Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74140 articles
Browse latest View live

नया हिन्दुस्तान जो आतंकियों को घर में घुसकर मारेगा : नरेन्द्र मोदी

$
0
0
new-india-narendra-modi
सागर, पांच मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के खिलाफ आतंकवादी हमले करवाने वाले आतंकी सरगनाओं को चेतावनी देते हुए रविवार को कहा कि यह नया हिन्दुस्तान है जो उनके घर में घुसकर मारेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के बालाकोट में किये गये हवाई हमले और सर्जिकल स्ट्राइक का नाम लिये बिना रविवार दोपहर को सागर में एक जनसभा में कहा, ‘‘कांग्रेस की कमजोर सरकार के समय देश में आतंकवादी हमले हुए और उस समय की हमारी सरकार दुनियाभर में पाकिस्तान को दोष देकर इस पर रोती रहती थी। लेकिन भाजपा की अगुवाई वाली मजबूत राजग सरकार राष्ट्ररक्षा के लिये एक पुख्ता रणयुद्ध के साथ मैदान में है और यह चौकीदार पूरी तरह चौकन्ना है। आतंक के आकाओं को अब स्पष्ट हो गया है कि नया हिन्दुस्तान अब घर में घुसकर मारता है।’’  उन्होंने कहा कि हम केवल शहीदों के लिये ‘अमर रहो’ के नारे लगाकर चुप नहीं हो जायेंगे। शहीदों की खून की एक-एक बूंद का बदला लेने की यह चौकीदार शपथ लेकर आया है। मुझे आपका (जनता) आशीर्वाद चाहिये। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के सुपर लाडले आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगा है। दुनिया के देशों ने भारत की बात मानकर पाकिस्तान के मुंह पर चांटा मारा है। लेकिन यह तो शुरुआत है। अभी हिसाब बाकी है। मसूद अजहर हो या हाफिज सईद हो या पाकिस्तान में पल रहे दूसरे आतंकी हों, इनका हिसाब 130 करोड़ भारतीयों को चुकता करना है। अब पाकिस्तान को तय करना है कि उसको कौन सा रास्ता चाहिये।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उन पर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों पर मोदी ने कहा कि सच सामने आ ही गया है। कांग्रेस के नामदार ने स्वीकार कर लिया है कि मोदी पर जो आरोप लगाये जा रहे थे, जो हमले किये जा रहे थे, उसका एकमात्र लक्ष्य मोदी की छवि पर दाग लगाना था। मोदी ने कहा कि उन्होंने (राहुल) खुद कल एक इंटरव्यू में बोल दिया है। तभी तो मैं कहता हूं कि मैं अकेला नहीं हूं। मेरे साथ ईश्वर हैं। अरे नामदार, जिसका कण-कण मां भारती ने खड़ा किया हो उस पर जितना कीचड़ उछालोगे, उतने ज्यादा कमल खिलेंगे। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि नामदार ने इंग्लैंड में एक कंपनी बनाई जिसका नाम भी उनके कारनामों से मिलता जुलता था। बैकआप्स यानी बैकआफिस आपरेशन्स। ये कभी सामने से काम नहीं करते, परदे के पीछे से आपरेशन्स करते हैं। इस कंपनी को 2009 में बंद कर दिया गया। लेकिन अब पता चला कि कंपनी में नामदार के भागीदार को 2011 में भारत सरकार से पनडुब्बी बनाने का ठेका मिला था।

मोदी ने कहा कि सरकार उनकी और कभी ये कंपनी भी उनकी थी। कंपनी का मालिक उनका दोस्त था, अब कांग्रेस के नामदार से जनता पूछ रही है कि आपको, आपके भागीदार को सिर्फ दलाली और लाइंजनिंग का अनुभव था। यह पनडुब्बी बनाने वाली लाइन में आप कैसे घुस गये, किसने मौका दिया। मोदी ने कहा, ‘‘जब से ये कारनामा सामने आया है, तबसे नामदार और सारे राग दरबारी कोपभवन में चले गये हैं।’’  उन्होंने कहा कि बोफोर्स तोप, हेलीकाप्टर और अब पनडुब्बी जितना खोदोगे। जल हो, थल हो, नभ हो, नामदारों की घोटाले के सूत्र खुलते ही जा रहे हैं और मिशेल मामा तो अभी राज उगल ही रहा है।’’ मोदी ने कहा कि कांग्रेस का मतलब ही झूठ, प्रपंच और धोखा है। बुनियादी सुविधाओं के मामले में देश में पिछडे़पन के लिये कांग्रेस को गुनहगार ठहराते हुए मोदी ने कहा कि शौचालय, गरीबों को पक्के मकान, हर घर में बिजली, रसोई गैस, बैंक खाते, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और हर गांव को रोड जैसी सुविधाएं आजादी के 25 साल में ही मिल जानी चाहिये थी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद हम इन सुविधाओं के लिये दिन-रात लगे हुए हैं। 

राहुल गांधी की नागरिकता पर लोगों को ‘भ्रमित’ कर रही है भाजपा

$
0
0
rahul-gandhi-citizenship-propaganda
कोयंबतूर, पांच मई, तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनावों में आसन्न हार के डर के कारण लोगों को भ्रमित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरितका का मुद्दा उठा रही है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के एच अलागिरि ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डर कर अपना राजनैतिक रूख बदल रहे हैं और अनावश्यक रूप से राहुल गांधी और उनकी नागरिकता के मुद्दे उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी के पास राजग सरकार की पिछले पांच साल की उपलब्धि के बारे में बताने के लिए कुछ भी नहीं है। वह पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों तथा सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांगने के लिए मजबूर है । अलागिरि ने विश्वास जताया कि कांग्रेस बड़ी संख्या में संसदीय सीटों पर जीत दर्ज करेगी और केंद्र में सरकार का गठन करेगी। प्रदेश में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक सरकार को भाजपा के हाथों की ‘‘कठपुतली’’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह 23 मई को सबक सीखेगी जब लोकसभा चुनावों के परिणाम आएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि अन्नाद्रमुक ने हार के भय से जानबूझ कर स्थानीय निकाय चुनाव आगे बढ़ाया है।

नरेन्द्र मोदी की विदाई तय है : मायावती

$
0
0
namo-deprt-final-maywati
प्रतापगढ़ (उप्र), पांच मई, बसपा अध्यक्ष मायावती ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही भाजपा देश की सत्ता पर काबिज होने में सफल रही थी लेकिन इस बार 'नमो—नमो'की विदाई तय है। मायावती ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से ही भाजपा को सत्ता पर काबिज होने का मौका मिला था। मगर देश में बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की बदहाली और केवल पूंजीपतियों की ही चौकीदारी की वजह से इस बार 'नमो—नमो'की छुट्टी होना तय है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहीदों के नाम पर वोट मांग रहे हैं, मगर उनकी इस बेईमानी भरी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। मायावती ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की ढिलाई की वजह से सीमा पर बहुत बड़ी संख्या में जवानों को शहीद होना पड़ा। मगर चुनाव में मोदी सैनिकों की शहादत को भुनाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ पूंजीपतियों का विकास किया है। मोदी सिर्फ धन्नासेठों और पूंजीपतियों के चौकीदार हैं। मायावती ने कहा कि सपा—बसपा—रालोद गठबंधन से मोदी की नींद उड़ गयी है, इसलिए वह गठबंधन को लेकर जनता में भ्रम फैला रहे हैं। गठबंधन मजबूत है और इसे तोड़ने वाली साजिश कभी सफल नहीं होगी।

मोदी ने सबसे ज्यादा किसानों को धोखा दिया : अखिलेश

$
0
0
modi-cheated-farmer-akhilesh
सुलतानपुर,(उप्र), पांच मई, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश के किसानों और नौजवानों को सबसे ज्यादा धोखा देने का आरोप लगाया। अखिलेश ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि मोदी ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जो वायदे किये थे, उनके पूरा ना होने से सबसे ज्यादा धोखा किसानों और नौजवानों को मिला है। उन्होंने कहा कि किसानों को मोदी ने डेढ़ गुना मुनाफा देने की बात की थी, मगर वह नहीं मिला। इसके अलावा मोदी ने नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार खत्म होने की बात कही थी मगर भ्रष्टाचार खत्म होने के बजाय और बढ़ गया है। अखिलेश ने कहा कि सपा-बसपा-रालोद की गठबंधन से भाजपा के लोग बहुत परेशान हैं। मोदी कहते हैं कि 23 मई के बाद यह गठबंधन खत्म हो जायेगा। मगर एक बार जो हम तय कर लेते हैं उसे निभाते हैं। यह गठबंधन देश को नया प्रधानमंत्री देने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि सूबे में 'ठोको नीति'चल रही है। प्रदेश के कई स्थानों पर छुट्टा पशुओं ने ना जाने कितने लोगों की जान ली है और कितनों को घायल किया है, इसका जिम्मेदार कौन है। पुलिस किसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करेगी। इस चुनाव में जनता कुछ ऐसा कर दिखाये कि योगी को वापस जाकर घण्टा बजाना पड़े। अखिलेश ने सुलतानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी और पीलीभीत से उम्मीदवार उनके बेटे वरूण गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि ये दोनों ही हार रहे हैं, इसलिए दोनों ने सीट बदल ली है। यह सीट की अदला-बदली नहीं बल्कि हार की अदला-बदली है।

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीपू सुल्तान को श्रद्धांजलि दी

$
0
0
imran-khan-condolance-to-tipu-sultan
इस्लामाबाद, पांच मई, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और “दासता का जीवन जीने” की जगह स्वतंत्रता के लिए मरना पसंद करने के उनके विचार की प्रशंसा की। खान ने ट्विटर पर टीपू की तारीफ की जिन्हें ‘मैसूर का शेर’ भी कहा जाता है। खान ने शनिवार को ट्वीट किया, “आज चार मई टीपू सुल्तान की पुण्यतिथि है - एक व्यक्ति जिसे मैं इसलिए पसंद करता हूं क्योंकि उन्होंने गुलाम का जीवन जीने की जगह स्वतंत्रता पसंद की और इसके लिए लड़ते हुए मारे गए।”  यह पहली बार नहीं है जब खान ने टीपू की सराहना की है। इससे पहले फरवरी में पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर बुलाए गए संसद के संयुक्त सत्र में भी खान ने टीपू की बहादुरी की तारीफ की थी। सुल्तान चौथे आंग्ल-मैसूर युद्ध में बहादुरी से लड़े थे लेकिन श्रीरंगपटनम की घेराबंदी में मारे गए थे। फ्रांस के सैन्य सलाहकारों ने गुप्त रास्ते से उन्हें बचकर निकलने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने जवाब दिया : ‘‘हजारों साल मेमने की तरह जीने की बजाए एक दिन शेर की तरह जीना बेहतर है।”  टीपू को अपने शासन में कई प्रशासनिक सुधार लागू करने के लिए जाना जाता है जिनसे मैसूर के रेशम उद्योग में वृद्धि की शुरू हुई थी। पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम ने 1991 में एक व्याख्यान में टीपू को रॉकेट का आविष्कारक बताया था।

ट्रंप ने फेसबुक प्रतिबंध के बाद सोशल मीडिया कंपनियों पर बोला हमला

$
0
0
trump-attack-social-media-company
स्टर्लिंग (अमेरिका), पांच मई, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक की ओर से कई चरमपंथी विचारधारा के व्यक्तियों को प्रतिबंधित किए जाने के बाद सोशल मीडिया कंपनियों की यह कहते हुए आलोचना की कि वह “करीब से इस पर नजर बनाए हुए हैं।”  ट्रंप ने शुक्रवार एवं शनिवार को शिकायतों को ट्वीट तथा रिट्वीट कर कहा कि वह “सोशल मीडिया मंचों पर अमेरिकी नागरिकों की सेंसरशिप पर नजर रखेंगे।”  इससे पहले ट्रंप कहते रहे हैं कि सोशल मीडिया कंपनियां रूढ़िवादियों के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया रखती हैं। हालांकि कंपनियों ने हमेशा इसे गलत बता कर खारिज किया है। राष्ट्रपति की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब फेसबुक ने इसी हफ्ते लुई फराखान, एलेक्स जोन्स और अन्य चरमपंथियों पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया था कि इन्होंने “खतरनाक व्यक्तियों” पर लगाई गई उसकी रोक का उल्लंघन किया है। कंपनी ने दक्षिणपंथी हस्तियों पॉल नेहलन, मिलो यानोपोलोस, पॉल जोसेफ वॉटसन और लॉरा लूम के साथ ही जोन्स की साइट इन्फोवॉर्स को भी हटा दिया। इस साइट के जरिए अक्सर षड्यंत्र के सिद्धांत पोस्ट किए जाते थे। हालिया प्रतिबंध फेसबुक की मुख्य सेवा और इंस्टाग्राम पर भी लागू होता है तथा फैन पेज एवं अन्य संबंधित अकाउंट भी इसके दायरे में आएंगे।

मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को बदहाल कर दिया है, : मनमोहन सिंह

$
0
0
देश आर्थिक नरमी की ओर बढ़ रहा है
modi-government-destroy-economy-manmohan-singh
नयी दिल्ली, पांच मई, (एजेंसी) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा कि देश आर्थिक नरमी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसे आर्थिक समझ नहीं है और उसने अर्थव्यवस्था को बदहाल कर दिया है।  सिंह ने बातचीत में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर जरूरत से ज्यादा नियम थोप दिए गए हैं और अपने हस्तक्षेप और नियंत्रणों के माध्यम से सरकार अर्थव्यवस्था की ‘नियंत्रक बन गयी है।’  उन्होंने आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश के सामने आर्थिक नरमी का दौर आने वाला है।  उन्होंने आर्थिक नीतियों में अदालत के बढ़ते दखल पर भी निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस होती तो अर्थव्यवस्था को अलग तरीके से संभालती। मनमोहन सिंह को देश को आर्थिक सुधार के रास्ते पर लाने का श्रेय दिया जाता है। वह दो बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं।  उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के पास देश की आर्थिक पारिस्थितिकी की गति समझने की क्षमता का अभाव है । यही कारण है कि इस सरकार ने नोटबंदी जैसे व्यवधान पैदा करने वाले कदम उठाये। सिंह ने कहा, ‘‘ वित्त मंत्रालय की ताजा मासिक रिपोर्ट से यह पता चलता है कि देश आर्थिक नरमी की ओर बढ़ रहा है। रिपोर्ट में गत जनवरी-अप्रैल तिमाही के लिये सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घटाकर 6.50 प्रतिशत कर दी गयी है।’’ 

उन्होंने कहा कि निजी उपभोग की वृद्धि में गिरावट, स्थायी निवेश की सुस्त वृद्धि तथा नरम निर्यात इस स्थिति के लिये जिम्मेदार मुख्य कारक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि मोदी सरकार ने हमारी अर्थव्यवस्था को बदहाली में पहुंचा दिया है।’’  सिंह ने कहा कि नोटबंदी संभवत: आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। इसने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया तथा अनौपचारिक एवं असंगठित क्षेत्र में करोड़ों लोग बेरोजगार हो गये।  उन्होंने कहा, ‘‘यह कुछ और नहीं बल्कि उन लोगों को धोखा देने का आपराधिक कृत्य था जिन्होंने इस सरकार को भारी बहुमत के साथ चुना।’’  उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार निवेश पाने की बात करती है जबकि सच यह है कि एफडीआई वृद्धि पांच साल के निचले स्तर पर है, बुनियादी संरचना क्षेत्र की वृद्धि दो साल के निचले स्तर पर है। रुपया एशिया की सबसे खराब प्रदर्शन वाली मुद्रा बन गया है। ये सभी गंभीर चिंता के कारण हैं।’’  सिंह ने कहा कि यदि मोदी सरकार ने पिछली सरकारों के तेज आर्थिक वृद्धि तथा विकास के रास्ते का अनुसरण किया होता तो पिछले पांच साल में देश से गरीबी हट गयी होती।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा करने के बजाय उन्होंने अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी जैसा अनावश्यक और व्यवधान लाने वाला कदम उठाया। यह देश की आर्थिक पारिस्थितिकी की समझ और आर्थिक दृष्टिकोण के अभाव के कारण हुआ।’’  सिंह ने कहा, ‘‘मोदी सरकार को संसद में जिस तरह का बहुमत मिला, वे इसका इस्तेमाल आर्थिक मोर्चे पर देश को लाभ पहुंचाने में कर सकते थे। दुर्भाग्य से औंधे मुंह गिर गये।’’  पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की ‘न्याय योजना’ से सामाजिक कल्याण तथा उत्कृष्ट अर्थव्यवस्था का नया स्वरूप सामने आएगा। इसके आर्थिक लाभ से उपभोग का स्तर बढ़ेगा जिससे आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि जीडीपी के डेढ़ प्रतिशत का इस्तेमाल 20 प्रतिशत आबादी के लिये करना पूरी तरह उचित और ठीक है। कांग्रेस सरकार राजकोषीय स्थिति को सही बनाये रखने के लिये प्रतिबद्ध है। करीब तीन हजार अरब डॉलर की हमारी अर्थव्यवस्था में इस खर्च को सहने की राजकोषीय क्षमता है।’’  सिंह ने कहा, ‘‘न्याय योजना के वित्तपोषण के लिये मध्यम वर्ग पर किसी तरह का नया कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। न्याय योजना का विरोध सिर्फ वही करेंगे जिनमें गरीबों के प्रति कोई करुणा नहीं है।’’  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मौजूदा माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की समीक्षा करने तथा इसकी जगह जीएसटी का नया संस्करण लाने का वादा करती है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था में अभी भी बहुत नियमन हैं। संरचनात्मक दिक्कतें बनी हुई हैं। सरकारी नियंत्रण और नौकरशाही का हस्तक्षेप बहुत है। नियामक नियंत्रक बन गये हैं। आर्थिक नीतियों में अदालत का हस्तक्षेप बढ़ता जा रहा है। हमने ऐसा रास्ता नहीं पकड़ा होता।’’ सिंह ने कहा कि देश में अभी रोजगार नहीं है। मोदी सरकार ने देश के युवाओं से चार करोड़ रोजगार छीन उनके भविष्य को बर्बाद किया है। उन्होंने कहा, ‘‘नोटबंदी और खामियों भरे जीएसटी के अज्ञानता भरे निर्णय के साथ कराधान आतंकवाद ने संगठित और असंगठित क्षेत्र दोनों को पूरी तरह तबाह किया है। नोटबंदी और जीएसटी की दोहरी मार से छोटे, मध्यम एवं सूक्ष्म उपक्रम अभी भी दर्दनाक प्रभावों से जूझ रहे हैं।’’  सिंह ने कहा कि 2018 में औद्योगिक वृद्धि दर 4.45 प्रतिशत रही जो कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल (2004-2014) में औसतन 8.35 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में 2014 से 2018 के बीच जीडीपी में विनिर्माण की हिस्सेदारी महज 0.50 प्रति बढ़ी जबकि कृषि क्षेत्र की वृद्धि भी नगण्य है।

बिहार : 30 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस बदमाश से कोंसो दूर

$
0
0
no-action-on-mariyam-church-attack
चुहड़ी (आर्यावर्त संवाददाता) ,05 मई ।ईसाई समुदाय की पूज्यनीय मां मरियम के ग्रोटों पर सीमेंटेट पत्थर मारने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने में जिला प्रशासन अक्षम साबित हो गया है। शीशायुक्त ग्रोटों तोड़ कांड के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बदमाश पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। इसको लेकर ईसाई समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। 

क्या है शीशायुक्त ग्रोटों तोड़ कांड? 
चनपटिया थाना क्षेत्र में है चुहड़ी पल्ली। इस पल्ली के पल्ली पुरोहित हैं फादर तोबियास। फादर तोबियास के नेतृत्व में चुहड़ी पल्ली के 250 साल का जश्न मनाने की तैयारी जोरों पर है। फादर के साथ कुछ लोग बातचीत कर रहे थे। इस लिए मुख्य द्वार खुला था। इसका फायदा 2 बदमाशों ने उठाया। वहां पर पड़े सीमेंटेट पत्थर को उठाकर बदमाशों ने शीशायुक्त मां मरियम के ग्रोटों पर दे मारा। ऐसा करने से शीशा चूर-चूर गया। मां मरियम की गोद में बालक येसु की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचा। बालक येसु की 3 अंगुली टूट गयी। अंजाम देकर दोनों बदमाश सिस्टरों के द्वार से पारकर गए। एक बुजुर्ग बदमाशों को राह रोकने का असफल प्रयास किए। यह अप्रत्याशित हादसा जंगल की आग की तरह पसर गयी। वहां से किसी ने मोबाइल से चुहड़ी पल्ली से 225 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुर्जी पल्ली में रहने वाले बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री चैकीदार राजन क्लेमेंट साह को सूचना देे डाली। 

खबर मिलते ही चैकीदार राजन सक्रिय हो गएः
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह को खबर मिली कि चुहड़ी पल्ली में स्थित शीशायुक्त मां मरियम के ग्रोटों को सिमेंटेट पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दी गयी। तुरंत ईसाई समुदाय के प्रहरी राजन क्लेमेंट साह ने चुहड़ी पल्ली के पल्ली पुरोहित से बातचीत करने के बाद चनपटिया थाना के थाना प्रभारी से बात किए। इस खबर के बाद चनपटिया थाना पुलिस हरकत में आ गयी। डीएसपी साहब को खबर दी गयी। मौके पर डीएसपी साहब आकर जायजा लिए। भाजपा नेता ने आर्यावर्त लाइव के रिपोर्टर को विस्तृत जानकारी दिए। इसके बाद उन्होंने पीएमओ, सीएमओ, सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडे, डीएम, आदि को ट्वीट किए।

फेसबुक पर बीजेपी नेता का उपहास उड़ाने लगेः
ईसाई लोकआस्था के विरूद्ध बीजेपी के कार्यकर्ता बनने से चैकीदार राजन क्लेमेंट साह और रवि माइकल का फेसबुक पर उपहास करने लगे। फेसबुक पर बहस छेड़ दिए कि कहां है राजन क्लेमेंट साह और रवि माइकल। बड़ा चैकीदार बन रहे थे। लगता है कि गुम हो गए। अन्द्रेएस डिक्रूज एविडेंस मांगने लगे। एक ने कहा कि भैया! यह एक राजनीतिक नाटक है। ऐसे लोगों से सावधान ही रहना चाहिए। सत्ताधारी भी करा सकते हैं तो विपक्षी भी पीछे नहीं रहेंगे। अलेक्स लाजरूस ने कहा कि ब्रदर्स दल का ही नहीं सुने जनता की भी बात सुने। क्या आप चैकीदार जनता से बात कर रहे हैं? .................! डदहारण दिए कि लियो विक्टर भाई को देखिए, ये लोग किसी भी पार्टी का समर्थन करते हैं .. लेकिन सबसे पहले, ये हमारे शुभचिंतक और बड़े भाई हैं। मैं खुश हूँ उनका व्यवहार से। 

जिस प्रकार विपक्षी दल मांगते हैं सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारीः
जिस प्रकार विपक्षी दल मोदी सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में जानकारी मांगते हैं, ठीक उसी तरह प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह से जानकारी मांगना शुरू कर दिए। इसमें पुरूष तो पुरूष महिलाएं भी जानकारी मांगने लगे। जब चैकीदार राजन ने जानकारी देना शुरू किए तो लगभग गायब ही हो गए। चैकीदान ने कहा कि मां मरियम के घटना के बारे में विस्तार से जगह दी गयी है आर्यावर्त लाइव में। ई-मेल से सीएम, डीएम आदि को जानकारी दी गई है। आर्यवर्त लाइव के रिपोर्टर ने पीएमओ, पोप फ्रांसिस, सिसिल साह, सीएमओ को भी ट्वीट किया है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह ने भी ट्वीट किया है।अल्पसंख्यक क्रिश्चियन वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव, एसके लॉरेंस ने मुख्यमंत्री को एक ई-मेल भेजा। चुहड़ी पल्ली की नीतू सिंह जी, सक्रिय हो गई हैं। उनके प्रयास से बेवसाइड खबर प्रकाशित हो रही है। मुकेश राज ने ईसाइयों को गोलबद्ध होने का सुझाव दिया है। 

मतदान से एक दिन पहले पुलवामा में सन्नाटा

$
0
0
silence-in-pulwama-before-poll
पुलवामा, पांच मई, आतंकवाद प्रभावित पुलवामा जिले की सड़कों पर घोर सन्नाटा पसरा पड़ा है। लोग एक-दूसरे से मिलजुल रहे हैं लेकिन बातचीत में सावधानी बरत रहे हैं। वे चुनाव छोड़कर किसी भी मुद्दे पर बातचीत करने के इच्छुक हैं। पुलवामा में गत 14 फरवरी को एक आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले से अपनी कार को टकरा दिया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गये थे। अनंतनाग लोकसभा सीट के तहत आने वाले पुलवामा में सोमवार को मतदान होगा और सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि वहां कैसी प्रतिक्रिया देखने को मिलती है। किराने की एक दुकान चलाने वाले गुलजार वानी ने सोमवार को होने वाले मतदान की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इस क्षेत्र में कोई मतदान होगा।’’ राजनैतिक दलों द्वारा जिले में चुनाव प्रचार मुश्किल से देखा गया है। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने अपनी राजनीतिक गतिविधियों को पार्टी कार्यालयों तक ही सीमित रखा है। दक्षिण कश्मीर में मजबूत आधार वाली पीडीपी लगभग गायब थी। पार्टी उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने खुद को प्रचार से दूर ही रखना पसंद किया। कांग्रेस के जी ए मीर ने नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी की विफलताओं को उठाकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया। हालांकि उनकी चुनावी सभाओं में लोगों की काफी कम संख्या देखने को मिली। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार को शोपियां और पुलवामा में होने वाले मतदान के लिए सभी प्रबंध कर लिये गये हैं। पुलवामा जिले में 3,51,314 मतदाता हैं जबकि शोपियां जिले में 1,71,216 मतदाता हैं।  अनंतनाग लोकसभा सीट पर तीन चरणों में चुनाव कराया जा रहा है। 

मोदी के फिर प्रधानमंत्री बनने पर भारत महाशक्ति बनेगा : अमित शाह

$
0
0
india-become-superpower-amit-shah
चंडीगढ़, पांच मई, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को जोर दिया कि अगर नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो भारत अगले पांच वर्षों में महाशक्ति के रूप में उभरेगा। शाह ने   पंजाब और हरियाणा में अपनी चौथी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश केवल मोदी शासन के तहत ही सुरक्षित है। उन्होंने इससे पहले हरियाणा के सोनीपत और पानीपत तथा पंजाब के पठानकोट में रैली की थी। हरियाणा के यमुनानगर में उनकी रैली रद्द कर दी गई। भाजपा प्रमुख ने यहां कहा, ‘‘मैं यह कहने आया हूं कि अगर आप नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाते हैं तो भारत अगले पांच साल में दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में उभरेगा।’’  वह भाजपा उम्मीदवार और चंडीगढ़ की मौजूदा सांसद किरण खेर के लिए प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन (महागठबंधन) की आलोचना करते हुए उसे महामिलावटी कहा।

चार चरण के बाद कांग्रेस और उसके साथी चारों खाने चित : मोदी

$
0
0
after-four-phase-congress-lost-all-over-modi
ग्वालियर, पांच मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दावा किया कि देश में लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरे होने के बाद कांग्रेस और उसके साथी चारों खाने चित हो गए हैं क्योंकि आपातकाल के बाद यह ऐसा पहला चुनाव है जो देश की जनता मौजूदा सरकार को फिर से सत्ता में लाने के लिए लड़ रही है। ग्वालियर और चंबल क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में यहां एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘देश में चुनाव के चार चरण हो चुके हैं और इसमें कांग्रेस और उसके साथी चारों खाने चित हो चुके हैं।’’  उन्होंने कहा कि शायद इमरजेंसी के बाद यह पहला चुनाव है जो देश की जनता लड़ रही है और सरकार दुबारा बनाने के लिये लड़ रही है। इससे बड़ा सौभाग्य मेरे लिए और क्या हो सकता है। इस चुनाव में एक तरफ महामिलावट करने वालों का गाली गलोच, झूठ और प्रपंच है तो दूसरी तरफ इस सेवक पर जनता जर्नादन का विश्वास है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक तरफ वंशवाद की टीम है जो मोदी को हटाने के लिये है। दूसरी तरफ जनता की टीम है। जनता भी अड़ी है और जनता ने भी कह दिया है कि आयेगा तो…..इस पर सभा में मौजूद लोगों ने जवाब दिया… ‘‘मोदी’’। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के युवा जो इस लोकसभा चुनाव में पहली दफा वोट दे रहे हैं। वे केवल पांच साल के लिए नहीं बल्कि अपनी पूरी जिंदगी, भविष्य के लिये वोट दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने युवा पीढ़ी के सामने भारत की राजनीति का चित्र रखते हुए कहा कि भारत की राजनीति में नामपंथी, वामपंथी, दाम एवं दमन पंथी और विकासपंथी नामक चार अलग-अलग तरह की परंम्परा हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि नई पीढ़ी इसे समझे और इस पर विश्वविद्यालय, टीवी आदि मंचों पर बहस भी हो।  उन्होंने कहा कि नामपंथी जमात, जो दिनरात अपने परिवार का नाम जपती है और किसी को आगे नहीं बढ़ने देती। दूसरी है वामपंथी जिन्होंने बंगाल, त्रिपुरा, और केरल को बर्बाद किया। ये मरी पड़ी विदेशी विचारधारा को भारत में जिंदा करने के लिए काम कर रहे हैं। तीसरा है दाम और दमन पंथी जो दाम और दमन के बल पर सत्ता पर कब्जा करना चाहते हैं। आज बंगाल इसी पर चल रहा है और चौथी है विकासपंथी जिस पर भाजपा चल रही है और जो सत्ता को सेवा का माध्यम मानते हैं।

उन्होंने कांग्रेस की पूर्व की सरकारों पर देश की गरीबी को दुनिया में ब्रांड की तरह बेचने और भारत की छवि सांप, सपेरे वाले मुल्क की बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस जब सत्ता में थी, दुनिया के बड़े नेता भारत आते थे और ये नामदार भारत की गरीबी को दिखाने के लिए उन्हें बुलाते थे।’’  उन्होंने कहा कि इसके उलट आज विदेशी मेहमान कुंभ की दिव्यता देखने, भारत की सौर ऊर्जा शक्ति देखने, सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रंदाजलि देने आते हैं जिनकी मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने दुनिया को भारत की गरीबी दिखाई और हमने भारत का गौरव दिखाया।’’  मोदी ने कहा कि इन नामदारों को सजा देने का समय अब आ गया है। देश की जनता ने नामदारों के परिवारों पर दशकों तक विश्वास किया और इतने लम्बे शासन में सिवाय धोखेबाजी के उन्होंने कुछ नहीं किया। मोदी ने देश में आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह कांग्रेस की लापरवाही से उत्पन्न हुई समस्या है जबकि भाजपा के लिए राष्ट्र की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है। कांग्रेस पर उसके घोषणापत्र में देशद्रोह की धारा, और आफ्सपा कानून हटाने के वादे को लेकर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस का घोषणापत्र एक ढकोसला है। सैनिकों को मिला आफ्सपा कानून का कवर हटा देंगे। इन लोगों के मन में हमारे सैनिकों और पुलिस के लिए कोई सम्मान नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा कि देश में आजादी के बाद 37,000 पुलिसकर्मी सामान्य लोगों की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं। आजादी के 70 साल बाद किसी परिवार के लिए भांति..भांति के स्मारक बने हैं लेकिन सेना और पुलिस के लिए स्मारक नहीं बना। उन्होने कहा, ‘‘यह चौकीदार आया तो हमें यह सौभाग्य मिला और हमने दिल्ली में बनाया। जब आप दिल्ली जायें तो इन जगहों पर सिर झुकाकर आना क्योंकि वे हमारे लिये जिये और हमारे लिये मरे।’’ उन्होंने सवाल किया कि देश के किसानों और जवानों को धोखा देने वाली कांग्रेस को सजा मिलना चाहिये की नहीं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार नई रीति और नई नीति पर काम कर रही है। मोदी ने कहा, ‘‘किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। ये नये हिन्दुस्तान की नीति है। हम घर में घुस कर के मारेंगे।’’  कांग्रेस के सरकार के समय से अधर में पड़ी 14 सिंचाई योजनाओं में से मध्यप्रदेश में 10 को पूरा करने की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल हमने माताओं-बहनों के सम्मान के लिए शौचालय बनाने पर काम किया, अब अगले पांच साल माताओं बहनों के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समर्पित करेंगे और इसके लिए अलग से जलशक्ति मंत्रालय बनाया जायेगा।

पांचवें चरण में आज 51 लोकसभा सीटों पर मतदान, राजनाथ, राहुल, सोनिया उम्मीदवार

$
0
0
5th-phase-poll-today
नयी दिल्ली, पांच मई, राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला सोमवार को सात राज्यों में 51 सीटों पर होने वाले चुनावों में करीब नौ करोड़ मतदाता करेंगे। सत्तारूढ़ भाजपा और इसके सहयोगियों के लिए काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है क्योंकि 2014 के चुनावों में इसने इनमें से 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी और दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी जबकि शेष पर अन्य विपक्षी दलों ने जीत हासिल की। उत्तरप्रदेश में 14 सीटों, राजस्थान में 12 सीटों, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में सात- सात सीटों पर चुनाव होंगे जबकि बिहार में पांच और झारखंड में चार सीटों के लिए चुनाव होना है। जम्मू-कश्मीर के लद्दाख सीट और अनंतनाग सीट के लिए पुलवामा और शोपियां जिलों में चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने 94 हजार मतदान केंद्रों का निर्माण किया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। पांचवें और सबसे छोटे चरण में 8.75 करोड़ मतदाता 674 उम्मीदवारों के भविष्य तय करेंगे। इस चरण के साथ ही 424 सीटों पर चुनाव खत्म हो जाएंगे और शेष 118 सीटों पर 12 मई और 19 मई को चुनाव होंगे।

उत्तरप्रदेश में 14 सीटों पर बड़े राजनीतिक हस्तियों के बीच चुनावी टक्कर है जिनमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हैं। भाजपा ने 2014 में इनमें से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी सीटों पर कब्जा बरकरार रखा था। पूरे राज्य में 80 सीटों में से केवल इन्हीं दो सीटों पर कांग्रेस को फतह मिली थी। अमेठी और राय बरेली में सपा-बसपा गठबंधन ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं और इन दोनों सीटों को कांग्रेस के लिए छोड़ रखा है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से दोबारा मैदान में हैं जबकि स्मृति ईरानी अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों पर जिन 134 उम्मीदवारों की किस्मत तय होनी है उनमें दो पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी, एक पूर्व आईएएस अधिकारी और एक पूर्व आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। इस चरण के बाद राजस्थान में चुनाव खत्म हो जाएंगे। राजस्थान में राज्यवर्द्धन राठौर, कृष्णा पुनिया, अर्जुन राम मेघवाल प्रमुख उम्मीदवार हैं। पश्चिम बंगाल में सभी सात सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और माकपा के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला है। 2014 के चुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी।

बिहार में पांच सीटों में से हाजीपुर जहां लोक जनशक्ति पार्टी का गढ़ है वहीं सारण राजद का गढ़ माना जाता है। तीन अन्य संसदीय क्षेत्र हैं मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी। झारखंड में चार सीटों हजारीबाग, कोडरमा, रांची और खूंटी में चुनाव होने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा हजारीबाग से फिर से चुनाव मैदान में हैं। मध्यप्रदेश में सात सीटों टीकमगढ़, दामोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बेतुल में चुनाव होंगे जहां 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। लद्दाख में चार उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा से जहां सेरिंग नामग्याल मैदान में हैं वहीं कांग्रेस से रिगजिन स्पालबार हैं और दो उम्मीदवार निर्दलीय हैं। लोकसभा की 542 सीटों के लिए सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच चुनाव हो रहे हैं। मतगणना 23 अप्रैल को होगी।

अभिनेता शाहरुख खान के साथ काम करना बेहद पसंद : फराह खान

$
0
0
likes-to-work-with-shahrukh-farah
मुंबई 05 मई, बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान का कहना है कि उन्हें अभिनेता शाहरुख खान के साथ काम करना बेहद पसंद है। फराह खान ने बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2004 में प्रदर्शित शाहरुख खान निर्मित फिल्म ‘मैं हूं ना’ से की थी। इसके बाद फराह ने शाहरुख को लेकर ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन किया। फराह खान अब निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ एक नई फिल्म की तैयारी में लगी हुई हैं। यह फिल्म म्यूजिक-एक्शन पर बेस्ड होगी। फराह से जब पूछा गया कि क्या उनकी आने वाली फिल्म में शाहरुख खान होंगे? इस पर फराह ने कहा, “मुझे शाहरुख से प्यार है। मुझे उनके साथ काम करना भी बहुत पसंद है। लेकिन फिलहाल हम अभी फिल्म के डायलॉग और बाकी चीजों का ड्राफ्ट तैयार करना चाहते हैं और इसके बाद ही आगे का सोचेंगे।” रोहित शेट्टी के साथ अपनी आने वाली म्यूजिकल-एक्शन फिल्म के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा, “हम फिल्म की स्क्रिप्ट काफी हद तक पूरी कर चुके हैं। अभी हमारे पास एक महीने का समय है और इसके बाद हम कास्टिंग करना शुरू करेंगे। यह फिल्म पूरी तरह म्यूजिकल है, जिसमें एक्शन भी होगा। यह मेरी फिल्म है और इसके बाद रोहित की फिल्म है।”

सत्ता में आये तो हटा देंगे धारा 370 : अमित शाह

$
0
0
article-370-will-be-removed-if-it-comes-to-power-amit-shah
पठानकोट, 05 मई, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सत्ता में लौटने पर मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना होगी। भाजपा-शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रत्याशी सन्नी देओल के प्रचार के लिए चुनावी सभा को संबाेधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि पिछले पांच सालों में मोदी सरकार के तहत देश की राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत हुई है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री की राजनीतिक इच्छा शक्त ने हमारी सेनाओं को नया जोश दिया है और देश के दुश्मन समझ गये हैं कि उन्हें कैसे अपी सीमाओं में रहना है। उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को जोखिम में डालने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की नेशनल कांफ्रेंस पार्टी की जम्मू कश्मीर के लिए स्वतंत्र प्रधानमंत्री की मांग पर चुप्पी ने उन्हें अनिश्चितता में डाल दिया है और जम्मू कश्मीर पर अपना मन नहीं बना पा रहे जो कि भारत का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस अवसर पर सन्नी देओल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता स्थानीय निवासियों की रेलवे बैरियर हटाने की मांग पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि वह लोगों की रोजमरर्रा की समस्याएं हल करने पर पूरा ध्यान देंगे। शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पंजाब की शांति को भंग करने के लिए देशद्रोही तत्वों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद देश को अंतराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है। 

'राजकुमार'को ट्रेनिंग देने के फेर में बर्बाद हुए देश के 10 साल : मोदी

$
0
0
10-years-of-country-wasted-in-return-for-training-to-rajkumar--modi
सागर, 05 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस और उसके नेताओं पर जोरदार हमले बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने 'एक्टिंग पीएम'को कुर्सी पर बैठाकर 'राजकुमार'को प्रशिक्षण देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इन कोशिशों के फेर में देश के 10 साल बर्बाद हो गए। श्री मोदी ने आज मध्यप्रदेश के सागर संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी राजबहादुर सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस के नामदारों ने अपने वंश के फायदे के लिए देश की कई पीढियों के साथ अन्याय किया। देश ने उन्हें जो समय दिया, उसका उपयोग नामदारों ने भ्रष्टाचार और काले धन भंडार में किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2004 में 'पीएम इन वेटिंग'के समझदार होने के इंतजार में 10 साल तक देश में 'एक्टिंग पीएम'थोप दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह क्रिकेट में दिन का खेल खत्म होते समय आखिरी खिलाड़ी के तौर पर नाइट वाचमैन को भेजते हैं, वैसे ही कांग्रेस ने भी किया। साल 2004 में उन्हें अचानक मौका मिला, उस समय 'राजकुमार'के देश संभालने की स्थिति नहीं थी। किसी को 'राजकुमार'पर भरोसा भी नहीं था, इसलिए परिवार के वफादार वॉचमैन को बैठाने की योजना बनी। उन्होंने सोचा राजकुमार आज सीखेगा, कल सीखेगा। 'राजकुमार'को भरपूर ट्रेनिंग देने की कोशिश की, लेकिन सब कुछ बेकार हो गया। पर इस कोशिश में देश के 10 साल बर्बाद हो गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक पूरे दशक को कांग्रेस ने व्यर्थ गंवा दिया। साल 2004 में अटल बिहारी सरकार ने आठ फीसदी विकास दर कांग्रेस को सौंपी थी। बदले में कांग्रेस ने 2014 में भाजपा सरकार को पांच फीसदी विकास दर और औसत 10 फीसदी महंगाई दर सौंपी। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति से बाहर निकालने के लिए देश ने 2014 में एक मजबूत सरकार बनाई, जिसका परिणाम सबके सामने है।

राजीव गाँधी को लेकर कांग्रेस का मोदी पर करारा हमला

$
0
0
modi-ji-the-battle-is-over--rahul-gandhi
नयी दिल्ली 05 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की टिप्पणी को लेकर तीखा हमला बोला और कहा कि लड़ाई खत्म हो चुकी है तथा उन्हें कोई बचा नहीं पायेगा। श्री गांधी ने रविवार को ट्वीट किया कि उनके पिता पर हमला करना भी श्री मोदी को बचा नहीं पायेगा। उन्होंने कहा, “ मोदी जी, लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। अपनी आंतरिक सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको बचा नहीं पायेगा। सप्रेम एवं आलिंगन के साथ- राहुल। ” कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी श्री माेदी पर शहीद के अपमान का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री ने बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का अपमान किया है। उन्होंने ट्वीट किया, “ शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हां मोदीजी ‘यह देश धोखेबाज को कभी माफ नहीं करता’।” श्री मोदी शनिवार को एक चुनावी रैली में बोफोर्स घोटाले की तरफ इशारा करते हुए श्री राजीव गांधी पर बिना नाम लिए हमला बोला था। मोदी ने कहा था, “आपके (राहुल गांधी) पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था। लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नम्बर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया। नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा। यह देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजों को कभी माफ नहीं करता।” 

आईपीएल : मुंबई चोटी पर, कोलकाता बाहर, हैदराबाद प्लेऑफ में

$
0
0
mi-vs-kkr-ipl-2019-as-it-happened
मुंबई, 05 मई, लसित मलिंगा (35 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (31 रन पर दो विकेट) और हार्दिक पांड्या (20 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल-12 के बेहद महत्वपूर्ण आखिरी लीग मुकाबले में रविवार को आसानी से नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। मुंबई ने कोलकाता को सात विकेट पर 133 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। कोलकाता को प्लेऑफ में जाने के लिए यह मैच जीतना था या फिर अपना रन औसत बेहतर रखना था लेकिन टीम दोनों लक्ष्यों में नाकाम रही। मुंबई की 14 मैचों में यह नौंवीं जीत रही जबकि कोलकाता को 14 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा। तीन-तीन बार के चैंपियन मुंबई, चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लीग मैचों की समाप्ति के बाद एक बराबर 18-18 अंक रहे लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर मुंबई को पहला, चेन्नई को दूसरा और दिल्ली को तीसरा स्थान मिला। हैदराबाद को चौथा स्थान मिला। हैदराबाद, कोलकाता और किंग्स इलेवन पंजाब के एक बराबर 12-12 अंक रहे लेकिन बेहतर नेट रन रेट ने हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंच दिया। अब सात मई को होने वाले पहले क्वालीफायर में मुंबई और चेन्नई का मुकाबला होगा जबकि दिल्ली और हैदराबाद आठ मई को एलिमिनेटर में भिड़ेंगे। पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम सीधे 12 मयी के फाइनल में पहुंच जायेगी जबकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर के विजेता से 10 मई को दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेगी।

मोदी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए : मनमोहन सिंह

$
0
0
modi-government-must-go-manmohan-singh
नयी दिल्ली, पांच मई, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए क्योंकि पांच साल का उनका कार्यकाल भारत के युवाओं, किसानों, व्यापारियों और हर लोकतांत्रिक संस्था के लिए ‘‘सर्वाधिक त्रासदीपूर्ण और विनाशकारी’’ रहा है। सिंह ने  एक विशेष साक्षात्कार में यह धारणा खारिज कर दी कि मोदी के पक्ष में लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि लोगों ने ऐसी सरकार को बाहर करने का मन बना लिया है जो ‘‘समावेशी विकास में विश्वास नहीं रखती है और केवल वैमनस्य की बलिवेदी पर अपने राजनीतिक अस्तित्व को लेकर चिंतित रहती है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार के पांच वर्ष का कार्यकाल शासन और जवाबदेही में विफलता की एक दुखद कहानी है। वर्ष 2014 में मोदी जी ‘अच्छे दिन’ के वादे पर सत्ता में आये थे। उनका पांच वर्ष का कार्यकाल भारत के युवाओं, किसानों, व्यापारियों और हर लोकतांत्रिक संस्था के लिए सर्वाधिक त्रासदीपूर्ण और विनाशकारी रहा है।’’  सिंह ने कहा, ‘‘लोग मोदी सरकार और भाजपा को खारिज करने का मन बना चुके हैं ताकि भारत के भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके।’’  मोदी सरकार पर अपना सबसे जबरदस्त हमला करते हुए सिंह ने आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों में भ्रष्टाचार की ‘‘बदबू’’ को ‘‘अकल्पनीय अनुपात’’ तक पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि यह सरकार पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के वादे पर सत्ता में आई थी। पिछले पांच वर्षों में, हमने केवल यही देखा है कि भ्रष्टाचार अकल्पनीय अनुपात तक बढ़ गया है। नोटबंदी शायद स्वतंत्र भारत का ‘‘सबसे बड़ा घोटाला’’ था।  उन्होंने कहा कि यदि राफेल विमान सौदे में कुछ भी गलत नहीं हुआ है तो नरेन्द्र मोदी जेपीसी से जांच कराने पर सहमत क्यों नहीं हो रहे है? 

सिंह ने कहा कि नोटबंदी की विपदा ने व्यापारियों और छोटे व्यवसायियों की कमाई को खत्म कर दिया। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों ने सरकार पर अपना विश्वास खो दिया है। मध्यम वर्ग ने कड़ी मेहनत करके जमा की गई अपनी बचत को खो दिया। महिलाओं ने सुरक्षा और सशक्तिकरण की भावना खो दी है। वंचित वर्गों ने अपने पारंपरिक अधिकारों को खो दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि बिना बुलाये पाकिस्तान जाने से लेकर आतंकवादी हमले की जांच के सिलसिले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को पठानकोट हवाई ठिकाने पर आमंत्रित करने तक पाकिस्तान पर मोदी की लापरवाही भरी नीति असंगतिपूर्ण है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंह ने कहा कि लोग हर रोज की बयानबाजी और मौजूदा सरकार के दिखावटी बदलाव से तंग आ चुके हैं।  उन्होंने कहा कि ‘‘भ्रांति और भाजपा के बड़बोलेपन’’ के खिलाफ लोगों में एक खामोश लहर है। इस चुनाव में राष्ट्रवाद और आतंकवाद के मुद्दों पर भाजपा के ध्यान केन्द्रित करने के प्रयास का जवाब देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने मोदी की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह ‘‘दुख’’ की बात है कि पुलवामा हमले के बाद सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता करने की बजाय प्रधानमंत्री मोदी जिम कॉर्बेट पार्क में ‘फिल्मों की शूटिंग’ कर रहे थे। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। उन्होंने दावा किया कि पुलवामा में ‘‘ समग्र खुफिया विफलता’’ आतंकवाद से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों की पोल खोलती है। सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर मोदी सरकार का रिकॉर्ड ‘‘निराशाजनक’’ है क्योंकि आतंकवाद की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। मोदी के राष्ट्रवाद के विमर्श पर उन्होंने कहा, ‘‘सौ बार बोला गया कोई झूठ सच नहीं हो जाता है।’’

उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केवल जम्मू कश्मीर में ही आतंकवादी हमलों की घटनाओं में 176 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सीमा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाएं एक हजार प्रतिशत तक बढ़ी हैं। पिछले पांच वर्षों में केवल जम्मू कश्मीर में ही लगभग 500 जवान शहीद हुए हैं। हमारे सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर 17 बड़े आतंकवादी हमले हुए हैं। यहां तक कि 2019 के चुनाव के समय भी भारत को पुलवामा में सबसे भयानक हमले का सामना करना पड़ा और गढ़चिरौली में एक अन्य हमला हुआ।  उन्होंने कहा कि विभाजन और नफरत भाजपा का पर्याय बन गई है और यह सामाजिक तनाव पर पनपती है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जो सरकार समावेशी विकास में विश्वास नहीं रखती है और वैमनस्य की बलिवेदी पर राजनीतिक अस्तित्व को लेकर चिंतित होती है, उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए।’’  सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘ हमने देखा है कि नीरव मोदी, मेहुल चोकसी आदि गंभीर आर्थिक अपराधी हमारे बैंकों के साथ एक लाख करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के बाद देश से भाग गए हैं। 36 ऐसे आर्थिक अपराधी भारत से भाग गए हैं। बैंकों से धोखाधड़ी करके देश से भागने वाले घोटालेबाजों और उच्च राजनीतिक पदों पर बैठे लोगों के बीच निश्चित तौर पर साठगांठ है। तो फिर यह कैसे निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि भाजपा सरकार की छवि साफ सुथरी है।’’  उन्होंने कहा कि दिसम्बर में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों में जनता द्वारा भाजपा को सत्ता से बाहर करने का एक कारण भ्रष्टाचार भी रहा है। मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला, छत्तीसगढ़ में पीडीएस घोटाला और राजस्थान में खनन घोटाला इसी भ्रष्टाचार के तीन उदाहरण हैं।

सिंह ने कहा कि भाजपा का ‘‘राजनीतिक संकट’’ उसके ‘‘असफल ट्रैक रिकॉर्ड’’ से उत्पन्न होता है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी प्रतिदिन नए विमर्शों की खोज कर रही है। यह देश के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि के दिवालियेपन को दिखाता है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में ‘एक व्यक्ति’ की विचार प्रक्रिया और इच्छा को लागू करके लोगों की आकांक्षाओं और आशाओं के साथ कोई न्याय नहीं करेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव की राष्ट्रपति प्रणाली हमारे लोकतंत्र के लिए सही है तो उन्होंने कहा, ‘‘भारत में प्रतिनिधित्व बहुत महत्वपूर्ण है। एक अकेला व्यक्ति न तो भारत के 130 करोड़ लोगों की सभी इच्छाओं का प्रतिनिधित्व कर सकता है और न ही उन्हें पेश समस्याओं का समाधान कर सकता है। इस विचार को भारत में लागू नहीं किया जा सकता है।’’  सिंह ने कहा, ‘‘मैं इस चुनाव में किसी विशेष व्यक्ति के लिए किसी भी ‘‘लहर’’ की उम्मीद नहीं कर सकता। केवल ‘‘लहर’’ जो वर्तमान समय के संदर्भ में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है, बेरोजगारी के खिलाफ लहर, प्रचंड कृषि संकट के खिलाफ लहर, हमारे छोटे और मध्यम उद्यमों और व्यवसायों को बर्बाद किये जाने के खिलाफ लहर है। विभाजन की राजनीति के खिलाफ लहर है। केवल यही लहर है जिसे मैं देख सकता हूं। इस चुनाव में परिणाम कई लोगों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि यदि कोई ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई तो क्या कांग्रेस केन्द्र में गैर-कांग्रेसी सरकार का समर्थन करेगी। यदि विपक्ष सरकार बनाता है तो आपके अनुसार प्रधानमंत्री कौन होना चाहिए, तो उन्होंने कहा कि ये काल्पनिक प्रश्न हैं। मुझे उम्मीद है कि एक धर्मनिरपेक्ष विकल्प सरकार बनायेगा। मैं केंद्र में एक प्रगतिशील, उदार और लोकतांत्रिक सरकार देखना चाहता हूं जिसमें कांग्रेस पार्टी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।

भारत के आर्थिक सुधारों के प्रणेता माने जाने वाले सिंह ने कहा कि भारत आर्थिक नरमी की ओर अग्रसर है। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसे आर्थिक समझ नहीं है और उसने अर्थव्यवस्था को बदहाल कर दिया है।  उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर जरूरत से ज्यादा नियम थोप दिए गए हैं और अपने हस्तक्षेप और नियंत्रणों के माध्यम से सरकार अर्थव्यवस्था की ‘नियंत्रक बन गयी है।’  उन्होंने आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश के सामने आर्थिक नरमी का दौर आने वाला है।  सिंह ने आर्थिक नीतियों में अदालत के बढ़ते दखल पर भी निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस होती तो अर्थव्यवस्था को अलग तरीके से संभालती। मनमोहन सिंह को देश को आर्थिक सुधार के रास्ते पर लाने का श्रेय दिया जाता है। वह दो बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं।  सिंह ने कहा, ‘‘ वित्त मंत्रालय की ताजा मासिक रिपोर्ट से यह पता चलता है कि देश आर्थिक नरमी की ओर बढ़ रहा है। रिपोर्ट में गत जनवरी-अप्रैल तिमाही के लिये सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घटाकर 6.50 प्रतिशत कर दी गयी है।’’  उन्होंने कहा कि निजी उपभोग की वृद्धि में गिरावट, स्थायी निवेश की सुस्त वृद्धि तथा नरम निर्यात इस स्थिति के लिये जिम्मेदार मुख्य कारक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि मोदी सरकार ने हमारी अर्थव्यवस्था को बदहाली में पहुंचा दिया है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार निवेश पाने की बात करती है जबकि सच यह है कि एफडीआई वृद्धि पांच साल के निचले स्तर पर है, बुनियादी संरचना क्षेत्र की वृद्धि दो साल के निचले स्तर पर है। रुपया एशिया की सबसे खराब प्रदर्शन वाली मुद्रा बन गया है। ये सभी गंभीर चिंता के कारण हैं।’’  सिंह ने कहा कि यदि मोदी सरकार ने पिछली सरकारों के तेज आर्थिक वृद्धि तथा विकास के रास्ते का अनुसरण किया होता तो पिछले पांच साल में देश से गरीबी हट गयी होती। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा करने के बजाय उन्होंने अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी जैसा अनावश्यक और व्यवधान लाने वाला कदम उठाया। यह देश की आर्थिक पारिस्थितिकी की समझ और आर्थिक दृष्टिकोण के अभाव के कारण हुआ।’’  सिंह ने कहा, ‘‘मोदी सरकार को संसद में जिस तरह का बहुमत मिला, वे इसका इस्तेमाल आर्थिक मोर्चे पर देश को लाभ पहुंचाने में कर सकते थे। दुर्भाग्य से औंधे मुंह गिर गये।’’  पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की ‘न्याय योजना’ से सामाजिक कल्याण तथा उत्कृष्ट अर्थव्यवस्था का नया स्वरूप सामने आएगा। इसके आर्थिक लाभ से उपभोग का स्तर बढ़ेगा जिससे आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि जीडीपी के डेढ़ प्रतिशत का इस्तेमाल 20 प्रतिशत आबादी के लिये करना पूरी तरह उचित और ठीक है। कांग्रेस सरकार राजकोषीय स्थिति को सही बनाये रखने के लिये प्रतिबद्ध है। करीब तीन हजार अरब डॉलर की हमारी अर्थव्यवस्था में इस खर्च को सहने की राजकोषीय क्षमता है।’’ 

सिंह ने कहा, ‘‘न्याय योजना के वित्तपोषण के लिये मध्यम वर्ग पर किसी तरह का नया कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। न्याय योजना का विरोध सिर्फ वही करेंगे जिनमें गरीबों के प्रति कोई करुणा नहीं है।’’  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मौजूदा माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की समीक्षा करने तथा इसकी जगह जीएसटी का नया संस्करण लाने का वादा करती है।  विदेश नीति के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखा है, न कि ‘‘किसी व्यक्ति की छवि के निर्माण’’ को।’’  सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने एक रणनीतिक ढांचा बनाने का प्रयास किया था जिसके तहत सरकार द्वारा विदेश नीति को लेकर कई पहल की गई थी। अमेरिका, रूस, फ्रांस, चीन, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के साथ हमारे संबंध मजबूत बने रहे जो आपसी सहयोग एवं हमारे राष्ट्रवादी सरोकारों की भावना के कारण स्थापित हुए थे। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल के दौरान उठाये गये कुछ प्रमुख कदमों में अमेरिका के साथ असैन्य परमाणु सहयोग, कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते और चीन के साथ सीमा वार्ता शामिल हैं। मुम्बई में 26 नवम्बर, 2008 को हुए आतंकवादी हमले के बाद, हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ आतंकवाद विरोधी सहयोग को तेज करते हुए, पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने में सफल हुए थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 मई

$
0
0
शतरंज प्राचीनतम खेल होकर हमारे मानसिक और बौद्धिक विकास में सहायक बनता है -ः प्रदेष उपाध्यक्ष यषवंत भंडारी
शासन द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रहीं -ः जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदीजिला शतरंज एसोसिएषन द्वारा शतरंज खेल का सात दिवसीय प्रषिक्षण कैथोलिक मिषन स्कूल अंग्रेजी माध्यम में दिया गया 
jhabua news
झाबुआ। शतरंज खेल प्राचीनतम खेल होकर इससे हमारा मानसिक के साथ बौद्धिक विकास भी होता है। इसे हमे रूचि के साथ खेलना चाहिए। दषकों पूर्व राजा-महाराजा इस खेल को खेलते थे, लेकिन अब इस खेल का प्रचलन बढ़ने से विषेषकर बच्चों में इस खेल के प्रति रूझान बढ़ा है। झाबुआ जिले के बच्चें शतरंज में अपना मप्र के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी लोहा मनवा चुके है एवं अनेकों बार पुरस्कृत हो चुके है। उक्त बात शतरंत एसोसिएषन के प्रदेष उपाध्यक्ष यषवंत भंडारी ने स्थानीय कैथोलिक मिषन स्कूल अंग्रेजी माध्यम में 7 दिवसीय प्रषिक्षण षिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। प्रदेष उपाध्यक्ष श्री भंडारी ने उपस्थित बच्चों से आगे कहा कि आपने निष्चित ही 7 दिनों तक शतरंज का बारीकी से प्रषिक्षण प्राप्त कर इस खेल में ऊंट, हाथी, घोड़े और वजीर की चाल सीखी होगी। साथ ही राजा को चेक मिलने पर किस तरह बचाया जाए, इसके गुर सीखे होंगे। अब खेल की बारीकियों और इसका महत्व समझकर आप इस खेल को पूरी तन्मयता के साथ खेले। श्री भंडारी ने कहा कि आप अपने स्कूल के अन्य बच्चों एवं आस-पड़ौस के बच्चों को भी इस खेल के बारे में जानकारी दे एवं उन्हें इस खेल से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करे। शतरंज एसोसिएषन आपकी शतरंज की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए सदैव तत्पर है।

शासन की कई योजनाएं संचालित हो रहीं
विशेश अतिथि जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने कहा कि शासन खेल को प्रोत्साहन के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित कर रहा है। इसके साथ ही जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग भी वर्षभर जिले में खेल की कई गतिविधियां समय-समय पर संचालित करता है, आप उसमें उत्साह के साथ भाग लेकर अपना नाम जिले से आगे बढ़कर प्रदेष और देष में भी रोषन करे। श्री वर्तुवेदी ने बताया कि आप बहुउ्देषीय खेल परिसर में आकर भी प्रतिदिन विभिन्न खेलों का निःषुल्क प्रषिक्षण प्राप्त कर सकते है। आगामी 13 एवं 14 मई को जिला शतरंज एसोसिएषन के सहयोग से जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शतरंज के प्रषिक्षण षिविर का भी आयोजन किया जाएगा। समापन अवसर पर अध्यक्षता कर रहीं शतरंज एसोसिएषन की जिलाध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर ने पूरे 7 दिवसीय प्रषिक्षण षिविर की जानकारी देते हुए बताया कि शतरंज हमे मानसिक रूप से सषक्त बनाता है, इसलिए हमे इस खेल को पूरी रूचि के साथ नियमित खेलते रहना चाहिए, एक दिन हम इस खेल के चेपियन बन जाएंगे। इस दौरान अर्चना राठौर ने प्रषिक्षण षिविर के समय स्कूली छात्र-छात्राओं को ब्लेक बोर्ड के माध्यम से शतरंज खेल की दी गई जानकारी के बारे में प्रषिक्षिणार्थियों से संवाद करते हुए उनसे शतरंज की सिखाई गई बारीकियों और गोटियों की चालो के संबंध में प्रष्न पूछे, जिनका सभी बच्चों ने सहीं उत्तर दिया, जिस पर मुख्य अतिथि श्री भंडारी एवं विषेष अतिथि श्री चतुर्वेदी ने प्रसन्नता व्यक्त की। श्रीमती अर्चना राठौर ने इस अवसर पर बताया कि आगामी 6 से 12 मई तक प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय विद्यालय गेल में किया जाएगा।

ये थे उपस्थित
इस अवसर पर कराते प्रमुख कमल सोलंकी, 7 दिनों तक शतरंज का प्रषिक्षण देने वाले राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं एसोसिएषन के सदस्य नरेन्द्र चतुर्वेदी, गरिमा आचार्य, मिषन स्कूल का स्टाॅफ एवं सभी प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले 250 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। जिसमें 150 छात्र-छात्राएं शहरी क्षेत्र एवं 100 से अधिक बच्चें ग्रामीण क्षेत्र के शामिल होकर, उन्होंने शतरंज का प्रषिक्षण प्राप्त किया। समापन कार्यक्रम का संचालन एसोएिसएषन के सदस्य एवं युवा अभिभाषक उमंग सक्सेना ने किया एवं अंत में आभार मिषन स्कूल के खेल प्रभारी ने माना। 

हर्ष मेहता (हाईकोर्ट एडवोकेट) को एलएलएम कोर्स में दूसरी बार मिला स्वर्ण पदक, झाबुआ का नाम मप्र में कर रहे रोषन

jhabua news
झाबुआ। झाबुआ निवासी वरिष्ठ अभिभाषक मनोज मेहता के पुत्र हर्ष मेहता (हाईकोर्ट एडवोकेट) इंदौर ने विधि (न्याय) क्षेत्र की सुपर मास्टर डिग्री एलएलएम के प्रथम वर्ष में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक लेने के बाद द्वितीय वर्ष का भी सपूर्ण एलएलएम कोर्स पूर्ण कर सर्वाधिक अंक प्राप्त कर दूसरी बार देवी अहिल्या विष्वविद्यालय से स्वर्ण पदक हासिल किया है। युवा हर्ष मेहता नित नई ख्याति प्राप्त कर झाबुआ का नाम मप्र में रोषन कर रहे है। श्री मेहता वर्तमान में इंदौर हाईकोर्ट एडवोकेट होने के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेष कार्य समिति सदस्य होने के साथ ही पूर्व में भाजपा आईटी सेल के इंदौर महानगर के सह-संयोजक भी रह चुके है। इसके अलावा कई बड़े सामाजिक संगठनों में प्रादेषिक एवं राष्ट्रीय पदों पर कम उम्र में काबिज हुए है। हर्ष मेहता को एलएलएम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इंदौर द्वारा स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र विधि महाविद्यालय की प्राचार्या शोभा सुद्रास एवं श्री रेहमान सर द्वारा कई गणमान्य नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं के बीच डीएवीवी परिसर में स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

दोहरी उपलब्धि हासिल की
ज्ञातव्य रहे कि हर्ष मेहता प्रदेष के प्रथम ऐसे विद्यार्थी है, जिन्होंने एलएलएम के प्रथम वर्ष के साथ द्वितीय वर्ष में भी सर्वाधिक अंक हासिल कर दो बार स्वर्ण पदक डीएवीवी से प्राप्त किया है। उन्हें दिए गए प्रमाण-पत्र मंै डीएवीवी ने घोषणा स्वरूप कहा है कि हर्ष मेहता भविष्य में अन्य कोई भी कोर्स इस विष्वविद्यालय से करना चाहते है, तो उसकी संपूर्ण फीस का वाहन विष्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा।

इन्होंने दी शुभकामनाएं
श्री मेहता की इस उपलब्धि पर उन्हें उनके पिता मनोज मेहता, माता श्रीमती किरण मेहता के साथ समस्त परिवारजनों, रिष्तेदारों के अतिरिक्त भाजयुमो के प्रदेष अध्यक्ष अभिलाष पांडे, प्रदेष महामंत्री प्रदीप नायर, बार काउंसिल आॅफ इंडिया के सदस्य सुनिल गुप्ता, षिर्डी साई सेवा संस्था के ट्रस्टी परमेष्वर येवले, वैष्व महासम्मेलन युवा इकाई प्रदेष महामंत्री विकास डागा, इंदौर नगर कार्यवाहक अध्यक्ष घनष्याम गुप्ता, अभिभाषक संघ इंदौर के अध्यक्ष दिनेष पांडे, राजवाड़ा मित्र मंडल झाबुआ के संरक्षक एवं उद्योगपति बृजेन्द्र चून्नू शर्मा, भाजपा प्रदेष कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे एवं दौलत भावसार, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, पार्षद अजय सोनी, नीमा समाज अध्यक्ष मनमोहन शाह, अरोड़ा समाज अध्यक्ष सत्यनारायण अरोड़ा, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, अभिभाषक संघ झाबुआ अध्यक्ष बद्रीलाल सोनी, सचिव दीपक भंडारी, वैष्व महासम्मेलन नगर अध्यक्ष संजय शाह, रोटरी क्लब आजाद से संजय कांठी, बोहरा समाज से नुरूद्दीनभाई बोहरा, ब्राम्हण समाज से अजय रामावत, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेष अध्यक्ष मनीष कुमट, हार्दिक अरोरा, अंकुष कांठी आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। फोटो 001 -ः हर्ष मेहता (हाईकोट एडवोकेट) को एलएलएम कोर्स पूर्ण होने एवं सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित विधि महाविद्यालय की प्राचार्या शोभा सुद्रास एवं श्री रेहमान सर।

दो दिवसीय परषुराम जयंती महोत्सव 6 मई से, 7 मई को निकाली जाएगी भगवान की भव्य शोभायात्रा, सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन की तैयारियां अंतिम दौर में

झाबुआ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन झाबुआ द्वारा भगवान श्री परषुरामजी का जन्मोत्सव शहर में धूमधाम से मनाया जाएगा। दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन 6 एवं 7 मई को होगा। 7 मई को परषुराम जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी देते हुए आयोजक सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन ने बताया कि विगत 5 वर्षो से युवा संगठन द्वारा भगवान परषुरामजी के जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन किए जा रहे है। इन्हीं आयोजनों को निरंतरता प्रदान करते हुए इस वर्ष दो दिवसीय आयोजन में प्रथम दिन 6 मई, सोमवार को शाम 7.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन जगदीष मंदिर पर रखा गया है। 7 मई, मंगलवार को सुबह 8.30 बजे आजाद चैक पर शहीद चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 9 बजे भगवान परषुरामजी एवं देवाधिदेव महावदेवजी का रूद्राभिषेक तथा शाम 5 बजे से जगदीष मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से पुनः मंदिर पर पहुंचेगी। महा भगवान की महाआरती पश्चात् भोजन (प्रसादी) का आयोजन रखा गया है।

आमंत्रण पत्रिकाओं का किया जा रहा वितरण
सर्व ब्राम्हण युवा संगठन द्वारा दो दिवसीय आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पिछले दिनों आयोजन के संबंध में ब्राम्हण समाज की बैठके भी संपूर्ण हो चुकी है। आमंत्रण पत्रिकाओं का विमोचन बाद समाजजनों के घर-घर जाकर यह पत्रिकाएं युवा संगठन द्वारा वितरित की जा रहीं है। सर्व ब्राम्हण युवा संगठन द्वारा समाज के सभी लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे दो दिवसीय आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनाने के साथ धर्म लाभ प्राप्त करे।

मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रोआब्जर्वर का प्रषिक्षण संपन्न

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव हेतु मतदाता जागरूकता एवं चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु आज षासकीय कन्या उमावि झाबुआ मे मतगणना स्वीप प्रषिक्षण आयोजित किया गया, जिसमे जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री लोकेंद्र सिंह चैहान एवं हरीष कुण्डल द्वारा मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रोआब्जर्वर को प्रषिक्षित किया गया। प्रषिक्षण मे प्रषिक्षणार्थियो को लोकसभा निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया एवं ईवीएम वीवीपैट मषीन की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रषिक्षण मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, सामान्य प्रेक्षक डाॅ अहमद इकबाल ने उपस्थित होकर माइक्रोआॅब्जर्वर को निर्वाचन के दौरान ध्यान रखने वाली सभी जानकारियां बताई। प्रषिक्षण मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित माइक्रोआब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक उपस्थित थे।

मतदाता मतदान केन्द्र में क्या करे और क्या न करे - आयोग ने जारी किये निर्देश

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान दिवस पर मतदान हेतु मतदान केन्द्र में जाने वाले मतदाताओं से अपेक्षा की गई है कि वे सदैव पंक्ति में खड़े रहकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करें, मतदान केन्द्र के अंदर और बाहर शांति बनाए रखे, पैनल चार में अंकित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अपना फोटोयुक्त परिचय पत्र दिखाए, आपके मतदान को सुगम बनाने वाले मतदान दल के प्रति शिष्टाचार दर्शाए, मतदान कैसे करे के अनुदेशो का पालन करें, अपना मतदान करने के उपरांत शांति पूर्वक मतदान केन्द्र के बाहर आ जाएं। आयोग ने कहा है कि मतदाता अपने वोट के बदले रिश्वत स्वीकार न करें। रिश्वत लेना अपराध है, मतदान प्रक्रिया में कोई व्यवधान उत्पन्न न करें। ऐसा करने पर आपको जेल हो सकती है। मतदान कर्तव्य का निर्वहन कर रहे मतदान दल के कार्य में अवरोध उत्पन्न न करे। ऐसा करने पर जेल हो सकती है। किसी अन्य का प्रतिरूपण न करे। प्रतिरूपण अपराध है। ईव्हीएम एवं वीवीपैट सहित किसी भी मतदान सामग्री को न क्षतिग्रस्त और न ही छेड़छाड़ करे। ऐसा करने पर आपको जेल हो सकती है। मतदान केन्द्र के अंदर उसके चारो ओर कचरा नही फेके न ही थूंके, ऐसा करना अपराध है।

बिना लाइन में लगे वोट डाल सकेंगे दिव्यांग मतदाता, मतदान कक्ष तक व्हीलचेयर से जाने की अनुमति
बुजुर्ग मतदाता एवं गर्भवती महिलाएं बिना लाइन मे लगे कर सकेगे मतदान
 झाबुआ । लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष व्यवस्थायें की जा रही हैं।दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में जहां रैम्प बनाये गये हैं, वहीं चिन्हित मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर अथवा ट्राइसाइकिल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए दिव्यांग मित्र भी नियुक्त किए जाएंगे। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसलिये उन्हें व्हील चेयर/ट्राई साइकिल मतदान कक्ष तक जाने की अनुमति दी जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं को बिना कतार में लगे सीधे मतदान करने की अनुमति भी होगी। मतदान केन्द्रों पर तैनात किये जा रहे मतदान कर्मियों को भी मतदान में दिव्यांगों की सहायता के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे मतदाता जिनके पास दिव्यांग मतदाता वाली पर्ची होगी उसे मतदान कक्ष तक ले जाने के निर्देश मतदान कर्मियों को दिये गये हैं। मूक-बधिर मतदाताओं की सहायता हेतु सांकेतिक भाषा का भी प्रशिक्षण मतदान दलों को दिया जायेगा। जबकि ऐसे मतदान केन्द्र जहां नेत्रहीन मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां इन मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए ब्रेललिपि में डमी बैलेट पेपर भी रखे जायेंगे। नेत्रहीन मतदाताओं को मतदान में सहायता के लिए सहायक रखने की अनुमति भी होगी। इसके साथ ही ईव्हीएम मशीनों की बैलेट यूनिट में ब्रेललिपि में दर्ज उम्मीदवार क्रमांक की सहायता से भी नेत्रहीन मतदाता वोट डाल सकेंगे। ऐसे मतदान केन्द्रों जहां दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक आने-जाने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं के अलावा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्ग मतदाताओं और गर्भवती मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्थायें की गई हैं। ऐसे मतदाता भी बिना लाइन में लगे सीधे मतदान कर सकेंगे।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश
प्रक्रिया प्रारंभ बीआरसी के स्थान पर जनशिक्षा केन्द्रों पर होगा, बच्चों की पात्रता का सत्यापन
झाबुआ । निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाने के उद्देश्य से प्रवेश की प्रक्रिया को ऑनलाईन आवेदन, ऑनलाईन आवेदन के पश्चात सत्यापन तथा सत्यापन के उपरान्त पात्र पाये गये बच्चों में से ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन किया जाना है।  पंजीयन आवेदन पत्रों के सत्यापन की कार्यवाही निकट के जनशिक्षा केन्द्रों पर की जावेगी। अभिभावक जनशिक्षा केन्द्रों एवं बीआरसी कार्यालय पर कार्यालयीन समय में वार्ड एवं ग्रामों की सूची अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी। अभिभावक को किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अपने निकटस्थ जनशिक्षा केन्द्र, जनपद शिक्षा केन्द्र, जिला शिक्षा केन्द्र के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। शैक्षणिक सत्र 2019-20 की प्रवेश प्रक्रिया की गतिविधियों की समय सारणी घोषित की गई है। पालकों द्वारा ऑनलाईन आवेदन 30 अप्रैल 2019 से 29 मई 2019 तक किये जा सकते है। पोर्टल से ऑनलाईन आवेदन की पावती एवं सत्‍यापन प्रपत्र डाउनलोड करने का कार्य 30 अप्रैल से 29 मई 2019 तक होगा। आवेदकों द्वारा निकटस्‍थ जनशिक्षा केंद्र में उपस्थित होकर सत्‍यापन कराने का कार्य 30 अप्रैल से 30 मई तक किया जायेगा। त्रुटि सुधार विकल्‍प की उपलब्‍धता (सत्‍यापन पश्‍चात त्रुटि सुधार नही होगा) 30 अप्रैल से 29 मई 2019 तक रहेगा। सत्‍यापनकर्ता अधिकारियों से सत्‍यापन प्रपत्र प्राप्‍त कर बीआरसी द्वारा पोर्टल पर प्रविष्टि करने का कार्य किया जावेगा। 

हस्ताक्षर के पहले लगाई जायेगी मतदाता की बायीं तर्जनी पर अमिट स्याही
अंगुली का निरीक्षण भी करेंगे मतदान अधिकारी, इंकार करने पर मतदान नहीं करने दिया जायेगा
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंचे मतदाता की बायीं तर्जनी पर अमिट स्याही का निशान मतदाता रजिस्टर पर उसके हस्ताक्षर करने के पहले लगाया जायेगा। ऐसा इसलिए किया जायेगा ताकि मत देने के बाद मतदाता के मतदान केन्द्र छोड़ने तक अमिट स्याही को सूखने और एक सुस्पष्ट अमिट चिन्ह बनने के लिए पर्याप्त समय मिल जाये। आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतदाता की अंगुली पर अमिट स्याही नाखून से लेकर अंगुली के पहले पोर तक लगायी जायेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अमिट स्याही लगाने के पहले मतदान अधिकारियों द्वारा मतदाता की बायीं तर्जनी का निरीक्षण भी किया जायेगा। आयोग के निर्देशों में मतदान अधिकारियों से स्पष्ट कहा गया है कि यदि कोई मतदाता निर्देशों के विपरीत अपनी बायीं तर्जनी का निरीक्षण करने या अमिट स्याही लगाने से इंकार करे या उसकी बायीं तर्जनी पर ऐसा कोई चिन्ह पहले से ही हो अथवा वह स्याही को हटाने की दृष्टि से कोई भी कृत्य करे तो उसे मत देने के लिए अनुमति नहीं दी जाये। आयोग ने यह भी कहा है कि मतदाता को अपना मत रिकार्ड करने के लिए मतदान कक्ष में जाने की अनुमति देने के पहले नियंत्रण यूनिट के प्रभारी मतदान अधिकारी द्वारा भी उसकी अंगुली की दुबारा जांच की जानी चाहिए। यदि मतदाता ने स्याही को हटा दिया है या स्याही का चिन्ह अस्पष्ट है तो उसकी बायीं तर्जनी पर दुबारा अमिट स्याही का चिन्ह लगा दिया जाये। आयोग के मुताबिक मतदान कर चुके मतदाता की पहचान के लिए अमिट स्याही का चिन्ह मतदाता की बायीं तर्जनी की अंगुली पर लगाया जायेगा। लेकिन यदि किसी मतदाता की बायीं तर्जनी न हो तो अमिट स्याही उसकी ऐसी किसी भी अंगुली में लगाई जायेगी जो उसके बायें हाथ में हो।  यदि उसके बाये हाथ में कोई भी अंगुली न हो तो स्याही उसकी दायें हाथ की तर्जनी पर लगाई जायेगी और यदि उसके दायें हाथ की तर्जनी भी न हो तो उसकी दायीं तर्जनी से प्रारंभ करते हुए उसके दायें हाथ की किसी भी अन्य अंगुली पर स्याही लगाई जायेगी। परन्तु यदि किसी मतदाता के किसी भी हाथ में कोई भी अंगुली न हो तो स्याही उसके बायें या दायें हाथ के ऐसे सिरे (ठूंठ) पर जो भी उसके हो लगायी जायेगी ।

निर्वाचन के लिए खोले गए बैंक खाते से ही करना होगा खर्च

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 में निर्वाचन व्यय के लिए सभी अभ्यर्थियों द्वारा बैंक खाता खोला जाना जरूरी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा अपने सभी निर्वाचन संबंधित खर्च इसी बैंक खाते से किए जाने चाहिए। आयोग के निर्देश है कि निर्वाचन कार्य पर खर्च की जाने वाली समस्त राशि, अभ्यर्थी की स्वयं की निधि सहित किसी अन्य स्त्रोत से प्राप्त निधि भी इस बैंक खाते में जमा करनी होगी। निर्वाचन खर्च के लिए अभ्यर्थी इस खाते में जमा राशि का उपयोग चैक के माध्यम से करेगा। यदि कहीं छोटे खर्चाे के लिए नगद राशि की आवश्यकता है तो भी इसी खाते से राशि का आहरण कर इस खर्च को नगद ब्यौरे में दिखाना होगा। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन खर्च के लिए अलग से बैंक खाता नहीं खोला गया है या बिना उक्त खाते में जमा किए राशि खर्च की गई है तो यह माना जाएगा कि अभ्यर्थी ने अपेक्षित रीति से खाते का रखरखाव नहीं किया है। निर्वाचन परिणाम की घोषणा के बाद चुनाव खर्च की सार विवरणी फाईल करते समय अभ्यर्थी उक्त बैंक खाते के स्टेटमेंट की प्रमाणित प्रति अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।

स्वीप टीम, सोशल मीडिया हैंडलर्स के लिए कैंडिड क्लिक कांटेक्ट चार श्रेणियों में होगी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप टीम, जिला जनसंपर्क अधिकारी, सोशल मीडिया हैंडलर्स, सोशल मीडिया एंबेसडर और केंपस एंबेसेडर के लिए कैंडिड क्लिक कॉन्टेस्ट फोटो स्पर्धा चार श्रेणियों में आयोजित की जा रही है। सिंगल केटेगरी, ग्रुप केटेगरी, विशेष अथवा विपरीत कैटेगरी (असामान्य परिस्थिति में मतदान कर रहे मतदाताओं की फोटो) और यूनिक केटेगरी (फोटो जरा हटके) होगी। इस स्पर्धा में निर्वाचन में उक्त दायित्व निभा रहे उक्त अधिकारी, कर्मचारी हिस्सा लेकर आकर्षक उपहार जीत सकते हैं। नियम के अनुसार इस स्पर्धा में प्रेषित की जाने वाली फोटो लोकसभा निर्वाचन 2019 की होनी चाहिए, फोटो का संबंध सिर्फ और सिर्फ मध्यप्रदेश के निर्वाचन से होना चाहिए ,मतदाताओं की सिंगल फोटो उंगली पर स्याही का मार्ग दिखाते हुए हो, फोटो में किसी प्रकार की एडिटिंग नहीं होनी चाहिए, फोटो पर किसी प्रकार के टैक्स या कॉपीराइट का मार्क नहीं होना चाहिए, फोटो के साथ अपना नाम, पदनाम, लोकसभा क्षेत्र, जिले का नाम और फोटो का छोटा सा कैप्शन भेजना अनिवार्य है। इसी प्रकार  पजेडलडंता फोटो कॉन्टेस्ट तीन कैटेगरी में आयोजित की गई है। मतदान दिवस के दिन वोट डालने के बाद तीन कैटेगरी अर्थात सिंगल फोटो केटेगरी, ग्रुप फोटो केटेगरी एवं विशेष अथवा विपरीत परिस्थितियों में मतदान के बाद की फोटो प्रेषित की जा सकती है। इसमें प्रेषित की जाने वाली फोटो लोकसभा निर्वाचन 2019 की होनी चाहिए, फोटो उंगली पर लगा स्याही का मार्क दिखाते हुए हो, ग्रुप फोटो में कम से कम 4 लोग होना अनिवार्य हैं। फोटो के साथ कैप्शन में अपना नाम और अपने लोकसभा क्षेत्र के नाम के साथ पजेडलडंता इस्तेमाल करते हुए रुब्म्व्डच्म्समबजपवदे को जरूर टैग करे। फोटो के बैकग्राउंड में किसी राजनीतिक पार्टी, प्रत्याशी, संगठन का कोई विज्ञापन नहीं होना चाहिए। फोटो पर किसी तरह का कोई टेक्स्ट या कॉपीराइट मार्क न हो। तीनों केटेगरी के बेस्ट तीन फोटो को आकर्षक उपहार दिया जाएगा।

निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे मतदान एवं मतगणना
  
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने किसी भी निर्वाचन में केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्रियों और सांसदों, विधानसभा एवं विधान परिषदों के सदस्यों तथा राज्य का सुरक्षा कवर प्राप्त किसी अन्य व्यक्ति को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान एवं मतगणना अभिकर्ता बनाने पर रोक लगाई है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ रहने वाले सुरक्षा कर्मियों को मतदान केन्द्र एवं मतगणना केन्द्र में प्रवेष की अनुमति नहीं दी जा सकती और न ही उनकी सुरक्षा को उनके सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति में खतरे में डाला जा सकता है। आयोग के मुताबिक सुरक्षा कवर वाले किसी व्यक्ति को निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता बनने के लिए सुरक्षा कवर वापस करने की अनुमति भी नहीं दी जा सकती है।

लोकसभा निर्वाचन में मतदाता पर्ची से नहीं कर सकेंगे मतदान
मतदाताओं को प्रस्तुत करना होगा वोटर आईडी या वैकल्पिक दस्तावेज
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं की पहचान के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। इस निर्वाचन में पूर्व की तरह बीएलओ द्वारा प्रदान की गई मतदाता पर्ची से मतदान करना संभव नहीं होगा। मतदाता पर्ची से मतदान केन्द्र,मतदाता का क्रमांक इत्यादि जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि मतदान केंद्रों पर मतदान के समय मतदाता की पहचान के लिए फोटो मतदाता पर्ची को स्टैंड-अलोन पहचान दस्तावेज के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। मतदाता पर्ची के साथ मतदाता परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। मतदाता 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे। आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार मतदाता परिचय पत्र अर्थात वोटर आईडी न होने की स्थिति में ,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंन्स, राज्य/केंद्र सरकार के लोक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंको/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायक या विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में मान्य किए जाएंगें। मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता परिचय पत्र अथवा इन  वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।

व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने बार्डर चैक पोस्ट भेरूपाडा, बलवासा, छायन का निरीक्षण किया, आदर्श मतदान केंद्रो की व्यवस्था भी देखी

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो ने आज बार्डर चैकपोस्ट भेरूपाडा, बलवासा, छायन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने जिले की गुजरात एवं राजस्थान बार्डर से लगने वाले मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम थांदला श्री बघेल, नियुक्त लाइजनिंग अधिकारी सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

झाबुआ के मंडी हाट मे नुक्कड नाटक दल द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से किया गया मतदाताओ को जागरूक

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे आज मंडी हाटबाजार मे नुक्कड नाटक दल ने हाटबाजार मे नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया।

छाया रजिस्टर मे अभ्यर्थियो के सभी प्रकार के व्यय लेखो का संधारण करे-व्यय प्रेक्षक
व्यय लेखा टीम थांदला को व्यय प्रेक्षक ने दिये निर्देष
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव हेतु चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष पूर्ण किये जाने हेतु आज विधानसभा क्षेत्र थांदला मे व्यय लेखा टीम की बैठक संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक मे व्यय लेखा टीम को चुनाव संबंधी गतिविधियांे, की जानकारी दी गई। व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने बताया कि जिले मे गठित फ्लाइंग स्काट एवं वीवीएसटी द्वारा जांच किये जाने पर किसी भी व्यक्ति के पास अथवा वाहन मे 10 लाख से अधिक नगदी पाये जाने पर इनकम टैक्स विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की जायेगी। बैंक से प्रतिदिन बाह्य स्त्रोत एजेंसियो/कंपनियो की नकदी वैन किसी भी परिस्थिति मे उस बैंक के अलावा, किसी तृतीय पक्षकार एजेंसियो/व्यक्तियो की नकदी नही ली जाये, बाह्य एजेंसियो/कंपनियो के पास एटीएम होगा जो कि उनके द्वारा एटीएम मे नकदी डालने और अन्य षाखाओ, बैंको या मुद्रा तिजोरी मे नकदी पहुंचाने के लिये ले जाया जा रहा है। बाह्य स्त्रोत एजेंसियो/कंपनियो के साथ जाने वाले व्यक्ति संबंधित एजेंसियो द्वारा जारी पहचान पत्र रखे, इसकी भी जानकारी रखे। क्षेत्र मे होने वाली राजनैतिक दलो की सभाओ, रैली एवं अन्य गतिविधियो मे होने वाले व्यय का संधारण छाया रजिस्टर मे प्रतिदिन करे। बैठक मे एसडीएम थांदला श्री बघेल, लाइजनिंग अधिकारी एवं व्यय लेखा टीम के सदस्य सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता के नारे लगाकर रोटला मे निकाली गई मोटर साईकिल रैली

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 में संपन्न होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न तरीको से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले में मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए आज संकुल उमावि रोटला मे षिक्षको द्वारा मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। मोटर साईकिल रैली मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई। रैली मे षासकीय सेवको एवं आमजन ने सहभागिता की। रैली में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे एवं स्लोगन तख्तियांे पर लिखकर मतदाताओ को जागरूक किया गया। रैली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये गये “सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, वोट देना हमारा अधिकार है, 19 मई को हंगला वोट जरूरी से“। रैली के पश्चात सभी मतदाताओ ने मतदान का संकल्प दिलाया। रैली मे उपस्थित सभी मतदाताओ द्वारा संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।

पिटोल बैरियर पर चेकिंग के दौरान यात्री बस से 190.379 किलो चांदी जप्त

jhabua news
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की आचार संहिता दिनांक 10 मार्च 2019 से प्रभावशील किये जाने से आज दिनांक 5 मई 2019 को प्रातः 5 बजे पिटोल बैरियर पर सुबेदार कोमल मीणा एवं अन्य बल द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान राजकोट (गुजरात) से इन्दौर की ओर जा रही महासागर ट्रेेवल्स की यात्री बस क्र० जीजे 14 जेड 8080 से रतलाम निवासी श्री रामेश्वर पिता कन्हैया लाल कसेरा के पास से 190.379 किलो चांदी कीमत रू. 76 लाख जप्त कर, प्रकरण विवेचना में लिया जा कर आगामी कार्यवाही हेतु प्रकरण इनकम टैक्स विभाग को सुप्रुर्द किया गया।

किसान खेत मे लगी फसल, सब्जी व पौधो की सिंचाई सुबह, षाम व रात मे करे
नया बगीचा लगाने हेतु उचित दूरी पर गड्ढे तैयार करे
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से मध्यम घने बादल रहने, दिन का तापमान सामान्य रहने व वर्षा नही होने की संभावना है, इसे देखते हुए खेत मे लगी फसल, सब्जी व पौधो की सिंचाई दोपहर के समय न करे, सिंचाई सुबह, षाम व रात मे करे। कटाई उपरांत खेत से मिट्टी परीक्षण हेतु मिट्टी के नमूने ले। परीक्षण हेतु प्रयोगषाला भेजे, इसके बाद गहरी जुताई कराये। कटाई उपरांत खेत मे बचे अवषेष को जलाये नही, गहरी जुताई कर मिट्टी मे मिलाएं। गोदामो एवं भंडार गृहो की साफ सफाई कर मैलाथियान के 0.2 प्रतिषत के घोल का छिडकाव करे। साथ ही बोरो व थैलियो को अच्छी तरह साफ कर 1.0 प्रतिषत मैलाथिलयान के घोल से उपचारित कर सुखाकर अनाज का भंडारण करे। ग्रीष्मकालीन मूंग, भिण्डी व कद्दवर्गीय सब्जियों की 7 से 10 दिन के अतंराल से सिंचाई कर अनुसंषित उर्वरक की मात्रा देे। नया बगीचा लगाने हेतु उचित दूरी पर गड्ढे तैयार करे।

सामान्य प्रेक्षक डाॅ इकबाल ने मतदान केंद्र सागिया, कल्मोडा, भूतेडी, रेहांदा, खयडू का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणो से चर्चा की

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डाॅ अहमद इकबाल ने आज विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान केंद्र सागिया, कल्मोडा, भूतेडी, रेहांदा एवं खयडू का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं मतदान हेतु आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, तहसीलदार रामा श्री प्रवीण अहोरिया, नियुक्त लाइजनिंग अधिकारी सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 मई

$
0
0
पूरक रेंडमाइजेशन हुआ

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें ईवीएम एवं व्हीव्हीपैट की प्रायोगिक जानकारी देने के अलावा मतदान दलों को प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम व्हीव्हीपैट से परिचित कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन अनुसार रिजर्व में रखी गई ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट के माध्यम से दी गई है। ज्ञातव्य हो कि जिन सीयू, बीयू और व्हीव्हीपैट का पूरक रेण्डमाइजेशन हुआ है वे सभी ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट रिजर्व में रखे जाएंगे। उपरोक्त मशीनो का उपयोग मूल मशीनो के संचालन अथवा किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी आने पर उन मतदान केन्द्रो के लिए रिजर्व में रखी गई में से प्रदाय की जाएगी।  विधानसभावार तहसीलों के लिए जारी सभी सीयू ,बीयू एवं व्हीव्हीपैट को आयोग के निर्देशानुसार जमा कराने के उपरांत उन सभी की एफएलसी होने के बाद रविवार को नवीन कलेक्टेªट के एनआईसी के वीसी कक्ष मे डीआईओ श्री एम एल अहिरवार के द्वारा पूरक रेंडमाइजेशन की कार्यवाही संपन्न की गई है।  अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुए पूरक रेण्डमाइजेशन के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेंद्र सरल विदिशा एआरओ एसडीएम प्रवीण प्रजापति के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे

इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों एवं वीवीपेट मशीनों की कमिशनिंग कार्य संपन्‍न

vidisha news
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों के 1321 मतदान केन्‍द्रों पर मतदान दिवस उपयोग में लाई जाने वाली इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों एवं व्हीव्हीपैट मशीनों की कमिशनिंग का कार्य सम्पन्न हुआ हैै। लोकसभा निर्वाचन 05 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की शामिल विधानसभा शमशाबाद के कमिशनिंग कार्य का सामान्य प्रेक्षक श्री व्यंकटेशपति एस ने मौके पर जायजा लिया है।  विदिशा एवं शमशाबाद विधानसभा की कमिशनिंग कार्य एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में  संपन्‍न हुआ।  विदिशा एसडीएम एवं एआरओ श्री प्रवीण प्रजापति ने बताया कि विधानसभा के अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रोें की कुल पांच प्रतिशत रेण्डमली चयन कर ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट की कमिशनिंग कार्य की गई है। एक-एक हजार मत देकर ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट का परीक्षण किया गया है। परीक्षण विधि व दस्तावेंजो का रिकार्ड आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप संधारित किया गया है।  इस दौरान तैयार मशीनों से मॉकपोल प्रक्रिया कराई जाकर स्‍ट्रांग रूम में व्‍यवस्थित रखी गईं। कमीशनिंग कार्य के अंतिम दिवस सोमवार को शमशाबाद एसडीएम एवं विदिशा एसडीएम ने कमिशनिंग कार्य का मौके पर मौजूद रहकर सतत निरीक्षण किया तथा मतदान हेतु की जाने वाली समस्‍त प्रक्रियाओं की जानकारी ली गई। कैलाश सत्यार्थी सभागृह में शमशाबाद विधानसभा हेतु कमिशनिंग कार्यो के दौरान सम्पन्न की गई है। उक्त प्रक्रिया का निरीक्षण सतत नायब तहसीलदार द्वारा किया गया है। सभागार कक्ष में नायब तहसीलदार श्री प्रमोद उइके, पारूल जैन भी मौजूद रही। 

जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

vidisha news
जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने बताया कि वर्ष 2018-19 कक्षा दसवीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है।  संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों में से सर्वाधिक प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालो में मोहम्मद जैद मंसूरी ने 95.20 प्रतिशत, कुमारी शीतल लोधी ने 93.4 प्रतिशत तथा तनिष्क कुर्मी ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए है। प्राचार्य श्री रामटेके ने बताया कि विदिशा जिले के शमशाबाद में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में 80 छात्र दसवी में अध्ययनरत थे सभी के सभी उत्तीर्ण हुए है। रही। क्रमांक 37/अहरवाल
--------------------
जिले के सभी मतदान केन्द्र धूम्रपान मुक्त होंगे

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान जिले के सभी मतदान केन्द्र धूम्रपान मुक्त रखने के आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी कर दिए गए है के आश्य की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोटापा एक्ट की धाराओ के अंतर्गत सभी सार्वजनिक स्थानो पर धूम्रपान प्रतिबंधित किया गया है। इन स्थानों पर कोइ्र उल्लघंन करता हुआ पाया गया तो संबंधित से दो सौ रूपए तक का जुर्माना वसूल करने का प्रावधान है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए है।  राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कानून के जिला नोडल अधिकारी डाॅ राकेश सक्सेना ने धूम्रपान, तम्बाकू सेवन से शरीर के अंगो पर जो हानिकारक प्रभाव पड़ते है से बचाव को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हम स्वंय धूम्रपान व तम्बाकू का सेवन ना करें और ऐसी हीेे प्रेरणा अन्य को दें। 

पतंग प्रतियोगिता का आयोजन

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियो के तहत जिला मुख्यालय पर आठ मई को पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री मयंक अग्रवाल ने बताया कि पंतग प्रतियोगिता माधव उद्यान में बुधवार की सायं चार बजे से आयोजित की गई है उन्होंने प्रतियोगिता में वृद्वजनों, युवाओं और महिलाओं को शामिल होने का आग्रह किया है। 

जल भराव की समस्या से रहवासी परेशान

vidisha news
विदिशाः वार्ड भ्रमण के तहत विधायक शशांक भार्गव व अन्य कांग्रेस नेता आज प्रातः 6ः30 बजे से वार्ड 2, 7, 8 के रामलीला चैराहा, राघवजी कालोनी, राजपूत कालोनी, नगतला आदि क्षेत्रों में पहुॅचे व नागरिको के द्वार-द्वार पहुॅचकर उनसे चर्चा की।  रहवासियों ने नगतला, राघवजी कालोनी के क्षेत्र में जल भराव प्रमुख समस्या बताई। नगतला की कुछ गलियों में नाली सडक निर्माण की भी मांग की गई। जिस पर विधायक भार्गव जी ने शीघ्र ही समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाया।  इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेन्द्र यादव, रवि कपूर, सुरेन्द्र भदौरिया, अजय कटारे, शेरसिंह दांगी, पार्षद नवनीत कुशवाह, ब्रजेन्द्र वर्मा, विनोद राजपूत, गणेशराम कुशवाह, मनोज कुशवाह, ओ.पी. सोनी, गोविंद भार्गव, बंटी सक्सैना, बाबू पाल, रामस्वरूप शर्मा, देवेन्द्र शर्मा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता व वार्डवासी मौजूद रहे।  इसी क्रम में विधायक शशांक भार्गव कल प्रातः 6ः30 बजे से महालक्ष्मी गार्ड से राजपूत कालोनी, नगतला आदि क्षेत्र में वार्ड का भ्रमण करेंगे। 

गोयम पीतलिया ने किया परिवार का नाम रोशन

vidisha news
विदिशाः सी.बी.एस.ई. 10 वी रिजल्ट ओपन होने पर शहर के कांग्रेस नेता बसंत पीतलिया के सुपुत्र गोयम पीतलिया ने 93 प्रतिशत हासिल कर परिवार के साथ-साथ शहर का नाम रोशन किया है। शहर के ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल में पढने वाले गोयम ने बताया कि मेरा उद्देश्य केट की परीक्षा में पास होकर मेरे परिवार के लिए कुछ करना है।  इस दौरान गोयम बधाई देने वालों सर्वप्रथम विदिशा विधायक शशांक भार्गव, नरेन्द्र पीतलिया, वीरेन्द्र पीतलिया, अजय कटारे, सुनील शर्मा, दीपक चैधरी, राजकुमार डीडोत, दीपक दुबे सहित अनेकों नागरिक शामिल है।
Viewing all 74140 articles
Browse latest View live




Latest Images