Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

भाजपा की सत्ता में वापसी होगी : अमित शाह

0
0
bjp-will-return-back-amit-shah
कल्याणी/पंचाल/आरामबाग/चिनसुराह (प.बंगाल), एक मई, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को विश्वास जताया कि पार्टी की सत्ता में वापसी होगी और नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर हमला तेज करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कश्मीर को देश से अलग करने की मंशा रखने वालों का साथ दे रही हैं। पश्चिम बंगाल के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहे, इसके लिए भाजपा लगातार लड़ाई जारी रखेगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि केन्द्र की सत्ता में कौन है। उन्होंने कहा, ‘‘आज हम सत्ता में हैं, नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। आने वाले दिनों में भी वह प्रधानमंत्री बने रहेंगे। लेकिन अगर ऐसा दिन आया, जब भाजपा सत्ता में नहीं है, उस दिन भी पार्टी के कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ते रहेंगे कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहे।’’  शाह ने दोहराया कि भाजपा अगर दोबारा सत्ता में आयी तो वह जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर देगी।

भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘बंगाल में आप हमें 23 सीटें दें और हम केन्द्र में भाजपा की अगली सरकार बनते ही कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर देंगे।’’  शाह ने इस बात पर भी जोर दिया कि बनर्जी जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की, राज्य के लिए अलग प्रधानमंत्री संबंधी बात पर भी अपना रूख स्पष्ट करें। उन्होंने कहा, ‘‘ममता दीदी उनका साथ दे रही हैं, जो भारत को बांटना चाहते हैं। हम जानना चाहते हैं कि देश में दो प्रधानमंत्रियों की उमर अब्दुल्ला की मांग पर उनका क्या रूख है ?’’  घुसपैठियों को देश को खोखला करने वाली ‘‘दीमक’’ बताते हुए शाह ने कहा कि अगर भाजपा फिर से सत्ता में आयी तो उन्हें देश से निकाल बाहर फेंकेगी। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की हालत खराब हो गई है और राज्य घुसपैठियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन चुका है। राज्य में पोंजी योजना में कथित घोटाले के लिए तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में इस घोटाले में शामिल बड़ी हस्तियों को दंड़ित किया जाना बाकी है। यदि मोदी सरकार सत्ता में वापस आई तो चिटफंड घोटालों में शामिल लोगों को 90 दिनों के भीतर दंड़ित किया जायेगा।

कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली संप्रग सरकार की तुलना में भाजपा द्वारा पश्चिम बंगाल को अधिक धनराशि मंजूर किये जाने का दावा करते हुए शाह ने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने पश्चिम बंगाल को 1,32,000 करोड़ रुपये मंजूर किये थे जबकि नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान 4,34,000 करोड़ रुपये मंजूर किये है। शाह ने बोगांव सीट के तहत कल्याणी, हावड़ा सीट के तहत पंचाल, हुगली सीट के तहत आरामबाग और चिनसुराह में चार रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासनकाल में बम बनाने की इकाइयों के अलावा और कोई फैक्टरी नहीं लगी है।

अगर वो गोली मारेंगे तो हम गोला मारेंगे : मोदी

0
0
gola-for-goli-said-modi
जयपुर, एक मई,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर भाजपा की रीति नीति स्पष्ट है और देश को जहां से भी खतरा होगा, वहां पर घुसकर मारेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा,'अगर वो गोली मारेंगे तो हम गोला मारेंगे।'  मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से पूरे विश्व को भारत की शक्ति का अहसास हुआ है। प्रधानमंत्री बुधवार रात यहां मनसरोवर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।  अपने भाषण में मोदी ने मसूद अजहर, आतंकवाद, एयर स्ट्राइक व सर्जिक्ल स्ट्राइक जैसे शब्दों को लेकर हुंकार भरी।  प्रधानमंत्री ने एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं आज वीरों की भूमि पर आया हूं। मैं देश के वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताओं का आशीर्वाद लेकर कहना चाहता हूं कि देश को जहां से भी खतरा होगा, वहां पर घुसकर मारेंगे।'  उन्होंने कहा, 'अगर वो गोली मारेंगे तो हम गोला मारेंगे... ये होती है दमदार सरकार। ये दम तब आता है जब दिल और दिमाग सिर्फ भारत के लिए सोचता है, सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिए सोचता है।'  कांग्रेस पर वार करते हुए मोदी ने कहा,'कांग्रेस सरकारों का रवैया देश में आतंकवादी हमलों के समय कैसा रहा है वह भी भूलना नहीं चाहिए। देश में इतने धमाके हुए.. जयपुर में भी आतंकियों ने सीरियल बलास्ट करके दहला दिया। तब कांग्रेस ने कोई सख्ती दिखाई थी क्या? कांग्रेस की सरकार हिम्मत नहीं दिखा पाती थी। लेकिन देश की सुरक्षा को लेकर हमारी नीति रीति साफ है और देश को चौकीदार पर भरोसा है।'  मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से पूरे विश्व को भारत की शक्ति का अहसास हुआ है।  उन्होंने कहा, 'इसके साथ पाकिस्तान में भी एक छोटा समूह जो सच्चे अर्थ में पाकिस्तान का उज्ज्वल भविष्य चाहता है वो भी अब खुलकर आतंकवाद के खिलाफ बोलने लगा है।'

कानून को जाति तटस्थ होना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट

0
0
law-should-not-be-cste-bsed
नयी दिल्ली, एक मई, उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि देश में कानून को जाति तटस्थ और एकरूप होना चाहिए।  उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा, “देश में कानून एक रूप होना चाहिए और यह सामान्य श्रेणी या अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिये नहीं हो सकता।” केंद्र ने अदालत के 20 मार्च 2018 के उस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की थी जिससे कथित तौर पर अजा/अजजा अधिनियम के प्रावधान कमजोर हो रहे थे।  न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति यू यू ललित की पीठ ने केंद्र की तरफ से पेश हुए अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल का प्रतिवेदन सुनने के बाद कहा कि वह अपना फैसला सुरक्षित रखती है।  शुरू में वेणुगोपाल ने कहा कि मार्च का पूरा फैसला “समस्यापरक” है और अदालत द्वारा इसकी समीक्षा की जानी चाहिए। पिछले साल का समर्थन कर रहे पक्ष की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि केंद्र की पुनर्विचार याचिका निष्फल हो गई है क्योंकि संसद पहले ही फैसले के प्रभाव को निष्प्रभावी बनाने के लिये अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) संशोधन अधिनियम 2018 पारित कर चुकी है।  उन्होंने उच्चतम न्यायालय द्वारा केंद्र की याचिका पर फैसले पर पुनर्विचार किए जाने तक संशोधित अधिनियम पर रोक की मांग की।  पीठ ने कहा कि अगर फैसले में कुछ गलत हुआ है तो उसे पुनर्विचार याचिका में हमेशा सुधारा जा सकता है। 

राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस

0
0
ec-notice-to-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, एक मई, चुनाव आयोग ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनकी उस टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार ने एक नया कानून बनाया है जिसके तहत आदिवासियों की गोली मारकर हत्या की जा सकती है। आयोग ने गांधी को नोटिस का जवाब देने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया है। इस अवधि में जवाब नहीं देने की सूरत में आयोग अपनी तरफ से कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा। एक विशेष संदेशवाहक के जरिए उन्हें नोटिस दिया गया है।

ओवैसी ने शिवसेना के ‘बुर्का प्रतिबंध’ मांग की आलोचना की

0
0
owesi-condemn-shivsena-burka-sttement
हैदराबाद, एक मई, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को बुर्का पर कथित रूप से प्रतिबंध लगाने की शिवसेना की मांग की आलोचना करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली पार्टी को यह पता होना चाहिए कि संविधान प्रत्येक व्यक्ति को ‘पसंद’ की स्वतंत्रता देता है।  ‘ऑल इंडिय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन’ (एआईएमआईएम) अध्यक्ष ने दावा किया कि शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छपा हुआ आलेख आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने चुनाव आयोग से तुरंत संज्ञान लेने की मांग की।  उन्होंने आरोप लगाया कि यह आलेख समाज को बांटने और ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहा है।  ओवैसी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार सबको अपनी पसंद की चीजें चुनने का अधिकार है।  उन्होंने कहा, ‘‘ शिवसेना के अनजान लोगों को मैं बताना चाहूंगा कि देश में ‘पसंद’ एक मूलभूत अधिकार है।’’  ‘सामना’ में छपे आलेख में शिवसेना ने कहा कि था कि अगर रावण की लंका में बुर्का पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है तो राम की अयोध्या में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है? 

यह चिंता की बात है कि प्रधानमंत्री को बहुत कम जानकारी है : अहमद पटेल

0
0
pm-little-knowledge-ahmed-patel
नयी दिल्ली, एक मई, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने बुधवार को कांग्रेस के इस आम चुनाव में सबसे कम सीटों पर चुनाव लड़ने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे का खंडन करते हुये कहा कि यह ‘‘समस्या परक’’ बात है कि प्रधानमंत्री के पास बहुत कम जानकारी है और ऐसा उनके शासन में भी दिखता है।  पटेल ने टि्वटर पर मोदी के एक समाचार चैनल को दिये साक्षात्कार का एक अंश जारी किया है। इसमें मोदी ने कहा है कि कांग्रेस 2019 के आम चुनावों में अब तक की सबसे कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है।  पटेल ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘यह समस्या की बात है कि प्रधानमंत्री के पास बहुत कम जानकारी है और यह बात उनके शासन में भी दिखती है। लेकिन मैं दो बातें स्पष्ट करूंगा-1) कांग्रेस सबसे कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है, हालांकि मीडिया उनके झूठे दावों को उजागर नहीं कर रहा है। 2)साल 2004 में हमने इससे कम सीटों पर चुनाव लड़ा था और तब भी सरकार बनाई थी।  भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए 437 प्रत्याशियों को टिकट दिया है और यह संख्या अब तक किसी चुनाव में उसके द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों की संख्या से सर्वाधिक है एवं संभवतया यह आंकड़ा उसकी प्रमुख विरोधी कांग्रेस से पहली बार आगे चला गया है।  भाजपा ने 2014 में हुये चुनाव में 427 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 282 सीटों पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस ने 450 सीटों पर चुनाव लड़ा था पर वह केवल 44 सीटें पर विजयी रही। 

यौन उत्पीड़न : प्रधान न्यायाधीश जांच समिति के सामने हुए पेश

0
0
chief-justice-face-trial
नयी दिल्ली, एक मई, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई उच्चतम न्यायालय की एक पूर्व महिला कर्मी द्वारा उन पर लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही तीन सदस्यीय आतंरिक जांच समिति के सामने पेश हुए। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने कहा , ‘‘प्रधान न्यायाधीश को एक अनुरोध पत्र जारी कर उन्हें समिति के सामने आने को कहा गया था। उस अनुरोध पर वह इस मामले में समिति के सामने पेश हुए।’’  आंतरिक जांच के अगुवा उच्चतम न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस ए बोब्डे हैं तथा न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा और न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी उसकी दो अन्य सदस्य हैं। आरोप लगाने वाली महिला ने मंगलवार को जांच समिति के समक्ष फिर से पेश होने से इनकार कर दिया और वकील की मौजूदगी की मंजूरी नहीं मिलने समेत कई मुद्दों पर आपत्ति उठायी। सूत्रों ने बताया कि महिला ने प्रक्रिया में सहभागी नहीं होने का विकल्प चुना हालांकि उसे इस कदम के परिणामों के बारे बताया गया था कि समिति एक-पक्षीय रूप से कार्यवाही कर सकती है। वह समिति के समक्ष तीन दिन पेश हुई थी।  सूत्र ने कहा, ‘‘यह तथ्य कि समिति एक पक्षीय ढंग से आगे बढ़ सकती है और महिला को यह बात बता दी गई थी। इस पर महिला ने ओके कहा और प्रक्रिया में भाग लेने से खुद को अलग कर लिया।’’ 

राष्ट्रद्रोह कानून की समीक्षा कर, उसे और कड़ा बनाएंगे : राजनाथ

0
0
anti-national-law-more-strong-rajnath-singh
नयी दिल्ली, एक मई, वरिष्ठ भाजपा नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में लौटने पर राष्ट्रद्रोह कानून में अगर कोई खामी हुई तो उसकी समीक्षा की जाएगी और उनकी पार्टी इस कानून को अधिक सख्त बनाएगी। दिल्ली के शास्त्री पार्क में पार्टी के उम्मीदवारों मनोज तिवारी और गौतम गंभीर के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि वह महाराष्ट्र के उन पुलिसकर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जो नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में एक आईईडी विस्फोट में मारे गए। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘ सत्ता में लौटने पर हम देखेंगे कि क्या राष्ट्रद्रोह कानून में किसी प्रकार की खामियां हैं। हम इसे इतना कड़ा बनाएंगे ताकि राष्ट्रद्रोहियों की रूह कांप उठे।’’  उन्होंने बालाकोट हवाई हमले में मारे गए आतंकवादियों की संख्या पर सवाल उठाने वाले विपक्ष पर भी निशाना साधा। सिंह ने कहा,‘‘ हमलों के बाद क्या हमारे जवानों को शवों को गिनने के लिए रूकना चाहिए? केवल गिद्ध शवों की गिनती करते हैं, योद्धा नहीं ।’’  उन्होंने दावा किया कि मोदी के पांच साल के शासनकाल में नक्सल और आतंक संबंधी हिंसक वारदातों में 65 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या भी पहले की 126 से घटकर 82 हो गई है। उन्होंने गढ़चिरौली में हुये नक्सली हमले को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के इस्तीफे की कांग्रेस की मांग की आलोचना की। गृहमंत्री ने कहा कांग्रेस आतंकवादियों के खिलाफ सफलतापूर्वक की गई सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा क्यों नहीं करती जैसा कि 1971 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सभी लोगों ने की थी और इसमें अटल बिहारी वाजपेयी भी शामिल थे। उन्होंने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि 2015 में सत्ता में आने से पहले जो उसने वादे किए थे उनपर अमल नहीं किया गया।

लातूर में दिए बयान पर मोदी को आयोग से ‘क्लीनचिट’ मिली

0
0
modi-clean-chit-latur-statement
नयी दिल्ली, एक मई, चुनाव आयोग ने बुधवार को स्पष्ट किया कि पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं से अपना वोट बालाकोट हवाई हमले के नायकों और पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान चुनाव प्रचार में सशस्त्र बलों का उल्लेख नहीं करने के उसके निर्देशों का उल्लंघन नहीं करता है। आयोग ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का रक्षा बलों पर दिया गया बयान भी आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन नहीं करता है। प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कमलनाथ ने 14 अप्रैल को कहा था कि जब मोदी बच्चे थे जब जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने देश के रक्षा बलों को बनाया था। कमलनाथ मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। लातूर में प्रधानमंत्री के बयान का हवाला देते हुए आयोग ने कहा, ‘‘ परामर्शों, आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के अनुरूप मामले का विस्तार से परीक्षण किया गया। उस्मानाबाद संसदीय सीट के निर्वाचन अधिकारी की ओर से भाषण की 11 पन्नों की प्रमाणित प्रति भेजी गयी थी जिसका परीक्षण किया गया। इसके बाद आयोग का विचार है कि इस मामले में मौजूदा परामर्शों / प्रावधानों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। ’’  मोदी ने नौ अप्रैल को महाराष्ट्र के लातूर के औसा में पहली बार मतदान करने वाले लोगों से कहा, ‘‘ क्या आपका पहला वोट हवाई हमला करने वालों के लिए हो सकता है?’’  प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘‘मैं पहली बार मतदान करने वालों से कहना चाहता हूं :: क्या आपका पहला वोट वीर जवानों को समर्पित हो सकता है जिन्होंने पाकिस्तान में हवाई हमले किए।’’ माना जाता है कि महाराष्ट्र के स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव आयोग से कहा था कि मोदी का बयान पहली नजर में उसके आदेश का उल्लंघन करता है जिसमें पार्टियों से प्रचार के दौरान सशस्त्र बलों का इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया था।

बिहार : मसूद अजहर 'ग्लोबल टेररिस्ट'घोषित, भारत की कूटनीतिक विजय

0
0
masood-azhar-terrorist
चीन पर पड़े अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण उसकी हठ-धर्मिता को झुकना पड़ा और यूएन ने कुख्यात आतंकी मसूद अजहर को 'ग्लोबल टेररिस्ट'घोषित कर दिया।इसे भारत की कूटनीतिक विजय ही माना जाएगा। कुछ मित्रों का कहना है कि मसूद को बीजेपी की सरकार ने ही तो आतंकियों को सौंप दिया था आदि। दरअसल,24 दिसंबर 1999 को 5 हथियारबंद आतंकवादियों ने 178 यात्रियों के साथ इंडियन एयरलाइंस के हवाई जहाज आईसी-814 को हाइजैक कर लिया था। हरकत-उल-मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने भारत सरकार के सामने 178 यात्रियों की जान के बदले में तीन आतंकियों की रिहाई का सौदा किया था। भारत सरकार ने यात्रियों की जान बचाने के लिए जिन तीन आतंकियों को छोड़ने का फैसला किया था, उनमें से मसूद अजहर भी एक था। देखा जाय तो उस समय जो भी सरकार होती,शायद वही करती जो उस समय की सरकार ने किया।कल्पना कीजिये, यात्रियों की जान खतरे में हो।एक यात्री का चेतावनी के तौर पर गला भी रेत दिया जाय।तो सरकार क्या करती? इस प्रसंग में उस समय विमान की हालत पर एक अधिकारी का यह बयान पठनीय है : ''जब हम विमान में घुसे तो चारों तरफ मल और पेशाब फैला था, क्योंकि सप्ताह भर से यात्री कहीं नहीं गए थे।सबकी हालत बुरी थी और आतंकियों द्वारा रुपिन कात्याल की हत्या के बाद हुए झगड़े में कुछ यात्री घायल भी हो गए थे।तीन आतंकियों के बदले दो सौ के करीब यात्रियों की जान की सुरक्षा का सवाल था।यों,वीपी सिंह के शासनकाल में भी गृहमंत्री मुफ़्ती सैयद की बेटी रूबिया को कुछेक आतंकियों के बदले छोड़ना पड़ा था।ऐसे संवेदनशील और तनावपूर्ण क्षणों में सरकार को बहुत सोच-समझ कर जनहित अथवा देशहित में निर्णय लेने पड़ते हैं। दिल पर हाथ रखकर सोचें: संयोग से अगर हमारा भी कोई रिश्तेदार: भाई,पत्नी,बेटा,बाप,बहन या माता इस जहाज़ में होते तो हमारा रवैया क्या होता?क्या हम अपनों को किसी भी मूल्य पर छुड़ाने की गुहार नहीं लगाते?या फिर अपने बाप/बेटे/पत्नी आदि को मरने दे देते!आतंकियों अथवा फिरौती मांगने वालों को तो हम देर-सवेर दबोच लेते मग़र खुदा-न-खास्ता अगर वे दरिन्दे आतंकी यात्रियों की एक-एक कर के हत्या कर देते तो उनकी मूल्यवान ज़िन्दगियों को हम वापस कहाँ से ले आते?इसलिए उस समय का सरकार का निर्णय सर्वथा समयोचित ही नहीं,कूटनीतिक भी था। 



शिबन कृष्ण रैणा 
अलवर

पूर्णिया : 16 लाख की लागत से शहर के कचरे से तैयार होगी जैविक खाद

0
0
- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के तहत इस दिशा में कार्य की शुरूआत हो गई है, सिटी नाका चौक पर दो कट्‌ठा जमीन का अधिग्रहण कर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के तहत जैविक खाद शेड का होगा निर्माण
compost-by-wstage-purnia
कुमार गौरव । पूर्णिया :यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो वो दिन दूर नहीं जब शहर के कचरे से तैयार जैविक खाद लोगों के घर घर तक पहुंचेगी। दरअसल नगर निगम क्षेत्र में यत्र तत्र फेंके गए कचरे को अब प्रोसेसिंग के बाद जैविक खाद में तब्दील किया जाएगा। जिसे प्रोसेसिंग व पैकेजिंग के बाद निगम कर्मी आमलोगों को उपलब्ध कराएंगे। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के तहत इस दिशा में कार्य की शुरूआत हो गई है और कयास लगाए जा रहे हैं कि 6 मई को प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाई जाएगी। बता दें कि सिटी नाका चौक पर दो कट्‌ठा जमीन का अधिग्रहण कर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के तहत जैविक खाद शेड का निर्माण कराया जाएगा। जहां शहर के कचरे से जैविक खाद तैयार होगी। नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का प्रोजेक्ट मुजफ्फरपुर में क्रियान्वित है और उसी तर्ज पर पूर्णिया में भी घर से निकलने वाले ठाेस कचरे से जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट को तैयार करने में महज 16 लाख रूपए का खर्च आएगा और इसे नगर निधि कोष से ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। प्रोजेक्ट के लिए मशीनों की खरीदारी जेम पोर्टल के माध्यम से होगी और संभवत: इसी माह प्रोजेक्ट को सरजमीं पर उतारा जाएगा। 

...प्रतिदिन करीब 100 एमटी कचरा होता है जमा : 
शहर में सॉलिड वेस्ट से जैविक खाद बनाने के लिए एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। हरमन शाह (कंसल्टेंट इंजीनियर) इस प्रोजेक्ट में अपनी रूचि दिखा रहे हैं और उन्होंने बाकायदा इसके लिए एक प्रारूप भी तैयार किया है। जिसमें घर घर से वेस्ट कलेक्शन से लेकर जैविक खाद बनाने तक की प्रक्रिया शामिल है। फिलहाल निगम के द्वारा लोगों को ठोस कचरे को संग्रहित करने की दिशा में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ताकि लोगों को यह पता चल सके कि जो सामान उनकी नजर में बेकार है उससे जैविक खाद तैयार की जा सकती है। शहर में प्रतिदिन करीब 100 मिट्रिक टन कचरा जमा होता है, हालांकि इस कचरे में मेडिकल वेस्ट की मात्रा अधिक रहती है। 

...30 दिनों में तैयार होगी खाद : 
हरमन शाह बताते हैं कि इस नई तकनीक के सहारे महज 30 दिनों में कचरे से जैविक खाद तैयार की जाएगी। बैक्टीरियल कल्चर व बायो कम्पोस्टिंग तकनीक का सहारा लिया जाएगा। ताकि फूड वेस्ट को जल्द से जल्द बायो ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर में कन्वर्ट किया जा सके। फूड वेस्ट को जमा करने के लिए नगर निगम के द्वारा कुल 70 हजार कंटेनर का वितरण घर घर में किया जाएगा। पहले चरण में 26 हजार कंटेनर फिर दूसरे चरण में बाकी कंटेनर घरों में वितरित किए जाएंगे। साथ ही लोगों को जागरूक किया जाएगा कि सूखा व गीला कचरा को किस पात्र में रखना है। 

...6 मई को प्रोजेक्ट को दिखाई जाएगी हरी झंडी : 
सॉलिड वेस्ट को जैविक खाद में परिणत करने की दिशा में कार्य को गति दी गई है। 6 मई को इस प्रोजेक्ट के तहत सिटी नाका चौक के पास जैविक खाद तैयार करने के लिए शेड निर्माण व अन्य प्रक्रिया की शुरूआत की जाएगी। प्रोजेक्ट में महज 16 लाख रूपए खर्च होंगे और इसे नगर निगम निधि से तैयार किया जाएगा। : विजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 मई

0
0
भाजपा महिला मोर्चा झाबुआ मैदान में, निरंतर बैठकों व जनसम्पर्क का दौर जारी’
’भाजपा की रीति नीति से भाजपा में हो रहे सम्मिलित
jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाला भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा 43 डिग्री की तेज गर्मी में तेज गति से चुनावी समर मैदान में अपनी अहम भूमिका पार्टी को जीत दिलाने के लिए कर रहा है इसी तारतम्य में बुधवार  एबी वीपी संगठन के मेघनगर के अध्यक्ष प्रभु मिलन रवि राठौड़ के परिवार को ढांढस बाधने व आत्मा शांति के लिए महिला मोर्चा की बहने में उनके घर पर पहुँची जिसके बाद मेघनगर शंकर मंदिर के महंत से आशीर्वाद लिया सैलानीपुरा में मुस्लिम महिलाओं से विशेष चर्चा की गई। नगर के केवट परिवार एवं अन्य परिवारों से चुनावी चर्चा।  इसके बाद मेघनगर आजाद चैक पर चुनावी चैपाल को संबोधित किया गया। मेघनगर बस स्टैंड पर सुजान मल जैन परिवार से भेट एवं बस स्टैंड पर चुनावी चैपाल लगाई गई इस अवसर पर लोकसभा क्रमांक 24 के भाजपा प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर के धर्मपत्नी सूरज डामोर भाजपा महिला मोर्चा लोकसभा प्रभारी सुशीला प्रेम भाभार, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती भानपुरिया, जिला मंत्री अर्चना शर्मा ,मेघनगर महिला मंडल,भाजपा मेघनगर मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत ,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश मेहता, नगर मंडल उपाध्यक्ष भाविक बारोट, आईटी सेल प्रभारी मनीष बसोड़, आकाश विजयवर्गीय ग्रुप से रोहित प्रजापत,अजजा मोर्चा के के जिला उपाध्यक्ष अनु बामणिया सहित  कई भाजपा कार्यकर्ता चुनाव चैपाल में सम्मिलित रहे चुनावी चैपाल को संबोधित किया चोपल में भाजपा प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर की जीत का संकल्प3 दिलवाकर  फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने की बात कही। जीसके बाद नगर में निकल रहे हैं सेन समाज का जुलूस का स्वागत वंदन भी दशहरा मैदान से भाजपा महिला मोर्चा की बहनों द्वारा किया गया एवं स्वामी सेन का पूजन  सूरज गुमान सिंह डामोर द्वारा किया गया।

कांग्रेसी जिला सह सचिव भाजपा में शामिल
 थांदला रोड बस स्टैंड पर नुक्कड़ सभा भाजपा महिला मोर्चा चैपाल में झाबुआ जिले के कांग्रेस के सह जिला सचिव विजय दीक्षित ने कांग्रेस छोड़ी वही भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े इस अवसर पर  श्रीमति सूरज गुमान सिंह डामोर ने भाजपा की सदस्यता दिलाई।

भाजपा ने  गांवों में बिजली की नियमित आपूर्ति ठप्प करने की रची साजिश
कांग्रेस ने सबूतों के साथ लगाया आरोपः चुनाव आयोग को भी शिकायत की गई
झाबुआ  ।  कांग्रेस के युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने आज जारी बयान में भारतीय जनता पार्टी और रतलाम- झाबुआ संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर पर संसदीय क्षेत्र में बिजली की नियमित आपूर्ति ठप्प करने की एक व्यापक साजिश रचने का आरोप लगाया है। इस साजिश के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ताओं की एक ऐसी टीम बनाई गई है। जो रात्रि में चोरी छिपे बिजली की सप्लाय लाइन में फाल्ट करके बिजली आपूर्ति को बाधित करके गायब हो जाते हैं। डॉ. भूरिया ने अपने बयान में कहा कि ऐसी जनता विरोधी और म.प्र. की कांग्रेस सरकार को बदनाम कर जन आक्रोश को भड़काने में भाजपाईओं की करतूतों के सबूत भी कांग्रेस के हाथ लगे हैं। रात के अँधेरे मै चोरी- चोरी बिजली सप्लाय लाइन में फाल्ट करने वाले भाजपाइओं के फोटोग्राफ कांग्रेस भी के पास हैं। इन फोटोग्राफ में साफ़ -साफ़ दिख रहा है, कि चोरी- छिपे फाल्ट किये जा रहे हैं।   आपने आगे कहा कि 30 अप्रैल और 01 मई की दरम्यानी रात में झाबुआ जिले के कई गांवों की जनता को भाजपा की इस जनहित विरोधी काली करतूत का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया का पैतृक गाँव मोरडुड़िया भी कल रात अँधेरे में डूबा रहा। कल्याणपुरा के सरपंच शंकर हठीला ने झाबुआ आकर शिकायत की है कि वहां कल रात अचानक बिजली की आपूर्ति ठप्प हो गई थी। कांग्रेस के युवा नेता ने आरोप लगाया है कि भाजपा अपनी केंद्र सरकार की विफलताओं को छिपाकर म. प्र. में भी ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। जिससे कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार के प्रति जनता में आक्रोश पैदा हो और वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव की तरह उसको चुनावी फायदा भाजपा को मिल सके। आपने कहा कि चुनाव में ऐन- केन प्रकारेण वोट हथियाने के लिए रतलाम - झाबुआ संसदीय क्षेत्र में भी भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है।

भाजपा पर बिजली को लेकर लगाये गये आरोप बेबुनियाद - दौलत भावसार 

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने बिजली की गुल होने को लेकर भाजपा पर जो आरोप लगाये है उनका जोरदार विरोध ओर खंडन करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी आगामी लोकसभा मे हार को देखकर भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाकर अपनी खीज निकालती हुई नजर आ रही है। भावसार ने कहा कि प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार स्थापित है उनका मुख्यमंत्री है उनका उर्जामंत्री है उसके उपरांत भाजपा पर ये आरोप लगाना है कि भाजपा के इशारे पर बिजली की कटोती बिजली विभाग कर रहा है ये हास्यप्रद है। कमलनाथ ओर उर्जा मंत्री प्रदेश की जनता को समय पर बिजली उपलब्ध नही करा सकते है तो सत्ता छोडे भाजपा पर आरोप लगाने के बजाय कांगे्रस बोखलाकर भारत निर्वाचन आयोेग को झुठी शिकायत कर भाजपा ओर बिजली विभाग को बदनाम कर रही है। उक्त जानकारी जिला भाजपा मिडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने प्रेसनोट से दी।

चंद्रगढ़ के समीप पुलिस ने 22 पेटी बीयर की जप्त

jhabua news
झाबुआ। जिले के झकनावदा चैकी अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोकमपुरा के ग्राम चंद्रगढ़ के समीप एक गड्ढे़ के अंदर दबी करीब 22 पेटी बीयर, ब्रांड प्रेसिडेंट कुल कीमत 5000 रू. की पत्तों से ढ़की पुलिस ने जप्त की।
मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई झकनावादा चैकी प्रभारी भागीरथ बघेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक उमेश पुरोहित, आरक्षक पंकज राजावत, राजेश मौर्य, भूपेंद्र जाट, भूपेंद्र भाटी, अविनाश ने 30 अप्रेल, मंगलवार शाम करीब 7 बजे की। पुलिस जांच में जुट गई कि उक्त बीयर की पेटियां कहीं आदिवासी अंचल में चल रहे शादी-ब्याह मतें उपयोग के लिए पत्तो में छुपा कर रखी गई थी या चुनाव में बाटने के लिए इसका उपयोग होना था ं ?, पुलिस इसकी जांच कर रहीं है।

शिक्षक डाॅ. रामषंकर चंचल हुए सेवानिवृत्त, सम्मान कर आत्मीय विदाई दी

jhabua news
झाबुआ। रातीतलाई संकुल केंद्र के षिक्षक एवं प्रख्यात साहित्यकार डाॅ. रामषंकर चंचल 30 अप्रेल को सेवानिवृत्त हुए, उन्हें केंद्र के लोकेन्द्र सोलंकी, श्रीमती गुलाबी डामोर आदि ने सम्मान करते हुए आत्मीय विदाई दी। इस अवसर पर सीताराम डामोर, विरेन्द्र, अवधेष त्रिवेदी, विजय आदि उपस्थित थे। इस दौरान डाॅ. चंचल ने अपने 30 वर्षीय सुखद कार्यकाल के लिए ईष्वर को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि वे सेवानिवृत्ति के बाद हिन्दी और साहित्य की सेवा में पूरा समय देंगे। शहर और जिले के किसी भी विद्यार्थी को शुद्ध हिन्दी कविता, कहानी आदि के संदर्भ में निःषुल्क ज्ञान एवं दिषा देने के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। अंत में डाॅ. चंचल के सुखद कार्यकाल पर साहित्यकार भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’, रामप्रसाद त्रिवेदी, षिवप्रसाद त्रिवेदी, प्रदीप पंड्या, प्रकाष पालिवाल आदि ने बधाई देते हुए उनके सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

नगरपालिका परिषद् एवं इंडिया मेडिकल स्टोर्स ने मिलकर मुख्य बाजार में किया स्थायी प्याऊ का शुभारंभ, बारह मासी राह चलते लोगों और वाहन चालकों को मिलेगा शीतल पेय

jhabua news
झाबुआ। नगरपालिका परिषद् झाबुआ एवं इंडिया मेडिकल स्टोर्स द्वारा मिलकर शहर के मुख्य बाजार थांदला गेट पर स्थायी प्याऊ निर्मित किया गया है। जिससे राह चलते लोगों और वाहन चालकों को बाहर मासी प्याऊ से शुद्ध एवं ठंडा पानी मिल सकेगा। यह प्याऊ स्व. श्री बंषीलाल की स्मृति में विषेषकर थांदला गेट के व्यवसाईयों मुकेष, रूपेष सोनी, मनोज बाबेल, मनीष गांधी, मनोज कटकानी, सुनिल मकवाना, जितेन्द्र कोठारी, आनंदीलाल गुर्जर, अषोक मांडोत, रषीद कुरैषी के सहयोग से स्थापित हुआ है, अर्थात प्याऊ की देखरेख एवं पानी की नियमित व्यवस्था इनके द्वारा मिलकर की जाएगी। प्याऊ में पानी को हमेषा ठंडा रखने के लिए समीप मषीन भी लगाई गई है।

पूजन कर नारियल बदाकर किया शुभारंभ
30 अप्रेल, मंगलवार शाम 6 बजे प्याऊ का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी के साथ सकल व्यापारी संघ नीरजसिंह राठौर एवं उपाध्यक्ष कमलेष पटेल द्वारा पूजन कर एवं नारियल बदारकर किया गया। बाद सभी ने प्याऊ के शुद्ध एवं ठंडे पानी का सेवन किया। ज्ञातव्य है कि थांदला गेट, मुख्य बाजार में आने से यहां प्याऊ की नितांत आवष्यक थी। थांदला गेट पर चैवीसो घंटे राहगीरों और वाहन चालकों का आवागमन लगा रहता है। विषेषकर गर्मी में यह प्याऊ यहां लोगों केा काफी राहत प्रदान करेगा।

लोक रंग संस्था की मस्ती की पाठषाला 5 मई से, विभिन्न विद्याओं को दिया जाएगा प्रषिक्षण

झाबुआ। सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं कला के क्षेत्र. मंे कार्य करने वाली संस्था लोक रंग झाबुआ द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन अवकाष में लोक रंग षिविर-2019 (मस्ती की पाठषाला) का आयोजन 5 मई से किया जा रहा है। यह षिविर केषव नगर बाबेल कपाउंड में आएसएस कार्यालय के पास संचालित होगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के आषीष पांडे ने बताया कि षिविर में संगीत, नृत्य, अभिनय, चित्रकला एवं हस्तषिल्प कला का प्रषिक्षण दिया जाएगा। षिविर दो समय सुबह 8 से 10 एवं शाम 4 से 6 बजे तक आयोजित होगा। मस्ती की पाठषाला यहां 26 मई तक चलेगी। संस्था के बारे में आगे जानकारी देते हुए श्री पांडे ने बताया कि उक्त संस्था पूर्णतः सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक तथा कला के रूप में झाबुआ शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में कार्य कर रहीं है। संस्था से प्रषिक्षण प्राप्त कर कई प्रतिभागी डांस इंडिया डांस एवं इंडिया गोट टेंलेंट के साथ कई रियलिटी शो में उच्च मंच पर भी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्षन कर चुके है और किंग्स यूनाईटेड मुंबई एवं रूटस आॅफ डांसिंग बड़ौदा जैसी जानी-मानी कंपनी से लोक रंग संस्था के प्रतिभागी डिप्लोमा कर चुके है। संस्था का एक ही लक्ष्य कला की पहचना करना, उसे निखारना और उच्च मंच प्रदान करना है। षिविर में हिस्सा लेने के लिए आषीष पांडे से उनके मोबाईल नंबर 88170-29231, विकास पांडे से 97527-90881, विरेन्द्रसिंह राठौर से 95753-10809 एवं दीपक दोहरे से  94259-44412 पर संपर्क किया जा सकता है।

गुजरात पहुंचकर मजदूरो से मतदान करने आने के लिये किया आग्रह
मजदूरो की बस्ती मे मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर भी लगाये गये
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले से बाहर मजदूरी करने गये मजदूरों को मतदान के दिन 19 मई 2019 को मतदान करने अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने एवं जिस संस्थान में वे कार्यरत है, उनके मालिको से मजदूरों को सवैतनिक अवकाष दिये जाने के लिए चर्चा करने हेतु जिले से षासकीय सेवको के 8 दल विभिन्न जिलो के लिये रवाना किये गये थे, दलो ने आज गुजरात राज्य के मोरबी, भरूच, राजकोट, गांधीनगर, बडौदा, सूरत, अंकलेष्वर एवं अहमदाबाद मे पहुंचकर मजदूरी के लिये गये मजदूरो से मतदान दिवस 19 मई 2019 को अपने विधानसभा क्षेत्र मे आकर मतदान करने के लिये भेंट की। तत्पष्चात दल के सदस्यों ने संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिला निवाचन अधिकारी से निवेदन कर औद्योगिक ईकाइयों को दिनांक 19 मई 2019 को उनकी ईकाई मे कार्य करने वाले जिले के मजदूरों को संवैतनिक अवकाश देने बावत सूचना व निर्देश जारी कर मतदान हैतु जागरूक करने का पत्र लिखवाया। साथ ही अन्य मजदूर जिस निजी संस्थान मे कार्यरत है, उनके संस्थान के मालिको/ठेकेदारो से चर्चा की एवं मतदान दिवस पर संस्थान मे मजदूरो को संवैतनिक अवकाष दिये जाने के लिये आग्रह किया। दल के सदस्यो द्वारा गुजरात के जिलो मे सार्वजनिक स्थलो एवं मजदूरो की बस्तियो मे मतदान दिनांक की जानकारी संबंधी फ्लेक्स/स्टीकर भी लगाये गये। मजदूरो ने भी कहा कि हम मतदान करने 19 मई को जरूर आऐंगे।

सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने मीडिया रूम एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय झाबुआ मे बनाये गये मीडिया रूम, जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम, कोड आॅफ कंडक्ट एवं 1950 कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने एवं प्राप्त षिकायतो का समय सीमा मे त्वरित निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित नियुक्त लाइजनिंग अधिकारी एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे।

किसान खेत मे लगी फसल, सब्जी व पौधो की सिंचाई सुबह, षाम व रात मे करे
नया बगीचा लगाने हेतु उचित दूरी पर गड्ढे तैयार करे
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से मध्यम घने बादल रहने, दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने व वर्षा नही होने की संभावना है, इसे देखते हुए खेत मे लगी फसल, सब्जी व पौधो की सिंचाई दोपहर के समय न करे, सिंचाई सुबह, षाम व रात मे करे। कटाई उपरांत खेत से मिट्टी परीक्षण हेतु मिट्टी के नमूने ले। परीक्षण हेतु प्रयोगषाला भेजे, इसके बाद गहरी जुताई कराये। कटाई उपरांत खेत मे बचे अवषेष को जलाये नही, गहरी जुताई कर मिट्टी मे मिलाएं। गोदामो एवं भंडार गृहो की साफ सफाई कर मैलाथियान के 0.2 प्रतिषत के घोल का छिडकाव करे। साथ ही बोरो व थैलियो को अच्छी तरह साफ कर 1.0 प्रतिषत मैलाथिलयान के घोल से उपचारित कर सुखाकर अनाज का भंडारण करे। ग्रीष्मकालीन मूंग, भिण्डी व कद्दवर्गीय सब्जियों की 7 से 10 दिन के अतंराल से सिंचाई कर अनुसंषित उर्वरक की मात्रा देे। नया बगीचा लगाने हेतु उचित दूरी पर गड्ढे तैयार करे।

आधार संबंधी कार्य की पूर्णता हेतु सेल्समेन की बैठक मे दिलाया गया मतदान का संकल्प

झाबुआ । कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री गामड द्वारा आज सेल्समैन की आवश्यक बैठक लेकर आधार संबंधी कार्य की पूर्णता हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सेल्समेन्स को षत प्रतिषत मतदान करवाने की शपथ दिलवाई गई एवं मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बैठक मे उपस्थित सेल्समेन्स द्वारा संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।

लोकसभा निर्वाचन हेतु पीठसीन अधिकारी एवं पी-1 का प्रषिक्षण संपन्न
        
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव हेतु चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु आज विधानसभा के मास्टर ट्रेनर द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं पी-1 को षासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ मे प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे पीठासीन अधिकारियो एवं पी-1 को निर्वाचन प्रक्रिया तथा ईवीएम वीवीपैट मषीन की विस्तृत जानकारी दी गई।

एसडीएम के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता दल द्वारा मतदाताओं को वोटिंग की पूरी जानकारी दी गई
बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान कर मतदान हेतु आमंत्रित किया गया
jhabua news
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया एवं मतदान हेतु आमंत्रित किया। साथ ही अन्य बुजुर्ग मतदाता के घर जाकर उन्हे 19 मई 2019 को मतदान करने के लिये आग्रह किया। मतदाता जागरूकता दल द्वारा विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान केंद्र अन्नतखेडी, में अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली के निर्देशन व उपस्थिति में मतदाताओं को वोटिंग की पूरी जानकारी दी गई एवं मतदान दिनांक की स्टीकर उनके घर के दरवाजे के पास चस्पा किये गये। इस अवसर पर मतदान केन्द्रो के बीएलओ, बीएजी के सदस्य, बीईओ श्री राकेश गुप्ता, बीआरसी श्री राजेश पाटीदार सहित जनशिक्षक श्री महेश काग, निलेश सामवेदी, रवि नागर उपस्थित थे।

माह के पहले कार्यदिवस पर राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का गायन किया गया
       
झाबुआ । जिला स्तर पर प्रतिमाह के प्रथम कार्यदिवस पर आज 1 मई को कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीएम श्री एसपीएस चैहान, सहित कलेक्टर कार्यालय परिसर के विभागों के अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थेे। सभी ने एक स्वर मे राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रगान का गायन किया।

षिक्षको एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने घर-घर जाकर स्टीकर लगाकर किया मतदान हेतु आग्रह
        
झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज षिक्षक-षिक्षिकाओ द्वारा दुकानो पर एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा मतदाताओ के घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर घर के दरवाजे पर चिपकाकर मतदाताओ से मतदान करने के लिये आग्रह किया गया।

सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने कलेक्टर से मुलाकात कर निर्वाचन की तैयारियो की जानकारी ली
सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने स्वीप स्टीकर का अवलोकन भी किया
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने कलेक्टर कार्यालय मे पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा से निर्वाचन संबंधी तैयारियो की पूरी जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिपाहा ने तैयारियो से संबंधित जानकारियो का फोल्डर प्रेक्षक श्री षांतनु को प्रदान किया। साथ ही जिले मे मतदाता जागरूकता के लिये बनाये गये मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर/बैच का अवलोकन भी सामान्य प्रेक्षक ने किया एवं जिले के इस नवाचार की सराहना की।

मतदाता जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां लेकर निकाली गई जनजागरूकता रैली

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 में संपन्न होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न तरीको से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले में विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए आज मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली मे षासकीय सेवको एवं आमजन ने सहभागिता की। रैली में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे एवं स्लोगन तख्तियांे पर लिखकर मतदाताओ को जागरूक किया गया। रैली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये गये “सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, वोट देना हमारा अधिकार है, 19 मई को हंगला वोट जरूरी से“। रैली मे षहरवासियो को निर्वाचन संबंधी जानकारी देने के साथ ही लाउडस्पीकर से मतदान संबंधी गीत सुनाकर मतदान करने की अपील की गई।

मतदाता जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां लेकर निकाली गई मोटर साईकिल रैली
रैली को कलेक्टर एवं एसपी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 में संपन्न होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न तरीको से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले में मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए आज मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। मोटर साईकिल रैली झाबुआ मुख्यालय पर कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल से प्रारंभ होकर दिलीप क्लब, बस स्टैण्ड, आजाद चैक, राजवाडा चैक होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय पर समाप्त हुई। रैली को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली को रवाना करने के पूर्व रंग-बिरंगे गुब्बारे भी आकाष मे छोडे गये।

रैली का पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत
रैली जब राजवाडा चैक से गुजरी तो वहां उपस्थित नागरिको ने पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम श्री के सी परते, जिला अधिकारी सहित षासकीय सेवक एवं आमजन उपस्थित थे। रैली में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे एवं स्लोगन तख्तियांे पर लिखकर मतदाताओ को जागरूक किया गया। रैली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये गये “सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, वोट देना हमारा अधिकार है, 19 मई को हंगला वोट जरूरी से“। मोटर साईकिल रैली के आगे आगे मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स से सुसज्जित रथ भी चल रहा था एवं षहरवासियो को रथ के माध्यम से निर्वाचन संबंधी जानकारी देने के साथ ही लाउडस्पीकर से मतदान संबंधी गीत सुनाकर मतदान करने की अपील की गई।

सभी को दिलाया गया मतदान का संकल्प
रैली के पश्चात सेल्फी पाइंट पर सेल्फी के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने मतदान का संकल्प दिलाया। रैली मे उपस्थित सभी मतदाताओ द्वारा संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”। अंत मे आभार प्रदर्षन सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने सभी का समक्ष मे जाकर आभार व्यक्त किया।

उत्कृष्ट विद्यालय पर “झाबुआ वोट 19 मई 2019“ लिखकर की गई मतदान की अपील
रैली के समापन स्थल उत्कृष्ट विद्यालय के ग्राउंड पर रंगोली बनाकर अंग्रेजी मे “झाबुआ वोट 19 मई 2019“ लिखकर मतदान की अपील की गई।

मेघनगर मे मुख्य मार्गो से होते हुए गुजरी वाहन रैली
विधानसभा क्षेत्र थांदला के षहर मेघनगर एवं थांदला मे मुख्य मार्गाे बस स्टेण्ड एवं षहरी क्षेत्रो से होते हुए वाहन रैली निकली एवं मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए वाहन चालको ने मतदाताओ को 19 मई को मतदान करने के लिये आग्रह किया। रैली मे आमजन, समाजसेवी संगठन, षासकीय सेवक इत्यादि सम्मिलित हुए।

लोकसभा निर्वाचन हेतु झाबुआ विधानसभा की कम्यूनिकेषन टीम को दिया गया प्रषिक्षण

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र झाबुआ की कम्यूनिकेषन टीम को आज पोलेटेक्निक काॅलेज मे मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे टीम के सदस्यो को मतदान दिवस पर कम्यूनिकेषन टीम द्वारा किये जाने वाले कार्यो को विस्तारपूर्वक समझाया गया एवं अधिकारियो और कंट्रोल रूम को किस किस समय मैसेज किये जाने है, इस संबंध मे सतर्कता रखने हेतु कहा गया एवं मतदाता पर्ची वितरण कार्य हेतु विस्तारपूर्वक प्रषिक्षण दिया गया। साथ ही दिव्यांग मतदाताओ को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिये कहा गया। प्रषिक्षण मे उपस्थित समस्त षासकीय सेवको को मतदान करने एवं करवाने हेतु संकल्प भी दिलाया गया। प्रषिक्षण मे नोडल अधिकारी कम्यूनिकेषन टीम श्री त्रिवेदी सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

थांदला मे 2 मई एवं पेटलावद मे 3 मई को दिया जाएगा प्रषिक्षण
लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र थांदला की कम्यूनिकेषन टीम को 2 मई 2019 एवं पेटलावद की टीम को 3 मई को प्रषिक्षण दिया जाएगा।

सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु एवं डाॅ अहमद इकबाल ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर
मतगणना के लिये की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु एवं डाॅ अहमद इकबाल ने निर्वाचन की मतगणना के लिये झाबुआ जिले की तीनो विधानसभा झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद के लिये स्थानीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर मतगणना के लिये की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित नियुक्त लाइजनिंग अधिकारी एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे।

नाम वापसी के लिये एक अंतिम दिवस ही षेष

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियो से अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 2 मई 2019 को अपरान्ह 3 बजे तक की जाऐगी। अतः नाम वापसी के लिये अभ्यर्थियो के पास एक अंतिम दिवस ही षेष है। नाम वापसी के कार्यवाही के बाद अपरान्ह 3 बजे बाद चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्यवाही की जायेगीं। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 19 मई 2019 को प्रातः 07.00 बजे और सायं 6.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 23 मई 2019 को संपन्न होगी।

सीबीएसई 12 वीं कक्षा का परिणाम घोषित

0
0
cbse-12th-result-announced
नयी दिल्ली, दो मई, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12 वीं कक्षा का परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित कर दिया।  एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘बोर्ड के वेबसाइट पर परिणाम उपलब्ध है और छात्र अपने प्रवेश पत्र आईडी के माध्यम से इसे देख सकते हैं।’’  परीक्षा की अंतिम तारीख से 28 दिनों के भीतर परिणाम घोषित कर दिया गया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल 12 वीं कक्षा की परीक्षा कुछ समय पहले 16 फरवरी को शुरू हुयी थीं। आमतौर पर मई के तीसरे सप्ताह में परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाता है लेकिन यह भी निर्धारित समय से पहले जारी किया गया है। कक्षा 12 वीं की सीबीएसई परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र शामिल हुये थे। 

मधुबनी : हार के डर से जनता के मुद्दों से भाग रही है राजग : शरद यादव

0
0
बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत तय : जीतन राम मांझीमधुबनी में ‘साफ नीयत, सही विकास’ के लिए करें बद्री कुमार पूर्वे के लिए मतदान : मुकेश सहनी
nda-not-facing-public-issue-sharad-yadav
बेनीपट्टी/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) । बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री सह हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी, महागठबंधन के वरिष्‍ठ नेता शरद यादव और विकासशील इंसान पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मुकेश सहनी ने आज बेनीपट्टा विधान सभा क्षेत्र स्थित त्रिलोकनाथ हाई स्‍कूल, कलुआही में महागठबंधन के उम्‍मीदवार बद्री कुमार पूर्वे के लिए एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने महागठबंधन के उम्‍मीदवार बद्री कुमार पूर्वे को चुनाव चिन्‍ह आदमी व पाल युक्‍त नाव पर बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और दावा किया कि मधुबनी की जनता इस बार ‘साफ नीयत, सही विकास’ के लिए महागठबंधन के उम्‍मीदवार को वोट करेगी।

लाखों की संख्‍या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के अब तक हुए चार चरणों में जनता ने महागठबंधन की जीत का संदेश दे दिया है। देश और संविधान बचाने की लड़ाई में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है। उन्‍होंने कहा कि एनडीए के लोगों ने सेना को अपनी जागीर समझ रखा है। उनके पास कोई मुद्दे नहीं हैं। यही वजह है कि आज कल जनसभाओं में पीएम मोदी समेत एनडीए के सभी नेताओं का चेहरा उतरा रहता है। उन्‍हें पता है कि मोदी सरकार ने पांच साल में अपने किए एक भी वादे पूर नहीं किये। इसलिए वे अब सेना, राष्‍ट्रवाद और धार्मिक बयानबाजी का सहरा लेकर लोगों में भ्रम पैदा कर हैं। लेकिन देश के लोगों के लिए उनके इस चाल से सावधान होकर महागठबंधन को चुनाव में जीतना समय की मांग बन गई है। वरना पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किए गए विकास के कार्य मटियामेट हो जायेंगे।

मांझी ने नीतीश कुमार को दलित – महादलित विरोधी बताया और कहा कि नीतीश कुमार ने हमें सीएम बना कर कहा कि भूलवश उन्‍होंने जीतन राम मांझी को मुख्‍यमंत्री बनाया। नीतीश कुमार ने भूल नहीं पाप किया। उन्‍होंने अनुसूचित जाति – जन‍जाति अत्‍याचार निवारण कानून के अंतर्गत शेड्यूल कास्‍ट को रबड़ स्‍टांप समझ कर क्राइम किया है। उन्‍होंने जब मुझे मुख्‍यमंत्री बनाया और मैं काम करने लगा, तब उनके पेट में दर्द होने लगा कि 8 महीने में हमने जो कर दिया, उन्‍होंने अपने दो कार्यकाल में भी उतना नहीं किया। मांझी ने दावा किया कि अगर वे और दिन मुख्‍यमंत्री रहते तो बिहार में कोई गरीब बेघर नहीं होता।

शरद यादव ने भी एनडीए पर मुद्दा विहीन राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि जब राजग को भरोसा हो गया है कि वह सरकार नहीं बना पाएगी तो वह गैर-मुद्दे बाजार में फैला रही है। वे जनता के मुद्दों से भाग रहे हैं। मुझे कहते हुए दुख हो रहा है कि भाजपा ने पिछले पांच साल में राजनीति को काफी तुच्छ बना दिया। यह पार्टी हमेशा या तो झूठे वादों या गैर मुद्दों में उलझी रहती है। आम जनता को ऐसी चीजों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें बस इससे मतलब है कि कोई पार्टी तथा सरकार उनके कल्याण और विकास के लिए क्या कर रही है। उन्‍होंने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला और कहा कि महागठबंधन को मिले जनादेश का गला घोंटने वाले नीतीश कुमार को जनता जरूर सबक सिखायेगी। जनता ने भाजपा के खिलाफ जनमत दिया था।

वहीं, विकासशील इंसान पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन की जीत हिंदुस्‍तान का तकदीर लिखेगी। महागठबंधन जुमलों में नहीं, काम, सबके विकास और सम्‍मान में विश्‍वास करती है। इसलिए सभी सीटों पर जीत दर्ज कर महागठबंधन ‘साफ नीयत, सही विकास’ करेगी। आज देश में 100 में से 90 भाग शोषित हैं, जिस पर 10 भाग शोषण करने वाले राज करते हैं। इसी के मुखौटे केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्‍य में नीतीश कुमार हैं। उनके बाद शासन आज भी 10 भाग वाले लोगों के पास है, जो अब हमारे अधिकारों को समाप्‍त करने की तैयारी में है। ऐसे लोगों द्वारा बाबा साहब के संविधान पर कुठाराघात किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि आज 90 भाग वाले लोगों को एकजुट होकर ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है। इसलिए महागठबंधन के उम्‍मीदवार बद्री कुमार पूर्व को को चुनाव चिन्‍ह आदमी व पाल युक्‍त नाव पर बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनायें और मधुबनी के समेकित विकास में अपना योगदान दें। महागठबंधन की सरकार को आपने मौका दिया तो मधुबनी की भी तस्‍वीर बदलेगी।

चक्रवाती तूफान ‘फेनी’ के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन रद्द

0
0
train-canceled-due-to-cyclonic-storm-feni--one-route-changed
नयी दिल्ली 02 मई, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘फेनी’ के कारण रेलवे ने पांच ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है और एक ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार दो मई को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22812 नयी दिल्ली - भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, और तीन मई को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22823 भुवनेश्वर- नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस , गाड़ी संख्या 12875 पुरी- अानंद बिहार निलांचल एक्सप्रेस, गांड़ी संख्या 18477 पुरी- हरिद्वारा जं. उत्कल एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या12801 पुरी-नयी दिल्ली पुरुषेत्तम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। गाड़ी संख्या 18507 विशाखपट्टनम अमृतसर जं. हीराकुड एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। अब यह ट्रेन वाया विजयनगरम-टिटिलागढ़ जं.- सम्बलपुर जं. होते हुये जायेगी।

पाक सेना ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

0
0
pak-army-violated-ceasefire-again
जम्मू, 02 मई, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे गांवों और अग्रिम चौकियों पर गुरुवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई कर इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना के प्रवक्ता ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह करीब नौ बजकर 39 मिनट पर पुंछ के शाहपुर और कर्नी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की तथा मोर्टार दाग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है जबकि हमारी तरफ से किसी भी नुकसान या हताहत की खबर नहीं है।” संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद एहतियात के तौर पर जिला अधिकारी ने गुरुवार के लिए कर्नी सेक्टर के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि पाक सेना की ओर से हाल में कश्मीर से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर विभिन्न स्थानों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलीबारी की गयी है। 

बिहार : नक्सलियों ने तीन जेसीबी और एक ट्रैक्टर में लगाई आग

0
0
naxalites-set-fire-to-three-jcbs-and-a-tractor
गया 02 मई, बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जयगीर-भोक्ताडीह गांव के निकट नक्सलियों ने तीन जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया किप् रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जयगीर गांव से नारे गांव तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। जयगीर-भोक्ताडीह गांव के निकट कल देर रात करीब 20 की संख्या में नक्सलियों ने धावा बोला। इसके बाद नक्सलियों ने हथियार का भय दिखाकर सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों को बंधक बना लिया और तीन जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के दौरान नक्सलियों ने दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग भी की। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।

बम धमाके कम होने का मोदी का दावा झूठा : आनंद शर्मा

0
0
modi-s-claim-of-bomb-blast-is-false-sharma
जयपुर 02 मई, पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने बम धमाके कम होने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दावे को गलत बताते हुये कहा है कि उनके शासन में 16 बड़े आतंकवादी हमले हुये जिनमें 426 जवान और 1355 नागरिक मारे गये। श्री शर्मा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा शासन में देश आंतरिक एवं बाहरी खतरों से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय कश्मीर में शांति थी तथा पर्यटन फलफूल रहा था लेकिन आज लोग वहां जाने से खतरा महसूस कर रहे है। नक्सली समस्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है तथा सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने दावा किया कि 1086 नक्सली हमलों में 391 जवान एवं 582 नागरिक मारे गये। बेरोजगारी की समस्या को हल करने के बजाय बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा शासन में साढे चार करोड रोजगार के अवसर खत्म हुए है तथा आठ प्रतिशत की दर से बेरोजगारी बढ़ी है। पिछले पचास वर्ष में इतना कभी नहीं हुआ। उन्होंने घरेलू उत्पाद दर में भी कमी का दावा करते हुए कहा है कि मनमोहन सिंह सरकार के समय दस वर्ष में जीडीपी दर चार गुना बढी थी लेकिन भाजपा शासन में इसमें कमी आई है। श्री शर्मा ने नोटबंदी को मोदी सरकार का गलत फैसला बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर नोटबंदी की जांच के लिए आयोग का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के गलत फैसलों के कारण अर्थव्यवस्था बिगड़ गयी तथा संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा हो गया है। कांग्रेस नेता ने श्री मोदी पर एक एक रैली में 20 से 50 करोड रुपये खर्च करने तथा विज्ञापनों पर बेतहाशा पैसा खर्च करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने चार हजार करोड विज्ञापन में खर्च किए जो बडी विज्ञापन एजेंसियों के बजट से कई गुना ज्यादा है।

मसूद अजहर पर सुरक्षा परिषद के फैसले को लागू करें : गुटेरेस

0
0
apply-the-security-council-s-decision-on-masood-azhar-guteres
संयुक्त राष्ट्र 02 मई, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उम्मीद जतायी है कि पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर सुरक्षा परिषद के फैसले पर परिषद के सभी सदस्य देश अमल करेंगे जिसमें उसका नाम प्रतिबंधित सूची में डालते हुए उसके बैंक खाते को सील कर दिया गया है और उसकी विदेश यात्राओं पर रोक लगा दी गयी है। श्री गेटेरेस प्रवक्ता स्टीफन डॉजरिक ने अजहर के खिलाफ सुरक्षा परिषद की ओर से बुधवार को की गयी कार्रवाई की प्रतिक्रिया में यह बात कही है। गौरतलब है कि श्री डाॅजरिक ने कहा,“ जब सुरक्षा परिषद के सभी देश मिलकर किसी फैसले पर पहुंचते हैं तो परिणाम उत्तम होता है। हमें पूरी आशा है कि सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य देश इस फैसले को अमल में लायेंगे।” श्री गुटेरेस ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में संयुक्त राष्ट्र के कदम की एक अहम कड़ी है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान से गतिविधियां चलाने वाले मसूद अजहर को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया। पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में पिछले 10 वर्ष में चार बार प्रस्ताव पेश किया गया और हर बार चीन ने वीटो का इस्तेमाल कर इसमें अड़ंगा लगा दिया। चीन ने गत मार्च में सुरक्षा परिषद में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की ओर से अजहर पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर भी कुछ समय के लिए रोक लगा दी थी। उसने हालांकि मंगलवार को संकेत दे दिया था कि वह अजहर के खिलाफ प्रतिबंध को लेकर अपनी आपत्ति वापस ले सकता है और कहा था कि अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के महत्वपूर्ण मुद्दे का उचित समाधान निकाला जायेगा। संयुक्त राष्ट्र के इस कदम को भारत की बड़ी कूटनीतिक विजय माना जा रहा है जो जैश सरगना को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के लिए विश्व समुदाय पर लगातार दबाव बना रहा था। खास तौर पर जब से इस आतंकवादी संगठन ने पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर हमले की जिम्मेदारी ली थी, तब से भारत ने अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा था। पुलवामा में 14 फरवरी को हुए इस हमले में 40 से अधिक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये थे। जैश ए मोहम्मद संसद पर हमले और पठानकोट हमले में भी शामिल था।

प्रतिबंध के बाद प्रज्ञा का मौन धारण, मंदिरों में दर्शन

0
0
sadhvi-pragya-ban-the-darshan-in-the-temples
भोपाल, 02 मई, मध्यप्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने निर्वाचन आयोग द्वारा उन पर 72 घंटे का प्रचार संंबंधित प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब मौन धारण कर मंदिरों में दर्शन का सिलसिला शुरु कर दिया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सुश्री ठाकुर ने मौन धारण कर लिया है। वे अब विभिन्न मंदिरों में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगी। प्रतिबंध के पहले दिन सुश्री ठाकुर ने स्थानीय भवानी मंदिर पहुंच कर दर्शन किए। पार्टी ने इसके अलावा उनके संघर्ष की कहानी को एक बुकलेट 'साध्वी के संघर्ष की कहानी'के तौर पर प्रकाशित करवाया है। इसे अब घर-घर तक पहुंचा कर पार्टी लोगों के बीच पहुंच रही है। सुश्री ठाकुर के प्रति निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए उनके चुनाव प्रचार या रैली करने पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है। सुश्री ठाकुर द्वारा शहीद पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे और अयोध्या में विवादित ढांचे को लेकर दिए बयानों के मामले में आयोग ने यह प्रतिबंध लगाया है। प्रतिबंध आज सुबह छह बजे से 72 घंटे के लिए लगाया गया है।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images