Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live

पूर्णिया : गर्मी की बढ़ी तपिश, बाजार में जूस व कोल्ड ड्रिंक्स की दुकानों में इजाफा

$
0
0
juice-session-in-hot-bihar
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :विगत तीनों से चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। दोपहर में क्षेत्र की सड़कों पर लोगों का आवागमन भी कम देखा जा रहा है। गर्मी से बचने के लिए शहरी इलाके के लोग दोपहर का वक्त घर में व्यतीत कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण इलाके के लोग गर्मी से राहत के लिए बगीचे में समय बिता रहे हैं। बढ़ती गर्मी को देखकर शीतलपेय पदार्थ व ठंडे चीजों की बिक्री भी खूब हो रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मोहल्ले में आइस्क्रीम, तरबूज एवं खीरा आदि बेचे जा रहे हैं। जबकि शहरी इलाके के विभिन्न चौक चौराहों पर खीरा, आइस्क्रीम, कुल्फी, तरबूज, गन्ना रस एवं सत्तू काउंटर लगा कर बेचे जा रहे हैं। गर्मी से राहत के लिए लोग इन पदार्थों का सेवन करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दुकानों में विभिन्न कंपनियों के कोल्ड ड्रिंक्स भी सजाए जाने लगे हैं। 

...स्कूल जाने में बच्चे करने लगे है आनाकानी : 
क्षेत्र में जारी भीषण गर्मी से खासकर स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि आंगनबाड़ी व प्राथमिक विद्यालय का संचालन सुबह से हो रहा है। इसके बावजूद 09 बजे सुबह के बाद छुट्टी तक बच्चों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है। लिहाजा बच्चे स्कूल जाने में आनाकानी करने लगे हैं।

...कोल्ड ड्रिंक्स व जूस का बाजार चमका : 
गर्मी का असर बाजार में दिखाई देने लगा है। लोग कोल्ड ड्रिंक्स व जूस का सेवन से अपनी गर्मी को शांत करते हैं। जिस कारण इसकी बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। बाजार में नेहरू चौक, मदरसा चौक, कॉलेज चौक, गढ़बनैली चौक आदि के समीप सजी हुई जूस आदि की दुकान पर आए ग्राहक संजीव कुमार कहते हैं कि इस तरह की गर्मी रह गई तो बाजार में फलों की किल्लत हो जाएगी। साथ ही जूस भी बाजार से नदारद हो जाएगा। वहीं विभिन्न होटलों आदि जगहों पर आइस्क्रीम व कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री काफी बढ़ गयी है। 

...लू के लक्षण और उसके बचाव : 
इलाके में जारी भीषण गर्मी की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में लू से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं अस्पताल एवं पीएचसी में उपचार के लिए आए मरीजों के लिये ओआरएस की भी व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार बदलते मौसम में तेज बुखार, पेट दर्द, उल्टी, चक्कर आना आदि लू के लक्षण हैं। लू से बचाव के लिए धूप में निकलने से पहले परहेज करना चाहिए। अगर किसी जरूरी काम से निकले तो छाता या सन प्रोटेक्शन चश्मा का उपयोग करना चाहिए। मसालेदार पदार्थ का उपयोग कम करना चाहिए। हरी साग सब्जी का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए। वहीं लोगों को अधिक से अधिक पानी का सेवन करना चाहिए। ओरआरएस और ग्लूकोज का सेवन, कच्चे आम को आग में पका कर शर्बत, नमक व चीनी का मिलावट का घोल बना कर उपयोग करना चाहिए। गर्मी से डायरिया के अलावा शरीर में नमक व पानी कमी होने की संभावना रहती है। वहीं मलेरिया, टाइफाइड व पीलिया की संभावना भी बढ़ जाती है। साथ ही हृदय रोग के रोगियों के लिए भी गर्मी का मौसम खतरनाक साबित हो सकता है।

पूर्णिया : मजदूर के बेटे ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में लहराया सफलता का परचम

$
0
0
labour-son-top-result
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। यदि इरादे पक्के और ईमानदार हो तो सफलता के शिखर को आसानी से छुआ जा सकता है। ऐसा ही एक उदाहरण कसबा प्रखंड के मध्य विद्यालय सिमरिया के छात्र अमर कुमार रजवार ने एससीईआरटी द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय मेधा सह छात्रवृति खोज परीक्षा में अनुसूचित जाति कोटि से सफलता प्राप्त कर इस कथन को साबित किया है। अमर अपनी नानी के पास रहकर पढ़ाई करता है। उसके पिता मजदूर हैं। उसके मामा भी गढ़बनैली हटिया में हथालन का काम करते हैं। बेहद गरीब पृष्ठभूमि से होने के बावजूद उसने पढ़ाई से नाता नहीं तोड़ा बल्कि अपनी लगन व मेहनत के बल पर आज उसने न केवल अपने परिवार, समाज और विद्यालय का ही नहीं बल्कि प्रखंड एवं जिले का भी नाम रोशन किया है। आज अमर एक मिसाल बन चुका है अपने विद्यालय के लिए। अमर को जब ये सूचना प्राप्त हुई तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। पर, उससे ज्यादा विद्यालय परिवार उसकी सफलता पर खुश और गौरवान्वित हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार राय ने बताया कि अमर शुरू से ही मेधावी और एक अनुशासित छात्र रहा है। प्रखंड में मात्र दो ही विद्यालय के दो छात्र इस कठिन प्रतियोगिता में उतीर्ण हुए हैं। हालांकि विद्यालय से 48 छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिले से कुल 127 छात्रों में अमर ने भी अपना स्थान प्राप्त कर अपनी योग्यता साबित की है। पूरा विद्यालय परिवार उसके इस सफलता पर बधाई देता है। अमर ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों को समर्पित किया है। शिक्षिका रंजू कुमारी, रौनक अफरोज, कुमारी मोना, पिंकी गुप्ता और इरफत सुल्ताना, शिक्षक अरुण कुमार ने अमर की इस सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 मई

$
0
0
प्रेक्षकों की उपस्थिति में माइक्रोआब्जर्वर को दिया गया मतदान संबंधी प्रशिक्षण 

sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिला पंचायत सभा कक्ष में माइक्रोआब्जर्वरों को मतदान संबंधी प्रशिक्षण सोमवार को दिया गया। 19-भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती बी.महेश्वरी (आई.ए.एस.) एवं 21-देवास संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री सी.रवि शंकर (आई.ए.एस.) भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे। प्रेक्षकों ने सभी सुक्ष्म प्रेक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उवं लोकसभा चुनाव 2019 के निष्पक्ष, स्वतंत्र, निर्भीक चुनाव के संबंध में विस्तृत नियमावली और सावधानियों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री वरुण अवस्थी, अनुविभागीय अधिकारी आष्टा श्री राजेश शुक्ला के मार्गदर्शन में सीहोर, बुधनी और आष्टा के नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के संयोजन, संचालन, वीवीपीएटी की बैट्री निकालकर लगाकर देखने के साथ साथ लोक सभा चुनाव की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ. आर सी जैन, डॉ उदय डोलस एवं डॉ पंकज जैन द्वारा दी गई।

सामान्य प्रेक्षक से कर सकते हैं मोबाईल पर शिकायत 

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा 21-देवास लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत जिसमें सीहोर का विधानसभा क्षेत्र भी आष्टा भी शामिल है। आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री सी.रविशंकर (आई.ए.एस.) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है उनका मोबाईल नंबर 8889670106 है। विधानसभा क्षेत्र आष्टा का कोई भी व्यक्ति निर्वाचन 2019 के तहत निर्वाचन से संबंधित किसी भी मामले में सामान्य प्रेक्षक के मोबाईल पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सामाक्ष्य प्रेक्षक बैंक नोट प्रेस स्थित चामुण्डी गेस्ट हाउस देवास में प्रतिदिन प्रात:10 से 11 बजे तक मिलेंगे।

मतगणना स्थल पर कंट्रोल रुम के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान पश्चात पोल्ड ईव्हीएम मतगणना स्थल महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सीहोर पर स्थित स्ट्रांग रूम में गार्डों की अभिरक्षा में सुरक्षित रखी जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार महाविद्यालय पर कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी सहायक संचालक उद्यान श्री राजकुमार सगर रहेंगे। कंट्रोल रुम में नोडल अधिकारी के सहयोग के लिए प्रात:8 से सायं 4 बजे तक सहायक ग्रेड-2 श्री सुरेश श्रीवास्तव, सायं 4 से रात्रि 12 बजे तक सहायक ग्रेड-2 श्री संतराम जाटव एवं रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक सहायक ग्रेड-3 श्री विजय उईके को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गए कर्मचारी कंट्रोल रूम की ड्यूटी के साथ-साथ स्ट्रांग रूमों के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का डिस्पले जो मॉनिटर पर कराया जाएगा उसका भी निरंतर निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।    

मतदान दलों के मानदेय भुगतान हेतु बैंक डिटेल उपलब्ध कराएं 

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा मतदान दलों के मानदेय भुगतान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि मानदेय के शीघ्र भुगतान के लिए लोकसभा निर्वाचन 2019 में सेक्टर प्रभारी, माइक्रोआब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी-1,2,3,4 7 मई से 9 मई व 15 एवं 16 मई को होने वाले मतदान प्रशिक्षण के दिन अपने-अपने मतदान ड्यूटी आदेश एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति प्रशिक्षण कक्ष में उपलब्ध कराएं।

विडंबना : शहर की 3 लाख आबादी को मच्छरों के आतंक से राहत देने के लिए सिर्फ 2 फॉगिंग मशीन

$
0
0
- संयंत्र एवं मशीनरी मद में वित्तीय वर्ष 2018-19 में 12 करोड़ जबकि वर्ष 2019-20 में इसी मद में 15 करोड़ रूपए आवंटित किए गए 
foging-machine-purnia-nagar-nigam
कुमार गौरव । पूर्णिया : इसे विडंबना नहीं तो और क्या कहेंगे, शहर की तीन लाख आबादी (46 वार्ड) को मच्छरों के डंक से निजात दिलाने के लिए नगर निगम के द्वारा सिर्फ दो फॉगिंग मशीन की व्यवस्था की गई है। जबकि शाम ढलते ही मच्छरों की फौज मौज करती है और आम आवाम की परेशानी दोगुनी हो जाती है। यह स्थिति एकाध चौक चौराहे की नहीं है बल्कि हरेक जगहों पर गंदगी के कारण मच्छरों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। शाम ढलते ही लोगों का चौक चौराहे या फिर चाय नाश्ते की दुकान पर खड़ा रहना तक मुश्किल हो गया है। इसके बाद भी नगर निगम के द्वारा न तो अतिरिक्त फॉगिंग मशीन की व्यवस्था नहीं की जा रही है और न ही गली मोहल्ले के नालों में ब्लीचिंग पाऊडर का ही छिड़काव किया जा रहा है। हालांकि गत दिनों मेयर सविता देवी की पहल पर एक फाॅगिंग मशीन को दुरूस्त कराया गया है लेकिन आबादी के लिहाज से सिर्फ दो फॉगिंग मशीन नाकाफी है। 

...संयंत्र व मशीनरी मद में करोड़ों रूपए का होता है प्रावधान : 
विगत दो वित्तीय वर्ष मसलन 2018-19 व 2019-20 में संयंत्र व मशीनरी मद में करोड़ों रूपए का प्रावधान हमारे माननीयों ने किया लेकिन हकीकत अपनी भयावहता दिखा रही है। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में संयंत्र एवं मशीनरी मद में 12 करोड़, गंदी बस्ती आधारभूत संरचना विकास मद में 10.63 करोड़, साफ सफाई मद में 06 करोड़ और कचरे के निष्पादन के लिए डंपिंग जोन को डेवलप करने के लिए 05 करोड़ रूपए आवंटित किए गए। वहीं दूसरी ओर वित्तीय वर्ष 2019-20 में सफाई व्यवस्था मद में 10 करोड़, डंपिंग ग्राउंड निर्माण के लिए 6 करोड़, पक्की गली नाली/सड़क एवं नाला निर्माण मद में 114 करोड़, संयंत्रों एवं मशीनरी मद के लिए 15 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय/सार्वजनिक/डिलक्स/पब्लिक शौचालय निर्माण के लिए 13.53 करोड़ और गंदी बस्ती के आधारभूत संरचना मद में 14.12 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। इसके बाद भी हालात नहीं बदल रहे हैं। 

...गर्मी में बढ़ जाती है परेशानी : 
गर्मी का मौसम आते ही शहर में मच्छरों के डंक से लोग परेशान होने लगे हैं। शहर की हालत यह है कि दिन में भी मच्छर काटने लगे है। मच्छरों के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के बढ़ने का खतरा भी मंडराने लगा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शहर में जगह जगह कचरा डंप है और नाले में ब्लीचिंग पाऊडर का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। नाले की सफाई समय पर नहीं होने से नाले में कचरा और गंदा पानी जमता है और ऐसे जगहों पर मच्छरों का निषेचन अधिक होता है और उनकी संख्या भी तीव्र गति से बढ़ जाती है। हर वर्ष गर्मी के समय में लोग डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों के शिकार होते हैं और कई लोगों की तो जान तक चली जाती है। डॉ एसएस प्रसाद ने बताया कि मलेरिया व डेंगू से बचने के लिए साफ सफाई जरूरी है। कचरा व नाले में जमा गंदा पानी में डेंगू व मलेरिया मच्छरों की संख्या बढ़ती है। 

...अतिरिक्त फॉगिंग मशीन की खरीदारी पर किया जाएगा विचार : 
अबकी बार बजट में प्रावधान किया गया है और 23 मई के बाद ही इस संबंध में विचार किया जाएगा कि अतिरिक्त फॉगिंग मशीन की खरीदारी की जाए। ताकि शहर के लोगों को सुविधा मिल सके। 
: विजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया।

सजने लगी फलों की दुकानें, खजूर की मांग में आई तेजी, रोजेदारों को खूब भा रहे मिस्वाह के दातून

$
0
0
fruit-shop-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :पवित्र रमजान का त्योहार मंगलवार से शुरू होने की संभावना है। त्योहार को लेकर जिले के बायसी अनुमंडल क्षेत्र के डगरूआ, अमौर, बैसा एवं बायसी बाजार में अभी से ही चहल पहल तेज हो गई है। रोजा के दौरान सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले खजूर की मांग भी काफी बढ़ गई है। रोजेदारों द्वारा इफ्तार के दौरान उपयोग किए जाने वाले फलों एवं सब्जियों की बिक्री भी काफी तेज हो गई है। पवित्र माह रमजान के दौरान फलों की बिक्री अधिक होने के कारण फलमंडी में फलों की आवक भी तेज हो गई है। इस्लाम धर्म से जुड़े लोगों के घरों में साफ सफाई का काम भी शुरू हो गया है। नेकी व बरकत के इस महीने में प्राय सभी लोग रोजा रखकर अल्लाह को खुश करने का प्रयास करते हैं। सुबह में सेहरी व शाम में इफ्तार को लेकर अभी से तैयारी भी की जा रही है। बाजार में सेहरी के लिए लच्छा व सेवईयां के साथ साथ इफ्तार के लिए चना दाल, फल व तरावट के लिए रुह आफजा की बिक्री भी काफी हो रही है। फलों के थोक विक्रेता अमृत कुमार कहते हैं कि त्योहार के दिनों में फलों की आवक तेज हो जाती है। बायसी पश्चिम चौक, पूरब चौक व फुटानी चौक, चरैया चौक, हरेरामपुर चौक, सिम्मलबाड़ी चौक, आसजा मवैया चौक, जनता हाट, गुवागांव, चहट, हरिपुर, काशी बाड़ी, मोहनिया, नया टोला गोटफर, जियागाछी, बैरिया, पश्चिम टोला बैरिया, सिमलिया, अारा टोला मीनापुर, बछड़दह एवं बायसी बाजार, अमौर, डगरूआ हाट, बेलगच्छी चौक एवं रौटा हाट आदि क्षेत्रों में रमजान को लेकर कई अस्थायी दुकानें खुल गईं हैं। रोजेदारों द्वारा पूरे एक महीना तक चलने वाले मिस्वाह के दातून भी काफी पसंद किया जा रहा है। मान्यता के अनुसार, पूरे दिन रोजा रखने के बाद शाम में खजूर से ही रोजा खोला जाता है। सऊदी से आने वाले आजवां का खजूर काफी पसंद किया जा रहा है। लोगों का मानना है कि यह खजूर 14 सौ साल पहले मोहम्मद साहेब खाते थे वो आज भी उपलब्ध है।  

...होती है रहमतों की बारिश : 
रमजान का महीना सभी महीनों से अफजल व बेहतर है। रमजान के महीने में अल्लाह रहमत की बारिश करते हैं। रमजान के महीने को सब्र का महीनाभी कहा गया है। इस महीने में गरीब रोजेदारों को इफ्तार कराने से रोजा रखने के बराबर सवाब मिलता है। गरीब नवाज ने बताया इस महीने बिना किसी कारण के स्वस्थ महिला पुरुष द्वारा रोजा नहीं रखना गुनाह माना जाता है। जबकि रोजा में लाचार व बच्चों को रोजा टूटने पर माफी है। पूरे महीने रोजा रखने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है।

पुलवामा में मतदान केन्द्र पर ग्रेनेड हमला

$
0
0
pulwama-booth-attacked-by-grenade
श्रीनगर, छह मई, जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए सोमवार को मतदान के दौरान आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में एक मतदान केन्द्र पर ग्रेनेड फेंका जबकि जिले में एक अन्य मतदान केंद्र पर विस्फोट किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ। यह वर्तमान लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में मतदान केंद्रों पर होने वाला पहला आतंकवादी हमला है। अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के रोहमू मतदान केन्द्र पर ग्रेनेड फेंका गया। बाद में दिन में त्राल क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर एक विस्फोटक पदार्थ फेंका गया। विस्फोट मतदान केंद्र के बाहर हुआ लेकिन इसमें कोई जनहानि नहीं हुई या कोई घायल नहीं हुआ।  अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पुलवामा और शोपियां जिलों में मतदान हुआ। अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान सुरक्षा कारणों के चलते तीन चरणों में हो रहा है।  अनंतनाग जिले में मतदान 23 अप्रैल को जबकि कुलगाम जिले में 29 अप्रैल को हुआ।  पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर, जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं नेशनल कान्फ्रेंस के उम्मीदवार हसनैन मसूद, भाजपा के सोफी यूसुफ और पीपुल्स कान्फ्रेंस के जफर अली इस सीट से 18 उम्मीदवारों में शामिल हैं।

प्रधान न्यायाधीश को न्यायालय की आंतरिक समिति ने दी क्लीन चिट

$
0
0
cji-get-clean-chit
नयी दिल्ली, छह मई, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को यौन उत्पीड़न के आरोपों से उच्चतम न्यायालय की तीन न्यायाधीशों की आंतरिक समिति ने क्लीन चिट देते हुये कहा है कि उसे उनके खिलाफ कोई ‘‘ठोस आधार’’ नहीं मिला। शीर्ष अदालत की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने प्रधान न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये थे। उच्चतम न्यायालय के सेक्रेटरी जनरल के कार्यालय की एक नोटिस में कहा गया है कि न्यायमूर्ति एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट ‘‘सार्वजनिक नहीं की जायेगी।’’ समिति में दो महिला न्यायाधीश न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा और न्यायमूर्ति इन्दिरा बनर्जी भी शामिल थीं। समिति ने एकपक्षीय रिपोर्ट दी क्योंकि इस महिला ने तीन दिन जांच कार्यवाही में शामिल होने के बाद 30 अप्रैल को इससे अलग होने का फैसला कर लिया था। महिला ने इसके साथ ही एक विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति जारी करके समिति के वातावरण को ‘‘बहुत ही भयभीत करने वाला’’ बताया था और अपना वकील ले जाने की अनुमति नहीं दिये जाने सहित कुछ आपत्तियां भी उठायी थीं।

इसके बाद, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई भी एक मई को समिति के समक्ष पेश हुये थे और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया था।  नोटिस में कहा गया है कि आंतरिक समिति को शीर्ष अदालत के पूर्व कर्मचारी की 19 अप्रैल, 2019 की शिकायत में लगाये गये आरोपों में कोई आधार नहीं मिला। इन्दिरा जयसिंह बनाम शीर्ष अदालत और अन्य के मामले में यह व्यवस्था दी गयी थी कि आंतरिक प्रक्रिया के रूप में गठित समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जायेगी। आंतरिक प्रक्रिया के अनुसार ही दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश ने यह रिपोर्ट स्वीकार की और इसकी एक प्रति संबंधित न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश को भी भेजी गयी।  इस बीच, एक सरकारी सूत्र ने बताया कि न्यायमूर्ति एन वी रमण न्यायमूर्ति बोबडे के बाद वरिष्ठतम न्यायाधीश थे लेकिन रिपोर्ट उन्हें नहीं सौंपी गयी क्योंकि शुरू में वह भी इस समिति के सदस्य थे परंतु बाद में शिकायतकर्ता महिला की कुछ आपत्तियों के मद्देनजर वह इससे अलग हो गये थे।  सूत्रों ने बताया कि आंतरिक समिति की रिपोर्ट न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा को सौंपी गयी क्योंकि वह इस रिपोर्ट को प्राप्त करने के लिये सक्षम थे। शीर्ष अदालत ने न्यायमूर्ति एस ए बोबडे की अध्यक्षता में 23 अप्रैल, 2019 को आंतरिक जांच समिति गठित की थी। न्यायमूर्ति रमण के इससे हटने के बाद समिति में न्यायमूर्ति इन्दिरा बनर्जी को शामिल किया गया था।

शीर्ष अदालत की एक पूर्व कर्मचारी ने प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुये उच्चतम न्यायालय के 22 न्यायाधीशों के आवास पर अपना हलफनामा भेजा था। इसके साथ ही इस हलफनामे के आधार पर 20 अप्रैल को कुछ समाचार पोर्टल ने खबर भी प्रसारित की थी।  ये आरोप सार्वजनिक होने के कुछ घंटों के भीतर ही प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेष पीठ ने अप्रत्याशित रूप से इस मामले की सुनवाई की। इस पीठ में न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भी शामिल थे। प्रधान न्यायाधीश ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को अविश्वसनीय बताया था और वह बीच में ही इस सुनवाई से अलग हो गये थे। उन्होंने कहा था कि इसके पीछे एक बड़ी साजिश है और वह इन आरोपों का खंडन करने के लिये भी इतना नीचे नहीं उतरेंगे। न्यायमूर्ति बोबडे ने इस मामले पर 23 अप्रैल को पीटीआई से बातचीत में कहा था, ‘‘यह एक आंतरिक प्रक्रिया होगी, जिसमें पक्षों की तरफ से वकील की दलीलों पर विचार नहीं किया जाएगा। यह कोई औपचारिक न्यायिक कार्यवाही नहीं है।’’  सीजेआई के खिलाफ ये आरोप तब सामने आए थे जब 20 अप्रैल को कुछ न्यूज वेब पोर्टलों ने इस बाबत खबरें प्रकाशित की थी। महिला ने कथित यौन उत्पीड़न के बारे में उच्चतम न्यायालय के 22 न्यायाधीशों को अपना हलफनामा भेजा था।

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किये, लड़कियों ने लड़कों से मारी बाजी

$
0
0
cbsc-10th-result-girl-ahead
नयी दिल्ली, छह मई, सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली। 500 में से 499 अंक हासिल कर 13 छात्र पहले स्थान पर रहे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 10वीं के नतीजे घोषित किये जिसमें 91.10 छात्र उत्तीर्ण हुए और इसमें पिछले साल की तुलना में 4.40 प्रतिशत का सुधार हुआ है। 92.45 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं जबकि पिछले साल यह 88.67 प्रतिशत था। वहीं 90.14 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं जबकि पिछले साल यह 85.32 प्रतिशत था। परीक्षा में लड़कियों ने 2.31 प्रतिशत के अंतर से लड़कों से बाजी मार ली। वहीं, 94.74 प्रतिशत ट्रांसजेंडर छात्र भी उत्तीर्ण हुए। 500 में से 498 अंक हासिल कर 25 छात्र दूसरे स्थान पर रहे जबकि 497 अंक पाकर 59 छात्र तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर छात्रों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे उन युवा मित्रों पर गर्व है जिन्होंने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की। उनकी आगे की यात्रा के लिये शुभकामनाएं। ईश्वर करे ये युवा हमें हमेशा गौरवान्वित करते रहें। इन सभी के शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई!’’  केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्विटर पर छात्रों और परीक्षा के निर्बाध आयोजन के लिये सीबीएसई को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘16 लाख से अधिक छात्रों को बधाई जिन्होंने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में सफलता हासिल किया और जो छात्र इस बार सफल नहीं हुए उन सभी को अगले प्रयास में सफलता पाने के लिये शुभकामनाएं। निर्बाध और गड़बड़ी मुक्त परीक्षा के आयोजन और रिकॉर्ड समय में परिणाम घोषित करने के लिये सीबीएसई को भी बधाई।’’  सरकारी केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों ने अन्य से बेहतर प्रदर्शन किया। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित किये गये। परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय के 99.47 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) के छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और इसके 98.57 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि निजी स्कूलों के 94.15 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। देश में अन्य सरकारी एवं सहायता प्राप्त स्कूलों के क्रमश: 71.91 और 76.95 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, ‘‘10वीं की परीक्षा में 99.47 सफलता के लिये केवी को और 98.57 सफलता के लिये जेएनवी को बधाई जबकि आम स्कूलों का नतीजा 91.10 प्रतिशत है। सरकारी स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।’’  500 अंक में से 499 अंक हासिल कर 13 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: 25 और 59 छात्र रहे। 2.25 लाख छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया, जबकि 57,256 छात्रों ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किया। पास होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत के मामले में त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। वहां 99.85 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसके बाद चेन्नई और अजमेर क्षेत्र के क्रमश: 99 और 95.89 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।  दिल्ली 80.97 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ नीचे से दूसरे पायदान पर जबकि गुवाहाटी 74.49 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ अंतिम स्थान पर रहा। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बेटे ने जहां उन्हें 12वीं में गौरवान्वित किया वहीं 10वीं की परीक्षा में उनकी बेटी ने भी अच्छा प्रदर्शन कर उन्हें एक बार फिर गौरवान्वित किया। ईरानी ने ट्वीट किया, ‘‘10वीं बोर्ड के नतीजे आ गए हैं। मेरी बेटी ने 82 प्रतिशत अंक पाए हैं। गर्व है कि चुनौतियों के बावजूद उसने अच्छा किया। काफी आगे जाना है जोए।’’ 

मुजफ्फरपुर : CBI को कथित हत्याओं की जांच तीन जून तक पूरी करने का निर्देश

$
0
0
sc-order-to-cbi-for-balikaa-grah-investigation
नयी दिल्ली छह मई, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को निर्देश दिया कि वह बिहार के मुजफ्फरपुर आश्रय गृह में 11 लड़कियों की कथित हत्या की अपनी जांच तीन जून तक पूरी करे। न्यायालय ने इसके साथ ही सीबीआई से एक स्थिति रिपोर्ट पेश करने के लिए भी कहा। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रीष्मावकाश पीठ तीन जून को इस पर सुनवाई करेगी। पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘‘कार्यालय मामले को तीन जून को इस अदालत की ग्रीष्मावकाश पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करेगा। इस बीच चल रही जांच, जैसा कि सीबीआई के जवाब में कहा गया है, पूरी की जाए और इस अदालत के समक्ष स्थिति रिपोर्ट दायर करने सहित कानून के अनुरूप सभी जरूरी कदम पूरे किये जाएं।’’  पीठ ने शुरू में कथित 11 हत्याओं से जुड़ी जांच मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई से दो सप्ताह में पूरी करने के लिए कहा था लेकिन बाद में इसे तीन जून तक पूरा करने के लिए कहा। सीबीआई की ओर से अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने पीठ से कहा कि इस पहलू पर जांच दो सप्ताह में पूरी करना संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा शीर्ष अदालत में हाल में दायर हलफनामे के अनुसार माना जाता है कि 11 लड़कियों की हत्या कर दी गई थी। यह पाया गया कि समान नाम वाली 35 लड़कियां थीं जो किसी न किसी समय वहां रहीं। उन्होंने पीठ से कहा, ‘‘माना जाता है कि 11 लड़कियों की हत्या की गई। एक मामले में हमें हड्डियां भी मिलीं।’’  सीबीआई ने हलफनामे में अदालत को बताया कि आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसके साथियों ने 11 लड़कियों की कथित रूप से हत्या कर दी और उस जगह से हड्डियों की पोटली बरामद हुई है जहां उन्हें कथित तौर पर दफनाया गया था। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपे जाने के बाद एक गैर सरकारी संगठन द्वारा संचालित मुजफ्फरपुर आश्रयगृह में लड़कियों के यौन शोषण और उनसे कथित बलात्कार की घटनायें प्रकाश में आयी थीं।

इस मामले की जांच शुरू में राज्य पुलिस ही कर रही थी, परंतु बाद में इसे केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दिया गया। जांच ब्यूरो ने ब्रजेश ठाकुर सहित 21 आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है। सोमवार को सुनवायी के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर नफाडे ने कहा कि पीड़ितों ने हत्याओं के बारे में स्पष्ट बयान दिये हैं। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि सीबीआई ने मामले में उचित जांच नहीं की है। नफाडे ने कहा कि सीबीआई ने इस पहलू पर अपनी जांच पूरी नहीं की है जबकि तीन महीने बीत चुके हैं। न्यायालय ने नफाडे से पूछा, ‘‘सीबीआई द्वारा दिये गए इस जवाब की पृष्ठभूमि में कि वे इसकी जांच कर रहे हैं और जैसे ही उन्हें कुछ मिलेगा वे अदालत में आएंगे, आपका क्या सुझाव है?’’  इस पर नफाडे ने कहा, ‘‘सीबीआई को अल्प अवधि में यह स्पष्ट करने दें कि क्या ये हत्याएं हुई हैं।’’  पीठ ने वेणुगोपाल से कहा, ‘‘हम इसे 20 मई को रखेंगे। आपको (सीबीआई) दो सप्ताह का समय मिलेगा। आप जांच पूरी करिये। यह गंभीर मामला है इसलिए हम इसे अवकाशकालीन पीठ के समक्ष रख रहे हैं।’’  जब वेणुगोपाल ने कहा कि इस पहलू पर जांच में कुछ समय लगेगा, पीठ ने सीबीआई से चल रही जांच पर तीन जून तक एक स्थिति रिपोर्ट दायर करने के लिए कहा। सीबीआई ने पिछले सप्ताह न्यायालय में दाखिल अपने हलफनामे में कहा है कि जांच के दौरान दर्ज किये गये पीड़िताओं के बयानों में 11 लड़कियों के नाम उभरकर सामने आये जिनके बारे में बताया गया कि ठाकुर और उनके साथियों ने उनकी कथित रूप से हत्या कर दी है। हलफनामे में कहा गया है, ‘‘आरोपी गुड्डू पटेल द्वारा जांच के दौरान दी गयी जानकारी के आधार पर एक दफन स्थल पर गुड्डू की निशानदेही वाले स्थान की खुदाई की गयी तो वहां से हड्डियों की पोटली बरामद हुयी।’’  जांच ब्यूरो ने कहा है कि इस मामले में उसने ‘‘गहराई से निष्पक्ष जांच की’’ और पीड़िताओं से मिली जानकारी के तुरंत बाद हत्या के आरोपों की जांच शुरू की गयी। हलफनामे में कहा गया कि आश्रयगृह की मास्टर पंजिका में दर्ज इन 11 लड़कियों के नाम की जांच करने पर पता चला कि एक जैसे नाम की 35 लड़कियां मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में किसी न किसी समय रही थीं। आश्रयगृह में रहने वाली लड़कियों द्वारा जांच अधिकारियों के समक्ष किए गए खुलासे के आधार पर स्थानीय पुलिस/सीबीआई ने सभी कथित दफन स्थलों पर खुदाई की थी। सीबीआई ने कहा है कि इन लड़कियों के शारीरिक और यौन शोषण में बाहरी व्यक्तियों की संलिप्तता के आरोपों की उसने जांच की है और पीड़िताओं द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। शीर्ष अदालत ने इस साल फरवरी में इस सनसनीखेज मामले के मुकदमे को बिहार की अदालत से नयी दिल्ली स्थित साकेत जिला अदालत परिसर में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण के मुकदमों की सुनवाई करने वाली अदालत में स्थानांतरित कर दिया था।

बतौर कोच पहले खिताब से चूके माराडोना

$
0
0
mardona-miss-first-trophy-as-coach
सान लुई पोतोस, छह मई (एएफपी) डिएगो माराडोना की बतौर कोच पहला खिताब जीतने की उम्मीदें रविवार को टूट गई जब उनकी डोराडोस टीम को मैक्सिको के द्वितीय श्रेणी टूर्नामेंट के फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा ।  एटलेटिको सान लुई ने उसे एक गोल से हराया । लगातार दो फाइनल से माराडोना को खाली हाथ लौटना पड़ा । अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता फुटबालर ने कहा ,‘‘ मुझे लगा कि मैं मर ही गया हूं लेकिन होता है । मैं टीम के लिये दुखी हूं ।’’ माराडोना सितंबर में इस क्लब से जुड़े थे । 

अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता पटरी से उतरने से सेंसेक्स 363 अंक लुढ़का

$
0
0
sensex-fall-363-points
मुंबई, छह मई, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता टूटने की आशंका के बीच सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 362.92 अंक नीचे आ गया। व्यापार वार्ता पटरी से उतरने की खबरों से वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में बिकवाली का सिलसिला चला, जिसका यहां भी असर दिखाई दिया।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114 अंक टूटकर 11,600 अंक से नीचे आ गया।  दुनिया की दो बड़ी आर्थिक ताकतों के बीच व्यापार वार्ता पटरी से उतरने के संकेत हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 200 अरब डॉलर के चीन के सामान पर शुल्क बढ़ाने की चेतावनी दी है।  इन खबरों के बाद चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 5.58 प्रतिशत नीचे आ गया। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नुकसान में चल रहे थे।  बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 453 अंक तक नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 362.92 अंक या 0.93 प्रतिशत के नुकसान से 38,600.34 अंक पर बंद हुआ।  निफ्टी भी 114 अंक या 0.97 प्रतिशत के नुकसान से 11,598.25 अंक पर बंद हुआ।  सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज आटो, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, कोटक बैंक और इन्फोसिस 5.30 प्रतिशत तक टूट गए।  हालांकि, इस रुख के उलट आईटीसी, टीसीएस, भारती एयरटेल और ओएनजीसी लाभ में रहे।  कारोबारियों ने कहा कि ट्रंप के हैरान करने वाले रुख से वैश्विक निवेशकों में बेचैनी बढ़ी है।  ट्रंप ने रविवार को ट्वीट किया कि वह 200 अरब डॉलर के चीन के उत्पादों पर आयात शुल्क की दर को शुक्रवार से 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करेंगे। ट्रंप की इस घोषणा के बावजूद चीन के शीर्ष व्यापार दूत अमेरिका से बातचीत फिर शुरू करने के लिए बुधवार को वहां जाने की तैयारी कर रहे हैं। 

सीजेआई को क्लीन चिट देने पर आरोप लगाने वाली महिला ने जताई निराश

$
0
0
women-disappoint-cji-clean-chit
नयी दिल्ली, छह मई, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली उच्चतम न्यायालय की पूर्व महिला कर्मचारी ने न्यायालय की आंतरिक समिति द्वारा सोमवार को उन्हें क्लीन चिट दिये जाने पर कहा कि वह “बेहद निराश और हताश” हैं। उन्होंने कहा कि भारत की एक महिला नागरिक के तौर पर उसके साथ “घोर अन्याय” हुआ है और उसका “सबसे बड़ा डर” सच हो गया और देश की सर्वोच्च अदालत से न्याय की उसकी उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गई हैं।  महिला ने प्रेस के लिए एक बयान जारी कर कहा कि वह अपने वकील से परामर्श कर आगे के कदम पर फैसला उठाएंगी।  उन्होंने कहा, “आज, मैं कमजोर और निरीह लोगों को न्याय देने की हमारी व्यवस्था की क्षमता पर विश्वास खोने के कगार पर हूं...।”  उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया से पता चला कि प्रधान न्यायाधीश अपना बयान दर्ज कराने के लिये समिति के समक्ष पेश हुए लेकिन इस बात की जानकारी नहीं है कि आरोपों से अवगत अन्य लोगों को समिति के समक्ष बुलाया गया या नहीं। 

नेपाल में हुआ समाजवादी पार्टी का गठन

$
0
0
samajwadi-party-formed-in-nepal
काठमांडू 06 मई, नेपाल में मधेशी आंदोलन से उपजी पार्टी संघीय समाजवादी फोरम (नेपाल) और पूर्व माओवादी नेता डॉ. बाबूराम भट्टराई की पार्टी नया शक्ति का सोमवार को विधिवत एकीकरण हो गया और नयी पार्टी समाजवादी पार्टी (नेपाल) के नाम से अस्तित्व में आ गयी। पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. भट्टराई और संघीय समाजवादी फोरम के संयोजक एवं वर्तमान सरकार में उप प्रधानमंत्री उपेन्द्र यादव ने नेपाली राजधानी में एकीकरण के घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किये। नयी पार्टी का नेतृत्व दोनों नेताओं के हाथ में रहेगा। श्री यादव पार्टी की केन्द्रीय कार्यसमिति के अध्यक्ष होंगे जबकि डॉ. भट्टराई संघीय परिषद के अध्यक्ष का पद संभालेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार श्री राजेन्द्र प्रसाद श्रेष्ठ पार्टी के सह अध्यक्ष एवं श्री अशोक राय वरिष्ठ नेता होंगे। संघीय समाजवादी फोरम की प्रांत संख्या दो के प्रथम मुख्यमंत्री मोहम्मद लाल बाबू राउत सहित आठ नेताओं को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री विजय कुमार यादव को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। नयी पार्टी में तीन महासचिव, तीन उप महासचिव एवं चार सचिव भी बनाये गये हैं। दो स्थान फिलहाल खाली रखे गये हैं। प्रथम दृष्टया नेपाली समाजवादी पार्टी का गठन सत्तारूढ़ एकीकृत नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। नया संविधान लागू होने के पश्चात पहले आम चुनाव के बाद प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी एमाले और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड की नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी का विलय हुआ था और एकीकृत नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी का गठन किया गया था। एकीकृत नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी इस समय देश की सत्ता पर मजबूती के साथ काबिज है। श्री प्रचंड का साथ छोड़कर नया शक्ति नाम से नयी पार्टी बनाने वाले डॉ. भट्टराई चुनाव में कोई कमाल नहीं कर सके थे। जबकि तराई के इलाके में संघीय समाजवादी फोरम की प्रदर्शन अच्छा रहा था जिसके बाद मधेसी आंदोलन को काबू में करने के लिए प्रधानमंत्री श्री ओली और श्री प्रचंड ने श्री उपेन्द्र यादव को सरकार में जगह दी और उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के दायित्व के साथ उपप्रधानमंत्री नियुक्त किया। नेपाली संसद में इस समय नेपाली कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है लेकिन कमजोर नेतृत्व के कारण अगले चुनाव में अपने दम पर नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी को चुनौती देने में सक्षम नहीं दिखायी दे रही है। इस बीच नेपाली समाजवादी पार्टी का गठन देश में तीसरे मजबूत राजनीतिक ध्रुव के रूप में उभरने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

राजीव गांधी पर टिप्पणी के लिए मोदी पर प्रतिबंध की मांग

$
0
0
cong-demands-ec-to-ban-modi-from-campaigning-for-remarks-on-rajiv-gandhi
नयी दिल्ली, 06 मई, कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को आपत्तिजनक तथा गैरकानूनी करार देते हुए चुनाव आयोग से उनके चुनाव प्रचार करने पर तत्काल प्रतिबंध लगने की मांग की है। कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को इस संबंध में चुनाव आयोग से मुलाकात की और कहा कि श्री मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह बार बार ऐसी बातें कह रहे हैं जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी शिकायत में कहा है कि श्री मोदी के चुनाव प्रचार पर नोटिस देने के 48 घंटों के भीतर पाबंदी लगनी चाहिए। आयोग से मुलाकात के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने निर्वाचन सदन के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में जो बातें कहीं है वह बहुत भद्दी और बेहद आपत्तिजनक हैं और उनके द्वारा इस्तेमाल शब्दों को दोहराने में हिचक होती है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी को इस संबंध में 24 घंटे का नोटिस देकर 48 घंटे में उनके खिालफ कार्रवाई होनी चाहिए। पार्टी ने कहा कि इस संबंघ में सभी जरूरी दस्तावेज आयोग के समक्ष रखे गये हैं। प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से पार्टी श्री मोदी के खिलाफ अब तक 11 शिकायतें दर्ज करा चुकी है लेकिन आयोग दबाव में काम कर रहा है और उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इधर आयोग ने उनकी शिकायतों पर इसलिए अमल शुरू किया है क्योंकि पार्टी इस मामले को उच्चतम न्यायालय ले गयी है।

दंगों में मारे गये लोगों के रक्त से सने हैं मोदी : ममता बनर्जी

$
0
0
mamta-attack-modi
राधानगर 06 मई, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाया कि वह ऊपर से नीचे तक दंगों में मारे गये लोगों के रक्त से सने हुए हैं। सुश्री बनर्जी ने विष्णपुर लोकसभा क्षेत्र के राधानगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “ आप मुझे तोलाबाज कहते हैं। अगर मैं तोलाबाज हूं तो आप ऊपर से नीचे तक दंगों में मारे गये लोगों के रक्त से सने हैं।” उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा, “ मैंने लोगों के लिए खून बहाया है। आपने क्या किया है नरेंद्र मोदी।” उन्होंने कहा, “ आप मुख्यमंत्री की उपेक्षा नहीं कर सकते। आप अपनी बैठक के लिए मुख्य सचिव को फोन करते हैं , जो कि मुख्यमंत्री के अधीन काम करते हैं। आप किसी व्यक्ति को नापसंद कर सकते हैं , लेकिन देश के लिए जान न्योछावर कर देने वालों का हर कोई सम्मान करता है। आपने राजीव गांधी का अपमान किया है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “ उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में देखें, जहां कैसे आपकी सरकार ने आदिवासियों को उनकी भूमि से बेदखल किया है। हम हमारे हाथ में जो है और जो हमने उनकी वही सहायता की है जो हम कर सकते हैं ।” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “ नरेंद्र मोदी, आपकी सरकार ने रसोई गैस की कीमतों से लेकर केबल टेलीविजन के शुल्क तक बढ़ाएं हैं। किसानों ने आत्महत्याएं की है। तीन करोड़ लोग अपने रोजगार से वंचित हो गये। और एक वह हैं, जिन्होंने अच्छे दिन का वादा किया था।” उन्हाेंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि चुनाव नामांकन पत्र में अपने हलफनामे में मोदी ने अपनी पत्नी का जिक्र नहीं किया और जो व्यक्ति अपनी पत्नी की परवाह नहीं कर सकता, वह कैसे देश की परवाह करेंगे। उन्होंने कहा, “ हाफ पैंट में ही रहने वाले लोग अब अपने हाथ में पैसे का बक्सा लेकर शापिंग मॉल में खरीदारी करते हैं। मोदी ने पांच साल केवल विश्व भ्रमण किया है।

पांचवें चरण के चुनाव के बाद विपक्षियों के कांपने लगे पांव : मोदी

$
0
0
modi-in-chaibasa
चाईबासा (झारखंड) 06 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष पर कटाक्ष करते हुये कहा कि पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव के बाद ‘महामिलावटियों’ के पांव कांपने लगे हैं और वे खिचड़ी सरकार बनाने के लिए झूठी अफवाह फैला रहे हैं लेकिन जनता ने मन बना लिया है कि उसे मजबूर सरकार नहीं चाहिए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने यहां टाटा कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी को संबोधित करते हुये कहा कि जिन बहनों को गैस कनेक्शन, शौचालय, पक्का मकान और बिजली नसीब हुई है वह भाजपा को आशीर्वाद दे रही हैं। उन्होंने कहा कि इन उपलब्धियों का ही परिणाम है कि आज पूरा देश एक स्वर में कह रहा है, ‘फिर एक बार मोदी सरकार।’ श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस एवं उसके महामिलावटी सहयोगी जनता के मूड को समझ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “चौथे चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद इन महामिलावटियों ने अपने-अपने हाथ खड़े कर दिया और आज पांचवें चरण का मतदान होने के बाद उनके पांव कांपने लगे हैं। इसलिए, वे खिचड़ी सरकार बनाने के लिए झूठी अफवाह फैला रहे हैं। लेकिन, जनता ने इस बार ठान लिया है कि उसे कमजोर और मजबूर सरकार नहीं चाहिए।”

पांचवें चरण में 62 प्रतिशत मतदान

$
0
0
62-percent-voting-in-fifth-phase
नयी दिल्ली, 06 मई, लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच सात राज्यों की 51 सीटों के लिए आज करीब 62 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव आयोग के अनुसार पश्चिम बंगाल तथा जम्मू-कश्मीर में हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। शाम छह बजे तक 61. 89 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था और कुछ स्थानो पर शाम छह बजे के बाद भी मतदाता कतारों में लगे थे जिससे मतदान का प्रतिशत बढने की संभावना है। पिछले चार चरणों की तरह पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक मतदान हुआ। वहां 74.15 प्रतिशत मतदाताओं ने मत डाले। झारखंड में 64.23 प्रतिशत , मध्य प्रदेश में 63.40, राजस्थान में 63.24 ,बिहार में 57.76 तथा उत्तर प्रदेश में 54.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जम्मू-कश्मीर की लद्दाख सीट पर 61.2 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले । राज्य की अनंतनाग सीट के लिए अंतिम चरण के मतदान में दो जिलों पुलवामा और शोपियां में 2.38 प्रतिशत वोट डाले गये। इस सीट के बाकी हिस्सों में पिछले दो चरणों में मतदान हुआ था। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर की सभी सीटों के लिए आज मतदान संपन्न हो गया। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन प्रमुख सोनिया गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई दिग्गज नेताओं की चुनावी किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) में बंद हो गयी। इस चरण में कुल 674 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। श्री गांधी की अमेठी सीट पर 48.56, श्रीमती गांधी की रायबरेली सीट पर 53.60 और श्री सिंह की लखनऊ सीट पर 50.48 प्रतिशत मतदान होने की रिपोर्ट मिली है।

पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा और जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दो स्थानों पर विस्फोट को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कथित हमले में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अर्जुन सिंह को चोटें आयी हैं। चुनाव आयोग ने इस हिंसा को लेकर प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। राज्य के श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र में कई मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की रिपोर्ट मिली हैं। बिहार के सारण लाेकसभा क्षेत्र में एक युवक ने बूथ संख्या 121 पर इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तोड़ दी। जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र के पुलवामा में वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही दो मतदान केंद्रों के पास विस्फोट हुए जिनमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उत्तर प्रदेश की 14, राजस्थान की 12, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग और लद्दाख सीटों के लिए मतदान हुआ। सुरक्षा कारणों से अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया गया। इस चरण की समाप्ति के साथ ही लोकसभा की 425 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया जबकि शेष 118 सीटों के लिए छठे और सातवें चरण में 12 और 19 मई को वोट डाले जायेंगे।

पश्चिम बंगाल में इस चरण में सभी मतदान केंद्रों पर राज्य पुलिस के बजाय केंद्रीय बलों की तैनाती की गयी थी। इस चरण के लिए 96 हजार 88 मतदान केंद्र बनाये थे जिन पर कुल आठ करोड़ 75 लाख 88 हजार 722 मतदाता थे। इनमें चार करोड़ 63 लाख तीन हजार 342 पुरुष, चार करोड़ 12 लाख 83 हजार 166 महिला और 2,214 किन्नर मतदाता हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नेता एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में श्री सिंह से मुकाबले में है। रायबरेली सीट से श्रीमती सोनिया गांधी एक बार फिर अपनी चुनावी किस्मत आजमा रही हैं। उनके खिलाफ भाजपा की ओर से दिनेश प्रताप सिंह चुनाव मैदान में हैं। पांचवें चरण में जिन अन्य प्रमुख नेताओं की चुनावी किस्मत दांव पर लगी है उनमें जयपुर ग्रामीण से केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और पूर्व ओलंपियन कृष्णा पुनिया, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा(हजारीबाग), अर्जुन राम मेघवाल (बीकानेर), झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा (खूंटी), पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी(सारण) और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी(बैरकपुर) शामिल हैं।

गांधी को इस साल कांग्रेस के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाए : अमेरिकी सांसद

$
0
0
gold-medal-for-gandhi-america
न्यूयॉर्क, सात मई, अमेरिका की एक प्रभावशाली सांसद ने कहा है कि नेल्सन मंडेला एवं मार्टिन लूथर किंग जैसे नेताओं को अपने अहिंसा के सिद्धांतों से प्रेरित करने वाले महात्मा गांधी को इस साल कांग्रेसनल गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाना चाहिए जब पूरा विश्व उनकी 150वीं जयंती मना रहा है। कांग्रेसनल गोल्ड मेडल अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। न्यूयॉर्क से कांग्रेस सदस्य कैरोलिन मेलोनी ने कहा कि गांधी, “सचमुच प्रेरित करने वाले नेता और ऐतिहासिक हस्ती हैं।’’ मेलोनी पिछले साल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक लेकर आईं थीं जिसमें गांधी को उनके अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाने के लिए मरणोपरांत स्वर्ण पदक देने का प्रस्ताव दिया गया था।उन्होंने न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास में आयोजित कार्यक्रम “अहिंसा : भगवान महावीर का संदेश” और अंतरराष्ट्रीय अहिंसा फाउंडेशन अमेरिका (आईएएफ) की ओर से आयोजित महात्मा गांधी की 150वीं जयंती कार्यक्रम में श्रोताओं से कहा कि गांधी, “कई तरीकों से परिवर्तनकारी थे” और विश्व भर के लोगों एवं सभी अमेरिकियों के लिए एक प्रेरणा थे। उन्होंने कहा कि मंडेला और किंग दोनों ने ही अहिंसा के दर्शन और अपने नेतृत्व का श्रेय गांधी को दिया है और दोनों को ही कांग्रेसनल गोल्ड मेडल प्राप्त है।

विशेष : खोखली राजनीति और जनता का आक्रोश

$
0
0
politics-and-people-reaction
भारतीय राजनीति और राजनेताओं के प्रति आम जनता की भड़ास का प्रकट होना निश्चित रुप से यह प्रमाणित करता है कि राजनेताओं के बयानों की दिशा और दशा किसी भी प्रकार से भारत के उज्जवल भविष्य का दृश्य प्रदर्शित नहीं करती। दिल्ली की जनता को भविष्य के स्वर्णिम सपने दिखाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के प्रति आम जनता के बीच के एक व्यक्ति द्वारा आक्रोश प्रकट करना कहीं न कहीं इस बात का संकेत करता है कि दिल्ली की सरकार जनता के वादों पर खरी नहीं उतर सकी। जनता का आम आदमी पार्टी के प्रति आक्रोश प्रकट करना संभवत: इसी बात को इंगित करता हुआ दिखाई देता है कि पांच वर्ष पूर्व जिस परेशानी से दिल्ली की जनता प्रताडि़त हो रही थी, वह आज भी विद्यमान है। दिल्ली की जनता के मन में अरविन्द केजरीवाल ने जिस प्रकार की आस जगाई थी, वह आज तक पूरी नहीं हो सकी।

दिल्ली की जनता ने अरविन्द केजरीवाल को इसलिए भी स्वीकार किया कि वह समाजसेवी अण्णा हजारे के उस आंदोलन की उपज थे, जिसके कारण पूरे देश में भ्रष्टाचार के विरोध में वातावरण तैयार हुआ। लेकिन अण्णा हजारे के इस राजनीतिक शिष्य ने जनता के मंसूबों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया। यह बात सही है कि कोई भी राजनीतिक पार्टी और कोई भी राजनेता जनता की अपेक्षाओं का कभी पूरा नहीं कर सकता। क्योंकि एक अपेक्षा पूरी होती है तो फिर एक नई अपेक्षा का प्राकट्य हो जाता है। इसलिए कहा जा सकता है कि अपेक्षाएं अनंत हैं। लेकिन वाह रे देश के राजनेता, वह जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का ऐसे वादा करते हैं कि जैसे उनके पास कोई अल्लादीन का चिराग हो। राजनीतिक दलों द्वारा अल्लादीन के चिराग का सपना दिखाकर समस्याओं से मुक्ति का वादा कर दिया जाता है, लेकिन यह सच है कि सरकार सारी जनता की समस्याओं का निदान नहीं कर सकती।

दिल्ली की राजनीति में धूमकेतु की तरह प्रकट हुई आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविन्द केजरीवाल के प्रति जनता का गुस्सा इस चरम पर पहुंच गया है कि लोग उसे मारने के लिए तैयार हो गए हैं। वास्तव में जनता द्वारा इस तरह का व्यवहार भारतीय संस्कृति के पैमाने पर खरा नहीं उतरता और न ही इस प्रकार का कृत्य किसी भी दृष्टि से उचित ठहराया जा सकता है, लेकिन गंभीर सवाल यह है कि भारतीय राजनेताओं के प्रति जनता उद्वेलित क्यों होती जा रही है? इस प्रकार के सवाल पर कोई भी राजनीतिक दल विचार करने के लिए तैयार नहीं हैं। आज भारत के राजनीतिक दलों की एक मान्य परंपरा बन चुकी है कि हमारा राजनीतिक दल ही सबसे श्रेष्ठ है, बाकी सब खराब हैं। ऐसा लगता है कि इस प्रकार की मानसिकता के चलते ही दुर्भावना का वातावरण निर्मित हो रहा है। दूसरी सबसे बड़ी बात यह भी है कि जनता के समक्ष भारतीय राजनेताओं द्वारा लुभावने वादे तो किए जाते हैं, लेकिन जब उनको पूरा करने का जिम्मा आता है तो दूसरे पर आरोप की राजनीति प्रारंभ हो जाती है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अवस्था भी लगभग ऐसी ही है, जिसमें उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान जनता के समक्ष बड़े-बड़क वादे किए थे, लेकिन जब उनकी सरकार बनी तब उन वादों को पूरा करने के बजाय वे केवल अपने आपको भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में उभारने का ही प्रयास करते रहे। जनता भी टका सा देखती रह गई। यह आम आदमी पार्टी की वास्तविकता ही है कि जिस भ्रष्टाचार को मिटाना उनकी पार्टी का मूल ध्येय था, उसकी परिधि में उसकी पार्टी के नेता भी गोता लगाते दिखाई दिए। आज उसके कई नेता भ्रष्ट आचरण करने की संहिता के दायरे में हैं। सबसे गंभीर बात यह भी है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल उनका अप्रत्यक्ष रुप से बचाव ही करते रहे। जिनका बचाव नहीं किया वे उनको छोड़कर ही चले गए या छोडऩे की मुद्रा में हैं। हो सकता है कि यही जनता के गुस्से का एक मात्र कारण हो।

आम आदमी पार्टी के नेताओं की यह फितरत सी हो गई है कि उनके प्रति कोई भी आक्रोश प्रकट करे, उन्हें इसके पीछे मात्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ही दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक मामला अभी कुछ दिन पूर्व भी हुआ। हालांकि वह आम आदमी पार्टी से संबंधित नहीं है, लेकिन पीटने का आरोप लगा भाजपा पर। गुजरात में नए नए राजनेता बने हार्दिक पटेल को एक आमसभा के दौरान एक पीडि़त व्यक्ति ने तमाचा जड़ दिया। इसके बाद हार्दिक पटेल ने सीधे भाजपा पर आरोप लगा दिया, लेकिन बाद में इस घटना का सत्य भी सामने आ गया, जिसमें भाजपा का कोई हाथ नहीं था। इससे संदेश निकलता है कि राजनेता अपने प्रति उत्पन्न हो रहे आक्रोश का परीक्षण करें, फिर उन्हें यह समझ में आ जाएगा कि वास्तव में गलती कहां है। आज राजनेता कुछ भी कहे। समस्याओं के लिए किसी को भी जिम्मेदार ठहराए, लेकिन सत्य यही है कि मात्र जनता ही सत्तर साल से समस्याओं का सामना कर रही है। ऐसे में जनता से किए जाने वाले झूठे वादे भी सच जैसे लगने लगते हैं और जनता भ्रमित हो जाती है। सत्ता केन्द्रित किए जाने वाले वादे खोखली राजनीति का उदाहरण मात्र हैं। ऐसे वादों के चलते ही जनता आक्रोशित होती है, जिसके कारण जनता का गुस्सा राजनेताओं पर निकलता है।



liveaaryaavart dot com

सुरेश हिन्दुस्थानी
लश्कर ग्वालियर मध्यप्रदेश
मोबाइल-9770015780

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 मई

$
0
0
लाखो कि अवेघ शराब बरामद चुनाव के लिए रखी थी नदी किनारे छुपा कर

jhaabua news
झाबुआ । मुखबिर कि सुचना पर नदी मे छुपा कर रखी गई 200 पेटी अंग्रेजी शराब बियर व व्हिस्की कि मेघनगर पुलिस ने बरामद कि। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मेघनगर पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सुचना पर मेघनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गुवाली के समीप बहने वाली नदी मे किनारो पर अज्ञात आदमी ने यह 200 पेटी अंग्रेजी शराब छुपा कर रखी थी। जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा बताई जाती हे। जिन हालत मे यह शराब बरामद हुई हे उससे लगता हे कि उक्त शराब चुनाव के दोरान मतदाताओ को प्रभावित करने के लिए उपयोग मे ली जाना थी। मेघनगर थाना क्षेत्र के एसडीओपी मनोहर सिह गवली ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया हे। पुलिस पता लगा रही हे उक्त बरामद अंग्रेजी शराब कि 200 पेटीया किसकी हे।

असंतुलित होकर ट्राला पलटा कोई जनहानि नहीं

पिटोल। बेतूल अहमदाबाद हाईवे पर पांच नाका में आज फिर एक हे लंबे पाइप भरा हुआ ट्राला पलट गया जिसके सभी पाइप रोड के नीचे खेत में जागी रे यहां पर हमेशा होने वाली दुर्घटना की जगह यह दुर्घटना हो गई आए दिन इसी जगह पर छोटे बड़े वाहन असंतुलित होकर पलटी खा जाते हैं क्योंकि यहां पर बावड़ी फाटा और पांच का नाका का में टू लेन रोड  है जिससे घाट चढ़ने वाली गाड़ियां लोड होती है और गुजरात से जाने वाली गाड़ियां भी लोड होती है दोनों तरफ से लोडिंग गाड़ियां टूलेन लेन रोड से  से फोरलेन पर चढ़ती है वहां पर गाड़िया असंतुलित  हो जाती है इसी वजह से आज  फिर दोपहर 12ः00 बजे एक लंबा ट्राला  क्रमांक जीजे 07 सीए 4875 पलटी खा गया परंतु गनीमत यह रही कि आज कोई जनहानि नहीं हुई परंतु अभी भी प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं दिया गया तो रोजाना ऐसे हादसे होते रहेंगे।

7 मई को भगवान परषुरामजी निकलेंगे शहर भ्रमण पर, सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन द्वारा भगवान की निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

jhabua news
झाबुआ। सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन द्वारा भगवान श्री परषुरामजी का जन्मोत्सव मनाते हुए 7 मई, मंगलवार को शाम 5 बजे स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन जगदीष मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें विषेष रथ पर भगवान परषुरामजी सवार होकर शहर भ्रमण करेंगे। भगवान के जयकारों से पूरा शहर गूंजायमान होगा। जानकारी देते हुए सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन ने बताया कि परषुराम जयंती पर 7 मई, मंगलवार को सुबह 8.30 बजे आजाद चैक पर शहीद चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 9 बजे भगवान परषुरामजी एवं देवाधिदेव महावदेवजी का रूद्राभिषेक तथा शाम 5 बजे से जगदीष मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें आगे बैंड-बाजो पर धार्मिक गीत गूंजायमान होंगे। पीछे समाज की बालिकाएं एवं महिलाएं नृत्य करते हुए चलेंगी। इसके पीछे युवा संगठन के पदाधिकारी और समाज के महिला-पुरूष अपनी-अपनी निर्धारित की गई एक जैसी वेषभूषा में चलने के साथ ही सभी द्वारा भगवान के जयकारे लगाए जाएंगे। विषेष रथ पर भगवान परषुरामजी का चित्र विराजमान रहेगा।

महाआरती एवं महाप्रसादी का होगा आयोजन
यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होने के बाद पुनः मंदिर पर पहुंचेगी। जहां भगवान की महाआरती का आयोजन होगा। पश्चात् मंदिर परिसर में महाप्रसादी (भोजन प्रसादी) का आयोजन रखा गया है। सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन ने शोभा यात्रा, महाआरती और महाप्रसादी में समाज के सभी लोगों से पधारकर अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की है।

शौर्य और शक्ति के प्रतीक हैं -भगवान परषुराम, परशुराम जंयती पर क्षेत्रीय सांसद ने दी बधाई।

झाबुआ । भगवान परषुराम की जयंती के अवसर पर रतलाम -झाबुआ सांसदीय क्षेत्र के सासंद श्री कांतिलाल भूरिया बधाई देते हुए अपने संदेष में कहा है कि भगवान परषुराम शौर्य और शक्ति के प्रतीक हैं। वे शस़्त्र विघा के महान गुरू थे और अपने अप्रतिम पराक्रम के लिये प्रणम्य थे। श्री भूरिया ने परषुराम जयंती के पावन अवसर पर सभी क्षेत्र वासियांे एवं श्रादृालुयों को अपनी ओर से बधाई एवं शुभकमानाएं दी है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता विघायक  वालसिह मेडा वीर सिंह भूरिया सुश्री कलावती भूरिया मुकेष पटेल, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक जेवीयर मेडा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेष चंद्र जैन, शांतिलाल पडियार, रमेष डोसी, प्रकाष राकांॅ गुरूप्रसाद अरोरा जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट आर्चाय नामदेव साबीर फिटवेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति शांति राजेष डामोर, उपाघ्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनुबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोषनी  डोडियार  कांग्रेस नेता मनीष व्यास, विजय पांडे, राजेंद्र अग्निहोत्री, हेमचंद्र डामोर, विरेन्द्र मोदी, गौरव सक्सेना, वंटू अग्निहोत्री, राजेष भट्ट, जितेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री, आषीष भूरिया, अलीमुद्दीन सैयद, विनय भाबौर, गोपाल शर्मा रिकुं रूनवाल, मुकेष बैरागी, सहित जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांगे्रस, महिला कांग्रेस विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारीयों ने भगवान परषुराम की जयंती के अवसर पर सभी को बधाई दी।

मां नागणेचा के  दरबार मे भागवत कथा एव 21 कुण्डीय महायज्ञ का होगा आयोजन
गादीपति प्रतापसिंह राठौर ने धर्मलाभ लेने की अपील की
झाबुआ । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी काली कला धाम  गांगाखेडी में ज्ञान एवं धर्म की गंगाप्रवाहित होगी । श्रीनागणेचा माता मंदिर काली कला धाम के गादीपति ठा. प्रतापसिंह राठौर ने बताया कि श्री कल्लाजी धाम  पर  अगामी 16 से 22 मई तक पण्डित वीरेन्द्र परसाई रतलाम के श्रीमुख से  प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायंकाल 4 बजे तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यंज्ञ का आयोजन होगा वही 21 से 23 मई तक मंदिर परिसर मे भव्य 21 कुण्डीय श्री विष्णुलक्ष्मी महायज्ञ पण्डित गोपाल कृष्ण पाठक यज्ञाचार्य के  मार्गदर्शन में विधि विधान से किया जावेगा।  गादीपति प्रतापसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बतायाकि 21 मई मंगलवार को प्रातः 7 बजे से श्रीविष्णुलक्ष्मी महायज्ञ, कलशयात्रा एवं हिमाद्री स्नान, 22 मई बुधवारप्रातः 7 बजेसे देव मंडल पूजनएवं महायज्ञ, एवं 23 मई गुरूवार दोपहर 12-30 बजे से  शिव पंचायत प्रतिष्ठा, कलशारोहण, यज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा पूर्णाहूति  होगी । इसी दिन दोपहर 1 बजे से भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा । मां नागणेचा काली कल्याण धाम के भक्त मंडल ने पूरे जिले के धर्मपे्रमी लोगों से अपील की है कि मां नागणेचा के इस अति प्राचिन, चमत्कारिक स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में आयोजित सप्त दिवसीय कार्यक्रम में सहभागी होकर  धर्मलाभ प्राप्त करे ं ।

डी आर झाबुआ आफिस का काग्रेसीकरण डी आर ने कांग्रेस के इशारे पर बी जे पी समर्थको के फार्म निरस्त किये।

मेघनगर  । भाजपाईयो का ये आरोप एक बार पुनः सिद्व हो गया है कि जिला प्रशासन से लगाकर जिले के समस्त विभागो का कांग्रेसीकरण प्रदेश मे कांग्रेस की सत्ता आने से हो गया है। एक के बाद एक कई ज्वलंत उदाहरण हमारे सामने आ रहे है। हाल ही मे मेघनगर मार्केेटिंक सहकारी संस्था के चुनाव की प्रक्रिया हाईकोर्ट के निर्देश के बाद झाबुआ डी आर द्वारा प्रारंभ की गई थी। मार्केटिंक चुनाव प्रक्रिया के दोरान संचालक मंडल के लिये भाजपा समर्थक एवं  कांग्रेस समर्थको द्वारा नामांकन दाखिल किये गये है। परंतु कहने वाले कहते है कि सहकारिता जगत सत्ता के इशारो पर कठपुतली बनकर नाचता है। ऐसा ही सब कुछ नजारा मेघनगर मार्केटिंग के चुनाव प्रक्रिया के दौरान सामने आया। मेघनगर मार्केटिंग के चुनाव मे संचालक पद हेतु करीबन 19 फार्म आये थे। बताया जाता है कि नामांकन डी आर अबंरीष वैद्य द्वारा भोपाल से नियुक्त मेघनगर मार्केटिंग के  निर्वाचन अधिकारी कैलाश मुवेल पर ऐन केन प्रकरेण दबाव बनाकर कांगेे्रस के नेेताओ के इशारे व प्रभाव मे जाकर भाजपाई समर्थको के फार्म एकतरफा निरस्त कर दिये गये। जिसको लेकर उक्त मामला न्यायपालिका मे जाना सुनिश्चित हो गया है। जांच पडताल पर पाया कि भाजपा समर्थको के फार्म मार्केिटक निर्वाचन अघिकारी ने डी आर के इशारे पर 58 बी की धारा को आधार मानकर उन सभी के फार्म निरस्त करना बताया गया है। परंतु जिन नामांकनकर्ताओ के फार्म निरस्त किये गये है उक्त धाराओ के आधार पर उनका कहना है कि इस धारा मे इन्होने हमारे  खिलाफ प्रकरण बनाकर नोटिस दिये थे आरोप सिद्व नही हुए थे ओर उसकी तारीख डी आर आफिस मे 13.05.2019 की लगी थी उस समय उक्त धाराओ के संदर्भ मे दिये गये नोटिस के जवाब तलब होना था परंतु डी आर ने कांग्रेसी आकाओ के दबाव व प्रभाव मे आकर जवाब तलब के पूर्व ही भाजपाई नामांकनकर्ताओ को दोषी मानकर एकतरफा फार्म निरस्त करना उक्त विभाग का कांग्रेसीकरण होना दर्शाता है। श्रीमती रीता श्रीवास द्वारा माकेटिंग चुनाव के दरमियान महिला वर्ग से अपना नामंाकन दाखिल किया गया था उनका कहना था कि मेरा जो फार्म जिस आधार पर निवार्चन अधिकारी द्वारा निरस्त किये जाने का तर्क दिया है उस तर्क के प्रमाण पर मै स्वयं निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुई ओर मेने बताया कि नामांकन पत्र पर जो हस्ताक्षर है जो मेरे स्वयं के है ओर मे इसे प्रमाणित करती हूॅ ओर द्वितीय हस्ताक्षर करके ओर आधार कार्ड प्रस्तुत करके निर्वाचन अधिकारी को प्रमाण दिये गये परंतु हुक्म मेरे आका के आधार पर कांग्रेस के इशारे पर उक्त महिला वर्ग के रीता के आवेदन को निरस्त करना निर्वाचन अधिकारी की प्रक्रिया को संदेह के घेरे मे लाता है। यहां गोरतलब तथ्य यह है कि निर्वाचन अधिकारी कांग्रेस के दबाव मे इतने अंधे हो चुके थे कि महिला वर्ग मे रीता श्रीवास के अलावा अन्य किसी महिला ने नामांकन दाखिल ही नही किया गया था फिर भी कांग्रेस के आकाओ को खुश करने के लिये निर्वाचन अधिकारी ने अंजली श्रीवास को बिना नामांकन दाखिल कराये बिना ही उक्त महिला को नामांकित उक्त वर्ग मे कर दिया। निर्वाचन अधिकारी की ये प्रक्रिया भी सहकारिता नियमो की धज्जियाॅ उडाती हुई नजर आ रही है। जिन भाजपा कार्यकर्ताओ के निर्वाचन अधिकारी द्वारा 58 बी धारा के तहत आरोप लगाकर फार्म निरस्त किये  गये है उनका कहना है कि मेघनगर मार्केटिग मे पूर्व पदस्थ कर्मचारी अधिकारी एवं संचालक मंडल जिन पर उक्त धारा मे आरोप शासित है यह सभी कांग्रेस समर्थक थे ओर  इसकी विधिवत भाजपा के वर्तमान बोर्ड ने डी आर आफिस से लगाकर पुलिस विभाग मे उनके खिलाफ कार्यवाही के लिये आवेदन देकर कार्यवाही करने के  लिये आवेदन प्रेषित किये थे उक्त धारा मे डी आर विभाग द्वारा उन कांग्रेसी संचालक मंडल पर समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नही की गई ओर उलटा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर भाजपाई संचालक मडलो के फार्म निरस्त करना डी आर की कार्यपद्वति पर भी प्रश्नचिन्ह अंकित करता है। जबकि धारा 58 बी के तहत वर्तमान विधायक के भतीजे पूर्व प्रबंधक कलसिंह भुरिया पर 1203888, पूर्व विक्रेता कमलसिंह भुरिया पर 295166, पूर्व विक्रेता मुन्ना डामोर 682914, पूर्व विक्रेता कलसिंह भुरिया 421815, पूर्व अध्यक्ष समसु डामोर 5043 , बहादुर हाडा 131000, ललित बैरागी 987947, भुरसिंह भुरिया (भुरका) 45000, ये सारे दोषी कांग्रेस से जुडे होकर  वर्तमान विधायक विरसिंह भुरिया द्वारा ही कांग्रेस अध्यक्ष रहे समसु के समय मेघनगर मार्केटिंग मे उक्त धाराओ के तहत ये सब दोषी है ओर वर्तमान विधायक द्वारा कर्मचारी व संचालक मंडल  के रुप मे इन्हे बिठाया गया था। कांग्रेस से जुडे होने के कारण। गोरतलब तथ्य यह है कि डी आर विभाग मे अंधेर नगरी चैपट राजा टका सेर बाजी टका सेर खाजा की तर्ज पर इन कांग्रेसी नेताओ ओर संचालक मंडल पर विगत 15 साल से कोई कार्यवाही नही की जाकर वर्तमान भाजपा संचालक मंडल को दोषी मानकर बिना जवाब तलब के ही उनके फार्मो को उक्त आधार पर निरस्त करना डी आर विभाग  की मानसिकता को प्रदर्शित करता है। यहा पर एक ओर तथ्य निकल कर आता है कि जब 15 साल से उपरोक्त वर्णित कर्मचारी व संचालक मंडल 15 सालो से दोषी थे तो विभाग द्वारा उक्त मार्केटिंग मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रुप मे पदस्थ ओमप्रकाश पंवार ये क्या देख रहे थे उकत प्रकरण को लेकर जी आर इंदौर ने भी पंवार को दोषी करार दिया है जांच के आधार पर उनके खिलाफ कार्यवाही नही करते हुए भाजपाईयो के फार्म निरस्त करना जांच का विषय बनता जा रहा है।

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में जिले में प्रथम रहीं वृद्धि संजय जगावत से विषेष चर्चा, आईएएस या डाॅक्टर बनना चाहती है वृद्धि

झाबुआ। सीबीएसई कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 6 मई, सोमवार को घोषित हुआ। जिसमें पूरे जिले में टाॅप पर स्थानीय लक्ष्मीबाई मार्ग निवासी संजय जैन (जगावत) की पुत्री वृद्धि जैन रहीं। वृद्धि जैन ने 96.8 प्रतिषत अंक प्राप्त कर झाबुआ जिले के नाम रोषन किया है। वृद्धि से चर्चा करने पर छात्रा ने बताया कि वह आईएएस या डाॅक्टर बनना चाहती है। केंद्रीय विद्यालय झाबुआ की छात्रा वृद्धि से चर्चा करने पर उसने बताया कि इस वर्ष उसने कक्षा 10वीं में विषेष तैयारियां की है। वर्षभर नियमित अध्ययन कार्य करने के साथ परीक्षा के समय अधिक मेहनत कर यह ख्याति हासिल की है। वह अपनी सफलता के पीछे माता मोनिका जैन एवं पिता संजय जैन के आर्षीवाद के साथ केंद्रीय विद्यालय के सभी षिक्षकों के साथ विषेष रूप से सिसौदिया एकेडमी के जितेन्द्रसिंह सिसौदिया का मार्गदर्षन रहा।

माता-पिता ने करवाया मुंह मीठा
छात्रा को 5 विषयों में ए-1 ग्रेड मिलने के साथ ही 500 अंकों में से 484 अंक प्राप्त हुए है। वह आगामी दिनों में काउंसिलिंग कर आईएएस या डाॅक्टर बनने के लिए अगली परीक्षा की तैयारी शुरू करेगी। इस सफलता के बाद माता मोनिका जैन एवं पिता संजय जैन ने अपनी पुत्री का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो की उपस्थ्तिि मे किया गया
द्वितीय निरीक्षण दिनांक 11 मई को एवं तृतीय निरीक्षण दिनांक 16 मई 2019 को
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अभ्यर्थियो से प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से या अपने द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक/निरीक्षक के लिये पदाभित अधिकारी के समक्ष रजिस्टर जैसे कि व्यय रजिस्टर, जिसमे बैंक रजिस्टर, केष रजिस्टर, दैनिक लेखा रजिस्टर, सार रजिस्टर बिल व्हाउचर एवं बैंक स्टेटमेंट के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का प्रथम निरीक्षण आज दिनांक 06 मई 2019 को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो की उपस्थ्तिि मे किया गया। द्वितीय निरीक्षण दिनांक 11 मई 2019 को एवं तृतीय निरीक्षण दिनांक 16 मई 2019 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्धारित तिथियो को यदि अभ्यर्थी या उसके एजेंट द्वार अपना निर्वाचन व्यय रजिस्टर उस प्रयोजनार्थ निरीक्षण के लिये प्रस्तुत नही करता है, तो यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 का उल्लंघन माना जायेगा।

तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो का प्रषिक्षण आयोजित
तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे 10 मई तक चलेगा प्रषिक्षण
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव विधिवत संपन्न कराने के लिये आज दिनांक 06 मई 2019 को तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो को प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया गया। तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो  को 10 मई 2019 तक विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रषिक्षण मे एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, एसडीएम थांदला श्री बघेल, ने उपस्थित होकर निर्वाचन के दौरान ध्यान रखने वाली सभी जानकारियां बताई। माॅकपोल के बाद क्लीयर का बटन अवष्य दबाये। मतदान संपन्न होने के बाद वीवीपेट की बैटरी निकालना नही भूले। प्रषिक्षण मे चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

एनआरएलएम समूह की महिलाओ ने जनजागरूकता रैली निकालकर मतदान के लिये की अपील
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के आजीविका समूह की महिलाओ  द्वारा जनजागरूकता रैली निकालकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु अपील की गई।

ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पेट के व्दितीय रेण्डमाईजेशन के बाद मषीन को बूथवार जमाने का कार्य प्रारंभ

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 मे निर्वाचन के लिए उपयोग होने वाली तीनो विधानसभा क्षेत्रो थांदला, झाबुआ, पेटलावद की ईवीएम के द्वितीय रेण्डमाईजेषन के बाद विधानसभावार बूथवार ईवीएम वीवीपेट मषीनो को भौतिक रूप से बूथवार जमाने का कार्य आल दिनांक 6 मई 2019 को पाॅलीटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे विधानसभावार बनाये गये मतगणना कक्षो मे  राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति मे प्रारंभ किया गया।  इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन,सहायक रिटर्निंग पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, सहायक रिटर्निंग झाबुआ श्री के सी परते, सहायक रिटर्निंग थांदला श्री बघेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, नोडल अधिकारी ईवीएम श्रीमती ममता चंगोड सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

थांदला में परषुराम जयंती समारोह के निमंत्रण कार्ड में मतदान के लिये की गई अपील

झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य आम नागरिको द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र थांदला मे परषुराम जयंती समारोह के निमंत्रण कार्ड पर लोकसभा निर्वाचन का मोनो दिनांक सहित प्रकाषित करवाकर मतदाता जागरूकता संबंधी नारा लिखकर आमजन से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु अपील की गई।

व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने मतदान केन्द्र बाछीखेडा का निरीक्षण किया, आदर्श मतदान केंद्रो की व्यवस्था भी देखी

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो ने मतदान केन्द्र बाछीखेडा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने जिले की गुजरात एवं राजस्थान बार्डर से लगने वाले मतदान केंद्रो का भी भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, नियुक्त लाइजनिंग अधिकारी सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

पेटलावद के बस स्टैण्ड पर नुक्कड नाटक दल द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से किया गया मतदाताओ को जागरूक

झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे आज बस स्टैण्ड पर नुक्कड नाटक दल ने नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया।

छाया रजिस्टर मे अभ्यर्थियो के सभी प्रकार के व्यय लेखो का संधारण करे-व्यय प्रेक्षक
व्यय लेखा टीम पेटलावद को व्यय प्रेक्षक ने दिये निर्देष
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव हेतु चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष पूर्ण किये जाने हेतु विगत 05 मई को विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे व्यय लेखा टीम की बैठक संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक मे व्यय लेखा टीम को चुनाव संबंधी गतिविधियांे, की जानकारी दी गई।  व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने बताया कि जिले मे गठित फ्लाइंग स्काट एवं वीवीएसटी द्वारा जांच किये जाने पर किसी भी व्यक्ति के पास अथवा वाहन मे 10 लाख से अधिक नगदी पाये जाने पर इनकम टैक्स विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की जायेगी। बैंक से प्रतिदिन अभ्यर्थियो के खाते से होने वाले लेन देन की जानकारी रखे। क्षेत्र मे होने वाली राजनैतिक दलो की सभाओ, रैली एवं अन्य गतिविधियो मे होने वाले व्यय का संधारण छाया रजिस्टर मे प्रतिदिन करे। बैठक मे एसडीएम पेटलावद  श्री हर्षल पंचोली, लाइजनिंग अधिकारी एवं व्यय लेखा टीम के सदस्य सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

सामाग्री लेते एवं जमा करते समय मतदान दल को क्यू आर कोड के   माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराना होगी
क्यू आर कोड से उपस्थिति लगाने के संबंध मे दिया गया प्रषिक्षण
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे क्यू आर कोड से उपस्थिति लगाने के संबंध मे संबंधित षायकीय सेवको का प्रषिक्षण आयोजित किया गया। प्रषिक्षण मे प्रषिक्षणार्थियो को लोकसभा निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतदान सामाग्री लेते एवं जमा करते समय क्यू आर कोड स्केनर के माध्यम से मतदान दल द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के सबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई। प्रषिक्षण मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित संबंधित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने थांदला एवं मेघनगर क्षेत्र के मतदान केंद्रो, का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला अंतर्गत बनाये गये मतदान केंद्र गोपालपुरा,नौगावा,खजुरी,षहरी क्षेत्र मेघनगर षहरी क्षेत्र थांदला के मतदान केन्द्रो सहित अन्य मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसी ट्रायबल झाबुआ श्री प्रषांत आर्य, सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

लोकसभा निर्वाचन में मतदाता पर्ची से नहीं कर सकेंगे मतदान
मतदाताओं को प्रस्तुत करना होगा वोटर आईडी या वैकल्पिक दस्तावेज
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं की पहचान के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। इस निर्वाचन में पूर्व की तरह बीएलओ द्वारा प्रदान की गई मतदाता पर्ची से मतदान करना संभव नहीं होगा। मतदाता पर्ची से मतदान केन्द्र,मतदाता का क्रमांक इत्यादि जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि मतदान केंद्रों पर मतदान के समय मतदाता की पहचान के लिए फोटो मतदाता पर्ची को स्टैंड-अलोन पहचान दस्तावेज के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। मतदाता पर्ची के साथ मतदाता परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। मतदाता 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे। आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार मतदाता परिचय पत्र अर्थात वोटर आईडी न होने की स्थिति में, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंन्स, राज्य/केंद्र सरकार के लोक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंको/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायक या विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में मान्य किए जाएंगें। मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता परिचय पत्र अथवा इन  वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।

बिना लाइन में लगे वोट डाल सकेंगे दिव्यांग मतदाता, मतदान कक्ष तक व्हीलचेयर से जाने की अनुमति
बुजुर्ग मतदाता एवं गर्भवती महिलाएं बिना लाइन मे लगे कर सकेगे मतदान
 झाबुआ । लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष व्यवस्थायें की जा रही हैं।दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में जहां रैम्प बनाये गये हैं, वहीं चिन्हित मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर अथवा ट्राइसाइकिल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए दिव्यांग मित्र भी नियुक्त किए जाएंगे। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसलिये उन्हें व्हील चेयर/ट्राई साइकिल मतदान कक्ष तक जाने की अनुमति दी जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं को बिना कतार में लगे सीधे मतदान करने की अनुमति भी होगी। मतदान केन्द्रों पर तैनात किये जा रहे मतदान कर्मियों को भी मतदान में दिव्यांगों की सहायता के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे मतदाता जिनके पास दिव्यांग मतदाता वाली पर्ची होगी उसे मतदान कक्ष तक ले जाने के निर्देश मतदान कर्मियों को दिये गये हैं।  मूक-बधिर मतदाताओं की सहायता हेतु सांकेतिक भाषा का भी प्रशिक्षण मतदान दलों को दिया जायेगा। जबकि ऐसे मतदान केन्द्र जहां नेत्रहीन मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां इन मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए ब्रेललिपि में डमी बैलेट पेपर भी रखे जायेंगे। नेत्रहीन मतदाताओं को मतदान में सहायता के लिए सहायक रखने की अनुमति भी होगी। इसके साथ ही ईव्हीएम मशीनों की बैलेट यूनिट में ब्रेललिपि में दर्ज उम्मीदवार क्रमांक की सहायता से भी नेत्रहीन मतदाता वोट डाल सकेंगे।  ऐसे मतदान केन्द्रों जहां दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक आने-जाने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं के अलावा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्ग मतदाताओं और गर्भवती मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्थायें की गई हैं। ऐसे मतदाता भी बिना लाइन में लगे सीधे मतदान कर सकेंगे।

निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे मतदान एवं मतगणना
  
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने किसी भी निर्वाचन में केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्रियों और सांसदों, विधानसभा एवं विधान परिषदों के सदस्यों तथा राज्य का सुरक्षा कवर प्राप्त किसी अन्य व्यक्ति को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान एवं मतगणना अभिकर्ता बनाने पर रोक लगाई है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ रहने वाले सुरक्षा कर्मियों को मतदान केन्द्र एवं मतगणना केन्द्र में प्रवेष की अनुमति नहीं दी जा सकती और न ही उनकी सुरक्षा को उनके सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति में खतरे में डाला जा सकता है। आयोग के मुताबिक सुरक्षा कवर वाले किसी व्यक्ति को निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता बनने के लिए सुरक्षा कवर वापस करने की अनुमति भी नहीं दी जा सकती है।
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live




Latest Images