Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

नामदार ने मेरी छवि खराब करने का लक्ष्य रखा : मोदी

$
0
0
“न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे”: मोदी
several-people-fell-multiple-times-to-bring-me-down-modi
प्रतापगढ़ 04 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर उनकी छवि खराब करने को आरोप लगाते हुये कहा “न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे ।” श्री मोदी ने जीआइसी ग्राउंड शनिवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा नामदार ने मेरी छवि खराब करने का लक्ष्य रखा है। लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे। नामदार के पिता का जीवन भ्रष्टाचारी नंबर-1 के रूप में समाप्त हुआ। यह लोग देश में अस्थिर और मजबूर सरकार बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा 'नामदार सुन लो यह मोदी सोने की चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ। यह मोदी राजपरिवार में पैदा नहीं हुआ। यह मोदी भारत मां की धूल फांक कर बड़ा हुआ है। यह मोदी पांच दशक तक बिना रुके, बिना थके एक निष्ठ, एक लक्ष्य सिर पर सिर्फ भारत माता के लिए जिया और तपा है। पांच मिनट के इंटरव्यू से पांच दशक की मोदी की तपस्या को तुम धूल में नहीं मिला सकते। आपके पिताजी को आपके रागदरबारियों ने मिस्टर क्लीन बना दिया था। लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर-1 के जैसे उनका जीवन समाप्त हो गया। यह देश गलतियां माफ करता है। लेकिन धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।'श्री मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी(सपा) ने बहिन जी को धोखे में रखा और गठबंधन कर बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती का फायदा उठा लिया। यह बात उन्हें भी समझ नहीं आ रही। यह वंशवादी लोग ऐसे हैं जिनका झूठ कभी न कभी सामने आ ही जाता है। इसके लिए सबूत खोजने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि जो पार्टी पहले चरण के मतदान से खुद को प्रधानमंत्री पद की दावेदार बता रही है, वो मानने लगी है कि हम उत्तर प्रदेश में सिर्फ वोट काटने के लिए लड़ रहे हैं। हम वोटकटुआ हैं। कांग्रेस का कितना पतन हो चुका है यह इसका जीता जागता सबूत है। वोट काटना, देश तोड़ना, कैबिनेट का अध्यादेश फाड़ना यही कांग्रेस है।

दिग्विजय और प्रज्ञा को प्रचार व्यय को लेकर नोटिस जारी

$
0
0
digvijay-and-pragya-continue-to-get-notice-on-promotional-expenditure
भोपाल, 04 मई, भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को चुनाव प्रचार व्यय को लेकर अभी तक पेश किए गए ब्यौरे को लेकर नोटिस जारी किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से कल नोटिस जारी कर प्रत्याशियों को इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है। दोनों प्रत्याशियों की ओर से अभी तक चुनाव प्रचार व्यय को लेकर लेखाजोखा जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश किया गया है। इसकी पड़ताल के बाद दोनों प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर कुछ बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है। बताया गया है कि श्री सिंह की ओर से अभी तक 10 लाख रूपए से अधिक और सुश्री ठाकुर की ओर से लगभग पांच लाख रूपए व्यय होने की बात कही गयी है।

दिल्ली-मुंबई हाइवे से युवाओं को मिलेगा रोजगार : गडकरी

$
0
0
will-get-jobs-from-delhi-mumbai-highway-gadkari
बीकानेर 04 मई, केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि उनके मंत्रालय द्वारा बनाये जा रहे दिल्ली-मुम्बई बारह लेन एक्सप्रेस हाईवे का काम ईमानदारी के साथ किया जा रहा है और इससे राजस्थान के वनवासी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा। बीकानेर संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रविंद्र रंगमंच पर विजय संकल्प संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए श्री गडकरी ने कहा कि विशेष रुप से राजस्थान, गुजरात के बेकवर्ड एरिया के लिए दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे प्रदेश के सवाई माधोपुर, अलवर, जालौर, बड़ोदरा, रतलाम होकर मुम्बई जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें ईमानदारी से कार्य किया जा रहा है, इससे प्रदेश के ही वनवासी क्षेत्र के युवाओं को न केवल रोजगार मिलेगा बल्कि 120 किलोमीटर की दूरी भी कम होगी। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी एवं मनमोहन सिंह के नेतृत्व में बनी सरकारों ने गरीबी हटाने का वादा किया लेकिन आज तक भी गरीबी नहीं मिटी और अब राहुल गांधी गरीबी मिटाने के नाम पर 72 हजार रुपए प्रतिवर्ष युवाओं को देने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों तक लोगों को गुमराह किया गया देश में। उन्होंने कहा कि देश में पैसे की कोई कमी नहीं है, केन्द्र सरकार का बजट एक तरफ और उनके मंत्रालय का बजट एक तरफ। उन्होंने कहा कि जो बोला वह करके दिखाया गया।

उन्होंने कहा कि कहा कि देश में पहली बार गंगा में 26 हजार करोड़ के काम किए गए। आज से पहले इतने करोड़ों के काम गंगा के नाम पर नहीं हुए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम 40 उपनदियों पर काम कर रहे हैं। दिल्ली में पांच हजार करोड़ के 13 प्रोजेक्ट जिसमें यमुना, मथुरा, हिमाचल प्रदेश, आगरा, इटावा, इलाहाबाद, कानपुर, वाराणसी में भी काम किए। साथ ही सुंदर घाट भी बनाए गए हैं। तब जाकर गंगा में अविरलता दिखाई दी है। इस दौरान गंदे नाले रोक दिए गए तब जाकर गंगा का पानी शुद्ध हुआ है। श्री गडकरी ने कहा कि अगले मार्च तक सौ प्रतिशत काम पूरा करेंगे और सौ प्रतिशत गंगा को शुद्ध करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि 1984 में राजीव गांधी ने भी गंगा को शुद्ध करने पर काम शुरु किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। वर्ष-2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आयी तब अविरल और निर्मल गंगा बनने पर काम हुआ। उन्होंने कहा कि श्री मोदी में किसी प्रकार का घमण्ड नहीं है। न ही वे झूठ बोलते हैं, सिर्फ काम करते हैं। इस मौके उन्होंने कहा कि अर्जुन मेघवाल जीते, तो बीकानेर में डबल डेकर स्काई बस चलाएंगे, जिसमें 260 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। उन्होंने उदाहरण दिया कि वह दावोस गए, फिर आस्ट्रिया जहां विश्व की सबसे बड़ी कम्पनी से बातचीत की है जो 28 टैक्नोलोजी से यहां कार्य करेगी और डबल डेकर आकाश में उड़ने वाली स्काई बस चलाके दिखाएंगे, यह नितिन गडकरी का वचन है।

झारखण्ड : कोडरमा में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

$
0
0
koderma-will-be-tri-contest
गिरिडीह 04 मई, झारखंड में इस बार के लोकसभा चुनाव में कोडरमा संसदीय सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेननिवादी) उम्मीदवार राजकुमार यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। राज्य की चार लोकसभा सीटों कोडरमा, रांची, खूंटी (सुरक्षित) और हजारीबाग में पांचवें चरण में 06 मई 2019 को मतदान होना है। इस बार के चुनाव में इन चार संसदीय क्षेत्रों में कोडरमा के मतदान और परिणाम पर पूरे देश की नजर टिकी है। सातवीं बार लोकसभा पहुंचने की तैयारी कर रहे झारखंड के पहले मुख्यमंत्री श्री मरांडी को टक्कर देने के लिए भाजपा ने निवर्तमान सांसद श्री राय का टिकट काटकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) छोड़कर आई श्रीमती अन्नपूर्णा देवी पर भरोसा दिखाया है। वहीं, भाकपा-माले के प्रत्याशी श्री यादव भी अपनी जीत सुनश्चित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।

राजग और महागठबंधन अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुआ में 29 अप्रैल को तथा राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास गिरिडीह जिले के जमुआ, गांडेय, गांवा, तिसरी और बगोदर में कई सभाएं कर चुके हैं। वहीं, महागठबंधन की ओर से प्रत्याशी बनाये गये झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) सुप्रीमो श्री मरांडी के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। इतना ही नहीं कोडरमा संसदीय क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके तिलकधारी प्रसाद सिंह और गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से एक बार सांसद और दो बार गांडेय विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे डॉ. सरफराज अहमद भी श्री मरांडी को जिताने के लिए प्रयासरत हैं। दोनों पूर्व सांसद अपने-अपने जातिगत वोट को एकजुट करने में लगे हैं। श्री सिंह स्वास्थ्य कारणों से चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में नहीं जा रहे है लेकिन अंदर ही अंदर श्री मरांडी के लिए काम कर रहे है जबकि अपने घटते जनाधार को अपनी जाति के बीच में ही ढूंढने की कोशिश पूर्व सांसद श्री अहमद कर रहे है। वे खुलकर महागठबंधन उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे हैं। इनके अलावा श्री रवींद्र राय के भाई सुरेंद्र राय भी भाजपा छोड़कर श्री मरांडी की मदद कर रहे हैं। कोडरमा संसदीय क्षेत्र में 17 लाख 79 हजार 737 मतदाता हैं, जिनमें आठ लाख 38 हजार 369 महिला, नौ लाख 41 हजार 353 पुरुष और 15 थर्ड जेंडर शामिल हैं। इनमें यादव, कोयरी, कुर्मी, भूमिहार, मुसलमान और आदिवासी मतदाता निर्णायक हैं, जो वर्ष 2019 के आम चुनाव में इस सीट पर डटे 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 06 मई को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर देंगे।

श्री मरांडी ने वर्ष 2004 के आम चुनाव में भाजपा के टिकट पर सांसद बनने के लिए कोडरमा से चुनाव लड़ा और झामुमो प्रत्याशी चंपा वर्मा को 154944 मतों के भारी अंतर से पराजित किया था। उन्होंने वर्ष 2006 में लोकसभा और भाजपा की सदस्यता दोनों से त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद 24 सितंबर 2006 को उन्होंने अपनी झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) पार्टी का गठन कर लिया। इसी वर्ष कोडरमा लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में श्री मरांडी निर्दलीय लड़े और जीत हासिल की। उन्होंने वर्ष 2009 का लोकसभा चुनाव झाविमो के टिकट से कोडरमा सीट से लड़ा और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाकपा-माले के राजकुमार यादव को 48520 मतों से पराजित किया। लेकिन, वर्ष 2014 के आम चुनाव में श्री मरांडी ने अपने पुराने दुमका सीट का रुख किया लेकिन त्रिकोणीय मुकाबले में 158122 वोट लोकर वह तीसरे स्थान पर रहे। इससे पूर्व श्री मरांडी ने अविभाजित बिहार के दुमका में वर्ष 1998 के आम चुनाव में इस सीट से चार बार के सांसद और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को 12556 मतों के अंतर से चित कर पहली बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का परचम लहराया। श्री मरांडी ने 1999 के चुनाव में भी ‘चाची जी’ के नाम से मशहूर श्री सोरेन की पत्नी एवं झामुमो उम्मीदवार रूपी सोरेन किस्कू को 4648 मतों से पराजित किया था। वहीं, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद छोड़ भाजपा के टिकट से भाग्य आजमा रहीं श्रीमती अन्नपूर्णा देवी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं। इससे पर्वू कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुकी हैं। भाकपा-मामले उम्मीदवार राजकुमार यादव कोडरमा सीट से तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पूर्व उन्हें 2009 में श्री मरांडी और 2014 में श्री राय से शिकस्त खानी पड़ी थी। कोडरमा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्र में से पांच कोडरमा, बरकट्ठा, बगोदर, जमुआ (सुरक्षित) और गांडेय पर भाजपा का और एक सीट धनवार पर भाकपा-माले का कब्जा है। 

मधुबनी : वैकल्पिक फोटो दस्तावेजों से भी निर्वाचकों की व्यक्तिगत पहचान

$
0
0
document-needed-for-voter-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर निर्वाचकों की व्यक्तिगत पहचान अनिवार्य है। निर्वाचक की व्यक्तिगत पहचान स्थापित होने के पश्चात ही मतदान करने की अनुमति दी जायेगी। निर्वाचकों की व्यक्तिगत पहचान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचकों को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र निर्गत किये गये है। एसे निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के आधार पर निर्वाचक फोटो पहचान पत्र निर्गत नहीं किया जा सका है अथवा निर्वाचक फोटो पहचान पत्र किसी कारणवश प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उनकी व्यक्तिगत पहचान के लिए आयोग के द्वारा वैकल्पिक फोटो दस्तावेजों की सूची जारी की गई है जिनका इस्तेमाल मतदान के समय व्यक्तिगत पहचान स्थापित करने में किया जा सकता है। वैकल्पिक दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, राज्य केन्द्र सरकार के उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र तथा आधार कार्ड है। इन दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर निर्वाचक द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा, बशर्ते कि इससे निर्वाचक की पहचान स्थापित हो जाती हो। निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के संबंध में लेखन अशुद्धि वत्र्तनी की अशुद्धि इत्यादि को नजरअंदाज कर देना चाहिए बशर्ते मतदाता की पहचान निर्वाचक फोटो पहचान पत्र से सुनिश्चित की जा सके। यदि कोई मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदर्शित करता है, जो कि किसी अन्य विधान सभा निर्वाचन-क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया है, ऐसे निर्वाचक फोटो पहचान पत्र भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किए जाएंगे बशर्ते निर्वाचक का नाम जहां वह मतदान करने आया है, उस मतदान केन्द्र से संबंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध होना चाहिए। यदि फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने के कारण निर्वाचक की पहचान सुनिश्चित करना संभव न हो तब निर्वाचक को उपर्युक्त वर्णित किसी एक वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा। वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों के होते हुए भी प्रवासी निर्वाचक जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 20क के अधीन निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत है, को मतदान केन्द्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट(तथा कोई अन्य पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जाएगा।

मधुबनी : ईवीएम डिस्पैच एवं रिसिभिंग काउंटर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

$
0
0
madhubani-dm-inspact-evm-dispatch-reciving-counter
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा शनिवार को वाट्सन उच्च विद्यालय,मधुबनी के परिसर में बनाये जा रहे ई0वी0एम0 डिस्पैच हेतु प्रत्येक विधानसभावार बनाये जा रहे पांच काउंटरों का निरीक्षण किया गया। एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक निदेश दिया गया। तत्पश्चात  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा आर0के0 काॅलेज, मधुबनी स्थित पोल्ड ई0वी0एम0 रिसिभिंग केन्द्र का निरीक्षण किया गया। साथ ही मधुबनी लोकसभा निर्वाचन से संबंधित बनाये जा रहे बज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया।  पुनः विस्फी विधानसभा के लिए उच्च विद्यालय, रहिका में बनाये गये पोलिंग पार्टी डिस्पैच केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। एवं उपस्थित पदाधिकारियों को पोलिंग पार्टी डिस्पैच से संबंधी कार्य में तेजी लाने का भी निदेश दिया गया।  विदित हो कि दिनांक 06.05.2019 को मतदान के पष्चात पोल्ड ई0वी0एम0 को आर0 के0 काॅलेज स्थित बज्रगृह पर संग्रहण कराया जाना है। जिसके लिए 06-मधुबनी लोक सभा निर्वाचन से संबंधित पोल्ड ई0वी0एम0 लेकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले वाहन यथा-बेनीपट्टी, हरलाखी, रहिका, विस्फी एवं मधुबनी से आनेवाली पोलिंग पार्टी का वाहन आर0के0 काॅलेज, मधुबनी के मुख्य द्वार पर ही ई0वी0एम0 को उतारकर वापस आ जायेगी। वहां संबंधित वालेंटियर और कर्मियों के द्वारा वाहन/मजदूर के माध्यम से सभी विधानसभावार बनाये गये 20-20 ई0वी0एम0 रिसिभिंग काउंटरों तक ई0वी0एम0 को पहुंचाने का कार्य करेंगी। जहां उपस्थित कर्मियों द्वारा निर्वाचन डायरी एवं अन्य सभी प्रपत्र प्राप्त कर ई0वी0एम0 को रिसिभ कर बज्रगृह में सीलिंग हेतु भेजा जायेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा मतदान के दिन ई0वी0एम0 संग्रहण काउंटर पर डाटा आॅनलाईन कार्य में तेजी लाने के लिए प्रत्येक विधानसभावार और अतिरिक्त कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति का निदेश जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, मधुबनी को दिया गया। ताकि ई0वी0एम0 संग्रहण के दौरान आॅनलाईन डाटा अपलोड कार्य तेजी से हो सके। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा आर0 के0 काॅलेज, मधुबनी में उपस्थित नगर थानाध्यक्ष को मतदान के दिन विशेष रूप से ट्रैफिक प्लान बनाकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त रखने का निदेश दिया गया। उनके द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था के तहत विभिन्न स्थानों पर रूट लाईन हेतु जिला पदाधिकारी, मधुबनी से चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति का अनुरोध किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मतदान के दिन रूट लाईन हेतु 60 चौकीदारों की सेवा उपलब्ध कराये जाने की बात कही गयी। साथ ही थानाध्यक्ष को कहा गया कि वे रूट लाईनिंग हेतु एन0एस0एस0/स्काउट गाईड तथा एन0सी0सी0 के अच्छे वोलेंटियर की भी सेवा ले सकते है। इस अवसर पर उप-निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विकाश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी, श्री अशोक त्रिपाठी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सुशील कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

मधुबनी : महागठबंधन की सीधी लड़ाई एनडीए से, शकील को कांग्रेस ने किया रिजेक्‍ट : समीर महासेठ

$
0
0
बद्री कुमार पूर्वे के पक्ष में महागठबंधन के सभी दल पूरी तरह है गोलबंदडेढ़ लाख से अधिक मतों से जीत हासिल करेंगे बद्री कुमार पूर्वे
mahagathbandhan-fight-nda
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) । लोकसभा चुनाव में पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महागठबंधन की ओर से आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में स्‍थानीय राजद विधायक समीर कुमार महासेठ ने मधुबनी से कांग्रेस समर्थित विकासशील इंसान पार्टी के बद्री कुमार पूर्वे की जीत का दावा किया। उन्‍होंने कहा कि मधुबनी में महागठबंधन की सीधी लड़ाई एनडीए से है। तीसरा कोई मैदान में नहीं है। कांग्रेस, राजद, रालोसपा, हम और वीआईपी के सभी नेता व कार्यकर्ता मधुबनी में महागठबंधन के उम्‍मीदवार की जीत सुनिश्चित करने में लगे हैं। समीर महासेठ ने कहा कि शकील अहमद यहां कोई फैक्‍टर नहीं हैं। कांग्रेस ने उन्‍हें पार्टी से रिजेक्‍ट कर दिया है और कांग्रेस की पूरी जिला यूनिट बद्री पूर्वे को जीत दिलाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। खुद कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी जी ने समस्‍तीपुर में एक जनसभा के दौरान बद्री कुमार पूर्वे को आशीर्वाद दिया था और कहा था कि कांग्रेस पार्टी उनका पुरजोर समर्थन करती है। वहीं, जिले के ब्राह्मण समेत सभी समाज के लोगों ने महागठबंधन को जीत दिलाने का संकल्‍प लिया है। समीर महासेठ ने संवाददाता सम्‍मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी पर मुद्दाविहीन राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि पीएम समेत एनडीए के लोग चुनाव में मुद्दों पर बात नहीं कर रहे, बल्कि मुद्दों से जनता को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके पास जनता के सवालों का कोई जवाब नहीं है। एनडीए की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।

समीर महासेठ ने दावा किया कि महागठबंधन के वोटरों में कोई बिखराव नहीं है। सभी पाल युक्‍त नाव पर बटन दबाने को तैयार हैं। इस बार मधुबनी में महागठबंधन को चुनने का मन बना लिया है। इसलिए महागठबंधन के उम्‍मीदवार बद्री कुमार पूर्वे डेढ़ लाख से अधिक मतों से जीतने वाले है। बद्री कुमार पूर्वे ने घोषणा पत्र जारी कर स्‍पष्‍ट कर दिया है कि वे मधुबनी को जल जमाव की समस्‍या से स्‍थायी निदान, मधुबनी में केंद्रीय विद्यालय की स्‍थापना, अत्‍याधुनिक बस अड्डे का निर्माण और इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण करवायेंगे। समीर महासेठ ने कहा कि इनके एजेंडे में इस संसदीय क्षेत्र में एक केंद्रीयकृत जल - निकासी योजना के द्वारा शहर के सभी नालों का जोड़ने का भी प्रस्‍ताव है। कौशल आधारित शिक्षा के लिए स्किल इंस्‍टीच्‍यूट, बिस्‍फी में विद्यापति की जन्‍मस्‍थली का सौंदर्यीकरण व टूरिस्‍ट हब का विकास, मिथिला विकास परिषद की स्‍थापना, प्राथमिक शिक्षा में मैथिली को शामिल करना, मत्‍स्‍य, मखान और पान अनुसंधान केंद्र की स्‍थापना, कोल्‍ड स्‍टोरेज की स्‍थापना, वैश्‍य आयोग का गठन, मदर डेयरी की स्‍थापना और यहां से पलायन रोकने के लिए नये उद्योग - धंधे की स्‍थापना करना भी लक्ष्‍य है। इसलिए हम मधुबनी की जनता से अपील करते हैं कि महागठबंधन के उम्‍मीदवार और विकासशील इंसान पार्टी के नेता बद्री कुमार पूर्वे को चुनाव चिन्‍ह आदमी व पाल युक्‍त नाव पर बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनायें। संवाददाता सम्मेलन में राजद के जिलाध्यक्ष रामबहादुर यादव,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सितलम्बर झा ,रासलोपा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह ,के अलावा हम के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पासवान व भी आई पी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश साहनी उपस्थित थे।

मधुबनी : बद्री पूर्वे हैं महागठबंधन के उम्‍मीदवार, रहें सावधान : प्रेमचंद मिश्रा

$
0
0
देश और संविधान की रक्षा के लिए है यह चुनाव  : जीतन राम मांझीमहागठबंधन की जीत के बाद बदलेगी मधुबनी की तस्‍वीर : मुकेश सहनी
badri-purve-congress-candidate-prem-chandra-mishra
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) ।लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज महागठबंधन के नेताओं ने मधुबनी संसदीय क्षेत्र के केवटी प्रखंड के खिरमा पथरा मैदान, जाले प्रखंड के काजी अहमद इंटर कॉलेज मैदान, बेनीपट्टी प्रखंड के हाई स्कूल मैदान अरेर और बिस्फी प्रखंड के हाई स्कूल मैदान शिबेले में तूफानी जनसभाएं की। इस दौरान पूर्व मुख्‍यमंत्री सह हम प्रमुख जीतन राम मांझी, विकासशील इंसान पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मुकेश सहनी और एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने महागठबंधन के उम्‍मीदवार बद्री कुमार पूर्वे को चुनाव चिन्‍ह आदमी व पाल युक्‍त नाव पर बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

election-to-save-democracy-jitan-ram
जीतन राम मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के अब तक हुए चार चरणों में जनता ने महागठबंधन आगे है। अब बारी मधुबनी की है। यह चुनाव देश और संविधान की रक्षा के लिए है। यह सही मौका है संविधान में दिये गरीबों और पिछड़ों के अधिकार के साथ खेलने वालों को सबक सिखाने का। इसलिए वोट के जरिये दलित विरोधी एनडीए सरकार पर चोट करिये और महागठंबधन के उम्‍मीदवार बद्री कुमार पूर्वे को भारी मतों से विजयी बनाईये। उन्‍होंने कहा कि एनडीए के लोगों ने सेना को अपनी जागीर समझ रखा है। उनके पास कोई मुद्दे नहीं हैं। यही वजह है कि आज कल जनसभाओं में पीएम मोदी समेत एनडीए के सभी नेताओं का चेहरा उतरा रहता है। उन्‍हें पता है कि मोदी सरकार ने पांच साल में अपने किए एक भी वादे पूर नहीं किये। इसलिए वे अब सेना, राष्‍ट्रवाद और धार्मिक बयानबाजी का सहरा लेकर लोगों में भ्रम पैदा कर हैं। लेकिन देश के लोगों के लिए उनके इस चाल से सावधान होकर महागठबंधन को चुनाव में जीतना समय की मांग बन गई है।

विधान पार्षद सह कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने बद्री कुमार पूर्वे को कांग्रेस का उम्‍मीदवार बताते हुए जनता से उन्‍हें वोट करने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग कांग्रेस के नाम पर आपको गुमराह करेंगे, लेकिन कांग्रेस और महागठबंधन के उम्‍मीदवार बद्री कुमार पूर्वे हैं। इसलिए आप पूर्वे को ही वोट कर संसद में भेजने का काम करिये। उन्‍हें कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अपना समर्थन और जीतने का आशीर्वाद दिया है। प्रेमचंद मिश्रा ने मोदी सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि सूट बूट की सरकार ने देश को कर्जदार बना दिया है। 70 सालों में देश पर 53 लाख करोड़ का कर्ज था, जबकि मोदी सरकार के मात्र 5 साल में 30 लाख करोड़ का कर्ज लिया गया। आखिर ये कर्ज किसके लिए लिया गया? इसका जवाब एनडीए को जनता के बीच जाकर देना चाहिए। एनडीए की सरकार ने महज पांच सालों में देश की अर्थव्यवस्था का भी बंटाधार कर दिया है। इसलिए देश को अब नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर भरोसा नहीं है।

वहीं, विकासशील इंसान पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि जिन लोगों को मधुबनी की जनता ने अपना प्रतिनिधि बनाया, उन्‍होंने मधुबनी को अपने हाल पर ही छोड़ने का काम किया है। इस वजह से जल जमाव यहां की प्रमुख समस्‍या बन गई है। यहां न अस्‍पातल है, न ढंग का कोई स्‍कूल है और न युवाओं के रोजगार के लिए कोई साधन। ऐसे में राहुल गांधी जी के नेतृत्‍व में महागठबंधन न्‍याय योजना लागू कर सबों का विकास करने काम काम करेगी। इसलिए अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तब मधुबनी की तस्‍वीर बदल जायेगी। मधुबनी में केंद्रीय विद्यालय की स्‍थापना, अत्‍याधुनिक बस अड्डे का निर्माण और इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण, एक केंद्रीयकृत जल - निकासी योजना के द्वारा शहर के सभी नालों का जोड़ने का काम होगा। यहां कौशल आधारित शिक्षा के लिए स्किल इंस्‍टीच्‍यूट, बिस्‍फी में विद्यापति की जन्‍मस्‍थली का सौंदर्यीकरण व टूरिस्‍ट हब का विकास, मिथिला विकास परिषद की स्‍थापना, प्राथमिक शिक्षा में मैथिली को शामिल करना, मत्‍स्‍य, मखान और पान अनुसंधान केंद्र की स्‍थापना, कोल्‍ड स्‍टोरेज की स्‍थापना, वैश्‍य आयोग का गठन, मदर डेयरी की स्‍थापना और यहां से पलायन रोकने के लिए नये उद्योग - धंधे की स्‍थापना करना भी हमारा लक्ष्‍य है। इसलिए मधुबनी की जनता अब भक्‍तों को नहीं, सेवक को वोट करेगी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 मई

$
0
0
खेलवृत्ति प्रदाय हेतु आवेदन आमंत्रित

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा हर वर्ष खेलो को बढावा देने के लिए जिला स्तर पर व्यक्तिगत एवं दलीय विधा संबंधी खेलवृत्ति प्रदाय की जाती है। जिला खेल अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील ने बताया कि संबंधितों से आवेदन 31 मई तक जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, खेल परिसर स्टेडियम विदिशा में जमा किए जा सकते है।  जिला खेल अधिकारी ने बताया कि खेलवृत्ति के लिए ऐसे खिलाडी जिन्होंने वित्तीय वर्ष एक अपै्रल 2018 से 31 मार्च 2019 तक मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं, राज्य स्तरीय महिला एवं ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं, राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स, विशेष राज्य ग्रामीण एवं महिला खेल प्रतियोगिता तथा खेल संघो द्वारा आयोजित मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक प्राप्त किया हो आवेदन करने वाले खिलाड़ी की आयु एक अपै्रल 2019 को 19 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए। साथ ही खिलाड़ी मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। पूर्व उल्लेखित शर्तो को पूरा करने वाले खिलाडी खेलवृत्ति प्राप्ति हेतु अंतिम तिथि तक नियत कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है।  अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी अपना आवेदन खेल संचालनालय द्वारा विहित पत्र में सीधे संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग टीटी नगर स्टेडियम भोपाल अथवा जिला कार्यालय में अंतिम तिथि 31 मई तक जमा कर सकते है। 

मानवश्रृंखला से मतदाताओं को जागरूक किया मुक्तिधाम सेवा समिति ने 

vidisha-news
लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु सभी मतदाता अपने मतो का प्रयोग मतदान केन्द्रों पर करें इसके लिए चहुंओर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को मुक्तिधाम सेवा समिति के तत्वाधान में मानवश्रृंखला बनाकर मतदाताआंे को जागरूक किया गया वही बकायदा सभी को निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई गई है।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति ने इस प्रकार के आयोजनों को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि धार्मिक आस्था क्षेत्र में आज आने वाले श्रद्वालुगणों ने भी मतदान करने का संकल्प लिया है जो अनुकरणीय पहल है।  सीएसपी श्री बृजभूषण शर्मा ने कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है और इस अधिकार का कोई हनन ना कर सकें यह हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि स्वंय मतदान करें और दूसरों को प्रेरित करें एक भी व्यक्ति मतदान से वंचित ना रहंे यह हम सबकी जबावदारी है। उन्होंने निर्वाचन के दौरान कही कोई अप्रिय घटना घटित होने की शंका हो तो अविलम्ब जानकारी में लाने का आग्रह किया।  मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह ने मतदान को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कानूनन जो अधिकार हम मतदाताओं को प्राप्त हुए है उसका वे सब निर्भीक होकर उपयोग करें। निर्वाचन आयोग भी अधिक से अधिक मतदान हो के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन करने हेतु कार्ययोजना प्रदाय की गई है। उन्होंने स्वीप के तहत आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम को अतिमहत्वपूर्ण बताया।  मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव श्री मनोज पांडे ने कहा कि आज शनिश्चरी अमावस्या है जिसका लाभ निर्वाचन संबंधी प्रचार-प्रसार गतिविधियोें में भी लिया जा रहा है। आगंतुक श्रद्वालुगणों को मतदान की महत्वता से अवगत कराने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित छोटी-छोटी वीडियो क्लिंिपंग का प्रदर्शन कर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है।  12 मई को सभी मतदाता निष्पक्ष निर्भीक होकर मतदान करंें कि मंशा से अवगत कराने हेतु स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम में मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया है। वही मौजूद श्रृद्वालुओं अतिथिगणों ने निष्पक्ष मतदान करने की शपथ ली है। इससे पहले मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव श्री पांडे ने समिति के माध्यम से सम्पादित सामाजिक सरोकार, पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले कार्याे पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों ने मतदाता को मतदान करने हेतु जागरूक करने का जो बीड़ा उठाया है उसमें सफल होंगे। विदिशा जिला प्रदेश में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत के रूप में ख्याति अर्जित करें का संदेश दिया जा रहा है। 

सेल्फी
बेतवा नदी घाट पर आगंतुक श्रद्वालुओं के द्वारा सेल्फी पाइंट में पहुंचकर स्वंय की सेल्फी लेते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया है। यहां नव मतदाताओं के अलावा बुजुर्ग मतदाताओं खासकर महिला मतदाताओं में उत्साह देखने लायक था। 

नारो से संदेश
मतदाता जागरूकता के उद्वेश्य से आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम में अतिथियों व गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ श्रद्वालुओं ने एक लय स्वर में नारो का उद्घोष करते हुए कहा कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दों, पुरूष हो चाहे महिला, वोट हमारा अधिकार है, समय वोट के लिए निकाले जिम्मेवारी कभी ना टालें, डाले वोट, बूथ पर जाएं। लोकतंत्र का पर्व मनाएं’’ कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक डाॅ पीके मिश्रा के अलावा शिक्षक विजय श्रीवास्तव, नगर पालिका के श्री आचार्य संतोष गुप्ता, श्री राजकुमार शर्मा, श्री विनय जैन, श्री मनोज शर्मा, श्री मुकेश कुशवाहा, श्री उमराव सिंह रघुवंशी, श्री मनोज कौशल, नीलकंठ पंडित राजकुमारी शर्मा, मोना राजपूत, रश्मि चंदेल, बबीता भार्गव, मिथलेश श्रीवास्तव, बबली चैबे, कमलेश सक्सेना, श्री सुरेश जाटव एडवोकेट मंजर आलम कुरेशी, श्री सोहेल अहमद, श्री परवेज अहमद श्री आसिफ खान समेत गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

पगड़ी की लाज रखेंगे, शत प्रतिशत मतदान कराएंगे 

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए विदिशा जिले में 12 मई को मतदान होगा। महिला मतदान का प्रतिशत पुरूषो से कम ना रहें इसके लिए महिलाओं के मध्य मतदान के प्रति जनजागृति लाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा विशेष पहल की जा रही है।  एकीकृत बाल विकास सेवाएं की विदिशा शहरी के अंतर्गत आज विभाग की महिला अमला द्वारा पगड़ी बांधकर संकल्प लिया कि पगड़ी की लाज रखेंगे, शत प्रतिशत मतदान कराएंगे। माधवगंज क्रमांक एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र की आंगनबाडी केन्द्रों की सहायिका कार्यकर्ताओं में आज नया जोश परलिक्षित हो रहा था और उनके द्वारा डोर-टू-डोर सम्पर्क करने के बाद अपने-अपने अनुभव को सांझा कर शत प्रतिशत मतदान कराने को पुख्ता रूप से प्रस्तुत किया जा रहा था।  शहरी क्षेत्र के परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह ने विभागीय अमले का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि कलेक्टर सर द्वारा विभाग को जो महत्वपूर्ण जबावदेंही सौंपी है उसे पूरा करने में हम कोई कोर कसर नही छोडे़गे। पिछले लोकसभा चुनाव के दरम्यिान जिन मतदान केन्द्रों पर पुरूष और महिला के मतदान प्रतिशत में अधिक गेप था ऐसे मतदान केन्द्रो का चिन्हांकन कर उन क्षेत्रों की महिला मतदाताओं को मतदान करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है। परियोजना अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि विधानसभा स्तर पर सर्वाधिक महिला मतदान वाले प्रथम तीन केन्द्रों के आंगनबाडी कार्यकर्ताओं सहित अन्य को पुरस्कृत किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा प्रथम पुरस्कार पांच हजार रूपए, द्वितीय तीन हजार रूपए तथा तृतीय दो हजार रूपए नगद देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि महिलाएं ठान ले तो वे किसी भी क्षेत्र में अपनी ख्याति के आगे पुरूषोें को नतमस्तक कर देती है। उन्होंने विभागीय अमले को शपथ दिलाते हुए कहा कि आज जिन-जिन महिलाओं को पगड़ी बांधकर मतदान कराने की शपथ ली है उन सभी का नैतिक दायित्व है कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की समस्त महिलाएं मतदान करें। 

रंगोली
मतदाताओं को जागरूकता का संदेश रंगोली के माध्यम से दिया गया। निर्वाचन आयोग के संदेश पर आधारित बनाई गई रंगोली को एक टक निहारते रहें। 

मेंहदी
महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले द्वारा मतदाता जागरूकता खासकर महिला मतदाताओं के मध्य जागरूकता संबंधी प्रचार-प्रसार के लिए विशेष नवाचार किए जा रहे है। महिलाओं के मध्य मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें मतदान हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है। 

नृत्य से
मतदाता जागरूकता पर आधारित लयबद्व संगीतों पर नृत्य पर मतदाताओं को मतदान के प्रति अभिप्रेरित कर रहे है। इस प्रकार के आयोजन खासकर शहरी क्षेत्र में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों पर एक साथ आयोजित किए गए थे।

लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान 12 मई को विदिशा जिले के 989070 मतदाता 1321 मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में 12 मई को मतदान होगा। ज्ञातव्य हो कि जिले की तीन विधानसभाएं क्रमशः कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद सागर संसदीय क्षेत्र में शामिल है जबकि विदिशा एवं बासौदा विधानसभा विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल है। उपरोक्त पांचो विधानसभाओं में 26 अपै्रल 2019 की स्थिति अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 899070 है जो 1321 मतदान केन्द्रो पर मतदान करेंगे।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि संसदीय क्षेत्र 05 के अंतर्गत जिले की तीनो विधानसभाओं के 586853 मतदाता 792 मतदान केन्द्रो पर मतदान करेंगे। कुल मतदाताआंे में पुरूष 312246 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 274602 तथा अन्य पांच के अलावा 147 सर्विस वोटर भी है।   लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 विदिशा-रायसेन के अंतर्गत जिले की दो विधानसभाओं के 401841 मतदाता 529 मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे। कुल मतदाताओं में पुरूष 211125 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 190708 है। जबकि अन्य आठ तथा सर्विस वोटर 229 है।

पहली बार 33222 मतदाता मतदान करेंगे

लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतदान तिथि 12 मई को जिले की पांचो विधानसभाओं के 33222 नवमतदाता जो पहली बार मतदान करेंगे। जिसमें एक अन्य भी शामिल है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 में प्रथम बार मतदान करने वाले सर्वाधिक मतदाता बासौदा विधानसभा क्षेत्र के 7375 तथा सबसे कम सिरोंज के 5519 मतदाता है। हालांकि सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में ही एक अन्य मतदाता है शेष चारो विधानसभाओं में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या निरंक है।  पहली बार मतदान करने वालो में पुरूष 18398 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 14824 है। विधानसभावार प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या इस प्रकार से है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा में 6947 नवमतदाता पहली बार मतदान करेंगे जिसमें पुरूष 3714 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 3233 है। बासौदा विधानसभा क्षेत्र में 7375 नवमतदाताओं में पुरूष 4103 तथा महिला मतदाता 3272, कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में 6168 नवमतदाताओं में पुरूष 3256, महिला मतदाताओं की संख्या 2912 शामिल है। सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में 5519 नवमतदाता पहली बार मतदान करेंगे जिसमें पुरूष 3267 तथा महिला मतदाता 2251 एवं एक अन्य शामिल है। शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन 2019 में प्रथम बार 7214 नव मतदाता मतदान करेंगे जिसमें पुरूष 4058 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 3156 शामिल है।

251 क्रिटिकल तथा 13 बल्नरेबिल मतदान केन्द्र 

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान विदिशा जिले की पंाचो विधानसभाओं के कुल 1321 मतदान केन्द्रों में से 264 मतदान केन्द्र क्रिटिकल/बल्नरेबिल मतदान केन्द्र है। जिसमें से 251 मतदान केन्द्र क्रिटिकल तथा  बल्नरेबिल मतदान केन्द्र 13 शामिल है।  जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विदिशा जिले में विधानसभावार क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा में 55 क्रिटिकल एवं बासौदा में 51 क्रिटिकल मतदान केन्द्र है। इस प्रकार संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा रायसेन में कुल 106 क्रिटिकल मतदान केन्द्र है।  लोकसभा निर्वाचन 05 सागर में विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं शामिल है उपरोक्त तीनो विधानसभाओं में कुल 158 मतदान केन्द्र क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल शामिल है जिसमें से 145 क्रिटिकल तथा वल्नरेबिल मतदान केन्द्रो की संख्या 13 है। विधानसभावार क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों की जानकारी तदानुसार कुरवाई में 52 क्रिटिकल मतदान केन्द्र तथा चार बल्नरेबिल मतदान केन्द्र है। सिरोंज में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 43 तथा बल्नरेबिल सर्वाधिक नौ मतदान केन्द्र सिरोंज में है। शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 50 है।  

लाड़ो अभियान : बाल विवाह अगर दिखे तो तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करें, कुरीति को दूर करने में सहयोग करें

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सात मई अक्षय तृतीया के दिन बाल विवाहों की आशंकाओं को संज्ञान लेते हुए नागरिकों से अपील की है कि बाल विवाह को रोकना एवं इसे हतोत्साहित करना हर समझदार और कानून प्रिय व्यक्ति की जिम्मेदारी है, इसलिये यह अवश्य सोचें कि कहीं आप 18 वर्ष से कम उम्र की लाडली बिटिया का विवाह करके उसकी जिंदगी अनजाने मंें जोखिम में डालने तो नहीं जा रहे हैं कही आप अपने 21 वर्ष से कम उम्र के बालक का भविष्य तो खतरे नही डाल रहे। आपने अक्षय तृतीया एवं विशेष तिथियों मे जिले के सामूहिक विवाह कराने वाले आयोजकों, सभी धर्मगुरू, समाज के मुखिया, हलवाई, केटर्स, बैंडवाला, घोड़ीवाला, ट्रांसपोर्ट, प्रिंटिंग प्रेस के प्रबंधक, ब्यूटी पार्लर, संचालक मंगल भवन और अन्य संबंधितों से कहा है कि वे किसी विवाह या समारोह में शामिल होने से पहले यह अवश्य देख लें कि कहीं वो बाल विवाह तो नहीं है। यदि बाल विवाह हो तो इसे रोकने में शासन का सहयोग करें।

कंट्रोल रूम की स्थापना
अक्षय तृतीया पर बाल विवाह के संबंध में त्वरित सूचना प्राप्ति हेतु जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम प्रातः आठ बजे से रात्रि दस बजे तक क्रियाशील रहेगा। कि जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बृजेश जैन ने बताया कि कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-406482 है। श्रीमती कृतिका व्यास को कंट्रोल रूप का दायित्व सौपा गया है। उनके सहयेाग हेतु आठ विभागीय अमले को नियुक्त किया गया है जो दो पालियों में प्रातः आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर तीन बजे से रात्रि दस बजे तक कंट्रोल रूम में मौजूद रहेगी। 

हड्डी एंव जोडरोगएंव मषीनों सेसुननेकीजांच 5मई को

विदिषा सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में रविवार  5 मई को सुबह10 बजे से हड्डी, जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये एंव माई ईयर भोपाल के वाॅक श्रवण विषेषज्ञ दृारा सुनने की जांच की जायेगी। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ विषाल बंसल दृारा किया जायेगा। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे बच्चे जो जन्म से ही गूग,ेंबहरे,सुनने और बोल ना पाते हों जिनकी आयु 5 साल से कम हो उनके आपरेषन निःषुल्क किये जायेगें एंव सभी उम्र के मरीज इस उपचार  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 5 मई रविवार को सुबह 09बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। 

जल भराव की समस्या के समाधान के लिए व्यवस्थित कार्ययोजना की आवश्यकता है-शशांक भार्गव

vidisha news
विदिशाः विधायक शशांक भार्गव व अन्य कांग्रेस नेता आज प्रातः 6ः30 बजे बजे से वार्ड 6, 7 के बरईपुरा, काछी मोहल्ला क्षेत्र में पहुॅचे। विधायक व कार्यकर्ताओं ने द्वार-द्वार पहुॅचकर रहवासियों से उनकी समस्यायें जानी, काछी मोहल्ला के नागरिक सडक खुदाई के बाद पेंच वर्क ना होने से नाराज थे वहीं गली में पानी भरावभी एक बडी समस्या है। जिसे लेकर महिलाओं ने नाराजगी जताई। प्रधानमंत्री आवास आवंटन को लेकर भी क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि उन्होंने 1 वर्ष पहले आवास योजना के आवेदन जमा किए थे लेकिन बार-बार चक्कर लगवाने के बाद भी उन्हें संतुष्टिजनक जबाब नहीं दिया जाता।  विधायक भार्गव ने रहवासियों को उनकी समस्यायें शीघ्र हल करवाने का आशवासन दिया। पानी भराव की समस्या को लेकर विधायक भार्गव ने बताया कि पूरे शहर के जल भराव वाले क्षेत्रों की जल निकासी के लिए व्यवस्थित योजना की आवश्यकता है। ताकि शहर के कई निचले क्षेत्रो के रहवासियों को हर वर्ष होने वाली समस्या का स्थाई समाधान मिल सके।  इस दौरान वरिष्ठ इंका नेता रवि कपूर, डोंगरसिंह कुशवाह, सुरेशबाबू पाठक, मोहितसिंह रघुवंशी, नंदकिशोर शर्मा, अजय कटारे, पार्षद नवनीत कुशवाह, जबाहर कुशवाह, राजकुमार अग्रवाल, अनिल जैन, ओ.पी. सोनी, बालमुकंुद चिढार, ब्रजेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र तिवारी, रामस्वरूप शर्मा, बंटी सक्सैना, बाबू पाल, देवेन्द्र शर्मा, संतोष गौड, अभिराज शर्मा, नवीन शर्मा, मनोज कुशवाह, गोविंद भार्गव, कमलेश साहू, संजीव प्रजापित सहित अनेको कार्यकर्ता व रहवासी मौजूद रहे।  इसी क्रम में विधायक शशांक भार्गव कल प्रातः 6ः30 बजे से वार्ड नं. 02 व 7 के महालक्ष्मी दाल मील से प्रारंभ होकर जतरापुरा क्षेत्र में वार्ड का भ्रमण करेंगे। 

बिहार : नीतीश कुमार को अपने पद पर बने रहने का कोई हक नहीं : माले

$
0
0
शेल्टर होम मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति संझान लें.
nitish-resign-dimand-cpi-ml
पटना 4 मई 2019 भाकपा-माले की पोलित ब्यूरो सदस्य का. कविता कृष्णन और ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सीबीआई द्वारा दिए गए हलफनामे में कांड के मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर पर 11 लड़कियों की हत्या का आरोप लगाने के बाद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से तत्काल इस्तीफे की मांग की है. ऐसा न करने पर राष्ट्रपति महोदय से संज्ञान लेने और नीतीश कुमार की सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की. माले नेताओं ने कहा कि पूरा मामला पहले ही दिन से शक के दायरे में है लेकिन इसके राजनीतिक संरक्षण की जांच से सरकार भागते रही है. यहां तक कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार भी जांच के दायरे में हैं. लगातार फाइलें गायब होने की खबरें आ रही थीं और इस बीच अब सीबीआई ने इस तथ्य को उजागर किया है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में हड्डियों कां बंडल मिला है और तकरीबन 11 लड़कियों की हत्या कर दी गई है. यह बहुत ही भयावह स्थिति है और दिखलाती है कि बिहार में सुशासन के नाम पर हत्या-बलात्कार संगठित अपराध चल रहा था. विगत साल टीस की रिपोर्ट आने के बाद भाकपा-माले, ऐपवा और अन्य संगठनों के आंदोलन के दबाव में सरकार को सीबीआई जांच की मांग माननी पड़ी थी.  चुनाव के इस दौर में जबकि नीतीश कुमार ‘सच्चा है’ का टैग लटकाए घूम रहे हैं इससे बड़ा झूठ और दूसरा नहीं हो सकता है. इससे पहले इस कांड के एक आरोपी ने अपने बयान में मुख्यमंत्री का नाम लिया था और कोर्ट ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया था तब सीबीआई ने चुप्पी साध ली थी और मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई कारवाई नहीं हुई थी. अभी एक सप्ताह पहले मुजफ्फरपुर स्थित रिमांड होम में 2013 में बलात्कार और लड़कियों के गायब होने का एक अन्य मामला सामने आया है जिसका पुलिस रिकार्ड गायब है. हम जानते हैं कि सीबीआई का इस्तेमाल सरकार अपने बचाव में कर रही है. फिर भी सीबीआई जनआंदोलनों के दबाव में यदि 11 लड़कियों की हत्या की बात स्वीकार कर रही है तो मामला कहीं ज्यादा गंभीर है और नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते मामले की सही जांच नहीं हो सकती. इसलिए बिहार की उन बेटियों को न्याय के लिए जरूरी है कि मुख्यमंत्री गद्दी छोड़ें.

पूर्णिया : छह वर्षों से जीर्णोद्धार की बाट जोह रही चंपानगर से रामनगर जाने वाली सड़क

$
0
0
champa-ramnagar-road-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  :चंपानगर में केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा सड़क बनाकर जाल तो बिछाया गया है। लेकिन बनी सड़क में गुणवत्ता की कमी के कारण बहुत कम ही दिनों में सड़क टूट कर जर्जर हो गई है। सड़कों का ऐसा हाल कोहवारा पंचायत अंतर्गत चंपानगर से रामनगर जाने वाली पक्की सड़क का है। जो पूर्णरूपेण जर्जर हो गई है। सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लगभग 6 वर्ष पूर्व किया गया था। जो वर्तमान में अपने अस्तित्व को बचाने के लिए आंसू बहा रही है। मालूम हो कि सड़क की दूरी 6 किलोमीटर है। इस सड़क में दर्जनों जगह गड्ढे बन गए हैं तथा कई जगह रेनकट से आधा से अधिक सड़क कट चुकी है। जिससे वाहनों के परिचालन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर इस रेनकट में वाहन फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। साथ ही वाहन पर सवार लोग बुरी तरह घायल हो जाते हैं। इस सड़क से जुड़े गांव श्रीनगर प्रखंड के सिंघिया पंचायत के पटना रहिका, मछलकी रहिका, प्रेमनगर, पाकिस्तान टोला, तीनटकिया, नयानगर आदि गांव की आवाजाही होती है। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि केनरा बैंक कोहवारा तथा एचपी गैस एजेंसी कोहवारा, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक रामनगर, मध्य विद्यालय रामनगर तथा दो प्राथमिक विद्यालय है। इसके अलावा जिले का प्रसिद्ध सिंघिया जंगल जाने का यह भी एक रास्ता है। सड़क जर्जर एवं रेनकट होने से इस मार्ग से होकर आवाजाही करना दूभर हो गया है। लोगों ने बताया कि सड़क के जीर्णोंद्धार को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासनिक पदाधिकारियों से भी गुहार लगाई गई लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। लोगों ने जल्द से जल्द जिला प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की है।

पूर्णिया : ..और अब धान की खेती छोड़ मखाने की खेती कर खुशहाल हो रहे किसान

$
0
0
- धान की खेती से ज्यादा मखाने की खेती में होता है मुनाफा, फसल लगाने में कम लगती है लागत- निचले हिस्से की जमीन में होती है इसकी खेती, कम पानी में हो जाती है इसके बीज की बुआई 
makhana-farming-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  :जिले के पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत रजीगंज, चांदी, डिमीया छतरजान, बियारपुर, रामपुर, गौरा, विक्रमपुर, महाराजपुर, भोगा करियात, हरदा, कवैया पंचायतों में मखाने की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। किसान धान की खेती छोड़ मखाने की खेती पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। धान के अपेक्षा मखाने में अधिक मुनाफा हो रहा है। वैसे मखाने की खेती बहुत रिस्क वाली खेती होती है। मखाना की बुआई कीचड़युक्त जमीन में की जाती है। जैसे जैसे पौधा बढ़ता है उस तरह उसमें पानी की मात्रा दी जाती है। अगर पानी की कमी हो तो पौधा के जलने का डर रहता है। पूर्णिया पूर्व के किसान बड़े पैमाने पर मखाना की खेती कर रहे हैं। लगभग 15 से 20 हेक्टर की जमीन में मखाना की खेती हो रही है। कमलीबाड़ी के किसान मो मुमताज, शमशेर अली ने बताया कि पिछले सीजन में मखाने की खेती की थी तो फायदा हुआ था। यही सोच कर इस सीजन में भी ज्यादे जमीन पर मखाने की बुआई की है। उन्होंने बताया कि इसकी खेती निचले गड्ढायुक्त जमीन में की जाती है। जिससे पानी की कम आवश्यकता होती है एवं बरसात के दिनों में इसे पानी की पूर्ति हो जाती है। उन्होंने बताया कि मखाने की खेती में कम लागत में ज्यादा मुनाफा होता है। वहीं धनगामा उचितपुर शेखपुरा के किसान हरिदास, अताउल, मो रशीद, मो मंसूर, जमशेद, खुर्शीद, फजलुर रहमान, कैलाश राय, त्रिभुवन राय, रामकृपाल, देवेंद्र राय, अब्दुल गनी, जिवेंद्र राय कहते हैं कि पहले धान की फसल खेतों में लगाते थे लेकिन मुनाफा कम होता था। जबसे मखाने की खेती शुरू की है तबसे हमारे घरों में खुशहाली आई है। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी रमेश राम ने बताया कि मखाने की खेती के लिए अभी सरकार की ओर से कोई योजना संचालित नहीं है और मेरे पास इसका पूर्ण आंकड़ा भी नहीं है। किसान अगर वृहत पैमाने पर इसकी खेती करते हैं और इसमें किसानों को मुनाफा होता है तो कृषि विभाग इस दिशा में किसानों पर ध्यान देगा और उसे प्रोत्साहित करने के लिए विभाग पहल करेगा।

बिहार : पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में 19 मई को है मतदान, 23 मई को है चुनाव परिणाम

$
0
0
जीत का फरमान और मिठाई खाने का न्यौता दे रहे हैं लक्ष्मण राय
vote-patliputra
पटना, (आर्यावर्त संवाददाता)  04 मई।मनेर का वासी हूं और लक्ष्मण मेरा नाम। आज भी बाल विवाह चलन पर है। इसका गवाह खुद ही बच्चों का निर्धारित उम्र में शादी नहीं करवाने वाले लक्ष्मण राय हैं। सीना तानकर कहते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी के पक्षधर हैं। मगर बाल विवाह के आदेश और कानून को तोड़ने वाले हैं। उनका कहना है चार बच्चे हैं। उनमें से एक लड़का और एक लड़की की शादी 14 साल में ही कर दिए। उसके बाद अन्य एक लड़की की 15 और एक लड़का का 16 साल में शादी कर दिए। इस तरह एक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को स्वीकार किया और दूसरे बाल विवाह को दुत्कार दिया। वही नहीं शादी शारदा एक्ट की धज्जिया उड़ा कर रख दिए।  मनेर के गांव में रहते हैं लक्ष्मण राय। व्यवसाय करने पटना के चीना कोठी में आते हैं। यहां पर लक्ष्मण राय ने खटाल खोल रखा है। गाय और भैस पालन करते हैं। वहीं से दूध का व्यवसाय किया करते हैं। सभी को दूध देकर मनेर चले जाते हैं। दानापुर छावनी से मनेर तक रोड खराब है। टेम्पों पर हिचकौले खा-खाकर गांव जाते हैं। लक्ष्मण राय कहते हैं कि पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से रामकृपाल यादव को सांसद बनाकर भेजे हैं। 2014 में चुनाव के समय ही घोषणा कर रखे थे। जो सही हुआ। इस बार भी घोषणा कर रहे हैं कि पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रामकृपाल यादव ही चुनावी फतह करेंगे। यह पूछने पर ही दानापुर छावनी से मनेर तक जर्जर रोड है। पांच साल सांसद रहने के बाद भी रामकृपाल यादव को ही विजयी बना रहे हैं? उनका कहना है कि हर दुख और सुख में रामकृपाल यादव पहुंच जाते हैं। उनके टक्कर में कोई नहीं है। हमलोगों के पास 130 वोट है। एकजुटते वोट रामकृपाल यादव को मिलेगा। पूरी तरह से रामकृपाल यादव के भक्त लक्ष्मण राय कहते हैं। मनेर के लोग पूर्व मुख्यमंत्री लालू-राबड़ी के समर्थक नहीं हैं। यह कहा गया कि उन दोनों की सुपुत्री डाॅ. मीसा भारती रामकृपाल चादव चाचा को टक्कर दे रही हैं। लक्ष्मण राय कहते हैं कि वह महिला है। वह कहां कहां जाएगी। अभी तक मनेर में नहीं आयी हैं। हम तो चेहरा भी नहीं देख हैं। इसका कारण है कि टी.वी. नहीं देखते हैं। कभी सिनेमा नहीं देखे हैं। मोबाइल का मजा नहीं लेते हैं। चीना कोठी के बगल में ही है तारा मंडल में नक्षत्रों को देखने नहीं गए हैं। मघपान नहीं करते हैं। केवल खैनी का सेवन करते हैं। लक्ष्मण राय कहते हैं कि हम जातीय समीकरण पर विश्वास नहीं करते हैं। हां जो सबका साथ और सबका विकास करता है। उसके पीछे चले जाते हैं। वे मोदी पर विश्वास कम और रामकृपालय यादव पर अधिक भरोसा रखते हैं। उन्होंने दावत दिए है कि मेरा भविष्य सच होने पर पार्टी देंगे। अगर रामकृपाल यादव जीतते हैं तो एक किलो मिठाई खिलाएंगे। यदि हार जाते हैं तो आधा किलो मिठाई खिलाएंगे। आपको जरूर ही चीना कोठी आना ही होगा। हम इंतजार करेंगे। 

पूर्णिया : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की दवा दुकानों पर बेची जा रही नकली व एक्सपायर्ड दवा

$
0
0
विभाग को पता तक नहीं- दवा की कीमत एमआरपी रेट से अधिक वसूली जा रही है 
expiary-medicine-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  :शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में दवा विक्रेताओं की भरमार है। एक आंकड़े की माने तो पूर्णिया शहर में दस हजार से अधिक दवा दुकानें संचालित हैं। इनमें कुछ दुकानों पर नकली व एक्सपायर्ड दवा भी बेची जा रही है। यहां तक कि प्रतिबंधित दवा भी चोरी छिपे बेची जा रही है। जिससे मरीजों की जान सांसत में है। इस दवा के सेवन से मरीज ठीक होने के बदले अधिक बीमार या फिर मौत की आगोश में जा सकते हैं। दवा व्यापारी कम समय में अधिक पैसे कमाने की चाहत में यह गोरखधंधा कर रहे हैं। लेकिन ताज्जुब की बात तो यह है कि इतनी बड़ी लापरवाही की भनक अब तक स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को नहीं लगी है। हालांकि विभाग के अधिकारी समय समय पर दवा दुकानों में छापेमारी कर खानापूर्ति तो कर लेते हैं लेकिन कुछ दिनों के बाद स्थिति दोबारा पूर्ववत ही हो जाती है। ऐसा ही मामला लाइन बाजार में देखने को मिला है। गुलाबबाग निवासी आकाश कुमार ने बताया कि उनकी मां सुमन देवी डायबिटीज रोग से पीड़ित है और लाइन बाजार बिहार टॉकिज रोड स्थित डॉ उमेश कुमार के क्लीनिक में इलाजरत रहा है। आकाश ने बताया कि 29 अप्रैल को उन्होंने अपनी माता सुमन देवी का इलाज लाइन बाजार के ही एक डॉक्टर से कराया। जिसने कोबामोस्ट-ओडी नामक दवा लिख दी। बताया कि डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवा क्लीनिक के नीचे संचालित मानवी मेडिकल हॉल से खरीदी गई। पीड़ित ने बताया कि दवा दुकानदार ने जीएसटी बिल भी बनाकर दिया। जब घर आकर दवा की तिथि देखी तो उनके होश उड़ गए। आकाश ने बताया कि दवा जनवरी में ही एक्सपायर्ड हो गई थी। पीड़ित ने इस संबंध में सहायक औषधि नियंत्रक पूर्णिया के समक्ष शिकायत की। 

...दवा के रैपर में कुछ बिल में कुछ : 
मरीज सुमन देवी के लिए जो कोबामोस्ट-ओडी दवा मानवी मेडिकल हॉल से खरीदी गई है उसका बिल नंबर 0003067 है। जिसे 29 अप्रैल को खरीदा गया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि दवा का रैपर और बिल में लिखी दवा का एक्सपायरी डेट से कोई मिलान नहीं है। दवा के रैपर में एमआरपी डेट सितंबर 2017 है जबकि दवा का एक्सपायरी डेट फरवरी 2019 है। लेकिन मरीज को प्राप्त बिल में दवा का एक्सपायरी डेट दिसंबर 2019 लिखा हुआ है। लेकिन आधिकारिक तौर पर दवा का एक्सपायरी डेट रैपर पर लिखा हाेता है। जिससे स्पष्ट होता है कि दवा विक्रेता के द्वारा लापरवाही बरती गई है। 

...वसूली गई अधिक कीमत : 
मरीज को जो कोबामोस्ट-ओडी दवा दी गई है उसके रेट में भी दवा दुकानदार ने घपलाबाजी की है। दवा कंपनी से तय रेट से अधिक दुकानदार ने अपने ग्राहक से बिल के माध्यम से वसूली की है। कोबामोस्ट-ओडी दवा एक पत्ता में दस टैबलेट है। जिसकी कीमत प्रति पत्ता 120 रुपया अंकित है। लेकिन मानवी मेडिकल हॉल से दिए गए बिल में 120 रुपए की जगह 135 रूपया लिया गया है। सुमन देवी ने तीन पत्ता दवा ली थी। जिसकी कीमत 360 रुपया मात्र है। लेकिन दवा दुकानदार ने मरीज से एक पत्ता का 135 रूपए की दर से तीन पत्ता का 465 रुपए का बिल थमा दिया है। यानी कंपनी द्वारा तय एमआरपी रेट से भी ज्यादे का बिल दिया गया। 

...बाहर नहीं मिलती है दवा : 
मरीज सुमन देवी के पुत्र आकाश कुमार ने बताया कि दवा खरीदने के बाद डॉक्टर के पास बैठे कंपाउंडर से भी दिखाया गया था। कंपाउंडर ने दवा को बारिकी से देख कर ठीक होने की बात कही थी। आकाश ने बताया कि डॉक्टर और दवा दुकानदार की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है। पीड़ित ने बताया कि डॉ उमेश कुमार के द्वारा लिखी गई दवा उनके ही क्लीनिक में स्थित दवा दुकान में मिलती है। बाहर कहीं दूसरी दुकान में दवा नहीं मिलती है। 

...शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई : 
एक्सपायर्ड दवा बेचना या कंपनी से निर्धारित एमआरपी रेट से ज्यादा कीमत लेना कानूनन अपराध है। ऐसे दवा दुकानदार की एजेंसी बंद हो सकती है और कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। लेकिन इस तरह की शिकायत अब तक मेरे पास नहीं आई है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। : पंकज कुमार, ड्रग्स इंस्पेक्टर, पूर्णिया।

बिहार : तेजस्वी यादव कल 5 मई को आरा के जोगता में करेंगे सभा संबोधित

$
0
0
कविता कृष्णन करेंगी काराकाट में कैंप, माले प्रत्याशी राजाराम सिंह के लिए मांगेंगी वोट
tejasvi-yadav-campaign-for-area-tomorrow
पटना 4 मई 2019, भाकपा-माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य का 4 मई से तीन दिवसीय सिवान दौरा आरंभ हो रहा है. अपने इस दौरे में वे सिवान लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाकपा-माले के उम्मीदवार व किसानों के लोकप्रिय किसान नेता काॅ. अमरनाथ यादव के समर्थन में कई जगह पर सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रचार अभियान में उनके साथ पार्टी की केंद्रीय कमिटी के सदस्य व कर्नाटक पार्टी के सचिव काॅ. क्लिफंटन, पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा, खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम चैधरी, जेएनयूएसयू छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष गीता कुमारी आदि नेता भी शामिल हैं. सिवान निकलने से पहले माले महासचिव ने ट्वीट कर कहा कि सिवान में मोदी-योगी के उन्माद-उत्पात का माॅडल नहीं चलेगा. यह चुनाव संविधान, लोकतंत्र व आरक्षण बचाने का चुनाव है और हमें उम्मीद है कि सिवान सहित पूरे बिहार में भाजपा को करारी शिकस्त मिल रही है. वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव कल 5 मई को आरा लोकसभा निवार्चन क्षेत्र से राजद-महागठबंधन समर्थित माले उम्मीदवार काॅ. राजू यादव के पक्ष में जोगता हाईस्कूल के मैदान में एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे. श्री यादव 7 मई को शाहपुर के हरिनारायण इंटर काॅलेज के मैदान में भी सभा संबोधित करेंगे और राजू यादव के लिए वोट मांगेंगे. माले की पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन 5 से 6 मई तक काराकाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी और वहां से माले प्रत्याशी राजाराम सिंह के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी.

पूर्णिया : हरकत में आए नगर आयुक्त, मुख्य नालों के कलवर्ट की शुरू हुई सफाई,

$
0
0
ठाेस कचरे के ग्राफ में आई गिरावट 
dranage-clearing-starts-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :नगर निगम द्वारा बरसात को मद्देनजर रखते हुए सफाई अभियान को गति दे दी गई है। अमूमन सभी मुख्य नालों के कलवर्ट की सफाई की जा रही है। जिससे मुख्य नालों की स्थिति में सुधार होता नजर आ रहा है। बता दें कि लालगंज नाला शहर के बीचोंबीच बहता है और इसमें बड़ी बड़ी झाड़ियां तक उग गई थी। जिसकी शिकायत अक्सर इसके इर्द गिर्द रहने वाले लोग निगम पदाधिकारी से करते थे। जिसके बाद हरकत में आए नगर निगम के पदाधिकारियों ने कवायद तेज कर दी है। नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह ने मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह के नेतृत्व में सफाई कर्मियों की टीम बहाल की है। कैलाश सिंह ने कहा कि पहले चरण में शहर के सभी मुख्य नालों के कलवर्ट की सफाई की जाएगी। ताकि नाले से ठोस कचरे का निष्पादन किया जा सके। उन्होंने कहा कि आमलोगों के द्वारा प्लास्टिक कचरे को नाले में ही फेंक दिया जाता है। जिससे पानी का बहाव अवरूद्ध हो जाता है और बरसाती दिनों सफाई कर्मियों की परेशानी बढ़ जाती है। बता दें कि पहले दिन भट्‌ठा बाजार इलाके में मौजूद मुख्य नालों की उड़ाही की गई है। जिससे स्थानीय लोगों व व्यापारियों में हर्ष का माहौल है। बता दें कि नाले की सफाई नहीं होने से इस इलाके के लोगों का जीना मुहाल हो गया था। बदबू व जलनिकासी न होने से आसपास के लोगों को दिन रात मच्छरों के प्रकोप का भी शिकार होना पड़ता है। हालांकि लोगों ने निगम पदाधिकारियों से मुख्य नालों में डीडीटी पाऊडर के छिड़काव की भी मांग की है ताकि बदबू व मच्छरों के आतंक से कुछ राहत मिल सके। 

...पहले हाेता था 100 टन कचरे का उठाव अब होता है 40 टन : 
प्लास्टिक बैन की सफलता पर मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह कहते हैं कि इसे प्रभावी बनाने की कवायद निगम के द्वारा की जा रही है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक बैन से पूर्व शहर के विभिन्न चौक चौराहे व नालों से प्रतिदिन 100 टन ठोस कचरे का उठाव किया जाता था। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और यह ग्राफ काफी नीचे गिरा है और 40 टन कचरे का निष्पादन प्रतिदिन हो रहा है। उन्होंने बताया कि नालों की उड़ाही होने के बाद ठोस कचरे का ग्राफ और गिरेगा। जिसके बाद कुछ हद तक राहत मिलेगी। 

...जारी रहेगा अभियान :
शहर के चौक चौराहे समेत मुख्य नालों की उड़ाही व सफाई का अभियान फिलहाल जारी रहेगा। बरसात से पूर्व सभी मुख्य नालों की उड़ाही पूरी कर ली जाएगी। शहर में ठोस कचरे का ग्राफ भी काफी गिरा है। : विजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम, पूर्णिया। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 मई

$
0
0
प्रचार सामग्री ढोने वाला वाहन चुनाव प्रचार में इस्तेमाल नहीं होगा

sehore map
राजनैतिक दल प्रचार सामग्री ढोने वाले वाहनों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में नहीं कर सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने राजनैतिक दलों द्वारा अपने कार्यालयों तक प्रचार सामग्री ढोने के लिए व्हीकल परमिट देने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अधिकृत किया है। वाहन के लिए अनुमति प्राप्त करने के लिए राजनैतिक दल को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देना होगा। इस वाहन का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। इस वाहन पर आने वाले खर्च को संबंधित उम्मीदवार के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा।  यदि कोई राजनैतिक दल अपने पदाधिकारियों को चुनावी अभियान के उद्देश्य से जिले के विभिन्न स्थानों तक पहुंचाने के लिए वाहन संबंधी आवेदन दे तो संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी यह अनुमति प्रदान करेंगे। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी को यह अधिकार दिए हैं कि वे एक जिले के एक दल को केवल एक वाहन का व्हीकल परमिट प्रदान करेंगे। इस वाहन का खर्च उम्मीदवार के खाते में नहीं जुड़ेगा, बल्कि यह खर्च राजनैतिक दल को वहन करना होगा। कोई राजनैतिक दल चुनाव प्रचार के लिए पूरे राज्य में जाने के लिए वाहन की परमिट की मांग करता है तो इस वाहन का परमिट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किया जाएगा। इस वाहन पर होने वाले खर्च द्वारा राजनैतिक दल द्वारा वहन किया जाएगा।

होटल, लॉज, सराय एवं धर्मशाला संचालकों को जानकारी देना होगी

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत होटल, लॉज, सराय एवं धर्मशाला संचालकों से उनके यहां रूकने और ठहरने वाले व्यक्तियों की थाने में जानकारी मांगी गई है। लोकसभा चुनाव में असामाजिक तत्वों द्वारा जिले की सीमा में अपराध करने और चुनाव के दौरान अशांति फैलाने की आशंका के मद्देनजर यह आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश अनुसार होटल, लॉज, सराय एवं धर्मशाला संचालकों को ताकीद की है कि वे उनके होटल/लॉज में रूकने वाले व्यक्ति की तस्दीक अपने पास संधारित करें और प्रतिदिन यह जानकारी संबंधित थाने में प्रस्तुत करें। यह आदेश 25 मई 2019 तक प्रभावशील रहेगा।

मतदान हेतु रिश्वत देने या लेने पर सजा का प्रावधान

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के लिए रिश्वत देना या लेना, दोनो तथा निर्वाचकों पर किसी भी प्रकार का अनुचित प्रभाव डालना कानूनन अपराध हैं। भारतीय दंड संहिता की धारा 171 बी, सी एवं ई के तहत सम्बंधित को 1 साल का कारावास या अर्थदंड अथवा दोनो से दंडित करने का प्रावधान है। इसी प्रकार मतदाताओं को डराना धमकाना, फर्जी वोट डालना, मतदाताओं को मतदान केंद्र तक अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल द्वारा लाना ले जाना आदि पूर्णतया वर्जित है एवं निर्वाचन अपराध की श्रेणी में आते हैं।

मतदाता मतदान केन्द्र में क्या करें क्या न करें

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान दिवस पर मतदान हेतु मतदान केन्द्र में जाने वाले मतदाताओ से अपेक्षाएं की गई हैं। आयोग की अपेक्षा है कि मतदाता सदैव पंक्ति में खड़े रहकर अपनी बारी की प्रतिक्षा करें, मतदान केन्द्र के अन्दर और बाहर शान्ति बनाये रखें, पैनल चार में अंकित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अपना फोटोयुक्त परिचय पत्र दिखायें, आपके मतदान को सुगम बनाने वाले मतदान दल के प्रति शिष्टाचार दर्शायें, मतदान कैसे करें, के अनुदेशों का पालन करें, अपना मतदान करने के उपरान्त शान्ति पूर्वक मतदान केन्द्र के बाहर आ जायें।  अपने वोट के बदले रिश्वत स्वीकार न करें। रिश्वत लेना अपराध है, मतदान प्रक्रिया में कोई व्यवधान उत्पन्न न करें ऐसा करने पर आपको जेल हो सकती है, मतदान कर्तव्य का निर्वहन कर रहे मतदान दल के कार्य में अवरोध उत्पन्न न करें। किसी अन्य का प्रतिरूपण न करें। प्रतिरूपण अपराध है, ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट सहित किसी भी मतदान सामग्री को न क्षतिग्रस्त और ना ही छेडछाड़ करें ऐसा करने पर आपको जेल हो सकती है, मतदान केन्द्र के अन्दर उसके चारो ओर कचरा नही फेंके न ही थूकें ऐसा करना अपराध है।

प्लास्टिक बैन : छापेमारी में 293 किलो प्लास्टिक जब्त, 65 हजार रूपए किया जुर्माना

$
0
0
plastic-raid-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :बिहार प्लास्टिक अपशिष्ट उपविधि 2018 के क्रियान्वयन के तहत व शहर में प्लास्टिक बैन को कारगर तरीके से अमल में लाने के मकसद से नगर निगम के पदाधिकारियों ने शनिवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहे समेत गुलाबबाग, खुश्कीबाग, मार्केटिंग यार्ड व मेन रोड पर मौजूद दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन के नेतृत्व में निगम कर्मियों ने करीब 50 दुकानों पर छापेमारी की। साथ ही अवैध रूप से प्रयोग में लाए जा रहे प्लास्टिक बैग को जब्त कर जुर्माना भी किया। इस कार्रवाई में कुल 293 किलो प्लास्टिक बैग जब्त किया गया। जिसमें 03 मई को 98 दुकानों से कुल 191 किलो और बतौर जुर्माना 42 हजार 500 रूपए जबकि 04 मई को कुल 45 दुकानों में छापेमारी की गई और जुर्माने के तौर पर 22 हजार 500 रूपए वसूले गए। इससे पूर्व 26 अप्रैल को भी नगर निगम के द्वारा कुल 382 किलो प्लास्टिक बैग काे जब्त किया गया। जिसे निगम परिसर में लाकर नष्ट कर दिया गया है। 25 व 26 अप्रैल को कुल 196 दुकानों पर जब्ती की प्रक्रिया की गई थी और इन दुकानदारों से बतौर जुर्माना 85,000 रूपए वसूले गए थे। सिटी मैनेजर ने बताया कि शहर में प्लास्टिक बैन को प्रभावी बनाने की दिशा में यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान फिलहाल जारी रहेगा। ताकि शहर को प्लास्टिक बैग से मुक्त किया जा सके।

बिहार : संयम से काम निकालने का आग्रह

$
0
0
  • दो नौजवानों ने उक्त शांतिपूर्ण माहौल को शीशायुक्त मां मरियम के ग्रोटों में सीमेंटयुक्त पत्थर मारकर माहौल को बिगाड़ा

चुहड़ी पल्ली के शानदार 250 साल का इतिहास है। यहां पर पहली बार ईसाइयों के ग्रोटों पर हुआ है आक्रमण। वक्त की मांग है कि पूर्व की तरह ही शांति बनाए रखे। यह कयास लगाया जा रहा है कि चुनावी फायदा लेने के लिए हरकत की गयी है। यह तो कयास मात्र है। वास्तव में वह तो विस्तृत जांच के बाद ही पता चल पाएंगा। अभी तक असामाजिक तत्व की कार्रवाई ही समझा जा सकता है इसकी निंदा की जानी चाहिए। उनके मनफिराव के लिए प्रार्थना करें। प्रतिशोध करने की गुंजाइश नहीं। अब उन पर कानूनी कार्रवाई  होगी। उस पर ही भरोसा रखना चाहिए।
attcack-on-church-betiya
बेतिया (आर्यावर्त संवाददाता)।प0 चंपारण जिला में है चुहड़ी पल्ली। 250 साल आॅल्ड है चुहड़ी पल्ली। इस पल्ली का खुद का शानदार इतिहास रहा है। कई बिशप, फादर और सिस्टर दिए हैं। यहां से देश के कौने-कौने में लोग बिखड़े पड़े हैं। दूर रहकर भी पैतृक स्थल चुहड़ी पल्ली को याद करते रहते हैं। इनलोगों के प्रयास से ही ईसाई और गैर ईसाई लोग मिलकर रहते हैं। इस मिलन का इजहार क्रिसमस, गणतंत्र दिवस होली, ईस्टर, ईद, स्वतंत्र दिवस आदि को देखने में बनता है। इस तरह के त्योहारी समा रहने से ही सदैव शांति कामय रहा है। अबतक किसी ने हिम्मत नहीं किया था कि इस तरह के अटूट शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ सके। मगर 25 से 30 वर्ष के दो नौजवानों ने उक्त शांतिपूर्ण माहौल को शीशायुक्त मां मरियम के ग्रोटों में सीमेंटयुक्त पत्थर मारकर माहौल को बिगाड़ दिया है।   चुहड़ी पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर तोबियास ने मोबाइल से जानकारी दिया कि कुछ लोग फादर के साथ बातचीत कर रहे थे। इस बीच दो नौजवान को देखा गया। जो पल्ली के मुख्य गेट से प्रवेश किए थे। उनकी उम्र करीब 25 से 30 साल का होगा। एक नौजवान लाल शर्ट पहने हुआ था। दोनों ने मिलकर करीब पौने छह बजे शाम में शांतिपूर्ण माहौल को शीशायुक्त मां मरियम के ग्रोटों में सीमेंटयुक्त पत्थर मारकर शीशा और दिल तोड़ दिया। एक पत्थर ने 250 साल के दोस्ती को तार-तार करके सिस्टर लोगों के गेट से टहलते निकल गए। उस वक्त एक बुजुर्ग रोककर पकड़ने का प्रयास किया परन्तु वह सफल नहीं हो सका। इसकी जानकारी चनपटिया थाना में दी गयी। चनपटिया थाने के पुलिस आकर मौके पर मुआयना कर रहे हैं। डीएसपी साहब भी पहुंचे हैं। कल सुबह लिखित आवेदन चनपटिया थाना में दिया जाएगा। इस बीच बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने आर्यावर्त लाइव को पटना में बताया कि भारतीय ईसाई अभी श्रीलंका के कोलंबो में स्थित विभिन्न चर्चों में आतंकवादी हमले के सदमे से उभर नहीं पाएं थे कि चुहड़ी पल्ली के मां मरियम के शीशायुक्त ग्रोटों में सीमेंटयुक्त पत्थर मारकर ईसाई समुदाय को बेहाल कर दिए। पश्चिम चम्पारण में 12 मई को चुनाव है। इस कायरतापूर्ण कार्रवाई करने से ईसाई समुदाय सकते में है। उन्होंने कहा कि प्रभु येसु ख्रीस्त की मां है मरियम। जो ईसाई समुदाय की भी मां हैं। इसके आलोक में कलीसिया माता ने मां मरियम को ‘मई‘ माह समर्पित कर दी है। हालांकि सालों भर मां मरियम के ग्रोटों के समक्ष भक्तगण प्रार्थना करते हैं। मगर ‘मई‘ माह विशेष तौर पर प्रार्थना करते हैं। प्रार्थना सुबह और शाम की जाती है। फादर बट्टी पौल ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा सीमेंटयुक्त पत्थर मारने से शीशायुक्त ग्रोटों का नुकसान हुआ है। वहीं मां मरियम की गोदी में बालक येसु की तीन अंगुली टूट गयी है। जो ईसाई समुदाय के लिए असहनीय बात है। बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने पश्चिम चम्पारण के डीएम से आग्रह किया है कि असामाजिक तत्र्वों को जल्द से जल्द गिरफ्रफतार करें। ईसाई समुदाय का पीड़ा कम करने का प्रयास हो।  पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा, महाधर्माध्यक्ष के कोऐजेटर सेवास्टियन कल्लूपुरा, बेतिया धर्मप्रांत के विशप पीटर गोवियस, चखनी पल्ली के फादर बट्टी, चनपटिया पल्ली के पुरोहित फादर विंसेंट, चुहड़ी पल्ली के फादर पकिया राज, फादर फिनटन, बेतिया पल्ली के पुरोहित फादर अमित, रामनगर के पल्ली पुरोहित  आदि ने जमकर आलोचना की है।

पूर्णिया : 25 वर्षों से जर्जर सड़क होकर जाने को मजबूर है काझा बाजार की जनता

$
0
0
rods-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :जिले के केनगर प्रखंड के काझा बाजार से उत्क्रमित उच्च विद्यालय काझा जाने वाली मुख्य सड़क पिछले 25 वर्षो से इस कदर जर्जर है कि पैदल चलना भी मुश्किल है। हल्की बारिश होने पर सड़क इस कदर कीचड़मय हो जाती है कि स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। यहां के त्रिपुरारी शर्मा ने बताया कि काझा बाजार से उत्क्रमित उच्च विद्यालय काझा जाने वाली सड़क पिछले 25 वर्षों से जर्जर स्थिति में है। बच्चों को स्कूल जाने में बहुत कठिनाई होती है। आजतक किसी जनप्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान तक नहीं दिया। उन्होंने बताया कि जो भी जनप्रतिनिधि जीतकर जाते हैं सभी शहर को चमकाने में पांच साल का समय गंवा देते हैं। गांव वालों को देखने वाला कोई नहीं होता है। यहां के सदानंद शर्मा ने बताया कि बीती रात से यहां हल्की बारिश हो रही है। इस हल्की बारिश के बाद उक्त सड़क पर चलना मुश्किल हो गया था। बच्चों को स्कूल पहुंचाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय ग्रामीण बिंदेश्वरी पासवान, जनार्दन पासवान, तीरथ पासवान, गीता ऋषि, हीरालाल ऋषि ने बताया कि उक्त ईंट सोलिंग सड़क का निर्माण 1993-94 में करवाया गया था। उसके बाद आजतक किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा सड़क के जीर्णोद्धार की दिशा में प्रयास नहीं किया गया। लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर कई बार जिलाधिकारी से लेकर सांसद व विधायक को आवेदन भी दिया गया है लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। यहां के लोगों ने यह भी बताया कि चुनाव के समय सभी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता वोट मांगने आते हैं और कहते है कि मुझे वोट करो हम आपकी सभी समस्या को दूर करेंगे। चुनाव जीतने के बाद कोई जनता से पूछने तक नहीं आता है। नेता अपने वायदे भूल जाते हैं। गोपी प्रसाद  स्वर्णकार, राजेंद्र मंडल, सत्यनारायण पासवान, कुमोद कुमार, रविंद्र प्रसाद साह का कहना है कि वर्तमान समय में इस सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि सड़क पर दो से तीन फीट जगह जगह गड्‌ढ़े बन गए हैं। बरसात के दिनों में सड़क पर पानी जमा हो जाता है। विद्यालय जाने की यह मुख्य सड़क है। काझा स्कूल में प्रतिदिन चार सौ से पांच सौ छात्र छात्राएं पढ़ने इसी होकर आते जाते हैं। यहां के मुखिया बैद्यनाथ साह ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण को लेकर वे पिछले तीन वर्षों से यहां के जनप्रतिनिधि के संपर्क में हैं लेकिन अबतक सड़क का किसी ने जीर्णोद्धार नहीं किया है। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में उक्त सड़क पर पैदल चलना दूभर हो जाता है। जर्जर सड़क के कारण बरसात के दिनों बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाते हैं।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images