Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

बेगुसराय : वोट हिन्दू मुस्लिम के लिये नहीं देश के लिये करें : जावेद अख्तर

0
0
वाम मतदाताओं का गढ माने जाने वाले बछवाडा़ में कन्हैया ने वोट बैंक बरकरार रखने हेतु प्रचार के अंतिम दिन अपनी सारी जोड़ (ताकत)लगा दिया।
vote-for-nation
अरुण कुमार (आर्यावर्त) : प्रचार के अंतिम दिन सिने स्टार जावेद अख्तर एवं प्रकाश राव ने चुनावी सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान श्री अख्तर ने कहा कि मतदाताओं को समझना चाहिए की वो ना तो किसी मुस्लिम प्रत्याशी ना किसी हिन्दु प्रत्याशी को वोट दे रहे हैं, बल्कि वो इस देश के लिए वोट कर रहै हैं। जो एक स्वच्छ समाज का निर्माण करेगा। उक्त बाते बेगूसराय लोकसभा चुनाव के दौरान बछवाड़ा के रेलवे लोहिया मैदान में सीपीआइ के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए संगीतकार जावेद अख्तर ने कहा। उन्होने कहा कि आज हिन्दुस्तान में कुल 543 सीट है लेकिन देश के सबसे महत्वपूर्ण सीट बेगूसराय बन गया है।इस सीट पर कन्हैया,गिरिराज व तनवीर हसन तीन उम्मीदवार जोर शोर से अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। आज देश कि निगाहें बेगूसराय की ओर देख रही है। यही सीट देश का नेतृत्व तय करेगा। उन्होने कहा कि मैं किसी राजनीतिक दल से नही हूँ, मैं एक राइटर हूँ।आज सम्प्रदायिक ताकतो के खिलाफ अगर कोई आवाज उठाया है तो वो है कन्हैया कुमार। उन्होने कहा कि आज आरएसएस के लोग वन्दे मातरम् कहते है। जिस समय अंग्रेज का शासन था उस समय वन्दे मातरम कहने वाला कोई नही था। इनलोगो के साथ आजादी के कोई हीरो नही थे, इसलिए आज आरएसएस व भाजपा मिलकर काग्रेंस के सरदार पटेल की प्रतिमा बनवाई। उन्होने कहा कि आज भाजपा कन्हैया पर देश के टुकड़े करने का आरोप लगा रहे है। जबकि जाति,धर्म के नाम पर भाजपा देश के टुकड़े-टुकड़े करने का काम कर रही है।भाजपा की सरकार दस हजार करोड़ शोषित,किसान, मजदुर,नौजवान के पैसे पुंजीपत्तियों को देने का काम किया है।आज देश के एक प्रतिशत लोगो के पास देश का 71 प्रतिशत सम्पत्ति है। उन्होने कहा कि भाजपा शबाना आजमी को नाचने वाली कहते है,जबकि ये एक सांसद हैैं और मुम्बई में 70 हजार लोगो को अवास दिलाने का काम किया है।देश के लेखक,कवि, कलाकर,फनकार अभिन्न अंग है।इन्हे हमेशा सम्मान करना चाहिए।हमारा हिन्दुस्तान है हमारा हिन्दुस्तान रहेगा।वहीं सभा को संबोधित करते हुए अभिनेता प्रकाश राज ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री की जरुरत है ना कि चौकीदार की,चौकीदार तो दस से पंन्द्रह हजार रुपये में मिल जाता है।फिर अरबो रुपये चुनाव में खर्च कर चौकीदार चुनने की क्या जरुरत है। हमें देश में हमारे लिए लड़ने वाला सांसद चाहिए।चुकी आम लोगो के पैसे से ही सांसद का मानदेह व पेंशन दिया जाता है।उन्होने कहा कि अगर हम किसी प्रतिनिधि को गाली देते हैं तो हम अपने आप को गाली देते हैं चुकी उस प्रतिनिधि का चुनाव हम स्वयं अपना वोट देकर बनाते है।आज कन्हैया बेगूसराय का नेता नहीं बल्की देश स्तर का नेता बन चुका है।उन्होने कहा कि बेगूसराय का चुनाव देश का भविष्य तय करेगा।वहीं चुनावी सभा को लेकर कड़ी  धूूूप मे भी कार्यकर्ताओं ने बछवाड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से समर्थन लाल झंडा जिन्दावाद के नारे लगाते हुए लोहिया मैदान पहुँचा।साथ ही सभा के दौरान इप्टा के कलाकारों द्वारा जनवादी गीत "कन्हैया का झंडा है लाल लाल रे,झंडा में हंसुआ गेंहू के बाल रे"इस गीत पर समर्थक झूमते हुए सभा के दौरान नारे लगाने लगे।सभा के दौरान पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,भगवान प्रसाद सिंह,डॉ०अभय कुमार सिंह,नूतन आनन्द, देवआनंद, पूर्व विधायक अवधेश राय,रामोड कुंवर,उमेश कुंवर "कवि",अरुण कुमार मित्र,रामनरेश चौधरी,हरेराम महतो,जगदीश पोद्दार,श्रीराम राय,(डिकेडी)देव कुमार देव आदि सभा में मौजूद रहे।     

मधुबनी : प्रशिक्षण स्थल पर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था

0
0
postal-ballot-training-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :भारत निर्वाचन आयोग के आर.ओ. हस्त पुस्तिका के कंडिका 11.12.6 के आलोक में 06-मधुबनी, संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता जो निर्वाचन कार्य में संलग्न है, को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु पोल डे से सात दिन पूर्व प्रशिक्षण स्थल पर व्यवस्था की गयी है। डाक मतपत्र से मतदान हेतु फैसिलिटेशन केन्द्र की स्थापना की गयी है। जिसमें डी0एन0वाई0 काॅलेज, मधुबनी, राजकीय मध्य वि0, मधुबनी तथा एम0वाई0एन0+02 उच्च वि0,शम्भुआड में दिनांक 28.04.2019 से 30.04.2019 तक समय 12.00बजे दोपहर से मतदान समाप्ति तक डाक मतपत्र से मतदान हेतु इच्छुक मतदाता से निर्वाची पदाधिकारी,06-मधुबनी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा अनुरोध किया गया है कि प्रपत्र-12 में अपना अधियाचना, निर्वाचन कार्य नियुक्ति पत्र के साथ नोडल पदाधिकारी, डाक-मतपत्र कोषांग, को ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

स्वस्थ भारत विकसित भारत पर संगोष्ठी का आयोजन

0
0
रविवार को न्यास मनाएगा अपनी चौथी जयंती
swasthy-bharta-staiblisment-day
नई दिल्ली (आर्यावर्त संवाददाता) स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में काम कर रही संस्था, स्वस्थ भारत ट्रस्ट न्यास के चार साल पूरे होने के अवसर पर रविवार को एक स्वस्थ, विकसित भारत विषय पर परिसंवाद का आयोजन किया जाएगा। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कलाकेन्द्र में आयोजित होने वाले परिसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता आईजीएनसी के अध्यक्ष और पद्म श्री श्री रामबहादुर राय द्वारा की जाएगी। परिसंवाद कार्यक्रम में अन्य प्रमुख वक्ताओं में भारतीय जनऔषधि परियोजना के सीईओ सचिन कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की कार्यकारी निदेशक गीताली तारे, वरिष्ठ पत्रकार केजी सुरेश और ओंकेश्वर पांडे उपस्थित होगें। कार्यक्रम रविवार को शाम 3.30 बजे से आईजीएनसी के व्याख्यान सभागार में शुरू होगा। मालूम हो कि स्वस्थ भारत ट्रस्ट ने हाल ही में 21 राज्यों में 16 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी की है, इस दौरान न्यास की टीम ने लोगों को जनऔषधि और स्वस्थ्य रहने संबंधी कई विषयों के बारे में लोगों को जागरूक किया। यात्रा के जरिए 143 सार्वजनिक आयोजनों के जरिए लोगों को स्वास्थ्य योजना और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया।

मधुबनी : धनेश्वर महतो ने किया रोड शो, हजारो समर्थक हुए शामिल

0
0
देश के अंदर दो तरह के कानून है सत्ता में रहने वाले व्यक्तियों के ऊपर कोई कानून लागू नहीं होता
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) शनिवार को सतधारा दुर्गा अस्थान से भारतीय मित्र पार्टी के उम्मीदवार धनेश्वर महतो ने मधुबनी लोकसभा मोटरसाइकिल रोड शो किया.  रोड शो सतधारा दुर्गा स्थान से पंडौल, सकरी, मधुबनी,  बसुआरा,  मलंगिया होते हुए सतधारा में समाप्त की गई. रोड शो में कई जगह जनता को संबोधित करते हुए धनेश्वर महतो ने कहा एक तरफ निर्वाचन आयोग 70 लाख खर्च करने को बोलता है और ₹5 का सामान ₹15 ₹20 में उनके खर्चे में ऐड होता है और वहीं पर 7 किलोमीटर लंबा वाराणसी में नरेंद्र मोदी के नामांकन में करोड़ों खर्च कर कर दिया जाता है पर उनके ऊपर कोई आचार संहिता नहीं लगता है जिस दिन वोटिंग होती है उस दिन अखबारों के अंदर बड़े-बड़े विज्ञापन मोदी को छापते हैं उस दिन कोई आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होता है लेकिन हमने जनवरी के महीने में कुछ झंडे लगवाए थे मैं नहीं जानता रहीका के सीओ ने किसके इशारे के ऊपर हमारे ऊपर ऍफ़ आर आई दर्ज किया. मैं शुरू से बोलता हूं कि देश के अंदर दो तरह के कानून है सत्ता में रहने वाले व्यक्तियों के ऊपर कोई कानून लागू नहीं होता देश में यदि कानून है आम जनता के लिए है इसका जीता जागता उदाहरण हमारे ऊपर जो केस हुआ है वह है नियम के अनुसार 48घंटे पहले प्रचार थम जाता है उसके बाद किसी भी तरह का विज्ञापन नहीं छपना चाहिए लेकिन 23 अप्रैल को आप सब ने देखा होगा कि झंझारपुर में लोकसभा का मत डाले जा रहे थे और उसी दिन भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी का विज्ञापन छपता है कोई चुनाव आयोग इसके ऊपर कारवाई नहीं है आज की बाइक रैली में जिस तरह से लोगों का साथ हमारे इस रोड शो में मिला है इससे यह स्पष्ट होता है कि मधुबनी की जनता परिवर्तन के मूड में है क्योंकि हमारे विपक्षी हमारी लोकप्रियता से बौखला गई है इसीलिए प्रत्येक दिन आप आए नहीं नहीं उड़ाई जाती हमारे विषय में आज धनेश्वर महतो अरिष्ट हो गया तो कल धनेश्वर महतो अरिष्ट हो गया आज का गाड़ी जप्त हो गया मैं आप तमाम जनता से कहना चाहता हूं ऐसी अफवाहों पर आप ध्यान ना दें हमारा जीवन जनता की सेवा के लिए हमने निछावर कर दिया है जो व्यक्ति निराश हो चुके हैं एनडीए गठबंधन महा गठबंधन से उनके लिए भारतीय मित्र पार्टी एक बेहतर विकल्प है मिथिला की धरती की पार्टी है आपका अपना आप की हक की लड़ाई लड़ने के लिए इस पार्टी का गठन किया गया है जुलूस में महिला सेल की अध्यक्ष श्रीमती बीना देवी प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह युवा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो राम लखन महतो मोहम्मद भोला चांद बाबू मोहम्मद नूरेन मोहम्मद तुफैल राम अवतार यादव सुभाष यादव सहित हहारो कार्यकर्त्ता ने हिस्सा लिया.

मधुबनी : 2 मई को MSU का स्थापना दिवस कार्यकर्ता सम्मान समारोह होगा

0
0
msu-foundation-day-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)मिथिला स्टूडेंट यूनियन MSU द्वारा 2 मई को नगर परिषद विवाह भवन में स्थापना दिवस कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम दिन के 12 बजे से होगा! इसको लेकर आज एक बैठक किया गया! मिथिला स्टूडेंट यूनियन विगत 4 वर्षो से मिथिला के छात्र व क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध एक मात्र गैर राजनीतिक छात्र संगठन है! मिथिला स्टूडेंट यूनियन मधुबनी जिला के वरिष्ठ छात्र नेता  विजय घनश्याम के नेतृत्व में मधुबनी स्थित नगर परिषद भवन में 2 मई को 12 बजे से कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा! यह कार्यक्रम मुख्यतः यूनियन के चौथे स्थापना दिवस के रूप में आयोजित होगी! वही MSU जिला मधुबनी यूनियन के वरिष्ठ छात्र नेता विजय घनश्याम ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मान समारोह के माध्यम से नव मिथिला , संकल्पित मिथिला व वर्तमान परिदृश्य में युवा का योगदान पर चर्चा-परिचर्चा आयोजित की जाएगी! इस कार्यक्रम को लेकर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम अभिभावकों - सहयोगी मिथिला के आम-आवाम जनता को आमंत्रित कर आने हेतु आमंत्रण पत्र के माध्यम से पहुँच रहे है!  जिला जिला प्रवक्ता विजय श्री टुन्ना  ने कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 50 सेनानी को सम्मानित किया जाएगा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा!  वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्जनों कलाकार अपनी गीत संगीत नृत्य की प्रस्तुति भी देंगे!  आमंत्रण करने वाले टीम में सुदर्शन झा, अविनाश सत्यपति ,सुमित सिंह, राजन झा मनोहर झा समेत सैकडों कार्यकर्ता तैयारी में जुटे है । 

मधुबनी : पाली में स्वीप कोषांग ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

0
0
voter-awareness-sveep-pali
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  : आज दिनांक 27/4/19 को पुस्तकालय , पाली  के प्रांगण में स्वीप कोषांग के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया ।  जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए डाक्टर ऋचा गार्गी ने कहा कि मतदान करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है  । इसका उपयोग हर हाल में करें । साथ ही व्यापक एवम नैतिक मतदनके बारे में विस्तार से चर्चा किया  । सुगम  मतदान के लिए  दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं को मतदान के दौरान सहायता करने की अपील कीं  जिससे कि कोई मतदाता मतदान करने से छुटे नहीं । रमण कुमार ने मतदान के दौरान उपयोग में लाए जानेवाली दस्ताबेज के ऊपर , जिससे मतदाताओं को मतदान करने में कोई कठिनाई न हो ।  इसके बाद मतदाताओं ने मतदान करने की शपथ ली और जागरूकता रैली निकाली । अभियान के दौरान  प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण रमण कुमार ,  जीविका के कैडर , क्षेत्रीय समन्वयक अजय कुमार , जीविका कैडर सहित क्षेत्र की जीविका दीदियों ने भाग लिया ।

मधुबनी : पूर्वांचल जनता पार्टी ने बेनीपट्टी कार्यालय का किया उदघाटन

0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)पूर्वांचल जनता पार्टी ने बेनीपट्टी कार्यालय का उदघाटन किया, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मधुबनी से सांसद प्रत्याशी सतीश चन्द्र झा ने फीता काट कर कार्यल का उदघाटन किया, उदघाटन के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बेनीपट्टी के विकास की बात की, श्री झा ने कहा कि क्षेत्र के प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण अज भी पिछड़ा हुआ है और बेनीपट्टी ही नहीं मधुबनी के साथ साथ सम्पूर्ण पूर्वांचल के विकास के लिये पूर्वांचल जनता पार्टी ने ब्ल्यू प्रिंट बनाया है जिस से मिथिला मैथिलि के साथ सम्पूर्ण पूर्वांचल का चहुंमुखी विकास होगा. कार्यालय परिसर में गणमान्यों के अलावे सैकड़ों के तादाद में समर्थक मौजूद थे.

मधुबनी : बारात से लौट रही आॅटो पलटी, दो की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

0
0
बारात से वापसी के दौरान सुन्हौली स्थित बसैठ पुपरी एसएच.52 मुख्य सड़क पर घटी घटना 
auto-accident-two-dead-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददता) स्थानीय थाना के सुन्हौली गांव स्थित एसएच-52 बसैठ पुपरी मुख्य सड़क पर शनिवार की अहले सुबह बारात से लौट रही आॅटो के पलट जाने से दो बारातियों की मौत हो गयी, वहीं तकरीबन आधा दर्जन बाराती घायल हो गये. मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना के हथियरवाटोल निवासी उचित पंडित के पुत्र कुलदीप पंडित (40) और उसी गांव के मधु राउत के पुत्र भोगेंद्र राउत (50) के रुप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात हथिरवाटोल निवासी पवितर राउत के लड़के की सीतामढ़ी जिले के डूमरा थाना के मिसरौलिया गांव में शादी थी. अपने गांव से ही गुलाब सहनी का आॅटो रिजर्व कर शुक्रवार की शाम को मिसरौलिया बारात गयी थी, जहां से शनिवार की सुबह करीब 4 बजे बारातियों से लदी आॅटो वापस लौट रही थी. इसी क्रम में सुन्हौली के पास आॅटो चालक को नींद आ गयी और वह आॅटो चलाते-चलाते उंघने लगा, जिससे तेज रफ्तार स ेचल रही आॅटो अचानक असंतुलित होकर पलट गयी. बताया जा रहा है कि आॅटों में तकरीबन एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे. आॅटो के पलटने से जहां दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी, वहीं आॅटो में सवार छह बाराती घायल हो गये. धायल लोगों में सुमित कुमार (10), राजो राउत (50), रौशन कुमार (15), बबलू कुमार (11), रौशन कुमार (12) और प्रभू राउत (30) शामिल हैं. किसी का सिर फटा तो किसी की बांहे टूट गयी. वहीं कुछ लोगों को मामूली चोंटें भी आयी. धटना की सूचना घायल बारातियों ने अपने परिजनों को दी, जहां से परिजन पहुंच घायल को पीएचसी में भरती कराये. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा डक्त घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दी. उधर घटना के बाद और पुलिस के पहुंचने से पहले ही आॅटो चालक फिलहाल दुर्धटनाग्रस्त आॅटों के साथ भाग निकलने में सफल रहा. वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जूटी थी.

सपा-बसपा-कांग्रेस पर मोदी का वार, 'जात पात जपना, जनता का माल अपना'

0
0
modi-attack-sp-bsp-congress-in-kannauj
कन्नौज 27 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा—बसपा और कांग्रेस को 'महामिलावटी'करार देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि इन पार्टियों का एक ही मंत्र है ... 'जात पात जपना, जनता का माल अपना'। मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा में आरोप लगाया, 'जात पात जपना, जनता का माल अपना...सपा बसपा और कांग्रेस का यही हाल है।'  उन्होंने आरोप लगाया, 'ये यही धंधा करते हैं इसलिए उन्हें दिल्ली में एक ऐसी सरकार चाहिए जो मजबूर है ताकि वो मनमर्जी कर सकें और लूट कर सकें... जैसे 2014 से पहले ये करते थे।'  मोदी ने दावा किया, 'लेकिन तीन चरणों के चुनाव के बाद आधा देश इनका ये सपना तोड चुका है।'  प्रधानमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को देखकर दावा किया, 'इतनी संख्या में आपके यहां आने से एक बार फिर से निश्चित हो गया है कि 2014 का रिकॉर्ड इस बार टूट जाएगा ।'  उन्होंने सपा—बसपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया, 'इन महामिलावटी लोगों ने चौकीदार को गाली दी, राम भक्तों को गाली दी लेकिन परिणाम ये हुआ है ये सभी लोग खत्म हो गये ।'  उन्होंने कहा, 'आज मोदी का प्रचार वो बहन कर रही है, जिसने पूरी जिंदगी चूल्हे के धुएं में निकाल दी थी और उसे उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन मिला ।'  प्रधानमंत्री ने कहा, 'मोदी का प्रचार वो बेटी कर रही है, जिसके घर शौचालय बना और उसे इज्जत घर मिल गया ।'  उन्होंने कहा, 'आज मोदी का प्रचार वो किसान कर रहे हैं, जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना से मदद राशि मिली। आज मोदी का प्रचार वो परिवार कर रहा है जिसके बेटे मातृभूमि की रक्षा में हैं, जिन्हें बुलेट प्रूफ जैकेट और हथियार मोदी ने दिये हैं ।' 

मोदी ने जनसमूह से सवाल किया, 'आतंकवाद से देश की रक्षा होनी चाहिए कि नहीं ... सपा-बसपा वाले एक बार भी आतंकवाद पर बोले क्या ... मोदी को इतनी गाली दी, लेकिन आतंकवाद को एक भी गाली दी क्या ? क्या सपा-बसपा वाले आतंकवादियों से डरते हैं या उनको बचाने के लिए चुप बैठे हैं ?'  मोदी ने पूछा, 'आज जितने लोग खुद को भावी प्रधानमंत्री बता रहे हैं, इन्होंने देश को मजबूत बनाने की, जवानों की रक्षा की कोई योजना सामने रखी है क्या ?'  उन्होंने कहा कि जो मोदी को हराने के लिए पाकिस्तान के झूठ को सच मानते हों, पाकिस्तान का हीरो बनना चाहते हों, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है । मोदी ने आरोप लगाया कि बसपा ने बाबा साहेब के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नाम रखा था लेकिन सपा सरकार आई तो उनके नाम की पट्टी को उखाड़ के फेंक दिया । आज वही मायावती सपा के लिए वोट मांग रही हैं । जिन्होंने बाबा साहेब का अपमान किया, उन्हें गले लगा रही हैं । सत्ता के लिए सब भुला दिया । उन्होंने कहा, 'नया हिंदुस्तान अब डरेगा नहीं । नया हिंदुस्तान आतंकियों के घर में घुसकर मारेगा।'  प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश सुरक्षित होगा, तभी सामान्य मानव का जीवन सही से चलेगा । आपके इस चौकीदार की नीयत और नीति बिल्कुल साफ है । उन्होंने कहा कि हम किसानों को हर वो सुविधा देना चाहते हैं, जिससे उनकी आय दोगुनी हो सके। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा, 'हमारे देश में ऐसे बुद्धिमान और तेजस्वी लोग हैं जो आलू से सोना बनाते हैं। वो काम हम नहीं कर सकते, ना मेरी पार्टी कर सकती है... जिसको आलू से सोना बनाना है, वो उनके पास जाये, हम ऐसा नहीं कर सकते।'

महाराष्ट्र में रैली के दौरान बेहोश हुए गडकरी

0
0
gadkari-senseless-in-election-rally
शिरडी (महाराष्ट्र), 27 अप्रैल, केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी शनिवार शाम महाराष्ट्र में शिरडी के पास एक चुनावी रैली में मंच पर बेहोश हो गए। हालांकि गडकरी जल्द ही होश में आ गए और बाद में अपनी कार तक पैदल चलकर गए। गडकरी यहां पास के रहाता में शिरडी लोकसभा सीट से शिवसेना के उम्मीदवार सदाशिव लोखंडे के लिए प्रचार कर रहे थे। गडकरी मंच पर अपना भाषण समाप्त करने के बाद अपनी सीट पर वापस लौट रहे थे तभी वह बेहोश हो गए। गडकरी की मदद के लिए अहमदनगर सीट से भाजपा के उम्मीदवार सुजय विखे पाटिल और राज्य के मंत्री राम शिंदे दौड़े। कुछ ही मिनट में सड़क एवं परिवहन मंत्री होश में आ गए और बाद में अपनी कार तक पैदल चलकर गए। शाम में वह यहां स्थित प्रसिद्ध साईबाबा मंदिर गए। भाजपा के एक स्थानीय नेता ने कहा कि यहां से रवाना होने से पहले उनकी चिकित्सकीय जांच की गई।  गडकरी इससे पहले भी मंच पर बेहोश हो चुके हैं।  सात दिसम्बर 2018 को वह राज्य में राहुरी कृषि विश्वविद्यालय के एक दीक्षांत समारोह के दौरान बेहोश हो गए थे। उन्होंने बाद में इसका कारण कम शर्करा स्तर बताया। भाजपा नेता गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

नोटा दबाने की अपील पर योगेंद्र यादव की सफाई

0
0
yogendra-yadav-justify-nota
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल, लोकसभा चुनाव में नोटा का इस्तेमाल करने की अपील को लेकर आलोचनाओं का सामना करने वाले स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उनके संगठन की यह अपील सिर्फ दिल्ली तक ही सीमित है। स्वराज इंडिया के उपाध्यक्ष अनुपम ने कहा कि उनकी पार्टी ने नोटा का इस्तेमाल करने की हिमायत इसलिए की है, क्योंकि दिल्ली की तीनों अहम सियासी पार्टियां (आप, भाजपा और कांग्रेस) अपने वादे पूरे करने में नाकाम रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो नोटा से डरती है। इस महीने के शुरू में यादव के स्वराज इंडिया ने कहा था कि वह राष्ट्रीय राजधानी में नोटा के इस्तेमाल करने का समर्थन करता है। अनुपम ने कहा कि इसे राष्ट्रव्यापी अपील समझा गया जिस वजह से आलोचना हुई। यादव ने एक बयान में कहा, आगामी लोकसभा चुनावों में नोटा के उपयोग को लेकर स्वराज इंडिया की दिल्ली इकाई के रुख से कई सवाल उठे और आलोचना भी हुई। उन्होंने कहा कि स्वराज इंडिया इस फीडबैक का स्वागत करता है। हमारी तरफ से कुछ ग़लतफ़हमी हुई जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई। हमें इसका खेद है। दिल्ली इकाई द्वारा घोषित रुख राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तक सीमित है।

चौथे चरण के चुनाव के लिए थमा प्रचार अभियान

0
0
4th-phase-election-campaign-stops
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल, नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर 29 अप्रैल को चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रचार अभियान हफ्तों की अथक मेहनत के बाद शनिवार को थम गया।  चौथे चरण का चुनाव जिन सीटों पर होना है उनमें महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह, पश्चिम बंगाल की आठ, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, राजस्थान की 13 और अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा शामिल है।  सत्तारूढ़ भाजपा एवं उसके सहयोगियों के लिए इस चरण में चुनाव में बहुत कुछ दांव पर है क्योंकि 2014 में उसे इन 72 में से 56 सीटों पर जीत हासिल हुई थी और कांग्रेस महज दो सीट पर सिमट गई थी और अन्य सीटों पर तृणमूल कांग्रेस एवं बीजू जनता दल जैसी पार्टियों के खाते में गई थी। भाजपा प्रत्याशियों - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सुभाष भामरे, एस एस अहलूवालिया और बाबुल सुप्रियो तथा कांग्रेस प्रत्याशियों - पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एवं अधीर रंजन चौधरी समेत 961 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इस चरण में होगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं कई केंद्रीय समेत अन्य नेताओं ने पिछले कुछ दिनों में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए जम कर प्रचार किया। महाराष्ट्र में राष्ट्रवाद एवं कृषि संकट जैसे मुद्दों पर मुख्यत: केंद्रित प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शासन में किए गए अवसंरचना एवं विकास संबंधी कार्यों का विशिष्ट रूप से उल्लेख कर ग्रामीणों के साथ-साथ महानगरीय मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की प्रस्तावित न्यूनतम आय योजना या ‘न्याय’ को गरीबों के लिए अद्भुत परिवर्तन लाने वाली योजना के तौर पर पेश किया।  महाराष्ट्र की 17 सीटों के लिए 323 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां मतदान 29 अप्रैल को सुबह सात बजे से छह बजे के बीच होगा।  दौड़ में शामिल मुख्य प्रत्याशियों में केंद्रीय मंत्री भाजपा के सुभाष भामरे (धूले), कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर (मुंबई उत्तर), प्रिया दत्त (मुंबई उत्तर मध्य) और मिलिंद देवड़ा (मुंबई दक्षिण) और मावल से राकांपा प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार शामिल हैं। 

लोकसभा में महाराष्ट्र से 48 सांसद आते हैं जो उत्तर प्रदेश (80) के बाद सबसे ज्यादा हैं।  वहीं ओडिशा के मयूरभंज, बालेश्वर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा एवं जगतसिंहपुर लोकसभा सीटों और इन छह संसदीय क्षेत्रों के तहत आने वाली विधानसभा की 41 सीटों पर सोमवार को चुनाव होने हैं।  पत्कुरा को छोड़ ओडिशा में यह अंतिम चरण का मतदान होगा। बीजद उम्मीदवार के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव 19 मई को कराए जाएंगे।  चौथे चरण के चुनाव में 388 उम्मीदवारों - लोकसभा के लिए 51 और 41 विधानसभा सीटों पर 336 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा।  प्रमुख चेहरों में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा (केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट) और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष निरंजन पटनायक शामिल हैं।  राज्य में लोकसभा की 21 और विधानसभा की 147 सीटें हैं। मध्य प्रदेश में लोकसभा की छह सीटों और छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी प्रचार शनिवार शाम थम गया। छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री कमलनाथ मैदान में हैं। लोकसभा की सभी छह सीटों - सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।  मध्य प्रदेश में 29 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होना है।  कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।  भाजपा ने 2014 में ‘मोदी लहर’ का लाभ लेते हुए छह में से पांच सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में नहीं जीत पाए थे।  नवंबर 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद कमलनाथ के लिए छह महीने के भीतर राज्य विधानसभा में चुना जाना जरूरी है।  कांग्रेस के विधायक दीपक सक्सेना ने उनके लिए यह सीट छोड़ी।  पहले चरण के चुनाव के लिए 108 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होंगे जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुबह सात बजे से चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। 

झारखंड में 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा की तीन सीटों पर चुनाव के लिए प्रचार शनिवार को खत्म हो गया।  भाजपा शासित राज्य में सोमवार को पहले चरण के मतदान होंगे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं ने झारखंड में रैली कर पार्टी को फिर से जिताने की अपील की जबकि विपक्षी पार्टियों के राष्ट्रीय स्तर का किसी प्रमुख नेता ने इन तीन सीटों - लोहरदगा (आरक्षित), चतरा और पलामू (आरक्षित) में प्रचार नहीं किया।  भाजपा ने 2014 में यहां लोकसभा की 14 सीटों में से 12 पर जीत हासिल की थी जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के हिस्से दो सीट आई थी। पश्चिम बंगाल के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में चौथे चरण के चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों का प्रचार शनिवार शाम को समाप्त हो गया।  सोमवार को जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें ब्रह्मपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, वर्द्धमान पूर्व, वर्द्घमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम शामिल है। चुनाव आयोग ने बताया कि इन आठ सीटों से 68 उम्मीदवार मैदान में हैं।  चार जिलों में फैली इन आठ सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और वाम मोर्चे के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला है। चुनाव आयोग ने बताया कि पहली बार सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट भी इस्तेमाल होंगे। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम को थम गया। ज्यादातर सीटों पर भाजपा एवं सपा-बसपा के बीच सीधी टक्कर है।  इन सीटों से कुल 152 उम्मीदवार मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं और यहां सभी सात चरणों में चुनाव होने हैं। 

बिहार में लोकसभा की पांच सीटों - बेगूसराय, मुंगेर, उजियारपुर, समस्तीपुर और दरभंगा के लिए चुनाव प्रचार शनिवार को समाप्त हो गया।  इस चरण में सभी निगाहें बेगूसराय सीट पर है जहां लड़ाई दक्षिणपंथी और वामपंथी राजनीतिक विचारधारा के बीच है और भाकपा प्रत्याशी कन्हैया कुमार भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह को चुनौती दे रहे हैं। साथ ही इस सीट पर राजद के तनवीर हसन भी प्रत्याशी हैं जिन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में दूसरा स्थान हासिल हुआ था। अनंतनाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले कुलगाम जिले में चुनाव प्रचार शनिवार को थम गया। इस सीट पर चुनाव तीन चरण में होने हैं।  अनंतनाग सीट से 18 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें पीडीपी अध्यक्ष एवं जम्मू कशमीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं।  कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर को उतारा है जबकि उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हसनैन मसूदी नेशनल कॉन्फ्रेंस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं राजस्थान में पहले चरण के मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार शनिवार को शाम छह बजे समाप्त हो गया। यहां दो चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान होंगे। राज्य में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं।  इन 13 सीटों में दो सीटें सबसे ज्यादा चर्चा में हैं - जोधपुर एवं झालावाड़। जोधपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव मैदान में हैं जबकि झालावाड़ से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। 

पाकिस्तानियों को वीजा देने से इनकार कर सकता है अमेरिका

0
0
usa-may-refuse-pkistan-visa
वाशिंगटन, 27 अप्रैल, पाकिस्तान ने अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए और वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी वहां रह रहे अपने नागरिकों को वापस लेने से इनकार कर दिया है जिसके बाद अमेरिका ने उस पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि वह पाकिस्तानियों के वीजा पर रोक लगा सकता है और इसकी शुरुआत उसके वरिष्ठ अधिकारियों से हो सकती हैं। विदेश विभाग ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान में दूतावास संबंधित कामकाज में अभी के लिए ‘‘कोई बदलाव नहीं’’ है लेकिन संघीय रजिस्ट्रर अधिसूचना में उल्लेखित प्रतिबंध के परिणामस्वरूप अमेरिका पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रोक सकता है जिसकी शुरुआत उसके वरिष्ठ अधिकारियों से हो सकती है। पाकिस्तान उन दस देशों की सूची में नया देश है जिन पर अमेरिकी कानून के तहत प्रतिबंध लागू किए गए है जिसके अनुसार जो देश प्रत्यर्पित किए गए और वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी रह रहे अपने नागरिकों को वापस नहीं लेंगे उन देशों के नागरिकों को अमेरिकी वीजा नहीं दिया जाएगा।  हालांकि, विदेश विभाग ने पाकिस्तान पर इन प्रतिबंधों के असर को कम करने की कोशिश की है। विदेश विभाग के एक प्रवक्ता से जब संघीय रजिस्टर की अधिसूचना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पाकिस्तान में दूतावास संबंधित कामकाज में कोई बदलाव नहीं होगा।’’  प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह अमेरिका और पाकिस्तानी सरकारों के बीच चल रहा द्विपक्षीय मुद्दा है और हम इस समय बारीकियों में नहीं जा रहे।’’  अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी का मानना है कि इससे पाकिस्तान के लिए मुश्किलें पैदा होंगी। हक्कानी ने  कहा, ‘‘इस कदम से पाकिस्तानियों के लिए मुश्किलें पैदा होंगी जो अमेरिका में यात्रा करना चाहते हैं और इससे बचा जा सकता था अगर पाकिस्तानी अधिकारियों ने प्रत्यर्पण की कानूनी अनिवार्यताओं के संबंध में अमेरिका के अनुरोधों को नजरअंदाज नहीं किया होता।’’  उन्होंने कहा कि अमेरिका से प्रत्यर्पित किए अपने नागरिकों को स्वीकार करने से पाकिस्तान द्वारा इनकार करना कोई नयी बात नहीं है। 

‘चौकीदार’ ने की रोजगार की ‘चोरी’ : राहुल गाँधी

0
0
chaukidar-theft-job-rahul-gandhi
रायबरेली (उप्र), 27 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'चौकीदार'ने अमेठी और रायबरेली के लोगों के रोजगार और कारखानों की 'चोरी'की है। राहुल ने यहां एक जनसभा में कहा, 'नरेन्द्र मोदी रिक्त पड़ी 22 लाख सरकारी नौकरियों को भरना नहीं चाहते थे।'  नोटबंदी और जीएसटी पर मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए राहुल ने कहा कि पिछले 70 साल में नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) जैसी मूर्खता किसी ने नहीं की। उन्होंने लोगों से सवाल किया, 'अनिल अंबानी, नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी कहां हैं ... जेल में या बाहर ।'

विपक्ष का मंत्र है ‘जात पात जपना,जनता का माल अपना’ : मोदी

0
0
modi-attack-opposition-kannauj
कन्नौज :उप्र:, 27 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा ‘अवसरवादी’ कमजोर सरकार चाहते हैं क्योंकि ‘जात पात जपना,जनता का माल अपना’ उनका मंत्र है।  मोदी ने कहा, ‘‘जाति की राजनीति में मुझे मत घसीटिये।’’ उन्होंने कहा कि महामिलावटी लोगों ने चौकीदार को गाली दी, राम भक्तों को गाली दी लेकिन परिणाम यह हुआ कि वे ही लोग खत्म हो गए । उन्होंने कहा कि यह अवसरवादियों का गठबंधन है और यह महामिलावटी है।  मोदी ने आरोप लगाया कि वे मजबूर सरकार चाहते हैं क्योंकि ‘जात पात जपना ,जनता का माल अपना’ उनका मंत्र है। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि नया हिंदुस्तान अब डरेगा नहीं । नया हिंदुस्तान आतंकियों के घर में घुसकर मारेगा । उन्होंने कहा, 'ये चुनाव न तो भाजपा लड़ रही है न ही भाजपा के कार्यकर्ता लड़ रहे हैं । इस बार का चुनाव उत्तर प्रदेश की जनता लड़ रही है ।'मोदी ने कहा कि नयी पीढ़ी सपा-बसपा के अवसरवाद को अच्छी तरह पहचानती है ।


सपा-बसपा और कांग्रेस आतंकियों को बचाने के एजेंडे पर कर रहे काम : योगी

0
0
sp-bsp-congress-saving-terrorist-yogi
शाहजहांपुर :उप्र:, 27 अप्रैल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आरोप लगाया कि जहां भाजपा विकास की योजनाओं को लेकर चल रही है, सपा—बसपा ओर कांग्रेस आतंकियों को बचाने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं । योगी ने यहां एक चुनावी जनसभा में आरोप लगाया, 'एक तरफ हम विकास की योजनाओं को लेकर चल रहे हैं । दूसरी तरफ सपा-बसपा कांग्रेस सभी आतंकियों को बचाने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं ।'  उन्होंने आरोप लगाया, '2004 से 2014 तक कुशासन की वजह से ही देश में नक्सलवाद और आतंकवाद बढ़ा। लेकिन अब मोदी सरकार में ये सबसे न्यूनतम स्तर पर है ।'  योगी ने कहा, 'जब मोदी जी आतंकियों पर बोलते हैं तो पसीना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का छूटता है।'  उन्होंने जनसमूह से सवाल किया, 'प्रदेश के विकास को बाधित करने वाले, नौजवानों को पलायन को मजबूर करने वालों के लिए क्या आप वोट करेंगे?'  योगी बोले, 'पहली बार हमारी सरकार ने अन्नदाता किसानों का कर्ज माफ किया । हमने दूसरा कार्य किया ... अवैध बूचड़खानों को बंद करवाया, तीसरा काम अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाया।'  योगी ने कहा, 'हमने कहा था कि प्रदेश में अपराधियों के लिए दो ही जगह होगी, एक जेल दूसरा राम नाम सत्य की यात्रा।'

नवीन ने खनन और चिटफंड घोटालेबाजों को बचाया : अमित शाह

0
0
naveen-rescues-mining-and-chit-fund-scam-shah
भुवनेश्वर 27 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने ओडिशा में खनन और चिट फंड घोटला के लुटेरों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर शनिवार को जोरदार हमला बोला। श्री शाह ने राज्य में चौथे एवं अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के समाप्त होने से पहले मयूरभंज में मोरोदा और जाजपुर जिले के धुबुरी में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा अगर राज्य में भाजपा सत्ता में आई तो खनन और चिट फंड घोटालों के सभी आरोपी जेल में होंगे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “हम अापसे वादा करते है कि जो भी आरोपी खनन और चिटफंड घोटाले में शामिल है राज्य में भाजपा के सत्ता में आने पर 90 दिनों के अंदर जेल की हवा खायेंगे।” उन्होंने कहा राज्य में जब तक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सरकार है खनन और चिट फंड ‘लुटेरों’ का कुछ नहीं होगा। उन्होंने लोगों से चुनाव में नवीन पटनायक सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा करोड़ों रुपये के चिट फंड घाेटले के संबंध में एम. बी. शाह आयोग ने जांच में स्पष्ट रूप से बीजू जनता दल (बीजद) बाबुओं, सांसदों और विधायकों तथा बीजद नेताओं की इस घोटले में संलिप्तता की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजद नेताओं ने खनन के पैसों से अपनी जेबें भरी हैं। श्री शाह ने कहा पूरे देश में मोदी लहर चल रहीं है और देश की जनता ने श्री मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि मोदी लहर को देखकर आेडिशा में सत्तारूढ पार्टी की रातों की नींद हराम हो चुकी है। श्री शाह ने कहा केवल श्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाने से उद्देश्य पूरा नहीं होगी और लोगों से राज्य के विकास के लिए भ्रष्ट, और सुस्त बीजद सरकार को सत्ता से उखाड फॅेकने की अपील की। उन्होंने कहा,“हम ऐसा मुख्यमंत्री नहीं चाहते जो ओडिया बोल और लिख न सके।” उन्होंने कहा नवीन पटनायक सरकार मोदी लहर से घबरा गयी है इसीलिए हिंसा का सहारा लेने पर उतारु है। राज्य में अभी तक बीजद कार्यकर्ताओं ने 20 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया है लेकिन जो लोग शांतिप्रिय है वे चुनाव के दौरान बीजद को करारा जवाब देंगे। उन्होंने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने सात करोड़ गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर तथा दो करोड़ परिवारों को बिजली प्रदान की है। गरीबों को 2.5 करोड़ पक्के मकान और आठ करोड़ शौचालय प्रदान किये हैं। श्री शाह ने कहा मोदी सरकार ने 50 करोड गरीब लोगों को पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा प्रदान की और अभी तक 23 लाख लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभवांवित हुए हैं। उन्होंने कहा दुर्भाग्य से ओडिशा के किसी भी व्यक्ति को इस योजना के तहत लाभ नहीं मिला क्योंकि बीजद सरकार ने इस योजना को लागू करने से इन्कार कर दिया था। उन्होंने राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद पूरे राज्य में इस योजना को लागू करने का वादा किया। भाजपा अध्यक्ष ने राज्य में केजी से पीजी (परा-स्नातक) तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का वादा किया, प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने और एमएसपी में सभी छोटे वन उत्पाद को जीएसटी मुक्त करने का भी वादा किया। भाजपा नेता ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस को छोड़ पूरे देश में बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर भारतीय वायु सेना के हवाई हमले में जश्न मनाया गया था। श्री शाह ने कहा हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए श्री शत्रुघ्न सिन्हा ने पाकिस्तान के संस्थापक श्री मोहम्मद अली जिन्ना को एक महान व्यक्ति और कांग्रेस परिवार का सदस्य बताया है। कांग्रेस कश्मीर के अलगाववाद की वकालत करने वाले अलगाववादी नेता यासिन मल्लिक के खिलाफ भी किसी कार्रवाई के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि देश में भाजपा के एक भी कार्यकर्ता के जिंदा रहते कोई भी कश्मीर को भारत से अलग नहीं कर सकता।

बिच्छू टिपण्णी पर शशि थरूर को समन जारी

0
0
summons-issued-against-cong-leader-shashi-tharoor-over-scorpion-remark
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल, अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना कथित तौर पर शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से करने को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर को समन जारी करते हुए उन्हें सात जून को अदालत में पेश होने के लिए कहा है। श्री थरूर पर आरोप है कि उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक नेता ने प्रधानमंत्री की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से की थी। इस बयान के बाद दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राजीव बब्बर ने श्री थरूर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने दावा किया था कि किसी अज्ञात आरएसएस नेता ने श्री मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से की थी। उन्होंने कहा, “ मैं भगवान शिव का भक्त हूं और श्री थरूर ने मेरे जैसे करोड़ों शिव भक्तों की भावनाओं को आहत किया है। उनके द्वारा दिए गए बयान से देश और देश के बाहर शिव जी के जितने भी भक्त हैं उनकी भावनाएं आहत हुईं हैं।” उन्होंने कहा, “अभियुक्त ने जान-बूझकर ऐसा किया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने धार्मिक भावनाएं आहत की है और शिव भक्तों का मजाक बनाया है।” श्री बब्बर ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत श्री थरूर पर मामला दर्ज कराया है और उन्होंने इसे करोड़ों लोगों की आस्था पर असहनीय बयान करार दिया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं जिसे आप न तो हाथ से हटा सकते और न ही उसे चप्पल से हटा सकते हैं।” 

वाराणसी : मोदी ने तोड़ी आचार संहिता, रद्द हो नामांकन : आप

0
0
modi-violation-of-code-of-conduct-in-varanasi-cancellation-should-of-candidature-sanjay-singh
वाराणसी, 27 अप्रैल, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंधन का आरोप लगाते हुए उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सबूत के साथ चुनाव आयोग से शिकायत की है। श्री सिंह ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि श्री मोदी ने 25 एवं 26 अप्रैल को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपने नामांकन के पूर्व ‘रोड शो’ पर एक करोड़ 27 लाख से अधिक रुपये की रकम खर्च की। इतना ही नहीं, उन्होंने सरकारी संसाधानों का बेजा इस्तेमाल करने के साथ ही भगवान ‘शिव एवं हनुमान’ की वेश-भूषा में लोगों से हर-हर मोदी’ के नारे लगवाकर करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंचायी।

बिहार : महागठबंधन ही विकल्प है : राज बब्बर

0
0
mahabharaghan-is-the-only-option-raj-babbar
मोतिहारी 27 अप्रैल, कांग्रेस सांसद एवं फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने आज कहा कि साम्प्रदायिक ताकतें सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने में जुटी हुई हैं और ऐसे में देश को सुरक्षित रखने के लिए महागठबंधन ही एकमात्र विकल्प है। श्री बब्बर ने पूर्वी चंपारण से महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि देश आज अनेक संकटों से गुजर रहा है। साम्प्रदायिक ताकतें सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में कांग्रेस नीति महागठबंधन ही देश का एकमात्र विकल्प है और जिस तरह से अबतक सम्पन्न हुए चुनाव के रूझान आ रहे हैं उससे स्पष्ट है कि वर्ष 2019 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार बनेगी और यह राष्ट्रहित में जरूरी भी है। 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images