Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

‘चक्रवात फोनी’ के कारण 223 ट्रेनें की गई रद्द

0
0
cyclone-feni-stop-223-train
नयी दिल्ली, दो मई, रेलवे ने बृहस्पतिवार को कहा कि चक्रवात ‘फोनी’ के मद्देनजर कोलकाता-चेन्नई रूट पर ओडिशा तटरेखा की करीब 223 ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि प्रभावित क्षेत्रों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तीन विशेष ट्रेन सेवा में लगाई गई हैं। चक्रवात ‘फोनी’ के तीन मई तक इस राज्य तक पहुंचने की संभावना है।  इसमें 140 मेल,एक्सप्रेस ट्रेनें तथा 83 पैसेंजन ट्रेनें शामिल हैं। एक रेलवे प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चक्रवात फोनी के कारण कोलकाता-चेन्नई रूट के भद्रक-विजयनगरम खंड (ओडिशा तटरेखा पर) चार मई की दोपहर तक सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।’’  उधर, अधिकारियों का कहना है कि चक्रवात के ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को प्रभावित करने की संभावना है।  नौ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है जबकि चार अन्य की यात्रा गंतव्य से पहले समाप्त कर दी गई है। रेलवे ने कहा कि अगर प्रस्तावित यात्रा के तीन दिन के भीतर टिकट रद्द करने के लिए पेश किया जाता है तो वह यात्रियों को रद्द ट्रेन या रूट बदलने वाली ट्रेन के लिए पूरा पैसा वापस करेगा। रद्द ट्रेनों में हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, पटना-एनार्कुलम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर- रामेश्वरम एक्सप्रेस शामिल हैं। नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेनों जिन्हें बृहस्पतिवार को अपनी यात्रा शुरू करनी थी, को रद्द करना पड़ा। रेलवे ने छह और ट्रेनों को रद्द कर दिया जिन्हें शुक्रवार को यात्रा शुरू करनी थी। इसमें भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और पुरी-नई दिल्ली नंदन कानन एक्सप्रेस शामिल हैं।

रेलवे ने सभी जोनों के संभागीय प्रबंधकों को निर्देश जारी किये कि भद्रक(ओडिशा)-विशाखापट्टनम खंड की दोनों दिशाओं में यात्रियों को ट्रेनें रद्द किये जाने, गंतव्य से पहले यात्रा खत्म किये जाने और ट्रेनों का मार्ग बदलने जाने के बारे में जानकारी हेतु महत्वपूर्ण स्टेशनों पर बार बार घोषणाएं की जाएं। रेलवे ने अब तक प्रभावित क्षेत्रों से यात्रियों को लाने के लिए तीन पर्यटक विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। एक विशेष ट्रेन दिन में 12 बजे पुरी से शुरू होगी जो कोलकाता के शालीमार की तरफ जाएगी। इसमें आरक्षित एवं अनारक्षित डिब्बे हैं। यह ट्रेन खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर, केन्दुझार रोड, भद्रक, बालेश्वर और खड़गपुर स्टेशन पर रुकेगी। दो अन्य विशेष ट्रेनें पुरी से हावड़ा जाएंगी। इससे पहले बुधवार को, रेलवे ने निर्देश दिया था कि सभी प्रमुख स्टेशनों के स्टॉलों पर सूखे खाने का सामान, ‘जनता खाना’ और पीने के पानी की बोतलों को पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराया जाए। रेलवे ने कहा, ‘‘आपातकाल नियंत्रण विभाग चौबीसों घंटे काम कर रहा है और वह हेल्पलाइन नंबर के जरिये यात्रियों की मदद कर रहा है। किसी भी कर्मचारी को अगले तीन दिन छुट्टी पर नहीं जाने को कहा गया है।’’  आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए देश की शीर्ष संस्था राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने बुधवार को चक्रवात ‘फोनी’ की तैयारियों की समीक्षा की थी।  प्रभावित क्षेत्रों से निकाले जाने वाले लोगों के लिए करीब 900 चक्रवात आश्रय गृह बनाये गये हैं।

आम्रपाली समूह से वसूले जा सकते हैं 9,590 करोड़ रुपये

0
0
9590-crores-recoverd-amrpali-group
नयी दिल्ली, दो मई,संकट में फंसी कंपनी आम्रपाली समूह के खातों की जांच के लिये नियुक्त फोरेंसिक आडिटरों ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी से 9,590 करोड़ रुपये वसूले जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने मकान खरीदारों के 3,523 करोड़ रुपये का दूसरे कार्यों में उपयोग किये। आडिटरों का कहना है कि जिस पैसे को दूसरे कार्यों में उपयोग किया गया उसमें से 455 करोड़ रुपये रीयल्टी कंपनी के निदेशकों, उनके परिजनों तथा प्रमुख पद पर बैठे लोगों से वसूला जा सकता है। न्यायाधीश अरूण मिश्र तथा न्यायाधीश यू यू ललित की पीठ को न्यायालय द्वारा नियुक्त फोरेंसिक आडिटर पवन अग्रवाल तथा रवि भाटिया ने कहा कि कंपनी ने औने-पौने दाम पर 5,856 फ्लैट बेचे और मौजूदा बाजार भाव पर इनके 321.31 करोड़ रुपये वसूले जा सकते हैं। आडिटरों ने न्यायालय को आठ खंडों में दी रिपोर्ट में कहा कि अब तक उन्होंने 152.24 करोड़ रुपये का पता लगाया है जिसे कंपनी के निदेशकों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने आयकर चुकाने, शेयर खरीदने के लिये कर्ज तथा अन्य मद के लिये उपयोग में लाया। आडिटर की संक्षिप्त रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 35 समूह कंपनियों में निदेशकों सहित प्रमुख प्रबंधकीय पदों पर बैठे व्यक्तियों ने 69.36 करोड़ रुपये बेईमानी से निकाल लिये। यह धन इन कंपनियों के पास पड़ा था।  आडिटरों ने यह भी कहा है कि आम्रपाली की 11 विभिन्न परियोजनाओं में 5,229 बिना बिके फ्लैट हैं जिन्हें बेचकर 1,958.82 करोड़ रुपये हासिल किये जा सकते हैं। इसके अलावा आम्रपाली समूह की नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 6,004.6 करोड़ की देनदारी भी इसमें बताई गई है।  शीर्ष अदालत ने फारेंसिक आडिटरों की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है और कंपनी समूह और उसकी सहयोगी कंपनियों से जवाब मांगा हैं।

नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं: राहुल गांधी

0
0
narendra-modi-losing-rahul-gandhi
चौमूं (राजस्थान), दो अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चार चरण के मतदान के परिणाम से साफ है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को उद्योगपति अनिल अंबानी का चौकीदार बताते हुए तंज कसा और कहा कि कांग्रेस न्यूनतम आय न्याय योजना से न केवल देश की अर्थव्यवस्था चालू होगी बल्कि इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। राजस्थान के चौमूं कस्बे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा,'चुनाव ज्यादा से ज्यादा राज्यों में खत्म हो गया है... पहले चार चरणों के परिणाम साफ हैं। और नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं। सीधी बात है। नरेंद्र मोदी जी चुनाव हार रहे हैं।' 

उन्होंने आगे कहा,' ...कांग्रेस पार्टी की सरकार, किसानों की, हिंदुस्तान की जनता की, माताओं बहनों की युवाओं की सरकार आ रही है।'उन्होंने कहा,'... और हम 15 लोगों की सरकार नहीं चलाएंगे। वो हमारे मालिक नहीं हैं। अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी वो नरेंद्र मोदी के मालिक हैं। हमारे मालिक नहीं हैं। हमारे मालिक आप हो। जो आर्डर आप हमें देंगे वो हम करके दिखाएंगे। हम आपको अपने मन की बात नहीं बताने आए हैं हम आपके मन की बात सुनकर जो आप कहेंगे वह करेंगे।'  राहुल ने कहा कि न्याय योजना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को चालू करेगी। न्याय योजना लाखों युवाओं को रोजगार देगी। इसका फायदा दुकानदारों, युवाओं व सबको होगा। एक साल में हम 22 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे तथा 10 लाख युवाओं को पंचायतों में रोजगार दिए जाएंगे।  जनसमूह द्वारा 'चौकीदार चोर है'के नारे लगाए जाने के बीच राहुल गांधी ने कहा, 'पूरे हिन्दुस्तान में यह नारा चला है। चौकीदार जी ने जो चोरी की है ...हिन्दुस्तान की वायुसेना से चौकीदार ने 30000 करोड़ रुपये की चोरी करके अनिल अंबानी को दिये.. दूसरी चोरी पांच लाख 55 हजार करोड़ रुपये 15 लोगों का चौकीदार जी ने कर्जा माफ किया है।' 

उन्होंने कहा,'... अब हिन्दुस्तान के किसान, छोटे दुकानदार या स्माल मीडियम बिजनेस वाले युवा का एक रुपया माफ नहीं किया। मगर 15 लोगों का 5 लाख 55 हजार करोड़ रूपये का कर्ज नरेन्द्र मोदी ने माफ कर दिया।'  राहुल गांधी ने कहा, 'नरेन्द्र मोदी ने कहा था दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देंगे। सच्चाई यह है कि हिन्दुस्तान में हर रोज 27 हजार युवा रोजगार खोते हैं... ये नरेन्द्र मोदी की योजनाओं का काम है।'राहुल गांधी ने कहा कि न्याय योजना का फायदा किसानों को, दुकानदारों को सबको होगा। उन्होंने कहा, 'नरेन्द्र मोदी भाषण में कहते हैं कि मध्यम वर्ग से कांग्रेस पार्टी पैसा छीनकर गरीबों को देगी। और मैं मध्यम वर्ग के लोगों को कहना चाहता हूं ...आप हिन्दुस्तान की रीढ़ की हड्डी हो आपसे हम एक रूपया छोड़ो, एक पैसा नहीं लेने वाले हैं ... तो पैसा कहां से आयेगा... मैं बताता हूं अनिल अंबानी से आयेगा, मेहुल चौकसी से आयेगा नीरव मोदी से आयेगा। 15 लोगों का नरेन्द्र मोदी ने लाखों करोडों रूपया माफ किया है। अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी ललित मोदी इन चोरों के बैंक अकाउंट से चुन चुनकर मैं निकाल कर दूंगा।' 

अनिल अंबानी के साथ मोदी की फोटो पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा, 'आपने देखी होगी नरेन्द्र मोदी की फोटो अनिल अंबानी से गले मिलते... आपने मेरी फोटो कभी अनिल अंबानी से गले मिलते हुए देखी है? कभी मैं नीरव मोदी मेहुल चौकसी के साथ फोटो में दिखा हूं। कभी नहीं दिख नहीं सकता। मेरी फोटो दिखाई देती है युवाओं के साथ, माताओं बहनों के साथ, बुजुर्गों के साथ सीधी सी बात है वो 15 लोगों के चौकीदार हैं।'उन्होंने आगे कहा, 'अनिल अंबानी के घर के सामने लाइन लगी हुई है चौकीदारों की। लाइन में नंबर वन पे चौकीदार मोदी खड़े हैं।'  नोटबंदी व जीएसटी को दो कुल्हाड़ी बताते हुए राहुल ने कहा, 'नरेन्द्र मोदी ने आपको दो कुल्हाडियां मारी, नोटबंदी पहली और दूसरी ‘गब्बर सिंह टैक्स’ जीएसटी। मैं आपको यहां से बता रहा हूं चुनाव के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गब्बर सिंह टैक्स को जीएसटी में बदलेगी। पांच टैक्स नहीं होंगे एक टैक्स होगा, साधारण टैक्स होगा।'  मोदी को भ्रष्टाचार पर बहस करने को ललकारते हुए राहुल ने कहा,'जो ईमानदार होता है वह आंख में आंख मिलाकर बोलता है, जो चोरी करता है वह आंख में आंख नहीं मिला सकता है। संसद में बहस में डेढ़ घंटे के अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी देश से आंख नहीं मिला पाए।'  उन्होंने कहा कि कांग्रेस नियम बदलेगी और युवाओं को नये उद्यम शुरू करने के लिए तीन साल तक कोई मंजूरी नहीं लेनी होगी। उन्होंने कहा, 'हथकड़ियां बांध रखी हैं मोदी जी ने, हम आपकी हथकड़ियां तोड़ना चाहते हैं।'

फोनी सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचेगा ओडिशा तट पर

0
0
fony-cyclone-will-reach-odisa-at-9
भुवनेश्वर, दो मई, तटीय ओडिशा में चक्रवात फोनी की वजह से बारिश और तेज हवाएं चलने के बीच राज्य सरकार ने 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा और लोगों से शुक्रवार को घरों में रहने की सलाह दी। यह तूफान पुरी के पास सुबह साढ़े नौ बजे दस्तक देगा। अत्यंत प्रचंड च्रकवात ओडिशा के तट की ओर बढ़ रहा है और यह अनुमानित समय दोपहर बाद तीन बजे से बहुत पहले ही सुबह में तटीय क्षेत्र से टकराएगा।  राज्य के मुख्य सचिव ए पी पधी ने कहा कि चक्रवात के धार्मिक नगरी पुरी के बेहद करीब शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचने की आशंका है और इसके यहां टकराने की पूरी प्रक्रिया चार-पांच घंटे की होगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान घरों के अंदर ही रहें और कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। इस बीच, नई दिल्ली मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय तटरक्ष बल और नौसेना ने भी राहत इंतजाम में अपने पोत और कर्मियों को तैनात किया है।  तट रक्षक बल ने ट्वीट कर कहा कि चक्रवाती तूफान फोनी को देखते हुए 34 राहत दलों और चार तटरक्षक पोतों को राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है। नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने दिल्ली में कहा कि भारतीय नौसेना के पोत सहयाद्री, रणवीर और कदमत को राहत सामग्री तथा चिकित्सा दलों के साथ तैनात किया गया है, जिससे वे चक्रवात के तटीय इलाके से गुजरने के फौरन बाद राहत कार्य शुरू कर सकें। इस बीच, नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से चक्रवात प्रभावितों की मदद करने को कहा है। 

मधुबनी : प्रेक्षक की केन्द्रीय बलों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

0
0
observer-meet-with-security-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 03 मई 2019,: श्री के0आर0बी0एच0एन0 चक्रवर्ती, सामान्य प्रेक्षक,06-मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में केन्द्रीय बलों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री सत्यप्रकाश, अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री मुकेश रंजन समेत केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के कमांडेंट एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में सामान्य प्रेक्षक,06-मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के द्वारा सभी क्रिटीकल एवं वरनरेबुल मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इन सभी के कमांडेंट संबंधित थानाध्यक्ष से समन्व्य बनाकर संबंधित क्षेत्र में शुक्रवार एवं शनिवार को फ्लैग मार्च निकालने, हेलमेट चेक करने एवं वाहन की जांच करेंगे। मतदान के दिन विधि-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित सेक्टर पदाधिकारी/जोनल पदाधिकारी/सुपर जोनल पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी को भी अवश्य ससमय दें। सभी केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के कमांडेंट को अपने-अपने कंपनी के जवानों की तैनाती संबंधित मतदान केन्द्र पर 05.05.2019 की संध्या को ही सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। साथ ही मतदान के दिन सभी जवान 04ः00 बजे पूर्वा. से अपने ड्युटी पर मुस्तैद रहेंगे। तथा मतदान केन्द्रों के आस-पास अवांछित तत्वों पर विशेष नजर बनाये रहेंगे। मतदान के दिन सभी अर्द्धसैनिक बल के जवानों को अंतिम दो घंटें में मतदान केन्द्र पर विशेष रखने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी जवानों को पीठासीन पदाधिकारी से अनुशासन से पेश आने एवं अनुशासित रहकर अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करने का निदेश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा केवटी,जाले एवं विस्फी विधानसभा के क्रिटीकल मतदान केन्द्र एवं अन्य संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखने का निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने हेतु आवश्यक कदम उठाने का भी निदेश दिया गया।

मधुबनी : सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित

0
0
sector-officer-police-officer-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा शुक्रवार को स्थानीय नगर भवन, मधुबनी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री बुद्धप्रकाश, नजारत उप समाहत्र्ता,मधुबनी, श्रीमती रेणु कुमारी,अनु0 लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,मधुबनी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा विधानसभावार सभी सेक्टर पदाधिकारियों से अपने-अपने सेक्टर में आने वाले मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। जिसमें कुछ सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों पर फर्नीचर तथा बिजली की अनुपलब्धता की जानकारी दी गयी।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को 05.05.2019 तक हर हाल में मूूलभूत सुविधाएं यथा-पानी, बिजली तथा फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। साथ ही मतदान के दिन किसी मतदान केन्द्र पर ई0वी0एम0 के खराबी की सुचना पर शीघ्र सज्ञान लेने एवं ससमय मतदान केन्द्र पर पहुंचकर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ई0वी0एम0 या वी0वी0पैट0 बदलकर शीघ्र मतदान कार्य शुरू कराने का निदेश दिया गया। सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि किसी भी स्थिति में पुनः मतदान की स्थिति नहीं आये इसके लिए सभी पदाधिकारी विशेष निगरानी बरतें। साथ ही स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराना सुनिश्चित करें।

मधुबनी : सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों का समीक्षा बैठक

0
0
election-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवददाता) 03 मई 2019, मधुबनी:  श्री के0आर0बी0एच0एन0 चक्रवर्ती, सामान्य प्रेक्षक, 06-मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र की अध्यक्षता में डी0आर0डी0ए0 स्थित सभागार में शुक्रवार को सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थानाध्यक्षों के साथ दिनांक 06.05.2019 को 06-मधुबनी लोक सभा आम निर्वाचन के अवसर पर किये गये विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गयी।   बैठक में श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अंशुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री मुकेश रंजन रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी समेत सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा विधानसभावार सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी से पोलिंग पार्टी के लिए वाहन अधिग्रहण के स्थिति की जानकारी ली गयी। सभी पदाधिकारियों द्वारा आवश्यकतानुसार वाहन अधिग्रहण किये जाने की जानकारी दी गयी। साथ ही बताया गया कि ई0वी0एम0 डिस्पैच के लिए विधानसभावार पांच-पांच काउंटर बनाये गये है। बेनीपट्टी एवं बिस्फी विधानसभा के पी0सी0सी0पी0 पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के लिए दिनांक 05.05.2019 को प्रातः 08ः00 बजे पूर्वा0 में स्टेडियम, मधुबनी में तथा 09ः00 बजे पूर्वा0 से हरलाखी एवं मधुबनी विधानसभा का वाटसन उच्च विद्यालय,मधुबनी में ब्रिफिंग किया जायेगा। मतदान के दिन सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को 04ः00 बजे सुबह से क्रियाशील रहने एवं माॅक पोल के दौरान खराब चिन्हित किये गये ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट0 को शीघ्र बदलकर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शीघ्र ससमय मतदान कार्य प्रारंभ कराने का निदेश दिया गया। माॅक पोल के दौरान ई0वी0एम0 के खराबी की जानकारी मिलने पर सेक्टर पदाधिकारी से संपर्क कर शीघ्र दूसरा ई0वी0एम0 बदलने का निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि यदि मतदान शुरू होने के समय यदि वी0वी0पैट0 खराब होता है, तो सिर्फ वी0वी0पैट0 बदला जायेगा। यदि मतदान के क्रम में बी0यू0 या सी0यू0 खराब होता है, तो पूरा सेट चेंज होगा।  साथ ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं नगर थानाध्यक्ष,मधुबनी को मतदान के दिन मतदान के पष्चात शहर में ट्रैफिक प्लान दुरूस्त रखने का निदेश दिया गया। ताकि ब्रजगृह में ई0वी0एम0 संग्रहण कराने आ रहे पोलिंग पार्टी को जाम का सामना नहीं करना पड़ें। साथ ही सभी पदाधिकारियों को बज्रगृह में ई0वी0एम0 जमा करते समय डाटा इंट्री सही आॅनलाईन कराने हेतु विशेष निगरानी रखने का निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को मतदान के दिन विशेष क्रियाशील रहकर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने का निदेश दिया गया।

मधुबनी : साजिश के त‍हत लालू यादव को जेल भेजने वालों को दें वोट से करारा जवाब : तेजस्‍वी यादव

0
0

  • सृजन घोटाले में जेल जाने से बचने के लिए पलटू चाचा ने मारी पलटी   

संविधान, देश और मधुबनी के लिए करें महागठबंधन को वोट  : बद्री कुमार पूर्वेनरेंद्र मोदी ने किसानों और नौजवानों को ठगा : समीर महासेठ 
लोहट/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने आज लोहट के चीनी मैदान में महागठबंधन के उम्‍मीदवार सह विकासशील इंसान पार्टी के नेता बद्री कुमार पूर्वे के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान तेजस्‍वी यादव ने कहा कि गरीबों के नेता लालू प्रसाद यादव एक शेर हैं और उन्‍होंने हमेशा फिरका परस्‍त ताकतों का कमर तोड़ने का काम किया है। इस वजह से भाजपाई उन्‍हें साजिश के तहत जेल में डाल कर नागपुरिया कानून लाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हम ये होने नहीं देगें। यह चुनाव देश की दशा और दिशा बदलने वाला है। आज भले लालू जी जेल में हैं, लेकिन उनके विचार आज भी हमारे बीच है। समाज के दबे - कुचले लोगों के संघर्ष के लिए लालू प्रसाद यादव और उनके विचारों को मानने वाले लोग कोई भी कुर्बानी देने को भी तैयार हैं। इसलिए ऐसे लोगों को आज करारा जवाब देने के लिए महागठबंधन के उम्‍मीदवार बद्री कुमार पूर्वे को चुनाव चिन्‍ह आदमी व पाल युक्‍त नाव पर बटन दबा कर भारी मतों से जीत दिलाएं। तेजस्‍वी यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों और पिछड़ों को सरकारी नौकरी से बाहर रखना चाहती है,इसलिए अगर मोदी सरकार सत्ता में आई तो सारी नौकरियां चली जायेंगी। ये लोग आरक्षण विरोधी हैं। आरक्षण बढ़ेगा तभी सरकारी नौकरियां मिलेंगी। साथ ही वह मौका भी खत्‍म हो जायेगा, जिसके तहत आप हर पांच साल में अपने पसंद की सरकार चुनाते हैं। क्‍योंकि भाजपा और आरएसएस लोकतंत्र और संविधान विरोधी हैं। ये लोग आगे आपसे मतदान का अधिकार भी छीन लेंगे।

तेजस्‍वी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्‍होंने सृजन घोटले में अपनी जान बचाने के लिए पालटी मार कर भाजपा में चले गए। तेजस्‍वी ने कहा कि नीतीश चाचा ने महागठबंधन में आने के वक्‍त कहा था कि मिट्टी में मिल जायेंगे, लेकिन भाजपा में नहीं जायेंगे। लेकिन भाजपा ने उन्‍हें अपने प्रकोष्‍ठ CBI, ED, IT के जरिये उन्‍हें डराया और आज ये डर उनके चेहरे पर साफ दिखता है। तेजस्‍वी ने कहा कि हमारे चाचा ने ही भाजपा को भारत जलाओ पार्टी कहा था। आज वे प्रधानमंत्री से इतने सहमे हुए है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग भी नहीं करते। अब तो दोनों जगह इनकी  सरकार है। थाली भी पिटवाई थी। लेकिन आज वे भाजपा में ही मिल गए, अब उन्‍हें जनता मिट्टी में मिलायेगी। उन्‍होंने कहा कि जब भाजपा ने डीएनए की गाली दी थी, तब पलटू चाचा ने ही कहा था कि यह हमको नहीं पूरे बिहार को गाली है। तो फिर आप आज उनके साथ कैसे हो गए। यह‍ तो बिहार के साथ अपमान है। उन्‍होंने कहा कि गलत काम करने वाला ही डरता है। नीतीश कुमार विकास की बात करते हैं,जो चार साल में चार सरकारें दी, वो विकास क्‍या करेंगे। कहते हैं शराबंबदी करवायी, लेकिन आज शराब की होम डिलवरी हो रही है। फिर काहे की शराबबंदी। तेजस्‍वी ने नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि 15 लाख, दो करोड़ रोजगार, स्‍मार्ट सिटी, मेक इन इंडिया आदि के जरिये अच्‍छे दिन की बात कही, लेकिन क्‍या हुआ अच्‍छे दिन का। तब वे हर – हर मोदी का नारा लगवा रहे थे, तब भी हमने कहा था कि ये हर – हर मोदी नहीं, गड़बड़ मोदी हैं। इनकी राजनीति मिलावटी, बनावटी और दिखावटी है। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।

विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी बद्री कुमार पूर्वे ने कहा कि मधुबनी को जल जमाव की समस्‍या से स्‍थायी निदान, मधुबनी में केंद्रीय विद्यालय की स्‍थापना, अत्‍याधुनिक बस अड्डे का निर्माण और इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण विकासशील इंसान पार्टी की प्राथमिकता होगी। हमारे एजेंडे में इस संसदीय क्षेत्र में एक केंद्रीयकृत जल - निकासी योजना के द्वारा शहर के सभी नालों का जोड़ने का भी प्रस्‍ताव है। उन्‍होंने कहा कि कौशल आधारित शिक्षा के लिए स्किल इंस्‍टीच्‍यूट, बिस्‍फी में विद्यापति की जन्‍मस्‍थली का सौंदर्यीकरण व टूरिस्‍ट हब का विकास, मिथिला विकास परिषद की स्‍थापना, प्राथमिक शिक्षा में मैथिली को शामिल करना, मत्‍स्‍य, मखान और पान अनुसंधान केंद्र की स्‍थापना, कोल्‍ड स्‍टोरेज की स्‍थापना, वैश्‍य आयोग का गठन, मदर डेयरी की स्‍थापना और यहां से पलायन रोकने के लिए नये उद्योग - धंधे की स्‍थापना करना भी हमारा लक्ष्‍य है। इसलिए मधुबनी की जनता अब भक्‍तों को नहीं, सेवक को वोट करेगी।  वहीं, राजद विधायक समीर महासेठ ने कहा कि काम के नाम पर देश विरोधी भाजपा और आरएसएस को सांप सूंघ जाता है। उन्‍होंने डबल इंजन की सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि किसानों को ना तो फसलों का सही मूल्य मिल रहा है। ना खाद, ना बीज और ना बिजली। मोदी जी ने स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था, लेकिन जब सत्ता में आये, तो चोर दोस्‍तों की खिदमत में लग गए। पीएम मोदी ने नौजवानों और किसानों दोनों को ठगा है। किसानों का कर्ज माफ़ करने की बजाय मोदी ने अपने पूंजीपति मित्रों का लाखों करोड़ कर्ज माफ़ किया है। इसलिए आज देश की जरूरत महागठबंधन बन चुकी है और बिहार में महागठबंधन पूरी मजबूती के साथ 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 

मधुबनी : सुशील मोदी का नगर मे हुआ रोड शो

0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मधुबनी लोकसभा मे NDA प्रत्याशी अशोक कुमार यादव के पक्ष मे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का नगर मे रोड शो हुआ. नगर के हवाई अड्डे पर हेलीकाप्टर से पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जहाँ NDA के  विधायक, मंत्री,एम एल सी एवं कार्यकर्ता ने मोदी का स्वागत किया. रोड शो मे अपार उमड़ी भीड़ और लोगों में रोड शो के दौरान लगाये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे. हवाई अड्डा पर ही मीडिया को संबोधित करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पुरे देश मे नरेन्द्र मोदी की आंधी चल रही हैं. मधुबनी लोकसभा मे BJP की लड़ाई निर्दलीय प्रत्याशी डॉ शकील अहमद से है और यहाँ महागठबंधन की पार्टी लड़ाई मे कही नही हैं. सुशील मोदी ने नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धिया गिनाया और कहा कि मोदी जी की कई योजनाओ से आम जनता को बिना बिचौलिया के सीधा फायदा पहुंचा है. गौरतलब हैं कि मधुबनी लोकसभा से NDA से BJP प्रत्याशी अशोक कुमार यादव हैं , महागठबंधन से सन आफ मल्लाह मुकेश सहनी कि पार्टी  विकासशील इंसान पार्टी से बद्री कुमार पूर्बे, जबकि निर्दलीय से काँग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ताल ठोक रहे हैं जिसे कई पार्टियो का समर्थन प्राप्त हैं

पूर्णिया : शेर ए सीमांचल फिल्म की शूटिंग से लोगों में हर्ष

0
0
film-shooting-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : जिले के कसबा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भोजपुरी फिल्म शेर ए सीमांचल की शूटिंग शुरू होने से लोगों में काफी हर्ष देखा जा रहा है। शुक्रवार को शेर ए सीमांचल फिल्म की शूटिंग प्रखंड के मोहनी गांव में प्रारंभ हुई। इस फिल्म में हीरो के साथ साथ आधा दर्जन कलाकार पूर्णिया के हैं। भोजपुरी फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फिल्म के सारे दृश्यों की शूटिंग पूर्णिया के कसबा तथा जलालगढ़ प्रखंड में ही होगी। इस फिल्म कि पूरी जानकारी देते हुए हीरो की भूमिका निभा रहे बनबनखी प्रखंड के सबैरिया गांव के विपिन यादव ने बताया कि सरस्वती काली फिल्म के बैनर तले शेर ए सीमांचल फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म की कहानी के बारे विपिन यादव ने कहा कि यह फिल्म एक ऐसे फौजी की है जो छुट्टी में अपने गांव आते हैं और गांव के ही एक माफिया डॉन से उसकी दुश्मनी हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के सारे दृश्यों का फिल्मांकन कसबा तथा जलालगढ़ में ही फिल्माया जाएगा। फिल्म के निर्देशक राम यादव ने बताया कि भोजपुरी सिनेमा का क्रेज आज पूरे भारत में है। लेकिन अपने बिहार के सीमांचल में भोजपुरी सिनेमा को इतनी पहचान नहीं मिल पाई है जितनी मिलनी चाहिए। इसलिए इस फिल्म की न सिर्फ सारी शूटिंग सीमांचल में हो रही है बल्कि यहां के आधा दर्जन कलाकार सहित बाल कलाकार भी पूर्णिया के ही हैं। जबकि फिल्म की हीरोइन सुगंधा सिंह समस्तीपुर की है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में स्थानीय कलाकार प्रवीण कुमार, सुमित कुमार तथा नैवेद्य मुख्य भूमिका में है। वहीं मोहनी गांव में फिल्म की शूटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई थी।

पूर्णिया : सरकारी नीतियों का मजदूरों को नहीं मिल रहा लाभ

0
0
labour-not-benefited-by-government-policy
पूर्णिया (निक्कू कुमार झा)  :चंपानगर में मजदूरों की दिशा और दशा सुधारने का सरकार दावा करती है। परिवार का पालन और दो वक्त की रोटी के लिए सुबह को आकर चौक पर बैठने वाले मजदूरों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता दिख रहा है। सुबह किसी को काम मिलता है तो कोई दिनभर काम मिलने का इंतजार करके घर लौट जाता है। मजदूरों के पंजीकरण के बाद भी श्रम विभाग की योजनाओं का जमीनी स्तर पर लाभ मिलता नहीं दिख रहा है। 01 मई को मजदूर दिवस मनाया गया। वहीं अगली सुबह से ही चंपानगर के दुर्गा मंदिर के समीप बड़ी संख्या में मजदूर बैठे हुए थे जो काम की आस में लोगों के आने का इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद मजदूरों से पूछा गया कि उन्हें कितने दिन काम मिलता है तो बीरबल ठाकुर ने बताया कि माह में औसतन 15 दिन ही काम मिलता है। जबकि काम की आस में वे चौक पर पूरे माह आते हैं। कभी कभी कई कई दिन मजदूरी नहीं मिलती है परिवार का पालन करना काफी मुश्किल होता है। वहीं दूसरों से उधार लेकर परिवार का पालन करते हैं। जो कमाते हैं वह उधार में जाता है। ऐसे में काफी समस्याएं हैं। चौक पर खड़े मजदूरों का कहना था कि श्रम विभाग द्वारा कुछ मजदूरों का पंजीकरण कराया गया है। जबकि काफी संख्या में अभी भी ऐसे मजदूर हैं जिनका पंजीकरण नहीं है। पंजीकरण कराने और न कराने वाले किसी को भी श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मिलता नहीं दिख रहा है। मजदूरों ने बताया कि वह प्रत्येक चुनाव में वोट डालकर यही आस करते हैं कि उनकी भी स्थिति में सुधार आएगा। लेकिन 5 नहीं 10 नहीं पूरे 20 से 30 वर्ष हो चुके हैं उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। परिवार का पालन काफी मुश्किलों से करना पड़ता है। जबकि हर चुनाव में वोट देते हैं ताकि उनकी स्थिति सुधर सके लेकिन उनकी स्थिति ऐसी ही है। कभी कभी ऐसा भी होता है कि उन्हें एक एक सप्ताह तक काम नहीं मिलता है। जबकि घर से प्रत्येक दिन काम की आस में आते हैं। आने वाली सरकार और राजनीतिक दलों से उम्मीद हैं कि मजदूरों की मजदूरी के साथ साथ कम से कम माह में 20 दिन काम का प्रावधान करें। वहीं परन ठाकुर, सुमन ऋषि, बेचन ऋषि, रंजीत यादव मजदूरों ने बताया कि काम की आस में आते हैं। यदि देर हो जाती है तो काम नहीं मिलता है पूरे दिन काम की आस बैठते हैं और काम मिलता है तो करते हैं यदि नहीं तो निराश होकर घर लौट जाते हैं। प्रत्येक चुनाव में वोट भी देते हैं। ताकि सरकार उनके हितों के लिए काम कर सके। लेकिन सरकार मजदूरों के लिए योजना तो चलाती है और जमीनी स्तर पर साकार होती नहीं दिख रही है।

संगीत के 3 सितारा ने कोलकाता में जमाया रंग, कला के देश में कला प्रेमियों ने कहा वन्स मोर

0
0
music-function-kolkata
कोलकाता (आर्यावर्त संवाददाता) : हाल ही में पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित ICCR स्टेडियम में लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकारों ने बंगाली नववर्ष सेलेब्रेशन में कला का गढ़ कहे जाने वाले पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कला प्रेमियों को दांत तले ऊँगली चबाने को मजबूर कर दिया. तो वहीँ संगीत प्रेमियों के वन्स मोर की आवाज़ से पूरा स्टेडियम गूंज गया. बंगाली नव वर्ष के मौका पर कोलकाता से यूट्यूब चैनल कैलकॉलिंग और सच्चा दोस्त न्यूज़ के माध्यम से आयोजित 'चिरो नूतनर दिलो दाक ’ नामक कार्यक्रम में व्हाइट हाउस में प्रदर्शन करने वाले एकमात्र भारतीय पर्क्युशनिस्ट होने का दुर्लभ गौरव प्राप्त 'राष्ट्रगौरव'ताल सम्राट तबलावादक आदित्य नारायण बैनर्जी, संगीत में बारीकी से अपनी पकड़ रखने वाले बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर कौस्तब सरकार (राणा),  व सितार को विभिन्न वादन यंत्र के स्टाइल में बजाने वाले सितार मेस्ट्रो संदीप बैनर्जी की लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तिगड़ी सहित संगीता दास (मुखर कलाकार), अमितादित्य सान्याल (मुखर कलाकार), अशोक घोष (इलेक्ट्रॉनिक्स पैड), गौतम दे (गिटार) ने संगीत की मधुर धुन पर श्रोताओं को बंधे रखा.  तीन घंटे के इस संगीतमय माहौल में पूरा स्टेडियम मनो ऐसा प्रतिक हो रहा था जैसे संगीत ईश्वर है कलाकार पुजारी और श्रोता ईश्वर की सेवा (ध्यान) में मग्न हो...

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मई

0
0
नगर के विकास के लिये नगरपालिका विदिशा के प्रयास ना काफी : भार्गव

vidisha news
विदिशा-आज विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने मोहनगिरी क्षेत्र में सम्पर्क अभियान के तहत स्थानीय रहवासियो के साथ समस्याओं के निराकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की उन्होने कहा, कि नगरपालिका परिषद विदिशा जिस तरीके एवं जिस रफ्तार से कार्य कर रही है। उससे प्रतीत होता है कि नगरपालिका विदिशा विकास के प्रति गंभीर नहंी है। सडकों की खुदाई इतनी ज्यादा की गई है कि वर्षाकाल में आम नागरिकों केा संकट का सामना करना पडेगा। सडकें उखड़ी पड़ी है, नालों का निर्माण कार्य अपूर्ण है, जो कार्य हो रहे है उनमें गुणवत्ता का अभाव है, उन्होंने मोहनगिरी क्षेत्र की मूलभूत सुविधाआंे के संबंध में नगरपालिका को पत्र लिखकर तत्काल आवश्यक निर्माण कार्य शीघ्र कराये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि समानरूप से पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य हो यही हमारा लक्ष्य है।  इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवि कपूर, नंदकिशोर शर्मा, बालमुकुन्द चिडार, डालचंद अहिरवार, राजकुमार अग्रवाल, नीलू चैधरी, सुरेशबाबू पाठक, वार्ड पार्षद मनोज खीचीं, जितेन्द्र कुशवाह, ब्रजेन्द्र वर्मा, ओ.पी. सोनी, अनिल शर्मा, माधौसिंह अहिरवार, विजय कुशवाह, मनोज कुशवाह, डालचंद साहू, तरूण भण्डारी, बाबू पाल, सहित कई कार्यकर्ता व वार्ड के रहवासी मौजूद थे।  इसी क्रम में विधायक शशांक भार्गव कल प्रातः 6ः30 बजे से साहू धर्मशाला बरईपुरा से वार्ड का भ्रमण करेंगे। 

हड्डी एंव जोडरोगएंव मषीनों सेसुननेकीजांच 5मई को

विदिषा सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में रविवार  5 मई को सुबह10 बजे से हड्डी, जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये एंव माई ईयर भोपाल के वाॅक श्रवण विषेषज्ञ दृारा सुनने की जांच की जायेगी। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ विषाल बंसल दृारा किया जायेगा। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे बच्चे जो जन्म से ही गूग,ेंबहरे,सुनने और बोल ना पाते हों जिनकी आयु 5 साल से कम हो उनके आपरेषन निःषुल्क किये जायेगें एंव सभी उम्र के मरीज इस उपचार  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 5 मई रविवार को सुबह 09बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। 

निर्वाचन कार्यो के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह ने जिले में लोकसभा निर्वाचन 2019 के सफल संचालन हेतु विधानसभा क्षेत्रवार निर्वाचन कार्यो की सम्पूर्ण जबावदेंही का दायित्व अधिकारियों को सौंपा है। विधानसभावार नियुक्त किए गए अधिकारियों के सम्पूर्ण मार्गदर्शन में निर्वाचन कार्यो का तय समय सीमा में सम्पादन किया जाएगा।  कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बासौदा विधानसभा के लिए अपर कलेक्टर (विकास) आईएएस श्री मयंक अग्रवाल को सम्पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इसी प्रकार सागर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले की विधानसभा कुरवाई के लिए अपर कलेक्टर राजस्व श्री वृदांवन सिंह को, सिरोंज विधानसभा के लिए सहायक कलेक्टर/एडीएम श्री विवेक कुमार को तथा विदिशा एवं शमशाबाद विधानसभा के लिए संयुक्त रूप से उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल को जबावदेंही सौंपी गई है।  

22 मतदान केन्द्रों का संचालन व प्रबंधकीय कार्य महिला मतदान दलों द्वारा 

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान जिले के 22 मतदान केन्द्रों का संचालन व प्रबंधकीय कार्य महिला मतदान दलों के द्वारा सम्पादित किया जाएगा। मतदान तिथि 12 मई को उपरोक्त मतदान केन्द्रों पर आॅल वूमन (महिला प्रबंधकीय) पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया को आयोग की मंशा के अनुरूप सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराएंगे।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले की प्रत्येक विधानसभा में कम से कम पांच-पांच मतदान केन्द्रों का प्रबंधकीय कार्य महिला मतदान दलों के द्वारा सम्पादित किया जाएगा। विधानसभावार प्रस्तावित आॅल वूमन (महिला प्रबंधकीय) पोलिंग बूथ का विधानसभावार मतदान केन्द्रों के नाम इस प्रकार से है। संसदीय क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा रायसेन के अंतर्गत जिले की शामिल विधानसभा विदिशा के मतदान केन्द्र क्रमांक 164 नगर विदिशा जो शासकीय प्राथमिक शाला लुहांगी क्रमांक एक उत्तरीखण्ड में तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 192 शासकीय प्राथमिक शाला भवन पीतल मिल डाइट परिसर, मतदान केन्द्र क्रमांक 197 साकेत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा कक्ष, मतदान केन्द्र क्रमांक 213 ईको सेन्टर विदिशा सामान्य वन मण्डल डिपो दुर्गानगर पूर्वीखण्ड, मतदान केन्द्र क्रमांक 214 ईको सेन्टर विदिशा सामान्य वन मण्डल डिपो दुर्गानगर पश्चिमी खण्ड शामिल है।  बासौदा विधानसभा के अंतर्गत आॅल वूमन पोलिंग बूथों की जानकारी इस प्रकार से है। मतदान केन्द्र क्रमांक 44 जनपद पंचायत कार्यालय भवन (उत्तरी भाग) बासौदा, मतदान केन्द्र क्रमांक 47 गोपाल आदर्श पाठशाला भवन प्रायवेट (पूर्वी भाग), मतदान केन्द्र क्रमांक 50 नवांकुर स्कूल भवन प्रायवेट (पूर्वी भाग), मतदान केन्द्र क्रमांक 67, शासकीय कन्या आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (मध्य भाग), मतदान केन्द्र क्रमांक 83, रतनबाई जैन हाई स्कूल प्रायवेट दक्षिणी भाग शामिल है।  संसदीय क्षेत्र 05 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की शामिल विधानसभाएं जहां आॅल वूमन पोलिंग बूथ बनाए गए है तदानुसार कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्रमांक 122 कुरवाई-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक 123 कुरवाई-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक 124 कुरवाई-तीन, मतदान केन्द्र क्रमांक 129 कुरवाई-आठ, मतदान केन्द्र क्रमांक 132 कुरवाई 11 शामिल है।  सिरोंज विधानसभा के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 55 शासकीय जनपद पंचायत कार्यालय का सभाकक्ष लटेरी, मतदान केन्द्र क्रमांक 58 शासकीय कृषि उपज मंडी समिति लटेरी, मतदान केन्द्र क्रमांक 196, शासकीय प्राथमिक शाला भवन रैदास पथ सिरोंज, मतदान केन्द्र क्रमांक 201 मनरेगा भवन शासकीय पूर्वी भाग जनपद प्रागंण सिरोंज तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 204 शासकीय माध्यमिक शाला भवन टोरी जेल बिल्डिंग पश्चिमी भाग सिरोंज को तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्रमांक 123 शमशाबाद तीन, एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 125 शमशाबाद पांच को आॅल वूमन (महिला प्रबंधकीय) पोलिंग बूथ का प्रबंधन सौंपा गया है। 

जिले के 75 मतदान केन्द्रों पर पृथक-पृथक प्रबंधकीय व्यवस्थाएं 

लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में मतदान 12 मई को सम्पन्न होगा। जिले के कुल 1321 मतदान केन्द्रों में से 75 मतदान केन्द्र ऐसे मतदान केन्द्र बनाए गए है। उन्हें माॅडल पोलिंग बूथ, क्यूलैस पोलिंग बूथ, पीडब्ल्यूडी द्वारा संचालित सक्षम बूथ एवं आॅल बूमन (महिला प्रबंधकीय) मतदान केन्द्रों को शामिल किया गया है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विदिशा जिले में कुल 19 माॅडल पोलिंग मतदान केन्द्र बनाए गए है इसी प्रकार 33 मतदान केन्द्र क्यूलैस तथा 22 मतदान केन्द्रों पर महिला प्रबंधकीय द्वारा संचालित किए जाएंगे। जबकि जिले में एक सक्षम बूथ अर्थात पीडब्ल्यूडी दिव्यांगजनों के द्वारा मतदान तिथि 12 मई को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराएंगे। 

प्रशिक्षण प्राप्ति का आज अंतिम दिन

लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए विधानसभावार मतदान दलों का गठन किया जा चुका है। प्रत्येक विधानसभा के लिए नियुक्त मतदान दलों को विधानसभा स्तर पर ही प्रशिक्षण चार मई तक आयोजित किया जाएगा।  दो पालियों में आयोजित होने वाले उपरोक्त प्रशिक्षण में प्रत्येक मतदान केन्द्र के सभी मतदान अधिकारियों को एक साथ प्रशिक्षित किया जा रहा हैै।  अपर कलेक्टर एवं मतदान दल प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि विदिशा विधानसभा के मतदान दलों हेतु प्रशिक्षण एसएटीआई डिग्री महाविद्यालय के कक्षों में आयोजित किया जा रहा हैै इसी प्रकार बासौदा विधानसभा के मतदान दलों के लिए शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासौदा में, कुरवाई विधानसभा के मतदान दल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरवाई में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहेे है।  सिरोंज विधानसभा के मतदान दलों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) लटेरी रोड़ सिरोंज में जबकि शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों हेतु एक से चार मई तक एसएटीआई पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय विदिशा में ततसंबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने समस्त एआरओ (एसडीएम) को लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान के लिए नियुक्त मतदानकर्मियों के लिए ईडीएस एवं डाकमत पत्र जारी कर उन्हें विधानसभावार बनाए गए फेसीलिटेशन सेन्टरों पर मतदान करने की सुविधाएं प्रदाय की गई है।

जिले के हरेक मतदान केन्द्र पर निर्वाचन संबंधी जानकारियां अंकित

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मतदान जिले में 12 मई को सम्पन्न होगा। जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप तमाम जानकारियां अंकित करने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा दिए गए। उपरोक्त कार्यो की माॅनिटरिंग का कार्य जिला पंचायत सीईओ आईएएस श्री मयंक अग्रवाल को सौंपा गया है।  जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग की गाईड लाइन अनुरूप तमाम जानकारियां हरेक मतदान केन्द्रों पर अंकित की चुकी है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सबसे पहले लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2019 के उपरांत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का क्रमांक, विधानसभा क्षेत्र का क्रमांक के बाद मतदान केन्द्र का नाम व क्रमांक तथा मतदान केन्द्र में सम्मिलित ग्राम का नाम के उपरांत मतदान तिथि 12 मई रविवार, मतदान का समय प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक का , इसके पश्चात हरेक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या जिसमें पुरूष, महिला तथा योग को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा हरेक मतदान केन्द्र पर संबंधित बीएलओ का नाम एवं मोबाइल नम्बर प्रदर्शित किया गया है। 

मतदाता जागरूकता का वृहद आयोजन आज

मुक्तिधाम सेवा समिति के तत्वाधान में शनिवार चार मई को विशाल मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है के आश्य की जानकारी देते हुए समिति के सदस्य, सचिव श्री मनोज पांडे ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में स्वीप के जिला नोडल अधिकारी जिपं सीईओ के अलावा एडीएम, एसडीएम व नगरपालिका तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।  कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुरूप मतदाता जागरूकता का संदेश देने के साथ-साथ मानव श्रृंखला, शपथ दिलाई जाएगी। चूंकि उपरोक्त कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया है और इसी दिन शनिशचरी अमावस्या होने के कारण धार्मिक श्रद्वालुगणों को भी उपरोक्त कार्यक्रम में सहभागी बनाया जाएगा।  आयोजन स्थल पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सेल्फी पाइंट भी संधारित किया गए है वही धार्मिक आयोजनों में शामिल होने वालों को मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विविध संदेश दिए जाएंगे।  समिति के सदस्य सचिव श्री पांडे ने बताया कि शनिवार को सुबह सात बजे से आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम में सभी आमजनों को खासकर मतदाताओं को आमंत्रित किया गया है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मई

0
0
भारत को मिली आतंकवाद के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता- ओम प्रकाष षर्मा
मसूद अजहर अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित-मोदी है तो मुमकिन है- गुमानसिंह डामोर
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता मिली है। कुख्यात आतंकवादी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया जाना भारत सरकार की एक बड़ी कूटनीतिक जीत है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निरंतर प्रयासों का सफल नतीजा है। भारत की इस जीत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जहां भारत की साख और अधिक बढ़ी है, इसी के साथ आतंकवादियों तथा पाकिस्तान को भी एक कड़ा संदेश पहुंच गया है। लोकसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने  कहा कि भारत में आतंकवाद की अनेक घटनाओं के पीछे पाकिस्तान द्वारा पाला गया यह कुख्यात आतंकवादी मसूद अजहर शामिल रहा है। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के इस सरगना को भारत सरकार द्वारा लगातार कई वर्षो से अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के निरंतर प्रयास किये जा रहे थे, किन्तु पड़ौसी देश चीन के द्वारा अपने स्वार्थ और भारत पर निरंतर अप्रत्यक्ष्य दबाव बनाने की नियत से संयुक्त राष्ट्र ने इसे बीटो पावर का उपयोग करके बचाया जा रहा था। पिछले दिनों जब पुलवामा में सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमला होने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 अस्थाई सदस्यों में से 14 सदस्यों के समर्थन और दबाव ने इसका पक्ष लेने वाले चीन को भी झुकने के लिये विवश कर दिया। अंततः मसूद अजहर अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया गया, जो कि निश्चित रूप से ही मोदी सरकार की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी कूटनीतिक सफलता है। आपने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसके लिये बधाई भी दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुटनीतिक रंग लाई - दौलत भावसार

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि भारत सरकार की ऐतिहासिक कुटनीतिक सफलता का परिणाम सामने आया है। कुख्यात आतंकवादी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया जाना भारत सरकार की एक बड़ी कूटनीतिक जीत है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निरंतर प्रयासों का सफल नतीजा है। भारत की इस जीत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जहां भारत की साख और अधिक बढ़ी है, इसी के साथ आतंकवादियों तथा पाकिस्तान को भी एक कड़ा संदेश पहुंच गया है। पूर्व सी सी बी चेयरमेन एवं आदिवासी नेता गोरसिंह वसुनिया ने  कहा कि  नरेन्द्र मोदीजी के नेत्त्व मे ये ऐतिहासिक सफलता है कि आंतकवादी सरगना को अंतर्राष्टीय आंतकी घोषित किया गया है ये भारत के सभी जनता जनार्दन का मान मर्दन व गौरव बढाने वाला है। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के इस सरगना को भारत सरकार द्वारा लगातार कई वर्षो से अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के निरंतर प्रयास किये जा रहे थे, किन्तु पड़ौसी देश चीन के द्वारा अपने स्वार्थ और भारत पर निरंतर अप्रत्यक्ष्य दबाव बनाने की नियत से संयुक्त राष्ट्र ने इसे बीटो पावर का उपयोग करके बचाया जा रहा था।

नर्दलीय प्रत्याशी मथियास भूरिया और जोेसफ माल ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नाम वापस लिया
दोनों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की
jhabua news
झाबुआ । रतलाम- झाबुआ संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले मथियास भूरिया और जोेसफ माल ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर, झाबुआ के कार्यालय में पहुँचकर अपना नाम वापस लेकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया। श्री भूरिया और श्री माल की नाम वापसी तथा कांग्रेस में शामिल कराने में जोबट की विधायक कलावती भूरिया, युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा और रमेश ड़ोशी तथा शांतिलाल पडियार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मथियास भूरिया और जोेसफ माल आज कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान संासद कांतिलाल भूरिया के गोपाल कॉलोनी स्थित कार्यालय पहुँचे और जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता और जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के समक्ष कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने मथियास भूरिया और जोेसफ माल के फैसले पर प्रसन्नता प्रगट करते हुए आशा व्यक्त की है कि वे दोनों रतलाम- झाबुआ संसदीय क्षेत्र के चुनाव में कांग्रेस को जिताने में भागीदार बनेंगे। श्री भूरिया इन दिनों झाबुआ के बाहर संसदीय क्षेत्र के चुनावी दौरे पर हैं। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रुपसिंह डामोर, रमेश ड़ोशी, शांतिलाल पड़ियार, प्रकाश रांका, गुरुप्रसाद अरोरा, हेमचन्द्र डामोर, आचार्य नामदेव, हर्ष भट्ट, साबिर फिटवेल, मानसिंह मेडा, हरेन्द्र दोशी, गौरव सक्सेना, राजेश डामोर, आशीष भूरिया, शंकर भूरिया, कोमल डामोर ,जय मुनिया, दिव्येश अमलियार, वसीम सैयद तथा रशीद कुरैशी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। 

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेसजनों को दिया “जागते रहो” का नारा

झाबुआ ।  रतलाम- झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ, रतलाम और रतलाम जिले में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में लगे कांग्रेसजनों की सक्रियता की सराहना करते हुए चुनाव में कांग्रेस की भारी मतों से जीत पक्की करने के लिए “जागते रहो” का नारा दिया है। आज जारी बयान में श्री भूरिया ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ऐन- केन- प्रकारेण जीतने का लक्ष्य लेकर चुनाव के मैदान में उतरती है। उसके लिए न साध्य की पवित्रता का कोई महत्व है और न साधन की पवित्रता का। दरअसल भाजपा जितनी जमीन के ऊपर दिखाई देती है, उससे कहीं अधिक जमीन के नीचे काम करती है। उसकी गतिविधियाँ दिन की बजाय रात में अधिक चलती हैं। ऐसी स्थ्तिि में कांग्रेसजनों को संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया के चलते लगातार चैकन्ना और सतर्क रहना बहुत आवश्यक हो जाता है। श्री भूरिया ने बयान में भाजपा द्वारा बिजली की सुचारू आपूर्ति को ठप्प करने के कारनामे का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा का पुराना इतिहास रहा है कि वह चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। वह इस बात की जरा भी चिंता नहीं करती कि वह जो कुछ कर रही है वह कितना नैतिक और कितना अनैतिक है। वह इस बात की भी परवाह नहीं करती कि उसके काम से जनहित को कितना नुकसान पहुँच रहा है और लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की लाइन में बड़े फाल्ट को अंजाम देकर भर गर्मी में लोगों का सुख-चैन छीन लेने का उसके लोगों का कारनामा इसकी पुष्टि करता है।  आपने कहा कि मतदान के तीन- चार दिन पहले कांग्रेसजनों की सतर्कता की काफी जरुरत पड़ेगी इन दिनों में भाजपा और उसके प्रत्याशी द्वारा उन हथकंडों की मदद ली जा सकती है, जो चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन तो करेंगे ही, साथ ही अनैतिक भी होंगे। रतलाम- झाबुआ संसदीय क्षेत्र में 19 मई को मतदान है।  ऐसी आशंका है कि भाजपा द्वारा 18 मई और 19 मई की दरम्यानी रात में मतदाताओं को प्रलोभन देने, धमकाने और नाना प्रकार से बरगलाकर वोट हथियाने के लिए सुनियोजित रूप से काम किया जा सकता है । पिछले चुनावों के अनुभवों से इस आशंका को बल मिलता है कि आदिवासियों और गरीब बस्तियों में मतदाताओं को मतदान की पूर्व रात्रि में बड़े पैमाने पर शराब भी बाँटी जा सकती है। भाजपा के ये काम लोकतंत्र और चुनाव प्रकिया को कमजोर करने वाली गतिविधियों की श्रेणी में आते हैं। कांग्रेस चूँकि इन दोनों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है, इसलिए कांग्रेसजनों की जवाबदारी है कि वे भाजपा की इन अपवित्र कोशिशों को अपनी पूरी ताकत लगाकर विफल करें।  

प्रजातंत्र के महायज्ञ में अपने मत की आहूतियां अवष्य दे -ः डीपीए अध्यक्ष यषवंत भंडारी
मतदान करने और करवाने का लिया संकल्प
jhabua news
झाबुआ। हमारा देष एक प्रजातांत्रिक देष है और प्रजातांत्रिक देष में सरकार जनता द्वारा जनता के लिए और जनता के ही निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा बनाई जाती हे, अतः हमारे हर वोट का देष की शासन व्यवस्था एवं लोक कल्याणकारी सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। वर्तमान में प्रजातांत्रिक देष का सबसे बड़ा महायज्ञ चल रहा है। जिसमें आगामी 19 मई को हमारे संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि हेतु  मतदान होना है। आप सभी इस महायज्ञ में मतदान रूपी आहूतियां देकर देष की महान प्रजातांत्रिक परंपरा को मजबूत बनाएं। उक्त उद्गार जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने ग्राम बिलिडोज स्थित जिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका प्रषिक्षण केंद्र में आयोजित 8 दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर व्यक्त किए। श्री भंडारी ने आगे कहा कि वर्तमान में निर्वाचन आयोग द्वारा अत्यंत सक्रिय एवं अनुकरणीय भूमिका का निर्वहन करते हुए देष के प्रत्येक मतदाता को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता की विभिन्न गतिविधियों संचालित की जा रहंी है। इसी के अंतर्गत आप सभी को अपने स्वयं का मतदान करने एवं अपने ग्रामीण क्षेत्र के सभी मतदाताओं को आगामी 19 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का कार्य निरंतर करते रहना है।

मतदान करने एवं प्रेरित करने का दिलवाया संकल्प
मतदान जागरूकता संबंधी उद्बोधन पश्चात् श्री भंडारी द्वारा केंद्र की प्रभारी श्रीमती कल्पना यादव की उपस्थिति में सभी आंगनवाड़ी सहायिकाओं को आगामी 19 मई को लोकतंत्र को महापर्व पर स्वयं मतदान करने के साथ अपने आस-पड़ोस, गांव के अन्यजनों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का हाथ खड़े करवाकर संकल्प दिलवाया गया। उपस्थित सभी प्रषिक्षणार्थियों ने संकल्प को दोहराते हुए अधिक से अधिक मतदान करवाने में अपनी सराहनीय भूमिका का निर्वहन करते हेतु सहमति प्रदान की।

प्रषिणार्थियों को प्रमाण-पत्र किए गए वितरित
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री भंडारी द्वारा जिलेभर से प्रषिक्षण प्राप्त करने आई 50 से अधिक सहायिकाओं को प्रषिक्षण प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। साथ ही उन्हंें प्रषिक्षण प्राप्त करने के बाद इसको अपने कार्य क्षेत्र में उपयोग लाकर निखार लाने हेतु भी समझाईष दी गई। अतिथि परिचय केंद्र प्रभारी श्रीमती यादव ने करवाया एवं अंत मंे आभार केंद्र की अनुदेषिका कु. गिपिका शर्मा ने माना।

काव्य गोष्ठी के साथ ‘‘चंचल’’ का सम्मान समारोह

jhbua news
झाबुआ। स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर सिद्धेश्वर काॅलोनी मंे अखिल भारतीय साहित्य परिषद के बैनर तले ‘‘मजदूर दिवस’’ के अवसर पर ‘‘एक शाम लोकतंत्र के नाम’’ काव्य गोष्ठी का आयोजन साहित्यकार डाॅ. वाहिद फराज के मुख्य आतिथ्य, भेरूसिंह चैहान ‘‘तरंग’’ अभासाप जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता एवं एजाजनाजी धारवी के विशेष आतिथ्य मंे किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित अतिथियों एवं उपस्थित साहित्यकारो ने किया। सरस्वती वंदना तुषार राठौर ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम मंे प्रेमचंद सतोगिया ने वर्णमाला पर रचित गीत की प्रस्तुती दी। रमेशदास वैरागी ने सेवा निवृत्त पर रचित काव्य रचना, एजाजनाजी धारवी ने ‘‘मैं अपनी राहो पर चल रहा हूं’’ गजल, प्रकाश त्रिवेदी ने ‘‘नई फसल के गीत गूंज रहे’’ डाॅ. वाहिद फराज ने चुनिंदा श्रेष्ठ मुक्तको के माध्यम से सबका दिल जीत लिया, ओमप्रकाश वैरागी ने गीत की प्रस्तुती दी। भेरूसिंह चैहान ‘‘तरंग’’ ने आखिर ये मजदूर है एवं मतदाता जागरूकता पर रचित गीत ‘‘अरे गाँव वालो सुन लो हमारी मतदान यारो करना सभी को, नामावली मंे न हो नाम तुम्हारा प्रारूप छः को भरना सभी को ‘‘सुनाकर कार्यक्रम को ऊँचाईयों पर ले गए। पी0डी0 रामपुरिया ने श्री मधुर गीत की प्रस्तुती दी। इस अवसर पर काव्य गोष्ठी के पश्चात् हिन्दी के सशक्त हस्ताक्षर, जिले का गौरव, साहित्यकार डाॅ. रामशंकर त्रिवेदी ‘‘चं चल’’ शिक्षक पद पर कार्यरत रहते हुए सेवानिवृत्त होने पर परिषद की ओर से श्री ‘‘चंचल’’ का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमंे शाॅल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह देकर पुष्प मालाओं से सम्मान किया गया। इस मौके पर ‘‘चंचल’’ ने जीवन के उतार-चढाव, खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा कर कविता प्रस्तुत की। तत्पश्चात् सभी साहित्यकारो ने अपने उद्बोधन देते हुए शुभकामनाएं दी। आदर्श विद्या मंदिर के संस्था प्रमुख सुरेशचन्द्र जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आलोक रावत ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन पी0डी0 रामपुरिया एवं आभार माना तुषार राठौर ने। कार्यक्रम मंे अंत मंे -सभी ने मतदान करने एवं शत् प्रतिशत मतदान करवाने की शपथ ली।

निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो को चुनाव चिन्ह आवंटित
      
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य 29 अप्रैल तक किया गया। आज 02 मई को अभ्यर्थियो की नाम वापसी की कार्यवाही की गई। नाम वापसी के बाद चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियो को रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने चुनाव चिन्ह आवंटित किये। जिसमे संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी कांतिलाल भूरिया पिता नानूराम भूरिया निवासी 121-गोपाल काॅलोनी तहसील एवं जिला झाबुआ भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस को प्रतीक चिन्ह हाथ, गुमानसिंह पिता नाहरसिंह डामोर निवासी उमरकोट तहसील रामा जिला झाबुआ भारतीय जनता पार्टी को प्रतीक चिन्ह कमल, माधु सिंह पटेल निवासी 48/12-पटेल फलिया अडवाडा तहसील अलीराजपुर जिला अलीराजपुर बहुजन समाज पार्टी को प्रतीक चिन्ह हाथी, एडवोकेट-कटारा रूखमानसिंह निवासी 135 ग्राम पंचायत पांचखेरियां तहसील थांदला बहुजन मुक्ति पार्टी को प्रतीक चिन्ह चारपाई, कमलेष्वर भील निवासी 34 ग्राम राधाकुआं, पोस्ट सरवन जिला रतलाम भारतीय ट्रायबल पार्टी को प्रतीक चिन्ह आॅटो रिक्षा, सूरज भाभर निवासी ग्राम चावडाखेडी भीलान तहसील सैलाना पोस्ट सरवन जिला रतलाम आॅल इंडिया हिंदुस्तान पार्टी को प्रतीक चिन्ह टेलीफोन, सूरजसिंह कालिया निवासी ग्राम एवं पोस्ट जाम्बुखादन तहसील बाजना जिला रतलाम जनता दल (यूनाइटेड) को प्रतीक चिन्ह एअरकंडीषनर, 108 निलेष डामोर निवासी गा्रम करडावद बडी तहसील एवं जिला झाबुआ निर्दलीय को प्रतीक चिन्ह चाबी एवं रंगला कलेष निवासी ग्राम बडदला फलिया-लुधियावड थाना-सोरवा तहसील अलीराजपुर निर्दलीय को प्रतीक चिन्ह कुआँ आवंटित किये गये।

लोकसभा निर्वाचन हेतु थांदला विधानसभा की कम्यूनिकेषन टीम को दिया गया प्रषिक्षण

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र थांदला की कम्यूनिकेषन टीम को आज मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे टीम के सदस्यो को मतदान दिवस पर कम्यूनिकेषन टीम द्वारा किये जाने वाले कार्यो को विस्तारपूर्वक समझाया गया एवं अधिकारियो और कंट्रोल रूम को किस किस समय मैसेज किये जाने है, इस संबंध मे सतर्कता रखने हेतु कहा गया एवं मतदाता पर्ची वितरण कार्य हेतु विस्तारपूर्वक प्रषिक्षण दिया गया। साथ ही दिव्यांग मतदाताओ को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिये कहा गया। प्रषिक्षण मे उपस्थित समस्त षासकीय सेवको को मतदान करने एवं करवाने हेतु संकल्प भी दिलाया गया।

पेटलावद मे 3 मई को दिया जाएगा प्रषिक्षण
लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र पेटलावद की कम्यूनिकेषन टीम को दिनांक 3 मई 2019 को प्रषिक्षण दिया जाएगा।

बुजुर्ग मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान कर मतदान हेतु आमंत्रित किया गया
       
jhabua news
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज बुजुर्ग मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया एवं मतदान हेतु आमंत्रित किया। साथ ही अन्य बुजुर्ग मतदाता के घर जाकर उन्हे 19 मई 2019 को मतदान करने के लिये आग्रह किया। मतदाता जागरूकता दल द्वारा विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान केंद्रो मतदाताओं को वोटिंग की पूरी जानकारी दी गई एवं मतदान दिनांक की स्टीकर उनके घर के दरवाजे के पास चस्पा किये गये। इस अवसर पर मतदान केन्द्रो के बीएलओ, बीएजी के सदस्य, बीईओ श्री राकेश गुप्ता, बीआरसी श्री राजेश पाटीदार सहित जनशिक्षक श्री महेश काग, निलेश सामवेदी, रवि नागर उपस्थित थे।

आंगनवाडी केंद्र पर गर्भवती महिलाओ का पुष्पहार पहनाकर स्वागत कर मतदान करने के लिये की गई अपील

झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज झकनावदा मे अंागनवाडी केंद्र पर गर्भवती महिला मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया एवं मतदान हेतु आमंत्रित किया।

एसएसटी एवं एफएसटी दल रख रहे प्रत्येक वाहन पर पैनी नजर
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा तपती दोपहरी के साथ रात मे भी झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

तीन अभ्यर्थियो ने लिये नाम वापस

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य 29 अप्रैल तक किया गया। आज 02 मई को अभ्यर्थियो की नाम वापसी की कार्यवाही की गई। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के अंतिम दिन आज 3 अभ्यर्थियो मथियास भूरिया निवासी ग्राम दौतड पोस्ट कुंदनपुर तहसील रानापुर जिला झाबुआ, जोहरसिंह मिठुसिंह निवासी ग्राम छापरपाडा पोस्ट बन तहसील रानापुर जिला झाबुआ एवं जोसफ उर्फ रामसिंह निवासी नवापाडा नवीन पोस्ट भगोर तहसील एवं जिला झाबुआ ने स्वयं उपस्थित होकर अभ्यर्थिता से नाम वापस लिये।

मतदान दलो का द्वितीय रेण्डमाईजेषन 03 मई को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 कार्य हेतु रतलाम-24 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रो झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद के मतदान दलो का द्वितीय रेण्डमाईजेषन दिनांक 03 मई 2019 को सायं 5 बजे से प्रेक्षक की उपस्थिति मे किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने संबंधित अधिकारियो को आवष्यक तैयारी कर मतदान दलो के द्वितीय रेण्डमाईजेषन की कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया है।

विधानसभा क्षेत्र झाबुआ की एकाउंटिंग टीम के लिये श्री रमेष राठौर सहायक नियुक्त

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु एकाउंटिंग टीम लगाई गई ड्यूटी मे आंषिक संषोधन करते हुए श्री रमेष राठौर लेखापाल षा. उत्कृष्ट उमावि रामा को विधानसभा क्षेत्र पेटलावद की एकाउंटिंग टीम सहायक के स्थान पर एकाउंटिंग टीम रिजर्व दल मे लगे श्री आर. सी. अटकन सहायक ग्रेड-2 षा. कन्या उमावि पेटलावद की ड्यूटी विधानसभा क्षेत्र पेटलावद की एकाउंटिंग टीम सहायक के रूम मे लगाई गई है, तथा श्री रमेष राठौर लेखापाल षा. उत्कृष्ट उमावि रामा को विधानसभा क्षेत्र झाबुआ की एकाउंटिंग टीम के लिये सहायक नियुक्त किया गया है।

गुजरात मे निर्माण साइट पर जाकर मजदूरो से मतदान करने आने के लिये किया आग्रह
        
jhabuaa news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले से बाहर मजदूरी करने गये मजदूरों को मतदान के दिन 19 मई 2019 को मतदान करने अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने एवं जिस संस्थान में वे कार्यरत है, उनके मालिको से मजदूरों को सवैतनिक अवकाष दिये जाने के लिए चर्चा करने हेतु जिले से षासकीय सेवको के 8 दल विभिन्न जिलो के लिये रवाना किये गये थे, दलो ने आज गुजरात राज्य के सूरत मे पहुंचकर निर्माण साइट पर जाकर मजदूरी के लिये गये मजदूरो से मतदान दिवस 19 मई 2019 को अपने विधानसभा क्षेत्र मे आकर मतदान करने के लिये भेंट की। तत्पष्चात दल के सदस्यों ने संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिला निवाचन अधिकारी से निवेदन कर औद्योगिक ईकाइयों को दिनांक 19 मई 2019 को उनकी ईकाई मे कार्य करने वाले जिले के मजदूरों को संवैतनिक अवकाश देने बावत सूचना व निर्देश जारी कर मतदान हैतु जागरूक करने का पत्र लिखवाया। साथ ही अन्य मजदूर जिस निजी संस्थान मे कार्यरत है, उनके संस्थान के मालिको/ठेकेदारो से चर्चा की एवं मतदान दिवस पर संस्थान मे मजदूरो को संवैतनिक अवकाष दिये जाने के लिये आग्रह किया। दल के सदस्यो द्वारा गुजरात के जिलो मे सार्वजनिक स्थलो एवं मजदूरो की बस्तियो मे मतदान दिनांक की जानकारी संबंधी फ्लेक्स/स्टीकर भी लगाये गये। मजदूरो ने भी कहा कि हम मतदान करने 19 मई को जरूर आऐंगे।

पारा के हाटबाजार मे मतदाता जागरूकता के नारे लिखी, तख्तियां लेकर निकाली गई जनजागरूकता रैली
रैली के बाद मतदान की ली गई षपथ
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 में संपन्न होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न तरीको से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले में विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के ग्राम पारा के हाटबाजार मे मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए आज मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली मे षासकीय सेवको एवं आमजन ने सहभागिता की। रैली में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे एवं स्लोगन तख्तियांे पर लिखकर मतदाताओ को जागरूक किया गया। रैली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये गये “सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, वोट देना हमारा अधिकार है, 19 मई को हंगला वोट जरूरी से“। रैली मे षहरवासियो को निर्वाचन संबंधी जानकारी देने के साथ ही लाउडस्पीकर से मतदान संबंधी गीत सुनाकर मतदान करने की अपील की गई। रैली के बाद उपस्थित सभी मतदाताओ ने मतदान करने की षपथ ली।

सुगम्य पोर्टल पर सेक्टर आफिसर का नाम और मोबाइल नम्बर सत्यापित किया जाये

झाबुआ । संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र श्री अभिजीत अग्रवाल ने समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि सुगम्य पोर्टल पर सेक्टर आफिसर के नाम और मोबाइल नम्बर का सत्यापन किया जाये और यदि किसी भी प्रकार का परिवर्तन होता है तो उसे तत्काल अपडेट करें। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदान दिवस पर सेक्टर आफिसर के माध्यम से मत प्रतिशत एप के द्वारा जानकारी भेजी जायेगी। इसके लिये जरूरी है कि सेक्टर के अन्तर्गत नियुक्त अधिकारी की जानकारी सही हो। सुगम्य पोर्टल के डीईओ/एआरओ लॉगइन पर विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट की जानकारी उपलब्ध है। यदि सेक्टर मजिस्ट्रेट का नाम या मोबाइल नम्बर गलत होगा तो मतदान दिवस पर मत प्रतिशत एप के माध्यम से जानकारी भेजी जाना संभव नहीं होगा। अतः उक्त कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के निर्देश निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये हैं।

शासकीय आवासों से राजनीतिक दलों का प्रचार-प्रसार करने पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही
         
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने हेतु कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके अधीन सेवारत शासकीय सेवकों को आवंटित किए गए शासकीय आवास गृह में किसी भी प्रकार के राजनैतिक दलों के कार्यालय स्थापित न किए जाए। इसके साथ ही किसी भी प्रकार के शासकीय भवन से राजनैतिक गतिविधियों आदि का संचालन और सम्पादन नहीं किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जारी आदेश के अनुसार शासकीय आवास में निवासरत शासकीय सेवक के परिवार के किसी सदस्य द्वारा शासकीय आवास गृह में राजनैतिक गतिविधि का संचालन प्रतिबंधित है। शासकीय आवास से राजनीतिक दलों का प्रचार-प्रसार करने पर उसमें निवासरत शासकीय सेवक के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिािनयम तथा सिविल सेवा आचरण नियम के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिला अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं कि कोई भी शासकीय सेवक किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त नहीं रहे।

प्रचार सामग्री ढोने वाला वाहन चुनाव प्रचार में इस्तेमाल नहीं होगा
         
झाबुआ । राजनैतिक दल प्रचार सामग्री ढोने वाले वाहनों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में नहीं कर सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने राजनैतिक दलों द्वारा अपने कार्यालयों तक प्रचार सामग्री ढोने के लिए व्हीकल परमिट देने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अधिकृत किया है। वाहन के लिए अनुमति प्राप्त करने के लिए राजनैतिक दल को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देना होगा। इस वाहन का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। इस वाहन पर आने वाले खर्च को संबंधित उम्मीदवार के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा। यदि कोई राजनैतिक दल अपने पदाधिकारियों को चुनावी अभियान के उद्देश्य से जिले के विभिन्न स्थानों तक पहुंचाने के लिए वाहन संबंधी आवेदन दे तो संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी यह अनुमति प्रदान करेंगे। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी को यह अधिकार दिए हैं कि वे एक जिले के एक दल को केवल एक वाहन का व्हीकल परमिट प्रदान करेंगे। इस वाहन का खर्च उम्मीदवार के खाते में नहीं जुड़ेगा, बल्कि यह खर्च राजनैतिक दल को वहन करना होगा। कोई राजनैतिक दल चुनाव प्रचार के लिए पूरे राज्य में जाने के लिए वाहन की परमिट की मांग करता है तो इस वाहन का परमिट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किया जाएगा। इस वाहन पर होने वाले खर्च द्वारा राजनैतिक दल द्वारा वहन किया जाएगा।

बेवकास्ंिटग एवं सीसीटीवी निगरानी हेतु सेटअप लगाने के संबंध मे निर्देश जारी

झाबुआ । संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2019 में बेवकास्ंिटग एवं सीसीटीवी के माध्यम से मतदान केन्द्रों में निगरानी के लिए जिला एवं प्रदेश स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है। उक्त कार्य हेतु निविदाकार जिला एवं प्रदेश स्तर पर एलईडी एवं मैन पावर सहित संपूर्ण सेटअप लगाना सुनिश्चित करेंगे। श्री अग्रवाल ने निर्देश दिए कि बेवकास्ंिटग सीसीसीटीवी जिला एवं प्रदेश स्तर पर नियंत्रण कक्ष का सेटअप लगाना सुनिश्चित करें।

पूर्णिया : कप्तानपाड़ा एसबीआई एटीएम में लगा है कचरे का अंबार

0
0
sbi-atm-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : शहर में खुलेआम स्वच्छ भारत अभियान का मजाक उड़ाया जा रहा है। शहर में तीन दर्जन से अधिक एटीएम हैं लेकिन अधिकतर एटीएम के अंदर और बाहर गंदगी व कचरे का ढ़ेर लगा हुआ है। खुश्कीबाग कप्तानपाड़ा स्थित एसबीआई एटीएम का भी कुछ ऐसा ही हाल है। एटीएम के बाहर और अंदर का नजारा देखने लायक है। कचरे का अंबार लगा है और कचरे में लोगों का पान का व गुटखा का पिक साफ देखाई देता है। लोग बड़ी मुश्किल से नाक बंद कर एटीएम का प्रयोग करने जाते हैं। जब तक एटीएम के अंदर रहते है तब तक नाक बंद कर काम करते हैं। वैसे यहां सिक्यूरिटी गार्ड भी दिया गया है। लेकिन यह गार्ड सिर्फ नाम के लिए है वह बाबुओं की तरह अंदर कुर्सी पर बैठे रहते हैं लेकिन एटीएम परिसर की साफ सफाई नहीं करते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कप्तानपाड़ा के एटीएम में महिने में एक बार ही साफ सफाई की जाती है। हालत यह है कि एटीएम मशीन पर भी धूल जमा हुआ है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि एटीएम के बाहर और अंदर स्वच्छ भारत अभियान का पोस्टर लगा हुआ है। लेकिन यह पोस्टर सिर्फ देखावा के लिए है। बैंक अधिकारियों ने स्वच्छ भारत अभियान का पोस्टर तो लगा दिया लेकिन एटीएम की साफ सफाई करना भूल गए।


पूर्णिया : 11 करोड़ की लागत से होना था शहर के मुख्य नालों का जीर्णोद्धार व टर्सियरी ड्रेन का निर्माण

0
0
- इस योजना के तहत बाकायदा शहरी क्षेत्र के हरेक वार्ड में 16-16 टर्सियरी ड्रेन बनाकर मेन ड्रेन से जोड़े जाने की योजना 2008  में लाई गई थी अमल में - मेन ड्रेन से गंदा पानी शहर में बनाए गए 26 ट्रंक ड्रेन के जरिए तीन आउटलेट तक पहुंचता और इससे शहर से बाहर गंदे पानी की निकासी हो पाती
purnia-drainage-plan
कुमार गौरव । पूर्णिया : गत वर्ष नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा ने जब नगर निगम सभागार में बैठक के दौरान मास्टर प्लान पर चर्चा की थी तो ऐसा लग रहा था कि जल्द ही शहर के हालात बदल जाएंगे। लेकिन लंबा वक्त बीतने के बाद भी अभी इस दिशा में कोई सुगबुगाहट तक नहीं नजर नहीं आ रही है। बता दंे कि शहर के समग्र विकास के लिए 900 करोड़ रूपए का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। जिसमें सभी मुख्य नालों के दाेबारा निर्माण से लेकर गंदे पानी का प्रोसेसिंग तक शामिल है। ताकि सौरा नदी व कारी कोसी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। भले ही इस मास्टर प्लान को सरजमीं पर लाने में अभी वक्त बाकी है लेकिन शहर के मुख्य नालों की जो वर्तमान स्थिति है वह काफी नारकीय बनी हुई है। गर्मी के दस्तक के साथ ही जहां मच्छरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है वहीं दूसरी ओर बरसाती दिनों जलजमाव की सोच लोग अभी से ही सिहर रहे हैं। लिहाजा, लोगों ने मुख्य नालों की सफाई ससमय कराए जाने की मांग नगर निगम के पदाधिकारियों से की है। 

...2008 में भी तैयार हुआ था मुख्य नाले का मास्टर प्लान : 
इससे पूर्व वर्ष 2008 में मास्टर प्लान तैयार किया गया था। तत्कालीन डीएम डॉ एन सरवण कुमार की पहल पर यह निर्णय लिया गया था कि पूर्व से उपलब्ध करीब 11 करोड़ रूपए नाला निर्माण मद में इस प्रकार खर्च किए जाएं कि यह निर्माण कार्य ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा बन जाए। लेकिन, इसे नगर निगम की लापरवाही कहें या फिर दृढ़ इच्छाशक्ति का अभाव यह योजना महज कागजी ही साबित हुई। इसका परिणाम ये हुआ कि नालों के सुदृढ़ीकरण के लिए उपलब्ध 11 करोड़ रुपए करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वापस हो गए। बड़ा सवाल यह कि इस पैसे की वापसी के लिए जिम्मेवार कौन है? वर्तमान में शहर के इस मुख्य नाले की स्थिति ऐसी है कि गाहे बगाहे यदि आप इस राह होकर गुजर जाएं तो नाक पर रूमाल रखना आपकी मजबूरी हो जाएगी। मास्टर प्लान के तहत शहर के सभी तीन मुख्य नालों की न सिर्फ उड़ाही की जानी थी बल्कि उनका निर्माण कार्य भी कराया जाना था। 

...हरेक वार्ड में बनना था 16-16 टर्सियरी ड्रेन : 
इस संबंध में तीन बार बोर्ड बैठक में वार्ड पार्षद 22 की पार्षद सरिता राय ने बाकायदा आवाज बुलंद की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पीएचईडी द्वारा डीपीआर मद में जो राशि खर्च हुई उसे काटकर नगर निगम को लौटा तो दिया लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के हरेक वार्ड में 16-16 टर्सियरी ड्रेन बनाकर मेन ड्रेन से जोड़े जाने की योजना 2008 में अमल में ही लाई गई थी। मेन ड्रेन से गंदा पानी शहर में बनाए गए 26 ट्रंक ड्रेन के जरिए तीन आउटलेट तक पहुंचता और इस प्रकार शहर से बाहर गंदे पानी की निकासी हो पाती। इसके अंतर्गत लालगंज नाले का भी जीर्णोद्धार कार्य शामिल था। इस योजना को लेकर कोलकाता की कंपनी ने डीपीआर तैयार किया था। 

...ड्रेनेज को दुरूस्त करने की थी योजना... 
शहर में जलनिकासी की समस्या को हमेशा के लिए दूर करने की दिशा में जो कदम उठाए गए थे उसके तहत लालगंज ड्रेनेज के जीर्णोद्धार का काम शहर से बाहर बायपास से प्रारंभ किए जाने की योजना बनाई गई थी और करीब 04 किलोमीटर तक निर्माण कार्य कराया जाना था। जिसमें पहले से उपलब्ध 11 करोड़ रूपए के खर्च हो जाने की उम्मीद थी। यही नहीं लालगंज ड्रेनेज की गहराई 03 मीटर और चौड़ाई 02 मीटर तय की गई थी ताकि गंदे पानी का बहाव प्रभावित न हो। 

...सिर्फ घोषणाओं के दम पर बिछाए गए नालों के जाल : 
वर्ष 2008 में शहर के सभी वार्ड में नालों का जाल बिछाने के मकसद से योजना को हरी झंडी दिखाई गई थी। पीएचईडी द्वारा जलनिकासी के लिए बाकायदा मास्टर प्लान की प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई थी। इसमें नाला निर्माण के लिए 84 करोड़ की लागत का अनुमान लगाया गया था। सरकार ने इस पीएफआर को स्वीकृति प्रदान करते हुए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करने को कहा था। पीएचईडी ने कंसल्टेंसी की मदद से भौतिक सर्वे कर 01 अरब 56 करोड़ रूपए खर्च की वास्तविक लागत बनाई थी। इस डीपीआर को भी सरकार ने तकनीकी आधार पर मंजूरी दे दी थी। 

...इसी माह मुख्य नालों की होगी उड़ाही : 
शहर के सभी मुख्य नालों की साफ सफाई को लेकर जल्द ही कवायद तेज कर दी जाएगी। चुनावी प्रक्रिया में व्यस्तता के कारण इस दिशा में कदम नहीं उठाए गए थे लेकिन बरसात से पूर्व हर हाल में मुख्य नालों की सूरत बदल दी जाएगी।  : विजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया।

मोदी लहर से विपक्ष खुन्नस में है- योगी आदित्यनाथ

0
0
modi-wave-yogi-adityanath
रायबरेली (आर्यावर्त संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  कांग्रेस पर बोला हमला। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश भर में चल रही मोदी लहर से विपक्ष खुन्नस में हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सच्चाई यह है कि इस परिवार ने पूरे देश को अपनी सल्तनत मान लिया था, लेकिन यहां (रायबरेली) के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस के पास देश के विकास के लिए विजन नहीं है।तो वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए योगी ने कहा, 'जब कभी देश में प्राकृतिक आपदा आती है तो क्या आपने राहुल गांधी को किसी की सहायता करते हुए देखा है? योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रत्याशी दिनेश सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने रायबरेली आए थे। योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मसूद अजहर के वैश्विक आतंकवादी घोषित होने से एक बात फिर से साबित हो गई है कि मोदी है तो मुमकिन है। मसूद के वैश्विक आतंकी घोषित होने से आतंकियों के नाम के आगे जी लगाने वालों के घर में शोक की लहर है। इस दौरान सीएम ने  कहा कि इन्हें सिर्फ वोटबैंक की राजनीति करनी है जबकि बीजेपी सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करती है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मई

0
0
अनुसुचित जाति जनजाति कार्यकर्ता मिलन समारोह की  तैयारियां जोरों पर  आठ मई को दिग्विजय सिंह समारोह में होंगे शामिल 

sehore news
सीहोर। अनुसुचित जाति जनजाति कार्यकर्ता मिलन समारोह की तैयारियां जोरों पर।  आठ मई को दिग्विजय सिंह और पर्यटन मंत्री एवं सीहेार विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सुरेंद्र सिंह बघेल समारोह में शामिल होंगे।  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजा विभाग संभाग भोपाल के संयोजक जिले के झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस नेता नरेंद्र खंगराले ने बताया की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह  अनुसुचित जाति जनजाति कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह में पहुंच रहे है। उक्त जानकारी मंत्री श्री बघेल के द्वारा दी गई। आयोजन को लेकर अनुसुचित जाति जनजाित कायज़्कताओज़्ं में काफी उत्साह है। उक्त आयोजन में शहरी तथा ग्रामीण कार्यकर्ता काफी संख्या में उपास्थित होकर दिग्विजय सिंह को जिताने का संकल्प लेंगे। े कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रीवा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुंदरलाल चौधरी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसुचित जाति विभाग के संयोजक बीडी कोटिया दर्शन सिंह वर्मा  सीताराम भारती, धर्म प्रकाश आर्य क्षेत्रीय पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले, राजाराम बढ़े भाई, पूर्व पार्षद दिनेश भैरवे,राजेंद्र वर्मा, राकेश वर्मा, श्याम सोनकर, सुरेश सोनकर, मनोहर मालवीय, राजेश मालवीय, मांगीलाल टिमराई, कमल सिंह अहिरवार, मंगल सिंह पैठारी, राम सिंह अहिरवार मांगीलाल मालवीय, माखन सौलंकी, दिपक सोनकर चैन सिंह पैरवाल, मनोहर बोयत, बाबूलाल अहिरवार, धन्नालाल परचोले कुसुम सारेआम, अनौखी वर्मा, मना वर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से समारोह में पहुंचने की अपील की है। 

निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्यवाही के निर्देश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 में निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न सेवक के अनफिट होने से अनिवार्य सेवा निवृत्त दिए जाने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। प्राथमिक शाला आमला मज्जू, तहसील जावर के श्री रामभरोस जाट पिता श्री देवाजी जाट को लोकसभा निर्वाचन 2019 के निर्वाचन कार्य में सलंग्न किया गया था। सलग्न होने के उपरांत श्री जाट ने बुखार आने, चक्कर आने जैसे कारणों से निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य को करने से मना कर दिया। अपर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन के नियमानुसार श्री जाट को 20-50 के नियमों के तहत अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने के संबंध में शीघ्र ही प्रस्ताव बनाकर उनके समक्ष प्रस्तुत करें। 

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ ईवीएम का कमिश्निंग कार्य  

sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम इवीएम का कमिश्निंग कार्य शुरु किया गया। इस दौरान  राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना की तयारियां भी प्रारंभ हो गई हैं। कमिश्निंग कार्य के दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के मोबाईल भी परिसर में प्रतिबंधित किये गए हैं।                  

नवीन खाते में जमा करायें निराश्रित निधि

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण उप संचालक ने बताया कि जिला स्तरीय निराश्रित खाता क्रमांक 3281149540 आई.एफ.एस.कोड CBIN0281242 अब बंद कर दिया गया है। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण उप संचालक द्वारा कृषि उपज मंडी सचिव सीहोर/आष्टा/इछावर/नसरुल्लागंज/जावर/श्यामपुर/रेहटी/बकतरा को सूचित किया गया है कि निराश्रित शुल्क की संग्रहित राशि राज्य स्तर पर संधारित निराश्रित निधि के राज्य स्तरीय खाता क्रमांक 3281156080 आई.एफ.एस.कोड CBIN0283312 में जमा कराते हुए एक प्रति उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें।

वाहन में अवैध मदिरा पाये जाने पर वाहन मालिक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने वाहन में अवैध मदिरा पाए जाने पर वाहन मालिक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।  जिले के श्यामुपर पुलिस द्वारा गत 29 नवंबर 2018 को श्यामपुर में चैकिंग के दौरान कार क्रमांक MP05-CA-2688 में अवैध शराब की 38 पेटियां कुल देशी शराब 180 एम.एल 342 लीटर, पर क्वाटर 55 रुपये कुल क्वाटर 1900 जिसकी कीमत 1 लाख 5 हजार 500 रुपये आंकी गई। वाहन का रजिस्ट्रेशन अशोक कुमार नथानी पिता ठाकुर मल नथानी निवासी बी-27/20 नियर बिदवानी पार्क बैरागढ़ का होना पाया गया है। जप्त वाहन एवं मदिरा को धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत वाहन एवं मदिरा को राजसात करने की अनुशंसा की गई है। वाहन मालिक 20 मई को पूर्वान्ह कलेक्टर न्यायालय सीहोर में उपस्थित होकर कारण बताएं अन्यथा जप्तशुदा वाहन एवं मदिरा को म.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 34(2) राजसात किया जाएगा।

मतदाताओं की विशेष सुविधा के लिये ‘क्यू लेस’ मोबाइल एप तैयार

लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाताओं की विशेष सुविधा के लिये क्यू लेस मोबाइल एप तैयार किया गया है। इसके माध्यम से मतदाता पंक्ति में लगे बिना अपना टोकन जनरेट कराकर अपनी बारी आने पर मतदान कर सकेंगे। क्यू लेस मोबाइल एप को गूगल प्लेस्टोर से डाऊनलोड कर सकते है। "क्यू लेस"मोबाइल एप्लीकेशन डाऊनलोड होने के उपरान्त बीएलओ के द्वारा उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से लॉगइन किया जायेगा। इसके बाद रजिस्टर्ड नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे प्रविष्टि करके बीएलओ लॉगइन होगा। लॉगइन के उपरान्त उस एप्लीकेशन की स्क्रीन पर बीएलओ के मतदान केन्द्र के सभी मतदाताओं की सूची प्रदर्शित होगी। इस स्क्रीन पर बीएलओ मतदाता को उसके वोटर आईडी नम्बर द्वारा या उसके नाम से सर्च कर सकता है। मतदाता सूची में आईडी नम्बर मिल जाने पर उस आईडी नम्बर पर क्लिक किया जाये तो उस मतदाता का टोकन नम्बर जनरेट होगा। टोकन जनरेट होने पर उसे उस नम्बर का टोकन दिया जायेगा। मतदाता को अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करने के लिये मतदान केन्द्र पर बनाये गये प्रतीक्षालय कक्षस्थल पर बैठने के लिये कहा जायेगा, जिससे मतदाता बिना पंक्ति में लगे अपना टोकन आने पर मतदान कर सकता है। मतदान के मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात कर्मचारी द्वारा 5-5 मतदाताओं को नम्बर से पुकारा जायेगा। जिस नम्बर के मतदाता को पुकारा जायेगा, वह सीधे मतदान केन्द्र के अन्दर जाकर मतदान कर सकेंगे।

पर्दानशीन् महिला मतदाताओं के संबंध में आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करें

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रांतर्गत जिन मतदान केन्द्रों पर अधिक संख्या में पर्दानशीन् (बुर्केवाली) महिला मतदाता हो तो पीठासीन अधिकारी को उनकी पहचान के लिए और गोपनीयता, गरिमा और शिष्टता को ध्यान में रखते हुए अलग कक्ष में उनकी बायीं तर्जनी पर अमिट स्याही महिला मतदान अधिकारी द्वारा लगाने की व्यवस्था करनी चाहिए। ऐसे विशेष कक्ष के रूप में पीठासीन अधिकारी स्थानीय उपलब्ध कक्ष का उपयोग कर सकते हैं किन्तु यह व्यवस्था अपनी सूझबूझ से कम खर्चीली योजना से काम में लायें। इसलिए चारपाई या चादर जैसे कपड़े का उपयोग कर सकते  हैं।  निर्वाचक की पहचान के लिए पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों की टुकड़ी केवल निर्वाचक फोटो पहचान पत्र, आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेजों पर ही निर्भर करेगी, किसी अन्य पर नहीं। यद्धपि नियम 49 ज का उप नियम (1) पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्र में ऐसे व्यक्तियों की सेवाएं लिये जाने की अनुमति देता है जिसके बारे में वे समझते हों कि उक्त व्यक्ति निर्वाचकों की पहचान अथवा मतदान के अन्य प्रकार से उनकी सहायता के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। पहचान के लिए निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के उपयोग संबंधी आयोग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए पीठासीन अधिकारी को इस नियम(क) उपबंधों का सहारा केवल उन मामलों में लिया जाना चाहिए जहां पर्दानशीन् महिलाएं हों और ऐसे निर्वाचकों की पहचान के लिए किसी स्थानीय महिला की सेवाएं अपेक्षित हों। इसके अतिरिक्त नियम 49 छ के उपनियम (2) के अधीन रिटर्निंग ऑफिसर अथवा पीठासीन अधिकारी महिला निर्वाचकों की सहायता तथा महिला निर्वाचकों द्वारा मत डाले जाने के संबंध में पीठासीन अधिकारी की सहायता हेतु किसी मतदान केन्द्र पर परिचारक के रूप में कार्य करने के लिए एक महिला की नियुक्ति कर सकते हैं। यह महिला परिचारक, यदि आवश्यक हुआ तो किसी महिला निर्वाचक की तलाशी में भी पीठासीन अधिकारी की सहायता कर सकती है। 

पूर्णिया : प्रशासनिक उदासीनता से आहर पाइन, पोखर व तालाब विलुप्त होने के कगार पर

0
0
water-resource-diluting-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : जिले के श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र में आहर पाइन एवं पोखर और तालाब की स्थिति काफी नाजुक हो चुकी है। श्रीनगर क्षेत्र में लगभग सभी आहर पाइन एवं पोखर, तालाब दस वर्ष पूर्व की बनी हुई है। जिस पर लगातार भू माफियाओं का अतिक्रमण जारी है। नतीजा यह है कि प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी बड़े आहर पाइन मूल स्वरूप से सिमटी जा रही है। कहीं कहीं इसका अस्तित्व भी समाप्त होने के कगार पर है। प्रखंड क्षेत्र में आहर पाइन दर्जनों संख्या में है। कई जगहों पर लघु सिंचाई विभाग के द्वारा जीर्णोद्धार कार्य किया गया। आहर पाइन पर मनरेगा विभाग की योजना सिर्फ कागजों पर ही दिखती है। आहर पाइन का लगातार दोहन हो रहा है। साथ ही आहर पाइन के अतिक्रमण से खेती प्रभावित होने के साथ साथ किसान भी परेशान हैं। प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सिंघिया, चनका, खोखा उत्तर, खोखा दक्षिण, खुट्टी हसैली, खुट्टी धुनैली, गढ़िया बलुआ, झुन्नीकला, जगेली सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी आहर पाइन बदहाल स्थिति में है। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि इस इलाके में खेती मानसूनी वर्षा पर ही आधारित है। इसके अलावा यहां की नदियों से भी लगातार हो रहे बालू उठाव से किसानों की खेती प्रभावित हो रही है। नदी के सीमावर्ती क्षेत्रों में नदी से सीधे पानी खेतों तक जाता था। लेकिन अब आहर पाइन की बदहाली ने प्राकृतिक सिंचाई पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

शोपियां में लतीफ टाइगर समेत तीन आतंकवादी ढेर

0
0
three-terorist-killed-in-shopia
श्रीनगर, तीन मई, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों को हिजबुल मुजाहिदीन के मृत कमांडर बुरहान वानी के साथी लतीफ डार उर्फ ‘लतीफ टाइगर’ को शुक्रवार को एक मुठभेड़ में ढेर करने में कामयाबी मिली। उसके साथ दो अन्य आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है।  अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में सुरक्षा बलों ने तड़के घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि शुरू में दोनों पक्षों के बीच कुछ देर गोलीबारी हुई, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी मजबूत की ताकि आतंकवादी बच कर भाग नहीं पाएं। अधिकारी ने कहा, ‘‘अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारी ने बताया कि मार गिराए गए आतंकवादियों में लतीफ टाइगर भी शामिल है। उसने 2014 में आतंकवाद की राह पकड़ ली थी। उसे गिरफ्त्तार किया गया था । हालांकि बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया था। उसे जमानत पूरी होने के बाद जिला न्यायाधीश के समक्ष पेश होना था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ और अक्टूबर 2014 में वह हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के साथ देखा गया। आतंकवादियों पर दक्षिण कश्मीर में सरपंचों समेत विभिन्न लोगों की हत्या करने का आरोप था। अधिकारी ने बताया, ‘‘ वह आतंकवादियों के पुराने मॉडल के अंतिम जीवित दहशतगर्दों में से था। उसे ढेर करने के बाद पुराने आतंकवादियों में रियाज नाइकू और जाकिर मूसा ही बचे हैं।’’  लतीफ टाइगर हिजबुल कमांडर बुरहान वानी का साथी था। जुलाई 2016 में वानी की मौत के बाद वह हिजबुल के मौजूदा तथाकथित अभियान कमांडर नाइकू का करीबी हो गया। अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों ने मुठभेड़ स्थल के पास आतंकवाद विरोधी अभियान में लगे सुरक्षा बलों पर पथराव किया जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन कर्मियों के बीच झड़पें हुईं। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों को भगाने की सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images