Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

देश में गरीबी कांग्रेस की देन है : गडकरी

$
0
0
garibi-by-congress-gadkari
बैतूल, :मप्र: तीन मई, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जब पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी देश से गरीबी दूर नहीं कर पाए तो राहुल गांधी कैसे गरीबी मिटा पाएंगे। शु्क्रवार को बैतूल संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में तहसील मुख्यालय मुलतई में एक चुनावी सभा में गडकरी ने कहा कि हमारा देश धनवान है, परंतु जनता गरीब है क्योंकि देश की आजादी के बाद कृषि एवं गांव में विकास के लिए कोई गंभीर नीति नहीं बनाई गई है। इसी का परिणाम है कि गेहूं सस्ता है, परंतु बिस्कुट महंगा है। फल सस्ते हैं, पर जूस महंगा है।  उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के राज में सिर्फ चमचों की गरीबी दूर हुई है लेकिन गरीब और गरीब होता गया।’’  उन्होने आमजन से सवाल किया कि उन्हें मजबूर और घुटने टेकने वाला प्रधानमंत्री चाहिए या इरादों से मजबूत व देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने वाला प्रधानमंत्री चाहिए। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से ही सांप्रदायिकता, जातिवाद का जहर घोल कर, डर और आतंकवाद की राजनीति करती आई है परंतु हम जातिवाद और सांप्रदायिकता को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम बुद्ध के जन्म स्थान सारनाथ तक 10,000 करोड़ रुपये की बुद्ध सर्किल सड़क बना रहे हैं। इसके बाद भी कांग्रेस हमें बुद्ध का विरोधी ही बता रही है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मुलताई की जनता से अपील की कि देश के विकास के लिए, नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं। 

मायावती ने साधा भाजपा और कांग्रेस पर निशाना

$
0
0
mayawati-attack-congress-bjp-
सिद्धार्थनगर :उप्र:, तीन मई, बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चौकीदारी का नाटक भाजपा को इस बार बचा नहीं पाएगा और लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस देश से गरीबी नहीं हटा पायी । मायावती ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, 'चौकीदारी की नयी नाटकबाजी भी इन्हें :भाजपा: अब नहीं बचा पायेगी । जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली । चौकीदार मिलकर अपनी कितनी भी ताकत लगा ले, भाजपा सत्ता में नही आने वाली ।'  कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए मायावती बोलीं, 'आज़ादी के बाद ज़्यादातर सत्ता कांग्रेस पार्टी के हाथों में रही । कांग्रेस लम्बे अरसे तक सरकार में रहने के बाद भी गरीबी बेरोजगारी दूर नहीं कर सकी । किसान भी दुखी हैं । दलितों और आदिवासियों को जो अधिकार दिए हैं, वो भी आपको नहीं मिल पाया ।'  उन्होंने कहा कि 'नमो नमो'जाने वाले हैं और 'जय भीम'आने वाले हैं । मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के रहते हुए हमारा विकास नहीं हो सकता है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हुकूमत ने आपका वोट तो लिया लेकिन आपका ध्यान नहीं दिया । मायावती ने कहा कि भाजपा भी सामन्तवादी और पूँजीवादी नीतियों की वजह से जरूर सत्ता से बाहर चली जायेगी ।  उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसी भी समाज का खास विकास नहीं किया। पूरे देश को आरक्षण का बहुत ही कम लाभ मिल पा रहा है । इस सरकार में गरीब लोगों की भी हालत ठीक नहीं है ।  मायावती ने कहा कि नोटबंदी को बिना तैयारी के लागू करने से व्यापारी लोग काफी दुःखी हैं । इस सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार बढा है । इससे रक्षा के भी संसाधन बचे नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'यदि केन्द्र में हमारी सरकार बनती हैं तो आप सभी को छह हजार रूपये देने की जगह सरकारी या अस्थायी नौकरी देने का काम किया जाएगा ।'  मायावती डुमरियागंज से सपा—बसपा गठबंधन प्रत्याशी आफताब आलम के समर्थन में रैली कर रही थीं ।

ओवैसी ने मोदी के वर्धा भाषण पर हमला बोला

$
0
0
owaisi-attack-modi
हैदराबाद, तीन मई, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर व अन्य लोगों की हत्याओं के मामलों में प्रमुख षड़यंत्रकारी बताने वाली मीडिया खबरों का उल्लेख करते हुये शुक्रवार को प्रश्न किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में महाराष्ट्र के वर्धा में दिये भाषण में कही बात को वापस लेंगें। ओवैसी ने पीएमओइंडिया को टैग करते हुये एक ट्वीट में कहा,‘‘क्या आप वर्धा में दिये भाषण को वापस लेना चाहेंगे या आप मुरली से कहेंगे कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उतरे।’’  वह मीडिया में आये उन समाचारों का उल्लेख कर रहे थे जिनमें कहा गया था कि महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के आरोप के अनुसार दक्षिणपंथी कार्यकर्ता एमडी मुरली तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर, सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पानसरे व अन्य की हत्याओें का मुख्य षड़यंत्रकर्ता रहा है। मोदी ने एक मई को कांग्रेस पर हमला बोलते हुये कहा था कि यह पार्टी ‘‘शांतिप्रिय हिंदुओं’’ को आतंकवादी के रूप में प्रस्तुत करके उन लोगों का अपमान कर रही है जो इस धर्म का पालन करते हैं। ओवैसी ने कहा, ‘‘एक धर्म आतंकवाद में संलग्न नहीं हो सकता। वह आधारभूत रूप से यह कहना चाह रहे हैं कि यह धर्म कभी भी संलग्न नहीं हो सकता और अन्य धर्म हो सकते हैं। इस पर ध्यान दिया जाना चाहिये।’’  उन्होंने कहा कि यह धुव्रीकरण उत्पन्न करने का सोचा समझा प्रयास है। 

नक्सलवाद सिकुड़कर हुआ 15 प्रतिशत : अमित शाह

$
0
0
naxal-in-15-percent-area-amit-shah
लखनऊ, तीन मई, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि नक्सलवाद अब सिकुड़कर मात्र 15 प्रतिशत तक सीमित रह गया है।  शाह ने केंद्रीय गृहमंत्री एवं लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के समर्थन में आयेाजित एक जनसभा में कहा, "कांग्रेस के शासन में पूरा देश नक्सलवाद से ग्रस्त था..राजनाथ जी देश के गृहमंत्री बने और मोदी जी प्रधानमंत्री...और नक्सलवाद का जो उस समय विस्तार था, वो सिकुड़ते सिकुड़ते आज मात्र 15 प्रतिशत तक सीमित रह गया है।"  उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार को हुये नक्सली हमले में 15 सुरक्षा कर्मियों सहित 16 लोगों की मौत हो गई थी।  शाह ने कहा, "एक जमाना था जब उत्तर प्रदेश में गुंडों से पुलिस डरती थी, लेकिन आज गुंडे पुलिस से डरते हैं।"  उन्होंने कहा, "देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम नरेन्द्र मोदी जी और राजनाथ जी की जोड़ी ने किया है।"  भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "ये 'मोदी मोदी'का नारा जो पूरे देश में सुनाई पड़ता है, ये सिर्फ चुनावी नारा नहीं है...ये देश की जनता का नरेन्द्र मोदी जी के लिए आशीर्वाद है।"  उन्होंने कहा, "पूर्वांचल में रेल कोच फैक्ट्री के अलावा इतने ढेर सारे काम हुए हैं, उनको मैं गिनाने बैठूं तो..भी इन कामों को गिनाया नहीं जा सकेगा। इतने काम नरेन्द्र मोदी जी, राजनाथ जी और योगी के त्रिकोण के कारण हुए हैं।"  शाह ने कहा कि जनता तय करके बैठी है कि 23 मई को मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा, "मैं पूरब गया, पश्चिम गया, उत्तर गया, दक्षिण गया, हर ओर एक ही नारा सुनाई दिया मोदी-मोदी।"  सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि हर मोर्चे पर हमारी सरकार ने सफलता हासिल की है चाहे वह आर्थिक क्षेत्र हो, चाहे वह कूटनीतिक क्षेत्र हो चाहे सामरिक क्षेत्र हो। उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्षों में दुनिया के टॉप 10 देशों में भारत नौवें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गया है।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दो वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार ने जो कार्य मोदी के निर्देशन में किये हैं, वे पहले कभी नहीं हुए। 

पाकिस्तान ने मसूद अजहर की संपत्तियां सील की

$
0
0
उस पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया
property-seized-masood-azhar
इस्लामाबाद, तीन मई, पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद उसकी संपत्तियां सील करने और उस पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। पाकिस्तान में रहने वाले अजहर के हथियार खरीदने-बेचने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा पर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति ने बुधवार को अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। जैश ने फरवरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा, ‘‘संघ सरकार को यह आदेश देते हुए प्रसन्नता हो रही है कि अजहर के खिलाफ प्रस्ताव 2368 (2017) का पूर्ण रूप से पालन होगा।’’  सरकार ने अधिकारियों को अधिसूचना के आधार पर जैश सरगना के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

कांग्रेस ने ईवीएम के सुरक्षा मानक बढ़ाने को कहा

$
0
0
अमेठी में स्वतंत्र चुनाव कराने की अपील
congress-ask-about-evm
नयी दिल्ली, तीन मई, लोकसभा चुनाव की मतगणना में तीन सप्ताह से भी कम समय बचा है, ऐसे में कांग्रेस ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के लिए विभिन्न सुरक्षा मानक अपनाने का अनुरोध किया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि अमेठी में ईमानदारी से और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कुछ दिशानिर्देश दिये जाएं। चुनाव आयोग को इस संबंध में दो हलफनामे जमा करने वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में शामिल अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रत्येक ईवीएम का ब्योरा पहले ही दिया जाए जिसमें मशीन की संख्या तथा उस मतदान केंद्र का नाम हो जिससे वह मशीन आई है।’’  उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने आयोग को निर्देश दिया था कि हर विधानसभा में एक मतदान केंद्र के बजाय पांच बूथ से वीवीपैट पर्चियों का बिना किसी क्रम के (रैंडम) सत्यापन किया जाए ताकि मतदाताओं का विश्वास बढ़े और मतदान प्रक्रिया की विश्वसनीयता बढ़े। सिंघवी ने कहा, ‘‘हमने यह महत्वपूर्ण सवाल उठाया है कि इस आम चुनाव में ऑटोचैक करते हुए गड़बड़ी या अवैध चीजें होती पाई जाती हैं, वो चाहे पांचों की पांचों जगह हों या पाच में से चार जगह हों, तो चुनाव आयोग क्या कार्रवाई करेगा? यह चुनाव आयोग के किसी नियम या शर्त में नहीं लिखा है।’’  उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि किस बूथ की कौन सी ईवीएम किस मतगणना केंद्र पर लाई जा रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए अगर किसी मतदान केंद्र पर 10 ईवीएम हैं, उन्हें 1 से 10 संख्या दी जानी चाहिए। क्योंकि जब मतगणना होती है तो हम ईवीएम की संख्या का मिलान कर सकते हैं।’’  सिंघवी ने कहा कि आयोग से अमेठी में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने का अनुरोध भी किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी और केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस नेता ने अमेठी में राहुल के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की एक महिला मंत्री के सभी प्रस्तावों को आगे बढ़ाया है। यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि केवल भाजपा कार्यकर्ता या मंत्री काम करा पाए हैं। राहुल गांधी के प्रस्तावों को रोका जा रहा है या लटकाया जा रहा है।’’  उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अमेठी के हर बूथ पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है।

कांग्रेस के समय सर्जिकल स्ट्राइक पर PM का बयान जवानों का अपमान : कांग्रेस

$
0
0
congress-surgical-strike-ahmed-patel
नयी दिल्ली, तीन मई,सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के दावों को झूठा बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए विपक्षी पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि यह बयान जवानों की बहादुरी का अपमान है और पार्टी ने कभी सर्जिकल स्ट्राइक को चुनावी मुद्दा नहीं बनाया। कांग्रेस ने कहा कि मोदी का यह ‘शर्मनाक बयान’ जवानों के अदम्य साहस और बहादुरी का सीधा अपमान है कि कांग्रेस के समय सर्जिकल स्ट्राइक केवल कागजों पर हुई और कांग्रेस नेता उन्हें वीडियो गेम की तरह सोचते थे। पार्टी ने एक बयान में दावा किया, ‘‘दुख की बात है कि मोदीजी ने 23 दिसंबर, 2013 की सर्जिकल स्ट्राइक पर तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह के बयान को भी झुठला दिया है। यह एक प्रधानमंत्री के राजनीतिक दिवालियेपन को दर्शाता है, जबकि 2019 के चुनाव में हार निकट दिख रही है।’’  प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के सीकर में एक रैली में कहा था कि कांग्रेस के एक नेता ने चार महीने पहले दावा किया था कि कांग्रेस के शासनकाल में तीन सर्जिकल स्ट्राइक की गयीं और अब एक और नेता कह रहे हैं कि पार्टी ने छह सर्जिकल स्ट्राइक की थीं। मोदी ने कहा, ‘‘चार महीने में संख्या तीन से बढ़कर छह हो गयी। चुनाव पूरे होने तक यह संख्या बढ़कर 600 हो जाएगी। जब स्ट्राइक कागज पर हुई हो तो इसके मायने ही क्या हैं। कांग्रेस केवल झूठ बोलती है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ये नेता वीडियो गेम खेलते हैं और शायद सर्जिकल स्ट्राइक को गेम मानकर आनंद लेते हैं।’’  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा खून खून है। आपका खून पानी है। इस सरकार ने जो सर्जिकल स्ट्राइक की, वो सही है। लेकिन पिछली सरकार में हमारे जवानों और वायु सेना ने जो स्ट्राइक की, क्या वह केवल कागज पर थी?’’  उन्होंने कहा कि यह पिछली सरकारों में हवाई हमले करने वाले जवानों का अपमान है।

सांप के साथ क्रूर व्यवहार करने को ले प्रियंका के गिरफ़्तारी की मांग

$
0
0
priyanka-s-demand-for-arrest-of-cruelty-against-snakes
नयी दिल्ली, 03 मई, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) की एक सदस्य ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर सांप के साथ क्रूर व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। एडब्ल्यूबीआई की सदस्य तथा जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाले मेनका गांधी के संगठन पीपुल्स फॉर एनिमल्स (पीएफए) की ट्रस्टी गौरी मौलेखी ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्य वन्य पशु संरक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि श्रीमती वाड्रा ने लुप्तप्राय प्रजाति के सांप के प्रति क्रूरता को प्रोत्साहित किया है इसलिए उनको गिरफ्तार किया जाना चाहिए। 

मोदी और शाह को अलग अलग मामलों में क्लीन चिट

$
0
0
election-commission-gives-clean-chit-to-modi-and-shah
नयी दिल्ली 03 मई, चुनाव आयोग ने प्रधनमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श चुनाव आचार संहिता के दो अन्य मामलों में भी क्लीन चिट दे दी है। साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह को भी दो मामलों में क्लीन चिट दे दी है। आयोग ने प्रधनमंत्री मोदी के महाराष्ट्र के नांदेड़ और बनारस में दिए गए भाषणों तथा आजतक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्काल को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। इसी तरह आयोग ने श्री शाह के नौ अप्रैल को नागपुर तथा 24 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में दिए गए भाषणों को भी आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। इसके अलावा आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के शहडोल में दिए गए भाषण पर जारी नोटिस का जवाब देने के लिए समय बढ़ाकर 7 मई कर दिया है

विद्या बालन इंदिरा गांधी की बायोपिक के लिये कड़ी मेहनत कर रही हैं

$
0
0
vidya-balan-is-working-hard-for-indira-gandhi-s-biopic
मुंबई 03 मई,बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर विद्या बालन , इंदिरा गांधी की बायोपिक के लिये कड़ी मेहनत कर रही हैं। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन जोरो पर है।विद्या बालन इन दिनों इंदिरा गांधी की बॉयोपिक वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं हैं। विद्या बालन इस प्रोजेक्ट के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। इसके अलावा वह किसी और प्रोजेक्ट के साथ नहीं जुड़ रही हैं। बताया जा रहा है कि विद्या इस वेब सीरीज के साथ एक प्रोड्यूसर के तौर पर एक नई शुरुआत कर रही हैं। यह सीरीज सागरिका घोष की किताब 'इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल वुमन'पर आधारित होगी। विद्या इसको लेकर काफी पैशनेट हैं क्योंकि वह इंदिरा गांधी का किरदार काफी समय से निभाना चाहती थीं। वेब सीरीज के लिए विद्या टीम से रोज मुलाकात कर रही हैं। वह पूरी प्रक्रिया का हिस्सा है और इस सीरीज के लिए काफी समय भी दे रही हैं। वह चाहती हैं कि सीरीज स्टैंडर्ड की हो। विद्या बालन फिल्म 'मिशन मंगल'में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमिका में है। जगन शक्ति फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। 

सहानुभूति पाने को मोदी बता रहे हैं जान का खतरा : कांग्रेस

$
0
0
modi-is-tell-life-threat-get-for-sympathy-congress
नयी दिल्ली, तीन मई, कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में अपनी निश्चित पराजय को सामने देखकर घबरा गए हैं इसलिए बौखलाहट में मतदाताओं को भावुक बनाकर उनकी सहानुभूति पाने के लिए अपनी जान को खतरा बता रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि श्री मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो अपनी जान काे खतरा बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी चुनाव के समय जान को खतरा बताकर मतदाताओं की सहानुभूति पाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में जिन प्रधानमंत्रियों की जान को खतरा रहा है उन्होंने कभी नहीं कहा कि उनकी जान को खतरे में है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी या डा मनमोहनसिंह ने कभी नहीं कहा कि उनकी जान को खतरा है। श्री मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो अपनी जान को खतरा बता रहे है। इससे पहले उन्होंने बिहार चुनाव में भी अपनी जान को खतरा बताया था। उसके बाद नोटबंदी का दौर आया और तब भी श्री मोदी ने कहा कि उनकी जान को खतरा है। अब तीसरी बार वह यही बात कह रहे है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जान को खतरा बताकर लोगों को भावुक बनाना चाहते हैं और यह कह कर उनके वोट हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनको समझ लेना चाहिए कि पांच साल में उन्होंने देश की जनता को धोखा दिया है और उनके विश्वास को तोड़ा है इसलिए उन्हें भावुक बनाकर अब वोट हासिल नहीं किए जा सकते हैं।

फोनी तूफान से ओड़िशा में तबाही, 160 घायल

$
0
0
fani-storm-wreck-havoc-in-odisha-160-wounded
नयी दिल्ली, 03 मई, बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फोनी के आज ओड़िशा में पुरी के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराने से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है और विभिन्न घटनाओं में 160 लोगों के घायल होने की खबर है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार तूफान के कारण पुरी में कच्चे घरों , पुरानी इमारतों और अस्थायी दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया है कि अभी तक किसी व्यक्ति की मृत्यु की जानकारी नहीं मिली है लेकिन 160 लोगों के घायल होने की खबर है। क्षेत्र में बिजली और संचार नेटवर्क पूरी तरह ठप पड़ गया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य की विभिन्न एजेन्सी सड़कों और अन्य रास्तों से पेड़ों तथा खंभो को उठाने में लगी हैं। ‘फोनी’ लगभग 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शुक्रवार सुबह ओडिशा में पुरी के तटीय इलाकों में पहुंच गया जिसके बाद से पुरी तथा अन्य तटीय इलाकों में बारिश हो रही है तथा तेज हवाएं चल रही हैं। एनडीआरएफ ने राहत बचाव अभियान में अपने सभी संसाधनों को लगा रखा है और वह स्थानीय प्रशासन की हर जरूरत को पूरा करने में जुटा है। ये टीमें तूफान के कारण सड़कों पर बाधाओं को दूर करने में लगी हैं। तूफान के कारण फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर बनाये गये शिविरों में भेजा गया है। अब तक 11 लाख से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है। नौसेना , तटरक्षक बल और अन्य एजेन्सियों की टीमें राहत और बचाव अभियान में लगी हैं। 

फोनी तूफान में एनडीआरएफ की 65 टीमें तैनात

$
0
0
fani-storm-65-teams-of-ndrf-deployed
नयी दिल्ली, 03 मई, ओड़िशा में आज पुरी के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराने वाले भीषण चक्रवाती तूफान फोनी से हुई तबाही के बाद स्थिति से निपटने तथा राहत-बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है और कुल 65 टीमों को तैनात किया है। एनडीआरएफ के अनुसार उसने इससे पहले 2013 में फालिन चक्रवाती तूफान के समय राहत बचाव कार्य के लिए 63 टीमों को तैनात किया था। इस बार 65 राहत बचाव टीमों को तैनात किया गया है जिनमें से 38 ओडिशा में, 12 आन्ध्र प्रदेश , 6 पश्चिम बंगाल , अरूणाचल प्रदेश , नागालैंड और मेघालय में एक-एक , जबकि झारखंड, तमिलनाडु और केरल में दो-दो टीमों को तैनात किया गया है। इसके अलावा एनडीआरएफ के विभिन्न बेसों में 48 टीमों को तैयार रखा गया है जिससे कि जरूरत पड़ने पर उन्हें बचाव कार्यों के लिए भेजा जा सके। एनडीआरएफ ने राहत बचाव अभियान में अपने सभी संसाधनों को लगा रखा है और वह स्थानीय प्रशासन की हर जरूरत को पूरा करने में जुटा है। ये टीमें तूफान के कारण सड़कों पर बाधाओं को दूर करने में लगी हैं। तूफान के कारण फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर बनाये गये शिविरों में भेजा गया है। अब तक 11 लाख से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है। ‘फोनी’ लगभग 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शुक्रवार सुबह ओडिशा में पुरी के तटीय इलाकों में पहुंच गया जिसके बाद से पुरी तथा अन्य तटीय इलाकों में बारिश हो रही है तथा तेज हवाएं चल रही हैं। तूफान के कारण भारी नुकसान होने की खबर है। 

वाराणसी : केन्द्रीय विद्यालय, बीएचयू के बच्चों ने जगाई देशभक्ति की अलख

$
0
0
54वां वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बांधा प्राचार्य दिवाकर सिंह समेत विभिन्न स्पद्र्धाओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया 
kendriya-vidyalay-vransi
वाराणसी (सुरेश गांधी)।पूरी दुनिया में धूम मचा चुकी देशभक्ति फिल्म ‘बार्डर’ का मशहूर गाना ‘हो हो हो...संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं, तो चिट्ठी आती है, वो पूछे जाती है, के घर कब आओगे, के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे, के तुम बिन ये घर सूना सूना है...’, ‘कंधो से मिलते हैं कंधे कदमों से कदम मिलते हैं हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं...’, ‘मेरे दुश्मन, मेरे भाई, मेरे हमसाये...’, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा, ये शुभ दिन है हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा...’ की धून पर जब नन्हें-मुन्ने बच्चों ने जीवंत एकांकी की प्रस्तुति दी तो दीर्घा में बैठे हर शख्स की आंखे डबडबा गयी। मौका था बीएचयू के स्वतन्त्रता भवन में शुक्रवार को केन्द्रीय विद्यालय का 54वां वार्षिकोत्सव का। खास बात यह रही कि नन्हें-मुन्नों ने सारी प्रस्तुतियां सप्तरंगी डिजिटल लाइट व सांग के बीच बिल्कुल फिल्मों के सधे अंदाज में दी, जिसे देख न सिर्फ दर्शकों की आंखे खुली की खुली रह गयी बल्कि उनके कला कौशल से वह मंत्रमुग्ध होकर रह गए थे। रंग - बिरंगे परिधानों से सजे संवरे नन्हें-मुन्नों ने भिन्न - भिन्न मुद्राओं में डांडिया डांस, झिझिया लोक नृत्य, योग, कत्थक व कव्वाली आदि की अत्यंत मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया, जिसकी खूब सराहना की गयी। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएचयू के रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला, विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष प्रो टीआर मानखंड एवं प्राचार्य दीवाकर सिंह ने दीप प्रज्जवलन एवं वाग्देवी और महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया। दर्शकों से भरा खचाखच दर्शक दीर्घा में स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों का स्वागत सरस्वती वंदना एवं कुलगीत से की। फिर जब कार्यक्रम का सिलसिला शुरु हुई तो कब दो घंटे बीत गए पता ही नहीं चला। इसके बाद मानवीय एवं नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता हिन्दी नाटक ‘नकलची’ के माध्यम से हास्य व्यंग की भी प्रस्तृति, जो दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। जबकि अंग्रेजी नाटक ने लोगों में एक नई रोशनी जगाई। नाटक में जाह्नवी रौतेला, शिवांगी पाण्डेय, कृष्ण कांत सिंह, अनुष्का, दिव्यांशु, प्रशांत, रीशिता व सपना ने अभिनय किया। बच्चों द्वरा प्रस्तृत ‘बालश्रम‘ पर आधारित एकांकी को भी खूब सराहा गया। एक्शन सांग  बाल गीत ‘हम नन्हें मुन्ने बच्चे है...‘ ‘मम्मी भी आना, पापा भी आना‘ की प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने न सिर्फ खूब तालियां बटोरी बल्कि उन्होंने पश्चिम की आधुनिक संस्कृति के सरस पहलुओं को मोहकता के साथ उजागर किया। 

छात्राओं द्वारा प्रस्तुत डांडिया नृत्य पर जहां दर्शकों ने भरपूर मनोरंजन किया, वहीं यूपी की अवधि झिझिया लोकनृत्य ‘लाली रे लाली रे..., की प्रस्तुति को खूब सराहा गया। साथ ही छात्राओं ने संदेश दिया कि अब बेटियां कमजोर नहीं रहीं। वे हर एक मुश्किल का सामना कर सकती हैं। यह भी कि परिवार की सकारात्मक सोच से आत्मविश्वास बढ़ता है। इस दौरान अभिभावक भी अपने बच्चों का उत्साह बढ़ा रहे थे। अंत में बच्चों ने देशभक्ति कव्वाली ‘बहे खून मेरा चमन के लिए, मेरी जान जाएं वतन के लिए‘ गाकर राष्ट्रवाद एवं इंसानियत का संदेश दिया। इस अवसर पर विभिन्न स्पद्र्धाओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य दिवाकर सिंह को कुशल प्रबंधन एवं 12वीं का परिणाम बच्चों द्वारा शत-प्रतिशत लाने पर पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों के ओजस्वी प्रदर्शन को देखकर अतिथियों ने टीचर्स, कर्मियों एवं अभिभावकों के सम्मिलित प्रयास की सराहना की। 

मुख्य अतिथि बीएचयू के रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं में प्रतिभा होती है, जिसमें विद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से उनकी प्रतिभा में और अधिक निखार आता है। बौद्धिक विकास होता है। एक आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा मिलती है। इस प्रकार के आयोजनों से हमारी नई पीढ़ी में अच्छे संस्कारों का निर्माण होता है। छात्र भविष्य के कर्णधार हैं। डॉ. अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने की नसीहत दी। कहा कि प्रतिभा को निखारने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत होती है। इच्छा शक्ति के सामने परिस्थितियां व अभाव गौण हो जाते हैं। उन्होंने शिक्षकों को छात्र-छात्राओं के मन में आत्मविश्वास का संचार करने की सलाह दी। स्वागत प्रधानाचार्य ’डॉ. दिवाकर सिंह, संचालन श्रेया व अमावी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष प्रो. टीआर मानखंड, सम्मानित अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन की सहायक उपायुक्त मीनाक्षी जैन के साथ विद्यार्थी और उनके अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 मई

$
0
0
बाल विवाह रोकने के लिए सीआरओ ने झाबुआ जिले में किया दल गठित, बाल विवाह पर निगरानी रखकर जिला प्रषासन एवं सीआरओ को देगा सूचना

झाबुआ। वर्तमान में मप्र में बाल विवाह के मामले में झाबुआ जिला नंबर-‘वन पर है वहीं भारत की बाल विवाह की सूची में भी इसका स्थान है। वर्तमान में झाबुआ जिले में बाल विवाह तेजी से हो रहा है। इसको लेकर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों के अधिकारों के लिए कार्य करने वाली एवं उनकी पैरवी करने वाली संस्था चाईल्ड राईट्स आब्र्जवेटरी संस्थाा मप्र भोपाल द्वारा बाल विवाह को रोकने हेतु अपने स्तर पर दल का गठन किया गया है। जिसका कार्य बाल विवाह पर निगरानी रखकर इसकी सूचना कार्रवाई हेतु जिला प्रषासन को देने के साथ इसकी रिपोर्टिग सीआरओ को भी प्रस्तुत की जाएगी। सीआरओ की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला भुज के मार्गदर्षन में बाल अधिकार मंच के जिला संयोजक रामप्रसाद वर्मा द्वारा झाबुआ जिले के लिए गठित दल मंें झाबुआ शहर के लिए रवि बारिया एवं दौलत गोलानी, कल्याणपुरा क्षेत्र के लिए अरूण डामोर, सेमलिया क्षेत्र के लिए ओमप्रकाष मेड़ा, किषनपुरी एवं आसपास के लिए अखिलेष बाल्यान, ग्राम नवागांव हेतु मुनसिंहभाई एवं जरूभाई डामोर, डूमपाड़ा हेतु सेतु भाबर, पेटलावद के लिए ऋषभ सुराना, कालीदेवी के लिए विनोद परमार, रानापुर कस्बे के लिए नानसिंह, ग्राम मिंडल हेतु कमता मेड़ा तथा ग्राम करड़ावद बडी के लिए रतन भगत को अपने-अपने क्षेत्रों में रहने के दौरान बाल विवाह पर भी नजर रखने हेतु दल गठित कर निर्देषित किया गया कि उक्त सभी सदस्य बाल विवाह होने पर लड़के-लड़की दोनो पक्षों को समझाईष देने के साथ ही नहीं मानने पर इसकी सूचना जिला प्रषासन को दे तथा बाल विाह की रिपोर्ट से जिला संयोजक रामप्रसाद वर्मा के माध्यम से सीआरओ भोपाल को अवगत करवाएंगे।

शासन स्तर पर रखकर पहल करने के प्रयास किए जाएंगे
जिला संयोजक श्री वर्मा ने बताया कि दल द्वारा झाबुआ जिले की रिपोर्ट से अवगत करवाने के बाद इसको सीआरओ भोपाल को प्रेषित कर संस्था के प्रादेषिक पदाधिकारियों द्वारा इस संबंध में शासन स्तर पर उच्च अधिकारियों से चर्चा कर इस हेतु आवष्यक कदम उठाने हेतु उन्हें कहा जाएगा। श्री वर्मा के अनुसार आगामी दिनों में आलीराजपुर जिले में भी बाल विवाह की रोकथाम हेतु दल गठित किया जाएगा।

जेईई की परीक्षा में सफल, झाबुआ जिले के छात्रों को भूरिया ने दी बधाई

झाबुआ । जेईई मेन्स की परीक्षा में सफल हुए झाबुआ जिले के छात्रों को संासद कांतिलाल भूरिया ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने बताया कि वर्ष 2019 में जेईई मेन्स की जो परीक्षा ली गई थी, उसमें उत्तीर्ण हुए छात्रों में झाबुआ जिले के 55 छात्र शामिल हैं। इनमें 54 छात्र अनुसूचित जनजाति के हैं, जबकि एक छात्र अनुसूचित जाति का सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि वे सभी सफल छात्र अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित स्कूलों से हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि इन 55 छात्रों के अलावा शारदा विद्या मंदिर के छात्र प्रतीक यादव ने आईआईटी जेईई मेन्स की परीक्षा में 98.11 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। इसीप्रकार जिले के ग्राम ढेकल बड़ी के छात्र पुष्पराज भूरिया ने जे ई ई मेन्स की परीक्षा में 98.15 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होकर जिले का नाम रोशन किया है।

सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा में सफल, छात्र-छात्राओं की भी दी बधाई
सांसद कांतिलाल भुरिया ने कल गुरूवार को सीबीएसई की 12 वीें परीक्षा में सफल छात्र-छात्रओं को भी उनकी सफलताओं पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। आपने कहा है कि इस सफलता ने उनके लिए लक्षित मार्ग पर आगे बढ़ने का मार्ग प्रश्स्त कर दिया है। भुरिया ने झाबुआ नगर की तीरंदाज बेटी हिमांषी व्यास को  भी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर बधाई और शुभ कामनाएॅं दी हंै ! हिमांषी वर्तमान में जबलपुर में अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता की तैयारी कर रही है। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी।

मसलने-कुचलने वाली मानसिकता के दिन अब लद चुके हैं, गुमानसिंह अफसर की कुर्सी से अब नीचे उतरकर बोलना सीखें: कांग्रेस

झाबुआ । भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने कल कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को कोसते हुए काकनवानी में धमकी दी थी कि वे उनको वे मच्छर जैसा मसल के रख देंगे। डामोर की धमकी पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया, चुनाव संचालक रमेश ड़ोशी और प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने पलटवार करते हुए कहा है कि गुमानसिंह इन दिनों जिस तरह की घमंड भरी बयानबाजी कर रहे हैं, वह हमारे प्रजातंत्र की भावना के खिलाफ है। मसलने-कुचलने की धमकियाँ देने वाली मानसिकता के दिन तो अब लद चुके हैं। ऐसा लगता है, वे पी.एच.ई. विभाग की कुर्सी के भ्रम से खुद को अब भी मुक्त नहीं कर पा रहे हैं। अभी शायद तो उन्होंने राजनीति की शालीन भाषा को सीखने की शुरुआत भी नहीं की है इसी कारण उनके मुंह से हर रोज विषैले बोल ही निकल रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि पिछले चार दशक से जनता और अपने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबध्दता और सक्रियता की बुनियाद पर कांतिलाल भूरिया ने अपनी पुख्ता साख़ बनायी है। राजनीति और सेवा के क्षेत्र में उनकी अपनी प्रतिष्ठा है। ऐसे जननेता को मच्छर की तरह मसलने की धमकी वही व्यक्ति दे सकता है जो अपनी ताकत और हैसियत को लेकर अपने मन में खुशफहमी पाले हो। गुमानसिंह को स्वयं फैसला करना चाहिए कि इस पृष्ठभूमि में वे कहाँ खड़े हैं ? अपने सार्वजनिक आचरण को लेकर वे आत्मनिरीक्षण करें तो उन्हींके हक़ में होगा। वे इस हकीकत को भी स्वीकार करें कि पद पर रहते अफसर कितना भी तीसमारखाँ क्यों न रहा हो, सेवानिवृति के बाद उसकी सारी तीसमारखाँई हवा हो जाती है। जो पूर्व अफसर इस हकीकत को स्वीकार नहीं करता उसको भ्रम की दुनिया में भटकने के लिए मजबूर होना पड़ता है। बयान में आगे कहा गया है कि लंकापति रावण तो बड़ा ज्ञानी और शक्तिशाली था, किन्तु उसका घमंड ( अहं ) उसके इन दोनों गुणों पर भारी पड़ा और अंततः उसका क्या हश्र हुआ, सब जानते हैं। हमारे यहाँ तो आम मान्यता है कि घमंडी का सिर हमेशा नीचा होता है।

ऋतु सोडानी ने हासिल किया मास्टर शेफ आॅफ झाबुआ का खिताब, लजीज एवं चटकारेदार व्यंजनों ने जजेस को खूब लुभाया, 50 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

jhabua news
झाबुआ। किसी ने साउथ इंडियन डिसेज बनाई तो किसी ने फेमस दाल-पकवान बनाए तो किसी ने लजीज एवं चटकारेदार व्यंजन बनाकर जजेस का दिल जीता। सभी अपने-अपने घर से फैमस एवं लाजवाब डिशेज बनाकर आयोजनस्थल पर लेकर आए और प्रतियोगिता में जजेस को बनाई गई डिषेज की रेसीपी बताई। जजेस ने सभी लजीजदार एवं चटपटे व्यंजन टेस्ट कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी का सिलेक्षन किया। प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजनों की श्रृंखला लगी, जिसे देखने के लिए दर्षक भी लालायित नजर आए। अवसर था 2 मई, गुरूवार को देर शाम 7 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर सकल व्यापारी संघ झाबुआ महिला इकाई द्वारा आयोजित ‘‘मास्टर शेफ आॅफ झाबुआ’’ प्रतियोगिता का। उक्त प्रतियोगिता में कुल 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शाम 6.30 बजे से ही आयोजन स्थल पर शहर की महिला प्रतिभागियों का अपने घरों से स्पेषल डिषेज बनाकर लाना आरंभ हो गया था और महिला प्रतिभागियों ने यह डिषेज स्टाॅल पर सजाई। सभी प्रतिभागियों द्वारा अपनी डिषेज आयोजनस्थल पर लाने के बाद स्टाॅल पर सजने के बाद इनका अवलोकन सर्वप्रथम सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सचिव पंकज जैन मोगरा, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत, जिला केमिस्ट एसोसिएषन के अध्यक्ष मनोज बाबेल, जैन सोष्यल ग्रुप मैत्री के अध्यक्ष जय भंडारी, मनोज संघवी, युवा हार्दिक अरोरा आदि ने किया।

सभी डिषेज का चखा स्वाद
अतिथियों द्वारा सभी डिषेज का अवलोकन करने के बाद प्रतियोगिता के जजेस (निर्णायक) एमके खुराना एवं गौरी ठाकुर मेघनगर द्वारा एक-एक कर सभी डिषेज का स्वाद चखा गया एवं बनाकर लाई गई डिषेज की रिसेपी के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। करीब एक घंटे तक जजेस द्वारा सभी डिसेज को वखकर उनकी नंबरिंग की गई। जिसके आधार पर मास्टर शेफ आॅफ झाबुआ का चयन करने के साथ द्वितीय एवं तृतीय प्रतियोगिता का भी चयन किया गया।

मतदान करने का लिया संकल्प
प्रतियोगिता के बीच में ही सभी प्रतियोगी महिलाओं को लोकसभा चुनाव के तहत आगामी 19 मई को मतदान दिवस के दिन मतदान करने संकल्प सकल व्यापारी संध अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने दिलवाया। जिसे महिलाआंे ने दोहराया। बाद मतदान का सिंबोल दिखाकर सभी ने मतदान करने हेतु सहमति भी व्यक्त की। बाद सभी ने भारत माता एवं वंदे मातरम् के जयघोष लगाए।

महिलाओं ने उत्साह के साथ लिया भाग
प्रतियोगिता पश्चात् आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत ने कहा कि मास्टर शेफ आॅफ झाबुआ प्रतियोगिता में सभी महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया एवं पूरे शहर की प्रत्येक समाज की महिलाओं की इसमे सहभागिता रहीं, उक्त बेहतरीन एवं लाजवाब आयोजन के लिए सकल व्यापारी संघ की महिला इकाई बधाई की पात्र है। जिला केमिस्ट एसोसिएषन अध्यक्ष मनोज बाबेल ने कहा कि सकल व्यापारी संघ महिला इकाई ने झाबुआ शहर में पहली बार इस तरह का अनूठा आयोजन किया है। महिलाएं प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक व्यंजन बनाकर लाई, उनकी इस मेहनत के लिए उन्होंने जितनी दाद (सराहना) की जाए, उतनी ही कम है।  झाबुआ। महिला इकाई द्वारा रखे गए इस कार्यक्रम मे प्रथम ऋतु सोड़ानी, द्वितीय डाॅ. शैलू बाबेल, तृतीय निषा चतुर्वेदी जजेस एमके खुराना, गौरी ठाकुर मेघनगर रही। कर्यक्रम कि अतिथि महिला इकाई अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी एवं सचिव नेहा संघवी नेनगद प्रथम 1000  द्वितीय एवं तृतीय मास्टर शेफ आॅफ झाबुआ का ऋतु सोड़ानी तृतीय पुरस्कृतअजय रामावत ने दिया। सांत्वनासांत्वना पुरस्कार महिला इकाई की ओर से रखे गए। करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।जिसमे सभी आयु वर्ग महिलाएं थी। कार्यक्रम का संचालन एव आभार भूमिका ने माना।

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर वर्षीतप पारणा एवं प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभांरभ

jhabua news
झाबुआ। तत्वाधान में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के अष्ठम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. व उनके आज्ञानुवर्ती मालवकेसरी मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा., मालवशिरोमणी मुनिराज श्री पीयुषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री निलेशचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री प्रीतियशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. एवं वरिष्ठ साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा., साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में वर्षीतप के पारणे तथा सप्तम पटधर आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के समाधि मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के पदाधिकारी ट्रस्टीगणों एवं राजगढ़ श्रीसंघ के वरिष्ठ समाजसेवियों की उपस्थिति में 7 मई 2019 को सम्पन्न होगा । महोत्सव का भव्य शुभारम्भ आज शुक्रवार को आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की प्रतिमा का तीर्थ प्रवेश व जल कलश यात्रा के साथ हुआ । उल्लेखनीय है कि दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का 150 वां पाटोत्सव व 150 वां क्रियोद्धार दिवस वर्ष, आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय धनचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का स्वर्गारोहण शताब्दी वर्ष एवं राष्ट्रसंत शिरोमणि आचार्यदेवेश हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर पुरे देश में वर्षीतप आराधना करने का संकल्प वर्तमान आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से आराधकों द्वारा तीनों आचार्यो को तप समर्पण करने के उद्देश्य से लिया था । इस तप समर्पण में साधु-साध्वी भी पीछे नहीं है । 700 तपस्वीयों के साथ मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री प्रीतियशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री तत्वलोचनाश्री जी, प्रमितगुणाश्री जी, सौम्यदर्शिताश्री जी, विनयदर्शिताश्री जी, विरागयशाश्री जी, कीर्तिरत्नाश्री जी, कुसुमरत्नाश्री जी म.सा. सहित 12 साधु-साध्वीवृंद भी तप के माध्यम से भावांजलि अर्पित कर रहे है । इन सभी तपस्वी साधु-साध्वी के तप निमित्त महिला चैविसी का आयोजन शुक्रवार की रात्रि 8 बजे श्री मनीष प्रकाशचंद्रजी चाईस परिवार राजगढ़ द्वारा श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में किया गया । आज शुक्रवार को प्रातःकाल की वेला में इन्दौर अहमदाबाद हाईवे पर स्थित तलहटी से नवकारसी के पश्चात् विशाल कलश यात्रा का भव्य आयोजन हुआ जिसमें आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की प्रतिमा का तीर्थ पर मंगल प्रवेश करवाया गया । रास्ते में कुएंे पर जल कलश यात्रा का विधान किया गया । यहां से 108 कलश लेकर महिलाऐं चल समारोह में चल रही थी सभी महिलाओं ने एक रंग की वेशभूषा धारण कर रखी थी । कलश यात्रा का समापन आचार्य रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के नूतन समाधि मंदिर पर हुआ । यहां पर लाभार्थी परिवार द्वारा कुंभ स्थापना, अखण्ड ज्योत, ज्वारारोपण, नवग्रह, दसदिग्पाल, अष्टमंगल पाटला पूजन, नन्दावर्त पूजन, जल कलश यात्रा आदि विधान किये गये । पूजा विधान पश्चात् स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया । समस्त पूजा विधान विधिकारक हेमन्त वेदमुथा एवं उनकी टीम द्वारा सम्पन्न कराये गये । दोपहर में पाश्र्वनाथ पंचकल्याणक पूजन किया गया । आज शनिवार को क्षेत्रपाल भैरव पूजन, वेदिका पूजन, 16 विद्या देवी पूजन, 108 पाश्र्वनाथ पूजन होगा ।

निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो को सुगम, सुविधा, समाधान एवं सीविजल एप की दी गई जानकारी
रैली व सभा की आॅनलाइन आवेदन से भी मिलेगी अनुमतिव्यय लेखा संधारण के संबंध मे बताये गये विस्तृत दिषा निर्देष   
   झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो को व्यय लेखा संधारण एवं निर्वाचन आयोग के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ की जानकारी देने के लिये आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री प्रबल सिपाहा ने की। बैठक मे सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु, श्री डाॅ अहमद इकबाल, व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, नोडल अधिकारी व्यय लेखा श्रीमती ममता चंगोड सहित निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक मे अभ्यर्थियो को बताया गया कि सभा या रैली की अनुमति लेने रिटर्निंग आॅफीसर के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। अब संबंधित दल/अभ्यर्थी निर्वाचन आयोग के सुविधा पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन कर अनुमति ले सकेंगे। सुविधा एप के माध्यम से चुनाव में रैली, सभा, रोड, शो, नुक्कड़ नाटक, वाहन, जुलूस आदि की अनुमति लेने के लिए प्रत्याशी और राजनीतिक दल इस एप पर आवेदन कर अनुमति ले सकेंगे। हालांकि मैन्युअल परमिशन भी आॅफिस जाकर ले सकेंगे। आवेदन में समय दर्ज होगा। इसके आधार पर पहले आओ, पहले पाओ के हिसाब से अनुमति दी जाएगी।       लोकसभा चुनाव को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए सभा, रैली, वाहनों के अधिग्रहण की जानकारी सहित समस्याओं का समाधान आॅनलाइन किया जाएगा। वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी आॅनलाइन होगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने सुगम, सुविधा और समाधान तीन एप बनाए हैं, जिनका उपयोग निर्वाचन में किया जाएगा। निर्वाचन के दौरान आचार संहिता उल्लंघन संबंधी षिकायते सीविजल एप पर की जा सकेगी। इस बार ईवीएम मषीन के परिवहन के लिये एवं मतदान दलो को लाने ले जाने के लिये उपयोग होने वाले वाहनो मे जीपीएस सिस्टम लगाया जायेगा, जिसकी माॅनीटरिंग जिला स्तर पर बनाये गये कंट्रोल रूम एवं निर्वाचन आयोग द्वारा की जायेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देष से अभ्यर्थियो को अवगत कराया गया कि अभ्यर्थियो को इलेक्षन का संपूर्ण व्यय खोले गये नवीन खाते से ही करना होगा। अभ्यर्थियो के लिये नकद लेन-देन की सीमा 10 हजार रूपये प्रतिदिन तय की गई है। इससे अधिक का व्यय चेक अथवा आरटीजीएस के माध्यम से करे। अभ्यर्थियो के लिये चुनाव प्रचार के लिये खर्च की सीमा आयोग द्वारा 70 लाख रूपये निर्धारित की गई है, अतः आप सभी आयोग के निर्देषानुसार तय सीमा मे ही खर्च करे। अभ्यर्थी चुनाव प्रचार के लिये उपयोग किये जाने वाले वाहनो की अनुमति वाहनो पर अनिवार्य रूप से चस्पा करे। अभ्यर्थी को स्वयं पर अपराधिक प्रकरण दर्ज होने की स्थिति मे आपराधिक प्रकरण संबंधी जानकारी समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित एवं प्रकाशित कराना अनिवार्य होगा। प्रकाशन करने से तात्पर्य नाम-निर्देशन पत्र भरने के पश्चात कम से कम तीन बार प्रकाशन स्थानीय तौर पर अधिक प्रसार संख्या वाले समाचार पत्रों में एवं टी.व्ही. चैनलों पर कराया जाना होगा। जिसकी प्रति एवं वीडियो सीडी रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराना होगी। पेड न्यूज/विज्ञापन एवं आदर्ष आचार संहिता की जानकारी भी अभ्यर्थियो को दी गई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन व्यय निगरानी के निर्देशों के अंतर्गत निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी द्वारा अपने निर्वाचन के लेखे की जानकारी, दिन प्रतिदिन के व्यय लेखे के रजिस्टर में दिन प्रतिदिन के आधार पर रखरखाव किया जाना अपेक्षित है। इस रजिस्टर को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी समय निरीक्षण के लिये समर्थक दस्तावेजों सहित रिटर्निंग अधिकारी, निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचक प्रेक्षकों या आयोग द्वारा इस प्रयोजनार्थ नामित किसी प्राधिकारी को उपलब्ध कराया जाना होगा। निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी द्वारा उक्त समर्थक दस्तावेजों सहित रजिस्टर 3 दिन में एक बार निरीक्षण के लिये उपलब्ध कराना होगा। निरीक्षण के बाद जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के यूआरएल पर अपलोड की जायेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाईट ूूूण्बमवउंकींलचतंकमेीण्दपबण्पद के मुख्य पृष्ठ पर ब्म्व्श्े न्त्प्- पर क्लिक करने पर प्राप्त स्क्रीन पर क्ंल जव क्ंल म्गचमदकपजनतम त्मचवतज ैलेजमउ पर केन्द्रीय प्रेक्षक द्वारा निर्धारित निरीक्षण दिनांक अंकित होगा। प्रत्येक निरीक्षण के उपरांत रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय द्वारा निरीक्षण के तारीख तक के अभ्यर्थीवार दैनिक लेखे की फोटोकॉपी नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने के अलावा अभ्यर्थीवार दैनिक लेखे की स्केनिंग कर ऊपर दिए गए उक्त यूआरएल पर अनिवार्यत उसी दिन अपलोड की जायेगी।

सी विजिल के संबंध में प्रशिक्षण 04 मई को 12 बजे से
निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के लिये सी विजिल एप्प के संबंध मे प्रषिक्षण का आयोजन दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया जाएगा। बैठक मे रिटर्निंग अधिकारी श्री सिपाहा ने अभ्यथियो को बताया कि यदि आप सी विजिल एप के प्रशिक्षण के लिए अपने 3-4 व्यक्तियों का प्रशिक्षण चाहते हैं, तो उन्हें कल दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्षे में भेज दे उन्हें पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मतदान दलो का रेण्डमाईजेशन संपन्न

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु, सामान्य प्रेक्षक डाॅ अहमद इकबाल, व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मतदान दलो का रेण्डमाईजेशन कार्य संपन्न हुआ। मतदान दलो के रेण्डमाईजेशन कार्य के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

लोकसभा निर्वाचन हेतु पेटलावद विधानसभा की कम्यूनिकेषन टीम को दिया गया प्रषिक्षण

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र पेटलावद की कम्यूनिकेषन टीम को आज मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे टीम के सदस्यो को मतदान दिवस पर कम्यूनिकेषन टीम द्वारा किये जाने वाले कार्यो को विस्तारपूर्वक समझाया गया एवं अधिकारियो और कंट्रोल रूम को किस किस समय मैसेज किये जाने है, इस संबंध मे सतर्कता रखने हेतु कहा गया एवं मतदाता पर्ची वितरण कार्य हेतु विस्तारपूर्वक प्रषिक्षण दिया गया। साथ ही दिव्यांग मतदाताओ को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिये कहा गया। प्रषिक्षण मे उपस्थित समस्त षासकीय सेवको को मतदान करने एवं करवाने हेतु संकल्प भी दिलाया गया।

थांदला में शादी के निमंत्रण कार्ड में मतदाता जागरूकता की अनोखी पहल 

झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य आम नागरिको द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र थांदला मे षादी के निमंत्रण कार्ड पर लोकसभा निर्वाचन का मोनो दिनांक सहित प्रकाषित करवाकर मतदाता जागरूकता संबंधी नारा लिखकर आमजन से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान कर अनोखी पहल की गई।

अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का निरीक्षण 6, 11 एवं 16 मई को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अभ्यर्थियो से प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से या अपने द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक/निरीक्षक के लिये पदाभित अधिकारी के समक्ष रजिस्टर जैसे कि व्यय रजिस्टर, जिसमे बैंक रजिस्टर, केष रजिस्टर, दैनिक लेखा रजिस्टर, सार रजिस्टर बिल व्हाउचर एवं बैंक स्टेटमेंट के साथ प्रस्तुत करने हेतु निरीक्षण कार्यक्रम रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री प्रबल सिपाहा द्वारा घोषित किया गया है, जिसके अनुसार अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का प्रथम निरीक्षण दिनांक 06 मई 2019 को, द्वितीय निरीक्षण दिनांक 11 मई 2019 को एवं तृतीय निरीक्षण दिनांक 16 मई 2019 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्धारित तिथियो को यदि अभ्यर्थी या उसके एजेंट द्वार अपना निर्वाचन व्यय रजिस्टर उस प्रयोजनार्थ निरीक्षण के लिये प्रस्तुत नही करता है, तो यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 का उल्लंघन माना जायेगा।

तीनो विधानसभा क्षेत्रो का ईवीएम रेण्डमाईजेषन 4 मई को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के निर्वाचन कार्य हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत आने वाले जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो का ईवीएम रेण्डमाईजेषन दिनांक 4 मई 2019 को प्रातः 10.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष झाबुआ मे किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला, पेटलावद को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की जानकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार आवष्यक व्यवस्था सहित रेण्डमाईजेषन हेतु उपस्थित होने के लिये निर्देषित किया है।

तीनो विधानसभा क्षेत्रो के मतदान दलो को जारी प्रवेष पत्रो को पंजीकृत करे-कलेक्टर

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद मे मतदान दलो अंतर्गत (पीठासीन अधिकारी, पी-1, पी-2 एवं पी-3) बीएलओ, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, वाहन प्रभारी, कोटवारो एवं लोकसभा निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त षासकीय सेवक जिनकी ड्यूटी निर्वाचन कार्य हेतु लगाई गई है, उनके परिचय पत्र/प्रवेष पत्र जारी किये जाने है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने जारी किये गये प्रवेष-पत्रो को पंजीयन कर, पंजीयन क्रमांक प्रवेष पत्रो मे भी अंकित करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया है।

बुजुर्ग मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान कर मतदान हेतु आमंत्रित किया गया
       
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज बुजुर्ग मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया एवं मतदान हेतु आमंत्रित किया। साथ ही अन्य बुजुर्ग मतदाता के घर जाकर उन्हे 19 मई 2019 को मतदान करने के लिये आग्रह किया। मतदाता जागरूकता दल द्वारा विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान केंद्रो मतदाताओं को वोटिंग की पूरी जानकारी दी गई एवं मतदान दिनांक की स्टीकर उनके घर के दरवाजे के पास चस्पा किये गये। इस अवसर पर मतदान केन्द्रो के बीएलओ, बीएजी के सदस्य, बीईओ श्री राकेश गुप्ता, बीआरसी श्री राजेश पाटीदार सहित जनशिक्षक श्री महेश काग, निलेश सामवेदी, रवि नागर उपस्थित थे।

वन विभाग के प्रषिक्षु अधिकारियो को दिलाया गया मतदान का संकल्प

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 मे षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने हेतु आज वन विभाग के प्रषिक्षु अधिकारियो ने पक्षियो का अवलोकन किया। तत्पष्चात सभी को मतदान करने एवं करवाने की शपथ दिलाई गई एवं मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सभी ने संकल्प लिया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।

गर्भवती महिलाओ का पुष्पहार पहनाकर स्वागत कर क्यूलेस वोंिटंग की जानकारी दी गई

झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे गर्भवती महिला मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान कर मतदान हेतु आमंत्रित किया एवं गर्भवती महिलाओ को वोटिंग की सुविधा देने के लिये क्यूलेस वोंिटंग की विस्तृत जानकारी दी गई।

एसएसटी एवं एफएसटी दल द्वारा प्रत्येक वाहन पर रखी जा रही निगरानी
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा तपती दोपहरी के साथ रात मे भी झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने रानापुर क्षेत्र के मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया


jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने आज विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ अंतर्गत रानापुर क्षेत्र मे बनाये गये मतदान केंद्र षासकीय कन्या विद्यालय रानापुर एवं अन्य मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसी ट्रायबल झाबुआ श्री प्रषांत आर्य, तहसीलदार रानापुर, सीईओ जनपद रानापुर श्री योगेंद्र सिंह, सीएमओ रानापुर, बीईओ रानापुर एवं बीआरसी रानापुर सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

ग्राम झोंसली के मतदान केंद्र पर प्रचार रथ द्वारा ग्रामीणो को दी गई ईवीएम की जानकारी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज थांदला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झोंसली मतदान केंद्र मे भ्रमण कर ग्रामीण मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे जानकारी दी गई।

केंद्रीय विद्यालय गेल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे सीईओ जिला पंचायत ने दिलाया मतदान का संकल्प

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम मे केंद्रीय विद्यालय गेल मे विगत 2 मई को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने उपस्थित समस्त मतदाताओ को मतदान का संकल्प दिलाया एवं उपस्थित छोटे बच्चो को भी अपने माता पिता को मतदान करने हेतु आग्रह करने के लिये संकल्पित किया। सभी मतदाताओ द्वारा संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।

आदर्ष मतदान केंदो्र बेडाखो एवं सातेर को देष के महात्यौहार के लिये किया गया तैयार

झाबुआ । देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान कंेद्र क्रमांक 100 प्राथमिक विद्यालय बेडाखो एवं प्राथमिक विद्यालय सातेर को आदर्ष मतदान केंद्र बनाया गया है।इन मतदान केंद्रो पर मतदान कक्ष के साथ-साथ रैम्प की सजावट, फर्नीचर एवं दो पंखो सहित सभी भौतिक सुविधाओ की व्यवस्था की गई है।

गुजरात मे मजदूरो की बस्ती मे जाकर मजदूरो से मतदान करने आने के लिये किया आग्रह
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले से बाहर मजदूरी करने गये मजदूरों को मतदान के दिन 19 मई 2019 को मतदान करने अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने एवं जिस संस्थान में वे कार्यरत है, उनके मालिको से मजदूरों को सवैतनिक अवकाष दिये जाने के लिए चर्चा करने हेतु जिले से षासकीय सेवको के 8 दल विभिन्न जिलो के लिये रवाना किये गये थे, दलो ने गुजरात राज्य के राजकोट मे पहुंचकर मधापुर चैकडी के पास बने मजदूरो के डेरे मे जाकर मजदूरो से मतदान दिवस 19 मई 2019 को अपने विधानसभा क्षेत्र मे आकर मतदान करने के लिये भेंट की। तत्पष्चात दल के सदस्यों ने संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिला निवाचन अधिकारी से निवेदन कर औद्योगिक ईकाइयों को दिनांक 19 मई 2019 को उनकी ईकाई मे कार्य करने वाले जिले के मजदूरों को संवैतनिक अवकाश देने बावत सूचना व निर्देश जारी कर मतदान हैतु जागरूक करने का पत्र लिखवाया। साथ ही अन्य मजदूर जिस निजी संस्थान मे कार्यरत है, उनके संस्थान के मालिको/ठेकेदारो से चर्चा की एवं मतदान दिवस पर संस्थान मे मजदूरो को संवैतनिक अवकाष दिये जाने के लिये आग्रह किया। दल के सदस्यो द्वारा गुजरात के जिलो मे सार्वजनिक स्थलो एवं मजदूरो की बस्तियो मे मतदान दिनांक की जानकारी संबंधी फ्लेक्स/स्टीकर भी लगाये गये। मजदूरो ने भी कहा कि हम मतदान करने 19 मई को जरूर आऐंगे।

पेटलावद मे साइकिल रैली निकालकर मतदान की षपथ दिलाई गई

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 में संपन्न होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न तरीको से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले में विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली मे षासकीय सेवको एवं आमजन ने सहभागिता की। रैली में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे एवं स्लोगन तख्तियांे पर लिखकर मतदाताओ को जागरूक किया गया। रैली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये गये “सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, वोट देना हमारा अधिकार है, 19 मई को हंगला वोट जरूरी से“। रैली मे षहरवासियो को निर्वाचन संबंधी जानकारी देने के साथ ही लाउडस्पीकर से मतदान संबंधी गीत सुनाकर मतदान करने की अपील की गई। रैली के बाद उपस्थित सभी मतदाताओ को एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली ने मतदान करने की षपथ दिलाई।

आंगनवाडी केंद्र झकनावदा पर रंगोली बनाकर मतदान के लिये की गई अपील
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के ग्राम झकनावदा के अंागनवाडी केंद्र पर कार्यकर्ताओ द्वारा रंगोली बनाकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु अपील की गई।

पशु चिकित्सा विभाग ने जारी की सलाह
      
झाबुआ । पषु चिकित्सा विभाग द्वारा गर्मी को देखते हुए पषु पालकों के लिए सलाह जारी की गई है। इस संबंध में उप संचालक डाॅ डामोर ने बताया कि प्रचंड गर्मी के दिनों में अपने पषुओं को छायादार स्थान पर रखें। अगर संभव हो सके तो, पंखा की हवा में भी रखें। पषुओं को दिन में तीन बार ठंडा पानी पिलाएं। साथ ही अगर किसी पषुपालक का पषु बीमार हो गया हो, तो वह तत्काल 1962 डायल कर चलित पषु चिकित्सा इकाई को सूचित करें। पषु हानि से बचाव कर आर्थिक हानि से अपनी सुरक्षा करें। डाॅ डामोर ने सभी क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी निर्देष दिए कि पषुपालकों को लू, तापघात से बचाव के तरीकों की जानकारी पषुपालकों को देकर पषु हानि रोकने की सलाह दें।

मतदान केंद्र में मतदान कैसे करें
        
झाबुआ । जब मतदाता मतदान केंद्र में प्रवेश करेगा, तो इसके लिए आवश्यक है कि उसका नाम मतदाता सूची में हो। प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता सूची की चिन्हित प्रति का प्रभारी होगा, जो मतदाता के पहचान के लिए अभिलेख का मतदाता सूची से पहचान स्थापित करेगा। पहचान सुनिश्चित होने के पश्चात द्वितीय मतदान अधिकारी अमिट स्याही का प्रभारी होगा, जो मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाएगा। साथ ही मतदाता रजिस्टर का प्रभारी मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर या अगूठे का निशान लेगा और मतदाता पर्ची जारी करेगा। तृतीय मतदान अधिकारी मतदाता पर्ची के सरल क्रमांक के आधार पर मतदान की अनुमति देगा। मतदान कक्ष में जाकर मतदाता अपनी पसंद के प्रत्याशी के समक्ष ईव्हीएम पर नीला बटन दबाएगा। लाल बत्ती चमकने के साथ साथ एक लंबी बीप के साथ आपका सफल मतदान रिकार्ड हो जाएगा। वीवीपेट के स्क्रीन पर मतदाता सत्यापित कर सकेगा की आपका वोट आपके पसंद के प्रत्याशी को दिया गया है।

प्रत्येक परिवार को वितरित की जायेगी मतदाता मार्गदर्शिका
       
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश के प्रत्येक परिवार के लिये मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) तैयार की गई है, जो बीएलओ के माध्यम से घर-घर वितरित की जाएगी। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) की दृष्टि से मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन प्रक्रिया से भलीभॉंति अवगत कराने के लिये मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया जाएगा। मतदाता मार्गदर्शिका के माध्यम से मतदाताओं को विभिन्न जानकारियां प्राप्त होगी। इसमें मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करने संबंधी, मतदान दिवस एवं समय, मतदान की प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से वोट देने की जानकारी, मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाएँ, मतदान केन्द्रों पर पहचान के लिये प्रयोग किये जाने वाले दस्तावेजों एवं मतदाता को जानकारी लेने के लिये उपलब्ध व्यवस्थाएँ-वेबसाइट, टोल फ्री नम्बर इत्यादि की जानकारियाँ सम्मिलित हैं।

कांग्रेस-आप का गठबंधन होता तो भाजपा के लिए बेहतर होता : हर्षवर्धन

$
0
0
congress-aap-alliance-will-be-good-for-bjp-harshvardhan
नयी दिल्ली, चार मई, कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की बातचीत भले ही विफल हो गई हो लेकिन केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन का मानना है कि अगर यह गठबंधन हुआ होता तो इससे भाजपा को न केवल लोकसभा चुनाव में बल्कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी फायदा मिलता। लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक से भाजपा के प्रत्याशी हर्षवर्धन ने बताया, ‘‘हमारे लिए यह प्रश्न नहीं है कि गठबंधन हुआ या नहीं। व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि अगर वे गठबंधन करते और अगर हम उस समझ के साथ उन्हें हराते, तो यह भाजपा के लिए बेहतर होता क्योंकि तब हम अगले चुनाव में भी इसका ध्यान रखते।’’  हर्षवर्धन ने  एक साक्षात्कार में कहा कि वह आश्वस्त हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा की सभी सात सीटों पर भाजपा जीतेगी और विश्वास है कि भाजपा दोनों पार्टियों कांग्रेस और आप से काफी आगे रहेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘जहां तक भाजपा की बात है, अगर दोनों पार्टियों (कांग्रेस, आप) के बीच गठबंधन हुआ होता तो मैं दिल्ली में सबसे खुश व्यक्ति होता। चाहे वे अकेले लड़ें या साथ में, हम जीतने जा रहे हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा, दोनों पार्टियों से काफी आगे हैं फिर चाहे वे साथ हों या अलग हों। भाजपा को लोगों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही हैं। ऐसे में, इस पूरी स्थिति में कोई दूसरा सवाल ही पैदा नहीं होता।’’  गौरतलब है कि काफी बातचीत के बाद भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन नहीं हो सका। लोकसभा चुनाव में हर्षवर्धन चांदनी चौक संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल और आप के पंकज गुप्ता से है। दिल्ली में लोकसभा की सभी सातों सीटों पर 12 मई को मतदान होगा।

राहुल गांधी ने भाजपा पर आतंकवाद से समझौता करने का आरोप लगाया

$
0
0
rahul-gandhi-blame-bjp-compromise-with-security
नयी दिल्ली, चार मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को राजग शासन के दौरान छोड़े जाने का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार पर आतंकवाद की चुनौतियों से निपटने में समझौता करने का आरोप लगाया। यहां कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह मोदी सरकार की अपेक्षा आतंकवाद से निपटने में कड़ा रुख अपनाएगी। कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘ मसूद अजहर एक आतंकवादी है और उसे जरूर सजा मिलनी चाहिए। लेकिन वह पूछना चाहते हैं कि उसे पाकिस्तान किसने भेजा?!’’  गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने किसी आतंकवादी को पाकिस्तान नहीं भेजा है। भाजपा नेतृत्व पर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए गांधी ने कहा, ‘‘ मैं इन दिनों एक डरा हुआ प्रधानमंत्री देखता हूं जो विपक्षी पार्टियों के हमले नहीं झेल पाता है।’’  गांधी ने निर्वाचन आयोग पर विपक्ष के प्रति ‘‘पूरी तरह पक्षपातपूर्ण’’ रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के आंतरिक सर्वेक्षण के मुताबिक भाजपा यह लोकसभा चुनाव हार रही है।

आनंद एल राय आलिया भट्ट को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं

$
0
0
aananda-l-rai-wants-to-make-a-film-to-alia-bhatt
मुंबई 04 मई, बॉलीवुड फिल्मकार आनंद एल राय , आलिया भट्ट को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। आनंद एल राय की पिछली फिल्म 'जीरो'बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। आनंद एल राय का हौसला टूटा नहीं है। अब वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वह आलिया भट्ट को लीड रोल में लेने का मन बना रहे हैं। आनंद की फिल्म की कहानी के हिसाब से आलिया एकदम पर्फेक्ट हैं और इसलिए वह इस कोशिश में हैं कि आलिया हां कर दें।फिल्म को लेकर भी कोई जानकारी लीक नहीं की गई है। एक बार सबकुछ फाइनल हो जाने पर फिल्म की घोषणा की जाएगी। आलिया भट्ट हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कलंक'में नजर आई थीं। इस फिल्म में वह वरुण धवन के ऑपोजिट थीं। वह जल्द ही रणबीर कपूर के ऑपोजिट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'में नजर आएंगी। 

बिहार : सारण में रूडी और चंद्रिका के बीच होगी कांटे की टक्कर

$
0
0
rudy-and-chandrika-will-be-in-the-collision-of-thorns-in-saran
पटना 04 मई, बिहार में इस बार के लोकसभा चुनाव में सारण संसदीय सीट पर कब्जा बरकरार रखने को प्रयासरत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी एवं निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय के बीच कांटे की टक्कर होगी। राज्य में पांचवें चरण में 06 मई 2019 को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (सुरक्षित) सीट पर मतदान होना है। ‘संपूर्ण क्रांति’ के अगुवा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सारण संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने निवर्तमान सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रूडी को उम्मीदवार बनाया है। वह श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वर्ष 2014 में जीतने के बाद वह मोदी सरकार में भी मंत्री बनाए गए थे। हालांकि मंत्रिमंडल के फेरबदल में उनसे मंत्री पद वापस ले लिया गया। वहीं, महागठबंधन ने यहां से परसा के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दारोगा प्रसाद राय के पुत्र और लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय पर दाव खेला है। दूसरी बार लोकसभा चुनाव के रण में उतरे श्री राय के लिये भाजपा के दिग्गज नेता श्री रूडी हो हराने की चुनौती है। उनका यहां से जीतना न केवल श्री लालू यादव के लिए, बल्कि राजद के लिये भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। श्री राय ने वर्ष 1998 में जनता दल के टिकट पर छपरा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन विजयी नही हो सके। सारण की धरती क्रांतिकारी भोजपुरी गायक भिखारी ठाकुर के नाम से भी जानी जाती है। श्री लालू यादव के परिवार के लिए यह परंपरागत सीट मानी जाती रही है। इस सीट से वह सर्वाधिक चार बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे तो उन्हें यहां से हार का सामना भी करना पड़ा है। वर्ष 2008 में परिसीमन से पूर्व सारण सीट छपरा के नाम से जानी जाती थी। वर्ष 1977 में श्री लालू यादव पहली बार जनता पार्टी की लहर में छपरा लोकसभा सीट से भारतीय लोक दल (बीएलडी) के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। इसके बाद वर्ष 1989, 2004 और फिर सारण सीट से 2009 में वह सांसद चुने गये। चारा घोटाले में सजा होने से श्री यादव की लोकसभा की सदस्यता छिन जाने के बाद वर्ष 2014 में उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सारण सीट से चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें भाजपा नेता श्री रूडी से 40 हजार 948 मतों के अंतर से परास्त होना पड़ा। सारण की विशेषता है कि यहां मुख्य मुकाबला यदुवंशी और रघुवंशी के बीच ही होता है। श्री रूड़ी यहां से तीन बार सांसद चुने गए हैं। इस क्षेत्र में इस बार जहां श्री रूडी मोदी मैजिक, भाजपा के आधारगत वोटों की गोलबंदी तथा पिछले दो वर्षों के दौरान क्षेत्र में किए गए अपने कार्यों की बदौलत जनता को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं राजद प्रत्याशी चंद्रिका राय को राजद के मुस्लिम-यादव (एमवाई) समीकरण पर भरोसा है। इस सीट पर वर्ष 1957 में पहले आम चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के राजेंद्र सिंह ने जीत हासिल की थी। इसके बाद वर्ष 1962, 1967 और वर्ष 1971 में कांग्रेस के रामशेखर प्रसाद सिंह ने जीत की हैट्रिक लगायी। वर्ष 1977 में जनता पार्टी की लहर में श्री लालू यादव ने बीएलडी के टिकट पर न सिर्फ जीत हासिल की और पहली बार ससंद पहुंचे बल्कि कांग्रेस उम्मीदवार रामशेखर प्रसाद सिंह के विजयी रथ को भी रोक दिया। वर्ष 1980 में जनता पार्टी के सत्यदेव सिंह ने जीत हासिल की वहीं इस बार जनता पार्टी (सेक्यूलर) के टिकट पर लड़े श्री यादव दूसरे नंबर पर रहे। 1984 में जनता पार्टी के राम बहादुर सिंह सांसद बने। वर्ष 1989 में जनता दल के टिकट पर श्री यादव एक बार फिर छपरा से चुनाव जीतकर सासंद बने। जनता दल के लाल बाबू राय ने 1991 में जीत हासिल की। 1996 के चुनाव में श्री रूडी ने छपरा संसदीय सीट पर पहली बार भाजपा का कमल खिलाया। वर्ष 1998 में राजद प्रत्याशी हीरालाल राय विजयी हुये। वर्ष 1999 के आम चुनाव में में श्री रूडी एक बार फिर जीतकर संसद पहुंचे। वर्ष 2004 में श्री यादव ने राजद के टिकट पर छपरा सीट से चुनाव लड़ा और भाजपा प्रत्याशी श्री रुडी को मात दे दी। 2008 में परिसीमन के बाद छपरा सीट सारण बन गयी। वर्ष 2009 के चुनाव में भी श्री यादव ने जीत का परचम लहराया। वर्ष 2014 में श्रीमती राबड़ी देवी ने राजद के टिकट पर सारण से चुनाव लड़ा लेकिन मोदी लहर में चुनाव जीतकर फिर श्री रूडी संसद पहुंचने में कामयाब हुये। सारण संसदीय क्षेत्र के तहत विधानसभा की छह सीटें मढौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा और सोनपुर हैं। इनमे से चार सीटों पर राजद और दो पर भाजपा का कब्जा है। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में मढ़ौरा से जीतेन्द्र कुमार राय (राजद), छपरा से डॉ. सी. एन. गुप्ता (भाजपा), गरखा (सुरक्षित) से मुनेश्वर चौधरी (राजद), अमनौर से शत्रुध्न तिवारी (भाजपा), परसा से चंद्रिका राय (राजद) और सोनपुर से डॉ. रामानुज प्रसाद (राजद) विधायक हैं। इस सीट से वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 12 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। इनमें भाजपा, राजद ,बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और चार निर्दलीय समेत 12 उम्मीदवार शामिल हैं। सारण लोकसभा क्षेत्र में करीब 16 लाख 55 हजार मतदाता हैं। इनमें करीब आठ लाख 88 हजार पुरुष और सात लाख 67 हजार महिला शामिल हैं। राजपूत और यादव बहुल सारण संसदीय क्षेत्र में निर्णायक वोट वैश्यों और मुस्लिमों का माना जाता है। एम-वाई समीकरण बनाकर श्री लालू प्रसाद इस सीट से चार बार सांसद रहे हैं जबकि राजपूत और वैश्यों को गोलबंद कर भाजपा के श्री रूडी इस सीट से तीन बार चुने गए। इस चुनाव में भी जातीय समीकरण की गोलबंदी से ही परिणाम तय होगा। गंगा, गंडक एवं घाघरा नदी से घिरा सारण जिला सार्वाधिक प्राचीन स्थलों में एक है। सोनपुर मेला और चिरांद पुरातत्व स्थल यहां की पहचान हैं। मढ़ौरा का चीनी मील और मर्टन मील बिहार के पुराने उद्योगों के प्रतीक थे। रेल चक्का कारखाना, डीजल रेल इंजन लोकोमोटिव कारखाना, सारण इंजीनियरिंग, रेल कोच फैक्ट्री भी यहां स्थापित किये गये हैं।

चंद दिनों की मेहमान है मोदी सरकार : राहुल गाँधी

$
0
0
modi-government-for-a-few-days-guest-rahul
नयी दिल्ली 04 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए शनिवार को कहा कि उन्होंने पांच साल में देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है,भ्रष्टाचार को पनाह दिया है और किसान, युवा तथा महिलाओं की अनदेखी की है,इसलिए देश की जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है। श्री गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव हार रही है और श्री मोदी के चेहरे पर आधा चुनाव संपन्न होने के बाद यह अब स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता को पीड़ा दी है ,समाज को बांटने का काम किया है और विश्वमंच पर देश की छवि को खराब किया है ,इसलिए देश की जनता उन्हें सबक सिखाने जा रही है। उनकी सरकार चंद दिनों की मेहमान रह गयी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी और आरएसएस के काम करने का तरीका नीति आयोग, चुनाव आयोग ,रिजर्व बैंक तथा उच्चतम न्यायालय जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाकर काम करने का है। चुनाव आयोग भी उनके काम करने के इसी तरीके से प्रभावित नजर आ रहा है और इस वजह से अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कमजोर दिख रहा है। 

Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images