करने के लिए अपनी नीति की समीक्षा करने के आदेश दिया और कहा कि कानून के तहत यह उसका कर्तव्य है। न्यायालय ने कहा,“ हम आरबीआई को चेतावनी देते हैं कि शीर्ष न्यायालय के आदेश का उल्लंघन अदालत की गंभीर अवमानना मानी जायेगी।” उल्लेखनीय है कि आरटीआई कार्यकर्ता गिरीश और सुभाष ने आरटीआई कानून के तहत सूचना मुहैया कराने के शीर्ष न्यायालय के आदेश की अवहेलना के मामले में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आरटीआई के तहत सूचना मुहैया नहीं कराने की आरबीआई की नीति उसके वर्ष 2015 के आदेश का उल्लंघन है।

चिदंबरम, उनके पुत्र की गिरफ्तारी पर लगी रोक छह मई तक बढ़ी

$
0
0
chidambaram-his-son-s-arrest-on-hold-increased-till-may-6
नयी दिल्ली, 26 अप्रैल, राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को एयरसेल मैक्सिस डील मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक छह मई तक बढ़ा दी। इससे पहले कार्ति चिदंबरम को काले धन को वैध बनाने के मामले (मनी लांड्रिंग) में इस वर्ष फरवरी में गिरफ्तर किया गया था लेकिन बाद में उनकी जमानत मंजूर कर ली गयी थी। दरअसल एयरसेल मैक्सिस डील टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले से संबद्व हैं और इसमें विदेशी निवेश संवर्द्वन बोर्ड (एफआईबीआर) की ओर से मेसर्स ग्लोबल कम्युनिकेशन होल्डिंग सर्विसेज लिमिटेड को एक भुगतान किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि एफआईपीबी ने मार्च 2006 में एयरसेल को भुगतान की मंजूरी दी थी और ऐसा करने तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के अधिकार क्षेत्र से बाहर था क्याेंकि वह 600 करोड़ रुपए तक की परियोजनाओं को ही मंजूरी देने के लिए अधिकृत थे और इससे अधिक के भुगतान के लिए मंत्रिमंड़ल मामलों की आर्थिक समिति की मंजूरी आवश्यक थी। प्रवर्तन निदेशालय ने 25 अक्टूबर को दायर आरोप पत्र में अदालत के समक्ष कहा था कि एफआईपीबी की ओर से मंजूरी मिलने के कुछ ही दिनों बाद एयरसेल टेलीवेंचर्स लिमिटेड ने एएससीपीएल को 26 लाख रुपए का कथित तौर पर भुगतान किया था। यह कंपनी कथित तौर पर कार्ति चिदंबरम से संबद्व थी। प्रवर्तन निदेशालय उन परिस्थितयों की जांच कर रही है जिनमें श्री चिदंबरम की ओर से एफआईपीबी की मंजूरी दी गयी थी। श्री चिदंबरम को इस मामले में अारोपी नंबर एक बनाया गया है और यह कहा गया है कि यह मंजूरी एक तरह से अवैध थी।  केन्द्रीय जांच ब्यूराे ने आरोप लगाया है कि श्री कार्ति चिदंबरम की दो कथित कंपनियाें चेस मैनेजमेंट और एडवांटेज स्ट्रेटेजिक को एफआईपीबी मंजूरी के लिए दो अवैध भुगतान क्रमश: 26 लाख रूपए और 87 लाख रुपए किये गये थे। इसमें यह भी कहा गया था कि उस दौरान उनके पिता वित्त मंत्री पद पर थे। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिवक्ता ने अदालत से आग्रह किया कि सबूत जुटाने के लिए संस्था को और थोड़ा समय दिया जाए। अभियोजन पक्ष की कुछ समय की मांग पर विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी ने मामले की सुनवाई छह मई तक स्थगित कर दी। इसका अर्थ है कि श्री चिदंबरम और उनके पुत्र की गिरफ्तारी पर छह मई तक रोक लगा दी गई है।

चौकीदार वाली केन्द्र की भाजपा सरकार का टाइम ओवर : राहुल गाँधी

$
0
0
bjp-government-s-time-over-in-the-watchtower-center-rahul
समस्तीपुर, 26 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आज कहा कि चौकीदार वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का टाइम ओवर हो चुका है। श्री गांधी ने आज समस्तीपुर जिले के जितवारपुर में महागठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री एवं भाजपा पर करारा प्रहार किया और कहा कि चौकीदार वाली भाजपा सरकार का ‘टाइम ओवर’ हो चुका है। उन्होंने कहा, “मोदीजी आप कितने भी भाषण दीजिए, किसान इसका जवाब देंगे।” उन्होंने कहा कि कालाधन खत्म करने के नाम पर नोटबंदी कर दी गयी। देश के करोड़ों लोगों को बैंक के सामने कतार में खड़ा कर दिया गया। कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ही नोटबंदी की गयी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश की महिलाओं ने जरूरत के वक्त के लिये जो पैसे बचाकर रखे थे वह बैंक में डलवा दिए गये। उन्होंने कहा कि देश के लोगों की जेब से पैसे निकाल कर नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे उद्योगपतियों की जेब में डाल दिये गये। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 के प्रचार के दौरान श्री मोदी ने हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने वादा किया था लेकिन वह जुमला साबित हुआ। 

ईमानदारी की लड़ाई लड़ रहा हूं : मोदी

$
0
0
fighting-for-honesty-modi
जबलपुर, 26 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके कार्यकाल के दौरान लिए गए नोटबंदी और इस तरह के अन्य सख्त निर्णयों के परिप्रेक्ष्य में आज कहा कि इनसे देश के कुछ लोगों को ज्यादा तकलीफ हुयी है और आज ऐसे ही लोग उनके खिलाफ कार्य कर रहे हैं। श्री मोदी ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि वे ईमानदारी की लड़ाई लड़ रहे हैं और इसलिए ईमानदारों (जनता) के सामने आए हैं। अब निर्णय भी आप ही लोगों को करना है। श्री मोदी ने कहा कि नोटबंदी के कारण आम लोगों के लिए जरूरी घरों की कीमत कम हो गयीं। इस निर्णय से उन लोगों को तकलीफ हुयी, जिनका काला धन इनसे जुड़ी योजनाओं में लगा हुआ था। इसके अलावा उन्होंने तीन लाख फर्जी कंपनियों को बंद कर दिया, जो काले धन से जुड़े कार्यों में लिप्त थीं। ऐसे लोग ही अब उनके (श्री मोदी) पीछे पड़े हैं। जबकि देश का मध्यमवर्गीय तबका केंद्र सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों के साथ हैं।

ब्रिटेन में टाटा स्टील के संयंत्र में धमाका, दो लोग घायल

$
0
0
tta-steel-plant-britain-blast
लंदन , 26 अप्रैल, ब्रिटेन के पोर्ट टालबोट स्थित टाटा स्टील के संयंत्र में धमाके से दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।  यह विस्फोट रात में करीब तीन बजकर 35 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर हुआ। इसके बाद दमकल कर्मी मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंचे। साउथ वेल्स पुलिस ने पुष्टि की है कि संयंत्र में पिघली धातु ले जाने वाली ट्रेन में हादसा हुआ और इसके कई जगहों पर छोटी-मोटी आग लग गई। इसमें केवल दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने बयान में कहा कि प्रारंभिक सूचनाओं से पता चला है कि पिघली हुई धातु को लाने-ले जाने में इस्तेमाल होने वाली ट्रेन में विस्फोट हुआ है। धमाके के कारण कुछ जगहों पर आग लग गई थी जिसके चलते कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है। अब आग पर काबू पा लिया गया है।"  पुलिस ने कहा कि साउथ वेस्ट फायर एवं रेस्क्यू सेना ने पुष्टि की है कि आग से निकले धुएं से किसी भी तरह के "खतरनाक प्रभाव"के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है और संयंत्र के पास ही स्थित एम4 मोटरवे अभी भी खुला है। कंपनी ने ट्विटर पर कहा, "हमारे दो कर्मचारी मामूली रूप से घायल हुए हैं। सारी आग बुझा दी गई है। पूरे घटना की जांच शुरू की गई है।  कंपनी ने कहा कि संयंत्र को सुबह सात बजे फिर से खोल दिया गया है और वह नुकसान का आकलन कर रही है। टाटा के इस्पात संयंत्र के आस-पास रहने वाले लोगों ने कहा कि धमाके से उनके घर हिल गए। पोर्ट टालबोट के स्थानीय काउंसलर शैरॉन फ्रीगार्ड ने कहा,"मैंने दो से तीन विस्फोटों की आवाज सुनी। यह बेहद भयावह और बहुत, बहुत डरावना था।" 

साध्वी प्रज्ञा एक राष्ट्रवादी लेकिन उनसे आतंकी जैसा सलूक हुआ : रामदेव

$
0
0
sadhvi-pragya-nationalist-said-ramdev
पटना, 26 अप्रैल,योग गुरु रामदेव शुक्रवार को विवादास्पद भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में सामने आए और उन्हें एक राष्ट्रवादी करार देते हुए कहा कि महज संदेह के आधार पर उन्हें नौ सालों तक गिरफ्तार कर जेल के अंदर प्रताड़ित किया गया, जैसे वह कोई आतंकवादी हों।  योग गुरु पटना साहिब लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा पर्चा दाखिल करने के दौरान यहां पहुंचे थे।  रामदेव ने यहां संवाददाताओं को बताया, “यह गुनाह की पराकाष्ठा थी। आपने सिर्फ संदेह के आधार पर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया और नौ सालों तक उसे शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी। उन्हें जिस तनाव से गुजरना पड़ा उससे वह शारीरिक रूप से कमजोर और कैंसर से प्रभावित हो गईं। वह आतंकवादी नहीं बल्कि राष्ट्रवादी महिला हैं।”  मालेगांव बम धमाकों की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा 26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए मुंबई एटीएस के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे को लेकर दिये गए बयान कि उनकी मौत उनके ‘शाप’ की वजह से हुई, के बारे में पूछे जाने पर रामदेव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें महिला के प्रति कुछ संवेदना दिखानी चाहिए और उस व्यथा और कड़वाहट को समझने की कोशिश करनी चाहिए जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा बयान दिया होगा।  करकरे को उनके “हिंदू आतंकवादी” होने का संदेह था। यह पूछे जाने पर कि क्या वह भोपाल जाकर प्रज्ञा ठाकुर के पक्ष में प्रचार करने जाएंगे, रामदेव ने कहा, “मैंने आपसे जो कहा वह आपको सुर्खियां देने के लिये पर्याप्त हैं। कृपया इससे संतुष्ट रहें।”  योग गुरु ने कहा कि आम तौर पर वह नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान नेताओं के साथ नहीं रहते लेकिन प्रसाद के लिये वह आए हैं क्योंकि उन्हें वह पाटलिपुत्र के लिये मंगलकारी मानते हैं जैसे मोदी (प्रधानमंत्री) देश के लिये हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीख करते हुए योग गुरु ने कहा, “मोदी का सिर्फ एक एजेंडा है भारत को महाशक्ति बनाना। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिये वह रोजाना 16-20 घंटा काम करते हैं। और उनका दिमाग एक तरफ केंद्रित है क्योंकि उनका कोई परिवार नहीं है न ही कोई अन्य भटकाव।”

बिहार : ‘हाउस वर्करों‘ की स्थिति में सुधार लाने हेतु कदम उठाएं

$
0
0
‘हाउस वर्करों‘ के न्यूनतम मजदूरी के तहत मिलने वाले वेतन से अंशदान काटकर भविष्य निधि कार्यालय में भेजेऐसा करने से रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलने की संभावना बढ़ जाएगी
house-worker-patna
पटना,26 अप्रैल। मिशनरी संस्थाएं हैं कार्यरत पटना महाधर्मप्रांत के क्षेत्र में। अधिकांश मिशनरी संस्थाएं पंजीकृत हैं। इन संस्थाओं के द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, संचार, ग्रामीण विकास आदि में कार्य किया जाता है। यहां पर केन्द्र और राज्य सरकार के कानून लागू होते हैं। सरकार के द्वारा पारित केन्द्रीय वेतनमान मिलता है। वहीं रिटायरमेंट के बाद भविष्य निधि कार्यालय से  पेंशन मिलता है। केन्द्रीय वेतनमान डकारने वाले मिशनरी संस्थाओं के संचालकों एवं विभिन्न पल्लियों में कार्यरत कर्मियों को केन्द्रीय वेतनमान नहीं देते हैं। उनको बिहार सरकार के द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी को मनमाने ढंग से वेतनमान में ढालकर वेतन देते हैं। उनको रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं दिया जाता है। ऐसे कर्मियों को मिशनरी संस्थाओं के संचालक ‘हाउस वर्कर‘ कहकर संबोधित करते हैं। जानकार लोगों का कहना है कि पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा अधिकांश पल्लियों की संस्था के अध्यक्ष हैं। अगर विलियम डिसूजा चाहे तो पल्लियों में कार्यरत कर्मियों का अंशदान काटकर भविष्य निधि कार्यालय में भेज सकते हैं ताकि ऐसे लोगों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिल सकें।

विगत कुछ दिनों के क्रियाकलापों को देखने से पता चलता है कि आजकल ईसाई समुदाय के बीच में काफी अनबन चल रही है। अपने ही लोगों के बीच में चलन चल गया है कि किस तरह से एक-दूसरे को नीचा दिखा सके। सर्वविदित है कि ईसाई समुदाय धरातल पर से उठने के लिए काफी प्रयास किया है। पहले हम ‘क‘ से कर्मचारी होते थे। उसके बाद कुछ इंगलिश जाने तो ‘ A‘ से आया बन गए। ‘B‘ से बेहरा, ‘C‘ से कारपेंटर हो गए। ‘D‘ से दरवान हो गए। अब उसमें परिवर्तन आया है। किसी तरह से ईसाई समुदाय पनप गया है। वह मिशनरी स्कूल भी हो सकता है। जहां से पूर्ण पढ़ाई तो नहीं हो पाती है। अगर पूर्ण पढ़ाई होती तो आई.ए.एस.,आई.पी.एस. बने रहते थे। उसके लिए व्यक्तिगत अपनी क्षमता होने की भी जरूरत है। हां जो आगे बढ़ गए हैं उन्हें और आगे बढ़ने की जरूरत है। वह किसी तरह से बढ़ा है। उससे प्रेरणा लेने की जरूरत है। मगर जो आगे बढ़ गए हैं उनका साफ मतलब होना चाहिए कि वे किसी भी व्यक्ति को पीछे नहीं धकेले। हां आप किसी व्यक्ति को दबाकर नहीं खड़े होने की कोशिश करें। संसार और सृष्टि का नेचर है कि हर कोई आगे बढ़ते जाता है।फिर वह सामने वाला क्यों नहीं बढ़ रहा है़! इस ओर आपने कभी सोचा है। एक सोच विकसित हुआ है। जो मिशनरी में कार्यरत हैं। उनको रिटायर होने पर पेंशन नहीं मिलता है। कारण कि पटना धर्मप्रांत में कार्यरत संस्थाओं के पास कम कर्मचारी हैं। कम कर्मचारी होने पर पेंशन मिलना मुश्किल है। पटना धर्मप्रांत के हाउस में कार्यरत कर्मचारियों को मिलाकर यूनियन बना दें। और पीएफ काटकर पीएफ आॅफिस में जमा करवाया जाए। इस बारे में पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा को कदम उठाने की जरूरत है। महाधर्माध्यक्ष इस ओर आप क्या सोचते हैं? क्या हम अपने अधीन कर्मचारियों को बराबरी हक दिला सकते हैं? यह हमारी इच्छा है। हमारी इच्छा को अपनी इच्छा बना लें। वक्त की मांग है।  

राहुल ने ‘न्याय’ को ‘गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक’ करार दिया

$
0
0
sergical-strike-on-poverty-said-rahul-gandhi
समस्तीपुर (बिहार), 26 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘न्याय योजना’ को गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक बताते हुए शुक्रवार को कहा कि मध्यम वर्ग के वेतन भोगी लोगों को इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इसका भुगतान उस रकम से किया जाएगा जो नरेंद्र मोदी की मदद से अनिल अंबानी जैसे चोरों ने लूटी है।  केंद्र की राजग सरकार पर नए सिरे से हमला करते हुए गांधी ने एक नया नारा गढ़ा- ‘‘कुछ नहीं सब झूठा है, नरेंद्र मोदी ने लूटा है।’’  उत्तरी बिहार के इस शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद पहली बार गठबंधन सहयोगी राजद के नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा किया। गांधी ने जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ किये जा रहे व्यवहार की भी निंदा की और चेतावनी दी कि भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को चुनावों में इसका नुकसान उठाना होगा। वेतनभोगी मध्यम वर्ग की चिंताओं को देखते हुए गांधी ने कहा कि न्याय योजना के लिये वित्त पोषण नरेंद्र मोदी की मदद से अनिल अंबानी जैसे चोरों द्वारा लूटी गई रकम से किया जाएगा।  कांग्रेस अध्यक्ष ने उरी और पुलवामा के बाद किये गए सैन्य अभियान को चुनावी मुद्दा बनाने के लिये भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।  गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जहां कहीं भी जाते हैं टेलीप्रॉम्प्टर ले जाते हैं। उन्हें ऊपर से आदेश आते हैं कि रोजगार के बारे में बात मत कीजिए। हर गरीब के खाते में 15 लाख रुपये डालने का जो वादा आपने किया था उसका जिक्र मत कीजिए। आपके खिलाफ मामला दर्ज हो सकता है। सर्जिकल स्ट्राइक की बीन बजाते रहो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो किसी किसान को कर्ज न चुका पाने पर जेल नहीं भेजा जाएगा। गांधी ने कहा कि आप नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोगों को कर्ज चुकाए बिना देश से भागने में मदद करते रहिये लेकिन हम आम लोगों, किसानों और कामगार वर्ग के साथ खड़े हैं और उनका बोझ भी साझा करेंगे। 

इतिहास में पहला ऐसा चुनाव जिसमें सत्ता के पक्ष में लहर : मोदी

$
0
0
incoumbancy-for-government
वाराणसी, 27 अप्रैल, लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि इस बार देश 'प्रो इन्कम्बेंसी वेव' :सत्ता के पक्ष में लहर: देख रहा है और देश के इतिहास का यह इस तरह का पहला चुनाव है। उन्होंने कहा, 'जनता ने मन बना लिया है ।इतिहास का पहला मौका है कि इस तरह का चुनाव लड़ा जा रहा है । मोदी ने कहा, 'हमारे देश में इतने चुनाव हुए हैं ... चुनाव होने के बाद राजनीतिक पंडितों को अपनी माथापच्ची करनी पडे़गी कि आजादी के बाद इतने चुनावों में ... इस बार देश 'प्रो इन्कम्बेंसी वेव' :सत्ता के पक्ष में लहर: देख रहा है ।' 

उन्होंने कहा, 'जनता हमें जितना प्यार दे रही है, उसके प्रति हमें हर पल आभार जताना है ।कार्यकर्ता का परिश्रम और प्रजा का प्रेम ऐसा अद्भुत संगम कल था । उसी में से दिव्यता की अनुभूति होती है । उन्होंने साथ ही कहा कि राजनीति में 'प्रेम और दोस्ती'खत्म हो रही है, जिसे वापस लाना है ।  मोदी ने यहां 1819 बूथ अध्यक्षों और 226 सेक्टर प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा, 'हमें नम्रता के साथ चुनाव लड़ना है ... आप मोदी के सिपाही हैं । टीवी और भाषण में जो हम झगडा़ करते हैं उससे प्रेरणा मत लीजिए ।'  उन्होंने कहा, 'दोस्ती और प्रेम राजनीति में जो खत्म हो रहा है, उसे वापस लाना है । कोई मोदी को कितनी भी भद्दी गाली दे, आप चिन्ता मत करो ।'  प्रधानमंत्री ने कहा, 'आप भी, जिसको जो गाली देनी है, वो सारी मोदी के खाते में पोस्ट कर दो । मैं गंदी से गंदी चीज से भी खाद बनाता हूं । कितना ही गंदा कूड़ा कचरा हो, मैं उसमें खाद बनाता हूं और उसी से कमल खिलाता हूं ।'  उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, 'कल जो दृश्य मैं देख रहा था, उसमें मुझे आपके परिश्रम की, आपके पसीने की महक आ रही थी । डगर डगर मैं अनुभव करता था कि काशी के मेरे कार्यकर्ताओं ने इतनी भयंकर गर्मी में घर घर जाकर सबसे आशीर्वाद मांगा । मैं भी बूथ का कार्यकर्ता रहा हूं । मुझे भी दीवारों पर पोस्टर लगाने का सौभाग्य मिला है ।'  उल्लेखनीय है कि कल गुरूवार को मोदी ने वाराणसी में रोडशो किया, जिसमें लाखों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा ।

मोदी ने कहा, 'मैं पूरे देश का चुनाव देख रहा हूं । देश की जनता पांच साल के अनुभव के आधार पर अनेक आशाएं, अपेक्षाएं और आकांक्षाएं लेकर हमसे जुड़ गयी है । ये बहुत बड़ा सौभाग्य है । इसने पूरे देश के राजनीतिक चरित्र को बदल दिया है क्योंकि पहले सरकारें बनती थीं । लोग सरकारें बनाते थे ... सरकार चलती है, लोगों ने ये भी देखा है । सरकार चलाना हमारी जिम्मेदारी है और जनता सरकार बनाती है ।’’  उन्होंने कहा, 'मेरे भीतर के कार्यकर्ता को मैंने कभी मरने नहीं दिया । प्रधानमंत्री के रूप में मैं जिम्मेदारी निभा पा रहा हूं । प्रधानमंत्री होने के नाते जो दायित्व है, मैं उसमें सजग हूं लेकिन एमपी के नाते जो जिम्मेदारी है, उसमें भी सजग हूं और भाजपा कार्यकर्ता के रूप में भी उतना ही ... । कार्यकर्ता के नाते ये आपने मुझे सिखाया है ।'  मोदी ने कहा कि आज हमारी पार्टी बडी है । उसका कारण अखबारों ने हमें बड़ा नहीं बनाया है, टीवी के स्क्रीन पर हम बडे़ नहीं बने हैं, हम बडे़ परिवारों से नहीं आये हैं । हम छोटे कार्यकर्ता हैं, जैसे कृष्ण के पास ग्वाले हुआ करते थे, हम वो ग्वाले हैं । जैसे राम जी के पास हनुमान जी की पूरी वानर सेना थी, जैसे छत्रपति शिवाजी के पास छोटे छोटे किसान थे, मालवे थे, वैसे हम भारत मां के छोटे छोटे सिपाही हैं ।'मोदी ने कहा कि इस चुनाव के दो पहलू हैं । एक है काशी लोकसभा जीतना । 'मेरे हिसाब से ये काम कल पूरा हो गया है । एक काम अभी बाकी है ... वो है पोलिंग बूथ जीतना । एक भी पोलिंग बूथ भाजपा का झंडा झुकने नहीं देगा । मोदी कहता है कि मैं देश झुकने नहीं दूंगा । बूथ का कार्यकर्ता कहेगा कि मैं बीजेपी का झंडा झुकने नहीं दूंगा ।' 

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि मई महीने की 40 डिग्री सेल्सियस गर्मी में भी दुनिया को दिखा देना है कि मतदान के पुराने सारे रिकार्ड हम तोड देंगे । 'मैं गुजरात में हमेशा चाहता था कि पुरूषों की तुलना में महिलाओं का मतदान पांच प्रतिशत ज्यादा होना चाहिए लेकिन मैं नहीं कर पाया । क्या हम बनारस में ये कर सकते हैं क्या ?'  मोदी ने कहा, 'हिन्दुस्तान के लोकतंत्र की ताकत , 21वीं सदी की ताकत माताएं बहनें बनने वाली हैं । हमारे पोलिंग बूथ पर 100 वोट पुरूष के तो 105 वोट महिलाओं के पडेंगे ।'  उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके पोलिंग बूथ में जो पहली बार वोट करने वाले हैं, उन सबका अलग लिस्ट बनाओ । 'उन सबको एकत्र करो, चाहे किसी भी दल का हो, चिन्ता मत करो । दल वल सब बाद में ... सबको बुलाओ ... कम से कम एक गुड का टुकडा उन सबके मुंह में रखिये ।उनका मुंह मीठा कीजिए । उनको लगना चाहिए कि उनका वोट निर्णायक होने जा रहा है । उन्हें बडा सम्मान दिया जाना चाहिए । उसके हाथ में फूल दीजिए, फूल वर्षा कीजिए ।'  मोदी ने कहा, 'किस पार्टी से कौन उम्मीदवार है, ये है, वो नहीं है, फलाना नहीं है, ढिकना नहीं है, वो लंबा है, काला है, टेढा है, मेढा है । कृपा करके ऐसी चर्चा ना करें । हर उम्मीदवार सम्माननीय है । वो भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मैदान में आया है । वो हमारा दुश्मन नहीं है ।'  उन्होंने कहा, 'हमें हेकडी नहीं मारनी चाहिए कि हमीं सब कुछ हैं और भगवान ने हमें सब कुछ दिया है । हेकडी मारने वालों का भगवान ने क्या हाल किया । 400 से 40 पर आ गये ... हमें नम्रता के साथ चुनाव लड़ना है ।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अप्रैल

$
0
0
संभावित हार से बोखलाए बीजेपी प्रत्याषी गुमानसिंह डाम¨र लगा रहे हैं अनर्गल आरोप
झुटी बयानबाजी पर माफी मांगने की दी चेतावनी - डाॅ. विक्रान्त भूरिया
झाबुआ । ल¨कसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशी गुमानसिंह डाम¨र अपनी संभावित हार को देखकर अनर्गल बयानबाज़ी पर उतर आये है और आदिवासी समाज और उनकी परंपराआंे का अपमान कर रहे है। यह बात युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया जिला कांग्रेस निर्मल मेहता एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुऐ कहा कि कल झाबुआ मंे अपनी नामांकन सभा से गायब भीड़ से ब¨खलाकर बीजेपी उम्मीदवार गुमानसिंह डाम¨र ने आदिवासिय¨ं की भांजगढ़ी प्रथा क¨ लेकर अनर्गल बयानबाजी की है। डाक्टर भूरिया ने कहा कि आदिवासी समाज अपने मुद्दे खुद समाज मंे बैठकर हल करते हंै आपस मे मध्यस्थता के जरिऐ समाज अपने मुद्दे निपटा लेता है जिसे अंग्रेजी मे मीडिऐशन ब¨लते है जिसे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और देश की सबसे बड़ी अदालत ने स्वीकार्यता दे चुके हंै लेकिन गुमानसिंह डाम¨र उन आदिवासिय¨ं की परंपरा क¨ दलाली कहकर देश  दुनिया में आदिवासिय¨ं क¨ बदनाम कर रहे है । डाक्टर विक्रांत भूरिया ने कहा कि अपनी गलती के लिए गुमानसिंह डाम¨र अगले 48 घंटे के अंदर माफी मांगे वरना उनके खिलाफ कानुनी कारवाई की जायेगी और समस्त आदिवासी समाज सड़क¨ं पर उतरेंगा।

 सुरेश चन्द्र जैन (पप्पू सेठ) को रतलााम 24 संसदीय क्षे़़़त्र के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याषी के चुनाव सम्बधी कार्यांे के संचालन हेतु  झाबुआ विधान सभा का प्रभारी नियुक्त किया।
      
झाबुआ । कांग्रेस प्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया ने अपने  संसदीय  क्षेत्र के लोकसभा चुनाव को गति प्रधान करने के लिए  श्री सुरेश चन्द्र जैन (पप्पू सेठ) को रतलााम 24 संसदीय क्षे़़़त्र के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव सम्बधी कार्यांे के संचालन हेतु झाबुआ विधान सभा का प्रभारी नियुक्त किया है।  श्री भूरिया ने  अपेक्षा की है कि वे  अपने क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और क्षेत्र के नेताओं एवं प्रदेश, जिला एवं ब्लाॅक एवं सेक्टर के पदाधिकारियों एवं विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारियों, और कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित कर झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतो से विजयी बनाये जाने में पूर्ण योगदान देंगे। श्री भूरिया ने विस्वास  जताते हुए कहा की श्री जैन पूर्ण लगन, निष्ठा एवं सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएँगे, उनकी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता  वरिष्ठ कांग्रेस नेता शांतिलाल पडियार रमेश डोशी, रूपसिंह डामोर, मनोहर भण्डारी, विरेन्द्र मोदी, गुरू प्रसाद अरोड़ा, युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा  जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, जिला प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, कांग्रेस नेता विजय पांडे, अलीमुद्दीन सैयद, पूर्व लोकसभा युवक कांग्रेस अध्य्ाक्ष आशीष भूरिया, सेवादल जिलाध्यक्ष राजेश भट्ट, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, एनएसयूआई जिलाअध्यक्ष विनय भाबोर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर  कैलाश डामोर शंकर भूरिया यामिन शेख कार्यवाहक अध्यक्ष बंटू अग्निहोत्री  रविंद्र सिंह राठौर निहाल सिंह पडियार कांग्रेस नेता मनीष व्यास बलवीर सिंह सोहेल नगर पालिका अध्यक्ष मनुबेन डोडियार उपाध्यक्ष रौशनी डोडियार महिला नेत्री सायराबानो कल्पना भूरिया शीला मकवाना  मंजू शाह मालू डोडियार  उषा  येवले  विधानसभा प्रवक्ता रिंकू रूनवाल  विजय भाबोर, हरिराम गिरधानी, दिनेश बैरागी, आनंदी पडियार, डॉ. किशोर नायक, दिव्येंश अमलियार, गोपाल शर्मा, वसीम सैयद, बबलु कटारा, प्रशांत बामनिया, दिलीप भूरिया, जितेन्द्र शाह, आदि ने श्री जैन को बधाई देते हुए श्री भूरिया जी का  आभार माना।

सकल व्यापारी संघ ने मतदाता जागरूकता फलेक्स का किया विमोचन, व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगाए जाएंगे फलेक्स

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वरा आगामी 19 मई को लोकसभा चुनाव के दिन सभी नागरिकजनों से आवष्यक रूप से मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता फलेक्स का विमोचन शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर 26 अप्रेल, शुक्रवार को दोपहर 11.30 बजे किया। इस दौरान सभी ने इस दिन आवष्यक रूप से करने संबंधी नारे भी लगाए। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत इन फलेक्सों का विमोचन सकल व्यापारी संघ एवं शहर के अन्यजनों ने मिलकर किया। विमोचन अवसर पर सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, कोषाध्यक्ष राजेष शााह, वरिष्ठजनों में नुरूददीनभाई बोहरा, संजय शाह, प्रेमप्रकाष कोठारी, कैलाषचन्द्र श्रीमाल, संजय कांठी, नितेष कोठारी, अमित जैन, मनोज कटकानी, जय भंडारी, अरूण भावसार, देवेन्द्र पटेल, रविराजसिंह राठौर, कन्हैयालाल राठौर, अक्षिष नीमा, पांषु शाह, जगदीष पंवार, संदीप मेड़तवाल, वाहिद शेख आदि द्वारा उपस्थित रहकर भारत माता और वंदे मातरम् के जयघोष लगाने के साथ मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य भी है, 19 मई को करे आवष्यक रूप से मतदान आदि नारे भी जमकर लगाए गए।

व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगेंगे फलेक्स
जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन मोगरा ने बताया कि उक्त सभी फलेक्स शहर के प्रमुख स्थानो ंपर व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगाए जाएंगे, ताकि राह चलते लोगों सहित प्रतिष्ठानों पर आने लोगों को मतदान दिवस की जानकारी मिलने के साथ इन पर मतदान की आवष्यकता को लेकर लिखे गए नारों से लोगों को आवष्यक रूप से मतदान करने की प्रेरणा भी प्राप्त होगी।

जिला स्तरीय क्रिकेट प्रषिक्षण केंप 7 अप्रेल से जारी, बालकों के साथ बालिकाएं भी ले सकती है हिस्सा, इनसे करे संपर्क

झाबुआ। जिला क्रिकेट एसोसिएषन (डीसीए) झाबुआ द्वारा स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में स्टेडियम के पीछे जिला स्तरीय क्रिकेट प्रषिक्षण कंेप का आयोजन 7 अप्रेल से किया जा रहा है, जो 5 मई तक चलेगा। इस केंप के अंतर्गत जो इच्छुक लड़कियां, जिनकी आयु 12 से 18 वर्ष तक है, हिस्सा लेना चाहती है, वह महिला क्रिकेट एसोसिएषन की जिला प्रभारी एवं संयुक्त सचिव श्रीमती अर्चना राठौर से उनके मोबाईल नंबर 89890-01957 पर संपर्क करने के साथ एसोसिएषन की सदस्य मोना गिधवानी एवं प्रतिभा सोनी से भी संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकती है। प्रषिक्षित एवं चयनित बालिका को आगामी दिनों में संभाग एवं राज्य स्तर पर खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

आज पांचवे दिन दो निर्दलीय अभ्यर्थियो ने भरे नाम निर्देषन पत्र
अब तक 5 अभ्यर्थियो ने संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिये किये नाम निर्देषन पत्र दाखिल
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य 22 अप्रैल 2019 से प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देषन पत्र कलेक्टर न्यायालय के कक्ष क्रमांक 02 झाबुआ मे रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा लिये जा रहे है। आज पंाचवे दिन दो निर्दलीय अभ्यर्थियो श्री जोसेफ उर्फ रामसिंह निवासी नवापाडा तहसील झाबुआ एवं श्री निलेष डामोर करडावद बडी तहसील झाबुआ ने भी नाम निर्देषन पत्र दाखिल किये। अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आगामी 29 अप्रैल 2019 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा 30 अप्रैल 2019 को प्रातः 11.00 बजे षुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 2 मई 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 19 मई 2019 को प्रातः 07.00 बजे और सायं 6.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 23 मई 2019 को संपन्न होगी। अब तक 5 अभ्यर्थियो ने संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिये नाम निर्देषन पत्र दाखिल किये है।

विधानसभा क्षेत्रो मे आधारभूत सुविधाओ के संबंध बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज जिले के विधानसभा क्षेत्र थांदला एवं पेटलावद मे आधारभूति सुविधाओ के संबंध मे सेक्टर अधिकारियो एवं संकुल प्राचार्यो की बैठक आयोजित की गई, पेटलावद मे आयोजित बैठक मे एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली एवं डीपीसी द्वारा मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, रैम्प, छाया, खिलौने इत्यादि सुनिष्चित करने हेतु आवष्यक निर्देष दिये गये। थांदला मे आयोजित बैठक मे एसडीएम श्री बघेल ने समीक्षा की।

निर्वाचन कार्य मे चिकित्सा कारणो से मुक्त होने हेतु आवेदन देने वाले
षासकीय सेवको का मेडीकल बोर्ड ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त जिन षासकीय सेवको ने चिकित्सा कारणो से निर्वाचन कार्य से कार्यमुक्त करने हेतु आवेदन दिया था, उनका मेडीकल परीक्षण आज जिला पंचायत कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष मे मेडीकल बोर्ड द्वारा किया गया। परीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, डिप्टी कलेक्टर प्रीति संघवी, जिला अधिकारी सहित मेडीकल बोर्ड के डाॅक्टर एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे।

ई.व्ही.एम. और व्हीव्हीपेट के परिवहन करने वाले वाहनों में लगेंगे जीपीएस-सीइओ जिला पंचायत
जीपीएस के लिये बनेगा अलग से कंट्रोल रूम
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष एवं पारदर्षी ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु ईवीएम और वीवीपैट मषीनो का परिवहन करने वाले वाहनो मे जीपीएस लगाये जायेंगे। इस हेतु आज अधिकारियो एवं कर्मचारियो की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2019 में ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट लाने एवं ले जाने वाले प्रत्येक वाहन में जीपीएस लगाये जाकर मोबाइल एप बेस्ड जीपीएस ट्रेकिंग की जाएगी। इस हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी बनाया जायेगा। इसके लिये नोडल अधिकारी, प्रबंधक लोक सेवा केंद्र श्री संत कुमार चैबे को बनाया गया है। बैठक मे नोडल अधिकारी जीपीएस सहित वाहन जीपीएस ट्रेकिंग के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

विधानसभावार नियंत्रण कक्ष स्थापित
         
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के सफल संचालन हेतु जिले मे विधानसभावार नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये है एवं नियंत्रण कक्ष के लिये अधिकारियो को नोडल भी नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ-193 हेतु स्थापित नियंत्रण कक्ष का नंबर 07392-243318 है, जिसका प्रभारी सुश्री अनामिका रामटेके को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 7879479037 है। विधानसभा क्षेत्र थांदला-194 हेतु स्थापित नियंत्रण कक्ष का नंबर 07390-276162 है, जिसका प्रभारी श्री गुप्ता को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 797463904 एवं 8962591190 है एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद-194 हेतु स्थापित नियंत्रण कक्ष का नंबर 07391-265447 तथा 06232367595 है, जिसका प्रभारी श्री ष्याम लाल मोबिया जिनका जिनका मोबाइल नंबर 9926080413 एवं श्री चैनसिंह कोरट जिनका मोबाइल नंबर 9926080374 है, को बनाया गया है।

विद्यार्थियो ने अपने माता-पिता को पत्र लिखकर मतदान करने हेतु आग्रह किया
उत्कृष्ट पत्र लेखन करने वाले विद्यार्थियो को किया जाएगा पुरस्कृत
jhabua news
झाबुआ । मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने हेतु कक्षा 6 से 12 मे अध्ययनरत विद्यार्थियो के द्वारा मतदान हेतु बालहठ-जिद है मतदान की, अभियान अंतर्गत आज जिले के अलग अलग विद्यालयो मे विद्यार्थियो ने अपने माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची, नाना-नानी, बुआ-फूफाजी, मामा-मामीजी को पत्र लिखकर उनसे 19 मई 2019 को मतदान करने हेतु आग्रह किया। उत्कृष्ट पत्र लेखन करने वाले विद्यार्थियो को आयोग द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।

थांदला के षासकीय सेवको ने सेल्फी पाईंट पर सेल्फी लेकर दिया मतदान का संदेष
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है। जिले में आज विधानसभा क्षेत्र थांदला मे नगर परिषद थांदला के बाहर लगाये गये सेल्फी र्पाइंट पर अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा सेल्फी लेकर मतदान के लिये अपील की गई।

ग्राम जामली एवं बैकल्दा मे प्रचार रथ द्वारा ग्रामीणो को दी गई ईवीएम की जानकारी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र जामली एवं बैकल्दा मे भ्रमण कर ग्रामीण मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे जानकारी दी गई।

विधानसभा क्षेत्र थांदला मे कैंडल मार्च निकालकर किया मतदान हेतु आहवान

jhabua news
झाबुआ । जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्‍िचत करने के उददेश्‍य से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में विभिन्‍न प्रकार की स्‍वीप गतिविधियां संचालित की जाकर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में जिले के विधानसभा क्षेत्र थांदला मे नागरिको द्वारा कैंडल मार्च निकालकर मतदाताओ को मतदान हेतु जागरूक किया एवं मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाकर मतदाताओ को देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन 2019 मे अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान किया।

चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन पर रखी जा रही एसएसटी एवं एफएसटी की पैनी नजर
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा तपती दोपहरी के साथ रात मे भी झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

सीईओ जिला पंचायत ने षासकीय सेवको को मतदान के लिये दिलाई षपथ
  
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत कर्मचारियो के मेडीकल परीक्षण के पूर्व सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने उपस्थित षासकीय सेवको को मतदान करने हेतु प्रेरित कियाएवं उपस्थित समस्त अधिकारियो/कर्मचारियो को मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने हेतु षपथ भी दिलाई। सभी ने संकल्प लिया कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2019 में 19 मई 2019 रविवार को हम षत प्रतिषत मतदान कराएंगे। कोई भी व्यक्ति जो मतदान का अधिकार रखता है मतदाता सूची में जोडे जाने से नही छूटेगा। कोई भी दिव्यांग अथवा अक्षम व्यक्ति भी वोट डालने से नहीं छूटेगा। हम सबकी सहायता करेगे, हम सबको मतदान करने के लिए प्रेरित करेगे।

दिव्यांगजनो को सुगम्य मतदान की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु संगोष्ठी दिनांक 27 अप्रैल को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये दिव्यांगजनो को सुगम्य मतदान की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु तथा लोकतंत्र मे दिव्यांगजनो की प्रभावषाली भूमिका के संबंध मे दिनांक 27 अप्रैल 2019 को दोपहर 3 बजे संगोष्ठी का आयोजन जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र रंगपुरा जिला झाबुआ मे किया जाएगा। जिसमे समस्त दिव्यांगजनो से अनुरोध किया गया है उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित होकर लोकतंत्र के त्यौहार मे अपनी भागीदारी सुनिष्चित करे।

नाम निर्देषन पत्र स्वीकार करने हेतु अब अंतिम एक दिवस षेष

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु 24-रतलाम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना दिनांक 22 अप्रैल 2019 को जारी होने से दिनांक 29 अप्रैल 2019 तक नाम निर्देषन प्रस्तुत करने के लिये अब एक दिवस 29 अप्रैल सोमवार ही षेष है।

27 एवं 28 अप्रैल 2019 को नामांकन जमा नही होंगे
रिटर्निंग आफिसर हैण्डबुक, 2018 के अध्याय-5 नाम निर्देषन के पैरा 5.3 मे नेगोषिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट 1881 की धारा 25 के अंतर्गत प्रत्येक माह के दूसरे एवं चैथे षनिवार, जिसमे उपवर्णित अधिनियम के अंतर्गत अवकाष घोषित किया गया है। अतः दिनांक 27 अप्रैल को बैंको का चैथा षनिवार का अवकाष होने के फलस्वरूप उक्त दिनांक को नाम निर्देषन स्वीकार नही किये जायेगे। दिनांक 28 अप्रैल को रविवार का अवकाष होने पर उक्त दिनांक को भी नाम निर्देषन नही लिये जायेगे।

किसान गहाई के बाद निकाले अनाज/बीज को उचित नमी स्तर तक सुखाकर भंडारित करे
       
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से छिटपुट बादल रहने, तापमान सामान्य से अधिक रहने व वर्षा नही होने की संभावना है, इसे देखते हुए गहाई के बाद निकाले अनाज/बीज को उचित नमी स्तर (8-10 प्रतिषत) तक सुखाकर भंडारित करे। कटाई उपरांत खेत से मिट्टी परीक्षण हेतु मिट्टी के नमूने ले। परीक्षण हेतु प्रयोगषाला भेजे, इसके बाद गहरी जुताई कराये। कटाई उपरांत खेत मे बचे अवषेष को जलाये नही, गहरी जुताई कर मिट्टी मे मिलाएं। गोदामो एवं भंडार गृहो की साफ सफाई कर मैलाथियान के 0.2 प्रतिषत के घोल का छिडकाव करे। साथ ही बोरो व थैलियो को अच्छी तरह साफ कर 1.0 प्रतिषत मैलाथिलयान के घोल से उपचारित कर सुखाकर अनाज का भंडारण कर। ग्रीष्मकालीन मूंग, भिण्डी व कद्दवर्गीय सब्जियों की 7 से 10 दिन के अतंराल से सिंचाई कर अनुसंषित उर्वरक की मात्रा देे।

केवल टेलीविजन नेटवर्क एक्ट का उल्लंघन करने वाले केबल आपरेटरों के विरूद्व होगी कार्रवाई
  
झाबुआ । शासन अब उन केवल आपरेटरों के विरूद्व कडा कदम उठाने जा रहा है, जो केवल टेलीविजन नेटवर्क (रेग्यूलेशन) एक्ट 1995 और संशोधित नियम 1999 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे। अधिनियम के अन्तर्गत मध्यप्रदेश क्षेत्रीय भाषा सेटलाईट सेवा का प्रसारण दिखलाना अनिवार्य है। उक्त नियम की धारा 11, 18 और 19 के तहत जिला कलेक्टर को अपने नियंत्रण के जिले में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी घोषित किया गया है। अधिनियम के मुताविक केवल टेलीविजन नेटवर्क के रूप में पहले रजिस्ट्रीकरण कराना जरूरी है और इसके लिए डाकघर में रजिस्ट्रीकरण प्राधिकारी को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होता है, जो रजिस्ट्रीकरण प्रमाण-पत्र जारी करते हैं। इस प्रमाण-पत्र का प्रतिवर्ष वारह मास के पश्चात नवीनीकरण किया जाता है। केबल सेवा में कोई ऐसा कार्यक्रम दिखाना प्रतिबंधित है, जो सुरूचि या शिष्टता का अतिवर्जन करता है, जिसमें भिन्न देशों की आलोचना अन्तर्विष्ट है, जिसमें धर्मो या समुदायों पर आक्षेप या ऐसे दृश्य अथवा शब्द अन्तर्विष्ट हैं, जो धार्मिक समूहों के संबंध में अवमानपूर्ण हैं, जो साम्प्रदायिक रूप को संप्रवर्तित करता है, जिसमें कोई बात अश्लील, मानहानिकारक, विमर्शित, मिथ्या और व्यंजनापूर्ण गर्भोंक्त तथा अद्र्वसत्य अन्तर्विष्ट है। ऐसा कार्यक्रम जो अंधविश्वास या विवेक शून्य विश्वास को प्रोत्साहित करने वाला, किसी नारी की आकृति, उसके रूप या शरीर या उसके किसी भाग को किसी रीति से इस प्रकार चित्रण करके बदनाम करता है, जिसका अश्लील या नारी का अनादर सूचक प्रभाव है या जिससे सार्वजनिक सदाचार या नैतिक को विकृत भ्रष्ट होने की क्षति पहुंचने की संभावना है, दिखाना वर्जित है। इसी प्रकार बच्चों को बदनाम करने वाले तथा ऐसे दृश्य या शब्द अन्तर्विष्ट है, जो कतिपय जातीय, भाषाई और क्षेत्रीय समूहों के चित्रांकन में अपमानजनक, व्यंग्यात्मक और दंभभरा रूख प्रतिविम्वित करते हैं, दिखाना प्रतिबंधित है। चलचित्र अधिनियम 1952 के उपबंधों का उल्लंघन करने की भी अधिनियम में मनाई है। केवल टेलीविजन (विनियमन) अधिनियम 1995 की धारा 6 में यह उपबंधित है कि कोई भी व्यक्ति केबल सेवा द्वारा किसी विज्ञापन का प्रसारण या नही करेगा, जब तक कि ऐसे विज्ञापन विहित विज्ञापन संहिता के अनुरूप न हो तथा कोई भी केबल ऑपरेटर या दूरदर्शन चैनल किसी ऐसे विज्ञापन का प्रसारण नही करेगा, जो देश की विधि के अनुरूप न हो एवं जो नैतिकता, मर्यादा एवं भावनाओं या विचारों को ठेस पहुंचाता हो अथवा जो घृणित, भडकाऊ एवं दहलाने वाला है। प्रमाणन के लिए आवेदन में विज्ञापन बनाने की लागत, विज्ञापनों के अन्तर्वेशनों की संख्या के अंतराल और ऐसे प्रत्येक अन्तर्वेशन के लिए प्रभारित की जाने वाली प्रस्तावित दरों के साथ किसी  टेलीविजन चैनल या केबल नेटवर्क पर ऐसे विज्ञापन के प्रस्तावित प्रसारण की अनुमानित लागत, इसके साथ यह कथन भी संलग्न होगा कि शामिल किया गया विज्ञापन अभ्यर्थी (अभ्यर्थियों)/दलों के निर्वाचन की संभावनाओं को लाभ पहुंचाने के लिए है, यदि विज्ञापन किसी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जारी किया जाता है, तो उस व्यक्ति को यह षपथ लेनी होगी कि वह किसी अभ्यर्थी के लाभ के लिये नही है तथा यह कि उक्त विज्ञापन किसी राजनीतिक दल या किसी अभ्यर्थी द्वारा आयोजित या अधिकृत या खरीदा गया नही है इत्यादि विवरण षामिल करना होगा। यह कथन भी षामिल करना होगा कि सभी भुगतान चेक या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किये जायेंगे।

वेबसाईट पर भी देख सकते हैं अभ्यर्थियों के शपथ पत्र     
  
झाबुआ । रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र 24-रतलाम श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 में अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये नाम निर्देशन पत्र के साथ शपथ पत्र फार्म 26 का आयोग के निर्देशानुसार चिन्हित स्थानों एवं वेबसाइट में प्रदर्शित किया जा रहा है। शपथ पत्र को राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद में ंििपकंअपजे लिंक में जाकर देखा जा सकता है।

लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु कम्यूनिकेषन टीम का प्रषिक्षण 27 अप्रैल को

झाबुआ ।लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु कम्यूनिकेषन प्लान अंतर्गत गठित टीम को दिनांक 27 अप्रैल 2019 को कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष मे प्रातः 11.30 बजे से प्रषिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान संपादित किये जाने वाले कार्य संबंधी प्रषिक्षण मे टीम के नोडल अधिकारियो को अपने दल के समस्त सदस्यो के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अप्रैल

$
0
0
19-भोपाल लोकसभा क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षक ने किया, सीहोर के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण  
नोडल अधिकारियों की निर्वाचन संबंधी बैठक भी ली
sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर सीहोर जिले में चल रही तैयारियों की समीक्षा करने 19-भोपाल लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती बी.महेश्वरी शनिवार को सीहोर पहुंची। उन्होंने स्ट्रांग रूम, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण विश्वकर्मा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर सहित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में श्रीमती बी.महेश्वरी ने निर्वाचन संबंधी कार्यों के नोडल अधिकारियों से चर्चा की। स्वीप, व्यय-लेखा, मद्य निषेध, संचार, प्रचार-प्रसार, डाकमत-पत्र, पुलिस आदि के नोडल अधिकारियों से जिले में अब की गई कार्यवाही की जानकारी भी ली। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण विश्वकर्मा ने सामान्य प्रेक्षक को ईवीएम व वीवीपेट मशीन के संचालन की विस्तार से जानकारी दी।

कलेक्टर के निर्देश पर अवैध मदिरा सहित वाहन राजसात

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने वाहन में अवैध मदिरा पाए जाने पर वाहन तथा मदिरा को राजसात करने की कार्यवाही के आदेश दिए हैं।  जिले के श्यामुपर पुलिस द्वारा गत 03 नवंबर 2018 को नेशनल हाईवे पर महादेव ढाबे के पास कुरावर से श्यामपुर की और तेजी से आ रहे ट्रक को रुकवाने की कोशिश की गई लेकिन वाहन चालक ने वाहन नहीं रोका गया। आगे जाकर वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, उससे कारण पूछा जिसका वह संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया, तो वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी में पाया गया कि वाहन क्रमांक MP09-HF-7174 में 49 मवेशी जिनके मूंह एवं पैर बंधे थे तथा 6 नग केन कुल 300 लीटर देशी मदिरा पाई गई। वाहन का रजिस्ट्रेशन वाहन मालिक मोहम्मद अकबर कुरैशी पिता प्यारेलाल कुरैशी निवासी 129 न्यू सुभाष नगर जिला भोपाल का होना पाया गया। कलेक्टर द्वारा ट्रक क्रमांक MP09-HF-7174 एवं 6 नग केन कुल 300 लीटर देशी मदिरा को जप्त राजसात करने का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जप्तशुदा मदिरा एवं वाहन को आधिपत्य में लेकर नियमानुसार कार्यवाही करें।

नुक्कड़ नाटक एवं मतदाता गीतों द्वारा किया जा रहा है, मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर स्वीप प्लान अन्तर्गत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अनेक तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं। चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में शनिवार को म.प्र. लोकसभा चुनाव में जागरुकता के तहत जिले की यूथ समन्वयक एवं महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षक डॉ. आशा गुप्ता के सतत निर्देषन में मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप प्लान के अंतर्गत दिव्यांग जनों के सुगम मतदान हेतु दिव्यांग मित्र स्वैच्छिक स्वंय सेवक के रुप में सेवाऐं देने हेतु विद्यार्थियों के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य द्वारा छात्रों को दिव्यांग मित्र बनने हेतु छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की स्वीप एम्बेसेडर छात्रा शकुन्तला मालवीय ने मतदाता जागरुकता गीत ‘‘मतदाता बन जाये सभी और करें सभी मतदान रे’’ की प्रस्तुती दी महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता के संबंध मे एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया जिसमें विद्यार्थियो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया कार्यक्रम में स्वीप प्लान संयोजक डॉ.प्रमिला जैन सदस्य डॉ. ज्योति नेताम डॉ. कमलेश नेगी व अन्य स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित थे।

एक अपराधी को थाना हाजिरी व बाण्ड भरने का आदेश

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा एक अपराधी को 25 हजार रुपये का बाण्ड भरने व एक वर्ष तक थाना हाजिरी के आदेश जारी किए गए हैं। जिला दण्डाधिकारी ने मुकेश पिता ब्रजलाल दायमा निवासी महुकलां थाना बुधनी जिला सीहोर को एक वर्ष की अवधि के लिए थाना हाजिरी के आदेश जारी करते हुए 25 हजार रुपये का बाण्ड भरने के लिए दंडित किया है।  भविष्‍य में वह किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नहीं रहेगा तथा आदेश जारी होने की तिथि से एक वर्ष तक प्रत्येक सोमवार को प्रात: 11 बजे संबंधित थाने (बुधनी) में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा।  

बी.ए.प्रथम राजनीति शास्त्र एवं समाज शास्त्र की परीक्षा 30 अप्रैल को

चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आशा गुप्ता ने बी.ए. प्रथम वर्ष के नियमित आईडियल महाविद्यालय सीहोर एवं अल्फा महाविद्यालय बैरागढ़ खुमान के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया कि बी.ए.प्रथम वर्ष राजनीति एवं समाज शास्त्र की परीक्षा 30 अप्रैल को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय 3 से 6 बजे तक रहेगा। दोनों महाविद्यालय के नियमित छात्रों का परीक्षा केन्द्र शासकीय महिला पालिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर रहेगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अप्रैल

$
0
0
निर्वाचन सामग्री वितरण स्थलों की सूची जारी 

लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान प्रक्रिया को सम्पादन कराने हेतु नियुक्त मतदान दलों के अधिकारियांे को 11 मई को निर्वाचन सामग्री का वितरण विधानसभावार निर्धारित स्थलों से किया जाएगा।  मतदान केन्द्रों तक रवाना होने से पहले निर्वाचन सामग्री के तहत प्रदाय की जाने वाली तमाम लिफाफो सहित अन्य स्टेशनरी सामग्री को विधिवत् रूप से विधानसभावार, मतदान केन्द्रवार पैकेट बनाने का कार्य प्रगतिरत है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाएं दो संसदीय क्षेत्रों में आती है और दोनो संसदीय क्षेत्रों में एक ही दिन 12 मई को मतदान होगा। मतदान दलों को संसदीय क्षेत्रवार निर्धारित विधानसभा की निर्वाचन सामग्री सुगमता से प्राप्ति हो इसके लिए सामग्री प्रदाय स्थलों की जानकारी जारी की गई है। मतदान दल नियत स्थलों से सामग्री प्राप्ति के उपरांत निर्वाचन सामग्री वितरण स्थलों से ही सीधे मतदान केन्द्रों की ओर निर्धारित वाहनो से रवाना होगे।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं शामिल है उपरोक्त तीनो विधानसभाओं के लिए निर्वाचन सामग्री 11 मई की प्रातः चार बजे से वितरण कार्य शुरू होगा। विधानसभावार जिन स्थलों से प्रदाय की जाएगी तदानुसार कुरवाई के मतदान दलों को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरवाई से, सिरोंज विधानसभा के मतदान दलों को शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज लटेरी रोड़ सिरोंज से तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को सम्राट अशोक अभियांत्रिकी संस्थान (एसएटीआई) डिग्री महाविद्यालय विदिशा से प्रदाय की जाएगी। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा, रायसेन के अंतर्गत जिले की दो विधानसभाएं शामिल है। उपरोक्त विधानसभाआंे के मतदान दलों को भी 11 मई की प्रातः चार बजे से निर्वाचन सामग्री प्रदाय करने की कार्यवाही क्रियान्वित की जाएगी। निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल के संबंध में बताया गया कि विदिशा विधानसभा के मतदान दलों को एसएटीआई डिग्री महाविद्यालय विदिशा से तथा बासौदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय बासौदा से प्रदाय की जाएगी। सामग्री वितरण स्थलों से ही निर्धारित वाहनो के माध्यम से मतदान दल मतदान केन्द्रों की और रवाना होगे। 

मतदान दिवस 12 मई को उपार्जन कार्य नही करने के निर्देश  

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव के द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विदिशा जिले में मतदान तिथि 12 मई को उपार्जन कार्य नही करने के निर्देश प्रसारित किए गए है।  ततसंबंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा 11 अपै्रल को आदेशात्मक सूचनाएं प्रसारित की गई है। अतः ज्ञातव्य हो कि समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन हेतु किसानों को आमंत्रित करने के लिए एसएमएस किए जाते है। लोकसभा निर्वाचन में मतदान में सभी मतदाता भाग ले सकें। इसके लिए मतदान दिवस को उपार्जन कार्य नही करने तथा मतदान तिथि का एसएमएस प्रसारित नही करने के भी निर्देश पूर्व में जारी किए जा चुके है। 

एआरओ रूटचार्ट का परीक्षण अनिवार्यतः करें  

लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान हेतु विधानसभावार गठित मतदान दलों के परिवहन हेतु एआरओ के द्वारा जिला कार्यालय को भेजे गए रूटचार्ट का संबंधित एआरओ अनिवार्य रूप से परीक्षण कर अवगत कराने के निर्देश अपर कलेक्टर श्री वृदांवन ंिसंह के द्वारा जारी किए गए है।  अपर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि दो विधानसभा क्षेत्र में कुछ रूट में आठ मतदान दलों के मान से रूट बनाया गया है जो पूरी तरह असंवेदनशील है। क्योंकि आठ मतदान दल हेतु कोई दस नही हो सकती है। एक मतदान दल में चार मतदानकर्मी दो या तीन पुलिसकर्मी होंगे। अतः मोटे तौर पर एक मतदान दल में कुल सात मतदानकर्मी मान से रूटचार्ट बनाया जाएं। जिसमें व्हीव्हीपैट एवं मतदानकर्मियों का सामान भी उचित रूप से परिवहन हो सकें। अपर कलेक्टर ने संबंधितों से कहा है कि अधिकतम छह मतदान दलों तक एक ही रूट बनवाया जाए जिससे अधिक मतदान दलों वाला रूट बनाते और मतदान दलों को असुविधा ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। यदि किसी मतदान दल को असुविधा हुई तब संबंधित एआरओ स्वंय जबावदेय होंगे।

मत प्रतिशत एप अनिवार्यतः डाउनलोड करें

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विदिशा जिले में लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान दौरान मतों के प्रतिशत की जानकारी अविलम्ब प्राप्त होती रहे इसके लिए आयोग द्वारा निर्धारित मत प्रतिशत एप को अनिवार्यतः सभी सेक्टर मजिस्टेªट डाउनलोड़ करें। मत प्रतिशत संबंधी प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है के आश्य का प्रमाण पत्र सभी एआरओ को उपलब्ध कराने के भी निर्देश प्रसारित किए गए है। 

ग्रामीण मतदाता व्हीव्हीपैट से अवगत हो रहे है

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान मतदान प्रक्रिया में उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट की कार्यप्रणाली से मतदाताआंे को अवगत कराने के प्रबंध जिले में सुनिश्चित किए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मतदाताआंे को अधिक से अधिक ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट की जानकारी मिलें और वे स्वंय बटन दबाकर मतदान प्रक्रिया एवं उनके प्रमाणीकरण की जानकारी से अवगत हो सकें इसके लिए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में मशीनों का प्रदर्शन सतत जारी है।  गत दिवस सिरोंज जनपद पंचायत के ग्राम कोरवासा के हरे दरख्त तलों भरी दुपहरी में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट की जानकारी लेेने के लिए ग्रामीणजन एकत्रित होकर उन्होंने ईव्हीएम से दिए अपने मत का परीक्षण अर्थात जिसे मत दिया गया है उसे ही मिला है का प्रदर्शन व्हीव्हीपैट पर बखूबी देख रहे है। 

आओ करें मतदान 

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान सभी मतदाता अपने मतदान का उपयोग करें खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के मतदान प्रतिशत में वृद्वि हो इसके लिए स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। महिला मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए महिलाओं के मध्य जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश देेने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले को महती जबावदंेही सौपी गई है।  विभाग के एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि जिले की प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।  आओ करें सबसे पहले मतदान की अवधारणा से अवगत कराते हुए मतदान की महत्वता और उपयोगितार से भी महिला मतदाताओं को विस्तारपूर्वक बतलाया जा रहा है। कार्यक्रमों के दौरान महिला मतदाताओं से एक स्वर में संकल्प दिलाया जा रहा है कि 12 मई को अपने नियत मतदान केन्द्र पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान करेंगे, उसके बाद घरेलू अन्य कार्यो की शुरूआत करेंगे। 

खनिज वाहनो के लिए आवागमन का समय तय

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने भोपाल संभागायुक्त जारी जारी निर्देशो के परिपालन में विदिशा जिले की भौगोलिक सीमा के अंतर्गत खनिज वाहनों के लिए आवागमन का समय तय करते हुए निर्धारित अवधि में ही परिवहन करें के आदेश जारी कर दिए है।  जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि खनिज वाहनों के आवागमन का समय (सूर्यास्त से सूर्योदय) अर्थात सायंकाल छह बजे से प्रातः छह बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। उक्त आदेश 23 अपै्रल से जिले में प्रभावशील हो गया है।  ज्ञातव्य हो कि जिले में खनिजों के परिवहन में संलिप्त वाहनों की रात दिन अनियंत्रित तरीकों से आवाजाही होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है जिसके परिणाम स्वरूप जानमाल की हानि होने पर आमजन मानस के मध्य अत्यधिक आक्रोश उत्पन्न होता है तथा जिले में कानून व्यवस्था बिगडने की स्थिति निर्मित होती है। उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यानगत रखते हुए दण्ड प्रक्रिया 1973 की धारा 144 (1) के अंतर्गत खनिज वाहनो के आवागमन का समय संबंधी आदेश जारी किया गया है।  कलेक्टर श्री सिंह ने जारी आदेश के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए संबंधितों को निर्देश दिए है कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों, मुनादी के अलावा विभिन्न कार्यालयों के सूचना पटल पर चस्पा अनिवार्यतः कराया जाएं। 

उपार्जन कार्य में लापरवाही बरतने पर अधिकारी निलंबित

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा औचक रूप से उपार्जन केन्द्र नवीन कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया गया। यहां किसानो को भौतिक सुविधाएं जैसे पीने के लिए पानी, छाया, टेंट, कुर्सी, चना, गुड़ इत्यादि नही होेने एवं केन्द्र पर व्यवस्थाएं नगण्य होने के कारण वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री केआर मेहर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए गए थे।  किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि रबी विपणन 2019 में समर्थन मूल्य पर गेहंू उपार्जन हेतु श्री मेहर वरिष्ठ कृृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड विदिशा को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बंधेरा के उपार्जन केन्द्र नवीन कृषि उपज मंडी मिर्जापुर में संचालित केन्द्र का नोडल नियुक्त किया गया था। कलेक्टर द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान किसानों को मुहैया कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाएं नगण्य पाए जाने पर श्री केआर मेहर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री मेहर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा और श्री मेहर का मुख्यालय जिला कलेक्टेªट कार्यालय विदिशा नियत किया गया है।

विधायक के समक्ष हरिपुरा मुख्य सडक के निर्माण की मांग उठी

vidisha news
विदिशाः विधायक शशांक भार्गव ने कांग्रेस नेताओं के साथ आज प्रातः 6ः30 बजे से वार्ड खिरिया, हरिपुरा क्षेत्र के रहवासियों से घर-घर पहुॅचकर संपर्क किया। इस दौरान भार्गव ने वार्ड के रहवासियों से उनकी मूलभूत समस्याऐं जानी। क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि हरिपुरा-सौंठिया मुख्य सडक की हालत बेहद खराब है। रोजाना हजारों वाहन इस मार्ग से गुजरते है जिससे दिन भर धूल उडती रहती है। विगत 1 वर्ष से इस सडक की यही हालत है जल्द से जल्द इस सडक का निर्माण कराया जाए। कई मकानों के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाई गुजरी है रहवासियों ने इस लाईन को भी स्थानांतरित करने की मांग की। वार्ड में नियमित साफ-सफाई नही होने को लेकर भी रहवासियों ने नाराजगी व्यक्त की। विधायक भार्गव ने शीघ्र ही नगर पालिका व विधुत विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर समस्या के हल करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवि कपूर, पूर्व पार्षद कैलाश यादव, सुरेन्द्र भदौरिया, अजय कटारे, पार्षद प्रतिनिधि अनिल यादव, बंटी सक्सैना, बसीम खान, ओ.पी. सोनी, राकेश परिहार, सरूण गुप्ता, अमन दीक्षित, सुमित शर्मा, मनोज कुशवाह, डालचंद साहू, रामस्वरूप शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, माधौसिंह अहिरवार पौटी सहित कई कार्यकर्ता व रहवासी मौजूद रहे।  इसी क्रम में आज दिनांक 28 अप्रैल को विधायक भार्गव व कांग्रेस नेता वात्सल्य स्कूल हरिपुरा के सामने एकत्रित होकर वार्ड 25,26 न्यू काॅलोनी, साकेत नगर हरिपुरा के नागरिकों से संपर्क करेंगे।

कांग्रेस ही विकास और विश्वास का एक मात्र विकल्प-भार्गव 

vidisha news
विदिशा-आज विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ विदिशा से लोकसभा के प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल के समर्थन में ग्राम गाजीखेड़ी, रमपुरा, खेजड़ा, बेरखेड़ी, भाटनी, आदमपुर, गोबरहेला आदि ग्रामों का दौरा कर ग्रामवासियों से कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल को भारी बहुमत से जिताने की अपील की, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही विकास और विश्वास का एकमात्र विकल्प है कांग्रेस गरीब, मजदूर, किसान, सर्वहारा वर्ग के लिए ईमानदारी से कार्य करने बाला राजनीतिक दल हैं, विधायक भार्गव के साथ प्रमुख रूप से मनोज कपूर, मोहरसिंह रघुवंशी, दीवान किरार, राकेश ठाकुर, सत्येन्द्र पंवार, उमराव कुशवाह, महाराजसिंह ठाकुर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुये।

बेगुसराय : कन्हैया कुमार के पक्ष में वोट मांगे पहुँचे बेगूसराय बड़े बड़े दिग्गज

$
0
0
caimpaign-for-kanhaiya
अरुण कुमार (आर्यावर्त) आज दिनांक 26.04.2019, सूरज भवन , आईटक आफिस, बरौनी तेलशोधक कारखाना में अलिगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के वर्तमान अध्यक्ष श्री सलमान इम्तियाज, रेसिडेंशियल डॉक्टर एसोसिएशन, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष डॉ मोहम्मद हम्ज़ा मलिक, और सचिव डॉ शादमा शाहीन ने डॉ कन्हैया कुमार के पक्ष में बेगूसराय के वासीयों से मतदान की अपील किया। सलमान इम्तियाज ने डॉ कन्हैया कुमार के संघर्षों को सराहा। बीते कुछ वर्षों में अल्पसंख्यकों और दलितों पे अत्याचार, धार्मिक उन्माद फैलाने वाले ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद किया। सलमान ने कहा वो युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं और उनका सांसद में प्रतिनिधित्व देश की जरूरत है क्योंकि वो वैकल्पिक राजनीति के मार्गदर्शक बन सकते हैं। कन्हैया से समस्त देशवासियों को उम्मीद है। शादमा शाहीन जो खुद बेगूसराय की रहने वाली हैं, उनका कहना है कन्हैया खुद गरीब किसान घर से हैं इसलिए वह छेत्रीय समस्याओं से वाकिफ हैं जैसे कि जिला से युवाओं का दूसरे शहर में पलायन। शादमा ने उम्मीद जताया कि कन्हैया के सांसद बनने से शिक्षा और स्वास्थ के स्तर में सुधार आएगा। युवाओं के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। डॉ मोहम्मद हम्ज़ा मलिक का केहना है के कन्हैया कुमार कोे सांसद भेजने से नफ़रत की राजनीति का कम होने की संभावना है, शिक्षा प्रणाली में सुधार और युवाओं को रोजगार मिलने की संभावनाएं बढ़ेंगी। शांति, प्रेम, सांप्रदायिक सौहार्द, देश का विकास का संदेश लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का डेलीगेशन बेगूसराय में उपस्थित हुआ। मौके पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अन्य छात्र डॉ आरिश खां, मुस्तफ़ा तैय्यब और जैन मोहम्मद सुलैमान और बेगूसराय ए.आई.एस.एफ़ के छात्र नेता और बुद्धिजीवि उपस्थित थे।

बरौनी : सामूहिक उद्देश्य को संपुष्टता प्रदान करता है खेल : कार्यपालक निदेशक

$
0
0
barauni-cricket
अरुण कुमार (आर्यावर्त) जीवन मे समर्पण की भावना विकसित करने मे मूल्यवान होता है खेल | खेल के मैदान मे शारीरिक और मानसिक क्षमताओं का विकास सरलता से होता है | सामूहिक उद्देश्यों को संपुष्टता भी प्रदान करता है | खिलाड़ी जिस अनुशासन व संकल्पशक्ति के साथ खेल के मैदान मे प्रतिभा प्रदर्शित करते है , हमे विश्वास है कि दूगूने उत्साह के बरौनी रिफाइनरी के  विकास मे योगदान देंगे- उपरोक्त बाते बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के उद्घाटन के मौके पर कही 

प्रोडक्शन ब्लू बनी चैम्पियन 
अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल प्रोडक्शन गोल्ड व प्रोडक्शन ब्लू के बीच खेला गया | ब्लू की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओभर मे 7 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए।ब्लू की ओर से ओंकार यादव ने सर्वाधिक 35 रन बनाए ,विनोद चौधरी ने 18 रन का योगदान दिया जबकि पवन कुमार ने धुआंधार 25 रन बनाए,उन्होने पारी के 19 वे ओभर मे 5 गेंदों पर लगातार 5 चौके लगाए।गोल्ड की ओर से कैलाश को 2,नीतीश व देवानन्द को 1-1 सफलता मिली।3 बल्लेबाज रन आउट हुए।
जबाब मे गोल्ड की टीम विनोद चौधरी की घातक गेंदबाजी के सामने 17 वें ओभर मे 87 रन पर ही सिमट गयी।गोल्ड की ओर से दीपक ने 23 रनों की पारी खेली।राजू ने 10 रन का योगदान दिया।ब्लू की ओर से कप्तान विनोद चौधरी ने 5 विकेट हासिल किया,जबकि वागीश आनन्द को 2 पवन कुमार को 2 तथा मुकुन्द कुमार को 1सफलता मिली।

ओंकार यादव बने मैन ओफ द सीरिज़ 
इस फाइनल मुकाबले का मैन ओफ द मैच विनोद चौधरी को दिया गया।ब्लू के ही ओंकार यादव को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया,जबकि टी पी एस के अक्षय शर्मा को बेस्ट बल्लेबाज  तथा ओंकार यादव को बेस्ट गेंदबाज के रूप मे पुरस्कृत किया गया। 

मुख्य महाप्रबंधक द्वय ने किया सम्मानित 
फाइनल मुकाबले के बाद विजेता व उपविजेता  खिलाड़ियों को बरौनी रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन ) मानस बरा तथा मुख्य महाप्रबंधक ( परियोजना ) बी बी बरूआ ने सम्मानित किया।इस अवसर पर बी टी एम यू के वरीय उपाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह,उपमहासचिव रजनीश रंजन,कल्याण केन्द्र के सचिव फूलेना रजक,संस्कृति विभाग के प्रभारी महेश राव,बी टी एम यू के साइमन मुर्मू ऑफिसर एसियोशियेशन के पदाधिकारी संतोष कुमार ,CISF के टाउनशिप प्रभारी गोपाल कुमार ,रंजन कुमार ,विकास कुमार,मो० वसी अख्तर समेत काफी संख्या मे खेलप्रेमी उपस्थित थे।संचालन वागीश आनन्द ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन ललन कुमार ने किया।

13 टीमों की थी भागीदारी 
इस प्रतियोगिता के संयोजक वरीय प्रबंधक शशिकान्त त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे बी के पी एल समेत 13 टीम भाग ले रही थी।यह क्रिकेट प्रतियोगिता 8 अप्रैल से आरंभ हुई थी।फाइनल मुकाबले मे निर्णायक रविकर विनायक तथा जीतू कुमार थे जबकि स्कोरर राहुल कुमार थे,ऑखों देखा हाल राकेश कुमार,चंदन कुमार तथा मुकुन्द कुमार के द्वारा सुनाया जा रहा था। 

भारत का पहला डिजिटल जॉब फेयर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित

$
0
0
digital-job-fail
नई दिल्ली। देश शिक्षित बेरोज़गार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भारत का पहला डिजिटल जॉब फेयर एम्पजिला द्वारा आयोजित किया गया। इस जॉब फेयर का स्टोक होल्डिंग कॉरपरेशन ऑफ़ इंडिया के निदेशक अमित दासी,एम्पजिला के चेयरमैन आकाश अत्रेय,निदेशक दिक्षांत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस मौके पर एम्पजिला के चेयरमैन आकाश अत्रेय ने बताया। नौकरी चाहने वालों को ऐप "एम्पजिला"  डाउनलोड करना होगा और उसमें अपना प्रोफ़ाइल भरना होगा। अपने सी वी को मोबाइल एप्लिकेशन  "एम्पजिला"  में अपलोड करने के बाद वे सीधे रिक्रूटर्स के साथ चैट कर पाएंगे और नौकरी के लिए अपने आवेदन की स्थिति भी तत्काल जान पाएंगे। दूसरी बात, जॉब फेयर में एलईडी स्क्रीन लगी है, जिस पर स्टॉल नं, कंपनी का नाम और नौकरी का विवरण दिया गया है। जो भर्तीकर्ताओं को सही कैंडीडेट खोजने में मदद कर रहा है ।अभ्यर्थियों को भी पता चलता रहेगा कि किस स्टॉल पर जाना है और किस तरह से। इस तरह से समय नष्ट नहीं होगा। कंपनी का एकमात्र मकसद है कि भर्ती करने वाले को सही समय पर सही उम्मीदवार मिलें और नौकरी चाहने वाले को बेहतर भविष्य के लिए सही नियोक्ता मिल सके। यह डिजिटल जॉब फेयर अक्सर लगने वाले पारंपरिक रोजगार मेलों से बिल्कुल अलग है। हमने इस जॉब फेयर में नौकरी तलाशने वालों के लिए जॉब सर्च को और आसान बनाने की सार्थक कोशिश की है। एम्पजिला के डायरेक्टर दीक्षांत कुमार ने बताया एम्पज़िला इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने यह प्रयास किया है कि नौकरी मांगने वाले युवा अपने को नियोक्ता के समक्ष स्वयं को बेहतर तरीके से पेश कर सकें। युवा भर्तियों के बारे में हमारे विशेषज्ञों सवाल कर कर रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है की उन्हें नया अनुभव हो रहा है। इस  प्रक्रिया से अभ्यर्थी के अंदर पहले से कहीं अधिक आत्म सम्मान होगा, सकारात्मकता होगी और उसका ऊर्जा स्तर भी पहले से कहीं अधिक बढ़ाजरूर है। ऐसे आयोजन हम आगे भी करते रहेंगे हमें युवाओं और कंपनियों का बहुत सहयोग मिल रहा है। इस फेयर में विप्रो,एस बी आई,महेंद्रा,एच सी एल समेत 150 के लगभग कंपनियों ने भाग लिया और 2500 के करीब युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान किये।

बिहार : दुर्गा वाहिनी के नेतृत्व में लड़कियों ने निकाली मतदाता जागरूकता अभियान

$
0
0
durga-wahini-voter-awareness
अरुण कुमार (आर्यावर्त)विश्व हिंदू परिषद की युवतियों का आयाम "दुर्गावाहिनी"के नेत्रीत्व में तीन दर्जन से ज्यादा लड़कियां मतदाता जागरूकता अभियान चलायी,जिसका नेत्रीत्व ज़िला संयोजिका मौसम व साधना ने संयुक्त रूप से किया। मतदाता जागरूकता अभियान बड़ी पोखड़ स्तिथ चित्रगुप्त मंदिर के पास से आरंभ हुआ जिसे भगवा ध्वज दिखाकर विहिप जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह,रामशंकर कश्यप,आरएसएस के लल्लू बाबू,बजरंगदल प्रदेश सह संयोजक शुभम भारद्वाज,पंकज,वनवासी कल्याण आश्रम की उषा रानी इत्यादी ने आरम्भ करवाया।दुर्गा और सोनम ने बताया कि हमलोग मतदाताओं से आग्रह कर रहे हैं कि शत प्रतिशत मतदान अवश्य करें,राष्ट्र हित,धर्म हीत में मतदान जरूर हो।यहां के मतदाताओं को देश तोड़ने वाली शक्तियों को पहचान कर,देश हित वाले लोगों को वोट करना चाहिए।मौके पर शालू अमृता,नीलम,के अलावा दर्जनों विहिप की दुर्गावाहिनी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।यह मतदाता जागरूकता अभियान बड़ी पोखर स्तिथ जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह के आवास से शुरू होकर,कचहरी रोड, पोखरिया, कैंटीन चौक,नगर निगम चौक,कालीस्थान इत्यादि स्थानों पर चला।दर्जनों दुर्गवाहिनी की कार्यकर्ता भगवा वस्त्र में लोगों को भावनात्मक तरीके से वोट अवश्य करें,इसके लिए प्रेरित कर रही थी। मातृशक्ति के रूप में उषा रानी नेत्रीत्व कर रही थी।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images