Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74271 articles
Browse latest View live

पवार ने फिर ईवीएम के प्रयोग पर चिंता जतायी

$
0
0
sherad-pawr-on-evm
सतारा, नौ मई राकांपा प्रमुख शरद पवार ने चुनावों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के प्रयोग पर बृहस्पतिवार को चिंता जताते हुए दावा किया कि उन्होंने स्वयं एक प्रस्तुति के दौरान देखा था कि उनकी पार्टी के पक्ष में डाला गया वोट, भाजपा के पक्ष में चला गया। बहरहाल, पवार ने यह भी कहा कि वह इस बात का दावा नहीं कर रहे हैं कि सभी ईवीएम इसी प्रकार काम करती हैं। पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं भी मशीन के बारे में चिंतित हूं। हैदराबाद एवं गुजरात में कुछ लोगों ने एक ईवीएम मेरे सामने रखी और मुझसे एक बटन दबाने को कहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने घड़ी (राकांपा का चुनाव चिन्ह) पर बटन दबाया तथा वोट कमल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) के पक्ष में गया। मैंने स्वयं ऐसा होते देखा है।’’ पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं अन्य विपक्षी दल ईवीएम के प्रयोग को लेकर चिंता जताते रहे हैं। उनका दावा है कि इस मशीन में गड़बड़ी की जा सकती है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 मई

$
0
0
नगर से लगी हुई 30 साल पूर्व से बसी बस्ती मे भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव:- भार्गव 

vidisha map
विदिशा- विधायक शशांक भार्गव ने आज शहर से लगी हुई भगत सिंह कॉलोनी, काली मंदिर क्षेत्र एवं पिरिया नाले के पास की बसाहठों में संपर्क अभियान के माध्यम से स्थानीय नागरिकों से विस्तृत चर्चा की, उन्होंने कहा कि भगत सिंह कॉलोनी 30 वर्ष पूर्व से बसी है फिर भी उक्त कॉलोनी में सड़क जैसी सुविधा नहीं है, यहां से भाजपा से सांसद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी कई बार इस क्षेत्र से गुजरे लेकिन इस कॉलोनी के विकास के लिए थोड़ा सा भी प्रयास नहीं किए जाने से क्षेत्र के नागरिक असुविधा पूर्ण स्थिति में जीवन जीने को मजबूर है, पिलिया नाले के पास की बसाहठ रहवासी आज भी निर्वासित लोगों की तरह जीवन जीने को मजबूर, न ठीक ढंग की पेयजल व्यवस्था, न ही विद्युत की सुविधा, न आवासीय पट्टे उक्त रहवासियों को सुविधाओं के नाम पर कहा जाता है, आपका क्षेत्र करैया हवेली पंचायत में आता है, पंचायत वाले कहते हैं आपका क्षेत्र नगर पालिका सीमा में है, उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्रवासी भाजपा के विकास के दावों की पोल खोलने के लिए प्रमाण है, जिनको नगर सीमा में होने के बाद भी विकास की मुख्य धारा से नहीं जोड़ पाए यह कैसा विकास हैं, इस अवसर पर उन्होंने मूलभूत सुविधाओं के संबंध में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से साथ रहने वालों में सर्वश्री दरबार सिंह चंदेल, रवि कपूर, सुरेंद्र भदोरिया, अंशुज शर्मा, सुरेश बाबू पाठक, धर्मेंद्र सिंघल, मनोज कुशवाह, डालचंद साहू, गोविंद भार्गव, जितेन्द्र तिवारी, ओ पी सोनी, तरुण भंडारी, डी के रैकवार, बाबू पाल, संजय प्रजापति, सुमित शर्मा, माधौसिंह आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लोकसभा निर्वाचन में मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार संसदीय क्षेत्र विदिशा के लिए 12 मई 2019 को मतदान किया जाएगा तथा 23 मई 2019 को मतगणना की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ख के अंतर्गत मतदान दिवस 12 मई 2019 को विदिशा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया गया है। जारी आदेश के तहत अवकाश मंजूर किए जाने के कारण किसी संबंधित व्यक्तियों की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जाएगी। इस आदेश का उल्लंघन करने पर नियोजक 500 रूपए तक के अर्थदण्ड से दण्डनीय होगा। यह आदेश ऐसे निर्वाचकों पर लागू नहीं होगा जिनकी अनुपस्थिति से उस नियोजन के संबंध में जिसमें वह लगा हुआ है कोई खतरा या सारवान हानि हो सकती है। 

मतदान के 48 घण्टे पूर्व सार्वजनिक सभा आदि पर रहेगा प्रतिबंध

लोकसभा सामान्‍य निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रो में 12 मई को मतदान कराया जायेगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के अंतर्गत मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घण्टों में सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति मतदान क्षेत्र में किसी निर्वाचन के लिए कोई भी सार्वजनिक सभा या जूलूस आयोजित नही करेगा। सिनेमा घर, केबल नेटवर्क, टेलीविजन या अन्य साधनो द्वारा जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रचार प्रसार नहीं करेगा। इस अवधि में नुक्कड़ नाटक, संगीत सभा या अन्य मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों से भी चुनाव प्रचार अथवा मतदाता को प्रभावित करने का प्रयास पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसका उल्‍लंघन करने पर प्रकरण दर्ज कर दण्‍डात्‍मक कार्यवाही की जायेगी। 

मतदान के 48 घंटे पूर्व बंद रहेगी मदिरा दुकाने

लोकसभा सामान्‍य निर्वाचन 2019 के अंतर्गत विदिशा जिले की पंाचो विधानसभाओं में 12 मई को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में मतदान समय के 48 घंटे पूर्व देशी, विदेशी मदिरा दुकानो से विक्रय प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि विदिशा जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकाने दस मई की शाम छह बजे से 12 मई को मतदान समाप्ति तक बंद रहेगी। उक्त अवधि में मदिरा का परिवहन भी निषिद्व किया गया है। 

सात प्रकरणों में जिला बदर के आदेश जारी, अब तक 23 के खिलाफ कार्यवाही

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर सात प्रकरणों में जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है।  जारी आदेश मंे उल्लेख है कि विभिन्न अपराधों में लिप्त सात अनावेदक के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही आज की गई है। जबकि निर्वाचन अवधि में अब तक कुल 23 अनावेदकों के खिलाफ जिला बदर के आदेश जारी किए जा चुके है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह के द्वारा आज जिन सात अनावेदकों के खिलाफ जिला बदर के आदेश जारी किए गए है उनमें थाना बासौदा देहात के अंतर्गत अनावेदक नीतेश अरोरा उर्फ गोलू पिता प्रदीप अरोरा निवासी सिख मोहल्ला सदर बाजार, विदिशा कोतवाली थाना के चार प्रकरणों में जिला बदर के आदश्ेा जारी किए गए है। उनमें अनावेदक लालता प्रसाद उर्फ बमबम पिता बालमुकुद मालवीय निवासी पुराना बस स्टैण्ड धोबी मोहल्ला, गिलजार पिता बलवीर सिंह संधू, पानी की टंकी के पास किले अन्दर, दिनेश उर्फ कुबडा पिता मोतीलाल अहिरवार निवासी मोहनगिरी, प्रकाश उर्फ राबर्ट पिता भगवानदास अहिरवार निवासी रंगियापुरा तथा थाना पठारी के दो प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही की गई है उनमें अनावेदक हरगोविन्द पिता भगवान दास सिंह लोधी निवासी ग्राम बिलगौना थाना पठारी और वीर सिंह पिता दिलीप सिंह अहिरवार निवासी मथुरापुरा के विरूद्व मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही एक वर्ष के लिए की गई है। उक्त अवधि में विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोेकनगर, सागर, राजगढ़ की राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किया गया है।  

मतदान दलों को रूकने की व्यवस्था

अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि विधानसभा स्तर पर मतदान दलों के अधिकारियों को दस मई को रूकने के लिए प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 को ध्यानगत रखते हुए बसों को अधिग्रहण किया गया है। ऐसी परिस्थितियों में मतदान दलों के अधिकारियों को नियत स्थलों पर 11 मई को पहुंचने में दिक्कते हो रही है तो वे दस मई को ड्यूटीरत विधानसभा में रूकने हेतु निर्धारित स्थलो पर पहुंचकर रूक सकते है ताकि 11 मई की प्रातः छह बजे से निर्वाचन सामग्री सुगमता से प्राप्त कर नियत मतदान केन्द्रों की ओर रूटचार्ट के अनुरूप वाहनों से मतदान केन्द्रों तक पहुंच सकें।  विदिशा एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति ने बताया कि विदिशा एवं शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र हेतु सामग्री का वितरण कार्य विदिशा के एसएटीआई काॅलेज प्रागंण में 11 मई की प्रातः से किया जाएगा। उपरोक्त दोनो विधानसभाओं के ऐसे मतदान दल अधिकारी जो दस मई को विदिशा पहुंचेगे उनके रूकने के लिए स्कूलों में प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।  एसडीएम श्री प्रजापति ने बताया कि महिला मतदान दलों के अधिकारियों को रूकने के लिए शांति निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल में तीन सौ महिलाओं के लिए तथा साकेत गरिमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो सौ महिला मतदान दलों को रूकने के पृथक से प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।  पुरूष मतदान दलों के अधिकारियों हेतु विदिशा जिला मुख्यालय पर रूकने हेतु जिन स्कूलों में प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल शेरपुरा, शासकीय एमएलबी कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सनराइजर्स हरिपुरा, जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल, पीपीएम हाई स्कूल, आरकेएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, न्यू जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।  बासौदा एसडीएम एआरओ श्री प्रकाश नायक ने बताया कि बासौदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु जिन मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है यदि वे दस मई को बासौदा आते है तो उनके रूकने के लिए जो धर्मशालाएं अधिग्रहण की गई है उनमें वे सुगमतापूर्वक रूक सकते है। बासौदा में मतदान दलों के रूकने के प्रबंध मानस भवन, हितकारिणी धर्मशाला, महावीर बिहार एवं घटेरा वाली धर्मशाला में रूकने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।  सिरोंज एसडीएम श्री बीबी श्रीवास्तव ने बताया कि सिरोंज में भी मतदानकर्मियों को ठहरने के लिए तीन स्थल चिन्हित किए गए है उनमेे अम्बेडकर भवन, शादी हाल तथा आईटीआई जो लटेरी रोड सिरोंज शामिल है।  कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान दलों के अधिकारियों को दस मई को ठहरने हेतु किए गए प्रबंधों की जानकारी देते हुए एसडीएम श्री अनिल जैन ने बताया कि कुरवाई में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नेहरू ममोरियल तहसील के पास, सरस्वती शिशु मंदिर सुप्रीम कान्वेन्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान दलों के कर्मियों को रूकने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 मई

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन-2019 – भोपाल एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र में मतदान 12 मई को
आज शाम 6 बजे से थम जायेगा चुनावी शोर गुल, केवल घर-घर दी जा सकेगी दस्तक
sehore map
लोकसभा निर्वाचन का चुनावी प्रचार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व यानि शुक्रवार 10 मई की शाम 6 बजे से थम जायेगा। इस अवधि के बाद चुनाव लड रहे उम्मीदवार या राजनैतिक दल अपने चुनावी प्रचार के लिए न तो जुलूस एवं आम सभायें आयोजित कर सकेंगे और न ही लाउड स्पीकर का उपयोग कर सकेंगे। इन 48 घंटों के दौरान उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर ही मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे। भोपाल एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान रविवार 12 मई प्रात: 7 से शाम 6 बजे तक होगा । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतदान समाप्त होने की निर्धारित अवधि के ठीक पूर्व के अड़तालीस घंटों के दौरान सार्वजनिक सभाओं, लाउड स्पीकर और जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि के दौरान उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन के संबंध में कोई जूलूस एवं सार्वजनिक सभा आयोजित नहीं होगी और न ही इस तरह की किसी सभा या जुलूस में वो शामिल हो सकेंगे अथवा संबोधित कर सकेंगे । चल चित्र-यंत्र टेलीविजन या अन्य इसी प्रकार के यंत्र या उपकरणों के माध्यम से भी निर्वाचन संबंधी मामले का जनसाधारण को प्रदर्शन इस दौरान प्रतिबंधित रहेगा।  निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मतदान समाप्त होने के पूर्व के 48 घंटों के दौरान उम्मीदवारों या राजनैतिक दलों द्वारा जनसाधारण को आकर्षित करने की दृष्टि से किसी संगीत गोष्ठी, नाटय - अभिनय या अन्य मनोरंजन आमोद-प्रमोद का आयोजन करके अथवा आयोजन की व्यवस्था करके चुनावी प्रचार नहीं किया जा सकेगा। इन प्रतिबंधों का उल्लंघन किसी व्यक्ति द्वारा किया जाता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जायेगी और उसे दो वर्ष के कारावास या जुर्माने की अथवा दोनों की सजा से एक साथ दण्डित किया जा सकेगा। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान समाप्ति की अवधि के 48 घंटे पूर्व से अर्थात 10 मई की शाम 6 बजे से मोबाइल पर थोक में भेजे जाने वाले राजनैतिक एसएमएस और वॉयस मैसेज को भी प्रतिबंधित कर दिया है।

राजनैतिक दलों द्वारा दी जाने वाली पर्ची में अभ्यर्थी या पार्टी का नाम तथा चुनाव चिन्ह न हो


भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव लड़ रहे राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार यदि मतदाताओं की सुविधा के लिए उन्हें मतदाता पर्ची जारी करते हैं तो ऐसी पर्चियों में उम्मीदवर का नाम या उसके राजनैतिक दल का नाम एवं चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिए। आयोग के मुताबिक ऐसी मतदाता पर्ची सफेद कागज पर ही होनी चाहिए तथा पर्चियों में किसी दल या उम्मीदवार को मत देने के लिए कोई नारे या आव्हान भी नहीं होना चाहिए। आयोग के मुताबिक मतदान केन्द्र के दो सौ मीटर के दायरे के भीतर किसी नारे या आव्हान वाली पर्ची का परिचालन को मतयाचना माना जायेगा जो विधि के अधीन अनुज्ञेय नहीं है।

मतदान दिवस पर वेबकास्टिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दिवस पर की जाने वाली वेबकास्टिंग का अवलोकन करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री त्रिपाठी के सहयोग के लिए प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई कॉलेज श्री सुरेश पटेल, श्री परवेज खान, मानचित्रकार महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज श्री हरीश रघुवंशी, प्रयोगशाला तकनीशियन शासकीय कन्या महाविद्यालय श्री राजेश शर्मा को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि श्री त्रिपाठी मतदान दिवस 12 मई एवं 19 मई को प्रात: 6 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित होकर कार्य उपरांत अपना प्रतिवेदन जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।

मतदान से 48 घण्टे पहले से सार्वजनिक सभाओं पर रहेगा प्रतिबंध

लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत  संसदीय क्षेत्र क्रमांक-19 भोपाल  में 12 मई को मतदान कराया जायेगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के  अंतर्गत मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घण्टों में सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध रहेगा। यह अवधि 10 मई को सायं 6 बजे से प्रारंभ होकर 12 मई  को सायं 6 बजे समाप्त होगी। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति मतदान क्षेत्र में किसी निर्वाचन के लिए कोई भी सार्वजनिक सभा या जूलूस आयोजित नहीं  करेगा । सिनेमा घर, केबल नेटवर्क, टेलीविजन या अन्य साधनों द्वारा जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रकाशन प्रचार प्रसार नहीं करेगा। इस अवधि में नुक्कड़ नाटक, संगीत सभा या अन्य मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों से भी चुनाव प्रचार अथवा मतदाता को प्रभावित करने का प्रयास पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।  इसका उल्लंघन करने पर प्रकरण दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

मतगणना का राउंडवार होगा रिजल्ट एनाउंसमेंट

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा मतगणना स्थल महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के राउंडवार रिजल्ट का एनाउंसमेंट किये जाने के लिए शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय विभागाध्यक्ष डॉ पंकज जैन एवं सहायक प्रध्यापक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्री उदय डोलस को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये दोनों अधिकारी मतगाना स्थल पर 23 मई 2019 को प्रात: 6 बजे उपस्थित होकर निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चत करें।

किसी कारणवश मतदाता पर्ची नहीं मिली तो भी डाल सकेंगे वोट

लोकसभा चुनाव में ऐसे मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे जिनके नाम मतदाता सूची में हैं लेकिन किन्हीं कारणोंवश या घर पर मौजूद न रहने के कारण बीएलओ द्वारा वितरित की गई मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं कर सके हैं।  ऐसे मतदाताओं को भी एबसेंट, शिफ्टेड या डुप्लीकेट वोटर्स की सूची में शामिल माना  जायेगा। वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचने पर ऐसे मतदाताओं से उनकी पहचान स्थापित होने पर मतदाता रजिस्टर में न केवल हस्ताक्षर लिये जायेंगे बल्कि उनके अगूँठे के निशान भी लगवाये जायेंगे।  निर्देशों के मुताबिक बीएलओ से प्राप्त अवितरित मतदाता पर्चियों की अल्फाबेटिकल सूची तैयार कर रिटर्निंग अधिकारी को दो प्रतियों में उपलब्ध कराई  जायेगी।  इनमें से एक प्रति रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय में रखी जायेगी जबकि दूसरी प्रति संबंधित मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध कराई जायेगी। पीठासीन अधिकारी इस सूची का इस्तेमाल एबसेंट, शिफ्टेड या डुप्लीकेट वोटर सूची के रूप में करेगा।  निर्देशों के अनुसार मतदान के दिन यदि ऐसा मतदाता जिसका नाम ए एस डी लिस्ट में शामिल है, मतदान के लिए मतदान केन्द्र पहुंचता है तो उसे अपना फोटो मतदाता परिचय पत्र या आयोग द्वारा पहचान साबित करने के लिए निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेज पीठासीन अधिकारी को बताना होगा। पीठासीन अधिकारी फोटो पहचान पत्र अथवा वैकल्पिक दस्तावेजों के आधार पर मतदाता की पहचान संबंधी जांच करेगा तथा जांच के बाद संबंधित मतदान अधिकारी मतदाता रजिस्टर में ऐसे मतदाता द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज का विवरण दर्ज करेगा। निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि ए एस डी मतदाता के मामले में मतदान अधिकारी को मतदाता रजिस्टर में ऐसे मतदाता के हस्ताक्षर के साथ-साथ अंगूठे का निशान भी लेना  होगा। पीठासीन अधिकारी को ए एस डी मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं का रिकार्ड रखना होगा तथा मतदान की समाप्ति पर उसे इस आशय का एक प्रमाण पत्र भी तैयार करना होगा कि कितने ऐसे मतदाताओं को यथोचित जांच के बाद मतदान की अनुमति प्रदान की गई है जिनके नाम ए एस डी सूची में दर्ज है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 मई

$
0
0
जनता जब मोदीजी से तुलना करती है तो मुकाबले में कोई नजर नहीं आता है- तपन भौमिक
भाजपा प्रबंधकारीणी की बैठक में समीक्षा कर दिये गये निर्देष
jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अत्यन्त ही मेहनती होने के साथ ही सौपे गये दायित्वों के निर्वाह करने में कभी भी पीछे नही रहता है। इस बार के चुनाव राष्ट्रवाद बनाम भ्रष्टाचारियों के भीडतंत्र के बीच हो  रहे है और ऐसे में पूरे देश की निगाहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टीकी है और पूरे देश मे फिर से मोदीजी की लहर नही सुनामी चल रही है। ऐसे में  रतलाम झाबुआ संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर को प्रचंड मतों से विजयश्री दिला कर कांग्रेस पार्टीकेसभी मुगालतों को दूर करना  है। उक्त बात मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा के पार्टी प्रभारी तपन भोैमिक ने  भाजपा लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक में प्रत्येक पदाधिकारी के कार्य की समीक्षा करते हुए कहीं । श्री भोैमिक ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान सौपे गये दायित्वो ं को किस तरह पूरा करके बुथ स्तर तक भाजपा को विजयश्री दिलानें के लिये काम करना है  इसका आव्हान करते हुए कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में माहौल भाजपा एवं मोदी जी के पक्ष में बह रहा है और देश का प्रत्येक व्यक्ति भाजपा को प्रचंड मतों से जीताने की ठान चुका है ।  श्री भोैमिक ने इस अवसर पर कहा कि 2014 के मुकाबले इस बार और अच्छी सीटे हम प्राप्त करेंगे। जनता जब मोदीजी से तुलना करती है तो मुकाबले में कोई नजर नहीं आता है। गरीब कल्याण योजनाएं देश में पहली बार लोगों तक पहुंची है। एनडीए सरकार की इन योजनाओं ने प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाया है। स्पीड और स्केल में इनका कोई मेच नहीं कर सकता है। पांच वर्ष की मोदी सरकार ने देश का चहुंमुखी विकास किया। वर्तमान में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत की बनी है। पहली बार देश स्वाभिमान के साथ खड़ा है चाहे आतंरिक सुरक्षा की बात हो या बाह्य सुरक्षा की। आज दुनिया के सारे देश भारत के साथ खड़े है। पाकिस्तान को छोड़कर सारे इस्लामिक देश भारत के साथ है। दुनिया में पाकिस्तान को अलग थलग करने का काम मोदीजी ने किया। मोदीजी के नेतृत्व में उरी घटना के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राईक की तथा पुलवामा हमले के बाद एयरस्ट्राईक की गई। सैन्य स्ट्राईक करने में दुनिया में भारत का नाम भी शामिल हुआ है। आपने कहा कि दो घटनाएं जिसमें पहली हमारे वीर सपूत अभिनंदन को 48 घंटे में वापस देश में लाना तथा दूसरी अजहर मसूद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के लिये पूरी दुनिया के देश हमारे साथ खड़े हुए। दुनिया में भारत की साख बढ़ी और हमारी आतंकवादी के खिलाफ जीत हुई। देश में 55 वर्षो में कोई बड़ी बात इफेक्टिव कदम नहीं उठा पाये, लेकिन विगत पांच वर्षो में देश व दुनिया ने देखा कि किस तरह विकास हुआ। आपने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि सुरक्षा के नाम पर किस तरह कांग्रेस खिलवाड़ करना चाहती है। सेना को प्राप्त अधिकारों को कम करने जैसे वादे करना, सेना को पत्थर मारने वाले लोगों को देशद्रोह कानून को समाप्त कर सेना का मनोबल गिराने का काम कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है। श्री भौमिक ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता जिन्हे जिम्मेवारी सौपी गई हे वे  19 मई तक अविराम काम करें ताकि 23 मई को भाजपा का परचम फिर से पूरे देश में फहरा सकें । श्री भोमिक ने प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्हे निर्देश भी दिये । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने किया तथा इस अवसर पर लोकसभा कार्यालय प्रभारी ओपी राय,लोकसभा पूर्ण कालिक गेंदालाल बामनका, बबलु सकलेचा, राजेन्द्रकुमार सोनी, जुवानसिंह गुण्डिया, नाना राठौर, अंकुर पाठक, मनोहरलाल मोदी, नरेन्द्र जैन, अर्पित कटकानी, महेश वर्मा, अंबरिश त्रिवेदी, जितेन्द्र पांचाल, भूपेश सिंगोड, राकेश शर्मा सहित बडी संख्या में प्रबंधकारीण समिति के सदस्यगण उपस्थित थे ।

भाजपा महिला मोर्चा का शिवगढ़, देवीगढ़,मंडली,मदरानीनवापाड़ा मेघनगर में बूथ सम्मेलन आयोजित’
’रतलाम, झाबुआ,अलीराजपुर लोकसभा में विकास  लाना है तो गुमान सिंह डामोर को चुने. भाजपा महिला मोर्चा’
jhabua news
झाबुआ। लोकसभा चुनाव में महिलाओं को अपने पाले में लाने के लिए झाबुआ महिला मोर्चा चुनावी मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा झाबुआ जिले की थांदला विधानसभा के शिवगढ़, देवीगढ़ मांडली, मदरानी, पंचकोई ,नवापाड़ा, मेघनगर थांदला में बूथ सम्मेलन आयोजित किए।जिसमें मुख्य रूप से भाजपा महिला मोर्चा की लोकसभा प्रभारी श्रीमती सुशीला प्रेम सिंह भाभार भाजपा महिला मोर्चा की दबंग नेत्री महिला मोर्चा जिला अधयक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया लोकसभा रतलाम झाबुआ के भाजपा प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर की धर्मपत्नी श्रीमती सूरज डामोर महिला बूथ सम्मेन लेने पहुचे। उक्त ग्रामीण जनों सरपच व गावो के तडवियो द्वारा त्रिशक्ति अतिथि नेत्रियों को सिर पर पगड़ी बांधकर शुभाआशीष दिया।महिला मोर्चा द्वरा 90 प्रतिशत फीसदी बूथों पर दो से पांच सदस्यों की बूथ कमेटियां गठित कर बूथ स्तर पर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।8 मई से 12 मई तक महिला मोर्चा झाबुआ जिले की थांदला, पेटलावद व झाबुआ विधानसभा में बूथ सम्मेलन कर महिलाओं को अपने साथ खड़ा करने की कवायद में जुट हुई है।बूथ सम्मेलन में केन्द्र की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क भाजपा महिला मोर्चा ने अपने संगठनात्मक ढांचे को जिला, क्षेत्र, मंडल और बूथ स्तर तक कमेटियां गठित करके मजबूती दे रही है  जिन्हें मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिले हैं। इसके अलावा महिला मोर्चा के पदाधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय के लाभार्थियों के साथ ही आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा पाने वाले लाभार्थियों के घरों की महिलाओं को भी बूथ सम्मेलन में बुलाएंगी। झाबुआ की तीनों विधानसभा स्तर पर हो रहा है कमल शक्ति अभियान बूथ सम्मेलन के बाद महिला मोर्चा ने जिला स्तर पर प्रबुद्ध वर्ग की महिलाओं का सम्मेलन करने की योजना तैयार की है। इन सम्मेलनों में मोर्चे के प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल होंगे। मौजूदा समय में महिला मोर्चा कमल शक्ति अभियान के तहत विधानसभा स्तर पर सम्मेलन कर रहा है।लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियानों के तहत      1 लाख महिलाओं मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित है।जिस पर महिला मोर्चा झाबुआ बड़ी तेजी से बूथ स्तर महिला सम्मेलन पर कार्य कर रहा है।

भाजपा प्रत्‍याशी डामोर बोले तो जरूरए लेकिन झूठे बयानों की खेती न करें रू कांग्रेस

झाबुआ । सरकारी दफ्तर रिटर्न भाजपा के बड़बोले प्रत्‍याशी गुमानसिंह डामोर इन दिनों टीण्वीण् चैनल को बेबुनियाद झूठे बयान देकर रतलाम.झाबुआ संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को भ्रमित करने की निरर्थक कवायद में लगे हुए हैं। इस कवायद पर प्रहार करते हुए कांग्रेस के जिलाध्‍यक्ष निर्मल मेहताए चुनाव संचालक रमेश डोशीए युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया और प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट एवं आचार्य नामदेव ने आज जारी बयान में कहा है कि भाजपा प्रत्‍याशी डामोर को राजनीति में आये अभी कुछ ही महीने हुए हैं और वे अति उत्‍साह और पैसों के दम पर उस जनप्रिय नेता के मुकाबले चुनाव के मैदान में उतर पड़े है। अभी तो वे राजनीति की नर्सरी कक्षा के विघार्थी हैं। उनके पास विपुल संपति की पूंजी तो हैए लेकिन सेवा की पूंजी के मामले में उनका खाता अभी पूरी तरह खाली है। इसलिए उनके लिए मुनासिब यही होगा कि वे बोले तो जरूर लेकिन झूठे बयानों की खेती से अभी खुद को बचाकर चले। डामोर ने एक टीण्वीण् चैनल में दिये इन्‍टरव्‍यू को भारत की चौमुखी प्रगति की उपलब्धियों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि आजादी के बाद कांग्रेस की कोई स्‍पष्‍ट नीति नहीं है। इस कथन को डामोर का अज्ञान बताते हूए कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि इस कथन के द्वारा गुमानसिंह ने जाहिर कर दिया है कि उनका ज्ञान अब भी केवल हैण्‍डपंप और नल कूप खनन तक ही सीमित है। कांग्रेस शासन काल में भारत के नव निर्माण की मजबूत नींव रखी गई थी और आज हर क्षेत्र में जो चारो ओर राष्ट्रव्यापी प्रगति आंखों से दिख रही है और दुनिया भी जिसको स्‍वीकार कर रही है। वह सब आसमान से नहीं टपके है। सच तो यह है कि कांग्रेस की सरकारों द्वारा विकास की जो जमीन तैयार की गई थी उस पर झूठे दावों की फसल काटने की खुशफहमी में भाजपा जी रही है। भाजपा को केवल मनगढ़ंत दावे करना ही आता है। जमीनी स्‍तर पर देश और देशवासियों के हित में काम कैसे होता हैए यह उसको कांग्रेस से सीखना चाहिए। शुतुरमुर्ग का रवैया अख्‍त्‍यार कर करके श्श्ईमानदार राजनीतिश्श् करने का दावा करना अब बेमानी हो चुका है। भाजपा प्रत्‍याशी ने इन्‍टरव्‍यू में चार दशक से रतलामए झाबुआ और आलीराजपुर जिसे की प्रगति के लिए विधायक सांसद और मंत्री के रूप में लगातार संघर्ष कर रहे कांतिलाल भूरिया के ऐतिहासिक योगदान को नकारते हुए टिप्‍पणी की गई है कि इन जिलों में भूरिया ने एक भी बड़ा काम नहीं करवाया है। कांग्रेस नेताओं ने इस कथन पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि डामोर ने विपक्ष नेताओं के आंखों दिखते काम को भी न देखने वाला श्श्भाजपाई चश्‍माश्श् अपनी ऑखों पर चढ़ा लिया हैए इसी कारण कांतिलाल भूरिया का काम दिखाई नहीं दे रहा है। बयान में भाजपा प्रत्‍याशी को नेक सलाह दी गयी है कि वे इस एकपक्षीय चश्‍मे को तुरन्‍त उतार फेंके और फिर देखें कि इन तीनों जिलों में अस्‍पतालए सड़कोंए स्‍कूलए कालेजए छात्रावासए स्‍टाप डैमए बिजली के विस्‍तार आदि रूपों में भूरिया का काम ही काम दिखाई देगा। वे पहले भूरिया फोबिया से खुद को मुक्‍त करने की कोशिश करें और वे याद रखें कि सूरज की तरफ से ऑखें बंद कर लेने से उसकी रोशनी का अस्तित्व समाप्‍त नहीं होता। कांग्रेस नेताओं ने डामोर के इस आरोप को हास्‍यास्‍पद बताया है कि इंदौर से पिरोल तक फोरलेन सड़क के निर्माण में सांसद भूरिया की कोई भूमिका नहीं रही है। वस्‍तुस्थिति यह है कि इस सड़क के लिए भूरिया ने केन्‍द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने विशाल प्रदर्शन करके और दिल्‍ली में संपर्क के जरिये सरकार पर भारी दबाव बनाया था। इस विषय में उनकी सक्रियता को देखते हुए भाजपा सांसद एंव स्वण् दिलीपसिंह भूरिया और लोकसभा की स्‍पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन ने भी सहयोग का आश्‍वासन दिखाया थाए किन्‍तु राजनीति आडे आने के कारण दोनों की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला। 

गांव.गांव में हाथ उठाकर लिया कांग्रेस प्रत्‍याशी  को जिताने का संकल्‍प, कांतिलाल भूरिया के सघन चुनावी दौरे जारी

jhabua news
झाबुआ  । रतलाम.झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया इन दिनों चुनाव.क्षेत्र के गांवों का सघन दौरा कर मतदाताओं से मिल रहे हैं । इसी क्रम में वे कल बुधवार को सुब‍ह से देर रात्रि तक थांदला विधान सभा क्षेत्र के गांवों के सघन दौरे पर थे। आपने चापानेरए अमरगढ़ए बामनियाए सेमलियाए कुकड़ीपाड़ा तथा सांगंवा आदि गांवों में जनसंपर्क किया और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस चुनाव दौरे में क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरियाए वालसिंह मेडाए विधान सभा क्षेत्र प्रभारी आशीष भूरियाए ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष गेंदाल डामोर और भू‍रसिंह सहित क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारीए जनप्रतिनिधि गणए सरपंचए पंचए तडवीए क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। भूरिया ने इस जनसंपर्क दौरे में प्रदेश और देश में भाजपा सरकार की विफलताओं और जनविरोधी नीतियों तथा कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों तथा गतिविधियों  के केन्‍द्र में पूंजीपतियों की भलाई रही है। भाजपा और कांग्रेस में बुनियादी फर्क यही है कि भाजपा पूंजीपतियों के हितों के संरक्षण की बात करती है और कांग्रेस द्वारा आम लोगों एवं गरीबों की चिंता की जाती है। इन सभाओं में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर कांग्रेस प्रत्‍याशी को जिताने का संकल्‍प लिया। भूरिया ने लोगों का आव्‍हान किया कि ग्रामीण लोग स्‍वयं कोए कांतिलाल भूरिया मानकर कांग्रेस को जिताने में जुट जाऍ। रतलाम.झाबुआ संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत देश के युवा नेता राहुल गाँधी के प्रधानमंत्री बनने को सुनिश्चित करेगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग एवं सामाजिक संस्थाओं तथा एनजीओ ने मिलकर मुख्य बाजार में चलाया बाल विवाह रोको अभियान
बाल विवाह कर रहे लड़के-लड़कियों एवं परिवारजनों को समणईष देने के साथ दुकानों पर चस्पा किए गए पोस्टर
jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देष पर महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, सामााजिक संस्थाओ, एनजीओ एवं चाईल्ड लाईन ने मिलकर 8 मई, बुधवार को शहर के मुख्य बाजारों में बाल विवाह रोको अभियान संचालित किया। इसके तहत बाल विवाह करने जा रहे दुल्हा-दुल्हन को बाल विवाह नहीं करने की समझाईष देने के साथ उनके परिवारजनों से भी कहा गया कि बाल विवाह करना या करवाना कानून अपराध है, ऐसा करने पर आपके विरूद्ध भी कार्रवाई की जा सकती है। इसके साथ ही इस दौरान निरीक्षण अमले द्वारा मुख्य बाजारों में दुकानों पर बाल विवाह रोको अभियान के पोस्टर भी चस्पा किए गए। निरीक्षण एवं जांच दल में महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरएस बघेल, बाल संप्रेक्षण गृह अधीक्षक छगनसिंह बामनिया, कम्प्यूटर आॅपरेटर ओमप्रकाष वर्मा, पुलिस विभाग से एएसआई अनिता तोमर, महिला आरक्षक बसंती मोर्य, सारा सेवा संस्था से निदेषक जिम्मी निर्मल, बाल अधिकार मंच से रामप्रसाद वर्मा, बचपन बचाओ आंदोलन से दौलत गोलानी, चाईल्ड लाईन से रवि सिंगाड़िया, राहुल चावड़ा, अनिता डामोर आदि ने बुधवार को दोपहर डेढ बजे स्थानीय विजय स्तंभ तिराहे से निरीक्षण करना प्रारंभ किया। यहां कुछ चाय-नाष्ते की ठेलगाड़ियों एवं फूट ज्यूस की दुकानों पर बााल श्रमिक कार्य कर रहे थे, जिनसे उनकी उम्र की जानकारी ली गई। साथ ही दल ने उनसे पूछा कि वह पढ़ने-लिखने जाते है या नहीं। इनसे काम लेने संचालकों (मालिकों) को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आप आपकी दुकानों पर बाल श्रमिक से कार्य ना ले, यह कानूनन अपराध है,इसके लिए आपको भारी भरकम अर्थदंड के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है।

मुख्य बाजारों में दिखे कई कम उम्र के दुल्हा-दुल्हन
मुख्य बाजारों में निरीक्षण दल की जांच के दौरान कई ऐसे दुल्हा-दुल्हन भी अपने परिवारजन एवं ग्रामवासियों के साथ घूम रहे थे, जिसमें लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम एवं लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम थी। अमले ने दुल्हा-दुल्हन को शासन द्वारा निर्धारित लड़के की उम्र 21 वर्ष एवं लड़की की उम्र 18 वर्ष के नियम की जानकारी देते हुए कहा कि यदि आप सरकार द्वारा निर्धारित कम उम्र में शादी करते है, तो आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है, यहां तक की परिवार वालों को जेल भी जाना पड़ सकता है। उक्ताषय की समझाईष के बाद ऐसे दुल्हा-दुल्हन के परिवार वालों ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि वे इसका आवष्यक रूप से ध्यान देंगे एवं कम उम्र में अपने लड़के-लड़कियों की शादी नहीं करवाएंगे।

रजिस्टर में नाम दर्ज किए
प्रषासनिक अमले ने इस दौरान होटलों, रेस्टोरेेंटों पर कार्य कर रहे बाल श्रमिकों के नाम रजिस्टर में दर्ज करने के साथ ही कम उम्र में विवाह कर रहे दुल्हा-दुल्हन के भी नाम रजिस्टर में दर्ज किए। साथ ही उनके गांव एवं बारात ले जाने के स्थान के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण अमले की यह कार्रवाई मुख्य बाजारों में करीब 3-4 घंटे तक चली।

दुकानों पर सूचना चस्पा की
इसके साथ ही निरीक्षण दल द्वारा ग्रामीण शादियों के दौरान जिन दुकानों से सामग्री अधिक खरीदते है, जिसमें आभूषणों, कपड़ों, श्रृंगार सामग्रीयों, बर्तनों, फूट-वेयर की दुकानों पर पहुंचकर यहां खरीदी के लिए आने वाले ग्रामीणजनों को भी समझाईष दी कि वे अपने घर-परिवार, गांव में बाल विवाह ना होने दे। साथ ही दुकानो ंपर उक्ताषय के पोस्टर भी चस्पा किए गए। महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरएस बघेल ने बताया कि आगामी दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रखी जाएगी।

संगीत, चित्रकला, नाटक एवं नृत्य मंे अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करे बाल प्रतिभागी -ः उमंग सक्सेना, साज रंग के रंग संस्कार षिविर का हुआ शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ। जिले की लोक सांस्कृतिक संस्था साज रंग झाबुआ के बेनर तले 26वां रंग संस्कार षिविर का औपचारिक उद्घाटन 7 मई, सोमवार शाम 7.30 बजे से स्थानीय थांदला गेट स्थित एकलव्य संस्कृति भवन साज रंग कार्यालय पर हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक उमंग सक्सेना, मनीष व्यास, कार्यकारी अध्यक्ष कमलेष पटेल, रंगकर्मी ज्ञानेन्द्र यादव एवं अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ‘बाबा’, ने मां सरस्वतीजी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ एवं जूनियर कलाकारों में भरत व्यास, शैलेन्द्रसिंह राठौर, दर्षन शुक्ला, मुकेष बुंदेला, यग्नेष मालवीय, अंषुमन राठौर, पियूष पटेल, आलोक रावत, विनय तिवारी आदि ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। संस्था अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ने साज रंग संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि संस्था विगत 25 वर्षों से निरंतर निःस्वार्थ रूप से नगर और जिले की बाल प्रतिभाओं की कलाओं को उभारकर उन्हें नेतृत्त प्रदान कर रहंी है। नाटक, लोक कला, लोक नृत्य,, संगीत, परंपरागत नृत्य, शास्त्रीय गायन के साथ सामाजिक जन-चेतना, पर्यावरण, जन-जागृति जैसे कार्यों में भी संस्था हमेषा अग्रसर है। कार्यकारी अध्यक्ष कमलेष पटेल ने बताया कि संस्था को कोई शासकीय-प्रषासकीय मद्द नहीं मिलती है, फिर भी सभी कार्यकर्ता एवं संस्था के वरिष्ठजन मिलकर इसका सफलतापूर्वक एवं निर्बाध रूप से संचालन कर रहे है।

साज रंग निरंतर 25 वर्षों से निःस्वार्थ भाव से कर रहा काम
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक मनीष व्यास ने बच्चों और उनके अभिभावकों के समक्ष कहा कि साज रंग जिले की एकमात्र ऐसी संस्था है, जो विगत 25 वर्षों से निरंतर निःस्वार्थ भाव से काम कर रहंी है और मुझे गर्व है कि मैं संस्था से जुड़ा हुआ हूॅ। अच्छी-अच्छी संस्थाएं 2-5 साल काम कर बाद में उनका पता नहीं चलता है। श्री व्यास ने कहा कि हम संस्था के साथ हमेषा खड़े है, जो भी सहयोग की आवष्यकता होगी, हम करेंगे।

प्रदेष एवं राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोषन कर रहे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के संरक्षक एवं वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना ने कहा कि साज रंग संस्था से बाल कलाकार प्रतिवर्ष होने वाली ग्रीष्मकालीन रंग षिविर में प्रषिक्षण प्राप्त कर आज जिले ही नहीं, अपितु प्रदेष और राष्ट्रीय स्तर पर भी नाटक, संगीत, फिल्म, मीडिया के क्षेत्र में अपना नाम रोषन कर रहे है। श्री सक्सेना ने संस्था को हर संभव सहयोग देने की बात कहीं। उन्होंने इस वर्ष प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे सभी प्रतिभागियों की अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आप यहां संगीत, चित्रकला, नाटक एवं नृत्य मंे अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करे। साज रंग संस्था के वरिष्ठ संरक्षक यषवंत भंडारी ने भी संस्था में विभिन्न विद्याओं का प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले बाल कलाकारों को अपनी ओर से भावभरी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

मतदान के लिए किया आव्हान
कार्यक्रम के अंत में लोकसभा चुनाव के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर अतिथियों, साज रंग के समस्त कलाकारों, रंग षिविर में हिस्सा लेने वाले बाल कलाकारों एवं उनके अभिभावकों ने मिलकर सभी से मतदान के लिए आव्हान किया। कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रषासन की ओर से वोटर सेल्फ पाईंट भी लगाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के वरिष्ठ रंगकर्मी भरत व्यास ने किया एवं आभार युवा कलाकार मुकेष बुंदेला ने माना।

गुर्जर स्वाभिमान संघ का कार्यकर्ता सम्मान समारोह संपन्न, आगामी कार्यक्रमों की भी बनाई गई रूपरेखा

jhabua news
झाबुआ। जिले के पेटलावद तहसील में गुर्जर स्वाभिमान संघ द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष दिनेष गुर्जर उपस्थित थे। विषेष अतिथि के रूप में रतलाम जिला कार्यकारी अध्यक्ष शुभम गुर्जर मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता संघ के झाबुआ जिलाध्यक्ष उमेष गुर्जर ने की।  सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत विक्रम गुर्जर, सचिन, रवि, चंदन एवं आनंद गुर्जर ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों द्वारा मुख्य रूप से गुर्जर स्वाभिमान संघ के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने हेतु कहा गया। साथ ही गुर्जर समाज को संगठित करने का आव्हान किया। बाद अतिथियों द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया। साथ ही आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। समारोह का संचालन युवा मुकेष गुर्जर ने किया एवं आभार पवन गुर्जर ने माना।

झाबुआ षहर मे षादी समारोह मे नवदम्पति ने परिवार के साथ मतदान करने की ली षपथ

झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य आम नागरिको द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत झाबुआ षहर मे स्थानीय पैलेस गार्डन मे विगत दिनांक 7 मई को अक्षय तृतीय के अवसर पर पंवार एवं राठौर परिवार मे विवाह समारोह के बाद नवदम्पति ने परिवार, रिष्तेदारो एवं बारातियो के साथ मतदान करने की षपथ ली एवं उपस्थित रिष्तेदारो एवं परिचितो से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान कर अनोखी पहल की गई।

सीईओ जनपद ने थांदला के सेक्टर 11मे मतदान केंद्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया
     
। लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज सीईओ जनपद श्री हालू द्वारा रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र थांदला के सेक्टर 11 मे बनाये गये मतदान केंद्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं निर्वाचन आयोग के अनुसार मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया गया।

तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो का प्रषिक्षण आयोजित
तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे 10 मई तक चलेगा प्रषिक्षणएसडीएम एवं सीईओ जिला पंचायत ने उपस्थित होकर दिया मार्गदर्षन
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव विधिवत संपन्न कराने के लिये आज दिनांक 08 मई 2019 को तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो को प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया गया। तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो को 10 मई 2019 तक विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रषिक्षण मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, एसडीएम थांदला श्री बघेल, ने उपस्थित होकर निर्वाचन के दौरान ध्यान रखने वाली सभी जानकारियां बताई। प्रषिक्षण मे बताया गया कि माॅकपोल के बाद क्लीयर का बटन अवष्य दबाये। मतदान संपन्न होने के बाद वीवीपेट की बैटरी निकालना नही भूले। प्रषिक्षण मे चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

एनआरएलएम समूह की महिलाओ ने जनजागरूकता रैली निकालकर मतदान के लिये की अपील
 
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे कल्याणपुरा के आजीविका समूह की महिलाओ द्वारा जनजागरूकता रैली निकालकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु अपील की गई।

एसएसटी एवं एफएसटी दल द्वारा की जा रही चेकिंग सतत जारी
       
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा तपती दोपहरी के साथ रात मे भी झाबुआ जिले की चैकपोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग की जा रही हैं।

साजरंग संस्कार षिविर मे नन्हे मुन्हे बच्चो ने सेल्फी लेकर की मतदान की अपील 

झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य आम नागरिको द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विगत 7 मई को साजरंग गु्रप द्वारा स्थानीय एकलव्य संस्कृति भवन मे आयोजित संस्कार षिविर मे कार्यक्रम के बाद उपस्थित नन्हे मुन्हे बच्चो, अभिभावको एवं क्लास के षिक्षको द्वारा भवन मे बनाये गये सेल्फी पाइंट पर सेल्फी लेकर 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने का संकल्प लेते हुए आमजन से भी मतदान करने की अपील की गई।

थांदला क्षेत्र के बीएजी के सदस्यो ने लिया मतदान का संकल्प

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम मे आज विधानसभा क्षेत्र थांदला मे बूथ अवेयरनेस गु्रप के सदस्यो को षत प्रतिषत मतदान करवाने की शपथ दिलवाई गई एवं मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सदस्यो द्वारा संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।

सीईओ जिला पंचायत ने विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर कमियो को दूर करने के निर्देष दिये

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र-195 पेटलावद मे मतदान केंद्र बोलासा, तारखेडी, बनी एवं अन्य मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा कमियो को दूर करने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीईओ जनपद श्री जनघोरिया सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

विकासखंड मेघनगर मेे सजेली मतदान केंद्र पर प्रचार रथ, द्वारा ग्रामीणो को दी गई ईवीएम की जानकारी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज थांदला विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मेघनगर मे सजेली मतदान केंद्र मे भ्रमण कर ग्रामीण मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक समीक्षा बैठक मे दिलाया गया मतदान का संकल्प

झाबुआ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा में स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एस डावर ,श्री सज्जन सिंह नायक, श्री अभिलाष भुरिया समस्त स्वास्थ्य कर्मी एनएमएम ,एमपीडब्ल्यु, सेक्टर सुपरवाइजर की उपस्थिति मे की गई। समीक्षा बैठक के बाद डाॅ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा सभी को षत प्रतिषत मतदान के लिये संकल्प दिलाया गया।

व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने कंट्रोल रूम एवं रतलाम बायपास पर एफएसटी दल का निरीक्षण किया

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो द्वारा आज जिला कन्ट्रोल रूम, रतलाम/सैलाना बाय पास पर एफएसटी दल का निरीक्षण एवं रतलाम (ग्रामीण),रतलाम (शहर)व सैलाना विधानसभा के व्यय लेखा दल के साथ जिला जनपद कार्यालय सभाकक्ष मे लेखा संबंधी जानकारियों की चर्चा कर आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देष दिये गये।

झाबुआ षहर मे परषुराम जयंती के अवसर पर मतदाताओ ने सेल्फी लेकर लिया मतदान का संकल्प
 
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है। जिले मे परषुराम जयंती के अवसर पर झाबुआ षहर मे मतदाताओ ने कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये सेल्फी पाईंट पर सेल्फी लेकर मतदान करने का संकल्प लिया।

मतदान प्रतिशत की प्रविष्टि एप पर ही होगी

झाबुआ । मतदान के प्रतिशत की गणना की प्रविष्टि हेतु मत प्रतिशत मोबाइल एप के उपयोग के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं। निर्देश अनुसार मतदान दिवस के दिन एन्ट्री केवल सेक्टर अधिकारी या एआरओ, डीईओ द्वारा की जाएगी। पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी द्वारा यह इंट्री नही की जाएगी। प्रथम इंट्री 9 बजे इसके बाद प्रत्येक दो घंटे में 11, 1, 3 , 5 , 6 बजे मतदान समाप्ति के पश्चात अंतिम इंट्री की  जाएगी। सेक्टर अधिकारी जो जानकारी मत प्रतिशत मोबाइल एप्प पर इंट्री करेगे, वही जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित न्यू सुविधा एडमिन मोबाइल एप के माध्यम से एआर ओ पीसी के द्वारा इंट्री की जाएगी। मतदान समाप्ति पर मतदाता सूची में चिन्हित दिव्यांग मदाताओ पीडब्ल्यूडी वोटर्स मे से कुल कितने मतदाताओं ने मतदान किया है यह जानकारी भी मत एप्प के माध्यम से भेजी जाएगी। मतदान की जानकारी प्रत्येक दो घंटे में बढते क्रम में दर्ज कराई जाएगी। अर्थात यदि 9 बजे तक 100 मतदाताओ ने मतदान किया है तो संख्या 100 दर्ज होगी। यह संख्या पुरूष एवं महिला मतदाताओ की अलग अलग दर्ज की जाएगीं। मतदान समाप्ति पश्चात महिला पुरूष एवं थर्ड जेण्डर मतदाता की जानकारी पृथक-पृथक भी दर्ज की जाएगी। इंट्री पूर्ण करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा। नियत समय के पश्चात सेक्टर की मिसिंग इंट्री यदि कोई हो तो ए आर ओ डीईओ स्तर से की जा सकेगी। 9 बजे तक की इंट्री 9.20 बजे तक ही की जा सकेगी। मतदान के दिवस पूर्व सभी मतदान दलो की रवानगी हां या ना में, सभी मतदान दलों का मतदान केंद्रो तक पहुचना हां या ना में दर्ज करनी होगी। मतदान दिवस को माकपोल संपन्न हुआ हा या ना में, सी आर सी संपन्न हुआ हा या ना में, मतदान सामाप्ति पश्चात मतदान दल रवाना हुआ हां या ना में जानकारी देनी होगी।

मतदान हेतु रिश्वत देने या लेने पर सजा का प्रावधान
       
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के लिए रिश्वत देना या लेना, दोनो तथा निर्वाचकों पर किसी भी प्रकार का अनुचित प्रभाव डालना कानूनन अपराध हैं। भारतीय दंड संहिता की धारा 171 बी, सी एवं ई के तहत सम्बंधित को 1 साल का कारावास या अर्थदंड अथवा दोनो से दंडित करने का प्रावधान है। इसी प्रकार मतदाताओं को डराना धमकाना, फर्जी वोट डालना, मतदाताओं को मतदान केंद्र तक अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल द्वारा लाना ले जाना आदि पूर्णतया वर्जित है एवं निर्वाचन अपराध की श्रेणी में आते हैं।

नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई को

झाबुआ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति एस.के. सेठ और प्रशासनिक न्यायाधिपति, उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति एचजी रमेश के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शनिवार 13 जुलाई को प्रदेश में उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा । इस दिन आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चिन्हित किए गए विभिन्न न्यायालयों में रखे जाने वाले लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को निराकृत किया जाएगा। इसमें न्यायालयीन लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एमएसीटी प्रकरण(मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा), श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर, बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित हैं, राजस्व प्रकरण (सिर्फ जिला, उच्च न्यायालयों में लंबित), दीवानी इत्यादि मामले महत्वपूर्ण हैं । इस नेशनल लोक अदालत में दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों सहित सभी प्रकार के समझौता योग्य मामले निपटारे के लिए रखे जायेंगे। जिनमें पक्षकारगण सौहाद्रपूर्ण वातावरण में प्रकरणों का निराकरण कराने हेतु प्रयास कर सकेंगे । इच्छुक पक्षकारगण जो न्यायालय में लंबित एवं मुकदमेबाजी के पूर्व (प्रिलिटिगेशन प्रकरण) उपरोक्त प्रकार के चिन्हित किए गए प्रकरणों, विवादों का उचित समाधान कर आपसी सहमति से लोक अदालत में निराकरण कराना चाहते हैं, वे संबंधित न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्पर्क कर अपना मामला लोक अदालत में रखे जाने हेतु सहमति एवं आवश्यक कार्यवाही 13 जुलाई के पूर्व पूर्ण कराएं। ताकि सुविधानुसार मामला 13 जुलाई को होने वाली नेशनल लोक अदालत के विचार में लेकर निराकृत किया जा सके । उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग, नगर निगम, बैंक आदि विभागों द्वारा लोक अदालत हेतु जो छूट प्रस्तावित की गई है, वह 13 जुलाई के पश्चात् समाप्त हो जाएगी। इसलिए सदस्य सचिव अमनीश कुमार वर्मा द्वारा इस लोक अदालत में उक्त छूट का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु आग्रह किया गया है।

मतदान के दिन सुबह चार बजे से चलेगी मेट्रो रेल

$
0
0

नयी दिल्ली नौ मई, लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 मई को दिल्ली में होने वाले मतदान के मद्देनजर मेट्रो सेवा अपने निर्धारित समय से दो घंटे पहले सुबह चार बजे से शुरू हो जायेगी। मेट्रो प्रबंधन की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार 12 मई को मतदान के दिन सुबह चार बजे से मेट्रो रेल का परिचालन शुरु हो जायेगा। जिससे चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी निर्धारित समय पर मतदान केन्द्रों पर पहुंच सकें। सिर्फ द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली रूट पर सुबह साढ़े चार बजे से मेट्रो सेवा शुरु होगी। उल्लेखनीय है कि सामान्य दिनों में मेट्रो सेवा सुबह छह बजे शुरू होती है। हालांकि रविवार को कुछ लाइनों पर सुबह छह बजे और कुछ पर आठ बजे से मेट्रो सेवा प्रारंभ होती है। मेट्रो प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि रविवार को मतदान के दिन सभी रूट पर सुबह चार बजे से सुबह छह बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो रेल चलेगी। छह बजे के बाद रविवार के परिचालन शेड्यूल के मुताबिक मेट्रो सेवा बहाल रहेगी।

मधुबनी : कोषांगों में कर्मी एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियिुक्ति पर समीक्षा करने का निदेश

$
0
0
dm-order-to-inspact-department-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि अपने संबंधित कोषांगों में कर्मी एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियिुक्ति पर समीक्षा करते हुए आवश्यकतानुसार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति जारी रखेंगे एवं शेष कर्मियों को अपने मूल कार्यालय में विरमित करते हुए इसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करेंग।  गौरतलब है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के अवसर पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया था। जिले में दोनों लोकसभा क्षेत्रों(07-झंझारपुर एवं 06-मधुबनी) का मतदान संपन्न हो चुका है। अब मात्र दिनांक 23.05.2019 को मतगणना की तिथि निर्धारित है। निर्वाचन कार्य के सफल संचालन हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन कर कर्मियों एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियिुक्ति की गई थी। निर्वाचन कार्यो की महत्ता एवं अन्य कार्यालयों के कार्यो की आवश्यकता को देखते हुए सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी को अपने संबंधित कोषांगों में कर्मी एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियिुक्ति पर समीक्षा करते हुए आवश्यकतानुसार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति जारी रखने एवं शेष कर्मियों को अपने मूल कार्यालय में विरमित करते हुए इसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करने का निदेश दिया गया है।

मधुबनी : मीडिया द्वारा नकली दवाई खबर पर डीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :जिला पदाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन, मधुबनी एवं जिला औषधि अनुज्ञापन पदाधिकारी, मधुबनी को मीडिया द्वारा नकली दवाई की खबर पर जांच कर दोषी व्यक्तियों/विक्रेताओं के विरूद्ध विभागीय नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए कृत कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी को एक सप्ताह के अंदर अवगत कराने का निदेश दिया गया है। 8 मई को मीडिया ने इस खबर का प्रकाशन किया था. विभाग को भेजे गये पत्र में बताया गया है कि मीडिया में खबर से स्पष्ट है कि जिला में औषधि विक्रेताओं द्वारा नियमों की अनदेखी कर घटिया दवाओं की बिक्री की जा रही है एवं दवा की बिक्री हेतु अनुज्ञप्ति जारी करने में विभागीय मानकों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। अतएव निदेश दिया गया है कि प्रेस कतरण में उल्लेखित बिन्दुओं की जांच कर दोषी व्यक्तियों/विक्रेताओं के विरूद्ध विभागीय नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए कृत कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी को एक सप्ताह के अंदर अवगत कराना सुनिश्चित करें।

मोदी की गुजरात वापसी तय : कमलनाथ

$
0
0
modi-gujrat-returen-final-kmalnath
भोपाल, नौ मई, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजीव गांधी पर जो आरोप लगा रहे हैं वह बहुत ‘घटिया’ हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके बात करने का तरीका दर्शाता है कि वह बहुत बौखलाए हुए हैं और यह महसूस करने लगे हैं कि उनकी गुजरात वापसी का समय आ गया है। कमलनाथ ने साक्षात्कार में कहा कि, "दुखद बात है कि मोदी अपनी हैसियत भूल गए हैं। वह जो आरोप लगा रहे हैं वे बहुत घटिया हैं। वह युवाओं, किसानों, व्यापारियों के बारे में बोलने के बजाय लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। वह लोगों को गुमराह कर रहे हैं।"  मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कहा था राजीव गांधी का अंत भ्रष्टाचारी व्यक्ति के रूप में। "आपके (राहुल गांधी के) पिता को उनके दरबारी 'मिस्टर क्लीन'कहते थे, लेकिन उनका अंत भ्रष्टाचारी नंबर-1 के रूप में हुआ।"  मोदी का इशारा कथित रूप से बोफोर्स घोटाले की ओर था जिसमें राजीव गांधी फंसे थे। राजीव गांधी की 1991 में चेन्नई के निकट श्रीपेरुम्बदूर हत्या कर दी गई थी।  मोदी के भाग्य के बारे में पूछे जाने नाथ ने कहा, "एक बात बिल्कुल स्पष्ट है, मोदी अपने घर (गुजरात) वापस जा रहे हैं। उनकी घर वापसी तय है।"  मोदी के यह कहने कि तीसरे और चौथे चरण के मतदान के बाद ही विपक्ष चुनाव हार गया है, इस पर कमलनाथ ने कहा, 'वह और क्या कहेंगे? वह यह तो नहीं कहेंगे कि वह जमीन खो रहे हैं।"  मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले दो चरण के तहत 29 मई और 6 मई को मतदान हो चुका है। तीसरे चरण में 12 मई और चौथे चरण में 19 मई को मतदान होना है।

इस बार मोदी का नाम भी और काम भी : योगी

$
0
0
modi-name-game-words-yogi-adityanath
आजमगढ़/बलरामपुर :उप्र:, नौ मई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2014 में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट दिये थे लेकिन इस बार उनका (मोदी) नाम भी है और काम भी है। योगी ने आजमगढ़ की एक चुनावी सभा में कहा, '2014 में लोगों ने मोदी जी के नाम पर वोट दिये थे, लेकिन 2019 में मोदी जी का नाम भी है और काम भी है।’’ उन्होंने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘देश में 23 मई को जब एक बार फिर से मोदी सरकार आएगी तो बुआ (बसपा प्रमुख मायावती) बोलेगी कि बबुआ (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव) ‘गुंडों का सरताज’ है।’’ योगी ने कहा कि प्रदेश में अब जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा, उसका स्थान या तो जेल में है या फिर ‘राम नाम सत्य की यात्रा’ है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में एक भी विश्वविद्यालय नहीं था, लेकिन जब हम पिछली बार आए तो इसकी स्वीकृति हमने दी थी और आने वाले समय में हम ही इसका उद्घाटन करेंगे। योगी ने बलरामपुर की चुनावी सभा में कहा कि प्रदेश के अंदर पहले जिन भूमाफियाओं ने सत्ता के संरक्षण में जमीनों पर कब्जा किया था, उन्हें हमारी सरकार आते ही कब्जा मुक्त कराकर उस पर गरीबों के लिए काम करने में लाया गया। उन्होंने कहा कि पहले ‘‘गुंडों’’ ने आम लोगों और व्यापारियों का जीना हराम कर रखा था। सपा-बसपा के काल में इन्हें संरक्षण दिया जाता था। लेकिन हमारी सरकार आते ही इन्हें साफ कह दिया गया कि चाहे तो इनकी जगह जेल में है या फिर ‘राम नाम सत्य की यात्रा’ है। योगी ने कहा कि आज एक तरफ आतंकवादियों को साफ करने वाली सरकार है तो दूसरी तरफ आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले लोग हैं। अब आपको तय करना है किसकी सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में बिजली एक समान मिल रही है लेकिन सपा-बसपा काल में बिजली नहीं मिलती थी क्योंकि चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती है। अंधेरी रातों में ये सब लूटपाट करते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस के नेता खुद बोलते हैं कि कांग्रेस प्रदेश में वोटकटवा है। वैसे भी कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ है।

जान से मारने की नीयत से बहन पर तेजाब डाला

$
0
0
acid-attack-on-sister
नोएडा, नौ मई, यहां दादरी थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित कोट पुल के पास एक युवती को जान मारने की नीयत से उसके दो सगे भाइयों ने तेजाब डालकर जला दिया और उसे नहर के पास फेंककर फरार हो गये।  पुलिस उपाधीक्षक दादरी अविनाश कुमार ने बताया कि बुलंदशहर के गुलावठी कस्बा निवासी हफजी की बेटी सलमा को उसके दो भाई इरफान और रिजवान अपनी रिश्तेदारी में ले जाने के बहाने कार में बैठाकर घर से ले आये। इस दौरान दोनों भाइयों ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर तेजाब डाल दिया और नहर के पास फेंककर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगडने पर उसे जिला अस्पताल से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। युवती के पुलिस ने बयान दर्ज किये है। पुलिस मामले की जांच में लगी है। 

राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध की मांग वाली याचिका खारिज

$
0
0
rit-rejected-for-rahul-gandhi-disqualification
नयी दिल्ली, नौ मई,उच्चतम न्यायालय ने राहुल गांधी की नागरिकता के मुद्दे पर फैसला होने तक उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित करने का केन्द्र और निर्वाचन आयोग को निर्देश देने के लिये दायर याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने याचिकाकर्ताओं की इस दलील को अस्वीकार कर दिया कि एक फार्म में राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का कथित रूप से उल्लेख है। याचिकाकर्ताओं का तर्क था कि 2005-06 में ब्रिटेन की एक कंपनी के वार्षिक डाटा के साथ संलग्न फार्म में राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का कथित रूप से उल्लेख है। पीठ ने कहा, ‘‘यदि कोई कंपनी किसी फार्म में उनकी राष्ट्रीयता ब्रिटिश लिख दे तो इससे वह ब्रिटिश नागरिक नहीं बन जाते।’’

दिल्ली की निगाहें चेन्नई को हराकर पहले आईपीएल फाइनल में पहुंचने पर

$
0
0
delhi-ready-to-take-csk
विशाखापत्तनम, नौ मई,दिल्ली कैपिटल्स को शुक्रवार को यहां होने वाले दूसरे क्वालीफायर में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने के लिये कड़ी मशक्कत करनी होगी जिसके बाद ही उसका अपने पहले आईपीएल फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ होगा।  चेन्नई सुपरकिंग्स ने ही दिल्ली कैपिटल्स को चेपक पर 80 रन से शिकस्त देकर लीग तालिका में शीर्ष दो स्थान हासिल करने से रोक दिया था और अब फिर क्वालीफायर दो में महेंद्र सिंह धोनी की टीम उसकी राह में खड़ी है।  बुधवार को एलिमिनेटर में अंतिम ओवरों के तनावपूर्ण क्षण में मिली जीत में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ने अहम भूमिका अदा की जिससे टीम का मनोबल बढ़ा होगा। हालांकि वह टीम के लिये मैच फिनिश नहीं कर सके जिससे उन्हें इसकी आलोचना का सामना भी करना होगा। लेकिन दूसरा क्वालीफायर मैच विजयी पारी खेलकर आलोचकों को चुप कराने के लिये उन्हें बेहतर मंच प्रदान करेगा।  एक अन्य युवा खिलाड़ी पृथ्वी साव ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी से महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और पिछली तीन पारियों में कम स्कोर बनाने के बाद टीम के लिये अच्छा योगदान करके वह खुश होंगे। 

दिल्ली की टीम यहां पहले ही एक मैच (एलिमिनेटर) खेल चुकी है तो उसे यहां की परिस्थितियों को बेहतर तरीके से जानने का फायदा मिलेगा।  उसके तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और इशांत शर्मा ने कागिसो रबाडा की अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन किया और कीमो पॉल ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए तीन विकेट हासिल किये।  अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा फिर से किफायती रहे और उन्होंने एक विकेट भी प्राप्त किया।  टीम के बल्लेबाज भी राहत की सांस लेंगे कि उन्हें इमरान ताहिर और हरभजन सिंह की फिरकी का सामना चेन्नई में टर्न लेती पिच पर नहीं करना होगा लेकिन फिर भी इनसे निपटना उनके लिये चुनौतीपूर्ण होगा। हालांकि टीम एलिमिनेटर में खेलकर आगे के मुश्किल मुकाबले के लिये निश्चित रूप से तैयार हो गयी होगी।  वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स इस तरह के बड़े मैचों में खेलने की आदी है, वह तीन बार इस खिताब को जीतने के अलावा चार बार उप विजेता रह चुकी है।  टीम को हालांकि क्वालीफायर एक में मुंबई इंडियंस से शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन वह स्टाइल में वापसी करेगी।  मुंबई इंडियंस के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद धोनी अपने बल्लेबाजों से सुधरे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।  सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 53 गेंद में 96 रन की पारी खेलने के बाद ज्यादा रन नहीं जुटा सके हैं।  टीम के करिश्माई कप्तान ने स्वीकार किया था कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ घरेलू मैच में वे पिच के हालात को समझ सकते थे और उन्होंने अपने बल्लेबाजों को शाट चयन के बारे में ताकीद भी किया।  धोनी ने मुंबई से छह विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘हमारे पास ये सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, ऐसा दिखता है कि हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन कभी कभार वे ऐसे शाट खेलते हैं जो उन्हें नहीं खेलने चाहिए। ये खिलाड़ी अनुभवी हैं और उन्हें हालात को बेहतर तरीके से समझना चाहिए। ’’ मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। 

मुझे प्रधानमंत्री नहीं मानकर संविधान का अपमान कर रही हैं ममता : मोदी

$
0
0
modi-attack-mamta-bankura
बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल), नौ मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह कह कर संविधान का अपमान कर रही हैं कि वह मुझे देश के प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। मोदी यह यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ दीदी (ममता बनर्जी) सार्वजनिक रूप से कहती हैं कि वह देश के प्रधानमंत्री को शासनाध्यक्ष स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को मान्यता देने में गर्व महसूस करती हैं।’’  उन्होंने कहा कि ममता आम चुनाव में हार की चिंता के कारण संविधान का अपमान कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने चक्रवात फोनी पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी कॉल का जवाब नहीं दिए जाने के कारण वह ममता से बात नहीं कर पाए। ममता ने एक रैली में मोदी को ‘‘एक्सपायरी प्रधानमंत्री’’ बताते हुए कहा था कि वह नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री नहीं मानतीं और वह चुनाव परिणाम के बाद नए प्रधानमंत्री से बात करेंगी। मोदी ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘उन्होंने चक्रवात के दौरान मेरे फोन कॉल का जवाब नहीं दिया। केंद्र सरकार हालात पर चर्चा के लिए राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करना चाहती थी, लेकिन दीदी ने इसकी भी अनुमति नहीं दी।’’  प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य को बेहतर बनाने में उनकी कोई रुचि नहीं है, उनकी रुचि अपने परिवार और अपनी पार्टी के टोलाबाजों की बेहतरी में है।’’  मोदी ने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) मेरे खिलाफ जिस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रही हैं उससे उनकी चिंता झलक रही है। ‘‘वह अब मेरे लिए पत्थर एवं थप्पड़ की बात कर रही हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपशब्दों का आदी हो गया हूं। मुझे दुनिया भर के शब्दकोषों के अपशब्दों को पचाना आ गया है।’’ 

न्यायालय ने बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव की याचिका खारिज की

$
0
0
court-reject-tej-bhadur-rit
नयी दिल्ली, नौ मई, उच्चतम न्यायालय ने वाराणसी संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में सीमा सुरक्षा बल के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का नामांकन पत्र रद्द करने के निर्वाचन अयोग के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी।  प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने तेज बहादुर यादव की याचिका खारिज करते हुये कहा, ‘‘हमें इस याचिका परा विचार करने का कोई आधार नजर नहीं आता है।’’  यादव की ओर से अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने शीर्ष अदालत के फैसले का जिक्र करते हुये कहा कि आचार संहिता लागू होने के दौरान भी चुनाव याचिका दायर की जा सकती है। दूसरी ओर, निर्वाचन आयोग की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने भी शीर्ष अदालत के कई फैसलों का हवाला देते हुये कहा कि लोक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही चुनाव याचिका दायर की जा सकती है। सुनवाई के अंतिम क्षणों में भूषण ने न्यायालय से कहा कि उन्हें चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव याचिका दायर करने की छूट प्रदान की जाये। इस पर पीठ ने कहा,‘‘ हम जो कर सकते थे, हमने किया। हमें इस याचिका पर विचार करने के लिये कोई आधार नजर नहीं आता । ’’ 

तेज बहादुर यादव को सीमा सुरक्षा बल में जवानों को मिलने वाले भोजन की शिकायत का वीडियो पोस्ट करने पर 2017 में बर्खास्त कर दिया गया था। यादव ने लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट पर नामांकन पत्र दायर किया था जिसे रिटर्निंग अधिकारी ने एक मई को रद्द कर दिया था। यादव ने रिटर्निंग अधिकारी के फैसले को पक्षपातपूर्ण और तर्कहीन बताते हुये इसे निरस्त करने और वाराणसी सीट पर 19 मई को होने वाले चुनाव में शामिल होने की अनुमति देने का अनुरोध न्यायालय से किया था।  चुनाव अधिकारी का कहना था कि यादव जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत यह अनिवार्य प्रमाण पत्र पेश नहीं कर सके थे कि उन्हें भ्रष्टाचार या राज्य के प्रति निष्ठाहीनता के लिये बर्खास्त नहीं किया गया है। वाराणसी संसदीय सीट के लिये समाजवादी पार्टी ने शुरू में शालिनी यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था परंतु बाद में उसने सीमा सुरक्षा बल के बर्खास्त जवान को अपना उम्मीदवार बना लिया था।  यादव के नामांकन पत्र को खारिज करते हुए निर्वाचन अधिकारी ने कहा था कि नामांकन पत्र के साथ चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित स्वरूप में प्रमाण पत्र नहीं है कि उसे भ्रष्टाचार के लिये या राज्य के प्रति निष्ठाहीनता दिखाने के लिये बर्खास्त किया गया। यादव ने निर्वाचन अधिकारी के 29 अप्रैल के पहले नोटिस के जवाब में कहा था कि उसे अनुशासनहीनता के कारण सीमा सुरक्षा बल से बर्खास्त किया गया, जो चुनाव कानूनों के दायरे में नहीं आता है। अत: इस बारे में निर्वाचन आयोग से प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है।  निर्वाचन अधिकारी ने 30 अप्रैल को दूसरा नोटिस दिया और याचिकाकर्ता से एक मई को सवेरे 11 बजे तक यह प्रमाण पत्र पेश करने के लिये कहा कि उसे भ्रष्टाचार या निष्ठाहीनता के लिये सेवा से बर्खास्त नहीं किया गया है। याचिका में कहा गया था कि यादव ने दूसरे नोटिस का भी जवाब दिया था कि जनप्रतिनिधित्व कानून के प्रावधान उसके मामले में लागू नहीं होते हैं।

बिहार : पहले मतदान बाद में जलपान करने‘ का नारा बुलंद

$
0
0
danapur-bihar-vote
दानापुर,09 मई।आज प्रगति भवन में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के दानापुर, नौबतपुर, विक्रम, दुल्हिन बाजार, पालीगंज आदि प्रखंडों के सामाजिक कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक की गयी। यह बैठक ‘नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड‘ के बैनर तले की गयी। करीब सवा सौ ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिए। महिलाओं की संख्या अधिक थी। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मदनजीत शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की सलामती के लिए प्रत्येक मतदाताओं को जरूर ही मतदान करने जाना चाहिए। एकता परिषद के प्रांतीय संयोजक उमेश कुमार ने भयमुक्त वातावरण बनाने की जरूरत है। ऐसा करने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग घर से निकलकर मतदान करेंगे। कई दशक से रेलवे परियोजना से विस्थापित सुनील कुमार ने कहा कि हमलोगों का फर्ज बनता है कि जो प्रत्याशी जनहित में बढ़चढ़कर कार्य करता है उसको विजयी बनाना है। यह तो अन्तरआत्मा की आवाज सुनकर ही मतदान करना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता करने वाले एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि भय त्याग करके जल,जंगल और जमीन की बात करने वालों को विजयी बनाना चाहिए। सुबह में चूल्हा जलाने के पहले ही मतदान कतार में लग जाना है। ‘पहले मतदान बाद में जलपान करने‘ का नारा बुलंद किया। मौके पर रंजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार, शिव कुमार, नरेश मांझी, राजकुमार, जीतनी देवी आदि ने विचार व्यक्त किया।  मौके पर 26 प्रत्याशियों का प्रतीक चिन्ह के बारे में बताया गया। यह बताया गया कि 31-पाटलिपुत्रा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है। इसमें 26 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। . श्री रामकृपाल यादव, पिता-स्व0 किशोरी प्र0 यादव, पता-गेरिया टोली, स्टेशन रोड, पो0-जी.पी.ओ., पटना भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं। 2. डाॅ0 मीसा भारती, पति-शैलेश कुमार, पता-208, कौटिल्यनगर, एम.पी.एम.एल.ए. काॅलोनी, पो0-बी.भी.काॅलेज, पटना, राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार है। 3. श्री नागमणि, पिता-राजा राम सिंह, ग्रा0़पो0़थाना-धनरूआ, जिला-पटना, शिवसेना के उम्मीदवार हैं। 4. श्री बृजेश्वर प्रसाद सिंह, पिता-रामस्वार्थ सिंह, ग्राम-ढनढनाचक, पो0-निसरपुरा, थाना-बेउर, जिला-पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है।5. श्री अनिल दास, पिता-विजेन्द्र दास, पता-ग्राम-मनोरह, पो0़थाना-पुनपुन, जिला-पटना, भारतीय दलित पार्टी के उम्मीदवार है। 6. श्री सोहन राय पिता-देवधारी राय, ग्राम-परसा बाजार, रहीमपुर, परसा, पटना, युवा क्रान्तिकारी पार्टी के उम्मीदवार है।7. श्रीमती ललिता राय, पति-नन्द किशोर यादव, पता-सगुना, गाँधी मूर्ति, पो0-दानापुर कैन्ट, पटना, बहुजन न्याय दल के उम्मीदवार है।8. श्री जितेन्द्र विन्द, पिता-पलटु विन्द, ग्राम-मुगिला, पो0-शंकरपुर इमामगंज, थाना-खिरी मोड़, पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है। 9. श्री शिवकुमार सिंह, पिता-रामनाथ सिंह, पता-जीवराखन टोला, मनेर, पटना, अपना किसान पार्टी के उम्मीदवार है। 10. श्री सतीश कुमार, पिता-चन्द्रभूषण प्रसाद, छितनवाँ खासपुर, पो0-दाउदपुर, थाना-मनेर, पटना, भारतीय मोमीन फ्रन्ट के उम्मीदवार है। 11. श्री सुरेश पासवान, पिता-चन्द्रदेव पासवान, पता-मोहिउद्दीनपुर, पो0-पुनपुन, थाना-परसाबाजार, पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है। 12. वकील अहमद, पिता-जीमल अहमद, पता-मदरसा रोड, इस्लामिया मोहल्ला, पो0़थाना-गोपालगंज, पटना, जनता पार्टी के उम्मीदवार है। 13. श्री राजेश कुमार, पिता-स्व नागेश्वर सिंह, पता-पी/45 नरहट निवास फेज-1,आशियाना नगर, पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है। 14. श्रीमती इन्दु देवी मिश्रा, पति-विजय शंकर मिश्रा, पता-बोचाचक, फुलवारी, पटना, भारतीय जनक्रान्ति दल के उम्मीदवार है। 15. मो0 कलिमुल्लाह, पिता-मुस्तफा, न्यू मिल्लत काॅलोनी, सेक्टर-1, ग्राम-नोहसा, पो0+थाना-फुलवारी शरीफ, पटना, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार है।16. श्री रमेश कुमार शर्मा, पिता-परशुराम सिंह, पता-कोपे कलां, नौबतपुर, पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है। 17. श्री शैलेश कुमार, पिता-सच्चीदानन्द सिन्हा, पता-नवादा, पो0-मुबारकपुर, थाना-फुलवारी, पटना, भारतीय आम आवाम पार्टी के उम्मीदवार है। 18. मो0 तौफिक अहमद, पिता-मो0 अब्दुल अहमद, पता-ईशापुर, फुलवारी शरीफ, पटना, वोर्टस पार्टी इंटरनेशनल के उम्मीदवार है। 19. श्री मन्टु कुमार, पिता-राम नाथ राय, पता-दौलतपुर, पो0़थाना-बिहटा, पटना, असली देशी पार्टी के उम्मीदवार है। 20. श्री पुपुल कुमार शर्मा, पिता-दिनेश शर्मा, पता-जीनपुरा रोड, बिहटा टोला, पो0+थाना-बिहटा, पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है।21. श्री विनोद दास, पिता-फग्गु दास, पता-नयाचक, फूलवारी, पटना, भारतीय भूजन काँग्रेस के उम्मीदवार है। 22. श्री रामनारायण मांझी, पिता-स्व0 जतिन मांझी, पता-मो0-चैहरमल नगर, पो0-अनिसाबाद, थाना-फूलवारी शरीफ, पटना, संख्यानुपाती भागीदारी पार्टी के उम्मीदवार है। 23. श्री दुर्गेश नन्दन सिंह उर्फ दुर्गेश यादव, पिता-अवधेश नन्दन सिंह, पता-सिपारा, ढेलवा, थाना-बेउर, पटना, राष्ट्रीय जनविकास पार्टी(डेमो) के उम्मीदवार है। 24. श्री राम निरंजन राय, पिता-रामेश्वर राय, पता-छ6, न्यू पुनाईचक, शास्त्रीनगर, पटना, राष्ट्रवादी चेतना पार्टी के उम्मीदवार है।25. श्री राम प्रवेश रजक, पिता-स्व0 बंगाली रजक, पता-जय हिन्द काॅलोनी, रानीपुर, पो0़थाना-फूलवारी शरीफ, पटना, पिपुल पार्टी आॅफ इन्डिया(डेमो) के उम्मीदवार है।26. श्री रमेश कुमार शर्मा, पिता-परशुराम सिंह, पता-कोपाकलां, नौबतपुर, पटना, स्वतंत्र उम्मीदवार है। मुख्य तौर पर चाचा रामकृपाल यादव और भतीजी डा. मीसा भारती के बीच में सीधी लड़ाई है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी क्षेत्र में भ्रमण कर बेटी मीसा भारती के पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रही हैं।

कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को दिया शिष्टाचार का दर्जा : मोदी

$
0
0
congress-courtesy-of-corruption-modi
प्रयागराज,09 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया गया था। श्री मोदी ने गुरूवार को परेड़ मैदान पर चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा “ अब भारत को लूटने वालों के लिए दुनिया की कोई सीमा और सरहद छोटी है। वे दुनिया के किसी भी मुल्क में रहेंगे, बच नहीं पायेंगे, खींच कर ले आयेंगे और कानूनी कटघरे में खड़ा किया जायेगा। ” उन्होने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार का दर्जा दिया गया , अब यह सब कुछ नहीं चलेगा। भ्रष्टाचारी दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न छिप लें, उन्हे ढूढ निकाला जायेगा। श्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले कामनवेल्थ गेम का आयोजन भारत में किया गया था। दुनिया को बताने के लिए भारत के पास बड़ा अवसर था। लेकिन भारत द्वारा जीते गये पदकों से कहीं अधिक कांग्रेस को उसके भ्रष्टाचार के लिए याद किया जायगा। कांग्रेस ने भारत की छवि दागदार और तार-तार किया। उन्होने कहा कि एक तरफ कांग्रेस का कामनवेल्थ गेम रहा तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी का कुम्भ मेला रहा जिसमें दुनिया से करोड़ों लोगों ने शिरकत किया और उसकी प्रशंसा की गूंज दुनिया भर में सुनी गयी।

पाकिस्तान पर होगी वाटर स्ट्राइक, पूरा पानी रोक देंगे : गडकरी

$
0
0
water-strikes-on-pakistan-will-stop-the-entire-water-from-crossing-gadkari
नयी दिल्ली, 09 मई, भारत ने आतंकवाद को लगातार बढ़ावा देने को लेकर पाकिस्तान पर इस बार ‘वाटर स्ट्राइक’ करने का फैसला किया है और उसके साथ 1960 की सिंधु जल संधि को ताक पर रख कर पश्चिमी सीमा के पार जाने वाली सभी नदियों का पानी रोकने की तैयारी कर ली है। केन्द्रीय जलसंसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूवार को यहां यूनीवार्ता से एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि 1960 में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान ने सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर करके पाकिस्तान को तीन नदियों का पानी देने का करार किया था। इसमें भारत को बड़ा भाई और पाकिस्तान को छोटा भाई बताया गया था। श्री गडकरी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत से तीन युद्ध लड़े लेकिन तीनों में पराजित होने के बाद उसके विरुद्ध प्रॉक्सी युद्ध शुरू किया और आतंकवाद को बढ़ावा दिया। पाकिस्तान निरपराध लोगों की हत्या करता रहे और संधि में भाईचारा, सद्भाव, मैत्री की भावनाओं को नहीं माने तो हम पर भी पानी देने का कोई दबाव नहीं रह जाता है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद काे बंद नहीं करता है तो सिंधु जल संधि को मानने को बाध्य नहीं हैं। हम सीमा के पार जाने वाला सारा पानी बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस पानी को मोड़कर पंजाब एवं हरियाणा को देने की योजना बना ली है। उल्लेखनीय है कि सिंधु नदी प्रणाली में तीन पश्चिमी नदियाँ - सिंधु, झेलम और चिनाब और तीन पूर्वी नदियाँ - सतलुज, ब्यास और रावी शामिल हैं। संधि के अनुसार, तीन पूर्वी नदियों -ब्यास, रावी और सतलुज का नियंत्रण भारत को, तथा तीन पश्चिमी नदियों - सिंधु, चिनाब और झेलम, का नियंत्रण पाकिस्तान को दिया गया। समय समय पर इस संधि की समीक्षा करने की मांग उठती रही है। 2003 में जम्मू कश्मीर विधानसभा में इस अाशय का प्रस्ताव भी पारित हुआ था। पर 2016 में उड़ी में सेना के शिविर पर हमले के बाद इस संधि को समाप्त करने को लेकर विचार विमर्श शुरू हो गया था। श्री गडकरी ने आज इस पर फैसले की घोषणा कर दी। पर्यवेक्षकों का मानना है कि सिंधु जल संधि को समाप्त करना पाकिस्तान पर परमाणु बम गिराने के समान होगा क्योंकि अगर संधि तोड़ने पर भारत से बहने वाली नदियों के पानी को सीमापार जाने से रोका जा सकेगा जिससे पाकिस्तान में पानी के लिए हाहाकार मच जाएगा। हालांकि इसके बाद दोनों देशों के बीच यह मसला अंतरराष्ट्रीय अदालत एवं विश्व बैंक में जाएगा जहां लंबी सुनवाई चलेगी। 

संसद में मजबूत विपक्ष की जरूरत : राम माधव

$
0
0
need-a-stronger-opposition-this-time-ram-madhav
नयी दिल्ली 09 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव राम माधव ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए गुरुवार को कहा कि 16वीं लोकसभा ने बहुत कमजोर विपक्ष को देखा लिहाजा इस बार चुनाव में मजबूत विपक्ष की कामना करते हैं। श्री माधव ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “चुनाव मोदी जी के फिर से प्रधानमंत्री बनने को लेकर नहीं है बल्कि क्या इस बार संसद में मजबूत विपक्ष आयेगा।” दिल्ली के बारे में उन्होंने कहा, “दिल्लीवासियों के लिए क्या विकल्प हैं? एक तरफ घोटालेबाज और दूसरी ओर ड्रामेबाज।” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा 2014 लोकसभा चुनाव से अधिक सीटें जीतेगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन केंद्र में सरकार बनायेगी। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा, “ममता दीदी की गुंडागर्दी , हिंसा और धमकी के बावजूद पश्चिम बंगाल के लोग भाजपा के बारे में पूछ रहे हैं, चुप-चाप कमल छाप।” यहां मौजूद भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने यूनीवार्ता को बताया, “पूर्ण राज्य के नाम पर आम आदमी पार्टी वास्तव में अपनी विफलताओं को छिपा रही है लोगों को गुमराह कर रही है।” उन्होंने भी यह उम्मीद जताई कि भाजपा दिल्ली में सभी सात सीटें जीतेगी। श्री माधव ने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में मजबूत विपक्ष होना चाहिए। 

विराट को लेकर झूठ बोलने पर माफी मांगे मोदी : कांग्रेस

$
0
0
modi-apologizes-for-lying-about-virat-congress
नयी दिल्ली, 09 मई, कांग्रेस ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के परिवार तथा रिश्तेदारों के साथ नौसेना के युद्धपोत आईएनएस विराट पर छुट्टियां मनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरासर झूठ बोला है और इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में नौसेना की दक्षिणी कमान के तत्कालीन प्रमुख और पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास द्वारा इस संबंध में जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति का हवाला दिया। एडमिरल रामदास ने इस विज्ञप्ति में कुछ अन्य अधिकारियों के नाम देते हुए कहा है कि श्री गांधी आईएनएस विराट पर निजी यात्रा पर नहीं गये थे। पूर्व प्रधानमंत्री ने सरकारी यात्रा के लिए आईएएनएस विराट का इस्तेमाल किया था। श्री सिंघवी ने कहा कि श्री मोदी ने श्री गांधी की यात्रा को निजी बताकर झूठ बोला है और 30 साल पुराने मामले को लेकर उनको बदनाम करने का प्रयास किया है। श्री मोदी ने चुनावी फायदे के लिए झूठ का सहारा लिया है और पूर्व प्रधानमंत्री पर गलत आरोप लगाया है। श्री मोदी से इस संबंध में माफी की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कानून का सहारा लेने तथा चुनाव आयोग के पास जाने का विकल्प है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी चुनाव में लाभ अर्जित करने तथा अपनी सरकार की कमियों पर पर्दा डालने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। इससे पहले श्री मोदी ने बाफोर्स मामले में भी झूठ बोलकर पूर्व प्रधानमंत्री को बदनाम करने का प्रयास किया था और अब वह श्री गांधी पर निजी यात्रा के लिए नौसेना के युद्धपोत का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी को एहसास हो गया है कि वह चुनाव हार रहे हैं इसलिए हताशा में इस तरह के बयान दे रहे हैं।

नोटबंदी से छोटे व्यवसाय और व्यापारी बर्बाद हुए : राहुल गाँधी

$
0
0
small-businesses-and-businessmen-were-ruined-by-the-demonetisation-rahul
नयी दिल्ली 09 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी, सीलिंग और दोषपूर्ण वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुरुवार को करारा प्रहार करते हुए कहा कि इनसे छोटे दुकान मालिक, दुकानदार और व्यापारी पूरी तरह बर्बाद हो गये। श्री गांधी ने आरोप लगाया कि नोटबंदी ने न केवल छोटे व्यावसायियों, व्यापारियों तथा दुकान मालिकों की रीढ़ को तोड़कर रख दिया गया बल्कि इसने रोजगार पर भी बड़ा हमला किया। विभिन्न सामानाें का उत्पादन करने वाली कंपनियों तथा कारखानों में काम करने वाले बड़ी संख्या में युवक बेरोजगार हो गये। श्री गांधी ने यहां पूर्वी दिल्ली लोक सभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए श्री मोदी पर अपने पूंजीवादी मित्रों के हितों में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने जीएसटी लागू करने तथा राष्ट्रीय राजधानी में सीलिंग लगाने पर भी सवालिया निशान लगाये। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी जैसे अनियोजित कदमों ने अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया और चीजों को अस्थिर कर दिया, जिसमें देश भर में बड़ी संख्या में युवाओं ने अपनी नौकरी खो दी। आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए, श्री गांधी ने कहा कि 2014 में यह नौसिखिया पार्टी थी जिसने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के लिए द्वार खोले थे और यह कभी भी प्रधानमंत्री के खिलाफ खड़ी नहीं हुई। श्री गांधी ने व्यापारी समुदाय को आश्वासन दिया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो उनकी पार्टी छोटे व्यवसाय और व्यापारियों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करेगी और उनके खिलाफ कुछ भी नहीं होने देगी। पूर्वी दिल्ली की सीट पर इस बार तीन मजबूत दावेदारों के बीच कड़ी टक्कर होगी, जिसमें भाजपा के गौतम गंभीर, कांग्रेस के श्री लवली और आप की आतिशी मार्लिना शामिल हैं। श्री लवली तीनों में से सबसे अनुभवी उम्मीदवार हैं, जो पहले शीला दीक्षित की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।
दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को चुनाव होना है। 
Viewing all 74271 articles
Browse latest View live




Latest Images