Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

केजरीवाल की सुरक्षा में चूक बड़ी साजिश का हिस्सा : आप

$
0
0
attack-on-kejriwal-conspiracy
नयी दिल्ली, चार मई, आप ने पार्टी संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के दौरान एक युवक द्वारा चांटा मारे जाने की घटना की निंदा करते हुये उन पर बार बार होने वाले हमलों के पीछे बड़ी साजिश होने की आशंका जताई।  आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को केजरीवाल पर हुये हमले के बाद कहा कि यह घटना मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है लेकिन केजरीवाल का जीवन सबसे असुरक्षित है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘बार-बार हमला और फिर पुलिस का रोना, क्या साज़िश है इसके पीछे? हिम्मत है तो सामने आकर वार करो दूसरों को हथियार बनाकर नहीं।’’  सिंह ने केजरीवाल पर हुये हमले के पीछे साजिश की आशंका जताते हुये कहा, ‘‘केजरीवाल की सुरक्षा में बार बार चूक। क्या मोदी सरकार केजरीवाल पर किसी बड़े हमले का इंतज़ार कर रही है? या फिर कोई बड़ी साज़िश है?’’  उल्लेखनीय है कि केजरीवाल को शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान एक युवक ने चांटा मार दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि मोती नगर इलाके में रोड शो के दौरान केजरीवाल पर एक युवक ने हमला किया। उन्होंने बताया कि यह घटना शाम लगभग साढे़ पांच बजे की है।  केजरीवाल नयी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार बृजेश गोयल के प्रचार अभियान के दौरान मोती नगर इलाके में आयोजित रोड शो हिस्सा ले रहे थे। तभी लाल रंग की टीशर्ट पहने एक युवक ने केजरीवाल की जीप पर चढ़ कर उन्हें चांटा मार दिया।  पश्चिमी जिले की पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले युवक की पहचान सतीश (33) के रुप में हुयी है।

उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं? पांच साल सारी ताक़त लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके, अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो, कायरो! ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है।’’  इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस घटना की निंदा करते हुये कहा कि राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।  तिवारी ने यह वारदात के आप प्रायोजित होने की आशंका जताते हुये कहा कि चुनाव के समय ही केजरीवाल पर हमले क्यों होते हैं।  उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी एक युवक ने केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंकने की कोशिश की थी। इससे पहले भी उन पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान एक व्यक्ति ने जीप पर चढ़ कर चांटा मारा था। एक बार वह स्याही हमले के भी शिकार हो चुके हैं।  आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल पर हमले के पीछे भाजपा का हाथ होने की आशंका जताते हुये कहा कि चुनाव में हार के डर से बौखलाये विपक्षी दल इस तरह के हथकंडे अपना रही है।  उन्होंने इस हमले को कायरता पूर्ण हरकत बताते हुये कहा कि विपक्ष द्वारा प्रायोजित इन हमलों से आप को दिल्ली में रोकना मुमकिन नहीं होगा।

सर्जिकल स्ट्राइक पर झूठ बोल रही है कांग्रेस : जावड़ेकर

$
0
0
congress-is-lying-on-surgical-strike-javadekar
जयपुर 04 मई, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक पर झूठ बोल रही है। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के प्रदेश प्रभारी श्री जावड़ेकर ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस जिस समय सर्जिकल स्ट्राइक करना बता रही है, उस समय के तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल वी.के.सिंह ने कहा है कि उस समय कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई। श्री जावड़ेकर ने कहा कि मुम्बई में हुए 26/11 हमले के बाद सेना ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सर्जिकल स्ट्राइक करने की अनुमति मांगी थी। किन्तु उस समय के प्रधानमंत्री ने अनुमति नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि उरी और पुलवामा के बाद श्री मोदी ने सेना को सर्जिकल स्ट्राइक की अनुमति देकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कांग्रेस कहा कि कांग्रेस के शासन काल में 2जी, सीडब्ल्यूजी, जीजाजी, कोयला, आकाश, पाताल, वायु, समुद्र सबमें भ्रष्टाचार हुआ था जबकि वे अब भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी बड़े नेता बेल पर हैं। श्री जावड़ेकर ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के एक तरफ दमदार नेता प्रधानमंत्री मोदी है तो उनके सामने दूसरे पक्ष में राहुल, अखिलेश, मायावती, ममता, चन्द्रबाबू सहित अनेक लोग चुनौती देने का प्रयास कर रहे है, किन्तु इनमें से कोई भी श्री मोदी को चुनौती नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के सामने जिस महागठबंधन की बात हो रही है, वह गठबंधन जमीन पर कही नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने जनता से वादा खिलाफी की है। दस दिन में सम्पूर्ण कर्जमाफी की बात करने वाले अब किसान सम्मान निधि का लाभ भी किसानों को नहीं लेने दे रहे है। किसान कर्जमाफी पर झूठ बोलने के बाद कांग्रेस ने किसानों को कृषि ऋण देना भी बंद कर दिया है।

नोटबंदी के बाद एक साल में विदेशी बैंकों में पहुंचे 7000 करोड़ : कांग्रेस

$
0
0
7000-crores-in-foreign-banks-after-one-year-of-ban-congress
नयी दिल्ली, 04 मई, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि विदेशी बैंकों में जमा काले धन को वापस लाने की बात करने और कैशलेस समाज की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद एक साल में सात हजार करोड़ रुपए विदेशी बैंकों में जमा हुए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नोटबंदी के बाद बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। सोशल मीडिया में इस संबंध में एक वीडियो चल रहा है जिसके एक दृश्य में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के दफ्तर का एक सुरक्षा अधिकारी कह रहा है कि उसे नोटों से भरी एक वैन को बिना जांच के अंदर आने के लिए पार्टी के कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल का फोन आता है और वैन में लाया गया सारा कैश भाजपा दफ्तर की पहली मंजिल के स्ट्रांग रुम में जमा करा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी का मकसद कैशलेस को बढ़ावा देना बताया था लेकिन वह मकसद पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के डाटा के अनुसार 2014 में 7.8 लाख करोड़ रुपए की नकदी प्रचलन में थी जो 2018 में 18.5 लाख करोड़ हो गई थी। नोटबंदी के समय 2016 में बाजार में नकदी 17.97 लाख करोड़ थी जो अब बढकर 21.42 लाख करोड़ हो गई है। प्रवक्ता ने सवाल किया कि नोटबंदी के बाद अगर नकदी का प्रचलन ढाई लाख करोड रुपए से ज्यादा बढ़ जाता है तो नोटबंदी कर लोगों को परेशान करने का क्या औचित्य था। श्री मोदी तब कैशलेस सोसायटी बनाने की बात करते थे लेकिन बाद में हुआ इसके ठीक उलट। आज प्रचलन में 21 लाख करोड़ से ज्यादा रुपए के नोट हैं और इतने अधिक नोट पहले कभी प्रचलन में नहीं रहे। उन्होंने कहा कि यदि काला धन विदेशी बैंकों में जमा होना नहीं रुका, कालेधन का खात्मा नहीं हुआ, आतंकवाद का खात्मा नहीं हुआ और कैशलेस सोसायटी का निर्माण नहीं किया जा सका तो फिर किसलिए नोटबंदी की घोषणा की गयी थी। नोटबंदी की जो भी वजह सरकार ने बतायी थी वह हुआ ही नहीं है।

चुनाव आयोग ने मोदी को एक और मामले में दी क्लीनचिट

$
0
0
election-commission-has-given-clean-chit-to-modi-in-another-case
नयी दिल्ली 04 मई, चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक और मामले में क्लीनचिट दे दी है। आयोग ने श्री मोदी के 21 अप्रैल को गुजरात के पाटन में दिये गए भाषण को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। उल्लेखनीय है कि श्री मोदी का गुजरात के पाटन में दिये गए भाषण का एक अंश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसको लेकर दावा किया गया था कि श्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। इस बारे में आयोग ने गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट मिलने पर आयोग ने उसका अध्ययन किया और पाया कि श्री मोदी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आयोग ने शुक्रवार को भी श्री मोदी को दो मामलों में क्लीनचिट दी थी। इस तरह से आयोग आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के छह मामलों में श्री मोदी को क्लीनचिट दे चुका है। 

ओडिशा में ‘फोनी’ चक्रवात की चपेट में आने से 16 लोगों की मौत

$
0
0
nine-people-die-in-phoni-s-havoc-in-odisha
भुवनेश्वर 04 मई, ओडिशा में चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 16 पर पहुंच गई है। राज्य के लगभग 10,000 गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्य प्रारंभ कर दिये गए हैं और इस तूफान से करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुये हैं।  यह चक्रवाती तूफान अत्यधिक शक्तिशाली माना जा रहा है और तटीय क्षेत्र पुरी में शुक्रवार को टकराया था। माना जा रहा है कि यह चक्रवात ग्रीष्म कालीन चक्रवातों में ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ श्रेणी का है और बीते 43 सालों में पहली बार ओडिशा पहुंचने वाला पहला और बीते 150 सालों में आये तीन सबसे ताकतवर तूफानों में से एक है।  अधिकारियों ने बताया कि 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे इस भीषण चक्रवाती तूफान की वजह से शुक्रवार को पुरी में तेज बारिश और आंधी आयी। तूफान के कमजोर पड़ने और पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने से पहले इसकी चपेट में आये कस्बों और गांवों में बहुत से घरों की छतें उड़ गयीं और कई मकान पूरी तरह से नष्ट हो गये। इससे पहले 1999 में सुपर साइक्लोन आया था जिसकी वजह से दस हजारों लोगों की मौत हो गई थी और एक बहुत बड़े क्षेत्र में विनाशलीला हुई थी।  अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले 16 लोगों में से मयूरभंज से चार, व पुरी, भुवनेश्वर और जाजपुर में तीन-तीन एवं क्योंझर, नयागढ़ और केंद्र पाड़ा में एक -एक व्यक्ति शामिल हैं। प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए रवाना होने से पहले, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक बयान में कहा कि नागरिक समाज संगठनों, एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) के कर्मियों और एक लाख अधिकारियों के साथ लगभग 2,000 आपातकालीन कर्मचारी, सामान्य जनजीवन को फिर से बहाल करने के कार्य में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की और तटीय राज्य में चक्रवात आने के बाद की स्थिति पर चर्चा की। मोदी के ओडिशा का दौरा करने की संभावना है।

प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को आश्वासन दिया कि केंद्र की तरफ से राज्य को लगातार सहायता मिलती रहेगी।  रेलवे दो ट्रेनों को छोड़कर फोनी चक्रवात के मद्देनजर रोकी गई भुवनेश्वर के लिये सभी रेल सेवाओं को रविवार को फिर से बहाल करेगा।  अधिकारियों ने कहा कि रेलवे ने ओडिशा में चक्रवात फोनी के टकराने के महज 24 घंटे बाद ही हावड़ा-चेन्नई मुख्यलाइन को साफ कर दिया है। कोलकाता हवाई अड्डे पर सुबह नौ बजकर 57 मिनट पर विमानों का परिचालन बहाल हो गया। सियालदह और हावड़ा स्टेशनों पर ट्रेनों सेवाएं सामान्य हो चुकी हैं । कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) ने हल्दिया और कोलकाता डॉक पर शनिवार सुबह नियमित परिचालन बहाल कर दिया। वायु सेना ने मानवीय मदद और आपदा राहत के वास्ते शनिवार को हिंडन एयर बेस से भुवनेश्वर के लिए तीन सी-130 जे सुपर हरक्युलिस विमानों को भेजा है। वायु सेना के एक प्रवक्ता ने इस बारे में बताया। विमान में चक्रवात फोनी से प्रभावित स्थानों के लिए दवा सहित करीब 45 टन राहत सामग्री है। उन्होंने कहा कि चक्रवात फोनी के बारे में पहली चेतावनी मिलने के बाद से ही वायु सेना अभियान के लिए तैयार थी। जरूरत पड़ने पर तत्काल उड़ान के लिए विमानों को तैयार रखा गया था। वायु सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान के लिए भुवनेश्वर पहुंचा।  भारतीय तटरक्षक बल ने ओडिशा में चक्रवात ‘फोनी’ के टकराने के बाद तलाश एवं बचाव अभियान के लिए अपने पोत एवं हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। पोत एवं एक हेलीकॉप्टर समुद्र में मछली पकड़ने वाली नौकाओं को तलाश करने के प्रयासों में जुटे हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि चक्रवात फोनी के कारण ओडिशा में राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट), 2019 टाल दी गयी है। एचआरडी सचिव आर. सुब्रमण्यम ने ट्वीट किया, ‘‘फोनी चक्रवात के मद्देनजर चलाए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्य को लेकर ओडिशा सरकार के अनुरोध के बाद राज्य में पांच मई को होने वाली नीट परीक्षा टाल दी गयी है। ओडिशा में परीक्षा के लिए संशोधित तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।’’ 

विपक्षी नेताओं ने की केजरीवाल को थप्पड़ मारे जाने की निंदा

$
0
0
opposition-leaders-condemn-slapping-kejriwal
कोलकाता 04 मई, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित विभिन्न पार्टी के नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शनिवार को एक युवक द्वारा थप्पड़ मारे जाने की घटना की निंदा की है और इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है। सुश्री बनर्जी ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, “राजनीतिक बर्बरता। राजनीतिक गुंडई। राजनीतिक प्रतिशोध। विपक्षी नेताओं पर हमला कराना यह दर्शाता है कि भाजपा चुनाव हार गई है और हताश हो रही है। हम अरविंद केजरीवाल पर हमले की निंदा करते हैं। हम सब आपके साथ हैं, अरविंद।” श्री नायडू ने ट्वीट कर कहा, “यह उनकी हताशा और डर को दर्शाता है। मैं इस तरह के कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और दिल्ली पुलिस को लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित मुख्यमंत्री के साथ घटित हुई इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस तरह के हमले लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लड़ने के हमारे संकल्प को सिर्फ मजबूत करेंगे।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “उन्हें हराने की कोशिश करने, अपमानित करने, अस्थिर करने, उन्हें खत्म करने और उनकी पार्टी को समाप्त करने की कोशिश के बाद संवैधानिक संस्थाओं और देश के संघीय ढांचे को बर्बाद करने वाली ताकते अब श्री केजरीवाल पर हमला करवा रही है।” श्री उमर ने ट्वीट कर कहा, “आश्चर्यजनक! राजनीतिक लाभ के लिए हमला करवाना अस्वीकार्य है।” कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्विटर पर लिखा, “यह जघन्य कृत्य लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर एक थप्पड़ है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए।” उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मोती नगर इलाके में शनिवार को रोड शो के दौरान सुरेश नाम के एक व्यक्ति ने श्री केजरीवाल की जीप पर चढ़कर थप्पड़ मार दिया। आम आदमी पार्टी ने इस कायरतापूर्ण कार्रवाई के पीछे भाजपा का हाथ बताया है। 

मसूद पर संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव भी सर्जिकल स्ट्राइक : मोदी

$
0
0
united-nations-proposal-on-massoud-also-surgical-strike-modi
नयी दिल्ली 04 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पिछले पांच साल में पाकिस्तान को अलग-थलग करना उनकी सरकार की बड़ी कूटनीतिक उपलब्धि रही है और जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव की ताकत भी सर्जिकल और एयर स्ट्राइक जितनी ही है। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी में इंडिया टीवी के साथ साक्षात्कार में श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ दोस्ताना संबंध स्थापित करने की कोशिश की लेकिन 'पाकिस्तान के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि कोई नहीं जानता कि देश कौन चला रहा है और हमें किससे बात करनी चाहिए।'उन्होंने कहा कि यह उनका अकेले का नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों का अनुभव है। मसूद अजहर के मामले में चीन के रूख पर उन्होंने कहा कि अब स्थिति बदली है। पिछले 40 साल का रिकार्ड है “ जब भी पाकिस्तान का मसला आता था तो कश्मीर पर अटक जाता था , पाकिस्तान की बात आती थी...तो रूस अकेला देश...हमारे साथ होता था पूरी दुनिया पाकिस्तान के साथ होती थी।” उन्होंने कहा कि बड़ा बदलाव यह हुआ है कि पिछले पांच वर्षों में अकेला चीन पाकिस्तान के साथ होता है और पूरी दुनिया हमारे साथ होती है। दूसरा भारत ने हर मंच पर आतंकवाद के बारे में मानवता के पक्ष की वकालत की है और लोगों को इस बात पर विश्वास में लिया गया है कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। आतंकवाद किसी देश का नहीं, दुनिया की मानवता के लिए ख़तरा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसलिए अंतरराष्ट्रीय जगत में कश्मीर मुद्दा ही नहीं रहा बल्कि आतंकवाद मुद्दा है और इस मुद्दे पर दुनिया को साथ लेने का लगातार प्रयास भारत की एक कूटनीतिक विजय है। उन्होंने कहा ,“ यह (यूएन में मसूद अजहर पर प्रस्ताव पास होना) कूटनीतिक जीत है और जो इसके जानकार लोग हैं, वो ज़रूर कभी-न-कभी कहेंगे कि जितनी ताक़त सर्जिकल स्ट्राइक की है, जितनी ताक़त एयर स्ट्राइक की है, उतनी ही ताक़त ये यूएन के रिज्यूलेशन की है। इसका इतना लम्बा इम्पैक्ट होने वाला है।” श्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली बुलाना और काबुल से वापस आते हुए उनसे मिलने के लिए लाहौर जाने के उनके कदमों से भी दुनिया को यह समझ में आया कि भारत ने पाकिस्तान के साथ संबंध अच्छे बनाने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तान ने गड़बड़ की। उन्होंने कहा कि इन दो घटनाओं से देश को आने वाले कई वर्षों तक लाभ होगा। इस पर उनकी आलोचना के लिए विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि उसे समझ ही नहीं है। वह इस बात को पकड़े हुए है , “ झूले पर क्यों बैठे? चाय पीने क्यों चले गये? कुछ लोग तो बिरयानी बीच में ले आए हैं, तो इन लोगों को कुछ समझ ही नहीं है। उनके दिमाग़ में राजनीति इतनी भर गई है कि राष्ट्र नीति भूल जाते हैं। राष्ट्र नीति सर्वोपरि होती है राजनीति तो बाद की बात होती है। लेकिन देश का दुर्भाग्य है कि अब...मेरे नसीब में ऐसा विपक्ष मिला है, तो मैं क्या करूं।” पाकिस्तान के साथ बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में एक समस्या है और यह उनका अकेले का नहीं बल्कि कई देशों का अनुभव है कि पाकिस्तान में बात करोगे भी तो किससे करोगे? आर्मी से करोगे? आईएसआई से करोगे? इलेक्टेड बॉडी से करोगे..। ये नेता भी कहते हैं कि पाकिस्तान में देश कौन चलाता है..तो यह सबसे बड़ी समस्या है। पहले वह अपनी यह समस्या सुलझा लें।'विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान से जल्द रिहा करवा लेने के सवाल पर उन्होंने कहा “वो एक रात थी। जिस रात में कई राज थे। राज को राज ही रहने दीजिए।” पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस पर दावे पर कि उनके शासन में भी कई सर्जिकल स्ट्राइक गयी थी उन्होंने कहा ,“ कांग्रेस के पास अभी एक ही पूर्व प्रधानमंत्री हैं। पहले रिमोट से सरकार चलवाई जाती थी परिवार के द्वारा...अब रिमोट से कुछ बुलवाया जाता है।” इस सवाल पर कि उन्होंने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और सोनिया गांधी तथा उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा को डराकर रखा है, श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री बनने से पहले ही कहा था कि देश में जब पापियों का डर खत्म हो जाता है..भ्रष्टाचारियों का डर खत्म हो जाता है..गलत करने वालों का डर खत्म हो जाता है...तो वो देश खत्म हो जाता है। जो भ्रष्टाचारी हैं और जो बेइमानी का आचरण करते हैं, उनको कानून का डर होना चाहिए। जो नीति विरूद्ध कार्य करते हैं, उनको नेक और नीयत का डर होना चाहिए।

माल्या, नीरव का भाग जाना बताता है, चौकीदार ठीक नहीं : राहुल गाँधी

$
0
0
mallya-nirav-s-go-tells-the-watchman-not-right-rahul
सुल्तानपुर, 04 मई, काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौकीदारी ठीक ढंग से नहीं की। यदि चौकीदारी ठीक से की होती तो उनके सामने से विजय माल्या और नीरव मोदी भागने में सफल न होते। सुल्तानपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह के समर्थन में श्री गांधी ने धंमौर बाजार में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये शनिवार को कहा “ लोकसभा में डेढ़ घंटे भाषण देने वाले नरेन्द्र मोदी मेरे चार सवालों का जवाब अब तक नही दे सके। देश के लोगो के साथ मैं भी नरेंद्र मोदी को अच्छी तरह पहचान गया हूं। ” श्री गांधी के मंच पर पहुंचते ही ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगे। उन्होने “ एक तरफ मैं हूं, और दूसरी तरफ झूठ बोलने वाले प्रधापमंत्री और उनके चाहने वाले 15 लोग है। अब आपको तय करना है कि अपना बहुमूल्य वोट किसे दे।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही 12 हजार से कम आय वाले लोगो को 72 हजार रुपये सालाना मिलना शुरू हो जाएंगे। यह धनराशि उन्हें तब तक दिया जाएगा जब तक उनकी आय 12 हजार रुपये माह से अधिक नही हो जायेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 526 करोड़ का राफेल सौदा 1600 करोड़ में क्यों किया। यह डील एच ए एल के हाथ से छीनकर अनिल अंबानी को क्यों दिया। उनके 56 इंच के सीना होने का दावा भी झूठा साबित हुआ है । श्री गांधी ने कहा “ अब तक मैने पांच चुनाव कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और अब 2019 लड़ रहा हू। यह चुनाव अन्याय एवं न्याय के बीच का चुनाव हो रहा है। भाजपा पर तीखी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि श्री मोदी ने पन्द्रह बीस अमीरों को लाखों करोड़ों रुपये बाटे है तो कॉग्रेस पार्टी वही पैसा देश के 25 करोड़ गरीब को हर वर्ष 72 हजार सालाना दे तो क्या गलत है । उन्होंने बेरोजगारी पर बात करते हुए कहा कि हर वर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार , किसान फसल का सही दाम और 15 लाख रुपये देने की बात कही थी लेकिन इस चुनाव में उसकी बात तक नही कर रहे है। इसके लिये इन्हें देश वासियों से माफी मांगनी चाहिये।

पाँचवें चरण का प्रचार समाप्त, राहुल, सोनिया, राजनाथ मैदान में

$
0
0
fifth-phase-of-campaign-ends
नयी दिल्ली 04 मई, लोकसभा चुनाव के पाँचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर 06 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम पाँच बजे समाप्त हो गया। इस चरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी समेत कई दिग्गज नेता अपनी चुनावी किस्मत आजामायेंगे। सोमवार को पाँचवें चरण की समाप्ति के साथ ही लोकसभा की 425 सीटों के लिए चुनाव पूरा हो जायेगा और शेष दो चरणों में 118 सीटों के लिए मतदान बाकी रह जायेगा। इस तरह 17वें लोकसभा चुनाव का तीन चौथाई से अधिक सफर पूरा हो जायेगा। इस चरण में 8,75,88,722 मतदाता 674 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 4,63,033 पुरुष, 4,12,83,166 महिला और 2,214 किन्नर मतदाता हैं। उनके लिए 96,088 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। चिलचिलाती गर्मी के बावजूद चुनाव प्रचार में उम्मीदवारों और उनके समर्थकों का जोश बना रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा समेत विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने चुनावी रैलियाँ की। पाँचवें चरण के 674 उम्मीदवारों में कई बड़े नाम हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से मैदान में हैं। केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से उनका सीधा मुकाबला है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ सीट से गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। यहाँ समाजवादी पार्टी की पूनम सिन्हा खड़ी हैं जो भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुये नेता एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी हैं। उत्तर प्रदेश की ही चर्चित रायबरेली सीट से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी एक बार फिर अपनी चुनावी किस्मत आजमा रही हैं। उनके खिलाफ भाजपा ने दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है। 

मसूद अजहर पर कसा शिकंजा

$
0
0
masood-azhar-global-terrorist
नयी दिल्ली, पांच मई, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चीन ने मसूद अजहर के सिर से अपना हाथ हटा लिया। अन्तरराष्ट्रीय समुदाय और विशेष रूप से भारत पिछले एक दशक से मसूद अजहर को अन्तरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करवाने का प्रयास कर रहा था। लेकिन चीन हर बार उसकी ढाल बन जाता था और पर्याप्त सुबूत नहीं होने तथा मौजूदा तथ्यों का और अध्ययन किए जाने की जरूरत बताकर उसे संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादियों की सूची में शामिल होने से बचा लेता था। तकरीबन 25 बरस पहले नकली पासपोर्ट के सहारे ढाका से दिल्ली आए मसूद अजहर के साथ आतंक और दहशत का एक पूरा कारवां चलता है। उसने कश्मीरी युवकों को आतंक और जिहाद का पाठ पढ़ाया और भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। कुछ ही समय में अजहर की गतिविधियां अधिकारियों की नजर में आने लगीं और उसे अनंतनाग से गिरफ्तार कर लिया गया। अजहर का कहना था कि भारत की कोई भी जेल उसे ज्यादा दिन तक रोक कर नहीं रख पाएगी। उसके दहशतगर्द साथियों ने उसे जेल से छुड़वाने के लिए कई बड़ी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के कुछ ही महीने के भीतर विदेशियों को बंधक बनाया गया और उनकी रिहाई के बदले में अजहर को छोड़ने की मांग की गई। यह जुगत काम नहीं आई तो सुरंग बनाकर अजहर को जेल से भगाने की कोशिश की गई, लेकिन यह चाल भी कामयाब नहीं हुई तो दिसंबर 1999 में एक खतरनाक साजिश को अंजाम दिया गया।चरमपंथियों ने इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी-814 का अपहरण किया और उसे अमृतसर, लाहौर और दुबई होते हुए अफगानिस्तान में कंधार ले गए। अपहरणकर्ताओं ने विमान में सवार करीब 180 लोगों को बंधक बनाया और मसूद अजहर सहित तीन कुख्यात आतंकियों की रिहाई की मांग की। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली तत्कालीन भारत सरकार ने सात दिन तक इस मसले का सुलझाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो अंतत: मसूद अजहर को छोड़ने का मुश्किल फैसला किया गया।


भारत पिछले 10 बरस से मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करवाने के लिए प्रयासरत था। 2009 में 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ये प्रस्ताव पेश किया था। पठानकोट के वायु सैनिक ठिकाने पर हमले के बाद 2016 में भारत ने फिर प्रस्ताव पेश किया और अमेरिका, ब्रिटेन एवं फ्रांस के सहयोग के बावजूद सफलता नहीं मिल पाई। 2017 में जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर हमले के बाद भारत फिर यह प्रस्ताव लाया, लेकिन एक बार फिर चीन ढाल बनकर खड़ा हो गया। पुलवामा हमले के बाद इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों में और तेजी आई और आखिरकार चीन भी इस मुहिम में शामिल होने के लिए तैयार हो गया। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में 1968 में जन्मे मसूद अजहर के पिता एक सरकारी स्कूल के हैडमास्टर थे और उनका परिवार डेयरी उत्पाद का कारोबार भी करता था। अज़हर बानुरी नगर, कराची स्थित जामिया उलूम उल इस्लामिया मदरसे से शिक्षा प्राप्त करने के दौरान हरकत-उल-अंसार के संपर्क में आया। जल्द ही उसे उर्दू भाषा की पत्रिका साद-ए-मुजाहिद्दीन और अरबी भाषा की सावत-ए-कश्मीर का संपादक बना दिया गया। बाद में वह हरकत-उल-अंसार में ऊंचे ओहदे तक पहुंचा और वृहद् इस्लामी गणराज्य के प्रचार प्रसार के लिए कई देशों की यात्रा की। इस दौरान कश्मीर में आतंकवाद की आग धधकने लगी और इस कार्य में लगे कुछ संगठनों के आपसी विवाद सुलझाने अजहर यहां चला आया। भारत सरकार के हाथों से छूटने के बाद अजहर ने साल 2000 में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का गठन किया और 2001 में भारतीय संसद पर हमला करके बड़ी बेशर्मी से उसकी जिम्मेदारी ली। मसूद अजहर को छोड़ना भारत सरकार की मजबूरी थी, लेकिन अगर चीन ने इसे अन्तरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करवाने में देर न की होती तो भारत को शायद आतंक के इतने जख्म न झेलने पड़ते।

यह नया हिन्दुस्तान है जो आतंकियों को घर में घुसकर मारेगा : नरेन्द्र मोदी

$
0
0
will-enter-the-house-and-kill-the-terrorist-says-pm
सागर, पांच मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के खिलाफ आतंकवादी हमले करवाने वाले आतंकी सरगनाओं को चेतावनी देते हुए रविवार को कहा कि यह नया हिन्दुस्तान है जो उनके घर में घुसकर मारेगा।प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के बालाकोट में किये गये हवाई हमले और सर्जिकल स्ट्राइक का नाम लिये बिना रविवार दोपहर को सागर में एक जनसभा में कहा, ‘‘कांग्रेस की कमजोर सरकार के समय देश में आतंकवादी हमले हुए और उस समय की हमारी सरकार दुनियाभर में पाकिस्तान को दोष देकर इस पर रोती रहती थी। लेकिन भाजपा की अगुवाई वाली मजबूत राजग सरकार राष्ट्ररक्षा के लिये एक पुख्ता रणयुद्ध के साथ मैदान में है और यह चौकीदार पूरी तरह चौकन्ना है। आतंक के आकाओं को अब स्पष्ट हो गया है कि नया हिन्दुस्तान अब घर में घुसकर मारता है।’’ उन्होंने कहा कि हम केवल शहीदों के लिये ‘अमर रहो’ के नारे लगाकर चुप नहीं हो जायेंगे। शहीदों की खून की एक-एक बूंद का बदला लेने की यह चौकीदार शपथ लेकर आया है। मुझे आपका (जनता) आशीर्वाद चाहिये। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के सुपर लाडले आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगा है। दुनिया के देशों ने भारत की बात मानकर पाकिस्तान के मुंह पर चांटा मारा है। लेकिन यह तो शुरुआत है। अभी हिसाब बाकी है। मसूद अजहर हो या हाफिज सईद हो या पाकिस्तान में पल रहे दूसरे आतंकी हों, इनका हिसाब 130 करोड़ भारतीयों को चुकता करना है। अब पाकिस्तान को तय करना है कि उसको कौन सा रास्ता चाहिये। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उन पर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों पर मोदी ने कहा कि सच सामने आ ही गया है। कांग्रेस के नामदार ने स्वीकार कर लिया है कि मोदी पर जो आरोप लगाये जा रहे थे, जो हमले किये जा रहे थे, उसका एकमात्र लक्ष्य मोदी की छवि पर दाग लगाना था।


मोदी ने कहा कि उन्होंने (राहुल) खुद कल एक इंटरव्यू में बोल दिया है। तभी तो मैं कहता हूं कि मैं अकेला नहीं हूं। मेरे साथ ईश्वर हैं। अरे नामदार, जिसका कण-कण मां भारती ने खड़ा किया हो उस पर जितना कीचड़ उछालोगे, उतने ज्यादा कमल खिलेंगे। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि नामदार ने इंग्लैंड में एक कंपनी बनाई जिसका नाम भी उनके कारनामों से मिलता जुलता था। बैकआप्स यानी बैकआफिस आपरेशन्स। ये कभी सामने से काम नहीं करते, परदे के पीछे से आपरेशन्स करते हैं। इस कंपनी को 2009 में बंद कर दिया गया। लेकिन अब पता चला कि कंपनी में नामदार के भागीदार को 2011 में भारत सरकार से पनडुब्बी बनाने का ठेका मिला था। मोदी ने कहा कि सरकार उनकी और कभी ये कंपनी भी उनकी थी। कंपनी का मालिक उनका दोस्त था, अब कांग्रेस के नामदार से जनता पूछ रही है कि आपको, आपके भागीदार को सिर्फ दलाली और लाइंजनिंग का अनुभव था। यह पनडुब्बी बनाने वाली लाइन में आप कैसे घुस गये, किसने मौका दिया। मोदी ने कहा, ‘‘जब से ये कारनामा सामने आया है, तबसे नामदार और सारे राग दरबारी कोपभवन में चले गये हैं।’’ उन्होंने कहा कि बोफोर्स तोप, हेलीकाप्टर और अब पनडुब्बी जितना खोदोगे। जल हो, थल हो, नभ हो, नामदारों की घोटाले के सूत्र खुलते ही जा रहे हैं और मिशेल मामा तो अभी राज उगल ही रहा है।’’ मोदी ने कहा कि कांग्रेस का मतलब ही झूठ, प्रपंच और धोखा है। बुनियादी सुविधाओं के मामले में देश में पिछडे़पन के लिये कांग्रेस को गुनहगार ठहराते हुए मोदी ने कहा कि शौचालय, गरीबों को पक्के मकान, हर घर में बिजली, रसोई गैस, बैंक खाते, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और हर गांव को रोड जैसी सुविधाएं आजादी के 25 साल में ही मिल जानी चाहिये थी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद हम इन सुविधाओं के लिये दिन-रात लगे हुए हैं।

मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को बदहाल कर दिया है : मनमोहन सिंह

$
0
0
Modi-government-has-ruined-the-economy-manmohan-singh
नयी दिल्ली, पांच मई, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा कि देश आर्थिक नरमी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसे आर्थिक समझ नहीं है और उसने अर्थव्यवस्था को बदहाल कर दिया है।  सिंह ने पीटीआई भाषा से बातचीत में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर जरूरत से ज्यादा नियम थोप दिए गए हैं और अपने हस्तेक्षेप और नियंत्रणों के माध्यम से सरकार अर्थव्यवस्था की ‘नियंत्रक बन गयी है।’ उन्होंने आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश के सामने नरमी का दौर आने वाला है। उन्होंने आर्थिक नीतियों में अदालत के बढ़ते दखल पर भी निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस होती तो अर्थव्यवस्था को अलग तरीके से संभालती। मनमोहन सिंह को देश को आर्थिक सुधार के रास्ते पर लाने श्रेय दिया जाता है और वह दो बार प्रधानमंत्री रहे हैं। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के पास देश की आर्थिक पारिस्थितिकी की गति समझने की क्षमता का अभाव है । यही कारण है कि इस सरकार ने नोटबंदी जैसे व्यवधान पैदा करने वाले कदम उठाये गये। सिंह ने कहा, ‘‘ वित्त मंत्रालय की ताजा मासिक रिपोर्ट से यह पता चलता है कि देश आर्थिक नरमी की ओर बढ़ रहा है। रिपोर्ट में गत जनवरी-अप्रैल तिमाही के लिये सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घटाकर 6.50 प्रतिशत कर दी गयी है।’’  उन्होंने कहा कि निजी उपभोग की वृद्धि में गिरावट, स्थायी निवेश की सुस्त वृद्धि तथा नरम निर्यात इस स्थिति के लिये जिम्मेदार मुख्य कारक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि मोदी सरकार ने हमारी अर्थव्यवस्था को बदहाली में पहुंचा दिया है।’’  सिंह ने कहा कि नोटबंदी संभवत: आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। इसने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया तथा अनौपचारिक एवं असंगठित क्षेत्र में करोड़ों लोग बेरोजगार हो गये। उन्होंने कहा, ‘‘यह कुछ और नहीं बल्कि उन लोगों को धोखा देने का आपराधिक कृत्य था जिन्होंने इस सरकार को भारी बहुमत के साथ चुना।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार निवेश पाने की बात करती है जबकि सच यह है कि एफडीआई वृद्धि पांच साल के निचले स्तर पर है, बुनियादी संरचना क्षेत्र की वृद्धि दो साल के निचले स्तर पर है। रुपया एशिया की सबसे खराब प्रदर्शन वाली मुद्रा बन गया है। ये सभी गंभीर चिंता के कारण हैं।’’ सिंह ने कहा कि यदि मोदी सरकार ने पिछली सरकारों के तेज आर्थिक वृद्धि तथा विकास के रास्ते का अनुसरण किया होता तो पिछले पांच साल में देश से गरीबी हट गयी होती।


उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा करने के बजाय उन्होंने अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी जैसा अनावश्यक और व्यवधान लाने वाला कदम उठाया। यह देश की आर्थिक परिस्थिति की समझ और आर्थिक दृष्टिकोण के अभाव के कारण हुआ।’’  सिंह ने कहा, ‘‘मोदी सरकार को संसद में जिस तरह का बहुमत मिला, वे इसका इस्तेमाल आर्थिक मोर्चे पर देश को लाभ पहुंचाने में कर सकते थे। दुर्भाग्य से औंधे मुंह गिर गये।’’  पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना से सामाजिक कल्याण तथा उत्कृष्ट अर्थव्यवस्था का नसा स्वरूप सामने आएगा। इसके आर्थिक लाभ से उपभोग का स्तर बढ़ेगा जिससे आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि जीडीपी के डेढ़ प्रतिशत का इस्तेमाल 20 प्रतिशत आबादी के लिये करना पूरी तरह उचित और ठीक है। कांग्रेस सरकार राजकोषीय स्थिति को सही बनाये रखने के लिये प्रतिबद्ध है। करीब तीन हजार अरब डॉलर की हमारी अर्थव्यवस्था में इस खर्च को सहने की राजकोषीय क्षमता है।’’ सिंह ने कहा, ‘‘न्याय योजना के वित्तपोषण के लिये मध्यम वर्ग पर किसी तरह का नया कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। न्याय योजना का विरोध सिर्फ वही करेंगे जिनमें गरीबों के प्रति कोई करुणा नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मौजूदा माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की समीक्षा करने तथा इसकी जगह जीएसटी का नया संस्करण लाने का वादा करती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था में अभी भी बहुत नियमन हैं। संरचनात्मक दिक्कतें बनी हुई हैं। सरकारी नियंत्रण और नौकरशाही का हस्तक्षेप बहुत है। नियामक नियंत्रक बन गये हैं। आर्थिक नीतियों में अदालत का हस्तक्षेप बढ़ता जा रहा है। हमने ऐसा रास्ता नहीं पकड़ा होता।’’ सिंह ने कहा कि देश में अभी रोजगार नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के युवाओं से चार करोड़ रोजगार छीन उनके भविष्य को बर्बाद किया है। उन्होंने कहा, ‘‘नोटबंदी और खामियों भरे जीएसटी के अज्ञानता भरे निर्णय के साथ कराधान आतंकवाद ने संगठित और असंगठित क्षेत्र दोनों को पूरी तरह तबाह किया है। नोटबंदी और जीएसटी की दोहरी मार से छोटे, मध्यम एवं सूक्ष्म उपक्रम अभी भी दर्दनाक प्रभावों से जूझ रहे हैं।’’ सिंह ने कहा कि 2018 में औद्योगिक वृद्धि दर 4.45 प्रतिशत रही जो कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल (2004-2014) में औसतन 8.35 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में 2014 से 2018 के बीच जीडीपी में विनिर्माण की हिस्सेदारी महज 0.50 प्रति बढ़ी जबकि कृषि क्षेत्र की वृद्धि भी नगण्य है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 मई

$
0
0
अपने पक्ष में प्रचार करने आए कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा क्षेत्र झाबुआ रतलाम के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया कल्याणपुरा , भगोर , अंतरवेलिया से तूफानी दौरा कर 2.30 बजे पहुचे पिटोल जहा करीब 12 बजे से तेज धुप में बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्त्ता ढोल धमाको के साथ बस स्टैंडस्थित प्रेमछाया होटल पर इंतजार कर रहे थे जहा से भूरिया जी पिटोल मुख्य बाजार से जनसंपर्क करते हुए सभा स्थल आजाद चैक पहुचे जहा जनसभा को संबोधित करते हुए भूरिया जी ने मोदी सरकार को आड़े हाथो लेकर अपने बेबाक अंदाज में सरकार की नाकामयाबी गिनाते हुए भाजपा को झूठो की टोली बताया और कहा की भाजपा हमेसा से ही जन विरोधी और कांग्रेस जन हितेषी रही है हम जो कहते है वो करते है हमने विधान सभा चुनाव में किये वादे पुरे किये किसानो का कर्ज माफ किया, बेटी की शादी के लिए 51 हजार दिए , पेंसन को 300 से 1000 किया और जैसे ही राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने हर गरीब को महीने 6000 देंगे जबकि भाजपा ने बेरोजगारों को नोकरी देने का वादा किया था हर गरीब को 15 लाख देने का वादा किया था देश वासियों को अच्छे दिन देने का वादा किया था कुछ हुआ क्या....? नहीं द्य  मोदी सरकार सभी मोर्चो पर फिस्सडी साबित हुई है जिससे वादे तो पुरे हुए नहीं उसके उलट नोट बंदी और जी एस टी की मार गरीब और छोटे व्यापारियों को झेलना पड़ी । साथ ही भूरिया जी ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधीत करते हुए आग्रह किया की आने वाली 19 मई मतदान तक आप सभी कांतिलाल बन जाओ और अपने अपने क्षेत्र में डट जाओ ताकि आप सब को कोई झूटे वादों और पैसो का प्रलोभन देकर फिर से कोई धोखा ना दे जाये । कांतिलाल भूरिया के साथ ही पूर्व विधायक जेवियर मेडा , पिटोल सरपंच काना गुन्डिया , विक्रांत भूरिया ,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन ने भी सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर तीखे हमले किये द्य सभा में मनीष बघेल प्रभारी पिटोल क्षेत्र , हेमचंद डामोर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष झाबुआ , राजेश डामोर , प्रकाशचंद्र मोदी , सुरेश चन्द्र बड़दवाल , राजेश बड़दवाल , घनश्याम पंचाल , हन्नान बोहरा , खुनसिंह गुन्डिया पूर्व सरपंच कालाखुट ,सुभाष पंचाल ,जितेन्द्र पंचाल , प्रदीप कुण्डल , किशन नागर , पंकज पंचाल, जवसिंह भाई सरपंच खेड़ी , टीटू भाई सरपंच बावड़ी , पानसिंह भाई तडवी घाटिया ,शैतान सिंह पूर्व सरपंच मण्डली , हिन्दू बाबेरिया , धनुडा भाई भीमफलिया आदि के साथ ही बड़ी संख्या में पिटोल व आसपास के गाँवों से कांग्रेस कार्यकर्त्ता और जनसामान्य उपस्थित हुआ । कार्यक्रम का संचालन गोपाल शर्मा व आभार निर्भय सिंह ठाकुर पिटोल ने माना ।

सांसद भूरिया के विशेष प्रयासों से झाबुआ में, 54 निर्माण कार्यो 24 फीट हेतु मिले 488 लाख रुपये

झाबुआ । नगर पालिका परिषद्् झाबुआ के विभिन्न वार्ड़ो में नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए सी.सी.रोड पुुलिया, सड़क चैड़ीकरण, सड़कों के डामरीकरण नाला-नाली और शौचालय निर्माण, हैण्ड़ पम्प खनन आदि के 54 से अधिक निर्माण कार्यो हेतू सांसद कांतिलाल भुरिया के विशेष प्रयासों से पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 में म.प्र. सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से 487 लाख 65 हजार रुपये की धनराशि मंजूर हुई हैं। दो किस्तों में स्वीकृत इन निर्माण कार्यो में से कुछ भूमि पूजन हो चुका है। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इन निर्माण कार्यों का काम प्रांरभ हो जायेगा। यह जानकारी आज युवा नेता डाॅ विकान्त भूरिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू बेन डोडियार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने सयुक्त बयान जारी करते हुए कहा हैं कि झाबुआ नगर में निर्माण कार्यो के लिए जो धनराशि-दुसरी किस्त में मिली है उन सभी वार्डो में निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। इनमें से वार्ड न. 18 की सिद्धेश्वर काॅलोनी में बुनियादी स्कूल से हंसा होटल तक का 23 लाख 78 हजार का सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उल्लेखनीय है कि यह वार्ड अनूसूचित जाति बहुल वार्ड है। दूसरी किस्त के शेष निर्माण कार्यों का भूमि पूजन लोकसभा चुुनाव की आचार संहिता लागू होने के पूर्व हो चुके है। श्री भट्टने सम्पूर्ण क्षेत्र में बताया है कि चुनाव-प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इन सभी स्वीकृति निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया है कि दूसरी किस्त के 15 निर्माण कार्यों में वार्ड नं. 10 के संपूर्ण क्षेत्र में 39 लाख 95 हजार की लागत से नाली का निर्माण, 16 लाख 71 हजार की लागत से निर्माण कार्य वार्ड न.1 से 18 में नये हैण्ड़पम्प खनन एवं वार्ड नं. 3 के मारुति नगर में 12 लाख 68 हजार रुपये की लागत से नाला निर्माण और वार्ड नं. 11 के मौजीपाड़ा में आर.सी.सी.का नाली निर्माण और मौजीपाड़ा में ही रानापुर रोड़ से विकास लाइट वाले के घर तक सी.सी.रोड़ का निर्माण शामिल है।   हर्ष भट्ट ने पहली किस्त में स्वीकृत 39 निर्माण कार्यों का ब्यौरा देते हुए बताया है कि वार्ड नं.9 में पुलिया रिटेनिंग वाल और सी.सी.रोड़ निर्माण के 25 लाख 95 हजार के काम, वार्ड नं. 13 में 24 लाख 62 हजार की लागत से एस.पी. कार्यालय से टोरटो मंदिर तक सी.सी.रोड़ निर्माण, 22 लाख 94 लाख रुपये की लागत से वार्ड नं. 17 की एल. आई.जी काॅलोनी में सी.सी.रोड़ निर्माण, वार्ड नं. 16 के उदयपुर में 19 लाख 57 हजार की  लागत से सी.सी.रोड़ निर्माण तथा वार्ड नं. 4  के सज्जन रोड पर 18 लाख 27 हजार रुपये की लागत से आर.सी.सी. नाला निर्माण भी सम्मिलित है।

कर्ज माफी की प्रक्रिया बदस्तर जारी रहेगी: चुनाव आयोग ने दी अनुमति, 
भाजपा के झूठ का गब्बारा फूटा: कांग्रेस
झाबुआ । मई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मेहता, कांग्रेस के युवा नेता डाॅ विकांत भूरिया, चुनाव संचालक रमेश डोशी, वरिष्ठ नेता शांतिलाल पडियार एवं पार्टी प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने आज जारी बयान में कहा है कि झूठ की बुनियाद पर किले खड़े करने वाली भाजपा ने प्रदेश के किसानों को भ्रमित कर उनके वोट हथियाने के लिए म.प्र. की क्रांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की कर्ज माफी की घोषणा से पीछे हटने का खूब झूठा प्रचार किया हैं, जबकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आचार संहिता लागू होते ही शेष किसानों को संदेश भेजकर आश्वस्त किया था कि लोकसभा चुनाव के बाद भी कर्ज माफी जारी रहेगी और कोई भी पात्र किसान कर्ज माफी से वंचित नहीं रहेगा। योजना के इस झूठे प्रचार को देखते हुए राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से कर्ज माफी की प्रक्रिया जारी रखने की अनुमति मांगी थी प्रसन्नता की बात है कि चुनाव आयोग ने सरकार के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कर्ज माफी की अनुमति प्रदान कर दी है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि चुनाव आयोग की अनुमति के अनुसार म.प्र. के जिन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका है, वहां राज्य सरकार द्वारा कर्ज माफी की कार्यवाही संचालित की जा सकती है चुनाव आयोग की इस अनुमति के तहत राज्य के लाखों किसानों को कर्ज माफी का लाभ मिलेगा। संयुक्त बयान में आगे कहा गया है कि भाजपा ने किसानों को बहका कर वोट पाने के लिए झूठे प्रचार का जो गुब्बारा फुलाया था, वह एक ही झटके में फूट गया है। भाजपा ऊपर से नीचे तक उसको किसानों के बीच झुठ फैलाने की कोई जुगत दिखाई नहीं दे रही है। अब प्रदेश के किसान पूरी तरह आश्वस्त  हो गए है कि म.प्र. की कांग्रेस सरकार जो कहती है-वह करके भी दिखाती है। भाजपा की शिवराज सरकार की तरह घोषणा करके लंबी चुप्पी साध लेना, किसान हितैषी कांग्रेस सरकार की नीति नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा को चेतावनी दी है कि भविष्य में. वह किसानों को इस तरह गुमराह करने की कोशिश न करें।

झकनावदा में राष्ट्रीय पक्षी मोरों के रहवास के लिए मोर अभ्यारण केंद्र की उठी मांग, 
तत्कालीन कलेक्टर आषीष सक्सेना को करवाया गया था अवगत, जंगली जानवरों का हो रहे षिकार
jhabua news
झाबुआ। जिले के झकनावदा ग्राम में करीब 300 से 400 मोरो की संख्या है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर होने के बावजूद भी इस ओर प्रशासन का उनकी सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नही है। यहां राष्ट्रीय पक्षी बड़ी संख्या में होने के बावजूद भी न तो शासन-प्रशासन का इस ओर ध्यान देकर उनकी सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था कर रहा है और ना ही वन विभाग ध्यान दे रहा है। इस कारण अक्सर यह राष्ट्रीय पक्ष घूमते-फिरते सड़क किनारे आ जाते है और जंगली जानवरांे का आहार बन जाते है। इस तरह की कई घटनाएं पूर्व में कई हो चुकी है। इसी के चलते अब झकनावदा में राष्ट्रीय पक्षी मोर की सुरक्षा के लिए मोर अभ्यारण केंद्र बनाएं जाने की मांग तेजी से उठ रहीं है। उल्लेखनीय है कि झकनावदा के समीपस्थ ही शासकीय भूमि खाली पड़ी है, यहां मोर अभ्यारण केंद्र यदि बन जाए तो राष्ट्रीय पक्षी मोर सुरक्षित तो रहेंगे, साथ ही उनके भोजन-पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी हो सकेगी। इस संबंध में पूर्व में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेष अध्यक्ष मनीष कुमट एवं अन्य पदाधिकारियों अरविन्द राठौर, गोपाल विष्वकर्मा आदि ने एक आवेदन के माध्यम से प्रशासनिक स्तर पर तत्कालीन कलेक्टर आशीष सक्सेना से झकनावदा प्रवास के दौरान मिलकर लिखित में अवगत करवाया था, तब श्री सक्सेना ने आश्वासन भी दिया था कि एक अच्छा कार्य है और राष्ट्रीय पक्षी मोर की रक्षा करना हमारा कर्तव्य भी बनता है। इस हेतु उन्हेांने वन विभाग एवं पटवारी को बोलकर रिक्त शासकीय भूमि का सर्वें करवाने हेतु निर्देषित किया, लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद यह कार्य अधूरा हीं रह गा।

उच्च स्तर पर रखेंगे मांग
ग्रामीणों की मांग है कि झकनावदा में मोर अभ्यारण केंद्र होना चाहिए ताकि राष्ट्रीय पक्षी मोर सुरक्षित रह सके। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय पक्षी के रहवासी, भोजन-पानी आदि के लिए जिला प्रषासन यदि आगामी दिनों में कोई कारगर कदम नहीं उठाएंगे तो ग्रामीण एकजुट होकर यह मांग उच्च स्तर पर भी रखकर मोरो के प्रति अपने लगाव का परिचय देंगे।

नेषनल लोक अदालत का आयोजन आगामी 13 जुलाई को

झाबुआ। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देषानुसार एवं श्री अशोककुमार तिवारी जिला न्यायाधीष एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के मार्गदर्षन में जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय थांदला तथा पेटलावद में नेषनल लोेक अदालत का आयोजन आगामी 13 जुलाई को होगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेषन समझोता योग्य प्रकरण जैसे - आपराधिक समझौता योग्य प्रकरण, दिवानी प्रकरण, निगोषिएबल इंस्टूªमेंट एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, बैंक/मनी रिकवरी प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर बिल संबंधी प्रकरण (राजीनामा योग्य), भरण-पोषण प्रकरण एवं न्यायालय में लंबित प्रकरण जैसे - आपराधिक समझौता योग्य प्रकरण, दिवानी प्रकरण, निगोषिएबल इंस्टूªमेंट एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, मनी रिकवरी प्रकरण, एमएसीटी (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) के मामले, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर बिल संबंधी प्रकरण (राजीनामा योग्य), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, राजस्व के प्रकरण (जिला न्यायालय में लंबित) संबंधी आदि राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण किए जाएंगे। समस्त नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत में करवाकर अधिक से अधिक लोक अदालत का लाभ ले।

भेरूसिंह चैहान झाबुआ जिले से वनवासी सृजन केंद्र संयोजक मनोनीत

jhaabua news
झाबुआ। देष के विभिन्न राज्यों में जिला, विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर साहित्य कला एवं संस्कृति को समृद्ध, व्यापक और गतिषील बनाने के उद्देष्य से वनवासी सृजन केंद्रों का गठन किया गया है। जिसमें झाबुआ जिले से साहित्यकार भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ को वननवासी सृजन केंद्र का संयोजक नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति हेतु श्री चैहान ने रविन्द्रनाथ टेगोर विष्वविद्यालय भोपाल के कुलाधिपति एवं आईसेक्ट समूूह के अध्यक्ष संतोष चैबे, सह-संयोजक संजयसिंह राठौर, संयोजक विनय उपाध्याय आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री तरंग को झाबुआ जिले से वनवासी सृजन केंद्र मनोनीत होने पर उन्हें जिले के साहित्यकारों, कवियों एवं ईष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान
  • क्षेत्रपाल-भैरव, वेदिका पूजन, सोलह विद्यादेवी, सहित कई पूजा विधान हुये

jhabua news
झाबुआ। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के अष्ठम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. व उनके आज्ञानुवर्ती मालवकेसरी मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा., मालवशिरोमणी मुनिराज श्री पीयुषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री निलेशचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री प्रीतियशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. एवं वरिष्ठ साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा., साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में वर्षीतप के पारणे तथा सप्तम पट्टधर आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के समाधि मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में चल रहा है । ट्रस्टीगणों एवं राजगढ़ श्रीसंघ के वरिष्ठ समाजसेवियों की उपस्थिति में 7 मई 2019 को सम्पन्न होगा । उल्लेखनीय है कि दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का 150 वां पाटोत्सव व 150 वां क्रियोद्धार दिवस वर्ष, आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय धनचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का स्वर्गारोहण शताब्दी वर्ष एवं राष्ट्रसंत शिरोमणि आचार्यदेवेश हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर पुरे देश में वर्षीतप आराधना करने का संकल्प वर्तमान आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से आराधकों द्वारा तीनों आचार्यो को तप समर्पण करने के उद्देश्य से लिया था । इस तप को पूर्ण करने के लिये 700 से अधिक तपस्वी श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर पहुंच रहे है । तीर्थ पर मुमुक्षु कु. हर्षिता जैन एवं कु. लता वर्धन की दीक्षा विधि 8 मई को प्रातःकाल की वेला में प्रारम्भ होगी । इन दोनों दीक्षार्थीयों की छाब भरायी एवं केसर से कपड़े रंगने की विधि रविवार को प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगी । दीक्षार्थीयों के वर्षीदान का वरघोड़ा सोमवार की प्रातः निकाला जायेगा । आज शनिवार को प्रातःकाल की वेला में लाभार्थी परिवारों द्वारा क्षेत्रपाल-भैरव पूजन, वेदिका पूजन किया गया । नूतन वेदिका पर प्रतिमाओं को विराजित कर सोलह विद्यादेवी पूजन, लघुशांति स्थापना पूजन हुआ । दोपहर में लाभार्थी परिवार द्वारा श्री 108 पाश्र्वनाथ महापूजन हुआ । पूजा विधान पश्चात् स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया । समस्त पूजा विधान विधिकारक हेमन्त वेदमुथा एवं उनकी टीम द्वारा सम्पन्न कराये गये । मंत्रोच्चार आचार्यश्री एवं मुनिमण्डल द्वारा किये गये । रात्रि रंगारंग भक्ति भावना के साथ महिला सांझी चैविसी का आयोजन हुआ । रविवार को दोपहर की वेला में सिद्धचक्र महापूजन का भव्य आयोजन किया गया ।

कौन सी मषीन किस बूथ पर जायेगी, यह आज तय हो गया
ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पेट के व्दितीय रेण्डमाईजेशन का कार्य संपन्न
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 के रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु, सामान्य प्रेक्षक डाॅ अहमद इकबाल, की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ईवीएम वीवीपैट मषीनो का द्वितीय रेण्डमाईजेशन कार्य संपन्न हुआ। संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 की आठो विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर, जोबट, झाबुआ, थांदला, पेटलावद, रतलाम षहरी, रतलाम ग्रामीण, सैलाना के मतदान केंद्रो हेतु उपयोग होने वाली ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पेट मषीनो का व्दितीय रेण्डमाईजेशन पारदर्षिता की दृष्टि से साफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। ईवीएम वीवीपैट मषीनो के रेण्डमाईजेशन कार्य के दौरान संयुक्त कलेक्टर रतलाम श्रीमती लक्ष्मी गामड, संयुक्त कलेक्टर अलीराजपुर श्री अषफाक अली, एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, एसडीएम थांदला श्री बघेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, नोडल अधिकारी ईवीएम श्रीमती ममता चंगोड सहित आठो विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे। ईवीएम के द्वितीय रेण्डमाईजेषन के बाद विधानसभावार बूथवार कौन सी ईवीएम मषीन किस बूथ पर जायेगी यह आज तय हो गया। मषीनो को भौतिक रूप से बूथवार जमाने का कार्य दिनांक 6 मई 2019 को किया जाएगा।

ग्राम दौलतपुरा, थेथम परवलिया एवं आमली के मतदान केंद्र पर, प्रचार रथ द्वारा ग्रामीणो को दी गई ईवीएम की जानकारी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज थांदला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दौलतपुरा, थेथम एवं आमली संकुल उमावि परवलिया मतदान केंद्र मे भ्रमण कर ग्रामीण मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे जानकारी दी गई।

 पेंषन एसोसिएषन व आईटीआई काॅलेज मे दिलाया मतदान का संकल्प

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 मे षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने हेतु जिला पेंषन एसोसिएषन के अध्यक्ष श्री रतन सिंह राठौर द्वारा एसोसिषन के सदस्यो को मतदान करने एवं करवाने की शपथ दिलाई गई एवं मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सभी ने संकल्प लिया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।

व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने कलेक्टर कार्यालय परिसर मे बनाई रंगोली का अवलोकन किया
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो ने विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय परिसर मे बनाई गई निर्वाचन संबंधी लोगो से सुसज्जित रंगोली का अवलोकन किया एवं स्वीप कार्यक्रम मे जिले द्वारा किये जा रहे नवाचारो की सराहना की। इस अवसर पर उनके साथ सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

आदर्ष मतदान केंद्र टीमरवानी पर देष के महात्यौहार के लिये की गई आकर्षक सजावट 

झाबुआ । देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान कंेद्र उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय टीमरवानी को आदर्ष मतदान केंद्र बनाया गया है।इस मतदान केंद्र पर मतदान कक्ष के साथ-साथ रैम्प की सजावट, फर्नीचर एवं दो पंखो सहित सभी भौतिक सुविधाओ की व्यवस्थाओ के साथ ही आकर्षक सजावट भी की गई है।

पेटलावद में सगाई समारोह के निमंत्रण कार्ड में मतदान के लिये की गई अपील

झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य आम नागरिको द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे सगाई समारोह के निमंत्रण कार्ड पर लोकसभा निर्वाचन का मोनो दिनांक सहित प्रकाषित करवाकर मतदाता जागरूकता संबंधी नारा लिखकर आमजन से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु अपील की गई।

राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को सी विजिल एप के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया
मोबाइल मे एप डाउनलोड करके कार्यप्रणाली भी समझाई गई, षिकायत का निराकरण 100 मिनट मे होगा
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के लिये सी विजिल एप के संबंध मे प्रषिक्षण का आयोजन आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया गया। प्रषिक्षण मे राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को सीविजिल एप के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी गई। उनके मोबाइल मे सीविजल एप डाउनलोड करके समक्ष मे कार्यप्रणाली भी समझाई गई। राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 में जागरूक नागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए सीविजल मोबाइल एंड्रायड एप का निर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो,फोटो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। षिकायत का निराकरण 100 मिनट के अंदर किया जाएगा।

मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रोआब्जर्वर का प्रषिक्षण 5 मई को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव हेतु मतदाता जागरूकता एवं चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु दिनांक 5 मई 2019 को षासकीय कन्या उमावि झाबुआ मे प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक मतगणना स्वीप प्रषिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिसमे जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियो को प्रषिक्षित किया जाएगा। सूची के सरल क्रमांक के अनुसार 1-30 तक के मतगणना पर्यवेक्षक प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष 1 मे, 31-30 तक के मतगणना पर्यवेक्षक प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष 2 मे, 61-87 तक के मतगणना पर्यवेक्षक प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष 3 मे प्रषिक्षण दिया जाएगा। सूची के सरल क्रमांक के अनुसार 1-30 तक के मतगणना सहायक प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष 1 मे, 31-30 तक के मतगणना सहायक प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष 2 मे, 61-90 तक के मतगणना सहायक प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष 3 मे प्रषिक्षण दिया जाएगा।  सूची के सरल क्रमांक के अनुसार 1-35 तक के माइक्रोआब्जर्वर प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष 1 मे, 36-70 तक के मतगणना पर्यवेक्षक प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष 2 मे, 71-98 तक के मतगणना पर्यवेक्षक प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष 3 मे प्रषिक्षण दिया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा अधिकारियो एवं कर्मचारियो को नियत स्थान, समय एवं दिनांक मे उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया गया है। अपर कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी ने दल के सभी सदस्यो को पासपोर्ट साइज का फोटो एवं मानदेय भुगतान हेतु बैंक पासबुक की फोटोकाॅपी साथ लाने हेतु निर्देषित किया है।

’’मत प्रतिशत’’ मोबाइल एप से हर घंटे की जाएगी मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग
मोबाइल एप के लिये झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद के सेक्टर अधिकारियो का प्रषिक्षण संपन्न
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत मत प्रतिषत मोबाइल एप एवं मतदान दिवस को भेजी जाने वाली जानकारी के संबंध मे तीनो विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद के सेक्टर अधिकारियो, कम्यूनिकेषन टीम मे नियुक्त षासकीय सेवको को आज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ मे मास्टर ट्रेनर श्री लोकेंद्र चैहान द्वारा प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे नोडल अधिकारी कम्यूनिकेषन टीम श्री त्रिवेदी, नोडल अधिकारी आईटी सेल/मत प्रतिषत एप श्री धर्मेंद्र मीणा एवं निर्वाचन हेतु नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे। प्रषिक्षण मे सेक्टर अधिकारियो को बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर होने वाले मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग ’’मत प्रतिशत’’ मोबाइल एप से की जाएगी। मतदान प्रतिशत की जानकारी आमजन को सहजता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह मत प्रतिशत मोबाईल एप तैयार किया गया है। इस एप का उपयोग पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 एवं सेक्टर ऑफिसर द्वारा किया जायेगा। एप के उपयोग हेतु संबंधित को अपने एंड्राइड फोन के प्ले स्टोर में जाकर “मत प्रतिषत सुगम्य“ एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड हो जाने के पश्चात संबंधित उपयोगकर्ता द्वारा अपने मोबाईल नम्बर से लॉगिन किया जा सकेगा। इस कार्य के लिये प्रत्येक पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के मोबाईल नम्बर की मेपिंग उनके मतदान केन्द्र से की जायेगी। इस प्रकार प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु पंजीकृत मोबाईल नम्बर से ही इस एप का उपयोग किया जा सकेगा।

प्रत्येक घण्टे में दर्ज करनी होगी संख्यात्मक जानकारी
मतदान दिवस को संबंधित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 अथवा सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान प्रारंभ होने के पश्चात प्रत्येक घंटे अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पुरुष एवं महिला मतदाता की संख्यात्मक जानकारी दर्ज कर भेजी जायेगी, जो भोपाल मुख्यालय स्थित सर्वर में एकत्रित होगी तथा जिसे प्रमुख स्थानों पर मतदान प्रतिशत के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। सामान्य तौर पर मोबाईल एप ऑनलाईन मोड में कार्य करेगी। किन्तु इन्टरनेट नेटवर्क नहीं होने पर भी एसएमएस सर्विस के माध्यम से ऑफलाईन मोड में मोबाईल एप पर दर्ज डाटा भोपाल स्थित सर्वर में एकत्रित किया जा सकेगा। इस प्रकार सभी मतदान केन्द्रों से मतदान की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी। आमजन को समय-समय पर मतदान प्रतिशत से अवगत कराने में यह मोबाईल एप अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। आमजन 19 मई 2019 को होने वाले मतदान के मत प्रतिषत की जानकारी सीईओ मध्यप्रदेष की वेबसाईट पर आसानी से देख सकेंगे।

नुक्कड नाटक दल द्वारा हाटबाजार मे नुक्कड नाटक के माध्यम से किया गया मतदाताओ को जागरूक
        
झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे विधानसभा क्षेत्र थांदला के षहर मेघनगर एवं झाबुआ के षहर राणापुर मे नुक्कड नाटक दल ने हाटबाजार मे नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया।

तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो का प्रषिक्षण 6 से 10 मई तक

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव विधिवत संपन्न कराने के लिये दिनांक 06 मई 2019 से 10 मई 2019 तक तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो को प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर प्रषिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के मतदान दलो को जारी आदेष के सरल क्रमांक 1 से 12 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 1 मे, 13 से 24 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 2 मे, 25 से 36 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 3 मे, 37 से 48 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 4 मे, 49 से 60 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 5 मे, 61 से 72 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 6 मे, 73 से 85 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 7 मे, 86 से 98 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 8 मे दिनांक 6 मई 2019 को षासकीय कन्या उमावि मे प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। जारी आदेष के सरल क्रमांक 99 से 110 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 1 मे, 111 से 122 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 2 मे, 123 से 134 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 3 मे, 135 से 146 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 4 मे,147 से 158 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 5 मे, 159 से 170 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 6 मे, 171 से 183 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 7 मे, 184 से 196 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 8 मे दिनांक 8 मई 2019 को षासकीय कन्या उमावि मे प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। जारी आदेष के सरल क्रमांक 197 से 208 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 1 मे, 209 से 220 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 2 मे, 221 से 231 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 3 मे, 233 से 244 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 4 मे, 245 से 256 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 5 मे, 257 से 268 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 6 मे, 269 से 281 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 7 मे, 282 से 294 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 8 मे दिनांक 9 मई 2019 को षासकीय कन्या उमावि मे प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा।  जारी आदेष के सरल क्रमांक 295 से 306 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 1 मे, 307 से 318 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 2 मे, 319 से 330 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 3 मे, 331 से 342 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 4 मे, 343 से 354 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 5 मे, 355 से 366 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 6 मे, 367 से 379 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 7 मे, 380 से 392 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 8 मे दिनांक 10 मई 2019 को षासकीय कन्या उमावि मे प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र थांदला के मतदान दलो के सदस्यो को जारी आदेष के सरल क्रमांक 393 से 404 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 1 मे, 405 से 416 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 2 मे, 417 से 428 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 3 मे, 429 से 440 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 4 मे, 441 से 452 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 5 मे, 453 से 464 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 6 मे, 465 से 476 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 7 मे षासकीय उत्कृष्ट उमावि मे दिनांक 6 मई 2019 को प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। जारी आदेष के सरल क्रमांक 477 से 488 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 1 मे, 489 से 500 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 2 मे, 501 से 512 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 3 मे, 513 से 524 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 4 मे, 525 से 536 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 5 मे, 537 से 548 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 6 मे, 549 से 560 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 7 मे दिनांक 8 मई 2019 को षासकीय उत्कृष्ट उमावि मे प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। जारी आदेष के सरल क्रमांक 561 से 572 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 1 मे, 573 से 584 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 2 मे, 585 से 596 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 3 मे, 597 से 608 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 4 मे, 609 से 620 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 5 मे, 621 से 632 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 6 मे, 633 से 644 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 7 मे दिनांक 9 मई 2019 को षासकीय उत्कृष्ट उमावि मे प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। जारी आदेष के सरल क्रमांक 645 से 656 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 1 मे, 657 से 668 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 2 मे, 669 से 680 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 3 मे, 681 से 692 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 4 मे, 693 से 704 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 5 मे, 705 से 716 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 6 मे, 717 से 727 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 7 मे दिनांक 10 मई 2019 को षासकीय उत्कृष्ट उमावि मे प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान दलो को जारी आदेष के सरल क्रमांक 728 से 739 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 1 मे, 740 से 750 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 2 मे, 751 से 761 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 3 मे, 762 से 772 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 4 मे, 773 से 783 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 5 मे, 784 से 794 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 6 मे, 795 से 805 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 7 मे, 806 से 816 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 8 मे षासकीय उत्कृष्ट उमावि मे दिनांक 6 मई 2019 को प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। जारी आदेष के सरल क्रमांक 817 से 827 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 1 मे, 828 से 838 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 2 मे, 839 से 849 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 3 मे, 850 से 860 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 4 मे, 861 से 871 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 5 मे, 872 से 882 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 6 मे, 883 से 893 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 7 मे, 894 से 904 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 8 मे दिनांक 8 मई 2019 को षासकीय उत्कृष्ट उमावि मे प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। जारी आदेष के सरल क्रमांक 905 से 916 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 1 मे, 917 से 927 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 2 मे, 928 से 938 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 3 मे, 939 से 949 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 4 मे, 950 से 960 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 5 मे, 961 से 971 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 6 मे, 972 से 982 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 7 मे, 983 से 993 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 8 मे दिनांक 9 मई 2019 को षासकीय उत्कृष्ट उमावि मे प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। जारी आदेष के सरल क्रमांक 994 से 1004 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 1 मे, 1005 से 1015 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 2 मे, 1016 से 1026 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 3 मे, 1027 से 1037 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 4 मे, 1038 से 1048 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 5 मे, 1049 से 1059 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 6 मे, 1060 से 1070 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 7 मे, 1071 से 1081 तक के प्रषिक्षणार्थियो को कक्ष क्रमांक 8 मे दिनांक 10 मई 2019 को षासकीय उत्कृष्ट उमावि मे प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी ने दल के सभी सदस्यो को पासपोर्ट साइज का फोटो एवं मानदेय भुगतान हेतु बैंक पासबुक की फोटोकाॅपी साथ लाने हेतु निर्देषित किया है।

एनआरएलएम समूह की महिलाओ ने जनजागरूकता रैली निकालकर मतदान के लिये की अपील

jhabua news
झाबुआ 04 मई 2019/लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे विधानसभा क्षेत्र थांदला के ग्राम हरिनगर, खवासा एवं विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के रानापुर के आजीविका समूह की महिलाओ  द्वारा जनजागरूकता रैली निकालकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु अपील की गई।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 मई

$
0
0
मतदान केन्द्र में मतदान कैसे करें

sehore map
जब मतदाता मतदान केन्द्र मे प्रवेश करेगा तो इसके लिये अवाश्यक है कि उसका नाम मतदाता सूची में हो। प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता सूची की चिन्हित प्रति का प्रभारी होगा जो मतदाता के पहचान हेतु अभिलेख का मतदाता सूची से पहचान स्थापित करेगा। पहचान सुनिश्चित होने के पश्चात द्वितीय मतदान अधिकारी अमिट स्याही का प्रभारी होगा। जो मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगायेगा। साथ ही मतदाता रजिस्टर का प्रभारी मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर या अगूठे का निशान लेगा और मतदाता पर्ची जारी करेगा। तृतीय मतदान अधिकारी मतदाता पर्ची के सरल क्रमाक के आधार पर मतदान की अनुमति देगा। मतदान कक्ष में जाकर मतदाता अपनी पसंद के प्रत्याशी के समक्ष ईव्हीएम पर नीला बटन दबायेगा लाल बत्ती चमकने के साथ साथ एक लम्बी बीप के साथ आपका सफल मतदान रिकार्ड हो जायेगा। व्हीव्हीपैट के स्क्रीन पर मतदाता सत्यापित कर सकेगा की आपका वोट आपके पसंद के प्रत्याशी को दिया गया है।

मतदान केन्द्रों पर लगाए जाएंगे मॉकपोल की जानकारी वाले पोस्टर

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं एवं राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के पोलिंग एजेंट को मॉकपोल संबंधी जानकारी प्रदाय करने हेतु पोस्टर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि ईवीएम के माध्यम से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व उसमें मॉकपोल कराया जाता है तथा मॉकपोल के पश्चात् मशीन को पुनः मतदान हेतु तैयार किया जाता है। इस दौरान 6 चरणों की कार्यवाही संपादित की जाती है। इन चरणों में मॉकपोल (दिखावटी मतदान)  के दौरान आयोग द्वारा निर्धारित संख्या में वोट डालने के पश्चात् क्लोज बटन दबाया जाता है, रिजल्ट बटन दबाकर परिणाम प्राप्त किया जाता है, यह सुनिश्चित किया जाता है कि प्रत्येक उम्मीदवार के लिए ईव्हीएम मशीन से प्राप्त परिणाम का वीवीपैट की पर्चियों से मिलान हो, कंट्रोल यूनिट से मॉकपोल डाटा हटाने के लिए क्लियर बटन दबाया जाता है, वीवीपैट के ड्रॉप बॉक्स से पर्चियां बाहर निकालकर उन पर्चियों के पीछे मॉकपोल स्लीप की सील लगाई जाती है तथा टोटल का बटन दबाकर पोलिंग एजेंट को बताया जाता है कि अब कंट्रोल यूनिट में कोई भी वोट नहीं है। इसी तरह वीवीपैट के ड्रॉप बॉक्स को खोलकर दिखाया जाता है कि उसमें भी कोई भी पर्ची नहीं है। ईवीएम, वीवीपैट मशीन की विश्वसनीयता एवं राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियों के बीच विश्वास सृजन करने की दृष्टि से इस लोकसभा निर्वाचन के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर इन छः चरणों की जानकारी प्रदाय करने के आशय से पोस्टर लगाए जाएंगे।

चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी को खर्च का सही व स्पष्ट लेखा रखना होगा 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों को चुनाव खर्च का सही-सही व स्पष्ट लेखा रखना होगा और निर्धारित समय सीमा में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार के निर्वाचन व्यय लेखा का शेडो व्यय लेखा रजिस्टर रिटर्निंग अधिकारी की ओर से तैयार किया जाएगा।  आयोग के निर्देशों में कहा गया है रिटर्निंग अधिकारियों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड रहे प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए सभी प्रकार की आवश्यक अनुमतियों की एक नस्ती संधारित करनी होगी अर्थात क्षेत्र में जितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे उतनी नस्तियां संधारित करनी होगी। रिटर्निंग अधिकारियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि कार्यालय में जब भी किसी अभ्यर्थी का कोई आवेदन किसी भी प्रकार की अनुमति हेतु प्राप्त होता है तो उस आवेदन में प्रत्येक मद में होने वाले खर्च का स्पष्ट विवरण होना चाहिए साथ ही समस्त मदों को मिलाकर कुल कितना खर्च उक्त अनुमति में उल्लेखित कार्य करने में आयेगा उसका उल्लेख भी स्पष्ट रूप से होना चाहिए। यदि किसी आवेदन में खर्च का उल्लेख नहीं है तो वह आवेदन पूर्ण नहीं माना जाना चाहिए।  यह भी उल्लेखनीय है कि आवेदित अनुमति के कार्य पर किया जाने वाला खर्च स्वयं अभ्यर्थी, अभ्यर्थी का कोई समर्थक, पार्टी इत्यादि में से भले ही कोई भी वहन करे लेकिन आवेदन में सभी मदों का पृथक-पृथक खर्च एवं कुल खर्च का उल्लेख होना आवश्यक है। जनसभा में पंडाल, मंच, बैठने की कुर्सियां, कालीन झंडे, माइक, लेबर, परिवहन इत्यादि समस्त आवश्यक मदों के खर्चों का उल्लेख होना चाहिए। सभी मदों का समुचित उल्लेख होने के उपरांत ही कानून व्यवस्था इत्यादि दृष्टिगत उचित पाये जाने पर अनुमति प्रदाय करनी चाहिए। यदि कोई अभ्यर्थी जुलूस इत्यादि निकालने की अनुमति मांगता है तो आवेदन में स्पष्ट रूप से जुलूस में सम्मलित होने वाले प्रत्येक वाहन, पी.ओ.एल. वाहन में उपयोग होने वाले माइक, झंडे, पोस्टर, बैनर एवं अन्य जो भी प्रचार सामग्री संभव हो सकती है उसका विवरण एवं जुलूस के स्पष्ट मार्ग इत्यादि के उल्लेख के साथ प्रत्येक मद के खर्च एवं कुल खर्च बताते हुए पेश आवेदन ही मान्य किया जाना चाहिए। बिना खर्च बताये दिये आवेदनों पर कोई अनुमति जारी नहीं हो सकती। अभ्यर्थी द्वारा प्रचार हेतु वाहनों की अनुमति चाही जाने पर आवेदन में वाहन का प्रति दिन का किराया पी.ओ.एल. वाहन पर लगे ड्रायवर की मजदूरी, वाहन में लगे माइक का किराया, प्रचार सामग्री का विवरण एवं उन समस्त मदों पर आने वाले व्यय की मदवार जानकारी के साथ प्रतिदिन के कुल व्यय का उल्लेख होना चाहिए और यदि वाहन की अनुमति एक से ज्यादा दिन के लिए है तो जितने दिनों के लिए अनुमति है उतने दिनों में उक्त प्रचार वाहन पर होने वाले कुल खर्च का उल्लेख भी आवेदन में अनिवार्य होना चाहिए।

मतदान हेतु रिश्वत देने या लेने पर सजा का प्रावधान 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के लिए रिश्वत देना या लेना, दोनो तथा निर्वाचकों पर किसी भी प्रकार का अनुचित प्रभाव डालना कानूनन अपराध हैं। भारतीय दंड संहिता की धारा 171 बी, सी एवं ई के तहत सम्बंधित को 1 साल का कारावास या अर्थदंड अथवा दोनो से दंडित करने का प्रावधान है। इसी प्रकार मतदाताओं को डराना धमकाना, फर्जी वोट डालना, मतदाताओं को मतदान केंद्र तक अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल द्वारा लाना ले जाना आदि पूर्णतया वर्जित है एवं निर्वाचन अपराध की श्रेणी में आते हैं। 

बिहार : एक दिवसीय मेघा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न

$
0
0
free-health-camp-patna
पटना,05 मई।  आज अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ एवं हेल्थ केयर 360° के संयुक्त तत्वावधान में प्रेरितों की रानी ईश मंदिर के परिसर में स्थित हार्टमन बालिका उच्च विद्यालय दीघा में पूर्वाह्ण दस बजे से मेगा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। मौके पर शारीरिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे। कई मरीजों को बखूबी इलाज किए। कुशल डाक्टरों की उपस्थिति तथा उनके द्वारा रूचि लेकर किए गए जांच से ऐसा लग रहा था कि एक मिनी हॉस्पिटल संचालित हो रहा है। बता दें कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में काफी संख्या में पांच वर्ष  की उम्र से लेकर पचहत्तर वर्ष के लोग उपस्थित होकर कई रोगों का जांच कराए। इस शिविर  में गायनाकोलॉजिस्ट डाक्टर अमृता, फिजिशियन डा.जितेंद्र, जेनेरल फिजिशियन सह पेडिटिएनिस्ट डा.राम सागर, ऑर्थोपेडिस्ट डा.विनिष निरंजन,रेमोटोलॉजिस्ट डा.आलोक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.रईस खान, मूत्र रोग से सम्बंधित डाक्टर जितेंद्र,डेंटिस्ट डा.नितिन मैतिन तथा बोन मेरो टेक्नीशियन ने लोगों की निःशुल्क चिकित्सा की।निःशुल्क ब्लड का जांच हुआ। बता दें कि इन डाक्टरों को लाने का श्रेय हेल्थ केयर 360° के डायरेक्टर लेज़ली रिचर्ड को जाता है।जो विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं।इस कार्यक्रम में इनके असिस्टेंट का भरपूर संयोग रहा। मौके पर अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के महा सचिव लॉरेंस ने बताया कि कई डाक्टरों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा का कार्यक्रम कराना इस संघ के लिए गर्व के साथ साथ एक सुखद अनुभव रहा।इस संघ के युवा सदस्यों     नितेश, रितेश, रोहित, अनिशा, प्रियंका, रौशन, एलेन,दीपक तथा कईयों ने शैलेश अन्थोनी की देख रेख में रूचि लेकर अपना सहयोग प्रदान किया। इस शिविर में जांच कराने आये लोगों ने इस तरह के आयोजन की दिल से प्रशंसा की तथा सभी डाक्टरों, हेल्थ केयर के डायरेक्टर तथा अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के महा सचिव एस. के. लॉरेन्स तथा सभी युवाओं को धन्यवाद दिया तथा अनुरोध किया कि इस तरह का निःशुल्क कार्यक्रम बीच बीच में होने से हम लोगों को बहुत फायदा होगा।

विशेष : लखनऊ में विरासत के भरोसे राजनाथ

$
0
0
गोमती तट पर बसे लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है। यहां की गंगा जमुनी तहजीब की चर्चा देश ही नहीं दुनिया भर में होती है। मतलब साफ है लखनऊ तब भी चर्चा में रहा, आज भी है। चुनाव के लिहाज देश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों में से एक यूपी की राजधानी लखनऊ भी है। और जब बात लखनऊ की हो तो प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की चर्चा किए बिना सबकुछ अधूरा लगता है। क्योंकि लखनऊ बाजेपीयी की राजनीतिक कर्मभूमि रही है। इस सीट को भाजपा का गढ़ भी कहा जाता है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यूपी कर सत्ता पर बारी बारी भले ही सपा और बसपा ने राज किया है लेकिन आज तक उनका कोई सांसद नहीं चुना जा सका। यह अलग बात है कि इस बार हो रहे लोकसभा चुनाव में लड़ाई में आ गयी है। उसका मुकाबला केन्द्रीय गृहराजय मंत्री राजनाथ सिंह से है। सपा बसपा गठबंधन से पूनम सिन्हा प्रत्याशी है 

lucknow-and-rajnath
कहते लखनऊ को भगवान राम छोटे भाई लक्ष्मण ने बसाया था। यहां की दशहरी आम और चिकन की कढ़ाई और लखनऊ का गलावटी कबाब मशहूर है। बीजेपी की ओर से पहले प्रधानमंत्री बने अटल बिहारी वाजपेयी की भी राजनीतिक कर्मभूमि रही है। सपा और बसपा इस सीट पर आज तक अपना खाता भी नहीं खोल सकी हैं। यहां पर 1991 से लगातार बीजेपी का कब्जा है। मौजूदा समय में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से सासंद है। इस बार भी वे चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला खामोश स्टाइल वाले शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा से है। वे सपा बसपा गठबध्ंान की ओर से प्रत्याशी है। जबकि कांग्रेस ने प्रमोद कृष्णम पर दांव आजमाया है। बाजी किसके हाथ लगेगी ये तो 23 मई को पता चलेगा। लेकिन मुकाबला केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह व पूनम सिन्हा के बीच ही है। खास बात यह है कि चर्चा के केन्द्र में अब भी अटल बिहारी बाजपेयी ही है। राजनाथ को भरोसा है कि अटल की राजनीतिक विरासत लखनऊ वाले इस बार भी उन्हें ही सौंपेगं। जबकि पूनम सिन्हां को उम्मींद है कि सपा बसपा के परंपरागत वोट उन्हें सांसद जरुर बनायेंगे। 

लखनऊ सीट पर सवर्ण मतदाता निर्णायक भूमिका में हंै। यहां एससी-एसटी लगभग 10 फीसदी हैं। यहां की लगभग 20 फीसदी आबादी मुसलमानों की है। कांग्रेस ने ब्राह्मण और मुस्लिम समीकरण के जरिए राजनाथ को चुनौती देने के लिए आचार्य प्रमोद कृष्णम् पर भरोसा जताया है। मौजूदा सांसद राजनाथ सिंह के चुनाव प्रचार की कमान उनके बेटे नीरज सिंह ने संभाली है, तो गठबंधन प्रत्याशी पूनम सिन्हा के प्रचार के लिए उनके बेटे कुश सिन्हा लखनऊ में ही डेरा डाले हुए हैं। हजरतगंज के दिवाकर दुबे कहते हैं, जीएसटी और नोटबंदी से हम परेशान जरूर हुए। हमारा समय अब कागजी कामों में भी जाता है। इसके बावजूद हमारा वोट देश की बेहतरी के लिए  होगा, छोटी-मोटी दिक्कतों से क्या घबराना। यहां से थोड़ा आगे बढ़ने सनवारुल कहते हैं, हम गरीब जरूर हैं लेकिन जब हमारे देश ने पुलवामा का बदला लिया तो हमें भी बहुत अच्छा लगा। अरे, देश पहले है। जबकि दुर्गा यादव ने कहा, गरीबों के लिए जो सोचेगा, हम उसी को वोट देंगे। वहीं मो. इस्लाम ने कहा कि पुराने लखनऊ में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। सीवर लाइन जैसी बुनियादी सुविधा नहीं मिल पाई। लेकिन कमलनाथ ने कहा, मेट्रो चली, पूरे शहर में सुलभ शौचालय खुले, सड़कें ठीक हुईं, लखनऊ स्वच्छ हुआ। कटिया से मुक्ति मिली। अब क्या चाहिए। 

सलीम ने कहा लखनऊ से जेद्दा, कुवैत या अन्य खाड़ी देशों में जाने वाले मजदूरों या कारीगरों की संख्या बहुत घट गई है। कारण कि नियम बहुत सख्त हो गए हैं। पहले हम रोज 150-200 इसीआर (इमीग्रेशन चेक रिक्वायर्ड) करते थे लेकिन अब 20-20 दिन तक कोई नहीं आता। इसमें कोई शक नहीं कि भारतीयों का शोषण न होने पाए, इसके लिए नियमों को सख्त किया गया था। लेकिन इसका यह नतीजा निकला। अब जिन घरों की रोजी-रोटी छिन गई, वे वोट किसे देंगे, इसे समझा जा सकता है। जबकि रामजी ने कहा कि केंद्र सरकार का कामकाज संतोषजनक रहा है। यहां से अगर उज्ज्वला के 100कनेक्शन दिए गए तो उनमें 20 मुस्लिम को मिले। कुलदीन ने कहा कांग्रेस की न्याय योजना हवाई योजना है। जबकि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के भाजपा के वायदे को ज्यादातर लोग पॉलिटिकल स्टंट मानते हैं। वे यह भी मानते हैं कि रोजगार के मोर्चे पर मोदी सरकार काफी हद तक असफल रही है। इसके बावजूद लोग उन्हें एक और मौका देने को तैयार हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि आतंकवाद से निपटने में केंद्र को कामयाबी मिली है। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि सरकार काम कम, पर प्रचार ज्यादा करती है। 

बता दें, आजादी के बाद लखनऊ संसदीय सीट पर कुल 16 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 7 बार बीजेपी और 6 बार कांग्रेस जीत हासिल की है। इसके अलावा जनता दल, भारतीय लोकदल और निर्दलीय ने एक-एक बार जीत दर्ज की है। लखनऊ लोकसभा सीट पर पहली बार 1952 में चुनाव हुए तो कांग्रेस से शिवराजवती नेहरू जीतकर पहली बार सांसद बनने का गौरव हासिल किया। इसके बाद कांग्रेस ने लगातार तीन बार जीत हासिल की, लेकिन 1967 में हुए आम चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार आनंद नारायण ने जीत का परचम लहराया। इसके बाद 1971 में हुए आम चुनाव में कांग्रेस की शीला कौल सांसद बनी। आपातकाल के बाद 1977 में हुए लोकसभा चुनाव में हेमवती नंदन बहुगुणा भारतीय लोकदल से जीतकर संसद पहुंचे। हालांकि 1980 में कांग्रेस ने एक बार फिर शीला कौल को यहां से चुनावी मैदान में उतारकर वापसी की। वह 1984 में चुनाव जीतकर तीसरी बार सांसद बनने में कामयाब रहीं। 1989 में कांग्रेस की हाथों से जनता दल के मानधाता सिंह ने यह सीट ऐसा छीना कि फिर दोबारा कांग्रेस यहां से वापसी नहीं कर सकी। 90 के दशक में बीजेपी के कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने लखनऊ संसदीय सीट से मैदान में उतरकर जीत का जो सिलसिला शुरू किया थो फिर वो थमा नहीं। पिछले सात लोकसभा चुनाव से बीजेपी लगातार जीत दर्ज कर रही है। अटल बिहारी वाजपेयी लगातार पांच बार सांसद चुने गए। इसके बाद 2009 में उनकी राजनीतिक विरासत संभालने के लिए लालजी टंडन को बीजेपी ने मैदान में उतारा तो उन्होंने जीत दर्ज की। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने किस्मत आजमाई और उन्होंने कांग्रेस की रीता बहुगुणा को करारी मात देकर लोकसभा पहुंचे। 

लखनऊ लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक कुल जनसंख्या 23,95,147 है। इसमें 100 फीसदी शहरी आबादी है। लोकसभा सीट पर 2017 के मुताबिक 19,49,226 मतदाता और 1,748 मतदान केंद्र हैं। अनुसूचित जाति की आबादी 9.61 फीसदी हैं और अनुसूचित जनजाति की आबादी 0.02 फीसदी है। इसके अलावा ब्राह्मण और वैश्य मतदाता निर्णयक भूमिका में है। जबकि 21 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है। लखनऊ लोकसभा सीट के तहत 5 विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य और लखनऊ कैंट विधानसभा सीट शामिल है। पांचों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में लखनऊ संसदीय सीट पर 53.02 फीसदी मतदान हुए थे। इस सीट पर बीजेपी के राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को 2 लाख 72 हजार 749 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी। बीजेपी के राजनाथ सिंह को 5,61,106 वोट मिले। कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को 2,88,357 वोट मिले। बसपा की निखिल दूबे को  64,449 वोट मिले। सपा के अभिषेक मिश्रा को 56,771  वोट मिले। यहां अगर सपा बसपा के वोट को मिला भी दिया जाय तो भी भाजपा के जीत को नहीं छू सकते।  जहां तक विकास का सवाल है कि राजनाथ सिंह ने पांच साल में काफी कुछ काम कराएं हैं। सांसद निधि के 25 करोड़ में से 17.42 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च किया है। इस तरह से वह करीब 70 फीसदी सांसद निधि खर्च कर सके हैं। उनके मुकाबले मैदान में उतरी जोधा अकबर जैसी फ़िल्म में काम कर चुकीं पूनम सिन्हा ने इससे पहले कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा है। उन्हें उम्मींद है कि लखनऊ की आबादी में दस फीसदी कायस्थ उन्हें जीत दिलायेंगे। लेकिन सर्वजीत सोनकर की मानें तो पूनम सिन्हा को उम्मीदवार बनाकर सपा-बसपा गठबंधन ने एक तरह से राजनाथ सिंह की मदद की है। क्योंकि दस फीसदी मतों के लिए किसी को बाहर से लाकर उम्मीदवार बना देना एक तरह से चुनावी जंग से पहले ही हार मान लेने जैसा है। कांग्रेस इस सीट में प्रमोद कृष्णम की धर्मगुरू वाली पहचान की बदौलत ब्राह्मण मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करना चाहती है। लेकिन इसके साथ ही ये भी साफ़ है कि लखनऊ में कृष्णम ने कुछ काम नहीं किया है। लखनऊ लोकसभा सीट पर आने वाली 6 मई को मतदान के बाद ही पता चलेगा कि किस चुनावी पार्टी की रणनीति काम आई और किसकी रणनीति बेकार साबित हुई। 



---सुरेश गांधी ---

मध्य प्रदेश : एकता परिषद के बैनर तले सीधी

$
0
0
ekta-parishad-sidhi
बघेलखंड, 5 मई। एकता परिषद के बैनर तले  मध्य प्रदेश के सीधी बघेलखंड के चुनगुना ब्लाक मझौली, सीधी में महिला सम्मेलन का आयोजित किया गया । आयोजन में परिषद के राष्ट्रीय सदस्य संतोष सिंह ने महिला अधिकारों पर विस्तृत बात रखे। श्री सिंह ने कहा कि महिलाओं को अधिकार अब लेना ही पडे़गा। समाज की नैतिक , सामाजिक जिम्मेदारी भी है कि संवैधानिक नियमों का सम्मान करते हुए आधी महिला आबादी को आधा सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, एवं शैक्षणिक अधिकार की पैरवी करे। उन्होंने जय जगत 2020 जिनेवा यात्रा को बा-बापू की 150 वी जयंती का ऐतिहासिक कदम बताया । जिला समन्वयक सरोज सिंह ने महिलाओं को अधिकार के लिए आगे आने और जल, जंगल, जमीन के अधिकारों के लिये संगठित पृयास की बात कही। कार्यक्रम काे संबोधित करने वालों सामाजिक कार्यकर्ता पृेमलाल सिंह, माया सिंह, महिला कांग्रेस मझौली अध्यक्षा उमा सिंह जी, कांग्रेस नेत्री निशा बैस, एडवोकेट महेंन्द गौतम जी,एडवोकेट ललित श्रीवास्तव जी ,जनपद पंचायत मझौली सीधी के उपाध्यक्ष सम्मानीय रामकरण जी बैगा, ने संबोधित किया । इसके अलावा बड़ी संख्या मे युवा, महिलाओं, मुखियाओं ने भाग लिया । सभा का संचालन एकता परिषद की जिला समन्वयक सरोज सिंह  ने किया, जबकि आभार संगठन की मुखिया माया सिंह जी ने किया ।

मधुबनी : सामान्य प्रेक्षक के द्वारा किया गया ईवीएम संग्रहण केन्द्र का निरीक्षण

$
0
0
observer-visit-evm-store-strong-room-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 05 मई 2019, लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर रविवार को श्री के0आर0बी0एच0एन0 चक्रवर्ती, सामान्य प्रेक्षक,06-मधुबनी लोक सभा निर्वाचन के द्वारा ई0वी0एम0 संग्रहण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अषोक, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री सत्यप्रकाष, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, श्री बुद्धप्रकाष,भूमि सुधार उप-समाहत्र्ता, सदर मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। सामान्य प्रेक्षक, सामान्य प्रेक्षक,06-मधुबनी लोक सभा निर्वाचन एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा आर0के0 काॅलेज, मधुबनी के मुख्य द्वार से विधानसभावार बनाये गये ई0वी0एम0 रिसिभिंग काउंटर, बज्रगृह मंें ई0वी0एम0 के रखे जाने, पूरे परिसर में तथा काउंटरों पर पर्याप्त की रौषनी की व्यवस्था करने, मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया गया।  बारिष होने पर सुरक्षित ई0वी0एम0 को रिसिभिंग काउंटरों पर प्राप्त करने तथा जलजमाव की स्थिति में शीघ्र जल निकासी की व्यवस्था एवं विधानसभावार बनाये गये पंडाल आदि का मुआयना किया गया। इसके साथ ही आर0के0 काॅलेज, मधुबनी के मुख्य द्वार पर ही सभी पीठासीन पदाधिकारियों के वाहनों को रोक कर ई0वी0एम0 को संबंधित विधानसभा के काउंटर तक पहुंचाने हेतु 42 वोलेंटियर को लगाया गया है। जो पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान कर्मी के दल को संबंधित विधानसभा के काउंटर तक गाईड के रूप में पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने-अपने कत्र्तव्यों एवं दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने का निदेष दिया गया।

मुझपर हमले के लिये भाजपा जिम्मेदार : केजरीवाल

$
0
0
bjp-responsible-for-attack-kejriwal
नयी दिल्ली, पांच मई, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि रोड शो के दौरान उनपर हुए हमले के लिये भाजपा जिम्मेदार है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें इसलिये निशाना बनाया गया क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पाकिस्तान के साथ "संबंधों"को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह सिर्फ मुझपर नहीं बल्कि दिल्ली की जनता और उनके जनादेश पर हमला है। भाजपा ने केजरीवाल के दावे को प्रचार का हथकंडा बताकर खारिज कर दिया। केजरीवाल ने कहा, "यह मुझपर हुआ नौवां हमला है और मुख्यमंत्री रहते हुए मुझपर पांचवीं बार बाहर हमला किया गया। भविष्य में मुझपर होने वाले किसी भी हमले के लिये भाजपा जिम्मेदार होगी।"  उन्होंने कहा, "वे (भाजपा) नहीं चाहते कि आम आदमी राजनीति में आए, इसलिये हमें निशाना बनाया जा रहा है। हमारा कसूर सिर्फ यह है कि हमने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में विकास करने की कोशिश की। वे इसलिये असुरक्षित महसूस कर रहे हैं कि कहीं अन्य राज्यों में लोग इन मुद्दों पर पार्टी से सवाल न पूछने लगें।"  केजरीवाल को शनिवार को मोतीनगर में रोडशो के दौरान कथित रूप से आप के एक नाराज समर्थक ने थप्पड़ मारा था। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, "मुझपर इस हमले के लिये भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी जिम्मेदार हैं। इस घटना के बाद पुलिस की ओर से आई प्रतिक्रिया गढ़ी हुई थी। पुलिस इसके लिये जिम्मेदार नहीं है, वे सिर्फ सत्तारुढ़ पार्टी द्वारा दी गई ‘पटकथा’ पर अमल कर रहे हैं।’’  केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के लोग इस कृत्य का बदला लेंगे।"  उन्होंने इस आरोप का खंडन किया कि हमलावर आप का समर्थक था, जैसा कि पुलिस ने दावा किया है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘‘ हमने अपनी ओर से जांच की और पाया कि वह हमारी पार्टी से नहीं था, जैसा कि पुलिस ने दावा किया है।’’  केजरीवाल ने कहा कि ऐसी स्थितियों में तानाशाही का संकेत देखा जा सकता है लेकिन ‘‘हमें झुकाया नहीं जा सकेगा, हमारी आवाज दबायी नहीं जा सकेगी।’’  भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केजरीवाल पर हमला करने वाले व्यक्ति ने खुद कहा है कि वह 'आप'का कार्यकर्ता था। जावडेकर ने कहा, "उन पर (केजरीवाल पर) इस तरह के दस हमले हो चुके हैं। हर बार उनका यही तरीका होता है। जब भी वह पिछड़ रहे होते हैं तो अपने ऊपर हमला करवा लेते हैं। यह उनका प्रचार का हथकंडा है।"  दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और भाजपा नेता विजेन्द्र गुप्ता ने यहां अलग से संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगााया कि केजरीवाल अपने अभियान में जान फूंकने के लिये "नाटक कर रहे हैं।"  दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित ने हमले की निंदा की और कहा, "किसी भी नेता पर इस तरह हमले नहीं होने चाहिये।" 

राहुल गाँधी की नरेंद्र मोदी से तुलना ही नहीं : अमित शाह

$
0
0
modi-rahul-no-comparison-amit-shah
सोनीपत (हरियाणा), पांच मई, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई तुलना नहीं है, जहां एक चुनाव के समय गरीबों को याद कर रहा है, वहीं मोदी समाज में बदलाव लाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।’’  शाह ने दावा किया कि जनता ने वंशवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति को खारिज कर दिया है, जो हरियाणा में पिछली चौटाला और हुड्डा सरकारों में रही थी। सोनीपत में रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा पूरी नहीं होगी। भाजपा उम्मीदवार रमेश चंद्र कौशिक का समर्थन करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘राहुल बाबा, आपका प्रधानमंत्री बनने का नंबर नहीं आएगा।’’  उन्होंने कहा कि जनता मोदी सरकार वापस लाने का मन बना चुकी है। शाह ने किसी का नाम लिये बिना कहा, ‘‘मैं कांग्रेस नेता को बताना चाहता हूं कि इस बात के सबूत मिले हैं कि आपके विदेशों में फ्लैट हैं और विदेशी कंपनियों में आप निदेशक है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा आप पर विदेशी नागरिकता रखने के आरोप हैं।’’  शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि साफ है और कोई इतने सालों में उन पर उंगली भी नहीं उठा सका है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा इनेलो अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि राज्य के लोग उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से त्रस्त हो गये थे। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस हो या चौटाला। एक जमानत पर हैं, दूसरे जेल में हैं। पता नहीं वो सब क्या करते हैं।’’  शाह ने कहा, ‘‘उनके खिलाफ यहां एक ऐसा नेता है जिसने पिछले 20 साल से काम किया है और एक भी दिन छुट्टी नहीं ली।’’  हरियाणा के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में छठे चरण के तहत 12 मई को मतदान होगा।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images